मीनाक्षी/ हमीरपुर राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के दो छात्रों का चयन नॉर्थ जोन अंतर- विश्वविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह जानकारी राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक डा. पवन कुमार वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की खो-खो टीम के चयन हेतु राजकीय महाविद्यालय अर्की में 20 फरवरी को ट्रायल हुए हैं। इसमें हिमाचल प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। डा. वर्मा ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के दो छात्रों का चयन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला की खो-खो की टीम के लिए हुआ है। यह नॉर्थ जोन अंतर- विश्वविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता 23 फरवरी से डीएवी यूनिवर्सिटी जलंधर में होगी। राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर की प्रचार्या डा. अंजू बत्ता सहगल ने हिमाचल प्रदेश विवि खो-खो टीम में चयनित खिलाडिय़ों, उनके प्रशिक्षक स्वरूप राणा तथा डा. पवन कुमार वर्मा को बधाई व शुभकामनाएं दीं।
मीनाक्षी /हमीरपुर 15 से 18 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2022 के दौरान डोम और झूलों इत्यादि हेतु आवंटित किए जाने वाले स्थानों के लिए पंजीकृत फर्मों और इवेंट मैनेजरों से 28 फरवरी तक निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। एसडीएम सुजानपुर एवं होली उत्सव मेला अधिकारी हरीश गज्जू ने बताया कि आवेदक का पिछले तीन वर्षों के दौरान वार्षिक टर्नओवर 15 लाख रुपए से कम नहीं होना चाहिए। पात्र एवं इच्छुक कारोबारी उक्त निविदाओं से संबंधित दस्तावेज एसडीएम कार्यालय सुजानपुर में एक हजार रुपए की फीस जमा करके प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ये निविदाएं 28 फरवरी सुबह साढे 11 बजे तक एसडीएम कार्यालय सुजानपुर में पहुंच जानी चाहिए। निर्धारित अवधि में प्राप्त निविदाएं 28 फरवरी को ही दोपहर 12:15 बजे संबंधित समिति के समक्ष खोल दी जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए एसडीएम कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-273100 पर संपर्क किया जा सकता है।
अनुप। सुजानपुर जैन महिला मंडल के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर जैन मोहल्ले में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों के सुंदर प्रदर्शन ने इस कार्यक्रम में चार-चांद लगाए। कार्यक्रम में नगर परिषद के प्रधान वीना धीमान, उपप्रधान पवन कुमार, वार्ड पार्षद मनीष गुप्ता व पार्षद सुनीता कुमारी मौजूद रहे। महिला मंडल की प्रधान कोमल जैन ने कहा कि सदस्यों ने इस महिला मंडल को एक साथ बांधे रखा है। मंडल ने करोना काल के मुश्किल समय में समाज सेवा में भी मदद देने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ा रखा। उन्होंने बताया कि इस महिला मंडल में जैन समुदाय के साथ-साथ सभी समुदाय की महिलाएं जुड़ी हुई हैं। सब की एकता और प्रेम के साथ इसे आगे लेकर जाएंगे तथा मुश्किल के वक्त में सभी का साथ देंगे। उन्होंने कहा की किसी को भी अगर कोई मुश्किल या परेशानी आती है, तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं। मंडल की यही कोशिश रहेगी की जरूरत पड़ने पर किसी की भी यथासंभव सहायता की जा सके। इस दौरान रीना शर्मा, सुजाता महाजन, गीतिका गुप्ता, शिल्पा अग्रवाल, सविता वर्मा, अनामिका वर्मा, स्वतंत्रता गुप्ता, गीता सोनी, अनीशा जैन, दीपाली जैन, प्रियंका जैन, प्रेरणा जैन, सिल्की जैन, नीतू जैन, चेतना जैन, अंजू जैन, अलका जैन व अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान वार्ड पार्षद मनीष गुप्ता ने महिला मंडल को 15000 देने की घोषणा की तथा यह कहा कि इस महिला मंडल द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं, जो भी काबिले तारीफ है। उन्होंने महिला मंडल के 11 वर्ष पूरे होने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी।
फर्स्ट वर्डिक्ट। हमीरपुर सेरा गांव वासी और "भारतीय क्षत्रिय घितृ बाहती चांग" महासभा की आज बैठक हुई। इसमें हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट शैकी ठुकराल, उपप्रेसिडेंट अजय चौधरी, जनरल सैक्ट्री कमल चौधरी, नादौन ब्लॉक प्रेसिडेंट सुरेश चौधरी, यूथ ब्लॉक प्रेसिडेंट अभिषेक चौधरी, सेरा प्रधान सोनू कुमार, सेरा उपप्रधान पृथ्वी सिंह व गांव वासियाें ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से इस साल भी पराशर जी की पुण्यतिथि बनाने का निर्णय लिया। पिछली बार भी पाराशर जी की पुण्यतिथि बड़े धूमधाम से मनाई गई थी, जहां पर हजाराें की संख्या में लोगों ने भाग लिया था और इस वर्ष भी यही परंपरा आगे बढ़ाई जाएगी। आप सभी आमंत्रित हैं। आप समारोह में भाग लें और पराशर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करें।
फर्स्ट वर्डिक्ट। हमीरपुर पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले भिड़ा क्षेत्र में पुलिस ने भैंसों से भरा हुआ ट्रक मंगलवार रात को पकड़ा। पुलिस ने चैकिंग के लिए ट्रक को रोका तो देखा कि इसके अंदर 14 मवेशी भरे हुए थे। इनमें 11 भैंसे, दो भैसा तथा एक भैंस का बच्चा ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे। ट्रक के डाला से एक मवेशी की टांग बाहर लटक रही थी। जब पुलिस ने मवेशी की टांग लटकी हुई देखी तो ट्रक को निरीक्षण के लिए रोका गया। बाद में पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज किया है। भैंसों से भरे हुए ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आरोपियों को हिरास्त में लिया। हालांकि बाद में बेल पर इन्हें रिहा किया गया है। बताया जा रहा है कि सभी मवेशियों को रोपड़ ले जाया जा रहा था। रात के अंधेरे का लाभ उठाकर इन मवेशियों को रोपड़ पहुंचाने के लिए निकले ट्रक को पुलिस ने गश्त के दौरान भिड़ा में ही पकड़ लिया।
फर्स्ट वर्डिक्ट। हमीरपुर एलिमेंटरी प्रशिक्षित अध्यापक संघ ने हमीरपुर जिला में जेबीटी नियुक्तियों को लेकर मांग पत्र हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर को सौंपा और जिला हमीरपुर में जेबीटी के लगभग 250 से अधिक रिक्त पदों को जेबीटी बैच आधार भर्ती के परिणाम को घोषित करने की मांग भी की । एलिमेंटरी प्रशिक्षित अध्यापक संघ ने कहा कि जिला हमीरपुर में जेबीटी के लगभग 250 से अधिक पद रिक्त होने के बाद भी फरवरी २०२१ में जेबीटी बैच आधार भर्ती के परिणाम को घोषित नही किया जा रहा है जिसको लेकर विधायक हमीरपुर से मिले और उनको अपनी समस्या के बारे में बताया और आग्रह किया कि वह एलिमेंटरी प्रशिक्षित अध्यापक संघ की मांगों को सरकार के समक्ष रखे। संघ ने विधायक को बताया कि शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के तहत निशुल्क एवम् अनिवार्य शिक्षा का प्रवधान किया गया है इस कानून में छात्रों के लिए अध्यापकों की नियुक्ति करना राज्य सरकार के लिए अनिवार्य है, लेकिन जिला में 250 से अधिक पदों का रिक्त होने से शिक्षा का अधिकार कानून की अनदेखी हो रही है, जिससे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। इसलिए सरकार व विभाग इन रिक्त पदों को शीघ्र- अतिशीघ्र भरे जिससे शिक्षा में गुणवत्ता आएगी ।
फर्स्ट वर्डिक्ट। सुजानपुर राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक विशेष कैंप का आयोजन राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर में किया जा रहा है। मंगलवार को विशेष कैंप में स्किल डवलपमेंट एवं कम्युनिकेशन स्किल के साथ- साथ लोकतंत्र में मीडिया का क्या महत्व है को लेकर जानकारी दी गई कैंप में भाग ले रहे हैं छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सुजानपुर मैदान की सफाई की एवं लोगों को जागृत करते हुए स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया विशेष आयोजित इस कैंप में बतौर वक्ता के रूप में महाविद्यालय से ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन प्रधान एवं मीडिया प्रतिनिधि गौरव ने शिरकत की अपने माध्यम से उन्होंने समाज में मीडिया का क्या महत्व है राष्ट्रीय सेवा योजना का क्या महत्व है के बारे में तमाम जानकारी उपलब्ध करवाई स्किल डेवलपमेंट के ऊपर प्रवक्ता डॉ संगीता सिंह ने अपने विचार रखे इससे पहले यहां पहुंचे मुख्य अतिथि क्या कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र धीमान एवं वंदना कुमारी के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया दीप प्रजलन करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की गई कार्यक्रम अधिकारी ने बताया राष्ट्रीय सेवा योजना का बुधवार को विधिवत समापन होगा इस मौके पर मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मतलब सामाजिक गतिविधियों में भाग लेना है ताकि आप जब बाहर किसी भी फील्ड में जाएं तब आपको किसी भी तरह की कोई समस्या सामने ना आए।।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नरेश ठाकुर ने जारी बयान में कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 4 वर्ष बाद हमीरपुर जिला की याद आई तो है, मगर इस दौरे में भी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण तक ही सीमित रहा न कोई घोषणा और न ही कोई विकास की बात कही उल्टा यह कहकर चले गए कि हमीरपुर मैं बहुत विकास हो रहा है। जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से हमीरपुर जिला के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है विकास के नाम पर 4 वर्ष के कार्यकाल में एक नई नींब नहीं रखी प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने हमीरपुर जिला की कुछ विधानसभा का आज तक दौरा भी नहीं किया। अब जब प्रदेश की भाजपा सरकार चंद दिनों की मेहमान है, तो हमीरपुर की याद आई और आते ही फिर से हमीरपुर जिला को ट्रेन के साथ जोड़ने अलाप जपने लगे जिला व प्रदेश की जनता भाजपा के लोक लुभावने सपनों में नहीं आने वाली है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। सुजानपुर जैन समाज सुजानपुर की नई कार्यकारणी का गठन सर्वसम्मति के साथ किया गया है। जैन स्थानक में आयोजित एक बैठक में सर्वसम्मति के साथ निर्णय लिया गया, जिसमें सुजानपुर व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान विमल जैन को सुजानपुर जैन समाज का प्रधान नियुक्त किया गया है। इसके साथ साथ महासचिव के लिए अरुण जैन, कोषाध्यक्ष के लिए अंकुर जैन एवं दीपक जैन को नियुक्त किया गया है। जैन समाज की कार्यकारिणी जो पहले बनी थी, उसका कार्यकाल लगभग पूरा हो चुका था। ऐसे में नई कार्यकारणी का गठन करके सर्वसम्मति के साथ इन नामों पर सहमति बनाई गई है। आयोजित बैठक में जैन समाज के सभी सदस्य उपस्थित रहे। प्रधान विमल जैन ने बताया कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, सभी को साथ लेकर कार्य किया जाएगा। इस मौके पर सचिव ने बताया कि जैन समाज की बैठक का आयोजन करके आगामी कार्यवाही पर चर्चा की जाएगी एवं जैन स्थानक के कार्य को गति मिले, इस पर भी कार्य किया जाएगा। जैन समाज के सभी सदस्य कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में चयनित किए गए हैं।
आम आदमी पार्टी विधानसभा क्षेत्र नादौन के कार्यकर्ताओं ने गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया। इस दौरान पार्टी द्वारा नादौन में दिल्ली मॉडल के कैलेंडर को जनता और दुकानदारों को वितरित किया गया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं कहा कि ने आम आदमी पार्टी ने जन-जन तक मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने का प्रण लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आम आदमी पार्टी की नीतियों का अनुसरण करना शुरु कर दिया है। जिसका ताजा उदाहरण 60 यूनिट बिजली मुफ्त में देने का एलान है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये सब आम आदमी पार्टी द्वारा लड़ी गई लड़ाई का ही फल है। इस दौरान आज आम आदमी पार्टी नादौन के अध्यक्ष विकास डोगरा, संगठन मंत्री मनोज कुमार, राज्य ओबीसी संगठन मंत्री शैंकी ठुकराल, उपाध्यक्ष विपन कुमार,सह सचिव सेठी कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष रबि कुमार स्याल, ओबीसी अध्यक्ष अश्विनी कुमार, किसान मोर्चा अध्यक्ष रवि कुमार तथा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
डी.ए.वी. स्कूल आलमपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस व राज्यत्व दिवस डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से मनाया गया। बच्चों द्वारा पूर्ण राज्यत्व व मतदाता दिवस के बारे में जानकारी साझा करते हुए इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएंँ व रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई। इस अवसर पर कक्षा एल.के.जी. से लेकर 12वीं तक के छात्र -छात्राओं ने हिमाचल प्रदेश की संस्कृति, प्रकृति व राजनीतिक गतिविधियों को प्रस्तुत करते हुए नारा -लेखन, पोस्टर मेकिंग व लोक -नृत्य आनलाईन माध्यम से प्रर्दशित किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिक्रम सिंह ने छात्र -छात्राओं को राज्यत्व दिवस व मतदाता दिवस पर बधाई देते हुए हिमाचल प्रदेश की संस्कृति व मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने देश व प्रदेश के प्रति कर्त्तव्य का निर्वाह करने हेतु प्रेरित किया।
नशे के कारोबार को रोकने के जिला पुलिस सतर्कता से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में हमीरपुर पुलिस ने हेरोइन (चिट्टा) की एक बड़ी खेप की पकड़ने में सफलता हासिल की है। हमीरपुर पुलिस द्वारा आरोपी करम चंद पुत्र शमशेर सिंह गांव व डा0 चलाह हवाणी तहसील सरकाघाट जिला मंडी तथा आरोपी कुलदीप सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह गांव मसयाना डा0 ढलवाण तहसील बलद्वाडा जिला मंडी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।उक्त दोनों आरोपियों के पास से 42.69 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया है। इस संदर्भ में थाना सदर हमीरपुर में धारा 21, 29 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अगामी कार्रवाही जारी है। आपको बता दे कि हमीरपुर पुलिस के द्वारा तीन दिनों के अंदर एनडीपीएस अधिनियम के अधीन यह दूसरा मामला पंजीकृत करने में सफलता प्राप्त हुई है ।
विद्युत उपमंडल सुजानपुर के तहत आने वाले क्षेत्रों सुजानपुर, सैनिक स्कूल, पौडियाँ मौहल्ला, टीहरा, राधास्वामी मौहल्ला, डोली, पेट्रोल पंप, दाडला मिहाडपुर, करोट, टिकरू, पटलाँदर, कनेेेरड, ठााना, रियाह में 23 जनवरी को विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी। जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के सहायक अभियंता गोपाल भाटिया ने बताया कि 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान 33/ 11 केवी सबस्टेशन सुजानपुर में मरम्मत और 11 केवी लाइनों के साथ लगते पेड़ों की कटाई व छँगाई का कार्य किया जाएगा। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।
आम आदमी पार्टी विधानसभा क्षेत्र नादौन में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं और उसके निवारण पर चर्चा की। इसमें सीवरेज की समस्या, अस्पताल में सुविधाओं की कमी की समस्या, स्कूलों में शिक्षा के स्तर की समस्या एवं कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा की। इसमें गौशाला निर्माण एवं गौवंश के ऊपर भी चर्चा की गई। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली मॉडल को जन-जन तक पहुंचाने व कैलेंडर वितरण को लेकर भी आगामी योजना बनाई गई। बता दें की बैठक की अध्यक्षता विजय शर्मा राज्य उपाध्यक्ष ने की। इस दौरान स्थानीय अध्यक्षविकास डोगरा, राज्य संगठन मंत्री ओबीसी शैंकी ठुकराल, राज्य प्रवक्ता सुनील गोल्डी, संगठन मंत्री मनोज कुमार, उपाध्यक्ष विपन कुमार, सह सचिव सेठी कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनुज कपिल, ओबीसी अध्यक्ष अश्विनी कुमार, युवा विंग अध्यक्ष रवि कुमार स्याल एवं विनय कौल उपस्थित रहे।
नादौन उपमंडल के तहत मलोटी पब्लिक स्कूल द्वारा सात दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन समारोह हो गया। इस प्रतियोगिता में आम आदमी पार्टी ओबीसी संगठन मंत्री शैंकी ठुकराल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा प्रदेश प्रवक्ता सुनील गोल्डी विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए मलोटी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों ने भाग लिया तथा फाइनल मुकाबला शिवा फुटबाल कल्ब में मलोटी पब्लिक स्कूल के बीच हुआ। फाइनल मुकाबले में शिवा फुटबाल क्लब ने मलोटी पब्लिक स्कूल को पेनल्टी शूट आउट में 2-1 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। इस मौके पर शैंकी ठुकराल ने खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही । उन्होंने कहा कि खेलों को हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए जिससे हमारा शरीर चुस्त व दुरस्त बना रहता है। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 7100, उपविजेता 5100, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 3100 रूपये की इनामी राशि दी गई। इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर स्पैरो यूनाइटेड टीम रही। इस मौके पर कोच हरचरण सिंह, नरेश ठाकुर, संदीप कुमार, रैफरी रोहित, विशाल चौहान, गौरव कौशल, अरमान, कशिश, पंकज कौंडल इत्यादि आयोजक मौजूद रहे।
डीएवी आलमपुर के विद्यार्थियों द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मकर संक्रांति अर्थात लोहड़ी का त्योहार नई उमंग व उत्साह से मनाया गया। इस पर्व से संबंधित सभी लोक मान्यताओं और कथाओं का प्रर्दशन करते हुए कक्षा एलकेजी से लेकर बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों द्वारा जैसे शुभकामना संदेश, पोस्टर मेकिंग, कविता वाचन, भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागी बन कर ऑनलाइन एक दूसरे के साथ अपनी अद्भुत प्रतिभा व कला का प्रदर्शन किया। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य बिक्रम सिंह ने ऑनलाइन सभी बच्चों व अभिभावकों को लोहड़ी की शुभकामनाएँ दीं तथा कहा कि स्कूल के माध्यम से ही बच्चों को अपनी संस्कृति से परिचित करवाया जा सकता हैl त्योहार ही हमारी सभ्यता और संस्कृति को संजोकर रखते हैंl अतः हमें समय-समय पर विद्यार्थियों को विभिन्न पर्वों द्वारा भारतीय संस्कृति व सभ्यता से परिचित करवाना चाहिए।
शैंकी ठुकराल को हिमाचल निडर चैंप्स सीजन-2 कांगड़ा में सम्मानित किया गया। बता दें की शैंकी ठुकराल को इससे पहले कई बार शैंकी ठुकराल को सम्मानित किया जा चूका है। इस दौरान शैंकी ने कहा कि हमे कभी भी अपनी मात्र भाषा नही भूलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम ज़्यादा से ज़्यादा आयोजित किए जाने ताकि हमारी संस्कृति और मातृ भाषा को बढ़ावा मिल सके। बता दें कि शांकि ठुकराल ठुकराल उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष व आम आदमी पार्टी ओबीसी बिंग के राज्य मंत्री भी है।
हिमाचल की राजनीति में इन दिनों काफी गर्माहट है और आरोप-प्रत्यारोप की गति भी तेज़ हो रही है। शाहपुर की बात करें तो कांग्रेसी नेता इन दिनों लगातार वर्तमान विधायक की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है। बीते दिनों प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर की विधायक एवं सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी पर शाहपुर की जनता का अनदेखी का आरोप लगाया है। पठानिया ने कहा कि चार सालों में कोई भी नई परियोजना मंत्री नहीं ला सकी है। कांग्रेस काल में शाहपुर में जो विकास कार्य हुए थे उसके बाद यहाँ कोई नया कार्य नहीं किया गया और ऐसा प्रतीत होता है मानों शाहपुर की जनता से विधायक को कोई लेना देना नहीं है। वे मंत्री है, ऐसे में जनता को उनसे उम्मीदें रही है कि वे विकास के कार्य करवा कर शाहपुर ही तस्वीर बदल दे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। शाहपुर की जनता अब समझ चुकी है कि बीजेपी पार्टी केवल झूठ की राजनीति करती है। पठानिया ने कहा कि विकास कार्यों को लेकर मंत्री श्वेत पत्र जारी करें। चंगर क्षेत्र में आज भी जनता पानी को तरस रही है। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह ने छह करोड़ की सूखा हार की पानी की स्कीम दी, अगर समय रहते इसका काम पूरा हो जाए तो आज चंगर क्षेत्र वासियों को अपनी की क़िल्लत नही होती। शाहपुर क्षेत्र में तीन चार और भी पानी की स्कीमों की स्वीकृति, सड़कों के लिए पैसा, लंज कॉलेज के लिए करोड़ो रुपये की स्वीकृति, शाहपुर के एसडीएम कार्यालय के भवन की स्वीकृति कांग्रेस सरकार ने की थी। कलरू का पुल, मोबा का पुल की सरकार ने कोई सुध नही ली। मेटी, घेरा करेरी सड़क की दशा बहुत ही खराब हो चुकी है। धारकंडी की सड़कों की हालत किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता के लिए बरनेट, घेरा सड़क का काम जिलाधीश के निर्देश से करवाया जा रहा था लेकिन स्थानीय विधायक एवं मंत्री के दखल अंदाजी से वो भी बंद करवा दिया गया। भाजपा सरकार की विधायक एव मंत्री से साढ़े चार सालों में इनके कार्य पूरा नही हो पाए है। पठानिया ने कहा कि शाहपुर की जनता मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है और प्रदेश सरकार अखबारों के माध्यम से जनता को सुख सुविधा देने के बड़े बड़े वायदे कर रही है, लेकिन धरातल पर जनता परेशान दिख रही है।
हमीरपुर पुलिस द्वारा दिनांक 03-01-2022 से हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी पद की भर्ती के लिए पुलिस लाईन्स हमीरपुर के मैदान में शारीरिक मानक व शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जा रही थी जिस को अब हि0प्र0 सरकार द्वारा जारी ऩए कोविड-19 के प्रतिबन्धों, दिशा-निर्देशों व नियमों की अनुपालना के संदर्भ में अगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। इसलिए शारीरिक मानक व शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने के लिए जो अभ्यर्थी(पुरुष, महिला व पुरुष (ड्राईवर)) दिनांक 10-01-2022 से लेकर 15-01-2022 तक पुलिस लाईन्स हमीरपुर के मैदान में शारीरिक मानक व शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा ड्राईविंग दक्षता परीक्षा में भाग लेने के बुलाया गए थे, हमीरपुर पुलिस उन सभी अभ्यर्थियों से आग्रह करती हैं कि वे अब उक्त परीक्षा में भाग लेने के लिए न आएं। इस संदर्भ में सभी अभ्यर्थियों जो कि दिनांक 10-01-2022 से 15-01-2022 के मध्य इस परीक्षा के लिए आमंत्रित किए गए थे उन सब के पंजीकृत मोबाइल फोन पर एस0एस0एस0 (लघु संदेश) के द्वारा भी संदेश भेज दिए जाएंगे। हमीरपुर पुलिस दिनांक 10-01-2022 से लेकर 15-01-2022 के मध्य बुलाए गए सभी अभ्यर्थियों से पुनः आग्रह करती है कि वे अब उपरोक्त निर्धारित तिथियों को निर्धारित भर्ती स्थलों पर अगामी आदेशों तक पुनः नई तिथियां जारी होने तक शारीरिक मानक व शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने के लिए न आएं। नई तिथियां निर्धारित होने पर सभी अभ्यर्थियों को उन सब के पंजीकृत मोबाइल फोन पर पुनः एस0एस0एस0 (लघु संदेश) के द्वारा संदेश भेज दिए जाएंगे।
हमीरपुर जिला में प्रस्तावित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दो दिवसीय दौरा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने दी। आपको बता दें कि 11 जनवरी और 12 जनवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हमीरपुर जिले के दौरे पर आ रहे थे लेकिन प्रदेश में बढ़ रहे करोना मामलों को देखते हुए यह दौरा रद्द कर दिया गया है। हमीरपुर के दो दिवसीय दौरे के दौरान करोड़ों रुपए की सौगातें हमीरपुर जिला को मुख्यमंत्री देने जा रहे थे। लेकिन अब दौरा रद्द कर दिया गया है।
हमीरपुर। जिला हमीरपुर के भोरंज की विधायक एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उप मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी ने कहा है कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एचपी शिवा परियोजना राज्य के मध्यम एवं कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए वरदान साबित हो सकती है। इससे इन क्षेत्रों में बागवानी की नई क्रांति का सूत्रपात हो सकता है। किसानों और बागवानों को इस परियोजना का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। शुक्रवार को भरेड़ी में उद्यान विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव एवं एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कमलेश कुमारी ने यह अपील की। उन्होंने कहा कि किसानों-बागवानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने कई योजनाएं आरंभ की हैं। इन योजनाओं के माध्यम से नकदी फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। कमलेश कुमारी ने कहा कि केमिकल युक्त जहरीले रसायनों, उर्वरकों और कीटनाशकों के अत्यधिक प्रयोग से हमारी जमीन में जहर घुलता जा रहा है। इसे रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने ‘प्राकृतिक खेती, खुशहाल किसान’ योजना आरंभ की है। इस योजना के कारण प्रदेश के हजारों किसान प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर हो रहे हैं। प्राकृतिक खेती में आज हिमाचल प्रदेश पूरे भारत में एक मिसाल कायम कर रहा है। भोरंज विधानसभा क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए कमलेश कुमारी ने कहा कि चार वर्षों के दौरान क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की नई योजनाएं मंजूर की गई हैं। इससे क्षेत्र का चहुमुखी विकास सुनिश्चित हुआ है। इस अवसर पर कमलेश कुमारी ने एचपी शिवा परियोजना के तहत क्षेत्र के किसानों-बागवानों को फलदार पौधे भी वितरित किए। इससे पहले उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. आर.एल. संधू ने उप मुख्य सचेतक का स्वागत किया तथा विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कृषि एवं बागवानी के विशेषज्ञ वैज्ञानिक डॉ. सोम देव शर्मा ने उपस्थित किसानों-बागवानों को ऊष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में बागवानी की संभावनाओं, डॉ. प्रदीप कुमार ने मशरूम की खेती, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप पाटिल ने पशु पालन और कृषि विभाग के विषयवाद विशेषज्ञ डॉ. विपिन शर्मा ने कृषि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान एक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें नकदी फसलें और आधुनिक कृषि उपकरण भी प्रदर्शित किए गए। इस अवसर पर भोरंज भाजपा मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, महामंत्री अशोक ठाकुर, चमन ठाकुर, पार्टी के अन्य पदाधिकारी, पंचायत जनप्रतिनिधि, विषयवाद विशेषज्ञ डॉ. ऊषा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
हमीरपुर मैसर्स इंडक्टिव सिक्योरिटी फंक्शनंस प्राइवेट लिमिटेड शिमला महिला एवं पुरुष सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के 450 पदों के लिए 10 से 15 जनवरी तक जिला हमीरपुर के विभिन्न रोजगार कार्यालयों में साक्षात्कार लेगी। जिला रोजगार अधिकारी सुधा सूद ने बताया कि इन पदों के लिए 10 जनवरी को सुबह साढे 10 बजे उपरोजगार कार्यालय नादौन में, 11 को उपरोजगार कार्यालय सुजानपुर, 12 को जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर,13 को उपरोजगार कार्यालय भोरंज और 15 को उपरोजगार कार्यालय बड़सर में साक्षात्कार लिए जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सुपरवाइजर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास और सिक्योरिटी गार्ड के लिए दसवीं पास रखी गई है। उम्मीदवार की आयु 20 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 9500 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। उन्हें रहने की सुविधा, भविष्य निधि, बीमा, चिकित्सा और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। सुधा सूद ने बताया कि सभी पात्र अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नंबर पर साक्षात्कार की सूचना भेज दी गई है। यदि किसी अभ्यर्थी को उनके मोबाइल नंबर पर सूचना नहीं मिली हो और वह उपरोक्त योग्यता रखता हो तथा उसका नाम किसी भी रोजग़ार कार्यालय में पंजीकृत हो तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों, दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ व हिमाचली स्थायी निवासी प्रमाण पत्र के साथ अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में निर्धारित तिथियों को साक्षात्कार में भाग ले सकता है। जिला रोजगार अधिकारी ने सभी उम्मीदवारों से कोरोना महामारी के संदर्भ में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना करने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष संख्या 01972-222318 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
डीएवी आलमपुर के छात्रों द्वारा क्रिसमस डे बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गयाl कक्षा एलकेजी से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर अनेक गतिविधियों में अपनी भागीदारी निभाईl नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांता क्लोज़ का वेशधारण करके इस त्योहार की प्रासंगिता को दर्शाया l इस दौरान छात्रों ने नृत्य, कविता-वाचन, लेखन कार्ड-मेकिंग,पोस्टर-मेकिंग आदि गतिविधियों में भी हिस्सा लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिक्रम सिंह ने इस दौरान बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक त्योहारों के आयोजन से छात्रों में एकजुटता, सभी धर्मों के प्रति आस्था व सम्मान की भावना का विकास होता है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के सभी छात्रों, अध्यापकों व अभिभावक वर्ग को शुभकामनाएँ दीं तथा भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया ताकि छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा उजागर हो सकेl
उपायुक्त देबश्वेता बनिक के विशेष प्रयासों से जिला पुस्तकालय में आम पाठकों, विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे अन्य युवाओं को आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसी कड़ी में पुस्तकालय परिसर में जिला रैडक्रॉस सोसाइटी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के सहयोग से ई-लर्निंग सेंटर स्थापित किया गया है। उपायुक्त ने वीरवार को इस ई-लर्निंग सेंटर एवं वाई-फाई सुविधा का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि ई-लर्निंग सेंटर में 10 कंप्यूटर, दो प्रिंटर एवं स्कैनर तथा वाई-फाई उपकरण स्थापित किए गए हैं। देबश्वेता बनिक ने कहा कि जिला पुस्तकालय में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। पुस्तकों, पत्रिकाओं और समाचार पत्रों के अलावा अब यहां डिजिटल माध्यम से भी अध्ययन किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में डिजिटल माध्यमों से सूचना के आदान-प्रदान की महत्ता को देखते हुए जिला रैडक्रॉस सोसाइटी ने यहां ई-लर्निंग सेंटर स्थापित किया है। इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक, जिला अग्रणी प्रबंधक कार्यालय, भारतीय स्टेट बैंक और कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व योजना के तहत संयुक्त रूप से कंप्यूटर और प्रिंटर्स उपलब्ध करवाए हैं। इसके अलावा सीनियर सिटीजन काउंसिल ने ई-लर्निंग सेंटर के लिए एसी की व्यवस्था करवाई है। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के वृत्त कार्यालय के प्रमुख विनीष चावला, जिला अग्रणी प्रबंधक एसके सिन्हा, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार वशिष्ठ, जिला अग्रणी बैंक कार्यालय के अधिकारी अजय कतना, जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के सचिव लवकेश शर्मा, पुस्तकालय प्रभारी कुसुम और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
फिल्म एंटरटेनमेंट एंड प्राइड अवार्ड सीजन-2 रविवार को शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में आयोजित हुआ। इसमें बतौर मुख्यातिथि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर एवं विशेष अतिथि के रूप में एसजेवीएन के चेयरमैन नंदलाल शर्मा ने शिरकत की। इस अवार्ड शो का आयोजन प्रोमोटर ऑफ सोशल एंड कल्चरल हेरिटेज हिमाचल के चेयरमैन नरेश कुमार कौंडल ने किया। इसमें हिमाचल प्रदेश की जानी मानी हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवार्ड शो में समाजसेवी शैंकी ठुकराल को अवॉर्ड फॉर सोशल वर्कर देकर सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें समाजसेवा के लिए दिया गया। बता दें कि इससे पहले भी समाजसेवा जैसे नेक कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया जा चूका है।
आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए यूथ कांग्रेस द्वारा प्रदेश के हर जिला में नियुक्तियां की जा रही है। इसी के चलते हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से मोहित शास्त्री को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष बनाया गया है। इस अवसर पर नवनियुक्त यूथ कांग्रेस हमीरपुर विधानसभा उपाध्यक्ष नियुक्ति के लिए उन्होंने सभी नेताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 में कांग्रेस पार्टी की सरकार को बनाने के लिए यूथ कांग्रेस पूरा योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों से घर-घर जाकर लोगों को अवगत करवाएंगे।
आम आदमी पार्टी द्वारा विधानसभा सभा क्षेत्र नादौन के कोहला गांव के कोठी शिव मंदिर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 4 व 5 दिसंबर को आयोजित किया जायगा। इस शिविर में डॉक्टर बलबंत और डॉक्टर किरण द्वारा लोगों की निशुल्क जांच की जाएगी। इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। इस चिकित्सा शिविर में सर्वाइकल, माईग्रेन, शियाटिका, रींगन, नसों का दर्द, पीठ का दर्द, घुटनों के दर्द, कंधों का दर्द, चक्कर आना, रीढ़ की हड्डी की बीमारी, किडनी, गुर्दा लिवर व पित की पथरी, डेंगू टायफाईड बुखार, गैस, पेसाब की बीमारी, रसौली आदि बीमारियों का निशुल्क चेकअप किया जाएगा। इस दौरान लोगों को निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस दौरान आम आदमी पार्टी विधानसभा क्षेत्र नादौन एवं राज्य ओबीसी विंग के संगठन मंत्री शैंकी ठुकराल ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर द्वारा मंगलवार को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सभी खंड स्तर से चयनित टीमों ने भाग लिया। सुजानपुर खंड से राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर टिहरा के प्रतिभागी चार प्रतियोगिताओं के लिए चयनित हुए थे जिन्होंने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में संगीत प्राध्यापक डॉ मनोहर शर्मा के निर्देशन और प्रो सुनीता कुमारी के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया और जिला स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। जिला स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में ईशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय गायन में दीपक ने राग भैरवी गाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य में भी महाविद्यालय की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही ईशु ठाकुर का चयन राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए भी हो गया। महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डॉ अजायब सिंह बनियाल ने सभी विजेताओं का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। साथ ही उन्होंने इस जीत का श्रेय डॉ मनोहर शर्मा को दिया जिनके अथक प्रयास व लगन से विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के काबिल बन पाए।
नादौन के दोहाग के धेनेटा में स्वर्गीय राहुल सोंखला की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का आयोजन अजय, सिद्धू व शुभम द्वारा करवाया गया। इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के ओबीसी विंग के राज्य मंत्री एवं ठुकराल फाउंडेशन के अध्यक्ष शैकी ठुकराल विशेष तौर से मौजूद रहे। इस दौरान उन्हें आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर शैकी ठुकराल ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में खेल के महत्व को बढ़ावा देते है। इन आयोजनों से युवक नशे से दूर रहते है और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 11000 एवम उपविजेता टीम को 7100 रूपए की राशि ईनाम स्वरूप भेंट की गई। बता दें कि इस टूर्नामेंट में 15 टीमों ने हिस्सा लिया।
आम आदमी पार्टी विधानसभा क्षेत्र नादौन के कार्यकर्ताओं द्वारा 26 नवम्बर को पार्टी के स्थापना दिवस के रूप में धूम धाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर नगर पंचायत नादौन के मनुज कपिल पूर्व भाजपा के सदस्य ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। आम आदमी पार्टी नादौन अध्यक्ष विकास डोगरा ने मनुज कपिल को आम आदमी पार्टी व्यापार मण्डल नादौन का अध्यक्ष पद देकर सम्मानित किया। मनुज कपिल ने पार्टी के प्रति ईमानदारी से कार्य करने का प्रण लिया और पार्टी के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का जिम्मा लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष विकास डोगरा, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, संगठन मंत्री मनोज कुमार, सह सचिव सेठी कुमार, ओबीसी विंग अध्यक्ष अश्वनी कुमार, किसान मोर्चा अध्यक्ष रवि कुमार, युवा विंग सचिव अभिषेक कौंडल, उपाध्यक्ष विपन कुमार, सचिव संजीव कुमार, व्यापार मण्डल अध्यक्ष मनुज कपिल, रवि कुमार तथा अन्य सदस्य मौजूद रहे।
प्रदेश के 10 जि़लों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जन मंच आयोजित किए गए। जन मंच में लगभग 1056 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। प्रशासन द्वारा जन मंच के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन किया गया। जिला मण्डी: जल शक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह टिहरा के प्रांगण में आयोजित जन मंच में क्षेत्र की 12 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। जनमंच में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 44 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर निपटारा कर दिया गया है तथा शेष का समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। जल शक्ति मंत्री ने बेटी है अनमोल योजना के तहत सांकेतिक तौर पर 5 बच्चियों की माताओं को 12-12 हज़ार की एफडीआर भेंट कीं। साथ ही मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत कुल 70 लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए। जन मंच में 74 से अधिक विभिन्न प्रमाण-पत्र बनाए गए। उन्होंने कहा कि जनमंच ने गरीबों-वंचितों को ताकत दी है। वे पूरी मजबूती से अपनी बात शासन-प्रशासन के पास रख रहे हैं और उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान हो रहा है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की जनहितैषी सोच से निकला जन मंच आज लोगों के लिए बड़ा संबल बन गया है। विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 30 पुलों का कार्य प्रगति पर है। टिहरा में 25 करोड़ से 50 बिस्तरों के अस्पताल तथा संधोल और धर्मपुर में सिविल अस्पताल का काम ज़ोरों पर है। टिहरा और संधोल में मिनी सचिवालय भवनों का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति निर्बाध रखने के लिए 33 केवी के 12 ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। अब 50 करोड़ रुपये से 132 केवी का ट्रांसफार्मर स्थापित करने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री एवं जि़ला परिषद सदस्य वंदना गुलेरिया, अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। जिला हमीरपुर: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जिला हमीरपुर के विधानसभा क्षेत्र बड़सर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झिरालड़ी में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतों और नगर पंचायत की ओर से कुल 135 शिकायतें एवं मांगें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। शहरी विकास मंत्री ने अधिकारियों को शेष समस्याओं का भी निर्धारित समय अवधि के भीतर निवारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सुरेश भारद्वाज ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घर-द्वार पर ही करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जन मंच आरम्भ किया है। यहां प्राप्त अधिकांश जनसमस्याओं का निवारण प्री-जनमंचों में ही कर दिया जाता है, जिससे आम लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलती है। इससे पहले शहरी विकास मंत्री ने एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत झिरालड़ी स्कूल परिसर में पौधारोपण किया तथा विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी स्टाॅलों का अवलोकन किया। जन मंच के दौरान शहरी विकास मंत्री ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 16 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए। उन्होंने विभाग के माध्यम से प्रशिक्षित 31 महिलाओं को सिलाई मशीन एवं टूल किट वितरित किए। बेटी है अनमोल योजना के तहत 3 कन्याओं को 12-12 हजार रुपये की एफडी के दस्तावेज और शगुन योजना की 7 लाभार्थियों को 31-31 हजार रुपये के चेक प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा, हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राकेश शर्मा बबली, कांगड़ा सहकारी कृषि एवं भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष कमलनयन शर्मा, जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार, उपायुक्त देबश्वेता बनिक, पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा व एडीएम जितेंद्र सांजटा सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे। जिला चम्बा: जि़ला चम्बा का 24वां जन मंच भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत सुदली पंचायत घर में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने की। जनमंच में कुल 92 समस्याएं एवं मांगे प्रस्तुत की गई, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जन मंच सरकार द्वारा शुरू किया गया ऐसा कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान घर द्वार पर संभव होता है। उन्होंने कहा कि जिला चंबा की भौगोलिक परिस्थितियां प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में विषम हैं। इसके बावजूद प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में यहां सड़क निर्माण, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। इस अवसर पर 10 लाभार्थियों को मौके पर दिव्यांग प्रमाण पत्र, 6 जन्म प्रमाण पत्र और 22 राजस्व इंतकाल दर्ज किए गए। इसके अतिरिक्त 74 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और निशुल्क दवाईयां दी गई और 7 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। 12 पात्र लाभार्थियों को गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन तथा बेटी है अनमोल योजना के तहत 13 एफडीआर भी वितरित की गई। मंत्री ने इस दौरान एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत बेटी अदविका के नाम से आंवला का पौधा भी रोपित किया। मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरयाल ने विधानसभा क्षेत्र भटियात में जारी विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस मौके पर उपायुक्त डीसी राणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस. अरुल कुमार, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे। जिला शिमला: ग्रामीण विकास, कृषि, एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने जिला शिमला के रोहडू़ स्थित राजकीय महाविद्यालय सीमा के प्रांगण में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता की। जन मंच में कुल प्राप्त 111 शिकायतों में से अधिकांश शिकायतों का मौके पर निवारण किया गया। शेष शिकायतों का निवारण निर्धारित अवधि में करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन मंच की सफलता के लिए अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार का प्रयास है कि जन मंच के माध्यम से समाज की अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति की समस्या का निवारण सुनिश्चित हो सके। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे इसके लिए अधिकारी सजगता से काम करें। जनमंच के दौरान 13 विभिन्न प्रमाण पत्र, 5 इंतकाल तथा 6 जमाबंदियां जारी की गई। मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 5 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 5 बालिकाओं को किट, शगुन योजना के तहत बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाली बेटी की शादी के लिए 31 हजार रुपये तथा बेटी है अनमोल योजना के तहत 5 पात्र बालिकाओं को 12 हजार रुपये की एफडी प्रदान की गई। उन्होंने एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत देवदार का पौधा रोपित किया तथा जन कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाती प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर अध्यक्ष, कृषि ग्रामीण विकास बैंक शशी बाला, जिला परिषद सदस्य उर्मिला डोगरा, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, अतिरिक्त उपायुक्त किरण भड़ाना, उपमण्डलाधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। जिला ऊना: ऊना जिला के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के मुबारिकपुर में उद्योग, परिवहन एवं श्रम व रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह की अध्यक्षता में जन मंच आयोजित किया गया। जन मंच में कुल 72 जन समस्याओं की सुनवाई हुई और अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। मंत्री ने कहा कि जन मंच जय राम सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य गांव में जाकर मौके पर लोगों की जन शिकायतों का निपटारा करना है। प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के उत्थान के लिए अन्य कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। कामगार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत कामगारों व उनके परिवार के कल्याण के लिए कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में पंजीकृत 23,839 कामगारों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत 20.72 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। कोरोना संकट के दौरान भी जिला के 8270 पात्र कामगारों को लगभग पांच करोड़ की सहायता प्रदान की गई है। इस अवसर पर बिक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 11 परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन भी प्रदान किए। जनमंच कार्यक्रम के दौरान वैक्सीनेशन कैंप भी स्थापित किया गया था, जिसमें 45 लाभार्थियों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग ने 152 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और 126 मेडिकल टेस्ट किए। आयुष विभाग ने 132 लोगों का स्वास्थ्य जांचा। इसके अतिरिक्त ई-श्रम पोर्टल पर 15 कामगारों का पंजीकरण किया गया। इससे पूर्व गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि इस क्षेत्र में पहली बार जन मंच का आयोजन किया जा रहा है तथा सरकार द्वारा घर-द्वार पर जाकर लोगों की शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह, उपायुक्त राघव शर्मा, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन, एडीसी डाॅ. अमित कुमार शर्मा सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे। जिला कुल्लू: कुल्लू जिले का 24वां जन मंच मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय हरिपुर में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की। जनमंच में कुल 13 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं की सुनवाई की गई। इस अवसर पर 117 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई, जिनमें अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया गया जबकि शेष शिकायतें संबंधित विभागों को तुरंत समाधान हेतु अग्रेषित की गई। आयुर्वेद विभाग द्वारा 201 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की। जन मंच में 209 इंतकाल, 62 विभिन्न प्रमाण पत्र, 20 ग्रीन कार्ड जारी किए गए और 12 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी प्रदान की गई। मंत्री ने काॅलेज परिसर में देवदार पौधे का रोपण भी किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मनाली विधानसभा को प्रदेश के आदर्श विधानसभा क्षेत्र के तौर पर विकसित किया गया है। यहां 98 प्रतिशत सड़क कनेक्टिविटी है। क्षेत्र में पिछले चार सालों के दौरान अनेक नई सड़कों का निर्माण किया गया। मनाली शहर तथा आस पास के अनेक गांवों के लिये 390 करोड़ की मल निकासी परियोजना तैयार करके धनराशि स्वीकृत की गई है और इस परियोजना का कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया जाएगा। इसके उपरांत शिक्षा मंत्री ने ‘बेटी है अनमोल’ योजना के तहत सात बेटियों को प्रत्येक को 12 हजार रूपये की एफडी, मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत तीन बेटियों के अभिभावकों को 31000 रुपये प्रत्येक तथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत तीन बेटियों को प्रत्येक को 51000 रुपये के चेक वितरित किये। इसके अतिरिक्त जिला की 10वीं तथा 12वीं कक्षा की मेधावी छात्राओं को सशक्त महिला योजना के तहत प्रत्येक को पांच हजार रुपये की राशि व प्रशस्ति पत्र वितरित किये। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, भाजपा मण्डलाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर, पंचायत समिति अध्यक्ष कुंदन ठाकुर, उपायुक्त आशुतोष गर्ग, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह सहित अन्य गणमान्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे। जिला सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के परवाणू में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता की। आज आयोजित जन मंच में 148 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर किया गया। शेष शिकायतों तथा मांगों को अग्रिम कार्यवाही के लिए उचित स्तर पर प्रेषित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतान्त्रिक व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन की सेवा करना है तथा आमजन की सेवा के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए त्वरित प्रयास करने चाहिए। डाॅ. सैजल ने कहा कि जन मंच का यही उद्देश्य है कि लोगों को उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त हो तथा उनके समय व धन की बचत हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना पूरे देश में एक आदर्श योजना के रूप में सराही गई है। जन मंच में 76 लोगों का आधार के लिए नामांकन किया गया। निःशुल्क जांच शिविर में 215 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 28 व्यक्तियों के नेत्र जांच तथा 45 व्यक्तियों की दन्त चिकित्सा की गई। इसके अतिरिक्त 43 व्यक्तियों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। आयुष विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 275 लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया और रक्तदान शिविर में 11 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क जांच शिविर में दूध के 38 नमूने एकत्र किए गए। जनमंच में भारतीय संचार निगम लिमिटिड द्वारा 110 सिम कार्ड वितरित किए गए तथा 20 ई-श्रम कार्ड भी बनाए गए। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ. डेजी ठाकुर, जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, नगर परिषद परवाणू की अध्यक्ष निशा शर्मा, उपायुक्त कृतिका कुलहरी, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। जिला सिरमौर: ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी ने जिला सिरमौर के विकास खण्ड संगड़ाह की ग्राम पंचायत जामू कोटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित 126 शिकायतें एवं मांगें प्रस्तुत की गई, जिनमें से अधिकांश का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया तथा शेष शिकायतों को समयबद्ध निपटान के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। सुख राम चैधरी ने कहा कि रेणुका बांध विस्थापितों के सभी 1142 परिवारों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा और विस्थापित परिवारों को आवंटित की गई भूमि से सम्बन्धित सभी समस्याओं को मौके पर जाकर अधिकारियों द्वारा निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई जल जीवन मिशन के अंतर्गत सिरमौर में 83 प्रतिशत घरों को पेयजल उपलब्ध करवाया गया है और मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत जिला सिरमौर में लगभग 36483 रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए, जबकि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 10944 गैस कनेक्शन वितरित किए गए। इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री ने पाठशाला परिसर में पंचवटी वाटिका में कनक चम्पा, अर्जुन, आंवला व अमरूद के वृक्ष रोपित किए। ‘बेटी है अनमोल’ कार्यक्रम के तहत सात कन्याओं को 12-12 हजार रूपये की बैंक एफडी, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत 6 नवजात कन्याओं को जिला प्रशासन की ओर से बधाई पत्र व उपहार प्रदान किए गए। राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के 138 से अधिक प्रमाण पत्र, आयुर्वेद विभाग द्वारा 112 रोगियों की स्वास्थ्य जांच व 60 की रक्त जांच की गई और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में 50 से अधिक लोगों की जांच कर निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला परिषद सिरमौर सीमा कन्याल, पूर्व विधायक रूप सिंह, अध्यक्ष खण्ड विकास समिति संगड़ाह मेला राम शर्मा, अध्यक्ष खण्ड विकास समिति नाहन अनिता शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास निगम बलवीर चैहान, अध्यक्ष मण्डी समिति रामेश्वर शर्मा, भाजपा मण्डलाध्यक्ष सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष पंचायत समिती संगड़ाह मदन सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। जिला कांगड़ा: वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने रविवार को जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च पाठशाला, लोअर खैरा मेें आयोजित 24वें जन मंच की अध्यक्षता की। जनमंच में शामिल 10 ग्राम पंचायतों से विभिन्न विभागों से जुड़ी 97 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश का मौके पर निपटारा कर दिया गया। इस अवसर वन मंत्री ने कहा कि ‘जन मंच’ प्रदेश की जनता के लिए सरकार के साथ सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान करने का एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि जन मंच और ‘‘मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाईन’’ अपनी समस्याओं के त्वरित समाधान के चलते काफी लोकप्रिय हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन मंच में आने वाली समस्याओं पर स्वयं नजर रखते हैं और इनके समाधान में हुई प्रगति की लगातार समीक्षा करते हैं। वन मंत्री ने कहा कि कोविड काल में प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में सराहनीय कार्य किया है। यह गौरव की बात की प्रदेश ने कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज़ लगाने में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करके देश में पहला स्थान हासिल किया है और प्रदेश में 80 प्रतिशत से अधिक लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जिसमें करीब 110 लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई। इसके अलावा 7 लोगों के कोविड रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाये गये, जिसमें सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। कार्यक्रम के दौरान लगे शिविर में कोविड टीकाकरण कैम्प में 18 लोगों ने वैक्सीनेशन भी करवाया। वन मंत्री ने ‘‘एक बूटा बेटी के नाम’’ के तहत लोंगिणी (छैंछड़ी) की बेटी इबाना के परिजनों को 5 औषधीय पौधे भेंट किये। उन्होंने छः पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत निःशुल्क गैस चूल्हे और बेटी है अनमोल योजना के तहत दो लाभार्थी बच्चियों के परिजनों को 12-12 हजार रुपये तथा रेडक्राॅस सोसायटी की तरफ से 8 दिव्यांगजनो को व्हील चेयर और अन्य यन्त्र वितरित किये। इससे पहले स्थानीय विधायक रविन्द्र धीमान ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोगों की समस्याओं के घर-द्वार त्वरित एवं स्थाई समाधान में जन मंच महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 143 करोड़ रुपये और जल शक्ति विभाग के माध्यम से 223 करोड़ रुपये के कार्य प्रगति पर हैं। इस अवसर पर उपायुक्त कांगड़ा डाॅ. निपुण जिंदल, पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा, एडीसी राहुल कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। जिला बिलासपुर: जनमंच के माध्यम से लोगों को अपनी बात सरकार व प्रशासन के समक्ष रखने का सुनहरा अवसर है। यह जानकारी आज झण्डूता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोसरियां में 24वें जन मंच की अध्यक्षता करते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने दी। उन्होंने कहा कि सरकार को जनता के और समीप लाने तथा प्रदेश के नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से जन मंच की शुरुआत की गई है। प्रदेश के लोगों की समस्याएं सुलझाने में यह बेहद सफल साबित हो रहा है। आज जनमंच में 114 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया तथा शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभागों को कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है। जन मंच में राजस्व और पंचायती राज विभाग से सम्बन्धित 70 प्रमाण पत्र बनाए गए। आयुष विभाग द्वारा 214 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा 75 लोगों के खून की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 144 लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई। राजस्व विभाग से सम्बन्धित 45 इंतकाल और 16 वसीयत बनाई गई। इससे पूर्व उन्होंने ‘एक बूटा बेटी के नाम’ योजना के अंतर्गत आंवला का पौधा रोपित किया। बेटी है अनमोल योजना के तहत 5 लाभार्थियों को एफडी और 5 दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर झण्डूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जे.आर. कटवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि 60 करोड़ रुपये की लागत से कुटवागड़ पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है, जिसे अगले वर्ष तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 240 करोड़ रुपये सड़कों और सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं पर खर्च किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा मुस्कान, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राकेश गौतम, पुलिस अधीक्षक एस.आर. राणा, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, एसडीएम झण्डूता नरेश वर्मा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और अधिकारी एवं कर्मचारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के दोबारा खेल महाकुंभ करवाने के निर्णय का जिला भाजपा ने स्वागत किया। हमीरपुर से जारी एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा एवं जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के एक बार फिर से खेलमहाकुंभ करवाने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ के शुभारंभ का खिलाड़ियों को बेसब्री से इंतजार है। खेल महाकुंभ वास्तव में अपने नाम को परिभाषित करता हुआ एक ऐसा आयोजन है जो ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभाओं को निखारने एवं प्रदर्शन करने का स्थानीय स्तर पर अवसर प्रदान करता है। खेल महाकुंभ के आयोजन के दौरान खिलाड़ियों को लाखों रुपए के इनाम भी दिए जाते हैं। जो निश्चित रूप से उन्हें प्रोत्साहित करते हैं। एक तरफ खेल महाकुम्भ जहां खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल प्रेमियों के मनोरंजन का स्त्रोत बनता है तो वहीं दूसरी तरफ युवाओं को खेल के मैदान के साथ जोड़कर उनकी ऊर्जा को सकारात्मक तरीके से एक अच्छी दिशा में अग्रसर करता है। पिछली बार खेल महाकुंभ में पूरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 60000 युवाओं ने खेल महाकुंभ की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया था। इस बार खिलाड़ियों की संख्या और अधिक रहने वाली है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही खेल प्रतियोगिताओं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हमीरपुर जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों भोरंज, सुजानपुर, हमीरपुर, बड़सर और नादौन की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 10 नवंबर से 9 दिसंबर तक किया जा रहा है। पुनरीक्षण के दौरान नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज किए जाएंगे तथा मृतक या किन्हीं कारणों से स्थान छोड़ चुके अथवा अपात्र लोगों के नाम इन सूचियों से हटाए जा रहे हैं। इसके अलावा मतदाता सूचियों की अशुद्धियां दुरुस्त की जा रही हैं तथा मतदाता पहचान पत्र भी बनाए जा रहे हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने बताया कि मतदाता सूचियों का प्रारूप जिला के सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार कार्यालयों के अलावा सभी बूथ लेवल अधिकारियों के पास उपलब्ध करवा दिया गया है। आम लोग सूचियों का निरीक्षण करके इनमें अपने नाम के शामिल होने की पुष्टि कर सकते हैं। देबश्वेता बनिक ने बताया कि दावे या आपत्तियां 9 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। इस दौरान 28 नवंबर को विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। 9 दिसंबर तक प्राप्त दावे और आपत्तियों का निपटारा 31 दिसंबर तक किया जाएगा तथा 15 जनवरी 2022 को पांचों विस क्षेत्रों की मतदाता सूचियां अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी जाएंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिलावासियों, राजनीतिक दलों और स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं से त्रुटिरहित मतदाता सूचियों को तैयार करने तथा सभी पात्र लोगों के नाम इनमें शामिल करने में सहयोग देने की अपील की है।
अमित मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। इस मौके पर शेंकी ठुकराल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। बता दें की इस प्रतियोगिता का आयोजन गांव के युवक अमित की याद में किया जाता है, इस युवक की कोरोना से मौत हो गई थी। जिसके बाद युवकों ने इस प्रतियोगिता को अमित के नाम से आयोजित करने का निर्णय लिया। इस प्रतियोगिता में 14 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रोभड़ की टीम ने पियांबी को हराकर इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया। मुख्यअतिथि द्वारा विजेता टीम को 4100 व उपविजेता टीम को 3100 रूपये देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शेंकी ठकुराल ने कहा की इस तरह की प्रतियोगिताओं से युवाओं में खेलों के प्रति रूचि बढ़ती है।
नादौन विधानसभा क्षेत्र व साथ लगते क्षेत्र के लोगों के लिए आम आदमी पार्टी मुफ्त मेडिकल कैंप लगाने जा रही है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार गोल्डी व ओबीसी विंग संगठन मंत्री शैंकी ठुकराल ने बताया कि आम आदमी पार्टी समाजिक हित के लिए हमेशा तत्पर रही है तथा इसी कड़ी में अब लोगों को फ्री मेडिकल कैंप की सुविधा देने जा रही है। इस कैंप में लगभग 20 तरह के टेस्ट एवं बीमारियों की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का हमेशा से स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति साकारात्मक दृष्टिकोण रहा है। सरकारी तथा निजी अस्पतालों में मेडिकल जाँच महंगे होने की वजह से सभी लोग अपने स्वास्थ्य की जांच नहीं करवा पाते हैं। ये कैंप लोगों की सहूलियत हेतु लगाया जाएगा जिसमें न केवल नादौन विधानसभा क्षेत्र के लोग बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोग भी कैंप का फायदा उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस कैंप के लगने का समय व दिन समय रहते लोगों को बता दिया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ मोहिंदर सिंह, मेहर चंद, रोहित, सचिन, विशाल, राहुल, परसेम सिंह, चमन लाल, जतिन चौधरी, लवलीश राणा, दीपक कटोच, नीरज, रवि इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भारतीय क्षत्रिय गृत बहती चांग हमीरपुर ने पैरा ओलंपिक टोक्यो में सिल्वर मेडलिस्ट निषाद कुमार को सम्मानित किया। इस दौरान शैंकी ठुकराल, भारतीय क्षत्रिय गृत बहती चांग के अध्यक्ष अजय चौधरी, उपाध्यक्ष कमल चौधरी, जनरल सेक्रेटरी विनीत चौधरी, युवा मंडल अध्यक्ष विपन चौधरी मौजूद रहे। शैंकी ठुकराल ने इस मौके पर कहा कि निषाद ने दुनियाभर में भारत का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि निषाद कुमार को हाल ही में अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है।
बड़सर के एसडीएम शशि पाल शर्मा ने बताया कि वीरवार को नगर पंचायत भोटा और ग्राम पंचायत लोहडर में प्री-जनमंच शिविर आयोजित किए गए। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। प्री-जनमंच के दौरान विभिन्न जनसमस्याओं एवं मांगों से संबंधित 16 आवेदन प्राप्त हुए। एसडीएम ने बताया कि शुक्रवार को ग्राम पंचायत मोरसू सुल्तानी और पटेरा में भी प्री-जनमंच के दौरान जनसमस्याओं की सुनवाई की जाएगी।
ठुकराल फउंडेशन के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी ओबीसी के राज्य मंत्री शैंकी ठुकराल ने अपना जन्मदिन दोस्तों व अपने साथियों के साथ मनाया। अपने जन्मदिवस पर उन्होंने गरीब व अनाथ व्यक्तियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान शैंकी ठुकराल ने कहा कि ठकुराल फाउंडेशन ने हमेशा गरीब लोगों की सहायता की है। उन्होंने नादौन के लोगों से अपील की कि अपने आसपास ऐसे लोगों की जानकारी उन्हें दें ताकि हम जरुरतमंद की मदद कर सकें। इस दौरन उन्होंने संकल्प लिया कि अल्प आयु में दुर्घटना से मौत होने पर ठकुराल फाउंडेशन उनके बच्चों का खर्च उठाएगी।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय हमीरपुर ने इस माह नादौन में आयोजित किए जाने वाले ड्राईविंग टैस्ट और वाहनों की पासिंग की तिथियां तय कर दी हैं। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी वरिंद्र शर्मा ने बताया कि नादौन में ड्राईविंग टैस्ट 29 नवंबर को लिए जाएंगे, जबकि वाहनों की पासिंग 30 नवंबर को होगी। शाम चार बजे के बाद वाहनों की पासिंग नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित वाहन मालिकों और ड्राईविंग टैस्ट के आवेदकों से उक्त तिथियों को टैस्ट या पासिंग के लिए उपस्थित होने की अपील की है।
नादौन के नग्घु में युवा मंडल नग्घु द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी ओबीसी के राज्य मंत्री शैंकी ठुकराल मुख्यअतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान ठुकराल फाउंडेशन के अध्यक्ष व आम आदमी पार्टी ओबीसी के राज्य मंत्री शैंकी ठुकराल को युवा मंडल नग्घू द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शैंकी ठुकराल ने खिलाडियों को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी। शैंकी ठुकराल ने कहा कि कबड्डी भारतियों के दिल में बस्ती है। युवा मंडल नग्घु के साहिल, कपिल व अमन ने बतयाया कि प्रतियोगिता में सभी मैच ठीक ढंग से आयोजित हुए।
निपुणता युवाओं की योग्यता बढ़ाने का काम करती है। निपुण व्यक्ति जटिल से जटिल काम बड़ी आसानी से कर सकता है। किसी काम को करने में निपुण होने के लिए दक्ष होने के लिए या हुनरमंद होने के लिए व्यक्ति को प्रशिक्षण लेना पड़ता है। सीखने की प्रक्रिया पूरी उम्र जारी रहती है, किसी भी दक्ष से दक्ष व्यक्ति में भी सीखने की गुंजाइश हमेशा रहती है। सोमवार को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने समीरपुर में मशीन ऑपरेटर प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद, दक्ष हुए 45 प्रशिक्षुओं को सर्टिफिकेट बांटते हुए यह बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रयास संस्था एवं एटी स्किल्स हब क्षेत्र के युवा वर्ग को हुनरमंद बनाने के लिए जगह जगह पर कई तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहे हैं। बेकहो लोडर मशीन ऑपरेटर, ब्यूटीशियन, सिक्युरिटी गार्ड, पलम्बरिंग, बांस की हस्तकला इत्यादि जैसे अन्य कई कार्यों की ट्रेनिंग युवाओं को दी जा रही है। यह सभी कोर्स युवाओं को रोजगार स्वरोजगार प्राप्त करने के लिए दक्ष बनाकर उनकी योग्यता बढ़ाएंगे। आज के अत्याधुनिक डिजिटल और तकनीकी युग में दक्ष एवं योग्य वर्ग की बहुत अधिक डिमांड होने के कारण उन्हें रोजगार प्राप्त करते हुए आसानी रहती है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि जिला में कोरोना रोधी वैक्सीनेशन के लिए साप्ताहिक शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 16 नवंबर को इन स्थानों पर लगाए जाएंगे कोरोना रोधी टीके : मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, सीएचसी गलोड़, स्वास्थ्य उपकेंद्र जंगलरोपा, सनाही, पीएचसी सलौणी, मोबाइल टीम धनेड, स्वास्थ्य उपकेंद्र नारा, कोटलू, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी चौड़ू, सेरा, धनेटा, स्वास्थ्य उपकेंद्र पुतडिय़ाल, झलाण, कलूर, मोबाइल टीम, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, स्वास्थ्य उपकेंद्र उटपुर, पीएचसी कोट, कुठेड़ा, स्वास्थ्य उपकेंद्र झनियारी, अमरोह, स्वाहल, मटटनसिद्ध, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी चबूतरा, स्वास्थ्य उपकेंद्र रंगड़, करोट, स्वास्थ्य उपकेंद्र दैण-रोपड़ी, पीएचसी भोटा, सीएचसी बिझड़ी, स्वास्थ्य उपकेंद्र सोहारी, पीएचसी ननावां, चकमोह, गारली, बड़ाग्रां, नागरिक अस्पताल बड़सर, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी जाहू, भरेड़ी, मैड़, बलोखर, डेरा परोल, स्वास्थ्य उपकेंद्र खरवाड़, जमली, चंदरूही, पंजोत, अमनेड, टोहू, टिप्पर, मोबाइल टीम पथलियार और मोबाइल टीम बगवाड़ा। 17 नवंबर को इन स्थानों पर लगेंगे कोरोना रोधी टीके : मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, सीएचसी गलोड़, पीएचसी नालटी, कांगू, कश्मीर, स्वास्थ्य उपकेंद्र करेर, पपलाह, मोबाइल टीम धनेड, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी चौड़ू, सेरा, रैल, स्वास्थ्य उपकेंद्र बलडूहक, ग्वालपत्थर, जलाड़ी, बेला, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, स्वास्थ्य उपकेंद्र ठाणा लोहारां, बलोह, चलोखर, बजूरी, पीएचसी कुठेड़ा, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र लंबलू, स्वास्थ्य उपकेंद्र ब्ल्यूट, पौहंज, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी गुब्बर, पटलांदर, जंगलबैरी, चौरी, स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाल, समताणा, पीएचसी भोटा, सीएचसी बिझड़ी, स्वास्थ्य उपकेंद्र कठियाणा, पीएचसी ननावां, चकमोह, स्वास्थ्य उपकेंद्र बडडू, मोबाइल टीम गारली, स्वास्थ्य उपकेंद्र जमली-महारल, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी जाहू, बगवाड़ा, महल, कड़ोहता, स्वास्थ्य उपकेंद्र धमरोल, बधाणी, टिक्कर सनेहड, धीरवीं, बालू, जोल, पंजोत-अवाहदेवी, नागरिक अस्पताल बड़सर, मोबाइल टीम भरेड़ी और मोबाइल टीम नादौन। 18 नवंबर को इन स्थानों पर लगेंगे कोरोना रोधी टीके : मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, सीएचसी गलोड़, स्वास्थ्य उपकेंद्र जंगलरोपा, तेलकर, पीएचसी सलौणी, स्वास्थ्य उपकेंद्र हड़ेटा, मोबाइल टीम धनेड, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी चौड़ू, सेरा, धनेटा, स्वास्थ्य उपकेंद्र भूंपल, मोबाइल टीम, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, स्वास्थ्य उपकेंद्र दड़ूही, नेरी, पीएचसी कुठेड़ा, स्वास्थ्य उपकेंद्र चमनेड, धरोग, पीएचसी कोट, स्वास्थ्य उपकेंद्र कलंझड़ी, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी पटलांदर, चबूतरा, स्वास्थ्य उपकेंद्र डूहक, बीड़ बगेहड़ा, पीएचसी भोटा, स्वास्थ्य उपकेंद्र धंगोटा, पीएचसी ननावां, स्वास्थ्य उपकेंद्र कनोह, मोबाइल टीम कलवाल, पीएचसी गारली, स्वास्थ्य उपकेंद्र जजरी, नागरिक अस्पताल बड़सर, सीएचसी बिझड़ी, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी भरेड़ी, बलोखर, जाहू, स्वास्थ्य उपकेंद्र चौकी कनकरी, हनोह, नगरोटा, कंजयाण, खुथड़ीं, बुमाणा, बडैहर और मोबाइल टीम महल। 19 नवंबर को इन स्थानों पर लगेंगे कोरोना रोधी टीके : मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, पीएचसी कुठेड़ा, स्वास्थ्य उपकेंद्र दड़ूही, ख्याह, झनियारी, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी जाहू, बगवाड़ा, महल, कड़ोहता, स्वास्थ्य उपकेंद्र उखली, दिम्मी, भलवाणी, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडखर, स्वास्थ्य उपकेंद्र अम्मण, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र समीरपुर और मोबाइल टीम जाहू। 20 नवंबर को इन स्थानों पर लगेंगे कोरोना रोधी टीके : मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, सीएचसी गलोड़, स्वास्थ्य उपकेंद्र ब्राहलड़ी, पनसाई, पीएचसी कश्मीर, धनेड, मोबाइल टीम सलौणी, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी चौड़ू, सेरा, धनेटा, स्वास्थ्य उपकेंद्र बसारल, कलूर, मोबाइल टीम, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, स्वास्थ्य उपकेंद्र अणु, झनियारा, पीएचसी कुठेड़ा, स्वास्थ्य उपकेंद्र भीड़ा, बोहनी, पीएचसी उहल, बचत भवन हमीरपुर, पीएचसी कोट, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी चौरी, गुब्बर, चबूतरा, स्वास्थ्य उपकेंद्र धमडिय़ाणा, झरनोट, पीएचसी भोटा, सीएचसी बिझड़ी, स्वास्थ्य उपकेंद्र पैहरवीं, पीएचसी ननावां, चकमोह, मोबाइल टीम चकमोह, स्वास्थ्य उपकेंद्र हरसौर, पीएचसी बड़ाग्रां, नागरिक अस्पताल बड़सर, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी भरेड़ी, जाहू, बलोखर, चंबोह, मैड़, स्वास्थ्य उपकेंद्र लुददर महादेव, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र लदरौर, स्वास्थ्य उपकेंद्र धमरोल, चौकी कनकरी-डिडवीं, कंजयाण-आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र हिम्मर और मोबाइल टीम कड़ोहता-मैड़। 21 नवंबर को इन स्थानों पर लगेंगे कोरोना रोधी टीके : मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, पीएचसी सलौणी, नालटी, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, पीएचसी उहल और स्वास्थ्य उपकेंद्र नेरी।
भारतीय स्वेदशी खेल ड्रॉप रो बॉल महासंघ का एक प्रतिनिधिमडल बोर्ड के चेयमैन विशाल चौहान की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से उनके निवास स्थान हमीरपुर में मिला। इस दौरान ड्रॉप रो बॉल हिमाचल के सदस्य अनिल शर्मा एवं वीरेंद्र ठाकुर मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो.प्रेम कुमार धूमल ने नेरवा में हो रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए आयोजन कर्ताओ को शुभकामनाएँ दी है। उन्होंने कहा कि वो ड्रॉप रों बॉल हिमाचल प्रदेश की आठवीं खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बधाई देते है और उम्मीद करते है की इस प्रतियोगिता से प्रदेश को अच्छे खिलाडी़ मिलेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रदेश महासंघ के पदाधिकारी व खिलाड़ी केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से दिल्ली स्थिति उनके आवास पर मिल चुके हैं। अनुराग ठाकुर ने भी इस खेल की सराहना करते हुए कहा था कि यह सस्ता व छोटे मैदानों पर आसानी से खेला जाने वाला खेल है। जो हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य के लिए एक बेहतर विकल्प है। उन्होनें आश्वासन दिया था की वो इस खेल के विकास के लिए यथासंभव मदद करेंगे। ड्रॉप रों बॉल बोर्ड के सचिव गोविन्द सिंह चाईंक ने बताया कि नेरवा में 12 नवम्बर से 14 नवम्बर तक प्रतियोगिता आयोजित हो रही। राज्य स्तरीय ड्रॉप रो बॉल प्रतियोगिता के समापन के बाद जल्द ड्रॉप रो बॉल महासंघ का एक प्रतिनिधि मंडल अनुराग ठाकुर से मिलने दिल्ली जाएगा।
नादौन में हिमाचली डांसिंग स्टार सीज़न-3 में शैंकी ठुकराल को मुख्यअतिथि के रूप में समानित किया गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी ओबीसी विंग के राज्य मंत्री शैंकी ठुकराल ने कहा कि हिमाचली डांसिंग स्टार सीजन-3 में जो भी विजेता रहेगा ठुकराल फाउंडेशन की तरफ से उसकी फ्री में एल्बम बनाई जायगी। उन्होंने कहा हिमाचली डांसिंग स्टार के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के युवाओं की प्रतिभा को बेहतर मंच मिल रहा है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी मेहनत रंग ला रही है।
एम्स बिलासपुर में अब प्रयास संस्था की एंबुलेंस जरूरतमंदों को अपनी सेवाएं प्रदान करेगी। स्वास्थ्य के क्षेत्र में लंबे समय से हिमाचल प्रदेश में आम जनमानस को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने वाली संस्था प्रयास द्वारा केंद्रीय सूचना प्रसारण युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के सहयोग से बिलासपुर के एम्स कॉलेज के लिए एंबुलेंस प्रदान की जा रही है। एम्स बिलासपुर में ओपीडी शुरू हो चुकी है। जहां पर ओपीडी में आए मरीजों को कई बार अस्पताल में भर्ती होने हेतु बिलासपुर के जिला अस्पताल भेजने के लिए रोगी वाहन की जरूरत पड़ती है। इस जरूरत को देखते हुए प्रयास संस्था एक एम्बुलेंस एम्स बिलासपुर को दे रही है। समीरपुर से मंगलवार को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने हरी झंडी दिखाकर इस एंबुलेंस को एम्स बिलासपुर के लिए रवाना किया। यह एम्बुलेंस एम्स अस्पताल बिलासपुर की ओपीडी से इंडोर मरीजों को जिला अस्पताल ले जाने का कार्य करेगी।
सोलन नगर निगम चुनावों की बाजी कांग्रेस के पक्ष में करने के बाद फतेहपुर उपचुनाव में बतौर प्रभारी अपनी चुनावी दक्षता साबित कर चुके सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा जीत के बाद सुजानपुर में डट चुके हैं। राणा ने 8 नवंबर सोमवार को सुजानपुर के चमियाणा क्षेत्र के 5 महिला मंडलों को सहयोग करते हुए 12-12 हजार रुपये की सहयोग राशि व टेंट देकर सम्मानित किया। इस दौरान राणा ने कहा कि हिमाचल का लोकतांत्रिक मॉडल सच में ही समाज का गठन करने में सफल हुआ है। इस संदर्भ में समूचे राष्ट्र ने हिमाचली मतदाताओं का संदेश देखा व पढ़ा है कि आसमान छूती महंगाई पर बीजेपी की सत्ता का मदमस्त मोर ज्यादा देर नहीं नाच सकता है। राणा ने कहा कि सुजानपुर की हैसियत दर्ज करवा चुके उपचुनावों के नतीजों ने समूचे राष्ट्र में हिमाचली उपचुनाव परिणामों का लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि दिलचस्प यह रहा कि उपचुनाव में न हिमाचल के मुखिया की बात मतदाताओं ने सुनी है और न ही हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सेलिब्रिटी हाईप्रोफाइल नेता की मानी गई है। राणा ने कहा कि अभी भी महंगाई व बेरोजगारी आसमान पर है। बीजेपी ने पेट्रोल-डीजल के दाम 2014 के मुकाबले में 40 से 50 रुपये बढ़ाकर 5 रुपये कम करके फिर जनता को ठगने का झांसा दिया है। इस झांसे में पेट्रोल-डीजल के दाम बेशक 5 से 10 रुपये कम किए गए हैं लेकिन बाकी चीजों की महंंगाई अभी भी सरकार चुपके-चुपके बढ़ाकर जनता को ठग रही है। हिमाचल में अब सीमेंट के दाम 30 से 35 रुपये बढ़ाए गए हैं। राणा ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि हिमाचली जनता ने महंगाई के खिलाफ फतवा जारी किया है। लेकिन अभी भी जनता को लगातार महंगाई के खिलाफ एकजुट होकर अताताई बीजेपी शासन की सत्ता पर वोट की चोट करने की बड़ी जरूरत है। ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता के हितों पर डाका डालने वाली बीजेपी सरकार का सूपड़ा साफ हो सके।
हमीरपुर जिले में केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के काफिले में चल रही गाड़ियों में टक्कर हो गई। हादसे में 2 पुलिस कर्मियों समेत 4 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार समीरपुर से दिल्ली जाते समय हमीरपुर के हीरानगर में सड़क पर अचानक एक जानवर के आने से यह टक्कर हुई। बताया जा रहा है कि टक्कर के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की गाड़ी के पीछे काफिले की करीब एक दर्जन गाड़ियां चल रही थीं। इसी दौरान अचानक जंगली जानवर सड़क पर आ गया और इसे बचाते समय तीन गाड़िया टकरा गईं। हालांकि, केंद्रीय मंत्री के वाहन को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
सच्चाई और ईमानदारी के साथ खेल को खेलने वाला ही महान खिलाड़ी बनता है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शुक्रवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायत टोनी देवी में डिफेंडर फ्रेंड्स क्लब द्वारा आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ पर कही । तीन दिवसीय इस बास्केटबॉल प्रतियोगिता में करीब डेढ़ दर्जन खिलाड़ी टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी। इससे पहले यहां पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का आयोजन कर्ताओं द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। खिलाड़ियों से परिचय करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने विधिवत प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और प्रतियोगिता का प्रथम मैच का प्रसारण भी देखा।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि देव भूमि हिमाचल की जनता ने इन उपचुनावों में भाजपा का गुरूर तोड़कर सत्ता के मठाधीशों को दिन में तारे दिखा दिए हैं, जिसका असर यह हुआ है कि केंद्र सरकार अब पेट्रोल व डीजल के आए दिन बढ़ रहे दामो तक कटौती करने में मजबूर हो गई है। प्रेस को जारी बयान में राजेंद्र राणा ने कहा कि जनता जब आईना दिखाती है तो बड़ी बड़ी शक्तियां धरातल पर आ जाती हैं और सत्ता का घमंड में चूर चूर हो जाता है। इन उपचुनावों में हिमाचल की जनता ने 4-0 से जो झटका भाजपा को दिया है, उसका राष्ट्रीय स्तर पर असर दिखना शुरू हो गया है। राजेंद्र राणा ने कहा कि देश की जनता को अच्छे दिनों के सब्जबाग दिखाने के बाद जिस तरह सत्ता के नशे में चूर होकर आम आदमी के हितों की बलि देना शुरू किया था और आए दिन रसोई गैस ,पेट्रोल, डीजल व खाद्यान्न पदार्थों के दाम बढ़ाकर आम आदमी को महंगाई की चक्की में ने निचोड़ डाला था, उस पर जनता का गुस्सा इन चुनावों में भाजपा पर फूटा है और भाजपा में नीचे से ऊपर तक हड़कंप मच गया है। राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल में मिले जोरदार झटके के बाद मोदी सरकार ने आनन-फानन में पेट्रोल व डीजल के दामों में कुछ कमी की है। अगर देश के अन्य राज्यों में होने वाले चुनावों में वहां की जनता ने भी भाजपा का गुरूर तोड़ने का सिलसिला इसी तरह जारी रखा है तो देशवासियों को निश्चित रूप से महंगाई के प्रकोप से निजात मिलेगी। राजेंद्र राणा ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से हिमाचल की जनता को त्रस्त थी ही, आम भाजपा कार्यकर्ता ने भी महंगाई का दंश महसूस करते हुए इन उपचुनावों में भाजपा के खिलाफ मतदान किया है। राजेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा ने इन चुनावों में साम, दाम , दंड भेद और क्षेत्रवाद सहित तमाम हथकंडे अपना कर देख लिए लेकिन हिमाचल की प्रबुद्ध जनता ने अपने वोट की ताकत से भाजपा की चूल्हें ला कर रख दी हैं।
राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने सरकार पर तीखी बयान बाज़ी की है। प्रेस को जारी बयान में विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश में उपचुनाव पूरा होते ही बीजेपी सरकार का डंडा तंत्र तुरंत आम आदमी पर चला है। अब राशन डिपू में राशन लेने के लिए सरकार ने फीस मुकर्र कर दी है। जिसका प्रति ट्रांजेक्शन शुल्क राशन लेने वालों को देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अब डिपुओं में दिए जाने वाले सस्ते राशन को एक साजिश के तहत और महंगा किया जाएगा। जबकि डिपुओं में मिलने वाला राशन अब करीब-करीब बाजार के दामों पर ही सरकार दे रही है और वंही डिपुओं में दिए जाने वाले राशन की क्वालिटी पहले ही सवालों के घेरे में है। घटिया तेल व घटिया दालें बाजारू भाव पर डिपुओं में सस्ते राशन के नाम पर गरीबों को दी जा रही है। लोकतंत्र में आसमान छूती महंगाई व बेखौफ भ्रष्टाचार के बोलबाले के बीच पहले ही सरकार ने आम आदमी का जीना दुश्वार कर रखा है। वंही उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में पेट्रोल व डीजल के नाम पर चली लूट में यह उत्पाद 24 रुपए प्रति लीटर तक महंगे किए गए हैं, जबकि त्यौहारों के इस महीने में डीजल और पेट्रोल में 6-6 रुपए का इजाफा किया गया है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के संपन्न होते ही अब सरकार ने अपनी लूट तंत्र को फिर से शुरू करने का अपना मंसूबा जाहिर कर दिया है। राणा ने कहा कि सरकार की यह लूट तब तक नहीं रूकेगी जब तक जनता बीजेपी के खिलाफ पूरी तरह खड़ी नहीं हो जाती है।


















































