छठी एनसीसी स्वतंत्र कंपनी ऊना के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रविंदर सिंह के तत्वाधान में शनिवार को राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परागपुर में नए सत्र हेतु एनसीसी कैडेट्स की भर्ती की गई l जिस तत्वाधान में एनसीसी कंपनी ऊना से हवलदार सोमेश की टीम स्कूल पहुंची। उन्होंने एनसीसी के पात्र बच्चों का शारीरिक प्रशिक्षण किया एवं उनकी लिखित क्षमता की जांच के बाद एनसीसी में 25 बच्चों की भर्ती की गई l जिसमें 6 लड़किया व 19 लड़के भर्ती हुए। यह जानकारी एनसीसी प्रभारी विवेक शर्मा ने दी। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रवीण शर्मा ने एनसीसी कमान अधिकारी का धन्यवाद किया।
देहरा उपमंडल के अंतर्गत लगड़ू शाखा डाकघर ने एक सराहनीय कार्य करते हुए स्वर्गीय डाकपाल शमशेर सिंह के नॉमिनी को दुर्घटना बीमा के ₹10 लाख की राशि प्रदान की है। लगड़ू शाखा में कार्यरत डाकपाल शमशेर सिंह का दुर्भाग्यपूर्ण निधन 7 नवंबर 2024 को बाइक से खाई में गिरने के कारण हो गया था। उन्होंने मात्र ₹520 के वार्षिक प्रीमियम पर टाटा एआईजी का दुर्घटना बीमा करवाया था। वर्तमान डाकपाल प्रिंकिश मल्होत्रा ने इस बीमा पॉलिसी की जानकारी तत्काल आईपीपीबी शाखा देहरा को दी। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, आईपीपीबी शाखा देहरा ने नॉमिनी चीना ठाकुर को क्लेम फॉर्म उपलब्ध कराए और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करवाईं। इसके बाद क्लेम फॉर्म बीमा कंपनी को भेज दिए गए। परिणामस्वरूप, बीमा कंपनी द्वारा 29 अप्रैल 2025 को क्लेम सेटल कर दिया गया। 1 मई 2025 को लगड़ू शाखा डाकघर के कर्मचारियों ने स्वयं नॉमिनी चीना ठाकुर के घर जाकर उन्हें ₹10 लाख का चेक सौंपा। इस महत्वपूर्ण अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान संजू शर्मा, पंचायत सेक्रेटरी कुलदीप कुमार, लगड़ू शाखा डाकपाल प्रिंकिश मल्होत्रा और ईपीपीबी शाखा देहरा के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
सिस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई जिला बिलासपुर द्वारा 05 मई से साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने वीरवार को बताया कि सिस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई जिला बिलासपुर द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड व सिक्यूरिटी सुपरवाइजर (केवल पुरूष) के 200 पद क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, धर्मशाला को अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास, आयु 19 से 40 वर्ष तथा भार 52 किलो ग्राम से 95 किलो ग्राम के बीच रखा गया है। कम्पनी द्वारा रूपये 16500/- से 22000/- प्रति माह वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की काॅपी व अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो) तो 05 मई को उप रोज़गार कार्यालय, नगरोटा बगवां, 06 मई को उप रोज़गार कार्यालय, ज्वालामुखी, 07 मई को उप रोज़गार कार्यालय, काँगड़ा, 08 मई को उप रोज़गार कार्यालय, बड़ोह, 09 मई को उप रोज़गार कार्यालय,फतेहपुर तथा 13 मई को उप रोज़गार कार्यालय, लंबागांव में सुबह 11ः00 बजे पहुंचकर उक्त कम्पनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वह साक्षात्कार में भाग लेने से पहले https://eemis.hp.nic.in पर अपनी ई-मेल आईडी या मोबाइल नम्बर से लोगइन करने के बाद अपने डैशबोर्ड पर दिख रही सिस इंडिया लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिये मो॰ 8558062252 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में प्रस्तावित आईपीए टी-टवेंटी क्रिकेट मैच से पहले जिला प्रशासन ने बुधवार आपदा की हर स्थिति से निपटने के लिए माॅक एक्सरसाइज करवाई गई। इस अवसर पर एडीएम शिल्पी बेक्टा ने बताया कि पूर्व तैयारी के तौर पर स्टेडियम में भीड़ प्रबंधन तथा मैच के दौरान आपात स्थिति होने पर किस तरह से मैदान को खाली करवाना इत्यादि पर आपदा प्रबंधन प्लान के तहत माॅक एक्सरसाइज की गई है ताकि आपदा आपदा प्रबंधन प्लान के तहत किस किस अधिकारी की क्या डयूटी रहेगी उसके बारे में अभ्यास करवाया गया है। एडीएम शिल्पी बेक्टा ने कहा कि एचपीसीए की ओर से मैच डयूटी पर रहने वाले कर्मियों को भी आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा मैच के दौरान आपातकालीन सेवाओं में तैनात रहने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को भी सतर्क रहने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को मैच के आयोजन से जुड़ी सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को स्टेडियम में अग्नि संबंधी आपातकालीन प्रबंधों का निरीक्षण करने तथा आवश्यक अग्निशमन सेवाएं सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।
जिला व सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव बाली ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला के निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश के सभी जिला न्यायलयों व अधीनस्थ न्यायलयों में 10 मई, 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत में बैंक से संबंधित, श्रम विवाद, बिजली व पानी के बिल, वैवाहिक विवाद, चैक बाऊसिंग, पूर्व मुकदमेबाजी व लंबित मामले सुने जाएँगे। यदि कोई व्यक्ति मुकदमे से पहले संबंधित व्यक्ति या विभाग से समझौता करने का इच्छुक है तो वह संबंधित कोर्ट में आवेदन कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए कोई भी व्यक्ति - विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दूरभाष नंबर 01892-222370, उपमंडलीय विधिक सेवा समिति धर्मशाला 01892-222018, उपमंडलीय विधिक सेवा समिति कांगड़ा 01892-264808, उपमंडलीय विधिक सेवा समिति देहरा 01970-233599, उपमंडलीय विधिक सेवा समिति पालमपुर 01894-231614, उपमंडलीय विधिक सेवा समिति नूरपुर 01893-220770, उपमंडलीय विधिक सेवा समिति बैजनाथ 01894-262477, उपमंडलीय विधिक सेवा समिति ज्वाली 01893-264307 और उपमंडलीय विधिक सेवा समिति इंदौरा के दूरभाष नंबर 01893-241210 पर सम्पर्क कर सकता है। अगर कोई व्यक्ति अपनी समस्या ऑनलाइन भेजना चाहता है तो वह राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण न्यू दिल्ली की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है या हेल्पलाईन के टोल फ्री नंबर 15100 पर कॉल कर सकता है। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया है कि वह बढ़ चढ़कर आगामी 10 मई की लोक अदालत में हिस्सा लें।
बुधवार को विद्युत उपमंडल मैकलोड़गंज के सहायक अभियन्ता अभिषेक कटोच ने बताया कि 01 मई को 33/11 केवी सबस्टेशन तोतारानी में विद्युत लाइनों के रख रखाव हेतु तोतारानी, बाल्ह, बरनेट, सतोबरी, नड्डी, डल झील, धीयाल, चन्दमारी, टैंगलवुड, फोरसिथगंज, सैरी, भागसू नाग, धर्मकोट आदि क्षेत्रों में प्रातः 9ः30 बजे से शाम 05ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने पर यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
बुधवार को उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि भूकंप से नुक्सान को कम करने के लिए ईमारतों की रेट्रोफिटिंग जरूरी है तथा इसी दिशा में प्रारंभिक तौर पर विद्यालयों तथा अस्पतालों की इमारतों को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से रेट्रोफिटिंग का प्रयास आरंभ किया गया है। बुधवार को धौलाधार होटल में हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से सिविल इंजीनियरों के लिए भूकंप रेट्रोफिटिंग और मरम्मत तकनीकों पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ करने के उपरांत उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील है, इसलिए यहां के घरों और इमारतों को भूकंप रेट्रोफिटिंग की आवश्यकता है। यह तकनीक भूकंप से होने वाले नुकसान को कम करने में मदद करती है। भूकंप रेट्रोफिटिंग से इमारतों में रहने वाले लोगों की जानमाल की सुरक्षा होती है। उन्होने बताया कि कांगड़ा जिला में अभी तक 10 ईमारतों की रेट्रोफिटिंग के लिए राज्य आपदा प्रबन्धन ने पैसे जारी किए हैं। इन 10 ईमारतों में अस्पताल और स्कूल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के लिए 30 ईमारतों का चयन किया गया है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक डीसी राणा ने कहा कि राज्य सरकार भी आपदा प्रबंधन को लेकर उच्च स्तर पर कार्य रही है इस बावत आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ताकि हिमाचल में भूकंप जैसी आपदा से होने वाले नुक्सान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत के सबसे अधिक भूकंप-प्रवण क्षेत्रों में संरचनात्मक सुरक्षा को बढ़ाने की महत्वपूर्ण आवश्यकता को पहचानते हुए, हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीएसडीएमए) पूरे राज्य में सुरक्षित निर्माण प्रथाओं को बढ़ावा देने पर जोर दे रहा है। आपदा जोखिम में कमी के लिए सक्रिय कदम उठाने की आवश्यकता है। इसी के दृष्टिगत एचपीएसडीएमए, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद - केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रुड़की के सहयोग से, इमारतों की संरचनाओं के लिए भूकंप रेट्रोफिटिंग और मरम्मत तकनीकों पर एक राज्य स्तरीय क्षमता निर्माण पर कार्यशाला आयोजित कर रहा है ताकि विभिन्न विभागों के इंजीनियर्स रेट्रोफिटिंग और मरम्मत तकनीकों के बारे में जानकारी ले सकें। इस अवसर पर एडीएम शिल्पी बेक्टा ने कार्यशाला में मुख्यातिथि सहित सभी प्रतिभागियों का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान से एसके नेगी, डॉ अजय चौरासिया, ई सुगम प्रजापति, ई आशीष कपूर, ई जालाज पराशर सहित राज्य भर से विभिन्न विभागों के ईंजीनियर्स उपस्थित थे।
देहरा उपमंडल के युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक नरोत्रा ने क्षेत्र के लोगों से जल स्रोतों को कूड़ादान न बनाने और पानी के महत्व को समझने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि जल एक अनमोल धरोहर है और इसकी सुरक्षा प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। यदि आज हम जागरूक नहीं हुए, तो भविष्य में जल संकट की भयावह स्थिति का सामना करना पड़ेगा। नरोत्रा ने वैश्विक स्तर पर पेयजल की कमी को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में पीने के पानी की कमी बढ़ती जा रही है। भू-जल स्तर तेज़ी से नीचे जा रहा है और नदियाँ व अन्य जल स्रोत प्रदूषित हो रहे हैं। तालाबों और झीलों का सूखना और सिकुड़ना स्पष्ट संकेत है कि यदि अब भी हम सचेत नहीं हुए, तो आने वाले समय में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचेगा। उन्होंने बताया कि जिस गति से विश्व की जनसंख्या बढ़ रही है, उस अनुपात में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना दुनिया भर के देशों, खासकर विकासशील देशों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। यदि पानी की बर्बादी पर अब भी नियंत्रण नहीं किया गया, तो निकट भविष्य में हालात और भी गंभीर हो सकते हैं। अभिषेक नरोत्रा ने जल स्रोतों को कूड़ादान की तरह इस्तेमाल करने की प्रवृत्ति को अत्यंत दुखद बताया। उन्होंने कहा कि यह आदत न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के अस्तित्व के लिए भी खतरा है। उन्होंने जल स्रोतों को बचाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को इस अभियान से जुड़ना चाहिए और जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए। उन्होंने पेयजल के दुरुपयोग को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता बताई। साथ ही, उन्होंने पानी के स्रोतों की नियमित सफाई और संरक्षण के प्रयासों को तेज़ करने का आह्वान किया, ताकि इनका अस्तित्व बना रहे और आने वाली पीढ़ियाँ जल संकट से सुरक्षित रहें।
हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी व पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया काॅआर्डिनेटर रहे एडवोकेट विश्व चक्षु ने कहा कि धर्मशाला के पूर्व एसडीएम संजीव कुमार भोट द्वारा दिए गए इस ब्यान को लेकर कि "मुझे दूसरा नेगी नहीं बनना है" को लेकर प्रदेश सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि बिमल नेगी की मौत में यह बात सामने आई है कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उनका मानसिक उत्पीड़न किया गया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। भाजपा लगातार इस मामले में सीबीआई की जांच की मांग करती आ रही है, परंतु प्रदेश की सुक्खू सरकार इस मामले में पर्दा डालने में लगी हुई है। विश्व चक्षु ने कहा कि अब पूर्व एसडीएम संजीव भोट द्वारा दिए गए ब्यानों से स्पष्ट हो गया है प्रदेश को मुख्यमंत्री सुक्खू नहीं सरकार के आला अधिकारी सरकार को चला रहे हैं। इन अधिकारियों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। सरकार के वरिष्ट अधिकारी निचले तबके के अधिकारियों को मानसिक दबाव में कार्य करने को मजबूर कर रहे हैं। बार-बार तबादला कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। यह कारण है कि धर्मशाला के पूर्व एसडीएम संजीव भोट को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने पर मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने साफ शब्दों में सरकार को यह भी संदेश दिया है कि उन्हें दूसरा बिमल नेगी नहीं बनना है। विश्व चक्षु ने कहा कि पूर्व एसडीएम संजीव भोट के ब्यानों के बाद न तो मुख्य सचिव और न ही सरकार के किसी मंत्री का ब्यान सामना आ पाया है, जबकि खुद मुख्यमंत्री भी अपनी आंखे व कानों को बंद किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार को चलाने में पूरी तरह से असफल हुई है। जो मुख्यमंत्री वरिष्ठ अधिकारियों पर नियंत्रण नहीं रख पा रहा हो वह अन्य व्यवस्थाओं पर क्या नियंत्रण रख पाएगा। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार की व्यवस्थाओं के कारण प्रदेश में खौफजदा का माहौल पैदा हो चुका है। जनता परेशान है तो कर्मचारी व अधिकारी समय से पहले नौकरी छोड़ने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार को प्रदेश की जनता, बेरोजगारों, कर्मचारियों से कोई लेना देना नहीं है। सत्ता सुख में मदहोश सुक्खू सरकार अपनों को खुश करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि लगभग तीन सालों के दौरान सुक्खू सरकार की नीतियों के कारण प्रदेश बर्बादी की दहलीज़ पर खड़ा हो गया है।
ऊना जिले के हरोली क्षेत्र में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 को लेकर कांगड़ मैदान पूरी तरह सज-धज कर तैयार है। यह उत्सव 27 से 29 अप्रैल तक मनाया जाएगा, जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सात वर्षों के लंबे अंतराल के बाद यह भव्य आयोजन उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के प्रयासों से फिर से संभव हो पाया है। शनिवार को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने स्वयं कांगड़ मैदान का निरीक्षण किया और वहां की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री पीजी कॉलेज, हरोली से कांगड़ मैदान तक प्रस्तावित शोभायात्रा मार्ग का भी जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हरोली उत्सव का शुभारंभ 27 अप्रैल को सायं 5 बजे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल द्वारा किया जाएगा। वे शोभायात्रा की अगुवाई करने के बाद कांगड़ मैदान में आयोजित मुख्य समारोह का उद्घाटन करेंगे। उत्सव के दूसरे दिन यानी 28 अप्रैल को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि होंगे, जबकि 29 अप्रैल को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समापन समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस वर्ष उत्सव की थीम “नशा निवारण” रखी गई है, जिसके तहत “नशा मुक्त ऊना - नशा मुक्त हिमाचल” का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। शोभायात्रा में स्वयं सहायता समूहों, स्कूलों के विद्यार्थियों, सांस्कृतिक दलों और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे, जो “नशे को ना, जिंदगी को हां” का संदेश देंगे। तीनों दिन उत्सव में सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन होगा, जिनमें हिमाचल, देश और विदेश के कलाकार अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। 27 अप्रैल को पंजाबी गायक मनकीरत औलख, हिमाचली गायक कुमार साहिल और अर्शप्रीत अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे। 28 अप्रैल को इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार, अनुज शर्मा और प्रसिद्ध गायक एसी भारद्वाज अपनी प्रस्तुति देंगे। समापन दिवस 29 अप्रैल को स्टार पंजाबी गायक गैरी संधू और जसबीर जस्सी अपने गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देंगे। इसके अलावा, अफ्रीकन डांस, रशियन फायर डांस और यूक्रेनियन ड्रम बैंड जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रस्तुतियां भी दर्शकों को आकर्षित करेंगी। उत्सव के दौरान पारंपरिक खेलों जैसे छिंज, कुश्ती, कबड्डी, रस्साकशी और मटका दौड़ का आयोजन भी किया जाएगा। महिला मंडलों, युवक मंडलों, विद्यालयों और अन्य संस्थाओं के लिए मनोरंजक प्रतियोगिताएं भी रखी गई हैं। साथ ही विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी और स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल भी उत्सव की शोभा बढ़ाएंगे।
हिमाचल प्रदेश में हो रही नेशनल मास्टर गेम्स में हिमाचल के खिलाड़ियों ने शतरंज में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीते और बने विजेता।ज्वाला चैस क्लब के प्रधान मोहिंदर धीमान ने मास्टर नेशनल गेम्स में हिमाचल के शतरंज खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी।उन्होंने बताया कि ज्वाला चैस क्लब की सचिव बंदना धीमान ने भी नेशनल मास्टर गेम्स में शतरंज में महिला वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर ज्वाला चैस क्लब का नाम पूरे देश में रोशन किया।बंदना धीमान लॉरेंट इंस्टीट्यूट कथोग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है और लम्बे समय से शतरंज से जुड़ी हुई है।देहरा के 77 वर्षीय एस एस राणा जो की बिजली बोर्ड से मुख्य अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए है, ने भी अपनी श्रेणी में गोल्ड मेडल जीता वो इस शतरंज टूर्नामेंट में सबसे वृद खिलाड़ी थे। सुनहेत के अक्षय पंडित ने भी गोल्ड मेडल जीता।ये सभी खिलाड़ी ज्वाला चैस क्लब में खेलते है।
सिविल अस्पताल डाडा सीबा में एक्सरे करवाने के लिए मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। अस्पताल की एक्सरे मशीन पिछले 6 महीनों से खराब होने के कारण मरीजों को निजी अस्पतालों में अपनी जेब ढीली करके एक्सरे करवाने पड़ रहे हैं। लगभग 6 महीनो से ही नागरिक अस्पताल में एक्सरे मशीन खराब है। डाडा सीबा अस्पताल में लगभग 25 पंचायतों के 50 हजार से भी ज्यादा लोगों को इस अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा मिलती है। एक्स-रे मशीन खराब होने के कारण लोगों को दूर दराज पंजाब तलवाड़ा मेडिकल कॉलेज टांडा देहरा व अन्य अस्पतालों में जाकर एक्स- रे करवाने पड़ रहे हैं। जिसके बाद लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि डाडा सीबा सिविल अस्पताल में एक्स-रे की सुविधा लोगों को दी जाए जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े उधर इस संबंध में डाडा सीबा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सतीश कुमार फोतेदार ने बताया कि इस बारे में उन्होंने उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है एक्स-रे मशीन पिछले 6 महीनों से खराब चल रही है। जिसे जल्द ही ठीक किया जायेगा।
सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) नैहरनपुखर में इन दिनों जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जोरों पर है। इस आयोजन में जिले भर के विभिन्न क्षेत्रों से आई 22 टीमों के करीब 700 छात्र खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खेलों में उत्साह और प्रतिस्पर्धा का माहौल बना हुआ है, लेकिन संस्थान में मूलभूत सुविधाओं की कमी आयोजन की सफलता पर सवाल खड़े कर रही है। सबसे गंभीर समस्या पानी की है, जिसकी एक बूंद तक आईटीआई परिसर में उपलब्ध नहीं है। आयोजकों को रोजाना एक या दो पानी के टैंकर मंगवाकर खिलाड़ियों और अन्य लोगों की जरूरतें पूरी करनी पड़ रही हैं। पानी जैसी बुनियादी आवश्यकता की अनुपलब्धता ने न केवल आयोजन समिति को परेशान किया है, बल्कि बाहर से आए खिलाड़ियों को भी असुविधा झेलनी पड़ रही है। हालांकि, आयोजक इस बात के लिए सतर्क हैं कि किसी भी खिलाड़ी को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। संस्थान के प्राचार्य ललित मोहन ने बताया कि खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है। लेकिन पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है, जिससे कार्यक्रम के संचालन में कठिनाइयाँ आ रही हैं। उन्होंने कहा कि हम हर दिन एक-दो पानी के टैंकर मंगवा रहे हैं ताकि खिलाड़ियों की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। पानी की इस समस्या के बावजूद हमने आयोजन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि यह हमारी प्राथमिकता है कि दूर-दराज़ से आए खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पूरे आयोजन के दौरान संस्थान का स्टाफ, शिक्षक और स्थानीय प्रशासनिक सहयोगी लगातार कार्य कर रहे हैं, ताकि खेल प्रतियोगिता सुचारू रूप से चलती रहे। यह जिला स्तरीय टूर्नामेंट 25 अप्रैल तक चलेगा। इस आयोजन से स्थानीय युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ रही है और खिलाड़ियों को एक मंच मिल रहा है जहाँ वे अपने हुनर को प्रदर्शित कर सकें। लेकिन पानी की समस्या ने यह साफ कर दिया है कि भविष्य में इस तरह के बड़े आयोजनों से पहले बुनियादी सुविधाओं की पुख्ता तैयारी अत्यंत आवश्यक है। यह न केवल प्रतिभागियों की सुविधा के लिए जरूरी है, बल्कि आयोजन की गरिमा और सफलता के लिए भी अनिवार्य है। संस्थान प्रशासन की तत्परता और टीम भावना प्रशंसनीय है, लेकिन यह घटना आने वाले आयोजनों के लिए एक सीख है कि खेलों के साथ-साथ सुविधाओं की तैयारी भी समान रूप से ज़रूरी होती है।
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर में मंगलवार के दिन एन. एस. एस. यूनिट द्वारा सड़क सुरक्षा नियम को लेकर एक कार्यक्रम रखा गया।जिसमें देहरा पुलिस स्टेशन से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रवि कुमार व आरक्षी पंकज ठाकुर ने शिरकत की। एन. एस. एस. यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी अमित वालिया व संयोजक कवि पंकज ने बताया कि इन दिनों परिसर में शास्त्री व आचार्य के छात्रों को विभिन्न विषयों पर इंटर्नशिप करवाई जा रही है।वहीं एन एस एस की भी इंटर्नशिप करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि एन. एस. एस. की इंटर्नशिप के दौरान स्वच्छता अभियान,स्वच्छता व सड़क सुरक्षा संबंधी रैलियां आदि विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं।इसी कड़ी में मंगलवार को सड़क सुरक्षा नियम को लेकर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें ट्रैफिक पुलिस देहरा से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रवि कुमार ने सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न जानकारियों छात्रों संग साझा कीं। उन्होंने छात्रों को यातायात के नियमों का गंभीरतापूर्वक पालन करने का आग्रह किया।वहीं उन्होंने बाइक चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहनने के दुष्परिणामों से भी छात्रों को अवगत करवाया। साईबर क्राइम व एन डी पी एस एक्ट(नशे से संबंधित एक्ट) बारे भी छात्रों को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए रवि कुमार ने बताया कि किसी भी अनजान मोबाईल नंबर से आने वाली वीडियो कॉल को कभी ना उठाएं।इस अवसर पर वेदव्यास परिसर के एसोसिएट डायरेक्टर प्रो मंजू नाथ इस जी भट्ट सहित,एन एस एस संयोजक कवि पंकज कुमार व कार्यक्रम अधिकारी अमित वालिया भी मौजूद रहे।
उपमंडल देहरा के अन्तर्गत लोअर सुनहेत स्थित दिल्ली कान्वेंट स्कूल में मंगलवार को पृथ्वी दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का थीम 'हमारी शक्ति हमारा ग्रह’ रखा गया था। इस अवसर पर विद्यार्थियों को पृथ्वी दिवस के महत्त्व के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रश्रोत्तरी ,भाषण,पोस्टर, प्रतियोगिताव व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग यानी कक्षा 8वीं से 10वीं में अनन्या ने पहला,विपुल परमार ने द्वितीय व आभा, स्थान हासिल किया 11वीं कक्षा में गरिमा ने पहला,सुहानी ने द्वितीय,अलाइस ने तीसरा स्थान हासिल किया व 12वीं कक्षा में अंशिका शर्मा पहला,सोनम द्वितीय, प्रिया तीसरे स्थान पर रही व आर्ट प्रतियोगिता में सारा ने पहला व सियोन ने दूसरा स्थान हासिल किया । इस कार्यक्रम में छात्रों ने ग्रहों की रक्षा के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा की व पृथ्वी के महत्त्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के एमडी डॉक्टर प्रवीण राजपूत,प्रधानाचार्य गुंजन परमार व स्कूल के समस्त स्टाफ ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गुंजन परमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है । स्कूल समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता है, ताकि विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके।
प्रताप वर्ल्ड स्कूल, इन्दौरा चनौर में आज एक भव्य हवन का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के अध्यक्ष भरत भूषण महाजन, डायरेक्टर डॉ. विशाल महाजन, एमडी डॉ. रिचा महाजन, प्रधानाचार्य रेणु परमार, स्कूल के शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। एमडी डॉ. रिचा महाजन ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र के उपलक्ष्य में विद्यालय के प्रांगण में यह हवन यज्ञ आयोजित किया गया, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ईश्वर से छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उन्होंने यह भी बताया कि हवन का संचालन आचार्य जी द्वारा किया गया, जिन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों को वैदिक परंपराओं के महत्व के बारे में बताया। हवन के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मंत्रों की दिव्यता और अग्नि की आहुतियों ने पूरे वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य रेणु परमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल भारतीय संस्कृति से जुड़ाव को बढ़ाते हैं, बल्कि विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का भी संचार करते हैं। उन्होंने कहा, "हवन न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है, बल्कि यह छात्रों में नैतिक मूल्यों और आध्यात्मिक चेतना का विकास भी करता है। हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को समग्र रूप से विकसित करना है, जिसमें शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों की भी अहम भूमिका है।" उन्होंने यह भी कहा कि प्रताप वर्ल्ड स्कूल में इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी निरंतर होते रहेंगे और विद्यार्थियों को एक सकारात्मक एवं प्रेरणादायक वातावरण प्राप्त होता रहेगा। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण और सभी के मंगलमय भविष्य की कामना के साथ किया गया।
सोमवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शक्तिपीठ मां ज्वालाजी के दर्शन किए। उन्होंने मां के चरणों में शीष नवाया और पूजा अर्चना की। साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि के लिये प्रार्थना की। वही उस दौरान राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा, कांगड़ा के उपयुक्त हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जयसिंहपुर : लंबागांव जालग में 26 और 27 अप्रैल को आयोजित होगी शहीद हवलदार मस्तराम वॉलीबॉल प्रतियोगिता
विकास खंड लंबागांव के अंतर्गत जालग में 26 और 27 अप्रैल को शहीद हवलदार मस्तराम वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। रिटायर्ड इंस्क्पैटर रतन चंद ने बताया कि नव चेतन युवा क्लब के द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जालग के मैदान में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम 25 अप्रैल को शाम पांच बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। उन्होंने कहा कि दूर से आने वाली टीमों को रहने खाने का भी प्रबंध किया किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि विजेता टीम को 51हजार ,उप विजेता को 31 हजार, बेस्ट खिलाड़ी और बेस्ट अटैकर को 5100 का इनाम दिया जाएगा। इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ राम सिंह प्रबंधक रिटायर्ड भारतीय स्टेट बैंक व विशेष अतिथि प्राकम चंद रिटायर्ड नायब तहसीलदार द्वारा किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का समापन समारोह ईश्वर दास रिटायर्ड वित्तीय सलाहकार सीएस व प्रधान वीरेंद्र कुमार गुरु रविदास महा इकाई ब्लॉक लंबागांव विशेष अतिथि द्वारा किया जाएगा। वही उन्होंने कहा कि अगर कोई भी खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है तो इस नंबर 8968286114,7807806734 पर संपर्क कर सकते है।
21 अप्रैल को धर्मशाला शहर में सामान्य रख रखाव हेतु विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल नं॰ 1 के सहायक अभियन्ता रमन भरमौरिया ने बताया कि 21 अप्रैल को 33/11 केवी यार्ड और धर्मशाला शहर के इससे जुड़े 11 केवी फीडरों के सामान्य रख रखाव हेतु कोतवाली बाज़ार, आईपीएच काॅम्प्लेक्स, एमसी ऑफिस, यात्री निवास, जोनल होस्पिटल, आयुर्वेदिक अस्पताल, न्यायिक परिसर, टेलीफोन एक्सचेंज, एसपी कार्यालय, डीसी कार्यालय, डिपो बाज़ार, सिविल लाइन्स, रामनगर, लोअर टीसीवी, महाजन क्लिनिक शामनगर, पुलिस लाइन्स, एक जोत काॅलोनी, चिलगाढ़ी, हाउसिंग बोर्ड, शिक्षा बोर्ड, एआईआर, सरकारी काॅलेज, बीएड काॅलेज, सकोह, चेलियां, एचपीसीए स्टेडियम, सरस्वती नगर, सिविल लाइंस सिविल बाज़ार, फोरेंसिक लैब, माइक्रोवेव, टेलीफोन एक्सचेंज नरघोटा, टी एस्टेट पेट्रोल पंप (मान फिलिंग) गोरखा काॅलोनी, हाउसिंग काॅलोनी, सर्किट हाउस, ऑफिसर काॅलोनी चिलगाढ़ी, कालापुल, मैकलोडगंज मुख्य चैराहा, परम पावन दलाई लामा मंदिर, जोगविरा गांव, हेरू गांव, दुलसन, टिप्पा रोड, संजय मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10ः00 बजे से शाम 05ः00 तक या कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने पर अगले दिन शटडाउन किया जाएगा।
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर के शिक्षाशास्त्र विभाग (बी. एड.) में अध्यनरत शिक्षाशास्त्री द्वितीय वर्ष के छात्रों का एक दल विगत दिनों हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ सत्यदेव के निर्देशन एवं शैक्षिक यात्रा प्रभारी डॉ .पुरुषोत्तम व सहयोगी सभी विभागीय प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में रवाना हुए इस दल के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश, देवप्रयाग आदि स्थानों पर शिक्षा से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।जानकारी देते हुए शिक्षाशास्त्री विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सत्यदेव ने बताया कि इसमें शिक्षाशास्त्री द्वितीय वर्ष के 54 छात्रों व विभागीय शिक्षकों ने इस गतिविधि में भाग लिया। उन्होंने बताया कि यात्रा का शुभारंभ विगत 16 अप्रैल को परिसर निदेशक प्रो सत्यम कुमारी के हरी झंडी दिखाने के उपरांत किया गया। शैक्षिक यात्रा में भाग ले रहे सभी छात्र ऊना रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए।वहां से हरिद्वार पहुंचने पर गायत्री परिवार के शांति कुंज संस्था में रात्रि विश्राम करने के उपरांत सुबह इस शैक्षणिक संस्था का अवलोकन किया।सबसे पहले छात्रों को महर्षि पतंजलि योगपीठ विश्वविद्यालय दिखाया गया। महर्षि पतंजलि योगपीठ में प्रारंभिक शिक्षा की कक्षाओं, आचार्यकुलम व कला संकाय का भी निरीक्षण करवाया गया। उसके पश्चात इसी संस्था में मध्याह्न भोजन की व्यवस्था की गई थी, भोजन करने के बाद सभी छात्रों का दल हरकी पौड़ी हरिद्वार पहुंचा और वहां पर सभी ने गंगा स्नान किया। हरकी पौड़ी हरिद्वार से केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के देवप्रयाग स्थित श्रीरघुनाथ कीर्ति परिसर के लिए सभी रवाना हुए।लगभग रात 10:00 बजे तक यात्रियों का यह दल देवप्रयाग परिसर पहुंचा।शुक्रवार के दिन समस्त दल ने भागीरथी एवं अलकनंदा नदी संगम पर स्नान किया। डॉ सत्यदेव के अनुसार कल यानी शनिवार को शिक्षाशास्त्री विभाग के इन छात्रों की हरिद्वार से वेदव्यास परिसर के लिए वापसी हो जाएगी।
जयसिंहपुर/ नरेंद्र डोगरा: उपमंडल के अंतर्गत आने वाली सकोह पंचायत में सिद्ध बाबा घाशी राम बैसाखी छींज मेला बड़ी धूमधाम और पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। पांच दिनों तक चले इस मेले में विभिन्न सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मेले के समापन समारोह में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत डढवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेला कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला और अन्य सदस्यों ने मुख्यातिथि का पारंपरिक हिमाचली टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया। मेले के दौरान आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता युवाओं के बीच आकर्षण का केंद्र रही। रोमांचक मुकाबलों के बाद जयसिंहपुर की टीम विजेता बनी, जिसे ₹5100 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। उपविजेता टीम को ₹3100 का इनाम दिया गया।मेले का मुख्य आकर्षण दो दिनों तक चली कुश्ती प्रतियोगिता रही, जिसमें दूर-दूर से आए नामी पहलवानों ने अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन किया। कुश्ती का फाइनल मुकाबला दिल्ली के पहलवान नरेश और दीनानगर के आयुग के बीच हुआ, जो बेहद रोमांचक रहा। अंततः नरेश दिल्ली ने बाजी मारी और वे विजेता घोषित किए गए। विजेता पहलवान नरेश दिल्ली को ₹31,000 और उपविजेता आयुग को ₹21,000 की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला, सुनील राणा, मिट्ठू, अजय शर्मा, सौरव कटोच, सुमित कुमार, निखिल, सन्नी, सुरेंद्र, अभिषेक और समस्त मेला कमेटी के सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे और उन्होंने मेले के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सिद्ध बाबा घाशी राम बैसाखी छींज मेले ने क्षेत्र में उत्साह और भाईचारे का संदेश दिया।
डाडा सीबा क्षेत्र में बुधवार देर रात आए भीषण आंधी और तूफान के साथ मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। इस प्राकृतिक आपदा के कारण कई पेड़ जड़ से उखड़ गए, जिससे बगीचों में लगे आम, लीची और अन्य फलों को भारी क्षति पहुंची है। खेतों में खड़ी सब्जियों को भी इस तूफान से काफी नुकसान हुआ है। सबसे अधिक प्रभाव नंगल चौंक और उसके आसपास के क्षेत्रों में देखने को मिला, जहां भारी पेड़ गिरने से विद्युत विभाग की तारें और दो बिजली के खंभे टूटकर जमीन पर गिर गए। कई स्थानों पर बिजली की तारें लटकती हुई दिखाई दीं, जबकि कुछ पूरी तरह से टूटकर नीचे गिर गईं। इस कारण डाडा सीबा और नंगल चौंक के आसपास के इलाकों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई, जिससे लोगों को गर्मी में बिना पंखे और कूलर के रात बितानी पड़ी। ग्रामीण अब बिजली आपूर्ति बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं, हालांकि कुछ क्षेत्रों में सुबह बिजली आंशिक रूप से बहाल कर दी गई थी। डाडा सीबा विद्युत विभाग के सहायक अभियंता दिनेश कुमार ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बिजली की तारों पर पेड़ गिर गए हैं और दो बिजली के खंभे भी टूट गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि बिजली आपूर्ति को शीघ्र बहाल करने के लिए टीमें भेज दी गई हैं और जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री आरएस बाली ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और वर्तमान प्रदेश सरकार पर्यटन क्षेत्र को नये आयाम देने के दृष्टिगत कार्य कर रही है। नगरोटा तथा कांगड़ा में जनसमस्याएं सुनने के उपरांत पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि मुख्य मार्गों के नजदीक गांवों में छोटे-छोट टूरिस्ट स्पाॅट भी विकसित किए जाएंगे ताकि स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने गोबिन्द सागर झील सहित अन्य जलाशयों में शिकारा, हाउसबोट, जेट-स्की इत्यादि सुविधाएं शुरू की गई हैं जबकि पौंग बांध भी जल्द ही यह सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लगभग 2 हजार 400 करोड़ रुपये की लागत से दो चरणों में नए पर्यटन स्थल विकसित करने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को बेहतर हवाई सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तारीकरण कार्य प्रगति पर है, जिसके लिए करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं तथा अधिग्रहण के लिए भूमि मालिकों को 355करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं। प्रदेश में 16 हेलीपोर्ट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक्साइज, टूरिज्म, पॉवर और माइनिंग पॉलिसी में आवश्यक बदलाव कर दो हजार करोड़ रुपये से अधिक का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया है। यह कदम प्रदर्शित करता है कि प्रदेश सरकार राजस्व अर्जन की दिशा में कार्य कर रही है ताकि प्रदेश के सभी क्षेत्रों के विकास कार्यों को पूरा करने के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का उद्देश्य समाज के वंचित और कमजोर वर्गों का कल्याण और उत्थान सुनिश्चित करना है। वर्तमान राज्य सरकार जनहित की दिशा में कार्य कर रही है और किसी भी कीमत पर प्रदेश की अमूल्य संपदा को लुटने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने समाज के सुविधा संपन्न वर्गों से स्वेच्छा से बिजली सब्सिडी का त्याग करने की मुहिम शुरू की है और प्रदेश के लोग इस मुहिम में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोड कनेक्टिविटी में सुधार, स्थानीय विकास को बढ़ावा देने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यह सभी पहलें बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और राज्य के लोगों के लिए जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार करने के सरकार के दृष्टिकोण का हिस्सा हैं।
जयसिंहपुर/ नरेंद्र डोगरा:हिमाचल प्रदेश के छोटे से गाँव पंचरुखी की रहने वाली मात्र सात वर्षीय आशवी धीमान ने अपनी प्रतिभा से सबको आश्चर्यचकित कर दिया है। हाल ही में उन्हें जिला बिलासपुर के घुमारवीं में आयोजित हिमालय श्री अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया, जहाँ बॉलीवुड हस्तियाँ रंजीत बेदी और राहुल रॉय मुख्य अतिथि थे। आशवी अपने पहाड़ी नृत्य, मॉडलिंग और हिमाचल की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने दिल्ली, नोएडा, पंजाब, हरियाणा, देहरादून, चंडीगढ़, जयपुर और हिमाचल के कई मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया है। इसके अतिरिक्त, वह टीवी सीरियल "देवआचल की प्रेम कहानी" में भी छोटी देवी माँ की भूमिका निभा रही हैं। आशवी ने कुलविंदर बिल्ला, अमृत मान, ईशांत भारद्वाज, और अन्य कई प्रसिद्ध कलाकारों के साथ मंच साझा किया है। इतनी कम उम्र में, आशवी ने हिमाचल के लिए उल्लेखनीय काम किया है, जिसके लिए उन्हें विधायक विवेक शर्मा और एसडीएम देहरा द्वारा राज्य स्तरीय कालेश्वर महादेव मेले में भी सम्मानित किया गया। आशवी ने हाल ही में दो दिनों में तीन पुरस्कार जीते हैं, जिसमें भीमराव अंबेडकर जयंती पर दा फेयर विजन फाउंडेशन द्वारा डॉ. आंबेडकर आदर्श अवार्ड शामिल है। पिछले ग्यारह महीनों में उन्होंने 30 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं। पुरस्कार प्राप्त करने पर आशवी ने इसे अपने लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत बताया और अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। उन्होंने बच्चों को बुरी संगत और नशे से दूर रहने और अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने का संदेश दिया। आशवी और उनके माता-पिता ने आशा किरण संस्थान, दा फेयर विजन फाउंडेशन और स्थानीय नेताओं का आभार व्यक्त किया।
डाडासीबा में हाल ही में हुई हिंसक झड़प की कामगार बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुरिंदर मनकोटिया ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह घटना शराब ठेकेदारों और अवैध शराब विक्रेताओं के बीच हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों ने पुलिस चौकी में जाकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मनकोटिया ने मुख्यमंत्री के नशा कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस अपना काम ईमानदारी से कर रही है। उन्होंने युवाओं के इस व्यवहार को अशोभनीय बताते हुए कहा कि अवैध शराब बेचना और पुलिस चौकी में तोड़फोड़ करना गलत है। उन्होंने नशा कारोबार में लिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मनकोटिया ने नशे के खिलाफ लड़ाई में विपक्ष से भी सहयोग की अपील की और इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देकर कांग्रेस को बदनाम करने के प्रयासों की निंदा की। उन्होंने युवाओं से गलत रास्ते पर जाने के बजाय मुख्यधारा में शामिल होकर देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, खेल उत्कृष्टता केंद्र, वेद व्यास परिसर, बलाहर में समस्त परिसरों के खो-खो (लड़कियाँ) और कबड्डी (लड़कों) के खिलाड़ियों के लिए एक खेल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 21 जनवरी 2025 से 13 अप्रैल 2025 तक चला और इसका उद्देश्य पारंपरिक भारतीय खेलों को प्रोत्साहित करना और छात्रों की शारीरिक और मानसिक क्षमता को निखारना था। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना था। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत संचालित एक प्रमुख संस्थान है, जो संस्कृत शिक्षा के प्रचार-प्रसार और अनुसंधान के साथ-साथ छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देता है। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसरों, जैसे श्री रणबीर परिसर, जम्मू, जयपुर परिसर, जयपुर, श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर, देवप्रयाग, नासिक परिसर, नासिक, श्री सदाशिव परिसर, पुरी, एवलव्य परिसर, अगरतला, श्री राजीव गांधी परिसर, श्रृंगेरी और वेदव्यास परिसर, बलाहर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। 12 सप्ताह के इस गहन शिविर में, खिलाड़ियों को खो-खो और कबड्डी का गहन प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. संजय कुमार मनकोटिया ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को आगामी सत्र में अंतर विश्वविद्यालय, खेलो इंडिया और अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना था। कार्यक्रम के समापन समारोह में, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर श्रीनिवास बरखेड़ी ने ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए परिसर की निदेशिका प्रोफेसर सत्यम कुमारी, कार्यक्रम संयोजक डॉ. संजय कुमार मनकोटिया और समस्त वेद व्यास परिवार को बधाई दी। उन्होंने छात्रों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आने वाले समय में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के विद्यार्थी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम के सारस्वत अतिथि श्री जागीर सिंह रंधावा (पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी) ने खेलों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया और इस कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने इस विश्वविद्यालय से आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को पुरस्कार देने की घोषणा भी की। परिसर की निदेशिका प्रोफेसर सत्यम कुमारी ने खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर खेलों के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया और कुलपति महोदय का आभार जताया। इस कार्यक्रम में खो-खो के कोच श्री पूर्ण चंद कटोच और कबड्डी के कोच श्री रतनलाल ठाकुर को उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में अनुभाग अधिकारी अनुराधा शर्मा, व्याकरण विभाग के सहायक आचार्य महात्मा वीनापाणी, डॉ. रामचंद्र एच.डी., शंकर बाबूराव आँधले और समस्त परिसरों से प्रशिक्षण हेतु आए छात्र ऑनलाइन माध्यम से मौजूद रहे।
जयसिंहपुर/नरेंद्र डोगरा: हिमाचल प्रदेश के 78वें स्थापना दिवस के अवसर पर, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने लेखक, कवि, साहित्यकार, गीतकार, पत्रकार और लोकगायक जोगिंदर राणा द्वारा लिखित धार्मिक पुस्तक 'नाग लोक की रहस्यमयी यात्रा' का विमोचन किया। इस पुस्तक में मानव जीवन और नाग सर्प देवों के बीच संबंध, उनके प्रति आस्था और विश्वास की घटनाओं का संकलन है। यह पुस्तक नागलोक की विस्तृत धार्मिक यात्रा का वर्णन करती है, जिसमें पहाड़ी संस्कृति के अभिन्न अंग नाग सर्प देवों, श्रीमद्भगवद्गीता में नागों का उल्लेख, हिमाचल प्रदेश और कुमाऊं गढ़वाल के विभिन्न नाग मंदिरों, गुगा नवमी, नागपंचमी और कांगड़ा जिले के ऐतिहासिक नाग नगुली मंदिर की भौगोलिक स्थिति और यात्रा का वर्णन शामिल है। इसके अतिरिक्त, पुस्तक में नाग पूजा, विष, धार्मिक भजन और नाग देव की आरती भी शामिल है। यह विमोचन समारोह शांता कुमार के यामिनी स्थित निवास पर आयोजित किया गया था, जिसमें पंचायत समिति पंचरूखी के पूर्व चेयरमैन रमेश भाऊ, सेवानिवृत्त क्षेत्रीय प्रबंधक न्यू इंडिया एश्योरेंस डॉ. हरजीत सिंह, सेवानिवृत्त सहायक अभियंता संजय मेहरा, सेवानिवृत्त शास्त्री रणजीत शास्त्री और जिला लंबरदार संघ, कांगड़ा के प्रधान रघुवीर राणा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
जसवां: परागपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते राज्यस्तरीय कालेश्वर बैसाखी 2025 मेले में एक 19 वर्षीय कब्बडी ख़िलाडी पर ग्रिप से हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बता दें इस संदर्भ में रक्कड़ थाना में कुछ युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक 13 अप्रेल को कर्ण चेतरी व उसका दोस्त गौरव ठाकुर कबड्डी टूर्नामेंट जीतकर बैसाखी मेले में पहुंचे थे। इस दौरान उनपर कुछ युवाओं द्वारा हमला कर दिया गया जिसपर कर्ण चेतरी बुरी तरह से जख्मी हो गया। बताया जा रहा है कि घायल युवा के जबड़े में गम्भीर चोट आई है, जिसका इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। सूचना के मुताबिक कब्बडी खिलाड़ी कर्ण चेतरी के जबड़े का आगामी कल ऑपरेशन भी होना है। हमले के दौरान घटनास्थल पर काफी युवा एकत्रित हो गए । गौरतलब रहे कि घटना को अंजाम देने के बाद मौके से हमलावर गायब हो गए। मामले की पुष्टि करते हुए रक्कड़ थाना प्रभारी किशोर चंद ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है। हमलावरों को किसी भी सूरत बक्शा नहीं जाएगा बरहाल अभी मामले की तफ्तीश जारी है।
जम्मू के अखनूर सेक्टर में शुक्रवार रात पाकिस्तान रेंजरों ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। गोलीबारी में भारतीय सेना के सूबेदार कुलदीप चंद शहीद हो गए। वह हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के कोहलवीं गांव के निवासी थे। कुलदीप चंद और उनकी टीम ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया, लेकिन इसी दौरान उन्हें गोली लग गई। अस्पताल ले जाने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वह हाल ही में दो महीने की छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटे थे। शहीद अपने पीछे पत्नी, एक बेटा, एक बेटी और बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ गए हैं। जैसे ही शहादत की सूचना गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मुख्यमंत्री ने जताया शोक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शहीद जवान की शहादत पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा “मेरे विधानसभा क्षेत्र नादौन के कोहलवीं गांव निवासी कुलदीप कुमार जी के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। देश की सेवा में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई सेना और जिला प्रशासन की ओर से शहीद के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ उनके गांव लाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। स्थानीय विधायक और सैन्य अधिकारी भी श्रद्धांजलि देने उपस्थित रहेंगे।
जयसिंहपुर/ नरेंद्र डोगरा:जयसिंहपुर के लंबागांव स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में विश्व सुख स्वास्थ्य अभियान 2025 के तहत एक दिवसीय दंत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लंबागांव की दंत चिकित्सा टीम ने, जिसमें दंत चिकित्सक डॉ. एला चौधरी और डैंटल हाइजिनिस्ट मुनीश कुमार शामिल थे। इस दौरान पाठशाला के सभी बच्चों और शिक्षकों के दांतों की जांच की। शिविर में, बच्चों और शिक्षकों को दांतों के स्वास्थ्य और रखरखाव के बारे में जागरूक किया गया, उन्हें सही तरीके से ब्रश करने और मुंह की स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में बताया गया। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों और शिक्षकों को दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ दांतों के महत्व के बारे में शिक्षित करना था।
नरेंद्र डोगरा/ जयसिंहपुर विश्व सुख स्वास्थ्य अभियान 2025 के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला लंबागांव में एक दिवसीय दंत चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लंबागांव की दंत चिकित्सा टीम द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से दंत चिकित्सक डॉ. एला चौधरी एवं डेंटल हाइजिनिस्ट मुनीश कुमार शामिल रहे। शिविर के दौरान विद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की दंत जांच की गई। साथ ही, बच्चों को दांतों की देखभाल, सही ब्रश करने की विधि, और मुंह की स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। डॉ. एला चौधरी ने बच्चों को बताया कि दांतों की सफाई केवल सौंदर्य के लिए नहीं, बल्कि समग्र स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बच्चों में बचपन से ही अच्छे दंत स्वच्छता के आदतें विकसित करना बेहद जरूरी है। शिविर के अंत में विद्यार्थियों को दंत सुरक्षा से संबंधित पंफलेट वितरित किए गए और कुछ बच्चों को विशेष देखभाल हेतु फॉलोअप सलाह भी दी गई। विद्यालय प्रबंधन एवं बच्चों ने इस शिविर को अत्यंत लाभकारी बताया और स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया।
जयसिंहपुर/नरेंद्र डोगरा: जयसिंहपुर उपमंडल की सकोह पंचायत में सिद्ध बाबा घाशी राम बैसाखी छींज मेला 12 से 16 अप्रैल तक धूमधाम से मनाया जाएगा। मेला कमेटी के प्रधान अजय शर्मा ने बताया कि मेले की शुरुआत 12 अप्रैल 2025 को काली माता की झांकी, रात्रि जागरण और भंडारे के साथ होगी, जिसके बाद माड़ीनौण (स्नान) का आयोजन होगा। 13 अप्रैल को सूबेदार वीरेंद्र कुमार द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा, जिसका समापन सूबेदार स्वरूप धीमान करेंगे। 15 अप्रैल को 18 वर्ष से कम आयु के युवकों की कुश्ती प्रतियोगिता होगी, जिसका शुभारंभ कपिल सपहिया करेंगे। मेले का समापन 16 अप्रैल को कैबिनेट मंत्री यादविंदर गोमा की उपस्थिति में होगा, जहाँ कुश्ती के विजेता को 31,000 रुपये और उपविजेता को 21,000 रुपये से सम्मानित किया जाएगा। यह मेला स्थानीय लोगों के लिए सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व रखता है, जिसमें खेलकूद और धार्मिक गतिविधियों का संगम देखने को मिलेगा।
आदेशक गृह रक्षा, नवीं वाहिनी धर्मशाला मदनलाल कौशल ने जानकारी दी कि आग से होने वाली हानि को कम करने के उद्देश्य से जनता में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए पूरे देश में हर वर्ष 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाता है। इसके अनुरूप हिमाचल प्रदेश अग्निशमन विभाग भी 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह मनाएगा, जिसमें पूरे राज्य में कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जायेगा। जिसका विषय ‘एकजुट हों, होगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान आयोजित किये जा रहे अन्य कार्यक्रर्मों के अलावा राज्य के सभी जिलों में 9वीं से 12वीं तक के स्कूली बच्चों के लिए एक राज्यव्यापी निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि निबंध/पोस्टर प्रतियोगिता के लिए गूगल फॉर्म के माध्यम से एक केन्द्रीय ऑनलाइन पंजीकरण लिंक https://forms-gie/M55oune2Rfp6YX6s5 बनाया गया है उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए लिंक दिया जायेगा, जिसमें छात्र अपने निबंध/पोस्टर अपलोड करके भाग ले सकते हैं। प्रविष्टियों हिंदी या अंग्रेजी में हो सकती हैं। इसके लिए पंजीकरण 11 अप्रैल से शुरू होगा और प्रविष्टियां 16 अप्रैल शाम 5 बजे तक प्राप्त की जाएंगी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता के राज्य स्तरीय विजेताओं को नगद पुरस्कार दिए जायेंगें तथा 18 अप्रैल को प्रतियोगिता का राज्य विजेता का चयन किया जायेगा।
आलमपुर/नरेंद्र डोगरा: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के जिला कांगड़ा के प्रवेश द्वार आलमपुर पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। यह स्वागत समारोह पूर्व विधायक रविंद्र धीमान के नेतृत्व में आयोजित किया गया। अनुराग ठाकुर पंचरुखी में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस मौके पर जयसिंहपुर वार्ड से जिला पार्षद संजीव ठाकुर, किसान मोर्चा अध्यक्ष अजय पठानिया, मंडल महामंत्री राजेश सुग्गा, भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह , ग्राम पंचायत आलमपुर की प्रधान शकुंतला देवी, गंदड़ पंचायत की प्रधान विनता कटोच, बालकरूपी पंचायत के प्रधान सुनील चौधरी, जगरूपनगर पंचायत की प्रधान प्रोमिला देवी और जांगल पंचायत की प्रधान कुसुम लता एवं कार्यकर्ता मौजूद है।
काँगड़ा: ज्वालामुखी क्षेत्र के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सत्यपाल शर्मा को हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिक्षा बोर्ड धर्मशाला का सदस्य नामित किया है।शिक्षा बोर्ड के सदस्य के रूप में नियुक्ति पर, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अध्यापक सत्यपाल शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, और ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाने का आश्वासन दिया। ज्वालामुखी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक, नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष दिव्यांशु भूषण दत्त, और युवा कांग्रेस के नीरज शर्मा ने भी सत्यपाल शर्मा की इस नियुक्ति पर खुशी व्यक्त की है।
गुरुवार को, बहुप्रतीक्षित अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड (आईएमओ) के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें लोटस इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल के कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों ने अपनी गणितीय प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें से कई शीर्ष स्कोरर बनकर उभरे। अपनी-अपनी कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस और गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन से सम्मानित किया गया, उल्लेखनीय स्कूल और जोनल रैंक हासिल की। स्कूल परिसर में आयोजित एक भव्य समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया, जहाँ छात्रों को स्कूल अधिकारियों से पदक और प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए देखा गया। उन्होंने ओलंपियाड के लिए मार्गदर्शन और तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले समर्पित शिक्षकों के साथ गर्व से तस्वीरें भी खिंचवाईं। प्रिंसिपल पंकज शर्मा, स्कूल प्रबंधन के सदस्यों और संकाय ने उपलब्धि हासिल करने वालों को बधाई दी और उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प की सराहना की। सभी भाग लेने वाले छात्रों को भागीदारी प्रमाण पत्र और प्रदर्शन ग्राफ चार्ट प्रदान किए गए, जिसमें उनकी ताकत और सुधार के क्षेत्रों को दर्शाया गया था। प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने छात्रों और अभिभावकों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विश्लेषणात्मक सोच और समस्या-समाधान कौशल को बढ़ावा देने में आईएमओ जैसी प्रतियोगिताओं के महत्व पर जोर दिया। यह उपलब्धि स्कूल के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है और छात्रों और शिक्षकों की शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
देहरा के खबली दोसड़का और केंद्रीय विश्वविद्यालय के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग-503 का लगभग 25 मीटर हिस्सा गुरुवार शाम को एक निजी भवन के निर्माण के लिए की गई खुदाई के कारण धंस गया। राजमार्ग के किनारे निजी भूमि पर लगभग दो महीने से जेसीबी से खुदाई का कार्य चल रहा था। खुदाई के कारण राजमार्ग का एक हिस्सा धंस गया, और सड़क किनारे लगा बिजली का खंभा भी गिर गया। नजदीकी गांवों में पानी की आपूर्ति के लिए बिछाई गई पाइपलाइन भी हवा में लटक गई है। बिजली का खंभा गिरने से लडाणा और खबली दोसड़का सहित लगभग 40-50 घरों में बिजली गुल हो गई, जिससे निवासियों को गुरुवार रात अंधेरे में बितानी पड़ी। इस घटना पर पूर्व विधायक होशियार सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत मिलने के बावजूद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने सवाल उठाया कि किसकी शह पर यह काम हो रहा था और विभाग ने इस मामले पर आंखें क्यों मूंद लीं। उन्होंने विभाग पर लीपापोती का आरोप लगाते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।।
वीरवार को तहसीलदार देहरा कर्म चंद कालिया की अध्यक्षता में उपमंडल अधिकारी देहरा के कार्यालय में आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समस्त विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का संचालन जिला इंटर एजेंसी ग्रुप के संयोजक हरजीत भुल्लर ने किया। तहसीलदार देहरा कर्म चंद कालिया ने कहा कि कांगड़ा जिला का देहरा उपमंडल भूकंप के दृष्टि से संवेदनशील जोन में आता है जिसके दृष्टिगत आपदा प्रबंधन को लेकर आधारभूत सुविधाएं जुटाने के लिए दूरगामी प्लान तैयार करना होगा ताकि आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। बैठक में उपमंडल स्तर पर इंटर एजेंसी ग्रुप बनाने और प्रत्येक पंचायत में डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी का गठन करने को लेकर चर्चा हुई जिसका कार्य प्राकृतिक आपदा के समय प्रारंभिक स्तर पर लोगों को मदद देना होगा । बैठक में हरजीत भुल्लर ने बताया कि आज के समय में भवन का निर्माण भूकंप रोधी इमारत के रूप में किया जाना चाहिए । उन्होंने बैठक में जिला आपदा प्रबंधन कमेटी द्वारा तैयार किए जा रहे आपदा मित्रो के कार्यों की सराहना की और सभी को आपदा मित्रो का प्रशिक्षण लेने के लिए कहा। बैठक में संस्थागत, पंचायत और घरेलू स्तर पर आपदा प्रबंधन योजनाओं को विकसित करने के लिए दिशा-निर्देश स्थापित करन पर चर्चा की गई। बैठक में बीडीओ देहरा मुकेश कुमार ठाकुर , प्रिंसिपल राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देहरा सुशील कुमार , तहसील कल्याण अधिकारी देहरा विपुल कुमार , स्वाति शर्मा , आरती धीमान , विनोद कुमार , अतुल जरयल , अमन कुमार , निकिता , उषा देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
धर्मशाला उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आगामी माह प्रस्तावित टाटा आईपीएल टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच के लिए खिलाड़ियों तथा दर्शकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।वीरवार को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में जिला प्रशासन तथा एचपीसीए के अधिकारियों के बीच तैयारियों को लेकर आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि चार मई, आठ मई तथा 11 मई को टाटा आईपीएल टी-टवेंटी के तहत तीन मैच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने मैच के दौरान खिलाड़ियों तथा दर्शकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पुख्ता कदम उठाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने आयोजन के संदर्भ में कानून, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति, सड़कों की मुरम्मत, शहर की साफ-सफाई तथा अग्निशमन सेवाओं इत्यादि सहित अन्य संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और इस बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को मैच के आयोजन से जुड़ी सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को टेस्ट मैच के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को धर्मशाला के आस-पास के क्षेत्र में मुरम्मत योग्य सड़कों का कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि आयोजन से पहले धर्मशाला तथा इसके आसपास के क्षेत्रों की सड़कें तथा लाइट व्यवस्था चकाचक होगी। पेयजल, पार्किंग की बेहतर व्यवस्था के लिए भी प्लान तैयार किया गया है। एसीटूडीसी ने कहा कि मैच के आयोजन के दौरान वाहनों की पार्किंग के लिए निर्धारित स्थलों की नम्बरिंग करके दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाएंगे। उन्होंने लोगों की सुविधा के लिए निकासी गेटों से पार्किंग स्थलों तक दिशा सूचक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को स्टेडियम में अग्नि संबंधी आपातकालीन प्रबंधों का निरीक्षण करने तथा आवश्यक अग्निशमन सेवाएं सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात प्लान, पार्किंग इत्यादि के प्लान को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल सहित एचपीसीए के एचपीसीए प्रबंधकों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
ज्वालामुखी क्षेत्र से राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सत्यपाल शर्मा को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा बोर्ड धर्मशाला का सदस्य नामित किया गया है। शिक्षा बोर्ड के सदस्य के रूप में नियुक्ति पर सत्यपाल शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वे इस जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करेंगे। शिक्षा बोर्ड में सदस्य नामित किए जाने पर ज्वालामुखी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपक, नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष दिव्यांशु भूषण दत्त और युवा कांग्रेस नेता नीरज शर्मा ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है।
आपदा प्रबंधन के तहत सब-डिविजनल इंटर एजेंसी ग्रुप (SD-IAG) के गठन को लेकर एसडीएम जयसिंहपुर संजीव ठाकुर की अध्यक्षता में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक एसडीएम कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई। बैठक का संचालन जिला इंटर एजेंसी ग्रुप के संयोजक हरजीत भुल्लर ने किया। इसमें आपदा प्रबंधन योजना की प्रभावी रूपरेखा, स्थानीय सहभागिता, तथा संयुक्त प्रयासों के लिए विभागीय समन्वय पर विस्तृत चर्चा की गई। एसडीएम संजीव ठाकुर ने पंचायती राज संस्थाओं एवं स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से आपदा प्रबंधन योजना तैयार करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आपदा के समय त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय स्तर पर मजबूत ढांचा विकसित करना अत्यंत आवश्यक है। बैठक में SD-IAG के गठन, उसकी भूमिका, जिम्मेदारियों, स्टाफिंग, स्थान चयन, तथा संसाधनों के आवंटन पर भी विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही मौजूदा संचार प्रणाली को प्रारंभिक तैयारी नेटवर्क, कॉलेज आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र (CERC) और स्कूल क्लस्टर से जोड़ने पर विचार किया गया। इसके अतिरिक्त, पंचायत आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र और क्लस्टर की स्थापना, तथा उसमें आपदा मित्र, आपदा वीर, सेहत सेवक, वरिष्ठ मंडल, स्वयं सहायता समूह, एनवाईके, डीवाईएसओ और अन्य स्वैच्छिक संगठनों की सहभागिता पर भी चर्चा की गई। बैठक में तहसीलदार अभिषेक , बीडीओ सिकंदर कुमार सहित विभिन्न विभागों के उपमंडल स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला कांगड़ा से सम्बन्ध रखते समाजसेवी मुकेश कुमार ने कहा कि इन दिनों पत्रकार समाज पर आक्रमण के किस्से बढ़ते ही जा रहे हैं जिसपर प्रशासन को चाहिए कि पत्रकारों को उचित सुरक्षा दी जाए । यही नहीं सोशल मीडिया पर वायरल पत्रकारों के साथ लड़ाई के वीडियो पर भी उन्होंने कटाक्ष किया है। उनका कहना है कि पत्रकार समाज का आईना होता है जो सरकार को वक्त वक्त पर जागरुकत करता है और आम जनमानस की आवाज को बुलंद करता है ऐसे लोकतंत्र का उस ही चौथे स्तम्भ को प्रताड़ित करना कदापि सहन योग्य नहीं । प्रदेश सरकार जल्द इस पर ठोस नीति बनाई ताकि पत्रकार बिना किसी दबाव के निष्पक्षता ओर निडरता से काम करता रहे। समाजसेवी मुकेश कुमार ने कहा कि वह हर दम सभी पत्रकार समाज के साथ हैं
अधीक्षक डाकघर धर्मशाला मंडल रविंद्र कुमार शर्मा ने मंगलवार को जानकारी दी कि भारतीय डाक विभाग द्वारा अब 5 हजार रूपये तक के लेनदेन के लिए इ-केवाईसी सुविधा शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि धर्मशाला मंडल के अंतर्गत प्रत्येक प्रधान डाकघर व उप डाकघरों में यह सुविधा शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस सुविधा के अंतर्गत ग्राहक बिना फॉर्म भरे इ-केवाईसी के माध्यम से 5 हजार तक के पैसे जमा और निकाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी के माध्यम से ग्राहक अब 5 हजार रूपये तक का लेनदेन बिना किसी वाउचर के कर सकेंगे, जिससे डाकघरों में लेनदेन की प्रक्रिया और अधिक सरल, तेज और कागज रहित हो गई है। यह सुविधा डाक विभाग की डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो ग्राहकों को सुरक्षित और आसान बैंकिंग प्रदान करती है। विशेष कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों और निरक्षर जमाकर्ताओं के लिए यह सुविधा किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए किसी भी नजदीकी डाकघर से संपर्क किया जा सकता है।
विगत वर्षों की भांति इस बार भी निकटवर्ती गरली गांव के खन्ना में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।जानकारी देते हुए गरली गांववासी संदीप कुमार उर्फ बम्पी ने बताया कि गरली के साथ लगते खन्ना गांव में हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। वहीं मंगलवार को आरंभ हुई इस कथा के पहले दिन बरसाना धाम से आए परमपूज्य संत श्री भगवत स्वरूप महाराज ने अपने मुखारविंद से अमृत वचनों की वर्षा करते हुए कहा कि मात्र "गोविंदाय नमः" का पाठ ही प्राणी मात्र को मोक्ष की प्राप्ति करवा सकता है।उन्होंने बताया कि जिस घर में रोज श्रीमद्भागवत का पाठ होता है तो सोचो वहां रहने वाले सदस्य कितने सौभाग्यशाली होंगे।उन्होंने कहा कि वह घर किसी तीर्थस्थल से कम नहीं है और वहां आने वाले अतिथि को भी तीर्थस्थल में जाने का ही फल प्राप्त होता है। वहीं कथास्थल के बिल्कुल सामने मंदिर में पूजा पाठ भी चल रहा है,जहां पंडित कमल किशोर,पंडित अभिषेक शर्मा और पंडित अंकित शर्मा अपना योगदान दे रहे हैं। सप्ताह भर चलने वाली इस कथा का समापन 14 अप्रैल को किया जाएगा।
जयसिंहपुर/ नरेंद्र डोगरा: राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी ने जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के झुंग्गा देवी में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर कांग्रेस सरकार ने हिंदू और मुस्लिम समुदायों को आपस में लड़वाकर राजनीतिक रोटियां सेंकी हैं। इस बोर्ड की आड़ में नेताओं ने करोड़ों की संपत्ति बना ली, जबकि गरीब मुस्लिम वहीं के वहीं रह गए। इसी कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वक्फ बिल लाना पड़ा, जिससे गरीब मुस्लिमों को न्याय मिला है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "भारतीय जनता पार्टी में न तो पद सर्वोपरि है और न ही पद का कोई विशेष महत्व। भाजपा में संगठन ही सर्वोपरि है और संगठन में ही कार्यकर्ता बसते हैं। आज इसी संगठन के बल पर भाजपा न केवल भारत, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की मजबूती उसकी पांच निष्ठाओं पर आधारित है, जिनके कारण हर कार्यकर्ता का सम्मान होता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश को आज ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित कर रहा है। मोदी जी के नेतृत्व में 2047 तक भारत विश्व गुरु बनेगा। इस मौके पर पूर्व विधायक रविंद्र धीमान ने कहा कि कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां सत्ता सुख के लिए राजनीति करती हैं, जबकि भाजपा देशहित के लिए काम करती है। मोदी जी के कारण ही आज भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने ये भी कहा कि एक देश, एक विधान और एक कानून से ही देश की एकता सुरक्षित रह सकती है। भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करती, लेकिन जो भारत की बात करेगा, वही सच्चा भारतवासी कहलाएगा। पूर्व विधायक ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सीमावर्ती गांवों में हुए विकास का जिक्र करते हुए कहा कि, "आज देश की सीमाओं पर बसे गांवों को विकसित करके उन्हें अंतिम नहीं, बल्कि प्रथम गांव बना दिया गया है ताकि कोई घुसपैठ न हो और आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रहें।"सम्मेलन में जयसिंहपुर के पूर्व विधायक रविन्द्र धीमान, जिला पालमपुर भाजपा अध्यक्ष रागिनी रकवाल, पंचरुखी मंडल अध्यक्षा उषा राणा, आलमपुर मंडल अध्यक्ष हनुमंत शर्मा, जयसिंहपुर मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा, जिला परिषद सदस्य संजीव ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवा कटोच, पंचायत प्रधान रणवीर सिंह (सोल वनेहड़), सरस्वती जरयाल (धुपक्यारा), विंता कटोच (गंदड़), सुर्दशन रडवाल, रविकांत शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
नरेंद्र डोगरा/जयसिंहपुर: कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के रसायन विभाग के सह –प्राध्यापक अजय ठाकुर ने आज महाविद्यालय परिसर का दौरा किया। अजय ठाकुर का प्रकृति व पेड़ पौधों के प्रति एक विशेष रुझान है व साथ ही प्रकृति प्रेमी, समाजसेवी होने के अलावा वह एक योग्य शिक्षाविद् भी है। प्रकृति प्रेमी होने के कारण वे अलग–अलग प्रकार के पौधों की प्रजातियों का रोपण कर उनकी देखभाल करते है। प्राचार्य महोदय के साथ अजय ठाकुर ने महाविद्यालय के हर्बल गार्डन में जाकर विभिन्न प्रकार के औषधीय व अन्य पौधों का निरीक्षण कर मार्गदर्शन किया कि किस प्रकार से हर्बल गार्डन को और अधिक विकसितकिया जा सकता है। महाविद्यालय के प्राचार्य व अन्य प्राध्यापकों के साथ अपने अनुभव को सांझा कर मशरूम की खेती, जैविक खेती, मिश्रित मिट्टी व ग्रीन हाउस को स्थापित करने के लिए अपना मार्गदर्शन दिया। महाविद्यालय परिसर के लिए उन्होंने विभिन्न प्रकार की सदाबहार पौधों की प्रजातियों का दान देकर हमारे महाविद्यालय की सौंदर्यता में चार चांद लगाएं। इन प्रजातियों में पाम , जेरेनियम, जेड, सिंगोनियम, सिल्वरडस्ट प्लांट, यूफोर्बिया, पामलिली, कुछ सकुलेंटस और कुछ इनडोर पौधें शामिल है। इस पौधा दान का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय को हरित पहल की तरफ ले जाना है। इस पौधा रोपण को सफल बनाने में महाविद्यालय के वनस्पति विभाग की प्राध्यापक पूनम शर्मा व रसायन विभाग के प्राध्यापक इन्द्र कुमार ने अहम भूमिका निभाई। महाविद्यालय के प्राचार्य उपेन्द्र शर्मा ने अजय ठाकुर जी को स्मृति चिह्न देकर उन्हें सम्मानित कर उनका आभार व्यक्त किया व भविष्य में उनसे इस तरह के सहयोग के लिए अपेक्षा जताई। अजय ठाकुर जी ने भी आश्वस्त किया कि वह भविष्य में इस प्रकार की गतिविधि में अपना सहयोग देते रहेंगे।
कोसरी: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोसरी (GSSS Kosri) के छात्र ऋषव पुत्र अश्वनी कुमार ने राष्ट्रीय मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति (National Merit Cum Means Scholarship) में चयनित होकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत ऋषव को कक्षा 12वीं तक हर वर्ष ₹12,000 की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। ऋषव की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों ने उसे हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षकों ने कहा कि यह सफलता उसकी मेहनत, लगन और अनुशासन का परिणाम है। ऋषव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उसने कहा कि उनके मार्गदर्शन और समर्थन के बिना यह संभव नहीं था। विद्यालय परिवार ऋषव की इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहा है।
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत खुंडिया पुलिस थाना के अंतर्गत गांव पंचायत टिप के एक व्यक्ति मेहर चंद जोकि गुजरात में ड्राइवर के रूप में काम करता था। वहां उसकी करंट लगने से 4 अप्रैल को मौ*त हो गई थी। गुजरात से दो चालक व एक सहायक ऐंबुलैंस में उसकी डैड बॉडी को छोड़ने उसके गांव टिप आए। प्रातः लगभग 4.30 पर वह जब वह मृ*तक के गांव टिप पहुंचे तो गुजरात से आए लोग भी कुछ देर वहां अफसोस करने बैठे। उसके बाद वाहन चालक जब वापस जाने के लिए गाड़ी मोड़ने लगा, तो उसके साथ आए सहायक धर्मेश 39, निवासी पलफान, गुजरात एक साइड पर जाकर खड़ा हो गया, ताकि गाड़ी मुड़वा सके। जहां धर्मेश गाड़ी को मोड़ने के लिए खड़ा हुआ था वहां पर सीमेंट की सड़क बनाई गई है जिसकी साईड पर थोड़ी किनारी बनी हुई है जिससे उसके पैर को ठोकर लग गई तथा वो नीचे खाई में गिर गया। जब वह साइट पर खड़ा था और उस इलाके का पता भी नहीं था अचानक वह लगभग 25-30 फुट चट्टान से नीचे जा गिरा।जिससे उसके सिर पर गहरी चोट आई। उनके उपचार के लिए डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों से बात कर उसी गाड़ी में भेज दिया।इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी आर पी जसवाल ने बताया कि उक्त धर्मेश जो टिप के मेहर चंद के मृत शरीर को छोड़ने आया था उसकी टिप में ही एंबुलेंस मुडवाते हुए पैर फिसलने से खाई में गिर गया तथा उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल ज्वालामुखी लाया गया। वहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने स्थिति को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज के रैफर कर दिया।जिसकी उपचार के दौरान टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई।
हिमाचल प्रदेश में इस साल स्वास्थ्य सेवाओं में कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाना और टांडा मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत होगी, और जून माह में आईजीएमसी में पैट स्कैन सुविधा शुरू हो जाएगी। इससे कैंसर पीड़ित मरीजों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके अलावा, आईजीएमसी, चमियाना, हमीरपुर और नेरचौक मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक एमआरआई मशीनें स्थापित की जाएंगी, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बुजुर्गों के टेस्ट और उपचार अब उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। हर विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान स्थापित किया जाएगा, और वर्तमान में 49 विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे संस्थान पहले ही खुल चुके हैं। इसके अलावा, 11 स्वास्थ्य संस्थानों में ब्लड स्टोरेज यूनिट्स बनाई जाएंगी, जिनमें घवांडल, चुवाड़ी, भोरंज, नादौन, तियारा, जयसिंहपुर, पद्धर, धर्मपुर, जुन्गा, हरोली और अंब शामिल हैं। बीमार नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और ऊना जिले में 17 न्यू बॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट स्थापित होंगे। हमीरपुर और मंडी मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब की सुविधा भी शुरू की जाएगी। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में 10 नए हेल्थ वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे। राज्य सरकार डायबिटीज से पीड़ित गर्भवती महिलाओं और बच्चों को मुफ्त इंसुलिन पंप भी प्रदान करेगी।
तलवाड़, जयसिंहपुरनरेंद्र डोगरा: जन कल्याण संस्था तलवाड़ जयसिंहपुर ने आज बजरंगबली मंदिर में आयोजित अपनी मासिक बैठक में जरूरतमंदों की सहायता के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए। पूर्व विधायक रविंदर रवी धीमान और जिला परिषद संजीव ठाकुर सहित लगभग 35 सदस्यों की उपस्थिति में संस्था ने लड़कियों के विवाह के लिए सामान और आर्थिक सहायता के लिए आए सात आवेदनों को तत्काल स्वीकृति प्रदान की। पूर्व विधायक रविंदर रवी धीमान के मार्गदर्शन और जिला परिषद संजीव ठाकुर सहित लगभग 35 समर्पित समाजसेवकों की उपस्थिति में संस्था ने जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। बैठक की शुरुआत संस्था के सचिव श्री जगन्नाथ डोगरा के स्वास्थ्य संबंधी कारणों से हुई, जिसके चलते सदस्यों ने सर्वसम्मति से श्री शक्ति चंद चौधरी को सह सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपने का प्रस्ताव पारित किया। इसके बाद, बैठक का मुख्य एजेंडा जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने पर केंद्रित रहा। संस्था को विशेष रूप से लड़कियों के विवाह के लिए आवश्यक सामान हेतु पांच आवेदन और आर्थिक सहायता के लिए पांच अन्य आवेदन प्राप्त हुए थे। गहन विचार-विमर्श के बाद, सदस्यों ने सात आवेदनों को तत्काल स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय लिया। इन स्वीकृत आवेदनों के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक सहायता मिल सकेगी। वहीं, शेष तीन आवेदनों पर विस्तृत चर्चा और आवश्यक जानकारी जुटाने के लिए उन्हें अगली बैठक तक के लिए स्थगित कर दिया गया। बैठक में उपस्थित सभी समाजसेवकों ने जरूरतमंदों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और निस्वार्थ सेवा भाव का प्रदर्शन किया। संस्था के मार्गदर्शक रविंदर रवी धीमान ने सदस्यों को समाज सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला और उन्हें निरंतर इस नेक कार्य में जुटे रहने के लिए प्रेरित किया। कोषाध्यक्ष त्रिलोक चौधरी ने वित्तीय मामलों की जानकारी दी और पारदर्शिता बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।बैठक के अंत में, सभी सदस्यों ने 'नर सेवा ही नारायण सेवा' के अपने मूल मंत्र को दोहराया और समाज के कमजोर वर्गों की सहायता के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। जन कल्याण संस्था तलवाड़ जयसिंहपुर का यह प्रयास निश्चित रूप से क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आएगा।