अनूप । सुजानपुर सेना भर्ती की लिखित परीक्षा शीघ्र हो। युवा वर्ग को सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का मौका मिल सके। तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने देश के रक्षा मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखकर सेना भर्ती की लिखित परीक्षा करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में रक्षा मंत्रालय भारत सरकार शीघ्र निर्देश जारी करें ताकि युवा वर्ग को राहत मिल सके। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ संयोजक एम एस चौहान की ओर से पत्र प्राप्त हुआ था कि हमीरपुर जिला में सेना भर्ती की लिखित परीक्षा जो होनी थी कोविड-19 के चलते स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद यह लिखित परीक्षा नहीं हो सकी। वर्तमान में हालात सामान्य हैं। ऐसे में सेना भर्ती की लिखित परीक्षा करवाई जाए। अपने जारी पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्रालय भारत सरकार से आग्रह किया है कि जिन अभ्यर्थियों ने सेना में भर्ती होने के लिए भर्ती कार्यालय हमीरपुर हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित स्क्रीनिंग एवं ग्राउंड टेस्ट लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व पास कर रखा है। लिखित परीक्षा कोविड-19 के चलते स्थगित कर दी गई थी। अब हालात सामान्य होने के बाद भी अभी तक लिखित परीक्षा निर्धारित नहीं की गई है। समस्त अभ्यर्थियों व अभिभावकों का आग्रह है कि सेना भर्ती हेतु लिखित परीक्षा शीघ्र आयोजित करवाई जाए, ताकि लंबे समय से इंतजार कर रहे बच्चे सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर सके। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा है कि उपरोक्त विषय पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्क्रीनिंग व ग्राउंड टेस्ट पास अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा शीघ्र आयोजित करवाने हेतु समुचित आदेश देने की कृपा करें। चौकी हिमाचल प्रदेश का नौजवान सेना में भर्ती होकर देश सेवा कर सके।
अनूप सुजानपुर पुलिस कांस्टेबल भर्ती के पेपर लीक मामले में हुई एफआईआर के बाद हिमाचल सरकार द्वारा भर्ती रद्द करने पर समाजसेवी रविंद्र सिंह डोगरा ने युवाओं के भविष्य को ताला लगाना करार दिया है। डोगरा ने कहा कि प्रदेश के युवा पहले से इस भर्ती की देरी से खफा थे और अब भर्ती रद्द होने से उन युवाओं के भविष्य पर ताला सरकार ने लगा दिया। इन युवाओं का पेपर लीक मामले से कोई लेना-देना नहीं था। उन्होंने अपने दम और मेहनत के बलबूते भर्ती प्रक्रिया और लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की थी। डोगरा ने कहा कि सरकार का यह रवैया समझ से परे है। उन्होंने कहा कि जब दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, उनसे जानकारी हासिल कर जिन-जिन लोगों को पेपर बेचा गया केवल उन्ही की भर्ती रद्द होनी चाहिए। उन्होंने कहा एक तरफ सरकार ने 1334 पदों के फार्म बेच कर लाखों रुपए का राजस्व प्राप्त किया वंही दूसरी तरफ दोषियों ने भी 7-8 लाख में पेपर बेच कर करोड़ों की काली कमाई की। इस तरह दोनों को फायदा हुआ पर युवाओं कुछ नहीं मिला और ना आगे मिलेगा। उन्होंने कहा आने वाले दिनों में प्रदेश में चुनाव आने वाले हंै और तब तक दुबारा भर्ती करवाना प्रदेश सरकार के बस की बात नहीं और चुनावों के बाद क्या होगा ये कोई नहीं जानता इसीलिए उन्होंने युवाओं के भविष्य को ताला लगाने की बात कही है। डोगरा ने युवाओं के साथ राजनीति यह जाने की बात भी कही है, क्योंकि इसी भर्ती को दुबारा करवाने के नाम पर भाजपा युवाओं से वोट मांग सकती है और कांग्रेस भी युवाओं को उनकी सरकार आने पर बम्पर भर्ती का वादा कर सकती है। डोगरा ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार अपने किए हुए वादों से मुकरती है और परिणाम घोषित होने के बाद शीघ्र ही रद्द हो जाते हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। ऐसे में युवा वर्ग को सोचना होगा कि किस तरह से उनका शोषण हो रहा है। दोनों राजनीतिक दल केवल प्रदेश की जनता को बरगलाने में लगे हैं।
अनूप। सुजानपुर तहसील सुजानपुर के 170 के करीब गांवों की भूमि की पैमाइश का कार्य ड्रोन के माध्यम से शुरू हो गया है। पहले दिन तहसीलदार रवि कुमार तथा नायब तहसीलदार रमेश चांदला की अगवाई में पंचायत दाड़ला में शुभारंभ किया गया। राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। जिससे कि लोगों को आबादीदे भूमि पर मालिकाना हक मिलेगा। प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी भूमि की आबादीदे पर कब्जा करने वाले लोगों को भूमि का मालिकाना हक देने के लिए किए गए प्रस्ताव की मंजूरी के बाद राजस्व विभाग ने अमलीजामा पहनाने को लेकर के ड्रोन के माध्यम से वीरवार शुरुआत कर दी। इससे पूर्व राजस्व विभाग की टीम के कर्मचारियों ने ड्रोन के माध्यम से निशानदेही करने से पहले बाकायदा से आबादी दे कब्जा वाली भूमि को मार्क किया था। ड्रोन के माध्यम से जहां भूमि की हद का सही पता चलेगा। वहीं, कब्जा धारियों को भी मालिकाना हक मिलने में आसानी रहेगी, जिससे कि वे उस भूमि के ऊपर लोन भी ले पाएंगे। तहसील सुजानपुर में ड्रोन के माध्यम से शुरू की गई पैमाइश पर राजस्व विभाग की टीम ने तहसीलदार रवि कुमार तथा नायब तहसीलदार रमेश चंदला की अगवाई में पहले दिन दो पटवार सर्किल का ड्रोन के माध्यम से भूमि पैमाइश की गई, जिनमें पटवार सर्किल दाडला तथा पटवार सर्किल बनाल के 10 गांवाें को शामिल किया गया। नायब तहसीलदार रमेश चांदला ने बताया कि वीरवार से ड्रोन के माध्यम से भूमि की पैमाइश शुरू हो गई है। बाकी पटवार सर्किल में भी यह कार्य करवाया जा रहा है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। नादाैन हिमाचल प्रदेश के चुनाव सह-प्रभारी व दिल्ली के विधायक अजय दत्त की मौजूदगी में नादौन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत फस्टे का पूरा झड़ूं गांव आम आदमी पार्टी में शामिल हो गया। जानकारी देते हुए अजय दत्त ने बताया कि पूरे गांव ने पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ली तथा आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी का सहयोग कर केजरीवाल की नीतियों को घर-घर पहुंचाने का प्रण लिया। इसमें बड़ी संख्या में मातृ शक्ति, युवाओं ने दिल्ली मॉडल को सराहा तथा हिमाचल में भी इस माडल को लागू करने का प्रण लिया। इस मौके पर शैंकी ठुकराल, मुल्कराज चौधरी, ऋषभ, शिवांश इत्यादि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
जिला परिषद कैडर कर्मचारी अधिकारी महासंघ जिला हमीरपुर का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से उनके निवास स्थान पर जाकर मिला। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने एक मांग पत्र भी उन्हें सौंपा और उन्हें आ रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। जिला परिषद केडर अधिकारी व कर्मचारी महासंघ जिला हमीरपुर के प्रधान अशोक कुमार न बताया कि जिला परिषद कैडर में कार्यरत सभी कर्मचारी अधिकारियों को पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ जोड़ा जाए। उस में विलय किया जाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद कैडर के अधीन कार्यरत करीब 5000 अधिकारी कर्मचारी पिछले 24 वर्षों से विभाग में विलय की राह देख रहे हैं। इस कैडर के अधीन पंचायत सचिव तकनीकी सहायक कनिष्ठ अभियंता सहायक अभियंता अधिशासी अभियंता लेखापाल कर्मचारी सभी आते हैं। बहुत लंबे अंतराल के बाद नियमितीकरण होने पर जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों को अन्य विभागों की तरह स्थायी सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर सुविधाएं व वित्तीय लाभ नहीं दिए जा रहे। जबकि जिला परिषद कैडर में सभी कर्मचारी अधिकारी पंचायती राज विभाग ग्रामीण विकास विभाग का कार्य कर रहे हैं। हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार के वित्त विभाग द्वारा जिला परिषद कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की वित्तीय लाभ देने से इंकार कर दिया गया है। जिला परिषद कैडर में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी सरकारी कर्मचारी की श्रेणी में नहीं आते हैं, जबकि जिला परिषद कर्मचारी अधिकारियों का वेतन हिमाचल प्रदेश सरकार की ग्रांट इसी हेड से जारी किया जाता है। इतनी लंबी सेवाओं के बावजूद भी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास जैसे महत्वपूर्ण विभाग का कार्य बखूबी निभाने के उपरांत भी यदि हमें सरकारी कर्मचारी की श्रेणी में नहीं लिया जाता है, तो हमारे लिए बहुत ही दुखद बात है। इसलिए जिला परिषद कैडर में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों को पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग में विलय किया जाए क्योंकि 1984 अधिसूचना से पंचायत समिति के तहत काम कर रहे पंचायत सचिवों को ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग में नियुक्ति की दिनांक से विलय किया गया था। इस अधिसूचना की तर्ज पर समस्त जिला परिषद कैडर के कार्य कर्मचारी अधिकारियों को पूर्व की समस्त सेवा विधि व वरिष्ठता को यथावत रखते हुए पंचायती राज अथवा ग्रामीण विकास विभाग की नियुक्ति की दिनांक विलय करने की अनुकंपा करें। समस्त कर्मचारी आपके जीवन भर आभारी रहेंगे। इस मौके पर संघ की ओर से मनोहर लाल अश्विनी कुमार कृष्ण चंद्र विजय कुमार राजीव कुमार राजीव कुमार दिनेश कुमार योगीरज के साथ-साथ संघ के दर्जनों सदस्य कर्मचारी मौजूद रहे। प्रतिनिधि मंडल की तमाम बातें एवं उनके द्वारा दी गई जानकारी पर पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि उन्होंने जो मांग पत्र उन्हें सौंपा है। उस पर संबंधित विभाग को नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए कहा जाएगा एवं किसी भी कर्मचारी का शोषण न हो।
विद्युत उपमंडल सुजानपुर के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपभोक्ताओं से विभाग ने 7 मई तक अपने लंबित बिजली के बिल भुगतान करने को कहा है। एसडीओ गोपाल भाटिया ने कहा कि विद्युत उपभोक्ता उक्त तिथि तक अपने बिलों का भुगतान करें नहीं, तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार की और ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष विजय बनियाल ने संयुक्त रूप से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरेड़ी में 28 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह द्वारा उनके नाम की शिलान्यास पट्टिका तोडऩे वालों पर भोरंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राजेन्द्र जार ने बताया कि प्रयोगशाला भवन का नींव पत्थर वर्ष 2005 में तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह से रखा था। पट्टिका को तोडऩे में कुछ अवांछित तत्वों के साथ-साथ भाजपा से संबंधित लोग भी शामिल हैं। इसमें सीधे तौर पर शिक्षा विभाग और लोक निर्माण एवं स्थानीय विधायक की भूमिका संदिग्ध रही है। जार ने एफआईआर में सरकारी संपत्ति को हानि पहुंचाने का बड़ा आरोप लगाया गया है।
डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा फैंस क्लब के सदस्यों ने ग्राम पंचायत नेरी के खगल गांव में स्थापित मंदिर में धूमधाम के साथ परशुराम की जयंती को मनाया। इस मौके पर गांव की महिलाओं ने सुबह-सुबह मंदिर के प्रांगण में भजन किया। डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने सभी ग्राम वासियों को भगवान परशुराम जयंती की बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें अपने सनातन धर्म की सभी परंपराओं को जीवंत रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्टून चैनलों पर सनातन धर्म के देवी-देवताओं के सीरियल बनाना निंदनीय हैं। उन्होंने प्रबुद्ध लोगों से इसके खिलाफ आवाज उठाने की मांग की। इस दौरान भंडारा भी लगाया गया। इस अवसर पर बीडीसी उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, कैप्टन बलदेव शर्मा, कैप्टन विजय शर्मा, गिरधारी लाल शर्मा, अशोक शर्मा, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।
बोले-भाई-भतीजाबाद के चलते केवल बाहरी लोगों को दी तवज्जों मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं भोरंज से प्रत्याशी रहे सुरेश कुमार ने स्थानीय विधायका कमलेश कुमारी पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 4 वर्षों में उन्होंने केवल अपना ही विकास करवाया है। इलाके का नहीं। भाई-भतीजावाद के चलते स्थानीय लोगों की अनदेखी करके बाहरी लोगों को तवज्जो दी है। उन्होंने कहा विधायक व उनके पति ने अपनी बेटी की पांच दिवसीय शाही शादी कर यह साबित कर दिया है कि वह अब आम आदमी नहीं रहे हैं। आज अपने घर द्वार पदयात्रा कार्यक्रम के दौरान सुरेश कुमार ने यह ग्राम पंचायत भौंखर के गांव टीहरा में कही। पदयात्रा के दौरान उन्होंने पाया कि भोरंज में गत 4 वर्षों में कोई भी विकास विकास नहीं हुआ। महज पुराने कार्यों पर अपने नाम के बोर्ड व पट्टिकाएं चिपकाई हैं। भरेड़ी स्कूल में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जी द्वारा किए गए शिलान्यास की पट्टिका को तोड़कर अपना नाम चिपकाना इसका जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्य करके कांग्रेस के द्वारा किए गए कार्यों का श्रेय खुद को लेना चाह रही हंै। सुरेश कुमार ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि वीरभद्र सिंह के नाम की पट्टिकाएं उखाडऩे का कार्य पिछली सरकार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी किया था और उसका खामियाजा वह घर बैठकर भुगत रहे हैं। यही हालत भोरंज में भी भाजपा की होने वाली है। क्योंकि वीरभद्र सिंह राजनेता के साथ-साथ साक्षात युगपुरुष थे। अत: उनके कार्यों से छेड़छाड़ करना भाजपा के लिए विनाशकारी साबित होगा। सुरेश कुमार ने कहा कि ऐसे कई कार्य भोरंज में हैं, जिनके ऊपर भाजपा की विधायक अपने नाम के बोर्ड चिपकाने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का सूपड़ा साफ होगा। इस अवसर पर उनके साथ भोरंज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह बनियाल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रोशन लाल शर्मा, जिला कांग्रेस महामंत्री किशोरी लाल, चमन लाल शर्मा, ब्लॉक उपाध्यक्ष महेंद्र लाल, ब्लॉक अनुसूचित जाति अध्यक्ष डॉ. दीपचंद, अन्य पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, पंचायती राज महामंत्री राजकुमार, मूलराज, विनोद कुमार,जगदेव चंद ठाकुर, उत्तम चंद, कै. प्रेमचंद शर्मा, सूबेदार रामनाथ, दलेल सिंह ठाकुर, जय सिंह, बलवंत सिंह, बीना देवी, माया देवी आदि शामिल थे।
सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मुख्य सड़कों के लिए बजट का प्रावधान करने का सुजानपुर भाजपा मंडल ने स्वागत किया है। भाजपा मंडल पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके द्वारा जिला हमीरपुर के लिए भी सड़कों की स्वीकृति प्रदान की गई है। सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर जिला परिषद सदस्य कैप्टन रंजीत सिंह मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर महामंत्री अनिल शामा पवन शामा भाजपा नेता प्रकाश सडियाल सुजानपुर शहरी इकाई अध्यक्ष सुमन महाजन मंडल उपाध्यक्ष अंकुश गुप्ता मीडिया सह प्रभारी राजेश्वर कटोच युवा भाजपा नेता आशीष महाजन सोनू भगवान एवं विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा समय-समय पर विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ जिला एवं पूरे प्रदेश के लिए किसी न किसी रूप में योजनाओं का लाभ मिलता आया है। वर्तमान में भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 4 सड़कें केंद्रीय मंत्री द्वारा स्वीकृत करवाई गई हैं इसके साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों हेतु भी लाखों रुपए का प्रावधान उनके द्वारा किया गया है, जिसमें सड़क निर्माण पार्कों का निर्माण लोगों के जनहित के कार्यों को करवाने के लिए सांसद निधि जारी की गई है। वनोद ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने करीब 2 माह पहले सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए सीआरएफ योजना के तहत बत्तीस करोड़ कोर्ट चोरी सुजानपुर मार्ग के निर्माण के लिए उपलब्ध करवाए हैं,जिसका निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चला है इसके लिए भी केंद्रीय मंत्री बधाई के पात्र हैं भाजपा पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का भी धन्यवाद किया है।
केंद्रीय सूचना प्रसारण खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में डेढ़ दर्जन विकासात्मक कार्यों के लिए सांसद निधि से लाखों रुपए जारी करते हुए यह बात कही है, सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में बहुत से ऐसे स्थल हैं जो ऐतिहासिक पृष्ठभूमि लिए हुए हैं। चरणबद्ध तरीके से उनका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।इसी के तहत सुजानपुर विधानसभा में सामुदायिक भवनों,बहुउद्देश्यीय भवनों, पंचवटी पार्कों, पक्के रास्तों, डँगों ,क्रेटों और पैराग्लाइडिंग साइट के निर्माण के लिए सांसद निधी से लाखों रुपए ज़ारी किए है उन्होंने बताया की टिहरा गांव में ऐतिहासिक तालाब के निकट पार्क निर्माण के लिए एक लाख रुपए। सुजानपुर शहर के निकट स्थित ऐतिहासिक रानी की गुफा के संवर्धन एवं सुधार के लिए एक लाख रुपए। मिहाड़पुरा में पार्क निर्माण के लिए एक लाख रुपए। दाड़ला ग्रामपंचायत के गांव भलेठ में नवनिर्मित पंचवती पार्क में बहुउद्देश्यीय भवन निर्माण के लिए एक लाख रुपए। ग्राम पंचायत पनोह के गांव चौरी में लोकभवन के निकट बहुउद्देश्यीय भवन निर्माण के लिए एक लाख रुपए। बीड़ बगेहड़ा के पंचवती पार्क के लिए विभिन्न वस्तुओं की खरीद के लिए एक लाख रुपए। टिहरा गांव में पैराग्लाइडिंग साइट पर भूमि समतल व क्रेट वायर निर्माण के लिए एक लाख रुपए। मनिहाल गांव में खेल मैदान निर्माण के लिए दो लाख रुपए। सिकंदर ग्राम पंचायत के ढांगू गांव में पंचवती पार्क के निर्माण के लिए दो लाख रुपए। भरनांग गांव में पार्क के चारों और पक्का पैदल पथ निर्माण के लिए दो लाख रुपए। बजरोल गांव में विनोद कुमार के घर से कश्मीर चंद के घर तक पक्के रास्ते व डंगे के निर्माण के लिए एक लाख रुपए। नारसी ग्राम पंचायत के हरसन गांव में ब्राह्मण बस्ती के समीप सामुदायिक भवन निर्माण के लिए तीन लाख रुपए। भेरड़ा ग्राम पंचायत के बगलु गांव में जोगिंदर सिंह के घर के निकट पक्के रास्ते और डंगे के निर्माण के लिए पचहत्तर हजार रुपए। चारियाँ दी धार ग्राम पंचायत के गांव बौडू में पार्क के चारों और पथ निर्माण के लिए एक लाख रुपए। पटनोंण ग्राम पंचायत के गांव धार में सुभाष चंद ठाकुर की गौशाला के निकट आरसीसी डंगेके निर्माण के लिए ढाई लाख रुपए। लम्बरी ग्राम पंचायत के आंसला गांव में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए तीन लाख रुपए। चमनेड ग्राम पंचायत में विपन कुमार की दुकान से लेकर पंचायत भवन तक सम्पर्क मार्ग के निर्माण और पेवर टाइल लगवाने के लिए डेढ़ लाख रुपये। सांसद निधि से उपरोक्त सभी निर्माण कार्य के लिए पैसा जारी कर दिया गया है।
ग्राम पंचायत री के जंगलों में शुक्रवार देर रातआग लग गई। सुजानपुर स्थित फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड इंचार्ज अमित कश्यप ने अपनी टीम को गाड़ी के साथ मौके पर भेजा। अमित कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग को आग लगने की सूचना लगभग 11 :15 बजे मिली। फोन पर उन्हें जानकारी मिली कि री के जंगलों में आग लग गई है। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी को कर्मियों के साथ मौके पर भेजा, तथा लगभग 4 घंटे तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि जंगलों के साथ लगते निकटवर्ती गांव सवाहल के कुछ घरों तक भी पहुंचने के करीब थी। 5-6 घर तो आग से कुछ ही दूरी पर थे। लेकिन स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया तथा आग बुझाने में सफलता प्राप्त की।
अनूप। सुजानपुर स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत विज्ञान भारती हिमाचल प्रांत और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विज्ञान भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से विद्यार्थी विज्ञान मंथन' कार्यक्रम के अधीन आयोजित किया गया, जो कि एक प्रतिभा खोज कार्यक्रम था। इसका आयोजन एनआईटी हमीरपुर और विज्ञान भारती हिमाचल द्वारा संयुक्त रूप से एनआईटी हमीरपुर के प्रेक्षागृह में किया गया। इसके मुख्यातिथि महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर थे। इस कार्यक्रम में डीएवी आलमपुर के प्रधानाचार्य बिक्रम सिंह को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में डीएवी आलमपुर के आठवीं कक्षा के दो छात्रों शाश्वत ठाकुर तथा सौरभ गुप्ता ने भाग लिया व अपनी प्रतिभा का कुशल प्रदर्शन किया। छात्रों के शानदार प्रदर्शन हेतु उन्हें पुरस्कृत दिया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बिक्रम सिंह ने अध्यापक वर्ग व छात्रों को बधाई दी तथा भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रेरित किया।
हिमाचल में कांग्रेस नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा होने के दो दिन बाद ही हिमाचल कांग्रेस में 'मैं हूं सबसे बेहतर' एवं अपनी ही पार्टी के नेताओं को नीचा दिखाने का कार्य अपने अलग-अलग स्वागत कार्यक्रम के दौरान दिखाने का दौर शुरू हो गया है। यह बात जिला भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विक्रम राणा मंडल अध्यक्ष विरद्र ठाकुर सुजानपुर भाजपा मंडल महामंत्री पवन एवं अनिल शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस की नवगठित कार्यकारिणी में शामिल तमाम नेता अपने आप को सबसे बेहतर दिखाने की होड़ में है, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं। क्योंकि हर कोई अपना स्वागत करवाने में लगा है और इस दौरान यह दिखाया जा रहा है कि मैं सबसे बेहतर हूं। ऐसे में इस तरह अलग-अलग स्वागत कार्यक्रम को देखकर कांग्रेस पार्टी भीतरी खाते से किस तरह एक-दूसरे के प्रति बगावत पर उतारू है, यह बात भी अब सबके सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि जिला हमीरपुर में एक तरफ सुखविंदर सिंह सुक्खू अपना अलग स्वागत करवा रहे हैं। मंडल अध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर ने कहा कि सुजानपुर विधायक राणा सुखविंदर सुखू को नीचा दिखाने और मैं उस से बेहतर हूं दिखाने में लग है। वीरेंद्र ने कहा कि सुजानपुर विधायक हिमाचल के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों का नहीं हो सका वह कांग्रेस पार्टी के अन्य नेताओं का कैसे हो सकता है, उन्होंने कहा कि गुरुवार को कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री और विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी ताजपोशी के बाद हिमाचल आगमन पर अपना स्वागत करवाया और शक्ति प्रदर्शन किया और उसमें सुजानपुर विधायक को अलग-थलग कर दिया, लेकिन सुजानपुर विधायक ने अपने आप को बेहतर दिखाने की कोशिश की। वहीं, शुक्रवार को सुजानपुर के विधायक ने उसी तर्ज पर अपना अलग स्वागत करवाने का कार्यक्रम रखा। हालांकि यह कार्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप रहा, लेकिन विधायक राजेंद्र राणा के स्वागत कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी की अंतर कल्ह जगजाहिर होना शुरू हो गई है। एक तरफ कांग्रेस हाईकमान हिमाचल में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह एकजुट की बातें कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ से अपने ही पार्टी के नवगठित कार्यकारिणी के सदस्य अपनी डफली अपना राग चलाए हुए हैं। हर कोई अपना स्वागत करवाने में लगा है। उन्होंने कहा कि राणा अपना कद बड़ा दिखाना चाहते हैं, जबकि गुरुवार को हिमाचल मे कांग्रेस पार्टी की दो कदावर नेता आए और उन्होंने विधायक राणा को दरकिनार करते हुए अपने रोड शो में बुलाना तक मुनासिब नहीं समझा। भाजपा पदाधिकारियों ने राणा पर सवाल दागते हुए पूछा है कि ऐसे क्या कर रहे कि उन्हें अपना रोड जो अलग निकालना पड़ा जो पूरी तरह फ्लॉप रहा। क्या कांग्रेस पार्टी में अब उन्हें कोई बुला नहीं रहा है। भाजपा पदाधिकारियों ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में हर जिला में दो-दो मुख्यमंत्री तैयार किए है। आने वाला समय इनका खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसा होगा। जिला हमीरपुर में कांग्रेस अलग-अलग गुटों में नजर आ रही हैं। पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का यही हाल है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी का हाल पंजाब राज्य की तर्ज पर हिमाचल में भी होने वाला है।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर (बड़सर) स्थानीय उपमंडल के तहत चलने वाले चकमोह से चंडीगढ़ बस रूट का सेवा विस्तार बढ़ाकर जजरी से चंडीगढ़ बाया चकमोह करने पर जनता ने भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक का आभार व्यक्त किया है। सेवानिवृत्त जजरी वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ढटवालिया व प्रधान राजेश सहगल ने बताया कि परिवहन निगम की बस चकमोह से चंडीगढ़ जाती थी। उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा से इस बस रूट को चकमोह की बजाय जजरी करने का आग्रह किया। बलदेव शर्मा के आश्वासन के एक माह के भीतर ही बस रूट सेवा बहाल हो गई। यह बस जजरी से सुबह 6:30 पर चलती है। इस बस सेवा विस्तार से जजरी, रैली तथा कलवाल पंचायत के गांव के लोगों को लाभ होगा। स्थानीय लोगों महेंद्र सिंह ढटवालिया, जजरी पंचायत प्रधान राजेश सहगल, राजेंद्र ढटवालिया, अमित, अरुण, सुनील, बलबीर सिंह, प्रकाश चंद, परस राम, जीत सिंह, श्यामा शंकर, रमा शंकर, अंकुश शर्मा, विशाल ढटवालिआ, अंकुश शर्मा, कमल चंदेल, रतन ठाकुर, कश्मीर ढटवालिआ, सुरेश चौधरी, संजय शर्मा, सावित्री देवी, देशराज ढटवालिआ, बिना देवी, तृप्ता देवी, अशोक कुमार, प्रिय ठाकुर, सरोज अत्रि, कुलदीप ठाकुर व केशव दत्त सहित अन्य लोगों ने भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा का आभार व्यक्त किया है।
हिमाचल कांग्रेस दीमक ग्रस्त मिट्टी के ढेर पर किला बनाकर बैठी है, परंतु अंदरूनी खाते में कांग्रेस के किले की नींव चरमरा चुकी है। छोटे से छोटा कार्यकर्ता और बड़े-बड़े नेता कांग्रेस की राजनीति से अपना पल्ला झाड़ चुके हैं हिमाचल कांग्रेस में एकजुटता दिखाने के लिए फिर से उन्होंने आखरी चुनावों के समय में पंजाब की तरह पैंतरा आजमाया जो कि आने वाले समय में औंधे मुंह गिर आएगा। हिमाचल में अंदरूनी गुटबाजी को खत्म करने के लिए दिल्ली कांग्रेस हाईकमान ने पदों की नियुक्ति कर अपना आखिरी दांव खेला है जिसे जनता भली-भांति जानती है और उन्हें चुनावों के समय आईने के समक्ष खड़े होने लायक नहीं छोड़ेंगे पिछले पांच राज्यों के चुनावों में जिस प्रकार से कांग्रेस की उम्मीदवारों की जमानत जप्त हुई है उसी प्रकार हिमाचल में भी चुनावों के उपरांत गए खुद कॉन्ग्रेसी नेता एक दूसरे के समक्ष खड़े नहीं हो पाएंगे। कांग्रेस के हालात पड़ोसी राज्य पंजाब के जैसे होंगे जिस तरह से वहां पर कांग्रेस पार्टी और उनके उम्मीदवार ताश के पत्तों की तरह बिखर गए वैसा ही हाल हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी और तैनात किए गए सिपहसलारो के होंगे। यह बात सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर जिला परिषद सदस्य कैप्टन रंजीत सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही हाल ही में घोषित कांग्रेस पदधिकारियों की सूची में एक बार फिर से वीरभद्र परिवार को तवज्जो दिया गया है वहीं कांग्रेस नवनियुक्तियां से खुद को मजबूत दिखाने की कोशिश कर रहे हैं जबकि अंदरूनी खाते खेल रहे हैं राहु केतु की तरह चाले। भाजपा नेताओं ने इस बात पर चुटकी लेते हुए कहा कि हिमाचल में कांग्रेस ने हिमाचल में कांग्रेस ने पदों की नियुक्ति इस प्रकार की जैसे सब्जी मंडी में सब्जियों की भरमार लगती है सभी गुटों को खुश करने के लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों से नवाज दिया ताकि अंदरूनी गुटबाजी खत्म हो सके परंतु जिस प्रकार से कांग्रेस ने नव नियुक्तियां की है उन्होंने अपने लिए हार का जाल स्वयं ही बुन लिया है क्योंकि सभी जानते हैं की नवनियुक्त पदाधिकारी आपस में कितना तालमेल रखते हैं उन्होंने कहा कि आनन-फानन में की गई नियुक्तियां उसी तरह की गई है जिस तरह से पड़ोसी राज्य पंजाब में चुनावी समय पर की गई थी और पंजाब में कांग्रेस के क्या हाल हुए यह बात किसी से छिपी नहीं है ऐसे ही हालात हिमाचल में आने वाले चुनावों में देखने को मिलेंगे विनोद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नवनियुक्तियों पर भीतरी खाते से कांग्रेस ही कांग्रेसी को काट रही है। वर्तमान में यह भीतरी खाते से हो रहा है और आने वाले दिनों में यह बात जगजाहिर होगी। हिमाचल कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता मात्र दबी जुबां में यही कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हिमाचल में वीरभद्र परिवार के सिवा और कोई कांग्रेसी ही नहीं है। क्या बाकी के कार्यकर्ता नाम के ही पार्टी के साथ चल रहे है।
अनूप। सुजानपुर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को सड़कों वाला मुख्यमंत्री क्यों कहा जाता है। इस बात का प्रमाण एक बार फिर से सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला है। पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देश पर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायत पनोह के चमियोला बाया खयुनद करीब 4 किलोमीटर वाली सड़क को पथ परिवहन निगम की बस सेवा से जोड़ दिया गया है। मंगलवार को इस मुख्य सड़क पर निगम की बस का सफर ट्रायल करवाया गया। इस मौके पर पथ परिवहन निगम, लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ-सथ सुजानपुर प्रशासन की ओर से उप मंडल अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बताते चलें कि संबंधित क्षेत्र के राजेंद्र कुमार एवं अश्विनी कुमार के साथ-साथ लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से 17 अप्रैल को सुजानपुर में मिला था और आग्रह किया था कि उनके निर्देश पर गांव में सड़क सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है, जिसके लिए वे उन का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। ऐसे में अब इस सड़क पर परिवहन निगम की बस भी चलवाई जाए, ताकि लोगों को सड़क सुविधा के साथ-साथ बस सेवा का भी सीधा लाभ मिल सके। पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों की इस जनहित की मांग को 10 दिन के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए थे और कहा था कि इस समय अवधि में निगम की बस का ट्रायल यहां पर करवाया जाएगा। अगर सब कुछ सही रहता है, तो आने वाले दिनों में यहां पर निगम की बस सुविधा भी शुरू होगी। पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभागीय टीम ने मंगलवार को मुख्य सड़क पर परिवहन निगम की बस सेवा का ट्रायल करवाया और यह ट्रायल पूरी तरह सही रहा। ऐसे में आने वाले दिनों में यहां पर निगम की बस सेवा जल्द ही लोगों को नसीब होगी। बस सेवा का सफल ट्रायल होने पर पंचायत प्रधान अनिल शामा, रोशन लाल काैंडल बूथ प्रधान मसत राम, राजेंद्र सिंह, प्रकाश सडियाल, संजय शर्मा व अश्वनी कुमार युवा वर्ग गांव की मातृशक्ति और अन्य स्थानीय लोगों ने रूट पर बस पास होने पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया है। लोगों ने एक स्वर में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने एक सप्ताह के भीतर उनकी मांग को पूरा किया है, जिसके लिए वह सदैव उनके आभारी रहेंगे एवं आने वाले विधानसभा चुनावों में उनके साथ मिलकर काम करेंगे, उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे। सुजानपुर भाजपा शहरी इकाई सचिव प्रकाश सड़ियाल ने बताया जिस मुख्य सड़क पर परिवहन निगम की बस सेवा का सफल ट्रायल हुआ है, उस गांव में सड़क पहुंचाने का श्रेय भी पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को जाता है। उनके निर्देश पर तमाम कार्रवाई हुई है, जिसके लिए पूरी पंचायत उनका धन्यवाद करती है।
उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, वन विकास निगम, विभिन्न बैंकों और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को हमीरपुर-अवाहदेवी नेशनल हाईवे के कार्य से संबंधित सभी औपचारिकताएं अतिशीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने बताया कि हमीरपुर-अवाहदेवी-मंडी नेशनल हाईवे का कार्य जल्द ही शुरू किया जाना है। इस नेशनल हाईवे का लगभग 19 किलोमीटर हिस्सा जिला हमीरपुर के अंतर्गत आता है। उपायुक्त ने बताया कि इस हाईवे से प्रभावित होने वाले जिला हमीरपुर के लगभग 75 प्रतिशत लोगों को मुआवजा राशि भी दे दी गई है। अन्य लोगों को भी मुआवजा राशि आवंटित करने के लिए संबंधित एसडीएम, राजस्व विभाग, हाईवे मंत्रालय और बैंकों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। अगर किसी व्यक्ति की जमीन बैंक के पास गिरवी है या उसने बैंक से ऋण ले रखा है तो संबंधित बैंक इस संबंध में तुरंत एनओसी जारी करें, ताकि ऐसे लोगों के खातों में भी तुरंत धनराशि हस्तांतरित की जा सके। अदालतों में लंबित मुआवजे के मामलों का भी जल्द निपटारा करवाएं। हाईवे की जद में आ रहे भवनों और अवैध निर्माणों को हटाने के लिए त्वरित कदम उठाएं। उपायुक्त ने कहा कि हमीरपुर से अवाहदेवी तक लगभग 852 पेड़ों को हटाने के लिए वन विकास निगम के अधिकारी नियमानुसार कार्रवाई करें। इसमें अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए। बैठक में हाईवे से संबंधित कई अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर भोरंज के एसडीएम एवं सक्षम प्राधिकारी (भू-अर्जन) राकेश शर्मा ने इन मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में एडीएम जितेंद्र सांजटा, एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंजी लाल चौहान, जिला न्यायवादी कपिल देव शर्मा, केंद्रीय सडक़ परिवहन और हाईवे मंत्रालय के परियोजना निदेशक अमित चौबे, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एसके सिन्हा, वन विकास निगम के मंडल प्रबंधक डॉ. जगदीश गौतम और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने हर वर्ग का ख्याल रखा है। यह बात पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर की पुरली पंचायत में कही। वह कामगार कल्याण बोर्ड कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे हुए थे। उन्होंने कहा कि मजदूरों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन पर कामगार कल्याण बोर्ड पूरे देश में काम कर रहा है और मनरेगा मजदूर को एक सैनिक की तर्ज पर सुविधाएं देने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने मनरेगा मजदूर परिवारों को कल्याण बोर्ड के अंतर्गत दी जाने वाली आवश्यक वस्तुओं को देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान को भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 2009 में जब वह मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने इस योजना को बेटी है अनमोल के नाम से शुरू किया था हमें इस बात का गर्व होना चाहिए कि हिमाचल की कई योजनाओं को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लागू किया। प्रदेश को पॉलिथीन मुक्त बनाने की पहल हमने की थी और इस पहल को पूरे देश में लागू किया गया। उन्होंने कहा कि जिस समय प्रदेश को पॉलिथीन मुक्त किया गया था तो पूरे देश में हिमाचल प्रदेश पहला ऐसा राज्य था, जहां इसकी पहल की गई थी लेकिन अफसोस एक बार फिर से पॉलिथीन का प्रचलन लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन इस्तेमाल न करें।
बिझड़ी में पंडित दीनदयाल अंत्योदय सेवा समिति ने मेडिकल कैंप लगाया। इस दौरान पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने इस दौरान पंडित दीनदयाल अंत्योदय सेवा समिति की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि समिति समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है। टीम के सहयोग से ही चंडीगढ़, ऊना और हमीरपुर से डॉक्टर फ्री सेवाएं देने के लिए पहुंचे हैं। वहीं उन्होंने संतुलित आहार लेने के लिए भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर ने सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत आने को मोबाइल एंबुलेंस वैन लोगों के घरद्वार पर इलाज के लिए उपलब्ध करवाई है। इसमें कई रोगों के साथ-साथ कैंसर की भी जांच होती है। ऐसी ही एक एंबुलेंस गाड़ी जो मुंबई से आई थी और उसकी कीमत ढाई करोड़ रुपए थी। इसका महिलाओं के लिए बहुत ज्यादा लाभ हुआ है। इस अवसर पर उन्होंने पदमश्री अवार्ड से सम्मानित करतार सिंह सौंखला का भी उन्होंने स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा तथा श्रम एवं भवन निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन राकेश बबली सहित पंडित दीनदयाल अंत्योदय समिति की सभी सदस्य आदि मौजूद रहे।
हर कार्यकर्ता को मान-सम्मान दिया जाए। हर कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करे। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कही। वह झनिकर वार्ड में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। भाजपा प्रदेश भर में मतदान केंद्रों के तहत आने वाले ग्राम केंद्र अध्यक्ष बूथ पालकों एवं पार्टी के वयोवृद्ध कार्यकर्ताओं के घर पर उनके नाम की पट्टिका व पार्टी का झंडा लगा रही है। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल भी बूथ पालक के पद पर भी अपनी सेवाओं का निर्वहन कर रहे हैं। शनिवार को उनके घर पर भी उनके नाम की पट्टिका एवं पार्टी का झंडा लगाया गया। वहीं इस संबंध में मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने बताया कि इस दौरान भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी, मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, सुजानपुर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर के साथ-सथ दोनों मंडलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलेठ की आठवीं छात्रा अंकिता कुमारी को एनसीईआरटी सोलन के द्वारा परीक्षा ली गई, परीक्षा के आधार पर छात्रवृत्ति मिली है। एनएमएमएस में मेरिट के आधार पर पास हुई छात्रा को अब आगामी 2 वर्षों के लिए 1000 की प्रतिमाह छात्रवृत्ति के रूप में मिलेगी। इस मौके पर पाठशाला के प्रधानाचार्य विजय कुमार उक्त छात्रा के माता-पिता के साथ सहपाठियों ने उसे बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल प्रवक्ता सरोज कुमारी, रज्जू वाला, सुरेश कुमार, होशियार सिंह सहित उपस्थित रहे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। नादाैन नादौन विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की रैली के मद्देनजर नादौन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजक दिल्ली के विधायक सोम दत्त की अध्यक्षता में किया गया तथा रैली के लिए रणनीति बनाई गई। बैठक की जानकारी देते हुए 'आप' नेता शैंकी ठुकराल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पार्टी को मजबूत व जनता के हितों की रक्षा के लिए यह रैली बहुत महत्वपूर्ण है। इस रैली में नादौन से करीब 1500 लोग भाग लेंगे तथा अरविंद केजरीवाल के हाथ को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बैठक में लोगों ने प्रण लिया कि इस बार वे आम आदमी पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुंचाने का काम करेंगे तथा आम आदमी पार्टी को वोट देकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर विधनसभा अध्यक्ष विकास डोगरा, संगठन मंत्री मनोज कुमार, अनिल कुमार, सेठी, समाज सेबी सुधीर ठुकराल, देस राज, ऋषभ व नितिन अंगारिया आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अनूप। सुजानपुर हाई स्कूल थाना धमडियाना में कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली छात्रा बेबी कुमारी पुत्री अर्जुन सिंह ने एनएमएमएस (NMMS) की परीक्षा पास की है। उक्त परीक्षा एससीईआरटी सोलन द्वारा आयोजित की गई थी। इसमें पास होने वाले स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति प्रदान की जानी थी।मुख्याध्यापक रमेश चंद ने बताया कि जिला हमीरपुर से कुल 56 बच्चों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की। इस छात्रवृति परीक्षा को उत्तीर्ण करने पर अब इस छात्रा को 1000 रुपए प्रति माह 4 वर्ष तक छात्रवृति मिलेगी। इस उपलब्धि पर पाठशाला के स्टाफ सदस्यों सुनीता देवी, स्वीटी कंचन, रंजनी गुप्ता, अजय कुमार तथा स्कूल के मुख्याध्यापक रमेश चंद ने बेबी कुमारी तथा उनके माता-पिता को बधाई दी।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर बड़सर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की मुरम्मत जिसमे टारिंग मैटलिंग व जहाँ पर अक्सर पानी खड़ा रहता था जिसके कारण टारिंग बार बार उखड़ जाती थी उस जगह पर पेवर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं। बात अगर क्षेत्र की सड़कों की की जाए, जिसमें चौकी से धबीड़ी, चौकी से घोड़ी, टिक्कर से कनोह, नारा से छपरोह , बिझड़ी से उखली, समताना खुर्द से ठाना तक, 1 करोड़ 75 लाख रुपए की राशि इन सड़कों की टारिंग व मैटलिंग व रख रखाव पर खर्च की जा रही है। इसके अलावा सड़क संपर्क मार्गों की की जाए, जिसमें लिंक रोड मैहरे बढ़नी घुमारवीं, लिंक रोड सुनवीं, जौडे अंब से कड़साई पपलोहल हजारू से पपलोह ब्रह्मणा, सोहारी से कछवीं, बुंबलू पुल से कठियांना रोड, ननवां से व्याड, संपर्क मार्ग तुखानी, सरला चकमोह वाया घंगोट के विस्तारीकरण का कार्य के 10 करोड़ 20 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं, जिनमे से कई सड़क संपर्क मार्गों का कार्य भी पूरा हो गया है, जबकि कई सड़कों का कार्य प्रगति पर है, जो भाजपा के तथाकथित नेता बड़सर के विकास को व अपना नाम चमकाने में लगे हैं। बड़सर की जनता जानती है कि विकास किसने करावया है। विधायक प्राथमिकता के आधार पर ही कई सड़कों का कार्य पूर्ण हो चुका है व कई कार्य प्रगति पर हैं।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर सुजानपुर शहर के वार्ड-3 का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा शहरी इकाई सचिव प्रकाश सड़ियाल की अगवाई में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से उनके निवास स्थान समीरपुर में जाकर मिला है। प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट करते हुए अपने वार्ड की मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के लिए गुहार लगाई है। वार्ड निवासियों में रवि ठाकुर, प्रकाश चौहान, दिलीप सिंह, संजय, राजीव, राजेंद्र व सुरेंद्र आदि ने बताया कि उनके वार्ड-3 शुजानपुर शहर में मल निकासी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, उनके वार्ड में सीवरेज लाइन बिछाई जाए, पानी की समस्या एवं रास्ते का निर्माण नहीं हुआ है। शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला यह वार्ड मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद सुजालपुर में बार-बार आग्रह करने पर भी समस्या का हल नहीं हुआ है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिलकर संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए उन्होंने गुहार लगाई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने आए हुए प्रतिनिधिमंडल से भेंट करते हुए उनकी समस्याओं के निदान के लिए मौके पर उच्च अधिकारियों को फोन के माध्यम से निर्देश दिए हैं और कहा कि वार्ड-3 सुजानपुर शहर में लोगों की जनहित की मांगों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाए। मल निकासी योजना के साथ-साथ रास्ते का निर्माण व पेयजल आपूर्ति नियमित हो। तमाम बातों को लेकर निर्देश जारी किए हैं। आए हुए प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके समस्याओं का हल हो जाए, इसके लिए वह सदैव आपके और भारतीय जनता पार्टी के आभारी रहेंगे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। नादौन नादौन विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की रैली के मद्देनजर आज नादौन में बैठक का आयोजन कर रैली के लिए रणनीति बनाई। इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार गोल्डी तथा ओबीसी संगठन मंत्री शैंकी ठुकराल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पार्टी को मजबूत व जनता के हितों की रक्षा के लिए यह रैली बहुत महत्वपूर्ण है। कांगड़ा रैली में नादौन से लगभा 1200 लोग भाग लेंगे तथा अरविंद केजरीवाल को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बैठक में लोगों ने प्रण लिया कि इस बार वे आम आदमी पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाने का काम करेंगे तथा आम आदमी पार्टी को वोट कर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने में अहम भूमिका अदा करेंगे। इस मौके पर ऋषभ, नितिन, मुल्खराज, विपिन चौधरी, शमशेर सिंह, फूला सिंह व राजेंद्र सिंह इत्यादि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नादौन विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की रैली के मद्देनजर नादौन में बैठक का आयोजन किया तथा रैली के लिए रणनीति बनाई| इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार गोल्डी तथा ओबीसी संगठन मंत्री शैंकी ठुकराल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पार्टी को मजबूत व जनता के हितो की रक्षा के लिए यह रैली बहुत महत्वपूर्ण है| इस रैली में नादौन से करीब 1200 लोग भाग लेंगे तथा अरविंद केजरीवाल के हाथ को मजबूत करेंगे| उन्होंने कहा कि इस बैठक में लोगों ने प्रण लिया कि इस बार वे आम आदमी पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुंचाने का काम करेंगे तथा आम आदमी पार्टी को वोट दे कर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने में अहम भूमिका अदा करेंगे| इस मौके पर ऋषभ, नितिन, मुल्खराज, विपिन चौधरी, शमशेर सिंह, फूला सिंह, राजेन्द्र सिंह इत्यादि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे|
अनूप। सुजानपुर सिविल अस्पताल सुजानपुर में आयोजित स्वास्थ्य मेले में 550 लोगों ने इस स्वास्थ्य मेले का लाभ उठाया। पहली बार ऐसा देखा गया कि महिलाएं इस स्वास्थ्य मेले में बढ़-चढ़कर स्वास्थ्य निरीक्षण को लेकर आगे आईं और सबसे अधिक जांच महिलाओं संबंधी बीमारियों को लेकर की गई, जिसमें विशेष रूप से ब्रेस्ट कैंसर, बच्चादानी इत्यादि को लेकर स्वास्थ्य लाभ दिया गया। करीब एक सौ महिलाओं ने ब्रेस्ट कैंसर एवं बच्चादानी के साथ-साथ महिलाओं को आने वाली समस्याओं के बारे में जहां जानकारी प्राप्त की। वहीं, निशुल्क स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त किया। खंड स्वास्थ्य अधिकारी रमेश डोगरा ने बताया कि करीब 551 ओपीडी स्वास्थ्य मेले में देखी गई है। मेडिकल इंचार्ज डॉ सुरेंद्र सिंह डोगरा ने बताया 100 के करीब मधुमेह, हड्डी रोग, मोतिया बिंद कैंसर, स्तन कैंसर को लेकर स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए पहुंचे थे एवं विशेष रूप से अल्ट्रासाउंड एक्स-रे इत्यादि की सुविधा भी यहां पर उपलब्ध करवाई गई। स्वास्थ्य मेले में ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया गया जिसमें स्थानीय लोगों स्वास्थ्य कर्मियों युवा वर्ग ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इस अवसर पर जिला हमीरपुर के साथ-साथ प्रदेश भर के रक्तदान करने वालों की पीठ थपथपाई। धूमल ने कहा कि जब कभी भी ब्लड डोनेशन कैंप लगता है। हमीरपुर जिला के युवा बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। यही कारण है कि प्रदेश के बड़े-बड़े मेडिकल संस्थान में कभी रक्त की कमी नहीं आई और जहां कहीं भी जरूरत पड़ती है। हमीरपुर के युवा रक्तदान करने के लिए सबसे पहले पहुंचते हैं, जो सबसे बड़ी बात है, जिसके लिए प्रदेश भर के रक्त वीर बधाई के पात्र हैं।
अनूप। सुजानपुर सुजानपुर युवा कांग्रेसी नेता आशीष शर्मा का रविवार देर शाम निधन हो गया। आशीष शर्मा को हाल ही में कांग्रेसी सोशल मीडिया प्रदेश सचिव का दायित्व सौंपा गया था। आशीष शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कांग्रेसी नेता वीरभद्र सिंह को अपना राजनीतिक गुरु मानते थे। पार्टी के कार्यों से लेकर स्थानीय कांग्रेत विधायक राजेंद्र राणा के कार्यक्रमों एवं प्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सभी अभियान सोशल मीडिया पर प्रमुखता से उठाने और उन्हें चलाने की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहे थे। आशीष शर्मा रविवार रात करीब 8 बजे स्कूटी पर सवार होकर घर की तरफ आ रहे थे कि अचानक स्कूटी चलाते समय स्कूटी से वह सड़क पर गिर गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें सिविल हस्पताल सुजानपुर ले जाया गया, जहां पर उन्हें डॉक्टरों द्वारा बचाने की पुरजोर कोशिश की गई, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। आशीष अपने पीछे माता-पिता और एक विवाहित बहन को छोड़ गए हैं। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार सुजानपुर में कर दिया गया, जहां पर हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने नम आंखों से आशीष को अंतिम विदाई दी। सुजानपुर की जनता ने आशीष की असमय मौत पर शोक व्यक्त किया और उसके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है।
हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा समिति द्वारा आयोजित एकीकृत डिजाइन एवं तकनीकी विकास परियोजना द्वारा संचालित बांस क्राफ्ट चार मासिक प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को सुजानपुर में विधिवत समापन हो गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के दो बार के सफलतम मुख्यमंत्री रहे पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शिरकत की। इस मौके पर बांस क्राफ्ट प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से पदम श्री से सम्मानित करतार सिंह गोखले भी उपस्थित रहे। इससे पहले यहां पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का पदम श्री सम्मानित एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं के साथ साथ स्थानीय लोगों भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने बांस से बनी विभिन्न कलाकृतियों का भी निरीक्षण किया और प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही महिलाओं को उनके द्वारा तैयार किए गए इन वस्तुओं को लेकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है की हर कोई स्वरोजगार को अपनाएं। खुद मेहनत करके रोजगार उत्पन्न करें। घर द्वार पर प्रशिक्षण प्राप्त हो फिर उस प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोग उस के माध्यम से रोजगार के अवसर पैदा करें और उन्होंने उन्हें पदम श्री से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं वह इस हुनर को आगे बढ़ाकर रोजगार के अवसर पैदा करें।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर अल्केमिस्ट अस्पताल, पंचकुला ने शनिवार को हमीरपुर के साईं अस्पताल व आईवीएफ सेंटर में अपनी न्यूरोसर्जरी और कार्डिएक ओपीडी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की। न्यूरोसर्जरी ओपीडी रीढ़ व मस्तिष्क संबंधी बीमारियों और कार्डियक ओपीडी हृदय संबंधी बीमारियों के लिए होगी। अलकेमिस्ट अस्पताल में मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी से संबंधित समस्याओं के विशेषज्ञ व न्यूरोसर्जरी कंसल्टेंट व पीजीआई, चंडीगढ़ से एमसीएच न्यूरोसर्जरी, डॉ मनीष बुद्धिराजा न्यूरोसर्जरी ओपीडी में हर महीने के दूसरे गुरुवार को दोपहर 1 बजे से दोपहर 3 बजे तक साई अस्पताल और आईवीएफ सेंटर, हमीरपुर में उपलब्ध रहेंगे, जबकि कार्डियक ओपीडी के लिए अलकेमिस्ट में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी कंसल्टेंट व पीजीआई, चंडीगढ़ से डीएम कार्डियोलॉजी, डॉ सुधांशु बुडाकोटी हर महीने के तीसरे सोमवार को दोपहर 1 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। डॉ मनीष बुद्धिराजा, एमसीएच न्यूरोसर्जरी ने कहा कि अल्केमिस्ट अस्पताल में न्यूरो मॉनिटरिंग एवं नेविगेशन की तकनीक का प्रयोग दिमाग एवं रीढ़ की हड्डियों के मरीजों के लिए, ब्रेन सर्जरी में अवेक ब्रेन ट्यूमर सर्जरी, इंडोसकोपिक ब्रेन एवं स्पाइन सर्जरी, मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी तकनीक-स्पाइन की समस्या के लिए डिस्क के लिए किया जाता है। उन्होंने बताया कि अल्केमिस्ट में स्पाइन फ्रेक्चर के लिए परक्यूटेनियस सर्जरी तकनीक, इंडोवेसकुलर न्यूरो इंटरवेंशन की मदद से एन्यूरिसम क्वाइलिंग, ब्रेन एवं स्पाइनल ट्रॉमा एवं इंटेंसिव केयर यूनिट की सुविधाए, न्यूरो आई सी यू एवं स्टेट ऑफ आर्ट ऑपरेशन थिएटर आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध है। पीजीआई, चंडीगढ़ से डीएम कार्डियोलॉजी डॉ सुधांशु बुडाकोटी को कई वर्षों से कार्डियक स्टेंटिंग पेरीफेरल स्टेंटिंग पेसमेकर सहित विभिन्न कार्डियक प्रक्रियाएं करने का अनुभव है। डॉ. बुडाकोटी ने कहा कि अल्केमिस्ट में हमारे पास स्टेट ऑफ आर्ट कार्डियक साइंस यूनिट हैं।यहां हर महीने 300 से अधिक एंजियोग्राफी, कार्डियक स्टेंटिंग पेसमेकर, एआईसीडी होती है। अल्केमिस्ट में एक उच्च स्तरीय सीसीयू भी उपलब्ध है जो हार्ट फेल के रोगियों और अन्य गंभीर हार्ट रोगियों को एक समर्पित टीम के साथ बेहतरीन सेवाएं मुहैया करवाता है। डॉ. बुडाकोटी ने कहा कि अलकेमिस्ट में उपलब्ध टीम में दो अनुभवी इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट, दो सीटीवीएस सर्जन, एक इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट, कार्डियक एनेस्थेटिस्ट की एक टीम और अत्याधुनिक कैथ लैब, सीसीयूए एचडीयू और सर्जिकल आईसीयू के साथ पूरी तरह से समर्पित कार्डियक ब्लॉक शामिल हैं।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल सुजानपुर के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत टोनी देवी मंदिर प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शिरकत की। इससे पहले यहां पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का भाजयुमो मंडल सुजानपुर के अध्यक्ष कपिल मोहन शामा एवं युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर के हुई पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के इस प्रशिक्षण शिविर में जो भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं। सबसे पहले पार्टी की विचारधारा और किस तरह से भारतीय जनता पार्टी 2 सांसदों से आज सैकड़ों सांसदों में तब्दील हुई है, इसकी जानकारी प्राप्त करें। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले केंद्र में कांग्रेस सरकार का राज था। उस समय के हालात क्या थे, जब से देश में भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद पर विराजमान हुए हैं, तब से लेकर अब तक देश में जो भी योजनाएं चली हैं, उनके द्वारा चलाई गई हैं, उनका सीधा लाभ देश के प्रत्येक नागरिक को मिला है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब 2014 में प्रधानमंत्री अपने देश की बागडोर संभाली, तो सबसे पहले उन्होंने भारत में रहने वाले लोगों के बैंक अकाउंट जन धन योजना के अंतर्गत खुलवाएं और लोग बैंकों में न जाएं, बैंक अधिकारी उनके पास आए ऐसा प्रावधान किया। जीरो बैलेंस पर यह खाते खोले गए और बिना गारंटी के भारत का प्रत्येक नागरिक इस खाते के माध्यम से 5000 तक का ऋण प्राप्त कर ले ऐसा प्रावधान किया। उस समय 41 करोड़ खाते खोले गए थे। देश से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए यह जन धन योजना के अंतर्गत खोले गए खाते कारगर सिद्ध हुए उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी खुद कहते थे कि मैं 100 रूपए देता हूं, तो 85 रूपए रास्ते में ही गायब हो जाते हैं। इसी बात का ध्यान रखते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम नागरिक के खाते खुलवाएं, ताकि सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ उन्हें मिल सके। बैंक खातों के माध्यम से मनरेगा की दिहाड़ी ग्रहणी योजना के अंतर्गत मिलने वाली सबसिडी किसान सम्मान निधि अनेकों योजनाओं का सीधा लाभ लोगों को मिलता है। प्रधानमंत्री एक क्लिक करके पैसा भेजते हैं और पूरे का पूरा पैसा लोगों को सीधा प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चुनावी बेला है युवा विशेषकर इस चुनावी बेला पर नशे से बचें, नशे बांटने वालों से बचें खुद भी बचे और अन्य को भी बचाएं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में जो भी युवा भाग ले रहे हैं। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं, ताकि लोगों को सीधा लाभ उनका मिल सके।
विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायत कक्कड़ के घोड़लमबर में छिंज मेले का आयोजन किया गया। छिंज मेले में नामी-गरामी पहलवानों ने भाग्य आजमाया। मेले का शुभारंभ प्रधान रमेश चंद द्वारा किया गया। इससे पहले यहां पहुंचे पंचायत प्रधान का आयोजकों द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। देर शाम तक चले कुश्ती के दाव पेच देखकर लोगों ने इस मेले का खूब आनंद उठाया अलग-अलग राज्यों से पहुंचे नामी-गरामी पहलवानों ने यहां पहुंचकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। आयोजक मंडली द्वारा प्रथम एवं द्वितीय विजेता एवं उपविजेता को नगद राशि उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मेले में पंजाब राज्य के अमृतसर निवासी आकाश विजेता रहे। जबकि बबलू जो जिला हमीरपुर का रहने वाला है उपविजेता रहा इस मौके पर सुरेंद्र ठाकुर अशोक कुमार रवि भगवानदास संजय फौजी स्थानीय लोग मौजूद रहे।
दान का मतलब छिपाना है, छपवाना नहीं है, दान वही सर्वमान्य माना गया है जो जरूरतमंद को दिया जाए और किसी से ना कहा जाए। यह शब्द सुजानपुर में आयोजित महावीर जयंती के शुभ अवसर पर जैन साधु अधिमुक्त महाराज ने अपने मुखारविंद से संदेश देते हुए कहा साथ ही जैन धर्म का मूल सिद्धांत मंत्र अहिंसा परमो धर्म जियो और जीने दो है इसी पर जैन समाज काम कर रहा है और निरंतर आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर जैन साधु महाराज ने अपने संबोधन में सात गलत कामों का त्याग करने की अपील की उन्होंने कहा कि जीव जंतुओं की रक्षा करें, हिंसा ना करें, मांसाहार ना खाएं, शराब के सेवन का त्याग करें। इससे पहले महावीर जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महावीर स्वामी के जीवन पर वर्णित तमाम बातों को सबके सामने रखा गया इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए रंगारंग प्रस्तुतियां दी इससे पहले जैन समाज सुजानपुर द्वारा प्रातः प्रभात फेरी निकालकर प्रभु गुणगान किया गया।। महावीर जयंती के शुभ अवसर पर जैन समाज सुजानपुर के लोगों ने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे एवं धर्म ध्यान करते हुए महावीर जयंती को धूमधाम से मनाया।। झंडा रस्म अदा की गई एवं जैन समाज सुजानपुर के प्रधान विमल जैन महासचिव अरुण जैन विनोद जैन राकेश जैन वीर चंद जैन द्वारा बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
हमीरपुर के यूथ आईकन के तौर पर लोकप्रियता की परख में साबित व स्थापित हो चुके आशीष शर्मा की सामाजिक कार्यों को लेकर बढ़ी सक्रियता के कारण दोनों ही मुख्य सियासी दलों कांग्रेस व बीजेपी के टिकटार्थियों की परेशानी निरंतर बढ़ रही है। अब 17 अप्रैल को लंबलु में युवा सम्मेलन के दौरान आशीष शर्मा चुनावी हुंकार भर सकते हैं। हालांकि अभी तक अधिकारिक तौर पर आशीष शर्मा ने विधानसभा चुनाव लडऩे का ऐलान नहीं किया है। लेकिन समझा यह जा रहा है कि लंबलु में होने वाले युवा सम्मेलन में आशीष शर्मा अधिकारिक तौर पर हमीरपुर सदर से चुनाव लडऩे का ऐलान कर सकते हैं। आशीष शर्मा से जुड़ी युवाओं की फौज की मानें तो आशीष शर्मा 2022 के विधानसभा चुनाव में हर सूरत उतरेंगे। लेकिन चुनाव किस पार्टी के टिकट पर लड़ा जाएगा इसके पत्ते अभी तक आशीष शर्मा की टीम ने नहीं खोले हैं। हमीरपुर में आशीष शर्मा की बढ़ी सक्रियता के कारण हर रोज कहीं न कहीं उनका सामाजिक कार्यक्रम रहता है, यहां तक कि अब निजी उपक्रमों के उद्घाटन समारोहों में भी सबसे ज्यादा आशीष शर्मा को ही बुलाया जाता है, जो कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है। हमीरपुर के महिला मंडलों, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, यूथ क्लबों व पिछड़े वंचितों के साथ जरुरतमंदों को निरंतर सहयोग करते हुए आशीष शर्मा ने आम जनता के मन में भविष्य की आस को लेकर एक नया विश्वास पैदा किया है। "न काहु से दोस्ती न काहु से बैर" के फार्मूले पर लगातार समाज में सक्रिय रहते हुए आशीष शर्मा अपनी समाज सेवा साधना को लगातार साध रहे हैं। आशीष शर्मा के प्रति लगातार बढ़ रहा जनविश्वास न केवल उनकी लोकप्रियता को साबित कर रहा है। 17 अप्रैल को लंबलु में हमीरपुर के युवाओं द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन में जहां एक ओर आशीष शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा वहीं दूसरी ओर आशीष शर्मा अधिकारिक तौर पर हमीरपुर सदर से चुनाव लडऩे का ऐलान कर सकते हैं, इसकी पुख्ता जानकारी मिली है। अपने सादे स्वभाव व हर किसी की मदद करने की अदा व आदत के कारण जहां आम जनता आशीष शर्मा पर अटूट भरोसा कर रही है वहीं इसी सौहार्दपूर्ण स्वभाव के चलते आशीष शर्मा का प्रशासनिक तौर में भी अच्छा रसूख प्रभाव माना जा रहा है।
सैनिकों को सरहद पर खुले मन से सेवाएं देने के लिए सक्षम बनाना सैनिकों की समस्याओं को सुलझाने एवं सैनिकों के प्रति देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरल स्वभाव को देखते हुए भारतीय सेना से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए चार पूर्व सैनिकों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के निवास स्थान समीरपुर में पहुंचकर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के सेवानिवृत्त कैप्टन अमि चंद, कैप्टन प्रवीण कुमार, महेंद्र सिंह एवं सुमन कुमार गांव समोना पंचायत जोल पलाही के रहने वाले इन सभी लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के सानिध्य में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। भाजपा में शामिल होते ही पूर्व सैनिकों ने कहा कि केंद्र में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। वहीं हिमाचल में पूर्व सैनिकों की सबसे बड़ी मांग को यहां के सबसे वरिष्ठ एवं शीर्ष नेता पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने पूरा करवाया है। उन्होंने पुराने दिनों को याद दिलाते हुए कहा कि वर्ष 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाए गए थे, उन्होंने सुजानपुर मैदान में पहुंचकर एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था। उस दौरान मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने पूर्व सैनिकों की सबसे बड़ी मांग वन रैंक वन पेंशन को लागू करने की मांग रखी थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने उस समय कहा था कि हिमाचल प्रदेश सबसे छोटा राज्य है उसके बावजूद सेना में सबसे ज्यादा सैनिक हिमाचल प्रदेश से आते हैं। ऐसे में पूर्व सैनिकों की मांग को देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद आप पूरा करें, उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री की बागडोर संभाली उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री की मांग को सबसे पहले पूरा करवाया देश के हजारों पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन का तोहफा प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि सैनिकों के मान सम्मान के लिए केंद्र की मोदी सरकार लगातार काम कर रही है। कोई समय था तो देश का सैनिक एक गोली चलाने के लिए भी दिल्ली में बैठी कांग्रेस सरकार के इंतजार में रहता था। लेकिन जब से देश की बागडोर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाली है तब से लेकर आज तक देश की सुरक्षा के लिए एक गोली चलाओ चाहे सो गोली चलाओ कोई हिसाब नहीं देना पड़ता है ना पूछना पड़ता है। पूर्व सैनिकों ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि वह सेवानिवृत्ति के बाद भारतीय जनता पार्टी जो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, उसके सदस्य बन रहे हैं और उससे भी बड़ी सौभाग्य की बात है कि पूर्व मुख्यमंत्री के सानिध्य में उन्हें पार्टी का सदस्य बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। भाजपा में शामिल सभी पूर्व सैनिकों का मान सम्मान करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि जिस तरह से सरहद पर आप देश की रक्षा सुरक्षा में लगे रहते हैं। उसी तरह अब विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के सिपाही बनकर काम करें। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा से श्रेष्ठा कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी सुजानपुर कार्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न राजकीय माध्यमिक और प्राथमिक पाठशाला में पार्ट टाइम मल्टीटास्क वर्कर की भर्ती प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू कर दी गई है। खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी सुजानपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक आवेदक 27 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार की योग्यताओं को पूरी करने वाले आवेदक सादे कागज पर स्वयँ सत्यापित प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ अपना आवेदन खंड शिक्षा प्राथमिक अधिकारी सुजानपुर के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
महाराजा संसार चंद के समय कभी रहा प्रवेश द्वार संकट मोचन मंदिर के नाम से जाना जाता है, जोकि श्रद्धालुओं की आस्था के साथ-साथ आकर्षण का केंद्र भी बना हुआ है । यह मंदिर क्षेत्र में किसी पहचान का मोहताज नहीं है , बैसाखी के उपलक्ष पर यहां 14 अप्रैल को मेले का आयोजन व भंडारा होगा। सुजानपुर हमीरपुर मार्ग के साथ गांव भलेठ में स्थापित संकटमोचन द्वार मंदिर में जहां एक और पुराने समय की भगवान हनुमान तथा दूसरी तरफ भैरव की मूर्तियां स्थापित है, जिसके बाद वहां के ग्रामीणों ने इसके कायाकल्प को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी। संकट मोचन के अंदर की ओर एक तरफ कमरे में उन्होंने मंदिर बना कर राम दरबार स्थापित किया तो दूसरी तरफ उन्होंने मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की इसके साथ ही मंदिर के ऊपर प्रांगण की ओर शनिदेव का मंदिर साईं मंदिर शिव मंदिर गणेश मंदिर केलावा सराय भवन तथा अन्य कई कार्य किए है । प्रांगण में प्राचीन मां टोनी देवी का मंदिर भी है ।कहते हैं पुराने समय में जब लोगों की फसल कट जाती थी तो अपने घरों से पकवान बनाकर के यहां पर प्रसाद के रूप में चढ़ाया करते थे। वैशाखी पर्व पर यहां मेले के आयोजन के साथ-साथ एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है । आयोजक डॉ राजेंद्र ने बताया कि मंदिर कमेटी में जनता ने मंदिर ने जीर्णोद्धार कायाकल्प को लेकर के खूब मेहनत की है। यह स्थान श्रद्धा के साथ साथ पर्यटकों को लुभाने के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । 14 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन बैसाखी के दिन किया जा रहा है।
अपग्रेडेशन के नाम पर विभाग ने 2 वर्ष पहले उखाड़ी हैं सड़कें घोर विभागीय कोताही से कूपित राणा ने सीएम को लिखी चिट्ठी मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर सुजानपुर क्षेत्र की बदहाल सड़कों की दशा को लेकर अब विधायक राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखा है। वहीं, अपग्रेडेशन के नाम पर दो साल पहले उखाड़ी व उधेड़ी सड़कों की दुर्दशा से डीसी हमीरपुर व एसपी हमीरपुर के साथ ईएनसी पीडब्ल्यूडी शिमला, चीफ इंजीनियर हमीरपुर, एससी हमीरपुर के साथ एग्जिक्यूटिव इंजीनियरों को भी अवगत करवाया गया है। राणा ने कहा कि अपग्रेडेशन के नाम पर दो वर्ष पहले विभाग द्वारा उखाड़ी गई कुठेड़ा-री-बनाल व गाड्डी से रिया की सड़कें हाल-बेहाल हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों की इस दुर्दशा व घोर विभागीय कोताही को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान सदन में भी यह मामला उनके द्वारा उठाया गया था लेकिन खेदजनक यह है कि अब भी तक इन सड़कों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। हैरानी यह है कि व्यक्तिगत तौर पर विभाग को कई मर्तबा बताने के बावजूद विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। इन सड़कों की हालत यह है कि इन पर अब राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। करीब 2 वर्ष पहले फिर से टारिंग व अन्य मुरम्मत करने की बात कह कर विभाग ने इन्हें बुरी तरह खोद डाला है। 2 वर्षों की बरसात के बाद अब यह सड़कें यमलोक का रास्ता दिखा रही हैं। इन सड़कों पर कई दोपहिया वाहन चालक हाथ-पांव तुडवा बैठे हैं। जबकि चौपहिया वाहन चालकों की गाड़ियां इन सड़कों पर चलते-चलते खट्टारा हो चुकी हैं। लगता है कि विभाग जानबूझ कर स्थानीय जनता को परेशान कर रहा है। यह सड़कें अब हादसों की सड़कें साबित हो रही हैं। जिसको लेकर स्थानीय जनता में भारी आक्रोश पनप रहा है। राणा ने कहा कि इन सड़कों की बदहाली को लेकर कई स्थानीय प्रतिनिधि मंडल मुझ से कई बार मिल चुके हैं। जिस पर मैंने विभाग को बार-बार आगाह किया है कि लेकिन विभाग है कि सुन ही नहीं रहा है। राणा ने कहा कि लगता है कि विभाग को न सरकार का खौफ है, न लोगों की परेशानी से कोई वास्ता है। क्योंकि 2 वर्ष तक इन सड़कों को मुरम्मत के नाम पर विभाग लगातार लटकाता आ रहा है। स्थानीय वासियों ने यह मामला जनमंच में भी उठाया है लेकिन तमाम कार्रवाईयां बेअसर रही हैं। राणा ने कहा कि स्थानीय जनता के आक्रोश के दबाव में अब आंदोलन ही एकमात्र रास्ता बचा है। जिसमें जनता की जवाबदेही व जिम्मेदारी को लेकर मुझे खुद उतरना पड़ेगा। राणा ने कहा कि अगर तत्काल प्रभाव से अब भी विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया तो एमडीआर 86 सुजानपुर-हमीरपुर सड़क पर आक्रोशित जनता कभी भी धरने-प्रदर्शन व चक्का जाम करने के लिए मजबूर हो सकती है। क्योंकि शायद विभाग यही चाहता है और इस तमाम घटनाक्रम की जिम्मेदारी सीधे तौर पर विभाग और प्रशासन की होगी।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य कौन कर रहा, और कौन करवा रहा है। इस बात को समझना होगा और जानना भी होगा। टेंट दरियां और भट्टियां बांटने से विकास नहीं होता। भाजपा सरकार 50 हजार रुपए महिला मंडलों के उत्थान के लिए दे रही है और सुजानपुर में 12 हजार रुपए देकर महिला मंडलों को ठगा जा रहा है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भाजपा महा जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहीं। मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत बनालग, बगेहड़ा, चबूतरा व चौकी मैं मेरा बूथ सबसे मजबूत महाजन जनसंपर्क अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं के घर पर उनके नाम की नेम प्लेट लगाई। इस दौरान आयोजित जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत यह अभियान तभी कामयाब होगा, जब आपका बूथ सबसे मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि आप पार्टी के कार्यक्रमों में पहुंच रहे हैं, शिरकत कर रहे हैं, लेकिन आपका बूथ कमजोर है, तो यह चिंताजनक बात है। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावों में बेहतरीन कार्य पार्टी कार्यकर्ताओं एवं यह की जनता ने किया था। यह तभी संभव हो पाया था, जब आपका बूथ सबसे मजबूत था। आने वाले विधानसभा चुनावों में भी आपका बूथ सबसे मजबूत होगा, तभी जीत सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि बात रक्षा क्षेत्र की हो, खेल क्षेत्र की हो, एक देश एक विधान बनाने की हो, ट्रिपल तलाक खत्म करने की हो। महिलाओं को उनका मान सम्मान दिलाने की हो। कश्मीर में तिरंगा फहराने की हो, पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन देने की हो, हर क्षेत्र में मोदी सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विकास कार्य करवाने में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र मजबूत बनकर सामने आया है। यहां पर हजारों-करोड़ाें रुपए से धौलासिद्ध जल विद्युत प्रोजेक्ट लग रहा है। हाल ही में सुजानपुर में जल शक्ति एवं विद्युत विभाग का डिवीजन कार्यालय खोलने की घोषणा हुई है। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र को धार्मिक दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। श्री कृष्ण लीला धाम आदि शिव धाम यहां स्थापित करवाए गए हैं। सरकार काम कर रही है। करोड़ों रुपए के नए कार्यालय यहां खुल रहे हैं। इसके साथ साथ केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर के तत्वावधान में काम कर रही प्रयास संस्था भी बेहतरीन कार्य कर रही है। हाल ही में संस्था के द्वारा सिविल अस्पताल सुजानपुर एवं टौणीदेवी में 24 घंटे सेवा देने वाले रोगी वाहनों को उपलब्ध करवाया गया है, जिसमें चालक एवं मेंटेनेंस भी संस्था द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है। सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सुविधा सांसद भारत दर्शन कार्यक्रम सांसद खेल महाकुंभ यह पूरे देश में लागू हुए हैं और सौभाग्य से सभी कार्य हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा शुरू करवाए गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमीरपुर जिला नंबर वन है, लेकिन सही और गलत की पहचान करने मैं यहां के लोगों से गलती कैसे हुई इस बात को सोचना होगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाला समय चुनावों का है। केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है। कामगार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत मनरेगा मजदूर एवं उनके परिवारों को मोदी सरकार पूर्व सैनिकों के समान सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। यह तभी संभव हो पाया है, जब देश की बागडोर मजबूत दमदार एवं सशक्त यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हाल ही में आगामी 6 माह के लिए 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन उपलब्ध करवाने की बात कही है, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक पहल है। इससे पहले लगातार 2 वर्ष तक लोगों को निःशुल्क राशन प्रत्येक परिवार को पहुंचाया गया है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री का सभी पंचायतों में पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
हमीरपुर हजार देने के स्थान पर मात्र 12 हजार देकर महिला मंडलों को ठगने वाला विधायक महिला मंडलों का उत्थान कैसे कर सकता है। प्रदेश की भाजपा सरकार महिला मंडलों नारी सशक्तिकरण को लेकर ₹50 हजार जारी कर रही है, लेकिन सुजानपुर विधायक महिला मंडलों को मात्र ₹12 हजार देकर बाकी बचे 38 हजार का हक क्यों मार रही । यह बात तो जिला उपाध्यक्ष बिक्रम राणा सुजानपुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कह। उन्होंने कहा कि झूठ बोलना झूठी राजनीति करना लोगों को बहकना और मौका देखकर अपना मतलब साधना सुजानपुर के विधायक की पुरानी आदत है। यही कारण है कि आज की तारीख में कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व विधायक और विधायक के कार्यक्रमों से पूरी तरह कन्नी काट चुका ह। यही कारण है कि विधायक के कार्यक्रम अब पार्टी के कार्यक्रम ना होकर परिवारिक कार्यक्रम होकर रह गए है। उन्होंने कहा कि एक तरफ पत्नी दूसरी तरफ बेटा अब यही लोग विधायक के स्टेज की शोभा बढ़ा रहे है। कांग्रेस का कोई बड़ा नेता विधायक के कार्यक्रम में आना अपनी शान के खिलाफ समझते है। उन्होंने कहा कि केवल मात्र प्रेस नोट जारी करके अपनी वाहवाही लूटने वाला विधायक विकास करवाने में पूरी तरह फिसड्डी साबित हुआ है। एक तरफ विधायक आए दिन भाजपा सरकार को इस बात के लिए भला बुरा कहता नजर आता है कि भाजपा सरकार कुछ कर नहीं रही और जब सुजानपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के आशीर्वाद से कुछ होता है तो अगले ही दिन विधायक यह बयान जारी कर देता है कि यह काम मैंने करवाया है लेकिन सच्चाई यह है कि विधानसभा क्षेत्र में किसने झूठे शिलान्यास किए, किस ने आनन-फानन में केवल राजनीति चमकाने के लिए बिना बजट के शिलान्यास करवाएं। यह बात किसी से छिपी नहीं है विनोद ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा की कौन वर्तमान में करोड़ों रुपए सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत करवा रहा है, नए भवनों की स्वीकृति दिलवा रहा है, केंद्रीय सड़क योजना के तहत सड़कों का जाल बिछा रहा है यह बात भी किसी से छिपी नहीं है। पूर्व सरकार के अंतिम दिनों में सुजानपुर विधायक ने जो आनन-फानन में झूठे शिलान्यास बिना बजट के किए थे आज उन सब के लिए बजट का प्रावधान पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के प्रयासों से प्रदेश की जयराम सरकार ने करवाया है पूर्व मुख्यमंत्री की राजनीति जब मुख्यमंत्री थ। उससे में भी यही थी और अगर आज वह मुख्यमंत्री नहीं है तो भी उनके सिद्धांत उनकी कार्यशैली पहले बजट उसके बाद शिलान्यास इसी पर आधारित है यही कारण है कि राजनीति में छल कपट झूठ बोलना लोगों को बरगलाना उनसे कोसों दूर है जबकि विधायक छल कपट झूठ की राजनीति झूठे शिलान्यास करने भाजपा सरकार का कार्य अपने नाम करने में नंबर वन है। सुजानपुर चिल्ड्रन पार्क में आयोजित विधायक के कार्यक्रम में सजाए गए मंच पर विधायक का परिवार ही अब सबके सामने आ रहा है, एक तरफ बेटा दूसरी तरफ पत्नी और मध्य में विधायक राणा मंच की शोभा बढ़ा रहे है। यही कारण है कि राणा का कार्यक्रम अब केवल पारिवारिक कार्यक्रम बनकर रह गया ह।
आम आदमी पार्टी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और उसने अपनी सदस्यता बढ़ाई है। आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने में भी लोगों की दिलचस्पी है। शैंकी ठुकराल ने 11 अप्रैल को नादौन में एक जनसभा का आयोजन किया और लगभग 200 लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर ओबीसी विंग के अध्यक्ष दुर्गेश, विकास धीमान अध्यक्ष राज्य पर्यटन विंग, विकास डोगरा अध्यक्ष नादौन, हंसराज धीमान, सुशील कुमार एससी विंग संगठन मंत्री, डॉ गुरुवाचन जनरल सेक्रेटरी शाहपुर, मनोज संगठन मंत्री, हंसराज धीमान परागपुर सहित सदस्यता अभियान के अध्यक्ष राजीव अंबिया उपस्थित रहे। मेंबरिश ड्राइव के जिला अध्यक्ष नितिन अंगारिया रहे। इस अवसर पर लोगों ने सदस्यता ग्रहण की और सभी नेताओं ने लोगों को केजरीवाल की नीतियों और भगवंत मान की नवगठित सरकार की जानकारी दी। शैंकी ठुकराल ने लोगों से कहा कि आम आदमी पार्टी को एक मौका दें ताकि हम आपके स्कूलों, अस्पतालों और सड़कों को बेहतर बना सकें। ठुकराल ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी आम आदमी को चुनाव लड़ने और आम आदमी के लिए काम करने का मौका देगी। अंबिया ने कहा कि पार्टी ने लाखों में सदस्यता पूरी कर ली है और संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।
अनूप पाेवरी। सुजानपुर समाजसेवी प्रकाश सडयाल ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से सेना में शीघ्र ही टेस्ट प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की है। उन्होंने इस बाबत उन्होंने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा। प्रकाश सडयाल ने बताया कि हिमाचल के युवाओं को पिछले 2 वर्षों से भारतीय सेना की तैयारी करते हुए सेना में भर्ती का मौका नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि भर्ती होने के इच्छुक कई युवा ग्राउंड और मेडिकल पास करके पिछले लगभग 2 वर्षों से सेना के टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन न तो उनका टेस्ट हो रहा है और न ही सेना में भर्ती होने का मौका नौजवानों को मिल पा रहा है, जिसके कारण कई बच्चे बढ़ती उम्र को देखकर सरकार के आगे गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते 2 वर्षों से कोरोना के चलते सेना में भर्ती के रिटन टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ युवाओं ने मेडिकल और ग्राउंड पास कर लिया है, लेकिन रिटन टेस्ट न होने के चलते उनकी सेना में भर्ती नहीं हो पा रही है। कुछ स्टूडेंट्स भर्ती के लिए ओवरेज हो गए हैं, जिससे उनकी सेना में भर्ती होने का सपना सपना ही रहने की आशंका बन गई है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से युवाओं के हित में मामले को हल करने की गुहार लगाई है। उधर, अनुराग ठाकुर ने इस मामले के ऊपर शीघ्र कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।
अनूप पवाेरी। सुजानपुर वैशाखी के शुभावसर पर खेल मंडल जंदडू द्वारा 14 अप्रैल को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट में सादर आमंत्रित हैं। विजेता टीम को 7100 रुपए व उपविजेता टीम को 5100 रुपए राशी ईनाम के रूप में दी जाएगी। समिति द्वारा किए गए फैसले के बाद टीमों की एंट्री फीस घटाकर 800 रुपए कर दी गई है। साथ ही यदि टीमों की संख्या दस से अधिक होती है, तो ईनामी राशी बढ़ा दी जाएगी। टीमें अपनी रजिस्ट्रेशन फोन के माध्यम से 13 अप्रैल तक करवा लें। प्रतियोगिता का शुभारंभ लोकप्रिय समाजसेवी व कोरोना योद्धा रविंद्र सिंह डोगरा करेंगे। साथ ही शाम को स्थानीय लोगों व युवाओं द्वारा छिंज का आयोजन भी करवाया जाएगा। विजेता पहलवान को 8100 रूपए व उपविजेता पहलवान को 5100 रुपए ईनामी राशी भेंट की जाएगी।
अनूप पाेवरी । सुजानपुर राजकीय प्राथमिक पाठशाला (बाल) सुजानपुर में प्राथमिक शिक्षक संघ खंड सुजानपुर के त्रैमासिक चुनाव वर्ष 2022-25 के लिए सुनील राणा को फिर से आगामी 3 वर्ष के लिए अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही विजय चौहान को महासचिव, अश्वनी शर्मा को कोषाध्यक्ष, रजनीश कुमार को वरिष्ठ उपप्रधान व सुभाष चंद्र को महालेखाकार सर्वसम्मति से चुना गया। शेष खंड कार्यकारिणी के पदों को चुनने हेतु नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को अधिकृत किया गया। सुनील राणा ने इस अवसर पर अपने पिछले 3 वर्षों में संघ द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इसमें खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, केंद्रीय मुख्य शिक्षकों व मुख्य शिक्षकों के पदों पर पदोन्नति, पैट अध्यापकों का नियमितीकरण, मुख्य शिक्षकों व केंद्रीय शिक्षकों का नियमितीकरण पदोन्नति पर वेतन वृद्धि की बहाली तथा विभाग से संबंधित अध्यापकों के अन्य समस्याओं का निवारण व निपटारा समय-समय पर करवाया गया।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी मिशन रिपीट को लेकर काम कर रही है। केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश के जयराम सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर प्रतिबद्ध है। सीधा लाभ लोगों को मिले इसके लिए प्रयासरत हैं। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शनिवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायत टौणी देवी में भाजपा सुजानपुर मंडल पार्टी कार्यालय के शुभारंभ के दौरान कही। इससे पहले यहां पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का सुजानपुर भाजपा मंडल महिला मोर्चा युवा मोर्चा स्थानीय लोगों एवं भाजपा पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों के मध्य पार्टी कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह कार्यालय भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हाकम चंद के निजी कंपलेक्स में खोला गया है। यह कंपलेक्स व भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय टौणी देवी के बाजार में स्थित है, जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी सुजानपुर हमेशा उनका आभारी रहेगी। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने विधिवत दीप प्रज्वलन एवं जय श्रीराम के उद्घोष के साथ पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को लड्डू बांटे गए और उनका मुंह मीठा करवाया गया।। पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यालय के लिए अपना भवन देने वाले पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता को भी धन्यवाद किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसे कार्यकर्ताओं का लगातार मान सम्मान करती आई है और वर्तमान में भी कर रही है जो पार्टी के लिए हर मोर्चे पर हर कुछ करने के लिए तैयार रहते हैं।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर गत अढ़ाई वर्षाें से हमारी फाैज में भर्ती नहीं हुई है। हर वर्ष 50 से 60 हज़ार फौजी सेवानिवृत्त होकर घर आते हैं। इनकी भरपाई हर रेजिमेंट को तुरंत चाहिए होती है। ऐसे में पिछले अढ़ाई वर्षाें में देश के फौजी भाइयों पर अतरिक्त कार्य का दबाव बहुत अधिक है। इस समय फ़ौज में डेढ़ लाख पद के आसपास रिक्त हैं। हमारे युवा जो फ़ौज में भर्ती के लिए दिन-रात पसीना बहा कर तैयारी करते हैं, उनके साथ सोचिये क्या बीत रही होगी। फ़ौज की नौकरी एक नौकरी नहीं, बल्कि वर्दी का एक जूनून होता है और केवल जुनूनी लोग ही देशसेवा के शिखर पर रखी इस ओजस्वी नौकरी को प्राप्त कर पाते हैं। यदि इसी प्रकार से 3-3 वर्ष तक भर्ती नहीं होगी, तो नुकसान केवल इन युवाओं का नहीं, देश का भी होगा। इस युवा को परिवार का भरण पोषण करने के लिए कुछ और करना होगा। ऐसे जुनूनी लोग कम मिलेंगे। सरकार का तर्क था कि कोरोना है इसलिए भर्ती नहीं करवाई। चुनाव करवा लिए, बच्चों के एग्जाम करवा लिए, जनसभाओं को संबोधित कर लिया, जीत के जश्न मना लिए, लेकिन भर्ती नहीं करवा पाए। क्याेंकि कोरोना था। इन झूठे राष्ट्रभक्तों को मेजर जनरल यश मोर की बातें बहुत चुभेंगी, लेकिन सुननी चाहिए। हमारे देश की फ़ौज हिन्द की फ़ौज है किसी की बपौती नहीं। जिस तरह से भर्ती क्रमबद्ध तरीके से हुआ करती थी, उसी तरह से की जाए। इस संबंध में हम युवा कांग्रेस के साथ मिल कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भी ज़रूर सौपेंगे।
अनूप । सुजानपुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीड़-बगेड़ा में वीरवार को 12 से 14 वर्ष की आयु के स्टूडेंट्स को कोरोना वायरस से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई गई। स्कूल में आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में 'स्वस्थ रहेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया' नारे के साथ वैक्सीनेशन कैंप को सफल बनाया गया। जंगलबैरी स्थित पीएचसी के मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा की अगवाई में उनकी टीम द्वारा यह अभियान चलाया गया।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर पड़ोसी द्वारा 17 वर्षीय प्रिंस के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, जिसमें प्रिंस को गंभीर चोटे आईं हैं। मामला टौणीदेवी चौकी के अंतर्गत आने वाले झनिक्कर गांव का बताया जा रहा है। टौणीदेवी पुलिस चौकी के हवलदार संजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 9 बजे झनिक्कर गांव से दलीप सिंह का फोन आया कि उसके गांव के देश राज ने उसके बेटे को डंडे से पीटा है, जिसके चलते वे बेहोश पड़ा है तथा उसे व उसकी पत्नी को भी पीटा है। उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई, जहां पर 17 वर्ष का प्रिंस घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। पुलिस ने प्रिंस को टौणीदेवी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए वहां से भी घायल युवक को टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रिंस के सिर व आंखों पर गंभीर चोटें आई हैं। प्रिंस के पिता दलीप सिंह ने आरोप लगाए हैं कि बच्चों का दिन के समय आपस में झगड़ा हो गया था, जिसके बाद रात करीब 9 बजे आरोपी देश राज बच्चे के कहने पर उन्हें समझाने की बजाय उनके घर के बाहर सड़क पर आया और उसने प्रिंस के साथ मुझे और मेरी पत्नी शीला देवी को डंडे से भी मारा। घायल युवक प्रिंस की मां शीला देवी का कहना है कि पड़ोसी देश राज द्वारा उनके साथ गाली-गलौज किया गया और घर में आकर उनके बेटे के साथ मारपीट की गई। उन्होंने कहा कि जब वह बेटे को बचाने के लिए आगे आए, तो उन्हें भी मारा गया। उन्होंने कहा कि पुलिस थाना टौणीदेवी में मामला दर्ज करवाया है, लेकिन अभी तक मारपीट करने वाला व्यक्ति खुलेआम बाहर घूम रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि आरोपी के खिलाफ धारा 341, 323, 504 व 34 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा प्रिंस और उसके माता-पिता का मेडिकल करवाकर छानबीन की जा रही है।


















































