कुनिहार में एक केन्टर के गहरी खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अर्की भेज दिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 3 बजे के आस पास नालागढ़ से एक केन्टर गाड़ी रोज़मर्रा की तरह दूध पनीर की सप्लाई लेकर शिमला रामपुर की ओर जा रही थी। जैसे ही गाड़ी कुनिहार से करीब 5 किलो मीटर दूर शारडा घाट के करीब पँहुची अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। जब एक ग्रामीण ने गाड़ी को खाई में गिरा देखा तो तुरंत इसकी जानकारी कुनिहार पुलिस को दी। पुलिस ने बताया की एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी व चालक गंभीर रूप से घायल अवस्था मे गाड़ी से थोड़ी दूर लेटा हुआ था। गहरी खाई से शव व घायल को मुख्य सड़क तक लाना आसान नहीं था। पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से उन्हें वँहा से निकाला व उन्हें स्थानीय चिकित्सालय कुनिहार लाया गया। मृतक की पहचान सोम दत्त 34 ब्लह मंडी व गंभीर रूप से घायल चालक वीर सिंह गांव निचली खलेड रामशहर नालागढ़ का बताया जा रहा है जिसे शिमला रैफर कर दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी सोलन रमेश शर्मा ने कहा कि कुनिहार के शारडा घाट में एक केन्टर के गहरी घायल में गिर जाने का मामला सामने आया है जिसमे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है व चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे शिमला रेफर कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
हिमाचल की राजनीति में जल्द ही कुछ नए फेर बदल होने की सुगबुगाहट तेज़ हो रही है। ज्वालामुखी प्रकरण के बाद संगठन में उठे बवाल के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को हाईकमान ने दिल्ली तलब किया है। मुख्यमंत्री शनिवार को दिल्ली रवाना होंगे। यहाँ केंद्रीय नेतृत्व के नेताओं के साथ मुख्यमंत्री बैठक करेंगे। आशंका जताई जा रही है कि इस बैठक के बाद मंत्रिमंडल में कई मंत्रियों के विभाग बदल सकते हैं, तो साथ ही कइयों की कुर्सी भी खतरे में पड़ सकती है। बता दें कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने हाईकमान से चर्चा के बाद ज्वालामुखी मंडल को भंग किया था, जिसके बाद धवाला मुख्यमंत्री से मिले थे। वहीं हिमाचल मंत्रिमंडल के कुछ मंत्रियों की परफारमेंस से हाईकमान अभी भी संतुष्ट नहीं कर पाई है। इन्ही चुनिंदा मंत्रियों के विभाग बदलने की चर्चा की जा रही है। हाल ही में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे एक मंत्री कि कुर्सी पर भी खतरा मंडरा सकता है। मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा तय होते ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप और तीन महासचिव त्रिलोक कपूर, त्रिलोक जम्वाल और राकेश जम्वाल उनसे मिलने उनके आवास पर ओकओवर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की।
लम्बे समय के बाद केजरीवाल सरकार ने आख़िरकार अंतर्राज्यीय बसों की आवाजाही पर मंज़ूरी दे ही दी। तो इसी के साथ हिमाचल से भी दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू हो गई। बसों के लिए कुल 21 रूट बहाल किए गए हैं। इन में से आज 13 रूटों पर बसे भेजी जाएंगी, जबकि 8 रात्रि रूटों पर बसे भेजी गईं। बता दें पिछले साढ़े सात महीने से दिल्ली के लिए परिवहन सेवाएं बंद थीं। हिमाचल सरकार के साथ लम्बे समय की बात चीत के बाद, मंगलवार को हुई सहमति के बाद 21 रूटों पर बस सेवाएं फिर शुरू कर दी गई है। अब दिल्ली से भी प्रदेश में बसे आना शुरू हो जाएंगी। इन रूटों पर चलेगी बसें रोहड़ू-दिल्ली रामपुर-दिल्ली रिकांगपिओ-दिल्ली जोगिन्दरनगर-दिल्ली शिमला-दिल्ली धर्मशाला-दिल्ली चम्बा-दिल्ली मनाली-दिल्ली सरकाघाट-दिल्ली धानीपुखर-मरौटन-दिल्ली हमीरपुर-अवाहदेवी-दिल्ली नाहन-दिल्ली केलांग-दिल्ली
The Maharashtra Police on Wednesday arrested Republic TV's Arnab Goswami, in a two-year-old case of which investigation was reopened recently. Republic TV claimed that Goswami was "assaulted and dragged" by the Mumbai police during the arrest. Goswami reportedly said that Mumbai Police also physically assaulted his mother-in-law and father-in-law, son and wife. The Republic Editor-in-Chief has been arrested for allegedly abetting the suicide of a 53-year-old interior designer, Anvay Naik, and his mother, in 2018. Anvay Naik and his mother Kumud Naik had died by suicide in May 2018. A suicide note purportedly written by Naik claimed that Goswami and two others owed him Rs 5.4 crore and had refused to pay it back, forcing him to take the extreme step. The monetary transaction had taken place during the construction of the Republic TV studio. When Naik's mother learned about Naik’s death, she too killed herself. In May this year, the Maharashtra government ordered a fresh investigation into the case against Goswami and two others by the state Criminal Investigation Department.
चायल से सोलन आ रही एक निजी बस के पलटने से कई यात्रियों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है की यह बस सोलन के सलोगड़ा में पलटी है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग व पुलिस प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं। घटना में एक महिला की मौत की भी खबर सामने आ रही है, जबकि अन्य कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए जद्दोजहत जारी है। यह बस चायल से सोलन के तरफ जा रही थी जब अचानक यह सड़क पर ही पलट गई। हालाँकि घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मौके पर पुलिस घटना के कारणों की छानबीन में जुट गई है। घटना सलोगड़ा के मनसार के नजदीक हुई है।
भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को लेकर आज भी पकिस्तान द्वारा सियासत जारी है। पाकिस्तान के एक सांसद ने बुधवार को संसद में बोलते हुए दवा किया की भारत के हमले के डर से इमरान खान सरकार ने भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान को अचानक रिहा कर दिया था। पाकिस्तानी सांसद अयाज सादिक ने संसद में दावा किया, "मुझे याद महमूद शाह कुरैशी उस बैठक में मौजूद थे, जिसमें इमरान खान ने आने से इनकार कर दिया था। कुरैशी के पैर कांप रहे थे, माथे पर पसीना था। हमसे कुरैशी ने कहा, खुदा के वास्ता अब इसको वापस जाने दें, क्योंकि 9 बजे रात को हिंदुस्तान पाकिस्तान पर हमला कर रहा है।" अयाज ने कहा कि हिंदुस्तान हमला नहीं करने वाला था। सरकार को सिर्फ घुटने टेककर अभिनंदन को वापस भेजना था, जो उन्होंने किया। बता दें पिछली साल 27 फरवरी को विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तानी एफ-16 फाइटर जेट मार गिराया था, लेकिन इस दौरान उनका अपना विमान भी क्रैश हो गया था और वो पीओके में जा गिरे थे। जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें अपने कब्ज़े में ले लिया था। जब भारत को आधिकारिक तौर पर पता चला तो बिना शर्त उन्हें वापस लौटने को कहा। भारत का सख्त रुख देखते हुए पाकिस्तान ने अभिनंदन वर्धमान को सही सलामत वापस भेज दिया था।
जयराम कैबिनेट के एक और मंत्री की कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है की उनकी और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताय की किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से वह भी संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने पिछले कल यानि बुधवार को अपने संपर्क में आए सभी लोगों से खुद को आईसोलेट करने का आग्रह किया है। फ़िलहाल वो अपने घर में ही आईसोलेट हैं। उन्होंने लिखा "गत दिनों किसी कोरोना पोसिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने के कारण मैंने अपने स्टाफ सहित आज सुबह अपना रेपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमें मेरी तथा मेरे निजी सुरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पोसिटिव आई है। मेरा स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है तथा मैं चिकित्सकों के परामर्शानुसार अपने घर में आईसोलेट हुआ हूँ। पिछले कल मेरे सम्पर्क में आए सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह अपने स्वास्थ्य की जांच कर अपने आप को आईसोलेट कर लें।"
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में एक साथ 39 कोरोना वायरस संक्रमित सामने आएं हैं। बता दें स्पीति की सुदूर स्पीति घाटी में रंग्रिक के 39 निवासी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इतने लोगों के एक साथ पॉजिटिव आने के बाद एहतियातन तौर पर पूरा गाओं सील कर दिया गया है। बिना किसी इमरजेंसी गांव में अंदर और बहार आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। जानकारी के मुताबिक मेडिकल टीम संक्रमितों के प्राथमिक संपर्क को देखते हुए मुख्या रूप से कज़ा, स्पीति मुख्यालय और शिमला से लगभग 320 किलोमीटर दूर तक कोरोना टेस्ट करवाएगी।
राजधानी शिमला के कैपिटल होटल की एटिक में बुधवार देर रात पर भयंकर आग लगी। आग की सूचना मिलते ही डिविजनल फायर ऑफिसर डीसी शर्मा की अगुवाई में छोटा शिमला, बालुगंज और मालरोड़ से अग्निशमन की पांच गाड़ियां 40 जवानों के साथ मौके पर पहुंची। वहीं आग की लपटें इतनी भयानक थी कि आस पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लेकिन अग्निशमन विभाग की सूझ-बुझ से आग पर काबू पाया गया। आग से कैपिटल होटल के एटिक के तीन कमरे जल कर राख हो गए। वहीं कैपिटल होटल के साथ लगते बालजी रैजेंसी, सूर्या होटल, लॉड ग्रे होटल सहित अन्य होटल को सुरक्षित बचाया गया। इसके साथ ही यहां मिडिल स्कूल सहित अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया हैं। वहीं मौके पर आग लगने की सूचना मिलते ही एसडीएम शहरी मंजीत शर्मा भी मौके पर पहुंचे और आग का जायजा लिया।
हरियाणा के इंद्रा के समीप एक सड़क हादसे में शिलाई के तीन युवकों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है की यह हादसा उस वक्त हुआ जब यह लोग अपनी गाड़ी का इंद्री- यमुनानगर सड़क के किनारे टायर बदल रहे थे। इसी दौरान तेज़ रफ़्तार ट्राला अनियंत्रित होकर युवकों की तरफ आया और उनको अपनी चपेट में लिया जिस से तीन की दर्दनाक मौत हो गई। एक युवक मोबाइल पर बात करते करते दूर चला गया था, जिस कारण उसकी जान बच गई। जानकारी के मुताबिक मृतकों में भटनोल गांव के दो युवक योगराज व सुनील और पदोग गांव का एक युवक गोलू शामिल हैं। बता दें कि यह लोग टमाटर लेकर दिल्ली जा रहे थे। दुर्घटना बाद मृतकों को नजदीक अस्पताल ले जाया गया है। जहां पुलिस दुर्घटना का शिकार हुए लोगो का पोस्टमार्टम करने में लगी है।
कुल्लू जिला में ऊझी घाटी के एक गांव छियाल में एक तीन मंज़िला माकन जल कर ख़ाक हो गया। घटना देर रात करीब दो बजे की बताई जा रही है। घर में आग लगने से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। हालांकि, दमकल विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर करीब 25 लाख की संपत्ति को बचा लिया गया। वहीँ अपना आशियाना जलता देख माकन मालिक को दिल का दौरा पद गया जिस से उस की मौत हो गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय तेज राम पुत्र नोक राम निवासी छियाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आग की भेंट चढ़े मकान में तीन भाई रहते थे। आग से मकान की तीसरी मंजिल को भारी नुकसान पहुंचा है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल के मंडी की रहने वाली टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर जानलेवा हमला हुआ है। हमले के बाद मालवी मल्होत्रा का मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक बीती रात मालवी मल्होत्रा के एक पुराने दोस्त ने ही उनपर जानलेवा हमला करते हुए चाकू से शरीर पर किए तीन वार हैं। आशंका लगाई जा रही है की एक तरफ़ा प्यार में व्यक्ति ने एक्ट्रेस पर हमला किया है, हालांकि असली वजह जांच के बाद ही सामने आएगी। इस मामले को लेकर मुबई के वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है। फिलहाल इलाज के बाद अब अभिनेत्री की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष ने आज रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया में शामिल हो गई हैं। उन्होंने RPI (ए) की महिला विंग की उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। इस मौके पर आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि जिसने अनुराग कश्यप को किया घायल वो है पायल। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पायल घोष से मुलाकात की थी। उन्होंने पायल को भरोसा दिया था कि उनकी पार्टी न्याय की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है। वे ट्वीट कर लिखते हैं- न्याय दिलाने की लड़ाई मे आरपीआय सदा साथ देगी! हम आपके साथ खड़े हैं। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने अपने इस पोस्ट के साथ पायल संग अपनी मुलाकात की फोटो भी शेयर की है। मालूम हो कि इससे पहले पायल, रामदास अठावले के साथ ही महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने भी गई थीं। उस समय भी केंद्रीय मंत्री ने पायल को न्याय दिलवाने का भरोसा दिया था।
SSR केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही NCB ने टीवी और फिल्म जगत के कई सितारों पर शिकंजा कसा है। इसी कड़ी में NCB ने टीवी एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान को भी अरेस्ट किया है। NCB ने शनिवार को प्रीतिका को 99 ग्राम गांजे के साथ मुंबई के वर्सोवा इलाके से पकड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्सोवा में रहने वाले दीपक से उन्हें ड्रग्स मिली है। प्रीतिका को कोर्ट ने 8 नवंबर तक जेल भेज दिया है। ड्रग्स केस में एक्ट्रेस का नाम सामने आते ही वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है और हर कोई जानना चाहता है की आखिर वो कौन है। हिमाचल की रहने वाली है प्रतीका प्रीतिका करसोग, हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं। उनका जन्म 19 मार्च 1990 को महुनाग गांव, कर्सोग में हुआ था। प्रीतिका एक बी. टेक ग्रेजुएट हैं। प्रीतिका चौहान की शादी सिरमौर के राजगढ़ में हुई है। उसके माता-पिता सरकारी नौकरी में हैं। प्रीतिका ने 2016 में फिल्म 'झमेला' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था जो कि सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद प्रीतिका ने टेलीविजन का रुख किया। वह पौराणिक सीरियलों में देवी का किरदार निभाने के लिए फेमस हैं। उन्हें 'संकट मोचन महाबली हनुमान', जग जननी मां वैष्णो देवी, 'संतोषी मां-सुनाएं व्रत कथाएं' व 'देवों के देव महादेव' जैसे मशहूर पौराणिक सीरियल में नज़र आ चुकी हैं। इसके अलावा प्रतीका को टीवी शो 'सीआईडी' और 'सावधान इंडिया' में भी देखा जा चुका है। हालांकि कुछ महीने पहले हिमाचल के कुछ टीवी चैनलों ने प्रितिका को हिमाचल की शान कहा था और करसोग का नाम रोशन करने वाली के रूप में प्रचार किया था। अब लोग बोल रहे हैं कि उसने करसोग का सिर ऊंचा नही नीचा कर दिया है जो कि देवभूमि के लिए शर्म की बात है।
रामपुर के एक गांव में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है की युवक ने पहले शादी के मकसद से युवती को अगवा किया और फिर करीब दो महीने तक उसे अपने घर में लिव इन रिलेशनशिप में रखा। थोड़े समय बाद आरोपी व उसकी माँ ने लड़की को धमकाना शुरू कर दिया। आरोपी ने 15 अक्टूबर को लड़की को उसके घर में छोड़ दिया। अब पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है की आरोपी ने बिना उसकी सहमति के उस के साथ दुराचार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी न्र पीड़िता कोने पीड़िता को शादी का झांसा देकर, 4 अगस्त 2020 को अपने घर अगवा कर ले गया। करीब दो माह बाद आरोपी ने 15 अक्टूबर को पीड़िता को उसके पिता के घर ये कहते हुए छोड़ दिया की वो उस से शादी नहीं करेगा। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और तफ्तीश कर रही है। पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है। वहीँ आरोपी को भी गिरफ्तार किया जा रहा है। मामले की पुष्टि डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने की है।
मुंबई इंडियंस के स्टार प्लेयर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक शानदार पारी दी। पंड्या ने अपनी इस पारी में सात छक्के और दो चौके भी लगाए। इसी के साथ पंड्या ने एक न्य रिकॉर्ड भी कायम किया है। पंड्या ने रविवार को जो 7 छक्के लगाए उस में से चार एक ही ओवर में आए। पंड्या ने राजस्थान की ओर से 18वां ओवर करने आए अंकित राजपूत के ओवर में चार छक्के लगाए। IPL में ये दूसरी बार है जब पंड्या ने एक ही ओवर में 4 छक्के लगाए। उनके अलावा सिक्सर किंग युवराज सिंह, भारतीय कप्तान विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन और राहुल तेवतिया को पीछे छोड़ा जो एक बार यह कारनामा कर चुके है। पंड्या ने 21 गेंदों पर 7 छक्के और 2 चौके की मदद से नाबाद 60 रन जोड़े. पंड्या शुरुआत की 9 गेंदों पर सिर्फ 8 रन ही बना पाए थे, मगर अगली 12 गेंदों पर उन्होंने 52 रन जड़ दिए।
जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान का एक क्वॉडकॉप्टर मार गिराया है। बता दें सुबह करीब 8 बजे पाकिस्तान का एक ड्रोन LOC पर मंडराता हुआ दिखा। यह क्वॉडकॉप्टर LOC से 70 मीटर भारत की तरफ केरन में गिरा। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह पाकिस्तानी क्वॉडकॉप्टर चीनी कंपनी डीजेआई ने बनाया था। इसका मॉडल मैपिक 2 प्रो बताया जा रहा है। सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद को ड्रोन के जरिए गिराना एक नया तरीका है, जिसके जरिए सीमा पार से आतंकवादियों के हैंडलर्स उनके लिए ये सामान भेज रहे हैं। जानकारी के अनुसार एलओसी पर भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के कॉडकॉप्टर को मार गिराया है। पाकिस्तान द्वारा सर्विलांस और आतंकियों को हथियार पहुंचाने के लिए अनमैन्ड एरियल वीकल्स (UAVs) का इस्तेमाल शुरू किया गया है। पाकिस्तान सीमापार से लगातार ड्रोन की मदद से हथियारों को जम्मू-कश्मीर में भेज रहा है। हाल ही में ऐसी घटनाओं में तेजी आई है। पिछले महीने पुलिस को अखनून के एक गांव में असॉल्ट राइफलें और पिस्तौल मिली थीं। ये हथियार पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराए गए थे जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अखनूर क्षेत्र के गांव से दो AK असॉल्ट राइफलें, एक पिस्तौल, तीन AK मैगजीन और 90 राउंड बरामद किए।
India has leaped across a significant milestone in its fight against COVID. The active caseload of the country has fallen below 7 lakh for the first time after two months (63 days). The active caseload was below the 7 lakh mark (6,97,330) last on 22nd August. The total positive cases of the country today are 6,95,509. They comprise merely 8.96% of the total cases. With a high number of COVID patients recovering every day along with a steadily falling and sustained low mortality rate, India’s trend of registering decreasing active cases continues. India is also reporting a high number of recoveries. The total recovered cases are nearly 70 lakhs (69,48,497). The difference between active cases and recovered cases is also consistently increasing and stands at 62,52,988 today. The recovered cases are nearly 10 times more than the active cases. 73,979 patients have recovered and discharged in the last 24 hours whereas the new confirmed cases are 54,366. The national Recovery Rate has further progressed to 89.53%. Enhanced countrywide medical infrastructure, implementation of the Centre’s Standard Treatment Protocol by the States/UTs, and total dedication & commitment of doctors, paramedics, and frontline workers have led to a persistent increase in the number of total recoveries with a commensurate dip in the fatality rate. Today it stands at 1.51%. These have together resulted in consistent slide inactive cases. 24 States/UTs have less than 20,000 Active Cases. 81% of the new recovered cases are observed to be concentrated in 10 States/UTs. Maharashtra has contributed more than 16,000 to the single-day recoveries followed by Karnataka with more than 13,000 recoveries. 54,366 new confirmed cases were recorded in the last 24 hours. 78% of these are from 10 States and UTs. Maharashtra and Kerala contribute maximum to the new cases with more than 7,000 cases followed by Karnataka with more than 5,000 cases. 690 case fatalities have been reported in the past 24 hours. Of these, nearly 81% are concentrated in ten States/UTs. Maharashtra has reported the maximum single-day deaths (198 deaths).
India has demonstrated an exponential increase in the number of COVID-19 cumulative tests since Jan 2020. It has crossed the landmark of 10 crore (10,01,13,085) total tests today. In another achievement, 14,42,722 tests were conducted in the last 24 hours. The country’s testing capacities have multiplied manifold with nearly 2000 labs across the country and with collaborative efforts of the Centre and State/UT governments. More than 15 lakh samples can be tested every day. Progressive countrywide expansion in testing infrastructure has played a crucial role in the steep rise of testing numbers. With 1989 testing labs in the country including 1122 Government laboratories and 867 Private laboratories, the daily testing capacity has got a substantial boost. A high level of comprehensive testing on a sustained basis has also resulted in bringing down the national positivity rate. This indicates that the rate of spread of infection is being effectively contained. The cumulative rate continues to decline as total tests cross 10 crores. The national positivity rate is 7.75% today. This is a result of successful TEST, TRACK, TRACE, TREAT and TECHNOLOGY strategy of the Central government effectively followed by States/UTs. Higher testing across wide regions has resulted in early identification of positive cases, prompt tracking through efficient surveillance and tracing, and timely & effective treatment in homes/facilities and in hospitals for severe cases. These measures in tandem eventually lead to a lower mortality rate. The last 1 crore tests were conducted in 9 days. 15 States and UTs are exhibiting a higher Positivity Rate compared to the national figure, indicating the need for higher levels of comprehensive testing in these regions.
शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के कार्यान्वयन में मंडी जिला को शीर्ष 30 जिलों में पहला स्थान मिलने और सड़क निर्माण में राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश को दूसरा स्थान हासिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लोक निर्माण विभाग को बधाई दी है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने आज वर्ष 2020 -21 में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के कार्यान्वयन में देश के 30 शीर्ष जिलों की सूची घोषित की। हिमाचल प्रदेश का मंडी जिला अधिकतम किलोमीटर सड़क बनाने वाले सर्वोत्तम जिलों में पहले स्थान पर रहा है। इसी प्रकार, प्रदेश के चम्बा, शिमला, काँगड़ा, ऊना, सिरमौर, हमीरपुर व सोलन जिलों का प्रदर्शन भी राष्ट्रीय स्तर पर पहले 30 जिलों में रहा है। 20 वर्ष पूर्व पीएमजीएसवाई के शुरू होने के बाद हिमाचल प्रदेश ने इस वर्ष अपै्रल माह से लेकर अभी तक 1104 किलोमीटर सड़कों का निर्माण करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है। जय राम ठाकुर ने आशा व्यक्त की है कि विभाग आने वाले समय में इस कार्य प्रगति को बनाये रखने के लिए भरसक प्रयत्न करेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी कार्यों को समय से पूर्ण करने में सरकार की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं क्योंकि कोविड-19 महामारी और प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश ने यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने निरंतर निगरानी व प्रोत्साहन देने के लिए प्रधान सचिव लोक निर्माण जे.सी. शर्मा के प्रयासों की भी सराहना की। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित की जा रही पीएमजीएसवाई के अंतर्गत प्रदेश में 250 से अधिक जनसंख्या वाली बस्तियों को सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य है। पीएमजीएसवाई के अंतर्गत सड़क निर्माण में राष्ट्रीय स्तर पर जम्मू एवं कश्मीर पहले स्थान पर, हिमाचल प्रदेश दूसरे एवं उत्तराखंड तीसरे स्थान पर रहा है। कोविड-19 महामारी के चलते मजदूरों की कमी से सभी सड़क कार्य बुरी तरह प्रभावित हुए। मजदूरों की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने उचित कदम उठाए और सचिव स्तर पर की गई नियमित निगरानी के कारण निर्माण कार्य फिर आरम्भ हुए जिससे विभाग ने संतोषजनक उपलब्धि हासिल की।
कुल्लू के भुंतर में एक दुखद हादसा पेश आया है। जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब दस किलोमीटर दूर भुंतर में दो युवतियों की व्यास में डूबने के कारण मौत हो गई है। दोनों युवतिओं की पहचान 22 वर्षीय अंजलि और 17 वर्षीय अनु के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक बीती रात भुंतर थाना को जानकारी मिली थी कि राधा कृष्ण मंदिर भुंतर के नजदीक दो लड़कियां नदी में बह गई है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग कुल्लू को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुँच कर तुरंत छानबीन शुरू कर दी गई। इसके बाद 22 वर्षीय अंजलि की लाश देर रात को नदी के किनारे पाई गई। वहीं 17 वर्षीय अनु की लाश सुबह शाड़ाबाई के पास नदी के किनारे बरामद हुआ। शव को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया जहां पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मनाली के एक होटल में कुल्लू के एक 30 वर्षीया युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी है। जानकारी के मुताबिक, मनाली में एक युवक का शव फंदे पर मिला। युवक ने एक होटल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 30 वर्षीय रवि पुत्र कंगदू निवासी शाड़ाबाई तहसील भुंतर जिला कुल्लू का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। डीएसपी मनाली संजीव कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे थे और हालात का जायजा लिया। पुलिस के मुताबिक देर रात सुचना मिली की मनाली के एक होटल में व्यक्ति ने फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर ली है। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया। उन्होंने बताया मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
कुनिहार। एचडीएफसी बैंक कुनिहार की महिला कर्मचारी के सोमवार को कोरोना पोस्टिव आने के बाद आज एचडीएफसी बैंक कुनिहार में कार्यरत 4 कर्मचारी भी पॉजिटिव आए है। वहीं कुनिहार गांव के एक 53 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला कर्मचारी का बीते रविवार को कोरोना का टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई थी। आज बैंक के चार कर्मचारीयो की रिपोर्ट भी पोस्टिव आई है। बैंक को आगामी आदेशों तक प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है।
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एचआरटीसी की बसों को दिल्ली में नो एंट्री कर दी है। दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों और प्रदूषण की दलील देकर एचआरटीसी के प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया है। बता दें एचआरटीसी ने हल ही में इंटरस्टेट बस सेवा शुरू की, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड के बाद एचआरटीसी ने दिल्ली सरकार से भी अनुमति मांगी थी। पर फ़िलहाल दिल्ली सरकार ने प्रस्ताव ख़ारिज कर दिया है। मौजूदा समय में दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू करने की लोगों की भारी मांग है। लिहाजा, एचआरटीसी दिल्ली सरकार को दोबारा प्रस्ताव भेजेगा। एचआरटीसी के कार्यकारी निदेशक अनुपम कश्यप ने बताया कि दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू करने की सभी तैयारियां कर रखी हैं। जैसे ही दिल्ली सरकार मंजूरी देती है, तुरंत प्रदेश के अलग-अलग जिलों से दिल्ली के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार के ढाई साल पूरा होने के बाद से बहुप्रतीक्षित प्रशासनिक फेरबदल सोमवार देर रात हो गया। कार्मिक विभाग ने सात जिलों के डीसी समेत कुल 21 आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें चंबा जिले के उपायुक्त, राजधानी शिमला, ऊना, किन्नौर, बिलासपुर, लाहौल स्पीति और हमीरपुर जिले के डीसी बदल दिए गए। सदस्य सचिव राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आदित्य नेगी को डीसी शिमला लगाया गया है। इसके अलावा विवेक भाटिया को हटाकर विशेष सचिव राजस्व एवं निदेशक पर्यावरण विज्ञान एवं तकनीकी दुनी चंद राणा को डीसी चंबा, विशेष सचिव ऊर्जा हेमराज बैरवा को डीसी किन्नौर, एमडी पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम राघव शर्मा को डीसी ऊना, एमडी एचपीएमसी देबश्वेता बनिक को डीसी हमीरपुर, निदेशक टीसीपी रोहित जम्वाल को डीसी बिलासपुर और नगर आयुक्त शिमला पंकज राय को डीसी लाहौल-स्पीति लगा दिया है। वहीं, डीसी शिमला रहे अमित कश्यप को श्रम आयुक्त के साथ-साथ एमडी सामान्य उद्योग निगम का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इसी तरह डीसी ऊना रहे संदीप कुुमार को बिजली बोर्ड के निदेशक कार्मिक, डीसी किन्नौर गोपाल चंद को विशेष सचिव ऊर्जा, डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा को निदेशक ऊर्जा, डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल को एमडी एचपीएमसी के साथ-साथ प्रोजेक्ट डायरेक्टर बागवानी विकास सोसायटी शिमला, प्रबंध निदेशक एग्रो इंडस्ट्रियल पैकेजिंग इंडिया लिमिटेड और एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन का भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
तीसा मार्ग पर कल्हेल के समीप एग्जाइलो से टकराने के बाद कार के गहरी खाई में जा गिरने से मां- बेटे संग चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एग्जाइलो वाहन चालक को भी चोटे आई है। हादसा इतना भयंकर था कि कार के खाई में गिरते ही आग लग गई। समाचार लिखे जाने तक हादसे में मारे गए तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए थे। बताया जा रहा है कार अध्यापक की थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।
इस बार बिहार में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने का जिम्मा तेजतर्रार महिला आइपीएस अधिकारी सौम्या सांबशिवन ने उठाया है। सौम्या तृतीय भारतीय आरक्षित वाहिनी पंडोह की कमांडेंट हैं व उन्हें राज्य कमांडर का दर्जा दिया गया है। सौम्या के नेतृत्व में पंडोह, बनगढ़ (ऊना) व कोलर (सिरमौर) वाहिनी की छह कंपनियां यानी 600 जवान मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से बिहार के लिए ट्रेन से रवाना होंगे। वह 600 जवानों का नेतृत्व करने वाली अकेली महिला अधिकारी होंगी। तीनों वाहिनी से बिहार चुनाव के लिए दो-दो कंपनियां जा रही हैं। हर कंपनी से एक-एक डीएसपी रैंक का अधिकारी भी साथ रहेगा। बिहार में चुनावों के पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होगा। इसके चलते चुनाव में ड्यूटी पर जाने वाले सभी जवानों व अधिकारियों की कोरोना जांच करवाई गई है। तीनों वाहिनी के चुनाव इससे पहले भी विधानसभा व लोकसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी दे चुके हैं।
सात महीनों के लम्बे इंतज़ार के बाद सोमवार को प्रदेश भर में 10 वीं और 12 वीं के बच्चे स्कूल पहुंचे। शिक्षा विभाग द्वारा जारी एसओपी के मुताबिक स्कूल आ रहे बच्चों के लिए तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं। छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइज करने के बाद ही स्कूलों में एंट्री मिल रही है। अभिभावकों के सहमति पत्र के साथ स्कूल आने वाले छात्रों को शिक्षक कक्षाओं में नियमित रूप से पढ़ाएंगे। कोरोना वायरस के चलते बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों की पढ़ाई और प्रभावित न हो, इसके लिए सरकार ने शिक्षकों से गाइडेंस लेने स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को कक्षाओं में बिठाकर पढ़ाने का फैसला लिया है। वहीं जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक शिक्षक छात्रों पर स्कूल आने का दबाव नहीं डाल सकते। विद्यार्थियों की अटेंडेंस नहीं लगेगी। केंद्र की एसओपी का सख्ती से पालन किया जाएगा। अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं तो उनके लिए ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी।
सोलन जिला के क्षेत्रीय अस्पताल में फिर कोरोना का कहर बरपा है। सोलन अस्पताल के गाइनी वार्ड में 7 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। इस खबर के आने के बाद से ही अस्पताल परिसर में हड़कम्प मच गया है। प्रशासन ने एहतियातन तौर पर गाइनी वार्ड को सील कर दिया है। साथ ही वार्ड में तैनात डॉक्टर व अन्य स्टाफ को आइसोलेट कर दिया गया है। मामले की पुष्टि चिकित्सा अधीक्षक एनके गुप्ता ने की है। उन्होंने बताया की सोलन अस्पताल के गाइनी वार्ड में 7 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित आई हैं, जिसके बाद गाइनी वार्ड का सारा स्टाफ, डॉक्टर आइसोलेट हो गए हैं। अब वार्ड 22 अक्टूबर तक बंद रखा जाएगा।
ऊना के वार्ड नंबर 4 में एक 33 वर्षीया व्यक्ति द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। व्यक्ति का नाम विपिन कुमार, निवासी भलौण, बंगाणा बताया जा रहा है। व्यक्ति परिवार सहित ऊना शहर के वार्ड नंबर चार में रहता था। बताया जा रहा है की शुक्रवार रात रोज़ की तरह मृतक विपिन कुमार खाना खाकर अपने कमरे में चला गया जहाँ उसने फंदा लगा दिया। जब परिजनों ने विपिन कुमार को फंदे पर झुलता हुआ देखा तो तुंरत नीचे उतारकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले आए, जहां पर चिकित्सकों ने विपिन कुमार को मृत घोषित कर दिया। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी है।
शिमला के ठियोग में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। बीती रात ठियोग के सैंज क्षेत्र में ईंट से भरा एक ट्रक खाई में जा गिरा। इस हादसे में 2 मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई जभी ट्रक में सवार अन्य 8 मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक ईंट से लड़ा एक ट्रक चंडीगढ़ से अप्पर शिमला की ओर जा रहा था। इस ट्रक में चालक ने राजस्थान से 8 मजदूर बिठाए थे जिनके साथ 2 बच्चे भी थे। सैंज के पास ट्रक चढ़ाई में बैक हो गया और अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गया। इस हादसे में दो बच्चे, एक दो साल और दूसरा 3 साल, की मौत हो गई। वहीँ ट्रक में सवार 8 मजदूर भी चोटिल हुए हैं। ट्रक चालक की लापरवाही को मुख्यतः इस हादसे की वजह बताया जा रहा है।
सोलन में पोस्टर हटाने गए नगर परिषद् के सफाई कर्मी ये आरोप लगा रहे है की कुछ लोगो ने उन पर हमला किआ , जिसके बाद से ही नप कर्मियों में ज्वाला भड़क गई है। 200 नप कर्मचारी सड़क पर विरोध में उतर आए हैं। यह कर्मचारी सोलन ओल्ड डीसी ऑफिस चौक पर उग्र प्रदर्शन पर उतारू है। सफाई कर्मियों ने चक्का जाम कर दिया है, जिस कारण कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया है। चरों तरफ कचरे के ढेर लग गए हैं और कर्मी 'गुंडागर्दी नहीं चलेगी' के नारे लगा रहे हैं। नप कर्मियों का आरोप है की वह आदेशों के अनुसार पोस्टर हटाने गए थे जहाँ कुछ लोग उनसे बतमीज़ी करने लगे हालाँकि दूसरा पक्ष इससे पूरी तरह मुकर रहा है । साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया की उन लोगों ने जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। कर्मियों का कहना है की हमने कोरोना काल में कोरोना वारियर्स की भूमिका निभाई, लेकिन आज हमारे साथ इस तरह की नाइंसाफी हो रही है। क्या हमारी जान की कोई कीमत नहीं है। नप को हमारी सुरक्षा के बारे में सोचना होगा। साथ ही उन्होंने मांग भी उठाई की सके जिन लोगों ने उनपर हमला करने का प्रयास किया है वह उनसे माफ़ी मांगे अन्यथा हम काम पर वापस नहीं जाएंगे। पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार प्रदर्शनकारियों को समझाए जाने की कोशिश की जारही है। मौके पर पुलिस के कई कर्मी भी तैनात कर दिए गए हैं। जाम को लगातार बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर दमकल की गाड़ियां भी बुला ली गई हैं ताकि स्थिति को काबू में रखा जा सके।
बीती रात चौपाल थाना से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर रियुनी नामक स्थान पर मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मारुति कार में 5 लोग सवार थे जो ठियोग, सैंज से चौपाल की ओर आ रहे थे। कार में सवार 5 व्यक्तियों में से एक ने सिविल हॉस्पिटल चौपाल में दम तोड़ दिया 3 को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया व चालक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मृतक की पहचान मोहन सिंह पुत्र चौकिया डाकघर तहसील चौपाल जिला शिमला उम्र 42 वर्ष के रूप में की गई। अन्य चार घायलों में जितेंद्र, पुत्र स्वर्गीय मोहन सिंह गांव डाकघर चौकिया आयु 18 से 20 वर्ष के मध्य, अक्षय, पुत्र मोहर सिंह गांव बोधना आयु 18 से 20 वर्ष के मध्य, सुनील, नेगी गांव बोधना आयु 35 वर्ष व भरत भूषण पुत्र रंजीत गांव शानग डाकघर झिकनीपुल तहसील चौपाल जिला शिमला उम्र 26 वर्ष जो गाड़ी मालिक बताया गया है को दुर्घटना में हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कर मामला दर्ज कर और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कुनिहार क्षेत्र में आत्महत्या के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं। करीब एक वर्ष के अंतराल में ही क्षेत्र में शुक्रवार को ही एक अन्य पांचवा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जिला सोलन के कुनिहार क्षेत्र के गांव सहबार में एक व्यक्ति ने अपने गले मे फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मामले को लेकर पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों की माने तो मृतक राकेश कुमार 46 वर्ष सुबह सुबह उठकर अपने पशुधन के लिए चारा लाने व खेतीबाड़ी के कामो में व्यस्त रहता था। रोजमर्रा की तरह शुक्रवार सुबह भी मृतक राकेश कुमार खेतो में जाने के लिए तैयार होने लगा व उसकी पत्नी पशुशाला चली गई। पत्नी के पशुशाला से लौटने के बाद पति गले मे फंदा लगाकर पंखे से लटका मिला। उसने तुरंत इसकी सूचना अपने परिजनों, ग्रामीणों को दी। आत्महत्या किए जाने की सूचना मिलते ही थाना कुनिहार पुलिस तुरन्त मौके पर पँहुच गई व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अर्की भेज दिया गया। गौरतलब है कि गत एक वर्ष के अंतराल में ही कुनिहार क्षेत्र में आत्महत्या का पांचवा मामला है। इससे पूर्व ग्राम पंचायत कोठी के गांव टुकाड़ी, ग्राम पंचायत कुनिहार के गांव खनोल, ग्राम पंचायत हाटकोट व ग्राम पंचायत कोठी के गांव कोठी में आत्महत्या किए जाने के मामले सामने आए हैं। मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी सोलन रमेश शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत कोठी के सहबार में राकेश कुमार 46 वर्ष द्वारा अपने गले मे फंदा लगाने का मामला सामने आया है। आत्महत्या किये जाने के कारणों की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अर्की भेज दिया गया है
हिमाचल प्रदेश में आए दिन कोरोना के मामलों में इज़ाफ़ा हो रहा है। आलम ये है की अब हिमाचल सरकार भी इस से अछूती नहीं रही है। बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार कोरोना संक्रमित पाए गए है। परमार के अलावा प्रदेश भर में 234 नए मामले आए। इन मामलो में शिमला से 46, कुल्लू से 34, मंडी से 31, सिरमौर से 27, बिलासपुर से 23, सोलन से 22, काँगड़ा से 17, हमीरपुर से 16, चम्बा 9, लाहौल 5 और ऊना में 4 केस सामने आए हैं। वहीं नेरचौक में उपचारधीन दो लोगों की मौत भी हुई है। बुधवार को परमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनसे पहले मुख्यमंत्री, बंजार के विधायक और शहरी विकास मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बंजार के विधायक सुरेंदर शौरी के साथ सरकार के नुमाइंदों में कोरोना संक्रमितों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। विधायक के प्राथमिक संपर्क में आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहले पॉजिटिव पाए गए और फिर कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। हालाँकि अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। मुख्यमंत्री से पहले शहरी विकास मंत्री सुरेश भरद्वाज भी परिवार समेत कोरोना की चपेट में आए थे। वहीं, उनसे पहले बिजली मंत्री सुखराम चौधरी, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर भी कोरोना संक्रमित हुए थे। हिमाचल प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामले 18008 पहुंच गए हैं। वहीं, अब तक सूबे में 250 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है। हालांकि, बीते कुछ दिन से सूबे में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी गई है। अब 200 से नीचे केस रिपोर्ट हो रहे हैं, जबकि इससे पहले 300 से 400 लोग संक्रमित प्रतिदिन आ रहे थे।
कोरोना कल के बिच महीनो से बंद पड़ी अंतर्राज्यीय बस सेवा आखिरकार बुधवार को बहाल कर दी गई। 25 रूटों पर शुरू हुई बसों में पहले ही दिन से यात्रियों का जमावड़ा देखने को मिला। पेहले ही दिन बसों में 70 से 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही। यात्रियों के is रिस्पांस को देखते हुए HRTC ने 35 और नए रुटों पर बस सेवा बहाल करने का फैसला लिया है। साथ ही इंटरस्टेट बस सेवा के लिए आज से यात्रियों को ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी। बुधवार को ऑनलाइन पोर्टल न खोलने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई थी।
हिंदी सिनेमा के फैन्स का महीनो का लम्बा इंतज़ार ख़तम हुआ है। काल यानि 15 अक्टूबर से देश भर में सिनेमा हॉल्स खुलने वाले हैं। अब लोगों को फिर से सिनेमाहॉल जाकर अपनी मनपसंद सितारों को बड़े परदे पर देखने का मौका मिलेगा। इसको लेकर मूवी लवर्स काफी एक्साइटेड भी नज़र आ रहे हैं। थियेटर्स में इस साल रिलीज हो चुकी कई मूवीज को री-रिलीज करने का फैसला लिया गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए रे-रिलीज़ होने वाली फिल्मों के बार में जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा "इस हफ्ते से जैसा कि सिनेमाहॉल फिर से खुलने वाले हैं। 6 हिंदी फिल्में इस हफ्ते री-रिलीज के लिए अनाउंस की गई हैं। इनमें तानाजी, वॉर, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, मलंग, थप्पड़ और केदारनाथ शामिल हैं। आने वाले दिनों में कई और फिल्में शेड्यूल की जाएंगी।" इसके अलावा सिनेमाहॉल खुलने के बाद अब कई बड़ी फिल्में पाइपलाइन में हैं। इनमें 83 और सूर्यवंशी बड़ी रिलीज हैं। सूर्यवंशी दिवाली पर और 83 क्रिसमस पर रिलीज हो रही है।
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह से एक दुखद मामला सामने आया है। संगड़ाह की ग्राम पंचायत भवाई में एक 19 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक रजत ठाकुर बीती शाम अपने कमरे में घायल पड़ा मिला। परिजन उसकी हालत देख तुरंत सीएचसी संगड़ाह ले आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद डॉक्टर ने पुलिस को सूचित किया। वहीं संगड़ाह अस्पताल में डाक्टर ने होने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। उधर संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह का कहना है कि युवक की अचानक ही मौत हो गई। अभी युवक की मौत के करने का खुलासा नहीं हो पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रोहतांग टनल के लोकार्पण के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के शिलान्यास की पट्टिका गायब करने को लेकर हिमाचल में सियासत गरमा गई है। लाहौल-स्पीति कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञालछन ठाकुर ने इस मामले को लेकर केलांग थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। ज्ञालछन ठाकुर ने कहा कि 3 अक्तूबर से सामरिक महत्व की सुरंग अटल टनल रोहतांग आम जनता के लिए खुल चुकी है। 28 जून 2010 में तत्कालीन यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने धुंधी में इसका शिलान्यास किया था। लेकिन धुंधी में सोनिया गांधी की ओर से किए गए शिलान्यास की पट्टिका गायब है। शिलान्यास पट्टिका को गायब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। शिलान्यास पट्टिका को गायब करना भाजपा की सोची-समझी चाल है, जिसे कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। शिलान्यास पट्टिका गायब करना भाजपा की छोटी मानसिकता को दर्शाता है।
शिमला। परिवहन मन्त्री बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 14 अक्तूबर, 2020 से हिमाचल पथ परिवहन निगम की अंतरराज्यीय बस सेवाओं के परिचालन का निर्णय लिया है। प्रथम चरण में 25 रूटों पर अंतरराज्यीय बस सेवाएं आरम्भ की जाएंगी। इनमें चंडीगढ़, पठानकोट, बद्दी, होशियारपुर, लुधियाना, अम्बाला, हरिद्वार इत्यादि प्रमुख हैं। अंतरराज्यीय रूटों पर सिर्फ गैर-वातानुकूलित (नाॅन-एसी) बसें ही चलाई जाएंगी। अंतरराज्यीय बस रूटों में रात्रि बस सेवाएं भी सम्मिलित की गई हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्रों और त्यौहारों के मद्देनजर लोगों को सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है। पिछले कुछ समय से आम लोग भी अंतरराज्यीय बस सेवाएं आरम्भ करने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अन्य राज्यों के लिए भी अंतरराज्यीय बस सेवाओं का परिचालन आरम्भ किया जाएगा। परिवहन मन्त्री ने कहा कि अंतरराज्यीय रूटों पर बसों के परिचालन के लिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी दिशा-निर्देशों का सख़्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
शिमला। प्रदेश सरकार नवरात्रों के लिए अपने सभी प्रदेशवासियों और प्रदेश के बाहरी लोगों के लिए जल्द ही अंतर राज्य बस सेवा की शुरुआत करने पर विचार कर रही है इसके लिए हिमाचल प्रदेश सरकार का परिवहन मंत्रालय और विभाग जरूरी दिशा निर्देश और मापदंड तय कर रहा है। हिमाचल प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा है कि फेस्टिवल सीजन से पहले यह गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी और नवरात्रि के लिए हिमाचल प्रदेश अपने पड़ोसी और बाहरी राज्यों के लिए परिवहन सेवा शुरू कर सकता है। परिवहन मंत्री ने बताया कि इस बाबत कैबिनेट ने पहले ही मंजूरी दे दी थी लेकिन विभाग इस पर अब जरूरी गाइडलाइंस और एस ओ पी के हिसाब से काम कर रहा है। परिवहन मंत्री ने उम्मीद जताई कि इस बार नवरात्रि के लिए हिमाचल प्रदेश आने वाले तमाम श्रद्धालु के लिए प्रदेश में अंतर राज्य बस सेवाएं शुरू कर दी जाएगी और देशभर से श्रद्धालु अब हिमाचल प्रदेश आ सकेंगे। हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर ने यह भी कहा कि फिलहाल नियमों के मुताबिक प्रदेश में नॉन एसी बसें चलाने पर सहमति दी जाएगी और प्रदेश में नवरात्रों के लिए अंतर राज्य बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। विक्रम ठाकुर ने उम्मीद जताई कि अंतर राज्य बस सेवा शुरू होने से प्रदेश के हजारों लाखों लोगों को लाभ होगा और साथ ही हिमाचल प्रदेश भ्रमण करने आने वाले सैलानियों और श्रद्धालुओं को भी लगभग 6 महीने से ज्यादा वक्त से आ रही परेशानियों का भी अंत हो जाएगा। विक्रम ठाकुर ने कहा कि इस बारे में जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और नवरात्रि के लिए यह सेवा शुरू हो जाएगी।
हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर अब CBI एक्शन मोड में आ गई है। बता दें सोमवार को इस मामले को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच सुनवाई हुई, जिसमे पीड़ित परिवार ने कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा। वहीं अब आज सीबीआई पीड़िता के गांव पहुंच गई है। CBI की टीम में फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स भी हैं। टीम घटना स्थल पर पहुंचकर सुबूत इक्कठा करने के काम में जुट गई है। स्थानीय पुलिस स्टेशन से केस से जुड़े कागजात इकट्ठे किए जा चुके हैं। बता दें कि अभी इस मामले में प्रदेश सरकार द्वारा गठित एसआईटी की पूछताछ भी चल रही है, जिसे दस दिन का एक्सटेंशन मिला था। सोमवार को हुई सुनवाई सोमवार हाई कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान पीड़ित परिवार ने अपना बयान दर्ज करवाया। इस दौरान परिवार ने स्थानीय प्रशासन पर भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा की बिना उनकी सहमति के जल्दबाजी में पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पीड़िता के परिवार की वकील सीमा कुशवाहा के मुताबिक, अदालत ने इस दौरान सरकार के प्रतिनिधियों से सख्त सवाल पूछे जिनका उनके पास कोई जवाब नहीं था। हाई कोर्ट ने जल्दबाजी में अंतिम संस्कार करने, अंतिम संस्कार करने के तरीके और परिवार से अनुमति न लेने पर प्रशासन को फटकार लगाई। परिवार की ओर से जो आरोप लगाए गए हैं, उनपर अब दो नवंबर से बहस शुरू होगी। दूसरी ओर 15 अक्टूबर को इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होनी है, जहां यूपी सरकार की ओर से परिवार की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जाएगी।
यूपी के गोंडा से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। बीती रात गोंडा में तीन दलित बहनों पर एसिड फेंका गया है। जानकारी के मुताबिक घटना के समय तीनों बहने घर में सोईं हुई थी। तीनों बहनें नाबालिक हैं और उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। तीन में से दो बहनो को मामूली चोटें आईं हैं जबकि एक बहन के चेहरे पर एसिड गिरने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हालांकि, एसिड फेंकने का कारण अज्ञात है।
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने लिखा की "कुछ दिनों पहले मैं किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से अपने आवास पर क्वारंटाइन था। गत दो दिनों से कोरोना के कुछ लक्षण आने के कारण आज कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।" कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से मुख्यमंत्री अपने आवास में ही आइसोलेट हो गए हैं। बता दें मुख्यमंत्री 3 अक्टूबर को हुए रोहतांग टनल उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे जिस का उद्घटान प्रधान मंत्री मोदी ने किया था। तत्पश्चात समारोह में शामिल बंजार के विधायक अरुण शौरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और मुख्यमंत्री सहित अन्य नेता विधायक के प्राथमिक संपर्क में आए थे। जिस के बाद सीएम व अन्य नेता सेल्फ आइसोलेट हो गए थे। आज मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
An encounter broke out between terrorists and security forces in the Rambagh area of Srinagar in Jammu and Kashmir on Monday. A joint team of police and Central Reserve Police Force (CRPF) had launched a cordon and search operation upon getting a specific input about the presence of terrorists in the Rambagh area of Srinagar. There are reports of two or three terrorists being trapped in the area and the actual number will be known only after the operation is over. Firing has been going on from both sides since morning.
भारत और चीन के बीच महीनों से लद्दाख सीमा पर चल रहा तनाव अभी खत्म नहीं हुआ है। दोनों देशों को सेनाएं सीमा पर आमने सामने खड़ी हैं। दोनों ही देशों के बीच तनाव की स्थिति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच आज, लम्बे समय के बाद दोनों देशों के अधिकारी बातचीत करेंगे। आज भारत और चीन के बीच बातचीत का सातवां राउंड शुरू होगा। इस बैठक में लद्दाख सीमा से सैनिकों को पीछे हटाने पर डिस्कशन हो सकती है। ये बातचीत सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब ईस्टर्न इलाके के चुशूल शुरू होगी। आज की इस बातचीत में भारत की ओर से बात करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह की अगुवाई में ये आखिरी चर्चा होगी। वहीं इस बैठक में विदेश मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी नवीन श्रीवास्तव भी शामिल होंगे। साथ ही चीन की ओर से भी सैन्य अधिकारी के साथ विदेश मंत्रालय के अधिकारी शामिल हो सकते हैं। इस बातचीत में भारत की ओर से पूरे ईस्टर्न लद्दाख इलाके को बात करने और वहां तैनात चीनी सेना के जवानो को हटाए जाने का मुद्दा रखा गया है। वहीं चीन की ओर से सिर्फ पैंगोंग लेक को लेकर बात करने की बात कही जा रही है।
हाथरस रपे कांड को लेकर आज इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज सुनवाई होने वाली है। कड़ी सुरक्षा के बीच पीड़िता का परिवार कोर्ट के लिए हाथरस से रवाना हो गया है। पीड़ित परिवार के एस्कॉर्ट में 6 गाड़ियां हैं। SDM अंजली गंगवार और CO भी पीड़ित परिवार के साथ लखनऊ जा रहे हैं। हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में वकील विनोद शाही यूपी सरकार की ओर से पक्ष रखेंग। वहीं कोर्ट ने केस में शामिल उन तमाम सरकार व पुलिस के अफसरों को भी तालाब किया है जिन पर इस केस में लापरवाही बरतने का आरोप है। सुनवाई 2.30 बजे से शुरू होगी। पीड़ित परिवार सुबह 6 बजे हाथरस से लखनऊ के लिए रवाना हुआ है और 11-12 बजे तक उनके लखनऊ पहुंचने की संभावना है। पीड़ित परिवार से पांच लोग सीओ और मजिस्ट्रेट की निगरानी में कोर्ट के सामने पेश होंगे और अपना बयान दर्ज करवाएंगे। पीड़िता के परिवार के जो सदस्य लखनऊ जा रहे हैं उनमें पीड़िता के दोनों भाई, पिता, माता और भाभी शामिल हैं।
यूपी हाथरस गैंगरेप मामले में एक नई कड़ी का खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में पता चला है की पीड़िता के गांव में फर्जी रिश्तेदारों ने डेरा डाला हुआ था। कथित तौर पर खुद को पीड़िता की भाभी बताने वाली एक महिला का पर्दाफाश हुआ है। महिला रिश्तेदार पीड़ित परिवार में देखी गई है। पुलिस का दवा है की यह महिला पीड़ित परिवार को ठग रही थी। पुलिस के मुताबिक तथाकथित रिश्तेदार डॉ. राजकुमारी पीड़ित अपने आप को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर बता रही थी व पिछले कई दिनों से परिवार का दलित होने के नाते भरोसा जीत कर उनके यहां रही थी। पुलिस के मुताबिक यह महिला परिवार वालों को मीडिया में क्या बयान देना है इसको लेकर गाइड कर रही थी। पुलिस को शक होते ही महिला फरार हो गई।
जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ चिकित्सालय में शुक्रवार देर रात एक 35 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है। यह व्यक्ति जिला किन्नौर के लियो का रहने वाला था तथा इसे सांस लेने में कुछ समय से दिक्कत हो रही थी जिस पर जिला के स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त व्यक्ति का कोरोना टेस्ट लिया था जिसमें वह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला था। उसके बाद व्यक्ति को किविड केयर सेंटर रिकांगपिओ लाया गया था, परन्तु शुक्रवार देर रात उसकी मौत हो गई। बता दे कि जिला किन्नौर में कोरोना से यह चौथी मौत है इससे पहले जिला में कोरोना से तीन अन्य लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ जिला किन्नौर में अब दिनप्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ रहे है जो चिंता का विषय है। साथ ही कोरोना के बाद भी बाहरी क्षेत्रो से लोगो की आवाजाही भी अब खतरे का संकेत दे रही है। जिला किन्नौर में कोरोना से अबतक चार व्यक्तियों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से हुई मृत्यु वाले व्यक्ति के शव को जिला प्रशासन को सौपा गया है और प्रशासन द्वारा इस शव को आबादी से दूर प्रशासन के अधिकारियों के निगरानी में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कंडक्टर भर्ती को लेकर कोर्ट गए 44 अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर आई है। अब ये अभ्यर्थि पथ परिवहन निगम की बस कंडक्टर की भर्ती परीक्षा दे सकेंगे। बता दें कर्मचारी चयन आयोग ने एचआरटीसी बंस कंडक्टर पोस्ट कोड 762 के अंतर्गत 568 पदों को भरने के लिए दिसंबर 2019 में ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। नियमों के अनुसार बस कंडक्टर के लिए 12वीं पास होना व वैध बस कंडक्टर लाइसेंस होना अनिवार्य है। आयोग के पास करीब 65,000 आवेदन पहुंचे जिसमें से 5,000 आवेदन अपात्र पाए जाने के बाद रद्द कर दिए गए। भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की शर्त के कारण पूर्व में एचआरटीसी में कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके करीब 44 अभ्यर्थी इस परीक्षा से बाहर हो गए। आरएंडपी रूल से नाखुश यह अभ्यर्थी प्रदेश उच्च न्यायालय में चले गए। हाल ही में न्यायालय ने कर्मचारी चयन आयोग को निर्देश दिए कि एचआरटीसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके दसवीं पास युवाओं को बस कंडक्टर के लिए आवेदन करने की अनुमति दी जाए। चयन आयोग ने इन सभी 44 अभ्यर्थियों से 7 दिन के भीतर ऑफलाइन आवेदन परीक्षा शुल्क सहित मांगे हैं। इन अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी ऑफलाइन ही प्रदान किए जाएंगे।


















































