नादौन। फर्स्ट वर्डिक्ट बुधवार को शहीदी दिवस पर इंकलाब संस्था रंगस द्वारा रंगस क्षेत्र में रक्तदान शिविर का ओयाजन किया गया। आम आदमी पार्टी ओबीसी विंग के राज्य संगठन मंत्री शैंकी ठुकराल और राज्य किसना मोर्चा उपाध्याक्ष मुल्खराज चौधरी ने शिरकत की और उन्हें इस दौरान सम्मानित भी किया गया। विपन चौधरी, दीपक चौधरी, रोहित चौधरी और आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता इस दौरान शामिल रहे।
अनूप पाेवारी। सुजानपुर राजकीय कन्या उच्च पाठशाला सुजानपुर की दो छात्राओं अंचल और रिया को मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। स्कूल के कार्यकारी मुख्याध्यापक मनीष कुमार ने बताया कि दोनों छात्राएं ने वर्ष 2021 में आयोजित दसवीं की परीक्षा में मेरिट में स्थान प्राप्त किया था।
अनूप पाेवारी । सुजानपुर नगर परिषद सुजानपुर ने भवन मालिकों को हाउस टैक्स में लाभान्वित होने को लेकर 20 प्रतिशत की छूट का प्रावधान कर दिया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में हाउस टैक्स जमा करवाने वाले उपभोक्ताओं को हाउस टैक्स की राशि में 20 प्रतिशत की छूट होगी, जो कि 31 मार्च तक रहेगी। योजना का लाभ उठाने के लिए अब तक लाखों रुपए की धनराशि दिन-प्रतिदिन जमा होने लगी है। नगर परिषद सुजानपुर में कुल 9 वार्ड हैं, जिनमें सैकड़ों के करीब दुकानों व घरों का हाउस टैक्स नगर परिषद को आता है। नगर परिषद सुजानपुर का हाउस टैक्स भी आमदनी का बहुत बड़ा स्रोत है। 24 लाख के करीब का हाउस टैक्स है। नगर परिषद जनता को राहत देने के लिए हर वर्ष 20 प्रतिशत हाउस टैक्स की राशि में छूट देने का प्रावधान करती आई है। इस बार भी 31 मार्च तक 20 प्रतिशत छूट की योजना चला रखी है, जिसके चलते रोजाना हजारों रुपए की राशि नगर परिषद कार्यालय में जमा हो रही है। अब तक नगर परिषद कार्यालय में 13 लाख के करीब धनराशि हाउस टैक्स के रूप में जमा हो चुकी है, जबकि यह छूट का 31 मार्च तक चलेगी। इस संबंध में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि नगर परिषद हमेशा जनता के हितों को लेकर निर्णय लेती है, जिससे जनता के साथ-साथ नगर परिषद भी समय-समय पर लाभान्वित हो इसके लिए जनता को भी सहयोग करना चाहिए।
अनूप पाेवॉरी। सुजानपुर पौष्टिक आहार स्वास्थ्य की महत्वपूर्ण आधारशिला है। अतः यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि शरीर की जरूरतों को पूरा करने के लिए भोजन में आवश्यक पोषक तत्वों के सम्मिश्रण का हमें पूर्व ज्ञान हो और हम अपने परिवेश से अपने समृद्ध परंपरागत ज्ञान के माध्यम से उनकी आपूर्ति विना ज्यादा खर्च के संभव कर सकें। उक्त बात बाल विकास परियोजना अधिकारी सुजानपुर कुलदीप सिंह चौहान ने पोषण पखवाड़े के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोल लंबरी के जोल लंबरी तथा ग्राम पंचायत दाडला के अंतर्गत मिहाडपुर में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य सामग्री के उपयोग से तैयार पौष्टिक आहारों की प्रदर्शनी में प्रतिभागियों और जनसाधारण को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा की पोषक तत्वों के असंतुलन से होने वाले दुष्प्रभाव को प्रभावी ढंग से संबोधित कर समुदाय को अच्छे स्वास्थ्य और इष्टतम पोषण के दूरगामी लाभों के बारे में जागरूक करना स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण हेतु अति आवश्यक कदम है। पोषण असंतुलन के परिणामस्वरूप शारीरिक और संज्ञात्मक विकास अवरुद्ध हो जाता है और और रुग्णता व मृत्यु दर में वृद्धि के साथ-साथ मानव क्षमता का बहुपक्षीय नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है। मानव जीवनशैली में आए बदलाव ने गैर संचारी रोगों के पैटर्न को और भी जटिल बना दिया है। अतः यह आवश्यक हो जाता है कि पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से संतुलित आहार, उचित स्वास्थ्य, स्वच्छता, आहार विविधता, सूक्ष्म तत्व पूरकता, बायोफोर्टिफिकेशन इत्यादि पोषण संवर्धन हस्तक्षेपों के द्वारा सामुदायिक स्तर पर रोग निवारक दृष्टिकोण को उपचारात्मक दृष्टिकोण में बदलने का ईमानदार प्रयत्न किया जाए। नियमित शारीरिक गतिविधियों, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य संसाधनों के इष्टतम प्रयोग, स्वास्थ्य उन्मुखी भोजन, पर्याप्त नींद तथा समुचित स्वास्थ्य संवर्धन दृष्टिकोण की वकालत कर तथा लोक व्यवहार की दिशा इस ओर मोड़कर स्वस्थ राष्ट्र की लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत जोल लंबरी के उप प्रधान संजीव कुमार, वार्ड सदस्य सुरजीत सिंह, ग्राम पंचायत दाडला के उप प्रधान जगन कटोच, पंचायत सदस्य सुदर्शना एवं पंचायत सदस्य सरिता रूप से उपस्थित रहीं।
युवाओं ने पुष्प अर्पित कर व खेल मुकाबले में भाग लेकर किया अमर शहीदों को नमन मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर महान क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर सामाजिक संस्था यस हिमाचल की ओर से हमीरपुर शहीद टिहरा मे पुष्पांजलि कार्यक्रम व खेल मुकाबला आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह सुखदेव, राजगुरु के चित्र पर दीप जलाकर पुष्प अर्पित कर भारत मां के अमर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही युवाओं के लिए क्रिकेट खेल मुकाबले का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान में प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी नरेंद्र अत्री विशेष तौर पर मौजूद रहे। नरेंद्र अत्री ने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया व उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्र हमेशा इन अमर सपूतों का ऋणी रहेगा, जिन्होंने युवा अवस्था में राष्ट्र की आजादी के लिए देश को जागरूक करने के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। अत्री ने कहा आज युवाओं को आवश्यकता है शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव राजगुरु सहित तमाम उन अमर शहीदों की भावनाओं को महसूस करने की जिन अमर शहीदों ने देश की आजादी के लिए, देश की एकता अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्याेछावर किया है। जब हम इन अमर शहीदों के जज्बे को, भावनाओं को महसूस करेंगे, तो निश्चित तौर पर हम राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए "भारत प्रथम" की भावना को आत्मसात करते हुए जीवन में आगे बढ़ेंगे। उन्होंने आज युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने की आवश्यकता पर बल दिया। नरेंद्र अत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें यही शहीदों को सच्ची श्रदांजलि है। इस मौके पर नरेश राणा, सुरेंद्र पठानिया, साहिल कुमार, हेमराज ठाकुर, कमलेश वर्मा, सेवानिवृत्त श्रेष्ठ कर्मचारी अवॉर्डी राजेंद्र सिंह, विजय कुमार, पृथी चंद, मेहर सिंह, पूर्व सैनिक लेखराज, संजय, भाग सिंह पठानिया, रितिक पठानिया सहित अन्य गणमान्य ने भी अमर शहीदों को पुष्प अर्पित कर, दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
अनुप पाेवारी। सुजानपुर संपूर्ण राष्ट्र में 21 मार्च से 4 अप्रैल तक मनाए जा रहे पोषण पखवाड़े का उद्देश्य विविध गतिविधियों के आयोजन के माध्यम से व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन का ईमानदार प्रयास करना है। इस अवधि में समुदाय आधारित क्रियाकलापों, लिंग संवेदनशील जल प्रबंधन, एनीमिया की रोकथाम एवं प्रबंधन, स्वस्थ मां और बच्चे के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्थानीय और पारंपरिक भोजन को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त बात बाल विकास परियोजना अधिकारी सुजानपुर कुलदीप सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत बनाल अंतर्गत गांव बनाल में, ग्राम पंचायत पटलांदर के गांव चकरियाना में, ग्राम पंचायत बगगेहडा के अप्पर बगेहडा व बीड़ गांव में, करोट पंचायत के करोट गांव में, डेरा पंचायत के डेरा गांव में व सपाहल पंचायत के सपाहल गांव में पोषण पखवाड़े के दूसरे दिन पोषण जागरूकता, मासिक धर्म प्रबंधन एवं वर्षा जल प्रबंधन विषय पर आयोजित शिविरों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा की संपूर्ण राष्ट्र में इष्टतम पोषण की अवधारणा को साकार करना समय की मांग है और इस हेतु एक समग्र दृष्टिकोण की आवश्यकता है। इसी के दृष्टिगत विविध संबद्ध विषयों को पोषण पखवाड़े की माध्यम से एकीकृत मंच प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें रोग निवारक दृष्टिकोण के स्थान पर उपचारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के व्यक्तिगत प्रयासों को सामुदायिक प्रयासों में बदलने की आवश्यकता है। पोषण जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिक्षा को वैश्विक मंच पर पोषण संवर्धन हेतु सामुदायिक और राष्ट्र जीवन तथा विकास की गुणवत्ता में सुधार के लिए सर्वाधिक प्रभावी तकनीक के रूप में स्वीकार किया गया है। इसी तकनीक को पोषण हस्तक्षेपों यथा रक्त अल्पता जांच की माध्यम से एनीमिया, बीएमआई के माध्यम से पोषण स्तर तथा स्वास्थ्य जांच के माध्यम से सामान्य स्वास्थ की जानकारी प्रदान कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त विश्व जल दिवस के अवसर पर वर्षा जल प्रबंधन एवं पेयजल के बेहतर रखरखाव हेतु उपस्थित जन समुदाय को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर खंड समिति सुजानपुर की अध्यक्षा अंजना ठाकुर, ग्राम पंचायत डेरा की प्रधान सोनिया कुमारी, ग्राम पंचायत बनाल की प्रधान कांता देवी, सपाहल से पंचायत समिति की सदस्य ममता कुमारी, ग्राम पंचायत डेरा के वार्ड सदस्य मीरा देवी, केहर सिंह, प्रकाश चंद, वार्ड सदस्य बगेहडा लुद्दर राम एवं सुरेंद्र कुमार, ग्राम पंचायत पटलांदर के सदस्य ओम प्रकाश, ग्राम पंचायत सपाहल के सदस्य रुचि कुमारी, स्वास्थ्य कर्मी करोट सुलोचना देवी विशेष रुप से उपस्थित रहे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। नादाैन आम आदमी पार्टी द्वारा नादौन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आम आदमी पार्टी ने आज सदस्यता अभियान चलाया गया। तथा पार्टी की अच्छी नीतियों से अवगत करवाया गया। और सदस्यता अभियान से जुड़ने के लिए लोगों से आग्रह किया। ये सदस्यता हिमाचल प्रदेश आप पार्टी के ओबीसी बिंग के राज्य संगठन मंत्री शैंकी ठुकराल द्वारा चलाया गया है। इस सदस्यता में आज के दिन 100 से अधिक लोगों ने सदस्यता ग्रहण की और किसान बिंग के राज्य उपाध्यक्ष मुल्ख राज चौधरी, विपन चौधरी, दीपक चौधरी, रोहित चौधरी तथा आप पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अनुप। सुजानपुर बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सुजानपुर ने पोषण पखवाडे़ के अवसर पर पोषण जागरुकता, रजोधर्म प्रबंधन तथा वर्षा जल प्रबंधन में महिलाओं की भूमिका विषय पर क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों और स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत री के गांव भलाणा, पनोह के ठलाकणा, धवड़ियाणा के चमारकड़ और नगर परिषद सुजानपुर के वार्ड-5 में आयोजित इन शिविरों के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने लोगों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि उचित पोषण स्वास्थ्य की महत्वपूर्ण आधारशिला है। संतुलित एवं पौष्टिक आहार से ही हम पूर्ण रूप से स्वस्थ रह सकते हैं तथा कई बीमारियों से बच सकते हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि हमारे भोजन में सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी और अधिकता दोनों समान रूप से हानिकारक हैं। उन्होंने कहा कि भारत जैसे विकासशील देशों में एक ओर लाखों लोग अत्यधिक या असंतुलित आहार के कारण गैर संचारी और रोगों से पीड़ित हैं और मोटापे को रोकने के लिए भारी-भरकम धनराशि खर्च कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर देश की एक बड़ी आबादी अल्प पोषण का सामना कर रही है। अतः हमें स्वास्थ्य प्रबंधन, एनीमिया प्रबंधन, रजोधर्म प्रबंधन, जल प्रबंधन जैसे विषयों को समग्र रूप में देखना चाहिए, क्योंकि ये सभी विषय एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं तथा स्वास्थ्य प्रबंधन में एक-दूसरे को प्रभावित करते हैं। उन्होंने कहा कि पोषण जागरूकता और स्वास्थ्य शिक्षा को पोषण संवर्धन के लिए एक महत्वपूर्ण तकनीक के रूप में मान्यता दी गई है, जो कि सामुदायिक और राष्ट्र जीवन तथा विकास की गुणवत्ता में सुधार के लिए सर्वाधिक लागत प्रभावी तकनीक भी है। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने कहा कि पोषण संबंधी हस्तक्षेप और विभिन्न संबद्ध हस्तक्षेपों को जोड़कर समग्र स्वास्थ्य गुणवत्ता में सुधार लाना ही पोषण पखवाड़े के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। इन जागरुकता शिविरों के दौरान जिला परिषद सदस्य सुमन कुमारी, खंड समिति सदस्य री सुमन देवी, प्रधान ग्राम पंचायत री शशि बाला, प्रधान ग्राम पंचायत धवड़ियाणा बामदेव, वार्ड सदस्य ठलाकना चंद्रेश कुमारी, सदस्य नगर परिषद सुजानपुर अनीता कुमारी, स्वास्थ्य कर्मी विपुल देवी, अनिल अग्रवाल फाउंडेशन केे समन्वयक दलजीत सिंह व स्वयंसेवी संस्था हिमोत्थान की समन्वयक शशि कला विशेष रूप से उपस्थित रही। इस अवसर पर अनिल अग्रवाल फाउंडेशन और हिम्मोत्थान की ओर से वृहद स्तर पर रक्त जांच एवं स्वास्थ्य जांच की रूपरेखा तैयार की गई।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर डॉ पुष्पेंद्र वर्मा फैंस क्लब के बैनर तले आज गाहलियां गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें गांव वासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सबसे पहले गांव वासियों ने शिविर में आए डॉ पुष्पेंद्र वर्मा का स्वागत किया। इस शिविर में 138 लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई व निःशुल्क दवाइयां प्राप्त की। इस मौके पर डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने लोगों को बीमारियों के बचाव के बारे में जानकारी दी और कैसे हम अपने दैनिक जीवनचर्या में इन सावधानियों को अपनाकर बड़ी-बड़ी बीमारियों से बच सकते हैं। इस बारे में भी लोगों को जागरूक किया। यह स्वास्थ्य शिविर सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक चलता रहा। इस मौके पर गांव के ही एक्स आर्मी प्रेमचंद ने डॉ पुष्पेंद्र वर्मा की इस सेवाभाव की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उन्होंने इस मौके पर अपने शरीर को मरणोपरांत दान करने की शपथ ली। इस पर डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि हम सब लोगों को इस तरह के "ऑर्गन डोनेशन" के लिए अपने आप को समर्पित करना चाहिए। क्योंकि इस तरह अपने शरीर को अपने अंगों को दान करने के बाद मर कर भी आदमी इस दुनिया में जिंदा रहता है और दूसरों को जीवन दान मिलता है। गांव के गणमान्य लोगों रमेश चंद, हंसराज, पृथ्वी चंद, अजय कुमार व नरेंद्र ठाकुर ने डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और फैन क्लब के सभी आए हुए सदस्यों का धन्यवाद किया और उनसे आग्रह किया कि इस तरह के कैंप आप हमारे पंचायत में लगाते रहे। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि यह ग्राम पंचायत धरोग के अंदर हमारा कोविड-19 दौरान तीसरा स्वास्थ्य शिविर था।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर "आपका विधायक आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल रविवार को ग्राम पंचायत दंदवीं में पंहुचे। विधायक ने इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा उन समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत दंदवीं के विकास कार्यों पर अब तक 70 लाख से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में भाजपा सरकार होने के बाबजूद उन्होंने बड़सर के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी है। हालांकि बड़सर के ही कुछ छुटभैया नेताओं ने विकास की गति को रोकने के प्रयत्न जरुर किए है, उनके मनसुबे पुरे नहीं हो सके हैं। उन्होंने बताया कि बड़सर के विकास व समस्याओं को लेकर वे विधानसभा विस में भी सरकार को घेरते रहे हैं और आगे भी बड़सर के विकास के लिए लड़ते रहंगे। उन्होंने बताया कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को तेज करने के लिए विधायक प्राथमिकता के तहत विभीन योजनाओं के तहत करोड़ों की स्वीकृति मिली है, जिससे क्षेत्र के हर वर्ग को ध्यान में रखकर विकास करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विधायक प्राथमिकता के तहत करीब साधे 6 करोड़ से शुदर-बतलाऊ शुक्कर खड्ड पर पुल का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए शीघ्र कार्य शुरू होने बाला है। उन्होंने तंज कसते हुए बताया कि बड़सर में भाजपा नेताओं की एक लंबी लाइन है, जो खुद को भाजपा का नेता साबित करने में लगी हुई है, लेकिन एक भी नेता आज दिन तक प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बाबजूद कोई बड़ी योजना बड़सर को नहीं दिला पाई है। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कम हुए हैं। मुख्यामंत्री जयराम ठाकुर ने भी बड़सर दौरे के दौरान उन्ही कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास कर वाहवाही लुटने का प्रयास किया है, लेकिन बड़सर भाजपा की गुटबाजी के चलते इसमें में भी ये लोग कामयाब नहीं हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार के कार्यकाल में महंगाई सातवें आसमान पर है। हर वर्ग का युवा अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर संघर्ष कर रहा है। कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो रहे हैं, लेकिन सरकार इन लोगों की समस्याओं को सुलझाने के बजाए इनके तबादलों में लगी हुई है। प्रदेश में बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ रही है, लेकिन सरकार सरकारी कार्यालयों में पद खली होने के बाबजूद इन्हें भरने में भी हिचकिचाहट में है।
मीनाक्षी सोनी। हमीरपुर गांधी चौक पर बीते कल मनाए जा रहे होली के जश्न के बीच किसी बात को लेकर बिगड़े हालातों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवाओं द्वारा डंडों से एक दूसरे पर प्रहार किए गए हैं। ऐसा भी सुनने में आया है कि लोहे की वस्तु का भी इस दौरान इस्तेमाल हुआ है। झगड़़े में घायल हुए युवकों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर पहुंचाना पड़ा। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस के कर्मचारी भी अस्पताल पहुंचे थे। बाद में पुलिस ने मामले में क्रास एफआईआर दर्ज की है। मामले में 10 से 12 लोग संलिप्त बताए जा रहे हैं। हालांकि दोनों पक्षों में यह खुनी झड़प किस वजह से हुई इसका पता नहीं चल पाया है। इस बारे में पुलिस थाना हमीरपुर में प्रभारी निर्मल सिंह का कहना है कि मामला दर्ज किया गया है। आगामी कार्रवाई की जा रही है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। नादाैन नादौन विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत फस्टे में विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू लोगों के बीच मास्क और सेनेटाइजर बांट रहे थे कि लोगों ने ये कहकर उनका विरोध करना शुरू कर दिया कि विधायक को चुनाव नजदीक आते ही नादौन की याद आती है। इस दौरान ग्रामीणों तथ स्थानीय युवाओं ने आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगा दिए। ग्रामीणों का विधायक के प्रति रोष जता रहा है कि अब लोग कांग्रेस और भाजपा से दुखी हो चुके हैं तथा आम आदमी पार्टी के रूप में बदलाव चाहते हैं। पंजाब में मिली बंपर जीत के बाद युवाओं में आम आदमी पार्टी के प्रति रूझान बढ़ा हैं।वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी की नादौन में सक्रियता भी काफी बढ़ी है, जिससे यहां के कार्यकर्ताओं तथा लोगों में काफी जोश है तथा पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने को तैयार है। इस सारे घटनाक्रम पर बात करते हुए पार्टी प्रवक्ता सुनील कुमार गोल्डी तथा ओबीसी संगठन मंत्री शैंकी ठुकराल ने कहा कि इस तरह के नारे इस बात की ओर संकेत कर रहे हैं कि अब कांग्रेस और भाजपा के दिन लद चुके हैं तथा लोग आम आदमी पार्टी में आशा की किरण देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज का युवा वर्ग पढ़ा लिखा है तथा अच्छे और बुरे में फर्क समझता है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। हमीरपुर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज हमीरपुर जिला की हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लंबलू में 165 करोड़ लागत की 19 विकासात्मक परियाजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। लंबलू में एक जनसभा को संबाेधित करते हुए मुख्यमंत्री ने लंबलू में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पशु अस्पताल खोलने, पशु औषधालय ताल को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने तथा राजकीय उच्च पाठशाला पथियान को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि संभवतः पहली बार एक ही दिन में 165 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा आज समर्पित की गई 38.31 करोड़ की उठाऊ जलापूर्ति योजना का शिलान्यास दो वर्ष पूर्व किया गया था। इस योजना के माध्यम से दुघा पंजाली कल्लर कटोचा, कल्लर पुरोता, लम्बलू, भाली भेलाड़ा, कंगरू गसोता, भल्ला, जमली मंदिर और थाना गुम्मर गांवों को पेयजल सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश न केवल पात्र जनसंख्या को वैक्सीन की पहली डोज लगाने मंे अग्रणी रहा है, बल्कि राज्य के लोगों को दूसरी डोज उपलब्ध करवाने मंे भी प्रथम रहा है। उन्होंने कहा कि देश के लोग भाग्यशाली है कि इस संकटकाल में देश का नेतृत्व सक्षम नेता द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से न केवल स्वदेशी टीका विकसित किया गया, बल्कि देश में विश्व का सबसे बड़ा निःशुल्क टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि कांग्रेस के नेता इस संवेदनशील मामलें का भी राजनीतिकरण कर रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के दुष्प्रचार के कारण ही देश का सबसे पुराना राजनीतिक दल देश में अपना जनाधार खो रहा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान वर्तमान राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य गरीबों और कमजोर वर्गों का सामाजिक, आर्थिक उत्थान सुनिश्चित करना रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य कमजोर वर्ग का उत्थान करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का प्रथम ही निर्णय वृद्धजनों के उत्थान और बेसहारा पशुओं को आश्रय प्रदान करने के लिए समर्पित था। उन्होंने कहा कि गौ अभयारण्यों और गौ सदनों में प्रति मवेशी प्रतिमाह 500 रुपए प्रदान किए जा रहे थे, जिसे वर्ष 2022-23 के बजट में बढ़ाकर 700 प्रतिमाह प्रति मवेशी किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दैनिक दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी को 50 रुपए प्रतिदिन बढ़ाकर 350 रुपए प्रतिदिन किया गया है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं के मासिक मानदेय में भी वृद्धि की गई है। इसके अतिरिक्त शहरी स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के मानदेय में भी काफी वृद्धि की गई है। प्रदेश सरकार ने लगभग 4.50 घरेलू उपभोगताओं को लाभान्वित करने के लिए निर्णय लिया कि 60 यूनिट बिजली की खपत पर जीरो बिलिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि 61 से 125 यूनिट की खपत पर उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट एक रुपए की रियायती दर पर सस्ती बिजली प्रदान की जाएगी, जिससे 7 लाख से अधिक घरेलू उपभोगता लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा को बिना किसी आय सीमा के सभी के लिए 60 वर्ष कर दिया है। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजनाओं से अब तक 7.50 लाख लोग लाभांवित होंगे और इन योजनाओं पर 1300 करोड़ रुपए व्यय जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना का लाभ उठाने के लिए अब वर्षभर पंजीकरण किया जा सकेगा और तीन वर्षों के पश्चात इसका नवीकरण किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने नाबार्ड के अंतर्गत 1.78 करोड़ की लागत से निर्मित घुराड़ गांव के सम्पर्क मार्ग, नाबार्ड के अंतर्गत 85 लाख रुपए की लागत से निर्मित तरोपका से स्वाहलग संपर्क मार्ग, हर घर नल से जल योजना के अंतर्गत दुगा पंजाली, कल्लार कटोच, कल्लार पुरोथान लम्बलू, भारी भलेरा, कंगरू गसोता, भल्ला जमाली मन्दिर और थाना गुम्मर के लिए 38.31 करोड़ रुपए की उठाऊ जलापूर्ति योजना, नाबार्ड के अंतर्गत 2.28 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित गांव बराल से दुगनेहरी संपर्क मार्ग, 4.43 करोड़ की लागत से ससान से बालेटा खुराद के सुधार कार्य और चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर में 93 लाख रुपए की लागत से निर्मित 800 एलपीएम क्षमता के पीएसए ऑक्सीजन संयत्र का लोकार्पण किया।उन्होंने 1.18 करोड़ की खानेऊ पंडोला दुघली नुहारा से संपर्क मार्ग, 3.17 करोड की बहुतकनीकी महाविद्यालय बरू में हेलीपैड, ग्राम खतवीन के लिए सुखर खड्ड पर 3.93 करोड़ का पुल, 66 लाख की राजकीय उच्च पाठशाला नालंगर में परिसर विकास के तहत 4 क्लास रूम, 22.65 करोड़ की नलटी से गलौरा मार्ग के सुधार एवं चौड़ीकरण, खेती योग्य भूमि और अन्य संपत्ति की सुरक्षा के लिए 6.85 करोड़ की कुन्नाह खड्ड और विभिन्न नाले में बाढ़ सुरक्षा कार्य, 1.35 करोड़ की उठाऊ जल आपूर्ति योजना मस्याना बाजुरी के सुधार और संवर्द्धन कार्य, 1.13 करोड़ की उठाऊ जल आपूर्ति योजना खगल भटवारा के सुधार एवं संवर्द्धन कार्य, 85 लाख की उठाऊ सिंचाई योजना नलटी का सुधार, 7.72 करोड़ की उठाऊ सिंचाई योजना नलटी और टिक्कर चालोखर के संवर्द्धन कार्य, ब्रहलारी में 58.73 करोड़ से बनने वाले अटल आदर्श विद्यालय, हमीरपुर में राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय बड़ू में 7.80 करोड के यांत्रिक खण्ड तथा 40 लाख के उमापति गौ धाम लंबलू की आधारशिला भी रखी। मुख्यमंत्री का लंबलू पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक संगठनों ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने बेसहारा पशुओं की समस्या के समाधान और उन्हें आश्रय प्रदान करने के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने राज्य के विभिन्न हिस्सों में कई गौ अभयारण्य और गौ सदन स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद किया, जो 20,000 से अधिक परित्यक्त मवेशियों को आश्रय प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पशुओं की गणना दो महीने के भीतर पूरी कर ली जाएगी जिससे सरकार को यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि कोई भी अपने पशुओं को सड़कों पर न छोड़े। विधायक हमीरपुर नरेंद्र ठाकुर ने अपने गृह क्षेत्र में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए हमीरपुर निर्वाचन क्षेत्र में करोड़ों की विकास परियोजनाओं को समर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि देश के उन चार राज्यों में जहां हाल ही में चुनाव हुए थे, भाजपा फिर से सरकार बनाने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में केवल दो सीटें जीतने में सफल रही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को प्रभावी कोविड-19 प्रबंधन में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी इस दिशा में मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की है। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों को भी विस्तार से बताया। मंडल भाजपा अध्यक्ष रमेश ठाकुर और स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान चौहान और स्थानीय नेता राकेश पठानिया ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर उप-मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी, जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा, हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष गौ सेवा आयोग अशोक शर्मा, कौशल विकास निगम के राज्य संयोजक नवीन शर्मा, एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, कृषि ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष कमल नैयान, उपायुक्त हमीरपुर देबस्वेता बनिक, पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मीनाक्षी सोनी। बड़सर शिमला में विधानसभा घेराव के दौरान युवा कांग्रेस पर पुलिस द्वारा भाजी गई लाठियाँ और युवा कांग्रेस के 30 युवाओं पर दर्ज किए गए केस को निरस्त करने के लिए वीरवार को बड़सर युवा कांग्रेस ने एसडीएम बड़सर के माध्यम से एक ज्ञापन महामहिम राजयपाल को भेजा है। बड़सर युवा कांग्रेस द्वारा दिए गए इस ज्ञापन मे उन्होंने बताया कि प्रदेश युवा कांग्रेस ने 14 मार्च को शिमला विधानसभा का घेराव किया जिसके लिए प्रशासन को पहले बताया गया था और साथ मे आज्ञा भी ली गई थी। युवा कांग्रेस शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा की ओर बढ रही थी लेकिन इस बीच पुलिस ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर बिना वजह लाठीचार्ज किया, पुलिस द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलोच की गयी। पुलिस के इस लाठीचार्ज मे कई युवा घायल हुए है, वहीं प्रदेश युवा अध्यक्ष की टांग टूट गई जिनका इलाज शिमला मे ही चल रहा है। पुलिस ने युवा कांग्रेस के 30 कार्यकर्ताओं को गाडी में भरकार अलग अलग थाने मे ले जाया गया जहां उनपर केस दर्ज किए गए है। पुलिस ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सरकार के आदेश पर राजनितिक दबाब और द्वेष के चलते युवा कांग्रेस पर केस दर्ज करवाए है। बड़सर युवा कांग्रेस ने एसडीएम बड़सर शशिपाल के माध्यम से भेजे गए इस ज्ञापन मे महामहिम राजयपाल से अपील की है कि लोकतान्त्रिक मूल्यों की रक्षा और रखाब के लिए इन्हे निरस्त किया जाना चाहिए और पुलिस द्वारा वेवजह युवा कांग्रेस पर किए गए लाठीचार्ज व अभद्र भाषा के प्रयोग पर न्यायिक जांच की जाए।
नादौन। फर्स्ट वर्डिक्ट नादौन के आम आदमी पार्टी के प्रति निष्ठा लग्न व उच्चारण को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अनुशंसा पर मुल्ख राज चौधरी को राज्य उपाध्यक्ष किसान वींग आम आदमी पार्टी का पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि संगठन को अनुशासित रखने के लिए योगदान देंगे और उन्होंने कहा कि देश को बदलने व् हिमाचल प्रदेश की राजनीतिक क्रांति को सफल बनाने के लिए "आप" की हिस्सेदारी बहुत कीमती है । इस दौरान नादौन से ओबीसी बिंग के राज्य संगठन मंत्री शेंकी ठुकराल, विकास डोगरा नादौन विधानसभा अध्यक्ष, मनोज कुमार नादौन विधनसभा संगठन मंत्री, अनिल कुमार उपाध्यक्ष, विपन कुमार उपाध्यक्ष, विपन्न, सहित अश्वनी कुमार ओबीसी अध्यक्ष नादौन, रवी कुमार बिधानसभा किसान मोर्चा अध्यक्ष और अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
मीनाक्षी सोनी। बड़सर प्रदेश में भाजपा की सरकार है और बडसर के विकासात्मक कार्यों के उद्घाटन पट्टिकाओं पर भी भाजपाइयों का नाम होना स्भाविक है |लेकिन मुझे पट्टिकाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता है | पट्टिकाएं भले ही किसी के नाम की भी क्यों न लगे | मेरे क्षेत्र की जनता के काम होने चाहिए चाहे पट्टिका आप अपनी ही लगाते रहिए | यह बात बडसर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने कही | विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने कहा कि विकासात्मक कार्यों के उद्घाटनों पर चाहे पट्टिकाएं किसी के नाम की भी क्यों न लगी हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है | सिर्फ जनता के कार्य व् क्षेत्र का विकास होना जरूरी है | उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि वैसे भी भाजपाइयों की शुरू से ही दुसरे के कामों को अपना बताने की मानसिकता व् निति रही है| उन्होंने कहा है कि बडसर का विकास उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए वे पहले भी आवाज़ उठाते रहे है और आगे भी निरंतर उठाते रहंगे | उन्होने बताया कि बडसर के विकास का पहिया कभी रुकने नहीं देंगे इसके लिए चाहे उन्हें कुछ भी क्यों न करना पड़े | उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वे बडसर के विकास के लिए प्रयासरत है और इसी प्रयास का नतीजा है कि राज्य सभा ससंद आनंद शर्मा ने बडसर के विकास के लिए 25 लाख रूपये की राशि एमपीएलएडी फंड से मेरे आवेदन पर स्वीकृत की है | राज्यसभा ससंद द्वारा स्वीकृत इस राशी से बडसर की ग्राम पंचायत कोहडरा के दो अलग अलग विकासात्मक कार्यों पर 15 लाख की राशि खर्च की जाएगी| इसमे से कोहडरा में बनने बाले खेल मैदान पर 7.5 लाख रूपये व् खरोटा गाँव के समुदायिक भवन निर्माण के लिए 7.5 लाख खर्च किए जाएंगे | इसके आलावा बडसर विधानसभा क्षेत्र में सोलर लाईट पर 10 लाख रूपये का वजट खर्च किया जाएगा | उन्होंने सांसद निधि से बडसर के विकास के लिए 25 लाख की स्वीकृति प्रदान करने के लिए राज्य सभा ससंद आनंद शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।
अनुप। सुजानपुर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के आग्रह पर पंचायती राज एवं ग्रामीण मंत्री ने एक सप्ताह के भीतर अपने द्वारा की गई घोषणा को अमलीजामा पहनाया है। पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र क्वर ने सुजानपुर की ग्राम पंचायत दाडला में बनने वाले स्वरोजगार भवन के लिए 50 लाख रुपए संबंधित विभाग को जारी किए हैं। बजट प्रावधान होने की डिमांड सप्ताह भर पहले पंचायत के नव निर्माणाधीन शिव धाम के शुभारंभ पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने पंचायती राज मंत्री के सामने रखी थी। यह बात सुजानपुर मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही। बताते चलें कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दाडला के प्रांगण में शिव धाम का निर्माण करवाया गया है, जहां आदि योगी शिव की भव्य प्रतिमा एवं पार्क बनाया गया है। मनरेगा कन्वर्जेंस के तहत तमाम कार्य किया गया है, जिसका विधिवत शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने संयुक्त रूप से यहां पहुंचकर किया था। विनोद ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के माध्यम से पंचायत के लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो इसके लिए इस पार्क के साथ स्वरोजगार भवन बनाने की मांग रखी थी और कहा था कि इसके निर्माण के लिए ₹50 लाख बजट उपलब्ध करवाएं। पूर्व मुख्यमंत्री के आग्रह पर पंचायती राज मंत्री ने जन संबोधन में घोषणा करते हुए कहा था कि स्वरोजगार भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। यह भवन एवं शानदार तरीके से बनाया जाए, इसके लिए अगर और बजट की आवश्यकता होगी, तो उसे भी उपलब्ध करवाया जाएगा। पंचायती राज विभाग ने संबंधित राशि खंड विकास कार्यालय सुजानपुर को भेज दी है। आने वाले 2 सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। वहीं, खंड विकास अधिकारी निशांत शर्मा ने बताया पंचायती राज विभाग के माध्यम से स्वरोजगार भवन निर्माण के लिए राशि उपलब्ध हुई है। लोगों को रोजगार उपलब्ध हो इसका प्रावधान किया जाएगा। निर्माण कार्य शीघ्र अति शीघ्र होगा शुरू : धूमल पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बताया पंचायती राज मंत्री से आग्रह किया था कि स्वरोजगार भवन निर्माण के लिए बजट उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने निर्माण के लिए बजट उपलब्ध करवाया है, जिसके लिए विधानसभा क्षेत्र की जनता उनका धन्यवाद करती है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। नादौन पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर नादौन शहर में आम आदमी के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के ओबीसी विंग के राज्यमंत्री शैंकी ठुकराल के नेतृत्व में पूरे शहर में ढोल-नगाड़ा को साथ लेकर शहर के लोगों का मुंह मीठा करवाया। ठुकराल ने बताया कि आम आदमी पार्टी आप दिल्ली के साथ पंजाब में भी सरकार बना चुकी है तथा आने वाले समय में हिमाचल में भी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि देश के लोगों का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी की सरकार जहां भी बन रही है। लोग प्रचंड बहुमत देकर सरकार बना रहे हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल सहित सभी उच्च अधिकारियों एवं पंजाब के कार्यकर्ताओं सहित जल्द ही शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री भगवत मान को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर ओबीसी विंग के राज्य उपाध्यक्ष दुर्गेश पाल, किसान बिंग के राज्य उपाध्यक्ष मुल्क राज चौधरी, जसवां-प्रागपुर विधानसभा अध्यक्ष हंसराज धीमान, बालकृष्ण सोनी, यशपाल, विकास डोगरा, नादौन विधानसभा अध्यक्ष मनोज कुमार, संगठन मंत्री नादौन अनिल कुमार, उपाध्यक्ष विधानसभा नादौन सेठी कुमार, विपिन कुमार, मनोज, कपिल, विपन, मीरा कुमार, निशांत, कपिल, किशोर चंद, ऋषभ चौधरी, दीपक कुमार, रवि कुमार, अश्वनी कुमार, रोहित, विकास, साहिल व विनीत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मीनाक्षी सोनी। हमीरपुर --कहा "सौ चूहे खा बिल्ली हज को चली गई" इस कहावत को पूर्व विधायकों की पेंशन ना लेने का रूप देकर बने हंसी का पात्र सुजानपुर विधायक सुजानपुर विधायक केवल मात्र सुर्खियों में रहने के लिए अनाप-शनाप बयानबाजी करते हैं जिस तरह से उन्होंने ओ पी एस को लेकर बयान दिया है वह हास्यपद है अगर उनके इस बयान में इतनी ही सच्चाई है कि वह पेंशन नहीं लेंगे तो इस संबंध में कांग्रेस के विधायकों, पूर्व विधायक और राज्यसभा सांसदों से लिखित एक पत्र सार्वजनिक करें, नहीं तो प्रदेश के कर्मचारियों से विधायक झूठी बयानबाजी करने को लेकर माफी मांगे। कांग्रेस विधायक ने सौ चूहे बिल्ली खाकर हज को चली कहावत को पूर्व विधायकों की पेंशन ना देने पर सिद्ध कर दी है। सरकार की सभी कर्मचारियों से वार्ता जारी है परंतु सुजानपुर विधायक को अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का बहाना चाहिए। यह बात सुजानपुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर, जिला परिषद सदस्य कैप्टन रंजीत सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है। दोनों भाजपा नेताओं ने विधायक के उस बयान पर प्रश्नचिह्न लगाया है कि विधायक एक तरफ कह रहे हैं कि अगर ओल्ड पेंशन स्कीम प्रदेश की सरकार नहीं दे सकती तो मंत्री विधायकों की पेंशन भी बंद होने चाहिए। 2003 के बाद कई बार कांग्रेस सरकार केंद्र और प्रदेश में रही परंतु उन्होंने कभी भी इस बारे में संज्ञान नहीं लिया परंतु चुनावी बेला को देख कांग्रेस के विधायक राजनीति कर अपना रास्ता साफ करने की कोशिश कर रहे हैं। अच्छा होता अगर वह कांग्रेस पार्टी के विधायकों, पूर्व विधायकों से लिखित पत्र पर इस विषय पर हस्ताक्षर लेकर मीडिया के सामने आते। लेकिन सुजानपुर के विधायक को केवल घटिया एवं निम्न स्तर की बयानबाजी करके लोकप्रियता बटोरने का काम है। लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं है। बहुत से नेता केंद्र एवं प्रदेश स्तर तक कई मंत्री विधायक बिना वेतन पेंशन लिए बगैर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अपनी स्वेच्छा से अपनी पेंशन व वेतन लेना बंद कर दिया है। भाजपा पदाधिकारियों ने विधायक को चैलेंज करते हुए कहा है कि अगर वह अपने बयान पर कायम है तो कांग्रेस पार्टी के विधायकों, पूर्व विधायकों एवं राज्यसभा सांसदों के हस्ताक्षर करवा कर एक पत्र मीडिया के सामने रखें और उसमें कहे कि हम सब कांग्रेस पार्टी के विधायक पूर्व विधायक सांसद पेंशन सुविधा नहीं लेंगे। अगर कर्मचारियों को पेंशन नहीं तो हम भी पेंशन नहीं लेंगे तब उनकी बात पर लोग विश्वास करेंगे अन्यथा झूठ बोलकर कर्मचारियों को बरगलाने की कोशिश ना करें।
मिनाक्षी साेनी। हमीरपुर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में मंगलवार को आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों से ही दूरी बना ली। कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने बाहरी राज्यों से आए मीडिया कर्मियों से तो बातचीत की, लेकिन स्थानीय सभी मीडिया कर्मियों से बातचीत करना उन्होंने उचित नहीं समझा। इतना ही नहीं मीडिया कर्मी करीब कार्यक्रम की समाप्ति के बाद करीब आधे घंटे तक धूप में केंद्रीय मंत्री का इंतजार करते रहे। यहां पर यह बताना जरूरी हो जाता है कि जनता को समय देना हर किसी नेता का फर्ज है, लेकिन उसके बाद जनता तक सरकार की आवाज पहुंचाने वाले मीडिया कर्मियों के सवालों से रूबरू होना भी सरकार के नुमाइंदों का ही दायित्व है। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद अनुराग ठाकुर आम लोगों से जरूर मिले और इसके बाद मीडिया कर्मियों को उम्मीद थी कि वह मीडिया से रू-ब-रू होंगे। उम्मीदों के विपरीत वह मीडिया कर्मियों से रू-ब-रू नहीं हुए। ऐसे में जनता की आवाज सरकार तक कैसे पहुंचेगी, यह भी बड़ा सवाल है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में तमाम तामझाम ही सवालों के घेरे में था। प्रदेश पुलिस की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम प्रदेश के जनसंपर्क विभाग की भूमिका भी सवालों के घेरे में आई। प्रेस गैलरी पर पुलिस वालों का ही कब्जा दिखा और मीडिया कर्मियों को कुर्सी लेने के लिए ही मशक्कत करनी पड़ी। ऐसे में मीडिया कर्मियों के सवालों का जनसंपर्क विभाग हमीरपुर के अधिकारियों से भी जवाब नहीं दिया गया।
फर्स्ट वर्डिक्ट। नादाैन देश मे अराजकता के हालात इतने बढ़ चुके हैं कि जनता को ना भाजपा पर विश्वास रहा न कांग्रेस पर। इन पार्टियों में काम कर रहे पदाधिकारी भी अब इनके जनविरोधी रुख से परेशान ही चुके हैं। आज कांग्रेस में जनरल सेक्रेटरी किसान विंग के पद पर रह चुके विपन कुमार गांव कोहला ने कांग्रेस को छोड़ कर आम आदमी पार्टी की जनहित नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी के दामन को थामा औऱ जनहित के कामों में पार्टी का साथ देने का संकल्प लिया। विपन कुमार को प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अनूप केसरी जी संगठन विस्तार मंत्री सचिन राय, स्टेट आब्जर्वर सतीश ठाकुर जोइनिंग करवाते हुए।।इस मौके पर शैंकी ठुकराल राज्य संगठन मंत्री ओबीसी, अध्यक्ष विकास डोगरा उपाध्यक्ष अनिल कुमार, संगठन मंत्री मनोज कुमार तथा अन्य सदस्य मौजूद रहे।
-पुराने दिनों को याद करके कहा पहली बार सांसद बना था तब से मिल रहा प्रोफ़ेसर साहब से आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्रदेश के विस्तृत दौरे पर हिमाचल पहुंचे केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शनिवार को हमीरपुर के दौरे के दौरान समीरपुर पहुंचे और उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल से आशीर्वाद भी लिया। केंद्रीय राज्यमंत्री सपरिवार समीरपुर पहुंचे थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्रीय राज्य मंत्री का घर पहुंचने पर सहर्ष स्वागत अभिनंदन किया और काफी देर तक दोनों वरिष्ठ नेताओं में चर्चा भी हुई। हमीरपुर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि हमीरपुर दौरे के दौरान दो प्रमुख काम जो उन्होंने किए हैं, पहला है मां ज्वालाजी के दर्शन और दूसरा प्रो. प्रेम कुमार धूमल के दर्शन करना और उनसे आशीर्वाद लेना। उन्होंने कहा कि जब पहली बार सांसद बन के लोकसभा पहुंचे थे, तब से ही उन्हें आदरणीय प्रोफेसर साहब का आशीर्वाद और मार्गदर्शन एक बड़े भाई के रूप में मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश के लोगों को हर गांव-गांव तक पेयजल पहुंचाने का काम किया था। अब इसी योजना को अब केंद्र की मोदी सरकार आगे बढ़ा रही है और हर घर जल, नल से जल योजना को अतिशीघ्र ही हिमाचल प्रदेश में शत शत शत लक्ष्य के साथ पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर धूमल व उनकी पत्नी शीला धूमल ने केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और उनकी पत्नी व उनके परिवार को हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक शॉल टोपी पहना कर उनका स्वागत किया। पूर्व सीएम ने कहा कि देश में मोदी सरकार बेहतरीन काम कर रही है। देश विश्व के पटल पर बड़ी शक्ति बनकर उभरा है और केंद्र की योजनाओं से हर राज्य में विकास का पहिया तीव्र गति से आगे दौड़ रहा है और आमजन खुशहाल हो रहा है। मोदी सरकार की कामयाबी की बड़ी वजह उनके साथ कैबिनेट में मौजूद उनकी बेहतरीन टीम भी है और उसी टीम के एक महत्वपूर्ण भूमिका के रूप में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
फर्स्ट वर्डिक्ट। हमीरपुर कोविड -19 महामारी के कई हानिकारक प्रभावों में सबसे अधिक प्रतिकूल प्रभाव स्कूली छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ा है। शिक्षकों और छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करना समय की आवश्यकता है, जिसको समझते हुए और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक्ट टू ट्रांसफॉर्म फाउंडेशन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चौरी की छात्राओं के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। सत्र का संचालन नैदानिक मनोवैज्ञानिक वैष्णवी वर्मा द्वारा किया गया, जिन्होंने तनाव, शरीर की छवि व साथियों के दबाव आदि जैसे छात्रों की मानसिक भलाई से संबंधित विभिन्न प्रमुख पहलुओं पर बात बच्चों को समझाई। उन्होंने निवारक देखभाल पर मार्गदर्शन प्रदान किया और छात्राओं को उनके डर और चिंताओं के बारे में परामर्श दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य, रजनीश रंगरा ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि कोविड -19 महामारी के कारण भारत के इतिहास में सबसे लंबे समय तक स्कूल बंद रहे हैं। कई छात्र अब इसके मनोवैज्ञानिक प्रभाव से उबरने में असमर्थ हैं। इसलिए हमने इस कार्यशाला को आयोजित किया और मैं मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का आभारी हूं, जो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इस तरह के विभिन्न कार्यक्रमों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य की तरह, मानसिक स्वास्थ्य भी जीवन के हर चरण में, बचपन और किशोरावस्था से वयस्कता तक महत्वपूर्ण है। मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए, हमें छात्रों के लिए इस तरह के और अधिक संवेदीकरण कार्यक्रमों की आवश्यकता है। स्कूलों का बार-बार बंद होना और खुलना, छात्रों और शिक्षकों के लिए बहुत परेशान करने वाला अनुभव रहा है। इससे न केवल बच्चों का तनाव और दुविधा बढ़ी है, बल्कि उनका सामाजिक-भावनात्मक पक्ष भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का धन्यवाद व्यक्त करते हुए जिला मीडिया प्रभारी ने कहा कि उनके मार्गदर्शन में एक्ट टू ट्रांसफॉर्म फाउंडेशन द्वारा आयोजित की गई कार्यशाला से छात्राओं का मनोबल ऊंचा होगा।
अनुप। सुजानपुर सुजानपुर में सैमसंग मोबाइल एक्सक्लूसिव शोरूम "हरिओम कम्युनिकेशन" का आज शुभारंभ हुआ। शोरूम का उद्घाटन राजीव कौंडल की माता कश्मीरो देवी द्वारा किया गया। कंपनी के मालिक ने कहा कि अब लाेगाें काे सैमसंग कंपनी के बढ़िया मोबाइल खरीदने के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा। उन्हाेंने कहा कि अब सुजानपुर में ही उन्हें अच्छे और किफायती दामाें में माेबाईल मिल जाएंगे। इस उद्घाटन समाराेह में सैमसंग कंपनी के हिमाचल हेड रवि सैनी, सीनियर बिजनेस मैनेजर अजहर सबीर, एरिया सेल्स मैनेजर किकन ठाकुर, एरिया सेल्स ऑफिसर विजय वर्मा, सैमसंग मोबाइल के डिस्ट्रीब्यूटर बिट्टू वालिया, शोरूम के मालिक राजीव कौंडल, सुनील कौंडल उपस्थित रहे। इस समारोह में हरिओम कम्युनिकेशन के मालिक व उनका परिवार और शहर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
हमीरपुर. जिला उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने कहा कि यूक्रेन में फंसे जिला के एमबीबीएस के विद्यार्थियों और उनके परिजनों की मदद के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। प्रशासन लगातार इन विद्यार्थियों के परिजनों के संपर्क में है। अधिकारी इन विद्यार्थियों के परिजनों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। क्षेत्र के विभिन्न विद्यार्थियों के घर जाकर उनके परिजनों की हौसलाअफजाई कर रहे हैं तथा उन्हें सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दे रहे हैं। इसी प्रकार तहसीलदार टौणी देवी, नायब तहसीलदार हमीरपुर और नायब तहसीलदार लंबलू ने भी कुछ विद्यार्थियों के घर जाकर उनके परिजनों से बात की है।
हमीरपुर. दोसड़का में वार्ड नंबर 11 में डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा फैंस क्लब के द्वारा लोगों के लिए निशुल्क फिटनेस केंद्र (जिम) का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने रिबन काटकर इस जिम की शुरुआत करी। डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने फैन क्लब के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारा स्वास्थ्य हमारी सबसे बड़ी दौलत है, इसका अहसास हमे तब होता है जब हम इसको खो देते हैं। उन्होंने बताया कि क्लब के सदस्य जहां कहीं भी जगह-जगह स्वास्थ्य व जागरूकता कैंप लगाते थे तो हम हमेशा अपने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते थे और साथ में उनको व्यायाम करने की सलाह देते थे। जब सदस्यों ने देखा कि शहर के अंदर हमारे कुछ युवा है जो इस तरह की सुविधा का फायदा नहीं उठा पाते, क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति उन्हें यह सब करने की अनुमति नहीं देती, तो ये केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा हमारे बहुत से युवा सैनिक और पुलिस भर्ती के लिए भी तैयारी करते हैं तो उनको भी इस निशुल्क जिम से काफी मदद मिलेगी। इस क्लब में राष्ट्रीय स्तर पर रहे बॉडी बिल्डिंग चैंपियन संजीव गिल अपनी सेवाएं सुबह और शाम हमीरपुर की जनता को प्रदान करेंगे और उन्हें व्यायाम के गुर भी सीखाएंगे। डॉ पुष्पेंद्र वर्मा नेहमीरपुर की जनता से आह्वान किया कि वह निशुल्क जिम का फायदा उठाएं और युवाओं को नशे से दूर रहने की भी अपील की। इस मौके पर बीडीसी उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस युवा अध्यक्ष अश्विनी कुमार, संजीव कांनूगो, राकेश ग्लोडा, रजनीश ग्लोडा, अश्वनी शर्मा, अक्षित जैन ,अंकित ठाकुर प्रवीण व सुतिक्षन वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
मनाक्षी साेनी। हमीरपुर भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही व्यवसायिक शिक्षा में औद्याेगिक भ्रमण विद्यार्थियों को उद्योग एवं अन्य विभागों के कार्य संबंधी वातावरण से अवगत करवाने मे सहायक सिद्ध हो रहा है। इसी कड़ी में रावमा पाठशाला भोटा के 20 विद्यार्थियों ने भारत संचार निगम एक्सचेंज हमीरपुर मे औद्याेगिक भ्रमण किया। जिसमें छात्रों ने स्विचिंग टेक्नोलॉजी, ब्रॉडबैंड एवं फाइबर से संबंधित कार्य की जानकारी ली। बीएसनल के अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बच्चों को बीएसनल के अलग-अलग कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इस एक दिवसीय भ्रमण मे स्कूल की व्यवसायिक शिक्षिका इति शर्मा बच्चों के साथ उपस्थित रही। स्कूल प्रधानाचार्या अंजू मल्होत्रा ने कहा कि व्यवसायिक शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा भविष्य में रोजगार के अवसर प्राप्त करने मे सहायक सिद्ध हो रही है। इस दिशा में सरकार के प्रयास काफी सराहनीय है।
हमीरपुर : भारतीय क्षत्रिय घितृ बाहती चांग महासभा ने स्व. चौधरी हरिराम का मनाया जन्मदिन: शैंकी ठुकराल
फर्स्ट वर्डिक्ट। हमीरपुर भारतीय क्षत्रिय घितृ बाहती चांग महासभा ने नादाैन में स्व. चौधरी हरिराम का जन्मदिन मनाया गया। महासभा के जिला अध्यक्ष शाैंकी ठुकराल ने जानकारी देतीे हुए बताया कि पहली मार्च, 1899 को ऊना (तत्कालीन कांगड़ा) जिला के पंजावर गांव में बहुत छोटी जोत के किसान चौधरी ऊधो राम के घर एक बालक का जन्म हुआ। सरकारी प्राथमिक विद्यालय, खड्ड में प्रारंभिक शिक्षा लेने के बाद मैट्रिक ऊना से की। पिता ने पढ़ाई की तरफ उसके रुझान को देखा, तो किसी तरह लाहौर के दयाल सिंह कालेज में दाखिला दिला दिया। स्नातक के बाद वकालत की पढ़ाई की। उन्हीं दिनों लाहौर में अंग्रेजों के खिलाफ महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन में शामिल हो गए। 1925 में 26 वर्ष की उम्र में इस युवक ने चौधरी हरि राम के रूप से होशियारपुर जिला न्यायालय में एक वकील के रूप में कार्य करना शुरू कर दिया। बाद में यह आवाज अन्य पिछड़ा वर्ग की ताकतवर आवाज बनी। दोस्तों और पिछड़ा वर्गों के नेताओं के आग्रह पर 1928 में धर्मशाला जिला अदालत में पुन: वकालत शुरू की। उनकी पृष्ठभृमि साधारण थी। इसलिए वह अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ हो रहे व्यवहार को समझते थे। इसलिए उन्होंने सबको एक मंच पर लाने का प्रयास किया और सफल भी हुए। सामाजिक अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी। दलित वर्ग के मामले निश्शुल्क लड़े और न्याय दिलाया। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान तत्कालीन वायसराय के साथ बातचीत करने के बाद उन्होंने ब्रिटिश सेना में दलितों की भर्ती के लिए द्वार खोल दिए। चौधरी हरि राम को महात्मा गांधी, लाला लाजपतराय और सर छोटू राम के साथ काम करने का सौभाग्य मिला और उन्होंने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया। पं. जवाहर लाल नेहरू ने उन्हें समाजसेवा करने और सक्रिय राजनीति में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। 1952 में उन्होंने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से एकीकृत पंजाब में चुनाव लड़ा और पंजाब विधानसभा में मंत्री बने। पंजाब विधानसभा की स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मरणोपरांत सम्मानित किया। उन्होंने कई जातियों को पिछड़ा घोषित करवाया और जरूरतमंद छात्रों को छात्रवृत्ति दिलाई। डॉ. वाईएस परमार के मंत्रिमंडल में भी रहे। उन्होंने जमींदारी प्रथा का पुरजोर विरोध किया। 1977 में उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देकर राजनीति छोड़ दी। 1979 में, जब जनता पार्टी ने इंदिरा गांधी को आपातकाल के दौरान आम जनता पर अत्याचार के लिए सलाखों के पीछे भेजा था। चौधरी हरि राम भी धर्मशाला जेल में रहे। शोषित वर्ग के वैध अधिकारों के लिए लड़ाई में उनकी पत्नी रामरखी और स्वजनों का पूरा सहयोग मिला। उनके बड़े बेटे ओम प्रकाश चौधरी खेद व्यक्त करते हैं कि उपेक्षित वर्ग के मसीहा का कोई स्मारक ही नहीं है। 18 जून, 1979 को 'चाचा जी' के नाम से प्रसिद्ध चौधरी हरि राम ने अंतिम सांस ली। इस अवसर पर हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट शैंकी ठुकराल, उप प्रेसिडेंट अजय चौधरी, जनरल सैक्टरी कमल चौधरी, यूथ ब्लॉक प्रेसिडेंट अभिषेक चौधरी और कई सदस्य उपस्थित रहे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। हमीरपुर जिस देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे दमदार नेता कर रहे हों वहां के नागरिकों को अपने देश में तो क्या कोई विदेश में भी आंच नहीं पहुंचा सकता। इस बात का यकीन यूक्रेन से घर वापस पहुंच रहे बच्चों की बातें सुनकर हो जाता है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रत्येक भारतवासी देश और विदेश सब जगह सुरक्षित हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने यह बात तब कही, जब सोमवार शाम को हमीरपुर जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राकेश ठाकुर अपने गांव वासियों व परिजनों सहित पूर्व मुख्यमंत्री का धन्यवाद करने समीरपुर पहुंचे थे। यूक्रेन से अपने बेटे रजत सिंह की सकुशल वापसी पर राकेश ठाकुर व उनकी पत्नी ने खुशी व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं भारत सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया। समीरपुर पहुंचकर ठाकुर दंपति ने अपने बच्चों सहित पूर्व मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लिया और उनका मुंह मीठा करवाया। आंखों में खुशी के आंसू और बेटे से वापस मिलने की खुशी में रुंधे हुए गले से राकेश ठाकुर की पत्नी ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री की मदद के कारण ही उनके बेटे की सकुशल घर वापसी संभव हो पाई है। यदि समय पर पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री उनकी मदद न करते, तो उनके बेटे की इतनी जल्दी सकुशल वापसी हो पाना असंभव दिख रही थी। क्योंकि यूक्रेन में दिन-प्रतिदिन हालात खराब हो रहे हैं। राकेश ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से समाचार चैनलों पर वह यूक्रेन के हालातों से जुड़ी हुई जानकारी प्राप्त कर रहे थे, तो एक डर सा मन के अंदर पैदा हो गया था कि वह वापस अपने बेटे से मिल पाएंगे या नहीं। तब उन्होंने सर्वप्रथम पूर्व मुख्यमंत्री और उसके बाद केंद्रीय मंत्री से संपर्क साध कर अपने बेटे रजत सिंह की वापसी की गुहार लगाई और आज उनका बेटा उनके साथ खड़ा है। उन्हाेंने कहा कि यूक्रेन से सकुशल घर वापस पहुंचे रजत सिंह ने बताया कि वह और उनके अन्य साथी रोमानीया के रास्ते से होते हुए भारत पहुंचे हैं और उनके साथ वापस अपने देश पहुंचने वाले छात्रों में न केवल हिमाचल प्रदेश, बल्कि महाराष्ट्र बिहार गुजरात व उत्तर प्रदेश के छात्र आकाश गुप्ता, समप्रीता संधू, प्रगति गुरेजा, राहुल प्रवीण, कमलेश कुमार और जय हितेंद्र कुमार भी शामिल हैं। हम सभी यूक्रेन की ओडीशा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे। हम सब जहां रह रहे थे वहां बम ब्लास्ट हुआ था, तब हमने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से संपर्क साधा और मदद की गुहार लगाई। जिसके 3 घंटे के भीतर ही हम सभी बच्चों को भारत सरकार ने वहां से निकालने में मदद कर दी। मोदी सरकार और खासकर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की मदद की वजह से ही हम सब बच्चे सकुशल अपने देश अपने घर परिवार के पास पहुंच पाए हैं। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने राकेश ठाकुर व उनके परिजनों और अन्य गांव वासियों को उनके गांव के बेटे की यूक्रेन से सकुशल वापसी पर बधाई देते हुए कहा कि भारत सरकार प्रधानमंत्री की अगुवाई में यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय छात्रों की सकुशल देश वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कई छात्र वापस अपने घर पहुंच चुके हैं और उन्हें विश्वास है कि बाकी जो भी छात्र वहां भी फंसे हैं वह भी जल्दी ही अपने घर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि चाहे विश्व के किसी भी कोने में यदि किसी भारतीय को अपने देश से सहायता की जरूरत पड़ेगी, तो मोदी सरकार उस व्यक्ति को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। हमीरपुर हिमाचल प्रदेश सयुंक्त कर्मचारी महासंघ ने जिला हमीरपुर टाउन हॉल में आज जिला के सभी विभागों के कर्मचारियों का महासम्मेलन का आयोजन किया। इसमें सभी विभागों के कर्मचारी नेताओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस महासम्मेलन में हिमाचल प्रदेश संयुक्त कर्मचारी महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी के 10 पदाधिकारियों ने भाग लिया, जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, महासचिव हीरालाल वर्मा, मुख्य संगठन सचिव कुलदीप खरवाड़ा, विनोद ठाकुर मुख्य सलाहगार, वित्त सचिव खेमेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष अरविंद मेहता, संगठन सचिव शमशेर सिंह ठाकुर, तिलक नायक, मनोज शर्मा, जागमेल ठाकुर, अरूण कानूनगो, समर चौहान, पंकज, राजेश गौतम व हाकम राणा आदि प्रमुख रहे। इस दौरान हिमाचल प्रदेश संयुक्त कर्मचारी महासंघ की जिला हमीरपुर की कार्यकारिणी का चयन किया गया, जिसमें जिला हमीरपुर का नेतृत्व बिजली विभाग के केडी शर्मा, महासचिव राजेश गौतम व उपप्रधान राजू राम, उपप्रधान सुरेश कुमार, अनिल महाजन, सतीश राणा, वित सचिव बलवंत ठाकुर, मनीष चौहान, रविचंदेल, संजीव कुमार, राजेश कुमार, राजेंद्र,पंकज, रिपन परमार, नरेश शर्मा, कुलदीप कुमार, हाकम राणा व पवन राणा का दायितव दिया गया और जिला कार्यकारिणी का बाकी का विस्तार करने के लिए प्रधान और महासचिव को अधिकृत किया गया, उसके उपरांत महा सम्मेलन में आए हुए सभी कर्मचारी नेताओं ने अपने अपने विचार रखे। हाउस में सर्वसहमती से एनपीएसईए का पुरजोर सहयोग करने का फैसला पारित किया गया व 3 मार्च को हिमाचल प्रदेश संयुक्त कर्मचारी महासंघ शिमला में पूरा सहयोग करेगाऔर छठे वेतन आयोग की त्रुटियों को लेकर खुलकर अपनी बात रखी सभी कर्मचारी नेताओं ने एक स्वर में प्रस्ताव पारित किया कि हिमाचल सरकार पंजाब के वेतन आयोग को शत-प्रतिशत मूल रूप से हिमाचल में लागू करें, जिससे कर्मचारियों का मूल वेतन 1-1- 2016 को पंजाब के साथियों के समरूप हो सके, उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता के द्वारा छठे वेतन आयोग की त्रुटियों को उजागर किया और 15 प्रतिशत वृद्धि वाले विकल्प से होने वाले नफा नुकसान के बारे में कर्मचारियों को जागरूक करने का प्रयास किया और जिसमें पूरे तथ्यों सहित आंकड़े प्रस्तुत किए गए हैं कि कितने कर्मचारियों को किस किस तरह से इस 15 प्रतिशत के विकल्प से फायदा होगा या नहीं होगा। उस सब के बारे में जानकारी देते हुए महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान और महासचिव हीरालाल वर्मा ने बताया कि 15 पर्सेंट वाला विकल्प केवल 2000 के बाद लगे 5910 के पे बैंड वाले कर्मचारी ही ऑप्ट कर पाएंगे और यही वह वर्ग है, जिसे रिकवरी लग रही थी, लेकिन इस नोटिफिकेशन के माध्यम से सरकार ने यह तो साफ कर दिया कि किसी तरह का एरियर कर्मचारियों को नहीं दिया जाएगा, लेकिन इस संदर्भ में कुछ भी नहीं बताया गया कि क्या इनकी रिकवरी भी माफ कर दी जाएगी, जो कि एक बहुत बड़ा चिंतनीय विषय है। इस पर महासंघ ने अपनी चिंता व्यक्त की और सरकार से मांग की कि रिकवरी के बारे में सरकार स्पष्ट करें। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि इस 15 प्रतिशत के विकल्प से कौन सा कर्मचारी पंजाब से कितना पीछे अभी भी चल रहा है। बहुत से वर्गों को तो 15 प्रतिशत की कैलकुलेशन से सरकार द्वारा अपने 3 जनवरी के नोटिफाइड वेतन आयोग अनुसार 4000 से 5000 तक इनिशियल में और पीछे जा रहा है। इसका मतलब हुआ कि इससे फायदा के बजाय नुकसान ज्यादा हो रहा है। उदाहरण के लिए अगर एक लेक्चरर की बात की जाए, जिसका पंजाब में 15 प्रतिशत के साथ इनिशियल वेतनमान 1-1-16 की तिथि में 49900 बनता है। वहीं, हिमाचल में जो इनिशियल रखा गया है, वह 43000 है, जब यह गणना 15 प्रतिशत के अनुसार की जाए, तो केवल मात्र 35517 ही बन रहा है। इसका मतलब यह हुआ कि इस स्थिति में कर्मचारियों को फायदे के बजाय नुकसान हो रहा है, तो हम कह सकते हैं कि कर्मचारी इस 15 प्रतिशत के विकल्प को नहीं चुन पाएंगे। कारण यह है कि जब तक कर्मचारियों को पंजाब की तर्ज पर 1-10-2011 से इनिशियल स्टार्ट और 2 साल का राइडर खत्म नहीं किया जाएगा, तब तक इसका फायदा नहीं होने वाला है। साथ ही जब तक 4-9-14 टाइम स्केल की अनियमित्ताएं खत्म कर उसके लाभ की गणना जनवरी 2022 तक नहीं की जाएगी और 2012 के ग्रेड पे रिवीजन के कारण कर्मचारियों का 4-9-14 का एक लाभ खत्म कर इस टाइम स्केल में जोड़ दिया गया था और अब जिन कर्मचारियों द्वारा 2 पॉइंट 5 9 फेक्टर चुना गया है, उनके लिए 4-9-14 टाइम स्केल के एक लाभ की गढ़ना को वेतनमान निर्धारण में जब तक नहीं लिया जाएगा तब तक हिमाचल के कर्मचारी पंजाब के समरूप नहीं हो सकते हैं। यदि वेतनमान को पंजाब के संदर्भ में लागू करना है, तो हमें बराबरी करनी आवश्यक है, यही नियम और नीति बताती है। महासंघ ने वित्त विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे हिमाचल प्रदेश में सबोर्डिनेट ज्यूडिशरी को छठा वेतन आयोग लागू करना ही भूल गया। लगभग जुडिशरी के 3200 कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग का अभी भी इंतजार है व 15 प्रतिशत जो सरकार ने दिया है। इसके लिए हम सरकार का धन्यवाद करते हैं, लेकिन जिस रूप में हम सरकार से मांग कर रहे थे, ये बिलकुल उसके विपरीत है। साथ ही प्रदेश के कर्मचारियों को पंजाब के अनुरूप भत्तों की अदायगी की अधिसूचना के बारे में भी सरकार को घेरने के लिए महासंघ ने आज 27 तारीख को हमीरपुर टाउन हॉल से जिलाधीश कार्यालय तक एक विरोध रैली का आयोजन किया। जिसमें एक रैली की शक्ल में महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों ने अपना प्रदर्शन किया और जिलाधीश हमीरपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपना ज्ञापन सौंपा, ताकि कर्मचारियों की नाराजगी का एहसास सरकार तक पहुंचाया जा सके और शीघ्र ही कर्मचारियों की वित्तीय अनियमितताओं को समाप्त कर पंजाब के बराबर वेतनमान हिमाचल के कर्मचारियों को दिलाया जा सके, जिससे आने वाले समय में हिमाचल का कर्मचारी पंजाब की तुलना में मूल वेतनमान में बराबर हो सके। हिमाचल प्रदेश संयुक्त कर्मचारी महासंघ का यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक हिमाचल प्रदेश के समस्त कर्मचारियों को उनके लाभ नहीं दिलाए जा सके। यदि जरूरत हुई तो विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा और इसी कड़ी के साथ 6 मार्च से सिरमौर, बिलासपुर व कुल्लू में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
अब वह दिन दूर नहीं है, जब हिमाचल प्रदेश के छोटे से जिला हमीरपुर में उत्पादित फलों की खुशबू देश की बड़ी मंडियों, छोटे से लेकर बड़े शहरों तक पहुंचेगी। यह संभव होने जा रहा है हिमाचल प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी एचपी 'शिवा परियोजना से। प्रदेश के सात जिलों के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बागबानी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आरंभ की गई यह परियोजना जिला हमीरपुर में एक नई क्रांति का सूत्रपात कर रही है। इस परियोजना के शुरुआती दौर के लिए चयनित गांव भलेहू और कैहडरू के क्लस्टरों में इसकी एक खूबसूरत बानगी देखने को मिल रही है। आज गांव भलेहू में जहां अमरूद के लगभग 21 हजार पौधे हैं, वहीं गांव कैहडरू भी संतरे और नींबू प्रजाति के अन्य फलदार पौधों से महक उठा है। उद्यान विभाग के उपनिदेशक डा. आरएल संधू ने बताया कि हमीरपुर जिला की जलवायु उपोष्ण फलदार पौधों आम, लिची, अमरूद, आंबला व नींबू प्रजाति के फलों के लिए काफी उपयुक्त है। जिला हमीरपुर में एशियन विकास बैंक द्वारा वित्त पोषित एचपी 'शिवा परियोजनाÓ के अंतर्गत पीआरएफ कलस्टर भलेहू में 38 बागबानों की 10 हैक्टेयर भूमि पर अमरूद के 21 हजार पौधे रोपित किए जा चुके हैं, जिन पर अगले वर्ष से फल लगने शुरू हो जाएंगे। उधर, गांव कैहडरू के 54 बागबानों को लाभान्वित करते हुए मौसम्मी के 8892 पौधे लगाए गए हैं। योजना के प्रथम चरण में जिला में 900 हैक्टेयर भूमि पर क्लस्टर स्तर पर पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभी तक जिला में 65 क्लस्टर चिह्नित कर 843 हैक्टेयर एरिया का चयन किया जा चुका है। टाटा कंसलटिंग इंजीनियरिंग ने 54 क्लस्टर में ड्रोन सर्वे का कार्य पूरा करके लगभग 660 हैक्टेयर एरिया चिह्नित कर दिया है। उपनिदेशक ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा जिला में बागबानी विकास मिशन के अंतर्गत भी 27 अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन स्थल विकसित किए गए हैं। इनमें 16 में स्वीट ऑरेंज, नौ अनार और दो में अमरूद के पौधों सहित कुल 30121 पौधे रोपित किए गए हैं। अब इन्हें भी एचपी 'शिवा परियोजनाÓ के क्लस्टरों में परिवर्तित किया जा रहा है। एचपी 'शिवा परियोजना यानी उपोष्णकटिबंधीय बागबानी सिंचाई एवं मूल्य संवद्र्धन परियोजना अपने आपमें एक वृहद एवं संपूर्ण परियोजना है। इस परियोजना में बीज से लेकर बाजार तक की एक पूरी शृंखला की संकल्पना के आधार पर बागबानी विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है। बागबानी के लिए उपयुक्त भूमि का चयन, उस भूमि का विकास, फलों का चयन, मिट्टी की गुणवत्ता, पानी एवं आधुनिक सिंचाई सुविधाओं की उपलब्धता, कंपोजिट सौर बाड़बंदी, ग्रेडिंग, पैकिंग, कोल्ड स्टोर और प्रसंस्करण जैसे सभी पहलुओं को इस परियोजना में समाहित किया गया है। किसानों-बागबानों की आय बढ़ाने, युवाओं को खेती-बागबानी के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर सृजित करने तथा हिमाचल के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बागबानी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई। खेती छोड़ चुके किसानों के लिए भी यह परियोजना वरदान साबित हो सकती है। शुरुआती दौर के अच्छे परिणामों को देखते हुए कहा जा सकता है कि एचपी 'शिवा परियोजना के कारण जिला हमीरपुर आने वाले समय में फल उत्पादन में भी अपनी एक अलग पहचान बनाएगा और जिला के किसानों-बागबानों की आर्थिकी मजबूत होगी तथा युवाओं के लिए घर में ही बागबानी के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर सृजित होंगे।
40 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ने की तैयारी कर रहा हमीरपुर डिपो फर्स्ट वर्डिक्ट , हमीरपुर हिमाचल में प्रदूषण न फैले इसके लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम ने योजना तैयार की है । इसके लिए एचआरटीसी के हमीरपुर डिपो ने सरकार से 40 रूटों पर इलेक्ट्रिक बसें चलने की मांग की है। बताया जा रहा है की डिपो ने इन बसों को चलाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भी भेजा है। बता दें की प्रदेश के कुछ ज़िलों में अभी ये इलेक्ट्रिक बसें चल रही है। एचआरटीसी हमीरपुर डिपो ने जिले के 40 विभिन्न रूटों पर इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना तैयार की है। इस बारे में हमीरपुर एचआरटीसी प्रबंधन ने प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा है। यदि सरकार से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो शीघ्र ही जिले की सड़कों पर धुआं और ध्वनि रहित इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती हुई नजर आएंगी। इन इलेक्ट्रिक बसों की सबसे खास बात यह है की इन बसों को चलने से प्रदूषण नहीं फैलेगा व डीजल वाहनों की तुलना में एचआरटीसी को भी मुनाफा होगा। इसके लिए हमीरपुर में चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाने की योजना है । बता दें वर्तमान में हमीरपुर डिपो के पास कुल 149 बसें हैं। जो 186 विभिन्न रूटों पर चल रही हैं। इसमें 49 बसें जेएनयूआरएम की भी शामिल हैं। इसके अलावा दो इलेक्ट्रिक मैक्सी कैब हैं, जो लोकल रूटों पर सेवाएं दे रही हैं।
मीनाक्षी/ हमीरपुर राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के दो छात्रों का चयन नॉर्थ जोन अंतर- विश्वविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह जानकारी राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक डा. पवन कुमार वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की खो-खो टीम के चयन हेतु राजकीय महाविद्यालय अर्की में 20 फरवरी को ट्रायल हुए हैं। इसमें हिमाचल प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। डा. वर्मा ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के दो छात्रों का चयन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला की खो-खो की टीम के लिए हुआ है। यह नॉर्थ जोन अंतर- विश्वविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता 23 फरवरी से डीएवी यूनिवर्सिटी जलंधर में होगी। राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर की प्रचार्या डा. अंजू बत्ता सहगल ने हिमाचल प्रदेश विवि खो-खो टीम में चयनित खिलाडिय़ों, उनके प्रशिक्षक स्वरूप राणा तथा डा. पवन कुमार वर्मा को बधाई व शुभकामनाएं दीं।
मीनाक्षी /हमीरपुर 15 से 18 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2022 के दौरान डोम और झूलों इत्यादि हेतु आवंटित किए जाने वाले स्थानों के लिए पंजीकृत फर्मों और इवेंट मैनेजरों से 28 फरवरी तक निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। एसडीएम सुजानपुर एवं होली उत्सव मेला अधिकारी हरीश गज्जू ने बताया कि आवेदक का पिछले तीन वर्षों के दौरान वार्षिक टर्नओवर 15 लाख रुपए से कम नहीं होना चाहिए। पात्र एवं इच्छुक कारोबारी उक्त निविदाओं से संबंधित दस्तावेज एसडीएम कार्यालय सुजानपुर में एक हजार रुपए की फीस जमा करके प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ये निविदाएं 28 फरवरी सुबह साढे 11 बजे तक एसडीएम कार्यालय सुजानपुर में पहुंच जानी चाहिए। निर्धारित अवधि में प्राप्त निविदाएं 28 फरवरी को ही दोपहर 12:15 बजे संबंधित समिति के समक्ष खोल दी जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए एसडीएम कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-273100 पर संपर्क किया जा सकता है।
अनुप। सुजानपुर जैन महिला मंडल के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर जैन मोहल्ले में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों के सुंदर प्रदर्शन ने इस कार्यक्रम में चार-चांद लगाए। कार्यक्रम में नगर परिषद के प्रधान वीना धीमान, उपप्रधान पवन कुमार, वार्ड पार्षद मनीष गुप्ता व पार्षद सुनीता कुमारी मौजूद रहे। महिला मंडल की प्रधान कोमल जैन ने कहा कि सदस्यों ने इस महिला मंडल को एक साथ बांधे रखा है। मंडल ने करोना काल के मुश्किल समय में समाज सेवा में भी मदद देने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ा रखा। उन्होंने बताया कि इस महिला मंडल में जैन समुदाय के साथ-साथ सभी समुदाय की महिलाएं जुड़ी हुई हैं। सब की एकता और प्रेम के साथ इसे आगे लेकर जाएंगे तथा मुश्किल के वक्त में सभी का साथ देंगे। उन्होंने कहा की किसी को भी अगर कोई मुश्किल या परेशानी आती है, तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं। मंडल की यही कोशिश रहेगी की जरूरत पड़ने पर किसी की भी यथासंभव सहायता की जा सके। इस दौरान रीना शर्मा, सुजाता महाजन, गीतिका गुप्ता, शिल्पा अग्रवाल, सविता वर्मा, अनामिका वर्मा, स्वतंत्रता गुप्ता, गीता सोनी, अनीशा जैन, दीपाली जैन, प्रियंका जैन, प्रेरणा जैन, सिल्की जैन, नीतू जैन, चेतना जैन, अंजू जैन, अलका जैन व अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान वार्ड पार्षद मनीष गुप्ता ने महिला मंडल को 15000 देने की घोषणा की तथा यह कहा कि इस महिला मंडल द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं, जो भी काबिले तारीफ है। उन्होंने महिला मंडल के 11 वर्ष पूरे होने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी।
फर्स्ट वर्डिक्ट। हमीरपुर सेरा गांव वासी और "भारतीय क्षत्रिय घितृ बाहती चांग" महासभा की आज बैठक हुई। इसमें हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट शैकी ठुकराल, उपप्रेसिडेंट अजय चौधरी, जनरल सैक्ट्री कमल चौधरी, नादौन ब्लॉक प्रेसिडेंट सुरेश चौधरी, यूथ ब्लॉक प्रेसिडेंट अभिषेक चौधरी, सेरा प्रधान सोनू कुमार, सेरा उपप्रधान पृथ्वी सिंह व गांव वासियाें ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से इस साल भी पराशर जी की पुण्यतिथि बनाने का निर्णय लिया। पिछली बार भी पाराशर जी की पुण्यतिथि बड़े धूमधाम से मनाई गई थी, जहां पर हजाराें की संख्या में लोगों ने भाग लिया था और इस वर्ष भी यही परंपरा आगे बढ़ाई जाएगी। आप सभी आमंत्रित हैं। आप समारोह में भाग लें और पराशर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करें।
फर्स्ट वर्डिक्ट। हमीरपुर पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले भिड़ा क्षेत्र में पुलिस ने भैंसों से भरा हुआ ट्रक मंगलवार रात को पकड़ा। पुलिस ने चैकिंग के लिए ट्रक को रोका तो देखा कि इसके अंदर 14 मवेशी भरे हुए थे। इनमें 11 भैंसे, दो भैसा तथा एक भैंस का बच्चा ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे। ट्रक के डाला से एक मवेशी की टांग बाहर लटक रही थी। जब पुलिस ने मवेशी की टांग लटकी हुई देखी तो ट्रक को निरीक्षण के लिए रोका गया। बाद में पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज किया है। भैंसों से भरे हुए ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आरोपियों को हिरास्त में लिया। हालांकि बाद में बेल पर इन्हें रिहा किया गया है। बताया जा रहा है कि सभी मवेशियों को रोपड़ ले जाया जा रहा था। रात के अंधेरे का लाभ उठाकर इन मवेशियों को रोपड़ पहुंचाने के लिए निकले ट्रक को पुलिस ने गश्त के दौरान भिड़ा में ही पकड़ लिया।
फर्स्ट वर्डिक्ट। हमीरपुर एलिमेंटरी प्रशिक्षित अध्यापक संघ ने हमीरपुर जिला में जेबीटी नियुक्तियों को लेकर मांग पत्र हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर को सौंपा और जिला हमीरपुर में जेबीटी के लगभग 250 से अधिक रिक्त पदों को जेबीटी बैच आधार भर्ती के परिणाम को घोषित करने की मांग भी की । एलिमेंटरी प्रशिक्षित अध्यापक संघ ने कहा कि जिला हमीरपुर में जेबीटी के लगभग 250 से अधिक पद रिक्त होने के बाद भी फरवरी २०२१ में जेबीटी बैच आधार भर्ती के परिणाम को घोषित नही किया जा रहा है जिसको लेकर विधायक हमीरपुर से मिले और उनको अपनी समस्या के बारे में बताया और आग्रह किया कि वह एलिमेंटरी प्रशिक्षित अध्यापक संघ की मांगों को सरकार के समक्ष रखे। संघ ने विधायक को बताया कि शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के तहत निशुल्क एवम् अनिवार्य शिक्षा का प्रवधान किया गया है इस कानून में छात्रों के लिए अध्यापकों की नियुक्ति करना राज्य सरकार के लिए अनिवार्य है, लेकिन जिला में 250 से अधिक पदों का रिक्त होने से शिक्षा का अधिकार कानून की अनदेखी हो रही है, जिससे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। इसलिए सरकार व विभाग इन रिक्त पदों को शीघ्र- अतिशीघ्र भरे जिससे शिक्षा में गुणवत्ता आएगी ।
फर्स्ट वर्डिक्ट। सुजानपुर राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक विशेष कैंप का आयोजन राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर में किया जा रहा है। मंगलवार को विशेष कैंप में स्किल डवलपमेंट एवं कम्युनिकेशन स्किल के साथ- साथ लोकतंत्र में मीडिया का क्या महत्व है को लेकर जानकारी दी गई कैंप में भाग ले रहे हैं छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सुजानपुर मैदान की सफाई की एवं लोगों को जागृत करते हुए स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया विशेष आयोजित इस कैंप में बतौर वक्ता के रूप में महाविद्यालय से ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन प्रधान एवं मीडिया प्रतिनिधि गौरव ने शिरकत की अपने माध्यम से उन्होंने समाज में मीडिया का क्या महत्व है राष्ट्रीय सेवा योजना का क्या महत्व है के बारे में तमाम जानकारी उपलब्ध करवाई स्किल डेवलपमेंट के ऊपर प्रवक्ता डॉ संगीता सिंह ने अपने विचार रखे इससे पहले यहां पहुंचे मुख्य अतिथि क्या कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र धीमान एवं वंदना कुमारी के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया दीप प्रजलन करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की गई कार्यक्रम अधिकारी ने बताया राष्ट्रीय सेवा योजना का बुधवार को विधिवत समापन होगा इस मौके पर मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मतलब सामाजिक गतिविधियों में भाग लेना है ताकि आप जब बाहर किसी भी फील्ड में जाएं तब आपको किसी भी तरह की कोई समस्या सामने ना आए।।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नरेश ठाकुर ने जारी बयान में कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 4 वर्ष बाद हमीरपुर जिला की याद आई तो है, मगर इस दौरे में भी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण तक ही सीमित रहा न कोई घोषणा और न ही कोई विकास की बात कही उल्टा यह कहकर चले गए कि हमीरपुर मैं बहुत विकास हो रहा है। जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से हमीरपुर जिला के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है विकास के नाम पर 4 वर्ष के कार्यकाल में एक नई नींब नहीं रखी प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने हमीरपुर जिला की कुछ विधानसभा का आज तक दौरा भी नहीं किया। अब जब प्रदेश की भाजपा सरकार चंद दिनों की मेहमान है, तो हमीरपुर की याद आई और आते ही फिर से हमीरपुर जिला को ट्रेन के साथ जोड़ने अलाप जपने लगे जिला व प्रदेश की जनता भाजपा के लोक लुभावने सपनों में नहीं आने वाली है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। सुजानपुर जैन समाज सुजानपुर की नई कार्यकारणी का गठन सर्वसम्मति के साथ किया गया है। जैन स्थानक में आयोजित एक बैठक में सर्वसम्मति के साथ निर्णय लिया गया, जिसमें सुजानपुर व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान विमल जैन को सुजानपुर जैन समाज का प्रधान नियुक्त किया गया है। इसके साथ साथ महासचिव के लिए अरुण जैन, कोषाध्यक्ष के लिए अंकुर जैन एवं दीपक जैन को नियुक्त किया गया है। जैन समाज की कार्यकारिणी जो पहले बनी थी, उसका कार्यकाल लगभग पूरा हो चुका था। ऐसे में नई कार्यकारणी का गठन करके सर्वसम्मति के साथ इन नामों पर सहमति बनाई गई है। आयोजित बैठक में जैन समाज के सभी सदस्य उपस्थित रहे। प्रधान विमल जैन ने बताया कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, सभी को साथ लेकर कार्य किया जाएगा। इस मौके पर सचिव ने बताया कि जैन समाज की बैठक का आयोजन करके आगामी कार्यवाही पर चर्चा की जाएगी एवं जैन स्थानक के कार्य को गति मिले, इस पर भी कार्य किया जाएगा। जैन समाज के सभी सदस्य कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में चयनित किए गए हैं।
आम आदमी पार्टी विधानसभा क्षेत्र नादौन के कार्यकर्ताओं ने गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया। इस दौरान पार्टी द्वारा नादौन में दिल्ली मॉडल के कैलेंडर को जनता और दुकानदारों को वितरित किया गया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं कहा कि ने आम आदमी पार्टी ने जन-जन तक मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने का प्रण लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आम आदमी पार्टी की नीतियों का अनुसरण करना शुरु कर दिया है। जिसका ताजा उदाहरण 60 यूनिट बिजली मुफ्त में देने का एलान है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये सब आम आदमी पार्टी द्वारा लड़ी गई लड़ाई का ही फल है। इस दौरान आज आम आदमी पार्टी नादौन के अध्यक्ष विकास डोगरा, संगठन मंत्री मनोज कुमार, राज्य ओबीसी संगठन मंत्री शैंकी ठुकराल, उपाध्यक्ष विपन कुमार,सह सचिव सेठी कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष रबि कुमार स्याल, ओबीसी अध्यक्ष अश्विनी कुमार, किसान मोर्चा अध्यक्ष रवि कुमार तथा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
डी.ए.वी. स्कूल आलमपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस व राज्यत्व दिवस डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से मनाया गया। बच्चों द्वारा पूर्ण राज्यत्व व मतदाता दिवस के बारे में जानकारी साझा करते हुए इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएंँ व रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई। इस अवसर पर कक्षा एल.के.जी. से लेकर 12वीं तक के छात्र -छात्राओं ने हिमाचल प्रदेश की संस्कृति, प्रकृति व राजनीतिक गतिविधियों को प्रस्तुत करते हुए नारा -लेखन, पोस्टर मेकिंग व लोक -नृत्य आनलाईन माध्यम से प्रर्दशित किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिक्रम सिंह ने छात्र -छात्राओं को राज्यत्व दिवस व मतदाता दिवस पर बधाई देते हुए हिमाचल प्रदेश की संस्कृति व मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने देश व प्रदेश के प्रति कर्त्तव्य का निर्वाह करने हेतु प्रेरित किया।
नशे के कारोबार को रोकने के जिला पुलिस सतर्कता से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में हमीरपुर पुलिस ने हेरोइन (चिट्टा) की एक बड़ी खेप की पकड़ने में सफलता हासिल की है। हमीरपुर पुलिस द्वारा आरोपी करम चंद पुत्र शमशेर सिंह गांव व डा0 चलाह हवाणी तहसील सरकाघाट जिला मंडी तथा आरोपी कुलदीप सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह गांव मसयाना डा0 ढलवाण तहसील बलद्वाडा जिला मंडी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।उक्त दोनों आरोपियों के पास से 42.69 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया है। इस संदर्भ में थाना सदर हमीरपुर में धारा 21, 29 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अगामी कार्रवाही जारी है। आपको बता दे कि हमीरपुर पुलिस के द्वारा तीन दिनों के अंदर एनडीपीएस अधिनियम के अधीन यह दूसरा मामला पंजीकृत करने में सफलता प्राप्त हुई है ।
विद्युत उपमंडल सुजानपुर के तहत आने वाले क्षेत्रों सुजानपुर, सैनिक स्कूल, पौडियाँ मौहल्ला, टीहरा, राधास्वामी मौहल्ला, डोली, पेट्रोल पंप, दाडला मिहाडपुर, करोट, टिकरू, पटलाँदर, कनेेेरड, ठााना, रियाह में 23 जनवरी को विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी। जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के सहायक अभियंता गोपाल भाटिया ने बताया कि 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान 33/ 11 केवी सबस्टेशन सुजानपुर में मरम्मत और 11 केवी लाइनों के साथ लगते पेड़ों की कटाई व छँगाई का कार्य किया जाएगा। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।
आम आदमी पार्टी विधानसभा क्षेत्र नादौन में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं और उसके निवारण पर चर्चा की। इसमें सीवरेज की समस्या, अस्पताल में सुविधाओं की कमी की समस्या, स्कूलों में शिक्षा के स्तर की समस्या एवं कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा की। इसमें गौशाला निर्माण एवं गौवंश के ऊपर भी चर्चा की गई। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली मॉडल को जन-जन तक पहुंचाने व कैलेंडर वितरण को लेकर भी आगामी योजना बनाई गई। बता दें की बैठक की अध्यक्षता विजय शर्मा राज्य उपाध्यक्ष ने की। इस दौरान स्थानीय अध्यक्षविकास डोगरा, राज्य संगठन मंत्री ओबीसी शैंकी ठुकराल, राज्य प्रवक्ता सुनील गोल्डी, संगठन मंत्री मनोज कुमार, उपाध्यक्ष विपन कुमार, सह सचिव सेठी कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनुज कपिल, ओबीसी अध्यक्ष अश्विनी कुमार, युवा विंग अध्यक्ष रवि कुमार स्याल एवं विनय कौल उपस्थित रहे।
नादौन उपमंडल के तहत मलोटी पब्लिक स्कूल द्वारा सात दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन समारोह हो गया। इस प्रतियोगिता में आम आदमी पार्टी ओबीसी संगठन मंत्री शैंकी ठुकराल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा प्रदेश प्रवक्ता सुनील गोल्डी विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए मलोटी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों ने भाग लिया तथा फाइनल मुकाबला शिवा फुटबाल कल्ब में मलोटी पब्लिक स्कूल के बीच हुआ। फाइनल मुकाबले में शिवा फुटबाल क्लब ने मलोटी पब्लिक स्कूल को पेनल्टी शूट आउट में 2-1 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। इस मौके पर शैंकी ठुकराल ने खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही । उन्होंने कहा कि खेलों को हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए जिससे हमारा शरीर चुस्त व दुरस्त बना रहता है। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 7100, उपविजेता 5100, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 3100 रूपये की इनामी राशि दी गई। इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर स्पैरो यूनाइटेड टीम रही। इस मौके पर कोच हरचरण सिंह, नरेश ठाकुर, संदीप कुमार, रैफरी रोहित, विशाल चौहान, गौरव कौशल, अरमान, कशिश, पंकज कौंडल इत्यादि आयोजक मौजूद रहे।
डीएवी आलमपुर के विद्यार्थियों द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मकर संक्रांति अर्थात लोहड़ी का त्योहार नई उमंग व उत्साह से मनाया गया। इस पर्व से संबंधित सभी लोक मान्यताओं और कथाओं का प्रर्दशन करते हुए कक्षा एलकेजी से लेकर बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों द्वारा जैसे शुभकामना संदेश, पोस्टर मेकिंग, कविता वाचन, भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागी बन कर ऑनलाइन एक दूसरे के साथ अपनी अद्भुत प्रतिभा व कला का प्रदर्शन किया। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य बिक्रम सिंह ने ऑनलाइन सभी बच्चों व अभिभावकों को लोहड़ी की शुभकामनाएँ दीं तथा कहा कि स्कूल के माध्यम से ही बच्चों को अपनी संस्कृति से परिचित करवाया जा सकता हैl त्योहार ही हमारी सभ्यता और संस्कृति को संजोकर रखते हैंl अतः हमें समय-समय पर विद्यार्थियों को विभिन्न पर्वों द्वारा भारतीय संस्कृति व सभ्यता से परिचित करवाना चाहिए।
शैंकी ठुकराल को हिमाचल निडर चैंप्स सीजन-2 कांगड़ा में सम्मानित किया गया। बता दें की शैंकी ठुकराल को इससे पहले कई बार शैंकी ठुकराल को सम्मानित किया जा चूका है। इस दौरान शैंकी ने कहा कि हमे कभी भी अपनी मात्र भाषा नही भूलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम ज़्यादा से ज़्यादा आयोजित किए जाने ताकि हमारी संस्कृति और मातृ भाषा को बढ़ावा मिल सके। बता दें कि शांकि ठुकराल ठुकराल उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष व आम आदमी पार्टी ओबीसी बिंग के राज्य मंत्री भी है।
हिमाचल की राजनीति में इन दिनों काफी गर्माहट है और आरोप-प्रत्यारोप की गति भी तेज़ हो रही है। शाहपुर की बात करें तो कांग्रेसी नेता इन दिनों लगातार वर्तमान विधायक की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है। बीते दिनों प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर की विधायक एवं सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी पर शाहपुर की जनता का अनदेखी का आरोप लगाया है। पठानिया ने कहा कि चार सालों में कोई भी नई परियोजना मंत्री नहीं ला सकी है। कांग्रेस काल में शाहपुर में जो विकास कार्य हुए थे उसके बाद यहाँ कोई नया कार्य नहीं किया गया और ऐसा प्रतीत होता है मानों शाहपुर की जनता से विधायक को कोई लेना देना नहीं है। वे मंत्री है, ऐसे में जनता को उनसे उम्मीदें रही है कि वे विकास के कार्य करवा कर शाहपुर ही तस्वीर बदल दे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। शाहपुर की जनता अब समझ चुकी है कि बीजेपी पार्टी केवल झूठ की राजनीति करती है। पठानिया ने कहा कि विकास कार्यों को लेकर मंत्री श्वेत पत्र जारी करें। चंगर क्षेत्र में आज भी जनता पानी को तरस रही है। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह ने छह करोड़ की सूखा हार की पानी की स्कीम दी, अगर समय रहते इसका काम पूरा हो जाए तो आज चंगर क्षेत्र वासियों को अपनी की क़िल्लत नही होती। शाहपुर क्षेत्र में तीन चार और भी पानी की स्कीमों की स्वीकृति, सड़कों के लिए पैसा, लंज कॉलेज के लिए करोड़ो रुपये की स्वीकृति, शाहपुर के एसडीएम कार्यालय के भवन की स्वीकृति कांग्रेस सरकार ने की थी। कलरू का पुल, मोबा का पुल की सरकार ने कोई सुध नही ली। मेटी, घेरा करेरी सड़क की दशा बहुत ही खराब हो चुकी है। धारकंडी की सड़कों की हालत किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता के लिए बरनेट, घेरा सड़क का काम जिलाधीश के निर्देश से करवाया जा रहा था लेकिन स्थानीय विधायक एवं मंत्री के दखल अंदाजी से वो भी बंद करवा दिया गया। भाजपा सरकार की विधायक एव मंत्री से साढ़े चार सालों में इनके कार्य पूरा नही हो पाए है। पठानिया ने कहा कि शाहपुर की जनता मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है और प्रदेश सरकार अखबारों के माध्यम से जनता को सुख सुविधा देने के बड़े बड़े वायदे कर रही है, लेकिन धरातल पर जनता परेशान दिख रही है।