शिमला लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप के नामांकन के पूर्व दिन शिमला के चैड़ा मैदान में जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नेता विहीन, नीति विहीन, विचार विहीन होने के कारण लगातार नीचे की ओर जा रही है। 450 सांसदों वाली पार्टी आज 50 सांसदों पर पहुंच गई है और 4 जून को आने वाले चुनाव परिणामों में यह पार्टी 40 से नीचे पहुंच जाएगी। 28 राज्यों में सत्ता चलाने वाली कांग्रेस आज 2-3 राज्यों में सिमट गई है इसलिए कांग्रेस ने उन लोगों के साथ समझौते किए हैं जो राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है, इसलिए कांग्रेस का पतन निश्चित है। डॉक्टर बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस रंग भेद, नसल भेद, जाति भेद, धर्म भेद करके एक बार फिर देश को विभाजन के कगार पर ले जा रही है। गांधी परिवार के गुरू सैम पित्रोदा ने भारत के देशवासियों का अपमान किया। कुछ को मंगोलियन कहा, कुछ को अरेबियन कहा, कुछ को हब्शियों के साथ मिलाया। राहुल गांधी पूरे देश मे अल्पसंख्यक आरक्षण देने की जोर-शोर से वकालत कर रहे हैं और बहुसंख्यकवाद अर्थात हिन्दुत्व इस देश में नहीं चलेगा, यह कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र का प्रमुख हिस्सा है। इस प्रकार देश को विभाजन की ओर धकेलने का पाप कांग्रेस पार्टी कर रही है। देश की जनता यह स्पष्ट रूप से जानती है कि केवल नरेन्द्र भाई मोदी देश को आगे ले जा सकते हैं इसलिए देश ने मन बनाया है कि मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास पर भी यही बात लागू होती है। हिमाचल का विशेष श्रेणी का दर्जा कांग्रेस ने छीना और मोदी जी ने दिया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत प्रदेश की आधी से ज्यादा ग्रामीण सड़के बनाई र्गइं जो श्रद्धेय अटल जी व मोदी जी की देन है। प्रदेश में बन रहे फोनलेन हाईवे हिमाचल प्रदेश के तीव्र विकास का आधार बन रहे हैं। पठानकोट-मण्डी, कांगड़ा-शिमला, कालका-शिमला, शिमला-ढली, पिंजौर-नालागढ़, कीरतपुर-मनाली, जालंधर-मण्डी, मनाली-रोहतांग टनल, केलांग-लद्दाख टनल ये कुछ ऐसे महत्वपूर्ण मार्ग है जिन पर लगभग एक लाख करोड़ रू0 व्यय हो रहा है और हिमाचल का कायाकल्प हो रहा है। कांग्रेस के राज में एक भी फोरलेन हाईवे दिखाई नहीं देता था और आज 10-10 टनल के साथ, बड़े-बड़े पुलों के साथ हिमाचल के विकास की तस्वीर खींचते हुए हाईवे नरेन्द्र मोदी की देन हैं। बद्दी-बरोटीवाला रेल लाईन, ऊना-अम्ब-अंदौरा रेल लाईन, बिलासपुर रेल लाईन, एम्स, तीन-तीन मैडिकल काॅलेज, आई0आई0एम, हाईड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज, पीजीआई सैटेलाईट हाॅस्पिटल, सैन्ट्रल युनिविर्सिटी के अरबों रू के भवन, 8 लाख घरों में पानी के कनेक्शन, 21 हजार गरीबों के पक्के मकान, 11 लाख गरीबों को आयुष्मान भारत के माध्यम से मुफ्त इलाज, 20 लाख लोगों को मुफ्त राशन, रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए स्वनिधि योजना, कामगारों के लिए विश्वकर्मा योजना जैसी गरीब कल्याण की योजनाओं ने हिमाचल को द्रुत गति से आगे बढ़ाया है। मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के बयान से सहमति जताते हुए बिन्दल ने कहा कि बेईमानों का हिमाचल की जनता साथ नहीं देगी। कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल की महिलाओं के साथ, युवाओं के साथ बेईमानी की। महिलाओं को 1500 रू महीना देने की गांरटी दी लेकिन दी फूटी कौड़ी भी नहीं। इसी तरह युवाओं को सालाना एक लाख सरकारी नौकरियां देने की गारंटी दी लेकिन एक भी युवक को रोजगार नहीं दिया। 20 लाख किसानों के साथ बेईमानी की है। 100 रू0 लीटर दूध और 2 रू0 किलो गोबर खरीदने की गारंटी दी थी, कुछ नहीं किया। बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली फ्री देने की गारंटी दी थी, अभी तक कुछ नहीं किया, हिमाचल के साथ बेईमानी की, हजारों करोड़ का कर्ज लेकर भी हिमाचल के विकास को बंद कर दिया। इसलिए हिमाचल प्रदेश की जनता नरेन्द्र मोदी जी के साथ चलेगी।
• उपायुक्त ने कंडाघाट के बगेटू गांव में शतायु मतदाता को सम्मानित कर शुरू किया घर-घर आमंत्रण एवं हस्ताक्षर अभियान सोलन जिला में इस बार मतदाताओं को “निऊंदा” देकर “लोकतंत्रो रा पर्व, लोकसभा रा चुनाव” में भाग लेने और वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने और मत प्रतिशतता में बढ़ोतरी करने के दृष्टिगत जिला प्रशासन की ओर से यह पहल की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने कंडाघाट तहसील में बाशा क्षेत्र के बगेटू गांव में शतायु मतदाता श्री दलिया को यह आमंत्रण पत्र प्रदान कर इस अनूठे अभियान की शुरूआत की। सुव्यव्स्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत घर-घर आमंत्रण तथा बड़े स्तर पर यह हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है। विशेष बात यह कि स्थानीय भाषा में यह आमंत्रण पत्र “निऊंदा” तैयार किया गया है। इसमें “वोट पाणे री तारीख 1 जून, 2024 शनिवार, ज्येष्ठ 11 प्रविष्टे” का उल्लेख कर स्थानीय जनमानस से जुड़ाव का प्रयास किया गया है। “म्हारा निऊंदा करो तुस्से स्वीकार पईली जूना खे पाओ वोट पाणे रा अधिकार” की अपील के साथ लोगों से अधिक से अधिक मतदान का आग्रह किया गया है। मतदान कर देश के जिम्मेदार नागरिक बनने का कर्तव्य निभाने के लिए प्रेरित करने के दृष्टिगत इसमें “वोट पाईकी तुस्सा आपणा फर्ज जरूर निभाणा” का प्रेरक संदेश भी है। आज उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बगेटू गांव पहुंचकर 105 वर्ष से अधिक आयु के श्री दलिया राम को सम्मानित कर इस विशेष अभियान की शुरूआत की। श्री दलिया ने बताया कि अभी तक के सभी चुनावों में उन्होंने मतदान केंद्र पर पहुंचकर हमेशा वोट डाला है। इस बार भी वे वोट डालने के लिए उत्सुक हैं और मतदान केंद्र 53/35 बाशा में जाकर ही वोट डालने की इच्छा है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में 17 सदस्य हैं और सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी मनमोहन शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व 1 जून, 2024 को होने जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि इस प्रक्रिया में सभी वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति, नौजवान, महिला, पुरूष सभी वोट अवश्य दें। उन्होंने कहा कि 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए घर से वोट डालने का भी विकल्प दिया गया है। श्री दलिया राम के जज्बे की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि शतायु पूर्ण करने के उपरांत भी मतदान केंद्र में वोट डालने जाने का उनका संकल्प हम सभी को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि सभी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनें और विशेषतौर पर पहली बार वोट डालने वाले युवा इसे उत्सव की तरह लें तथा मतदान अवश्य करें। इसके उपरांत उन्होंने वॉल ऑफ डेमोक्रसी पर अपने हस्ताक्षर अंकित कर व ग्रामीणों में आमंत्रण पत्र बांट कर इस अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। उपमंडलाधिकारी (ना.) सोलन डॉ. पूनम बंसल ने बताया कि अभियान के तहत विशेषतौर पर जिला के कम मत-प्रतिशतता वाले मतदान केंद्रों में घर-घर पहुंचकर लोगों को आमंत्रण पत्र व हस्ताक्षर के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। राज्य निर्वाचन विभाग के मिशन-414 के तहत यह अभियान मतदाता जागरूकता व मतदान प्रतिशतता में वृद्धि के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इसकी विषयवस्तु “सोलन करेगा वोट” रखी गई है। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी (ना.) कंडाघाट सिद्धार्थ आचार्य व सोलन डॉ. पूनम बंसल, खंड विकास अधिकारी नरेश कुमार, ग्राम पंचायत बाशा के प्रधान चंदन सिंह, उपप्रधान राजेंद्र कुमार सहित निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
जनता का मिल रहा भरपूर साथ, हर गांव से लोग कांग्रेस के पक्ष में बढ़चढ़ मत देने की कर रहे बात लोकसभा चुनावों के चलते इन्दौरा के विधायक मलेंद्र राजन ने कांग्रेस के कांगड़ा चंबा लोकसभा पद के प्रत्याशी आनन्द शर्मा के हित में मत डालने के लिए लोगों से जन संपर्क किया। विधायक मलेंद्र राजन ने मन्दोली, मकड़ोली, कंगरेडी,टप्पा इत्यादि ग्राम पंचायतों में जाकर लोंगो से आनंद शर्मा को वोट देने की अपील की ओर कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र सम्बन्धी जानकारी दी। लोंगो ने भी कांग्रेस के हित में मत देने की बात कही। वहीं विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि भाजपा है जुमलों व झूठ बोलने वाली सरकार इनके बहकावे में आकर अपना भविष्य खराब न करें और कांग्रेस को वोट देकर देश का भविष्य उज्ज्वल करें। एक जून को कांग्रेस के हित मे वोट करें। विधायक मलेंद्र राजन ने कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे बताया कि केंद्र में उनकी सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ हो रहे अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि जो युवा मेहनत कर आर्मी में भर्ती होना चाहता हैं उनकी नोकरी सिर्फ चार वर्ष की है उनके होंसले बुलंद होने की बजाए मिट्टी में मिल रहे हैं। इसलिए केंद्र में कांग्रेस की बनते ही अग्निवीर योजना को खत्म किया जाएगा। हर वर्ष महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये दिया जाएगा। मलेंद्र राजन ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों की तुलना की जाए तो भाजपा के प्रत्याशी उनके आगे कहीं नहीं टिकते उन्होंने बताया कि आनंद शर्मा की बदौलत ही मलोट उद्योगिक क्षेत्र शुरू हो सका यहाँ पर करोड़ो के उद्योग खुल रहें है जिसमें हमारे इलाके की जनता को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने बताया कि आनन्द शर्मा एक सुलझे हुए प्रत्याशी हैं उनको वोट देकर अपना व अपने क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल करें। इस मौके पर विधायक मलेंद्र राजन, मास्टर कमल किशोर, जर्म सिंह, नरेंद्र शर्मा, प्रताप सिंह, डॉक्टर विशाल ठाकुर, संतोष शास्त्री, अमन ठाकुर इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
12 मई तक संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंचना चाहिए 12-डी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तोरुल एस रवीश ने बताया कि स्वास्थ्य, परिवहन, अग्निशमन, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को लोकसभा आम चुनाव में मतदान का अवसर प्रदान करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष व्यवस्था की है। ये अधिकारी और कर्मचारी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र स्तर पर स्थापित होने वाले पोस्टल बैलेट सेंटर (पीबीसी) पर जाकर मतदान कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें 12-डी फार्म भरना होगा। पीबीसी पर मतदान के लिए उन्हें 3 दिन का समय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाओं की श्रेणियों में चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ और एम्बुलेंस सेवाएं, अग्निशमन विभाग के आवश्यक डयूटी कर्मचारी, लंबे रूटों पर तैनात चालक और परिचालक, दुग्ध प्रसंघ और सहकारी समितियों के दूध आपूर्ति सेवा में तैनात कर्मचारी, मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मी, पंप ऑपरेटर और टर्नर, इलेक्ट्रीशियन और लाइन-मैन तथा जेल कर्मचारी शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पीबीसी पर मतदान के लिए इन श्रेणियों के अधिकारियों व कर्मचारियों को फार्म 12-डी भरना होगा और नोडल अधिकारी फार्म के भाग-2 में अपना प्रमाण पत्र भी देंगे। नोडल अधिकारी इसे संबंधित निर्वाचन अधिकारी या सहायक निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित करेंगे। यह फार्म चुनाव की अधिसूचना के 5 दिन के भीतर यानि 12 मई तक संबंधित निर्वाचन अधिकारी या सहायक निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंच जाना चाहिए। तोरुल एस रविश ने बताया कि 12-डी फार्म के माध्यम से आवेदन करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को पीबीसी के पूरे पते, तिथि और समय के बारे में एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। आवेदन मंजूर होने के बाद उस मतदाता का नाम मतदाता सूची में मार्क हो जाएगा और वह केवल पीबीसी में ही मतदान कर सकेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पीबीसी पर मतदान के लिए पात्र अधिकारियों-कर्मचारियों के फार्म जल्द भरवाएं और इन्हें 12 मई तक निर्वाचन अधिकारी या सहायक निर्वाचन अधिकारी तक पहुुंचा दें।
कुल्लू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संजय दत्त (27 वर्ष) पुत्र देव दत्त निवासी गांव व डाकघर बढेई तहसील व जिला कुल्लू और एक महिला निवासी गाँव जिस्पा तहसील केलांग जिला लाहौल, स्पिति में तलाशी के दौरान 7 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना कुल्लू में धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है।
**चौपाल विधानसभा क्षेत्र के कुपवी में कांग्रेस उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी के लिए वोट की अपील की शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि देवभूमि हिमाचल की जनता बेईमानों का कभी साथ नहीं देती। हिमाचल देवी देवताओं की भूमि है, यहां के लोग ईमानदार हैं। वर्तमान चुनाव यह तय करेगा कि ईमानदारी जीतनी और बेईमानी हारनी चाहिए। कांग्रेस के छह पूर्व व तीन आजाद विधायकों ने खुद को भाजपा की राजनीतिक मंडी में बेचा है, इसलिए उन्हें जनता सबक सिखाएगी। यह चुनाव मुख्यमंत्री की कुर्सी या सरकार बचाने का नहीं, लोकतंत्र को बचाने का है। जनता का वोट 1 जून को यह तय करेगा कि लोकतंत्र की ताकत जनबल है या धनबल है। मुख्यमंत्री ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र के कुपवी में लोकसभा उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी के लिए वोट की अपील करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कि यह साधारण चुनाव नहीं है। इस चुनाव से भविष्य की राजनीति की दशा और दिशा तय होगी। हिमाचल से 1 जून को धनबल की राजनीति करने वालों के खिलाफ पूरे देश में संदेश जाना चाहिए। नोटतंत्र के आगे जनबल जीतना चाहिए। अगर हिमाचल प्रदेश पूरे देश को लोकतंत्र बचाने के लिए दिशा दिखा सकता है तो 1 जून का समय बिल्कुल सही है। जनता के वोट से चुनकर आये विधायकों को दिल्ली में बैठी सरकार नोट के दम पर खरीद ले तो वोट का क्या मूल्य है। चुने हुए विधायकों को खरीदना जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। यह चुनाव सत्य व असत्य के बीच है। झूठ बार-बार सच के साथ टकराता है, लेकिन अंत में जीत सच की होती है। इस समय सवाल किसी पार्टी का नहीं, उनको सबक सिखाने का है, जिन्होंने जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। सरकारें आती-जाती रहेंगी, इस बार नोट से वोट खरीदने वालों को सबक सिखाना है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सत्ता के भूखे होने के साथ ही प्रदेश के कर्मचारियों और महिलाओं के विरोधी भी हैं। कर्मचारियों के ओपीएस मांगने पर लाठियां बरसाई व वाटर कैनन चलवाईं। कर्मचारियों को चुनाव लड़ने के लिए कहा और जब कांग्रेस सरकार ने ओल्ड पेंशन दे दी तो सरकार व कर्मचारियों के एनपीएस अंशदान के 9000 करोड़ रुपये रुकवाने के लिए दिल्ली पहुंच गए। केंद्र सरकार ने ओपीएस देने पर हिमाचल सरकार की कर्ज सीमा में कटौती कर दी और एनपीएस अंशदान की राशि भी नहीं दे रहे। अब सरकार ने आचार संहिता लागू होने से पहले 18 साल से ऊपर की बेटियों व महिलाओं को 1500 रुपये पेंशन प्रति माह देने की योजना लागू की तो जयराम ठाकुर उसे रुकवाने चुनाव आयोग के पास पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के 1500 रुपये भाजपा व जयराम नहीं रुकवा सकते। सरकार ने चुनाव आयोग से अप्रैल महीने की 1500 रुपये पेंशन जारी करने की अनुमति चुनाव आयोग से मांगी है। अगर आयोग भाजपा के दबाव के कारण अनुमति नहीं देता है तो जून महीने में महिलाओं को अप्रैल व मई माह के 3000 रुपये एकमुश्त दिए जाएंगे। ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि विनोद सुल्तानपुरी पढ़े-लिखे हैं, इन्हें सांसद बनाईये। यह आपकी दुख- तकलीफ समझते हैं। सरकार का साढ़े तीन साल का कार्यकाल शेष है, कुपवी में विकास कार्यों की कमी नहीं छोड़ी जाएगी। जून महीने के अंत में वह एक दिन व एक रात के लिए कुपवी आएंगे व यहां के लोगों की सारी मांगें पूरी करेंगे। भाजपा सांसद न तो आपदा में लोगों के साथ खड़े हुए न ही उनकी मांगों को संसद में उठाया। वह इतनी हिम्मत भी नहीं जुटा पाए कि देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को आपदा से निपटने के लिए विशेष राहत पैकेज देने की चिट्ठी लिख सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आपदा में लोगों का दुख दर्द बांटा और 22 हजार प्रभावित परिवारों को फिर से बसाया। आर्थिक संकट के बावजूद 4500 करोड़ रुपये का पैकेज दिया। सरकार अनाथ बच्चों के लिए सुख आश्रय योजना लाई, विधवा महिलाओं के बच्चों को 27 साल की आयु तक मुफ्त शिक्षा देने जा रहे हैं। 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों का पूरा इलाज मुफ्त हो रहा है। दूध पर एमएसपी देने वाला हिमाचल पहला राज्य है। किसानों व बागवानों के लिए अनेक योजनाएं लाई गई हैं। मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 60 रुपये बढ़ाई गई, जो आज तक के इतिहास में सर्वाधिक है। भाजपा व जयराम को जनहितैषी कार्य रास नहीं आ रहे, इसलिए सरकार गिराने की साजिश रची गई। इस दौरान कांग्रेस के महासचिव संगठन रजनीश किमटा इत्यादि उपस्थित रहे।
1500 रुपए पेंशन में अड़ंगा डालने पर माफ़ी मांगे भाजपा शिमला: डिप्टी चीफ व्हीप केवल सिंह पठानिया ने कहा है कि 1500 रुपए प्रति माह पेंशन के अड़ंगे लगाने पर भाजपा नेताओं को प्रदेश की मातृशक्ति से माफ़ी माँगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने तीन मार्च 2024 को प्रदेश मंत्रिमंडल से मंज़ूरी मिलने के बाद 13 मार्च 2024 को चुनाव आचार संहिता लगने के पहले इस योजना की अधिसूचना जारी कर दी गई थी। लेकिन भाजपा नेता इस योजना के लाभ से महिलाओं को वंचित करने के लिए दो-दो बार चुनाव आयोग के पास गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के विरोध के बाद चुनाव आयोग ने इस योजन के फ़ॉर्म भरने को अनुमति प्रदान कर दी है। लेकिन अब भाजपा नेताओं का महिला विरोधी चेहरा सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता जितना मर्ज़ी ज़ोर लगा लें, लेकिन प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपए पेंशन हर हाल में दी जाएगी। केवल सिंह पठानिया ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने अपना चुनावी वादा निभाते हुए 15 मई 2023 को लाहौल-स्पीती जिला के काज़ा क्षेत्र से इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना लागू की गई थी और क्षेत्र की सभी महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह पेंशन मिलना शुरू हुई। जबकि एक फ़रवरी 2024 को इसे पूरे लाहौल-स्पीती जिला में लागू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि 16 मार्च 2024 को आचार संहिता लागू होने से पहले इस योजना के लिए प्रदेश से लगभग 50 हजार महिलाओं ने आवेदन किया है और सभी पात्र महिलाओं को पेंशन प्रदान की जाएगी। डिप्टी चीफ व्हीप ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार ने महिलाओं, विधवाओं एवं एकल नारियों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएँ आरंभ की, जिनका लाभ मिलना उन्हें शुरू हो गया है। समाज के उपेक्षित वर्ग के कल्याण के लिए आने वाले समय में और योजनाएँ धरातल पर लागू की जाएगी।
शिमला: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि छह दागी नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस लेकर अपने गुनाह को क़ुबूल कर लिया है। उन्होंने कहा कि अयोग्य घोषित होने के बाद सभी छह दागियों ने विधानसभा स्पीकर के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन दागियों ने अदालत में अपनी याचिका को वापस ले लिया है, जिसका सीधा मतलब यह है कि स्पीकर का फ़ैसला सही था और नियमों के अनुसार लिया गया था। उन्हें पता चल चुका था कि वह क़ानूनी लड़ाई हार चुके हैं और कोर्ट से फैसला उनके विरुद्ध ही आएगा। उन्होंने कहा कि सभी छह दागियों को अपनी याचिका वापस लेने का कारण सार्वजनिक करना चाहिए। उनका असली चेहरा सामने आ गया है और उन्हें प्रदेश की जनता से माफ़ी माँगनी चाहिए। उद्योग मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से हारने के बाद अब दागियों का फ़ैसला जनता की अदालत में होगा, लेकिन वहाँ भी उनकी हार तय है। आज हालत यह हो गई है कि दागी अपने चुनाव क्षेत्र में लोगों का सामना नहीं कर पा रहे। लोग सवाल पूछ रहे हैं और वह जवाब देने में नाकाम है। सभी छह दागियों के खिलाफ पूरे प्रदेश में एक लहर बन गई है, जो एक जून को क़हर बनकर उनपर टूट पड़ेगी। जनता ने उपचुनाव में दागियों को हराने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के धनबल को जनबल जवाब देगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मतदाता लोकसभा की सभी चार सीटें और विधानसभा की छह सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को बहुत बड़े अंतर से विजयी बनाएँगे और भविष्य में ख़रीद-फरोख्त की राजनीति पर पूर्ण विराम लगाएँ। उन्होंने कहा कि दागियों को जनता की सज़ा मिलने के बाद भविष्य में प्रदेश का कोई विधायक बिकने की हिम्मत नहीं जुटा पाएगा। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि दागियों ने कांग्रेस पार्टी ही नहीं, बल्कि प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया और अपने चुनाव क्षेत्र की जनभावनाओं का अपमान किया। भाजपा के धनबल के प्रभाव में आकर उन्होंने अपने ईमान का सौदा किया और सरकार गिराने का षड्यंत्र रचा। लेकिन भाजपा और बाग़ियों का मिशन फेल हो चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार अपने पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी।
ग्राम पंचायत पट्टाबरावरी में निर्माणाधीन बांके बिहारी मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना की गई, यह कलश स्थापना विश्व मंगल सेवा धाम के प्रमुख संस्थापक व ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध आचार्य हरि जी महाराज के कर कमलों द्वारा की गई। बांके बिहारी के मंदिर के अलावा मन्दिर के ऊपर दाएं व बांए, शिव भगवान व दुर्गा माता मंदिर के कलश की स्थापना भी साथ में की गई। हरि जी महाराज ने कहा कि शीघ्र ही बांके बिहारी मंदिर में मूर्तियों की स्थापना भी की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश वृंदावन धाम के बाद यहां हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के पट्टाबरावरी पंचायत के शीतला माता मंदिर के समीप यह पहला बांके बिहारी जी का मंदिर होगा। जैसे ही इस बांके बिहारी मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होगा, विधिवत रूप से इसका उद्घाटन करवाया जाएगा। उसके उपरांत यहां पर श्रद्धालुओं का व पर्यटकों का आना-जाना बढ़ेगा। जिससे पट्टाबरावरी पंचायत पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा। और प्रदेश के मानचित्र में पट्टाबरावरी का नाम रोशन होगा। वहीं मिडिया प्रभारी डी डी कश्यप ने बताया कि हरि जी महाराज ने इस मंदिर निर्माण की प्रतिज्ञा की है और बांके बिहारी मंदिर निर्माण का बीड़ा उठाया है। मंदिर निर्माण के लिए श्रद्धालुओं ने भी दिल खोलकर सहयोग प्रदान किया है। इसके लिए हरि जी महाराज ने उनका आभार प्रकट किया है। वहीं इस अवसर पर श्री जगन्नाथ पुरी धाम की यात्रा से आए सुंदर नगर मंडी निवासी जय सिंह ठेकेदार अपनी धर्मपत्नी सहित इस कलश स्थापना दिवस में शामिल हुए। बांके बिहारी मंदिर निर्माण कमेटी देवेंद्र शर्मा ख्यालीराम,अमर सिंह कौशल आदि ने कहा कि बांके बिहारी मंदिर के समीप ही हनुमान मंदिर का निर्माण कार्य भी चल रहा है, जिसका साथ ही उद्घाटन होगा। इस उद्घाटन के लिए विद्वानों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मंदिर निर्माण कार्य के लिए अधिक से अधिक सहयोग करें।
ज्वाला चैस क्लब द्वारा एक दिवसीय दूसरा समर रैपिड चैस टूर्नामेंट का आयोजन शिवालिक इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल ज्वालामुखी में किया गया। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 102 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस चैस टूर्नामेंट का शुभारम्भ स्टेम स्किल लेब के फाउंडर मेम्बर डॉ शीतांश शर्मा ने किया। सीनियर ओपन वर्ग में डी ए वी हमीरपुर के दुष्यंत सिंह ने प्रथम, सुरानी के दीक्षित शर्मा ने द्वितीय, डी ए वी चंबा के शिवम ठाकुर ने तृतीय, डी ए वी भडोली के अभय मेहरा ने चतुर्थ और भारती विद्या पीठ बैजनाथ के आरुष राणा ने पाचवां स्थान हासिल किया। सीनियर वूमेन में राजकीय डिग्री कॉलेज सुजानपुर की पायल ठाकुर ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घराना की शाक्षी राणा ने द्वितीय, डी ए बी भडोली की सरगम ने तृतीय, ऐम अकादमी जयसिंहपुर की हर्षिता ठाकुर ने चतुर्थ और रेनबो पब्लिक स्कूल नगरोटा बगवां की नवरीति गुलेरिया ने पांचवा स्थान हासिल किया। अंडर 14 ओपन में डी ए वी कांगू के अयान जामवाल ने प्रथम, डी ए वी भडोली के शौर्य बहल ने द्वितीय , शिवालिक इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल के आयुष्मान ठाकुर ने तृतीय, लॉरेट ग्लोबल स्कूल कथोग के दिव्यांश धीमान ने चतुर्थ, डी ए वी भडोली अंश मेहरा ने पांचवा स्थान हासिल किया। अंडर 14 गर्ल्स मुकाबले मे लॉरेट ग्लोबल स्कूल कथोग की डॉयल रियाल्च ने प्रथम, डी ए वी बनखंडी की अदिति ने द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महादेव की इशिका राणा ने तृतीय , सेकरेट हार्ट स्कूल की रिधिमा लखनपाल ने चतुर्थ और डी ए वी भडोली की इशाना शर्मा ने पांचवा स्थान हासिल किया। लॉरेट स्कूल की सिया धीमान और अचीवर हब स्कूल दारी के रयान लखनपाल को यंगेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला, राजकीय प्राइमरी स्कूल नैनीखड के अधर्व ठाकुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या ज्वालामुखी की संजना ,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ज्वालामुखी की महक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घराना के अभिषेक राणा को सरकारी स्कूल की श्रेणी में बेस्ट प्लेयर का खिताब मिला। मुख्य अतिथि के रूप में शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल मुनीश राणा ने शिरकत की और विजेताओं को इनाम बांटे। उन्होंने बच्चो को पढ़ाई के साथ खेलो में भी बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शतरंज खेलने से बच्चो का मानसिक विकास होता है और बच्चो में सोचने समझने की क्षमता बढ़ती है। इस मौके पर ज्वाला चैस क्लब के प्रधान मोहिंदर कुमार, सचिव बंदना धीमान, स्टेम स्किल लेब के आशीष धीमान , मुख्य चीफ ऑर्बिटर विकास धीमान, आर्विटर स्वर्ण लता, दविंद्र कुमार, राकेश कुमार, संदीप रियाल्च, संदीप बहल, जीवन सिंह मौजूद रहे।
**मामले को लेकर 28 मई को होगी अगली सुनवाई हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से आज भी निर्दलीय विधायकों को कोई राहत नहीं मिली। हाईकोर्ट में निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे मंजूर करने को लेकर दायर याचिकाओं पर आज न्यायाधीश संदीप शर्मा की बैंच में सुनवाई हुई और अब मामले को लेकर अगली सुनवाई अब 28 मई को निर्धारित की गई है। 28 मई को सुनवाई के दौरान न्यायाधीश संदीप शर्मा दोनों पक्षों की दलीलें सुनेंगे। बता दें कि हाईकोर्ट ने मामले को लेकर 30 अप्रैल को बहस पूरी होने पर फैसला सुरक्षित रखा था। 8 मई को हाईकोर्ट की डबल बैंच मुख्य न्यायाधीश एमएस राम चंद्र राव और न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ का मामले को लेकर अलग-अलग मत होने के चलते मामला तीसरे जज की राय के लिए रैफर किया गया था। इन तीन निर्दलीय विधायकों में देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह चम्बयाल, नालागढ़ से निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर और हमीरपुर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा शामिल है जिन्होंने, 22 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष तथा सचिव को अपने इस्तीफे सौंपे थे।
दिनांक 08.05.2024 को पुलिस थाना भुंतर की टीम ने मैक्स इंटरनेशनल स्कूल के समीप जिया फोर लेन में नाकाबंदी दौरान रुप चंद (40 वर्ष) पुत्र श्री चंदे राम निवासी गांव मनखड़ी डाकघर नेउली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से 397 ग्राम चरस/ कैनबिस बरामद की है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना भुंतर में धारा 20, मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। अभियोग में अन्वेषण ज़ारी है। आवकारी अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज अभियोगः- दिनांक 08.05.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सियाली महादेव मार्केट में गोपाल के किराये के कमरे की तलाशी के दौरान 10 लीटर अवैध शराब व भजोगी में सोनू माया के ढाबा की तलाशी के दौरान 05 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। इस सन्दर्भ में गोपाल व सोनू माया के विरुद्ध थाना मनाली में आवकारी अधिनियम के तहत कुल दो अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
**4 जून को भाजपा को लगेगा बड़ा सदमा होगी बड़ी हार **प्रदेश में भारी बहुमतों से जीत हासिल करेगी कांग्रेस: रोहित ठाकुर शिमला-09 मई 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए अब तक हुए तीन चरणों के चुनाव में भाजपा की हवा निकल गई है। भाजपा इस बार 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी। यह बात शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिमला में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा जुमलों की सरकार है। जो बड़े- बड़े वायदे करती है लेकिन जमीन पर ध्रुवीकरण की राजनीति कर सत्ता हथियाना चाहते हैं। इस बाद देश मे बड़ा बदलाव होने वाला है जहां भाजपा 2004 की तरह इंडिया शाइनिंग की तरह धराशाही होने वाली है। 4 जून को भाजपा को बड़ा सदमा बड़ी हार के साथ लगने वाला है। रोहित ठाकुर ने कहा कि भाजपा 2014 में किए गए वायदों की बात दस साल तक सत्ता में रहने के बाद भी नहीं करती है। पीएम मोदी से लेकर भाजपा के शीर्ष नेता सिर्फ ध्रुवीकरण की बात करते हैं। भाजपा न तो आज बेरोजगारी, महंगाई और किसानों- बागवानों की बात करते हैं न महिलाओं की सुरक्षा की बात। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 में देश के युवाओं को प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरी देने की बात कही थी लेकिन आज देश ने बेरोजगारी की दर में 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। देश विश्व में बेरोजगारी की दर में सबसे टॉप पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि देश का युवा आज पकौड़े तलने पर मजबूर है देश मे महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। महंगाई सातवें आसमान पर है और किसान- बागवान आत्महत्या करने को मजबूर है। पिछले दस वर्षों में देश का किसान-बागवान अपनी मांगों को लेकर धरना- प्रदर्शन करते रहे लेकिन अहंकारी सरकार को अंततः तीन काले कृषि कानूनों को वापिस लेना पड़ा। उसी तरह देश में युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सपना भी चकनाचूर कर अग्निवीर योजना लाई है जिससे युवा वर्ग परेशान हो गया है। रोहित ठाकुर ने शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व सांसद सुरेश कश्यप को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सुरेश कश्यप पिछले पांच साल में भूमिगत रहे। न तो जनता के बीच दिखाई दिए और न ही जनता की समस्याओं को सुलझा पाए। उन्होंने कहा कि MPLAD फंड में भी सांसद ने भाई भतीजावाद को बढ़ावा दिया। पांच साल पहले सोलन के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की 46 पंचायतों से भाजपा प्रत्याशी को 41 हजार की लीड मिली थी लेकिन पांच साल में उसी विधानसभा की 27 पंचायतों को अनदेखा कर एक भी पैसा नहीं मिला जिसका जवाब अब यहां की जनता देगी। उसी तरह सिरमौर और शिमला जिला की पंचायतों को भी अनदेखा किया गया है जहां MPLAD का फंड बांटने में भाई भतीजावाद किया गया। रोहित ठाकुर ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस भारी बहुमतों से जीत हासिल कर रही है। 4 जून को देवतुल्य प्रदेश में जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस के सभी प्रत्याशी बड़ी जीत हासिल करने वाले हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में बेटियों ने "बेटी है अनमोल" वाक्य को सार्थक सिद्ध कर दिखाया है। इन परिणामों में बेटियों का खूब दबदबा रहा है। बाल विद्या निकेतन संगड़ाह की छात्रा दिव्य ज्योति ने दसवीं में 96% अंक लेकर संगड़ाह परीक्षा केंद्र के आज तक के रिकॉर्ड को तोड़ा है। जिसके लिए उसे स्थानीय विद्यालय प्रबंधन द्वारा मिठाई बांटकर कर समानित किया गया। दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला और अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन के तत्वाधान में आयोजित करवाई गई प्रतियोगिता "भविष्य के सिरमौर" के तहत दसवीं की बोर्ड परिक्षा में 95% से ज्यादा अंक लाने के लिए दिव्य ज्योति को 15000 और 25000 रूपये की दो वार्षिक छात्रवृत्तियों से नवाजा गया है। बाल विद्या निकेतन संगड़ाह के प्रधानाचार्य बाबूराम शर्मा ने कहा कि दिव्य ज्योति पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी अवल रहती है। गत वर्ष चिल्ड्रन साइंस क्विज में राज्य स्तर पर और अन्य कई संस्थाओं द्वारा आयोजित विभिन्न क्विज प्रतियोगिताओं में ज़िला और राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकी हैं। इसके लिए विद्यालय प्रबंधन और से.नि.प्रवक्ता हीरापाल शर्मा, रामकृष्ण शास्त्री और विभिन्न शिक्षाविदो ने दिव्य ज्योति और उसके अभिभावकों को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
मिनर्वा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन इंदौरा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह आयोजन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला इंदौरा के प्रधानाचार्य मोहन शर्मा के समन्वय से हुआ। इसमें मुख्य प्रवक्ता के रूप में साउथ अमेरिका कंट्री इक्वाडोर की अध्यापिका एंजेलिका नारंजो रही ,जिन्होंने स्लाइड शेयरिंग के माध्यम से वहाँ के प्रमुख स्थलों के साथ साथ वहाँ का रहस्य , खानपान, डान्स एवं भौगोलिक परिस्थितियों के बारे में बताया । उन्होंने अपनी इस मीट के दौरान विद्यार्थियों से प्रश्न भी पूछे और उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए ।मिनर्वा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ प्रशांत कुमार ने बताया कि इस इंटरनेशनल कल्चरल एक्सचेंज मीट का प्रमुख उद्देश्य भावी अध्यापकों में टेक्नोलॉजी के विभिन्न टूल्स का सही प्रयोग सिखाना एवं कक्षा को बेहतरीन बनाना है ताकि अध्यापक वैश्विक स्तर पर सोचें और अपने विषय में नई तकनीक के माध्यम से कैसे विद्यार्थियों के लिए कक्षा को और बेहतर बनाया जा सके उस प्रकार की सोच उनमें विकसित की जाए । उन्होंने प्रधानाचार्य मोहन शर्मा का भी इस मीट को आयोजित करवाने के लिए उनके प्रयासों की सराहना की। इस मीट में शिक्षक प्रशिक्षकों और छात्र शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने विचारों का आदान-प्रदान किया।
ज्वालामुखी उपमंडल के तहत शहीद लक्खा सिंह राजकीय उच्च विद्यालय बलाहरा के लिए राजकीय माध्यमिक विद्यालय भेडी में कार्यरत अध्यापक नरेश जंबाल और शहीद रणजीत सिंह राजकीय उच्च विद्यालय जुजपुर के अध्यापक बाबू राम ने 2-2 पंखे दान दिए हैं। मुख्य अध्यापक दुनी चंद ने दोनों अध्यापकों का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय हमारे विद्यालय में कार्यरत राकेश राणा को जाता है जो हमेशा से ही विद्यालय के विकास के लिए तन मन धन से लगे रहते हैं।
जयसिंहपुर: अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस के अवसर उपमंडल कार्यालय के सभाकर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ उपमंडल स्तरीय रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम जयसिंहपुर संजीव ठाकुर ने किया। इस अवसर पर 21 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान स्वीप कार्यक्रम के तहत युवाओं को मतदान के लिए जागरूक किया, जिसमे एसडीएम संजीव ठाकुर और स्वीप नोडल अधिकारी प्रिंस जरोटिया भी मौजूद रहे। इसके साथ रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए और मानवता की सेवा में रक्त के रूप में किए महादान के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से लोगों की बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है जिसके लिए लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।
जयसिंहपुर: अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस के अवसर उपमंडल कार्यालय के सभाकर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ उपमंडल स्तरीय रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम जयसिंहपुर संजीव ठाकुर ने किया। इस अवसर पर 21 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान स्वीप कार्यक्रम के तहत युवाओं को मतदान के लिए जागरूक किया, जिसमे एसडीएम संजीव ठाकुर और स्वीप नोडल अधिकारी प्रिंस जरोटिया भी मौजूद रहे। इसके साथ रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए और मानवता की सेवा में रक्त के रूप में किए महादान के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से लोगों की बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है जिसके लिए लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।
**100 किलो सब्जियां और 115 किलो फल के साथ 10 किलो चिकन किया जप्त खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने आज शहर के मुख्य बाजारों में दबिश की जिस बाजार में करीब 18दुकानों का मुआयना कर अनियमितताएं मिलने पर व्यापारियों के चालान भी किए। मिली जानकारी के अनुसार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सोलन के नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने आज अपनी टीम के साथ शहर की 18सब्जियों की दुकानों पर निरीक्षण किया जिस दौरान करीबन 100किलो सब्जियां ,115किलो फल और 10किलो चिकन को विभाग द्वारा जप्त किया गया,इसके साथ ही प्लास्टिक का उपयोग कर रहे 2व्यापारियों के चालान भी किए गए। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सोलन के नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर वासियों की लगातार आ रही शिकायतों के बाद आज फिर से हमने शहर के बाजारों का निरीक्षण किया और पाया कि अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकान के बाहर रेट लिस्ट प्रदर्शित नहीं की है और कुछ दुकानदार तो खराब सब्जियां भी बेच रहे थे जिसके चलते फल सब्जियों को जप्त भी किया गया, हमारी टीम पूरी सजग है और समय-समय पर बाजारों का निरीक्षण कर रही है ताकि दुकानदार शहर वासियों को दोगुनी दामों में सब्जियां फल ना भेज सके। उनका कहना है की कार्यवाही के दौरान प्लास्टिक का उपयोग कर रहे दो व्यापारियों के 3000 के चालान भी किए गए, और साथ ही 100 किलो सब्जियां 115 किलो फल और 10 किलो चिकन जप्त किया गया।
हिमाचल प्रदेश के पांच दिवसीय प्रवास के उपरांत आज राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु को मशोबरा स्थित कल्याणी हेलीपैड में गरिमापूर्ण विदाई दी गई। इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू भी उपस्थित थे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा और प्रशासनिक, पुलिस व सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
राजभवन में आज विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी और हिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने राज्यपाल एवं हिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ल तथा लेडी गवर्नर एवं प्रदेश रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्षा जानकी शुक्ल को रेडक्रॉस फ्लैग लगाए। इस वर्ष विश्व रेडक्रॉस दिवस का विषय ‘मानवता को जीवित रखना’ है। राज्यपाल ने रेडक्रॉस सोसाइटी के लिए अंशदान भी किया। राज्यपाल ने भारत रेडक्रॉस सोसाइटी हिमाचल प्रदेश के सभी सदस्यों और स्वयंसेवकों की प्रदेश में रेडक्रॉस आंदोलन को मजबूत करने के लिए किए जा रहे अथक प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोर्टमोर और तिब्बती स्कूल छोटा शिमला के विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उन्होंने आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों की सहायता के लिए रेडक्रॉस स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्योें को प्रदर्शित करता एक लघु नाटक भी प्रस्तुत किया। बच्चों ने राज्यपाल और लेडी गवर्नर को रेडक्रॉस फ्लैग भी लगाया। राज्यपाल और लेडी गवर्नर ने विद्यार्थियों को मिठाईयां भी बांटी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने आमजन में रेडक्रॉस के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए रैली भी निकाली। राज्यपाल के सचिव तथा राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव राजेश शर्मा, हिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस सोसाइटी, रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग के सदस्य और राजभवन के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
शिमला: मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मनीष गर्ग ने आज ‘मैसेज टू वोट’ वाली साइक्लिंग जर्सी जारी की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग ने मंडी निवासी जसप्रीत पॉल को उनके साइक्लिंग जुनून के लिए 8 अप्रैल, 2024 को स्टेट इलेक्शन आइकॉन के रूप में चुना है।अनेक साइक्लिंग अभियानों में भाग लेने वाले जसप्रीत पॉल इन लोकसभा चुनावों के दौरान राज्य के विभिन्न भागों के साथ-साथ लौहल-स्पिति में स्थित विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केन्द्र टाशिगंग (15,256 फीट) के लिए शिमला से साइक्लिंग कर इस जागरूकता अभियान को गति देंगे और मतदाओं को वोट का महत्व बताएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जसप्रीत पॉल को स्टेट इलेक्शन आइकॉन नियुक्त करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने और लोकतंत्र के उत्सव में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दलीप नेगी, नीलम दुल्टा और ओएसडी (स्वीप) नीरज शर्मा भी उपस्थित थे।
आज गांव नेरी में लगभग एक दर्जन परिवारों ने भाजपा प्रत्याशी इंद्र दत लखनपाल की उपस्थित में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष यशवीर पटियाल ,जोड़े अम्ब प्रधान रजनी, उप प्रधान रमन सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। भाजपा में प्रवेश करने वालों में BDC पवन कुमार ,बाल कृष्ण ,सुनील दत ,अशोक, प्रोमिला ,लता कुमारी, रोशन लाल ,संतोष कुमारी ने मोदी और भारतीय जनता पार्टी की देशहित की विचारधारा को अपनाते हुए इस बार भाजपा को शानदार जीत दिलवाने का संकल्प लिया हैं।
लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर के निर्वाचन अधिकारी एवं जिला हमीरपुर के उपायुक्त अमरजीत सिंह द्वारा मंगलवार को निर्वाचन की सूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ हो गई। अमरजीत सिंह ने बताया कि उम्मीदवार 7 मई से 14 मई तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक अपने नामांकन पत्र उपायुक्त हमीरपुर के कोर्ट रूम में दाखिल कर सकते हैं। नामांकन फार्म भी यहीं से प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 11 और 12 को सार्वजनिक अवकाश के कारण नामांकन पत्र दाखिल या प्राप्त नहीं किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 10 मई को हिमाचल प्रदेश में राजपत्रित अवकाश है, लेकिन यह अवकाश नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 के तहत नहीं है। इसलिए, 10 मई को नामांकन पत्र दाखिल एवं स्वीकार किए जाएंगे। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 17 मई दोपहर बाद 3 बजे तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं। मतदान एक जून शनिवार को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा।
गत वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी एस वी एन विद्यालय कुनिहार का कक्षा 10वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। जिसमें कोमल शर्मा ने 666 अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान, कृष्णा 657अंक दूसरा स्थान व जान्वी ने 653 अंक लेकर तीसरा स्थान, सलोनी ने 650 अंक लेकर चौथा तथा ध्रुव मेहता और रुमित ठाकुर ने 628 अंक लेकर संयुक्त रूप से चोथा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय अध्यक्ष टी सी गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि गणित विषय में ध्रुव मेहता, कृष्णा, हरमिंदर सिंह ने सर्वाधिक 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। इसके साथ ही स्कूल की अंजलि ठाकुर, दिव्यांश, आयुष कश्यप, जानवी, अनन्या, हिमांशु ,जतिन चौहान ,जितेन्दर कंवर ,रुमित ठाकुर और शौर्य ठाकुर ने कंप्यूटर साइंस विषय मे 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। अन्य विषयों में जैसे- इंग्लिश मे 99 सर्वाधिक , संस्कृत मे कोमल ने 99 अंक प्राप्त किए। इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य पदम नाभम, स्कूल अध्यक्ष टी सी गर्ग, पी टी ए अध्यक्ष हेमंत शर्मा, उपाधय्श तारा शर्मा ने स्कूल की इस उपलब्धी पर खुशी जाहिर करते हुए अध्यापक वर्ग और विद्यार्थियों को बधाई दी है।
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार की दसवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में अविका शर्मा ने विद्यलय में टॉप किया है I जानकरी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष ने बताया कि विद्यालय से दसवीं कक्षा की टॉपर अविका शर्मा ने 671/700 (95.8)% अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान, निहारिका शर्मा ने 658/700 (94)% अंक लेकर दूसरा स्थान, सोम्या ठाकुर ने 652/700 (93.1)% अंक लेकर विद्यालय में तीसरा स्थान, पल्लवी पाल ने 640/700 (91.4)% अंक लेकर चौथा स्थान, उर्वशी ने 632/700 (90.2)% अंक पांचवां स्थान, दिशिता व उत्कर्ष ने 629/700 (89.8)% अंक लेकर छटा स्थान, सक्षम मेहता ने 625/700 (89.2)% अंक लेकर सातवाँ स्थान, पियूष ने 624/700 (89.1)% अंक लेकर आठवाँ स्थान, दक्ष ठाकुर ने 601/700 (85.8)% अंक लेकर नवमा स्थान प्राप्त किया है I विद्यालय अध्यक्ष ने बताया कि विद्यालय से दसवीं कक्षा में 7 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक और 19 बच्चों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए है I विद्यालय से 49 बच्चों ने 1st डिवीज़न हासिल की हैI इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने बच्चों को व उनके अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई दी। अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष रतन तंवर व सभी सदस्यों ने कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम के लिए सभी बच्चों तथा उनके अभिभावकों को व विद्यालय के अध्यापकों को बधाई दी है I विद्यालय मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने भी दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम के लिए सभी बच्चों व अध्यापकों को बधाई दी है I
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार का 10वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य दीपिका शर्मा ने बताया कि हिमाचल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा जिसमे छात्रा आंचल ने 95.42 प्रतिशत 668 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। अमृता ने 657 अंक लेकर दूसरा व प्राची ने 625 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापकों, अभिभावकों व छात्राओं को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
नाम, स्कूल, जिला 1. रिधिमा शर्मा, राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन, हमीरपुर। 2. कृतिका शर्मा, न्युगल माडल पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल भवारना, कांगड़ा। 3. शिवम शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बेरथिन, बिलासपुर। 3. ध्रीति टेग्टा, ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल रोहडू, शिमला। 3. रुशील सूद, भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल बैजनाथ, कांगड़ा। 4. इरा शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बहानवीन, हमीरपुर। 4. प्राची शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुरल, कांगड़ा। 4. पुन्या ठाकुर, लारेंस पब्लिक स्कूल चुवाई, कुल्लू। 4. तितिक्षा ठाकुर, सनौर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा, कुल्लू। 4. पराजंलि, एनओपीएस पब्लिक स्कूल घुमारवीं, बिलासपुर। 4. शराविका कश्यप, सनौर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा, कुल्लू। 5. श्रुति धरवाल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उरला, मंडी। 5. नीतिका, सनराइज पब्लिक स्कूल भरारी, मंडी। 5. दीपांशिका शर्मा, जागृति पब्लिक स्कूल कोटली, मंडी। 5. अक्षित शर्मा, एसवीएनएम पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल कंदरौर, बिलासपुर। 5. अनमोल सूद, हिम एकैडमी पब्लिक स्कूल हीरा नगर, हमीरपुर। 5. रिया कपूर, भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल बैजनाथ, कांगड़ा। 6. प्राकृति शर्मा, माडल पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल स्वारघाट, सोलन। 6. काव्याजंलि ठाकुर, आर्यन पब्लिक स्कूल अझू, मंडी। 6. दिव्यांशु राणा, एसवीएनएम पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल कंदरौर, बिलासपुर। 6. साइसा सूद, भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनिसर सकेंडरी स्कूल बैजनाथ, कांगड़ा। 6. अदिति शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेरथिन, बिलासपुर। 6. शौर्या भारद्वाज, गुरुकुल पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल पक्का परोह अंब, ऊना। 6. तान्या शर्मा, राजकीय उच्च पाठशाला पलवीन, हमीरपुर। 6. उदय कुमार, ऐम एकैडमी सीनियर सकेंडरी स्कूल भकूलजन, कांगड़ा। 6. कशिश, मिनर्वा सीनियर सकेंडरी स्कूल घुमारवीं, बिलासपुर। 6. मृदुल ठाकुर, सनौर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा, कुल्लू। 7. अर्जुन ठाकुर, एसवीएनएम पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल कंदरौर, बिलासपुर। 7. तमन्ना चौधरी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैरा, कांगड़ा। 7. निहारिका, सनौर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा, कुल्लू। 7. कशिश ठाकुर, इंदिरा मेमोरियल पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल इंदौरा, कांगड़ा। 7. सुहानी, सनौर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा, कुल्लू। 7. आदित्य, एकेएम पब्लिक हाई स्कूल ददादू, सिरमौर। 7. सूर्यांश, हिम एकैडमी पब्लिक स्कूल हीरानगर, हमीरपुर। 8. अपूर्वा, ऐम एकैडमी सीनियर सकेंडरी स्कूल बलूकजन, कांगड़ा। 8. संचिता धीमान, गुरुकुल सीनियर सकेंडरी स्कूल पक्का परोह अंब, ऊना। 8. मुस्कान, लोटस कान्वेंट पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल सरकाघाट, मंडी। 8. महक, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरंग, मंडी। 8. दीपांशी, लिटल एंजल पब्लिक स्कूल मैरे, हमीरपुर। 8. श्रिया, परमाउंट पब्लिक स्कूल अप्पर पाइसा, कांगड़ा। 8. अवनीशा ठाकुर, सीनिसर सकेंडरी माडल इंस्टीटयूट आफ एजुकेशन देवधार टीहरा, मंडी। 8. कशी शर्मा, आर्यन पब्लिक स्कूल झांडी, हमीरपुर। 8. नितिन कुमार, एविएम सीनियर सकेंडरी स्कूल पाहड़ा, कांगड़ा। 8. अपूर्वी, आरके सीनियर सकेंडरी पब्लिक स्कूल घडालवीन, बिलासपुर। 8. अनीशा अत्री, गुरुकुल सीनियर सकेंडरी स्कूल पक्का परोह अंब, ऊना। 8. दासिल ठाकुर, मिनर्वा सीनियर सकेंडरी स्कूल घुमारवीं, बिलासपुर। 8. हिमन व्यास, हिमालयन कोनीफर पब्लिक स्कूल बरूआ मनाली, कुल्लू। 8. अरब शर्मा, मिनर्वा सीनियर सकेंडरी स्कूल घुमारवीं, बिलासपुर। 8. रिधिमा ठाकुर, राजकीय आदर्श छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगेंद्रनगर, मंडी। 8. पूर्णिमा, एसवीएनएम पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल कंदरौर, बिलासपुर। 8. सिमरत, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खैरियां, कांगड़ा। 8. रबनीत कौर, एशिएंट पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल ब्रिजमंडी जोगेंद्रनगर, मंडी। 8. प्रीति, हिम एकैडमी सीनिसर सकेंडरी स्कूल बलूकजन, कांगड़ा। 8. सैजल ठाकुर, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंधला, ऊना। 9. कनिष्का, सुरेंद्रा पब्लिक स्कूल नालागढ़, सोलन। 9. तमनप्रीत भुल्लर, शहीद भगत सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल सोहरी, ऊना। 9. आयुषी, राजकीय छात्रा आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगेंद्रनगर, मंडी। 9. आकर्ष कुमार, रेड स्टार पब्लिक स्कूल चैरियां दि धार, हमीरपुर। 9. शिवम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटली, चंबा। 9. अक्ष शर्मा, न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर, हमीरपुर। 9. राशि, सनौर वैली पब्लिक स्कूल बजौर, कुल्लू। 9. प्रियाल, मिनर्वा सीनियर सकेंडरी स्कूल घुमारवीं, बिलासपुर। 9. शिवानगी शर्मा, आर्यन पब्लिक स्कूल झांडी, हमीरपुर। 9. रिधिमा शर्मा, हिम एकैडमी पब्लिक स्कूल हीरानगर, हमीरपुर। 9. अंशिका, पब्लिक माडल सीनियर सकेंडरी स्कूल भमलोह, हमीरपुर। 9. कृतिका, सनौर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा, कुल्लू। 9. रिजवाल सांख्यान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरठी, बिलासपुर। 9. संजना, सर्वोदय इंटरनेशनल स्कूल अलाग, मंडी। 9. अंशिका, माउंट एवरेस्ट सीनियर सकेंडरी स्कूल कुठरकलां, ऊना। 9. अनन्या, राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन, हमीरपुर। 9. रिधिमा ठाकुर, न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर, हमीरपुर। 9. आदित्य शर्मा, एसवीएनएम पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल कंदरौर, बिलासपुर। 9. शगुन चंदेल, द न्यू ईरा स्कूल आफ साइंसिस छतड़ी, कांगड़ा। 9. खुशी शर्मा, एनएवी भारत पब्लिक स्कूल बिझारी कोटला, हमीरपुर। 9. आर्यन शर्मा, गीताजंलि पब्लिक स्कूल झलोल धनेटा, हमीरपुर। 9. साईं हैदया ठाकुर, किटस कैंप पब्लिक स्कूल चुवाड़ी, चंबा। 10. अंशिका राणा, राजकीय उच्च पाठशाला टिप्प, कांगड़ा। 10. महक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुगलेहड़, ऊना। 10. स्मृद्धि ठाकुर, राजकीय आदर्श छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगेंद्रनगर, मंडी। 10. पायल, राजकीय उच्च पाठशाला संधोआ, शिमला। 10. अक्षरा धीमान, माउंट एवरेस्ट सीनियर सकेंडरी स्कूल कुटरकलां, ऊना। 10. सृष्टि ठाकुर, एसटी एफएक्स कान्वेंट स्कूल ढोंडी, मंडी। 10. रुचिका, सनौर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा, कुल्लू। 10. शीतल कुमारी, पब्लिक माडल सीनियर सकेंडरी स्कूल भम्लोह, हमीरपुर। 10. जानवी राणा, गुरुकुल पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल पक्का परोह अंब, ऊना। 10. नमिता ठाकुर, लिल्ली लिटल फ्लावर एसएसएस बाड़ी रंगस, हमीरपुर। 10. मन्नत, राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन, हमीरपुर। 10. रिद्धि वर्मा, राजकीय आदर्श छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जागेंद्रनगर, मंडी। 10. आयुषी वर्मा, कोटेश्वर पब्लिक स्कूल कुमारसेन, शिमला। 10. वंशिका चंदेल, अलफा पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल बरठीं, बिलासपुर। 10. दिव्यांशी, करसोग वैली हाई स्कूल करसोग, मंडी। 10. पायल देवी, शिवालिक पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल बीहडू, ऊना।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आज 54-कसौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत राजकीय केन्द्र कन्या प्राथमिक पाठशाला सुबाथु 54/16 सुबाथु छावनी-2 मतदान केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्र में बूथ स्तर अधिकारी का नाम व मोबाइल नम्बर, मतदान केन्द्र भवन के नाम, मतदान केन्द्र तथा विधानसभा क्षेत्र की संख्या व नाम इत्यादि के अंकन के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही मतदान केन्द्र में मतदान दिवस पर उपलब्ध करवाई जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। इस अवसर पर निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बन्धित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 और विधानसभा उपचुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न करवाने तथा आदर्श आचार संहिता की अक्षरश: अनुपालना के लिए जिला हमीरपुर में भी कड़े प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में आदर्श आचार संहिता की अवधि एवं निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अगर कोई भी व्यक्ति धन एवं उपहार वितरण या अन्य प्रलोभन देकर मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भारतीय दंड संहिता की धारा 171बी और 171ई के तहत उसे एक साल का कारावास और जुर्माना हो सकता है। यदि कोई व्यक्ति मतदाताओं को किसी भी तरह की धमकी देकर प्रभावित करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को डराने-धमकाने में संलिप्त व्यक्ति को भारतीय दंड संहिता की धारा 171सी और 171 एफ के तहत एक साल का कारावास और जुर्माना हो सकता है। अमरजीत सिंह ने बताया कि मतदाताओं को पैसा या अन्य प्रलोभन देने और डराने-धमकाने वालों पर कड़ी नजर रखने के लिए जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में उड़न दस्तों का गठन किया गया है। उन्होंने सभी लोगों से इस तरह की गतिविधियों से दूर रहने और इनमें संलिप्त लोगों के खिलाफ तुरंत शिकायत दर्ज करवाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की तुरंत शिकायत के लिए जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जोकि 24 घंटे सक्रिय रहता है। कोई भी व्यक्ति इस कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबरों 01972221277, 01972221377 और 01972221477 पर शिकायत कर सकता है। टॉल फ्री नंबर 1950 पर भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
ज्वालमुखी उपमंडल के अंतर्गत खुंडिया से संबंध रखने वाले एनएसयूआई इंचार्ज व युवा कांग्रेस सचिव ज्वालामुखी नीरज राणा ने कांगड़ा चंबा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा व विधायक संजय रत्न का एनएसयूआई और युवा साथियों के साथ पूरे गर्मजोशी से ज्वालामुखी में स्वागत किया था। नीरज राणा ने पूरे दावे के साथ कहा कि कांगड़ा चंबा लोकसभा सीट कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी आनंद शर्मा जी भारी बहुमतों से जीतकर दिल्ली जाएंगे। उनका कहना है कि पूर्व सांसद किशन कपूर को तो उन्होंने सिर्फ चुनावी समय में प्रचार के दौरान ही देखा था इसके अलावा वे 5 साल तक कहीं भी नजर नहीं आए । नीरज राणा ने आनंद व विधायक संजय रत्न को पूर्ण विश्वास दिलाया कि एनएसयूआई इकाई ज्वालामुखी व युवा कांग्रेस आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर तत्पर दिन रात उनके साथ खड़ी है और उनका कहना है कि पूरे देश में तानाशाही की भाजपा सरकार बदलने जा रही है क्योंकि उनकी सत्ता में न तो किसान सुरक्षित है, न जवान और न ही महिलाएं तो पूरा देश एकजुट होकर कांग्रेस की सरकार बनाने जा रहा है और ये भारी बहुमतों से जीत हासिल करेगी।
उच्च शिक्षा निदेशालय ,हिमाचल प्रदेश के आदेश अनुसार आज राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय ,चौड़ा मैदान, शिमला में ब्रह्माकुमारी संस्था के अंतर्गत राजयोग फाउंडेशन, मानेसर, गुड़गांव द्वारा आध्यात्मिक चेतना जागृत करने पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। राजयोग फाउंडेशन की ओर से भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्ति कैप्टन शिव कुमार गोयल ने ब्रह्मकुमारी संस्था और राजयोग फाउंडेशन के विषय में विस्तृत जानकारी सांझा की और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान का आभार भी प्रकट किया। इसके उपरांत संस्था की ओर से बहन ख्याति ने अपने वक्तव्य में आपातकाल में धैर्य एवं शांति बनाए रखने की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने मानवीय मस्तिष्क में आने वाले विभिन्न प्रकार के नकारात्मक, व्यर्थ के विचारों को नियंत्रित करते हुए उनसे दूर कैसे रहे, उसके लिए विभिन्न तरीके बताए। मानव चेतना जागृत करने के लिए कई तरह की क्रियाएं भी करवाई गई। बहन अनीता ने आत्मा का मन के साथ सामंजस्य बिठाने पर जो़र दिया। इसी कड़ी में उन्होंने सभी प्रतिभागियों से योग क्रिया भी कार्रवाई। राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, चौड़ा मैदान के प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने ब्रह्मकुमारी संस्था और राजयोग फाउंडेशन से आए कैप्टन शिव कुमार गोयल,बहन ख्याति, बहन अनीता और बहन अदिति का हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा कि नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर जाने के लिए यह सभी योगिक क्रियाएं एवं विचार बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि शैक्षिक सत्र शुरू होने पर फिर से ऐसा कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अवश्य आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शैक्षि ,गैर- शैक्षणिक तथा अन्य कर्मचारी भारी संख्या में मौजूद रहे।
**मोदी सरकार ने सेब पर आयात शुल्क 75 से घटाकर 50 प्रतिशत किया ---- नरेश चौहान हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने भाजपा नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि अपनी तथ्यहीन बयानबाजी भाजपा नेता हिमाचल प्रदेश को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर सेब बागवानों को 50 रूपये प्रति किलो समर्थन मूल्य देने का दावा कर रहे हैं जोकि पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने सेब समर्थन मूल्य में डेढ़ रूपये की ऐतिहासिक वृद्धि कर इसे साढ़े 10 रूपये से बढ़ाकर 12 रूपये किया है। वहीं भाजपा की नेता मीनाक्षी लेखी कांग्रेस पर आयात शुल्क घटाने के झूठ आरोप लगा रही है क्योंकि सेब पर आयात शुल्क 75 प्रतिशत से घटाकर मोदी सरकार ने 50 प्रतिशत किया है। उन्होंने कहा कि सेब बागवान इस आयात शुल्क को 100 फीसदी करने की मांग कर रहे हैं। सेब पर आयात शुल्क घटने से प्रदेश से सेब बागवानों को बहुत बड़ा नुक्सान पड़ रहा है और कोल्डस्टोर में रखे सेब की प्रति पेटी पर 800 से 1200 रूपये घाटा हो रहा है। नरेश चौहान ने कहा कि बिना डयूटी का सेब अफगानिस्तान और ईरान से भारत आ रहा है जिसके कारण प्रदेश की सेब बागवानी संकट में है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने सेब पर समर्थन मूल्य बढ़ाने के साथ साथ पिछले सीजन में प्रति किलो के हिसाब से सेब की बिक्री सुनिश्चित की जिससे उन्हें फायदा हुआ। अगले सेब सीजन से राज्य सरकार युनिवर्सल कार्टन को लागू करने जा रही है। इसके साथ साथ कोल्डस्टोर का इंफ्रास्टक्चर मजबूत किया जा रहा है और सेब बागवानों को लाभ देने के लिए शिमला जिला के पराला में फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की गई है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ने कहा कि मीनाक्षी लेखी को तथ्यों की जानकारी नहीं है क्योंकि उन्होंने कहा कि मोदी ने नालदेहरा, कुफरी और छराबड़ा में बिजली पहुंचाई जबकि हिमाचल प्रदेश मंे सभी गांवों का शतप्रतिशत विद्युतीकरण दशकों पहले हो चुका है। आज जनजातीय क्षेत्रों में भी ऐसा कोई गांव नहीं है जहां बिजली व्यवस्था न हो। नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा ने एक चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की है। भाजपा ने विधायक खरीदे और सरकार के खिलाफ षडयंत्र रचा। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सांसदों से प्रदेश की जनता नाराज है क्योंकि उन्होंने संसद में हिमाचल के मुद्दों को नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि शिमला से भाजपा सांसद सुरेश कश्यप प्रदेश की जनता को बताएं कि उन्होंने कितने सवाल संसद में पूछे।
**ऑपरेशन लोट्स फेल होने से बौखलाई भाजपाः रोहित ठाकुर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि भाजपा नेता हिमाचल प्रदेश में ऑपरेशन लोट्स फेल होने से पूरी तरह से बौखला गए हैं। धनबल का इस्तेमाल कर राजनीति मंडी से विधायकों को खरीदा लेकिन भाजपाईयों के मुख्यमंत्री व मंत्री बनने के मंसूबे धरे के धरे रह गए। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू दुख का सबसे बड़ा कारण है क्योंकि वर्तमान राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के सभी दरवाजों को बंद कर दिया है और उनकी लूट की दुकान बंद कर दी है। रोहित ठाकुर ने कहा कि ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं और एक साधारण परिवार से निकलकर मुख्यमंत्री के पद पर पहुंचे हैं। इसीलिए वे आम आदमी के दर्द से भली.भांति परिचित हैं और समाज के अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के कल्याण के लिए योजनाएं बनाकर उन्हें धरातल पर लागू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मात्र सवा साल के छोटे से कार्यकाल में अनाथ बच्चों के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना बनाई और अब उनकी देखभाल का जिम्मा कानूनी रूप से सरकार का है। यही नहीं दूध पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने वाला हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बना। साथ ही मनरेगा की दिहाड़ी में ऐतिहासिक 60 रूपये की वृद्धि की, दिहाड़ीदारों की न्यूनतम दिहाड़ी बढ़ाकर 400 रूपये की विधवाओं के 27 साल तक के बच्चों की शिक्षा का खर्च राज्य सरकार उठा रही है और विधवाओं को घर बनाने के लिए तीन लाख रूपये की मदद प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने अपने दूसरे बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं तथा बागवानों की वर्षों पुरानी मांगों को पूरा किया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पुरानी पैंशन और महिलाओं को 1500 रूपये पैंशन सहित अपनी 10 में से पांच चुनावी गारंटियों को पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि सवा साल के कार्यकाल का हिसाब मांगने वाले भाजपा नेता अपने पांच साल का हिसाब जनता को दें। भाजपा ने केवल मात्र कर्ज के सहारे पांच साल सरकार चलाई और आर्थिक संसाधन जुटाने पर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण हिमाचल प्रदेश आर्थिक रूप से बदहाल बना। अपनी मौजमस्ती और चुनावी लाभ के दृष्टिगत भाजपा ने अपने कार्यकाल के अंतिम साल में 16000 करोड़ रूपये से अधिक धन का दुरूपयोग किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने सत्ता संभालते ही आर्थिक संसाधन जुटाने की दिशा में अनेक कदम बढ़ाये जिनके परिणामस्वरूप एक साल में ही हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 20 प्रतिशत तक का सुधार आया है और एक ही वर्ष में 2200 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित किया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक रूप से उगाए हुए गेहूं का समर्थन मूल्य 40 रूपये तथा मक्की के लिए 30 रूपये प्रति किलोग्राम निर्धारित किया है। रोहित ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य सरकार की सवा साल की उपलब्धियों को लेकर चुनाव में जा रही है और अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रख रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता झूठ और खरीद फरोख्त की राजनीति को चुनाव में करारा जवाब देगी और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को लोकसभा व विधानसभा उपचुनावों में भारी मतों से विजयी बनाएगी।
सीयू और आईटी पार्क पर कोरा झूठ बोलने वाले सुधीर शर्मा अब यूनिटी मॉल के निर्माण कार्य पर भी झूठ बोल कर जनता को गुमराह कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। सुधीर शर्मा ने झूठ बोलने में भाजपा पार्टी से बढ़िया प्रशिक्षण हासिल किया है। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए सुधीर शर्मा पर यह तंज प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव एवं मीडिया कॉ-ओर्डिनेटर पुनीत मल्ली ने कसा है। उन्होंने कहा कि आईटी पार्क का निर्माण कार्य चला हुआ है, जबकि सुधीर शर्मा लोगों में यह भ्रम फैला रहे हैं कि अभी तक आईटी पार्क का निर्माण कार्य शुरु ही नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण कार्य को लेकर भी मुख्यमंत्री सुखविंदर पूरी इमानदारी से काम कर रहे है, जबकि दूसरी ओर सुधीर शर्मा सीयू और आईटी पार्क पर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं, ताकि वह लोगों से वोट हासिल कर सकें। मल्ली ने कहा कि आज तक धर्मशाला में जो भी विकास कार्य हुए हैं वे कांग्रेस सरकार की देन हैं न कि सुधीर शर्मा की देन है। उन्होंने कहा कि यूनिटी मॉल स्थापित करने के लिए भी कांग्रेस सरकार कार्य कर रही है, इस पर भी सुधीर शर्मा जनता को गुमराह कर रहे हैं। पुनीत मल्ली ने कहा कि सुधीर शर्मा को धर्मशाला की जनता ने अपने कीमती वोट देकर विधायक बनाया था लेकिन उन्होंने भाजपा में जाकर पार्टी के साथ ही नहीं बल्कि यहां की जनता के साथ भी विश्वासघात किया है। धर्मशाला की जनता ने सुधीर शर्मा को पूरी तरह से नकार दिया है तथा अब अपनी हार को सामने देख वह घटिया बयानबाजी पर उतर आए हैं। पुनीत मल्ली ने कहा कि कांग्रेस में रहते हुए सुधीर शर्मा भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ थे, परंतु अब भाजपा में शामिल होने के बाद उनकी नीयत और नीतियां भी भाजपा की जुवान बोल रही है। उन्होंने कहा कि जनता की अदालत में दलबदलुओं के लिए कोई स्थान नही है। चुनावों में जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाने वाली है। केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनना तय है, मोदी जुमला चुनावों में नही चलेगा। कांग्रेस सचिव ने कहा कि लोकसभा चुनावों में जनता भाजपा से सवाल पूछ रही है कि क्यों बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिला। क्यों देस महंगाई की तपस में जल रहा है। 10 सालों में गरीबों की गरीबी क्यों दूर नहीं हुई। मोदी उद्योगपतियों पर क्यों मेहरबान है। अग्निवीर योजना को लागू कर क्यों युवाओं और देशी की सुरक्षा से समझौता किया गया। जनता के खाते में 15-15 लाख रुपये क्यों नही आए। यह सब वे सवाल है जिनसे भाजपा नेता दूर भाग रहे हैं।
आज भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ की कुनिहार इकाई की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक अध्यक्ष आर पी जोशी की अध्यक्षता में कुनिहार के होटल एवर ग्रीन में की गई। बैठक में पेंशनरों ने रोष जताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार पैंसनरो के देय भते देने में पूर्ण रूप से विफल रही है। लम्बे समय से सरकार मेडिकल बिलों का भुगतान भी नहीं कर सकी, बहुत से पेंशनर स्वर्ग सिधार गये ,बहुत से कई गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त हैं जो आस लगाए बैठे है कि मेडिकल बिलों का भुगतान होगा। पेंशनरों ने मांग की है कि सरकार इसके लिए बिना विलंब बजट जारी करे। ताकि समय रहते लोगों को मेडिकल बिल का भुगतान किया जा सके। सरकार कैशलेस सुविधा को लागू करने में भी टाल मटोल कर रहीं हैं। इसके अलावा बहुत से वित्तीय लाभ पेंशनरों को नही मिले हैं, जिससे पेशनरो में सरकार के प्रति नाराजगी है। बैठक में कुनिहार इकाई में वरिष्ठ उप-प्रधान विधा देवी, मुख्य सलाहकार राम स्वरूप तनवर इत्यादि उपस्थित रहे।
धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को धर्मशाला से खुद चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। धर्मशाला से जारी प्रेस वक्तव्य में सुधीर शर्मा ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संगठन की ऐसी हालत कर दी है आज इन्हें ढूंढने से भी प्रत्याशी नहीं मिल रहा है। उनकी जनविरोधी नीतियों के कारण आज आम कार्यकर्ताओं का भी सरकार और संगठन से मोहभंग हो गया है। संगठन के लोग भी इस बात को जानते हैं कि आज सरकार में तानाशाही चल रही है और ऐसी तानाशाह सरकार का कोई भी व्यक्ति हिस्सा नहीं बनना चाहता। नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है और अभी तक कांग्रेस धर्मशाला से अपना प्रत्याशी ही तय नहीं कर पाई है। ऐसी स्थिति में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को चाहिए कि वह खुद आकर यहां से चुनाव लड़ें। उन्हें अपनी जमीनी हकीकत का पता भी चल जाएगा और मुकाबला भी थोड़ा रोचक हो जाएगा। ऐसा प्रदेश के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि सरकार सत्ता में होने के बाद भी उन्हें प्रत्याशी नहीं मिल रहा है। इससे बड़ी शर्म की बात किसी भी सीएम के लिए और कुछ नहीं हो सकती। सीएम को चाहिए कि वह तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दें, वैसे भी उपचुनावों के बाद उनकी सरकार जाने वाली है। इससे बेहतर यही है कि वह पहले ही नैतिकता का परिचय देते हुए त्यागपत्र दे दें। लोकसभा की चारों सीटों के अलावा विधानसभा की सभी 6 सीटों पर भाजपा का परचम लहराने वाला है। प्रदेश की जनता मुड़ बना चुकी है कि तानाशाह सरकार को हर हाल में सत्ता से बाहर करना है।
उपमंडल देहरा के सुनहेत गांव के 20 वर्षीय युवा रितिश पंडित को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), जोधपुर में कम्प्यूटेशनल सोशल साइंस में मास्टर्स में प्रवेश के लिए प्रस्ताव मिला है। आईआईटी द्वारा आयोजित पैन-इंडिया लेवल टेस्ट और इंटरव्यू में रितिश ने ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की है। वह वर्तमान में पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में अर्थशास्त्र ऑनर्स के फाइनल एयर का छात्र हैं। इससे पहले, उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल देहरा गोपीपुर से नॉन-मेडिकल स्ट्रीम से की हैं। इसके साथ ही 95.6% स्कोर हासिल किया। इसके अलावा उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार के अर्थशास्त्र और सांख्यिकी विभाग और द इंडियन एक्सप्रेस में इंटर्नशिप की थी। वह एक स्वतंत्र पत्रकार के रूप में भी काम करते हैं और उनके दर्जनों लेख देश के प्रतिष्ठित मीडिया पोर्टलों में प्रकाशित हुए हैं, जिनमें द इंडियन एक्सप्रेस, आर्टिकल-14.कॉम, स्क्रॉल, आउटलुक इंडिया और कई अन्य शामिल हैं। रितिश ने बाधाओं के बावजूद सर्वोत्तम संभव अवसर प्रदान करने के लिए अपने माता-पिता और गुरुजनों का आभार व्यक्त किया हैं।
**मैंने निभाया राजधर्म, भाजपा ने आपदा प्रभावितों को दिखाई पीठः सीएम **कसौली विधानसभा क्षेत्र में गरजे मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू कसौली विधानसभा क्षेत्र के पट्टा बरौरी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में ख़रीद-फरोख्त की राजनीति शुरू कर राज्य की संस्कृति को कलंकित किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी से ग़द्दारी कर छह कांग्रेस विधायक राजनीतिक मंडी में बिके और अब ख़रीद फरोख्त की राजनीति पर पूर्ण विराम लगाने की ज़िम्मेदारी प्रदेश के मतदाताओं की है। अगर ख़रीद फरोख्त की राजनीति को अभी सबक़ नहीं सिखाया तो यह आगे भी चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास धन बल नहीं है, बल्कि जनबल ही पार्टी की ताक़त है। यह लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है और आने वाले चुनाव में प्रदेश के मतदाता भाजपा को एक राज्यसभा सीट चुराने की सजा देकर लोकसभा की चारों सीटें कांग्रेस पार्टी के नाम करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले वोट ख़रीदने के लिए पैसा लेकर आएँगे। आप पैसे रख लेना लेकिन वोट कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को ही देना। मुख्यमंत्री ने कहा कि दागियों ने जनता के साथ नमक हरामी की है और जन भावनाओं से खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी से ग़द्दारी करने के बाद बिके हुए विधायक एक महीने तक प्रदेश से बाहर भागते रहे और उनके परिवार के सदस्य भी उनके लिए चिंतित थे। जिस दिन बजट पास होना था, उस दिन चंडीगढ़ से सीआरपीएफ़ की सुरक्षा में आए और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने विधानसभा का गेट तोड़ दिया। दागियों ने विधानसभा में आकर अपनी हाज़िरी लगाई और बजट पर वोट किए बिना फिर भाग गए। बिके विधायकों ने नए कोट-पैंट सिला लिए क्योंकि उन्हें लगा कि वह मंत्री बनने वाले हैं, लेकिन उनकी विधानसभा सदस्यता ही रद्द हो गई। फिर दागी विधायक सुप्रीम कोर्ट पहुँचे तो कोर्ट ने भी उन्हें माफ़ी देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि एक दिन अचानक दागियों ने दिल्ली जाकर भाजपा का पटका पहन लिया। ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ऐसा पहली बार है जब निर्दलीय विधायक हाथ में इस्तीफ़ा लेकर घूम रहे हैं, प्रदर्शन कर रहे हैं और कोर्ट जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह राजनीतिक साज़िशों से घबराने वाले नहीं है क्योंकि आम परिवार से निकला एक बेटा लड़ाई लड़ना चाहता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी लड़ाई नशा माफिया, खनन माफिया और भू-माफिया है और वह प्रदेशवासियों के हितों की हर हाल में रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए जयराम ठाकुर पांच साल सोए रहे और चोरों के लिए दरवाज़े खोल दिए। जिन्हें वर्तमान सरकार ने बंद करके 2200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व कमाया है और राज्य की अर्थव्यवस्था में बीस प्रतिशत का सुधार आया है। अब जनता का पैसा जनता के बीच बाँटा जा रहा है। महिलाओं को 1500 रुपए पेंशन, गोपालकों को 1200 रुपए महीना, 1.15 लाख विधवाओं को घर बनाने के लिए तीन लाख रुपए, 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का फ्री इलाज, मनरेगा की दिहाड़ी में ऐतिहासिक 60 रुपए बढ़ौतरी, दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य, कर्मचारियों को 4 प्रतिशत डीए, पुलिसकर्मियों की डाइट मनी में पांच गुणा की वृद्धि, राज्य सरकार ने यह सब कुछ इसी अतिरिक्त राजस्व से किया है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों का एरियर क्लीयर किया जा रहा है और वर्तमान राज्य सरकार ने अब तक 7000 विधवाओं को उनके एरियर का पूरा भुगतान कर दिया गया है। राज्य सरकार ने पहली ही कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन को बहाल किया और हिमाचल भाजपा के नेता दिल्ली जाकर एनपीएस के 9000 करोड़ रुपए केंद्र से वापस दिलाने में रोड़े अटका रहे हैं। उन्होंने कहा कि सवा साल के कार्यकाल में जितनी योजनाएं वर्तमान राज्य सरकार लाई है, उतनी पिछले 75 वर्षों में कभी नहीं आई। ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा आपदा के समय भाजपा नेताओं ने राज्य के आपदा प्रभावित परिवारों को पीठ दिखाई, जबकि मैंने राजधर्म निभाया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं से दिल्ली चलकर आपदा प्रभावितों को आर्थिक मदद दिलाने का आग्रह किया लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से आपदा प्रभावितों को फिर से बसाने के लिए 4500 करोड़ रुपए का पैकेज दिया। उन्होंने कहा कि शिमला से सांसद सुरेश कश्यप ने आपदा प्रभावितों को आर्थिक मदद दिलाने के लिए एक भी डीओ लेटर नहीं लिखा। उन्होंने कहा कि जो सांसद आपदा में आपके साथ नहीं था, उसे सबक़ सीखाना का समय आ गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी को विजयी बनाएँ, मैं स्वयं कसौली विधानसभा क्षेत्र के विकास को देखूँगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने अनाथ बच्चों के लिए क़ानून बनाकर उनकी पढ़ाई और देखभाल का खर्च उठाया। राजस्व क़ानूनों में बदलाव कर तीन माह में एक लाख से ज्यादा इंतकाल और सात हजार से ज्यादा तकसीम के लंबित मामलों का निपटारा किया। इस अवसर पर शिमला लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी, मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी तथा जिला सोलन के कांग्रेस अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
आज भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ ईकाई जयनगर ने अपना स्थापना दिवस जिला महासचिव धनीराम की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से मनाया। बृजलाल ठाकुर हिमाचल प्रदेश राज्य पथ परिवहन निगम के कार्यकारी अध्यक्ष इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार की कार्य शैली के ऊपर विशेष चर्चा की गई। जिसमे कहा गया कि पैंशनर कर्मचारियों के देय भत्ते अभी तक सरकार देने में विफल रही हैं। बहुत से पैंशन कर्मचारी कई जटिल बीमारियों से ग्रस्त है। जिनकी सरकार द्वारा मेडिकल बिल की अदायगी सरकार द्वारा नहीं की गई है। सरकार पैंशन कर्मचारियों को कैशलेस सुविधा उपलब्ध करवाने में भी विफल रही है। बैठक में आहवान किया के आने वाले चुनाव में मौजूद सरकार के खिलाफ बोट करे। समस्त कर्मचारियों के एक जुटता से रहने का आहवान किया है। आज चार नए सदस्य जो हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं जयनगर ईकाइ में शामिल हुए आशा राम धीमान राज्य प्रदूषण विभाग, कर्म चंद कोंडल सचिवालय हिमाचल प्रदेश, बलदेव सिंह, श्याम लाल वर्मा, हिमाचल प्रदेश विधुत विभाग, सोहण राम ,हिमाचल प्रदेश विंधुत विभाग और संत राम ,आई पी एच विभाग शामिल हुए। बैठक में भारतीय राज्य पेंशन कर्मचारी महासंघ ईकाई कुनिहार के अध्यक्ष आर पी जोशी ,महासचिव ओमप्रकाश गर्ग ,वित्त सचिव देवेंद्र कुमार कौशल , जगदीश चंदेल ,सुशील कुमार, एस पी शर्मा और जयनगर ईकाई के अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाल कृष्ण ठाकुर, महा सचिव हरदेव ,सहायक सचिव मान सिंह ,ज़िला महासचिव धनी राम, लच्छी राम, आशा राम ,इंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
ओच्छघाट स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गत दिवस सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप निदेशक (उच्चतर शिक्षा) सोलन डॉ. जगदीश चंद नेगी ने की। डॉ. जगदीश नेगी ने पात्र मतदाताओं से प्रथम जून, 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने हर एक विद्यार्थी से वादा लिया कि वह अपने घर व आस-पास के सभी पात्र मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. बी.एन. कमल ने निर्वाचन प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। नोडल अधिकारी स्वीप हेमेंद्र शर्मा ने मतदान केंद्र पर मिलने वाली सुविधाएं जैसे व्हील चेयर, कतार रहित मतदान इत्यादि के बारे में अवगत करवाया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओच्छघाट की प्रधानाचार्या ने निर्वाचन विभाग की टीम का स्वागत किया व इस कार्यक्रम को सफल बनाने का पूर्ण आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मतदान जागरूकता पर तैयार एक समूह गान, लघु नाटिका प्रस्तुत की तथा भाषण के माध्यम से भी मतदान का संदेश दिया। उन्होंने ‘मतदान है लोकतंत्र की परिभाषा’ तथा ‘हम चुनेंगे, सही चुनेंगे’ जैसे नारों के माध्यम से भी सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संबंधित विद्यालय के स्टाफ सदस्य, पंचायत के पदाधिकारी व अध्यापक-अभिभावक संघ के सदस्य तथा लगभग 250 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
उपमंडल ज्वालामुखी की तहसील खुंडियां के गांव घरलाहड निवासी 52 वर्षीय होशियार सिंह जो कि जन्म से ही दिव्यांग हैं, इन्हें सेना से पेंशन लगने से इलाके में खुशी की लहर है। पूर्व सैनिक लीग खुंडियां के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने बताया कि होशियार सिंह स्वर्गीय सिपाही बिशंभर सिंह का बेटा है। इनके पिता की जून 1991 में मृत्यु हो गई थी और माता रोशनी देवी की जून 2014 में, होशियार सिंह का नाम आर्मी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं था। 2016 में इनका नाम आर्मी रिकॉर्ड में दर्ज करवाने का काम इलाके के रिटायर्ड मेजर ईश्वर सिंह ने शुरू किया। रिकॉर्ड ने परिवार का ब्योरा कोर्ट के माध्यम से मांगा जिसकी पैरवी और खर्च मेजर ईश्वर सिंह ने पूरा किया। नाम दर्ज करवाने में लगभग पांच साल लग गए। आगे की कार्यवाही पूर्व सैनिक लीग खुंडियां की टीम ने शुरू की। प्रत्येक शर्त को तसल्ली से पूरा किया और मार्च 2023 में पेंशन के कागजात तैयार कर रिकॉर्ड में भेजे गए। लगभग सात साल की मेहनत के बाद अब सेना से होशियार सिंह को 16 हजार की मासिक पेंशन लगी है। कर्नल राणा ने बताया कि इस तरह के केस में सेना उन्हीं पूर्व सैनिकों के दिव्यांग बच्चों को पेंशन देती है जिन की अपंगता 40% से ज्यादा हो और वह अन्य शर्तों के अतिरिक्त अपनी जीविका खुद न कमा सकें। इस मुकाम के लिए होशियार सिंह के परिवार जनों ने सेना और पूर्व सैनिक लीग खुंडियां तथा मेजर ईश्वर सिंह का धन्यवाद किया है।
मुंबई स्थित हिमाचल मित्र मंडल ने मुफ़्त चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन आज सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया। कार्यकारिणी ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस चिकित्सा शिविर में 100 से ज्यादा सदस्यों का कैंसर स्क्रीनिंग टेस्ट किया गया। इस चिकित्सा शिविर में सदस्यों द्वारा मुफ़्त कैंसर व नेत्रों की जाँच करवाई गई तथा सदस्यों ने रक्त दान कर समाज के समक्ष त्याग व समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत किया। इस मौके पर हिमाचल मित्र मंडल मुंबई के अध्यक्ष मनोज अवस्थी व समस्त कार्यकारिणी ने हिमाचल से संबंधित टाटा कैंसर हॉस्पिटल के प्रोफेसर डॉ राजीव कौशल और रूबी हॉस्पिटल की संचालक व निर्देशक डॉ अर्चना चौधरी का शिविर आयोजन में सहयोग के लिए तह दिल से धन्यवाद किया।
**झूठ बोलने के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहे जयराम ठाकुर शिमला: बाग़वानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने नेता विपक्ष जयराम ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह बताएँ किस सेब बाग़वान को भाजपा ने 50 रुपए का समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर झूठ बोलने के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जब भी चुनाव में हिमाचल आते हैं, तो सेब पर आयात शुल्क को दोगुना करने का जुमला बोल कर जाते हैं, लेकिन वास्तव में केंद्र सरकार ने आयात शुल्क को घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया है और हिमाचल प्रदेश के सेब बाग़बानों की कमर तोड़ दी है। जगत सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार ने एमआईएस के तहत मात्र एक लाख रुपए का टोकन बजट रखा है और जयराम ठाकुर सेब बाग़बानों को 50 रुपए न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेब बाग़बानों के साथ दग़ाबाज़ी करने के लिए भाजपा को सेब बाग़बानों को श्राप लगेगा। जयराम ठाकुर और भाजपा के गुनाहों को जनता कभी माफ़ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के आयात शुल्क घटाने से अफ़ग़ानिस्तान, ईरान से सेब देश में आ रहे हैं और आज कोल्ड स्टोर में रखे सेब के उचित दाम भी बाग़बानों को नहीं मिल रहे। उन्होंने कहा कि आज कोल्ड स्टोर में रखी सेब की पेट्टी पर बाग़बानों को 800-1200 रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसका श्रेय भाजपा की केंद्र सरकार को जाता है। आयात शुल्क घटने से हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश के सेब बाग़बान अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर पांच साल तक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे लेकिन एक भी नया प्रोजेक्ट सेब बाग़बानों के लिए नहीं लाए। जयराम ठाकुर प्रदेश की जनता को बताएँ कि वह कौन सा प्रोजेक्ट सेब बाग़बानों के लिए पांच साल में लेकर आए। बाग़वानी मंत्री ने कहा कि सेब बाग़बानों के हितों को देखते हुए वर्तमान प्रदेश सरकार ने अनेकों कदम उठाए हैं। किलो के हिसाब से सेब की बिक्री का काम जो पिछले कई वर्षों से नहीं हो पाया, वह काम मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार ने किया है। यही नहीं, सेब बागवानों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए राज्य सरकार ने यूनिवर्सल कार्टन लागू कर दिया है। सेब की खाद और कीटनाशकों पर मिलने वाली सब्सिडी को भाजपा सरकार ने बंद कर दिया था, जबकि वर्तमान राज्य सरकार ने फिर से सब्सिडी शुरू कर दी है। जगत सिंह नेगी ने कहा कि जयराम ठाकुर प्रदेश की जनता को गुमराह करने के लिए रोज़ नया झूठ बोल रहे हैं। जिससे साफ़ पता लगता है कि भाजपा चुनाव में अपने हथियार डाल चुकी है। भाजपा का ख़रीद-फरोख्त करने वाला चेहरा जनता के सामने आ चुका है और भाजपा नेताओं को हार डर सताने लगा है।
शिमला: तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने अनेक सवाल दागने के साथ भाजपा को आइना भी दिखाया है। उन्होंने पूछा, भाजपा बताए वर्तमान सांसद व गद्दी नेता किशन कपूर का टिकट कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से क्यों काटा गया। बीते लोकसभा चुनाव में वह सबसे अधिक मतों से जीते थे। इतना अधिक मतदान उनके पक्ष में होने के बावजूद गद्दी नेता का टिकट काटना कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की जनता को अखर रहा है। भाजपा ने कांग्रेस के एक बिकाऊ विधायक को विधानसभा उपचुनाव में टिकट दे दिया, जबकि गद्दी नेता किशन कपूर हाशिये पर धकेल दिए। धर्माणी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा कांग्रेस के सशक्त उम्मीदवार हैं। उन्होंने देश-विदेश में हिमाचल प्रदेश का नाम चमकाया है। वह केंद्रीय मंत्री रहते प्रदेश व कांगड़ा जिला को अनेक सौगातें दे चुके हैं। उन्होंने कांगड़ा जिला के इंदौरा में डेढ़ सौ करोड़ रुपये की सौगात देकर इंडस्ट्रियल पार्क खुलवाया। चाय बागवानों के लिए नेशनल टी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय मंजूर करवाया। कांगड़ा जिला के पालमपुर में वह सेरीकल्चर विस्तार केंद्र भी खुलवा चुके हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश को पासपोर्ट कार्यालय की सौगात भी दी है। इससे पहले प्रदेश के लोगों को पासपोर्ट बनाने के लिए चंडीगढ़ या अन्य जगह जाना पड़ता था। शिमला में कार्यालय खुलने के बाद से लाखों पासपोर्ट बन चुके हैं। आनंद शर्मा की यह प्रदेश को बड़ी देन है। उन्होंने पूरे राज्य में सड़क निर्माण, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं अन्य विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपये की राशि सांसद निधि से प्रदान की है। आईआईटी मंडी का नींव पत्थर उन्होंने रखा है। आनंद शर्मा ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज नेरचौक व आईआईआईटी ऊना जिला को दिलाने में मदद की। केंद्रीय मंत्री रहते चंबा, नाहन व हमीरपुर मेडिकल कॉलेज दिलाने में भी उनका सहयोग रहा है। धर्माणी ने कहा, आनंद शर्मा ने यह विकास कार्य इसलिए नहीं किए कि उन्हें चुनाव लड़ना था। आनंद जी ने प्रदेश में विकास को और गति देने के लिए यह काम किए। उन्होंने अपनी राज्यसभा की सांसद निधि पूरे प्रदेश में वितरित की है। भाजपा के सांसद हिमाचल का विकास करवाने में पूरी तरह विफल रहे। आपदा में उन्होंने जनता का साथ नहीं दिया, न ही प्रधानमंत्री से विशेष राहत पैकेज मांगने की हिम्मत जुटा पाए। आनंद शर्मा जिस भी मंत्रालय में यूपीए सरकार में मंत्री रहे, उसमें सराहनीय कार्य किया। हिमाचल के जितने भी मंत्री केंद्र में रहे हैं, उनमें सबसे अधिक व बेहतरीन काम आनंद शर्मा ने किया है। भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री तो राजनीतिक रोटियां सेंकने में ही व्यस्त रहते हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आज शिमला पहुंचने पर मशोबरा स्थित कल्याणी हेलीपैड पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल तथा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वागत किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, राष्ट्रपति के दौरे के लिए मिनिस्टर-इन-वेटिंग स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा, प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन देवेश कुमार तथा प्रदेश सरकार एवं सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
भारतीय जनता पार्टी कांगड़ा-चंबा लोकसभा संसदीय क्षेत्र का मीडिया संवाद केंद्र का शुभारंभ करने के उपरांत प्रेस वार्ता करते हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष, कांगड़ा-चंबा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रभारी व सुलह विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री विपिन सिंह परमार साथ हैं। हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, कांगड़ा-चंबा भाजपा के लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सह-प्रभारी व कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पवन काजल, कांगड़ा-चंबा लोकसभा के भाजपा सह-संजोयक चंद्र भूषण नाग, हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा, राकेश शर्मा, हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु, संगठनात्मक ज़िला कांगड़ा भाजपा के ज़िला मीडिया प्रभारी राजेश शर्मा, संगठनात्मक ज़िला कांगड़ा भाजपा के ज़िला मीडिया सह-प्रभारी अंकुश वर्मा उपस्थित रहे।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से लेकर देशभर में स्थानीय नेतृत्व के हार से डरे होने की बात कही। अनुराग ठाकुर ने यह बातें हमीरपुर के सुजानपुर मंडल में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन में कहीं। अनुराग ठाकुर ने कहा “ कांग्रेस पार्टी इन चुनावों में पूरी तरह हताश और निराश दिख रही है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से लेकर स्थानीय नेतृत्व के अंदर हार का डर भर गया है। डरो मत के नारे के साथ शुरुआत करने वाले राहुल गांधी आज हार के डर से कभी अमेठी से वायानाड और कभी वायनाड से रायबरेली जा रहे हैं। न्याय की बात करने वाली प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस में खुद अन्याय हुआ है क्योंकि उनके पति रॉबर्ट वाड्रा रायबरेली से टिकट मांग रहे थे। प्रियंका जी का स्वयं भी रायबरेली से चुनाव लड़ने हेतु नाम सामने आ रहा था। अब वायनाड के हार को सामने देख कर राहुल गांधी रायबरेली पहुँचे हैं, राहुल गांधी जितना मर्ज़ी भाग लें उनकी दोनों जगह से हार निश्चित है।लगता है कांग्रेस पार्टी के शीर्ष में भी सब कुछ ठीक नहीं है। अनुराग ठाकुर ने आगे कर्नाटक के जेडीएस नेता श्री रेवन्ना के ऊपर पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहा कि जब कांग्रेस को उसके बारे में पता था तो समय रहते कार्रवाई क्यों नहीं की ।कानून व्यवस्था हमेशा राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है। मान लीजिए हिमाचल में जब दो बहनों की हत्या हुई थी तब क्या अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग केंद्र सरकार से की जाएगी। अब जब वह व्यक्ति विदेश चला गया तब कांग्रेस जानबूझकर इस पर राजनीति कर रही है।कांग्रेस शासित कर्नाटक में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। हाल में ही जब एक कांग्रेस काउंसलर की बेटी की बेरहमी से हत्या की गई तब भी वहां की कांग्रेस सरकार ने वोट बैंक और तुष्टीकरण के चलते कोई कार्रवाई नहीं की। बेंगलुरु में आतंकवादी हमला होता है तब भी कांग्रेस आतंकियों को पकड़ने के बजाय तुष्टीकरण करने में व्यस्त रहती है। अंत में आतंकियों को ममता बनर्जी द्वारा शासित पश्चिम बंगाल से पकड़ा जाता है। अभी भी कर्नाटक से एक राजनीतिक व्यक्ति के वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस की सरकार उसपर कार्रवाई करने में पूरी तरह से विफल रही। इन्हें पूरे प्रकरण के बारे में पहले से मालूम था फिर भी इन्होंने उसे विदेश भागने दिया। कर्नाटक के विधानसभा में राज्यसभा के चुनाव के बाद कांग्रेस के समर्थक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं पर कांग्रेस उस पर कार्रवाई करने की बजाय उसकी लीपापोती करती है”।अनुराग ठाकुर ने अंत में कहा कि हमें फर्क नहीं पड़ता कि हमारे सामने विपक्षी उम्मीदवार कौन है। हम अपने विकास के ट्रैक रिकार्ड, मुद्दों और विचारधारा पर चुनाव लड़ते हैं। 2014 और 2019 की भांति फिर से हिमाचल प्रदेश की जनता चारों की चारों सीटें भारतीय जनता पार्टी को जिताएगी और मोदी जी को पुनः तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएगी।अनुराग ठाकुर ने आगे अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के बारे में बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 360 डिग्री विकास हुआ है। आज क्षेत्र में 300 बेड का मेडिकल कॉलेज अस्पताल लगभग 400 करोड रुपए की लागत से बनकर तैयार हो चुका है। यहां कक्षाएं 3- 4 साल पहले से ही चालू हैं। किसने सोचा था की एक हीं संसदीय क्षेत्र में एम्स भी होगा, पीजीआई भी होगा, दो दो मेडिकल कॉलेज होंगे, केंद्रीय विद्यालय भी होंगे, केंद्रीय विश्वविद्यालय भी होगा, ट्रिपल आईटी भी होगा, एनआईटी भी होगा, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज भी होगा, हर जिले में फोरलेन हाईवे होगा और वंदे भारत ट्रेन भी होगी। लेकिन यह सब भारतीय जनता पार्टी ने संभव कर दिखाया है। अब हमारे बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। वह अपने घर पर रहकर डॉक्टर, इंजीनियर और वह सब कुछ बन सकते हैं जिसके वह हकदार हैं।अनुराग ठाकुर ने कहा कि जल्द वह शुभ घड़ी आने वाली है जब पड़ोसी देशों से धार्मिक आधार पर प्रताड़ित हो कर 2014 से पहले भारत आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध व ईसाइयों को CAA द्वारा भारत की नागरिकता मिलेगी।
ऊना,3 मई: कड़ी मेहनत,दृढ़ इच्छाशक्ति व अनुशासन के बल पर जीवन में सफलता के बड़े से बड़े मुकाम हासिल किए जा सकते है। नगर परिषद ऊना के वार्ड 9 में रोटरी गली निवासी 19 वर्षीय यतिन कंवर ने इसे साबित कर दिखाया है। जिला ऊना के यतिन कंवर ने भारतीय सेना के टैक्रिकल एंट्री स्कीम (टीईएस)कोर्स 51 की परीक्षा उतीर्ण करने में सफलता प्राप्त की है। यतिन कंवर ने सिलेकशन सेंटर सेंट्रल भोपाल में एसएसबी इंटरव्यू उतीर्ण किया। बीते रोज ही टीईएस 51 कोर्स की जारी हुई मैरिट सूची में यतिन कंवर ने देश भर में 11 वां स्थान हासिल किया है। यतिन कंवर एनआईटी हमीरपुर में इलैक्ट्रोनिक्स एवं कम्युनिकेशन टे्रड में द्वितीय समैस्टर का छात्र है। बचपन से उसकी रूचि भारतीय सेना में अधिकारी बनने की रही,जिसे पुरा करने के लिए वह लगातार प्रयासरत रहा तथा अंतत:वह अपने प्रयास में कामयाब रहा। यतिन कंवर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा माऊंट कार्मल सीनीयर सकैंडरी स्कूल से की तथा यहां से 2021 में दसवीं कक्षा 89.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उतीर्ण की। इसके बाद उसने वशिष्ठ पब्लिक स्कूल ऊना से 2023 में जमा दो नान मेडिकल की परीक्षा 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उतीर्ण की। यतिन कंवर ने इसके साथ ही अप्रैल 2023 में संपन्न हुए जेईई मेन्स की परीक्षा में 97.70 परसेंटाईल हासिल कर एनआईटी हमीरपुर में इलैक्ट्रानिक्स एवं कम्युनिकेशन ट्रेड में अपनी सीट सुनिश्चित की। हालांकि उसका लक्ष्य सेना में अधिकारी बनना था,जिसके लिए वह लगातार प्रयासरत रहा। उसने चार बार एनडीए की लिखित प्रवेश परीक्षा उतीर्ण की तथा तीन बार भोपाल,बंगलौर व इलाहाबाद में एसएसबी साक्षात्कार के लिए अपीयर हुआ। यतिन कंवर जालंधर में टीईएस 50 कोर्स के लिए हुए एसएसबी में रिकमेंड हुआ,लेकिन मेरिट आऊट हो गया। इसके बाद फरवरी 2024 में भोपाल में टीईएस 51 कोर्स के लिए हुए एसएसबी में वह दूसरी बार रिकमेंड हुआ तथा मेरिट लिस्ट में 11वाँ स्थान हासिल कर अंतत: भारतीय सेना में चयनित हुआ। यतिन कंवर प्रख्यात समाज सेवी व हिमोत्कर्ष परिषद के संस्थापक स्वर्गीय कंवर हरिसिंह का पौत्र है। उसकी माता रमा गृहिणी के साथ-साथ एलआईसी अभिकर्ता है,जबकि उसके पिता जतिंद्र कंवर पत्रकार व हिमोत्कर्ष के प्रदेशाध्यक्ष है। यतिन कंवर अपने दादा स्वर्गीय कंवर हरिसिंह को अपनी प्रेरणा का स्त्रोत मानते है। वहीं,अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों,अध्यापकों व शुभचिंतकों को देते है। वह इसे भगवान का आर्शीवाद बताते है। वीपीएस स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट ने इस उपलब्धि के लिए यतिन कंवर तथा उसके अभिभावकों को बधाई दी। वहीं माऊंट कार्मल स्कूल ऊना के प्राचार्य फादर अब्राहम इरानाटू ने यतिन कंवर के चयन पर हर्ष जताया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश डिफैंस अकादमी ऊना के निदेशक कर्नल डीपी वशिष्ठ,कर्नल कुलदीप व डा.अनुपमा मनकोटिया ने अकादमी के छात्र रहे यतिन कंवर की सफलता पर खुशी व्यक्त की है।
सहायक निर्वाचन अधिकारी व एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा की अध्यक्षता में भरमौर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त 14 सैक्टर से संबंधित सैक्टर अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन लघु सचिवालय पट्टी के सभागार में किया गया। इस दौरान उपस्थित सैक्टर अधिकारियों को ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में सभी सैक्टर अधिकारियों को ईवीएम व वीवीपैट से संबंधित हैंड बुक भी उपलब्ध करवाई गई तथा विस्तृत जानकारी दी गई। सहायक रिटर्निंग अधिकारी कुलबीर सिंह राणा ने कहा कि सैक्टर अधिकारी अपने सैक्टर में पीआरओ व सहायक रिटर्निंग अधिकारी के बीच में एक कडी के रूप में कार्य करते हैं तथा मतदान के दिन उनका कार्य और भी अधिक संवेदनशील हो जाता हैं। उन्होंने कहा कि ईवीएम से संबंधित प्रशिक्षण बारे सभी अधिकारी ध्यान दें तथा दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़े ताकि चुनाव में किसी भी अवांछित परिस्थिति का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर सभी अधिकारियों को पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम की भी विस्तृत जानकारी भी दी गई। बैठक में सैक्टर अधिकारी मीत कुमार, हरमिंदर चौणा, करतार सिंह,अशीष शर्मा, संतोष कुमार,विवेक चंदेल,राजेश कुमार, नाएव तहसीलदार इलेक्शन सुनील कुमार शर्मा, कार्यवाहक इलेक्शन कानूनगो रतन चंद और ईवीएम नोडल अधिकारी गोपाल चौहान सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।