वी एस एल एम कॉलेज ऑफ एजुकेशन चंडी के सभागार में बीएड एवं डीएलएड के वरिष्ठ प्रशिक्षुओं ने कॉलेज के नव आगंतुक एवं कनिष्ठ बीएड और डीएलएड के प्रशिक्षुओं के स्वागत सम्मान में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम( ”नूतन प्रशिक्षु अभिनंदन समारोह ") का आयोजन किया l इस कार्यक्रम में कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा बतौर मुख्य अतिथि एवं कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्रमोहन शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेl इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती वंदना एवं मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के उपरांत स्वागत गीत से हुआ lइस के उपरांत बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने बारी-बारी से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी lजिसने सभागार में उपस्थित सभी को अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध कर दिया l इन प्रस्तुतियों के तहत बीएड एवं डीएलएड प्रशिक्षुओं ने पंजाबी भंगड़ा, गिद्दा , हिमाचली नाटी ,हरियाणवी नृत्य एकल गान , एवं शिक्षाप्रद लघु नाटका का प्रस्तुतीकरण एवं मंचन किया lइस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर एवं मिस फ्रेशर प्रतियोगिता रही l जिसमें कॉलेज के नवीन बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने मॉडलिंग के द्वारा अपनी दिलकश अदाओं से सबको मन मोह लिया l इस प्रतियोगिता में निखिल को मिस्टर फ्रेशर एवं दीक्षा को मिस फ्रेशर ऑफ वी एस एल एम कॉलेज ऑफ एजुकेशन चंडी के खिताब से नवाजा गया l. इसी के तहत इस प्रतियोगिता में रोहित को मिस्टर पर्सनैलिटी एवं शोभना को मिस पर्सनैलिटी के खिताब से भी नवाजा गया l कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों को समाज में फैल रही नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहने का आह्वान किया साथ ही प्रशिक्षुओं को कर्मठता के साथ अपने कार्य को करने का आह्वान किया l इसके साथ उन्होंने नूतन वर्ष की सभी को शुभकामनाएं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l इसके उपरांत कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्रमोहन शर्मा ने भी सभागार में सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों को अपनी छिपी हुई प्रतिभा को दिखाने का सुअवसर प्राप्त होता है l साथ ही उन्होंने कॉलेज द्वारा बच्चों की जनकल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में प्रकाश डाला l कार्यक्रम के अंत में कॉलेज विभागाध्यक्ष राज मणि शर्मा ने भी इस कार्यक्रम पर अपने विचार रखें और नव वर्ष की सभी को शुभकामनाएं दीl इसके उपरांत डी एल एड प्रथम वर्ष कि प्रशिक्षु रोहित ने इस भव्य एवं यादगार स्वागत सम्मान कार्यक्रम के आयोजन एवं प्रबंधन के लिए कॉलेज के डीएलएड एवं बीएड के वरिष्ठ प्रशिक्षुओं का अपने कनिष्ठ एवं नवीन साथी प्रशिक्षुओं की तरफ से तहे दिल से धन्यवाद किया l इस कार्यक्रम में कॉलेज प्रवक्ता हीरा दत्त शर्मा, संजीव चौहान , सपना चौहान ,कुसुमलता शर्मा, प्रीति शर्मा ,सुमेधा ठाकुर एवं कॉलेज के गैर शिक्षक वर्ग से सुमन लता रितिका के अलावा वी एस एल एम संस्कार भारती की प्रधानाचार्य कल्पना ठाकुर, दीपक एवं समस्त स्टाफ के सदस्य एवं बीएड और डीएलएड के समस्त प्रशिक्षु इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेl
हिमालयन महिला जन कल्याण संस्था हमीरपुर हिमाचल प्रदेश द्वारा विकास खण्ड कुनिहार के तहत हाटकोट पंचायत में साक्षात्कार शिविर का आयोजन किया गया। संस्था 2008 से महिलाओं को स्वछता और स्वास्थ्य के ऊपर कार्य कर रही हैं। संस्था का मुख्य कार्यालय प्रदेश के जिला हमीरपुर के भोरंज में है। संस्था का मुख्य उद्देश्य महिलाओं,बच्चों व बुजुर्गों में समाज में स्वच्छता संबंधित जागृति पैदा करना है। इसी कड़ी में कुनिहार विकासखंड के तहत हाटकोट पंचायत में दिशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार रखा गया था,जो कि स्वच्छता के ऊपर इस क्षेत्र में कार्य करेगी। संस्था की अध्यक्ष अंजू ठाकुर ने विकासखंड कुनिहार की 29 पंचायतों से आई महिलाओं को संस्था के माध्यम से कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कुनिहार विकास खंड की अलग-अलग पंचायतो से साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी पहुंचे। संस्था की ओर से प्रोमिला चंदेल को कुनिहार विकास खंड व शिमला जिला, संजय कुमार को मंडी जिला व नीलम चंदेल को जिला सोलन के कंडाघाट व धर्मपुर विकास खण्ड से समन्वयक बनाया गया है। इस दौरान महिला कार्यकर्ताओ को संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो से अवगत करवाया गया व उन्हें गैर सरकारी संस्था में दिशा कार्यकर्ता के रूप में रखा जायेगा। इस दौरान इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा,हाटकोट पंचायत प्रधान सुनीता ठाकुर, बीडीसी सदस्य सीमा महंत सहित काफी संख्या में विभिन्न पंचायतों की महिलाएं मौजूद रही।
जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा सोलन तथा कण्डाघाट में प्याज के मूल्यों में वृद्धि होने के संदर्भ विभिन्न दुकानों के औचक निरीक्षण किए। यह जानकारी जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मिलाप शांडिल ने दी। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान कुल 12 दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा सभी दुकानदार प्याज पर निर्धारित लाभांश के अनुसार ही पाए गए। उन्होंने कहा कि अफगानी प्याज बाजार में 70 रूपये और दूसरे प्याज 100 रूपये प्रति किलो बिक रहा है। मिलापा शांडिल ने कहा कि थोक दरों पर निर्धारित लाभांश की गणना करने पर यह पाया गया है कि सभी व्यापारी निर्धारित लाभांश से कम ही लाभांश वसूल रहे हैं। उन्होने सभी थोक एवं परचून व्यापरियों से आग्रह किया है कि वे भविष्य में भी निर्धारित थोक व परचून लाभांश से ज्यादा न वसूले अन्यथा दोषी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने एपीएमसी परिसर में कार्यरत सभी थोक विक्रेताओं एवं कमीशन एजेन्टो से भी आग्रह किया कि वे प्रत्येक परचून विक्रेता द्वारा खरीदे गए प्याज का सही थोक भाव लगाकर बिल जारी करें जिसमें उनका कमीशन और बाजार शुल्क भी शामिल हो। इस निरीक्षण में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सोलन अरूण ठाकुर तथा गिरीश नेस्टा भी उपस्थित थे।
कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र से मिलने वाली धनराशि का भरपूर उपयोग जन कल्याण कार्यों में होना चाहिए। विभागों के अधिकारियों को आगे बढ़कर योजनाओं को सही ढंग से लागू कर लोगों को इनका लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे । उन्होने सभी विभागों के अधिकारियों को 31 मार्च से पहले अपने भौतिक व वित्तीय लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए, ताकि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाली बैठक में इस बारे समीक्षा की जा सके। उन्होने कहा कि जिला में दस बच्चों से कम कितने विद्यालय है उनके लिए भवन, शौचालय, पेयजल, भूमि, अध्यापक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर में विकास की क्या-क्या सम्भावनाएं है इसके लिए जिला के चुने हुए प्रतिनिधि, बुद्धिजीवियों, समाजसेवी, सेवानिवृत अधिकारियों की एक कमेटी गठित की जाए, ताकि उनसे इस बारे में सुझाव लेकर जिला के विकास के लिए कार्य योजनाएं तैयार की जा सके। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी ग्राम सभाओं की बैठक में अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुँचाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत जिला में जितने भी मुख्य बाजार है उनके नज़दीक शौचालय बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जितने भी नैशनल हाईवे स्वीकृत किए गए है उनमें से कितनों की डीपीआर तैयार की गई है दस दिनों के भीतर इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें तथा जिला में चिन्हित ब्लैक स्पाॅटों को शीघ्र दुरूस्त करना सुनिश्चित करें। उन्होने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वन विभाग से सम्बन्धित विकास कार्यों की रूकावट शीघ्र दूर करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ तालमेल बिठाकर इन कार्यों को अमलीजामा पहनाएं। उन्होने आगे कहा कि उद्योग विभाग झण्डुता तथा घुमारवीं में निर्माणाधीन उद्योगों को तीव्रगति प्रदान करें। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन पर हर घर तक नल पहुंचाने के लिए तीव्र गति प्रदान करें। अनुराग ठाकुर ने कहा कि अधिकारी अपने लिए लक्ष्य निर्धारित करें और योजनाओं के क्रियान्वयन में पाई जाने वाली कमियों को चिन्हित कर अच्छे काम को जनता के बीच लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार और अधिकारियों का उद्देश्य जनहित के कार्य करना है। जिसके लिए सभी को आपसी समन्वय तथा बेहतर तालमेल के साथ विकास कार्यों में प्रगति लानी होगी। उन्होने कहा कि विभागों में तालमेल की वजह से कई बार योजनाएं सही ढंग से लागू नहीं हो पाती, ऐसे में बेहतर तालमेल आवश्यक है। उन्होने जिला में निर्माणाधीन एम्स के कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और आईपीएच और विद्युत विभाग को पेयजल व विद्युत आपूर्ति समयबद्ध सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश को वर्ष 2021 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लेकिन जिला इससे पहले ही टीबी मुक्त जिला बने। इसके लिए जागरूकता कैंप लगाकर नए मरीजों की पहचान की जाए। उन्होने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मिलकर रणनीति तैयार करें। उन्होंने एचआईवी पर भी जन जागरूकता लाने के लिए शिक्षण संस्थानों, निजि संस्थानों, वाहन चालकों व झुग्गी झोंपड़ियों इत्यादि स्थानों पर कैंप लगाने के निर्देश दिए। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जिला में लो वोल्टेज की समस्या पर सर्वे करवाने के निर्देश दिए तथा दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत कम वोल्टेज की समस्या से निपटने के लिए पंचायतें प्रस्ताव पारित करें ताकि हर घर तक बिजली पंहुच सके। उन्होने परियोजना अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि खुले में शौच मुक्त का कड़ाई से पालन हो। पंचायतें इस बारे में प्रस्ताव पारित करें। इसकी अनुपालना का सर्वेक्षण भी कराया जाए। उन्होने कहा कि मनरेगा के तहत गांव का पानी गांव में हो इसके लिए सम्भावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों की फसलों की आय में कितनी वृद्धि हुई, इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक सदर सुभाष ठाकुर, झण्डुता जेआर. कटवाल, घुमारवीं राजेन्द्र गर्ग, उपायुक्त राजेश्वर गोयल, एएसपी. भागमल ठाकुर, एसडीएम.सदर रामेश्वर, घुमारवीं शशिपाल शर्मा, झण्डुता विकास शर्मा, स्वारघाट सुभाष गौतम, पीओ. डीआरडीए. संजीत सिंह के अतिरिक्त सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 दिसम्बर, 2019 को 11 केवी डब्ल्यूएसएस फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता दिनेश ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि 30 दिसम्बर को फोरलेन कार्य के दृष्टिगत पेड़ों को काटा जाएगा। इसके दृष्टिगत चंबाघाट, डीजल पंप, डीएमआर सोलन व इसके आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
लाल हल्दी कई तरह की बीमारियों और शरीर के दर्द को दूर करने के लिए जानी जाती है लेकिन अब काली हल्दी के औषधीय गुण भी लोगों को कई तरह की बीमारियों से बचाने में उपयोगी साबित होगें। हमीरपुर के नेरी स्थित हर्बल गार्डन में काली हल्दी को उगाने का ट्रायल कामयाब रहा है। लोग अब इसे अपने किचन गार्डन में भी उगा कर इसके औषधीय गुणों का फायदा उठा सकेंगे। प्रदेश में पहली बार तीन सालों की मशक्कत के बाद यह औषधीय प्लांट गार्डन में कामयाब हुआ है। नेरी हर्बल गार्डन में करीब तीन साल पहले प्रदेश के बाहर से ट्रायल के तौर पर काली हल्दी के प्लांट लाए गए थे। अब यह पौधे यहां पूरी तरह से यहां कामयाब हो गए हैं। लाल हल्दी की तरह ही इसमें काफी मात्रा में औषधीय तत्व पाए जाते हैं, जो कई तरह की बीमारियों से लडने में भी फायदेमंद है। अभी तक प्रदेश में काली हल्दी नहीं उगाई जाती है। नेरी गार्डन के इंजार्च मदन पंवार का कहना है कि प्लांट ट्रायल कामयाब रहा है। जल्द ही बड़े स्तर पर इसे लोगों को लगाने के लिए दिया जाएगा। केंसर, अस्थमा और माइग्रेन के लिए फायदेमंद काली हल्दी में काफी मात्रा में औषधीय तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर की कई तरह की बीमारियों से लडऩे में उपयोगी है। काली हल्दी का इस्तेमाल अस्थमा, कैंसर, बुखार, पिंपल्स, एलर्जी, माइग्रेन, लेप्रोसी जैसी बीमारियों के लिए तैयार होने वाली दवाइयों में होता है। इसके पत्तियों को सुखाकर पाउडर बनाया जाता है। इसका इस्तेमाल शहद के साथ या दूध में मिलाकर रोज़ाना करके कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। इसके पत्तों को चबाकर गैस्टिक से जुड़ी बीमारियों से भी निजात पाई जा सकती है। आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने वाली कंपनियों में काली हल्दी की काफी डिमांड है और लोग इसे लगाकर आर्थिक रूप से भी इसका फायदा उठा सकते हैं। मध्य प्रदेश से लाए थे पौधे काली हल्दी पहली बार हिमाचल में हमीरपुर नेरी हर्बल गार्डन में उगाई गई है। इसके पौधे गार्डन के इंचार्ज कुछ साल पहले मध्यप्रदेश से लाए थे। अब लोग इसके यहां तैयार हो जाने के बाद लाल के साथ काली हल्दी को भी उगा कर इसका उपयोग औषधीय दवाई के रूप में घरेलू नुस्खों में भी कर पाएंगे। काली हल्दी की जड़ों को पीस कर इसका पाउडर काले रंग का तैयार होता है। जोकि बहुत ही लाभदायक है और रोगों के लिए औषधि से कम नहीं है।
श्री नैनादेवी जी से विधायक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर ने प्रदेश की जयराम सरकार पर भ्र्ष्टाचार को लेकर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है उन्होंने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि एक ओर जहां बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस के नीति अपनाने की बात करती है वही जब भाजपा से संबंधित कोई नेता या पदाधिकारी ऐसे मामलों में संलिप्त पाया जाता है तो भाजपा सरकार रातो रात मामलों को दबाने और रफा-दफा करने में व्यस्त हो जाती है| बहुत से मामलों में तो एफआईआर के बाद भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती। ताजा मामला जिला बिलासपुर के श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के गांव साईं कनैता से जुड़ा हुआ है, जहां पर गत 25 दिसंबर को विजिलेंस विभाग की बिलासपुर शाखा ने डीएसपी चंद्रशेखर के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर साई कनैता गांव में एक व्यक्ति के घर से सरकारी सीमेंट की 85 बोरियां बरामद की| जिसे घर के निर्माण में लगाया जा रहा था। विजिलेंस बिलासपुर की टीम ने मौके पर सरकारी सीमेंट को जब्त कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है| लेकिन 48 घण्टे बीत जाने के बाद भी अभी भी उक्त गिरफ्तार व्यक्ति को सरकारी सीमेंट बेचने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी नही हो पाई है। क्योंकि प्रदेश में सत्ता संभाल रही भाजपा के नेता इस मामले को रफादफा करने की कोशिश में जुट गई है क्यों कि कहा जा रहा है कि उक्त गिरफ्तार व्यक्ति जोकि भाजपा का सदस्य है, को सीमेंट भाजपा के ही पदाधिकारी जो ठेकेदारी का काम भी करता है, उसी ने बेचा है और भाजपा अब अपने पधाधिकारी को बचाने की खातिर हाथ पैर मार रही है।इसी तरह का मामला पहले भी सामने आ चुका है जब खेर के अवैध कटान के मामले में जिला बिलासपुर के थाना कोट और थाना सदर में एफ आई आर दर्ज हुई थी और उसमें भाजपा के पदाधिकारियों की संलिप्तता पाई गई थी थाना कोट में तो एक व्यक्ति के यहां से पुलिस ने खैर की लकड़ी भी बरामद की थी और जिस व्यक्ति के घर से यह लकड़ी बरामद की गई थी उसने भाजपा पदाधिकारी का नाम लिया था लेकिन सत्ता का दुरुपयोग करते हुए भाजपा के नेताओं ने इस मामले को दबा दिया| लेकिन अगर जल्द ही दोषियो के खिलाफ कोई कठोर कारवाही नही हुई और सरकार और प्रशाशन की तरफ से दोषियो को बचाने की कोशिश होती है| तो कांग्रेस पार्टी इस मामले को जोर शोर से उठाएगी और बीजेपी का दोहरा चरित्र जनता के सामने लाएगी। इस तरह के और भी मामले हैं जहां पर भाजपा का दोहरा चाल चरित्र और चेहरा सामने आया है। एक अन्य मसले पर राम लाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया ने हर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री लोक भवन बनवाने की घोषणा की थी जिसमे हमने जुखाला और स्वाहन श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में दो स्थानों का चयन किया था और जुखाला में जो मुख्यमंत्री लोक भवन बनना है उसके लिए राम लाल ठाकुर ने विधायक निधि से पंद्रह लाख रुपये भी दे दिए हैं लेकिन प्रदेश सरकार के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रदेश सरकार ने बची हुई पन्द्रह लाख की राशि स्वीकृत नहीं की है। जबकि स्वाहन में जो मुख्यमंत्री लोक भवन बनना था उसकी पूरी राशी प्रदेश सरकार को ही देनी थी। इन दोनों भवनों की कुल राशी तीस-तीस लाख तय हुई थी, जिसमे विधायक निधि से पन्द्रह लाख रुपये दे दी जा चुकी है। उधर प्रदेश सरकार दो साल का जश्न मनाने में व्यस्त है। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद राम लाल ठाकुर ने अपनी विधायक निधि से अपने हिस्से का पन्द्रह लाख रुपये भी दे दिए है और सरकार जश्न तो ऐसे मना रही है जैसे उन्होंने प्रदेश में राम राज्य स्थापित कर दिया हो, ऊपर से भ्र्ष्टाचार के मामलों को दबाने की कोशिश प्रदेश सरकार और भाजपा के नेता कर रहें है। ये कैसी सरकार है जो अपनी घोषणाओं से ही विमुख हो रही है।
हिमाचल प्रदेश लघु किसान मंच के राज्य उपाध्यक्ष एवम जिला बिलासपुर अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता तेजस्वी शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश प्रदेश के सरकारी बैंकों पर भी लागू किये जायें। उन्होंने कहा कि देश के समस्त राष्ट्रीयकृत बैंक अपने उपभोक्ताओं को बैंक ऋण चुकाने हेतु विभिन्न सुविधाएं प्रदान करते हैं। किसी कारणवश देश के गरीब किसान या अन्य व्यक्ति बैंकों का भारी व्याज देने में असमर्थ रहते हैं तो बैंक उन्हें ओ टी एस स्कीम की सुविधा प्रदान कर मूलधन या सामान्य व्याज दरों पर ऋण चुकता करने की सुविधा प्रदान कर राहत पहुंचाता है जिससे लाखों- करोड़ों भारी कर्जे के बोझ तले दबे बदहाली का जीवन बसर करने को मजबूर देश व प्रदेश के आम नागरिकों को राहत मिलती है । परंतु अफसोस का विषय है कि बैंकों की श्रेणी में होने के बावजूद हिमाचल के समस्त सरकारी बैंक मसलन को. ऑपरेटिव बैंक, हिमाचल ग्रामीण बैंक इत्यादि राष्ट्रीयकृत बैंकों की तर्ज पर रियायती स्कीमों को अपनाने से परहेज करते हैं और रिजर्व बैंक के निर्देशों की अवहेलना कर रह हैं। तेजस्वी शर्मा ने कहा कि समस्त प्रादेशिक बैंकों को अपना घरेलू बैंक मान कर प्रदेश की जनता इनसे लोन लेना मुनासिफ समझती है लेकिन समस्त प्रादेशिक बैंक आम जनता को राष्ट्रीयकृत बैंकों की तर्ज पर लाभ पहुंचाने में असमर्थ हैं। ओ टी एस स्कीम में रियायते देकर राष्ट्रीकृत बैंकों ने राष्ट्रीय एवम प्रादेशिक लोक अदालतों के माध्यम से अरबों रुपये की धनराशि वसूल की है लेकिन नियम न होने के कारण उपरोक्त राजकीय बैंक अभी भी पुराने नियमों पर चल कर गरीब जनता को राहत पहुंचाने में असमर्थ है। तेजस्वी शर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इन राजकीय बैंकों के मुखिया होने के नाते निदेशक मण्डलों को नए प्रचलित नियमों को अपनाने के निर्देश दिए जाएं ताकि प्रदेश की जनता अपने बैंकों से लेनदेन करने से मुख न मोड़ें अन्यथा आगामी वर्षों में जनता राजकीय बैंकों से मुख मोड़ने के लिए बाध्य होगी जिससे स्वाभाविक तौर पर हिमाचल को भारी राजस्व हानि होने की आशंका है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने युवाओं का आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र का अनुसरण करते हुए भारतीय संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए एकजुट होकर कार्य करें। डॉ. सैजल आज नगर परिषद सोलन के सभागर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोलन इकाई द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित प्रतिभागियों एवं अन्य को मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस समारोह में जिला स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। डॉ. सैजल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारतीय संस्कृति एवं भारतीयता के प्रखर प्रवक्ता, युगीन समस्याओं के समाधायक, अध्यात्म और विज्ञान के समन्वयक एवं आध्यात्मिक सोच के साथ पूरी दुनिया को वेदों और शास्त्रों का ज्ञान देने वाले एक महामनीषी युग पुरुष थे। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी यदि स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र को सही ढंग से समझे तो निश्चित रूप से एक सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। डॉ. सैजल ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति का यशोगान पूरे विश्व में है। युगों से सर्वस्व ज्ञान व अध्ययन की प्राप्ति के लिए भारत की ओर देखा जाता रहा है। उन्होंने कहा कि युवा देश की इस छवि को कायम रखने के लिए राष्ट्रवाद की भावना के साथ सामूहिक प्रयास करें। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि राष्ट्र पुनर्निर्माण के लक्ष्य को सन्मुख रखकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) एक देशव्यापी छात्र संगठन के रूप में अपने बहुआयामी और विविध गतिविधियों के साथ समाज के हर पहलू को छू रहा है। उन्होंने कहा कि स्वतन्त्रता के उपरान्त इस बात को महसूस किया गया कि छात्रों में राष्ट्रवाद और देश भक्ति की भावना जगाने के लिए एक छात्र संगठन होना चाहिए। इस प्रकार वर्ष 1948 में स्वतंत्रता के एक वर्ष के पश्चात एबीवीपी छात्रों की ऊर्जा को राष्ट्र पुनर्निर्माण में लगाने के उद्देश्य से अस्तित्व में आई। उन्होंने कहा कि एबीवीपी देश के लिए एक ऐसा छात्र संगठन है जो युवाओं को सही राह दिखलाकर राष्ट्रहित में योगदान दे रहा है। एबीवीपी ने देश और समाज के बारे में युवा पीढ़ी को जागरूक बनाने की दिशा में अथक प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा छात्र संगठन है जो सदैव युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने एबीवीपी का आह्वान किया कि वे प्रदेश सरकार की नशा निवारण मुहिम को सफल बनाने के लिए कार्य करें ताकि हिमाचल को नशामुक्त बनाया जा सके। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर ने कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद नैतिक मूल्यों के विकास एवं युवा चेतना के जागरण के लिए कटिबद्ध रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी हमेशा यही शिक्षा रही कि आज के युवक को शारीरिक प्रगति से ज्यादा आंतरिक प्रगति की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य महिला आयोग महिलाओं की सुरक्षा के प्रति कृतसंकल्प है तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए शक्ति बटन ऐप सहित अन्य योजनाएं आरंभ की गई है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए एकजुट होकर प्रयास करें तथा घरेलू हिंसा के मामले सामने आने पर इसकी शिकायत तुरंत महिला आयोग में करें। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्र्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। सिरमौर जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लानाचेता की कशिश को प्रथम, सोलन जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जौणाजी की ज्योति को द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंदन के साहिल को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ओच्छघाट की टिवंकल कल चौहान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कहलोग की चम्पा, गीता आदर्श विद्यालय सोलन के राहुल नेगी तथा हिमगिरी कल्याण आश्रम के अनुज वर्मा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। स्कूल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सेंट ल्यूकस विद्यालय सोलन के दिव्यम अरोड़ा, राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन की आरती नेगी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जौणाजी के सौरव, एसडी पब्लिक सकूल सोलन के अंकित कश्यप, डीपीएस राजगढ़ की संजना, सरस्वती विद्या निकेतन राजगढ़ के साहिल, जीपीवीआईएस राजगढ़ की साक्षी डीएवी राजगढ़ की प्रियांशी तथा जीएमएसएस राजगढ़ की उन्नति को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सोलन के समाज सेवी कुलभूषण गुप्ता और निहाल सिंह को भी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, भाजपा मंडल सोलन के उपाध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा, महामंत्री भरत साहनी, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता चमन ठाकुर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोलन इकाई के अध्यक्ष तरूण ठाकुर, सचिव राघव ठाकुर, भाजपा के नंदराम कश्यप, उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, तहसीलदार सोलन गुरमीत नेगी सहित विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागी उपस्थित थे। .
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव व अर्की युवा कांग्रेस के प्रभारी सोनू शर्मा केहलूर ने हिमाचल सरकार के शुक्रवार 27 दिसम्बर को आयोजित किए गए दूसरे सालाना जश्न समारोह को लेकर सवालों में लपेटते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार चहुंमुखी विकास के लिए एक तथाकथित दृष्टि पत्र लेकर आई थी लेकिन इस दृष्टि पत्र पर भाजपा 2 साल के अंदर अपनी नजर डालने तक का वक़्त नहीं निकाल पाई है।भाजपा का दृष्टि पत्र महज हिमाचल के लोगों की आंखों में विकास के नाम पर धूल झोंकने जैसा है। राज्य में 2 साल के अंदर मौजूदा भाजपा सरकार कोई भी ऐसा नया काम जनहित में शुरू नहीं कर पाई है जिसके पूरा होने पर राज्य सरकार 2 साल का जश्न मनाने की स्थिति में हो। पूरे प्रदेश में आज आम लोगों को बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क व शिक्षा की बदहाली झेलनी पड़ रही है। हालात ऐसे हैं कि सचिवालय में बैठे विभागों के निचले स्तर पर तैनात अधिकारी वर्ग मुख्यमंत्री से लेकर इनकी सरकार के किसी भी मंत्रियों तक की बात नहीं सुनते हैं।राज्य में भू माफिया से लेकर नशा माफिया और दवा माफिया,वर्दी खरीद माफिया राज्य सरकार के कंधों पर सवार हुआ बैठा है। राज्य में कानून व्यवस्था बुरी तरह से पटरी से उतरी हुई है।वर्तमान प्रदेश सरकार अब तक के इतिहास के सबसे नकारी सरकार के रूप में साबित हुई है, जोकि अफसरशाही के हाथों की कठपुतली बनी हुई हैं। यहां जारी एक बयान में सोनू शर्मा केहलूर ने कहा है कि इन्वेस्टर मीट के नाम पर राज्य सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपए अपने ऐशोआराम पर फूंक दिए हैं। हिमुडा में जमीन खरीद के नाम पर भी करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। पहले तो मौजूदा भाजपा सरकार राज्य के स्कूलों में पढ़ रहे हैं लाखों बच्चों को 2 साल तक भर्ती देने में नाकाम रहे और जब वर्दी देने की बात आई तो एकदम घटिया क्वालिटी की वर्दी बच्चों को दे दी गई है। इस खरीद में भी बड़े पैमाने पर सरकारी पैसे को चपत लगाई गई है। सोनू शर्मा केहलूर ने कहा कि आयुर्वेदिक विभाग में भी बड़े पैमाने पर दवा खरीद में गड़बड़ियां हुई हैं, लेकिन राज्य सरकार इनकी विस्तृत जांच करवाने के बजाए अपनी सरकार की नाकामियों को छिपाने में लगे हुए हैं। सोनू शर्मा केहलूर ने कहा कि भाजपा के नेता लंबे समय से दावे करते आ रहे हैं कि राज्य में डबल इंजन की सरकार चल रही है।केंद्र में भाजपा की सरकार है और राज्य में भी भाजपा की सरकार है,ऐसे में इसका फायदा निश्चित तौर पर राज्य के लोगों को होगा,लेकिन भाजपा के दावे भी बुरी तरह से धरातल पर पिट रहे हैं। शर्मा ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार से 2 वर्षों के कार्यकाल में ही जनता का मोहभंग हो गया है और लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द हिमाचल में भाजपा की सरकार से मुक्ति हासिल करें। शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार को हिमाचल की आर्थिक स्थिति को देखते हुए फिजूलखर्ची से बचना चाहिए था, लेकिन उन्होंने अपने 2 साल के कार्यकाल में हिमाचल के कर्जे को पहले से कई हजार गुना बढ़ा दिया है जिसका सारा बोझ हिमाचल के आम लोगों पर पड़ने वाला है। कुल मिलाकर भाजपा राज्य में सरकार चलाने में पूरी तरह से विफल रही है।
ग्राम पंचायत सुधार सभा दाड़लाघाट की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन पंचायत सुधार सभा के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर की अध्यक्षता में हुआ। महासचिव प्रेम केशव ने बताया की इस बैठक में ग्राम पंचायत के सभी इलाकों में जंगली गायों के कारण फसल की तबाही पर वन विभाग से एक बार फिर आग्रह किया जाता है कि गरीब किसानों की फसलें तबाहा हो रही है इसकी भरपाई के लिए कोई सकारात्मक कदम उठाना आज की परिस्थिति में बहुत ही जरूरी है, वरना गरीब किसानों का रहन बसेरा खतरे में पड़ जाए गए। इन परिस्थितियों को देखते हुए वन मंत्री व वन मंडल अधिकारी से आग्रह किया जाता है कि इन जंगली गायों के द्वारा गरीब किसानों के ऊपर नुकसान की भरपाई का मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाए,ताकि गरीब किसान अपनी हालत को सुधार सकें तथा इन हालातों में अपने रोजमर्रा की उम्मीदों पर पेंठ रख सके।इस दौरान बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर बैठक में ग्राम पंचायत सुधार सभा से हेतराम ठाकुर, बाबूराम शर्मा, रोशन ठाकुर, जगन्नाथ शर्मा, तेजराम वर्मा, यशपाल ठाकुर, प्यारेलाल वर्मा, प्रेम लाल ठाकुर, जोगिंदर ठाकुर, भगत राम वर्मा, हरि सिंह ठाकुर, ठाकुरु राम, लोक राम ठाकुर, चेतराम शर्मा, चेतराम ठाकुर, नंदलाल ठाकुर, परसराम, रतिराम शर्मा, सोहन लाल ठाकुर, खेमराज ठाकुर, रामदत्त ठाकुर, शोभा राम, श्यामलाल ठाकुर सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया।समापन अवसर के मुख्य अतिथि सोलन जिला ट्रक ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष रत्न मिश्रा रहे। यह शिविर 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक गोद लिए गांव गजरेडी और विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस दौरान स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की एवं निकास नालियों को साफ किया। पानी के भंडारण टैंकों की सफाई की गई और शौचालय को साफ करके फिनायल एवं अन्य कीटाणु नाशक दवाइयों का छिड़काव किया। विद्यालय में फूलों की क्यारियों में निराई गुड़ाई भी की गई। प्राथमिक पाठशाला नवगांव, निचला शमलोह एवं स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भी स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाया और श्रमदान करके लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। स्थानीय बाजार एवं गोद लिए गांव गजरेडी में भी स्वयंसेवकों ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया और रास्तों नालियों एवं पेयजल स्रोतों की सफाई की। इस शिविर के दौरान प्रतिदिन स्वयंसेवकों के बौद्धिक विकास के लिए सुयोग्य एवं विषय विशेषज्ञ स्त्रोत व्यक्तियों ने छात्रों की विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। प्रतिदिन क्रमशः प्रभारी बागवानी विभाग एसीएफ नागेंद्र गांधी, श्री देव, यातायात प्रभारी कमला वर्मा, डॉ सुष्मिता भारद्वाज, अमरनाथ गौतम, प्रवक्ता अर्थशास्त्र प्रकाश चंद, प्राध्यापक हिंदी संतोष बट्टू ने विशेष जानकारी द्वारा स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। वही प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने भी प्रतिदिन छात्रों को सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया। समापन समारोह के अवसर पर स्वयंसेवको ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनता को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम अधिकारी अमर देव शर्मा ने शिविर की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रत्न मिश्रा ने छात्रों को समय के महत्व अनुशासन,राष्ट्रीयता के भाव के साथ सकारात्मक सोच सहित जीवनयापन की सलाह दी और सभी कार्यों को मन से करने का आह्वान किया।इस अवसर पर नरेंद्र कपिला ने भी छात्रों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में प्राध्यापक हिंदी लोहारघाट शंकर देव शर्मा, शारीरिक शिक्षक बखालग मेहरचंद,विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोहर शर्मा एवं उनकी पूरी कार्यकारिणी, प्रवक्ता हिंदी भीम सिंह ठाकुर, महिला कार्यक्रम अधिकारी किरण बाला, कार्यालय अधीक्षक जितेंद्र चंदेल, तारा, इंदिरा, ललित, रामपाल, राजेश गुप्ता सहित अनेक अभिभावक भी उपस्थित रहे।
नव वर्ष के उपलक्ष्य पर हर वर्ष की तरह इस बार भी कुम्हाली से दयोठ शिद्ध बाबा बालक नाथ के दर्शन के लिए भक्तों का एक पैदल जत्था बाबा जी की छड़ी लेकर रवाना हुआ। यह पैदल यात्रा शनिवार को कुनिहार पहुंची जँहा इस दल का लोगो ने जोरदार स्वागत किया। पूरे कुनिहार बाजार से भजन कीर्तन करते हुए यह दल आगे के लिए रवाना हुआ। भक्त अमरीश ठाकुर ने बताया कि दल का पहला पड़ाव बाबा बालक नाथ मन्दिर मनलोग कला , दूसरा पड़ाव मार्कण्डेय, तीसरा पड़ाव मलारी होगा 31 दिसम्बर की शाम को यह दल शाहतलाई पहुंचेगा व नव वर्ष पर बाबा जी के दर्शन कर आशीर्वाद लेगा। अमरीश ठाकुर ने बताया कि शनिवार सुबह इस दल में लगभग 20 सदस्य रवाना हुए रास्ते मे इस दल के साथ सैंकडो सदस्य जुड़ते चले गए औऱ नव वर्ष पर बाबा जी के दर पर मत्था टेक कर मुरादे पूरी करने की प्रार्थना करते हैं।
भारतीय रेल खेल प्रमोशन बोर्ड के द्वारा इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित करवाई जा रही 48वीं महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता समाप्त हो गई। प्रतियोगिता का खिताब लगातार तीसरी बार भारतीय रेलवे की टीम ने हासिल किया। संघर्षपूर्ण मैच में रेलवे की टीम ने हिमाचल प्रदेश की टीम को 35-31 से पराजित किया। रेलवे की टीम से मोनिका ने 12, सुषमा ने 6, बबीता ने 8, ज्योति ने 2, सन्थिया ने 2 गोल किए वहीं हिमाचल की तरफ से निधि ने 7, भवना ने 5, प्रियंका ने 5, शैलजा ने 4 मिताली ने 5 व दीपशिखा ने 1 गोल किए। प्रतियोगिता में उभरते हुए खिलाड़ी का खिताब हिमाचल की भावना शर्मा को मिला। गोलडन बॉल के खिताब हिमाचल प्रदेश की खिलाड़ी निधि शर्मा को मिला। सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर रेलवे की नीना शैल वहीं मोस्ट वैलुएबल प्लेयर हिमाचल की दीक्षा ठाकुर को दिया गया। बेस्ट कोच के खिताब से हिमाचल की स्नेहलता को नवाज़ा गया। मुख्यतिथि के रूप में मनोज पांडे अध्यक्ष रेलवे खेल प्रमोशन बोर्ड ने शिरकत की। मुख्यतिथि ने विजेताओं ट्रॉफी प्रदान की।
विश्व विख्यात तीर्थ स्थल श्री नैना देवी जी में स्वास्थ्य सुविधाएं नाम मात्र की ही रह गई है कहने को तो नैना देवी मंदिर के नजदीक एक आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी है जबकि यहां से लगभग जो 3 किलोमीटर की दूरी पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है परंतु इन दोनों स्वास्थ्य केंद्रों में रोगियों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी को एक मिडवाइफ द्वारा चलाया जा रहा है जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को फार्मासिस्ट के सहारे छोड़ दिया गया है। जहां तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रश्न है तो यहां पर इस समय पांच डॉक्टरों के पद हैं जिनमें से मात्र 2 डॉक्टर ही कार्यरत हैं एक डॉक्टर यदि रात्रि के समय अपनी सेवाएं देता है तो दूसरा डॉक्टर दिन को मरीजों को देखता है परंतु आलम यह है कि दिन के समय एक भी डॉक्टर उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं था जबकि मरीजों को फार्मासिस्ट ही देख रहा था इतना ही नहीं कि स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र विशेषज्ञ ना होने के कारण भी लोगों को भारी दिक्कत पेश आ रही है अगर किसी ने अपनी आंखें चेक करवानी हो तो उसे या तो स्वारघाट या फिर पंजाब की तरफ रुख करना पड़ता है गौरतलब है कि घवाडल स्थित इस स्वास्थ्य केंद्र में भाखड़ा से लेकर स्वारघाट तक के मरीज उपचार हेतु आते हैं जबकि इस स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत लगभग 15 से 20 पंचायतें आती हैं इस बाबत जब सीएमओ बिलासपुर प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जाएगी तथा उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी इसके अलावा आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में पिछले 3 दिन से डॉक्टर छुट्टी पर होने के कारण मिडवाइफ के सहारे ही डिस्पेंसरी को चलाया जा रहा है डिस्पेंसरी में डॉक्टर का एक ही पद है जबकि फार्मासिस्ट का पद रिक्त पड़ा हुआ है इस बारे में जब जिला आयुर्वेदिक अधिकारी गोपाल शर्मा से बात की गई तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा की डेपुटेशन पर डॉक्टर भेजने के लिए ऊपर से अनुमति चाहिए होती है जहां तक फार्मासिस्ट का सवाल है तो बहुत जल्द ही यह पद भर दिया जाएगा उल्लेखनीय है कि सन 2008 में नयना देवी में श्रावण अष्टमी मेले के दौरान भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की जाने चली गई थी उस समय यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में बड़ी-बड़ी बातें की गई थी परंतु धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ आज भी नयाना देवी में अगर किसी श्रद्धालु अथवा स्थानीय व्यक्ति को स्वास्थ्य से संबंधित कोई दिक्कत होती है तो उसे सीएचसी जाना पड़ता है या फिर पंजाब की ओर रुख करना पड़ता है जहां तक आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का सवाल है तो यह शाम को 4 बजे बंद हो जाती है उसके पश्चात स्थानीय लोगों के साथ-साथ श्रद्धालुओं को प्राइवेट क्लीनिक बालों पर निर्भर रहना पड़ता है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल 28 दिसम्बर, 2019 से सोलन के प्रवास पर रहेंगे। डॉ. सैजल 28 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे नगर परिषद सोलन के सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोलन इकाई द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेंगे। डॉ. सैजल तदोपरांत दोपहर 12.15 बजे कसौली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोजनगर के वार्षिक समारोह में शिरकत करेंगे तथा विद्यालय में अतिरिक्त कमरों का लोकार्पण करेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तदोपरांत राजकीय प्राथमिक पाठशाला तड़ोल के कमरों का लोकार्पण करेंगे। डॉ. सैजल 29 दिसम्बर, 2019 को प्रातः 11.00 बजे सोलन विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय उच्च पाठशाला सुकोड़ी (चायल) के वार्षिक समारोह में भाग लेंगे। सहकारिता मंत्री 30 दिसम्बर, 2019 को कसौली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर के वार्षिक समारोह में शिरकत करेंगे।
बाल विकास परियोजना अर्की वृत-2 के अंतर्गत ग्राम पँचायत सानन के आंगनबाड़ी केंद्र सरोन में "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" व महिला सशक्तिकरण को लेकर पंचायत स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विशेष तौर पर विभाग की वृत पर्यवेक्षक तारा पंवर उपस्थित हुई। तारा पंवर ने उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर माह आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर सरकार व विभाग की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर लोगों जागरूक किया जा रहा है,ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार व विभाग की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत नवजात बच्चों के जन्मदिवस पर विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर बच्ची व उसकी माता को सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बेटियां भी बेटों से कम नहीं है। आज बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है इसलिए सभी अभिभावकों को अपनी बेटियों को प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लिंग अनुपात में वृद्धि दर्ज की गई है। इसका मुख्य कारण बेटा-बेटी को एक समान समझना है। वही इस मौके पर तारा पंवर ने महिला सशक्तिकरण को लेकर विभाग द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लोगों को दी। कार्यक्रम के दौरान कृतिका की माता कविता,नव्या की माता सुनीता देवी व मानशी की माता रीता को विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कृष्णा,रीता,पवना,उमा, सहायिका मालवी सहित सोमा, भावना,मीना,डिम्पल पंवर व कृष्ण कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे।
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से 22 से 27 दिसंबर तक राज्य सेवा कैंप व राज्य गणतंत्र दिवस की परेड में विभिन्न कॉलेजों से रोवर्स रेंजर्स का चयन किया गया था। इसमें अर्की महाविद्यालय के चार रेंजर्स दीक्षा, सीमा, भावना शर्मा व भावन और एक रोवर साहिल का चयन हुआ। अर्की कॉलेज की प्राचार्य रीता शर्मा और रेंजर लीडर सहायक प्रोफेसर पूनम कुमारी ने कहा की अर्की महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि वे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की हर गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।युवाओं में इस तरह के जज्बे का होना सराहनीय प्रेरणात्मक कार्य है और आगामी भविष्य के लिए उनको सही मार्गदर्शन का अनुभव होगा।
डॉ॰ वाईएस परमार औद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी हर साल की तरह इस साल भी फलदार पौधे, बागवानों को उपलब्ध करवाएगा। इस वर्ष वैज्ञानिकों द्वारा फलों की विभिन्न किस्मों के करीब 89000 पौधे तैयार किए गए हैं जो विश्व विद्यालय परिसर में किसानों को उपलब्ध होंगें। इन पौधों की बिक्री नौणी विश्वविद्यालय परिसर में 2 जनवरी से शुरू हो जाएगी। यह सभी पौधे पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही बेचे जायेंगें। इसके अलावा हिमाचल के विभिन्न हिस्सों में स्थित विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केन्द्रों (केवीके) और क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्रों ने भी करीब 57000 पौधे बागवानों के लिए तैयार किए हैं। नौणी विवि के अंतर्गत आने वाले सोलन के कृषि विकास केन्द्र कंडाघाट, किन्नौर के केवीके शारबो, लाहौल स्पीति के केवीके ताबो, शिमला के केवीके रोहडू, केवीके चंबा और क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र बजौरा और मशोबरा, औदयनिकी महाविद्यालय नेरी में भी पौधे तैयार किए गए हैं। इन सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों और क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्रों में पौधों की अलग से बिक्री की जाएगी। जिन फलदार पौधों की बिक्री होगी उनमें सेब, कीवी, पलम, खुरमानी, आड़ू, अखरोट, चेरी, आनर, नेक्टरिन, पेरसिमोन, पेकननट, अंगूर, नाशपती आदि शामिल रहेगें।विश्वविद्यालय के फल विज्ञान विभाग, बीज विज्ञान और अनुसंधान निदेशालय के अंतर्गत आने वाले मॉडल फार्म में इन पौधों को तैयार किया गया है।
प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल 28 दिसम्बर, 2019 को सोलन के प्रवास पर रहेंगे। डाॅ. राजीव बिंदल 28 दिसम्बर, 2019 को प्रातः 11 बजे सोलन में मुरारी लाल गुप्ता स्मारक नर्सिंग संस्थान के वार्षिक उत्सव में मुख्यातिथि होंगे।
सोलन विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पँचायत कुफ़टू के तक्षिला पब्लिक हाई स्कूल ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। विधान सभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने इस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। समारोह में पहुंचने पर विद्यालय प्रबन्धन व स्थानीय लोगों ने फूलमालाओं व बैंड बाजे के साथ मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया। मुख्यातिथि द्वारा दीपप्रज्वलन व स्कूली बच्चों द्वारा मातृवन्दना गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। विद्यालय चेयरमैन डॉ नवीन व स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। मंच संचालक बस्तीराम द्वारा क्षेत्र की कुछ प्रमुख मांगे मुख्यातिथि के समक्ष रखी। स्कूली बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्यातिथि डॉ राजीव बिंदल ने अपने सम्बोधन में स्कूल प्रबंधन को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी। उन्होंने अपने सोलन विधानसभा के पूर्व में इस क्षेत्र के लिए किए गए अनेकों विकास कार्यों को याद दिलाया। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री द्वारा दूसरे कार्यकाल के 6 महीनों में धारा 370, तीन तलाक बिल, और नागरिकता संसोधन बिल जैसे ऐतिहासिक निर्णयों के बारे लोगों को बताया तथा कहा कि हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशहित में लिए जा रहे ऐसे निर्णयों का स्वागत व समर्थन करना चाहिए। उन्होंने जयराम सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना भी खूब सराहना की। क्षेत्र की मांगों के बारे उन्होंने कहा कि कुनिहार कुफ्टू शिमला सड़क की टायरिंग के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना से 11 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है। क्षेत्र की सिंचाई योजना की कुहल की मुरम्मत के लिए 2 लाख, रावमापा की चार दीवारी के लिए राशि उपलब्ध व स्कूल मैदान के लिए 3 लाख देने का आश्वासन दिया। स्कूली बच्चों के कार्यक्रम के लिए 11 हजार देने की घोषणा की। इस अवसर पर सोलन मण्डल के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र परिहार,जिला परिषद सदस्य कंचन माला,जिला मीडिया प्रभारी इन्द्रपाल शर्मा,कनेर व कुफटू पँचायत प्रधान, बीडीसी सदस्य,नेक राम शर्मा,दीनानाथ, सूरज शर्मा,प्रेम कुमार,धनीराम,ओमप्रकाश, स्यामनन्द ,के एस चौहान व कई विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।
प्रदेश भाजपा पुर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश के भारतीय राज्य पैन्शनर महासंघ का राज्य स्तरीय अधिवेशन प्रदेश कृषि विश्व विद्यालय पालमपुर के सभागार में रविवार 29 दिसंबर सुबह 11बजे आयोजित किया जा रहा है। जिला सोलन भाजपा पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इन्दर पाल शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस राज्य स्तरीय अधिवेशन के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर होंगें और केन्द्रीय राज्य वित मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष अतिथि होगें जबकि मण्डी लोक सभा के सांसद राम स्वरुप शर्मा और काँगड़ा लोक सभा के सांसद किशन कपूर विशेष तौर पर उप स्थित रहेंगे। इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि इस समेलन में प्रदेश के सरकारी निगमों,बोर्डो के विभिन संगठनों के राज्य,जिला,व तहसील से पदाधिकारी और कार्यकर्ता के अलावा 22 राज्यों के प्रतिनिधि भाग लेगें। शर्मा ने बताया कि अधिवेशन में पैन्शनरों की विभिन मांगो 65,70,75,वर्ष की आयु पर मिलनें वाली राशि को मुल वेतन में जोड़ने ,सयुक्त सलाहकार समिति का गठन करने,कर्मचारी कल्याण बोर्ड बनाये जाने सहित अन्य मांगे मुख्य मंत्री के समक्ष रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि सोलन जिला से 50 प्रतिनिधि इस अधिवेशन में भाग लेने पालमपुर जायेगें ।
नेशनल पब्लिक स्कूल डमलाना में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी बागवानी विभाग लेख राम चौहान तथा ट्रक ऑपरेटर यूनियन दाड़लाघाट से राकेश शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आगाज़ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने विद्या की देवी मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के मुख्याध्यापक श्यामलाल रनोट ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की। मुख्याध्यापक श्यामलाल रनोट ने विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर नन्हे बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। योगा की प्रस्तुति भी कार्यक्रम की सर्वोत्तम आकर्षण एवं सराहनीय गतिविधि रही। स्कूल के शैक्षणिक में खेलकूद के अलावा अन्य गतिविधियों में अव्वल विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रबंधक समिति से बीआर वर्मा, प्रधानाचार्य भीमा वर्मा, एसएमसी प्रधान नरेश ठाकुर, ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के प्रधान कृष्ण सिंह कंवर, देवेंद्र, बालकराम, जगदीश ठाकुर, एसएमसी के सदस्यों सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राओं के अभिभावकगण उपस्थित रहे।
दिनांक 26 दिसम्बर 2019 को गीता आदर्श विद्यालय के सभागार में विद्यालय की ओर से कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ. स्नेह शर्मा तथा विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिकाओं द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। तदुपरांत कक्षा बारहवीं के बच्चों द्वारा रैम्प वाॅक किया गया। सभी विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों की काबलियत को जांचने के पश्चात् मिस्टर फेयरवैल अमन शर्मा तथा मिस फेयरवैल यषस्वी को चुना गया। मिस्टर ओबिडियनट शोभित तथा मिस ओबिडयनट वेदिका चुनी गई। मिस्टर परफैक्ट प्रणीत तथा मिस परफैक्ट नंदिनी को चुना गया। मिस्टर पौपुलर अक्षत तथा मिस पौपुलर वड्र्ढा को चुना गया। प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भविष्य में आप सभी कड़ी मेहनत कर अपनी मंजिल को प्राप्त करें और बुरी आदतों से दूर रह कर एक अच्छा नागरिक बनना चाहिए। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या, सह-प्रधानाचार्या, अध्यापकगण तथा विद्यार्थी मौजूद रहें।
उमंग कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी सोलन द्वारा चलाई जा रही कार्यशाला "तारे ज़मीन पर" में क्रिसमस मनाया गया। यह विंटर कैम्प पिछले 6 सालों से आयोजित किया जाता है और इस साल यह कैम्प 16 दिसंबर से शुरू हो चुका है जो कि 15 जनवरी तक चलेगा। इसमें बच्चों को एक्टिंग , डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, योग एंड मेडिटेशन, ड्राइंग, क्ले क्राफ्ट रीडिंग एंड राइटिंग स्किल्स व पर्सनालिटी डेवलपमेंट जैसी विभिन्न एक्टिविटीज करवाई जा रही है।
महिला मंडल बगड़ की प्रधान रेखा कुमारी ने कहा है कि पेड़ पौधों से पर्यावरण सुधरता है वही हरियाली भी उत्पन्न होती है । वह महिला मंडल द्वारा चलाए जा रहे पौधरोपण अभियान के समय उपस्थित महिलाओं को संबोधित कर रही थी। उन्होंने बताया कि महिला मंडल द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के अलावा पौधारोपण का कार्य भी किया गया है और सामुदायिक भवन बगड़ के बगल में महिला मंडल द्वारा पौधारोपण किया गया । उन्होंने बताया कि इस समय पर्यावरण संरक्षण की बहुत आवश्यकता है और हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि अपने आसपास के वातावरण को हरा-भरा रखने के लिए हम एक पेड़ अवश्य लगाएं। इस अवसर पर उपस्थित महिला मंडल बगड़ की महासचिव वीरता देवी ने भी अपने संबोधन में पेड़ पौधों से होने वाले लाभ के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में महिला मंडल की सदस्याएँ पूनम, सविता, रूमा, रीमा , सुनीला, रजनी , कमलेश ,सोमा ,मीरा ,सत्या कृश्नी, बेबी ,सरोज, सपना व कांता सहित सत्या देवी भी उपस्थित रही।
बिलासपुर नगर के डियारा सेक्टर में बुधवार को टैनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर प्रैस क्लब बिलासपुर के प्रधान अजय कुमार उपाध्याय ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। राजकीय माध्यमिक पाठशाला के छोटे से मैदान में इस विशाल आयोजन का आनंद लेने के लिए नगरवासी काफी संख्या में मैच और धूप का आनंद लेते दिखे। अपने संबोधित ने प्रैस क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष अजय कुमार ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय उदाहरण करार दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ चुकी है हर दिन नए मामले के उजागर होने से साफ हो गया है कि यदि समय रहते इस दानव रूपी नशे को न रोका गया तो युवा पीढि़ को बर्बाद होते देर नहीं लगेगी। अजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि यदि बच्चे मैदान में किसी भी खेल को लेकर जुड़ते हैं तो इसमें संदेह नहीं कि इससे न सिर्फ उनके नशे की लत छूटेगी बल्कि उनके व्यक्तित्व में भी गुणात्मक निखार आएगा। उन्होंने कहा कि मैदान में किसी भी खेल को खेलने के लिए स्टैमिना की आवश्यक्ता होती है तथा एक स्वस्थ्य कंपीटिशन के लिए स्टैमिना अति आवश्यक है। उन्होंने बच्चो से आग्रह किया कि वे सर्वप्रथम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए इन बुराईयों से न सिर्फ स्वयं दूर रहे बल्कि अन्य बच्चों को नशे की गर्त में जाने से रोंके। उन्होंने कहा कि नशे के कारण बच्चों के अभिभावक भी परेशान हैं। उन्हें चाहिए कि वे अपने बच्चों को मोटीवेट कर मैदान तक लाएं और उनसे दोस्ताना माहौल अपनाते हुए नशे को छुड़ाने में मदद करें। अजय कुमार उपाध्याय ने आयोजकों को प्रतियोगिता तथा इस प्रकार की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया। आयोजक रमन गागट, मनीश कौंडल, नितिन आदि ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रैस क्लब बिलासपुर के सचिव शुभम राही, सुभाष भट्टा, आशीष कंडेरा, राघव, अंकित, आरिफ, इजहार, धीरज, अन्नू, साहिल, स्टार्क, रितेश, निखिल, अज्जू, सौरव, शुभम व विनीतजोगी आदि मौजूद रहे।
सिटीजनशिप एमेंडमेंट एक्ट के नाम पर मुस्लिम समाज को ढाल बनाकर देश में अराजकता का माहौल बना रही कांग्रेस कितनी मुस्लिम समाज की हितैषी रही है, उसे मुस्लिम समाज को समझना होगा। मुस्लिम समाज को भ्रमित कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने वाली कांग्रसे पार्टी ने मुस्लिम समाज को शिक्षित करने में कितना योगदान दिया है, यह स्वयं मुस्लिम समाज जानता है। यह बात हिंदू जागरण मंच जिला महामंत्री आंचल रणौत ने बुधवार को सीएए और एनआरसी पर हिंदू जागरण मंच बिलासपुर इकाई द्वारा आयोजित जागरूकता अभियान के दौरान कही। आंचल रणौत ने कहा कि भारत में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है, जबकि कांग्रेस द्वारा विशेष समुदाय को ढाल बनाकर देश का माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया जा रहा है, जो कि देश हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को कांग्रसे की भ्रमित करने वाली राजनीति से बचना होगा, अन्यथा कांग्रेस की वजह से देश में माहौल बिगड़ेगा और जनता को भी परेशानी होगी। इस दौरान बस स्टैंड बिलासपुर, मेन मार्केट बिलासपुर, गुरुद्वारा मार्केट, घौलरा मार्केट और जामा मस्जिद बिलासपुर में सभी लोगों को सीएए और एनआरसी बारे जागरूक किया गया। इस दौरान जामा मस्जिद के मौलवी व मुस्लिम समाज ने यह आश्वासन जताया कि आज का मुस्लिम समाज शिक्षित है और सीएए को लेकर जो भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, उनसे भी परिचित है। हिंदू जागरण मंच के प्रांत संपर्क प्रमुख राजेश ठाकुर व कमल गौतम, बेटी बचाओ प्रमुख विक्रांत, बंटी व अन्य ने आम जनता को सीएए के प्रति जागरूक किया।
जिला हमीरपुर में बीती रात दो आत्महत्या करने के मामले सामने आए हैं पहले मामले में बिझड़ी के आयुर्वेदिक अस्पताल में तैनात आदिशेष शर्मा पुत्र योगराज गांव याहनवीं, डाकघर धमरोल तहसील भोरंज उम्र 36 साल रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वही थाना भोरंज में ईशा कुमारी पुत्री संजय कुमार आयु 16 साल गाँव वदरुं डा० कंजयान तह० भरोंज जिला हमीरपुर ने अपने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों मामलों में हमीरपुर पुलिस छानबीन कर रही हैं।
व्हाइट क्रिसमस की आस पर भले ही पानी फिर चुका हो,मगर इस बार नव वर्ष का आगाज़ बर्फबारी से होगा। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर से प्रदेश में मौसम खराब होगा। 31 दिसंबर को प्रदेश के ज़िला किन्नौर, लाहुल-स्पीति, पांगी, भरमौर व मनाली सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी, जबकि मैदानी क्षेत्रों में बारिश होगी। गौरतलब है कि वर्ष 2007 के बाद आज तक नववर्ष के अवसर पर बर्फबारी नहीं हुई। ऐसे में इस बार करीब 12 साल बाद नए साल के आगमन पर बर्फबारी की उम्मीद जगी है।
देश के प्रथम धरोहर गांव परागपुर समीप स्थित दिल्ली कान्वेंट स्कूल सुनहेत में आयोजित बुधवार को स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इसमें ज्वालामुखी विधायक रमेश ध्वाला ने बतौर मुख्यतिथी शिरक्कत की। स्कूल पहुँचने पर प्रधानाचार्य गुंजन परमार एवं स्टाफ द्वारा मुख्यातिथी का भव्य स्वागत किया गया। सर्वप्रथम मुख्यातिथी द्वारा सरस्वती मां की तस्वीर के समक्ष पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। समारोह में जहां स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ,वहीं देशभक्ति के गानों और नाटकों के माध्यम से देश के शहीदों को भी याद किया गया। स्कूल के चौथी कक्षा के बच्चों ने मेरी क्रिसमस पर अपनी प्रस्तुति देकर खूब तालियाँ बटौरी। इसके बाद पांचवीं कक्षा की छात्राओं ने डोगरी डांस एवम छात्रों ने ब्राज़ील पर नाच प्रस्तुत किया , छठी कक्षा के छात्रों ने बाला एवम फेस्टिवल्स ऑफ इंडिया गाने पर प्रस्तूति दी, दसवीं छात्रों ने नाटी व मोर नृत्य पर भव्य नाच प्रस्तूत किया। इस दौरान नाटी ने मुख्यातिथि रमेश ध्वाला जी को भी नाचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान जहां स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर प्रवीण राजपूत ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। तो वहीं कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्यातिथी रमेश ध्वाला जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इंसान विचारों एवं संस्कारों से आगे बढ़ता है एवम बच्चे ही देश का भविष्य हैं। वहीं छात्रों को नशे से दूर रहने का आहान कियावहीं पढ़ाई , खेल एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर स्कूल के प्रबन्धक डॉक्टर प्रवीण राजपूत, सुनहेत प्रधानाचार्य गुंजन परमार, सुरानी -निशित शर्मा, जवालामुखी -सुरेश शर्मा, अम्ब -रश्मि राजपूत, प्रोफेसर डॉक्टर कर्ण पठानिया, चमन लाल, स्कूली स्टाफ मेंबर सहित क्षेत्र भर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिमाचल करणी सेना की ओर से नई शुरुआत की गई है अब कोई भी गरीब सर्दी में आराम से रहेगा। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष चंदेल ने बिलासपुर में जानकारी दी है कि करणी सेना हिमाचल में वस्त्र अर्पण अभियान को छेड़ेगी। उन्होंने बताया कि करणी सेना से जुड़े सभी साथियों ने यह अभियान आरम्भ कर दिया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि घर पर पड़े साफ़ कपड़े जो उपयोग में नहीं है वो करणी सेना के सदस्यों को दें ताकि उन्हें इकठा करके ज़रूरतमंद गरीब लोगों में बाँटा जा सके। उन्होंने बताया कि इससे इस सर्दी के मौसम में सर्दी से बचने में गरीबों की सहायता हो पाएगी। उन्होंने बताया कि यह कार्य पूरे हिमाचल प्रदेश के हर ज़िला और मंडल स्तर पर किया जाएगा ।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ व पंचम दिवस के दौरान स्वयंसेवकों ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला निचला शमलोह एवं गोद लिए गांव गजरेडी में श्रमदान किया। पौधों की निराई गुड़ाई की और निकास नालियों एवं पेयजल के स्रोतों की सफाई की। रास्ते में कांटेदार झाड़ियों को काटकर रास्ते की मरम्मत भी की। चतुर्थ दिवस को स्त्रोत व्यक्ति के रूप में डॉ सुष्मिता भारद्वाज ने छात्रों को व्यक्तिगत स्वच्छता,विभिन्न संक्रामक रोग,योग एवं व्यायाम के महत्व एवं तंबाकू एवं अन्य नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव एवं उनसे बचाव की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। शिविर के पंचम दिवस के दौरान सेवानिवृत्त निजी सचिव विद्युत विभाग अमरनाथ गौतम ने छात्रों को अपने जीवन के प्रेरणादायक अनुभवों के द्वारा जीवन में नैतिक मूल्यों को अपनाने की सलाह दी। प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने भी छात्रों को सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया। महिला मंडल की सभी सदस्यों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सोनू कौशल एवं सीता ने भी इस शिविर के दौरान स्वयंसेवियों का सहयोग किया। पंचम दिवस को गांव गजरेडी में छात्रों को ग्राम वासियों द्वारा भोजन व्यवस्था की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी अमरदेव शर्मा,महिला कार्यक्रम अधिकारी किरण बाला,प्रवक्ता हिंदी भीम सिंह ठाकुर, योगेश गुप्ता, पंकज पाठक, दीप कुमार, एसएमसी प्रधान मनोहर, एसएमसी सदस्य अनुराधा, रमेश कुमार गौतम, सुरेश, कृष्ण लाल, धर्मपाल, देवराज, करमचंद, प्रकाश, कांशी राम, लेख राम, ललित मोहन, वरिष्ठ कार्यालय सहायक कमला गौतम, सेवादार तारा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बिलासपुर के प्रत्युष व उत्कर्ष शर्मा ने संगीत के क्षेत्र में एक और खिताब अपने नाम किया है। प्रत्युष व उत्कर्ष ने हाल ही में सोलन में हुए राज्य स्तरीय कला उत्सव में हारमोनियम वादन व शास्त्रीय गायन में प्रथम पुरस्कार जीता है। पुरस्कार जीतकर बुधवार सुबह दोनों कलाकार अपने संगीत गुरू व पिता अनूप शर्मा के साथ बिलासपुर पहुंचे। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास बॉयस स्कूल बिलासपुर की स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान संतोष जोशी के नेतृत्व में संगीत प्रेमियों द्वारा फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया गया। दोनों कलाकार बिलासपुर के बॉयस स्कूल के छात्र हैं। संगीत प्रवक्ता अनूप शर्मा ने बताया कि अब प्रत्युष व उत्कर्ष शर्मा राष्ट्रीय स्तरीय कला उत्सव में भाग लेंगे। जिसका आयोजन आगामी 2 से 6 जनवरी तक भोपाल में होने जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया है कि राष्ट्रीय स्तर पर भी दोनों विजेता बनकर लौटेंगे। बताते चलें कि इससे पहले अक्तूबर माह में जुखाला में जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन हुआ था। जिसमें प्रथम रहे प्रत्युष व उत्कर्ष का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था। वहीं, दोनों भाइयों की जुगलबंदी स्कूली सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भी पिछले छह वर्षों से प्रथम स्थान प्राप्त कर रही है। उधर, दोनों छात्रों की इस उपलब्धि पर ब्वायज स्कूल बिलासपुर के प्रधानाचार्य जीवन ज्योति शर्मा ने उन्हें बधाई देने सहित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर सुरेश नड्डा, महिपाल सांख्यान, महेश पाल, रामहरि व सीता राम आदि उपस्थित रहे।
पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बुधवार को भाजपा मंडल सोलन ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। इस मौके पर सोलन हॉस्पिटल में रोगियों को फल वितरित किए। भाजपा मंडल सोलन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की व उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रण लिया। इस दौरान पूर्व सांसद वीरेंदर कश्यप, पवन गुप्ता, संजीव सूद, नरेंदर ठाकुर, भरत साहनी, कुमारी शीला, संजीव (बंटी) लक्ष्मी ठाकुर, डॉ धर्मचंद गुलेरिया, चन्दरकांत शर्मा , नरेश गांधी , श्याम भटनागर उपस्थित रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी नरेश गांधी ने दी।
जिला भाजपा बिलासपुर ने आज परिधि गृह बिलासपुर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपाई की जयंती पर ज़िला अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष स्वंतत्र सांख्यान, विधायक सदर सुभाष ठाकुर व पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश गौतम ने विशेष रूप से शिरक़त की,जिस में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपाई के चित्र पर समस्त भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी राष्ट्रवादी सोच, बेदाग छवि और राष्ट्र समर्पित जीवन से भारतीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी। सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि वाजपेयी विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित रहते थे। उनके जीवन में सत्ता का मोह तनिक मात्र भी नहीं रहा। उनके नेतृत्व में देश ने सुशासन को चरितार्थ होते देखा। ज़िला अध्यक्ष स्वंतत्र सांख्यान ने कहा कि अटल विहारी वाजपेयी ने जहाँ एक तरफ कुशल संगठनकर्ता के रूप में पार्टी को सींचकर उसे अखिल भारतीय स्वरूप दिया वहीँ दूसरी ओर देश का नेतृत्व करते हुए पोखरण परमाणु परिक्षण व कारगिल युद्ध जैसे फैसलों से भारत की एक मजबूत छवि दुनिया में बनाई। वह देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्त्रोत रहे।इस अवसर पर जिले के सभी वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप में एपीएमसी व सदर मंडल के अध्यक्ष हंस राज ठाकुर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिल्लो व स्वदेश ठाकुर सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रामानुजम रॉयल कान्वेंट स्कूल समलोह ने अपना वार्षिक पारितोषक वितरण समारोह बड़े धूमधाम से मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष नथुराम चौहान तथा उपाध्यक्ष धनीराम ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आगाज़ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने विद्या देवी मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अनामिका, विक्रम, शिवानी व जयंत ने सभी का स्वागत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ऋतुराज ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की। प्रधानाचार्य ऋतुराज ने विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी। ओर आये हुए अतिथियों व अन्य गणमान्य लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने स्कूल में वर्षभर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उन्हें आज सम्मानित किया जा रहा है,उम्मीद की जाती है कि अगले वर्ष इस वर्ष से दोगुणा विद्यार्थी उत्कृष्टता हेतु सम्मानित किए जाएं। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मंत्रमुग्ध कर दिया। दसवीं कक्षा,11वीं कक्षा तथा 12वीं कक्षा के छात्रों ने नाटी प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया और छठी कक्षा के बच्चों ने पुलवामा अटैक में हुए शहीद जवानों की याद में एक बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि नथुराम चौहान ने अपने सम्बोधन में बच्चों से मंजिल पाने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा। विद्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथि ने बच्चों से सुसंस्कारित बनने ओर अनुशासन पर जोर दिया। आज के बच्चे देश के कल के कर्णद्वार हैं। उन्होंने कहा कि अच्छा नागरिक बनाने के लिए अध्यापकों के साथ ही अभिभावकों की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने स्कूल की उपलब्धियों की सराहना की। वही विशिष्ट अतिथि धनीराम ठाकुर ने कहा कि बच्चों को रूचिकर शिक्षा देने के साथ ही उनका सामान्य ज्ञान बढ़ाने की कोशिश होनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के अनेक टिप्स भी दिए। ओर अभिभावकों से बच्चों की पढ़ाई में घर पर भी ध्यान देने को कहा। वही पायल शुक्ला, यशस्वी, निशांत, शिवानी, जयंत, मनजीत, मृदुल, सानवी, पृथ्वी, तनुजा सहित अन्य बच्चों को शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों हेतु सम्मानित किया गया। जमा दो की यशस्वी को बेस्ट गर्ल व जमा दो के निशांत को बेस्ट बॉय के रूप में नवाजा गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष नथुराम चौहान, उपाध्यक्ष धनीराम ठाकुर, प्रधानाचार्य ऋतुराज, सीमा शुक्ला, सुनीता, अनामिका, रीता पाल, गीताराम, विक्रम, भीम, दुष्यंत चौहान, उर्मिला एवं एसएमसी के सदस्यों सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राओं के अभिभावकगण उपस्थित रहे।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया। इस सलाना समारोह में हिमाचल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया। समारोह में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नीम चंद ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की वही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दयोथ के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। इस समारोह में विद्यालय के करीब 450 से अधिक छात्र छात्राओं उनके अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुरेश कुमार सोनी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। धुन्दन विद्यालय पहुंचने पर मुख्य अतिथि सुरेश कुमार सोनी का विद्यालय के प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर,स्कूल स्टाफ व स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। मंच संचालन प्रवक्ता प्रकाश बट्टू व राजेश रघुवंशी ने किया।इस अवसर पर बच्चों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां पेश की जिसमे मुख्यतः पंजाबी गिद्दा, पहाड़ी आदि के मधुर स्वरों से विद्यालय प्रांगण को गुंजायमान कर दिया। वही कमल कपिला व साथियों द्वारा करियाला प्रस्तुति कार्यक्रम को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। डम्बल, लेजियम, योगा व पिटी की प्रस्तुति भी सराहनीय रही। राजेश रघुवंशी द्वारा प्रस्तुत हास्य कविता ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान साल भर की गतिविधियों की झलकियां भी प्रदर्शित की गई। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों को नशा मुक्त समाज का निर्माण करने की अपील की।उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है तथा बच्चों को इस किमती समय का सदुपयोग करना चाहिए, अनुशासन में रहकर शिक्षा को ग्रहण करना ही हमारा उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने शिक्षा पर विस्तार से बच्चों को समझाया। उन्होंने कहा कि इंसान आवरण से नहीं आचरण से अच्छा बनता है उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वह बच्चों को अच्छे संस्कार दें। उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से इस कार्यक्रम के बाद सभी बच्चों व अतिथियों को धाम की व्यवस्था की गई। जिसका सभी ने आनंद उठाया।विद्यालय के सभी शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी,विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नीम चंद ठाकुर एवं उनकी पूरी कार्यकारिणी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। मुख्य अतिथि सुरेश कुमार सोनी ने कार्यक्रम से खुश होकर बच्चों को प्रोत्साहित के लिए स्कूल के लिए व बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु 20 हजार रुपए की राशि विद्यालय को देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त बच्चों के अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने स्कूल को दिल खोल कर धन राशि प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में अध्ययन के क्षेत्र में विभिन्न कक्षाओं एवं संकायों के छात्रों को विभिन्न अंतरसदनीय प्रतियोगिताओं के लिए विभिन्न कक्षाओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय श्रेणी में मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में पूजा, यशोदा, भावना, वीरेंद्र, जयवंती, किरण, शिवांश, जतिन, रितेश, अशोक, तरुण, विशाखा, सपना, प्रीति, हिमांशु सहित अन्य विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर नवाजा गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी, प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर,स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान नीम चंद ठाकुर,पूर्व एसएससी प्रधान नरेश कुमार,पंचायत प्रधान प्रेम चंद,उप प्रधान त्रिलोक ठाकुर,वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दयोथ के प्रधानाचार्य सुनील,पंचायत हनुमान बड़ोग के प्रधान कृष्ण सिंह कंवर,नरेंद्र हांडा,नरेश अवस्थी,जगदेव सिंह राठौर, एसडीटीओ के प्रधान रत्न मिश्रा, भूप सिंह कंवर, नरेंद्र कपिला, प्रकाश बट्टू, संतोष बट्टू, सुमन बट्टू, राकेश शर्मा सहित स्कूल का सारा स्टाफ बच्चों के अभिभावक व कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
शिक्षा, विधि एवं संसदीय मामले मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्वभर में संपन्न संस्कृति के रूप में जानी जाती है तथा इसी कारण भारत विश्व में विविधिता में एकता के रूप में पहचान बनाए हुए है। सुरेश भारद्वाज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) सोलन में समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। राज्य स्तरीय कला उत्सव में राज्य के 10 जिलों के लगभग 80 प्रतिभागियों ने एकल गायन, एकल वादन, एकल नृत्य तथा चित्रकला प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सुरेश भारद्वाज ने युवाओं का आह्वान किया भारतवर्ष को एकसूत्र में बांधे रखने के लिए सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर रखें ताकि आने वाली पीढि़यां भी संस्कृति के संरक्षण में योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की संस्कृति का संरक्षण वहां के निवासियों की आस्था व विश्वास पर निर्भर करता है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपनी संस्कृति के संरक्षण के लिए आगे आएं तथा लोक कलाओं व लोक परंपराओं को निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में भिन्न-भिन्न प्रकार की प्रतिभा छुपी रहती है,युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए तभी उनकी प्रतिभा सबके समक्ष प्रस्तुत हो सकती है। उन्होंने कहा कि लोकगीत व लोक परम्पराएं हमारे देश व प्रदेश की विशेष पहचान है तथा युवा इन्हें तभी आगे बढ़ा सकते है जब इन गतिविधियों में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सनातन परंपरा में रचित ज्ञान का भंडार मानव जाति के लिए सदैव अनुकरणीय रहेगा। सुरेश भारद्वाज ने डाईट सोलन के भवन के मुरम्मत कार्य के लिए 15 लाख रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने डाईट सोलन के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। सुरेश भारद्वाज ने इस अवसर राज्य स्तरीय कला उत्सव में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में सिरमौर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टटियाणा के सुमित तथा महिला वर्ग में कांगड़ा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर की मीनाक्षी प्रथम स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में मंडी जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरी बंगला के हेम सिंह तथा महिला वर्ग में कांगड़ा जिला के जीएवी पब्लिक स्कूल की अक्षिता धीमान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल वादन प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में बिलासपुर जिला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर के उत्तराक्ष तथा महिला वर्ग में सोलन जिला के राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की की सोनिया प्रथम स्थान पर रही। एकल गायन प्रतियोगिता में बिलासपुर जिला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर के प्रत्युष तथा महिला वर्ग में कुल्लू जिला की राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलतानपुर की पायल ठाकुर प्रथम स्थान पर रही। इस अवसर पर पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत, सोलन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार रहे डॉ. राजेश कश्यप, बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता, दुग्ध पशु सुधार सभा के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, भाजपा महामंत्री भरत साहनी, भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष मदन ठाकुर, भाजपा तथा भाजयुमो के अन्य पदाधिकारी, उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली, उपनिदेशक उच्च शिक्षा योगेंद्र मखैक, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा श्रवण कुमार, उप शिक्षा अधिकारी चंद्रेश्वर शर्मा, एससीईआरटी सोलन की प्रधानाचार्य नम्रता टिकू, डाईट सोलन के प्रधानाचार्य संजीव ठाकुर, सहित विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभागी छात्र उपस्थित थे।
बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार के 24 वें वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विकास शुक्ला एस डी एम् अर्की जिला सोलन हिमाचल प्रदेश ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत और साथ में जीवन शर्मा सेवानिवृत उप-उच्च शिक्षा निर्देशक सोलन विशिष्ट अतिथि व् नरेश शर्मा अध्यक्ष बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बद्दी, दिपिन बक्शी अध्यक्ष साईं इंटरनेशनल विद्यालय धर्मपुर, रुचिका बक्शी प्रधानाचार्य बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द माल सोलन ने गणमान्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढाई I मंच का संचालन करते हुए मीरा देवी ने मुख्यातिथि और , विशिष्ट अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया i सर्वप्रथम मुख्यातिथि ने अपने कर कमलों द्वारा विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण किया उसके उपरान्त माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की I जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया की इस वार्षिक समारोह के आयोजन पर कक्षा नवमी से जमा दो कक्षा के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमे मुख्य रूप से एन एस एस गीत ,एन सी सी गीत , स्काउट्स & गाइड्स गीत , नारी शक्ति , हिमाचल दर्शन ,देश भक्ति ,स्वच्छता अभियान , हिमाचली नाटी , भंगड़ा, हरयानवी नृत्य आदि आकर्षण का केंद्र रहे जिन्होंने सभी का मन मोह लिया I स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथियों और सभी अभिभावकों का इस समारोह में पधारने पर अभिनन्दन किया और विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट को मुख्यातिथि के समक्ष पढ़ाI विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह और शौल देकर सम्मानित किया I मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधन समिति को नए भवन की बधाई दी विद्यालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं , विद्यालय की उपलब्धियों , अध्यापकों की कुशलता आदि की बहुत सरहाना की I उन्होंने बच्चों को सन्देश भी दिया की हमेशा अपने गुरुवों का सम्मान करें I अंत में मुख्यातिथि ने राष्ट्रीय स्तर पर खेलो इंडिया खेलो में भाग लेने वाली गुंजन ठाकुर व् उसके अभिभावकों को , राज्य स्तर और विद्यालय की अन्य गतिविधियों में उम्दा पदर्शन करने वाले छात्रों , स्पेस ओलिंपियाड में अंशुमन व् उसके अभिभावकों को , राज्य स्तर की csc में लक्षिता, अंश, धृति, एडविल को, राज्य स्तर खेल कूद में भव्या, अंकुश परिहार को , एन एस एस मे आँचल,स्वाति पाल, युवराज , हर्ष को, एको क्लब में निहारिका पाल , निकिता , स्मृति को , एन. सी .सी मे महक शर्मा,कार्तिक राघव को स्कॉउट एंड गाइड मे कृतिका और कार्तिकेय को , बेस्ट कब & बुलबुल में सुम्रिता , मिहिर को , बेस्ट एन एस एस स्वयंसेवी मुनीश, माधुरी को, बेस्ट म्यूजिक प्लेयर में नैंसी , वैशाली को, बेस्ट इन कला में गरिमा और भव्या को, बेस्ट सांस्कृतिक में कृतिका शर्मा को, स्कूल कैबिनेट में शिवानी सोनी , सुजय पूरी, आयुषी, अंशुल, दीपांशु, इशिका , जतिन गर्ग को , बेस्ट हाउस में निकिता, स्नेहा, आँचल, ख़ुशी को , बेस्ट हाउस प्रभारी में रेखा देवी, कमलेश कुमारी, कमलेश , संगीता कँवर , बेस्ट इन आर्ट एंड क्राफ्ट में सूर्यांश को, 100% हाजिरी में वैशाली, विद्यालय की आल राउन्डर छात्रा में शिवानी सोनी को, बेस्ट एन एस एस स्वयसेवकों में अच्युतम, हितेन, सुदर्शन , क्रिशन कान्त, नकुल, दीपांशु पूरी, दीपांशु ठाकुर ,ध्रुव, अंशुल, पुनीत को, बेस्ट एन सी सी कैडेट्स में कार्तिक राघव, मोहित ठाकुर , कनिष्क सह, साहिल पाल, हिमांशु पूरी, कार्तिक वर्मा, गुंजित, मोक्ष, आदित्य पंवर, निखिल शाण्डिल , विपुल को बेस्ट बैंड पार्टी में मोक्ष, वंश, सोम्य, रोहित, प्रणव पूरी, अर्पित, यतिन, लक्ष्य पाल, आयुष जोशी , कार्तिक को और शैक्षिक स्तर में नवमी कक्षा में पहला , दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में अंश पाठक , वैशाली, निखिल, कोमल शर्मा, तानिया, समृति, स्नेह, अंकिता वर्मा, भुवन सिंह, कविता चौधरी, लक्षिता, धृति, शगुन, महक, नैंसी ठाकुर, दसवीं कक्षा में गौरी मित्तल, पारुल राज, स्नेहा, जमा एक कक्षा में दिव्यांशी शर्मा, इशिका शर्मा, उर्वशी, कनिका चौधरी, कृतिका शर्मा, माधुरी, ईशा, सुजय पूरी, विनायक कौशल, मनीष कुमार, शिवानी सोनी को , जमा दो में मनीष शर्मा, आयुष ठाकुर, शालिनी, प्रगति, अक्षिता वर्मा, महिमा को, हिमाचल प्रदेश बोर्ड मे मेरिट पाने के लिए 48 बच्चो को पारितोषिक देकर सम्मानित किया I विद्यालय अध्यक्ष ने मुख्यातिथि द्वारा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में जी डी मेमोरियल छात्रवृति प्राप्त करने वाले 38 मेधावियों को, डी . आर वर्मा एवं कृष्णावती मेमोरियल छात्रवृति प्राप्त करने वाले 3 छात्रों को, और दीपक मेमोरियल छात्रवृति प्राप्त करने वाली गुंजन ठाकुर को नगद धन राशी देकर नवाजा गया और साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले छात्रों में गुंजन , अंशुमन व् अध्यापक में पुर्शोतम लाल, अरुणा शर्मा, अमर देव, को 2100-2100 रुपये और अध्यापिका ज्योति नेगी को 1100 रूपए की नगद राशि देकर व् अध्यापक रामेश्वर कुमार, हिरदय शर्मा, संगीता कुमारी , मुक्ता शर्मा, पूर्णिमा कुमारी, मीरा देवी , संजय कुमार को उनके उम्दा कार्य के लिए पारितोषिक देकर सम्मानित किया I इस समारोह के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष कैप्टेन रणधीर सिंह, विद्यालय मुख्य सलाहकार रोशन लाल शर्मा, ज्ञान दास ,पी टी ऐ अध्यक्ष रतन तंवर , उपाध्यक्ष जय पाल कँवर, सभी पी टी ऐमेम्बेर्स तेग राम वर्मा, हितेश शर्मा, भीमा, ऐडीपीओ योगराज, राम क्रिशन प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी , सुनीता ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत हाटकोट , कौशल्या कँवर , रेखा गुप्ता, मीना कुमारी , भावना शर्मा, जगदीश संदल ,सीस राम,संजीव चौधरी , पूजा शर्मा मेनेजर बघाट बैंक, सुनील करीर, सुषमा शर्मा, किरण लेखा जोशी,विद्यालय समन्वयक रामेश्वर कुमार , सभी अध्यापक वर्ग उर सभी बच्चे मौजूद रहे I जीवन शर्मा सेवानिवृत उप-उच्च शिक्षा निर्देशक सोलन ने विद्याली को 2100 नगद धन राशी, नरेश शर्मा और दिपिन बक्शी ने 5100-5100 की नगद धनराशी प्रदान की I के अंत में विद्यालय अध्यक्ष ने सभी अतिथियों, विद्यालय के सभी अभिभावकों को समारोह में पधारने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया हैI कार्यक्रम सुस्क्हरू रूप से संपन्न हुआ I
प्रदेश सरकार की दो वर्षीय उपलब्धियों को लेकर शिमला के रिज मैदान में 27 दिसंबर को होने वाली जन आभार रैली को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को महिला मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष धनेश्वरी विशेष रूप से मौजूद रही। उन्होंने शिमला की आभार रैली में महिलाओं कार्यकर्ताओं से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करने की बात कही। बैठक में प्रदेश महामंत्री भारती, प्रतिभा बाली, रशिम धर सूद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, रितु सेठी प्रदेश प्रवक्ता भाजपा, रिया शर्मा, शीला, राकेश, सोमा ठाकुर, शीला कौशल,राज कौशल, शकुंतला,सुलक्षना जी , विमला जी आदि ने भाग लिया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी नरेश गांधी ने दी।
उपमंडल भोरंज के तहत नाले पर बने कुएं में एक शराबी जा गिरा। शराब के नशे धुत व्यक्ति को कुएं का आभास नहीं हुआ और वह सीधा उसमें जा गिरा। ठंडे पानी में गिरते ही शराबी को होश आ गई और उसके चिल्लाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे। साथ लगते मकान मालिक विधि चंद ने व अन्य लोगों ने ग्रामीणों को सूचित किया। वहां से गुजर रही एचआरटीसी बस भी यह माजरा देखकर रुक गई। बस में सवार यात्रियों और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद कुएं में गिरे व्यक्ति को वहां से निकाला। एचआरटीसी बस चंडीगढ़ से जाहू आ रही थी। ग्रामीणों ने पुलिस को भी सूचित कर दिया था। कुछ देर में ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक ग्रामीणों ने नशे में धुत शख्स को कुएं से बाहर निकाल लिया था। व्यक्ति की पहचान सुरेंद्र कुमार निवासी झंडवीं के रूप में हुई है। उक्त शख्स पर्यटन निगम में कार्यरत था, जहां उसे लापरवाही के कारण सस्पेंड कर दिया गया। शख्स ने पुलिस से माफी मांग कर जान छुड़ाई।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने अध्यापक का आह्वान किया है कि वे छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास करें ताकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए छात्र स्वयं को बखूबी तैयार कर सकें। डॉ. सैजल सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कण्डा के वार्षिक समारोह में उपस्थित छात्रों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे। डॉ. सैजल ने कहा कि छात्रों को प्रदान की जा रही आधुनिक शिक्षा तभी सार्थक है जब युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना का संपूर्ण विकास सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय प्रतियोगिता का समय है तथा किसी भी प्रतिस्पर्धा में सफल होने के लिए छात्रों को एक लक्ष्य लेकर चलना होगा तथा इस दिशा में समर्पित होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि प्राचीन समय में गुरुकुल परंपरा में शिष्यों को गुरु सभी प्रकार का ज्ञान व्यवहारिक रूप से प्रदान करते थे ताकि शिष्य भविष्य में किसी भी चुनौती का सामना सफलतापूर्वक कर सकें। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय का वार्षिक समारोह उस विद्यालय के छात्रों द्वारा वर्ष भर की गई मेहनत का परिणाम होता है तथा इस दिन का इंतजार छात्र बड़ी उत्सुकता के साथ करते हैं। डॉ. सैजल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की जानकारी देने पर भी बल दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यह प्रयास कर रही है कि युवाओं को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों एवं हिमाचली लोकाचार एवं संस्कृति की भी जानकारी प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रदेश सरकार के प्रयास तभी फलीभूत होंगे जब अध्यापकों और अभिभावकों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि देश व प्रदेश के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करें। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वे अच्छा साहित्य पढ़ें तथा इससे सीख लेकर अपने जीवन में लक्ष्य तय करें। उन्होंने कहा कि छात्रों को सदैव नशे से दूर रहने का संकल्प लेना होगा और जीवन में निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सदैव कार्यरत रहना होगा। सहकारिता मंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व की श्रेष्ठ संस्कृति है। हमें अपनी संस्कृति के संरक्षण के लिए युवा पीढ़ी को तैयार करना होगा तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत-श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार किया जा सकता है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने विद्यालय शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 10 हजार रुपये देने की घोषणा की। डॉ. सैजल ने इस अवसर पर विद्यालय की स्मारिका ‘प्रज्ञा’ का भी विमोचन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव मोदगिल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा तथा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, जिला भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुंदरम ठाकुर, सचिव जगदीश ठाकुर, भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नंद किशोर ठाकुर, भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, औद्योगिक प्रशिक्षण प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, भाजपा मंडल सोलन के सचिव संजय ठाकुर, ग्राम पंचायत गुल्हाड़ी के प्रधान मदन मोहन मेहता, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य राजकुमार सिंगला, ग्राम पंचायत कण्डा की प्रधान लक्ष्मी देवी, ग्राम पंचायत कोट की सत्या देवी, स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष मंजू शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कण्डा के प्रधानाचार्य संजीव मोदगिल, भाजपा तथा भाजयुमो के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सैनिक विद्यालय सुजानपुर टिहरा में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में छठी और 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 05 जनवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी सहायक आयुक्त सोलन भानु गुप्ता ने दी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र विद्यालय की वेबसाईट www.sainikschoolsujanpurtira.org या sainikschooladmission.in पर दिसम्बर, 2019 के दूसरे सप्ताह से उपलब्ध करवा दिए गए हैं। परीक्षा बहु विकल्प प्रश्नों के आधार पर होगी। भानु गुप्ता ने कहा कि इस परीक्षा के लिए सुजानपुर टिहरा, शिमला, धर्मशाला, मंडी, ऊना (सलोह), चंबा, नाहन (गुनू घाट) और बिलासपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अधिक जानकारी सैनिक स्कूल की उक्त वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
श्री नैना देवी जी में 28 दिसम्बर से 2 जनवरी, 2019 तक आयोजित हो रहे नववर्ष मेले के दौरान कानून व्यवस्था को सूचारू रूप से बनाए रखने के लिए जिला दण्डाधिकारी राजेश्वर गोयल ने कार्यपालक दण्डाधिकारी/सैक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की है। उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार झण्डुता प्रेमलाल धीमान, नायब तहसीलदार भराड़ी कर्म चंद, नायब तहसीलदार उप तहसील कलोल रमेश चंद, नायब तहसीलदार उप तहसील नम्होल विद्य सिंह नेगी को श्री नैना देवी जी नववर्ष मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियुक्त किया है। उन्होंने सभी कार्य पालक दण्डाधिकारियों/सैक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे 27 दिसम्बर को 5 बजे तक मेला अधिकारी श्री नैना देवी जी को रिपोर्ट करेंगे। उन्होंने बताया कि मेला अधिकारी इन अधिकारियों की तैनाती सैक्टरों सैक्टर मैजिस्ट्रेट के तौर पर करेंगे।
उत्तरी भारत जम्मू कश्मीर से शुरू होता हुआ हिमाचल, उत्तराखंड, बिहार से उत्तरी पूर्वी क्षेत्र के हिमालयी क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था बदलने के लिए मात्र अन्तराष्ट्रीय वाणिज्यिक फसलों पर शोध व प्रसार के द्वारा कृषक स्वावलम्बन पूर्णतः सम्भव है। यह बात डॉ विक्रम शर्मा जो पिछले 20 वर्षों से हिमाचल व हिमालयी क्षेत्रों की भौगोलिक परिस्थितियों व पर्यावरण अनुकूलता को समझते हुए वाणिज्यिक कृषि बागवानी पर शोध व प्रसार में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि उनका 20 वर्ष का अनुभव बताता है कि शिवालिक हिमालयी क्षेत्र व ऊपरी ठंडे मरुस्थल की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए हमें किसानों के साथ शोधकर्ताओं व शोध संस्थानों को मिलकर सरचंनात्मक तरीके से हिमालयी भूगोल को समझना व उस पर हुए शोध करना चाहिए जो आजतक नहीं हो पाया। डॉ शर्मा ने बताया कि उत्तरी भारत की जलवायु इतनी उपयुक्त व अनुकूल है कि दुनिया की कोई भी फसल इसमें पैदा की जा सकती है। डॉ विक्रम पिछले कई वर्षों से हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों जिनमें बिलासपुर,हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा,ऊना,सोलन व सिरमौर क्षेत्र में कॉफ़ी उगाने में सफल परीक्षण किए हैं जो कामयाब साबित हुए। उन्होंने बताया कि हिमाचल व हिमालयी क्षेत्र में पैदा होने वाली कॉफ़ी अपने आप में एक अलग सी खुशबू व स्वाद लिए हुए है जिसका मुख्य कारण यहां की जलवायु में ठंड व गर्मी का उतार चढ़ाव है। डॉ शर्मा पिछले कई वर्षों से मुफ्त कॉफ़ी ,अंजीर, दालचीनी पौधों व कॉफ़ी के बीजों का वितरण भी करते आए हैं जिसका मकसद मात्र किसानों को अन्तराष्ट्रीय वाणिज्यिक फसलों से अवगत करवा कर उसे अपनाने के लिए प्रेरित करना है। डॉ विक्रम ने बताया कि शिवालिक हिमालयी क्षेत्र में उनके मुताविक कॉफ़ी,अवोकेडो,अंजीर, पिस्ता व अंगूर की वैश्विक मांग की वैरायटी को प्रमुखता से उगाया जा सकता है,जिससे इस क्षेत्र में पड़ने वाली भूमि का सही उपयोग व स्थानीय लोगों को आर्थिक उत्थान व स्वरोजगार मिल सकता है। उन्होंने कहा कि दालचीनी, कॉफ़ी, पिस्ता जैसे बहुमूल्य वैश्विक बाजार के उत्त्पाद जंगली जानवरों व आवारा पशुओं से भी पूर्णतः सुरक्षित हैं। डॉ विक्रम ने कहा कि उत्तरी भारत का बहुत बड़ा हिस्सा बंजर होने के कगार पर है जिसका मुख्य कारण कृषि बागवानी में आ रही कमी व कई कारणों से बंजर होती जमीनें हैं। आवारा पशुओं व बंदरों के आतंक के कारण स्थानीय लोग पलायन को मजबूर हो चुके हैं जो एक बहुत बड़ी सामाजिक समस्या बनती जा रही है। डॉ विक्रम ने बताया कि निचले हिमालयी शिवालिक क्षेत्र में पिस्ता जैसी बहुमूल्य फसल का उत्त्पादन किया जा सकता है क्योंकि यह क्षेत्र इसके लिए काफी उचित है, साथ ही पिस्ता के पौधों के लिए ज्यादा देख रेख की भी जरूरत नहीं पड़ती। अधिकतर पिस्ता ईरान, तुर्की, अफगानिस्तान, अमेरिका व यूरोपीय देशों से हमारे देश में आयात किया जाता है। डॉ शर्मा ने उत्तरी भारत के किसानों व युवाओं से आह्वान किया कि आइए मिलकर देश व स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए अन्तराष्ट्रीय वाणिज्यिक फसलें अपनाएं जिससे युवाओं को रोज़गार मिले।
राजकीय उच्च पाठशाला कशलोग में शिक्षा संवाद माता पिता व अभिभावकों के साथ शिक्षा संवाद के अवसर पर बच्चों के उपलब्धि स्तर पर विस्तार से चर्चा की गई। 6वीं से 8वीं तक के बच्चों के ग्रेडिंग सिस्टम से अभिभावकों को अवगत कराया गया। इस बार 8वीं कक्षा की भी बोर्ड ही वार्षिक परीक्षा लेगा।10वीं कक्षा के प्री बोर्ड के नतीजे व् नवीं कक्षा के अर्धवार्षिक परीक्षा के नतीजे अभिभावकों के समक्ष रखे गए व् कमज़ोर विद्यार्थियों के लिये अतिरिक्त समय देने पर ज़ोर दिया गया। अभिभावकों से बच्चों की उपस्थिति को नियमित रखने का आग्रह किया गया। आज की पीढ़ी के बच्चों में बढ़ती नशे की लत से दूर रहने की सलाह दी गई। इसके लिए अध्यापक व् अभिभावक दोनों को मिल कर कार्य करना होगा। बच्चों को मोबाइल फोन की लत से दूर रखने की सलाह दी गई। व्यक्तिगत व सामुदायिक स्वछता पर भी ज़ोर दिया गया। सरकार द्वारा 6वीं व् 9वीं कक्षा के लिए फ्री बैग दिए गए हैं। 6वीं से 10 वीं तक के विद्यार्थियों के लिये फ्री स्कूल यूनिफार्म व फ्री किताबें भी दी गई। विभिन्न प्रकार की छात्रवृतियां भी छात्रों को सरकार दे रही है।आज इस अवसर पर लगभग 40 अभिभावक उपस्थित रहे। In NEWS भारतीय जनता पार्टी जिला सोलन की कार्यकारिणी गठित
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सूरजपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गोविंदराम शर्मा व विशेष अतिथि सूरजपुर पंचायत उपप्रधान भगत राम शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने की। मुख्य अतिथि का विद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर व स्कूली बच्चों द्वारा वंदे मातरम गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना से किया गया। इसके बाद छात्र छात्राओं ने अपनी-अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही इसके पश्चात प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और शैक्षणिक खेल व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि गोविंद राम शर्मा ने अपने सम्बोधन में विद्यालय परिवार को इस समारोह के सफल आयोजन पर बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक गोविंदराम शर्मा,सूरजपुर पंचायत उपप्रधान भगत राम शर्मा,प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार,एसएमसी प्रधान अनारकली,बीडीसी सदस्य सत्तू सहगल,भीम,धर्मा,विभिन्न स्कूलों से आये अध्यापक व बच्चों के अभिभावकों सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
गणित ऐसी विद्याओं का समूह है जो संख्याओं, मात्राओं, परिमाणों, रूपों और उनके आपसी रिश्तों, गुण, स्वभाव इत्यादि का अध्ययन करती हैं। इसके प्रचार - प्रसार एवं बच्चों के मन से गणित के भय को दूर करने हेतु विभिन्न गतिविधियां आयेजित की जाती हैं । इसी तर्ज पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शामलाघाट में राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में "हिमाचल प्रदेश स्टेट मैथ कार्निवाल" का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन समग्र शिक्षा के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश स्टेट रामानुजन मैथ क्लब सम्बद्ध ऑल इन्डिया रामानुजन मैथ क्लब, गुजरात के सहयोग से सम्पन्न हुआ। *डाइट शिमला में देश के प्रथम Run 4 Math का आयोजन: 200 प्रशिक्षु अध्यापक व 80 स्कूली बच्चे हुए शामिल* गणित दिवस के अवसर पर डी. एल. एड. के 220 प्रशिक्षु अध्यापकों से डाइट से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शामलाघाट तक Run 4 Math को आयोजित करवाया गया। इसमें प्रशिक्षु अध्यापकों के लिए 10 चिन्हित स्पॉट पर गणित के प्रश्नों की पर्चियां दी गई जिन्हें Run 4 Math के दौरान दौड़ते-दौड़ते कागज़ और पेन के उपयोग के बिना हल करना था। डॉ. चन्द्रमौली जोशी ने बताया कि गणित के प्रति रूचि पैदा करने हेतु पहली बार इस प्रकार का प्रयास किया गया है। सभी प्रशिक्षु अध्यापकों और शामलाघाट विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस अनूठी गतिविधि में उत्साहपूर्वक भाग लिया। Run 4 Math में डी. एल. एड. प्रथम वर्ष के प्रशिक्षु अध्यापक अमित वर्मा ने प्रथम, द्वितीय वर्ष के रोहित बंसल ने दूसरा और प्रीती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके बाद सभी प्रशिक्षु अध्यापकों के लिए डाइट प्रवक्ता एवं हिमाचल प्रदेश स्टेट रामानुजन मैथ क्लब के अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार ने मैथ ओलम्पियाड की प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसके अन्तर्गत गणित के 30 प्रश्न पूछे गए जिन्हें दो सदस्यों की टीम ने 20 मिनट में हल करना था। इस प्रतियोगिता में भावना ठाकुर व महिमा वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आकाश व पुनीत; वन्दना कुमारी व दिव्या शर्मा; अमित गौतम व अनुज मेहता की टीम ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान के लिए पाँच टीमों ने बाजी मारी जिनमें रोहित बंसल व महिन्द्र ठाकुर; संजीव चौहान व ललित कुमार; प्रियंका वर्मा व शुब्रा शर्मा; दिनेश व मुकेश और हरीश कुमार व सतीश रमौल की टीम शामिल थी। गुजरात से आए डॉ. चन्द्रमौली जोशी ने शामलाघाट विद्यालय के बच्चों और अध्यापकों को गणित के टिप्स बताए। इनमें लम्बी संख्याओं को सेकंड में गुणा करना, जोड़ करना और वैदिक गणित की अवधारणाएं शामिल हैं। अन्त में डाइट के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डी. एन. आजा़द, डॉ. चन्द्रमौली जोशी व डॉ. संजीव कुमार ने सभी विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस अवसर पर डाइट के प्रवक्ता और विद्यालय के अध्यापक उपस्थित रहे।
मंगलवार को राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में विद्यालय प्रबन्धन समिती व विद्यालय के शिक्षक वर्ग की एक सँयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य बी एस ठाकुर व प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष रणजीत ठाकुर ने की। बैठक में प्रीबोर्ड परीक्षाओं में 6 से लेकर 12 वीं कक्षा तक के परिणाम की समीक्षा कर वार्षिक परीक्षाओं में बेहतर परिणाम लाने बारे सुझावों व विचारों के आदान प्रदान से नीति बनाई गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जनवरी माह के पहले हफ्ते में आमसभा का आयोजन कर बच्चों के अभिभावकों से भी चर्चा कर पढ़ाई व अन्य गतिविधियों की रूप रेखा बनाई जाएगी। इस बैठक में विद्यालय प्रधानाचार्य बी एस ठाकुर, एस एम सी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर, उपाध्यक्ष वीना देवी,सलाहकार अक्षरेस शर्मा,सतीश शर्मा,पदमा देवी,रीना, प्रेमलता,सुमन,सावित्री व अध्यापक वर्ग मौजूद रहा।