अनूप। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चमियाना के भरमाड़ गांव को सड़क से जोड़ने के लिए भलेठ लिंक रोड का कार्य स्वरूप शुरू कर दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए सुजानपुर के भाजपा नेता प्रकाश सडयाल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के अथक प्रयासों से ऐसा हो पाया है। उन्होंने बताया कि भरमाड़ वासियों का एक प्रतिनिधिमंडल ग्राम पंचायत प्रधान बीना देवी और उप प्रधान सुभाष की अगवाई में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिला था। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने जनता की मांग को ध्यान पूर्वक सुना तथा ताकि मांग को शीघ्र ही पूरा करने का आश्वासन दिया। प्रकाश ने बताया कि अब ग्राम पंचायत चमयाना के दूरस्थ गांव भरमाड़ को अब सड़क मार्ग से भलेठ के लिए जोड़ने के लिए लिंक रोड का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए लगभग 10 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। ग्राम वासियों ने कार्य शुरू होने के पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का आभार व्यक्त किया है।
महिलाओं काे कार्यक्रम स्थल पर जाने से राेकना बचकानी हरकत मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर जिला मुख्यालय के बसंत रिजार्ट में मातृशक्ति आशीर्वाद महोत्सव के बहाने युवा नेता आशीष शर्मा ने रविवार को भीड़ जुटा कर शक्ति प्रदर्शन किया है। इस मौके पर समाजसेवी प्रकाश चंद शर्मा विशेष रूप से मौजद रहे। प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य आशीष शर्मा ने कहा कि चार हजार कुर्सियां आयोजन स्थल पर लगाई थी और छह से सात हजार की तादात में मातृशक्ति के पहंुच कर उन्हें आशीर्वाद दिया है, इसके लिए वह आभारी हैं। आयोजन स्थल पर आने से महिलाओं के रोके जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही बचकानी सी हरकतें हैं। कुछ लोगों ने ऐसे प्रयास किए कि महिलाएं इस कार्यक्रम में नहीं आएं। लोकतंत्र में सबको हक है कि वह कार्य करें और लोगों को सभी सुनने और परखने का हक है। जिला मुख्यालय में आयोजन के बाद मीडिया कर्मियों से रू-ब-रू होते हुए भाजपा से टिकट की मांग पर सवाल पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ना ही है और इसका ऐलान वह पहले ही कर चुके हैं। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व को सब मालूम हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में सर्वे हो रहे हैं और सर्वे के माध्यम से टिकट मिल रहे हैं। यदि पार्टी हाईकमान को लगता है कि वह सर्वे में हैं और इस योग्य है तो टिकट दें। गौरतलब है कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा टिकट की दौड़ में आशीष शर्मा का नाम पर सियासी गलियारों में खूब चर्चा में है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक छह और सात जून को हमीरपुर में प्रस्तावित है और कई संगठन के शीर्ष नेता रविवार को जिला में पहुंच गए हैं। इन नेताओं की हमीरपुर मौजूदगी के बीच आशीष शर्मा ने परोक्ष रूप टिकट के लिए अपने दावे को मजबूत करने का प्रयास किया है।
हमारा प्रदेश पूर्व में सभी हिमाचल वासियों के प्रयास और सहयोग से पॉलिथीन और प्लास्टिक मुक्त हुआ था। आज क्या स्थिति है यह चिंतन का विषय है। विश्व पर्यावरण दिवस पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए यह बात कही है। उन्होंने कहा कि इस्तेमाल में आने के बाद पॉलिथीन और प्लास्टिक उचित तरीके से डिस्पोज न हो पाने की वजह से वातावरण को दूषित करने का प्रमुख कारण बनते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़ संकल्पित स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए पर्यावरण सरक्षंण भी महत्वपूर्ण है और पर्यावरण को दूषित करने वाली इस वजह को खत्म करना अत्यंत आवश्यक है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण को सरंक्षित करने की दिशा में प्लास्टिक बैन करने वाले देश के पहले राज्य का गौरव हिमाचल प्रदेश के नाम है। सिंगल यूज प्लास्टिक और रिसाईकिल्ड पॉलिथीन बैग के कचरे के कारण पर्यावरण में हो रहे प्रदूषण के खतरे को भांपते हुए प्रदेश में पर्यावरण के संरक्षण को हमने इस सदी के प्रारंभ में प्रयास शुरू किए थे और बाद में लगातार इस दिशा में अनेकों कदम उठाए, जिनमें की पौधारोपण अभियान चलाना और प्लास्टिक व पॉलीथिन को बैन करना शामिल था। पौधरोपण अभियान चलाकर पूरे प्रदेश में कवर्ड एरिया बढ़ाया था और प्लास्टिक पॉलिथीन के उपयोग पर बैन लगा कर पूरे प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त किया था। जिसके लिए विश्व भर में सराहना मिली और विश्व बैंक से हरित विकास के नाम पर बहुत सहायता भी मिली। एशिया में पहला प्रदेश हिमाचल प्रदेश बना जिसको कार्बन क्रेडिट प्राप्त हुआ था। पूर्व सीएम ने कहा कि अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुएं जो प्लास्टिक की पैकिंग में आती थी, उन से उपजे प्लास्टिक के कचरे को यहां वहां ना फैंक कर, बल्कि उसका इस्तेमाल कर उसके दुष्प्रभावों से पर्यावरण को बचाने की योजना हिमाचल प्रदेश सरकार ने तब बनाई थी। योजना के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में घर घर से प्लास्टिक का कचरा पंचायत को बेचा जाना था, जिसको आगे पंचायत पीडब्ल्यू विभाग को बेचती और पी डब्ल्यू विभाग उस प्लास्टिक को सड़क निर्माण कार्य में उपयोग में लाना था। इसके लिए प्रदेश में पीडब्ल्यूडी विभाग के हर डिवीजन को श्रेडर मशीन उपलब्ध करवाई गई और इस योजना पर काम भी हुआ। फल स्वरूप सड़क निर्माण में आने वाली लागत में तीस हज़ार से चालीस हज़ार रुपये प्रति किलोमीटर की कमी आई थी। इस योजना के लिए तत्कालीन केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र और पांच लाख रुपए अवार्ड के रूप में प्रदेश को दिए थे। बाद में कई गैर सरकारी संगठनों ने भी इस काम में सहयोग किया था और प्रदेश को कार्बन न्यूट्रल बनाने के उद्देश्य से पौधारोपण अभियान व कार्बन एमिशन को कम करने के लिए बहुत काम किया गया था। पौधारोपण अभियान में भूतपूर्व सैनिकों की इको टास्क फोर्स का भी सहयोग लिया गया था।
आम आदमी पार्टी की ओर से शुरू किया गया संवाद प्रोग्राम धाम पर चर्चा आने वाली 6 जून को नादौन विधानसभा के अंतर्गत आने वाली सपड़ोह पंचायत के सामने लाहड़ में होने वाली है। इस तहत शैंकी ठुकराल ने जोर शोर से इसका प्रचार शुरू कर दिया है। इस संबंधमें शैंकी ठुकराल ने नादौन विधानसभा की जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी नादौन विधानसभा की आदरणीय जनता से अपील है कि आप सभी धाम पे चर्चा के तहत अपने-अपने सुझाव लेकर भारी से भारी संख्या में आएं एवं एक राजनीतिक बदलाव के लिए अपना योगदान दें। नादौन में कट्टर ईमानदार पार्टी आम आदमी पार्टी का साथ दें एवं अच्छी एवं ईमानदार राजनीति की शुरुआत करें। प्रचार के दौरान शैंकी ठुकराल के साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विजय शर्मा, विकास डोगरा, अनिल कुमार, मनोज कुमार, रिशव, साहिल, किशोरी लाल, विकास, राजिंदर, कुलदीप, बलबीर, निखिल, परवीन, दिलबाग, अभिनव मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 6 जून को हमीरपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 6 जून को दोपहर बाद लगभग ढाई बजे हमीरपुर पहुंचेंगे और विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम सर्किट हाउस हमीरपुर में होगा।
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग ने शनिवार को जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय परिसर में नागरिक अधिकार संरक्षण-1955 और अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 पर एक जागरुकता शिविर आयोजित किया। शिविर की अध्यक्षता स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने की। इस अवसर पर नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने समाज के सभी वर्गों विशेषकर कमजोर वर्गों के कल्याण एवं उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं आरंभ की हैं। पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ सभी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए भी सरकार ने कई नियम-अधिनियम बनाए हैं। इस अवसर पर विधायक ने स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के 38 लाभार्थियों को डेढ-डेढ लाख रुपये के चेक प्रदान किए। उन्होंने अनुवर्ती योजना के तहत 94 महिलाओं को सिलाई मशीनें भी वितरित कीं। इससे पहले जिला कल्याण अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा ने विधायक का स्वागत किया तथा उपस्थित लोगों को नागरिक अधिकार संरक्षण-1955 और अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 के विभिन्न प्रावधानों से अवगत करवाया। उन्होंने विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। शिविर के दौरान तहसील कल्याण अधिकारी गीता मरवाहा ने भी विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा पात्र लोगों से इनका लाभ उठाने का आग्रह किया।
ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि, पशु और मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि जनभागीदारी से सुशासन-हिमाचल का महाक्विज के माध्यम से प्रदेश और केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचेंगी तथा सभी पात्र लोग इनका भरपूर लाभ उठा सकेंगे। शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा में जनभागीदारी से सुशासन-हिमाचल का महाक्विज के राउंड-3 का उदघाटन अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित किसानों-बागवानों को संबोधित करते हुए वीरेंद्र कंवर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित महाक्विज का तीसरा राउंड 18 जून तक चलेगा। महाक्विज के पहले राउंड में महिला सशक्तिकरण, दूसरे राउंड में उद्योग और तीसरे चरण में किसान-बागवानों के उत्थान पर फोकस किया जा रहा है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के जीडीपी में आज भी कृषि क्षेत्र का योगदान लगभग 13.6 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि कृषि और इससे संबंधित क्षेत्रों में आज भी रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने साढे चार वर्षों के दौरान क्रांतिकारी कदम उठाए हैं।
राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में शनिवार को प्राध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर के सुबह सामूहिक भूख हड़ताल की। कॉलेज प्राध्यापकों ने 12 मई से मूल्यांकन कार्य को बंद कर रखा हुआ है तथा 23 मई से 3 जून तक अपनी मांगों के समर्थन में 1 घंटे के धरना प्रदर्शन में जुटे रहे। स्थानीय कॉलेज की एचजीसीटीए इकाई के अध्यक्ष डॉ. एमएस मिश्रा तथा सचिव डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य एचजीसीटीए इकाई के आह्वान पर आज कॉलेज में सभी प्राध्यापकों ने 10:00 बजे से 5:00 बजे तक सामूहिक रूप में भूख हड़ताल रखी और धरना दिया। प्राध्यापक अपनी मांगों को शांतिप्रिय तरीके से मनवाने के लिए सरकार से निरंतर निवेदन कर रहे हैं। अपनी मांगों में यूजीसी के सातवें वेतनमान को यथाशीघ्र लागू करना, 2014 से बंद की गई एमफिल और पीएचडी की वेतन वृद्धियों को बहाल करना, महाविद्यालय में रिक्त पड़े प्रिंसिपल्स के पदों को यथाशीघ्र भरना तथा अनुबंध आधार से नियमित हुए शिक्षकों को नोशनल बेनिफिट प्रदान करना आदि अनेक मांगे हैं जिन्हें सरकार से पूरा करने की मांग की जा रही है। इकाई अध्यक्ष डॉ. मिश्रा ने कहा कि केंद्रीय इकाई के मार्गदर्शन में यह सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक का जो सामूहिक भूख हड़ताल और धरने का कार्यक्रम है यह निरंतर 9 जून तक जारी रहेगा । यदि सरकार ने तब भी हमारी मांगों पर गौर नहीं किया तो पुन: केंद्रीय इकाई के आह्वान पर जो भी आगे की रणनीति तय की जाएगी हमीरपुर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उसी रणनीति के तहत आगे बढ़ेंगे । जब तक प्राध्यापकों की सभी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक हमीरपुर पहंची बतौर मुख्यातिथि मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर लगातार बढ़ रही गर्मी से लोगों को निजात दिलवाने के लिए गुरुवार को प्रेस क्लब हमीरपुर ने गांधी चौक पर छबील लगाई। इस दौरान लोगों को तरबूज भी बांटा गया। आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक तथा पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा बतौर मुख्यातिथि पहुंची। उन्होंने तरबूज काटकर छबील की विधिवत शुरुआत की। प्रेस क्लब के सभी सदस्यों के सहयोग से विधिवत छबील का आयोजन हुआ तथा सभी ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। सुबह करीब 10 बजे शुरू हुआ यह कार्यक्रम दोपहर बाद 2:00 बजे तक चला। इस दौरान गांधी चौक से गुजरने वाले हजारों लोगों ने जहां छबील का मीठा पानी पिया। वहीं, तरबूज भी खाया। प्रेस क्लब हमीरपुर में पूर्व नियोजित योजना के तहत है। इस कार्यक्रम का संचालन किया। हमीरपुर में बीते दो दिनों से पारा बहुत गर्म हो गया है और हमीरपुर जिला का मौजूदा तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से पार हो चुका है, जिसके चलते लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। हमीरपुर में पारा 35 डिग्री के पार होने पर हमीरपुर प्रेस क्लब ने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है। हमीरपुर प्रेस क्लब द्वारा गांधी चौक पर ठंडे पानी और तरबूज की छबील लगाई गई, जिसमें लोगों को ठंडा पानी पिलाया और तरबूज बांटा गया। छबील का शुभारंभ डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने किया। इस मौके पर एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा भी विशेष रुप से उपस्थित रहीं। इस मौके पर हमीरपुर की उपायुक्त देवश्वेता बनीक ने प्रेस क्लब हमीरपुर द्वारा तरबूज और ठंडे पानी की छबील लगाने का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा छबील लगाने की जो पहल की गई है, वह सराहनीय है, क्योंकि हमीरपुर में गर्मी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। जिसके चलते हमीरपुर प्रेस क्लब में पानी की छवि लगाने का जो निर्णय लिया है, काबिले तारीफ है। छबील का आयोजन करने पर उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनीक प्रेस क्लब को बधाई दी है। प्रेस क्लब हमीरपुर के प्रधान सुशील शर्मा ने कहा कि गर्मी से राहत दिलवाने के लिए प्रेस क्लब द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने इसमें अपनी अहम भूमिका अदा की। उन्होंने कहा की लोगों को इस तरह के पूर्व कारी काम करते रहना चाहिए। आगामी समय में भी प्रेस क्लब द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।
डीएवी पब्लिक स्कूल आलमपुर में आर्य समाज का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल विक्रम सिंह ने कहा कि डीएवी संस्था की नींव महर्षि दयानंद जी ने रखी थी। आर्य समाज की लहर हिंदुओं को अंधविश्वासों व भ्रष्ट आचरण से मुक्त कराने के लिए तथा वैदिक मूल्यों को स्थापित करने के लिए शुरू की गई थी। इसी क्रम में विद्यार्थियों द्वारा डीएवी की स्थापना में योगदान देने वाली महान विभूतियों जैसे लाला लाजपतराय, पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी, महात्मा हंसराज के चित्र बनाकर महर्षि दयानंद जी के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। छात्रों ने नारा लेखन पोस्टर मेकिंग तथा भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने सभी को बधाई दी।
जय मां काली युवा क्लब आलमपुर द्वारा 11 जून 2022 को बस अड्डा आलमपुर स्थित काली माता मंदिर में दसवां विशाल भगवती जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में आयोजक अविनाश ने बताया कि हिमाचल के सुप्रसिद्ध कलाकार इशांत भारद्वाज और शिवांश भारद्वाज महामाई का जागरण करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अमृतसर पंजाब से कलाकार विशेष रूप से यहां आएंगे जिनके द्वारा मंदिर में सुंदर झांकियां निकाली जाएंगी।
नगर परिषद सुजानपुर के सभी 9 वार्डों की निर्वाचन नामावली 2022 तैयार हो गई है। उक्त जानकारी एसडीएम सुजानपुर हरीश गज्जू ने दी। उन्होंने बताया कि आम लोगों के निरीक्षण के लिए नामावली नगर परिषद और तहसील कार्यालय सुजानपुर में रखी गई है। अगर किसी व्यक्ति का कोई दावा या आपेक्ष हो तो वह 4 जून से 13 जून तक इसे पुनरीक्षण अधिकारी और तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है।
अनूप। सुजानपुर पीएचसी चबूतरा में मंगलवार को वर्ल्ड नो टोबैको-डे के अवसर पर लोगों को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बताया गया। पीएससी चबूतरा के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अंकित ठाकुर ने मौजूद लोगों को तंबाकू से होने वाले शरीर को नुकसान बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तंबाकू एक जानलेवा नशा है। उन्होंने कहा कि हमें तंबाकू के सेवन से बचना चाहिए। तंबाकू के सेवन से मुंह में कई प्रकार की बीमारियां हो सकती है। मुंह के कैंसर से मौत भी हो सकती है। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।
बड़सर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने प्रधानमंत्री के दौरे पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर हिमाचलियों को ठग गए हैं। उन्होंने एक बार फिर हिमाचलियों को झुनझुना थमाया है। प्रधानमंत्री का दौरा एक बार फिर प्रदेश वासियों को झुनझुना दे गया। केंद्र सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल का जश्न मनाने आए थे लेकिन आज देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। उसके लिए कोई बात नहीं की प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। आज पुलिस भर्ती के पेपर सरकार की नाक के नीचे 8-8 लाख में बेचे गए 75000 युवाओं के साथ खिलबाड़ किया गया अभी तक डीजीपी पर कोई करवाई नहीं की गई। जिन स्कीमों का प्रधानमंत्री जी ने जिक्र किया वो सब योजनाएं कांग्रेस पार्टी की सरकार की देन है। आज पूरे देश में महंगाई चरम सीमा पर है। गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ हिमाचल में घूमने आते हैं।
फर्स्ट वर्डिक्ट। सुजानपुर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने बैरी में जनसभा को संबाेधित करते हुए कहा कि चाहे मन की बात हो या नारों की या फिर भाजपा के वायदों, जुमलों की समीक्षा करें, तो मोदी सरकार की नाकामियां ही फेरहिस्त बड़ी लंबी होगी।प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो सिर्फ और सिर्फ अपनी बात सुनाते हैं। लोगों के मन की बात सुनने में उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं। अच्छे दिन के बदले महंगे दिन दे दिए गए। आज महंगाई ने हिमाचल प्रदेश के घर घर मे आंखों में आंसू ला दिए हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी ने लोगों को बोझ के तले दबाकर जीवन बदहाल कर दिया है। हिमाचल प्रदेश सरकार पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आज एक तरफ सरकार नौकरियों की नीलामी कर रही है, तो दूसरी तरफ भर्तियों को लेकर ऊलजलूल नियम बनाकर युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है। हाल ही में मल्टी टास्क वर्कर्स की नौकरियों में सीमेंट की बोरी लेकर दौड़ लगाने वाले प्रावधान पर गुस्सा जाहिर करते हुए राणा ने कहा कि हिमाचल की भाजपा सरकार नौकरियां दे रही हैं या फिर जिस तरह से सेना में पिट्ठू की सज़ा दी जाती है, वैसी सज़ा दे रही है। उन्होंने कहा कि चरम पर पहुंची, बेरोजगारी के दौर में सेना भर्ती को लगातार सरकार नजरअंदाज कर चुकी है। पुलिस भर्ती के पेपर लीक घोटाले में सरकार व सिस्टम खुद कटघरे में खड़ा है। पिछले 4 वर्षाें से लगातार भर्तियों के नाम पर बेरोजगारों से अन्याय किया जा रहा है। राणा ने कहा कि पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच में लगे अधिकारियों की मानें तो प्रदेश में पिछले 4 वर्षाें में हर भर्ती में पेपरों को लीक करके हजारों करोड़ों का काला कारोबार जारी है। सवाल यह उठता है कि काले कारोबार की काली कमाई में कौन-कौन हिस्सेदार व भागीदार है। अगर मामला बेनकाब हुआ तो सरकार में बैठे बड़े मगरमच्छ बेनकाब होंगे। सुजानपुर की ग्राम पंचायत बैरी में आयोजित महिला मंडल सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 14 महिला मंडलों को 12-12 हजार रुपए व एक-एक टेंट देकर समाज सेवा के लिए प्रेरित किया, जबकि दो स्वयं सहायता समुहों को टेंट देकर समाज सेवा की प्रेरणा दी। इसी बीच राणा के समाज सेवा के जज्बे से प्रेरित होकर दर्जनों युवाओं ने महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ लामबंद होकर बीजेपी छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा। राणा ने सवाल खड़ा किया कि सरकार के 8 साला जश्न पर सरकार बताए कि यह जश्न बेरोजगारी और महंगाई के पक्ष में मनाया जा रहा है। सरकार की आम आदमी के लिए क्या उपलब्धि रही है और रही है तो चारों तरफ भ्रष्टाचार महंगाई व बेरोजगारी का बोल बाला क्यों है। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी की कोरी गप्पों व गपोड़संखों पर जनता को कोई भरोसा नहीं है। आने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी का सूपड़ा साफ करने के लिए आक्रोशित जनता तैयार बैठी है। बैरी ग्राम पंचायत का एक प्रतिनिधि मंडल कुछ अरसा पहले क्षेत्र में पटवारी न होने की समस्या को लेकर विधायक राणा से मिला था। 10 दिनों के भीतर राणा ने जनता की समस्या को देखते हुए यहां पटवारी की तैनाती करवा दी है। बैरी क्षेत्र के लोगों ने इस तैनाती के लिए राणा का धन्यवाद किया है। राणा ने कहा कि जनता की समस्याओं को समझने वाले प्रतिनिधियों से जुड़ती है न कि कोरी गप्पें हांकने वाले गपोड़संखों से जुड़ती है।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर सुजानपुर कांग्रेस एवं विधायक राजेंद्र राणा को एक और झटका लगा है, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व पंचायत प्रतिनिधि अपनी पार्टी को छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। शुक्रवार को ग्राम पंचायत री के पूर्व प्रधान अशोक कुमार एवं ग्राम पंचायत बनाल के पूर्व उप प्रधान अमर सिंह ठाकुर खयाह से सेवानिवृत्त मनीष कुमार समीरपुर में पहुंचकर भाजपा में शामिल हो गए हैं। दोनों पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी मर्जी से भारतीय जनता पार्टी का पटका अपने गले में डाला और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के सामने विधिवत भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। शामिल हुए दोनों पंचायत प्रतिनिधियों का विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी में आने पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल एवं सुजानपुर भाजपा परिवार ने स्वागत किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी परिवार में आपको पूरा मान-सम्मान मिलेगा। आने वाला समय विधानसभा चुनावों का है ऐसे में केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं नीतियों को लोगों तक पहुंचाएं। विधानसभा चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं से संपर्क करें। शामिल हुए दोनों पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि वह अपनी स्वेच्छा से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। सुजानपुर कांग्रेस अब वह कांग्रेस नहीं है, जो किसी समय होती थी। वर्तमान में केवल अपनी डफली अपना राग बजाने वाली पार्टी सुजानपुर कांग्रेस बन गई है। मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने सुजानपुर कांग्रेस एवं विधायक राजेंद्र राणा पर चुटकी लेते हुए कहा कि आए दिन कांग्रेस कार्यकर्ता संगठन पदाधिकारी राजेंद्र राणा का त्याग करते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की लोकप्रियता एवं उनकी कार्यप्रणाली को देखते हुए ऐसा हुआ है। विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता एवं जनता अब जान चुकी है कि कौन झूठ बोलता है और कौन धरातल पर काम करवाता है। अब लोगों को विधायक की कथनी और करनी का अंतर मालूम पड़ गया है। इसलिए आए दिन कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी एवं राजेंद्र राणा का त्याग करते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
अनूप। सुजानपुर खेल के आइकन बन चुके आलमपुर के माथुर धीमान ने एक और करिश्मा कर दिखाया है। बिलासपुर में आयोजित होने वाली चार दिवसीय फिट इंडिया टीचर्स नेशनल गेम्स में माथुर धीमान ने एथलेटिक्स में तीन स्वर्ण पदक झटके हैं। फिट इंडिया टीचर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित उक्त प्रतियोगिता में माथुर धीमान ने अपना जलवा बिखेरते हुए 1600 मीटर, 800 मीटर और 400 मीटर दौड़ में तीन स्वर्ण पदक झटके। माथुर धीमान ने तीन स्वर्ण पदक जीतकर अपने क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। 24 से 27 मई तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में माथुर ने एथलेटिक्स में प्रतियोगिता जीती तथा दौड़ के 3 वर्गों में खिताब अपने नाम किया। माथुर धीमान इससे पहले भी सीनियर वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताएं जीतकर अपना और क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हैं।
यूजीसी वेतनमान न मिलने पर राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर टिहरा में एक गेटी मीटिंग की। यह मीटिंग राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर की गई। इस मौके पर महविद्यालय इकाई की अध्यक्ष डॉ. विभा ठाकुर ने कहा कि यह गेट मीटिंग 30 मई तक जारी रहेगी। इस दौरान डॉ. विभा ठाकुर डॉ. सुरेश कुमार, प्रो. शशि शर्मा, डॉ. सुमन शर्मा, डॉ. सुनीता सकलानी, डॉम् दिव्या शर्मा, प्रो. वन्दना कुमारी, प्रो. सुरेन्द्र कुमार, प्रो.उमा उपस्थित रहे।
आदिकाल से सीखने की प्रक्रिया चली आ रही है भगवान राम और भगवान कृष्ण भी बाल्यकाल में गुरु आश्रम शिक्षा ग्रहण करने के लिए गए थे। गुरु की शिक्षा प्राप्त करना प्रशिक्षण लेना बहुत ज्यादा जरूरी है। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ने मंगलवार को हमीरपुर में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन दिवस पर प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे बच्चों सहित उपस्थित अन्य लोगों को बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए यह बात कही है। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौशल विकास को बहुत महत्व दे रहे हैं। केंद्र सरकार देशभर में ऐसी अनेकों योजनाएं लागू कर रही है, जो स्वरोजगार प्राप्त करने में सहायक हैं। सब लोगों को सरकारी नौकरी मिल पाना संभव नहीं है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया कि नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनो। स्टैंड अप स्टार्ट-अप ऐसी ही योजनाएं हैं जिनको अपनाकर ना केवल खुद रोजगार प्राप्त कर सकते हैं बल्कि दूसरे लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं। बस सीखने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी सहायता आपके द्वार पर दस्तक दे रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने ऐसे हिमाचल का सपना देखा था, जिसमें प्रदेश का हर गांव सड़क से जुड़ा हो प्रदेश के सभी बच्चों को शिक्षा मिले प्रदेश में सबको स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें स्वरोजगार प्राप्त करने के अवसर हों प्रदेशवासी स्वाबलंबी हों हिमालय के शिखर की तरह प्रदेशवासियों का मस्तक गर्व ऊंचा हो ऐसा सबका स्वाभिमान हो। इसलिए हमने सरकार में सड़क शिक्षा स्वास्थ्य स्वरोजगार स्वाबलंबन और स्वाभिमान पर लक्षित रहकर काम किया। प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्ञान के भंडार चारों तरफ खुले हुए हैं अनेकों योजनाएं चल रही हैं संभावनाएं बहुत हैं। नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से इन सभी को चैनेलाइज कर आपके लिए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। जरूरत है तो बस परिश्रम करने की। परिश्रम के बगैर कोई भी काम सिद्ध नहीं हो सकता। अवसर मिल रहा है तो भटकना क्यों, बुरी आदतों में क्यों फसना और अवसर का लाभ उठाओगे तो अच्छे नागरिक बनोगे जीवन में सफल होगे तब खुद के साथ अपने परिवार गांव और क्षेत्र का नाम रोशन करोगे। काम खुद के लिए करोगे लेकिन साथ में देश भी आगे बढ़ेगा। युवा पीढ़ी शिक्षित हो प्रशिक्षित हो अनुशाषित हो योजनाओं का लाभ उठाए और देश को सशक्त करे, इतनी सफल हो कि हम सब उन पर गर्व करें। युवा पीढ़ी से बहुत सी अपेक्षाएं हैं संभावनाएं भी बहुत हैं। सफल होने के मिल रहे अवसरों को युवा चुनौती के रूप में लें।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में सोमवार को जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड का आयोजन किया गया। इसमें जिला के विभिन्न स्कूलों के 41 विद्यार्थियों ने भाग लिया। योगा ओलंपियाड के दौरान उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक बीडी शर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि एडीपीईओ सुनील कपिल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। ओलंपियाड के निर्णायक मंडल में प्रवक्ता अजय शर्मा, पीईटी सुनील कुमार और शशि कुमार शामिल रहे। एडीपीईओ सुनील कपिल ने बताया कि जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड के विजेता बच्चों को राज्य स्तरीय योगा ओलंपियाड में जिला हमीरपुर का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य विजय गौतम ने मुख्यातिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में एसीएफ राजेश धीमान और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। हमीरपुर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप हमीरपुर पहुंचे और होटल बस्सी में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल को उनकी 50वीं वर्षगांठ पर बधाई दी। कश्यप ने कहा कि पार्टी और समाज के उत्थान के लिए तहे दिल से काम करने वाले ऐसे महान नेता का आशीर्वाद प्राप्त करना हमेशा खुशी की बात होती है। एक मुख्यमंत्री के रूप में प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने राज्य के विकास के लिए चमत्कार किया है। धूमल को सड़कों वाला मुख्यमंत्री के रूप में जाना जाता है, उनके कार्यकाल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हिमाचल में सबसे अधिक सड़कों का निर्माण किया गया था। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी एकता के लिए जानी जाती है और आज हमारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनके कैबिनेट मंत्रियों ने भी धूमल से मुलाकात की और उनकी 50वीं वर्षगांठ पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भाजपा पूरी एकता के साथ हिमाचल में मिशन रिपीट की ओर बढ़ रही है।
अनूप । सुजानपुर स्थानीय चौगान में क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में 21 दिनों तक चलने वाले नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में सुजानपुर की टीम ने हमीरपुर की टीम को हराकर प्रतियोगिता जीती। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में लगभग 35 टीमों ने भाग लिया। वीरवार को आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल कार्यक्रम में मुख्यातिथि भाजपा शहरी का सचिव प्रकाश सडयाल रहे। इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष पवन कुमार, भाजपा शहर इकाई अध्यक्ष सुमन गुप्ता, रिंकू, सरवन कुमार, पार्षद नीता सडयाल, शकुंतला देवी, सुनीता देवी, सविता सहित राजेश गुप्ता और टूर्नामेंट मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष कपिल चौधरी भी मौजूद रहे। उक्त क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के फाइनल में सुजानपुर और हमीरपुर की टीम ने जगह बनाई और जिसमें विजेता टीम सुजानपुर और उपविजेता टीम हमीरपुर रही।
हमीरपुर : मुख्यमंत्री पद का लॉलीपॉप देकर कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व ने छुड़वाया अपना पीछा : जिला भाजपा
हमीरपुर जिला भाजपा ने जारी ब्यान में कहा कि कांग्रेस रैली में गुटबाज़ी की रार देखने को मिली। कांग्रेस रैली में वर्करों की भीड़ कम और टिकट चाहवान ज़्यादा दिखे। कभी भाजपा में रहे राजिंदर राणा भी इस रैली कार्यक्रम में नहीं दिखे। आम लोगों में कांग्रेस नेताओं की गुटबाज़ी की चर्चा साफ़ देखने को मिली। भाजपा ज़िलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा, महामंत्री हरीश शर्मा व अभयबीर सिंह लवली, उपाध्यक्ष अनिल कौशल, उषा बिरला, बिक्रम सिंह राणा, सुभाष बन्याल, जिला प्रवक्ता आदर्श कांत, मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त, सह मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने कहा वीरभद्र गुट के समर्थकों ने भी कांग्रेस कार्यक्रम से दूरी बनाई रखी। भाजपा ने कहा कि टिकट चाहवान भी हाज़री लगाने तक ही सिमित दिखे, वहीँ जनता में ज़्यादा उत्साह देखने को नहीं मिला। बलदेव शर्मा ने कहा कि कांग्रेस मुंगेरीलाल के हसीन सपने लेना छोड़ दे, भाजपा पुनः प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है तथा केंद्रीय नेतृत्व भी कांग्रेस की गुटबाज़ी को खत्म नहीं कर पाया और सभी को मुख्यमंत्री पद का लॉलीपॉप देकर अपना पीछा छुड़वाया। भाजपा ने 5 वर्षों में जो अभूतपूर्व विकास किया है उसको लेकर जनता के बीच जाएगी। भाजपा ने वृद्धा पेंशन, महिला सशक्तिकरण और युवा सुदृढ़ीकरण की मज़बूत नीव रखी है और हमें पूरा विश्वाश है कि जनता अपना पूरा आशीर्वाद भाजपा के पक्ष में देगी। जहाँ पूरा विपक्ष हिन्दुओं को नीचा दिखाने में लगा हुआ है। वहीँ, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार उनको हितों की रक्षा में सच्चाई के साथ खड़ी है। जनता उनके द्वारा किये गए कार्यों को भुला नहीं सकती और एकजुटता के साथ भाजपा प्रदेश में दोबारा सत्ता में लौटेगी।
विद्युत उपमंडल सुजानपुर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग ने बिजली के बिल 30 मई तक जमा करने को कहा है। एसडीओ गोपाल भाटिया ने बताया कि विद्युत उपभोक्ता अपने बिजली के बिल ऑनलाइन, लोकमित्र या फिर विद्युत उपमंडल सुजानपुर के कैश काउंटर में जमा करवा दें। उन्होंने बताया कि जिन विद्युत उपभोक्ताओं ने 30 मई तक बिजली के बिल नहीं भरे तो उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू का हमीरपुर विधानसभा में पहुंचने पर हर चौराहे पर टकटार्थियों ने स्वागत किया। जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर गरम हो गया है। हालांकि यह कार्यक्रम प्रचार समिति का अध्यक्ष बनने और टिकट आवंटन समिति के सदस्य बनने की खुशी में कार्यकर्ताओं ने रखा है, लेकिन यह समारोह स्वागत समारोह बनकर टिकटार्थियों द्वारा टिकट मांगने का समारोह बनकर ही रह गया। सुक्खू का उखली में पहुंचने पर सबसे पहले पेशे से डॉक्टर और समाजसेवी संस्था से जुड़े हुए डॉ पुष्पेंद्र वर्मा और पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने किया। कांग्रेस युवा नेता नीलम ठाकुर के द्वारा अपने अपने समर्थकों के साथ सुखू का स्वागत किया गया, तो वही बाईपास के पास समाजसेवी एवं बार काउंसिल के सदस्य रोहित शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ सुक्खू का स्वागत किया और बाद में फूलों के साथ सुक्खु का तोला भी करवाया और तलवार भेंट की गई। इसके बाद भोटा चौक पर पहुंचने पर प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश कांग्रेस रिसर्च कमेटी के संयोजक सुनील शर्मा बिट्टू ने अपने समर्थकों के साथ सुखू का स्वागत किया। गौरतलब है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू को जब से चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष एवं टिकट वितरण कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है, तब से हमीरपुर में टिकट के चाहवनों में टिकट लेने के लिए होड़ सी लगी हुई है और टिकट पाने की चाह के चलते ही आज सुक्खू के स्वागत के लिए रखी गई रैली में भी यह नजारा साफ दिखा गया है। वहीं, टिकट के चहवानों ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह पर अपनी-अपनी बड़ी-बड़ी होरिडिंग भी लगा रखी है, जिसकी राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। हालांकि अभी हमीरपुर विधानसभा से कांग्रेस का टिकट किसकी झोली में जाता है, यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा हुआ है, लेकिन जिस तरह से सुखू के स्वागत के लिए रैली के दौरान टिकट के चहवानों के द्वारा अलग-अलग शक्ति प्रदर्शन कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। उससे आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी के लिए चुनौतियां बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।
फर्स्ट वर्डिक्ट। नादाैन हिमाचल प्रदेश में जहां बेरोज़गारी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, प्रदेश में मौजूदा जयराम सरकार ने भी इसके लिए कोई कदम नहीं उठाए हैं। आज पूरे हिमाचल के युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। अच्छी से अच्छी डिग्री लेकर भी हिमाचल प्रदेश में नौजवान बेरोज़गार हैं। इस बात में कोई झिझक नहीं होनी चाहिए कि इतने वर्षों की कांग्रेस और भाजपा सरकार द्वारा रोजगार के अवसर पैदा करने में चूकि है। राज्य में सरकारी नौकरी भी सिर्फ़ मंत्रियों के बच्चों और उनके खास लोगों के हाथ में ही आती हैं। हिमाचल में बेरोजगार युवा बुरी सरकारों के शिकार हुए हैं। यह बात नादौन विधानसभा क्षेत्र से आप के कार्यकर्ता शैंकी ठुकराल ने कही। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार ने पूरी सरकारी व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। भ्रष्टाचार ने सरकारी तंत्र को शीर्ष मंत्री से लेकर सरकार के निचले तबके तक खोखला कर दिया है। हिमाचल में इस चोरी को रोकने की जरूरत है। माफिया राज्य की ताकत, सरकारी खजाने में पैसे की कमी, युवाओं के लिए नौकरियों की कमी। इस सब के लिए सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार जिम्मेदार है। उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत भ्रष्टाचार के खिलाफ ही एक अभियान से की थी। आज दिल्ली सरकार अपने लोगों को हर बुनियादी सुविधा मुहैया करा रही है। अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था, अच्छी शिक्षा, सस्ती बिजली, सस्ता पानी और रोजगार के अवसर। अरविंद केजरीवाल लंबे समय से भ्रष्टाचार के खिलाफ यह जंग लड़ रहे हैं और उनकी मंशा और पार्टी की नीतियों पर शक नहीं किया जा सकता। राज्य के बेहतर भविष्य के लिए आज आम आदमी पार्टी हिमाचल की जरूरत है।
सुजानपुर पुलिस ने देर रात नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक निजी गाड़ी से नशे की खेप बरामद की है। गाड़ी में चालक सहित तीन युवक सवार थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात करीब 11 बजे सुजानपुर पुलिस ने एसआई पुष्पेंद्र की अगुवाई में पुलिस टीम ने थाना परिसर के बाहर मुख्य सड़क पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान वाहनों की चेकिंग का दौर भी जारी था। देर रात को कार्रवाई के दौरान एक गाड़ी को चेक किया तो गाड़ी के डैशबोर्ड से 4.58 ग्राम चिटा बरामद हुआ। जिस पर गाड़ी में बैठे चार लोगों को गिरफ्त में लिया है। पुलिस के अनुसार यह गाड़ी नादौन की तरफ से आ रही थी तथा जिला मंडी की तरफ जा रही थी। सवार युवक जिला मंडी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए युवकों से नशे के कारोबार में जो लोग शामिल हैं, पूछताछ करके उन्हें भी पकड़ा जाएगा।
अनूप। सुजानपुर राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने हमीरपुर जिला के एक दिवसीय प्रवास के दौरान सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की कोट पंचायत के लिए 8 लाख विभिन्न विकास कार्यों के लिए देने की घोषणा की है। इसके लिए पंचायत के लोगों भाजपा मंडल पदाधिकारियों पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया है। राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार रविवार को हमीरपुर जिला के एक दिवसीय प्रवास के दौरान यहां पहुंचे। इस दौरान उनका यहां पहुंचने पर जिला भाजपा द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है, जिसमें कब किसे किस पद से नवाजा जाता है, इसका कोई पता नहीं चलता है। भारतीय जनता पार्टी ही विश्व की ऐसी पार्टी है, जिसमें एक आम कार्यकर्ता संगठन एवं पार्टी के ऊंचे स्थान पर पहुंच पाता है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया गया है, लेकिन उन्हें इस बात की भनक तक नहीं थी। ऐसे में उन्हें इस पद पर विराजमान करने के साथ-साथ जो भी दायित्व भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा सौंपा गया है, उसको वे बखूबी निभाने के लिए प्रयासरत हैं और आने वाले विधानसभा के चुनावों में जनता पूरे हिमाचल और सुजानपुर से कांग्रेसमुक्त करके छोड़ेगी।उन्होंने कहा कि एससी वर्ग के लिए भारतीय जनता पार्टी एक विशेष स्थान रखती है। ऐसे में अगर आज भारत के सर्वोच्च पद पर है, तो वह हमारी ही कॉग्निटी से है। मुझे इस पद पर विराजमान किया गया। ऐसे में ऊंच-नीच भेदभाव को खत्म करके पूरे देश के जाति धर्म के लोगों को इकट्ठा करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है, जो काबिले तारीफ है। इस मौके पर उन्होंने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की कोट पंचायत के लिए बूथ नंबर-80 में बनने वाले सामुदायिक भवन हेतु 5 लाख देने की घोषणा की इसी पंचायत में सड़क रास्ता निर्माण के लिए 2 लाख और श्मशान घाट निर्माण कार्य के लिए 1 लाख देने की घोषणा की है। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए जारी इस बजट हेतु सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर, महामंत्री अनिल श्यामा, पवन शर्मा मीडिया प्रभारी, विनोद ठाकुर मीडिया सह प्रभारी, राजेश्वर कटोच मंडल उपाध्यक्ष, अंकुश गुप्ता, प्रकाश सड़ियाल उपाध्यक्ष, जगन कटोच एससी मोर्चा अध्यक्ष, मदन लाल युवा मोर्चा, महिला मोर्चा सहित कार्यकर्ताओं ने उनका धन्यवाद किया है।
अनूप। सुजानपुर जोगिंद्र सिंह को दी एक्स सर्विसमैन ट्रक-टैंपो यूनियन पलाही का सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया है। यूनियन के सदस्यों ने एकमत से जोगिंद्र सिंह को प्रधान चुना, जबकि गुरदेव सिंह उप प्रधान, भीम सिंह रांगड़ा कोषाध्यक्ष और सुरेश कुमार अड्डा इंचार्ज चुने गए। जोगिंद्र सिंह ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संजीव कुमार, सुभाष चंद्र, विजय कुमार और बाबाराम को सदस्य चुना। जोगिंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि वह एक्स सर्विसमैन ट्रक टेंपो यूनियन को पेश आने वाली सभी समस्याओं को हल करने के लिए वचनबद्ध हैं।
अनूप। सुजानपुर सुजानपुर विकास खंड अधिकारी निशांत शर्मा परिणय सूत्र में बंद गए हैं। नवदंपति काे साेलन स्थित निजी हाेटल में गणमान्याें ने बधाई दी। इस मौके पर उनके साथ जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रवि धीमान, पंचायती राज ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर, भाजपा पार्टी अध्यक्ष सुरेश कश्यप, संगठन में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्र मोहन ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने खंड विकास अधिकारी परिवार को अपने हस्ताक्षर किए हुए एक उपहार भेंट स्वरूप प्रदान किया। इससे पहले यहां पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। नवदंपति ने चरण स्पर्श करके पूर्व मुख्यमंत्री का आशीर्वाद लिया।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर 30 वीं प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हमीरपुर जिला लगातार दूसरी बार विजेता बन कर उभरा है। हमीरपुर में संपन्न हुई दो दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे और अंतिम दिन हमीरपुर के धावकों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 165 अंक प्राप्त किए। दूसरे स्थान पर कांगड़ा जिला 95 अंकों के साथ रहा। प्रतियोगिता के समापन समरोह के मुख्यातिथि विधयक हमीरपुर नरेंद्र ठाकुर ने विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरित किए। अपने संबाेधन में उन्होंने खिलाड़ियों को सफलता के मंत्र देते हुए कड़ा परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा की सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। आप जीवन में यदि अनथक प्रयत्न करते रहेंगे, तो सफलता मिलेगी ही। उन्होंने खिलाड़ियों को रास्ट्रीय और अंतररा ष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर हिमाचल को गौरव दिलाने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर एथलेटिक फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की उपाध्यक्ष सुमन रावत मेहता, भाजपा हमीरपुर मंडल के अध्यक्ष रमेश शर्मा, प्रदेश एथलेटिक्स संघ के वरिष्ट उपाध्यक्ष पदम गुलेरिया, उपाध्यक्ष पंकज भारतीय, महासचिव चंदर प्रकश मेहता, रास्ट्रीय कोच भूपिंदर सिंह, केहर सिंह, अनूप राणा, राजिंदर धीमान, कांगड़ा एथलेटिक संघ के अध्यक्ष विक्रम चौधरी, ऊना के सचिव तिलक कुमार, राकेश, अनिल शर्मा , विजय राणा, रजनीश शर्मा, दिनेश सिंह, जैमल सिंह व सुरेश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपसिथत रहे। बेस्ट एथलीट की श्रेणी में पुरुषों के वर्ग में कांगड़ा के शिवम और महिलाओं में हमीरपुर की चविका प्रिया ठाकुर रही। अंडर-20 में लड़कों में करण और लड़कियों में ख़ुशी, अंडर-18 में लड़कों में यजत और लड़कियों में दिव्या, अंडर-16 लड़कों में कृशिव राजगुरु और लड़कियों में कनुप्रिया और सुंदर तथा अंडर-14 में सावन और मान्या सर्वश्रेष्ठ एथलीट बने।
नादाैन : जाे सराकर लाेगाें सुविधा न दे सके, ऐसी निक्कमी सरकार काे बाहर फैंकना ही बेहतर- शैंकी ठुकराल
नादौन मेरा घर है और घर को संवारने के लिए केजरीवाल मॉडल को लाना जरूरी हम घर-घर तक केजरीवाल मॉडल को पहुचाएंगे एवं हिमाचल में सरकार बनाएंगे फर्स्ट वर्डिक्ट। नादौन आम आदमी पार्टी नादौन विधानसभा के नेता शैंकी ठुकराल ने शनिवार काे गांव जलारी हरमिंदर और गवल पत्थर में डोर-टूडोर कर लोगों से संपर्क बनाया एवं घर-घर जाकर केजरीवाल मॉडल के बारे जानकारी दी। इस मौके पर शैंकी ठुकराल ने कहा कि, नादौन विधानसभा मेरा घर है और इस घर को संवारने के लिए केजरीवाल मॉडल लाना जरूरी है। मैं नादौन में आम आदमी पार्टी को विजयी बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। शैंकी ठुकराल कहते हैं कि कोई भी अपने घर को बर्बाद होते नहीं देख सकता है। कांग्रेस-भाजपा की मिलीभगत के कारण आज नादौन के लोग तंग परेशान है, जो सरकारें अपने लोगों को मूलभूत सहूलतें न दे सकें, उन निकम्मी सरकारों को निकाल फेंकना ही बेहतर होता है। इस बार हिमाचल के लोग आम आदमी पार्टी को अपने नए विकल्प के तौर पर पसंद कर रहे हैं और इस बार झाड़ू चलाने के लिए तैयार है। इस मौके पर विजय शर्मा, विकास डोगरा, अनिल कुमार, मनोज कुमार, रिशव, साहिल, किशोरी लाल, विकास, राजिंदर, कुलदीप, बलबीर, निखिल, प्रवीण, दिलबाग, अभिनव, दिल्ली से आये पदाधिकारी कुलदीप भंडारी, नितिन सकलानी, ग्रीस करनपाल व पंडित मोहन लाल लशियाल आदि मौजूद थे।
खेल के मैदान में सफलता और असफलता एक ही सिक्के के दो पहलू होते हैं। अभ्यास करते रहोगे तो एक दिन सफलता खुद आकर कदम चूमेगी। जिंदगी को भी खेल भावना से देखना चाहिए। कई बार सफलता मिलती है कई बार असफलता लेकिन सफर खत्म नहीं होता। अनुशासन की भावना से और खिलाड़ी की भावना से आगे बढोगे तो निश्चित रूप से सफलता हासिल होगी। शनिवार को हमीरपुर राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में 30वीं प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभारंभ करने के पश्चात बतौर मुख्यअतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने उपस्थित खिलाडिय़ों व जन समूह को संबोधित करते हुए यह बात कही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने चैंपियनशिप के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और उनका धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमीरपुर, धर्मशाला और प्रदेश के अन्य भागों में खेल के मैदानों में खिलाडिय़ों को सुविधाएं अच्छी मिले हमने इसके भरपूर कोशिश की है। खिलाडिय़ों को प्रेरित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी बहुत सौभाग्यशाली हो कि जीवन के प्रारंभ में ही आप खेल के मैदान से जुड़ गए हो। खेल के मैदान हमें खेलना ही नहीं बल्कि जीवन में और भी बहुत कुछ सिखाते हैं। टीम स्पिरिट, एक टीम बन कर प्रयत्न कर लक्ष्य को प्राप्त करना, अनुशासनबद्ध होकर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संघर्ष करना, नियमों का उचित प्रकार से पालन करना और जीत हार को एक जैसा समझना, यह सब हमें खेल के मैदान में सीखने को मिलता है। समाज में नशे के सेवन से उजड़ रही नई पीढ़ी के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी का नशों का सेवन कर अपना भविष्य खऱाब करना दुर्भाग्यवश हमारे समाज का एक दुखद पहलू है। नशों की प्रवृति को रोकने और युवा पीढ़ी को बचाने का एक सर्वोत्तम उपाय खेल और खेल के मैदान हैं। खेलों से जुड़े युवाओं को कोशिश करके उन सबको खेल मैदानों से जोडऩा होगा जो सब अभी तक खेल के मैदान से दूर हैं। इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं भी जिला या ज्यादा से ज्यादा ब्लॉक स्तर पर आयोजित की जाती हैं, इन्हें भी गांव-गांव तक पहुंचाना होगा। इस दिशा में हमारे सांसद अनुराग ठाकुर ने कुछ वर्ष पहले सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन शुरू करवा कर एक बढिय़ा प्रयास किया, जिसमें हर पंचायत से युवा खेल प्रतिभाओं को एक मंच मिला। बच्चों को बचपन से ही खेल मैदानों से जोडऩा होगा। और ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन गांव-गांव में होने चाहिए, ताकि वहां के बच्चे खेल मैदानों से जुड़ सकें। इसे एक सामाजिक दायित्व समझ कर हम सबको प्रयास करने चाहिए।
अनूप। सुजानपुर पेयजल किल्लत से जूझ रहे करीब डेढ़ सौ परिवारों को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने राहत दिलाई है, उनके आशीर्वाद से लगभग 3 गांव के 150 परिवार के लोगों को 30 हजार लीटर ओवरहेड टैंक की सुविधा प्राप्त होगी। ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य को लेकर गुरुवार को विधिवत भूमि पूजन कार्य संपन्न करके निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। आने वाले दिनों में डेढ़ सौ परिवारों को पेयजल किल्लत से छुटकारा मिलेगा।जानकारी अनुसार सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत ल्मबरी के छोनटी,,सोहड, खनयू, गांव का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से पंचायत उप प्रधान संजीव कुमार की अगवाई में उनके निवास स्थान समीरपुर में जाकर मिला था और 3 गांव के करीब 150 परिवारों की समस्या जिसमें पेयजल किल्लत थी उससे उन्हें अवगत करवाया था जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री से आग्रह किया था कि पंचायत में पानी का एक ओवर हेड टैंक बनवाया जाए। जिसकी क्षमता लगभग 30 हजार लीटर की हो। ताकि गांव के लोगों को पेयजल किल्लत से छुटकारा मिल सके। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने लोगों की इस जनहित मांग को सुनते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि जल्द से जल्द लोगों की इस पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए चिन्हित उचित स्थान पर पानी का टैंक बनवाया जाए। ताकि लोगों को पेयजल किल्लत से जूझना ना पड़े। उनके निर्देश पर पेजल ओवरहेड टैंक सैंक्शन हो गया है, जिसका विधिवत निर्माण कार्य गुरुवार को शुरू हो गया। निर्माण कार्य शुरू करने से पहले पंचायत उप प्रधान संदीप कुमार के साथ साथ ग्रामीण एवं पंचायत का एक विशेष प्रतिनिधि मंडल उपस्थित रहा। विधिवत भूमि पूजन करके निर्माण कार्य को हरी झंडी दिलाई गई। इस मौके पर उपप्रधान संजीव कुमार, बिधी चंद, कमलेश, धर्म सिंह अर्जुन सिंह, देश राज, प्रभात सिंह, बक्सी राम, रत्तन चंद, कमला देवी, विमला देवी व आश देवी के साथ-साथ अन्य ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल संबंधित विभाग का धन्यवाद किया है की उनके निर्देश पर उनकी पंचायत में ओवरहेड टैंक निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। उधर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बताया पेयजल समस्या को लेकर पंचायत का एक प्रतिनिधि मंडल उनसे मिलने आया था। लोगों की इस जनहित मांग को पूरा करने का आग्रह विभाग को किया था, ओवरहेड टैंक निर्माण कार्य शुरू हो गया है। विधिवत भूमि पूजन करके युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य पूरा करके लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी।
महिलाओं को पूर्ण सम्मान एवं उनको पूरा हक दिया जाएगा फर्स्ट वर्डिक्ट। नादौन विधानसभा नादौन के आम आदमी पार्टी के नेता शैंकी ठुकराल ने बुधवार काे पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हिमाचल की महिलाएं बहुत निपुण एवं मेहनती हैं, उनको एक सुरक्षित माहौल देना बहुत जरुरी है, पर समय-समय की सरकारें इसमें विफल रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को हर प्रकार की सहूलतें प्रदान कर उनके लिए बेहतर शिक्षा एवं रोजगार के अवसर प्रदान करना हमारी पार्टी की प्राथमिकता होगी। शैंकी ठुकराल ने कहा कि हिमाचल की महिलाएं घर संभालने से लेकर सरकार संभालने तक का काम कर सकती है, पर अफसोसजनक बात है कि उनके लिए कोई उच्च अवसरों का निर्माण नहीं किया गया। दिल्ली की तर्ज़ पर यहां भी महिलाओं को पूर्ण हक मिलेगा। आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर उन्हें एक सुरक्षित माहौल मिलेगा, जहां उनकी शिक्षा से लेकर उनके व्यापार आईडिया को सरकार का समर्थन होगा। शैंकी ने कहा कि, मैं स्वयं यह चाहता हूं कि हिमाचल एक ऐसा कार्यशैली का निर्माण हो जहां हमारे घर की औरतें भी सुरक्षित रहकर अपना काम करें ये तभी हो पाएगा, जब हिमाचल में केजरीवाल मॉडल स्थापित होगा, उसके लिए हम नादौन विधानसभा के घर-घर तक पहुंच कर प्रचार करेंगे।
मंडी हमारी है, मंडी फलाने की है, सियासत में अक्सर नेता इस तरह के बयान देते है। मंडी को लेकर तरह -तरह के दावे होते है। पर अगर कोई ऐसा है जिसे सही मायने में मंडी ने बाहें फैलाकर स्वीकार किया तो वो थे पंडित सुखराम। कुल 13 मर्तबा मंडी सदर हलके से पंडित जी या उनके पुत्र अनिल शर्मा विधायक बने, पार्टी चाहे कोई भी रही हो। पंडित जी सियासत में किसी भी मुकाम पर रहे हो, किसी भी ओहदे पर रहे हो लेकिन उन्होंने मंडी का विशेष ख्याल रखा। आज भी मंडी के सेरी मंच पर जाकर पता लगता है कि किसी सोच के साथ उस शहर को विकसित किया गया है, वो भी उस दौर में। इसीलिए मंडी के लोग पंडित जी को विकास का मसीहा मानते है। कोई किसी भी राजनैतिक विचारधारा का क्यों न हो ,दबी जुबान में ही सही लेकिन ये जरूर स्वीकार करता है कि मंडी के विकास में पंडित सुखराम का योगदान अमिट है। नब्बे के दशक में पंडित सुखराम केंद्र में दूरसंचार मंत्री थे और उस दौर में बड़े शहरों में भी टेलीफोन का कनेक्शन लेने के लिए महीनों -सालों इन्तजार करना पड़ता था। पर पंडित जी के राज में मंडी में टेलीफोन की घंटी खूब बजी। जिसने चाहा उसे कनेक्शन मिला, मंडी वालों के लिए विभाग का सिर्फ एक ही नियम था, वो था जल्द से जल्द कनेक्शन देना। केंद्रीय मंत्री रहते हुए भी पंडित सुखराम लोगों की पहुंच में थे, बिल्कुल सरल और जमीन से जुड़े हुए। छोटी -छोटी समस्याएं लेकर भी लोग पंडित जी के पास पहुंच जाते और हर छोटी समस्या को भी पंडित सुखराम पूरी तल्लीनता से सुनते और हरसंभव हल करते। सिंबल कोई भी रहा पर मंडी वालों ने दिया साथ : इसे मंडी वालों का पंडित सुखराम के प्रति स्नेह ही कहेंगे कि उन्होंने या उनके पुत्र अनिल शर्मा ने चाहे किसी भी सिंबल पर चुनाव क्यों न लड़ा हो, मंडी वालों ने हमेशा साथ दिया। पहली बार बतौर निर्दलीय चुनाव जीतने वाले पंडित सुखराम लम्बे वक्त तक कांग्रेस में रहे और हमेशा विधानसभा चुनाव जीते। इसके बाद जब 1998 में उन्होंने हिमाचल विकास कांग्रेस बनाई तो भी मंडी ने उनका साथ दिया। 2017 में जब पंडित जी और उनका परिवार भाजपाई हो गए तो भी मंडी वालों का साथ उन्हें मिला।
विकास खंड अधिकारी सुजानपुर निशांत शर्मा परिणय सूत्र में बंध गए हैं। मंगलवार 10 मई को उनके निवास स्थान सिरमौर हिमाचल प्रदेश में वैदिक मंत्रोच्चारण एवं हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार उन्होंने गांव सराहां जिला सिरमौर की अनुजा कुमारी संग सात फेरे लिए। खंड विकास अधिकारी की धर्मपत्नी अनुजा वर्तमान में नायब तहसीलदार नैना टिक्कर सिरमौर में सेवाएं दे रही हैं। शादी के मौके पर सुजानपुर खंड विकास अधिकारी कार्यालय से स्टाफ सदस्य व पंचायत प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे। उधर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर, पंचायती राज्य मंत्री वीरेंद्र कंवर और प्रेस क्लब सुजानपुर के सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
नगर परिषद सुजानपुर में निवर्तमान अध्यक्ष के भाग्य का फैसला करने के लिए नगर परिषद पार्षदों की बैठक 26 मई को निर्धारित की गई है। नगर परिषद अधिकारी द्वारा इस बाबत सुबह 11 बजे बैठक का समय तय किया गया है। सुबह निवर्तमान अध्यक्ष वीना धीमान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। अगर वह भाजपा पार्षदों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के चलते अध्यक्ष पद से हटा दी गई तो उसी रोज ही नया अध्यक्ष चुनने के लिए चुनाव प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सामान्य जबकि नया अध्यक्ष चुनने के लिए दो तिहाई पार्षदों का मौजूद होना आवश्यक है। नगर परिषद सुजानपुर में भाजपा समर्थित पांच पार्षदों ने वर्तमान अध्यक्ष वीना धीमान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव डीसी हमीरपुर के पास अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इसके बाद डीसी द्वारा एसडीएम हमीरपुर को उचित कार्रवाई के लिए चुनावी प्रक्रिया हेतु अधिकृत किया गया। अब 26 मई के दिन चुनावी प्रक्रिया के लिए निर्धारित किया गया है। नगर परिषद सुजानपुर में कुल 9 पार्षद हैं। भाजपा समर्थित पार्षदों की संख्या 5 होने के बावजूद बीते साल हुए अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस समर्थित ने भाजपा समर्थित अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को 1 वोट से हरा दिया था। भाजपा के ही 1 पार्षद ने पार्टी समर्थित अध्यक्ष पद को वोट न देकर कांग्रेस प्रत्याशी को वोट दे दिया था। पांच भाजपा समर्थित पार्षदों द्वारा अध्यक्ष के खिलाफ नो कॉन्फिडेंस मोशन लाने के बावजूद कांग्रेसी को कमतर नहीं आंका जा सकता। अध्यक्ष पद के चुनाव में बहुमत न होने के बावजूद कांग्रेस ने अध्यक्ष पद पर बाजी मार ली थी और भाजपा समर्थित को बहुमत होने के बावजूद मुंह की खानी पड़ी थी। नो कॉन्फिडेंस मोशन लाए जाने के बाद दोनों ही पक्षों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भाजपा में अध्यक्ष पद के लिए दो महिलाएं दौड़ में हैं। अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित होने के चलते दोनों पार्षद अध्यक्ष बनने की दौड़ में है। दोनों के बीच में बाकी बचे 4 सालों में दो 2-2 साल के लिए अध्यक्ष बनने हेतु समझौता हुआ है। नगर परिषद सुजानपुर में लंबे समय से अविश्वास प्रस्ताव का खेल खेला जा रहा है। अध्यक्ष पद झटकने के लिए आतुर भाजपा इस मुहिम में सफल होती है या कांग्रेस अपनी अध्यक्षा को बचा पाती है यह 26 मई को ही पता चलेगा। उधर, एसडीएम हरीश गज्जू ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव के लिए चर्चा और मतदान हेतु 26 मई का दिन निर्धारित किया गया है।
दिल्ली मॉडल की तर्ज पर ही आम आदमी पार्टी करेगी हिमाचल में सुधार फर्स्ट वर्डिक्ट। नादौन नादौन में आम आदमी पार्टी के घर घर प्रचार का सिलसिला ज़ोरों से चल रहा है। कल दिल्ली से आई आम आदमी की टीम ने नादौन के युवा नेता एंव समाज सेवी शैंकी ठुकराल के साथ झल्लांन गाँव में घर घर जाकर केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में किए सुधार का प्रचार किया तथा हिमाचल के लोगों के लिए भी उसी तर्ज पर काम करने का विश्वास जताया। शैंकी कहते हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने आम लोगों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराई है, जो काबिले तारीफ है। लोगों को सस्ती बिजली तथा पानी, सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा की सुविधा तथा प्रभावशाली सेहत सुविधाएं प्रदान की हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में आप आने के बाद शिक्षा का बजट दुगने से भी ज़्यादा हो चुका है, मरीजों को हस्पतालों में निशुल्क इलाज तथा दवाईयां दी जाती हैं, मोहल्ला किलनिक जैसी सुविधाएं मौजूद हैं और राज में 24 घंटे बिजली मौजूद रहती है। हिमाचल में भी इन बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने की ज़रूरत है। दिल्ली और पंजाब की तरह हिमाचल प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी का मुख उद्देशय लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाना तथा आम आदमी की ज़िंदगी बेहतर बनाना होगा। इस मौके पर आप नादौन कार्यकर्ता विजय शर्मा, किरण धिंसा, बलवंत धिंसा, रिशव, साहिल, किशोर लाल, विकास, राजिंदर, कुलदीप, बलबीर, निखिल, प्रवीण, दिलबाग, अभिनव और आम आदमी पार्टी दिल्ली टीम के प्रभारी कुलदीप भंडारी और कार्यकर्ता नितिन सकलानी, ग्रीस करणपाल और मोहन लाल मौजूद थे।
हर घर तक केजरीवाल मॉडल का प्रचार होगा- शैंकी ठुकराल फर्स्ट वर्डिक्ट। नादौन आम आदमी पार्टी ने जब से हिमाचल में चुनावी बिगुल फूंका है, तबसे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेता जोरों से पार्टी प्रचार कर रहे हैं। इसी तहत नादौन विधानसभा से आम आदमी पार्टी के युवा नेता एवं समाज सेवी शैंकी ठुकराल पार्टी प्रचार तेज़ी से कर रहे हैं। गांव धनेटा में डोर-टू-डोर प्रचार करते हुए शैंकी ठुकराल कहते हैं कि हम आम आदमी हैं, हमारे पास कांग्रेस और भाजपा की तरह भ्रष्टाचार से कमाया पैसा नहीं है। इसलिए हमारे कार्यकर्ता एवं मैं खुद घर-घर पहुंच कर अरविंद केजरीवाल मॉडल के बारे जानकारी दे रहे हैं। शैंकी ने बताया कि हर घर से हमें भारी समर्थन और प्यार देखने को मिल रहा है। अपने बेटे को लोग पूर्ण समर्थन दे रहे हैं और हिमाचल में ईमानदार शासन स्थापित करने के लिए वे केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित हैं। इस बार नादौन के लोग बहरूपियों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे एवं एक ईमानदार पार्टी को मौका देंगे। शैंकी ठुकराल कहते हैं कि नादौन के लोग मूलभूत सुविधाओं से काफ़ी लंबे समय से वंचित हैं, उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए हमारी पार्टी हर जरूरी कदम उठाएगी एवं हर वर्ग को पूरा हक दिया जाएगा। इस मौके पर विजय शर्मा, अशोक कुमार, राजिंदर, देशराज, रिशव, गौरव, विकास व परवीन आदि मौजूद थे।
दी सुजानपुर टीरा कृषि सहकारी सभा समिति की बैठक और साधारण अधिवेशन सभा के अध्यक्ष रिंकू कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभा को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के बारे में विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा सभा के किरायेदारों से किराया वसूली करने के लिए शक्ति बरतने के लिए बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया अध्यक्ष रिंकू कुमार ने बताया कि सभा में आय व्यय लाभ हानि को बताए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। असके अलावा सभा के नियमित ऑडिट कराने हेतु ऑडिटर की नियुक्ति करने वाले भी प्रस्ताव पारित किया गया बैठक में वर्ष 2020, 2021 और 2022 के ऑडिट कराने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।
भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थान वाराणसी द्वारा नवम अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन एवं दीक्षांत समारोह करवाया गया। इस दौरान संस्थान के प्रबधंक पुरुषोत्तम दास गुप्ता सम्मेलन में बतौर मुख्यतिथि मौजूद रहे। इस सम्मेलन में वास्तु, टैरो कार्ड, वैदिक ज्योतिष, लाल किताब आदि पर विचार रखे गए। ज्योतिषचार्य मनोज सेमवाल विवाहिक जीवन, कुंडली मिलान तथा हस्त रेखा पर अपने विचार रखे। ज्योतिषचार्य मनोज सेमवाल के वक्तव्य की सभी विद्वान जनों ने प्रशंसा की। जोतिष्चार्य मनोज सेमवाल को शोध कार्यों के लिए ज्योतिष विज्ञान शिरोमणि उपाधि व ट्राफी से नवाजा गया।
गांव फस्टे में आम आदमी पार्टी की मीटिंग दिल्ली से आए कुलदीप भंडारी के नेतृत्व में हुई। इस दौरान नादौन विधानसभा के नेता शैंकी ठुकराल ने कहा कि जनता अराजकता और भ्रष्टाचार से परेशान है। राज्य की मौजूदा भाजपा सरकार केवल झूठे वादे करके लोगों को मूर्ख बना रही है। आज हमें अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए महंगे प्राइवेट स्कूलों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। जिससे आम आदमी की ज़ेब पर एक बड़ा डाका पड़ता नजऱ आ रहा है। अगर कांग्रेस-बीजेपी ने अपने कार्यकाल के दौरान शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया होता तो हिमाचल और गांव फस्टे के वासियों को ये सन्ताप न भोगना पड़ता। इस मौके पर विकास डोगरा, विजय शर्मा, अनिल कुमार, मुलखराज, अशोक कुमार, राजिंदर, किशोरी लाल, देसराज, शमशेर सिंह, वेद प्रकाश, संजीव कुमार, रिशव, साहिल, गौरव, निखिल, परवीन, साहिल, दिलबाग, दिनेश, रोहित तथा अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।
एथलेटिक एसो. द्वारा रविवार को जूनियर व सब जूनियर वर्ग में दौड़ प्रतियोगिताएं करवाई गई। इस अवसर पर उद्घाटन समारोह के मुख्यातिथि गौ सेवा आयोग के सदस्य श्री आशीष शर्मा रहे। उन्होंने खिलाडिय़ों को प्रेरित करते हुए जीवन के हर क्षेत्र में संघर्ष कर विजय प्राप्त करने के लिए कहा उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। इस अवसर पर एथलेटिक्स कोच ठाकुर भूपेंद्र सिंह ठाकुर केयर सिंह हिमाचल प्रदेश एथलेटिक एसो. चयन समिति की अध्यक्षा पुष्पा ठाकुर जिला एथलेटिक संघ के संयुक्त सचिव अनिल शर्मा कोषाध्यक्ष विजय राणा खेल प्रतियोगिता के आयोजक सुनील धीमान कोच राजेंद्र धीमान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे समापन समारोह पर गौतम ग्रुप आफ कॉलेजिज के प्रबंधक रजनीश गौतमने खिलाडिय़ों को पुरस्कार बांटे। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे लड़कों के अंडर-8 ग्रुप में 30 मीटर रेस में वर्धन ठाकुर प्रथम, विनोद कुमार द्वितीय और दक्ष तृतीय स्थान पर रहे। 40 मीटर रेस में वर्धन ठाकुर प्रथम, विनोद द्वितीय, नमन और दक्ष तृतीय स्थान पर रहे। स्टैंडिंग जंप में नमन ठाकुर प्रथम, विनोद द्वितीय और आरव तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 8 लड़कियों के ग्रुप में शिवांगी प्रथम, दिव्य शर्मा द्वितीय और इशानी तृतीय स्थान पर रहे.40 मीटर रेस में ईशानी प्रथम, दिव्या द्वितीय और शिवांगी तृतीय स्थान पर रहे। स्टैंडिंग जंप में प्रियांशी प्रथम, सानवी द्वितीय और सानवी शुक्ला तृतीय स्थान पर रहे. अंडर 10 कैटेगरी में लड़कों के समूह में 30 मीटर रेस में नक्श प्रथम, अमित द्वितीय नमन और सौरव तृतीय स्थान पर रहे। 50 मीटर रेस में नक्श प्रथम, नमन द्वितीय और कार्तिक तृतीय स्थान पर रहे। स्टैंडिंग जंप में दिनेश प्रथम, आदित्य द्वितीय और रुद्रांश तृतीय स्थान पर रहे. अंडर 10 कैटिगरी लड़कियों में 30 मीटर रेस में ममता प्रथम तन्वी द्वितीय और आराध्या तृतीय स्थान पर रहे। 50 मीटर रेस में ममता प्रथम, तन्वी द्वितीय और मानया तृतीय स्थान पर रहे। स्टैंडिंग जंप में प्रियांशी प्रथम, ओजस्वी द्वितीय और पावही तृतीय स्थान पर रहे. अंडर 12 में 30 मीटर रेस में अरनव प्रथम अंतरिक्ष द्वितीय और वीरेन तृतीय स्थान पर रहे. 60 मीटर रेस में अरनव प्रथम, वीरेन, द्वतीय और नवांक व अक्षित तृतीय स्थान पर रहे. लॉन्ग जंप में अनुज प्रथम, सिद्धार्थ द्वितीय और देवांश तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-12 लड़कियों के ग्रुप में 30 मीटर रेस में रिधिमा प्रथम, नंदिता द्वितीय और खुशी तृतीय स्थान पर रहे। 60 मीटर रेस में रिधिमा प्रथम, खुशी द्वितीय और अहाना तृतीय स्थान पर रहे। लॉन्ग जंप में रिधिमा प्रथम, साइन द्वितीय और कीर्ति तृतीय स्थान पर रहे।
चुनावी बेला पर जो भी वादे किए जाते हैं उन्हें पूरा भी किया जाना चाहिए। हरबार सरकार को ही दोषी ठहराना उचित नहीं है। विधायक अगर किए वादे पूरे न करे सके तो पद पर बने रहना उचित नहीं है। यह बात मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर महामंत्री पवन शर्मा और भाजपा मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने कही। उन्होंनेविधायक के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें वह वादे पूरे न होने का ठीकरा सरकार पर मढ़ रहे हैं। भाजपा पदाधिकारियों ने उनसे पूछा है कि जब उन्होंने जीतने के लिए झूठे वादे किए थे, तब क्या भाजपा से पूछा था। विनोद ठाकुर ने कहा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता और युवा वर्ग विधायक से एक बार नहीं सौ बार पूछेगा। जब जनता उनको किए वादों की याद दिलवाती है तो वह तिलमिला उठते हैं। उन्होंने कहा कि विधायक ने आज तक कोई भी वादा पूरा नहीं किया है।
असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव राणा ने कहा कि पुलिस लिखित परीक्षा को रद्द करना सरकार की नाकामी को दर्शाती है। उन्होंने बताया कि सरकार की इस तरह की लापरवाही पहले भी कई बार सामने आ चुकी है। जेओआईआईटी, जेबीटी पुलिस भर्ती 2020 में भी आरोप लग चुके हैं मगर कोई एक्शन नहीं लिया गया। उन्होंने प्रदेश सरकार पूरी तरह से युवा विरोधी सरकार है। पुलिस भर्ती में 74000 बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। इसके लिए सरकार ही दोषी है और मुख्यमंत्री जय राम को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी सारे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग करती है। उन्होंने कहा साढ़े चार सालों में सरकार ने भ्रष्टाचार के अलावा और कोई दूसरा कार्य प्रदेश में नहीं किया है।
धर्मशाला विधानसभा के गेट पर खालिस्तानी झंडे लगाए जाने पर हिमाचल प्रदेश सरकार को और उसके खुफिया विभाग आड़े हाथ लेते हुए समाजसेवी रविन्द्र सिंह डोगरा ने इसे सरकार व खुफिया विभाग की लापरवाही और नाकामी करार दिया है। उन्होंने कहा कि आज धर्मशाला में झंडे लगवा कर खालिस्तानी समर्थक पन्नू अपने मकसद में कामयाब हो गया है और सरकार मुंह ताकती रह गई। डोगरा ने हैरानी जताते हुए कहा कि सरकार गुरवंत सिंह पन्नू के हिमाचल में खालिस्तानी झंडे लहराने की बात को हलके में लेकर केवल जयराम ठाकुर और शिमला की सुरक्षा में लगी रही और खालिस्तानी अपना काम कांगड़ा में कर गए। उन्होंने बताया कि खालिस्तान समर्थकों ने 30 जुलाई 2021 में ही हिमाचल की तरफ रुख करने का संदेश दे दिया था जब उन्होंने हिमाचल को पंजाब का हिस्सा बताया और कहा था कि पंजाब को लेने के बाद हिमाचल को लेंगे। उसके बाद खालिस्तानी समर्थक पन्नू ने 25 मार्च 2022 को ईमेल के जरिए 29 अप्रैल को शिमला में झंडा फहराने की बात कही और फिर 10 अप्रैल को पन्नू ने अपने ई-मेल में साफ कहा था कि आम आदमी पार्टी की मंडी रैली में उसने खालिस्तानी झंडे हिमाचल भेजे हैं। बावजूद इसके सरकार नहीं जागी जिसका परिणाम यह हुआ की खालिस्तानी धर्मशाला में झंडे लगाकर चले गए और सरकार कछ नहीं कर सकी। उन्होंने कहा इसमें कोई दोराय नहीं कि पंजाब चुनाव के बाद हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी है और पंजाब से नेताओं तथा अन्य लोगों का हिमाचल आना बहुत ज्यादा बढ़ गया है, लेकिन जब खालिस्तानी समर्थक पन्नू कह रहा है कि वह रैलियों के बहाने हिमाचल में झंडे भेज रहा है तो भी मंडी और कांगड़ा की रैलियों के बाद हिमाचल पुलिस और सरकार चुस्त क्यों नहीं रही यह एक बड़ा सवाल है? डोगरा ने राज्य सरकार के साथ-साथ हिमाचल की जनता को भी चेताया है कि राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते हिमाचल की शांति को भंग होने से रोकने के प्रयास सबको मिलकर करने चाहिए वरना कहीं हिमाचल का हाल भी पंजाब की तरह न हो जाए।
मिनाक्षी साेनी। हमीरपुर 'आपका विधायक आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने शनिवार को ग्राम पंचायत धबीरी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने घर घर जाकर लोगों से मुलाक़ात की तथा उनका हाल जाना। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कांग्रेस की नीतियों के बारे लोगों को जागरूक किया तथा प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर किया। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षाें में भाजपा ने केवल अपने विकास को महत्व दिया है, जबकि लोगों का दर्द और दुःख से कोशों दूर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उत्तर पाई है। इस सरकार ने लोगों को महंगाई, बेरोजगारी की भट्टी मे झोंक कर भ्रष्टाचार को बढ़ाबा दिया है। आज प्रदेश का युवा बेरोजगारी से जूझ रहा है और वहीं सरकार के नाक तले पेपर लीक कर युवाओं को ठगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बड़सर क्षेत्र के विकास में कांग्रेस सरकार का अहम योगदान रहा है। बड़सर मे जितनी भी बड़ी योजनाएं आई है। उन्हें मुख्यमंत्री रहते स्व. वीरभद्र सिंह की देन है। विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने बड़सर भाजपा के नेताओं पर ताना कसते हुए कहा कि बड़सर में भाजपा के कार्यकर्ता चार वर्षाें से खुद को बंटा हुआ समझ रहे हैं, उन्हें यही समझ नहीं आ रहा कि बड़सर भाजपा मे उनका नेता कौन है। इसके पीछे भाजपा नेताओं की लंबी कतार है, जो खुद को बड़सर भाजपा का नेता साबित करने मे तो जुटी हुई है, लेकिन बड़सर के लिए प्रदेश मे भाजपा की सरकार होने के बाबजूद भी कोई योजना नहीं ला पाए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षाें में बड़सर के विकास को लेकर उन्होंने जमीन से लेकर विधानसभा तक प्रयास किए हैं और उनके ये प्रयास कामयाव भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दिन अब लद चुके हैं। आगामी चुनावों मे लोगों ने फिर कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केवल धीमान, जिला उपाध्यक्ष विपन ढटवालिया, बलराम, ग्राम पंचायत प्रधान रवि कुमार, उपप्रधान रमेश चंद, पंचायत सदस्य व पंचायत के वद्धिजीवी लोग उपस्तिथ रहे।
अनूप। सुजानपुर कामगार कल्याण बोर्ड लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। बात शिक्षा के क्षेत्र की हो या फिर आवश्यक जरूरतमंद वस्तुओं को प्राप्त करने की। हर एक कमी को कामगार कल्याण बोर्ड ने पूरा किया है। ऐसे में पंजीकृत कामगार कल्याण बोर्ड हिमाचल प्रदेश के साथ जुड़े और केंद्र एवं प्रदेश सरकार के योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चबूतरा में आयोजित का कामागार कल्याण बोर्ड के एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहीं। इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष तिलक राज शर्मा, पंचायत समिति उपाध्यक्ष राजेश कुमार, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष कपिल मोहन के साथ साथ पंचायत प्रतिनिधि गणमान्य लोग एवं लाभार्थी परिवार उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने कहा कि कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का कामगार कल्याण बोर्ड पदाधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं स्थानीय लोगों पंचायत प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सैकड़ों परिवारों को इंडक्शन चूल्हा महिला शक्ति को बाइसिकल एवं अन्य जरूरतमंद उपयोगी वस्तुएं वितरित की। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में बैठकर जो भी योजना चलाते हैं, उसका सीधा लाभ देश और प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को मिलता है। ऐसा अगर संभव हो पाया है, तो इसका सारा श्रेय केंद्र की मोदी सरकार यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। बात किसान सम्मान निधि की हो। बात प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत मिलने वाली तमाम सबसिडियों की हो। यह तभी संभव हो पाया है, जब देश का प्रत्येक नागरिक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीधा जुड़ा है। यशस्वी प्रधानमंत्री दिल्ली से एक अंगुली दबा कर योजनाओं से मिलने वाली सबसिडी लोगों के सीधे खातों में पहुंचाते हैं। पहले ऐसा नहीं होता था यह भाजपा नहीं खुद कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने माना है। उन्होंने कहा कि आज कार्यक्रम में पहुंचने पर कुछ लोगों ने कहा कि साहब फार्म तो पहले भी बहुत भरते थे, लेकिन ना पैसे आते थे न सामान मिलता था। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह इसलिए होता था कि जब देश और प्रदेश में कांग्रेस सरकार थी, तब बीचोलिये योजनाओं का सीधा लाभ लोगों तक पहुंचने नहीं देते थे। आज देश के आम नागरिक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य कोई नहीं है। कोई भी बीचोलिया नहीं है। इसलिए देश की चलाई गई हर योजना का सीधा लाभ प्रत्येक नागरिक को मिलता है। धूमल ने कहा कि कामगार कल्याण बोर्ड समाज के निर्धन मजदूर वर्ग के लिए वरदान साबित हुआ है। यह तभी संभव हो पाया है, जब चलाई गई योजनाओं का सीधा लाभ लाभार्थी परिवारों को मिल रहा है। उन्होंने प्रयास संस्था एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन पर काम कर रही प्रयास संस्था बेहतरीन कार्य कर रही है। कामगार कल्याण बोर्ड में लोगों का पंजीकरण किया जा रहा है, विशेष शिविर संस्था द्वारा लगाकर लोगों को घर द्वार पर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। भाजपा सरकार शिक्षा वजीफा, वर्दी व सिलाई सब कुछ निःशुल्क उपलब्ध करवा रही है। इसलिए आने वाले विधानसभा चुनावों में तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए मतदान करें अच्छी सरकार बनाएं भाजपा की सरकार बनाएं।
अनूप। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बारी तहसील बमसन जहां सप्ताह भर पहले भीषण अग्निकांड में रोशन लाल पुत्र मुंशी राम के यहां प्रातः 5 बजे आरा मशीन व चक्की जल कर राख हो गई थी। आगजनी की इस घटना में पीड़ित परिवार को भारी नुकसान हुआ था। गनीमत यह रही थी कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी, लेकिन परिवारिक सदस्यों की आरा मशीन एवं चक्की पूरी तरह जलकर खाक हो गई। मौके पर स्थानीय लोगों एवं दमकल विभाग की टीम ने राहत एवं बचाव कार्य करते हुए आग पर काबू पाया। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिल सके। सरकार एवं प्रशासन की ओर से नियमानुसार राहत मिले, तमाम बातों को लेकर शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने कहा इस मौके पर प्रशासन की और से तहसीलदार, कानूनगो उपस्थित रहे। पंचायत प्रधान रविंदर कुमार पूर्व उप प्रधान राजीव व महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना एवं अन्य ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे। पूर्व मख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार को हर यथासंभव सहायता उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने पीड़ित परिवार को हौसला देते हुए कहा कि इस विपदा की घड़ी में भाजपा परिवार उनके साथ है।


















































