हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मीडिया को-ऑडिनेटर पुनीत मल्ली ने प्रेस को जारी एक बयान में भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा पर राजनीति करने से भाजपा बाज आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बरसात के कारण कई घर तवाह हुए हैं, गई लोगों को मौत का शिकार होना पड़ा, सड़कों व पुलों को भारी नुकसान हुआ है। लोक निर्माण विभाग व जल शक्ति विभाग को करोड़ों का नुकसान हुआ है। अन्य कई विभागों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। प्रथम रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 8 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता लगातार प्रदेश की कांग्रेस सरकार को यह कहकर बदनाम करने का प्रयास कर रही है कि, केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश को हर संभव सहायत प्रदान कर रही है, जबकि हकीकत यह है कि प्रदेश भाजपा के नेता व केंद्र की मोदी सरकार राहत के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के ऐसे नेता केंद्र से आर्थिक मदद के नाम घटिया ब्यानबाजी कर रहे हैं, जिन्हे विधान सभा चुनाव में हार का मुहं देखना पड़ा। पुनीत मल्ली ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू केंद्र से दो हजार करोड़ की सहायता मांगी है, जिस पर भी अभी तक केंद्र की और से कोई जबाव नही आया है। उन्होंने कहा कि बरसात के कारण हिमाचल में जो नुकसान हुआ है, उसे पूरे देश ने देखा है, परंतु केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश की मदद करने की बजाए तमाशगीन बनी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति पहले ही डगमगाई हुई है, ऐसे में केंद्र सरकार को चाहिए कि वे बिना किसी भेदभाव के हिमाचल को आर्थिक राहत पैगज जारी करे, ताकि बरसात के कारण जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई कर प्रभावित क्षेत्रों का जन-जीवन फिर से सुचारु रूप से चलाया जा सके। मल्ली ने कहा कि प्रदेश भाजपा नेता यह भी झूठी ब्यानबाजी कर रहे हैं कि केंद्र से 160 करोड़ की मदद की गई है।
ग्राम पंचायत दयाल के वार्ड नंबर दो में गत दिवस दो सगे भाइयों रणवीर सिंह व कुलवीर सिंह की स्लेटपोश गौशाला गिरने से भारी नुकसान हुआ है। इस घटना में गौशाला के अंदर बंधी गर्भवती भैंस को काफी चोटें आई हैं व साथ ही पार्क की गई कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक की बात मानें तो भैंस पर भारी मलबा गिरने से इसकी चारों टागें भी टूट चुकी हंै और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बीडीओ परागपुर वीरेंद्र कौशल, उप प्रधान दयाल अजय कुमार जफ्फा, बीडीसी रंजना धीमान ने नुकसान का जायजा लेते हुए कहा कि स्थानीय लोगों नेे मलबे के बीच दबी भैंस को बाहर निकालने में काफी मदद की। वहीं, बीडीओ परागपुर वीरेंद्र कौशल ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने की बात कही है।
उपमंडल देहरा के अंतर्गत पड़ती ग्राम पंचायत लोअर सुनहेत स्थित गुग्गा मंदिर हार पट्टी (दयाड़ा) में सायटिक पेन (रिंगन) एवं सर्प दंश का इलाज मंत्रोच्चारण से किया जाता है। सालों से इस जगह में स्थापित गुग्गा जाहर वीर के मंदिर में सैकड़ों लोग ठीक होकर गए हैं। पुजारी गुरु बलबीर का कहना है कि बाबा जी की असीम कृपा से इस मंदिर में जो भी दुखी जन आते हैं, बाबा जी उनका उद्धार करते हैं। आज दिन तक सैकड़ों लोग इस मंदिर में स्वस्थ होकर गए हैं। रिंगन बीमारी, जिसे सायटिक पेन कहते हैं, का इस मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ इलाज किया जाता है। ज्यादातर सर्प दंश और सायटिक पेन से ग्रसित लोग यहां आते हैं और उनका इलाज यहां किया जाता है। देहरा की सीमा का कहना है कि एक महीना पहले उन्हें रिंगन की बीमारी हो गई थी। उन्होंने कई डॉक्टरी इलाज करवाया, परंतु दर्द ओर बढ़ गया, जिसपर उन्हें गुग्गा मंदिर की सूचना मिली यहां मंत्रोच्चारण से उनकी समस्या का समाधान हो गया आज वह बिल्कुल स्वस्थ हैं। क्या है सायटिक पेन साइटिका का दर्द, साइटिक नर्व में समस्या के कारण हो सकता है। इस स्थिति में कमर से पैरों तक अत्यधिक दर्द और सुन्न होने की समस्या होने लगती है। जिससे शरीर का निचला हिस्सा बेकार हो सकता है। कभी-कभी आप शरीर के निचले हिस्से में दर्द को थकान या कमजोरी के कारण होने वाला दर्द समझकर नार्मल मान लेते हैं, लेकिन यह लापरवाही आपके लिए भारी पड़ सकती है।
लोक निर्माण विभाग देहरा के अंतर्गत पड़ते नेहरन पुखर के तहत परागपुर की तरफ जाने वाली सड़क खस्ताहाल है। सड़क की हालत इतनी पतली हो चुकी है कि जगह-जगह गड्ढे पड़ गए हैं। वहीं, लोक निर्माण विभाग इन पर लीपापोती करता हुआ भी नजर आ रहा है। गड्ढों को मिट्टी से भी भरा जा रहा है, जिनका बरसात के बाद और भी बुरा हाल है। अभी तक इन गड्ढों के कारण कई हादसे हो चुके हैं। हैरानगी तो इस बात की है कि नेहरन पुखर से परागपुर जाने वाली इस सड़क पर तारकोल कम और 10-10 फुट के गड्ढे दिखना आम सी बात हो गयी है। आगमन करने वालों भारी समस्या का सामना कर पड़ रहा है। हार गांव के समीप बड़े-बड़े गड्ढों ने वाहन चालकों का जीना हराम कर दिया है छोटे वाहन चालकों को तो भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ये खड्डे किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहे हैं एनएच 503 से सटे नेहरन पुखर से परागपुर की तरफ जाने वाली सड़क के शुरुआत में ही बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं, परंतु विभाग इस पर भी मूकदर्शक बना हुआ है। दयाल नेहरन पुखर पंचायत के उप प्रधान अजय कुुमार जफ्फा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को चाहिए इन गड्ढों को जल्द से जल्द भरा जाए, ताकि लोगों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। वहीं, जब इस संदर्भ लोक निर्माण विभाग देहरा के एसडीओ रजिंदर कुमार बग्गा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विभाग जल्द से जल्द इन गड्ढों को भर देगा ताकि लोगों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, हालांकि अभी बरसात का मौसम चल रहा है, इसलिए इन गड्ढों का अस्थायी समाधान किया जाएगा। बरसात का मौसम खत्म होते ही इन्हें भर दिया जाएगा।
भाजपा संगठनात्मक जिला देहरा के दूसरी बार नियुक्त हुए जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि आपदा में सरकार बागवानों को नजरअंदाज कर रही है। आपदा की वजह से प्रदेश पूरे प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है। इस आपदा में किसानों और बागवानों को भी बहुत नुकसान हुआ है। लोगों के बगीचों में नुकसान हुआ है। फसलें खेतों में बर्बाद हो गई हैं। जो बची रह गईं, वे सड़कें खराब होने की वजह से मंडियों में नहीं पहुंच पा रही हैं, जिसकी वजह से किसानों और बागबानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस समय मंडियों में आने वाले सेब की शेल्फ लाइफ अपेक्षाकृत कम होती है। इसलिए सड़कें न खुलने से इनके भी खराब होने का खतरा बढ़ गया है। इसलिए सरकार जल्दी सड़कों को सही करवाकर यातायात बहाल करवाए, ताकि बागवानों और किसानों के उत्पाद आसानी से मंडियों में पहुंच सकें। संजीव शर्मा ने कहा कि आपदा के दस दिन बाद भी बहुत सी जगहों पर अभी भी कोई सरकारी सहायता नहीं पहुंची हैं। बिजली पानी और नेटवर्क की सुविधाएं बाल नहीं हो पाई हैं। लोग बारिश का पानी इक_ा करके अपना गुजारा कर रहे हैं। संजीव ने कहा कि बिना बिजली, पानी, संचार और चिकित्सा सुविधाओं के बिना दस दिन से लोग सरकारी मदद का इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन सरकारी मदद तो दूर कई गावों में आज तक सरकार का कोई प्रतिनिधि ही नहीं पहुंचा हैं। इस आपदा में प्रभावितों को सिर्फ फौरी राहत देने से काम नहीं चलेगा। आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
जिला कांगड़ा के पौंग से छोड़े गए पानी से उपमंडल इंदौरा के मंड क्षेत्र के लगभग 20 गांव में बाढ़ आ गई है। जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्रों में लगातार रेस्क्यू टीमों को तैनात किया है, जिसके चलते बुधवार सुबह को भी रेस्क्यू टीम ने बडुखर बटाला में फंसे 4 लोगों का रेस्क्यू किया। । एनडीआरएफ द्वारा सुबह करीब 10 बजे रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया जो अभियान लगभग दोपहर 1:30 बजे तक चला, जिसके बाद एनडीआरएफ टीम के द्वारा दो महिलाएं, दो पुरुष, 6 बकरियां व 2 भेड़ों को जलभराव से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। जानकारी देते हुए एसडीएम इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि एनडीआरएफ की मदद से प्रशासन द्वारा लगातार 4 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसके बाद 4 लोगों चार बकरियों व दो भेड़ों को जलभराव से सुरक्षित निकाला गया। रेस्क्यू किए गए लोगों में से सुभाष चंद (50) सीमा देवी (47) अमन शर्मा (25) व अंजु बाला (27) को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
ढलियारा से जिला परिषद सदस्य ईशान शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बाढ़ से करोड़ों का नुकसान हुआ है। हिमाचल को इस आपदा से उभरने के लिए करोड़ों रुपये के बजट की आवश्यकता है। ईशान शर्मा ने केंद्र की सरकार से आग्रह किया है कि प्रदेश सरकार की ज्यादा से ज्यादा मदद की करे, ताकि इस आपदा की घड़ी में लोगों की सहायता हो सकें। बाढ़ का प्रकोप इतना है कि कई लोगों के घर उजड़ गए। ईशान शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद मोर्चा संभाले हुए हैं। इस तबाही की वजह से प्रदेश में लगभग 10,000 करोड़ रुपये का नुकसान आका गया है। केंद्र की सरकार हिमाचल सरकार को ज्यादा से ज्यादा बजट मुहैया करवाए, ताकि इस विपदा की घड़ी से हिमाचल प्रदेश उभर सके। ईशान ने भाजपा के नेताओं से अनुरोध किया है कि यह समय राजनीति करने का नहीं है। पक्ष व विपक्ष दोनों को इकट्ठे होकर इस आपदा से पीड़ित लोगों की मदद के लिए काम करना चाहिए।
पुलिस थाना लंबागांव के अंतर्गत पुलिस चौकी आलमपुर प्रभारी अनूप शर्मा ने बताया कि विकास खंड लंबागांव की पंचायत कंगेहन के पास मंगलवार को व्यास नदी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का सब मिला है। मृतक की आयु 35 से 45 वर्ष के बीच हो सकती है। पुलिस ने शव को राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा कांगडा में रखा हुआ है। जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस चौकी आलमपुर प्रभारी अनूप शर्मा ने बताया कि यह शव कुल्लू व मंडी का होने अंदेशा लगाया जा रहा है जो कि ब्यास नदी में वह जाने का अंदेशा लगाया जा रहा है व जिला की पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। अगर किसी भी व्यक्ति को इस शव से संबंधित जानकारी लेने हो तो पुलिस चौकी आलमपुर के नंबर 93172550404 पर संम्पर्क कर सकते है या शव गृह राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में शिनाख्त कर सकते है।
उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत पड़ते पुलिस चौकी लगड़ू के तहत नुकेड़ खड्ड में खनन माफिया की धरपकड़ के लिए गए पुलिस के एएसआई पर दो युवकों द्वारा हाथापाई का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस कर्मी से हाथापाई करके आरोपी वहां से भाग निकले। अपने साथ हुई हाथापाई को लेकर पुलिस के एएसआई द्वारा थाना खुडियां में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस चौकी लगड़ू प्रभारी एएसआई बलदेव राज द्वारा यह मामला जिसमें खुद शिकायत दर्ज करवाते हुए थाना खुंडियां में दर्ज करवाया है। उन्होने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नुकेड खड्ड में कुछ लोग अवैध खनन कर रहे हैं। इसकी सूचना पर एएसआई बलदेव राज मौके पर पहुंचे तो पाया कि नुकेड खड्ड में निर्माणाधीन पुल के पिल्लरों के पास एक ट्रैक्टर पानी से रेत बजरी निकाल कर भरी जा रही थी। उन्होंने बताया कि जब इसकी वीडियो बनाई जा रही थी तो दो युवकों ने उनके साथ हाथापाई की ओर उनका मोबाइल छीनकर वहां से भाग निकले। उनके साथ हाथापाई करने व उनका मोबाइल छीनने वालों में विनोद कुमार व रिशु निवासी सराह जंद्राह डाकघर डगेहर, तहसील बडोह शामिल थे। एएसआई बलदेव राज द्वारा इन दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस से हाथापाई करने, ड्यूटी में व्यवधान डालने का मामला दर्ज करवाया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान ने करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।वहीं पुलिस ने कार्यवाई करते हुए दोनो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है।
पूर्व वन मंत्री राकेश पठानिया ने बुधवार को मंड क्षेत्र रियाली पंचायत के बाढ़ ग्रस्त एरिया का दौरा किया। अस दौरान उन्होंने कहा कि जो परिवार बाढ़ से पीड़ित हुए हैं, उनके लिए 24 घंटे के अंदर टेंट और राशन का प्रबंध करने के लिए प्रशासन से को कहा गया है। अगर प्रशासन टेंट और राशन का प्रबंध नहीं करेगा तो वे कल तक स्वयं ही सामग्री उनको उपलब्ध करवा देंगे।
नगरोटा विस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है ताकि स्थानीय स्तर पर लोगों को स्वरोजगार के अवसर मिल सकें। यह जानकारी पर्यटन निगम के अध्यक्ष, कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने नगरोटा में जनसमस्याएं सुनने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि नगरोटा बगबां शहर के सौंदर्यीकरण तथा बेहतर सुविधाओं के लिए 50 लाख की राशि व्यय की जाएगी इसके अतिरिक्त नगरोटा बगबां में टूरिज्म का होटल निर्मित करने तथा देश भर का सबसे बड़ा फाउंटेन स्थापित करने का भी प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु ने हिमाचल में ग्रामीण पर्यटन को विकसित करने की दिशा में कारगर कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। पर्यटन विकास परियोजनाओं की नियमित तौर पर समीक्षा भी सुनिश्चित की जा रही है ताकि हिमाचल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सके और हिमाचल के ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें। वर्तमान सरकार पर्यटन तथा युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है तथा उसी दिशा में नीतियों एवं कार्यक्रमों का निर्धारण सुनिश्चित किया जा रहा है। बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र की सभी पंचायतों का बिना किसी भेदभाव के विकास सुनिश्चित किया जा रहा है इस बाबत सभी पंचायत सचिवों, पंचायत सहायकों तथा ग्रामीण रोजगार सेवकों के साथ पहले चरण की बैठकें आयोजित की गई हैं, इन बैठकों के माध्यम से सभी कर्मचारियों को सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को धरातल पर क्रिर्यान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं, प्रत्येक महीने पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी ली जाएगी। बाली ने कहा कि विकास पुरूष जीएस बाली ने नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई दिशा दी है, उनसे प्रेरणा लेते हुए नगरोटा में विकास को और गति प्रदान की जाएगी ताकि विकास की दृष्टि से नगरोटा विधानसभा क्षेत्र पूरे राज्य में आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप अपनी पहचान बना सके।
कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने बुधवार को जवाली विधानसभा के तहत बनोली में 8 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाली बनोली-डुगलू-वासा-कोठा-हरनेरा सड़क की आधारशिला रखी। इस अवसर पर एसडीएम मोहिंद्र प्रताप सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहिंद्र धीमान विशेष रूप से उपस्थित रहे। कृषि मंत्री ने बताया कि साढ़े नौ किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण कार्य नाबार्ड के तहत किया जाएगा। जिससे क्षेत्र के 11 गांवों की आबादी को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस सड़क को बनाने के लिए लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी। उन्होंने चुनावों से पहले लोगों से किये गए अपने वायदे को प्राथमिकता से पूरा किया है। उन्होंने बताया कि इस सड़क के बनने से ज्वाली से नूरपुर की दूरी कम होने के साथ समय की भी बचत होगी। उन्होंने बताया कि मंढोल-चचियां-राजा का तालाब सड़क के शेष बचे निर्माण कार्य को बरसात खत्म होने के पश्चात युद्धस्तर पर शुरू किया जाएगा। चंद्र कुमार ने बताया कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास की भाग्य रेखाएं होती हैं। जहां सड़क पहुंचती है वहां विकास के साथ क्षेत्र में आर्थिक खुशहाली सुनिश्चित होती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की लगभग 95 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है। प्रदेश सरकार इन क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क को मजबूत बनाने के साथ अन्य विकास कार्यों को विशेष तरजीह दे रही है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, पुलों का जाल बिछाया गया है । इस क्षेत्र के 90 प्रतिशत गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा जा चुका है तथा शेष बचे गांवों को भी प्रथमिकता के आधार पर सड़क सुविधा प्रदान की जाएगी। कृषि मंत्री ने बताया कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में इस क्षेत्र में विकास कार्यों को ग्रहण लग गया था। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में रुके हुए सभी विकास कार्यों को चरणबद्ध तरीके से युद्धस्तर पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों तथा ठेकेदारों से निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने सहित धन के सही इस्तेमाल सुनिश्चित बनाने पर भी बल दिया। उन्होंने बताया कि बनोली क्षेत्र में पानी की कमी को दूर करने के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा एक नया ट्यूबवेल लगाने के लिए सर्वे पूरा किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त जरूरत के अनुसार यहां पर बड़ी क्षमता के अतिरिक्त भंडारण टैंक भी बनाये जाएंगे। मंत्री ने बताया कि इस क्षेत्र में मक्की की फसल को कीड़ा लगने के कारण कुछ नुकसान पहुंचा है, जिसको रोकने के लिए उन्होंने विभाग के अधिकारिओं को किसान के खेतों में जाकर तुरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। कृषि मंत्री ने बताया कि पिछले दिनों प्रदेश में घटित प्राकृतिक आपदा के कारण जानमाल को भारी नुकसान पंहुचा है। जिससे प्रारम्भिक अनुमान के अनुसार पांच हज़ार करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान आंका गया है। उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र को भी इसके कारण 85 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचा है। उन्होंने इस मौके पर जनसमस्याओं को सुनते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को इनके शीघ्र समाधान सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए। इससे पूर्व, कृषि मंत्री का पंचायत में पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी ने आपदा राहत कोष में 21 हज़ार रुपये का अंशदान भी दिया।
केंंद्रीय विद्यालय की छात्रा विदुषी को सकुरा एक्सचेंज साइंस प्रोग्राम के तहत जापान जाने का मौका मिला। विदुषी केंंद्रीय विद्यालय नलेटी में बारहवीं विज्ञान की होनहार छात्रा है। विदुषी का जापान की छह दिवसीय शैक्षिक यात्रा के लिए चयन दसवीं के अंक और विद्यालय में आयोजित होने वाले ओलंपियाड में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर हुआ था। यह पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। इस शैक्षिक यात्रा के लिए पूरे भारत वर्ष से 57 बच्चों का चयन हुआ था। इस शैक्षिक यात्रा के दौरान विदुषी को जापान के ओसाका शहर का भ्रमण करवाया गया। क्योटा शहर की म्युनिसिपल होरिकावा हाई स्कूल का भ्रमण करवाया। जहां उसे जापानी विद्यार्थियों से वार्तालाप करने का अवसर मिला। वहां के प्रसिद्ध कियोमिजू डेरा मंदिर, टेंपल ऑफ प्योर वाटर स्प्रिंग नाम से प्रसिद्ध बुद्धिष्ट मंदिर के भी दर्शन करवाए। विदुषी ने ओसाका की प्लांट फैक्ट्री का भी भ्रमण किया। इसके साथ ही विदुषी को भूकंप आदि प्राकृतिक आपदाओं के समय किस तरह बचाव किया जाता है, के संबंध में बहुत ही सरल तरीके से जानकारी दी गई। इसी के साथ क्योटा यूनिवर्सिटी के भ्रमण का भी अवसर प्राप्त हुआ। क्योटा यूनिवर्सिटी का नाम एशिया की अच्छी यूनिवर्सिटियों में आता है। यह यूनिवर्सिटी एशिया में नौवां स्थान रखती है। इस यूनिवर्सिटी के 11 स्नातकों को नोबेल पुरस्कार मिला है। इस क्योटो विश्वविद्यालय के बायो केमिस्ट्री के प्रोफेसर हिरोशी कितागावा का भाषण सुनने का अवसर प्राप्त हुआ। क्योटा शहर के हाइड्रो प्लांट का भ्रमण करवाकर वहां की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया गया। अपनी यात्रा की समाप्ति के बाद बालिका विदुषी बेहद ही प्रसन्न है। विद्यालय और अपने शिक्षकों का शुक्रिया अदा किया, जिनके मार्गदर्शन में मुझे विदेश जाने का मौका मिला। विदुषी अब अपनी कक्षा बारहवीं की पढ़ाई में जुट गई है। प्राचार्या शशि कला कटोच ने गर्वित होकर कहा कि हमारे विद्यालय की बालिका विदुषी का जापान देश में शैक्षिक भ्रमण पर जाना गर्व की बात है। इससे विद्यालय के अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे स्वस्थ शैक्षिक वातारण में ज्ञानार्जन करेंगे।
पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत एक कार व मोटरसाइकिल की ठेहड़ा नामक जगह पर आमने सामने से टक्कर हुई है जिसमें मोटरसाइकिल चालक हो गंभीर चोटें आई हैं। मोटरसाइकिल चालक को घायल अवस्था में मौके से सिविल अस्पताल ज्वालामुखी लाया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। मिली सूचना के अनुसार मोटरसाइकिल चालक अभिषेक सुपुत्र पुरुषोत्तम लाल, निवासी बोहल खालसा,डाकघर डिग्गर,त० ज्वालामुखी,जिला काँगड़ा पाया गया है। इसके अतिरिक्त कार चालक सौरभ सुपुत्र देशराज, निवासी सकरोह,डाकघर बिहड़ु, त० बड़सर,जिला हमीरपुर पता मालूम हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गवाहों के बयान कलमबद्ध किए हैं व आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के वन विश्राम गृह मे असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी )की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक जिलाध्यक्ष नितेश कुमार व ब्लॉक अध्यक्ष राहुल पाठनिया की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। इस बैठक में बतौर मुख्यतिथि असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने शिरकत करते हुए कहा कि इंदौरा विधानसभा के मज़दूर कामगारों को सरकार की योजनाएं मिलेगी ताकि पिछले काफ़ी बर्षों तक का रुका विकास हो सके। राजीव राणा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा कामगारों की दिहाड़ी बढ़ाना प्रदेश की जनता से संवेदनशिलता को दर्शाता है। राणा ने तीखे व्यंग्य मे कहा कि जिस प्रकार केंद्र की मोदी सरकार ने मज़दूरों के हक़ को खाया है,लेबर कोड को खत्म किया। उसके विपरीत प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के असंगठित क्षेत्र के सभी वर्गों के लिये संवेदनशील सोच रख मज़दूरों की दिहाड़ी बढ़ा साबित किया कि प्रदेश मे सही मायने मे सुख की सरकार है।
विकास खंड देहरा , प्रागपुर , नगरोटा सूरियां में वर्षाकालीन फलदार पोधो की बिक्री बागवानी विभाग ने आरंभ कर दी है। इस ऋतु में आम, संतरा, लीची , कटहल, अंबाला, अमरूद इत्यादि फल पौधे बागवानों को उपलब्ध करवाए जा रहे है। बागवानी विभाग देहरा के विषयवाद विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक गर्ग ने बताया कि बागवानों को उन्नत व अच्छी गुणवत्ता के पौधे सरकारी रेट पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। बागवानी विभाग किसानों व बागवानों को यह फलदार पौधे सरकारी नर्सरी , विश्वविद्यालय की नर्सरी और रजिस्टर्ड नर्सरी में 25 रुपए से 125 रुपए की दर पर दिए जा रहे है। डॉक्टर विवेक गर्ग ने बताया कि इस बार आम की पूसा सीरीज बागवानों को ' पहले आओ पहले पाओ ' पर दी जा रही है। उन्होंने बताया कि देहरा , प्रागपुर , नगरोटा सूरियां के बागवान एकमुस्त फलदार पौधो की मांग अपने नजदीकी उद्यान विकास अधिकारी के कार्यालय में कर सकते है। नए बगीचे स्थापित करने पर 30 हजार से 50 हजार रुपए तक प्रति हेक्टर भूमि पर अनुदान ले सकते है। उन्होंने कहा कि इसके लिए या अन्य बागवानी संबंधी अनुदान के लिए e-udyan के माध्यम से अपनी मांग दे सकते हैं।
1.5 लाख से बनेगा शहीद पंचम समारक : गोमा आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रिडकल टिक्कर मिश्रा बस्ती गंदड अंद्राणा में जयसिंहपुर के विधायक यादविंदर गोमा ने लोगों की जनसमस्याओं को सुना और मोके पर समाधान किया। विधायक यादविंदर गोमा ने अपने संबोधन में सड़क निर्माण रिडकल के लिए 1.5 लाख, महिला मंडल के कार्य को पूरा करने के लिए 50 हजार, गंदड शमशान घाट के निर्माण के लिए 1.5 लाख व शहीद पंचम समारक बनाने के लिए 1.5 लाख और सामुदायिक भवन अंद्राणा को पूरा करने के लिए विधायक निधि से 50 हजार देने की घोषणा की। वही गोमा ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब बच्चों के लिए एक प्रतिशत ब्याज का ऋण उपलब्ध करवा रही है। जिसके लिए सरकार ने बजट का भी प्रविधान कर दिया है। इस मौके पर बीडीओ लंबागांव सिकंदर सिंह, सभी विभागों के अधिकारी व स्थानीय पंचायत के सदस्य और ग्रामीण उपस्थित रहे।
कांगड़ा जिले के सबसे बड़े सरकारी स्वास्थ्य संस्थान डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा का सराय भवन बन कर तैयार है। लगभग 2.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह भवन बहुत जल्द जनता के उपयोग के लिए सौंपा जाएगा। उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने आज टांडा मेडिकल कॉलेज का दौरा कर नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया और इसके कार्यान्वयन को लेकर अधिकारियों संग आवश्यक बैठक की। जिलाधीश ने बताया कि टांडा अस्पताल का सराय भवन बनकर तैयार है और अगस्त माह तक इसे मरीजों-तीमारदारों के उपयोग के लिए शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके चालू होने पर टांडा अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके साथ आए तीमारदारों को बड़ी सुविधा मिलेगी और उनके ठहरने के लिए बेहतर व्यवस्था उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि इसके निर्माण के लिए भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने सीएसआर के माध्यम से आर्थिक सहयोग उपलब्ध करवाया है। वहीं एमपीलैड से भी इस सराय के निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करवाई गई है। रेडक्रॉस करेगी सराय का संचालन डीसी ने बताया कि जिले में रेडक्रॉस के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं को लेकर कईं महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टांडा सराय भवन का संचालन रेडक्रॉस के माध्यम हो, इसकी अनुमति सरकार से मिल गई है। उन्होंने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी और रोगी कल्याण समिति मिलकर इस सराय को चलाएंगे। उन्होंने बताया कि सराय भवन में मरीजों और तीमारदारों के लिए न्यूनतम दामों में रहने और अच्छा भोजन उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएगें। 56 बेड की होगी सुविधा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि टांडा अस्पताल सराय भवन में मरीजों और उनके तीमारदारों के ठहरने के लिए 56 बेड की सुविधा रहेगी। उन्होंने बताया कि यह अस्पताल प्रदेश के विभिन्न जिलों को सेवाएं प्रदान करता है, लिहाजा यहां लोगों की आमद ज्यादा है। उन्होंने बताया कि आईपीडी तथा डे-केयर के रोगियों और उनके तीमारदारों को यहां पर रहने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
जिला रेडक्रास सोसाइटी की ओर से उपायुक्त कांगड़ा निपुण जिंदल ने मिनी सचिवालय में पालमपुर, देहरा तथा नुरपुर अस्पताल के लिए चिकित्सा उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी समाज सेवा के विभिन्न प्रकल्पों को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी के माध्यम से समय-समय पर जरूरतमंद लोगों की आर्थिक मदद भी की जा रही है इसके अतिरिक्त रक्त दान शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी के साथ अधिक अधिक से लोग जुड़ें इस के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं ताकि समाज तथा मानवता की भलाई के लिए कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि धर्मशाला स्थित जिला पूस्तकालय को भी अत्याधुनिक बनाने की दृष्टि से इसका नवीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला स्थित जिला पुस्तकायल में अध्ययन करने वाले छात्रों और युवाओं को पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि धर्मशाला स्थित जिला पुस्तकालय में केवल कांगड़ा ही नहीं अपितु प्रदेश भर के विद्याथी अध्ययन के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में शिक्षा के अनेक संस्थान होने की वजह से इनमें अध्ययनरत बहुत से विद्यार्थी जिला पुस्तकालय का उपयोग करते हैं। इस अवसर पर एडीसी सौरभ जस्सल, एडीएम रोहित राठौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील शर्मा सहित रेडक्रास सोसाइटी के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। महिला मंडल जय गौर, गोपाल चिन्मया स्वयं सहायता समूह ने राहत कोष के लिए दिया चेक धर्मशाला, 17 जुलाई। आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आपदा राहत कोष में आम जनमानस खुलकर अपना योगदान दे रहा है। सोमवार को महिला मंडल जय गौरा तथा चिन्मया गोपाल स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त डा निपुण जिंदल को आपदा राहत कोष के लिए चेक सौंपा। इस अवसर पर महिला मंडल तथा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष मोनिका देवी, पुण्य देवी, डिंपल,सचिव मोनिका गुप्ता, कविता तथा पिंकी देवी ने कहा कि कुल्लू तथा मंडी में आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आपदा राहत कोष के लिए महिला मंडल तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से धन एकत्रित करके उपायुक्त के माध्यम से चेक सरकार को भेजा गया है।
कांगड़ा जिला में सेहत सेवा अभियान के तहत वरिष्ठ नागरिकों, चलने फिरने में असमर्थ रोगियां को उनके घर द्वार पर देखभाल तथा बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी इस के लिए जिला प्रशासन की ओर से रेड क्रास सोसाइटी, स्वास्थ्य विभाग तथा एजुकेयर के सहयोग से पायलट आधार पर तीन चिकित्सा खंडों शाहपुर, त्यारा, नगरोटा बगबां में जेरीएट्रिक होम केयर प्रबंधन प्रणाली विकसित करने का प्लान तैयार किया गया है। यह जानकारी सोमवार को एनआईसी सभागार में सेहत सेवा अभियान के जेरीएट्रिक होम केयर प्रबंधन प्रणाली के पायलट प्रोजेक्ट की कार्य योजना तैयार करने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत कांगड़ा जिला के तीन चिकित्सा खंडों की 189 गांवों में 378 देखभाल सहायक एवं मेडिकल तकनीशियन प्रशिक्षित किए जाएंगे, इस के लिए चयन तथा प्रशिक्षण की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्र में सीनियर सिटीजन तथा चलने फिरने में असमर्थ रोगियों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाई जा सके। सीनियर सिटीजन होंगे लाभान्वित उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिला में पायलट आधार पर आरंभ किए जा रहे सेहत सेवा अभियान से बुजुर्गों और जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल सुनिश्चित होगी और उन्हें बार-बार चेकअप के लिए अस्पताल में नहीं जाना पड़ेगा उनके आवश्यकतानुसार घर द्वार पर ही देखभाल सहायकों के माध्यम से सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में ऐसे कई बुजुर्ग हैं जिनको स्वास्थ्य देखभाल के लिए अन्य लोगों पर निर्भर रहना पड़ता है ऐसे में प्रशिक्षित देखभाल सहायक काफी मददगार साबित होंगे। क्या है जेरीएट्रिक केयर हेल्प सर्विस जेरीएट्रिक केयर हेल्प सर्विस बुजुर्गों की हेल्थकेयर, होम केयर, हाउसिंग, डे केयर जरुरतों को पूरा करती हैं। प्रशिक्षित देखभाल सहायक बुजुर्गों तथा चलने फिरने में असमर्थ रोगियों की बिल्कुल नियोजित तरीके से देखभाल करते हैं, ये प्रोफेशनल्स बुजुर्गों के अकेलेपन को काफी नजदीक से समझते हैं। ये उनको मानसिक और शारीरिक रुप से सक्रिय करने के लिए समय-समय पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे तथा बुजुर्गो की हर गतिविधि को लगातार मॉनिटर किया जाएगा। बुजुर्गों के आदत, खान-पान के तरीके या फिर व्यवहार में हो रहे बदलाव के बारे में परिवार के सदस्यों को समय-समय पर अवगत करवाएंगे। इसके अलावा शूगर, बीपी, यूरेन जैसे टेस्ट भी घर द्वार पर ही करने की सुविधा प्रशिक्षित देखभाल सहायकों द्वारा किया जाता है। डॉक्टर के निर्देश के मुताबिक हर मेडिकल जरुरत समय-समय पर भी उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया जाएगा। राज्य भर में जिला कांगड़ा प्रशासन की है यह पहल राज्य भर में सेहत सेवा अभियान के तहत जेरीएट्रिक केयर हेल्प सर्विस को आरंभ करने की दिशा में कांगड़ा जिला में पायलट आधार पर पहल की गई है। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर यह सेवा कांगड़ा जिला के तीन चिकित्सा खंडों में आरंभ की जाएगी इस के लिए देखभाल सहायकों की नियुक्ति तथा प्रशिक्षण प्रक्रिया के लिए विशेषज्ञों की देखरेख में मॉडूयल भी तैयार किया जा रहा है तथा इन तीन चिकित्सा खंडों में अभियान के बेहतर परिणाम आने के बाद पूरे जिला भर इस सेवा को आरंभ किया जाएगा। इस अवसर पर सेहत सेवा अभियान के समन्वयक हरजीत भुल्लर ने प्रजेंटेशन के माध्यम से कार्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर एडीसी सौरभ जस्सल, सीएमओ सुनील शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डा गुलेरी सहित विभिन्न विभागों के लोग उपस्थित थे।
सोमवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से संबंधित पात्र लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से प्राप्त होने वाली लाखों रुपये की राहत राशि वितरित की। इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए एसडीएम इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि आज विभिन्न दुर्घटनाओं में घायल हुए व गंभीर बिमारी से ग्रस्त रहे तथा अन्य पात्र कुल 17 परिवारों को 6.43 लाख रुपये की राहत राशि विधायक मलेंद्र राजन के कर कमलों से वितरित की गई।
हिमाचल प्रदेश बन कर्मचारी महासंघ ने उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री से बीड़ (बिलिंग) में डिप्टी रेंजर के पद पर तैनात प्रदीप राणा की आकस्मिक मौत की न्यायिक जांच की मांग की है। रविंदर सिंह ने जारी एक प्रेस नोट में बताया कि प्रदीप राणा की 15 जुलाई को आकस्मिक मौत हो गई, जिससे समस्त वन विभाग के कर्मचारी स्तव्ध हैं। मौत के कारण को हालांकि पुलिस सुसाइड वता रही है, लेकिन प्रदीप राणा के परिजन और उनके सह कर्मचारी इस बात को मानने को तैयार नहीं हैं। उपाध्यक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा कि इतना खुश मिजाज व्यक्ति अगर आत्महत्या करें उसके पीछे कोई तो वजह रही होगी, जिसका सामने आना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को इस केस की गहनता से छानवीन करनी चाहिए, ताकि पता चले कि इस अधिकारी को आखिर ऐसा कदम क्यों उठाना पड़ा। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग करते हुए कहा कि मौत के कारणों की जांच करवाई जाए, जिससे उनके घर वालों को भी मालूम हो कि क्या कारण थे जिस कारण उनको आत्महत्या करने की जरूरत पड़ी। रविंदर सिंह ने कहा जल्द ही उक्त घटना के कारणों का पता लगाया जाए, ताकि सभी बन कर्मचारी भय मुकत हो कर अपनी ड्यूटी कर सकें।
व्यवस्था परिवर्तन की ओर एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने राज्य में फील्ड दौरों के दौरान सामान्य तौर पर विभिन्न माननीयों को पुलिस द्वारा दिए जाने वाले 'गार्ड ऑफ ऑनरÓ (सलामी) को 15 सितंबर तक स्थगित कर दिया है। हालांकि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इन आदेशों में छूट रहेगी। यह निर्णय प्रदेश में हाल ही में आई आपदा से वृहद स्तर पर जारी राहत व बचाव कार्यों के दृष्टिगत लिया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में संचालित किए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों में पुलिस बल की तैनाती में वृद्धि पर बल देते हुए इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को गार्ड ऑफ ऑनर जैसे कार्यों में संलग्न करने के बजाए इस संकट के समय में प्रभावित लोगों को सहायता उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि यह निर्णय आपदा के प्रभावों से निपटने के लिए प्रदेश के संसाधनों के सही उपयोग के उद्देश्य से लिया गया है। बचाव कार्यों के दृष्टिगत पुलिस बल द्वारा प्रभावित लोगों को तुरंत सहायता सुनिश्चित करना बेहद महत्वपूर्ण है। सीएम सुक्खू ने कहा कि गार्ड ऑफ ऑनर स्थागित करने से सरकार प्रदेश में आपदा से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य के संसाधनों तथा श्रम शक्ति का और बेहतर उपयोग करेगी। इस निर्णय से सरकार की आपदा प्रभावित क्षेत्रों को तुरंत राहत पहुंचाने तथा इस कठिन समय में प्रभावी प्रशासन की प्रतिबद्धता भी प्रदर्शित होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में राहत तथा बचाव कार्य जारी है और प्रदेश सरकार इस आपदा से प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए मज़बूती से कार्य कर रही है। यह निर्णय प्रदेश के लोगों की सुरक्षा को सर्वोच्च अधिमान देने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
ज्वालामुखी माता की पावन नगरी में स्थित राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी में यहां स्थानीय विधायक संजय रत्न के प्रयासों से बीसीए डिग्री की सीट्स बढ़ा दी गई हैं। अब यह सीट्स 40 से 60 हो गई हैं। इसके अतिरिक्त टीम द्वारा यहां निरीक्षण किया गया है। सूत्रों की माने तो उक्त टीम द्वारा एमए इंग्लिश, एमए पोलिटिकल साइंस, एमएसी गणित, एमकॉम के लिए भी इस कॉलेज का निरीक्षण किया गया है। वहीं इस संदर्भ में ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न से बात की गई तो उन्होंने बताया क्षेत्र के युवाओं के लिए यह खुशी का मौका है। अब ज्वालामुखी कॉलेज में ये सब कोर्स भी जल्द शुरू किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त बीसीए में अब 60 छात्रों का प्रवेश होगा। वहीं, स्थानीय जनता द्वारा विधायक संजय रत्न का दिल से आभार प्रकट किया गया है। यही नहीं इस कॉलेज में यह सालों की मांग थी जिसे अब मोहर लग गयी है। विधायक ने कहा कि पिछली सरकार में यह सब कार्य ठप पड़े थे, जिन्हें अब सुक्खू सरकार के अथक प्रयासों से शुरू किया है। यही व्यवस्था परिवर्तन है। उन्होंने कहा कि आजकल के समय में शिक्षा का एक अहम महत्व है। शिक्षा की गुणवत्ता को ओर भी बढ़िया करने के लिए कांग्रेस सरकार लगातार प्रयासरत है।
पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत शिव मंदिर ठेहड़ा के समीप पुलिस ने गश्त के दौरान रवि कुमार पुत्र दुर्गा निवासी धनोट, डाकघर अधवानी के कब्जे से 23.12 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान ने कहा कि पुलिस नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत बख्शेगी नहीं। ज्वालामुखी पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है।
श्रावण मास महोत्सव के दौरान आज सोमवत्ति अमावस्या व ज्येष्ठ सोमवार को प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़ में सुबह चार बजे मंदिर के कपाट खुलने पर शिव भक्तों का स्वयं भू प्रकट शिवलिंग के दर्शन के लिए तांता लग गया। भक्तों ने हजारों की संख्या में लंबी-लंबी कतारों में लगकर 3-4 घंटे अपनी बारी का इंतजार करते रहे। जयकारे लगाते हुए भोलेनाथ के दर्शन किये तथा जलभिषेक करवाते हुए बिल्वपत्र, भांग, आक धतूरा आदि शिवलिंग को समर्पित करते हुए शीश नवाजा। यह क्रम बाद दोपहर 4 बजे तक चलता रहा। इसी बीच मंदिर परिसर में चल रहे 11 रामायणों का पवित्र भोग भी डाला गया। इसी बीच सभा द्वारा शिव भक्तों के लिए लगाए गए लंगर का व सुंदर पार्क में घूमने का भी भक्तों ने भरपूर आनंद लिया। सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच व प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि 18 जुलाई को बाद दोपहर 2 बजे से गंगाधर शास्त्री उर्फ गंगू महाराज (जम्मू वाले) जी द्वारा हरिचर्चा तथा सत्संग किया जाएगा।
पर्यटन राजधानी कांगड़ा में प्रस्तावित टूरिज्म प्रोजेक्टस को लेकर भूमि चयन की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। जिले में पर्यटन विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर आज सोमवार को डीसी ऑफिस में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने यह बात कही। उपायुक्त ने कहा कि जिन परियोजनाओं के लिए भूमि उपलब्ध है वहां संबंधित विभाग जल्द से जल्द काम शुरु करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सख्त निर्देश हैं कि जिले में पर्यटन विकास से संबंधित प्रोजेक्टस को जल्द से जल्द मूर्त रूप दिया जाए। उन्होंने परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। ये हैं अभी तक चिन्हित स्थान डीसी ने बताया कि जिले में पर्यटन विकास के लिए प्रस्तावित परियोजनाओं को लेकर स्थान चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित टूरिज्म विलेज के लिए धर्मशाला के समीप नरघोटा में करीब 25 हेक्टेयर भूमि देखी गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि टूरिज्म विलेज के लिए जिले में अन्य उपयुक्त स्थानों में भी जमीन तलाशी जाए। उन्होंने बताया कि आइस स्केटिंग तथा रोलर स्केटिंग रिंक के निर्माण के लिए सकोह में 2 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है। वहीं कन्वेंशन सेंटर के लिए सिद्धबाड़ी में 4 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया है। यहां निर्माण को लेकर एशियन विकास बैंक (एडीबी) के प्रतिनिधि साईट निरीक्षण भी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि परागपुर में गोल्फ कोर्स मैदान के निर्माण के लिए 12.50 हेक्टेयर सरकारी भूमि तथा साथ लगती करीब 16 हेक्टेयर निजी भूमि चिन्हित की गई है। नगरोटा बगवां में प्रस्तावित ओल्डेज वेलनेस रिजॉर्ट के लिए 6 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया है तथा भूमि हस्तांतरण व विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि बनखंडी में 300 करोड़ की लागत से बनने वाले जूलॉजिकल पार्क के लिए 180 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया है। इन परियोजनाओं का भी लिया विवरण डॉ. निपुण जिंदल ने इस दौरान धर्मशाला और पालमपुर में बनने वाले आईटी पार्क, पालमपुर के मैंझा में डेस्टिनेशन वेडिंग रिसॉर्ट, पौंग क्षेत्र में पर्यटन व साहसिक खेल गतिविधियां का विस्तार, धर्मशाला के रक्कड़ और पालमपुर में प्रस्तावित हेलीपोर्ट निर्माण को लेकर पर्यटन विभाग के अधिकारियों से विवरण लिया। उन्होंने अधिकारियों को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पर्यटन की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी पर्यटन राजधानी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए भूमि संबंधित औपचारिकताओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। पौंग में विकसित होगा इको-टूरिज्म उपायुक्त ने कहा कि पौंग क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य और इकोसिस्टम को संरक्षित रखने के लिए वहां पर्यावरण हितैषी टूरिज़्म मॉडल विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वन्य प्राणी विभाग के द्वारा क्षेत्र के सुंदरीकरण को लेकर भी कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पौंग क्षेत्र को इको-टूरिज्म के हिसाब से विकसित करने के लिए यथोचित योजना बनाई जाएगी। एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर 21 जुलाई को प्रतिनिधियों से होगी बैठक उपायुक्त ने कहा कि जिला कांगड़ा के साथ-साथ पूरे प्रदेश में पर्यटन विकास के लिए कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तारीकरण सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेक्शन 11 की नोटिफिकेशन के बाद भूमि अधिग्रहण तथा पुनर्वास को लेकर संबंधित पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ 21 जुलाई को प्रात: 11 बजे बैठक की जाएगी। उन्होंने बताया कि धर्मशाला में जिला परिषद के भवन में इस आवश्यक बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संबंधित आठ पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तार से चर्चा की जाएगी तथा उनके सुझावों को गंभीरतापूर्वक सुना जाएगा। सचिव पर्यटन को दिया ब्यौरा जिलाधीश ने इससे पूर्व वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सचिव पर्यटन देवेश कुमार को जिले में पर्यटन परियोजनाओं को लेकर चल रही भूमि चयन प्रक्रिया का पूर्ण ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित परियोजनाओं के लिए भूमि चयन से संबंधित सभी औपचारिकताओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिले को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए निर्णायक कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं जिन क्षेत्रों में पर्यटन संबंधित परियोजनाओं के लिए अभी भूमि चयन नहीं हो पाया है, वहां जमीन तलाशने के लिए संबंधित उपमंडलों के एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कांगड़ा रोहित राठौर, जिला पर्यटन विकास अधिकारी विनय धीमान और एसडीएम धर्मशाला धर्मेश रमोत्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने एक ब्यान जारी करते हुए कहा है कि देवभूमि हिमाचल को शर्मसार करने वाली घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कोटखाई में हैवान चाचा द्वारा अपनी चार साल की भतीजी के साथ दुष्कर्म करने के बाद उस मासूम बच्ची की हत्या कर दी जाती है। ऐसे आपराधिक मामले हिमाचल प्रदेश में वर्तमान सरकार में बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान सरकार के राज में ऐसी घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। उन्होंने कहा कि हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए उस मासूम बच्ची से उसके चाचा ने पहले दुष्कर्म किया, फिर उसकी हत्या कर उसका शव बगीचे में छुपा कर रख दिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऐसी निंदनीय घटना का कड़ा विरोध करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसी अपराधिक घटनाओं पर मौन धारण करके बैठी हुई है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि उस आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जाए।ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत करने के बारे में सोच भी ना सके। अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र से उग्र आंदोलन करेगी।
प्रदेश के कांगड़ा जिले में पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध साइट बीड़ बिलिंग और धर्मशाला में प्रसिद्ध इंदरूनाग साइट में 15 जुलाई से 15 सितंबर तक पैराग्लाइडिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध कर दिया गया है। दरअसल, बरसात के दौरान पर्यटकों और पैराग्लाइडरों की सुरक्षा को देखते हुए पर्यटन विभाग ने ये निर्णय लिया है। पर्यटन विभाग के उप निदेशक विनय धीमान ने कहा बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए 15 जुलाई से 15 सितंबर तक पैराग्लाइडिंग पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग के निर्णय को नजरअंदाज करने वाले पायलटों से 2 हजार का जुर्माना ओर सजा का भी प्रावधान किया गया है। बता दें कि कांगड़ा में करीब 350 पायलटों ने पर्यटन विभाग से उड़ान भरने का लाइसेंस प्राप्त किया है। यह पैराग्लाइडिंग को फ्लाइट करवाकर अपनी आजीविका कमाते हैं
भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने आज मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना, डीसी लाहौल-स्पीति से फिर यह आग्रह किया है लाहौल-स्पीति के बातल के समीप समुद्र स्तर से लगभग 15 किलोमीटर की ऊंचाई पर बहुत से भेड़पालक भारी बर्फबारी के बीच में फंसे हैं, उनको जनजीवन में तो जूझना पड़ रहा है, लेकिन खाने-पीने की वस्तुएं भी खत्म हो गई हैं। आज सुबह बंदला निवासी डागू राम जी द्वारा सूचना मिली है कि 3 भेड़पालक ईश्वर दास, फिन्ना राम, जगदी चंद भेड़पालकों की सूचना मिली है, जो समस्या से जूझ रहे हैं। कपूर ने मुख्य सचिव से आग्रह किया है तुरंत सरकार हेलीकॉप्टर कि व्यवस्था करके सबंधित क्षेत्र में जाकर आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाएं और सारी चारगाहों की रेकी करवाएं, ताकि वास्तव स्थिति में घुमंतू भेड़पालक किस तरह से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना और डीसी लाहौल ने आश्वस्त किया आज ही हम हेलिकॉप्टर की व्यवस्था करके यथासंभव सहायता करने का प्रयास करेंगे और ऐसी चारगाहों की भी रेकी करेंगे, ताकि भेड़पालकों के परिवार जो की चिंता में डूबे हुए हैं, उनको सही जानकारी दी जा सके।
रविवार को दोपहर बाद 2 बजे के करीब ईएसआई करतार सिंह एएनटीएफ कांगड़ा अपनी टीम सहित बनीखेत-चंबा मार्ग के गलू मोड़ पर नाका लगाए हुए थे कि पीबी 11 एएम 8150 इनोवा गाड़ी को रोककर तलाशी ली। उसमें सवार प्रभदीप सिंह पुत्र सरदार सुच्चा सिंह उम्र 22 साल गांव मेबा मियानी डाकखाना आलमपुर तहसील दसुआ जिला होशियारपुर व हरजीत सिंह पुत्र दिलबाग सिंह गांव बाबक डाकखाना गोदा वाह तहसील टांडा जिला होशियारपुर उम्र 40 साल से 81.2 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हाल-फिलहाल में हुई भारी बारिश से प्रभावित प्रत्येक वर्ग को सहायता उपलब्ध करवाने के लिये जिला प्रशासन पूरी तरह प्रयासरत है। जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि प्रशासन को पिछले दिनों बड़ा भंगाल के रास्ते में कुछ भेड़ पालकों के फंसे होने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए तहसीलदार मुलथान पूर्ण चंद कौंडल के नेतृत्व में एक टीम भेड़ पालकों की सहायता के लिए रवाना हुई और उन्हें राशन पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा बड़ा भंगाल में फंसे भेड़ पालकों के लिए 21 राशन किट उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि हर किट में 20 किलो आटा, 10 किलो चावल सहित तेल, नमक, दालें, चीनी, चाय इत्यादि जैसी दैनिक जरूरतों का सामान शामिल है। उन्होंने बताया कि राजस्व एवं अन्य विभाग के कर्मचारियों ने स्वयं मौके पर जाकर भेड़ पालकों का संज्ञान लिया और उन्हें जरूरत का सामान वितरित किया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी। डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि बड़ा भंगाल के रास्ते की भी शीघ्र मुरम्मत के लिए बीडीओ बैजनाथ को निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि बरसात से प्रभावित सभी लोगों और वर्गों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन पूर्ण संवेदनशीलता से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिला में बरसात से प्रभावित हुए लोगों को तुरंत फौरी राहत उपलब्ध करवाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार बरसात से निपटने के लिये संवेदनशील इलाकों में रिसोर्सेज का मोबिलाइजेशन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस दौरान स्तर्क रहें तथा किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन को तुरंत सूचित करें। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की सहायता के लिए जिला आपदा प्रबंधन कांगड़ा के टोल फ्री नंबर 1077 तथा मोबाइल नंबर 7650991077 पर संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विक्रम शर्मा डिक्की ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने आपदा की घड़ी में प्रदेश सरकार की कोई मदद नहीं की है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। रविवार को डाडा सीबा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता जिस मदद की बात कर रहे हैं, वह तो रूटीन में मिलने वाली मदद है । हिमाचल प्रदेश के अंदर भारी बरसात के कारण हजारों करोड रुपए का नुकसान हुआ है तथा कई परिवार पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। मीडिया हिमाचल के दर्द को समझ रहा है लेकिन केंद्र सरकार मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है। बार-बर आग्रह करने के उपरांत भी अभी तक केंद्र सरकार की ओर से कोई भी पैकेज प्रदेश सरकार को नहीं मिला है, जबकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र के बड़े नेताओं को हिमाचल में हुए अब तक के बड़े नुकसान के संदर्भ में अवगत करवाया है। उन्होंने भाजपा पर आपदा की घड़ी में राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के साथ भेदभाव पूर्ण तरीके से काम कर रही है क्योंकि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। हिमाचल को उसका हक नहीं दिया जा रहा है। इस समय प्रदेश को केंद्र सरकार की मदद की सबसे ज्यादा जरूरत थी लेकिन रूटीन में मिलने वाली मदद को वित्तीय सहायता प्रदान करने का गुणगान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा किया जा रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार प्रदेश सरकार की खुलकर मदद करे तो कांग्रेस केंद्र सरकार का खुले दिल से आभार व्यक्त करेगी। प्रदेश की जनता देख रही है कि केंद्र की भाजपा सरकार राहत कार्यों को गति देने के लिए इस समय विशेष पैकेज देने में आनाकानी कर रही है। प्रदेश के भाजपा नेता मदद प्राप्त करने की बजाय ढोंग की राजनीति कर रहे हैं।
जयसिंहपुर उपमंडल के अंतर्गत पड़ते कर्णघट पंचायत के कमांद वार्ड 4 से लापता नागेश्वर प्रसाद का शव आज पौंग झील में मिला। परिवार ने उसकी शिनाख्त उसकी टी-शर्ट से की। शव पूरी तरह से गल चुका है। पुलि कार्रवाई के उपरांत आज शव परिवार को सौंप दिया गया। नागेश्वर प्रसाद राजकीय बहुतकनीकी संस्थान तलबाड़ में लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था। नागेश्वर प्रसाद 30 जून को सुबह अपने घर से ड्यूटी के लिए निकला था, जब नागेश्वर प्रसाद देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने छानबीन की। पोटेक्निकल तलबाड़ कॉलेज से यह सूचना मिली कि आज नागेश्वर प्रसाद ड्यूटी पर नहीं पहुंचा है फिर गांव कमांद के लोगों ने नागेश्वर प्रसाद को इक_े होकर हर जगह तलाशना शुरू कर दिया। तलाश करते हुए नागेश्वर प्रसाद का स्कूटर कांगड़ा बैंक जयसिंहपुर के पास मिला और उसकी चप्पले लोक निर्माण विभाग जयसिंहपुर के पीछे ब्यास नदी के ऊपर मिलीं, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा था कि नागेश्वर प्रसाद ने ब्यास नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली होगी। रविवार को 17 दिनों के बाद शव हरिपुर गुलेर में पौंंग डैम में मिला। जानकारी देते हुए लंबागांव थाना के प्रभारी प्रेमपाल शर्माने बताया कि मृतक नागेश्वर प्रसाद का शव पोस्टमार्टम करवा करके परिजनों को सौंप दिया गया है।
स्वयं भू प्रकट शिवलिंग ऐतिहासिक एवं प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़, इंदौरा में गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी श्रावण मास महोत्सव प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा द्वारा 16 जुलाई से 16 अगस्त तक बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। आज श्रावण मास महोत्सव का आगाज श्री रामचरितमानस एवं महाशिवपुराण व महामृत्युंजय जप के साथ किया गया। प्रति दिन तथा आज से ही क्षेत्र के महान विद्वानों पंडितों द्वारा रामचरितमानस के 11 रामायणों का अखंड पाठ सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच व अन्य सभा के पदाधिकारियों द्वारा आरंभ किया गया, जिसका 17 जुलाई प्रात: 11:30 बजे पवित्र भोग डाला जाएगा। 18 जुलाई से 20 जुलाई तक त्यागमूर्ती द्वारका नाथ शास्त्री के पुत्र महाराज गंगाधर शास्त्री (जम्मू वाले) द्वारा हरिचर्चा तथा सत्संग बाद दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक प्रतिदिन होगा। तथा 22 जुलाई से 28 जुलाई तक श्री शिव शक्ति हवन यज्ञ व रुद्र महायज्ञ आचार्य पंडित निगम शर्मा के नेतृत्व में पंद्रह विद्वान पंडितों द्वारा प्रतिदिन करवाया जाएगा। इसके साथ 29 जुलाई से 4 अगस्त तक महाराज मोहन चंद्र भक्तमालि वृंदावन वाले द्वारा श्रीमद्भागवत कथा की अमृतवर्षा की जाएगी। 6 अगस्त से 12 अगस्त तक महाराज महेश कृष्ण ठाकुर वंृदावन वाले के सुंदर प्रवचनों द्वारा श्री राम कथा का गुणगान किया जाएगा। 14 अगस्त को साध्वी सुश्री प्रियंका बाबा द्वारा महाशिवपुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। तथा 15 अगस्त 2023 को आध्यात्मिक गुरु आचार्य सतीश शास्त्री द्वारा शिव चर्चा एवं सत्संग किया जाएगा। इस अवसर पर सभा के वरिष्ठ उपप्रधान बनारसी दास मेहता, अजित सिंह, उपप्रधान युद्धवीर सिंह, महासचिव सुभाष शर्मा, सचिव गणेश दत्त शर्मा, कार्यालय सचिव योगेंद्र पाल भारद्वाज, प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा, सलाहकार कृष्ण मन्हास, कुलदीप सिंह, संगठन सचिव रमेश पठानिया, प्रेम सिंह, प्रचार सचिव पवन कुमार शर्मा, रमेश शर्मा, बलबीर सिंह, सदस्य कार्यकारिणी रघुनाथ सिंह, राजीव ठाकुर अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
अतिरिक्त उपायुक्त जिला कांगड़ा सौरभ जस्सल शनिवार को विकास खंड फतेहपुर में विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त उप तहसील राजा का तालाब की ग्राम पंचायत नेरना में स्थित ऐतहासिक तालाब की जानकारी लेने हेतु रुके। इस दौरान उन्होंने तालाब के जीर्णोद्धार के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। वहीं, तालाब में उगी जलकुंभी बूटी और एलिगेटर बीडस के समूल नाश के लिए किए जा रहे प्रयासों पर विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान मीडिया द्वारा ऐतहासिक तालाब पर विभिन्न विभागों द्वारा सामूहिक रूप से जलकुंभी और एलिगेटर बीडस के खात्मे पर किए जा रहे लगातार प्रयासों पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वो मौके पर रिव्यू के लिए आए हैं। हाई अथॉरिटी से इस विषय में बात करके आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी फतेहपुर सुभाष अत्रि, एसडीओ सुरजीत कौंडल, जेई अरविंद कुमार, बीडीसी तमन्ना धीमान, नेरना प्रधान सुशील कुमार, चकवाड़ी प्रधान पृथी चंद, सचिव राजेश कुमार, सिद्धपुरघाड़ पूर्व प्रधान परमजीत कौर, तकनीकी सहायक चंद्रकांता, विनोद शर्मा, अनूप नारायण, ग्राम रोजगार सेवक राजेश, अनिल कुमार व अन्य लोग उपस्थित रहे।
प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते नदियां, नालें और खड्डें उफान पर हैं। उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निुपण जिंदल ने बताया कि पंडोह डैम से पानी छोड़े जाने के कारण पौंग जलाशय के जल स्तर में भी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि परिणामस्वरूप बीबीएमबी प्रशासन द्वारा आज (रविवार) शाम 4 बजे पौंग डैम से पानी छोड़ा जाएगा। उन्होंने पौंग के बहाव क्षेत्र (डाउनस्ट्रीम एरिया) के साथ लगती पंचायतों के लोगों से अपील की है कि वे दरिया के नजदीक न जाएं। उन्होंने कहा कि पौंग के बहाव क्षेत्र के पास यदि कोई व्यक्ति या मवेशी हैं तो उन्हें तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाएं। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए प्रशासन का सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या आपदा से निपटने के लिए लोग प्रशासन से सीधा संपर्क करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और डर पैदा करने वाली ऐसी किसी बात को बिना उसकी सत्यता जाने आगे साझा न करें। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा स्थिति में लोग स्थानीय पंचायत प्रधान, सचिव, पटवारी को तुरंत सूचित करें या जिला आपदा प्रबंधन उपायुक्त कांगड़ा के नंबर 1077 तथा मोबाइल नंबर 7650991077 पर संपर्क करें।
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ उपमंडल इंदौरा का चुनाव रविवार को राजकीय महाविद्यालय इंदौरा के सभागार में संपन्न हुआ। इसमें जिला संयोजक एवं संघ के चुनाव प्रभारी पंकज शर्मा ने चुनाव प्रक्रिया की अध्यक्षता की। इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग खंड इंदौरा में सेवारत कनिष्ठ अभियंता सुमित चंद्र शर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग में सेवारत सतीश कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया। वहीं शारदा शर्मा, राजीव कुमार, सुभाष शर्मा, बलविंद्र कुमार व अमित कुमार को उपाध्यक्ष चुना गया तथा जल शक्ति विभाग से जसवीर कटोच को महासचिव व पवन कुमार को सह सचिव चुना गया। यह कार्यकारिणी अगले तीन वर्ष के लिए चुनी गई है। इस अवसर पर जिला परिषद परवीन कुमार मिंदा, बीडीसी जसवीर कटोच, पूर्व उप प्रधान कुलदीप कीपा, अनिल कुमार डोली, अधिवक्ता संदीप कटोच, समाजसेवी अंबरीश कटोच, सहित समस्त विभागों के अराजपत्रित कर्मचारी उपस्थित रहे।
विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में आज ज्वालामुखी के मां ज्वाला स्किल सेंटर में ब्यूटी एंड वेलनेस की ट्रेनिंग का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा शिमला से वर्चुअल मोड से किया गया। यह ट्रेनिंग हिमाचल प्रदेश के बच्चों के लिए नि:शुल्क करवाई जा रही है, जिसके लिए कोई भी शुल्क बच्चों से नहीं लिया जाता है। साथ ही हिमाचल प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के अफसर भी प्रदान कर रही है। आज इस मौके पर मां ज्वाला स्किल सेंटर में ब्यूटी एंड वेलनेस के पहले बैच की शुरुआत भी की गई। इस मौके पर डिस्टिक कोऑर्डिनेटर अंचल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए इस प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें युवाओं को ट्रेनिंग देकर रोजगार भी उपलब्ध करवाया जा रहा है और जो भी युवा रोजगार पाना चाहते हैं, वे हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही इन ट्रेनिंग का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए ज्वालामुखी में ब्यूटी एंड वेलनेस में 60 सीटें प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। इस मौके पर संस्थान का स्टाफ भी उपस्थित रहा।
उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत पुलिस चौकी मझीण के तहत गांव मरयाणा के पास रेनशेल्टर के साथ लगती ढांक के नीचे गिरने से एक स्कूटी चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान फलातू राम (75) पुत्र स्व. शेर सिंह डाकघर सियालकड, त. खुंडियां के तौर पर हुई है। फलातू राम आज सुबह करीब 6 बजे अपनी स्कूटी नंबर एचपी36ए -4921 पर सवार होकर घर से निकले थे। उनका शव सड़क के किनारे मरियाणा रेन शेल्टर के ढांक के नीचे झाडियों व पत्थरों में मिला। करीब 25-30 फुट आगे स्कूटी भी पत्थरों के बीच में क्षतिगग्रस्त हालत में मिली है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान ने बताया कि पुलिस ने धारा 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस थाना खुंडियां के अंतर्गत सलिहार में हरि सिंह की दुकान व रिहायशी मकान से 12570 मिलिलीटर देसी शराब बरामद की है। इस संदर्भ में अभियोग जेर धारा 39 (1) ए हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम पंजीकृत पुलिस थाना किया गया है । मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान ने की है।
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-1 धर्मशाला रमन भरमोरिया ने बताया कि धर्मशाला नगर और साथ लगते क्षेत्रों में 33/11 केवी सब स्टेशन कालापुल के रख-रखाव के चलते 17 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अथवा कार्य समाप्ति तक बिजली बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोतवाली बाजार, आईपीएच कॉमप्लेक्स, नगर निगम कार्यालय, यात्री निवास, जोनल अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल, ज्यूडिशियल कॉमप्लेक्स, टेलीफोन एक्सचेंज, एसपी ऑफिस, डीसी ऑफिस, डिपो बाजार, सिविल लाइन, रामनगर, लोअर टीसीवी, महाजन क्लीनिक शामनगर, पुलीस लाइन, एकजोत कॉलोनी, चीलगाड़ी, हाउसिंग बोर्ड, शिक्षा बोर्ड, फॉरेंसिक लैब, टेलीफोन एक्सचेंज नरघोटा, टी एस्टेट, कोतवाली पेट्रोल पंप, गोरखा कॉलोनी, हाउसिंग कॉलोनी, सर्किट हाउस, ऑफिसर कॉलोनी चीलगाड़ी, मैैकलोडगंज बाजार, मैैकलोडगंज बोद्ध मंदिर, जोगीवाड़ा, हेरू गांव, टिप्पा रोड और इसके साथ लगते क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जयसिंहपुर : बीकॉम फर्स्ट ईयर में शालू ने प्रथम, अनामिका ने दूसरा और शिवानी ने हासिल किया तीसरा स्थान
राजकीय महाविद्यालय शिवनगर के वाणिज्य संकाय का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। महाविद्यालय में शालू ने 80 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अनामिका और शिवानी ने क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शमशेर सिंह राणा ने इस सफलता के लिए महाविद्यालय प्राध्यापकों तथा बच्चों को बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत एक शराब की दुकान के सेल्समैन के साथ मारपीट करने व उसकी गाड़ी को छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। जानकारी देते थाना इंदौरा के प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि रजिंदर कुमार पुत्र पैनू राम निवासी थेहरु तहसील ज्वाली ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह शराब के ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करता है। देर रात वह अपनी दुकान को बंद करके गाड़ी लेकर अपने घर जा रहा था और जब गदराना गांव के पास पहुंचा तो इतने में मोनू निवासी पठानकोट और मनोज कुमार निवासी गोली पुल तहसील फतेहपुर अपने साथ अन्य चार पांच लोगों को साथ रास्ता रोक कर खड़े हो गए। इन सभी के पास तेजधार हथियार थे। यह सभी मुझे रोककर गाली गलौज करने लगे जब मैंने कारण पूछा तो सभी मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी, वह मुझ पर तेजधार हथियार से वार करके मुझे घायल कर दिया और जाते समय लूट मार कर के मेरी कार को भी छीन कर ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के बयानों के आधार पर मोनू ठाकुर निवासी पठानकोट मनोज कुमार निवासी गोली पुल सहित अन्य चार से पांच अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाना इंदौरा में मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित का मेडिकल करवाकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही।
विकास खंड इंदौरा की ग्राम पंचायत तोकि वार्ड 7 के लोग बीते दो वर्षो से नाली का गंदा पानी घरों में घुस जाने से परेशान थे और नरकीय जीवन व्यतीत करने को मजबूर थे। लोगों ने कई बार प्रशासन व पिछली सरकार से मदद की गुहार लगाई, लेकिन लोगों को केवल आश्वासन ही मिले। लेकिन इस बरसात के मौसम में जब लोगों के घरों का सारा सामान पानी में डूब गया और बीमारियां फैलने का खतरा बड़ा तो उन्होंने एक बार फिर प्रशासन को इस समस्या के बारे अवगत करवाया। पंचायत प्रधान व उपमंडल अधिकारी सुरिंदर ठाकुर ने वार्ड का दौरा कर लोगों के घरों में घुसे पानी का देखा और तुरंत एनएच हाईवे के उच्च अधिकारियों के संपर्क साधकर इस समस्या का समाधान करने के आदेश दिए। सड़क पर पानी इकट्ठा न हो इसके लिए मौके पर कंक्रीट डलवाकर सड़क का लेवल ऊंचा किया, वहीं एनएच द्वारा बरसात का मौसम खत्म होने के तुरंत बाद पानी की निकासी के लिए नाली बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इससे लोगों की समस्या का समाधान हो जाएगा और उन्होंने राहत की सांस मिलेगी। वार्डवासियोंं ने उपमंडल अधिकारी सुरिंदर ठाकुर की इस कार्य को करवाने के लिए सराहना की और कहा कि यहां सरकार के कई नुमाइंदे व प्रशासन के कई अधिकारी आए, लेकिन बातों के सिवाए उन्होंने कुछ नहीं किया। लेकिन अब उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उपमंडल अधिकारी द्वारा उनकी समस्या का पूरी तरह से समाधान कर दिया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने लाहौल-स्पीति के उपायुक्त राहुल से दूरभाष पर संपर्क करके यह आग्रह किया है कि बरसात कि इन दिनों में जिला चंबा व कांगड़ा के घुमंतू भेड़पालक अपनी भेड़-बकरियों के साथ केलांग के दारचा जिस्पा और सरचू के ऊपरी क्षेत्र में दूसरी और स्पीति घाटी के छोटादड़ा, बड़ादड़ा बातल और चंद्रताल के ऊपरी क्षेत्रों की चरागाहों में रह रहे हैं, लेकिन भारी बरसात बेमौसमी बारिश के कारण इन क्षेत्रों में हुई त्रासदी के कारण पिछले दिनों से कोई संपर्क नहीं हो रहा, जिसके कारण भेड़पालकों के परिजन गहरी चिंता में हैं। भाजपा नेता त्रिलोक कपूर ने उपायुक्त लाहौल से यह आग्रह किया है कि वह तुरंत हेलीकॉप्टर द्वारा भेड़पालकों के ऊपरी चारगाहों की रेकी कर वस्तुस्थिति की रिपोर्ट देें, ताकि भेड़पालकों के परिजनों की चिंता दूर हो सके।
उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने जिले में राजस्व से संबंधी लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में शुक्रवार को जिला कांगड़ा के राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि राजस्व कार्यों के निपटान के लिए सभी उपमंडलाधिकारियों के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है ताकि किसी भी स्तर पर मामले लंबित नहीं रहें। सप्ताहवार एवं दैनिक आधार पर हो निपटान उपायुक्त ने कहा कि राजस्व मामले आम जनमानस से जुड़े होने के कारण उनकी रोजमर्रा की गतिविधियों को प्रभावित करतें हैं। उन्होंने कहा कि तकसीम, इन्तकाल, निशानदेही जैसे अनेक राजस्व संबंधी कार्यों के लिए लोगों को प्रतिदिन राजस्व अधिकारियों से मिलना पड़ता है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आम आदमी को राजस्व सम्बन्धित मामलों में जल्द राहत प्रदान करने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को भूमि से सम्बन्धित विषयों को सप्ताहवार एवं दैनिक आधार पर निपटाने करने की कोशिश करनी चाहिए। उपमंडल स्तर पर भी हों बैठकें डॉ. निपुण जिंदन ने जिला भर से आए उपमंडलाधिकारी (नागरिक) से कहा कि प्रत्येक एसडीएम संबन्धित उपमंडल में हर माह अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक करें ताकि लम्बित मामलों को शीघ्रता से निपटाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राजस्व कार्यों को प्राथमिकता देते हुए निर्धारित लक्ष्यों को तय समय पर पूरा करना चाहिए ताकि लोगों के राजस्व सम्बन्धित मामलों का त्वरित निपटान हो सके। उन्होंने कहा कि इससे जहां अधिकारियों की कार्यकुशलता बढ़ेगी, वहीं कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी। ऑनलाइन करें रिकॉर्ड, तुरंत निपटाएं शिकायतें डीसी ने कहा कि राजस्व अधिकारी राजस्व मामलों को निरंतरता के साथ निपटाने में व्यक्तिगत रूप से गंभीरतापूर्वक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जिन तहसीलों का राजस्व रिकार्ड आनलाइन नहीं हुआ है उसे प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि ई-समाधान के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को निपटाने के लिए गंभीरता से प्रयास किये जाएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए उपमंडल स्तर पर ही नियमित तौर पर मीटिंग आयोजित की जाएं। स्वामित्व योजना की प्रगति पर विस्तार से हुई चर्चा स्वामित्व योजना का उद्देश्य गांव में बसे हुए ग्रामीण परिवारों के मालिकों को अधिकारों के रिकॉर्ड के रूप में संपत्ति कार्ड प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि इस योजना में विविध पहलुओं को शामिल किया गया है। इनमें संपत्तियों के मुद्रीकरण को सुगम बनाना और बैंक ऋणों को सक्षम बनाना तथा संपत्ति संबंधी विवादों को कम करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने स्वामित्व योजना के सुचारू कार्यान्वयन के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। संयुक्त कार्यालयों तथा डे बोर्डिंग स्कूलों की मांगी स्टेटस रिपोर्ट उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से कांगड़ा जिला के लिए आठ बोर्डिंग स्कूल बनाने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने संबंधित उपमंडलाधिकारियों से डे बोर्डिंग स्कूल के लिए उपयुक्त जमीन के चयन प्रक्रिया को तत्काल पूर्ण करने के निर्दश दिए। उन्होंने कहा कि उपमंडलाधिकारियों से इस संबंध में प्रगति रिपोर्ट भी मांगी गई है ताकि डे बोर्डिंग स्कूलों का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जा सके। इसके साथ ही मुल्थान, बैजनाथ, प्रागपुर, हरिपुर, इंदौरा, फतेहपुर में संयुक्त कार्यालय भवनों की कार्यों की प्रगति बारे भी विस्तार से चर्चा की गई। प्रभावितों को उपलब्ध करवाई जाए फौरी राहत जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि हाल-फिलहाल बरसात के दिनों में जो भी लोग मॉनसून से प्रभावित हो रहे हैं, प्रशासन द्वारा उनकी त्वरित सहयाता की जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि भारी बारिश के कारण संकटग्रस्त लोगों को तुरंत फौरी राहत उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भारी बरसात और उससे होने वाले संभावित खतरों से निपटने के लिए भी पहले से तैयारी करके रखें। ये रहे उपस्थित इससे पहले एडीएम रोहित राठौर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए राजस्व विभाग के विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर एडीसी सौरभ जस्सल, कांगड़ा जिला के समस्त एसडीएम, तहसीलदार सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत पड़ती ग्राम पंचायत उम्मर के स्थानीय निवासी आर्यन उर्फ मिंट्टू (8) पुत्र प्रदीप कुमार की खड्ड में नहाने के दौरान डूबने से मृत्यु हो गई। ग्राम पंचायत प्रधान वकील चंद ने बताया कि उक्त युवक की मौत होने की दुखद मामला आया है। प्राथमिक सूचना के मुताबिक उक्त युवक अपने पशुओं को चराने गया था कि अचानक पानी में नहाने के लिए उतर गया, जिसमें वह डूब गया। इस संदर्भ में डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल पंचायत में स्थानीय लोगों और भेड़-बकरी तथा खच्चर पालकों दुख-दर्द जानने एवं स्तिथि का जायजा लेने के मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने 25 किलोमीटर पैदल रास्ता तय किया। सीपीएस प्रातः बड़ाग्रां से घड़सा होते हुए बड़ा भंगाल के रवाना हुए। बड़ा भंगाल का रास्ता खराब एवं दो पुल बहने के कारण सीपीएस पलाचक तक ही जा पाये। पहली बार किसी विधायक और नेता को दुर्गम क्षेत्र में देख स्थानीय निवासी अचंभित हुए और उन्होंने खुशी जाहिर की। भेड़ पालक ब्रह्म दास , माधोराम, ठाकुर दास, राजिंदर कुमार, पंडत राम और महेंद्र सिंह का कहना था कि यह पहला अवसर है कि कोई नेता, पशुपालन और अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ उनका हाल जानने के लिये आया हो। सीपीएस किशोरी लाल ने कहा कि बड़ा भंगाल बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र का अति दुर्गम इलाका है और इस क्षेत्र में आवाजाही का मुख्य साधन पैदल और घोड़ों इत्यादि से ही होता है। उन्होंने कहा कि बड़ा भंगाल के लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि 9 और 10 जुलाई को भारी वर्षा के कारण बड़ा भंगाल क्षेत्र भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि बड़ा भंगाल को जोड़ने वाले रास्ते और पुलों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि स्थिति का जायजा लेने के लिए वे स्वयं आज बड़ा भंगाल क्षेत्र के लोगों से मिले हैं उन्होंने कहा कि प्रशासन को शीघ्र बड़ा भंगाल को जाने वाले घोड़ा युक्त रास्ते को बहाल करने तथा इसके बीच ऊहल खड्ड में बहे दो पुलों को अस्थाई रूप में तैयार करने के आदेश दिये हैं, ताकि इस क्षेत्र में राशन दवाइयां इत्यादि समय पर पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि कुछ पशु पालकों की भेड़ बकरियां बीमार पाई गई। पशुपालन विभाग के चिकित्सकों द्वारा उपचार एवं दवाइयां उपलब्ध करवाई गई हैं। सीपीएस ने कहा कि बड़ा भंगाल को जोड़ने वाले पुराने रास्ते को भी बहाल करने के आदेश प्रशासन को दे दिए गए हैं।
उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिला के गगल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी की गई है इसके तहत ग्रामीण अब अपनी आपत्तियां लिखित तौर पर साठ दिन के भीतर मिनी सचिवालय कांगड़ा में कमरा नंबर 214 में दर्ज करवा सकते हैं, इन आपत्तियों का पंद्रह दिन के भीतर निपटारा भी सुनिश्चित किया जाएगा इस के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों की किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो। वीरवार को एनआईसी के सभागार में गगल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए भू अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ करने बारे आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए भू-अधिग्रहण प्रक्रिया नियमों के तहत पूर्ण की जाएगी। इस के लिए प्रशासनिक तौर पर पूरी तैयारी की गई है। भू अधिग्रहण की प्रक्रिया के लिए मंडलायुक्त कांगड़ा को आयुक्त, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को प्रशासक तथा एसडीएम कांगड़ा को समाहर्ता नियुक्त किया गया है। बिना अनुमति के भूमि के क्रय विक्रय पर रोक उपायुक्त ने कहा कि कोई भी व्यक्ति समाहर्ता की पूर्व अनुमति के बिना अपनी पूरी या आंशिक भूमि का क्रय विक्रय या नाम परिर्वतन नहीं कर सकता है इस के लिए भी आदेश जारी कर दिए गए हैं। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ पूर्ण करने क लिए अतिरिक्त कर्मचारी भी तैनात किए जाएंगे।