जिला हमीरपुर के अंतर्गत फरार हुआ एक कथित प्रेमी जोड़ा ऊना के अंब में पकड़ा गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह प्रेमी जोड़ा एक घर में छुपा हुआ था और पुलिस की भनक लगते ही दोनों घर के अंदर जो सामान रखने की जगह होती हैं उसमें छुप गए लेकिन जब पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली तो जोड़ा बैड के अंदर से बाहर निकला। मिली जानकारी के अनुसार 4 दिन से 3 बच्चों की मां और एक युवक फरार चल रहे थे। शिकायत मिलने पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आम क्षेत्र के घर में दबिश दी और दोनों को पकड़ लिया बताया जा रहा है कि घर से भागी हुई महिला 3 बच्चो की मां है और उसके बड़े बेटे की उम्र 17साल है और जिस युवक के साथ महिला भागी है उसकी उम्र 30 साल के करीब है। वहीं, महिला का आरोप है कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है और अब उसके साथ नहीं रहेगी। जबकि महिला की बेटी बता रही है कि उसके पिता उसकी मां के साथ कोई मारपीट नहीं करता है अतिरिक्त थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बरामद हुए युवक और युवती को जिला हमीरपुर की पुलिस अपने साथ ले गई है।
नेपाल से आए एक युवक और एक युवती को शिमला के दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों कोरोना वायरस के संदिग्ध है। दोनों के सेंपल टेस्ट के लिए भेजे गए है। शाम तक दोनों की रिपोर्ट आ सकती है। अस्पताल के एमएस लोकेंद्र शर्मा ने संदिग्धों के भर्ती होने की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों को दिन के समय अस्पताल लाया गया था। दोनों के सेंपल टेस्ट के लिए भेज दिए गए हैं, शाम तक रिपोर्ट आने की संभावना है।
माता भंगायनी मंदिर सेवा समिति की महासचिव बलबीर चौहान ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते सेवा समिति ने मंदिर को बंद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि आगामी आदेशों तक मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि मंदिर में जहां भंडारे पर प्रतिबंध लगा दिया गया है वहीं यहां आयोजित होने वाले अन्य सामूहिक कार्यक्रम पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। मंदिर सेवा समिति ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया है।
जिला दंडाधिकारी सोलन केसी चमन ने कोराना वायरस, कोविड-19 के दृष्टिगत मालरोड सोलन से यातायात प्रतिबंध हटाने के आदेश जारी किए हैं।इन आदेशों के अनुसार माल रोड सोलन अब सांय 5.30 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक भी यातायात खुला रहेगा। यह आदेश इसलिए जारी किए गए हैं ताकि मालरोड पर भीड़ एकत्र न हो। यह आदेश मालरोड सोलन पर उपरोक्त समय में दिनांक 27 जून 2006 तथा 3 दिसंबर 2019 को यातायात प्रतिबंध करने संबंधी आदेशों को स्थगित करते हुए जारी किए गए हैं। जिला दंडाधिकारी ने कहा कि इन आदेशों के अनुसार पुराने उपायुक्त कार्यालय से पुराना बस अड्डा तथा वापसी के लिए माल रोड पर अब सांय 5.30 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक वाहनों की आवाजाही खुली रहेगी।यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार उपायुक्त सोलन केसी चमन ने सोलन जिला की सीमा में घरेलू तथा विदेशी पर्यटकों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोलन तथा पुलिस अधीक्षक बद्दी को उचित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यह निर्णय कोराना वायरस, कोविड-19 की रोकथाम के दृष्टिगत लिया गया है। उपायुक्त द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सोलन जिला की सीमा में आने वाले सभी घरेलू तथा विदेशी पर्यटकों के वाहनों को वापिस भेजा जा रहा है। राज्य के निवासियों को प्रदेश में आने दिया जा रहा है। इसके लिए जिला की सीमा पर उपस्थित पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए है कि जिला की सीमा पर आने वाले प्रदेशवासियों के लिए एक रजिस्टर रखें। इस रजिस्टर में उनके वाहन का वाहन नंबर, वाहन मालिक का नाम, चालक का नाम व मोबाइल नंबर तथा यात्रा का उद्देश्य एवं गंतव्य स्थल की जानकारी अंकित करें। इन आदेशों पर अमल आरंभ कर दिया गया है। .
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए शिमला में जागरूकता अभियान छेड़ा और शिमला आईएसबीटी में मास्क और सेनेटाइजर मुफ्त में लोगों में वितरित किए ताकि लोग कोरोना से बच सके।हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने खुद अभियान में शामिल होकर जरूरतमंद और गरीब लोगों को सेनेटाइजर बांटे।राठौर ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान छेड़ा है।बाजार में सेनेटाइजर और मास्क की कालाबाजारी हो रही है और मंहगे दामो में सेनेटाइजर और मास्क बिक रहे हैं।सरकार को इस पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है और लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कोरोना के प्रकोप के चलते सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और लोगों को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया है ताकि लोग इस महामारी से बच सके।
जिला के पुलिस थाना तीसा के तहत एक हादसे में चुराह की चांजू परियोजना में लगी कंपनी के एक मजदूर की मौत हो गई। चट्टान गिरने से 3 मजदूर मलबे में दब गए थे। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना तीसा की टीम मौके पर पहुंची। सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी तरफ झज्जाकोठी क्षेत्र में देर रात ढांक में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। आज सुबह जब ग्रामीणों ने शव देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई तथा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना तीसा की टीम रवाना हो गई। जानकारी के अनुसार व्यक्ति जेई के पद पर कार्यरत था। मौत का खुलासा पुलिस की जांच तथा पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगा।
जहां एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर कई तरह की हिदायतों को फॉलो किया जा रहा है और भीड़ न जुटने देने के कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं वहीं अस्पतालों में एक-एक मरीजों के साथ लगभग आधा दर्जन तीमारदार अस्पतालों में भीड़ बढ़ा रहे हैं। अस्पतालों में विभिन्न बीमारियों से पीडि़त मरीजों को उपचार के लिए विभिन्न वार्डों में उपचाराधीन रखा गया है। इन मरीजों के साथ आए उनके पारिवारिक सदस्यों/रिश्तेदारों व परिचितों की भारी भीड़ अस्पतालों के वार्डों में जुट रही है। इनके पास न तो कोई मास्क होता है और न ही इनको वार्डों में भीड़ न करने के दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इसे लेकर सी।एम।ओ। डा।रमन कुमार शर्मा का कहना है कि इस संबंध में जल्द ही दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।
जोनल अस्पताल धर्मशाला के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना के संदिग्ध मरीज को भर्ती किया गया है। डॉ। राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा अस्पताल से उक्त संदिग्ध को जोनल अस्पताल भेजा गया है। धर्मशाला अस्पताल में संदिग्ध मरीज के सैंपल लिए जा रहे हैं, जिन्हें टांडा मैडीकल कॉलेज भेजा जाएगा तथा वहां से पुणे स्थित लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। जिला में कोरोना संदिग्ध का यह छठा मामला सामने आया है जबकि पहले सामने आए 5 संदिग्ध मरीजों की रिपोट नेगेटिव पाई गई है। मरीज जिला कांगड़ा निवासी है जोकि बुधवार सुबह सिंगापुर से बैंगलोर पहुंचा था और वहां से दिल्ली होते हुए आज सुबह कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट पर की गई स्क्रीनिंग के बाद उसे टांडा मैडीकल कॉलेज भेजा गया था, जहां से उसे जोनल अस्पताल भेज दिया गया।
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय ने 19 से 31 मार्च तक आयोजित की जाने वाली 10वीं तथा जमा दो कक्षाओं की विभिन्न परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए संस्थान ने यह निर्णय लिया है। इस समयावधि के दौरान उक्त दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं की आगामी तिथियां अब 31 मार्च के बाद कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए घोषित की जाएंगी।
ऊना-नंगल नैशनल हाईवे पर गांव देहलां में वीरवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 7 साल के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार देहलां में एक अज्ञात वाहन ने 7 साल के आरिश को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया। डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस हादसे में संलिप्त अज्ञात वाहन की धरपकड़ शुरू कर दी है तथा विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
बुधवार शाम परवाणू पुलिस थाना ने विजय कुमार के कमरे की तलाशी लेने पर कुल 24।20 gm हैरोईन बरामद की। मौके पर उसका दोस्त कपिल भी मौजूद था। छानबीन के बाद विजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है और आगामी कार्यावाही अम्ल में लाई जा रही है। वहीं वीरवार को सोलन पुलिस ने दिशांत ठाकुर नामक एक युवक जिसकी उम्र 20 वर्ष निवासी गांव नाल्टी ,बिलासपुर, जो की ज्वाहर पार्क के साथ PWD कालोनी में एक किराये के कमरे में रहता है, उसके कमरे से 2।34 ग्राम हेरोईन बरामद की गयी है। पुलिस ने उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया और आगामी कार्यावाही अम्ल में लाई जा रही है।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 मार्च, 2020 को नियमित परीक्षण तथा रखरखाव के दृष्टिगत 132 केवी विद्युत उपकेंद्र सपरून की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके कारण 33/11केवी विद्युत उपकेंद्र कथेड़, 33केवी विद्युत उपकेंद्र सपरून स्थित बसाल, 33केवी उपकेंद्र कसौली तथा 33 केवी उपकेंद्र गांधीग्राम की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी प्रदेश विद्युत बोर्ड सोलन वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 21 मार्च, 2020 को सोलन, सपरून, रबौण, देहूंघाट, चंबाघाट, देवठी, बड़ोग, मिनी सचिवालय सोलन, कसौली, गांधीग्राम तथा आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 9.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
जिला दंडाधिकारी सोलन केसी चमन ने कोरोना वायरस, कोविड-19 के संबंध में जिला सोलन के विभिन्न होटल मालिकों तथा प्रबंधकों को आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के अनुसार जिला सोलन के समस्त होटल मालिकों तथा प्रबंधकों को होटलों में किसी भी प्रकार की पार्टी, सम्मेलन, सेवानिवृति समारोह तथा किसी भी प्रकार की भीड़ एकत्र करने की अनुमति नहीं होगी। इन आदेशों के अनुसार किसी भी कर्मचारी या अधिकारी द्वारा कार्यालय, होटल, या घर पर या किसी अन्य परिसर में किसी भी सेवानिवृति पार्टी की अनुमति नहीं होगी। इन आदशों अवहेलना पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सोलन के कुम्हारहट्टी में उपायुक्त सोलन, उपमंडलाधिकारी सोलन तथा राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ फोरलेन कार्य के संबंध में बैठक की। डॉ. सैजल ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुम्हारहट्टी में फोरलेन एवं फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करें ताकि पर्यटकों व स्थानीय निवासियों को फोरलेन एवं फ्लाईओवर निर्माण कार्य के दृष्टिगत पेश आ रही समस्याओं से निजात मिल सके। उन्होंने निर्देश दिए कि कुम्हारहट्टी में फोरलेन निर्माण कार्य में यह ध्यान रखा जाए कि यहां विभिन्न दिशाओं से आने वाले मार्गों पर यात्रियों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फोरलेन कार्य के दृष्टिगत क्षतिग्रस्त सड़कों की मुरम्मत साथ-साथ सुनिश्चित बनाई जाए ताकि यातायात के सुचारू संचालन में किसी प्रकार का व्यवधान न हो। डॉ. सैजल ने इस अवसर पर फोरलेन के दृष्टिगत स्थानीय लोगों को आ रही समस्याओं को भी सुना तथा इनके उचित निपटारे का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की समस्याओं को प्रदेश सरकार तथा केंद्रीय भूतल, परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री के समक्ष रखा जाएगा। बैठक में उपायुक्त सोलन केसी चमन, उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, स्थानीय प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस, कोविड-19 से बचाव के लिए एहतियात ही संपूर्ण उपाय है। डॉ. सैजल ने लोगों का आह्वान किया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है। समय-समय पर जारी आदेशों की अनुपालना एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा इस दिशा में जारी निर्देशों की पालना करके इस वायरस से बचा जा सकता है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए लोग आवश्यकता पड़ने पर ही यात्रा करें। सावधानी ही इस महामारी से बचाव का तरीका है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने आसपास की व स्वयं की स्वच्छता का ध्यान रखें तथा समय-समय पर हाथ साबुन से धोते रहें। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, अगर किसी को बुखार, खांसी, जुकाम और सांस लेने में तकलीफ है तो यात्रा करने से बचें। ऐसी स्थिति में यात्रा करने से वायरस के फैलने का खतरा रहता है। जुकाम और खांसी की स्थिति में एक-दूसरे से बात करते समय दूरी रखें। डॉ. सैजल ने कहा कि एल्कोहल युक्त सेनेटाइजर साथ रखें और लगातार अपने हाथ साफ करते रहें। उन्होंने कहा कि खांसी जुकाम होने की स्थिति में तीन परत वाला मास्क पहनें और यह सुनिश्चित करें कि नाक और मुंह हमेशा ढंका रहे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोरोना वायरस को फैलेने से रोकने में प्रदेश सरकार की सहायता करें।
नेतृत्व की लड़ाई व वर्चस्व की जंग लड़ रही है कांग्रेस। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पुरषोतम गुलेरिया ने जारी एक प्रैस बयान में कहा कि कांग्रेस पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी लम्बे इंतजार के बाद आखिर बिल्ली थैले से बाहर आ ही गई। कार्यकारिणी देख कर यह कहावत स्टीक बैठती है कि ’’इसमें तहसीलदार ज्यादा, पटवारी कम’’ है। यह कार्यकारिणी दिशाविहीन नेतृत्व के द्वारा बनाई गई कार्यकारिणी है जिसकी न कोई नीति है, न नीयत। उन्होनें कहा कि कि चार गुटों में बंटी कांग्रेस पार्टी के नेता के उपर चारों तरफ से दबाव रहा होगा और सबको खुश करते-करते 19 उपाध्यक्ष, 19 महासचिव, 69 सचिव पर पहुंच गए होंगे। हैरानी नहीं होनी चाहिए, यदि कल को कांग्रेस के 4 प्रदेशाध्यक्ष भी बन सकते हैं। कांग्रेस में भी कुछ काम करने वाले लोग हैं परन्तु उनका नाम 150 की सूची में गायब हैं, शायद काम करने वाले कार्यकर्ताओं के उपर कॉंग्रेसी नेताओं की नजर कम पड़ती होगी। पुरषोतम गुलेरिया ने कहा कि जो पार्टी 6 महीने से अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बना सकी, एक परिवार के बाहर सोच नहीं सकती व देश क्या चलाएगी। इसके विपरीत भारतीय जनता पार्टी ने तयशुदा कार्यक्रम के तहत जिसे केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा बाकायदा नोटीफाई किया था, अपना चुनाव बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक शांतिपूर्वक व संवैधानिक तरीके से पूरा किया। उन्होनें कहा वास्तव में कांग्रेस की समस्या यह है कि इनका संविधान भी एक परिवार द्वारा बोले गए शब्द होते हैं, इनका नेता भी एक परिवार से बाहर का नहीं हो सकता, इनका सब कुछ एक ही परिवार से तय होता है और दुर्भाग्य से उस परिवार को खुद ही समझ नहीं आ रहा कि करें क्या ? यह केवल भाजपा ही है जिसमें बूथ अध्यक्ष भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है (अमित शाह जी) तथा एक चाय बेचने वाला भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। इसलिए कांग्रेस की कार्यकारिणी देखकर कोई हैरानी नहीं होती। नए कांग्रेस पदाधिकारियों को बहुत-2 बधाई।
दाड़लाघाट ग्राम पंचायत सुधार सभा के महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि ग्राम सुधार सभा द्वारा अपने अभियान में गांव बागा में विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु एहतियात बरतने बारे लोगों को जागरूक किया। ग्राम सुधार सभा के सदस्यों ने मिलकर लोगों के घर-घर जाकर उन्हें विभिन्न प्रकार की एहतियात अपनाने को कहा। उन्होंने कहा कि दिन में कई बार अपने हाथों को धोएं,अपने हाथों को जहां तक हो सके अधिक वस्तुओं पर न लगाएं क्योंकि कोरोना वायरस हवा में नहीं उड़ता यह वस्तुओं पर से ही संक्रमित होता है लोगों को आइसक्रीम जैसी चीजें न खाने एवं गर्म पानी पीने की सलाह भी दी गई और कहा गया कि गांव की सुरक्षा हेतु कोई भी ग्रामीण अधिक भीड़भाड़ वाली जगह पर न जाए। सभी अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें और इस जागरूकता के तहत उन्होंने लोगो को बताया कि सबसे पहले साबुन से हाथ धोने के बाद ही खाने पीने की वस्तुओं का इस्तेमाल करें व याद रहे कि साबुन से 95% व सैनिटाइजर 50% सुरक्षा का इजाफा होता है।इस मुहिम में बागा, खाता, सुल्ली, बटेड़, रौडी के लोगों को इस खतरनाक बीमारी पर आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी। इस दौरान गांव में महिलाओं व स्कूल के बच्चों ने भी सभी जगह जाकर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर हेतराम ठाकुर, प्रेम लाल ठाकुर, रतिराम शर्मा, लोक राम ठाकुर, हरि सिंह ठाकुर, बाबूराम शर्मा, महेश शर्मा, नेहा शर्मा, प्रवेश ठाकुर, करण ठाकुर, हरीश वर्मा, जगदीश ठाकुर, रामदत्त ठाकुर, गुलाबा राम शर्मा, श्याम लाल वर्मा सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने वीरवार को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर का निरीक्षण किया तथा क्षेत्रीय अस्पताल द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया। इसके उपरांत उन्होंने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच व बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल में अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है जिसमें वेनटिलेटर, ऑक्सीजन, सेनीटाइजर, दवाईयां, एक्सरे इत्यादि की व्यवस्था की गई है और जिला में कोरोना वायरस की निगरानी रखने के लिए डाॅ परविन्द्र सिंह सर्विलाॅस अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस से सम्बन्धित सभी आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की तथा अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए की 31 मार्च तक जो भी आवश्यक व्यवस्थाएं बनाई गई है उनका अनुपालन करना सुनिश्चित करें ताकि निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि जो भी लोग बाहर से आते है उनका पूरा रिकाॅर्ड रखें। जिला प्रशासन को भी उन्होंने इसमें आवश्यक सहयोग देने का आहवान किया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और उप-स्वास्थ्य केन्द्रों में तैनात डाॅक्टर मरीजों को प्राथमिकता से देखें। उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया कि वे नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिकता के तौर पर अपनी स्वास्थ्य जांच करवाए। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को कहा कि वे प्रतिदिन कोविड-19 के बारे में समीक्षा बैठक करें तथा इससे निपटने के लिए जो भी उचित कदम उठाए जाने आवश्यक हो वह उठाए जाएं ताकि कोरोना वायरस की रोकथाम में मदद मिल सके। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल में जुखाम, खांसी वाले मरीजों का प्राथमिकता के आधार पर निरीक्षण किया जा रहा है। उनके लिए अलग से सहायता कक्ष बनाया गया है ताकि उनका त्वरित इलाज सम्भव हो सके। उन्होंने आमजन से कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं अपितु सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई सावधानियां बरतें, खुद भी जागरूक हो और दूसरो को भी जागरूक करें। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए की आइसोलेशन वार्ड को नियमित रूप से स्वच्छ रखें, ओपीडी में सुरक्षा कर्मी पूर्ण एहतिआत बरतें और भीड़ को नियंत्रित करने में पूरा सहयोग प्रदान करें। उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए की जा रही सभी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर एसडीएम रामेश्वर दास, सीएमओ डाॅ प्रकाश दरोच, एमएस डाॅ राजेश कुमार आलुवालिया, डाॅ सतीश उपस्थित रहे।
नशे एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर सुजानपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 मामले दर्ज किए हैं और इस दौरान एक युवक से मादक पदार्थ चिट्टा और एक व्यक्ति से अवैध शराब भी बरामद किया है। दोनों मामले उपमंडल सुजानपुर के हैं जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन के हवाले से जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने बताया गश्त के दौरान सुजानपुर पुलिस ने यह कामयाबी हासिल की है। इस दौरान एक युवक से करीब 4 ग्राम चिट्ठा नशीला पदार्थ पकड़ा गया है। वहीं दूसरी तरफ एक व्यक्ति को अवैध तरीके से शराब रखने पर पकड़ा गया है मौके पर पुलिस में व्यक्ति ओम प्रकाश पुत्र दास राम से 6 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। थाना प्रभारी ने बताया नशे का कारोबार करने वालों को पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
कोरोना वायरस से बचने के लिए जिला में लगी धारा 144 के बाद राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव को बंद करने से सुजानपुर चौगान में प्रदेश के विभिन्न जिलों व अन्य राज्यों से आए व्यापारियों ने सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा से उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर अपना दुखड़ा सुनाया। उन्होंने बताया कि पहले 4 दिन बारिश से दुकानदारी खराब हुई और अब कोरोना वायरस ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया है।उन्होंने बताया कि पिछले साल दिसम्बर माह में कोरोना वायरस के मामले शुरू हुए थे तो एहतियात के तौर पर प्रशासन व सरकार के पास समय था कि मेलों के आयोजन पहले ही बंद कर देते। अब प्लाटों के लिए उनसे लिए हजारों रूपए तो डूबे ही, घर वापसी को किराये के लिए जुटाना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि मेले के शुभारंभ पर केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर आए थे तो अब मेले को बंद करने के मौके पर आकर उनकी पीड़ा समझते तथा कोई समाधान निकालते। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन हर साल प्लाॅट की बोली के पैसों के अलावा हरेक दुकानदार से 1 हजार रूपए अलग से फालतू लेते हैं लेकिन उसकी रसीद नहीं दी जाती। उन्होंने विधायक राजेंद्र राणा पर विश्वास जताते हुए कहा कि अब वो ही उनकी समस्या का निवारण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे समझते हैं कि कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रशासन ने जनता के स्वास्थ्य के मद्देनजर बेहतर कदम उठाया है लेकिन अब उनकी चौपट हुई दुकानदारी को देखते हुए उन्हें अगले साल वही प्लाॅट देकर पैसों में भी भारी छूट दें ताकि उनका घाटा कुछ कम हो। इस अवसर पर विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि मेले से होने वाली कमाई से ही मेले में व्यवस्थाएं, सांस्कृतिक संध्याएं व अन्य गतिविधियां चलाई जाती है। ऐसे में प्रशासन उनके पैसे तो वापस नहीं दे सकता लेकिन अगले वर्ष इस बार घाटा उठाने वाले व्यापारियों को ही प्लाॅट आवंटन में प्राथमिकता देकर पैसों में भी छूट देने का मामला सरकार व प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने मौके पर ही एसडीएम सुजानपुर से दूरभाष पर बात कर उन्हें व्यापारियों की समस्या से अवगत करवाते हुए उनका निराकरण करने के निर्देश भी दिए।
वीरवार सुबह पांवटा साहिब में यमुना नदी के किनारे पुलिस को एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। जिसके पश्चात व्यक्ति को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। व्यक्ति की पहचान कल्लू , उम्र 52 वर्ष निवासी मानपुर, पांवटा साहिब के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की व्यक्ति वीरवार सुबह यमुना नदी के किनारे बेसुध अवस्था में मिला, जिसकी सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे सिविल अस्पताल लेकर गई लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं दूसरी तरफ इछाड़ी डैम में एक तैरता हुआ शव मिला, जिसे पुरुवाला पुलिस पांवटा साहिब लेकर पहुंची। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। सिविल अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि पुलिस को हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर इछाड़ी डैम में एक लाश मिली है लेकिन शव की फिलहाल कोई पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखा गया है।
भाजपा महामंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी त्रिलोक जमवाल ने कहा कि कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा ,भानुमति ने कुनबा जोड़ा, इस प्रकार हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की है। उन्होंने कहा कांग्रेस में वर्चस्व की जंग थम नहीं रही है जिसका परिणाम है कि हिमाचल की कांग्रेसी पार्टी ने 130 पदाधिकारियों की जंबो कार्यकारिणी घोषित की है जिसके बाद भी यह जंग रुकती दिखाई नहीं दे रही है, उन्होंने कहा लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस में डेढ़ सौ से अधिक नेताओं की घोषणा की है जिसमें उन्होंने बड़ी संख्या में 19 उपाध्यक्ष 19 महासचिव 69 सचिव और 17 प्रवक्ताओं की घोषणा की है हिमाचल जैसे छोटे प्रांत के लिए जिसमें 68 विधानसभा क्षेत्र है उसमें इस प्रकार की घोषणा बहुत बड़ी है। इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी में आंतरिक युद्ध की स्थिति है और नेताओं में वर्चस्व की जंग चल रही है, अलबत्ता यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है। उन्होंने कहा पार्टी महासचिवों के पदों पर नेता पुत्रों की एक बार फिर ताजपोशी हुई है। वीरभद्र के पुत्र विक्रमादित्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के पोते आश्रय शर्मा, पूर्व मंत्री जीएस बाली के पुत्र रघुबीर सिंह बाली, पूर्व सांसद केडी सुल्तानपुरी के पुत्र विनोद सुल्तान पुरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बीबीएल बुटेल के पुत्र आशीष बुटेल को महासचिव बनाया गया है । त्रिलोक जमवाल ने कहा यह तो कांग्रेस पार्टी की पहली सूची है अभी तो और आनी बाकी है। कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में कितने भी पदाधिकारी बना ले पर हिमाचल प्रदेश की जनकल्याणकारी सरकार जो कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही है उसका मुकाबला नहीं कर पाएगी। हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही जन हितेषी सरकार ने अपने बजट में जो की 25 मार्च को पारित होगा उसमें 1000 गरीबों को मकान दिए जाने का प्रावधान किया है, 50000 गरीबों को पेंशन दिए जाने का प्रावधान किया है और 20000 बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान है तथा हजारों लोगों को निजी क्षेत्र में रोजगार, किसानों को पशुधन की सुरक्षा के लिए मोबाइल पशु एंबुलेंस सुविधा जैसी इस बजट में योजनाएं बनाई गई है। यह बजट गरीबों ,किसानों, बेरोजगार तथा हिमाचल के हर क्षेत्र, हर वर्ग, हर व्यक्ति का ध्यान रखने वाला है। उन्होंने कहा वर्तमान सरकार ने सुशासन को जनसेवा का प्रमुख साधन बनाया है। भाजपा के प्रदेश घोषणा पत्र स्वर्णिम हिमाचल दृष्टि पत्र-2017 में सुशासन को स्वर्णिम हिमाचल का आधार माना है। कांग्रेस के नेता जनता में जितना भी भ्रम फैला ले पर जनता को भ्रमित नहीं कर सकते जनता को पता है कि जनहित में कार्य करने वाली सरकार भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।
जिला कांग्रेस बिलासपुर की नवनियुक्त अध्यक्ष अंजना धीमान ने उन्हें जिला बिलासपुर कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त करने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी, वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, महासचिव केसी वेणुगोपाल व प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़, प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल व सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रदेश कार्यकारिणी व जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां की गई है, जिसमे महिलाओं को खास तबज्जो दी गई है। अंजना धीमान ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने व प्रदेश कांगेस अध्यक्ष ने उन पर विश्वास जताया है जिसे वह पूरी दृढ़ता व निष्ठा से निभाएंगी और जिला में कांग्रेस को सुदृढ़ करेंगी। धीमान ने कहा कि वह जिला बिलासपुर के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का भी आभार व्यक्त करती हैं उन्होंने मुझे जिम्मेदारी के काबिल समझा। विशेष रूप से प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री व श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र से विधायक राम लाल ठाकुर, पूर्व सांसद व विशेष सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सुरेश चंदेल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व पूर्व सीपी एस राजेश धर्माणी, पूर्व विधायक बीरू राम किशोर, डॉ बाबू राम गौतम, तिलक राज शर्मा व बम्बर ठाकुर व सभी वरिष्ठ जिला कांग्रेस के नेताओं ने जिला में एक महिला को जिला कांग्रेस अध्यक्ष बना कर कांग्रेस का महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि वह सभी वरिष्ठ नेताओं को यह विश्वास भी दिलाना चाहती हैं कि जिला कांग्रेस पूरी सजगता व एकजुटता से अपने कार्यक्षेत्र में जमीनी स्तर पर काम करके कार्यकर्ताओं व आमजन की आवाज को बुलंद करेगी। वह कांग्रेस को जिला में सशक्त करने के लिए वचनवद्ध रहेंगी और कांग्रेस के जिला ब्लॉकों में समन्वय की कोई कमी नहीं आने देंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने कांग्रेस पार्टी के विभिन्न विभागों में काम किया है जिनमें जिला युवा कांग्रेस व महिला कांग्रेस अध्यक्षा, जिला परिषद अध्यक्षा व वर्तमान में लद्दा ग्राम पंचायत की निर्विरोध अध्यक्षा के अनुभवों से सभी सहयोगी संस्थाओं व जिला कांग्रेस के विभिन विभागों को में समन्वय स्थापित करके उनको चुस्त दुरुस्त किया जाएगा।
प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने प्रैस को जारी ब्यान में पीडब्ल्यूडी विभाग की कार्यप्रणाली पर तंज कसते हुए कहा है कि विभाग को आम जनमानस की कोई चिंता नहीं है, विभाग द्वारा पिछले लगभग 1 महीने से राष्ट्रीय उच्च मार्ग 21 पर नोणी के पास क्षतिग्रस्त हुई। सड़क का कार्य चल रहा है पर बड़ी ही हैरानी की बात है कि इतना समय बीत जाने के बाबजूद भी वह कार्य आज तक पूरा नही हो पा रहा है जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश होने की स्थिति में वँहा से गुजरना बहुत मुश्किल हो रहा है। बारिश के समय वँहा 2 फुट तक पानी का स्तर हो जाता है उस स्थिति में वँहा पैदल चलना तो दूर की बात है पर वाहन तक निकालने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क क्षतिग्रस्त होने की वजह से वँहा पर कभी भी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। आशीष ठाकुर ने विभाग को चेताया कि जल्द से जल्द सड़क का कार्य पूरा किया जाए अन्यथा विभाग के कार्यालय का घेराव करने से युवा कांग्रेस गुरेज नहीं करेगी। साथ मे उन्होंने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भी मांग की है कि वो खुद हस्तक्षेप करें और विभाग को जल्द कार्य पूर्ण करने के लिए आदेश जारी करें ताकि आम जनमानस को उचित सुविधा मुहैया हो सके।
हरियाणा राज्य के कुरूक्षेत्र का पेहवा चैत्र चौदस मेला-2020 को कोरोना वायरस के दृष्टिगत रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी। केसी चमन ने कहा कि इस वर्ष कोरोन वायरस के कारण सरकार द्वारा सभी अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय कार्यक्रम तथा सभी सामाजिक/धार्मिक कार्यक्रम के आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके दृष्टिगत 22 से 24 मार्च 2020 तक सरस्वती तीर्थ, पेहवा, कुरूक्षेत्र में लगने वाला चैत्र चौदस मेला भी रद्द कर दिया गया है। यह निर्णय आम लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत लिया गया है।
जिला दंडाधिकारी सोलन केसी चमन ने कोराना वायरस, कोविड-19 के प्रकोप से बचाव के दृष्टिगत महामारी से पीडि़त देशो से आ रहे लोगों के संबंध में आदेश जारी किए हैं। यह आदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2006 की उपधारा 33 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं। इन आदेशों के अनुसार कोरोना वायरस महामारी से पीडि़त देश चीन, हांगकांग, सिंगापुर, थाइलैंड, दक्षिण कोरिया, जापान, मलेशिया, वियतनाम, इंडोनेशिया, इटली, ईरान, नेपाल, जर्मनी, फ्रान्स, स्पेन, यूएई, कतर, ओमान तथा कुवैत से पहुंचे नागरिकों को स्वास्थ्य जांच के लिए अपने नजदीकी अस्पताल में संपर्क करना होगा। आदेशों के अनुसार जिला स्वास्थ्य विभाग को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय तथा राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय प्रोटोकोल के अनुसार ऐसे सभी व्यक्तियों की उचित स्वाथ्य जांच सुनिश्चित करनी होगी। जिला दंडाधिकारी ने कहा कि इस सारी व्यवस्था के लिए जिला के सभी उपमंडलों के उपमंडलाधिकारी को निर्देश गए हैं कि वे सिविल सोसायटी तथा स्थानीय संगठनों की मदद से इस प्रक्रिया में लोगों की सहायता करेंगे। पुलिस अधीक्षक सोलन तथा पुलिस अधीक्षक बद्दी को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में प्रत्येक विदेशी के यात्रा इतिहास पर नजर रखनी होगी। पुलिस विभाग ऐसे प्रत्येक व्यक्ति का पंजीकरण सुनिश्चित करेगा जिसने कोविड-19 से पीडि़त देश की यात्रा की हो। ऐसे व्यक्ति को पुलिस को तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सौंपना होगा। यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।
केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों एवं कोरोना वायरस, कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत जिला प्रशासन सोलन द्वारा पुराना बस अड्डा सोलन, माल रोड सोलन तथा सोलन में अन्य क्षेत्रों में लगने वाले संडे बाजार को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में उपायुक्त सोलन केसी चमन द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे। इन आदेशों के अनुसार यह पाया गया है कि सोलन के विभिन्न स्थानों में संडे मार्केट में सब्जी एवं फल खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं और ऐसा कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत उचित नहीं है। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए जनहित में यह निर्णय लिया गया है। एपीएमसी सोलन के सचिव तथा नगर परिषद सोलन के कार्यकारी अधिकारी इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित बनाये। उपायुक्त ने लोगों से आग्रह किया है कि जनहित में जारी इन आदेशों की पालना सुनिश्चित बनाएं ताकि लोग कोराना वायरस के खतरे से बचें।
हिमाचल प्रदेश में एक युवक की तेजधार हथियार से बड़ी ही बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। मामला बीती रात सोलन के परवाणू जिले का है। जहां किसी अज्ञात शख्स ने युवक के गले पर एक तेजधार हथियार से वार किया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। लोगों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी। जांच में पुलिस को पता चला है कि यह व्यक्ति यहीं के एक उद्योग में काम करता था और परवाणू में ही रहता था। परवाणू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की आगामी जांच शुरू कर दी। परवाणू के डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस छानबीन कर रही है।
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ने और मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। सरकार भी कोरोना से निपटने के लिए कई कदम उठा रही है। इसी के तहत देवभूमि हिमाचल में आज से 31 मार्च तक बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगाने की तयारी की जा रही है। राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में इस बात पर मंथन हुआ है। बैठक में मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची समेत सरकार के अन्य शीर्ष अघिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में बैठक में तय हुआ कि बाहरी राज्यों के लिए फिलहाल चुनिंदा बसें ही भेजी जाएंगी। आने वाले समय में सभी बस सेवाएं बंद भी की जा सकती है। हालांकि नेपाल सीमा के लिए सभी बस सेवाएं बंद कर दी गई। शिमला-टनकपुर बस केवल हरिद्वार तक जाएगी। पुलिस ने भी सूबे के बॉर्डर एरिया सील कर दिए। श्रद्धालुओं को वापस भेजा जा रहा है। उधर, सरकारी एवं गैर सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों और अन्य लोगों को स्क्रीनिंग के बिना प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। दफ्तरों के मुख्य द्वार पर सैनेटाइजर रखने के निर्देश हैं। खांसी, जुकाम, बुखार व अस्थमा जैसे मरीजों को छुट्टी लेने को कहा है। सरकार ने कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अफवाह न फैलाएं। अधिकारियों को सिर्फ जरूरी बैठकें करनी होंगी। रुटीन बैठकें वीडियो कांफ्रेंसिंग से होंगी। अधिकारियों को टूर न करने के भी निर्देश हैं। 50 साल व इससे अधिक उम्र के लोग और गर्भवती महिलाओं को नियमित दवाइयां लेने को कहा है। दफ्तरों में ज्यादातर काम ई-मेल से करने के निर्देश दिए हैं।
देश के पिछड़े जिला चंबा के अति दुर्गम क्षेत्र पांगी में भी कोरोना वायरस की दस्तक की संभावना ने हड़कंप मचा दी है। जिसका मुख्य कारण संदिग्ध व्यक्ति नेपाल निवासी होने सहित वायरस के लक्षणों संबंधी रोग पीड़ित हैं। इस बात का खुलासा जब नेपाल निवासी का मूल का करीब दस दिनों से अपने घर में सर्दी, जुखाम, बुखार व खांसी से ग्रस्त पलंग पर कमजोर एवं असमर्थ मुद्रा में पड़ा था। जिसका पंचायत वासियों को संज्ञान होते ही पीड़ित को तुरंत उपचार के लिए खिलाड़ी स्थित चिकित्सालय भर्ती करवाया गया है। जहां प्रारंभिक जांच पश्चात चिकित्सक द्धारा कोरोना वायरस संदिग्ध व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर आगामी जांच के अभाव के चलते पंडित जवाहरलाल नेहरू मैडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया है। इतनी सख्ती व जांच के बावजूद कैसे पहुंचा नेपाल निवासी पांगी कोरोना वायरस का संदिग्ध नेपाल निवासी दरअसल कई वर्षों से जिला चंबा के पांगी घाटी के सांचे नामक क्षेत्र में होटल व्यवसाय के तहत कार्य करने के लिए आता जाता रहता है। वित्त वर्ष भी कुछ दिनों पहले वह नेपाल से कुल्लू और वहां से वह पांगी के बार्डर पर संसारी पोस्ट पुलिस को चकमा देकर पांगी में पहुंचा गया। पांगी के साच गांव में स्थित एक होटल में कार्य में जुट गया। जानकारी अनुसार उक्त व्यक्ति पांगी पहुंचने से पूर्व ही अस्वस्थ था और गत दस दिनों में उसकी हालत दिन व दिन नाजुक होती चली गई जिसके कारण वह अपने कार्य पर जाने तक से असमर्थ हो गया। पांगी में नहीं है कोरोना वायरस जांच के इंतजाम एक ओर जहां पूरा विश्व कोरोना वायरस महामारी की चिंता एवं इस रोग के तोड़ रोकथाम में जुटा है, तो वहीं अभी हिमाचल सरकार व स्वास्थ्य विभाग उपचार संबंधित सुरक्षा इंतजामों की पोल तब खुलकर सामने आई जब जिला चंबा के दुर्गम क्षेत्र पांगी में कोरोना वायरस के टेस्ट का अभाव सामने आया। हालांकि वहां मौजूद चिकित्सक ने वायरस के संक्रमण होने की संभावना के तहत आइसोलेशन वार्ड में कुछ देर भर्ती एवं प्रारंभिक जांच के बाद उसे चंबा बेशक रेफर कर दिया, लेकिन इस वाक्या ने सरकार, प्रशासन सहित विभाग की कथनी-करनी में फर्क स्पष्ट अवश्य कर दिया। * क्या कहते हैं समुदायिक स्वास्थय केन्द्र चिकित्सक * इस संदर्भ में डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि समुदायिक स्वास्थय केंद्र में साच गांव से कुछ ग्रामीणों द्वारा नेपाल बेशभूषा संबंधी एक व्यक्ति को बीमार एवं असमर्थ व्यवस्था में लाया गया जिसकी जांच के दौरान उसमें कोरोना वायरस से मिलते-जुलते काफी लक्षण पाए गए। वहीं उस व्यक्ति से जुकाम खांसी होने की अवधि दस दिनों से अधिक होना ज्ञात हुई। जबकि सबसे अहम बात है कि वह व्यक्ति नेपाल से वाया कुल्लू संसारी पुल पुलिस पोस्ट को चकमा देकर पांगी पहुंचा है। इन सब बातों के ज्ञात होते ही और एंडवास कई टेस्टों सहित उपचार अभाव के तहत पंडित जवाहरलाल नेहरू मैडिकल कॉलेज चंबा संदिग्ध व्यक्ति को रेफर किया है जिसकी पूर्ण जांच पश्चात ही कुछ पुख्ता तौर पर कुछ कहा जा सकता है।
18 मार्च- भाजपा महिला नेत्री इंदु गोस्वामी को हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद चयन जाने का हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने स्वागत किया है। राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने प्रेस सचिव संजय चौधरी के माध्यम से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा की गोस्वामी एक बेहतरीन राजनतिज्ञ, कर्मशील व जुझारू महिला नेत्री हैं व हमेशा महिला हित से जुड़े मुद्दों को उचित मंच पर उठती रही हैं। इंदू गोस्वामी को राज्यसभा हेतु नामांकित कर अवश्य ही सरकार ने दूरदर्शिता व कर्मठ नेता को आगामी छः वर्षों के लिए चुना है व संघ इस पर आभार व्यक्त करता है। वीरेंद्र चौहान के साथ उनकी पूरी कार्यकारिणी जिसमे उनकी राज्य कार्यकारिणी के अध्यापक संघ के राज्य चेयरमैन सचिन जसवाल, चीफ पैटर्न अरुण गुलेरिया, पैटर्न सरोज मेहता, प्रेस सचिव संजय चौधरी, पैटर्न मनोहर शर्मा, दिलेर जामवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव ठाकुर, अजय शर्मा, कमलराज अत्री, महासचिव शामलाल हांडा, वित्त सचिव देव राज ठाकुर, उपाध्यक्ष गोविन्दर पठानिया सहित समस्त जिला प्रधानों में चंबा के हरि प्रसाद, ऊना के डॉक्टर किशोरी लाल, हमीरपुर के सुनील शर्मा, बिलासपुर के राकेश संधू, शिमला के महावीर कैंथला, कांगड़ा के नरदेव ठाकुर, सिरमौर के राजीव ठाकुर ,कुल्लू के यशपाल शर्मा, लाहुल स्पिति से पालम शर्मा, किन्नौर से राधाकृष्ण, मंडी से तिलक नायक, मुख्य सलाहकार अरुण गुलेरिया, उपाध्यक्ष जिला कांगड़ा अध्यक्ष नरदेव ठाकुर, महासचिव सुमन चौधरी की अगुवाई में राज्य भर की समस्त राज्य, जिला व खण्ड कार्यकारिणियों की अवश्य बैठक यथाशीघ्र बुलाई जा रही है ताकि आगामी कार्ययोजना बनाई जा सके। उनकी राज्य कार्यकारिणी के अध्यापक संघ के राज्य चेयरमैन सचिन जसवाल, चीफ पैटर्न अरुण गुलेरिया, पैटर्न सरोज मेहता, प्रेस सचिव संजय चौधरी, पैटर्न मनोहर शर्मा, दिलेर जामवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव ठाकुर, अजय शर्मा, कमलराज अत्री, महासचिव शामलाल हांडा, वित्त सचिव देव राज ठाकुर, उपाध्यक्ष गोविन्दर पठानिया सहित समस्त जिला प्रधानों में चंबा के हरि प्रसाद, ऊना के डॉक्टर किशोरी लाल, हमीरपुर के सुनील शर्मा, बिलासपुर के राकेश संधू, शिमला के महावीर कैंथला, कांगड़ा के नरदेव ठाकुर, सिरमौर के राजीव ठाकुर, कुल्लू के यशपाल शर्मा, लाहुल स्पिति से पालम शर्मा, किन्नौर से राधाकृष्ण, मंडी से तिलक नायक, मुख्य सलाहकार अरुण गुलेरिया, उपाध्यक्ष जिला कांगड़ा अध्यक्ष नरदेव ठाकुर, महासचिव सुमन चौधरी की अगुवाई में राज्य भर की समस्त राज्य, जिला व खण्ड कार्यकारिणियों की ओर से हार्दिक बधाई दी है।
जिला दंडाधिकारी राजेश्वर गोयल ने धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) की ओर से जारी आदेशों की अनुपालना करते हुए आमजन के हित में आदेश जारी किए गए हैं। आगामी आदेशों तक सभी श्रद्धालुओं के धार्मिक स्थलों पर प्रवेश के लिए प्रतिबंद रहेगा। पूजा-अर्चना पूर्व की भांति जारी रहेगी लेकिन इसमें केवल पुजारी ही पूजा सम्पन करेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यदि संभव हो तो वेबकास्टिंग के माध्यम से पूजा-अर्चना के प्रसारण की व्यवस्था सम्बन्धित धार्मिक संस्थान के प्रबंधक करेंगे। किसी भी प्रकार भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाए तथा किसी भी तरह के सत्संग, जगराता, जागरण, र्कीतन, पार्टी, लंगर, भोज, भण्डारा सामुदायक रसोई इत्यादि से परहेज करें। किसी भी आवश्यक भीड़ के लिए उन्हें बताना पड़ेगा की यह आयोजन किस आवश्यकता के लिए किया जा रहा है जिसके लिए उन्हें अनुमति लेनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि यह बीमारी अनिवार्य रूप से एयरबोर्न/ड्रोपलेट या फोमाइट आधारित संचारण के माध्यम से फैलता है। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि जब तक कोई आवश्यक कार्य न हो तब तक यात्रा से बचे ताकि कोविड-19 को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि जरूरी कार्य के लिए बाहर जाते हुए समय-समय पर दी जा रही आवश्यक सावधानियां बरतें। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर जिला के मुख्य द्वारों पर नाका लगाएंगे ताकि श्रद्धालुओं/जन मण्डली इत्यादि को बार्डर पर ही रोका जा सके। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित उपमण्डल दण्डाधिकारी ऐसे नाकों पर कार्यकारी मेजिस्ट्रेट की नियुक्ति करेंगे। होटल और गेस्ट हाउस में सभी आगंतुकों पर नजर तथा उनकी यात्रा के इतिहास का पूरा रिकाॅर्ड रखेंगे। उन्होंने श्री नैना देवी जी मंदिर, तलाई मंदिर तथा अन्य धार्मिक संस्थाएं के समस्त कर्मचारी वर्ग से कहा है कि वे कोरोना वायरस कोविड-19 की निगरानी, बचाव तथा रोकथाम के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें। उन्होंने बताया कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।
बीती रात पठानकोट मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर तूड़ी ले जा रहा एक ट्रक कोटला के पास खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि ट्रक में कुल पांच लोग सवार थे, जिन में से दो कि मौत हो गई और तीन घायल हो गए हैं। हादसा मंगलवार को देर रात लगभग तीन बजे के करीब हुआ। दोनों मृतक पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक ट्रक नंबर पीबी 06 ए 2066 तूड़ी लेकर गुरदासपुर से कांगड़ा की ओर जा रहा था। सामने से आ रहे वाहन कि रौशनी ट्रक चालक कि आँखों पर पड़ने से ट्रक अनियंत्रित हो गया और खाई में गिर गया। हादसे के समय इस ट्रक में कुल पांच लोग सवार थे। मृतकों के नाम साबी मसीह (24) गांव कोठा व छैंटी मसीह (35) गांव कोठा जिला गुरदासपुर बताया जा रहा है। जबकि इस हादसे में ट्रक में सवार मिंटू (25), दलजीत मसीह (45) पुत्र दैहत मसीह गांव कोठा और लखविंदर सिंह (35) गांव रणजी के तलां जिला गुरदासपुर (पंजाब) घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच गई। घायलों को इलाज के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, बुधवार को मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। उधर, डीएसपी जवाली औंकार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन आरंभ कर दी है।
रसायनयुक्त खेती तथा जैविक खेती के दुष्प्रभाव मानव शरीर पर विपरीत प्रभाव डाल रहे हैं। यह जानकारी आतमा के परियोजना निदेशक रविंद्र सिंह जसरोटिया ने दी। उन्होंने जिला के समस्त किसानों से गेहूं की फसल पर लगने वाले विभिन्न रोगों का उपचार प्राकृतिक विधि से करने का आह्वान किया। गेहूं की फसल पर पीला रतुआ आदि का प्रभाव करने तथा पौधें को नाइट्रोजन उपलब्ध करवाने के लिए किसान गेहूं की फसल पर लगातार प्रति सप्ताह खट्टी लस्सी (4-5 दिन पुरानी) का 1.8 से 2.0 लीटर 60 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति बीघा में छिड़कावं करें। इसके उपरांत किसान 20 से 21 दिन के अंतराल पर 6 लीटर जीवामृत को 60 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति बीघा में छिड़काव करें। किसान 15 दिन के अंतराल पर सौंठास्त्र का छिड़काव करें। उन्होंने जिला के किसानों को परामर्श दिया कि सब्जियों की पनीरी लगाते समय बीज को तथा पौधे की रोपाई के समय बीजामृत से अवश्य संस्कारित करें। इससे बीज को अंकुरण क्षमता भी बढ़ेगी तथा पौधे स्वस्थ एवं निरोग रहेंगे। परियोजना निदेशक ने कहा कि टमाटर व शिमला मिर्च की खेती में कम से कम 40 किलोग्राम घनजीवामृत प्रति बीघा खेत की जुताई के समय अच्छे से मिला दें। किसान मटर की फसल पर जीवामृत का छिड़कावं 21 दिन के अंतराल पर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि फसल को रोगों से बचाने के लिए खट्टी लस्सी, सौंठास्त्र व जंगल की कण्डी का छिड़काव समय-समय पर करते रहे। किसान फसल की अच्छी पैदावार एवं गुणवत्ता के लिए सप्तधान्याकुर का छिड़काव अवश्य करें। किसान इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीक के कृषि कार्यालय एवं तकनीकी प्रबंधक तथा सहायक तकनीकी प्रबंधक से संपर्क कर सकते हैं।
दाड़लाघाट ग्राम पंचायत सुधार सभा की महत्वपूर्ण बैठक सुधार सभा के प्रधान एवम ब्लॉक समिति कुनिहार दाड़ला वार्ड के सदस्य जगदीश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि इस बैठक में ग्राम पंचायत दाड़ला से जुड़े लोगों ने सीएचसी अस्तपाल के बारे में आवाज उठाई। वहीं लोगो मे इस बात की भारी नाराजगी है कि अस्तपाल का कार्य पूर्ण हुए एक वर्ष हो रहा है और आज तक इसे शुरू नही किया जा रहा है। गौर रहे कि इस सीएचसी अस्पताल के शुरू होने से दाड़लाघाट ही नही इसके इर्द गिर्द की कई पंचायते भी इसके आने से फायदा पहुंचेगा और हर बीमारी के इलाज व टेस्ट आदि के लिए शिमला या अन्य जगह जाने से भी निजात मिलेगी। आजकल के हालात में भी इस अस्पताल से लोगो को राहत मिल सकती थी अगर यह सुचारू रूप से शुरू हो जाता। बैठक में सदस्यों ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि इस सीएचसी अस्पताल के लिए बजट का प्रावधान करे। इस अवसर पर देवी सिंह ठाकुर, सोहन लाल ठाकुर, परस राम, हिरू राम, बद्री दत, हेत राम ठाकुर, बाबू राम, बलदेव, नरपत, रविन्द्र शर्मा, प्रेम लाल ठाकुर, प्रेम वर्मा, प्यारे लाल वर्मा, बंटी ठाकुर, नागु राम, दीपक गजपति, हरि राम, हीरा लाला सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने जिला के सोलन शहर, धर्मपुर, परवाणू, अर्की एवं नालागढ़ की 28 दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया। यह जानकारी जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक मिलाप शांडिल ने दी। मिलाप शांडिल ने कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान इन दुकानों में मास्क एवं हैंड सेनिटाइजर की उपलब्धता एवं इनके दरें जांची गई। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मास्क एवं हैंड सेनिटाइजर को आवश्यक वस्तुएं घोषित कर इन्हें हिमाचल प्रदेश जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी उन्मूलन आदेश 1977 एवं हिमचल प्रदेश मूल्यांकन एवं प्रदर्शन आदेश 1977 की अनुसूचियों में शामिल करने के कारण ये निरीक्षण किए गए है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान कोई भी व्यापारी निर्धारित लाभांश से अधिक मूल्य लेता हुआ नहीं पाया गया। उन्होंने सभी व्यापारियों को निर्देश दिए कि वे जिला दण्डाधिकारी सोलन द्वारा मास्क एवं हैंड सेनिटाइजर के लिए तय लाभांश के अनुसार ही दरें वसूल करें। मिलाप शांडिल ने कहा कि थोक व्यापारी के लिए लाभांश 5 प्रतिशत व परचून व्यापारी के लिए लाभांश 10 प्रतिशत निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यापारी इन वस्तुओं की उपलब्ध स्टॉक सूची तथा मूल्य सूची सहज दृश्य स्थान पर लगाना सुनिश्चित करें। जो व्यापारी इन निर्देशों का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। निरीक्षण अभियान के दौरान जिला के निरीक्षक, अरूण ठाकुर, गिरीश, सुनील, धर्मेश तथा कमल कांत भी उपस्थित रहे।
कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे प्रदेश में 19 के बजाए 50 महामंत्री भी बनाए तो भी हिमाचल प्रदेश भाजपा और प्रदेश की जयराम सरकार के विरूद्ध कहीं भी नहीं टिक पाएगी। यह बात भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने शिमला से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही। उन्होनें कहा कि लम्बी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस के पदाधिकारियों की घोषणा आखिरकार हो ही गई। जब परिणाम आया तो देखा कि 130 पदाधिकारियों की जम्बों सूची जारी हुई जिसमें अभी 400 सदस्य और जोड़े जाने बाकि है। त्रिलोक कपूर ने कहा कि वैसे तो यह कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है, वो चाहे तो 1000 लोगों की कार्यकारिणी बनाएं, परन्तु एक बात स्पष्ट रूप से झलकती है कि कांग्रेस की वर्चस्व की लड़ाई में पदाधिकारियों और कार्यसमिति सदस्यों की संख्या बढ़ती चली गई। परिणाम हुआ कि 68 विधान सभा क्षेत्रों में 130 पदाधिकारियों की फौज तैयार कर दी गई, 12 जिलों में 19 महामंत्री, 4 लोकसभा क्षेत्रों में 19 उपाध्यक्ष बनाए गए और 68 विधानसभा क्षेत्र में 69 सचिव। कांग्रेस पार्टी की नई कार्यकारिणी की घोषणा से यह स्पष्ट नजर आता है कि कांग्रेस पार्टी नेताहीन है और कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व की कमी है। कांग्रेस ने एक परंपरागत कार्यकारिणी बनाई है और इस प्रकार की घोषणा से लगता है कि कांग्रेस पार्टी ने केवल अपने नेताओं को खुश करने का काम किया है और कांग्रेस पार्टी में आंतरिक युद्ध चल रहा है। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ने अपना संगठन असंगठित तरीके से बनाया है।
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के सोलन प्रवास के दौरान "सोलन नगर निगम संघर्ष समिति" का एक प्रतिनिधि मण्डल समिति के संजोयक कुल राकेश पंत की अध्यक्षता में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से स्थानीए लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह मे दिनांक 28-02-2020 को सोलन को नगर निगम बनाने की मांग को लेकर मिला था। शांता कुमार ने संघर्ष समिति की इस मांग का पूर्ण समर्थन किया था और समिति को आश्वासन दिया की सोलन की जनता की इस मांग को जल्द ही हिमाचल के मुखमंत्री जय राम ठाकुर के समक्ष रखेगे तथा इस संबंध में एक पत्र भी लिखेगे। सोलन नगर निगम संघर्ष समिति, शांता कुमार का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने इस संदर्भ में एक पत्र लिखकर माननीय जय राम ठाकुर को आग्रह किया की इस विषय पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए। इस अवसर पर पूर्व महिंदर नाथ सोफ़त, समिति के महासचिव मनोज गुप्ता, डॉ धरम चंद गुलेरिया, सुंदर सिंह ठाकुर, आशीष नेगी व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
जिला दंडाधिकारी सोलन केसी चमन ने मास्क (सर्जिकल मास्क) तथा हेंड सेनिटाइजर पर लाभ की सीमा तय करने संबंधी अधिसूचना जारी की है। यह अधिसूचना हिमाचल प्रदेश जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी रोकथाम आदेश 1977 की उपधारा 3(1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार मास्क (2 तथा 3 परत वाला सर्जिकल मास्क, एन-95 मास्क) की थोक बिक्री पर लाभ सीमा 5 प्रतिशत निर्धारित की गई है। परचून बिक्री के लिए यह लाभ सीमा 10 प्रतिशत तय की गई है। इसी प्रकार हेंड सेनिटाइजर पर थोक बिक्री की लाभ सीमा 5 प्रतिशत तथा परचून बिक्री के लिए लाभ सीमा एमआरपी से अधिक नहीं होनी चाहिए। जिला दंडाधिकारी ने कहा कि जहां पर डीलर थोक व परचून दोनों प्रकार का व्यवसाय कर रहा हो वहां पर उसे लेन-देन पर एक लाभ सीमा को ही लेना होगा। किसी एक स्थान पर थोक विक्रय पर लाभ की सीमा एक चरण पर ही मान्य होगी। कोई भी थोक विक्रेता एक स्थान पर इन वस्तुओं को दूसरे थोक विक्रेता को नहीं देगा। जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार थोक स्तर पर लेनेदन के लिए मास्क सीमा 1000 मास्क (2 तथा 3 परत वाला सर्जिकल मास्क, एन-95 मास्क) तथा हेंड सेनिटाइजर की सीमा 10 हजार मिलीलीटर निर्धारित की गई है। इसी प्रकार परचून स्तर पर मास्क लेन-देन की सीमा 25 मास्क (2 तथा 3 परत वाला सर्जिकल मास्क, एन-95 मास्क) तथा हेंड सेनेटाइजर के लिए एक हजार मिलीलीटर निर्धारित की गई है। केसी चमन ने कहा कि प्रत्येक डीलर को परचून पर विक्रय की गई वस्तुओं की मात्रा का बिल अथवा कैश मेमो जारी करना होगा। परचून विक्रेता को क्रय की गई वस्तु का बिल अथवा कैश मेमो लाभ सीमा की गणना के लिए अपने पास रखना होगा। परचून विक्रेता को निरीक्षण के दौरान बिल अथवा कैश मेमो निरीक्षण अधिकारी को दिखाना अनिवार्य है। जिला दंडाधिकारी ने कहा कि जिला सोलन का प्रत्येक थोक विक्रेता तथा परचून विक्रेता को इस अधिसूचना की अनुपालना में जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रण को अपने मास्क के स्टॉक की जानकारी उपलब्ध करवानी होगी। थोक विक्रेता को लेन-देन का दैनिक रिकॉर्ड निर्मित करना होगा तथा उसे निरीक्षण के समय समस्त रिकार्ड निरीक्षण अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। यह आदेश अधिसूचना के आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित होने के उपरांत तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस, कोविड-19 के प्रकोप के दृष्टिगत जिला दंडाधिकारी सोलन केसी चमन ने जिलावासियों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत एवं प्रदेश सरकार द्वारा इस संबंध में जारी निर्देशों की अनुपालना में आदेश जारी किए हैं। केसी चमन ने जिलावासियों सहित सोलन जिला आने जाने वाले सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि महामारी को फैलने से रोकने और अपने स्वास्थ्य के दृष्टिगत इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित बनाएं। इन आदेशों के अनुसार लोगों से आग्रह किया गया है कि अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाएं ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके। आगामी आदेशों तक धार्मिक स्थानों पर लोगों का प्रवेश कोरेाना वायरस के दृष्टिगत रोका गया है। किन्तु सभी धार्मिक स्थलों पर पूजारियों द्वारा नियत समय पर की जाने वाली पूजा इत्यादि पूर्ववत जारी रहेगी। कोई भी मेला, त्यौहार, प्रतियोगिता इत्यादि के आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा। भंडारा, लंगर, सत्संग, भागवत तथा जागरण जैसे धार्मिक समारोह जहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हो आयेाजित नहीं किए जाएंगे। इन आदेशों के अनुसार किसी भी प्रकार के सम्मेलन, समारोह, रैली, धरना, जुलूस इत्यादि प्रतिबंधित हैं। जिला में कोई भी मसाज सेंटर, स्पा, स्वीमिंग पूल तथा जिम संचालित नहीं होगी। जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदशों के अनुसार आगामी आदेशों तक आधार कार्ड के लिए बायोमीट्रिक सत्यापन पर रोक रहेगी। बायोमीट्रिक उपस्थिति नहीं लगाई जाएगी। सिटीजन सेंटर सोसायटी सोलन तथा ऐसे अन्य किसी स्थान पर लोग एकत्रित नहीं होंगे। सोलन के पुराने उपायुक्त कार्यालय में स्थित बुक हब तथा जिला के अन्य पुस्तकालय को बंद रखा जाएगा। आदेशों के अनुसार बैंक, दवा दुकानों, कार्यालय, ढाबों, होटल, रेस्तरां, बार इत्यादि में संबंधित परिसर प्रभारियों द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मानकों के अनुरूप स्वच्छता सुनिश्चित बनानी होगी। ढाबा, होटल रेस्तरां तथा बार इत्यादि के मालिक इन स्थानों पर आंगतुकों तथा उपभोक्ताओं के लिए स्वच्छता के प्रबंध सुनिश्चित बनाएंगे और ऐसे स्थानों पर केवल टेबल एवं अन्य बैठने की जगहों पर एक मीटर दूरी प्रोटोकोल की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे। जिला दंडाधिकारी ने कहा कि पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधकों तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को जिला सोलन की समस्त परिवहन निगम की बसों तथा निजी बसों को नियमित तौर पर निर्धारित कीटाणुनाशक से सेनेटाइज करवाना सुनिश्चित करना होगा। जिला दंडाधिकारी ने संबंधित सभी उपमंडलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कि सड़क के किनारे स्थापित सभी अनाधिकृत रेहड़ी-फड़ी वालों को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। संबंधित नगर परिषदों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है कि कूड़ा-कचरा एकत्रित करने वाले कर्मचारी डयूटी समय पर मास्क तथा दस्ताने पहने। सभी होटल संचालकों व प्रबंधकों को विदेश से आए पर्यटकों की सूचना पुलिस तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन को प्रपत्र ‘सी’ पर उपलब्ध करवानी होगी। इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन को निर्देश दिए गए है कि वे कोरोना वायरस के संबंध में केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जारी एडवाइजरी लोगों तक पहुंचाएं। पुलिस अधीक्षक सोलन तथा पुलिस अधीक्षक बद्दी यह सुनिश्चित बनाएंगे कि 31 मार्च 2020 तक सोलन जिला तथा राजस्व जिला बद्दी के सभी सिनेमा हॉल बंद रहेंगे। ऐसे स्थानों का नियमित अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाए। जिला के सभी दवा विक्रेताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे मास्क तथा सेनेटाइजर उचित मूल्य अथवा एमआरपी पर बेचना सुनिश्चित बनाएं। इन वस्तुओं को प्रदेश सरकार द्वारा आवश्यक वस्तु अधिसूचित किया गया है। दवा नियंत्रक यह सुनिश्चित बनाएंगे कि यह वस्तुएं अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक दर पर न बिकें। वे हेड सेनेटाइजर की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करेंगे। केसी चमन ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रो तथा औद्योगिक संस्थानों में संबंधित प्रबंधन यह सुनिश्चित बनाएगा कि उचित सेनेटाइजेशन की जाए तथा केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा एक मीटर दूरी की दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए। कामगारों के आने-जाने के अलग-अलग रास्ते हों ताकि कहीं भी भीड़ एकत्रित न हो सके। जिला उद्योग केंद्र सोलन के महा प्रबंधक, उपनिदेशक उद्योग, बद्दी, संबंधित श्रम अधिकारी तथा दवा नियंत्रक इस संबंध में पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित करेंगे। जिला दंडाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक बद्दी तथा उपमंडलाधिकारी नालागढ़ को निर्देश दिए कि वे हरिपुर गुरूद्वारा तथा अन्य इसी प्रकार के संगठनों के प्रमुखों के साथ पूर्व में ही बैठक कर उन्हें कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न स्थिति से अवगत करवाएं ताकि राज्य एवं राज्य के बाहर से आने वाले श्रद्धलुओं को यहां एकत्र होने से रोका जा सके। इस संबंध में केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चत बनाई जाए। जिला दंडाधिकारी ने चिकितसकों को निर्देश दिए हैं कि वे अस्पतालों में कोरोना वायरस के संबंध में दिशा-निर्देशों का पालन करें। यह आदेश तुरंत प्रभाव से प्रभावी हो गए हैं तथा आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे।
कोरोना वायरस तेजी से पूरी दुनिया मे फैल रहा है जिससे प्रशासन भी गम्भीर हो गया है। इसी के अंतर्गत मुख्यालय अर्की में जिला नियंत्रक मिलाप शांडिल व उपमंडलाधिकारी नागरिक अर्की विकास शुक्ला के निर्देशानुसार अर्की की सभी दवाई की दुकानों का निरीक्षण खाद्य एवम आपूर्ति निरीक्षक सुनील गूँटा द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि ( H. P. community and price marking and display order 1977) समुदाय ओर मूल्य बनाने और प्रदर्शन का क्रम बनाने और प्रदर्शन के आदेश 1977 के अंतर्गत सरकार द्वारा हेंड सेनिटाइजर और मास्क को आवश्यक वस्तु की सूची में शामिल कर दिया गया है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी दवाई विक्रेताओं को निर्देश दिए कि उपरोक्त दोनों वस्तुओं की मूल्य सूची अपनी दुकानों में प्रदर्शित करें व इन की उपलब्धता की कमी नही होनी चाहिए।
छतरी मानगढ़ के आराध्य देव नाग चपलांदू अपने ऐतिहासिक 10 दिवसीय करसोग दौरे पर निकलेंगे। देवता मण्डी छतरी के पनाहर गांव से सोने के सुनेहरे रथ पर सवार होकर अपने कार करिन्दों के साथ 22 मार्च को करसोग के लिए प्रस्थान करेंगे तथा, 23 मार्च को कामाक्षा काओ पहुंचेंगे। इसमें वो पहली बार नाग कजौणी व ममलेश्वर महादेव और कामाक्षा भगवती काओ के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे। देवता के मुख्य कारदार सुरत राम का कहना है कि सबसे पहले नाग देवता अपनी जाई(कन्या) निलम शर्मा के घर में अतिथि स्वरूप दर्शन देंगे। तत पश्चात ममेल में अपने वसणू तनुज शर्मा के घर में पधारेंगे इस बीच कामाक्षा भगवती और ममलेश्वर महादेव मंदिर में दिव्य देव मिलन का भी कार्यक्रम रहेगा। देवता के मुख्य पुजारी कुन्दन लाल शर्मा जी का कहना है कि अपने प्राकट्य के पश्चात् देवता का ममेल का यह पहला दौरा है जबकि देवता का प्राकट्य के साक्ष्य ममेल व चपलांदी में प्राप्त होते है जिसका प्रमाण देवता की गुर वाणी में भी सुनने को मिलता है। कुन्दन लाल का कहना है कि पुरे भारत वर्ष से लोग देवता के मंदिर में दर्शन करने आते हैं और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने पर देवता का धन्यवाद करते हैं। नाग देवता के इतिहास के अनुसार देवता धन दौलत, पत्नी, पुत्र प्राप्ती का योग बनाते है जिसके लिए इन्हें सम्पूर्ण भारत में जाना जाता है। प्राचीन काल में भी मंडी के राजा की मनोकामना पूर्ण होने पर नाग देवता को लगभग 400 विघा जमीन भेंट स्वरूप प्रदान की थी।
दाड़लाघाट सब तहसील में उपमंडल अधिकारी अर्की से प्राप्त निर्देशों के अनुसार नायब तहसीलदार बसंतलाल राजटा की अध्यक्षता में क्षेत्रीय कर्मचारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी कर्मचारियों को विश्वभर में फ़ैल रहे कोरोना वायरस के बारे विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि वे क्षेत्र में जाकर सभी लोगों को इस वायरस के बारे डब्ल्यूएचओ, भारत सरकार, हिमाचल सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी से जागरूक करें तथा लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों में न जाने बारे भी सचेत करें। उन्होंने यह भी बताया कि धार्मिक उत्सव, जागरण, भंडारे जहां भीड़ इकट्ठी हो ऐसे स्थानों पर जाने से भी लोग गुरेज करें। उन्होंने कहा लोगों को इस वायरस से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है केवल सावधानी एवं निरंतर सफाई की आवश्यकता है। बैठक में वरिष्ठ सहायक राजेंद्र सिंह, करमचंद क्षेत्रीय कानूनगो, रविदत्त कार्यालय कानूनगो तथा सब तहसील के समस्त पटवारियों ने भाग लिया।
कुनिहार विकास सभा का सपना साकार होता दिख रहा है, क्योंकि प्रदेश सरकार ने कुनिहार के कोठी घाटी में अटल आदर्श विद्या केंद्र खोलने का आश्वाशन सभा के प्रधान को दिया है। विकास सभा के प्रधान धनी राम तनवर ने मुख्यमंत्री शिकायत कक्ष 1100 नम्बर पर शिकायत दर्ज करवाई थी कि 50 वर्ष पहले कोठी घाटी में कुनिहार सोलन मार्ग के साथ खसरा नम्बर 418 में 29 बीघा 4 बिश्वा शामलात भूमी जिसकी कीमत कई करोड़ो में है, शिक्षा विभाग के नाम दर्ज है। इस जमीन का विभाग ने आजतक कोई उपयोग नही किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 25 जनवरी 2019 को पूर्ण राजयत्व दिवस पर कुनिहार में अटल आदर्श विद्यालय खोलने की घोषणा की थी। इस घोषणा के लिए कोठी घाटी में करीब 30 बीघा जमीन उपलब्ध है। इस शिकायत पर सभा के प्रधान को दूरभाष के द्वारा सूचित किया गया है कि आपकी शिकायत पर सरकार ने विचार किया है कि इसी भूमी पर उपरोक्त विद्यालय का निर्माण किया जाए व राजकीय वरिष्ठ बॉयज माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य को आदेश दिया है, कि वे सरकार को इस बारे जल्द प्रस्ताव भेजे ताकि अंतिम निर्णय लिया जा सके व इस जमीन पर अटल आदर्श विद्या केंद्र का जल्द निर्माण हो सके।
आज पूरे विश्व मे कोरोना वायरस का संक्रमण लोगो को परेशान किए हुए है। इस संक्रमण से बचने के लिए हर देश की सरकार व विभिन्न सामाजिक संस्थाएं लोगो को जागरूक कर रही है। तो वन्ही ग्राम पंचायत कोठी के गाँव नमोल के महिला मण्डल ने भी अपना दायित्व समझा व इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को महिलाओं ने एक बैठक कर इस वायरस से बचने बारे चर्चा की व अपने घर व आसपास साफ सफाई पर ध्यान देने के साथ खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोने, गर्म पानी का सेवन करने सहित अन्य कई सुझाव एक दूसरे से साझा किए तथा प्रण लिया कि अपने गॉंव के सार्वजनिक स्थानों बावड़ी, रास्ते व मंदिरों के आसपास समय समय पर साफ सफाई कर पूरे गांव को स्वच्छ रखेंगे। इस अवसर पर विद्या देवी, चंचल तनवर, रमा तनवर, कांता देवी, अंजली ठाकुर, शांति देवी, आशादेवी, रीता, चिंता देवी, गोदावरी, गीता देवी, निर्मला, अनिता, अमर देई, दयावंती, मीना आदि उपस्तिथ रही।
विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंतर्गत दाड़लाघाट, चण्डी, ग्याणा, कंधर, भराडीघाट, नवगांव, धुन्दन के उपभोक्ताओं को लंबित बिल जमा करवाने के लिए बिजली बोर्ड ने फरमान जारी किया है। जिन उपभोक्ताओं ने कई महीनों से बिजली के बिल जमा नही करवाए है उन्हें 23 मार्च तक बिल का भुगतान करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं को बिजली के बिल जमा करने के लिए विद्युत कार्यालय में या ऑनलाइन जमा करवाएं, यदि इस दौरान जो उपभोक्ता बिल का भुगतान नहीं करता है तो उनके बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। विद्युत विभाग में सहायक अभियंता ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि कई महीनों से कुछ उपभोक्ता बिलजी का बिल जमा नहीं करवा रहे हैं। इस कारण विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। उनको सूचित कर दिया गया है कि वह जल्द से जल्द बिल का भुगतान कर दें नहीं तो विद्युत अधिनियम 2003 के अनुसार कार्रवाई करते हुए उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।
जिला बिलासपुर अधिवक्ता संघ बिलासपुर की आपात बैठक में हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर से सम्बद्ध जुझारू नेता हिमाचल विधान सभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर व कई काबीना महकमों में मंत्री रह चुके, निडर, बेबाक व स्पष्ट राजनीति के लिए विख्यात, विधानसभा क्षेत्र झंडूता पूर्व विधायक रिखी राम कौंडल के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। जिला बार संघ बिलासपुर के अधिवक्ताओं ने उनके निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि रिखी राम कौंडल एक निर्मल स्वभाव के जन प्रतिनिधि रहे हैं और जिला बिलासपुर के लिए उन्होंने काफी विकासात्मक कार्यों में योगदान दिया है। उनके पूरे परिवार के साथ जिला बार संघ संवेदना रखता है और 2 मिनट का मौन करते हुए सब ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा की शांति के लिए और इस अपूरणीय क्षति की पूर्ति हेतु उनके परिवार को ईश्वर क्षमता प्रदान करें। इस उपलक्ष पर जिला बार संघ के अध्यक्ष चमन ठाकुर, उपाध्यक्ष सर्वजीत सिंह, महासचिव आदित्य मोहन कश्यप, सह सचिव विजय ठाकुर, कोषाध्यक्ष लेख राम बंसल के अलावा बार काउंसिल ऑफ हिमाचल प्रदेश के सम्मानित उपाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर पूर्व बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सम्मानित सदस्य बलवीर सिंह चंदेल व दौलत राम शर्मा के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता डीएस कुटाल, पूर्व अध्यक्ष तेजस्वी शर्मा, क्रांति कुमार, राम सरन ठाकुर, अमृत लाल नड्डा, राजेन्द्र हांडा व जगन्नाथ वात्सायन, अधिवक्ता सोहन लाल शर्मा, नीरज बसु, रामलाल ठाकुर, विपुल हांडा, नवजोत कुटाल, बुधि सिंह ठाकुर, सरपाल ठाकुर, अमित कुमार, चंदन राणा, विनोद राणा, पंकज पाठक, मनीष चंदेल, पल्लवी चंदेल, होशियार सिंह ठाकुर, रोशन लाल ठाकुर आदि अधिवक्ताओं ने भाग लिया।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने सम्बन्धी केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा पारित एडवाइजरी के अनुसार जिला बार संघ बिलासपुर ने आपातकालीन बैठक में निर्णय लिया कि 31 मार्च 2020 तक कोई भी व्यक्ति जिसका कोर्ट में मुकदमा चला हो उसे कोर्ट में उपस्थित होना अनिवार्य नहीं है। यह विषय अति गंभीर है तथा अधिवक्ता संघ समस्त जनमानस के स्वास्थ्य के प्रति संजीदा है। जिला न्यायालय बिलासपुर में दायर मुकद्दमों से संबंधित सभी भी वादी, प्रतिवादी, मुलजिम व सभी मुकदमों से संबंधित गवाह अदालत में आने से गुरेज करें। इस सन्दर्भ में जिला बार संघ बिलासपुर के अध्यक्ष चमन ठाकुर की अगुवाई में एक विशेष बैठक हुई जिसमें समस्त अधिवक्ता गणों ने सामूहिक तौर पर यह निर्णय लिया और अदालतों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। अदालतों ने भी विषय की गम्भीरता को देखते हुए अपना पूर्ण सहयोग देने का विश्वास दिलाया है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल ने इस बारे में पहले ही एडवाइजरी पारित कर दी है और हाई कोर्ट, जिला न्यायालय और सब डिविजन न्यायालयों को इस बारे में अवगत करवा दिया गया है। साथ ही जिला बार संघ बिलासपुर ने आम जनता से निवेदन किया है कि अपने स्वास्थ्य और सरकार द्वारा पारित एडवाइजरी को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करें। इस मौके पर बार संघ के उपाध्यक्ष सर्वजीत सिंह, महासचिव आदित्य मोहन कश्यप, सह सचिव विजय ठाकुर, कोषाध्यक्ष लेख राम बंसल के अलावा बार काउंसिल ऑफ हिमाचल प्रदेश के सम्मानित उपाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर पूर्व बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सम्मानित सदस्य बलवीर सिंह चंदेल व दौलत राम शर्मा के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता डीएस कुटाल, पूर्व अध्यक्ष तेजस्वी शर्मा व जगन्नाथ वात्सायन, सोहन लाल शर्मा नीरज बसु, रामलाल ठाकुर विपुल हांडा, नवजोत कुटाल, बुधि सिंह ठाकुर, सरपाल ठाकुर, अमित कुमार, चंदन राणा, विनोद राणा, पंकज पाठक, मनीष चंदेल, पल्लवी चंदेल, पूजा कुमारी, वनिता धीमान, होशियार सिंह ठाकुर, रोशन लाल ठाकुर आदि अधिवक्ताओं ने भाग लिया।
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बाबा बालकनाथ मंदिर, दियोटसिद्ध के परिसर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) की ओर से जारी आदेशों की अनुपालना में यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि बाबा बालक नाथ मंदिर, दियोटसिद्ध के परिसर में 17 मार्च, दोपहर 2 बजे के उपरांत आगामी आदेशों तक सभी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में स्थानीय पुलिस प्रशासन व मंदिर अधिकारी को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। मंदिर स्थित बाबा बालक नाथ की गुफा में सुबह व सायंकाल की पूजा-अर्चना पूर्व की भांति निर्बाध जारी रहेगी, लेकिन इसमें केवल अधिकृत पुजारी ही पूजा संपन्न करेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वेबकास्टिंग तथा सोशल मीडिया (यू ट्यूब) के माध्यम से पूजा-अर्चना का सीधा प्रसारण करने की व्यवस्था की जा रही है। बाबा बालकनाथ मंदिर ट्रस्ट की अधिकारिक वेबसाईट पर भी बाबा बालक नाथ जी के दर्शन व पूजा का सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बाहरी राज्यों व अन्य स्थानों से आने वाले सभी श्रद्धालुओं से इसमें सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त आदेशों के अनुसार जिला में विभिन्न सामाजिक समारोहों जैसे सत्संग जगराता, जागरण, कीर्तन, लंगर, भोज, भंडारा, अन्य पार्टियों एवं सामुदायिक भोज (धाम) इत्यादि के आयोजन पर भी आगामी आदेशों तक प्रतिबंध रहेगा। अपरिहार्य परिस्थितियों में जिला दंडाधिकारी की विशेष अनुमति के उपरांत ही ऐसे आयोजन किए जा सकेंगे। उपायुक्त ने जिला के सभी लोगों से यह भी आग्रह किया है कि बहुत आवश्यक न होने की स्थिति में अपने घरों से बाहर भीड़-भाड़ वाले स्थलों की यात्रा न करें, ताकि कोविड-१९ के प्रभाव में आने अथवा इसके संक्रमण से बचा जा सके। अगर विशेष परिस्थितियों में कार्य के लिए घरों से बाहर निकलना आवश्यक हो तो कोविड-19 से बचाव संबंधी सावधानियों का अवश्य ध्यान रखें।


















































