नालागढ़ उपमंडल के दभोटा में शहीद भगत सिंह स्कूल में सेप्टिक टैंक में गिरने से चार साल की बच्ची की मौत हो गई। नर्सरी कक्षा की यह बच्ची सेप्टिक टैंक तक कैसे पहुंची इसके बारे में कोई पता नहीं चला है। सेप्टिक टैंक के पास ही शौचालय है। अंदेशा है कि बच्ची शौच के लिए गई और ढक्कन खुला होने के कारण टैंक में गिर गई। गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे स्कूल की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को किसी ने बताया कि सेप्टिक टैंक में कोई बच्चा गिरा है। इसके बाद स्टाफ वहां पहुंचा और बच्ची को टैंक से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। हैरानी की बात यह है कि करीब एक घंटे तक बच्ची कक्षा में नहीं थी, लेकिन उसे ढूंढ़ने तक की कोशिश नहीं की गई। दभोटा निवासी जितेंद्र सिंह की बेटी मनजीत कौर नर्सरी कक्षा में पढ़ती थी। पुलिस ने शव को नालागढ़ अस्पताल के शव गृह में रखवाया। शुक्रवार को आईजीएमसी शिमला में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि स्कूल परिसर में बने सेप्टिक टैंक का ढक्कन खुला था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ धारा 125 व 106 के तहत लापरवाही का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोलन जिला की 4 मास्टर एथलीट महिलाओं का चेन्नई में आयोजित होने वाली 23वीं मास्टर्स एथेलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। चारों एथलीट्स नेशनल लेवल की खिलाड़ी हैं और अब चेन्नई में आयोजित होने वाली एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह जिला सोलन के लिए बड़े ही गौरव की बात है। चेन्नई में 5 से 9 नवंबर 2025 तक 23वीं एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होना है। इस प्रतियोगिता में एशिया के 25 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे। मास्टर्स एथेलेटिक्स चैंपियनशिप का संचालन एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन और मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा किया जाएगा। जिला सोलन से चंपा ठाकुर, शीला कौशल, कृषा वर्मा, रीता ठाकुर और जिला शिमला से ताशी पालमो एशियाई मास्टर एथलीट चैंपियनशिप में अपना दमखम दिखाएंगी।
देश के सबसे ऊंचे और लंबे रूट पर चलने वाली लेह-केलांग-दिल्ली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा इस सीजन के लिए बंद कर दी गई है। अब यात्री इस रूट पर अगले सीजन यानी मई-जून 2026 में ही सफर कर पाएंगे। निगम ने इस बार यह सेवा 11 जून को शुरू की थी, लेकिन बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के कारण सिर्फ डेढ़ महीने बाद ही बस इस रूट पर चली है। यह बस सेवा चार दर्रों बारालाचा, नकीला, लाचुलुंगला और तंगलंगला से होकर गुजरती है और इसे देश की सबसे दुर्गम एवं ऊंचाई वाले रूटों में गिना जाता है। लेह से दिल्ली की दूरी करीब 1,026 किलोमीटर है। जिसे यह बस लगभग 36 घंटे में तय करती है। केलांग बस अड्डा प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस बार लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण न केवल यह रूट प्रभावित हुआ, बल्कि हिमाचल और लद्दाख का पर्यटन कारोबार भी काफी प्रभावित रहा है। उन्होंने कहा इस बार लेह-दिल्ली बस सेवा नो प्रॉफिट-नो लॉस की स्थिति में रही है।
प्रदेश की राजधानी शिमला में शुक्रवार सुबह भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप के झटके सुबह 7 बजकर 2 मिनट 50 सेकंड पर महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 आंकी गई। भूकंप का केंद्र जमीन के भीतर 10 किलोमीटर की गहराई पर रहा। हालांकि, तीव्रता कम थी जिससे किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मॉलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की है। हालांकि, भूकंप के झटके हल्के थे और इससे किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। शिमला जिले का अधिकांश क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील जोन 5 में आता है। हिमालयी क्षेत्र होने के कारण शिमला के अलावा चंबा, किन्नौर, मंडी, कांगड़ा के भी कुछ क्षेत्र भूकंप जोन के अति संवेदनशील क्षेत्र में आते हैं। बता दें कि भारत ने पिछले साल कई भूकंप देखे हैं, जिससे बेहतर आपदा तैयारी की ज़रूरत उजागर हुई है। भूकंप तब आते हैं जब पृथ्वी की पपड़ी में दबाव बढ़ता है। ये पपड़ी बड़ी प्लेटों से बनी होती है जो धीरे-धीरे हिलती हैं और इन्हीं हलचलों के कारण भूकंप आते हैं, जब भूकंप किसी आबादी वाले इलाके में आता है, तो इससे काफ़ी नुकसान हो सकता है। भारत का लगभग 59% हिस्सा भूकंप के प्रति संवेदनशील है, और भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने भूकंप के जोखिम के आधार पर देश को चार भूकंपीय क्षेत्रों में वर्गीकृत किया है। ज़ोन V सबसे सक्रिय है, जिसमें हिमालय जैसे क्षेत्र शामिल हैं, जबकि ज़ोन II सबसे कम प्रभावित है।
वीरवार को वरिष्ठ नागरिक मंच देहरा की मासिक बैठक वार्ड नं 4, देहरा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जगदीश चन्द आजाद द्वारा की गई। इस बैठक में भूपेश उप्पल वरिष्ठ उपप्रधान, ओंकार सिपहिया महासचिव, सुनील वैद प्रेस सचिव, भागी राम धवला, धर्मवीर खट्टा, मोहिंद्र धीमान, चंद्र शेखर ऑडिटर, शंकर परमार प्रबंधक आदि ने भाग लिया। बैठक में वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित भिन्न भिन्न विषयों पर चर्चा हुई तथा बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिनमें वरिष्ठ नागरिक मंच देहरा इस वर्ष टेलीफोन डायरेक्टरी छपवाएगा जो नव वर्ष से पहले छप कर सदस्यों को वितरित की जाएगी, दिसम्बर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में वरिष्ठ नागरिकों के लिए श्री नैना देवी तथा श्री आनन्द साहिब का भ्रमण आयोजित किया जाएगा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए खेल कूद का आयोजन जनवरी माह में आयोजित किया जाएगा। साथ ही वरिष्ठ नागरिक मंच देहरा में श्रेष्ठा शर्मा वार्ड नंबर 6 देहरा को कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने वीरवार को हमीर भवन हमीरपुर में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद अनुराग ठाकुर एवं बड़सर के विधायक आईडी लखनपाल के साथ शिरकत की। इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विभिन्न विकासात्मक कार्यों एवं परियोजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की और अधिकारियों को लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने के दिशानिर्देश दिए। इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने तलाशी गांव की सड़क के जल्द निर्माण एवं जमली व गुद्धवीं खड्ड पर बनने वाले पुलों के निर्माण से पहले वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने तलाशी गांव की सड़क का टेंडर जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है।
बिलासपुर पुलिस की टीम ने नशे के खिलाफ कार्यवाई करते हुए एक युवक काे 4.10 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस काे यह सफलता कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी पुल के पास गश्त के दौरान मिली है। जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम बीती रात फोरलेन पर गश्त के दाैरान वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान मंडी-भराड़ी पुल के समीप पैदल जा रहे एक युवक पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने उसे रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 4.10 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी की पहचान मंडी जिले के बलद्वाड़ा निवासी विक्रम कुमार (29) के रूप में हुई है। पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी मुख्यालय एवं पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगामी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।
शूलिनी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशंस ने पत्रकारों की सुरक्षा समिति के भारत प्रतिनिधि, कुणाल मजूमदार के साथ एक सत्र का आयोजन किया। उन्होंने शूलिनी विश्वविद्यालय मीडिया छात्रों के लिए एक प्रेरक और विचारोत्तेजक सत्र दिया, जो प्रेस की स्वतंत्रता, नैतिकता और पत्रकारिता में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के प्रभाव पर केंद्रित था। मजूमदार ने छात्रों को आज के मीडिया जगत की एक यथार्थवादी तस्वीर दी, जहाँ पत्रकारों को राजनीतिक और डिजिटल दबाव में काम करते हुए साहस, ईमानदारी और अनुकूलनशीलता दिखानी चाहिए। उन्होंने सीपीजे के महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में बताया, जो परेशानी का सामना कर रहे पत्रकारों को कानूनी सहायता, आपातकालीन सहायता और वकालत प्रदान करके दुनिया भर के पत्रकारों का समर्थन करता है। मजूमदार ने इस बात पर प्रकाश डाला कि आधुनिक पत्रकारों को गलत सूचना, ऑनलाइन उत्पीड़न और संगठित ट्रोलिंग जैसे नए खतरों का सामना करना पड़ता है, जिससे विश्वसनीयता की रक्षा करना और नैतिक मानकों को बनाए रखना आवश्यक हो जाता है। मजूमदार ने कहा कि एआई न्यूज़रूम संचालन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है, जो तथ्य-जांच, डेटा विश्लेषण और दर्शकों की सहभागिता में मदद करता है। हालाँकि, उन्होंने आगाह किया कि मानवीय निर्णय और नैतिकता को हमेशा तकनीक के उपयोग का मार्गदर्शन करना चाहिए। अपने समापन भाषण में, मजूमदार ने छात्रों से जिज्ञासु, अनुकूलनशील और मूल्य-संचालित बने रहने का आग्रह किया और इस बात पर ज़ोर दिया कि जो पत्रकार तकनीक को नैतिकता के साथ जोड़ते हैं, वे ज़िम्मेदार मीडिया के भविष्य को आकार देंगे। इस संवादात्मक सत्र ने छात्रों को सच्ची और निडर रिपोर्टिंग के माध्यम से लोकतंत्र को मज़बूत करने में अपनी भूमिका के प्रति प्रेरित और आश्वस्त किया।
हिमाचल प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है, जब किसी अंतरराष्ट्रीय मेले के आयोजन के लिए सरकार की ओर से पंचायत स्तर तक लोगों से भगवान के नाम पर दान मांगा जा रहा है। जिस पर हिमाचल भाजपा प्रवक्ता ने सुक्खू सरकार पर यह कहते हुए निशाना साधा कि प्रदेश सरकार अब पंचायत स्तर तक भीख मांगना शुरू कर चुकी है। विनय गुप्ता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मेलों के आयोजन के लिए प्रदेश की सुक्खू सरकार अपने अधिकारियों से भीख मंगवा रही है। जिला पंचायत अधिकारी सिरमौर द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग कांग्रेस सरकार तथा जिला प्रशासन को जमकर कर कोस रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता विनय गुप्ता ने कहा कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेले के आयोजन के संबंध में जिला सिरमौर के पंचायत अधिकारी द्वारा जिले के खंड विकास अधिकारियों को पत्र लिखा गया है कि मेले के आयोजन के लिए पंचायतों से दान राशि एकत्रित की जाए। इसी तर्ज पर सभी खंड विकास अधिकारियों ने जिले की सभी पंचायतों को पत्र लिखकर श्रीरेणुकाजी मेले के आयोजन के लिए दान राशि देने का आदेश किया है। विनय गुप्ता ने कहा कि इससे मां श्रीरेणुकाजी और भगवान श्री परशुराम से जुड़ी आस्था को भी ठेस पहुंची है, और लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करके गांव-गांव से भीख के जरिए पैसा इकट्ठा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष ही इस सरकार ने राज्य के अनेक धार्मिक मंदिरों से सरकारी योजनाओं को चलाने के लिए उपायुक्तों को पत्र लिखकर सरकार को पैसा देने का फरमान जारी किया था, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को भारी ठेस पहुंची थी।
वीरवार को दयानंद आदर्श विद्यालय के प्रांगण में 45वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में योगदान को मान्यता देना था। समारोह में प्रधानाचार्य एवं मुख्य अतिथि ऊषा मित्तल उपस्थित रहीं। वैदिक मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिनमें शिवांश, अक्षिता, काव्यांश चौहान, तन्वी ठाकुर, आदित्य, अक्षरा, सिद्धिका, दृष्टि और धन्या शामिल रहे। इस दौरान विद्यालय की छात्र प्रतिनिधि टीम को भी पुरस्कृत किया गया, जिनमें हेड गर्ल सिमरत वर्मा, हेड बॉय हिमांशु, वाइस कैप्टन प्रियांशी, विरजानंद हाउस से दीपांशी व शुभम, दयानंद हाउस से जेसिका, श्रद्धानंद हाउस से आँचल सैनी व शिवांश राजसिंह तथा विवेकानंद हाउस से प्रियांशी मेहता व दिव्यांश शर्मा को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा निष्ठावान शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें वीणा कौशिक, रितिका, सोनिया, वंदना, अंजना तथा गैर-शिक्षण वर्ग से राम बहादुर शामिल थे। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ऊषा मित्तल ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने, देश निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने तथा जीवन में मेहनत, समर्पण और उत्कृष्टता की खोज को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन एक्टिविटी इंचार्ज अंजना के मार्गदर्शन में कक्षा 12 की छात्राओं प्रियांशी और तान्या ने किया। समारोह का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।
देहरा विधानसभा उप चुनाव में BJP प्रत्याशी होशियार सिंह की याचिका पर हिमाचल हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। अदालत ने हिमाचल सरकार और कांगड़ा को ऑपरेटिव बैंक को नोटिस जारी किए है। अब अगली सुनवाई में प्रदेश सरकार और KCB बैंक प्रबंधन को याचिकाकर्ता द्वारा लगाए आरोपों का जवाब अदालत में देना होगा। देहरा विधानसभा उप चुनाव में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर चुनाव जीती हैं। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि उप चुनाव में कोड ऑफ कंडक्ट के दौरान KCB प्रबंधन ने 67 महिला मंडलों को 50-50 हजार रुपए और हिमाचल सरकार ने देहरा विधानसभा की करीब 1000 महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना से तीन महीने की राशि अकाउंट में डाली है। याचिकाकर्ता के अनुसार, सरकार ने चुनाव जीतने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है। होशियार सिंह ने हाईकोर्ट से आचार संहिता के दौरान महिला मंडलों को पैसा बांटने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूर्व विधायक होशियार सिंह के अनुसार, महिला मंडलों और महिलाओं को बांटी राशि की सरकार ने जानकारी छिपाए रखी। विधानसभा में भी इसका जवाब नहीं दिया। आरटीआई में भी जवाब देने से इनकार कर दिया। आरटीआई में अपील करने पर उन्हें इसका जवाब मिल पाया। आरटीआई के तहत डॉक्यूमेंट मिलने के बाद अब हाईकोर्ट में पिटीशन डाली जा रही है। होशियार सिंह ने बताया कि यदि सरकार ने समय पर सूचना दी होती, तो उन्होंने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को भी इसकी शिकायत दे दी होती। मगर ECI में शिकायत 45 दिन के भीतर देना होती है। 45 दिन में सरकार द्वारा सूचना छिपाने की वजह से वह इसकी शिकायत ECI को नहीं कर पाए। बहरहाल अब होशियार सिंह की याचिका पर हिमाचल हाईकोर्ट ने हिमाचल सरकार और केसीसी बैंक को नोटिस जारी किये है। विधानसभा में भी गूंजा मामला देहरा विधानसभा उप चुनाव में कैश फॉर वोट का मामला विधानसभा में भी कई बार गूंज चुका है। इसी मानसून सत्र में भी बीजेपी विधायक सुधीर शर्मा ने इससे जुड़ा सवाल पूछा था। मगर जवाब नहीं मिल पाया था। इस पर विपक्ष ने सदन में खूब हंगामा किया और सदन के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुधीर शर्मा और आशीष शर्मा ने कहा कि जो जानकारी सदन में मांगी गई थी, वही सूचना उन्होंने आरटीआई के तहत ले ली है। अब तक यह मामला विधानसभा और सदन के बाहर गूंजता रहा है। इसी मामले में पूर्व विधायक होशियार सिंह ने हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को पहले ही शिकायत भेजकर सीएम की पत्नी एवं देहरा की MLA कमलेश ठाकुर को 6 साल के लिए अयोग्य घोषित करने की मांग भी की है। इस्तीफा दिया, भाजपा में गए और उपचुनाव हार गए ! विदित रहे कि हिमाचल में बीते 27 फरवरी 2024 को राज्यसभा चुनाव हुआ। देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डाला। इसके बाद, होशियार सिंह समेत तीन निर्दलीय विधायक और 6 कांग्रेस विधायकों समेत भाजपा में शामिल हुए। तीनों निर्दलीय ने 22 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दिया। 23 मार्च को दिल्ली में इन्होंने BJP का दामन थाम लिया। इस वजह से देहरा में 10 जुलाई 2024 को उप चुनाव हुए। बीजेपी ने होशियार सिंह को टिकट दिया और कांग्रेस ने सीएम सुखविंदर सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को प्रत्याशी बनाया। 10 जुलाई को वोटिंग और 14 जुलाई को नतीजे आए। इनमें कमलेश ठाकुर 9399 वोट के अंतर से चुनाव जीत गईं और होशियार सिंह चुनाव हार गए।
हिमाचल: संजौली मस्जिद का पूरा ढांचा गिरेगा, जिला अदालत ने सुनाया फैसला, हाईकोर्ट में जानें की तैयारी
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के बहुचर्चित संजौली मस्जिद मामले में जिला अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने वक्फ बोर्ड और संजौली मस्जिद कमेटी की ओर से दायर याचिका को खारिज करते हुए नगर निगम आयुक्त के आदेश को बरकरार रखा है। अदालत के आदेश के बाद अब संजौली मस्जिद की सभी पाँच मंजिलों को तोड़ा जाएगा। इससे पहले, 3 मई 2025 को नगर निगम आयुक्त की अदालत ने मस्जिद की निचली दो मंजिलों को गिराने के आदेश दिए थे। इस आदेश को वक्फ बोर्ड और मस्जिद कमेटी ने अदालत में चुनौती दी थी। जिला अदालत ने अपने फैसले में माना कि यह निर्माण नगर निर्माण नियमों का उल्लंघन करते हुए किया गया था, इसलिए ध्वस्तीकरण के आदेश वैध हैं। अब नगर निगम प्रशासन को मस्जिद की सभी मंजिलें गिराने की प्रक्रिया आगे बढ़ाने का अधिकार मिल गया है। इस फैसले के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई बिना किसी भेदभाव के जारी रहेगी। बता दें, 6 अक्तूबर को अतिरिक्त जिला न्यायाधीश यजुवेंद्र सिंह ने वक्फ बोर्ड और नगर निगम के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद मामले को अंतिम आदेश के लिए 30 अक्तूबर के लिए सूचीबद्ध किया था। आज इसे लेकर फैसला आ गया है। वक्फ बोर्ड ने 17 मई को शिमला एमसी आयुक्त कोर्ट के 3 मई के आदेशों को चुनौती दी थी। आयुक्त कोर्ट ने संजौली मस्जिद को गैरकानूनी बताते हुए निचली दो मंजिलें तोड़ने का आदेश दिया था। 19 मई को सुनवाई में अदालत ने मस्जिद कमेटी के प्रधान और एमसी शिमला को समन जारी कर रिकॉर्ड तलब किया। 23 मई को एमसी को दोबारा नोटिस जारी कर रिकाॅर्ड पेश करने के लिए कहा गया। 26 मई की सुनवाई में कोर्ट ने मस्जिद तोड़ने पर अंतरिम रोक लगाई। एमसी ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा। 29 मई को अदालत ने स्टे को 5 जुलाई तक बरकरार रखा। 11 जुलाई को केस को बहस योग्य माना गया जिसके बाद 8 और 21 अगस्त को वक्फ बोर्ड ने बहस के लिए समय मांगा। 6 सितंबर को करीब सवा दो घंटे तक बहस हुई। बता दें कि अब यह मामला हाईकोर्ट जाने की तैयारी पर है।
कुल्लू जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को एक और सफलता मिली है। मनीकर्ण थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को 411 ग्राम चरस के साथ दबोचा है। यह गिरफ्तारी जरी पुलिस चौकी की टीम द्वारा डुंखरा के समीप स्वास्तिक कैम्प के पास नाकाबंदी के दौरान की गई है। तलाशी के दौरान, झारी लाल (43 वर्ष), निवासी गाँव बलगाणी, डाकघर धारा, उप-तहसील जरी, जिला कुल्लू के कब्जे से यह अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ। आरोपी झारी लाल के खिलाफ पुलिस थाना मनीकर्ण में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बरामद नशे की खेप के खरीद-फरोख्त की कड़ी और इसके स्रोत का पता लगाने के लिए पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। इस मामले की पुष्टि करते हुए कुल्लू के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नशा कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीएसआईआर हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (CSIR-IHBT), पालमपुर ने अक्तूबर 28 को हिमालयन फाइटोकेमिकल्स एंड ग्रोअर्स एसोसिएशन (HIMPA), के साथ मिलकर “हिमालयी सुगन्धित तेलों का मूल्य संवर्धन और उनका विपणन विनियमन” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश और जम्मू एवं कश्मीर के लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें किसान, उद्योगपति, हिम्पा के सदस्य और वैज्ञानिक शामिल थे। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में निदेशक, सीएसआईआर-आईएचबीटी, डॉ. सुदेश कुमार यादव ने संस्थान की प्रतिबद्धता पर बल देते हुए कहा कि आईएचबीटी उत्तर-पश्चिम हिमालयी क्षेत्र में सुगन्धित एवं उच्च मूल्य वाली फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने किसानों को वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहयोग का आश्वासन दिया ताकि वे इन फसलों की खेती और मूल्य संवर्धन के माध्यम से आजीविका के अवसर बढ़ा सकें। डॉ. यादव ने इस अवसर पर सीएसआईआर अरोमा मिशन टीम को वर्ष 2025 के लिए “राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार” प्राप्त करने पर बधाई भी दी। मुख्य वैज्ञानिक एवं कार्यक्रम समन्वयक, डॉ. राकेश कुमार ने उत्तर- पश्चिम हिमालयी क्षेत्र के लिए उपयुक्त सुगन्धित फसलों का एक विस्तृत अवलोकन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि ये फसलें वर्षा-आश्रित परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन करती हैं, कीट एवं रोगों के प्रति अपेक्षाकृत प्रतिरोधी होती हैं और खेती में प्रतिस्पर्धा भी कम होती है। इन फसलों की आर्थिक संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि दमस्क गुलाब, लेमनग्रास, तुलसी, पुदीना, सुगन्धित गेंदे, कैमोमाइल और पामारोसा जैसी कम मात्रा में अधिक मूल्य वाली फसलों की मांग अरोमाथेरेपी, कॉस्मेटिक्स, खाद्य, औषधि, टॉयलेटरीज़ और सुगंध उद्योगों में लगातार बढ़ रही है। उन्होंने किसानों को अनुपयोगी और बंजर भूमि को सुगन्धित फसलों की खेती के लिए उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। वैश्विक सुगन्धित तेल बाजार 2025-2033 तक 9.0% सीएजीआर से बढ़ रहा है। सुगन्धित तेल बाजार, जो 2016 में 6.63 बिलियन अमरीकी डालर था, 2024 में 25.86 बिलियन अमरीकी डालर तक पहुंच गया और 2033 तक 56.25 बिलियन अमरीकी डालर तक पहुंचने का अनुमान है। हिम्पा के अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन ने हिमाचल प्रदेश में सगंधित तेल उद्योग की वर्तमान स्थिति और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की। प्रतिभागियों को देवदार (सीडरवुड) सहित अन्य सुगन्धित फसलों के लिए उन्नत प्रसंस्करण तकनीकों, सुगन्धित तेलों के विपणन विनियमों और मूल्य संवर्धन विधियों के बारे में भी जानकारी दी गई। जम्मू-कश्मीर के उधमियों ने जम्मू-कश्मीर में सुगन्धित तेल उद्योग की संभावनाओं और चुनौतियों पर अपने विचार साझा किए। कार्यशाला का समापन एक इंटरैक्टिव सत्र के साथ हुआ, जिसमें किसानों और उद्योगपतियों ने मूल्य संवर्धन पर हुई ज्ञानवर्धक चर्चाओं की सराहना की और सुगन्धित तेल क्षेत्र में नवाचारपूर्ण प्रथाओं को अपनाने के प्रति अपनी उत्सुकता व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट कर हिमाचल प्रदेश की वित्तीय स्थिति के दृष्टिगत वित्तीय सहायता, ऋण एवं अनुदान के लिए उदार दृष्टिकोण अपनाने तथा प्रदेश को वित्त वर्ष 2025-26 की शेष अवधि के लिए ऋण सीमा में दो प्रतिशत की वृद्धि का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के सतत् प्रयासों से हालांकि राज्य के राजस्व में वृद्धि हो रही है लेकिन राजस्व घाटा अनुदान में नियमित कमी तथा पिछले तीन वर्षों से प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुए नुकसान के दृष्टिगत हिमाचल की वित्तीय स्थिति पर अत्यंत नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। सुक्खू ने कहा कि 15वें वित्त आयोग की अवधि में प्रदेश के राजस्व घाटा अनुदान में कमी आई है। वर्ष 2020-21 के 10249 करोड़ रुपए की तुलना में वर्ष 2025-26 में यह घटकर मात्र 3257 करोड़ रुपए रह गया है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के कारण लगभग 18000 करोड़ रुपए का नुकसान आंका गया है। इस अवधि में प्रदेश में 1321 लोगों की मृत्यु भी हुई। इस कारण प्रदेश के संसाधन एवं श्रम शक्ति में भी कमी आई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर दर के हाल ही में किए गए युक्तिकरण से कर आधार कम होने से प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री से आग्रह किया कि हिमाचल की कठिन परिस्थितियों के दृष्टिगत हिमाचल को उदार वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने राज्य की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अपनाए जा रहे उपायों की जानकारी भी प्रदान की। वहीं केन्द्रीय वित्त मंत्री ने आश्वस्त किया कि प्रदेश की विभिन्न मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल को विशेष केन्द्रीय सहायता के अंतर्गत अतिरिक्त सहायता प्रदान करने और बाह्य वित्त पोषित परियोजनाओं के तहत विशेष रूप से स्वास्थ्य क्षेत्र की योजनाओं के लिए अतिरिक्त स्वीकृति पर भी विचार किया जाएगा। राज्य सभा सांसद एवं हिमाचल कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह, प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार, प्रधान आवासीय आयुक्त अजय कुमार यादव और केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
शिमला के सुन्नी, घरयाणा में आयोजित एक विवाह इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। निरंकारी रीति-रिवाजों से संपन्न हुआ यह विवाह आम शादियों से बिल्कुल अलग था। इस समारोह की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि दूल्हा बाउंसरों के दल के साथ बारात लेकर पहुंचा और पूरे समारोह स्थल को अभूतपूर्व सुरक्षा घेरे में रखा गया था। पंचकूला से आई बारात में दूल्हा वंश और दुल्हन सकीना की यह शादी थी। सूत्रों के अनुसार, समारोह में सुरक्षा इतनी कड़ी थी कि दूल्हा-दुल्हन के पास जाने की इजाजत किसी को नहीं थी। इसकी एक वजह यह भी बताई गई कि दूल्हे का सेहरा सोने और हीरे से जड़ा था, हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। फिर भी, मौके पर मौजूद लोगों ने बाउंसरों की तैनाती को सुरक्षा के लिए अनिवार्य बताया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम के दौरान कड़ी चौकसी रखी। इस हाई-प्रोफाइल शादी का एक वीडियो भी सामने आया है, जो इसकी अनोखी कहानी बयां करता है। वीडियो में दुल्हन सकीना अपनी एंट्री को यादगार बनाती हुई दिखती हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि इस दौरान भी उनके चारों ओर बाउंसरों का कड़ा सुरक्षा घेरा बना हुआ था। दुल्हन जैसे-जैसे दूल्हे की ओर बढ़ती हैं, बाउंसर भी साथ-साथ चलते हैं। अपनी दुल्हन को इस अंदाज में आता देख, दूल्हा वंश भी बेहद खुश नज़र आए और स्टेज पर पहुंचते ही उन्होंने दुल्हन के माथे को चूमकर उनका स्वागत किया। सुरक्षा के इस अनूठे प्रदर्शन और कथित 'हीरे जड़े सेहरे' के कारण, यह शादी अब सोशल मीडिया पर वायरल सेंसेशन बन गई है, जहां लोग इस अनोखी व्यवस्था पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा 21 से 23 नवंबर तक बिलासपुर एक्वा फेस्ट–2025 (जल महोत्सव) का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस महोत्सव में गोबिंद सागर झील रोमांच का केंद्र बनेगी। मंगलवार को बिलासपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने बताया कि गोबिंद सागर झील में लुहणू से मंडी भराड़ी तक के क्षेत्र में जल महोत्सव का आयोजन होगा। इस आयोजन में लगभग 250 प्रतिभागी विभिन्न राज्यों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों और खेल संघों से हिस्सा लेंगे। मंत्री ने बताया कि इस दौरान कई आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें कयाकिंग एवं केनोइंग, कंट्री बोटिंग, स्वीमिंग, स्टिल वाटर राफ्टिंग और फील-फ्री कयाकिंग प्रमुख हैं। धर्माणी ने बताया कि इस अवसर पर रेड क्रॉस मेला, स्थानीय आजीविका मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिनमें विभिन्न स्वयं सहायता समूह और स्थानीय उद्यमी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री करेंगे।आगंतुकों के मनोरंजन के लिए विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य गोबिंद सागर झील को प्रमुख जल एवं इको-टूरिज्म गंतव्य के रूप में विकसित करना और रोमांचक वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है।
भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत प्रागपुर और जसवां क्षेत्र की 4 सड़कों के लिए स्वीकृत 33 करोड़ रुपए खर्च ना कर पाने के लिए प्रदेश सरकार की आलोचना की है। भाजपा मंडल परागपुर व जसवां के अध्यक्ष विनोद शर्मा और बीरेंद्र कुमार ने एक संयुक्त बयान में कहा कि लगभग 26 माह पूर्व स्थानीय विधायक बिक्रम ठाकुर के प्रयासों से क्षेत्र की 40 किलोमीटर की 4 सड़कों चामुखा से बंगाणा, कलोहा से लोहारी, चनौर से त्यामल व कोटला बेहड़ से बिलवा घाटी सड़कों के लिए 33 करोड़ स्वीकृत करवाए थे। लेकिन केंद्र से पैसा मिलने के बावजूद सड़कों का काम कछुए की चाल के माफिक चल रहा है। विनोद शर्मा व बीरेंद्र कुमार ने पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री विक्रमादित्य से आग्रह किया है कि इस अकारण विलंब के लिए कड़ी कार्यवाई की जाए। अगर विभाग के अधिकारी दोषी हैं या ठेकेदार दोषी है तो उन पर भी कड़ा एक्शन लिया जाए। सड़क ना बन पाने के कारण लोगों को खड्डे वाले रास्तों से धूल खाते हुए आना जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ मार्गों पर काम शुरू करवाने के लिए पूजन करवा कर राजनीतिक लाभ लेने की भी कोशिश की गई थी लेकिन भूमि पूजन के बाद नेता गुम और काम शून्य के बराबर है। उन्होंने इस पर शीघ्र कार्यवाई करने की मांग की है ताकि लोगों को राहत मिल सके।
पुलिस थाना डाडा सीबा के अंतर्गत गांव चनौर के त्यामल रोड़ पर एक हादसा पेश आया है। जानकारी के अनुसार बाइक दुर्घटना में पैदल चल रहे एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। बाइक सवार ढलियारा से डाडा सीबा अपने घर आ रहा था। दुर्घटना में 58 वर्षीय तिलकराज निवासी चनौर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं बाइक चालक जसविंदर सिंह (34) निवासी डाडा सीबा बतबाड़ को भी गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को निजी वाहन के माध्यम से आदर्श स्वास्थ्य संस्थान सिविल अस्पताल डाडा सीबा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया। उधर, सूचना मिलते ही डाडा सीबा पुलिस थाना प्रभारी मदन मोहन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
स्वच्छ शहर–समृद्ध शहर कार्यक्रम के अंतर्गत नगर परिषद देहरा में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, ठोस कचरा प्रबंधन तथा शहरी विकास से संबंधित विभिन्न गतिविधियों को प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से मंगलवार को नगर परिषद सभागार में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विधायक देहरा कमलेश ठाकुर ने की। बैठक में शहर की विभिन्न विकास योजनाओं, सीवरेज व्यवस्था, जल निकासी प्रणाली एवं शहरी सौंदर्यीकरण कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि देहरा शहर को स्वच्छ, सुसज्जित और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित किया जाए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत स्वीकृत आवासों की प्रगति की समीक्षा भी की गई। उन्होंने नगर परिषद को निर्देश दिए कि जिन घरों को अभी तक सीवरेज कनेक्शन नहीं मिला है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जोड़ा जाए ताकि सभी शहरी परिवारों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। नगर परिषद अध्यक्षा ने बैठक में बताया कि “स्वच्छ शहर–समृद्ध शहर कार्यक्रम” का दूसरा चरण 15 सितंबर से 14 दिसंबर तक मनाया जा रहा है। जिसमें लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही यह भी बताया कि सिटिजन सेवा पोर्टल के माध्यम से कूड़े के बिल ऑनलाइन शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि हर वार्ड में समाधान शिविर आयोजित किए जाएं, ताकि नागरिकों की शिकायतों का समाधान शीघ्र किया जा सके। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता कुमारी, उपाध्यक्ष मलकीयत सिंह परमार, कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा, पार्षद सुनीता शर्मा, दीपिका, हरबंस लाल और सुरेश चंद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
राजकीय माध्यमिक पाठशाला नगर सिंहावां की आठवीं कक्षा के छात्र का चयन राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है। विद्यालय के अध्यापक नागेंद्र शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में आयोजित अंडर 14 छात्र जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा आठवीं के अनीश ने लॉन्ग जंप प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक जीता और नवंबर माह में धर्मशाला में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया है। विद्यालय प्रभारी विश्वचंद्र सहित सभी अध्यापकों ने खुशी जाहिर करते हुए अनीश व अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने शारीरिक शिक्षिका तारावती को भी इसके लिए बधाई दी।
दिनांक 03.10.2025 को थाना मानपुरा के अंतर्गत गाँव ढेला निवासी कृष्ण कुमार पुत्र मेझ चन्द ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। शिकायत के आधार पर थाना मानपुरा में मामला दर्ज किया गया। घर से सोने और चाँदी के आभूषण चोरी हुए जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹10,00,000/- है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस दल ने मौके का निरीक्षण किया और FSL टीम को बुलाकर भौतिक साक्ष्य एकत्रित किए। मामले की गहराई से जांच हेतु साइबर सेल एवं CCTV सेल की सहायता से एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। SIT द्वारा अन्तर्राज्यीय चोरी गिरोहों की गतिविधियों का विश्लेषण किया गया। उपलब्ध तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर अपराध में शामिल गिरोह की पहचान सुनिश्चित की गई। आरोपियों की तलाश हिमाचल प्रदेश, पंजाब एवं हरियाणा के विभिन्न स्थानों पर की गई। दिनांक 25.10.2025 को विशेष जांच दल की मेहनत से चोरी वारदात में शामिल गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार किए गए जिसमें सूरज पुत्र शाम, निवासी सरलोई, जिला अंबाला, हरियाणा (वर्तमान निवासी झुग्गी-झोपड़ी, चौक पोस्ट घनौली, पंजाब), आयु 32 वर्ष, दूसरा विजय कुमार उर्फ जाफी पुत्र शंकर दास, निवासी भरतगढ़, जिला रोपड़, पंजाब (वर्तमान निवासी झुग्गी-झोपड़ी, चौक पोस्ट घनौली, पंजाब), आयु 22 वर्ष शामिल है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि चोरी किया गया सोना-चाँदी रोपड़ स्थित “सुशील ज्वैलर्स” दुकान पर बेचा गया था। दुकान में दबिश देने पर लगभग ₹10 लाख मूल्य के सभी चोरीशुदा आभूषण बरामद किए गए। दुकान मालिक दीपक कुमार पुत्र सुशील कुमार, निवासी गुगा माड़ी मोहल्ला, वार्ड संख्या 1, रूपनगर (पंजाब) को भी गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी एक सक्रिय अन्तर्राज्यीय चोरी गिरोह के सदस्य हैं, जो हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में कई चोरी की वारदातों में संलिप्त रहे हैं। तीनों राज्यों में इनके विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरोह के अन्य सक्रिय सदस्यों की पहचान की जा चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
बंगाणा, कुटलैहड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक दविंदर कुमार भुट्टो ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी और जलशक्ति विभाग में कार्य कर रहे ठेकेदारों की स्थिति बेहद दयनीय हो चुकी है, क्योंकि पिछले दो साल से उन्हें उनके काम का भुगतान नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस उदासीनता के कारण प्रदेश के ठेकेदार आज आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं, कई लोगों को तो बैंकों से कुर्की के नोटिस तक मिल रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक स्थिति है। भाजपा नेता दविंदर भुट्टो ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में किए गए करीब 2200 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों का भुगतान अभी तक लंबित पड़ा है, जिससे ठेकेदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 90:10 के अनुपात में केंद्र से मिलने वाले फंड का सही उपयोग नहीं किया, और राज्य सरकार का 10 प्रतिशत हिस्सा न देने के कारण यह भुगतान अटक गया है। पूर्व विधायक ने कहा कि जब ठेकेदारों को समय पर भुगतान नहीं होगा तो न केवल निर्माण कार्य प्रभावित होंगे बल्कि विकास की गति भी ठप पड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद लगभग 1185 करोड़ रुपए का भुगतान अब तक नहीं हुआ है, जिससे ठेकेदार हताश और निराश हैं। दविंदर कुमार भुट्टो ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही ठेकेदारों को उनकी बकाया राशि नहीं दी गई, तो राज्य सरकार के खिलाफ इस मुद्दे पर जोरदार आंदोलन किए जाएंगे। साथ ही दविंदर कुमार भुट्टो ने कहा कि भाजपा हमेशा से विकास और पारदर्शिता की पक्षधर रही है, जबकि वर्तमान सुक्खू सरकार की कार्यप्रणाली प्रदेश को आर्थिक अराजकता की ओर धकेल रही है। इस मौके पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष बलराम बबलू, जिला पार्षद सदस्य कृष्ण पाल शर्मा, मनोहर लाल शर्मा, संतोष सैनी, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मलांगड़ सहित अन्य मौजूद रहे।
दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की एक टीम ने सोमवार को व्यास नदी के किनारे सांकेतिक जल संग्रहण कार्यक्रम में भाग लिया। इस टीम में शिक्षा विभाग से समन्वयक अपरना कौशिक, आनंद सिंह और दिल्ली सरकार के स्कूली बच्चे शामिल थे। इस अवसर पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के समाज विज्ञान स्कूल के अधिष्ठाता तथा सप्तसिंधु परिसर के निदेशक प्रो. संजीत सिंह मुख्य रूप से पहुंचे और मौके की शोभा बढ़ाते हुए दिल्ली की इस जल प्रहरी टीम का मार्ग दर्शन किया। दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे "जल संगम से जन संगम" कार्यक्रम के तहत देश भर की विभिन्न नदियों के जल को एकत्रित करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली की टीम व्यास नदी के जल को संग्रहित करने के लिए हिमाचल प्रदेश आई है। इस जल संग्रहण का उद्देश्य सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के अभिषेक के लिए जल एकत्रित करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से दिल्ली सरकार जल संरक्षण और नदियों के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना चाहती है। शिक्षा विभाग के अधिकारी और स्कूली बच्चों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और जल संग्रहण की प्रक्रिया को समझा। इस दौरान उन्होंने व्यास नदी के महत्व और जल संरक्षण के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। दिल्ली की टीम द्वारा संग्रहित जल को जल्द ही दिल्ली ले जाया जाएगा, जहां इसका उपयोग सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के अभिषेक के लिए किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से दिल्ली सरकार "जल संगम से जन संगम", सरदार @150 योजना और नदियों के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में जिला स्तरीय कला एवं रंग उत्सव का आयोजन हुआ। जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि उप-स्कूल शिक्षा निदेशक गुणवत्ता नियंत्रण कम जिला प्रोजेक्ट समग्र शिक्षा अधिकारी जिला सोलन के मार्ग दर्शन से जिला स्तरीय कला एवं रंग उत्सव का आयोजन किया गया I उन्होंने बताया कि इस समारोह का शुभारम्भ राज कुमार गौतम ब्लॉक प्रोजेक्ट अधिकारी अर्की द्वारा किया गया I उनके साथ जिला कला उत्सव समन्वयक मधु ठाकुर और जिला रंग उत्सव समन्वयक मीनाक्षी शर्मा भी मौजूद रहे I मंच का संचालन करते हुए शिवानी शर्मा ने मुख्यातिथि और जिला सोलन से आए सभी प्रतिभागी बच्चों, अध्यापकों का अभिनन्दन किया I दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई I विद्यालय अध्यक्ष ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही जिला समन्वयक मधु ठाकुर, मीनाक्षी शर्मा, विनय कुमार, प्रधानाचार्य हेम राज गौर को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया I विद्यालय अध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि, अन्य अतिथियों, तथा जिला सोलन से आए प्रतिभागियों का जिला स्तरीय कला एवं रंग उत्सव में पधारने पर स्वागत किया I उसके उपरान्त जिला समन्वयक मधु ठाकुर ने इस समरोह में होने वाली कला उत्सव की 12 कलाओं व रंग उत्सव की 6 कलाओं के बारे में जानकरी प्रदान की I इस समरोह के समापन के दौरान डॉ. राजिंदर वर्मा उप-स्कूल शिक्षा निदेशक गुणवत्ता नियंत्रण कम जिला प्रोजेक्ट समग्र शिक्षा अधिकारी जिला सोलन ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की विद्यालय अध्यक्ष ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंत में जिला स्तर पर कला उत्सव और रंग उत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाकर पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया I
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जिले के रायसन स्थित विहाल क्षेत्र में 64 वर्षीय शांति स्वरूप ने सोमवार सुबह अपनी जान ले ली। बताया जा रहा है कि शांति स्वरूप पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के चालक रह चुके थे। घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार, शांति स्वरूप ने अपने घर में पिस्तौल से सिर पर गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि शांति स्वरूप वर्ष 2020 में सचिवालय से सेवानिवृत्त हुए थे। इससे पहले, वे वर्ष 2007 से 2012 तक पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के चालक के रूप में कार्यरत थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
मंडी जिले के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के बिंगा गांव में इन दिनों अरबी, कचालू व अदरक खरीदने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे है। इस वर्ष बरसात अधिक होने के बावजूद भी गत वर्षों की भांति इन फसलों की पैदावार अच्छी हुई है। बता दें की गांव के किसानों द्वारा रासायनिक खाद का इस्तेमाल फसलों पर नहीं किया जाता है अरबी, कचालू, अदरक व अन्य फसलों के लिए लोग जैविक खाद का ही इस्तेमाल करते हैं यहां के किसानों द्वारा केंचुआ पिट बनाए गए हैं। किसानों द्वारा इसमें तैयार खाद का ही इस्तेमाल किया जाता है गौरतलब है की इस गांव की अरबी, कचालू खरीदनें के लिए लोग इस क्षेत्र के अलावा दूसरे जिलों और प्रदेश के बाहर से भी पहुंच रहे है। यहां के कचालू, अरबी का इस्तेमाल लोग अपने घरों में विवाह शादियों के दौरान धाम में मदरा(दम) बनाने और स्नैक्स के तौर पर भी करते हैं यहां पर किसानों को कचालू के ऑर्डर आना कई महीने पहले से ही शुरू हो जाते हैं इस बार यहां के कचालू 60 से 70 रूपये किलो में बिक रहें है और अदरक 70 से 100 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है लोगों द्वारा पिछले कई वर्षों से बंदरों के आंतक की वजह से परंपरागत खेती से मुंह मोड़ लेने के बाद इन फसलों की ओर रुझान बढ़ा जिसका गांव के किसानों को फायदा भी मिल रहा है। गांव के प्रोग्रेसिव किसान आशा राम व मोहन लाल का कहना है कि वह कचालू व अदरक की फसल से 30 से 40,000 रुपए प्रतिवर्ष कमा लेते हैं। गांव के अन्य किसानों विपिन कुमार, मेहर सिंह, बालम राम, नत्था सिंह, रामसरन, दुनीचंद, कपिल देव, प्रेम सिंह, नथुराम, केशव राम, विद्यासागर, परम देव, रामपाल, कश्मीर सिंह, अनु कुमार, राजेश कुमार, कृष्ण चंद, टेकचंद, पृथ्वीपाल, मीरा देवी, कुंती देवी, शकुंतला देवी, भूरी सिंह, इंदर सिंह, काकू, देशराज, विकी कुमार, दयालु राम, देशराज, कृष्ण चंद, सपना देवी, ओम प्रकाश, अजीत कुमार, ईश्वरदास, सरदारू राम व भादर सिंह धर्मू, ठाकरू, सुखराम, भागमल, अजीत सिंह, तुलाराम, कपूर सिंह, देशराज, निर्मला देवी, रामनाथ ठाकुर आदि ने कहा कि इन फसलों से जहां किसानों की आर्थिकी में इजाफा हुआ है वहीं पर बंदरों के आंतक से भी उन्हें निजात मिली है साथ ही 1000 क्विंटल से अधिक कचालू होने का अनुमान गांव के किसानों द्वारा लगाया जा रहा है।
पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत पुलिस ने दो युवकों से 360 बोतल देसी शराब बरामद की है। प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस टीम कुनिहार-नालागढ़ मार्ग पर शिव गुफा के पास यातायात चैकिंग कर रही थी उस दौरान कुनिहार की तरफ से एक गाड़ी आई जिसके चालक ने पुलिस को आगे खड़ा देखकर अपनी गाड़ी वापिस मोड़ने की कोशिश की परन्तु हड़बड़ाहट में उसकी गाड़ी एकदम बन्द हो गई। शक होने पर मु0आ0 राजेन्द्र कुमार उक्त गाड़ी के पास पहुंचे गाड़ी न. PB 65AK 3737 में दो युवक बैठे हुये थे। पूछताछ में चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विजय वर्मा पुत्र टेक चन्द गांव बोडती कनैता, डाकघर चण्डी, तहसील कसौली तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अमित कुमार पुत्र चमन लाल, गांव हरथ, डाकघर चण्डी, तहसील कसौली बताया। पुलिस ने एकदम गाड़ी को पीछे करने का कारण पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब न दे सका, शक होने पर पुलिस द्वारा गाड़ी की छानबीन की गई और 360 बोतल देसी शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अगली कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि डी. एस. पी. सोलन अशोक चौहान ने की है।
रविवार को अर्की के विधायक संजय अवस्थी द्वारा कुनिहार स्थित शिव तांडव गुफा में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के ज़िला स्तरीय पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित किया गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि शिक्षा तभी सार्थक बनती है जब नैतिक एवं जीवन मूल्य की जानकारी उसमें समाहित हो। उन्होंने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति जीवन जीना सिखाती है और इसी संस्कृति ने पूरे विश्व को एक सूत्र में बांधने का ज्ञान दिया है। संजय अवस्थी ने कहा कि हमारी पहचान ही हमारी संस्कृति है तथा इसके संरक्षण के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संस्कृति इतिहास और भविष्य के मध्य सेतु का कार्य करती है तथा संस्कृति का ज्ञान भावी पीढ़ी के जीवन को सुरक्षित बनाता है। संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों को समग्र शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि हिमाचल के युवा नैतिक एवं जीवन मूल्यों के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा प्राप्त करें। इस दिशा में प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित किए जा रहे राजीव गांधी डे बोर्डिंग विद्यालय मील का पत्थर साबित होंगे। विधायक ने उपस्थित युवाओं एवं छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सफलता की प्राप्ति के लिए लक्ष्य का निर्धारण करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने के लिए न करें अपितु ज्ञान प्राप्ति के उद्देश्य से करें। उन्होंने छात्रों को अपनी संस्कृति से जुड़े रहकर आगे बढ़ने की सलाह दी। संजय अवस्थी ने अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार को अपनी ओर से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। विधायक ने इस अवसर पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के विजेताओं को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुनिहार के प्रधान राकेश ठाकुर, ग्राम पंचायत कोठी के पूर्व प्रधान अनिल तंवर, कांग्रेस पार्टी के राजेन्द्र शर्मा, अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के देवेन्द्र गुप्ता, देवी रूप शर्मा, देवी दत्त अत्री, नरेन्द्र चंदेल, के.डी. शर्मा, लच्छी राम, रूप सिंह ठाकुर एवं अन्य सदस्य, उपमण्डलाधिकारी अर्की निशांत तोमर सहित अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के सदस्य व छात्र उपस्थित रहे।
सोशल वेलफेयर एवं अनेकविंग सोसायटी वाधू टिप्परी द्वारा रविवार को आयोजित वॉकाथन प्रतियोगिता में फिटनेस और उत्साह का अभूतपूर्व संगम देखने को मिला। गांव की गलियों से लेकर मुख्य मार्ग तक “फिट बॉडी–फिट माइंड” के नारों के साथ जब प्रतिभागी आगे बढ़े, तो पूरा क्षेत्र स्वास्थ्य जागरूकता के संदेश से गूंज उठा। इस वॉकाथन की सबसे खास बात यह रही कि 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं और पुरुषों ने पूरे जोश के साथ इसमें भाग लिया। सुबह की ठंडी हवाओं में भी प्रतिभागियों ने पसीना बहाकर यह साबित किया कि स्वास्थ्य के प्रति समर्पण उम्र का मोहताज नहीं। आयोजन में 70 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में महिलाओं में अंजना देवी और पुरुषों में शकेश कुमार शर्मा प्रथम रहे। 51 से 60 वर्ष के आयु वर्ग में गुरपाल सिंह और मिनाक्षी शर्मा, जबकि 40 से 50 वर्ष आयु वर्ग में सुरेंद्र शर्मा और भावना शर्मा विजेता रहे। सोसायटी के पदाधिकारियों ने बताया कि यह पहल प्रदेश में फिटनेस के प्रति नई सोच का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस तरह के वॉकाथन आयोजनों की शुरुआत एक नई परंपरा बन सकती है, जिससे लोगों को स्वास्थ्य के प्रति प्रेरणा मिलेगी और जीवनशैली में सुधार आएगा। समापन अवसर पर विजेताओं को सम्मानित किया गया। आयोजकों ने घोषणा की कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किए जाएंगे ताकि हर वर्ग के लोग ‘फिट हिमाचल, स्वस्थ समाज’ के अभियान से जुड़ सकें।
राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में चल रहे सात दिवसीय NSS शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत स्वयंसेवकों ने प्रभात फेरी से की। NSS प्रभारी लीला शंकर व मोनिका चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह स्वयंसेवकों ने पूरे कुनिहार बाजार में भजन कीर्तन करते हुए प्रभात फेरी निकाली। तथा उसके बाद विद्यालय पहुंचने पर विभिन्न योग क्रियाएं की। स्वयंसेवकों द्वारा विद्यालय कैंपस की साफ सफाई की गई तथा विद्यालय की क्यारियों, गमलों की भी साफ सफाई की गई। दिन के समय बीडीओ कुनिहार तन्मय सिंह कंवर स्त्रोत व्यक्ति के रूप में शिविर में पहुंचे जिन्होंने स्वयं सेवकों को जीवन में सफल होने के अनेक टिप्स दिए। उन्होंने स्वयंसेवकों से कहा कि शिविर के यह सात दिन आप लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं यहां आपको बहुत कुछ सीखने व जानने को मिलेगा और यहां से आप अपने जीवन को नई दिशा दे सकते हो। प्रभारी मोनिका चौधरी ने बताया कि इस शिविर में 58 स्वयं सेवक भाग ले रहे हैं। यह शिविर 31 अक्तूबर तक रहेगा ।
जिला कुल्लू की गड़सा घाटी के नीणू नाला में वन विभाग की टीम ने एक निर्माणाधीन घर में दबिश देकर 34 किलो क्रिस्टल स्टोन और विस्फोटक सामग्री कब्जे में ली है। हालांकि, आरोपी एक अन्य साथी के साथ मौके से भागने में सफल रहा। क्रिस्टल स्टोन और विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद विभाग ने पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बीओ नीरज शर्मा ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह वारंट की तामील करने के लिए नीणू नाला गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने एक मकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मकान में लगाए गए दरवाजे और खिड़कियों के बिल मांगे गए तो मालिक दिखा नहीं पाया। तलाशी के दौरान घर में 34 किलोग्राम क्रिस्टल स्टोन और विस्फोटक सामग्री का एक डिब्बा मिला। क्रिस्टल स्टोन पहाड़ों में पाया जाता है और इसकी कीमत लाखों में होती है। आरोपी और उसका साथी विस्फोटक सामग्री का एक डिब्बा उठाकर मौके से भाग गए। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव चौहान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। आरोपी के हाथ लगने के बाद ही पता चलेगा कि क्रिस्टल स्टोन उसने कहां से और किस उद्देश्य से लाया था।
द एस. वी. एन. स्कूल बडोर घाटी की आठवीं कक्षा की छात्रा काव्या सेन ने वर्ष 2024 में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में तहसील स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस परीक्षा का पारितोषिक वितरण समारोह रविवार 26 अक्तूबर 2025 को प्राचीन शिव तांडव गुफा कुनिहार के प्रांगण में आयोजित किया गया। समारोह के दौरान अर्की विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक संजय अवस्थी ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। विद्यालय की प्रधानाचार्या समरीन खान ने काव्या को बधाई देते हुए कहा कि एस. वी. एन. स्कूल में विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और नैतिक मूल्यों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष विद्यालय के सभी विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग लेते हैं और तहसील स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करना विद्यालय के लिए गौरव का विषय है। प्रधानाचार्या ने विश्वास जताया कि विद्यार्थी भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में शनिवार से सात दिवसीय एन एस एस शिविर का शुभारंभ हुआ। इस शिविर का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य हेमराज गौड ने दीप प्रज्वलन कर किया। एन एस एस शिविर के प्रभारी लीला शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सात दिवसीय एन एस एस शिविर में विद्यालय के 58 स्वयं सेवी भाग ले रहे हैं। यह शिविर 31 अक्तूबर तक रहेगा जिसमें स्वय सेवी विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेंगे। प्रतिदिन सुबह प्रभात फेरी के साथ स्वयंसेवकों की दिनचर्या की शुरुआत होगी। उसके उपरांत योग क्रियाएं करने के बाद स्वयंसेवक दिन में विद्यालय परिसर के साथ सार्वजनिक स्थानों जैसे मंदिरों, बावड़ियों आदि के आसपास सफाई अभियान के दौरान साफ सफाई करेंगे तथा गोद लिए गांव पुलहाड़ा में भी स्वयंसेवक जाकर वहां साफ सफाई करेंगे तथा कुनिहार क्षेत्र में रैली के माध्यम से सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन विभिन्न विभागों से स्त्रोत व्यक्तियों द्वारा स्वयंसेवकों को आवश्यक जानकारियां प्रदान की जाएगी तथा संध्या कालीन स्तर में स्वयंसेवक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आज मुख्यातिथि ने सभी स्वयं सेवकों को शिविर के शुभारंभ की बधाई देते हुए सभी स्वयं सेवकों से शिविर के दौरान अनुशासन में रहते हुए अपने प्रभारियों के दिशा निर्देश अनुसार कार्य करने की अपील की।
बंगाणा, कुटलैहड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक दविंदर कुमार भुट्टो ने शनिवार को उपमंडल बंगाणा के लोक निर्माण विभाग (लोकनिवि) मंडल बंगाणा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि विभाग के कार्यों में पूरी तरह से लापरवाही और सुस्ती हावी है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। दविंदर भुट्टो ने कहा कि जब भी कोई व्यक्ति बंगाणा के लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में पहुंचता है, तो एक्सियन साहब क्वार्टर में मिलते हैं। जनता के जरूरी कार्यों की कोई सुनवाई नहीं होती। उन्होंने बताया कि पिछले दो महीनों से कुटलैहड़ क्षेत्र की एक दर्जन लिंक सड़कें पूरी तरह बंद पड़ी हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं मुख्य सड़कों पर आपदा के दौरान गिरे लहासे अब तक नहीं हटाए गए हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पूर्व विधायक दविंदर कुमार भुट्टो ने कहा कि कुटलैहड़ क्षेत्र में भयंकर प्राकृतिक आपदा आने के बावजूद लोक निर्माण विभाग का एक्सियन फील्ड में नजर नहीं आया। उन्होंने कहा कि न तो अधिकारी जनता से मिलने निकलते हैं, न ही किसी का फोन उठाते हैं। ऐसे में आम जनता को अपने कार्य करवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। भाजपा नेता दविंदर कुमार भुट्टो ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सुक्खू सरकार झूठे वादों और घोषणाओं की सरकार बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि दीपावली से पहले ठेकेदारों के भुगतान किए जाएंगे, लेकिन सच्चाई यह है कि दस लाख तो दूर, एक रुपया भी ठेकेदारों को नहीं मिला। दविंदर कुमार भुट्टो ने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियों से ठेकेदारों में भारी रोष है और कई लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। दविंदर भुट्टो ने कहा कि ठेकेदारों को आत्महत्या जैसी स्थिति तक पहुंचा दिया गया है, जबकि दूसरी ओर सरकार अपने चहेतों और राजनीतिक मित्रों को खुश करने में लगी है। पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि यदि लोक निर्माण विभाग ने शीघ्र ही क्षेत्र की बंद सड़कों को नहीं खोला और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, तो भाजपा जनता के साथ मिलकर आंदोलन छेड़ेगी। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ की जनता अब सब समझ चुकी है, एक तरफ झूठे वादों की सुक्खू सरकार है, दूसरी तरफ जमीनी हकीकत झेल रही जनता। भुट्टो ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में विभागों में पारदर्शिता और जवाबदेही थी, लेकिन आज अफसरशाही का आलम यह है कि जनता के हितों की कोई परवाह नहीं। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि बंगाणा लोक निर्माण मंडल के एक्सियन को तुरंत फील्ड निरीक्षण के लिए निर्देशित किया जाए और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। दविंदर कुमार भुट्टो ने चेतावनी दी कि यदि आने वाले दस दिनों में सड़कों की बहाली का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो भाजपा जनता के साथ मिलकर धरना-प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेगी। दविंदर कुमार भुट्टो ने कहा कि कुटलैहड़ की जनता अब सरकार से जवाब मांगेगी, कागज़ों में नहीं, जमीन पर विकास दिखाना होगा। इस मौके पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष बलराम बबलू राज्य पंचायती राज प्रकोष्ठ के सह संयोजक कृष्ण पाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मलांगड़, राज कुमार मनकोटिया, सुमित वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।
भारतीय जनता पार्टी सोलन ने आज कंडाघाट मंडल में युवा नेतृत्व को सशक्त करते हुए एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक निर्णय लिया है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने कार्तिक ठाकुर को भारतीय जनता युवा मोर्चा कंडाघाट मंडल का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह घोषणा तत्काल प्रभाव से लागू होती है। कार्तिक ठाकुर को यह जिम्मेदारी उनकी अभूतपूर्व लोकप्रियता और संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए सौंपी गई है। उनकी पहचान एक ऐसे युवा नेता के रूप में है जिनकी युवाओं में भारी पकड़ मानी जाती है। न केवल युवा, बल्कि वरिष्ठों और बुज़ुर्गों सहित हर वर्ग के लोगों के साथ उनके गहरे संबंध और बेहतरीन तालमेल है। कार्तिक ठाकुर की नियुक्ति से कंडाघाट मंडल में हर व्यक्ति और हर वर्ग के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह का माहौल है, जो उनकी समावेशी नेतृत्व शैली को दर्शाता है।
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने रोहड़ू में एक शराबी जेबीटी को सस्पेंड कर दिया है। प्राइमरी स्कूल खोड़सू के जेबीटी हित्तू मच्छान पिछले कुछ दिनों से रोजाना शराब पीकर स्कूल रहा था। स्कूल प्रबंधन समिति की शिकायत पर एसडीएम रोहडू विजय वर्धन ने शुक्रवार 24 अक्टूबर को स्कूल का निरीक्षण किया तो उस दौरान भी टीचर शराब के नशे में धुत पाया गया था। स्कूल में नशे में धुत पाए जाने पर हित्तू मच्छान को मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि के बाद एसडीएम रोहडू ने शिक्षा विभाग से हित्तू मच्छान को सस्पेंड करने की सिफारिश की थी। इसके बाद डिप्टी डायरेक्टर शिमला ने सेंटर सिविल सर्विस क्लासिफिकेशन, कंट्रोल एंड अपील रूल्स 1965 के तहत जेबीटी को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंशन के बाद उसे मुख्यालय ब्लॉक एलिमेंट्री ऑफिस कुपवी शिमला में फिक्स किया गया है। जेबीटी हित्तू मच्छान अब ब्लॉक एलीमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर की अनुमति के बगैर स्टेशन नहीं छोड़ पाएगा। अभिभावकों का आरोप है कि, हित्तू मच्छान एक महीने से शराब पीकर स्कूल आ रहा था। नशे में धुत होने के कारण शिक्षक बच्चों को नहीं पढ़ा रहा था। टीचर की इस हरकत से तंग आकर एसएमसी प्रधान विनोद कुमार, सभी सदस्य, गांव की महिला मंडल, वार्ड मेंबर खेड़सू ने एक शिकायत पत्र शिक्षा विभाग और एसडीएम को देकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इस शिकायत के बाद एसडीएम रोहड़ू ने शिक्षा विभाग को एक पत्र लिखकर डिसीप्लिनरी एक्शन लेने की सिफारिश की थी। शिकायत में बताया गया था कि हित्तू मच्छान शराब का आदी हो गया है। इस वजह से स्कूल के कई बच्चे दूसरे स्कूल में शिफ्ट हो चुके हैं। अब शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के बाद छात्रों ने राहत की सांस ली है।
हिमाचल प्रदेश पर बढ़ते कर्ज के पहाड़ के बीच प्रदेश की सुक्खू सरकार एक बार फिर 200 करोड़ रुपये का ऋण लेने जा रही है। ये ऋण 6 साल की अवधि के लिए लिया जा रहा है। इसकी अधिसूचना जारी हो चुकी है और राज्य सरकार के खाते में आगमी 29 अक्टूबर को ये राशि आ जाएगी। राज्य पर कुल कर्ज एक लाख करोड़ के पार हो चूका है। वेतन-पेंशन और खर्चों के लिए लगतार प्रदेश सरकार को ऋण लेना पड़ा रहा है। वहीँ चालु वित्त वर्ष में ही सरकार 5700 करोड़ का ऋण ले चुकी है, जब ऋण लेने की तय सीमा ही करीब सात हज़ार करोड़ है। ऐसे में आने वाले कुछ महीनो में सरकार की वित्तीय परेशानी बढ़ सकती है। आपको बता दें, कि सुक्खू सरकार ने इस साल 4 अप्रैल को 900 करोड़, 26 अप्रैल को 1300 करोड़, मई में 800 करोड़, जुलाई में 1000 करोड़, ऑगस्त में 1500 करोड़ का ऋण लिया है और सरकार अब अक्टूबर में 200 करोड़ का ऋण लेने जा रही है। राज्य सरकार केंद्र से ऋण लेने की सीमा बढ़ाने की मांग कर रही है।
पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों से गुलजार हो गई है। सैलानी परिवार के साथ यहां पर घूमने आए हैं। शहर में दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ के अलावा आसपास के राज्यों से पर्यटक शिमला पहुंचे हैं। एचपीटीडीसी के अनुसार वीकेंड पर 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी (होटलों में बुकिंग) दर्ज की गई। मैदानी क्षेत्रों के स्कूलों में छुट्टियां होने के बाद भारी संख्या में सैलानियों ने शिमला का रुख किया है। पर्यटन विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में यह संख्या बढ़ सकती है। इसके अलावा गुरुवार को कालका से शिमला और शिमला से कालका तक आने वाली सभी ट्रेनें पैक रहीं। दोनों ओर करीब 2200 यात्रियों ने सफर किया। पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने के बाद शिमला के होटल, रेस्तरां और दुकानदारों को भी काफी लाभ मिल रहा है। वहीं ताजा बर्फबारी के बाद प्रदेश के पर्यटन स्थल इस वीकेंड पर सैलानियों से गुलजार रहेंगे। रोहतांग, सिस्सू, अटल टनल, जलोड़ी दर्रा सहित कुल्लू और किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद वीकेंड से पहले ही पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ बढ़ गई है। शिमला, मनाली, धर्मशाला, कसौली, चायल, कुफरी और नारकंडा में सैलानियों की खूब चहल-पहल बढ़ गई है। धर्मशाला-मैक्लोडगंज में सड़कों की खस्ताहाल से पर्यटकों को परेशानी भी झेलनी पड़ रही है। फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र चंद ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी से टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है।
देश भर में 40 जगहों पर शुक्रवार को डाक विभाग की ओर से 17वें रोजगार मेले के अंतर्गत 51,000 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न प्रतिष्ठानों में नवनियुक्ति युवाओं को संबोधित किया। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के सभागार में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। शिमला में कुल 93 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए। नवनियुक्त कर्मचारी डाक, गृह मंत्रालय, रेलवे, वित्तीय सेवाएं, केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर, उच्च शिक्षा विभाग, पर्यावरण वन और जलवायु मंत्रालय में अपनी सेवाएं देंगे। इस दाैरान सांसद सुरेश कश्यप भी माैजूद रहे। इससे पहले देश में इस प्रकार के 16 रोजगार मेलों का आयोजन किया जा चुका है। रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक पहल है। मंत्रालय के अनुसार रोजगार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। देशभर में रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं। 16वां रोजगार मेला देशभर के 47 स्थलों पर आयोजित किया गया था। ये नियुक्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में हो रही हैं।
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 25 अक्तूबर यानि कल दोपहर 12:00 बजे राज्य सचिवालय में होगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने जा रही इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे। बैठक में आपदा राहत पैकेज, विभिन्न विभागों में चल रहे खाली पदों पर फैसला और मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं पर भी मंजूरी दी जा सकती है। इसके अलावा नगर निगम के रोस्टर में बदलाव को लेकर भी फैसला लिया जा सकता हैं। आपको बता दें, नगर निगम शिमला के मेयर और डिप्टी मेयर का ढाई साल का कार्यकाल 15 नवंबर को पूरा होने जा रहा है। पार्षदों का एक गुट मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और स्थानीय विधायक हरीश जनारथा से मिला और नए पार्षदों को मेयर और डिप्टी मेयर बनने का मौका देने की मांग की है। पार्षदों के गुट ने रोस्टर में कोई बदलाव न करने का आग्रह किया है जबकि पार्षदों के दूसरा गुट मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर का कार्यकाल बढ़ाने की मांग कर रहा है। वहीं, वर्तमान नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान मुख्यमंत्री के करीबी हैं। ऐसे में पार्षदों के एक गुट द्वारा रोस्टर बदलने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। सूत्रों आगामी कल होने बाली कैबिनेट बैठक में ये प्रस्ताव लाया जा सकता है, जिसमें रोस्टर को बदलने पर चर्चा की जा सकती है और 5 साल तक वर्तमान मेयर और डिप्टी मेयर को ही कंटिन्यू किया जा सकता है। हिमाचल प्रदेश में 5 नगर निगम है। सभी नगर निगम में ढाई-ढाई साल का कार्यकाल निर्धारित किया गया है। ऐसे में अगर सरकार शिमला नगर निगम के रोस्टर में संशोधन करती है तो सभी नगर निगम में बदलाव होगा। जिसके तहत सभी मेयर और डिप्टी मेयर का कार्यकाल 5 साल का किया जाएगा। अगला मेयर और डिप्टी मेयर कौन बनेगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। वर्तमान मेयर सुरेंद्र चौहान और डिप्टी मेयर उमा कौशल का दावा अभी भी मजबूत है। रोस्टर में संशोधन की स्थिति में ही दोनों अपने पदों पर बने रह सकते हैं। जबकि कांग्रेस के कई और पार्षद मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए दावेदारी करने की तैयारी कर रहे हैं।
विंटर सीजन के मौके पर एलायंस एयर करीब दो साल बाद कुल्लू और चंडीगढ़ के बीच हवाई सेवा शुरू करने जा रहा है। इससे पर्यटकों के साथ कुल्लू के लोगों को भी कुल्लू से चंडीगढ़ के बीच आना-जाना सुविधाजनक होगा। 7 नवंबर से सैलानी चंडीगढ़ से कुल्लू के लिए उड़ान भर सकेंगे। कुल्लू से चंडीगढ़ के बीच नवंबर 2023 से हवाई सेवा बंद थी। अब इसके शुरू होने से पर्यटन को भी पंख लगेंगे। जानकारी के अनुसार 72 सीटर हवाई जहाज की उड़ानें सप्ताह में तीन दिन होंगी। इसमें मंगलवार, वीरवार और शनिवार शामिल हैं। उड़ान का समय भुंतर स्थित कुल्लू-मनाली हवाई अड्डे से सुबह 9:55 बजे होगा और चंडीगढ़ सुबह 10:35 बजे उड़ान पहुंचेगी। इसका न्यूनतम किराया 5,822 रुपये है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों का 3,756 रुपये रहेगा। चंडीगढ़ के लिए उड़ान फिर से शुरू होने से पर्यटन कारोबारियों ने भी खुशी जाहिर की है। पर्यटन कारोबारी भी लगातार भुंतर से चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे। हालांकि, अभी तक एलायंस एयर की भुंतर से दिल्ली, भुंतर से जयपुर, भुंतर से देहरादून व भुंतर से अमृतसर के लिए उड़ानें सप्ताह में दो से तीन दिनों में हो रही हैं। कुल्लू ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन के प्रधान अतिशया वशिष्ठ ने कहा कि भुंतर से चंडीगढ़ के लिए नई हवाई सेवा शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
कांगड़ा जिला से विधायक एवं पर्यटन विभाग चेयरमैन (कैबिनेट रैंक) रघुबीर सिंह बाली का नाम जैसे ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में प्रमुखता से उभरा है, वैसे ही पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई है। ज़िला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष शुभम नांगला ने कहा कि आर.एस. बाली के नेतृत्व में युवाओं को नई दिशा और ऊर्जा मिल रही है। उनका नम्र स्वभाव, सौम्यता और गुस्से से दूरी उन्हें एक कुशल और लोकप्रिय नेता के रूप में स्थापित कर रही है। नांगला ने कहा कि कांगड़ा जिला हिमाचल की राजनीति में हमेशा निर्णायक भूमिका निभाता रहा है। ऐसे में अगर पार्टी आलाकमान ने बाली को प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी, तो इससे वरिष्ठ और युवा कार्यकर्ताओं के बीच संतुलन कायम होगा, संगठन मजबूत होगा और आगामी पंचायत चुनावों में कांग्रेस को बड़ी सफलता मिलेगी।
गुरुवार को काँगड़ा-कछियारी बाइपास पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार मारुति वैन सड़क किनारे बने पत्थर के डंगे (दीवार) से जा टकराई, जिसमें एक दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। इस भयानक टक्कर में उनके दो छोटे बच्चे बाल-बाल बच गए। यह दुर्घटना दोपहर के समय हुई, टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर चकनाचूर हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि वाहन चालक ने वैन से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। इस हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ यात्रा कर रहे दो बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है और घटना का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि दुर्घटना किस वजह से हुई। दो जिंदगियां छीनने वाले इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।
हिमाचल प्रदेश में यह पहला अवसर है जब किसी भी विभाग के पेंशनरों को अपने वित्तीय लाभों और अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। प्रदेश पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन, जिला सोलन के संयोजक एवं वरिष्ठ मुख्य सलाहकार धनीराम तनवर, दीप राम ठाकुर, प्रेम कंवर, ओम ठाकुर, नागेंद्र ठाकुर, रती राम शर्मा, ओम प्रकाश, श्याम लाल ठाकुर, सतपाल शर्मा, श्यामलाल भाटिया, जसवीर सिंह, संतराम चंदेल, पतराम, नेकीराम, पुष्पा सूद, बेद ठाकुर, धर्म सिंह ठाकुर, चमन लाल, दिलाराम, हरसिंह पाल, रणदीप राणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त बयान में सरकार के रवैये पर गहरा असंतोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आज तक प्रदेश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि पेंशनरों को अपने हक के लिए आवाज उठानी पड़े। कर्मचारी वर्ग अपनी मांगों को लेकर हड़तालें करता रहा है, लेकिन पेंशनरों को धरना देना पड़े यह सरकार के लिए गंभीर चिंतन का विषय है। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि पहले पेंशनरों को बिना किसी मांग के उनका डी.ए. और अन्य वित्तीय लाभ समय पर मिल जाते थे, मगर मौजूदा सरकार के कार्यकाल में स्थिति पूरी तरह बदल गई है। अफसोस की बात है कि अब शिक्षित और सम्मानित पेंशनर वर्ग को भी अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करनी पड़ रही है। पेंशनर नेताओं ने सरकार से मांग की है कि वह पेंशनरों के सभी वित्तीय लाभ एकमुश्त जारी करे और इस वर्ग का सम्मान बरकरार रखे। उन्होंने कहा कि सरकार को अपने वेतन व भत्तों में बढ़ोतरी करने की बजाय उन लोगों की तरफ ध्यान देना चाहिए जिन्होंने अपने जीवन के 30 से 40 वर्ष प्रदेश की सेवा में समर्पित किए हैं। संघ ने कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए, तो पेंशनरों में असंतोष और रोष अधिक बढ़ सकता है, जिसके परिणाम आने वाले समय में सरकार को भुगतने पड़ सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश में राजस्थान से आ रही भेड़-बकरियों की बिना रोकटोक आवक स्थानीय पशुपालकों के लिए गहरा संकट बन गई है। वहीं भरमौर-पांगी के विधायक डॉ. जनक राज ने कहा कि राज्य में बाहरी राज्यों से आ रहे पशु न केवल स्थानीय बाजार पर कब्जा कर रहे हैं, बल्कि हिमाचली भेड़पालकों की आजीविका को भी खत्म करने की स्थिति में पहुंचा रहे हैं। डॉ. जनक राज ने आरोप लगाया कि प्रदेश में राजस्थान से बिना सत्यापन और बिना नीति के पशुओं की बिक्री हो रही है। बाहरी पशु कम कीमत पर बिक रहे हैं, जिससे हिमाचल के पारंपरिक भेड़पालन व्यवसाय की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता कमजोर हो गई है। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय नस्लों के संरक्षण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और रोग-संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है। विधायक ने कहा कि सरकार की चुप्पी इस पूरे तंत्र को और भयावह बना रही है। डॉ. जनक राज ने कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र नीति बनाकर ऐसे बाहरी पशु-आवक पर रोक नहीं लगाई, तो स्थानीय भेड़पालक सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं प्रदेश के भेड़पालक समुदाय के साथ खड़ा हूं और इस अधिकार-लड़ाई को सड़क से लेकर सदन तक लड़ूंगा।
कुल्लू जिले की सैंज घाटी के शरण गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पंचायत सुचैहण के करटाह और मातला गांव के युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा मंगलवार देर रात को पेश आया। कार में सवार होकर दोनों युवक अपने घर लौट रहे थे। हादसे के बाद दोनों गांवों में मातम पसर गया है। जानकारी के अनुसार तेजा सिंह 38, पुत्र दोत राम, निवासी गांव मातला, डाकघर रोपा, तहसील सैंज, जिला कुल्लू और राजकुमार 25, पुत्र झाबे राम, निवासी गांव करटाह, डाकघर रोपा, तहसील सैंज, जिला कुल्लू ठेकेदारी का काम पूरा करने के बाद शाम को मारुति कार से घर लौट रहे थे।
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ के जोघों थाना क्षेत्र के तहत स्वारघाट के समीप राष्ट्रीय गोरक्षा दल ने यूपी नंबर के ट्रक को गो तस्करी करते पकड़ा। टीम ने तस्करों से 12 बैलों को छुड़वाया। इसमें 10 बैल मर चुके थे। जिंदा बचे दो बैलों को गोशाला पहुंचाया गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रक का संचालक गाजियाबाद का है जबकि चालक यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। राष्ट्रीय गोरक्षा दल के ब्लॉक अध्यक्ष रोहित शर्मा स्वारघाट की ओर जा रहे थे। उन्होंने स्वारघाट से लगभग दो किमी पहले सड़क किनारे खड़ा यूपी नंबर का ट्रक देखा। यूपी नंबर होने के कारण शक होने पर उन्होंने ट्रक के पास जाकर देखा और पाया कि उसमें कोई नहीं था। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना राष्ट्रीय गोरक्षा दल के प्रधान डीडी राणा को दी। राणा दल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक का तिरपाल खोलकर देखा।अंदर 12 बैल थे। ट्रक के पिछले हिस्से में बैल और अगले हिस्से में आलू की बोरियां रखी हुई थीं, जिससे किसी को शक न हो। टीम ने ट्रक को खाली करवाया और मरे हुए बैलों का पोस्टमार्टम कराया। जिंदा बचे दो बैलों को गोशाला भेजा गया। डीडी राणा ने बताया कि उन्होंने मामले की सूचना जोघों पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
फैजाबाद में ड्यूटी के दौरान चक्कर आने के बाद मृत्यु को प्राप्त हुए पनियाला गांव के सुशील कुमार का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक गांव पहुंच गया। बलिदानी सुशील कुमार का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे नक्ष राणा व मृतक के भाई तिलक कुमार ने सुशील को अंतिम विदाई दी। इस दौरान जैसे ही सुशील कुमार का पार्थिव देह उनके घर पहुंचा तो पत्नी, दादी तथा बेटे का रो रोकर बुरा हाल हो गया। बता दें कि हमीरपुर जिले के तहत ग्राम पंचायत देई का नौण के गांव पनियाला के सुशील कुमार का ड्यूटी के दौरान चक्कर आने से देहांत हो गया था। सुनील कुमार सेना में 13 रेजीमेंट में बतौर नायक अपनी सेवाएं दे रहे थे। सुशील कुमार फैजाबाद में ड्यूटी कर रहे थे कि सुबह चार बजे अचानक उन्हें चक्कर आया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें कमांडो अस्पताल ले गए। सोमवार शाम को करीब सात बजे उनका देहांत हो गया। उनका पार्थिव शरीर बुधवार को दोपहर 12 बजे उनके पैतृक गांव पहुंचा। सुशील कुमार का पार्थिव शरीर बुधवार को लखनऊ से चंडीगढ़ विमान के माध्यम से तथा उसके आगे एंबुलेंस से पैतृक गांव तक पहुंचाया गया। सुशील कुमार के भाई तिलक ने बताया कि सुशील कुमार कुछ दिन पहले ही अपने घर पर आया था। सुशील कुमार की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। अपने परिवार में सुशील कुमार ही एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उनका बेटा तथा बेटी अभी छोटे हैं। पत्नी पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है। इस मौके पर विधायक सुजानपुर रंजीत कुमार, तहसीलदार व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और सीआईडी कांगड़ा की संयुक्त टीम ने मैहतपुर बाजार में एक युवक को चिट्टे की खेप के साथ धर दबोचा है। आरोपी के कब्जे से 6.94 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। सब इंस्पैक्टर सुनील पटियाल के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और सीआईडी की टीम ने मैहतपुर बाजार में नाकेबंदी की थी। इस दौरान शक के आधार पर एक युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 6.94 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान दीपक कुमार निवासी जलग्रां टब्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी यह नशा कहां से लाया था और इसकी सप्लाई किसे की जानी थी। उन्होंने कहा कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।


















































