-सैलानियों से पैक हुए प्रदेश के सभी पर्यटन स्थल -शिमला, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी में उमड़ा सैलाब बरसात में आई आपदा की मार झेल चुके हिमाचल को क्रिसमस ने राहत दी है। प्राकृतिक आपदा के बाद पहली बार क्रिसमस पर राज्य के करीब सभी पर्यटन स्थल सैलानियों से पैक हो गए हैं। अगले एक हफ्ते पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को करोड़ों रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। शिमला, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। हालांकि कसौली और चायल में अपेक्षाकृत कम भीड़ है। सैलानी ऐसे पर्यटन स्थलों को तरजीह दे रहे हैं, जहां आसपास बर्फ के दीदार हो सकें। दिल्ली से आने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें, पर्यटन विकास निगम की बसें और निजी वोल्वो पैक चल रही हैं। शिमला में एक सप्ताह तक लागू रहेगा विशेष ट्रैफिक प्लान शिमला के रिज मैदान पर पहली बार विंटर कार्निवाल का आयोजन हो रहा है। यहां आज से शुरू होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम न्यू ईयर तक चलेंगे। उेसे में जाम से निपटने के लिए शिमला में आज से एक सप्ताह तक विशेष ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा।
-भारतीय जनता पार्टी के ऊना ऑफिस में हुआ कार्यक्रम -विधायक सत्ती एवं अन्य पदाधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि ऊना जिला में आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। भारतीय जनता पार्टी के ऊना ऑफिस में विधायक सतपाल सत्ती सहित अन्य पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। विधायक सत्ती ने मीडिया को बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है। उन्होंने कहा कि जिस देश में लोग एक-दूसरे के साथ हाथ मिलाने में भी शर्माते हैं, उसी देश में पूर्व पीएम वाजपेयी ने 25 राजनीतिक पार्टियों को जोड़कर एक सरकार बना दी थी, जो कि उनकी ताकत को दर्शाता है। इस पुण्य आत्मा को हम शत-शत प्रणाम करते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि पार्टी पर उनका आशीर्वाद इसी प्रकार बना रहे।
- घायलों में पांच महिलाएं और चार पुरुष, सभी एम्स कोठीपुरा में उपचाराधीन शिमला-मटौर एनएच पर सोमवार सुबह नम्होल के पास बाग खुर्द में पर्यटकों की एक गाड़ी खाई में जा गिरी। हादसे में गाड़ी में सवार भी 9 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी बिलासपुर से शिमला की ओर जा रही थी, जैसे ही गाड़ी नम्होल के पास बाग खुर्द नामक जगह पर पहुंची तो तीखे मोड़ पर चालक ने गाड़ी के ऊपर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी खाई में जा गिरी। घायलों में पांच महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा खाई से बाहर निकाला गया और 108 एंबुलेंस की सहायता से एम्स कोठीपुरा ले जाया गया, जहां पर सभी घायलों का उपचार चला हुआ है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी हेड क्वार्टर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।
-बोले, टनल से न केवल यातायात की समस्या हल होगी, पर्यटन को भी मिलेगा बल -55 मीटर लंबी सुरंग में दोनों ओर बने हैं फुटपाथ, दीवारों पर 200 चित्र शिमला के संजौली और ढली को जोड़ने वाली ढली डबल लेन टनल का आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उद्घाटन किया और आम जनता के लिए इसे खोल दिया गया है। इससे पहले यहां 172 वर्ष पुरानी सुरंग से ही आवाजाही हो रही थी, जो कि वन वे थी, जिससे यहां ट्रैफिक जाम लगा रहता था। अब डबल लेन टनल बनने से जाम से निजात मिलेगी। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले टनल का कार्य धीमी गति से चल रहा था, कांग्रेस सरकार के आने के बाद कार्य में तेजी लाई गई। टनल से न केवल यातायात की समस्या हल होगी, बल्कि पर्यटन को भी बल मिलेगा। नई टनल 155 मीटर लंबी है और इसमें दोनों ओर फुटपाथ की सुविधा है। दीवारों पर हिमाचली संस्कृति से जुड़े करीब 200 चित्र बनाए गए हैं।
डाडासीबा पुलिस चौकी के तहत डाडासीबा से ढलियारा मार्ग पर गांव रोड़ी कोड़ी के पास देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क के बीचों बीच पलट गई। ट्रैक्टर की हुक टूट जाने से यह हादसा पेश आया है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार किसी ठेकेदार की लेबर सीमेंट की बोरियां लेकर वापस अपने क्वार्टर आ रही थी कि रोड़ी कोड़ी गांव के पास हुक टूटने से पहले ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक व अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। वहीं, देर बड़े वाहनों के लिए यह रास्ता रात तक बंद रहा। सोमवार सुबह 8 बजे के करीब ट्रैक्टर व ट्रॉली को वहां से हटाया गया, उसके बाद ही यह रास्ता खोला गया है। वहीं, डाडा सीबा पुलिस चौकी प्रभारी किशोर चंद ने बताया कि इस बारे में पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
-नए साल में बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद -हालांकि 28 तक पूरे प्रदेश में साफ रहेगा मौसम हिमाचल प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय इलाकों में 29 और 30 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है। ऐसे में नए साल में बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद जग गई है। हिमाचल प्रदेश में भले ही क्रिसमस पर मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी, लेकिन 29 दिसंबर से एक बार फिर मौसम खराब हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 29 और 30 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। ऐसे में नए साल पर बारिश और बर्फबारी की उम्मीद जग गई है। हालांकि 28 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। उधर, रविवार को भी प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में धूप खिलने से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में सुधार हुआ है। शिमला, धर्मशाला, डलहौजी, कुल्लू और मनाली के तापमान में सुधार हुआ है।
- दो घर गरीब परिवारों के, अग्निशमन विभाग ने कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू -सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक लखनपाल घटना स्थल पर पहुंचे प्रदेश के जिला हमीरपुर के उप मंडल बड़सर के तहत चकमोह गांव में भीषण अग्निकांड सामने आया है। यहां रविवार देर रात आग लगने से दो गरीब परिवारों के घरों सहित तीन घर जलकर राख हो गए हैं। सूचना मिलते ही रविवार देर रात अग्निशमन विभाग हमीरपुर के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद सुबह तक आग पर काबू पाया गया है। इस घटना में प्रभावित परिवारों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग की भेंट चढ़े ये मकान चकमोह निवासी राज कुमार, ज्ञान चंद और ठाकुर दास के हैं। हालांकि आग लगने की खबर फैलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया, लेकिन आज इतनी भयंकर थी कि इस पर काबू पाना मुश्किल था। आग लगने की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी सोमवार सुबह तक आग पर काबू पाने के लिए जुटे रहे। वहीं, बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल भी देर रात ही मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौके पर राहत और बचाव कार्यों को भी जांचा व प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
राज्य स्तरीय अंडर-19 एथलेटिक्स में जिला मंडी के मनजीत राठौर ने 13.17 मीटर ट्रिपल जंप और 6.07 मीटर लॉन्ग जंप के साथ स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है और हिमाचल प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ एथलीट बने हैं। राठौर जिला मंडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू से संबंध रखते हैं। उनका कहना है की पढ़ाई और खेल यदि साथ-साथ चलते हैं तो विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास होता है और राष्ट्र के लिए एक आदर्श नागरिक तैयार होता है। इनके पिता कुलदीप कुमार और माता लता देवी ने कहा कि उन्हें अपने पुत्र पर गर्व है, जिसने अपने स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया। वहीं, स्कूल के प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ ने 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक महाराष्ट्र में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए राठौर को शुभकामनाएं दी हैं।
ददाहू थाना क्षेत्र रेणुका जी के अंतर्गत रविवार देर शाम को रेणुका जी-चांदनी मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक मासूम की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। कार में कुल पांच लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार कार ददाहू से चांदनी की ओर जा रही थी। इसी दौरान चांदनी पहुंचने से पहले हलांह नाले के समीप 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में ढाई वर्ष के मासूम अंशुल की मौत हो गई, जबकि कुडला खरक निवासी प्रियांशु (16), रिखी राम (39), रितिक (15) व चालक राकेश (33) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतक अंशुल चालक राकेश का पुत्र बताया जा रहा है। वहीं, घायलों में रितिक व प्रियांशु की हालत नाजुक होने पर उन्हें सिविल अस्पताल ददाहू में उपचार के पश्चात मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं, थाना एसएचओ जीत सिंह महाल ने हादसे की पुष्टि करते बताया कि कार में एक ही गांव के पांच लोग सवार थे, जिनमें से एक मासूम की मृत्यु हो गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।
-विधानसभा सत्र में इन झूठी गारंटियों का जवाब नहीं दे पाई सरकार -कहा, सदन के अंदर और बाहर कांग्रेस को याद दिलाती रहेगी भाजपा नेता प्रतिपक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि चुनावी गारंटियां प्रदेश की कांग्रेस सरकार के गले पड़ गई हैं। झूठी गारंटियां देने वाले इनके छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नेता तो घर बैठ गए हैं, लेकिन हिमाचल की जनता को वोट बैंक की खातिर धोखा देकर इन्होंने हजारों करोड़ के बोझ तले दबने को विवश कर दिया है। एक साल में जो सरकार 14 हजार करोड़ रुपए का ऋण ले चुकी है वो आगे पांच वर्ष कितना बोझ हिमाचल पर डालने जा रही है उसका अभी से अनुमान लगाया जा सकता है। भाजपा अब तक तक चुप नहीं बैठेगी जब तक ये सरकार अपनी दी इन गारंटियो को पूरा नहीं करती। भाजपा आगे भी सदन के अंदर और बाहर कांग्रेस को इसकी याद दिलाती रहेगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार से इन झूठी गारंटियों का जवाब देते नहीं बन पा रहा था। पूरी सरकार सत्र में असहज दिखी। भाजपा विधायक दल और पार्टी ने तय किया था कि सरकार को इनकी चुनावों में दी गारंटियां विधानसभा के अंदर और बाहर दोनों जगह याद दिलाई जाए जो इन्होंने एक वर्ष पूर्व सत्ता में आने से पहले जनता को दी थी। एक वर्ष बीत गया लेकिन अभी भी कोई गारंटी धरातल पर नहीं उतरी है। सबसे बड़ा छल इन्होंने महिलाओं, बेरोजगारों और किसानों से किया है। सरकार की कमियों को इंगित करना विपक्ष का काम जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष का काम सरकार की कमियों को इंगित करने का है, चाहे वह सरकार को पसंद आये या न आये लेकिन यह विपक्ष की लोकतांत्रिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि बाकी राज्यों के मुकाबले हिमाचल प्रदेश में जो लोकतांत्रिक व्यवस्था है वह बहुत स्वस्थ और बेहतर है। उन्होंने पक्ष तथा विपक्ष के सदस्यों का भी अपने क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को इस सदन में संजीदगी से उठाने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि सदन में विभिन्न विषयों पर बहुत ही सार्थक चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच में नोकझोंक चलती रहती है लेकिन प्रदेशहित के सुझावों पर सरकार द्वारा अमल भी किया जाता है। उप राष्ट्रपति का उपहास संवैधानिक पदों का अपमान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोकसभा के बाहर संसद से निलंबित सांसदों द्वारा नुक्कड़ सभा में उप राष्ट्रपति के उपहास को संवैधानिक पदों का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि बेशर्मी की हद देखिए कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी इस घटना का स्वयं वीडियो बना रहे थे और हंसते हुए विपक्षी सांसदों को ऐसा करने के लिए उकसा रहे थे जो बेहद हैरानी की बात है।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने क्रिसमस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने कहा कि क्रिसमस ईसा मसीह के सत्य, प्रेम और भाईचारे के मार्ग पर निरन्तर चलने के गहन संदेश की याद दिलाता है। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह त्योहार मानव जाति को सद्भाव से रहने और एक-दूसरे की देखभाल करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि ईसा मसीह का जीवन और महान शिक्षाएं आज कहीं अधिक प्रासंगिक हैं क्योंकि वे नि:स्वार्थ सेवा, दया और मानवता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि क्रिसमस का पवित्र अवसर विश्वभर में शांति और प्रेम के संदेश को स्थापित करेगा और राज्य के लोगों के बीच एकजुटता को बढ़ावा देगा।
लाहौल-स्पीति जिले में आज एक बहुत ही दर्दनाक सड़क दुर्घटना पेश आई है। लाहौल में हिडिंबा मंदिर के समीप दोपहर बाद करीब तीन बजे हुए हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। ये लोग पांगी से मनाली की तरफ जा रहा थे, मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। गाड़ी में नेवी जवान के साथ उसके माता-पिता थे। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस चौकी जाहलमा की टीम मौके पर पहुंच गई है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
-नाराज चल रहे विधायकों सुधीर शर्मा और राजेंद्र राणा को भी बुलाया कांग्रेस हाईकमान ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश, कैबिनेट मंत्रियों और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को दिल्ली बुलाया है। 27 दिसंबर को होने वाली इस बैठक में कांग्रेस के दो विधायकों सुधीर शर्मा और राजेंद्र राणा को भी बुलाया गया है। ये दोनों विधायक मंत्री पद न मिलने से नाराज हैं। बता दें कि अभी हाल ही में प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है, लेकिन वरिष्ठ नेता होने के बावजूद भी इन दोनों को मंत्री पद नहीं मिला है। ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को एकजुट करने और भविष्य की अन्य राजनीतिक संभावनाओं को तलाशने के लिए 27 दिसंबर को दिल्ली में बैठक बुलाई गई है। गौरतलब है कि शनिवार देर रात को मुख्यमंत्री सुक्खू ने पूर्व मंत्री और धर्मशाला से कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा के घर जाकर उनसे मुलाकात भी की थी। ऐसे में इस बैठक के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं। वाद्य यंत्रों से किया स्वागत
-उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र पहुंचने -लोगों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों से किया स्वागत - दादाहु में एक विशाल जनसभा को किया संबोधित हिमाचल प्रदेश विधानसभा का उपाध्यक्ष बनने के बाद विनय कुमार आज पहली बार अपने गृह विधानसभा क्षेत्र श्री रेणुका जी पहुंचे, जहां जगह-जगह लोगों ने उनका गर्म जोशी के साथ पारंपरिक वाद्य यंत्रों सहित स्वागत किया। विनय कुमार सीधे मां श्री रेणुका जी और भगवान परशुराम के दरबार में पहुंचे और पूजा-अर्चना करके आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत दादाहु में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विनय कुमार ने कहा कि रेणुका विधानसभा क्षेत्र का विकास उनका एकमात्र लक्ष्य है और वह रेणुका विधानसभा क्षेत्र को विकास की ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों ने मुझे तीसरी बार हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भेजा है, जिसके फलस्वरूप आज उन्हें प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष का पद मिला है। विनय कुमार ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया है जिन्होंने उन्हें प्रदेश विधानसभा का उपाध्यक्ष बनाया है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का भी आभार जताया। इसी बीच उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का भी स्मरण किया जिनके कार्यकाल में वह मुख्य संसदीय सचिव बने और रेणुका विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति मिली। विनय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जल्द ही विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे और जितने भी विकास के कार्य है उन सब को स्वीकृत करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह रेणुका विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से भली भांति अवगत है और उनका प्रयास रहेगा कि समय-समय पर क्षेत्र की जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए और क्षेत्र के विकास को गति प्रदान की जाए। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तपेंद्र चौहान, प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य यशपाल चौहान तथा रेणुका विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी विनोद जिंटा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्हें विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने सम्मानित किया, जिनमें रेणुका विधानसभा के सातों जोन अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी व कांग्रेस के पदाधिकारी, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा आम लोग शामिल हैं। लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए ईमानदारी से काम करें अधिकारी इससे पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष ने सर्किट हाउस नाहन में जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन व प्रशासन से लोगों को बहुत सी अपेक्षाएं रहती हंै। इन्हें पूरा करने के लिए सभी अधिकारी समर्पण भाव, निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ पात्र व्यक्ति को समय पर मिलना चाहिए। अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य लोगों की सेवा करना तथा उनकी समस्याओं का समाधान करना है। इसे सुनिश्चित बनाने के लिए वह नियमित तौर पर लोगों के बीच विशेष कर अपनी विधानसभा क्षेत्र में रहकर हर व्यक्ति के दुख दर्द और समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।
कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया है। यह शिविर 29 दिसंबर तक चलेगा। इस शिविर का आयोजन राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना के संयोजक प्रो. विकास कलोत्रा के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस शिविर के दूसरे दिन रविवार को महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. रविंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया व उन्हें राष्ट्र का जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया और कहा कि शिविर के दौरान सभी स्वयंसेवियों को मिलजुल कर कार्य करना है। इस समारोह में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सुमिक्षल सूद, डॉ. आस्था गुप्ता, प्रो. ललिता शर्मा, प्रो. सचिन, प्रो. शिवानी और गगनदीप मौजूद रहे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने क्रिसमस पर प्रदेशवासियों विशेष तौर पर ईसाई समुदाय को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। प्रतिभा सिंह ने एक संदेश में कहा है कि 25 दिसंबर का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। एक ओर जहां हिन्दू इसे बड़े दिन के तौर पर मनाते है वही ईसाई धर्म के लोग इस दिन को प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिन के तौर पर मनाते है। यह दिन हमें आपसी प्रेम सौहार्द के पथ पर भी आगे बढ़ने को प्रेरित करता है।
नूरपुर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक नशा तस्कर को एक किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया है। चरस के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान शाम लाल पुत्र शुनका राम निवासी जिल्हन (मंडी) के तौर पर हुई है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए चरस और गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार देर शाम को पुलिस ने अमनी में नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान पुलिस ने एक कार को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान पुलिस कार से 1.043 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए चरस और कार को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 2023 में पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ 132 केस दर्ज किए हैं।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) परियोजना 'प्रॉसिक्यूशन पिलर' के सफल कार्यान्वयन में पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल करने पर राज्य के अभियोजन विभाग को बधाई दी। विभाग को हाल ही में दिल्ली में अपराध और अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम/आईसीजेएस में 'गुड प्रेक्टिसिज' पर आयोजित 5वें सम्मेलन के दौरान सम्मानित किया गया। इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन डेका ने आज यहां सुखविंदर सिंह सुक्खू की गरिमामय उपस्थिति में गृह सचिव अभिषेक जैन और अभियोजन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर अभिषेक जैन ने मुख्यमंत्री को आईसीजेएस कार्यक्रम और अखिल भारतीय ई-प्रोसिक्यूशन पोर्टल के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि विभाग भविष्य में भी व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करेगा ताकि गरीबों और जरूरतमंदों को शीघ्र न्याय दिलाया जा सके।
-खाद्य आपूर्ति निगम ने प्रति पैकेट 4 रुपये बढ़ाए दाम हिमाचल प्रदेश के सरकारी राशन डिपुओं में चीनी के बाद अब सरसों का तेल भी महंगा हो गया है। सरकार ने प्रति पैकेट चार रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। खाद्य आपूर्ति निगम की ओर से बढ़ी हुई कीमतें इसी माह से लागू कर दी गई हैं। इससे प्रदेश के करीब 19 लाख उपभोक्ताओं को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। उपभोक्ताओं को बीते माह 110 रुपये सरसों का तेल दिया गया था। लेकिन, अब 114 रुपये प्रति पैकेट दिया जाएगा। सभी कार्ड धारकों के लिए एक ही दाम गौर रहे कि कांग्रेस सरकार ने कुछ माह पहले एपीएल, बीपीएल और एनएफएसए समेत सभी कार्ड धारकों को तेल के एक ही दाम तय कर दिए थे। जिसके बाद अब सभी को एक ही दरों पर तेल उपलब्ध होता है। अधिकारियों के अनुसार तेल के दाम टेंडर पर निर्धारित होते हैं। जो हर माह बढ़ते-घटते हैं। लेकिन बीते कई माह से इसके दाम 110 रुपये पर टिके हुए थे। जो अब सरकार की ओर से फिर बढ़ा दिए गए हैं। वहीं इससे पहले इसी माह सरकार ने चीनी के दाम भी 30 रुपये से बढ़ाकर 33 रुपये प्रतिकिलो कर दिए थे, जो अगले माह से मिलेगी। वहीं मलका की दाल में भी नौ रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। यह दाल पहले एपीएल परिवारों को पहले 64 रुपये प्रति पैकेट दिया जा रहा था, अब 73 रुपये मिल रहा है। साथ ही एनएफएसए व अन्य कार्ड धारकों को 54 रुपये बढाकर 63 रुपये कर दिया है। उधर, खाद्य आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने बताया कि राशन डिपुओं में आने वाले राशन और तेल के दाम ऑनलाइन अपडेट होते हैं। जिसका पता पीओएस मशीनों में ही लग पाता है।
-विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन कैग ने रखी रिपोर्ट धर्मशाला के तपोवन में हिमाचल विधानसभा के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन कैग की रिपोर्ट रखी गई। इसमें प्रदेश सरकार पर कर्ज और चुकाई जाने वाली ब्याज की राशि का ब्योरा पेश किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में हिमाचल पर 86 हजार 589 करोड़ का कर्ज है। बीते साल में सरकार ने 13 हजार 55 करोड़ रुपये कर्ज उठाया। वहीं, राजस्व घाटा 6 हजार 335 करोड़ बताया गया है, जो 2021-22 के 7 हजार 962 करोड़ से कुछ कम है। वित्तीय वर्ष 2022-23 की इस रिपोर्ट के मुताबिक 2021-22 और 2022-23 में सरकार ने करीब 4 हजार 242 करोड़ की राशि खर्च की, लेकिन विभिन्न एजेंसियों से यूसी सर्टिफिकेट नहीं लिए। कैग ने इस पर सवाल उठाते हुए सरकार से इस बारे में आवश्यक कदम उठाने की बात कही है। छठा वेतन आयोग लागू होने से वेतन व पेंशन पर खर्च बढ़ा रिपोर्ट के मुताबिक जहां साल 2021-22 में वेतन पर 11 हजार 641 करोड़ रुपये सालाना खर्च हो रहा था, वहीं छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के बाद इसमें चार हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ हर साल वेतन पर खर्च 15 हजार 669 करोड़ पहुंच गया है। वहीं, पेंशन के भुगतान पर भी खर्च की राशि 2021-22 के 6 हजार 88 करोड़ से बढ़कर 2022-23 में 9 हजार 283 करोड़ से अधिक हो गई। लगातार कर्ज लेने से सरकार को ब्याज पर भी 2021-22 के 4 हजार 472 करोड़ के मुकाबले 2022-23 के 4 हजार 828 करोड़ रुपये खर्च करना पड़ा। इसी तरह लोक लुभावन घोषणाओं को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा उपदानों पर खर्च की जा रही राशि भी 2021-22 के 1240 करोड़ से बढ़कर 2022-23 में 1973 करोड़ तक पहुंच गई है।
हिमाचल प्रदेश नई कर्मचारी नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ एवं अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ संगठन के संगड़ाह खंड के युवा अध्यक्ष चंद्रमणि वर्मा के आकस्मिक निधन पर संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर है। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर, उपाध्यक्ष जगदीश परमार, कोषाध्यक्ष हरदेव ठाकुर, सुनील तोमर राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, राज्य महासचिव भरत शर्मा, खंड अध्यक्ष संदीप कश्यप, बीआर सिंगटा, उपाध्यक्ष जगमोहन खंड अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, वेद शर्मा, जितेंद्र कपिल शर्मा, सुरेश चौहान आदि ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि चंद्रमणि का आकस्मिक निधन न केवल कर्मचारी संगठनों एवं संपूर्ण समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। पुरानी पेंशन बहाली तथा कर्मचारियों के अन्य मुद्दों पर चंद्रमणि के सक्रिय सहयोग को सदैव स्मरण रखा जाएगा।
-कहा, आउटसोर्स प्रचलन को कम करेगी राज्य सरकार धर्मयााला के तपोवन में पांच दिन चले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि 31 मार्च, 2024 से पहले प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में 20 हजार युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी। राज्य सरकार आउटसोर्स प्रचलन को कम करेगी और उनके अनुभव के आधार पर युवाओं को नौकरी देने की दिशा में बढ़ेगी। नियम-130 के तहत लाए गए प्रस्ताव सरकारी नौकरियां देने में असमर्थ और आउटसोर्स कर्मचारियों को हटाने बारे तथा भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार की जांच और कार्यालयों के पुन: स्थापित करने बारे चर्चा के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों को सरकारी क्षेत्र में रोजगार में संरक्षण देने का प्लान बना रही है। पेपर लीक मामले में सरकार ने की तुरंत कार्रवाई मुख्यमंत्री ने कहा कि पेपर लीक भर्ती मामले में सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आयोग को भंग कर दिया और नए आयोग के गठन की अधिसूचना जारी कर दी। इसके लिए सरकार ने सानन कमेटी का गठन किया और उसकी रिपोर्ट के आधार पर आयोग में मुख्य प्रशासन, प्रशासनिक अधिकारी, संयुक्त नियंत्रक वित्त, विधि अधिकारी और प्रबंधन सूचना प्रौद्योगिकी के एक-एक पद को स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन थियेटर सहायक समूह के 162 पदों की लिखित परीक्षा को पॉयलट आधार पर करवाने के लिए मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दे दी है। पदों को भरने की अगली प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी। योग्यता के आधार पर एडजस्ट होंगे कोरोना वॉरियर्स मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स को योग्यता के आधार पर एडजस्ट किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने यह कभी नहीं कहा कि वह सरकारी क्षेत्र में एक लाख नौकरियां देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने हमेशा पांच लाख नौकरियों के अवसर पैदा करने की बात कही है और इस दिशा में सरकार ने 680 करोड़ की स्टार्टअप योजना शुरू की है, जिसके तहत ई-व्हीकल के लिए 800 युवाओं ने आवेदन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग को लेकर 34 शिकायत पत्र प्राप्त हुए, जिसके आधार पर 11 एफआईआर हुई और 34 को गिरफ्तार किया गया है। इसमें नौ शिकायतों के आरोप सिद्ध न होने पर इनकी जांच को बंद कर दिया गया है।
-लोगों को खूब पसंद आए हिमाचली व्यंजन, टोपी और अन्य उत्पाद कर्नाटक के बेलगावी में चल रहे पांच दिवसीय राष्ट्रीय रोवर रेंजर कार्निवल में हिमाचली व्यंजनों और हिमाचली टोपी की धूम मची रही। राजकीय महाविद्यालय ढलियारा की रोवर रेंजर की नौ सदस्यीय टीम इस कार्निवल में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही है, जिसका नेतृत्व महाविद्यालय के रोवर लीडर प्रो. धर्मेंद्र सिंह कर रहे हैं। पूरे प्रदेश से इस बार ढलियारा महाविद्यालय को राष्ट्रीय कार्निवल में प्रदेश का नेतृत्व करने का अवसर राज्य मुख्यालय द्वारा प्रदान किया गया है। कार्निवल में शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें पूरे देश से आए प्रतिभागियों में हिमाचली वाद्य यंत्रों एवं हिमाचली टोपी पहनकर फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही। हिमाचली धाटू, मफलर और कुल्लू शॉल ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। हिमाचल की प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। महाविद्यालय के रोवर रेंजर हिमाचल के पारंपरिक परिधान में नजर आए, जिन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। रोवर रेंजर ने फूड प्लाजा में भी खूब वाहवाही लूटी, विशेषकर हिमाचली सिड्डू के तो सभी दीवाने हो गए। इसके अलावा कांगड़ी मदरा, गलगल का खट्टा, मंडी की सेपू बड़ी और पारंपरिक छा गोस्त भी सभी के मन को भाया। रात्रि में लोक नृत्य प्रतियोगिता में भी ढलियारा महाविद्यालय के स्काउट्स ने पारंपरिक सिरमौरी देव नाटी पूजा करनी बिज्टो री पर सुंदर नाटी डाली, जिसने पूरे देश से आए प्रतिभागियों को झूमने पर मजबूर कर दिया और दक्षिण भारत में एक बार सभी को हिमाचल दर्शन करवा दिए।
-प्रदेश विधानसभा का 5 दिवसीय शीतकालीन सत्र में सदस्यों ने सरकार से पूछे 471 प्रश्न हिमाचल प्रदेश विधानसभा का 5 दिवसीय शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में शनिवार को संपन्न हो गया। सत्र में कुल पांच बैठेंगे आयोजित की गईं। वहीं सदन की कार्यवाही कुल 33 घंटे चली। सत्र में विधानसभा के सदस्यों द्वारा सरकार से 471 प्रश्न पूछे गए, जिसमें से 348 प्रश्न तारांकित तथा 123 अतारांकित थे। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा कि 14वीं विधानसभा का चौथा सत्र अपेक्षा अनुरूप सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि सत्र में मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित दस्तावेज भी रखे तथा महत्वपूर्ण वक्तव्य भी दिए। पठानिया ने सदन की कार्यवाही संपन्न होने पर मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष तथा सहित संसदीय कार्य मंत्री का भी धन्यवाद किया।
सुजानपुर शहर में अब आवारा पशु यहां वहां घूमते नजर नहीं आएंगे और उन्हें रखने के लिए नई गौशाला का निर्माण हो गया है। शनिवार को विधायक राजेंद्र राणा ने वार्ड नंबर 7 में 30 लाख रुपये से बनकर तैयार हुई गौशाला का विधिवत्त वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक ने गौ पूजन भी किया गौ माता को गुड़ चारा खिलाकर उसके प्रवेश से गौशाला की शुरुआत की। इससे पहले यहां पहुंचे विधायक का उप मंडल अधिकारी राकेश शर्मा, नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी,पार्षद मनोज ठाकुर, सविता महाजन, बिना धीमान सहित मुनीश गुप्ता विभागीय अधिकारियों गणमान्य लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि सुजानपुर शहर में आवारा पशुओं की समस्या आए दिन विकराल होती जा रही थी यह आवारा पशु लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानी बने हुए थे। अक्सर उनके द्वारा ग्रामीणों की फसलों को खत्म कर दिया जाता था, जिसके कारण ग्रामीणों की मेहनत और आमदन दोनों व्यर्थ चले जाते थे ऐसे में अब शहर में गौशाला का निर्माण हो गया है और विधिवत उन्होंने इसका शुभारंभ कर दिया है। इसलिए नगर परिषद और संबंधित विभाग आने वाले 15 दिनों के भीतर यहां वहां घूम रहे सभी आवारा पशुओं को यहां पर इक_ा करें जितने यहां पर रखे जा सकते हैं उन्हें यहां रखें अगर ज्यादा है तो उन्हें कोउ सेंचुरी खैरी में भेजें । विधायक ने यहां सुजानपुर मुख्य बाजार बस स्टैंड के पास नगर परिषद के शॉपिंग कंपलेक्स के ऊपर बनाए गए नए हाल का भी उद्घाटन किया करीब 20 लाख से बनकर तैयार हुआ यह हाल आने वाले दिनों में लोगों को बेहतरीन सुविधा देगा।
इंटेलेक्ट ग्लोबल रिसर्च एंड सलूशन मोहाली द्वारा बैंकिंग सेक्टर में महिला एवं पुरुष के 180 पद क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला को अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में स्नातक रखी गई है व आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष तक रखी गई है। कंपनी द्वारा 18 हजार से 25 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इच्छुक महिला एवं पुरुष आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ पहुंचकर उक्त कंपनी के समक्ष उप रोजगार कार्यालय, ज्वाली में 26 दिसंबर को उप रोजगार कार्यालय, नूरपुर में 27 दिसंबर को, उप रोजगार कार्यालय, नगरोटा सूरियां में 28 दिसंबर को, उप रोजगार कार्यालय, बड़ोह में 29 दिसंबर को, रोजगार कार्यालय, कांगड़ा में 30 दिसंबर 2023 को, क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला में 1 जनवरी को, उप रोजगार कार्यालय नगरोटा बगवां में 2 जनवरी को, उप रोजगार कार्यालय पालमपुर में 3 जनवरी को, उप रोजगार कार्यालय देहरा में 4 जनवरी को साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी व अनुभव प्रमाणपत्र, यदि हो साथ लेकर आएं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7307258117 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभागीय साईट पर साक्षात्कार का ब्यौरा अपलोड कर दिया गया है। सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध है कि वे साक्षात्कार में भाग लेने से पहले https://eemis.hp.nic.in पर अपनी ई-मेल या मोबाइल नंबर से लॉगिन करने के बाद अपने डैशबोर्ड पर दिख रही इंटेलेक्ट ग्लोबल रिसर्च एंड सलूशन, मोहाली पंजाब की रिक्तियों के लिए आवेदन करें। विभागीय साइट https://eemis.hp.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन के पश्चात ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।
-धर्मशाला में मेहर चंद महाजन की 134वीं जयंती कार्यक्रम में लिया भाग -मेहर चंद महाजन ट्रस्ट ने एमसीएम सीआईआई आईटीआई में शुरू किया ईवी बैटरी लैब धर्मशाला में आज देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवं जम्मू कश्मीर के पहले प्रधानमंत्री मेहर चंद महाजन की 134वीं जयंती का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रधान सलाहकार (नवीनीकरण, डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेस) गोकुल बुटेल ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। गोकुल बुटेल ने डॉ. मेहर चंद महाजन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सीआईआई के सहयोग से ट्रस्ट द्वारा संचालित पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लैब का उद्घाटन भी किया। उन्होंने बताया कि यह हिमाचल प्रदेश का पहला संस्थान है, जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग लैब स्थापित किया गया है, जिसमें युवाओं को इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी एवं चार्जिंग स्टेशन टेक्नीशियन के कोर्स प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस ट्रस्ट ने डॉ. मेहर चंद महाजन की स्मृति में युवाओं के लिए 10 कोर्स शुरू किए हैं, जो छात्रों के भविष्य को सजाने का महत्वपूर्ण कार्य है। गोकुल बुटेल ने बताया की हिमाचल सरकार ने आयल इंडिया लिमिटेड के साथ 500 ईवी चार्जिंग स्टेशन्स के लिए समझौता किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में सबसे मजबूत सरकार कार्यशील है और मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता से प्रदेश को आत्मनिर्भरता की ले जाने के लिये ऐतिहासिक निर्णय लिये जा रहे हैं।
शिक्षा खंड इंदौरा के अंतर्गत पड़ते मैत्री पब्लिक स्कूल शेखुपुर में आज किसान दिवस के उपलक्ष्य पर तुलसी पूजन एवं श्रीमद्भगवद् गीता पूजन किया गया। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। स्कूल की प्रधानाचार्य चंद्र प्रभा ने सभी विद्यार्थियों को बताया कि साल के कुछ दिन ऐसे होते हैं, जो किसी खास व्यक्ति, खास समुदाय या फिर किसी खास वर्ग को सम्मान देने के लिए समर्पित होते हैं। आज का दिन यानी 23 दिसंबर किसानों के सम्मान के लिए समर्पित है। उन्होंने बताया कि आज ही के दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म हुआ था। चौधरी चरण सिंह पेशे से किसान थे। उन्होंने भारत में कृषि को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए थे, यही वजह है कि उन्हें किसानों का मसीहा कहा जाता है। उनकी जयंती को राष्ट्रीय किसान दिवस के रुप में मनाया जाता है।
-हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा रहे मुख्य अतिथि -बोले, छात्र संगठन बधाई का पात्र; अन्य संगठन भी लें प्रेरणा ननखड़ी छात्र संगठन की ओर से शनिवार को रिज मैदान पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संगठन के पदाधिकारी, सदस्य, स्थानीय लोगों सहित अन्य राज्यों से आए पर्यटकों ने भी रक्तदान किया। शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव व हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। सर्दियों के दिनों में आईजीएमसी, रिपन व केएनएच अस्पतालों में खून की कमी होती है। खासकर अस्पतालों में एबी पॉजीटिव, ए पॉजीटिव, ए नेगेटिव रक्त की कमी रहती है। लोगों को रक्त के लिए चक्कर काटने पड़ते हैं। ऐसे में युवाओं ने इस शिविर को लगाने का बीड़ा उठाया, ताकि लोगों को रक्त की कमी से न जूझना पड़े। छात्रों को नेक कार्य के लिए दी बधाई यशवंत छाजटा ने ननखड़ी छात्र संगठन के सभी पदाधिकारियों को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी। कहा कि छात्र संगठन का यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हंै, समाज सेवा में उनका योगदान काफी अहम है। छाजटा ने कहा कि रक्तदान महादान है। युवाओं को इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इस तरह के कार्यक्रमों से अन्य संगठनों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने संगठन के अध्यक्ष को बधाई दी। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव यशपाल तनाईक प्रदेश सचिव राजेश वर्मा एवं जिला शहरी उपाध्यक्ष जीत राम पवार भी इस दौरान मौजूद थे। वहीं, ननखड़ी छात्र संगठन के अध्यक्ष ऋषव ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शहर के अस्पतालों में किसी को भी खून की कमी न हो, इसके लिए यह शिविर लगाया गया था।
सोलन ज़िला में आपात स्थिति में मूक एवं बधिर दिव्यांगजनों को त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए सृजित व्हाट्सएप ग्रुप के लिए जिला कल्याण अधिकारी सोलन गावा सिंह नेगी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। इस व्हाट्सएप ग्रुप के लिए नंबर 89889-55601 जारी किया गया है। इन आदेशों के अनुसार मूक एवं बधिर दिव्यांगजन को अग्नि, भूकंप, रोग, पुलिस सहायता एवं रोगी वाहन सेवा की स्थिति में सहायता प्रदान करने के लिए यह व्हाट्सएप सुविधा आरंभ की गई है। यह व्हाट्सएप सुविधा विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों में मूक एवं बधिर दिव्यांगजन की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस महासचिव यशपाल तनाईक ने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप का कार्यकाल निराशाजनक रहा है। वे सांसद को खुली चुनौती देते हैं कि कश्यप अपने 5 वर्ष के कार्यकाल की एक भी ऐसी उपलब्धि बता दें, जिससे पूरे क्षेत्र को कोई लाभ पहुंचा हो। केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के बावजूद भी सांसद राष्ट्रीय उच्च मार्ग, जोकि केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी द्वारा घोषित किए गए थे, उनकी स्वीकृतियां लेने में पूरी तरह असफल रहे। सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में कोई स्वास्थ्य सुधार नहीं करवा पाए। पूर्व सरकार के समय अपने दल के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए भी सरकार से अपने क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं के लिए कोई रोजगार की योजना नहीं ले पाद। शिमला जिला के दुर्गम क्षेत्र डोडरा कंवार व चौपाल क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाके नेवल किरण, कुपवी तहसील को जनजाति क्षेत्र में शामिल करवाने में इन्होंने कोई रूचि नहीं दिखाई, वहीं सिरमौर जिला के लोगों को भी अभी तक इसकी सही अधिसूचना जारी न करके इसका लाभ लेने से लोगों को वंचित रखा है। यशपाल तनाईक ने कहा कि सुरेश कश्यप शिमला संसदीय क्षेत्र के अब तक के सबसे निष्क्रिय सांसद साबित हुए हैं, जिन्होंने न तो कोई गंभीर विषय संसद के भीतर उठाया और न ही लोगों की समस्या को गंभीरता से लिया, जिसका सबक इन्हें क्षेत्र की जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में सिखाएगी।
धर्मशाला के तपोवन में चल रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सदन में तीन विधेयकों को पारित किया गया। सदन में चर्चा के बाद भारतीय स्टांप (हिमाचल प्रदेश द्वितीय संशोधन) विधेयक 2023 व हिमाचल प्रदेश जल विद्युत उत्पादन पर जल उपकर संशोधित विधेयक को पारित कर दिया गया। वहीं, एक अन्य हिमाचल प्रदेश जीव अनाशित कूड़ा-कचरा नियंत्रण संशोधन विधेयक 2023 को बगैर चर्चा के पारित कर दिया गया। विधेयक के अनुसार पहली बार खनन पट्टे की लीज और कंपनी हस्तांतरण पर स्टांप शुल्क का भुगतान करना होगा। अब तक इस अधिनियम में कंपनियों की ओर से संपत्ति के हस्तांतरण पर स्टांप शुल्क लगाने का प्रावधान नहीं था, जिसकी वजह से कई मुकदमे सामने आते रहे हैं। इससे पहले अंतिम दिन सदन की कार्यवाही भी अलग तरह से शुरू हुई। 11 बजे कार्यवाही शुरू हुई तो सदन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित कई भाजपा विधायक कंधे पर परने लटकाए हुए पहुंचे। दरअसल, भाजपा विधायकों ने लगातार पांचवें दिन सदन की बैठक शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में कांग्रेस की गारंटियों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। हालांकि, प्रश्नकाल बगैर गतिरोध के चला।
सहायक अभियंता सब स्टेशन भोकटु ने जानकारी देते हुए बताया कि भोकटु स्थित 220/66/22 केवी सब स्टेशन में मरम्मत कार्य के चलते 22 केवी पूर्बनि एक्सटेंशन लाइन फीडर व 22 केवी रिकांगपिओ लाइन फीडर के तहत आने वाले गांव पूरबनी, काशांग, कल्पा, पांगी, तेलंगी, कोठी, ख्वांगी में 26 दिसंबर को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 दिसंबर को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत विद्युत सोलन के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जानकारी देते हुए विद्युत मंडल सोलन के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने कहा कि 27 दिसंबर को प्रात: 8.30 बजे से सायं 6 बजे तक मॉल रोड, अप्पर बाजार, पुराना उपायुक्त कार्यालय, आनंद कॉपलेक्स, न्यायालय परिसर, लोक निर्माण विभाग की कालोनी, क्लीन, सेर क्लीन, सन्नी साईड, विवांता मॉल, चिल्ड्रन पार्क, क्षेत्रीय अस्पताल, अस्पताल मार्ग, फोरेस्ट रोड, जौणाजी, शिल्ली, अशवनी खड्ड, दामकड़ी, फशकना, फ्लाइ, मेला मैदान, हरट, बेल, नेरी, गण की सेर, मनसार, झोखड़ी, हॉट मिक्स के आस-पास के क्षेत्रों में बिजली बंउ रहेगी। इसके अलावा ग्रानी, सलोगड़ा के आस-पास के क्षेत्र, सेवला, बरड बस्ती, ब्रुअरी, तरण-तारण ढाबा, पडग, विनसम होटल, दाउंसी, गलोथ, कडहारी, कोठी, कथोग, बजरोल, नडोह, शामती, डमरोग, ऑफिसर कालोनी, कोटलानाला, कथेड, मिनी सचिवालय, लक्कड़ बाजार, गंज बाजार, शिल्ली मार्ग, उपायुक्त आवास क्षेत्र, मोहन कालोनी, मधुबन कालोनी, हरि मंदिर क्षेत्र, राजगढ़ मार्ग, नगर निगम क्षेत्र, रेनॉल्ट शोरूम तथा आस-पास के क्षेत्र, चौक बाजार, सरकुलर मार्ग, धोबीघाट, आईटीआई, पुराना बस अड्डा, सेंट लयूक्स, अंबुशा होटल, चेस्टर हिल्स, अमित अपार्टमेंटस, सुंदर सिनेमा, जौणाजी मार्ग, डिग्री कॉलेज, ठोडो मैदान क्षेत्र, खनोग, मतियूल, खलीफा लॉज, जेबीटी मार्ग, सूर्य विहार, तहसील परिसर, टैंक रोड, खुंडीधार, र्साइंटिस्ट कालोनी, नया बस अड्डा, पुलिस लाइन, सब्जी मंडी, सेरी, चम्बाघाट चौक, बसाल मार्ग, कथेड़, बसाल, गुगाघाट, हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र बसाल, घडयाल, डांगरी, शिरी, धाला, पट्टी, दयोली की सेर, गारा, पोकन, बारां, धरोट, सलुमना, ब्लेसिंग हेल्थ केयर, सूर्य किरण, बावरा, गरीब बस्ती, फोरेस्ट कालोनी, एनआरसीएम, करोल विहार, डीआईसी कालोनी, मेहर सिंह कालोनी, बेर की सेर, जरोश, बेर पानी, बेर गांव, बेर खास, कोनार्क होटल एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि इसी दिन प्रात: 8.30 बजे से सायं 6 बजे तक आंजी, शमलेच, शराणु, नगाली, शुमती, चेवा, बडोग, बारा, कलोल, कोरो-कैंथली, लघेचघाट, पॉवर हाउस रोड, डाकघर सपरुन, आयुर्वेदिक अस्पताल, हाउसिंग बोर्ड कालोनी फेज 1 और 2, रबौन, एससीईआरटी, निगम विहार, देहूंघाट, पडगल, कायलर, देवठी, तार-फैक्टरी, घट्टी, लवीघाट, डोमिनोज, गुरूद्वारा, जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में अथवा किसी अन्य अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत निर्धारित तिथि व समय में बदलाव किया जा सकता है।
कांग्रेस की कुनिहार इकाई की एक बैठक 25 दिसंबर को इकाई अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह कुनिहार में आयोजित की जाएगी। इकाई अध्यक्ष ने बताया कि यूनिट की यह बैठक दोपहर 1 बजे रखी गई है। इसमें यूनिट के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में कुनिहार के विकास व आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा व विचार-विमर्श किया जाएगा। अध्यक्ष ने इकाई के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से समय पर बैठक में पहुंचने की अपील की है।
-पेयजल परियोजनाओं के साथ नदी-नाले भी जम गए -क्रिसमस से पूर्व बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे चहके हिमाचल प्रदेश के कई भागों में मौसम ने करवट ली है। आज कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले की चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई है। रोहतांग दर्रा के साथ, बारालाचा, कुंजम दर्रा सहित ऊंची चोटियों में सुबह से बर्फबारी का दौर जारी रहा। मौसम में आए इस बदलाव से पूरी घाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है। तापमान शून्य तक पहुंचने से पेयजल स्कीमों के साथ नदी-नाले भी जम गए हैं। क्रिसमस से पूर्व हो रही बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल गए हैं। खराब मौसम के बीच भी शनिवार को सैलानी अटल टनल, कोकसर तथा सिस्सू में पर्यटक पहुंचे हैं। वहीं, राजधानी शिमला व आसपास भागों में भी आज सुबह से ही मौसम खराब बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में आज बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 24 से 29 दिसंबर तक राज्य क सभी भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
-फलों के दाम तय करने की गारंटी को लेकर सरकार पर बोला हमला -प्रदेश के बागवानों के साथ धोखा करने के लगाए आरोप विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन भी विपक्ष ने कांग्रेस सरकार की गारंटियों को लेकर सदन के बाहर खूब हल्ला बोला। विपक्ष के विधायक सेब की पेटियां लेकर पहुंचे और सरकार से पूछा कि सरकार ने बागवानों को फलों के दाम खुद तय करने की जो गारंटी दी थी, वो कब पूरी होगी। विपक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बागवानों के साथ धोखा किया है, जो बर्दाश्त नहीं होगा। नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले 10 गारंटियां दी थीं, जिनमें एक गारंटी बागवानों को उनके फलों के दाम खुद तय करने की दी थी, जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है। किसान-बागवान जब सरकार के पास इस गारंटी को लेकर पहुंचे तो सरकार ने कहा कि दुनिया में कहीं भी ऐसा कानून नहीं है, जहां पर बागवान खुद अपने फलों का दाम तय कर सकते हों। जयराम ठाकुर ने कहा कि जब ऐसा कानून ही नहीं है तो कांग्रेस ने बागवानों को यह झूठी गारंटी क्यों दी।
- जवान के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर हमीरपुर के जिले के एनआईटी मार्ग पर एक सड़क हादसे में मारे गए सेना के जवान का शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 29 वर्षीय अखिल राणा अपनी बहन को कहीं छोड़ने के लिए गया था। बहन को छोड़कर वह वापस घर आ रहा था कि एनआईटी के पास बाइक अनियंत्रित हो गई, जिस कारण वह सड़क पर गिर गया। उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक अपने पीछे पत्नी व छोटी बच्ची सहित माता-पिता छोड़ गया है। अखिल राणा यूनिट 4 जैक राइफल 28 आरआर श्रीनगर कुपवाड़ा सेक्टर में तैनात था और छुट्टी पर घर आया था। अखिल राणा के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
-धर्मशाला में ओईएम कंपनियों के साथ बैठक में बोले मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) कंपनियों से हिमाचल प्रदेश के लिए विशेष रूप से उपयुक्त ई-बसें निर्मित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि ई-बसों में प्रदेश की भौगोलिक स्थिति के अनुरूप लोडिंग क्षमता और सामान इत्यादि रखने की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। आज धर्मशाला में ओईएम कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के लोगों को बेहतर और आरामदायक परिवहन सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विनिर्माण प्रक्रिया में आधुनिक प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने और उच्च गुणवत्ता मानकों को सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि टाइप 1, 2 और 3 ई-बसों को चरणबद्ध तरीके से अपनाया जा रहा है ताकि 31 मार्च, 2026 तक स्वच्छ व हरित ऊर्जा राज्य बनने का लक्ष्य पूर्ण किया जा सके। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ई-बस खरीद के लिए निविदाएं शीघ्र ही जारी की जाएंगी, जिसमें आपूर्ति के लिए समय सीमा सख्ती से लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि लागत अनुकूलित करने और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए, राज्य ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की 1500 डीजल बसों को चरणबद्ध तरीके से बदलने की योजना बनाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत राज्य में ई-वाहनों के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परवाणू-नालागढ़-ऊना-हमीरपुर-संसारपुर, पांवटा-नाहन-सोलन-शिमला, परवाणू-सोलन-शिमला-रामपुर-लोसर, मंडी-जोगिंदरनगर-पालमपुर-धर्मशाला-कांगड़ा-पठानकोट तथा किरतपुर-बिलासपुर-मंडी-मनाली-केलंग-जिंग-जिंगबार ग्रीन कॉरिडोर की स्थापना इस दिशा में सरकार के सकारात्मक प्रयासों को प्रदर्शित करता है। बैठक में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा, प्रधान सचिव परिवहन आरडी नजीम, हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर, निदेशक परिवहन अनुपम कश्यप और ओईएम कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
साइबर ठगी का शिकार हुए ज्वालामुखी के एक पूर्व सैनिक को करीब एक साल चली कोशिश के बाद साइबर सेल नेरुपये वापस दिलाए हैं। जानकारी के मुताबिक ज्वालामुखी उप मंडल के तहत हार लुथान निवासी पूर्व सैनिक अश्वनी कुमार ने जनवरी में एक वेबसाइट पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी का विज्ञापन देखा था। उन्हानें इस पर क्लिक किया तो उनसेे कुछ जरूरी जानकारी मांगी गई। इसके बाद एक मोबाइल नंबर पर पूरी पेमेंट करने को कहा गया। उन्हें बताया गया कि दो दिन में स्कूूटी उसके घर पहुंच जाएगी। जब स्कूटी नहीं पहुंची तो उसने संबंधित नंबर पर संपर्क किया तो पता चला कि नंबर बंद था। वेबसाइट पर दिया लिंक भी निष्क्रिय हो चुका था। इसके बाद उसे एक लाख बीस हजार रुपये ठगे जाने का अहसास हुआ। उसने तुरंत देहरा में डीएसपी कार्यालय में स्थित साइबर क्राइम सेल में शिकायत की। शिकायत मिलते ही टीम ने संबंधित खाते को होल्ड करवा दिया। करीब एक साल चली कोशिश के बाद कुछ दिन पहले ही पूर्व सैनिक के खाते में एक लाख तीन हजार रुपये वापस आ गए।
उपायुक्त सिरमौर के निर्देशानुसार शुक्रवार को एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ द्वारा मिनि सचिवालय परिसर में शीत ऋतु अथवा बर्फबारी के मौसम की तैयारियों को लेकर सभी उप मंडल स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण, विद्युत व जल शक्ति आदि विभागों के अधिकारियों को सर्दियों के दौरान सड़कें, बिजली व पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं बहाल रखने की तैयारी करने व सभी तरह के उपकरण अथवा मशीनरी तैयार रखने को कहा। उप मंडल मुख्यालय संगड़ाह में गुरुवार से विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के लिए उन्होंने विद्युत विभाग से जवाब मांगा। सहायक अभियंता ददाहू कोमल शर्मा के अनुसार 33केवी लाईन में आई खराबी को ठीक किया जा रहा है। उधर क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि सुक्खू सरकार द्वारा संगड़ाह में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय बंद किए जाने तथा 9 माह से 33केवी लाईन संगड़ाह-चाढ़ना की मरम्मत न करने के लिए प्रदेश सरकार व विभाग के प्रति रोष जताया। स्थानीय विद्युत कर्मियों के अनुसार 33केवी लाईन ददाहू ठीक नहीं हो पाई है और 11केवी लाईन से लो वोल्टेज की समस्या आ रही है।
-कार्यकर्ताओं से सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का किया आग्रह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस कार्यकताओं से प्रदेश सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया है ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। मुख्यमंत्री आज धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के शताब्दी वर्ष समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सेवा दल कांग्रेस पार्टी का अग्रणी संगठन है और सच्चे मन से सेवा के कार्यों में शामिल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सेवा दल के 100 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, जो सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कांग्रेस के सभी अग्रणी संगठनों को अधिमान रही है। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान अपनी दस गारंटियों में से तीन को पूरा कर दिया गया है। अपनी पहली गारंटी को पूरा करते हुए प्रदेश की आर्थिक बदहाली के बावजूद राज्य सरकार ने 1.36 सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना बहाल की, ताकि उन्हें बुढ़ापे का सहारा मिले। इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी व्यापक व्यवस्था परिवर्तन किया जा रहा है। अगले शैक्षणिक सत्र से सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई शुरू की जाएगी तथा 300 मीटर के दायरे में आने वाले स्कूलों का क्लस्टर बना कर, वहां पर्याप्त अध्यापक और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने तीसरी गारंटी को पूरा करते हुए 680 करोड़ रुपए की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना का पहला चरण आरंभ कर दिया गया है। इसके तहत युवाओं को आय का साधन प्रदान करने के लिए ई-टैक्सी खरीद पर 50 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 100 किलोवाट से लेकर 1 मेगावाट तक की सोलर परियोजनाओं की स्थापना पर युवाओं को 40 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करने की एक योजना जल्द ही शुरू करने जा रही है। किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहित करने के दृष्टिगत, दूध का उचित मूल्य प्रदान करने के लिए वर्तमान सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने अत्याधिक कर्ज लिया और वर्तमान सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। पूर्व भाजपा सरकार ने चुनावी लाभ के लिए वर्ष 2022-23 में 14 हजार करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज लिया, जिसके कारण आज प्रत्येक हिमाचलवासी पर एक लाख रुपए से अधिक का कर्ज है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना लागू करने के कारण केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश पर कई पाबंदियां लगाई और कर्ज की सीमा घटाकर 6600 करोड़ रुपए कर दी है, इसके बावजूद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास रंग ला रहे है। वर्तमान प्रदेश सरकार के एक वर्ष के प्रयासों के परिणामस्वरूप हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 20 प्रतिशत का सुधार आया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आज से पहले किसी भी सरकार ने नहीं सोचा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार नियमों में बदलाव कर व्यवस्था में परिवर्तन कर रही है और कड़े फैसले ले रही है, जिसके आने वाले समय में सुखद परिणाम सामने आयेंगे। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार संसाधन बढ़ाने की दिशा में अनेक पग उठा रही है। जल प्रदेश का अमूल्य संसाधन है और इससे संबंधित उचित अधिकार प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार निरन्तर प्रयासरत है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने के लिए जिला में 3000 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जा रही है, जिससे इस क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि आएगी। जिला के ढगवार में 250 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जा रहा है।
जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल ने कांगड़ा जिले के किसानों से संबंधित पटवार सर्किल में जाकर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की औपचारिकताएं पूर्ण कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लाभार्थियों के ई-केवाईसी, भूमि संबंधी जानकारी (लैंड सीडिंग) और बैंक अकाउंट को आधार के साथ लिंक करने की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए जिला प्रशासन 23 व 25 दिसंबर को जिले के प्रत्येक पटवार वृत्त में विशेष कैंप लगाएगा। लोगों की मदद को विशेष रूप से हेल्प डेस्क लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन विशेष कैंप में नये लाभार्थियों को भी पंजीकृत किया जाएगा। बता दें, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आधार बेस्ड भुगतान प्रणाली अपनाई गई है। इसके लिए लाभार्थी का ई-केवाईसी और बैंक अकाउंट का आधार के साथ लिंक होना अनिवार्य है।जिलाधीश ने पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि विशेष कैंप में अपने जमीन और अन्य संबंधित दस्तावेजों को साथ लेकर आएं। जिन्होंने अभी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी, लैंड सीडिंग और बैंक अकाउंट को आधार के साथ लिंक कराने की प्रक्रिया पूरी नहीं की है वे विशेष कैंप में आकर सुविधा का लाभ लें। डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि बहुत से पात्र किसान ऐसे हैं जिन्होंने पंजीकरण में जमीन संबंधी जानकारी (लैंड सीडिंग) नहीं दी है। उन्होंने बताया कि लैंड सीडिंग नहीं कराने की वजह से किसान पोर्टल पर स्वयं पंजीकरण करने वाले किसानों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किश्त नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बताया कि ऐसी दिक्कत प्रमाण पत्रों के गलत अपलोड होने या गलत दस्तावेजों को दर्ज करवाने से आ रही है। उन्होंने बताया कि 23 और 25 दिसंबर को विशेष शिविरों में इस प्रकार की सभी दिक्कतों को ठीक कर पंजीकरण प्रक्रिया को दुरुस्त करने, ई-केवाईसी समेत योजना की सभी औपचारिकताएं पूर्ण की जाएंगी।
श्री राम जन्म भूमि अयोध्या के लिए जिला ऊना से स्पेशल ट्रेन चलाने पर जिला भाजपा के महामंत्री राज कुमार पठानिया ने केंद्र सरकार का आभार जताया है। शुक्रवार को जारी बयान में जिला भाजपा महामंत्री पठानिया ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने का इंतजार सभी देशवासियों को है। 22 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति की स्थापना की जानी है। इसके लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि मंदिर का निर्माण साल 2025 तक पूरा हो जाएगा। पठानिया ने कहा कि मंदिर में दर्शन के लिए भीड़ का सैलाब उमड़ना स्वाभाविक है। ऐसे में केंद्र सरकार ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पहले से ही खास व्यवस्था कर दी है। देशभर में एक हजार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर के प्रयासों से प्रदेश के जिला ऊना से भी एक स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी को अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी, जिसकी बुकिंग जल्द शुरू हो जाएगी। राज कुमार पठानिया ने कहा कि जिला ऊना सहित प्रदेश भर से काफी संख्या में राम भक्त इस ट्रेन की सुविधा लेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की सोच की बदौलत ही राम भक्तों के लिए स्पेशन ट्रेन का तोहफा दिया गया है। विशेष ट्रेन की सुविधा शुरू होने से जिला सहित प्रदेशवासी काफी खुश व उत्साहित है।
अजीत मैमोरियल धौलाधार पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल योल कैंट में आज क्रिसमस के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया। इसमें छोटी कक्षाओं के सभी बच्चे सेंटा क्लॉज बनकर आए थे। स्कूल प्रबंधक और अध्यापकों द्वारा बच्चों को प्रभु यीशु के बारे में बताया गया और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया। अंत में बच्चों को आकर्षक उपहार देकर स्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधन और अध्यापकों ने बच्चों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
-गांव के लोगों से भेंट की और उनकी समस्याओं को भी सुना लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्या सिंह ने शुक्रवार को धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के दूर-दराज क्षेत्र के थाथरी गांव का दौरा किया। मंत्री, वरिष्ठ लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ थाथरी गांव पहुंचे। लोगों के मुताबिक थाथरी गांव में पहली बार मंत्री के पहुंचने से लोगों में खुश थे। लोक निर्माण मंत्री ने गांव के लोगों से भेंट की और उनकी समस्याओं को भी सुना। तीन सड़कों के विस्तार एवं सुधार कार्य का किया निरीक्षण विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत तीन सड़कों के विस्तार एवं सुधार कार्य निरीक्षण किया और विभाग को सड़क कार्य को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये। उन्होंने कहा कि धर्मशाला विधान सभा क्षेत्र के धर्मशाला, मैक्लोडगंज, भागसूनाग और धौलाधार के साथ लगते क्षेत्र में आकर्षक पर्यटक स्थल हैं। वर्ष में दुनिया भर से पर्यटक यहां पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि इन स्थानों को भी बेहतर सड़क सुविधा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। लोक निर्माण मंत्री ने धर्मशाला के साथ लगते सांबर लाहड़ से थाथरी गांव तक साढ़े 3 करोड़ से सड़क के सुधार कार्य का निरीक्षण किया। इस सडक के विस्तार और सुधार कार्य से धर्मशाला के अंतिम गांव की 450 आबादी लाभान्वित होगी। उन्होंने कोतवाली बाजार वया खड़ा डंडा मार्ग, हीरू, दसालनी से भागसूनाग सड़क के विस्तार कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में बेहतर आवाजाही के लिये 5 करोड़ 14 लाख से सड़क का विस्तार और सुधार किया जा रहा है। लोक निर्माण मंत्री ने दाड़नू से वया इंद्रु नाग से बंगोटू सड़क के विस्तार और सुधार कार्य पर भी साढ़े 5 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं। साढ़े 5 किलो मीटर लम्बी सड़क से लगभग 1500 लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तीनों सड़कों का कार्य एक वर्ष में पूर्ण करने के निर्देश दिये। एक वर्ष में बनेगा हार जलाड़ी पुल लोक निर्माण मंत्री ने गुरुवार देर शाम कांगड़ा विधान सभा क्षेत्र में बनेर खड्ड पर बनने बाले पुल के कार्य का भी निरीक्षण किया। मंत्री देर रात लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचे। साढ़े 3 करोड़ की लागत से 104 मीटर स्पेन पुल का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने विभाग को आदेश दिये कि गुणवत्ता और समयबद्धता को ध्यान में रखकर निर्माण को पूरा करवाया जाये। उन्होंने कहा कि नवंबर 2024 में वे स्वयं इस पुल को जनता को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस पुल के बनने से हार, राह, जलाड़ी, बलोल, खरट तथा राजल गांव के 8 हजार लोग लाभान्वित होंगी।
-1.1 किलोमीटर लंबे रोप वे के निर्माण पर खर्च होंगे 76.50 करोड़ रुपये -मुख्यमंत्री बोले, धार्मिक स्थलों में आधुनिक अधोसंरचना विकसित करने के लिए हम प्रतिबद्ध ऊना जिले में माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर तक रोपवे के विकास के लिए रोपवे और रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड हिमाचल प्रदेश के निदेशक अजय शर्मा ने आज धर्मशाला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की उपस्थिति में मैसर्स स्काई हिमालय रोपवेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमिताभ शर्मा को लेटर ऑफ अवॉर्ड (कार्य पत्र) प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1.1 किलोमीटर लंबे इस हवाई रोपवे का निर्माण 76.50 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इस अत्याधुनिक परिवहन प्रणाली से दोनों ओर प्रति घंटा 700 यात्रियों की आवाजाही सुनिश्चित होगी। साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं को एक नया यात्रा अनुभव भी होगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना राज्य के युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान करेगी और धार्मिक पर्यटन को भी नई गति मिलेगी। श्री चिंतपूर्णी मंदिर का ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर का ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व है। हिमाचल प्रदेश स्थित शक्तिपीठों में इसका प्रमुख स्थान है। उन्होंने कहा कि माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में रोप-वे सुविधा से न केवल भीड़भाड़ से राहत मिलेगी बल्कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षित और निर्बाध आवागमन सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार तीर्थयात्रियों के लिए यादगार अनुभव और सुविधा प्रदान करने के लिए धार्मिक स्थानों में बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए विशेष अधिमान दे रही है। उन्होंने मैसर्स स्काई हिमालय रोपवेज प्राइवेट लिमिटेड को इस परियोजना को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को अतिशीघ्र बेहतर सुविधा मिल सके। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, कैबिनेट मंत्री यादविंद्र गोमा, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली, मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल और संजय अवस्थी, विधायक केवल सिंह पठानिया, संजय रतन, सुदर्शन बबलू, विनोद सुल्तानपुरी, आईडी लखनपाल, चैतन्य शर्मा, मलेंदर राजन, रोपवे और रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता, प्रधान सचिव परिवहन आरडी नजीम, मुख्य महा प्रबंधक आरटीडीसी रोहित ठाकुर और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
-केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने 14वें एग्रीकल्चर लीडरशिप कॉनक्लेव-2023 में दिया सम्मान हिमाचल प्रदेश को देशभर में सर्वश्रेष्ठ बागवानी राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रदेश को यह पुरस्कार एग्रीकलचर टुडे ग्रुप द्वारा नई दिल्ली में आयोजित 14वें एग्रीकल्चर लीडरशिप कॉनक्लेव-2023 के अवसर पर प्रदान किया। प्रदेश की ओर से यह पुरस्कार बागवानी सचिव सी. पॉलरासु ने प्राप्त किया। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने सर्वश्रेष्ठ बागवानी राज्य का पुरस्कार प्राप्त होने पर राज्य के किसानों और बागवानों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार बागवानी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सशक्त नेतृत्व में राज्य में उच्च घनत्व बागवानी पर विशेष बल दिया जा रहा है। प्रदेश में कम बागवानी वाले क्षेत्रों में बागवानी के विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है। इससे युवाओं को स्वरोज़गार के अवसर सृजित करने के साथ-साथ क्षेत्र की बागवानी भी सुदृढ़ हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बागवानी विकास रणनीति तथा नियोजन कार्य योजना 2023-2032 तैयार की गई है ताकि आवश्यकता के अनुसार अवसंरचनाओं और ढांचागत सुविधाओं का सृजन किया जा सके।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के गणित विभाग में प्रसिद्ध भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का 136वां जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के गणित विभाग प्रोफेसर एवं अधिष्ठाता योजना एवं अध्यापक मामले प्रोफेसर जोगेंद्र सिंह धीमान ने अपने व्याख्यान व गणित विषय में टीचिंग एंड लर्निंग के माध्यम से विभाग के छात्रों तथा शोधार्थियों को गणित को अच्छी तरह से समझने एवं पढ़ाने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने गणित के हर एक कांसेप्ट को अच्छी तरह से बच्चों तक पहुंचने के लिए विभाग के छात्रों तथा शोधार्थियों का आह्वान किया। गणित को सभी विषयों में उपयोग का महत्व समझाते हुए उन्होंने गणित को सभी विषयों का आवश्यक एवं निर्णायक अंग माना। इस समारोह में गणित विभाग के सभी छात्रों शोधार्थियों एवं आचार्यों ने भाग लिया। प्रोफेसर धीमान अपने वक्तव्य में बहुत कारगर तरीके से बताया की गणित किस तरह से हमारे शास्त्रों को समझने में तथा प्राचीन विभिन्न श्लोक को समझने में हमारी मदद करता है।
प्रवर अधीक्षक डाकघर, शिमला मंडल द्वारा सूचित किया जाता है कि शिमला मण्डल कार्यालय में पैंशन अदालत दिनांक 29 दिसंबर को आयोजित होनी निश्चित हुई है। इस दिन अदालत डाक पैंशन भोगियों, फेमिली पेंशन भोगियों की पेंशन संबंधी शिकायतें सुनेगी। यदि ऐसी कोई शिकायत हो तो उसे कार्यालय प्रवर अधीक्षक डाकघर, शिमला मंडल - 171001 को 26 दिसंबर तक अवश्य भेजें।