मदन सांवरिया/ निरमंड हिमाचल दूध उत्पादक संघ के आह्वान पर आज दूध उत्पादकों की समस्याओं को लेकर आज निरमण्ड मे एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें दूध उत्पादकों की समस्याओं पर चर्चा की गई और 24 फरवरी को दूध बंद,देहात बन्द व 7 मार्च को दत्तनगर मे मिल्क फेडरेशन का घेराव व क्रमिक अनशन की तैयारियों पर चर्चा की गई।बैठक मे हिमाचल दूध उत्पादक संघ के सचिव देवकी नंद विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक मे उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में दूध उत्पादकों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है लेकिन दूध उत्पादकों को न तो दूध का उचित दाम मिल रहे हैं और न ही दूध की पेमैंट समय पर मिल रही है।दूध के दाम पानी से भी कम मिल रहे हैं जिससे कि इन परिवारों को अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दूध उत्पादकों के लिए कोई ठोस नीति नहीं बना रही हैं। और बजट का भी अभाव है। जिससे कि दूध उत्पादकों को पेमेंट मिलने का कोई निश्चित समय नहीं है ,कभी कभी तो पेमेंट दो माह बाद भी मिल रही है। जिससे कि इन पर दोहरी मार पढ़ रही है। उन्होंने कहा कि दूध उत्पादक संघ ने कई बार दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं को प्रदेश सरकार के सामने रखा है परंतु प्रदेश सरकार इनकी समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है जिससे कि दूध आज पानी से भी सस्ता बिक रहा है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में मंहगाई लगातार बढ़ रही है जिससे कि खाद्य वस्तुओं के अलावा पशुओं को मिलने वाले पशु आहार,फीड व दवाई के दाम भी बढ़े हैं जिससे कि दूध को पैदा करने मे लागत भी बढ़ रही है। सरकार की गलत नीतियों के चलते किसानी व पशु पालन घाटे का सौदा बन रहा है। 31 जनवरी को दूध उत्पादक संघ ने प्रदेश सरकार को 8 सूत्रीय मांग पत्र दिया था। जिसमें मुख्य रूप से दूध का दाम 40 रुपये प्रति लीटर दिया जाए,दूध की पेमेंट हर महीने 10 तारीख से पहले दी जाए,पशु आहार पर सब्सिडी दी जाए तथा डिपुओं के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाए, पशु औषधालयों में खाली पद भरे जायें,मिल्क फेडरेशन के बजट को 50 करोड़ किया जाए,सभी सोसायटी में दूध की गुणवत्ता को मापने के लिए टेस्टिंग मशीन दी जाए। इस बैठक मे कमेटी का गठन किया गया जिसमें ख्याला नंद को अध्यक्ष, दुर्गा नंद को सचिव,शिक्षा देवी,सुषमा,हितेश,निरत,भुवनेश्वरी,कांशी राम, हेत राम,प्रेम,पुष्पा देवी,शीध् पाल, रीना कुमारी,रमेश कुमार,राम लाल को सदस्य चुना गया।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज सरदार वल्लभ भाई पटेल संकुल विश्वविद्यालय, मंडी के शिक्षण संकाय और विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के माध्यम से हमारी पारंपरिक स्वास्थ्य और कृषि गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए ताकि समाज वास्तविक रूप से लाभान्वित हो। राज्यपाल ने कहा कि हमें अपनी शिक्षा प्रणाली को जमीनी कार्यों से जोड़ना होगा, जिसके लिए विद्यार्थियों को नियमित रूप से क्षेत्रों का भ्रमण करवाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल जैव विविधता में समृद्ध है और इस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इस जैव विविधता को ग्रामीणों और शोधार्थियों की सहायता से सही रूप से प्रलेखित किया जाए, क्योंकि ग्रामीणों को स्थानीय पौधों की प्रजातियों का बेहतर ज्ञान होता है। विश्वविद्यालय के विद्यार्थी द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में राज्यपाल ने कृषि और मधुमक्खी पालन जैसी संबद्ध गतिविधियों में अनुसंधान कार्य पर विशेष बल देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के पास इस क्षेत्र में कार्य करने के लिए समुचित अवसर हैं क्योंकि विश्वविद्यालय ने हाल ही में कार्य करना शुरू किया है। उन्होंने हर्बल गार्डन, विस्तार गतिविधियों इत्यादि को बढ़ावा देने, पारंपरिक ज्ञान को महत्व प्रदान करने और विश्वविद्यालय को इसे अपनी कार्यसूची में शामिल कर इस पर कार्य करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने पर्यावरण, जैव विविधता और पारिस्थितिकी पर चर्चा की और इस दिशा में और अधिक शोध कार्य करने को कहा। उन्होंने युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हिमाचल एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है तथा ऐसे में हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को नशे जैसी बुराइयों से बचाने के लिए और अधिक सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को ऐसी गतिविधियों से दूर रहने की अपील की। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सी.एल. चंदन ने राज्यपाल का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया और विश्वास जताया कि उनका दौरा विश्वविद्यालय के लिए प्रेरणादायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि कुलाधिपति के निर्देश पर विश्वविद्यालय ने राज्य में भूस्खलन का अध्ययन करने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति गठित की है। इस समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट पहले ही प्रस्तुत की जा चुकी है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज ओक ओवर, शिमला से चौपाल क्षेत्र के कुपवी खंड के लिए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा भेंट की गई एम्बुलेंस को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एम्बुलेंस बैंक द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत इस दूर-दराज के क्षेत्र के निवासियों के कल्याण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला के माध्यम से भेंट की गई। मुख्यमंत्री ने बैंक के प्रबंधन के इस परोपकारी कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस एम्बुलेंस से कुपवी क्षेत्र के 16,000 से अधिक निवासी लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला डाॅ. सुरेखा और बैंक के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। कुनिहार (सोलन) सीएंडवी अध्यापक संघ चिरकाल से चली आ रही महत्वपूर्ण मांग को भारत सरकार के "भारत राजपत्र" के अधीन शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की अधिसूचना के अन्तर्गत विद्यालय में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए कुछ मापदंड/पात्रता नियम तय किये हैं। इन सभी मापदण्डों का विस्तृत आलेख राजपत्र की अधिसूचना 23/08 /2010 संख्या नई दिल्ली अगस्त 25, /2010 / BHADRA 3.1932 में किया गया है। इस अधिसूचना के अनुसार पैरा नम्बर (1) और पैरा नम्बर (2) में पात्रता निर्धारण के साथ विभाग में नियुक्त होने वाले अध्यापकों को तीन श्रेणियीं में विभक्त किया गया है। (1) 3 सितंबर 2001 से पहले नियुक्त अध्यापक (2) 3 सितंबर 2001 से 1 जनवरी 2012 तक नियुक्त अध्यापक। (3) 1 जनवरी 2012 के बाद नियुक्त होने वाले अध्यापक। उपरोक्त तीनो श्रेणियों के लिये इस अधिसूचना के पैरा नम्बर 2 और 4 में वांछनीय और अनिवार्य योग्यता निर्धारण किया गया है कि 23/08 /2001 से पहले कार्यरत अध्यापकों की योग्यता को प्रथम नियुक्ति के समय वांछनीय योग्यता को ही टीजीटी पदनाम हेतु यथावत समझा जाएगा और उन्हें कोई भी विशेष शिक्षण - प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता नही है। 3 सितंबर से 1 जनवरी 2012 के मध्य विभाग में सेवारत अध्यापकों को सरकारी स्तर पर छः महीने का दूरवर्ती विशेष अध्यापक पात्रता प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा। जनवरी 2012 के बाद नियुक्त सभी अध्यापकों को बीएड होना अनिवार्य है। अब हिमाचल प्रदेश में निशुल्क शिक्षा और शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 शिक्षा नीति का पालन किया जा रहा है और इस नीति में किये गए प्रावधानों के अनुसार ही विद्यालयों में अध्यापकों की नियुक्ति की जा रहा है, ऐसा जवाब संघ को इस मांग के संदर्भ में विभाग के उच्चाधिकारियों से बार बार दिया जा रहा है,जबकि विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों की दिशा और दशा कुछ और है। अभी भी हमारे वर्ग को इस अधिसूचना में वर्णित और निर्धारित प्रावधानों के अनुसार योग्यता पूरी रखने के बाद भी पद नाम नही दिया गया है। सीएन्डवी प्रदेश राज्य अध्यक्ष दुर्गा नद शास्त्री ने यंहा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा,कि संघ सरकार से विनम्र आग्रह करता है कि आप हिंदी और संस्कृत अध्यापकों को इस अधिसूचना की अनुपालना करते हुए टीजीटी पदनाम देने का प्रवधान करे अधिसूचना में किये गए प्रावधानों के अनुसार ही विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों को पद नाम देने की भी व्यवस्था करें या अनुभव के आधार पर विशेष व्यवस्था कर इन सभी अध्यापकों को टीजीटी पदनाम प्रदान करे। ताकि वर्षों से एक सम्मान जनक पद की आस लगाए बैठे हजारों हिंदी - संस्कृत अध्यापक टी० जी० टी० पद नाम प्राप्त कर अपनी पदोन्नति की राह प्रशस्त कर सकें। समस्त राज्य के हिंदी,संस्कृत अध्यापक प्रदेश सरकार की ओर ऐसे निहार रहे हैं जैसे प्यासा पपीहा बादलों को निहारता है। संघ को पूर्ण विश्वास है कि हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री व माननीय शिक्षा मंत्री इस मामले पर गम्भीरता से विचार करेंगे और संघ की इस मांग पर संघ को एक अमूल्य भेंट दे कर कृतार्थ करेंगे।
इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन आईएनओ नई दिल्ली ने हिमाचल प्रदेश को रोग मुक्त भारत अभियान के लिए राज्य संयोजक नियुक्त किया है। इस अभियान को गति प्रदान करने हेतु हमारे साथ तीन सह- संयोजक भी नियुक्त किए गए हैं। जिसमें मंडी संभाग से डाक्टर विपिन शर्मा, बिलासपुर से सीमा सांख्यान, और ऊना से डाक्टर निधि बाला प्रादेशिक टोली में शामिल हैं। इसके अलावा हम जिला स्तर पर समन्वयक और खंड स्तरीय समितियां गठित की जाएगी। जिसमें सरकारी एजेंसी व विभागों से सहयोग लेकर रोग मुक्त भारत अभियान चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में हर गैर सरकारी संगठन भी शामिल होंगे। प्राकृतिक चिकित्सा,योग, जड़ी-बूटियों से उपचार, जैविक खेती, स्वच्छता और सात्विकता आदि विषयों पर विचार सांझा किए जाएंगे। मानव शरीर को पूर्ण स्वस्थ रखने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक साधना से हम दीर्घायु की कामना करते हैं। बहरहाल हमारा लक्ष्य है कि गांव और शहर को सार्वभौमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान हों तभी हमारा देश भारत सर्वांगीण विकास एवं उन्नति कर सकता है। आईएनओ हिमाचल प्रदेश के राज्य संयोजक सुरेंद्र ठाकुर ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि हमारे साथ मिलकर इस अभियान को गति प्रदान करे।
पुलिस थाना जवाली के तहत ग्राम पंचायत पट्टा जाटियाँ के व्यक्ति ने लापता हुए बेटे को ढूंढने की पुलिस से गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार पट्टा जाटियाँ के अनूप सिंह ने पुलिस थाना ज्वाली में लिखित निवेदन करते हुए बताया है कि उसका करीब 30 बर्षीय बेटा सिकन्दर सिंह जो कुछ अस्वस्थ चल रहा था पहली फरबरी से घर से लापता है। उसकी रिश्तेदारों और जान पहचना वालों के पास भी खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चला। आखिरकार थक हार कर अनूप सिंह ने बेटे को ढूंढने के लिए पुलिस थाना ज्वाली में निवेदन किया है। वहीं उपमण्डल पुलिस अधिकारी सिदार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने लापता हुए युवक की रिपोर्ट दर्ज कर सभी थानों व् चौकियों को सूचित कर दिया है। जैसे ही कुछ जानकारी मिलती है तो तुरन्त परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा।
जसवां:परागपुर के कांग्रेसी नेता सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने कहा है कि मोदी सरकार के बजट ने जनता की उम्मीदों को धारा शाही किया है और इस बजट के जरिए मोदी सरकार का गरीब व आम आदमी विरोधी चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा इस बजट में वेतनभोगी वर्ग और गरीबों के लिए कुछ नहीं है। आज यहां जारी एक बयान में सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने कहा कि बजट में बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त आम आदमी को कुछ भी राहत नहीं दी गयी और जनता के सपने तार-तार हो गए हैं। गरीब और किसानों को बजट में कुछ नहीं दिया गया है जबकि बड़े-बड़े पूंजीपतियों पर मोदी सरकार अपनी आदत के अनुसार मेहरबान रही है। कर्मचारियों के हाथों में भी सरकार ने झुनझुना थमाया है। आयकर स्लैब में कोई परिवर्तन ना करके वेतन भोगी वर्ग की कमर तोड़ने का पूरा इंतजाम मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि इस बजट मे घिसे पिटे जुमलों और शब्दों के मायाजाल की वानगी ही दिखती है। बजट में किसानों की आय दोगुनी करने का कोई जिक्र नहीं है और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसी योजनाओं पर कुछ नहीं किया गया। मनकोटिया ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के दावे करने वाले भाजपाईयों से प्रदेश की जनता यह पूछ रही है कि हिमाचल में रेल विस्तार के बड़े-बड़े दावों का क्या हुआ। एयरपोर्ट के लिए बजट क्यों नहीं मिला। हिमाचल के लिए औद्योगिक पैकेज घोषित क्यों नहीं हुआ। प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय मंत्री प्रदेश के हितों की पैरवी करने में नाकामयाब क्यों रहे। मनकोटिया ने सवाल किया कि जिस बजट में आम आदमी के हित सूली चढ़ा दिए गए हो, वह बजट भाजपा नेताओं को जन हितैषी बजट कैसे नजर आ रहा है, यह जनता की समझ से भी परे है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता आत्ममुग्धता की स्थिति में जी रहे हैं और समय आने पर जनता अपने वोट की चोट से भाजपा का घमंड चूर चूर कर देगी।
विनायक ठाकुर। देहरा उपमंडल देहरा अंतर्गत पड़ते गांव नैहरन पुखर दयाल के रहने वाले सैनिक वरिंदर कुमार सुपुत्र स्व. शशिपाल की सोमवार को मौत हो गई बताया जा रहा किडनी फेल होने की वजह से अचानक उक्त फौजी की मौत हो गई। असम राइफल्स के जवान वरिंदर कुमार इन दिनों असम की राजधानी गवाहटी में तैनात थे। कुछ दिन पहले ही वह छुट्टी पर घर आए थे। दो दिन पहले समस्या होने पर परिजन उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ ले गए, जहां सोमवार सुबह इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव नेहरन पुखर की खड्ड में मंगलवार सुबह गांव में ही होगा। वह 2006 में सेना में भर्ती हुए थे। उनके परिवार में मां, पत्नी और दो बेटे हैं। दयाल पंचायत के उप प्रधान अजय कुमार जफ्फा ने बताया कि वरिंदर ठाकुर बहुत ही मिलनसार व्यक्ति था उनका यूं अचानक चले जाना हम सब के लिए बहुत ही दु:खदायी है। भगवान फौजी भाई की आत्मा को शांति दें। खबर की पुष्टि करते हुए सैनिक के भाई अंकुश ठाकुर ने बताया कि उनके भाई ने पीजीआई चंडीगढ़ में अंतिम सांस ली। चिकित्सकों ने बताया कि किडनी फेल होने की वजह से उनकी मौत हुई है।
विनायक ठाकु। जसवां परागपुर शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर से उनके आवास स्थान जसवां में मुलाकात की। उनके साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष परमिंदर भट्टी, राष्ट्रीय युवा प्रधान इशांत शर्मा, पंजाब लीगल सेल प्रधान केतन शर्मा तथा पंजाब यूथ चेयरमैन सोनू राणा भी उपस्थित थे। शिवसेना हिंद की राष्ट्रीय टीम ने उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर को चुनरी तथा तलवार देकर सम्मानित किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा ने जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर द्वारा करवाए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार इस हलके को कैबिनेट मंत्री मिला है और बिक्रम ठाकुर के मंत्री बनने के उपरांत जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर बदली है। उन्होंने कहा कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के अंदर बिक्रम ठाकुर ने आईपीएच और पीडब्ल्यूडी का अलग से डिवीजन खुलवाया गया है। टैरेस में मॉडल आईटीआई, कोटला वेहड़ में डिग्री कॉलेज, कूहना में फार्मसी कॉलेज, जंडौर में पॉलिटेक्निकल कॉलेज, रक्कड में कॉलेज का निर्माण, भरोली जदीद में अटल आदर्श विद्यालय, संसारपुर टैरेस में एचआरटीस का डिपो, कोटला बेहड में बैटनरी पॉलीक्लिनिक, चनौर में इंडस्ट्रियल सैटअप के साथ साथ डाडासीबा सीएससी का दर्जा बढ़ाकर सिविल अस्पताल करवाया गया है। डाडासीबा सिविल हॉस्पिटल को अल्ट्रासाउंड मशीन, जबकि पीरसलूही और कस्बा कोटला अस्पतालों को डिजिटल एक्स रे मशीनें उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के तथाकथित समाजसेवियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका असली उद्देश्य विधानसभा का चुनाव लड़ना है और यह समाजसेवा के नाम पर ड्रामेबाजी कर रहे हैं। निशांत शर्मा ने कहा कि इस तरह के लोगों की कारगुजारियों से जनता भली-भांति परिचित है तथा आने वाले दिनों में शिवसेना हिंद जल्द ही इनके चेहरे बेनकाब करेगी।
र्स्ट वर्डिक्ट। जयसिंहपुर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, तलवाड़ में आज कोविड-19 से बचाव के लिए संस्थान के प्राचार्या की निगरानी में 'विशेष टीकाकरण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस टीकाकरण शिविर का संचालन, सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र, लंबागांव से आई एक मेडिकल टीम ने किया। इस टीकाकरण शिविर में संस्थान के 15 से 18 आयु वर्ग के अंतर्गत आने वाले कुल 79 विद्यार्थियों का दूसरी खुराक के लिए टीकाकरण किया गया। उपरोक्त टीकाकरण शिविर का समन्वय, संगीता शर्मा, व्याख्याता (गणित) द्वारा किया गया। टीकाकरण शिविर के आयोजन के लिए धीरज गुप्ता, एचओडी इस विशेष (ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग) द्वारा बीएमओ थुरल केएल कपूर और सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र, लंबागांव से आयी मेडिकल टीम का आभार व्यक्त किया गया।
मनोज कुमार /कांगड़ा विधायक पवन काजल ने सोमवार को जोगीपुर पंचायत में खेल मैदान का निरीक्षण किया। काजल ने कहा पंचायत समिति क्षेत्र के युवाओं को खेलने के लिए बढ़िया खेल मैदान विकसित किया जाएगा। उन्होंने अपनी निजी मशीन लगातार चार दिन लगा कर मैदान को समतल करवा कर जमीन की उपलब्धता देखी। काजल ने कहा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव जहां पर खेल मैदान बनाने के लिए जगह उपलब्ध होगी वह विधायक निधि से 15 लाख रुपए इसके विकास के लिए दे रहे हैं । जोगीपुर पंचायत में भी शीघ्र ही खेल मैदान का निर्माण करवा दिया जाएगा।इस मौके पर पंचायत प्रधान रिम्पल ने कहा कि गांव में खेल मैदान नहीं होने के चलते स्थानीय युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने से वंचित रहना पड़ रहा है उन्होंने विधायक पवन काजल से पंचायत की तरफ से खेल मैदान का शीघ्र निर्माण करवाने की मांग रखी। उप प्रधान अरुण कुमार ने खेल मैदान को निजी मशीन लगाकर समतल करवाने पर विधायक पवन काजल का आभार जताया। इस मौके पर, प्रवीन कुमार, धीरज शर्मा, कश्मीर सिंह, ऊमा देवी, डिंपल कुमारी, रानी देवी, रंजना, गायत्री, कृष्ण कुमार, शशी, अर्जुन, दीपक,आशीष भी उपस्थित रहे।
मनीष ठाकुर / इंदौरा थाना डमटाल के अन्तर्गत मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत डैकवां में गुप्त सूचना मिलने पर एक दुकान में छापा मारा,छापे के दौरान दुकान से डेटोनेटर,जिलेटिन ट्यूब व सेफ्टी फ्यूज वायर बरामद किए है।मामले की पुष्टि करते हुए नूरपुर डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पूर्व उप प्रधान सतीश कुमार उर्फ सेठी की दुकान से 6 डेटोनेटर,चार जिलेटिन ट्यूब व सेफ्टी फ्यूज वायर बरामद किए गए हैं। पुलिस द्वारा उपरोक्त को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि इस वर्ष सर्दी के मौसम में रिकाॅर्ड बर्फबारी के बावजूद, राज्य सरकार ने इससे प्रभावित क्षेत्रों में रिकाॅर्ड समय में विद्युत और पानी की आपूर्ति बहाल की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों की सभी प्रमुख सड़कों को वाहनों के सुचारू परिचालन के लिए बहाल कर दिया गया है और लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए संपर्क मार्ग खोलने के हर संभव प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वाहनों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए बर्फबारी से प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में मशीनरी और लोग तैनात किए गए हैं। पर्यटकों को किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए सुबह के समय बर्फीले क्षेत्रों में अपने वाहन सावधानी से चलाने का परामर्श दिया गया है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। पांवटा साहिब खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ.अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 08 फरवरी 2022 को 03 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए भी 08 फरवरी 2022 को 08 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है। फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। आठ फरवरी 2022 को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवर्य होगा। 15 से 18 आयु वर्ग के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुर देवड़ा, मुगलावाला, निहालगढ़, नाघेता, डीएवी स्कूल, दून वेली स्कूल, एचपीएस सतौन, पॉलिटेक्निक कॉलेज रामपुर भारापुर इन सभी स्थानों में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।
विनायक ठाकुर/ जसवां:परागपुर चिंतपूर्णी के साथ लगती गंगोट पंचायत के रेही गांव की बेटी आरती कौंडल ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 514 नंबर हासिल कर अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश के अधीन आने वाले कॉलेज पंडित जवाहरलाल नेहरू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चंबा में सामान्य वर्ग में एमबीबीएस की सीट 514 नंबर लेकर हासिल की है। आरती कौंडल बचपन से ही पढ़ने में होशियार है आरती के पिता विपन कुमार रेही में हार्डवेयर की दुकान करते हैं और माता रंजना कुमारी गृहिणी है। आरती ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा कि वह एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी ईमानदारी और लगन से करेगी।
मनाेज कुमार। कांगड़ा लोक निर्माण विभाग व जल शक्ति विभाग मंडल के अंतर्गत काम कर रहे सरकारी ठेकेदारों ने अपने कार्य बंद करके मिनी सचिवालय में एकत्रित होकर एसडीएम कांगड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री व अधिशाषी अभियंता मंडल कांगड़ा को ज्ञापन सौंपा। ठेकेदार यूनियन के सदस्यों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र अतिशीघ्र उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो वह सैकड़ों की संख्या में बुधवार को एकत्रित होकर उपायुक्त कांगड़ा के कार्यालय का धर्मशाला में घेराव केरेंगे। प्रदेश व्यापी चल रही इस रोष प्रदर्शन में मंडल कांगड़ा के नवनीत शर्मा, अरविंद गर्ग, बृज किशोर धर्मशाला व लक्की शाहपुर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 3 माह से प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सचिव व मुख्य अभियंताओं के हमारे प्रतिनिधि अपनी मांगों को लेकर अपील कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों की तरफ कोई भी रूचि प्रदेश सरकार नहीं दिखा रही। उन्होंने कहा कि 2 फरवरी से ठेकेदारों द्धारा टैंडर न डालने व नेगोशेसन का करने का फैसला लिया था, परंतु अब सरकार ने उन्हें काम बंद करने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके द्धारा किए गए कार्यों का समय पर भुगतान, 2017 से पूर्व जीएसटी की अदायगी न करना तथा एक्स फार्म के बिना भुगतान न करना। उनका कहना है कि उनसे भुगतान के समय एक्स फार्म की मांग की जाती है, किंतु जब उनके द्धारा खनन नहीं किया जाता, तो विभाग उनसे एक्स फार्म की मांग क्यों करता है। उन्होंने कहा कि इन मांगों को प्रदेश सरकार सहमति पूर्वक विचार करके वापस ले अन्यथा इस रोष को उग्र रूप दिया जाएगा। इस मौके पर पवन सूद, विनय गर्ग, प्रिंशु गर्ग, नागेश्वर मनकोटिया, वतन सिंह कालू, बिटटू पठानिया, अंकित गर्ग, चंद्रशेखर डोगरा, दिलबाग सिंह, अनिल, राजकुमार, अरबिंद, सुनील सैणी, गरीश, नीरज, राकेश वर्मा, अरूण मनकोटिया, अनिल सैणी, प्रदीप कुमार के अतिरिक्त दर्जनों ठेकेदार उपस्थित रहे।
नेहा धीमान/ शिमला हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शिमला के अध्यक्ष गोपाल झिलटा महासचिव विनोद शर्मा ने कहा है कि हाल ही मैं कुछ कर्मचारियों द्वारा आए दिनों कर्मचारियों को संयुक्त मोर्चा के नाम से बैठकें करके भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार किसी संयुक्त मोर्चे की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि सभी विभागों, सरकारी कर्मचारी, हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के माध्यम से साक्ष्यों व तथ्यों के साथ उठा रहे है। वेतन आयोग के सम्बंध में जो भी विसंगतियां महासंघ के ध्यान में आ रही हैं उसका समाधान भी समय समय पर सरकार के साथ मिल कर किया जा रहा है इसके अतिरिक्त शिक्षकों के मान्यता प्राप्त संगठन भी अपनी अपनी श्रेणियों के मसलों को लगातर प्रदेश सरकार से उठा रहे है I इसी का परिणाम है कि छठे वेतनमान मै जो पंजाब की तर्ज़ पर तीसरे विकल्प नहीं दिया गया उस पर गंभीरता से विचार चल रहा है जहाँ तक बोर्डों वह निगमों के कर्मचारी की समस्याओं की बात है उनकी यूनियनें भी लगातर सरकार वह प्रबंधन के साथ निरंतर बैठकें करके अपने स्तर पर वार्तालाप के माध्यम से समाधान कर रहे I कर्मचारी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जब कर्मचारियों को मिलने वाले 4-9-14 के लाभ को निरस्त किया गया. पेंशन नियमों में अनावश्यक संशोधन किया गया जो वर्ष के लिए तत्काल सरकार का विरोध कर रहे थे तथा पुलिसकर्मियों के pay band तथा 8 वर्ष का कार्यकाल भी पूर्व सरकार की ही देन है। उस समय संयुक्त मोर्चे के यही नेता मूक दर्शक बनकर पिछली सरकार की गोद मैं बैठकर तमाशाबीन बने हुए थे
मनोज कुमार। कांगड़ा जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के 8 छात्र एमबीबीएस में चयनित हुए हैं। प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्डा, उप प्रधानाचार्य सुजाता शर्मा व स्टाफ ने जेई व नीट में चयनित छात्रों को स्कूल में आमंत्रित कर सम्मानित किया। जीएवी की श्रेया सिंगला लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक मंडी में चयनित हुई है। श्रेया के पिता राजेश कांगड़ा में दुकानदार है व माता गीता सिंगला गृहणी है। आनंदिता को राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा मिला है। अनंदिता के पिता इंद्रकुमार पंचायत ऑडिटर व माता बनीता गृहणी है। आर्यन का चयन भी टांडा मेडिकल कॉलेज में हुआ है व आर्यन की बहन अदिती स्किन विशेषज्ञ डॉक्टर है। सिमरनजीत कौर को मेडिकल कॉलेज चंबा मिला है। सिमरन की माता लेक्चरर व पिता दुकानदार हैं। पलक, मिताली व वृति को भी चंबा मेडिकल कॉलेज मिला है। इसके अतिरिक्त नितिन को हमीरपुर मिला है।रक्षित का चयन आईआईटी मंडी व वैभव शर्मा का एनआईटी हमीरपुर में मैकेनिकल, संकल्प सैनी व अर्शिया को इलेक्ट्रिकल, आयुष चौधरी एमटेक इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन दीपक को मैथमेटिक्स इंजीनियरिंग, प्रिंस को केमिकल, अंशुमन राणा को सिविल इंजीनियरिंग, राघव भारद्वाज को इंजीनियरिंग फिजिक्स में एनआईटी हमीरपुर मिला है। वैभव के पिता विजय शर्मा व संकल्प सैनी के पिता सुरिंदर सैनी जीएवी में कार्यरत हैं। प्रधानाचार्य ने कहा कि जीएवी के लिए यह सुनहरा अवसर है, जब इतनी बड़ी संख्या में हमारे छात्र एमबीबीएस व आईआईटी एनआईटी में चयनित हुए हैं और जीएवी का नाम रोशन करेंगे।
रोपवे के बाद धर्मशाला में जल्द लोग उठाएंगे sky bus का लुफ्त सुनील समियाल। धर्मशाला धर्मशाला में लंबे इंतजार के बाद लोग स्मार्ट सिटी धर्मशाला में रोपवे के बाद पर्यटक और स्थानीय लोग जल्द ही sky bus का लुफ्त लेंगे। जल्द ही स्काई बस में सफर करने का लुत्फ उठा पाएंगे। इस संबंध में शहरी विकास विभाग ने बकायदा प्रोजैक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली है। नगर निगम धर्मशाला के मेयर ओंकार सिंह नेहरिया ने बताए कि इसी साल ही स्काई बस का काम भी शुरु हो जाएगा। अब स्काई-वे के निर्माण का रास्ता पूरी तरह से साफ हो चुका है। इस प्रोजैक्ट के लिए 250 करोड़ रुपए का भी प्रावधान किया जा चुका है। मेयर ने बताया कि स्काई बस की सुविधा देने वाला धर्मशाला देश का प्रथम शहर बन जाएगा। यह है योजना की प्रपोजल स्काई बस योजना के तहत जो प्रपोजल बनाया गया है, इसके आधार पर ट्रैक का निर्माण गग्गल से भागसूनाग व धर्मशाला से फतेहपुर होकर डाढ तक बनाया गया है। पहले चरण में 15 स्टेशन बनाए जाने की योजना बनाई गई है, जो मुख्य जगहों को शहर के साथ जोड़ेगा। प्रपोजल के अनुसार यह ट्रैक 15.4 किलोमीटर का रहेगा। दूसरे चरण में ट्रैक की लंबाई को बढ़ाया जाएगा, जिसकी कुल लंबाई 11.8 किलोमीटर है, जो कि गग्गल एयरपोर्ट से जतेहड़ होते हुए गग्गल पहुंचेगा तथा दूसरी ओर सिद्धबाड़ी-तपोवन से होकर डाढ तक बढ़ाया जाएगा, जिसमें 2 स्टेशन बनाने की योजना बनाई गई है। प्रस्तावित टै्रक के मार्ग के अनुसार शहर के निर्माण की सरंचना व आसपास की सुंदर जगहों को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। रिकांगपिओ। जनजातीय जिला किन्नौर के भावानगर से भावा वैली के संपर्क मार्ग स्थित मोड़ पर एक एप्लाइड वाहन ऑल्टो 800 भावा खड्ड में गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कल रात वाहन में सवार तीन व्यक्ति क्राबा निवासी बाबू राम के साथ दो नेपाली सुनील व कुलवंत रिकांगपिओ से कट गांव की ओर जा रहे थे कि भावानगर से कटगांव सम्पर्क सड़क मार्ग के समीप पठानकोट नामक स्थान पर रात 11 बजे के करीब वाहन अनियंत्रित होकर सड़क मार्ग से 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी जिस कारण वाहन में आग लग गई तथा वाहन में सवार तीनो की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना मिलते ही एसडीपीओ भावानगर राजू सहित पुलिस टीम मौके पर रवाना हुए । पुलिस व ग्रामीणों की सहायता से शवों को गहरी खाई से बाहर निकाला जा रहा है । एसडीपीओ भावानगर राजू ने बताया कि वाहन में सवारो की पहचान बाबू राम (30) पुत्र भूप सिंह क्राबा निवासी सुनील (21) व कुंदन (40) नेपाली के रूप में हुई है जबकि वाहन में आग लगने से बाबू राम पूरी तरह से जल गया है । उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है फिलहाल दुर्घटना होने के कारण अभी पता नही चल पाया है ।
मनाेज शर्मा। दाड़लाघाट राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी अधिकारी सुमन बट्टू के नेतृत्व में कई गतिविधियों में भाग लिया। कैडेट सुष्मिता ने स्वतंत्रता हमने कैसे पाई विषय पर भाषण दिया। कैडेट्स सुष्मिता, नम्रता, हेमलता, जागृति, राकेश, वेदांश, गिरीश, एंजेल व हिमांशी आदि ने विद्यालय प्रांगण में देशभक्ति पर सुंदर रंगोली बनाकर देश प्रेम के लिए प्रेरित किया। कैडेट यश, केतन, सागर, चेतन तथा सुजल ने मनमोहक देशभक्ति पर चित्रकला बनाई। कार्यवाहक प्रधानाचार्य नरेंद्र कपिला, अमर सिंह, जागृति, जितेंद्र चंदेल, अनिता, नीलम, सुषम व नरेंद्र कुमार ने कैडेट्स के कार्य की खूब सराहना की।
फर्स्ट वर्डिक्ट। राजगढ़ हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जीआर. मुसाफिर को हिंदुस्तान के भारत रत्न पब्लिशिंग हाउस द्वारा "ग्लोबल इंडिया एक्सीलेंस अचीवमेंट अवार्ड" से सम्मानित किया गया है। जीआर मुसाफिर को इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर उनकी समाजसेवा में योगदान के लिए कई बार सम्मानित किया जा चूका है | इससे पूर्व जीआर. मुसाफिर को 2014 और 2015 में दो बार बेस्ट सिटीजन आफ इंडिया अवार्ड से, 2014 में राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से, 2018 में प्राईड आफ इंडिया अवार्ड, ग्लोरी आफ इंडिया अवार्ड और अटल बिहारी वाजपेई एक्सीलेंस अवार्ड तथा से तथा 2019 में भारत गौरव पुरस्कार से नवाजा गया था| जीआर मुसाफिर को ग्लोबल इंडिया एक्सीलेंस अचीवमेंट अवार्ड मिलने पर मंडल अध्यक्ष बेली राम शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जय प्रकाश चौहान, जिला उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान, जिला महासचिव शकुंतला प्रकाश, राजेन्द्र ठाकुर व् इंदिरा कश्यप, जिला प्रवक्ता दिनेश आर्य, मंडल उपाध्यक्ष विवेक शर्मा, राजकुमार ठाकुर आशा प्रकाश, सुनील शर्मा थूनू, रणजीत सिंह, संजय ठाकुर, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष उषा तोमर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूनम ठाकुर, संजीव शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष भगनाल, जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल हरदेव सिंह राणा, पच्छाद अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल जितेन्द्र ठाकुर, अनुसूचित जाती सेल के मंडल अध्यक्ष हरिदास बनोल्टा। मोनी ठाकुर, जितेन्द्र वर्मा, पूर्ण ठाकुर, सुंदर लाल, दुर्गा सिंह, सिरमौर सिंह, सूर्यकान्त सेवल, जितेन्द्र ठाकुर, सतेन्द्र नेहरु, अजय चौहान, सुमन चौहान, ज्योति खेड़ा, विक्रम ठाकुर आदि ने बधाई दी है |
फर्स्ट वर्डिक्ट। रिकांगपिओ जिला किन्नौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर कड़छम के पास सोमवार सुबह एक चलती गाड़ी पर पहाड़ी से अचानक पत्थरों के गिरने से एक महिला व एक पुरूष गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं । घायलों को शोलतू हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार देने के बाद रामपुर रैफर कर दिया गया है । जानकारी के अनुसार विनय नेगी निवासी कोठी जो कि भावानगर में वीडीओ पद पर तैनात हैं सोमवार सुबह अपनी गाड़ी महिंद्रा लोगान एचपी 25 बी 0077 में रिकांगपिओ से भावानगर जा रहे थे कि कड़छम के पास पहाड़ी से अचानक बड़े बड़े पत्थर गाड़ी पर जा गिरे, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें सवार विनय नेगी पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र कुमार व एक अन्य महिला अनुपमा पत्नी अंकुश कुमार निवासी हमीरपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए । घायल महिला व पुरुष को स्थानीय लोगों द्वारा शोलतू हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा विनय नेगी को प्राथमिक उपचार देने के बाद रामपुर रेफर कर दिया गया है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला राज्य सरकार की अतिरिक्त महाधिवक्ता रीता गोस्वामी ने कहा है कि अवैध धर्मांतरण गैर-जमानती अपराध है। ऐसे मामलों में कड़ी सजा का प्रावधान है। हिंदू से ईसाई या मुसलमान बने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोग आरक्षण का लाभ भी नहीं ले सकते। वह उमंग फाउंडेशन द्वारा "हि.प्र.धर्म स्वातंत्र्य कानून -2019 के माध्यम से मानव अधिकार संरक्षण" विषय पर आयोजित वेबीनार में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में बोल रहीं थीं। कार्यक्रम के संयोजक एवं उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने बताया वेबीनार में हिमाचल प्रदेश एवं अन्य राज्यों के युवाओं ने हिस्सा लिया। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में मानवाधिकार संरक्षण पर साप्ताहिक वेबीनारों की शृंखला में यह 21वां कार्यक्रम था। उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो.अजय श्रीवास्तव ने कहा कि ईसाई मिशनरी गरीबों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें ईसाई बना रहे हैं। यह मानवाधिकारों का उल्लंघन है। इसलिए समाज को जागरूक बनाने की जरूरत है। रीता गोस्वामी ने भारतीय संविधान में धर्म पालन और उसके प्रचार के मौलिक अधिकार के बारे में बताते हुए यह भी स्पष्ट किया कि इसका दुरुपयोग नहीं किया जा सकता। लोभ लालच, धोखाधड़ी, बल के उपयोग, या इलाज के बहाने से किसी का धर्म परिवर्तन करना गंभीर अपराध है। इसमें एक से लेकर पांच वर्ष तक की सजा हो और जुर्माना हो सकता है। उन्होंने कहा कि यदि अवैध तरीके से किसी बच्चे, महिला या अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों का धर्म बदलवाया जाता है तो अपराधी को दो से सात वर्ष तक की सजा और जुर्माना हो सकता है। ऐसे मामलों में आरोपी के विरुद्ध सिविल जज की कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। धर्मांतरण के इरादे से की गई शादी भी कोर्ट द्वारा रद्द की जा सकती है। इसके लिए फैमिली कोर्ट में शिकायत करनी होगी। यदि किसी जिले में फैमिली कोर्ट नहीं है तो मामला सिविल जज की अदालत में जाएगा।अतिरिक्त महाधिवक्ता का कहना था कि प्रदेश में गरीबी, बीमारी, बेरोजगारी के शिकार लोगों को ईलाज के बहाने एवं जादू-टोने, भूत-प्रेत जैसे अन्य अंधविश्वासों का डर दिखाकर ईसाई बनाने वाले लोग मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन करते हैं। देवी- देवताओं के प्रति नफरत फैला कर धर्म परिवर्तन कराना भी कानूनन अपराध है। रीता गोस्वामी का कहना है कि अपने मूल धर्म में वापस आने वालों पर यह कानून लागू नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जो स्वेच्छा से धर्मांतरण करना चाहते हैं उन्हें जिला मजिस्ट्रेट को कम से कम एक महीने पहले इस बारे में आवेदन देना होगा। जिला मजिस्ट्रेट ऐसे मामलों में जांच कराएगा कि धर्मांतरण में स्वेच्छा की जगह कोई अवैध कारण तो नहीं है।
कपिल शर्मा/ सगड़ाह शिक्षा खंड संगड़ाह में सामाजिक जागरूकता शिविर एवं पाठशाला प्रबंधन समिति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान जिला सिरमौर ऋषि पाल शर्मा रहे उनके साथ दिव्यांग बच्चों के जिला को ऑर्डिनेटर शिवानी पापा, काव्या और अर्चना मैडम कार्यक्रम में उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में पाठशाला की बेहतरी के लिए अच्छा कार्य करने वाले एसएमसी के लोगों तथा अध्यापकों को सम्मानित किया गया बीएससीसी संगड़ा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 30 से अधिक बच्चों को व्हीलचेयर, सीपी चेयर, हियरिंग एड आदि सामान वितरित किया गया |ऑनलाइन प्राइस से वंचित रहने वाले बच्चों को श्री श्री रविशंकर संस्था द्वारा दिए गए 9 बच्चों को फोन वितरित किए गए कार्यक्रम में शिक्षा खंड से बड़ा के प्रधान बीडीसी मेंबर महिला मंडल नवयुग मंडल आंगनबाड़ी तथा दिव्यांग बच्चों के मां-बाप लगभग 50 श्रद्धालुओं ने भाग लिया के शिक्षा केंद्र संगठन के बीआरसीसी मायाराम शर्मा ने समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना अधिकारी ऋषि पाल शर्मा का स्वागत और धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने इस खंड में जो बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे लगभग 40 बच्चे को 3:30 लाख से ऊपर के फोन वितरित किया है तथा इसी तरह से 50 दिव्यांग बच्चे को 300000 से अधिक का सामान वितरित किया इसके साथ-साथ उन्होंने एलिम्को संस्था चंडीगढ़ का भी विशेष रूप से आभार प्रकट किया जिन्होंने दिव्यांग बच्चों के लिए अपनी तरफ से सम्मान प्रदान किया|
विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत आज सोलन तहसील परिसर स्थित ईवीएम भण्डारण कक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इलैक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन का भण्डारण किया गया। आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत बीईएल फैक्टरी बैंगलूरू से एम-3 ईवीएम मशीन के 654 बैलेट यूनिट तथा 467 कन्ट्रोल यूनिट कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सोलन लाए गए। तदोपरान्त तहसील परिसर स्थित ईवीएम भण्डारण कक्ष को विभिन्न राजनीतिक दलों की उपस्थिति में खोला गया। इसमें इन ईवीएम कन्ट्रोल यूनिट तथा बैलेट यूनिट का भण्डारण किया गया। इस अवसर पर भाजपा मण्डल सोलन के उपाध्यक्ष चन्द्रकान्त शर्मा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिला महासचिव शिवदत्त ठाकुर, कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इण्डिया के जिला सचिव अनूप पराशर, शहरी महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष कंचन राणा, उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय कुमार यादव,निर्वाचन विभाग के अधीक्षक राजेश शर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। नगराेटा बगवां राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां स्थित मधुमक्खी अनुसंधान केंद्र का दौरा किया। मधुमक्खी अनुसंधान केंद्र नगरोटा बगवां की स्थापना वर्ष 1936 में डाॅ. सरदार सिंह के नेतृत्व में की गई थी, जिसका प्रशासनिक नियंत्रण तत्कालीन पंजाब सरकार के कृषि विभाग के अधीन लायलपुर में था, जो अब पाकिस्तान में स्थित है। भारत में यूरोपियन मधुमक्खी के आयात के लिए वर्ष 1930 से 1953 के दौरान विशेष प्रयास किए गए थे, परंतु समुचित ज्ञान के अभाव में ये प्रयास सफल नहीं हुए। भारत में वर्ष 1960 में एपिस मेलिफेरा को उत्पादित करने में सफलता मिली और इस अनुसंधान केंद्र में 1964 में इसे सफलतापूर्वक शुरू किया गया। राज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालय द्वारा इस अनुसंधान केंद्र के सफलतापूर्वक संचालन की सराहना करते हुए कहा कि इस अनुसंधान केंद्र को और अधिक आधुनिक बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस अनुसंधान केंद्र को विरासत केंद्र घोषित करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही इसे विरासत घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में 2.64 लाख शहद उत्पादन इकाइयां हैं और भारत में लगभग 30 लाख मधुमक्खी काॅलोनियां हैं। वर्ष 2020-21 के दौरान लगभग 1,25,000 मीट्रिक टन शहद का उत्पादन किया गया। भारत शहद उत्पादन में विश्व में आठवें स्थान पर है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगभग 2365 मधुमक्खी पालक हैं और प्रदेश में 5515.25 मीट्रिक टन शहद का उत्पादन दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में शहद उत्पादन की अत्याधिक मांग है और इस दिशा में विभिन्न किस्में विकसित करने में अनुसंधान सहायक सिद्ध होगा। राज्यपाल ने प्रयोगशाला का भी दौरा किया और मधुमक्खी पालन की विधि में विशेष रूचि दिखाई। इससे पूर्व कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एचके चाैधरी ने राज्यपाल का स्वागत किया और विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों, अनुसंधान और विस्तार कार्यों से राज्यपाल को अवगत करवाया। स्थानीय विधायक अरूण कुमार मेहरा, उपायुक्त कांगड़ा निपुण जिंदल व पुलिस अधीक्षक खुशाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई धर्मशाला के कार्यकर्ताओं ने छुट्टियां खत्म होने के बाद शुरू हुए महाविद्यालय के उपलक्ष्य पर प्रवेश द्वार पर खड़े होकर अध्यापकों और छात्रों का खुशी के साथ स्वागत किया तथा इकाई अध्यक्ष भाषी पंडित ने बताया कि विद्यार्थी परिषद समय-समय पर विद्यार्थियों को उत्साहित करने के लिए यथासंभव प्रयास करती रहती हैं और आज एक नई ऊर्जा के साथ छात्रों का स्वागत व अभिनन्दन किया
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला आभासी पटल पर मनाए गए इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अखिल भारतीय राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने मंच संचालन किया। अतिरिक्त महामंत्री प्रांत सुधीर गौतम ने सभी अतिथियों का परिचय करवाया। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार ने मुख्यातिथि सहित सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा हिमाचल प्रदेश में किए जा रहे हैं। सामाजिक एवं राष्ट्रहित के कार्यक्रमों की जानकारी एवं सरकार स्तर पर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा उठाए गए विभिन्न आग्रहों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। अखिल भारतीय सचिव पवन मिश्रा अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का विस्तृत परिचय प्रस्तुत किया तथा अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ध्येय वाक्य विस्तार पूर्वक वर्णन किया तथा अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा कराए जाने वाले स्थाई व अस्थाई कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत मीडिया प्रमुख शशि शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के एवन 400 प्रतिभागियों ने जूम मीटिंग के माध्यम से भाग लिया। शशि शर्मा ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अखिल भारतीय राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर जेपी सिंघल द्वारा दिए गए अध्यक्षीय भाषण की जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के कर्तव्य बोध कार्यक्रम प्रदेश भर में जिला खंड एवं मंडल स्तर तक आयोजित किए जाएंगे। प्रोफेसर जेपी सिंघल ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज रास्ट्र हित और समाज निर्माण के क्षेत्र में शिक्षकों बहुत अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षक को हमेशा कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते हुए समाज निर्माण में अपनी भूमिका को सुनिश्चित करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में शिक्षा, शिक्षा के हित में शिक्षक और शिक्षक के हित में समाज इस प्रकार की परिकल्पना के साथ अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कार्य करता है। प्रोफेसर सिंघल ने कहा कि शिक्षक को अपने चरित्र को निरंतर उच्च मापदंडों में स्थापित करते रहने के लिए लगे रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक का कार्य केवल वेतन प्राप्त करके शिक्षण को एक आजीविका बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण करना मात्र नहीं है, बल्कि इससे भी बढ़कर समाज और राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका को सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि सदियों से ही शिक्षक का स्थान समाज में ऊंचा रहा है और शिक्षकों को अपने इस स्थान को बरकरार रखने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के शिक्षक निरंतर अपने कर्तव्य का पालन करते हुए राष्ट्रहित में शिक्षा देने के हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के मूल मंत्र को ध्यान में रखकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा हिमाचल प्रदेश में विपरीत भौतिक स्थितियों के बावजूद बहुत अच्छा कार्य करने के लिए समूची कार्यकारिणी को बधाई दी। आभासी पटल पर आयोजित इस सफल मीटिंग में संगठन मंत्री विनोद सूद, अतिरिक्त महामंत्री सुधीर गौतम, दर्शन लाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयशंकर, उपाध्यक्ष मार्कंडेय, नरेंद्र कपिला, अशोक कुमार, ललिता वर्मा, हेमराज, तीर्थ आनंद सहित समूची प्रांत कार्यकारिणी समस्त जिला कार्यकारिणीओं सहित खंड एवं मंडल स्तर के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ का एक प्रतिनिधिमण्डल हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी से कक्षा 9वीं से 12वीं की टर्म- II परीक्षा की डेट शीट में बदलाव को लेकर उनके कार्यालय में मिला। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने इन परीक्षाओं को कोविड काल की परिस्तितियोँ के चलते तथा शीतकालीन स्कूलों में छुटियों के कारण छात्र हित में अप्रैल में संचालित करने का अनुरोध किया। साथ ही फीस जमा करने की समय सीमा बढ़ाने का आग्रह किया। फीस जमा के लिए महासंघ के सुझाव पर बोर्ड ने 21 फरवरी तक समय सीमा बढ़ा दी। तथा टर्म परीक्षाओं के लिए बदलाव का भी आश्वाशन दिया। इस प्रतिनिधि मंडल में डॉ जोगिन्द्र सिंह विभाग प्रमुख,संदीप शर्मा प्रान्त सचिव बोर्ड मामले, ज़िला कांगड़ा संगठन मंत्री देश राज तथा धर्मशाला खण्ड के अध्यक्ष संजय नरूला जी शामिल हुए।
मनोज कुमार / काँगड़ा खोली गांंव में सातवीं क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमे कुल 32 टीमों ने भाग लिया। इस दौरान खिलाड़ियों ने जमकर अपना प्रदर्शन दिखाया। इस प्रतियोगिता को यूथ क्लब सिंबल खोली (खोली) द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें कलेड गांव की क्रिकेट टीम नैना देवी क्लब विजेता रही। जबकि नगरोटा महाविद्यालय की क्रिकेट टीम उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मूमेंटो दिए गए। प्रतियोगिता में विजेता रही टीम को ₹2100 व उपविजेता रही टीम को रुपए 1100 नगद दिए गए। आयोजको में सौरव, राहुल, साहिल, रजत, भुवनेश शामिल रहे। मुख्यातिथि के तौर पर श्याम वर्मा इस प्रतियोगिता के समापन पर मौजूद रहे जिन्होंने अपनी तरफ से आयोजको को कुल 3100 रुपए नकद राशि दी। उनके साथ केवल प्रधान, अबू, मीतू, सुमंत वर्मा, आदि सदस्य मौजूद रहे।
देश का बजट पेश किया जा चूका है और चार मार्च को प्रदेश का बजट भी पेश किया जाएगा। इस बजट से जनता को कई उम्मीदें है। हाल फिलहाल में सरकारी कर्मचारियों पर तो प्रदेश सरकार मेहरबान हुई ही है मगर अब बेरोजगारों, किसानों, बागवानों, युवाओं और आम जनता की निगाहें सरकार पर टिकी हुई है। केंद्रीय बजट को लेकर भी प्रदेश में कई तरह की धारणाएं बन रही है, कांग्रेस इसे दिशाहीन बता रही है तो भाजपा इसके जवाब में कांग्रेस पार्टी को ही दिशाहीन करार देती है। प्रदेश में बेरोज़गारी और महंगाई बढ़ रही है, कर्मचारी भी और राहत की उम्मीद में है और आम नागरिक भी बजट से उम्मीदें लगाए बैठा है। प्रदेश के कई बड़े मुद्दों और उद्योग और रोजगार सम्बंधित मुद्दों पर फर्स्ट वर्डिक्ट मीडिया ने उद्योग, परिवहन, श्रम व रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर से विशेष बातचीत की। ठाकुर ने हर विषय पर खुलकर अपनी राय रखी, साथ ही अपनी चिर परिचित शैली में विपक्ष की कार्यशैली पर भी सवाल उठाये। पेश है इस बातचीत के कुछ मुख्य अंश........... सवाल-केंद्रीय बजट को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है और इसे केवल आंकड़ों का मायाजाल करार दे रहा है। विपक्ष का कहना है कि बजट में प्रदेश के लिए कुछ भी नहीं मिला है और खासतौर पर बल्क ड्रग पार्क को लेकर भी कई उम्मीदें थी, लेकिन इसका भी जिक्र तक नहीं हुआ, क्या कहना चाहेंगे ? जवाब-आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर बन रहा है और केंद्रीय बजट में हर वर्ग का एक सामान ध्यान रखा है। क्यूंकि यह केंद्रीय बजट था लाजमी है देश के उत्थान की ही बात की जाएगी, लेकिन मुझे लगता है विपक्ष के लोगों में ज्ञान का अभाव है तभी वे बहकी -बहकी बातें और अनावश्यक टिप्पणी कर रहे है। केंद्रीय बजट में किसान, रोजगार, विकास सहित अन्य सभी जरूरी कार्यों के लिए बजट पास किया गया। कांग्रेस भी काफी समय सत्ता में थी तब उन्होंने कौन से ऐसे कार्य करवाएं, जिसे जनता ने ऐतिहासिक माना। चुनौती की बात करें तो कांग्रेस के समय से ज्यादा आज देश के आगे कई चुनौतियां है, फर्क सिर्फ इतना है कि कांग्रेस ने उन चुनौतियों को स्वीकार नहीं किया और विकास नहीं हो पाया। आज भाजपा सरकार के आगे उस समय से ज्यादा चुनौतियां है लेकिन मौजूदा सरकार उन विपदाओं और चुनौतियों से लड़कर देश के विकास के आयाम स्थापित करने की ओर अग्रसर है। विपक्ष के लोग केवल राजनीति करना जानते है लोगों के मसलों से उन्हें कोई लेना देना नहीं होता। मैं पूछना चाहता हूँ विपक्ष से कि यदि देश स्तर पर किसान को आर्थिक लाभ देने की बात की जा रही है तो क्या किसान हिमाचल के नहीं है, यदि युवाओं को रोजगार देने की बात की जा रही है तो क्या प्रदेश के युवा अन्य देश से आये है, मेरा आग्रह है विपक्ष के लोगों से की थोड़ा अपना ज्ञान बढ़ाए और फिर सरकार को घेरे। बजट में एक नया प्रोजेक्ट पर्वतमाला देने की बात की है जिसमे हिमाचल प्रदेश का नाम भी आया है। मेरा मानना है कि विपक्ष के पास सरकार को घेरने के लिए कोई स्ट्रांग पॉइंट नहीं है। बल्क ड्रग पार्क की आप बात कर रहे है तो मैं कहना चाहूंगा कि यह बजट के स्पीच का हिस्सा नहीं है, बल्क ड्रग पार्क का कार्य पाइप लाइन में है, कुछ बाधा थी उसको भी दुरुस्तीकरण के लिए भेजा है और जल्द प्रदेश में बल्क ड्रग पार्क बनेगा। सवाल-पीस मील कर्मचारियों को अनुबंध में लाने की बात तो की जा रही है लेकिन अभी तक आर्डर पास नहीं हुए, क्या कारण है ? जवाब -पीसमील कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। एचआरटीसी बसों को सड़क तक पहुँचाने के लिए ये कर्मचारी कार्य करते है। एचआरटीसी वर्कशॉप के हर छोटे बड़े कार्य को करने के लिए पीसमील कर्मचारियों की सहायता लेनी होती है। पीसमील कर्मचारियों को लेकर नीतिगत निर्णय लिया गया है और उसमें केवल नोटिफिकेशन होनी है, जो जल्द हो जाएगी। हम इस विषय में कार्य कर रहे है, निर्देश भी दिए जा चुके है। मैं आपको बताना चाहूंगा कि अब तक भी हमने कर्मचारियों की आवाज़ सुनी है और हम आगे भी सुनेंगे और जो भी मसले होंगे उनको हल करने का प्रयास करेंगे और ये नोटिफिकेशन भी जल्द हो जाएगी। सवाल-एचआरटीसी के कर्मचारी कहते है कि समय पर वेतन न मिलना एक बड़ी समस्या है, यदि ऐसा है तो इसके पीछे क्या कारण है ? जवाब-देखिये कुछ समय पहले तक की हम बात करे तो हां यह समस्या थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलता है, पेंशनरों को समय पर पेंशन मिल रही है और इसके लिए हमने बहुत प्रयास किये है। हमने यह सुनिश्चित किया है कि ऐसी समस्या भविष्य में न हो, इसके लिए बाकायदा निर्देश दिए है और कई बदलाव सैलरी रिलीज़ प्रोसेस में की गई है। भाजपा सरकार कर्मचारी हितेषी सरकार है। कर्मचारियों द्वारा ही सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंच पाती है इसीलिए हम पूरी कोशिश करते है कि कर्मचारियों के लिए एक बेहतरीन माहौल विकसित किया जाए और कर्मचारी पूरे दिल से कार्य करें। पूर्ण राज्यत्व दिवस के दिन भी कर्मचारियों की मांगें पूरी हुई थी और आगे भी होंगी। सवाल-इन्वेस्टर मीट की सेकंड ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हो चुकी है, कितने उद्योग स्थापित किये जा चुके है रोजगार के अवसर ढ़ाने की दिशा में क्या किया जा रहा है ? जवाब-पर्वतीय राज्यों में हिमाचल प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहाँ पर इन्वेस्टर मीट हुई। फर्स्ट ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद सेकंड ब्रेकिंग सेरेमनी हुई है और जब भी ब्रेकिंग सेरेमनी होती है उसमे कागज़ात से संबंधित कार्य होते है। इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करना, उपकरणों को लाना ये सब उसके बाद की बात है और यह पूरी प्रक्रिया काफी लम्बी होती है। बहुत जल्द फर्स्ट ब्रेकिंग का रिव्यु भी होना है। इंवेस्टर्स मीट में 287 एमओयू साइन किए गए हैं। मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में यह जमीनी स्तर पर जल्द आपको देखने को मिलेगा जिससे रोजगार के द्वार भी खुलेंगे। सवाल- यह वर्ष चुनावी वर्ष है। कर्मचारी अभी भी असंतुष्ट है और ओपीएस बहाली की मांग कर रहे है। ओपीएस बहाली को लेकर आपकी क्या राय है? जवाब- ओपीएस का लाभ मिलना चाहिए। सभी को अपने मांगों को सरकार के समक्ष रखने का अधिकार है, लेकिन उन्हें यह भी समझना चाहिए कि सरकार की क्या मजबूरी है। हर मांग को एक झटके में पूरा नहीं किया जा सकता। सरकार कर्मचारियों के साथ है लेकिन कर्मचारियों को भी पता होगा कि यह मुद्दा भारत सरकार का है और यह मसला कहाँ कहाँ अटका है और कितने वर्षो से अटका है। जो राजनीतिक पार्टी कर्मचारियों की मांगों को लेकर हल्ला मचा रही है उनको पता होना चाहिए कि यह सब उनके कार्यकाल का किया धरा है। लेकिन मैं सभी कर्मचारियों से यह कहना चाहूंगा कि सरकार इन मुद्दों को लेकर गंभीर है और जल्द सरकार इसको लेकर सही निर्णय लेगी। सवाल- उपचुनाव में भाजपा को करारी हार मिली लेकिन इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर क्या रणनीति रहेगी, भाजपा के लिए राह मुश्किल सी प्रतीत हो रही है। जवाब- उपचुनाव के नतीजों से भाजपा का विश्वास डगमगाया नहीं है बल्कि और अधिक हम तैयार हुए है। भाजपा पार्टी के लोग समर्पित भाव से लोगों की सेवा करते हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, यह सिर्फ भाजपा के नेतृत्व में ही संभव है। हमारी राह मुश्किल हो सकती है लेकिन मंजिल पर हम ही काबिज होंगे। प्रदेश की जनता हमारे साथ है। विपक्ष के पास गिनवाने के लिए कोई विकास कार्य नहीं है, न कोई मजबूत नेतृत्व है। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा संगठित और सशक्त हुई है और भाजपा सरकार शत प्रतिशत रिपीट करेगी।
भूगौलिक दृष्टि से राज्य का सबसे बड़ा जिला कांगड़ा आपदाओं से निपटने के लिए आधारभूत सरंचना को सुदृढ़ करने में निरंतर आगे बढ़ रहा है। राज्य में एनडीआरफ पहली बटालियन कांगड़ा जिला के नुरपुर में स्थापित हुई है और अब राज्य की पहली राज्य आपदा रिलीफ फोर्स एसडीआरएफ बटालियन का भी कांगड़ा जिला के पालमपुर के बगौड़ा में खुलने का रास्ता भी साफ हो गया है। बगौड़ा में 105 कनाल के करीब भूमि एसडीआरफ के लिए स्थानंतरित हो गई है जबकि एनडीआरएफ नुरपुर बटालियन में निर्माण कार्यों के लिए चार करोड़ अस्सी लाख की राशि भी स्वीकृत की गई है यहां पर फेब्रिकेटिड स्ट्रक्चर निर्माण के लिए रो-वे सिस्टम डिवल्मेंट कार्पोरेशन द्वारा खाका तैयार किया जा रहा है। इस के लिए रोप-वे डिवल्पमेंट कार्पोरेशन को फंड उपलब्ध करवा दिए गए हैं इसका जल्द ही निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा। बता दें कि कांगड़ा जिला भूकंप की दृष्टि से संवदेनशील जोन में आता है जिसके दृष्टिगत जिला में आपदा प्रबंधन को लेकर आधारभूत सुविधाएं जुटाने के लिए दूरगामी प्लान तैयार किया गया है ताकि आपदा से होने वाले नुक्सान को कम किया जा सके। प्रारंभिक चरण में स्वचालित मौसम स्टेशन कांगड़ा जिला के आवेरी, बीड़, खास, दरूग, नपोहता, कोहर खास, करनाथू तथा डंडेल में स्वचालित मौसम स्टेशन स्थापित किए गए हैं इनके माध्यम से मौसम के पूर्व जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। अगले चरण में जिला के अन्य मौसम की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में भी स्वचालित मौसम स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। यह मौसम स्टेशन काफी कारगर साबित होंगे किसी भी तरह की भारी बारिश, आंधी, तूफान इत्यादि के बारे में मौसम स्टेशन के उपकरणों के माध्यम से अलर्ट की सूचना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ साथ संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों तक भी पहुंचेगी ताकि मौसम के पूर्वानुमान के आधार पर आपदा प्रबंधन की तैयारियां की जा सकें। कांगड़ा जिला प्रशासन तथा आईआईटी मंडी के बीच भूकंप, भूस्खलन जैसी प्राकृतिक खतरों से बचाव तथा मॉनिटरिंग के लिए कांगड़ा जिला के दस विभिन्न स्थानों के लिए पूर्व चेतावनी प्रणाली तथा सिंथेटिक एपर्चर रडार आधारित कांगड़ा जिला का प्रोफाइल विकसित करने के लिए एमओयू हस्ताक्षरित किया गया।
राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने जीएसटी के अन्तर्गत साल के पहले माह में 427.72 करोड़ रुपये एकत्रित किए हैं, जो जनवरी, 2021 में एकत्रित 346.30 करोड़ रुपये की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्त वर्ष में जनवरी, 2022 तक संचयी जीएसटी संग्रह 3745.32 करोड़ रुपये जबकि गत वर्ष इसी अवधि के दौरान यह 2716.75 करोड़ रुपये था। इस तरह जनवरी, 2022 तक संचयी जीएसटी में 38 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है। जीएसटी राजस्व में सकारात्मक वृद्धि विभाग द्वारा रिटर्न फाइल करने वालों पर विशेष निगरानी, इन-ट्रांजिट वस्तुओं के सत्यापन में वृद्धि, विश्लेषणात्मक रिपोर्ट का बेहतर उपयोग और राज्य मुख्यालय द्वारा फील्ड के अधिकारियों के प्रदर्शन की निगरानी के परिणामस्वरूप हुई है। जीएसटीएन की बिजनेस इंटेलिजेंस टूल आधारित रिपोर्टों द्वारा राज्य और केंद्रीय कर प्रशासन को कर की चोरी करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने में मदद मिली है, जिसके परिणामस्वरूप राजस्व में वृद्धि हुई है। विभाग जीएसटी राजस्व वृद्धि के लिए स्वैच्छिक अनुपालना बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है। विभाग ने हितधारकों के अनुपालन संबंधी प्रश्नों और मुद्दों के समयबद्ध निष्पादन एवं जीएसटी कानून और प्रक्रियाओं में हो रहे परिवर्तनों के बारे में उन्हें जागरूक करने के लिए हाल ही में "टैक्स हाट" कार्यक्रम शुरू किया है।
बीड़ बीलिंग में सुरक्षित पैराग्लाइडिंग के लिए ऐप तैयार किया जाएगा जिसके माध्यम से ही पर्यटक पैराग्लाइडिंग का व्यवस्थित तरीके से आनंद उठा पाएंगे। ऐप के माध्यम से पैराग्लाइडर ऑपरेटर तथा पायलट का पंजीकरण जरूरी होगा। इसके साथ ही पैराग्लाइडिंग के रेट भी निर्धारित किए जाएंगे ताकि पर्यटकों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होगी। ऐप के माध्यम से पैराग्लाइडिंग की मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जाएगी। बिना पंजीकरण के किसी को भी पैराग्लाइडिंग की अनुमति नहीं मिलेगी इसके साथ ही पैराग्लाइडिंग के एयरक्राफ्ट पर प्रतीक चिन्ह इत्यादि भी प्रदर्शित किया जाएगा ताकि बिना पंजीकरण के पैराग्लाइडिंग करने वालों की निगरानी की जा सके। वहीं उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि सुरक्षित पैराग्लाइडिंग के लिए स्थानीय तकनीकी कमेटी भी गठित की जाएगी जिसमें एसडीएम के माध्यम से आदेश जारी करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही मौसम को लेकर भी एक कमेटी गठित की जाएगी जो कि पैराग्लाइडिंग के लिए अनुरूप मौसम होने के बारे में नियमित तौर पर पैराग्लाइडर का मार्गदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग के उपकरणों की तीन माह के बाद जांच भी जरूरी की जाएगी। डॉ निपुण जिंदल ने कहा कि पर्यटन विभाग के माध्यम से बीड़ में पैराग्लाइडिंग के पायलट्स को नियमित तौर पर ट्रेनिंग के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे इस के लिए बीड़ में पायलट के लिए ट्रेनिंग संस्थान की व्यवस्था भी की जा रही है। पैराग्लाइडिंग की लैंडिंग साइट पर नो पार्किंग जोन भी निर्धारित किए जाएंगे ताकि किसी भी तरह के अप्रिय घटनाएं नहीं हो सकें। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने डॉ.राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर के पैथोलॉजी विभाग में 84.20 लाख रुपये की लागत से स्थापित हिस्टोपैथोलॉजी प्रयोगशाला का लोकार्पण किया। उन्होंने बाॅयो-केमिस्ट्री विभाग में 15 लाख रुपये की लागत से स्थापित ऑटोमेटिक बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर का लोकार्पण भी किया। इस सुविधा से एक घंटे में 360 फोटोमीट्रिक जाँच तथा कोविड-19 मरीजों के बायो-केमिस्ट्री टेस्ट भी किए जा सकेंगे।
हिमाचल प्रदेश के किसान प्राकृतिक खेती कर कई सफलता के उदाहरण साबित कर रहे है। हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने प्राकृतिक खेती को अपनाया। जहाँ प्रदेश के अधिकांश किसान प्राकृतिक खेती कर लाखो रुपए कमा रहे है वहीँ अब सेब बागवानों का रुझान भी इस खेती की और बढ़ने लगा। कुल्लू जिला के युवा किसान विजय ने भी प्रकृतिक खेती को अपनाया और प्राकृतिक खेती ने विजय सिंह की तकदीर बदल दी है। विजय सिंह छह बीघा भूमि में प्राकृतिक खेती से सालाना सात लाख से अधिक की आय अर्जित कर रहे हैं। स्नातक की पढ़ाई के बाद कुल्लू जिला के शोरन गांव के विजय ने खेतीबाड़ी कर अब अच्छी आय अर्जित कर दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं। वर्ष 2017 में विजय सिंह ने यूट्यूब के माध्यम से प्राकृतिक खेती की जानकारी ली। शुरू में अपनी भूमि में हल्का प्रयोग किया, जिसमें उन्होंने गोमूत्र का सहारा लिया। इसके बाद वर्ष 2019 में पालमपुर में प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण के बाद प्राकृतिक विधि से खेतों में कार्य करना शुरू किया। लेकिन परिवार ने इसका काफी विरोध किया। युवक के जुनून के आगे छह बीघा भूमि में प्राकृतिक खेती करनी शुरू की। परिणाम देख युवक सहित परिवार के सदस्य भी खुश हुए और आज परिवार विजय का साथ दे रहा है। आज सेब के 400 पौधे और नाशपाती के 150 पौधे तैयार हैं। प्राकृतिक तौर पर तैयार खादों के प्रयोग से सेब के पौधों में कैंकर, वूली एफिड जैसे रोगों से निजात मिली है। उन्होंने कहा कि यह लोगों की गलत धारणा है कि प्राकृतिक खेती में ज्यादा रुपए खर्च होते है, लेकिन सच्चाई यह है कि प्राकृतिक खेती से एक तो मिट्टी की उपजाऊ क्षमता बढ़ती है और स्प्रे, प्राकृतिक कीटनाशक दवाओं का भी कम इस्तेमाल होता है।
हिमाचल प्रदेश को देशभर में जल गुणवत्ता सर्वेक्षण में उपभोक्ता स्तर पर पेयजल की मात्रा, गुणवत्ता और नल कार्यशीलता में प्रथम स्थान पर आंका गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जल शक्ति विभाग की सराहना की है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए हिमाचल सरकार की पीठ थपथपाई है। जल शक्ति मंत्री महेंद्र ठाकुर के मुताबिक जल शक्ति विभाग की ओर से प्रदेश में दो साल में 8.27 लाख घरों को नल से शुद्ध जल उपलब्ध करवाया गया है। यह पिछले 72 वर्षों में लगे 7.63 लाख नलों से अधिक है। राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश ने हर घर नल उपलब्ध करवाने की दिशा में पूरे देश में बेहतरीन कार्य किया है। जुलाई, 2022 तक हर घर में नल से जल देने का लक्ष्य रखा है, जबकि हर घर नल से जल उपलब्ध करवाने का राष्ट्रीय लक्ष्य 2024 तक का है। अगर हम केंद्र द्वारा जारी राशि की बात करें तो मार्च, 2022 तक के लिए कुल 2240.10 करोड़ रुपये की राशि केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई गई है, जिसमें से चालू वित्त वर्ष के लिए 1429.08 करोड़ रुपये का प्रावधान है। वर्ष 2019-20 में हिमाचल प्रदेश को 57.15 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई थी, जबकि वर्ष 2020-21 में प्रदेश को 221.28 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई थी, जो कि देश भर में मिशन के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले अग्रणी सात राज्यों में सर्वाधिक है। प्रदेश को वर्ष 2021-22 की अंतिम किस्त 315.69 करोड़ रुपये मिल चुकी है और वर्ष 2021-22 में प्रदेश को भारत सरकार से कुल 1262.78 करोड़ रुपये केंद्र की हिस्सेदारी के रूप में प्राप्त हो चुके हैं। राज्य को बेहतर प्रदर्शन के आधार पर इस वर्ष भी प्रोत्साहन राशि अपेक्षित है। -महेंद्र सिंह ठाकुर, जल शक्ति मंत्री
जोगिंदरनगर। क्रांति सूद असेन्ट स्कूल जोगिंदर नगर का छात्र लक्ष्य ऐरी ने एमबीबीएस की परीक्षा उतीर्ण कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। लक्ष्य अपनी एम बीबीएस की शिक्षा अन्ना मेडिकल कॉलेज मॉरिशस से प्राप्त करेगा। लक्ष्य ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के गुरुजनों और माता पिता को दिया है। जिनके मार्गदर्शन व सहयोग से आज वे इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं। लक्ष्य के पिता सुभाष ऐरी जोगिंदरनगर के प्रतिष्ठित व नामी व्यापारी हैं वहीं इनकी माता ग्रहणी हैं। लक्ष्य बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में अग्रणी रहे। वहीं पढ़ाई के साथ_साथ खेलों में भी लक्ष्य ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। वह प्रदेश स्तर पर अंडर-19 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवा चुकें हैं। सत्रह साल की छोटी सी उम्र में लक्ष्य ने नीट की परीक्षा पहली बार में उतीर्ण कर नया रिकॉर्ड बनाया है। वहीं जमा दो की बोर्ड की परीक्षा में लक्ष्य ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। लक्ष्य के अभिभावकों का कहना है कि उन्हें अपने बेटे की सफलता पर गर्व है व इस बात की खुशी है कि लक्ष्य ने अपने स्कूल के साथ साथ समूचे क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। असेन्ट स्कूल के प्रबंधक लक्की ठाकुर ने लक्ष्य की कामयाबी पर उन्हें, उनके अध्यापकों व अविभावकों को बधाई दी व उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जूनून इंसान को कुछ भी करवा सकता है। आपने बहुत से ऐसे लोग देखे होंगे जो अपने जूनून के लिए पहाड़ों पर चढ़ते है या अन्य कार्य करते है। आज आपको मिलवाने जा रहे है ऐसे ही एक व्यक्ति से जो केरला से हिमाचल तक साइकिल पर आ पहुंचे है और इसके बाद आगे भी साइकिल पर ही अपनी यात्रा जारी रखेंगे। व्यक्ति का नाम है फवास, फवास केरला के मलप्पुरम जिले के रहने वाले है। इन्होने अपनी यात्रा 10 नवंबर को अपने घर से शुरू की थी और उन्हें यह यात्रा शुरू किये करीब 3 महीने हो चुके है जिसके बाद वह अब धर्मशाला पहुंचे है। फवास ने अपनी यात्रा केरला से शुरू की थी जिसके बाद वह कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और अब हिमाचल पहुंचे है। इसके बाद फवास कश्मीर जाएंगे और उसके बाद उत्तराखंड, नेपाल, बिहार, कलकत्ता, तेलंगाना, आन्धरप्रदेश, तमिलनाडु होते हुए वापिस केरला पहुंचेगे। फवास का कहना है कि साइकिल पर घूमने का एक मात्र लक्ष्य है कि भारत को एक्सप्लोर किया जाए। फवास के अनुसार साइकिल पर घूमने से सेहत भी ठीक रहती है। उन्होंने कहा कि जब वह केरला से निकले थे तो उनका वजन 75 किलो था लेकिन आज उनका वजन 65 किलो हो चूका है। फवास भारत के कई राज्यों से होते हुए आज धर्मशाला पहुंचे है। पेशे से फवास एक ऑटोमोबाइल इंजीनियर है और अभी केवल देश के अलग अलग स्थानों को एक्स्प्लोर कर रहे है।
राज साेनी। करसोग मार्क सोशल फाउंडेशन ने करसोग विधानसभा क्षेत्र में बेसहारा पशुओं की बढ़ती हुई तादाद को देखते हुए विधायक हीरालाल तथा प्रशासन से उनके संरक्षण की ओर कदम उठाने के लिए अपील की है। संस्था संचालक लक्ष्य शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र में समाजसेवी संस्थाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर 3 गौसदनों का सफल संचालन किया जा रहा है। इन सभी गौसदनों के संचालन से करसोग बाजार में बेसहारा पशुओं की दर में कमी आई है और उनका सही पालन-पोषण भी हो रहा है। फिर भी अभी चिंडी, चुराग तथा बखरौट सड़क पर बेसहारा पशु खुले आसमान के नीचे जीवन से अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। सड़क के चारों तरफ सफेद बर्फ की चादर फैली है और कंपकंपाती ठंड में ये पशु मात्र एक सूरज की किरण पाने के लिए सड़क की तरफ रुख करते हैं। यह एक ऐसा दृश्य है, जिससे किसी का भी मन विचलित हो सकता है। अतः समाजसेवी लक्ष्य शर्मा ने प्रशासन से गुहार लगाई है की इन पशुओं के संरक्षण के लिए तुरंत ही कोई सफल कदम उठाया जाए। उन्होंने इस क्षेत्र से सटी पंचायतों दछैहण तथा चुराग के प्रतिनिधियों से भी अग्रह किया है कि वह इस संदर्भ में ध्यान दें तथा इससे संबंधित कार्य प्रक्रिया को अमल में लाने का शीघ्र प्रयास करें। उन्होंने विधायक हीरालाल से मांग की है की वर्तमान में चल रहे गौसदनों की क्षमता को बढ़ाने की दिशा मेें कदम उठाया जाए, ताकि बेसहारा पशुओं की बढ़ती दर को कम करने में सभी संस्थाएं अपना योगदान सुनिश्चित कर सकें। मार्क सोशल फाउंडेशन प्रशासन के साथ सदैव कंधे से कंधा मिलाकर समाज सेवा में तत्पर है।
पुलिस थाना ज्वालमुखी के अंतर्गत सासन में पुलिस गश्त के दौरान बलारडू की तरफ से एक व्यक्ति अपने हाथ में सफेद रंग का प्लास्टिक बोरा पकड कर सासन की तरफ आ रहा था। जो सडक में खड़ी पुलिस को देख कर खेतों की तरफ भागने लगा, शक होने पर पुलिस ने उसे उक्त बोरे सहित धर पकड़ लिया। व्यक्ति खास घलौर का ही रहने वाला बताया जा रहा है। ज्वालामुखी पुलिस ने उसके हाथ में पकडे बोरे की चेकिंग की तो उसके अन्दर से 6 बोतल देसी शराब मार्का संतरा बरामद की गयी। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल ने बताया कि पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
रविवार को भाजपा सोशल मीडिया विभाग संसदीय क्षेत्र कांगड़ा चम्बा का प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ जिसमें विशेष रूप से प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक पुनीत शर्मा, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर, भाजपा कांगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्र संगठन मंत्री राज पाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य घनश्याम शर्मा, मंडलाध्यक्ष अभिमन्यु, रोटरी हेल्पेज फाउंडेशन चेयरमैन डॉ. अश्वनी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसमें प्रदेश संयोजक पुनीत शर्मा ने सोशल मीडिया की बारीकियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनदीप अवस्थी, नीतीश ठाकुर, विजय शर्मा के साथ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी राहुल व राजीव राणा, मुनीश कटोच, केवल कृष्ण शर्मा, अमित शर्मा, नूतन दीक्षित, मनीषा शर्मा, मंजुला गुलेरिया, सुनीता खरवाल, मनसाराम भगलिया, एकता कपूर, कमलेश मिश्रा, नीरज वर्मा, परदीप चौहान के साथ चारों जिला संयोजक एवं सहसंयोजक मंडलों के संयोजक एवं संयोजको के साथ जिला व मंडल की कार्यकारणी के सदस्य उपस्थित रहे।
जयसिंहपुर के विधायक रविन्द्र धीमान के पिता जगन्नाथ धीमान का रविवार सुबह देहांत हो गया। 97 वर्षीय जगन्नाथ धीमान कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके शव का अंतिम संस्कार दोपहर बाद बालकरूपी में ब्यास नदी के किनारे श्मशानघाट में किया जाएगा। वे सेना से सेवानिवृत्त थे और ग्राम पंचायत जांगल के प्रधान भी रहे है। जगन्नाथ धीमान के पांच बेटे हैं, जिनमें एक वर्तमान में जयसिंहपुर के विधायक रविन्द्र धीमान हैं जबकि सबसे छोटे बेटे नरेंद्र धीमान कृषि विभाग में निदेशक हैं। रवि धीमान की माता का पहले ही निधन हो चुका है। विधायक रविन्द्र धीमान के पिता के निधन पर सीएम जयराम ठाकुर एवं मंत्रिमंडल के सदस्यों व विभिन्न संस्थाओं ने शोक व्यक्त किया है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज कांगड़ा जिला के धर्मशाला स्थित शहीद स्मारक का दौरा किया और देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले 163 वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने अमर जवान ज्योति प्रज्ज्वलित कर शहीदों का स्मरण किया। यह पहला मौका है, जब प्रदेश के किसी राज्यपाल ने शहीद स्मारक धर्मशाला का दौरा किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को वीरभूमि कहा जाता है। यहां आकर यह स्पष्ट हो जाता है कि हिमाचल के वीर सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए अपने शौर्य और वीरता का परिचय देते हुए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि 1962 का चीन-भारत का युद्ध, 1965 में भारत-पाकिस्तान का युद्ध, 1971 का युद्ध और 1999 में कारगिल युद्ध में हिमाचल के वीर सैनिकों ने अदम्य साहस और बहादुरी का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि देश का पहला परमवीर चक्र हिमाचल प्रदेश के मेजर सोमनाथ के नाम है। उन्होंने कहा कि युद्ध स्मारक भावी पीढ़ी के लिए के प्रेरणा का केंद्र है। यहां देश के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले वीर जवानों की जानकारी उपलब्ध है, जिन्होंने हमारे सुनहरे भविष्य के लिए बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें यहां आने का मौका मिला। हमें अपने वीर शहीदों पर गर्व है। राज्यपाल ने इस मौके पर हिमाचल प्रदेश वार मैमोरियल डवैलपमेंट सोसायटी, धर्मशाला के पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया और उनसे विचार सांझा किए। सोसायटी के अध्यक्ष कर्नल डढवाल ने राज्यपाल को सोसायटी की गतिविधियों से अवगत करवाया। उन्हाेंने शहीद स्मारक और युद्ध संग्रहालय की जानकारी दी। राज्यपाल ने युद्ध संग्रहालय का भी दौरा किया। युद्ध संग्रहालय में महाभारत काल से लेकर अब तक के युद्धों की जानकारियां प्रदर्शित की गई हैं, ताकि युवाओं को प्राचीन काल में युद्ध लड़ने के तौर-तरीकों तथा अब तक हुए युद्धों में बदलाव के बारे में जानकारी मिल सके। राज्यपाल ने यहां प्रदर्शित विक्टोरिया क्राॅस विजेताओं सहित परमवीर चक्र, अशोक चक्र विजेताओं के जीवन वृतांत की जानकारी ली। स्थानीय विधायक विशाल नेहरिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इससे पूर्व, गगल हवाई अड्डा पहुंचने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया।
मनीष ठाकुर / इन्दौरा विकास खण्ड इन्दौरा के नादौन (कुड़सां) गांव में सरकारी पाइपों को चोरी ले जाते एक गाड़ी का मामला सामने आया। महिंद्रा पिकअप गाड़ी में 35 जलशक्ति विभाग की पाइपों को चोरी ले जाते जलशक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता प्रदीप शर्मा ने पकड़ा है। प्रदीप शर्मा ने बताया कि वह गाड़ी को ओवरटेक कर रहे थे जिस गाड़ी पर पाइप लदी हुई थी उनको शक पड़ा कि यह पाईप सरकारी हैं जब उक्त गाड़ी को रोका गया तो उक्त गाड़ी के ड्राइवर ने बताया कि यह पाइपें उन्होंने गठोता गांव से उठाई हैं और इसे इन्दौरा में लेकर जा रहे थे। प्रदीप शर्मा ने बताया कि ड्राइवर बता रहा है कि यह पाइपें उसे किसी बंटी ठेकेदार ने लाने को कहा है, लेकिन बंटी ठेकेदार का कोई भी कार्य गठोता गांव में नहीँ चल रहा है यह पाइपें बिना अनुमति के गाड़ी में चोरी कर के ले जाई जा रही थीं। वहीँ गाड़ी के ड्राइवर ने बताया कि मेरी गाड़ी किराए पर की थी और ठेकेदार का मुंशी अमन ने गठोता से यह पाइपें उठाई हैं और यह किसी बंटी ठेकेदार ने पाइपें लाने को कहा था। मुंशी अमन से बात हुई तो उसने बोला कि हमें गाँब के प्रधान ने वहां से पाइपें उठाने को कहा था ताकि यह पाइपें चोरी न हो जाएं। कनिष्ठ अभियंता ने कहा कि यह पाइपें जलशक्ति विभाग की हैं और बिना अनुमति यह पाइपें लेकर जा रहे थे जो कि विभाग की जानकारी में नहीँ थी इस गाड़ी को पकड़ कर जब पूछताछ की तो इसने बंटी ठेकेदार का नाम लिया है कि यह पाइपें उसने मंगवाई थी जबकि बंटी ठेकेदार का कोई कार्य उक्त क्षेत्र में नहीँ चल रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस को इतलाह दे दी गयी है ओर विभाग द्वारा प्राथमिक दर्ज करवाई जाएगी।
विनायक ठाकुर/देहरा सत्य साई बाबा संगठन परागपुर के सौजन्य से रविवार के दिन परागपुर मेन बाजार में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 68 यूनिट ब्लड रक्तदाताओं द्वारा टांडा मेडिकल कॉलेज से आई ब्लड बैंक की टीम को दिया गया। सत्य साई सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष शेष भूषण व सत्य साई सेवा संगठन परागपुर के कन्विनर राजेंद्र कुमार बिट्टू ने बताया कि सत्य साई सेवा संगठन के सदस्यों के सहयोग से प्रति वर्ष इसी माह रक्त्तदान शिविर का आयोजन परागपुर में किया जाता है। रविवार को शिविर से पहले साई भक्तों ने भजन किया व साई बाबा की आरती के साथ ही रक्तदान शिविर का समापन किया गया।
फर्स्ट वर्डिक्ट। मंडी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी जिला में माता बगलामुखी मन्दिर के लिए बनने वाले 800 मीटर लम्बे बगलामुखी रोपवे की आधारशिला रखी। यह रोपवे राज्य का पहला रोपवे है, जिसका निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों को रोपवे से जोड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद नाबार्ड के वित्तपोषण से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बाखली में लोगांे को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस रोपवे का निर्माण 50 करोड़ रुपये की लागत से एक वर्ष के भीतर किया जाएगा। इस रोपवे का निर्माण मै. डोपेलमायर इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड और बेकम इंफ्रा लिमिटेड द्वारा एरियल ट्राम वे-तकनीक और इंजीनियरिंग के सीईएन मानकों और निर्माण आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीपीपी आधार पर रोपवे परियोजनाओं के लिए केन्द्र व राज्य सरकार में 90ः10 के अनुपात की लागत वहन करने के लिए उच्चतर वीजीएफ प्राप्त करने का मामला केन्द्र सरकार के समक्ष उठाया गया है। राज्य सरकार ने केन्द्र को वित्तपोषण के लिए चार रोपवे भी नेशनल हाइवे लाॅजिस्टिक मेनेजमेंट लिमिटेड को भेजे हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से चम्बा जिले के भरमौर से भरमाणी माता मन्दिर तक 120 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रोपवे की डीपीआर तैयार कर ली गई है। इसके अलावा कांगड़ा जिले में 605 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला पालमपुर-थातरी-चैगान, जिला कुल्लू में 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला बिजली महादेव और जिला सिरमौर के शिरगुल महादेव मन्दिर से चूड़धार तक रोपवे शामिल हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि द्रंग क्षेत्र के कांगे्रस नेता विकास के मामले में द्रंग के लोगों को गुमराह कर रहे है। ऐसा लगता है कि कौल सिंह को वर्तमान सरकार द्वारा पिछले चार वर्षों के दौरान किए गए रिकाॅर्ड विकास कार्यों को लेकर भय हो गया है। पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए बाखली में बनने वाले ईको पार्क के कार्य को आगामी माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई राहे नई मंजिले योजना के अन्तर्गत नए पर्यटन स्थलों का विकास किया जा रहा है। लारजी, पौंग डैम और कोल डैम को जलक्रीड़ा गंतव्य, बीड़ बिलिंग को साहसिक खेल गंतव्य और चांसल को शीतकालीन खेल गंतव्य के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसी प्रकार जिला मण्डी के जंजैहली क्षेत्र को ईको-पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित किया जा रहा है। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश को देश का औद्योगिक हब बनाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि 2019 में धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाग लिया था। हाल ही में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में मण्डी में दूसरी ग्राउंड बे्रकिंग समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 28,197 करोड़ रुपये के 287 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। भारत सरकार ने नालागढ़ में बनने वाले लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत के पहले मेडिकल डिवाइस पार्क को मंजूरी दी है। इस पार्क के लिए भारत सरकार की ओर से 100 करोड़ रुपये का अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। 500 करोड़ रुपये का अनुमानित पूंजी निवेश होगा और लगभग 10 हजार लोगों को रोज़गार मिलेगा। उन्होंने प्राथमिक पाठशाला बाखली में दो अतिरिक्त कमरों का निर्माण करने की भी घोषणा की।
मनाेज कुमार। कांगड़ा घर-घर योग की ज्योति जलाएंगे, वैदिक युग फिर से दोहराएंगे। अभियान के अंतर्गत, रोगों व प्रारब्ध दोषों से मुक्त करने के लिए औषधीय गुणों से भरपूर वैदिक यज्ञ आज श्री सांई आवासीय अकादमी श्यामनगर धर्मशाला में हुआ। इस अवसर पर यज्ञ यजमान राज राणा ( अध्यक्ष, श्रीसांई अकादमी, सम्माननीय सदस्य त्रिगर्त दिव्य योग आश्रम कांगड़ा) व उनकी धर्म पत्नी ने संकल्प लिया कि योगी रणजीत सिंह के सानिध्य में सभी युवाओं को वैदिक यज्ञ का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें हिमाचल प्रदेश के दूर दराज़ क्षेत्रों के बच्चे व स्थानीय लोग भी सम्मलित रहेंगे। वैदिक यज्ञ प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से घर-घर यज्ञ के संकल्प को पूरा करेंगे जिससे वैदिक मंत्रों की संस्कृति को पुनः स्थापित कर प्रदेश व देश को स्वास्थ व समृद्ध बनाएंगे। ऐसा कहते हुए योगी रणजीत सिंह यज्ञ की महिमा बताते हैं कि यज्ञ केवल धर्म व कर्मकांड का हि विषय नहीं है अपितु वैज्ञानिक रूप से वातावरण को प्रदूषण मुक्त कर सभी प्रकार के बुरे जीवाणुओं व किटाणुओं से सभी प्राणियों को स्वास्थ्य के साथ समृद्धि, यश आदि देने वाला पुण्य कार्य है। अतः सभी नागरिक योग व यज्ञ को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं! इस अवसर धौलाधार स्कूल व श्री सांई आवासीय अकादमी के अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
मनोज। रानीताल विधायक पवन काजल ने कहा रानीताल रेलवे फाटक से राजौर तक सड़क का निर्माण किया जाएगा साथ ही पुलिस चौकी रानीताल से प्राइमरी स्कूल राजौर वाया सारण गांव की सड़क की डीपीआर बनाकर शीघ्र ग्रामीणों को सड़क सुविधा मुहैया करवा दी जाएगी। काजल रविवार को रानीताल में आपका विधायक आपके घर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। काजल ने कहा कांगड़ा से रानीताल, भंगवार तक फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है । रानीताल में केसीसी बैंक की शाखा पूर्व कांग्रेस सरकार की देन हैं साथ ही रेलवे स्टेशन तक के लिंक रोड को वर्षों बाद मरम्मत करवा कर नए सिरे से तारकोल बिछा कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई गई है। ग्रामीणों की पेयजल समस्या के समाधान के लिए 8 करोड रुपए की नई पेयजल योजना को मंजूरी मिली है जिसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवा दिया जाएगा। काजल ने स्थानीय युवाओं की मांग पर रानीताल स्कूल खेल मैदान को समतल करवाने के लिए विधायक निधि से 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। काजल ने कहा मौजूदा भाजपा सरकार बेरोजगारों को रोजगार और महंगाई पर लगाम कसने में पूर्ण नाकाम कर रही है। उन्होंने गांव के पांच महिला मंडलों को दस -दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। काजल ने कहा प्रदेश सरकार के कार्यकाल में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकास में लगातार अनदेखी की जा रही है। जिसका खामियाजा सत्तारूढ़ दल को आने वाले चुनावों में वोट देने के लिए तैयार रहना होगा। इस मौके पर पंचायत प्रधान प्रवीण बॉबी , उप प्रधान राजीव, तिलक राज पंच , मीना ठाकुर पंच, अनु बाला पंच ,मनोहर लाल पंच, पवना देवी पंच, राजीव कुमार, रतन मल्होत्रा, गगनदीप लक्की, सतीश कुमार, सुरजीत सिंह, सुशिल कुमार, नरेश सलारिया, सीमा देवी, राकेश कुमार, पेमा कुमारी प्रधान महिला मंडल, संतोष कुमारी प्रधान महिला मंडल, मीना देवी प्रधान महिला मंडल, सुमनलता प्रधान महिला मंडल भी उपस्थित रहे।
विनायक ठाकुर/ज्वालामुखी भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र की एक बैठक ज्वालामुखी में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा डॉ राकेश शर्मा बबली विशेष रूप से उपस्थित हुए बैठक को संबोधित करते हुए डॉक्टर राकेश शर्मा बबली ने कहा कि संसद में हाल ही में पेश किया गया बजट पूरी तरह से किसान हितेषी है उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार किसानों के हितों में ऐसे ऐसे कार्य कर रही है जो 75 साल के इतिहास में कभी नहीं हुए उन्होंने किसान हितेषी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद किया उन्होंने कहा की वर्तमान की केंद्र और प्रदेश सरकार किसान एवं जन हितेषी नीतियां किसान मोर्चा आम जनमानस तक लेकर जाएगा आने वाले समय में हर एक विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। कार्यकर्ताओं को उन्होंने कामगार कल्याण बोर्ड की नीतियों से भी अवगत कराया एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह कामगार कल्याण बोर्ड की नीतियां एवं कार्यों को आम जनमानस तक लेकर जाएं एवं अधिक से अधिक कामगारों का रजिस्ट्रेशन नियमानुसार बोर्ड के साथ करवाएं, कामगारों के लिए कामगार कल्याण बोर्ड में अनेक योजनाएं हैं जिनका अधिक से अधिक लाभ कामकार उठाएं इसके लिए मोर्चा के कार्यकर्ताओं को सक्रिय होकर अपनी भूमिका निभानी होगी बैठक अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन रामलोक धनोटिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पंचायती राज के अपने अनुभवों को कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया एवं समाज में अपनी भूमिका को सक्रियता से निभाने का आह्वान किया। बैठक में प्रदेश प्रवक्ता आनंद शर्मा प्रदेश आईटी प्रभारी जुगल किशोर प्रदेश सचिव प्रकाश जी रविंद्र गुलेरिया जी प्रदेश पदादिकारी और जिला पदाधिकारियों उपस्थित रहे ||