शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री रोहित ठाकुर कल सोलन जिला के प्रवास पर आ रहे हैं। वे सायं 5 बजे सोलन के परवाणू की डीएवी पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परवाणू में आयोजित 'स्पीट्रा फेस्ट' में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह 10 दिसंबर को सोलन के प्रवास पर आ रहे हैं। वे दोपहर बाद 2 बजे सोलन के कुमारहट्टी स्थित राजा वीरभद्र सिंह मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित किए जा रहे 45वें ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल कल प्रात: 11.00 बजे डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के 12वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कल सोलन के प्रवास पर आ रहे हैं। सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रात: 11.10 बजे डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के 12वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। उनके साथ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल भी उपस्थित रहेंगे।
-कहा, बिजली उपभोक्ताओं को अधिक सुविधाएं देना सरकार की प्राथमिकता -प्रतियोगिता में 14 इकाइयों के 100 खिलाड़ी ले रहे भाग मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने आज सोलन ज़िला के कुमारहट्टी में तीन दिवसीय 45वें ऑल इंडिया इलैक्ट्रीसिटी स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। मुख्य संसदीय सचिव ने इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड को ऑल इंडिया स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड बैडमिटन प्रतियोगिता के आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि सरकारी कार्य के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताएं कर्मचारियों को और अधिक सक्षम एवं तनावमुक्त रखती हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। हमीरपुर में विद्युत बोर्ड के मुख्य अभियन्ता का कार्यालय खोला जा रहा है। इससे उपभोक्ताओं को व्यापक स्तर पर लाभ होगा। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में 74,817 नए उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन दिए गए हैं। 52.334 एमवीए के 588 नए वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित गए हैं। 2.48 किलोमीटर ई.एच.वी., 326.934 किलोमीटर एचटी लाईन, 676.283 किलोमीटर एल.टी. लाइन बिछाई गई है और एक 33 केवी का सब स्टेशन भी स्थापित किया गया है। सीपीएस ने कहा कि उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड की विभिन्न सेवाएं प्रदान करने के लिए पोर्टल विकसित किया गया है। पोर्टल के माध्यम से सेवा कनेक्शन, बिजली उपलब्धता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना, डीजी सेट के लिए एन.ओ.सी का आवेदन, बिल भुगतान, शिकायत दर्ज करना आदि सुविधाएं सुलभ हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य को हरित राज्य बनाने के उद्देश्य से विद्युत बोर्ड इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों को बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए परिवहन विभाग तथा विभिन्न तेल कंपनियों के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में 14 इकाइयों के लगभग 100 खिलाड़ियों सहित 60 प्रबंधन के सदस्य भी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के कर्मचारियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चौहान, एचपीएसईबीएलएसओ के निदेशक परिचालन मनोज उप्रेती, एचपीएसईबीएलएसओ महासचिव राकेश कुमार, अधीक्षण अभियंता हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड सोलन विनोद वर्मा, अधीक्षण अभियन्ता हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड नाहन दर्शन कुमार सहित विद्युत बोर्ड के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि हिमाचल सरकार अपनी सभी गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करेगी। शुक्रवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के रैत में व्यवस्था परिवर्तन का एक साल कार्यक्रम को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजस्व मंत्री ने कहा कि सरकार बनते ही पहली गारंटी बजट में एक हजार करोड़ रुपये का प्रावधान कर एक लाख 30 हजार कर्मचारियों को पेंशन देकर पूरी की है। उन्होंने बताया कि सरकार रोजगार की गारंटी को भी पूरा करने की दिशा में कारगर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में हजारों पद भरे जा रहे हैं, इसके लिए चयन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में भारी आपदा आई है, लेकिन वर्तमान सरकार ने अपने संसाधनों से 4500 करोड़ का आपदा राहत पैकेज जारी कर आपदा प्रभावितों को राहत प्रदान करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनहितैषी सरकार है तथा व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जा सकें। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का एक साल का राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कांगड़ा जिला में आयोजित किया जा रहा है इसमें प्रदेश भर से तीस हजार से भी ज्यादा लोग शमिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इस अवसर पर विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि धर्मशाला में आयोजित होने वाली व्यवस्था परिवर्तन के एक साल के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शाहपुर विस क्षेत्र से हर पंचायत तथा हर गांव से युवा, महिलाएं तथा अन्य नागरिक बढ़चढ़ कर भाग लेंगे इस के लिए पंचायत स्तर तक कमेटियां गठित की गई हैं जो लोगों के व्यवस्थित तरीके से आने जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में आयोजित होने वाला कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। इस अवसर पर उप मंडलधिकारी करतार चंद, तहसीलदार राकेश कुमार,खंड विकास अधिकारी कंवर सिंह वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवदत्त शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, कांग्रेस नेता ओंकार सिंह राणा, ठाकुर बरयाम सिंह,ठाकुर गबर्धन सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीना ठाकुर, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील शर्मा,नरेश विधान रिटायर कृषि विभाग, मास्टर बंसी लाल, मेघराज शर्मा, कैप्टन बली राम एसटी प्रकोष्ठ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, मदन राणा, अनूप सिंह बलोरिया, अश्वनी चौधरी पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, कैप्टन निर्मल भंद्राल पूर्व सैनिक सेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, सुभाष चंद एससी प्रकोष्ठ अध्यक्ष, प्रभात चंद एससी प्रकोष्ठ महासचिव, रीना पठानिया, नम्रता चंबियाल, सूबेदार उत्तम सिंह चंबियाल, विक्रम राणा कांग्रेस सेवादल जिला यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष, आयुष भानु पठानिया एनएसयूआई कैम्प्स अध्यक्ष, दिव्यांश कटोच,सुषमा देवी, जानवी महाजन, संजू देवीप्रधान,चंगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरजन सिंह, शशिपाल शर्मा धार कंडी कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, डॉक्टर यशपाल शर्मा, पूर्व उप प्रधान सुदर्शन कटोच, लाल सिंह पूर्व प्रधान ओमप्रकाश गुलेरिया, विक्रम राणा, जन्म सिंह ,सुमन मेहरा लंज कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आदि गणमान्य सम्मानित कांग्रेस जन मोजूद रहे।
शूलिनी विश्वविद्यालय ने परिसर में बदलाव लाने वाले समर्पित स्वयंसेवकों को सम्मानित करने क लिए अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस मनाया। इस कार्यक्रम ने स्वयंसेवकों की एक विविध सभा को एक साथ लाया, जिससे उनके महान प्रयासों के गहन प्रभाव पर साझा अनुभवों और प्रतिबिंबों के लिए एक मंच तैयार हुआ। जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से छात्र स्वयंसेवा के माध्यम से विकास और प्रगति की व्यक्तिगत कहानियाँ साझा करने के लिए एकत्र हुए। इस अवसर पर इस बात पर प्रकाश डाला गया कि कैसे स्वयंसेवा जीवन कौशल में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करती है। प्रशंसा के प्रतीक के रूप में, स्वयंसेवकों को उनकी विभिन्न गतिविधियों के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जो परिसर और उसके बाहर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए उनके समर्पण और प्रतिबद्धता को स्वीकार करते हैं। उत्साहित प्राप्तकर्ताओं में यूवीकैन के स्वयंसेवक भी शामिल थे, जिन्हें स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्राप्त हुए थे। छात्र कल्याण अधिष्ठाता पूनम नंदा ने स्वयंसेवकों के जीवंत समुदाय के प्रति अत्यधिक गर्व और आभार व्यक्त किया। नंदा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस हमें अपने छात्रों के निस्वार्थ योगदान को पहचानने और उसका जश्न मनाने का अवसर प्रदान करता है। स्वयंसेवा केवल एक सेवा नहीं है; यह व्यक्तिगत वृद्धि और विकास की यात्रा है।
हिमाचल प्रदेश लैब एसोसिएशन ने आज शिमला में अध्यक्ष कंवर सिंह तंगलाइक के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 2.5 लाख रुपये का चेक भेंट किया। शिक्षा मंत्री ने जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए एसोसिएशन का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के योगदान लोगों की मदद करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस मौके पर एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री को अपनी मांगों से भी अवगत करवाया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और एसोसिएशन की सभी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।
शूलिनी विश्वविद्यालय ने हिमाचल उपभोक्ता संरक्षण परिषद (एचयूएसपी) और कंज्यूमर वॉयस के सहयोग से 'पैकेजित खाद्य पदार्थों के हानिकारक प्रभावों और पैक लेबल के माध्यम से स्वास्थ्य की सुरक्षा पर कार्यशाला' का आयोजन किया। कार्यशाला में छात्रों और संकाय सदस्यों की प्रभावशाली उपस्थिति देखी गई, सभी एक स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता में एकजुट हुए। चांसलर प्रोफेसर पीके खोसला ने समग्र स्वास्थ्य पर पैकेज्ड खाद्य पदार्थों के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर जोर दिया। यह पहल एचयूएसपी की अपने प्रभावशाली अभियानों को हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक विस्तारित करने, भविष्य के प्रभावशाली और निर्णय निर्माताओं के रूप में छात्रों तक पहुंचने की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। एचयूएसपी के अध्यक्ष जोगिंदर कंवर ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और जागरूकता फैलाने में सामूहिक प्रयासों के महत्व पर प्रकाश डाला। उनके संक्षिप्त परिचय ने एक आकर्षक और सूचनाप्रद कार्यशाला की रूपरेखा तैयार की। कंज्यूमर वॉयस, नीलांजना बोस ने इस विषय पर व्यापक परिचय दिया, जिससे बाद की चर्चाओं के लिए मंच तैयार हुआ। उपभोक्ता अधिकारों के प्रति उनकी विशेषज्ञता और प्रतिबद्धता स्पष्ट थी क्योंकि उन्होंने आज के तेजी से बदलते उपभोक्ता परिवेश में सूचित विकल्पों के महत्व को रेखांकित किया। प्रोफेसर रोहित गोयल शूलिनी विश्वविद्यालय ने असंसाधित खाद्य पदार्थों के गुणों और प्रसंस्कृत विकल्पों पर भरोसा करने के खतरों पर प्रकाश डाला। सृष्टि माथुर ने किसी के स्वास्थ्य की सुरक्षा के व्यावहारिक तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। शूलिनी विश्वविद्यालय के डीन अकादमिक डॉ नरिंदर वर्मा ने कार्यशाला की सफलता में उनके अमूल्य योगदान के लिए सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और वक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव दिया। प्रो. वर्मा ने भविष्य को आकार देने में शिक्षा जगत की भूमिका पर जोर दिया और युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक मूल्यों को स्थापित करने के सहयोगात्मक प्रयास की सराहना की।
दयानंद एग्लोवैदिक विद्यालय (डीएवी) किन्नौर व शिमला जिला के समस्त विद्यालयों के मध्य इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में 5 व 6 दिसंबर को दो दिवसीय क्लस्टर लेवल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिला किन्नौर के डीएवी विद्यालय रिकांगपिओ की 9वीं कक्षा की छात्रा अर्निका सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किया। इस अवसर पर डीएवी विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार वर्मा ने अर्निका सिंह को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय में छात्रों को विभिन्न खेलों से जोड़ा जा रहा है तथा विद्यार्थी जिला तथा राज्य स्तर पर होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। उन्होंने अर्निका सिंह के कोच महेश नेगी, बायूल शूटिंग कल्ब किन्नौर को भी उनके सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी।
-निबंध लेखन में संजना एवं भाषण प्रतियोगिता में साइना कुमारी रही प्रथम कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में आज सड़क सुरक्षा क्लब के द्वारा भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन सड़क सुरक्षा क्लब के सदस्य प्रोफेसर सचिन के द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने सर्वप्रथम सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा भाषण व निबंध लेखन के माध्यम से सभी छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में अवगत करवाया। महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं ने भी अपनी भागीदारी निभाई। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विभिन्न प्रतिभागियों ने भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में होने वाले विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं के ऊपर प्रकाश डाला व इसके कारण और प्रभावों पर भी चर्चा की। निबंध लेखन प्रतियोगिता में संजना कुमारी बीए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, हिमांशु बीकॉम प्रथम वर्ष ने दूसरा स्थान तथा तनीषा बीए द्वितीय वर्ष ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा भाषण प्रतियोगिता में साइना कुमारी बीएससी द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, अंबिका बीए द्वितीय वर्ष ने दूसरा स्थान तथा अभिषेक बीए तृतीय वर्ष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रदीप कुमार कौंडल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेना चाहिए, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक डॉ. खुशी राम भगत, प्रोफेसर अरविंद, प्रोफेसर सचिन व प्रोफेसर सरजनी मौजूद रहे व निर्णायक मंडल में प्रोफेसर अंशु व प्रोफेसर ललिता मौजूद रहे।
- बैठक में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी रहे मौजूद प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज दोपहर बाद 1 बजे अपने कार्यालय में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की मौजूदगी में जल शक्ति विभाग तथा पथ परिवहन निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उनके विभाग से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की तथा मौके पर ही कई मुद्दों को सुलझाया। पठानिया ने विशेषकर अपने निर्वाचन क्षेत्र तथा जिला चंबा के जल शक्ति विभाग तथा पथ परिवहन निगम से संबंधित लंबित पड़े कार्यों की समीक्षा की तथा उन्हें समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला चंबा सामरिक दृष्टि से हिमाचल प्रदेश का महत्वपूर्ण जिला है यहां शेष जिलों की तरह विकास में गति देना अनिवार्य है। पठानिया ने अधिकारियों से बैठक में उठाए मुद्दों को शीघ्रता से सुलझाने के लिए कहा तथा उप मुख्यमंत्री से स्वयं हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। इस बैठक में प्रधान सचिव जल शक्ति विभाग ओंकार शर्मा, जल शक्ति विभाग की प्रमुख अभियंता अंजु शर्मा तथा विभाग के अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में मौजूद पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर को विधानसभा अध्यक्ष ने भटियात तथा जिला चंबा में परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दिशा-निर्देश दिए। गृह विभाग के अधिकारियों से भी की बैठक अपराह्न 3 बजे कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने कार्यालय कक्ष में गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा की तथा उन्हें सुलझाने के दिशा निर्देश दिए। इस बैठक में गृह विभाग के सचिव अभिषेक जैन, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी)सतवंत अटवाल तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अभिषेक त्रिवेदी मौजूद थे।
-कोसरी स्कूल के बच्चों के लिए करवाई गई पेंटिंग प्रतियोगिता -एक शहीद कमांडो लायंस नायक विवेक कुमार युवा स्पोर्ट्स क्लब का गठन करने को डाला प्रस्ताव शहीद कमांडो लायंस नायक विवेक कुमार को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर उनकी माता आशा देवी, पिता रमेश चंद, पत्नी प्रियंका देवी व बेटे विवांश द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। ग्राम पंचायत अप्पर ठेहडू के प्रधान विनोद कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोसरी के प्रधानाचार्य-प्राध्यापकों व आयुर्वेदिक अस्पताल कोसरी के डॉक्टर्स, सहकारी सभा के सचिव एवं युवक मंडल प्रधान विनोद टंडन आदि ने भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोसरी के बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई और बच्चों को इनाम भी दिये गये। वहीं, एक शहीद कमांडो लायंस नायक विवेक कुमार युवा स्पोर्ट्स क्लब का गठन करने के लिए प्रस्ताव भी डाला गया। इस मौके पर अप्पर ठेहडू के प्रधान विनोद कुमार द्वारा युवाओं को देश एवं समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया और नशे से दूर रहने की अपील की गई। --------जयसिंहपुर से नरेंद्र डोगरा की रिपोर्ट
राजकीय उच्च विद्यालय खरड़हट्टी अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 9 दिसंबर को विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। मुख्याध्यापक मनोज ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि तारा चंद शर्मा समाजसेवी एवं संस्थापक शिवा स्टोन क्रशर होंगे। इसके अलावा रोशन लाल जगोता समाजसेवी एवं संस्थापक भगवती स्टोन क्रशर विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद होंगे। मुख्याध्यापक ने बताया कि इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि द्वारा वर्ष भर की उपलब्धियों के लिए बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। विद्यालय द्वारा सभी अभिभावकों व अन्य लोगों को इस कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की गई है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी इंदौरा की बैठक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दविंदर सिंह मनकोटिया की अध्यक्षता में विश्राम गृह कंदरोड़ी में संपन्न हुई, जिसमें स्थानीय विधायक मलेंद्र राजन व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर समस्त कांग्रेस कमेटी ने सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष होने पर 11 दिसंबर को धर्मशाला में होने वाली कांग्रेस की व्यवस्था रैली को सफल व ऐतिहासिक बनाने की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि आज प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में विकास के नए अध्याय लिखने की ओर निरंतर बढ़ रहा है। मलेंद्र राजन ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा ने प्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबा दिया है। प्रदेश की जनता ने भाजपा की नीतियों से तंग आकर ही प्रदेश को भाजपा मुक्त करके सुख की सांस ली है। विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि प्रदेश में आई विपदा पर भाजपा ने कोई भी मदद नहीं की और साफ मुंह फेर लिया। अब जनता का मोह भाजपा से पूरी तरह भंग हो चुका है। मलेंद्र राजन ने कहा की इंदौरा कांग्रेस द्वारा धर्मशाला में कांग्रेस की रैली को ऐतिहासिक बनाया जायेगा और प्रदेश मुख्यमंत्री इस रैली में बाढ़ पीड़ितों के लिए कई ऐतिहासिक घोषणाएं व राहत पैकेज घोषित करेंगे। आगामी लोकसभा चुनावों पर बोलते हुए मनमोहन कटौच ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस चारों सीटों पर भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी।
-कहा, धर्मशाला में होने जा रहा सरकार का कार्यक्रम विकास पर, न कि भाजपा की रैलियों की भांति जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया ने भाजपा पर हमला बोलने हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की व्यवस्था परिवर्तन की लहर में भाजपा नेता परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं तथा वे सरकार पर तथ्यहीन बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने की नाकाम कोशिश में लगे हुए हैं। प्रेस को जारी एक बयान में कर्ण सिंह पठानिया ने कहा कि धर्मशाला में 11 दिसंबर को सरकार के एक साल के कार्यकाल पर होने जा रहे कार्यक्रम पर भी भाजपा नेता घटिया राजनीति करने से बाज नही आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपदा के दौर के बाद भी कांग्रेस सरकार ने विकास कार्यों को रुकने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में होने वाला कार्यक्रम विकास व व्यवस्था परिवर्तन का जश्न है, न कि भाजपा की भांति वोट की राजनीति के मकसद से की जाने वाली रैली की तरह है। पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिले को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने की घोषणा की है, जिसमें कांगड़ा के बनखंडी में 300 करोड़ की लगात से चिड़ियाघर का निर्माण, जिले में हेलीपोर्ट का निर्माण, शिमला से कांगड़ा तक मटौर सड़क को पूरी तरह से फोरलेन की मंजूरी, कांगड़ा जिले को टूरिज्म कैपिटल बनाने का ऐलान, कांगड़ा हवाई अडडा का विस्तारीकरण का कार्य भी जल्द शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा इसके अतिरिक्त कांगड़ा जिले में अंतरराष्ट्रीय स्तर का गोल्फ कोर्स के निर्माण की दिशा में भी सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है। स्थानीय कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए पर्यटक ग्राम की स्थापना की घोषणा भी की गई है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सरकार जिला कांगड़ा में पींग डेम में वाटर स्पोर्ट्स शिकारा, क्रूज याट इत्यादि की व्यवस्था की कर रही है, ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। पर्यटन विकास हेरिटेज साइट के सौंदय करण, ईको टूरिज्म एवं पर्यटन सुविधाओं पर 113 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। कांगड़ा जिले को राज्य की पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने को लेकर कांग्रेस सरकार धौलाधार के आधार शिविर टेंट सिटी के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार पर काम कर रही है केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय को प्रस्तावना लिए पर्याप्त भूमि और सड़क संपर्क सुनिश्चित किया जा रहा है, जिसमें सभी विलासिता और आराम के साथ 200 से अधिक शिविर होंगे। कर्ण सिंह पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कांगड़ा को घूरेलू व अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के पसदींदा पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है।
-सालाना 66.10 मिलियन यूनिट बिजली पैदा करेगा यह प्रोजेक्ट ऊना जिले के पेखूबेला में हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में बहुत योगदान देगी और उम्मीद है कि आधारशिला रखने के दो महीने के भीतर इसे लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 2 दिसंबर को 32 मेगावाट की इस महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला रखी और फरवरी, 2024 के पहले सप्ताह से पहले परियोजना को पूरा करने की समय सीमा तय की है। 59 हेक्टेयर में फैली इस परियोजना में 82,656 सौर मॉड्यूल हैं, जो 31 मार्च, 2026 तक हरित ऊर्जा केंद्र बनने की राज्य की प्रतिबद्धता में योगदान दे रहे हैं। व्यापक प्रभाव पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल न केवल राज्य की बिजली जरूरतों को पूरा करेगी, बल्कि कार्बन उत्सर्जन में भी उल्लेखनीय कमी लाएगी। 19 मई, 2023 को निर्माण कार्य अवॉर्ड किया गया, पेखुबेला सौर परियोजना सालाना 66.10 मिलियन यूनिट बिजली पैदा करेगी। उत्पन्न बिजली को रक्कड़-टाहलीवाल ट्रांसमिशन लाइन के 132 केवी डबल सर्किट लाइन-इन और लाइन-आउट के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा, जो 1.88 किमी की दूरी तय करेगा। इस महत्वपूर्ण परियोजना से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देते हुए सालाना 2532 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आने की उम्मीद है।
जिला पुलिस नूरपुर ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़कर पंजाब से चोरी किए तीन मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर को रोहित शर्मा पुत्र पवन शर्मा ने मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राजिंदर कुमार व विशाल को गिरफ्तार कर उसी दिन चोरी हुआ मोटरसाइकिल बरामद कर लिया था। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो एक अन्य आरोपी कर्ण सिंह को 6 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया। तीनों से सख्ती से पूछताछ की गई, तो आरोपियों ने जाहिर किया कि उन्होंने पंजाब से भी तीन मोटरसाइकिल चोरी किए हैं। पंजाब से चोरी कर लाए तीनों मोटरसाइकिलों को 7 दिसंबर को धमेटा से बरामद कर लिया गया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा पंजाब से चोरी किए गए तीन मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा।
एचआरटीसी को घाटे से उबारने के लिए नए-नए प्रयास किए जा रहे हैं। इसको देखते हुए परिवहन निगम अब प्रदेश से बाहरी राज्यों को जाने वाले यानी इंटरस्टेट रूटों का भी आकलन करेगा कि किन रूटों पर कमाई अधिक है और किन रूटों पर कम। जिन रूटों पर निगम को बहुत कम इनकम हो रही है, उन रूटों का आकलन कर निगम उक्त रूटों पर बसों के संचालन का समय सहित अन्य सुधार करेगा। इस संबंध में निगम प्रबंधन ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। एचआरटीसी द्वारा उन इंटरस्टेट रूटों का आकलन किया जाएगा, जिन रूटों से काफी कम इनकम हो रही है। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर के अनुसार निगम का घाटा कम करने के लिए घाटे में चल रहे इंटर स्टेट रूटों का आकलन करवाया जा रहा है। निगम प्रबंधन द्वारा ऐसे रूटों का पिछले एक साल का रिकॉर्ड खंगाला जाएगा। इसमें देखा जाएगा कि उक्त रूटों पर निगम को प्रति किलोमीटर कितना घाटा हो रहा है। माह की कितनी इनकम है। हर माह निगम को उक्त रूट से कितना घाटा हो रहा है। इसके साथ-साथ निगम प्रबंधन द्वारा घाटे की वजह का आकलन भी किया जाएगा।
-सभी जिला मुख्यालयों में पायलट आधार पर ट्रैफिक वालंटियर योजना शुरू प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में अब ट्रैफिक पुलिस के साथ ट्रैफिक वालंटियर भी ट्रैफिक कंट्रोल करते दिखाई देंगे। इसी कड़ी में प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने वीरवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में पायलट आधार पर ट्रैफिक वालंटियर योजना का शुभारंभ किया। राज्य में यातायात के बेहतर प्रबंधन, सड़क सुरक्षा और जन जागरूकता के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। यदि जिला मुख्यालयों में ट्रैफिक वलंटियर योजना सफलतापूर्वक संचालित होती है तो इसे राज्य के अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा। स्कीम के तहत राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के स्वैच्छिक लोगों का एक समूह होगा, जो सेवा की भावना से यातायात प्रबंधन और जागरूकता में भाग लेगा और विभिन्न यातायात कार्यों को नि:शुल्क करने में योगदान देगा। स्वयंसेवकों का अनुरोध प्राप्त होने के बाद जिला एएसपी, डीएसपी मुख्यालय व एसडीपीओ उन्हें बातचीत के लिए बुलाएंगे और सत्यापन करेंगे। इसके बाद जिला एसपी की मंजूरी के बाद ट्रैफिक वालंटियर की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। ट्रैफिक जन जागरूकता के लिए योजना में लड़कियों व महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। जिला एसएसपी द्वारा रिफ्लैक्टिव सुरक्षा जैकेट, टोपी और आईडी कार्ड उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस पर प्रमुखता से ट्रैफिक वालंटियर लिखा होगा, ताकि आम जनता को उनकी पहचान ट्रैफिक पुलिस से अलग दिखे।
-नेहा ने फिगर स्केटिंग में गोल्ड और अंशुल ने स्पीड स्केटिंग में जीते सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल -स्कूल पहुंचने पर दोनों का फूलमालाएं पहनाकर किया गया भव्य स्वागत लखबीर सिंह/ऊना। हरियाणा के गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल में 1 से 6 दिसंबर तक स्पेशल ओलंपिक भारत नेशनल एंड फिगर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप में देश के सात राज्यों से करीब 50 एथलीट ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल से भी पांच खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें ऊना जिले के प्रेम आश्रम स्पेशल स्कूल के दो खिलाड़ियों नेहा कुमारी और अंशुल ने शानदार प्रदर्शन किया। नेहा कुमारी ने फिगर स्केटिंग में गोल्ड और अंशुल ने स्पीड स्केटिंग में सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर अपने संस्थान, प्रदेश और माता-पिता का नाम रोशन किया। इन दोनों होनहार खिलाड़ियों के स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रबंधक नीलम, प्रिंसिपल संजना और स्टाफ ने फूलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया।
-पांच साथियों के साथ क्लस्टर बनाकर चार एकड़ में कर रहे खेती -खुद भी कमा रहे और 12 लोगों को भी दे रहे रोजगार प्रदेश के अधिकतर किसान-बागवान आज भी परंपरागत खेती कर रहे हैं जोकि सारा साल मौसम पर निर्भर रहते हैं। लेकिन मौसम की बदलती परिस्थितियों के बाद अब किसानों का रुझान आधुनिक तकनीक से खेती करने की ओर बढ़ा है। ऑफ सीजन सब्जियों की बाजार में बढ़ती मांग और अच्छे दाम मिलने पर अब ग्रीनहाउस और पॉलीहाउस जैसी तकनीक को अपनाकर किसान-बागवान बेमौसमी फल व सब्जियां उगाकर अच्छा उत्पादन व मुनाफा कमा रहे हैं। जिला कांगड़ा के इंदौरा ब्लॉक के इंदपुर से संबंध रखने वाले चेतन ठाकुर एक ऐसे ही बागवान हैं, जिन्होंने इस योजना से लाभ लेकर पॉलीहाउस लगाया, जिससे वह बेमौसमी सब्जियों का अच्छा उत्पादन कर आज लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं। चेतन ठाकुर ने होटल मैनेजमेंट की डिग्री लेने के बाद बड़े-बड़े होटलों में चार साल तक काम किया, लेकिन वह अपने प्रदेश में ही अपना कारोबार शुरू करने के साथ अन्य लोगों के लिए भी रोजगार उपलब्ध करवाना चाहते थे। उनके पिता कृषि से सेवानिवृत्त हुए हैं, जिसके कारण शुरू से ही चेतन शर्मा की खेतबाड़ी में गहरी दिलचस्पी थी। अपने पिता से प्रेरणा लेकर उन्होंने कृषि क्षेत्र में ही अपना रोजगार शुरू करने का मन बनाया। कृषि तथा बागवानी विभाग से मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद चेतन ठाकुर ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन से लाभ लेकर एक एकड़ जमीन पर पॉलीहाउस लगा कर सब्जियाँ उगाना शुरू की । उन्होंने क्षेत्र के अन्य किसानों को भी इस संरक्षित खेती से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। जिसके चलते आज चेतन ठाकुर पांच अन्य किसान साथियों के साथ क्लस्टर बना कर चार एकड़ एरिया में पॉलीहाउस में संरक्षित खेती कर रहे हैं। चेतन ठाकुर का कहना है कि बाकी किसान साथियों के साथ क्लस्टर बना कर काम करने से उन्हें सब्जियों को मंडियों तक पहुंचाने, बीज,खाद,उपकरण इत्यादि सामान लाने तथा ले जाने में पैसों की बचत के अलावा खेती में अपना-अपना अनुभव साझा करने में भी मदद मिलती है। विभाग से मिली 85 प्रतिशत सब्सिडी चेतन ठाकुर को पॉलीहाउस लगाने में बागवानी विभाग द्वारा 85 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की गई है। इसके अलावा सोलह हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में स्वचलित सिंचाई सुविधा लगाने पर 80 प्रतिशत, पॉवर टिलर पर 50 प्रतिशत,ग्रेडिंग मशीन पर 2 लाख 50 हजार, वाटर स्टोरेज टैंक पर 50 प्रतिशत तथा अन्य कृषि उपकरणों पर अनुदान प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सब्सिडी तथा प्रशिक्षण के बिना संरक्षित खेती करना अत्यंत मुश्किल काम है। इसके साथ ही हर पांच साल बाद पॉलीहाउस की शीट बदलने में भी सरकार द्वारा 80 प्रतिशत अनुदान दिया गया। पारंपरिक खेती की तुलना में कई गुना ज्यादा मुनाफा चेतन ठाकुर पॉलीहाउस में फरवरी से सितंबर माह तक खीरा तथा अगस्त से जून के सीजन में लाल-पीली शिमला मिर्च का उत्पादन करते हैं। वह सीजन में दो एकड़ जमीन से सोलह सौ क्विंटल खीरा तथा 2 एकड़ जमीन से 500-500 क्विंटल लाल व पीली शिमला मिर्च का उत्पादन करते हैं। इसके अलावा सर्दियों के मौसम में पॉलीहाउस के बीच की खाली जगह पर ब्रोकली तथा लैट्यूस(सलाद पत्ती)का उत्पादन करते हैं। युवाओं के लिए बने प्रेरणास्त्रोत आज चेतन ठाकुर तथा उनका प्रत्येक किसान साथी पॉलीहाउस में सब्जियां उगा कर सालाना कम से कम सात-सात लाख रुपये से अधिक का मुनाफा कमा रहे हैं जो पारंपरिक खेती की तुलना में कई गुना ज्यादा है। वह स्वावलंबी बनने के साथ बारह और स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करवा रहे हैं। चेतन ठाकुर अपने व्यवसाय के क्षेत्र को निकट भविष्य में व्यापक स्तर पर बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। आज चेतन ठाकुर क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गए हैं। पॉलीहाउस में खेती के फायदे पॉलीहाउस के अंदर का मौसम जैसे तापमान,नमी और यहां तक कीटों की उपस्थिति आदि किसान के नियंत्रण में रहती हैं, जिससे कीटनाशकों और उर्वरकों का उपयोग कम होने के साथ इसकी देखभाल करना भी आसान हो जाता है। पॉलीहाउस में उगाए गए फल, सब्जियां और पौधे ताजा रहते हैं जिससे मार्किट में इनके अच्छे दाम मिलते हैं। क्या कहते हैं बागवानी विभाग के उप निदेशक बागवानी विभाग के उप निदेशक डॉ. कमलशील नेगी का कहना है कि इस योजना के तहत राज्य सरकार किसानों को पॉलीहाउस लगाने के लिए 85 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान कर रही है। इसके अलावा सिंचाई सुविधा लगाने, पॉवर टिलर खरीदने, ग्रेडिंग मशीन की खरीद, वाटर स्टोरेज टैंक तथा अन्य कृषि उपकरणों पर 50 से 80 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान कर रही है।
-13.55 किलोमीटर लंबाई, 13 स्टेशन और 3 लाइन्स -रोपवे के निर्माण पर 1555 करोड़ रुपये होंगे खर्च -उप मुख्यमंत्री अग्निहोत्री ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी -बोले, अगले साल शुरू होगा निर्माण दुनिया का दूसरा सबसे लंबा और भारत का सबसे लंबा रोपवे शिमला में बनने जा रहा है। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज शिमला में एक पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि साउथ अमेरिका में जो रोपवे बना है, उसकी लंबाई 32 किलोमीटर है, जबकि शिमला में बनने जा रहे रोपवे की लंबाई 13.55 किलोमीटर है। इसमें 13 स्टेशन और 3 लाइन्स होंगी। हमारे देश में अब यह पहला रोपवे बनने जा रहा है, जिसकी सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। यह रोपवे इकोफ्रेंडली प्रोजेक्ट होगा। इसके निर्माण पर 1555 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसका निर्माण टॉपेलमेयर, लाइटनर जैसी कंपनियां कर सकती हैं। तारा देवी से शुरू होकर पूरे शिमला शहर को करेगा कवर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह रोपवे तारा देवी से शुरू होकर सचिवालय, आईजीएमसी सहित पूरे शिमला को कवर करेगा। रोपवे के टिकट का दाम बस के टिकट के दामों के आसपास होगा। यूं तो इसे बनने में करीब 5 वर्ष लगेंगे, लेकिन 2 सालों के बाद ही इसका पहला चरण शुरू कर दिया जाएगा। 31 मार्च, 2024 को इसकी बीड्स करने के लिए सरकार प्रयासरत है। अक्तूबर महीने के आसपास इसका निर्माण कार्य शुरू हो सकता है। प्रोजेक्ट को परवाणू से जोड़ने की होगी कोशिश डिप्टी सीएम ने कहा कि दुुनिया का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट हिमाचल में लग जाए, इसके लिए कोशिश की जाएगी कि परवाणू से इस प्रोजेक्ट को जोड़ा जाए, जिसकी लागत 6800 करोड़ होगी। इस पर भी साथ-साथ कार्य किया जाएगा।
-उद्यान विभाग के सहयोग से 30 कनाल भूमि पर लगाए अमरूद के बागीचे -फल बेचकर आमदनी भी कमा रहे बागवान, उद्यान विभाग का जता रहे आभार सुमित राठौर। हमीरपुर जिले के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में बीड बगेहडा गांव में बंजर पड़ी 30 कनाल भूमि पर अमरूद के हजारों फलदार पौधे लहलहराने लगे और कुछ समय के बाद पेड़ों पर फल भी आने लगे, जिसे देखकर बागवानों के चेहरे खिल गए हैं। गांव के 6 प्रगतिशील बागवानों ने अपनी बंजर भूमि पर उद्यान विभाग के सहयोग से अमरूद के पौधे लगाए हैं। बागवान सोनू शर्मा ने बताया कि उद्यान विभाग के सहयोग से उन्होंने अपनी बंजर भूिम पर अमरूद का बागीचा लगाया, अब फल बेचने से उन्हें आमदनी भी हो रही है। वहीं, बागवान संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि उद्यान विभाग ने उन्हें खाली पड़ी भूमि पर अमरूद के पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया और उन्होंने बागीचा लगाया, जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। उधर, सुजानपुर उद्यान विभाग विकास अधिकारी डॉ. जीना वन्याल पाटिल ने बताया कि यह प्रोजेक्ट एमआईडीएच के तहत लगाया गया है। यहां एक हेक्टेयर भूमि में अमरूद की दो किस्में लगाई हैं। गांव के छह किसानों द्वारा यहां बागवानी कर आजीविका कमाई जा रही है। वहीं, उद्यान प्रसार अधिकारी अंकिता ने बताया कि किसानों को बागवानी करने के लिए सेमीनार के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। पहले फसलों की बीजाई होती थी, जिससे फायदा नहीं होता था। उन्होंने बताया कि अमरूद के बागीचे लगाने के लिए किसानों को जागरूक करने के बाद अब इसके सार्थक परिणाम सामने आए हंै। उधर, उद्यान विभाग के जिला उप निदेशक राजेश्वर परमार ने बताया कि बीड बगेहडा गांव में अमरूद के पौधे लगाए गए हैं और अब उनमें दूसरे साल ही फल भी लगना शुरू हुआ है, जिससे आने वाले समय में किसानों की आर्थिकी में इजाफा होगा। उन्होंने बताया कि एचपी शिवा व एमआईडीएच के तहत बागवानों के द्वारा बढ़िया काम किया जा रहा है और इसके लिए उद्यान विभाग के द्वारा भी पूरा सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में बढ़िया फल का उत्पादन होने पर बागवानों को मुनाफा होगा।
हिमाचल की कांग्रेस सरकार अपनी चुनावी गारंटी के तहत अब पशुपालकों से 1 जनवरी से दो रुपये प्रति किलो की दर से गोबर खाद की खरीद शुरू करेगी। यह बात कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने आज जवाली विधानसभा क्षेत्र के नगरोटा सूरियां में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि गोबर से जैविक खाद तैयार की जाएगी। खाद को सरकारी उपक्रम हिमफेड के माध्यम से किसानों को उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए इस खाद का उपयोग कृषि व बागवानी विभाग के फार्मों में भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बागवानी व सेब बाहुल्य क्षेत्रों में भी इस खाद की बिक्री कृषि व बागवानी विभाग के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी ताकि लोगों को जैविक खेती के लिए प्रेरित किया जा सके। ऊंची कीमतों पर खरीदी जाएंगी फसलें उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जैविक खाद से फसल तैयार करने वाले किसानों को चिन्हित करने के साथ उनसे ऊंची कीमतों पर फसलों को खरीदा जाएगा। कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के वादे पर कार्य कर रही है, जिसके तहत सभी विभागों में भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़कों के सुधार व बेहतर रखरखाव के लिए करोड़ों रुपये के बजट का प्रावधान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि नगरोटा सुरियां में गज खड्ड पुल तथा सुखाहार नहर परियोजना के निर्माण के लिए भी जल्द राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। 11 दिसंबर को मनाया जाएगा एक वर्ष के कार्यकाल का जश्न कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार 11 दिसंबर को अपना एक वर्ष का सफल कार्यकाल पूरा करने जा रही है। इस वर्ष प्रदेश में घटित भयंकर आपदा के बावजूद प्रदेश सरकार ने अनेक जनहितैषी योजनाएं धरातल पर लागू करने के साथ प्रदेश हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सत्ता संभालने पर लोगों से पारदर्शी प्रशासन देने का जो वादा किया था उस पर प्रदेश सरकार खरा उतरी है। कृषि मंत्री ने इस अवसर पर जनसमस्याएं भी सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए ताकि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं घरद्वार के नजदीक उपलब्ध हो सकें।
'मेरा गांव मेरा देश एक सहारा' संस्था के द्वारा लेबर कॉलोनी में जाकर जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े बांटे जा रहे हैं। संस्था के संचालक अनुराग गुप्ता व पुष्पा खंडूजा, नीरज बंसल के द्वारा लेबर कॉलोनी में जाकर जरूरतमंद बच्चों को जूते व कपड़े वितरित किए जा रहे हैं। संचालक पुष्पा खंडूजा का कहना है कि आजकल सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है तथा किसी के पास यदि गर्म कपड़े, जूते चप्पल, खिलौने बर्तन बिस्तर इत्यादि हैं, जिनका आप प्रयोग नहीं करते तो वे मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा संचालित खुशियों का बैंक माजरा में जमा करवा सकते हैं, जिससे कि यह सामान जरूरतमंद लोगों को दिया जा सके। संस्था के संचालक अनुराग गुप्ता ने बताया कि सर्दी का मौसम है अगर आप खुशियों के बैंक से जुड़े बच्चों के साथ खुशियां बांटना चाहते हैं तो मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था द्वारा संचालित खुशियों का बैंक में इन बच्चों के लिए गर्म कपड़े, खिलौने बर्तन व पढ़ाई का सामान आदि दे सकते हैं या संस्था के खाते में दान भी दे सकते हैं। मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा सरकारी स्कूलों के लगभग 20 बच्चों को भी सहारा दिया गया है तथा उनकी पढ़ाई लिखाई का सामान भी संस्था के द्वारा दिया जाता है संस्था के द्वारा इन बच्चों के स्कूल फीस, ड्रेस आदि भी जमा करवाई जाती है। वहीं संस्था के संचालकों का कहना है कि अगर आप इन बच्चों की मदद करना चाहते हैं तो मेरा गांव मेरे देश एक सहारा संस्था के साथ जुड़े तथा खुशियों का सहारा देकर इन बच्चों के साथ खुशियां बांटे।
-बोले, सभी जिलों में स्थापित होंगे हेलीपोर्ट पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि राज्य सरकार चाय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कारगर कदम उठाएगी इस के लिए आवश्यक कार्य योजना तैयार की जाएगी। वीरवार को कांगड़ा में अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि हिमाचल में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। सरकार साहसिक धार्मिक एवं ईको-टूरिज़्म के विस्तार के लिए पर्यटन अधोसंरचना को विकसित कर रही है। उन्होंने कहा कि ज़िला कांगड़ा को हिमाचल की पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए 3 हजार करोड़ रुपये की योजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि सभी ज़िलों में हेलीपोर्ट स्थापित करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही स्टार्ट-अप योजना के तहत राज्य में कृषि और मत्स्य पालन विभागों की एक एकीकृत परियोजना शुरू की जाएगी, जो इस क्षेत्र में राज्य के लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने में सहायक होगी। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के तहत स्थानीय युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए उन्हें सब्सिडी के रूप में 680 करोड़ रुपये प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित कर रही है तथा लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान करने के लिए भी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्षों से लम्बित राजस्व मामलों की बड़ी संख्या पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के कड़ा संज्ञान लेने के बाद प्रदेश में राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है तथा अब तक इंतकाल के लंबित कुल 45,055 मामलों का निपटारा किया जा चुका है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार, वर्षों से लम्बित राजस्व मामलों का निपटारा कर प्रदेश के आम लोगों की समस्याओं का हल करने के प्रयास कर रही है।
डॉ. यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी का 12वां दीक्षांत समारोह 9 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति शिव प्रताप शुक्ल दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह विश्वविद्यालय के डॉ. एलएस नेगी सभागार में आयोजित होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम में राज्य और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के कई गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे। दीक्षांत समारोह के दौरान औदयानिकी एवं वानिकी, बीटेक बायोटेक्नोलॉजी और एमबीए कार्यक्रमों में 658 स्नातक, और 565 स्नातकोत्तर और 88 डॉक्टरेट डिग्रियों सहित कुल 1,311 डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा, दीक्षांत समारोह के दौरान 23 स्वर्ण पदक और 773 मेरिट प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। सतलुज जल विद्युत निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक (शिक्षा) डॉ. आरसी अग्रवाल को उनके संबंधित क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए दीक्षांत समारोह के दौरान मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान एक कौशल विकास छात्रावास और विवेकानंद योग और ध्यान केंद्र का भी उद्घाटन किया जाएगा।
मुख्य संसदीय सचिव (बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा, पर्यटन, वन तथा परिवहन) सुंदर सिंह ठाकुर 8 दिसंबर को सोलन के प्रवास पर आ रहे हैं। वे सुबह 10.30 बजे सोलन के कुमारहट्टी में 45वें ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्षद संजीव ठाकुर को प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा का महामंत्री चुना गया है। प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री बनने पर उन्होंने पूर्व विधायक रविंद्र रवि धीमान, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र राणा, ब्लॉक समिति चेयरमैन कुलवंत राणा के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने संजीव ठाकुर को बधाई दी। पार्षद संजीव ठाकुर ने कहा कि सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर अहम जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिससे वे अपने क्षेत्र में किसानों की समस्याओं का निराकरण और किसान हितैषी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद कर सकें।
उद्योग व आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान अगले दो दिन पांवटा तथा शिलाई विधानसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे। वह 8 दिसंबर को सायंकाल विश्राम गृह शिलाई में जन समस्याएं सुनेंगे तथा वहीं पर रात्रि ठहराव होगा। अगले दिन 9 दिसंबर को उद्योग मंत्री दोपहर एक बजे पांवटा विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा रात को वहीं पर रूकेंगे। वह 10 दिसंबर को पांवटा से धर्मशाला के लिये रवाना होंगे। उद्योग मंत्री के साथ उनके प्रवास के दौरान ब्लॉक व जिला कांग्रेस के पदाधिकारी तथा पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
सोलन नगर निगम में आज महापौर एवं उप महापौर का निर्वाचन हुआ। जानकारी देते हुए प्राधिकृत अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव ने कहा कि नगर निगम सोलन में महापौर पद के लिए आयोजित निर्वाचन में वार्ड नंबर 12 की ऊषा शर्मा को निर्वाचित घोषित किया गया। उन्हें 11 तथा अन्य उम्मीदवार सरदार सिंह ठाकुर को 6 मत प्राप्त हुए। वहीं, उप महापौर पद के लिए आयोजित निर्वाचन में वार्ड नंबर 13 की मीरा आंनद को निर्वाचित घोषित किया गया। उन्हें 12 तथा अन्य उम्मीदवार संगीता ठाकुर को 5 मत प्राप्त हुए। नवनिर्वाचित महापौर ऊषा शर्मा तथा उप महापौर मीरा आंनद को अजय यादव ने पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई।
ठियोग की ग्राम पंचायत शटेया के हर्ष कंवर योगी को जगदम्बिका पाल नेशनल आइकॉन अवॉर्ड-2023 से दिल्ली के भारतीय कला केंद्र मंडी भवन में नवाजा गया। जगदम्बिका पाल उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री थे। हर्ष कंवर योगी को यह अवॉर्ड नई पहचान के साथ दिया गया। इस अवॉर्ड का शीर्षक आइकॉन ईयर ऑफ यंगेस्ट एंट्रीप्यूनर रहा। हिमाचल के युवा उद्यमी हर्ष कंवर योगी को योगा बॉय, छोटा रामदेव व अन्य नामों से जाने जाते हंै। हर्ष कंवर योगी गूगल अप्रूव योगा इंस्ट्रक्टर हैं। वे योगा में विश्व रिकॉर्ड धारक, इंटरनेशनल आइकॉन अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं। साथ में विभिन्न मंचों पर सम्मानित हो चुके हैं। हर्ष के नाम 25 अवॉर्ड हैं और इतनी कम उम्र में इतनी उपलब्धियां लेना यह भी किसी विश्व रिकॉर्ड से कम नहीं है। हर्ष इन सब उपलब्धियों का श्रेय अपनी माता नीना कंवर व पिता संजीव कंवर को देते हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने प्रदेश एवं जिला वासियों से आग्रह किया है कि वह सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य पर उदारतापूर्वक अंशदान करें। डॉ. शांडिल ने सभी को सशस्त्र सेना झंडा दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि 7 दिसंबर को देश में सशस्त्र सेना झंडा दिवस आयोजित किया जाता है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य उन वीर सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करना है जिन्होंने अपना सर्वस्व देश की रक्षा के लिए न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि यह दिवस भारतीय सेना के रणबांकुरों, पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों के प्रति हमारे उत्तरदायित्व को स्मरण करवाने का दिवस भी है। उन्होंने कहा कि इस दिवस पर दिया गया अंशदान सैनिकों के प्रति हमारा सम्मान है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर एकत्रित धनराशि पूर्व सैनिकों, युद्ध वीरांगनाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याण पर व्यय की जाती है। डॉ. शांडिल ने कहा कि हिमाचल को वीरभूमि के नाम से जाना जाता है। प्रदेश के वीर सैनिक मातृभूमि की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहे हैं। प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बना रही है कि सेवारत सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। उप निदेशक सैनिक कल्याण कर्नल (सेवानिवृत) सुरेश कुमार अग्निहोत्री ने इस अवसर पर स्वास्थ्य मन्त्री को झण्डा 'पिनअपÓ किया। उन्होंने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह सहित अन्य अधिकारियों को भी झंडा 'पिनअपÓ कर सशस्त्र सेना झंडा दिवस का विधिवत शुभारंभ किया।
राजकीय महाविद्यालय करसोग की रोवर्स और रेंजर इकाई द्वारा भारत स्काउट एंड गाइड हिमाचल प्रदेश के 'प्रोजेक्ट निश्चय' के अंतर्गत चौथी गतिविधि को संपूर्ण किया गया। इस गतिविधि के अनुसार विद्यार्थियों को अपने महाविद्यालय के 1 किलोमीटर के रेडियस में नशे से संबंधित होने वाली गतिविधियों के स्थान का अवलोकन करना था, जिसके माध्यम से वह जान सके की युवा किस-किस प्रकार के मादक पदार्थ का सेवन कर रहे हैं। यह स्थान समाज के सामने आ सकें, ताकि ऐसे स्थान पर पुलिस व्यवस्था की भी पैनी नजर रहे। इस गतिविधि को संपूर्ण करने के लिए सर्वप्रथम महाविद्यालय परिसर में 12:30 पर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें रोवर लीडर पंकज गुप्ता, प्रोफेसर हितेश कुमार, प्रोफेसर गौरव, प्रोफेसर अनुपमा शर्मा और प्रोफेसर पुष्पा उपस्थित रहे। सर्वप्रथम रोवर लीडर पंकज गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट निश्चय की चौथी गतिविधि से अवगत करवाया गया। तत्पश्चात यूनिट के अध्यक्ष नीतीश द्वारा विद्यार्थियों को दो समूह में बांटकर प्रस्तावित, चिन्हित नशे से संबंधित स्थान के लिए रवाना किया गया। विद्यार्थियों ने पाया कि महाविद्यालय परिसर के बाहर 1 किलोमीटर के घेरे में बहुत से छिपाने वाले स्थान पर युवाओं या विद्यार्थियों या अन्य जनों द्वारा नशे से संबंधित खाली बोतले, रैपर्स, दवाइयां आदि विद्यार्थियों के समूह द्वारा देखी गई। इस गतिविधि के बाद विद्यार्थियों के दोनों समूहों ने आपसी वार्तालाप महाविद्यालय के अंदर की और अपने द्वारा हासिल की गई जानकारी अन्य विद्यार्थियों को भी साझा की। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने समाज में खासकर युवाओं में फैल रहे नशे के जहर को समझा, और विद्यार्थियों ने प्रण लिया कि वह इस प्रकार की गतिविधियों को प्रशासन के सामने लाकर समाज को एक दिशा प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम में रोवर रेंजर इकाई के 56 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों की इस गतिविधि को यूनिट रीडर के द्वारा सराहा गया और उन्हें समाज में फैल रहे नशे की चपेट से अपने साथियों, महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए कहा गया।
हर्बालाइफ इंडिया, एक प्रमुख वैश्विक स्वास्थ्य और कल्याण कंपनी, ने आज अपने ऑनलाइन एमबीए और बीबीए कार्यक्रमों के एक भाग के रूप में प्रत्यक्ष बिक्री के विषय को पेश करने के लिए शूलिनी विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता ज्ञापन हर्बालाइफ इंडिया के सहयोग से शूलिनी विश्वविद्यालय में शिक्षा में प्रत्यक्ष बिक्री के लिए उत्कृष्टता केंद्र (सीईडीएसए) के पुनर्गठन का प्रावधान करता है। दोनों संगठनो के बीच इस समझ के साथ, विश्वविद्यालय में एमबीए और बीबीए पाठ्यक्रम अब 'डायरेक्ट सेलिंग मैनेजमेंटÓ में विशेषज्ञता के साथ पढाई करेंगे। नए पुनर्गठित कार्यक्रम अगले शैक्षणिक सत्र 2023-2024 से शुरू होंगे। यह पाठ्यक्रम छात्रों को उद्योग में मौजूद कॉर्पोरेट और उद्यमशीलता के अवसरों से परिचित कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। शूलिनी यूनिवर्सिटी के सह संस्थापक और अध्यक्ष मार्केटिंग एंड इनोवेशन, आशीष खोसला ने कहा कि मुझे इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के माध्यम से शूलिनी यूनिवर्सिटी और हर्बालाइफ इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड इंडिया के बीच एक रणनीतिक साझेदारी की औपचारिक घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह सहयोग नवाचार, अनुसंधान और समग्र शिक्षा को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हर्बालाइफ के साथ जुड़कर, हमारा लक्ष्य एक गतिशील मंच बनाना है जो अकादमिक विशेषज्ञता को उद्योग अंतर्दृष्टि के साथ जोड़ता है, जो समावेशी उद्यमिता, बिक्री, स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र में वृद्धि और विकास के अद्वितीय अवसरों के लिए दिशानिर्देश प्रदान करता है। हर्बालाइफ इंडिया के एसवीपी और एमडी, अजय खन्ना ने सहयोग पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमें शूलिनी यूनिवर्सिटी के साथ अपने सहयोग की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। एमओयू पर हस्ताक्षर प्रत्यक्ष बिक्री उद्योग की गहरी समझ को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। भारत में उद्योग का तेजी से विस्तार हो रहा है, जहां देश वैश्विक स्तर पर 11वें स्थान पर पहुंच गया है। इसलिए, एमबीए पाठ्यक्रम में डायरेक्ट सेलिंग के लिए समर्पित एक संरचित कार्यक्रम की मांग समय की मांग है। यह रणनीतिक गठबंधन न केवल छात्रों को इस गतिशील उद्योग में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल और अंतर्दृष्टि से लैस करेगा बल्कि भारत में प्रत्यक्ष बिक्री क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर भी ले जाएगा। पिछले साल वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (डब्ल्यूएफडीएसए) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्ट सेलिंग की वैश्विक रैंकिंग में भारत वर्तमान में 11वें स्थान पर पहुंच गया है। यह उद्योग लगभग छह मिलियन लोगों को रोजगार देता है, जिसमें पिछले कुछ वर्षों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों के बावजूद, यह क्षेत्र युवाओं के लिए करियर विकल्पों और महिलाओं सहित टियर 2 और 3 शहरों के व्यक्तियों को रोजगार देने के साथ लचीला बनकर उभरा है। बड़े सहयोग के हिस्से के रूप में, शूलिनी यूनिवर्सिटी हर्बालाइफ इंडिया के साथ डायरेक्ट सेलिंग को अपने पाठ्यक्रम में एक आशाजनक विषय के रूप में पेश करने के इच्छुक शैक्षणिक संगठनों को शिक्षण मॉड्यूल प्रदान और सुविधा प्रदान करेगी। डायरेक्ट सेलिंग उद्योग पेशेवरों को पूर्णकालिक कैरियर विकास और उद्यमिता को आगे बढ़ाने का मौका प्रदान करता है। विकास के लिए कौशल वृद्धि अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यह पेशेवरों को उनकी नेतृत्व और बिक्री क्षमताओं को निखारने में मदद करती है। इस सहयोग का उद्देश्य भारत में रोजगार, आर्थिक विकास और उद्यमिता के उत्प्रेरक के रूप में डायरेक्ट सेलिंग उद्योग को बढ़ावा देना है।
-कहा, अन्य राज्यों के चुनाव परिणामों से विचलित होने की जरूरत नहीं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमें अन्य राज्यों में हुए चुनाव परिणामों से विचलित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस संगठन भी बहुत मजबूत है और प्रदेश सरकार भी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्व भाजपा के कार्यकाल में कांग्रेस में मंडी संसदीय सीट के साथ-साथ तीन विधानसभा उप चुनावों में शानदार जीत हासिल की थी। उसके बाद पिछले साल कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल कर भाजपा को सत्ता से बाहर किया है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल में कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं और उन्हीं के दम पर कोई भी दल सत्ता में आता है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान मिले, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को भारी आपदा का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अकेले लोक निर्माण विभाग को 5000 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने संसाधनों से राहत व पुनर्निर्माण कार्यों को कर रही है। विक्रमादित्य सिंह ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिये योजनाबद्ध ढंग से फील्ड में उतरने व भाजपा के दुष्प्रचार का मुंह तोड़ जवाब देने को कहा। प्रतिभा ने 11 दिसंबर के समारोह को ऐतिहासिक बनाने का किया आह्वान आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित जिला व ब्लॉक अध्यक्षों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने पार्टी के जिलाध्यक्षों व ब्लॉक अध्यक्षों से कांग्रेस सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर धर्मशाला में 11 दिसंबर के समारोह को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार का एक साल का यह कार्यकाल भले ही चुनौतियों भरा रहा है पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार ने इन चुनौतियों पर सफलतापूर्वक पार पाया है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बहाल कर अपनी पहली गारंटी पूरी कर दी है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में भी सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो कहती है उसे पूरा करती है। कांग्रेस सरकार अपनी सभी गारंटियों को चरणबद्ध ढंग से पूरा करेगी। सरकार अपनी नई सोच के साथ आगे बढ़ रही : रजनीश किमटा वहीं, प्रदेश कांग्रेस महासचिव संगठन रजनीश किमटा ने कहा कि 11 दिसंबर को धर्मशाला में होने वाले समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सरकार का एक साल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में उल्लेखनीय रहा है। सरकार अपनी नई सोच के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस नेतृत्व व सरकार बहुत ही मजबूत है और मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों से एकजुट होकर कार्य करने का आग्रह करते हुए कहा कि सभी ब्लॉक अध्यक्ष अपनी अपनी बूथ कमेटियों की सूची प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को भेजे। इसके अतिरिक्त सभी ब्लॉकों में पार्टी के जर्नल हाउस,आम सभाओं की बैठकें आयोजित कर इसकी पूरी रिपोर्ट भी प्रदेश कांग्रेस कार्यलय को जल्द भेजें। बैठक में प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष अग्रणी संगठनों के प्रमुख उपस्थित थे। इन सभी लोगों ने भी बैठक में अपने अपने विचार रखें।
-सरकार ने सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता जताई प्रदेश सरकार सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रहे नित नए प्रयोग, तकनीक और अनुसंधानों का उपयोग कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। राज्य में इस क्षेत्र में आवश्यक अधोसंरचना का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए, सरकार प्रदेशभर में 40 शहरी स्वास्थ्य और वेलनेस सेंटर स्थापित करने पर विचार कर रही है। यह केंद्र राज्य के लोगों को घर-द्वार के समीप आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने में नई आशा की किरण साबित होंगे। प्रत्येक शहरी स्वास्थ्य और वेलनेस सेंटर में एक समर्पित स्वास्थ्य टीम होगी, जिसमें एक चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट, सहायक नर्स मिडवाइफ (एएनएम) और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि शहरी क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का विस्तार और सुदृढ़ीकरण आवश्यक है। सार्वभौमिक व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के महत्व पर बल देते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल, मरीजों की संख्या और मृत्यु दर कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इससे दूसरे और तीसरे स्तर के ईलाज की आवश्यकता कम होती है, जिससे उपचार पर होने वाला खर्च भी कम होता है। वर्तमान में, एक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 50,000 व्यक्तियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। इस दूरदर्शी और महत्त्वाकांक्षी योजना का लक्ष्य प्रत्येक शहरी स्वास्थ्य वेलनेस केन्द्र द्वारा लगभग 20,000 लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करना है ताकि शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रणनीतिक पहल अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।इन शहरी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों की स्थापना एक मजबूत और समावेशी स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह नवीन प्रयास शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों और आजीविका के लिए अन्य राज्यों से आए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। यह पहल हालिया कोविड-19 महामारी के दौरान देखी गई फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यबल की कमी का भी समाधान प्रदान करेगी। सुक्खू ने कहा कि यह महत्वाकांक्षी योजना सर्वजन तक बेहतर स्वास्थ्य देखभाल उपलब्ध करवाने में मील पत्थर साबित होगी, जिसके माध्यम से शहरों में स्वास्थ्य क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का समाधान सुनिश्चित हो सकेगा।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि सेना में हिमाचल प्रदेश के युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है तथा छोटे से इस राज्य के लिए यह गर्व का विषय है कि प्रदेश के वीर योद्धाओं ने देश की सीमाओं की बहादुरी से रक्षा करते हुए चार परमवीर चक्र प्राप्त किए हैं। उन्होंने कहा कि जब भी देश पर बाहरी आक्रमण हुए हमारे बहादुर सैनिक देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने में कभी पीछे नहीं रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश पर बलिदान होने वाले इन जवानों के परिवारों की उचित सहायता करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि युद्ध पीड़ितों तथा भूतपूर्व सैनिकों के पुनर्वास एवं कल्याण के लिए राज्य सरकार निरन्तर प्रयासरत है तथा जनता का सहयोग भी इस अहम कार्य में अपेक्षित है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर वे बढ़-चढ़कर व उदारतापूर्वक से अपना योगदान दें ताकि इस धनराशि से सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की अधिक से अधिक मदद की जा सके।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन में रविंद्र सिंह ठाकुर की दो पुस्तकों 'जंगल सर्वाइवलÓ और 'दादी मां की कहानियां और किस्सेÓ का विमोचन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने लेखक के प्रयासों की सराहना की। 'जंगल सर्वाइवलÓ पुस्तक में बताया गया है कि किस प्रकार हम कठिन परिस्थितियों में भी जीवित रहते हुए और प्रकृति से जुड़कर विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी रचनात्मक कल्पनाशक्ति को बनाए रख सकते हैं। 'दादी मां की कहानियां और किस्सेÓ पुस्तक में जीवन जीने की राह बताने वाले सुझाव और प्रेरणादायक विचार भावी पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक और उपयोगी साबित होंगे। रविंद्र सिंह ठाकुर सोलन जिले के रहने वाले हैं। इससे पूर्व कुनिहार निवासी स्वतंत्रता सेनानी बाबू कांशी राम और मास्टर गौरी शंकर पर उनकी पुस्तकें 'मैं और मेरी एसएसबीÓ और 'परिवर्तनी क्षणÓ प्रकाशित हो चुकी हैं।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सशस्त्र बलों के सभी सदस्यों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर मदन शील शर्मा (सेवानिवृत्त) ने राज्यपाल के कोट पर सशस्त्र सेना ध्वज लगाया। इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी नागरिकों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में उदारतापूर्वक योगदान देने और सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के दृष्टिगत इस पुनीत कार्य में सहयोग करने की आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। देश सेवा करते हुए सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों द्वारा दिया गया अतुलनीय बलिदान हमारे लिए सदैव प्रेरणा स्रोत है।
बीएल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के एनसीसी कैडेट्स ने प्रथम छात्र वाहिनी एनसीसी सोलन के मार्गदर्शन में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया। जानकारी देते हुए विद्यालय के एनसीसी अधिकारी अमर देव ने बताया कि विद्यालय में एनसीसी सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गईर्ं। सभी विजेता व उप विजेता कैडेट्स को विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा पारितोषिक देकर पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने कैडेट्स को सशस्त्र सेना झंडा दिवस की बधाई दी। वहीं प्रधानाचार्य ने झंडा दिवस की बधाई और कैडेट्स को एकता, अनुशासन, सामजिक सेवा, देश सेवा और कैडेट्स को भारतीय सेना में सेवाएं देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने एएनओ अमर देव की इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करने और कार्य की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय मुख्याधापिका सुषमा शर्मा और अन्य अध्यापक मौजूद रहे।
प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा में सह मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपने पर राम कृष्ण मंदारी ने संगठन मंत्री सिद्धार्थन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदरणीय डॉ. राजीव बिंदल, शिशु भाई धर्मा, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष संजीव देष्टा जी, प्रदेश उपाध्यक्ष आदरणीय पुरुषोत्म गुलेरिया, मंडी संसदीय क्षेत्र के पूर्ण कालिक विस्तारक सुरेश शर्मा, शिमला संसदीय क्षेत्र के विस्तारक अक्षय भरमौरी, जिला महासु भाजपा के नेता बलबीर सिंह वर्मा, अजय श्याम, चेतन बारागट, शशि बाला, कौल नेगी, मंडल अध्यक्ष भाजपा ठियोग सतीश राठौर, जिला महामंत्री कमलेश शर्मा एवं वरिष्ठ व कनिष्ठ सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया है।
-मेजर दीपक धवन ने डीसी को झंडा लगाकर की जिला स्तरीय झंडा दिवस की शुरुआत हिमाचल प्रदेश में 7 दिसंबर से 31 दिसंबर तक मनाए जा रहे सशस्त्र सेना दिवस की कड़ी में जिला स्तरीय सेना झंडा दिवस की शुरुआत जिला मुख्यालय नाहन से की गई। जिला सैनिक बोर्ड के उप निदेशक मेजर दीपक धवन ने उपायुक्त सुमित खिमटा को झंडा भेंट किया। उपायुक्त ने सशस्त्र सेना निधि के लिये 100 रुपये का अंशदान किया। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड सुमित खिमटा ने जिला के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से सशस्त्र सेना निधि में झंडे के सम्मान में अंशदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि निधि में जमा किया गया धन प्रदेश के सैनिक वर्ग के कल्याणकारी कार्यों के लिए व्यय किया जाता है, जिसमें विधवाएं, अपंग सैनिक, सैनिकों के आश्रित व बेसहारा सैनिकों को समय-समय पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। मेजर दीपक धवन ने कहा कि जिला के समस्त विभागाध्यक्षों को झंडे उपलब्ध करवाए गए हैं जिसमें स्कूली बच्चों से पांच रुपये प्रति झंडा व स्टाफ से 10 रुपये प्रति झंडा की दर से राशि एकत्र करने की अपील की गई है। इसके अलावा, मेजर दीपक धवन ने उपायुक्त से अन्य विभागीय मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने अवगत करवाया कि सैनिक विश्राम गृहों को अपग्रेड किया गया है और भविष्य में इसमें और अधिक सुविधाओं का सृजन करने का प्रस्ताव है ताकि बाहर से आने वाले सैनिकों अथवा उनके परिजनों को ठहराव की बेहतर सुविधा मिल सके।
पुलिस थाना रक्कड़ की टीम ने विभिन्न इलाकों में गश्त के दौरान मूहीं चौक रेन शेल्टर में मूहीं निवासी 29 वर्षीय रजत कुमार पुत्र यशपाल से 2.42 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार थाना के एएसआई अनिल कुमार देर रात चेकिंग व गश्त पर थे। इस दौरान उन्होंने इस युवक से यह चिट्टा बरामद किया है। मामले की पुष्टि करते हुए रक्कड़ थाना प्रभारी गुरदेव सिंह ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। नशे के सौदागरों को पुलिस किसी भी सूरत में बख्शेगी नहीं।
सरकारी धन के दुरुपयोग और विकास कार्यों में अनियमितताओं के चलते शिलाई विकास खंड की जरवा-जुनैली पंचायत की प्रधान को डीसी सिरमौर ने निलंबित कर दिया है। प्रशासन द्वारा जेई, पंचायत सचिव व ग्राम रोजगार सेवक के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक जरवा-जुनेली पंचायत के तोताराम, बलीराम, रणसिंह, मोहर सिंह, शेर सिंह ने पंचायत में हो रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर प्रधान व अन्य पंचायत कर्मचारियों के विरुद्ध जिला पंचायत अधिकारी को पत्र भेजकर जांच करने की मांग की थी। शिकायत में बताया गया कि मोक्षधाम सुबयाड़ी, निचला जरवा, पाब व किणु के अलावा भू-संरक्षण कार्य बगोड़ी निचला जरवा, एंबुलेंस योग्य सड़क जुनेली, पक्का रास्ता जुबियाड़ी धार व निर्माण सिंचाई टैंक किणु में सरकारी धनराशि का दुरुपयोग हुआ है। इन योजनाओं का सहायक अभियंता द्वारा पुन: मूल्यांकन किया गया, जिसमें 34,20,288 रुपये का दुरुपयोग होने पर पंचायत प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन प्रधान का जवाब असंतोषजनक मिला। जिलाधीश सुमित खिमटा ने प्रधान के निलंबन की पुष्टि की है।
अटल शिक्षा कुंज स्थित आईईसी विश्वविद्यालय के प्रांगण में फ्रेशर पार्टी "आगाज़ 12.0" का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया जिसमें प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने भांगड़ा, नृत्य, नाटी, गायन और डांस आदि की मनोरंजक प्रस्तुतियों में उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने रैंप-वॉक और अपनी विभिन्न प्रतिभाओं को प्रदर्शित कर निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। इस अवसर पर स्टार नाईट में उपस्थित पंजाबी गायक ग्रैंन सिद्धू और साहिब धालीवाल आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। उन्होंने अपनी मनमोहक आवाज़ और अलग अंदाज से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को आईईसी विश्वविद्यालय की मैनेजमेंट ने बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास होता है और उनमें आत्मविश्वास की वृद्धि होती है। उन्होंने विजेता मिस फ्रेशर मुस्कान, मिस्टर फ्रेशर गगनदीप, मिस टैलेंट प्रियंका मेहता, मिस्टर टैलेंट चुमेश, मिस पर्सनॅलिटी प्रियंका और मिस्टर पर्सनॅलिटी काविश को सम्मानित कर विद्यार्थियों को बधाई दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने सहयोग से कार्यक्रम को और बेहतर बनाया। देर रात तक चले इस मनोरंजक कार्यक्रम में आईईसी विश्वविद्यालय के सभी अध्यापक वर्ग तथा कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त। छात्रों को आईईसी विश्वविद्यालय की मैनेजमेंट ने बधाई दीl
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 27 अक्तूबर से 09 दिसम्बर तक चलाया जा रहा है। यह अभियान 68-किन्नौर विधान सभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रो पर नियुक्त अभिहित अधिकारियों/बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी पात्र नागरिक जिनकी आयु 01 जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी होगी तथा नागरिक संबंधित क्षेत्र का निवासी हो, ऐसे सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करने के लिए 09 दिसम्बर तक प्रारूप-6 पर अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। वर्तमान मतदाता सूचियों में कोई भी नागरिक अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि वेबसाईट http://ceohimachal.nic.in में भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण के दौरान विशेष अभियान दिवस 04 नवम्बर, 05 नवम्बर, 18 नवम्बर 2023 व 19 नवम्बर, 2023 को भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP)VHA वोटर हेलपलाइन एप के माध्यम से भी ई-रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जिस नागरिक का नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज नही होगा तो वह लोकसभा निर्वाचन-2024 में मत देने के अधिकार सें वंचित रह जाएगा। उन्होंने जिला किन्नौर के समस्त नागिरक विशेषकर युवा एवं महिला मतदाताओं से इस मौके का लाभ उठाने का आवाहन किया। इसके अतिरक्त उन्होंने बताया कि यदि किसी ऐसे मतदाता का नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची से कटवाना है जिसकी मृत्यु हो गई है, स्थान में निवास नहीं करता है या किसी अन्य कारण से अयोग्य है तो इस स्थिति में मतदाता सूचि में दर्ज नाम को हटाने के लिए फार्म-7 भरकर आक्षेप करें। उन्होंने बताया कि संशोधन/शुद्धि/निवास स्थानांतरण के लिए फॉर्म-8 भरकर आवेदन करें। इसके अलावा विद्यमान निर्वाचक नामावली में ऐपिक प्रतिस्थापन/दिव्यांगजन चिहृांकित करने संबंधी प्रविष्टियों का सुधार/निवास स्थानांतरण के लिए भी फॉर्म-8 भरकर आवेदन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी फॉर्म निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समस्त मतदान केंद्र तथा बूथ लेवल अधिकारी के पास उपलब्ध हैं। उन्होंने जिला के सभी राजनैतिक दलों, गैर-सरकारी स्वयं सेवी संगठनों, महिला मण्डलों, स्वयं सहायता समूहों, युवा मण्डलों एवं नागरिकों से आग्रह किया कि वह प्रारूप प्रकाशन की अंतिम तिथि 09 दिसम्बर, 2023 तक प्रारूप में प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का निःशुल्क निरीक्षण कर लें तथा समुचित दावे एवं आक्षेप संबंधित अधिकारियों के पास समय पर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी के लिए अपने मतदान केंद्र, उपमण्डलाधिकारी कार्यालय या जिला निर्वाचन कार्यालय अथवा टोल फ्री नम्बरः 1950 (कार्यालय समयावधि) पर सम्पर्क किया जा सकता है।
मुख्य संसदीय सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लोक निर्माण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि गृह रक्षकों को कार्य के प्रति समर्पण, कर्तव्य निष्ठा और सेवाभाव के लिए जाना जाता है तथा यह गुण अन्य को भी राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं। संजय अवस्थी आज गृह रक्षक और नागरिक सुरक्षा के 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर बटालियन प्रशिक्षण केन्द्र, अर्जुन मैदान शालाघाट में आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने गृह रक्षकों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आशा जताई कि गृह रक्षक भविष्य में भी अपने समर्पित कार्यों के माध्यम से आम जन की कठिन राहों को आसान बनाते रहेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि गृह रक्षकों की विभिन्न समस्याओं को यथोचित हल के लिए मुख्यमन्त्री के संज्ञान में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वाद्य यन्त्रों की खरीद के लिए गृह रक्षा विभाग को शीघ्र ही 05 लाख रुपए उपलब्ध करवाए जाएंगे। संजय अवस्थी ने कहा कि वर्ष 1962 में गृह रक्षक की स्थापना जन शक्ति के राष्ट्र हित में प्रयोग के दृष्टिगत की गई थी। उन्होंने कहा कि अपनी स्थापना के 61 वर्षों में गृह रक्षक प्रत्येक कसौटी पर खरे उतरे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश में भारी वर्षा के समय आपदा काल में भी गृह रक्षकों ने स्व हित का परित्याग कर बहुमूल्य मानवीय जीवन बचाने में प्रशंसनीय कार्य किया। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि यहां गृह रक्षक प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना के लिए विभिन्न स्वीकृतियां शीघ्र प्राप्त होंगी। मुख्यमन्त्री शीघ्र ही इस केन्द्र की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने गृह रक्षकों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट एवं अन्य प्रदर्शनों की सराहना की। संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमन्त्री सुखविंदर सिंह सुक्खु के सशक्त नेतृत्व में प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी हिमाचल की स्थापना के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने संसाधनों में वृद्धि के लिए प्रयासरत है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि सोलन के कथेड़ में अत्याधुनिक बहुविशेषज्ञ अस्पताल में एयर एम्बुलेंस के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी ताकि आपात स्थिति में रोगी को हर सम्भव सहायता प्रदान की जा सके। डॉ. शांडिल ने प्रदेश के मुख्य वास्तुकार राजीव शर्मा को ट्रामा सेंटर की छत पर एयर एम्बुलेंस के लिए हेली पेड बनाने के सम्बन्ध में उचित दिशा-निर्देश भी दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पताल के निर्माण का कार्य प्रगति पर है और इसे निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। डॉ. शांडिल ने कहा कि लोगों को विश्व स्तर की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सोलन के कथेड़ में लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से बहुविशेषज्ञ अस्पताल तथा 30 करोड़ रुपए की लागत से मातृ-शिशु अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में तृतीय स्तर के ट्रामा सेंटर का निर्माण भी किया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम सोलन के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, मनोनीत पार्षद विजय ठाकुर, अस्पताल रोगी कल्याण समिति के सदस्य विनीश धीर, अजय कंवर, संधीरा दुल्टा, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, उपमंडलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. राजन उप्पल, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.एल. वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
शिक्षा में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग और गुणवत्ता सुधारने के लिए राज्य के 762 स्कूलों में आवश्यक हार्डवेयर तथा साफ्टवेयर उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा मिल सके। यह उद्गार विधायक संजय रत्न ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घलौर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लाइब्रेरी रूमस स्थापित किए जाएंगे इसके साथ ही दस हजार मेधावी छात्रों को टेबलेट्स दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य ध्येय वर्तमान शैक्षणिक संस्थानों के आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करना है जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने छात्रों से विद्यार्थी जीवन का आनन्द लेने के साथ-साथ जीवन में निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए परिश्रम करने का आह्वान भी किया। विधायक संजय रत्न ने घल्लौर स्कूल के ग्राउंड बनाने के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने इस अवसर पर शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। विद्यालय के ममता भाटिया ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और स्कूल की वार्षिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। .. इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी ज्वालाजी डॉक्टर संजीव शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अरुण वशिष्ठ , अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग अनीश ठाकुर, बीडीओ देहरा कुलदीप शर्मा, एसएचओ विवेक कुमार ,, राजिंदर सिंह , अरविंद शर्मा सहित स्कूल के विधार्थी उपस्थित रहे।