हिमाचल में जहां अभी कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है। वहीं इसी बीच स्क्रब टाइफस सक्रिय हो गया है। इस साल स्क्रब टाइफस के 900 मरीजों के टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 86 मामले पॉजिटिव आ चुके है। ध्यान रहे कि अब सीजन शुरू हो गया है, अब लगातार स्क्रब टायफस के मामले आने शुरू हो गए हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी होगी। स्क्रब टाइफस को लोग बिल्कुल भी हल्के में ना लें। अगर लापरवाही बरती तो आपकी जान पर भारी पड़ सकता है। हर वर्ष स्क्रब टायफस लोगों को अपना ग्रास बनाता है। आपको इसके लक्षण दिखाई देते है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाए। चिकित्सक द्वारा कोरोना के साथ-साथ अब स्क्रब टाइफस के टेस्ट किए जा रहे है। हर साल मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट रहता है। पहले ही विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। वहीं हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टायफस जानलेवा हो गया है। हिमाचल में स्क्रब टायफस से इस साल की पहली मौत होने का मामला सामने आया है। सोलन के 55 साल के व्यक्ति की स्क्रब टायफस से मौत हो गई है। व्यक्ति आईजीएमसी के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल था। बुधवार देर शाम व्यक्ति की मौत हो गई है। आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ राहुल गुप्ता ने व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है। स्क्रब टाइफस के लक्षण स्क्रब टाइफस होने पर मरीज को तेज बुखार जिसमें 104 से 105 तक जा सकता है। जोड़ों में दर्द और कंपकंपी ठंड के साथ बुखार शरीर में ऐंठन अकड़न या शरीर का टूटा हुआ लगना अधिक संक्रमण में गर्दन बाजू कूल्हों के नीचे गिल्टियां का होना आदि इसके लक्षण है। स्क्रब टायफस से बचने के उपाय लोग सफाई का विशेष ध्यान रखे। घर व आसपास के वातावरण को साफ रखें। घर व आसपास कीटनाशक दवा का छिडक़ाव करें। मरीजों को डॉक्सीसाइक्लन और एजिथ्रोमाईसिन दवा दी जाती है। स्क्रब टायफस शुरूआत में आम बुखार की तरह होता है, लेकिन यह सीधे किडनी और लीवर पर अटैक करता है। यही कारण है कि मरीजों की मौत हो जाती है।
बेटे चालक ने लगाई छलांग, अस्पताल में भर्ती फर्स्ट वर्डिक्ट। किन्नाैर किन्नौर के चौरा में एक कार (HP-68B-6766) खाई में जा गिरी। NH-5 पर हुए भयानक सड़क हादसे में मां बेटी की मौत हो गई, जबकि बेटे ने गाड़ी से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली, जब गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जाने लगी, तो चालक ने छलांग लगा दी। गाड़ी में चालक की मां व बहन थी, जो गाड़ी के साथ खाई में जा गिरी जिनकी मौत हो गई। मृतक मां बेटी की पहचान गंगा देवी (60) व नेहा (25) वर्ष के रूप में हुई है, जो कोठी कल्पा के रहने वाले थे, जबकि दीपक (33) वर्ष घायल है। मौके पर पहुंचे पुलिस, अग्निशमन, हाेम गार्ड, एनडीआरएफ और आईटीबीपी ने शवों को निकालने का काम शुरू कर दिया है। घायल को ईलाज के लिए जियोरी अस्पताल भेजा गया है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे मे सरकार को आशा वर्कर्स की भर्ती याद आयी है। एक आदेश मे आशा वर्कर्स की भर्ती के लिए 20 सितंबर तक आवेदन प्रक्रिया पूरी किए जाने की बात की गई है। इसके पीछे जनता को घर द्वार पर प्राथमिक उपचार मिलने मे सुविधा होने का दावा किया गया है। कांग्रेस ने सरकार के इस निर्णय पर तंज कसते हुए कहा की पांच वर्ष तक सरकार को जनता की सुविधा का ख्याल नहीं आया और अब चुनावी हार को सिर पर देख आशा वर्कर्स की भर्ती बस एक "चुनावी रेवड़ी" भर है। AICC मीडिया प्रभारी अलका लांबा ने कहा की प्रदेश मे युवा और महिलाएं महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। रोजगार के नाम पर सिवाय बड़े-बड़े भाषण के अलावा कुछ नहीं मिला, लेकिन चुनाव आते ही भाजपा की सरकार इस तरह चुनावी रेवड़ियां बांटकर जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है। पांच वर्ष इंतजार करने के पीछे क्या मजबूरी थी, इसका जवाब सरकार को देना पड़ेगा। बेरोजगारी और महंगाई की चौतरफा मार झेल रही हिमाचल की जनता इस प्रकार की चुनावी रेवड़ियों से संतुष्ट नहीं होने वाली है।
कांग्रेस ने हिमाचल में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर चिंता चताई है। कांग्रेस प्रवक्ता सौरव चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालात बदतर है और जयराम सरकार के कार्यकाल में हिमाचल में महिला अपराध बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट से हिमाचल में महिला अपराध की स्थिति का पता चलता है। रिपोर्ट में साफ है कि बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले में हिमाचल तीसरे स्थान पर है जो कि चिंता का विषय है। क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की साल 2021 की रिपोर्ट में बताया गया है कि 6 वर्ष और इससे भी कम उम्र की बच्चियों से दुष्कर्म के मामलों में देवभूमि हिमाचल, आंध्रप्रदेश और राजस्थान के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। 2021 में प्रदेश में 6 साल व उससे कम उम्र की बच्चियों से बलात्कार के दस मामले दर्ज किए गए, जबकि इस आयु वर्ग की बच्चियों के साथ दुष्कर्म के राजस्थान में 18 और आंध्र प्रदेश में 17 मामले दर्ज हुए हैं। यही नहीं रिपोर्ट में बताया गया है कि 2021 में 6-12 वर्ष की उम्र की 21 बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले दर्ज हुए हैं जबकि, राजस्थान में 64 और आंध्र प्रदेश में 50 मामले दर्ज किए गए। यहां भी देश में हिमाचल तीसरे नंबर पहुंच गया है। इसी तरह 12 से 16 साल की 93 बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले दर्ज किए गए और 16-18 वर्ष की भी 93 ही नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के मामले दर्ज हुए है। प्रदेश में 2021 में बलात्कार के 360 मामले दर्ज किए गए हैं। सौरव चौहान ने कहा कि जयराम सरकार के समय में हिमाचल में अपराध तेजी से बढ़े हैं और महिलाएं भी हिमाचल असुरक्षित है।
शहरी विकास, नगर नियोजन एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित सभी राज्यों के सहकारिता मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लिया। इस अवसर पर सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सहकारिता का भारत से पुराना नाता रहा है और हिमाचल में सहकारी आंदोलन का प्रादुर्भाव वर्ष 1892 में प्रदेश के ऊना जिला के पंजावर नामक स्थान में एक सहकारी सभा के गठन के साथ हो गया था। उन्होंने कहा कि देश के सहकारी आंदोलन में एक महत्वपूर्ण पहल 6 जुलाई, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक अलग सहकारिता मंत्रालय का गठन करने से हुई और प्रधानमंत्री ने देश को ‘सहकार से समृद्धि’ का मन्त्र भी दिया। सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश में लगभग 19 लाख लोग सहकारिता से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स) को बहुद्देशीय सेवा केंद्रों में बदलने सम्बन्धी योजना में केन्द्र द्वारा प्रदत्त 50 सभाओं के लक्ष्य के विपरीत 46 सभाओं को रूपांतरित कर दिया गया है और 19 अन्य सभाओं के रूपांतरण का कार्य प्रगति पर है। इन प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के कम्प्यूटरीकरण के लिए समुचित बजट प्रावधान करते हुए प्रदेश व जिला स्तरीय समितियों का गठन कर लिया गया है। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सहकारिता आंदोलन को गति प्रदान करने के लिए 97वें संवैधानिक संशोधन के अनुसार प्रदेश के सहकारी कानून में कुछ बदलाव किये गए हैं। अब सहकारी सभाएं अपनी आम सभा में प्रदेश सरकार द्वारा बनाये गए ऑडिटर के पैनल में से ऑडिटर्स को चुन सकती हैं। इस से अधिक लोगों को रोज़गार मिलने के साथ ही सहकारी सभाओं के काम में पारदर्शिता रहेगी। उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में हिमाचल में भी प्राथमिक सहकारी सभाओं की कवरेज बढ़ाने पर तेज़ी से काम चल रहा है। वर्तमान में प्रदेश में 4881 सहकारी सभाएं पंजीकृत हैं जिनमें से 2178 प्राथमिक सहकारी सभाएं हैं। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि राज्य सरकार ने सहकारी क्षेत्र में प्रशिक्षण योजना भी तैयार की है। इसके लिए हिमकोफेड को नोडल एजेंसी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में एफपीओ से सम्बंधित प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी तैयार किया है। प्रबन्धन समिति के सदस्यों को सहकारिता का प्रशिक्षण देने का काम राज्य, जिला और खण्ड स्तर पर किया जा रहा है।
शिमला के गेटी थियेटर के गौथिक हॉल में 10 सितंबर को प्रातः 9.30 से रात 7.30 बजे तक 'कविकुंभ'-शब्दोत्सव एवं 'बीइंग वुमन' का स्वयं सिद्धा सम्मान समारोह विभिन्न सत्रों में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से शीर्ष कवि-साहित्यकारों के साथ ही, बड़ी संख्या में स्वयं सिद्धा महिलाएं भी शामिल होंगी, जिन्होंने जीवन के विभिन्न कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिभा एवं कुशल श्रम से समाज में विशिष्ट पहचान बनाई है। शब्दोत्सव-संयोजक, मासिक साहित्यिकी 'कविकुंभ' की संपादक एवं 'बीइंग वुमन' की राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीता सिंह ने बताया कि प्रातः 9.30 बजे शब्दोत्सव उद्घाटन सत्र में शीर्ष कवि उपेंद्र कुमार पर केंद्रित अंक-विशेष के लोकार्पण के बाद पर परिचर्चा-सत्र में 'साहित्यकारिता एवं पत्रकारिता के अंतरसम्बंध' विषय पर कवि लीलाधर जगूड़ी, हेमराज कौशिक, मदन कश्यप, सुदर्शन वशिष्ठ, देवशंकर नवीन, राजेंद्र राजन, मोहम्मद इरफान, कवयित्री इला कुमार आदि की सहभागिता होगी। उपरांत में, पाठ-सत्र, संवाद-सत्र, थियेटर, गीत-नृत्य-संगीत, परिसंवाद, काव्योत्सव और स्वयं सिद्धा सम्मान से देश की 25 प्रतिष्ठित महिलाओं को शिखर सम्मान, सृजन सम्मान, नव-सृजन सम्मान, वरिष्ठ नागरिक सम्मान से समादृत किया जाएगा। संवाद-सत्र का विषय होगा- 'स्वातंत्र्य अमृत-वर्ष में साहित्य और पत्रकारिता की संभावनाएं', जिसमें सुदर्शन वशिष्ठ, राजेंद्र राजन, राकेश रेणु, डॉ देवेंद्र गुप्ता आदि अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। रंजीता सिंह ने बताया कि मशहूर हिंदी अभिनेता यशपाल शर्मा सपत्नीक आयोजन के मुख्य आकर्षण होंगे। उससे पूर्व काव्योत्सव में कवि लीलाधर जगूड़ी, उपेंद्र कुमार, जगदीश बाली, श्रीविलास सिंह, यतीश कुमार, वीरू सोनकर, द्वारिका प्रसाद उनियाल, पूनम अरोड़ा, सुशीला पुरी, सुभाष वशिष्ठ, उषा राय, विवेक निराला, आत्मा रंजन, शशांक गर्ग, एस आर हरनोट, सीताराम शर्मा आदि काव्य-पाठ करेंगे। शाम के सत्र में 'रंग-ए-फ़लक' मुशायरे में हिमाचल प्रदेश एवं अन्य राज्यों के यशस्वी कवि-शायर अफ़ज़ल मंगलौरी, नवनीत शर्मा, राशिदा बाकी हया, रमेश ढडवाल, नरेश दयोग, कुलदीप गर्ग तरुण, ध्रुव गुप्ता, रणवीर सिंह चौहान आदि अपने कलाम प्रस्तुत करेंगे।
हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टायफस जानलेवा हो गया है, हिमाचल की इस साल पहली मौत होने का मामला सामने आया है। सोलन के 55 साल के व्यक्ति की स्क्रब टायफस से मौत हो गई है, व्यक्ति आईजीएमसी के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल था बुधवार देर शाम व्यक्ति की मौत हो गई है हिमाचल में स्क्रब टायफस का इस साल में पहली मौत है। आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ राहुल गुप्ता ने व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है। हिमाचल में जहां अभी कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है। वहीं इसी बीच स्क्रब टायफस सक्रिय हो गया है। इस साल स्क्रब के अभी तक 600 मरीजों के टैस्ट किए गए हैं, जिसमें से 56 मामले पॉजिटिव आ चुके है। ध्यान रहे कि अब सीजन शुरू हो गया है अब लगातार स्क्रब टायफस के मामले आने शुरू हो गए हैं। बता दें की हर साल मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अर्लट रहता है। पहले ही विभाग ने लोगों को सर्तक रहने की सलाह दी है। चिकित्सक ने लोगों को निर्देश दिए है कि स्क्रब टायफस के लक्षण दिखने पर डॉक्टरों को जरूर दिखाए। बरसात के दिनों में स्क्रब टायफस के अधिक मामले आते है। विभाग का दावा है कि स्क्रब टायफस की स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है। स्क्रब टायफस के कम हो रहे टेस्ट वैसे कोरोना महामारी के चलते दो साल से स्क्रब टायफस के कम टैस्ट हो रहे हैं। इसका कारण यह है कि जिस लैब में कोरोना के टैस्ट होते है, उसी लैब में स्क्रब टायफस के टैस्ट होते है। यहां पर कोरोना के टैस्ट भी कई बार पेंडिंग में रहते है। ऐसे में स्क्रब टायफस के टैस्ट करवाने के लिए लैब में कम समय बचा होता है। चिकित्सक भी जरूरत के हिसाब से ही स्क्रब के टैस्ट करवा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। इस बार तो अब कोरोना की सैंपलिंग भी कम हो रही है। स्क्रब टायफस के लक्षण स्क्रब टायफस होने पर मरीज को तेज बुखार जिसमें 104 से 105 तक जा सकता है। जोड़ों में दर्द और कंपकपी ठंड के साथ बुखार शरीर में ऐंठन अकडऩ या शरीर का टूटा हुआ लगना अधिक संक्रमण में गर्दन बाजू कूल्हों के नीचे गिल्टियां का होना आदि इसके लक्षण है।
राजकीय संस्कृत महाविद्यालय फागली और हिमाचल संस्कृत अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आज शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में संस्कृत पर एक नाटक ‘भारत विजयम’ का मंचन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेे। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में विनोद शर्मा द्वारा निर्देशित कथाकार मथुरा प्रसाद दीक्षित के नाटक का मंचन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल में संस्कृत को राज्य की दूसरी राजभाषा का दर्जा देकर प्रदेश सरकार ने बहुत ही सराहनीय पहल की है और अब हम सबको मिलकर संस्कृत को आगे बढ़ाना है। राज्यपाल ने कहा कि संस्कृत के प्रयोग और प्रसार के लिए आम लोगों को संभाषण शिविरों में भाग लेने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि राजभवन में भी संभाषण शिविर के माध्यम से संस्कृत का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्कृत एक बहुत ही समृद्ध भाषा है और इसके शब्द देश के हर राज्य में बोली जाने वाली भाषाओं और बोलियों में पाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने भारत के संसाधनों के साथ-साथ यहां की समृद्ध संस्कृति पर भी एक सुनियोजित ढंग से प्रहार किया था और इससे देश की एकता टूट गई। संस्कृत भाषा पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ा। भारत में ब्रिटिश शासन से पहले भारत की आर्थिक समृद्धि और साक्षरता के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि हम हर तरह से संपन्न और समृद्ध थे। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता के लिए संस्कृत के उद्भव पर बल दिया। इससे पहले, निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा ने राज्यपाल को सम्मानित करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि विद्यार्थियों को अपने गौरवशाली इतिहास की जानकारी मिल सके। उन्होंने संस्कृत को श्रुति से आगे ले जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की हैं और हाल ही में प्रदेश में दो नए संस्कृत महाविद्यालयों को अधिसूचित किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही प्रदेश का अपना संस्कृत विश्वविद्यालय भी होगा। हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ. केशवानंद कौशल ने राज्यपाल का स्वागत किया। इस अवसर पर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के पूर्व कुलपति पद्मश्री प्रो.अभिराज राजेंद्र मिश्र, सारस्वत अतिथि प्रो.केशव राम शर्मा, राजकीय संस्कृत महाविद्यालय फागली के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
नीट का रिजल्ट घोषित हो गया है। इस परीक्षा में राजस्थान की तनिष्का ने 715 अंक हासिल कर पूरे देश में टॉप किया है। दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा ने दूसरा और कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं शिमला की भावना चोपड़ा ने भी नीट की परीक्षा पास की है। भावना ने 720 में से 600 मार्क्स लेकर माँ बाप का नाम रोशन किया है। 20599 में से भावना ने 8647 रैंक हासिल किया है। भावना की इस सफलता से उनके पिता प्रकाश चोपड़ा व माता मीरा चोपड़ा काफ़ी खुश हैं।
जिला शिमला के कोटखाई के समीप बागड़ा नामक स्थान पर वीरवार को मिक्सचर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जानकारी के मुताबिक ट्रक में तीन लोग सवार थे। हादसे में तीनों लोग घायल हो गए हैं। घायलों में ड्राइवर उम्र 21 साल निवासी सहारनपुर बताया जा रहा है। जबकि कार्तिक व शुभम करनाल का रहने वाले बताए जा रहा है। इन्हे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी कोटखाई भेज दिया गया है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज यहां से प्रदेश के विभिन्न भागों के लिए 30 नई एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। हिमाचल प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और एम्बुलेंस की निरन्तर आवश्यकता के दृष्टिगत यह सुविधा मरीजों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के दूरदराज और कठिन भौगोलिक क्षेत्रों में लोगों के घरद्वार के निकट बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है ताकि मरीजों को अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि 25 दिसम्बर, 2010 को राज्य में सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत यह राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई थी। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2019 में 46, वर्ष 2020 में 100 और वर्ष 2022 में 50 एम्बुलेंस जनता को समर्पित की है। इस प्रकार प्रदेश के लोगों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा 108 के अन्तर्गत 196 एम्बुलेंस प्रदान की गई हैं। इसके अतिरिक्त जन कल्याण के लिए वर्ष 2020 में 10 जीवनधारा स्वास्थ्य एम्बुलेंस भी समर्पित की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक योजना के अन्तर्गत 10 वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं और अभी तक जन कल्याण के लिए कुल 25 मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक वाहन प्रदान किए जा चुके हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा 108 ने अब तक प्रदेश के 18,25,695 लाभार्थियों को आपातकालीन सेवाएं प्रदान की हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में 248 एम्बुलेंस के माध्यम से सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभासीष पन्डा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक हेमराज बैरवा, निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग डॉ. अनीता महाजन भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बुधवार को प्रदेश के विभिन्न भागों के लिए 30 नई एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। हिमाचल प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और एम्बुलेंस की निरन्तर आवश्यकता के दृष्टिगत यह सुविधा मरीजों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के दूरदराज और कठिन भौगोलिक क्षेत्रों में लोगों के घरद्वार के निकट बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है ताकि मरीजों को अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि 25 दिसम्बर, 2010 को राज्य में सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत यह राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई थी। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2019 में 46, वर्ष 2020 में 100 और वर्ष 2022 में 50 एम्बुलेंस जनता को समर्पित की है। इस प्रकार प्रदेश के लोगों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा 108 के अन्तर्गत 196 एम्बुलेंस प्रदान की गई हैं। इसके अतिरिक्त जन कल्याण के लिए वर्ष 2020 में 10 जीवनधारा स्वास्थ्य एम्बुलेंस भी समर्पित की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक योजना के अन्तर्गत 10 वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं और अभी तक जन कल्याण के लिए कुल 25 मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक वाहन प्रदान किए जा चुके हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा 108 ने अब तक प्रदेश के 18,25,695 लाभार्थियों को आपातकालीन सेवाएं प्रदान की हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में 248 एम्बुलेंस के माध्यम से सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
कहा, कसुम्पटी क्षेत्र में भी बदल देंगे रिवाज मंडल नेतृत्व व संचालन समिति का जताया आभार फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला कसुम्पटी मंडल भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुलेखा कश्यप ने मंडल भाजपा महिला मोर्चा के कुफरी में हुए सफल सम्मेलन के लिए कसुम्पटी मंडल भाजपा नेतृत्व व महिला शक्ति का सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि गत वर्षों में महिला मोर्चा को लगातार मंडल में सक्रिय किया गया है। महिला शक्ति को हर बूथ पर जोड़ने का काम किया गया है और प्रदेश की सरकार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में महिला शक्ति के स्वावलंबन, आर्थिक उत्थान व सामाजिक सुरक्षा के लिए नीतियों का निर्माण किया है, इसका विशेष प्रभाव महिला वर्ग पर देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि कसुम्पटी मंडल भाजपा महिला मोर्चा का कुफरी में हुआ सम्मेलन जोश से परिपूर्ण रहा है। महिला मोर्चा की राज्य अध्यक्षा व पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष रशीदधर सूद ने महिला कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है। सरकार की हर नीति को घर घर पहुंचाने का जो संदेश दिया है, उस पर काम करते हुए महिला मोर्चा आगामी चुनावों में घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों को बताएगा। सुलेखा कश्यप ने कहा कि इस सम्मेलन के लिए कसुम्पटी मंडल भाजपा के नेतृत्व व महिला मोर्चा के संचालन समिति कार्यकर्ताओं का आभार है, जिन्होंने इस सम्मेलन में सक्रिय योगदान दिया और सम्मेलन को सफल बनाने में व्यवस्थाएं की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत व टीम वर्क का परिणाम है कि यह सम्मेलन महासम्मेलन में तबदील हुआ, जो ऐतिहासिक है, जो कसुम्पटी में भी रिवाज बदलने में अहम भूमिका अदा करेगा।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला कोटशेरा महाविद्यालय के अंदर आज एबीवीपी और SFI कार्यकर्ताओ के बीच खुनी झड़प हो गई। SFI का आरोप है कि एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर हथियारों से हमला किया गया, जिसमें की एसएफआई के बहुत से कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट आईं हैं।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री विक्रांत चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिछले लगभग दस वर्षों से छात्रहित में इस मांग को लेकर आंदोलनरत है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपे थे, जिसके परिणामस्वरूप आज यह निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया है। इस योजना के माध्यम से गुणात्मक शोध हेतु प्रदेशभर में लगभग तीन हजार से अधिक शोधार्थी वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय पालमपुर और प्रदेश विश्वविद्यालय के शोधार्थी लाभान्वित होंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि शोधार्थियों को सहायता राशि न मिलने के कारण समाजहित में गुणात्मक शोध करने में शोधार्थी असफल होते नजर आ रहे थे। शोधार्थी बढ़ती आयु के साथ-साथ रोजगार को लेकर चिंतित रहते थे और नौकरी की ओर उनका अध्ययन और आकर्षण रहता था, लेकिन आज प्रदेश सरकार ने छात्रहित और देशहित में एक सटीक और आवश्यक निर्णय लिया है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस निर्णय का सहर्ष स्वागत करती है। शोध के क्षेत्र में यह निर्णय मील का पत्थर साबित होगा और आने वाले समय में सरकार द्वारा दी जा रही। इस सहायता राशि से निश्चित रूप से शोध देश को नहीं ऊंचाई पर ले जाएगा और नए नए शोध से समाज को भी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की नींव वंहा के युवा होते हैं, जो समाज में नया और सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करते हैं और मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना भी शोध के क्षेत्र में नया बदलाव लेकर आएगी, जो समाज और देश के लिए हितकारी साबित होगा।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस योजना के तहत शोधार्थियों को पंजीकरण की तिथि से तीन वर्षों तक 3000 रुपए मासिक फैलोशिप दी जाएगी। विभिन्न क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शोध के लिए युवाओं को प्रेरित करने के लिए यह योजना आरंभ की गई है। मंत्रिमंडल ने सीसीएस (अवकाश) नियम, 1972 के नियम 43-बी को अपनाते हुए बच्चा गोद लेने वाली राज्य सरकार की नियमित महिला कर्मचारियों को 180 दिनों का बाल दत्तक ग्रहण अवकाश प्रदान करने की मंजूरी प्रदान की। बैठक में सोलन जिला की कृष्णगढ़ उप तहसील के अंतर्गत मंडेसर और ढकरियाना में दो नए पटवार सर्किल खोलने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने ऊना जिला की उप तहसील हरोली के तहत लालड़ी में नया पटवार वृत्त खोलने का निर्णय लिया। बैठक में हमीरपुर जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र के हथोल तथा टयालू में नए पटवार वृत्त खोलने का निर्णय लिया गया। बैठक में बिलासपुर जिला के श्रीनैना देवीजी विधानसभा क्षेत्र के बस्सी में नया कानूनगो वृत्त खोलने को मंजूरी दी गई। मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिला की इंदौरा तहसील के अंतर्गत थापकौर और नूरपुर तहसील के अंतर्गत कमनाला में नए पटवार वृत्त बनाने को सहमति प्रदान की। बैठक में सिरमौर जिले की नौहराधार तहसील में पटवार वृत्त चराना को विभाजित कर नया पटवार वृत्त सैल (चुनवी स्थित शायला) खोलने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने बिलासपुर जिला के झंडूता विधान सभा क्षेत्र के बल्हसीणा में नया डिग्री कॉलेज खोलने का निर्णय लिया। इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 16 पद सृजित कर भरने के साथ-साथ 5 करोड़ रुपए की धनराशि का प्रावधान करने को भी मंजूरी दी। इसी प्रकार चंबा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र के मसरूंड में भी नया डिग्री कॉलेज खोलने और इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 16 पदों के सृजन एवं भरने तथा पांच करोड़ रुपए की धनराशि का प्रावधान करने का निर्णय भी लिया गया। मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम नई दिल्ली के पक्ष में ब्लॉक सरकारी गारंटी 35 करोड़ से बढ़ाकर 50 करोड़ रुपए करने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में हिमाचल प्रदेश के महाधिवक्ता कार्यालय के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 18 पदों को भरने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर के परिसर में पुलिस थाना बिलासपुर के अंतर्गत नई पुलिस चौकी स्थापित करने और इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 6 पदों के सृजन एवं भरने को सहमति प्रदान की। बैठक में राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) के मानदेय में प्रथम सितंबर, 2022 से प्रतिमाह 900 रुपए वृद्धि करने का निर्णय लिया गया, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात लगभग 510 एसपीओ को लाभ प्राप्त होगा। मंत्रिमंडल ने सोलन नगर निगम क्षेत्र में बेतरतीब पार्किंग, वाहनों की भीड़ और ऑटोमोबाइल वर्कशॉप्स के कारण आने वाली विभिन्न समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए सोलन में ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करने का भी निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के राजकीय उच्च विद्यालय खीणी, शाला निशार, शोध अधार और कांढा तथा बिलासपुर जिला के उच्च विद्यालय साई ब्राह्मणा, निहारखन वासला, भगेड़, पनेहड़ा और कल्लर तथा सोलन जिला के राजकीय उच्च विद्यालय भटोलीकलां को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया। इसके अतिरिक्त मंडी जिला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय ज्वालापुर, थाड़ी, खलबूट और डोभा तथा बिलासपुर जिला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय दिगथली, जामला, सवाना, सिदसूह, हरितल्यांगर, मंडयाली और भटेड़ तथा सोलन जिला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर को राजकीय उच्च विद्यालयों मेंस्तरोन्नत करने तथा इन नव स्तरोन्नत विद्यालयों में विभिन्न श्रेणियों के 84 पद सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय बैला और चूरढ़ को राजकीय उच्च विद्यालयों में स्तरोन्नत करने तथा इनके लिए 16 पदों कोसृजित कर भरने का भी निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने बिलासपुर जिला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमरोआ को राजकीय माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्नत करने व इसके लिए तीन पद सृजित कर भरने की भी स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिला के नूरपुर में इंडोर स्टेडियम, मंडी जिला के जंजैहली स्टेडियम तथा शिमला जिला के खेल छात्रावास दत्तनगर/इंडोर स्टेडियम रामपुर में नव निर्मित खेल अधोसंरचना के संचालन के लिए 12 पदों पर कर्मियों की सेवाएं लेने को भी स्वीकृति प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने एचपीटीडीसी के निदेशक मंडल की 158वीं बैठक की कि अध्यक्षता फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के कर्मचारियों को राज्य सरकार के अन्य कर्मचारियों की तर्ज पर प्रथम जनवरी, 2016 से संशोधित वेतनमान प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के निदेशक मंडल की 158वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया। निदेशक मंडल के इस निर्णय से निगम के 1300 से अधिक कर्मचारियों को प्रति वर्ष 12.40 करोड़ रुपए का लाभ प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित किया है कि कर्मचारियों को उनका बकाया समय पर प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने इस वर्ष अप्रैल से जुलाई माह के दौरान 45.91 करोड़ रुपए की आय और लगभग 11.79 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि निगम को हाउसमैन, यूटिलिटी वर्कर, सुरक्षा गार्ड/चौकीदार, विशेषज्ञ रसोइया, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, बढ़ई, राजमिस्त्री, माली और बेलदार आदि की श्रेणियों में आवश्यकता आधारित श्रम शक्ति को काम पर रखने के लिए अधिकृत किया जाएगा, ताकि होटल इकाइयों की कार्यप्रणाली को सुव्यवस्थित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन इकाइयों में ग्राहकों को बेहतर सेवाएं सुनिश्चित होंगी। मुख्यमंत्री ने निगम की कार्यप्रणाली में व्यावसायिकता लाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कर्मचारियों को प्रशिक्षण, पुनश्चर्या पाठ्यक्रम आदि के माध्यम से प्रेरित कर कार्य संस्कृति में बदलाव लाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को खाद्य उत्पादन व सेवा आदि में निपुणता के लिए इन-हाउस प्रशिक्षण और रिफ्रेशर कोर्स आयोजित किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास निगम के उपक्रमों के प्रचार के लिए वेबसाइट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रभावी अभियान चलाया जाना चाहिए। एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। बैठक में मुख्य सचिव आरडी धीमान, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव पर्यटन देवेश कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
एबीवीपी एचपीयू इकाई ने मनाया शिक्षक दिवस फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं ने आज शिक्षक दिवस के पुनीत अवसर पर विवि के विभिन्न विभागों में उपस्थित शिक्षकों को अपनी ओर से उपहार भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इकाई अध्यक्ष आकाश नेगी ने कहा कि शिक्षा के चार स्तंभ होते हैं। छात्र, शिक्षक, अभिभावक और समाज इन चारों में परस्पर संबंध अच्छे हों, तो एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। शिक्षक का समाज में सहज सम्मान हो उसे किसी विशेष दिन की आवश्यकता नहीं है। शिक्षक को केवल सम्मान की आवश्यकता है और विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा संगठन है, जिसकी परिकल्पना ही छात्र और शिक्षक के संबंधों पर हुई है। इस स्नेह भेंट के उपरांत परिषद के कार्यकर्ताओं ने सभी शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि गुरु ही शिष्य को चरित्रवान बना सकते हैं एवं इस भौतिकवादी युग में पाठ्यक्रम में नैतिक शिक्षा परम आवश्यक है। आकाश ने कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र भाग है। जीवन में गुरु का स्थान कभी कोई नहीं ले सकता। भारत में प्राचीन समय से ही गुरु व शिष्य परंपरा चली आ रही है। जीवन जीने का असली सलीका हमें शिक्षक ही सिखाते हैं एवं सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। इस मुलाकात के उपरांत आकाश ने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरु महिमा की चर्चा आदिकाल से ही होती रही है और आगे भी यथावत होती रहेगी। गुरु समाज को शिक्षित कर देश के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। ऐसे में परिषद के कार्यकर्ता विवि के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के ऋणी है, जिनके बताए मार्गों व आदर्शों पर चलकर परिषद के कार्यकर्ता उज्जलव भविष्य की ओर अग्रसर है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राज्य अध्यक्ष रश्मिधर सूद जिला शिमला के कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के महिला मोर्चा सम्मेलन के लिए कुफरी में पहुंची। सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता पहुंची थी। इस दौरान मंच पर स्वागत कार्यक्रम के बाद जब संबोधन शुरू हुआ, तो रश्मिधर सूद मंच से उठकर नीचे फर्श पर दरिओं पर बैठी महिला कार्यकर्ताओं के साथ बैठ गई। महिला कार्यकर्ता अपने साथ इस प्रकार से राज्य अध्यक्ष को बैठा देख सेल्फी भी लेने लगी और उनकी सराहना भी करने लगी। महिला मोर्चा की राज्य अध्यक्ष जमीन से जुड़ी हुई महिला नेत्री हैं और वे अपने अनोखे अंदाज से महिला कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाती रहती हैं। कसुम्पटी मंडल भाजपा की महिला नेत्री प्रतिभा बाली, मंडल अध्यक्ष सुलेखा कश्यप, व मंडल की उपाध्यक्ष रचना झीना शर्मा ने कहा कि राज्य अध्यक्ष रश्मि सूद का कार्यकर्ताओं के बीच बैठ कर के भाषण सुनना अपने आप में प्रेरणा देने वाला है। उन्होंने कहा कि राज्य अध्यक्ष महिला कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करती हैं, जिसके लिए उनके नेतृत्व को साधुवाद। वहीं, रश्मिधर सूद ने कहा कि हम सब कार्यकर्ता हैं, जिम्मेदारी में अध्यक्ष हैं, लेकिन सभी कार्यकर्ता हैं और कार्यकर्ताओं के बीच बैठ कर के अच्छा लगता है और कार्यकर्ता का भाव सदैव रहना चाहिए। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र कार्यकर्ता है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला राज्य सरकार टीजीटी संस्कृत शिक्षकों को शीघ्र ही प्रदेश में अन्य टीजीटी शिक्षकों के समान लाभ प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज मण्डी जिला के सुंदरनगर में संस्कृत भारती हिमाचल प्रदेश और भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संस्कृत-उत्कर्ष महोत्सव की अध्यक्षता करते हुए यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को ‘देवभूमि’ के नाम से जाना जाता है और ‘देव वाणी’ को उचित सम्मान देना इस दिव्य भूमि का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इसी अवधारणा के दृष्टिगत संस्कृत को दूसरी भाषा का दर्जा देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय का उन लोगों ने विरोध किया था, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल हर घर तिरंगा अभियान को निष्फल बताकर विरोध किया था। जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार संस्कृत भाषा को व्यापक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शिमला जिला के रामपुर क्षेत्र के शिंगला और कुल्लू जिला के मनाली के निकट जगतसुख में नए संस्कृत महाविद्यालय स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने संस्कृत महाविद्यालय डंगार को अपने नियंत्रण में लेने की मांग को भी पूरा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने शास्त्री एवं भाषा अध्यापकों को टीजीटी शास्त्री एवं भाषा अध्यापक के रूप में नामित करने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से अब 15,000 भाषा अध्यापकों और शास्त्री अध्यापकों को टीजीटी हिंदी और टीजीटी संस्कृत के रूप में नामित किया गया है। उन्होंने कहा कि संस्कृत महाविद्यालयों में प्राध्यापकों की नियुक्ति के साथ ही संस्कृत लेक्चरर्स के नए पद सृजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि संस्कृत भारती हिमाचल प्रदेश में वर्ष 1999 से संस्कृत को सार्वजनिक व्यवहार और बोल-चाल में शामिल करने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि संस्कृत भारती विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज के हर वर्ग तक संस्कृत भाषा को पहुंचाने का कार्य कर रही है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने अगामी वर्ष से तीसरी कक्षा से संस्कृत भाषा पढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सक्षम नेतृत्व में संस्कृत को राज्य की दूसरी भाषा घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि संस्कृत एक देवभाषा है और देवभूमि हिमाचल संस्कृत भाषा को वास्तव में ही सम्मान देने वाला देश का पहला राज्य है। अखिल भारतीय संस्कृत भारती संगठन मंत्री दिनेश कामथ ने कहा कि संस्कृत विश्व की सबसे प्राचीन भाषा है और पुरातन काल से ही हर भारतीय को संस्कृत भाषा विरासत में मिली है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में सभी आध्यात्मिक संस्कार और पूजा संस्कृत भाषा में की जाती है। उन्होंने कहा कि यह प्रमाणित हो चुका है कि सबसे पहले लिखित अभिलेख संस्कृत भाषा में थे और यह ऋग्वेद से लिए गए हैं, जो कि प्राचीन काल से हिन्दू सूक्त और मंत्रों का संग्रह है। उन्होंने कहा कि संस्कृत वास्तव में विश्व की एकमात्र वैज्ञानिक भाषा और सभी भाषाओं का आधार है। विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि संस्कृत को राज्य में दूसरी भाषा का दर्जा दिया गया है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से उनके निर्वाचन क्षेत्र में संस्कृत महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया। इस अवसर पर प्रांत मंत्री संजीव और मनोज शैल ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। संस्कृत भारती हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा, भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के निदेशक डॉ. पंकज ललित, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश सोनी, जिला परिषद के अध्यक्ष पाल वर्मा, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी व पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज सुंदरनगर में अम्बा प्रसाद रोटरी चैरिटेबल नेत्र अस्पताल का शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर सुंदरनगर पॉलिटेक्निक एलुमिनी एसोसिएशन द्वारा दान की गई एडवांस लाइफ स्पोर्टिंग एम्बुलेंस को भी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एनआरआई और समाजसेवी अम्बा प्रसाद का इस नेत्र अस्पताल निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपए दान करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अम्बा प्रसाद, राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय सुंदरनगर के पूर्व छात्र भी हैं। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा संचालित यह अस्पताल गरीब नेत्र रोगियों के लिए वरदान साबित होगा, क्योंकि इस अस्पताल में गरीब मरीजों का निःशुल्क नेत्र उपचार किया जाएगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के लोगों को उनके घरों के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस नेत्र अस्पताल के निर्माण के लिए जिला गवर्नर रोटरी डॉ. दुष्यंत चौधरी द्वारा लगभग 2.40 करोड़ रुपए के योगदान करने की घोषणा के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने सुंदरनगर अस्पताल के लिए 25 लाख रुपए की एडवांस लाइफ स्पोर्टिंग एम्बुलेंस दान करने के लिए राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय सुंदरनगर के पूर्व छात्रों का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने सुंदरनगर में इस नेत्र अस्पताल के निर्माण के लिए बहुमूल्य भूमि उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी व एनआरआई अम्बा प्रसाद ने कहा कि सुंदरनगर में चैरिटेबल नेत्र अस्पताल खोलना लंबे समय से सपना था। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में गरीब मरीजों को विश्वस्तरीय नेत्र उपचार की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, जिला परिषद के अध्यक्ष पाल वर्मा, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मनाेज शर्मा। अर्की अर्की क्षेत्र की सड़को पर जगह-जगह कहीं भी आवारा पशुओं को देखा जा सकता है। अर्की के युवा नेता शशिकांत ने कहा कि कई आवारा पशुओं के झूंड क्षेत्र की बातलघाटी चौक, पौघाटी व भूमती के आसपास के क्षेत्रों में सड़कों के किनारे देखा जा सकता है। इन आवारा पशुओं से न केवल गाड़ियों की आवाजाही बाधित होती है, बल्कि इनकी चपेट में आने से कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। पैदल चलने वाले यात्रियों को भी इनके हमले का शिकार होने का खतरा बना रहता है। युवा सामाजिक कार्यकर्ता हेमराज ने कहा कि हर गांव में ये आवारा पशु जगह-जगह किसानों की लाखों रूपए की फसलें खाकर तबाह कर जाते हैं। जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर जाता है। प्रभावित किसान हताश होकर फसल बोना ही बंद कर देता है। जिससे उसके खेत उजाड़ रह जाते है। इस भयंकर समस्या पर सरकार व प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है। इनके आवास के लिए न ही कोई व्यापक योजना है न ही गौशाला जैसा प्रबंधन है। स्थानीय नेताओं की गाडि़यों के मार्ग में भी ये आवारा पशु अवरोध उत्पन्न करते है, परंतु वे इनके प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए कोई ध्यान नहीं देते। शशिकांत ने मीडिया के माध्यम से सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस समस्या पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। क्षेत्र के वाहन चालकों, यात्रियों, राहगीरों व ग्रामीणों की फसलों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठायें जाने चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष भीड़ देख कर हुए गदगद सचिन बैंसल। नालागढ़ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हरदीप बावा ने पंजेहरा में विशाल परिवर्तन रैली का आयोजन किया। भीड़ को देकर प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और सह प्रभारी संजय दत काफी प्रभावित हुए। इन नेताओं ने भीड़ को देख कर यहां तक कह दिया कि नालागढ की सीट कांग्रेस की झोली में है और यहां से कांग्रेस का प्रत्याशी प्रदेश के सबसे अधिक वोट लेकर जीत दर्ज करेंगे। मौसम खराब होने के बावजूद जिस तरह लोगों को हजूम उमड़ा उससे पांच हजार कुर्सियां मंगाई थी लेकिन जब वह भर गई तो उतने ही लोग खड़े हो गए। इंटक प्रदेश अध्यक्ष हरदीप बावा ने कहा कि पांच साल भाजपा की सरकार के दौरान नालागढ़ में कानून व्य्वस्था पूरी तरह से चरमा गई। यहां पर अवैध खनन, नशे का कारोबार फल फूलता गया। ट्रक यूनियन को कमजोर करने का प्रयास किया गया। जिससे लोग काफी निराश हुए। नालागढ़ में जो भी विकास हुआ है वह कांग्रेस की देन है। चाहे रामशहर में कालेज हो, पंजेहरा में तहसील खोलना, आरटीओ कार्यालय, नालागढ़ बस स्टेंड, बोदला और उपरली ढांग पुुल समेत 65 सिंचाई पेयजल योजना कांग्रेस की देन है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि आने वाली सरकार कांग्रेस की है और लोग कांग्रेस को समर्थन करें। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चुनाव आते ही मुख्यमंत्री गरीब का साथ देने का नाटक रहे है। मैं गरीब हुं, मुझे मौका नहीं मिला। पांच साल कुछ किया नहीं अब मौका मांग रहा है लेकिन अब भाजपा सरकार का विदा होने का समय आ गया है। अब कुछ दिन के बाद जयराम ठाकुर अकेला बैठेगा। बहुत उड़ गया हेलीकाप्टर। महगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। अब जनता इस सरकार को घर बैठाने को तैयार है। दूध और दही पर भी टैक्स लगा दिए है। अगर सरकार को यह पता चल जाए की किसान अपने घर में दही जमा रहा है तो उसकी दही पर भी टैक्स लग जाएगा। पहली सरकार है जिसने बिंदी, चुड़ी, शमशान घाट और कफन पर भी टैक्स लगा दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले कांग्रेस सरकार गरीब किसानों के ट्रकों को बिकने नहीं देखे और इसके लिए एक कानून बनाया जाएगा। मंडी में हवाई पट्टी तो बना नहीं सका रिवाज बदलने की बात करता है। कांग्रेस सरकार आते ही देवी देवताओं के उत्थान के लिए एक कानून बनाएंगे। परिवर्तन रैली में भीड़ ने भाजपा को दिखाया चेहरा सह प्रभारी सजय दत्त ने कहा जिस तरह से नालागढ़ में लोगों को हजूम उमड़ा है, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि यहां की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करने के मूड़ में है। अब चुनाव आने के बाद भाजपा झूठे वायदे करके लोगों को गुमराह कर रही है लेकिन जनता को पता है कि जिस सरकार के पांच साल तक कुछ नहीं किया वह अब क्या करेगी। डबल इंजन की सरकार पटरी से उतर गई है। अब बिना बजट के घोषणाएं कर रही है। लेकिन अब समय निकल गया है। यहीं पर कांग्रेस का प्रत्याशी जीतने के बाद सभी नेता दोबारा से जीत का जश्न मनाने आएंगे। महगाई और रोजगार के लिए कांग्रेस ने बनाई नई योजना -प्रतिभा प्रदेश अध्यक्ष रानी प्रतिभा ने कहा कि नालागढ़ में जो भी विकास हुआ है वह कांग्रेस की देन है। वर्तमान में महिलाएं सशक्त है वह स्व. राजीव गांधी के प्रयास है। देश के प्रधानमंत्री हिमाचल का दौरा करते है और करोड़ो रुपये उनका दौरे पर खर्च होता है जनता का पैसा दोनो हाथ से लूटा जा रहा है। कांग्रेस ने सता में आने के बाद मंहगाई, बेरोजगारी को दूर करने के लिए योजनाएं बनाई है। पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा। तीन सौ यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। महिलाओं को 15 सौ रुपये हर माह दिया जाएगा। उन्होंने नालागढ में कांग्रेस को मजबूत करने के अपील की है। इस मौके पर पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, रेणुका के विधायक विनय कुमार, जिला अध्यक्ष शिव कुमार, ब्लाक अध्यक्ष हुसन चंद ठाकुर समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे। किसी के जाने से पार्टी को नहीं पड़ेगा फर्क -मुकेश लखविंद्र राणा के भाजपा में शामिल होने पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पहले भाजपा को धोखा देता रहा तो कांग्रेस में शामिल हो गया अब दो बार कांग्रेस का विधायक बनने के बाद वापस भाजपा में चला गया। लोग आते जाते रहेंगे लेकिन कांग्रेस पार्टी हमेशा चलेगी। किसी जाने से पार्टी को कोई पर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि विधायक के जाने का बाद ब्लाक अध्यक्ष हुसन चंद ठाकुर अपने जगह पर अडिग रहे। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही ब्लाक अध्यक्ष के बलिदान को देखते हुए उसे इसका सम्मान दिया जाएगा। कुछ लोग नौकरी छोड़ कर पार्टी में शामिल होने की बात कर रहे हैं, लेकिन पार्टी अभी ऐसे लोगों को लेने के लिए भी तैयार नहीं है।
शिमला : डॉ जनकराज की चुनाव में उतरने की तैयारी, दिया अपनी सेवाओं से त्यागपत्र का सरकार को भेजा नोटिस
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला दिमाग की सर्जरी करने वाले डॉ. जनकराज ने अब सियासी सर्जरी करने की पूरी तैयारी कर ली है। न्यूरो सर्जन डॉ. जनकराज ने न्यूरो सर्जन पर एमएस पद से त्याग पत्र का नोटिस सरकार को दे दिया है। उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को ये नोटिस दे दिया है और बताया जाता है कि तीन माह पहले नोटिस देना जरूरी होता है और इसी प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए उन्होंने ये नोटिस दिया है। वर्तमान में डॉ जनकराज प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी के एमएस है और न्यूरो सर्जन विभाग के हेड है। उन्होंने इन दोनों पदों को छोड़ने की बात नोटिस में लिखी है। डॉ. जनक जनरल सर्जरी में एमएस डिग्री के साथ ही बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से न्यूरो सर्जरी में एमसीएच यानी सुपर स्पेशिएलिटी डिग्री होल्डर हैं, 2009 से वे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं। मौजूदा वक्त में वो प्रदेश के सबसे बड़े आईजीएमसी अस्पताल के एमएस और न्यूरो सर्जरी विभाग के हैड हैं। कोविड के दौरान उनकी सेवाओ को प्रदेश भर में सराह गया था। स्वास्थ्य सेवाएं देने के साथ साथ वे सामाजिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेते रहे है और उन्हें मरीजो का मसीहा भी कहा जाता है, लेकिन अब त्याग पत्र देकर अब वे राजनीति में हाथ आजमाने जा रहे है। हालांकि 2017 में भी उन्होंने ऐन चुनावी समय में लंबा अवकाश लिया था और भाजपा से टिकट की दावेदारी पेश की थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला था और वापस ड्यूटी पर लौट आए थे और प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद उन्हें आईजीएमसी का एमएस बनाया गया था, लेकिन इस बार फिर से वे सक्रिय हो गए है और काफी समय से भरमौर ओर पांगी में जन सम्पर्क अभियान भी चलाया है और लोगो की नब्ज टटोल रहे थे। चुनावों के लिए अब समय भी काफी कम रह गया है। ऐसे में उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृति के लिए आवेदन किया है। डॉ. जनकराज ने कहा कि भरमौर पांगी क्षेत्र कि जनता चाहती है की वे चुनाव लड़े ओर अब वे राजनीति के जरिए जनसेवा करना चाहते है। डॉक्टर रहते केवल वे स्वस्थ्य सेवाएं ही दे पाते हैं, लेकिन राजनीति के माध्यम से व्यापक स्तर पर सेवा कार्य हो सकते हैं। डॉ. जनक ने कहा की भरमौर इलाका जनजातीय है और यहां समय के अनुरूप विकास की सख्त जरूरत है। हालांकि उन्होंने राजनीति में प्रवेश के बावजूद भी वे मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध रहने की बात कही और निःशुल्क ही आईजीएमसी अस्पताल में न्यूरो सर्जरी विभाग में में या अन्य अस्पतालों में सेवाएं देते रहेंगे।
किसान पशुपालक हो रहे बर्बाद, सोई हुई हैजयराम सरकार लंपी बीमारी की रोकथाम के प्रयास करे और पशुपालकों को जल्द मुआवजा दे सरकार फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला आम आदमी पार्टी किसान विंग के अध्यक्ष अनिंदर सिंह नौटी ने कहा कि प्रदेश में लंपी बीमारी से दुधारु पशुओं की मौत हो रही है। पशुओं की मौत होने पर पशुपालक किसान बर्बाद हो रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर अपनी रैलियों में व्यस्त है। जयराम सरकार ने साबित किया है कि उन्हें पशुपालक किसानों की कोई चिंता नहीं है। पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर झूठी घोषणाएं कर रही हैं। कहीं कह रहे हैं कि बीमारी को रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, कहीं मुआवजा देने के लिए 30 हजार रुपए देने की बात कर रहे हैं, लेकिन अभी तक पशुपालक किसानों को कोई राहत नहीं मिली है। लंपी वायरस से बीमारी लगातार फैल रही है और पशुओं के मरने का क्रम जारी है। किसान विरोधी जयराम सरकार की ओर से बीमारी को रोकने और पशुपालकों किसानों को राहत देने के कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जिससे साबित होता है कि सरकार को किसानों की चिंता नहीं है। अनिंदर सिंह नौटी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से लंपी वायरस से फैल रही बीमारी को रोकने के लिए शुरुआती दिनों से ही सरकार से मांग की जा रही है। जिन पशुओं की लंपी बीमारी से मौत हो गई है, उन पशुपालक किसानों को मुआवजा देने की भी मांग कर रहे हैं। कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने 13 अप्रैल को लंपी वायरस से फैल रही बीमारी को महामारी घोषित कर पशुपालक किसानों को 30 हजार रुपए प्रति पशु मुआवजा देने की बात कही, लेकिन आज तक किसी भी पशुपालक किसान को मुआवजा नहीं मिला है। प्रदेश में हजारों दुधारु पशुओं की मौत हो चुकी है लेकिन सरकार पशुपालक किसानों को यह भी नहीं बता पाई है कि मुआवजा कहा से मिलना है और कौन इस बात की गिनती करेगा कि किसके, कितने पशुओं की मौत लंपी वायरस की बीमारी से हुई है। पशुपालक किसान मुआवजे के लिए कहां जाएं और किसके पास आवेदन करें, इसका भी कोई प्रबंध कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर नहीं कर पाए हैं। कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बीमारी की रोकथाम के प्रयास करने के लिए टास्क फोर्स के गठन की घोषणा भी की थी, लेकिन अभी तक टास्क फोर्स का गठन नहीं हुआ है। पशुपालक किसानों के पास बीमारी से रोकथाम के लिए सरकार की ओर से कोई नहीं पहुंचा। अनिंदर सिंह नौटी ने कहा कि प्रदेश में जगह-जगह लावारिश गौवंश इस बीमारी से दम तोड़ रहे हैं। गौ सेवा के बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा सरकार ने गौ सेस के नाम पर भी करोड़ों रूपया पूरे प्रदेश से इकट्ठा किया है। लेकिन अब बीमारी के संकट के समय में गौ सेवा आयोग का कोई अता पता नहीं है। अनिंदर सिंह नौटी ने कहा कि दुधारु पशुओं की मौत होने पर पशुपालक किसानों की आय का साधन खत्म हो गया है। एक पशुपालक किसान के चार-चार दुधारु पशुओं की मौत हो गई है, जिससे वह बर्बाद हो गए हैं। प्रदेश की जयराम सरकार किसानों को अभी तक कोई मदद नहीं पहुंचा पाई है। जिससे लगता है कि जयराम सरकार अभी सोई हुई है। अनिंदर सिंह नौटी ने कहा कि सरकार जल्द ही बीमारी से रोकथाम के लिए कदम उठाए और मृत पशुओं की जल्द गिनती कर पशुपालक किसानों को मुआवजा प्रदान करे। दुग्ध उत्पादक किसान पहले से ही महंगे पशु चारे, फीड, दवाइयां आदि से घाटे में है, ऊपर से इस बीमारी ने उनकी पूरी तरह कमर तोड़ कर रख दी है। प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी जिम्मेदारी को निभाने में पूरी तरह विफल हो चुकी है। आम आदमी पार्टी ने किसानों की मांगों को लेकर पावंटा साहिब में अनिंदर सिंह नौटी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन भी किया था, जिसमें एसडीएम को ज्ञापन देकर लंपी वायरस से फैल रही बीमारी की रोकथाम के लिए कदम उठाने और पशुपालकों को मुआवजा देने की मांग की थी। इसके साथ ही भारी बारिश के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। फसलों के नुकसान की गिरदावरी कराकर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की थी, लेकिन किसान विरोधी जयराम सरकार ने अभी तक किसानों की मांगों पर कुछ नहीं किया।
चंबा के राजकीय महाविद्यालय तेलका में छात्रों से पेपर चैक करने वाले मामले में कार्यवाई की उठाई मांग फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा शनिवार दोपहर को परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया गया। विद्यार्थी परिषद ने इस दौरान मांग की कि हाल में जो तेलका कॉलेज में प्राध्यापक द्वारा किसी छात्र से अन्य छात्रों के पेपर चैक करवाने का मामला सामने आया है, उक्त मामले में संलिप्त सभी दोषियों पर सख्त कानूनन कार्यवाई अम्ल में लाई जाए। आकाश ने कहा कि 2 दिन पहले सोशल मीडिया में तेलका कॉलेज का एक वीडियो वायरल होता है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक छात्र कंप्यूटर पर पेपर चैक कर रहा होता है। उन्होंने कहा कि पेपर चेकिंग प्रक्रिया विश्वविद्यालय प्रशासन की एक गुप्त प्रक्रिया होती, लेकिन इस प्रक्रिया की तेलका कॉलेज में सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पेपर चेकिंग में इस प्रकार की लापरवाही वरतना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। आकाश ने कहा कि एबीवीपी एचपीयू इकाई ने इस संदर्भ में परीक्षा नियंत्रक को लिखित शिकायत सौंप दी है। विद्यार्थी परिषद ने इस शिकायत पत्र के माध्यम से मांग कि है इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाई की जाए। आकाश ने परीक्षा नियंत्रक को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आने समय में उक्त प्राध्यापक पर उचित कार्यवाई अम्ल में नहीं लाई गई, तो विद्यार्थी परिषद उग्र से उग्र आंदोलन करेगी और इसके लिए विवि प्रशासन स्वंय जिम्मेदार रहेगा।
फर्स्ट वर्डिक्ट। ठियाेग ठियोग माइपुल के पास बीती रात एक सेब से लदा ट्रक गिरी नदी में जा गिर। हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन चालक को चोटें आई है। चालक को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि सैंज से नेरिपुल सड़क की खस्ता हालत के चलते पेश काया हादसा। पुलिस माैके पर पहुंच कर हादसे की जांच कर रही है।
विवि पुस्तकालय की दशा और व्यवस्थाओं में जल्द हो सुधार-कमलेश ठाकुर पुस्तकालय में छात्रों को आ रही समस्याओं को दूर करने की उठाई मांग फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा मंगलवार दोपहर को पुस्तकालय प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया। विद्यार्थी परिषद ने इस ज्ञापन के माध्यम से मांग कि पुस्तकालय में छात्रों को आ रही विभिन्न समस्याओं का जल्द से जल्द विवि प्रशासन समाधान करें। इकाई अध्यक्ष कमलेश ने अपनी मांगों को विस्तार से बताते हुए कहा कि विवि पुस्तकालय में बैठने के लिए कुर्सियों की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि हम देखते हैं कि आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शोध प्रवेश परीक्षा एवं नायब तहसीलदार जैसे पदों के लिए परीक्षा होने जा रही है। विवि में पढ़ने वाला अधिकतम छात्र इन परीक्षाओं की तैयारी में जुटा हुआ है। इन्हीं परीक्षाओं की तैयारियों के लिए छात्र दिन रात लाइब्रेरी में डटे हुए हैं, लेकिन लाइब्रेरी में उनके बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण उनको निराश होकर अपने कमरों में पढ़ने के लिए विवश होना पड़ रहा है। इसीलिए विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि छात्रों के लिए लाइब्रेरी में बैठने के लिए कुर्सियों की उचित व्यवस्था की जाए। अपनी दूसरी मांग को लेकर कमलेश ने कहा कि पुस्तकालय में लगे सभी चार्जिंग पॉइंट्स एवं पीने के पानी के फ़िल्टर्स को तुरंत प्रभाव से दुरुस्त किया जाए एवं पुस्तकालय के सभी शौचालयों में सफाई की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि छात्रों को वहां पर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। अपनी तीसरी और अंतिम मांग को लेकर कमलेश ने कहा कि पुस्तकालय के 24×7 विभाग में वेंटीलेशन की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा की प्रयाप्त वेंटीलेशन न होने से किसी भी बीमारी के संक्रमण बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए 24×7 विभाग में वेंटीलेशन की उचित व्यवस्था की जाए। कमलेश ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विवि प्रशासन से छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए जल्द उचित कार्यवाही की उम्मीद करती है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए भी कहा कि अगर जल्द से जल्द इन मांगों को लेकर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद उग्र से उग्र आंदोलन करेगी। इसके लिए पूर्ण रूप से विश्वविद्यालय प्रशासन जिम्मेदार रहेगा।
‘प्रगतिशील हिमाचलः स्थापना के 75 वर्ष’ समारोह की कि अध्यक्षता फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में ‘प्रगतिशील हिमाचलः स्थापना के 75 वर्ष’ आयोजन की श्रृंखला में आज सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के रोहड़ी में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस अवसर पर एक विशाल जनसभा को संबाेधित करते हुए कहा कि जन-जन के सहयोग से हिमाचल आज प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हिमाचल को विकास के विभिन्न मानकों पर देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए एकजुट होकर सत्त प्रत्यनशील रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास का श्रेय प्रत्येक हिमाचली के परिश्रम और समर्पण को जाता है। जयराम ठाकुर ने कहा कि विगत 75 वर्षों में सभी क्षेत्रों में हिमाचल प्रदेश का समग्र विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य के गठन के समय प्रदेश में केवल 301 शैक्षणिक संस्थान, 88 स्वास्थ्य संस्थान और प्रति व्यक्ति आय 240 रुपए थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 16,124 से अधिक शैक्षणिक संस्थान और 4320 स्वास्थ्य संस्थान लोगों को उनके घर-द्वार के समीप गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 2,01,854 रुपए हो गई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1948 में प्रदेश में सड़कों की लबंाई 228 किलोमीटर थी जबकि वर्तमान में प्रदेश में 39,500 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़कें विकास को गांव-गांव तक पहुंचाने का साधन बन रही हैं। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य है। विकास के अन्य मानकों में भी हिमाचल की उपलब्धियां बेहतरीन हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की स्वतन्त्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के साथ हिमाचल प्रदेश भी अपने गठन के 75 वर्ष मना रहा है। देश ने लंबे संघर्ष और अनेक बलिदानों के पश्चात स्वतंत्रता प्राप्त की है और युवा पीढ़ी को भी अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदानों के विषय में जागरूक करना महत्वपूर्ण है। जयराम ठाकुर ने कहा कि पौने पांच वर्षों के दौरान प्रदेश सरकार ने राज्य का एक समान एवं संतुलित विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा केंद्र और हिमाचल की डबल इंजन सरकार भविष्य में भी हिमाचल में विकास की तेज गति बरकरार रखेंगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग के कल्याण और राज्य के हर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि गृहिणी सुविधा योजना के तहत प्रदेश में 3.32 लाख से अधिक महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली निःशुल्क प्रदान की जा रही है और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मुफ्त पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। समारोह में हिमाचल प्रदेश के 75 वर्षों के गठन पर आधारित थीम सॉन्ग प्रस्तुत किया गया और राज्य के गौरवशाली इतिहास तथा उपलब्धियों पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा निर्मित वृत्तचित्र भी प्रदर्शित किया गया। जयराम ठाकुर ने इससे पहले पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के लिए 91.16 करोड़ रुपए लागत की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने 7.32 करोड़ की लागत के शलाणा जोहड़ी पार्वी खड्ड सड़क के स्तरोन्नयन कार्य, 4.38 करोड़ की लागत से थानाधार सड़क के लिए संपर्क मार्ग के स्तरोन्नयन कार्य और 3.93 करोड़ रुपए की लागत से रेहाड़ी गुसान से डौंगा फाग सड़क के स्तरोन्नयन कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 7.35 करोड़ की लागत से भड़ोली से ताली भुजल सड़क के स्तरोन्नयन कार्य, 13.48 करोड़ की लागत से धामला धनेच चुखरिया सड़क के स्तरोन्नयन कार्य तथा 8.47 करोड़ की लागत से राजगढ़-यशवंतगर वाया बड़गला सड़क के स्तरोन्नयन कार्य की आधारशिला रखी। उन्होंने 9.44 करोड़ की लागत से नैना टिक्कर से दयोथल सड़क के स्तरोन्नयन कार्य, 32.26 करोड़ की लागत से मरयोग-नारग-धरयार सड़क के स्तरोन्नयन कार्य तथा 4.53 करोड़ की लागत से धबुर-बगथान सड़क के स्तरोन्नयन कार्य का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न मांगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ल्यू कुफर में राजकीय माध्यमिक विद्यालय को राजकीय उच्च पाठशाला तथा जोहला फागू में राजकीय प्राथमिक पाठशाला को राजकीय माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने राजगढ़ में छात्राओं के लिए नई राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खोलने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि धमून हब्बन मार्ग को स्तरोन्नत किया जाएगा। उन्होंने डिब्बर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण का आश्वासन भी दिया। जयराम ठाकुर ने कहा कि लगभग 86 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित ओछघाट नेरीपुल छैला मार्ग की टारिंग उखड़ने के मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़क निर्माण में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीब के करीब रहकर उनके सामाजिक आर्थिक उत्थान की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में केवल बातें करने वालों का नहीं बल्कि धरातल पर विकास करने वालों का साथ दें। उन्होंने इस अवसर पर हिमाचल की विकास यात्रा पर आधारित विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का उद्घाटन भी किया। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सिरमौर जिला वास्तविक रूप से विकास का सिरमौर बन कर उभरा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सभी क्षेत्रों का समान एवं संतुलित विकास कर रही है और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ समय पर लक्षित वर्गों तक पहुंचाए जा रहे हैं। शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सिरमौर जिला का अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने पच्छाद जैसे दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों वाले विधानसभा क्षेत्र में विकास को गति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि गत पौने पांच वर्षों में राज्य में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई सभी घोषणाएं पूर्ण की हैं। इस अवसर पर एपीएमसी के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, जिला परिषद सिरमौर की अध्यक्ष सीमा कन्याल, पंचायत समिति राजगढ़ की अध्यक्ष सरोज शर्मा, भाजपा मंडल पच्छाद के अध्यक्ष सुरेंद्र नेहरू व भाजपा एवं भाजयुमो के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम, पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल और वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ द्वारा 4 लोकसभा क्षेत्र में आज क्रमिक अनशन शुरू किया गया, जो शिमला, मंडी, हमीरपुर तथा कांगड़ा में शुरू हुआ। शिमला में जिला शिमला, सोलन, सिरमौर तथा किन्नौर के कर्मचारी का कर्म बार क्रमिक अनशन में भाग लेंगे। मंडी में जिला मंडी, कुल्लू तथा लाहौल के कर्मचारी भाग लेंगे। कांगड़ा में जिला कांगड़ा तथा चंबा के कर्मचारी भाग लेंगे। हमीरपुर में जिला हमीरपुर, ऊना तथा बिलासपुर के कर्मचारी भाग लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि इन क्रमिक अनशन का समर्थन करने के लिए प्रदेश के कर्मचारियों द्वारा प्रदेश के सभी स्कूल व कार्यालय में गेट मीटिंग की गई। पूरे प्रदेश में सभी गेट मीटिंग में एक लाख से भी अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया। यहां तक कि विधानसभा में भी 60-70 कर्मचारियों ने गेट मीटिंग करके यह संदेश दिया है कि चाहे विधानसभा हो या सचिवालय हो या फिर प्रदेश का कोई भी कार्यालय हो प्रदेश का हर कर्मचारी संगठन के साथ खड़ा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गेट मीटिंग करने का उद्देश्य क्रमिक अनशन का समर्थन तथा एनपीएस का विरोध करना था। गेट मीटिंग के माध्यम से कर्मचारियों ने यह भी संदेश दिया है कि पेंशन बहाली के लिए प्रदेश का कर्मचारी एकजुट है तथा प्रदेश सरकार को जल्द कर्मचारियों की पेंशन बहाल कर देनी चाहिए। यदि कर्मचारी की पेंशन जल्द बहाल नहीं होती है, तो इसका खामियाजा भी आने वाले चुनावों में सरकार को भुगतना पड़ सकता है। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने प्रदेश के सभी कर्मचारियों का गेट मीटिंग के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया है तथा यह भी आश्वस्त किया है कि यदि जल्द पेंशन बहाल नहीं होती है, तो पेंशन बहाली की इस मुहिम को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेंशन बहाली संगठन का एकमात्र लक्ष्य है, जिसके लिए संगठन लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि कर्मचारियों की पेंशन बहाल होती है, तो सरकार को साल में सिर्फ 500 करोड़ खर्च करने पड़ेंगे, जबकि एनपीएस की वजह से सरकार कर्मचारियों के पैसों को प्राइवेट हाथों में दे रही है और इसका कुल खर्चा 12 हजार करोड़ के आसपास प्रतिवर्ष बन रहा है, जिससे यह जाहिर होता है कि सरकार द्वारा कर्मचारियों के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है, जिस वजह से प्रदेश का हर कर्मचारी इस एनपीएस स्कीम का विरोध कर रहा है। एनपीएस की वजह से कर्मचारियों का बुढ़ापा भी सुरक्षित नहीं है। अपने बुढ़ापे की सुरक्षा के लिए भी कर्मचारी एकजुट हुए हैं। सरकार को जल्द पेंशन बहाली का निर्णय लेना चाहिए और प्रदेश के पैसे का दुरुपयोग रोक पर कर्मचारियों की पेंशन बहाल कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि जल्द पेंशन बहाल नहीं होती है, तो जिला स्तर पर या विधानसभा स्तर पर भी क्रमिक अनशन शुरू किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि 15 सितंबर से पहले पेंशन बहाल नहीं की जाती, तो 15 सितंबर को कर्मचारियों द्वारा प्रदेशभर में Vote For OPS का अभियान भी शुरू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान पंचायत चौकीदारों के मानदेय में सम्मानजनक बढ़ौतरी की है। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों को कम वेतन मिलता है उन्हें हर सम्भव मदद प्रदान करने के प्रयास किए गए हैं। वह आज यहां प्रदेश सरकार द्वारा 12 वर्षों तक निरंतर सेवाएं प्रदान करने वाले पंचायत चौकीदारों की सेवाएं दैनिक वेतन भोगी आधार पर करने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य पंचायत चौकीदार संघ द्वारा आयोजित आभार कार्यक्रम के दौरान सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान पंचायत चौकीदारों के मानदेय में 900 रुपये प्रतिमाह बढ़ौतरी की गई है। प्रदेश सरकार ने अकुशल दिहाड़ीदारों की न्यूनतम दिहाड़ी 210 रुपये बढ़ाकर 350 रुपये की है। पैरा वर्कर्ज के मानदेय में 700 रुपये से लेकर 4500 रुपये तक की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी पंचायत चौकीदारों व अन्य वर्गों के हितों के संरक्षण और कल्याण के लिए निरंतर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के सफल कार्यान्वयन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को संशोधित वेतनमान का लाभ दिया गया है। प्रदेश सरकार का हर सम्भव प्रयास रहा है कि हिमाचलियों का आत्म सम्मान बढ़े तथा उन्हें जीवनस्तर में सुधार लाने के अपार अवसर प्राप्त हों। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करने तथा सरकार के मिशन रिपीट लक्ष्य को हासिल करने के लिए सहयोग का आग्रह किया।
हिमाचल प्रदेश में चुनावों के मध्य नजर प्रत्येक जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने अपने अधिकार क्षेत्रों में युवा वर्ग को वोटिंग हेतु जागरुक करने के मकसद से विभिन्न विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करवा रहे हैं l इसी कड़ी में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला आदित्य नेगी तथा उप मंडल निर्वाचन अधिकारी रामपुर सुरिन्दर मोहन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से जो युवा अभी 18 वर्ष के हुए हैं, उनका वोटिंग लिस्ट के लिए पंजीकरण किया जा रहा है। इस जागरुकता अभियान को सफल बनाने के लिए इन अधिकारियों द्वारा रामपुर के एक नन्हें बाल कलाकार मास्टर भाविक राजा को चुनाव आइकन बनाया गया है l इस बच्चे की सुरीली आवाज में एक जागरूकता गीत रिकार्ड करके उसे कॉलेज के प्रांगण में युवाओं के साथ फ़िल्माया गया है तथा इसे सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों अधिकारियों द्वारा शेयर कर युवाओं से पंजीकृत होने की अपील भी की गयी है l
भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि जिस पार्टी को अपनी गारंटी ना हो वो आम जनता को क्या गारंटी देगी। टंडन ने कहा की आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार के ट्विन टावर का खुलासा दिल्ली में हो चुका है। आप ने शिक्षा और शराब में बड़ा घोटाला किया है। कोरोना महामारी के विषम दौर में आम आदमी पार्टी के नेता अपने करीबी शराब ठेकेदारों के लिए नई शराब नीति लेकर आई , जिससे लाइसेंस धारको को अनुचित लाभ दिया जा सके। मनीष सिसोदिया के सीधे आदेश के बाद आबकारी विभाग ने भी शराब के ठेकेदारों का 144.36 करोड़ रुपये का शुल्क माफ कर दिया। टंडन ने कहा कि सिसोदिया ने वादा किया था कि नई आबकारी नीति से दिल्ली सरकार को कर राजस्व में 10,000 करोड़ रुपये मिलेंगे, पर झूठ कहा ज्यादा टिकता है, नीति के लागू होने की पहली तिमाही में ही मुश्किल से मात्र 500 करोड़ रुपये ही सरकारी खजाने में आए। अगर इसे पूरे वित्तीय वर्ष में जोड़ दिया जाए , तो भी दिल्ली सरकार को 8,000 करोड़ रुपये का नुकसान होना तय है और यह सारा पैसा आम जनता की जेब से आम आदमी पार्टी के करीबी शराब माफ़ियों की जेब में जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को पार्टी टिकट के लिये आवेदन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशानिर्देश पर इस बार प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के लिये आवेदन निशुल्क रखें गए है, इसलिए किसी भी प्रत्याशी के लिये पार्टी टिकट को आवेदन करना अनिवार्य बनाया गया है। प्रतिभा सिंह ने मीडिया में आ रही उन खबरों में जिसमें कहा गया है कि प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिये विधायको पूर्व विधायको को आवेदन करने की जरूरत नही है पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि केंद्रीय आलाकमान ने सभी प्रत्याशियों, विधायको, पूर्व विधायको को भी पार्टी टिकट के लिये आवेदन अनिवार्य बनाया है। प्रतिभा सिंह ने कहा है कि कांग्रेस ने पार्टी टिकट आवेदन के लिये अंतिम तिथि 1 सितंबर 2022 को सांय 5 बजे तक तय की है जिसके तहत कोई भी प्रत्याशी अपना आवेदन ईमेल या सीधे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला के अतिरिक्त जिला कांग्रेस कमेटी व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में भी जमा करवा सकते है।
चुनाव संचालन की सरदारी ने नेतृत्व की साफ की तस्वीर सीएम ने लिखी विकास की नई कहानी रचना झीना शर्मा.... 'मुदई लाख बुरा चाहे क्या होता है, होता बोहि है जो खुदा को मंजूर होता है...' जी, हां यह पंक्तियां प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व पर स्टीक बैठती है। कांग्रेस ने ख़ूब हो हल्ला किया कि मुख्यमंत्री जयराम के नेतृत्व को लेकर पर हर बार कांग्रेस ने हवाई तीर छोड़ने का काम किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हर बार मजबूत होकर सामने आए हैं। राष्ट्रीय नेतृत्व ने खूब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तारीफ कर उनके कद को बड़ा ही किया है। ऐसे में प्रदेश को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व पर गर्व है, जिन्होंने जनकल्याण को प्राथमिकता बनाया है। यही कारण है की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सर्वमान्य नेता के रूप में स्थापित हो आगे बढे़ हैं। हिमाचल प्रदेश में आगामी समय में विधानसभा चुनाव दहलीज पर हैं। प्रदेश में भाजपा की सरकार ने 5 वर्ष लगातार विकास का काम करने की ओर कदम बढ़ाएं, प्रदेश में कुशल, योग्य नेतृत्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास का काम किया है। इन वर्षों में कोरोना जैसी महामारी का दौर भी आया, उसमें भी प्रदेश की जनता को सुरक्षित रखने के लिए काम हुआ। वैक्सीन का कार्य हो, किसी को भी दिक्कत का सामना न करना पड़े, प्रशासनिक दक्षता दिखाई भी प्रदेश से बाहर जो हिमाचली थे, उनको भी हिमाचल बात वापस लाकर सुरक्षित किया। स्वास्थ्य की सुविधाओं में इजाफा किया। जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुआ।वहीं लगातार नई योजनाओं व नीतियों से बढ़ते कदमों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नया इतिहास लिखा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में गरीब की सेवा, असहाय की सहायता का कार्य हुआ है। विधानसभा चुनावों की ओर बढ़ रही भाजपा ने एक बार फिर से प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए उन्हें प्रदेश चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह अपने आप में भाजपा के कार्यकर्ता व प्रदेश के लिए सम्मान की बात है कि 5 वर्ष कर्मठता व कुशलता के साथ सरकार चलाने के बाद रिवाज बदलने के लिए प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी को संचालन समिति की कमान सौंपी गई है। प्रदेश का विकास, हर वर्ग के कल्याण की योजनाएं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्राथमिकता रही है, भविष्य में भी रहेंगे। डबल इंजन की सरकार ने हिमाचल को आगे बढ़ाया है, निश्चित रूप से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विकास के कार्यों के बल पर, विकास के विजन के साथ फिर से भाजपा की सरकार आएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भाजपा संचालन चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। पीएम मोदी करते हैं सराहना देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल से गहरा नाता है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के अंदर संगठन का काम किया है, वह बारीकी से हिमाचल को जानते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 बार बतौर प्रधानमंत्री हिमाचल का दौरा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्रकाल में ओर अभी जल्द आने वाले हैं। यह अपनी-अपनी बड़ी बात है और हर बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के साथ अपने स्नेह को दिखाया। वहीं, मंच पर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्णय, कार्यों व नेतृत्व की सराहना भी की यह भारतीय जनता पार्टी के भीतर व हिमाचल में हम सब के लिए गर्व की बात है कि देश का ताकतवर प्रधानमंत्री हमारे कुशल व कर्मठ मुख्यमंत्री की तारीफ करें। इसलिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का संचालन समिति का अध्यक्ष बनना अपने आप में महत्वपूर्ण है। जेपी नड्डा ने मजबूत किया नेतृत्व हिमाचल प्रदेश के लिए यह भी गर्व की बात है कि राष्ट्र के अध्यक्ष भाजपा के जगत प्रकाश नड्डा है, जो हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं, हिमाचल की राजनीति को बखूबी से जानते हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ उनके घनिष्ठ संबंध हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकार में रहते हुए जिस प्रकार से बेहतरीन कार्य किए और करते हुए आगे बढ़ रहे हैं, उस को मजबूत बनाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के दौरों के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व की पीठ थपथपाई और उन्हें आगे बढ़ाया। यही कारण है कि राष्ट्रीय नेतृत्व की सहमति के बाद संचालन समिति का महत्वपूर्ण पद का अध्यक्ष मुख्यमंत्री को सौंपा गया है। रचना झीना शर्मा....
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि चुनाव शुरू होने से पहले कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। यह कांग्रेस नेताओं के ईवीएम को दोष देने और उसी के लिए अटकलें लगाने के बयानों से काफी स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि क्या विडंबना है, जब कांग्रेस चुनाव जीतती है, तो ईवीएम मशीनें ठीक होती हैं, लेकिन जब वे चुनाव हार जाती हैं, तो वही ईवीएम मशीनें हैक हो जाती हैं। मैं स्पष्ट कर दूं कि भाजपा एक नैतिक राजनीतिक दल है, जो नैतिक रूप से चुनाव लड़ती है। यह कांग्रेस है, जो चुनाव जीतने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दो मुंह वाली पार्टी है और उनकी बातों पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता। वे जो कहते हैं वह कभी नहीं करते, लेकिन दूसरी तरफ भाजपा जो कहती है, उसे करके दिखाती है। इसके लिए हमारे पास कई उदाहरण हैं और हिमाचल में हमने अपने घोषणापत्र की प्रतिबद्धताओं से कहीं अधिक काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के पास राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर नेतृत्व संकट है, देश के सभी हिस्सों से नेता कांग्रेस को छोड़ रहे हैं। कपिल सिब्बल, एम खान और गुलाम नबी आजाद इसके ताजा उदाहरण हैं। हिमाचल में उनके मौजूदा विधायक पवन काजल और लखविंदर राणा भाजपा में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस पार्टी भारत और हिमाचल में भाई-भतीजावाद के गंभीर दौर से गुजर रही है, कांग्रेस के नेता कांग्रेस की मौजूदा परिस्थितियों में दम तोड़ रहे हैं और पार्टी छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को हार के लिए ईवीएम को दोष देना बंद कर देना चाहिए और इस तथ्य को स्वीकार करना शुरू कर देना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी देश से गायब हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया काम अविश्वसनीय है और अगर हम यूपीए और एनडीए सरकारों की तुलना करें, तो हमारे प्रधान मंत्री मोदी के सक्षम नेतृत्व में भारत का जबरदस्त विकास हुआ है। हम दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्थाओं में से एक हैं और दूसरे देश भी हमारी ओर देख रहे हैं।
वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन शिमला के आग्रह पर वन विभाग मुखिया की सराहनीय पहल फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला हिमाचल प्रदेश मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन की राज्य इकाई के आग्रह पर विभाग के मुखिया अजय श्रीवास्तव ने कडा संज्ञान लिया है। अजय श्रीवास्तव ने गत दिवस वन विभाग मुख्यालय, मिस्ट चैंबर के कार्यालय सहित वन विभाग की मिस्ट चैम्बर कालोनी का औचक दौरा कर निरीक्षण किया। अजय श्रीवास्तव ने दौरे दे दौरान अनेक प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। अजय श्रीवास्तव ने मिस्ट चैंबर कालोनी में घर-घर जाकर सरकारी आवासों का निरीक्षण किया और कालोनी में रह रहे लोगों की समस्याएं जानी। अजय श्रीवास्तव ने बताया कि वन विभाग में शिमला स्थित चक्कर, मिस्ट चैंबर और खालीनी कालोनियों की मुरम्मत के लिए प्लान तैयार किया जाएगा और आने वाले समय में कालोनियों को कर्मचारियों के लिए सुविधाजनक बनाया जाएगा। अजय श्रीवास्तव ने अपने दौरे के दौरान यह भी आदेश दिए कि सबसे पहले टाईप-1 व छोटे कर्मचारियों के मकान सुधारे जाएं और अधिकारियों और अन्य वरिष्ठ कर्मचारियों के मकानों पर बाद में काम किए जाएं। अजय श्रीवास्तव ने मिस्ट चैंबर में एक पार्किंग बनाने के लिए प्लान बनाने के भी आदेश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि मिस्ट चैंबर में आधुनिक सुविधाओं से लैस एक बहुमंजिला इमारत बनाने के लिए इस वर्ष प्लान तैयार कर इस पर कार्य किया जाएगा। इस इमारत में एक ऑडिटोरियम के साथ इनडोर टेनिस कोर्ट, जिम और क्लब जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा। ऑडिटोरियम बनने से वन विभाग के बड़े-बड़े सम्मलेन के लिए उचित स्थान मिलेगा तथा शिमला के वन विभाग के कर्मचारियों को जिम, क्लब और इनडोर टेनिस कोर्ट जैसी सुविधाएं भी मिल सकेगी। मिस्ट चैंबर में लम्बे अरसे से चल रही पानी की किल्लत का भी जल्द समाधान किया जाएगा। अजय ने बताया कि वन विभाग की मिस्ट चैंबर, खालीनी तथा चक्कर कालोनी में टाईप- 1 से लेकर टाईप-3 तक के मकानों मे कबर्ड लगाए जाएंगे और बाहर की दीवारों पर वाटर प्रूफिंग की जाएगी। अजय श्रीवास्तव ने विभाग के शिमला स्थित कार्यालयों में आवश्यक सुधार करने के निर्देश भी दिए और मिस्ट चैंबर में एक 50 लोगों की क्षमता का एक कॉन्फ्रेंस हाल बनाने के निर्देश भी दिए, जिससे विभागीय मीटिंग लेने के लिए उचित स्थान उपलब्ध हो सके। अजय श्रीवास्तव के साथ एपीसीसीएफआर के गुप्ता व हिमाचल प्रदेश मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश बादल भी मौजूद थे। अजय श्रीवास्तव वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन की मांग पर जल्द ही खालीनी और चक्कर कालोनी का दौरा भी करेंगे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला शिमला में बैंक खाते से धोखाधड़ी करके लोन निकालने का मामला सामने आया है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने बैंक अकाउंट से बिना जानकारी के लोन निकाल लिया। न्यू शिमला निवासी मोहित गुप्ता पुत्र सुरेंद्र गुप्ता निवासी सेट नंबर 64, ब्लॉक नंबर 3 ए, सेक्टर 1 ने मामला दर्ज करवाया कि उसने अपने बिजनेस विस्तार करने के लिए वॉल्वो बस खरीदने का प्लान बनाया। इसके बाद आवेदक ने बस के लिए लोन प्राप्त करने के लिए अपने बैंकर यानी शिमला ग्रामीण बैंक खलिनी से संपर्क किया। बैंक ने पात्रता का पता लगाने के लिए उसके क्रेडिट स्कोर/रेटिंग की जांच की, जिसमें यह पाया गया कि इसके पहले से ही दो लोन खाते चले हुए हैं। एक लोन खाता जिनका अकाउंट 5002956411 वाणिज्यिक वाहन ऋण रुपए 21,97,000 और इसके अलावा अन्य खाता संख्या 5002956513 में भी इतना ही वाणिज्यिक गाड़ी लोन लिया गया है। लोन कैसे अप्लाई किया, इस बारे में बैंक को भी जानकारी दी है। इस लोन में उक्त शिकायतकर्ता का नाम लिखा हुआ है। केस FIR नंबर 52/2022, IPC की धारा 420, 465, 467, 468, 471, 409, 120 (बी) न्यू शिमला में दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल संजीव कर रहे हैं। अब पुलिस इस मामले में बैंक के अधिकारी से पूछताछ करेगी। इससे पहले भी शिमला के एक प्राइवेट बैंक में इस तरह की धोखाधड़ी का मामला सामने आ चुका है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज रामपुर बुशहर के मिनी सचिवालय सभागार में लूहरी चरण-1 परियोजना की बैठक ली। उन्होंने परियोजना प्रबंधन एवं स्थानीय परियोजना प्रभावित हितधारकों से विस्तृत चर्चा की और स्थानीय लोगों के प्रदूषण से फसल संबंधित मुआवजे पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने परियोजना प्रबंधन को ब्लास्टिंग द्वारा हुए मकानों में नुकसान की भरपाई संबंधित आदेश दिए और राष्ट्रीय उच्च मार्गों एवं सम्पर्क मार्गों के उचित रख-रखाव पर गहनता से विचार-विमर्श किया। उन्होंने वर्तमान राज्य सरकार द्वारा परियोजना प्रभावित लोगों के हितों की रक्षा करने का आश्वासन दिया और हितधारकों से सीधा संवाद स्थापित किया। इसके उपरांत उन्होंने रामपुर विधानसभा क्षेत्र में लाडा की बैठक ली और क्षेत्र की विभिन्न प्रभावित पंचायतों को राशि प्रदान की और विभिन्न परियोजनाओं के प्रबंधन को निर्देश दिए कि वे लाडा के तहत राशि शीघ्र जमा करवाएं अन्यथा उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लाडा राशि से प्रभावित पंचायतों में विकासात्मक कार्य करवाने के लिए स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से पारदर्शिता अपनाने पर बल दिया, ताकि धरातल पर समावेशी विकास संभव हो सके। इस अवसर पर उपायुक्त ने 20 युवाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए, जिन्होंने अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली से प्रशिक्षण प्राप्त किया है तथा उनसे आपदा प्रबंधन मंे सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नंद लाल, ठियोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश सिंघा व उपमंडलाधिकारी रामपुर सुरेंद्र मोहन व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला प्रदेश कांग्रेस सगंठन महामंत्री रजनीश किमटा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रदेश में सड़कों की खस्ता हालत से आए दिनों दुर्घटनाएं हो रही है ,लोग अपनी जान गवां रहे हैं और सरकार व प्रशासन कुंभकर्ण की नीद सोया हुआ है। किमटा ने चौपाल क्षेत्र में सड़कों की बदहाली के लिए जयराम सरकार के साथ-साथ भाजपा विधायक को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सेब का सीजन दूसरी ओर सड़कों की खस्ता हालत से लोगों के साथ-साथ माल ढुलाई करने वाले चालक भी परेशान है। उन्होंने कहा कि इसके चलते लोगों को सेब ढुलाई के लिए गाड़ियां भी पर्याप्त संख्या में नहीं मिल रही है। किमटा ने पिछले कल चौपाल के नेवटी में एक जीप के दर्दनाक हादसे पर दुःख जताते हुए इसके लिए भाजपा सरकार को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि चौपाल से उत्तराखंड की सीमा फड़ेच पुल तक सड़क इतनी संकीर्ण है कि पिछले लंबे समय से इस सड़क में आये दिनों दुर्घटनाएं होती रही हैं, जिसमें अबतक कई जाने जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अगर नेवटी में सड़क चौड़ी होती, तो यह दर्दनाक हादसा न होता। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस क्षेत्र में जो खतननाक मोड़ है, उन्हें खोला जाना चाहिए और सड़क की हालत को सुधारा जाना चाहिए। किमटा ने इस हादसे में मारे गए लोगों की मौत पर दुःख ब्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी सम्बेदना जताई है। उन्होंने दिवंगत आत्मओं की शान्ति की प्रार्थना भगवान से करते हुए सरकार से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आग्रह सरकार से किया है।
542 मेगावाट क्षमता की परियोजनाओं से 4300 लोगों को रोजगार हाेगा प्राप्त फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में शुक्रवार देर शाम को यहां 500 मेगावाट क्षमता की डुगर जल विद्युत परियोजना तथा 42 मेगावाट क्षमता की बग्गी जल विद्युत परियोजना के निर्माण के लिए अनुबंध हस्ताक्षरित किए गए। प्रदेश सरकार की ओर से ऊर्जा विभाग के निदेशक हरिकेश मीणा, एनएचपीसी की ओर से महाप्रबंधक (विद्युत) सुरेश कुमार तथा बीबीएमबी के सचिव सतीश कुमार सिंगला ने अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए। चंबा जिला के किलाड़ में डुगर परियोजना का निर्माण एनएचपीसी तथा मंडी जिला में बग्गी परियोजना का निर्माण बीबीएमबी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डुगर जल विद्युत परियोजना की अनुमानित लागत 3987.34 करोड़ रुपए हैं। इस परियोजना के आरंभ होने के बाद 1795 मिलियन यूनिट वार्षिक विद्युत उत्पादन होगा। परियोजना निर्माता द्वारा परियोजना प्रभावित क्षेत्र में स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के अंतर्गत लगभग 59.81 करोड रुपए का योगदान दिया जाएगा। इस परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद 71 माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। इस जल विद्युत परियोजना का आवंटन 7 अगस्त 2018 को एनएचपीसी को किया गया था तथा समझौता ज्ञापन 25 सितंबर, 2019 को हस्ताक्षरित किया गया था। 26 अप्रैल, 2022 को केंद्र सरकार ने इस परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट को तकनीकी स्वीकृति प्रदान की। जयराम ठाकुर ने कहा कि बग्गी जल विद्युत परियोजना की अनुमानित लागत 284.87 करोड़ रुपए हैं। इस परियोजना के आरंभ होने के बाद वार्षिक 135.6 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन होगा। परियोजना निर्माता द्वारा परियोजना प्रभावित क्षेत्र में स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के अंतर्गत 4.21 करोड़ रुपए का योगदान दिया जाएगा। इस परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होने के उपरांत 30 माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। बग्गी जल विद्युत परियोजना का आवंटन 10 जुलाई, 2019 को बीबीएमबी को किया गया था तथा समझौता ज्ञापन 8 नवम्बर, 2019 को हस्ताक्षरित किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजनाओं के कार्यान्वयन अनुबंध में 70 वर्षों के लिए बग्गी जल विद्युत परियोजना से 12 प्रतिशत व डुगर जल विद्युत परियोजना से 4 प्रतिशत से 25 प्रतिशत मुफ्त बिजली सरकार को प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। योजना प्रभावित परिवारों को 10 वर्षों तक 100 यूनिट विद्युत प्रतिमाह मुफ्त प्रदान की जाएगी। इन परियोजनाओं के निर्माण से लगभग 4300 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के संचालित होने के उपरांत एक प्रतिशत अतिरिक्त बिजली के विक्रय से प्राप्त राजस्व को परियोजना प्रभावित क्षेत्र के पात्र परिवारों को नकदी के रूप में परियोजना के जीवनकाल तक प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, एनएचपीसी के मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार सिंह, बीबीएमबी के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, एनएचपीसी के निदेशक (तकनीकी) वाईके चौबे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ठाकुर ने आज शिमला के ओकओवर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भेंट की है। इससे पहले लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के लिए डॉ, रचना गुप्ता को नियुक्त किया गया था, लेकिन उनकी अध्यक्ष बनने में असमर्थता जताई गई थी, जिसके पश्चात अब रामेश्वर सिंह ठाकुर को हिमाचल लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष चुना गया है।
राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शुक्रवार को राजभवन में दो पुस्तकों का विमोचन किया। उन्होंने सरला कुमारी की पुस्तक ‘हिमाचली जन-जीवन’ और गिरधारी शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक ‘जीवन अनंत खोज’ का विमोचन किया। शिमला जिले के चौपाल की निवासी सरला कुमारी स्वतंत्र लेखिका हैं। उन्होंने अपनी पुस्तक में विभिन्न कहानियों के माध्यम से राज्य के 12 जिलों की विभिन्न परिस्थितियों को प्रस्तुत किया है। सरला कुमारी के प्रयासों की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि वह एक उभरती हुई हिंदी लेखिका हैं, जो अन्य महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं। पाठक इन कहानियों के माध्यम से पहाड़ी लोगों के जीवन से रूबरू होंगेे। ‘जीवन अनंत खोज’ पुस्तक के लेखक गिरधारी शर्मा भी शिमला जिले की सुन्नी तहसील के रहने वाले हैं। इस पुस्तक में लेखक ने मानव जीवन के अनेक महत्वपूर्ण विषयों जैसे आध्यात्मिक शक्ति, आत्म-साक्षात्कार, प्रेम और सद्भाव आदि पर विस्तृत चर्चा की है और मानव सेवा को सकारात्मकता के साथ अपनाने का सुझाव दिया है। गिरधारी शर्मा को बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा कि उच्च विचारों से सुसज्जित यह पुस्तक मानव जीवन की बेहतरी के लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणा होगी।
शुक्रवार को प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला शिमला के विकास खण्ड ठियोग की ग्राम पंचायत सैंज में आम चुनाव के दृष्टिगत 14 सितम्बर, 2022 को (मतदान की स्थिति में) सम्बन्धित पंचायत क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस बारे में जारी अधिसूचना के अनुसार ग्राम पंचायत सैंज के विभिन्न पदों के लिए 14 सितम्बर को मतदान के दृष्टिगत पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक उपक्रमों के कार्यालय, शिक्षण संस्थान और औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। मतदान के दिन दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए भी नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट-1881 की धारा-25 के तहत वैतनिक अवकाश रहेगा। इसके अलावा प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर कार्यरत कर्मचारियों जो ग्राम पंचायत सैंज के मतदाता हैं, को भी मतदान के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश मिलेगा। इसके लिए उन्हें मतदान के प्रमाण के रूप में संबंधित पीठासीन अधिकारी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ने केन्द्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा आंध्र प्रदेश के तिरूपति में आयोजित सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्रियों एवं श्रम सचिवों के दो दिवसीय राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन में केन्द्र सरकार से जिला चम्बा में कर्मचारी राज्य बीमा योजना की सुविधाएं प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला चम्बा में जल विद्युत परियोजनाओं में काफी संख्या में कामगार कार्यरत हैं। जिला चम्बा में कर्मचारी राज्य बीमा योजना की सुविधा न होने के कारण कामगारों को इस योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है। उन्होंने केन्द्र सरकार से प्रदेश में कर्मचारी राज्य बीमा के औषधालयों में एक्स-रे सुविधा उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया। उन्होंने संसारपुर टैरेस, टाहलीवाल, मैहतपुर, गोंदपुर, बद्दी तथा बरोटीवाला क्षेत्रों में यह सुविधा प्राथमिकता के आधार पर प्रदान करने का आग्रह किया। बिक्रम सिंह ने बद्दी स्थित 100 बिस्तर क्षमता के अस्पताल में मल्टी सुपर स्पेशयलिटी सुविधा उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया। उन्होंने प्रदेश में कर्मचारी राज्य बीमा अस्पतालों व औषधालयों में हिम केयर योजना की सुविधा को भी शामिल करने तथा औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब में ई.एस.आई. अस्पताल खोलने का भी आग्रह किया। श्रम एवं रोजगार मंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी प्रदान की।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिमाचल इकाई की आज शिक्षा मंत्री श्री गोविंद ठाकुर के साथ बैठक हुई। जिसमें शैक्षिक महासंघ बजट सत्र ओर मुख्यमंत्री द्वारा महासंघ के मंच से की घोषणाओं को पूरा करने पर चर्चा हुई। बैठक में बोर्ड द्वारा जारी परीक्षाओं की तिथि पर विरोध दर्ज करवाते हुए इस बदलने की मांग की। प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि बैठक में बजट सत्र में मुख्यमंत्री द्वारा जो महासंघ की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था। उसे पूरा करने हेतु विभाग को आदेश दे दिए हैं। महासंघ की मुख्य मांगो में एसएमसी अध्यापकों के लिए नीति, भाषा व संस्कृत अध्यापको को टीजीटी का पदनाम देने के साथ टीजीटी का वेतनमान सहित सभी लाभ देने, कम्प्यूटर अध्यापकों के लिए नीति बनाना, 2016 के बाद नियुक्त 1350 प्रधानाचार्य को नियमित कर वितीय लाभ देना, सभी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में प्रवक्ता फिजिकल के पद सृजित करने व प्रवक्ताओं के सम्मान वेतन देने, 2000 में नियुक्त विद्या उपासकों को वित्तीय लाभ देना, 2002 में टीजीटी का कमिशन पास करने वाले अध्यापकों को 2003 से लाभ प्रदान करना, जेबीटी से टीजीटी, सी एंड वी से टीजीटी की पदोन्नति करना, लेफ्ट आउट पीटीए अध्यापको को नियमित करना। 2014 में नियुक्त 11 कॉमर्स प्रवक्ताओं को बीएड की छूट प्रदान करना, टीजीटी से प्रवक्ताओं की प्रोमोशन व मुख्याध्यापक की प्रोमोशन सूची जल्द जारी करना, प्रवक्ता आईपी की नियुक्ति के लिए पांच वर्ष की शर्त को समाप्त करने बारे, 1992 से 2000 के बीच महाविद्यालयों में नियुक्त 74 ओल्ड कॉन्ट्रेक्ट अध्यापकों के नियमितीकरण के लिए योग्यताओं में छूट देने, प्रदेश के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में NTT अध्यापकों की नियुक्ति करना, महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों की प्रोमोशन लिस्ट को जल्द जारी करना, महाविद्यालयों में सेल्फ फाइनान्स कोर्स के में लगे अध्यापको के वेतन विसंगति को दूर करना, जेबीटी ओर संस्कृत अध्यापको की नियुक्ति जल्द करना आदि मांगों को जल्द पूरा करने पर चर्चा हुई। बैठक में जल्द इन विषयों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए हैं। बैठक में प्रधान शिक्षा सचिव, राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा उपस्थित रहे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला बीते कल 7 कांग्रेस ब्लॉक समितियों जिसमें कसौली, हमीरपुर, कांगड़ा, सुलहा, पच्छाद, जोगिंदर नगर और सरकाघाट को दिल्ली से शिमला में कांग्रेस मुख्यालय द्वारा प्राप्त एक ईमेल द्वारा भंग कर दिया गया था। इस बात की पुष्टि कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने की है। सत्ती ने कहा कि कांग्रेस के पास इतने नेता और राज्य के प्रभारी हैं कि उनकी प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को भी नहीं पता कि पार्टी में कौन निर्णय ले रहा है। मुझे यह जानकर बहुत आश्चर्य हुआ कि प्रतिभा सिंह को कांग्रेस की 7 ब्लॉक समितियों के विघटन के बारे में पता नहीं था और उन्हें स्थिति का जायजा लेने के लिए दिल्ली भागना पड़ा। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा की अपनी ही पार्टी में उनकी स्थिति के लिए सहानुभूति रखता हूं और मैं मानता हूं कि पार्टी में 5 कार्यकारी अध्यक्षों, 2 पर्यवेक्षकों, 2 चुनाव प्रभारी और 3 अन्य अधिकारियों के साथ काम करना काफी कठिन है, लेकिन यह सच है कि कांग्रेस की संस्कृति ऐसी रही है, वे अपने अध्यक्ष को कभी विश्वास में नहीं लेते। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत, राजीव शुक्ला और सचिन पायलट अपने फैसलों को लेकर काफी मुखर हैं। पर ऐसा देखने को पहली बार मिला है की एक ऑब्जर्व दिल्ली से ब्लॉक समितियों को बंग करवा दें। आज कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इससे पता चलता है कि कांग्रेस की हालत कितनी दयनीय है। गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफे के पत्र में राहुल गांधी के बचकाने व्यवहार का जिक्र किया था। हिमाचल में कांग्रेस के 7 से अधिक मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं, जो यह स्पष्ट करता है कि वे आगामी आम चुनावों में कभी भी एक नहीं होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस देश और राज्य में भाई-भतीजावाद और राजनीतिक संकट की स्थिति का सामना कर रही है। यह साफ है कि को कांग्रेस हिमाचल में सरकार कभी नहीं बना पाएंगे।
शिमला :इधर-उधर की बात करने के बदले भाजपा के सवालाें का सीधा जवाब दें केजरीवाल और सिसाेदिया-कर्ण नंदा
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला भाजपा सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने शराब घोटाले के किंगपिन एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और इस घोटाले के मुख्य आरोपी एवं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सीधा निशाना साधते हुए कहा कि वे इधर-उधर की बात करने के बदले भारतीय जनता पार्टी के सवालों का का सीधा और सटीक जवाब दें। नंदा ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं को शराब घोटोल का किंगपिन ठहराते हुए सवाल पूछा और शराब घोटोले के मुख्य आरोपी मनीष सिसोदियो से छह सवाल करते हुए अविलंब जवाब देने की मांग की। भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि मनीष सिसोदिया के भ्रष्टाचार का खुलासा करेगी। अरविंद केजरीवाल, क्या यह हकीकत नहीं है कि आपको शराब घोटाले के बारे में पहले से ही सबकुछ मालूम था? वास्तविकता यह है की नई आबकारी नीति के तहत दिए जा रहे शराब ठेके के घोटाले की जानकारी केजरीवाल जी को थी। इससे संबंधित फाइलें जब दिल्ली के उप राज्यपाल के पास भेजी जाती थी, तब मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी का हस्ताक्षर फाइलों पर नहीं होता था। डीटीसी बस खरीद से लेकर अन्य फाइलों पर अरविंद केजरीवाल के हस्ताक्षर नहीं होते थे, जबकि रुल बुक में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि जब मुख्यमंत्री शहर में मौजूद रहें, तब मुख्यमंत्री ही फाइलों पर हस्ताक्षर करके उप राज्यपाल को भेजेंगे, अन्यथा उसे सही नहीं माना जाएगा। उप राज्यपाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस बारे में पत्र लिखकर हस्ताक्षर करके ही फाइल भेजने की सलाह दी है। अरविंद केजरीवाल जी फाइलों पर इस कारण हस्ताक्षर नहीं करते हैं। क्योंकि भ्रष्टाचार का खुलासा होने पर वे कहेंगे कि दिल्ली के अतिरिक्त सचिव और संयुक्त सचिव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले हुए हैं, उन्होंने हमें वो फाइल ठीक से दिखाई ही नहीं थी। मनीष सिसोदिया ने जो भ्रष्टाचार किया है, उसके सबूत मौजूद हैं और उसकी जांच भी हो रही है। इसलिए उनके भागने का कोई रास्ता नहीं है। भारतीय संविधान एवं कानून भ्रष्टाचार करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगा। आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव लड़ने के लिए नई आबकारी नीति के माध्यम से मोटा माल कमाया। शिक्षा कम शराब मंत्री मनीष सिसोदिया ने नई आबकारी नीति के लिए बनाई गई कमेटी की सिफारिशों को नजरअंदाज किया, ताकि मोटा माल कमाया जा सके। भारतीय जनता पार्टी मनीष सिसोदिया से छह सवाल कर उसका जवाब चाहती है। आशा है, सिसोदिया जी इधर-उधर की बातें न कर उसका जवाब देंगे। पहला सवाल- क्या हकीकत नहीं है कि नई आबकारी नीति लाने के लिए कमेटी बनाई गई थी? दूसरा सवाल - क्या यह सही नहीं है कि शराब के ठेके देने के लिए होलसेल और रिटेल को लेकर कमेटी की सिफारिशाें को दरकिनार किया गया? तीसरा सवाल - कमेटी की सिफारिशों को दरकिनार करते हुए किसके कहने पर इस तरह से शराब ठेका दिया गया और क्यों? चौथा सवाल - क्या मोटा माल कमाने के चक्कर में कमिटी की सिफारिशों को दरकिनार किया गया? पांचवा सवाल - क्या यह हकीकत नहीं है कि नई आबकारी नीति को वापस लेने से पहले 19 शराब दुकानदारों ने अपने लाईसेंस सरेन्डर कर दिए? छठा सवाल - जब 19 कंपनियों ने पांच जोन में अपने लाईसेंस सरेंडर किए, तब वहां के लिए सेकंड बीडर को शराब दुकान का लाईसेंस दिया जाना चाहिए था। शराब मंत्री मनीष सिसोदिया ने सेकेंड बीडर को बुलाकर उन्हें लाइसेंस देने का प्रस्ताव क्यों नहीं दिया? नंदा ने कहा की ऐसी भ्रष्ट पार्टी को हिमाचल की जनता स्वीकार नहीं करेगी, जिस पार्टी को अपनी गारंटी ना हो तो दूसरों की क्या गारंटी लेंगे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक पुनीत शर्मा ने कहा पिछले 8 वर्ष में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने कोई नया स्कूल नहीं खोला, लेकिन 850 नए ठेके खोल दिए। शिक्षा मॉडल की बात उन्हें करनी चाहिए, जिन्होंने शिक्षा के लिए कुछ किया हो, लेकिन दिल्ली में पिछले कई वर्षाें में पहली बार हुआ है, जब दिल्ली के किसी भी स्कूल का छात्र मेरिट में पहले 10 स्थानों में अपनी जगह नहीं बना पाया। क्या दिल्ली के स्कूलों के पास शराब के ठेके खोल कर छात्रों का भविष्य खराब करना ही केजरीवाल की शिक्षा नीति है, जिसका ढिंढोरा वो पूरे देश में बजा रहे है। केजरीवाल की यह शराब नीति हिमाचल की जनता को स्वीकार नहीं है। आम आदमी पार्टी जिस तरह जनता को भ्रमित करने के लिए हर दस दिन में हिमाचल में नई गारंटी योजना लेकर आ रही है, उसका जनता से कोई सारोकर नहीं है। आम आदमी पार्टी हिमाचल में भी दिल्ली की तरह हर गली में शराब के ठेके खुलवाना चाहती है। शराब माफिया से मिली हुई आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू करके ठेके वालों की कमाई में 11 गुना बढ़ोत्तरी करवाई। पहले दिल्ली में रीटेलर लाभ प्रति बोतल 33.35 रुपए होता था, जो अब अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की गलत आबकारी नीति के कारण बढ़कर 363.27 रुपए हो गया है। दिल्ली सरकार को जहां पहले प्रति बोतल 329.89 रुपए की कमाई होती थी, वो अब घटकर 8.32 रुपए रह गई है। सरकार की कमाई 39 गुना घटवाने वाली पार्टी जनता के भले की गारंटी कैसे पूरा करेगी, क्या ये बता सकती है? प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक पुनीत शर्मा ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी अब आम आदमी की जेब को लूटने का काम कर रही है। आम आदमी पार्टी की गारंटी है, तो बस झूठ बोलने की गारंटी, खालिस्तानियों का साथ देने की गारंटी, अराजकता फैलाने की गारंटी, प्रचार करने की गारंटी व आरोप लगाकर भागने की गारंटी।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, सतपाल सत्ती, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर, राकेश जम्वाल और पवन राणा ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह को हिमाचल प्रदेश का चुनाव प्रभारी नियुक्त किए जाने पर बधाई दी। सुरेश कश्यप ने कहा कि सौदान सिंह का वर्किंग मॉड्यूल हमेशा संगठन के लिए एक प्लस रहा है और हमने उनकी बैठकों से बहुत कुछ सीखा है। यह नियुक्ति हमारे संगठन को मजबूत और बेहतर बनाने में मदद करेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सौदान सिंह की नियुक्ति से संगठन को लाभ होगा और उनके साथ काम करना हमेशा सुखद रहा है। हम के बार फिर हिमाचल में एक मजबूत सरकार बनाने जा रहे हैं।