कहा, मुख्यमंत्री ने हर संभव सहायता का दिया है आश्वासन, विकास में नहीं आएगी कमी मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के नवनिर्वाचित विधायक आशीष शर्मा ने शुक्रवार को नगर परिषद हमीरपुर की मासिक बैठक की अध्यक्षता की। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से कमेटी के तहत होने वाले कार्यों की फीडबैक ली। इससे पहले नगर परिषद कार्यालय पहुंचने पर स्थानीय प्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। बैठक के दौरान उन्होंने नगर परषिद क्षेत्र के तहत आने वाली प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए जल्द प्रोपोजल तैयार करने के निर्देश कार्यकारी अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि शहर में पार्किंग की समस्या सबसे ज्वलंत है। इसके लिए नगर परिषद शहर में खाली पड़ी सरकारी भूमि के चयन करें और एस्टीमेट बनाए। नगर परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश नए कार्यों को एक सप्ताह के भीतर शुरू करवाने के दिए निर्देश, अन्य को समयबद्ध पूरा करवाएं इस मौके पर विधायक ने निर्देश दिए कि नए टेंडर जो आवंटित हुए हैं, उन कार्यों को एक सप्ताह के भीतर शुरू करवाया जाए और जो कार्य चले हुए हैं उन्हें समयबद्ध पूरा किया जाए। इसके अलावा खोखा धारकों को पक्की दुकानों की व्यवस्था करने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर के सौन्दर्यकरण को लेकर और अन्य विकास के लिए नगर परिषद सबसे उपयुक्त प्रोपोजल बनाए। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इसलिए बजट की चिंता न करें। क्योंकि वह बजट मुख्यमंत्री से स्वीकृत करवाएंगे। इसके अलावा उन्होंने आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में ईओ अक्षित गुप्ता सहित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, अन्य पार्षद व कर्मचारी मौजूद रहे।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर हमीरपुर के भोरंज विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले राजीव राणा को असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (KKC) का हिमाचल इकाई का चेयरमैन बनाया गया है। इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज ने उनकी यह नियुक्ति करते हुए प्रदेश और जिला कार्यकारिणी भंग कर दी हैं। राजीव राणा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बेहद करीबी माने जाते हैं। वे पिछले लंबे समय से भोरंज विधानसभा क्षेत्र में अलग तरह की गतिविधियां करके कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करते रहे हैं। वे इंटक के महासचिव भी रहे हैं। राजीव राणा हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य कामगार यूनियन इंटक के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। भोरंज के दलालड़ (जिजवीं) से ताल्लुक रखने वाले राजीव राणा ने वर्ष 2001 से कांग्रेस व इंटक में विभिन्न पदों पर पूरी सक्रियता से कार्य किया है। राणा प्रदेश में असंगठित क्षेत्र के समस्त मजदूरों की आवाज बनकर उनके हितों की लड़ाई लड़ते चले आ रहे हैं। कांग्रेस के भीतर राजीव उस समय काफी चर्चा में रहे थे, जब शिमला में पार्टी कार्यालय में कांग्रेस के दोनों धड़े पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर के सामने किसी बात पर भिड़ गए थे। उस विवाद का वीडियो उस समय काफी चर्चा में आया था। सुक्खू के समर्थन में उस समय उन्होंने जब नारे बुलंद किए थे, तब वरिष्ठ कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे। उन्हें चोटें भी आई थीं। तब से राजीव राणा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबियों में शामिल हो गए।
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कडियार गांव, डाकघर लगदेवी के राहुल कुमार सेना में लेफ्टिनेंट बने है। राहुल कुमार पुत्र कैप्टन राकेश कुमार के लेफ्टिनेंट बनने से क्षेत्र भर में ख़ुशी का माहौल है। इसी के चलते गुरुवार को लेफ्टिनेंट बनने की खुशी में राहुल कुमार के घर पर प्रीतिभोज का प्रबंध किया गया। इस मौके पर युवा लेफ्टिनेंट को बधाई देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे भाजपा के प्रत्याशी कैप्टन रंजीत राणा उपस्थित हुए। उन्होंने राहुल कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना की।
ग्रीन एनर्जी-क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने तथा इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से की गई विशेष पहल को अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। जिला हमीरपुर में भी इस दिशा में तैयारियां शुरू की जा रही हैं। एडीसी जितेंद्र सांजटा ने वीरवार को हमीर भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके जिला में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जिला में इलेक्ट्रिक वाहनों के अधिक से अधिक प्रयोग पर विशेष बल दिया जाएगा और इसकी शुरुआत सरकारी वाहनों से की जा सकती है। एडीसी ने कहा कि इसको देखते हुए जिला में हर सरकारी कार्यालय परिसर, पार्किंग स्थलों, पैट्रोल पंपों और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर चार्जिंग स्टेशनों की आवश्यकता रहेगी। उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने परिसरों में चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए स्थान चिह्नित करके इनकी सूची तुरंत उपायुक्त कार्यालय को प्रेषित करें। जितेंद्र सांजटा ने कहा कि सरकारी विश्राम गृहों, सार्वजनिक स्थानों, सडक़ किनारे खाली जमीन, होटल-रेस्तरां और ढाबों के आस-पास भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा सकते हैं। इसलिए संबंधित विभाग ऐसे संभावित स्थानों की सूची भी भेज सकते हैं। एडीसी ने बताया कि निजी होटल-रेस्तरां, ढाबों और अन्य प्रतिष्ठानों के मालिकों को चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। प्रदेश सरकार चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने में इनकी मदद करेगी और ये स्टेशन इन व्यवसायियों के लिए आय का साधन भी हो सकते हैं। चार्जिंग स्टेशनों के लिए अन्य संभावित स्थानों के संबंध में भी बैठक में व्यापक चर्चा की गई। इस अवसर पर सहायक आयुक्त पवन कुमार शर्मा, एसडीएम नादौन विजय कुमार, एसडीएम सुजानपुर डॉ. हरीश गज्जू, एसडीएम भोरंज स्वाति डोगरा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अंकुश शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी जसपाल सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
नवनिर्वाचित विधायक सुरेश कुमार ने बुधवार को मिनी सचिवालय में प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की तथा उन्हें दिशा-निर्देश जारी किए। इस अवसर पर सुरेश कुमार ने अधिकारियों से क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आम लोगों के छोटे-छोटे कार्यों में अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए तथा उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार किया जाना चाहिए। बैठक में एसडीएम स्वाति डोगरा और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इसके बाद विधायक ने भोरंज अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर जो कमी ईश्वर द्वारा रह जाती है उस कमी को पूरा करने का काम नारायण सेवा संस्थान उदयपुर जैसी संस्थाएं कर रही हैं। दिव्यांगों को जो अंग भगवान नहीं दे सके वह अंग यह संस्थाएं दे रही हैं और दिव्यांगों की कमी को पूरा कर समाजसेवा का काम कर रही हैं। समाजसेवा का बहुत महत्व है। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर के टाउन हॉल में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर की हिमाचल इकाई द्वारा आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही है। उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थानों का अधिक से अधिक सहयोग होना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान संस्थान द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न गतिविधियों का सारांश वृत्तचित्र के माध्यम से सब लोगों के बीच रखा गया। पूर्व मुख्यमंत्री ने संस्थान की गतिविधियों और प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थान है। इसको स्वयं राष्ट्रपति महोदय से सम्मान मिल चुका है। यह संस्थान बहुत ही पुनीत कार्य कर रहा है। अभी तक इस संस्थान द्वारा चार लाख से अधिक दिव्यांगों के सफल ऑपरेशन निःशुल्क किए जा चुके हैं। 1299 दिव्यांग जोड़ों का इस संस्थान के द्वारा निःशुल्क विवाह करवाया जा चुका है। इसके अतिरिक्त यह संस्थान हजारों लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करवा रहा है। वह स्वयं भी इस संस्थान के आजीवन सहयोगी हैं और उन्होंने आज अपनी तरफ से संस्थान के सहयोग हेतु 20 हजार रुपए की राशि आयोजकों को प्रदान की। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने संस्थान को समय-समय पर सहयोग करने वाले 100 से अधिक दानी सज्जनों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के हिमाचल इकाई के अध्यक्ष रसील सिंह मनकोटिया ने पूर्व मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्यारेलाल शर्मा हरीश शर्मा दीप बजाज बिना कपिल संदीप भारद्वाज कमलेश परमार पुरुषोत्तम ठाकुर इत्यादि सहित सैकड़ों अन्य लोग उपस्थित रहे। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
फर्स्ट वर्डिक्ट। हमीरपुर हमीरपुर जिले की नादौन तहसील के सेरा गांव में 26 मार्च 1964 को जन्मे सुखविंदर सिंह सुक्खू के पिता रसील सिंह हिमाचल पथ परिवहन निगम शिमला में चालक थे। माता संसार देई गृहिणी हैं। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं नादौन विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार विधायक चुने गए सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री होंगे। शनिवार को विधानसभा परिसर शिमला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के मुख्यमंत्री पद के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम का एलान किया गया। हमीरपुर जिले की नादौन तहसील के सेरा गांव में 26 मार्च 1964 को जन्मे सुखविंदर सिंह सुक्खू के पिता रसील सिंह हिमाचल पथ परिवहन निगम शिमला में चालक थे। माता संसार देई गृहिणी हैं। सुखविंदर सिंह सुक्खू की पहली से एलएलबी तक की पढ़ाई शिमला में ही हुई है। चार भाई-बहनों में सुखविंदर सिंह सुक्खू दूसरे नंबर पर हैं। बड़े भाई राजीव सेना से रिटायर हैं। दो छोटी बहनों की शादी हो चुकी है। 11 जून 1998 को सुखविंदर सिंह सुक्खू की शादी कमलेश ठाकुर से हुई। इनकी दो बेटियां हैं जो दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रही हैं। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एनएसयूआई से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। संजौली कॉलेज में पहले कक्षा के क्लास रिप्रेजेंटेटिव और स्टूडेंट सेंट्रल एसोसिएशन के महासचिव चुने गए। उसके बाद राजकीय महाविद्यालय संजौली में स्टूडेंट सेंट्रल एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए। 1988 से 1995 तक एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष बने। 1995 में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बने। 1998 से 2008 तक युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे। नगर निगम शिमला के दो बार चुने हुए पार्षद बने। 2003, 2007, 2017 और अब 2022 में नादौन विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार विधायक चुने गए। 2008 में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव बने। 8 जनवरी 2013 से 10 जनवरी 2019 तक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे। अप्रैल 2022 में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं टिकट वितरण कमेटी के सदस्य बने।
पांवटा साहिब में भाजपा के तीन बागी उम्मीदवारों के मैदान में होने से क्या निवर्तमान ऊर्जा मंत्री बेहतर कर पाएंगे, इस सवाल पर आठ दिसंबर को आये नतीजों ने विराम लगा दिया है। सुखराम चौधरी ने तमाम कयासों को गलत साबित करते हुए बड़े मार्जिन से चुनाव जीता। जयराम सरकार में कैबिनेट मंत्री सुखराम चौधरी इस सीट से छठी बार भाजपा टिकट के साथ मैदान में थे। चौधरी ने 1998 में हार के साथ शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद 2003 और 2007 में वे जीते। तब इस सीट का नाम पौंटा दून था, फिर 2008 में परिसीमन के बाद यह सीट पौंटा साहिब हो गयी। 2012 में उन्हें फिर हार का सामना करना पड़ा लेकिन 2017 में वे फिर जीते। इसके बाद वर्ष 2020 में हुए जयराम कैबिनेट के विस्तार में उन्हें मंत्री पद भी मिल गया। सुखराम चौधरी इस बार जीत का चौका लगाने के फ़िराक में थे और वे सफल भी हुए। सुखराम चौधरी ने 8596 मतों से जीत हासिल की। उधर, कांग्रेस ने फिर इस सीट से किरनेश जंग को मैदान में उतारा। किरनेश पहली बार 2003 में लोकतान्त्रिक मोर्चा के टिकट पर चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए थे। फिर 2007 में कांग्रेस के टिकट पर हारे। 2012 में कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया लेकिन वे निर्दलीय चुनाव जीतने में कामयाब रहे। पर 2017 में कांग्रेस टिकट पर फिर हार गए। ऐसे में इस बार कांग्रेस से उनके टिकट को लेकर संशय बना हुआ था लेकिन आखिरकार उन्हें पार्टी ने टिकट दे दिया। ये किरनेश जंग का पांचवा चुनाव था और उनके खाते में सिर्फ एक जीत है। स्वाभाविक है ऐसे में उनके लिए इस बार जीत हासिल करना बेहद जरूरी था लेकिन वे इस बार भी चुनाव हार गए। अब निसंदेह हार के बढ़ते क्रम से किरनेश जंग की राह बेहद मुश्किल होने वाली है। खेर, निवर्तमान ऊर्जा मंत्री के जीतने से पांवटा साहिब में भाजपा फिर पावर में आ गयी है
आख़िरकार कसौली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने 15 वर्षों के बाद वापसी कर ही ली। बीते तीन चुनावों की तरह इस बार भी कसौली सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस बार निवर्तमान स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल के साथ भाजपा की पूरी टीम जीत का चौका लगाने के लिए मैदान में थे, तो दूसरी तरफ कांग्रेस और विनोद सुल्तानपुरी जीत का सूखा खत्म करने के लिए जदोजहद करते दिखे। डॉ राजीव सैजल खुद जीत को लेकर आश्वस्त थे लेकिन कांग्रेस के प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने इस बार चुनाव जीत कर निवर्तमान स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल के सियासी चौका लगाने के फ़िराक पर पानी फेर दिया और 6768 मतों से जीत हासिल कर ली। अतीत पर गौर करें तो कसौली निर्वाचन क्षेत्र लम्बे अर्से तक कांग्रेस का गढ़ रहा। 1982 से 2003 तक हुए 6 विधानसभा चुनावों में से पांच कांग्रेस ने जीते और पांचों बार प्रत्याशी थे रघुराज। सिर्फ 1990 की शांता लहर में एक मौका ऐसा आया जब रघुराज भाजपा के सत्यपाल कम्बोज से चुनाव हारे। 2003 में प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनी और वीरभद्र सरकार में रघुराज मंत्री बने। मंत्री बनने के बाद कसौली के लोगों की अपेक्षाएं भी बढ़ी और शायद इसी का खामियाजा रघुराज को 2007 में उठाना पड़ा, जब वे चुनाव हार गए। इसके बाद राजीव सैजल ने जीत की हैट्रिक लगाकर जयराम सरकार में मंत्री पद भी हासिल किया। वर्ष 2012 में कांग्रेस ने चेहरा बदला और युवा विनोद सुल्तानपुरी को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया। दो युवा नेताओं के बीच इस चुनाव में कांटेदार टक्कर हुई और हार व जीत का मार्जिन भी काफी करीबी रहा। राजीव सैजल ने विनोद सुल्तानपुरी को मात्र 24 मतों से शिकस्त दी। वर्ष 2017 में कांग्रेस व भाजपा दोनों दलों ने एक बार फिर इन्हीं दोनों प्रत्याशियों को चुनावी रण में उतार दिया। इस बार भी दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। हालांकि डा. सहजल ने वर्ष 2012 के मार्जिन व अपनी स्थिति को थोड़ा बेहतर करते हुए 442 मतों से जीत प्राप्त की। लगातार दो चुनावों में मामूली अंतर से हार का मुंह देख रहे कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी के लिए वर्ष 2022 का चुनाव उनके राजनीतिक करियर के लिए काफी महत्वपूर्ण था। कांग्रेस के टिकट चाहवानों को दरकिनार करते हुए विनोद सुल्तानपुरी एक बार फिर पार्टी टिकट पाने में कामयाब रहे। भाजपा ने भी जीत की हैट्रिक लगा चुके डा. राजीव सैजल पर ही दांव खेला। तीसरी बार विनोद सुल्तानपुरी और राजीव सैजल चुनावी मैदान में आमने सामने थे। नतीजन भाजपा के 15 सालों के तिलिस्म को तोड़ते हुए विनोद सुल्तानपुरी ने कसौली में वापसी करवाई।
जिला किन्नौर में इस बार भी विधानसभा चुनाव में भरपूर रोमांच देखने को मिला। पहले दिन से ही कांग्रेस और भाजपा दोनों तरफ जमकर खींचतान दिखी। कांग्रेस में जहाँ सीटिंग विधायक और वरिष्ठ नेता जगत सिंह नेगी का टिकट अंतिम समय तक लटका रहा, तो भाजपा ने पूर्व विधायक तेजवंत नेगी का टिकट काटकर युवा सूरत नेगी को मैदान में उतारा। खफा होकर तेजवंत भी चुनावी समर में कूद गए और इस मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया। नतीजन, भाजपा के बगावत का फायदा कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी को मिला और जगत नेगी हैट्रिक लगाने में कामयाब रहे। जगत सिंह नेगी को 20696 मत मिले और भाजपा प्रत्याशी सूरत नेगी को 13732 वोट प्राप्त हुए जबकि भाजपा के बागी तेजवंत नेगी ने 8574 मत लेकर भाजपा को डैमेज किया। किन्नौर के चुनावी इतिहास पर नज़र डाले तो अब तक सिर्फ ठाकुर सेन नेगी (तेते जी) ही जीत की हैट्रिक लगा सके है। ठाकुर सेन नेगी 1967 से 1982 तक लगातार चार चुनाव जीते। दिलचस्प बात ये है कि वे तीन बार निर्दलीय और एक बार लोकराज पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते। फिर वे भाजपा में शामिल हो गए और एक बार 1990 में भाजपा टिकट से भी जीतने में कामयाब हुए। ठाकुर सेन नेगी के अलावा जगत सिंह नेगी ही इकलौते ऐसे नेता है जो हैट्रिक लगाने में सफल हुए है।
हमीरपुर जिला के अग्घार मे गाडी की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर मामला दर्ज कर शव को कब्जे मे ले लिया है। पुलिस आगामी कारवाई मे जुट गई है। हमीरपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भोटा के साथ लगते अग्घार मे गाडी की टक्कर से मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक की पहचान प्रीतम चंद निवासी अग्घार के रूप मे हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव कब्जे मे ले लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वही प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक प्रीतम चंद अग्घार निवासी सड़क किनारे खड़ा हुआ था कि अचानक पंजाब नंबर की गाडी ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हुई है। इस घटना की सूचना स्थानीय पंचायत को दी गई। उप प्रधान ने मौके पर पंहुचकर इसकी सूचना पुलिस को दी तथा पुलिस ने मौके पर पंहुचकर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, थाना प्रभारी हमीरपुर सदर संजीव गौतम ने कहा कि भोटा के समीप अग्घार मे गाडी की टक्कर से एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगामी कारवाई कर रही है।
मेहरे पहुंचने पर हुआ खिलाड़ियाें का भव्य स्वागत मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर राजस्थान के उदयपुर में तीसरी राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के सदस्यों ने भाग लिया, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। मेहरे बड़सर के सैन भक्त मंदिर में उदयपुर से लौटे हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का सोमवार को मेहरे पहुंचने पर भव्य स्वागत किया इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि बड़सर के एसडीएम शशि पाल व बड़सर से तहसील वेलफेयर ऑफीसर गीता मारवा और सेवानिवृत्त जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. गोविंद राम शर्मा ने हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर खिलाड़ियों को टोपी व हार पहनाकर स्वागत किया। एसडीएम शशि पाल ने खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दिया, वह उनका मनोबल बढ़ाया। उपमंडल बड़सर के दिव्यांग खिलाड़ी आदर्श शर्मा वह हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के संयोजक राजन कुमार जो 100% दिव्यांग होने के बावजूद भी खिलाड़ियों का गठन किया, वह 7 दिन का प्रैक्टिस सेशन का आयोजन भी किया और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मैं खिलाड़ियों को उदयपुर के खेल मैदान तक पहुंचाना एक बहुत ही कठिन कार्य था, जो सफल हुआ और अच्छा प्रदर्शन कर लौटे खिलाड़ियों का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया। मैहर बड़सर से दिव्यांग आदर्श शर्मा के पिता गोपाल शर्मा का कहना है कि दिव्यांग आदर्श शर्मा व टीम के संयोजक राजन कुमार को सरकार के द्वारा ऐसे साहसिक कार्य के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित करना चाहिए, जो दिव्यांगों की सेवा में रात-दिन लगे रहते हैं।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत अमरोह पसतल में किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल महासचिव रितेश चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यातिथि का पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के महासचिव रितेश चौहान ने कहा कि आज ग्राम पंचायत अमरोहा बस्तर में क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि जाने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि वह युवाओं के उत्साह को देखकर काफी प्रसन्न है। उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए एक बेहतर प्रयास किया जा रहा है और कांग्रेस भी युवाओं को खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करती है, ताकि युवा नशे की ओर न जाकर खेलकूद गतिविधियों में अपना समय व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो आने वाले समय में खिलाड़ियों के लिए और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि खिलाड़ियों को किसी तरह की भी परेशानी का सामना ना करना पड़े और खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर राज्य व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेलों का प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने किक्रेट प्रतियोगिता के आयोजकों का धन्यवाद किया व प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं भी दी।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर जिला हमीरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमरोह में झनियारी देवी क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ। इस टूर्नामेंट में आम आदमी पार्टी के नादौन विधानसभा के प्रत्याशी शैंकी ठुकराल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार गोल्डी भी उनके साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर शैंकी ठुकराल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि नौजवान युवा इस देश की रीढ़ है तथा युवाओं के सपनों को सही दिशा देने के लिए वे हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि खेलें हमारी जीवनशैली का एक अहम हिस्सा है तथा खेलों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। खेलों से मनुष्य के शारीरिक विकास के साथ साथ सामाजिक मेलजोल को भी बढ़ावा मिलता है। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता सुनील गोल्डी ने खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दी तथा खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। जानकारी देते हुए आयोजक रोहित, सिंटू, साहिल, तरूण ने बताया कि इस टूर्नामेंट में बारह टीमें भाग ले रही हैं तथा विजेता टीम को 5100 रुपए तथा ट्राफी व उपविजेता टीम को 3100 रुपए व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर आयोजकों ने मुख्यातिथि का धन्यवाद कर उन्हें बैज व मोंमेटों देकर सम्मानित किया।
फतेहपुर भाजपा के टिकट आवंटन के बाद सबसे चर्चित सीटों में से एक है। दरअसल ये वो सीट है जहाँ भाजपा ने नजदीकी निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी इम्पोर्ट किया है। नूरपुर से विधायक और कैबिनेट मंत्री राकेश पठानिया को भाजपा ने इस मर्तबा फतेहपुर फ़तेह करने का जिम्मा सौपा है। वैसे भी डॉ राजन सुशांत के पार्टी छोड़ने के बाद से इस क्षेत्र में भाजपा कभी कांग्रेस को जोरदार टक्कर नहीं दे पाई है। बगावत मानो यहाँ भाजपा की नियति बन चुकी है। यहाँ पार्टी दो उपचुनाव सहित लगातार चार चुनाव हार चुकी है। ऐसे में पार्टी ने इस बार राकेश पठानिया को उतार कर बड़ा गैम्बल खेला है। दरअसल इस क्षेत्र में पार्टी टिकट के दो मुख्य दावेदार थे, बलदेव ठाकुर और कृपाल परमार। पिछले चुनावों को देखे तो पार्टी अगर एक को टिकट देती है, तो दूसरा नाराज हो जाता है। संभवतः पार्टी को लगा हो किसी तीसरे को लेकर पार्टी को एकजुट किया जा सकता है। पर दाव उलटा पड़ गया। कृपाल ने बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा है। दिलचस्प बात तो ये है कि कृपाल को मनाने के लिए खुद पीएम मोदी का फोन आया था, जो काफी वायरल भी हुआ। पर पीएम के मनाने पर भी कृपाल माने नहीं। अब कृपाल पर मतदाताओं की कितनी कृपा रही, ये देखना रोचक होगा। तो वहीं कभी भाजपा के नेता रहे पूर्व सांसद राजन सुशांत इस बार आम आदमी पार्टी से मैदान में है। पर डॉ राजन सुशांत का प्रचार प्रसार इस बार ज्यादा आक्रामक नहीं दिखा है। पर इस क्षेत्र से वो चार बार विधायक रहे है और उनका एक सेट वोट बैंक है जिसके चलते उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता। उधर कांग्रेस ने एक बार फिर भवानी सिंह पठानिया को मैदान में उतारा है। कांग्रेस में भवानी के नाम को लेकर कोई विरोध नहीं दिखा। भवानी सिंह पठानिया कॉर्पोरेट जगत की नौकरी छोड़कर अपने पिता स्व सुजान सिंह पठानिया की राजनैतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए फतेहपुर लौटे है। पर पिछले चुनाव को जीत कर भवानी ने ये साबित कर दिया था की वे राजनीति के लिए नए नहीं है। बहरहाल कांग्रेस में 'जय भवानी' का नारा बुलंद है और समर्थक तो उन्हें भावी मंत्री भी बताने लगे है। जानकारों का मानना है कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है और भवानी भी ये चुनाव जीतते है तो उन्हें मंत्री पद या कोई अहम ज़िम्मेदारी मिल सकती है। बहरहाल, भवानी और विधानसभा के बीच भाजपा के बड़े नेता और मंत्री राकेश पठानिया, कृपाल परमार और राजन सुशांत जैसे दिग्गज है। अब फतेहपुर में युवा जोश की जीत होती है या अनुभव की, ये तो नतीजे ही तय करेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टर हमीरपुर के टौणी देवी निवासी विकास ठाकुर को आज राष्ट्रपति भवन में शाम 4:00 बजे बेहद गरिमामई उपस्थिति में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अर्जुन अवार्ड से सम्मानित करेंगी। हर हिमाचली व देशवासी के लिए यह गौरवमई क्षण होंगे, इसके साथ ही अर्जुन अवार्ड मिलने के बाद 2 दिसंबर को विकास नई जिंदगी की शुरुआत भी करने जा रहे है डॉ प्रीति के साथ विवाह के बंधन में बंधेंगेऔर 5 दिसंबर को वह अपने पैतृक गांव में शादी की अन्य रस्मों को पूरा करेंगे नए जिंदगी कि शरुआत करेंगे। लुधियाना से लेकर दिल्ली और गांव पटनोण तक जश्न का माहौल शुरू हो गया है।
जिला हमीरपुर के नादौन चौक के पास आज सुबह करीब 11 बजे एक प्राइवेट बस व मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार बस बाइक सवार को 10 से 15 मीटर तक घसीटते ले गई , जिसके कारण मोटरसाइकिल सवार की टांगों में काफी चोट आई थी और उसी वक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
** मुश्किल हो सकती है भाजपा और आप की राह 'प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसा हो, सुक्खू भाई जैसा हो' ,चुनाव प्रचार के दौरान नादौन विधानसभा क्षेत्र में ये नारा खूब बुलंद रहा। इस बार सुखविंद्र सिंह सुक्खू के समर्थक उन्हें भावी मुख्यमंत्री के तौर पर देख रहे है। नादौन में जहाँ भी सुक्खू प्रचार के लिए पहुंचे, समर्थक ये ही नारा दोहराते दिखे। इस बार कांग्रेस ने बेशक सामूहिक नेतृत्व में और बगैर सीएम फेस के चुनाव लड़ा है ,लेकिन इसमें कोई संशय नहीं है कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है और नादौन विधानसभा सीट से सुखविंद्र सिंह सुक्खू चुनाव जीत कर आते है तो मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में सुक्खू का दावा बेहद मजबूत है। नादौन की सियासी फ़िज़ाओं में सुगबुगाहट तेज़ है कि मुमकिन है इस बार नादौन विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री मिल जाएँ। ऐसे में जाहिर है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि भावी सीएम फैक्टर का लाभ इस चुनाव में सुक्खू को मिला हो। नादौन के इतिहास की बात करें तो नादौन विधाभसभा सीट यूँ तो कांग्रेस का गढ़ रही है। यहां से नारायण चंद पराशर तीन बार विधायक रहे। नारायण चंद पराशर के बाद सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस सीट पर राज किया है। 2003 से अब तक सुखविंद्र सिंह सुक्खू नादौन सीट पर तीन बार जीत चुके है, हालांकि 2012 के विधानसभा चुनाव में सुक्खू को 6750 मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। पर फिर 2017 में सुक्खू ने जीत हासिल की। कांग्रेस में सुक्खू के अलावा कभी कोई अन्य चेहरा विकल्प के तौर पर नहीं उभरा। इस बीच भाजपा की बात करे तो एक बार फिर विजय अग्निहोत्री मैदान में है। अग्निहोत्री एक दफा सुक्खू को पटकनी भी दे चुके है और इस बार फिर मैदान में डटे हुए है। नादौन में भाजपा के लिए ऐसा भी कहा जाता है कि अगर यहां भाजपा एकजुट हो जाए तो शायद कांग्रेस की राह इतनी आसान न हो। अब भाजपा एकजुट है या नहीं ये तो आने वाला समय ही बताएगा। वहीँ इस बार आम आदमी पार्टी ने नादौन के सियासी समीकरण ज़रूर बदले है। दरअसल इस बार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शैंकी ठुकराल ने पुरे दमखम के साथ चुनाव लड़ा है। अब देखना ये होगा कि शैंकी किसके वोट बैंक में कितनी सेंध लगाते है। नादौन में फिलवक्त सुक्खू जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। सुक्खू ने भावी सीएम के टैग के साथ चुनाव लड़ा है। ऐसे में जाहिर है इसका लाभ भी उन्हें मिलता दिख रहा है। बहरहाल, जनादेश ईवीएम में कैद है और सभी अपनी -अपनी जीत का दावा कर रहे है।
'प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसा हो, सुक्खू भाई जैसा हो' ,चुनाव प्रचार के दौरान नादौन विधानसभा क्षेत्र में ये नारा खूब बुलंद रहा। इस बार सुखविंद्र सिंह सुक्खू के समर्थक उन्हें भावी मुख्यमंत्री के तौर पर देख रहे है। नादौन में जहाँ भी सुक्खू प्रचार के लिए पहुंचे, समर्थक ये ही नारा दोहराते दिखे। इस बार कांग्रेस ने बेशक सामूहिक नेतृत्व में और बगैर सीएम फेस के चुनाव लड़ा है ,लेकिन इसमें कोई संशय नहीं है कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है और नादौन विधानसभा सीट से सुखविंद्र सिंह सुक्खू चुनाव जीत कर आते है तो मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में सुक्खू का दावा बेहद मजबूत है। नादौन की सियासी फ़िज़ाओं में सुगबुगाहट तेज़ है कि मुमकिन है इस बार नादौन विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री मिल जाएँ। ऐसे में जाहिर है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि भावी सीएम फैक्टर का लाभ इस चुनाव में सुक्खू को मिला हो। नादौन के इतिहास की बात करें तो नादौन विधाभसभा सीट यूँ तो कांग्रेस का गढ़ रही है। यहां से नारायण चंद पराशर तीन बार विधायक रहे। नारायण चंद पराशर के बाद सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस सीट पर राज किया है। 2003 से अब तक सुखविंद्र सिंह सुक्खू नादौन सीट पर तीन बार जीत चुके है, हालांकि 2012 के विधानसभा चुनाव में सुक्खू को 6750 मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। पर फिर 2017 में सुक्खू ने जीत हासिल की। कांग्रेस में सुक्खू के अलावा कभी कोई अन्य चेहरा विकल्प के तौर पर नहीं उभरा। इस बीच भाजपा की बात करे तो एक बार फिर विजय अग्निहोत्री मैदान में है। अग्निहोत्री एक दफा सुक्खू को पटकनी भी दे चुके है और इस बार फिर मैदान में डटे हुए है। नादौन में भाजपा के लिए ऐसा भी कहा जाता है कि अगर यहां भाजपा एकजुट हो जाए तो शायद कांग्रेस की राह इतनी आसान न हो। अब भाजपा एकजुट है या नहीं ये तो आने वाला समय ही बताएगा। वहीँ इस बार आम आदमी पार्टी ने नादौन के सियासी समीकरण ज़रूर बदले है। दरअसल इस बार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शैंकी ठुकराल ने पुरे दमखम के साथ चुनाव लड़ा है। अब देखना ये होगा कि शैंकी किसके वोट बैंक में कितनी सेंध लगाते है। नादौन में फिलवक्त सुक्खू जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। सुक्खू ने भावी सीएम के टैग के साथ चुनाव लड़ा है। ऐसे में जाहिर है इसका लाभ भी उन्हें मिलता दिख रहा है। बहरहाल, जनादेश ईवीएम में कैद है और सभी अपनी -अपनी जीत का दावा कर रहे है।
मंदिर की सुंदरता को चार चांद लगाने का हाेगा प्रयास, जल्द शुरू होगी लंगर व्यवस्था मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर बड़सर विधानसभा क्षेत्र के प्राचीन कुल देवी मंदिर झोरघाट की सुंदरता का नजारा इन दिनों देखते ही बनता है। झोरघाट कुल देवी मंदिर को सजने व संवारने के लिए मंदिर कमेटी प्रयत्नशील है। मंदिर की सुंदरता को चार चांद लगाने के लिए मंदिर कमेटी ने एक सुंदर गेट के निर्माण का कार्य शुरु किया है। इससे पहले कमेटी ने मंदिर के प्रांगण में टायलें लगवाई हैं। बता दें कि कुलदेवी मंदिर झोरघाट शुक्कर खड्ड के छोर पर स्थित है। जहां जिला हमीरपुर के साथ-साथ अन्य जिलों के लोग भी कुलदेवी के दरबार में माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं। मंदिर कमेटी ने दूर-दूर से आने वाले कुलदेवी के भक्तों के लिए लंगर भवन का भी निर्माण किया है, जिसमें शीघ्र ही लंगर की व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू की जाएगी। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर कमेटी ने मंदिर परिसर के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए हैं, जो 24 घंटे मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे। जिला बिलासपुर व हमीरपुर को जोड़ने वाली शुक्कर खड्ड पर बसे इस प्राचीन कुल देवी मंदिर झोरघाट की प्राचीन गथाओं पर गौर करें, तो बताया जाता है कि पांडव अपने वनवास के दौरान इस जगह पर रुके थे और उसके बाद से ही इस स्थान को पूजनीय व माननीय माना जाने लगा और यहां उस समय स्थानीय लोगों ने एक छोटे से कुलदेवी मंदिर का निर्माण किया, जिसे आज क्षेत्र का हर नागरिक कुलदेवी के रूप में मानता आ रहा है। इस मंदिर की बढ़ती लोकप्रियता और लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिर कमेटी ने इसका जीर्णोद्धार करने का बीड़ा पिछले कई वर्षाें से लगातार उठाया हुआ है। कमेटी ने पहले झोरघाट में भव्य मंदिर का निर्माण करवाया। उसके बाद झोरघाट परिसर को संवारने के लिए मंदिर के चारों ओर टायलें लगवाईं। लंगर भवन का निर्माण करवाया और अब कमेटी मंदिर के लिए एक सुंदर प्रवेश द्वार बना रही है, जिससे मंदिर की सुंदरता को और भी चार चांद लगेंगे। मंदिर कमेटी प्रधान राणा ने बताया कि प्राचीन कुलदेवी मंदिर झोरघाट लोगों की आस्था का केंद्र बना है। मंदिर में आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए कमेटी दिन-रात प्रयासरत है। मंदिर परिसर का लगभग सारा काम पूर्ण कर लिया गया है। अब प्रवेश द्वार का कार्य चल रहा है, जिसे शीघ्र ही पूरा किया जाएगा।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दरोगणपति कोट पंचायत के युवाओं द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस स्पोर्ट्स प्रदेश महासचिव रितेश चौहान ने शिरकत की। युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक शानदार पारी खेली। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस स्पोर्ट्स प्रदेश महासचिव रितेश चौहान ने कहा कि आज कोट पंचायत के युवाओं द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है और उन्हें बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने का अवसर प्रदान हुआ है। उन्होंने कहा कि वह युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। साथ ही युवाओं की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें अच्छा मंच मिले इसके लिए भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे की ओर बढ़ रहा है। नशे की प्रवृत्ति से दूर कर युवाओं को खेलकूद प्रतियोगिताओं में लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके चलते युवा नशे जैसी बुराई से दूर रहकर खेलकूद की ओर आकर्षित हूं और ऐसे खेलकूद क्रिकेट टूर्नामेंट होने चाहिए, जिससे युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास हो उन्होंने कहा कि आज युवाओं से मिलकर काफी अच्छा लगा कि युवा खेलकूद को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने सभी युवा साथियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
घुमारवीं मिनर्वा स्कूल में सोमवार को बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न खेलकूद, पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिताओं सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य परवेश चंदेल ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परवेश चंदेल ने कहा कि बच्चों को अपने उज्जवल भविष्य के लिए लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत करनी होगी, तभी वह अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं। व्यक्ति को बड़े हो कर भी अपना बचपन हमेशा जीवित रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ बालपन सशक्त जीवन का आधार है। इस मौके पर स्टाफ के सभी सदस्य व छात्र मौजूद रहे। बाल दिवस पर सभी बच्चों को मिठाई बांट कर खुशी मनाई गयी। परवेश चंदेल ने सभी बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी।
मीनाक्षी साेनी। सुजानपुर जिनसे विपक्ष सही तरीके से नहीं संभलता है, वह सरकार क्या संभालेंगे कांग्रेस विश्वासघात करने वाली पार्टी है। यह भरोसे लायक नहीं इनकी गारंटी भी झूठी इनकी वारंटी भी झूठी यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सुजानपुर के ऐतिहासिक मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार है हिमाचल में भाजपा सरकार है इसलिए डबल इंजन की गाड़ी चल रही है। हिमाचल में फिर से भाजपा की सरकार लानी होगी, तभी केंद्र की योजनाओं का डबल फायदा आपको मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता हिमाचल के प्रवाह नहीं करते हैं। क्योंकि उन्हें पता है हिमाचल में हर 5 वर्ष बाद सरकार बदलती है, लेकिन इस बार 5 वर्ष तेरे 5 वर्ष मेरे यह नहीं चलेगा, यहां सॉलिड सरकार चल रही है आगे भी चलेगी। हिमाचल में भाजपा सरकार बनेगी, यह की जनता भाजपा सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आज वोट मांगने का हक नहीं है। देश के खिलाफ देश की सेना के खिलाफ बोलने वाली कांग्रेस विपक्ष में बैठने लायक तक नहीं है। यह वही कांग्रेस है जो फौजियों को गुंडा कहकर बुलाती है और सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगती है। इसलिए हमें भाजपा सरकार को पुनः हिमाचल में लाना है। मैं हिमाचल की जनता का आभारी हूं, हमीरपुर जिला वीर सैनिकों का जिला है। यहां हर घर से सैनिक निकलता है, जो मेरे देश की रक्षा और सुरक्षा में अपने न्योछावर करने के लिए भी तैयार रहता है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से हिमाचल में विकास हो रहा है। आगे भी होता रहेगा जहां कांग्रेस के गढ़ थे। कांग्रेस का वहां से भी सफाया हुआ है, उपचुनाव में भाजपा को जीत मिली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मतलब आस्थिरता की गारंटी है। यूपी उत्तराखंड ने पुरानी परंपरा थोड़ी है। हिमाचल में भी पुरानी परंपरा टूटेगी यहां भी भाजपा की स्थिर सरकार बनेगी मिशन रिपीट होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सैनिकों के लिए हर मोर्चे पर खड़ी है। कांग्रेस ने सैनिकों के लिए कुछ नहीं किया न बुलेट प्रूफ जैकेट दी न बर्फ पर चलने वाले जूते और न बोडर तक पहुंचने वाली सड़कों को पक्का करवाया भाजपा ने सैनिक की रक्षा और सुरक्षा के लिए हर वो काम किया है, जिसकी सैनिक को जरूरत है। उन्होंने कहा कि 40 वर्ष में कांग्रेस ने एक लाख महिला फोर्स की भर्ती भारत में की थी। हमने मात्र 8 वर्ष में इस आंकड़े को सवा दो लाख तक पहुंचाया है। आज सुरक्षा के तीनों क्षेत्रों में महिलाएं आगे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किया है उसमें महिलाओं की सुरक्षा और उनके उत्थान के लिए बेहतरीन कार्य किए गए हैं, जिसके लिए हिमाचल भाजपा बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा जब् वह हिमाचल के प्रभारी थे और मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल हिमाचल में कमान संभाले हुए थे, तो उन्हें कारगिल जाने का मौका मिला था। पहली बार ऐसा हुआ था कि सैनिकों से मिलने के लिए कोई रण क्षेत्र पर पहुंचा हो उन्होंने कहा हम सैनिक स्कूलों की संख्या बढ़ा रहे हैं। छात्राओं को यहां शिक्षा मिले इसके लिए काम कर रहे हैं हाल ही में जो उपचुनाव के नतीजे आए हैं, उसमें देश की जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया है पूरी में कांग्रेस का सफाया हुआ है तेलंगाना में कांग्रेस साफ हुई है। कांग्रेसी जहां से जाती है वहां वापस लौटती नहीं है हिमाचल में भी कांग्रेस को लौटने नहीं देना है। इससे पहले यहां पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहाड़ी स्टाइल में हमीरपुर जिला के लोगों को प्रणाम नमस्कार किया। यहां के देवी देवताओं का नाम लेकर उन्हें प्रणाम किया हमीरपुर जिला की सुप्रसिद्ध पंडिता दी हट्टी की चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 12 नवंबर को कमल के बटन को दबाकर हिमाचल में फिर से भाजपा की सरकार बनानी है। बारी-बारी का रिवाज मिटाना है, भाजपा को जिताना है। मोदी ने कहा हिमाचल को बिन मांगे सब कुछ मिल रहा है। यह तभी संभव है, जब दिल्ली में भाजपा है और हिमाचल में भाजपा है. भविष्य में भी हिमाचल में भाजपा रहनी चाहिए, ताकि आपका डबल फायदा हो सके। उन्होंने कहा यहां जो जनता पहुंची हैं। उन्हें मैं नमस्कार करता हूं, लेकिन मेरा आप एक काम करना जो यहां नहीं आए हैं, उन्हें घर पर जाकर मेरा नमस्कार कहना कि मोदी ने उन्हें नमस्कार भेजा है।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर 2014 में भी सुजानपुर का ऐतिहासिक मैदान यादगार बना था, जब वन रैंक वन पेंशन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दी थी, अब 9 फरवरी 2022 को एक बार फिर से ऐतिहासिक मैदान यादगार बनेगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित करेंगे। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल में सुजानपुर में देर शाम पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि 2014 में प्रदेश स्तरीय प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली थी। अब संसदीय क्षेत्र की रैली है सौभाग्य से प्रधानमंत्री यहां पहुंच रहे हैं। भाजपा प्रत्याशियों की जीत के गवाह बनेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिन मांगे हिमाचल को सब कुछ मिला है, भाजपा देती है, लोगों को फायदा मिलता है। हर वर्ग का ख्याल रखती है। कांग्रेस केवल झूठ बोलती है झूठी गारंटी देती है, उस गारंटी की कोई गारंटी नहीं होती। इसलिए हिमाचल में डबल इंजन की सरकार चल रही है। आगे भी चलेगी 2022 को भारतीय जनता पार्टी जीतेगी मिशन रिपीट होगा और हिमाचल में रिवाज बदलेगा। उन्होंने कहा संकल्प पत्र भारतीय जनता पार्टी में हर वर्ग का ख्याल रखते हुए जारी किया है। महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण हिमाचल में हमने दिया था, अब सरकारी क्षेत्र में 33 प्रतिशत आरक्षण नौकरियों में मिलेगा। यह भी भारतीय जनता पार्टी दे रही है। छात्राओं को साइकिल बड़ी छात्राओं को स्कूटी यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होगा, तमाम जो बातें हैं ऐतिहासिक हैं। संकल्प पत्र लाजवाब शानदार है। उन्होंने आह्वान किया कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में आए उनका जनसंवाद सुने और भाजपा के पक्ष में मतदान करें। 12 नवंबर को कमल का बटन दबाकर हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर हमीरपुर से जारी प्रेस नोट में भाजपा जिला उपाध्यक्ष ऊषा बिरला ने कहा कि कांग्रेस विजन लेस, थिंक लेस और डायरेक्शन लेस पार्टी है और कांग्रेस का मैनीफेस्टो इस पर महुर लगाता है। महिला सम्मान और महिला सशक्तिकरण का आलाप गाने वाले इनके होनहार नेता अपने मैनीफेस्टो में महिलाओं को स्थान देना भूल गए। कांग्रेस ने 2012 के अपने मैनिफेस्टो में बेरोजगारी भत्ते के नाम पर यवुाओं को ठगा था और इस बार महिलाओं की बारी है। कांग्रेस नेताओं के प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपए देना, क्या कांग्रेस इसको महिला सशक्ति करण का आधार समझती है। कर्मचारियों की भावनाओं को भड़काकर, उनके कंधों पर बंदूक रख चनुावी गोली चलाने का काम कांग्रेस कर रही है, कांग्रेस भूल गई की यह हिमाचल के कर्मठ संघर्षशील एवं प्रगतिशील कर्मचारी हैं, जो राज्य के निर्माण में भाजपा के साथ खड़े हैं। कांग्रेस ये बताएं कि जो वादे उन्होंने राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता से किया थे क्या वो पुरे किए? राजस्थान में बड़ी-बड़ी बातें की कि या कुछ नहीं। छत्तीसगढ़ में वादों का पहाड़ खड़ा किया हुआ कुछ नहीं। हिमाचल में झूठ का किला बना रहे 12 नवंबर को यह भरभरा कर गिरने वाला है। हिमाचल में झूठ का किला 12 नवंबर को एक बार फिर भरभरा कर गिरने वाला है। एक बार फिर कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को 10 गैरेंटियां दे रही है, पहले तो कांग्रेस के नेता यह बता दें की इन गारेंटियों को पूरा करने के लिए कांग्रेस के नेता कहां से 60 हजार करोड़ रुपय लेकर आएंगे? कांग्रसे ने प्रदेश की महिलाओं से झूठे बादे किये हैं| महिलाओं को प्रतिमाह 1,500 मानदेय। इस योजना के तहत सालाना 3306 करोड़ रुपये एवं 5 साल में 16,530 करोड़ रुपए की राशि का खर्चा आएगा, कांग्रेस के नेता यह बताएं की आखिर इस योजना के लिए बजट कहां से आएगा? एक तरफ कांग्रेस के नेता रेवड़ियों की तरह गारंटीयां बांट रहे है। दूसरी तरफ इन्हीं के सीनियर नेता आनंद शर्मा मीडिया में बयान देते हैं कि उनको पता ही नहीं की कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटीयों को लेकर पैसा कहां से आएगा? यह सिर्फ वादों का मायाजाल है, जिसमें कांग्रेस प्रदेश की भोली भाली जनता को फाँसना चाहती है। ऐसे कोरे और हास्यप्रद वादे जनता से किये गए है, जिनका कोई वास्तविक स्वरूप नहीं। कांग्रेस की घोषणाओं में क्या देंगे? कितना देंगे? कैसे देंगे? यह स्पष्टता नजर नहीं आती और पलटने में इनका स्टाइक रेट बहुत जायदा है, तो प्रदेश की जनता को इनसे बचकर रहना चाहिए। कांग्रेस का पिछले चनुाव का बकाया अभी बाकी है, जनता इस चनुाव में उसका हिसाब करेगी।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर एक तरफ फौजी है और एक तरफ मोजी है फैसला आपको करना है आपको एक ऐसा उम्मीदवार चाहिए, जो आपके सुख दुख में काम आ सके। क्षेत्र का विकास करवा सके या फिर वह व्यक्ति चाहिए जो महामारी विपदा के समय अपने क्षेत्र को छोड़कर चंडीगढ़ में दुबक कर बैठ जाए फैसला आपको करना है यह बात सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी कैप्टन रंजीत सिंह राणा ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोगों को संबोधित करते हुए कहे इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने अपने लिए भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट सपोर्ट की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी है, जो महामारी के समय से लेकर अब तक निःशुल्क लोगों को राशन उपलब्ध करवा रही है। वहीं, दूसरी तरफ ऐसी पार्टी है गारंटियों के सिवा कुछ नहीं देती। इसलिए 12 नवंबर को कंमल वाले बटन को दबाकर ऐसी सरकार बनानी है, जो आपके सुख-दुख में काम आ सके समाज के प्रत्येक वर्ग को जनहित योजनाओं का लाभ दे सके भाजपा प्रत्याशी ने ऐलान करते हुए कहा कि वेतन और पेंशन वह नहीं लेंगे। इस बात की घोषणा में पहले ही कर चुके हैं, लेकिन विधायक बनने के बाद में अपने क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य क्षेत्र में निःशुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे। इसके लिए सुजानपुर और टोनी देवी क्षेत्र के लिए 2 रोगी वाहन लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे, जो उन्हें इस मुश्किल घड़ी में स्वास्थ्य केंद्र तक उन्हें पहुंचाएंगे। उन्होंने क्षेत्र के युवा वर्ग फौज में भर्ती होने वाले युवाओं युवतियों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि विधायक बनने के बाद उन्हें हर ट्रेनिंग निशुल्क उपलब्ध होगी। विशेष प्रशिक्षण संस्थान इसके लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक पूर्व सैनिकों को भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है एक पूर्व सैनिक होने के नाते वह जो भी बात बोल रहे हैं, उस पर अटल है एक एक बात को धरातल पर उतारा जाएगा और विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली प्रत्येक पंचायत में प्रत्येक माह क्रमानुसार उनका कार्यक्रम निर्धारित रहेगा। यहां पहुंचकर में एक विधायक की तरह नहीं एक प्रधान सेवक बनकर लोगों की समस्याओं का हल करेंगे, उनका निदान करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि वह खेत खलिहान से जुड़े हुए व्यक्ति हैं। जमीन पर नीचे बैठकर खाना खाते हैं और सादा जीवन जीते हैं वर्तमान में भी उनका रहन-सहन सादा है और विधायक बनने के बाद भी सादगी का जीवन जीने के साथ-साथ लोगों के काम आ सके। इसके लिए काम करेंगे। भाजपा प्रत्याशी ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र रियाह, धड्डमेंना, थाना चलोह, झुलानी, भरथु, भरमाड़ व चमरखड्ड सहित क्षेत्राें में अपने पक्ष में प्रचार-प्रसार करते हुए वोट सपोर्ट की अपील की। पंचायतों में प्रचार-प्रसार के लिए पहुंचे भाजपा प्रत्याशी का ढोल-नगाड़ों से स्वागत हो रहा है। फूल मालाएं पहनाकर उनका गर्मजोशी के साथ पार्टी कार्यकर्ता स्वागत कर रहे हैं। वहीं, नारी शक्ति नाचते गाते भारतीय जनता पार्टी की जय उद्घोष के साथ प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं।
कहा, अगर जनता को लगे कि उम्मीदों पर नहीं उतरा खरा तो पांच सालों बाद कर देना रवाना जन समर्थन अभियान के तहत आशीष शर्मा ने ग्राम पंचायत बाड़ी फरनोल और चंगर में लिया लोगों से आशीर्वाद मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर से निर्दलीय उम्मीदवार आशीष शर्मा ने अपने जन समर्थन अभियान के तहत ग्राम पंचायत बाड़ी फरनोल और चंगर का दौरा कर लोगों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने आशीष का जोरदार स्वागत किया। भारी संख्या में मौजूद लोगों ने एक स्वर में कहा कि इस बार हमीरपुर के विकास और बदलाव के लिए वह मतदान करेंगे। आशीष शर्मा ने लोगों से पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर इस बार उन्हें वोट करने की अपील की। इस दौरान आशीष शर्मा ने कहा कि उनका ध्येय मात्र सत्ता हासिल करना नहीं है। वह हमीरपुर की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए राजनीति में आए हैं। आशीष ने कहा कि जो विकास बीते 50 सालों से नहीं हो पाया है वह पांच वर्षों में उससे अधिक विकास करके दिखाएंगे। सरकार के पास फंड्स की कमी नहीं होती बस विकास करवाने वाला विधायक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर पांच सालों में वह लोगों की उम्मीदों पर खरे न उतर सके तो लोग पांच सालों बाद उन्हें भी रवाना करें, लेकिन उन्होंने वायदा किया कि एक मौका अगर विधानसभा की पूज्य जनता उन्हें देती है, तो वह लोगों को निराश नहीं करेंगे और हमीरपुर की तस्वीर व तकदीर बदल कर दिखाएंगे। आशीष ने आश्वासन दिया कि वह पूर्व में रहे विधायकों की तरह साढ़े चार सालों बाद जनता के बीच मे नहीं आएंगे, बल्कि हर माह एक पंचायत में एक जनसभा का आयोजन कर समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे। उधर आशीष शर्मा की पत्नी स्वाति शर्मा ने ग्राम पंचायत बरोहा और डुग्घा में लोगों के बीच जाकर उनका आशीर्वाद लिया।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद व केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर में प्रेस वार्ता करके भारतीय जनता पार्टी द्वारा विकास कार्यों को बढ़ावा देने व कांग्रेस पर विकास का विरोध करने की बात कही है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज देश आगे बढ़ रहा है और मजबूत हो रहा है। वहीं, 2014 से पहले की परिस्थिति यह थी कि कांग्रेस के घोटाले, घोटाले और घोटाले थे। आज देश में विकास, विकास और केवल विकास हो रहा है। अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में शिक्षा और स्वास्थ्य के विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में न कोई बड़ी यूनिवर्सिटी थी, न कोई मेडिकल कॉलेज था, न कोई बड़ा अस्पताल था और रेल की सुविधाएं भी ना के बराबर थीं।' भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने 1500 करोड़ रुपए की लागत से यहां देश का सबसे बड़ा अस्पताल और मेडिकल इंस्टीट्यूट एम्स बिलासपुर में बनाने का काम किया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि 400 करोड़ रुपए की लागत से पीजीआई का अस्पताल हम ऊना में बना रहे हैं। हमीरपुर में लगभग 350 करोड़ की लागत से 300 बिस्तर का अस्पताल बना कर दे दिया। और जो सेंट्रल यूनिवर्सिटी का वादा किया था, पहले जब हमने मंजूर कराई थी, तो 280 करोड़ खर्च होना था, लेकिन अब 550 करोड़ रुपए उस सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए मिल चुके हैं। अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के विकास के दावों की पोल खोलते हुए जनता को सच्चाई से रूबरू कराया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के विकास के रवैये को अटकाने भटकाने और लटकाने वाला बताया। उन्होंने जनता के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि हिमाचल के विकास को रोकने के लिए कांग्रेस ने कई बार अड़ंगे लगाए हैं। इसी मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हम कई बार हिमाचल के लिए कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लेकर आते थे और कांग्रेस के लोग उन्हें रोकने का काम करते थे। हम हिमाचल प्रदेश के लिए 1470 करोड़ रुपये का एम्स का प्रोजेक्ट लेकर आएं लेकिन कांग्रेस ने हमें 4 वर्षाें तक जमीन नहीं दी। साल 2010 में हिमाचल के युवाओं के लिए हम सेंट्रल यूनिवर्सिटी लेकर आए लेकिन कांग्रेस ने 8 सालों तक इसमें प्रशासनिक रुकावटें बनाए रखी। साल 2012 में हम लोग हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग कॉलेज का प्रोजेक्ट मंजूर करवाया कांग्रेस ने इसे भी 7 सालों तक रोके रखा। ठीक इसी तर्ज पर हमने मेडिकल कॉलेज मंजूर करवाएं कांग्रेस ने चार 4 सालों तक हमें जमीन नहीं दी। साल 2014 में हम आईआईएम लेकर आएं कांग्रेस ने उसे भी रोके रखा। हमने लाने का काम किया और कांग्रेस ने रुकवाने का काम किया। हम विकास की राह पर चलते थे और ये लोग विरोध करते थे। ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस कहीं नहीं बची है। एक दो राज्यों में जहां इनकी सरकारें हैं, वहां भी बहुत जल्द जनता इन्हें विपक्ष में बैठने लायक भी नहीं छोडेगी।' अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता ने भी इस बार कांग्रेस के नेताओं को घर बिठाने की ठान ली है। प्रदेश में हर बार सरकार बदल जाने के 'रिवाज' को लेकर श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस बार यहां की जनता रिवाज जरूर बदलेगी। केंद्र में मोदी सरकार की शानदार उपलब्धि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 8 सालों के शासनकाल के दौरान भ्रष्टाचार का कोई भी बड़ा आरोप न तो मोदी सरकार पर लगा है और ना ही उनके किसी मंत्री पर। कांग्रेस पार्टी के काले कारनामों को उजागर करते हुए अनुराग ठाकुर ने हिमाचल की आम जनता के सामने कहा कि हम बेहतर काम करने की कोशिशें करते हैं और कांग्रेस पार्टी वाले हमारे काम में हर मुमकिन तरीके से अडंगा डालने की कोशिश में लगे रहते हैं। हम सरकारी नौकरियों के लिए इंटरव्यू करवाने का काम करते हैं, तो कांग्रेसी उसे रुकवाने का। अनुराग ठाकुर ने देश में बढ़ती आत्मनिर्भरता की मुहिम का जिक्र किया उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में फौजी भाई अच्छे हथियार मांगते थे, लेकिन उनको नहीं मिल पाते थे। मोदी सरकार ने कुछ ही दिनों के भीतर बेहतर हथियार, बुलेट प्रूफ जैकेट और आईएनएस विक्रांत जैसी शानदार सुविधायें उन्हें मुहैया करवायी है। मोदी सरकार के सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र को मजबूती देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के साथ ही देश का विकास भी जुड़ा हुआ है।
मीनाक्षी साेनी। बड़सर (हमीरपुर) प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के गारली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं तथा विधानसभा में मेरी बगल वाली सीट पर बैठते थे, लेकिन दो बार मामूली अंतर से हार देखनी पड़ी, जिसके चलते बड़सर क्षेत्र का विकास पिछड़ने लगा है। उन्होंने कहा कि बलदेव शर्मा ने बड़सर के विकास में जो भी मांग रखी उन सभी मांगों को उन्होंने पूरा किया है। उन्होंने जनता से अपील की कि भाजपा प्रत्याशी माया शर्मा को भारी मतों से जिताएं तथा बड़सर के विकास का जिम्मा हम पर छोड़ दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में हमेशा अंतर रहा है। उधर, कांग्रेस नेता भारत जोड़ो यात्रा पर निकला है, जबकि कांग्रेस के नेता पार्टी तोड़ने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है तथा हिमाचल के विकास की यात्रा उनके साथ ही आगे बढ़ रही है, जबकि कांग्रेस के लोग विकास के बजाय अपनी जेब भरने में लगे रहे। कांग्रेस लोग झूठे वायदे कर सत्ता में आने का सपना देख रही है, लेकिन प्रदेश की जनता उन्हें भली-भांति जानती है तथा भाजपा का साथ खड़ी है। भाजपा प्रदेश में रिवाज बदलेगी और फिर से सत्ता में आएगी।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लम्बलू में आज वर्तमान विधायक और भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र ठाकुर के पक्ष में समर्थन मांगते हुए एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के इस कार्यकाल में लम्बलू क्षेत्र में सर्वाधिक विकास कार्य हुए हैं। इस क्षेत्र की जनता को उपतहसील, डिग्री कॉलेज और अस्पताल जैसी सौगातें भाजपा सरकार ने दी हैं। इसके अलावा बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी विस्तार हुआ है। उन्होंने जनता से अपील की कि अगर जनता नरेन्द्र ठाकुर को विधानसभा में हमारा साथी बनाकर भेजेगी, तो यहाँ पर विकास के अभूतपूर्व आयाम स्थापित किए जाएंगे। वहीं, नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ने उनके कहने पर लम्बलू वासियों की बहुत पुरानी मांगों को पूरा किया है। यदि जनता के आशीर्वाद से इस बार वे फिर से विधानसभा पंहुचेंगे, तो उनके साथ-साथ इस क्षेत्र की भी प्रोमोशन होना तय है।
मीनाक्षी साेनी। सुजानपुर प्राे. धूमल हमारे सम्माननीय नेता उनसे बहुत कुछ सीखा है और आगे भी सिखते रहेंगे, सुजानपुर का विकास पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की देन है। उन्होंने जो कहा वैसा किया है जो मांगा वह दिया है। इसलिए सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में अगला विधायक भाजपा का होगा आपको कमल के बटन को दबाकर कैप्टन रंजीत को जिताना है और कमल खिलाना है। यह बात प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेरी पंचायत में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहि बताते चलें कि प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत यहां के भाजपा प्रत्याशी कैप्टन रंजीत सिंह राणा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि कैप्टन को जीता कर विधायक बनाना है और फिर शिमला पहुंचाना है 12 नवंबर को कमल के बटन को दबाकर प्रदेश में भाजपा प्रत्याशियों को जिताना है। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में बारियों वाला हिसाब खत्म होगा रिवाज बदलेगा और कमल खिलेगा उन्होंने डंके की चोट पर कहां की भाजपा कहती नहीं करके दिखाती है। भाजपा कांग्रेस की तरह झूठी गैरेंटिया नहीं देती कांग्रेस वाले वोट मांगने आए, तो उनसे पूछना 2012 की गारंटी का क्या बना अगली गारंटी देने आ गए हो पिछली गारंटी का हिसाब दो। इसलिए आज कांग्रेस को वोट मांगने का हक नहीं है और सबसे बड़ी बात भाजपा के ऊपर आरोप लगाने के लिए उनके पास कुछ नहीं कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने की होड़ लगी है। हर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री तैयार है। चुनावी जनसभा में अपने आप को मुख्यमंत्री संबोधन करने की इनको आदत पड़ गई है। एक बार गलती होती है, बार-बार गलती नहीं होती। कांग्रेस विधायकों को पता है कि अगर अपने आप को मुख्यमंत्री नहीं बोलेंगे तो जीत नहीं मिलेगी, लेकिन मैं कांग्रेसी मित्रों को कहना चाहता हूं, आप जो मर्जी बोल ले आप की दाल गलने वाली नहीं है। आपको जीत नहीं मिलेगी, हिमाचल मोदी जी के साथ चला था चला है और आगे भी चलेगा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश को दूसरा घर मानते हैं। यही कारण है कि 9 बार में प्रदेश का दौरा कर चुके और 10 हजार करोड से ज्यादा हिमाचल को विकासात्मक योजनाओं का तोहफा दे चुके हैं। आज देश में जो भी बड़ी चीज होती है, उसमें हिस्सा हिमाचल का भी रहता है। अगर देश में 3 ब्लॉक ड्रग पार्क बनेंगे तो उसमें एक हिमाचल में बनेगा, देश में 4 डिवाइस पार्क बनेंगे, तो उसमें एक डिवाइस पार्क हिमाचल में बनेगा देश में चार बंदे भारत चली, तो उसमें एक बंदे भारत हिमाचल में चली। इसलिए हिमाचल मोदी के साथ चलेगा मोदी को हिमाचल और यहां का पहनावा पसंद है। चंबा में उन्होंने चुनावी रैली के दौरान महिला द्वारा दिए गए। उपहार को केदारनाथ में पहुंचकर पहना था, हिमाचल के लिए गर्व की बात थी। राहुल गांधी को कांग्रेस अब अपने साथ नहीं रखना चाहती। क्योंकि कांग्रेस को पता है, जहां राहुल गांधी जाते हैं, वहां कांग्रेस का खाता नहीं खोलती। इसलिए राहुल को यात्रा के बहाने अलग कर दिया गया है। मानने वाला नहीं फौजी उम्मीदवार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सुजानपुर में अब कैप्टन एक फौजी उम्मीदवार आ गया है, फौजी उम्मीदवार मानने वाला नहीं है। क्योंकि यहां का संगठन मजबूत है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने चुनाव हारने के बावजूद क्षेत्र के लोगों की सेवा की है। पूरे 5 वर्ष काम किया है, हर सुख-दुख में लोगों के साथ खड़े रहे हैं। इसलिए कैप्टन की जीत सुनिश्चित है, आप उनके पक्ष में मतदान करें उन्हें जिताए और शिमला भेजें।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर एक पूर्व सैनिक जिसने बॉर्डर पर सेवा दी फिर अपने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों के लिए अपना जीवन समर्पित करने के लिए तैयार है, ऐसे हमारे लोकप्रिय भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह के लिए भारी मतदान करें और यह सुनिश्चित करें की डबल इंजन की सरकार बने ताकि प्रदेश का चौमुखी विकास हो सके, यह बात केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर में बुधवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही केंद्रीय मंत्री ने झनियारा ख्याह छोनटी पटलानदर री ओर चोरी में भाजपा प्रत्याशी कैप्टन रंजीत सिंह राणा के लिए वोट मांगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज हम सुरक्षित है। हर त्यौहार का घर पर आनंद उठा रहे हैं हंसी खुशी उन्हें मना रहे हैं, यह तभी संभव है, जब देश की बागडोर एक सशक्त प्रधानमंत्री के हाथों में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर देश के प्रधानमंत्री बने हैं, तो उसके पीछे आपका एक-एक कीमती वाेट है। यह आपके वोट की ही ताकत है जो केंद्र और प्रदेश दोनों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार डबल इंजन की सरकार है। उन्होंने कहा कि बात देश सुरक्षा की हो बात देश में महामारी फैलने की हो बात यूक्रेन में फंसे बच्चों को बाहर लाने की हो बात देश के हर एक नागरिक को सुरक्षित करने की हो हर क्षेत्र में केंद्र की भाजपा सरकार ने बेहतरीन काम किया है। उन्होंने कहा कि 2017 में जो हुआ उसे अगर बुलाना है, तो 2022 में कमल खिलाना होगा आपका ओर हमारा एक ही उद्देश्य है। कमल के फूल वाले बटन को दबाना और भाजपा प्रत्याशी को जिताना प्रदेश में फिर से भाजपा सरकार बनाना केंद्रीय मंत्री ने हिमाचल में बीते 5 वर्षों में जो विकास कार्य हुए हैं, उन पर विस्तृत जानकारी दी उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जो एम्स बना है, वह पूरे देश में सबसे बेहतर आधुनिक बना है सौभाग्य की बात है कि अगर चौथी वंदे भारत ट्रेन कहीं से चली है, तो वह और कोई राज्य नहीं हिमाचल प्रदेश राज्य है। यह तभी संभव है जब केंद्र और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। इसलिए रिवाज बदलना है मिशन रिपीट करना है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को हिमाचल के नादौन विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी विजय अग्निहोत्री के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान शाह ने हिमाचल कांग्रेस की चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष और नादौन के विधायक सुखविंदर सुक्खू पर जोरदार तंज कसा है। शाह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने भाजपा के विकास के आगे 8 से 10 लोगों को मुख्यमंत्री बनाने का शगुफा छोड़ रखा है, इसी तरह की गलतफहमी में नादौन के प्रत्याशी भी घूम रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए सुक्खू का नंबर लगने वाला नहीं है। कांग्रेस तो राजा रानियों का काम है। कांग्रेस के प्रत्याशी खुद को यहां क्यों सहला रहे हैं। CM बनने के लिए कांग्रेस में किसी बड़े नेता का बेटा या बेटी होने का हिसाब भी देना पड़ता है। परिवारवाद का हिसाब रखना पड़ता है, लेकिन लोकतंत्र में राजा रानियों का कोई स्थान नहीं है। अब समय बदल चुका है और कांग्रेस के यहां के प्रत्याशी को भी गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए।
फर्स्ट वर्डिक्ट. हमीरपुर सरहद पर जब सैनिक शहीद होता था, तो पहले उसका केबल समान ट्रंक बिस्तर ही घर वापस पहुंचता था, लेकिन आज अगर कोई सैनिक कहीं भी शहीद हो उस का पार्थिव शरीर भी घर पहुंचता है और वह भी सैनिक सम्मान के साथ अगर ऐसा सैनिकों के लिए किसे ने किया था, तो यह भारतीय जनता पार्टी और उस समय के प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई ने किया था। बात वन रेंक वन पेंशन की हो या फिर सर्जिकल स्ट्राइक की या बात सैनिकों के मान सम्मान की हो सैनिकों के लिए अगर आज कुछ भी हुआ है, जो हो रहा है। इसका सारा श्रेय भारतीय जनता पार्टी को जाता है। यह बात आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने मंगलवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग पंचायतों में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कही। अरुण धूमल ने पंचायत ककड़ खेरी बेरी कुडाना पुआड बगेड़ा और सुजानपुर के वार्ड-5 में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने 2017 का विधानसभा चुनाव हारने के बावजूद बीते 5 वर्षों से शुजालपुर क्षेत्र के लोगों की सेवा की है विकास कार्यों को गति दी है। उन्होंने क्षेत्र की जनता को कभी यह महसूस होने नहीं दिया कि वह आपके साथ नहीं है। चुनाव हारने के सप्ताह बाद में लोगों से मिलने के लिए उनके काम करने के लिए धरातल पर उतर गए थे। ऐसे में उन्होंने पूरे 5 वर्षाें काम किया है, अब हमें उनके लिए कुछ करना है। विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ-साथ विशेष रूप से पूर्व सैनिकों को मोर्चा संभालना है। कमल वाले बटन को दबाकर कैप्टन साहब को जिताना है और यह जीत प्रेम कुमार धूमल की झोली में डालनी है, ताकि पूरे प्रदेश और देश में यह संदेश जाए की सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से कैप्टन के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की जीत हुई है। आने वाले 10 दिन आपको भारतीय जनता पार्टी को देने हैं, अपने पसंद के उम्मीदवार को जिताना है। कैप्टन रंजीत को जिताना है, अपने क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करवाना है। भाजपा नेता अरुण धूमल ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को ककड़ खेरी बेरी कुडाना पुआड बगेड़ा और सुजानपुर के वार्ड नंबर पांच में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार करते हुए उनके लिए वोट मांगे।
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता सचिन पायलट ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस सभा का आयोजन गांधी चौक पर पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा के समर्थन में किया गया था। सचिन पायलट ने अपने संबोधन के दौरान केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का एक इंजन जल्द ही हिमाचल में फेल होने वाला है। पायलट ने कहा है कि 12 नवंबर को डबल इंजन सरकार का एक इंजन हिमाचल सीज हो जाएगा। इस सरकार ने 5 साल में कुछ नहीं किया। OPS की मांग पर कर्मचारियों को यह सरकार कुछ नहीं दे पाई। अब धन-बल के जोर पर हिमाचल में चुनावी माहौल बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने पर इसकी नजर है। सचिन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब तेजी से हिमाचल में अपने चुनाव प्रचार में आगे निकल रही है। हिमाचल में परिवर्तन की लहर साफ दिख रही है। लोग भाजपा के झूठे वादों में आने वाले नहीं हैं। सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस ने जो भी वायदे जनता से किए हैं उन्हें पूरा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती कुछ और है और करती कुछ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में बार-बार वोट मांगने के लिए आ रहे हैं, लेकिन यहां महंगाई आसमान छू रही है। पेपर लीक हुए और बेरोजगारी बढ़ती चली गई। एक भी भाजपा नेता महंगाई कम करने की बात नहीं कर रहा है। सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए कि कितने लोगों को रोजगार दिया गया है। उन्होंने कहा सत्ता वापसी के बाद कांग्रेस प्रदेश की दिशा और दशा बदलेगी। महंगाई-बेरोजगारी से राहत दिलाई जाएगी। कर्मचारियों की OPS की मांग पूरी की जाएगी, क्योंकि जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार है, वहां भी पुरानी पेंशन दी जा रही है।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर हमीरपुर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि वे स्वंय सरकारी कम्रचारी रहे है। इसलिए कर्मचारियों का दर्द बखूबी जानता हूं। विधानसभा चुनावों के बाद ओपीएस की पैरवी करने के लिए पूरी तरह लड़ाई लड़ूंगा। वे आज विधानसभा क्षेत्र के झिंजकरी, मैड़ बाजार, उखली, जरल, गोटा, सनेड़, फाफन, द्रोंडला, पांडवीं एवं नाहलवीं में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी प्रदेश के विकास में रीढ़ की हड्डी समान होता है, ऐसे में सारी उम्र काम करने के बाद उनका व उनके परिवार का भविष्य भी सुरक्षित न रहे, ये पूरी तरह अन्याय है। उन्होंने कहा कि इस मुद्धे को कांग्रेस पार्टी ने गंभीरता से लिया है। प्रदेश में सरकार बनते ही ओपीएस की बहाली करने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों के लिए इन चुनावों में जनता के सवालों का सामना करना मुश्किल हो रहा है। जनता पूछ रही है कि भाजपा शासन में गैस सिलेंडर की कीमत 1200 तक कैसे पहुंच गई, जबकि पेट्रोल की कीमत 100 रूपए पार कैसे कर गई। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों का भविष्य बैचेन कर दिया। साथ ही अग्निवीर योजना के जरिए प्रदेश के युवाओं के सेना में नियमित भर्ती होने के रास्ते तक बंद कर दिए। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के निर्णयों से त्रस्त है। यही वजह है कि कांग्रेस को जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की खुफिया एजेंसियां तक रिपोर्ट दे चुकी हैं कि अब भाजपा का जमीनी आधार खिसक गया है। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, सरकारी नौकरियों की सेल, ओपीएस एवं अग्निवीर जैसे मुद्धों का जबाव भाजपा के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर क्षेत्र में अब भी कई ऐसे गांव है, जहां विकास के नाम पर कुछ नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि हर घर नल व जल का सरकारी राग जनता के गले नहीं उतमर पा रहा है। वजह ये है कि ऐसे लगाए गए नलों में आज तक एक बूंद पानी नहीं आ पाया है।
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में अस्पताल के वार्ड के एक गटर से मृत बच्चे का शव बरामद किया गया है। मामला सदर पुलिस थाना हमीरपुर में दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के एक वार्ड में अचानक टॉयलेट का गटर ब्लॉक हो गया। गटर की सफाई के दौरान यहां पर बच्चे का शव बरामद किया गया। माना यह जा रहा है कि मृत बच्चे को पैदा होने के बाद यहां पर किसी ने फेंक दिया। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह नवजात कितने महीने का था। सदर पुलिस थाना हमीरपुर ने बच्चे का पोस्टमार्टम भी करवा लिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो हो पाएगा कि बच्चा मृत पैदा हुआ था या फिर बाद में इसकी मौत हुई है। फिलहाल यह मामला सामने आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ संजीव गौतम ने बताया कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर प्रबंधन की तरफ से देर शाम यह शिकायत मिली थी। उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दिया गया है तथा अब आगामी कार्रवाई की जा रही है। मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ रमेश चौहान का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की उम्र का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितने महीने का था। पोस्टमार्टम में यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि बच्चे की मौत जन्म से पहले हुई थी या फिर बाद में। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और मेडिकल कॉलेज इस जांच में पूरा सहयोग दे रहा है।
मेरे वेतन का एक-एक पैसा जनता के कामों में लगेगा मैं एफएडेविट देने को तैयार, आप चाहें तो ले सकते हैं आरटीआई सदर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी बोले, हर कर्मचारी के साथ हूं मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर वर्षों तक प्रदेश का सिस्टम चलाने वाले विभिन्न विभागों में तैनात कर्मचारियों के लिए अगर पेंशन की सुविधा नहीं है, तो फिर इन्हीं कर्मचारियों और जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि पेंशन कैसे ले सकते हैं। मैं लंबे समय से कर्मचारियों का संघर्ष देख रहा हूं। इसलिए मैंने फैसला लिया है कि यदि जनता का आशीर्वाद मुझे मिला और मैं विधायक बना तो पेंशन तो लूंगा ही नहीं और जो वेतन मुझे मिलेगा उसका एक-एक पैसा जनता की भलाई पर खर्च करूंगा। यह कहना है हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी आशीष शर्मा का। उन्होंने कहा कि यदि मेरे इस कथन पर किसी को शक हो तो मैं आज इसको लेकर ऐफिडेबिट दे सकता हूं। आशीष शर्मा ने कहा कि अगर वे जनता के आशीर्वाद से चुनकर विधानसभा में पहुंच गए तो प्रदेश का कोई भी व्यक्ति मेरे इस कथन को लेकर आरटीआई ले सकता है कि मुझे जो वेतन मिल रहा है उसका पैसा कहां खर्च हो रहा है। आशीष ने कहा कि वे पहले से ही कहते आए हैं कि मुझे पैसों के लिए जनता का नुमाइंदा नहीं बनना है। मैं हमीरपुर को एक नई दिशा देना चाहता हूं और यह तभी संभव हो पाएगा जब हमीरपुर की जनता मुझे अपना आशीर्वाद देगी। उन्होंने कहा कि मैं इसलिए चुनाव लड़कर जीतना चाहता हूं, ताकि जनता को एक ऐसा सिस्टम दे सकूं कि पब्लिक द्वारा चुने गए प्रतिनिधि से मिलने के लिए उन्हीं लोगों को डर-डरकर न आना पड़े। उनके मन में किसी तरह की कोई हिचक न हो। वे बेझिझक जब चाहें अपने प्रतिनिधि के पास आएं। क्योंकि उन्होंने ही उसे जिताकर आगे भेजा होता है। मैं उस गैप को खत्म करना चाहता हूं जोकि जनता और उनके द्वारा चुने गए प्रतिनिधि में अकसर देखने को मिलता है। आशीष शर्मा के इस बयान से जनता के चुने हुए उन प्रतिनिधियों में खलबली मचने से इनकार नहीं किया जा सकता, जो कि करोड़ों के मालिक होने के बावजूद विधानसभा सदनों में अपने वेतन और भत्तों को बढ़ाने के लिए विरोधी विचारधारा के बावजूद स्वर से स्वर मिलाते हुए नजर आते हैं। चुनावी बेला में आशीष द्वारा दिए गए इस बयान के क्या मायने और परिणाम देखने को मिलेंगे यह आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उन्होंने ऐसे वक्त पर यह घोषणा की है, जब प्रदेश का एक-एक मुलाजिम पेंशन के लिए सड़कों पर नजर आ रहा है। कर्मचारी उनके इस बयान को कितनी गंभीरता से लेता है, यह उनके द्वारा किया गया, मतदान तय करेगा।
कहा, इन आयोजनों में पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को एलईडी के माध्यम से देखा और सुना जाएगा मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर विजय संकल्प अभियान के तहत हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की सत्रह विधानसभाओं में केंद्र एवं प्रदेश के आठ बड़े नेता जनसभाओं को संबोधित करेंगे। हमीरपुर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में हमीरपुर संसदीय प्रवक्ता अंकुश दत्त शर्मा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इन आयोजनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को एलईडी के माध्यम से देखा और सुना जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सुजानपुर विस क्षेत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल, गगरेट और चिंतपूर्णी विधानसभा में हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर, नैना देवी जी में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हमीरपुर, बड़सर और कुटलैहड़ में प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, जसवां-परागपुर व देहरा में प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन, भोरंज व धर्मपुर में राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, झंडुत्ता और घुमारवीं में राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार तथा बिलासपुर में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि धर सूद जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक और भाजपा के प्रत्याशी नरेन्द्र ठाकुर ने अपने प्रचार अभियान को आगे बढ़ाते हुए दरबैली, घरथेड़ी ब्राह्मणा, गसोता, अमरोह और सासन में सभाएं कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा। नरेंद्र ठाकुर ने प्रदेश हुए केंद्र की भाजपा सरकारों के विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी कार्यों का विवरण देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में ऐतिहासिक विकास हुआ है। इसके अलावा डबल-इंजन कि सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता का दिल जीता है। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में भी प्रदेश सरकार ने भी विकास के नए आयाम स्थापित किये हैं। भाजपा के सभी प्रत्याशी इन्ही विकास कार्यों के लेकर जनता के बीच जाएंगे और निश्चित रूप से हिमाचल प्रदेश की जनता इस बार भाजपा के विकास-मॉडल को अपना बहुमत देगी।
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेन्द्र वर्मा ने अपना प्रचार अभियान किया तेज मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेन्द्र वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अग्घार पंचायत वार्ड-1 कोठी व अग्घार में सभाओं को संबोधित करते हुए लोगों से वोट रूपी आशीर्वाद मांगा। डॉ. पुष्पेन्द्र वर्मा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल रही। महंगाई की मार, किसानों व महिलाओं पर अत्याचार के अलावा रोजगार के नाम पर युवाओं को ठगा गया है। उन्होंने कहा प्रदेश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से आम आदमी परेशान है। आम आदमी का जीना दूभर हो चुका है। महंगाई रोकने में सरकार पूरी तरह से फेल रही है। उन्होंने कहा कि सस्ते दामों पर मिलने वाली सब्जियों ने भी आज रसोई का जायका बिगाड़ दिया है। आम आदमी को दो वक्त की रोटी के जुगाड़ के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में अगर किसी का विकास हुआ है, तो वह बड़े-बड़े उद्यमियों का। उन्होंने कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पर है, बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। रोजगार के नाम पर युवाओं से धोखा किया जा रहा है। अग्निवीर जैसी योजनाएं शुरू करके भाजपा ने युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया। उन्होंने कहा को आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जनता के सहयोग से प्रदेश की सत्ता में काबिज होगी और महंगाई व बेरोजगारी को दूर करेगी। रोजगार के नए अवसर सृजित करेगी। इस अवसर पर अग्घार पंचायत के कोठी वार्ड से ब्रह्म दास, रंजीत, हेमराज, सुनील, अमींचद, प्रशोतम, रविंद्र कुमार, जोगिंद्र पाल, मोहिन्द्र सिंह, सुरेंद्र, कश्मीर चंद, एनसयूआई के अशुतोष सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं एवं महिला मंडल की प्रधान बबली, नीलम, पूनम, किरण, पूर्व वार्ड पंच कौलांदेवी, संध्या, सुनीता, राजां देवी, सुनीता, लीला व विशनी देवी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कैप्टन रणजीत सिंह पूर्व सैनिक के रण को जीतने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल खुद मोर्चा संभालेंगे आने वाली 28 और 29 अक्तूबर को विधानसभा क्षेत्र के 6 सेक्टर में बनाए गए भाजपा कार्यालय का शुभारंभ करेंगे और इस दौरान जनता को संबोधित भी करेंगे। प्रेम कुमार धूमल के विधानसभा चुनाव से हटने के बाद उनका यह पहला दौरा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र का होगा। जानकारी देते हुए भाजपा मंडल मंत्री पवन शर्मा और मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल 28 अक्तूबर को टोनी देवी, कुठेड़ा और चबूतरा 29 को कक्कड़, सुजानपुर और चौरी में बनाए गए भाजपा कार्यालय का शुभारंभ करेंगे उन्होंने बताया कि कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे दोपहर 1:00 बजे और शाम 4:00 बजे निर्धारित किए गए हैं बताते चलें कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कैप्टन रंजीत सिंह को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चुनाव मैदान में उतारा है और उनकी जीत को कामयाब बनाने के लिए खुद दोनों भाजपा नेताओं ने कमान संभाल ली है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भाजपा उम्मीदवार के नाेमिनेशन के दिन सुजानपुर में पहुंचे थे और एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। केंद्रीय मंत्री के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री खुद भाजपा उम्मीदवार की जीत को कामयाब बनाने के लिए चुनावी रण में उतर आए हैं। इस दौरान 28 और 29 अक्तूबर को 2 दिन वह उनका प्रचार प्रसार करेंगे। भाजपा कार्यालय का शुभारंभ करेंगे और यहां पर उपस्थित जनसभा को भी संबोधित करेंगे और भाजपा प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए एक संदेश जनता को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के तमाम भाजपा कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के चुनाव प्रचार में उतरने का इंतजार कर रहे हैं, उनके निर्धारित कार्यक्रमों में अधिक से अधिक पार्टी कार्यकर्ता विधानसभा क्षेत्र की जनता उपस्थित होगी।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर जिला भर के कई स्थानों पर बुधवार को भैया दूज होने के कारण महिलाओं को जो निशुल्क बस सुविधा उपलब्ध करवाई गई है उन बसों के लिए यात्रियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा। बता दे की कुछ लोकल रूटों पर बसें समय पर उपलब्ध न होने के कारण यह समस्या रही। दोपहर के बाद सभी लोकल रूटों पर बसें उपलब्ध रही। लोकल व लांग रूट पर यात्रियों की अधिक भीड़ बसों में जुटी। हमीरपुर बस स्टैंड में तो भैया दूज पर्व पर महिलाओं को घंटों तक बसों का इंतजार करना पड़ा जिससें महिलाओं को अपने गणतव्य तक पहुंचने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। कुछ रूट्स पर तो बसों में यात्रियों की निगम की बसों में बहुत ज्यादा भीड़ भी देखी गई। बता दें कि एचआरटीसी महिलाओं को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भैया दूज पर्व पर सुविधा दी है। महिलाएं भी इस सुविधा का लाभ उठा रही है। निगम की लोकल व लॉन्ग रूट बसों में महिलाओं को दिनभर फ्री सुविधा मिल रही है, जबकि राज्य के बाहर दौड़ने वाली बसों में सफर करने वाली महिलाओं को हिमाचल के सीमा के बाहर किराया देना होगा। निगम ने अपने चालकों व परिचालकों को महिलाओं को देखकर बसों को रोकने के सख्त निर्देश दिए थे, ताकि कोई भी महिला फ्री सफर से वंचित ना रह सके। ऑन डिमांड बसें.. निगम की ओर से हमीरपुर से दिल्ली पंजाब हरियाणा के लिए ऑनडमांड बस सुविधा को शुरू कर दिया गया है निगम का कहना है कि दीपावली का त्यौहार खत्म होते ही दूसरे राज्य में रह रहे नौकरी पेशा से जुड़े लोग जा रहे हैं, उन्हें असुविधा ना हो इसके लिए हमीरपुर से जिस क्षेत्र के लिए अधिक भीड़ भाड़ की यात्रा न करना पड़े जिसके लिए निगम ने विशेष बसों को भेजा है। हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर के उप मंडली प्रबंधक विवेक लखन पाल ने बताया कि एचआरटीसी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भैया दूज पर्व पर महिलाओं को फ्री सफर करवा रही है। लोकल व लॉन्ग रूट की बसों में महिलाएं सूर्य उदय से लेकर सूर्य आज तक फ्री व सुविधा का लाभ उठा सके राज्य के बाहर सागर करने वाली बसों में महिलाओं को किराया अदा करना होगा बसों के ड्राइवरों को महिलाओं को देखकर बसे रोकने के निर्देश दिए गए हैं। लोकल रूट से लेकर ऑन डिमांड बसों को लगातार भेजा जा रहा है। यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के तहत नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा ग्राम पंचायत दड़ूही में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में राजकीय प्राथमिक स्कूल मटाहनी के बच्चों ने रैली निकाल कर जनता को स्वच्छता का संदेश दिया। इस आयोजन में ग्राम पंचायत दड़ूही के प्रधान ऊषा बिरला मुख्य रूप से उपस्थित रहे। राजकीय प्राथमिक विद्यालय के मुख्य अध्यापक जोगिंदर सिंह, अध्यापक वर्ग सुरेश कुमार, सरोज, एकता, मोनिका व कविता ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। पंचायत उप प्रधान दलजीत कुमार, वार्ड मेंबर कर्म चंद, सूरेश, विनोद, सतीश कुमार, शशि देवी, रेणु देवी, अशोक कुमार, कुलदीप कुमार व रघुवीर सिंह ने भी अपनी भागीदारी निभाई। नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के स्वयंसेवक शशि पाल ने बताया कि इन कार्यकर्मां को करवाने का उद्देश्य स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करना है।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर दि हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन जिला हमीरपुर की महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। दीपावली का त्यौहार निकट है, जिसे ध्यान में रखते हुए संगठन ने एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किया कि जिला के लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी मिठाई विक्रेताओं को आगाह किया जाता है कि मिठाई की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए तथा मिठाई के साथ डिब्बे को न तोला जाए तथा डिब्बे के वजन की मिठाई उसमें अतिरिक्त डाली जाए। क्योंकि इससे उपभोक्ता कानूनों का उल्लंघन होगा। यदि कोई दुकानदार ऐसी गलती करता हुआ पकड़ा जाता है, तो संगठन अपने स्तर पर मामले को उपभोक्ता फोरम में ले जाएगा। यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी हमीरपुर मिठाइयों की गुणवत्ता विशेषकर खोया से बनी मिठाइयों की समय-समय पर जांच करें तथा उपभोक्ताओं को सही मिठाइयां उपलब्ध करवाएं, ताकि आम उपभोक्ता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ ना हो सके इसके अतिरिक्त नापतोल विभाग भी यह सुनिश्चित करे कि उपभोक्ता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहो सके तथा डिब्बे सहित मिठाई का वजन न किया जाए। इस बैठक में महासचिव मनोहर लाल कानूनगो, पूर्व प्रधान सुशील शर्मा, वरिष्ठ उप प्रधान एसके कौड़ा, सचिव हेमराज शर्मा, ईवैनट मैनेजर विवेकानंद विपन शर्मा कार्यकारी प्रधान, अजय शर्मा उपाध्यक्ष व एकमात्र महिला वीना कपिल उपस्थित रहे।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर बड़सर के मैहरे में भाजपा द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शिरकत करनी थी, लेकिन दिल्ली में चल रही बैठक के चलते वह कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके। इस मौके पर प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी नरेंद्र अत्री ने शिरकत की। इस मौके पर बड़सर के पूर्व विधायक बलदेव शर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यातिथि और पूर्व विधायक का जनता ने जोरदार स्वागत किया और इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया। पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने कहा कि चुनावों के समय आप सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जनता के बीच जाकर भाजपा की जीत दिलवाने में सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई कार्यकर्ता नाराज है, तो उसे मनाने का काम भी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब सभी का मकसद भाजपा को जीत दिलाकर प्रदेश में एक बार फिर सत्ता में लाना है। उन्होंने कहा कि गलतियां हर किसी से होती हैं, उनको नजरअंदाज करते हुए भाजपा के उम्मीदवार के साथ चलना हर कार्यकर्ता का कर्तव्य है और पार्टी के लिए काम करना हर कार्यकर्ता को मजबूत करता है।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर हालांकि ऐसी तो कतई उम्मीद नहीं थी कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल को पुरी तरह से ही प्रदेश की राजनीति के हाशिए पर धकेल दिया जाएगा, लेकिन बताया जा रहा है कि दिल्ली मे इस संदर्भ में फैसला लिया गया कि प्रेम कुमार धूमल विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि इस तरह का निर्णय किन कारणों से लिया गया, जबकि धूमल काफी समय से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए थे, लेकिन एकाएक उनके चुनाव न लड़े जाने का दिल्ली में लिया गया फैसला काफी चौंकाने वाला है। क्योंकि प्रेमकुमार धूमल पिछले काफी दिनो से चुनावी सभाएं भी कर रहे थे और जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए थे, मगर अचानक इस तरह का एलान करने से साफ हो गया कि धूमल को राजनीति के हाशिए पर धकेलने के लिए पिछले विधानसभा चुनाव से ही षड्यंत्र रचा जा रहा था। माना जा रहा है कि प्रेम कुमार धूमल को भजपा द्वारा राजनीति के हाशिए पर धकेलने से प्रदेश में भाजपा को चुनाव में बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर मैहरे के अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता बिंग कमांडर अनुमा अचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि इस समय केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियां और प्रदेश सरकार की नकारा कार्यप्रणाली के कारण आज प्रदेश का हर व्यक्ति दुःखी और बुरी तरह त्रस्त है। उन्होंने हाल ही में भाजपा द्वारा आयोजित रैली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा कांग्रेस पार्टी पर जो बेबुनियाद कटाक्ष किए हैं उस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ये वो ही महिला है, जो कांग्रेस सरकार के समय में महंगाई के खिलाफ बोलने से नही हारती थीं। गैस सिलेंडर सिर पर उठा कर और सब्जी फलों की माला पहनकर सड़कों पर तांडव करके विरोध प्रदर्शन करती थी, परंतु जब उनके कार्यकाल में महंगाई आसमान को छू रही है, तो मुंह में दन्ही जमा कर बेटी हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने रक्षा बजट घटा कर देश की सुरक्षा को भी ताक पर रख दिया है। अग्नि पथ योजना के अंतर्गत अग्निबीर भर्ती को देश के युवाओं के साथ कुठारघात किया है। उन्होंने बताया चुनाव तक हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में पार्टी का पक्ष रखने और भाजपा की जनविरोधी नीतियों को मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का काम करेंगी। इसी प्रेस कांफ्रेंस में जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि गत दिन ऊना दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने बड़े दिनों से प्रचारित ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन का नींव पत्थर रखने का वादा किया था, परंतु एक बार फिर से जनता को धोखा देकर ठग गए। कर्नल प्यार सिंह अत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा देश में सदभाव पैदा कर रही है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैप्टन सुरेंद्र सोनी, शाहन शाह, देव प्रकाश अग्निहोत्री , मनु डोगरा, कमल व अन्य सदस्य मौजूद रहे।
लोगों की आवाज़ाई ठप करके सरकारी बसें इस्तेमाल करना निंदनीय फर्स्ट वर्डिक्ट। नादाैन भाजपा ने अपने रैली में भीड़ को ले जाने के लिए लोगों की आवाज़ाई ठप करदी और सैकड़ो बसों को अपनी रैलियों में ले गए, जिस कारण ग्रामीण एवं शहरी यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है। यह बात नादौन विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता शैंकी ठुकराल ने कही। शैंकी ने कहा कि भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लोगों को जुटाने के लिए सरकारी बसों का इस्तेमाल किया है, जो कि बहुत निंदनीय है। यह रैली एक राजनीतिक पार्टी की ओर से चुनावी डंका बजाने के लिए रखी गई थी, न कि जनसेवा एवं लोक उत्थान के लिए, इसलिए भाजपा को अपने पार्टी फंड से पैसा खर्च करना चाहिए न कि सरकारी पैसा। यह पहली बार नहीं है कि भाजपा ने सरकारी बसों का इस्तेमाल किया, इस पूर्व भी भाजपा सरकारी स्त्रोतों का उपयोग अपने निजी हितों के लिए करती आई है। शैंकी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बस अपने आकाओं को खुश करने में लगे हुए हैं, उन्हें लोगों की सुविधाओं से कोई लेना देना नहीं है। वह बार बार सरकारी पैसों का दुरुपयोग भाजपा के निजी हित में करते आ रहे हैं।
अनूप। सुजानपुर सुजानपुर निवासी अकुला शर्मा की यह पहली नियुक्ति है। अकुला ने सुजानपुर में बतौर डॉक्टर ज्वाइन होने के बाद बताया कि मरीज की सेवा करना डॉक्टर का पहला कर्तव्य होता है। उन्होंने बताया कि मरीजों के इलाज के लिए वह हर समय उपलब्ध रहेंगी।


















































