जब तक समाज रहेगा, तब तक अपराध रहेगा, लेकिन पुलिस व आम लोगों के सहयोग से किसी भी तरह के अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है। यह शब्द आज कुनिहार के श्यावां में कुनिहार थाना के नए भवन में स्थानांतरित होने पर अतिरिक्त अधीक्षक सोलन डॉ० शिव कुमार ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहे। थाना कार्यालय का विधिवत उद्धघाटन रिबन काट कर व परिसर में स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना व हवन करके हुआ। इस दौरान थाना के अंतर्गत आने वाली सभी 14 पंचायतों के प्रतिनिधियों व सामाजिक संस्थाओं के लोगो ने भाग लिया। एसएचओ जीत सिंह ने मुख्य अतिथि सहित सभी का इस अवसर पर पहुंचने पर स्वागत व आभार प्रकट किया व कुनिहार थाना के पिछले दो महीनों के कार्यकाल की उपलब्धियों को सभी के समक्ष रखा। इस दौरान कुनिहार पंचायत के प्रधान देवेंद्र ठाकुर व भाजपा मंडल अध्यक्ष डी के शर्मा ने अपने विचार रखे। डॉ० शिव कुमार ने कुनिहार में थाना खुलने पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कुनिहार क्षेत्र जिला सोलन का दिल है व इस क्षेत्र की प्रगति को देखते हुए यंहा थाना खुलने की बहुत जरूरत थी। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष में केरल राज्य के बाद हिमाचल पुलिस दूसरे स्थान पर सर्वश्रेष्ठ दर्जा रखती है। विभाग ने नशे के खिलाफ स्पेशल मुहिम छेड़ रखी है, जिसमे चिट्टा व अन्य मादक पदार्थो के सेवन के खिलाफ विभाग लोगो को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। उन्होंने इस मुहिम को कामयाब बनाने के लिए सभी सामाजिक संस्थाओं सहित आम लोगो को सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस दौरान इन मादक पदार्थो के सप्लायरों में 13 विदेशी नागरिकों को भी सोलन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। आज चिट्टा गावं गावं तक पहुंच चुका है व युवा वर्ग इस नशे में उलझता जा रहा है। उन्होंने कुनिहार पुलिस थाना के तहत आने वाली 14 पंचायतों के लोगो से आह्वाहन किया कि वे बाहरी राज्यो के कामगारों सहित सभी उन लोगो का पंजीकरण थाना में अवश्य करवाये, जिन्हें उन्होंने कमरे किराए पर दिए है।उन्होंने बताया कि कुनिहार थाना के लिए एक वाहन दे दिया गया है व जल्द ही बाइक भी थाने में उपलब्ध करवा दी जाएगी। इस दौरान डी के शर्मा मंडल अध्यक्ष, इन्द्र पाल शर्मा, सुरेश जोशी, सुमित मित्तल, नीरज ठाकुर, धनी राम तनवर, जगदीश अत्री, दौलत राम चौधरी नायब तहसीलदार, प्रतिभा कंवर, कौशल्या कंवर, ललित मोहन, देवेंद्र ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर, टीसी गर्ग, गोपाल शर्मा दलीप पाल , राजीव शर्मा, आर पी जोशी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटिड पेंशनर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन सब इकाई कुनिहार की मासिक बैठक जय प्रकाश शर्मा राज्य संयुक्त सचिव और लक्ष्मी रमन शर्मा जिला महासचिव सोलन की अध्यक्षता में हुई, बैठक में अस्थाई कार्यकारणी को भंग कर नई कार्यकारणी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से रत्तन तनवर को इकाई का अध्यक्ष बनाया गया। इसके अतिरिक्त जगदीश चन्द चन्देल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रमेश नाथ कश्यप महा सचिव, दलबीर सिंह संयुक्त सचिव,परस राम कश्यप कोषाध्यक्ष, ई आर पी तनवर सलाहकार, ई रुपिंद्र कौशल लेखा परीक्षक व नन्द लाल कँवर को प्रैस सचिव तथा ई डी आर चौहान, ओ पी भारद्वाज, राम दयाल तनवर, राम प्रकाश ठाकुर, देवी सिंह तनवर व रमेश कुमार चौधरी को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष ने नई कार्यकारिणी के गठन में दिए गए सहयोग के लिए सभी उपस्थित सदस्यों की भावनाओं का आदर करते हुए कहा कि पेंशनर्ज के किसी भी कार्य को करवाने के लिए संस्था सदैव तत्पर रहेगी। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की तथा सोलन से आए हुए अतिथियों का चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से करवाने व एसोसिएशन की गतिविधियों से अवगत करवाने के लिए धन्यवाद किया।
हिमाचल एकता मंच द्वारा तैयार हिमाचली देव गीत भौउरीए का विमोचन ठेकेदार देवी राम द्वारा वाई एन जी स्टूडियो पतलीकहुल में किया गया। इस देव गीत में दीप लाल भारद्वाज ने अपनी कलम का हुनर दिखाया है। दीप लाल भारद्वाज ने बताया कि देव गीत को बीर चन्द ने अपनी आवाज़ से सजाया है और नीरज व निशांत ने अपने संगीत से संवारा है। यह गीत हिमाचल के देवी-देवताओं पर अधारित है। इसमें योगी चौहान व नरेश कुमार का काफी सहयोग मिला है। इस मौके पर ठेकेदार देवी राम, संगीतकार योगी चौहान, गायक बीर चन्द, हिमाचल एकता मंच के चैयरमेन दीप लाल भारद्वाज व रोहित खतरी मौजूद रहे।
मांगल लैंड लूजर एवं इफेक्टिड परिवहन सहकारी सभा के संयुक्त तत्वावधान में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के खिलाफ मांगो को लेकर मंगलवार को 8 वें दिन भी अपना रोष प्रदर्शन जारी रखा। इस दौरान मांगें पूरी न होने से नाराज ट्रक ऑपरेटर सड़क पर उतरे और कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ऑपरेटरों ने शालूघाट से कंपनी गेट तक रैली निकालकर विरोध दर्ज किया। ऑपरेटर मंगलवार को कंपनी प्रबंधन से बैठक की मांग कर रहे थे लेकिन कंपनी प्रबंधन ने उनसे कोई बातचीत नहीं की। मांगल लैंड लूजर परिवहन सहकारी सभा एवं इफेक्टिड परिवहन सहकारी सभा के सदस्य सीता राम ठाकुर, प्रेम लाल चौहान, नत्थू राम, रोशन लाल, रविकांत पाठक, सुरेंद्र वर्मा, अजीत सिंह सेन, अप्पू, दीपक ठाकुर, हेमचंद शर्मा, बलदेव राज ठाकुर ने बताया कि कंपनी प्रबंधन से समन्वय समिति सदस्यों ने बैठक करने की पेशकश की थी। उसे प्रबंधन ने अज्ञात कारणों से स्थगित कर दिया। उन्होंने बताया कि संयुक्त समन्वय समिति सदस्यों की बैठकों का दौरा दिनभर जारी रहा। ऑपरेटरों ने कहा कि जब तक कंपनी उनकी मांगें नहीं मान लेगी, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। इस बीच ट्रक ऑपरेटरों ने आंदोलन को और तेज करने की भी चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि छह फरवरी को सभी ट्रक ऑपरेटर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात करेंगे। इस मौके पर कंपनी के साथ हुए लिखित अनुबंध को पूरा करने की मांग की जाएगी। उन्होंने प्रशासन और कंपनी प्रबंधन को चेतावनी दी कि अगर जल्द ही लिखित अनुबंध को लागू नहीं किया गया तो उनका शांतिपूर्ण आंदोलन और तेज व उग्र हो जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और कंपनी प्रबंधन की होगी।
युवा क्लब कंधर मांगल द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मांगल कांग्रेस अध्यक्ष चौहान कृष्णा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि मांगल कांग्रेस के महासचिव राकेश चौहान और समाजसेवी गीताराम ठाकुर विशेष अतिथि रहे। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज 31 जनवरी 2020 को वरिष्ठ समाजसेवी होशियार सिंह ने किया। इस दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता में लगभग 15 से 16 टीमों सहित जिला सोलन, मंडी, बिलासपुर की टीमों ने भाग लिया। लगातार चार दिनों से चले इस क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में सुई सुरहाड़ व माहूनाग बाड़ू की टीम ने प्रवेश किया। फाइनल में पहुंची दोनों टीमों को मुख्य अतिथि ने अपनी शुभकामनाएं दी और टॉस सुई सुरहाड़ की टीम ने जीता और क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। फाइनल मैच में समय कम होने की वजह से दोनों टीम कप्तानों की रजामंदी से मैच को 8-8 ओवर का रखा गया, जिसमें माहूंनाग बाड़ू ने 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 77 रन बनाए। जिससे सुई सुरहाड़ की टीम ने 6।5 ओवर में छह विकेट से मैच जीत लिया। इससे पहले मुख्य अतिथि चौहान कृष्णा, राकेश चौहान और गीता राम को टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि चौहान कृष्णा ने सभी उपस्थित जनता का और युवा क्लब कंधर मांगल का धन्यवाद किया की उन्होंने क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उन्हें न्योता दिया व इतना सम्मान दिया। मुख्यातिथि ने सभी खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वो अपने आप को फिट रखने के लिए हर प्रकार के खेलों का हिस्सा बने और नशे से अपने आप को दूर रखें।मुख्य अतिथि और क्लब के सदस्यों ने फाइनल में पहुंची दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मेडल पहनाये और प्रतियोगिता में सुई सुरहाड़ के कैलाश कुमार को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि चौहान कृष्णा, राकेश चौहान और गीता राम ठाकुर ने विजेता टीम सुई सुरहाड़ को 9100 सो रुपये नगद और विजेता ट्रॉफी प्रदान की। वही उपविजेता टीम को 6100 रुपए नकद और रनरप की ट्रॉफी प्रदान की। इस विशेष मौके पर मांगल कांग्रेस अध्यक्ष चौहान कृष्णा ने अपनी नेक कमाई से क्लब को 5100 रुपए की धनराशि युवा क्लब को इस सफल क्रिकेट आयोजन के लिए दी और भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिता करवाते रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर मांगल कांग्रेस अध्यक्ष चौहान कृष्णा, मांगल कांग्रेस के महासचिव राकेश चौहान, समाजसेवी गीताराम ठाकुर, सोमदत्त अवस्थी, कमल सेन, अतुल वर्मा, राहुल अवस्थी, अंकित अवस्थी, राकेश सेन, सतीष कुमार, आशीष कुमार सहित क्लब के समस्त सदस्य, स्थानीय लोग और आसपास के इलाकों से आये बहुत से युवा भी उपस्थित रहे।
दाड़लाघाट के गाँव फलोदन में सोमवार को वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुआ। सूचना मिलने पर प्रभारी थाना दाड़लाघाट कर्मचारियों सहित गाँव फलोदन में पहुंचा जहाँ पर दिवाकर सेन पुत्र केशव राम गांव बस्याणा जिला सोलन व मनसाराम उप प्रधान ग्रांम पंचायत चाखड अन्य लोगों सहित उपस्थित रहे। HP-11-9799 रंग सफेद नैनो कार, करीब 300 मीटर नीचे गिरी हुई पाई गई तथा कुछ फासले पर एक व्यक्ति जिसके मुंह पर घाव व खून जमा हुआ था मृत हालत में पड़ा पाया गया। बताया गया कि उक्त कपिल इस हादसे की गिरफ्त हुई नैनो कार का चालक था। यह हादसा कार की गति पर नियन्त्रण न रख पाने व लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ है। जिसमें पुलिस द्वारा कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
राष्ट्रीय पैन्शनर महा संघ हिमाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय प्रथम बैठक 8 फरवरी को बिलासपुर में धौलरा विश्राम गृह में सुबह 11 बजे आयोजित की जायेगी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मनंद करेगें और रास्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे यंहा जारी प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश महामंत्री इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि इस बैठक में प्रदेश कार्यकारणी के सभी पदाधिकारी और सदस्यों के अतिरिक्त राष्ट्रीय कार्यकारणी के प्रदेश सदस्य भाग लेगें। शर्मा ने कहा कि गत 22 दिसंबर 2019 को पालमपुर में हुई राष्ट्रीय बैठक में पैन्शनरो की प्रमुख मांगो के बारे मेँ पारित किये गये प्रस्ताव पर चर्चा की जायेगी। तथा उस सम्मेलन में मुख्य मंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुरुप फरवरी में पैन्शनरो के लिये राज्य स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति का गठन कर बैठक आयोजित करने की मांग की जायेगी। ताकी उनकी प्रमुख मांगो पर सरकार के साथ विस्तृत चर्चा की जा सके। बैठक में अन्य संगठनात्मक विषयो पर चर्चा करके आगामी प्रारुप तैयार किया जायेगा। सभी सदस्यों से बैठक में पहुंचने की अपील की गई है।
नादौन के साथ लगती बेला पंचायत में विजय कुमार पुत्र कन्हैया लाल की पशुशाला में सोमवार रात्रि करीब 11:00 बजे भीषण आग लग जाने से पशुशाला में एक भैंस व उसके बच्चे की जल जाने से मृत्यु हो गई। जानकारी देते हुए विजय कुमार ने बताया कि रात करीब 11:00 बजे वह अपने परिवार सहित सोए हुए थे, तभी विजय कुमार की भतीजी को किसी चीज के जलने की बदबू आने लगी भतीजी ने लाइट जला कर घर से थोड़ी दूर बनी पशुशाला में भयानक आग लगी देखकर शोर मचाया। तभी वहां पर गांव के व परिवार के लोग इकट्ठे हो गए, लेकिन आग इतनी भयानक हो चुकी थी कि भैंस व उसके बच्चे को बाहर नहीं निकाला जा सका। जिसके कारण दोनों की जलकर दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस घटना से परिवार के सभी सदस्यों बहुत दुखी होकर रोने लगे, गांव के लोगों ने परिवार को सदमे से बाहर निकालने के लिए रात परिवार के साथ ही बिताई। गौर हो कि यह गरीब परिवार इसी भैंस का दूध बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। विजय कुमार ने बताया कि उसकी भैंस 8 से 10 लिटर एक टाइम का दूध देती थी, जिसे बेचकर वह अपने परिवार का गुजारा करता था। वही इस घटना के बारे मैं एसडीएम किरण भड़ाना ने भी दुख प्रकट किया और तहसीलदार नादौन को रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दे दिए गए हैं। जल्द ही परिवार को हुए नुकसान का मुआवजा दिया जायेगा।
सतलुज आरती के प्रभारी एवं दुर्गा माता मंदिर चंगर सेक्टर के पुजारी पंडित भरत डोगरा ने बताया कि व्यास ऋर्षि के नाम से प्रसिद्व बिलासपुर शहर के इतिहास में दूसरी बार सतलुज नदी की आरती की जाएगी। यह आरती 24 फरवरी सोमवार को सायं 3 बजे आयोजित की जाएगी। जिसमें जिला प्रशासन सहित अन्य कई संस्थाएं भाग लेने के लिए विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। इस नई पहल को शुरू करने के लिए बिलासपुर की सामाजिक संस्था रेनबो स्टार क्लब व कहलूर विकास क्लब सेवा संस्थान एव लाड़ली फाउंडेशन ने यह बीड़ा उठाया है। रेनबो स्टार क्लब के संस्थापक एवं सतलुज आरती के समन्वयक ईशान अख्तर ने बताया कि मंडी व कुल्लू जिला की तर्ज पर बिलासपुर जिला में यह पहल शुरू करने की कवायद पिछले वर्ष आरंभ की थी क्योंकि बिलासपुर की गोबिंदसागर झील का नाम गुरू गोबिंद सिंह जी के नाम पर रखा गया था। इसी के चलते उन्होंने यहां की झील का पूजन करना शुरू किया है। उन्होंने बताया कि सदियों पहले भी राजाओं के समय बिलासपुर में सतलुज आरती होती रही थी, लेकिन समय बदलने के साथ ही यह रस्म पूरी तरह से लुप्त हो गई। लेकिन अब एक बार फिर से यह आरती नाले के नौण के समीप रंगनाथ मंदिरों के सामने आयोजित की जाएगी। आरती शुरू होने से पहले पौराणिक मंदिरों और गोबिंदसागर झील के लिए विशेष हवन किया जाएगा। यह हवन आरती शुरू होने से पहले आयोजित होगा। हवन के दौरान मुख्यातिथि भी शिरकत करेंगे। इसके बाद शहर के नव दुर्गा मंदिर चंगर सेक्टर के पुजारी पंडित भरत डोगरा हवन व आरती की जिम्मेदारी संभालेंगे। क्लब के प्रधान अजय कौशल ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन तथा आयूषी इंस्टीच्यूट ऑफ फेशन डिजाइनिंग डियारा सेक्टर का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने जिला की सभी संस्था व स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बढ़-चढ़ कर भाग लें। सतलुज आरती के प्रभारी एवं दुर्गा माता मंदिर चंगर सेक्टर के पुजारी पंडित भरत डोगरा ने बताया कि इस सतलुज आरती में विशेष रूप से सभी धर्मों के लोग हिंदू मुस्लिम एक साथ सतलुज की आरती करेंगे। जिससे हिमाचल के बिलासपुर जिले से आपसी हिंदू मुस्लिम भाईचारे का संदेश पूरे संसार में दिया जाएगा।
हमीरपुर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बोर्ड की विधायक कमलेश कुमारी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट ऐतिहासिक है और मध्यम वर्ग को राहत पहुंचाने वाला है। उन्होंने कहा कि इस बजट का विरोध कांग्रेस पार्टी को गर्त में लेकर जाएगा। भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना आंखों में लेकर काम कर रही मोदी सरकार ने बजट के माध्यम से भी राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का योगदान किया है जो स्पष्ट झलकता है और इस बात को केवल और केवल एक राष्ट्रवादी ही समझ सकता है। राष्ट्रभक्ति से कोसों दूर कांग्रेस के पार्टी के लोग जो कि सिर्फ एक परिवार विशेष की भक्ति करना जानते हैं, वह तो केवल और केवल विरोध करके ही अपने दिल को तसल्ली दे रहे हैं। विधायक ने कहा कि देश की बहुत बड़ी आबादी मध्यमवर्गीय है और यही वह लोग हैं जो अपनी मेहनत के दम पर भारत को विकास के रास्ते पर आगे लेकर जा रहे हैं। मोदी सरकार ने इस बार के बजट में इस बहुत बड़े वर्ग का ध्यान रखा है और इस वर्ग के लिए आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर ₹500000 की है तथा 1500000 रुपए तक की आय वालों को विभिन्न सलैब्स में लाकर आयकर दर घटाई है। यही नहीं इस वर्ग के हितों को सुरक्षित करते हुए मोदी सरकार ने बैंकों को राष्ट्रीय स्तर पर एकीकृत कर बैंकों में जमा लोगों की पूंजी की सुरक्षा बढ़ाई है। बैंकों का एनपीए कम किया है तथा सबसे महत्वपूर्ण देश में पहली बार बैंकों में जमा लोगों की पूंजी की सुरक्षा गारंटी बढ़ाकर ₹500000 की है जो कि पहले ₹100000 होती थी। कमलेश कुमारी ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी है तब से देश की अर्थव्यवस्था दिनोंदिन सुदृढ़ होती गई है। आज से 5 वर्ष पहले जो अर्थव्यवस्था विश्व में 11वें नंबर पर थी वह अब पांचवें स्थान पर पहुंची है। मोदी सरकार ने अगले कुछ वर्षों में भारतवर्ष की अर्थव्यवस्था को विश्व में तीसरे नंबर पर लाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि देश के कर्जे को घटाकर एवं महंगाई पर पूरी तरह नियंत्रण रखने का करिश्मा मोदी सरकार ने करके दिखाया है।
प्राचीन शिव ताण्डव गुफा विकास समिति कुनिहार व शम्भू परिवार के सौजन्य से गुफा प्राँगण में 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। समिति अध्यक्ष राम रतन तनवर ,उपाध्यक्ष अमरीश ठाकुर व सचिव गोपाल कृष्ण शर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर कथा का आयोजन किया जाएगा। इसे कथा वाचक हेमन्त गर्गाचार्य अपनी मधुर वाणी से भक्तों को सुनाएंगे। 10 फरवरी वीरवार सुबह 10 बजे से कलश व पुराण यात्रा के साथ कथा का शुभारम्भ होगा। कथा का समय दोपहर 1 बजे से सांय 4 बजे तक होगा उसके बाद प्रतिदिन 4 से 6 बजे तक भण्डारे का प्रशाद वितरित किया जाएगा। 20 फरवरी को हवन व पूर्णाहुति के साथ कथा को विराम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा जिसकी सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। महाशिवरात्रि को सुबह से रात तक भोले के सुंदर भजनों व झांकियों का आयोजन भी भक्तों के लिए किया जाएगा। सभी भक्तों को फलों का प्रशाद दिया जाएगा। 22 फरवरी को सभी क्षेत्र वासियों के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। गुफा समिति व शम्भू परिवार के सभी सदस्यों ने सभी क्षेत्र वासियों से सभी कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर पहुंचकर भोले का आशीर्वाद लेने की अपील की है।
उर्दू भाषा में अंकित सिक्का भी बंधा था गुबारे से बिलासपुर की दांवी घाटी जुखाला में तथा कथित एक गुबारा मिलने से दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि यह गुबारा किसी पाकिस्तानी समर्थक की चाल है। वास्तव में गुबारे के साथ एक सिक्का भी मिला है,जिसमें उर्दू भाषा मे कुछ लिखा है तथा चांद तारे सहित इस्लामिक निशान बने हैं। जिस से इसके पड़ोसी देश पाकिस्तान से आया होने की शंका की जा रही है। इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह गुबारा जुखाला क्षेत्र के साथ लगते अप्पर स्याहुला में सोमवार सुबह करीब सात बजे खेत में एक पड़ा मिला। पशुओं को चारा डालने पशुशाला जा रही गांव की एक महिला निर्मला देवी ने सबसे पहले इसे देखा। महिला ने बताया कि उसे लगा की यह गुबारा पड़ोसियों के बच्चों का है जो यहां आकर गिर गया होगा। उसने यह गुबारा वहां से उठा लिया और अपनी पशुशाला ले गई। बाद में उसने घर बताया कि उससे खेत में गुबारा मिला है जो उसने पशुशाला में रख दिया। उसके बाद उसके भतीजे विक्रम ठाकुर ने पशुशाला में जाकर यह गुबारा देखा तो उसके साथ एक सिक्का बंधा था, जिस पर उर्दू भाषा में कुछ लिखा था इसके अलावा इस पर चांद तारे इस्लामिक निशान बने थे। इस गुबारे पर भी स्पाइडर मैन भी प्रिंट हुआ था। विक्रम ने जैसे ही गुबारे से यह सिक्का निकाला वैसे ही गुबारा एक दम से उड़ गया और बंदला की पहाडियों की तरफ चला गया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस चौकी नम्होल को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी नम्होल व बरमाणा थाना से एक टीम मौके पर पहुंची। बरमाणा थाना प्रभारी विलोचन नेगी ने इसकी छानबीन की तथा सिक्के को अपने कब्जे में ले कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। अभी तक इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है, जिससे इसके बारे में कुछ कहा जा सके। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है कि यह गुबारा कहां से आया और इसके अन्दर क्या था।
हमीरपुर से जारी एक सयुंक्त प्रेस विज्ञप्ति में जिला भाजपा उपाध्यक्ष अनिल कौशल, प्रवक्ता अदर्शकान्त एवं जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने बजट एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का विरोध करने पर कांग्रेस को खूब खरी-खोटी सुनाई है। नरेन्दर ठाकुर ने कहा कि आजादी के बाद 70 वर्ष के इतिहास में अटल जी की सरकार को छोड़कर जितनी भी सरकारें आई उन्होंने कभी देश के किसानों के प्रति नहीं सोचा। जब से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से व्यापक पैमाने पर देश के किसानों के उत्थान के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं। केंद्र सरकार दिल संकल्प है कि 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी करनी है। यही कारण है कि जब भी केंद्र सरकार ने बजट पेश किया वह कृषि उन्मुख होकर किसानों की भलाई करने वाला ही रहा। पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में इस बार कृषि के लिए लगभग तीन लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। कृषि के लिए 16 सूत्री कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। पहली बार देश में कृषि उत्पादों को शीघ्र मंडियों तक पहुंचाने के लिए किसान रेल एवं किसान हवाई उड़ान की बात कही गई है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण इस देश में दशकों तक किसानों को उनके अधिकार नहीं दिए गए जब भी किसान ही हमारे देश के अन्नदाता है और हमारे कृषि प्रधान देश के रीड की हड्डी है। उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार किसानों की आय बढ़ाने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है तब से कांग्रेस पार्टी के लोग अपनी नालायकी को छुपाने के लिए बजट का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस के लोगों को अपने किसानों विरोधी विचारधारा का रुख स्पष्ट करने को कहा है। पदाधिकारियों ने कहा कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन कर कांग्रेस निर्लज्जता का सबसे बड़ा उदाहरण देश की राजनीति में प्रस्तुत कर रही है। पूरा देश जानता है जब भी देश में देश विरोधी तत्वों ने देश की शांति भंग करने की कोशिश की तब तक भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उसका विरोध किया है। लेकिन उतनी बार ही कांग्रेस के नेताओं ने उन देश विरोधी तत्वों की देश के गद्दारों की पैरवी की है और उनका साथ दिया है। यही कारण है कि जब देश के गद्दारों के विरुद्ध कोई बात कही गई तब कांग्रेस के लोग हमारे नेता का विरोध करने के लिए आगे हुए हैं। जिस से एक बात तो पूरी तरह स्पष्ट है कि कांग्रेस का हाथ देश के गद्दारों के साथ है तक कांग्रेस का देश विरोधी एवं किसान विरोधी चेहरा जनता के सामने आ चुका है।
ग्राम पंचायत घणागुघाट के छिब्बर गांव में महिला मंडल द्वारा निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। यह महिला मंडल इस निरंतरता में विराम नहीं लगने देता। इस बार इस महिला मंडल ने छिब्बर गांव की पुरानी बावड़ी साफ की और उसके जल स्रोत की निकासी को संवारा। महिला मंडल प्रधान सरला देवी ने बताया कि महिलाओं ने बावड़ी में जमा कचरा बाहर निकाला और उसे चुना लगाकर संवारा,उसके बाद महिलाओं ने गांव के लिए बने रास्ते की साफ सफाई की रास्ते के किनारे अवांछित घास व झाड़ियों को काटा और रास्ते के एक और चुने की पट्टी बनाकर सफाई तथा सौंदर्य का संकेत दिया।ग्राम पंचायत प्रधान धनी राम ने महिला मंडल की सराहना करते हुए कहा कि यह महिला मंडल सक्रियता से अपने काम में तत्पर रहता है और महिला मंडलों को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। महिला मंडल के इस दल में प्रधान सरला देवी,सचिव कुसुमलता,कृष्ण देवी,लीला, कौशल्या,कमलेश,दयावती,लीला,प्रेमी देवी,हेमलता,सावित्री, उर्मिला,सत्या इत्यादि शामिल रही।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड धुन्दन की आमसभा और मनोनीत पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला धुन्दन में अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। संघ की आम सभा के साथ महिला विंग को भी शपथ ग्रहण करवाई गई। महिला विंग के अध्यक्ष के रूप में मीरा कौशल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीता गौतम,महासचिव चंपा देवी तथा संरक्षक जयमाला शर्मा,पूर्णिमा शर्मा व सीता शर्मा ने शपथ ली। संघ के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने सभी मनोनीत सदस्यों का संविधान के अंतर्गत शपथ दिलाई। संघ अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक संघ राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा संगठन है,जो शिक्षकों के हितों के साथ शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता हेतु निरंतर कार्य कर रहा है। खंड अध्यक्ष ने सभी मनोनीत सदस्यों को बधाई दी तथा उन्हें संघ तथा शिक्षा क्षेत्र के प्रति सदैव निष्ठावान रहने की सलाह दी। उन्होंने सरकार से मांग की कि प्राथमिक पाठशालाओं के चतुर्थ श्रेणी के पद जल्द से जल्द भरे जाएं,उन्होंने जेबीटी अनुबंध अध्यापकों को नियुक्ति की तिथि से 10300-34800 का वेतनमान और वरिष्ठ लाभ 1996 के अनुबंध अध्यापकों का लंबित वित्तीय लाभ,सभी प्राथमिक पाठशाला में एक मुख्य शिक्षक पद सृजित करना,प्राथमिक सहायक अध्यापकों का नियमित करना,सभी शिक्षा खंडों में खंड सहायक बीईईओ का पद सृजित करना आदि मांगे सरकार के समक्ष रखी। इस अवसर पर संघ के जिला कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता,संरक्षक बृजलाल पंवर,प्रवक्ता विजय शर्मा,भंडार नियंत्रक चेतराम,संगठन मंत्री भजन शर्मा महासचिव ज्ञान ठाकुर,कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम भारद्वाज,मुख्य सलाहकार रोशन ठाकुर,श्याम गौतम,सुखराम,जोगिंदर सिंह,हंसराज,कपिल,मदन मोहन,रतिराम,नरेश कौंडल,प्रदीप चंदेल सहित लगभग 70 अध्यापक उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण व शहरी आशा कार्यकर्ताओं के लिए 05 दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला सोलन जिला के नालागढ़ में आरंभ हुई। 07 फरवरी तक आयोजित होने वाली इस कार्यशाला का शुभारंभ खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. केडी जस्सल ने किया। इस अवसर पर डॉ. केडी जस्सल ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं का गांव एवं शहरी क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण कार्यक्रम, जननी शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम धात्री व गर्भवती महिलाओं से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में आवश्यक सहायता प्रदान करने और स्वास्थ्य की देखभाल से संबंधित अन्य कार्यक्रमों में सहायता देने में अहम भूमिका रहती है। खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रथम चरण में मॉडयूल-6 के अंतर्गत आशा कार्यकर्ताओं को उनके कार्य तथा उसके निष्पादन के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में में स्वास्थ्य खंड नालागढ़ सहित सायरी, अर्की, चंडी, धर्मपुर तथा क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के आशा कार्यकर्ता भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण को सुचारू रूप से गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत सभी आशा कार्यकर्ता अपने कार्य को कुशलतापूर्वक करने में सक्षम होंगी तथा दूरदराज क्षेत्र तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने में सहायक होंगी। इससे न केवल संबंधित लाभार्थियों को लाभ पहुंचेगा अपितु सरकार द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य संबंधी लक्ष्यों को पूरा करने में भी मदद मिलेगी। प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान राज्य स्तरीय प्रशिक्षक इंद्र कुमार पुंडीर तथा इंदिरा पुंडीर ने आशा कार्यकर्ताओं को मातृ एवं शिशु संबंधी सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्हें बताया गया कि किस प्रकार माता व शिशु की देखभाल की जाती है। इस अवसर पर आशा समन्वयक एवं स्वास्थ्य शिक्षक चमन लाल, विभिन्न चिकित्सा खंडों की आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
इनाम का लालच देकर प्रदेश के भोले भाले लोगों को ठगने के मास्टरमाइंड बड़सर पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। पुलिस ने जाल बिछाकर ठगी के दो मास्टरमाइंड को दिल्ली व दो को हैदराबाद से पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा ठगी के आरोपितों को कोर्ट में पेश कर पांच दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। बताते चलें की पूरे प्रदेश में ऐसे ठगी के बहुत से मामले सामने आ चुके हैं। शातिर बीमा पॉलिसी रिन्यू करवाने, लक्की नम्बर निकलने पर लाखों रुपये का इनाम दिलवाने, गाड़ी इनाम में निकलने व अन्य कई प्रलोभन देने के बाद प्रोसेसिंग फ़ीस व अन्य नामों पर अपने खातों में पहले छोटी-छोटी राशी ट्रांसफर करवाते हैं। शक होने से पहले ही झांसे में लेकर बड़ी राशि पीड़ितों से हड़प ली जाती है। डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर का कहना है कि चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पांच दिनों का पुलिस रिमांड मिला है। उन्होनें लोगों से ऐसे ठगों के झांसे में न आने के अलावा ठगी के शिकार और लोगों से भी पुलिस में शिकायत दर्ज़ करवाने की अपील की है।
विकासखंड नादौन के किटपल सहित आसपास के अन्य गावों के लोग विद्युत के अघोषित कटों से परेशान हैं। स्थानीय लोगों सुरेंदर, विजय, महेश, जगदीश, ओम प्रकाश, विधीचंद सहित अन्य लोगों ने बताया कि गत कई दिनों से अक्सर सुबह 6:00 बजे लाइट चली जाती है तथा उसके बाद 10:00 बजे तक ही लाइट आती है। लोगों ने बताया कि करीब 4 घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहती है। उन्होंने बताया कि इससे सबसे अधिक परेशानी शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों तथा नौकरी पेशा करने वाली लोगों को हो रही है। लोगों ने बताया कि सुबह के समय हर किसी को अपने कार्यालय तथा विद्यार्थियों को अपने शिक्षण संस्थानों तक पहुंचने कि जल्दी रहती है, वहीं परीक्षाएं सिर पर होने के कारण स्कूली बच्चों को भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि विभाग द्वारा बिना किसी सूचना के यह कट लगाए जाने से परेशानी और भी बढ़ जाती है। स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग की है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान करवाया जाए। इस संबंध में विभाग के एसडीओ धनेटा रविंद्र शर्मा ने बताया कि तकनीकी कारणों से समस्या पेश आ रही थी, जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में समस्या का पूरा सावधान कर लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से सहयोग का आग्रह किया है।
सरस्वती विद्या मंदिर सुन्हांनी में वार्षिक पारितोषिक वितरण धूमधाम से मनाया गया। इसकी अध्यक्षता सेवानिवृत प्रधानाचार्य सत्यपाल शर्मा ने की। इस कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन संजय चौधरी भी उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में जिला समिति बिलासपुर के कोषाध्यक्ष संतराम शर्मा उपस्थित थे। उन्होंने वैदिक गणित विद्या भारती द्वारा निर्धारित पांच आधारभूत विषयों पर प्रकाश डाला। विद्यालय की मुख्य शिक्षिका सीमा देवी ने पाठशाला की गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत गाकर किया गया। उसके उपरांत शिशु कक्षा के बच्चों ने दिल है छोटा सा, कक्षा प्रथम के बच्चों ने नाटी प्रस्तुत की। कक्षा चतुर्थ व पंचम के बच्चों द्वारा मेरे प्यारे वतन गीत पर नृत्य कर के देशभक्ति का संदेश दिया आर्यन व साथियों ने हास्य नाटक प्रस्तुत करके सभी को खूब हंसाया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के प्रधान प्रेम सिंह वर्मा ने अभिभावकों को सचेत किया कि बच्चों को मोबाइल फोन उपलब्ध न करवाएं और उनकी बाकी गतिविधियों पर भी नजर रखें। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा मेधावी बच्चों को पारितोषिक वितरित किए गए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान राजेश महाजन , कुलदीप रतन , गायत्री गौतम व स्थानीय विद्यालय के बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) सदर बिलासपुर रामेश्वर द्वारा 48-बिलासपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तीन बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया गया। विधानसभा के मतदान केन्द्र 21-तल्याणा-1 के अनिल कुमार, 32-मल्यावर-1 की पावन कुमारी तथा 97-माणवां की सुषमा कुमारी को लोक सभा निर्वाचन 2019, मतदाता सत्यापन कार्यक्रम (म्टच्) और मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020 में सराहनीय कार्य करने के लिए उपमण्डलाधिकारी (ना.) सदर बिलासपुर रामेश्वर द्वारा एक समारोह में इन तीनों बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया गया। उपमण्डलाधिकारी ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों से अपील की कि वे सभी अपने-अपने कार्य को कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से करें ताकि मतदाता सूचियों में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न रहे। भविष्य में भी बेहतर कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा।
मौसम की अनुकूलता के मद्देनजर गेहूं की फसल में पीला रतुआ रोग फैलने की संभावना बढ़ गई है क्योंकि तापमान में उतार-चढ़ाव इस रोग के फैलने हेतु अनुकूल होता है। यह जानकारी कृषि उपनिदेशक बिलासपुर डा. के.एस. पटियाल ने दी। उन्होंने बताया कि जिस गेहूं की बिजाई अक्तूबर-नवंबर माह में हो चुकी है उसमें इस रोग के फैलने की ज्यादा संभावना है, रोग का प्रकोप विशेषकर पेड़ों के आसपास उगाई गयी फसल व अधिक ठंड और नमी वाले मौसम में उग्र होता है। पीला रतुआ रोग के लक्षण पीले रंग की धारियों के रूप मे पत्त्तियों पर दिखाई देते हैं। यदि यह रोग कल्ले निकलने की अवस्था में या इससे पहले आ जाए तो फसल को भारी हानि होती है। पीली धारियां मुख्यतः पत्त्तियों पर ही पाई जाती है परंतु रोग के अधिक प्रकोप की व्यापक दशा में पत्त्तियों के आवरण, तनों एवं बालियों पर भी देखी जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए किसान जागरूक रहें तथा कहीं भी इस रोग के लक्षण दिखाई देने पर प्रभावित क्षेत्र में ही प्रोपीकोनाजोल (टिल्ट) १ मी.ली. दवाई का 1 ली. पानी में घोल बना कर छिड़काव करें। यह दवाई कृषि विभाग के सभी विक्रय केंद्रों पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी हेतु अपने नजदीकी कृषि विषयवाद विशेषज्ञ, कृषि विकास अधिकारी और कृषि प्रसार अधिकारी से संपर्क करें।
प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने आम बजट 2020 पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए कहा कि बजट में केंद्र सरकार द्वारा युवाओं का कोई ध्यान नही रखा गया है युवाओं को रोजगार के संसाधन जुटाने के बारे में कोई चर्चा नही हुई, इससे प्रतीत होता है कि भाजपा के पास युवाओं के लिए कोई विशेष नीति नहीं है, हिमाचल प्रदेश की जनता ने जिस तरह से बढ़ चढ़कर लोकसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में मतदान किया था उससे लोगों को सरकार से उम्मीद थी कि बजट में हिमाचल प्रदेश को विशेष पैकेज का तोहफा मिलेगा, पर केंद्र सरकार हिमाचलियों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई, केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने चुनाव जीतने के लिए लोगों से वायदा किया था कि सत्ता में आते ही वो हिमाचल प्रदेश में रेल लाइन का विस्तार करेंगे पर बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि आज वो केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री होने के बावजूद हिमाचल को कुछ भी दिलवाने में असमर्थ सिद्ध हुए हैं ,भाजपा के सत्ता में आने के बाद आज जनता का बैंकों के ऊपर से भी विश्वास उठ रहा है, बजट में भी साफ कहा गया है कि बैंक बन्द होने की स्थिति में लोगों के सिर्फ 5 लाख रुपये तक ही सुरक्षित रहेंगे। लोग आज असमंजस की स्थिति में हैं।
लाडली फाउंडेशन की बैठक का आयोजन जिला मुख्यालय में जिला अध्यक्षा अनीता शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें विशेष तौर पर लाडली फाउंडेशन के राज्य अध्यक्ष शालू एवं उपाध्यक्ष अनीता जसवाल ने शिरकत की। बैठक में महिला सशक्तिकरण के बारे में चर्चा की गई। राज्य अध्यक्ष शालू एवं उपाध्यक्ष अनिता जसवाल ने कहा कि भारत में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये सबसे पहले समाज में उनके अधिकारों और मूल्यों को मारने वाले उन सभी राक्षसी सोच को मारना जरुरी है जैसे दहेज प्रथा, अशिक्षा, यौन हिंसा, असमानता, भ्रूण हत्या, महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा, बलात्कार, वैश्यावृति, मानव तस्करी और ऐसे ही दूसरे विषय। लैंगिक भेदभाव राष्ट्र में सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक अंतर ले आता है जो देश को पीछे की ओर ढ़केलता है। भारत के संविधान में उल्लिखित समानता के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए महिलाओं को सशक्त बनाना सबसे प्रभावशाली उपाय है इस तरह की बुराईयों को मिटाने के लिये। बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, महिला हेल्पलाइन योजना ,उज्ज्वला योजना ,महिला शक्ति केंद्र ,पंचायती राज योजनाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। लाडली फाउंडेशन की घूमारवी इकाई की अध्यक्ष निशा कुमारी ने कहा कि गुड़िया हेल्पलाइन 1515, होशियार सिंह हेल्पलाइन 1090 महिला हेल्पलाइन 1091,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में पूरे प्रदेश में जागरूकता सेमिनार लगाए जाएंगे। इस मौके पर दीक्षा मेहता, ज्योति कुमारी, शालिनी शर्मा, पिंकी देवी, शिवानी, वासुदेव, अजय कौशल, नीतीश कुमार इत्यादि मौजूद थे।
दिल्ली कॉन्वेंट स्कूल ने एक बार फिर सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में बाजी मारी है। इस वर्ष भी दिल्ली कान्वेंट स्कूल ने अपने छात्रों को मिलिट्री व सैनिक स्कूल में भेजने का सिलसिला बरकरार रखा है। हाल ही में दिल्ली कान्वेंट स्कूल के छात्र सार्थक झा का मिलिट्री कॉलेज देहरादून में चयन अपने आप में ही क्षेत्र के लिए बड़े गर्व की बात है। इस सिलसिले को जारी रखते हुए इस वर्ष कक्षा पांच के चार छात्रों में क्षितिज, अर्नव ,कार्तिक, अक्षित का सैनिक स्कूल में चयन दिल्ली कान्वेंट स्कूल के सफलता अध्याय में एक नए पृष्ठ का शामिल होना हैं । स्कूल निदेशक डॉक्टर प्रवीण राजपूत ने बताया कि हर वर्ष स्कूल कक्षा पांचवीं के लिए विशेष कक्षाओं के आयोजन करता है जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को मिलिट्री स्कूल, सैनिक स्कूल व नवोदय विद्यालय के लिए छात्र तैयार करना है साथ ही साथ यह सफलता इस तरह के प्रयासों को ओर बल प्रदान करती है वहीं उन्होने बताया कि अपने छात्र सार्थक झा के लिए विद्यालय में विशेष टीम का गठन किया जिन्हें इंटरव्यू के लिए तैयार करना था। इस टीम में ढलियारा कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर कर्ण पठानिया, डीसीएस सुनहेत से डॉक्टर प्रवीण राजपूत, पूनम शर्मा, निशित शर्मा थे। इस में लगभग 20 छात्रों का साक्षात्कार करवाया गया। सार्थक झा का मिलिट्री कॉलेज देहरादून में चयन समूचे क्षेत्र के लिए महान उपलब्धि है। सभी चयनित छात्रों ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजन, स्कूल को दिया है।
सोलन जिला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बघेरी में 09 फरवरी 2020 को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए शिकायतों तथा मांगों संबंधी आवेदन 07 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। यह जानकारी उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी। केसी चमन ने कहा कि जनमंच की अध्यक्षता शहरी विकास, नगर नियोजन एवं आवास मंत्री सरवीण चौधरी करेंगी। जनमंच प्रातः 10।00 बजे आरंभ होगा। केसी चमन ने कहा कि इस जनमंच में नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत बघेरी, बेरछा, खिल्लियां, घोलोवाल, मस्तानपुर, करसोली, जोघों, कश्मीरपुर, बरूणा तथा जगतपुर की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनमंच के लिए अभी तक 12 मांगे व 14 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जनमंच के लिए मांगों तथा शिकायतों संबंधी आवेदन 07 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर 09 फरवरी के दिन जनमंच कार्यक्रम में चर्चा नहीं होगी। जनमंच कार्यक्रम में महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, जन धन योजना, बेटी है अनमोल योजना, डिजिटल राशन कार्ड, टीकाकरण इत्यादि विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। लोगों को न केवल इन कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी अपितु पात्र व्यक्तियों तक इन योजनाओं के लाभ भी पहुंचाएं जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि जन मंच में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुर्वेद विभाग तथा पशु पालन विभाग द्वारा निशुल्क जांच एवं दवा वितरण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। जन मंच में हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, विभिन्न राजस्व प्रमाण पत्र, मृदा स्वास्थ्य कार्ड इत्यादि भी जारी किए जाएंगे। कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पैंशन, विधिक सहायता, पूर्व सैनिकों को सहायता से संबंधित कागजी कार्यवाही भी पूरी की जाएगी। केसी चमन ने इन ग्राम पंचायतों के सभी निवासियों से आग्रह किया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बघेरी में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम का लाभ उठाएं।
प्रदेशाध्यक्ष सीटू हिमाचल प्रदेश विजेंद्र मेहरा ने कहा कि केंद्र सरकार का बजट पूरी तरह कर्मचारी व मज़दूर विरोधी है। सरकार की पूंजीपतियों व उद्योगपतियों से सीधी मिलीभगत है परिणाम स्वरूप पूरे सार्वजनिक क्षेत्र को बेचने के दरवाज़े इस बजट व इस से पहले जारी किए गए आर्थिक सर्वेक्षण ने खोल दिये हैं। रेलवे में 150 निजी रेलें चलाना, एलआईसी व एयर इंडिया को बेचना, बीएसएनएल में 90 हज़ार कर्मचारियों को वीआरएस के लिए मजबूर करना, बैंकों का मर्जर कर तेरह हज़ार ब्रांचों को बन्द करना व लाखों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की साज़िश रचना, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे सेवा क्षेत्र के बजट में भारी कमी, बंदरगाहों के निजीकरण की साज़िश ये सब उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने व उनकी मुनाफ़ाखोरी को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। इस से सरकारी क्षेत्र में लाखों स्थायी सरकारी नौकरियां खत्म होंगीं। ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस के नाम पर चौबालिस श्रम कानूनों को खत्म करके केवल चार श्रम संहिताएं बनाना स्थायी मजदूरों के संविदाकरण, ठेकाकरण, फिक्स टर्म रोजगार को जन्म देगा व उनकी सामाजिक सुरक्षा को खत्म करेगा। कॉरपोरेट टैक्स को मोदी सरकार ने वर्ष 2014 की तुलना में लगभग आधा करके नए उद्योगों को प्रोत्साहित करने के नाम पर 15 प्रतिशत करके उन्हें लाखों करोड़ रुपये का फायदा दिया है जबकि 7वें वेतन आयोग व 15वें भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिशों पर मजदूरों के वेतन को 21 हज़ार रुपये करने की मांग को सरकार ने बिल्कुल सिरे से खारिज कर दिया है। एनपीएस पर सरकार की खामोशी ने सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों की पोल खोल कर रख दी है। साफ नज़र आ रहा है कि यह सरकार किसके साथ है। शाइनिंग इंडिया व चमकते भारत के पूंजीपतियों व उद्योगपतियों के लिए लूट के सारे दरवाज़े खोल दिये गए हैं। सफरिंग इंडिया व तड़पते भारत के गरीबों,मजदूरों व कर्मचारियों का गला बुरी तरह घोंट दिया गया है। मोदीनोमिक्स व थालीनॉमिक्स की पोल खुल गयी है। यह बजट पूरी तरह पूंजीपति व उद्योगपति परस्त है। यह बजट गरीबों, मजदूरों व कर्मचारियों के लिए लॉलीपॉप व झुनझुना है।
शनिवार को वाई एन जी स्टूडियो पतलीकहुल के गायक सोनू ठाकुर का धमाका 2020 नाॅन स्टाॅप एलबम का विमोचन हिमाचल एकता मंच के चैयरमेन दीप लाल भारद्वाज व जय नाग धुम्बल प्रोडक्शन के मालिक नरेश कुमार ने किया। एलबम में सभी गीत कुल्लू के सराज क्षेत्र के हैं। गीतों की रचना स्वयं सोनू ठाकुर ने की है।इस गीत को योगी चौहान ने संगीत से संवारा है। बता दें इससे पहले सोनू ठाकुर की चौदह एलबम आ चुकी है। इसमें सोनू का देव गीत नारायण बहुत चर्चित रहा। यह एलबम म्यूज़िक राइडर्स युटयुव चैनल पर रिलीज हुई है। इस मौके पर संगीतकार निरज व योगी चौहान, दीप लाल भारद्वाज, नरेश कुमार, जय राम, रोहित खतरी, देवेन्द्र सोनी आदि मौजूद रहे। शीघ्र ही एलबम का विडियो भी रिलीज किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट की महत्वपूर्ण बैठक प्रधान सुखराम नड्डा की अध्यक्षता में मलोखर में हुई। महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि इस बैठक में ग्राम पंचायत छकोह के साथ की सभी पंचायतों के अलावा दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसी बैठक में 2003 के उस कानून का भी विरोध जताया गया, जिसके कारण लाखों कर्मचारी व पेंशनरों की पेंशन व सैलरी पर विपरीत असर पड़ेगा। बैठक में सुखराम नड्डा ने बताया कि सन् 2003 के बाद के कर्मचारियों को भी पेंशन का लाभ मिलना चाहिए। बैठक में सभी सदस्यों ने प्रदेश विद्युत बोर्ड से आग्रह किया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रदेश सरकार की तर्ज पर महंगाई भत्ते की किश्त जारी करने का आग्रह किया। छकोह के साथ की पंचायतों के अलावा मांगल के इलाके से भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी हाजिरी दर्ज करवाई। इस अवसर पर सीता राम,परसराम शर्मा, लछु राम, मस्तराम, प्रेमचंद कौंण्डल, हरीमन, परस राम ठाकुर, रतन चौधरी, प्रेम केशव, तुलसीराम, चेतराम, कमलेश चौहान, नंदलाल ठाकुर, नंदलाल कपलास सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
कांग्रेस सेवादल के हमीरपुर जिला संयोजक राजीव चोपड़ा ने शनिवार को भाजपा में शामिल होकर कांग्रेस को करारा झटका दिया है। हमीरपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा की मौजूदगी में राजीव चोपड़ा को विधिपूर्वक भाजपा में शामिल कर लिया गया। बलदेव शर्मा ने उन्हें भाजपा का पटका पहनाया और स्वागत किया। राजीव चोपड़ा ने भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस को त्यागने का फ़ैसला लिया है। जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही कांग्रेस के कुछ लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
जिला मंडी की उप मंडल करसोग के पागना के गोड़न गांव की बेटी अंजना ठाकुर ने बिजली के करंट के कारण हुई दुर्घटना में दायाँ हाथ खोने के बावजूद जिंदगी से हार नहीं मानी। मुश्किलों से बाएं हाथ से लिखना सीखा। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से अब वनस्पति शास्त्र में एमएससी करते हुए पहले प्रयास में वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की कठिन परीक्षा उत्तीर्ण कर जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए चयनित हुई है। असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के लिए राज्य परीक्षा ‘सेट’ वह पहले ही पास कर चुकी है। अंजना का सपना है प्रोफेसर बनना। शिक्षा सुरेश भारद्वाज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैज़ल, कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार और वनस्पति शास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. देसराज ठाकुर ने अंजना ठाकुर की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि उन्हें प्रदेश की इस प्रतिभाशाली बेटी पर गर्व है। वह अपने सपने अवश्य पूरे करेगी। विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद (ईसी) के सदस्य एवं विकलांगता मामलों के नोडल अधिकारी प्रो.अजय श्रीवास्तव ने बताया कि आईआरडीपी परिवार की इस छात्रा ने दसवीं कक्षा से लेकर बीएससी तक हमेशा 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। आजकल वह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विद्योत्तमा गर्ल्स हॉस्टल में रहती है। मंडी जिला की उप तहसील पांगणा के गांव गोड़न की रहने वाली अंजना जब करसोग कॉलेज में बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा थी, उसी दौरान करंट लगने के हादसे से उसका पूरा दायां हाथ काटना पड़ा। इस कारण उसकी पढ़ाई पर भी असर पड़ा और एक वर्ष का नुकसान हुआ। उसने जिंदगी के इस भयावह मोड़ को एक चुनौती माना और बाएं हाथ से लिखना सीखा। परिवार में मां चिंतादेवी, पिता हंसराज और बड़े भाई गंगेश कुमार ने हमेशा हौसला बढ़ाया। अंजना बताती है कि सीएसआईआर की जेआरएफ परीक्षा को भी उसने एक चुनौती की तरह देखा। रोज़ कई घन्टे की तैयारी की ताकि अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ने के लिए यह पड़ाव पार कर सके। अब विश्वविद्यालय और कॉलेज में सहायक प्रोफेसर बनने की पात्रता उसके पास आ गई है और पीएचडी में दाखिला भी आसान हो गया है। उमंग फाउंडेशन और डिसएबल द स्टूडेंट्स एंड यूथ एसोसिएशन (डीएसवाईए) से जुड़ी अंजना जेआरएफ में अपनी कामयाबी का श्रेय अपने शिक्षकों के आशीर्वाद को देती है। उसका कहना है कि दृढ़ संकल्प के साथ की गई कड़ी मेहनत रंग अवश्य लाती है।
हरलोग में व्यापारी वर्ग एवम टैक्सी ऑपरेटरों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से पंचायत प्रधान कमलेश ठाकुर ने उपस्थिति दी। बैठक में हरलोग से सम्बंधित समस्याओं के ऊपर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि व्यापारी वर्ग एवम टैक्सी ऑपरेटरों के उत्थान के लिए एक संयुक्त मण्डल बनाना अत्यंत आवश्यक है। उसके तुरन्त पश्चात बैठक में सर्वसम्मति से मेहर चन्द को संयुक्त मण्डल का अध्यक्ष चुना गया। सचिव पद के लिए पवन को चुना गया। सलाहकार पद के लिए मान सिंह चन्देल को सर्वसम्मति से चुना गया, राकेश पाठक, संजीव कुमार, दिनेश कुमार, रणवीर सिंह, देश राज, महंत राम को सदस्य चुना गया।
बिलासपुर में उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल की अध्यक्षता में वाल्मिकी समुदाय की समस्याओं के निवारण के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला वाल्मिकी सभा बिलासपुर की ओर से प्रधान अशोक कुमार मौजूद रहे। प्रैस को जारी बयान में प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि लंबे समय से चली आ रही वाल्मिकी समुदाय की दिक्कत एवं परेशानियों के समाधान को लेकर उन्होंने उपायुक्त बिलासपुर से समय की मांग की थी जिसके तहत इस बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि बिलासपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में वाल्मिकी समुदाय के लोगों के पास रहने के लिए जमीन तक नहीं है, उन्हें नियमानुसार भूमि अलाट की जाए तथा राजस्व रिकार्ड में भी जोड़ा जाए। उन्होंने बताया इस समुदाय के लोगों को जाति और हिमाचली प्रमाणपत्र बनाने में परेशानियों से जूझना पड़ता है, बिना इसके लोगों को सरकार की योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समुदाय से एक परिवार ऐसा भी है जो भाखड़ा विस्थापित होने के साथ भूमिहीन भी है। किराए के मकानों में अपना जीवन यापन कर रहे इस परिवार को कम से कम दो बिस्वा भूमि प्राथमिकता के तौर दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वाल्मिकी समुदाय के जो लोग किराए पर रह रहे हैं उन्हें सरकार की ओर से भूमि प्रदान की जाए ताकि वे अपना मकान बनाकर जीवन जी सके। इसके अलावा सफाई कार्य का निजीकरण बंद होना चाहिए व ठेका प्रथा पर अंकुश लगाया जाना चाहिए। अशोक कुमार ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि बिलासपुर में बन रहे एम्स प्रोजेक्ट में वाल्मिकी समुदाय के पढ़े लिखे युवक एवं युवतियों को भी प्राथमिकता के आधार पर रोजगार प्रदान किया जाए। उन्होंने बताया कि उपायुक्त बिलासपुर ने उनकी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
तहसीलदार बिझड़ी प्रेम सिंह भाटिया 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गए हैं। सेवानिवृति के अवसर पर एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार की मौजूदगी में तहसील स्टाफ़ व अन्य लोगों द्वारा उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई। प्रेम सिंह भाटिया बिझड़ी से पहले जिला बिलासपुर के कौल डैम में फरबरी 2012 से बतौर नायब तहसीलदार अपनी सेवायें दे रहे थे ।पांच वर्ष चार महीने नायब तहसीलदार के रूप में सेवाए देने के बाद उन्हें तहसीलदार प्रमोट करके बिझड़ी तहसील का कार्यभार सम्भालने की जिम्मेवारी मिली थी । प्रेम सिंह भाटिया नें 1982 से पटवारी के रूप में अपना करियर शुरू किया था ।पटवारी की नौकरी करने के साथ साथ ही उन्होंने अपनी पढाई इग्नू के माध्यम से जारी रखी तथा 1989 में वे कानूनगो के रूप में सेवाए प्रदान करने लगे भाटिया नें अपने सम्बोधन में कहा कि सेवाकाल के दौरान उन्हें ढट्वाल के लोगों का भरपूर सहयोग व प्यार मिला जिसके वे सदैव आभारी रहेंगे।
प्रदेश सरकार द्वारा आम लोगों के कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कार्यान्वित किए गए विशेष प्रचार अभियान के तहत पूजा कलामंच बाड़ीधार सरयांज के कलाकारों ने आज नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत बघेरी में कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जहां लोगों का मनोरंजन किया वहीं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान की। कलाकारों ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए 8,000 उम्मीदवारों को पंजीकृत किया गया है। योजना के अंतर्गत अब तक 7627 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। कलाकारों ने बताया कि योजना के तहत 18 से 35 वर्ष तक के बेरोजगार युवक-युवतियों को लैब तकनीशियन, प्रोडक्शन अथवा मशीन ऑपरेटर, मेडिकल सेल्ज रिप्रेजेन्टेटिव, क्वालिटी कन्ट्रोल केमिस्ट इत्यादि के लिए 3 से 5 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। कलाकारों ने लोगों को योजना का लाभ लेने का तरीका एवं जरूरी दस्तावेजों की जानकारी भी प्रदान की। कलाकारों ने लोगों को बताया कि प्रदेश में 26 हजार युवाओं को लघु अवधि का कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रदेश के 38 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। 3000 युवाओं को विभिन्न ट्रेड्स में प्रशिक्षण के लिए पंजीकृत किया गया है। कलाकारों ने नुक्कड़ ‘ठगड़े री सीख’ के माध्यम से बताया कि प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन के तहत वृद्धावस्था पैंशन की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया गया है। वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1300 रूपये से बढ़कार 1500 रूपये की है। सामाजिक सुरक्षा पैंशन को 750 रुपये से बढ़ाकर 850 रुपये किया गया है। कलाकारों ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पैंशन के लिए पात्र व्यक्ति जिला कल्याण अधिकारी या तहसील स्तर पर तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बघेरी के प्रधान विजय कुमार, उप प्रधान राम प्रकाश, वार्ड सदस्य निर्मला रानी, दर्शना कौर, पोला देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
राज्य में महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आरम्भ की गई हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत अब तक 02 लाख 62 हजार से अधिक पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कुनेक्शन उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। यह जानकारी आज प्रदेश सरकार द्वारा आम लोगों के कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा धर्मपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत चामियां तथा गनोल में प्रदान की गई। विशेष प्रचार अभियान के तहत सप्तक कला मंच के कलाकारों ने लोगों को अवगत करवाया कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत पात्र परिवारों को लगभग 3500 रुपए मूल्य की किट निःशुल्क प्रदान की जाती है। पात्र परिवारों को गैस कुनेक्शन, चूल्हा, भरा हुआ गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, सुरक्षा पाईप इत्यादि निःशुल्क प्रदान की जाती हैं। लोगों को अवगत करवाया गया कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को एक अतिरिक्त रिफिल्ड सिलेण्डर देने का प्रावधान भी किया गया है। इस निर्णय से दो लाख से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे। कलाकारों ने समूह गान ‘गांव में विकास की धारा’ के माध्यम से मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 आरम्भ की गई है। यह हेल्पलाइन रविवार को छोड़कर सप्ताह के 06 दिन सुबह 7.00 बजे से रात 10.00 बजे तक कार्य कर रही है। कलाकारों ने बताया कि अनुवर्ती कार्यक्रम के माध्यम से अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग के व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 35 हजार से कम हो तथा जिन्होंने आईटीआई या किसी अन्य प्रशिक्षण केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त किया हो, को स्वावलंबी बनाने के लिए सिलाई मशीन व उपकरण खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। अक्षिता कला मंच के कलाकारों ने कुनिहार विकास खंड की ग्राम पंचायत देवरा में आम जन को महिला कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी। लोगों को बताया गया कि बेसहारा लड़कियों के विवाह के लिए आरम्भ की गई मुख्यमन्त्री कन्यादान योजना के तहत अनुदान राशि को 40,000 रुपए से बढ़ाकर 51,000 रुपए कर दिया गया है। अब तक 8206 पात्र कन्याओं को इस योजना के तहत लाभान्वित किया गया है। लोगों को बताया गया कि महत्वाकांक्षी बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत बी.पी.एल परिवार की बालिका को दी जाने वाली एकमुश्त अनुदान राशि को 10,000 रुपए से बढ़ाकर 12,000 रुपए कर दिया गया है। कलाकारों ने इस अवसर पर लोगों को प्रधानमन्त्री मातृ वन्दना योजना, महिला स्वरोजगार सहायता योजना सहित सौर सिंचाई योजना एवं प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। लोगों को अवगत करवाया गया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाल ही में नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की इन्ट्रा स्टेट पीडीएस राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना का शुभारंभ किया है। अब उपभोक्ताओं को बार-बार अपना डिपू बदलवाने की आवश्यकता नहीं होगी। उपभोक्ताओं के लिए फोर्टिफाईड गेंहू आटा उपलब्ध करवाने की योजना भी आरंभ की गई है। इस आटे में आयरन फोलिक एसिड और विटामिन बी12 जैसे पोषक तत्व हैं। यह आटा प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्यवर्धन के लिए सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत देवरा की प्रधान अंजना ठाकुर, उप प्रधान अमर सिंह ठाकुर, पंचायत सचिव सावित्री देवी, वार्ड सदस्य हेमराज शर्मा, ताराचंद, संतोष देवी, ग्राम पंचायत चामियां की प्रधान लीला सिंह, उप प्रधान टीका राम, पंचायत सचिव रमा देवी, महिला मंडल प्रधान उमा देवी, वार्ड सदस्य मोहन लाल, मीरा देवी, ग्राम पंचायत गनोल के प्रधान निर्मल शर्मा, पंचायत सचिव पूनम ठाकुर, वार्ड सदस्य मोहन लाल, कमलेश, बिमला शर्मा तथा शांता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।
घनागुघाट ग्राम पंचायत में प्रधान धनी राम रघुवंशी की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। वहीँ बैठक में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को कुष्ठ रोग निवारण दिवस के रूप में आयोजित किया गया। पंचायत प्रधान धनी राम रघुवंशी ने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि जिस प्रकार हमने अपनी पंचायत को चेचक और पोलियो रोग से मुक्त कर दिया है उसी प्रकार अब हमे इस पंचायत को कुष्ठ रोग से भी मुक्त करना है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ता गांव गांव में कुष्ठ रोग के बारे में लोगों को जागरुक कर रहे हैं और कुछ रोग के लक्षणों से अवगत करवा रहे हैं यदि किसी भी व्यक्ति को किसी संदिग्ध कुष्ठ रोगी का पता चलता है तो वह तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। इस दौरान पंचायत प्रधान धनी राम रघुवंशी ने उपायुक्त सोलन का संदेश पढ़कर सुनाया व उपस्थित लोगों को शपथ दिलवाई इस अवसर पर आशा वर्कर गीता देवी,हीरादेई,पंचायत सचिव बलदेव ठाकुर,जोगिंदर,जगदीश, कमलेश कुमार,हेमन्त कुमार,ज्ञान चंद,प्रेम चंद उपस्थित रहे।
थाना हमीरपुर के अंतर्गत गांव चलोखर का साहिल जिसकी उम्र 18 वर्ष रंग सांवला है । 22 जनवरी से वो घर से लापता है। साहिल के पिता अजीत कुमार ने थाना हमीरपुर में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनके अनुसार साहिल 22 जनवरी को नीली पेंट और काली जैकट पहन रखी थी। उसके पिता ने पुलिस से अपने बेटे साहिल को जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है। अगर किसी को साहिल के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो हमीरपुर थाने में या दूरभाष नंबर 01972-224306 पर संपर्क करें।
व्यास उत्सव मेला 2020 का विधिवत समापन हो गया। समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी व मैनेजर कोपरेटिव बैंक मीरा भोगल ने शिरकत की। व्यास उत्सव आयोजन समिति के चेयरमैन चमन गुप्ता, अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, विजयराज, अविनाश कपूर ने उन्हें शॉल, टोपी, स्मृति चिन्ह व व्यास जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। व्यास उत्सव के अंतिम दिन मिस्टर व्यास व मिस व्यास प्रतियोगिता का परिणाम निकाला गया। जिसमें निखिल चौधरी मिस्टर व्यास व मनीषा को मिस व्यास चुना गया। वहीं सुशांत शर्मा प्रथम रनरअप मिस्टर व्यास व विकास शर्मा द्वितीय रनरअप मिस्टर व्यास रहे। वहीं कनुप्रिया प्रथम रनरअप मिस व्यास व सुमेधा द्वितीय रनरअप मिस व्यास चुनी गई। इसके अलावा मिस्टर हैंडसम शिवम, मिस्टर पब्लिक चुआईस राकेश शर्मा, मिस्टर कॉन्फिडेंस अश्वनी, मिस्टर मोटिवेटर राकेश,मिस्टर हरफनमौला रोहित भाटिया को चुना गया। इसके अलावा मिस्टर मिस्टर व्यास व मिस व्यास प्रतियोगिता की शॉ स्टॉपर आक्षी कालिया को मिस लिटल चैम्प से नवाजा गया। व्यास उत्सव मेले में रैफल ड्रॉ भी निकाला गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार टीवी रसीद नम्बर 344, द्वितीय पुरस्कार मोबाइल 754, तृतीय पुरस्कार ब्लूटूथ स्पीकर 487, चतुर्थ पुरस्कार इंडक्शन चूल्हा 218 व पांचवा पुरस्कार रूम हीटर 251 नम्बर रसीद को निकला। व्यास नगर समिति के अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप ने बताया कि जिसको भी ये पुरस्कार निकले है वह एक हफ्ते के अंदर समिति से पुरस्कार प्राप्त कर सकते है। इस अवसर व्यास उत्सव आयोजन समिति के चेयरमैन चमन गुप्ता, व्यास नगर समिति के चेयरमैन विजयराज उपाध्याय, अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, जिला खेल अधिकारी प्रदीप कालिया, चीफ कंट्रोलर अविनाश कपूर, तरुण टाडू, राज कुमार, लोकेश कौशल, कृष्णकांत, गोपाल शर्मा, पुरषोतम शर्मा, सुशील पुंडीर, विनोद कौशल, प्रवक्ता कर्ण चन्देल, मुनीश मोंटू आदि उपस्थित रहे।
स्वर्ण एजुकेशनल एण्ड वैलफेयर ट्रस्ट (सेवा) के सौजन्य से सोलन शहर में वृद्ध महिलाओं की देखभाल के लिए चलाए जा रहे डे केयर सेंटर ‘खुशी’ में आज बुजुर्ग महिलाओं द्वारा सोलन के जिला कल्याण अधिकारी बीएस ठाकुर को उनकी सेवानिवृति की पूर्व संध्या पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के सचिव एवं विशेष सचिव कृषि राकेश कंवर एवं उनकी धर्मपत्नी सुप्रसिद्ध लेखिका मीनाक्षी चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। राकेश कंवर ने इस अवसर पर कहा कि बीएस ठाकुर ने सोलन में जिला कल्याण अधिकारी के पद पर कार्य करते हुए न केवल विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी तरीके से कार्यान्वित किया अपितु जिला के वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए वे सदैव तत्पर रहे। उन्होंने कहा कि खुशी डे केयर सेंटर की कार्यप्रणाली को प्रभावी बनाने और यहां बुजुर्ग महिलाओं की सहायता के लिए बीएस ठाकुर ने सदैव प्रशंसनीय कार्य किया। विशेष सचिव कृषि ने कहा कि जीवन की संध्या में पहुंचे वृद्धजनों ने अपने सम्पूर्ण जीवन में विभिन्न कार्यों का अनुभव प्राप्त किया है। इनका यह अनुभव जहां उनके परिवार की अमूल्य धरोहर है वहीं इससे युवा पीढ़ी विशेष रूप से लाभान्वित हो सकती है। उन्होंने कहा कि अनुभव से प्राप्त सीख जटिल से जटिल समस्याओं को पलभर में हल करने का सरलतम साधन है। उन्होंने खुशी डे केयर सेंटर में आने वाली सभी बुजुर्ग महिलाओं से आग्रह किया कि वे अनुभव से प्राप्त अपने ज्ञान को युवाओं के साथ सांझा करें। प्रख्यात लेखिका मीनाक्षी चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि डे केयर सेंटर खुशी ऐसा पहला केंद्र है जो पूर्ण रूप से बुजुर्ग महिलाओं को समर्पित है। उन्होंने कहा कि गत 05 वर्षों में इस केंद्र से सोलन की अनेक बुजुर्ग महिलाएं किसी न किसी रूप में जुड़ी रही हैं। यह केंद्र जहां समाज की रीढ़ कही जाने वाली बुजुर्ग महिलाओं को गुणवत्तायुक्त समय बिताने के लिए मंच प्रदान करता है वहीं इसके माध्यम से इनकी अनेक समस्याओं का समाधान भी होता है। उन्होंने कहा कि खुशी डे केयर सेंटर में 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की महिलाएं बातचीत के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़ी भी रहती हैं। यह सेंटर वृद्ध महिलाओं को अनुभव सांझा करने का सशक्त मंच उपलब्ध करवाता है। रविवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य दिनों में सेंटर प्रातः 11 बजे से सांय 5 बजे तक खुला रहता है। महिलाओं की देखभाल के लिए सेंटर में कर्मचारी भी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह सेंटर वर्ष, 2007 से पंजीकृत सेवा ट्रस्ट महिलाओं को स्तन कैंसर और इसके इलाज के विषय में जागरूक करने के साथ-साथ अन्य बीमारियों के संबंध में जानकारियां उपलब्ध करवाता है। 31 जनवरी, 2020 को सेवानिवृत हो रहे जिला कल्याण अधिकारी बीएस ठाकुर ने कहा कि समाज की बुजुर्ग महिलाओं से प्राप्त सम्मान उनके लिए अमूल्य है और वे इसे ताउम्र याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि सोलन जिला में कार्यरत विभिन्न उपायुक्तों विशेषकर राकेश कंवर के सुयोग्य मार्गदर्शन में जिला के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश में सोलन जिला हिमाचल का ऐसा पहला जिला बन गया है जहां पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन पूर्ण रूप से डाकघर के खातों के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वे सदैव समाज के वरिष्ठ नागरिकों एवं खुशी डे केयर सेंटर की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे। बीएस ठाकुर से 35 वर्षों से अधिक की सरकारी सेवा के उपरांत 31 जनवरी, 2020 को सेवानिवृत हो रहे हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलाएं तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
डॉ वाईएस परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के व्यवसाय प्रबंधन विभाग द्वारा ग्रामीण युवाओं के लिए उद्यमिता पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य उन उद्यमियों को विकसित करना है जो कृषि व्यवसाय और ग्रामीण उद्यमों के क्षेत्रों में रोजगार पैदा कर सके। प्रशिक्षण में सिरमौर जिला के बीस युवाओं ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के विस्तार शिक्षा के पूर्व निदेशक डॉ ओपी शर्मा समारोह के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने प्रतिभागियों के साथ अपने बहुमूल्य अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि किसानों के उद्यमशील विचारों को विकसित करना और उन्हें सर्वोत्तम तकनीकी संसाधन उपलब्ध करना महत्वपूर्ण है। व्यवसाय प्रबंधन विभाग के प्रोफेसर डॉ केके रैना ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण युवाओं के व्यावसायिक विचारों को आगे ले जाने और सीखने का माहौल प्रदान करते हैं। व्यवसाय प्रबंधन विभाग किसानों के कल्याण के लिए इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है और यह कार्यक्रम इन प्रशिक्षणों की श्रृंखला में दूसरा है। प्रशिक्षण का समन्वय विभाग की संकाय नीना घोंगरोकता द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में विभाग के संकाय और छात्रों ने भी भाग लिया।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 जनवरी, 2020 को 11 केवी लवीघाट फीडर के अंतर्गत विद्युत लाइनों के आवश्यक रखरखाव कार्य के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित की जाएगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता दिनेश ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 31 जनवरी को दोपहर 02.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक सपरून, गुरूद्वारा तथा डाक घर व इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों को आरम्भिक शिक्षा से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में कारगर कदम उठाए गए हैं। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध सप्तक कलामंच के कलाकारों ने आज धर्मपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत चम्मो तथा जाबली में आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रमों में दी। कलाकारों ने बताया कि अटल वर्दी योजना के तहत पहली कक्षा से जमा दो कक्षा के 9 लाख से अधिक विद्यार्थियों को निःशुल्क स्मार्ट वर्दी के दो-दो सेट उपलब्ध करवाए गए हैं। कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह का गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जहां मनोरंजन किया वहीं आम लोगों के कल्याण के लिए कार्यान्वित की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की। कलाकारों ने नुक्कड़ ‘आउं चलां स्कूल’ के माध्यम से अटल वर्दी योजना, मेधा प्रोत्साहन योजना, अखण्ड शिक्षा ज्योति, मेरे स्कूल से निकले मोती योजना की जानकारी प्रदान की। लोगों को बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा पहली, तीसरी, छठी व नौवीं कक्षा के विद्यार्थियांे को स्कूल बैग वितरित किए जा रहे हैं। योजना के तहत 2.56 लाख विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित करने का प्रावधान किया गया है। सोलन जिला में वर्ष 2019-20 में 17695 विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए गए हैं। कलाकारों ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को जमा दो तथा स्नातक के उपरान्त प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए मेधा प्रोत्साहन योजना आरम्भ की गई है। योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों को मेडिकल और इंजीनियरिंग सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए एक लाख रुपये प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। अक्षिता लोक कलामंच कहलोग के कलाकारों ने कुनिहार विकास खंड की ग्राम पंचायत बातल तथा चम्यावल में विकास गीत ‘गांव में विकास की धारा’ के माध्यम से प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कलाकारों ने बताया कि प्रदेश की 3740 राजकीय पाठशालाओं में प्री-प्राइमरी कक्षाएं आरम्भ की गई है। इन कक्षाओं में 47 हजार बच्चों का नामांकन किया गया है। कलाकारों ने बताया कि 114 महाविद्यालयों में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है तथा शेष 23 महाविद्यालयों में यह सुविधा प्रदान की जा रही है। कलाकारों द्वारा इस अवसर पर लोगों को प्रधानमन्त्री मातृ वन्दना योजना, महिला स्वरोजगार सहायता योजना सहित सौर सिंचाई योजना एवं प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत चम्यावल के प्रधान परविंद्र ठाकुर, उप प्रधान धर्मपाल, पंचायत सचिव बाबू राम, वार्ड सदस्य देवकी देवी, किरपा राम, पार्वती, कृष्णा देवी, ग्राम पंचायत बातल के प्रधान रतन लाल, उप प्रधान नरेंद्र रांगड़, ग्राम पंचायत चम्मो की प्रधान डिम्पी धीमान, पंचायत सचिव राज कुमार, वार्ड सदस्य रविंद्र सिंह, पूर्ण चंद, लता देवी, अनुराधा, ग्राम पंचायत जाबली के उप प्रधान विनय, वार्ड सदस्य जयदेव अत्री, रूबिन कुमार, यशोधा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि वर्ष 2022 तक हिमाचल प्रदेश के सभी किसान प्राकृतिक खेती अपनाएं। अभी तक राज्य में 50 हजार से अधिक किसान प्राकृतिक खेती अपना चुके हैं। वर्ष 2020 में 02 लाखों किसानों को प्राकृतिक खेती के अधीन लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध पूजा कलामंच के कलाकारों ने आज नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत कुण्डलू तथा मलहैणी में उपस्थित जनसमूह को गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रदान की। कलाकारों ने बताया कि सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती में सोलन जिला के पांचों विकास खंडों में अब तक 4456 किसानों को किसान जागरूकता शिविरों के माध्यम से प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए जागरूक किया गया है। 2742 किसानों ने प्राकृतिक खेती को अपनाया है तथा इसे जिले का 93.34 हैक्टेयर क्षेत्र प्राकृतिक खेती के अंतर्गत लाया जा चुका है। लोगों को बताया गया कि प्राकृतिक खेती सोलन विकास खंड में 550, कंडाघाट विकास खंड में 500, धर्मपुर विकास खंड में 576, कुनिहार विकास खंड में 526 तथा नालागढ़ विकास खंड में 590 किसान प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। लोगों को बताया गया कि प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से देसी गाय क्रय करने पर 25 हजार रुपये तथा गौशाला के लिए 80 हजार रुपये का उपदान प्रदान कर रही है। लोगों को बताया गया कि प्राकृतिक खेती सभी के लिए सुरक्षित है तथा इससे भूमि का उपजाऊपन भी बना रहता है। देसी गाय के गोबर एवं गौमूत्र से एक किसान प्राकृतिक खेती कर सकता है। देसी प्रजाति के गौवंश के गोबर एवं मूत्र से जीवामृत, घनजीवामृत तथा जामन बीजामृत बनाया जाता है। इनका खेत में उपयोग करने से मिट्टी में पोषक तत्वों की वृद्धि के साथ-साथ जैविक गतिविधियों का विस्तार होता है। इस विधि से खेती करने वाले किसान को बाजार से किसी प्रकार की खाद और कीटनाशक रसायन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है। कलाकारों ने बताया कि सरकार किसान हित को ध्यान में रखकर अनेक कृषक हितैषी योजनाएं कार्यान्वित कर रही है। लोगों को बताया गया कि प्रदेश सरकार किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर 03 लाख रुपये तथा पावर टिल्लर के लिए 25 हजार रुपये का उपदान प्रदान कर रही है। कलाकारों ने बताया कि उद्यमियों को आकर्षित करने तथा उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए नई औद्योगिक निवेश नीति बनाई गई है। दस्तकारों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री दस्ताकर योजना के तहत परंपरागत दस्तकारों को 30 हजार रूपये तक के उपकरण या औजार खरीदने पर 75 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है। योजना के तहत वित्त वर्ष 2019-20 में 50 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। कलाकारों ने समूह ‘गांव में विकास की धारा’ के माध्यम से महिला स्वरोजगार सहायता योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना तथा बेटी है अनमोल योजना की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुण्डलू के प्रधान श्याम लाल, उप प्रधान ओम प्रकाश, वार्ड सदस्य श्याम लाल, अनीता, दसोदा, रेनु शर्मा, रोशन लाल, देशराज, निर्मला देवी, जगदीश चंद, मीना देवी, पंचायत सचिव गुरदयाल, ग्राम पंचायत मलहैणी की प्रधान राजकुमारी, उप प्रधान राजकुमार, वार्ड सदस्य राम किशन, रंजीत सिंह, रामकली सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक स्कूल बंदला में वीरवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया । प्रधानाचार्य नीरज पालीवाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में शिक्षा उपनिदेशक निरीक्षण प्रकाश चंद धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की। समारोह में स्कूल के छात्र -छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांधा। मुख्यातिथि ने स्कूल के मेधावी बच्चों को ईनाम देकर पुरस्कृत किया। शैक्षणिक क्षेत्र में ज्योति, ललिता, अर्पित, सुनील, आशीष, शिवानी, ज्योति, स्मृति, पूनम व नैन्सी आदि विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कृतिका, किरण, निशा, कृष्णा, कंगना, संजना, जागृति, रमा, नेहा, बलबीर, धीरज, तानिया, ज्योति आदि को पुरस्कृत किया जबकि खेलकूद में देवीलाल, आदित्य, सन्नी, अजय, रमन, रमा, नेहा, अरूण, अंकित आदि को पुरस्कृ त किया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे गणेश बंदना, एक्शन सॉग, राजस्थानी नृत्य, सामूहिक गान की प्रस्तूति की गई । पर्यावरण बचाओ और मोबाइल के दुष्प्रभाव पर प्रस्तूति देकर विद्यार्थियों को जागृत किया। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्षा निशा देवी, ग्राम पंचायत प्रधान जयपाल, प्रधानाचार्य प्रदीप ठाकुर, मुख्याध्यापक सिहड़ा सुरेंद्र धर्माणी, बीडी अध्यक्षा कमलेश शर्मा, चुनीलाल, चंदन शर्मा, बच्चों के अभिभावकगण और स्थानीय जनता भी मौजूद रही।
बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर पाठशाला मेन मार्किट में गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।। माँ सरस्वती के पूजन अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसके बाद दिव्य मंत्रोचारण के साथ हवन विधान को सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर उपस्थित बच्चो के अविभावकों सहित बच्चों ने हवन में आहुतियां डाली। इस दौरान छोटे बच्चों का सनातन परंपरानुसार विधि विधान के साथ विद्यारम्भ संस्कार किया गया, जिसमें बच्चों के जीवन मे माँ सरस्वती से सौभाज्ञ प्राप्ति की कामना की गई। इस अवसर पर स्कूल से एक शोभायात्रा भी निकाली गई जो कि पतंजली योगपीठ से जुड़े हुए शिक्षिको के घरों में जाकर वहां से रामायण ग्रंथ को लेकर वापिस स्कूल लौटी। इस शोभा यात्रा में सभी बच्चों सहित अविभावकों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। स्कूल प्रबंधक सुरेश चौधरी ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी । वहीं, प्रिंसिपल ने भी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक सुरेश चौधरी सहित प्रिंसिपल रंजना शर्मा व अन्य शिक्षिकाएं , स्वप्न छाया, लीना, मीनाक्षी, प्रोमिला,मेघा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में बच्चों के अविभावक भी उपस्थित रहे। समापन पर बच्चों सहित सभी को मां सरस्वती के आशीर्वाद युक्त दिव्य प्रसाद वितरण किया गया।
बिलासपुर जिला में शिको काई कराते इंटरनेशनल इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त ब्रिज कराते अकैडमी के द्वारा शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल दसमल में कलर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन अकादमी के तकनीकी निदेशक सेंसाई बृजलाल चौहान व अन्य प्रशिक्षक कपिल गारला तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कुमार शर्मा व अन्य प्रशिक्षकों की मौजूदगी में किया गया जिसमें 7 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया और ग्रेडिंग परीक्षा पास की । सेंसाई बृजलाल चौहान ने बताया की शिवानी, ऋषिका, विवेक राही, कर्तव्य ,अभिनव ठाकुर, वरुण शर्मा व अरुण कुमार ने येलो बेल्ट प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा के आयोजन का उद्देश्य लोगों में मार्शल आर्ट को बढ़ावा देना तथा बच्चों और युवाओं में शारीरिक स्वास्थ्य तथा शारीरिक क्षमता आत्मरक्षा और खेल के रूप में जागरूकता लाना रहा है । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कुमार शर्मा जी ने बच्चों को सर्टिफिकेट और बेल्ट देकर सम्मानित किया तदोपरांत बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ सबको बधाई दी संसाई बृजलाल चौहान ने अकादमी के सभी पदाधिकारी व बच्चों के अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए हंसी भारत शर्मा चीफ इंस्ट्रक्टर/एग्जामिनर एंड टेक्निकल निदेशक एस० के० के० आई० का भी आभार व्यक्त किया।
सड़कें किसी भी क्षेत्र की भाग्य रेखा होती है, हर गांव के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिले इसके लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। विधानसभा सदर बिलासपुर में लोगों को बेहतर सड़क सुविधा प्राप्त करवाने के लिए 90 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे है। यह बात विधायक सुभाष ठाकुर ने प्रधानसमंत्री सड़क सुविधा योजना के तहत कुनाला से कोलहवीं सड़क के भूमि पूजन के उपरांत जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लगभग 14-15 वर्ष इस सड़क का कार्य लम्बित पड़ा था जिससेे गांव के लोगों को कठिनाइयों का सामान करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि कुनाला से कोलहवीं लगभग 630 मीटर सड़क के लिए लगभग 41 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे और इसके निर्मित हो जाने से कोहलवीं गांव मुख्य सड़क से जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव कोलहवीं के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, स्वास्थय, शिक्षा एवं सड़क प्राथमिकता से उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहा है। उन्होंन सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिए की सड़क निर्माण के साथ-साथ डंगें भी लगाए जाए और यह भी ध्यान रखे कि इससे लोगों की भूमि को कोई भी नुकसान न पहुचें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के हित के लिए कार्य कर रही है ताकि सभी वर्ग प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो सके। उन्होंने अपरडूगली नई सड़क निर्माण के लिए 2 लाख रुपये भी स्वीकृत किए। इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अशीष डीलों, स्थानीय प्रधान प्यारे लाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश ठाकुर, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण वी.एन. पराशर के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन एवं केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रूड़की के सौजन्य से जिला में बहु आपदा भवन निर्माण प्रणाली के विषय में दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त सोलन केसी चमन ने किया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण तथा जेपी विश्वविद्यालय के 30 अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि भूकंप की दृष्टि से सोलन जिला जोन 4 व 5 में आता है। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण कार्यों में भूकंप रोधी तकनीक अपनाकर भूकंप से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भूकंप आने पर सबसे ज्यादा नुकसान लोगों की अज्ञानता एवं भवनों के गिरने के कारण होता है। भूकम्प रोधी ढांचे के निर्माण के साथ-साथ लोगों को आपदा के समय बचाव के विभिन्न उपायों के बारे में भी जागरूक करना आवश्यक है। केसी चमन ने कहा कि इस कार्यशाला के दौरान 30 विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्य प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। मुख्य प्रशिक्षक भविष्य में प्रत्येक गांव के 05 राजमिस्त्रियों को बहु आपदा रोधी भवन निर्माण तकनीक बारे प्रशिक्षित करेंगे। कार्यशाला में वास्तुकार डॉ. एसके नेगी ने निर्माण उद्योग के क्षेत्र में कौशल विकसित करने में केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रूड़की के प्रयासों पर प्रकाश डाला। डॉ. अजय चौरसिया ने भूकंप के कारण भवनों को हुए नुकसान तथा भविष्य में इससे निपटने के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने भूकम्प, तूफान तथा बर्फबारी रोधी भवन निर्माण के डिजाइन की भी जानकारी दी। इंजीनियर एचके जैन ने बहुआपदा रोधी दीवारों तथा छतों की तकनीक के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की समन्वयक अपूर्वा मारिया, प्रलेखन समन्वयक गौरव मेहता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बचत भवन में सत्य व अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 72वें शहीदी दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा उनकी शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भारत की आजादी के संघर्ष के दौरान अपना जीवन कुर्बान करने वाले वीर सपूतों को याद किया गया और उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर ए.डी.एम. विनय धीमान, एस.डी.एम. सदर रामेश्वर, साहयक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, पी.ओ. डी.आर.डी.ए. संजीत के अतिरिक्त जिला के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेे।मत्स्य निदेशालय में दो मिनट का मौन रखा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में वीरवार को भारत के गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार मात्स्यिकी विभाग के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने निदेशक एवं प्रारक्षी, मत्स्य के नेतृत्व में मत्स्य निदेशालय परिसर में 11 बजे दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर उप-निदेशक महेश कुमार, देवसेन नेगी, अधीक्षक ग्रेड 1 के अतिरिक्त अन्य भी उपस्थित रहे।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया। प्रातः काल की सभा में जागृति कपिल ने इस उत्सव के बारे में विद्यालय परिवार को बताया की माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है,इसी दिन संगीत का प्रकाटोत्सव हुआ। इस पर्व के आते ही प्रकृति में परिवर्तन शुरू हो जाता है,चारों और फूल खिल जाते हैं,वनस्पतियों में नए रस का संचार हो जाता है। इसके साथ-साथ एनएसएस यूनिट ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया। उनकी पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चंद ने बताया कि भारत की स्वतंत्रता में इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।सत्य व अहिंसा से ही इन्होंने आजादी दिलाने के लिए योगदान दिया। इनकी पुण्यतिथि कुष्ठ रोग दिवस के रूप में मनाई जाती है। कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चंद ने अपने संबोधन में बताया कि इस रोग को कोट भी कहा जाता है,अब इसका इलाज मल्टी ड्रग थेरेपी से किया जाता है। महात्मा गांधी कुष्ठ रोगियों से बड़ी सहानुभूति रखते व इनकी सेवा भी करते थे,इसलिए इनकी पुण्यतिथि कुष्ठ रोग दिवस के रूप में मनाई जाती है। महात्मा गांधी को याद करते हुए व श्रद्धांजलि देते हुए पूरे विद्यालय परिवार ने मौन रखा। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने समस्त विद्यालय परिवार को बसंत पंचमी पर्व की शुभकामनाएं दी व राष्ट्रपिता के गुण,सत्य,अहिंसा आदि को ग्रहण करते आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।


















































