नादौन के जलाड़ी गांव के पास एक प्रवासी महिला कार की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए तुरंत स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार करके मेडिकल कॉलेज टांडा के लिए रेफर कर दिया। लेकिन घायल महिला को एंबुलेंस में डाला था की कुछ ही मिनटों में उसने दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय मरितका रेखा देवी पत्नी अमरजीत सिंह निवासी बिहार जो जलाडी के पास अस्थाई तौर पर परिवार सहित रह रही थी, राशन लेकर नेशनल हाईवे को क्रॉस कर रही थी कि अचानक हमीरपुर की ओर से कांगड़ा को जा रही एक आल्टो कार की चपेट में आ गई जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मयंक शर्मा ने बताया की महिला के सिर पर गहरी चोट आई थी प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया था लेकिन यहां से एंबुलेंस में ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। एस एच ओ प्रवीण कुमार राणा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि शव को कब्ज़े में लेकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
हमीरपुर से जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में जिला भाजपा के महामंत्री हरीश शर्मा अभयवीर लवली, प्रवक्ता आदर्शकांत एवं जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने कहा कि सुजानपुर के विधायक राजिंदर राणा की आलोचना करने की राजनीति पर केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को दी जा रही सौगातें भारी पड़ रही हैं। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि 15वें वित्त आयोग में केंद्र सरकार ने प्रदेश को मिलने वाली राजस्व घाट अनुदान राशि में 45 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की है, जिसके लिए जिला भाजपा केंद्र सरकार एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद व्यक्त करती है। यह राशि निश्चित रूप से प्रदेश के विकास में सहायक सिद्ध होगी। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि विधायक राजिंदर राणा झूठ बोल कर एवं जनता को भ्रमित करके अपनी राजनीतिक गाड़ी को धक्के से चलाए हुए हैं। उनकी बातों में फंस कर अभी तक जनता जिले से मुख्यमंत्री पद चले जाने का खामियाजा भुगत रही है और पछता रही है। दूसरे दिन केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की आलोचना कर खबरों में बने रहने का आसान तरीका राणा ने ढूंढा है यह आलोचना हर बार तथ्यों से विपरीत और निराधार साबित हुई है। उन्होंने कहा कि राजेन्द्र राणा को विक्रमादित्य सिंह से सीख लेनी चाहिए जिन्होंने केंद्र सरकार के प्रदेश को अनुदान राशि बढ़ाने वाले फैसले का स्वागत किया है। नेता प्रतिपक्ष से राजीनतिक ज्ञान लेना चाहिए जो कहते हैं कि विश्व पटल पर प्रदेश का नाम रोशन करने में अनुराग ठाकुर की भूमिका नहीं नकारी जा सकती। आलोचना यदि तथ्यों पर आधारित हो और राजनीतिक द्वेष से ऊपर उठ कर की जाए तो सही रहती है अन्यथा अपनी गलतियां और नालायकी छुपाने को काबिल और कर्तव्यवान व्यक्ति की आलोचना सदैव राजनीतिक अपरिपक्वता अज्ञानता और कुंठा को प्रदर्शित करती है।
सोमवार 10 फरवरी से प्राचीन शिव तांडव गुफा कुनिहार में 11 दिवसीय शिव महा पुराण कथा का शुभारम्भ भव्य कलश यात्रा से हुआ। कोठी चौक पर आचार्य हेमंत गर्ग का शिव तांडव गुफा समिति की ओर से भव्य स्वागत फूल मालाओं के साथ किया गया। इस दौरान शिव तांडव गुफा के प्रधान राम रत्तन तनवर, गोपाल शर्मा, गुमान सिंह, देशराज झांजी सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान कोठी चौक से शिव गुफा परिसर कथा स्थल तक पुराण व कलश यात्रा निकाली गई, जिसमे कुनिहार जनपद की महिलाओं ने भाग लिया। भजन कीर्तन के साथ यह भव्य यात्रा प्राचीन शिव तांडव गुफा पहुंची व कथा स्थल पर कलश स्थापना करके कथा का शुभारम्भ किया गया। समिति प्रधान राम रत्तन तनवर ने बताया कि कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक रहेगा व उसके उपरान्त 6 बजे तक भण्डारा वितरण कार्यक्रम प्रतिदिन रहेगा। समिति द्वारा सभी क्षेत्र वासियों से कथा श्रवण करने व अन्य कार्यक्रमो में भाग लेने की अपील की गई है। यह शिव महापुराण कथा 20 फरवरी तक चलेगी। 21 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाई जायेगी व 22 फरवरी को विशाल भण्डारा समिति व शम्भू परिवार सहित कुनिहार जनपद के लोगो के सहयोग से करवाया जायेगा।
बिलासपुर में गुरू रविदास सभा बिलासपुर के बैनर तले संत गुरू रविदास प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम में नगर वासियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। गुरू रविदास महासभा बिलासपुर के प्रधान मदन लाल ने बताया कि नगर में विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न संस्थाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि रौड़ा सेक्टर स्थित निर्माणाधीन मंदिर परिसर में रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि सुबह निशान साहिब स्थल पर झंडा रस्म अदा की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पदाधिकारी नानक राम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। अपने संबोधन में नानक राम ने कहा कि संत कुल भूषण कवि शिरोमणी रविदास जी महाराज संतो में अग्रणी थे, जिन्होंने अपनी संरचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने अंधविश्वास और जातिपाति की बेडिय़ों में जकड़ी मानवता को खुले वातावरण में जीने का संदेश दिया। निशान साहिब पर झंडा रस्म के बाद कीर्तन का आयोजन किया गया। जबकि दो बजे से संत गुरू रविदास जी का भव्य लंगर शुरू हुआ जो देर रात तक चला। इस लंगर में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रधान मदन लाल, दौलत राम, मोहित कुमार, निक्कू राम, कैप्टन बक्शी राम, मास्टर बक्शी राम, मास्टर प्रेम लाल, सोनू, संजय कुमार, मस्त राम, आर्य, वीरू, गुरमिंद्र सिंह, जगदीश सहोता, मंहत, नानक राम, सरदार रच्छपाल सिंह, बसंत राम, राहुल कुमार, प्रकाश और शिव कुमार नड्डा ने अहम भूमिका निभाई।
बिलासपुर जिले में होने वाले होला मोहल्ला मेले में 15 अतिरिक्त गृहरक्षक तैनात होंगे। यह निर्णय न्यास की बैठक में लिया गया। न्यास अध्यक्ष सुभाष गौतम ने बताया कि पांच से 10 मार्च तक चलने वाले होला मोहल्ला में सिख श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक होती है। ऐसे में गुरु का लाहौर बस्सी में पुलिस व गृहरक्षक के लगभग 100 कर्मचारी बस्सी में तैनात रहेंगे, 25 कर्मचारी नयना देवी में तैनात रहेंगे। मंदिर न्यास पुलिस को 15 गृहरक्षक उपलब्ध करवाएगा। इस दौरान कौलावाला टोबा व नयना देवी के अस्पताल 24 घंटे खुले रहेंगे। आपात स्थिति में एंबुलेंस तैनात रहेगी। अस्पतालों में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। लंगर व्यवस्था सुधारी जाएगी। लंगर में खादी पायदान और दस्ताने पहनकर कर्मचारी भोजन परोस रहे हैं। न्यास लोक निर्माण विभाग कार्यालय के पास व बस स्टैंड के पास शौचालय तैयार कर रहा है। शौचालय की ऊपरी मंजिल पर प्रतीक्षालय बनाया जा रहा है। करीब 1000 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी। न्यास एसी भी लगाएगा। इस योजना पर न्यास लगभग एक करोड़ रुपये खर्च करेगा। पुलिस कर्मियों के लिए पांच गुमटियां का निर्माण किया जाएगा। इस पर करीब 12 लाख रुपये खर्च होंगे। घवांडल से मंदिर गुफा तक सड़क को ठीक करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने न्यास से 80 लाख रुपये का एस्टीमेट दिया है।
सामाजिक संस्था रेनबो स्टार क्लब की बैठक का आयोजन जिला मुख्यालय बिलासपुर में किया गया, जिसकी अध्यक्षता रेनबो स्टार क्लब के प्रधान अजय कौशल ने की। बैठक में विशेष रूप से क्लब की संरक्षक शीला सिंह ने शिरकत की। बैठक में नशे पर चर्चा करते हुए शीला सिंह ने कहा कि आज का युवा हमारा देश का भविष्य है लेकिन युवा नशे के दलदल में फंस कर अपना भविष्य को खराब कर रहा है। खासकर चिट्टा सरगना नशा माफिया पर प्रहार करते हुए उन्होंने युवाओं को चिट्टे के दुष्परिणामों के बारे में बताया की चिट्टा का एक ऐसा नशा है जिसका एक या दो बार सेवन करने के बाद, कोई भी इसका आदी हो जाता है और इसे छुड़ाने के लिए कई बार मरीज़ को भर्ती भी करना पड़ता है। सफेद रंग के पाउडर सा दिखने वाला ये नशा एक तरह का सिंथेटिक ड्रग है। हेरोइन के साथ कुछ केमिकल्स मिलाकर ये ड्रग तैयार किया जाता है। हाल ही में हिमाचल के अलग-अलग जगहों से गिरफ़्तार हुए नशे के सौदागरों से ये बात सामने आई है कि कैसे वो युवाओं और बच्चों को अपने जाल में फंसाते हैं। जो नशा करते हैं, वही इसे आगे बढ़ा रहे हैं। क्लब के प्रधान अजय कौशल ने कहा कि 17 फरवरी को जन जागरण अभियान छेड़ा जाएगा। नशा माफियाओं के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भलाई के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस मौके पर क्लब के पदाधिकारी आशीष, निखिल शर्मा, शिवानी, अंशु शर्मा, अंकिता, आकांक्षा चंदेल, विनय चंदेल, नेहा ठाकुर,अनिता, वासुदेव, नीतीश इत्यादि युवा मौजूद थे।
डॉ वाई एस परमार औद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में प्राकृतिक खेती पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर मे सोलन जिला के 25 किसानों, जिसमें युवा किसान एवं महिलाएं भी शामिल थी, को प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के कीट विज्ञान विभाग द्वारा किया गया। डॉ सुभाष वर्मा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक रहे। प्रशिक्षण के समापन सत्र में नौणी विवि के कुलपति डा॰ परविंदर कौशल मुख्य अतिथि रहे। अपने सम्बोधन में डॉ कौशल ने कहा कि रासायनिक उर्वरकों के अत्यधिक उपयोग ने फसल की उत्पादकता और उपज की गुणवत्ता को प्रभावित किया है। इसलिए प्राकृतिक खेती को अपनाने और इस विषय में जागरूकता फैलाने के लिए योगदान देने के लिए सभी को संवेदनशील बनाने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है। डॉ कौशल ने किसानों से अपने अपने खेतों में प्राकृतिक खेती, चाहे छोटे स्तर पर ही, पर शुरू करने का आग्रह किया। उन्होनें कहा की प्राकृतिक खेती से तैयार उत्पाद अच्छी गुणवत्ता वाले होते है जिसका बाज़ार में अच्छा मूल्य किसानों को मिलेगा। लागत कम होने से किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होनें परीक्षण के दौरान सीखे गए ज्ञान को अन्य किसानों तक पहुंचाने का भी आग्रह किया और कीटनाशकों पर निर्भरता कम करने की सलाह दी। उन्होनें प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की प्राकृतिक खेती की टीम ने विभिन्न विषयों पर किसानों को प्रशिक्षत किया और व्याख्यान दिए। डॉ सुभाष वर्मा ने प्राकृतिक खेती के सिद्धांत एवं कीट प्रबंधन, डॉ कुलदीप ठाकुर ने सब्जी उत्पादन, डॉ उपेंदर ठाकुर ने फसल जयामिती, डॉ नरेंद्र भरत ने पौध रोग प्रबंधन पर जानकारी दी। डॉ प्रमोद शर्मा ने फल उत्पादन, डॉ राकेश शर्मा ने फलों व सब्जियों का मूल्यवर्धन, डॉ रोहित वशिष्ट ने प्राकृतिक खेती में देसी गाय का महत्व एवं प्रबंधन, डॉ सुभाष शर्मा ने इस पद्धति में आय वृद्धि के अवसर पर व्याख्यान और प्रदर्शन दिए। प्रतिभागियों ने विश्वविद्यालय के खेतों का भी दौरा किया। इस अवसर पर वानिकी महाविद्यालय के डीन डॉ कुलवंत राय शर्मा, औदयानिकी महाविद्यालय के डीन डॉ एमएल भारद्वाज, कीट विज्ञान विभाग के हैड डॉ देवेंदर गुप्ता, सयुंक्त निदेशक संचार डॉ राज कुमार ठाकुर, सयुंक्त निदेशक अनुसंधान डॉ रविंदर शर्मा सहित अन्य वैज्ञानिक मौजूद रहे।
गुरु रविदास जयंती का 643वां प्रकाशोत्सव गुरु रविदास समाज सभा अर्की के सौजन्य से बरयाली गुरुद्वारे में धूमधाम से आयोजित किया गया।गुरु रविदास समाज सभा के अध्यक्ष ज्ञानदास बंसल ने बताया कि इस अवसर पर सुबह 10:00 बजे से 2:00 चंडीगढ़ से आए मुख्य रागी हरि सिंह के द्वारा गुरु महाराज की वाणी का गुणगान किया गया । जिससे पूरा इलाका गुरुमय हो गया।व लोगों ने गुरुवाणी का भरपूर आनंद लिया। तत्पश्चात 2:00 बजे के उपरांत भोग लगाकर भंडारे का आयोजन किया गया।उन्होंने लोगों को गुरु रविदास की शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरु बहुत ही सरल स्वभाव के और दूसरों की सेवा करने वाले थे। इस अवसर पर अर्की कार्यकारिणी के प्रधान ज्ञानदास बंसल,उपप्रधान धनपत राम,तारा चंद पंवर,सामाजिक कार्यकर्ता सीडी पंवर,संजय,मदन,नरेश बंसल तथा अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
भारतीय राज्य पैन्शनर महा संघ की राज्य कार्यकारणी की प्रथम बैठक प्रदेश अध्यक्ष ब्रहमा नन्द की अध्यक्षता में बिलासपुर में धोलरा विश्राम गृह में आयोजित की गई । इस बैठक में भारतीय महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे । बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री इन्द्र पाल शर्मा ने बताया, कि इस बैठक में प्रदेश कार्यकारणी के सभी पदाधिकारियों,सदस्यों और प्रदेश से राष्ट्रीय कार्यकारणी के सद्स्यो ने भाग लिया। बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद सर्व सम्मति से आठ प्रस्ताव पारित किये गये ।जिस में पैन्शनरो के लिये राज्य स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति का गठन करने। 65,70 व 75,वर्ष की आयु पर मिलने वाली राशि को मुल वेतन में जोड़े जाने ।कर्मचारी कल्याण बोर्ड का गठन करने।चिकित्सा भत्ते का कैशलेस भुगतान किये जाने।परिवहन निगम के सेवा निवृत कर्मचारियो के भुगतान के लिए स्थायी प्रावधान करने और प्रदेश के कर्मचारियो को 7वें वेतन आयोग को केन्द्रीय आधार पर दीये जाने की मांग की गयी।कर्मचारी महासंघ के पुर्व अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा,ओपी गोयल की सेवा बर्खास्तगी को बहाल करने के और अन्ये कर्मचारी जिन्हे राज नैतिक आधार पर पीडित किया गया है उन्हे भी बहाल किये जाने की मांग की गई।भारतीय महासंघ के वरिठ उपाध्यक्ष घन श्याम शर्मा ने अपने सम्बोधन में संघ के बारे विस्तृत जानकारी दी।अध्यक्ष ने आये हुए सभी लोगो का स्वागत करते हुए कहा कि आगामी दो महीनोे में जिला तथा तहसील स्तर पर संगठन का गठन कर दिया जायेगा।इस अवसर पर वरिठ उपाध्यक्ष डीके सोनी,महामंत्री इन्द्र पाल शर्मा ,उपाध्यक्ष बलबीर ठाकुर,कोषाध्यक्ष किशोरी लाल,कार्यालय सचिव सुभाष पठानिया,मुख्य सलाहकार बलराम पूरी,सदस्य प्रभु राम वर्मा,भूप सिंह,पुरषोतम ठाकुर,उत्तम वालिया,एसपी शर्मा,चेत राम तंवर,रामस्वरुप ,ओम प्रकाश गर्ग,प्रताप चंदेल,रामसिंह ठाकुर सहित करीब 50 पैन्शनर उपस्थित रहे ।
10 फरवरी से प्राचीन शिव ताण्डव गुफा कुनिहार में 11 दिवसीय शिव महा पुराण कथा का शुभारम्भ सुबह 10 बजे भव्य कलश यात्रा से होगा। गुफा विकास समिति के अध्यक्ष राम रतन तनवर व गुमान कँवर ने बताया कि सोमवार को सुबह 10 बजे कोठी चौक पर महापुराण व कथा वाचक हेमन्त गर्गाचार्य जी का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जाएगा। कोठी चौक से ही पुराण व भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।भजन गीत के साथ यह यात्रा प्राचीन शिव ताण्डव गुफा के प्रांगण में पहुंचेगी जँहा कथा स्थल पर कलश स्थापना कर कथा का शुभारम्भ होगा। उन्होंने बताया कि कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक रहेगा उसके उपरान्त 6 बजे तक भण्डारा वितरण कार्यक्रम प्रतिदिन रहेगा। समिति द्वारा सभी क्षेत्र वासियों से कलश यात्रा ,कथा श्रवण व अन्य कार्यक्रमो में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की गई है। यह कथा 20 फरवरी तक रहेगी, 21 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा व 22 फरवरी को सभी कार्यक्रमो के सफल आयोजन पर विशाल भण्डारा समिति व शम्भू परिवार द्वारा करवाया जाएगा।
दी मांगल लैंड लूजर ट्रक ऑपरेटर समन्वय समिति बागा की ओर से अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के खिलाफ शनिवार को 12वें दिन भी शालुघाट में ट्रक ऑपरेटरों ने धरना-प्रदर्शन जारी रखा। शालुघाट में सैकड़ों की तादाद में इकट्ठा होकर अपनी मांग पर डटे ट्रक आपरेटरों ने जमकर प्रदर्शन किया। ऑपरेटरों ने शालुघाट से लेकर कंपनी गेट तक रैली निकाली। वहीं लगातार प्रदर्शन और धरने के खिलाफ कंपनी के मुख्य गेट के सामने ऑपरेटरों ने जमकर नरेबाज़ी की। दी माँगल लैंड लूजर ट्रक ऑपरेटर समन्वय समिति बागा के सुरजीत सेन, अजीत सेन, लाल मन बबलू, महेंद्र बबलू, हेमराज, अजीत सिंह सेन, जयप्रकाश ठाकुर, हंसराज, यतेश्वर शर्मा, सीता राम ठाकुर, प्रताप सिंह कौंडल, रत्न लाल, पवन, गौरव,अरुण शुक्ला, ओमप्रकाश, मुकेश ने बताया कि सीमेंट कंपनी के साथ 2018 में हुए समझौते के बाद ऑपरेटरों ने ट्रकों पर निवेश किया था। समिति सदस्यों ने बताया कि कंपनी के साथ लिखित एग्रीमेंट के बाद ऑपरेटरों ने कंपनी के ही कहने पर ट्राले खरीद कर करोड़ों का निवेश किया। ढाई साल में सभी गाड़ियां डिफाल्टर हो चुकी हैं। ऑपरेटर वित्तीय संस्थाओं से लिए लोन की किश्त नहीं चुका पा रहे हैं। इसी समझौते को लेकर सभी ट्रक ऑपरेटरों ने निर्णय लिया कि अब अल्ट्राटेक कंपनी के खिलाफ हमारी मांग पर गौर ना करने के कारण हम सभी ट्रक ऑपरेटर कंपनी के खिलाफ पुलिस थाना बागा में एफआईआर दर्ज करवा रहे है। उन्होंने बताया की कम्पनी के अड़ियल रवैये के चलते आम ऑपरेटरों की आर्थिकी पूरी तरह डामाडोल हो गयी है। फाइनेंसर आपरेटरों की गाड़ियों को उठा कर ले जा रहे है। ऑपरेटर रोज डिमांड के समय शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकाल कर अपना रोष प्रकट करते रहेंगे।
श्री बाँके बिहारी विश्व मंगलम सेवा धाम के मुख्य संस्थापक व ब्यास पीठ के प्रमुख आचार्य हरि जी महाराज अर्की मटेरनी वाले आजकल उतर प्रदेश वृंदावन के गीता आश्रम में 5 दिवसीय भक्त माल कथा में अपनी अमृत वाणी से भक्तों को निहाल कर रहे हैं। यह कथा 6 फरवरी से 10 फरवरी तक वृंदावन के गीता आश्रम में चल रही है। सेवा धाम के प्रैस सचिव डी डी कश्यप व स्यामा नन्द ने बताया कि 5 फरवरी से कुनिहार व आसपास से हरि जी महाराज के लगभग 150 शिष्य इस कथा के श्रवण के लिए 3 बसों द्वारा वृंदावन पहुंचे है व कथा का आनन्द ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि कथा के तीसरे दिन हरि जी महाराज ने प्रवचनों में कहा कि सभी धर्मों का सार केवल गुरु भक्ति है। गुरु भक्ति के जाप से जन्म जन्मांतर के पाप भी नष्ट हो जाते हैं। शिष्यों को हमेशा गुरु का आदर सम्मान करना चाहिए और गुरु के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। हरि जी महाराज ने कहा कि जब जब धरती पर पाप बढ़ा तब तब भगवान को पाप का नाश करने के लिए अवतार लेकर धरती पर आना पड़ा। ब्यास द्वारा भगवान श्री कृष्ण के अवतार के कई प्रषंग भक्तों को सुनाए गए। इस कथा के श्रवण के लिए कुनिहार के अलावा शिमला,मण्डी, सुंदर नगर,नारकण्डा आदि से भी सैंकडो भक्त वृंदावन पहुंचे हैं।
युवा कांग्रेस झंडुत्ता की समीक्षा बैठक बरठी के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में हुई जिसकी अध्यक्षता युवा कांग्रेस झंडूता के अध्यक्ष सुरेश नेगी ने की। इस बैठक में हमीरपुर लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनिंदर कटोच ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की तथा इस बैठक में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव विवेक कुमार विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। बैठक में झंडूता युवा कांग्रेस के प्रभारी सुक्रांत भाटिया भी उपस्थित रहे। इस बैठक में पूर्व में हुए कार्यों की समीक्षा की गई एवं आने वाले समय में झंडूता के अंदर युवा कांग्रेस क्या कार्यक्रम करेगी उसके ऊपर विस्तार रूप से चर्चा हुई साथ ही युवा कांग्रेस के द्वारा जो चलाया जा रहा है एक अभियान है एन आर यू नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइंप्लॉयमेंट इसको भी लांच किया गया। इस पर सभी पदाधिकारियों द्वारा तय किए नंबर पर मिस कॉल देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई एवं एन आर यू में अपना रजिस्ट्रेशन करवाई। बैठक में विवेक कुमार ने कहा कि आज झंडुता विधानसभा क्षेत्र के अंदर नशा माफिया शराब माफिया एवं खनन माफिया पूरी तरह से हावी है। आज सड़कों की हालत दयनीय है। सरकारी कर्मचारी राजनीतिक द्वेष की भावना से प्रताड़ित किए जा रहे हैं तथा विधायक महोदय हवा-हवाई घोषणाएं करे जा रहे हैं जिसका आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी पोल खोल अभियान के साथ उनकी सच्चाई जग जाहिर करेंगे। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के पदाधिकारियों को धरातल पर जाकर लोगों को केंद्र व प्रदेश की जनविरोधी नीतियों का प्रचार प्रसार करना चाहिए ताकि लोगों को हकीकत का पता चले। हमीरपुर लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनिंदर कटोच ने कहा कि आज प्रदेश और देश के अंदर बढ़ती बेरोज़गारी मुख्य चिंता का कारण है। आज भारतीय जनता पार्टी मुख्य मुद्दों से ध्यान भटका कर लोगों को आपस में धर्म के नाम पर जाति के नाम पर लगवाने का कार्य कर रही है जोकि सरासर सहन नहीं होगा इसीलिए युवा कांग्रेस ने एन आर यू प्रोग्राम चलाया हुआ है इस प्रोग्राम के तहत सभी बेरोजगार युवाओं महिलाओं की आवाज को युवा कांग्रेस संसद तक पहुंचाने का कार्य करेगी । तथा इस कार्यक्रम को पंचायत स्तर पर और बूथ स्तर पर ले जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
गाजियाबाद में चल रही 42 वीं जूनियर रष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल की लड़कियों की टीम फाईनल ने स्वर्ण पदक जीत कर एक उपलब्धि हासिल कर ली है। पिछले काफी समय से विजेता रही हरियाणा को हिमाचल ने हरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। यह जानकारी हिमाचल महिला हैंडबॉल टीम की कोच स्नेहलता ने दी। उन्होंने बताया फाईनल मुकाबले में हिमाचल की टीम ने हरियाणा को 35-33 के कड़े मुकाबले में पराजित किया। टीम की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों शालिनी ठाकुर, प्रियंका ठाकुर, भावना शर्मा, मिताली व अन्य के शानदार खेल की बदौलत हिमाचल महिला हैंडबाल टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। बता दें कि हिमाचल ने क्वाटर फाईनल में राज्यस्थान को व उसके बाद सेमीफाइनल मैच में मध्यप्रदेश को पराजित किया था। हिमाचल हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी, महासचिव नन्द किशोर शर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष ढिल्लो के साथ सभी पदाधिकारियों ने हिमाचल महिला टीम, कोच स्नेहलता व मैनेजर विनोद गुलेरिया को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है।
बिलासपुर के लुहणू मैदान के साथ स्थित बजरंगबली मंदिर में बजरंगबली मंदिर भंडारा कार्य समिति के तत्वावधान में शुक्रवार शाम को भजन संध्या व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक अभिषेक सोनी ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को खूब झूमाया। वहीं, बिलासपुर के उभरते युवा गायक अभिषेक कुमार ने भी हिंदी व पंजाबी भेंटों की बेहतरीन प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बनाया। अभिषेक कुमार ने गणेश वंदना आओ जी मनाइए शिव गौरां दे लाल नू से भजन संध्या की शुरूआत करते हुए जागरण के लिए सारी रात दे दी, श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, कृष्णा तेरी मुरली ते, नचना श्याम दे नाल, भवन बड़ा ऊंची धार व मां मेरियां मजबूरियां आदि भेंटें प्रस्तुत की। इसके बाद मंच पर आए भजन गायक अभिषेक सोनी ने गुरू वंदना से आगाज करते हुए दुनिया में देव हजारों हैं, जन्म लियो मेरे रघुराई, दुनिया चले ना श्रीराम के बिना, तेरा रब्ब नहीं बसदा दूर, मेरा ध्यान लगे फकीरी में, तू है मेरा एक सांवरा, सांवली सूरत पे मोहन, श्याम चंदा है श्यामा चकोरी, मेरा भोला है भंडारी, नाहर सिंहा सरदारा, सावरियां आजा, काली कमली वाला व बोलो सारे मिलके आदि भजनों के साथ श्रद्धालुओं को भक्तिरस का पान करवाया। वहीं, इस दौरान आयोजित विशाल भंडारे में स्थानीय व आसपास के क्षेत्र के सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर समिति के प्रधान मदन पुंडीर, उपप्रधान सन्नी, महासचिव प्रेम सिंह, संजय कुमार, कुलदीप, अनिल माहू, भीम सिंह, जयकुमार, सुनील, रमेश, कमल व अनूप सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।
बी एल सेंट्रल पब्लिक विद्यालय कुनिहार की लायन एक क्लब की दो छात्राएं निहारिका पाल, निकिता और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटि की छात्र कोमल ने ग्रीन स्कूल कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय विज्ञानं मेले में भाग लिया। जानकारी देते हुए गोपाल शर्मा ने बताया की ग्रीन स्कूल पुरस्कार वितान समारोह कार्यक्रम के तहत नई दिल्ली में 6 फरवरी को विज्ञान मेले का आयोजन किया गया था जिसमे निहारिका पाल और निकिता ने राज्य स्तरीय ग्रीन स्कूल कार्यक्रम जिला बिलासपुर में भाग लिया था। विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल, उप-प्रधानाचार्य किरण जोशी, मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने इन सभी बच्चों को उनकी उपलब्धि के लिए बहुत बधाई दी। इस विज्ञान मेले के दौरान इन छात्रों के साथ गोपाल शर्मा और जिला विज्ञानं साइंस सुपरविसर अमरीश मौजूद रहे। विद्यालय अध्यक्ष और प्रधानचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटि ने भी इन सभी बच्चों को बधाई दी। बच्चों को इस समारोह में प्रमाण पात्र भी बांटे गए।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी 09 फरवरी, 2020 को आयोजित की जा रही अधीनस्थ संबद्ध सेवा-2019 की प्रारम्भिक परीक्षा सोलन जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सोलन विवेक चंदेल ने दी। विवेक चंदेल ने कहा कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिला में 16 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। परीक्षा प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक जिला मुख्यालय पर स्थापित विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर केंद्र समन्वयकों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश पैंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान धनी राम तनवर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा की उनकी पांच साल से चली आ रही मुख्य मांगो को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है इसमें फौजी पेंशनर के अंतिम सम्मान के समय उनके विभाग द्वारा दस हज़ार राशि उनके परिवार को प्रदान किये जाने, पुलिस पेंशनर के अंतिम सम्मान के समय विभाग व सरकार के स्वीकृति से एस एच ओ थाना के द्वारा पीड़ित परिवारों को भी कम से कम पांच हज़ार रुपए की राशि रहत के तौर पर प्रदान किये जाने जैसे अन्य मंगो को स्वीकृति नहीं मिल पाई है। सदस्यों ने प्रदेश सरकार से आग्रह की है की पुलिस कर्मियों की मांगों को भी स्वीकृति दी जाए। इस अवसर पर कार्यकारिणी के सदस्य दीपराम ठाकुर, जगदीश चौहान, सतराम चंदेल, पतराम पंवर, रूप राम ठाकुर, लेख राम कैथ, रति राम शर्मा, केदार सिंह ठाकुर, मुन्नी लाल, आशा ठाकुर, पुष्प सूद, बिना देवी, राजेंद्र शर्मा भी मजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हिप्पा तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन के संयुक्त तत्वावधान में घटना प्रतिक्रिया प्रणाली (आइआरएस) पर आधारित तीन दिवसीय जिला स्तरीय आधारभूत प्रशिक्षण कोर्स आज यहां संपन्न हो गया। इस कार्यक्रम का समापन अतिरिक्त उपायुक्त विवेक चंदेल ने किया। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कोर्स के माध्यम से विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं जैसे भीष्ण आगजनी, बाढ़, भूस्खलन, भूकंप इत्यादि के दौरान आपसी तालमेल के साथ प्रभावपूर्ण तरीके से निपटने के लिए तैयार करना है ताकि आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। प्रदेश का अधिकतर भू-भाग भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र में आता है। इसलिए हम सब का यह कर्तव्य है कि ऐसी आपदाओं से प्रभावशाली तरीके से निपटने के लिए पहले से पूर्ण तैयारी के साथ स्वयं को सक्षम बनाएं। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, गृहरक्षा, वन, लोक निर्माण, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, विद्युत, शिक्षा विभागों के साथ-साथ अन्य सभी विभागों को प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए नवीनतम जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के रिसोर्स पर्सन कर्नल पीके पाठक ने घटना प्रतिक्रिया प्रणाली (आइआरएस) के तहत इसके सिद्धातों तथा विशेषताओं की विस्तार से जानकारी दी। प्रत्येक विभाग परस्पर बेहतर तालमेल, व्यवस्था, प्रबंधन तथा संसाधनों के साथ किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं का प्रभावशाली ढंग से सामना कर उनसे होने वाले वाले नुकसान को कम कर सकता है। उन्होंने कहा कि आपदा आने से पूर्व ही संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने संसाधनों की पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि संसाधनों का समुचित प्रयोग किया जा सके। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डॉ. संजीव धीमान, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुरेश कुमार, हिमाचल प्रशासनिक सेवा के परीविक्षाधीन अधिकारी विश्व मोहन देव चौहान, आदेशक गृह रक्षा हरिस्वरूप शर्मा, शिक्षा क्रांति संस्था के सत्यन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
दाड़लाघाट मांगल लैंड लूजर एवं इफेक्टिड परिवहन सहकारी सभा की ओर से अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के खिलाफ किया जा रहा प्रदर्शन शुक्रवार को 11वें दिन भी जारी रहा। ट्रक ऑपरेटरों की एक कमेटी उपमंडलाधिकारी कार्यालय में एसडीएम अर्की विकास शुक्ला से मिली।इस दौरान उन्होंने एसडीएम विकास शुक्ला के साथ बैठक की। सभा के सदस्य सुरजीत सेन ने बताया कि एसडीएम अर्की ने ट्रक ऑपरेटरों को पिछले कल बैठक करने के लिए बुलाया था, इस बैठक में एसडीएम विकास शुक्ला ने ट्रक ऑपेरटेरो के साथ बागा में चल रहे विवाद को लेकर पूरी जानकारी प्राप्त की और अल्ट्राटेक प्लांट के कंपनी हेड नवनीत चौहान से दूरभाष से बात की और उन्होंने कहा कि मैं कही बाहर हूँ। सोमवार को ट्रांसपोर्टर की कमेटी के साथ बैठक की जाएगी। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि अगर सोमवार को भी ट्रक ऑपरेटरों की मांग को लेकर बात नही बनती है तो कंपनी का हुक्कापानी बन्द कर दिया जायेगा। उधर शालुघाट में ट्रक ऑपरेटरों ने भी अपना प्रदर्शन जारी रखा। एसडीएम कार्यालय में चल रही बैठक के साथ साथ ट्रक ऑपरेटरों ने शालुघाट में अपनी मांग पर डटे ट्रक आपरेटरों ने भी जमकर प्रदर्शन किया। ऑपरेटरों ने शालुघाट से लेकर कंपनी गेट तक रैली निकाली। वहीं लगातार प्रदर्शन और धरने के खिलाफ कंपनी के मुख्य गेट के सामने ऑपरेटरों ने जमकर नारेबाज़ी की। इस मौके पर एसडीएम अर्की विकास शुक्ला के साथ बैठक में सुरजीत सेन, अजीत सेन, लाल मन बबलू, महेंद्र बबलू, हेमराज, अजीत सिंह सेन, जयप्रकाश ठाकुर, हंसराज, शीतल पाल, यतेंद्र शर्मा तथा एडीकेएम दाड़लाघाट के प्रधान बालक राम शर्मा मौजूद रहे। जब इस बारे एसडीएम अर्की विकास शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से बातचीत सौहार्द पूर्ण चली है। कंपनी बघेरी प्लांट के काम को भी बागा प्लांट को ही शिफ्ट कर रही है, जिससे ट्रांसपोर्टरों की डिमांड बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि मैने यूनिट हेड नवनीत चौहान से बात की है ओर यूनिट हेड ने सोमवार को बैठक करने के लिए कहा है।
डॉ विक्रम शर्मा पूर्व सदस्य भारतीय कॉफी बोर्ड ने कहा है कि हिमाचल से पलायन को रोकना इस वक्त की सबसे बड़ी चुनोती है जिसके हल स्वरूप हमें अपने युवाओं को आर्थिक स्वावलंबी बनाना पड़ेगा, अन्यथा हाल उत्तराखंड वाला हो जाएगा जंहा आज गाँव के गाँव खाली हो चुके हैं। सेब के वृक्षारोपण पर उन्होंने बताया कि राज्य सरकार को राज्य के पैसे बर्बाद करने वाले विदेशी देशों से सेब स्टॉक के आयात के बजाय सेब की नई किस्मों पर काम करने के लिए सेब अनुसंधान और विकास के लिए केंद्र स्थापित करना होगा। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में वाणिज्यिक खेती के लिए विभिन्न मूल से फेरुला असफोएतिडा के कुछ बीज आउटसोर्स करने की कोशिश की जिसके लिए कश्मीर के ऊपरी हिस्से का भृमण भी किया गया। डॉ शर्मा ने कहा कि यह बहुत चौंकाने वाली बात है कि हमारा देश विदेशी देशों से करोड़ों रुपए असफ़ेटिडा (हींग) आयात कर रहा है लेकिन कृषि-बागवानी वैज्ञानिक संस्थानों ने हमारे हिमालयी क्षेत्र में सभी मसालों के इस राजा की खेती करने की कोशिश नहीं की। हमारे ऊपरी हिमालयी रेगिस्तान फेरुला असफोएतिडा या हींग को सफलतापूर्वक विकसित करने के लिए सबसे अच्छी जगह हैं क्योंकि खेती करने वाले देशों की पर्यावरणीय स्थिति कश्मीर से अरुणाचल प्रदेश तक शुरू होने वाले हमारे हिमालयी क्षेत्र के समान ही है। डॉ शर्मा ने हाल ही में उदयपुर में कृषि मंत्री डॉ राम लाल मार्कंडा और चौधरी सरवन सिंह कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर (केवीके लाहौल-स्पीति) के कुछ टीम सदस्यों के साथ ही हिमाचल प्रदेश में हींग की पहली खेती लाहौल और किन्नौर के साथ शुरू किया। कुछेक बीजों का प्रयोगिक रूप से जंजैहली क्षेत्र के हॉर्टिकल्चर कॉलेज में भी दिया गया। डॉ विक्रम ने बयान दिया कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर हिमाचल प्रदेश को राज्य के कृषिविदों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार के लिए अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक फसलों के लिए व्यावसायिक केंद्र के रूप में विकसित करने में उत्सुकता से रूचि रखते हैं। डॉ शर्मा के अनुसार किसानों की आय को दोगुना करने का एकमात्र तरीका अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक मूल्य फल, सब्जियां और मसालों पर काम करना है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में उच्च गुणवत्ता वाले फल और मसालों का उत्पादन करने की उच्च क्षमता है। आसाफेटिडा पर डॉ शर्मा ने कहा कि यह हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ा मूल्य मसाला है क्योंकि हम भारतीय अन्य उत्पादक देशों पर पूरी तरह से निर्भर हैं लेकिन इसके बावजूद हमारे पास हमारे देश में समान भौगोलिक स्थितियां और पर्यावरण है। डॉ शर्मा ने कहा कि आयात पर खर्च किए गए हज़ारों रुपये का मामला है, लेकिन यदि हमारी स्थानीय सरकार और भारत सरकार को कृषि बागवानी क्षेत्र में प्रगतिशील विकास की आवश्यकता है तो हमें वर्तमान कृषिविदों की स्थितियों से निपटने में विफलता के बिना अंतर्राष्ट्रीय कृषि बागवानी फसलों का अभ्यास करना होगा। हमें ज़ोनल वार एग्रो-बागवानी मूल्यांकन केंद्र स्थापित करना होगा जो राज्य और केंद्र सरकार के आगे के इनपुट के लिए क्षेत्र के कृषिविदों के पर्यावरण, स्थलाकृति और शर्तों के अनुसार मूल्यांकन कर सकते हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत अभी तक 4,64,867 लाभार्थियों को निःशुल्क दवाइयां व अन्य सुविधाएं प्रदान की गई हैं। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत शिव शक्ति कलामंच के कलाकारों ने आज नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत रामशहर तथा चमदार में आयोजित कार्यक्रमों में दी। इन ग्राम पंचायतों में कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जहां लोगों का मनोरंजन किया वहीं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान की। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक ‘रामप्यारी’ के माध्यम से बताया कि जननी सुरक्षा योजना का उद्देश्य गरीब गर्भवती महिलाओं को प्रसव की संस्थागत सुविधा उपलब्ध करवाना है। योजना का उद्देश्य यह है कि अगर गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाये तो इससे जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। योजना अपने उद्देश्य में सफल भी हो रही है। योजना के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से संबंध रखने वाली बीपीएल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के संस्थागत प्रसव के लिए सहायता राशि बढ़ाकर 1100 रुपए कर दी गई है। कलाकारों ने लोगों को योजना का लाभ लेने का तरीका एवं जरूरी दस्तावेजों की जानकारी भी प्रदान की। कलाकारों ने लोगों को बताया कि राज्य एकल खिड़की समाधान एवं अनुश्रवण प्राधिकरण द्वारा गत दो वर्षों में लगभग 5635 करोड़ रुपए निवेश की 261 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है। इन परियोजनाओं में 15507 लोगों को रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे। लाकारों ने समूह गान ‘गांव में विकास की धारा’ के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी प्रदान की। लोगों को बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 5।51 करोड़ रुपए खर्च कर 5633 घरेलू शौचालयों का निर्माण किया गया है। 1198 सार्वजनिक शौचालयों तथा 370 सामुदायिक शौचालयों के निर्माण पर 1।11 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। कलाकारों ने लोगों को अवगत करवाया कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण एवं राज्य के एक समान विकास के लिए नवीन योजनाएं कार्यान्वित कर रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस वर्ष के बजट में न केवल पिछले वर्ष की योजनाओं को और गति प्रदान की है अपितु विभिन्न क्षेत्रों के विकास के लिए नवीन योजनाएं आरंभ की हैं। कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा टोल फ्री नशा निवारण हेल्पलाईन नंबर 1908 शुरू किया गया है। इस हेल्पलाइन का मुख्य उद्देश्य आम जनता की पहचान गुप्त रखकर उन्हें ड्रग ट्रैफिकर तथा पैडलर की जानकारी सांझा करने के लिए प्रोत्साहित करना और नशा निवारण के लिए परामर्श प्रदान करना है। इसके अतिरिक्त, राज्य में ड्रग फ्री हिमाचल मोबाईल ऐप भी शुरू की गई है। लोगों को बताया गया कि पारिवारिक मूल्यों का क्षरण युवाओं में बढ़ती नशे की लत के लिए बड़ा कारक बन कर उभरा है। यदि बच्चों को अपनी संस्कृति एवं लोकाचार की सही जानकारी दी जाए तो बच्चे भविष्य के बेहतर नागरिक बन सकते हैं। कलाकारों ने समूह गीत जल से कृषि को बल योजना, सौर सिंचाई योजना, हिमकेयर योजना, जनमंच तथा सहारा योजना की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ग्रमा पंचायत रामशहर के प्रधान वीरेंद्र शर्मा, उप प्रधान बाबू राम ठाकुर, वार्ड सदस्य रवि, श्रवण कुमार, बीडीसी सदस्य रजनी, हेमशंकर, चमन शर्मा, ग्राम पंचायत चमदार के प्रधान हिम्मल सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोलन जिला के सभी पांचों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों 50-अर्की, 51-नालागढ, 52-दून, 53-सोलन (अनुसूचित जाति) तथा 54-कसौली (अनुसूचित जाति) के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2020 का कार्य प्रथम जनवरी 2020 की अर्हता तारीख के आधार पर पूर्ण कर लिया गया है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी। उन्होंने समस्त नागरिकों, राजनैतिक दलों, गैर सरकारी स्वयंसेवी संगठनों, महिला मण्डलों आदि से 14 फरवरी 2020 तक किसी भी कार्य दिवस में सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उपमंडलाधिकारी) के कार्यालय में अथवा सम्बन्धित मतदान केन्द्रो में अन्तिम रूप में प्रकाशित मतदाता सूचियों का निरीक्षण कर लें और पात्र व्यक्तियों के नाम दर्ज करने तथा अपात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में से कटवाने में अपना पूर्ण सहयोग दें ताकि मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाया जा सके। केसी चमन ने कहा कि कोई भी पात्र नागरिक जो पुनरीक्षण अवधि के दौरान अपना नाम दर्ज करवाने या मतदाता फोटो पहचान पत्र की प्रविष्टि में शुद्धि करवाने में असफल रहा हो वे किसी भी कार्य दिवस में सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में अथवा सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी के पास अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर आवश्यक दस्तावेजों सहित प्रस्तुत कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूची-2020 के प्रारूप प्रकाशन के समय जिला के पांचों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में 198178 पुरुष व 186746 महिला मतदाता कुल 384924 मतदाता दर्ज थे। पुनरीक्षण के दौरान ६९१८ नए मतदाताओं के नाम दर्ज किए गए हैं तथा 2125 मतदाताओं के नाम मृत्यु या स्थान परिवर्तन व दोहरे पंजीकरण आदि के कारण मतदाता सूचियों से अपमार्जित किये गये है। केसी चमन ने कहा कि कुल 6918 दर्ज हुए मतदाताओं में से 2717 मतदाता 18 से 19 आयु वर्ग के है जो की पहली बार मतदाता बने है। मतदाता सूची के कुल 4793 मतदाताओं की वृद्धि हुई है। जिला सोलन की मतदाता सूचियों में अब कुल 389717 मतदाता पंजीकृत हैं जिसमें 200426 पुरूष व 189291 महिलाएं है। जिला के सबसे अधिक 88886 मतदाता 50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र व सबसे कम 65156 मतदाता 54-कसौली निर्वाचन क्षेत्र में हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची का निशुल्क निरीक्षण निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार या नायब तहसीलदार) के कार्यालयों में अथवा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारियों के पास उपलब्ध सूची से किया जा सकता है। मतदाता सूचियां राज्य निर्वाचन विभाग की वैबसाईट http://ceohimachal.nic.in पर भी उपलब्ध है। इच्छुक व्यक्ति इन मतदाता सूचियों की पीडीएफ फाईल की सी.डी. 100 रुपए रुपये प्रति सी.डी. की दर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश, शिमला के कार्यालय या जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय सोलन से भी प्राप्त कर सकते हैं।
वीरवार रात शरारती तत्वों ने टूटू पावर हाउस में पार्क की मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। इस आगजनी से मोटरसाइकिल जल गई तथा दो अन्य मोटरसाईकिल भी आग से जलकर पूरी तरह राख हो गए। इसके अलावा साथ खड़ी वेगनआर कार भी आग से क्षतिग्रस्त हो गई है।
कुनिहार के कोठी गांव के बीस परिवार अब अपनी पुकार किसे सुनाऐ क्योंकि वे लोग 4.11.2018 को कुनि्हार में आयोजित जनमंच, 25.01.2019 को कुनिहार मे मुख्यमन्त्री के आगमन और 26.12.2019 को Xen.IPH ARKI को लिखित में अपनी गुहार लगा चुके हैं। लेकिन विभाग के अधिकारियों के कान पर अभी तक जूं तक नहीं रेंगी है़।सप्लाई टैंक से मात्र 250 -300 मीटर की दूरी पर स्थित इन परिवारों को विभाग ने 3 किमी घुमावदार लाईन से जोड़ रखा है।इन घरों का ऊंचाई पर स्थित होना इन्हें अभिशाप सिद्ध हो रहा है क्योंकि पानी GRAVITY में चला जाता है और इन घरों को पानी नहीं चढ पाता। पशुपालक होने की वजह से पानी की जरूरत अधिक होने के कारण हररोज कठिनाइयों से जूझना पड रहा है। ये सभी परिवार अभी भी हिमाचल सरकार की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं कि सरकार इनको कब नई लाईन बिछा कर पानी के दर्शन करवाएगी। ग्रामीणों रतन तनवर,ज्ञान सिंह, सुनील तनवर, रामदास, शेर सिंह तनवर, मदन लाल, बलदेव, जोगिंदर, पवन कुमार आदि ने सरकार व विभाग से इनको आ रही पानी की समस्या को हल करने की गुहार लगाई है।
कुनिहार थाना के अंतर्गत बुधवार रात को पुलिस ने दो हुड़दंगियों को गिरफ्तार कर उन्हें हवालात में डाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात को पुलिस थाना को सूचना मिली कि दो व्यक्ति पुराना बस अड्डा कुनिहार पर शराब के नशे में हुड़दंग मचा रहे हैं। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए हैड कांस्टेबल कपिल व कॉन्स्टेबल किशन ने मौके पर जाकर दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उन्हें हवालात में डाला। कुनिहार थाना एस एच ओ जीत सिंह ने बताया कि उच्चा गांव निवासी हरीश कुमार व राकेश कुमार दो भाइयों को नशे की हालत में हुड़दंग मचाने पर पुराना बस अड्डा कुनिहार से बुधवार रात को गिरफ्तार किया गया है उन्हें वीरवार को अर्की कोर्ट में पेश कर अगली कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।उन्होंने बताया कि किसी भी तरह के अपराध को रोकने के लिए पुलिस हर समय उपलब्ध है अगर कंही भी किसी तरह की कोई आपराधिक गतिविधि की भनक किसी को भी मिलती है तो पुलिस को जरूर सूचित करें।
सोलन जिला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बघेरी में 12 फरवरी 2020 को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए आज विभिन्न ग्राम पंचायतों में पूर्व जनमंच गतिविधियां आयोजित की गई। यह जानकारी उपायुक्त सोलन केसी चमन ने आज यहां दी। केसी चमन ने कहा कि जनमंच की अध्यक्षता शहरी विकास, नगर नियोजन एवं आवास मंत्री सरवीण चौधरी करेंगी। जनमंच प्रातः 10.00 बजे आरंभ होगा। इस जनमंच में नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत बघेरी, बेरछा, खिल्लियां, घोलोवाल, मस्तानपुर, करसोली, जोघों, कश्मीरपुर, बरूणा तथा जगतपुर की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जनमंच पूर्व गतिविधियों के अंतर्गत खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा बघेरी, पडियाणा, रामपुर, करसोली, कश्मीरपुर तथा कोटला में उचित मूल्यों की दुकानों तथा साई एग्रोमिल करसोली व राणा आटा चक्की आदूवाल का निरीक्षण किया तथा खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता व स्टॉक की जांच की। केसी चमन ने कहा कि उद्यान विभाग द्वारा ग्राम पंचायत बघेरी तथा जोघों में बागवानों के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।उपनिदेशक उद्यान विभाग राजेंद्र कुमार ने बताया कि इन शिविरों के द्वारा उपस्थित बागवानों को मुख्यमंत्री मधु विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, एकीकृत बागवानी विकास परियोजना तथा फलदार पौधों का बागीचा लगाने की विधि बारे विस्तृत जानकारी दी गई।पशुपालन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत मस्तानपुर व खिल्लियां में पशु स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में 40 से अधिक पशुओं के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उन्हें आवश्यक दवाईयां निशुल्क वितरित की गई। उन्होंने कहा कि जनमंच के लिए अभी तक 20 मांगे व 31 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। शिकायतों तथा मांगों संबंधी आवेदन 10 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर 12 फरवरी के दिन जनमंच कार्यक्रम में चर्चा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, जन धन योजना, बेटी है अनमोल योजना, डिजिटल राशन कार्ड, टीकाकरण इत्यादि विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। लोगों को न केवल इन कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी अपितु पात्र व्यक्तियों तक इन योजनाओं के लाभ भी पहुंचाएं जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि जन मंच में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुर्वेद विभाग तथा पशु पालन विभाग द्वारा निःशुल्क जांच एवं दवा वितरण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। जन मंच में हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, विभिन्न राजस्व प्रमाण पत्र, मृदा स्वास्थ्य कार्ड इत्यादि भी जारी किए जाएंगे। कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पैंशन, विधिक सहायता, पूर्व सैनिकों को सहायता से संबंधित कागजी कार्यवाही भी पूरी की जाएगी। केसी चमन ने इन ग्राम पंचायतों के सभी निवासियों से आग्रह किया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बघेरी में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम का लाभ उठाएं।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा जिला में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने की। उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर में दो गांवों को ईको विलेज के रूप में चिन्हित किया गया है, जिनमें कन्दरौर और टेपरा गांव शामिल है। उन्होंने कहा कि इन गांवों को विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग और ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त रूप से 60-40 के अनुपात में धनराशि खर्च करेगा। उन्होंने बताया कि इन गांवों के लिए प्रति वर्ष 10-10 लाख रुपये की राशि खर्च की जानी है, जिसमें गांव में वनीकरण, सोलर लाईट, सोलर फैंसिंग और गांव की बाबड़ियो का जीर्णोद्वार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए कृषि विभाग द्वारा सोलर फैंसिंग, वन विभाग द्वारा पौधारोपण तथा जल संग्रहण जैसे कार्य भी किए जाएगे। इस अवसर पर एडीएम विनय धीमान, पी।ओ।डी।आर।डी।ए। संजीत व जिला के सभी खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त राजेश्वर गोयल की अध्यक्षता में बचत भवन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस, डेंगू की रोकथाम, स्वाईन फ्लू व स्क्रब टाईफस पर बैठक आयोजित की गई, जिस पर उपायुक्त ने कहा कि इन रोगों के बचाव के लिए सावधानी व जागरूकता इसका बचाव है। उपायुक्त ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो हाल ही में चीन से आए है, व उन्हें अचानक बुखार, खांसी, सांस लेने में परेशानी हो तो वे तत्काल अपने निकटवर्ती राजकीय चिकित्सालय में सूचना देकर निशुल्क स्वास्थ्य उपचार करवा सकते है। ऐसे व्यक्ति जिनमें चीन से आकर ऐसे लक्षण पाए जाए वो एहतियात के तौर पर कम से कम 28 दिन अपने घर पर रहे तथा खांसने और छीकने पर रूमाल या कपड़ा मुंह पर रखे तथा वार्तालाप करते समय उचित दूरी बनाए व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करे। उपायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह जुखाम-खांसी वाले रोगियों की पर्ची के लिए अलग काउंटर बनाने की व्यवस्था करें। उपायुक्त ने कहा कि डेंगू के होने के कारण तेज बुखार, तेज सिर दर्द, पीठ दर्द, आंख को हिलाने में दर्द होना इत्यादि इसके लक्षण है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वो अपने घरों के बाहर पानी इक्ट्ठा ना होने दें व साफ सफाई का ध्यान रखे। इसी प्रकार स्वाईन फ्लू में भी बुखार, खांसी, गले का दर्द, नाक बहना इसके लक्षण है। ऐसे लक्षण पाए जाने पर मरीज तुरंत नजदीकी चिकित्सालय में अपना ईलाज करवाएं, इसका ईलाज सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है। उपायुक्त ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर फोगिंग (स्प्रे) करे। उपायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वो इन रोगों से होने वाले बचाव व इनका उपचार करने हेतु प्रचार साम्रगी बंटवाना सुनिश्चित करें ताकि लोग इन रोगों से अपना बचाव कर सके। इस अवसर पर एडीएम विनय धीमान, एसडीएम सदर रामेश्वर, पी ओ डी आर डी ए संजीत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ प्रकाश दरोच भी उपस्थित रहे।
बुधवार को कण्डाघाट में शिमला की तरफ से पिट्ठुनुमा बैग लटकाए एक युवक को 10 बोतल शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपी की पहचान देवी राम निवासी कण्डाघाट जिला सोलन के तौर पर हुई है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ़ आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने दिल्ली विधान सभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किए जा रहे कथित उल्टे –सीधे चुनाव प्रचार पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि वास्तव में मुख्यमंत्री यह भूल रहे हैं कि वे हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में नहीं बल्कि दिल्ली, देश की राजधानी में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के दिल्ली में चुनाव प्रचार से संबन्धित शिमला से प्रकाशित एक समाचार पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बंबर ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दिल्ली की जनता को भी हिमाचल की जनता समझने की भारी भूल की है लेकिन 11 फरवरी को परिणाम निकलने पर उन्हें आभास हो जाएगा कि हिमाचल की जनता और दिल्ली की जनता में कितना अंतर है। बंबर ठाकुर ने कहा कि निश्चित ही हिमाचल के जनता बहुत भोली- भाली और अधिकांशतया बड़े- बड़े नेताओं के झूठे झांसों और वादों पर विश्वास कर लेती है, जैसा कि पिछले संसदीय चुनाव में प्रदेश में स्पष्ट रूप से प्रमाणित हुआ है। किन्तु दिल्ली की जनता बड़े- बड़े नेताओं को बहुत अच्छे ढंग से जानती –पहचानती है और उनकी कथनी और करनी, झांसों, वादों और दावों की असलियत से पूरी तरह वाकिफ है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी भाजपा यदि दिल्ली में हिमाचल वाला करिश्मा करने की सोच रहे हैं, तो उनके सारे दावे निश्चित रूप से छलावा ही प्रमाणित होंगे। बंबर ठाकुर का कहना था कि दिल्ली के लोग जानते हैं कि इस समय देश पर शासन करने वाले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेत्रत्व में महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई है जबकि इस समय बेरोजगारी का आंकड़ा अब तक के सभी आंकड़ों में सबसे ऊपर है और देश की अर्थ –व्यवस्था को जितनी हानि भाजपा के राज में इन पिछले वर्षों में हुई है, वह भी एक रिकार्ड है। बंबर ठाकुर ने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री दिल्ली में जाकर लोगों को यह समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि जिस प्रकार भाजपा शासित राज्यों के करोड़ों लोग इस पार्टी की मनमानी व जनविरोधी नीतियों का कथित दंड भोग रहे हैं, उन नीतियों को वे दिल्ली पर थोपने के लिए भाजपा को स्थापित करें। बंबर ठाकुर ने कहा कि वे पिछले दिनों ही दिल्ली से वापिस लौटे हैं और दावे के साथ कह सकते हैं कि केजरीवाल की नौटंकी से तंग आ चुके दिल्ली के निवासी दोबारा कांग्रेस पार्टी को शीला दीक्षित समय की विकास –प्रगति व सुविधाओं की धारा बहाने वाली कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाएगे
जिला हमीरपुर के गांव रोपा में वीरवार सुबह स्लेटपोस्ट कच्चा मकान गिर गया जिसमें नुकसान हुआ है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजकुमारी पत्नी देशराज वीरवार सुबह धूप सेकने के लिए अपने घर के आंगन में बैठे हुए थे कि अचानक भरभरा कर उनका आशियाना ज़मीन दोज़ हो गया। अपनी आंखों के सामने हुए इस मंजर को देखते कर परिवार भौचक्का रह गया। मकान क्यों जमींदोज हुआ इसका पता नहीं लग पाया है, लेकिन आशंका यही जताई जा रही है कि मकान कई वर्षों पुराना था जिससे कि मकान की नींव भी कमज़ोर हो गई थी। माकन गिरने से अब परिवार घर से बाहर रहने को मजबूर है। परिवारजनों व ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए प्रार्थना की है क्योंकि परिवार आर्थिक रूप से कमज़ोर है। वहीं जिला प्रशासन ने भी परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
हिमाचल प्रदेश के पर्यावरण को स्वच्छ रखने तथा भूमि एवं जल को प्रदूषण से बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने पॉलीथीन के साथ-साथ एक बार प्रयोग होने वाले अन्य गैर जीव अनाशित वस्तुओं जैसे कि थर्मोकॉल कप एवं प्लेट इत्यादि पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर अभी तक जुर्माने के रूप में 55 लाख रुपए वसूले गए हैं। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत शिव शक्ति कलामंच के कलाकारों ने आज नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत दिग्गल तथा बधोखरी में आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों में दी गई। लोगों को बताया गया कि प्रदेश सरकार ने केवल एक बार प्रयोग होने तथा पुनः चक्रित न हो सकने वाले पैकेजिंग प्लास्टिक को पंजीकृत कूड़ा बीनने वालों व स्थानीय परिवारों से खरीदने की योजना भी लागू की है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 1055 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा खरीदा गया है। यह प्लास्टिक कचरा 75 रुपये प्रतिकिलो की दर से खरीदा जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अपने दैनिक उपयोग से प्लास्टिक को बाहर करें और हिमाचल के पर्यावरण को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने में सहयोग दें। इन ग्राम पंचायतों में कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जहां लोगों का मनोरंजन किया वहीं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान की। कलाकारों ने बताया कि हिमाचल में बेहतर औद्योगिक निवेश आकर्षित करने और प्रदेश के शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए व्यापक पैमाने पर निवेश करने की दिशा में सफलतापूर्वक कार्य किया जा रहा है। उद्योगों के लिए पर्यावरण मंजूरी की प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है तथा आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाईन कर दिया गया है। कलाकारों ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना की जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद पैंशन के रूप में 3,000 रूपए प्रतिमाह प्रदान करने का प्रावधान है। योजना के तहत अब तक 33078 कामगारों का पंजीकरण किया गया है। कलाकारों ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत असंठित क्षेत्रों में काम करने वाले पेंशन प्राप्त सकते हैं। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना से अगर कोई जुड़ना चाहता है तो उसकी आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस योजना से जुड़ने वाले व्यक्ति की मासिक आय 15 हजार रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। कलाकारों ने योजना का लाभ उठाने के विषय में आमजन को विस्तृत जानकारी प्रदान की। लोगों को बताया गया कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए कस्टमर केयर नंबर 1800-267-6888 पर संपर्क किया जा सकता है। कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह को नशे के दुष्परिणामों के बारे में भी अवगत करवाया। कलाकारों ने बताया कि परिवार भी तभी संपन्न होंगे जब हमारा प्रदेश और देश तरक्की की राह पर अग्रसर होगा। इसके लिए हमारे युवाओं का पूर्ण रूप से स्वस्थ एवं जागरूक होना आवश्यक है। यह तभी संभव है जब युवा शक्ति को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखा जा सके। कलाकारों ने सौर सिंचाई योजना, सहारा योजना, जल से कृषि को बल योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रीनहाउस नवीकरण योजना तथा जननी सुरक्षा योजना की भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत दिग्गल के वार्ड सदस्य सुखराम, किशन दत्त शर्मा, ग्राम पंचायत बधोखरी के वार्ड सदस्य शमशेर सिंह, रीता देवी, राजेंद्र कुमार, ग्राम सुधार सभा बधोखरी के प्रधान रामलोक सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।
वीरवार सुबह जैसे ही राजीव कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव कुन्नू ग्राम पंचायत वगैला करसोग लाया गया तो पूरा करसोग क्षेत्र शोक में डूब गया और माहौल गमगीन हो गया। हर किसी की आंखें नम थी लेकिन जवान बेटे की मौत पर समस्त क्षेत्रवासी परिजनों को दिलासा दे रहे थे। दूर बैठे दादा फूट-फूट कर रो रहे थे ,माता पिता पुरी तरह से टुट चुके थे। वही सेना मे तैनात दुसरा भाई परिवार को ढ़ाढस बढ़ा रहा था। हर कोई तिरंगे में लिपटे शव को देख कर आंसु बहा रहे था। बताते चलें कि राजीव कुमार (23) पुत्र रामकृष्ण निवासी कुन्नू मामून कैंट स्थित 26 पंजाब रेजीमेंट में बतौर सिपाही तैनात था जो कि अपनी टीम के साथ तैराकी प्रशिक्षण के लिए गया हुआ था जहां पर प्रशिक्षण के दौरान राजीव कुमार वीरगति को प्राप्त हो गए। राजीव कुमार 3 बरसों से सेना में सेवाएं दे रहे थे। वही राजीव कुमार के बड़े भाई भी भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे हैं। जहां पिता राम कृष्ण व माता निरुपमा, और बूढ़े दादा, दादी ने राजीव कुमार को लेकर कई बड़े सपने संजोए थे वही क्रुर नियती को कुछ और ही मंजुर था। परिवार को शादी के सेहरे की जगह तिरगें मे लिपटे शव को कांधा देकर विदा करना पड़ा। वीरवार सुबह जब राजीव कुमार का पार्थिव शरीर मोक्षधाम वियुता ले जाया गया तो समूचा करसोग बाजार बंद रखा गया। हजारों लोगों ने अंतिम शव यात्रा में भाग लिया व स्थानीय जनता ने शव वाहन पर फूलों की वर्षा की और समूचा क्षेत्र राजीव कुमार अमर रहे के नारों से गूंज उठा। मोक्ष धाम पहुंचने के बाद स्थानीय विधायक हीरालाल एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर व स्थानीय रिटायर सैनिकों द्वारा राजीव कुमार को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं पूरे सैनिक सम्मान के साथ राजीव कुमार को अंतिम विदाई दी गई। सेना के जवानों ने गार्ड आफ आनर देकर शहिद को सलामी दी व शव को मृतक के छोटे भाई सौरव ने मुखागनि दी। करसोग के विधायक हिरालाल व एसडीएम करसोग सुरेन्द्र ठाकुर सहित करसोग क्षेत्र की समस्त जनता ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
चारो तरफ से पहाड़ियों की गोद में बसे कुनिहार क्षेत्र में गर्मी में जहाँ अत्यधिक गर्मी पड़ती है तो वहीं सर्दी के मौसम में लोगों को अत्यधिक सर्दी का सामना करना पड़ता है। आजकल भी अन्य क्षेत्रों की तुलना में क्षेत्र में जहाँ लोगों को अत्यधिक ठण्ड का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं इस बार क्षेत्र में पंजाब व दिल्ली की तरह पड़ रही अत्यधिक धुंध ने लोगों को काफ़ी परेशान कर रखा है। पिछले कुछ दिनों से सुबह लगभग 5 बजे से सुबह 9 -10 बजे तक यह धुंध छाई रहती है। लोग इस धुंध से बचने के लिए मुंह बांधकर घरों से निकलते है। सुबह भी वाहन चालकों को वाहनों की लाईट जलाकर बड़ी सावधानी से चलना पड़ रहा है। आम लोग व स्कूली बच्चे भी इस पड़ रही धुंध से खासे परेशान है। प्रवीण कालिया, कर्मचन्द, अनिल गर्ग, सुरेश जोशी, कुलदीप आदि लोंगो का कहना है कि क्षेत्र में ठण्ड तो पड़ती ही है लेकिन इस बार पड़ रही धुंध से काफ़ी परेशानी हो रही है और इसके कारण लोग बीमार भी पड़ रहे हैं। उनका कहना है कि आने वाले सालों में इस धुंध का खतरा अधिक बढ़ने की चिंता है जिसके लिए अभी से विचार करने की आवश्यकता है।
पुलिस द्वारा नशे के ख़िलाफ़ छेड़े अभियान के तहत गलोड़ क्षेत्र के लहड़ा गाँव के अजय कुमार को 86.420 ग्राम चरस के साथ गिरफ़्तार किया गया है। अजय के ख़िलाफ़ बड़सर थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एफ़आईआर दर्ज की गई है। पुलिस कर्मचारी जब गश्त व यातायात चैकिंग करते हुए भराड़ी माता मन्दिर के पास पहुँचे, तो सरेड़ी की तरफ़ से एक व्यक्ति पैदल गलोड़ की तरफ आ रहा था। पुलिस को देखकर वह घबरा गया, शक होने पर उसकी तलाशी ली गई तो उससे 86.420 ग्राम चरस बरामद की गई। पूछने पर उसने अपना नाम अजय कुमार पुत्र स्व० शिव कुमार गाँव लहड़ा जिला हमीरपुर बताया। एएसपी विजय कुमार सकलानी के अनुसार आरोपी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है।
जिला पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की जिला स्तरीय त्रैमासिक बैठक जिला अध्यक्ष के डी शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार 7 फरवरी को सुबह 11बजे अर्की के देव फुड कॉर्नर फ़ावां (गाहर) होटल में रखी गई है। जिला अध्यक्ष ने सभी जिला कार्यकारणी के समस्त सदस्यों तथा जिला के सभी 11 यूनिटों के पदाधिकारियों व सदस्यों से बैठक में पहुंचने की अपील करते हुए कहा है कि बैठक में पेंशनरों की मांगों पर विशेष तौर पर चर्चा कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। जिला प्रैस सचिव डी डी कश्यप ने यह जानकारी दी है।
हिमाचल प्रदेश के 20 शिक्षकों को 'नवोदय क्रांति परिवार भारत' की दूसरी संगोष्ठी में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जिसका आयोजन भारत के पंजाब राज्य के अमृतसर में स्थित 'नेशनल अकादमी ऑफ फाइन आर्ट्स' में 2 फरवरी से 4 फरवरी 2020 तक हुआ। जिसमें उपमंडल करसोग की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरीबंगलों की भाषा अध्यापिका सुनीता ने भी भाग लिया। इसमें पूरे भारत वर्ष के लगभग 300 उत्कृष्ट शिक्षकों ने भाग लिया तीन दिवसीय संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य देश की सरकारी शिक्षा को बेहतर से और बेहतर बनाना है। यहां पर आए सभी अध्यापकों ने अपनी नवाचारी शिक्षण गतिविधियों को सबके समक्ष साझा किया, साथ ही पंजाब के सरकारी स्कूलों के होनहार विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। जिसमें जिला मंडी की चार अध्यापिकाओं सुनीता देवी (करसोग) मंजुला वर्मा सुन्दरनगर, भारती बैहल( मण्डी) नर्मदा देवी (मण्डी) सहित बिलासपुर से मीना शर्मा, दीप कुमार ,अवनीश ,परमजीत, चंबा से युद्धवीर, जीवन, सोलन से कैलाश, सुनील धीमान कांगड़ा, सचिन सूद, कुल्लू, रीता बाला किन्नौर आदि ने भाग लिया। सभी शिक्षकों को उनके नवाचार के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
5 फरवरी 2020 को नोनी के ग्राउंड में किन्नर कैलाश स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा Late T.S NEGI की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ किया गया इसी के साथ साथ वॉलीबॉल व बास्केटबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जा रहा है। किन्नर कैलाश स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हैप्पी ने बताया कि यह टूर्नामेंट कई वर्षों से कराया जा रहा है और इस वर्ष भी बढ़-चढ़कर इसमें टीमें भाग ले रही हैं जिसमें विजेता टीम को ₹15000 का नगद इनाम व उपविजेता टीम को 7000 का नगद इनाम व ट्राफी दी जाएगी। टूर्नामेंट का आगाज़ मुख्य अतिथि के रूप में संदीप ठाकुर जिला युवा इंटक अध्यक्ष ने किया व उनके साथ गेस्ट ऑफ ऑनर अंकुश सूद मौजूद रहे व विकी अनहोत एवं सचिन ग्रोवर भी रहे। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में बढ़ती नशे को रोकना व युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों के प्रति उत्साहित करना है।
-Admit Card डाउनलोड नहीं हो रहा तो दूरभाष पर संपर्क करें जवाहर नवोदय विद्यालय, बनिया देवी, कुनिहार, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश में कक्षा नवम पार्शव परीक्षा दिनांक 8 फरवरी 2020, शनिवार को जिला सोलन के जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में प्रातः 9 बजे संचालित होगी।जिन अभ्यर्थियों को पहचान पत्र ( Admit Card ) डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो वे दूरभाष संख्या 01796 - 262370 , 9458100788 , 8937870110 पर संपर्क कर सकते हैं। सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर अपना पहचान पत्र अवश्य साथ लेकर आएं।
हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हिप्पा तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को घटना प्रतिक्रिया प्रणाली (आइआरएस) पर आधारित तीन दिवसीय जिला स्तरीय आधारभूत प्रशिक्षण कोर्स का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का शुभांरभ उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण केसी चमन ने किया। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कोर्स का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक विभाग को विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से आपसी तालमेल के साथ प्रभावपूर्ण तरीके से निपटने के लिए तैयार करना है ताकि आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। प्रदेश का अधिकतर भू-भाग भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र में आता है। इसलिए हम सब का यह कर्तव्य है कि ऐसी आपदाओं से प्रभावशाली तरीके से निपटने के लिए पहले से पूर्ण तैयारी के साथ स्वयं को सक्षम बनाएं। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, गृहरक्षा, वन, लोक निर्माण, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, विद्युत, शिक्षा विभागों के साथ-साथ अन्य सभी विभागों को प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए नवीनतम जानकारी प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के रिसोर्स पर्सन कर्नल पीके पाठक ने घटना प्रतिक्रिया प्रणाली (आइआरएस) के तहत इसके सिद्धातों तथा विशेषताओं की विस्तार से जानकारी दी। प्रत्येक विभाग परस्पर बेहतर तालमेल, व्यवस्था, प्रबंधन तथा संसाधनों के साथ किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं का प्रभावशाली ढंग से सामना कर उनसे होने वाले वाले नुकसान को कम कर सकता है। उन्होंने कहा कि आपदा आने से पूर्व ही संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने संसाधनों की पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि संसाधनों का समुचित प्रयोग किया जा सके। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, उपंडलाधिकारी कंडाघाट डॉ. संजीव धीमान, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुरेश कुमार, हिमाचल प्रशासनिक सेवा के परीविक्षाधीन अधिकारी विश्व मोहन देव चौहान, शिक्षा क्रांति संस्था के सत्यन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र चेतना संस्था बिलासपुर एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगों के लिए सहायता उपकरण वितरण समारोह का आयोजन वन विश्राम गृह कुठेड़ा परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने की। इस समारोह में ग्राम पंचायत कुठेड़ा, भुलस्वय, तल्याणा, दावला, मोरसिंघी तथा पटेर के लोगों ने भाग लिया। सुभाष ठाकुर ने कहा कि यदि किसी भी दिव्यांग को सहायता उपकरण के जरूरत हो तो क्षेत्रीय हस्पताल बिलासपुर के ट्रामा सेंटर के कमरा नं. 137 से सम्पर्क कर सकते है। विधायक ने बताया कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग हमारे समाज के अभिन्न अंग है, उन्होंने लोगों से दिव्यांग जनों की आर्थिक तथा मोरल स्पोर्ट के लिए सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगो ने सभी क्षेत्रों में कई कीर्तिमान स्थापित किये है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से रेड क्रॉस सोसायटी को सहयोग देने का आग्रह किया। उन्होंने विधानसभा सदर बिलासपुर के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि 90 करोड़ रुपये विभिन्न सड़को पर खर्च किए जा रहे। पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 45 करोड़ रुपये जल जीवन मिशन के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र सदर में खर्चे किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि 11 करोड़ रुपये बड़ा दा घट कुठेड़ा वाया तलवाड़ा सड़क अपग्रेडेशन किया जाएगा। इसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जा रहा है। पट्टा मोरसिंगी मसोर सड़क पर अपग्रेडेशन कार्य पर 11 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे है, पनोह हरलोग समेला सड़क के अपग्रेडेशन पर 7 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे है, पनोह गेहरा कुह सड़क अपग्रेडेशन 5 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे है, हरलोग चलेहली हवाण सड़क की 11 करोड़ रुपये खर्च अपग्रेड की जा रही है, 3 करोड़ रुपये से टिक्कर कसोलिया वाया मस्धान सड़क अप ग्रेडेशन व पक्का करने का कार्य किया जा रहा है, बनोहा परनाल, कुलवाड़ी सड़क अपग्रेडेशन पर 7 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे। इससे पूर्व एस डी एम शशि पाल शर्मा ने मुख्यतिथि के स्वागत के साथ-साथ रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को उपकरणों वितरीत किए जिनमें 5 व्हील चेयर, 3 स्मार्ट केन, एक ब्रेल केन, 2 रोलेटर, एक सीपी चेयर, 4 बेशखियाँ, 7 कान की मशीन, 14 छड़िया शामिल रही। इस अवसर पर जिला रेड क्रोस सोसाइटी के सचिव अमित गौतम, नोडल ऑफिसर हुक्म सिंह ठाकुर, फिजियोथेरिपिस्ट डॉ शिवानी, अजीत कुमार, एम आर डब्ल्यू जीनत, पूर्व मंडल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, जिला परिषद सदस्य भारत भूषण, ग्राम पंचायत प्रधान सुमन चन्देल, उपप्रधान देश राज, राकेश ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य उर्मिला कौशल, निशु देवी, पूर्व जिला परिषद सदस्य अंजना शर्मा उपस्थित थे।
बुधवार को दी ट्रक ऑपरेटर संघर्ष एवं कल्याण समिति मांगल (बागा) की आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अजीत सिंह सेन द्वारा की गई। बैठक में अल्ट्राटेक कंपनी बागा एवं स्थानीय ट्रक ऑपरेटरों के मध्य माल ढुलाई को लेकर उत्पन्न गतिरोध पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। सभी उपस्थित सदस्यों ने इस ज्वलंत परिस्थिति पर अपने विचार रखे। अंत में यह निर्णय लिया गया कि अल्ट्राटेक कंपनी के अड़ियल एवं तानाशाही रवैए के चलते ही यह गतिरोध बरकरार है और इसके निराकरण हेतु प्रशासनिक एवं राज्य सरकार के स्तर पर मध्यस्थता आवश्यक है। जहां एक और अल्ट्राटेक कंपनी प्रशासनिक स्तर पर माल ढुलाई सबंधित गलत आंकड़े पेश कर रही है और साथ ही साथ शीर्ष प्रशासनिक स्तर पर भी स्थानीय जन समुदाय की गलत तस्वीर पेश कर रही है। वहीं दूसरी और असहाय एवं लाचार ट्रक ऑपरेटर कंपनी की तानाशाही के फलस्वरूप अपनी गाड़ियों को फाइनेंसरों द्वारा जब्त किए जाने की कगार पर है। मौजूदा परिस्थिति को मध्य नजर रखते हुए यह भी निर्णय लिया गया कि अगर कंपनी लिखित अनुबंध अनुसार माल ढुलाई बहाल नहीं करती है तो एक व्यापक "रोजी-रोटी बचाओ अभियान" शुरू किया जाएगा जिसमें सभी स्थानीय एवम दाड़लाघाट,बरमाणा के हित धारकों को भी शामिल किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम (एचपीकेवीएन) सी-डैक मोहाली, एनआईएफएम फरीदाबाद और सीटीआर लुधियाना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा प्रायोजित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए योग्य उम्मीदवारों की छंटनी 6 तथा 7 फरवरी, 2020 की जाएगी। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि पात्र उम्मीदवार 6 से 7 फरवरी, 2020 तक शिमला, मंडी तथा धर्मशाला में आयोजित होने वाली काउसीलिंग में भाग ले सकते हैं। 06 फरवरी को उपायुक्त कार्यालय मंडी के सम्मेलन कक्ष में 07 फरवरी को एचपीकेवीएन सभागार, एसडीएम कॉम्पलेक्स, कसुम्पटी शिमला और जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार, नजदीक उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में भाग लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इन पाठयक्रमों का उद्देश्य राज्य के युवाओं की रोजगार क्षमता को बढ़ाना है। ये पाठ्यक्रम एचपीकेवीएन द्वारा शत-प्रतिशत योजित हैं। चयनित प्रशिक्षुओं को कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सीटीआर, लुधियाना, एनआईएफएम फरीदाबाद और सी-डैक मोहाली में इन प्रतिष्ठित और उच्च मूल्य पाठयक्रमों में रोजगार सृजन के लिए काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने पात्र युवाओं से आवासीय पाठयक्रमों का पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया। इन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वेब डिजाइनिंग, सीएडीडी और जीएसटी आदि शामिल हैं। अधिक जानकारी एचपीकेवीएन के दूरभाष नंबर पर 0177-2623383 या वैबसाईट www।hpkvn।in/admission से प्राप्त की जा सकती है।
बिझडी पुलिस चौकी प्रभारी पूर्ण भक्त ने धांगोटा खड में खनन माफिया पर शिकंजा कसते हुए दो ट्रैक्टरों को धर दबोचा तथा 10200 रूपए जुर्माने के रूप में वसूल किया। ज्ञात रहे कि बड़सर पुलिस को आए दिन खंडों में खनन माफिया की शिकायतें मिल रही हैं। इसी के चलते बिझडी पुलिस टीम धांगोटा खड में नाके के दौरान दो ट्रैक्टरों को खड्डा को छलनी करते बजरी भरते हुए धर दबोचा तथा भारी जुर्माना किया। इसकी पुष्टि डीएसपी बड़सर जसवीर सिंह ठाकुर ने की है।
संयुक्त व्यापार मंडल बिलासपुर के अध्यक्ष व वार्ड नंबर-5 के पार्षद नरेंद्र पंडित ने बिलासपुर में कूड़े को लेकर मचे कोहराम पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राजनीतिक पटल पर अपनी साख को गंवा चुके कुछ लोग अब कूड़े-कचरे के जरिए अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में लग गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले अढ़ाई दशकों में जब बामटा पंचायत के खैरियां में कूड़ा डंपिग साईट पर फेंका जा रहा था तो किसी ने कोई आपत्ति नहीं की। जनता भी वहीं हैं तथा जनप्रतिनिधि भी वही है। लेकिन अब जब पंचायती राज चुनावों का साल है तो केवल कूड़े को आधार बनाकर राजनीतिक गोटियां फिट करने की कवायद चल रही है। खैरियां के डंपिग साईट में बिजली का ट्रांस्फार्मर लगाने के लिए नगर परिषद द्वारा करीब दस लाख रूपए विद्युत बोर्ड के पास जमा करवा दिए गए हैं जबकि कूड़े के वर्गीकरण की मशीन भी आ चुकी है ऐसे में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की क्या ऐसी मजबूरी है कि वे यकायक इसका विरोध करने लग गए हैं। उन्होंने कहा कि पहले से चित्त पड़े अपने आका के ईशारों पर इस समस्या को जानबूझ कर पैदा किया जा रहा है ताकि शहरवासी परेशान हों। लेकिन आने वाले समय में सबसे ज्यादा परेशानी कूड़े पर राजनीति करने वालों को होगी। नरेंद्र पंडित ने कहा कि हालांकि यह मौजूदा नगर परिषद कार्यकारिणी का अंतिम वर्ष है, बावजूद इसके कुछ पद के लालसी अभी भी सत्ता हथियाने की फिराक में हैं। लेकिन जनता को तंग कर अपना उल्लू सीधा करने वालों के मंसूबे किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होंगे। नरेंद्र पंडित ने कहा कि हालांकि स्थानीय विधायक, जिला प्रशासन और नगर परिषद इस मामले को लेकर संजीदा है और लोगों के घरों से कूड़ा उठाया जा रहा है और गीला सूखा कूड़ा माकूल जगह पर भेजा जा रहा है। उन्होंने नगर वासियों से भी सहयोग की अपील की है।
अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा उद्यमिता एवं कौशल प्रशिक्षण संस्थान दाड़लाघाट में 11 फरवरी 2020 को सरकारी या गैर सरकारी आईटीआई द्वारा प्रशिक्षित तथा रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने नौकरी हेतु साक्षात्कार रखे हैं। जिन उम्मीदवारों ने 2015 से 2019 तक के (प्रकट बैच) तक प्रशिक्षण प्राप्त किया है जिनमें कटर-फिटर, माचिनिस्ट, टर्नर, मोटर मकैनिक वाहन, ऑटोमोबाइल, डीजल मैकेनिक, वेल्डर, इंस्ट्रूमेंट मेक, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक्स, पेंटर, कॉपा, आरएसी इत्यादि ट्रेड्स को शामिल किया गया है उन प्रार्थियों का चयन होना हैं जिसके तहत प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट तहसील अर्की जिला सोलन में 11 फरवरी 2020 प्रातः 9:00 बजे लिखित तथा मौखिक साक्षात्कार हेतु इच्छुक उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया है। कैंपस प्लेसमेंट इंचार्ज विनोद वर्मा ने कहा है कि प्रार्थी की आयु साक्षात्कार की तारीख पर 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा होगी उसके बाद उम्मीदवारों को अंतिम साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों को 17500 रू मासिक पारिश्रमिक दिया जाएगा। अधिक जानकारी हेतु कैंपस प्लेसमैंट इंचार्ज विनोद वर्मा से 9816006816 पर संपर्क किया जा सकता है।
दिल्ली की शाहीन बाग में हुई गोलीबारी के आरोपी कपिल गुर्जर कि सच्चाई सामने आते ही गोलीकांड के लिए लगातार केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को कोसने वाले कांग्रेसी बगलें झांक रहे हैं तथा भाजपाई आक्रामक हो चुके हैं। कपिल गुर्जर का आप पार्टी के साथ जुड़ा रिश्ता जगजाहिर होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कांग्रेसियों को कड़ी फटकार लगाई है तथा उन्होंने कहा है कि गोलीबाजों की सच्चाई सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। बलदेव शर्मा ने कहा कि केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी प्रतिभा के दम पर न केवल देश में बल्कि पूरे विश्व में हिमाचल का नाम रोशन किया है। समाज के विभिन्न वर्गों का हित सोचते हुए उन्होंने सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा, स्टार खेल महाकुंभ और भारत दर्शन योजना जैसे अभूतपूर्व कार्यक्रम अपने दम पर अनुराग ठाकुर ने अकेले चलाएं हैं। अनुराग ठाकुर के विरुद्ध निराधार निंदनीय और अशोभनीय आरोप लगा कर कांग्रेसियों ने घोर पाप किया है और प्रदेश वासियों की भावनाओं को आहत किया है इसलिए कांग्रेसियों को प्रदेश की जनता से व अनुराग ठाकुर से माफी माँगनी चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस व आप पार्टी सहित अन्य सभी विपक्षी दलों के नेताओं को चुनौती देते हुए शाहीन बाग के मास्टरमाइंड शरजील इमाम व गोलीबाज कपिल गुर्जर सहित दिल्ली के कई शिक्षण संस्थानों में "हिंदुत्व तेरी कब्र खुदेगी" ऐसे नारे लगाने वालों पर तथा भारत तेरे टुकड़े होंगे ऐसा कहने वाली टुकड़ा गैंग पर अपना रुख जनता के सामने स्पष्ट करने को कहा है। बलदेव शर्मा ने कहा कि जिस पार्टी के नेता देश के गुनाहगार आंतकवादी मसूद अज़हर को जी कह कर बात करते हैं, उसी पार्टी के नेता देश के गद्दारों को सज़ा मांगने पर अनुराग ठाकुर को असभ्य बता रहे हैं, कांग्रेस पार्टी की यही राष्ट्र विरोधी असलियत जनता के सामने आ चुकी है।
गोहर मे डियूटी दे रहे प्रेम सिंह (47) पुत्र बरिया राम गांव केलोधार करसोग का शव घर में पहुचने पर केलोधार क्षेत्र पुरी तरह चीख पुकारों से गुंज उठा, परिजनों को ग्रामिण ढ़ाढस दिलाते रहे। बुधवार को ईमला, विमला स्थित मोक्ष धाम पर एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर व डीएसपी करसोग अरुण मोदी के नेतृत्व में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें पुलिस बल व होम गार्ड के जवानों ने अंतिम सलामी दे कर मृतक को विदा किया। मृतक के पुत्र गौरव ने शव को मुखागनीं दी। गौर हो की मगंलवार सुबह जब अचानक मौत का पता चला तो खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र केलोधार में शोक की लहर दौड़ गई। करसोग के होमगार्ड के जवानों के साथ साथ व्यापार मंडल केलोधार के सभी लोगों ने भी इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है व परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मिली जानकारी के अनुसार तीन फरवरी को 24 दिन का पंचम दोहराई प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। सभी जवान मंगलवार सुबह अपने घर को जाने की तैयारी में लगे थे। सुबह सभी सो कर उठे तो साथ सोए साथी ने प्रेम सिंह को जगाया लेकिन वह नहीं उठा। जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल गोहर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। कंपनी कमांडर करसोग नित्यानंद, प्लाटून कमांडर दिनेश शर्मा, प्लाटून हवलदार फर्शाधर शर्मा आदि ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेम सिंह ने 1993 से लगातार ईमानदारी से गृह रक्षा कंपनी में अपनी सेवाएं दी है। स्थाई इलाकों के साथ-साथ उत्तराखंड व दिल्ली तक उन्होंने अपनी सेवाएं इमानदारी से दी है। और इस दुखद घड़ी में हम सब लोग उनके परिवार के साथ शामिल है।
छात्रों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का उपयोग करके कृषि बागवानी, वानिकी और संबद्ध विषयों में अपने नवीन विचारों को सफल व्यावसायिक उद्यमों में विकसित करने की जरूरत है। डॉ वाईएस परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के कुलपति डॉ परविंदर कौशल ने ‘स्टार्टअप आइडिया ऑन एंटरप्रेन्योरशिप’ पर एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान एक्सपेरिमेंटल लर्निंग प्रोग्राम (ईएलपी) और तीसरे वर्ष के बीएससी (ऑनर्स) औदयानिकी के छात्रों के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही। विश्वविद्यालय के इंकूबेशन सेंटर, बिज़नस मैनेजमेंट विभाग ने राज्य के उद्योग विभाग के साथ मिलकर इस कार्यशाला का आयोजन किया। डॉ कौशल ने कहा कि छात्रों को अपने व्यावसायिक विचारों में विश्वास होना चाहिए और उन्हें आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय उनके विचारों को सफल व्यवसायों में बदलने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करेगा। कुलपति ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि उद्योग और शिक्षा संस्थानों के बीच ज्ञान का आदान-प्रदान और मानव संसाधन के प्रशिक्षण के लिए सहयोग हो। उन्होंने कहा कि उद्योग की मांग के अनुसार व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू किए जा सकते हैं, जबकि उद्योग फेलोशिप और विशेषज्ञ व्याख्यान के माध्यम से योगदान दे सकते है। डॉ कौशल ने विश्वविद्यालय में उद्योग की मदद से छोटी डेमो इकाइयाँ स्थापित करने का सुझाव दिया और कहा कि विश्वविद्यालय प्रदेश उद्योग विभाग के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया में है, जिससे छात्रों को नौकरी, प्रशिक्षण प्राप्त करने में लाभ होगा। सोलन के जनरल मैनेजर (उद्योग) राजीव कुमार कार्यशाला के दौरान गेस्ट ऑफ ऑनर रहे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना जैसी कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनका उपयोग युवा उद्यमियों द्वारा किया जा सकता है। उन्होंने नए व्यवसायों की स्थापना के लिए राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया। मेरिडियन मेडिकेयर फार्मा लिमिटेड के निदेशक विनीत राय ने भी छात्रों के साथ बातचीत की। उन्होंने सलाह दी कि छात्रों को सफल होने के लिए नई सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। कार्यशाला के समन्वयक डॉ राजेश भल्ला,बिज़नस मैनेजमेंट विभाग के हैड डॉ केके रैन, इंकूबेशन सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ मनोज वैद्य और प्रबंधक डीआईसी सोलन नेहा चौहान ने भी प्रतिभागियों को विभिन्न विषयों पर संबोधित किया। निदेशक अनुसंधान डॉ जेएन शर्मा, डीन वानिकी महाविद्यालय डॉ कुलवंत राय, डीन औदयानिकी महाविद्यालय डॉ एमएल भारद्वाज और अन्य संकाय ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।


















































