सोमवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शक्तिपीठ मां ज्वालाजी के दर्शन किए। उन्होंने मां के चरणों में शीष नवाया और पूजा अर्चना की। साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि के लिये प्रार्थना की। वही उस दौरान राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा, कांगड़ा के उपयुक्त हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
सोमवार को पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला सोलन के पदाधिकारी सतपाल शर्मा ,रणदीप राणा, धर्म सिंह ,नेकीराम , पुष्पा सूद, चमन लाल गर्ग, संतराम चंदेल, पतराम, जगजीत बक्शी विनोद शर्मा श्यामलाल ने संगठन के निर्णय के मुताबिक स्वर्गीय गरजाराम रिटायर हवलदार के निधन होने पर प्रधान श्यामलाल ठाकुर के नेतृत्व में पीड़ित परिवार के घर जाकर संवेदना प्रकट करते हुए उनके बेटे को राहत राशि के तौर पर 10 हजार रुपए प्रदान किए। धनीराम तनवर संयोजक एवं वरिष्ठ मुख्य सलाहकार प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला सोलन पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ने बताया कि पिछले कई वर्षो से एसोसिएशन अपने विभागीय पेंशनर के निधन पर यह राहत राशि प्रदान करती आ रही है। उसी कड़ी में यह राहत राशि स्वर्गीय गरजाराम के परिवार को एसोसिएशन द्वारा प्रदान की गई।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर की छात्र मानसी ने अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए ‘एकजुट हो अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्ज्वलित करें’ थीम पर आयोजित पोस्टर प्रतिस्पर्धा में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को सम्मानित करने के लिए राज्य अग्नि प्रशिक्षण केंद्र बल्देयां शिमला में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा मानसी को सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि से विद्यालय का प्रदेश स्तर पर नाम रोशन हुआ है। विद्यालय प्रधानाचार्य सतीश कुमार ने इस उपलब्धि के लिए सभी अभिभावकों,अध्यापकों व बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार व अन्य एसएमसी सदस्यों ने भी इस उपलब्धि के लिए मानसी सहित सभी अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी।
जयसिंहपुर : लंबागांव जालग में 26 और 27 अप्रैल को आयोजित होगी शहीद हवलदार मस्तराम वॉलीबॉल प्रतियोगिता
विकास खंड लंबागांव के अंतर्गत जालग में 26 और 27 अप्रैल को शहीद हवलदार मस्तराम वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। रिटायर्ड इंस्क्पैटर रतन चंद ने बताया कि नव चेतन युवा क्लब के द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जालग के मैदान में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम 25 अप्रैल को शाम पांच बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। उन्होंने कहा कि दूर से आने वाली टीमों को रहने खाने का भी प्रबंध किया किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि विजेता टीम को 51हजार ,उप विजेता को 31 हजार, बेस्ट खिलाड़ी और बेस्ट अटैकर को 5100 का इनाम दिया जाएगा। इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ राम सिंह प्रबंधक रिटायर्ड भारतीय स्टेट बैंक व विशेष अतिथि प्राकम चंद रिटायर्ड नायब तहसीलदार द्वारा किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का समापन समारोह ईश्वर दास रिटायर्ड वित्तीय सलाहकार सीएस व प्रधान वीरेंद्र कुमार गुरु रविदास महा इकाई ब्लॉक लंबागांव विशेष अतिथि द्वारा किया जाएगा। वही उन्होंने कहा कि अगर कोई भी खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है तो इस नंबर 8968286114,7807806734 पर संपर्क कर सकते है।
घुमारवी नगर परिषद के वार्ड नंबर पांच बजोहा में हर साल की भांति इस वर्ष भी लोगों की सहायता से भंडारे का आयोजन किया गया है। भंडारे के साथ ही पहली बार भजन संध्या का आयोजन भी किया गया जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक अभिषेक सोनी ने शिरकत की और एक से बढ़कर एक गाने गाकर मौजूद लोगों को खूब नचाया। मंदिर कमेटी के प्रधान विश्व बंधु ने जानकारी देते हुए कहा कि जब से इस मंदिर का निर्माण हुआ है उस समय पुजारी रामदास हुआ करते थे जिनका मंदिर निर्माण के चार साल बाद देहांत हो गया था जिसके बाद उनकी पुण्यतिथि के उपलक्ष पर हर साल भंडारे का आयोजन किया जाता है। मंदिर के होने वाले भंडारे के लिए हर कोई अपनी इच्छानुसार दान दे देता है जिससे भंडारे का आयोजन किया जाता है। वहीं शनिदेव मंदिर कमेटी बजोहा के तत्वावधान में आयोजित भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक अभिषेक सोनी ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को खूब झुमाया। भजन संध्या का आगाज गायक लक्ष्मण दास लच्छू ने गणेश वंदना से किया। उन्होंने मैं माई नू मनावा व तूने मुझे बुलाया शेरावालिए आदि भजन सुनाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
घुमारवीं: प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स के परिणाम में मिनर्वा स्टडी सर्कल, घुमारवीं के छात्रों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया है। इस वर्ष संस्थान के प्रतिभाशाली छात्र आरव ठाकुर ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए 99.29 परसेंटाइल हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है, जो संस्थान के उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण और छात्रों की कड़ी मेहनत का प्रमाण है। मिनर्वा स्टडी सर्किल के लगभग 35 मेधावी छात्रों ने इस चुनौतीपूर्ण परीक्षा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यह गर्व की बात है कि इनमें से 30 छात्र अब जेईई एडवांस की परीक्षा भी देंगे। संस्थान के उत्कृष्ट प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 13 छात्रों ने 95 परसेंटाइल से अधिक और 29 छात्रों ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। सफलता के शिखर पर विराजमान छात्र आरव ठाकुर के शानदार 99.29 परसेंटाइल के अलावा, अन्य छात्रों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिनमें तन्मय कौशल (98.83), प्रज्ञा सिंह (98.49), प्रांजल राणा (98.34), नमन शर्मा (98.01), अक्षित शर्मा (97.23), पियूष शर्मा (96.86), उत्कर्ष धमार्णी (96.52), अर्णव टण्डन (96.47), आदित्य (96.3), आर्यन वर्मा (95.69), अंशुल चैहान (95.68), नंदिनी शर्मा (95.40), अक्षित ठाकुर (94.97), तन्मय शर्मा (94.67), हर्षित वर्धन (94.35), उद्धव कुमार (94.03), अर्चित शर्मा (93.95), शिवांशी शर्मा (93.33), आदित्य शर्मा (93.1), समृधि (92.78), पिनाक चन्देल (92.48), आर्यन दुरानी (92.29), अंशुल धीमान (92.1), प्रियव्रत (92.01), मोहित सूद (91.32), जतिन कतना (91.21), शौर्य (90.42) और जान्य (90.38) शामिल हैं। इन सभी छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और संस्थान के कुशल मार्गदर्शन से उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर संस्थान को गौरवान्वित किया है। सामूहिक प्रयास लाया रंग इस अभूतपूर्व सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मिनर्वा स्टडी सर्किल के संस्थापक एवं संयोजक प्रवेश चन्देल और राकेश चन्देल ने इसे छात्रों की अथक परिश्रम, अनुभवी शिक्षकों के समर्पण और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों का फल बताया। उन्होंने कहा कि संस्थान हमेशा छात्रों को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली कोचिंग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और यह परिणाम उसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं। 21 अप्रैल से शुरू होगा जेईई 2026 का बैच : मिनर्वा स्टडी सर्किल भविष्य के इंजीनियरों और डॉक्टरों को तैयार करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। संस्थान में जेईई 2026 के लिए नया बैच 21 अप्रैल 2025 से शुरू हो रहा है। इसके अतिरिक्त, नीट 2026 के इच्छुक छात्रों के लिए एक बैच पहले से ही संचालित किया जा रहा है। संस्थान घुमारवीं के साथ-साथ धर्मशाला में भी जेईई मेन्स और नीट की तैयारी करवा रहा है, ताकि हिमाचल प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों के प्रतिभाशाली छात्रों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मार्गदर्शन मिल सके।
जिला सोलन की ग्राम पंचायत पट्टाबरावरी में हिमाचल प्रदेश का प्रथम श्री बांके बिहारी मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। जनसहयोग से बने इस भव्य मंदिर में शिव परिवार, श्रीबांके बिहारी, खाटू श्याम और केसरी नंदन हनुमान की भव्य मूर्तियों को स्थापित किया जाएगा। केसरी नंदन हनुमान की विशाल मूर्ति मंदिर में स्थापित हो चुकी है, जबकि श्री बांके बिहारी, शिव परिवार और खाटू श्याम की भव्य मूर्तियों को 30 अप्रैल को विधिवत रूप से प्रतिष्ठित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए श्रीहरि सेवाधाम ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप ने बताया कि पट्टाबरावरी में श्री बांके बिहारी मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जनसहयोग से पट्टाबरावरी में निर्मित श्री बांके बिहारी का भव्य मंदिर हिमाचल प्रदेश का एकमात्र मंदिर है। उन्होंने कहा कि श्री हरि सेवाधाम ट्रस्ट के मुख्य संस्थापक एवं ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध आचार्य श्री हरिजी महाराज के अथक प्रयासों से इस मंदिर का निर्माण संभव हो पाया है। मंदिर में 30 अप्रैल को श्री बांके बिहारी, खाटू श्याम, शिव परिवार को विधिवत रूप से स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री बांके बिहारी मंदिर परिसर में 28 अप्रैल से श्रीमद्भागवत कृष्ण कथा कलश यात्रा से आरंभ होगी। वहीं, 28 अप्रैल की सुबह सवा नौ बजे श्री हरिजी महाराज के कर कमलों से मंत्रोच्चारण के साथ कलश की स्थापना की जाएगी और उसके उपरांत श्रीमद्भागवत कथा आरंभ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मंदिर में स्थापित की जाने वाली श्री बांके बिहारी, शिव परिवार और खाटू श्याम की मूर्तियों की भव्य शोभायात्रा 30 अप्रैल को निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि यह शोभायात्रा श्री बांके बिहारी मंदिर पट्टाबरावरी से शुरू होगी और जो कुनिहार के प्राचीन शिव गुफा तक निकाली जाएगी। इसके बाद पट्टाबरावरी क्षेत्र में जितने भी मंदिर है वहां इन मूर्तियों की परिक्रमा भजन कीर्तन के साथ करवाई जाएगी। मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप ने बताया कि 30 अप्रैल को शाम के समय गर्भगृह में सभी मूर्तियों को विराजमान किया जाएगा और रात्रि को भजन कीर्तन होगा। पहली मई को विक्रम सम्वत 2082 अक्षय तृतीया अपराहन 1 बजे से आरंभ होगा और शुक्रवार 2 मई, 2025 को सुबह पूर्णाहुति होगी। इसके बाद श्रीकृष्ण कथा के प्रसंग प्रसिद्ध आचार्य श्रीहरि जी महाराज अपनी मधुर वाणी से सभी श्रोताओं को ज्ञान रस पान करवाएंगे। दोपहर के बाद सभी भक्तजनों में भंडारे का प्रशाद वितरित किया जाएगा। उन्होंने सभी ईश्वर प्रेमियों से इस आयोजन में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।
शनिवार की रात, लगभग 2 से 3 बजे के बीच, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के विकास नगर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में एक दुखद घटना घटी। अज्ञात कारणों से स्कूल के ऊपरी मंजिल में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। इस अग्निकांड में स्कूल के कई कमरे बुरी तरह जल गए, जिससे अनुमानित तौर पर लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक स्कूल का काफी हिस्सा जल चुका था। फिलहाल, आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है और स्थानीय प्रशासन इस मामले की गहन जांच कर रहा है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी मिलते ही राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने तुरंत घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने जले हुए स्कूल का निरीक्षण किया और नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि आग से पांच करोड़ रुपए से भी अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने सभी लोगों से स्कूल की मदद के लिए आगे आने की अपील की। सांसद सिकंदर कुमार ने इस शैक्षणिक संस्थान को हुए नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए अपनी सांसद निधि से 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी वे हर संभव मदद करेंगे और सरकार व प्रशासन से भी इस संकट की घड़ी में स्कूल की सहायता करने का आग्रह किया।
धर्मपुर/ डिंपल शर्मा, 20 अप्रैल 2025: बीते 10 अप्रैल 2025 को सिद्धपुर स्थित जालपा माता मंदिर में हुई चोरी की घटना के संबंध में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मंदिर के मुख्य द्वार और अन्य दरवाजों के ताले तोड़कर माता की मूर्ति से दो चांदी के मुकुट, एक चांदी का छत्र और मंदिर के अन्य कमरों से तोड़फोड़ कर कुछ सिक्के व लगभग ₹500-600 की नकदी चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में थाना धर्मपुर में FIR संख्या 49/2025, भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) व 305 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस उप अधीक्षक धर्मपुर श्री संजीव सूद के दिशा-निर्देशन में गठित विशेष जांच टीमों ने गहन जांच शुरू की। ASI विकास शर्मा, अन्वेषणाधिकारी थाना धर्मपुर जिला मण्ड़ी ने घटनास्थल की बारीकी से निरीक्षण किया और CCTV फुटेज, तकनीकी डंप डेटा तथा अन्य स्रोतों से महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई।पुलिस की तत्परता और गहन जांच के परिणामस्वरूप, आज दिनांक 19 अप्रैल 2025 को आरोपी राज कुमार पुत्र किशन कुमार, उम्र 40 वर्ष, मूल निवासी लुधियाना (पंजाब) और हाल निवासी मतकेहड़, डा0 द्राहल, तहसील जोगिंद्रनगर, जिला मंडी (हि.प्र.) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और चोरी गए सामान की बरामदगी के लिए कार्यवाही जारी है।
शिमला: राजधानी शिमला के संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण के मामले में नगर निगम आयुक्त कोर्ट ने मस्जिद कमेटी को कड़ी फटकार लगाई है। तीन बार अतिरिक्त समय दिए जाने के बावजूद अवैध निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त करने में विफल रहने पर कोर्ट ने अब कमेटी को अंतिम मौका दिया है। आयुक्त भूपेंद्र अत्री की अदालत ने शनिवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि मस्जिद कमेटी को हर हाल में 3 मई तक सारा अवैध निर्माण तोड़ना होगा। ऐसा न करने पर कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ को प्रतिदिन आयुक्त कार्यालय में पेश होना पड़ेगा। इस मामले की अगली सुनवाई 3 मई को निर्धारित की गई है। सुनवाई के दौरान आयुक्त ने मस्जिद कमेटी से अवैध निर्माण गिराने के काम की प्रगति रिपोर्ट तलब की। कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन अभी भी एक मंजिल को गिराना बाकी है। उन्होंने रिहायशी भवनों से घिरी मस्जिद में निर्माण तोड़ने में लगने वाले समय का हवाला दिया और आसपास के लोगों को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए सावधानी बरतने की बात कही। कमेटी ने कोर्ट से इस कार्य को पूरा करने के लिए एक बार फिर अतिरिक्त समय मांगा। हालांकि, आयुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह अंतिम मोहलत है और इसके बाद कोई और समय नहीं दिया जाएगा। उन्होंने प्रदेश हाईकोर्ट के छह सप्ताह के भीतर मामले की सुनवाई पूरी करने के आदेश का भी उल्लेख किया। इन आदेशों के अनुसार, 3 मई को सुनवाई होगी और उसके बाद प्रतिदिन आयुक्त कार्यालय में पेशी लगेगी। मामले की अंतिम सुनवाई 8 मई को होगी। मस्जिद कमेटी ने दावा किया कि 3 मई तक हर हाल में अवैध निर्माण गिरा दिया जाएगा। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने मस्जिद कमेटी से राजस्व रिकॉर्ड और निचली दो मंजिलों का नक्शा भी मांगा था। सुनवाई से ठीक एक दिन पहले, शुक्रवार को कमेटी ने नगर निगम को नक्शा सौंप दिया है, जिसका वास्तुकार शाखा अध्ययन कर रही है। वहीं, वक्फ बोर्ड ने मस्जिद का राजस्व रिकॉर्ड पेश करने के लिए समय मांगा है, यह कहते हुए कि रिकॉर्ड अभी अपडेट होना बाकी है। कोर्ट ने बोर्ड को 3 मई तक रिकॉर्ड पेश करने का आदेश दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जमीन अभी भी वक्फ बोर्ड के नाम पर दर्ज नहीं है और पूरी मस्जिद ही अवैध है। गौरतलब है कि आयुक्त कोर्ट ने पिछले साल 5 अक्टूबर को पांच मंजिला संजौली मस्जिद की ऊपरी तीन मंजिलों को अवैध घोषित करते हुए उन्हें गिराने का आदेश दिया था। इस अवैध निर्माण को दो महीने के भीतर गिराया जाना था, लेकिन मस्जिद कमेटी इसमें विफल रही। इसके खिलाफ शहर में प्रदर्शन भी हुए थे। इसके बाद कमेटी ने दो बार और अतिरिक्त समय मांगा। मार्च में पिछली सुनवाई में कोर्ट ने 26 अप्रैल तक इसे गिराने का अंतिम आदेश दिया था, लेकिन मौके पर काम अभी भी अधूरा है, और एक मंजिल अभी भी पूरी तरह से गिराई जानी बाकी है।
कुनिहार: कुनिहार क्षेत्र के हाटकोट स्थित खलयाणी गाँव में पिछले कई दिनों से तेंदुए के आतंक के कारण स्थानीय लोग दहशत में हैं। पिछले पाँच-छह दिनों से तेंदुआ प्रतिदिन रात 12 बजे के बाद कई लोगों को घरों के आसपास दिखाई दिया है, जिसकी खबर समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुई है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की है। रेंज ऑफिसर राजेन्द्र सिंह, ब्लॉक ऑफिसर नारायण दत्त शर्मा, और वन रक्षक संजीव कुमार व रीता दास ने खलयाणी क्षेत्र का रात के समय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों को तेंदुए के संदर्भ में जागरूक किया और उससे बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति रात में अकेले बाहर न निकले। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सभी से अपने घरों के बाहर की लाइटें जलाकर रखने और यदि तेंदुआ दोबारा दिखाई दे तो तुरंत वन विभाग कुनिहार को सूचित करने का आग्रह किया है। रेंज अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने सत प्रकाश जोशी, आर पी जोशी, शिप्रा जोशी, संदीप आदि प्रमुख ग्रामीणों से मुलाकात कर तेंदुए के देखे जाने की घटनाओं की जानकारी ली। उन्होंने राहगीरों को भी रात में अकेले न चलने और सुरक्षा के लिए टॉर्च और लाठी साथ रखने की सलाह दी। वन विभाग ने लोगों से पूरी तरह सतर्क रहने का आग्रह किया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को घटित होने से रोका जा सके।
21 अप्रैल को धर्मशाला शहर में सामान्य रख रखाव हेतु विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल नं॰ 1 के सहायक अभियन्ता रमन भरमौरिया ने बताया कि 21 अप्रैल को 33/11 केवी यार्ड और धर्मशाला शहर के इससे जुड़े 11 केवी फीडरों के सामान्य रख रखाव हेतु कोतवाली बाज़ार, आईपीएच काॅम्प्लेक्स, एमसी ऑफिस, यात्री निवास, जोनल होस्पिटल, आयुर्वेदिक अस्पताल, न्यायिक परिसर, टेलीफोन एक्सचेंज, एसपी कार्यालय, डीसी कार्यालय, डिपो बाज़ार, सिविल लाइन्स, रामनगर, लोअर टीसीवी, महाजन क्लिनिक शामनगर, पुलिस लाइन्स, एक जोत काॅलोनी, चिलगाढ़ी, हाउसिंग बोर्ड, शिक्षा बोर्ड, एआईआर, सरकारी काॅलेज, बीएड काॅलेज, सकोह, चेलियां, एचपीसीए स्टेडियम, सरस्वती नगर, सिविल लाइंस सिविल बाज़ार, फोरेंसिक लैब, माइक्रोवेव, टेलीफोन एक्सचेंज नरघोटा, टी एस्टेट पेट्रोल पंप (मान फिलिंग) गोरखा काॅलोनी, हाउसिंग काॅलोनी, सर्किट हाउस, ऑफिसर काॅलोनी चिलगाढ़ी, कालापुल, मैकलोडगंज मुख्य चैराहा, परम पावन दलाई लामा मंदिर, जोगविरा गांव, हेरू गांव, दुलसन, टिप्पा रोड, संजय मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10ः00 बजे से शाम 05ः00 तक या कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने पर अगले दिन शटडाउन किया जाएगा।
शनिवार को विधायक संजय अवस्थी ने अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत डुमैहर में जोगिन्द्रा सहकारी बैंक की शाखा का शुभारम्भ किया। संजय अवस्थी ने कहा कि डुमैहर में जोगिंद्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा खुलने से लोगों को बेहतर ग्राहक सेवा, नए वित्तीय उत्पादों तथा बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब एक नया बैंक खुलता है, तो यह पहले से मौजूद बैंकों के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ाता है। इस प्रतिस्पर्धा के कारण, बैंक बेहतर ब्याज दरें, कम शुल्क, और बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिए प्रेरित होते है। विधायक ने कहा कि बैंक की नई शाखा से न केवल क्षेत्रवासियों को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं मिलेगी अपितु लोगों को अपने लेन-देन के भुगतान में भी सुगमता होगी। संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री के संवेदनशील नेतृत्व में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूती देने के लिए विभिन्न सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गाय व भैंस के दूध की खरीद में न्यूनतम समर्थन मूल्य में आशातीत वृद्धि की गई है ताकि पशुपालकों की आय को दौगुना किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती के माध्यम से उगाई गई हल्दी के लिए 90 रुपए न्यूनतम मूल्य किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षित युवाओं को स्वरोज़गार व रोज़गार दिलवाने के लिए विभिन्न योजनाएं आरम्भ की गई है। राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना, मुख्यमंत्री पर्यटन स्टार्ट-अप योजना व अन्य योजनाओं के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के लिए स्वरोज़गार व रोज़गार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। वही संजय अवस्थी ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में अब जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक की 05 शाखाएं खोली जा चुकी है। उन्होंने कहा कि डुमैहर में नई शाखा के खुलने से स्थानीय व आस-पास के लोगों को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक से इंटरनेट बैंकिंग की अनुमति के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है और इस वर्ष के भीतर सेवा आरम्भ करने की योजना का लक्ष्य रखा गया है।
शिमला: नेशनल हेराल्ड चार्जशीट मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कार्रवाई किए जाने से युवा कांग्रेस में भारी आक्रोश है। शिमला में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी निदेशालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं की आवाज़ दबाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार सीबीआई और ईडी जैसी स्वतंत्र जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। इन एजेंसियों का नाम 'भाजपा एजेंसी' रख देना चाहिए। जब भी देश में चुनाव होते हैं, भाजपा विपक्षी नेताओं को डराने-धमकाने के लिए ईडी का इस्तेमाल करती है। उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर दर्ज किए गए मामलों को झूठा बताया। छतर सिंह ने कहा, "यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी पर झूठे मुकदमे बनाए गए हैं। ईडी को कुछ नहीं मिला, वे सिर्फ उन्हें परेशान कर रहे हैं। आज युवा कांग्रेस ने सांकेतिक धरना दिया है, लेकिन अगर ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग नहीं रुका तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।" प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए और ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताया। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में चुप नहीं बैठेंगे और न्याय के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
शिमला नगर निगम (MC) आयुक्त की अदालत में आज संजौली मस्जिद मामले की सुनवाई हुई, जहाँ सभी की निगाहें टिकी थीं। आयुक्त ने पहले ही वक्फ बोर्ड और संजौली मस्जिद कमेटी को मस्जिद के मालिकाना हक से जुड़े दस्तावेज़ पेश करने का सख्त आदेश दिया था। हालाँकि, आज की सुनवाई में वक्फ बोर्ड ज़मीन के कागजात तो दूर, मस्जिद का नक्शा तक पेश करने में नाकाम रहा। अदालत ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पष्ट कर दिया है कि हर हाल में 8 मई तक इस केस का निपटारा करना होगा। इसी सिलसिले में, अब 3 मई को इस मामले की अगली सुनवाई होगी। इसके बाद, 5 मई से इस केस की प्रतिदिन सुनवाई की जाएगी, ताकि हिमाचल हाईकोर्ट के आदेशानुसार 8 मई की समय सीमा के भीतर फैसला सुनाया जा सके। अदालत ने यह भी साफ कर दिया है कि अगर इस डेडलाइन का पालन नहीं किया गया, तो हाईकोर्ट नगर निगम के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू कर सकता है। शिमला के चक्कर स्थित जिला अदालत में हुई इस सुनवाई के बाद, मस्जिद कमेटी के वकील मोहम्मद लतीफ नेगी ने बताया कि वक्फ बोर्ड ने अपना जवाब दाखिल कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि निगम आयुक्त ने मस्जिद के ऊपरी तीन मंजिलों को जल्द गिराने का निर्देश दिया है, जिसके लिए वक्फ बोर्ड ने और समय माँगा है। वहीं, स्थानीय निवासियों की ओर से पैरवी कर रहे वकील जगतपाल ने जानकारी दी कि निगम आयुक्त ने वक्फ बोर्ड को 3 मई तक रिकॉर्ड पेश करने का अंतिम मौका दिया है। अगर तब भी रिकॉर्ड पेश नहीं किया जाता है, तो 5 मई से इस केस की नियमित सुनवाई शुरू हो जाएगी। पहले भी दिए जा चुके हैं तीन मंजिलें तोड़ने के आदेश गौरतलब है कि निगम आयुक्त ने पिछले साल 5 अक्टूबर को ही संजौली मस्जिद की ऊपरी तीन मंजिलों को तोड़ने का आदेश जारी कर दिया था। निचली दो मंजिलों से संबंधित मामला अभी भी निगम आयुक्त की अदालत में विचाराधीन है। यह मामला पिछले 16 सालों से लंबित है। इस मामले के जल्द निपटारे की माँग को लेकर संजौली मस्जिद के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। स्थानीय निवासियों की इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने निगम आयुक्त को इस केस का जल्द से जल्द निपटारा करने का आदेश दिया था। पिछले साल भी 21 अक्टूबर को हाईकोर्ट ने निगम आयुक्त को 8 सप्ताह के भीतर केस निपटाने का निर्देश दिया था, लेकिन तब ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद स्थानीय निवासियों ने हाईकोर्ट में एक निष्पादन याचिका (execution petition) दायर की, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने दूसरी बार 8 मई तक की अंतिम समय सीमा तय की है।
सोलन - अटल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय नेरचौक मंडी द्वारा घोषित बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष (छठे सेमेस्टर) के परिणामों में लॉर्ड महावीरा नर्सिंग संस्थान ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का लोहा मनवाया है। संस्थान की प्रतिभाशाली छात्रा मुस्कान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। मुस्कान ने 9.1 ग्रेड प्वाइंट के साथ विश्वविद्यालय में तीसरा रैंक प्राप्त कर संस्थान का गौरव बढ़ाया है। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के जींवीं गांव की रहने वाली मुस्कान ने 2021 में लॉर्ड महावीरा नर्सिंग संस्थान में दाखिला लिया था और वर्तमान में वह सातवें सेमेस्टर की छात्रा हैं। यह उनकी लगातार दूसरी बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि पिछले वर्ष पांचवें सेमेस्टर में भी उन्होंने प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया था। संस्थान के चेयरमैन डॉ. अजीत पाल जैन, निदेशिका आशिमा जैन, प्रिंसिपल डॉ. संतोष शर्मा और वाइस प्रिंसिपल एन. चंद्रलेखा ने मुस्कान की इस शानदार सफलता पर उन्हें और उनके माता-पिता को हार्दिक बधाई दी है। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. अजीत पाल जैन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि लॉर्ड महावीरा नर्सिंग संस्थान की छात्राएं हर वर्ष प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करती आई हैं। उन्होंने संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अत्याधुनिक सुविधाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि संस्थान का अपना 100 बेड का अस्पताल छात्रों को बेहतरीन प्रशिक्षण प्रदान करता है, जहां अनुभवी शिक्षक उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देते हैं। डॉ. जैन ने यह भी गर्व के साथ बताया कि पिछले छह वर्षों में संस्थान की लगभग 90 छात्राएं देश के प्रतिष्ठित संस्थान एम्स में अपनी सेवाएं दे रही हैं, जो संस्थान के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। संस्थान प्रबंधन ने मुस्कान सहित सभी छात्राओं को भविष्य में भी इसी तरह सफलता की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
पांवटा साहिब (सिरमौर) - जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के माजरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बहू ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी सास की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है। माजरा पुलिस के अनुसार, यह खौफनाक वारदात बंगाला बस्ती कटा पत्थर सुरजपुर गांव में हुई। मृतका की बहू मनीषा पत्नी तारा चंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मनीषा ने बताया कि उसकी सास बानो देवी (पत्नी स्वर्गीय तारा सिंह) घर के बाहर चारपाई पर बैठी थीं। उसी दौरान उनकी जेठानी बोकडी देवी वहां आई और किसी बात को लेकर दोनों महिलाओं के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि बोकडी देवी आपा खो बैठी और उसने बानो देवी पर हमला कर दिया। शिकायत के मुताबिक, बोकडी देवी ने बानो देवी का सिर जोर से चारपाई के किनारे पर दे मारा, जिससे वह मुंह के बल जमीन पर गिर पड़ीं। इसके बाद भी बोकडी का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने बानो देवी के सिर, गर्दन और पीठ पर ताबड़तोड़ मुक्कों से प्रहार किए। इस बर्बर मारपीट के बाद बानो देवी बेहोश हो गईं। जब मनीषा ने उन्हें देखा तो उनकी सांसें थम चुकी थीं। मनीषा ने अपनी जेठानी बोकडी पर अपनी सास की हत्या करने का आरोप लगाया है। माजरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बोकडी देवी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सास-बहू के बीच हुई मारपीट में बानो देवी की मौत हो गई है और आरोपी बोकडी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
सुंदरनगर/बिलासपुर - सुंदरनगर में 7 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े गए मुख्य सप्लायर धर्मेन्द्र उर्फ जॉन से पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बिलासपुर रेलवे प्रोजेक्ट में कार्यरत एक निजी कंपनी के प्रबंधक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, धर्मेन्द्र चिट्टा लेकर सुंदरनगर आने से पहले रात को इसी प्रबंधक के पास रुका था। सुबह जब वह बस से सुंदरनगर की ओर जा रहा था, तो भवाना में पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (एसआईयू) के हत्थे चढ़ गया। जांच में यह भी पता चला है कि मुख्य सप्लायर और गिरफ्तार किए गए प्रबंधक के बीच फोन पर लगातार संपर्क था और उनके बीच कई बैंक ट्रांजैक्शन के माध्यम से पैसों का लेन-देन भी हुआ है। सूत्रों की मानें तो पुलिस की पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि प्रबंधक मुख्य सप्लायर के जरिए लोगों को चिट्टा मुहैया करवाता था और खुद भी इस नशे का आदी बताया जा रहा है। एसआईयू टीम ने शुक्रवार शाम को दबिश देकर आरोपी प्रबंधक अनुज ठाकुर, निवासी गांव कलौहड़, तहसील सुंदरनगर को बिलासपुर स्थित उसके ठिकाने से हिरासत में ले लिया। देर शाम उसे आगे की कार्रवाई के लिए सुंदरनगर थाने के सुपुर्द कर दिया गया। मंडी की एसपी साक्षी वर्मा ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि चिट्टा मामले के मुख्य सप्लायर की गिरफ्तारी के बाद जांच में एक और व्यक्ति की संलिप्तता पाई गई थी। उन्होंने कहा कि एसआईयू टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है। एसपी वर्मा ने यह भी बताया कि दोनों आरोपियों के बीच हुए वित्तीय लेन-देन और बैंक खातों की गहन जांच की जा रही है और इस मामले में आगे और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है। पुलिस इस रैकेट की जड़ों तक पहुंचने के लिए हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है।
शिमला: परवाणू-शिमला फोरलेन पर संजौली के चलौंठी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया। रात लगभग 11 बजे, फ्लाईओवर के पिलर पर काम कर रहे चार मजदूर अचानक नीचे गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। तेज तूफान और बिजली गुल होने के कारण यह दुर्घटना हुई बताई जा रही है। घायल मजदूरों की पहचान दिलखुश खान, मोहम्मद कलीम खान, मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद छोटे के रूप में हुई है, जो सभी बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। उन्हें तुरंत उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है। इस घटना के बाद, पुलिस ने फ्लाईओवर निर्माण में लगी कंपनी, राज कांट्रेक्टर गवार कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। मजदूरों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि टावर क्रेन में इमरजेंसी लैंडिंग की सुविधा मौजूद थी, लेकिन क्रेन चालक ने उसका इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने कंपनी प्रबंधन और ठेकेदार पर भी सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मजदूरों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि क्रेन का ऊपरी हिस्सा खुला होने के कारण मजदूर नीचे गिरे, हालांकि सभी की जान बच गई, जिसे एक बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है।
पांगी - हिमाचल की सबसे खतरनाक सड़क से जुड़ा गांव **सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा - यहाँ हर व्यवस्था बेहाल **आरोप : HRTC बस ड्राइवर करते है मनमर्ज़ी, डिपू से नहीं मिलता पूरा राशन **सड़क बंद हो तो कंधे पर उठा कर ले जाते है मरीज़ **मुख्यमंत्री के दौरे के बाद जगी उम्मीद
जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित ने ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल की है। बैंक की नई शाखा वर्धमान चौक, बद्दी में स्थापित की गई है, जिसका शुभारंभ दून विधायक राम कुमार चौधरी द्वारा बैंक के चेयरमैन मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर बैंक चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा ने बताया कि बैंक ग्रामीण जनता को उनके द्वार पर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में 19 अप्रैल को 11:00 बजे, डूमेहर (अर्की) में एक नई शाखा का उद्घाटन अर्की विधायक संजय अवस्थी द्वारा किया जाएगा। साथ ही, कुफटू में एक और विस्तार काउंटर का शुभारंभ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल द्वारा दोपहर 3 बजे किया जाएगा। मुकेश शर्मा ने बताया कि बैंक का सकल लाभ वित्तीय वर्ष 2023-24 में 33.58 करोड़ की तुलना में बढ़कर 34.64 करोड़ हो गया है। शुद्ध लाभ भी 19.71 करोड़ से बढ़कर 19.93 करोड़ हो गया है। जमा राशि वर्ष 2024 में 1392.57 करोड़ से बढ़कर वर्ष 2025 में 1427.78 करोड़ हो गई है। कार्यशील पूंजी वर्ष 2024 में 1826 करोड़ से बढ़कर वर्ष 2025 में 1967 करोड़ हो गई है। कुल व्यवसाय वर्ष 2024 में 2003 करोड़ से बढ़कर वर्ष 2025 में 2139 करोड़ हो गया है। ऋण वितरण वर्ष 2024 में 611 करोड़ से बढ़कर वर्ष 2025 में 711.37 करोड़ हो गया है। उन्होंने कहा कि सकल एनपीए में कमी आई है, जो वर्ष 2024 में 21.62 करोड़ था, वह घटकर वर्ष 2025 में 19.66 करोड़ हो गया है। सकल एनपीए प्रतिशत 3.58% से घटकर 2.76% हो गया है। शुद्ध एनपीए 0% बना हुआ है, जो बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता को दर्शाता है। प्रावधान कवरेज अनुपात (PCR) 100% बना हुआ है। पूंजी पर्याप्तता अनुपात (CRAR) 15.57% से बढ़कर 15.96% हो गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया की बैंक ने कई महतवपूर्ण उपलब्धिया हासिल की है जिसमे बैंक ने 8.00 करोड़ के निवेश से बासल चंबाघाट, सोलन में एक आधुनिक परिसर का निर्माण सफलतापूर्वक किया है। बैंक ने क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज (CGTMSE) की सदस्यता प्राप्त की है, जिससे अब छोटे उद्यमियों को बिना गारंटी ऋण उपलब्ध कराया जा सकेगा। बैंक ने अपने ग्राहकों को बीमा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कॉर्पोरेट एजेंसी लाइसेंस प्राप्त किया है। बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से इंटरनेट बैंकिंग की अनुमति हेतु आवेदन किया है और इस वर्ष के भीतर सेवा प्रारंभ करने की योजना है। उन्होंने कहा कि 24x7 डिजिटल लेन-देन की सुविधा के लिए बैंक ने अपना IFSC कोड प्राप्त करने की दिशा में भी कदम बढ़ाया है।
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर के शिक्षाशास्त्र विभाग (बी. एड.) में अध्यनरत शिक्षाशास्त्री द्वितीय वर्ष के छात्रों का एक दल विगत दिनों हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ सत्यदेव के निर्देशन एवं शैक्षिक यात्रा प्रभारी डॉ .पुरुषोत्तम व सहयोगी सभी विभागीय प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में रवाना हुए इस दल के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश, देवप्रयाग आदि स्थानों पर शिक्षा से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।जानकारी देते हुए शिक्षाशास्त्री विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सत्यदेव ने बताया कि इसमें शिक्षाशास्त्री द्वितीय वर्ष के 54 छात्रों व विभागीय शिक्षकों ने इस गतिविधि में भाग लिया। उन्होंने बताया कि यात्रा का शुभारंभ विगत 16 अप्रैल को परिसर निदेशक प्रो सत्यम कुमारी के हरी झंडी दिखाने के उपरांत किया गया। शैक्षिक यात्रा में भाग ले रहे सभी छात्र ऊना रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए।वहां से हरिद्वार पहुंचने पर गायत्री परिवार के शांति कुंज संस्था में रात्रि विश्राम करने के उपरांत सुबह इस शैक्षणिक संस्था का अवलोकन किया।सबसे पहले छात्रों को महर्षि पतंजलि योगपीठ विश्वविद्यालय दिखाया गया। महर्षि पतंजलि योगपीठ में प्रारंभिक शिक्षा की कक्षाओं, आचार्यकुलम व कला संकाय का भी निरीक्षण करवाया गया। उसके पश्चात इसी संस्था में मध्याह्न भोजन की व्यवस्था की गई थी, भोजन करने के बाद सभी छात्रों का दल हरकी पौड़ी हरिद्वार पहुंचा और वहां पर सभी ने गंगा स्नान किया। हरकी पौड़ी हरिद्वार से केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के देवप्रयाग स्थित श्रीरघुनाथ कीर्ति परिसर के लिए सभी रवाना हुए।लगभग रात 10:00 बजे तक यात्रियों का यह दल देवप्रयाग परिसर पहुंचा।शुक्रवार के दिन समस्त दल ने भागीरथी एवं अलकनंदा नदी संगम पर स्नान किया। डॉ सत्यदेव के अनुसार कल यानी शनिवार को शिक्षाशास्त्री विभाग के इन छात्रों की हरिद्वार से वेदव्यास परिसर के लिए वापसी हो जाएगी।
प्रदेश सरकार लोगों को सर्व सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य अधोसंरचना को सुदृढ़ कर रही है। इस दिशा में सरकार ने राज्य में दो क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) और पांच जिला एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं (डीआईपीएचएल) की स्थापना के लिए 193.75 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। हाल ही में प्रदेश मंत्रिमंडल ने क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) स्वाहण में 50 बिस्तरों की क्षमता वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) और शिमला जिला के नागरिक अस्पताल रोहड़ू में 50 बिस्तरों की क्षमता वाले सीसीबी की स्थापना को मंजूरी प्रदान की है। यहां आपातकालीन सेवाओं, इटेंसिव केयर यूनिट्स (आईसीयू), हाई डिपेंडैंसी यूनिट्स (एचडीयू), आइसोलेशन बेड, डायलिसिस इकाइयों, लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर और प्वाइंट-ऑफ-केयर प्रयोगशालाओं सहित उन्नत चिकित्सा अधोसंरचना की सुविधा मिलेगी। प्रत्येक सीसीबी को मौजूदा जिला अस्पताल के साथ सम्बद्ध किया जाएगा और यह सामान्य परिस्थितियों में एक नियमित सुविधा के रूप में कार्य करेगा। स्वास्थ्य आपातकाल या कोविड-19 जैसी स्थिति के दौरान, संक्रमण को नियंत्रित करने के दृष्टिगत इसका उपयोग अलग इकाई के रूप में किया जा सकेगा। प्रत्येक ब्लॉक का निर्माण 16.63 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा तथा 27.12 करोड़ रुपये की लागत से उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके साथ मंत्रिमंडल ने पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, चंबा, डॉ. राधा कृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, हमीरपुर से संबद्ध जिला अस्पताल हमीरपुर में जिला एकीकृत जन स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं स्थापित करने को भी मंजूरी दी है। इन डीआईपीएचएल का उद्देश्य नैदानिक क्षमताओं में सुधार करना, जांच सुविधाओं में तेजी लाना और आपातकालीन स्थिति का प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करना है। प्रत्येक प्रयोगशाला में क्लीनिकल पैथोलॉजी, हेमेटोलॉजी, साइटोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री और माइक्रोबायोलॉजी की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्रत्येक डीआईपीएचएल में एक पैथोलॉजिस्ट, एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट, एक बायोकेमिस्ट, ग्यारह लैब तकनीशियन, एक डाटा एंट्री ऑपरेटर और दो सफाई कर्मचारी सेवाएं देंगे। 21.25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले प्रत्येक डीआइपीएचएल की वार्षिक आवर्ती लागत 49.05 लाख रुपये प्रति इकाई होगी। इसके अलावा, मंत्रिमंडल ने कमला नेहरू अस्पताल शिमला, क्षेत्रीय अस्पताल ऊना और नागरिक अस्पताल सुंदरनगर जिला मंडी में निर्माणाधीन मातृ एवं शिशु अस्पताल विंग के लिए उपकरणों की खरीद को भी मंजूरी प्रदान की है।
शिमला के लक्कड़ बाजार बस स्टैंड के पास एक नया शराब का ठेका खुलने से स्थानीय लोग भड़क उठे हैं और उन्होंने नगर निगम व सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज, लक्कड़ बाजार बस स्टैंड पर इकट्ठा होकर लोगों ने ठेका खोलने का विरोध जताया और नगर निगम को दो दिन के अंदर ठेके का काम बंद करने की चेतावनी दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि बस स्टैंड से 100 मीटर के दायरे में पहले से ही एक शराब का ठेका मौजूद है, इसलिए एक और ठेका खोलने की कोई आवश्यकता नहीं है। उनका यह भी कहना है कि सरकार एक तरफ नशे को खत्म करने के लिए अभियान चला रही है, वहीं दूसरी तरफ रातों-रात शराब के ठेके खोल रही है। लोगों ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि जिस जगह पहले दुकानें बनी थीं और जिन्हें तोड़ा गया, अब वहां शराब का ठेका खोला जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि नगर निगम ने दो दिन के भीतर ठेके का काम बंद नहीं किया, तो वे इसके खिलाफ उग्र विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं, स्थानीय पार्षद सरोज ठाकुर ने कहा कि नगर निगम आयुक्त उनकी जानकारी के बिना यहां ठेका खोल रहे हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए नगर निगम अक्सर आर्थिक तंगी का हवाला देता है, लेकिन शराब के ठेके रातों-रात खोलने के लिए उनके पास पर्याप्त बजट है। पार्षद ठाकुर ने यह भी कहा कि ठेका खुलने से क्षेत्र का माहौल खराब होगा और इसलिए इसका विरोध किया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नौहराधार क्षेत्र के कुफ्फर कायरा गांव में 40 वर्षीय बलवंत सिंह की हत्या का मामला सामने आया है। घटनाक्रम के अनुसार, 11 अप्रैल को बलवंत सिंह का गांव के ही एक व्यक्ति के साथ खेतों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई हुई, जिसमें बलवंत सिंह को गंभीर चोटें आईं। 12 अप्रैल को बलवंत सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उनके परिजन उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले गए। उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पहले राजगढ़ और फिर सोलन के अस्पताल रेफर कर दिया। स्थिति में कोई सुधार न होने पर उन्हें चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआई) में भर्ती कराया गया। पीजीआई में डॉक्टरों ने जब बलवंत सिंह की विस्तृत जांच की, तो सीटी स्कैन और अन्य रिपोर्ट्स में उनके सिर के अंदरूनी हिस्सों में गंभीर चोटें पाई गईं। इसके अतिरिक्त, उनके शरीर पर, विशेष रूप से दाहिनी कलाई पर खरोंच और बाएं गाल पर नीले निशान भी मिले। इन निष्कर्षों ने परिजनों की आशंकाओं को बल दिया कि बलवंत सिंह के साथ मारपीट की गई थी।परिजनों को गांव के एक अन्य युवक से जानकारी मिली कि 11 अप्रैल को खेतों में बलवंत सिंह का गांव के ही एक व्यक्ति के साथ झगड़ा हुआ था और उस दौरान उनके बीच मारपीट भी हुई थी। दुर्भाग्यवश, 12 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती होने के बाद से बलवंत सिंह बेहोश थे और होश में आने से पहले ही उन्होंने पीजीआई में दम तोड़ दिया। इस दुखद घटना के बाद, बलवंत सिंह के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि बलवंत के घर में 18 अप्रैल यानी शुक्रवार को उसकी भतीजी की शादी होने वाली थी। ऐसे में अब घर में शादी की गूंज के बीच मातम पसरा हुआ है।
कल से दो दिन तक सोलन जिले में मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला ने जिले के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा, ओलावृष्टि, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिनकी गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने की संभावना है। बिजली चमकने की भी आशंका जताई गई है, जिससे जानमाल के नुकसान का खतरा बढ़ जाता है। इस गंभीर मौसम चेतावनी को देखते हुए, ज़िला दण्डाधिकारी सोलन मनमोहन शर्मा ने जिले के सभी निवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे अगले दो दिनों तक बारिश और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों, खासकर पहाड़ी इलाकों में अनावश्यक रूप से जाने से बचें। उन्होंने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन करने पर भी जोर दिया है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनियों पर लगातार ध्यान दें और रेडियो व टेलीविजन पर प्रसारित मौसम बुलेटिन को सुनकर सुरक्षित रहें। ज़िला दण्डाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि पिछली रात आए तूफान के कारण जिले में कुछ नुकसान हुआ है, जिसमें अर्की विधानसभा क्षेत्र के गडोग गांव में एक गोशाला आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है और 890 बिजली के ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं। हालांकि, प्रशासन तेजी से मरम्मत कार्य में जुटा है। किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टोल फ्री नम्बर 1077, दूरभाष नम्बर 01792-220049 व 01792-220882 तथा व्हट्सएप नम्बर 94594-57292 पर संपर्क किया जा सकता है।
कुनिहार: जिला सोलन की विभिन्न नंबरदार यूनियनों के सदस्य जिला नंबरदार यूनियन के प्रधान राजेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में कुनिहार उपतहसील कार्यालय में एकत्रित हुए। उन्होंने नायब तहसीलदार ललीत शर्मा से मुलाकात कर नंबरदारों की लम्बित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान नंबरदारों ने अपनी मांगों और परेशानियों से संबंधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी को प्रेषित किया। जिला नंबरदार यूनियन के प्रधान राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि नायब तहसीलदार ललीत शर्मा ने नंबरदारों को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा और इन मुद्दों के समाधान के लिए उच्च अधिकारियों से बातचीत की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि बैठक में कानूनगो बबीता ने नंबरदारों को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिनमें समाज में नशे के बढ़ते प्रचलन के खिलाफ लोगों को जागरूक करना और अन्य सामाजिक जागरूकता अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाना शामिल है। नंबरदारों ने कानूनगो के सुझावों का स्वागत करते हुए कहा कि वे इन पर गंभीरता से विचार करेंगे और अपने-अपने क्षेत्रों में इन पर काम करेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में कुनिहार यूनियन के प्रधान जगत राम तनवार, उपप्रधान चमनलाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, मदन कंवर, नीम चंद, बलदेव ठाकुर, पदम सिंह, होशियार सिंह, आशाराम और अन्य कई नंबरदार उपस्थित रहे।
जयसिंहपुर/ नरेंद्र डोगरा: उपमंडल के अंतर्गत आने वाली सकोह पंचायत में सिद्ध बाबा घाशी राम बैसाखी छींज मेला बड़ी धूमधाम और पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। पांच दिनों तक चले इस मेले में विभिन्न सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मेले के समापन समारोह में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत डढवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेला कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला और अन्य सदस्यों ने मुख्यातिथि का पारंपरिक हिमाचली टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया। मेले के दौरान आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता युवाओं के बीच आकर्षण का केंद्र रही। रोमांचक मुकाबलों के बाद जयसिंहपुर की टीम विजेता बनी, जिसे ₹5100 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। उपविजेता टीम को ₹3100 का इनाम दिया गया।मेले का मुख्य आकर्षण दो दिनों तक चली कुश्ती प्रतियोगिता रही, जिसमें दूर-दूर से आए नामी पहलवानों ने अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन किया। कुश्ती का फाइनल मुकाबला दिल्ली के पहलवान नरेश और दीनानगर के आयुग के बीच हुआ, जो बेहद रोमांचक रहा। अंततः नरेश दिल्ली ने बाजी मारी और वे विजेता घोषित किए गए। विजेता पहलवान नरेश दिल्ली को ₹31,000 और उपविजेता आयुग को ₹21,000 की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला, सुनील राणा, मिट्ठू, अजय शर्मा, सौरव कटोच, सुमित कुमार, निखिल, सन्नी, सुरेंद्र, अभिषेक और समस्त मेला कमेटी के सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे और उन्होंने मेले के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सिद्ध बाबा घाशी राम बैसाखी छींज मेले ने क्षेत्र में उत्साह और भाईचारे का संदेश दिया।
हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना इन दिनों अपनी एक होली पार्टी को लेकर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। उन्होंने होली के दिन (14 मार्च) शिमला के आलीशान होटल हॉलिडे होम में प्रदेश के आईएएस अफसरों के लिए एक भव्य लंच का आयोजन किया। इस रंगीन महफिल में लगभग 75 अधिकारी, उनकी पत्नियां और बच्चे शामिल हुए। अब इस शानदार आयोजन का आर्थिक पहलू सामने आया है। होटल प्रबंधन ने इस पार्टी का ₹1,22,020 का बिल भुगतान के लिए प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) को भेज दिया है। बताया जा रहा है कि इस बिल में 75 लोगों के लंच और स्नैक्स का प्रति प्लेट ₹1000 का खर्च शामिल है। इसके अतिरिक्त, 22 ड्राइवरों के भोजन और टैक्सी के खर्चे को भी इस बिल में जोड़ा गया है। फिलहाल, सरकार के स्तर पर इस बिल के भुगतान की प्रक्रिया चल रही है। इस मामले पर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राज्यपाल और मुख्य सचिव जैसे पदों पर आसीन व्यक्ति ऐसी पार्टियों का आयोजन कर सकते हैं और यह परंपरा पहले से भी चली आ रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इन आयोजनों में बाहर के लोग भी शामिल होते हैं। वासी तो प्रदेश सरकार खुद ये कहती है कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो क्या आर्थिक चुनौतियों से जूझ रही प्रदेश सरकार के लिए मुख्य सचिव की होली पार्टी का ₹1.22 लाख का बिल एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। क्या वर्तमान परिस्थितियों में इस प्रकार के निजी आयोजनों का सरकारी खजाने से भुगतान करना उचित है? ये बड़ा सवाल है।
चंबा जिले के तीसा उपमंडल की ग्राम पंचायत सनवाल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने बागवानी जगत में हलचल मचा दी है। यहां मनरेगा के तहत खरीदे गए तीन करोड़ रुपये के सेब के पौधों की खरीद में भारी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है।अनियमितता के चलते तत्कालीन खंड विकास अधिकारी (BDO) मनीश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। कुछ समय पहले सनवाल पंचायत में सेब के पौधों की खरीद में गड़बड़ी की सुगबुगाहट शुरू हुई थी। मामला इतना गंभीर था कि एसडीएम ने इसकी विस्तृत जांच की। एसडीएम की जांच रिपोर्ट में मनरेगा के तहत हुई इस महंगी खरीद में कई चौंकाने वाली अनियमितताएं उजागर हुईं। इसके बाद ग्रामीण विकास विभाग ने मामले की गहराई से पड़ताल की और विभागीय जांच में भी गड़बड़ी की पुष्टि हुई। इसी के चलते ग्रामीण विकास विभाग ने तीसा के तत्कालीन BDO मनीश कुमार पर गाज गिराते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक राघव शर्मा ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत सनवाल में मनरेगा के तहत लगभग तीन करोड़ रुपये के सेब के पौधों की खरीद में अनियमितताएं पाई गई हैं। इसी वजह से तत्कालीन खंड विकास अधिकारी को सस्पेंड किया गया है। अब देखना यह है कि इस 'मीठे' सौदे की कड़वी सच्चाई आगे क्या मोड़ लेती है और इस गड़बड़ी में और कौन-कौन शामिल पाया जाता है।
अवैध कटान के मामले में जांच करने धर्मपुर पहुंची केंद्रीय टीम, वन विभाग के अधिकारियों से भी की पूछताछ
धर्मपुर में कथित अवैध कटान के मामले की जांच के लिए बुधवार को पहुंची तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम धर्मपुर पहुंची । टीम ने मौके पर गहन पड़ताल की। टीम ने न केवल वन विभाग के अधिकारियों से विस्तृत पूछताछ की, बल्कि वहां डंप की गई लकड़ी की नाप-जोख भी की। केंद्रीय टीम, जिसमें डीडीजी चेन्नई जार्ज, डीसीएफ देहरादून सुशांत और एक अन्य अधिकारी शामिल थे, को सीएफ मृत्युंजय और डीएफओ कमल भारती ने पूरे मामले की जानकारी दी। जांच के दौरान टीम के सदस्यों ने वन विभाग के अधिकारियों से यह स्पष्ट रूप से पूछा कि यहां एकत्रित की गई लकड़ी के संबंध में क्या विभागीय अनुमति प्राप्त की गई थी। इस पर वन विभाग के अधिकारियों ने टीम को बताया कि यह लकड़ी स्थानीय लोगों की निजी भूमि से काटी गई है और इसके लिए विधिवत परमिट जारी किए गए थे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रतिबंधित प्रजातियों की लकड़ी को पहचान कर अलग कर दिया गया है। जांच टीम ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे मौके पर एकत्रित किए गए सभी तथ्यों के आधार पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे। इस मामले के शिकायतकर्ता सुरेंद्र ठाकुर ने टीम के समक्ष कई महत्वपूर्ण तथ्य रखे और यह भी कहा कि उनके पास कुछ और महत्वपूर्ण सुराग हैं, जिन्हें वे जल्द ही टीम को सौंप देंगे। टीम ने उनसे अनुरोध किया कि वे सभी संबंधित दस्तावेज यथाशीघ्र उपलब्ध कराएं। मीडिया ने जब इस संबंध में केंद्रीय टीम से प्रतिक्रिया जानने का प्रयास किया, तो टीम के सदस्यों ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने केवल इतना कहा कि जांच रिपोर्ट तैयार करके उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी। इस मामले में पहले स्थानीय स्तर पर भी जांच हुई थी, जिसके बाद कुछ अनियमितताएं सामने आई थीं। शिकायतकर्ता सुरेंद्र ठाकुर ने वन विभाग के कुछ अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया था और मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। इसी मांग के चलते केंद्रीय टीम को जांच के लिए भेजा गया है। अब सभी की निगाहें केंद्रीय टीम की रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे इस मामले में आगे की कार्रवाई तय होगी।
डाडा सीबा क्षेत्र में बुधवार देर रात आए भीषण आंधी और तूफान के साथ मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। इस प्राकृतिक आपदा के कारण कई पेड़ जड़ से उखड़ गए, जिससे बगीचों में लगे आम, लीची और अन्य फलों को भारी क्षति पहुंची है। खेतों में खड़ी सब्जियों को भी इस तूफान से काफी नुकसान हुआ है। सबसे अधिक प्रभाव नंगल चौंक और उसके आसपास के क्षेत्रों में देखने को मिला, जहां भारी पेड़ गिरने से विद्युत विभाग की तारें और दो बिजली के खंभे टूटकर जमीन पर गिर गए। कई स्थानों पर बिजली की तारें लटकती हुई दिखाई दीं, जबकि कुछ पूरी तरह से टूटकर नीचे गिर गईं। इस कारण डाडा सीबा और नंगल चौंक के आसपास के इलाकों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई, जिससे लोगों को गर्मी में बिना पंखे और कूलर के रात बितानी पड़ी। ग्रामीण अब बिजली आपूर्ति बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं, हालांकि कुछ क्षेत्रों में सुबह बिजली आंशिक रूप से बहाल कर दी गई थी। डाडा सीबा विद्युत विभाग के सहायक अभियंता दिनेश कुमार ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बिजली की तारों पर पेड़ गिर गए हैं और दो बिजली के खंभे भी टूट गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि बिजली आपूर्ति को शीघ्र बहाल करने के लिए टीमें भेज दी गई हैं और जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
कुनिहार :- विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत हाटकोट के वार्ड नंबर 3 के लोग इन दिनों बाघ के दहशत से सहमे हुए है। वार्ड नंबर 3 खलयानी में पिछले कई दिनों से बाघ की आवाजाही से लोगों में डर बना हुआ है।जिसकी वजह से आस पास के लोग खासे परेशान हैं। वार्ड नंबर 3 के लोग आरपी जोशी, अजय जोशी,देवेन्द्र पाठक, जीवन जोशी,प्रतीक गौतम, आशीष वशिष्ठ, संजय शर्मा, कमेंद्र जोशी, संदीप जोशी, भूपेंदर योगीराज, दीपेश जोशी, मुकुल शर्मा ने बताया कि गत दिनों से क्षेत्र में बाघ घूम रहा है जिसके खौफ से लोग परेशान है। वार्ड के लोगों ने बताया की पशुओं को घास लाने में बड़ी मुश्किल हो रही है।यही नहीं शाम को लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।कई लोगो ने तो बाघ को काफी नजदीक से देखा है इन लोगों का कहना है कि अब इस दहशत के साथ जीने को मजबूर हो गये है कि कहीं यह बाघ उनके ऊपर हमला ना बोल दे इन लोगों का कहना है की रात के समय तो यहां बाघ वार्ड के घरों के बिल्कुल नजदीक घूमता रहता है और लोगों के पालतू जानवर ओर कुत्तो को अपना शिकार बनाने की कोशिश करता है,और सारी रात यह बाघ यहां दहाडता रहता है।स्थानीय ग्रामीणो का कहना है कि उन्हें हर समय डर सताता है कि कहीं बाघ उनके बच्चों को अपना शिकार ना बना ले। ग्राम पंचायत प्रधान जगदीश अत्री व वार्ड सदस्य संजय जोशी व स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व वन विभाग से मांग की है कि बाघ को पकड़कर उचित स्थान पर छोड़ा जाए।ताकि कोई अनहोनी घटना ना हो और लोग चैन से रह सके।इस बारे जब वन मण्डल अधिकारी कुनिहार राज कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या को देखते हुए। विभाग की ओर से पेट्रोलिंगशीघ्र ही शुरू कर दी जाएगी। लोगों से अपील की गई है कि रात को अनावश्यक बाहर न निकले व अपने जानवरों व कुत्तों को रात को बाहर न निकाले। बाघ को जल्दी ही पकड़ने के लिए कार्य शुरू किया जाएगा ।
पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री आरएस बाली ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और वर्तमान प्रदेश सरकार पर्यटन क्षेत्र को नये आयाम देने के दृष्टिगत कार्य कर रही है। नगरोटा तथा कांगड़ा में जनसमस्याएं सुनने के उपरांत पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि मुख्य मार्गों के नजदीक गांवों में छोटे-छोट टूरिस्ट स्पाॅट भी विकसित किए जाएंगे ताकि स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने गोबिन्द सागर झील सहित अन्य जलाशयों में शिकारा, हाउसबोट, जेट-स्की इत्यादि सुविधाएं शुरू की गई हैं जबकि पौंग बांध भी जल्द ही यह सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लगभग 2 हजार 400 करोड़ रुपये की लागत से दो चरणों में नए पर्यटन स्थल विकसित करने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को बेहतर हवाई सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तारीकरण कार्य प्रगति पर है, जिसके लिए करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं तथा अधिग्रहण के लिए भूमि मालिकों को 355करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं। प्रदेश में 16 हेलीपोर्ट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक्साइज, टूरिज्म, पॉवर और माइनिंग पॉलिसी में आवश्यक बदलाव कर दो हजार करोड़ रुपये से अधिक का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया है। यह कदम प्रदर्शित करता है कि प्रदेश सरकार राजस्व अर्जन की दिशा में कार्य कर रही है ताकि प्रदेश के सभी क्षेत्रों के विकास कार्यों को पूरा करने के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का उद्देश्य समाज के वंचित और कमजोर वर्गों का कल्याण और उत्थान सुनिश्चित करना है। वर्तमान राज्य सरकार जनहित की दिशा में कार्य कर रही है और किसी भी कीमत पर प्रदेश की अमूल्य संपदा को लुटने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने समाज के सुविधा संपन्न वर्गों से स्वेच्छा से बिजली सब्सिडी का त्याग करने की मुहिम शुरू की है और प्रदेश के लोग इस मुहिम में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोड कनेक्टिविटी में सुधार, स्थानीय विकास को बढ़ावा देने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यह सभी पहलें बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और राज्य के लोगों के लिए जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार करने के सरकार के दृष्टिकोण का हिस्सा हैं।
ऊना जिले के बंगाणा उपमंडल की धुंधला पंचायत के अप्पर धुंधला गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। गांव के श्मशान घाट के पास स्थित एक तालाब में एक नवजात शिशु शिशु मिला है जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। चौंकाने वाली बात यह है कि नवजात के गले में पत्थर बांधकर उसे तालाब में फेंका गया था। शव देखते ही ग्रामीणों ने तुरंत पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी रोहित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी। पुलिस का मानना है कि नवजात शिशु (पुरुष) का जन्म हाल ही में हुआ था और जन्म के तुरंत बाद ही उसे तालाब में फेंक दिया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पंचायत उप-प्रधान रमन कुमार ने घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित करने की पुष्टि की है। इस अमानवीय कृत्य से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है और उन्होंने तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। पूरे क्षेत्र में इस जघन्य अपराध की चर्चा है, जबकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह नवजात किसका बच्चा था। जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के बाद राजनीतिक वातावरण गरमा गया है। इसको लेकर आज कांग्रेस ने शिमला में प्रदर्शन किया जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मंत्री विक्रमादित्य सिंह सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस कार्रवाई को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए ईडी को "इंटिमिडेशन डिपार्टमेंट" बताया और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। सुक्खू ने कहा कि केंद्र सरकार के पास जनता के सवालों का जवाब नहीं है, इसलिए वे सवाल पूछने वालों को निशाना बना रहे हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को उन्होंने विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि जिस परिवार ने देश की आजादी और लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया, उसे झूठे आरोपों से बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी हर हथकंडे के सामने डटकर खड़ी रहेगी और इस लड़ाई को जीतेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश 140 करोड़ लोगों की आस्था से जुड़े संविधान से चलेगा, तानाशाही के फरमान से नहीं। बता दे कि नेशनल हेराल्ड मामले में जांच एजेंसी ED की ओर से अदालत में चार्जशीट दायर किए जाने के बाद कांग्रेस सड़क पर उतर आई है। क्योंकि ईडी की चार्जशीट में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता राहुल गांधी, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा, सुमन दुबे सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं। अदालत इस मामले में 25 अप्रैल को सुनवाई करेगी। 11 अप्रैल को ED ने दिल्ली, मुंबई और लखनऊ के संपत्ति रजिस्ट्रारों को नोटिस जारी किए थे, जहां एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की संपत्तियां है।
शूलिनी विश्वविद्यालय ने NAAC A+ मान्यता की उल्लेखनीय उपलब्धि को चिह्नित करने के लिए एक भव्य संगीत समारोह का आयोजन किया गया । शाम का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध गायिका उषा उत्थुप का लाइव प्रदर्शन था। उन्होंने विभिन्न शैलियों और भाषाओं में अपने कई प्रतिष्ठित गीत गाय। अपनी विशिष्ट भारतीय पोशाक पहने, उषा उत्थुप ने अपनी प्रेरक जीवन कहानी भी साझा की। उन्होंने बताया कि उन्हें कई कठिनाइयों का सामना किया लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी । इस शाम में न केवल विश्वविद्यालय की अकादमिक उत्कृष्टता का जश्न मनाया गया, बल्कि उषा उत्थुप की यात्रा में निहित दृढ़ता और व्यक्तित्व की भावना का भी जश्न मनाया गया।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में उस समय दहशत फैल गई जब डीसी कार्यालय और कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली। प्रशासन को एक ईमेल प्राप्त हुई जिसमें बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं और एहतियात के तौर पर डीसी कार्यालय और कोर्ट परिसर को तुरंत खाली करा लिया गया। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र की गहन तलाशी ली। हालांकि, अभी तक किसी भी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जांच अभी भी जारी है। पुलिस प्रशासन ने एक मामला दर्ज कर लिया है और ईमेल भेजने वाले की पहचान और ठिकाने का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सभी संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
जयसिंहपुर/ नरेंद्र डोगरा:हिमाचल प्रदेश के छोटे से गाँव पंचरुखी की रहने वाली मात्र सात वर्षीय आशवी धीमान ने अपनी प्रतिभा से सबको आश्चर्यचकित कर दिया है। हाल ही में उन्हें जिला बिलासपुर के घुमारवीं में आयोजित हिमालय श्री अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया, जहाँ बॉलीवुड हस्तियाँ रंजीत बेदी और राहुल रॉय मुख्य अतिथि थे। आशवी अपने पहाड़ी नृत्य, मॉडलिंग और हिमाचल की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने दिल्ली, नोएडा, पंजाब, हरियाणा, देहरादून, चंडीगढ़, जयपुर और हिमाचल के कई मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया है। इसके अतिरिक्त, वह टीवी सीरियल "देवआचल की प्रेम कहानी" में भी छोटी देवी माँ की भूमिका निभा रही हैं। आशवी ने कुलविंदर बिल्ला, अमृत मान, ईशांत भारद्वाज, और अन्य कई प्रसिद्ध कलाकारों के साथ मंच साझा किया है। इतनी कम उम्र में, आशवी ने हिमाचल के लिए उल्लेखनीय काम किया है, जिसके लिए उन्हें विधायक विवेक शर्मा और एसडीएम देहरा द्वारा राज्य स्तरीय कालेश्वर महादेव मेले में भी सम्मानित किया गया। आशवी ने हाल ही में दो दिनों में तीन पुरस्कार जीते हैं, जिसमें भीमराव अंबेडकर जयंती पर दा फेयर विजन फाउंडेशन द्वारा डॉ. आंबेडकर आदर्श अवार्ड शामिल है। पिछले ग्यारह महीनों में उन्होंने 30 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं। पुरस्कार प्राप्त करने पर आशवी ने इसे अपने लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत बताया और अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। उन्होंने बच्चों को बुरी संगत और नशे से दूर रहने और अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने का संदेश दिया। आशवी और उनके माता-पिता ने आशा किरण संस्थान, दा फेयर विजन फाउंडेशन और स्थानीय नेताओं का आभार व्यक्त किया।
डाडासीबा में हाल ही में हुई हिंसक झड़प की कामगार बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुरिंदर मनकोटिया ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह घटना शराब ठेकेदारों और अवैध शराब विक्रेताओं के बीच हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों ने पुलिस चौकी में जाकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मनकोटिया ने मुख्यमंत्री के नशा कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस अपना काम ईमानदारी से कर रही है। उन्होंने युवाओं के इस व्यवहार को अशोभनीय बताते हुए कहा कि अवैध शराब बेचना और पुलिस चौकी में तोड़फोड़ करना गलत है। उन्होंने नशा कारोबार में लिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मनकोटिया ने नशे के खिलाफ लड़ाई में विपक्ष से भी सहयोग की अपील की और इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देकर कांग्रेस को बदनाम करने के प्रयासों की निंदा की। उन्होंने युवाओं से गलत रास्ते पर जाने के बजाय मुख्यधारा में शामिल होकर देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।
हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग ने 17 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है। इसके परिणामस्वरूप प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल सकता है। विभाग ने चंबा, कांगड़ा और कुल्लू के लिए आंधी, बिजली गिरने और वर्षा के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात और वर्षा की संभावना बनी रहेगी। 17 अप्रैल को भी इन तीन जिलों में आंधी और बिजली गिरने के साथ वर्षा का यलो अलर्ट रहेगा। इसके बाद, 18 और 19 अप्रैल को चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और शिमला जिलों में आंधी के साथ भारी ओलावृष्टि और वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि इन जिलों में खराब मौसम के कारण जान-माल का नुकसान हो सकता है, साथ ही खेतों में फसलों को भी नुकसान पहुंचने की संभावना है।विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर 20 अप्रैल तक बना रहेगा, और इस दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मौसम का मिजाज अस्थिर रहेगा। लोगों को सुरक्षित रहने और मौसम संबंधी सलाहों का पालन करने की अपील की गई है। सम्भावित बर्फबारी और बारिश के कारण पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को यात्रा करने में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
कुल्लू जिले के आनी विधानसभा क्षेत्र के निरमंड में पिछले साल आई विनाशकारी बाढ़ के नौ महीने बीत जाने के बाद भी, स्थानीय निवासियों का जीवन अभी भी संकट में है। क्षेत्र के विधायक लोकेंद्र कुमार ने इस स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सरकार पर उदासीनता और भेदभाव का आरोप लगाया है। निरमंड के चायल और जवागी पंचायतों के कई गांवों के लोग, जिनमें स्कूली बच्चे भी शामिल हैं, अभी भी खतरनाक लकड़ी के अस्थायी पुलों का उपयोग करने के लिए मजबूर हैं। यह पुल न केवल असुरक्षित हैं, बल्कि हर दिन सैकड़ों ग्रामीणों के लिए एक बड़ा खतरा भी हैं। विधायक लोकेंद्र कुमार ने बताया कि यह क्षेत्र श्रीखंड महादेव यात्रा के बेस कैंप के रूप में भी जाना जाता है, जो केवल दो महीने दूर है। उन्होंने सरकार की निष्क्रियता पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि अभी तक सड़कों की मरम्मत नहीं हुई है, जिससे आगामी तीर्थयात्रा पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि समेज और बागीपुल में प्रभावित लोगों को 7 लाख रुपये के मुआवजे के बजाय केवल 20,000 और 50,000 रुपये दिए गए, जबकि पड़ोसी शिमला जिले में पूरा मुआवजा दिया गया।
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, खेल उत्कृष्टता केंद्र, वेद व्यास परिसर, बलाहर में समस्त परिसरों के खो-खो (लड़कियाँ) और कबड्डी (लड़कों) के खिलाड़ियों के लिए एक खेल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 21 जनवरी 2025 से 13 अप्रैल 2025 तक चला और इसका उद्देश्य पारंपरिक भारतीय खेलों को प्रोत्साहित करना और छात्रों की शारीरिक और मानसिक क्षमता को निखारना था। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना था। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत संचालित एक प्रमुख संस्थान है, जो संस्कृत शिक्षा के प्रचार-प्रसार और अनुसंधान के साथ-साथ छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देता है। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसरों, जैसे श्री रणबीर परिसर, जम्मू, जयपुर परिसर, जयपुर, श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर, देवप्रयाग, नासिक परिसर, नासिक, श्री सदाशिव परिसर, पुरी, एवलव्य परिसर, अगरतला, श्री राजीव गांधी परिसर, श्रृंगेरी और वेदव्यास परिसर, बलाहर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। 12 सप्ताह के इस गहन शिविर में, खिलाड़ियों को खो-खो और कबड्डी का गहन प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. संजय कुमार मनकोटिया ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को आगामी सत्र में अंतर विश्वविद्यालय, खेलो इंडिया और अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना था। कार्यक्रम के समापन समारोह में, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर श्रीनिवास बरखेड़ी ने ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए परिसर की निदेशिका प्रोफेसर सत्यम कुमारी, कार्यक्रम संयोजक डॉ. संजय कुमार मनकोटिया और समस्त वेद व्यास परिवार को बधाई दी। उन्होंने छात्रों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आने वाले समय में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के विद्यार्थी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम के सारस्वत अतिथि श्री जागीर सिंह रंधावा (पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी) ने खेलों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया और इस कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने इस विश्वविद्यालय से आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को पुरस्कार देने की घोषणा भी की। परिसर की निदेशिका प्रोफेसर सत्यम कुमारी ने खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर खेलों के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया और कुलपति महोदय का आभार जताया। इस कार्यक्रम में खो-खो के कोच श्री पूर्ण चंद कटोच और कबड्डी के कोच श्री रतनलाल ठाकुर को उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में अनुभाग अधिकारी अनुराधा शर्मा, व्याकरण विभाग के सहायक आचार्य महात्मा वीनापाणी, डॉ. रामचंद्र एच.डी., शंकर बाबूराव आँधले और समस्त परिसरों से प्रशिक्षण हेतु आए छात्र ऑनलाइन माध्यम से मौजूद रहे।
जयसिंहपुर/नरेंद्र डोगरा: हिमाचल प्रदेश के 78वें स्थापना दिवस के अवसर पर, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने लेखक, कवि, साहित्यकार, गीतकार, पत्रकार और लोकगायक जोगिंदर राणा द्वारा लिखित धार्मिक पुस्तक 'नाग लोक की रहस्यमयी यात्रा' का विमोचन किया। इस पुस्तक में मानव जीवन और नाग सर्प देवों के बीच संबंध, उनके प्रति आस्था और विश्वास की घटनाओं का संकलन है। यह पुस्तक नागलोक की विस्तृत धार्मिक यात्रा का वर्णन करती है, जिसमें पहाड़ी संस्कृति के अभिन्न अंग नाग सर्प देवों, श्रीमद्भगवद्गीता में नागों का उल्लेख, हिमाचल प्रदेश और कुमाऊं गढ़वाल के विभिन्न नाग मंदिरों, गुगा नवमी, नागपंचमी और कांगड़ा जिले के ऐतिहासिक नाग नगुली मंदिर की भौगोलिक स्थिति और यात्रा का वर्णन शामिल है। इसके अतिरिक्त, पुस्तक में नाग पूजा, विष, धार्मिक भजन और नाग देव की आरती भी शामिल है। यह विमोचन समारोह शांता कुमार के यामिनी स्थित निवास पर आयोजित किया गया था, जिसमें पंचायत समिति पंचरूखी के पूर्व चेयरमैन रमेश भाऊ, सेवानिवृत्त क्षेत्रीय प्रबंधक न्यू इंडिया एश्योरेंस डॉ. हरजीत सिंह, सेवानिवृत्त सहायक अभियंता संजय मेहरा, सेवानिवृत्त शास्त्री रणजीत शास्त्री और जिला लंबरदार संघ, कांगड़ा के प्रधान रघुवीर राणा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
जसवां: परागपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते राज्यस्तरीय कालेश्वर बैसाखी 2025 मेले में एक 19 वर्षीय कब्बडी ख़िलाडी पर ग्रिप से हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बता दें इस संदर्भ में रक्कड़ थाना में कुछ युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक 13 अप्रेल को कर्ण चेतरी व उसका दोस्त गौरव ठाकुर कबड्डी टूर्नामेंट जीतकर बैसाखी मेले में पहुंचे थे। इस दौरान उनपर कुछ युवाओं द्वारा हमला कर दिया गया जिसपर कर्ण चेतरी बुरी तरह से जख्मी हो गया। बताया जा रहा है कि घायल युवा के जबड़े में गम्भीर चोट आई है, जिसका इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। सूचना के मुताबिक कब्बडी खिलाड़ी कर्ण चेतरी के जबड़े का आगामी कल ऑपरेशन भी होना है। हमले के दौरान घटनास्थल पर काफी युवा एकत्रित हो गए । गौरतलब रहे कि घटना को अंजाम देने के बाद मौके से हमलावर गायब हो गए। मामले की पुष्टि करते हुए रक्कड़ थाना प्रभारी किशोर चंद ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है। हमलावरों को किसी भी सूरत बक्शा नहीं जाएगा बरहाल अभी मामले की तफ्तीश जारी है।
हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दुर्गम पांगी घाटी के धनवास में एक मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र की आधारशिला रखी। इस परियोजना को लगभग 10.50 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से नवंबर, 2025 से पहले पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस परियोजना के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस परियोजना के स्थापित होने से पांगी घाटी की सभी 19 पंचायतों को सर्दियों में भी निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना में 500 किलोवाट की बैटरी स्टोरेज सुविधा से रात के समय भी बिजली की आपूर्ति होगी। इससे क्षेत्र में लोड शैडिंग की समस्या समाप्त होगी और विद्युत व्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि 2.2 हेक्टेयर क्षेत्र में स्थापित होने वाले इस संयंत्र में 2,400 सौर पैनल लगाए जाएंगे जिससे हरित ऊर्जा का उत्पादन होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार दुर्गम और जनजातीय क्षेत्रों में नवीकरणीय ऊर्जा पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को 31 मार्च, 2026 तक हरित ऊर्जा राज्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है और इस दिशा में हरसंभव प्रयास जारी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने और दुर्गम क्षेत्रों में बेहतर आधारभूत सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री ने करयास पंचायत के चार महिला मण्डल भवनों के निर्माण के लिए 25-25 लाख रुपये तथा इनमें आवश्यक सामान की खरीद के लिए एक-एक लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने करयास पंचायत में मंदिर सड़क के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, विधायक सुन्दर सिंह ठाकुर, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवेंद्र श्याम और विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
अब चम्बा जिले की महलाओं को भी इंदिरा गांधी सम्मान निधि योजना के तहत 1500-1500 रुपए का लाभ मिलेगा। ये घोषणा आज हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पांगी घाटी में आयोजित कार्यक्रम में की। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने पांगी के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। सीएम ने पांगी घाटी की महिलाओं को इंदिरा गांधी सम्मान निधि योजना के तहत 1500-1500 रुपए की तीन किस्त जारी करने की घोषणा का ऐलान किया और कहा कि यह किस्तें अप्रैल, मई और जून के महीनों के लिए हैं, और जल्द ही महिलाओं के खातों में आ जाएंगी। मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि प्रदेश की बाकी पात्र महिलाओं को भी यह सम्मान निधि जल्द ही मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने पांगी के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जिनमें सिविल हॉस्पिटल पांगी को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाना, पांगी घाटी में 10 लीटर का मिल्क प्लांट स्थापित करना और राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलना शामिल है। उन्होंने पांगी के साच में तहसील बनाने की भी घोषणा की और क्षेत्र में 62 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने राज्य कर्मचारियों को भी बड़ी राहत देते हुए 1 जून से डीए की तीन प्रतिशत अतिरिक्त किस्त जारी करने की घोषणा की। इसके साथ ही, 70 से 75 वर्ष के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बकाया एरियर का भुगतान भी किया जाएगा। पांगी घाटी के बेरोजगार युवाओं के लिए 20 बस परमिट जारी करने का भी ऐलान किया।
मां शूलिनी सेवा ट्रस्ट ने गर्मी के मौसम में सोलन शहर के लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मां शूलिनी मंदिर के पास स्थित बावड़ी की सफाई का महत्वपूर्ण अभियान चलाया। गर्मियों में पानी की मांग बढ़ जाती है, और बावड़ी की नियमित सफाई से पानी में मौजूद गंदगी, कीटाणु और हानिकारक पदार्थ दूर होते हैं, जिससे यह पीने और उपयोग के लिए सुरक्षित रहता है। ट्रस्ट के संस्थापक सूरज शानू ने बताया कि यह अभियान उनके संगठन के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है, और वे पहले भी सोलन शहर और आसपास के इलाकों में ऐसे सफाई अभियान आयोजित करते रहे हैं। उनका मानना है कि स्वच्छ पानी लोगों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है, और वे इस दिशा में अपना योगदान देते रहेंगे। इस सफाई अभियान में स्थानीय स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिनमें शुभी, रिशु, भूमि, सरगम, निशिता, वंदना, सान्या और मोहित शामिल थे। इन स्वयंसेवकों के सामूहिक प्रयासों से बावड़ी की सफाई सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिससे स्थानीय निवासियों को स्वच्छ पानी मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को जिला चम्बा के पांगी प्रवास के दौरान क्षेत्रवासियों के लिए करोड़ो रुपये लागत की 14 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री किलाड़ में 3.75 करोड़ रुपये लागत के कृषि विभाग के आवासीय कमरों, राजकीय उच्च विद्यालय लुज में 1.5 करोड़ रुपये लागत से बनने वाले अतिरिक्त कमरों, राजकीय उच्च विद्यालय मिंधल में 1.5 करोड़ रुपये की लागत के अतिरिक्त कमरों, किलाड़ में 2.13 करोड़ रुपये की लागत के मार्केट यार्ड, किलाड़ में 49.42 लाख रुपये लागत के राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के नए कार्यालय, 1.99 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले स्वास्थ्य उप-केन्द्र रेई तथा 1.99 करोड़ रुपये की लागत के स्वास्थ्य उप-केन्द्र हुडान का शिलान्यास किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने 20.88 करोड़ रुपये लागत से निर्मित मिनी सचिवालय भवन किलाड़, 5.62 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आईटीआई भवन किलाड़, किलाड़ में 5.29 करोड़ रुपये लागत से निर्मित बस स्टेंड, किलाड़ में 2.98 करोड़ रुपये की लागत से बस स्टेंड के लिए वैकल्पिक मार्ग, 19.83 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नागरिक अस्पताल किलाड़ का भी लोकार्पण किया। वही मुख्यमंत्री ने किलाड़ में हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक के एटीएम का शुभारम्भ भी किया तथा किलाड़ में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह परिसर में पौध रोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को हमीरपुर दौरे के दौरान डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र और जिले के आठ विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उनके साथ विधायक सुरेश कुमार, विधायक कैप्टन रंजीत राणा, राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुमन भारती और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। उपायुक्त कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री का कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने अंबेडकर जयंती की बधाई देते हुए कहा कि बाबा साहेब ने देश के संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आज हमें उनके बनाए संविधान की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने हमीरपुर के डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज में जल्द ही नेफ्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी विभाग शुरू करने की घोषणा की, जिससे किडनी और तंत्रिका संबंधी बीमारियों के इलाज में लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने हमीरपुर में उत्तर भारत का सबसे बड़ा कैंसर संस्थान स्थापित करने की भी घोषणा की, जिसके लिए 85 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के प्रमुखों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए नीति तैयार की जाएगी और मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का काम भी जल्द पूरा किया जाएगा। उपायुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सरकार की व्यवस्था परिवर्तन और प्रदेश को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने पिछली भाजपा सरकार पर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने और शिक्षा व स्वास्थ्य के स्तर में गिरावट लाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इन कमियों को दूर कर जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कृतसंकल्प है।