प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठे एबीवीपी नादौन के कार्यकर्ताओं को शीतल पेय पिलाकर सह-प्रचार्य डॉ० चंदन ने हड़ताल को समाप्त किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नादौन इकाई के द्वारा प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर राजकीय महाविद्यालय नादौन में हिमाचल प्रदेश सरकार व हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल की गई। जिसमें नादौन इकाई के 11 कार्यकर्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निशांत कौशल, जिला छात्रा प्रमुख दीक्षा शर्मा, इकाई अध्यक्ष सुधांशु, सचिव अवनीश व छात्रा प्रमुख कोमल डोगरा और इकाई के अन्य कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे। जिसे महाविद्यालय सह-प्रचार्य डॉ० चंदन कुमार ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को शीतल पेय पिलाकर भूख हड़ताल से उठाया। विद्यार्थी परिषद की मुख्य माँगे हिमाचल प्रदेश में सड़कों की खस्ता हालत जिस कारण दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है उसे जल्द ठीक किया जाए, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणाम एवं पुर्नमूल्यांकन के परिणामों को जल्द घोषित किया जाए, छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनावों को जल्द बहाल किया जाए, प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा ICEDEOL की फीस वृद्धि को वापिस कम किया जाए, प्रदेश में सरकारी मेडिकल कॉलेजों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाए, सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग पर हो रही भर्तियों को बंद कर नियमित तौर पर भर्तियां की जाए, केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य को जल्द आरंभ किया जाए, हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में जल्द शिक्षकों की व गैर-शिक्षकों की नियमित भर्तियां की जाए और कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर व वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को वापिस लिया जाए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नादौन इकाई अध्यक्ष सुधांशु ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार अब भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांगों को पूरा नही करती और विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द छात्रों के पुनर्मूल्यांकन के परिणाम घोषित नहीं करता तो विद्यार्थी परिषद आने वाले समय में प्रदेश में पूर्ण रूप से सभी महाविद्यालयों में शिक्षा बन्द करेगी।
जिला परिषद सोलन की त्रैमासिक बैठक बुधवार को जिला परिषद के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष धर्मपाल चैहान ने की। बैठक में जिला परिषद सोलन की 22 नवम्बर, 2019 से 18 फरवरी, 2020 तक की लगभग 6।47 करोड़ रुपए की आय-व्यय को भी स्वीकृति प्रदान की गई। बुधवार को आयोजित बैठक में 79 मदों पर सारगर्भित चर्चा की गई। जिला परिषद अध्यक्ष धर्मपाल चैहान ने इस अवसर पर कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधि विभिन्न समस्याओं को संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर त्वरित सुलझा सकते हैं। इससे बैठक में अनेक गंभीर समस्याओं को उठाने का पर्याप्त समय मिल सकता है। उन्होंने कहा कि जनता की प्रत्येक समस्या का निवारण करना सभी चुने हुए प्रतिनिधियों का प्रयास होता है और यह कार्य अधिकारियों के सकारात्मक सहयोग से ही संभव है। उन्होंने कहा कि जनहित के मामलों पर शीघ्रता से कार्यवाही आमजन का अधिकार है तथा सभी अधिकारियों को इस दिशा में गम्भीर प्रयास करने चाहिए। उन्होने अधिकारियों से आग्रह किया कि विकासात्मक कार्योें में गुणवत्ता के साथ-साथ गतिशिलता लाएं। उन्होंने कहा कि जिला परिषद सदस्यों एवं पंचायती राज प्रतिनिधियों की लोकतंत्र में अहम भूमिका है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन एवं जन समस्याएं सुलझाने में सभी स्तरों पर जन प्रतिनिधियों से तालमेल स्थापित करें ताकि समस्याओं का अविलम्ब समाधान हो तथा विकास योजनाएं नियत समय पर पूरी हों। बैठक में लोक निर्माण, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, हिमाचल पथ परिवहन निगम, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, राज्य विद्युत बोर्ड, उद्योग, आबकारी, ग्रामीण विकास, पुलिस, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा दूरसंचार इत्यादि विभागों से संबंधित 79 मदों पर चर्चा की गई। जिनमें से 15 मदों का कार्य पूर्ण हो चुका है। अतिरिक्त उपायुक्त सोलन विवेक चंदेल ने विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन चुने हुए प्रतिनिधियों के समन्वय के साथ जन समस्याओं के निवारण के लिए प्रयासरत है। उन्होने अवगत करवाया कि प्रशासन द्वारा बीबीएन क्षेत्र में प्रदूषण को नियन्त्रित करने के उददेश्य से 23 उद्योगों का निरिक्षण कर दोषियों पर लगभग 39 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है तथा सूर्या एनवाएरा के एक प्लांट को बन्द भी करवाया गया है। इसके अतिरिक्त बीबीएन क्षेत्र में आम जन के सहयोग से सफाई अभियान को व्यापक स्तर पर चला कर प्रदूषण को नियन्त्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में जिला परिषद सोलन के उपाध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा, जिला परिषद सदस्य शीला, सुमन लता, मीना वर्मा, रमा ठाकुर, सुखदेव कौर, सत्या देवी, सुनीता गर्ग, कंचन माला, उजागर सिंह, यशवंत सिंह, रामकृष्ण शर्मा और चैन सिंह तथा विभिन्न पंचायत समिति के अध्यक्षों सहित जिला के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि हाइड्रो इंजिनीरिंग कॉलेज जो कि बन्दला धार में निर्माणाधीन है, 4 वर्ष बीत जाने के बाबजूद आज भी इस महाविद्यालय की कक्षाओं को नगरोटा बगवां से बिलासपुर स्थानांतरित नहीं किया गया। आशीष ठाकुर ने कहा कि चुनावों का जब भी समय आता है तो बड़े बड़े नेता लोग हाइड्रो इंजीनियर कॉलेज को लेकर बड़ी बड़ी डींगे हांकते हुए नजर आते है पर धरातल की जो स्थिति है वो बिल्कुल उसके विपरीत है। सबसे ज्यादा दुर्भाग्य की बात है कि उक्त महाविद्यालय को 4 वर्ष बीत जाने के बाबजूद आज भी आल इंडिया काँसिल फ़ॉर टेक्निकल एजुकेशन से मान्यता प्राप्त नहीं है। इसके लिए हाइड्रो इंजिनीरिंग के छात्रों ने कई बार आंदोलन किये पर सरकार ओर प्रसाशन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। आज छात्र सरकार की अनदेखी का शिकार हो रहे है, जो आंदोलन उक्त महाविद्यालय के छात्र कर रहे है युवा कांग्रेस उसका भरपूर समर्थन करती है। डिग्री हासिल करने के बाद अगर कोई छात्र विदेश में नौकरी करना चाहता होगा तो उसकी जो डिग्री होगी वह वैद्य नहीं होगी। आशीष ठाकुर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश दोनो जगह पर भाजपा की सरकारें होने के बाबजूद इस महाविद्यालय को आज तक क्यों नहीं आल इंडिया काँसिल फ़ॉर टेक्निकल एजुकेशन से मान्यता प्राप्त हुई इससे पीछे कहीं न कहीं बड़े षड़यंत्र की बू आती है। आशीष ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि जल्द से जल्द इस गुत्थी को सुलझाया जाए और साथ में कम्पनी को आदेश करें कि जल्द से जल्द कॉलेज का कार्य संम्पन करकर आगामी शैशन से बन्दला के अंदर कक्षाएं शुरू की जाएं अन्यथा आशीष ठाकुर ने सरकार को चेताया कि स्थानीय जनता के सहयोग से एक बड़े आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगी जिसकी जिमेवारी प्रदेश सरकार एवं प्रशाशन की होगी।
उप-निदेशक उच्च शिक्षा कार्यालय के प्रागंण में लैपटाॅप वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर जिला के शैक्षणिक सत्र 2017-18 के 685 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाॅप प्रदान किए जिसमें जमा दो के 165 विज्ञान विषय, 112 आटर्स, 39 काॅमर्स और 369 दसवीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाॅप प्रदान किए। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का एक अहम और महत्त्वपूर्ण समय होता है। इस दौरान व्यक्ति केवल शिक्षा ही ग्रहण नहीं करता अपितु अपने भीतर अनेकों प्रतिभाएं और गुणों को भी विकसित करता है जोकि भविष्य में उसका मार्गदर्शन करती है। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा इस दौर में जो विद्यार्थी कड़ी मेहनत करता है वही भविष्य में अपना लक्ष्य प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर के लिए यह बड़े ही गौरव की बात है कि 685 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाॅप वितरित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि यह सब विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का ही प्रतिफल है। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में भी इस प्रकार की मेहनत करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए इस प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है ताकि उनको प्रोत्साहित किया जा सके और उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि की जा सके। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य है। विद्यार्थी इसी तरह कड़ी मेहनत करके मां-बाप, क्षेत्र तथा प्रदेश का नाम रोशन करें। वर्तमान में विद्यार्थी को सूचना प्रौद्योगिकी के बारे में जानकारी होना अति आवश्य है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जो लैपटाॅप विद्यार्थियों को प्रदान किए जा रहे है वे न केवल शिक्षा बल्कि दिन प्रतिदिन बढ़ती तकनीकी से भी विद्यार्थी ज्ञान अर्जित कर सकेंगे। इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री आशीष ढ़िल्लों, मण्डल महामंत्री प्यारे लाल चौधरी, पवन ठाकुर, उप-निदेशक उच्च शिक्षा प्रकाश धीमान, उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सुदर्शन कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई अजेश कुमार, जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अमृत महाजन के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
फाल्गुन माह की महाशिवरात्रि माह इसी पुण्य को पुनः वृद्धि करने का वरदान है। स्वयं भगवान शिव माता पार्वती, गणेश, कार्तिकेय, नंदी और अपने शिवगणों सहित इस दिन अपने भक्तों के द्वारा किए जाने वाले पूजन-श्रीरुद्राभिषेक का तत्क्षण फल प्रदान करते हैं। यह जानकारी कुनिहार के प्रख्यात पण्डित कामेश्वर शर्मा ने दी। उन्होंने बताया की महादेव को प्रसन्न करने के लिए अच्छे अवसर के रूप में महाशिवरात्रि का पावन पर्व 21 फरवरी शुक्रवार को है। शिव की आराधना पंचामृत से करें तो अति उत्तम रहेगा। शिव की ही ऐसी पूजा है जिसमे केवल पत्रं पुष्पं फलं तोयं अर्थात- पत्र, पुष्प, फल और जल से करके भी पूर्ण फल प्राप्त किया जा सकता है। इसलिए इसदिन आपके पास सामग्री नहीं हो तो भी इन्हीं मंत्रों से श्रद्धा-विश्वास के साथ जलाभिषेक करते हुए भगवान शिव कि पूजा करें और "ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय" का जप करते रहें व स्त्रियों के लिए शिवाय नमः से जप कर सकते है। ऐसा जपते हुए बेलपत्र पर चन्दन या अष्टगंध से राम-राम लिख कर शिव पर चढ़ाएं। पुत्र पाने की इच्छा रखने वाले शिवभक्त दूध अथवा मंदार पुष्प से, घर में सुख शान्ति चाहने वाले धतूरे के पुष्प अथवा फल से, शत्रुओं पर विजय पाने वाले अथवा मुकदमों में सफलता कि इच्छा रखने वाले लोग भांग से शिव कि पूजा करें तो सभी तरह की पराजित होने वाली संभावनाएं समाप्त हो जाएंगी। कर्ज से मुक्ति पाने वाले भक्त शहद और घी से रुद्राभिषेक करें। अधिक मान सम्मान और यश प्राप्ति की कामना करने वाले भक्तों को गुलाब जल से अभिषेक करना चाहिए जबकि विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में अच्छी कामयाबी के लिए दूध और मिश्री को मिश्रित करके शिवाभिषेक करें। संपूर्ण कष्टों और पुनर्जन्मो से मुक्ति चाहने वाले मनुष्य गंगा जल और पंचामृत चढाते हुए "ॐ नमो भगवते रुद्राय ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नों रुद्रः प्रचोदयात।" मंत्र को पढ़ते हुए सभी सामग्री जो भी यथा संभव हो उसे लेकर समर्पण भाव से शिव अर्पित करें। श्रद्धा भाव और विश्वास के साथ जो भी करेंगे महादेव आपकी सभी मनोकामना पूर्ण करेंगे।
सांसद राम स्वरूप शर्मा ने मंगलवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के सदयाणा में लगभग 50 लाख 69 हजार रूपये की लागत से निर्मित माध्यमिक पाठशाला का लोकार्पण, लगभग 43 लाख 98 हजार रूपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र बड़गांव का शिलान्यास तथा ग्राम पंचायत सुराड़ी के सैण में लगभग 44 लाख रूपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सदयाणा में जनसभा को संबोधित करते हुए राम स्वरूप शर्मा ने सर्कार द्वारा क्रियान्वित की जा रही कई योजनाओ की व्याखना की। इस अवसर पर पूर्व विधायक डी डी ठाकुर, मंडलाध्यक्ष मनीष कपूर, सदर युवा मोर्चा अध्यक्ष व पंचायत समिति सदस्य भुवनेश भी उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश में फिर मौसम बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। राज्य के मध्यम और ऊँचाई वाले इलाकों में 24 फरवरी तक मौसम ख़राब रहेगा। यह जानकारी मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने दी। विभाग के अनुसार 19 फरवरी से प्रदेश के दस जिलों में बारिश व बर्फ़बारी की सम्भावना है। विभाग ने इन दस जिलों में येल्लो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सोलन, शिमला, सिरमौर, चम्बा, कांगड़ा, मंडी, उन, कुल्लू, बिलासपुर और हमीरपुर शामिल है। इन जिलों में 20 और 21 फरवरी को गरज तथा तेज़ हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। सोलन जिला के न्यूनतम व अधिकतम तापमान में बुधवार को भरी गिरावट देखी गई है। आसमान बादलों से घिरा रहेगा और 10 किमी/घ की रफ़्तार से हवाए चलेंगी। 21 और 22 फरवरी को बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है।
हिमाचल सरकार के सौजन्य से उप शिक्षा निदेशक कार्यालय सोलन द्वारा एस वी एन स्कूल कुनिहार के 13 होनहार छात्र छात्राओं को लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय निदेशक लूपिन गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2017-18 की दसवीं व +2 की वार्षिक परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर मैरिट सूची में स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय के 13 बच्चों ने यह सम्मान हासिल किया जिससे विद्यालय प्रबन्धको,अध्यापकों व अभिभावकों में खुशी की लहर है। बच्चों की इस उपलब्धि के लिए विद्यालय प्रधानाचार्य टी सी गर्ग, निदेशक लूपिन गर्ग, एस एम सी अध्यक्ष रणजीत पाल सहित समिति के सभी सदस्यों व अध्यापक वर्ग ने बच्चों व अभिभावकों को बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। लैपटॉप प्राप्त करने वाले छात्र छात्रों के नाम मुकुल सिंह, अंकिता, प्रतिभा शर्मा, कार्तिक कँवर, अर्जुन, हर्षिता, हर्ष रत्तन, मुस्कान, कनिका, निकिता, मुस्कान ठाकुर, अंकिता वर्मा, नीरज कौंडल हैं।
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में 15 साल बाद कुल्लू के देव बड़ा छमांहू 5000 हारियानों के लाव लश्कर के साथ आएंगे। दरअसल , देवता ने महोत्सव में आने की इच्छा जताई है। देवता ने गत वर्ष भी मेले में आने की इच्छा जताई थी, लेकिन प्रशासन व सर्व देवता समिति ने व्यवस्थाओं का हवाला देकर मना कर दिया था। अब इस वर्ष भी देवता ने इच्छा जाहिर की है जिसके बाद मेला आयोजकों के हाथ-पांव फूल गए हैं। अपने खर्च पर आएंगे महोत्सव में : हारियानों ने इस बार अपने खर्च पर महोत्सव में आने की बात कही है। देव बड़ा छमांहू कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल की कोटला पंचायत से संबंध रखते हैं। 21 फरवरी को ऐतिहासिक कोठी कोटला से रवाना होंगे और 22 फरवरी को माधोराय व 18 करडु के साथ भव्य मिलन होगा। हजारों लोग देव मिलन के गवाह बनेंगे। बड़ा छमांहू की हैं 44000 रानियां: बड़ा देव छमांहू की 44 हजार रानियां हैं। जब देवता तपस्या में लीन होने के बाद स्वर्ग से लौटते हैं तो सर्वप्रथम रानियों से मिलने जाते हैं। इस दौरान हजारों लोग देवरथ को रानियों के कब्जे में से छुड़ाने का प्रयास करते हैं। रस्सा लगाने के बाद भी हजारों लोग देवरथ को नहीं खींच पाते हैं। देवता एक ही स्थान पर स्थिर रहते हैं।
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माद्यमिक पाठशाला कुनिहार के 11 मेधावी छात्रों को हिमाचल प्रदेश सरकार के सौजन्य से लैपटॉप बांटे गए। जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधन समिती अध्यक्ष ने बताया की बी एल स्कूल कुनिहार के 11 मेधावी बच्चों जिसमे कक्षा जमा दो विज्ञानं संकाय से स्नेहा कालरा (460/500), व वाणिज्य संकाय से मोनिका पाल (418/500) ने अंक प्राप्त कर और दसवीं कक्षा में इशिका शर्मा (675/700), दिव्यांशी शर्मा (671/700), माधुरी (662/700), अनन्या शर्मा (664/700), उर्वशी (653/700), कनिका चौधरी (653/700), विवेक (639/700), कृतिका शर्मा (631/700), चित्र ठाकुर(627/700) ने आंक हासिल कर मेरिट में आकर लैपटॉप प्राप्त किये हैं। इन बच्चों ने सत्र 2017-18 में वर्ष बोर्ड की जमा दो व दसवीं की परीक्षा मार्च वर्ष 2018 में मेरिट में आने पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा उप शिक्षा निदेशक सोलन के माध्यम से वितरित किए गए हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व अद्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष रतन तंवर व सभी सदस्यों ने इन सभी बच्चों व उनके अभिभावकों तथा उनके अद्यापकों को भी बधाई दी है और बताय की इस विद्यालय के बच्चे हर वर्ष मेरिट में आकर शिक्षा विभाग से अधिक से अधिक लैपटॉप और कुछ चैत्रावृत्ति हासिल करते है। इस अवसर पर उच्च उप शिक्षा निदेशक सोलन योगेंदर मखौक, प्राम्भिक उप-शिक्षा निदेशक सोलन श्रवण कुमार चौधरी, योगेंदर ने भी इन सभी बच्चों को लैपटॉप मिलने पर बधाई दी। विद्यालय आने पर इन सभी बच्चों को, उप-प्रधानचार्य किरण जोशी, मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने बधाई दी और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।
"Every story has an end but in life every ending is just a new beginning". Solan Public School opened its door for the students for the academic session 2020-21. The students started their day with morning prayers and meeting their head mistress Ms. Kiran Sharma and new subject teachers and also welcomed their new colleagues in their classes. Our MD Ms. Preetee Kumar also met the students and wished them success in their new session. Solan Public School believes in being different so the first day at school was filled with fun and learning activities such as hoola hoop, hand painting, balancing on a wooden plank and treasure hunt. The major attraction was the selection of the houses. All the students participated enthusiastically and loved this different start of their academic session. The students also had a selfie session with their hand painted wings. All the students, teachers and supporting staff look forward to new beginnings at SPS.
बिलासपुर युवा कांग्रेस की बैठक कांग्रेस भवन बिलासपुर में संम्पन हुई, बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने की। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव एवम प्रभारी सदर युवा कांग्रेस सुक्रान्त भाटिया उपस्थित रहे। इस मौके पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए आशीष ठाकुर एवम सुक्रान्त भाटिया ने कहा कि सत्ता हथियाने के लिए मोदी ने जनता से झूठे वायदे किये थे कि वो सत्ता में आते ही महंगाई ओर बेरोजगारी पर नियंत्रण पाएंगे पर जो आज की स्थिति बनी हुई है वो बिल्कुल विपरीत है। आज महंगाई आसमान छू रही है, गैस सिलेंडरों के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, पेट्रोल, डीज़ल की कीमतें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आशीष ठाकुर ने कहा कि मोदी ने देश के युवाओं के साथ बहुत बड़ा फरेब किया है। मोदी कहा करते थे कि वो हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार मुहैया करवाएंगे पर आज हालात ऐसे बने हुए है कि अकेले हिमाचल प्रदेश के अंदर लगभग 9 लाख युवा बेरोजगार घूम रहे है इन युवाओं की कोई सुध नहीं ले रहा है। इस मौके पर सुक्रान्त भाटिया ने बेरोजगारी रेजिस्टर बनाने के लिए युवाओं से मिस्ड कॉल करवाई और मांग की की जल्द से जल्द केंद्र सरकार बेरोजगारी रजिस्टर बनाये। इस मौके पर युवाओं के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया गया और केंद्र की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई उसके पश्चात जिलाधीश बिलासपुर राजेश्वर गोयल के माध्यम से राष्ट्पति को ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमे युवा कांग्रेस ने मांग की कि राष्ट्रपति केंद्र सरकार को आदेश जारी करे और शीघ्र अति शीघ्र महंगाई और बेरोजगारी पर लगाम लगाई जाए। आशीष ठाकुर ने केंद्र सरकार को चेताया कि अगर उक्त समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो बूथ स्तर पर जाकर केंद्र सरकार की जनविरोधी नितीयों का प्रसार एवम प्रचार करेंगे।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल का बिलासपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। सर्कट हाउस में मुख्य गेट से सभा स्थल तक आते आते उन्हें कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओं से इस कदर लाद दिया कि उन्हें कई बार फूल मालाएं अपने गले से निकालनी पड़ी। विधायक सुभाष ठाकुर, राजेन्द्र गर्ग व जीतराम कटवाल व पूर्व विधायक रणधीर शर्मा तथा भाजपा के जिला अध्यक्ष स्वंतत्र सांख्यान एवं बिलासपुर जिले के प्रभारी संजीव कटवाल भी स्वागत में उपस्थित रहे। अपने सम्बोधन में डॉ बिंदल ने कहा कि बिलासपुर पहले केवल माता श्री नयनादेवी और ऋषि वेद व्यास के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इसकी पहचान विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदाता के रूप में होने लगी है। कहा कि बिलासपुर त्याग, तपस्या और बलिदान की धरती है। इस पर हर बिलासपुरी को गर्व होना चाहिए। बिंदल ने अपने संबोधन में जेपी नड्डा जिंदाबाद के नारे भी लगवाए। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए डॉ राजीव बिंदल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस द्वेष भावना से कार्य करती है इसलिए उसे दूसरे की भावना भी वैसी ही दिखाई देती है। कांग्रेस को चश्मा उतारने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा ने बेहतर कार्य किया है और सरकार लोकप्रिय सरकार साबित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में अच्छा प्रदर्शन किया है। केजरीवाल बिजली, पानी और परिवहन मुफ्त में देकर वोट तो ले सकते हैं, लेकिन देश का विकास नहीं कर सकते। इस अवसर पर मंच संचालन जिला भाजपा महासचिव आशीष ढिलों ने किया।
13 फवरी को जुब्बल 108 एम्बुलेंस में महिला ने बच्ची को जन्म दिया। इ एम टी पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्हें बरथाटा से 11:44 में कॉल आई कि महिला को प्रसव पीड़ा है। तो वे तुरंत एम्बुलेंस को लेकर बरथाटा की ओर रवाना हुए। बरथाटा पहुँचने पर इ एम टी पुष्पेंद्र शर्मा ने पाया कि महिला को काफी प्रसव पीड़ा है तथा उसकी जाँच की। जाँच समान्य पाई गई। तथा वे हस्पताल की ओर चल पड़े। परन्तु हस्पताल से थोड़ा पहले यूको बैंक जुब्बल के पास महिला की पीड़ा काफी बढ़ गई। इ एम टी पुष्पेंद्र शर्मा ने निश्चय किया कि महिला की डिलीवरी एम्बुलेंस में ही करवानी पड़ेगी। तथा उन्होंने पायलट रमेश की मदद से सफलतापूर्वक महिला का प्रसव एम्बुलेंस में कराया तथा महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। उसके बाद महिला व बच्ची को सिविल हस्पताल जुब्बल में भर्ती करवाया गया। इ एम टी पुष्पेंद्र शर्मा ने इस से पूर्व सैंकड़ो डिलीवरी एम्बुलेंस में करवा चुके हैं तथा वर्ष 2011 उन्हें उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए लाइफ सवियर ऑफ़ थे ईयर 2011 राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल 18 फरवरी, 2020 से सोलन के प्रवास पर रहेंगे। डाॅ. सैजल 18 फरवरी, 2020 को दिन में 01.00 बजे सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के गढ़खल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय सम्मान समारोह की अध्यक्षता करेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री 20 फरवरी, 2020 को दिन में 01.00 बजे महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अर्की विधानसभा क्षेत्र के कुनिहार स्थित शिव गुफा पंहुचेंगे। डाॅ. सैजल 21 फरवरी, 2020 को दिन में 02.00 बजे सोलन में टैंक रोड स्थित नरसिंह मन्दिर में ‘भोले की बारात’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।
बिलासपुर की बंदला धार की खूबसूरती अब देश-दुनिया को देखने को मिलेगी। इन दिनों एक रोमांटिक गीत सूट पहाड़ण की शूटिंग बंदला धार में चली हुई है। गुरदात गिल म्यूजिक के बैनर तले तैयार किए जा रहे इस गीत को हमीरपुर जिला के रहने वाले वरूण शर्मा ने गाया। नायक भी भूमिका में भी वह स्वयं नजर आएंगे। उनके साथ नायिका के रूप में गीत में हिमाचल की प्रसिद्ध मॉडल प्रतीक्षा ठाकुर हैं। इसके अलावा बिलासपुर के रंगमंच से जुड़े कई कलाकार गीत में सह-कलाकार के रूप में नजर आएंगे। गीत का वीडियो का निर्देशन प्रसिद्ध युवा निर्देशक अभिषेक डोगरा कर रहे हैं। वहीं, गीत का संगीत अनमोल शर्मा ने तैयार किया है तथा हनिश शर्मा डॉयरेक्ट ऑफ फोटोग्राफी (डीओपी) का जिम्मा संभाले हुए हैं। इस गीत को मार्च माह के दूसरे सप्ताह में रिलीज करने की योजना है। बताते चलें कि इस गीत की नायिका प्रतीक्षा ठाकुर इससे पहले हंसराज रघुवंशी (बाबा जी) के गीत शिमला गर्ल में नजर आ चुकी हैं। जबकि, गायक वरूण शर्मा का पहले फेक बंदया गीत आ चुका है। उधर, गीत के वीडियो निर्देशक अभिषेक डोगरा ने बताया कि बिलासपुर की बंदला धार में फिल्म व एलबम शूटिंग के लिए बहुत अच्छी लोकेशन हैं। यहां बहुत आकर्षक व लुहावनी जगहें हैं, जहां पहले भी कई गीत शूट हो चुके हैं। बता दें कि अभिषेक डोगरा बॉलीवुड फिल्म तमाशा व टीवी सीरियल जाना ना दिल से दूर में अभिनय करने के साथ-साथ कई एलबम व धार्मिक गीतों का निर्देशन कर चुके हैं।
सर्वदलीय भाखड़ा विस्थापित समिति ने सभी भाखड़ा विस्थापितों को चेताया है कि यद्यपि इस समय जिला प्रशासन ने बिलासपुर नगर में भाखड़ा विस्थापितों के घर-घरौंदों को कथित अतिक्रमण के नाम पर हथौड़ा चला कर उन्हें उजाड़े जाने के अभियान को बंद कर दिया है, किन्तु यह स्थिति स्थाई नहीं है और केवलमात्र कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए ही जिला प्रशासन शांत बैठा है। जबकि अंदर ही अंदर उन्हें उजाड़े जाने के शिकार के रूप में सूचियाँ निरंतर तैयार की जा रही हैं| परिधि गृह में सम्पन्न समिति की बैठक समिति के महासचिव जयकुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें लिए गए विभिन्न निर्णयों अथवा सर्वसम्मत प्रस्तावों की प्रतियाँ पत्रकारों को देते हुए जयकुमार ने कहा कि विस्थापित अपने हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से सजग रहें और तब तक निश्चिंत होकर न बैठें जब तक प्रदेश सरकार द्वारा या फिर हाई कोर्ट में उनके द्वारा दाखिल की गई याचिका के माध्यम से विस्थापितों को कोई राहत नहीं मिल जाती। जयकुमार ने कहा कि विस्थापित समिति का एक बड़ा शिष्ट मण्डल स्थानीय भाजपा विधायक सुभाष ठाकुर के नेत्रत्व में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिल कर उन्हें अपनी समस्याओं और कठिनाइयों से अवगत करवा कर राहत प्राप्त करने का प्रयास करेगा| जबकि इससे पूर्व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के बिलासपुर आगमन पर समिति उनसे मिल कर अपनी सभी समस्याओं के समाधान के प्रयास में पूरी तरह से तैयार रहेगी। समिति ने केंद्रीय वित्त व कारपोरेट राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के उस पत्र के लिए आभार व धन्यवाद किया है, जिसमें उन्हें समिति द्वारा दिए गए समस्याओं के ज्ञापन को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को प्रेषित करते हुए उनसे ज्ञापन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके विस्थापितों को राहत दिए जाने का आग्रह किया है। समिति ने अपना यह निश्चय दोहराया कि यदि राज्य सरकार के माध्यम से विस्थापितों की समस्याएँ नहीं सुलझ पाई तो वे गृह मंत्री अमित शाह और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तक अपनी समस्याओं व कठिनाइयों की आवाज पहुंचाने के लिए विवश होंगे, क्यूँकि प्रधान मंत्री ने स्वयं बिलासपुर नगर में आकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान स्वास्थ्य संस्थान के शिलान्यास समारोह में उनकी सभी समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दिया था। समिति के वरिष्ठ सदस्य नरेंद्र पंडित को संयुक्त व्यापार मण्डल का प्रधान बनाए जाने पर समिति ने हर्ष व्यक्त किया और उसे समिति की ओर से हार्दिक बधाई दी। बैठक में अन्यों के अतिरिक्त एस आर आजाद, ओम प्रकाश मेहता, जगदीश कोंडल, ओकार दास कौशल, कृष्णा चौहान, कुलदीप सिंह, नन्द किशोर, राशिम महाजन, अमृत लाल नड्डा, मदन लाल, नन्द लाल कोंडल, अशोक सैनी, नरेंद्र पंडित, सुशील पुंडीर, जे के नड्डा, प्रेमचंद, नन्द लाल, रमेश कुमार, गोपाल कृशन और रामसिंह आदि ने भाग लिया ।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट के 17 मेधावियों को सत्र 2017-2018 के दौरान परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। लैपटॉप प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में 3 बच्चे 10वीं कक्षा से पूजा कुमारी, उर्वशी, हिमांशी रही। कक्षा 12वीं कला संकाय से आरती, वर्षा और सुजाता रही। कक्षा बारहवीं कॉमर्स संकाय ने सबसे अधिक 11 बच्चों को लैपटॉप प्राप्त हुए उनमें शालू, काजल, प्रियंका, रंजना, शुभम, भारती, दीक्षा, ललित, योगेश, हरीश, जतिन रहे। इन सभी बच्चों ने अपनी मेहनत के बल पर अपने अपने परिवार का और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा ने सभी बच्चों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान पूरे विद्यालय परिवार की ओर से भी सभी मेधावी छात्र छात्रों को बधाई दी गई।
हिमाचल आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी परिषद् के एक राज्यस्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने के के शर्मा, विशेष कार्यकारी अधिकारी एवं अश्वनी शर्मा राज्य महासचिव के नेतृत्व में स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं आयुर्वेद मंत्री विप्पिन सिंह परमार से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री विप्पिन सिंह परमार के समक्ष आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों को एलोपैथिक चिकित्सको के समक्ष वेतनमान देने एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियो की सेवा निवृति की आयु साठ साल करने की मांग की। स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं आयुर्वेद मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को उनकी मांगो पर सहानुभूति पर विचार करने का आश्वासन दिया। डॉक्टर अश्विन शर्मा, महासचिव ने जानकारी दी की परिषद् के एक प्रतिनधिमंडल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं आयुर्वेद मंत्री की अगवाई में अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी शीघ्र ही मुलाकात करेगा।
उपमड़ल करसोग के पुराना वाजार में ट्रेनिंग किए हुए कला अध्यापकों ने एक बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता प्रधान अमर सेन ने की। इन्होने सरकार के प्रति रोष प्रकट करते हुए कहा की सरकार का रुख इनके प्रति स्पष्ट नहीं है। हज़ारो युवाओं ने कला अध्यापक की ट्रेनिंग तो सरकार ने करवा दी लेकिन विडम्बना यह ह्रै की लाखो रूपए खर्च भी करवा दिए, लेकिन अब किसी भी प्रकार की भर्तिया नहीं हो रही हैं। और न ही कोई कमीशन निकाल रही ह्रै और न ही बैच वाइज भर्तिया करवा रही ह्रै। इन्हे यह समझ नही आ रहा है की सरकार ने किस कारण वंश कला अध्यापक की भर्ति पर रोक लगाई ह्रै। सभी तरह की गई ट्रेनिंगों की भर्तिया हो रही है तो कला अध्यापक की क्यों नहीं हो रही ह्रै। इन्होने सरकार से मांग की ह्रै की जल्द कला अध्यापक की भर्तियां खोली जाए ताकि इनका भविष्य भी संवर सके। इस मौके पर उप प्रधान पमी वर्मा, ग़गा राम, हमेन्द्र, गीता शर्मा, लता, लज्जा, संजीवन, ममता, नीशा, गीता, रीनु, राजेन्द्र , पुनम, चमन, युबराज, खेमराज शामिल रहे।
धरमपुर पुलिस ने सोमवार दोपहर एक युवक को 104.53 ग्राम चरस के साथ पकड़ा। युवक का नाम इकबाल गांव हाटकोट कुनिहार बताया जा रहा है। पुलिस थाना धर्मपुर में उपरोक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है और आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । रविवार शाम पुलिस थाना डगशाई ने एक युवक से 29 बोतलें शराब देशी बरामद की। युवक का नाम डिम्पल उर्फ विरू निवासी कथेड़ सोलन बताया जा रहा है। युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है और आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
प्राचीन शिव ताण्डव गुफा कुनिहार में चल रही 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा के आठवें दिन की कथा में आचार्य हेमन्त गर्ग ने हनुमान जन्म कथा सहित शिव ज्योतिर्लिंगों की सुंदर कथा सुनाई। जयेष्ठ सोमवार को शिव महापुराण कथा सुनने के लिए भारी सँख्या में कथा प्रेमी पहुंचे व गुफा में प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन भी किए। कथा में आचार्य हेमन्त गर्ग जी नें श्रोताओ को बजरंग बली के जन्म की विस्तृत कथा सुनाते हुए श्री राम जी के प्रति समर्पण व आस्था की झलक दिखाई। भगवान व भक्त के प्रेम कथा से समाज को भक्ति किस तरह होनी चाहिए का सुंदर सन्देश दिया। इसके साथ ही कथा में शिव ज्योतिर्लिंगों का भी विस्तृत व्याख्यान किया। उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि मनुष्य को हर परिस्थिति में भगवान की स्तुति करनी चाहिए, भगवान की स्तुति से हर कष्ट व दुख दूर हो जाते हैं। सुंदर आरती के साथ कथा को विराम दिया गया। उसके बाद भण्डारा वितरित किया गया। इस अवसर पर गुफा समिति प्रधान राम रत्तन तनवर, उप प्रधान अमरीश ठाकुर, गुमान कंवर, देशराज पूरी, हरिपाल, राजेन्द्र चौधरी, राम दयाल, दीपक, नेक राम वर्मा, रितिक जोशी, जयपाल, सुभाष, प्रमोद सहित समिति व शम्भू परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। गुफा समिति के प्रधान ने बताया कि 20 फरवरी को कथा समापन पर प्रदेश के सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं सहकारिता मंत्री डॉ राजीव सहजल शिरकत करेंगे व प्राकृतिक गुफा में भोले शंकर की पिंडी के दर्शन कर शिव कथा श्रवण करेंगे। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा तथा 22 फरवरी को विशाल भण्डारे का आयोजन समिति व शम्भू परिवार द्वारा किया जाएगा।
नादौन के युवा कांग्रेस नेता मनिंदर कटोच एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के अध्यक्ष ने देशभर में महंगाई के चलते उपमंडल अधिकारी नादौन किरण बढ़ाना के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा। डिंपल ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में लगातार महंगाई की रफ्तार में बढ़ोतरी हो रही है जिससे आम व मध्य वर्ग के लोगों की कमर टूट चुकी है, लोगों को इतनी महंगाई में अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किलों भरा हो चुका है। डिंपल ने बताया कि गैस सिलेंडर के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, वहीं दूसरी ओर पेट्रोल डीजल के दाम आए दिन लगातार बढ़ते जा रहे हैं। परंतु मोदी सरकार अपने सैर सपाटो में मशरूफ है। उन्हें जनता की जरा भी फिक्र नहीं। देश में अधिकतर लोग कृषि पर निर्भर हैं जिसकी वजह से हमारे देश के लोग आर्थिक दृष्टि से सुदृढ़ नहीं है और भाई अपना गुजर-बसर खेती के माध्यम से ही करते हैं, परंतु पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार हो रही वृद्धि के चलते देश के किसान भाइयों को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। डिंपल ने बताया कि भाजपा की गलत जनविरोधी नीतियों के कारण देशभर में इतनी महंगाई हुई है, अन्यथा कांग्रेस के कार्यकाल में इतनी महंगाई नहीं देखी गई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का नोटबंदी का निर्णय भी गलत साबित हुआ है, देशभर में इतनी महंगाई होना यह भी एक मुख्य कारण है। गरीब लोगों को अपनी रोजी रोटी कमाने के लाले पड़ गए हैं। डिंपल ने कहा देश भर की जनता मोदी सरकार को पहचान चुकी है और आने वाले समय में देशभर से भाजपा का सफाया होना शुरू होगा। इस अवसर पर राजीव जसल, प्रथम जस्सल दीपांशु ठाकुर, विक्रमगढ़, चमन ठाकुर, अमित, नीरज, ठाकुर, सोनू, संजीव मेहता ,अश्विनी चौधरी, नीलम धीमान शहीद के युवा उपस्थित रहे।
पूर्व गर्भाधान एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम (पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट) के अन्तर्गत जिला स्तरीय जागरूकता कार्यशाला 18 फरवरी, 2020 को हिमानी होटल, सोलन के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकरी सोलन डाॅ. राजन उप्पल ने दी। उन्होंने कहा कि कार्यशाला प्रातः 10.30 बजे आरम्भ होगी।
जिला परिषद सोलन की बैठक 19 फरवरी, 2020 को जिला परिषद भवन सपरून के बैठक कक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष धर्मपाल चैहान करेंगे। यह जानकारी जिला परिषद सोलन के सचिव ने दी। उन्होंने कहा कि बैठक प्रातः 11.30 बजे आरम्भ होगी।
बिलासपुर के किसान भवन में रविवार को हिमाचल प्रदेश कनिष्ठ अभियंता संघ के राज्य स्तरीय चुनाव पूर्व राज्य अध्यक्ष प्रेम अमरेट की अध्यक्षता में संपन्न हुए। सर्वसम्मति से हुए इन चुनावों में बिलासपुर जिला के जिला अध्यक्ष रहे राजीव कुमार शर्मा को प्रदेश की कमान सौंपी गई। इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश भर से आए कनिष्ठ अभियंताओं ने भाग लिया। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी कार्यकारिणी में सोलन जिला से संबंध रखने वाले जे एल कांटा को महासचिव बनाया गया जबकि हमीरपुर के विजय कुमार धीमान को अतिरिक्त महासचिव बनाया गया। इसके अलावा उपाधि उपाध्यक्ष पद पर पुरुषोत्तम पराशर कांगड़ा, कुलदीप शर्मा मंडी, भीमसेन नेगी किन्नौर तथा रजनीश उन्ना को शामिल किया गया। इसके अलावा शिमला के राजीव चौहान को वित्त सचिव की कमान सौंपी गई। बिलासपुर के संजय शर्मा को प्रेस का दायित्व सौंपा गया जबकि शिमला के रवि को ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री बनाया गया। इसके अलावा कुल्लू के भाग सिंह राणा, नूरपुर के उमेंद्र तथा उनके दीपक भारद्वाज को संयुक्त सचिव पद से नवाजा गया पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रेम अमृत सीताराम ठाकुर और रविंद्र शर्मा को मुख्य सलाहकार बनाया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि लंबे समय से चली आ रही कनिष्ठ अभियंताओं की समस्या एवं मांगों को सरकार के समक्ष शिद्दत से प्रस्तुत कर उन्हें मनवाना और समस्याओं का निराकरण करवाना ही उनका उद्देश्य है।
संत निरंकारी सत्संग भवन दाड़लाघाट में साप्ताहिक सत्संग में रविवार को सयोंजक महात्मा शंकर दास निरंकारी ने मिशन का संदेश दिया।प्रवचनों की अमृतवर्षा करते हुए उन्होंने कहा कि न केवल परमात्मा को जानना बल्कि परमात्मा की मानना भी जरूरी है।परमात्मा की मानने में तभी आनंद है जब हम परमात्मा को जान लेते हैं।इसीलिए कहा गया है कि पहले जानो फिर मानो।महात्मा शंकर दास निरंकारी ने कहा कि परमात्मा कण-कण में व्याप्त है।इसका बोध पूर्ण गुरु द्वारा ही संभव है।उन्होंने कहा कि सद्गुरु का यहीं संदेश है कि गृहस्थ जीवन में रह कर ही इनसानियत की सेवा करें।दूसरों के दुख बांटे,वहीं दूसरों की खुशी में भी सहभागी बने।ईश्वर को वह लोग प्रिय हैं जो इनसानियत से प्यार करते हैं।परोपकारी जीवन जीते हैं और जहां भी मौके मिले दूसरों के हमदर्द बनने के प्रयास में रहते हैं। महात्मा शंकर दास निरंकारी ने कहा कि सद्गुरु से परमात्मा को बोध करके हम ब्रह्मज्ञानी अर्थात निरंकारी तो कहलाते हैं मगर वास्तविक निरंकारी हम तभी कहलाते हैं जब सद्गुरु के उपदेशों का अनुसरण करते हैं।इससे पहले मिशन के अन्य अनुयाइयों ने भजन,प्रवचन और कविता के माध्यम से कण-कण में व्याप्त निराकार सत्ता का गुणगान किया।इस मौके पर काफी संख्या में निरंकारी समुदाय के अनुयायियों उपस्थित रहे।अंत में लंगर का भी आयोजन किया गया।
-आरोप, नैना देवी हलके में पेयजल योजनाओं का हो रहा कबाड़ा नैना देवी से विधायक तथा पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने हिमाचल सरकार के जल शक्ति विभाग के मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर पर आरोप लगाया है कि उन्हें अपने ही विभाग पर पकड़ नहीं है और इसी कारण नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न पेयजल योजनाओं का कबाड़ा हो गया है। ठाकुर बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हिमाचल प्रदेश की सभी पेयजल योजनाओं में संवर्धन के लिए की जाने वाली पाइपों की खरीद केवल शिमला में की जा रही है। जबकि अन्य अधिकारी इस खरीद से बाहर कर दिए गए हैं। जिससे कि मौके पर कितनी पाइप में लगनी है या किस स्कीम के बारे में क्या बजट बनना है? मालूम ही नहीं चल रहा। उन्होंने बताया कि नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में सर्दियों में भी पीने के पानी की दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि सिकरोहा गांव के पन्जेहलि गांव को जो पानी दिया जा रहा था उसमें खरगोश गिर गया था जो कि अस्थि पिंजर के रूप में बाहर निकाला गया है। उन्होंने इस बात के लिए भी विभाग की आलोचना की कि सारी योजनाओं पर आउट सोर्स करके लोगों को काम दिया जा रहा है जबकि सात आठ साल से लगे लोगों को हटा दिया गया है। यह सब राजनीतिक आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि। जिस स्कीम के लिए स्थानीय ठेकेदारों को काम अवार्ड हुआ थाअब उसे वापस लेकर पूरे विधानसभा क्षेत्र का काम पंजाब की किसी पार्टी को सौंप दिया गया है। अब इसके पीछे किसका हाथ है इस बारे में भी उन्होंने विभाग के मंत्री से स्पष्टीकरण मांगा है। 15वें वितायोग के बारे में सरकार का बयान भ्रामक: रामलाल ठाकुर ने 15वें वित्त आयोग के बारे में दिए जा रहे मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के बयान की भी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि जिस समय 15 वा वित्त आयोग हिमाचल आया था तो कांग्रेस और भाजपा के विधायकों के अलावा साम्यवादी दल के विधायक ने भी अपना पक्ष उनके समक्ष रखा था। उन्होंने आरोप लगाया कि 15वें वित्त आयोग के सामने भाजपा के विधायकों ने गलत आंकड़ों को दर्शाया और कहा कि प्रदेश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आर्थिक हालत ठीक नहीं है तथा चारों और झूठ का बोलबाला है। 69 हाईवे कहां बने और 65000 करोड रुपए इसके लिए घोषित किया गया था वह कहां गया? उन्होंने सरकार से प्रश्न किया कि सार्वजनिक किया जाए कि 2 साल के अंतर्गत कितने कर्जे लिए यहां तक कृषकों की दुगनी आमदनी की बात है वह भविष्य के गर्भ में छिपा है किसानों को सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए ₹2000 खाते में उपलब्ध करवाएंगे। इस समय खाद्यान्न के रेट बहुत बढें हैं एलपीजी की दरें भी बढ़ा दी गई हैं फिर यह कैसे कहा जा रहा है कि हिमाचल में सब ठीक चल रहा है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सोलन जिला में कण्डाघाट के नजदीक चायल रोड़ पर बने दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समझौता ज्ञापन हत्ताक्षरित करने के एक वर्ष के भीतर ही 250 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल, कण्डाघाट अस्तित्व में आ जाना प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे दृढ़ प्रयासों की सफलता का प्रमाण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने एक वर्ष पहले स्कूल प्रबन्धन के साथ इस शिक्षण संस्थान को खोलने के लिए 250 करोड़ रुपये का समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया था और यह प्रसन्नता का विषय है कि एक वर्ष की अल्पावधि में ही यह संस्थान बन कर तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि यह संस्थान आने वाले समय में न केवल 6 हजार विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा सुविधाएं प्रदान करेगा बल्कि क्षेत्र के 800 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध भी करवाएगा। क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तापूर्ण व विश्व स्तरीय शिक्षा सुविधाएं प्रदान करने के अलावा यह संस्थान क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी भी सुदृढ़ करेगा। जय राम ठाकुर ने कहा कि स्कूलों का मुख्य कार्य नई पीढ़ी में सांस्कृतिक मानक व मूल्यों का हस्तांतरण करना है क्योंकि स्कूल हमारी विविध जनसंख्या को एकल राष्ट्रीय पहचान वाले समाज में बदलते हैं और आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार करते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल ज्ञान, सीखने और पढ़ने के शैक्षणिक कौशल के संचार के साधन हैं। उन्होंने कहा कि यह स्कूल राज्य के विद्यार्थियों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं प्रदान करके उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तैयार करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक वर्ष की अल्पावधि में स्कूल प्रबंधन द्वारा हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य में विश्व स्तरीय शिक्षण संस्थान का निर्माण वास्तव में सराहनीय कार्य है जो विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने की स्कूल प्रबंधन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह स्कूल अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल होगा। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास और प्रगति के लिए निजी सहभागिता को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है, जिसके लिए गत वर्ष धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि इस मैगा इवेंट में 36 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश 96000 करोड़ रुपये से अधिक के समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित करने में सफल रहा और ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के एक माह के भीतर 13,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का ग्राउंड बे्रकिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि स्कूल प्रबन्धक ने प्रदेश से संबंध रखने वाले विद्यार्थियों के लिए 60 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने के अलावा कण्डाघाट तहसील से सम्बन्ध रखने वाले विद्यार्थियों के लिए शुल्क में 15 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि एक छोटा राज्य होने के बावजूद भी हिमाचल प्रदेश ने देश के बहुत से बड़े राज्यों को रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि अन्य विभिन्न क्षेत्रों में विकास के आदर्श राज्य के रूप उभरा है। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्धाज ने कहा कि एक समय में भारत को विश्व गुरू का दर्जा हासिल था और अब समय आ गया है कि इस पुरानी प्रतिष्ठा को पुनः प्राप्त करने के लिए हम सामुहिक रूप से कार्य करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के दूरदर्शी नेतृत्व में राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश को देश का सबसे विकसित और प्रगतिशील राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्प है। इससे पूर्व दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष बलवान शौकीन ने मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस स्कूल का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के विद्यार्थियों को उनके घरद्धार पर विश्व स्तरीय शिक्षण सुविधाएं प्रदान कर उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाना है। उन्होंने कहा कि स्कूल कण्डाघाट तहसील के विद्यार्थियों को फीस में 15 प्रतिशत छूट देगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल, सांसद सुरेश कश्यप, विधायक कर्नल डाॅ. धनी राम शांडिल, भाजपा नेता डाॅ. राजेश कश्यप, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू और स्कूल की प्रधानाचार्य रीना पांटा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसके तहत आज प्रदेश में जिला स्तर पर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। शिमला में भी उपायुक्त कार्यालय के पास धरना व नारेबाजी की गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिमला के संयोजक सचिन ने बताया कि पुनर मूल्यांकन परीक्षा का परिणाम अभी तक अधर में लटका हुआ है। ICEDOL की फीस में पच्चीस से तीस प्रतिशत की वृद्धि कर दी गयी है जो कि बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में छात्र संघ चुनाव बहाल करने की बात कही गयी थी लेकिन जो नही किये गए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों की हालत खस्ता हो चुकी है जिस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं जा रहा है। सरकार को बने दो साल हो गए है परंतु जश्न ही मनाए जा रहे हैं। ABVP ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार उनकी मांगों पर अमल नहीं करती है तो शिक्षा बंद भूख हड़ताल करके सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देगी।
कृषि, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डाॅ रामलाल मारकंडा ने कहा कि किसानों एवं बागवानों को प्रदेश के बागवानी एवं वानिकी तथा कृषि विश्वविद्यालय में किए गए अनुसंधान एवं उच्च तकनीक का लाभ शीघ्र मिलना चाहिए ताकि इनके माध्यम से राज्य की आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सके। डाॅ मारकण्डा डाॅ यशवन्त सिंह परमार वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय, नौणी में ‘प्रैक्टिसिस ऑफ पैकेजिज फाॅर वैजिटेबल्स’ विषय पर कार्यशाला का शुभारम्भ करने के उपरान्त उपस्थित वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं अन्य को सम्बोधित कर रहे थे। डाॅ मारकण्डा ने कहा कि हिमाचल की जनसंख्या का बड़ा भाग वर्तमान मे भी अपनी आजीविका के लिए कृषि एवं बागवानी पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि यह जनसंख्या प्रदेश की आर्थिकी के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। प्रदेश के किसानों एवं बागवानों तक वैज्ञानिकों का अनुसंधान शीघ्र पंहुचाया जाना आवश्यक है। कृषि मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक खेती को जन आंदोलन के रूप में अपनाना समय की मांग है ताकि हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक खेती की दिशा में विश्व तथा देश में एक आदर्श राज्य बनकर उभरे और हिमाचल को पूर्ण रूप से प्राकृतिक खेती राज्य घोषित किया जा सके। वर्तमान में हम सभी रसायन युक्त खेती के दुष्परिणामों से परिचित हैं। इन दुष्परिणामों से बचाव के लिए प्राकृतिक खेती कारगर उपाय है। उन्होंने आग्रह किया कि प्राकृतिक खेती के विषय में सभी को जानकारी दें ताकि प्रदेश के सभी किसान प्राकृतिक खेती अपनाकर इससे लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में प्रदेश के 02 लाख किसानों को प्राकृतिक खेती के दायरे में लाया जाएगा। वर्तमान में प्रदेश सरकार के प्रयासों से राज्य में 61000 से अधिक किसान प्रकृतिक खेती कर रहे हैं। डाॅ मारकण्डा ने कहा कि यह कार्यशाला 07 वर्ष के अन्तराल के उपरान्त आयोजित की जा रही है। भविष्य में इस कार्यशाला को नियमित रूप से चैधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर तथा डाॅ। यशवन्त सिंह परमार वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय, नौणी में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में शीघ्र ही कृषि, जाईका तथा प्रकृतिक खेती की योजनाओं को समन्वय के साथ कार्यान्वित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक किसान एवं बागवान इनसे लाभान्वित हो सकें। विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ। परविन्दर कौशल ने इस अवसर पर कहा कि इस कार्यशाला से सब्जी उत्पादन के बारे में नवीनतम जानकारी उपलब्ध होगी। निदेशक विस्तार शिक्षा डाॅ राकेश गुप्ता ने सभी का स्वागत किया। कार्यशाला में चैधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर तथा डाॅ यशवन्त सिंह परमार वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय, नौणी के वैज्ञानिक, कृषि विभाग के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में 18 फरवरी, 2020 को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सोलन के उपायुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक विवेक चन्देल ने दी। विवेक चन्देल ने कहा कि यह बैठक 18 फरवरी, 2020 को प्रातः 11.00 बजे आयोजित की जाएगी।
शनिवार को भोरंज में स्थित करियर पॉइंट यूनिवर्सिटी में 2022 तक किसानों की आय दोगुणी करने के विषय पर 9वें राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो० प्रेम कुमार धूमल बतौर मुख्यातिथि उपस्तिथ रहे। भारत सरकार में सेक्रेटरी एवं आई०सी०आर० के डायरेक्टर जनरल डॉ त्रिलोचन दत्त महापात्रा भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। सेमिनार को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने विस्तार पूर्वक उन सभी योजनाओं पर चर्चा की जो बतौर मुख्यमंत्री उन्होंने प्रदेश के किसानों, बागवानों एवं पशु पालकों की समृद्धि के लिए चलाई थी। प्रो० धूमल ने कहा कि वह देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री रहे जिन्होंने एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, पशु पालन एवं मत्स्य विभाग को अपने पास रखा और किसान बागवानों की समृद्धि से जुड़े पहलुओं पर विचार कर उनसे जुड़ी योजनाएं चलाई। छोटे से प्रदेश में कृषि योग्य भूमि की कमी को समझते हुए कैसे किसानों को समृद्ध बनाया जाए, इस बात को ध्यान में रखते हुए पँडित दीन दयाल उपाध्याय किसान बागवान समृद्धि योजना चलाई, जिससे किसानो ने पॉली हाउस लगा कर बेमौसमी सब्जी ऊगा कर और उसे अच्छी कीमत पर बेच कर अपनी समृद्धि का मार्ग प्रशस्त किया, सोलन और आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने बड़े पैमाने पर मशरूम का उत्पादन किया और अपनी आय के स्त्रोत्र बढ़ाये। फ्लोरीकल्चर को बढ़ावा मिला और भिन्न भिन्न किस्म के फूलों का उत्पादन बड़े स्तर पर कर किसानों ने दिल्ली सरीखी बड़ी मंडियों में अपना उत्पाद बेच कर कमाई बढ़ाई। प्रो० धूमल ने कहा कि उन्होंने बतौर मुख्यमंत्री इस बात पर ज्यादा बल दिया कि कैसे किसानों को नकद आमदन हो और वह समृद्धशाली हों। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में लैवेंडर का तेल निकाल कर उसे बेच कर अच्छी खासी कमाई प्राप्त करने हेतु चम्बा के किसान बागवानों को उपयुक्त मदद दी गयी। लाहौल स्पीति का किसान बागवान हॉप्स की खेती कर नकद आमदन कर समृद्ध हो इसलिये सरकारी विभागों की मदद दिला कर किसानों को प्रोत्साहित किया गया। पशु पालक अपनी आमदन बढ़ा सकें इसके लिए दूध गंगा योजना प्रदेश में चलाई गई। उन्होंने कहा कि आदरणीय नरेन्दर मोदी उस समय प्रदेश के प्रभारी थे और उन्होंने तब सुझाव दिया था कि प्रदेश के प्रत्येक ज़िले का कोई ऐसा उत्पाद हो जो वहां के किसानों को स्मृद्धिनकी ओर ले जाये। प्रो० धूमल ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि देश के किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित कर केंद्र सरकार ने जो योजनाएं चलाई हैं वह बहुत ही कारगर सिद्ध हो रही हैं। इस बार के बजट को भी इस लक्ष्य को प्राप्त करने पर केंद्रित किया गया है। पहली बार किसानों के उत्पादों को शीघ्र अति शीघ्र मंडियों तक पहुंचाने के लिए किसान रेल और किसान हवाई उड़ान की बात की गई है, ताकि कम समय में कृषि उत्पाद मंडियों में पहुंच कर उपभोक्ता तक पहुंचे और सड़ने या खराब होने की वजह से किसानों को होने वाले नुकसान को बचाया जा सके। इस अवसर पर भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी, डॉ पी एल गौतम, डॉ के एस वर्मा, डॉ जे पी शर्मा, डॉ वी डी शर्मा, डॉ संदीप शर्मा, अंजना ठाकुर एवं विभिन्न कृषि विशेषज्ञों सहित कई लोग उपस्थित रहे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि सोलन ज़िला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के परवाणु में इण्डोर स्टेडियम निर्मित करने की सम्भावनाएं तलाशी जाएंगी। डाॅ. सैजल परवाणु में परवाणु स्पोर्टस क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय परवाणु कप क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों एवं अन्य को सम्बोधित कर रहे थे। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में हिमाचल, पंजाब, हरियाणा व चण्डीगढ़ की लगभग 25 टीमें भाग ले रही हैं। डाॅ. सैजल ने इस अवसर पर नशा निवारण जागरण अभियान के तहत नशा निवारण हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर भी किए। डाॅ. सैजल ने कहा कि परवाणु में इण्डोर स्टेडियम के निर्माण के लिए अधिकारियों को शीघ्र भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए जाएंगे। प्रदेश सरकार खेलों को प्रोत्साहित कर युवाओं की ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह प्रयास किया जा रहा है कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री युवा निर्माण योजना के तहत चरणबद्ध तरीके से दो बड़े बहुदेशीय मैदान निर्मित किए जाएं। डाॅ. सैजल ने कहा कि सभी को किसी न किसी खेल गतिविधि में अवश्य भाग लेना चाहिए। खेल व्यक्ति को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ-साथ उन्हें प्रत्येक परिस्थिति से निपटने के लिए भी तैयार करते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में खेल एक आकर्षक कैरियर भी बन कर उभरे हैं। उन्होेंने कहा कि खेलों में सर्वोच्च स्थान पर पंहुचने के लिए योग्य गुरू के मार्गदर्शन में अनुशासन के साथ नियमित अभ्यास आवश्यक है। युवाओं को नशे के मकड़जाल से बचाने के लिए उन्हें खेलों से जोड़ना समय की मांग है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि नशे को न कहें और परिश्रम के साथ अपने भविष्य को संवारें। उन्होंने इस अवसर पर परवाणु स्पोर्टस क्लब को अपनी एच्छिक निधि से 21,000 रुपए प्रदान करने की घोषणा भी की। परवाणु स्पोर्टस क्लब के अध्यक्ष पुनीत शर्मा, उपाध्यक्ष कुशाग्र पाठक, सचिव रोहित सरसवल व मोहिल ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ. डेजी ठाकुर, भाजपा मण्डल सोलन के उपाध्यक्ष दौलत ठाकुर, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सदस्य मदन मोहन मेहता, भाजपा मण्डल कसौली के सचिव अश्वनी शर्मा, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य जोगिन्द्र शर्मा व किरण प्रकाश, युवा मोर्चा सदस्य नरेन्द्र ठाकुर एवं रोहित ठाकुर, परवाणु उद्योग संघ के महासचिव सार्थक तनेजा सहित परवाणु स्थित विभिन्न उद्योगों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति, खिलाड़ी तथा स्थानीय निवासी उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत धुन्दन के टुयरु वार्ड में पंचायत उपप्रधान त्रिलोक सिंह ठाकुर के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में महिला मंडल टुयरु की महिला सदस्यों ने गांव के रास्तों की सफाई की। इस दौरान सभी ने कंटीली झाड़ियों का कटान किया, इधर-उधर बिखरा कूड़ा करकट व पॉलीथिन इकट्ठा करके कूड़ेदान में डाला। इस दौरान सारी टीम ने गांव के तीन पेयजल टैंकों, बावड़ियों और छोटी टंकियों की सफाई की और उसके बाद चुना भी किया। इसके बाद सभी पेयजल स्रोतों में क्लोरीन पाउडर भी डाला गया ताकि पानी मे कोई भी कीटाणु न रहें। पंचायत उपप्रधान त्रिलोक सिंह ने सभी के साथ मिलकर स्थानीय लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक भी किया। इस कार्य मे महिला मंडल टुयरु की प्रधान सुनीता देवी, कमला देवी सहित अन्य महिलाओं ने भाग लिया।
प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने केंद्र सरकार एवम भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार एवम राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण को आम जनता की कोई परवाह नहीं है,आम जनता भारी भरकम टैक्स देने के बाबजूद मूलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित है। कंदरौर पुल जो कि ऊंचाई की दृष्टि से एशिया में द्वितीय स्थान पर है उसकी हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है पर सरकार एवम विभाग को इसकी कोई चिंता नहीं सता रही है। आज के समय में लोगो को आवगमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। आज स्थिति ऐसी बनी हुई है कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिससे जान माल का खतरा हो सकता है। आशीष ठाकुर ने बताया कि कंदरौर पुल की मुरमत के लिए देवभूमि व्यासपुर संस्था ने कई बार जिलाधीश महोदय के माध्यम से आवाज उठाई थी। उनकी मांग के ऊपर जनवरी 16 तारीख को विभाग की तरफ से टेंडर बुलाकर मुरमत का ठेका 16 लाख रुपये में दे दिया गया था। उस मौके पर सदर विधायक सुभाष ठाकुर और विभाग की तरफ से अजय ठाकुर मौजूद थे। उन्होंने उक्त समय पुल का मुआयना किया था और विधायक ने विभाग को आदेश जारी किए थे कि आगामी 3 दिन में मुरमत का कार्य शुरू किया जाए पर बड़ी ही हैरानी की बात है कि आज एक महीना बीत जाने के बाबजूद मुरमत का कार्य शुरू नही हो पाया। आशीष ठाकुर ने सरकार एवम विभाग से मांग की है कि अगले एक सप्ताह में पुल की मुरमत का कार्य शुरू किया जाए अन्यथा युवा कांग्रेस भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण के कार्यालय का घेराव होगा, जिसकी ज़िम्मेवारी सरकार एवम विभाग की होगी। साथ में आशीष ठाकुर ने विभाग को चेताया कि अगर कंदरौर पुल पर कोई भी दुर्घटना होती है तो उसकी पूरी की पूरी ज़िम्मेवारी सरकार एवम विभाग की होगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ० प्रकाश दरोच ने कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए बताया कि बिलासपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग, एहतियात बरतते हुए पूरे सुरक्षा कदम उठा रहा है और मरीजों को जल्द उपचार व अन्य सुविधाएं देने के लिए तत्पर है। उन्होंने बताया कि जिला के अस्पतालों में सर्दी-जुखाम के मरीज़ो को प्राथमिकता से देखा जा रहा है। ऐसे मरीज़ो को अस्पताल में जांच व उपचार की सुविधा में शीघ्रता लाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि एतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा केन्द्र सरकार की एडवाइजरी के तहत यह निर्देश सभी को जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति आम जनता में काफी भ्रांतियां है, जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि यह वायरस चीन से अन्य देशो में फैल रहा है। भारत में भी इस वायरस के 3 मामले सामने आए हैं तथा बीमारी से ग्रस्त तीनों मरीज चीन के बुहान से ही भारत आए थे। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा 15 जनवरी के बाद चीन से भारत आने वाले ऐसे पर्यटकों की काउंसलिंग भी की जा रही है। उन्होंने आम जनता को इससे घबराने की नहीं बल्कि एहतियात बरतने की जरुरत है। इसके अलावा जिनमें वायरस के लक्षण पाए जाएंगे उन्हें आइसोलशन फैसिलिटी में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि बुखार, खांसी एवं छीकें आना, सांस लेने में तकलीफ, थकान, गले में खरास यदि किसी को है तो तुरन्त नजदीकी अस्पताल दिखाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संबंध में कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नंबर 104 और 1100 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकता है। सावधानी के तौर पर सर्दी जुखाम से ग्रसित व्यक्तियों से अपने बचाव के लिए खांसते व छींक बार मुंह को रुमाल या कपडे से ढके, पर्याप्त दूरी रखें, हाथ न मिलाएं, मुंह और नाक स्पर्श करने के बाद साबुन से हाथ अच्छी तरह धोएं, भीड-भाड वाली जगहों में जाने से बचें तथा मांस व अण्डों को खाने से पहले अच्छी तरह से पकाएं। उन्होंने कहा कि एहतियात बरतकर और इससे बचाव के उपायों को करते हुए इस रोग से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिले के 12 लोग चीन से आए थे वे सभी स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है। 12 लोगों में से 8 लोगों की 28 दिन की निगरानी पूरी हो गई और वो पूरी तरह स्वस्थ हैं और बाकी 4 व्यक्ति अभी भी स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं। वैसे तो सभी पर 28 दिन निगरानी होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग उन पर लगतार नजर रख रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे घवराएं नहीं बल्कि जागरुकता अपनाएं व सही जानकारी रखें।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में ग्रीन ईको क्लब ने विद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया। सदस्यों ने क्लब प्रभारी के नेतृत्व में अवधिपूर्ण फूलों को निकाला व मोसमानुसार वातानुकूलित पोधों को लगाया। इस दौरान क्लब सदस्यों ने पोधों की गुड़ाई और जैविक खाद डाली व सिंचाई भी की। इस कार्य में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर, मैडम रमन, अमर सिंह, मुकेश कुमार, सेवादार निर्मला ने भी सहयोग किया।
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन प्रदेश स्तर पर 12 ज़िलों के अलावा अगले 6 माह में हर ब्लॉक में भी सम्मेलन आयोजित करेगा। यह जानकारी ठाकुर हीरापाल सिंह सह सयोंजक प्रदेश राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने दी। उन्होंने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों और चुनाव लड़ने वाले इच्छुक कार्यकर्ता इन सम्मेलनों में भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद प्रदेश स्तर पर भी दो सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे जो कि एक शिमला में दूसरा मंडी में होगा। उन्होंने बताया कि इन प्रादेशिक समेलनो में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मीनाक्षी नटराजन प्रदेश प्रभारी रजनी पाटील के साथ इन सम्मेलनों की अध्यक्षता दीपक राठौड़ अध्यक्ष राजीव गांधी पंचायती राज संगठन हिमाचल प्रदेश करेंगे। उन्होंने बताया कि ये सम्मेलन प्रदेश कांग्रेस ज़िला स्तरीय कांग्रेस के नेताओं से सलाह मशविरा करने के बाद ही आयोजित होंगे। इन सम्मेलनों का आयोजन पंचायतो और नगर निकायों के चुनाव को ध्यान में रखकर आयोजित करने का लक्ष्य है क्योंकि इन सम्मेलनों के आयोजित करने से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों का हौसला भी बढ़ेगा और चुनावी टिप्स भी दिए जाएंगे। ठाकुर ने कहा कि इन सम्मेलनों का मुख्य उद्देश्य केरल पैटर्न को लागू करना, पंचायत प्रतिनिधियो को अधिक से अधिक शक्तियां उपलब्ध करवाना, केरल को पंचायत प्रतिनिधियो को केवल पर्यटन स्थल के रूप में प्रयोग करने के लिए नही माना जाए और सही मायनों में विकास पंचायतो में नगर निकायो में सीधे सीधे 40 प्रतिशत बजट का हिस्सा स्थानांतरित करने का सुझाव भी सरकार को दिया जाएगा ताकि चंद चुने प्रतिनिधियो तक ही विकास सीमित न रहे और आमजन को भी इसका लाभ हो सके। उन्होंने कहा कि विकास का मोडल अंतिम पंक्ति में खड़े उस अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके तभी यह सार्थक होगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधान सभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने डॉ यशवंत सिंह परमार विश्वविद्यालय नौणी, सोलन में ठाकुर रामसिंह की राज्यस्तरीय जयंती समारोह तथा संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। डॉ राजीव बिंदल ने कहा श्रद्धा ठाकुर रामसिंह का एक ऐसा जीवन रहा है जिन्होंने संपूर्ण जीवन भारत माता के लिए अर्पित कर दिया। उन्होंने कहा 1942 से लेकर के जीवन पर्यंत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के नाते कार्य करते हुए और भारत के इतिहास एवं संस्कृति को विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनाए रखने, भारतीय इतिहास को सबके सामने लाना, उस इतिहास की गहराई के अंदर जाना, संस्कृति के छुपे हुए पहलुओं को सबके समक्ष लेकर के आना, ऐसे ठाकुर राम सिंह की जयंती के ऊपर भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के द्वारा प्रदेश स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन नौनी डॉ यशवंत सिंह परमार विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया यह बड़े गौरव का विषय है। उन्होंने कहा भारत का इतिहास स्वर्णिम है, "उत्तरं यत्समुद्रस्य: हिमाद्रेश्चैव दक्षिणम् वर्षं तद् भारतं नाम: भारती यत्र संततिः ।।"- विष्णू पुराण का उद्धरण देते हुए कहा समुद्र के उत्तर में और हिमालय के दक्षिण में जो भूभाग है इसमें लाखों वर्षों से भारत की संस्कृति भारत का इतिहास, पड़ता बढ़ता हुआ आगे बढ़ता दिखाई देता है। उन्होंने कहा यह भगवान राम की संस्कृति, भगवान कृष्ण की संस्कृति और यह इतिहास दुनिया के लिए मार्गदर्शक है। उन्होंने कहा वह भारत जिसने दुनिया को वेद दिया, जीवन का ज्ञान दिया, हम संसार मे क्यों आए हैं, कहां से आए हैं, कहां जाना है, उस भारत के इतिहास के बारे में समय समय पर भ्रांतियां पैदा करते हुए हमारे जो मूल आधार है उसको कहीं ना कहीं प्रभावित करने का योजना पूर्वक षड्यंत्र विदेशियों द्वारा किया गया। उन्होंने कहा उस इतिहास को पुनर्जीवित करने का कार्य नेरी शोध संस्थान ने अपने हाथ में लिया है, आज मुझे इस बात की खुशी हो रही है कि यहां पर अनेक पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें भारत, हिमाचल के इतिहास, सोलन जिला की इतिहास और सभी हिमाचल के ज़िलों के इतिहास और संस्कृति का लेखन प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा हम मानते हैं कि जब हमारी आने वाली संताने भारत के स्वर्णिम इतिहास को अपने सामने देखेगी तो स्वयं वह एक शक्ति से स्फूर्त होकर नए भारत, उन्नत भारत और विकसित भारत के लिए आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा यदि अंग्रेजों द्वारा लिखा गया इतिहास सामने आएगा तो कहीं ना कहीं हमारी संताने विक्षिप्त हो करके किसी अलग दिशा में मुड़ते हुई दिखाई देगी। बिंदल ने कहा ऐसा इतिहास लेखकों का कहना है कि जैसा लार्ड मैकाले ने कहा था कि अगर भारत को कहीं नुकसान पहुंचाना है तो इसका इतिहास और संस्कृति दोनों को आप को बदलना होगा। उसी आधार के ऊपर अंग्रेजो ने हमारे इतिहास को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया, आज आवश्यकता है कि हम आजादी के 70 साल के बाद अपने इतिहास को जाने, समझे, उसको अपने पाठ्यक्रमों का हिस्सा बनाते हुए आने वाली संतानों को भारत के इतिहास की स्थिति से अवगत करवाएं।
भाजपा विधायक और विरिष्ठ नेता राकेश जम्वाल ने शिमला से जारी एक प्रेस बयान में कहा कि कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री जिस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं वह अपने में ही हास्यपद है। उन्होंने कहा मुकेश अग्निहोत्री के बयानों से ऐसा लगता है कि जब वह सत्ता में थे और मंत्री थे तब हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार बिल्कुल खत्म हो गए था, प्रदेश की सड़के संगेमरमर की थी और किसी भी प्रकार की समस्या प्रदेश में थी ही नहीं। उन्होंने कहा कि लगता है नेता प्रतिपक्ष ने अपना चश्मा बदल दिया है जब वह सत्ता में थे तो उन्हें खुशहाली दिखती थी और अब जब वह विपक्ष में है तो शायद उन्होंने चश्मा बदल लिया है जिससे उन्हें सब विपरीत दिखता है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष की बयानबाजी को बिल्कुल बेतुकी है कहा, वर्तमान में हिमाचल प्रदेश ने जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में सभी वर्गों के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई है जिसमें महिलाओं के लिए ग्रहणी सुविधा योजना जिसमें घर-घर तक मुफ्त गैस पहुंचाने का कार्य किया है, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष कर दिया गया और इस पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया गया, स्वास्थ्य के क्षेत्र में हिम केयर योजना के अंतर्गत हर व्यक्ति को पांच लाख तक का कवर दिया जा रहा है जिससे जनता को बड़ा लाभ हो रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनता से सीधा संवाद करने का एक बड़ा प्रयास कर रहे हैं, जिसमें जनमंच और 1100 सेवा संकल्प हेल्पलाइन एक ऐसा माध्यम बन के सामने आ रहा है जिसमें जनता सीधा अपना काम लेकर सामने आ रही है किसी भी प्रकार की समस्या जनता को आ रही है तो वह सीधा मुख्यमंत्री के पास पहुंच रही है, यह अपने आप में ही एक ऐतिहासिक कदम है और आज तक हिमाचल प्रदेश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य भी एक तरफ मुख्यमंत्री से मिलते हैं और उन्हें उनका आदर सत्कार करते हुए मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं और जैसे ही वहां से निकलते हैं तो वह भी बयानबाजी मुख्यमंत्री के खिलाफ करते हैं। यह मात्र एक पब्लिसिटी स्टंट है, ऐसा लग रहा है कि वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और विधायक विक्रमादित्य में बयानों और लोक-प्रसिद्धि की प्रतियोगिता शुरू हो गई है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त व जिला अध्यक्ष रवि मेहता ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है की जिस परिवार का हमेशा नाता आर्थिक अनियमितताओं से रहा हो तथा जिसको आर्थिक विषयों का ज्ञान न हो उन्हें आर्थिक विषयों पर ज्ञान नही बांटना चाहिए। भाजपा नेताओं ने कहा कि वो पूछना चाहते है कि वह कौन सी टेक्नोलॉजी है जिस से 2 साल के अंदर ही सेब की फसल को 100 गुना बढ़ाया जाता है और सेब की फसल को स्कूटरों और तेल के टैंकरों में दिल्ली की मार्किट तक पहुंचाया जाता है और विक्रमादित्य ने बताया कि एक्साइज डिपार्टमेंट ने उनके दिल्ली वाले घर को क्यों सीज़ किया हुआ है। शशि दत्त व रवि मेहता ने कहा कि जो परिवार आर्थिक अनियमितताओं के कारण बेल पर हो वो देश की आर्थिक स्थति पर ज्ञान बांटे यह सहन नही किया जाएगा। भाजपा ने कहा कि देश के अंदर एक इमानदर और लोक कल्याणकारी सरकार पिछले 6 वर्षों से चल रही है और गर्व की बात है कि 6 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार का दाग नहीं है तथा पूरे विश्व पटल पर भारत एक नई शक्ति के रूप में उभरा है। भाजपा नेताओं ने कहा है कि अगर विक्रमादित्य भूल गये हो तो उन्हें याद दिला दें कि कांग्रेस की मनमोहन सरकार के समय पूरा तिहाड़ जेल कांग्रेस के तब के मंत्रियों से भरा पड़ा था। आज देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पारदर्शी और विकास के लिए समर्पित सरकारें चल रही है भाजपा सरकार का 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य है जिसमे सरकार समर्पित भाव से काम कर रही है तथा आर्थिक मोर्चे पर केंद्र सरकार ने कई कदम उठाए है जिससे कि जल्द ही वैश्विक आर्थिक सुस्ती को पीछे छोड़ भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करेगा।
The Dr YS Parmar University of Horticulture and Forestry (UHF), Nauni will be organizing a State Level Officers Workshop on Package of Practice for Vegetable crops on February 15. Dr Ram Lal Markanda, Hon’ble Minister of Agriculture, Tribal Development, Information and Technology will be the Chief Guest on the occasion. Dr Parvinder Kaushal, UHF Vice-Chancellor will preside over the function. Besides senior officers and line officers of the agriculture department, scientists from CSK HPKV Palampur, IARI Regional Research Station, Katrain; CPRI Shimla; SAMETI, DMR Shimla and UHF will be taking part in the event. During the event, the participants will discuss the latest research activities carried out by the university’ scientists for the production of various vegetable crops in the state. Based on the discussions, the recommendations will be included in the package of practice for the production of different vegetables for the benefit of the farmers’ of the state.
मांगल लैंड लूजर ट्रक ऑपरेटर समन्वय समिति बागा में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के रवैये से खफा ट्रक ऑपरेटरों ने 18वें दिन भी अपना प्रदर्शन जारी रखा। बागा में ट्रक ऑपरेटरों और अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के बीच दिन प्रतिदिन चल रहे गतिरोध प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा।शुक्रवार को भी शालुघाट में अपने मांग पर डटे ट्रक आपरेटरों ने जमकर प्रदर्शन किया। ऑपरेटरों ने शालुघाट से लेकर कंपनी गेट तक रैली निकाली। वहीं लगातार प्रदर्शन और धरने के खिलाफ कंपनी के मुख्य गेट के के सामने ऑपरेटरों ने जमकर नारेबाजी की।
शिवा बीएड कॉलेज में जारी खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कार्यक्रम की अघ्यक्षता शिवा ग्रुप की कार्यकारी निदेशिका मधू शर्मा ने की। दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद के दूसरे दिन रस्साकस्सी, निंबू दौड़, त्रिपद दौड़, मटका फोड़, शाट पुट म्युजिकल चेयर आदि गेमां का आयोजन किया गया। कालेज प्राचार्य ने मुख्यतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए अपने सम्बोधन में खेलकूद को जीवन का अभिन्न अंग बताया। इससे पहले पुलवामा हमले में मारे गए शहीदों को श्रद्धाजंलि स्वरूप दो मिनट का मौन भी रखा गया। अपने सम्बोधन में मधु शर्मा ने स्टाफ को इस सफल आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि खेलकूद महज मनोरंजन का साधन भर नहीं अपितु इसमें कैरियर भी तराशा जा सकता है। आज बहुत सारे खिलाड़ी राष्ट्रीय व अन्तरार्ष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश में यह अनेक जीवन यापन का साधन भी है। प्रतियोगिताओं में रस्साकस्सी में जूनियर प्रशिक्षुओं ने बाजी मारी, निंबु दौड़ में शिवानी प्रथम, प्रियंका द्वितीय व अंकिता ने तृतीय, सैफ रेस में साक्षी प्रथम, अमिषा व प्रिय ने द्वितीय व प्रियंका ने तृतीय स्थान, त्रिपद स्पर्धा में अक्षिता व मोनिका प्रथम, नेहा व पायल ने द्वितीय, रचना व प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर शिवा ग्रुप के प्रबंधक पुरूषोतम शर्मा ने प्राचार्य डॉ सुनील शर्मा के माध्यम से शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्मस्त शिवा परिवार के स्टाफ स्दस्य मौजूद रहे।
प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार देश के अंदर लगातार बढ़ती हुई महंगाई को रोक पाने में असमर्थ दिखती हुई नजर आ रही है। आए दिन महंगाई आसमान छू रही है जिससे आम जनता का जीना दुष्वार हो रहा है। आशीष ठाकुर ने आरोप लगाया कि सत्ता हथियाने के लिए भाजपा ने लोगों से वायदा किया था कि सत्ता में आते ही वो महंगाई पर नियंत्रण करेंगे, पर आज के जो हालात हैं उससे प्रतीत होता है कि सरकार की कथनी और करनी में ज़मीन आसमान का अंतर है। हाल ही में केंद्र सरकार ने रसोई गेस के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर दी है। पेट्रोल, डीज़ल के दाम रोज़ बढ़ रहे हैं,आशीष ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने उज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर तो लोगों को बांट दिए पर अब उन सिलेंडरों को भरवाने के लिए आम जनता को भारी भरकम अदायगी करनी पड़ रही है, जिससे आम जनता में रोष की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द महंगाई पर नियंत्रण किया जाए ताकि आम जनमानस को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस बूथ स्तर पर जाएगी और लोगों को केंद्र की जनविरोधी नीतियों के बारे में अवगत करेगी और इसका खामियाजा सरकार को आने वाले चुनावों में भुगतना पड़ेग।
शहीद भगत सिंह संगठन घुमारवीं के अध्यक्ष नीतीश कुमार व महासचिव ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत करलोटी से वाया समलोहल होकर घुमारवीं तक कोई बस सेवा ना होने को लेकर एक ज्ञापन स्थानीय विधायक को दिया जिसमें उस क्षेत्र से घुमारवीं शिक्षा ग्रहण करने वाले पचास छात्र छात्राओं के हस्ताक्षर भी किया गए है। उनक्त कहना है कि 70 वर्षो से देश की आजादी की बाद भी यह क्षेत्र आज तक बस सुविधा से वंचित है जिस कारण इस क्षेत्र के स्कूली बच्चो व नोकरी पेशा करने वालो को मीलो दूर पैदल चलना पड़ रहा है। चुनाव के दौरान हर बार दोनों ही दलों के नेता इस क्षेत्र की जनता को बस सुविधा उपलब्ध कराने बारे आश्वासन दे तो जाते है पर वायदा आज तक पूरा नही लिया। उन्होंने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन को चेताते हुए कहा कि तुरन्त इस रूट पर छात्र छात्राओं व स्थानीय लीगो को बस सुविधा उपलब्ध करवाई जाए अन्यथा वह सरकार एवम जिला प्रशासन घेराव करने पर मजबूर होंगे।
प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा नेताओं द्वारा नफरत भरे भाषणों पर गृह मंत्री अमित शाह अब सलाह दे रहे हैं कि गोली मारो व भारत-पाक मैच जैसे ब्यान नहीं होने चाहिए, जबकि चुनाव प्रचार के दौरान ऐसी टिप्पणियों को भाजपा के बड़े नेता हवा देते रहे। बिलासपुर में कांग्रेस सेवादल के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे भड़काऊ ब्यानबाजी पर भाजपा को पहले ही संज्ञान लेना चाहिए लेकिन देर-सवेर गलती का एहसास होना तथा ऐसे नेताओं को झिड़की देने से उन्हें सबक लेना चाहिए। उन्होंने एक साल पहले पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता लेकिन दुख इस बात का है कि इतनी ज्यादा मात्रा में आरडीएक्स कहां से आया और कौन लोग इसके पीछे थे, इस पर एक साल बाद भी पर्दा ही पड़ा है। उन्होंने कहा कि देश का बच्चा-बच्चा इस हमले की सच्चाई जानना चाहता है कि वो देश के गद्दार कौन थे। गोली मारो जैसे ब्यान देने वालों को इस हमले में संलिप्त गद्दारों को खोजना चाहिए, क्योंकि सरकार उनकी है। इस मौके पर अभिषेक राणा ने कहा कि जब भी बिलासपुर आता हूं तो सबसे पहले यहां लोगों द्वारा भाखड़ा बांध के लिए दिया बलिदान याद आ जाता है। बिलासपुर वैसे भी संघर्ष करने वाले वीरों की धरती है। एक सैनिक देश की सरहद पर सेवा करता है लेकिन बिलासपुर के लोगों ने देश में रहकर ही लाखों परिवारों को स्वाबलंबी बनाया है। जिसके लिए यहां के लोगों का हर भारतवासी हमेशा ऋणी रहेगा।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर 75 किलोमीटर की भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा शुक्रवार को बिलासपुर से शुरू हुई। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष अनुराग शर्मा के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा को प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने शहीद स्मारक बिलासपुर से झंडी दिखा कर रवाना किया। कुलदीप राठौर ने शहीद स्मारक पर पुष्पा अर्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ दो मिनट का मौन भी रखा गया। इसमें बिलासपुर और हमीरपुर के स्थानीय नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ता भी इस मार्च का हिस्सा बने। वहीं, इस दौरान स्वंतत्रता सेनानियों व शहीद परिवार के सदस्यों सहित उत्कृष्ट काम करने वालों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता बम्बर ठाकुर, तिलक राज शर्मा, अभिषेक राणा भी उपस्थित रहे।
प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 फरवरी, 2020 को 11 केवी हिमाचल कंडक्टर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड लिमिटिड के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत नगाली, बड़ोग, चेवा, कोरो कैंथड़ी, बाड़ा तथा आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 10:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है।


















































