On Saturday, Congress leader Rahul Gandhi demanded the Prime Minister to ensure the audit of donations made to the PM-CARES Fund. He said the record of the money received and spent should be made public. "The PM Cares Fund has received huge contributions from PSUs (Public Sector Undertakings) and major public utilities like the Railways. It's important that PM ensures the fund is audited and that the record of the money received and spent is available to the public," he tweeted. His remark came after the reports of central government accumulating huge sum of money in the PM CARES fund set up to fight novel coronavirus and that the amount spent will not be audited by the Comptroller and Auditor General. The CAG office has clarified since the fund is based on donations it has no right to audit a charitable foundation. “Since the fund is based on donations of individuals and organizations, we have no right to audit the charitable organization," sources in the CAG offices had said.
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर भारतीय और चीनी सैनिक आपस में टकराए हैं। यह घटना सिक्किम के नकु ला सेक्टर में हुई है। भारतीय सेना के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि भारतीय सेना द्वारा अभी तक आधिकारिक रूप से कोई स्टेटमेंट नहीं दी गई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई है। नाकु ला सेक्टर मुगुथांग से आगे स्थित है। क्षेत्र में सड़क परिवहन की कोई सुविधा नहीं है और केवल हेलीकाप्टर के माध्यम से ही इसका रखरखाव किया जाता है। भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया कि उत्तरी सिक्किम इलाके में भारत और चीन के सैनिकों में टकराव हुआ। दोनों ओर से भारी तनाव और बहसबाजी हुई। इस घटना में दोनों तरफ के सैनिकों को मामूली चोटें भी आई हैं। हालांकि इस झगड़े को स्थानीय स्तर के हस्तक्षेप और बातचीत के बाद सुलझा लिया गया।
Union Minister of Health and Family Welfare, Dr. Harsh Vardhan held a high level review meeting with the Indian North Eastern States. He reviewed the status of COVID-19 in the north-eastern States along with the measures being taken for its containment and management. Dr. Harsh Vardhan appreciated the dedication of all the States in combating COVID-19 in the country. During the detailed interaction with the NE States, they highlighted various issues related to testing facilities, health infrastructure, surveillance, contact tracing etc., and also shared their best practices. The Union Health Minister informed about the various measures taken by the Government to combat COVID-19. Dr Harsh Vardhan stated that as on 9th May 2020, a total of 59,662 cases have been reported from the country in which 17,847 persons have been cured and 1,981 deaths had occurred. In the last 24 hours, 3,320 new confirmed cases have been added and 1307 patients were found cured. He added that the fatality rate is 3.3% and recovery rate is 29.9%. He also added that there are 2.41% present active COVID-19 patients in ICU, 0.38% on ventilators and 1.88% on oxygen support. Dr. Harsh Vardhan also said, “The testing capacity has increased in the country and it is 95,000 tests per day with 332 Government laboratories and 121 private laboratories. Cumulatively, 15,25,631 tests have been done so far for COVID-19.” To maintain the positive status of COVID-19 management in the North East, Dr. Harsh Vardhan advised many measures to the States. He advised them to ensure that the returning migrant laborers, students and those returning from abroad should be screened and quarantined as per the guidelines and protocol laid down by the by Ministry of Health and Family Welfare and Ministry of External Affairs. He also stated that the guidelines for discharging patients is also revised and needs to be followed by all the States. He urged States to aggressively pursue the download of Aarogya Setu app to aid contact tracing and surveillance and for self assessment by people. He advised the States to put the information of the earmarked facilities for COVID-19 like the dedicated COVID hospitals, COVID Health Centers and Care Centers in public domain to help people access the services. The States were informed that funds have been allocated by Minister of DONER for strengthening of the health infrastructure, and states need to submit their proposals for availing of funds under this fund. For the States that have international borders, Dr Harsh Vardhan stated that these States need to take adequate measures at the border areas to prevent exposure by conducting screening of all individual entering the State at entry points and following quarantine protocol as per the guidelines. He also reminded the states that in addition to the COVID-19 care, non-COVID-19 health services are equally important and should not be neglected. States were also advised to ensure that payments, salaries and incentives were paid to the healthcare staff, paramedics and other healthcare workers, for which States were also advised to ensure that the NHM funds were transferred to the Health Department. States were also informed that helpline number 104 in addition to 1075 can be used for grievance redressal for non-COVID essential services, and for providing the needed information to the people on their location etc. States were also advised to keep adequate stock of essential medicines and explore home delivery by engaging volunteers for the purpose. Dr Harsh Vardhan advised the States to ensure that concrete actions were taken for prohibiting wide usage of tobacco products and for prohibiting spitting in public places which shall help in preventing spread of COVID-19. Strong reforms are needed in this direction, he stated. He appreciated the effort of States that have banned the use of chewing tobacco and imposition of fine for spitting in public places. The review meeting (over video conferencing) was attended by Dr. R Lalthangliana, Health Minister of Mizoram, Sh. Alo Libang, Health Minister of Arunachal Pradesh, and Shri Piyush Hazarika, MoS, Health and Family Welfare, Assam along with senior officers from the eight States. Preeti Sudan, Secretary (HFW), Rajesh Bhushan, OSD (HFW), Vandana Gurnani, AS & MD (NHM), Dr. Manohar Agnani, Joint Secretary (MoHFW), Dr. S.K. Singh, Director, NCDC along with Principal Secretary (Health) and other senior state health officials also participated in the meeting. Source : PIB
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक दर्दनाक हादसा पेश आया हैं। महाराष्ट्र में शुक्रवार को मालगाड़ी की चपेट में आने के बाद 16 मजदूरों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से सभी मजदूर अपने घर जाने को पैदल चलकर आए थे। इस दौरान मजदूरों पर मालगाड़ी चढ़ गई। यह हादसा शुक्रवार सुबह 5.15 बजे का है, जिसमें 16 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं, इस घटना पर सीएम उद्धव ठाकरे ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपए की मदद का एलान किया है। महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा ट्रेन हादसे में मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र ट्रेन हादसे में कई प्रवासी मजदूरों की मौत पर दुख शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। "मैंने रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्र एवं रेलवे के संबंधित अधिकारियों से मामले में बात की है ताकि हर संभव मदद की जा सके। हादसे में प्रभावित परिवारों के साथ मेरी सांत्वना है।"
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। गुरुवार को जहां दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 242.37 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 31443.38 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 71.85 अंक यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 9199.05 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं शुक्रवार को सेंसेक्स 424.40 अंक ऊपर 31867.78 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 110.65 अंकों की तेजी के साथ 9309.70 के स्तर पर है। वहीं, सेक्टोरियल इंडेक्स पर प्रकाश डालें सभी सेक्टर्स ग्रीन मार्क पर खुले। इनमें फार्मा, रियल्टी, मेटल, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया और पीएसयू बैंक शामिल हैं। इसी प्रकार दिग्गज शेयरों की चर्चा करें तो शुक्रवार को शीर्ष बढ़त वाल शेयरों में डॉक्टर रेड्डी, बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, वेदांता लिमिटेड, रिलायंस और एक्सिस बैंक शामिल हैं। इंफ्राटेल के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर की शुरुआत तेजी के साथ हुई।
On Thursday a meeting of The Group of Minister for COVID-19 was held. The agenda was to review the actions taken and preparedness of States/UT's for containment and management of coronavirus. The Union Minister of Health and Family Welfare, Dr Harsh Vardhan chaired the high level review meeting. The status of COVID-19 was presented to the group of ministers. The actions taken for prevention and management of COVID-19 in India were presented. The group of ministers discuss elaborately on the various measures and precautions which may be considered in the interest of citizens of India. According to the latest updates by the Health Ministry the total number of cases in India rose to 5734 on Thursday morning, with 166 reported deaths. Reports show it to be a slower increase compared to previous 48 hours. Cases in India rose 23 percent in last two days to 5274 whereas it was 39 percent to 4281 previously. So far, Maharashtra Tamil Nadu and Telangana have seen the highest increase in COVID-19 cases. Maharashtra has the highest number of cases at 875, while Tamilnadu has second most highest number of active cases at 664. It is closely followed by Delhi with 546 cases. Telangana has 385 cases, while Uttar Pradesh on the fifth place has 314 active cases. These top five states together account for a total 59 % of active cases nationally. Himachal Pradesh recorded one positive case of coronavirus in last 24 hours. With this, the total number of COVID-19 cases in state rose to 28. While the total number active cases in the hill state is at 21.
Virat Kohli has finally revealed the story behind his nickname 'Chiku' and how MS Dhoni popularised his name, shouting it from behind the wicket during matches. On Thursday during a chat session on Instagram Kohli told Kevin Pietersen "MS (Dhoni) has sort of made my nickname famous from behind the stumps. In the stumps' mic, people pick up," He revealed that it was his first-class cricket coach who nicknamed him 'Chiku'. "I got this nickname from a coach in the Ranji Trophy. I used to have big cheeks then. In 2007, I thought I was losing hair. I got my hair cropped and my cheeks and ears stood out. I got the name from a cartoon character. The rabbit in the comic book Champak," he said. Pietersen has also shared a picture of Kohli's younger days and asked him about the photo. To which Kohli laughed and said "I don't recognise him anymore. We did have a lot of fun then. 2009 and 2010 you (Pietersen) were with us and we really hit off from day 1. And we had a gun team with Mark Boucher and Jacques Kallis." Kohli also shared the reason why he turned vegan, and said it is the best decision he made in his life. "In 2018, I got a cervical spine issue. I could barely feel my finger and I could not sleep the body was acidic, my stomach started pulling calcium from my bones and my bones got weaker. I cut down uric acid from my body and I left meat. That is the best decision I have made in my life. I have never felt better waking up. I can play 3 games a week and can recover within a day after a Test match and go on another," he said.
I would love to draw your attention back to 1984 that witnessed anti-Sikh riots and 2002 that endorsed anti - Muslim riots even then thousands of people died when violence continued for unabated for days, and sporadically weeks. Even then no one was spared neither an innocent child nor the oldest members of the following communities. A bit analogous scenario is developed here too in `2020 where anti CAA riots are not taking a breath. On one hand, we proudly say that India is a secular country growing incessantly where all religions are walking together hand in hand and on the other hand our political parties are polarising people just to have a certain vote bank and to be in power. When clashes broke out a week ago between pro and anti CAA groups, About 92 houses, 57 shops, 500 vehicles, 6 godowns, 2 schools, 4 factories, and 4 religious places were burnt out. forty-two people have been killed and more than 200 are wounded, 40 people are still in hospital, it may sound to you like some random figures but losS that people had is more then what we can expect the Delhi police has filled 167 FIRs and arrested or detained 885 people, for the worst riots in Delhi since three decades. No one expected these sorts of ache din I guess. In 2002 the former prime minister of our nation Atal Bihari Vajpayee asked the then chief minister of Gujrat Narendra Modi to observe his duty without any discrimination between people on the basis of caste, creed or religion and, must follow his Raj Dharam the same statement came out on Thursday from Sonia Gandhi that BJP Government must follow their raj dharma about which any government must abide. As a quick reaction to this statement, Union Law Minister Ravi Shankar Prasad on Friday replied to Congress chief Sonia Gandhi over the violence in Delhi, saying that the opposition leader should not lecture the central government about its duties when her own party's record was questionable. These political battles may continue till infinity but what is left after the violence are frightened people, burnt down lanes abandoned homes and perturbed innocent people. Considering the damage that people have suffered even the so-called Sarkari muafza if given, will not make any difference. few Hindus in Chand Bagh allege they saw councilor Tahir Hussain, who has recently been expelled from the aam administration party, pelting petrol bombs and acid from his multi-story building, while some Muslims claim that he is a savior. Time has stopped literally in Northeast Delhi since this communal mayhem has begun. After the ablaze of this week's riots many families returned to places like khajuri khas and bhajan Pura, which were supposed to be their houses once but now their belongings that are perpetually reduced to ashes, recites a barren story. The question here becomes, is it so prior to the government to offer citizenship to people from other countries on the basis of religion while destroying the secular harmony of their own country?
After his cryptic tweet on 2nd March, Monday, which left the netizens baffled, Prime Minister Modi has finally ended the suspense. On Tuesday, 3rd March, Modi tweeted that he would give up the social media accounts for one day as a part of " #SheInspires" campaign to mark Womens Day on March 8. "This Women's Day, I will give away my social media accounts to women whose life & work inspire us. This will help them ignite motivation in millions. Are you such a woman or do you know such inspiring women? Share such stories using #SheInspiresUs" the PM tweeted. The PM also shared a picture, saying it's "your chance to take-over" PM Modi's social media accounts for a day. PM Modi said that the move will help women ignite motivation in millions. PM Modi's post grabbed several reactions from the netizens after it was posted on twitter. While Modi fans showed support towards his 'great gesture', several people showed humor. PM Modi is one of the most followed politicians on social media globally with 44 million followers on Facebook, about 53 million followers on Twitter and more than 35.2 million followers on Instagram and 4.5 million subscribers on Youtube. He is the third global leader to achieve the milestone after US president Donald Trump and his predecessor Barrack Obama.
WhatsApp Pay is soon to be launched in India. As per reports WhatsApp Pay has received a green signal from National Payments Corporation of India (NPCI) following the approval from Reserve Bank of India (RBI). So far whatsapp has struggled to get regulatory approval from the government due to the issues with data localization. But now whatspp has complied with governments requirements to store all the data within India. WhatsApp Pay will run on Unified Payments Interface (UPI) platform, which allows bank acount holders to send and receive money electronically without entering their internet banking user ID or password. Currently this app platform is also used by GooglePay, Paytm and PhonePe. WhatsApp Pay rollout will take place in phases apparently due to its large number of users in India. The first phase will involve over 10 million users in India. New users can sign up on WhatsApp Pay as of now, but the sign-up period is limited and is expected to close off before re-opening after a period of time.
Mumbai: Civic Health Authorities in Mumbai have kept two persons, who returned from China under observation for possible exposure to the novel coronavirus which has infected a large number of people in the neighbouring country. The sufferers are kept under observation for mild cough and exhibiting cold-related symptoms. Further details about the persons are awaited. BMC has created an isolation ward at Kasturba Hospital in Chinchpokli for diagnosis and treatment of persons suspected to have corona virus. The Doctors at the Mumbai International Airport are directed to send the travellers returning from china to the isolation ward if they show any symptoms of the coronavirus. After the outbreak of coronavirus in China, the likelihood of the disease coming to India is very high. Coronavirus is the type of virus which affects the respiratory system and the symptoms can also get severe and lead to more severe diseases like pneumonia and acute respiratory distress syndrome(ARDS). The virus that has killed people in China is a novel strain and not seen before. Currently, there is no treatment available for corona virus, nor any vaccine to prevent it. On January 23 the Indian Consulate in Jeddah confirmed that an Indian nurse working in Saudi Arabia has been tested positive for a coronavirus, but with a different strain from the one that has claimed 18 lives in China. As per information available, about 100 Indian nurses mostly from Kerela working at Al-Hayat hospital have been tested and none except one was found infected by corona virus. Affected nurse is being treated at Aseer National Hospital and is recovering well.
The Indian cricket team defeated New Zealand by 6 wickets in the T20 International played in Auckland. India won the toss and invited the host team to bat. The Kiwi team scored 203 for 5 wickets thanks to Colin Monroe, Ross Taylor and Kane Williamson's half century. In reply, the Indian team made the match by 204 runs for 4 wickets. On behalf of India, KL Rahul and Shreyas Iyer made half century. With this, India has taken a lead of 1-0 in the five ODI international match series.
The Dr YS Parmar University of Horticulture & Forestry (UHF), Nauni signed a Memorandum of Understanding (MoU) with Ludhiana based Soft-Tech Renewable Energies for a joint programme of Research, Development, Demonstration and Promotion of renewable energy technologies. Under the agreement, the company will work with the university for submitting joint projects in the field of renewable energy to various funding agencies. Besides, working on the development of solar chulha for cooking, space and water heating, the two parties will also undertake research on thermally efficient solar drier with phase change material and solar thermal application for waste-water treatment. Both partners will also jointly design renewable energy systems for potential technologies and applications. The company with the help of UHF scientists will jointly evaluate the system performance and publish the success stories in national and international journals. The possibilities for filing joint patents of innovative ideas during the execution of MoU will also be explored. The university also signed an MoU with Atal Bihari Vajpayee Government Institute of Engineering and Technology, Pragatinagar for co-operation in the fields of Landscaping, Food Processing and apple cultivation. The tie-up will involve the exchange of scientific and technical information. Moreover, the students of both institutions will undertake exchange and visits and conduct joint research activities. Joint seminars and conferences, faculty development programmes and training of students will also be undertaken as part of the collaboration.The MoUs were signed by Director Research Dr JN Sharma, in the presence of Vice-Chancellor Dr Parvinder Kaushal. Deans Dr ML Bhardwaj and Dr Kulwant Rai and university scientists Dr SK Bhardwaj, Dr KK Raina and Dr RK Aggarwal were also present on the occasion.
हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर के आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया गया है। इन चारों आरोपियों पर महिला वेटेरनरी डॉक्टर के साथ रेप का आरोप था। पुलिस का दावा है कि ये सभी आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में सभी आरोपी मारे गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह एनकाउंटर शुक्रवार को सुबह लगभग 3 बजे के करीब हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक अदालत में चार्जशीट दाखिल करने के बाद पुलिस इन चारों आरोपियों को घटनास्थल पर ले गई थी ताकि 'सीन ऑफ क्राइम' (रिक्रिएशन) की जांच की जा सके, लेकिन उनमें से एक आरोपी पुलिसकर्मी का हथियार छीन कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अगर यह आरोपी भाग जाते तो बड़ा हंगामा खड़ा हो जाता इसलिए पुलिस के पास दूसरा कोई रास्ता नहीं था और जवाबी फायरिंग में चारो आरोपी मारे गए।
देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से दर्दनाक खबर सामने आई है। इंदिरापुरम के वैभव खंड की कृष्णा अप्रा सफायर सोसायटी में दंपती और एक अन्य महिला ने दो बच्चों की हत्या कर सोसायटी की आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। दूसरी महिला को लेकर पूरी तरह से स्थिति साफ नहीं हो पाई है। फ्लैट की दीवार पर सुइसाइड नोट लिखा था। इसके साथ ही 500 रुपये के नोट भी चिपके थे। इसके साथ ही दीवार पर कुछ बाउंस चेक भी चिपके मिले। जानकारी के मुताबिक दीवार पर 500-500 के 10 हजार के नोट चिपकाए गए थे। गुलशन कुमार ने सुसाइड नोट में अंतिम इच्छा जताई है। दीवार पर लिखा है कि ‘हमारी तमन्ना है कि लाशों को एक साथ जलाएं...’इसके अलावा लिखा था कि ये रुपये उन सब के अंतिम क्रिया-कर्म के है।
जम्मू-कश्मीर का भारत के साथ कैसा संबंध होगा, इसका मसौदा जम्मू-कश्मीर की सरकार ने ही तैयार किया था। जम्मू-कश्मीर की संविधान सभा ने 27 मई, 1949 को कुछ बदलाव सहित आर्टिकल 306ए (अब आर्टिकल 370) को स्वीकार कर लिया। फिर 17 अक्टूबर, 1949 को यह आर्टिकल भारतीय संविधान का हिस्सा बन गया। संविधान को 26 नवंबर, 1949 को अंगीकृत किया गया था। 'इंस्ट्रूमेंट्स ऑफ ऐक्सेशन ऑफ जम्मू ऐंड कश्मीर टु इंडिया' की शर्तों के मुताबिक, आर्टिकल 370 में यह उल्लेख किया गया कि देश की संसद को जम्मू-कश्मीर के लिए रक्षा, विदेश मामले और संचार के सिवा अन्य किसी विषय में कानून बनाने का अधिकार नहीं होगा। साथ ही, जम्मू-कश्मीर को अपना अलग संविधान बनाने की अनुमति दे दी गई। इन्हीं विशेष प्रावधानों के कारण भारत सरकार के बनाए कानून जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होते है। इतना ही नहीं, जम्मू-कश्मीर का अपना अलग झंडा भी है। वहां सरकारी दफ्तरों में भारत के झंडे के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर का झंडा भी लगा रहता है। जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को दोहरी नागरिकता भी मिलती है। वह भारत का नागरिक होने के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर का भी नागरिक होता है। इस दिन लिया गया आर्टिकल 370 हटाने का फैसला जम्मू-कश्मीर पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को ऐतिहासिक फैसला करते हुए राज्य को विशेष दर्जा को खत्म कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में चार संकल्प पेश करते हुए आर्टिकल 370 को समाप्त करने का प्रस्ताव पेश किया। बता दें कि आर्टिकल 370 को जम्मू-कश्मीर से हटाने का फैसला संसद साधारण बहुमत से पास कर सकती है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर का दो राज्यों में बंटवारा भी किया गया है। इस ऐतिहासिक फैसले से जम्मू-कश्मीर के भूगोल के साथ ही सियासत भी बदल गई है।
भोपाल की गैस त्रासदी पूरी दुनिया के औद्योगिक इतिहास की सबसे बड़ी दुर्घटना है। तीन दिसंबर, 1984 को आधी रात के बाद सुबह यूनियन कार्बाइड की फैक्टरी से निकली जहरीली गैस (मिक या मिथाइल आइसो साइनाइट) ने हजारों लोगों की जान ले ली थी। मरने वालों की संख्या को लेकर मदभेद हो सकते है, लेकिन इन त्रासदी की गंभीरता को लेकर किसी को कोई शक, शुबहा नहीं होगा। इसलिए इतना ही कहना पर्याप्त होगा कि मरने वालों की संख्या हजारों में थी। प्रभावितों की संख्या लाखों में हो तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए। उस मनहूस सुबह को यूनियन कार्बाइड के प्लांट नंबर 'सी' में हुए रिसाव से बने गैस के बादल को हवा के झोंके अपने साथ बहाकर ले जा रहे थे और लोग मौत की नींद सोते जा रहे थे। लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर एकाएक क्या हो रहा है? कुछ लोगों का कहना है कि गैस के कारण लोगों की आंखों और सांस लेने में परेशानी हो रही थी। जिन लोगों के फैंफड़ों में बहुत गैस पहुंच गई थी वे सुबह देखने के लिए जीवित नहीं रहे। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस दुर्घटना के कुछ ही घंटों के भीतर तीन हजार लोग मारे गए थे। हालांकि गैर सरकारी स्रोत मानते है कि ये संख्या करीब तीन गुना ज्यादा थी। इतना ही नहीं, कुछ लोगों का दावा है कि मरने वालों की संख्या 15 हजार से भी अधिक रही होगी। पर मौतों का ये सिलसिला उस रात शुरू हुआ था वह बरसों तक चलता रहा। यह तीन दशक बाद भी जारी है, जबकि हम त्रासदी के सबक से सीख लेने की कवायद में लगे है। जानकार सूत्रों का कहना है कि कार्बाइड फैक्टरी से करीब 40 टन गैस का रिसाव हुआ था और इसका कारण यह था कि फैक्टरी के टैंक नंबर 610 में जहरीली मिथाइल आइसोसाइनेट गैस से पानी मिल गया था। इस घटना के बाद रासायनिक प्रक्रिया हुई और इसके परिणामस्वरूप टैंक में दबाव बना। अंतत: टैंक खुल गया और गैस वायुमंडल में फैल गई। इस गैस के सबसे आसान शिकार भी कारखाने के पास बनी झुग्गी बस्ती के लोग ही थे। ये वे लोग थे जो कि रोजीरोटी की तलाश में दूर-दूर के गांवों से आकर यहां पर रह रहे थे। उन्होंने नींद में ही अपनी आखिरी सांस ली। गैस को लोगों को मारने के लिए मात्र तीन मिनट ही काफी थे। कारखाने में अलार्म सिस्टम था, लेकिन यह भी घंटों तक बेअसर बना रहा। हालांकि इससे पहले के अवसरों पर इसने कई बार लोगों को चेतावनी भी थी। जब बड़ी संख्या में लोग गैस से प्रभावित होकर आंखों में और सांस में तकलीफ की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों को भी पता नहीं था कि इस आपदा का कैसे इलाज किया जाए? संख्या भी इतनी अधिक कि लोगों को भर्ती करने की जगह नहीं रही। बहुतों को दिख नहीं रहा था तो बड़ी संख्या में लोगों का सिर चकरा रहा था। सांस लेने में तकलीफ तो हरेक को हो रही थी। मोटे तौर पर अनुमान लगाया गया है कि पहले दो दिनों में लगभग 50 हजार लोगों का इलाज किया गया। जैसी कि आशंका थी कि शुरू में डॉक्टरों को ही ठीक तरह से पता नहीं था कि क्या इलाज किया जाए। शहर में ऐसे डॉक्टर भी नहीं थे, जिन्हें मिक गैस से पीड़ित लोगों के इलाज का कोई अनुभव रहा हो। हालांकि गैस रिसाव के आठ घंटे बाद भोपाल को जहरीली गैसों के असर से मुक्त मान लिया गया, लेकिन वर्ष 1984 में हुई इस हादसे से भोपाल उबर नहीं पाया है। ...और जब-जब तक इसकी याद रहेगी तब तक इसके उबरने की संभावना भी नहीं होगी।
एड्स दिवस प्रति वर्ष 1 दिसंबर को पूरे विश्व भर में एड्स AIDS (Acquired Immuno Deficiency Syndrome) के विषय में लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। एड्स ह्यूमन इम्यूनोडिफीसिअन्सी वायरस (एचआईवी) के संक्रमण के कारण होने वाला एक महामारी रोग है। विश्व भर के ज्यादातर नेताओं ने मिलकर इस दिन को आधिकारिक रूप से मनाने का फैसला लिया। सबसे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति ने साल 1995, 1 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर एड्स दिवस मनाने का ऐलान किया उसके बाद धीरे-धीरे विश्व के अन्य देश भी इस दिन को मनाने लगे। एक साधारण गणना के अनुसार पूरे विश्व भर में साल 1981 से 2007 के बीच लगभग 25 से 30 मिलियन लोगों की मौत HIV इंफेक्शन के कारण हुई थी। जिस में ज्यादातर मौत बच्चों की हुई थी। HIV में खासकर मृत्यु का कारण जागरूकता ना होना एक बड़ा कारण है इसलिए विश्व स्तर पर वर्ल्ड एड्स डे की शुरुआत की गई। यह दिन लोगों को एड्स के विषय में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करने का एक बेहतरीन अवसर बन चुका है और ज्यादातर लोग आज अन्य साधारण व्यक्तियों की तरह ही अपना जीवन व्यतीत कर पा रहे है। इसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढाना, और इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई है उनका शोक मनना है। सरकार और स्वास्थ्य अधिकारी, ग़ैर सरकारी संगठन और दुनिया भर में लोग अक्सर एड्स की रोकथाम और नियंत्रण पर शिक्षा के साथ, इस दिन का निरीक्षण करते है। विश्व एड्स दिवस की शुरूआत मात्र स्वास्थ्य के क्षेत्र को और मजबूत बनाना और लोगों को एचआईवी एड्स के विषय में पूर्ण जानकारी प्रदान करना है क्योंकि एचआईवी एड्स से बचने का एकमात्र उपाय है एचआईवी एड्स के विषय में जागरुकता। रोकने के उपाय लोगों को एंटीरेट्रोवायरल दवाइयों के विषय में जागरुकता प्रदान करना जिनसे उन्हें एचआईवी एड्स से लड़ने में मदद मिल सके। सबसे प्रभावी परिणाम प्राप्त करने के लिए अभियान में सहकर्मी समूहों को शामिल करना। स्कूलों, विश्वविद्यालयों और सामाजिक संरचनाओं से अधिक छात्रों को एड्स के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करना।
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक सरकारी डॉक्टर के साथ गैंगरेप, हत्या और जला देने के दिल दहला देने वाले मामले सामने आया है। इस मामले में पुलिस जांच में पता चला है कि इस वारदात के एक आरोपी मोहम्मद आरिफ ने हैवानियत के दौरान पीड़िता का मुंह दबा रखा था, ताकि उनकी चीखों को कोई सुन न सके। वह तड़पती रहीं और दरिंदे उनके साथ हैवानियत करते रहे। बताया जा रहा है कि सांस नहीं ले पाने के कारण हैदराबाद की इस 'निर्भया' की मौत हो गई। इस बीच पुलिस ने यह भी कहा है कि आरोपियों ने ही साजिश के तहत स्कूटी से हवा निकाल दी थी ताकि वे महिला डॉक्टर को अपने जाल में फंसाकर वारदात को अंजाम दे सकें। आपको बता दे कि इस गैंगरेप, हत्या और जला देने के मामले में 4 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है।
टेलीविजन के पॉपुलर शो बिग बॉस का 13वां सीजन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। लेकिन दर्शकों को वीकेंड का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है क्योंकि इस दिन सलमान खान बिग बॉस में नजर आते है और हफ्ते भर कंटेस्टेंट द्वारा की गई हरकतों पर उनकी क्लास लगाते है। बिग बॉस का 13वां सीजन दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है इसके चलते शो की अवधि भी बढ़ा दी गई है। इस बीच शो के फिनाले की तारीख भी सामने आ गई है। आमतौर पर ये शो तीन महीने के लिए होता है लेकिन खबरों के मुताबिक शो को पांच हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बिग बॉस का फिनाले 16 फरवरी 2020 को शूट किया जाएगा। खबर है कि सलमान खान बीच में ही शो छोड़ सकते है। बताया जा रहा है कि सलमान की आगामी फिल्म 'राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई' का शेड्यूल पहले से ही तय है, साथ ही फिल्म से जुड़े दूसरे स्टार्स की डेट भी फिक्स हो चुकी है। ऐसे में बिग बॉस के लिए शूट कर पाना सलमान के लिए मुश्किल हो सकता है। सूत्रों की माने तो खबर यह भी है की सलमान खान के बाद फराह खान उनकी जगह लेंगी।
प्याज़ की कीमत घटने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन प्याज़ की कीमतों में कोई गिरावट देखने को नहीं मिली है। अगर दिल्ली की बात करें तो बेहतर प्याज़ 100 रुपए किलो जबकि 80 रुपए किलो समान्य प्याज़ का भाव है। आम जनता सब्ज़ी मंडियों में प्याज़ का भाव पूछकर ही आगे बढ़ जाती है। आम जनता को उम्मीद थी की सरकार विदेशों से प्याज़ मंगवा रही है, आते ही प्याज़ के दाम कम हो जाएंगे। लेकिन अब वह उम्मीद भी टूटती नज़र आ रही है। पिछले दो महीने में तीन बार प्याज़ की कीमत 80-100 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है। प्याज की बढ़ती कीमतों का एक बड़ा कारण दक्षिणी और महाराष्ट्र में बारिश का होना भी बताया जा रहा है।
भारत में वर्ष 2019 में बहुत से नियम लागू किए गए। उनमें से एक नियम था New Motor Vehicle Rule। यहाँ पर हर साल लाखों लोगों की मृत्यु मात्र रोड एक्सीडेंट के कारण होती है और रोड एक्सीडेंट का सबसे बड़ा कारण है ट्रैफिक नियमों का सही ज्ञान ना होना। इस बार केंद्र सरकार ने ट्रैफिक नियमों को और भी मजबूत और कड़ा बनाया है। जिससे लोग सही प्रकार से ट्रैफिक नियमों का पालन करें और साथ ही रोड एक्सीडेंट भी कम हो जाए। इसी को मध्य नजर रखते हुए सरकार ने 2016 के मोटर व्हीकल बिल में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए है। अगर देश की सुरक्षा के मायने में देखा जाए तो यह New Motor Vehicle Rule 2019 हमारे देश तथा इसमें रहने वाले नागरिकों के लिए बहुत ही अच्छा है। इस नियम के तहत काफी लोगों की जान को बचाया जा सकता है। हाल ही में देखा गया है कि इन नए नियमों और बढ़ाए गए भारी भरकम जुर्माना के कारण ज्यादातर लोग खुश नहीं है। परंतु अगर हम सकारात्मक तरीके से इन नए 2019 के मोटर व्हीकल नियमों को देखें तो अच्छी बात है क्योंकि इससे हर साल लाखों लोगों की जान बच जाएगी। नियम बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने। शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं। सही तरीके से इंडिकेटर का उपयोग करें। हमेशा गाड़ी चलाते समय सामने की तरफ नजर बनाए रखें और ध्यान से गाड़ी चलाएं। पीछे की ओर सेआते हुए गाड़ियों पर मिरर की मदद से ध्यान बनाए रखें। ओवरटेक करते समय सभी नियमों का ध्यान रखें। बाइक ड्राइवर के साथ और एक ही व्यक्ति बैठ सकता है।
मानव की विकास सम्बंधित गतिविधियाँ जैसे भवन निर्माण, यातायात न केवल प्राकृतिक संसाधनों को घटाती है बल्कि इतना कूड़ा-कर्कट उत्पन्न करती है, इस वजह से वायु, जल, मृदा और समुद्र सभी प्रदूषित हो जाते है। वैश्विक ऊष्मण बढ़ता है और अम्ल वर्षा बढ़ जाती है। मानव द्वारा की गई गतिविधियाँ किसी न किसी प्रकार से पर्यावरण को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करती ही है। एक पत्थर काटने वाला उपकरण वायुमंडल में निलंबित कणिकीय द्रव्य, उड़ते हुए कण और शोर फैला देता है। गाड़ियाँ अपने पीछे लगे निकास पाइप से नाइट्रोजन, सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और हाइड्रोजन का मिश्रण भरा काला धुआँ छोड़ते है, इससे वातावरण प्रदूषित होता है। घरेलू अपशिष्ट और खेतों से बहाये जाने वाले कीटनाशक और रासायनिक उर्वरकों से दूषित पानी, जल निकायों को प्रदूषित करता है। चमड़े के कारखानों से निकलने वाले गंदे कूड़े और पानी में बहुत से रासायनिक पदार्थ मिले होते है और उनसे तीव्र दुर्गंध निष्कासित होती है। दिल्ली को दिलवालों की दिल्ली कहा जाता है। पर इस दिलवालों की दिल्ली में प्रदूषण थमने का नाम ही नहीं ले रहा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र होने के कारण दिल्ली के आस-पास कारखानों की स्थापना होना भी स्वाभाविक ही है। वैसे दिल्ली में प्रदूषण की समस्या पहले से ही है, लेकिन दिवाली के बाद यहाँ प्रदूषण की समस्या कुछ ज्यादा ही बढ़ गई थी। दिवाली के पटाखों से धुआं-धुआं हुई दिल्ली, लोगों को सांस लेने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पीएम10 और पीएम 2.5 लेवल 950 तक पहुंच गया था। हालाँकि अब दिवाली को बीते हुए भी 1 महीना हो चूका है। पर फिर भी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या में कोई सुधार नहीं देखा गया है।
बाल विवाह एक कुप्रथा है। यह प्राचीन काल में प्रचलित थी, जब लड़के - लड़कियों का विवाह बहुत ही कम उम्र में करा दिया जाता था। बाल विवाह केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में होते रहे है। भारत की संस्कृति ऐसी है जहाँ घर के बुजुर्ग चाहते थे कि उनके जीवित रहते - रहते उनके नाती पोतों का विवाह हो जाए। इसलिए भी कई बार भारत में 18 वर्ष से पूर्व लड़के लड़कियों का विवाह करा दिया जाता था। बाल विवाह के और भी कई कारण थे, जैसे की माता - पिता को अपनी इज़्ज़त की ज्यादा चिंता रहती थी की कही उनकी बेटी भाग के शादी न कर ले या फिर उनकी बेटी से कोई ऊंच - नीच न हो जाए। बाल विवाह का मुख्य कारण गरीबी भी था। भारत सरकार ने बाल विवाह निषेध अधिनियम 1 नवंबर 2007 को लागू किया। इस नियम के अनुसार विवाह के वक्त लड़के की आयु 21 वर्ष और लड़की की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। इससे कम आयु पर विवाह होने पर सम्बन्धित लोगों को दंडित किया जाएगा। अब भारत में बाल विवाह पूरी तरह प्रतिबंधित है। 18 वर्ष से कम उम्र पर शादी करने पर 15 दिन का कारावास और 1000 रुपए जुर्माने का प्रावधान है। ऐसा माना जाता है कि भारत के केरल, बिहार राज्य में बाल विवाह अब भी प्रचलित है। एक और जहां भारत विश्व शक्ति के रूप में उभर रहा है वही बाल विवाह जैसी कुप्रथा देश के विकास को रोक रही है। हम सभी को चाहिए कि इस कुप्रथा को समाप्त करें।
अमेरिकी कांग्रेस नेता पीट ओल्सन ने कहा है कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर के लोगों के पास भी ठीक वैसे ही अधिकार है जो भारत के सभी नागरिकों के पास है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में बोलते हुए, ओल्सन ने कहा कि अनुच्छेद 370 एक अस्थायी प्रावधान था, जो जम्मू और कश्मीर के लोगों को भारत से अलग कानूनों के तहत रहने के लिए मजबूर कर रहा था। भारतीय संसद ने इसे समाप्त करने का फैसला किया। यह 5 अगस्त को भारतीय संसद के दोनों सदनों में भारी बहुमत से पारित किया गया था।
नई दिल्ली : जहां महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सियासी बवाल चल रहा है, इसी बीच शरद पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में मुलाकात की है। हालांकि, दोनों के बीच महाराष्ट्र में किसानों की समस्या को लेकर बातचीत हुई है। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी वहां मौजूद रहीं।
नई दिल्ली : अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अप्रैल 2020 में शुरू होकर साल 2022 तक पूरा हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को दिए फैसले में विवादित भूमि को हिंदुओं को देकर इस पर मंदिर निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है। अपने फैसले में कोर्ट ने केंद्र सरकार को यह निर्देश भी दिया कि वो 3 महीने के अंदर योजना बनाए और मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट का गठन करे।
मुंबई : महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच सरकार बनाने को लेकर न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार है। सरकार बनाने का पूरा ब्लूप्रिंट लगभग तैयार है। इसके बावजूद राज्य में सरकार बनाने का सपना साकार नहीं हो पा रहा है। सवाल है कि आखिर इन तीनों दलों के बीच कौन सा ऐसा विवादास्पद मुद्दा है, जिसपर तीनों पार्टियां एक टेबल पर नहीं आ पा रही है।
नई दिल्ली : आइपीएल के अगले सीजन की नीलामी से ठीक पहले आठों फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी टीमों से खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया। अब इन रिलीज हुए खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला नीलामी के जरिए होगा। ऐसे तो कई खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने बाहर किया, लेकिन इन सबमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम युवराज सिंह का रहा। इसे मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया। युवी को मुंबई ने पिछले साल अपने साथ उनसे बेस प्राइस यानी एक करोड़ रुपये में खरीदा था। युवी को ज्यादा मैचों में खेलने का मौका भी नहीं मिला था। उन्होंने मुंबई के लिए सिर्फ चार मैच खेले थे और कुल 98 रन बनाए थे। उनका बेस्ट स्कोर 53 रन था। यही नहीं रॉबिन उथप्पा को भी कोलकाता नाइट राइडर्ड ने रीलीज कर दिया है तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स से हनुमा विहारी और क्रिस मॉरिस जैसे खिलाड़ी बाहर कर दिए गए है। पंजाब ने सैम कुर्रन, डेविड मिलर और एंड्रयू टे को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हैदराबाद की टीम ने भी यूसुफ पठान और शाकिब अल हसन को बाहर कर दिया है।
नई दिल्ली : दिल्ली में अगले वर्ष की शुरुआत में होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 से पहले आम आदमी पार्टी और निगम में सत्तारूढ़ भाजपा की परेशानी बढ़ सकती है। दरअसल, डेढ़ माह में करीब 12 हजार संपत्तियों पर सीलिंग की कार्रवाई होने जा रही है। निगम को यह कार्रवाई रिहायशी इलाके में चल रही इकाइयों पर करनी है।
भोपाल : सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल जब्बार, इन्होंने 1984 के भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों और बचे लोगों के लिए न्याय के लिए लड़ाई लड़ी। अब एक लंबी बीमारी के बाद उनका मध्य प्रदेश की राजधानी के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। जब्बार का पिछले कुछ महीनों से इलाज चल रहा था। बता दें कि उन्हें 50 फीसदी तक दिखना बंद हो गया था और दुनिया की सबसे खराब औद्योगिक आपदा भोपाल गैस त्रासदी में फेफड़े से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ा था। उन्होंने गैस त्रासदी पीड़ितों के परिजनों और बचे लोगों के लिए मुआवजे की मांग करते हुए कई विरोध प्रदर्शन किए। जब्बार भोपाल गैस पीड़िता महिला उद्योग संगठन के संयोजक थे, जिन्होंने सबसे खतरनाक औद्योगिक त्रासदी पीड़ितों और उनके परिजनों को न्याय दिलाने के लिए सहजता से काम किया।
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया जिसे पढ़कर या सुनकर आपके अंदर गुस्सा भर जाएगा। 3 साल की पोती के साथ उसके ही दादा ने दुष्कर्म को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कर लिया है। पुलिस के अनुसार जब घर पर बच्ची के माता-पिता नहीं थे तो उस दौरान उसके ही दादा ने अपनी पोती के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक, बच्ची की मां थोड़ी देर के लिए शाम को घर से बाहर चली गई थी और अपनी पोती को उसके दादा के पास छोड़ कर गई थी। इसके बाद जैसे ही वह घर वापस आई तो उसने देखा की उसकी बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। इसके तुरंत बाद मां ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल मेडिकल जांच के लिए बच्ची को सरकारी अस्पताल भेज दिया है और पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। इसके साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है। मासूम बच्ची के साथ साथ यह कोई पहला मामला नहीं है। देशभर से मासूमों के साथ दुष्कर्म के मामलों की खबरें आती रहती है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए देशभर में सरकार की तरफ से अच्छा स्पर्श और बुरा स्पर्श के बारे में भी जानकारी देने का काम किया गया है।
नई दिल्ली : वीरवार को सुप्रीम कोर्ट ने तीन बड़े मामलों पर फैसला सुनाया है। कोर्ट ने राफेल विमान सौदे, सबरीमाला विवाद और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अवमानना मामले में अपना निर्णय दिया है। राहुल गांधी को जहां सुप्रीम कोर्ट ने राफेल चौकीदार चोर है वाले बयान पर माफी देते हुए नसीहत दी है, वहीं राफेल मामले में पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही सबरीमाला मंदिर पर फैसला सुनाए हुए कोर्ट ने इसे बड़ी बेंच को सौंप दिया है।
बच्चें स्कूल जाते हो या कोई व्यक्ति काम करता हो, सभी को रविवार का इंतज़ार रहता है। रविवार का दिन होता है सभी के लिए छुट्टी का दिन, यानि की मस्ती का दिन। इस दिन लोग अपने काम और पढ़ाई से हटकर अपने परिवार के साथ समय बिताते है, या वो करते है जिससे उन्हें रिलेक्स मिलता है। एक वैज्ञानिक शौध में खुलासा हुआ है कि 7 दिन में एक छुट्टी होनी ही चाहिए। इससे दिमाग और शरीर को शांत और रिलेक्स होने का मौका मिलता है। लेकिन अहम सवाल यह है कि छुट्टी केवल रविवार के दिन ही क्यों होती है। दरअसल ऐसा ईसाई धर्म के अनुसार होता है। दुनिया के कई बड़े देशों में ईसाई धर्म माना जाता है। भारत में कई सालो तक अंग्रेज़ों का राज रहा, इस कारण यहाँ भी कई चीज़े अंग्रेज़ों के द्वारा दी गई है। ईसाई धर्म में माना जाता है कि उनके ईश्वर ने धरती बनाने में 6 दिन लगाए थे, इसके बाद उन्होंने सातवें दिन यानि कि रविवार को आराम किया था। इसी मान्यता से अंग्रेज़ों ने रविवार को आराम का दिन मान लिया। ये छुट्टी सन 1843 से घोषित कि गई थी। भारत में मेघाजी लोखंडे के प्रयास से यह छुट्टी 10 जून 1890 को लागू हुई। आपको बता दे कि ज्यादातर मुस्लिम देशों में शुक्रवार को इबादत का दिन माना जाता है। इस कारण वहां रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी होती है।
नई दिल्ली : स्वर कोकिला लता मंगेशकर अस्पताल में भर्ती है। बताया जा रहा है कि वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में वेंटिलेटर पर है। लता की हालत स्थिर लेकिन गंभीर बनी हुई है। लता दीदी की सलामती और जल्द सेहतमंद होने की दुआएं लगातार मांगी जा रही है। सोशल मीडिया में भी सेलेब्रिटीज़ और फैंस दुआएं मांग रहे है। डॉक्टर ने बताया कि, 'उन्हें निमोनिया हुआ है। साथ ही लता का बायां वेट्रिकुलर भी फेल हो गया है। उनकी हालत अभी भी लगातार गंभीर ही बनी हुई है। हालांकि पिछले कुछ समय में थोड़ा सुधार आया है। बायां वेट्रिकुलर ही हृदय को सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देता है। शरीर के सामान्य और स्वस्थ तरीके से काम करने के लिए इसका ठीक होना बहुत जरूरी है।
नई दिल्ली : अयोध्या में राम जन्मभूमि के ऐतिहासिक मुकदमें मे 40 दिन चली मैराथन सुनवाई में वैसे तो बहुत से पक्षकार, दावेदार थे। लेकिन कुछ पक्ष ऐसे भी थे जिनकी मुकदमें में दावेदारी तो नहीं थी परन्तु सुनवाई मे भागीदारी पूरी थी। ऐसे ही पर्दे के पीछे के किरदारों में उत्तर प्रदेश सरकार सबसे आगे रही। प्रदेश सरकार के वकीलों की टीम शुरू से अंत तक सुनवाई में दिन रात जुटी रही जबकि उसकी ओर से मुकदमें में न तो कोई बहस हुई और न ही दावा। वैसे तो इस मामले में प्रदेश सरकार की ओर से मुकदमें की मेरिट पर कभी कोई बहस नहीं हुई लेकिन सुनवाई की तैयारी में उसकी अहम भूमिका रही।
महाराष्ट्र में सियासी खींचतान जारी है। भाजपा और शिवसेना के नियत समय के अंदर सरकार न बनाने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सबसे बड़ा दल होने की वजह से भाजपा को सरकार बनाने का न्योता दिया। हालांकि भाजपा ने रविवार को राज्यपाल से मुलाकात करके सरकार बनाने से मना कर दिया। जिसके बाद राज्यपाल ने दूसरा सबसे बड़ा दल होने के नाते शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया है। एक तरफ जहां राज्य में भाजपा और शिवसेना के बीच सरकार बनाने को लेकर एक राय नहीं बन पा रही है। वहीं सोमवार को शिवसेना के कोटे से केंद्र सरकार में भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री का पदभार संभालने वाले अरविंद सावंत ने पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं।
राम मंदिर निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अब इसके स्थापत्य को लेकर उत्सुकताएं जागी है। इसकी तैयारियां 90 के दशक यानी करीब 30 साल पहले ही आर्किटेक्ट चंद्रकांत भाई ने शुरू कर दी थी। उन्होंने ऐसा विश्व हिंदू परिषद के अशोक सिंघल के साथ किया। उनका दावा है कि निर्माण के लिए अगर 2000 कारीगर लगाए जाते है तो इसे ढाई साल में पूरा बनाया जा सकता है। निर्माण के लिए करीब 100 करोड़ रुपये के खर्च का आकलन किया गया है।
नई दिल्ली : ‘बिग बॉस’ के घर में अक्सर ऐसा होता है जब टास्क के दौरान या कभी भी कंटेस्टेंट अपना आपा खो बैठते है और बात हाथापाई पर आ जाती है। हालांकि ‘बिग बॉस’ के घर में फिजिकल वायलेंस की कोई जगह नहीं है। कंटेस्टेंट के बीच कितना भी झगड़ा क्यों न हो, लेकिन कंटेस्टेंट एक दूसरे को नुकसान नहीं पहुंचा सकते… ये बिग बॉस के घर का नियम होता है। अगर कोई कंटेस्टेंट ऐसा करता भी है तो उसकी सज़ा होती है घर से बेघर होना, और ये सज़ा ‘बिग बॉस 13’ में मंगलवार यानी आज सिद्धार्थ शुक्ला को मिलेगी। मंगलवार के एपिसोड की एक छोटी से झलक सामने आई है जिसमें शहनाज़ इमोशनल होती दिखाई दे रही हैं। साथ ही ‘बिग बॉस’ घरवालों को एक टास्क देंगे जिसमें हर बार की तरह कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई हो जाएगी। लेकिन ये लड़ाई इतनी बढ़ जाएगी कि कंटेस्टेंट आपस में हाथापाई पर उतर आएंगे हैं। वीडियो में माहिर शर्मा को भड़कते हुए साफ देखा जा सकता है। वहीं टास्क के दौरान के सिद्धार्थ शुक्ला एक गलती कर बैठेंगे और गुस्से में फिजिकल वॉयलेंस पर उतर आएंगे। सिद्धार्थ का गुस्सा इतना बढ़ जाएगा को वो हाथापाई कर बैठेंगे। जिसके बाद ‘बिग बॉस’ सभी कंटेस्टेंट को लिविंग एरिया में बुलाएंगे और ये घोषणा करेंगे कि 'जिस प्रकार सिद्धार्थ ने टास्क छीना झपटी की वो सरासर निंदनीय है बिग बॉस खुद सिद्धार्थ को घर से बेघर करते है'।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पांचवां इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल मंगलवार से शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चार-दिवसीय आयोजन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे। समारोह में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन के अलावा विभिन्न राज्यों के मंत्री और वैज्ञानिक हिस्सा लेंगे। इस बार फेस्टिवल की थीम है—रिसर्च, इंनोवेशन एंड साइंस एम्पावरिंग द नेशनल। फेस्टिवल में देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले ढाई हजार छात्रों समेत लगभग 12 हजार लोग हिस्सा लेंगे। इस दौरान कई तरह के कार्यक्त्रस्मों का आयोजन किया जाएगा जिनमें साइंस लिटरेचर फेस्टिवल, इंटरनेशनल साइंस फिल्म फेस्टिवल, स्टार्टअप कॉनक्लेव और साइंस एक्सपो शामिल है। फेस्टिवल में विज्ञान के विकास में महिला वैज्ञानिकों और उद्यमियों की भूमिका को खास तौर पर रेखांकित किया जाएगा। इस आयोजन में लगभग सात सौ महिला वैज्ञानिकों व उद्यिमयों के भी हिस्सा लेने की उम्मीद है।
नई दिल्ली : अभी तक दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होने का दर्जा ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) को है। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में स्थित इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख 24 है। इस क्रिकेट ग्राउंड पर दो ओलंपिक और दो क्रिकेट वर्ल्ड कप (1992 और 2015) फाइनल हो चुके हैं, लेकिन अब इससे दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड कहलाने का दर्ज छिनने वाला है, क्योंकि इससे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भारत में बनकर तैयार हो गया है। दरअसल, भारत के गुजरात राज्य के अहमदाबाद के मोटेरा में सरदार पटेल स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है। हालांकि, ये नया स्टेडियम नहीं है। इससे पहले इसी जगह पर स्टेडियम था, जो मोटेरा स्टेडियम के नाम से मशहूर था, लेकिन अब इसको तोड़कर फिर से बनाया गया है और इसमें मेलबर्न ग्राउंड से ज्यादा की सीट लगाई गई है। इसी के साथ ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कहलाने का गौरव जल्द हासिल कर लेगा। हालांकि, अभी इसके लिए एक दो महीने का समय और लग सकता है, क्योंकि एक मैच होना जरूरी है।
नई दिल्ली : यूरोपीय देशों के साथ अपने रिश्तों को नया आयाम देने में जुटे भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि फ्रांस और जर्मनी उसकी भावी रणनीति में सबसे अहमियत रखेंगे। शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी और चांसलर एंजेला मर्केल के बीच हुई शीर्ष स्तरीय वार्ता और आधिकारिक स्तर वार्ता के दौरान रिश्तों को जिस तरह से व्यापक बनाने पर चर्चा हुई है भारत की रणनीति को बताता है। भारतीय कूटनीति के लिए अच्छी बात यह है कि जर्मनी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि उसकी एशिया नीति में भारत सर्वाधिक महत्वपूर्ण कड़ी होगा। दोनो देशों के बीच पांच संयुक्त आशय घोषणा पत्रों और 11 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए है। अत्याधुनिक आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस व आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई से लेकर रक्षा उपकरणों को साझा तौर पर तैयार करने संबंधी मुद्दों पर सहमति बनी है।
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) और भारती संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के विलय को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इसके अनुसार MTNL भारत संचार निगम लिमिटेड की सहयोगी कंपनी होगी और इसके लिए सरकार की शेयरहोल्डिंग ट्रांसफर की जाएगी।
नई दिल्ली : एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। सरकार ने सुरक्षा से किसी तरह का समझौता नहीं करने का फैसला लिया है। इसके लिए कड़े कदम उठाने के उपाय किए जाएंगे। एलपीजी सिलेंडर बनाने वाली कंपनियां अब एक ही औद्योगिक परिसर में मल्टिपल लाइसेंसिंग से अलग-अलग साइज और मानक के सिलेंडर नहीं बना सकेंगी। हर घर तक रसोई गैस पहुंचाने की वाली उज्ज्वला योजना की सफलता के बाद सरकार ने सिलेंडर के मानक को और सख्त बनाने का फैसला किया है। दरअसल, पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से पांच हजार करोड़ रुपये की लागत से 3.77 करोड़ से अधिक एलपीजी सिलेंडर खरीदने का टेंडर जारी किया गया था। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को इस संबंध में कई तरह की शिकायतें मिली थीं, इनमें सिलेंडरों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए गए थे। पीएमओ ने उपभोक्ता मंत्रलय को सिलेंडर की गुणवत्ता के मानकों की समीक्षा करने का निर्देश दिया है। इसके तहत मानकों को अपनाने पारदर्शिता और तकनीकी मूल्यांकन होना अनिवार्य कर दिया गया है।
नई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुक्रवार को कमी आई है। राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के कई महानगरों में शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल सस्ता बिक रहा है। पेट्रोल और डीजल खरीदने वालों के लिए यह राहत भरी खबर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 6 पैसे गिरकर 72.86 रुपये पर आ गया है। वहीं, डीजल 5 पैसे की गिरावट के साथ 65.80 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में माँ हीराबेन से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी वीरवार को सरदार पटेल की जयंती के मौके पर अलग-अलग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गुजरात पहुंचे है। वे वीरवार को गुजरात के केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देंगे।
नई दिल्ली: दावों को देखें तो लगता है कि बीते चार वर्षों के मुकाबले दिवाली पर इस बार प्रदूषण तुलनात्मक रूप से कम रहा, लेकिन क्षितिज में फैली जहरीली धुंध पर और सांसों में जाती प्रदूषित हवा को देखें तो महसूस होता है कि राहत की बातें सिर्फ एक धोखा है। यूं इस बार देश की राजधानी दिल्ली में सरकार ने जागरूरकता अभियान चलाने और लेजर शो के आयोजन से लेकर कई ऐसे प्रबंध किए थे, ताकि लोग दिवाली पर पटाखे चलाने से बाज आएं, लेकिन इस प्रकाश पर्व के अगले दिन एयर क्वॉलिटी इंडेक्स से जुड़े आंकड़े साफ कर रहे थे कि सांस लेने लायक साफ हवा अभी भी एक सपना ही है। आंकड़ों में प्रदूषण का स्तर भले ही पिछले वर्षों के मुकाबले कुछ कम दिखाई दे रहा हो, लेकिन दिल्ली से सटे गाजियाबाद - नोएडा आदि शहरों का धुंधलाया आसमान यह गवाही दे रहा है कि पटाखों पर प्रतिबंध की बात हो या इस इलाके में लागू ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान, ये सभी महज दिखावटी उपाय साबित हुए है।
सऊदी अरब का आर्थिक मॉडल ख़तरे में है। सऊदी अरब को भारत जैसे सहयोगी देशों की ज़रूरत है। हमें इस पर ध्यान देना चाहिए कि अगस्त में अनुच्छेद 370 ख़त्म किए जाने के फ़ैसले के महज एक हफ़्ते के भीतर भारत ने सऊदी अरब में निवेश का ऐलान किया था।
नई दिल्ली : कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला गेम रियलिटी शो बिग बॉस 13 शुरुआत से ही सुर्खियों में बना हुआ है। शो को पिछले कई सीज़न्स से बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान होस्ट करते आए है, लेकिन अब लग रहा है कि शो में बढ़ते हुए झगड़ों और विवादों को देखते हुए सलमान भी लंबे वक्त तक इस शो का हिस्सा नहीं रह पाएंगे। हाल ही में कलर्स चैनल के ऑफिशियल अकाउंट से बीते वीकेंड के वार का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया था इसमें सलमान खान कंटेस्टेंट्स पर भड़कते हुए और स्टेज़ छोड़कर जाते हुए दिखाई दे रहे थे, हालांकि इस भाग को ऑनएयर हुए वीकेंड के वार में दिखाया नहीं गया था। ये पहली बार नहीं है जब सलमान ने शो छोड़ने की बात कही है। इससे पहले भी जब सलमान खान की स्वामी ओम से बहस हुई थी तो सलमान ऑनस्क्रीन काफी ज्यादा भड़क गए थे। बाद में सलमान खान शो छोड़कर चले गए थे लेकिन फिर उनकी शो में तुरंत वापसी हो गई थी। सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि सेलेब्रिटी होने के नाते सलमान को पसंद नहीं है कि कोई भी उनसे बद्तमीज़ी करे, शो को नेगेटिव होता देख सलमान को काफी निराशा होती है जिसे वो कंट्रोल करना चाहते है। आगे रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि सलमान खान इस शो को नहीं छोडेंगें क्योंकि उन्हें शो होस्ट करने के लिए एक मोटी रकम दी गई है, जिसके कारण वो आगे भी बिग बॉस से जुड़े रहेंगे। इस सीजन में आए पारस छाबड़ा की कई बार सलमान खान ने क्लास लगाई है। इसके बाद पारस ने भी अब उनसे पंगा ले लिया है। वीकेंड के वार के बाद पारस छाबड़ा ने माहिरा शर्मा से कहा कि सलमान सर का ना मेरे से ज्यादा ही चिड़चि़ड़ है, इतना ही बुरा लगात हूं तो निकाल दो। अब देखना होगा कि पारस और सलमान के बीच उनके इस कमेंट से क्या होता है।
बीजिंग : चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी सोमवार को हांगकांग के मसले पर चर्चा करेगी। चर्चा में हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक आंदोलन से निपटने के तरीके पर चर्चा होगी, मंथन होगा कि पांच महीने में क्यों नहीं उसे काबू किया जा सका। इसके अतिरिक्त देश में आर्थिक मंदी के हालात और ट्रेड वार के खात्मे के लिए अमेरिका के साथ समझौते पर भी चर्चा होगी। सूत्रों के अनुसार पार्टी में राष्ट्रपति शी चिनफिंग की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक वार्ता और उसके निष्कर्ष पर भी चर्चा हो सकती है। कम्युनिस्ट पार्टी के सर्वोच्च 25 सदस्यीय पोलिटिकल ब्यूरो ने गुरुवार को 28 से 31 अक्टूबर तक पार्टी का चौथा पूर्ण सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया। उनके पास संगठन का सर्वोच्च महासचिव का पद है, साथ ही चिनफिंग सेना के भी मुखिया हैं। इस प्रकार से चिनफिंग चीन में माओ त्से तुंग के बाद सबसे ज्यादा शक्तिशाली नेता के तौर पर उभरे हैं। 2012 के बाद पार्टी और सरकार में चिनफिंग का प्रभाव लगातार बढ़ा है। 2018 में पार्टी ने उन्हें पांच साल के लिए दूसरी बार राष्ट्रपति के पद पर चुना। उनके लिए अधिकतम दो बार राष्ट्रपति बनने का नियम खत्म कर दिया गया है। चिनफिंग अब पूरे जीवनकाल तक राष्ट्रपति बने रह सकते है।