मनीष ठाकुर। भरमौर वेदांत फ़ाउंडेशन के सदस्यों ने जिला उपायुक्त चंबा से मिलकर वेदांत फाउंडेशन के अगले प्रोजेक्ट “लिक्कड” के बारे में चर्चा की। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से वेदांत फ़ाउंडेशन ज़िला चंबा के सभी एनजीओ के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूक करने का कार्य करेगी। डीसी चंबा ने वेदांत फाउंडेशन की इस मुहिम को जन-जन तक लेकर जाने के लिए जिला के सभी एसडीएम, बीडीओ, सीडीपीओ को पत्र के माध्यम से वेदांत फाउंडेशन का सहयोग करने को कहा। वेदांत फाउंडेशन के चेयरमैन अभी शर्मा ने इस मुहिम को लेकर जिला प्रशासन की भूमिका तथा सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। वेदांत फाउंडेशन जिला के हर गांव, हर घर तक इस मुहिम को लेकर जाएगी। जिला चंबा में महिलाओं को इस जागरूकता अभियान के माध्यम से मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व को समझाने का प्रयास किया जाएगा। वेदांत फाउंडेशन के सदस्यों ने कहा कि जिला के कई क्षेत्रों में सैनिटेरी पैड्ज दुकानों पर भी उपलब्ध नहीं हो पाते हैं, जो जाने अनजाने में ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को बीमारियों के गर्भ में धकेलता है। वेदांत फ़ाउंडेशन इस मुहिम के द्वारा ज़िला की महिलाओं को सुरक्षित करने का प्रयास करेगा।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मेहता, कार्यालय सचिव प्यार सिंह, शिमला मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा, महामंत्री सुशील चौहान और गगन लखनपाल ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इस बार जिला प्रशासन, नगर निगम, बिजली बोर्ड व अन्य विभागों ने बेहतरीन काम करते हुए बर्फ़बारी से राहत दिलाई है। उन्होंने प्रशासन और स्थानीय मंत्री का आभार व्यक्त किया। शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह के बयानों कि निंदा करते हुए कहा कि विरोध करना उनका धर्म हैं लेकिन सच से आँख मूंदना सही नहीं है। भाजपा नेताओं ने कहा कि जिन समस्याओं का जिक्र विक्रमादित्य ने किया है उनमे से अधिकाँश कांग्रेस के समय की है। उन्होंने कहा कि न केवल शिमला शहर में बल्कि जिला में अच्छा काम हुआ है। रोहड़ू जैसे क्षेत्र जहाँ कई दिनों तक बिजली नहीं आती थी आज के दिन में अधिकाँश जगह पर बिजली गयी ही नहीं है और जहाँ पेड़ गिरने या अन्य कारणों से बिजली बाधित हुई है वहाँ आज बिजली आ जाएगी। ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रशासन सुबह 5 बजे से काम में जुट गया। उन्होंने कहा कि शहरी विकास मंत्री समय समय पर राहत कार्यों का जायजा लेते रहे। विक्रमादित्य को मंत्रो पर टिप्पणी करने से पहले तथ्यों का ठीक प्रकार से अध्ययन करना चाहिए। भारी बर्फ गिरने के एक दिन बाद विक्रमादित्य सिंह रिज पर बैठ कर सरकार के खिलाफ बयानबाज़ी कर रहे थे और ये सरकार के प्रबंधों के कारन ही संभव हो सका कि वो अपने घर से मॉल रोड पहुँच सके। उन्हें 2017 याद करना चाहिए जब कांग्रेस कि ही सरकार थी और 5 दिन तक न शिमला कि सड़कें साफ़ हुई थी न ही अधिकाँश इलाकों में बिजली थी। शहरी विकास मंत्री ने लॉकडाउन के दौरान विधायक आपके द्वार हेल्पलाइन भी शुरू किया था और बर्फ़बारी के दौरान भी इस हेल्पलाइन के द्वारा कई लोगों कि समस्याओं को हल किया गया। मंत्री पर कि टिप्पणी को लेकर भाजपा नेताओं ने विक्रमादित्य सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि वो सरकार में आने के सपने न देखे बल्कि अपना कुनबा संभालें।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में आंदोलनरत ठेकेदारों से शीघ्र बातचीत कर उनकी समस्याओं को जल्द सुलझाने की मांग सरकार से की है। उन्होंने कहा है कि आज प्रदेश में जितने भी सरकारी निर्माण कार्य हो रहें है वह सब इन्ही के सहयोग से हो रहें है, इसलिए इनकी मांगो पर सहानभूति पूर्वक विचार कर उन्हें माना जाना चाहिए। प्रदेश में सरकारी निर्माण कार्यो में जुटे कॉन्ट्रेक्टरों का लंबे समय से उनके किये कार्यो का बकाया भुगतान नही हो रहा है ऐसे में उन्हें अपने श्रमिकों को उनके श्रम का भुगतान करने में भारी मुश्किलें आ रही है। राठौर ने कहा है कि कॉन्ट्रेक्टरों ने बैंकों से बड़े बड़े लोन लेकर बड़ी बड़ी मशीनरी खरीद रखी है। कोरोना के चलते प्रदेश में पिछले 2 सालों से निर्माण कार्य ठप पड़े होने की बजह से उन पर बैंक कर्जो का दबाव भी पड़ा है। इसलिए सरकार को इन कॉन्ट्रेक्टरों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए तुरंत ही कोई प्रभावी कदम उठाने चाहिए। अगर कॉन्ट्रेक्टर अपना काम रोक देते है तो इसका प्रदेश में सड़कों के रखरखाव पर विपरीत असर पड़ सकता है। उन्होंने सरकार से बर्फबारी की बजह से हुई बेहाल सड़कों की मरम्मत करवाने और बंद पड़ी सभी सम्पर्क सड़को को तुरंत बहाल करवाने की मांग भी की है।
मनाेज कुमार । कांगड़ा आज रविवार को सेवा भारती कांगड़ा इकाई ने समाज के अति जरूरतमंद ब मूलभूत सुविधाओं से वंचित तीन परिवारों को चिन्हित किया। संपर्क करने पर उन्होंने भयंकर सर्दी से बचाव हेतु परिवार के लिए दो-दो कंबल देने की बात कही। इस पर सेवा भारती ने चिन्हित किए गए तीन परिवारों को दो-दो कंबल अपने जिला कोषाध्यक्ष जोगिंदर राणा के माध्यम से वितरीत करके जरूरतमंद परिवारों को भयंकर सर्दी से बचाव हेतु सहायता प्रदान की गई।
मनोज कुमार । कांगड़ा एलआईसी ने लैप्स हो चुकी व्यक्तिगत बीमा पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने के लिए एक अभियान शुरू किया है। वरिष्ठ वित्तीय सलाहकार सुनील डोगरा ने बताया यह अभियान सात फरवरी को शुरू होकर 25 मार्च, 2022 तक चलेगा। एलआईसी ने कहा कि लैप्स हो चुकी पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने पर लगने वाले शुल्क में छूट भी दी जा रही है। इसके अलावा पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने के लिए जरूरी चिकित्सकीय रिपोर्ट में कोई राहत नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया एलआईसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान लैप्स हो चुकी जिन पॉलिसी की परिपक्वता अवधि पूरी नहीं हुई है, उन्हें इस अभियान में फिर से चालू कराया जा सकता है। यह अभियान 7 फरवरी को शुरू होकर 25 मार्च, 2022 तक चलेगा। उन्होंने बताया "कोविड-19 महामारी ने बीमा सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया है और यह अभियान एलआईसी के पॉलिसीधारकों के लिए अपनी पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने का एक अच्छा अवसर और लैप्स हो चुकी पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने पर लगने वाले शुल्क में छूट भी दी जा रही है। हालांकि टर्म प्लान एवं उच्च जोखिम वाली बीमा योजनाओं पर यह छूट नहीं मिलेगी।
विनायक ठाकुर/देहरा उपमण्डल देहरा के अंतर्गत पड़ते ठठलेहड़ में पुलिस ने गश्त के दौरान ठठलेहड़ डाकघर ख़बली के ही 50 वर्षीय व्यक्ति से सात बोतल देसी शराब बरामद हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
नवीन : बंजार उपमंडल बंजार के अंतर्गत आने वाली मंगलोर पंचायत के खुन्दन में स्थित राम मंदिर में शनि देव महाराज की मूर्ति को स्थापित किया गया इस मूर्ति स्थापना के मुख्य यजमान प्रताप शर्मा पत्नी शिवा देवी पंडित जीवन शर्मा पंडित जोगिंदर गौतम राम मंदिर के पुजारी प्रेम शर्मा कारदार आत्म राम शर्मा अशोक कुमार भूपेंद्र मियां आदि ने संयुक्त बयान में कहा कि कई वर्षों से मूर्ति स्थापन करने की चर्चा चली हुई थी मुख्य यजमान प्रताप शर्मा ने इस मूर्ति को राजस्थान से लाया और गुप्त नवरात्रों के शुभ अवसर पर शनि देव महाराज की मूर्ति में बीज मंत्र भर के भजन कीर्तन के माध्यम से शनि देव की मूर्ति की स्थापना की गई इस मौके पर यजमान प्रताप शर्मा व पंडित जीवन शर्मा ने कहा कि शनि की मूर्ति स्थापित हो जाने पर कई लोगों को शनि का पूजन करने के लिए इधर उधर जाना पड़ता था पर अब खुंदन मंदिर में मूर्ति की विधिवत तरीके से स्थापना की गई इस मौके पर लोगों ने खिचड़ी के भंडारे का आनंद लिया।
नरेंद्र डोगरा। जयसिंहपुर विकास खंड पंचरूखी में 5 फरवरी शिकायत निवारण बैठक का आयोजन विकासखंड पंचरुखी के समिति हाल में माननीय विधायक विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर रविंद्र रवि धीमान की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम,अमित गुलेरिया, सहित लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग,जल शक्ति विभाग,स्वास्थ्य विभाग, भू सरंक्षण विभाग शिक्षा विभाग, वन विभाग,तहसील कल्याण विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारी माजूद रहे जन शिकायत निवारण बैठक में जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र की14 पंचायतों से लगभग 90 जन समस्याएं विधायक के समक्ष आई जिनका विधायक महोदय ने मोके पर निपटारा किया तथा शेष का सम्वन्धी अधिकारियों को जल्द से निपटाने के आदेश जारी किए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राम रत्न शर्मा, जिला परिषद सदस्य सन्तोष कुमारी, तहसीलदार सार्थक शर्मा, खंड विकास अधिकारी राजेश्वर भाटिया भी मौजूद रहे।
प्रदेश में युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रैल में जनसमस्याओं का निपटारा करते हुए उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने यह शब्द कहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं को स्वावलम्बी बनाने हेतु सरकार द्वारा गंभीर प्रयास किए गए हैं। जिसके तहत मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, हिम स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री स्टार्ट-अप योजना जैसी कईं योजनाओं के माध्यम से प्रदेश का युवा आज लाभांवित हो रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत 18 से 45 वर्ष के युवाओं तथा 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। जिसमें हेल्थ फिटनेस सेंटर से लेकर होटल व रेस्तरां जैसी व्यापारिक गतिविधियां आरम्भ की जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि 2021 में सरकार द्वारा इस योजना में 18 नई गतिविधियों को सम्मिलित किया गया, जिनमें डेयरी, कृषि आधारित पर्यटन, कृषि उपकरण निर्माण, सब्जी नर्सरी, पेट्रोल पम्प, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंन स्टेशन, एम्बुलेंस सेवा, रेशर प्रसंस्करण प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अब तक 2593 इकाइयां स्थापित की गई हैं, जिनके तहत सरकार द्वारा 146.79 करोड़ रूपये अनुदान के रूप में व्यय किये गये हैं। वहीं मुख्यमंत्री स्टार्ट-अप योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा 11.35 करोड़ रूपये व्यय करके 191 स्टार्ट-अप तथा 12 इन्क्युबेशन केंद्र स्थापित किए गए हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि सरकार ऐसी तमाम योजनाओं के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी बनाने की दिशा में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवा भी इन योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार की राह को अपनाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योग एवं रोजगार को गति देने की दिशा में सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल में स्थापित होने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क की डीपीआर स्वीकृत कर दी है। इस मेडिकल डिवाइस पार्क के खुलने से 5 हजार करोड़ रुपए का निवेश प्राप्त होगा और 10 हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को यह सौगात स्वीकृत करने के लिए हम केंद्र सरकार के आभारी हैं। उन्होंने इस अवसर पर जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकत्म का मौके पर निपटारा किया तथा शेष के समयबद्ध निवारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए।
लीजेंड डांस अकादमी की ओर से किंग ऑफ डांस सीजन 5 फाइनल का आयोजन प्रदीप कुमार द्वारा होशियारपुर के रायत बाहरा कैंपस में करवाया गया। इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका के लिए डांस दीवाने सीजन -1 के विजेता दीनानाथ सिंह मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में मुकेरिया, जालंधर, संगरूर, होशियारपुर, देहरा हिमाचल प्रदेश, ज्वाला जी और अन्य हिमाचल प्रदेश के प्रतियोगियों ने भाग लिया। वहीं इस प्रतियोगिता में फास्ट ग्रुव डांस स्टूडियो ज्वालाजी के बच्चों ने ट्रॉफी व नकद इनाम प्राप्त करके अपनी डांस एकेडमी का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में फर्स्ट ग्रुव डांस स्टूडियो के प्रतिभागियों ने सेमी क्लासिकल ग्रुव डांस में तीसरा स्थान, डांसिंग सोल ने दूसरा स्थान और सुपर मोम में डिंपल राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फर्स्ट ग्रुप डांस स्टूडियो की अध्यापिका डिंपल राजपूत ने बताया कि उन्हें स्टूडियो को शुरू किए अभी 6 महीने ही हुए हैं लेकिन उनके स्टूडियो के होनहार छात्रों में सीखने का जनून इतना है कि उन्होंने एक के बाद एक प्रतियोगिताओं में भाग लिया और जीत कर उनके स्टूडियो का नाम रोशन किया। दूसरी प्रतियोगिता जलसा अवॉर्ड शो कांगड़ा में जिसका आयोजन जीतू शर्मा द्वारा 11 जनवरी 2022 को हुआ। इस प्रतियोगिता में भी विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें फर्स्ट ग्रुप डांस स्टूडियो के प्रतिभागियों ने जीत हासिल की। जूनियर स्कूलों में सैलरी राणा तीसरा स्थान, ड्यूट डांस में आदित्य और शिवम ने प्रथम स्थान, सीनियर में डिंपल राजपूत ने प्रथम स्थान, डांसिंग स्कूल ग्रुप डांस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। नृत्य अंजलि ग्रुप में सेमी क्लासिकल डांस में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
फर्स्ट वर्डिक्ट। कांगड़ा विधायक पवन काजल ने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार ने धर्मशाला से पहले शीतकालीन राजधानी का दर्जा छिना अब शीतकालीन प्रवास बंद कर जिला कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र की जनता से अन्याय किया है। उन्होंने कहा वर्षों से पूर्व मुख्यमंत्री स्व. राजा वीरभद्र सिंह ने जिला कांगड़ा के विकास को गति देने के लिए धर्मशाला में शीतकालीन राजधानी बनाने साथ लगभग एक महीने का शीतकालीन प्रवास कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर और ऊना जिला के विकास के लिए करने का फैसला लिया था। शीतकालीन प्रवास दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न विभाग अध्यक्षों के साथ हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर आम जनता की समस्याएं सुनने के साथ नई परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन कर विकास को नई दिशा देते रहे हैं, लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार मात्र धर्मशाला सर्किट हाउस तक ही सीमित रह गई है। भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री मिनी सचिवालय में नहीं बैठते हैं और न ही वहां पर कोई जनता की समस्याएं सुनने वाला है, जिसका जवाब जिला की जनता ने आने वाले विधानसभा चुनावों में देने का मन बना लिया है। काजल शनिवार को "आपका विधायक आपके घर" द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत भडियाड़ा में ग्रामीणों साथ चर्चा करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए पूर्व कांग्रेस सरकार ने गग्गल में एक आईटी पार्क को मंजूरी प्रदान की है, लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार अपने चार वर्ष के कार्यकाल में आईटी पार्क का निर्माण करवाने में फिसड्डी रही है। जिला के भाजपा नेताओं को आईटी पार्क का निर्माण ना होने पर साधी चुप्पी का जवाब देना चाहिए। काजल ने कहा भडियाड़ा पंचायत में 10 लाख 75 हजार लीटर कैपेसिटी का ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य प्रगति पर है। और 18 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन पेयजल योजना का कार्य छह महीने भीतर पूरा कर लगभग एक दर्जन गांवों के बाशिंदों को 24 घंटे पीने के पानी की सुविधा मुहैया करवा दी जाएगी। काजल ने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार महंगाई और बेरोजगारी पर लगाम कसने में नाकाम रही है और अब नि:शुल्क बिजली देने के नाम पर भी जनता को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने ही गांव के महिला मंडलों को दस-दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी। इस मौके पर पंचायत प्रधान रविंद्र, उपप्रधान मनोहर लाल, समिति सदस्य कुशला देवी, संसार सिंह, अनिल कुमार, बर्षा देवी, पुष्पा देवी, रेखा देवी, बिंदु कुमारी, राजिन्द्र पटियाल, नरेन्द्र प्रकाश, प्यार सिंह, राणा, गोपाल सैनी, सीता राम, रोशन लाल, महिला मंडल प्रधान पुष्पा देवी, निशा देवी प्रधान महिला मंडल, राज कुमारी महिला मंडल प्रधान, तृप्ता देवी व बिंदु कुमारी भी उपस्थित।
सरकार द्वारा बनाई जा रही पॉलिसी का किया समर्थन फर्स्ट वर्डिक्ट। सोलन सोलन में डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने "सोलन वेब-डिजिटल मीडिया एसोसिएशन" का गठन किया है और इसकी कार्यकारिणी चुनी गई है। कुल 38 सदस्यीय कार्यकारिणी चुनी गई है, जिसमें विशाल वर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। एसोसिएशन के प्रधान विशाल वर्मा ने कहा कि इस एसोसिएशन के सदस्य अपनी पुरानी संस्थाओं के साथ जुड़े रहेंगे और इस संगठन का उद्देश्य सिर्फ डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों के हितों और अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रयास करना रहेगा। इस दौरान सरकार द्वारा डिजिटल मीडिया के लिए बनाई जा रही पॉलिसी का समर्थन किया गया, लेकिन उन्होंने इसके साथ ही एक शर्त को इसमें से हटाने का भी सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि इस नीति में सरकार द्वारा उसी संस्थान को मान्यता देने की बात कही गई है, जिनका अपना पोर्टल हो और दो साल पूरे कर लिए गए हो। सोलन वेब-डिजिटल मीडिया एसोसिएशन मांग करती है कि दो साल पूरा करने की शर्त को हटाकर पहले से पत्रकारिता क्षेत्र में काम कर रहे पत्रकार और उनके नए पोर्टल को मान्यता दी जाए। विशाल वर्मा ने बताया कि जल्द ही बैठक कर कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो जिला भर से डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकार सदस्य बनने से रह गए है, उन्हें जल्द ही सदस्यता दी जाएगी। इससे पहले सोलन में डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने मिलकर सरकार द्वारा डिजिटल मीडिया के लिए बनाई जा रही पॉलिसी को लेकर बैठक की। इस दौरान सरकार द्वारा बनाई जा रही पॉलिसी का समर्थन किया गया और निर्णय लिया गया कि इसे हिमाचल वेब मीडिया एसोसिएशन के साथ ही समबद्धता दी जाए। इसके साथ ही यह भी निष्कर्ष निकला कि कुछ बदलावों के साथ पत्रकार सरकार द्वारा लागू की जाने वाली पॉलिसी का समर्थन करेंगे। ये है कार्यकारिणी में शामिल सोलन वेब-डिजिटल मीडिया एसोसिएशन में अमरप्रीत सिंह को वरिष्ठ उप-प्रधान, मनप्रीत व दीपक को उप-प्रधान, अजय भट्टी को महासचिव, योगेश शर्मा को संगठन सचिव, वासु मदान को सह सचिव, अशोक वर्धन को कोषाध्यक्ष, की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यकारिणी में ज्ञान सुमन, नरेश पाल, यशपाल कपूर, अमित डोभाल, पुनीत वर्मा, मोहन चौहान, भूपेंद्र ठाकुर, संजय हिंदवान, सुखदर्शन ठाकुर, राजेश, पूनम, रविंदर पंवर, दयाराम कश्यप, रविंदर कौर, विवेक वर्मा, संजय जोशी, मोहन ठाकुर, नमन गोयल, पूजा वर्मा,कृतिका शामिल हैं। बीबीएन से आदित्य चड्डा, सुरेन्द्र सोनी, अनवर हुसैन और अजय रत्न, कुठाड से राजीव, अर्की से योगेश शर्मा, राकेश को इसका सदस्य बनाया गया है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। दाड़लाघाट पुलिस थाना बागा के अंर्तगत अल्ट्राटेक बागा में चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अल्ट्राटेक कॉलोनी में प्रशासनिक प्रबंधक प्रदीप कुमार आहलुवालिया पुत्र सुखदेव आहलुवालिया ने शिकायत दर्ज करवाई कि अल्ट्राटेक बागा के टनल ईस्ट पर स्थित आउट वे ब्रिज पर कांटे का वजन सत्यापित करने के लिए 50 किलो के 120 बाट रखे थे, जिन्हें 25 नवंबर, 2021 को चेक किया गया था, तो पुरे 120 बाट (बट्टे) वहां पड़े थे,उसके उपरांत 2 फरवरी 2022 को जब अन्य स्थान पर बाट की आवश्यकता हुई, तो वहां पर सिर्फ 45 बाट ही मिले और शेष 75 बाट वहां से गायब पाए गए। वे ब्रिज पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को चैक करने पर पाया गया कि एक ट्रक एचपी-11-5104 आउट वे ब्रिज के पास लगा। जिसमें सवार ड्राईवर व अन्य व्यक्तियों के द्वारा वे ब्रिज के नीचे से बाट चुराकर उपरोक्त ट्रक में डालकर ले जाए गए। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आईपीसी की धारा 379,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। पालमपुर जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की महत्वकांशी योजना है, इसमें हर घर में नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जायेगा। हिमाचल प्रदेश में हर घर में नल से जल उपलब्ध करवाने के लक्ष्य को वर्ष 2022 में हासिल कर लिया जायेगा। यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने शनिवार को सुलाह निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत थुरल खास के गांव सेदूँ में विद्युतीकृत हैंडपंप का लोकार्पण करने के उपरांत लोगों को सम्बोधित करते हुए दी। परमार ने कहा कि जल जीवन मिशन (जेजेएम) की घोषणा के बाद से लेकर अब तक राज्य में 5 लाख से ज्यादा नल जल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं और इस योजना वर्ष 2021-22 में पूरे राज्य में 2.08 लाख नल जल कनेक्शन प्रदान करने लक्ष्य है। जल जीवन मिशन में पेयजल सुधार पर लगभग 100 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं और हजारों नल लगाकर लोगों को लाभान्वित किया गया है। परमार ने कहा कि पेयजल योजना कन्गेहण-ठम्बू के अंतर्गत गांव सेदूँ और भंहू को एक सप्ताह में शुद्ध तथा भरपूर पेयजल योजना उपलब्ध होगा। इसमें 40 लाख रुपये ओवर हेड टैंक निर्माण और क्षेत्र की सभी पुरानी पाइपों को बदल पर व्यय किये गये हैं। सेदूँ में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत उठाऊ सिंचाई योजना का निर्माण प्रस्तावित है और इसपर लगभग सवा करोड रुपए व्यय होंगे और 45 हेक्टर क्षेत्र की सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि साथ लगती पंचायत कोना में भी जल जीवन मिशन में 40 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत डूहक के लिए भी नाबार्ड में उठाऊ सिंचाई योजना डूहक धनियारा का कार्य प्रस्तावित है और इस योजना में भी लगभग डेढ़ करोड़ रुपए किए जाएंगे। परमार ने बताया कि महाराजा संसार चन्द मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय थुरल में लाइट व्यवस्था के 13 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। उन्होंने शमशान घाट सड़के मार्ग।के लिए 5 लाख तथा 2 महिला मंडलो को 11-11 हजार रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, महामंत्री विपिन जम्वाल, ज़िला पार्षद राजेश धीमान, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता देशराज डोगरा, ग्राम पंचायत थुरल खास की प्रधान श्रीमती चंद्रेश कुमारी, उप प्रधान लोकु राणा, बीडीसी सदस्य सपना कटोच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। आरती शर्मा हिमाचल के शक्तिपीठों पर वर्ष भर में चार नवरात्रे मनाए जाते हैं जिनमें दो गुप्त नवरात्रि शामिल है। गुप्त नवरात्रों में माघ मास शुक्ल पक्ष के और आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष के गुप्त नवरात्रि शामिल है। इसके अलावा माताजी के चैत्र नवरात्र और अश्विन नवरात्रे मनाए जाते हैं। पुजारी नीलम शर्मा के अनुसार गुप्त नवरात्रों को साधु संतों ऋषि-मुनियों ने अपनी तांत्रिक साधना के लिए गुप्त रखा हुआ था, लेकिन धीरे धीरे इनका प्रचलन कलयुग में बड़ा है और अब आम श्रद्धालु भी इन नवरात्रों के दौरान माता जी की पूजा अर्चना करते हैं।
जोगिन्दरनगर | क्रान्ति सूद उपमंडल के ग्राम पंचायत भराड़ू में हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित बिष्ट राम सुख "सरस्वती विद्या मन्दिर "उच्च विद्यालय भराड़ू में वसंत पंचमी के उपलक्ष में हर वर्ष की भांति हवन-यज्ञ का आयोजन किया| विद्यालय में ज्ञान व विद्या की देवी माँ सरस्वती के जन्मदिवस को हर्षोउल्लाष से मनाया गया| प्रधानाचार्य ने इस दौरान बच्चों को वसंत पंचमी के महत्व को विस्तार से बताया| इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन लाल, विद्यालय के प्रबंध समिति के प्रबंधक अर्जुन सिंह, विनोद शर्मा, प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष अंजू देवी, सदस्या सरिता देवी, अभिभावक गण, भैया-बहिने, आचार्य/दीदियां व अनुराग अपने परिवार सहित विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहें | प्रधानाचार्य मदन लाल ने सभी बच्चों, अभिभावकों व विद्यालय प्रबंध समिति को वसंत पंचमी की बधाई और शुभकामनाएं दी |
फर्स्ट वर्डिक्ट। सलाेल (कांगड़ा) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोल के छात्र प्रियांशु ने 73वें गणतंत्र दिवस पर शिमला रिज मैदान की परेड में भाग लेकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। इस छात्र ने 18 जनवरी, 2022 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल लाल पानी शिमला में राज्य स्तरीय एनएसएस कैंप में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। स्कूल के प्रधानाचार्य कुशल कटोच ने प्रियांशु के इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उसे व परिजनों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने छात्र की इस उपलब्धि के लिए उपप्रधानाचार्य सीताराम, दिनेश धीमान, सुनैना व अन्य अध्यापकों ने बधाई व शुभकामनाएं दी
फर्स्ट वर्डिक्ट। सिरमौर/ सोलन /शिमला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने शिरोमणि पंथ रतन बाबा इकबाल सिंह के निधन पर उनके परिवारजनों एवं उनकी संस्थान के पदाधिकारियों से बडू साहिब में जाकर सांत्वना व्यक्त की। कश्यप ने कहा की पद्मश्री पुरस्कारों की घोषणा के चार दिन बाद शिरोमणि पंथ रतन बाबा इकबाल सिंह किंगरा का निधन हो गया। 96 वर्षीय बाबा इकबाल सिंह ने एक संत का जीवन जीया। उन्होंने विवाह नहीं किया और सिख पंथ की सेवा के लिए कार्य करते रहे। हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग के निदेशक पद से सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने वर्ष 1982 में कलगीधर ट्रस्ट बडू साहिब की स्थापना की। उन्होंने वर्ष 1986 में एक कमरे में मात्र पांच विद्यार्थियों को लेकर अकाल अकादमी प्रारंभ की। आज ट्रस्ट की देशभर में 129 अकाल अकादमियां व दो विश्वविद्यालय हैं, जिनमें करीब 70 हजार विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उनका जन्म 1 मई 1926 को पिता सनवाल सिंह व माता गुलाब कौर के घर गुरदासपुर पंजाब में हुआ था। उन्होंने कृषि विज्ञान में स्नातक और कृषि विज्ञान में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की। निदेशक पद से सेवानिवृत्त के बाद बडू साहिब में स्थायी निवास किया। उन्होंने 2008 में बडू साहिब में इटरनल विश्वविद्यालय और 2015 में पंजाब के दमदमा साहिब में अकाल विश्वविद्यालय की स्थापना की। पद्मश्री बाबा इकबाल सिंह का सिरमौर एवं हिमाचल में बड़ा योगदान रहा है उनकी स्थापित संस्था से कई नर्से सेना में अपनी बहुमूल्य सेवाए दे रही है। उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। बाबा इकबाल सिंह को डॉ. एस राधाकृष्णन मेमोरियल नेशनल अवार्ड 2006, न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली 2014 सिख लाइफटाइम अचीवमेंट्स अवार्ड, यूके 2016, लिविंग लीजेंड लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2018, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से एक अंतरराष्ट्रीय पंजाबी के तौर पर विशेष पुरस्कार, तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब द्वारा शिरोमणि पंथ रतन का विशेष पुरस्कार से सिख समुदाय का अनमोल रत्न भी सम्मानित किया गया था।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बर्फबारी से निपटने पर प्रशासन की व्यवस्था पर रोष जताया है। उन्होंने कहा कि 2 दिनों की बर्फबारी ने सरकार और प्रशासन की खोखली व्यवस्था की पूरी पोल खोल दी है। आम जन जीवन को सुचारू रखने में प्रशासन पूरी तरह विफल साबित हुआ है। राठौर ने आज एक बयान में कहा कि आज शनिवार को धूप खिलने के बाबजूद पर जनजीवन सामान्य करने में प्रशासन पूरी तरह असफल रहा है। लोगों को आज भी आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। राजधानी शिमला शहर में दोपहर तक यातयात सामान्य न होने परिवहन निगम की बसे न चलने की वजह से लोगों को मजबूरी में पैदल ही आना जाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि इसी तरह शहर के कई क्षेत्राें में बिजली की आंखमिचौनी भी लोगों को परेशानी का सबब बनी। सड़कों पर से बर्फ हटाने का काम भी धीमी गति से चलता रहा। सरकार के पास कोई पुख्ता इंतजाम ही नहीं है। राठौर ने कहा कि सरकार की प्रशासन पर कोई पकड़ ही नहीं है। आज स्थानीय अवकाश को लेकर भी अचरज की स्थिति बनी रही। राठौर ने सरकार से प्रदेश में बर्फबारी से बंद पड़े शिमला से ऊपरी क्षेत्रों सहित जन जातीय क्षेत्रों में जन जीवन सामान्य करने और बंद पड़ी सड़कों विशेष तौर पर दूरदराज की संपर्क सड़कों को बहाल करने का आग्रह किया है।उन्होंने कहा है कि दूरदराज के बर्फबारी वाले क्षेत्रों में आवश्यक खाद्य वस्तुओं खाना पकाने की गैस की आपूर्ति भी सुनिश्चित की जानी चाहिए।
विनायक ठाकुर/ देहरा माघ माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी, तिथि 5 फरवरी को बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में केन्द्रीय विद्यालय नलेटी के प्रांगण में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर सरस्वती मां की पूजा की गई तथा बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।स्कूल प्राचार्य स्वाति अग्रवाल ने बच्चों तथा समस्त शिक्षकों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी का त्योंहार हमें नई ऊर्जा तथा ज्ञान से परिपूर्ण कर कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। महोदया ने बताया कि बसंत ऋतु में प्रकृति भी पुराने पत्तों को गिरा कर नए पल्लवों का स्वागत करती है, अत: आप सब बच्चें भी प्रकृति की तरह नई ऊर्जा से सरोबार होकर अपने अध्ययन कर्म से जुड़कर जीवन पथ पर आगे बढ़ो।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला कांग्रेस महासचिव और विधायक शिमला ग्रामीण विक्रमादित्य सिंह ने भारी बर्फबारी के कारण हो रही परेशानी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि प्रदेश में भारी बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था, लेकिन प्रशासन ने बर्फबारी से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किए, जिसके कारण अब लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बर्फबारी के कारण सड़कें, बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हुई है। इसके अलावा प्रदेश के ए और बी क्लास के ठेकेदार भी हड़ताल पर जिस वहज से परेशानी दोगुनी हो गई है। पिछले लगभग 4 महीने से ठेकेदार सरकार से अपनी मांगों को लेकर बात रख रहे हैं, लेकिन सरकार सुनने को राजी नहीं है। सरकार ठेकेदारों की मांगों पर गौर करें, ताकि लोगों की दिक्कतें ओर न बढ़ें।
विनायक ठाकुर। देहरा सदवां स्थित लोटस इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्रा सोनाली राणा ने नीट की परीक्षा में 518 अंक हासिल किए हैं। लोटस स्कूल से यह तीसरा विद्यार्थी है जिसने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की। सोनाली राणा ने घर से ही नीट परीक्षा की तैयारी करके चम्बा के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में सीट हासिल की। सोनाली ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने अभिभावकों और लोटस स्कूल के अध्यापकों को दिया है। सोनाली ने बताया कि उसने इस परीक्षा के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की। सोनाली की माता जो की गृहणी है और पिता भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सोनाली ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल करके अपने स्कूल का ही नहीं बल्कि अपने गाँव सरड बममी का भी नाम रोशन किया है। सोनाली की इस सफलता पर लोटस स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने उसके अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी। बताते चलें कि लोटस इन्टरनेशनल कान्वेंट स्कूल के दो अन्य छात्र भी एमबीबीएस कर रहे हैं।
फर्स्ट वर्डिक्ट। कुनिहार बीएल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में बसंत पंचमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रांगन में मां सरस्वती के मंदिर में विद्यालय प्रबंधन अध्यक्ष व विद्यालय के सभी अध्यापकों व बच्चों ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर, हवन भी किया। पूजा समाप्त होने के बाद कक्षा नवमीं से जमा दो कक्षा के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों ने हवन में पूर्ण आहुति डालकर माता सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष, विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य पुरषाेत्तम लाल गुलेरिया, उप प्रधानाचार्य किरण लेखा व मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने इस मौके पर सभी बच्चों और अध्यापकों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी और सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मां सरस्वती जो विद्या की देवी है, वह मां सरस्वती आप सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखे और आप सभी को हर क्षेत्र में उन्नित प्रदान करें। सभी बच्चों और अध्यापकों ने मिलकर माता रानी का भजन-कीर्तन कर गुणगान किया।
फर्स्ट वर्डिक्ट। संगड़ाह सिरमौरी लोक तालों के महारथी कहे जाने वाले उपमंडल संगड़ाह के अंधेरी गांव के लोक कलाकार जोगिंद्र धीमान का लंबी बिमारी के बाद देहांत हो गया। परिजनों व ग्रामिणों ने बताया कि पिछले काफी अरसे से वह केंसर से जूझ रहे थे और वीरवार को चंडीगढ़ के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। शुक्रवार को भारी हिमपात के बीच पैतृक गांव अंधेरी में उनके अंतिम संस्कार में काफी लोगाें ने शिरकती की। जोगेंद्र धीमान को सिरमौरी लोक तालों, दमेनू, ढोलक व शहनाई वादक के लिए भी जाना जाता है। बिशु मेलों, हिमाचल के विभिन्न शादी समारोह व धार्मिक उत्सवों मे भी उनका वाद्य दल खूब वाहवाही लूटता था। अंतरराष्ट्रीय मेला रेणुकाजी में वाद्ययंत्र प्रतियोगिता में कई बार उनका महाकाली दल प्रथम रहा। इतना ही नहीं अप्रैल, 2012 में हिमाचल भाषा अकादमी द्वारा उनकी सिरमौरी लोक तालों व देव धुनों का वीडियो सीडी अथवा डोक्युमेंटेशन तैनार करवाया गया था। उक्त प्रलेखन तैयार करने वाले अकादमी के तत्कालीन सचिव डॉ. तुलसी रमण व जनसंपर्क विभाग के पूर्व उपनिदेशक एंव बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने बताया कि, उन्हें जन्म, विवाह, बियादड़ी, गोई रा बाणा, जागरा, नौबत, परशुराम नौबत व बीशू जंग बाजा सहित लगभग सभी प्राचीन सिरमौरी लोक तालों की बेहतरीन जानकारी थी। उक्त तालों को वह दमेनू, ढोल व शहनाई आदि पर प्रस्तुत करते थे। जोगेंद्र महाकाली सांस्कृतिक दल अंधेरी के अध्यक्ष थे और देश हिस्सों मे प्रस्तुतियां देने के साथ-साथ वह कईं हिमाचली लोक गायकों के एलबम में ढोल व शहनाई बजा चुके हैं। इनकी लोक धुनों पर संगीत के कई छात्र शोध कर चुके हैं। उनकी लोक धुने आज भी विभिन्न आडियो विडिओ मे जिंदा है। अंधेरी पंचायत के पूर्व प्रधान जगत सिंह ठाकुर व बलबीर ठाकुर, लोक गायक दिनेश शर्मा व प्रो. रवि, साहित्यकार दलीप वशिष्ठ तथा भाजपा नेता बलबीर चौहान आदि ने उनके निधन पर गहरी सवेंदना जताई।
फर्स्ट वर्डिक्ट। कुल्लू 02/02/2022 को विशेष अन्वेक्षण शाखा कुल्लू की टीम ने मुखबर खास से मिली सुचना मिली की पूजा थापा नामक लड़की दिल्ली से चिट्टा खरीद करके लाई है तथा बजौरा में किसी व्यक्ति को देगी l तथा योजना बद्ध तरीके से नकाबन्दी करके पूजा थापा को मुकाम बजौरा नजद TCP में काबू किया गया l पूजा थापा के पास एक पीठु बैग बरामद हुआ पीठु बैग की तलाशी नियमानुसार स्थानीय गवाहों व महिला आरक्षी की उपस्थिति में ली गई जिसमें मिली सुचना के आधार 20 ग्राम चिट्टा /हीरोइन बरामद हुई l पुजा थापा पुत्री विष्णु थापा निवासी नजद विधुत कार्यालय पतलीकुहल उम्र 22 साल से 20ग्राम हीरोइन /चिट्टा बरामद होने के कारण पूजा थापा के खिलाफ भुंतर थाना में अभियोग अधीन धारा 21 of ND&PS act के अंतर्गत दर्ज हुआ l इससे पहले भी पुजा थापा के खिलाफ थाना भुंतर में अभियोग संख्या 193/21दिनांक 13/11/2021 अधीन धारा 21,25 दर्ज है l
अनीता शर्मा। लड़भडोल उपमंडल जोगिंदरनगर की ग्राम पंचायत पीपली के गांव लाडवाण उपरली में आजादी के 75 वर्षों के बाद पहुंची इंडेन गैस की सप्लाई गांव के लोगों ने गैस एजेंसी के ठेकेदार राजकुमार व जोगिंदरनगर विधायक प्रकाश राणा की मीडिया प्रभारी सुभाष राणा का हार पहना कर स्वागत स्वागत किया। मीडिया प्रभारी सुभाष राणा ने कहा कि विधायक प्रकाश राणा ने एक महीना पहले गांव लडवाण का दौरा किया था, जहां पर लोगों ने विधायक के समक्ष यह मांग रखी थी, जिस पर विधायक ने तुरंत कार्रवाई करते लोगों की मांग को पूरा किया तथा आज गांव में गैस की सप्लाई पहुंच गई।
फर्स्ट वर्डिक्ट। मंडी श्री सतगुरु राम सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर आज नामधारी संगत मंडी के द्वारा सुबह ही मंडी शहर में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें नामधारी संगत ने श्रद्धा भाव से सतगुरु के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई। बता दें श्री सतगुरु राम सिंह जी को सहस्राब्दी को आकार देने वाले व्यक्तित्वों में से एक के रूप में स्थान दिया गया है। श्री गुरु राम सिंह राजनीतिक स्वतंत्रता को धर्म का अंग मानते थे। उनका स्थायी प्रभाव था जिसने भारत में ब्रिटिश शासन के इतिहास और परिणाम को बदल दिया ।सतगुरु जी के ज्ञान और दार्शनिक दृष्टिकोण ने मानव जाति के लिए योगदान दिया और अपने समकालीनों पर प्रभाव डाला।
फर्स्ट वर्डिक्ट। दाड़लाघाट दाड़लाघाट के बाड़ीधार, चौरटू, सरयांज, घनागुघाट, शिवनगर, कराडाघाट, शावग, कठपोल टिब्बा, ध्यानपुर, कांगरीधार सहित हरसंग धार में शुक्रवार को जमकर बर्फबारी देखने को मिली। वहीं, दूसरी ओर दाड़लाघाट व आसपास के क्षेत्राें में बर्फ के फाहे बीच-बीच में गिरते हुए नजर आए। वहीं, बीच बीच में बारिश का दौर भी जारी रहा। गौर रहे तकरीबन एक सप्ताह बीत जाने के बाद मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। बारिश के साथ बर्फ के फाहे भी देखने को मिल रहे हैं। लोग कई वर्षों बाद इस नजारे को देखने के लिए लालायित हो रहे हैं। इस दौरान बर्फ देखने के लिए ग्रामीणों ने जहां बाड़ीधार व शिवनगर, घनागुघाट जाकर आनंद लिया। वहीं, पिछले कल से हो रही बारिश से जहां ठंडक बढ़ गई, तो साथ ही साथ ऊपरी पहाड़ियों पर बर्फ से तापमान में गिरावट भी देखने को आई है। बाजारों में लोगों की चहलकदमी भी कम ही देखने को मिली। स्थानीय लोग मुकेश, अनिल, दीपराम, कमलेश, बिज्जू, दिलाराम, कब्बू,पिंकू व दीपक वशिष्ट आदि का कहना है कि इस बार यहां पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बर्फबारी हुई है। वहीं, मौसम में तापमान की गिरावट से लोग कमरों में दुबके रहे, तो युवा और बच्चे बर्फ में मस्ती करते नजर आए। लोगों के अनुसार यदि रबी फसलों की बात की जाए, तो गेहूं मटर जैसी फसलों के लिए यह बर्फबारी काफी हद तक फायदेमंद मानी जा रही है। कुल मिलाकर फरवरी माह की शुरुआत कई वर्षों पश्चात स्थानीय लोगों को बर्फ के रूप में खुशी की सौगात लाई है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। दाड़लाघाट राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन मे विश्व कैंसर दिवस के मौके पर प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में प्रातः कालीन सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान प्रवक्ता जीव विज्ञान नीलम शुक्ला ने विश्व कैंसर दिवस पर बहुमूल्य जानकारी प्रदान की।नीलम ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज के समय में कैंसर एक महामारी की तरह फ़ैल रहा है।यह कोशिकाओं का अनियंत्रित रूप से विभाजित होना है।ये अनुवांशिक,रेडिएशन,कैमिकल का अधिक प्रयोग और प्लास्टिक का उपयोग करने से हो सकता है तथा ये फूड पाइप,स्किन,फेफड़ों का व ब्लड कैंसर हो सकता है।कैंसर हर आयु के वर्ग को प्रभावित करता है।साथ में बताया कि सभी कैंसर मृत्यु का कारण नहीं बनते है परंतु कुछ कैंसर घातक होते है।विशेषकर ब्लड कैंसर किसी भी प्रकार का लक्षण नजर आने पर हमें डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता नरेंद्र कपिला,राकेश कुमार,धनी राम,अमर सिंह वर्मा,नरेंद्र लाल,विनोद कुमार,नरेंद्र कुमार,धर्म दत्त,सुमन,अनिता कौंडल,सुरेन्द्र कुमार,मदन लाल शर्मा,प्रवीण कुमार,वीना,मुकेश कुमार,रेखा,विजय कुमार,जागृति,रेणुका,नीलम शुक्ला,सुषमा,किरण बाला,नीलम ठाकुर,मंजू,जितेंद्र चंदेल,रजनीश गर्ग सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
फर्स्ट वर्डिक्ट। भुंतर ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रथम चरण में ज़िला कुल्लू के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह ठाकुर को ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी का ज़िला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवी खान और राष्ट्रीय सयुक्त संगठन मंत्री सुरेश कुमार के निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की नई कार्यकारिणी का गठान भी किया गया जिसमें ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी के प्रति ईमानदारी निष्ठा को देखते हुए ज़िला कुल्लू से बलदेव सिंह ठाकुर को जिला अध्यक्ष कुल्लू हिमाचल प्रदेश के पद पर नयुक्त किया गया। साथ ही उन्होंने बलदेव ठाकुर से उम्मीद जताई है कि हमें आप पर पूर्ण विश्वास है कि आप अपने पद की गरिमा को बनाए रखते हुए ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी की विचाराधारा से जुड़े हुए साथियों को संगठित कर उनके हित में कार्य करेगे। बता दे कि बलदेव ठाकुर कांग्रेस पार्टी के एक ईमानदार सिपाही हैं l वहीं यह समाज सेवा में भी इनकी सराहनीय भूमिका रहती हैं l इसलिए जिला कुल्लू से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई हैं l राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह नियुक्ति तुरंत प्रभाव से लागु मानी जाएगी l नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बलदेव ठाकुर ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई हैं उसे ईमानदारी से निभाएंगे l बलदेव ठाकुर ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता को कहना चाहता हूं जो आप मुंगेरीलाल के सपने देखते हैं वह सपने देखना बंद करो 4 साल के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश में गरीबों की रोटी छीन ली है स्वास्थ्य का बुरा हाल है बिजली का बुरा हाल है महंगाई से लोग तरस है गैस का सिलेंडर महंगा हुआ है अब जब चुनाव का साल आया है तो सरकार झूठे दावे कर रही है कि सरकार बिजली सस्ती कर देंगे गैस सिलेंडर सस्ता कर देंगे और महंगाई को कम किया जाएगा मैं सरकार को बताना चाहता हूं कि हिमाचल का मतदाता पढ़ा लिखा है वह आपके इस प्रलोभन में नहीं आने वाले हैं इसलिए अगर आपने यह काम 4 साल पहले किया होता तो शायद जनता को आपके साथ सहानुभूति होती लेकिन अंतिम साल में आप लोगों को गुमराह कर रहे हैं लोग आपकी बातों में नहीं आने वाले हैं साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी में कुछ लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुत चिंता का विषय है कि कांग्रेस पार्टी में रहकर कांग्रेस के कुछ लोग कांग्रेस पार्टी को कमजोर कर रहे हैं ऐसे व्यक्ति को या तो पार्टी छोड़ देनी चाहिए या पार्टी में रहकर पार्टी को खोखला नहीं करना चाहिए उन्होंने कहा कि कुछ लोग हाईकमान का सहारा लेकर हाईकमान को बदनाम करने के लिए प्रदेश में आकर बड़ी-बड़ी प्रेस रिलीज लगाते हैं सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान होता है व उन्होंने सभी कांग्रेस जनों से अनुरोध किया है कि कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध सोशल मीडिया में ना जाए अखबारों में ना जाए जिससे कांग्रेस पार्टी का नुकसान होता है और जो लोग हाईकमान के पास गए और यह कहने लगे कि अध्यक्ष बदलना चाहिए संगठन में काम नहीं हो रहा है ऐसे लोगों को पार्टी में रहने का कोई अधिकार नहीं है उन्होंने कांग्रेस कमेटी की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बहुत अच्छा काम कर रही है कुलदीप राठौर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं जल्द ही हाईकमान से मिलेंगे और राहुल गांधी से मिलेंगे जल्द हमारी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की बैठक दिल्ली में की जाएगी साथ ही बलदेव ठाकुर ने कहा कि बहुत जल्द ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी जिला में एक ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा इस कैंप में इस संस्था के जितने भी पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य हैं उन लोगों को इसमें जोड़ा जाएगा और उन्हें 2 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे हम कांग्रेस पार्टी की नीतियों पर राहुल गांधी की नीतियों पर और अपने संगठन के जो हमारे कर्तव्य हैं उस पर चर्चा करेंगे । बलदेव ठाकुर को ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनने पर चारों ओर से बधाइयों का तांता लग गया है l वहीं बलदेव ठाकुर ने जिला कि कार्यकारिणी गठित करते हुए जिला कुल्लू के चारों ब्लॉक के अध्यक्ष नियुक्त किए l आनी से मोहिंदर सिंह कश्यप, बंजार से डोला सिंह महंत, कुल्लू से शशी पाल व मनाली से डोला राम ठाकुर को अध्यक्ष बनाया गया हैं l वहीं जिला कार्यकारिणी में देवी सिंह पाल, सैना पाल, दीनू रही, धनीराम, टीसी महंत, पूर्ण चंद बौद्ध, सीता बौद्ध व पुष्पा बौद्ध को उपाध्यक्ष बनाया गया l रोहित प्रकाश ठाकुर, विजेंद्र पंडित एडवोकेट, राजिंदर शर्मा, हीरा लाल कौशल, विना भार्ती को महामंत्री बनाया गया l इसी कड़ी में शीला देवी,हरी राम आजाद, राम लाल ठाकुर, ओम चंद ठाकुर, भोला राम ठाकुर, छाया ठाकुर को सचिव बनाया गया l वहीं गौरव सूद एडवोकेट को कोषाध्यक्ष बनाया गया l तो वहीं तापे राम, प्रकाश चंद, राजेंद्र कुमार, बाबू बौद्ध, प्रवीण जगदीश, शकुंतला, रूप दासी को कार्यकारिणी सद
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज लगातार बर्फबारी के मध्य शहर में छोटा शिमला, खलिनि, पंथाघाटी, मैहली-शाेगी बाईपास, टूटू व टूटीकंडी सड़कों का जायजा लिया तथा राहत कार्यों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि स्थानीय लोगों को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्य पर तैनात कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया तथा लोगों से अपील की वे गाड़ी चलाते वक्त एहतियात बरतें और जिला प्रशासन का सहयोग करें। उपायुक्त ने बताया कि जिला में सड़कों को खुलने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है और प्रशासन के पास मशीनरी वह लेबर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उप मंडल अधिकारी शहरी मनजीत शर्मा भी उपायुक्त के साथ मौजूद थे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला लोभ लालच एवं जबरन धर्म परिवर्तन रोकने के लिए हिमाचल प्रदेश के 'धर्म स्वातन्त्र्य कानून -2019' के माध्यम से मानवाधिकार संरक्षण पर राज्य सरकार की अतिरिक्त महाधिवक्ता रीता गोस्वामी उमंग फाउंडेशन के वेबीनार में 6 फरवरी को चर्चा करेंगी। वह इस कानून की बारीकियां बताएंगी ताकि ईसाई मिशनरियां गैर संवैधानिक तरीकों से हिंदुओं की गरीबी एवं बीमारी का फायदा उठाकर उनका धर्मांतरण न कर सकें। वेबीनार की संयोजक एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पीएचडी स्कॉलर सवीना जहां ने बताया आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में उमंग फाउंडेशन का यह 21वां साप्ताहिक वेबीनार है। उन्होंने कहा कि ईसाई मिशनरियों द्वारा अंधविश्वास फैला कर भोले भाले हिंदुओं को भूत प्रेत से बचाने और बीमारियां ठीक करने का दावा किया जाता है। इसकी आड़ में उन्हें बरगला कर ईसाई बनाया जा रहा है। यह भोले भाले लोगों के मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन और अपराध है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। कुल्लू एसआईयु की टीम ने मुकाम बजौरा में नाकाबंदी के दौरान एचआरटीसी बस नंबर एचपी 66 ए 2523 मे सीट नंबर 19 पर बैठे कमल पुत्र श्री लाल सिंह गांव बारी पोस्ट ऑफिस पतलीकुहल तहसील मनाली जिला कुल्लू उमर उम्र 24 साल से 12.65 ग्राम हीरोइन/चिटा बरामद किया गया। जिस पर पुलिस थाना भुन्तर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
चमन शर्मा। आनी आनी उपमण्डल के विश्राम गृह आनी में जेसीबी मालिकों ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमें आऊटर सराज जेसीबी यूनियन बनाने पर चर्चा हुई । चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से रफ़्तार ठाकुर को आऊटर सराज जेसीबी यूनियन का अध्यक्ष चुना गया जबकि वेद ठाकुर को उपाध्यक्ष,पूर्ण शर्मा को सचिव,सतपाल ठाकुर को कोषाध्यक्ष व ख्याले राम ठाकुर को सलाहकार चुना गया । इसके अलावा कार्यकारिणी में सुनील ठाकुर,संजीव चौहान, विक्की ठाकुर को शामिल किया गया । नव-निर्वाचित आऊटर सराज जेसीबी यूनियन के अध्यक्ष रफ़्तार ठाकुर ने बताया कि यह फ़ैसला सभी मालिकों ने आऊटर सराज में आपस में मिल-जुल कर काम करने के लिए लिया है । उन्होंने कहा कि यूनियन के माध्यम से सभी अपने-अपने क्षेत्रों में काम करेंगे । उन्होंने कहा कि यूनियन द्वारा सरकार व लोगों के कामों को उचित दामों पर किया जाएगा जिससे न सरकार,लोगों और न ही जेसीबी मालिकों को घाटा हो । उन्होंने बताया कि सरकारी काम में जेसीबी मालिकों को 18% जीएसटी देना होता है ,डीज़ल समेत मशीनरी की मुरम्मत पर भी खर्चा आता है ,ऐसे में काम करने की दरें निर्धारित की जाएगी ताकि किसी का नुकसान न हो । वहीं,उन्होंने कहा कि जेसीबी का सड़क,घर निर्माण समेत बारिश,बर्फवारी ,भूस्खलन में सड़क खोलने समेत अन्य कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है । वहीं,यूनियन ने बाहरी जेसीबी मालिकों को चेताया कि अगर आऊटर सराज में किसी क्षेत्र में बाहरी जेसीबी मालिक काम करेगा तो उसे नहीं बख्शा जाएगा । उन्होंने कहा कि जेसीबी आऊटर सराज आनी की यूनियन अपने अपने क्षेत्र में सरकार व लोगों के काम करे
फर्स्ट वर्डिक्ट। रिकांगपिओ जनजातीय क्षेत्र जिला किन्नौर में बुधवार देर रात से हो रहा हिमपात शुक्रवार को भी जारी रहा, हलांकि शुक्रवार को मौसम में थोड़ा बदलाब हुआ तथा हिमपात भी कम हुआ परन्तु ऊंचाई व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रूक रूक कर हिमपात व निचले क्षेत्रों में बारिश जारी रही । इस हिमपात से तापमान में भी गिरावट आई है जिससे जिले में शीत लहर का प्रकोप भी बढ़ गया है । इस हिमपात से ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है क्योंकि इस हिमपात से ऊंचाई वाले क्षेत्रों के अधिकतर संपर्क सड़क मार्ग अबरुद्ध हो गए हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है तथा लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना मुश्किल हो गया। जिला में हुए इस हिमपात के कारण जिला के लगभग 26 सम्पर्क सड़क मार्ग पूरी तरह अबरुद्ध हो गए हैं जिससे लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है । उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि जिला में पिछले दो दिनों से बर्फबारी जारी है तथा इस हिमपात से जनजीवन भी काफी प्रभावित हुआ है । उन्होंने यह भी बताया कि ऊपरी क्षेत्रों में 5 इंच से लेकर 1 फुट तक हिमपात हुआ है जिससे लगभग 26 सम्पर्क सड़क मार्ग अबरुद्ध हो गए हैं । उपायुक्त ने बताया कि एन एच , ग्रिफ व लोकनिर्माण विभाग मशिनिरियों के साथ अलर्ट पर हैं परन्तु जिला में अभी तक हिमपात जारी है तथा जैसे ही बर्फबारी रुकेगी बैसे ही सड़क मार्गों को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
फर्स्ट वर्डिक्ट। सिरमौर क्षेत्र में बर्फबारी व वर्षा लगातार हो रही है जिसके चलते जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है यातायात के साधन अवरुद्ध हुए हैं बिजली भी गुल हुई है| जिसके चलते विभागीय अपने कार्य को मुस्तैदी से काम करने को तत्पर है लेकिन प्राकृतिक का करिश्मा ऐसा ही है कि कार्य करने के लिए बर्फबारी एवं वर्षा के कारण हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में किसानों का मानना है कि भले ही जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है लेकिन बर्फबारी होने से फसल व फलदार पौधोंमैं प्रोटीन व उपज मिलती हैजिसके चलतेजल स्रोतजो कि प्राकृतिक के हैंजैसे बावड़ी ना लेतालाब आदि में पानी की किल्लत नहीं होती।
फर्स्ट वर्डिक्ट। पधर राजकीय उच्च पाठशाला मैगल, स्कूल प्रबंधन समिति के नवनियुक्त प्रधान श्री मुरारी लाल के कठिन परिश्रम का नतीज़ा है कि आज मैगल स्कूल एसऍमसी को पुरे द्रंग ब्लॉक में प्रथम स्थान हासिल हुआ है | मुरारी लाल ने इस स्कूल की दशा ही बदल दी है, मैगल स्कूल के मुख्यध्यापक नानक चंद ने कहा कि जिस तरह का कार्य हमारे स्कूल प्रबंधन समिति ने किया है स्कूल के लिए उस तरह तो पुरे जिले में ही नहीं अपितु पुरे प्रदेश में कहीं पर नहीं हुआ है | पहले स्कूल की हालत बहुत दयनीय थी श्री मुरारी लाल जी ने अपनी टीम के साथ खुद के पैसे इकठे करके स्कूल का नवीनीकरण किया जो कि मुझे नहीं लगता है की इस तरह का कार्य आज तक किसी एस.ऍम.सी प्रधान ने किया होगा | श्री मुरारी लाल ने बताया कि हमारे स्कूल जब तक ठीक नहीं होंगे तब तक हमारे बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण नहीं कर सकते हैं, हमने मिलकर मेहनत की और आज उसी का नतीजा है कि हमारी स्कूल प्रबंधन समिति पुरे द्रंग खंड में प्रथम आयी और मुझे पूर्ण विश्वास है कि अब हम जिला स्तर पर भी प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे |
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज धर्मशाला में आयोजित हिमाचल प्रदेश अनुसूचति जाति कल्याण बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनुसूचित जाति से सम्बन्धित परिवारों को उपकरणों की खरीद पर अनुदान राशि 1300 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये और सिलाई मशीनों की खरीद के लिए अनुदान राशि 1800 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये करने की घोषणा की, ताकि इन समुदायों के लोगों को सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होंने संविधान निर्माता के सम्मान में प्रत्येक जिला में एक पुस्तकालय का नाम डाॅ. भीम राव अम्बेडकर पुस्तकालय करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग का उत्थान और उनका सामाजिक-आर्थिक विकास प्रदेश सरकार का मुख्य ध्येय रहा है और केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा इन वर्गों के लिए प्रारम्भ की गई कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ प्रदान करना राज्य सरकार की उच्च प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी को मिले इसके लिए एक पारदर्शी तंत्र विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति परिवारों से बीपीएल के चयन में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित की जानी चाहिए। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अम्बेडकर भवनों का निर्माण किया जा रहा है। अभी तक 51 भवन निर्मित हो चुके हैं और शेष का निर्माण कार्य विभिन्न स्तरों पर पूर्ण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर भवनों का समुचित रख-रखाव सुनिश्चित किया जाना चाहिए, क्योंकि यह भवन इस समुदाय के लिए बहुउपयोगी हैं। उन्होंने इन भवनों के प्रबन्धन के लिए स्थानीय स्तर पर तंत्र विकसित करने का भी सुझाव दिया।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरकारी क्षेत्र में अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं की समुचित सहभागिता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत बैकलाॅग पद भरने के लिए विशेष भर्ती अभियान प्रारम्भ किया है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति समुदायों के प्रति अत्याचार के मामलों में पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य अनुसूचित जाति निगम इन समुदायों के युवाओं को स्वरोजगार परियोजनाएं प्रारम्भ करने के लिए अनुदानित दरों पर ऋण उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों में हर सम्भव सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृत्तसंकल्प है। इन गांवों में पेयजल, रास्तों के निर्माण और स्ट्रीट लाइट इत्यादि लगाने के लिए पर्याप्त धनराशि का प्रावधान किया गया है। प्रदेश सरकार ने हाल ही में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए निर्धारित वार्षिक आय की सीमा 35 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी है। प्रदेश सरकार के इस निर्णय से कमजोर वर्गों के और अधिक परिवारों को इन योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो सकेगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण है कि समाज का प्रत्येक वर्ग भाईचारे की भावना से रहे क्योंकि इसी से समाज, प्रदेश और देश की उन्नति होती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में किसी भी समुदाय के खिलाफ किसी भी प्रकार का भेदभाव सहन नहीं करेगी। शिक्षा के प्रसार के फलस्वरूप भेदभाव के मामलों में दिन-प्रतिदिन कमी आ रही है। उन्होंने अधिकारियों को अनुसूचित जाति बहुल्य गांवों की विकासात्मक मांगों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में 60 यूनिट तक बिजली खपत पर शून्य बिजली बिल की घोषणा की है, जिससे अधिकतम लाभ अनुसूचित जाति समुदाय को हो रहा है। उन्होंने बहुमूल्य सुझावों के लिए बोर्ड के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चैधरी ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य के अनुसूचित जाति समुदाय के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनेक कल्याणकारी और विकासात्मक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान करने के लिए 929 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। प्रधान सचिव आर.डी. नजीम ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विवेक भाटिया ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। बोर्ड के गैर सरकारी सदस्यों ने भी इस अवसर पर अपने बहुमूल्य विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने अनुसूचित जाति समुदाय के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं प्रारम्भ करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया। मुख्य सचेतक एवं विधायक विक्रम जरयाल, धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया, निदेशक ग्रामीण विकास ऋग्वेद ठाकुर, उपायुक्त डाॅ. निपुण जिन्दल इस अवसर पर धर्मशाला में तथा अन्य उपायुक्त वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए |
फर्स्ट वर्डिक्ट। नेरचौक अभिलाषी शिक्षण संस्थान नेरचौक में ‘विश्व कैंसर दिवस’ के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल नेरचौक के कैंसर विज्ञान विभाग से कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. मृणालिनी उपाध्याय ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। उन्होंने बीएड व डीएलएड के प्रशिक्षु अध्यापकों को कैंसर व इसकी रोकथाम संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कैंसर की बिमारी कई कारणों से होती है। उन्होंने कहा कि लाईफ स्टाईल, खानपान और एक्सरसाइज के ध्यान के साथ-साथ तनाव रहित जीवन जीना चाहिए। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष हिमाचल में करीब अढ़ाई हजार और मंडी जिला मे करीब 600 कैंसर के केस रजिट्रड किए गए हैं। उन्होंने बताया कि धूम्रपान और चूल्हे के धुएं से भी कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने छात्रों को कैंसर पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए भी प्रेरित किया। इससे पहले संस्थान की प्रिसींपल सपना गोयल और टीचरों ने डॉ. मृणालिनी उप्पाध्याय का शाल, टोपी और स्मृति चिन्ह से स्वागत और सम्मान किया। संस्था के चेयरमैन डॉ. आरके अभिलाषी और प्रिसींपल डॉ. नर्बदा अभिलाषी इस कार्यक्रम मे वर्चुअली जुड़े। डॉ. आरके अभिलाषी ने प्रशिक्षु अध्यापकों से इस जानकारी को जन साधारण तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अभिलाषी शिक्षण संस्थान हमेशा ही जन जागरूकता के लिए इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रयासरत रहता है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला मंडी-2022 को देव परंपरा के अनुरूप पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को मंडी में आयोजन की आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कोविड 19 की चुनौती के मद्देनजर मेले के आयोजन को लेकर बहुस्तरीय योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जलेब समेत सभी आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवस्था करने को कहा। इस दौरान महेंद्र सिंह ठाकुर ने महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर जनता से सक्रिय सहयोग की अपील की। उन्होंने आग्रह किया कि लोग मेले में अपना योगदान तय बनाएं और ये सोचें कि वे इसे और बेहतर बनाने में क्या सहयोग दे सकते हैं। 2, 5 और 8 मार्च को निकलेगी जलेब 2 से 8 मार्च तक मनाए जाने वाले इस मेले का शुभारम्भ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर करेंगे। वे 2 मार्च को प्रथम जलेब की अगवानी करेंगे। मध्य जलेब 5 मार्च को निकाली जाएगी। तीसरी और अन्तिम जलेब में 8 मार्च को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शामिल होंगे। बैठक में आए सुझावों के दृष्टिगत महेंद्र सिंह ठाकुर ने इस बार सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन पड्डल की बजाय सेरी मंच पर करने के विकल्प पर भी विचार करने को कहा। जल शक्ति मंत्री ने महोत्सव में लोक संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर दिया और सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचली कलाकारों को अधिक अवसर प्रदान करने को कहा। लकीर के फकीर न बनें, बेहतर बदलावों के लिए नया सोचें जल शक्ति मंत्री ने मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए बेहतर बदलावों के लिए नई सोच के साथ आगे बढ़ने को कहा। उन्होंने कहा कि लकीर के फकीर न बनें, मेले में बेहतर बदलावों के लिए नया सोचें। देव समाज के मान सम्मान पर बल महेंद्र सिंह ठाकुर ने अधिकारियों को मेले में पधारने वाले देवी देवताओं, देवलुओं, कारदारों को बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। शिवरात्रि मेला देवी देवताओं का मेला है। इसमें आने वाले देव समाज का पूरा मान सम्मान सुनिश्चित करें उनके आदर-सत्कार, ठहरने, राशन और अलाव के लिए पर्याप्त लकड़ी सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद हों। उन्होंने कहा कि वे देवताओं व देवलुओं को दी जाने वाली निधि में वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री को देव समाज के भावों से अवगत कराएंगे। निश्चित ही देव समाज के हितों के अनुरूप सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। जिला राजस्व अधिकारी राजीव सांख्यान ने बताया कि प्रशासन की ओर से पंजीकृत 216 देवी देवताओं को मेले के लिए आमंत्रित किया जाता है और इनमें से अमूमन 190 देवी देवता मेले के लिए आते हैं। खेल प्रतियोगिताओं के और बेहतर आयोजन महेंद्र सिंह ठाकुर ने मेले में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के और बेहतर आयोजन पर बल दिया। बैठक में अन्य खेलों के साथ विशेषतौर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता को राष्ट्रीय स्तर का स्वरूप देकर प्रमुखता से आयोजित कराने का निर्णय लिया गया। मंत्री ने पड्डल में लगाई जाने वाली विभागों की विकास प्रदर्शनी को लेकर भी निर्देश दिए। सरस मेले की तर्ज पर प्रदेश के विभिन्न जिलों के स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल पड्डल में लगाने की व्यवस्था को भी कहा। मंडी शिवरात्रि मेले के सफर को दर्शाती फोटो प्रदर्शनी बनेगी आकर्षण उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बैठक में बताया कि मेले के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न उप समितियां गठित की गई हैं। सभी के सहयोग से मेले को अद्वितीय स्वरूप दिया जाएगा। मेले में लोगों को मास्क पहने रखने को प्रोत्साहित किया जाएगा और प्रशासन स्वयंसेवियों के जरिये लोगों को मास्क मुहैया भी कराएगा। मंडी शिवरात्रि मेले के सफर को दर्शाती फोटो प्रदर्शनी लोगों के लिए एक बड़ा आकर्षण होगी। इसमें शिवरात्रि मेले के आयोजन की पिछले 50 सालों की यात्रा को चित्रों के जरिए दिखाया जाएगा।
बंजार। नवीन की रिपोर्ट बंजार घाटी में 2 दिन से बर्फबारी का क्रम जारी है जिसके चलते समूची घाटी बर्फबारी की चपेट में आ गई है सुबह से ही उपमंडल बंजार की दर्जनों ऊंची ऊंची पहाड़ियों पर जमकर के ताजा बर्फबारी हो रही है बर्फबारी होने से समूचा उपमंडल ठंड की चपेट में आ गया पिछले 2 दिनों से उपमंडल बंजार के कई क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों से बर्फबारी हो रही है जिसके चलते चलते बंजार घाटी में यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है बंजार उपमंडल के दर्जनभर सड़क मार्ग यातायात के लिए बंद हो गए हैं जिसके चलते लोगों को पैदल यात्रा करनी पड़ी जिसके चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ा शुक्रवार को भी उपमंडल बंजार में दिनभर बर्फबारी का दौर चलता रहा जिसके कारण काफी ठंड हो गई।
फर्स्ट वर्डिक्ट। कुनिहार हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड पैन्शनरज व वैलफेयर एसोसिएसन उप इकाई कुनिहार का द्विवार्षिक आमसभा का आयोजन एवरग्रीन होटल कुनिहार के सभागार मे किया गया जिसमे भारी बारिस के बावजुद भी बहुत अधिक संख्या में सदस्यों ने भाग लिया । सभा की अध्यक्षता ई.रत्न तनवर ने की जबकि एसोसिएशन की राज्यस्तरीय कमेटी के उपप्रधान ई. जे सी शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके साथ ही पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक संघ पट्टा बरावरी व हरीपुर इकाई के अध्यक्ष डी.डी कश्यप , महासचिव जगदेव गर्ग व सलाहकार रोशन कौंडल ने विशेष अतिथि व आबजर्वर के रुप मे उपस्थित हुए। आगन्तुक मेहमानों का पदाधिकरियो द्वारा टोपी पहना कर स्वागत व सम्मान किया गया। 3 फरवरी 2022 को निवर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पुर्ण होने पर सभा के महासचिव आर एन कश्यप ने पिछले दो वर्षों के दौरान सभा द्वारा किए गए कार्यो का ब्योरा सम्माननीय सदस्यो के सम्मुख रखा। इसके साथ ही वित्त सचिव ई. रुपेन्द्र कौशल ने दो वर्षो का वित्त का लेखा जोखा हाऊस के सामने प्रस्तुत किया। जो कि हाउस ने वायस वोट से पास कर दिया। सभा में उपस्थित सभी मेहमानो तथा पदाधिकारीयों द्वारा उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करने के उपरान्त निवर्तमान अध्यक्ष ई. रत्न तनवर ने सभा की 2020 - 22 की कार्यकारिणी को भंग करने का ऐलान करने के उपरान्त डी डी. कश्यप व उनकी टीम को नई कार्यकारिणी का चुनाव करवाने के लिए चुनाव अधिकारी के रूप में कार्य करने के लिए अधिकृत किया। उपस्थित जनसमूह ने आगामी दो वर्षो के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से करते हुए ई. रत्न तनवर को पुनः एक बार फिर से इकाई अध्यक्ष बनाया गया। इसके अतिरिक्त ई. रुपेन्द्र कौशल वरिष्ठ उपप्रधान , रूपरामपाल , शीशराम , व सुनील कुमार उपप्रधान , आर एन कश्यप महासचिव , दलबीर सिंह वित्तसचिव , ललित सेन संगठन सचिव , ई आर पी तनवार मुख्य सलाहकार व सन्तराम कश्यप को लेखा परीक्षक के पद पर चुना गया । कार्यकारिणी सदस्यों के रुप मे सोहन लाल, रामप्रकाश ठाकुर , रोशनलाल . प्रेमसिंह चौहान, ओमीदत शान्डिल , व रोशन लाल शर्मा को चुना गया। अध्यक्ष ई. रत्न तनवर ने नई कार्यकारिणी की ओर से सभी सदस्यो को आशवस्त करते हुए कहा कि वे पेंशनरों के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोडेगें तथा उन्होंने जो उन पर विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे।
मनाेज कुमार। कांगड़ा आज सुबह ठीक 11 बजे क़े करीब मुख्य मन्त्री हिमाचल प्रदेश श्री जय राम ठाकुर को संगठन की तरफ से संगठन क़े अध्यक्ष श्याम वर्मा क़े नेतृत्व में मांग पत्र सौपा.सर्व प्रथम अध्यक्ष ने अपने संगठन की मुख्य गतिविधियों से अवगत कराया.ओर आगामी गतिविधियों पर चर्चा की.मांग पत्र में मुख्य रूप से 4 मांगो पर जोर दिया उन्हाेंने कहा कि हिन्दू सर्व समाज धार्मिक व समाजिक संगठन काँगड़ा क़े महासचिव श्री विनय गुप्ता द्वारा अपने माता पिता की स्मृति पर भगवान वाल्मीकि की मूर्ति स्थापना पर मांग की.मूर्ति राजस्थान से 1.20 लाख की संगमरमर मूर्ति आ गई.जिसे शीघ्र ही स्थापित करवाना की मांग की। उन्हाेंने कहा कि आज कल क़े हालत क़े अनुसार आजकल की युवा पीढ़ी अपनी सनातनी धरोहर को खो रहे हैं बच्चो को अपने इतिहास की जानकारी बहुत कम हैं जिस प्रकार से मदरसो में कुरान. क्रिसचन स्कूल में बाइबल पढ़ाई जाती हैं इसी प्रकार से हिन्दू सरकारी स्कूलों में 5 से 10वी तक एक पीरियड धार्मिक पुस्तकों को पढ़ाना चाहिए.जैसे गीता.रामायण व अन्य धार्मिक विषयों पर ध्यान देना चाहिए.ताकि हमारी संस्कृति जिन्दा रहे ओर आने वाले समय में धर्म परिवर्तन ज्ञान होने क़े कारण रुक सके.ताकि हमारा हिन्दुत्व ओर हिन्दू संस्कार जिंदा रहे। उन्हाेंने कहा कि संगठन ने जोर दार तरीके से इस मांग को भी उठाया हैं की टांडा मेडिकल कॉलेज क़े प्रवेश द्वारा में उचित स्थान चयनित करके स्वामी विवेकानंद या फिर नेता सुभाष चन्द्र बोस का स्टाचू सरकार द्वारा लगाया जाये.जिसका सर्व हिन्दू समाज समर्थन करता हैं। उन्हाेंने कहा कि अंत में अध्यक्ष श्याम वर्मा ने अपने गांव जमानबाद की काफ़ी वर्षो से चली आ रही मांग की पहले हिमाचल रोडवेज की बस जिसका रूट पठानकोट से कंडी था जो गांव जमानबाद से होकर जाती थी.लेकिन कुछ सालो से यह रूट बन्द हैं.संगठन क़े अहम सदस्य प्रमन चटवाल ने ज़ब इस विषय पर अड्डा इंचार्ज पठानकोट बात की तो उन्होंने बोला की हमें सरकार से निर्देश करवा दो.तो बस दोबारा से चल पड़े। इसलिए इस मांग को संगठन क़े माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया हैं.जिसका हल शीघ्र निकलेगा.इस मौका पर अध्यक्ष श्याम वर्मा क़े साथ कोषाध्यक्ष सुदेश सहोंतरा व सदस्य प्रमन चटवाल हाजिर थे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। जयसिंहपुर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा व जिला महामंत्री अमन राणा ने बताया कि हमनें विकास कार्य के जो भी विषय उनके समक्ष रखा उन्होंने विश्वाश दिलाया कि बहुत जल्दी इन कार्यो को अमल मे लाया जायागा। वही अमन राणा ने बताया कि गांव टटेहल को अगले वर्ष सांसद आदर्श ग्राम योजना मैं डाला जाएगा। वही सांसद किशन कपूर ने विश्वास दिलाया है कि आपके क्षेत्र को आने वाले समय में विकास के लिए अलग से आर्थिक पैकेज का बजट भी दिया जाएगा। अमन राणा ने सांसद किशन कपूर का दिल की गहराइयों से आभार ब्यक्त किया।
फर्स्ट वर्डिक्ट। जयसिंहपुर जयसिंहपुर के विधायक रविंद्र धीमान 5 फरवरी को पंचरुखी में जनता के दरवार आकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं से भी विचार-विमर्श करेंगे। जयसिंहपुर भाजपा मीडिया के प्रभारी प्रकाश चंद ने कहा कि विधायक रविंद्र धीमान 5 फरवरी को विकास खंड कार्यालय पंचरुखी में जनता की समस्याएं सुनेंगे। मौके पर ही समाधान भी किया जाएगा। इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक के कार्यकाल में क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुआ हैं। पंचरुखी में बनने वाले मुख्यमंत्री लोक भवन का कार्य प्रगति पर है। स्वास्थ्य केंद्र पंचरुखी का दर्जा बढ़ने के साथ लगभग 3 करोड़ के अतिरिक्त भवन का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने कहा पंचरुखी में तहसील भवन का शिलान्यास भी जल्द ही किया जाएगा।
फर्स्ट वर्डिक्ट। रिकांगपिओ जिला किन्नौर में पिछले कल से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बर्फबारी का दौर जारी है। वहीं, निचले क्षेत्रों में भी बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं, आज सुबह से ही हिमपात शुरू हो गया है, जिससे जनजातीय जिला फिर से शीत लहर की चपेट में आ गया है। जिला किन्नौर में 9 दिन पहले लगातार 3 दिन भारी हिमपात हुआ था, जिससे जिला के अधिकांश संपर्क सड़क मार्गों के अबरुद्ध होने के साथ साथ विद्युत आपूर्ती, पेयजल स्कीमें भी बाधित हूई थी, जिस कारण जनजीवन भी पूरी तरह प्रभावित हो गया था। जिला में हो रहे हिमपात व बारिश से लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना भी मुश्किल हो गया है। हालांकि इस हिमपात से अभी तक जनजीवन पर खासा प्रभाव नहीं पड़ा है तथा राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर रिकांगपिओ से रामपुर, शिमला व पूह तरफ वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से चली हुई है, परंतु जिला ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अधिक हिमपात होने से कई संपर्क सड़क मार्गों के अबरुद्ध होने की सूचना है, जिससे ऊंचाई वाले अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। कल्पा, नेसंग, सांगला, छितकुल, रकछम, कुनु चारंग, आसरंग सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगभग 6 इंच से 1 फिट तक ताजा हिमपात दर्ज किया गया है। वहीं, जिला प्रशासन ने भी खराब मौसम के चलते जिला में एडवाइजरी जारी की है। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जिला में 5 फरवरी तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी तथा निचले क्षेत्रों में हल्के हिमपात की संभावना जताई गई है। इसलिए जिला प्रशासन द्वारा सभी जिलावासियों तथा पर्यटकों से मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मद्ेदनजर आग्रह किया है कि बर्फबारी के दृष्टिगत ऊंचाई वाले स्थानों पर जाने से बचें और यदि अति आवश्यक होने पर ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाएं।
ज्वालामुखी। विनायक ठाकुर भाजपा संगठनात्मक जिला देहरा के किसान मोर्चा महामंत्री संजय राणा ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता तय नहीं करेंगे कि ज्वालामुखी में भाजपा किसे टिकट देगी उन्होंने कांग्रेसी नेता द्वारा जारी एक प्रेस बयान पर भारी रोष व्यक्त कर उक्त बयान की निंदा भी की है। भाजपा नेता संजय राणा ने तीखे शब्दो के बाण छोड़ते हुए कहा कि कुछ कांग्रेसी नेता ज्वालामुखी में भाजपा टिकट आवंटन पर गलत बयानबाजी कर रहे हैं जिसका कोई आधार नहीं है। भारतीय जनता पार्टी की टिकट कोई कांग्रेसी चयन नहीं करेगा ऐसे नेता जो गलत बयानबाजी कर रहे हैं वह अपनी थाली की तरफ ध्यान दें। दूसरों की थाली में हमेशा ज्यादा ही दिखता है। संजय राणा ने कहा कि 2022 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी ओर एक बार फिर जीत का परचम लहराएगी।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में अथाह विकास हुआ है जिसको देख कर कांग्रेस बोखला गयी है।
विनायक ठाकुर। देहरा सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मे शिक्षा ग्रहण करने बाले डाडासिबा के गांव गुरनवाड से शिक्षिका पुष्पा देवी पत्नी सुदर्शन कुमार के घर जन्मे शिवम कौशल ने साबित कर दिया कि भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए मंजिल चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो बस हौसला बुलंद होना चाहिए रास्ता खुद व खुद कदम चूमता है। जी हां बचपन से ही एमबीबीएस डॉक्टर बनने का सपना देख रहे गरली केे गांव गुरनबाड के शिवम कौशल ने सपना साकार कर दिखाया है। पहली कक्षा से दसवीं तक सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरली में शिक्षा ग्रहण करने वाले शिवम कौशल ने नीट की परीक्षा मे 720में से 534 अंक यानी हिमाचल प्रदेश भर मे 267वां रेंक हासिल कर हमीरपुर के नामी डाकटर राधाकृष्ण मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए चायन हुआ है, जो कि क्षेत्र व माता-पिता के लिए बडे़ गर्व की बात है। शिवम कौशल की माता पुष्पा देवी गरली राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मे लैक्चार व पिता सुदर्शन कुमार सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरली मे बतौर उप-प्रधानाचार्य अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं, शिवम कौशल ने अपनी शानदार सफलता के लिए स्कूल प्रधानाचार्य ललित शर्मा व अपने माता-पिता को दिया है। होनहार शिवम कौशल आगे चल कर हार्ट विशेषज्ञ डॉक्टर बनकर हिमाचल भर के लोगों की रात दिन सेवा करना चाहता है।
विनायक ठाकुर। रक्कड़ रक्कड़ के तहत नजदीकी पंचायत सरड डोगरी में मारपीट व जातिसूचक शब्द कहने का मामला दर्ज किया। जानकारी के अनुसार जैसी राम ग्राम पंचायत सरड डोगरी से अपने परिवार सहित घर पर रह रहा था। तभी 8 व्यक्तियों ने रात को जैसी के घर पर जाकर हमला कर दिया। उनके मकान पर पत्थरों से हमला किया ओर गाली-गलौज कर जाती सूचक शब्द बोले तभी उसके बेटे तीर्थ राम पुलिस थाना रक्कड़ को भी सुचित किया। माैके पर थाना प्रभारी चिरन्जी लाल अपनी टीम सहित मौके पर पहुंच कर इन आठ शरारती लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया। डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्रपाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि बीती देर रात शिकायतकर्ता जैसी राम पुत्र लाल चन्द निवासी गांव सरड डोगरी के स्थानीय करीव आठ व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट जान से मारने, जाति सूचक शब्द कहने का मामला दर्ज किया है।
मनीष ठाकुर। इंदाैरा थाना डमटाल के अन्तर्गत टीम ने एक घर मे दविश देकर एक महिला को नशे की खेप सहित काबू किया है। जानकारी देते हुए डीएसपी नूरपुर सुरिंदर शर्मा ने बताया कि आज पुलिस को सूचना मिली की छन्नी गांव में महिला नशा बेचने का कारोबार कर रही है। पुलिस द्वारा रेड के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जिस पर कार्रवाई करते हुए आज देर बाद दोपहर थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया व उनकी टीम की अगवाई में टीम ने छन्नी के माजरा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर बताए गए घर में दविश दी। इस दौरान महिला से 511 pyn-spas कैप्सूल जोकि 346 ग्राम व 7100 रुपए बरामद हुआ। पकडी गई महिला आरोपी की पहचान सुनिता देवी 48 वर्ष पत्नी सुरजमनी गांव माजरा व डाकघर छन्नी के रूप में हुई है। पुलिस नेआरोपी से पकड़ी गई नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाना डमटाल मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। डीएसपी नुरपुर सुरिंदर शर्मा ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।