फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा की अध्यक्षता में शिक्षा निदेशक उच्चतर डॉ अमरजीत शर्मा से मिला तथा प्रवक्ताओं की प्रोमोशन सूची जल्द निकालने का आग्रह किया। प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि शिक्षकों के आग्रह पर निदेशालय में प्रवक्ताओं के नाम को जमा करवाने की तिथि को बढ़ाने का आग्रह किया गया है। जिसे निदेशक ने स्वीकार कर दिया है। अब 20 तारिक तक प्रोमोशन हेतु अपने नाम जमा करवा सकते हैं।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज धर्मशाला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 16 जून से होने वाले दो दिवसीय दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री दोपहर बाद गग्गल हवाई अड्डे पर पहुंचे। उन्होंने उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी सम्मेलन हॉल में तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रोटोकॉल के अनुसार विभिन्न व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रोड शो की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि रोड शो के दौरान राज्य के विभिन्न सांस्कृतिक दल अपने पारंपरिक परिधानों और संगीत वाद्ययंत्रों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिवों के अखिल भारतीय सम्मेलन स्थल और रोड शो स्थल का भी दौरा किया। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, सांसद किशन कपूर, वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, पुलिस महानिदेशक संजय कुण्डू, प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन भरत खेड़ा, उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल, पुलिस अधीक्षक कुशाल शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।
भाजपा महासचिव त्रिलोक जमवाल ने कहा कि कांग्रेस अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए हिंसक विरोध प्रदर्शन कर रही है। भाजपा ने बुधवार को कांग्रेस पर अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए हिंसक विरोध का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में वायनाड के सांसद राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सम्मन किए जाने के खिलाफ विपक्षी दल की हलचल इसकी प्रगतिशील गिरावट दर्शाती है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी द्वारा हिंसा के कारण कांग्रेस के नेतृत्व वाले असहयोग आंदोलन को बंद करने के फैसले की ओर इशारा किया गया था, जो कि भ्रष्टाचार के एक मामले में जांच का विरोध करने वाले कांग्रेस द्वारा वर्तमान हिंसक विरोध के विपरीत था। जमवाल ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता, जिनसे नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा पूछताछ की जा रही है, न तो पार्टी के अध्यक्ष हैं और न ही विपक्ष के नेता, जबकि उनके लिए कांग्रेस की ताकत दिखाने पर सवाल उठाया गया था।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह पूर्व कांग्रेस सरकार के शुरू किए गय कार्यो के ही फीते काट रही है। उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार को चुनौती दी है कि वह अपने इस कार्यकाल के केवल पांच कार्य ही गिना दे जिसे उन्होंने शुरू किया और पूरा किया हो। आज बिलासपुर में एक पत्रकार वार्ता में प्रतिभा सिंह ने कहा कि आज बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी से लोग परेशान है,सरकार को इसकी कोई चिंता नही है।उन्होंने कहा कि भाजपा मुद्दों पर कोई बात नही करती,लोगों को गुमराह करना इसकी पुरानी आदत है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला सबसे बड़ा घोटाला है।इस घोटाले में बड़े अफसरों से लेकर कई अन्य प्रभावशाली लोग शामिल है। सरकार जांच के नाम पर लीपा पोती कर रही है।
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार प्रशिक्षु डॉक्टर सर्जरी डिपार्टमेंट में कार्यरत थी और लक्कड़ बाजार में किराए के मकान में रह रही थी। मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन प्राथमिक जांच में ये मामला सुसाइड का लग रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा सैन्य बलों में युवाओं की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना को स्वीकृति प्रदान करने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ एक दूरदर्शी योजना है, जो देश की सेवा तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए युवाओं को एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश वीरभूमि के नाम से जाना जाता है तथा प्रदेश के सपूत सैन्य बलों में अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। यह योजना देश तथा प्रदेश के युवाओं को सैन्य बलों में सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। योजना के तहत इस वर्ष 46000 अग्निवीर भर्ती किए जाएंगे, जिससे रोज़गार अवसरों को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत देश में बाहरी व आंतरिक खतरों तथा प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षित कर्मियों की उपलब्धता को बढ़ाकर राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ किया जाएगा। इससे सैन्य बलों में नई युवा ऊर्जा समाहित होगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि योजना के तहत अग्निवीरों को पहले वर्ष 30,000 रुपए, दूसरे वर्ष 33000 रुपए, तीसरे वर्ष 36500 तथा चौथे वर्ष 40000 रुपए का आकर्षक अनुकूलित मासिक पैकेज प्रदान किया जाएगा। चार वर्ष की कार्य अवधि के पूर्ण होने पर अग्निवीरों को 11.71 लाख रुपए की एकमुश्त सेवा निधि पैकेज का भुगतान किया जाएगा, जिससे उन्हें बिना किसी आर्थिक दबाव के अपने भविष्य के सपनों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। योजना के तहत अग्निवीरों को सर्वोत्तम संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा कौशल व योग्यता बढ़ाने का अवसर भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश के लिए सेवाएं प्रदान करने के उपरांत अग्निवीरों को पर्याप्त पुनः रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे तथा वे युवाओं के लिए रोल मॉडल बनकर उभरेंगे।
पानी के लिए पहाड़ों की रानी शिमला में त्राहिमाम मचा है। शहर में कई -कई दिनों बाद पेयजल आपूर्ति हो रही है। शहर के लगभग सभी हिस्सों में 3 से 4 दिन बाद पानी आ रहा है, जबकि कई इलाकों में 6 से 7 दिन बाद पानी आ रहा है। आलम ये है कि जहाँ होटल कारोबारी पानी खरीद रहे है, वहीं मजबूरन लोग गंदा पानी पीने को विवश है। बावड़ियों में भी लोगों की कतारें लगी हैं। लोगों में सरकार के प्रति रोष है और सरकार के हाथ में आश्वासन देने के अलावा कुछ दिख नहीं रहा। कहने को तो शिमला स्मार्ट सिटी है लेकिन हकीकत ये है कि इस स्मार्ट सिटी में सरकार पेयजल तक मुहैया नहीं करवा पा रही। शहर के कई इलाकों में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। मसलन राजधानी के विकासनगर में एक बाबड़ी से लोग पानी भर रहे हैं। यहां पर प्रशासन की तरफ से साफ लिखा गया है कि ये पानी पीने योग्य नहीं है लेकिन लोगों के सामने कोई विकल्प नहीं हैं और पानी भरने के लिए कतारें लगी हुई हैं। स्थानीय निवासी बता रहे हैं कि अब इसके सिवाए कोई चारा नहीं बचा है। शहर में हर साल गर्मियों के मौसम में इस तरह की स्थिति पैदा हो रही है लेकिन सरकार के पास लगता है इसका कोई स्थायी समाधान नहीं है। शहरवासी नगर निगम शिमला और शिमला जल प्रबंधन निगम से खासे नाराज हैं। उधर, नगर निगम इस मामले पर ज्यादा बोलने से बचता दिखा रहा है और बात शिमला जल प्रबंधन निगम पर डाल रहा है। चुनावी वर्ष में सत्तरूढ़ भाजपा के लिए ये स्थिति बेहतर नहीं कही जा सकती। उधर विपक्ष भी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। विपक्ष द्वारा सरकार के 24 घंटे पानी देने के वादे भी याद करवाए जा रहे है और वास्तु स्थिति का भी खूब बखान हो रहा है। सोशल मीडिया पर भी पेयजल किल्लत को लेकर सरकार की खूब किरकिरी हो रही है। रोजाना 47 से 48 एमएलडी पानी की जरुरत शहर में 35 हजार से ज्यादा उपभोक्ता है और हर रोज पानी देने के लिए शहर में 47 से 48 एमएलडी पानी की जरूरत पड़ती है। सोमवार को 36.3 एमएलडी पानी प्राप्त हुआ है। जबकि 10 जून को 36.04 एमएलडी, 11 जून को 36.31 और 12 जून को 32.01 एमएलडी पानी आया। गुम्मा और गिरी स्त्रोत से सबसे ज्यादा 42 एमएलडी पानी आता है लेकिन यहां से भी कम पानी आ रहा है। इसके अलावा कोटी बरांडी, चुरट, अश्वनी खड्ड और सयोग जैसे छोटे सोर्स से 9 एमएलडी पानी प्राप्त होता था लेकिन अब ये 2 से 3 एमएलडी पानी रह गया है। जयराम सरकार पेयजल तक मुहैया करवाने में विफल : विक्रमादित्य कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ग्रामीण इलाकों की महिलाएं पहले पीएम का आभार जताती हैं कि हर जगह नलके लगा दिए लेकिन उसके बाद कहती हैं कि पानी नहीं आता है, हर जगह केवल टूटियां ही नजर आती हैं। जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में हर जगह पाइपों के ढेर लगे हैं लेकिन इन पाइपों का कोई लेखा-जोखा नहीं है। प्रदेश के कई हिस्सों में पानी के लिए हाहाकार मचा है, सरकार उचित प्रबंध करने में विफल रही है। जबकि कांग्रेस की पूर्व सरकार ने शिमला शहर में पानी की आपूर्ति के लिए वर्ल्ड बैंक की मदद एक योजना शुरू की थी, जिस पर अभी काम चल रहा है। कोशिश है सभी को बराबर मात्रा में पानी मिले समर सीजन पीक पर है, तापमान में बढ़ौतरी और बारिश न होने के चलते पानी के स्त्रोत सूख रहे हैं, जिन सोर्स से पानी आ रहा है वहां पर भी कमी होने लगी है। 9 जून के बाद से शहर में वैकल्पिक दिनों में पानी दिया जा रहा है। 9 जून से तीसरे दिन पानी दिया जा रहा है लेकिन शनिवार को हल्की बारिश के साथ आए तूफान से चाबा में राज्य बिजली बोर्ड की एक बड़ी एचटी लाइन पर पेड़ गिर गया जिसके चलते आपूर्ति बाधित हुई। 24 घंटे बाद बिजली रिस्टोर हुई। अश्वनी खड्ड में लाइन टूट जाने से भी आपूर्ति बाधित हुई। इसी के चलते कुछ इलाकों में काफी दिनों बाद आपूर्ति हुई। कोशिश यही की जा रही है कि सभी को बराबर मात्रा में पानी उपलब्ध करवाया जाए। उम्मीद है कि कुछ दिनों में बारिश होगी तो स्थिति सामान्य हो जाएगी। - आर.के.वर्मा, जनरल मैनेजर , शिमला जल प्रबंधन निगम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सत्ता में वापसी के लिए आखिरी क्षणों में खूब छटपटा रहे हैं। इसलिए वह बार-बार दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री को हिमाचल ला रहे हैं। यदि जयराम ठाकुर ने साढ़े चार साल में काम किए होते तो आज नरेंद्र मोदी समेत अन्य केंद्रीय नेताओं को हिमाचल लाने की जरूरत नहीं पड़ती। ये कहना है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का। प्रतिभा सिंह मंगलवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में हिमाचल स्पोर्ट्स कल्चर एंड एनवायरमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि पहुंची थी। इस दौरान विधायक और प्रतिभा सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे। खेल कूद के इस कार्यक्रम के बहाने एक बार फिर होलीलॉज का शक्ति प्रदर्शन यहां देखने को मिला। हज़ारों लोगों की भीड़ ने साबित कर दिया की इस क्षेत्र में होलीलॉज का जादू बरकरार है। आयोजन के दौरान एक बार फिर प्रतिभा सिंह ने कोंग्रेसियो को एकजुटता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस मजबूत बने, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने इसके लिये सभी को एकजुट होना होगा। वहीं प्रतिभा सिंह ने महंगाई, बेरोजगारी और पेपर लीक प्रकरण पर जयराम सरकार को जमकर घेरा। वहीं विधायक विक्रमादित्य सिंह ने इस समारोह में उपस्थित नेताओं व लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि उनका मकसद लोगों की सेवा करना है और आपसी मेलजोल को मजबूत करने का है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह बेरोजगार युवाओं व महिलाओं के लिए जल्द ही रोजगार मेलों का आयोजन करेंगे। विपक्ष में होने के बावजूद उन्होंने इस क्षेत्र में 90 करोड़ के विकास कार्य किये है। उन्होंने कहा कि जिस तेजी से विकास कार्य होने थे वह नही हुए। भाजपा ने हमेशा ही क्षेत्रवाद की राजनीति करते हुए विकास में भी बड़ा भेदभाव किया। उन्होंने जयराम सरकार को चुनौती दी कि वह अपने इस कार्यकाल में ऐसे बड़े पांच कार्य ही गिना दे जो उन्होंने शुरू किए और उन्हें पूरा भी किया। विक्रमादित्य ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही कर्मचारियों के हितों को देखते हुए उनकी पुरानी पेंशन को लागू किया जाएगा।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला भाजपा महामंत्री त्रिलोक जमवाल ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने आज एक महत्वपूर्ण एवं एतिहासिक योजना मिशन अग्निपथ की घोषणा की है, जिसके माध्यम से भारतीय युवाओं को सशस्त्र बलों में सेवा करने सुनहरा अवसर मिलेगा। इसके तहत चुने गए युवा अग्निवीर कहलाए जाएंगे। अग्निपथ योजना देशभक्त और प्रेरित युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देता है। अग्निपथ योजना सशस्त्र बलों को अधिक युवा, आधुनिक एवं फिट बनाने के लिए कारगर साबित होगा और साथ ही राष्ट्र सेवा और राष्ट्रीय एकता की भावना को और प्रज्वलित करेगा। यह दर्शाता है कि हमारी सरकार हमारे युवाओं के लिए रोजगार सृजन पर जोर दे रही है। जम्वाल के कहा की इस योजना की कुछ प्रमुख विशेषताएं हैं, जैसे सशस्त्र बलों में नामांकन के माध्यम से अगिन्वीर के रूप में राष्ट्र की सेवा करने का अवसर। अग्निपथ योजना के माध्यम से तीनों सेवाओं में नामांकन करने का अवसर, अखिल भारतीय योग्यता आधारित भर्ती। आकर्षक मासिक परिलब्धियां और 'सेवा निधि' पैकेज का मिलना। नियमित संवर्ग में नामांकन के लिए आवेदन करने का अवसर। योग्यता और संगठनात्मक आवश्यकता के आधार पर, चार वर्षाें के बाद, 25 प्रतिशत तक अग्निवीरों को केंद्रीय, पारदर्शी प्रणाली के माध्यम से नियमित संवर्ग के रूप में चुना जा सकता है। जमवाल ने कहा की इस योजना का लाभ सशस्त्र बलों के लिए बेहतर युद्ध तैयारी, सर्वश्रेष्ठ का चयन युवा प्रोफाइल स्किल इंडिया के लाभों का दोहन करने का प्रयास। इससे युवाओं के लिए अधिक अवसर, अच्छा आर्थिक पैकेज, सैन्य प्रशिक्षण से आत्मविश्वासी और बेहतर नागरिक बनाने की प्रक्रिया। राष्ट्र के लिए इस योजना में सभी क्षेत्रों की महिलाओं सहित युवाओं को समान अवसर के साथ विविधता में एकता पर आधारित राष्ट्रीय एकता। नागरिक समाज में सैन्य लोकाचार के साथ सशक्त, अनुशासित और कुशल युवाओं के माध्यम से राष्ट्र निर्माण।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला प्रदेश में बढ़ती पेयजल किल्लत को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सासंद प्रतिभा सिंह ने सरकार के हर घर के जल के नारे पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार की घोषणाएं धरातल पर कम ही नजर आती है। उन्होंने कहा है कि सरकार शिमला शहर को स्मार्ट सिटी पर अपनी पीठ थपथपाने में लगी है, पर लोगों को कोई भी सुविधा नही मिल रही है। शिमला जल प्रबंधन निगम व नगर निगम शिमला शहर में पानी की आपूर्ति सुचारू रखने में पूरी तरह विफल रहा है। प्रतिभा सिंह ने प्रदेश में बढ़ते पेयजल संकट पर सरकार की ढुलमुल व्यवस्था की आलोचना करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। प्रतिभा सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ते पेयजल संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार का इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जल जीवन मिशन की बड़ी-बड़ी बातें करती है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत करोड़ों रूपए के पाईप खरीदे गए हैं, पर वह सड़कों के किनारे पड़े हैं। सरकार ने ऐसी कोई भी योजना किसी भी शहर या गांव को नहीं बनाई, जिससे लोगों को पेयजल संकट से कोई राहत मिलती। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन का पैसा भाजपा ने अन्य कार्यों पर खर्च किया और यही वजह है कि आज लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि गांव में भी पेयजल आपूर्ति 4 व 5 दिनों बाद की जा रही है। इससे उनके मवेशियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय जब पेयजल संकट होता था, तो सरकार टेंकरों की व्यवस्था कर शहर व गावों में पेयजल आपूर्ति करती थी, पर भाजपा सरकार की ऐसी कोई व्यवस्था नजर नहीं आ रही है। इससे साफ है कि भाजपा सरकार लोगों के प्रति संवेदनहीन है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए समन पर आज कांग्रेस सांसद सीडब्ल्यूसी सदस्यों ने पैदल ED कार्यालय तक पहुंचकर विरोध किया। वहीं, पार्टी का छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने देशव्यापी हो रहे कांग्रेस के आंदोलन में रचनात्मक तरीके से विरोध किया। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले 8 वर्ष में जब-जब कांग्रेस नेतृत्व ने नरेंद्र मोदी सरकार की हकीकत उजागर की है, तब-तब सरकार ने हमारे नेतृत्व को डराने की मंशा से इन एजेंसियों का इस्तेमाल किया है। हाल ही में कश्मीरी पंडितों पर हुए आतंकवादी हमलों पर फिल्मी प्रचार में व्यस्त मोदी पर सवाल उठाने से लेकर चीन के अतिक्रमण पर गृह मंत्री की जवाबदेही तय करने के विषय को राहुल ने उठाया, जिससे छवि के भरोसे राजनीति करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बौखला गए हैं और एजेंसियों का इस्तेमाल कर दबाव बनाना चाहते हैं, वो शायद इस बात को भूल गए हैं कि स्थापना से आजादी आंदोलन तक व उसके बाद 75 वर्ष तक कांग्रेस नेतृत्व को देशहित में सच बोलने से कोई नहीं रोक पाया है, जब हम क्रूर अंग्रेजी शासन से नहीं डरे, तो उनके अनुयायियों और चाटुकार रही विचारधारा से क्या ही डरेंगे? प्रदेश NSUI अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने कहा कि मीडिया में बयान जारी करते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि मैं ED से पूछना चाहता हूं कि पिछले 8 साल में जब जब सरकार पर संकट आता है, तो ED बचाव क्यों उतर आती है? पिछले 8 साल से वो नेशनल हेराल्ड मामले में पुछताछ करती हैं, कुछ न मिलने के बाद बेंरग लोट जाती हैं और फिर गृह मंत्री व प्रधानमंत्री के दवाब में पुछताछ करने आ जाती है, जो कठपुतली बन कर रह गई हैं। वहीं, सोमवार को हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय मे भी ED की इस प्रकार की एकतरफा कार्रवाई के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता मे प्रदर्शन किया गया। छत्तर ठाकुर ने बताया की देश में बेरोजगारी चर्म सीमा पर है। महंगाई दिन दो गुनी रात चार गुनी तरक्की की रफ्तार से बढ़ रही है, अर्थव्यवस्था के हालात दिन प्रति दिन बद से बतर हो रहे हैं। इन सभी ज्वलंत मुद्दो से ध्यान भटकाने के लिए यह सब ड्रामेबाजी एड के द्वारा की जा रही है, ताकि जुमलेबाज सरकार की ज्वलंत मुद्दों को लेकर मिमीकरी ना हो। इस दौरान प्रदर्शन में वीनू मेहता (राज्य उपाध्यक्ष), राज्य महासचिव यासीन बट्ट, अमित चौहान, रक्षा जोकटा, योगेश यादव, महेश ठाकुर, अजीत, पवन नेगी, अखिल व यशपाल विशेष तौर पर मौजूद रहे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला जुब्बल-हाटकोटी नेशनल हाईवे पर सोमवार को बधाऊली पेट्रोल पंप के समीप भयानक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक महिला को हल्की चोटें आईं हैं। इस हादसे का कारण अन्य वाहन का ओवरटेक लेना बताया जा रहा है, जिससे वाहन न. (एचपी 63सी 2257) अनियंत्रित होकर साथ में खड़ी गाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार महिला को चोटे आई हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल जुब्बल में उपचार के लिए भेजा गया है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। चंडीगढ़/बीबीएन विश्व डोनर डे-2022 जो दुनिया भर में रविवार को मनाया गया। इस अवसर पर उत्तरी भारत के सरकारी अस्पताल पीजीआई चंडीगढ़ के भारद्वाज ऑडिटोरियम में भव्य रूप में उत्तरी भारत के रक्तदानियों को सम्मानित कर मनाया गया। इस अवसर पर क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला जो अमित सिंगला वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक चेयरमैन भी हैं, को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है के कोविड महामारी के दौरान अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 4 रक्तदान शिविर आयोजित कर सैकड़ों यूनिट ब्लड पीजीआई में दाखिल मरीज़ों की जान बचने हेतु उपलब्द करवाया था। इस अवसर पर पीजीआई के डायरेक्टर प्रो. विवेक लाल ने सुमित सिंगला को सम्मानित करते हुए कहा कि कोविड का तीसरा विश्व युद्ध यदि भारत ने जीता है, तो वह हेल्थ वर्कर्स के टीम वर्क और योग्य नेतृत्व में रक्तदानियों की समय पर भरपूर मदद से ही जीता जा सका है। उन्होंने कहा कि पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल हज़ारों मरीज़ों की जान बचाने हेतु इस आपदा में आगे आए और रक्तदान के लगभग 400 शिविर लगाए गए। इस अवसर पर सुमित सिंगला ने पीजीआई के डायरेक्टर प्रो, विवेक लाल को अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी की और से भविष्य में किसी भी आपदा और आवश्यकता के समय पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा क्योरटेक ग्रुप देश के बेहतरीन मेडिकल संस्थान की टीम के साथ कंधे से कन्धा मिलकर कार्य करेगा और जरूरतमंदों के लिए मेडिसिन व रक्त उपलब्ध करवाता रहेगा। इसके अतिरिक्त अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कोविड महामारी के दौरान चार रक्तदान शिविरों का आयोजन करवाया गया जो कि पी.जी.आई. व हिमाचल प्रदेश के हॉस्पिटल में दाखिल कोविड मरीज़ों हेतु रक्त की आवश्यकताओं को पूरा किया। कोविड महामारी के दौरान अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आवश्यक दवाओं, सेनेटाइजर लंगर के साथ-साथ मुख्यमंत्री राहत कोष में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया जा चुका है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला किशोरों और बच्चों को अपना सबसे बेफिक्र और खुशहाल समय परिवार और समाज की देखभाल में बिताना चाहिए। हालांकि, पूरी दुनिया में अभी भी बहुत से बच्चे गरीबी और भूख से ग्रस्त हैं, उनके पास भर पेट खाना नहीं है और पर्याप्त कपड़े भी नहीं। यहां तक कि बड़ी संख्या में बच्चे ऐसे हैं, जो उन बोझों को जल्दी उठा लेते हैं, जो उनके नहीं होते हैं और शोषित बाल मजदूर बन जाते हैं। 12 जून को बाल श्रम के खिलाफ़ विश्व दिवस है। कामना है कि दुनिया भर में विभिन्न देशों के बाल बच्चे सुखी जीवन बिता सकेंगे और अपने सबसे सुनहरे बचपन के काल का आनंद उठाएंगे। दुनिया भर में बड़ी संख्या में बच्चे तीसरे पक्ष या नियोक्ताओं के घरों में भुगतान या बिना भुगतान के घरेलू काम में लगे हुए हैं। ये बच्चे विशेष रूप से शोषण की चपेट में हैं। उनका काम अक्सर लोगों की नज़रों से छिपा रहता है और वे अलग-थलग पड़ सकते हैं या घर से दूर काम कर सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने बाल श्रम के बारे में वैश्विक चिंताओं और इसे मिटाने के लिए कार्रवाई की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए 2002 में बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस की स्थापना की। हर साल 12 जून को विभिन्न देशों की सरकारें, नियोक्ता, श्रमिक संगठन, नागरिक समाज, और करोड़ों लोग बाल श्रम की दुर्दशा को उजागर करने के लिए एक साथ आए और उनकी मदद कैसे करने पर विचार-विमर्श करते हैं। चीन एक बड़ी आबादी वाला देश है और साथ ही साथ बच्चों की एक बड़ी आबादी वाला देश भी है। साल 2020 में सातवीं राष्ट्रीय जनगणना के परिणामों के अनुसार, वर्तमान में चीन में 0-17 आयु वर्ग की जनसंख्या लगभग 29.8 करोड़ है। लंबे समय में चीन बाल बच्चों के स्वस्थ विकास पर बड़ा ध्यान देता है। देश के आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक कार्यों के लगातार विकास के चलते चीनी लोगों के जीवन में निरंतर सुधार आया है। किशोरों और बच्चों के जीवन के प्रति विभिन्न गारंटी उपाय भी लगातार बढ़ रहा है। चीनी बच्चों के जीवन में ठोस भौतिक नींव, उन्नत मानसिक स्थिति, गर्मजोशी भरा परिवार, मजबूत सामाजिक समर्थन उपलब्ध हैं। पहली जून,2022 को अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के दिन चीन ने नव संशोधित “नाबालिग संरक्षण कानून” लागू किया, जिसने कानूनी स्तर पर किशोरों और बच्चों के स्वस्थ विकास के लिए गारंटी को बढ़ावा दिया है। वास्तव में युद्ध, गरीबी और बीमारी बाल श्रम के महत्वपूर्ण कारण हैं। क्रूर युद्ध और निर्मम बीमारी ने अनगिनत लोगों की जान ले ली और हजारों बच्चों को अनाथ कर दिया, जिससे बड़ी संख्या में बाल बच्चों को जीवन का बोझ जल्दी उठा लेना पड़ता है। कुछ नौकरियां उनके शारीरिक, मानसिक या आध्यात्मिक स्वास्थ्य को खतरे में डाल सकती हैं। बच्चे देश का भविष्य और राष्ट्र की आशा है। इसके साथ ही वे दुनिया का भविष्य भी हैं। एक-एक अंकुर को पनपने के लिए सावधानीपूर्वक देखभाल की आवश्यकता होती है। 12 जून, बाल श्रम के खिलाफ़ विश्व दिवस है। इस दिन, आइए हम आह्वान करें कि विश्व में युद्धों और संघर्षों को कम करें, विकास के लिए प्रतिबद्ध हों और दुनिया के भविष्य के फूलों के लिए शांति और स्थिरता के लिए उपजाऊ जमीन बनाएं।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की मेधावी दिव्यांग पीएचडी छात्रा सवीना जहां को नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 'गुरु अंतरराष्ट्रीय शोधार्थी रत्न' सम्मान प्रदान किया गया है। उन्होंने वहां दो संगोष्ठीयों में इंडोनेशिया की रामायण कविन और भारत की रामचरितमानस के विभिन्न पक्षों पर दो शोधपत्र पढ़े। श्रीराम कथा के वैश्विक स्वरूप पर उनके गहन अध्ययन को विद्वानों ने काफी सराहा। प्रदेश विश्वविद्यालय के विकलांगता मामलों के नोडल अधिकारी प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल, प्रति कुलपति प्रो. ज्योति प्रकाश और अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. कुलभूषण चंदेल के साथ ही हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. पान सिंह ने सवीना जहां को इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि के लिए बधाई दी है। उनका कहना है कि इस छात्रा ने न सिर्फ हिंदी विभाग और विश्वविद्यालय, बल्कि पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। सवीना जहां विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में जूनियर रिसर्च फेलो हैं और सहायक प्रोफेसर डॉ. वीरेंद्र सिंह के निर्देशन में सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य में इंडोनेशियाई रामायण ककविन और रामचरितमानस के तुलनात्मक अध्ययन पर पीएचडी कर रही हैं। यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका बोहल शोध मंजूषा, यूक्रेन के इंडो यूरोपियन लिटरेरी डिस्कोर्स और गुरु फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दिया गया। प्रो. अजय श्रीवास्तव ने कहा कि सवीना जहां इंडोनेशिया की रामायण पर पीएचडी के लिए शोध करने वाली हिमाचल की पहली शोधार्थी हैं। उन्होंने कहा आज देश भर में जिस प्रकार से जिहाद छेड़ने के अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र चल रहे हैं और देवी-देवताओं का अपमान किया जा रहा है। ऐसे में एक मुस्लिम छात्रा का श्रीराम पर गहन अध्ययन एवं शोध कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह छात्रा सर्वधर्म समभाव में विश्वास करती है और प्राचीन हिंदू संस्कृति के प्रति उसके मन में बहुत सम्मान है। यह आज के दौर में दुर्लभ है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा दिए गए बयान हास्यास्पद हैं। आप नेताओं द्वारा लगाए गए आरोप निराधार और झूठे हैं। उन्होंने केवल हिमाचल प्रदेश की जनता का मजाक बनाया है। उन्होंने कहा कि हम आप नेताओं को चुनौती देते हैं कि वे पंजाब में किए गए कार्यों पर श्वेत पत्र लेकर आएं। उनके द्वारा की गई सभी घोषणाएं पूरी होने से कोसों दूर हैं। उन्होंने कहा कि मोदी और जयराम सरकार ने जनता के साथ अपने वादे पूरे किए हैं, सहारा योजना और आयुष्मान भारत इसका सबूत हैं। उन्होंने कहा कि भगवंत मान ने हमीरपुर और मिंजर मेले के बारे में जो बयान दिया है, वह उनके अनुभव और योग्यता को दर्शाता है। पंजाब के मुख्यमंत्री को यह भी नहीं पता की मिंजर मेले चंबा में होता है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने केवल शराब की दरों में कमी की है। पंजाब में 'आप' के सत्ता में आने के बाद से पंजाब का माहौल असुरक्षित होता जा रहा है और असामाजिक तत्वों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। पंजाब में खुली फायरिंग और दिन-दहाड़े हत्याएं आम बात हो गई हैं। हाल ही में एक व्यापारी से 1.50 करोड़ की लूट हुई और बाद में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। अविनाश ने कहा कि पंजाब में एक डमी मुख्यमंत्री है और केजरीवाल उसके पीछे का मास्टरमाइंड है। पंजाब सरकार के अधिकारियों को बैठकों और निर्देशों के लिए दिल्ली बुलाया जा रहा है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि आप नेताओं के कहने और करने में बहुत अंतर है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जनता से झूठ बोलने में पीएचडी कर ली है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला राजधनी शिमला के बेरियर में सड़क पर एक सूखा पेड़ आ गिरा। जिसकी चपेट में सड़क से गुजर रही दो गाड़ियां आ गई। पेड़ के गिरने से गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है। एक गाड़ी पर्यटकों की थी और चार पर्यटक उसमें सवार थे, जिन्हें हल्की छोटे आई है। पर्यटक शिमला की ओर आ रहे थे और अचानक एक सूखा पेड़ आ गिरा और गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं एक ओर गाड़ी पर भी पेड़ गिरा, लेकिन उसमें सवार लोगों को चोट नहीं आई। कुछ देर के लिए यातायात भी ठप्प हो गया। वहीं लोगों ने पेड़ को सड़क से हटा दिया और यातायात बहाल हो गया है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र का विकास उनकी प्रमुखता है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने कार्यकाल में यहां इस क्षेत्र में जो विकास कार्य शुरू किए थे, उनको पूरा करना और उन्हें आगे बढ़ना उनका लक्ष्य है। आज पिपली धार पंचायत में विधायक आपके द्वार में लोगों को संबाेधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र ने उन्हें जो मान-सम्मान दिया है, उसके लिए वह सदैव उनके आभारी रहेंगे। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण का यह क्षेत्र विकास के मामले में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि इस सब का श्रेय क्षेत्र के सभी प्रबुद्ध लोगों को जाता है, जो समय-समय पर मेरा मार्गदर्शन करते हैं। विक्रमादित्य सिंह ने क्षेत्र के सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चूंकि अब प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। इसलिए उन्हें उनके हाथों को ओर मजबूत करना है, जिससे यह क्षेत्र प्रगति के पथ पट निरंतर आगे बढ़ता रहें। पिपली धार पंचायत की प्रधान सुनीता शर्मा ने विक्रमादित्य सिंह का स्वागत करते हुए क्षेत्र के विकास में उनकी चिंता के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व वीरभद्र सिंह की प्रेम और विकास कि विरासत को जिस प्रकार विक्रमादित्य सिंह आगे बढ़ा रहे हैं, वह हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लिए कुछ मांगे भी रखीं, जिसके लिए विक्रमादित्य सिंह ने उन्हें इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने इस दौरान पिपली धार पंचायत के विभिन्न कार्यों के लिए विधायक निधि से 12,50 लाख रुपए भी स्वीकृति किए। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक सोहन लाल, जिला परिषद सदस्य प्रभा वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष चंद्र शेखर शर्मा, एमडी शर्मा प्रधान लाजवंती, पूनम ठाकुर, मीरा शर्मा, ऊषा, दवेंद्र, बीडीसी सीता शर्मा, रीता भारद्वाज, आशा वर्मा, प्रेम शर्मा व किरण सहित कई अन्य पार्टी पदधाधिकारी, महिला मंडल, पंचायत के वार्ड सदस्य के अतिरिक्त कई प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र का विकास उनकी प्रमुखता है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने कार्यकाल में यहां इस क्षेत्र में जो विकास कार्य शुरू किए थे, उनको पूरा करना और उन्हें आगे बढ़ना उनका लक्ष्य है। आज पिपली धार पंचायत में विधायक आपके द्वार में लोगों को संबाेधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र ने उन्हें जो मान-सम्मान दिया है, उसके लिए वह सदैव उनके आभारी रहेंगे। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण का यह क्षेत्र विकास के मामले में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि इस सब का श्रेय क्षेत्र के सभी प्रबुद्ध लोगों को जाता है, जो समय-समय पर मेरा मार्गदर्शन करते हैं। विक्रमादित्य सिंह ने क्षेत्र के सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चूंकि अब प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। इसलिए उन्हें उनके हाथों को ओर मजबूत करना है, जिससे यह क्षेत्र प्रगति के पथ पट निरंतर आगे बढ़ता रहें। पिपली धार पंचायत की प्रधान सुनीता शर्मा ने विक्रमादित्य सिंह का स्वागत करते हुए क्षेत्र के विकास में उनकी चिंता के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व वीरभद्र सिंह की प्रेम और विकास कि विरासत को जिस प्रकार विक्रमादित्य सिंह आगे बढ़ा रहे हैं, वह हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लिए कुछ मांगे भी रखीं, जिसके लिए विक्रमादित्य सिंह ने उन्हें इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने इस दौरान पिपली धार पंचायत के विभिन्न कार्यों के लिए विधायक निधि से 12,50 लाख रुपए भी स्वीकृति किए। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक सोहन लाल, जिला परिषद सदस्य प्रभा वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष चंद्र शेखर शर्मा, एमडी शर्मा प्रधान लाजवंती, पूनम ठाकुर, मीरा शर्मा, ऊषा, दवेंद्र, बीडीसी सीता शर्मा, रीता भारद्वाज, आशा वर्मा, प्रेम शर्मा व किरण सहित कई अन्य पार्टी पदधाधिकारी, महिला मंडल, पंचायत के वार्ड सदस्य के अतिरिक्त कई प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।
23 जून को होने वाले त्रिदेव सम्मेलन में शिमला से 1017 त्रिदेव लेंगे भाग फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला भाजपा शिमला मंडल कार्यकारिणी की बैठक पंचायत भवन शिमला में मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा के नेतृत्व में संपन्न हुई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मेहता, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और चेयरमैन गणेश दत्त भी मौजूद थे। इस अवसर पर शिमला नगर निगम, समरहिल से सीपीआईएम पार्षद शैली शर्मा भाजपा में शामिल हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मेहता ने कहा कि यह गर्व की बात है कि अब वामपंथी दलों के नेता भी भाजपा में शामिल हो रहे हैं। यह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिली प्रेरणा से हो रहा है। हम शैली शर्मा का भाजपा परिवार में स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र का त्रिदेव सम्मेलन 23 जून को सोलन में होगा, जिसमें शिमला जिला के 1017 त्रिदेव भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर पंच परमेश्वर सम्मेलन और लाभार्थी सम्मेलन आयोजित करेंगे। मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने एक सशक्त पार्टी के रूप में काम किया है और अब हम दुनिया की सबसे व्यवस्थित पार्टी हैं। आज हमारे पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेता है, जो दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि भाजपा बूथ स्तर पर काम करती है और यही हमारी जीत का राज है। हम आने वाले किसी भी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, चाहे नगर निगम शिमला हो या हिमाचल विधानसभा चुनाव। इस बैठक में भाजपा की प्रदेश सचिव कुसुम सदरेट, कोषाध्यक्ष संजय सूद और सह मीडिया प्रभारी करण नंदा भी मौजूद रहे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा नेता नूपुर शर्मा की टिप्पणी के संदर्भ में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार पर उमंग फाउंडेशन 12 जून को वेबिनार करेगा। इसका उद्देश्य अभिव्यक्ति की आजादी के बारे में युवाओं में जागरूकता लाना है।हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के एडवोकेट वीर बहादुर वर्मा कार्यक्रम के विशेषज्ञ वक्ता होंगे। मानवाधिकार जागरूकता पर फाउंडेशन का यह 38वां साप्ताहिक वेबीनार होगा। उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया गूगल मीट होने वाले साप्ताहिक वेबीनार में बड़ी संख्या में युवा हिस्सा लेते हैं और विशेषज्ञ वक्ता से प्रश्न भी करते हैं। उन्होंने कहा कि एक टीवी डिबेट में भाजपा की तत्कालीन राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद के बारे में कुछ टिप्पणियां की थी, जिसे एक समुदाय ने विवाद का विषय बना दिया। जबकि उसी टीवी डिबेट में अन्य पैनलिस्ट बार-बार भगवान शिव शिव के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां कर रहा था। ऐसे में संविधान के अनुच्छेद 19 में दिए गए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार पर भी चर्चा शुरू हो गई है। यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या एक समुदाय के सदस्यों को दूसरों की तुलना में कम मौलिक अधिकार प्राप्त हैं? हाई कोर्ट के एडवोकेट वीर बहादुर वर्मा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार और नूपुर शर्मा की टिप्पणी से उठे विवाद पर अपना व्याख्यान देंगे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा कुलपति कार्यालय के बाहर रामपुर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा एनएसयूआई के छात्रों के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया था, उसके विरोद्ध में धरना प्रदर्शन किया और प्रधानचार्य को बर्खास्त करने की मांग की। साथ ही विश्वविद्यालय में चल रही धांधलियों की जांच करने की भी मांग की। एनएसयूआई ने कहा यदि रामपुर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को बर्खास्त नहीं किया गया, तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इसके साथ ही एनएसयूआई ने प्रति कुलपति के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा, जिसमे रामपुर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को बर्खास्त करने की मांग की गई।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला राजधानी शिमला के तारा हॉल स्कूल के समीप एक वर्षा शालिका के साथ कैथूलाइन की ओर जाने वाली सीढ़ियों में एक व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति नेपाली मूल का है, जिसकी पहचान परी राम बहादुर के रूप में हुई है। इसकी उम्र करीब 48 से 50 वर्ष के बीच में है। प्रथम दृष्टया परिराम की मृत्यु शराब के नशे में गिरने के कारण हुई मानी जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है।
दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई करें विधानसभा अध्यक्ष दोनों विधायकों ने जनता की भावनाओं से किया खिलवाड़ फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष व स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा में शामिल हुए निर्दलीय विधायकों होशियार सिंह व प्रकाश राणा को अयोग्य घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष दल-बदल कानून के तहत दोनों विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करें। राणा व होशियार सिंह ने जोगिंद्रनगर व देहरा की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ किया है। दोनों विधानसभा क्षेत्र की जनता ने राणा व होशियार सिंह को भाजपा के खिलाफ जनादेश देकर विधानसभा भेजा था। दोनों निर्दलीय विधायक अब भाजपा में शामिल हो गए हैं। इसलिए उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द की जानी चाहिए। उन पर दल-बदल कानून लागू होता है। विधानसभा अध्यक्ष स्वत संज्ञान लेते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई करें। इन्हें अब विधानसभा सदस्य रहने का कोई अधिकार नहीं है। जनता ने इन्हें निर्दलीय चुनकर विधानसभा भेजा था। भाजपा में शामिल होने से पहले ये विधायक पद से इस्तीफा देते। सुक्खू ने कहा कि भाजपा का पत्ता विधानसभा चुनाव में पूरी तरह साफ होने वाला है। दोनों विधायक डूबती नैया में सवार हुए हैं। अयोग्य घोषित किए जाने के आधार यदि एक निर्वाचित सदस्य स्वेच्छा से किसी राजनीतिक दल की सदस्यता को छोड़ देता है। यदि कोई निर्दलीय निर्वाचित सदस्य किसी राजनीतिक दल में शामिल हो जाता है। यदि किसी सदस्य द्वारा सदन में पार्टी के पक्ष के विपरीत वोट किया जाता है। यदि कोई सदस्य स्वयं को वोटिंग से अलग रखता है। छह महीने बाद यदि कोई सदस्य किसी राजनीतिक दल में शामिल हो जाता है।
- ड्रोन पॉलिसी और हिमाचल प्रदेश लॉजिस्टिक्स पॉलिसी-2022 को भी मिली हरी झंडी हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। पिछली कैबिनेट बैठक की तरह ही इस बार भी कैबिनेट ने विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े कई पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की है। अग्निशमन विभाग में 129, खनन विभाग में 60, शिक्षा विभाग में 47, स्वास्थ्य विभाग में 35, पशुपालन विभाग में 5 और जल शक्ति विभाग में एक नया पद सृजित हुआ है। साथ ही ड्रोन पॉलिसी को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। चुनावी साल में कैबिनेट ने विभिन्न क्षेत्रों की कई मांगों को भी हरी झंडी दिखाई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट में निर्णय लिया गया है कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 12 पटवार सर्कल खोले जाएंगे। कैबिनेट में बस अड्डा बाबा बरोह के निर्माण के लिए कांगड़ा जिला की बरोह तहसील के मौजा दनोआ में 00-46-08 हेक्टेयर वन भूमि हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम के पक्ष में 99 वर्ष की लीज आधार पर देने का निर्णय लिया गया है। कानून-व्यवस्था संबंधी मामलों के त्वरित निपटान के लिए रेलवे पुलिस स्टेशन शिमला के अंतर्गत सोलन जिले के टकसाल में राजकीय रेलवे पुलिस की सीमा चौकी परवाणू को फिर से खोलने का भी निर्णय लिया गया है। बैठक में हिमाचल प्रदेश लॉजिस्टिक्स पॉलिसी-2022 को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त निर्णय लिया गया है कि हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक कामगार अब 75 घंटों के बजाय 125 घंटे तक ओवरटाइम कर सकेंगे। यह ओवरटाइम की सुविधा 3 महीने के दौरान प्राप्त होगी। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने आज 35 कोड को क्लब करके चार कोड बनाए हैं। प्रदेश में बढ़ते अवैध खनन के मामलों के बीच कैबिनेट में अवैध खनन की निगरानी के लिए उद्योग विभाग में खनन निरीक्षक के 12 पद, सहायक खनन निरीक्षक के 24 पद और खनन रक्षक के 24 पदों के सृजन को मंजूरी प्रदान की गई है। इसके अलावा मंडी जिला के धर्मपुर स्थित जल शक्ति विभाग में अधीक्षण अभियंता, यांत्रिकी का एक पद सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की गई है। खुलेंगी नई अग्निशमन चौकियां, 129 पद सृजित : कैबिनेट ने मंडी जिला के निहरी और कुल्लू जिला के जरी स्थित धौंकड़ा में नई अग्निशमन चौकियां खोलने तथा लाहौल-स्पीति जिला के उदयपुर और चंबा जिला के किलाड़ में दो नए उप अग्निशमन केंद्र खोलने का निर्णय लिया है। कैबिनेट ने शिमला जिले के चौपाल, सिरमौर जिला के शिलाई और लाहौल-स्पीति जिले के केलांग स्थित तीन अग्निशमन चौकियों को स्तरोन्नत कर उप अग्निशमन केंद्र बनाने व विभिन्न श्रेणियों के 129 पद सृजित कर भरने सहित इन केंद्रो के प्रभावी प्रबंधन के लिए 16 वाहनों को भी स्वीकृति प्रदान की। नए पशु औषधालय खुलेंगे, 5 पद सृजित कैबिनेट ने मंडी जिले की नगर परिषद सुंदरनगर के बाड़ी में नया पशु औषधालय स्थापित करने और यहां विभिन्न श्रेणियों के दो पदों को सृजित कर भरने की भी स्वीकृति प्रदान की है। मंडी जिले की बालीचौकी तहसील के अंतर्गत पशु औषधालय थाची को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत कर विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन व भरने को स्वीकृति प्रदान की गई है। इन स्कूलों को किया स्तरोन्नत, 47 नए पद सृजित : कैबिनेट ने कांगड़ा जिला के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय उच्च पाठशाला बरोट को स्तरोन्नत कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करने, मण्डी जिला के द्रंग क्षेत्र में स्थित राजकीय माध्यमिक पाठशाला सकरयार, सरकाघाट क्षेत्र की राजकीय माध्यमिक पाठशाला कलखर और सिरमौर जिला के पच्छाद क्षेत्र में स्थित राजकीय माध्यमिक पाठशाला मण्डी खड़ाना को राजकीय उच्च पाठशालाओं में स्तरोन्नत करने तथा सिरमौर जिला के पच्छाद क्षेत्र की राजकीय प्राथमिक पाठशाला धड़ीक डिंगरी को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 20 पदों को सृजित कर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही मंडी जिला के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों पलाहीधार और घैणीध को राजकीय उच्च विद्यालयों में स्तरोन्नत करने और मंडी जिला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय काण्ढी को राजकीय माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्नत करने और इन विद्यालयों में 11 पदों को सृजित कर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त जिला सिरमौर के नौहराधार में नव स्वीकृत राजकीय महाविद्यालय के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 16 पद सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई है। अस्पताल में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाई, 35 पद सृजित : कैबिनेट ने कांगड़ा जिला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरोटा सूरियां की बिस्तर क्षमता छह से बढ़ाकर 50 बिस्तर कर स्तरोन्नत करने और इसके सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 27 पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया है। साथ ही सोलन जिले के दाड़लाघाट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने व इसके संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के आठ पदों को भरने का भी निर्णय लिया। कैबिनेट ने कांगड़ा जिला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंडी को स्तरोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने का भी निर्णय लिया। ये पटवार सर्कल बनेंगे : कैबिनेट बैठक में सिरमौर जिला की नाहन तहसील में त्रिलोकपुर, मोगीनन्द और बरमापापड़ी पटवार वृत्तों का पुनर्गठन कर पांच नए पटवार वृत्त पालियों, अम्बवारा सैनवाला, कालाअम्ब, देवनी और नागल सुकेती के सृजन को स्वीकृति प्रदान की गई है। बैठक में कांगड़ा जिला की उप-तहसील रे के हटली और मलहान्टा के मौजूदा पटवार वृतों का पुनर्गठन कर नया पटवार वृत्त नंगल बनाने के अतिरिक्त पटवार वृत्त मलहान्टा में पटवार वृत्त अग्हार के दो मुहाल शामिल करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में हिमाचल प्रदेश ड्रोन पॉलिसी-2022 को स्वीकृति प्रदान की गई। यह पॉलिसी ड्रोन के उपयोग से शासन एवं सुधार (गरूड़) के आधार पर निर्मित एक समग्र ड्रोन ईको सिस्टम की परिकल्पना को साकार करती है। इस नीति का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020, हिमाचल प्रदेश औद्योगिक निवेश नीति, हिमाचल प्रदेश र्स्टाटअप/नवाचार योजना, राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क जैसे संस्थागत संयोजन के माध्यम से डिजिटल स्काई अवसराें का उपयोग करना है, ताकि विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार कर ड्रोन क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसरों तक उनकी पहुंच सुनिश्चित की जा सके। इसका उद्देश्य ड्रोन और सक्षम प्रौद्योगिकी के उपयोग से राज्य में रोजगार के अवसर सृजित करना और प्रदेश की आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देना है। मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश लॉजिस्टिक्स पॉलिसी-2022 को स्वीकृति प्रदान की। यह नीति योजनाओं के क्रियान्वयन और निगरानी के लिए विभिन्न विभागों में समन्वय से राज्य के औद्योगिक विकास को सहयोग प्रदान करने की एक प्रभावशाली लॉजिस्टिक्स तंत्र की परिकल्पना को साकार करती है। इसका उद्देश्य प्रदेश में अंतरदेशीय कंटेनर डिपो, सामान्य सुविधा केंद्र, इंटीग्रेटिड कोल्ड चेन, लॉजिस्टिक्स पार्क, ट्रक टर्मिनल, एयर कार्गाे, गुणवत्ता प्रशिक्षण प्रयोगशाला इत्यादि विकसित करने के लिए निजी क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देकर राज्य में लॉजिस्टक्स अधोसंरचना को सुदृढ़ करना है। बैठक में प्रदेश में अवैध खनन की निगरानी के लिए उद्योग विभाग में खनन निरीक्षक के 12 पद, सहायक खनन निरीक्षक के 24 पद और खनन रक्षक के 24 पदों के सृजन को मंजूरी प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने क्षेत्र के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए जिला सिरमौर के नौहराधार में नव स्वीकृत राजकीय महाविद्यालय के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 16 पद सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में सिरमौर जिला की नाहन तहसील में त्रिलोकपुर, मोगीनंद और बरमापापड़ी पटवार वृत्तों का पुनर्गठन कर पांच नए पटवार वृत्त पालियों, अम्बवारा सैनवाला, कालाअम्ब, देवनी और नागल सुकेती के सृजन को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में कांगड़ा जिला की उप-तहसील रे के हटली और मलहान्टा के मौजूदा पटवार वृतों का पुनर्गठन कर नया पटवार वृत्त नंगल बनाने के अतिरिक्त पटवार वृत्त मलहान्टा में पटवार वृत्त अग्हार के दो मुहाल शामिल करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में बस अड्डा बाबा बरोह के निर्माण के लिए कांगड़ा जिला की बरोह तहसील के मौजा दनोआ में 00-46-08 हेक्टेयर वन भूमि हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम के पक्ष में 99 वर्ष की लीज आधार पर देने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के निहरी और कुल्लू जिला के जरी स्थित धौंकड़ा में नई अग्निशमन चौकियां खोलने तथा लाहौल-स्पीति जिला के उदयपुर और चंबा जिला के किलाड़ में दो नए उप अग्निशमन केंद्र खोलने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने शिमला जिला के चौपाल, सिरमौर जिला के शिलाई और लाहौल-स्पीति जिला के केलांग स्थित तीन अग्निशमन चौकियों को स्तरोन्नत कर उप अग्निशमन केंद्र बनाने तथा विभिन्न श्रेणियों के 129 पद सृजित कर भरने सहित इन केंद्राें के प्रभावी प्रबंधन के लिए 16 वाहनों को भी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में कांगड़ा जिला के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय उच्च पाठशाला बरोट को स्तरोन्नत कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करने, मंडी जिला के द्रंग क्षेत्र में स्थित राजकीय माध्यमिक पाठशाला सकरयार, सरकाघाट क्षेत्र की राजकीय माध्यमिक पाठशाला कलखर और सिरमौर जिला के पच्छाद क्षेत्र में स्थित राजकीय माध्यमिक पाठशाला मंडी खड़ाना को राजकीय उच्च पाठशालाओं में स्तरोन्नत करने तथा सिरमौर जिला के पच्छाद क्षेत्र की राजकीय प्राथमिक पाठशाला धड़ीक डिंगरी को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 20 पदों को सृजित कर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों पलाहीधार और घैणीध को राजकीय उच्च विद्यालयों में स्तरोन्नत करने और मंडी जिला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांढी को राजकीय माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्नत करने और इन विद्यालयों में 11 पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने मंडी जिला की नगर परिषद सुंदरनगर के बाड़ी में नया पशु औषधालय स्थापित करने और यहां विभिन्न श्रेणियों के दो पदों को सृजित कर भरने की भी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में मंडी जिला की बालीचौकी तहसील के अंतर्गत पशु औषधालय थाची को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत कर विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन व भरने को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमण्डल ने मंडी जिला की थुनाग तहसील के शिकावरी और कांडी पटवार वृत्त को पुनर्गठित कर नए पटवार वृत्त मुरहाग को सृजित करने की स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने कानून-व्यवस्था संबंधी मामलों के त्वरित निपटान के लिए रेलवे पुलिस स्टेशन शिमला के अंतर्गत सोलन जिले के टकसाल में राजकीय रेलवे पुलिस की सीमा चौकी परवाणू को फिर से खोलने का भी निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के धर्मपुर स्थित जल शक्ति विभाग में अधीक्षण अभियंता, यांत्रिकी का एक पद सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंडी को स्तरोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने का भी निर्णय लिया। मंत्रिमंडल की बैठक में लोगों की सुविधा के लिए कांगड़ा जिला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरोटा सूरियां की बिस्तर क्षमता 6 से बढ़ाकर 50 बिस्तर कर स्तरोन्नत करने और इसके सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 27 पद सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने सोलन जिले के दाड़लाघाट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने व इसके सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 8 पदों को भरने का भी निर्णय लिया।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज ओक ओवर के निकट एक पार्क का उद्घाटन किया। अमृत मिशन के अन्तर्गत इस पार्क के लिए पहले चरण में 2.40 करोड़ रुपए की राशि व्यय की गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पार्क स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों के लिए भी मुख्य आकर्षण का केंद्र बन कर उभरेगा। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इस पार्क के विकास के लिए 2 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें खुला (ओपन) जिम, बच्चों के लिए मैदान और आम जनता के लिए बेहतर रास्ते इस पार्क की विशेषता है। पर्यटकों और स्थानीय लोगों के आकर्षण के लिए यहां एक झरना स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त, पार्क में 1.14 लाख लीटर क्षमता का जल संग्रहण टैंक स्थापित किया गया है और इसके पानी से पार्क में रोपे गए पौधों को संचित किया जाएगा। जय राम ठाकुर ने कहा कि यहां शिमला की सुंदरता को प्रदर्शित करने वाले भिति चित्र और सेल्फी प्वाइंट भी हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत पार्क में 30 से अधिक प्रजातियों के पौधे और देवदार के वृक्ष हैं, जो पार्क की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिमला शहर के पुराने गौरव को संरक्षित करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए शहर की सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है तथा अधिक पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जा रहा है। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिमला शहर के सौन्दर्य को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार का यह एक उल्लेखनीय कदम है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए शहर के विभिन्न भागों में पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर शिमला नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल, उपमहापौर शैलेन्द्र नेगी, उपायुक्त आदित्य नेगी, नगर निगम शिमला के आयुक्त आशीष कोहली, स्थानीय पार्षद डॉ. किमी सूद और नगर निगम शिमला के पार्षद अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित उपस्थित थे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हाल ही में सम्पन्न हुई अपनी राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक में देश भर में एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य लिया है। इस ओर कदम बढ़ाते हुए अभाविप ने अपने आयाम विकासार्थ विद्यार्थी के साथ अभियान की शुरुआत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर की है। अभियान के अंतर्गत देश भर में 1 करोड़ पौधे लगाने की योजना है, जिसके पंजीकरण की प्रक्रिया को आज शुरू किया गया है। अभियान के अंतर्गत छात्रों को वृक्ष मित्र बनाया जाएगा। विदित हो कि 1 करोड़ पौधे लगाने का यह अभियान कई चरणों में चलेगा। अभियान के तहत पंजीकरण करने वाले छात्र, आगे चल कर वृक्ष मित्र के नाते पौधे लगाएंगे तथा उन पौधों के संरक्षण की योजना भी इस अभियान के तहत की जाएगी। युवाओं में पर्यावरण के प्रति सजगता बढ़ाने की ओर यह अभियान अपरिहार्य योगदान देने वाला होगा। पंजीकरण के माध्यम से छात्र समुदाय से अभियान के लिए स्वयंसेवकों के रूप में जुडऩे का आह्वान किया गया है। विकासार्थ विद्यार्थी के राष्ट्रीय संयोजक राहुल गौड़ ने कहा कि विकास के साथ-साथ पर्यावरण का संरक्षण भी हमारी प्राथमिकताओं में अहम बिंदु होना चाहिए। हमारे कार्यकर्ताओं ने 1 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया है। बढ़ते प्रदूषण और उसके कारण फैलती श्वसन संबंधी बीमारियों और मानव शरीर को होने वाली हानि को केंद्र में रखकर, हम सभी को इनसे निपटने को संकल्पित होकर आवश्यक श्रमदान करना चाहिए। अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान में बढ़ते औद्योगिकिकरण एवं अन्य कारणों से, पर्यावरण हो रही हानि से सभी चिंतित हैं। विशेषकर युवा वर्ग में इस विषय के प्रति सजगता देखने को मिलती है। अभाविप देश के युवाओं का नेतृत्व करते हुए, पर्यावरण की ओर योगदान देने का आग्रह समाज के हर वर्ग से कर रहा है। वृक्षारोपण का यह महाअभियान पेड़ों की घटती संख्या की समस्या के समाधान कि ओर एक अच्छी और सफल पहल साबित होगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री विशाल वर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा, समाज के अन्य विषय व पर्यावरण के विषय को लेकर भी निरंतर सजग रहते हुए चिंता व्यक्त करता आया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चलाया गया यह महा अभियान निश्चित रूप से युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए आने वाली पीढिय़ों को बेहतर कल देने का कार्य करेगा। जिस तरह राष्ट्रीय स्तर पर इस महा अभियान के अंतर्गत एक करोड़ का लक्ष्य लिया गया है, उसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश इस महा अभियान में एक लाख एक हजार पौधारोपण करने का कार्य करेगी।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ईशा फाउंडेशन द्वारा आयोजित कॉन्शियस प्लैनेट-द वे फॉरवर्ड कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। योगी, आध्यात्मिक गुरु और फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु ने अपने आंदोलन सेव सॉयल के बारे में विस्तार से बताया। इस गहन चिंतन सत्र को आयोजित करने का उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों के लिए एक जागरूक विश्व तैयार करने पर विचार-विमर्श करना है। इस सत्र में केंद्रीय मंत्रियों, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों, विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों और स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
युवा राष्ट्र की अमूल्य निधि हैं और इस निधि का सही उपयोग करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की नवोन्मेषी योजनाओं के माध्यम से युवाओं का कौशल विकास किया जा रहा है। ग्रामीण युवाओं को संगठित और असंगठित क्षेत्र में रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रदेश में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू- जीकेवाई) का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। यह योजना केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की एक महत्वाकांक्षी योजना है। योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रदान कर उन्हें न्यूनतम मजदूरी या नियमित मासिक वेतन पर रोजगार उपलब्ध करवाना है। इस योजना के तहत 70 प्रतिशत प्रशिक्षित युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में निश्चित रोजगार उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाता है। प्रशिक्षुओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण के साथ नि:शुल्क छात्रावास की सुविधा भी प्रदान की जाती है। प्रत्येक कोर्स की अवधि 3 से 12 महीने की होती है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात एक वर्ष के लिए प्रशिक्षुओं की पोस्ट प्लेसमेंट ट्रैकिंग की जाती है। इस योजना के तहत परिधान, आतिथ्य, ग्रीन जॉब्स, ब्यूटिशियन, सिलाई मशीन ऑपरेटर, बेकिंग, स्टोरेज ऑपरेटर, स्पा, अनआम्र्ड सिक्योरिटी गार्ड, इलेक्ट्रीशियन, सेल्स एसोसिएट, अकॉउंटिंग, बैंकिंग सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव, कंप्यूटर हार्डवेयर असिस्टेंट, टेली एक्सीक्यूटिव-लाइव साइंसेज आदि ट्रेड्स के तहत चलाए जा रहे हैं। वर्तमान में डिजिटल स्किल, सोशल मीडिया, इलैक्ट्रॉनिक, विजुअलाइजेशन, टेलिविजन और मोबाइल रिपेयर जैसे क्षेत्रों में रोजगार, स्वरोगार और रोजगार सृजन के अपार अवसर हैं। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना में विभिन्न ट्रेड्स के अन्तर्गत युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर उनके कौशल में विकास किया जाता है। प्रदेश सरकार इन ट्रेडस के माध्यम से अर्द्धकुशल और कुशल युवाओं को आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर कर रही है। इस योजना के अन्तर्गत 6681 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। वर्तमान में प्रदेश भर में विभिन्न केंद्रों के माध्यम से 1800 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसी के साथ प्रदेश के 3500 प्रशिक्षुओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए गए हैं।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा से गत देर सायं नई दिल्ली में भेंट की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से जनजातीय कल्याण से जुड़े विभिन्न मामलों पर चर्चा की और मंत्रालय के पास लंबित मामलों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री के साथ प्रधान आवासीय आयुक्त एसके सिंगला भी थे।
सिख धर्म के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश उत्सव (जयंती) के उपलक्ष्य में 19 और 20 जून, 2022 को रिज शिमला में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव, राकेश कंवर की अध्यक्षता मेें आज यहां विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें नगर निगम शिमला और श्री गुरु सिंह सभा के प्रतिनिधियों भी शामिल हुए। राकेश कंवर ने बताया कि गुरु सिंह सभा राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को समारोह में शामिल होने का निमंत्रण देगी। उन्होंने जिला प्रशासन को समारोह से सम्बन्धित विभिन्न तैयारियों जैसे पंडाल, लाइट और साउंड सिस्टम आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम शिमला को शिमला शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर स्वागत द्वारा स्थापित करने, शहर की ऐतिहासिक इमारतों की साफ-सफाई, उचित जलापूर्ति, और रोशनी की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भारत में पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को बहाल करने पर बल देते हुए कहा कि आयुर्वेद की उपयोगिता के कारण इस चिकित्सा पद्धति को विश्व भर में विशेष पहचान मिली है और विश्व का ध्यान इस ओर आकर्षित हुआ है। राज्यपाल ने आज यहां आरोग्य भारती शिमला द्वारा आयोजित बाल रक्षा किट नि:शुल्क वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यह बात कहीं। कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल शिक्षा समिति और अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, नई दिल्ली के सहयोग से किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम पूरे देशभर में आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा की एक पारंपरिक पद्धति है, जिसकी जड़ें इतनी गहरी हैं कि यह कभी खत्म नहीं हुई, क्योंकि यह हमारी संस्कृति से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि यह (आयुर्वेद) हमसे दूर नहीं गया। हम अपने घर के आंगन में लगाए गए औषधीय पौधों का उपयोग करते हुए पले बढ़े और स्वस्थ रहे। हमारे घर के आंगन में तुलसी का पौधा आज भी उगाया जाता है। राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल में वैद परंपरा बहुत पुरानी है और वे जड़ी-बूटियों के उचित उपयोग में माहिर हैं। उन्होंने कहा कि जीवन शैली का जो रास्ता हमने छोड़ा है, उसे फिर से अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमने अपनी पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को एक विकल्प के रूप में माना है, जबकि यह उपचार की मुख्य पद्धति है। उन्होंने कहा कि आज देश में इसे आगे बढ़ाया जा रहा है और भविष्य में एकीकृत चिकित्सा पद्धति पर विचार किया जा रहा है, जिसके तहत एलोपैथिक, आयुर्वेद, होम्योपैथी को मिलाकर एकीकृत चिकित्सा की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
राजकीय उच्च विद्यालय जाबरी शिमला में मुख्य अध्यापिका अनीता परमार की अध्यक्षता में एक संवाद कार्यक्रम करवाया गया। इसमें विज्ञान स्नातक के राजीव राठौर ने बैठक का संचालन किया। इस बैठक में बचो को नशे से दूर रहने की सलाह दी गई। इस दौरान युगल किशोर शारीरिक अध्यापक, रविंदर आदि मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन व स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच 90 दिन में पूरी कराने की मांग की। साथ ही प्रदेश में खनन, शराब व नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया। सुखविंदर सुक्खू व प्रतिनिधिमंडल में शामिल विधायकों ने अभी तक पेपर लीकेज मामले में सीबीआई जांच की अधिसूचना जारी न होने को लेकर जयराम सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। ज्ञापन सौंपने के बाद सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में भाजपा की पेपर लीक सरकार चल रही है। पेपर लीक होना पिछले साढ़े चार साल में चलन बन गया है। लाखों युवाओं के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है। पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक ने सरकार की लचर कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है। जयराम सरकार की नाक तले पुलिस के पास से पेपर लीक हो गया। हरियाणा, चंडीगढ़ व आसपास के दलालों ने लाखों रुपए में लगभग 2000 युवाओं को पेपर बेचा। पेपर बेचने वाले अभी तक गिरफ्त में नहीं आये हैं। इससे पहले 2019 में भी पुलिस भर्ती का पेपर लीक हो चुका है। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट भर्ती का प्रश्न पत्र भी लीक हो गया था। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में आये दिन पेपर लीक हो रहे हैं। सुक्खू ने कहा कि राज्यपाल महोदय से मांग की है कि सरकार को निर्देश देकर सीबीआई जांच की अधिसूचना जल्द जारी करवाएं। पेपर लीक मामले की जांच 90 दिन में पूरी हो। 15 अगस्त तक जारी पूरी कर दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए। सीबीआई जांच समयबद्ध तरीके से होने पर ही पेपर लीक के मास्टरमाइंड सामने लाये जा सकते हैं। सरकार को पेपर लीक, पेपर चोरी, पेपर बेचने इत्यादि के मामलों में कड़ी से कड़ी सजा व बड़ा जुर्माना लगाने के लिए सख्त कानून बनाने के निर्देश जारी करें। इससे पेपर लीक नेटवर्क से जुड़े लोगों में खौफ पैदा होगा। पेपर बेचने व लीक करने वालों के लिए आजीवन कारावास का प्रावधान किया जाए। पेपर लीकेज में शामिल पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी नौकरी से बर्खास्त हों। इनसे पेपर लीक के कारण हुए वित्तीय नुकसान की भरपाई भी करें। भाजपा सरकार में प्रदेश में खनन, शराब व नशा तस्करी माफिया खूब पनपा है। प्रदेश सिंथेटिक ड्रग्स की चपेट में है। युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। खनन माफिया प्रदेश की खनिज संपदा का अवैध दोहन कर रहा है। अवैध खनन से खड्डों, नदियों व नालों का सीना छलनी कर दिया है। इसलिए राज्यपाल से विनम्र निवेदन किया है कि पेपर लीक, खनन, शराब व नशा माफिया से देवभूमि को बचाने के लिए तुरंत कड़े कदम उठाएं। चैन की नींद सोई हुई सरकार को जगाने का काम करें ताकि लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद होने से बच सके। इस दौरान उनके साथ पूर्व मन्त्री एवं कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन, विधायक रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह, लखविंदर राणा, सतपाल रायज़ादा, संजय अवस्थी, पूर्व विधायक सोहन लाल , कांग्रेस नेता नरेश चौहान, विनीत गौतम, महेन्द्र चौहान , सुरेन्द्र चौहान, अरुण शर्मा, हिमाचल यूवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी, एवं एसयूआई अध्यक्ष छत्तर ठाकुर, जिला शिमला शहरी अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, रितेश कपरेट, सुशीला नेगी, महासचिव अनीता वर्मा, पार्षद राकेश चौहान, यशपाल तनैइक, राज कुमारी सोनी, प्रदीप वर्मा, गितांजली भागड़ा, कुसूम वर्मा, कमला वर्मा, अनजेश वोरा, तनू चौहान, बलोक अध्यक्ष राम कर्षण शानडिल विकास सिंगा, कुलदीप औकटा, रोहित शर्मा, सुनील शर्मा, राजेश शेकटू, धर्म पाल ठाकुर, संजय भारद्वाज, राकेश नेगी ,शुबरा जिनटा ,महेश ठाकुर, नितिन देशटा, चंद्र महाजन, सिमरन नेगी आदि मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में अवर सचिव प्रारंभिक शिक्षा बिक्रम ललित गौतम को अपना मांगपत्र सौंपा। तत्पश्चात शिक्षा निदेशक प्रारंभिक पंकज ललित से शिक्षा निदेशालय में मिला। निदेशक महोदय को हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ के विज्ञान अध्यापकों से जुड़ी हुई समस्याओं से अवगत करवाया तथा विभिन्न मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें मुख्य मांगे प्रायोगिक भत्ता 150 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए करना, विभिन्न शिक्षकों से उनके सर्टिफिकेट की वेरिफिकेशन के लिए लिए जाने वाले शुल्क की अधिसूचना को वापस लेना, 20 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण करने पर विज्ञान अध्यापकों को 2 विशेष वेतन वृद्धियां प्रदान करना, 2008 में अनुबंध पर नियुक्त हुए शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से सेवा लाभ प्रदान करना, विभिन्न जिलों में विज्ञान भवन निर्मित करवाना आदि मांगें शामिल रहीं। उन्होंने इस विषय पर कहा कि जो भी उचित कार्यवाही उनके करने की होगी अवश्य करेंगे। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत के कार्यालय में अपना मांग पत्र दिया, जिसमें टीजीटी से मुख्य अध्यापक पदोन्नति के बारे में उच्च शिक्षा निदेशक महोदय से मांग की गई कि मुख्य अध्यापक पदोन्नति सूची को माननीय उच्च न्यायालय के नीलम कौशल बनाम हिमाचल प्रदेश सरकार के पक्ष में 26 जुलाई 2010 को जो फैसला आया है उसको ध्यान में रखते हुए पदोन्नति सूची अति शीघ्र जारी की जाए। क्योंकि प्रदेश में लगभग 350 पाठशालाएं बिना मुख्य अध्यापक से चल रही हैं यदि इन पाठशालाओं को मुख्याध्यापक मिलते हैं तो पाठशाला में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चलेगा और टीजीटी वर्ग को भी पदोन्नति का अवसर मिलेगा। टीजीटी से लेक्चरर पद पर होने वाली पदोन्नति सूची को अभिलंब जारी किया जाए। क्योंकि शिक्षक लंबे समय से पदोन्नति सूची का इंतजार कर रहे हैं। यदि उन्हें यह पदोन्नति मिलती है तो यह उनके लिए बहुत बड़ी राहत होगा। इस प्रतिनिधिमंडल में नरेंद्र ठाकुर के साथ प्रदेश महामंत्री अवनीश कुमार एवं जिला बिलासपुर के अध्यक्ष अशोक मिश्रा उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने विधानसभा उपचुनाव में चंपावत निर्वाचन क्षेत्र से ऐतिहासिक जीत हासिल करने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड की प्रगति के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि पुष्कर सिंह धामी के दूरदर्शी नेतृत्व में आने वाले वर्षों में उत्तराखंड तीव्र गति से विकास सुनिश्चित करेगा।
Himachal Pradesh University has invited applications for the Post Graduate Course (MA) in Defense and Strategic Studies on merit basis. The registration for admission to the course has been started in supersession of the admission notice dated 26.05.2022 for the session 2022-23 and the last date of admission will be 11.06.2022.The department has a limited 30 seats, of which 10 seats are subsidized and 20 seats unsubsidised. For more details, one can visit the university website or call on 8054689367 (Dr. Ashok Kumar) 9857370007 (Binesh Bhatia) on his mobile.
अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्म उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का भी प्रयास किया जा रहा है, ताकि युवा खेलों की ओर अग्रसर हो और नशे से दूर रहें। नशे से यह विचार आज उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्म उत्सव के अंतर्गत आयोजित विभिन्न खेल स्पर्धाओं के उद्घाटन अवसर पर इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि युवा सेवा एवं खेल विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शिमला समर फेस्टिवल की इस कड़ी के अंतर्गत वॉलीबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, कराटे, शूटिंग, ताइक्वांडो, जूडो, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया की विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया की इन प्रतियोगिताओं में शिमला शहर के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के 43 स्कूलों के लगभग 700 प्रतिभागी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 5 जून को समाप्त होंगे। उन्होंने कहा कि खेल बच्चों के जीवन को निखारने व उन में अनुशासन की भावना पैदा करने तथा समुचित विकास के लिए अत्यंत उपयोगी है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला प्रदेश करुणामूलक संघ की क्रमिक भूख हड़ताल के 308 दिन पुरे हाे गए हैं। ये हड़ताल काली बाड़ी के पास स्थित वर्षा शालिका में चली हुई है। करुणामूलक संघ ने सरकार को दी आमरण अनशन की चेतावनी दे दी है। प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि सरकार जल्द करुणामूलक के क्लास-C के मामलों हेतु निर्णय लें। अन्यथा आने वाले दिनों में अगर सरकार ने क्लास-C की भर्ती हेतु कोई निर्णय नहीं लिया, तो संघ दिल दहला देने वाले कदम की तरफ रुख करने से भी गुरेज नही करेगा। मतलब आमरण अनशन की तरफ जाने से भी पीछे नही हटेगा और अगर सरकार क्लास-C के लिए अगर सरकार आगामी कैबिनेट में करुणामूलक संघ के हित फैसला ले लेती है तो आने वाले समय में संघ धन्यवाद रैली से सरकार व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी का धन्यवाद करेगा। यह है मुख्य मांगे :- समस्त विभागों, बोर्डों, निगमों में लंबित पड़े क्लास-C के करुणामूलक आधार पर दी जाने वाली नोकरियों के केसों को जो 7मार्च ,2019 की पॉलिसी में आ रहे हैं, उनको वन टाइम सेटलमेंट के तेहत सभी को एक साथ नियुक्तियाँ दी जाएं, जिसमे 5% कोटे की शर्त को हटाकर नियुक्तियाँ दी जाए। योग्यता के अनुसार भी आश्रितों को बिना शर्त के सभी श्रेणीयो में क्लास-C मेंनौकरी दी जाऐ।
महाराणा प्रताप एक निडर और साहसी योद्धा थे, जिन्होंने विदेशी आक्रमणकारियों के खिलाफ ऐतिहासिक विरोध किया और हल्दीघाटी के प्रसिद्ध युद्ध में सच्ची बहादुरी का प्रदर्शन किया। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के पठियार में राजपूत कल्याण सभा द्वारा आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह के अवसर पर कही। मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप अदम्य साहस और वीरता के प्रतीक हैं, जिन्होंने पीढिय़ों को प्रेरित किया है और आने वाले कई सदियों तक उनकी वीरता को स्मरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह देश का सौभाग्य है कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे सशक्त नेता देश का नेतृत्व कर रहे हैं और उनके द्वारा लिए गए निर्णयों से सम्पूर्ण विश्व में प्रत्येक भारतीय गौरवान्वित महसूस करता है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश ने पिछले साढ़े चार साल में चहुंमुखी विकास किया है। केन्द्र और राज्य सरकारों की नीतियों और कार्यक्रमों के माध्यम से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि हाल ही में चार राज्यों में हुए चुनावों में भाजपा ने मिशन रिपीट को सफल बनाया है और हिमाचल प्रदेश में भी आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों के भारी समर्थन से भाजपा फिर से सत्ता में आएगी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कांगड़ा जिले के पठियार में महाराणा प्रताप इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के माध्यमिक विंग का उद्घाटन किया। उन्होंने राजपूत कल्याण सभा के प्रयासों की सराहना की और पाठशाला को 51 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने सरकार की ओर से पाठशाला को हर संभव सहायता का भी आश्वासन दिया। जय राम ठाकुर ने समारोह में वीरता पुरस्कार विजेताओं को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर राजपूत कल्याण सभा ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि भारत की आजादी से पहले और बाद में कई हस्तियों ने देश के लिए अमूल्य बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन भी समाज को कई शिक्षाएं देता है और हम सभी को ऐसे आयोजनों के माध्यम से इतिहास से जुडऩे का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से गुमनाम नायकों के प्रयासों को उजागर किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी और विधायक अरुण मेहरा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विधायक विशाल नैहरिया, पूर्व मंत्री रविंद्र रवि, उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल, राजपूत कल्याण सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष ठाकुर कुलदीप सिंह, सभा के अध्यक्ष के.एस. चम्बियाल, अन्य पदाधिकारी व सदस्य, पाठशाला के प्रधानाचार्य पंजाब सिंह व स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला छोटा शिमला, लक्कड़ बाजार चौकी व समरहिल चौकी में यह मामले दर्ज किए गए हैं। प्रदेश उच्च न्यायलय के आदेशों के बाद पुलिस ने शहर में अवैध रूप से लगे होर्डिंग और पोस्टर बैनर के अलावा वॉल राइटिंग करने पर यह मामले दर्ज किए हैं। पहला मामला छोटा शिमला थाना में दर्ज हुआ है। विकास नगर कार पार्किंग के समीप स्वरस्वती विद्या मंदिर स्कूल परिसर के सामने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के होर्डिंग, पोस्टर लगे हुए थे। छात्र संगठनों ने यहां पर वॉल राइटिंग भी की थी। एबीवीपी का पिछले सप्ताह यहां पर राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन यहां पर आयोजित किया गया था। इसके लिए वॉलराइटिंग की गई थी। वॉल राइटिंग व होर्डिंग लगाने के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। पुलिस ने ऐसा करने पर एबीवीपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दूसरा मामला लक्कड़ बाजार चौकी में दर्ज हुआ है। पुलिस की टीम ने संजौली कॉलेज के पास सरकारी संपत्ति पर बिना अनुमति एबीवीपी, एसएफआई और एनएसयूआई के पोस्टर लगाने को लेकर मामला दर्ज किया है। तीसरा मामला समरहिल चौकी में दर्ज हुआ है। एचपीयू कैंपस, चौड़ा मैदान में वॉल पेंटिंग और अवैध रूप से पोस्टर लगाने को लेकर यह मामला दर्ज हुआ है। तीनों छात्र संगठनों को नामजद किया गया है। हालांकि ये होर्डिंग व वॉल राइटिंग काफी समय पहले की है। पुलिस ने अब इनके खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।
करीब समय साढ़े बजे तहसील कोटखाई के जलटाहर नियर एपल क्राउन होटल के समीप एक एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में एक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार नसीम अहमद नामक व्यक्ति एनएच पर काम कर रहा था। तभी खड़ा पत्थर की ओर जाने वाले टैंपो ट्रैवलर ने उसको टक्कर मार दी। इस कारण 37 वर्षीय नसीम अहमद की मौत हो गई। मृतक यूपी का रहने वाला था। उसकी डेड बॉडी को पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम के लिए कोटखाई लाया गया है। टेंपो ट्रैवलर के ड्राइवर को गुम्मा के समीप पकड़ लिया गया।
रोहड़ू में एक दुखद घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई है। मृतक व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे के करीब स्थानीय लोगों ने देखा कि नदी के किनारे एकत्र हुए कूड़े पर मृतक की लाश पड़ी हुई है। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सोलन जिला के गण के सेर स्थित माधव सृष्टि बहुआयामी संस्थान का दौरा किया और इस मिशन के तहत क्रियान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति में गहन दिलचस्पी दिखाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि माधव योग आश्रम स्वास्थ्य और आरोग्य के लिए एक प्रमुख आकर्षण साबित होगा। उन्होंने कहा कि वनस्पति विहार, भारत माता मंदिर आदि कार्य पूरा होने पर यह पर्यटकों के लिए अतिरिक्त आकर्षण का केन्द्र होंगे। उन्होंने कहा कि परिसर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर क्षेत्र के छात्रों को शिक्षा प्रदान कर रहा है। जय राम ठाकुर ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इस संस्थान के विकास के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने परिसर में माधव गौशाला का भी दौरा किया और गौ पूजा की। योग भारती हिमाचल के संस्थापक श्रीनिवास मूर्ति ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और संस्थान की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर माधव सृष्टि बहुआयामी संस्थान के अध्यक्ष वीरेंद्र सूद ने भी अपने विचार व्यक्त किए। माधव सृष्टि बहुआयामी संस्थान के महासचिव रविन्द्र ठाकुर, गुरदीप सैनी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने आज शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के दुल्ली में 1 लाख 20 हजार रुपए की लागत से निर्मित महिला मण्डल भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस बजट में बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पैंशन के लिए आयु सीमा 70 से घटाकर 60 वर्ष की गई है। वर्तमान कार्यकाल में बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा 80 से घटाकर 60 वर्ष की गई है। 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को अपै्रल, 2022 से 1700 रुपए मासिक वृद्धावस्था पेंशन प्रदान की जाएगी। उन्होंने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की लड़कियों के विवाह के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शगुन योजना एक अप्रैल 2021 से लागू की है। इस योजना के तहत 31000 रुपए की सहायता प्रदान की जा रही है । योजना के तहत वित्त वर्ष 2021-22 में 5308 लड़कियों के विवाह के लिए 16 करोड़ 45 लाख 48 हजार रुपए स्वीकृत किए गए। ऐसी लड़कियां जिनके पिता की मृत्यु हो चुकी है तथा आजीविका कमाने में असमर्थ हैं, उनके विवाह के लिए मुख्य मंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत 51000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत उत्तम चंद, उपप्रधान सुभाष चंद, पूर्व प्रधान सुरजीत सिंह, महिला मण्डल की प्रधान विक्रमा देवी, कांता देवी, मुंशी राम, उज्ज्वल विनोद, पंचायत प्रधान घरोह तिलक शर्मा, कर्मठ नेता राकेश मनु सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जन संपर्क विभाग से आज राजिन्दर कुमार चतुर्थ श्रेणी पद से सेवानिवृत्त हो गए। उनके सम्मान में विभाग के मुख्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। निदेशक सूचना एवं जन संपर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन ने इस अवसर पर सेवानिवृत्ति के उपरान्त राजिन्दर कुमार के स्वस्थ व खुशहाल जीवन की कामना करते हुए उनके द्वारा विभाग को दी गई बहुमूल्य सेवाओं के लिए उनकी प्रशंसा की। विभाग के संयुक्त निदेशक प्रदीप कंवर ने भी सेवानिवृत्त हुए राजेन्द्र कुमार के साथ अपने अनुभवों और स्मृतियों को सांझा किया। इस अवसर पर विभाग की अतिरिक्त निदेशक आरती गुप्ता, उपनिदेशक (तकनीकी) उत्तम चन्द कौंडल तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
हिमाचल के मुख्य मंत्री 3 जून को रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 121 करोड़ की करेंगे शिलान्या और उद्घाटन। रामपुर भाजपा ने 3 जून को मुख्यमंत्री के दौरे को ले कर तैयारियां शुरू की जोरो पर। हिमकोफेड के अध्यक्ष कॉल नेगी ने बताया रामपुर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे 42 करोड़ के विभिन्न उद्घाटन और 78 करोड़ के शिलान्यास। कॉल नेगी ने बताया वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में रामपुर विधानसभा हल्के में 45 हजार से अधिक लोगो को मिला है सरकारी योजनाओं का लाभ। हिमाचल के मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर 3 जून को रामपुर का दौरा कर करीब 121 करोड़ के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। मुख्य मंत्री के दौरे को लेकर रामपुर भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हंै। हिमकोफेड के अध्यक्ष कौल नेगी ने बताया मुख्य मंत्री 3 जून को रामपुर के पाट बंगला मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान मुख्य मंत्री 42 करोड़ की विभिन्न तैयार योजनाओ का उद्घाटन करेंगे उन्होंने बताया वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में करीब 75 हजार मतदाता संख्या वाले रामपुर विधान सभा हल्के में 45 हजार से अधिक लोग सरकारी योजनाओं का किसी न किसी रूप में लाभ ले चुके है। उन्होंने बताया मुख्य मंत्री से रामपुर दौरे के दौरान रामपुर में पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को बिठाने की मांग रखी जाएगी। उन्होंने कहा रामपुर व आसपास का क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। क्षेत्र में सतलुज बेसिन पर देश की सब से बड़ी भूमिगत 1500 मेगावाट की नाथपा झाकड़ी सहित तीन जल विद्युत परियोजनाएं हैं।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने योग्यता के आधार पर रक्षा और सामरिक अध्ययन में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (एमए) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश सूचना दिनांक 26.05.2022 के अधिक्रमण में पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रारंभ कर दिया गया है तथा प्रवेश की अंतिम तिथि 11.06.2022 होगी। विभाग के पास 30 सीटें सीमित हैं, जिसमें 10 सीटों पर सब्सिडी दी जाती है और 20 सीटें बिना सब्सिडी वाली हैं। अधिक जानकारी के लिए, विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते है या 8054689367 (डॉ अशोक कुमार) 9857370007 (बिनेश भाटिया) को उनके मोबाइल पर कॉल कर सकते है।
फर्स्ट वर्डिक्ट।शिमला हिमाचल में धीरे-धीरे अपने सियासी कदम बढ़ा रही आम आदमी पार्टी की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती दिखाई दे रही है। पहले पंजाब में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड ने पार्टी द्वारा सरकार चलाने की क्षमता पर सवाल खड़े किये और अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और हिमाचल के प्रभारी सत्येंदर जैन की गिरफ्तारी ने पार्टी को एक बड़ा झटका दे दिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेन-देन के मामले में की गई है। स्वच्छ छवि और मज़बूत प्रशासन की तस्वीर लेकर आगे बढ़ने वाली आम आदमी पार्टी पर ये भ्रस्टाचार का ये काला धब्बा लग चूका है । इस मसले के चलते आप को पहले से घेर रही भाजपा और कांग्रेस के प्रहार अब और और तेज हो गए है। भाजपा और कांग्रेस आप को भ्रष्टाचारी सरकार बता रहे है। विरोधी नेता सवाल पूछ रहे है की ईमानदारी का राग अलापने वाले केजरीवाल बताएं कि वे सतिंदर जैन को कब बर्खास्त करेंगे, कितनी देर में करेंगे और अभी तक वे चुप क्यों हैं? विपक्षी दलों के हमले तेज़ है और दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नेता इस गिरफ्तारी को राजनीतिक षड्यंत्र का नाम दे रहे है। आप के तमाम नेता सत्येंद्र जैन को बेकसूर और आरोपों को फर्जी बता रहे हैं। आप नेताओं का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से ठीक 18 घंटे पहले एक स्क्रिप्ट के तहत आठ साल पुराने मामले में कार्रवाई करना यह दर्शाता है कि भाजपा में डर है। भाजपा में हिमाचल प्रदेश में हार का डर है इसी के कारण राजनीतिक प्रतिशोध के चलते यह कार्रवाई की है। पार्टी के प्रवक्ता ने कहा आम आदमी पार्टी किसी भी राजनीतिक षड़यंत्र से नहीं डरती है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "सत्येंद्र जैन के खिलाफ 8 साल से एक फर्जी केस चलाया जा रहा है। अभी तक कई बार ईडी बुला चुकी है। बीच में कई साल ईडी ने बुलाना भी बंद कर दिया था, क्योंकि उन्हें कुछ मिला ही नहीं, अब फिर शुरू कर दिया, क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल के इलेक्शन इंचार्ज हैं। आरोप लगे है तो छवि धूमिल भी होगी ही और ये संकेत पार्टी के लिए बिलकुल भी अच्छे नहीं है। दरअसल पंजाब में आप को मिली शानदार जीत के बाद पडोसी राज्य हिमाचल में भी पार्टी मजबूत होती दिख रही थी, लेकिन पंजाब के मशहूर सिंगर और कांग्रेस के नेता सिद्धू मूसेवाला की दिनदिहाड़े गोली मारकर की गई हत्या के बाद पंजाब सरकार पर सवाल खड़े हुए है। जैसे पंजाब में पार्टी द्वारा बेहतर करने का इम्पैक्ट हिमाचल में दिखा था, वैसा ही नेगेटिव इम्पैक्ट भी हिमाचल में दिखा है और अब हिमाचल के प्रभारी सत्येंदर जैन की गिरफ्तारी ने भी पार्टी की स्वच्छ छवि पर सवाल खड़े कर दिए है। ऐसी स्थिति पार्टी पार्टी अगर जल्द कुछ बेहतर न करे तो हिमाचल चुनाव में आप की स्थिति खराब हो सकती है।