-10 दिन में 1.60 लाख गाड़ियों ने स्मार्ट सिटी में किया प्रवेश - मनाली में 80 से 90 फीसदी होटल बुक वर्ष 2024 के शुभारंभ को चंद ही दिन शेष रह गए हैं। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए देश भर से लोग हिमाचल के पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं। प्रदेश की राजधानी शिमला में भी भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। पिछले 10 दिनों में करीब 1.60 लाख गाड़ियों ने स्मार्ट सिटी में प्रवेश किया है। शिमला पहुंचे वाहनों में करीब 60 हजार वाहन दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राज्यस्थान, उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य राज्य से हैं। अभी और सैलानियों के शिमला पहुंचने की उम्मीद है। मनाली में 80 से 90 फीसदी होटल बुक 25 दिसंबर को मनाए गए क्रिसमस पर्व के बाद अब नव वर्ष पर पर्यटन नगरी मनाली में हजारों पर्यटकों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। यहां होटलों की एडवांस बुकिंग में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। होटलों के 80 से 90 फीसदी कमरे पैक बताए जा रहे हैं। नववर्ष पर मनाली में कई कार्यक्रम होंगे। क्रिसमस की अपेक्षा 31 दिसंबर को अधिक भीड़ जुटेगी। पर्यटन कारोबारी गदगद लगभग पांच महीने के बाद मनाली में रौनक लौटने से पर्यटन कारोबारी गदगद हो गए हैं। आपदा की वजह से पर्यटन कारोबार को पहुंचे नुकसान की नववर्ष में भरपाई होने की उम्मीद है।
-एसआईटी करेगी मामले की जांच हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में डीएसपी व पूर्व एसएचओ समेत पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज हुआ है। यह केस अदालत के आदेश के बाद हुआ है। पुलिस अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी पति-पत्नी को शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया, जिससे युवक के कान में गहरी चोट पहुंची थी। इसका खुलासा मेडीकल रिपोर्ट में हुआ है। वहीं, पुलिस अधिकारियों पर हुई इस कार्रवाई के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। नालागढ़ कोर्ट ने पुलिस अधीक्षक बद्दी को संबंधित मामले में कार्रवाई के आदेश दिए थे, जिसके आधार पर अब डीएसपी लीव रिजर्व समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच एसआईटी करेगी। गौर रहे कि हनी ट्रेप, जबरन वसूली व जाली सर्टीफिकेट के मामले में आरोपी दंपति ने पुलिस रिमांड के दौरान उनके साथ पुलिस कर्मियों द्वारा शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया था, जिसे लेकर कोर्ट में भी याचिका दायर की गई, जिसमें डीएसपी (एलआर) लखवीर सिंह, पूर्व एसएचओ कुलदीप शर्मा, सब इंस्पैक्टर अशोक राणा, एएसआई कल्याण व सुनील पर यातना के आरोप जड़े गए है। बता दें की इसी दंपति ने हाईकोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा था कि पूर्व एसएचओ नालागढ़ ने उनसे जमानत के लिए पैसों की डिमांड की थी। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए पूर्व एसएचओ और जांच अधिकारी को तुरंत बदलने के आदेश दिए थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक बद्दी ने दोनों को उस दौरान लाइन हाजिर कर दिया था। यही नहीं इस मामले से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज गायब होने पर भी नालागढ़ थाना में पहले ही केस दर्ज है, जिसमें भी दो पुलिस अधिकारी एक दूसरे पर आरोप जड़ रहे हैं। अब एक और एफआईआर के बाद नालागढ़ थाना फिर चर्चा में आ गया है। वहीं, एसएसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट व कोर्ट के आदेश पर डीएसपी समेत 5 पुलिस कर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 330, 331, 354, 294, 509, 506 व 34 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।
चायल : परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन गुरबचन सिंह सलारिया की याद में क्लब फॉर क्रिकेट इन चायल द्वारा आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस मौके पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल के प्रशासनिक अधिकारी मेजर कपिल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पांच दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आरसीसी जीरकपुर और कमांडो सोलन के बीच खेला गया। जिसमें कमांडो सोलन की टीम विजेता रही। क्लब फॉर क्रिकेट द्वारा टूर्नामेंट में विनिंग टीम को 1 लाख रुपए की प्राइज मनी के साथ नवाजा गया, जबकि रनर अप टीम को 50000 रूपए, तीसरे स्थान पर रही टीम को 20 हज़ार और चौथे नंबर पर रही टीम को 10 हजार रुपए की प्राइज मनी दी गई। इसमें बेस्ट बॉलर पुनीत ठाकुर, बेस्ट बेट्समैन परवीन ससरामटा और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब शुभम नेगी के नाम रहा। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट का शुभारंभ 23 दिसंबर को चायल के क्रिकेट ग्राउंड में किया गया था। टूर्नामेंट का शुभारंभ राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल के प्रधानाचार्य वी के गंगवाल ने किया। इस मौके पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल के प्रशासनिक अधिकारी मेजर कपिल और विशेष अतिथि के रूप में मेजर अजित व अन्य मौजूद रहे।
-डिप्टी सीएम ने कहा, पूरी ताकत से लड़ेंगे चारों सीटों पर -हाई कमान के हर निर्देश का सरकार व संगठन करेगा पालन -भाजपा गारंटियों पर उछल-कूद न करे, हर गारंटी करेंगे पूरी उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हाईकमान से हुई सरकार व संगठन की बैठक के बाद कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव के मोड में रहेगी। पार्टी चुनाव के लिए तैयार है और लोकसभा चुनाव में चारों सीटों पर पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस और संगठन पार्टी आलाकमान के हर निर्देश का पालन करेंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा गारंटियों पर उछल-कूद करना बंद करे। गारंटियों को पूरा करना कांग्रेस का राज धर्म है और सरकार हर गारंटी को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता केवल राजनीति करने का काम कर रहे हैं जब हिमाचल के साथ आपदा में खड़ा होने का वक्त था तब यह भाग खड़े हुए। मुकेश ने कहा कि वे प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों को आगे रखकर जनता के बीच जाएंगे। आपदा के बीच केंद्र व प्रदेश के भाजपा नेतृत्व के नकारात्मक रवैया को लोगों के बीच ले जाएंगे। केंद्र द्वारा कोई आर्थिक पैकेज न देने को जनता के बीच लेकर जाएंगे। हिमाचल प्रदेश में 92000 करोड़ की देनदारियां भाजपा द्वारा खड़ी की गई, हर व्यक्ति पर कर्ज बढ़ा दिया गया। कर्मचारी व पेंशनर का हक नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि हमने कहा है कि हर हक को देंगे, थोड़ा समय लगेगा, लेकिन कर्मचारियों का पेंशनरों को उनका हक देंगे। सरकार जनता की उम्मीदों पर खतरा उतरेगी। ओपीएस को हमने पूरा कर दिया है, इसको लेकर जनता के बीच जाएंगे।
न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ ने बीते सोमवार को संगड़ाह ब्लॉक के अध्यक्ष चंद्रमणि वर्मा के आकस्मिक निधन पर प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में उनके पैतृक गांव चाड़ना पहुंचकर मृतक कर्मचारी के परिवार को शोक सांत्वना दी। साथ ही उनके परिवार को एक लाख रुपये का चेक आर्थिक सहायता के तौर पर भेंट किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर के साथ राज्य महासचिव भरत शर्मा ने तथा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने स्युंक्त बयान में कहा की चंद्रमणि वर्मा एक कर्मठ, ईमानदार, बहु प्रतिभा के धनी तथा साथ में संगठन के एक सच्चे सिपाई थे, जिन्होंने पुरानी पेंशन बहाली में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा उनके निधन से पूरे एनपीएसईए परिवार को बहुत हानि हुई है, जिसकी भरपाई करना बहुत ही मुश्किल काम है। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि महासंघ दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है।
- कांग्रेस सरकार ने टनल के काम को प्राथमिकता में लिया होता तो पहले हो जाता लोकार्पण नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि ढली में नवनिर्मित टनल केंद्र सरकार और बीजेपी की प्रदेश सरकार की उपलब्धि है। कांग्रेस सरकार अनायास ही इस कार्य का श्रेय लेने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इस टनल के निर्माण को पूरा करना पनी प्राथमिकता में शामिल किया होता तो इस टनल का लोकार्पण काफ़ी पहले हो जाता। सरकार की उदासीनता की वजह से इस टनल के पूरा होने में देरी हुई। नेता प्रतिपक्ष ने कहाकि कांग्रेस सरकार कुछ खुद के काम करे और उसका श्रेय लो तो अच्छा लगेगा। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने 170 साल पहले शिमला में ढली टनल का निर्माण करवाया था। उसके बाद से शिमला में यातायात सुदृढ़ करने की दृष्टि से कोई टनल नहीं बनी। वहां पर यातायात को सुदृढ़ करने लिए टनल अत्यंत आवश्यक थी। इसके लिए हमने काम किया। वैज्ञानिक सर्वे के बाद यह स्पष्ट हुआ कि ढली टनल के साथ दूसरी टनल का निर्माण संभव है। हमारी सरकार के प्रयास से केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी के प्रोजैक्ट्स के तहत इस टनल के निर्माण को मंज़ूरी देते हुए 48 करोड़ रुपये का बजट भी जारी कर दिया। 9 मार्च 2022 को मैंने इस डबल लेन टनल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पैदल पथ और अन्य सुविधाओं के विकास के लिए 12 करोड़ रुपये अलग से स्वीकृत किए थे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस इस टनल के निर्माण कार्य में कुल 53 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए गये थे। टनल के निर्माण से जुड़े ज़्यादातर काम हमारी सरकार के समय में पूरे हो गये थे। कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के साथ ही टनल के निर्माण कार्य धीमा पड़ गया। इस टनल को जल्दी से जल्दी पूरा करके प्रदेश के लोगों को समर्पित करना इस सरकार की प्राथमिकता में नहीं था। अत: इस टनल के निर्माण कार्य में इतना समय लग गया। जयराम ठाकुर ने कहा कि यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने में ढली टनल अत्यंत आवश्यकता थी। अत: इसका निर्माण के लिए पूर्व की बीजेपी सरकार ने प्रयास किए और केंद्र सरकार के सहयोग से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इस निर्माण की मंज़ूरी मिली। हमारी सरकार में इस टनल का जल्दी से जल्दी निर्माण हमारी प्राथमिकता रही। इसलिए मैं सरकार को स्पष्ट कहना चाहता हूं कि वह इस टनल के निर्माण का अनावश्यक श्रेय लेने के बजाय विकास से जुड़ी नई परियोजनाओं पर काम करे। जिससे प्रदेश के लोगों को सुविधा हो।
-डिप्टी सीएम ने आवंटन राशि को घटाकर 376 करोड़ करने पर जताया ऐतराज -दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत से की हिमाचल के प्रोजेक्टों की वकालत हिमाचल के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से उनके आवास पर मुलाकात की। अग्निहोत्री ने केंद्रीय मंत्री से राज्य में हाल ही में आई भारी प्राकृतिक आपदा के मद्देनजर हिमाचल की मदद के लिए उदारता से हाथ बढ़ाने का आग्रह किया। अग्निहोत्री ने केंद्रीय मंत्री को जानकारी दी कि अनुमोदित वार्षिक कार्य योजना 2023-24 के अनुसार जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत हिमाचल के लिए आवंटन राशि 1274 करोड़ रुपये है, जिसे केंद्र सरकार द्वारा घटाकर 376 करोड़ रुपये कर दिया गया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि हिमाचल की गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए इसकी वार्षिक कार्य योजना को 1274 करोड़ रुपये की राशि बहाल की जाए। उन्होंने कहा कि 376 करोड़ रुपये के आवंटन में सेे 25 प्रतिशत यानी लगभग 96 करोड़ रुपये क्षतिग्रस्त योजनाओं की बहाली के लिए खर्च करने होंगे। इसके परिणामस्वरूप जेजेएम पर चल रहे कार्यों के लिए धन की कमी हो जाएगी। वहीं, केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह इस मामले को देखेंगे और हिमाचल से अनुरोध पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे। जेजेएम योजनाओं को पूरा करने के लिए 6 महीने का विस्तार मांगा अग्निहोत्री ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से अनुरोध किया कि हिमाचल को जेजेएम योजनाओं को पूरा करने के लिए 6 महीने का विस्तार दिया जाए, क्योंकि पिछले तीन महीनों के दौरान जल शक्ति विभाग, हिमाचल प्रदेश का पूरा ध्यान क्षतिग्रस्त योजनाओं की बहाली पर था जिसके परिणामस्वरूप चल रहे कार्यों की प्रगति में बाधा उत्पन्न हो रही है। 23 एंटी फ्रीज प्रस्तावों को शीघ्र मंजूरी देने का किया आग्रह अग्निहोत्री ने केंद्रीय मंत्री को याद दिलाया कि हिमाचल दौरे को दौरान उन्होंने राज्य सरकार को लेह और लद्दाख की तर्ज पर हिमाचल के बर्फीले क्षेत्र के लिए एंटी-फ्रीज जल आपूर्ति योजनाएं बनाने के निर्देश दिए थे। तदनुसार, राज्य सरकार ने जेजेएम के तहत 27 एंटी फ्रीज प्रस्तावों को मंजूरी के लिए केंद्र को भेजा है। हालांकि भरमौर, लाहौल, काजा और चांगों (जिला किन्नौर) के लिए 4 पॉयलट प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से शेष 23 प्रस्तावों को शीघ्र मंजूरी देने का अनुरोध किया। वहीं, केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि शेष प्रस्तावों पर प्राथमिकता के आधार पर विचार किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री से सिंचाई एवं बाढ़ संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गयी।
ज्वालामुखी विधायक संजय रत्न द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मर में 2 जनवरी को परीक्षाओं में अव्वल प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को टैब वितरित किए जाएंगे। प्रधानाचार्य एवं खंड परियोजना अधिकारी खुंडिया कमलेश कुमार शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तहसील ज्वालामुखी व मझीन के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के मेधावी छात्र, जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2021-2022 में दसवीं व 12वीं की परीक्षा उच्च श्रेणी में उत्तीर्ण की है, वे 2 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मर में लगभग दस बजे पहुंच जाएं। टैब प्राप्त करने हेतु योग्य विद्यार्थी अपने साथ संबंधित विद्यालय द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र अपने साथ लेकर आएं, ताकि टैब आवंटन में कोई असमंजस की स्थिति पैदा न हो।
- झूठी गारंटियों के बाद अब आत्मनिर्भर हिमाचल बनाने का थमा रहे लॉलीपोप भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के मीडिया को-ऑर्डिनेटर विश्व चक्षु ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सार्वजनिक रूप से कह रहे हैं कि प्रदेश कांग्रेस सरकार के पास मात्र 23 करोड़ ही शेष बचे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की झूठी गांरटियां अब उनके गले की फांस बन चुकी हैं और राज्य के कल्याण में लगाए जाने वाली ऊर्जा को अपनी साख बचाए जाने के लिए प्रयोग में लाया जा रहा है। झूठी गांरटियों के बाद अब प्रदेश की जनता को आत्मनिर्भर हिमाचल बनाने का लॉलीपोप थमाया जा रहा है, जबकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के पास न ही कोई उचित नीति है और न ही कार्य करने की नियती। उन्हें बस जनता को गुमराह करने आता है। इसके साथ ही विश्व चक्षु ने प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से शराबी व हुड़दंग मचाने वाले पर्यटकों को लेकर कही बात पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से धड़ाम हो रही है, ऐसे में उन्हें उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश देने चाहिए, न कि उसे बिगाड़ने को कहना चाहिए। चक्षु ने कहा कि शांत देवभूमि हिमाचल को आखिर सीएम सुक्खू किस दिशा की ओर ले जाना चाह रहे हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लाभार्थियों के साथ संवाद किया, जिसका सीधा प्रसारण यहां राजभवन में किया गया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन में इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से ग्रामीण स्तर पर विकास का महोत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने से लोगों के विश्वास में वृद्धि हुई है। इस यात्रा के दौरान उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 4.50 लाख नए लाभार्थी जोड़े गए हैं और एक करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड तैयार किए गए हैं। इसके अलावा 1.25 करोड़ लोगों की चिकित्सा जांच की गई। अभी तक देश में 1.25 लाख ग्राम पंचायतों से गुजर कर इस यात्रा में देश के 5 करोड़ से अधिक लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में देश के लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को सरकारी योजनाओं से होने वाले लाभ से अवगत करवाना तथा इनका समयबद्ध लाभ लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचाना है। राज्यपाल ने कहा कि इस यात्रा को जनता का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। प्रधानमंत्री निरंतर लाभार्थियों तक पहुंचकर, उनके अनुभवों को जानकर सरकार की पहल और प्रमुख योजनाओं की सफलता सुनिश्चित कर रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा देश की लगभग ग्राम पंचायत को कवर करेगी। इसके तहत हिमाचल प्रदेश के 3799 स्थानों को लक्षित किया गया है और अब तक 85 खंडों की 2966 ग्राम पंचायतों में यह यात्रा पहुंची है। यात्रा के पहले चरण में चंबा जिला के पांगी क्षेत्र तथा जनजातीय लाहौल-स्पीति और किन्नौर के क्षेत्रों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में स्वच्छता, वित्तीय सेवाएं, बिजली, एलपीजी कनेक्शन, मकान, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छ जल इत्यादि क्षेत्र शामिल है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में राज्य सरकार की दो महत्वाकांक्षी योजनाएं मुख्यमंत्री हिमकेयर स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना को भी शामिल किया गया है। राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर राजभवन में उपस्थित रहे।
-कुनिहार में आयोजित किसान मेले में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत -15 किसानों को वितरित किए 10-10 हजार रुपये के चेक मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सूचना एवं जन संपर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के उपयोग एवं राज्य की भौगोलिक स्थिति के अनुरूप नवीन योजनाएं कार्यान्वित कर किसानों की आर्थिकी को मज़बूत करने के लिए कार्यरत है। संजय अवस्थी आज सोलन जिला के अर्की विधानसभा क्षेत्र के कुनिहार में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) के सौजन्य से आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेले को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। संजय अवस्थी ने कहा कि हिमाचल की आर्थिकी मुख्य रूप से कृषि पर निर्भर है। प्रदेश सरकार कृषि क्षेत्र में उन्नत तकनीक के उपयोग पर बल दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी कृषि एवं फल मंडियों में मूलभूत सुविधाएं एवं आवश्यक अधोसरंचना उपलब्ध करवाने के लिए योजनाबद्ध कार्य किया जा रहा है। सभी मंडियों तक आने-जाने वाले संपर्क मार्गों को स्त्रोन्नत करने के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों तक नवीन प्रौद्योगिकी एवं जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से अर्की विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं, अपितु पूरे सोलन जिला में समय-समय पर किसान मेले आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कृषक हित की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिकी को मजबूत बनाकर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जहां एक और सड़क एवं सिंचाई जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुधारा जा रहा है, वहीं लगभग 500 करोड़ रुपये की दूध गंगा योजना के माध्यम से किसानों की आर्थिक उन्नति सुनिश्चित बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि नागरिक अस्पताल कुुनिहार में शीघ्र ही स्टाफ की कमी को पूरा किया जाएगा तथा भविष्य में अस्पताल के नए भवन के लिए भूमि चयनित करके समुचित बजट उपलब्ध करवाया जाएगा। मुख्य संसदीय सचिव द्वारा इस अवसर पर खंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 किसानों को 10000 -10000 रुपये के चेक भी वितरित किए गए। इससे पूर्व कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा प्रदर्शित उत्पादों में गहरी रुचि दिखाई।
- धर्मपुर में बांस निर्मित परियोजना को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा - सिद्धपुर में एक दिवसीय कार्यशाला व प्रदर्शनी का किया उद्घाटन हिमाचल प्रदेश में जाइका वानिकी परियोजना को शिखर पर पहुंचाने के लिए मुख्य परियोजना निदेशक नागेश कुमार गुलेरिया सराहनीय कार्य कर रहे हैं। यह बात बुधवार को जिला मंडी के धर्मपुर के समीप सिद्धपुर में जाइका वानिकी परियोजना द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला एवं प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि एवं स्थानीय विधायक चंद्रशेखर ने कही। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने मुख्य परियोजना निदेशक नागेश कुमार गुलेरिया द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि नागेश कुमार गुलेरिया ने जाइका वानिकी परियोजना को शिखर पर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि इस परियोजना को उंचाईयों पर पहुंचाने में सीपीडी नागेश कुमार गुलेरिया ने सराहनीय कार्य किए हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि जाइका प्रोजेक्ट के तहत जुड़े स्वयं सहायता समूह ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स तैयार कर रहे हैं। जो आजीविका कमाने का नया दौर शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए आगामी चार साल चुनौतियों भरा रहेगा। विधायक ने कहा कि जाइका में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से काम हो रहा है। सभी स्वयं सहायता समूहों को अधिक से अधिक बिजनेस प्लान तैयार करने को कहा। चंद्रशेखर ने धर्मपुर क्षेत्र में बांस परियोजना के लिए एक करोड़ रुपये के बजट की घोषणा के लिए सीपीडी नागेश कुमार गुलेरिया का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के आगाज से पहले विधायक चंद्रशेखर ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने जाइका वानिकी परियोजना द्वारा किए जा रहे सभी कायों की सराहना की। मुख्य परियोजना निदेशक नागेश कुमार गुलेरिया ने अपने संबोधन के माध्यम से लोगों को मशरूम की खेती के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि तीन किस्मों की मशरूम की खेती से लोगों को आजीविका कमाने का मौका मिलेगा। नागेश कुमार गुलेरिया ने यहां मौजूद स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों ने सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि जाइका वानिकी परियोजना पिछले पांच वर्षों से हिमाचल में आजीविका सुधार के साथ-साथ ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। नागेश कुमार गुलेरिया ने कहा कि जाइका वानिकी परियोजना के तहत प्रदेश में 920 स्वयं सहायता समूहों का गठन करने का लक्ष्य है, जिसमें से वर्तमान में 878 स्वयं सहायता समूहों का गठन हो चुका है। जो कई उत्पाद निर्मित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में परियोजना की गतिविधियों को और अधिक बढ़ाने की जरूरत है। डॉ. लाल सिंह ने मशरूम की खेती पर दी प्रस्तुति हिमालयन रिसर्च ग्रुप के निदेशक डॉ. लाल सिंह ने मशरूम की खेती पर प्रस्तुति दी। उन्होंने प्रदेश में तैयार होने वाले मशरूम के तीनों किस्मों के बारे लोगेां को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि सिद्धपुर हिमाचल का केरल हो सकता है। ढिंगरी मुशरूम की प्राकृतिक खेती हो सकती है। खास मशरूम के बारे में जानकारी दी। डॉ. लाल सिंह ने पंडाल में उपस्थित स्वयं सहायता समूहों को शिटाके मशरूम, बटन मशरूम और ढिंगरी मशरूम के बारे अवगत करवाया। डॉ. लाल सिंह ने कहा कि शिटाके मशरूम सब्जी कम, दवाई का काम अधिक करता है।
-राज्य सरकार मौजूदा संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर रही सुनिश्चित व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में आगे बढ़ते हुए राज्य सरकार मौजूदा संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित कर रही है। इस दिशा में प्रभावी कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने प्रदेश के 6 प्रमुख सरकारी विभागों को खाली पड़ी टूटीकंडी ईमारत में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग, हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग, आबकारी एवं काराधान विभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य आयोग, ऊर्जा निदेशालय और हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक कार्यालय के आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली को जनवरी, 2024 तक किराए के आवासों से टूटीकंडी पार्किंग कॉम्पलेक्स शिमला में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं। इस निर्णय का उद्देश्य लंबे समय से खाली पड़े भवन का समुचित उपयोग सुनिश्चित करने के साथ-साथ सार्वजनिक खर्चों में भी कटौती भी करना है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वर्तमान में पुलिस हेल्पलाइन का कार्यालय पहले से ही बहुमंजिला पार्किंग टूटीकंडी में कार्यशील है और अब 6 अतिरिक्त विभाग इस इमारत से संचालित होंगे। प्रदेश सरकार जनता के धन का उचित उपयोग सुनिश्चित कर रही है। सरकार के इस निर्णय से सार्वजनिक धन से निर्मित भवन का उपयोग सुनिश्चित होने के साथ-साथ इन सरकारी कार्यालयों के लिए किराए के आवास पर खर्च किए जा रहे प्रति माह 10 लाख रुपये से अधिक के धन की भी बचत होगी। मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनुपालना करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने संबंधित विभागों की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप भवन की आन्तरिक सज्जा की जरूरतों को देखा लोक निर्माण विभाग ने कार्यालयों की आवश्यकता के अनुरूप भवन में परिवर्तन कर, इसे कार्यालय के रूप में उपयोग के लिए तैयार किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इन छह विभागों को नए भवन में कामकाज शुरू करने के लिए शीघ्र बिजली और पानी के कनेक्शन के लिए आवेदन करने के निर्देश दिए हैं। सीएम सुक्खू ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार संसाधन जुटाने और वित्तीय जिम्मेदारी के प्रति समर्पण भाव से कार्य कर रही है। उन्होंने राज्य की वित्तीय चुनौतियों के लिए पिछली भाजपा सरकार के कुप्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। सार्वजनिक धन को बचाने के महत्व पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार रणनीतिक तौर पर मौजूदा बुनियादी अधोसंरचना का समुचित उपयोग सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक धन से निर्मित कम उपयोग वाली इमारत का सदुपयोग करना सरकार की फिजूलखर्ची को कम करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
राजकीय महाविद्यालय ढलियारा 28 दिसंबर को स्थापना का स्वर्ण जयंती समारोह मनाने जा रहा है। समारोह में मुख्य अतिथि कॉलेज के पूर्व प्राचार्य बीएस पठानिया होंगे। कॉलेज के संस्थापक सदस्यों, आज तक सेवाएं दे चुके प्रिंसिपल व स्टाफ सदस्यों, पूर्व कार्यालय अधीक्षकों और पुराने छात्रों को समारोह में आमंत्रित किया गया है। प्राचार्य डा. अंजू चौहान ने बताया कि समारोह कॉलेज परिसर में ही मनाया जा रहा है। इसके लिए किसी को निजी रूप से निमंत्रण नहीं दिया जा रहा है। मंगलवार को प्राचार्य के निर्देशन में स्टाफ सदस्य और एनएसएस स्वयंसेवक समारोह की तैयारियों में जुटे रहे।
कांगड़ा-चंबा के सांसद किशन कपूर को लोकसभा चुनाव में वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है। सांसद पांच वर्ष प्रदेश की जनता से दूर रहे और अब जब चुनाव का समय आया तो जनता को भ्रमित कर राजनीतिक रोटियां सेंकने का कार्य कर रहे है। यह शब्द कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनमोहन कटोच ने इंदौरा के वन विश्राम गृह में रखी प्रेसवार्ता के दौरान कहे। मनमोहन कटोच ने भाजपा सांसद पर हमला बोलते हुए कहा की सांसद पूरे पांच वर्ष गायब रहे। खासकर आपदा के समय में जब कांगड़ा चंबा त्राहि-त्राहि कर रहा था, तब सांसद कहीं भी दिखाई नहीं दिए। केंद्र से सांसद निधि से एक फूटी कौड़ी अपने संसदीय क्षेत्र में जनता की सहायता के लिए नहीं ले पाए। अब लोकसभा चुनाव नजदीक आते देख प्रदेश की जनता से झूठ बोल उसे भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आपदा की कठिन घड़ी में भी अपने संसाधनों से प्रदेश की जनता के लिए राहत कार्य किए और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा रहा है, लेकिन भाजपा ने आपदा के समय में भी प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार किया। किसी भी सांसद ने केंद्र सरकार से प्रदेशवासियों के लिए एक फूटी कौड़ी तक नहीं लाई। लोकसभा चुनाव को लेकर मनमोहन कटोच से पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के साथ वर्षों से जुड़े हैं और पार्टी लोकसभा चुनावों में उनको प्रत्याशी बनाती है तो वे निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगे।
अमृता विश्व विद्यापीठम अमृता पुरी केरल की तरफ से टीबी मुक्त ग्राम समारोह का आयोजन किया गया। इसमें ब्लॉक हेल्थ एजुकेटर निर्मल धीमान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनके साथ सीएचओ व आशा वकर्स भी मौजूद रहे। टीबी मुक्त ग्राम की सहयोगी पहल में अमृता की तरफ से इंदरपुर गांव में एक टास्क फोर्स बनाई गई। यह टीम टीबी पर काम करेगी। इस टीम में अमृता हेल्थ वर्कर राजविंद्र कौर गांव कोऑर्डिनेटर, संजीव शर्मा सीएचओ व आशा वर्कर आदि शामिल हैं। इस कार्यक्रम में ब्लॉक हेल्थ एजुकेटर द्वारा टीबी के लक्षणों, रोकथाम और बचाव के बारे में बताया गया। अमृता जनरल कोऑर्डिनेटर द्वारा अमृता टीबी मुक्त ग्राम के प्रोग्राम बारे बताया गया और पीएचडी छात्रा श्रुति द्वारा पानी की क्वालिटी के बारे में बताया गया। टेस्टिंग में इंदरपुर ग्राम का पानी अच्छा पाया गया है। इस कार्यक्रम के लिए अमृता विश्व विद्यापीठम के स्कूल फोर सस्टेनेबल फयुचर्स ने सभी गांववासियों इस कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की। इस कार्यक्रम में अमृता की तरफ से जोनल कोऑर्डिनेटर दीक्षा, डॉक्टर सबरी नाथ, डॉ. वर्षा, अक्षय, सतीश व पीएचडी स्टूडेंटस व संजीव शर्मा आदि शामिल रहे।
-ऊना, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन में सहकारी सभाओं के माध्यम से होंगे वितरित -खाद्य आपूर्ति विभाग के 26 गोदामों में भेज दिया गया है स्टॉक हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड धारक नए साल देसी चावल खाएंगे। प्रदेश खाद्य आपूर्ति विभाग जनवरी से सहकारी सभाओं में उपभोक्ताओं को देसी चावल वितरित करेगा। देसी चावल केवल चार जिलों ऊना, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन में ही सहकारी सभाओं के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। इससे पहले प्रदेश में देसी चावल सहकारी सभाओं के माध्यम से वितरित नहीं किया गया। हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई कार्पोरेशन लिमिटेड ने प्रदेश में किसानों से 22,897 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। इस धान को प्रदेश सिविल सप्लाई कार्पोरेशन लिमिटेड ने सरकार की ओर से अधिकृत मिलों को भेजा और मिलों से 15,342 मीट्रिक टन चावल खाद्य आपूर्ति विभाग अब मिलों से प्राप्त कर रहा है, जिसमेंं से 7801 मीट्रिक टन चावल प्रदेश के खाद्य आपूर्ति विभाग के 26 गोदामों में भेज दिया गया है। अब यह चावल सिरमौर, सोलन, ऊना और कांगड़ा के गोदामों से खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से सहकारी सभाओं में पहुंचाया जा रहा है। सहकारी सभाओं में 5,906 मीट्रिक टन चावल भेज दिया गया है, जबकि अभी मिलों से 7,340 मीट्रिक टन चावल लेना बाकी है। यह चावल उपभोक्ताओं को अनुदान पर प्रदान किया जाता है। उपभोक्ताओं को इतने रुपये में मिलेगा यह चावल प्रदेश सरकार को देसी चावल मिलों में थ्रैशिंग करवाने के बाद प्रति किलो 38 रुपये के करीब पड़ रहा है। मिलों में अभी 5,781 मीट्रिक टन धान मंडियों से भेजा जाना है जिसकी अभी थ्रैशिंग होनी बाकी है। चार जिलों की 26 मंडियों में धान खरीद का मंगलवार आखिरी दिन रहा। अब अगले वर्ष ही धान की खरीद की जाएगी। पीडीएस कार्ड धारकों को 10 रुपये, जबकि बीपीएल कार्ड धारकों को छह रुपये प्रति किलो की कीमत पर देसी चावल उपलब्ध होगा।
शिमला विंटर कार्निवाल के दूसरे दिन 26 दिसंबर को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक जिला ऊना, किन्नौर, सिरमौर और मंडी के सांस्कृतिक दलों ने लोगों का मनोरंजन किया। इसके अतिरिक्त एनजेडसीसी पटियाला के भांगड़ा दल और कालबेलिया नृत्य का भी लोगों ने खूब आनंद उठाया। सूफियाना महफिल, आर्मी बैंड और तंबोला गेयटी थियेटर में कश्मीर के झनकार ग्रुप ने सूफियाना महफिल का आयोजन किया, जिसमें सूफी गायक शफी सोपोरी ने समा बांधा। आज भी गेयटी थियेटर में सूफियाना महफिल का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार पुलिस सहायता कक्ष के समीप आर्मी बैंड के जवानों ने अपनी धुनों से सभी लोगों का मनोरंजन किया। रोटरी क्लब के समीप तम्बोला का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने तंबोला खेला। स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की भारी मांग शिमला विंटर कार्निवाल में लगभग 50 स्टॉल विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूह, संस्थाओं और व्यापारियों द्वारा लगाए गए हैं जिनपर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के स्टॉल पर पारम्परिक परिधान और अन्य जैविक उत्पाद उपलब्ध हैं। बाहर से आए सैलानियों की भारी भीड़ इन स्टॉल पर देखने को मिल रही है। लंगूर ने लोगों के साथ की खूब मस्ती शिमला विंटर कार्निवल में लंगूर के रूप में एक कलाकार सबके आकर्षण का कारण बना हुआ है। जहां एक ओर लोग लंगूर को देखकर घबरा जाते हैं वहीं दूसरी ओर ध्यान से देखने पर खुद पर ही हंस देते हैं। लंगूर भी लोगों के साथ खूब मस्ती करता हुआ दिखाई दे रहा है। हर उम्र के लोग खासकर युवा इस लंगूर के साथ सेल्फी खिंचवाना पसंद कर रहे हैं।
-जनवरी के पहले सप्ताह में बारिश-बर्फबारी होने की संभावना -हालांकि प्रदेश में तीन दिनों तक साफ रहेगा मौसम हिमाचल प्रदेश में 29 दिसंबर से एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 29 दिसंबर से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि आगामी तीन दिन तक मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन 29 दिसंबर को प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते मौसम करवट बदल सकता है। नए साल के पहले हफ्ते में ही प्रदेश में बर्फबारी हो सकती है। फिलहाल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी हुई है। शिमला की बात करें तो यहां पर भी तापमान में करीब 5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
-हिमालयन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीच्यूट के साथ मिलकर होगा काम -मुख्यमंत्री वन विस्तार योजना में जाइका करेगा सहयोग -जनवरी में तैयार होगा ई-कॉमर्स, हर साल लगेगा जाइका मेला हिमाचल प्रदेश में विलुप्त हो चुके भोजपत्र को जिंदा करने के लिए जाइका वानिकी परियोजना कार्य करेगी। हिमालयन फोरेस्ट रिसर्च इंस्टीच्यूट के सहयोग से अगले साल यानी 2024 से भोजपत्र पर काम शुरू होगा। इसके लिए जाइका वानिकी परियोजना ने पूरा प्लान तैयार कर दिया है। मंगलवार को जाइका वानिकी परियोजना की कार्यकारी समिति यानी ईसी की 18वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जाइका के मुख्य परियोजना निदेशक नागेश कुमार गुलेरिया ने की। उन्होंने कहा कि ईसी की मीटिंग में ई-कॉमर्स पोर्टल शुरू करने का निर्णय लिया गया। जनवरी माह में यह पोर्टल तैयार होगा और स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री भी इसी पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। नागेश कुमार गुलेरिया ने कहा कि जाइका के जड़ी-बूटी सैल ने दो मॉडल तैयार कर दिए हैं, जिसपर जल्द ही कार्य शुरू होंगे। बुरांश, वाइल्ड मैरीगोल्ड और सतुवा पर काम होगा, जिससे स्वयं सहायता समूह उत्पाद तैयार कर अपनी आर्थिकी कमा सकेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में प्रदेश के सभी वन मंडल स्तर पर आउटलैट खोलने का भी निर्णय लिया। नागेश कुमार गुलेरिया ने कहा कि जाइका वानिकी परियोजना अब मेले का आयोजन भी करेगी, जिसमें स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार हर तरह के उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ-साथ बिक्री की जाएगी। मुख्य परियोजना निदेशक नागेश कुमार गुलेरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री वन विस्तार योजना में जाइका वानिकी परियोजा पूरा सहयोग करेगी। इस कार्य को ग्राम वन विकास समितियों के सहयोग से पीएफएम मोड़ यानी सहभागिता वन प्रबंधन के माध्यम से किया जाएगा। आय सृजन गतिविधियों को और बढ़ाएगा जाइका मुख्य परियोजना निदेशक नागेश कुमार गुलेरिया ने कहा कि ईसी की बैठक में स्वयं सहायता समूहों की आय सृजन गतिविधियों को और सुदृढ़ बनाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि जाइका वानिकी परियेाजना का अपना ब्रंाड हिमट्रेडिशन के तहत सभी आउटलैट्स में ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स, हिमाचली टोपी, शॉल, आचार समेत कई अन्य उत्पादों की बिक्री होगी।
अनुसूचित जाति से संबंधित एक शब्द लिखने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध के बाद भी जसवां-परागपुर के कई इलाकों मे सरकारी आदेशों की अवेहलना हो रही है। प्रदेश अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम वर्ष 2023-24 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के वर्क कोड सहित योजनाओं के लिए आवंटित धनराशि में प्रतिबंध उक्त जातीय शब्द का विभाग द्वारा बार-बार प्रयोग किया जाना असंवैधानिक व चिंताजनक है। जसवां परागपुर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग जन कल्याण सभा के अध्यक्ष अशोक मेहरा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र लिखकर इस असंवैधानिक शब्द को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों की योजनाओं एवं उप योजनाओं से हटाने का निवेदन किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार द्वारा वर्ष 2000 में उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार इस शब्द को पूर्णतय: प्रतिबंधित अथवा वर्जित किया गया है। इसके अतिरिक्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा देश के सभी मुख्य सचिवों को भेजे पत्रों में इस जातीय शब्द के प्रयोग करने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने की बात कही है, लेकिन मंत्रालय अपने ही आदेशों की अवहेलना करते हुए विधानसभा क्षेत्र को सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में इसके नाम से राशि आवंटित कर रहा है। इस कारण अनुसूचित जाति वर्ग में भारी रोष है। जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र गांव सांडा में भी लोक निर्माण विभाग के बोर्ड पर प्रतिबंध शब्द बस्ती नाम अंकित है। जसवां परागपुर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग जनकल्याण सभा ने अनुरोध किया है कि इस शब्द को जहां पर भी अंकित किया गया है, वहां से तुरंत हटाया जाए व दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। उधर, इस संबंध में कोटला बेहड़ लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण वशिष्ठ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर यह शब्द विभाग के बोर्ड पर अंकित है तो इसे शीघ्र हटाया जाएगा।
-सिहोरपाई स्कूल के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत -स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा व्यवस्था का बेहतर होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी की शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे। यह बात उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहोरपाई के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कही। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने जीवन में अनुशासन के साथ बहु आयामी गतिविधियों में भाग लेने के लिए आह्वान किया। विधायक ने विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए अपनी विधायक निधि से 11 हजार की धनराशि देने की भी घोषणा की। वहीं, स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों व सांस्कृतिक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। विधायक ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने खेल प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कार वितरित किए। उपमंडल पुलिस अधिकारी ज्वालाजी विकास धीमान, तहसील कल्याण अधिकारी आदर्श शर्मा , बी डी ओ देहरा कुलदीप शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अरुण वशिष्ठ, नगर परिषद ज्वालाजी के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, जिला परिषद सदस्य सीमा देवी, स्कूल के अध्यापक विद्यार्थी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
-भाई भूपेंद्र सिंह व साथियों ने शब्द कीर्तन से दी श्रद्धांजलि -बाबा अमरजोत बेदी, बाबा प्रितपाल सिंह व संगत हुई नतमस्तक ऊना में आज चार साहिबजादों के शहीदी दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। ऊना मुख्यालय पर सदर के विधायक सतपाल सत्ती के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ऊना के कार्यकर्ता विश्राम गृह ऊना में एकत्रित हुए। बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने सतनाम वाहेगुरु, बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे लगाते हुए विश्रामगृह, डीसी ऑफिस, रोटरी चौक, बस स्टैंड ऊना से होते हुए गुरुद्वारा शहीद सिंघा तक नगर कीर्तन निकाला। कार्यकर्ताओं ने सिर ढके हुए थे और हाथों में साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए तख्तियां पकड़ी हुई थी। गुरुद्वारा शहीद सिंघा में सभी ने नतमस्तक होकर माथा टेका। जहां कीर्तनीय जथे भाई भूपेंद्र सिंह व उनके साथियों ने गुरुद्वारा शहीद सिंघा में साहिबजादों की शहादत से जुड़े शब्द सुंदर ढंग से प्रस्तुत करते हुए संगत को भाव विभोर कर दिया। इस दौरान भाई भूपेंद्र सिंह ने संगत को शहादत की कथा भी सुनाई, वहीं गुरुद्वारा शहीद सिंघा के इतिहास के बारे में भी जानकारी दी। देह शिबा वर मोहे शुभ कर्मन से कब हु न ड्ररू,सरसा नदी ते बिछोड़ा पे गया ,कोई बोले राम राम .... शब्द का विचारन किया। अरदास करने के बाद सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर गुरु नानक देव जी के वंशज बाबा अमरजोत सिंह बेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे। वहीं गुरुद्वारा शहीद सिंघा के गद्दी नशीन बाबा प्रितपाल सिंह उपस्थित रहे। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि साहिबजादों की शहादत धर्म की रक्षा के लिए हुई, पूरा विश्व इस शहादत को सदैव याद रखेगा। उन्होंने कहा कि यह शहादत कभी भुलाई नहीं जा सकती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष रूप से 26 दिसंबर को बाल दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया है जो इन साहिब जादों की शहादत के प्रति हमारी श्रद्धांजलि है। उन्होंने संगत का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर रामपाल सैनी, जिला महामंत्री राजकुमार पठानिया, मंडल महामंत्री अशोक धीमान वा महिंद्र छिब्बर, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनु ठाकुर, मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष रीना वासुदेवा, पूर्व जिला अध्यक्ष बलवीर बग्गा, बलवंत ठाकुर,विनोद पूरी, विजय शर्मा, कैप्टन चरण दास सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
-विधायक ने परिवार एवं कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर में टेका माथा -कहा, कैलाशपुर से लड़गलु व आशापुरी सड़क पर व्यय होंगे 12 करोड़ कैबिनेट मंत्री यादविंदर गोमा ने मंगलवार को जयसिंहपुर विधानसभा के अंतर्गत माता आशापुरी मंदिर में पूजा अर्चना की एवं माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। गोमा का रास्ते में कैलाशपुर, मकोल व मल्ली में लोगों ने फूलमालाओं और बैंड बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। गोमा ने कहा कि कुलदेवी माता आशापुरी का हमेशा आशीर्वाद रहा है। उन्होंने बताया गोमा ने चुनावी रण में उतरने से पहले भी माता के दरबार मे हाज़री लगाकर अपनी जीत की कामना की थी। चुनाव जितने के बाद सबसे पहले उन्होंने अपने परिवार व सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ माता आशापुरी के दरबार में हाज़री लगाकर आशापुरी का धन्यवाद किया था। मंत्रिमंडल विस्तार में प्रदेश सरकार में यादविंदर गोमा को कैबनेट मंत्री का दर्जा मिला है। मंत्री बनने के बाद मंगलवार को यादविंदर गोमा ने बैंड-बाजों के साथ परिवार व सैंकडों कार्यकर्ताओं सहित माता आशापुरी के दरवार मे शीश नवाया व आशीर्वाद लिया। जयसिंहपुर विधानसभा से 57 वर्ष बाद मंत्री पद पर नवाजे जाने से क्षेत्र के लोगों और कार्यकर्ताओं में खुशी है। यादविंदर गोमा ने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा के लोगों ने चुनावों में उन्हें आशीर्वाद दिया और विधायक बनाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाकर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का दिल जीत लिया है। गोमा ने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच व कुशल नेतृत्व से हिमाचल में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने विधानसभा के लोगो को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जैसे जयसिंहपुर विधानसभा के लोगों ने उन पर भरोसा करके विधायक बनाया उसे कायम रखते हुए जयसिंहपुर विधानसभा में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि माता आशापुरी मन्दिर के जीर्णोद्धार के लिये पच्चास लाख रुपये स्वीकृत किये गए गए हैं। जल्द ही इसका कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। इसके अलावा कैलाशपुर से लड़गलु व लड़गलु से आशापुरी सड़क को नाबार्ड के तहत बनाया जाएगा जिसमे लगभग 12 करोड़ रुपये खर्च होंगे। माता आशापुरी मंदिर को जाने वाली सड़क मार्ग पर कैलाशपुर में दस लाख से गेट बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त भी बहुत सारे विकास कार्य चल रहे है। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी, रामेश्वर गोमा,जयसिंहपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत ढ़डवाल, संजीव राणा, सुरेश,आशा क्लोत्रा, संजय डोगरा, प्रकाश चंद, राज वर्मा, विजय राणा, नेहा, वर्मा, दीपू, रिंकू, संजीव कुमार, कुलवंत डोगरा, जय चंद व सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
-कारोबारी निशांत शर्मा मामले में निष्पक्ष जांच के लिए दूसरी जगह तैनात करने को कहा हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने मंगलवार को प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू और कांगड़ा जिले की एसपी शालिनी अग्निहोत्री को वर्तमान पद से मुक्त करने के निर्देश दिए। हिमाचल से संबंध रखने वाले नोएडा के कारोबारी निशांत शर्मा मामले की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव और न्यायाधीश ज्योत्सना रेवाल दुआ ने कहा कि निष्पक्ष जांच इन्हें दूसरे पद पर शिफ्ट करना जरूरी है।
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने कार्यक्रम किया आयोजित संजीव गांधी-मीडिया पैनलिस्ट हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी को ईको टूरिज्म सोसाइटी गवर्नमेंट ऑफ हिमाचल प्रदेश (एचपीईसीओएसओसी) में सदस्य कार्यकारी समिति (ईसी) के रूप में नामांकित करने पर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन स्मार्ट सिटी धर्मशाला ने संजीव गांधी का अभिनंदन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल धीमान ने कहा कि यह हमारे एसोसिएशन के लिए बहुत सम्मान की बात है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने हमारे जनरल सेक्रेटरी संजीव गांधी को राज्य में इको-टूरिज्म विकसित करने के लिए इतना महत्वपूर्ण पद सौंपा है। उन्होंने कहा कि संजीव गांधी का एनएसयूआई से लेकर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में एमबीए और एमए मनोविज्ञान के उच्च अध्ययन के दौरान एक छात्र नेता के रूप में (1980 से आज तक) कांग्रेस पार्टी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ 42 वर्षों से अधिक समय तक मजबूत संबंध रहा है। उन्होंने कहा कि एस्कॉर्ट्स, यामाहा, जेके टायर्स, बजाज ऑटो, एलएमएल, हीरो और सोनालिका आदि जैसे प्रमुख ब्रांडों के लिए राष्ट्रीय और बहुत वरिष्ठ स्तर के असाइनमेंट के साथ ऑटोमोबाइल उद्योग की सेवा करने का 25 वर्षों से अधिक का कॉर्पोरेट अनुभव प्राप्त है। हिमाचल प्रदेश सरकार पहले ही इको टूरिज्म सोसायटी के तहत 11 मेगा परियोजनाओं को घोषित कर चुकी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संजीव गांधी को उनकी शैक्षणिक योग्यता, कॉर्पोरेट जगत के विशाल अनुभव और पर्यटन उद्योग के लिए एक होटल व्यवसायी, जनरल सेक्रेटरी टू होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन स्मार्ट सिटी धर्मशाला और हिमाचल प्रदेश के होटल एवं रेस्तरां सहयोगियों के मंच के राज्य संयोजक और पर्यटन उद्योग के गहन ज्ञान के आधार पर इस कार्यभार के लिए चुना है। संजीव गांधी ने अपनी नियुक्ति के लिए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और पार्टी अध्यक्ष रानी प्रतिभा सिंह को धन्यवाद दिया, उन्होंने आगे कहा कि इको टूरिज्म के क्षेत्र में बहुत कुछ किया जाना बाकी है।
-सीपीएस ने चमदार के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को किया संबोधित मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने कहा कि सामाजिक विषमताओं को समाप्त करने में शिक्षा महत्वपूर्ण है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चमदार के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। अवस्थी ने कहा कि आज के कार्यक्रम भू्रण हत्या पर प्रस्तुत नाटक ने युवा वर्ग को यह सोचने पर मज़बूर किया है कि इस तरह के अनैतिक कार्य कभी भी विकास को दिशा प्रदान नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्तरों पर लड़कियों ने यह सिद्ध किया है कि अवसर मिलने पर वह सभी से बेहतर कार्य कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा का एक उद्देश्य नर-नारी के असमान भेद को समाप्त करना भी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आधुनिक एवं नैतिक मूल्य परक शिक्षा प्रदान कर युवा पीढ़ी को बेहतर एवं जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में कार्यरत है। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थी को शिक्षा तथा अभिभावक संस्कार देकर उनके जीवन को सम्पूर्ण बनाते हैं। विद्यार्थी जीवन को सही दिशा देने में शिक्षक और अभिभावक का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इन दोनों के समन्वय से ही युवा बेहतर नागरिक बनते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना आवश्यक है। इससे जहां विद्यार्थी को आगे बढ़ने में सहायता मिलती है वहीं परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहन भी प्राप्त होता है। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ने के प्रति गम्भीर प्रयास कर रहे हैं। संजय अवस्थी ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के लोगों की आर्थिकी को मज़बूत करने के लिए सरकार द्वारा शीघ्र ही हिम गंगा योजना आरम्भ की जाएगी। इस योजना के तहत पशुपालकों को दूध उत्पादों का उचित मूल्य दिलाया जाएगा। इस योजना पर लगभग 500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत चमदार और आस-पास की पंचायतों में पानी की कमी को पूरा करने के लिए सर्वेक्षण कर नई योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में रामशहर से चमदार एवं इससे आगे तक सड़क की मुरम्मत एवं अन्य कार्य किए जाएंगे। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चमदार में बहुउद्देशीय सभागार के निर्माण के लिए आरम्भिक राशि के रूप में 3 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विद्यालय में डंगा निर्माण के लिए प्राक्कलन के अनुसार धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने दलछाम और रौड़ी में स्नानागार निर्माण के लिए 50-50 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया। संजय अवस्थी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को 3100 तथा आयोजन समिति को 21 हजार देने की घोषणा की। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया। संजय अवस्थी ने इस अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं को समय पर निपटाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
मार्च तक पूरी हो जाएगी कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया : मुख्यमंत्री
-कहा, पर्यटकों की सुविधा के लिए आधारभूत ढांचा किया जा रहा है विकसित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला में एक मीडिया संस्थान के कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में और अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उन्हें अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। प्रदेश भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए आधारभूत ढांचा विकसित किया जा रहा है, ताकि उन्हें यहां आकर सुखद यात्रा अनुभव प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगभग 9000 होटल हैं तथा पर्यटकों की संख्या को देखते हुए होम-स्टे के संचालन को भी विनियमित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर है तथा यहां पर 70 प्रतिशत तक वन क्षेत्र है इसलिए हिमाचल प्रदेश को उत्तर भारत के फेफड़े भी कहा जाता है। ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए उन्होंने दुबई जाकर निवेशकों को पर्यटन तथा अन्य क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित किया है। हिमाचल प्रदेश में बर्फ से ढका क्षेत्र स्विट्जरलैंड से भी अधिक सुंदर एवं आकर्षित लगता है। उन्होंने कहा कि मार्च तक कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। प्रत्येक जिला मुख्यालय को हेलीपोर्ट की सुविधा से जोड़ा जा रहा है। राज्य सरकार आपदा और आर्थिक तंगहाली के बावजूद हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को पटरी पर लाने में कामयाब हुई हैं तथा प्रदेश के सभी पर्यटक स्थलों पर रिकॉर्ड पर्यटक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हिमाचल प्रदेश में डेढ़ करोड़ से अधिक पर्यटक आए हैं। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कार्य कर रही है। राज्य सरकार के इरादे मजबूत हैं और वर्ष 2026 तक अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने में सफल होंगे और वर्ष, 2032 तक हिमाचल को देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाएंगे।
-बोले, पौंग विस्थापितों के हितों की करेगी रक्षा करेगी प्रदेश सरकार देहरा उप मंडल के हरिपुर में मिनी सचिवालय शीघ्र निर्मित किया जाएगा इस के लिए डीपीआर स्वीकृति के लिए भेज दी गई है ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। यह जानकारी कांग्रेस के मत्स्य विभाग के चेयरमैन नरदेव कंवर ने मंगलवार को हरिपुर में विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लेने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए किसी भी स्तर पर धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी तथा देहरा विस क्षेत्र को विकसित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पौंग विस्थापितों के साथ है तथा उनकी समस्याओं का चरणबद्व तरीके से निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा ताकि इन लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान भी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु ने आपदा प्रभावितों के लिए पुनर्वास के लिए सराहनीय कार्य किया है तथा देहरा विस क्षेत्र के आपदा प्रभावित परिवारों की सरकार की ओर हरसंभव मदद की गई है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री ने देहरा विधानसभा के विभिन्न पंचायतों में विकास कार्य के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति भी प्रदान की गई है जिसके लिए सभी पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि बनखंडी में चिड़ियाघर निर्मित करने की दिशा में सार्थक कदम उठाए गए हैं इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे।
-कहा, अगले सीजन से यूनिवर्सल कार्टन में ही होगी सेब की बिक्री -ठियोग अग्निशमन चौकी को स्तरोन्नत करने की घोषणा भी की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस वर्ष बरसात के दौरान भारी बारिश, भू-स्खलन तथा बाढ़ से आई आपदा से प्रभावित परिवारों के 'पुनर्वास' के लिए आज जिला शिमला के आपदा प्रभावितों को ठियोग के आलू ग्राउंड में 22.81 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की। पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए घरों के लिए मुआवजा राशि के रूप में 395 प्रभावित परिवारों को प्रथम किस्त के रूप में 3-3 लाख रुपये के तौर पर 11.85 करोड़ रुपये तथा अन्य 1840 प्रभावितों को 10.96 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की। आपदा के दौरान जिला शिमला में 395 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि 458 कच्चे घरों को नुकसान पहुंचा है तथा 354 किसानों को पशुधन का नुकसान हुआ है। इस अवसर पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने ठियोग अग्निशमन चौकी को स्तरोन्नत करने की घोषणा की तथा कहा कि यहां पर जिला स्तरीय अस्पताल बनाने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी, जिसके लिए राज्य सरकार सर्वे करवाएगी। उन्होंने ठियोग अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को जल्द पूरा करने तथा अत्याधुनिक मशीनें लगाने का आश्वासन दिया और कहा कि क्षेत्र के विकास में धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अगले वर्ष से सेब की बिक्री यूनिवर्सल कार्टन में ही होगी, ताकि 20 किलो की पेटी में 20 किलो सेब की ही बिक्री हो। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राज्य सरकार ने सेब को प्रति किलो की दर से बेचना सुनिश्चित बनाया है, ताकि सेब बागबान लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि पराला मंडी के निर्माण कार्य को जून माह तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सड़क को चौड़ा करने के लिए अभी भी लगभग 10 करोड़ रुपये की आवश्यकता है, जिसका प्रावधान किया जाएगा तथा इसे भी जून तक पूरा किया जाएगा।
शूलिनी विश्वविद्यालय में सभी संकाय, कर्मचारी, छात्र और विशेष आमंत्रित लोग क्रिसमस उत्सव के लिए एकत्र हुए। कार्निवाल में कई आकर्षक गतिविधिया आयोजित की गई, जिसमें 'सांता को एक पत्र लिखें' सभी का का पसंदीदा कार्यक्रम रहा। नृत्य और संगीत के साथ सभी का मनोरंजन हुआ। शाम का एक विशेष आकर्षण कैरोल गायन था, जहां संकाय सदस्य, कर्मचारी और छात्र एक साथ मिलकर एक उत्सवपूर्ण सिम्फनी बनाते थे जो पूरे पाइन कोर्ट में गूंजती रही। छात्र कल्याण डीन, पूनम नंदा ने कहा कि विश्वविद्यालय में क्रिसमस उत्सव एकता और खुशी की भावना का एक प्रमाण है, जो हमारे परिसर समुदाय को परिभाषित करता है। इस तरह के आयोजन न केवल अपनेपन की भावना को बढ़ावा देते हैं, बल्कि हमारे छात्रों के समग्र विकास में भी योगदान देते हैं।
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के तहत लक्षित वर्गों के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं के शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित बनाने के लिए सभी विभागों को और बेहतर समन्वय के साथ कार्य करना चाहिए। मनमोहन शर्मा आज यहां अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मनमोहन शर्मा ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य योजना का 25.19 प्रतिशत भाग आबंटित किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत धनराशि आबंटित करने का उद्देश्य लक्षित वर्गों के लिए निर्धारित योजनाएं कार्यान्वित करना है ताकि इन्हें सामाजिक एवं आर्थिक रूप से मज़बूत बनाकर समाज की मुख्य धारा में सम्मिलित किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कार्यक्रम के अंतर्गत राशि के आंबटन के लिए मानक निर्धारित किए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि निर्धारित मानकों के अनुसार सोलन ज़िला के लिए इस कार्यक्रम के तहत कुल 10.52 प्रतिशत भाग आबंटित किया गया है। योजना के तहत विभिन्न विभागों द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न योजना निर्धारित समयवधि में पूरी की जाती हैं। मनमोहन शर्मा ने कहा कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सोलन ज़िला की कुल जनसंख्या का 28.35 प्रतिशत अनुसूचित जाति है। ज़िला में 40 प्रतिशत या इससे अधिक अनुसूचित जाति बहुल संख्या के 830 गांव हैं। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में इस कार्यक्रम के तहत सोलन ज़िला को लगभग 4700 लाख रुपए उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि योजना के तहत निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए विभिन्न कार्य प्रगति पर हैं। बैठक में अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के तहत योजनावार वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यों की प्राप्ति की समीक्षा की गई। बैठक में इस कार्यक्रम के तहत अभी तक हुए विभिन्न निर्माण कार्यों की स्थिति पर विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक अनुसूचित जाति विकास योजना के प्रारूप की तैयारी पर भी चर्चा की गई।
राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का आज सफलतापूर्वक समापन हो गया। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विवेकानंद शर्मा के नेतृत्व में 33 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। समापन समारोह के मुख्यातिथि प्राचार्य प्रो. उपेंद्र शर्मा थे। उन्होंने बच्चों को शिविर में सक्रियता से कार्य करने के लिए बधाई दी एवं आगे भी समाजसेवा से जुड़े रहने का आह्वान किया। वहीं, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संयोजक डॉ. शशि राणा ने बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास एवं उद्देश्यों से अवगत करवाया और सेवा के पथ पर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
-मीटिंग में भाजपा प्रत्याशी रहीं माया शर्मा रहीं मुख्यातिथि -बूथ स्तर पर पांच-पांच महिला कार्यकर्ता जोड़ने के दिए निर्देश भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला हमीरपुर के बड़सर मंडल की संगठनात्मक बैठक आज मेहरे में हुई। अध्यक्ष किरण बाला की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भाजपा प्रत्याशी रहीं माया शर्मा मुख्यातिथि रहीं। उन्होंने महिला मोर्चा बड़सर के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नए दायित्व की बधाई दी और बूथ स्तर पर पांच-पांच महिला कार्यकर्ता जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि नई कार्यकर्ता जोड़ते समय जाति विशेष की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाए। वहीं, बैठक को संबोधित करते हुए महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्चना चौहान ने कहा कि महिलाओं को अपनी शक्ति को पहचानना होगा, महिला को नेतृत्व करने की क्षमता को और बढ़ाना होगा। भाजपा ने संगठन में महिलाओं को बहुत मान-सम्मान दिया है। जब धूमल सरकार थी तो महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण पंचायती राज संस्थाओं में मिला था और अब मोदी सरकार में लोकसभा और राज्यसभा मे 33 प्रतिशत आरक्षण मिला है, जिसका नाम ही नारी शक्ति बंधन रखा गया है। भाजपा ने हमेशा ही महिला का मान-सम्मान बढ़ाया है। भाजपा ने महिलाओं पर बहुत विश्वास जताया है, इसलिए सभी महिला शक्ति मजबूती के साथ अपने-अपने बूथ पर डट जाएं तथा केंद्र सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाएं। उन्होंने महिला मोर्चा को लोकसभा चुनाव के लिए बूथ स्तर पर काम करने के निर्देश भी दिए।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशा-निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस अपने सभी जिलों, ब्लॉकों में बूथ स्तर तक 28 दिसंबर को पार्टी के झंडे तले अपना 139वां स्थापना दिवस मनाएगी। 'हैं तैयार हम' के नाम से होने वाले इस स्थापना दिवस समारोह का अखिल भारतीय स्तर का कार्यक्रम नागपुर में होगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, सभी मंत्री, प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में विशेष तौर पर शिरकत करेंगे। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में भी स्थापना दिवस पर पार्टी का झंडा फहराया जाएगा व पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों पर संवाद भी होगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने पार्टी के सभी नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वे पार्टी के स्थापना दिवस पर अपने-अपने क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लें।
-विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ साझा किए अपने अनुभव -बोले, अपनी सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण करें विद्यार्थी राजस्थान के उदयपुर से 20 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर वापस लौटे जिला सिरमौर के छोग राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल छोग टाली के राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता रामानंद सागर ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण उनके जीवन का अभूतपूर्व अनुभव रहा, जिसमें उन्हें विभिन्न विषयों के स्रोत व्यक्तियों के विचारों को सुनने का अवसर मिला। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया। रामानंद सागर की संस्कृति में विशेष रुचि है। उन्होंने कहा कि वे विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व की विभिन्न सामग्री को संग्रहित एवं संरक्षित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने साथी शिक्षकों का भी आह्वान किया कि वे भी अपने जीवन में राष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लें।
-सैहब सोसाइटी वर्कर्स यूनियन ने सीटू कार्यालय में बैठक कर जताया रोष -कहा, यूनियन की मांगों का तुरंत समाधान न हुआ तो तेज होगा आंदोलन सैहब सोसाइटी वर्कर्स यूनियन की बैठक सीटू कार्यालय किसान मजदूर भवन चिटकारा पार्क कैथू में हुई। यूनियन ने चेताया है कि अगर सैहब व आउटसोर्स कर्मियों की मांगों का समाधान तुरंत न हुआ तो आंदोलन तेज होगा। सैहब व आउटसोर्स कर्मी नगर निगम की तानाशाही के खिलाफ काले बिल्ले लगाकर ड्यूटी जारी रखेंगे। सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व अन्य ने कहा है कि सैहब, आउटसोर्स मजदूरों व सुपरवाइजरों का शोषण हो रहा है। हर महीने एक दर्जन सुपरवाइजरों व सैकड़ों आउटसोर्स कर्मियों का वेतन रोका जा रहा है, जो कि वेतन भुगतान अधिनियम 1936 का उल्लंघन है। सुपरवाइजरों व गारबेज कलेक्टरों के हर महीने वेतन को रोकने के नगर निगम आयुक्त के निर्णय को श्रम अधिकारी शिमला द्वारा गैर कानूनी घोषित किया जा चुका है, बावजूद इसके वे तानाशाही कर रहे हैं। अगर यह परंपरा बंद न की गई तो मजदूर हड़ताल पर उतर जाएंगे। उन्होंने मांग की है कि सैहब वर्कर्स को नियमित कर्मचारी घोषित किया जाए। उन्हें 15वें भारतीय श्रम सम्मेलन, सुप्रीम कोर्ट के सन 1992 के आदेश, सातवें वेतन आयोग की जस्टिस माथुर की सिफारिशों व 26 अक्तूबर 2016 के माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार 26 हज़ार वेतन दिया जाए। उन्हें अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त वेतन दिया जाए। उन्हें कानूनी रूप से 39 छुट्टियां दी जाएं। सैहब में आउटसोर्स में कार्यरत कर्मियों को सैहब के अंतर्गत लाया जाए व उन्हें समय पर वेतन दिया जाए। सैहब कर्मियों को 4-9-14 का लाभ दिया जाए। सभी सैहब सुपरवाइजरों व मजदूरों को सरकार द्वारा घोषित वेतन दिया जाए। सुपरवाइजरों व मजदूरों के लिए पदोन्नति नीति बनाई जाए। उनकी ईपीएफ की बकाया राशि उनके खाते में जमा की जाए। उनसे अतिरिक्त कार्य करवाना बंद किया जाए। बैठक में सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, जिलाध्यक्ष कुलदीप डोगरा, सचिव अमित कुमार, रंजीव कुठियाला, यूनियन अध्यक्ष जसवंत सिंह, महासचिव ओमप्रकाश गर्ग, नरेश ठाकुर, पाला राम मट्टू, सुनील, योगेश, भरत, पवन, नरेंद्र, अमित भाटिया, रूपा, पूनम, शारदा, देवी सिंह, सूरत राम, नरेंद्र, राकेश, नरेश, राहुल, शिव राम, बूटा राम, विक्रम, दिगम्बर, मनोज, अजित आदि शामिल रहे।
-बोले, क्षेत्र के विकास में मील पत्थर साबित होगा यह संयंत्र मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला जिले के ठियोग के पराला में 100.42 करोड़ रुपये की लागत से बने अत्याधुनिक फल विधायन संयंत्र का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह संयंत्र क्षेत्र के विकास में मील पत्थर साबित होगा। इस संयंत्र में वाइन, विनेगर तथा जूस तैयार किया जाएगा जिससे क्षेत्र के बागवानों को अपने उत्पाद के उचित दाम मिलेंगे तथा इनसेे बनने वाले उत्पाद तैयार करने में भी तेजी आएगी। मुख्यमंत्री ने एचपीएमसी की संपत्तियों को ठीक ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए, ताकि बागवानों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि एचपीएमसी के माध्यम से बागवानी औजार, खाद, कीटनाशक तथा फंफूदनाशक सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बागवानों के हितों को सुरक्षित करने के लिए अनेक कदम उठा रही है तथा भविष्य में भी लेती रहेगी। यूनिट में तैयार किए जाएंगे अलग-अलग उत्पाद: नेगी बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस यूनिट में अलग-अलग उत्पाद तैयार किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार बागवानों की सुविधा के लिए अनेक योजनाएं लागू कर रही हैं, ताकि बागवानों को आर्थिक तौर पर संबल किया जा सके। क्योंकि बागवानी प्रदेश के लोगों का प्रमुख व्यवसाय है। कांग्रेस सरकारों ने हमेशा ही बागवानों के हितों की रक्षा की : रोहित शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि इस फल विधायन संयंत्र से क्षेत्र में और समृद्धि आएगी तथा बागवानों को अपने उत्पाद के अच्छे दाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने हमेशा ही बागवानों के हितों को रक्षा की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क नेटवर्क को बेहतर किया जा रहा है। सरकार ने बागवानों के हितों में लिए ऐतिहासिक निर्णय: कुलदीप विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि वर्तमान सरकार ने बागवानों के हितों की रक्षा के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं तथा यूनिर्वसल कार्टन प्रणाली को लागू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किसानों बागवानों के हितों में अनेक निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस संयंत्र में स्थानीय लोगों को रोजगार देने में प्राथमिकता दी जाएगी। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, विधायक नंद लाल, विधायक हरीश जनारथा, उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम केहर सिंह खाची, उपाध्यक्ष हिमुडा यशवंत छाजटा, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवेंद्र श्याम, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन रजनीश किमटा, सचिव बागवानी सी. पालरासु, प्रबंध निदेशक एचपीएमसी सुदेश मोक्टा तथा अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में शिलान्यास और उद्घाटन पट्टिकाओं को तोड़ने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई लोकार्पण पट्टिका की घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज (एफआईआर) करने और क्षतिग्रस्त पट्टिकाओं को पुन: स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार इस प्रकार के मामलों से सख्ती से निपटेगी।
मंडी जिले के जोगिंदर नगर की रहने वाली 9 वर्षीय मेहवीश ने चंडीगढ़ में ए रिदम आफ डांस अकैडमी द्वारा आयोजित आईकॉनिक अवॉर्ड में खुद से 6 साल बड़े प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए मिस आईकॉनिक फर्स्ट रनरअप का खिताब जीता है। 9 से 15 वर्ष उम्र की कैटेगरी में मेहवीश सबसे छोटी प्रतिभागी थी। इससे पहले भी मेहवीश बहुत सारी जगह जाकर प्राइज जीत चुकी है। डांस कंपटीशन में भी सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए बेस्ट डांसर (ऑल राउंडर ट्रॉफी) का खिताब भी अपने नाम किया। मेहवीश की डांस परफॉर्मेंस देखकर तीनों जज आश्चर्यचकित हो गए। वहीं, मेहवीश ने अपनी कामयाबी का सारा श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। उसके पिता एक छोटी सी साइकिल रिपेयर की दुकान चलाते हैं, जो हर कदम-कदम पर मेहवीश के साथ खड़े रहते हैं। मेहवीश ने ए रिदम ऑफ डांस अकैडमी सहित सभी लोगों का उसे सपोर्ट करने के लिए आभार व्यक्त किया है।
हिमाचल की राजधानी शिमला में आज सुबह करीब 9:15 बजे एक निजी बस खाई में लुढ़क गई। यह बस शिमला से शोघी जा रही थी और इसमें करीब 15 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि सभी यात्री बाल-बाल बच गए। दुर्घटना शिमला-सोलन नेशनल हाइवे पर एमएलए क्रॉसिंग के पास हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक को बचाने के चक्कर में बस खाई में लुढ़क गई। हादसे में बाइक सवार घायल हो गया है। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं, बालूगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
-स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 8 करोड़ से हो रहा कचहरी चौक का जीर्णोद्धार कांगड़ा जिले के मुख्यालय एवं स्मार्ट सिटी धर्मशाला में राज्य के चार परमवीर चक्र विजेताओं की याद में स्मारक बनेगा। मेजर सोमनाथ शर्मा, मेजर धन सिंह थापा, कैप्टन विक्रम बत्रा और सूबेदार राइफलमैन संजय कुमार की याद में यह स्मारक कचहरी चौक पर बनाया जाएगा। इसके साथ ही अमर ज्योति भी स्थापित की जाएगी। स्मारक का कार्य पूरा होने के बाद जल्द कचहरी चौक में प्रदेश के सबसे ऊंचे 150 फीट तिरंगे का भी उद्घाटन किया जाएगा। प्रदेश के सर्वाधिक ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज से पर्यटन नगरी को भी नई पहचान मिलेगी। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत करीब आठ करोड़ की लागत से कचहरी चौक का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। पूरे चौक में इंटरलॉक टाइल्स बिछाई जा रहीं हैं और चौक भी काफी खुला कर दिया गया है। अभी कार्य पूरा नहीं हुआ है, कई विकास कार्य शेष हैं। वहीं, चौक पर लगाया गया धर्मशाला दी हेवन सिटी का ग्लोशाइन बोर्ड भी हर किसी को आकर्षित कर रहा है। रात के समय नीले रंग की लाइन से यह बोर्ड पूरे चौक की सुंदरता को चार चांद लगा रहा है। र स्मार्ट सिटी धर्मशाला के एसडीओ केवल शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कचहरी चौक के जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। यहां पर हिमाचल के चार परमवीर चक्र विजेताओं की याद में स्मारक बनाया जा रहा है, जिसका कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद वहां पर स्थापित किए 150 फीट ऊंचे तिरंगे का भी उद्घाटन किया जाएगा।
-हजारों की संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से मनाली जाम -अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर ड्रोन से हो रही निगरानी हिमाचल में क्रिसमस मनाने के लिए देश के कोने-कोने से पर्यटक प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर पहुंचे हैं। शिमला, कुल्लू-मनाली, धर्मशाला और डलहौजी के साथ कई जगहों पर सैलानियों की भारी भीड़ जुटी है। हजारों की संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से मनाली तो जाम हो गया है। अटल टनल की ओर जाने वाले पर्यटकों की संख्या अधिक होने के कारण मनाली से अटल टनल और सिस्सू तक वाहन रेंगते रहे। पर्यटकों को वाहनों की रफ्तार धीमी होने के कारण सिस्सू पहुंचने में एक के बजाय तीन से चार घंटे का समय लगा। पर्यटकों की भीड़ से मनाली की सड़कों पर यातायात दबाव बढ़ गया है। मनाली शहर से अटल टनल, वामतट मार्ग, कुल्लू-मनाली हाईवे और हिडिंबा मंदिर के अलावा बंजार, पार्वती घाटी जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लगा रहा। मनाली शहर के अंदर के बाइपास मार्ग पर भी वाहन रेंगते रहे। पुलिस के मुताबिक क्रिसमस के लिए मनाली में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि वाहनों का दबाव अधिक बढ़ गया। इस वजह से जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात सामान्य किया। वहीं, क्रिसमस के अवसर पर और नए साल से पहले यहां आने वाले पर्यटकों की भारी संख्या को देखते हुए लाहौल और स्पीति पुलिस सिस्सू में अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल पर ड्रोन से निगरानी कर रही है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां प्रसिद्ध लेखिका मीनाक्षी चौधरी और प्रतिभाशाली युवाओं गौरी चौहान (12 वर्ष), अथर्व वत्स (14 वर्ष) और सिरिशा चौहान (19 वर्ष) के सहयोग से लिखी गई तीन पुस्तकों का विमोचन किया। 'पहाड़ों की रानी' शिमला पर केंद्रित यह पुस्तकें शिमला इन्वेस्टिगेटर्स सिरीज़ का हिस्सा हैं। मुख्यमंत्री ने इन साहित्यिक कृतियों को तैयार करने में युवा लेखकों के कौशल व समर्पण की सराहना की। पहली पुस्तक, 'लॉस्ट इन दि एप्पल कंट्री', मीनाक्षी चौधरी और कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी शिमला की छात्रा गौरी चौहान द्वारा सह-लिखित है, जिसमें सेब बहुल क्षेत्र जुब्बल से जुड़े रहस्य, विश्वासघात और आश्चर्य का आकर्षक प्रस्तुतिकरण किया गया है। दूसरी पुस्तक 'द फेटल अराइवल', मीनाक्षी और मॉडर्न स्कूल, कुंडली, सोनीपत, हरियाणा के नौवीं कक्षा के छात्र अथर्व वत्स के सहयोग से लिखी गई है। यह पुस्तक त्रासदी, ड्रग्स और अपहरण की एक मनोरंजक गाथा बुनती है। तीसरी पुस्तक 'द डेडली किटी' मीनाक्षी चौधरी द्वारा डॉ. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी, सोलन की बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा सिरिशा चौहान के सहयोग से लिखी गई है। इस किताब में महिलाओं की किट्टी पार्टी के संसार की रोमांचक यात्रा का वर्णन है जो हत्या, रहस्य और साजिश जैसे पहलुओं पर आधारित हैं।
-पहले दिन 450 महिलाओं की महानाटी रही मुख्य आकर्षण मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज ऐतिहासिक रिज मैदान पर शिमला विंटर कार्निवाल का शुभांरभ किया। उन्होंने कहा कि शिमला में विंटर कार्निवाल का आयोजन पहली बार किया जा रहा है और इससे शहर के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि शिमला विंटर कार्निवल 5 जनवरी तक चलेगा तथा इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक परेड को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान लगभग 450 महिलाओं ने महानाटी प्रस्तुत की, जिसमें स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल रहीं। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मॉनसून के दौरान बहुत नुकसान हुआ तथा पर्यटन क्षेत्र भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ था। आपदा के दौरान प्रदेश सरकार ने दिन-रात मेहनत की तथा अब हिमाचल प्रदेश के सभी पर्यटन स्थल पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले एक दो दिन में हिमाचल प्रदेश में 30 हजार पर्यटक वाहन आए हैं जो कि प्रदेश में पर्यटन उद्योग के एक बार फिर से खड़ा होने के अच्छे संकेत हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र का हिमाचल की आर्थिकी में बहुत बड़ा योगदान है तथा प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। पर्यटन क्षेत्र के लिए पूर्व के 50 करोड़ बजट के स्थान पर वर्तमान राज्य सरकार द्वारा 3 हजार करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों का स्वागत अतिथि देव भव: की परंपरा के अनुरूप किया जा रहा है। सैलानियों के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे होटल व रेस्टोरेंट मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने राज्य के सभी रेस्तरां तथा ढाबों सहित खाने की अन्य दुकानों को 20 दिसंबर से 5 जनवरी तक चौबिसों घंटे खुला रखने की छूट दी है। मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश को आपदा से उबारने में प्रदेशवासियों केे साथ-साथ पर्यटकों के भरपूर सहयोग की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। सीएम ने सभी को क्रिसमस और नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दीं। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने रिज पर लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ किया, जिसमें जिला प्रशासन शिमला सहित विभिन्न विभागों ने स्टॉल स्थापित किए हैं। मुख्यमंत्री का कार्निवल में पहुंचने पर पारंपरिक लोक गीत-संगीत के बीच स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश की लोक संस्कृति पर आधारित कुल्लवी नाटी तथा सिरमौर जिला के सिंगटु सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। पांच जनवरी तक चलने वाले शिमला विंटर कार्निवाल में हिमाचल प्रदेश की लोक संस्कृति के प्रदर्शन के साथ-साथ देसी पकवानों के स्टॉल भी लगाए गए हैं। इसके साथ-साथ इस आयोजन के दौरान लेजर शो भी प्रस्तुत किया गया।
-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जयंती पर दी श्रद्धांजलि -कहा, सबसे पहले वाजपेयी ने देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का उठाया था बीड़ा राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी ने आज लंबागांव खंड की चंबी पंचायत में पांच लाख रुपये की लागत से निर्मित इनडोर जिम का लोकार्पण किया। वहीं, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए गोस्वामी ने कहा कि इस देश में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने का अगर किसी प्रधानमंत्री ने सबसे पहले बीड़ा उठाया था तो वे अटल बिहारी वाजपेयी थे। उन्होंने ही देश को बेहतर सुशासन दिया था। वहीं, देश के अंतिम छोर पर बसे गांव को प्रथम गांव का दर्जा देना व सेना में लड़कियों की भर्ती करने के साथ महिलाओं को हर क्षेत्र में अव्वल स्थान देना, यह वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच है। उन्होंने कहा कि आज सबसे ज्यादा समस्याएं देश की सीमाओं पर हैं। देश की सीमाओं पर बसे गांव जब विकसित होंगे तो सीमाओं पर जो समस्याएं हैं, वे स्वयं खत्म हो जाएंगी। इस मौके पर उन्होंने चंबी युवक मंडल द्वारा बास्केटबॉल कोर्ट की मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि वे उन्हें इसकी प्रोपोजल बनाकर भेजें, जो भी धनराशि जरूरी होगी, वो दे दी जाएगी।
-कार्यक्रम में विधायक राजेंद्र राणा रहे मुख्य अतिथि -उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित राजकीय उच्च विद्यालय चमीयाणा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विधायक राजेंद्र राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे विधायक का स्कूल की मुख्य अध्यापिका शम्मी शर्मा सहित स्टाफ ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। समारोह में स्कूली बच्चों ने शानदार रंगारंग प्रस्तुतियों से मुख्य अतिथि के साथ दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों का खूब मनोरंजन किया। वहीं, विधायक ने शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप 7500 रुपये राशि भी प्रदान की।
-पराला में प्रोसेसिंग प्लांट का करेंगे उद्घाटन -ठियोग के आलू मैदान में होगा कार्यक्रम -कुलदीप राठौर ने दौरे को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार को ठियोग में आपदा प्रभावित लोगों को राहत राशि के चेक बाटेंगे। ठियोग के आलू मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सीएम पराला में बने फ्रूट प्रोसेसिंग प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे। स्थानीय विधायक व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप राठौर भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। कुलदीप राठौर ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सोमवार को सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एडीएम ज्योति राणा, एसडीएम ठियोग, तहसीलदार सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद विधायक कुलदीप राठौर ने अधिकारियों के साथ ठियोग के आलू मैदान का निरीक्षण किया। वहां पर कार्यक्रम स्थल देखा व अन्य व्यवस्थाओं का भी जायाजा लिया। कुलदीप राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री मंगलवार को ठियोग विधानसभा क्षेत्र आ रहे हैं। ठियोग पधारने पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह आपदा प्रभावित लोगों को राहत राशि का चेक वितरत करेंगे। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के कई मसले मुख्यमंत्री के समक्ष रखे जाएंगे। कुलदीप राठौर ने कहा कि ठियोग विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा बनाने का उनका प्रयास लगातार जारी है। कई नए प्रोजेक्ट हैं, जिन पर वह कार्य कर रहे हैं। पर्यटन की दृष्टि से ऊपरी शिमला में काफी संभावनाएं हैं, उन पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को सीएम का भव्य स्वागत होगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शिमला ग्रामीण अतुल शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष ठियोग नरेंद्र कंवर नगर परिषद ठियोग अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित अन्य पार्टी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
-पट्टिका तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की उठाई मांग -पुलिस ने जल्द कार्रवाई करने का दिया आश्वासन हमीरपुर विधानसभा हलके के तारोपका में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की शिलान्यास पट्टिका तोड़ने पर भाजपा नेताओं में भारी आक्रोश है। आज भाजपा मंडल अध्यक्ष आदर्श कांत की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस को एक शिकायत पत्र दिया है और पट्टिका तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं, पुलिस प्रशासन ने भाजपा मंडल अध्यक्ष को शरारती तत्वों पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। शिकायत पत्र सौंपने वालों में प्रदेश भाजपा सचिव नरेंद्र अत्रि, मंडल अध्यक्ष आदर्श कांत, मंडल महामंत्री सुरेश सोनी, मीडिया प्रभारी विकास शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी सौरभ, कार्यालय सचिव होशियार सिंह, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पृथ्वीराज व अन्य शामिल थे।
पौंग झील किनारे बसे 51 गांवों को ईको सेंसिटिव जोन बनाने पर क्षेत्रवासियों में भारी रोष है। सोमवार को उप मंडल देहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिपुर में स्थानीय लोगों ने ईको सेंसिटिव जोन के विरोध में एक बैठक की। इस बैठक में हरिपुर पंचायत व आसपास के लोगों ने भाग लिया। सामाजिक कार्यकर्ता व एडवोकेट शिवेंद्र सैनी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह जारी फरमान क्षेत्रवासियों के हित में नहीं है और इस निर्णय से लोगों को विभिन्न पावंदियों का सामना करना पड़ेगा। आज से ही एक आवाज बनकर अपनी लड़ाई लड़नी होगी। इस बैठक में अपील की गई की लोग आगे आएं और अपने हक की लड़ाई लड़ें। इस बैठक में पूर्व उप प्रधान संदीप शर्मा, निर्मल, आदर्श, कर्णदीप, सनक, अमित और अन्य लोग उपस्तिथ रहे।