कांगड़ा कृषि एवं भूमि विकास बैंक के क्षेत्रीय निदेशकों ने रामचंद्र पठानिया के नेतृत्व में आज नादौन के सेरा में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज पवन हंस कंपनी के डीजीएम एसपी चौहान के साथ नादौन के सेरा विश्राम गृह में आयोजित बैठक में हमीरपुर के जसकोट में प्रस्तावित हेलीपोर्ट परियोजना के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है और यहां एक हैंगरयुक्त हेलीपोर्ट का निर्माण किया जाएगा, जहां एक समय में तीन हेलीकॉप्टर पार्क किए जा सकेंगे। पवन हंस कंपनी इस परियोजना के लिए आवश्यक सलाह प्रदान कर रही है और प्रदेश सरकार इसके लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त भूमि का प्रबंध करेगी। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हवाई संपर्क सेवा को सुदृढ़ करने तथा पर्यटकों को आवागमन की बेहतर सुविधा के दृष्टिगत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में हेलीपोर्ट विकसित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है और राज्य की आर्थिकी को सुदृढ़ करने में इस क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है। एसपी चौहान ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि कंपनी द्वारा आगामी 15 दिनों में ओएलआर रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी और शीघ्र ही कंपनी के पायलटों का एक दल प्रस्तावित स्थल का दौरा भी करेगा। कंपनी ने यह भी आश्वस्त किया कि हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट अप्रैल माह के अंत तक तैयार कर ली जाएगी।
ऊना पुलिस ने हमीरपुर जिला परिषद के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी के पुत्र रविंद्र कुमार दर्जी को 19 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रविंद्र कुमार दर्जी को घर से ही गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को अपने साथ ऊना ले गई है।
कार्य करने की अपनी विशिष्ट शैली से मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सभी वर्गों को प्रभावित कर रहे हैं, विशेष रूप से बच्चों के बीच वह ‘सुक्खू सर’ के नाम से लोकप्रिय हो रहे हैं। अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर नादौन पहुंचे मुख्यमंत्री से हर वर्ग के लोग मिलने आ रहे हैं और इनमें काफी संख्या में बच्चे भी शामिल हैं, जो उन्हें ‘सुक्खू सर’ के नाम से पुकारते हैं। सेरा विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनने के दौरान नादौन विधानसभा क्षेत्र के जंगली गांव की बच्चियां कृतिका, ईशू, आरुषि, रिया और रिद्धिमा मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची, फोटो खिंचवाई और उनसे बातचीत की। मुख्यमंत्री के साथ भेंट कर सभी बच्चियां उत्साहित नजर आई। उन्होंने बताया कि ‘सुक्खू सर’ ने सबसे पहले उनका परिचय प्राप्त किया और मिठाई खिलाई। उन्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करते हुए विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विशेष तौर पर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर फैसले ले रहे हैं और इसी से प्रभावित होकर वे यहां उनसे मिलने पहुंची हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए राज्य सरकार ने एक प्रतिशत ब्याज पर शैक्षणिक ऋण उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है, ताकि कोई भी बच्चा संसाधनों के अभाव में उच्च व व्यवसायिक शिक्षा से वंचित न रहे। मुख्यमंत्री ने उनसे यह भी कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव ला रही है और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने जा रही है। जल्द ही शिक्षा में किए जा रहे सुधारों के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। इससे पूर्व भी कई बार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का बच्चों के साथ विशेष लगाव देखने को मिला है और बच्चे उनसे प्रभावित दिखे हैं।
नादौन में सेरा स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से बेरोजगार डेंटल डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि 2003 से बीडीएस करके वे अब तक बेरोजगार हैं। उन्होंने कहा कि 2003-2004 बैच के बेरोजगार डेंटल डॉक्टर जल्द ही 45 साल के होने वाले हैं। ऐसे में उनका सरकारी नौकरी का सपना पूरा नहीं हो पाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि सरकार जल्द से डेंटल सर्जन की बैचवाइज भर्ती करवाए, ताकि उन्हें प्रदेश के लोगों की सेवा करने का अवसर मिल सके। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि अब स्वास्थ्य विभाग के पदों और संस्थानों का रिव्यू भी पूरा हो चुका है, अब जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करें। वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बड़े ध्यान से उनकी बात सुनी और मामले में जल्द ही कारवाई करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में डॉ. अतुल गुप्ता, डॉ. शिवानी गुप्ता, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. अक्षी पठानिया, डॉ. दीपशिखा, डॉ. कुलवंत, डॉ. अमित शर्मा शामिल रहे।
पेपर लीक मामले में अब गिरफ्तारियों का दौर भी शुरू हो चूका है। सुक्खू सरकार द्वारा भंग किए जा चुके कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर को विशेष जांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कंवर को पूछताछ के लिए हमीरपुर विजिलेंस थाने में बुलाया गया था। पूछताछ के बाद मंगलवार रात 8:55 बजे ही कंवर को गिरफ्तार कर लिया गया। अब बुधवार को पूर्व सचिव को कोर्ट में पेश किया जाएगा। दूसरी ओर परिवहन विभाग से निलंबित ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कुमार को हमीरपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 13 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि एसआईटी ने पोस्ट कोड 819 ट्रैफिक इंस्पेक्टर पेपर लीक मामले में 30 मार्च को हमीरपुर के घनाल गांव स्थित घर से आरोपी रवि को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही पोस्ट कोड 965 जेओए आईटी पेपर लीक मामले में आरोपी दलाल संजीव कुमार, मुख्य आरोपी उमा आजाद के छोटे बेटे निखिल आजाद और घर पर काम करने वाले नौकर नीरज कुमार के आवाज के सैंपल एकत्रित करने के मामले में हमीरपुर न्यायालय ने एसआईटी की अर्जी को स्वीकार करते हुए सैंपल लेने की अनुमति प्रदान कर दी है। अब एसआईटी इन तीनों आरोपियों को मंडी स्थित फोरेंसिक साइंस लैब लेकर जाएगी।
हमीरपुर ज़िले के ज़िला परिषद सदस्यों ने आज नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। इस दौरान हमीरपुर से सांसद व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे। इस दौरान ज़िला परिषद सदस्यों ने माननीय उपराष्ट्रपति से विभिन्न सामाजिक एवं अन्य मुद्दों पर विचार साझा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। ज़िला परिषद सदस्यों में बगेहड़ा से रणजीत सिंह राणा, दरोग़न पट्टी कोट से बबली, जंगलरोपा से नरेश कुमार, अणु से आशा देवी, धीरड़ से पवन कुमार, जाहू से राजकुमारी, खरवाड़ रमन वर्मा, भोरंज से मधुबाला, करेर से राजेश कुमार, बड़सर से बीना देवी, दांदडू से संजीव कुमार, लहड़ा से संजीव कुमार और धनेटा से संजय कुमार ने उपराष्ट्रपति से शिष्टाचार भेंट की।
हमीरपुर की डिडवी टिक्कर पंचायत के अभिषेक कुमार का चयन सहायक अभियंता पद के लिए हुआ है। इससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। अभिषेक कुमार के पिता विजय कुमार आर्मी में अपनी सेवाएं देने के बाद वर्तमान में बिजली बोर्ड में फोर मैन के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। अभिषेक कुमार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा होली हर्ट पब्लिक स्कूल डिडवीं टिक्कर से की पूरी की है। छठी से प्लस टू की पढ़ाई एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर से पूरी की। इसके बाद एनआईटी हमीरपुर से बीटैक की पढ़ाई पूरी की। कड़ी मेहनत से अभिषेक ने प्रथम प्रयास में ही सहायक अभियंता की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व अध्यापकों को दिया है।
हमीरपुर कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग के सदस्य डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा के नेतृत्व और कैप्टन रंजीत सिंह की अध्यक्षता में एडीसी हमीरपुर से मिले। उन्होंने वन रैंक वन पेंशन, मिलिट्री सर्विस पे और सीएसडी में पूर्व सैनिकों को मिल रही सुविधाओं की विसंगतियों के बारे में प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हमीरपुर कैप्टन रंजीत ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन में बहुत सारी वेतन विसंगतियां हैं, जिनको आज तक ठीक नहीं किया गया है। अफसरों को मिलने वाले वेतनमान को 2.81 से गुणा करके दिया जा रहा है, जबकि सैनिकों को जेसीओ को 2.57 के गुणांक से यह दिया जा रहा है, जो कि एक बहुत बड़ा भेदभाव है। इसके अलावा मिलिट्री सर्विस पे में ऑफिसर और अन्य सैनिकों के बीच में भी भारी अंतर है, जिसको तुरंत दूर किया जाना चाहिए। डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि आर्मी जैसी सेवाओं में भी अगर केंद्र सरकार इस तरह का भेदभाव करेगी तो उस के क्या मायने रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि मिलिट्री सर्विस पे, जो कि एक रिस्क अलाउंस की तरह है, उसमें इतना भारी अंतर तर्कसंगत नहीं है। ऑफिसर्स को 15500 और वसैनिकों को 5200 दिया जा रहा है, जो कि बिल्कुल भी न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि आर्मी का टोटल 3% ही ऑफिसर है, बाकी 97% प्रतिशत हमारे सैनिक हैं। इसलिए इनके साथ न्याय होना चाहिए।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के चुनाव में अर्से से कांग्रेस की पराजय का दौर जारी है। दो उपचुनावों सहित पिछले 11 लोकसभा चुनावों में भाजपा यहाँ 10 बार जीती है। जबकि 1996 में आखिरी बार कांग्रेस को यहाँ जीत नसीब हुई थी। अब 2024 लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और अर्से बाद कांग्रेस हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में बेहतर करने को लेकर आशावान है या यूँ कहे कि अर्से बाद यहाँ कांग्रेस से अपेक्षाएं बढ़ी है। इसका कारण है पिछले विधानसभा चुनाव में इस संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन। 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की 17 विधानसभा सीटों में से 10 पर जीत मिली है। वहीँ न केवल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हमीरपुर से आते है, बल्कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी इसी संसदीय क्षेत्र से है। ऐसे में इन दो सियासी दिग्गजों की मौजूदगी में कांग्रेस की उम्मीद तो लाजमी है। अलबत्ता कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव में विधानसभा चुनाव के नतीजे दोहराना चाहती है, लेकिन यहाँ ये भी जहन में रखना होगा कि कांग्रेस की राह आसान जरा भी नहीं है। पार्टी के सामने कई बड़ी चुनौतियां रहने वाली है। जाहिर है चुनाव के लिए टिकट के तो कई तलबगार होंगे, लेकिन कांग्रेस को ऐसे दमदार चेहरे की दरकार है जो हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में पार्टी को जीत दिला सके। उधर भाजपा से चार बार के सांसद अनुराग ठाकुर अब केंद्रीय मंत्री बन चुके है और ये लगभग तय है कि 2024 में अनुराग ही फिर मैदान में हो। ऐसे में कांग्रेस के लिए ये चुनाव ज़रा भी आसान नहीं होने वाला है। यहाँ कांग्रेस ही नहीं बल्कि प्रदेश के सीएम और डिप्टी सीएम की साख भी दांव पर होने वाली है। निसंदेह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र भाजपा का मजबूत किला है। अब भाजपा के इस अभेद किले को भेदने के लिए कांग्रेस किस दिग्गज को मैदान में उतारती है, इस पर भी सबकी निगाहें टिकी हुई है। दरअसल पिछले चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार रहे वरिष्ठ नेता राम लाल ठाकुर हमीरपुर सांसदीय क्षेत्र से चार दफा चुनाव लड़ चुके है। 1999, 2004, 2019 और 2007 के उपचुनाव में राम लाल ठाकुर ही कांग्रेस के उम्मीदवार रहे है, लेकिन हर बार राम लाल ठाकुर को शिकस्त ही मिली। वहीँ कांग्रेस के तेज़ तरार नेताओं में शुमार राजिंदर राणा भी 2014 में पार्टी टिकट पर हमीरपुर लोकसभा चुनाव लड़ चुके है, लेकिन राणा भी पार्टी को जीत दिलाने में असफल साबित हुए। हालांकि राणा की हार का अंतर एक लाख के भीतर था, और ऐसे में वे एक बार फिर पार्टी की पसंद हो सकते है। बहरहाल हमीरपुर में हार का सिलसिला थामने को कांग्रेस किस पर भरोसा करेगी, ये देखना रोचक होगा। धूमल परिवार का दबदबा : हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के इतिहास पर निगाह डाले तो 1996 के अलावा 1989 से 2019 तक हुए हर चुनाव में भाजपा ने मोर्चा मारा है। 1989 में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने यहां से जीत हासिल कर पहली बार बीजेपी का परचम लहराया था। इसके बाद वह 1991 में भी जीते। फिर 1996 में कांग्रेस के विक्रम सिंह ने बाजी मारी, लेकिन 1998 के बाद फिर से बीजेपी के ही सुरेश चंदेल जीत गए। 1999 और 2004 में भी वह जीते। इसके बाद 2007 में उनके इस्तीफे के बाद पूर्व सांसद प्रेम कुमार धूमल यहां से तीसरी बार सांसद बने, लेकिन प्रदेश के सीएम बनने के बाद उन्होंने सीट खाली कर दी। इसके बाद 2008 के उपचुनाव, 2009, 2014 और 2019 के आम चुनाव में अनुराग ठाकुर यहाँ से लगातार चार दफा सांसद बने है। पांच जिलें आते है जद में : हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत 17 विधानसभा क्षेत्र आते है। इनमे जिला हमीरपुर के पांच विधानसभा क्षेत्र, जिला बिलासपुर के चार विधानसभा क्षेत्र, जिला ऊना के पांच विधानसभा क्षेत्र, जिला मंडी का धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र और जिला कांगड़ा के देहरा और जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल है। राष्ट्रीय मुद्दों पर होगा मतदान : विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के मुद्दे अलग होते है और प्रदेश की जनता दोनों चुनावों में अलग नजरिये से मतदान करती है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को यदि बेहतर करना है तो न सिर्फ प्रदेश कांग्रेस को बेहतर करना होगा अपितु राष्ट्रिय स्तर पर भी कांग्रेस को दमदार वापसी करनी होगी। बहरहाल तो राहुल गाँधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस किस रणनीति पर आगे बढ़ेगी, ये भी स्पष्ट नहीं है। जाहिर है ऐसे में कांग्रेस की डगर कठिन जरूर होगी।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के चुनाव में अर्से से कांग्रेस की पराजय का दौर जारी है। दो उपचुनावों सहित पिछले 11 लोकसभा चुनावों में भाजपा यहाँ 10 बार जीती है। जबकि 1996 में आखिरी बार कांग्रेस को यहाँ जीत नसीब हुई थी। अब 2024 लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और अर्से बाद कांग्रेस हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में बेहतर करने को लेकर आशावान है या यूँ कहे कि अर्से बाद यहाँ कांग्रेस से अपेक्षाएं बढ़ी है। इसका कारण है पिछले विधानसभा चुनाव में इस संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन। 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की 17 विधानसभा सीटों में से 10 पर जीत मिली है। वहीँ न केवल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हमीरपुर से आते है, बल्कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी इसी संसदीय क्षेत्र से है। ऐसे में इन दो सियासी दिग्गजों की मौजूदगी में कांग्रेस की उम्मीद तो लाजमी है। अलबत्ता कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव में विधानसभा चुनाव के नतीजे दोहराना चाहती है, लेकिन यहाँ ये भी जहन में रखना होगा कि कांग्रेस की राह आसान जरा भी नहीं है। पार्टी के सामने कई बड़ी चुनौतियां रहने वाली है। जाहिर है चुनाव के लिए टिकट के तो कई तलबगार होंगे, लेकिन कांग्रेस को ऐसे दमदार चेहरे की दरकार है जो हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में पार्टी को जीत दिला सके। उधर भाजपा से चार बार के सांसद अनुराग ठाकुर अब केंद्रीय मंत्री बन चुके है और ये लगभग तय है कि 2024 में अनुराग ही फिर मैदान में हो। ऐसे में कांग्रेस के लिए ये चुनाव ज़रा भी आसान नहीं होने वाला है। यहाँ कांग्रेस ही नहीं बल्कि प्रदेश के सीएम और डिप्टी सीएम की साख भी दांव पर होने वाली है। निसंदेह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र भाजपा का मजबूत किला है। अब भाजपा के इस अभेद किले को भेदने के लिए कांग्रेस किस दिग्गज को मैदान में उतारती है, इस पर भी सबकी निगाहें टिकी हुई है। दरअसल पिछले चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार रहे वरिष्ठ नेता राम लाल ठाकुर हमीरपुर सांसदीय क्षेत्र से चार दफा चुनाव लड़ चुके है। 1999, 2004, 2019 और 2007 के उपचुनाव में राम लाल ठाकुर ही कांग्रेस के उम्मीदवार रहे है, लेकिन हर बार राम लाल ठाकुर को शिकस्त ही मिली। वहीँ कांग्रेस के तेज़ तरार नेताओं में शुमार राजिंदर राणा भी 2014 में पार्टी टिकट पर हमीरपुर लोकसभा चुनाव लड़ चुके है, लेकिन राणा भी पार्टी को जीत दिलाने में असफल साबित हुए। हालांकि राणा की हार का अंतर एक लाख के भीतर था, और ऐसे में वे एक बार फिर पार्टी की पसंद हो सकते है। बहरहाल हमीरपुर में हार का सिलसिला थामने को कांग्रेस किस पर भरोसा करेगी, ये देखना रोचक होगा। धूमल परिवार का दबदबा : हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के इतिहास पर निगाह डाले तो 1996 के अलावा 1989 से 2019 तक हुए हर चुनाव में भाजपा ने मोर्चा मारा है। 1989 में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने यहां से जीत हासिल कर पहली बार बीजेपी का परचम लहराया था। इसके बाद वह 1991 में भी जीते। फिर 1996 में कांग्रेस के विक्रम सिंह ने बाजी मारी, लेकिन 1998 के बाद फिर से बीजेपी के ही सुरेश चंदेल जीत गए। 1999 और 2004 में भी वह जीते। इसके बाद 2007 में उनके इस्तीफे के बाद पूर्व सांसद प्रेम कुमार धूमल यहां से तीसरी बार सांसद बने, लेकिन प्रदेश के सीएम बनने के बाद उन्होंने सीट खाली कर दी। इसके बाद 2008 के उपचुनाव, 2009, 2014 और 2019 के आम चुनाव में अनुराग ठाकुर यहाँ से लगातार चार दफा सांसद बने है। पांच जिलें आते है जद में : हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत 17 विधानसभा क्षेत्र आते है। इनमे जिला हमीरपुर के पांच विधानसभा क्षेत्र, जिला बिलासपुर के चार विधानसभा क्षेत्र, जिला ऊना के पांच विधानसभा क्षेत्र, जिला मंडी का धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र और जिला कांगड़ा के देहरा और जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल है। राष्ट्रीय मुद्दों पर होगा मतदान : विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के मुद्दे अलग होते है और प्रदेश की जनता दोनों चुनावों में अलग नजरिये से मतदान करती है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को यदि बेहतर करना है तो न सिर्फ प्रदेश कांग्रेस को बेहतर करना होगा अपितु राष्ट्रिय स्तर पर भी कांग्रेस को दमदार वापसी करनी होगी। बहरहाल तो राहुल गाँधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस किस रणनीति पर आगे बढ़ेगी, ये भी स्पष्ट नहीं है। जाहिर है ऐसे में कांग्रेस की डगर कठिन जरूर होगी।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के देश के 100 दमदार नेताओं में शामिल होने पर जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष अजय शर्मा ने इसे बड़ी उपलब्धि करार दिया है। उन्होंने कहा कि सौ दिन के कार्यकाल में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना हिमाचल के लिए गौरव की बात है। जिस तरह से मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने कड़े, बड़े और महत्वपूर्ण फैसले लिए, उसको देखते हुए उन्हें यह उपलब्धि मिली है। अजय शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर अपनी नेतृत्व क्षमता, दूरदर्शी सोच और सबको साथ लेकर प्रदेश को नई ऊंचाईयों तक ले जाएंगे।
खालिस्तान समर्थक पंजाब से भागे अमृतपाल से ताल्लुक रखने वाले कुछ लोगों को हमीरपुर पुलिस ने डिटेन किया हुआ है। उनसे पूछताछ की जा रही है। ये चार युवक बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में पकड़े गए हैं। इन्हें इलाके की विझड़ी स्थित पुलिस चौकी में ले जाया गया है, जहां पर इनसे पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। सूत्रों के हवाले से यह पता चला है कि इनका अमृतपाल से करीबी संबंध है और जिस अवस्था में इन्हें पकड़ा गया है, उससे पुलिस को उन पर शक हुआ। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से हिमाचल पुलिस को मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं पर नजर रखने की विशेष हिदायतें दी गई थीं। बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में पंजाब प्रांत से आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद अच्छी खासी रहती है। शनिवार और रविवार को यहां पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसलिए पुलिस ने जगह-जगह नाके लगाकर अमृतपाल के मामले में कड़ी नजर रखी हुई है। आने जाने वाली गाड़ियों और उनमें सवारियों से पूछताछ भी हो रही है। वहीं एसपी डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि चार लोगों को शक के आधार पर पुलिस चौकी पूछताछ के लिए लाया गया था। पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है।
हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने रविवार को हमीरपुर में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा हमीरपुर के लिए बजट में की गई घोषणाओं व अन्य सौगातों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमीरपुर की चिरलंबित मांग आधुनिक बस अड्डा के लिए बजट में दस करोड़ का प्रावधान किया है। यहां बाईपास पर आधुनिक बस अड्डा बनेगा और अगामी समय में इसके लिए जितने भी बजट की जरूरत होगी, सरकार उपलब्ध करवाएगी। 2 सालों में इस बस अड्डे का कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हेलिपोर्ट के लिए अमरोह चौक-नेरी रोड किनारे भूमि का प्रावधान कर लिया गया है। यहां से चंडीगढ़ और शिमला के लिए हेलीटैक्सी की सुविधा लोगों को मिलेगी। हमीरपुर में ट्रांसपोर्ट एपिटेट अथॉरटी का प्रदेश स्तरीय कार्यालय खुलेगा। जहां पर ट्रांसपोर्टर्स की समस्याओं व शिकायतों का समाधान किया जाएगा। हमीरपुर के कल्लर या जसौर में डे बोर्डिंग स्कूल के लिए जगह का प्रावधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तलासी गांव के लिए सड़क सुविधा भी जल्द ही दी जाएगी। यह शहीद अमित शर्मा का गांव है और इसे जल्द सड़क से जोड़ा जाएगा। एफआरए और एफसीए के केस अब निर्धारित समयावधि में हल होंगे, जिससे विकास कार्यों को गति मिलेगी, जिसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने इन केसों को हल करने के लिए अलग से समिति बनाई है। जो ऐतिहासिक निर्णय मुख्यमंत्री ले रहे हैं, वे प्रदेश को विकास की नई दिशा की ओर लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना, विधवाओं को मकान बनाने के लिए डेढ़ लाख, मेधावी बच्चियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए पच्चीस हजार की सब्सिडी, खिलाड़ियों की डाइट मनी बढ़ाने और गरीब बच्चों को पढ़ाई एक लिए एक फीसदी ब्याज पर राशि उपलब्ध करवाने के निर्णय सराहनीय है। उन्होंने विकास को सौगातें देने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है।
हिमाचल की सुक्खू सरकार ने नेशनल हेल्थ मिशन के एमडी और 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हेमराज बैरवा को डीसी हमीरपुर बनाया है। उनकी जगह एनएचएम का अतिरिक्त कार्यभार स्पेशल सेक्रेटरी रेवेन्यू सुदेश कुमार मोकटा देखेंगे। केसी चमन की रिटायरमेंट से खाली हुए सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के एमडी का कार्यभार आईएएस अधिकारी ललित जैन को दिया गया है। चीफ सेक्रेटरी के ओएसडी रहे शुभकरण सिंह को तकनीकी शिक्षा का विशेष सचिव के साथ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का निदेशक बनाया गया है। सलूणी की एसडीएम डॉ. स्वाति गुप्ता को एसी टू डीसी सोलन नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने दो अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार भी दिया है। पावर कॉरपोरेशन में डायरेक्टर परसौनल डॉक्टर अमित कुमार को एडिशनल कंट्रोलर स्टोर्स लगाया गया है, जबकि एचएएस अधिकारी छवि नांटा को इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन के सेक्रेटरी के अलावा भाषा एवं संस्कृति विभाग में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है।
देश में भाजपा ने अलोकतांत्रिक माहौल पैदा कर दिया है। देश में तानाशाही सिस्टम शुरू हो गया है। महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है। यह बात सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने हमीरपुर के परिधि गृह में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। राणा ने कहा कि कुछ लोगों ने देश को चपत लगाई, जिसका मुद्दा राहुल गांधी ने उठाया, जिसे पीएम मोदी झेल नहीं पाए, इसलिए केंद्र सरकार ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी। राहुल ने कोई चोरी नहीं की, कोई भ्रष्टाचार नहीं किया। राहुल गांधी ने देश की समस्याओं को देश के सामने रखा था, जिसकी सजा आज राहुल को मिल रही है। लेकिन राहुल की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। राणा ने कहा कि इन सवालों को लेकर राहुल ने लोकसभा अध्यक्ष को भी पत्र लिखा, लेकिन उसका जवाब भी नहीं दिया गया। राणा ने कहा कि अडानी पर सवाल पूछते ही मोदी के दिल को ठेस पहुंच जाती है। यह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है। आने वाले समय में देश की जनता इसका जवाब अवश्य देगी।
उपमंडल सुजानपुर की ग्राम पंचायत दाड़ला भलेठ में फुटबॉल खेल मैदान एवं ओपन जिम बनाया जाएगा। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा इसके लिए 15 लाख का बजट जारी किया गया है। बजट खंड विकास अधिकारी कार्यालय में पहुंच गया है एवं निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए आगामी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं। बताते चलें कि ग्राम पंचायत दाडला केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर की गोद ली हुई पंचायत है। उनके प्रयास से यहां विकास के नए आयाम स्थापित किए जा चुके हैं। खेल क्षेत्र में अभी तक कोई बड़ा कार्य यहां नहीं हुआ था, जिसके लिए अब यह राशि जारी हुई है। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग जिला हमीरपुर की ओर से पंचायत को पत्र प्रेषित किया गया है, जिसमें उनकी पंचायत में फुटबॉल खेल मैदान बनाने एवं युवाओं की फिटनेस व्यायाम हेतु ओपन जिम बनाने का प्रावधान किया गया है । पंचायत प्रधान रेखा देवी व उप प्रधान जगन कटोच ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा उनकी पंचायत में फुटबॉल खेल मैदान बनाने और ओपन जिम बनाने के लिए 15 लाख का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों की टीम पंचायत में भूमि निरीक्षण का कार्य करके गई है। निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू हो इसके लिए विभागीय उच्च अधिकारी को कहा गया है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के 59वें जन्मदिन के उपलक्ष में आज हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के समस्त कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा के नेतृत्व में विधानसभा कार्यालय में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की दीर्घायु व अच्छे स्वास्थ्य के लिए हवन का आयोजन किया गया। इसके बाद केक काटा गया और मुख्यमंत्री के जन्मदिन को सेलिब्रेट किया गया। इस शुभ दिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें के सभी कांग्रेसियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 59 रक्त यूनिट इकट्ठा किया। डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को हम सब कांग्रेस कार्यकर्ता मिलकर जन्मदिन की बधाई देते हैं व भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि वे अपनी दूरदर्शी सोच और व्यवस्था परिवर्तन के दृढ़ संकल्प को बढ़ाते हुए इस प्रदेश को उन्नति के रास्ते पर ले जाएं। इस मौके पर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मिलकर मुख्यमंत्री के साथ इस व्यवस्था परिवर्तन में भागीदार बनाने की शपथ ली।
NIT हमीरपुर में शनिवार देर रात छात्रों में जबरदस्त भिड़ंत हुई। मारपीट की यह घटना एडमिन ब्लॉक के ठीक सामने सेंट्रल ब्लॉक में हुई। जहां पर काफी संख्या में स्टूडेंट्स रॉड और पत्थरों से एक-दूसरे को पीटते हुए नजर आए। मारपीट की यह घटना करीब 11 बजे तक जारी रही। इस घटना में फर्स्ट और सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स शामिल बताए जा रहे हैं। मारपीट क्यों हुई अभी तक इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद हॉस्टल के बाहर सुरक्षा गार्डों की तैनाती कर दी गई थी। NIT में जिस तरह से आधी रात को मारपीट हुई है, उससे संस्थान में प्रशासनिक व्यवस्था पर भी निश्चित रूप से सवाल खड़े हुए हैं।
राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर की छात्रा शिवानी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक डॉ. पवन वर्मा ने बताया कि शिवानी को महाविद्यालय की कैंटीन के पास एक सोने का आभूषण मिला, जिसे वह उनके पास ले आई। यह आभूषण सोने की चेन थी, जो कि अंग्रेजी की प्राध्यापिका प्रोफेसर संगीता की थी। वहीँ, प्राचार्य डॉ. प्रमोद पटियाल ने शिवानी, जो कि प्रथम वर्ष की छात्रा है की भरपूर प्रशंसा की तथा उसे सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि बच्चों में सामाजिक मूल्यों का होना भी बहुत अनिवार्य है। यही सामाजिक मूल्य एक अच्छे और बेहतरीन समाज का निर्माण करते हैं I वहीं, महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ . मधुर स्वर मिश्रा ने भी बालिका को उसके अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रो. संगीता, प्रो. विजय ठाकुर, प्रो. पवन वर्मा व प्रो. मनोज विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
मोटे अनाज की पौष्टिकता और अन्य विशेषताओं के बारे में आम लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा के संयुक्त तत्वावधान में गांव दाड़ला में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में ‘मोटे अनाजों पर आधारित कृषि से सबके लिए सामाजिक आर्थिक अवसरों का सृजन’ विषय पर व्यापक चर्चा की गई। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुजानपुर कुलदीप सिंह चौहान ने कहा कि मोटे अनाज जलवायु परिवर्तन एवं भुखमरी के विरुद्ध सर्वाधिक उपयोगी सुरक्षा कवच हैं। ये अनाज न केवल भोजन पोषण, चारे एवं किसानों की आजीविका के उत्तम स्त्रोत है, अपितु अत्यधिक तापमान, बाढ़ एवं सूखे का समान रूप से सामना करने में सक्षम होने के कारण किसान हितैषी भी हैं। कृषि विज्ञान केंद्र की कृषि वैज्ञानिक डॉ. छवि ने बताया कि मोटे अनाज अपने उत्पादन अनुपात, लागत अनुपात, पौष्टिकता, बहु-उपयोगिता और पर्यावरण मित्र स्वभाव के कारण सुपर फूड के नाम से पहचाने जाने लगे हैं। ये परंपरागत भारतीय अनाज किसान एवं गरीब हितैषी हैं तथा इनमें स्वास्थ्य का खजाना छुपा है। मोटे अनाज अपने स्वाद, रोग प्रतिरोधक क्षमता तथा सूक्ष्म पोषक तत्वों जैसे-कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस, मैग्नीशियम, जिंक, पोटेशियम, विटामिन बी-6, विटामिन बी-3 तथा फाइबर के श्रेष्ठ भंडार हैं। मोटापे और मधुमेह को नियंत्रित करने तथा कोलेस्ट्रॉल के स्तर में कमी लाने के अपने स्वाभाविक गुणों के दृष्टिगत मोटे अनाज दो सबसे बड़े गैर-संचारी रोगों-मधुमेह एवं हृदयाघात से बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। डॉ. छवि ने बताया कि बायोडीजल तथा एथेनॉल जैसे गैर खाद्य-उपयोगों से भी इनकी खपत में निरंतर वृद्धि हो रही है जिससे किसानों को इनके अच्छे दाम मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन अनाजों की उत्पादन लागत बहुत ही कम होती है क्योंकि इन्हें न तो रासायनिक खाद अथवा कीटनाशकों की आवश्यकता रहती है और न ही अधिक पानी की। मात्र एक गाय के गोबर से वर्ष भर में 30 एकड़ भूमि पर मोटे अनाज की प्राकृतिक खेती हो जाती है। कृषि विभाग के एसएमएस राजेश कुमार ने बताया कि देश का 30 प्रतिशत भाग फसलों के गलत चयन के कारण मरुस्थल में बदल चुका है। सबसे कृषि संपन्न एवं पांच नदियों का प्रदेश पंजाब सूख रहा है और रसायनों एवं कीटनाशकों के अत्यधिक प्रयोग से कैंसर प्रदेश के रूप में बदल चुका है। इसलिए कृषि को यदि लाभकारी व्यवसाय और किसान हितैषी बनाना है तो हमें परंपरागत मोटे अनाजों की ओर लौटना होगा। कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा में फार्म मैनेजर रेखा ने मोटे अनाजों के मूल्य वर्धित उत्पादों की जानकारी। इस मौके पर कृषि विभाग की ओर से किसानों को निशुल्क बीज भी वितरित किए गए।
हमीरपुर के भगेटू गांव के 100 प्रतिशत दिव्यांग राजन ने गांधी चौक पर आयोजित रक्तदान शिविर में चौथी बार रक्तदान किया। हिम अंचल एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर गांधी चौक हमीरपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। राजन हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के संयोजक भी हैँ। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने के बाद उन्हें एक बहुत ही अनोखी संतुष्टि का अनुभव होता है और उन्हें बहुत गर्व भी महसूस होता है।
हिमाचल में पेपर लीक केसेस की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब जांच में खुलासा हुआ है की हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग में ट्रैफिक इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हुआ है। इसे लेकर विशेष जाँच टीम ने बुधवार को हमीरपुर विजिलेंस थाने में मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पांचवी एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस बार पोस्ट कोड 819 ट्रैफिक इंस्पेक्टर भर्ती मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें आयोग की निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद, दोनों बेटे नितिन और निखिल और रवि कुमार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। इसके साथ छह विभिन्न पोस्ट की भर्तियों के संदर्भ में एसआईटी पांच मामले दर्ज कर चुकी है। बता दें की ट्रैफिक इंस्पेक्टर के इन छह पदों के लिए 39,938 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 22 अगस्त 2021 को 14,640 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी। जिसके चलते 23 दिसंबर को 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए 22 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। मेरिट के आधार पर आयोग ने जनवरी 2022 को अभ्यर्थियों रवि कुमार, अभिषेक दरयाल, अनुराग शर्मा, कमलेश, बलवंत सिंह और हेमंत शर्मा को सफल घोषित नियुक्तियां दीं गई। एफआईआर दर्ज होने के बाद इनकी नौकरी पर संकट मंडराने लगा है। विजिलेंस की ओर से न्यायिक हिरासत में चल रहे चार आरोपियों के आवाज के सैंपल लेने के लिए हमीरपुर न्यायालय में दी गई अर्जी पर वीरवार को सुनवाई होनी है। इसके चलते बुधवार को एसआईटी ने पूर्व सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर से विभिन्न मामलों में पूछताछ की। जल्द ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने बुधवार को अणु के सिंथेटिक ट्रैक पर लड़कों व लड़कियों के दो अलग-अलग आयु वर्गों के लिए जिला स्तरीय लंबी एवं मध्यम दूरी की दौड़ स्पर्धाएं आयोजित की गईं। इन स्पर्धाओं में जिले भर के लगभग 80 धावक-धाविकाओं ने भाग लिया। 13 से 15 वर्ष के आयु वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमरोह के इशांत ने पहला, हाई स्कूल गुलेला के हर्षित पटियाल ने दूसरा और हिम अकादमी के प्राकुल सिंह ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि, लड़कियों के वर्ग में हाई स्कूल चौकी की शगुन, हाई स्कूल ख्याह की अंकिता शर्मा और हाई स्कूल चौकी की ही मनिता क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। 16-19 वर्ष के आयु वर्ग में ब्ल्यू स्टार स्कूल हमीरपुर के आयन ने पहला, डिग्री कालेज हमीरपुर के आदित्य ठाकुर ने दूसरा और कुठेड़ा के अभय शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों के वर्ग में डिग्री कालेज हमीरपुर की राशि पहले, ब्ल्यू स्टार स्कूल हमीरपुर की इशिता शर्मा दूसरे और गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर की सुहानी तीसरे स्थान पर रही। इन स्पर्धाओं में प्रथम पुरस्कार के रूप में 6000 रुपये, द्वितीय 5000 रुपये और तृतीय पुरस्कार के रूप में 4000 रुपये की राशि दी गई। वन अरण्यपाल प्रदीप ठाकुर ने विजेता धावक-धाविकाओं को पुरस्कृत किया। इससे पहले जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी पूर्ण चंद कटोच ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा जिला स्तरीय दौड़ स्पर्धा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले तीन स्थानों पर रहे धावक-धाविकाओं को 29 मार्च को बिलासपुर में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुजानपुर में चल रहे होली के मेले में हलवाई की दुकान में अचानक सिलेंडर में आग लग गई । मिली जानकारी के अनुसार आग लगने से किसी का नुकसान नहीं हुआ है। लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए दुकान में आग लगे सिलेंडर को तुरंत बाहर निकाला और खुले में फेंक दिया, जिसे फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घटना पर नियंत्रण पाया।
जल रक्षक महासंघ हमीरपुर के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का वेतन वृद्धि करने पर आभार व्यक्त किया है और मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जल रक्षकों का अनुबंध में आने का टाइम पीरियड 12 वर्ष से घटाकर 8 वर्ष किया जाए। जल रक्षक महासंघ प्रदेश मुख्य सलाहकार दीपिका, प्रधान राजेश कुमार उप प्रधान, राजेश कुमार सचिव, सौरव शर्मा सह सचिव, अनिल कुमार मीडिया प्रभारी, मंजीत मनोज संगठन प्रभारी, ज्ञानचंद कोषाध्यक्ष रमन शर्मा, नरेश कुमार सलाहकार, सुमित शर्मा ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि अप्रैल माह में उनकी प्रमुख मांग को समय रहते पूरा किया जाए, ताकि प्रदेश के सभी जल रक्षक अपना व अपने परिवार का पालन पोषण उचित प्रकार से कर सकें। मांग पूरी होने पर जल रक्षकों के द्वारा सरकार के पक्ष में महा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हिमाचल के समस्त जल रक्षक भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पेश किया गया पहला बजट प्रदेश में समग्र विकास की गति को बढ़ाएगा। प्रदेश युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमेन डॉ. चंदन राणा ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को विकास की मुख्यधारा में जोडऩे वाला यह बजट हिमाचल प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ प्रदेशों की श्रेणी में लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। व्यवस्था परिवर्तन के वादे पर खरा उतरते हुए मुख्यमंत्री ने ग्रीन एनर्जी स्टेट, शिक्षा में गुणवत्ता और सुधार, अतिरिक्त संसाधन जुटाने, मेडिकल कालेजों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतरीन करने, हिमगंगा और सुख-आश्रय राहत कोष जैसी नई पहल कर अपनी उत्कृष्ट सोच और मज़बूत राजनितिक इच्छाशक्ति का परिचय दिया है I सरकारी विभागों में 25 हजार खाली पद भरने, मुख्यमंत्री रोजगार संकल्प सेवा, राजीव गांधी स्वरोजगार योजना, स्पोर्ट्स हॉस्टल बनाने, खेलो इंडिया सेंटर शुरू करने और डिजिटल लाइब्रेरी बनाने जैसे निर्णयों से प्रदेश के युवाओं, छात्रों और खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा।
उपमंडल भोरंज के बजड़ौह गांव में एक मकान में आग लगने से 2 परिवारों का करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हो गया। ग्राम पंचायत प्रधान ओंकार सिंह ने बताया कि कांता देवी के 2 कमरों व कुलवंत सिंह के तीन कमरों में अचानक आग लग गई। जब आग लगी, तब घर में बच्चे ही मौजूद थे। बाकी लोग घास लेने के लिए खेतों में गए थे। हालांकि आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, प्रशासन व पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब कमरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। अग्निकांड में घर में रखी नकदी, गहने, बिस्तर इत्यादि सब जलकर राख हो गया है। वहीं, भोरंज एसडीएम स्वाति डोगरा ने दोनों परिवारों को फौरी राहत के तौर पर 10-10 हजार रुपये दिए हैं। मौके पर तहसीलदार राहुल शर्मा व अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। उन्होंने पटवारी को नुकसान का आकलन कर शीघ्र रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए हैं।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवीन शर्मा ने कांग्रेस सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट पर तीखी टिपणी करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है। जिन दस गारंटियों का झूठा सपना दिखा कर प्रदेश में सत्ता हासिल की, उनमें से एक भी गारंटी का प्रावधान कांग्रेस के बजट में कोसों दूर तक नहीं दिखाई दे रहा है। कांग्रेस सरकार ने प्रति वर्ष एक लाख युवाओं को रोजगार देने की बात की थी, जिसका बजट में कोई प्रावधान नहीं किया, बल्कि रोजगार देने वाला कार्यालय ही हमीरपुर से बंद कर दिया उसके लिए प्रदेश के युवा सड़कों पर उतर कर पैदल मार्च कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की मातृ शक्ति के साथ बहुत बड़ा छल किया है 1500 प्रदेश की हर महिला को देने के वादे से कांग्रेस सरकार मुकर गई है मातृ शक्ति के साथ जो अन्याय कांग्रेस सरकार ने किया है, उसका भारतीय जनता पार्टी विरोध करती है। कहा कि कांग्रेस ने चुनावों के समय जो वादा किसानों के साथ किया था कि गोबर को किसानों से खरीदा जाएगा उसका कोई प्रावधान मुख्यमंत्री द्वारा आज पेश किए गए बजट में नहीं है। नवीन शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ कांग्रेस सरकार ने मात्र छलावा किया है। कहा कि भारतीय जनता पार्टी सड़कों पर उतर कर प्रदेश की भोली-भाली जनता को ठग कर सत्ता हासिल करने वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ अभियान चलाएगी।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज अपना पहला बजट पेश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज अपना पहला बजट पेश करने के लिए इलेक्ट्रिक कार में पहुंचे। हिमाचल प्रदेश में बजट पेश होने से पहले ही विपक्ष ने विरोध शुरू कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में विपक्ष के विधायक काली पट्टी लगाकर सदन में पहुंचे। सीएम सुक्खू ने कई ऐलान किये है, जानिए प्रदेशवासियों की झोली में इस वर्ष प्रदेश सरकार ने क्या दिया ** प्रदेश के युवाओं को उनकी अपनी भूमि पर या लीज पर ली गई भूमि पर 200 किलो वाट से 2 मेगा वाट की परियोजना स्थापित करने के लिए 40 फीसदी सब्सिडी अनुदान सहित दी जाएगी **प्राइवेट बस ऑपरेटर्स को E -BUS खरीद के लिए 50 प्रतिशत की दर से 50 लाख तक की सब्सिडी दी जाएगी ** नादौन और शिमला में ई बस डिपो बनेंगे, HRTC चलाएगी 1500 ई बस ** एनपीएस कर्मचारियों के 8 हजार करोड़ रुपये केंद्र से वापस लाने के लिए भी सदन में विपक्ष से सहयोग मांगा ** हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन की 1500 डीजल बसों को ई-बसों में बदलने की घोषणा, एक हजार करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान की कही बात **नादौन और शिमला में ई-बस डिपो बनाया जाएगा **प्राइवेट ऑपरेटर्स को चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए 50 प्रतिशत की दर से सब्सिडी दी जाएगी **हिमाचल प्रदेश में हर उपमंडल की दो पंचायतें ग्रीन पंचायतें बनेगी, प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन नीति लाई जाएगी: सुक्खू ** वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्ढ एज होम विकसित किए जाएंगे: CM सुक्खू ** सभी जिले हेलीपोर्ट से जोड़े जाएंगे: CM सुक्खू **मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंडी एयरपोर्ट के लिए 1000 करोड़ रुपये जारी करवाने के लिए विपक्ष का सहयोग मांगा ** हिमाचल के सभी मेडिकल कालेजों में इस साल रोबोटिक्स सर्जरी शुरू होगी, इस पर 100 करोड़ खर्च होंगे: CM सुक्खू ** प्रदेश के सभी विधानसभा में खुलेंगे राजीव गांधी डे बोर्डिग स्कूल ** सभी मेडिकल कालेजों में पेट स्केन स्थापित होंगे **हमीरपुर मेडिकल में कैंसर केयर के लिए एक सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा **नाहन, चम्बा, एवं हमीरपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज स्थापित किये जाएगे : सीएम सुक्खू **इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के लिए 150 करोड़ का बजट प्रावधान **सुक्खू सरकार ने बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कुल 3,139 करोड़ का बजट किया प्रस्तावित **हर विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाया जाएगा ,134 तरह के टेस्ट की होगी सुविधा ** प्रत्येक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में स्थापित होगी लाइब्रेरी **हर विधानसभा क्षेत्र में एक अस्पताल को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाया जाएगा **प्रदेश के युवाओं को विभिन्न कॉम्पिटिटिव एक्साम्स की तैयारी के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की एक्सेस ओर आवश्यक पुस्तकों से लैस लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा **1311 करोड़ की लागत से पर्यटन विकास योजना शुरू होगी ** परवाणू -नालागढ़-ऊना, हमीरपुर-अंब-नूरपूर, पांवटा-नाहन-शिमला, शिमला-बिलासपुर हमीरपुर-चंबा, मंडी-पठानकोट, मनाली-केलोंग नेशनल हाईवे को ग्रीन कौरिडेर के तौर पर विकसित किया जाएगा **हर अनाज के अलग अलग क्लस्टर बनाएं जायेंगे ** विद्यार्थिओं को खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित करने को स्पोर्ट्स हॉस्टल में रह रहे खिलाडियों की डाइट मनी को 120 रूपए से बढाकर 240 रूपए प्रतिदिन करने की घोषणा ** शिक्षा क्षेत्र के लिए कुल 8 ,828 करोड़ प्रस्तावित किया गया **40 हजार नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने की घोषणा ** पहले चरण में 2 लाख 31 महिलाओं को मिलेंगे 1500 रुपये मासिक दिए जाएंगे **हिम गंगा योजना होगी शुरू, दूध उत्पादकों की True Cost मिलेगी *विधवा और एकल नारी आवास योजना शुरू होगी, इसके तहत 7 हजार महिलाओं को डेढ़ लाख की राशि आवास के लिए दी जाएगी **20 हजार मेधावी छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए 25 हजार सब्सिडी दी जाएगी **40 हजार नए लोगों को सोशल सिक्योरिटी पेंशन **नशाखोरी रोकने के लिए नशा एवं मादक पदार्थ मुक्त अभियान शुरू करने की घोषणा ** नशाखोरी का कारोबार करने वालों के विरुद्ध इसी विधानसभा के बजट सत्र में कानून लाएगी सरकार **मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए जालीदार फेंसिंग को सब्सिडी देंगे **युवाओं को अंग्रेजी भाषा का प्रशिक्षण दिया जाएगा ** अब से अनाथ बच्चे 'चिल्ड्रेन ऑफ स्टेट' कहलाएंगे ** साल में एक बार अनाथ बच्चों को हवाई यात्रा और तीन सितारा होटल में ठहरने की सुविधा दी जाएगी : सीएम सुक्खू ** निराश्रितों को हर महीने चार हजार रुपए की आर्थिक मदद **दूध उत्पादन, सब्जी, फलों-फूलों के उत्पादन को कृषि कल्स्टर बनाए जाएंगे ** सुरक्षित बचपन अभियान की शुरुआत **हिम उन्नति योजना शुरू करने का ऐलान **किसानों, पशुपालकों के लिए हिम गंगा योजना शुरू होगी, इस योजना के लिए 500 करोड़ की घोषणा ** नए मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किए जाएंगे और मौजूदा प्लांट्स को अपग्रेड किया जाएगा ** प्रदेश के गरीब परिवारों के बच्चों को तकनीकी कोर्स करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, इसके लिए 200 करोड़ रूपए की विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना शुरू करने का ऐलान ** 1292 करोड़ की लागत से हिमाचल में शिवा प्रोजेक्ट के तहत सात जिलों में 28 विकास खंडों में 6000 हेक्टेयर क्षेत्रों में बागवानी का विकास करेगी, 15 हजार बागवान लाभान्वित होंगे ** मुख्यमंत्री सुरक्षित बचपन अभियान शुरू करने की घोषणा, इस अभियान के अंतर्गत POSCO के प्रावधानों के बारे में प्रदेश वासियो को जागरूक किया जाएगा **मुख्यमंत्री सुरक्षित बचपन अभियान शुरू करने की घोषणा, इस अभियान के अंतर्गत POSCO के प्रावधानों के बारे में प्रदेश वासियो को जागरूक किया जाएगा **मुख्यमंत्री लघु दुकानदार योजना शुरू करने की घोषणा ** पंचायत जनप्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी ** मनरेगा के तहत ट्राइबल एरिया में मिलने वाली दिहाड़ी 266 रुपए से बढ़ाकर 294 रुपए किया, दिहाड़ी बढ़ने से 100 करोड़ अतिरिक्त खर्च होगा। इससे 9 लाख लोग लाभान्वित होंगे ** मनरेगा योजना के तहत मनरेगा दिहाड़ी को 212 से बढ़ाकर 240 रुपए करने की घोषणा ** मछली पालन के लिए तालाब निर्माण के लिए 80 फीसदी की सब्सिडी की घोषणा किसानों को ट्रेक्टर पर 50 फीसदी उपदान दिया जाएगा ** पंचायती राज प्रतिनिधयों का मानदेय बढ़ा **जिला परिषद् अध्यक्ष को 15 के बजाए 20 हज़ार मिलेगा, उपाध्यक्ष को 15 हज़ार ** नई पंचायतों में पंचायत घर बनाने के लिए 10 करोड़ के बजट का प्रावधान, 164 पंचायत सचिव के पद भरेगी सरकार ** ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग के लिए 1916 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है ** शिमला के पास जाटिया देवी में नया शहर बसाने का ऐलान **हिमाचल में नया वाटर मैनेजमेंट एंड रेगुलेशन बिल लाएगी सरकार **जलशक्ति विभाग में 5 हजार पद भरने की घोषणा **मुख्यमंत्री लघु दुकानदार योजना शुरू करने की घोषणा
केंद्रीय सूचना प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से हमीरपुर के भोरंज विधानसभा से आए ग्राम प्रधानों व करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी के छात्रों का एक दल उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर मिला। अनुराग ठाकुर ने बताया कि ग्राम प्रधानों से भेंट के दौरान क्षेत्रीय विकास के विभिन्न पहलुओं पर सार्थक चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास में ही राष्ट्र का विकास निहित है। भोरंज से आए प्रधानों ने अपने विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों से अवगत कराया है। सभी पहलुओं पर सार्थक प्रयास किये जायेंगे। भारत की आत्मा गावों में बसती है और 2047 तक भारत तभी एक विकसित देश बनेगा जब हमारे गांव विकसित होंगे. हम सभी एक टीम के रूप में आदरणीय प्रधानमन्त्री के सपनों का आत्मनिर्भर व विकसित भारत बनाने को कृतसंकल्पित हैं। केंद्रीय मंत्री ने बताया की करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के दल से अमृत काल में छात्रों के योगदान, नई शिक्षा नीति, स्टार्टअप की संभावनाओं सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा, हमारे आज के युवा कल के भारत के कर्णधार हैं. उन्होंने कहा, " भारत युवाओं का देश है। 1.4 अरब मानव संसाधनों में से करीब एक अरब भारतीय आज 35 साल से कम उम्र के हैं। हमारी औसत आयु 29 वर्ष है। 2047 में, वैश्विक कार्यबल का 21% भारत में होगा। स्वतंत्रता के बाद से लंबे समय तक, भारत के मानव संसाधनों को विकास में बाधा, अभिशाप के रूप में माना जाता था। लेकिन निरंतर, केंद्रित और व्यापक प्रयासों से, भारत पिछले 90 महीनों में उस धारणा को बदलने में सक्षम रहा है। आज दुनिया मानव सभ्यता की सबसे जटिल समस्याओं का समाधान प्रदान करने में भारतीय युवाओं की क्षमता, ज्ञान और शक्ति को स्वीकार करती है।"
The National Cricket Academy (NCA) is holding a camp for U-16 boys at various venues from April 17 to May 11, 2023, and players must report on April 16, 2023 (afternoon) at the camp location. The Himachal Pradesh Cricket Association (HPCA) has selected six players for the given camps: Naunihaal from Solan distt.: Mumbai venue (Team A), Anush Dhiman from Kangra distt.: Mumbai venue (Team A), Siddhak Dhillon from Bilaspur distt.: Surat venue (Team C), Aditya Kataria from Bilaspur distt.: Vijayawada venue (Team D), Akshay Vashisht from Solan distt.: Vijayawada venue (Team D) and Vaasta Garg from Hamirpur: Anantpur venue (Team E). HPCA will check the physical fitness of the above players before the camp at the HPCA Cricket Stadium in Dharamshala, and then they will be permitted to attend the camp.
सरल ऐप के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है किस तरह से इस ऐप का इस्तेमाल करना है किस तरह से कार्यकर्ताओं को इसमें शामिल किया जा सकता है और इस ऐप के माध्यम से कार्यकर्ताओं को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी तमाम बातों को लेकर ग्राम स्तर पर बैठक आयोजित किया गया। यह जानकारी सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर ने शुक्रवार को सुजानपुर में आयोजित विशेष बैठक में कार्यकर्ताओं को सरल ऐप माध्यम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और बताया कि इस ऐप के माध्यम से कार्यकर्ताओं को जोड़ना है ताकि भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ग्राम स्तर के कार्यकर्ता के साथ जुड़ सके। अगर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राम स्तर के किसी भी कार्यकर्ता के साथ बातचीत करना चाहते हैं तो वह इस ऐप के माध्यम से उनसे संपर्क कर सकते हैं उन्होंने बताया कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ता फील्ड में उतर गए हैं। वहीं सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में गांव स्तर पर बैठकें आयोजित की जा रही हैं जिसमें विशेष रूप से पार्टी को संगठित और मजबूत करने के लिए किस तरह से कार्य करना है तमाम बातों को लेकर जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि जिस तरह से 2019 के लोकसभा चुनाव में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से यहां के प्रत्याशी जो वर्तमान में भारत सरकार में मंत्री पद पर विराजमान है अनुराग सिंह ठाकुर को जीत दर्ज करवाई थी उसी तरह 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें रिकॉर्ड तोड़ बंपर मतों से जीत दिलानी है।
सोमवार को सीएम सुक्खू ने सासन में हैलीपोर्ट निर्माण के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान हमीरपुर से विधायक आशीष शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे। इस मौके पर आशीष शर्मा ने हमीरपुर की समस्याओं व मांगों के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। इसके पश्चात विधायक आशीष शर्मा ने विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत नेरी के खग्गल गांव में शिरकत की। इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। विधायक आशीष ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना। विधायक ने कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान किया व कुछ के जल्द समाधान के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को क्षेत्र की सड़क, पानी व अन्य समस्याओं से भी अवगत करवाया। विधायक आशीष शर्मा ने इनका जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि वह जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे है और उनकी कोशिश रहती है कि हर फ़रियादी की मांग पूरी हो सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का हमीरपुर से होना हम सब का सौभाग्य है, भविष्य में हमीरपुर में विकास कार्यों में कमी नहीं आएगी।
सोमवार सुबह जिला हमीरपुर में डीसी ऑफिस के पास एक बड़ा हादसा पेश आया है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। दरअसल, सुबह जब लोग जब अपने गंतव्य के लिए जा रहे थे तो उसी समय एक ओवरलोड ट्रक डीसी ऑफिस के पास बिजली के खम्बे से जा टकराय। खंभा टूट कर नीचे गिर गया और बिजली की हाई वोल्टेज तारे सड़क पर गिर गई। मिली जानकारी के मुताबिक, यह ट्रक सुजानपुर होली मेले में सामान लेकर जा रहा था, जो गांधी चौक के नजदीक बिजली के खंभे से जा टकराया। बताया जा रहा है कि यह ओवरलोड ट्रक बस स्टैंड के पास भी बिजली विभाग की खंभों पर लटकी हुई तारों को तोड़ता हुआ गया था। बिजली का खंबा टूटने से बिजली बोर्ड को लाखों रुपए का नुकसान हुआ हैं। वहीं, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट और मीडिया एवं सोशल मीडिया कमेटी के वाइस चेयरमैन रहे इंजिनियर शगुन दत्त ने पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा कांग्रेस सरकार पर की गई टिप्पणी और हिमाचल की तुलना पाकिस्तान से किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि भारद्वाज शायद यह भूल गए हैं कि प्रदेश में फिजूलखर्ची के रिकॉर्ड तोड़ने वाली जयराम सरकार का सुरेश भारद्वाज भी हिस्सा थे और उनका भी प्रदेश की आर्थिक हालात खराब करने में पूर्ण योगदान था। उन्होंने कहा कि चुनावी फायदे के लिए आखिरी वर्ष में जयराम सरकार ने बिना बजट के प्रावधान के कई संस्थान खोल दिए और प्रदेश की आर्थिक स्थिति को खराब किया। उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि भारद्वाज जब कैबिनेट में थे, तब फिजूलखर्ची रोकने का प्रयास करते। शगुन ने कहा कि हिमाचल की तुलना पाकिस्तान से करने पर भारद्वाज को मीडिया में सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। शगुन ने कहा कि प्रदेश की आर्थिकी को पटरी पर लाने का पूरा प्रयास कांग्रेस की सरकार कर रही है और संसाधन जुटाने के लिए अथक प्रयास सरकार द्वारा किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में ओपीएस जैसे साहसिक निर्णय तीन महीने में सरकार ने लिए हैं। शगुन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने से अगले दिन ही भाजपा के नेता बौखलाहट में अनावश्यक बयानबाजी कर रहे हैं।क्योंकि सत्ता खोने का गहरा सदमा लगा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नेतृत्व, पार्टी अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को दी बधाई पूर्वोत्तर राज्यों के चुनावों में भाजपा को मिली शानदार जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहां मोदी है तो मुमकिन है पूर्वोत्तर राज्यों ने केंद्र की गरीब कल्याण योजनाओं व जन हितकारी नीतियों पर मोहर लगाई है। पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय नागालैंड और त्रिपुरा के चुनाव परिणामों में भाजपा व सहयोगी दलों को मिली एकतरफा जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों और पार्टी संगठन के अथक प्रयासों की बदौलत पूर्वोत्तर राज्यों में भाजपा ने फिर से एक बार जीत का परचम लहराया है। पूर्वोत्तर राज्यों के चुनावों में मिली जीत पर वह केवल इतना ही कहना चाहते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वोतर के तीनों राज्यों की जनता द्वारा भाजपा के पक्ष में सकारात्मक जनादेश एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितकारी नीतियों पर मुहर है। पूर्व मुख्यमंत्री ने जनकल्याण के साथ सबका साथ-सबका विकास की नीति पर पुनः विश्वास जताने हेतु नागालैंड त्रिपुरा व मेघालय की जनता का हार्दिक अभिनंदन किया है। इसके साथ साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं पूर्वोत्तर राज्यों की पार्टी संगठन व स्थानीय कार्यकर्ताओं को इस शानदार जीत पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
पिछले 2 महीनों से लापता 23 वर्षीय युवती के माता-पिता व बाड़ी फरनौल पंचायत का प्रतिनिधिमंडल आज कांग्रेस नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा से मिला। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में आए हुए पंचायत के लोगों ने कहा कि युवती को घर से गायब हुए 2 महीने से ज्यादा का समय होने को आया है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह किन परिस्थितियों में है और कहां पर है। माता-पिता ने कहा कि उन्होंने 5 जनवरी को युवती के गायब होने की शिकायत महिला पुलिस थाने में की थी, इसके अलावा उन्होंने एसपी और डीसी से भी जल्द से जल्द युवती को ढूंढने की गुहार लगाई थी। डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने मौके पर ही एसपी से इस मसले पर वार्ता की और प्रतिनिधिमंडल को एसपी ने बताया कि पुलिस पूरी तत्परता के साथ इस मामले पर कार्य कर रही है।उन्होंर युवती को ढूंढकर जल्द से जल्द इस मामले को हल करने का आश्वासन दिया।वहीं ग्रामीणों ने भी डॉक्टर वर्मा को कहा कि अगर इस मामले को जल्द से जल्द हल नहीं किया जाता है तो ग्रामीण धरने पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे।
प्रदेश में फार्मा उद्योग में निवेश को लेकर निवेशकों से मिलेगा प्रदेश सरकार का प्रतिनिधिमंडल मुंबई के गोरेगांव में 1 से 3 मार्च तक आयोजित होगी फार्मा इन्वेस्टर मीट मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर पहली से 3 मार्च तक मुंबई के गोरेगांव में आयोजित होने वाली फार्मा इन्वेस्टर मीट में हिमाचल सरकार का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश में फार्मा उद्योग को मजबूती प्रदान करने लिए निवेशकों से मिलेगा। प्रदेश सरकार के इस प्रतिनिधिमंडल में उद्योग मंत्री हश्वर्धन चौहान के सहयोगी के रूप में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी एवं भोरंज विधानसभा से विधायक सुरेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस तीन दिवसीय इन्वेस्टर मीट में विशेष रूप से ऊना ड्रग पार्क के उत्थान के लिए निवेशकों को सरकार की नीतियों और योजनाओं से अवगत करवाया जाएगा। प्रदेश सरकार के इस प्रतिनिधिमंडल में उद्योग सचिव, महानिदेशक तथा विभाग के उच्चाधिकारी भी शामिल होंगे। इस विशेष प्रयोजन के संबंध में भोरंज विधायक सुरेश कुमार ने बताया कि राज्य में सर्वांगीण विकास के लिए सुक्खू सरकार सही फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि ऊना में ड्रग पार्क की सुधृढ़ता के लिए निवेशकों की मौजूदगी से न केबल प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत मिलेगी, बल्कि यहां रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से ऊना ड्रग पार्क के लिए 225 करोड़ की राशि भी उपलब्ध हुई है, जिसके चलते यहां इस योजना के विकास की संभावनाएं भी प्रवल हुई हैं। भोरंज विधायक सुरेश कुमार ने बताया कि मुंबई ने आयोजित होने जा रही इस फार्मा इन्वेस्टर मीट में हिमाचल में फार्मा जगत से जुड़े उद्योगपतियों को यहां निवेश के लिए प्रेरित किया जाएगा। विधायक सुरेश कुमार ने बताया कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र के विकास का प्रारूप तैयार कर लिया गया है, जिसे शीघ्रता से ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने अपने किए हर वादे को पूरा करने के लिए कृत्संकल्प है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है।
भोरंज के केहरवीं में आयोजित ब्यूटी एंड वैलनेस प्रशिक्षण कोर्स हुआ समाप्त पूर्व मुख्यमंत्री ने 65 प्रशिक्षु लड़कियों को सर्टिफिकेट बांट कर किया प्रोत्साहित मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर बहुत सारी ऐसी सरकारी योजनाएं और सुविधाएं होती हैं, जिनका लाभ सभी को नहीं मिल पाता और सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही बहुत-सी गैर सरकारी संस्थायें भी सब तक नहीं पहुंच पाती, लेकिन सांसद अनुराग ठाकुर का प्रयास संस्था के माध्यम से सदा यही प्रयास रहा है कि वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए और उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने मंगलवार को भोरंज विधानसभा के केहरवीं गांव में प्रयास संस्था द्वारा चलाए जा रहे ब्यूटी एंड वैलनेस प्रशिक्षण कोर्स के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने ब्यूटी एंड वैलनेस कोर्स में प्रशिक्षित हुई 65 लड़कियों को सर्टिफिकेट बांटे और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए यह विश्वास जताया कि आने वाले समय में यह प्रशिक्षण उनके काम आएगा वह अपना ब्यूटी पार्लर का काम शुरू करके पैसे भी कमाएंगी और अपने परिवार को भी लाभ पहुंचाएंगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली लड़कियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण में आप सब ने जो सीखा है उसको ऐसे ही बेकार मत कर देना। क्योंकि लगातार प्रयास करने से और अभ्यास करने से ही व्यक्ति में कुशलता आती है। यहां जिन लड़कियों ने ब्यूटी एंड वैलनेस का कोर्स सीखा है वह अपने गांव में अपने घर में ब्यूटी पार्लर खोलें काम करना शुरू करें गांव के लोग आएंगे और यदि अच्छा काम करोगे, तो दूर-दूर से लोग आएंगे और जो आपने सीखा है, उसे अपने तक ही सीमित ना रखें हो सके, तो आगे भी और लोगों को यह सिखाएं, ताकि वह भी अपने पैरों पर खड़े हो सकें। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमीरपुर के सांसद प्रयास संस्था के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के लिए अनगिनत योजनाएं चला रहे हैं। मात्र एक फोन करने पर ही प्रयास संस्था वालों की सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा एंबुलेंस गांव पहुंच जाती है और गांव के बुजुर्ग बीमार व्यक्ति को घर द्वार पर मेडिकल सुविधा उपलब्ध हो जाती है, जिसमें 40 तरह के टेस्ट जो कि बिल्कुल मुफ्त में किए जाते हैं। साथ में दवाई मुफ्त दी जाती है और तो और ब्रेस्ट कैंसर जैसी भयानक बीमारी का डायग्नोज भी यह सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा द्वारा किया जा रहा है। शुरू होने से अब तक लाखों लोगों को सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा लाभान्वित कर चुकी है और साथ में कोविड-19 काल के दौरान भी सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने लोगों को बहुत राहत पहुंचाई। गांव गांव में एक से श्रेष्ठ केंद्र चलाए जा रहे हैं, जहां प्रतिदिन 2 घंटे तक बच्चों को पढ़ाई करवाई जा रही है। स्कूल का होमवर्क बच्चों को यहाँ कराया जाता है, पढ़ाने वाले अध्यापकों को लैपटॉप और पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल बैग कम स्टडी टेबल दिए गए हैं। काम में व्यस्तता होने के कारण बच्चों पर ध्यान ना दे पाने वाले अभिभावकों के यह लिए बहुत बड़ी राहत प्रयास द्वारा पहुंचाई जा रही है । बच्चे नशों से दूर रहें और खेल के मैदान से जुड़े इसके लिए सांसद खेल महाकुंभ की शुरुआत 4 वर्ष पहले हमीरपुर में सांसद अनुराग ठाकुर ने की थी और अभी कुछ महीने पहले गुजरात के गांधीनगर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्तर पर खेल महाकुंभ को शुरू किया है। अब देश का हर सांसद खेल महाकुंभ आयोजित करवा रहा है। अब देश भर के बच्चे नशों से बचेंगे और खेलों में उत्कृष्ट होंगे। कुछ दिन पहले सबने देखा कैसे हमारे प्रदेश के रोहड़ू की एक बेटी को आईपीएल में क्रिकेट खेलने के लिए चुना गया, जिसके लिए उसे डेढ़ करोड रुपए मिलेंगे। जेसीबी चलाना बहुत कठिन होता है, उसकी ट्रेनिंग करवाई जा रही है। 45 दिन की ट्रेनिंग में खाना-पीना मुफ्त, कपड़े-जूते मुफ्त और ट्रेनिंग के बाद नौकरी भी मुहैया करवाई जा रही है। ऐसे ही सिक्योरिटी गार्ड की ट्रेनिंग भी करवाई जा रही है। हस्तशिल्प कलाकृतियां खिलौने यह सब बनाने के प्रशिक्षण कोर्स चलाए जा रहे हैं। बांस की कलाकृतियां बनाना सिखाइ जा रही हैं। प्रधानमंत्री ने भी इस बार मन की बात कार्यक्रम में वेस्ट टू वेल्थ योजना का जिक्र किया, जिसमें महिलाएं प्लास्टिक के उपयोग हो चुके बेकार सामान को काटकर कलाकृतियां बना कर पैसे कमा रही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा इस तरह की कई योजनाएं सांसद अनुराग ठाकुर चला रहे हैं। अवसर और मौके बहुत से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। जरूरतमंद लोगों को बढ़चढ़ कर इनका लाभ उठाना चाहिए और जो लोग इन योजनाओं और सुविधाओं से खुद लाभान्वित हो चुके हैं, उनको आगे प्रयास करना चाहिए कि जिन लोगों को जरूरत है, वह इसका लाभ उठा सकें। देश प्रदेश और समाज को आगे बढ़ाने के लिए हर व्यक्ति का आगे बढ़ना जरूरी है और प्रयास संस्था के माध्यम से सांसद अनुराग ठाकुर लगातार इसके लिए कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर भोरंज मंडल के भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा स्थानीय पंचायत के उपप्रधान गौरव शर्मा सहित प्रयास संस्था से जुड़े अधिकारी प्रशिक्षक और अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।
सेवाकाल के दौरान हमीरपुर के अलावा पांगी, मंडी, ऊना और बिलासपुर में भी दी सराहनीय सेवाएं मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में सहायक सूचना अधिकारी (टेक्निकल) के रूप में कार्यरत निर्दोष धीमान मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया और उनके सुखद भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। निर्दोष धीमान ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में ढाई दशक पूर्व जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय हमीरपुर से ही अपनी सेवाएं आरंभ की थीं। इसके बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सबसे कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाले क्षेत्रों में से एक पांगी में भी सराहनीय सेवाएं दीं। जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय मंडी, ऊना और बिलासपुर में भी उनके कार्यकाल को याद किया जाता है। हमीरपुर में सहायक सूचना अधिकारी (टेक्निकल) के रूप में निर्दोष धीमान के सेवाकाल की चर्चा करते हुए जिला लोक संपर्क अधिकारी अनिल गुलेरिया ने कहा कि इस दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार, आम लोगों से संपर्क, ध्वनि प्रसार सेवाओं, मीडिया प्रबंधन तथा विभाग के अन्य कार्यों को बड़ी कुशलता एवं दक्षता के साथ अंजाम दिया। इस अवसर पर सहायक लोक संपर्क अधिकारी शहजाद बेग, अन्य कर्मचारियों मिंडूल सिंह, देवेंद्र पठानिया, बबीता चौधरी, संजीव शर्मा, राजेश बडोगा, बलजीत सिंह, अश्वनी सोहारू, सौरभ शुक्ला, जीवन लता, इंद्रजीत सिंह, देशराज, राम चंद, श्रीकांत और शिवानी ने भी निर्दोष धीमान को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में निर्दोष धीमान की माता विमला देवी, धर्मपत्नी बीना देवी, भाई विनोद धीमान, जीजा केएस धीमान, समधी प्रेम लाल धीमान, पुत्री प्रियंका, दामाद पवन कुमार, पुत्री अंजलि व पुत्र आशीष कुमार और अन्य रिश्तेदार भी उपस्थित थे।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से समीरपुर के बूथ नंबर 7 पर सुनी मन की बात मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर ऑल इंडिया रेडियो के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात, जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात रखते हैं, का आयोजन आज रविवार को भी हुआ। केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने गृह क्षेत्र के समीरपुर में बूथ नंबर-7 में माध्यम से जुड़कर मन की बात कार्यक्रम में भाग लिया। गौर रहे कि मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने खिलौनों से लेकर खेलों तक मन की बात की। यह मन की बात कार्यक्रम का 98वां एपिसोड था। कार्यक्रम का आयोजन महीने के आखिरी रविवार को किया जाता है। मोदी ने वोकल फॉर लोकल के संकल्प के साथ होली मनाने का भी आग्रह आमजन से किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'मन की बात' को आप सभी ने जनभागीदारी की अभिव्यक्ति का अद्भुत प्लेटफॉर्म बना दिया है। आप अपने मन की शक्ति तो जानते ही हैं। वैसे ही, समाज की शक्ति से देश की शक्ति बढ़ती है, ये हमने ‘मन की बात’ के अलग-अलग एपिसोड में देखा है और अनुभव किया है और इसे स्वीकार भी किया है। वहीं, केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित पदाधिकारियों एवं आमजन को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने एवं लाभ उठाने का आह्वान भी किया। इस दौरान जिला भाजपा के महामंत्री अभय वीर सिंह, लवली समीरपुर पंचायत के प्रधान, चंद्रमोहन ग्राम केंद्र अध्यक्ष, हेमराज बूथ अध्यक्ष, वीर सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।
पैसे न मिलने पर चाेराें ने बैंक के दस्तावेजाें काे लगाई आग मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर जिला हमीरपुर की पंजाब नेशनल बैंक की शाखा लंबलु में चोरों ने दिन-दहाड़े बैंक में चोरी करने का प्रयास किया। शातिर चोरों ने अपनी तरफ से बैंक को लूटने का पूरा प्लान तैयार किया था, लेकिन बैंक में पैसे न मिलने के कारण बैंक में रखे दस्तावेजों को ही चोरों ने आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विभिन्न धाराओं पर केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि नशे के लिए नशेड़ियों द्वारा बैंक को लूटना चाहा, लेकिन पैसे न मिलने के कारण उनको खाली हाथ ही लौटना पड़ा। पैसे न मिलने पर चोरों ने बैंक में रखे दस्तावेजों को ही जला दिया। चोरों ने दीवार में होलकर के पैसे लूटने की कोशिश की, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर बीते दिनों उत्तराखंड के रुडक़ी में गंभीर दुर्घटना के शिकार हुए 174 इंजीनियर्स टीए के जवान राजकुमार के पार्थिव शरीर का शुक्रवार को उनके पैतृक गांव सलौणी के श्मशान घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पहले शुक्रवार सुबह राजकुमार का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से सलौणी पहुंचाया गया। स्थानीय विधायक इंद्र दत्त लखनपाल और प्रशासन की ओर से एसडीएम शशिपाल शर्मा ने राजकुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सेना की टुकड़ी ने सैन्य परंपराओं के साथ राजकुमार को अंतिम विदाई दी। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने राजकुमार के घर जाकर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। प्रदेश सरकार की ओर से शहीद के परिवार काे पांच लाख रुपए का चेक प्रदान किया। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
उपमंडल बड़सर की करेर पंचायत के सलौणी गाँव के सेना के जवान की शहादत का समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार राज कुमार (40) सुपुत्र जसवंत सिंह निवासी सलौणी सेना में जम्मू में पोस्टिंग पर तैनात था। सेना के काम से दो दिन पूर्व उसे रुड़की (उत्तराखंड ) भेजा गया था, जहाँ रास्ते में उसकी ट्रेन दुर्घटना हो गई थी। ऋषिकेश के अस्पताल में दो दिन तक जिंदगी से संघर्ष करते हुए वीरवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। शहीद राजकुमार अपने माता पिता का एकलौता बेटा था। राजकुमार विवाहित था और वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गया है। उसकी एक छोटी बहन भी है, जो विवाहित हैं। राजकुमार के पिता बिजली बोर्ड से रिटायर हुए है। राजकुमार 2007-08 में सेना में भर्ती हुआ था और यह उसका रिटायरमेंट को आखिरी साल बचा था। खबर लिखे जाने तक राज कुमार के माता -पिता, पत्नी व बच्चों को अभी किसी ने राजकुमार की शहादत की खबर नहीं दी है, और सारा परिवार सामान्य कामकाज मे व्यस्त है। एसडीएम बड़सर शशिपाल शर्मा ने कहा कि शहीद राजकुमार का देहरादून में पोस्टमार्टम किया जा रहा है और देर रात पार्थिव देह उनके घर पहुँचने का अनुमान है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। नादौन नादौन में हिमाचल प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. नारायण चंद पराशर की पुण्यतिथि पर उन्हें घृत बाहती चांग सभा द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किए गए तथा उनको याद किया गया। इस मौके पर सभा के जिलाध्यक्ष शैंकी ठुकराल ने नारायण चंद पराशर की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा प्रदेश सरकार पर उनको नजर अंदाज करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने तथा सभा के अन्य सदस्यों ने एक स्वर में प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि नारायण चंद पराशर की प्रतिमा नादौन के मिनी सचिवालय में स्थापित की जाए। प्रतिमा स्थापित होना पराशर के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस को पराशर ने पहचान दिलाई तथा जिस पहचान के बूते आज नादौन को मुख्यमंत्री मिला, तो ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा पराशर की प्रतिमा को मिनी सचिवालय में स्थापित किया ही जाना चाहिए।
ग्राम पंचायत जंगल, पटलांदर और सपाहल में आयोजित किए जनसंवाद कार्यक्रम मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर जीवन के प्रथम 1000 दिनों की अवधि, जो कि गर्भधारण से शुरू होकर बच्चे के दूसरे जन्मदिन तक का काल होता है। बच्चे के जीवन, स्वास्थ्य, वृद्धि और विकास के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण समय होता है। इस अवधि के दौरान वृद्धि एवं विकास की दर सबसे ज्यादा होती है। इस दौरान उचित पोषण, सही स्वास्थ्य, सुरक्षा, आरंभिक प्रोत्साहन एवं प्रेरणादायक माहौल से बच्चे को संपूर्ण सफलता के शिखर तक पहुंचाया जा सकता है। महिला एवं बाल विकास विभाग की ‘सशक्त महिला योजना’ एवं ‘वो दिन योजना’ के तहत विकास खंड सुजानपुर की ग्राम पंचायत जंगल, पटलांदर और सपाहल में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब बच्चे अपने शुरुआती वर्ष, विशेष रूप से पहले 1000 दिन पोषक एवं प्रेरक वातावरण में बिताते हैं, तो उनका मस्तिष्क श्रेष्ठ गति से विकसित होता है। अच्छा पोषण, सुरक्षा, स्नेह एवं प्रोत्साहन बच्चों के मस्तिष्क में तंत्रिका संबंधों (न्यूरो कनेक्शंस) को जन्म देते हैं। तंत्रिकाओं का यह संबंध बच्चे की संज्ञात्मक क्षमता, उसके स्वास्थ्य और प्रसन्नता, सीखने और सोचने की शक्ति, तनाव से निपटने और रिश्ते बनाने की क्षमता को निर्धारित करता है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन के इन शुरुआती चरणों के विकासात्मक महत्व तथा इसमें उचित पोषण, प्रेरक वातावरण, स्नेह और सहयोग की आवश्यकता के दृष्टिगत भारत सरकार ने ‘पालन 1000’ एवं यूनिसेफ ने ‘सुपर डैड’ नाम से पेरेंटिंग ऐप की शुरुआत की है, जो अभिभावकों, परिवारों और देखभालकर्ताओं को बुनियादी प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उनकी विभिन्न शंकाओं का निवारण करता है और बाल विकास के उनके प्रयासों को निर्देशित करता है। कुलदीप सिंह चौहान ने कहा कि महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायतीराज, ग्रामीण विकास, जलशक्ति, कृषि एवं बागवानी विभागों के सामूहिक एवं समन्वित प्रयास से आयोजित किए जा रहे जनसंवाद कार्यक्रमों में पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा, स्वच्छता, आहार विविधता, सूक्ष्म पोषक तत्व पूरकता, बायोफोर्टिफिकेशन, न्यूट्रीशन स्मार्ट एग्रीकल्चर जैसे उपयोगी एवं उत्पादक विषयों पर स्थानीय समुदाय को जानकारी दी जा रही है। इनका उद्देश्य समुदाय के संगठित प्रयासों द्वारा पोषण एवं स्वास्थ्य को उन्नत करना और परिस्थितियों पर नियंत्रण के माध्यम से जीवन को गुणवत्तापरक एवं जीवन- अवधि को दीर्घ बनाने की कला और विज्ञान का विस्तार करना है। इस अवसर पर कुपोषित बच्चों की विशेष जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर और इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर के दृष्टिगत मोटे अनाजों के स्वास्थ्य लाभों पर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर सुजानपुर में बीती रात को आए तूफान में राम धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की भव्य मूर्ति गिर गई। गनीमत यह रही कि किसी तरह का कोई हादसा सामने नहीं आया है। एसडीएम सुजानपुर डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि ग्राम पंचायत बगेहड़ा के राम धाम में तेज़ आंधी और बारिश के कारण मूर्ति गिरने से जान-माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ है। मूर्ति को सम्मानपूर्वक ढक कर रखा गया है और बीडीओ सुजानपुर को इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। उधर, बीडीओ सुजानपुर निशांत शर्मा ने बताया कि मूर्ति गिरने की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई है। इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मूर्ति को स्थापित करने वाले मूर्तिकार ने इसकी जगह नई मूर्ति निशुल्क एक मजबूत स्ट्रक्चर के साथ स्थापित करने का भरोसा दिया है।
Former Chief Minister Prem Kumar Dhumal urged the government to review its decision to disband the Himachal Pradesh Staff Selection Commission (HPSSC). He said that instead of disbanding the HPSSC, the government should have improved its working. He said that his government had set up the commission in 1998 to decentralise and speed up the selection process for class III and IV public services. He added that dissolving this prestigious institution would cause inconvenience to candidates, who would have to travel longer distances.
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर महाशिवरात्रि पर्व शिव मंदिर (बाबे दी कुटिया) भड़मेली ग्राम पंचायत टिब्बी और मझोग सुल्तानी स्थित में आज बडे़ हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह के समय भोले शंकर की पूजा अर्चना की गई तथा श्रद्धालुओं ने भागवत शिव कथा वाचक मंहत त्रिलोक गोस्वामी द्वारा अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तदपश्चात मातृ शक्ति ने कीर्तन मंडली ने भोलेनाथ व पार्वती के भजनों का गुणगान किया। इस मौके पर प्रसाद, दुध, बेर व केले का प्रसाद भगतजनों व राहगीरों को वितरित किया गया। प्रति वर्ष की भांति यहां भंडारे का आयोजन शिव मंदिर के पुजारी गुरु शिव गिरी महाराज जी, युवा पीढ़ी द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से किया गया। इस आयोजन के मुख्यअतिथि गुरु संतोष गिरी महाराज जी (हरियाणा वाले) अन्य और संन्यासी, कमेटी सदस्य राजेश शर्मा, सिंटू, मंजु शर्मा, स्वरूप शर्मा, रूप सिंह, पंडित लक्की, चंद्रशेखर, कथा वाचक मंहत त्रिलोक गोस्वामी, पूनमा देवी, अशोक कुमार,रणजीत सिंह, पंडित राकेश, आशा देवी, नीलम ठाकुर, नेहा, हितेंद्र ठाकुर,अमनदीप सैनी, नीतिका चंदेल, रामू, संजू, सरिता, ओम, अगम, अरमान, अंसु व गिरधारी इत्यादि का विशेष सहयोग रहा। इस पावन पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए अटूट भंडारे का प्रबंध भी किया गया। शिवरात्रि के दिन जिला हमीरपुर के विभिन्न शिवालयों व मंदिरों में भी लोगों की खूब रौनक रही। इस शुभ दिन पर शिव मंदिर बाग चौकी (कुठेडा़), बाबे की कुटिया (भड़मेली) व घुमारडा़-टिब्बी गांव के प्राचीन माता देवी मंदिर के शनिदेव मंदिर में शिवरात्रि का पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया गया तथा लोगों को भंडारे का प्रसाद बांटा गया। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में गुरु शिव गिरी जी महाराज ने दी।