ग्राम पंचायत नवगांव में अम्बुजा सीमेंट फॉउण्डेशन दाड़लाघाट की तरफ से स्वस्थ्य सखी सीता देवी द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला मंडल समूहों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए गए। शिविर में उन्हें अच्छी प्रकार से हाथ धोने के तरीके व उपाय भी बताए गए। ग्रामीण सभी महिलाओं को कोरोना वायरस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। स्वस्थ सखी ने महिलाओं को बताया कि कोरोना वायरस से भयभीत होने की कतई आवश्यकता नहीं है बस सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गांव में सभी को जागरूक करें कि वे अच्छे से अपने हाथ धोएं और खांसी या बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाए और बस में सफर करते समय या बाजार में घूमते समय मास्क का उपयोग करें। इस मौके पर पंचायत नवगांव की महिलाओं ने भाग लिया।
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कोरोना वायरस, कोविड-19 के संबंध में सोलन जिलावासियों से सुरक्षा के दृष्टिगत एहतियात बरतने की अपील की है। उपायुक्त ने जिला के सभी सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों, संस्थाओं तथा आम नागरिकों से कोरोना वायरस के विश्वव्यापी संक्रमण के दृष्टिगत किसी भी धार्मिक आयोजन, सामाजिक समारोह, मेले, जुलूस आदि के आयोजनों को स्थगित रखने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वयं को भीड़ वाले आयोजनों से दूर रखें। केसी चमन ने कहा कि कोरोना वायरस से व्यक्तिगत सतर्कता व सावधानी ही श्रेष्ठ बचाव है। उन्होंने इसके लिए सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसरण करने का भी आग्रह किया।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत जिला दण्डाधिकारी सोलन केसी चमन ने आदेश जारी कर जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा खंड विकास अधिकारियों को ‘सर्विलान्स पर्सनल’ नियुक्त किया है। यह आदेश महामारी रोग कोविड-19 नियमयन, 2020 की उपधारा-2 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं। इन आदेशों के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्रीय अस्पताल सोलन डॉ. महेश गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय, ईएसआई परवाणू के प्रभारी डॉ. कपिल को ‘सर्विलान्स पर्सनल’ नामित किया गया है। इन आदेशों के अनुसार जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, जिला के सभी चिकित्सा खंडों के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सभी खंडों के खंड विकास अधिकारी, सभी उपमण्डलों के आयुर्वेदिक अधिकारी, जिला सोलन के सभी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक तथा स्वास्थ्य शिक्षकों को ‘सर्विलान्स पर्सनल’ नामित किया गया है। यह ‘सर्विलान्स पर्सनल’ कोविड-19 की निगरानी, रोकथाम व नियंत्रण के दृष्टिगत नामित किए गए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।
नौणी विश्वविद्यालय मे 31 मार्च तक कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं लेकिन अधिकरी, कर्मचारी तथा वैज्ञानिक उपस्थित रहेंगे। कुलपति डा. परविंदर कौशल ने बताया कि विदेशी विद्यार्थियों को अनुमति लेकर जाना होगा और वापिस आकर फिटनेस करोना मुक्त प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय प्रशासन को देना होगा। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय मे आयोजित की जाने वाली अन्तर्महाविद्लीय खेल प्रतियोगिता भी स्थगित कर दी गई हैं। सभी प्रकार के समारोह भी भारतसरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार के आदेशानुसार 31 मार्च तक प्रतिबंधित रहेंगे।
हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच अर्की इकाई की मासिक बैठक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह कुनिहार में इकाई अध्यक्ष बलबीर सिंह चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बृजलाल ठाकुर ने कहा कि 23 फरवरी 2020 को प्रदेश संचालन समिति की बैठक परिवहन मंत्री के आवास पर देर रात संपन्न हुई थी, बैठक में चर्चा के उपरांत परिवहन मंत्री द्वारा निर्णय लिया गया कि दिनांक 24 फरवरी 2020 को प्रातः 11:00 बजे दुबारा सचिवालय में सचिव परिवहन एवं निगम के अधिकारियों के साथ बैठक होगी। 24 फरवरी को उपरोक्त अधिकारियों व परिवहन सचिव के साथ बैठक हुई, जिसमें परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में दोनों पक्षों की निम्न बिंदुओं पर सहमति बनी। वर्तमान में निगम से सेवानिवृत्त हुए लगभग 6500 कर्मचारियों की पेंशन से संबंधित पूर्व देन दारिया लगभग 265 करोड बनती है। 1.हिमाचल पथ परिवहन मुख्यालय में माननीय परिवहन मंत्री द्वारा पेंशन संबंधी भुगतान के लिए दैनिक आय का 7% का कोष स्थापित किया है,उसे बढ़ाकर 10% किया जाएगा। 2.जुलाई 2015 से लंबित महंगाई भत्ता जो कि 113% से 140 % तक बकाया है,कि कुल राशी 37 करोड़ एक मुश्त भुगतान करने बारे सहमति। 3.परिवहन में कार्यरत कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्तो को एक साथ दिया जाने पर सहमति बनी। 4.अंतरिम राहत 4% से बढ़ाकर 8% करने पर सहमति। 5.राज्य सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की तर्ज पर 65,70 व 75 वर्ष पूरे करने पर 5,10 व 15%बढ़ोतरी करने पर सहमति बनी। बैठक को अतिरिक्त महामंत्री हिमाचल प्रदेश भूप चंद अत्तरी द्वारा भी संबोधित किया गया। अपने संबोधन में अत्री ने कहा कि सेवानिवृत्त हजारों कर्मचारियों की निगाहें दिनांक 17 मार्च 2020 को होने वाले निदेशक मंडल की बैठक पर टिकी हुई है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पूर्ण आशा है, कि परिवहन मंत्री बैठक में पूर्व सरकार के कार्यकाल में करोड़ों रुपए का बकाया भुगतान एवं अन्य प्रमुख मांगों पर कोई ऐतिहासिक निर्णय लिया जाएगा। कल्याण मंच इस बैठक के उपरांत आगामी रणनीति के बारे में तुरंत बैठक बुलाएगा। इस बैठक में बृजलाल ठाकुर, भूपचंद अत्तरी, रघुनाथ शर्मा, भवानी, बलबीर चौधरी, देवी चंद, श्यामलाल गर्ग, परमानंद, प्रेमचंद, प्रेम कुमार, ज्ञान, जगदीश गुप्ता, राजेंद्र सिंह, राजेंद्र राणा,चेतराम, रामलाल, रामचंद्र,सुरेश, पदम शर्मा, प्रेम शर्मा, शंकर, शेर सिंह, प्रेम राज, प्रेम कुमार, जगदीश शर्मा, संतराम, हेमराज, प्रेमदास, टेकचंद, रघुवीर दास आदि सेवानिवृत्त कर्मचारी मौजूद रहे।
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर रविवार को कल्लर में डाबर के पास सड़क पर जा रही आई-20 कार में अचानक आग लग गई। हालांकि कार में सवार सभी चार लोग समय रहते बाहर निकल आए, लेकिन कार में रखा सारा सामान राख हो गया। जब तक बिलासपुर से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती, तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि कार सवार सुंदरनगर से नयना देवी मंदिर माथा टेकने जा रहे थे और अचानक कार में आग लग गई।
डॉ यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी द्वारा हिमाचल सरकार के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के खिलाफ एहतियात बरतते हुए विश्वविद्यालय के नौणी स्थित मुख्य परिसर, नेरी और थूनाग महाविद्यालय में 31 मार्च तक सभी क्लास बंद रखने का निर्णय लिया है। सभी मिड टर्म और अन्य किसी भी परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा मुख्य परिसर और सभी स्टेशन पर भी ग्रुप एक्टिविटी को भी स्थगित किया गया है।
बाबा दीप सिंह जी शहीद गुरुद्वारा बरयाली दाड़लाघाट का तृतीय वार्षिक समारोह बड़ी श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ गुरुद्वारा प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें बाबा सुच्चा सिंह गुरुमति संगीत अकादमी जंडियाला गुरु अमृतसर से पधारे उस्ताद सुखवंत सिंह, उस्ताद जसपाल सिंह, उस्ताद अनिकबार सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर गुरुमति संगीत की आवश्यकता व महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर ज्ञानी सरवन सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे। ज्ञात रहे कि ज्ञानी सरवन सिंह विश्व में सबसे लंबे केशधारी होने का गौरव प्राप्त कर चुके है तथा इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है।यह विशेष रूप से कनाडा से इस गुरुद्वारे में उपस्थित रहे।विगत 3 वर्षों से इस अकादमी में विगत 3 वर्षों से सांगीतिक गतिविधियों का संचालन उच्चतम व संगीत गुरुओं द्वारा किया जा रहा है तथा भविष्य में भी गुरमति संगीत से प्रयुक्त हो रहे परम्परिक वाद्यों के प्रशिक्षण की व्यवस्था अकादमी में की जाएगी, ताकि क्षेत्र के संगीत जिज्ञासुओं को गवेषणा के नवीन मार्ग मिल सके। गुरुद्वारा प्रबंधक ज्ञान सिंह एवं ज्ञानी हरि सिंह ने समस्त उपस्थित अतिथियों का स्वागत कर आगंतुकों के लिए लंगर व्यवस्था का आयोजन भी किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा लगाए गए निशुल्क कैंसर चिकित्सा शिविर में क्षेत्र के अनेक लोगों का मुफ्त उपचार किया गया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ललित कला संकाय के अधिष्ठाता आचार्य पीएन बंसल ने संगीत विशेषता गुरुमति संगीत संवर्धन में अकादमी के प्रयासों की सराहना करते हुए बरयाली गुरुद्वारा परिसर को संगीत के शोध आत्मक गतिविधियों के केंद्र के रूप में विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि क्षेत्र के युवाओं में संगीत का प्रशिक्षण मिल सके।
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आपात बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों से कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर अपनी पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने दायित्व के अनुरूप रोकथाम को लेकर एहतियाती कदम उठाएं और सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का अनुपालन करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जिला में कार्यरत सभी होटल संचालक जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को विदेशों से आए सभी लोगों की सूची उपलब्ध करवाएं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि विदेश से वापिस आया कोई व्यक्ति जांच से छूट गया हो तो वह प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें ताकि स्वास्थ्य कर्मी उनके घर पहुंच कर आवश्यक स्वास्थ्य जांच कर सकें। केसी चमन ने कहा कि जिला के क्षेत्रीय अस्पताल सोलन, महर्षि मार्कण्डेय चिकित्सा महाविद्यालय सोलन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़, ईएसआईसी अस्पताल बद्दी, ईएसआई अस्पताल परवाणू में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सभी उपमंडलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पृथक सुविधायुक्त आइसोलेशन केंद्र बनाने के लिए उपयुक्त भवन चिन्हित करें। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के किसान आवास, कंडाघाट के डेढ़घराट स्थित किसान भवन तथा नालागढ़ के रामशहर रोड पर स्थित श्रमिक आवास को पृथक सुविधायुक्त केंद्र बनाए गए हैं जहां पर कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों को उपचार के लिए रखा जा सकता है। केसी चमन ने बैठक में उपस्थित दवा विक्रेताओं को निर्देश दिए कि मास्क तथा सेनेटाइजर के संबंध में अपनी दुकान के सामने सूचना पट्ट लगाएं। दुकानदार यह भी सूचित करें कि खांसी, जुकाम से पीडि़त व्यक्ति ही मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि दवा विक्रेता मास्क व सेनेटाइजर का विक्रय उचित दामों पर ही करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के औषधी निरीक्षक को निर्देश दिए कि बद्दी व नालागढ़ में मास्क व सेनेटाइजर निर्माता कंपनियों के प्रबंधकों से बैठक करें तथा मास्क व सेनेटाइजर पर उचित दाम ही अंकित हो। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग और सर्तक है। जिला प्रशासन कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने पर ध्यान दे रहा है। सरकार की तरफ से बीमारी के लक्षण पहचानने और उसकी रोकथाम के उपायों की एडवाइजरी को लेकर लोगों को समय-समय पर जागरूक किया जा रहा है। आगामी चैत्र नवरात्र मेलों के दौरान मंदिरों तथा अन्य धार्मिक स्थलों पर भंडारों के आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि इसे फैलने से रोका जा सके। इसके लिए सरकार द्वारा एडवाजरी का अनुसरण करना नितांत आवश्यक है। इनमें मेडिकल मास्क का प्रयोग करना व बार-बार सही तरीके से हाथ धोना महत्वपूर्ण उपाय हैं। कोरोना के संबंध में जारी एडवाइजरी के अनुसार अगर आप स्वस्थ हैं तो आपको मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। यदि किसी व्यक्ति को खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण हों तो उसे थ्री लेयर मास्क का प्रयोग करना चाहिए ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसके अतिरिक्त पीडि़त व्यक्ति को चिकित्सक की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। उन्होंने सभी मेडिकल स्टोर व होटल संचालकों को निर्देश दिए कि प्रयोग किए गए मास्क को सम्भावित रूप से संक्रमित माना जाता है। इसे ब्लीच या सोडियम हाइपोक्लोराइट घोल का उपयोग कर कीटाणुरहित कर, जला कर अथवा जमीन में गहरा दबा कर नष्ट करना चाहिए। इसके अलावा साबुन से बार बार सही तरीके से 40 सेकेंड तक हाथ धोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम का कारगर तरीका है। खांसते या छींकते समय अपना मुंह ढक लें। हाथ साफ नहीं हो तो आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें। उपायुक्त ने आमजन से आग्रह किया कि यात्रा कम से कम करें तथा भीड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें। कोरोना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए 104 पर संपर्क किया जा सकता है। यह सुविधा पूरे सप्ताह 24 घंटे निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोलन अभिषेक यादव, पुलिस अधीक्षक बद्दी रोहित मालपानी, अतिरिक्त उपायुक्त विवेक चंदेल, उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा, उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डॉ. संजीव धीमान, उपमंडलाधिकारी अर्की विकास शुक्ला, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजेंद्र शर्मा, जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सूद, चायल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
लघु किसान कल्याण एकता की आवश्यक बैठक सोलन विश्राम गृह मे सम्पन्न हुई जिसमें 100 किसानों ने भाग लिया। किसानों ने आरोप लगाया कि आजादी के इन 72 वर्षों मे भी चकौता धारक किसानों को मालिकाना हक नहीं मिल पाया। जिला सोलन किसान कल्याण एकता के अध्यक्ष कान्ति प्रकाश ने पूर्व सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने मालिकाना हक के लिए गलत आदेश दिए जिससे आजादी के इन 72 वर्षों मे भी चकौता धारक किसानों को मालिकाना हक नहीं मिल पाया। किसान नेताओं ने हिमाचल सरकार से आग्रह किया कि तुरन्त प्रभाव से जिला के 8000 किसानों को शीध्र मालिकाना हक दिलाया जाए। अभी तक ग्राम पंचायतों द्वारा किसानों को गुजारा करने के लिए 5 से 10 बीघा जमीन भूमिहीनो को आबँटित की गई थी जिसके मा्लिकान हक के लिए चकौता धारक किसान सँघर्ष की राह पर है। इसमें दलीप सिंह रोबोट सीमा रीतू नीना रामदेई मीना हरिचँद सतपाल इत्यादि पदाधिकारी मौजूद रहे।
लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल मंजयाट में सिल्वर जोन द्वारा ओलम्पियाड नवम्बर-दिसम्बर 2019 साइंस, गणित व हिंदी विषयों में छठवीं, सातवीं एवं आठवीं कक्षाओं के लिए आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें विज्ञान विषय मे छठवीं कक्षा के मोहित वर्मा, सातवीं कक्षा के वंश ठाकुर और आठवीं कक्षा से भूमिका को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह गणित विषय मे छठवीं कक्षा के आदित्य गुप्ता, हिंदी विषय मे छठवीं कक्षा से ही शिवम शर्मा, हिमांशु ठाकुर, सातवीं कक्षा से स्नेहा तथा आठवीं कक्षा से भूमिका को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। विज्ञान विषय मे छठवीं कक्षा से हिमांशु ठाकुर, और आठवीं कक्षा से दामिनी गुप्ता, गणित विषय मे छठवीं कक्षा से सोमेश भार्गव और हिंदी विषय मे छठवीं कक्षा से कर्निका शर्मा, सातवीं कक्षा से शुभम और आठवीं कक्षा की दामिनी गुप्ता को सिल्वर मेडल से सम्मनित किया गया। इसी तरह विज्ञान विषय मे छठवीं कक्षा के भुवनेश्वर, गणित में छठवीं कक्षा से मोहित वर्मा, हिंदी विषय मे छठवीं कक्षा से हिमांशु कश्यप और सातवीं कक्षा से देव ठाकुर को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को विद्यालय की प्रधानाचार्या कुसुम गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने विज्ञान की अध्यापिका कमलेश शर्मा, गणित के अध्यापक मनीष व शिवांक व हिंदी विषय की अध्यापिका रंजना एवं मिनाक्षी को भी बधाई दी।
फर्स्ट रेफरल यूनिट अर्की में चिकित्साधिकारी विवेक चौहान ने समस्त स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वायरस के लक्षण व बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह वायरस हवा के द्वारा खाँसने, छिकने व संक्रमित व्यकित व्यकित के द्वारा प्रयोग की गई वस्तु एवम उसके सम्पर्क में आने से फैलता है। इसलिए जरूरी है कि खाँसते या छीकते समय बार बार नाक, मुँह को ना छुए तथा रुमाल का प्रयोग करे। यदि बुखार, खासी, गले मे दर्द हो तो तुरंत चिकित्सक से मिले। संक्रमित व्यकित मास्क का प्रयोग करे तथा घर पर आराम करें। यदि घर का कोई व्यकित किसी देश से यात्रा कर के आया हो तो उसे चौदह दिन तक अलग कमरे में रहना चाहिए ताकि उसे यदि संक्रमण हो तो वह अन्य परिजनों को न फैले। इस अवसर पर चमन लाल शर्मा स्वास्थ्य पर्यवेक्षक व अश्वनी शर्मा स्वास्थ्य शिक्षक उपस्थित रहे।
बाघल प्रेस क्लब अर्की की बैठक विश्राम गृह में क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि क्लब समाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करेगा। क्लब के सदस्यों ने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को भी सहोयग देगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 मार्च को अर्जुन खेल मैदान शालाघाट में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें 4 टीमें भाग लेगी। इसका जिम्मा कल्ब की टीम के कप्तान योगेश शर्मा को दिया गया तथा मैच में भाग लेने वाले इच्छुक सदस्य 20 मार्च तक कप्तान के पास अपने नाम दर्ज करवाए। बैठक में उपमंडल स्तर पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को लैपटाप दिए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि क्लब के सदस्य मई माह में भ्रमण पर जाएंगे। इसके अलावा बैठक में कई अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक में सचिव अजय गुप्ता, योगेश शर्मा, योगेश चौहान, राकेश कुमार, नीरज गुप्ता, हरीश कुमार व राकेश अत्री सहित अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया।
जिला दण्डाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य द्वारा जारी अधिसूचना की अनुपालना के तहत जिला में आयोजित होने वाले सभी मेलों, त्यौहारों, खेल, टूरनामेंट अथवा बड़े आयोजनों, जिसमें भीड़ या अधिक संख्या में लोगों के एकत्रीकरण की संभावना हो, को कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसी निश्चित समय से सम्बद्ध धार्मिक आयोजनों में जहां जाना आवश्यक हो वहां लोगों को पर्याप्त मात्रा में बचाव के संबंध में जानकारीयुक्त व जागरूकता संबंधी प्रचार सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। ऐसे आयोजनों में आयोजकों द्वारा साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला, जिला कार्यक्रम अधिकारी शिमला (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग), सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों, सभी उपमण्डल आयुर्वेदिक अधिकारियों, सभी चिकित्सा अधिकारियों (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग) और मेडिकल अधिकारियों तथा सभी स्वास्थ्य सुपरवाईजरों तथा सभी स्वास्थ्य ऐजुकेटरों को कोरोना संक्रमण के संभावित खतरों के संबंध में बचाव के लिए निगरानी कर्मी नियुक्त किया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी एक अन्य अधिसूचना के तहत कोरोना संक्रमण के संभावित अथवा संक्रमित रोगी द्वारा जांच के लिए पर्याप्त सहयोग न करने अथवा निगरानी कर्मियों के निर्देशों की अवहेलना करते हुए पाए जाने या रोग के निवारण के लिए ईलाज के उपाय को नजरअंदाज करने वाले व्यक्तियों के प्रति कार्यवाही अमल में लाने के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारियों, उपमण्डल दण्डाधिकारियों तथा जिला के सभी कार्यकारी दण्डाधिकारियों, सहायक आयुक्त, उपायुक्त, जिला राजस्व अधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक आईजीएमसी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला निगरानी अधिकारी, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला पंचायत अधिकारी तथा सभी खण्ड विकास अधिकारियों और खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को इनके प्रति कार्यवाही अमल में लाने के लिए अधिकृत किया है। अगर संभावित रोगी बच्चा है तो यह कार्यवाही उनके अभिभावक अथवा परिवार के बड़े सदस्यों के प्रति अमल में लाई जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।
जोनल अस्पताल बिलासपुर में अब बिना चीरफाड़ से ऑपरेशन होना शुरू हो गए है। इसी कड़ी में अस्पताल में तैनात एमएस डॉ राजेश आहलूवालिया के प्रयासों से अस्पताल में लैप्रोस्कोपी यानि दूरबीन से शहर के एक युवक का अपेंडिक्स का सफल ऑपरेशन किया गया। इस आपरेशन के लिए जोनल अस्पताल की टीम ने उनका पूर्ण रूप से साथ दिया। इस आपरेशन में उनके साथ बिलासपुर अस्पताल में सर्जन विशेषज्ञ डॉ ऋषि नाभ, डॉ शमशेर सिंह व डॉ अमित शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहें। वहीं, एमएस राजेश आहलूवालिया ने बताया कि काफी समय से यह सुविधा बिलासपुर अस्पताल में थी, परंतु विशेषज्ञ पूरे न होने के कारण यह आपरेशन यहां नहीं हो पाते थे। इस दौरान अब अस्पताल में टीम पूरी होने के चलते यह आपरेशन शुरू कर दिए है। इससे अब लोगों को यह सुविधा घरद्वार पर मिलेगी। उन्होंने बताया कि लैप्रोस्कोपी से पीते की पथरी का भी आपरेशन शुरू कर दिए है। इससे लोगों को बिना किसी चीरफाड़ से आपरेशन किए जा रहें है। जल्द ही लोगों को इस सुविधा के बारे जागरूक भी किया जाएगा। इससे लोगों को पूर्ण रूप से पता चले कि अस्पताल में बिना किसी चीरफाड़ से यह सुविधा मिल रही है। उन्होंने बताया कि पहले भी अस्पताल में पीते की पथरी के आपरेशन किए जाते थे, परंतु आपरेशन करते समय मरीज के शरीर की काफी चीरफाड़ करनी पड़ती थी। इससे आपरेशन करने में काफी समय लगता था और मरीज को अस्पताल में काफी दिनों तक भर्ती करना पड़ता था, परंतु अब यह सुविधा मिलने से मरीजों को दो दिन के भीतर छुट्टी भी कर दी जाती है और उन्हें आपरेशन करवाने में डर भी नहीं लगता है। बता दें कि लैप्रोस्कोपी से पहले आपरेशन हिमाचल के कुछ जिलों में ही होते थे। इससे लोगों को आपरेशन करवाने के लिए चंडीगढ़ या फिर शिमला का रुख करना पड़ता था। इस तरह उन्हें यह सुविधा घरद्वार से दूर मिलने पर उनका समय और पैसा काफी खर्च होता था। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था, परंतु अब यह सुविधा बिलासपुर क्षेत्र के लोगों को घरद्वार मिलने से काफी लाभ पहुंचेगा। इस मौके पर उनके साथ एनएसथिसिया में डॉ विपिन गर्ग, डॉ अनुज गर्ग, डॉ नितिश, ओटी डॉ उमेश व प्रोमिला और स्टाफ नर्स संतोष मौजूद रही।
मां नैना देवी मंदिर चौरन्टू (कुन्हर) में मन्दिर समिति की आम सभा का आयोजन बाबू राम तनवर की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया। आम सभा में पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके सर्वसहमति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें बालक राम वर्मा को अध्यक्ष, विनोद तनवर को महासचिव, कोषाध्यक्ष रमेश तनवर, उपप्रधान रामलाल चौधरी, सहसचिव नरोत्तम राम, लेखाकार सुंदर राम, मुख्य सलाहकार किरपा राम को बनाया गया। समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष बालक राम वर्मा ने कहा कि सदस्यों ने मुझे जो जिम्मेवारी दी है उसका वह ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि वह सभी को साथ लेकर माँ नैना देवी मंदिर के जीर्णोद्धार व विकास कार्य करवाने में तत्पर रहेंगे।
जिला के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों विशेष रूप से विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में विगत 20 दिनों के भीतर विदेश से आने वाले विद्यार्थियों की जानकारी शैक्षणिक संस्थानों के प्रबंधक अथवा जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाएं ताकि उनकी जांच सुनिश्चित की जा सके। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने यह विचार कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक के तहत व्यक्त किए। उन्होंने सभी शिक्षण संस्थाओं में जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में जारी की गई सलाह तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुझाए गए मानकों के संबंध में छात्रों को जानकारी प्रदान करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरों से बचाव के लिए स्वयं को साफ-सुथरा रखने की आवश्यकता है। विशेष रूप से उन्होंने हाथ धोने की सुमन सुरक्षा प्रक्रिया को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया, जिसके तहत (एस) सीधा (यू) उल्टा (एम) मुट्ठी (ए) अंगूठा (एन) नाखून तथा कलाई को अच्छी प्रकार से साफ करने से हम इस वायरस से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान ,बस अड्डों, स्वास्थ्य संस्थानों तथा सार्वजनिक क्षेत्रों की सफाई के साथ-साथ बसों की सफाई भी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने बताया कि जिला के रोहड़ू, चैपाल, रामपुर के खनेरी तथा ठियोग के अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के संभावित मरीजों के लिए अलग से 8 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है जबकि सुन्नी में 13 और जुन्गा में 6 बिस्तरों की उपलब्धता रहेगी। उच्च रक्तचाप, मधुमेह, टीवी अथवा किसी लंबी बीमारी से ग्रसित रोगियों के लिए इसके तहत एहतियात बरतना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, निगरानी अधिकारियों तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को इस संबंध में उचित प्रशिक्षण व जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए ताकि संभावित स्थिति से निपटने के लिए वह सतत् सक्रिय रह सके। उन्होंने होटल व्यवसायियों को इस संबंध में जारी की गई सलाह एवं प्रचार सामग्री को रिसेप्शन काउंटरों पर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के छोटे- बड़े सभी होटल व्यवसायी अपने होटलों में आने वाले पर्यटकों को सैनिटाइजर सुविधा आवश्यक रूप से उपलब्ध करवाएं तथा होटलों में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। आगामी नवरात्रों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए मंदिरों में विशेष व्यवस्था कायम की जाएगी। उन्होंने बैठक में श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा कोरोना संक्रमण से श्रद्धालुओं के बचाव के संबंध में जारी सलाह को अपनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिरों के खुलने के निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व तथा बंद होने के एक घंटा पश्चात् के समय को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है ताकि मंदिर में श्रद्धालुओं की एकत्रीकरण से बचा जा सके। उन्होंने जिला के मंदिरों में साफ-सफाई की विशेष समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंदिरों में इस दौरान श्रद्धालुओं के हाथ धोने के लिए पर्याप्त पानी तथा साबुन की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। श्रद्धालुओं में उचित दूरी बनाए रखने के संबंध में विभिन्न जगहों पर सूचना पट्ट अथवा साईन बोर्ड स्थापित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त मंदिरों में साफ-सफाई के संबंध में भी प्रचार सामग्री वितरण कर जानकारी प्रदान की जाएगी। मंदिरों में लगी रेलिंग तथा मंदिर प्रांगण की निरंतर उचित सफाई भी सुनिश्चित की जाए। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून व्यवस्था प्रभा राजीव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकाॅल संदीप नेगी, उपमंडलाधिकारी शहरी नीरज चांदला, उपमंडलाधिकारी ग्रामीण नीरज गुप्ता, नोडल अधिकारी डाॅ. राकेश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जितेंद्र चैहान, चिकित्सा अधीक्षक दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल डाॅ. लोकेंद्र शर्मा भी उपस्थित थे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, 15 और 16 मार्च को पोंटा साहिब, गुरु की नगरी में संपन्न होने जा रही है। उन्होंने कहा आने वाले एक साल के अंदर भाजपा अपने कार्य का किस प्रकार विस्तार करेगी, भाजपा ग्रामीण क्षेत्रों में किस प्रकार कार्य करेगी, बूथों पर किस प्रकार की कार्ययोजना रहेगी, जन-जन तक कैसे पहुंचना है और सरकार की नीतियों को जनता के बीच किस प्रकार से लेकर जाने है इन सब विषयों को लेकर सभी भाजपा नेता प्रदेश कार्यसमिति में विचार करेंगे। उन्होंने कहा भाजपा की इस कार्यसमिति बैठक में हिमाचल के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का मार्गदर्शन भाजपा के कार्यकर्ताओं को प्राप्त होगा और हिमाचल के युवा नेता एवं केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का मार्गदर्शन भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति ऐतिहासिक रहने वाली है। भाजपा के पोंटा मंडल, शिलाई मंडल, नाहन मंडल व जिला सिरमौर के समस्त कार्यकर्ता, विधायक सुखराम चौधरी, बलदेव तोमर, ज़िला अध्यक्ष विनय गुप्ता और भाजपा सिरमौर की टीम इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्य कर रहे है।
शेड्स सी एच एम सोलन संस्थान के छात्र आर्यन शर्मा का चयन न्यूज़ीलैंड के होटल हिल्टन ऑकलैंड के लिए प्रशिक्षु के तौर पर किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान आर्यन को होटल ने मासिक वेतन डेढ़ लाख प्लस पर्क के साथ नियुक्त किया है। आर्यन मूल तौर पर जिला सोलन के अर्की का निवासी है। संस्थान प्रबंधन ने आर्यन की इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी है साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
बिलासपुर युवा कांग्रेस ने प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर की अगुवाई में गुरुद्वारा चौक बिलासपुर में भारतीय राष्ट्रीय मार्ग प्रधिकरण विभाग का पुतला दहन किया और जमकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी करकर गुबार निकाला। इस मौके पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए आशीष ठाकुर ने कहा कि कंदरौर पुल जो कि ऊंचाई की दृष्टि से एशिया में द्वितीय स्थान पर है उसकी जो स्थिति है वह दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है, पर विभाग को आम जनमानस की कोई चिंता नहीं है। आशीष ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर की जनता से सरकार भारी भरकम टैक्स इकठा करती है पर जनता के प्रति जो उनका रवैया है वह सही नही है। ठाकुर ने कहा कि इससे पहले भी समाचार पत्रों एवम सोशल मीडिया के माध्यम से कई बार इस पुल की मुरमत के लिए आवाज उठाई जा चुकी है पर प्रशासन के कानों में जूं तक नही रेंगी। सबसे बड़े दुर्भाग्य की बात है कि स्थानीय विधायक 2 बार विभाग की टीम के साथ पुल का निरीक्षण कर चुके है और विभाग को कार्य पूर्ण करने के निर्देश जारी कर चुके है पर समझ नही आता है। विभाग कहाँ सोया हुआ है या फिर विभाग के ऊपर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। आशीष ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ दिन पहले कंदरौर पुल पर विभाग के द्वारा लीपापोती की गई थी जो अब उखड़ चुकी है। आशीष ठाकुर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश दोनों जगह भाजपा की सरकारें है और बिलासपुर जिला से सरकार और भाजपा के अंदर बड़े बड़े ओहदों पर नेतागण बैठे हुए है पर इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है। इस मौके पर आशीष ठाकुर ने सरकार और विभाग से पूछा कि अगर इस पुल पर कोई दुर्घटना होती है तो क्या इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए वो तैयार है। आशीष ठाकुर ने सरकार और विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द पुल की मुरमत का कार्य शुरू करे अन्यथा युवा कांग्रेस भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण के अधिकारियों का घेराव करेगी और उसकी ज़िम्मेवारी सरकार एवं विभाग की होगी। इस मौके पर लोकसभा युवा कांग्रेस सचिव वीरेंदर सन्धु, कमल किशोर, आयुष, सुनील ठाकुर, राहुल ठाकुर, सन्तोष कुमार, आशीष चन्देल, रोहित चन्देल, बाल कृष्ण, शुभम, अभिषेक, शिवम राणा, सवयम शर्मा, ऋषव, भावेश, राघव राजपूत, रविन्द्र, बबलू, गोपाल, मनीष, विवेक, शिवांक व अन्य युवा उपस्थित रहे।
कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने ऐहतिआत के चलते आमजन के हित में एक और कदम उठाया है। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने अधिकारियों, गैर सरकारी सदस्यों तथा पत्रकारों के साथ आयोजित बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिलासपुर में आगामी 17 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले ऐतिहासिक राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई एडवाईजरी के अनुसार जब तक कोविड-19 की स्थिती में सुधार नहीं होता तब तक प्रदेश में मेले, त्यौहार व खेल प्रतियोगिताएं स्थगित की गई हैं। उन्होंने बताया कि जिला रेडक्रास सोसाईटी का लक्की ड्रा जो कि नलवाड़ी मेले के शुभारंभ पर 17 मार्च को निकाला जाना था उसे भी स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि रेडक्रास लक्की ड्रा की आगामी तिथी की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नलवाड़ी मेले के लिए जिन भी व्यापारियों ने प्लाट, झूला इत्यादि लिए थे वे भी यदि अपनी धन राशि को वापिस लेना चाहें तो ले सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों का आहवान किया कि कोरोना वायरस से भयभीत न हो और आम जनता को भी इससे भयभीत न होने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को महामारी के रूप में घोषित कर दिया गया है। उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एडवाईजरी के तहत सावधानियां बरतें। उन्होंने कहा कि आपस में हाथ न मिलाकर नमस्ते से ही अभिवादन करें। भीड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें। जहां तक संभव हो कार्यक्रम, सम्मेलन और समारोहों को स्थगित कर दें। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को संपर्क करें। इस मौके पर एडीएम विनय धीमान, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, जिला भाषा अधिकारी नीलम चंदेल, तहसीलदार सदर के अतिरिक्त गैर सरकारी सदस्य तथा पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
शनिवार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय विधि विभाग इकाई द्वारा विधि विभाग की समस्याओं को लेकर कुलपति का घेराव किया। विधि विभाग इकाई के कार्यकर्ताओं ने कुलपति प्रो. सिकन्दर कुमार को विधि विभाग की कम्प्यूटर लैब जो दो साल से बंद है उसे आम छात्रों के प्रयोग हेतु खोलने की मांग की। अभाविप विधि विभाग इकाई के अध्यक्ष एवम् सचिव नयनसाहिल और चंद्रेश ठाकुर ने संयुक्त ब्यान जारी करते हुए कहा कि विधि विभाग में काफी लंबे समय से छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लगभग दो वर्ष पहले विधि विभाग में छात्रों के लिए कम्प्यूटर लैब की व्यवस्था की गई थी। परंतु 2 वर्ष का समय बीत जाने के बाद आज उन कम्प्यूटरों पर धूल जम चुकी है परन्तु अभी तक वो छात्रों के लिए एक बार भी नही खोली गई। वही दूसरी तरफ विभाग में अध्यापकों की खासी कमी पेश आ रही है। लंबे समय से विभाग के अंदर स्थाई अध्यापकों की नियुक्ति भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नहीं की गई। इस वजह से छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इकाई सचिव चंद्रेश ने कहा की विधि विभाग में कई ऐसे विकलांग छात्र भी है जो विभाग की सीढ़ियां चढ़ने में असमर्थ हैं। प्रशासन को उन छात्रों का ध्यान रखते हुए विभाग के अंदर लिफ्ट की व्यवस्था शीघ्र करे। कुलपति महोदय ने आश्वासन दिया है कि वे छात्रों की इन प्रमुख मांगों को शीघ्र पूरा करेंगे। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं करता है तो विद्यार्थी परिषद आम छात्रों को लामबंद करते हुए विभाग के बाहर तालाबंदी करने में भी गुरेज नहीं करेगी और प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
कुनिहार की प्राचीन शिव ताण्डव गुफा में रविवार 15 मार्च से दो दिवसीय अखण्ड श्री राम चरित मानस कथा का शुभारम्भ गुफा विकास समिति व शम्भू परिवार के सौजन्य से किया जाएगा। गुफा विकास समिति अध्यक्ष राम रतन तनवर, उपाध्यक्ष अमरीश ठाकुर व सचिव गोपाल कृष्ण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिनों तक इस अखण्ड कथा पाठ को गुफा परिसर में क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि के लिए किया जाएगा। जेष्ठ सोमवार 16 मार्च को दोपहर साढ़े 12 बजे हवन व पूर्णाहुति के साथ कथा को विराम दिया जाएगा। इसके उपरान्त दोपहर 1 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन सभी क्षेत्र वासियों के लिए किया जाएगा जिसमे अनेक लजीज व्यंजन भक्तों को परोसे जाएंगे। यह भण्डारा रात 8 बजे तक रहेगा। गुफा विकास समिति व शम्भू परिवार ने समस्त कुनिहार जनपद, आसपास की समस्त जनता व शिव भक्तों से अनुरोध किया है कि गुफा में सपरिवार आकर प्राकृतिक शिव के दर्शन कर भोले का आशीर्वाद लेकर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करें।
कोविड - 19 ने विश्वभर को एक महामारी के रूप में प्रभावित किया है। देशभर में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या निरंतर रूप से बढ़ रही है एवं र्दुभाग्यवश इस रोग से प्रभावित दो लोगों की मृत्यु की सूचना भी प्राप्त हुई है। हिमाचल प्रदेश में अभी तक कुल 593 लोग , जो कि करोना प्रभावित देशों से आए है और जिन्हें निरंतर निगरानी पर रखा गया है। इनमें से 372 लोगों की सूचना भारत सरकार के Bureau of Immigration, से प्राप्त हुई है तथा 221 लोगों ने स्वयं इन प्रभावित देशों से आने की सूचना दी है। इनमें से 7 लोगों को जिनको खांसी, जुखाम, बुखार आदि के लक्षण पाए जाने के उपरान्त IGMC शिमला एवं Dr RPGMC टाण्डा में दाखिल किए गए थे, इन सभी की रिपोर्ट नकारात्मक पाई जा चुकी है। कोविड - 19 की स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है। स्वास्थ्य विभाग इस महामारी से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है, इसलिए प्रदेशवासियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है, अपितु पूर्ण रूप से सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्रदेश सरकार ने सभी प्रकार की सार्वजनिक सभाओं, समारोहों, मेले, त्यौहारों और खेल-कूद प्रतियोगिताओं को स्थगित करने की अधिसूचना जारी की है। कुछ समयावधि के लिए आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजनों में जनसाधारण के लिए एकत्र न होने के पर्याप्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और उन्हें अपनी यात्रा अथवा आयोजन को पुर्ननियोजित करने के लिए कहा जा रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वायरस की community transmission को रोकने हेतु प्रदेश में सभी प्रकार के शिक्षा संस्थान (स्कूल, कॉलेज, यूनीवर्सिटी, आंगनबाड़ी केन्द्र, क्रेच इत्यादि) को 31 मार्च, 2020 तक बंद रखने की निर्देश जारी किए जा रहे हैं, लेकिन इन शिक्षा संस्थानों में सभी प्रकार के परिक्षाओं की प्रक्रिया निरंतर रूप से जारी रहेगी। इसी के साथ सभी प्रकार की बैठकें, कार्यशालाएं इत्यादि जोकि अति आवश्यक न हो एवं प्रदेश के सभी सिनेमाघरों को भी 31 मार्च, 2020 तक बन्द किया जा रहा है। इस कदम को सभी लोग सकारात्मक रूप में ले और डर का माहौल न फैलने दें। आपकी और आपके प्रियजनों की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार के साथ सहयोग की अपेक्षा रहेगी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस को डब्ल्यूएचओ ने इसे महामारी घोषित किया है। केंद्र सरकार ने इसको लेकर समय समय पर एडवाजरी भी जारी की गई है जिसका पालन किया जा रहा है। पड़ोसी राज्यों में पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में स्कूलों को बंद किया गया है।हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी बड़ी गेदरिंग, जनसभाओं और मेलों पर प्रतिबंध लगाया है। हिमाचल प्रदेश के लोगों खासकर अभिभावकों की तरफ से कई सुझाव सरकार के पास आए हैं जिसको देखते हुए सरकार ने 31 मार्च तक प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही बैठकें, कार्यशालाओं, सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश भी जारी कर दिए हैं।
उपायुक्त कार्यालय सोलन के वाहनों के नकारा टायरों तथा अतिरिक्त पुर्जों के विक्रय के लिए खुली नीलामी 07 अप्रैल, 2020 को उपायुक्त कार्यालय के प्रांगण में प्रातः 11.00 बजे निर्धारित की गई है। यह जानकारी सहायक आयुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव भानु गुप्ता ने दी। भानु गुप्ता ने कहा कि इच्छुक बोलीदाता को निर्धारित तिथि व समय पर बोली में भाग लेना होगा। प्रत्येक बोलीदाता को 1000 रुपए की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। उन्होंने कहा कि नकारा वस्तुओं का अवलोकन किसी भी कार्य दिवस पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक किया जा सकता है।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 मार्च, 2020 को मुरम्मत कार्य के दृष्टिगत 33/11 केवी ओच्छघाट विद्युत उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति बाधित की जाएगी। इसके कारण इस उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों नौणी, ओच्छघाट, दोलांजी, टटूल, जटोली, धारों की धार व इसके आसपास के क्षेत्रों में 15 मार्च को दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल 17 मार्च, 2020 को सोलन के प्रवास पर रहेंगे। डॉ. सैजल 17 मार्च, 2020 को प्रातः 11.00 बजे कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विश्राम गृह धर्मपुर में खंड विकास अधिकारियों तथा नालागढ़ क्षेत्र के विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में कोरोना वायरस के संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारियों, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल ने की। डॉ. उप्पल ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कम से कम 20 सैकिंड तक साबुन व पानी से अपने हाथ अच्छी तरह से धोएं। साबुन व पानी उपलब्ध न होने पर एल्कोहल आधारित हैंड सेनेटाइजर का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि बिना धुले हाथों से आंख, नाक और मुंह को न छुएं। खांसते और छींकते समय मुंह व नाक ढक लें। उन्होंने कहा कि बुखार, खांसी, सिरदर्द, नाक से पानी बहना तथा सांस लेने में तकलीफ होने की स्थिति में तुरंत समीप के स्वास्थ्य केंद्र अथवा अस्पताल में संपर्क करें। उन्होंने कहा कि आपस में हाथ न मिलाकर नमस्ते से ही अभिवादन करें। खांसते व छींकते समय अपनी कोहनी की तरफ मुंह करें व कभी सामने वाले की तरफ मुंह करके नहीं खांसे। भीड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें। खांसी या जुकाम हो तो नजदीक के स्वास्थ्य संस्थान में संपर्क करें। कार्यशाला में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों का आह्वान किया कि इस बीमारी से भयभीत न हो और आम जनता को भी इससे भयभीत न होने के लिए जागरूक करें। उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया कि इस बीमारी के संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाहों से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को महामारी के रूप में घोषित कर दिया गया है और महामारी अधिनियम के अंतर्गत यदि कोई भी व्यक्ति रोग की रोकथाम के संबंध में जारी निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उसे सज़ा का भी प्रावधान है। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय सिंह ने कहा कि चीन, जापान, हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड, दक्षिणी कोरिया, जर्मनी, फ्रांस, मलेशिया, वियतनाम, इंडोनेशिया, इटली, ईरान, नेपाल व स्पेन से जो भी व्यक्ति यात्रा करके आया है तो उसको 14 दिन तक अपने घर के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है। बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को संपर्क करना होगा। इसके लिए निःशुल्क दूरभाष नंबर 104 पर किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
महासभा ने राज्यपाल से घुमन्तू पशुपालकों को वन अधिकार कानून के तहत चराई के अधिकार देने का आग्रह किया तथा कहा कि उनके परमिटों को रिकार्ड ऑफ़ राईट में दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल की पहाड़ी गाय एवं गौजरी भैंस को राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो (एनबीएजीआर) द्वारा प्रदेश की मूल नस्लें घोषित किया गया है, जिसके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए इनके खुली चराई क्षेत्र को भी सुरक्षित किया जाए। उन्होंने गत वर्ष जुलाई में पालमपुर में घुमन्तू पशुपालकों के लिए हुए एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं सम्मेलन में पशुपालकों की मांग पर आवश्यक कार्रवाई का आग्रह भी किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य में भेड़-बकरी की संख्या लगभग 20 लाख है, जो कुल पशुधन संख्या का 40 प्रतिशत है। ये पशुपालक परिवार मुख्यतः चम्बा, कांगड़ा, किन्नौर व शिमला जिला के स्थायी निवासी हैं, जो गर्मियों में जून से सितम्बर माह के दौरान हिमाचल के उपरी क्षेत्र में अपने पशुओं की चराई के लिए निर्भर हैं जबकि दिसम्बर से मार्च तक निचले क्षेत्रों की ओर पलायन करते हैं। राज्यपाल ने उनकी समस्याओें को सुनकर उनपर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उन्हें सरकार से चर्चा का आश्वासन दिया।
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के गांव बागा विकास सुधार सभा की बैठक कुनिहार ब्लॉक समिति के सदस्य एवं दाड़लाघाट ग्राम पंचायत सुधार सभा के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। सभा के महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि इस बैठक में ग्राम पंचायत द्वारा 14वें व 15वें वित्तायोग द्वारा किए जाने वाले कार्यों तथा अन्य विकासात्मक गतिविधियों पर चर्चा की गई। इस बैठक में ग्रामवासियों व महिलाओं ने भी भाग लिया। बैठक में पंचायत द्वारा करवाए जा रहे कार्यों में पीने के पानी का टैंक, गांव में रास्ते व नालियों, सड़क मरम्मत, छोटे छोटे बच्चों के लिए पार्क तथा श्मशानघाट तक रास्ते का निर्माण करने के बारे में चर्चा हुई। उपरोक्त कार्यों के रखरखाव हेतु गांव की कमेटी में हेतराम ठाकुर, लोकराम, हीरा लाल ठाकुर, ठाकुरु राम, महेंद्र ठाकुर, हरि सिंह ठाकुर व प्रेम केशव को मनोनीत किया गया।उपरोक्त सदस्यों की देखरेख में ही उपरोक्त कार्यों को कार्यान्वित किया जाएगा। ग्राम विकास सुधार सभा द्वारा सदस्यों के गठन की जानकारी ग्राम पंचायत दाड़लाघाट को भी दे दी गई है। इस मौके पर बागा विकास सुधार सभा के सभी सदस्य मौजूद रहे।
करणी सेना ने बिलासपुर में अपना कार्यकर्ता मिलन समारोह का आग़ाज़ किया, कार्यक्रम में ज़िला बिलासपुर के सेंकडों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष चंदेल उपस्तिथ रहे। समारोह में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की करनी सेना से जुड़ने के लिए हिमाचल की जनता का दिन प्रतिदिन रुझान बड़ता जा रहा है। करणी सेना की नियुक्तियाँ करते हुए ममता भल्ला को प्रदेश महिला शक्ती का महासचिव नियुक्त किया, साथ ही सुनी शर्मा को गौ रक्षा शक्ती का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया। लेखराम चौधरी को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया ,ज़िला का विस्तार करते हुए कुलदीप ठाकुर महासचिव ज़िला बिलासपुर,वीना शुक्ला उपाध्यक्ष ज़िला महिला शक्ती ,रचना शर्मा को महासचिव महिला शक्ति बिलासपुर, कौशल्या देवी ज़िला सचिव महिला शक्ति, उर्मिला देवी सचिव महिला शक्ती ज़िला बिलासपुर के पद पर नियुक्त किया। कार्यक्रम में ख़ासतौर पर भारी संख्या में महिलाएँ उपस्तिथ रही। कर्यक्रम में पीयूष चंदेल जी के साथ शशि शर्मा, सुभाष ठाकुर, भीम चंदेल, प्यार सिंह, सीमा चंदेल, सुनील शर्मा, नोपाल गुप्ता, लेखराम चौधरी, ममता भल्ला, नगर सुधार समिति के सदस्य प्रगति समाज समिति के सदस्य आदी उपस्तिथ रहे।
बड़सर में वीरवार शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश बागवानों व किसानों के अलावा आम लोगों के लिए भी आफ़त लेकर आई है। ओलावृष्टि व तेज़ आंधी के अलावा बारिश के कारण गेंहू की खड़ी फ़सल कई इलाकों में बर्बाद होकर रह गई है। फसल बर्बाद होने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है।
ग्यारा ग्राम पंचायत के चंबेह गांव में सोम दत्त सपुत्र देवराज के घर के ऊपर आसमानी बिजली का कहर टूट पड़ा है।पूर्व सैनिक सोमदत्त के 6 से 7 कमरों वाले मकान पर बारिश के दौरान तेज़ गड़गड़ाहट के साथ आसमानी बिजली गिरी है। हादसा इतना भयानक था कि छत पर बना मन्दिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा लेंटर पर एक बड़ा छेद पड़ गया। मकान में लगे सभी बिजली उपकरण फ्रिज,टीवी ,पंखे व स्विच आदि जलकर खराब हो गए। इसके अलावा जोरदार धमाके में मकान की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। पीड़ित सोमदत्त के मुताबिक हादसे के समय वे खुद पत्नी व बेटे के साथ घर पर मौजूद थे। उनका कहना है कि हादसे में उन्हें काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि वे भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहते हैं कि परिवार के किसी भी सदस्य को कोई हादसे में कोई चोट नहीं आई है। एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार के अनुसार चमबेह गांव में मकान को हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाई जा रही है,पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद की जाएगी।
जिला अग्रणी बैंक, यूको बैंक द्वारा बचत भवन में वर्ष 2019-20 की वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत दिसम्बर, 2019 को समाप्त तक के परिणामों तथा उपलब्धियों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति तथा जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता एडीएम विनय धीमान ने की। बैठक में जिला में कार्यरत सभी बैकों द्वारा क्रियान्वित की जा रही सरकार की गरीबी उन्मूलन योजनाओं के अंतर्गत हुई प्रगति तथा वार्षिक ऋण योजना 2019-20 के 31 दिसम्बर, 2019 तक के लक्ष्यों उपलब्ध्यिों की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि जिला के बैकों द्वारा वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही के दौरान 3917 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अब किसान क्रेडिट कार्ड लेने वाले लाभार्थियों की कुल संख्या 21,679 हो गई है। उन्होंने बताया कि दूध उत्पादन करने वालें, मुर्गी पालन व मत्सय पालन करने वाले व्यक्ति भी किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सकते है। उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर के ऋण वितरण में बैकों का वार्षिक ऋण योजना 2019-20 लक्ष्य 1086 करोड़ रुपये का है, जिसे तृतीय तिमाही की समाप्ती यानि 31 दिसम्बर, 2019 तक बैकों ने 637.18 करोड़ रुपये के ऋण वितरण करके 58.67 प्रतिशत की दर से अपने लक्ष्यों की प्राप्ति की है। उन्होंने बताया कि जिला में 31 दिसम्बर, 2019 को समाप्त तिमाही में प्राथमिकता प्राप्त करने वाले बैंको ने 45.77 प्रतिशत की दर से तथा गैर प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में 191.68 प्रतिशत की दर से लक्ष्यों की प्राप्ति की है। उन्होंने बैकों से आशा जताई कि वे जिला के आर्थिक विकास में अपने दायित्वों को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा ऋण प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को देंगे व लोगों के आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने में सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में 31 दिसम्बर, 2019 को समाप्त तिमाही में कृषि क्षेत्र में 215.55 करोड़ रुपये सूक्ष्म, मध्यम व लघु उद्यमों में 180.35 करोड़ रुपये तथा सेवा क्षेत्र में 57.26 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए हैं। जिले के बैकों का गत वर्ष के समापन 31 दिसम्बर, 2018 को कुल व्यवसाय 6640.52 करोड़ रुपये का था जोकि वर्ष 2019-20 के तृतीय तिमाही यानि 31 दिसम्बर, 2019 तक बढ़कर 7484.57 करोड़ रुपये का हो गया है। इस अवसर पर प्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक शिमला संजीव मंडिया, डी.डी.एम. नाबार्ड सतपाल चैधरी, अग्रणी जिला प्रबंधक के.के. जसवाल, परियोजना अधिकारी संजीत सिंह, निदेशक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान वी.के.धीमान तथा सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, काॅर्पोरेशन व विकास एजेंसीस, प्रेस प्रतिनिधि तथा बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।
डाईट जुखाला जिला बिलासपुर में शिक्षा खंड घुमारवीं-2 की राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला गेहड़वीं को सर्वश्रेष्ठ पाठशाला प्रबंधन समिति से नवाजा है। यह खिताब डाईट जुखाला में उपनिदेशक सुदर्शन सिंह द्वारा प्रदान किया गया। इस खिताब को प्राप्त करने के लिए पाठशाला प्रबंधन समिति गेहड़वीं से शिल्पा, पूनम और वनिता तथा पाठशाला की ओर से शिक्षिका अंजना शर्मा व सुषमा कुमारी उपस्थित रही। यह खिताब पाठशाला में उत्कृष्ट कार्य जैसे पाठशाला में नामांकन बढ़ोतरी, सेवानिवृत शिक्षिका कमलेश शर्मा द्वारादिया गया कंप्यूटर सिस्टम, गांव के लोगों द्वारा दिए गए पंखे, अल्मारी व समय-समय पर अध्यापिकाओं की अनुपस्थिति में सदस्यों का आकर पठन पाठन करवाना, नर्सरी कक्षा को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्वयंसेवी अध्यापिका व नर्सरी में 26 बच्चों का नामांकन जो कि जिला भर में सबसे ज्यादा है, आदि शामिल है। इन्हीं उत्कृष्ट कार्यों के लिए पाठशाला को दस हजार रूपए की राशि व प्रशस्ति पत्र ईनाम के रूप में मिली है।
आपदाएं कभी भी आ सकती हैं पहले से योजना बनाना महत्वपूर्ण होता है ताकि आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। इसके लिए एन डी आर एफ 7वीं बटालियन और होम गार्ड के जवानों द्वारा आपदा प्रबन्धन के दौरान किए जाने वाले बचाव कार्यो और त्वरित कार्रवाई के लिए जिला स्तर पर बिलासपुर में माॅकड्रिल का आयोजन किया गया। एडीएम विनय धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिलासपुर के राजकीय महाविद्यालय में भूकम्प का और उपायुक्त परिसर में आगजनी का सिनेरियो तैयार करके माॅकड्रिल की गई। उन्होंने बताया कि प्रातः 9ः30 बजे हूटर बजने के तुरन्त बाद जिला में आपदा प्रबन्धन से जुड़े प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी, स्वयंसेवी, तथा आमजन निर्धारित स्टेजिंग एरिया कालेज ग्राउंड में पहुंच गए। जहां से आकलन व राहत कार्य में जुटी टीमों को घटना स्थल पर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि घटना के उपरांत बचाव कार्य को इंसीडैंट रिंसपांस सिस्टम की तर्ज पर पूर्ण किया गया जिसके तहत सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की गई थी। जिसमें आपदा के दौरान प्रयोग में लाए जाने वाले विभिन्न संसाधनों, रणनीति, कंमाड, आप्रेशन, योजना, क्षमता तथा लक्ष्य इत्यादि के संदर्भ में कार्य योजना तैयार करके परिस्थिति से निपटने के लिए घटना स्थल पर राहत टीमों को आवश्यक उपकरणों के साथ भेजा गया ताकि प्रभावित लोंगो को शीघ्र राहत प्रदान करके होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के माॅकड्रिल का उदेश्य यह रहता है कि किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए क्या-क्या सुविधाएं हैं और क्या कमियां है ताकि उनकी गहनता से समीक्षा करके भविष्य के लिए उनमें सुधार लाया जा सके। उन्होंने कहा कि माॅकड्रिल के दौरान उजागर हुई विभिन्न कमियों और कठिनाईयों को दूर करने के लिए सम्बन्धित विभागों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान बेहतर राहत कार्य किया जा सकें। उन्होंने कहा कि इस दौरान होम गार्ड के जवानों ने एन डी आर एफ दल से नए-नए उपकरणों तथा कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि जिला में स्वयं सेवीयों को समय-समय पर आपदा प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण देकर ग्राउंड लेवल तक तैयार किया गया है तथा जिला में राज मिस्त्रियों को भी भूकंप रोधी भवन निर्माण के लिए प्रशिक्षित किया गया है जिसके लिए पाॅलीटेकनिक सुदंरनगर, आईआईटी मण्डी के प्रशिक्षकों और प्रोफेसरों का विशेष सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिला में आपदा प्रबंधन को मजबूत बनाने के लिए रेसक्यू की विभिन्न गतिविधियों के लिए और अधिक स्वयं सेवी प्रशिक्षित किए जाएंगे और वाॅटर रेसक्यू पर भी कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में जुटी टीमें पूर्ण रूप से सर्तक, संयम सजगता व साहस से कार्य करें ताकि आत्मरक्षा के साथ-साथ प्रभावितों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि माॅकड्रिल के दौरान सभी विभागों को सौंपी गई भूमिकाएं सराहनीय रही और सभी ने इमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, पूर्ण तत्परता व सजगता से कार्य करते हुए पूरी माॅकड्रिल के दृृष्यांकन को सजीवता का रूप देते हुए इस प्रक्रिया को सफल बनाया। एन डी आर एफ 7वीं बटालियन के इंस्पेक्टर मनोज कुमार भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि एन डी आर एफ का मुख्य कार्यालय भटिंडा में है जबकि आपदा के दौरा शीघ्र आपदा स्थल पर पहुंचने के लिए क्षेत्रीय प्रतिक्रिया सेंटर आर आर सी भी है। उन्होंने बताया कि हिमाचल के लिए कांगड़ा जिले के नुरपूर में है और पिंजौर, लुधियाणा और श्रीनगर में भी आरआरसी स्थापित की गई है। इस अवसर पर आपदा के दौरान उपयोग में लाए जाने वाले विभिन्न उपकरणों को भी प्रदर्शित किया तथा उनके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
हिमाचल प्रदेश पुलिस पेंशनर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन कुनिहार की त्रैमासिक बैठक 15 मार्च को कुनिहार पँचायत के विश्राम गृह तालाब पर आयोजित की जाएगी। एसोसिएशन के प्रधान धनीराम तनवर ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए सभी पुलिस पेंशनर्ज से बैठक में पहुंचने की अपील की है। बैठक 15 मार्च को सुबह ठीक 11 बजे आरम्भ होगी। उन्होंने कहा कि बैठक में पेंशनरों की समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा व 5 वर्षो से चली आ रही पेंशनरों की मांगों पर सरकार को चेताया जाएगा।
कुनिहार से वाया पटाबरावरी सोलन मार्ग की शिमला मार्ग से पावर हाउस जाबल जमरोट तक 2 किमी सड़क मार्ग की हालत काफी लंबे समय से बद से बदतर बनी हुई है। इस मार्ग पर कुनिहार से सोलन व सोलन से कुनिहार के लिए सैंकड़ों छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही प्रतिदिन रहती है। लेकिन इस 2 किमी सड़क की खस्ता हालत से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। काफी लंबे समय से जाबल जमरोट, पटाबारावरी व हरिपुर पँचायतो के लोग इस 2 किमी मार्ग को पूर्व व वर्तमान सरकारों से पक्का करने की गुहार लगा चुके है। पर कोई भी सरकार इसे पक्का कर लोगो की समस्या हल नही कर सकी। पँचायत के लोगो का कहना है कि यह सड़क पहले 30 वर्षो से विद्युत बोर्ड़ के अधीन थी और इस सड़क को 2016 में पूर्व की सरकार ने लोक निर्माण विभाग के अधीन लाया और पूर्व की सरकार ने इस सड़क को पक्का करने के लिए बजट में डाल दिया था। लेकिन अभी तक वर्तमान सरकार के 3 वर्ष बीत जाने पर भी इस 2 किमी सड़क को पक्का नही किया गया है। बरसात में तो ये सड़क तलाब का रूप ले लेती है। पँचायतो के लोगो ने सरकार से मांग की है कि लम्बे समय से चली आ रही लोगो की इस समस्या को प्रथमिकता के आधार पर हल किया जाए। जाबल जमरोट पँचायत के प्रधान गोबिन्द सिंह पूर्व प्रधान मनहोहर लाल ,गगन, कृष्णलाल परिहार पट्टा बरावरी पँचायत प्रधान प्रोमिला कोशल उपप्रधान राकेश कौंडल, पूर्व प्रधान सुख राम हरिपुर पंचायत के पूर्व उपप्रधान नयाज महोमहद, शिव युवा क्लब हरिपुर के प्रधान उमेश कुमार पँचायत समिति सदस्य डीडी कशयप आदि ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग उपमण्डल कसौली तथा सहायक अभियंता लोक निर्माण सबडिवीजन सुबाथू से भी अपील की है कि इस मार्ग को शिघ्र अति शिघ्र पक्का किया जाए ताकि लोगो को इस समस्या से निजात मिल सके।
वीरवार को हुई भारी बारिश व आंधी तूफान के कारण कुनिहार व आसपास के क्षेत्रों में जन जीवन अस्तव्यस्त रहा। लगभग 4 बजे के करीब आंधी तूफान व बारिश आरम्भ हुई यह आंधी तूफान इतना जबरदस्त था कि क्षेत्र में जगह जगह बड़े बड़े पेड़ गिर गए जिस कारण विद्युत आपूर्ति भी कई घण्टे बाधित रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुनिहार पुराना बस अड्डे के समीप शिमला रोड पर विशालकाय सफेदे के पेड़ से एक बड़ी टहनी नीचे से गुजरती विद्युत की मेन लाईन पर गिरकर नीचे खड़े ट्रक पर गिरी पर गनीमत रही की उस वक्त विद्युत सप्लाई बंद थी नही तो यहाँ कोई बड़ा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्ष दर्शी दुकानदार हरजिंदर ठाकुर ने बताया कि इन बड़े पेड़ो को काटने की कई बार विभाग को दरख्वास्त कर चुके है पर लगता है कि विभाग कोई बड़े हादसे के इंतजार में है। इसके अलावा अन्य कई जगहों पर भी पेड़ गिरने के समाचार प्राप्त हुए है। इस आंधी तूफान के कारण लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में भी काफी परेशानी उठानी पड़ी।
गांव सेर जेरी में जलागम परियोजना पाटी बड़ोग के द्वारा अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन दाडलाघाट के सहयोग से सोलर ड्रायर लगाया गया। इस सोलर ड्रायर से अनारदाना, सभी प्रकार की सब्जियां, फल आदि को सुखाया जा सकता है। इस दौरान प्रधान जलागम परियोजना पाटी बड़ोग अनिल कुमार ने इसे एक एतिहासिक कदम बताया। उन्होंने बताया कि खासकर किसानो को इसका बहुत लाभ होगा और लोगों का रुझान अच्छा रहा तो भविष्य में जलागम परियोजना पाटी बड़ोग के अन्य गांवों में भी इस तरह के प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे, ताकि किसानो की आय को बढाया जा सके। गांव सेर जेरी में इस सोलर डायर लगाने से लोगों की आजीविका में वृधि होगी तथा अच्छी किस्म के सूखे हए प्रोडक्ट भी नजदीकी बाज़ार में मिलेंगे। गांव सेर जेरी में सोलर ड्रायर लगाने पर प्रधान जलागम परियोजना पाटी बड़ोग अनिल कुमार, ग्राम विकास समिति सेर जेरी प्रधान सुलोचना देवी तथा सभी ग्राम वासियों ने प्रोग्राम मैनेजर अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन दाडलाघाट भूपेन्द्र गाँधी का विशेष रूप से धन्यवाद किया तथा आशा जताई की भविष्य में अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन दाडलाघाट की ओर से अन्य कार्य गांव में करवाए जाएगे। इस मोके पर जलागम परियोजना पाटी बड़ोग प्रधान अनिल कुमार, ग्राम विकास समिति सेर जेरी प्रधान सुलोचना देवी, मीना, लक्ष्मी देवी, अंकुश कॅवर, रमेश चंद, अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन दाडलाघाट से अमर चंद, प्रदीप मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद सेवानिवृत्त वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता यूनिट के प्रधान सुखराम नड्डा ने की। बैठक में महासचिव प्रेम केशव द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पुरानी मांगों बारे, जिसमें मेडिकल भत्ते को ₹1000 के साथ 65, 70, 75 वर्ष पूरे करने के उपरांत 5,10,15% भत्ते को सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बेसिक पे में मर्ज करने का आग्रह प्रदेश सरकार से किया गया। इस दौरान बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों को 5% महंगाई भत्ते के बारे में प्रदेश विद्युत बोर्ड प्रबंधन से जारी करने का आग्रह किया गया तथा उन सभी करुणा मूल से संबंध रखने वालों को रोजगार मुहैया कराने बारे सरकार से आग्रह किया गया। इस अवसर पर सुखराम, सुरजीत ठाकुर, प्रेम केशव, जगन्नाथ शर्मा, अशोक शर्मा, परसराम, भक्त राम चौधरी, सीमा देवी, जगतपाल ठाकुर, बद्रीनाथ ठाकुर, बाबू राम, ग्यारु राम, रंजीत ठाकुर, तुलसीराम, प्रेम ठाकुर सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
ग्याणा में बाघल विकास परिषद् की एक आम बैठक बुलाई गई। बैठक में अंबुजा सीमेंट कंपनी के खनन क्षेत्र की पांच पंचायतों के शिक्षित बेरोजगारों ने भाग लिया। बाघल विकास परिषद के प्रधान परसराम पिंकू ने बताया कि इस बैठक में ग्याणा, चंडी, कशलोग, संघोई व मांगू पंचायतों के लोग भी शामिल हुए। इस बैठक में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई, जिसमे कि नव गठित दि माइनिंग एरियाज लैंड लूजर्स ट्रांसपोर्ट कोऑपरेटिव सोसायटी ग्याणा को लैंड के आधार पर ट्रांसपोर्ट का कार्य आबंटित किया जाए। 6000 बीघा भूमि अधिग्रहण के आधार पर आबंटन हो और वर्ष 1992 में जो करार अंबुजा सीमेंट और सरकार के बीच लिखित समझौते हुए हैं उनको पूरी तरह से निष्पक्ष रूप से लागू किया जाए।बैठक में माइनिंग एरियाज के बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नियमित रोज़गार दिया जाए। इस दौरान बैठक में नंदलाल चौहान को दि माइनिंग एरियाज लैंड लूजर्स ट्रांसपोर्ट कोऑपरेटिव सोसायटी का कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में बाघल विकास परिषद् के सदस्य मौजूद रहे।
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में चल रहे पूरे विश्व में चालीस दिवसीय सवा लाख गायत्री मंत्र अनुष्ठान जो गायत्री परिवार जिला बिलासपुर में साठ से ज्यादा संख्या में सवा लाख मंत्र जाप का संकल्प लेकर इसी वर्ष तीस जनवरी से दस मार्च तक मंत्र जाप पूरा किया। विश्व को कोरोना वायरस के प्रभाव से बचने के लिए कई साधक 24 हजार मंत्र का जप अनुष्ठान करके पूरे बिलासपुर में सवा करोड़ गायत्री मंत्रों का पाठ पूरा करने के बाद साधना की पूर्णाहुति बिलासपुर में सात कुंडीय गायत्री महायज्ञ द्वारा संपन्न होगा। यह जानकारी देते हुए गायत्री शक्तिपीठ बिलासपुर के परिव्राजक ने बताया कि गायत्री मंत्र साधना सदबुद्धि की साधना है, गायत्री परिवार संरक्षण एवं गुरू युग ऋषि श्रीराम आचार्य जी ने गायत्री मंत्र को सर्वसुलभ बनाकर राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने बताया कि आज के समय में पूरे विश्व में बीस करोड़ से अधिक गायत्री परिवार इस मंत्र को जाप करके लाभान्वित हो रहे हैं। स्वामी विवेकानंद जी कहा है कि गायत्री मंत्र सभी मंत्रों में मुकुट मणी और शिरोमणी है। यह मंत्र से विचार शुद्ध व प्रखर बनता है, जिसे मनुष्य श्रेष्ठ कर्म करके अराजकता से बच जाता है। गायत्री मंत्र के ऋषि विश्वामित्र हैं, देवता सविता हैं। परिव्राजक ने बताया इसके 24 अक्षर, नौ शब्द, तीन चरण, तीन व्याहतियां और ऊं इसके बीज अक्षर हैं। उन्होंने बताया कि गायत्री मंत्र के जाप से हमारे स्थूल, सुक्ष्म व कारण शरीरों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। गायत्री परिवार ने सभी धर्मप्रेमियों से आग्रह किया है कि वे आगामी 15 मार्च 2020 को गायत्री शक्तिपीठ बिलासपुर में अवश्य आएं तथा इस पुनीत यज्ञ आहुतियां डालकर अपने जीवन को धन्य बनाएं।
वीरवार, एस एफ आई राज्य कमेटी के आह्वान पर शिमला जिला कमेटी ने शिमला जिला के RKMV कॉलेज से जत्था शुरू किया। जत्था शुरू करने का उद्देश्य प्रदेश सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ 25 मार्च को विधानसभा का घेराव कर रही है। एसएफआई जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने जत्थे को स्वाधीनता जनवाद समाजवाद के झण्डे को फहराते हुए रवाना किया। यह जत्था RKMV कॉलेज से शुरू होकर सुन्नी कॉलेज करसोग कॉलेज, आनी कॉलेज ,रामपुर कुमारसन कॉलेज, सावड़ा कॉलेज, सीमा कॉलेज, ठियोग कॉलेज, संध्या कालीन विभाग धामी कॉलेज, कोटशेरा कॉलेज और अंत में 25 मार्च को विधानसभा के बाहर ये जत्था खत्म होगा। एसएफआई जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने RKMV कॉलेज में बात रखते हुए कहा कि जो प्रदेश की भाजपा सरकार है, वो लगातार छात्रों के विरोध में शिक्षा विरोधी निर्णय लगातार ले रही है। उसके खिलाफ एसएफआई पूरे हिमाचल के अंदर छात्रों को लामबंद करते हुए 25 मार्च को विधानसभा का घेराव करने जा रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार शिक्षा का निजीकरण करने की कोशिश कर रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने इस साल सत्र का बजट पेश किया है उसके अंदर शिक्षा के लिए लगातार जो शिक्षा के बजट में कटौती की है। इसके साथ साथ जिला अध्यक्ष ने बात रखते हुए कहा, कि जो प्रदेश सरकार ने छात्रों से वादा किया था कि छात्र संघ चुनाव को बहाल किया जाए पर अभी तक छात्र के लोकतांत्रिक अधिकार को बहाल नहीं किया गया है। इसके साथ साथ देश के अंदर बढ़ रहे नशा माफिया के रोक पर भी एसएफआई जिला अध्यक्ष ने बात रखी। इन्हीं सभी तमाम मुद्दों को लेकर एसएफआई 25 मार्च को विधानसभा घेराव करने जा रही है।
जिला निर्वाचन विभाग सोलन द्वारा निर्वाचन के संबंध में मतदाताओं की सहायता के लिए मतदाता सहायता केन्द्रों की स्थापना की गई है। यह मतदाता सहायता केंद्र सामान्य कार्यदिवस पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक आम लोगों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोलन केसी चमन ने दी। केसी चमन ने कहा कि मतदाता सहायता केंद्र उपमंडल निर्वाचन कार्यालय अर्की, नालागढ़ तथा सोलन में स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सहायता केंद्र में उपस्थित अधिकारी तथा कर्मचारी आम लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, नामों में संशोधन करने, बूथ स्तर के अधिकारियों संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाने तथा मतदाताओं को मतदान केंद्रों बारे जानकारी प्रदान करेंगे। मतदाता सहायता केंद्र पर टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आम लोगों से अपील की है कि निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की सहायता, शिकायत या सुझाव के लिए मतदाता सहायता केंद्र या टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
जिला रेडक्रॉस समिति की वर्ष 2020-21 की कार्ययोजना के संबंध में बैठक आयोजित। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रास समिति सोलन केसी चमन ने जिला रेडक्रॉस समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में रेडक्रॉस समिति की वर्ष 2020-21 की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में ड्रग फ्री हिमाचल, वरिष्ठ नागिरकों की सहायता, महिला एवं शिशु देखभाल, रीड हिमाचल, फिट हिमाचल-फिट इंडिया, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया। केसी चमन ने कहा कि ड्रग फ्री हिमाचल कार्यक्रम के तहत जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा सामुदायिक स्वयंसेवी तैयार किए जाएंगे जो अभिभावकों, अध्यापकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा चुने हुए प्रतिनिधियों की सहायता से स्थानीय स्तर पर युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि यह समूह जिले में नशे से जुड़ी हर स्थिति पर नजर रखेंगे तथा नियमित तौर पर नशे के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए गतिविधियां आयोजित करेंगे। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित विभागों को आगामी वर्ष के लिए जिला में बनाए जाने वाले समूहों की संख्या का विवरण 15 मार्च, 2020 तक उपायुक्त कार्यालय को प्रेषित करना होगा। मई 2020 तक यह समूह गठित हो जाने चाहिए तथा जून माह में इन समूहों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायता कार्यक्रम के तहत आगामी वित्त वर्ष में वरिष्ठ नागरिकों के मूलभूत परीक्षण, विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से चिकित्सा जांच, 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धों के लिए घरद्वार पर चिकित्सा जांच सुविधा तथा उनका फोलोअप करना शामिल है। इस कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन के लिए उपमंडल वार स्वास्थ्य विभाग को स्वयंसेवियों का विवरण प्रस्तुत करना होगा। केसी चमन ने कहा कि महिला एवं शिशु देखभाल कार्यक्रम के तहत महिला एवं बच्चों में खून की कमी तथा बच्चों की स्वच्छता तथा महिलाओं में स्तन व सर्वाइकल कैंसर के प्रति महिलाओं को जागरूक करने पर भी कार्ययोजना के संबंध में रिपोर्ट प्रेषित करेंगे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को इस संबंध में कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगे। उपायुक्त ने उपनिदेशक उच्च शिक्षा को निर्देश दिए कि जिला के विभिन्न शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों में चल रहे सामुदायिक पुस्तकालय का विवरण 15 मार्च तक उपलब्ध करवाएं। उन्होंने जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि फिट हिमाचल-फिट इंडिया के तहत जिले में गठित फिटनेस समूहों का विवरण प्रस्तुत करें तथा विभिन्न खेल गतिविधयों का कैलेंडर निर्धारित करें। केसी चमन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक मुक्त हिमाचल अभियान, जल संरक्षण, विद्यालयों में किचन गार्डन आधारित प्राकृतिक खेती गतिविधियों के अंतर्गत कार्य करेंगे। उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों के निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों के संबंध में कार्य योजना का विवरण 15 मार्च, 2020 तक प्रस्तुत करें। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त विवेक चंदेल, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी एनके शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजन उप्पल सहित समिति के गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।
घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र की 19 ग्राम पंचायते विश्व बैंक परियोजना-2 इंटेगग्रेटिड विकास परियोजना ( आई.डी.पी.) में शामिल हुई हैं। यह जानकारी पूर्व विधायक एवं सीपीएस राजेश धर्माणी ने पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने मिड हिमालयन परियोजना से छूटी हुई इन ग्राम पंचायतों के लिए यह परियोजना बनाने की पैरवी विश्व बैंक टीम से शिमला सचिवालय में हुई एक बैठक में की थी। इस परियोजना के अधीन हर पंचायत में करोडों के विकास कार्य होंगे। उन्होंने संबंधित पंचायतवासियों को बधाई दी है। धर्माणी ने कहा कि कई ग्राम पंचायतें इसमें शामिल नहीं है और उन पंचायतों को शामिल न करने के कारण समझ से परे है। उन्होंने बताया कि उन्हें अच्छी तरह याद है कि उन्होंने घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र की सभी पंचायतों को इस परियोजना में शामिल करने बारे वन विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा था। उन्होंने कहा कि इसके बाद वह चुनाव हार गए लेकिन उसके बाद भी उन्होंने मौखिक तौर पर भी कई बार अधिकारियों से बात चीत की। उन्होंने कहा कि इस बारे में सार्वजनिक किया जाए कि बाकी पंचायतें क्यों नहीं डाली गई जबकि उन्होंने सब की सिफारिश की थी।
प्रदेश की हाईटेक नगर परिषद बद्दी ने वर्ष 2020-21 का आय व व्यय बजट पेश किया। नगर परिषद बद्दी के चेयरमैन नरेंद्र दीपा ने नप के बजट पिटारे से 29 करोड़ की आय व 24 करोड़ रूपये के व्यय बजट को प्रस्तुत किया। बजट प्रस्तुत करने के बाद नप चेयरमैन नरेंद्र दीपा ने कहा कि नगर परिषद बद्दी का जल्द से जल्द कायाकल्प होगा। नरेंद्र दीपा ने कहा कि वर्ष 2020-21 के बजट में जो विकास मॉडल नप ने सुनिश्चित किया है वह तेजी से रफ्तार पकड़ेगा और लोगों को समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। बजट पेश करने के साथ साथ नगर परिषद की मासिक बैठक में 62 भवनों के नक्शे पास किए गए। इसके अलावा नगर परिषद ने हाऊसिंग बोर्ड फेस 1-2-3 के सभी पार्कों के जीर्णोधार को भी हरी झंडी दे दी। चेयरमैन नरेंद्र दीपा ने बताया कि हाऊसिंग बोर्ड के सभी पार्कों का कायाकल्प किया जाएगा। पार्कों की दशा में सुधार करने के साथ साथ पार्कों में लोगों के बैठने के लिए बैंच लगाने के साथ साथ कुछेक पार्कों में ओपन जिम में खोले जाएंगे। नरेंद्र दीपा ने बताया कि हाऊसिंग बोर्ड की सभी मुख्य सडक़ों व लिंक रोड़ों की जल्द से जल्द मरम्मत की जाएगी जिसके लिए कुछेक टैंडर लगा दिए गए हैं और कुछ टैंडर लगाए जा रहे हैं। नप चेयरमैन ने बताया कि नप ने वर्ष 2020-21 के लिए 29 करोड़ 43 लाख 80 हजार रूपये का आय बजट पेश किया है, जिसमें विभिन्न स्त्रोतों के माध्यम से नप को आय प्राप्त होगी। जबकि नगर परिषद बद्दी के विकास के लिए 24 करोड़ 53 लाख 10 हजार रूपये का व्यय बजट प्रस्तुत किया गया है। व्यय बजट में वेतन, पेंशन व अन्य भत्ते, पार्कों का रखरखाब व पौधारोपण, पार्किंग व स्ट्रीट वाईंडर जोन, स्ट्रीट लाईटों के रखरखाब, खेलकूद गतिविधियों, सीवरेज व जल निकासी के लिए नालियों का निर्माण, सफाई व्यवस्था, सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय, स्लाटर हाऊस का निर्माण व रखरखाब, जल प्रबंधन व हैंडपंप, गौशला प्रबंधन समेत अन्य विकासात्मक कार्यों पर 24 करोड़ से अधिक का बजट खर्च किया जाएगा। बजट बैठक में नप के 9 वार्डों के पार्षदों ने अपने अपने वार्डों की समस्याओं को रखा। पार्षदों ने वर्ष 2020-21 के बजट को विकासात्मक बजट करार देते हुए कहा कि जल्द ही नगर परिषद के सभी 9 वार्डों में विकास कार्य रफ्तार पकड़ेंगे और नप बद्दी का कायाकल्प होगा। बैठक में नगर परिषद बद्दी के चेयरमैन नरेंद्र कुमार दीपा, नप उपाध्यक्ष सुषमा कुंडलस, निर्मला देवी, मोनिका कौशल, बंत सिंह चौधरी, संदीप सचदेवा, माया देवी, चौधरी मदन लाल, सतवीर कौर, मनोनीत पार्षद तरसेम चौधरी, हरनेक ठाकुर, मोहिंद्र सिंह, लोकेश दत्ता, ईओ रणवीर सिंह वर्मा, जेई कांत जेई, अस्सिटेंट खेम चंद वर्मा उपस्थित रहे। नगर परिषद चेयरमैन नरेंद्र दीपा ने कहा कि बजट में चर्चा के बाद ही बजट को पास किया गया। नप में कांग्रेस हमेशा विकास में सहयोग देने की बजाए अडंग़े डालने का ही काम करती है। नप ने जो विकास बजट पेश किया है इससे नगर परिषद बद्दी पूरे प्रदेश में एक आदर्श परिषद बनकर उभरेगी। बजट में सभी वर्गों के विकास और उत्थान को ध्यान में रखकर बजट प्रस्तुत किया गया है। नप में बिना चर्चा के पास कर दिया बजट : चौधरी मदन लाल नगर परिषद बद्दी के पूर्व चेयरमैन चौधरी मदन लाल ने आरोप लगाया कि नगर परिषद की बजट बैठक में बिना किसी चर्चा को बजट को पास कर दिया गया। मदन लाल ने कहा कि बजट में सीनियर सिटीजनों के लिए कोई प्रावधान नहीं है। न ही बजट में नये पार्कों के निर्माण लिए कोई प्रावधान नहीं रखा। चौधरी ने कहा कि स्ट्रीट लाईटों, पानी की निकासी, सडक़ों व गलियों के निर्माण को कम बजट दिया गया। इसके अलावा युवाओं को खेल सुविधा और ग्राऊंडस के लिए बजट का प्रावधान नहीं किया गया। पूर्व चेयरमैन चौधरी मदन लाल ने नप में भाजपा द्वारा पेश किए गए बजट को नकारा बजट करार दिया।
दैनिक भोगी कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी के पदों पर दूसरे विभागों में समायोजित करें : भूरी सिंह ठाकुर
जिला स्तरीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन शिक्षा विभाग जिला बिलासपुर के प्रधान भूरीसिह ठाकुर ने कहा कि दैनिक भोगी कर्मचारियों को नियमित करने से बछिट रहे। सितंबर महीने से बचें 13 दैनिक भोगी कर्मचारी को चतुर्थ श्रेणी पद रिक्त न होने से नियमित का लाभ नहीं मिल रहा है। 31 मार्च 2020 को 14 बर्ष पुरे कर चुके पार्ट टाइम दैनिक भोगी कर्मचारी की संख्या सितंबर और मार्च में देनिक भोगी को नियमित करने को 40 के आस पास पहुंच जाएंगी। चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पद न होने पर शिक्षा विभाग को दैनिक भोगी को नियमित करने पर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अगर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से प्रयोग शाला परिचर वन जाते तो दैनिक भोगी को नियमित करने में शिक्षा विभाग को आसानी से चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमित कर देने थे पर शिक्षा विभाग क्या करें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने आपने स्वार्थ के लिए हाईकोर्ट से प्रयोग शाला परिचर पर रोक लगा रखी है। जिन शरारती तत्वों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रखी है उन्हें क्या पता नियम के बारे में जिन्होंने सरकार और शिक्षा विभाग को गुमराह कर रखा है। प्रधान भुरीसिह ठाकुर ने प्रदेश के माननिय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि दैनिक भोगी कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी के पदों पर दुसरे विभागों में समायोजित करें ताकि दैनिक भोगी कर्मचारी समय-समय पर नियमित होने का लाभ मिल सके। अगर इन छोटे वर्ग के कमर्चारियों के उपर ध्यान नहीं दिया तो देनिक भोगी कर्मचारियों की संख्या बढ़ती जाएगी और नियमित होने का लाभ नहीं मिल पाएगा। कुछ ऐसे दैनिक भोगी कर्मचारी हैं जो सेवा निवृत्त होने की कगार पर है जिन्हें नियमित होने का लाभ नहीं मिल सकेगा। संगठन ने प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि जल्द से जल्द नियमित करने का विचार किया जाये ।


















































