राजकीय महाविद्यालय ढलियारा की रोवर्स रेंजर्स इकाई द्वारा भारत स्काउट एवं गाइड का 74वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अंजू रानी चौहान ने की। इस अवसर पर रोवर्स रेंजर्स द्वारा ध्वजारोहण किया गया। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य ने स्काउटिंग का महत्व बताते हुए रोवर्स रेंजर्स को इसमें अपनी अधिक से अधिक भूमिका निभाने का आह्वान किया। रोवर्स एवं रेंजर्स इकाई द्वारा भाषण, पोस्टर मेकिंग, प्रश्नोत्तरी, पायनरिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रेंजर्स लीडर प्रो. वंदना राणा ने समस्त रोवर्स एवं रेंजर्स को स्थापना दिवस की बधाई दी तथा भारत स्काउट एवं गाइड की भूमिका बताते हुए समस्त रोवर्स रेंजर्स को स्काउटिंग के प्रति उनके कर्तव्यों को बताते हुए स्काउटिंग में अधिक अधिक भाग लेने को कहा। इस अवसर पर प्रो. सुनीता शर्मा, रेंजर लीडर प्रो. शर्मीता, रोवर लीडर प्रो. सतपाल तथा प्रो. कपिल, प्रो. अक्षय, कार्यालय अधीक्षक ओंकार चांद डोगरा उपस्थित रहे।
-देवदूत बनकर पहुंची कुठार खुर्द की दामिनी -सांप को पकड़ संगत को किया भयमुक्त ऊना के राधा स्वामी सत्संग भवन में आज कुछ संगत सेवा में लगी थी तो एक जगह संगत को एक सांप दिखाई दिया। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत दामिनी को दी और कुछ ही देर में दामिनी वहां पर पहुंच गई। दामिनी ने कुछ ही मिनट के अंदर इस सांप को पकड़ लिया। सभी संगत ने इस कार्य के लिए दामिनी का धन्यवाद किया। वहीं, दामिनी ने बताया कि यह रसल वाइपर प्रजाति का सांप है, जो कि बहुत खतरनाक होता है। इसमें बहुत ज्यादा जहर होता है। अगर यह एक बार किसी को काट ले तो सबसे पहले उसको सूजन आती है और कुछ ही टाइम बाद उस इंसान की मौत हो जाती है। संगत ने जब दामिनी से पूछा कि उसे सांप से डर नहीं लगता तो उसने कहा, 'सांप से हर कोई डरता है, लेकिन इसे पकड़ने का एक तरीका होता है, जो कि मैंने अपने पिता से सीखा और आज लोगों की सेवा में जुटी हूं।' उसने बताया कि अगर कोई आर्थिक योगदान देता है तो वो पैसा काल भैरव के भंडारे के लिए इस्तेमाल किया जाता है। दामिनी ने लोगों को 5 दिसंबर को काल भैरव जी के भंडारे में आने को आमंत्रित भी किया।
अनिल नेगी/रामपुर बुशहर। तहसील नेरवा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत थरोज के गांव थांची निवासी साक्षी पुत्री रमेश ने दिल्ली में संपन्न मिस एशिया इंटरनेशनल-2023 उप विजेता का खिताब अपने नाम किया है। साक्षी मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखती है। उसके पिता रमेश लंबे समय से बेडसोल बीमारी से जूझ रहे हैं, विपरीत परिस्थितियों के बावजूद साक्षी ने कड़ी मेहनत कर अपनी मंजिल को हासिल किया। वहीं, बेटी की इस उपलब्धि पर जहां पिता रमेश और ग्रामीण गदगद हैं, वहीं साक्षी ने संपूर्ण हिमाचल को इस कामयाबी से गौरवान्वित करवाया है।
प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत गगवाल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक मलेंद्र राजन ने लोगों की समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम में एसडीएम इंदौरा डॉ. सुरेंद्र ठाकुर, डीएसपी विशाल वर्मा, नायब तहसीलदार परवेश शर्मा, बीडीओ सुदर्शन सिंह, अधि. अभियंता रविंद्र कुमार, बीएमओ संदीप महाजन, वन परिक्षेत्र अधिकारी अभिनव ठाकुर सहित कृषि, बागवानी, लोक निर्माण विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान अलग-अलग गांवों से आए हुए निजी व सामूहिक कार्यों से संबंधित लगभग 60 शिकायतें विधायक के सम्मुख प्रस्तुत की गईं। इनमें से अधिकांश का मौका पर ही निपटान किया गया व अन्य को विभागाधिकारियों को चरणबद्ध ढंग से निवारण करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर विधायक मलेंद्र राजन ने बताया कि क्षेत्र में ऐसे कई गांव हैं, जहां आवागमन सुगम न होने के चलते वे विधायक कार्यालय तक नहीं पहुंच पाते। लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर बार-बार अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर न लगाने पडें, इसलिए विधानसभा क्षेत्र को अलग-अलग जोन में बांटा गया है, जिसमें सभी जोन में एक केंद्रीय स्थल पर सभी विभागों के अधिकारियों को साथ लेकर विधायक व प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम चरणबद्धता से आयोजित किया जाएंगे, ताकि घर-द्वार पर ही लोगों की समस्याओं का हल हो सके।
-कहा, पायलट आधार पर डीसी कार्यालय परिसर में वर्षा जल संग्रहण ढांचा होगा विकसित -धर्मशाला में कैच द रेन अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित कांगड़ा जिला में भूजल स्तर की कमी वाले क्षेत्रों में वर्षा जल संग्रहण ढांचे तथा चैक डैम निर्मित करने के लिए विशेष कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि जल संरक्षण की दिशा में बेहतर कदम उठाए जा सकें। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर के सभागार में जल शक्ति मिशन के तहत आयोजित कैच दे रेन अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, जल शक्ति विभाग तथा वन विभाग के माध्यम से निर्मित जल संग्रहण ढांचों की सूची तैयार की जाएगी ताकि इन जल संग्रहण ढांचों का उचित रखरखाव सुनिश्चित किया जा सके। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि कैच दि रेन के तहत जल संरक्षण के लिए प्लान तैयार किया गया है इस के लिए ब्लाक स्तर तथा पंचायत स्तर पर टास्क फोर्स भी गठित की गई है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के समय समस्त क्षेत्रों में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जल की कमी हो जाती है तथा जल स्तर में गिरावट दर्ज होती है इसी को ध्यान में रखते हुए वर्षा जल संग्रहण पर विशेष बल दिया गया है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार की ओर से अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों का संरक्षण तथा सौंदर्यीकरण किया जा रहा है इससे जल स्तर पर में भी बढ़ोतरी होगी तथा अमृत सरोवरों के जल का उपयोग कृषि तथा पशु पालन कार्यों में किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत भी सिंचाई के लिए वर्षा जल संग्रहण के लिए विशेष प्रावधान किया गया है विभिन्न स्तरों पर जल भंडारण टैंक निर्मित करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत वर्षा जल संग्रहण के लिए निर्मित किए जाने वाले ढांचों या चैक डैम के लिए बेहतर डिजाइन तैयार किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि सभी सरकारी संस्थानों में वर्षा जल संग्रहण ढांचे विकसित किए जाएंगे इस के लिए प्रारंभिक तौर पर धर्मशाला डीसी कार्यालय परिसर में वर्षा जल संग्रहण ढांचा विकसित किया जाएगा इससे फायर हाइड्रेंट के लिए भी पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने का प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि चरणबद्व तरीके से सभी सरकारी कार्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर जल संग्रहण ढांचे विकसित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कैच दे रेन अभियान के तहत देहरा, पालमपुर, ज्वालाजी तथा इंजीनियरिंग कालेज मस्सल, टांडा मेडिकल कालेज के लिए जल शक्ति विभाग के माध्यम से योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। पानी की कमी की समस्या का होगा समाधान पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा जल का प्रवाह अत्यधिक होने से अधिकांश जल बहकर नदीं-नालों में चला जाता है। पानी के साथ-साथ मृदा कटाव भी होता है, जिससे उपजाऊ भूमि की उर्वरता कम होती है। लेकिन इस तरह के अमृत सरोवरों का निर्माण किए जाने से वर्षा जल को अधिक से अधिक मात्रा में संग्रहित किया जा सकता है। जिससे अधिकाधिक क्षेत्र की सिंचाई करते हुए किसानों व बागवानों द्वारा अधिक उत्पादन भी प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर एडीसी सौरभ जस्सल, जल शक्ति, कृषि, बागबानी, मत्स्य पालन तथा वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
-निर्माण कार्य का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर कालेज में छात्राओं को शीघ्र ही छात्रावास की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी इसके निर्माण पर 4 करोड़ 79 लाख की राशि व्यय की जा रही है। सोमवार को शाहपुर कालेज में निर्माणाधीन छात्रावास के कार्यों का निरीक्षण करते हुए विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि छात्राओं को रहने के लिए बेहतर सुविधा मिल सके। विधायक केवल सिंह पठानिया ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों को लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए तथा समयबद्व कार्यों को पूर्ण किया जाए। विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। सभी पंचायतों का बिना किसी भेदभाव के विकास करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए भी सरकार कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के उद्देश्य से खोले जाने वाले राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल सभी अत्याधुनिक सुविधाओं और व्यवस्थाओं से लैस होंगे। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए सरकार चरणबद्ध योजना के तहत 300 करोड़ रुपये व्यय करेगी। उन्होंने कहा कि यह सभी स्टेट ऑफ आर्ट स्कूल बनकर तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इन स्कूलों का चरणबद्ध तरीके से निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चों के सम्पूर्ण विकास हेतु पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनमें प्री-प्राईमरी से बारहवीं तक की शिक्षा सुविधा के साथ सभी प्रकार की इंडोर एवम् आउटडोर खेल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। जहां पानी की समुचित उपलब्धता होगी वहाँ स्वीमिंग पूल का भी प्रावधान किया जाएगा। इस अवसर पर कालेज की प्रिंसिपल मीनाक्षी दत्ता, प्रधान बबली तथा वरिष्ठ काँग्रेस नेता देवदत शर्मा सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के दौरान 27 अक्तूबर से 09 दिसम्बर, 2023 तक पुनरीक्षण की गतिविधियों के पर्यवेक्षण के लिए आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मनीष गर्ग ने कांगड़ा, शिमला व मण्डी के मण्डलायुक्तों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी प्रक्षेकों को पुनरीक्षण अभियान के दौरान विभिन्न गतिविधियों के संदर्भ में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतदाता सूची प्रेक्षक, प्राप्त हो रहे दावे व आक्षेपों के निपटारे की गुणवत्ता, मतदाता सूचियों में लिंग अनुपात, जनसंख्या अनुपात व आयु वर्गवार पंजीकरण में अंतर को कम करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का प्रेक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण अवधि के दौरान प्रेक्षक 3 बार क्षेत्रीय दौरे करना सुनिश्चित करें। पहले दौरे में विद्यमान सांसदों/ विधायकों/राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे और प्रत्येक दौरे के पश्चात मुख्य निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से आयोग को रिपोर्ट प्रेषित करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनैतिक दल अथवा सर्वसाधारण को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 में यदि कोई विषय प्रस्तुत करना हो तो वे मतदाता सूची प्रेक्षकों से दूरभाष पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके लिए मण्डलायुक्त कांगड़ा से दूरभाष नंबर 94970-34035, मंडलायुक्त शिमला से 94180-39998 और मंडलायुक्त मंडी से 94180-88701 पर संपर्क किया जा सकता है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों और आम लोगों से मतदाता सूचियों के इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी पात्र नागरिकों को 9 दिसम्बर, 2023 से पहले अपने नाम संबंधित मतदाता सूची में सम्मिलित करवाने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है, ताकि वे देश के लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।
-तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता लाने के साथ ही पाठ्यक्रम को रोज़गारपरक बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध आधुनिक प्रौद्योगिकी के उपयोग से सरकारी सेवाओं का सरलीकरण सुनिश्चित हुआ है। प्रदेश सरकार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 'डिजिटल इंडिया' की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इसके दृष्टिगत विभागों में सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक इस्तेमाल सुनिश्चित किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश सरकार की इस पहल को आगे बढ़ाते हुए अपनी विभिन्न सेवाएं ऑनलाइन की हैं। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड प्रदेश में स्थित बहुतकनीकी संस्थानों, फार्मेसी और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं आयोजित करवाता है। बोर्ड द्वारा बहुतकनीकी और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के छात्र व छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया, काउंसलिंग तथा पंजीकरण प्रक्रिया को वैब आधारित मॉड्यूल के माध्यम से ऑनलाइन कर दिया गया है। इस वैब आधारित मॉड्यूल के माध्यम से अब छात्र-छात्राएं अपने परीक्षा फार्म तथा पुनर्मूल्यांकन फार्म भी ऑनलाईन माध्यम से भर सकते हैं। इसके लिए निर्धारित शुल्क भी ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं। इस मॉड्यूल के माध्यम से सभी सरकारी और निजी बहुतकनीकी संस्थानों के विद्यार्थियों के सत्रीय और प्रायोगिक अंक भी ऑनलाइन ही बोर्ड में जमा किए जा सकते हैं। बोर्ड द्वारा माइग्रेशन प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन कर दी गई है। बहुतकनीकी संस्थानों के विद्यार्थी अब ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की वैबसाइट पर इसके लिए आवेदन तथा निर्धारित शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा करवा सकते हैं। बोर्ड द्वारा सभी सरकारी व निजी बहुतकनीकी संस्थानों को सम्बद्धता जारी करने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन की गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि वर्तमान प्रदेश सरकार तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता लाने के साथ ही पाठ्यक्रम को रोज़गारपरक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके दृष्टिगत वर्ष 2023-24 से कई मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। इनमें रोबोटिक्स, ब्लॉक-चेन टैक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी, क्लाउड कम्प्यूटिंग, डॉटा एनालिटिक्स, आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंंग जैसे पाठ्यक्रम शामिल हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश के 13 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में इलेक्ट्रिक व्हीकल मकैनिक, मैंटेनेंस मकैनिक, सोलर टेक्निशियन, ड्रोन टैक्निशियन, मैक्ट्रोनिक्स तथा इंटरनेट ऑफ थिंग्ज टैक्निशियन के कोर्स आरम्भ किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री का मानना है कि बदलते परिवेश के साथ वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए युवाओं को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर आधारित प्रशिक्षण प्रदान करना समय की मांग है। प्रदेश सरकार इस दिशा में ठोस व सार्थक कदम उठाते हुए प्रदेश के विकास में युवा ऊर्जा के योगदान व दोहन की दिशा में आगे बढ़ रही है।
गत दिनों राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल डुग्यारी में जिला स्तरीय संसद का आयोजन किया गया। इसमें 21 शिक्षा खंडों के स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस संसद में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कथोग ने प्रथम स्थान हासिल किया। कथोग स्कूल की छात्रा आरुषी ठाकुर को बेस्ट स्पीकर के अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं, चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में स्कूल के विद्यार्थियों ने साइंस एक्टिविटी सीनियर वर्ग में खंड स्तर पर प्रथम और जूनियर वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
-कई कंपनियों ने भुगतान न किए जाने पर सरकार को काम बंद करने का दिया अल्टीमेटम नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में अन्य सुविधाओं की तरह स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है। सरकार की तरफ़ से कोई सुध लेने वाला नहीं है। परेशान हालत में लोग अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं। कहीं जांच नहीं हो पा रही है तो कहीं इलाज के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेशवासियों का स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता में है ही नहीं। प्रदेश में ज़रूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाएं दे रही कंपनियों का भुगतान लंबे समय से रोका गया है जिससे उन कंपनियों के सामने व्यवस्थाओं को जारी रखने में असुविधा हो रही है। कंपनियां अपने बकाया धनराशि का भुगतान किए जाने की मांग करते-करते थक गई। कई सेवा प्रदाता कंपनियों ने सेवाएं बंद कर दी है। कई कंपनियों ने सेवाएं बंद करने की चेतावनी दी है। आश्चर्य इस बात का है कि फिर भी सरकार कुछ नहीं कर रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार की इसी लापरवाही की वजह से कुल्लू रीजनल अस्पताल में चल रही डायलिसिस सेवाएं, सेवा प्रदाता संस्था ने रोक दी जिससे मरीज़ों की जान पर बन आई। मजबूर होकर लोग निजी अस्पतालों की सेवा ले रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यही है कि सरकार क्या कर रही है। क्या इसी व्यवस्था परिवर्तन की बात कांग्रेस के नेता सरकार बनने के पहले कर रहे थे। जहां नि:शुल्क मिल रहे इलाज बदले लोगों को हज़ारों रुपये हर हफ़्ते अपनी जेब से खर्च करने पड़े। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसी तरह से हिमकेयर के तहत इलाज के लिए इम्पैनल्ड अस्पतालों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। हिमकेयर के तहत चिकित्सकीय सामान उपलब्ध करवाने वाली कंपनियों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिस कारण कंपनियों ने चिकित्सकीय सामान की सप्लाई रोक दी है। जिससे लोगों के ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं। कोरोना काल में प्रदेश में निर्बाधरूप सी ऑक्सीजन की सप्लाई करने के लिए पूर्व सरकार द्वारा स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट भी सरकार की लापरवाही के कारण बंद पड़े हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कुल मिलाकर प्रदेश में हर तरफ़ अव्यवस्था का आलम है। स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई है। इसका एकमात्र कारण है कि जनहित की सुविधाएं इस सरकार की प्राथमिकता में नहीं हैं। अस्वस्थ्य लोगों को भी सरकार द्वारा जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश के लोगों ने इसलिए सत्ता सौंपी की वह और बेहतर काम करें न कि पूर्व सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं को ठप कर दे। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार जनहित से जुड़ी, स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं को अपनी प्राथमिकता बनाए। किसी भी दशा में स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण सेवाएं रुकनी नहीं चाहिए। राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट नेता प्रतिपक्ष ने आज राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से शिष्टाचार भेंट की। सोमवार शाम को राजभवन पहुंचे जयराम ठाकुर ने बताया कि महामहिम से मिलकर उन्होंने प्रदेश की वर्तमान स्थितियों से अवगत करवाया। इस दौरान महामहिम महोदय से विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
- एसएफआई और एनएसयूआई के छात्रों में हुई हाथापाई एचपीयू कैंपस में छात्र धरने के दौरान दो छात्र गुटों में झड़प हो गई। एचपीयू परिसर में हुई छात्र गुटों में बहस तब शुरू हुई जब एनएसयूआई के छात्रों द्वारा एसएफआई के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का पुतला फूंकने का विरोध किया गया। एनएसयूआई राज्य अध्यक्ष छत्तर ठाकुर ने कहा कि विवि परिसर के अंदर मुख्यमंत्री के लिए अभद्र भाषा में नारें मारने और मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने का जब एनएसयूआई के एक छात्र ने विरोध किया तो एसएफआई के प्रदर्शनकारियों ने पिंक-पेटल में ही उस पर हमला कर लिया। सुरक्षा कर्मियों और पुलिस के बीच बचाव के चलते एनएसयूआई के छात्र जैसे तेज़ वहां से निकला लेकिन एसएफआई के छात्रों द्वारा उक्त एनएसयूआई के छात्र का पीछा कर वीसी कार्यालय के पास फिरसे उसे गाड़ी में घेर लिया और गाड़ी से बाहर खींचने का भी प्रयास किया। इस दौरान कुछ एसएफआई छात्रों ने गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। परिसर प्रभारी परवीन मिन्हास और परिसर अध्यक्ष योगेश यादव ने मांग की कि आए दिन विश्वविद्यालय में एसएफआई के गुंडा तत्वों द्वारा धरनों के नाम पर परिसर की शांति भंग करने व शैक्षणिक माहौल को खराब करने की शाजिश को अंजाम दिया जाता है। मिन्हास व यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि विवि प्रशासन सहित विवि सुरक्षा अधिकारी व पुलिस का रवैया हमेशा की तरह एक-तरफा है और दोषी छात्रों पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। पीड़ित छात्र की ओर से विवि सुरक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत भी सौंपी गई है। एनएसयूआई के छात्रों ने मांग की है कि अगर दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई न कि गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
डायनामिक युवा मंडल नाहन द्वारा छठे हिमाचल लोक उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अमित कुकरेजा ओएसडी देश भगत यूनिवर्सिटी, विशिष्ट अतिथि विशाल शर्मा, अरुण जोशी, पवन शर्मा डायरेक्टर ऑफ़ बीआरसी इंस्टिट्यूट माल रोड नाहन, दीपक सिवाच ओनर ऑफ़ एफएम स्टूडियो जिम एंड हेल्थ कैफे नाहन, कुलदीप ठाकुर प्रिंसिपल एसबीएन पब्लिक स्कूल, जोगेंद्र ठाकुर एसडीओ आईपीएस नाहन, ज्ञान ठाकुर सिटी सेल प्वाइंट नाहन, चमन भंडारी हाउस फैशन नियर पीजी कॉलेज नाहन, रोशन शर्मा जेई आईपीएस, मिस राम शर्मा एसडीओ सिरमौर रहे। उत्सव में स्लोगन राइटिंग सीनियर में निकिता शर्मा प्रथम, अंजलि द्वितीय व तृतीय स्थान पर स्नेहा चौहान रही। वहीं, पेंटिंग सीनरी में प्रथम स्थान सावनी चौहान, द्वितीय स्थान प्रगति चौहान, तृतीय स्थान भानुप्रिया, स्लोगन राइटिंग जूनियर प्रथम स्थान उमंग ,द्वितीय स्थान समृद्धि ,तृतीय स्थान मयंक ठाकुर, पेंटिंग जूनियर प्रथम स्थान अली हैदर, द्वितीय स्थान आराधना, तृतीय स्थान विशाल ने हासिल किया। हिमाचल लोक उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर राजीव थापा व प्रसिद्ध हिमाचली गायक दीपक चौहान ने खूब समा बांधा और लोगों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में डायनामिक युवा मंडल अध्यक्ष ओपी ठाकुर उपाध्यक्ष प्रदीप शुप्ता,महासचिव सतीश राणा, सचिव योगेश ठाकुर, सदस्य योगी ठाकुर, धनवीर सिंह, विक्रम शर्मा, सुरेंद्र शर्मा,राहुल शर्मा, रणदीप ठाकुर, मनदीप इत्यादि मौजूद रहे।
पुलिस थाना ज्वालमुखी के अंतर्गत तनीष पुत्र राकेश कुमार निवासी वार्ड 5, डाकघर व तहसील ज्वालमुखी, जो कि अपनी स्कूटी पर डोल से ज्वालमुखी आ रहा था कि डोल से निकलते ही उसकी स्कूटी 45 वर्षीय तिलक राज पुत्र रिखी राम निवासी सकडयालु से हो गई, जिस कारण तिलक राज की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल देहरा लाया गया है व स्कूटी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान ने की है।
पंडित संत राम राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ की एनएसएस इकाई द्वारा आयुर्वेद दिवस पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर रंजना कपूर संसाई ने शिरकत की। उन्होंने आयुर्वेद के विभिन्न लाभों की जानकारी छात्रों से साझा की। उन्होंने बताया कि अपनी जीवनशैली को आयुर्वेद के अनुरूप कैसे ढाला जाए और रोगों से कैसे बचा जाए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर महेंद्र पाल, प्रोफेसर राजकुमार पठानिया और अन्य प्रध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारी डॉक्टर सुलक्षणा शर्मा ने किया।
- जीएसटी एक्ट के तहत 5,03,175 रुपये जुर्माना वसूला सोलन जिले में गत दिवस चेकिंग के दौरान एक फॉर्चुनर गाड़ी से 83,86,235 रुपये के सोने के आभूषण बरामद किए गए। इस पर जीएसटी एक्ट 2017 के अनुसार 5,03,175 रुपये का जुर्माना लगाया गया, जो कि मौके पर ही सरकारी कोष में जमा करवा दिया गया है। निरीक्षण के दौरान उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी, जिला सोलन के साथ तुलसीराम राणा व रजनीश डोगरा सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी और पंकज कुमार, सहायक राज्य कर एवं आबकारी मौजूद रहे। उपायुक्त ने कहा कि त्योहारों के दिनों में चेंंकिग पर विशेष बल दिया जा रहा है।
-कहा, पंचायत घरों के निर्माण के लिए दिए जा रहे 1.14 करोड़ रुपये ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत जाबली में शीघ्र ही एक आदर्श पंचायत घर का निर्माण किया जाएगा। अनिरुद्ध सिंह आज सोलन के कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जाबली में सामुदायिक पंचायत केन्द्र की आधारशिला रखने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा अब पंचायत घरों के निर्माण के लिए 1.14 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की जा रही है ताकि पंचायत घरों का बहुआयामी उपयोग सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि पूर्व में पंचायत घरों के निर्माण के लिए 33 लाख रुपए ही स्वीकृत किए जाते थे। जाबली में पंचायत घर निर्माण के प्रथम चरण के लिए 35 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सामुदायिक पंचायत केंद्रों का निर्माण कार्य समयबद्ध किया जाएगा, ताकि लोग इनसे लाभान्वित हो सकें। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि जाबली में स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद विक्रय के लिए स्टॉल निर्माण का प्रस्ताव उच्च स्तर पर प्रेषित किया जाएगा। यहां ग्रामीण विकास विभाग के पास अपनी भूमि उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह ग्रामीण आर्थिकी को सुदृढ़ करने का सशक्त माध्यम है और स्टॉल निर्मित होने से स्वयं सहायता समूहों की आमदनी में आशातीत वृद्धि होगी। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि इस वर्ष हिमाचल प्रदेश को भारी वर्षा के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा है। सरकार प्रभावितों को बेहतर राहत देने के लिए कार्य कर रही है। इस कार्य के लिए घोषित राहत आपदा पैकेज के अंतर्गत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मकानों के मालिकों को दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 7 लाख रुपये तथा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के मालिकों को दी जाने वाली सहायता राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि प्रभावितों का उचित पुनर्वास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्य को समयबद्ध पूर्ण किया जाए। कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने जाबली में आदर्श पंचायत घर के शिलान्यास के लिए ग्रामीण विकास मंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष राहुल ठाकुर, ग्राम पंचायत जाबली की प्रधान कल्पना गर्ग, उप प्रधान विनय अत्री, नगर परिषद परवाणू की पूर्व अध्यक्ष निशा शर्मा, ज़िला परिषद सदस्य राजिंद्र ठाकुर, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव, उपमण्डलाधिकारी कसौली गौरव महाजन, ज़िला पंचायत अधिकारी सोलन जोगिंद्र राणा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सहायक आयुक्त सुभाष गौतम ने बताया कि टांडा फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना द्वारा 9 और 10 नवंबर को प्रात: 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक फायरिंग का अभ्यास किया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत कोहाला, कच्छयारी, खोली, घुरकड़ी के लोगों से अपील की है कि इस दौरान वह फायरिंग रेंज में न स्वयं जाएं तथा अपने पालतु पशुओं को भी न जाने दें, ताकि किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि से बचा जा सके।
राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त डॉ. युनुस ने बताया कि जिला शिमला और सोलन की टीमों ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगह नाके लगा कर बिना वैध दस्तावेज सोने के आभूषण पकड़े। इसमें शिमला की टीम ने 1.33 करोड़ रुपये तथा सोलन की टीम ने 84 लाख रुपये के आभूषण पकड़े। विभाग ने वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम (जीएसटी एक्ट 2017) के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 13 लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला। उन्होंने बताया कि विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में अवैध शराब के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 200 लीटर लाहन नष्ट की तथा 23 पेटियां अंग्रेजी व देसी शराब की जब्त की। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में मंडी जिला में 200 लीटर लाहन पकड़कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत नष्ट की गई। इसके अलावा ऊना जिला की टीम ने अवैध रूप से रखी गई 8 पेटियां अंग्रेजी व देसी शराब की जब्त की। इसके अतिरिक्त जिला कुल्लू की टीम ने 3 अलग-अलग मामलों में 15 पेटियां अंग्रेजी व देसी शराब की जब्त की तथा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 60 हजार रुपये जुर्माना वसूला। शिमला जिला की टीम ने भी संदिग्ध जगहों पर छापामारी करते हुए 25 बोतल अवैध शराब जब्त की। आयुक्त ने यह भी बताया कि विभाग ने वोल्वो बसों में अवैध रूप से लाई जा रही वस्तुओं और उन पर लगने वाले कर चोरी के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया है जिसके अंतर्गत पिछले कुछ दिनों में लगभग 229 बसों की चैकिंग की गई और अवैध तरीके से लाई जा रही वस्तुओं पर लगभग 6 लाख का जुर्माना वसूला गया। युनुस ने अवगत करवाया कि सभी जिलों को अवैध शराब तथा कर चोरी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्रदेश में कर चोरी और अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने आम लोगों से भी इस तरह की गतिविधियों के बारे में विभाग के साथ सूचना साझा करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति टॉल फ्री दूरभाष नंबर 1800-180-8060 अथवा व्हाट्सऐप नंबर 9418331426 पर अवैध शराब तथा कर चोरी के मामलों की सूचना अथवा शिकायत दर्ज कर सकता है।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज ढली स्थित विशेष योग्यता वाले बच्चों के संस्थान (छात्र) में सभी बच्चों को दीपावली उत्सव के उपलक्ष्य में मिठाई वितरित कर उन्हें इस पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी उपस्थित थीं। राज्यपाल ने कहा कि दीवाली उत्साह का उत्सव है और इसे मिल-जुल कर मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दीपावली उत्सव के माध्यम से हमें अपनी समृद्ध संस्कृति के दर्शन होते हैं। अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक यह दीपोत्सव बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य अपने आत्मबल व दृढ़ इच्छाशक्ति के बूते किसी भी तरह की शारीरिक चुनौतियों व प्रतिकूल परिस्थितियों को मात देकर अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत एक सामान्य व्यक्ति आलस्य, लापरवाही और बुरी आदतों के कारण समाज व परिवार पर बोझ ही होता है। उन्होंने विद्यालय के छात्रों द्वारा बेहतर मंच संचालन की सराहना की तथा कहा कि ये सभी छात्र प्रतिभा सम्पन्न हैं और इनकी क्षमता को तराशने की आवश्यकता है। मुख्याध्यापक धर्मपाल राणा ने राज्यपाल के आगमन पर उनका आभार व्यक्त किया तथा विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यापक व प्रशिक्षक, रेडक्रॉस सोसायटी के स्वयंसेवी तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन इंदौरा में चतुर्थ सत्र के परीक्षा परिणाम में छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा। इसमें सभी प्रशिक्षु अध्यापकों ने प्रथम श्रेणी में आकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। इसमें से 33 छात्रों ने 70 से 75 प्रतिशत और 64 छात्रों ने 75 से 80 प्रतिशत एवं 3 छात्रों ने 80 से 85 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। यह परीक्षा परिणाम शैक्षणिक योग्यता की सफलता को दर्शाता है। सभी बच्चों ने प्रदेश भर में प्रथम श्रेणी प्राप्त करके मिनर्वा कॉलेज का नाम रोशन किया है। इसके अलावा कोई भी विद्यार्थी किसी भी विषय में अनुत्तीर्ण नहीं है। तनवी शर्मा ने 84 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान व आंचल शर्मा ने 82. 5 फीसदी अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा सपना ने 82.2 फीसदी अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष चेयरमैन जे. एस पटियाल ने सभी छात्रों और अध्यापक वर्ग को बधाई दी और कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे कॉलेज के छात्रों ने हर साल की तरह अच्छे अंक प्राप्त करके प्रदेश भर में प्रथम श्रेणी प्राप्त की है। यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल डॉ प्रशांत कुमार ने सभी विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया और कहा कि आपको चुनौतियों का सामना करते हुए बुलंदियों को छूना है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने ग्राम पंचायतों व नगर निकाय उप चुनावों में अधिकतर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की शानदार जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हंै। प्रदेश में ग्राम पंचायतों व नगर निकायों के उप चुनावों में शानदार प्रदर्शन पर पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा है कि किसी भी राजनीतिक दल के लिये पार्टी कार्यकर्ता बहुत ही महत्वपूर्ण व अहम है, जिसके बगैर पार्टी की कोई भी जीत संभव नही है। उन्होंने कहा है प्रदेश में गत विधानसभा चुनावों में पार्टी कार्यकर्ताओं के कड़े परिश्रम से ही कांग्रेस की सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि अब अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में भी पार्टी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रहने वाली है। उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वे जीत के इसी मनोबल के साथ आगे बढ़ते हुए लोकसभा चुनावों में पार्टी की जीत के लिये एकजुट होकर अभी से मैदान में डट जाएं। प्रतिभा सिंह ने कहा है कि कांग्रेस एक राजनेतिक दल के साथ साथ एक ऐसी विचारधारा है जो समाज के हर व्यक्ति के अधिकारों के लिए बगैर किसी धर्म, डर भय के समानता का अधिकार का सरंक्षण करती हैं। उन्होंने भाजपा पर द्वारा देश मे साम्प्रदायिक व ध्रुवीकरण की राजनीति को बढ़वा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा आज देश के लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। संवैधानिक संस्थाओं के अधिकारों का हनन करते हुए उन्हें कमजोर करने की पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भाजपा की जन विरोधी नीतियों बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ एक जुट होकर आगे आने का आह्वान करते हुए कहा है कि देश भाजपा के कुसाशन से परिवर्तन के दौरे में चल पड़ा है। हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों से इसकी शुरुआत हो चुकी है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में देश मे इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी ओर देश को भाजपा की तानाशाही सरकार से मुक्ति मिलेगी।
-कहा, सांसद अनुराग और विधायक सत्ती द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्य -नगर परिषद के कार्यक्रम में भाजपा पार्षदों को किया जा रहा नजरअंदाज नगर परिषद ऊना की चेयरपर्सन पुष्पा देवी ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेताओं पर नगर परिषद को विकास कार्यों के लिए कोई भी पैसा नहीं देने का आरोप लगाया है। पुष्पा देवी का आरोप है कि कांग्रेस के नेता बेवजह गलत बयानबाजी कर राजनीतिक चमका रहे हैं, जबकि हकीकत में नगर परिषद के विकास के लिए कांग्रेस सरकार और उसके किसी नेता ने एक रुपये तक का योगदान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के विकास के लिए सांसद अनुराग ठाकुर और विधायक सतपाल सत्ती द्वारा विकास करवाए जा रहे हैं। वहीं, अध्यक्ष ने नगर परिषद में करवाए जा रहे कार्यक्रमों में उनको न बुलाने पर भी कांग्रेस नेताओं पर पलटवार किया। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में नगर परिषद के कार्यक्रम में भाजपा पार्षदों को न बुलाकर उनकी अनदेखी की जा रही है, जबकि बीजेपी सरकार के समय में ऐसा नहीं होता था।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि अपनी समृद्ध संस्कृति को संजोए रखने और परम्पराओं से जन-जन को परिचित करवाने के लिए मेले और उत्सवों के आयोजन में युवाओं को जोड़ा जाना आवश्यक है। डॉ. शांडिल गत देर सांय सोलन के कण्डाघाट उपमण्डल के साधुपुल में दो दिवसीय मेले के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर स्थानीय प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना की और सभी के सुखी जीवन की कामना की। डॉ. शांडिल ने कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं। मेले में लोगों को सुख-दु:ख बांटने के अतिरिक्त प्रदेश की संस्कृति को जानने का अवसर भी मिलता है। प्रदेश सरकार द्वारा मेलों के संरक्षण पर विशेष बल दिया जा रहा है ताकि भावी पीढ़ी अपनी संस्कृति को आत्मसात कर सके। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी का यह दायित्व है कि वो अपनी धरोहर को संजोए रखे। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्मरण रखना होगा कि अपनी परम्पराओं, संस्कृति और हस्तशिल्प को संरक्षित रख ही विकास के मार्ग पर सशक्त कदम बढ़ाए जा सकते हैं। डॉ. शांडिल ने कहा कि ऐसे आयोजनों में कुश्ती और कबड्डी जैसे पारम्परिक खेलों का आयोजन भी किया जाता है। इन पारम्परिक खेलों के माध्यम से आज युवा विश्व में देश की प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि अपने पारम्परिक खेलों के लिए समय दें। उन्होंने इस अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया।उन्होंने साधुपुल मंदिर के मंच निर्माण के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने दुर्गा माता मंदिर साधुपुल के सामुदायिक भवन के लिए 3 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने मेला समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार देने की घोषणा की। इस अवसर पर जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रमेश ठाकुर, ज़िला कांग्रेस के अध्यक्ष शिव कुमार, खंड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, ग्राम पंचायत सकोड़ी के प्रधान सुरेश ठाकुर, ग्राम पचंायत तुंदल की प्रधान चित्रलेखा, नगर निगम सोलन के मनोनीत पार्षद रजत थापा, बीडीसी सदस्य राधा, मेला समिति के प्रधान पवन ठाकुर, उपमंडलाधिकारी कंडाघाट सिद्धार्थ आचार्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सोलन पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा शिक्षण संस्थानों में चिट्टा तस्करों पर रखी जा रही कड़ी निगरानी के चलते टीम को एक तस्करी के नेटवर्क का पता लगा, जिसमें पंजाब का एक मुख्य चिट्टा तस्कर जिला के संस्थानों में पढ़ रहे युवाओं को पिछले 3 साल से चिट्टा सप्लाई कर रहा है। गत 2 नवंबर को पुलिस की स्पेशल टीम ने ओछघाट में सुल्तानपुर सड़क के साथ की बिल्डिंग में दो आरोपी, जिसमें गौरव सिंह पुत्रकुबेर सिंह निवासी बल्ह मंडी उम्र 23 साल और राहुल गुलेरिया पुत्र शमी गुलेरिया निवासी सरकाघाट मंडी उम्र 21 साल को मादक पदार्थ की अवैध तरीके से खरीद फरोख्त करते पकड़ा गया और इनके कब्जे से करीब 6 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। उपरोक्त दोनो आरोपियों को अभियोग में गिरफ्तार किया गया और इनसे पूछताछ के दौरान पता चला कि यह उसी दिन 7 ग्राम चिट्टा 30000 रुपये में मोहाली से लेकर आये थे और इनके साथ आरोपी अनिकेत ठाकुर पुत्र रजिंदर ठाकुर निवासी जुब्बल शिमला उम्र 23 साल भी साथ में था, जिसको भी गिरफ़्तार किया गया है। अभियोग में आगामी जांच अमल में लाई गई और इन छात्रों को चिट्टा सप्लाई करने वाला मुख्य तस्कर बलजीत सिंह उर्फ बराड़ पुत्र काका सिंह निवासी मुक्तसर साहिब, पंजाब हाल निवासी सेक्टर 87 मोहाली को स्पेशल टीम द्वारा मोहाली से गिरफ़्तार कर लिया गया है और इसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है। सोलन पुलिस द्वारा अभी तक बाहरी राज्यों के 50 सप्लायरों जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से हैं, को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 4 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल हैं। इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 7 बड़े नेटवर्कों को ध्वस्त कर दिया गया है, जिससे हजारों युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति बंद हुई है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा बलजीत ठाकुर ने बताया कि बाल विकास परियोजना देहरा के अधीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दो और सहायिका के 10 पद भरे जाने हंै। ग्राम पंचायत मझीण के मझीण तथा मझीण के दबकेहड़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद भरे जाने हैं। वहीं, ग्राम पंचायत मझीण के दबकेहड़, टिप्परी के डुहक, कमलोटा के कमलोटा, हडोली के बाह, बदोली के डोल, खुंडिया के अंबाडा, सिहोरपाई के बन चल्लियां, जाखोटा के वोहल जागीर, अलुहा के भौंरन एवं थिल के थिल केंद्रों में सहायिका के पद भरे जाएंगे। इस संदर्भ में छंटनी परीक्षा का आयोजन 8 नवंबर को उप मंडल अधिकारी ज्वालाजी के कार्यालय में निर्धारित किया गया था, परंतु प्रशासनिक कारणों हेतु अब छंटनी परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर को उप मंडल अधिकारी ज्वालाजी के कार्यालय में निर्धारित किया गया है।
-7 को सुबाथू और 8 व 9 को धर्मपुर में होगा कार्यक्रम -9 को मुख्यमंत्री सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत पाइनग्रोव स्कूल द्वारा 7 से लेकर 9 नवंबर तक अपनी दोनों शाखाओं, धर्मपुर और सुबाथू का 32वां वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है। यह उत्सव 7 नवंबर की प्रात: सुबाथू में, 8 नवंबर की प्रात: और शाम तथा 9 नवंबर की प्रात: दो दिनों के लिए धर्मपुर शाखा में मनाया जाएगा। 32वें वार्षिक उत्सवमें प्रस्तुत किए जानें वाले मंचीय एवम मैदान के सभी, प्रात:-शाम के कार्यक्रमों की तैयारियां लगभग पंद्रह दिनों पूर्व प्रारंभ की जा चुकी हैं। पाइनग्रोव स्कूल के हैड ऑफ कल्चरल अफेयर्स मिस्टर विशाल गौरी से मिली जानकारी अनुसार प्रस्तुत किए जानें वाले कार्यक्रमों में सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा, स्कूल प्ले, भारतीय संगीत, नृत्य नाटक,स्टार्लिट बोनांज़ा, रॉक बैंड, पाइपबैंड, ब्रास बैंड, जिमनास्टिक्स और पर्कशन 8 नवंबर की प्रात: एवं शाम को प्रस्तुत किए जाएंगे जबकि पारंपरिक हिमाचली नाटी, स्कूल परेड और जिमनास्टिक्स की एक अन्य, नवीन प्रस्तुति 9 नवंबर की प्रात: दृष्टिगोचर होंगी। उपरोक्त विस्तृत कार्यक्रमों की झड़ी के साथ-साथ विद्यालय की सत्र 2023 की गर्व से ओतप्रोत उपलब्धियां एवं वर्क एक्स, आर्ट, रोबोटिक्स आदि प्रदर्शनियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। पाइनग्रोव स्कूल में कल्चरल ब्रिजिज-2023 स्टूडेंट्सएक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यूएसए के सैली बी हॉवर्ड स्कूल,नॉर्थ कैरोलाइना से आए विद्यार्थियों क्रमश: एना बारबोस, तिलाया लीऑन्जा और ऑनद्रेज़ की प्रस्तुतियां भी कार्यक्रम को चार चांद लगाने वाली हैं। 9 नवंबर के प्रात: कालीन शो में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का सानिध्य प्राप्त होगा। पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू में 7 नवंबर के उत्सव में श्री राम कुमार, मुख्य संसदीय सचिव एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा सदस्य मुख्य अतिथि रहेंगे। पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में 8 नवंबर के प्रात: कालीन शो में विनोद सुल्तानपुरी, हिमाचल प्रदेश विधानसभा सदस्य, एवं सायं कालीन शो में विनय कुमार विधान सभा सदस्य मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों के रूप में यूएसए के नॉर्थ कैरोलाइना में स्थित सैली बी हॉवर्ड स्कूल कार्यकारी निदेशक डॉ. जॉन वुडर्ड, सांता क्लैरिटाकैलिफोर्नियासिटि हॉल काउंसिल, मेयर कार्यालय सदर्न कैलिफोर्निया बोर्ड के प्रोजेक्ट मैनेजर मिस्टर विलियम और मिसिज़ एलिना गालवेज भी शिरकत करेंगे। 4 नवंबर तक पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन एजे सिंह, धर्मपुर एवम सुबाथू की सभी व्यवस्थाओं एवम प्रस्तुतियों का निरीक्षण ले चुके हैं। उन्होंने सभी को इस भव्य महोत्सव की सफलता और अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली द्वारा कुलपति पुरस्कार प्रदान किए गए। इसमें केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय वेदव्यास परिसर के कर्मचारी कमल कौशल को केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीनिवास बरखेड़ी द्वारा कर्मयोग श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वेदव्यास परिसर बलाहर के निदेशक प्रोफेसर मदन मोहन पाठक ने बताया कि कमल कौशल ने केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के एकलव्य परिसर अगरतला में 22 जुलाई, 2013 को अपना पदभार ग्रहण किया था व अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा के साथ तथा प्रेमपूर्वक करते हैं। उन्होंने बताया कि कमल कौशल वेदव्यास परिसर के ही पूर्व छात्र रहे हैं व यहीं से उन्होंने शास्त्री भी की है। विद्यार्थी जीवन में भी कमल एक होनहार छात्र रहे हैं। वहीं प्राध्यापकों, कर्मचारियों तथा छात्रों के साथ भी कमल कौशल का व्यवहार बहुत अच्छा है।
-प्रतियोगिता में 50 से ज्यादा बच्चों ने लिया भाग सुबाथू में कर्ण कुमार द्वारा बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जो कि युवाओं को नशे से दूर रखने व खेल में युवाओं की रुचि बढ़ाने के लिए एक सराहनीय कदम रहा। इस प्रतियोगिता में 50 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस पाटी के कसौली विधानसभा के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा और सोलन जिला महासचिव नरेंद्र चौहन, कांग्रेस प्रदेश को-ऑर्डिनेटर दीपक तंवर के अलावा बरोग के प्रधान हुकुम चंद, सुल्तानपुर के उप प्रधान जीत राम ठाकुर उपस्थित रहे।
उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली विभाग के तहत उपभोक्ताओं के राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवाने की तिथि 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। पहले यह 31 अक्तूबर तक निर्धारित की गई थी। उन्होंने कहा कि कुछ उपभोक्ता अपना व अपने परिवार के सदस्यों का ई-केवाईसी करवाने से वंचित रह गए थे। विभाग द्वारा ऐसे लोगों की सुविधा के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए ई-केवाईसी के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि राशन कार्ड में दर्ज व्यक्ति का नाम, जन्मतिथि तथा लिंग, आधार में दर्ज डाटा के अनुरूप हो, इसके दृष्टिगत जिला में ई-केवाईसी की प्रक्रिया आरम्भ की गई है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे ई-केवाईसी की प्रक्रिया को सयमबद्ध पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करें।
-संशोधित अनुसूचित जनजाति कानून लागू न किया तो सड़कों पर उतरेगा समुदाय -कहा, पहले अपनाएंगे गांधीगीरी और फिर उग्र आंदोलन हिमाचल प्रदेश के गिरिपार में बसने वाले हाटी समुदाय के लोगों का सब्र का बांध टूटने लगा है। अनुसूचित जनजाति संशोधन कानून लागू न होने से इस समुदाय में आक्रोश और बढ़ गया है। हाटियों ने हिमाचल सरकार को दीपावली पर्व तक की मोहलत दी है। इस पर्व के दिन हाथों में मशाले लेकर हाटी अलख जगाएंगे। हरेक गांव में जय हाटी, जय माटी का नारा बुलंद किया जाएगा। अगर तब भी अनुसूचित जनजाति संशोधन कानून लागू न किया तो फिर जनता सड़कों पर उतरेगी। आधी आबादी महिलाओं स्कूली कॉलेज और विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ रोष प्रदर्शन निकाले जाएंगे। पहले हाटी गांधीगीरी करेंगे। फिर भी बात नहीं बनी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। एक तरफ सड़कों पर उतरा जाएगा तो दूसरी तरफ राजभवन का रुख किया जाएगा। राज्यपाल से मुलाकात कर आग्रह किया जाएगा कि वह कानून लागू करवाने के बारे में राज्य सरकार को साथ कड़े निर्देश जारी करें। इस संबंध में हाटी विकास मंच के पदाधिकारियों ने शिमला में पत्रकार वार्ता की। मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार से मुख्य सचिव से लेकर मुख्यमंत्री, मंत्री तक सबसे मुलाकात कर चुके हैं। लेकिन राज्य सरकार मुद्दे को बेवजह अटका और भटका रही है। संसद का अपमान मंच के पदाधिकारियों ने कहा की संशोधित एसटी एक्ट लागू न कर राज्य सरकार संसद का अपमान कर रही है। उन्होंने इसे संविधान और कानून की उल्लंना करार दिया। राज्य सरकार का ऐसा रवैया संविधान विरोधी है। इनका जताया आभार मंच ने कानून बनाने और जनजाति अधिकार दिलाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ,हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर, भाजपा के पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप, मौजूदा सांसद सुरेश कश्यप, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल समेत पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। कन्फ्यूज्ड है राज्य सरकार हाटी मामले में राज्य सरकार पूरी तरह से कन्फ्यूज्ड है। इसे लटकाने के लिए कभी लॉ डिपार्टमेंट को फाइल भेजी गई तो कभी जनजातिय मंत्रालय को। सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि किसी तरह इस मुद्दे को आम चुनाव तक टाला जा सके। छात्रों के भविष्य के साथ किया खिलवाड़ प्रदेश सरकार हाटी समुदाय से जुड़े छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकारी नौकरियों के विज्ञापन जारी कर रही है। लेकिन एसटी सर्टिफिकेट न बनने से वे इसके लिए पात्र नहीं हो पा रहे हैं। इससे छात्रों में रोष और बढ़ गया है। इस प्रेस वार्ता में हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा, मुख्य प्रवक्ता डॉक्टर रमेश सिंगटा, कानूनी सलाहकार अधिवक्त श्याम सिंह चौहान, मदन तोमर, खजान ठाकुर, हरगोविंद राणा, गोपाल ठाकुर, रविंद्र जस्टा,वकील बी भारद्वाज, मदन चौहान, सतीश ठाकुर, राजेश, लाल सिंह शंकवान आदि उपस्थित रहे।
-नूरपुर के गतला में जागृति सामुदायिक केंद्र तथा खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ -चिल्ड्रन पार्क तथा स्टेडियम निर्माण में जाग्रति संस्था को मिलेगा भरपूर सहयोग विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार आम आदमी और गरीब व निर्धन लोगों की सरकार है तथा उनके दर्द को अच्छे से पहचानती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है निर्धन तथा गरीब लोगों के उत्थान के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेको कार्यक्रम संचालित किया जा रहे हैं। रविवार को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने नूरपुर उपमंडल की गतला में जागृति सामुदायिक केंद्र तथा चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि राज्य में इस बार इतिहास की सबसे बड़ी आपदा से भारी भरकम नुकसान हुआ है लेकिन वर्तमान सरकार ने ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु के नेतृत्व में आपदा प्रभावितों की हर संभव मदद के लिए कारगर कदम उठाए हैं। राज्य सरकार द्वारा 4500 करोड़ का आपदा राहत पैकेज जारी किया है ताकि आपदा प्रभावितों का पुनर्वास सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि गतला में बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे तथा जाग्रति संस्था को स्टेडियम निर्माण तथा अन्य खेलकूद गतिविधियों के लिए सरकार की ओर से हरसंभव मदद मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंचायत स्तर पर पंचायत खेलों को बढ़ावा के लिए कारगर कदम उठा रही है तथा सभी पंचायत में चरणबद्व तरीके से खेल मैदान निर्मित किए जा रहे हैं। ताकि प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि खेलें जीवन का अभिन्न अंग हैं तथा खेलों के माध्यम से ही युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जा सकता है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इसी क्षेत्र में वर्ष 2018 में सड़क हादसे में मृत्यु का शिकार हुए स्कूली बच्चों की आत्मा की शांति की कामना भी की तथा उनकी स्मृति में गतला में जाग्रति संस्था और पंचायत द्वारा चिल्ड्रन पार्क निर्मित करने के प्रयासों की सराहना भी की। इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय महाजन ने भी अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर जागृति संस्था के प्रबंधक न्यासी आरपीएस वालिया ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए संस्था की सामाजिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी इससे पहले पंचायत प्रधान इंदु बाला ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए पंचायत में चल रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर एसपी अशोक रतन एसडीएम गुरुसिमर सिंह बीडीसी सदस्य रोजी संभल नई टिक्कर के पंचायत प्रधान संजीव ठाकुर सनी महाजन सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।
-स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल रहे मुख्य अतिथि साई इंटरनेशनल स्कूल द्वारा भाषा व संस्कृति विभाग कोठों में आज वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल रहे। अन्य विशेष अतिथियों में मुकेश शर्मा, चेयरमैन जोगिंद्रा कॉपरेटिव बैंक, शिव कुमार जी डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस प्रेसिडेंट,अंकुश सूद, सिटी प्रेसिडेंट, डॉक्टर संजय अग्रवाल, चेयरमैन सांई संजीवनी सोसाइटी,मिस मासूम सिंघा, प्रिंसिपल एम आरए डीएवी स्कूल आदि रहे। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद माननीय मुख्य अतिथि और अन्य सम्मानित अतिथियों का बुके व शाल वा मोमेंटो से स्वागत किया गया। स्कूल की वार्षिक पुस्तिका ओरियन का विमोचन भी आदरणीय मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा आठवीं के शिक्षार्थियों द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुतियों जैसे कि नाटी, भांगड़ा, मराठी, कश्मीरी आदि से माता-पिता का मनोरंजन किया गया। शिक्षार्थियों ने सुंदर नृत्य प्रदर्शन किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, क्योंकि बच्चों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। बच्चों द्वारा कराटे पर्दशन भी किया गया जिसमें बच्चों ने टाइल्स तोड़ कर बल व शौर्य का पर्दशन किया, पिरामिड बनाए और विभिन्न प्रकार के कराटे मूव्स का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि और गेस्ट विनोद गुप्ता,डॉक्टर रवि कांत सूद ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम शोभा बढ़ाई। स्कूल की वार्षिक पुस्तिका ओरियन का विमोचन भी मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा किया गया। इस शुभ अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ के साथ मीडिया पार्टनर को भी सम्मानित किया गया। कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के सभी शिक्षार्थियों द्वारा एक प्रदर्शनी भी प्रदर्शित की गई जिसमें विभिन्न विषयों के मॉडल तैयार किए गए। विद्यालय द्वारा वर्ष भर आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए भी शिक्षार्थियों को मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया। इसमें प्रणवी, अभिमन्यु, जानवी, मन्नत, चित्राक्षी, परिण, आरुषि, पार्थ, पुष्कर, आइशी, प्रभास,दीक्षा, आदि को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत नूरपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने रविवार को डाह में 11.11 ग्राम चिट्टे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पुनीत महाजन पुत्र तरसेम लाल निवासी नागाबाड़ी के तौर पर हुई है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए चिट्टे को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के कई केस दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
-सौरभ शर्मा को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रविवार को डीसी इलवेन सोलन व प्रेस क्लब सोलन के बीच मैत्री मैच खेला गया। दुर्गा पब्लिक स्कूल के ग्राउंड में आयोजित इस बेहद ही रोमांचकारी मैच में प्रेस क्लब सोलन ने डीसी इलेवन को एक रन से मात दी। मैच के अंतिम ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए सौरभ शर्मा को मैन आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। प्रेस क्लब सोलन ने टॉस जीतकर डीसी इलवेन के कप्तान अतिरिक्त उपायुक्त अजय यादव को गेंदबाजी करने के लिए कहा। प्रेस क्लब के दोनों ओपनर विजय कश्यप व विशाल वर्मा ने अच्छी शुरुआत की और स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। इसके बाद डीसी इलेवन के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की और प्रेस क्लब के विकेट छोटे-छोटे अंतराल में गिरते रहे, लेकिन विजय के 17, विशाल के 20, मनोज के 18, भूपेंद्र के 21, मनीष के 17 व शुभम के 9 रनों की बदौलत प्रेस क्लब ने 7 विकेट खोकर निर्धारित 15 ओवरों में 124 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं, डीसी इलेवन की ओर से हितेश ने 4 व राजेश ने 2 विकेट झटके। 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसी इलेवन की टीम के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत की और टीम के स्कोर को 40 रन के पार पहुंचा दिया। इसके बाद उनकी विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और देखते ही देखते उनके 6 बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए। दोनों की टीमें मैच को अपनी झोली में डालने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही थी, नतीजतन मैच अंतिम ओवर तक खींच गया। अंतिम ओवर में डीसी इलेवन को जीत के लिए 5 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन प्रेस क्लब के गेंदबाज सौरभ शर्मा की सधी हुई गेंदबाजी के चलते डीसी इलेवन 6 गेंदों में केवल 3 रन ही जोड़ पाई। अंतिम बॉल पर भी डीसी इलेवन को 3 रन जीतने के लिए चाहिए थे, लेकिन वह एक ही रन बना पाए। प्रेस क्लब सोलन ने यह बेहद रोमांचकारी मैच 1 रन से अपने नाम कर लिया। प्रेस क्लब के लिए विशाल ने 2, दुलीचंद ने 1 व सौरभ शर्मा ने एक विकेट लिया। अंतिम ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए सौरभ शर्मा को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक स्कूल प्रधानाचार्य सहित एक दर्जन पूर्व सैनिकों की फर्जी डिग्री का पर्दाफाश होने के बाद जिला शिक्षा विभाग की ओर से की गई जांच में भी बड़ा खुलासा हुआ है। अब तक की जांच में 12 शिक्षकों के प्रमाण पत्र संदिग्ध पाए गए हैं। इसमें पहली से आठवीं कक्षा को पढ़ाने वाले 8 और 4 शिक्षक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाने वाले बताए जा रहे हैं। इनमें शारीरिक शिक्षक ज्यादा हैं। इनके प्रमाण पत्रों को जांच के लिए संबंधित विश्वविद्यालयों में भेजा गया है। रिपोर्ट एक सप्ताह में आने की उम्मीद है। क्षेत्र के सभी सात शिक्षा खंडों के प्रमुखों को निर्देश दिए गए थे कि स्कूलों में तैनात अध्यापकों की डिग्रियां जांची जाएं और कोई संदिग्ध मामला आता है तो तुरंत विभाग को सूचित करें। इस पड़ताल के दौरान लगभग 12 शिक्षकों की डिग्री को लेकर संदेह जाहिर किया गया। बताया जा रहा कि सभी शिक्षकों ने डिग्री बाहरी राज्यों के विश्वविद्यालयों से हासिल की हैं। ऐसे में उनकी डिग्री असली है या नहीं, इसकी जानकारी उन विश्वविद्यालयों से मांगी गई है। ध्यान रहे कि शिक्षा निदेशालय ने फर्जी प्रमाण पत्र मामले को गंभीरता से लिया है। इसमें शिक्षा उपनिदेशक को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि हर स्कूल में तैनात अध्यापकों के शैक्षणिक रिकॉर्ड की जांच हो। उधर, जिले के शिक्षक संगठनों ने भी फर्जी डिग्री जैसे मामलों की गंभीरता से जांच की मांग उठाई है। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा, महासचिव सत्येंद्र मिन्हास सहित सभी खंडों के प्रधानों ने कहा कि शिक्षा निदेशालय को ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए। इस बारे में जिला प्रारंभिक एवं उच्चतर शिक्षा विभाग के उप निदेशक देवेंद्र चंदेल ने बताया कि जिले के स्कूलों में अध्यापकों की डिग्री की जांच प्रक्रिया जारी है। अभी तक करीब 12 डिग्रियां संदिग्ध पाई गई हैं। संबंधित विश्वविद्यालयों से जानकारी मांगी गई है। जल्द ही सच सामने आएगा।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने गत देर सायं सोलन ज़िला के कण्डाघाट में जिला प्रशासन तथा राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के फोर-लेन कार्य सहित अन्य विषयों पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बैठक में कहा कि चंबाघाट से कैथलीघाट तक लगभग 23 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन बनाया जा रहा है। इस कार्य पर लगभग 598 करोड़ रुपए व्यय होंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य को समयबद्ध पूरा किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। डॉ. शांडिल ने कहा कि चंबाघाट से केथलीघाट तक फोरलेन में 18 पुल व 1 सुरंग निर्मित की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि कंडाघाट में फोरलेन कार्य के दृष्टिगत निर्मित की जा रही सुरंग के कार्य को भी शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरंग का कार्य अटल टनल की तर्ज पर किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण करते समय पानी का छिड़काव समय-समय पर करते रहें ताकि स्थानीय निवासियों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार ग्रामीणों की सुविधा के लिए छोटे रास्तों का निर्माण भी सुनिश्चित बनाया जाए। डॉ. शांडिल ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और निर्माणाधीन कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फोरलेन निर्माण कार्य में पानी से कृषि योग्य भूमि व प्राकृतिक जल स्रोतों को होने वाले नुकसान से बचाया जाए। उन्होंने कहा कि सोलन से केथलीघाट तक लोगों की सुविधा के लिए 5 पैदल पथ भी निर्मित किए जाएंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कण्डाघाट में बाबा भलकू गेट के शीघ्र निर्माण के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी यथाशीघ्र गेट के निर्माण की सभी औपचारिकताएं पूर्ण करना सुनिश्चित बनाएं। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव रमेश ठाकुर, खंड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, पूर्व बीडीसी सदस्य अजय वर्मा, उपमंडलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों सहित फोरलेन निर्माण कार्य के कम्पनी के अधिकारी भी उपस्थित थे।
- एसएचजी की महिलाएं गोबर के दीप और मोमबत्तियां बनाने में जुटी -जिले में 2700 स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं 27 हज़ार महिलाएं - वित्तीय वर्ष में महिलाओं को 6 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान की गई आधुनिकता के दौर में लोगों ने मिट्टी के दीयों को अंधेरे में धकेल दिया था, मिट्टी के दीयों की पहचान बरकरार रखने के लिए स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं दिन-रात एक करके अपनी पुरानी परंपरा को बनाए रखने के लिए गोबर के दीये और मोमबत्तियां बनाने में जुटी हैं। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं का कहना है कि त्यौहारों में मिट्टी के दीपक जलाने से घर में सुख, समृद्धि और शांति आती है तथा पर्यावरण को भी नुक्सान नहीं पहुंचता। उनका कहना है कि जैसे-जैसे लोगों को मिट्टी के दीयों की महत्ता के बारे में पता चला रहा है, लोग इनकी ओर आकर्षित हो रहे हैं और इनकी बाजार में मांग भी लगातार बढ़ती जा रही है। ग्राम पंचायत रामपुर की अनीता राणा ने बताया कि नौ स्वयं सहायता समूह संगठित करके एक समूह बनाया है जिसे महाकाल ग्राम संगठन का नाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी नौ स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं दीपावली त्यौहार के लिए मोमबत्ती और दीये बनाने में लगी हुई हैं। महिलाएं विभिन्न रंगों की सुंदर आकार की मोमबत्तियां तथा गाय के गोबर और मिट्टी के मिश्रण से सजावटी दिये बना रही हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा इनकी मांग दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। लोगों की मांग को ध्यान में रखकर समूह की महिलाएं मोमबत्तियां व दीये निर्मित कर रही हैं। महाकाल ग्राम संगठन की प्रधान अनीता राणा ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से गु्रप जुड़ा हुआ है। एनआरएलएम के माध्यम गु्रप को 2,500 रुपये स्टार्टअप फंड तथा 15,000 रुपये रिवॉल्विंग फंड के रूप में मिलते हैं। इसके अतिरिक्त गु्रप की महिलाएं अपनी सेविंग से 100-100 रुपये प्रतिमाह एकत्रित करके जमा करती हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए पैसे मांगने की जरूरत नहीं पड़ी बल्कि जमा राशि में से ही एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरू किया जिससे उन्हें काफी लाभ हुआ और महिलाओं को भी घर बैठे रोजगार का अवसर मिला। अनीता राणा ने बताया कि एसएचजी समूह की सभी महिलाएं दिये और मोमबत्तियां बनाने में प्रशिक्षित हैं और कड़ी मेहनत करके सुंदर और आकर्षक दिये बनाने में काफी मेहनत कर रही हैं ताकि लोग दीये और मोमबत्तियों के सुंदर और आकर्षक डिजाइनों से आकर्षित होकर इन्हें खरीदें। उन्होंने बताया कि निर्मित दीये और मोमबत्तियों की बिक्री के लिए प्रशासन द्वारा उन्हें उचित स्थल उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि अभी दीवाली के लिए कुछ दिन शेष हैं कि लेकिन संबंधित क्षेत्रों के लोग घरों में आकर ही दिये व मोमबत्तियां ले जा रहे हैं तथा और अधिक मांग कर रहे हैं। घर से ही अभी तक 5 हज़ार रूपये की बिक्री कर चुकी हैं जिससे समूहों को काफी लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व ही समूह द्वारा मैहतपुर में स्टॉल स्थापित किया गया था जिसका समूह को काफी लाभ हुआ। अब दीवाली उत्सव पर एमसी पार्क ऊना में भी स्टॉल लगया जाएगा जिसमें रंग-बिरंगी विभिन्न आकार की मोमबत्तियां और मिट्टी-गोबर से बने दीप बिक्री के लिए रखे जाएंगे। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया है कि यदि हमें अपनी प्राचीन कला को विलुप्त होने से बचाना है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है दीपावली के पर्व को मिट्टी के दियों और मोमबत्तियों की रोशनी से रोशन करें। बाजारों में मंहगी लडियां अन्य सजावटी सामान खरीदने की बजाए स्वयं सहायता समूहों द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं को खरीदकर प्रोत्साहित करें ताकि अन्य महिलाएं भी समूहों से जुडें। धन-धन बाबा साहिब सिंह स्वयं सहायता समूह की प्रधान मीनू ने बताया कि गतवर्ष उनके समूह से कम महिलाएं जुड़ी थी। लेकिन वर्तमान में उनके गु्रप से 11 महिलाएं जुड़ी हैं। सभी महिलाएं दीप और मोमबत्तियां बनाने में लगी हुई हैं जिसका समूह की महिलाओं को भरपूर लाभ मिल रहा है और अपने परिवार का काफी सहयोग भी कर रही हैं। वहीं राधे-राधे स्वयं सहायता समूह की प्रधान वंदना कुमारी का कहना है कि समूह की सभी महिलाएं दीप और मोमबत्तियां बनाने का कार्य कर रही हैं। विभिन्न आकार की सुंदर मोमबत्तियां और दीप बना रही हैं जिससे सभी महिलाओं को रोजगार मिला है। वंदना ने बताया कि उनका मोमबत्तियां बनाने का कार्य अच्छे तरीके से चल रहा है जिसका समूह की महिलाओं का काफी लाभ मिल रहा है। उन्होंने अन्य महिलाओं को भी स्वयं सहायता समूहों से जुड़ने का अपील की ताकि वह भी अपने लिए आय के साधन सृजित कर आत्मनिर्भर बन सके। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कर रही बेहतर प्रयास पीओ डीआरडीए शेफाली शर्मा ने बताया कि जिला ऊना एनआरएलएम के क्षेत्र में एक अग्रणी जिला है जिसमें लगभग 2700 स्वयं सहायता समूह में लगभग 27 हज़ार महिलाएं जुड़ी हुई हैं। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को विभाग की ओर से रिवॉल्विंग फंड, स्टार्ट अप फंड व लोन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष में अब तक लगभग 6 करोड़ रूपये के ऋण की सुविधा भी एसएचजी की महिलाओं को मुहैया करवाई गई है जिसके माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है और उनकी आर्थिकी भी मजबूत हो रही है। उन्होंने बतााय कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित किए उत्पादों को सभी ब्लॉकों में हिम ईरा शॉप में बिक्री के लिए रखती हैं। उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न समूहों से जुड़ी महिलाएं दीवाली त्यौहार के लिए मिलेटस से बनी मिठाईयां और गोबर-मिट्टी से बने दीये और मोमबत्तियां बना रही हैं। उन्होंने बताया कि समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को बिक्री के लिए एमसी पार्क ऊना में विशेष स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि वहां पर आसानी से एक स्थान पर ही अपने उत्पादों को बेच सकें। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे एसएचजी द्वारा निर्मित उत्पादों को खरीदें क्योंकि यह गुणवत्तायुक्त हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की आत्मनिर्भरता के लिए सरकार द्वारा एक बेहतर प्रयास है।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज यहां राजभवन में आयोजित अखंड रामायण पाठ के पूर्ण होने पर हवन यज्ञ में पूर्णाहूति दी। इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी उपस्थित रहीं। राज्यपाल ने कहा कि इस तरह के अनुष्ठानों से आध्यात्मिक शांति, आपसी प्रेम व सौहार्द में वृद्धि होती है। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की भी कामना की। राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा सहित राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
हेमेंद्र कंवर/कोटबेजा। ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने मनरेगा योजना के तहत भले ही अलग से स्पेशल मनरेगा शेल्फ मंजूर किया हो, लेकिन पिछले डेढ़ वर्ष से पंचायतों में केवल 20 कार्य के ही होने की शर्त आड़े आ रही है। ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत बरसात के दौरान सार्वजनिक रास्ते, संपर्क मार्ग, कुहले बुरी तरह नष्ट हो गए है तथा इन्हें मनरेगा योजना के तहत करवाने के लिये पंचायतों से सेल्फ तैयार कर प्रशासन को भेजा था। प्रशासन से सेल्फ मंजूर होकर तो आ गया है, लेकिन अब ग्रामीणों को कहा जा रहा है कि एक समय में केवल 20 कार्य ही चेलेगें। ऐसे में पंचयात प्रतिनिधि अमंजस में है कि किसका काम करे तथा इसका काम छोड़े। ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों को ग्रामीणों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। अधिकतर पंचायतों का क्षेत्रफल बहुत बड़ा है फलस्वरूप ऐसी पंचायतों में बरसात के दौरान हुये नुकसान को समय से पूरा करना किसी चुनोती से कम नहीं है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू,पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह से मांग की है कि पंचायतों से मनरेगा योजना के तहत केवल 20 वर्क ही होने की शर्त को हटाया जाए, ताकि बरसात में भारी वर्षा के दौरान क्षतिग्रस्त हुये रास्तों, कुहले, संपर्क मार्ग को बहाल किया जाए। खड़ कार्यलय के कंप्यूटर आपरेटर गगन सहगल ने बताया कि मनरेगा में एक पंचयात में 20 वर्क ही चल सकते है। अगर पंचयात में ज्यादा वर्क है तो परमिशन का प्रस्ताव प्रशासन को भेज सकते हंै। वहीं दूसरी ओर खंड विकास कार्यालय के तकनीकी सहायक राकेश कुमार ने बताया कि पंचायतो ंमें 20 वर्क के चलने की शर्त हैं। जो पंचायतें बहुत बड़ी हैं व इस बारे में प्रशासन को लिख सकती हैं। वहीं इस बारे में प्रधान परिषद धर्मपुर के अध्यक्ष बलवंत ठाकुर ने बताया कि मनरेगा योजना के कार्यों की टाइम से पेमंट न होने से पेंडेंसी रहती है जिस कारण ऑनलाइन वर्क पेंडिंग दिखते हैं, जबकि साइड पर वर्क पूरे होते हैं। उन्होंने बताया कि मनरेगा में बीस कार्य होने की कोई गाइड लाइन नहीं है। जनता को गुमराह किया जा रहा है। प्रशासन को इस बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उधर, इस विषय में खंड विकास अधिकारी धर्मपुर को फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
परागपुर के निकतवर्ती गांव अपर परागपुर निवासी नरेश कुमार के पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर पदोन्नत होने पर समूचे गांव में खुशी का माहौल है। एक साधारण परिवार में जन्मे नरेश कुमार वर्ष 1988 में पुलिस विभाग में बतौर सिपाही भर्ती हुए। करीब 13 वर्ष सिपाही के पद पर रहने के बाद वर्ष 2001 में नरेश कुमार को हेड कॉन्स्टेबल के रूप में प्रमोशन मिली। करीब 17 वर्षों के हेड कॉन्स्टेबल के पद का अनुभव लेने के पश्चात वर्ष 2018 में एएसआई के पद पर नियुक्ति मिली। कोरोना काल में भी अपनी बेहतरीन सेवाओं के लिए नरेश कुमार अपने विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा प्रशंसा के पात्र बने हैं। हाल ही में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत होने पर जहां उनके गांववासियों में खुशी की लहर है, वहीं पुलिस विभाग के उनके सहकर्मी भी काफी प्रसन्न हैं।
- राज्य सरकार ने करसोग के लोगों को दिया दिवाली तोहफा राज्य सरकार सामाजिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है। लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने पर राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह करोड़ों रुपये व्यय किए जा रहे है, ताकि पात्र व्यक्तियों तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचा कर, उन्हें लाभान्वित किया जा सके। इसके दृष्टिगत राज्य सरकार ने दीपावली से ठीक पहले करसोग क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के नये मामले स्वीकृत कर दीपावली का बड़ा तोहफा प्रदान किया है। मंडी जिला के करसोग क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने की उम्मीद में बैठे सैकड़ों लोगों को राज्य सरकार ने दीपावली से पहले सामाजिक सुरक्षा पेंशन का तोहफा दे कर उनकी उम्मीदों को चार चांद लगा दिए है। राज्य सरकार ने क्षेत्र के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 390 नए मामलें स्वीकृत किए है। जिनमें दिव्यांग पेंशन के 34 मामले, विधवा पेंशन के 66 व वृद्धा पेंशन के 290 मामलों को स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृत सभी मामलों के लाभार्थियों को इसी माह से सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी। प्रतिमाह यह मिलेगी पेंशन योजना के स्वीकृत नये मामलों में लाभ पाने वालों में शामिल लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत एक हजार रुपये से लेकर 1700 रुपये तक प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जाएगी। इनमें दिव्यांग पेंशन योजना में 40 से 69 प्रतिशत दिव्यांगों को प्रतिमाह 1150 रुपये, जबकि 70 प्रतिशत या इससे अधिक प्रतिशत्ता वाले दिव्यांगों को प्रतिमाह 1700 रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी। इसी प्रकार विधवा, एकल नारी या तलाकशुदा महिला पेंशन आदि मामलों में भी 70 वर्ष से कम आयु वर्ग की महिलाओं को 1150, जबकि 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं को 1700 रुपये और वृद्धा पेंशन के मामले में भी 70 वर्ष से कम आयु वर्ग के लाभार्थियों को 1000 रुपये, जबकि 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों को 1700 रुपये प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी। पहले से हो रहे हैं साढ़े 14 हजार लोग लाभान्वित एक लाख से अधिक आवादी वाले करसोग उपमंडल में पहले से ही हजारों लोग प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ ले रहे है। उपमंडल में राज्य सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से लगभग साढ़े 14 हजार (14487) पात्र लोगों को पहले ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। जिस पर करोड़ों रुपये व्यय किए जा रहे है। क्षेत्र के लिए 390 नये मामले स्वीकृत कर राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर साबित किया है। राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र के पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने पर पहले ही सालाना 25 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है। डाकघर या बैंक खातों में होगा भुगतान तहसील कल्याण अधिकारी भोपाल शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र के लोगों के लिए 390 नये पेंशन के मामले स्वीकृत किए गए है। जबकि लगभग साढ़े 14 हजार लाभार्थी पहले से ही लाभान्वित हो रहे है। नए स्वीकृत मामलों के सभी लाभार्थियों को इसी माह से पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी। जिसका भुगतान लाभार्थियों के पोस्टल या फिर बैक खाते में किया जाएगा।
सैनिकों के लिए घर में छुट्टी के दौरान सेल्फी प्वाइंटों पर जाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार करने के फैसले की पूर्व सैनिक लीग कुनिहार ने कड़े शब्दों में निंदा की है। लीग का कहना है कि केंद्र सरकार सेना के प्रति कुछ ऐसे निर्णय ले रही है, जिससे सेना का मनोबल गिर रहा है। पूर्व सैनिक लीग कुनिहार यूनिट के अध्यक्ष कैप्टन रणधीर सिंह व अन्य सदस्यों ने कहा कि लगातार सैनिको का मनोबल गिराया जा रहा है। ओल्ड रैंक ओल्ड पेंशन का अधूरा मसला हो या फिर अग्निवीर की भर्ती, वन्ही अब छुट्टी के दौरान सरकार की योजनाओं के प्रचार के लिए सेल्फी प्वाइंट खोलना। उन्होंने कहा कि सेना के जवान को साल में 56 दिन की छुट्टी मिलती है जिसका इंतजार घर वाले करते रहते हैं और वह सोचकर घर आता है कि छुट्टी के दौरान क्या क्या कार्य करने हैं, लेकिन अब सरकार के नए फरमान के अनुसार घर आकर भी सैनिक को सेल्फी प्वाइंट पर जाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार करना पड़ेगा जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। कैप्टन रणधीर सिंह ने कहा कि सेना को राजनीति से दूर रखना चाहिए। यह मुद्दा 29 अक्तूबर को पूर्व सैनिक लीग की जिला कार्यकारणी की बैठक सायरी में भी जोर शोर से गुंजा और सभी ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की। इस दौरान सरकार से आग्रह किया गया कि इस फैसले को तुरंत वापस लिया जाए और भविष्य में भी सेना के प्रति ऐसे फैसलें लेने से सरकार गुरेज करे।
अखंडता फाउंडेशन के सौजन्य से विहंगम योग संत समाज के अनुयायियों ने आदर्श स्वास्थ्य केंद्र जंगल बैरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर के दौरान 40 लोगों ने रक्तदान किया गया। इस कैंप में डॉ. सुरेंद्र सिंह डोंगरा डा. पल्लवी व संपूर्ण पी.एच सी. स्टाफ ने सहयोग किया। स्वास्थ्य केंद्र जंगल बैरी के इंचार्ज डॉ. सुरेंद्र डोगरा ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, कोई धर्म नहीं, कोई पुण्य नहीं। रक्तदान करने से नई नई रक्त कोशिकाएं बनती हैं और कई तरह की बीमारियों से भी बचा जा सकता है। इस अवसर पर अखंडता फाउंडेशन के चेयरमैन विवेक चौहान ने बताया की प्रतिवर्ष स्वर वेद कथामृत के प्रवर्तक सुपुज्य प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज के पावन जन्मोत्सव पर रक्तदान का आयोजन किया जाता है। चेयरमैन सहित बीसीए अंतिम वर्ष के छात्र अमन शर्मा ने समस्त दानी सज्जनों को फल व जूस वितरित किए। फाउंडेशन के निदेशक पुरिंदर राणा ने डॉ. सुरिंदर सिंह डोगरा सहित उनके समस्त स्टाफ का आभार प्रकट करते हुए समस्त जन मानस से अपील की कि अगर मौका मिले तो जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान जैसा महादान अवश्य करें। अखंडता फाउंडेशन के निदेशक पुरिंदर राणा ने सभी दानी सज्जनों विजय कुमार, जमीर बीबी, अमन भारती, सेवानिवृत्त कैप्टन विरेंद्र चंदेल व आर्यन लैब जंगल बैरी का उनके अमूल्य सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
वन्यप्राणी प्रभाग वन विभाग के द्वारा आज वन विभाग के फ्रंट लाइन स्टाफ (वन परिक्षेत्र अधिकारी, उपवनराजिक एवं वनरक्षक) के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आरआरसी टूटीकंडी शिमला में किया गया, जिसमें अनिल ठाकुर अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन्यप्राणी प्रभाग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यशाला में 14 वनमंडलों के 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया। डॉ. करण, वेटनरी ऑफिसर ने प्रतिभागियों को रेस्क्यू एवं रिलीज प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी और इस प्रक्रिया में उपयोग किये जाने वाले सभी उपकरणों से अवगत करवाया। अनिल ठाकुर जी ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उदेश्य वन विभाग के फ्रंट लाइन स्टाफ को वन्यप्राणियों के रेस्क्यू एवं रिलीज़ प्रकिया को सफल बनाने के लिये सक्षम बनाना है ताकि हिमाचल प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में अगर मानव वन्यप्राणी संघर्ष की कोई भी घटना होती है तो वन विभाग का फ्रंट लाइन स्टाफ वन्यप्राणियों के रेस्क्यू एवं रिलीज़ में परिपूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी रेस्क्यू एवं रिलीज प्रक्रिया एवं विभिन्न उपकरणों के उपयोगों की पूरी जानकारी प्राप्त कर अपने अपने क्षत्रों में जाकर वन्यप्राणियों के रेस्क्यू में प्रयोग में लाएं और किसी भी वन्यप्राणी को रेस्क्यू एवं संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
- शीघ्र लाभ की लालसा में धोखाधड़ी वाली योजनाओं से बचने की अपील की उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज यहां प्रदेश में क्रिप्टो करंसी धोखाधड़ी की जांच सम्बंधी एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि क्रिप्टो करंसी के माध्यम से कम समय में अधिक लाभ का झांसा देकर प्रदेश के भोले-भाले लोगों को सुनियोजित तरीके से ठगा गया है। प्रदेश में 2500 करोड़ रुपये के अवैध निवेश से जुड़ी क्रिप्टो करंसी धोखाधड़ी पर चिंता व्यक्त करते हुए उप-मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की अनाधिकृत योजनाओं में निवेश न करें। उन्होंने कहा कि नियमन के अभाव में निवेशकों को ऐसे निवेश से धोखाधड़ी और हेराफेरी का जोखिम बना रहता है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग फोरलेन और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं से मिले मुआवज़े का पैसा भी क्रिप्टो करेंसी में लगा कर डिजिटल धोखाधड़ी का शिकार बने। उन्होंने कहा कि लोगों को सतर्क रहते हुए इस तरह की धोखाधड़ी वाली योजनाओं के झांसे में नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रिप्टो करंसी के झांसे में आकर लोगों की मेहनत की कमाई के लगभग 500 करोड़ रुपये डूब गए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने भी क्रिप्टो करेंसी और बिटकॉइन में प्रमाणिकता के संबंध में अस्पष्टता की पुष्टि की है। राज्य के विभिन्न जिलों से क्रिप्टो धोखाधड़ी की शिकायतें निरंतर सामने आ रही हैं। अब तक क्रिप्टो करंसी धोखाधड़ी की 300 से अधिक शिकायतें पुलिस को प्राप्त हुई हैं। इसके सरगनाओं ने प्रदेश के लोगों को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस क्रिप्टो करेंसी सरगनाओं के खिलाफ उचित कार्रवाई कर प्रदेश के लोगों को न्याय दिलाएगी। उप मुख्यमंत्री ने क्रिप्टो नेटवर्क को तोड़ने और मंडी से आरोपी हेमराज और सुखदेव, ऊना से अरुण गुलेरिया और अभिषेक सहित कई गिरफ्तारियां करने के लिए हिमाचल पुलिस की सराहना की। उन्होंने कहा कि मंडी जिला के सरकाघाट का एक अन्य आरोपी सुभाष शर्मा शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। पुलिस महानिदेशक, संजय कुंडू ने बताया कि विभाग ने क्रिप्टो घोटाले में संलिप्त लगभग 2.5 लाख अलग-अलग आईडी वाली वेबसाइटों का पता लगाया है। उन्होंने कहा कि क्रिप्टो करंसी के इस जाल में आरम्भिक स्तर पर 70 से 80 धोखेबाज शामिल होने का अनुमान है। पुलिस ने धोखेबाजों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर हिमाचल और जीरकपुर में विभिन्न स्थानों पर अब तक 8.5 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। उन्होंने कहा कि इसमें पंजाब पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है और गृह मंत्रालय ने भी हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अनियत्रित जमा योजना पाबंदी विधेयक, 2019 के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस अधिनियम के तहत दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान है। क्रिप्टो डिजिटल घोटाले की जांच कर रहे विशेष जांच दल के प्रमुख एवं डीआईजी उत्तरी रेंज अभिषेक दुल्लर ने मामले पर विस्तृत प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सचिव गृह डॉ. अभिषेक जैन और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अभिषेक त्रिवेदी भी उपस्थित थे।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग जिला सोलन के माध्यम से शास्त्री अध्यापक के 31 पदों पर बैचवाइज अनुबंध आधार पर भर्ती की जानी है। यह जानकारी उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सोलन संजीव कुमार ने दी। संजीव कुमार ने कहा कि इन पदों के लिए काउन्सलिंग 17 नवंबर को प्रात: 11.00 बजे ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन (डाईट) के कार्यालय में होगी। उप निदेशक ने कहा कि 31 दिसंबर, 2022 तक बैच के उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए 31 पदों पर शास्त्री अध्यापक के लिए काउंसलिंग की जानी है। कुल पद में से 12 पद अनारक्षित, 7 पद अनुसूचित जाति, 1 पद अनुसूचित जनजाति, 4 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 4 पद आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग, 1 पद अनुसूचित जाति (बीपीएल), 1 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (बीपीएल) तथा 1 पद अनुसूचित जनजाति (बीपीएल) का भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस चयन प्रक्रिया में वही उम्मीदवार भाग ले पाएंगे जो भर्ती एवं पदोन्नति नियम, 2017 तथा अब तक राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद द्वारा जारी अधिसूचनाओं के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करते हों। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा पारित फैसले के अनुसार हर एक उम्मीदवार जो निर्धारित मापदण्डों को पूर्ण करता है वह 12 ज़िलों में से किसी भी ज़िला में से किसी भी ज़िला में आवेदन करने के लिए पात्र है। इच्छुक उम्मीदवार काउंसलिंग में भाग लेने के लिए 17 नवंबर को प्रात: 11.00 बजे डाईट सोलन में उपस्थित हो सकते हैं। संजीव ठाकुर ने कहा कि उम्मीदवार अपने गृह ज़िला में ही काउंसलिंग के लिए उपस्थित हो सकते है, अन्य किसी भी ज़िलो का कोई भी उम्मीदवार काउंसलिंग में भाग नहीं ले सकता है। उम्मीदवारों को अपने गृह ज़िला में ही काउंसलिंग के लिए उपस्थित होना है। उन्हें अपने गृह ज़िला में ही सभी 12 ज़िलों की प्राथमिकता दे दी है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार का गृह ज़िला उसके द्वारा प्रस्तुत हिमाचली प्रमाण पत्र के अनुसार मान्य होगा। उन्होंने कहा कि अंतिम मेरिट सूची निदेशालय स्तर पर बी.एड के बैच आधार पर तैयार की जाएगी तथा चयनित उम्मीदवारों को मैरिट एवं उनके द्वारा ही गई प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति के लिए ज़िला का निर्धारण किया जाएगा। उम्मीदवारों को विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध बायोडाटा फार्म भरकर देना होगा। इस फार्म को काउंसलिंग वाले दिन भी प्राप्त किया जा सकता है। उप निदेशक ने कहा कि इस चयन प्रक्रिया में वही उम्मीदवार भाग ले पाएंगे जो भर्ती एवं पदोन्नति नियम, 2017 तथा अब तक राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद द्वारा जारी अधिसूचनाओं के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करते हों। उन्होंने कहा कि काउंसलिंग से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के लिए निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा व समस्त ज़िला के उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय की वैबसाईट पर उपलब्ध है।
- नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत हुई स्टडी में हुआ खुलासा किशोरावस्था सबसे अहम आयु वर्ग है। इस उम्र में जहां भविष्य का आधार बनता है, वहीं नशीले पदार्थों की शुरुआत भी इसी उम्र से होती है। किशोर नशे की शुरुआत अक्सर देखादेखी में करते हैं। इसमें उनके दोस्तों और आस-पड़ोस के वातावरण की महत्वपूरण भूमिका रहती है। यह खुलासा नशामुक्त ऊना अभियान के तहत की गई स्पेशल स्टडी में किया गया। डीआरडीए हाल ऊना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इस स्टडी के जरूरी पहलुओं को साझा किया गया। उपायुक्त राघव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रेस वार्ता में स्टडी रिपोर्ट को सांझा करते हुए बताया कि स्कूलों में वरिष्ठ कक्षाओं में अध्ययनरत छात्रों में तकरीबन हर सातवें छात्र ने किसी न किसी तरह के नशीले पदार्थ का सेवन किया है। इनमें से लगभग पचास फीसदी छात्रों को यह नशीला पदार्थ उनके दोस्तों द्वारा ऑफर किया गया। स्टडी में यह भी पाया गया कि जिन छात्रों के परिजन नशा करते हैं उनमे नशा करने का जोखिम दोगुना बढ़ जाता है। लगभग अठतीस फीसदी छात्रों ने बताया कि उनके घरों में नशीले पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे उनमें नशा के इस्तेमाल के प्रति जोखिम बढ़ जाता है। स्टडी में यह पाया गया कि किशोरों का भावनात्मक जुड़ाव परिजनों के अपेक्षाकृत दोस्तों के साथ अधिक रहता है। दिलचस्प पहलू यह है कि जूनियर कक्षाओं में यह जुड़ाव पिता की अपेक्षा माँ के साथ होता है जबकि आयु बढ़ने के साथ दोस्तों के प्रति झुकाव बढ़ता जाता है। इस अवसर पर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि नशे से बचाव के लिए शुरुआती हस्तक्षेप जरूरी है। इसके लिए अविभावकों की भूमिका सबसे महत्वपूरण है। उन्होंने कहा की इस दिशा में जिला प्रशासन ऊना ने आवश्यक कदम बढ़ाते हुए हर घर दस्तक अभियान शुरू किया है जिसमें हर घर में बच्चों को सुरक्षित रखने की जानकारी साझा की जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि दोस्तों की अहम भूमिका को देखते हुए स्कूल कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा रहा है जहां छात्रों को विशेष रूप से सक्षम बनाया जा रहा है ताकि वह उचित निर्णय ले सकें और स्वस्थ विकल्पों का चयन कर सकें।
शूलिनी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशंस के छात्रों ने शुक्रवार को चंडीगढ़ के पास लांडरां स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित 7वें मीडिया फेस्ट में ओवरऑल ट्रॉफी जीती है। टीम ने लघु फिल्म श्रेणी में प्रथम पुरस्कार जीता, और एड मैड, रील मेकिंग और फोटोग्राफी में दूसरा स्थान हासिल किया। टीम ने रेडियो जॉकी में तीसरा स्थान और ऑनलाइन फोटोग्राफी श्रेणियों में दूसरा स्थान प्राप्त किया। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित मीडिया फेस्ट में पूरे भारत के विश्वविद्यालयों से लगभग 40 विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया जिसमे सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, पंजाबी यूनिवर्सिटी, चितकारा यूनिवर्सिटी, हरिदेव जोशी यूनिवर्सिटी ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, गवर्नमेंट साइंस कॉलेज , क्राइस्ट यूनिवर्सिटी यशवंतपुर, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी दिल्ली, माता गुजरी कॉलेज और मेजबान संस्थान, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी शामिल थे । 7वें मीडिया फेस्ट की प्रतियोगिता में डॉक्यूमेंट्री मेकिंग, लाइव रिपोर्टिंग, रेडियो जॉकी, फोटोग्राफी, कविता, नुक्कड़ नाटक, एड मैड, डबिंग और ऑनलाइन फोटोग्राफी शामिल थी। शूलिनी विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशंस के निदेशक प्रोफेसर विपिन पब्बी ने छात्रों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि उन्हें उन पर गर्व है। ट्रस्टी और निदेशक निष्ठा आनंद ने कहा कि यह छात्रों की एक उल्लेखनीय उपलब्धि है जिन्होंने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मीडिया फेस्ट में ओवर-ऑल ट्रॉफी जीती है। टीम के साथ आई स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशंस की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रंजना ठाकुर ने कहा कि यह एक बहुप्रतीक्षित सपना सच होने जैसा था। सहायक प्रोफेसर इंदु नेगी ने कहा कि छात्रों ने भारी उत्साह के साथ प्रतियोगतानो में भाग लिया और उन्हें जीत मिली।
उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सोलन द्वारा 14 नवंबर को प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला वर्ग ( आर्ट्स ) के 420, नॉन मेडिकल के 306 तथा मेडिकल विषय के 172 पदों को अनुबंध आधार पर भरने के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। यह जानकारी उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सोलन संजीव ठाकुर ने दी। कहा कि यह काउंसलिंग 14 नवंबर को ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन (डाईट) के कार्यालय में प्रात: 10.30 बजे से आरंभ होगी। उन्होंने कहा कि टीजीटी आर्ट्स में अनारक्षित वर्ग के 154, आर्थिंक रूप से कमज़ोर वर्ग के 52, अनारक्षित वर्ग (स्वतत्रंता सेनानियों के आश्रित) के 5, अन्य पिछड़ा वर्ग (अनारक्षित) के 67, अन्य पिछड़ा वर्ग (बीपीएल) के 16, अन्य पिछड़ा वर्ग (स्वतत्रंता सेनानियों के आश्रित) के 3, अनुसूचित जाति वर्ग (अनारक्षित) के 81, अनुसूचति जाति वर्ग (बीपीएल) के 16, अनुसूचित जाति (स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित) के 4 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग (अनारक्षित) के 17 पद तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग (बीपीएल) के 5 पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि टीजीटी नॉन मेडिकल में अनारक्षित वर्ग के 108, आर्थिंक रूप से कमज़ोर वर्ग के 39, अनारक्षित वर्ग (स्वतत्रंता सेनानियों के आश्रित) के 4, अन्य पिछड़ा वर्ग (अनारक्षित) के 49, अन्य पिछड़ा वर्ग (बीपीएल) के 12, अन्य पिछड़ा वर्ग (स्वतत्रंता सेनानियों के आश्रित) के 03, अनुसूचित जाति वर्ग (अनारक्षित) के 60, अनुसूचति जाति वर्ग (बीपीएल) के 12, अनुसूचित जाति (स्वतत्रंता सेनानियों के आश्रित) के 04 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग (अनारक्षित) के 11 पद तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग (बीपीएल) के 04 पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि टीजीटी मेडिकल में अनारक्षित वर्ग के 62, आर्थिंक रूप से कमज़ोर वर्ग के 21, अनारक्षित वर्ग (स्वतत्रंता सेनानियों के आश्रित) के 2, अन्य पिछड़ा वर्ग (अनारक्षित) के 28, अन्य पिछड़ा वर्ग (बीपीएल) के 6, अन्य पिछड़ा वर्ग (स्वतत्रंता सेनानियों के आश्रित) के 01, अनुसूचित जाति वर्ग (अनारक्षित) के 34, अनुसूचति जाति वर्ग (बीपीएल) के 06, अनुसूचित जाति (स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित) के 04 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग (अनारक्षित) के 06 पद तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग (बीपीएल) के 02 पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि उक्त काउंसलिंग में श्रेणी वाइज, बैच, सत्र वाइज उर्त्तीण उम्मीदवार तथा उक्त काउंसलिंग में भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को पूरा करते करने वाली उम्मीदवार ही काउंसलिंग में भाग ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि अभ्यार्थियों को काउंसलिंग के समय 10वीं, 12वीं, स्नातक या इसके समकक्ष योग्यता प्रमाणपत्र, बी.एड प्रमाणपत्र, टीजीटी (टेट) प्रमाण पत्र, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाणपत्र, हिमाचली प्रमाणपत्र, नवीनतम पासपोर्ट फोटोग्राफ, रोज़गार कार्यालय का पंजीकृत पत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग का नवीनतम प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों को काउंसलिंग पत्र प्राप्त नहीं हुए है वह अपना नाम व बायोडाटा कार्यालय की वेबसाइट 222.स्रस्रद्गद्गह्यशद्यड्डठ्ठ.द्बठ्ठ से प्राप्त कर सकते हैं।
-आनी के सिराज उत्सव में शरीक हुए लोक निर्माण मंत्री -24 महीने में सड़कों के लंबित कार्यों को पूरा करने के दिए निर्देश लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज आनी के सराज उत्सव समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आनी विधानसभा क्षेत्र में 90 करोड़ की लागत से विभिन्न सड़कों का निर्माण एवं सुधार कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इन सड़कों को 24 माह के भीतर कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने खनाग से फनौटी और ढीम से रुमाली सड़क का लंबित कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने नेशनल हाईवे-305 के लंबित कार्य को जल्द सिरे चढ़ाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि जलोड़ी जोत टनल को लेकर सर्वे किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग और टनल से संबंधित कार्य को मजबूती और प्राथमिकता के साथ केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि आनी क्षेत्र का जुड़ाव 12 महीने जिला मुख्यालय से रहे। मंत्री ने उत्सव के दौरान उपस्थित स्थानीय जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि 2024-25 के बजट में आनी के लिए इंडोर स्टेडियम और निरमंड क्षेत्र में भी पूर्व में स्थापित स्टेडियम के सुदृढ़ीकरण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। मेला कमेटी के अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा की ओर से रखी गई मांगों पर मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि आने वाले समय में अनेक क्षेत्र से संबंधित सभी मांगों पर गौर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश सरकार को बड़ी त्रासदी का सामना करना पड़ा है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगवाई में प्रदेश सरकार ने त्रासदी से निपटने के लिए बेहतरीन कार्य किया है। लोगों को राहत प्रदान करने के लिए राहत राशि में अप्रत्याशित बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब त्रासदी के कारण 1600 सड़के बंद थी लेकिन प्रदेश सरकार ने तत्परता दिखाते हुए इन सड़कों को तुरंत प्रभाव से खोलकर आम जनता को राहत प्रदान की। सराज उत्सव में लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह जी के रास्ते पर चलते हुए वह जन सेवा के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने आनी कॉलेज में खेल मैदान का निर्माण और दूसरी आधारभूत सुविधा प्रदान करने का भी आश्वासन दिया। इससे पूर्व मेला कमेटी ने उनका सम्मान करते हुए स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव वेद शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी कल्लू के अध्यक्ष सेस राम आजाद, कांग्रेस कमेटी शिमला के अध्यक्ष अतुल शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आने के अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा, एसडीएम आनी नरेश कुमार वर्मा, बीडीओ आनी अमनदीप सिंह, डीएसपी चंद्रशेखर कायथ, सहित लोक निर्माण विभाग के विभिन्न अधिकारी, अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी, मेला कमेटी के विभिन्न सदस्य और स्थानीय जनता उपस्थित रही।