विद्युत उपमंडल चढ़ी के सहायक अभियंता आशीष कुमार ने विद्युत उपमंडल चढ़ी के तहत आने वाले सभी सरकारी व गैर सरकारी विभागों जैसे बैंक, अस्पताल, ग्राम पंचायत एवं हिमाचल प्रदेश सरकार के विभागों से आग्रह किया है कि वे अपने बिजली बिलों का भुगतान ऑनलाईन मोड में करें। उन्होंने कहा कि इन विभागों से कोई भी आरटीजीएस या एनईएफटी भुगतान स्वीकार नहीं किया जायेगा।
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल उपमंडल सिद्धपुर (योल) करम चंद भारती ने उपमंडल के अंतर्गत आने वाले समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की हैं कि, यदि किसी भी उपभोक्ता का मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है या उपभोक्ता अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहता है तो उपभोक्ता उनके कार्यालय में संपर्क कर सकता है या उपभोक्ता कार्यालय दूरभाष नंबर- 01892-246394 और ई-मेल द्गह्यस्रह्यद्बस्रद्धश्चह्वह्म्ञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व पर भी संपर्क कर सकता है। इसके अतिरिक्त यदि किसी भी उपभोक्ता को समय पर बिजली बिल प्राप्त नहीं हों रहें है या बिजली बिल से संबंधित कोई शिकायत है तब भी इस दूरभाष नंबर या ई-मेल पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने उपभोक्ताओं से ये भी अपील की है कि कोई भी बिजली उपभोक्ता अपना बिजली का बिल लंबित न रखे सभी अपने बिजली के बिल का भुगतान समय पर करना सुनिश्चित करें अगर किसी भी उपभोक्ता का बिजली का बिल काफी समय से लंबित है तो वह अपना बिजली का बिल तुरंत जमा करवाएं समय पर बिजली के बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन नियमानुसार बिना किसी आगामी सूचना के काट दिया जायेगा। उपभोक्ता अपना बिल ऑनलाइन माध्यम जैसे की बोर्ड की वेबसाइट और अन्य पेमेंट एप से भी जमा कर सकते हैं यदि किसी उपभोक्ता के बिल में कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसे दूर करवाने के लिए कार्यालय में इसी माह संपर्क करें।
पौंग बांध से छोड़े जा रहे पानी से लोग अपना घर और जमीन छोड़ने को मजबूर पौंग बांध से लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण हिमाचल के विधानसभा क्षेत्र इंदौरा व विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के मांड एरिया के लोगों के घरों में पानी घुस गया है। लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण लोग अपनी जमीन व घर छोड़ने को मजबूर हैं। वहीं दूसरी तरफ इन बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार की ओर से न तो रहने की व्यवस्था की गई है और न ही कोई भोजन की। ऐसे में मुसीबत की घड़ी में उनका सहारा बनेगा। लगातार बढ़ रहे पानी के कारण ख्वाजी पुल ढह गया है व साथ ही कई सड़कों को भी काफी नुकसान हुआ है। ख्वाजी पुल भोग्रवां से मण्ड क्षेत्र को जोडता है, लेकिन पुल के बह जाने से अब जो सफर 5 किलोमीटर का था, अब लोगों को वह सफर 20 से 22 किलोमीटर घुम कर तय करना पडेगा 7 बिजली विभाग के भी कई खम्बे हवा में लटक रहे हैं। इनके टूटने का खतरा बढ़ गया है अगर एक भी खंबा टूटा तो बिजली विभाग को भी काफी नुकसान झेलना पड सकता है। इसके अलावा लोगों की कई कनाल भूमि धान की फसल खराब हो चुकी है। सरकार ने अभी नहीं दी कोई आर्थिक मदद: शुभम मन्हास मांड रियाली से संबंध रखने वाले शुभम मन्हास का कहना है कि बाढ़ पीड़ित लोगों के रहने व खाने के लिए सरकार द्वारा कोई भी प्रावधान नहीं किया गया है। हमें अपने रिश्तेदारों पास रुकना पड़ रहा है। इस मुसीबत की घड़ी में उन पर भी बोझ बढ़ रहा है। लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण लोगों की फसल खराब हो चुकी है वह इस गाड़ी में रिश्तेदारों के यहां रहना व उन पर बोझ बनना हमें सही नहीं लग रहा है। सरकार द्वारा जल्द से जल्द रहने में खाने के लिए उचित व्यवस्था करवाई जानी चाहिए। सरकार मदद करे या न करें हम सेवा के लिए हमेशा तत्पर: विनोद सरकार पर तंज कसते हुए बडुखर से समाजसेवी विनोद जासवाल ने कहा कि सरकार बाढ़ग्रस्त लोगों की मदद करे या न करे, लेकिन हम हमेशा लोगों की सेवा के लिए तत्पर हैं। भविष्य में भी लोगों की सहायता के लिए हम आगे रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अभी तक लोगों को रहने व खाने की उचित व्यवस्था नहीं की गई है। इसके चलते हमारी संस्था ने बडुखर के कम्युनिटी हॉल में 50 लोगों की रहने एवं खाने की व्यवस्था की है, जो भी लोग बाढ ग्रस्त हैं, जिन्हें अपने घर छोडने पड़ रहे हैं उनके सेवा के लिए हम हमेशा आगे रहेंगे। खनन माफिया ने ब्यास दरिया का रुख ही बदल दिया : नितिश कौशल नितीश कौशल का कहना है कि खनन माफियाओं के द्वारा दिन रात अवैध रूप से किए जा रहे खनन के कारण ब्यास दरिया का सीना छलनी कर दिया गया है, जिससे कि ब्यास नदी ने अपना रुख बदल लिया है। इस कारण लोगों के सैकड़ों एकड़ भूमि के ऊपर से पानी जा रहा है, जिससे कि सैकड़ों एकड़ धान की फसल बर्बाद हो चुकी है। अर्नी यूनिवर्सिटी इंदौरा में ढाई सौ लोगों के की व्यवस्था : एसडीएम एसडीएम इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि अर्नी यूनिवर्सिटी इंदौरा में लगभग ढाई सौ लोगों के रहने खाने की व्यवस्था प्रशासन व यूनिवर्सिटी के द्वारा की गई है। जो भी लोग बाढ़ ग्रस्त हैं उन्हें वह पर रखा जा रहा है उनके रहने खाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है 7 इसके अलावा कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के यहां रुके हैं , सोमवार रात को जिन लोगों का रेस्क्यू किया गया था, उनमें से कुछ प्रशासन की देखरेख में और कुछ अपने रिश्तेदारों के यहां रह रहे हैं और प्रशासन के द्वारा लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है मंड क्षेत्र के लोगों को बार-बार यही अपील की जा रही है कि वह अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर आ जाएं लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो घरों को नहीं छोड़ना चाहते। किंतु प्रशासन के द्वारा संघर्ष जारी है इस आपदा की घड़ी सरकार जुझने के लिए प्रशासन कड़ी मशक्कत कर रहा है। लोगों की हर संभव मदद की जाएगी : विधायक विधायक इंदौरा मलेंद्र राजन ने कहा कि सरकार की तरफ से लोगों की हर उचित मदद की जाएगी। लोगों का जो भी नुकसान होगा उसकी भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी। लोगों की सैकड़ों कनाल में धान की फसल खराब हुई है। प्रशासन से जानकारी जुटाकर उसकी भरपाई के लिए उचित मांग की जाएगी। लोगों से अपील की जाती है की बाढ़ ग्रस्त स्थानों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर आ जाएं। हमसे जो भी मदद बन पाएगी।
उपमंडल देहरा के अंतर्गत लोअर सुनहेत के पुष्पिंद्र ठाकुर हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर नियुक्त हुए है इनकी यह नियुक्ति प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उनकी कार्यशैली को देखते हुए दी है बताते चले पुष्पिंद्र ठाकुर मौजूद समय मे मत्सय विभाग कांग्रेस के प्रदेश वाईस चेयरमैन व इससे पूर्व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रह चुके हैं। पुष्पिंद्र ठाकुर ने बताया कि कि हिमाचल सरकार ने जो हमे जिम्मेदारी सौंपी है, मैं इसके लिए रात दिन कड़ी मेहनत करके राजनीति से भी ऊपर उठकर हर कार्य को बखूबी से निभाया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग मे आने वाली तमाम सभी समस्याओं को सरकार के समक्ष रखी जाएगी, ताकि किसी भी ग्रामीण को परेशानी पैदा न हो। उन्होंने कहा कि किसी भी उचित मूल्य की दुकानों पर मिलने वाले राशन की गुणवत्ता पर कोई समझौता नही किया जाएगा।
राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में कारगिल विजय दिवस पर एनसीसी कैडेट्स ने कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल सूरम सिंह, श्रीमती सावित्री देवी, प्राचार्या राजकीय महाविद्यालय डॉक्टर अंजू आर चौहान, प्रो. स्वदीप सूद , प्रो. सुशील भारद्वाज, प्रो. पितांबर सिंह, एनसीसी अधिकारी प्रो. राजीव ठाकुर , प्रो. निर्मल भट्टी, प्रो. शर्मिता पठानिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने शहीदों की जीवन गाथा पर अपने विचार रखे, कारगिल युद्ध पर डॉक्युमेंट्री भी दी व गायन प्रस्तुति दी। प्राचार्या ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को अपने भविष्य में भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया एवं शहीदों की स्मृति में अपने विचार रखें। वहीं, मुख्य अतिथि रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल सूरम सिंह ने सेना का अनुभव साझा किया गया। एनसीसी अधिकारी प्रो. राजीव ठाकुर ने अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना के जवानों ने अपने प्राणों की चिंता ना करते हुए कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त की। अंत में उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को भारतीय सेना में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
जसवां-परागपुर भाजपा मंडल ने बुधवार को चिंतपूर्णी के साथ सटे मोइन में कारगिल विजय दिवस मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कारगिल के शहीद कैप्टन अमोल कालिया के माता-पिता ऊषा देवी और सतपाल कालिया थे। पूर्व मंत्री एवं विधायक बिक्रम ठाकुर विशेष अतिथि रहे। बिक्रम ने इस मौके पर कहा कि देश कभी भी शहीदों का कर्ज नहीं उतार सकता। 1999 में कारगिल युद्ध में मिली जीत को ऐतिहासिक और हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा करने वाली बताया। बिक्रम ने कहा कि हमारे जवानों ने विषम परिस्थितियों में भी दुश्मन को मात देते हुए भारत को जीत दिलाई थी। वहीं, अमोल कालिया के पिता सतपाल कालिया ने बताया कि 1999 को अमोल आखिरी बार उन्हें जन्मदिन की बधाई देने 24 मई को घर आए थे। उसके बाद उनकी सिर्फ एक चिट्ठी आई, जो नौ जून को मिली। उसी दिन उन्हें उनके बलिदान होने की खबर मिली थी। सतपाल के अनुसार अब लोग उन्हें उनके नाम से कम और अमोल कालिया के पिता के नाम से ज्यादा जानते हैं।
पुलिस चौकी सीबा के तहत चनौर तयामल रोड पर एक पिकअप ट्राला पेड़ से टकरा गया। घटना में 9 सवारियां घायल हो गईं। जानकारी के अनुसार गुरनबाड़ पंचायत के निवासी अपने रिश्तेदारों सहित बुधवार सुबह गुरनबाड़ से शीतला रिश्तेदार की मौत पर विचार देने गए थे। वे वापस आ रहे थे कि चनौर तयामल रोड के करीब वाहन चालक ने पशु को बचाते हुए संतुलन खो दिया और पिकअप ट्राला पेड़ के साथ टकराया जिससे बाहन में बैठी 9 सवारियां घायल हो गई हैं। अगर ट्राला पेड़ से न टकराया होता तो गहरी खाई में जा गिरता, जिससे बहुत बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था। घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल हॉस्पिटल डाडा सीबा पहुंचाया गया सिविल हॉस्पिटल में घायल मरीजों को चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद 2 मरीजों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज टांडा के लिए रेफर किया गया है। गौर रहे कि 17 अगस्त से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। 25 अगस्त तक यह नवरात्रि चलेंगे। पिछले वर्ष कोटला बेहड़ में 2 पिकअप ट्राले हादसे का शिकार हो गए थे, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी और कई यात्री घायल हुए थे। वहीं, डाडा सीबा पुलिस चौकी प्रभारी किशोरचंद ने बताया पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले की छानबीन की जा रही है। हादसे में ये हुए घायल हादसे में घायलों में की पहचान लीला देवी उम्र 65 वर्ष पत्नी उत्तमचंद गांव पनियामल, राजकुमारी उम्र 46 वर्ष पत्नी संजय कुमार ग्राम बल्ला नेहरनपुखर,पंचायत प्रधान बंदना कुमारी पत्नी देशराज गांव गुरनबाड़ ,सुलोचना देवी उम्र 57 वर्ष पत्नी बलबीर सिंह गांव नंगल चौक, त्रिशला देवी पत्नी तिलक राज गाँव नंगल चौक ,राजकुमारी पत्नी ज्ञानचंद ग्राम रक्कड़, सीमा देवी पत्नी सनी गांव हार मिंटा, तिलक राज सुपुत्र रंजीत सिंह ग्राम गुरनबाड़, बिंदु कुमारी पत्नी संजू ग्राम कथोग ज्वालामुखी उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है।
पुलिस चौकी डाडा सीबा के अंतर्गत पक्का भरो में पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 6.24 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी की पहचान प्रदीप सिंह पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस गश्त पर थी कि इसी बीच यह युवक सड़क से गुजर रहा था। पुलिस को शक होने पर इसकी तलाशी ली गयी जिसपर इसके पास 6.24 ग्राम चिट्टा मिला। मामले की पुष्टि चौकी प्रभारी किशोर चंद ने करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस चौकी डाडा सीबा के अंतर्गत बुधवार दोपहर गांव रोड़ी-कोड़ी के पास दो कारों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों की हालत बिगड़ गई। इस टक्कर से गाड़ियों के टायर फट गए और रिम ढेड़े हो गए। गमनीत यह रही की इस दौरान कार में बैठे चालक व अन्य बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक एक कार डाडा सीबा से ढलियारा और दूसरी गाड़ी ढलियारा से डाडा सीबा की तरफ आ रही थी तो ये दोनों आपस में टकरा गईं। इस संबंध में चौकी प्रभारी किशोर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे पास एक्सीडेंट का कोई भी केस दर्ज नहीं हुआ है।
पुलिस थाना डमटाल ने आज गुप्त सूचना मिलने पर भद्रोया टोल टैक्स के पास नाका लगाया था और गाड़ियों की चेकिंग हो रही थी। चेकिंग के दौरान एक सीमेंट मिक्सर ट्रेलर से अवैध शराब की 1000 पेटियों की भारी खेप बरामद की गई। यह खेप पंजाब के पठानकोट से भरकर लाई जा रही थी, जिसे शातिरों ने सीमेंट मिक्सर ट्रेलर में छुपाया था। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी नुरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस थाना डमटाल में अभियोग दर्ज करके आरोपी स्वरूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जो कि 2016 में दिल्ली पुलिस उप निरीक्षक के तौर पर कार्यरत था, जिसे भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम की धारा 7 व 13 के अंतर्गत 2019 से 4 साल की सजा हुई थी। जिस पर आरोपी को दिल्ली पुलिस द्वारा नौकरी से बर्खास्त किया गया था । इस संदर्भ में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जयसिंहपुर लोक निर्माण विभाग के द्वारा सीता राम खड्ड के ऊपर बने पुल पर चेतावनी बोर्ड लगने के बाद भी वाहनों की आवाजाही जारी है। इस पुल से वाहनों की आवाजाही होने के कारण एक तरफ से पुल टूटने शुरू हो चुका है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस पुल का निर्माण मात्र पैदल आने जाने के लिए किया गया था, यह पुल जयसिंहपुर राजकीय महाविद्यालय कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए व आसपास के गांववासियों के लिए पैदल आने-जाने के लिए बनाया गया है, परंतु चेतावनी बोर्ड लगे होने के बावजूद वाहन इस पर से गुजरते हैं। जब पुलिस थाना प्रभारी से बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि इस पुल पर वाहन ले जाना वर्जित है। अब जो भी वाहन इस पुल से गुजरेगा उस पर नियम अनुसार जुर्माना किया जाएगा।
फतेहपुर के गांव मंगड़ियाल के राजिंदर सिंह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। इनका इलाज डीएमसी लुधियाना में हो रहा है। इनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है डॉक्टर ने इलाज के लिए 6 लाख का खर्चा बताया है। इलाज के लिए पैसों की जरूरत है। जा भी दानी सज्जन राजिंदर की मदद करना चाहते हैं वे मदद राशि उनके खाते में भेज सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए 7807233258 पर संपर्क किया जा सकता है।
आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जयसिंहपुर के गांव मक्कड़, कच्छाल जग्गयां, मैहरा मोहल्ला और धीमान मोहल्ला में लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में कई कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। इसके लिए उन्होंने लोगों से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने का आह्वान किया। इस मौक़े पर मक्कड़ में स्कूल एवं मंदिर में सुरक्षा दीवार के लिए 50 हज़ार व सड़क निर्माण के लिए 1 लाख और महिला मंडल कच्छाल जग्गियां भवन के निर्माण के लिए 2 लाख और मैहरा मोहल्ला, धीमान मोहल्ला के लिए विधायक निधि से 1 लाख देने की घोषणा की।
सीपीएस ने न्यूगल पार्क में देवदार के पौधा रोपित कर किया 74वें वन महोत्सव का शुभारंभ मुख्य संसदीय सचिव, आशीष बुटेल ने पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र के न्यूगल पार्क में 74वें वन महोत्सव का शुभारंभ देवदार के पौधा रोपित कर किया। इस अवसर पर न्यूगल पार्क में देवदार के करीब 100 पौधे रोपित किए गए। आशीष बुटेल ने पालमपुर वन मंडल को वन महोत्सव के आयोजन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि वन पर्यावरण संरक्षण को बल देते हैं। उन्होंने कहा कि वन महोत्सव लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करके पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने परिस्थितिक सन्तुलन बनाये रखने में पेड़ों के महत्व के बारे में अधिक जागरूक करने का अवसर होता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हर परिवार अपने खुशी के मौके पर पौधा रोपण अवश्य करें और नई पीढ़ी को भी पौधरोपण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पालमपुर मंडल में इस वर्ष 260 हेक्टेयर क्षेत्र में औषधीय, फलों एवं अन्य प्रजातियों के अढ़ाई लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से पर्यावरण को संरक्षित करने के साथ-साथ पौधों से जंगली जानवरों के भोजन की जरूरत और इंसानों का जीवन यापन में भी सहायक हो इस तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने वन मंडल द्वारा 1300 हेक्टेयर वन क्षेत्र में केएफडब्ल्यू और जायका परियोजना के रख रखाव का भी लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले पूर्व विधान सभा अध्यक्ष, बृज बिहारी लाल बुटेल ने 83वां जन्मदिन सादगी से मनाया। सिविल अस्पताल पालमपुर में बृज बिहारी लाल बुटेल ने मरीजों को फल बांटे और उनका कुशलक्षेम पूछा। इस अवसर पर उनके समर्थकों द्वारा सिविल अस्पताल पालमपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।
गांव कसबा कोटला में मंगलवार को वन महोत्सव कार्यक्रम बहुत ही हर्षोउल्लास से मनाया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित हुए इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी रमेश कुमार ने शिरकत की, जबकि बूथ अध्यक्ष विजय डोगरा पार्टी कार्यकर्ता रविंद्र कुमार सुशील शर्मा इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा व अन्य ने 51 औषधीय पौधों का रोपण कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। वहीं, रमेश कुमार व विनोद ने कहा कि औषधीय पौधे पर्यावरण को स्वच्छ करने और बीमारियों को रोकने और ऑक्सीजन पर्याप्त करने के काम आएंगे।
कांगड़ा जिला में मानसून सीजन में 15 सितंबर तक ट्रेकिंग पर पूर्णतय: रोक लगा दी गई है इस बाबत आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के सेक्शन 34 के तहत जिला दंडाधिकारी निपुण जिंदल ने आदेश जारी किए हैं। इसमें कांगड़ा जिला में 1500 मीटर तक की उंचाई वाले स्थानों में ट्रेकिंग जैसी गतिविधियां बंद रहेंगी। जिला दंडाधिकारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन तथा संबंधित उपमंडलाधिकारियों को आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही जिला पर्यटन विकास अधिकारी को सभी होटल संचालकों तक इन आदेशों की जानकारी पहुंचाने के लिए कहा गया है ताकि किसी भी स्तर पर पर्यटक ट्रेकिंग साइट्स की तरफ रूख नहीं करें। बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का रहता है खतरा उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि बारिश के कारण उंचे स्थानों पर भूस्खलन का खतरा बना रहता है तथा इस बाबत पहले भी मानसून के दौरान ट्रैकर्स अपनी जान को जोखिम में डाल चुके हैं। कई बार प्रशासन ने ट्रेकिंग के दौरान उंचे स्थानों पर फंसे लोगों को भारी मशक्कत के साथ निकाला भी है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह अप्रिय घटना न हो इस के कारण ही ट्रेंकिंग पर प्रतिबंध लगाया है। नदियों नालों के पास जाने से भी करें गुरेज डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि बारिश के चलते नदियों, नालों तथा खड्डों के आसपास भी लोगों को नहीं जाने की हिदायतें दी गई हैं। मानसून के चलते कांगड़ा जिला में नदियों तथा खड्डों में अचानक जल स्तर बढ़ने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि सभी उपमंडलाधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि खड्डों, नदियों तथा नालों के आसपास बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील जगहों पर झुगी, झोंपड़ियों को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए तथा उन लोगों की पुनर्वास की उचित व्यवस्था की जाए। नियमित तौर पर भेजें नुक्सान की रिपोर्ट उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि जिला में बारिश से हो रहे नुक्सान की रिपोर्ट त्वरित भेंजें तथा प्रभावित लोगों को फौरी राहत भी तुरंत उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि प्रभावित परिवारों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़े। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों विशेष तौर पर पटवारियों को फील्ड में नुक्सान का जायजा लेने तथा फौरी राहत के लिए उपलब्ध रहने के लिए कहा गया है।
धर्मशाला: सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में कपूर बैडमिंटन अकादमी तथा धर्मशाला के खिलाड़ियों का दबदबा
धर्मशाला इंदौर स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय सब जूनियर वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन आज किया गया इस प्रतियोगिता का समापन महाप्रबंधक उद्योग विभाग जिला कांगड़ा राजेश कुमार ने किया वशिष्ठ अतिथि के रूप में हेलिओ कोचिंग धर्मशाला के निर्देशक सुलभ शर्मा जी तथा कर्नल रविंद्र सिंह यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुनील मनोचा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उपविजेताओं को सम्मानित किया। अंडर 15 लड़कों के एकल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी के रितु ने अंशुमन को हराकर खिताब जीता। लड़कियों के अंडर 15 एकल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी की अवनी विजेता एवं धर्मशाला की अलीशा पठानिया उप विजेता रही। लड़कों के अंडर 15 के युगल मुकाबले में रितु एवं अंशुमन विजेता तथा ऋषित सपेहिया एवं श्रेयान गुप्ता उप विजेता रहे। लड़कियों के अंडर 15 के युगल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी की आशी एवं अवनी विजेता तथा धर्मशाला की अलीशा पठानिया एवं पलक यादव उप विजेता रही। अंडर 17 लड़कों के एकल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी के करण ने कपूर बैडमिंटन अकादमी के उदय खुल्लर को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। अंडर-17 लड़कियों के एकल मुकाबले में भारती शर्मा विजेता, अमृता उपविजेता रही अंडर 17 लड़कों के युगल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी के करण शर्मा एवं उदय खुल्लर विजेता एवं अर्णव एवं अटल मेहता उप विजेता रहे। अंडर 17 लड़कियों की युगल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी की अमृता एवं भारती शर्मा ने धर्मशाला के अलीशा पठानिया एवं श्रीजल शर्मा को हराकर खिताब अपने नाम किया। अंडर 17 मिक्स डबल्स मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी की करण एवं भारती शर्मा विजेता तथा उदय खुल्लर एवं अमृता विजेता रहे। संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि इसमें विजेता एवं विजेता रहे जिला कांगड़ा से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे जो कि अगले महीने हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित की जाएगी। इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित संघ के पदाधिकारी संजीव सूद, पंकज शर्मा, विक्रम चौधरी, गौरव चड्ढा उपस्थित रहे।
स्वयं भू प्रकट आद शिवलिंग काठगढ़ इंदौरा में चल रहे श्रावण मास उत्सव में तीसरे सोमवार को श्रद्धालुों ने हज़ारों की संख्या में भोलेनाथ के दर्शन किए। प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा काठगढ़ के प्रधान ओम प्रकाश कटोच व प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि विश्व कल्याण, आपदा, महामारी से बचाव व क्षेत्र की रक्षा एवं जन कल्याण हेतु करवाए जा रहे इस महायज्ञ में 100 दुर्गा सप्तशती का पाठ होगा और रुद्राभिषेक जो कि जल, दूध, फल, ओर गन्ने के रस से करवाया जाएगा। इसके साथ गायत्री जाप भी नित्य प्रति होगा। 27 जुलाई को दुर्गा सप्तशती का हवन यज्ञ होगा और 28 जुलाई को रुद्रचंडीमहायज्ञ की पूर्ण आहुति डाली जाएगी व महोत्सव का समापन होगा।
सहायक अभियता रमन भरमौरिया विद्युत उपमंडल-1 धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 और 26 जुलाई को 11 केवी धर्मशाला फीडर में विद्युत लाइनों की सामान्य मरम्मत के कारण इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों दाड़ी, आईटीआई, निचला व उप्पर बडोल, हब्बड़, रेनबो, भटेच, पासू, मनेड ,कनेड, सुक्कड़ इत्यादि तथा साथ लगते क्षेत्रों में प्रात: 9 बजे से सायं 6 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
सीपीएस ने लंबागांव ब्लॉक में विकास कार्यों की ली फीडबैक मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने विकास खंड लंबागांव के अंतर्गत बैजनाथ निर्वाचन क्षेत्र की 3 पंचायतों मत्याल, कुडंग ओर डंडोल में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। सीपीएस ने पंचायतों के विकास कार्यों के लिये प्लानइंग हेड जिसमें विधायक विकास निधि, संसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि, 15वें वित्त आयोग, एसडीआरएफ, मनरेगा सहित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गांव का विकास सरकार की प्राथमिकता है और विकास कार्यों में लेटलतीफी किसी सूरत में मंजूर नहीं होगी। उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिये कि गांवों के विकास के लिये आवंटित धनराशि का उपयोग समयबद्ध हो इसे सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने सभी विकास कार्यों को पूरा करने के भी निर्देश दिए। बैठक का संचालन बीडीओ सिकंदर कुमार ने किया। उन्होंने तीनों पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी सीपीएस के समुख रखी। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विरेंद्र जम्बाल, ब्लॉक कांग्रेस युवा अध्यक्ष रविंद्र राव, बीडीसी चेयरमैन कुलवंत, जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र, प्रधान, उप प्रधान, अधिक्षक प्रदीप, पीआई ध्रुव सिंह, विकास खंड के अधिकारी एवं कर्मचारीयों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार को प्रेषित किया ज्ञापन शिक्षा विभाग में कार्यरत जलवाहक अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। सोमवार को जलवाहकों ने अपनी मांग को लेकर रोष प्रदर्शन किया साथ ही उपायुक्त कांगड़ा के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेज मांग उठाई के 25 जुलाई को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में उनकी मांग को पूरा किया जाए। यदि मंत्रिमंडल की बैठक में उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो वे आमरण अनशन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे, जिसकी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग की होगी। जलवाहकों के मुताबिक सरकार की ओर से उनके लिए पॉलिसी बनाई गई है, जिसके अनुसार 11 साल पूरा करने पर उन्हें नियमित किया जाना होता है। उन्होंने कहा कि इस बार सरकार ने 11 साल पूरे कर चुके शिक्षा विभाग में कार्यरत जलवाहकों के बारे में न कोई नोटिफिकेशन जारी की और न ही उन्हें नियमित किया है। इस समय प्रदेश भर में 750 के करीब जलवाहक शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। वहीं कांगड़ा में लगभग 160 कर्मचारी हैं। धरने में बैठे नूरपुर ब्लॉक के अध्यक्ष मदन लाल ने बताया कि मार्च महीने से हम कई बार मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश व शिक्षा मंत्री से शिमला जाकर मिल चुके हैं। हमें यही बोला जा रहा है कि सप्ताह भर में आपका काम हो जाएगा। मगर चार महीने बीतने वाले हैं। लेकिन 11 साल पूरे कर चुके शिक्षा विभाग में कार्यरत जलवाहकों को नियमित नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अगर उनको नियमित न किया गया तो जलवाहक आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।
आलमपुर के कुसरियाल मोहल्ला और भंदराल मोहल्ला में सुनी लोगों की समस्याएं आलमपुर में वार्ड नंबर 1 कुसरियाल मोहल्ला और भंदराल मोहल्ला में लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया वहीं बाकी समस्याओं को सम्बंधित विभागों को भेज गया। उन्होंने अधिकारियों को इन्हें तय समय सीमा के भीतर हल करने का निर्देश दिया। भारी वर्षा के बाबजूद लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह पिछले कई महीनों से आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अपनी विधानसभा के लोगों के साथ रूबरू हो रहे है, ताकि उनकी समस्याओं को जान सकें। इसके लिए वह अधिकारियों को समस्याओं के अनुरूप योजनाएं तैयार करने को कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में कई कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा हैं। उन्होंने लोगों से मुख्यमंत्री राहत कोष में बढ़ चढ़कर दान करने का आह्वान भी किया। इस मौके पर वार्ड नंबर 1 कुसरियाल व भंद्राल मोहल्ला में ट्यूबवेल, हैंडपंप में मोटर, शैड निर्माण के लिए 1.5 लाख रुपये,, महिला मंडल भवन की रिपेयर के लिए 50 हजार, बाग में सामुदायिक भवन के लिए 2.5 लाख रुपये और एक ओवरहेड टैंक विधायक निधि से देने की घोषणा की।
मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ जो क्रूर और अमानवीय व्यवहार किया गया है, इससे पता चलता है कि हमारे देश में महिलाओं की स्थिति बहुत ही दयनीय होती जा रही है। यह बात हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश सचिव राज वर्मा ने कही, उन्होंने कहा कि प्रदेश सोशल मीडिया कमेटी इस घटना की घोर निंदा करती है। मणिपुर और केंद्र सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने में नाकाम हुई है। उन्होंने कहा कि मणिपुर की हिंसक तस्वीरें मन को विचलित करने वाली हैं। क्या देश की महिलाओं को यही मान-सम्मान दिया जा रहा है। मणिपुर की मौजूदा सरकार की बहन-बेटियों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार हुआ होता तो भी क्या वे विचलित नहीं होते।
पौंग झील में पानी के बढ़ते हुए जलस्तर ने मैदानी इलाकों के लोगों की चिंता एक बार फिर बढ़ा दी है। रविवार को पौंग बांध में 59315 क्यूसिक पानी की आवक दर्ज की गई। टरबाइन और स्पिलवे के माध्यम से रविवार शाम छह बजे तक 39602 क्यूसिक पानी छोड़ा गया है। वहीं, पानी का लेबल अब बढ़कर 1376.43 फीट पहुंच गया है। बांध में पानी अब खतरे के निशान से करीब 13 फीट नीचे ही रह गया है। उधर, एसडीएम विशु्रत भारती ने बताया कि क्षेत्र में विभाग की ओर से अलग-अलग स्थानों में रेस्क्यू टीमों को तैनात किया गया है। किसी आपदा को लेकर प्रशासन की टीम पूरी तरह से तैयार है। उन्होने लोगों से अपील की है कि इस दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और डर पैदा करने वाली ऐसी किसी बात को बिना उसकी सत्यता जाने आगे साझा न करें। किसी भी आपदा स्थिति में लोग स्थानीय पंचायत प्रधान, सचिव, पटवारी को तुरंत सूचित कर सकते हैं।
गत दिवस एसडीएम पठानकोट द्वारा 14 एनडीआरएफ कंट्रोल रूम में सूचना दी गई कि अचानक ब्यास नदी का जल स्तर बढ़ने से गांव मस्तगढ, जिला-पठानकोट, पंजाब में ब्यास नदी के बीच में एक टापू बन गया है, जहां पर 3 व्यक्ति फंस गए हैं। फंसे 3 व्यक्तियों का बचाव अभियान चलाने के लिए 14 एनडीआरएफ की टीम को घटना स्थल पर तैनात करने के लिए एसडीएम पठानकोट द्वारा आग्रह किया गया। 14 एनडीआरएफ द्वारा तुरंत सूचना मिलते ही 1 रेस्क्यू टीम घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गई। टीम के घटना स्थल पर पहुंचने के उपरांत टीम कमांडर ने घटना स्थल का जायजा लिया और तुरंत बाढ़ के उपकरणों नाव और रोप सहित रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। टीम द्वारा अपना कौशल दिखाते हुए वोट की सहायता से पानी में फंसे हुए 3 व्याक्तियों को उनके 1 पशुधन के साथ बड़ी बहादुरी से सुरक्षित निकाला लिया गया। उक्त रेस्कयू ऑपरेशन को एनडीआरएफ टीम द्वारा शाम के समय में अजांम दिया गया। ऑपरेशन के दौरान एसडीएम पठानकोट, डीएसपी पठानकोट भी घटना स्थल पर मौजूद रहे। सिविल प्रशासन एवं स्थानीय जनता द्वारा उपरोक्त रेस्क्यू ऑपरेशन की बहुत सराहना की गई। 14 एनडीआरएफ द्वारा की गई इस प्रकार की त्वरित कार्रवाई काबिले तारीफ है।
ज्वालामुखी उपमंडल के तहत गांव बलालडु चंबापतन सड़क पर गत दिन हुए बस हादसे में 27 वर्षीय ट्विंकल पत्नी राकेश की एक टांग काटनी पड़ी। ट्विंकल को गत देर शाम जख्मी हालत में टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा लाया गया, लेकिन उसकी अति नाजुक स्थिति को देखते हुए वहां डाक्टरों की टीम को मजबूरन उनकी एक टांग काटनी पड़ी। अब ट्विंकल की सेहत में कुछ सुधार बताया जा रहा है, जबकि इस हादसे में जख्मी हुई दूसरी महिला का भी उपचार चला हुआ है। इस हादसे में टिवंकल के दो मासूम बच्चे 3 व 7 साल के बेटा-बेटी भी बाल-बाल बच गए हैं। आपको बता दें कि बीते दिवस देर सायं एक निजी बस अपने गंतव्य स्थान पर जा रही थी कि अचानक बलालडु बस अड्डे पर एक भारी भरकम पेड़ बस के ऊपर गिर गया, जिससे उस बस में सवार 2 महिला सवारियों को गंभीर चोटेंं आई थीं। लगभग 4 घंटे के बाद पेड़ को काटकर बस को निकाला गया था।
प्राइमरी टीचर एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक धर्मशाला में प्रदेशाध्यक्ष जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें अगली रणनीति बनाई गई। प्रेसवार्ता में एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि निरीक्षण विंग के दो अधिकारियों के तबादले को लेकर सरकार से 2 से 3 दौर की वार्ता हो चुकी है। साथ ही एसोसिएशन ने एसडीएम और डीसी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजे हैं, जिस पर सरकार ने आश्वासन दिया कि जल्द कार्रवाई की जाएगी। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि सरकार ने तबादलों के लिए माह के अंतिम दिन रखे हैं, ऐसे में 27-28 जुलाई तक एसोसिएशन इंतजार करेगी, उसके उपरांत अगला कदम उठाते हुए शिमला में आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।
धर्मशाला इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय सब जूनियर अंडर-15 एवं अंडर-17 वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आज शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त भारतीय प्रशासनिक अधिकारी सौरभ जसल द्वारा किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मदरक्राफ्ट हॉस्पिटल कांगड़ा की प्रबंधक निदेशक दो डॉक्टर वाणी शर्मा, एवीएस अकैडमी धर्मशाला के निदेशक अमित शर्मा, सेवानिवृत्ति उपनिदेशक पशुपालन विभाग हिमाचल प्रदेश डॉक्टर बी एन शर्मा, निदेशक धौलाधार पब्लिक स्कूल धर्मशाला भानु विशेष रूप से स्वास्थ्य रहे। इस मौके पर जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। पहले दिन के मुकाबले में अंडर 15 लड़कों के एकल मुकाबले में कांगड़ा के कार्तिक ने शाहपुर के अकृष कुमार को हराकर ज्वालामुखी के श्रेष्ठ करोल ने धर्मशाला के भाविक गौतम को हराकर, कपूर बैडमिंटन अकादमी के अटल मेहता ने अभिनंदन शर्मा को हराकर ,नूरपुर के अंशुमन ने कपूर बैडमिंटन अकैडमी तन्मय को हराकर, कपूर बैडमिंटन अकादमी के अर्णव ने धर्मशाला के अनिमेष को हराकर, पालमपुर के पुनीत राणा ने धर्मशाला के आदित्य को हराकर, कपूर बैडमिंटन अकादमी के सूर्या ने इंदौरा के शौर्य डोगरा को हराकर, धर्मशाला के ईशान शर्मा ने धर्मशाला के आदर्श भंडारी को हराकर ,धीरा के राजवीर ने कपूर बैडमिंटन अकादमी के आकर्ष को हराकर, कांगड़ा के अश्वेत पाराशर ने धर्मशाला के निपुण को हराकर, ज्वालामुखी के आदित्य ठाकुर ने शाहपुर के दीपक को हराकर वेदांत शर्मा ने पालमपुर के सोमिल शर्मा को हराकर, कार्तिक ने धर्मशाला के अवनीत को हराकर, धर्मशाला के अर्नब गुप्ता ने शिवेंद्र गौतम को हराकर, पालमपुर के मानिक गौतम ने धर्मशाला के आदमी शर्मा को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। अंडर 15 लड़कियों के एकल मुकाबले में नूरपुर की हिमानिका न ने योल की निकोल को हराकर, कपूर बैडमिंटन अकादमी की अवनी ने धर्मशाला की आभा शर्मा को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। अंडर-17 लड़कों के एकल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी के अटल मेहता ने बैजनाथ के आहान पाराशर को हराकर, ऋतुल ने पालमपुर के हर्षवर्धन को हराकर, धर्मशाला के अर्पित ने अर्नब को हराकर, कपूर बैडमिंटन अकादमी के अनुभव ने बैजनाथ के आरव दीक्षित को हराकर, धर्मशाला के अंश ने पालमपुर के तेजस वीर सिंह राणा को हराकर, थुरल के पीयूष ने धर्मशाला के अथर्व कायस्था को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। अंडर 15 के युगल मुकाबले में सूर्य और तन्मय ने नूरपुर के अभिनंदन एवं अंशुमन को हराकर, ज्वालामुखी के श्रेष्ठ करोल एवं आदित्य ठाकुर ने ईशान एवं शिवांश को हराकर, धर्मशाला के सात्विक चौरसिया एवं शौर्य यादव ने शाहपुर के अक्रांश कुमार एवं दीपक को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। अंडर 15 लड़कियों के युगल मुकाबले में अनोशी एवं हसीना की जोड़ी ने निकोल की जोड़ी को हराकर, धर्मशाला की अनुष्का एवं यशिका की जोड़ी ने आराध्या एवं हिमानिका को हराकर, धर्मशाला की अलीशा पठानिया एवं पलक यादव की जोड़ी ने धर्मशाला की आभा शर्मा एवं दिवनूर कोर को हराकर, आशी एवं अवनी की जोड़ी ने इंदौरा की आकृति कौशल एवं अनुभूति कौशल को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जो विजेता एवं उपविजेता रहेंगे वह जिला कांगड़ा से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। जो कि हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित की जाएगी इसके अतिरिक्त इस प्रतियोगिता का समापन कल किया जाएगा और विजेता और विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस शुभारंभ के मौके पर जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी विशाल मिश्रा, दिनेश महाजन, पंकज शर्मा, पवन चौधरी, विक्रम चौधरी, गौरव चड्ढा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने रविवार को जनसंवाद कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत नच्छीर और नगर निगम पालमपुर के चिंबलहार वार्ड में उपस्थित रहे और लोगों की समस्याओं को सुना। आशीष बुटेल ने नच्छीर और चिम्बलहार में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पालमपुर हलके और पालमपुर के लोगों के हित्तों रक्षा के लिये वे वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने का निर्णय लिया है। इस योजना में पालमपुर को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पालमपुर के विंध्यवासिनी मंदिर बन्दला से पुरानी विंध्यवासिनी मंदिर तक सड़क निर्माण के लिये 13 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि यह सड़क उनकी विधायक प्राथमिकता में है और इसके निर्माण से इस क्षेत्र पर्यटन गतिविधियों में इजाफा होगा। कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सालय बंदला और आयुष विभाग के उपमंडलीय कार्यालय के लिये जमीन आवंटित कर दी गयी है और शीघ्र ही भवन के लिये धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बन्दला के छिड़ चौक में हाई मास्ट लाइट लगाने के साथ इसके सौंदर्यीकरण के लिये भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र की मुख्य सड़कों में सोलर लाइटस को विद्युतीकृत लाइट में परिवर्तित करेंगे। जबकि निगम के ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगी रहेंगी। इससे पहले सीपीएस ने नागिनी मंदिर में भी शीश नवाया।
देहरा उपमंडल के अंतर्गत पुलिस थाना हरिपुर के तहत दरकाटा, नाग मंदिर में एक स्कूटी चालक विपन कुमार निवासी गोपालपुर तहसील पालमपुर से 4,500 मिलिलीटर देसी शराब बरामद की है। इस संदर्भ में अभियोग जेर धारा 39-1(ए) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम पंजीकृत पुलिस थाना किया गया है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी पवन कुमार ने की है।
राजकीय महाविद्यालय ढलियारा के इग्नू अध्ययन केंद्र-1140 ने आज जनवरी 2023 सत्र के छात्रों के लिए ऑनलाइन प्रेरणा सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत में इग्नू सह-समन्वयक प्रो. संजीव कुमार ने सभी का स्वागत किया और छात्रों को इग्नू के साल भर चलने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधाएं जो इग्नू की वेबसाइट पर मिलती हैं उनके बारे में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी। इग्नू के अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. स्वदीप सूद ने इग्नू के छात्रों को दूरवर्ती शिक्षा माध्यम से सबसे बड़े विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्नातकोत्तर कार्यक्रम जिसमें जुलाई 2023 सत्र से शुरू हो रहे एमएससी फिजिक्स ज्योग्राफी एप्लाइड स्टेट व जियो इनफॉर्मेटिक्स के महत्व पर जानकारी साझा की। स्नातक स्तर में नए कार्यक्रम जैसे बीबीए बीए इन जनरलिज्म एंड डिजिटल टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी साझा की। डॉक्टर स्वदीप सूद ने सभी छात्रों से अनुरोध किया कि वो इग्नू के लोकप्रिय कार्यक्रम के बारे में और अधिक छात्रों को बताएं ताकि जुलाई 2023 सत्र में अधिक छात्रों की एडमिशन हो सके। ऑनलाइन एडमिशन के लिए होम पेज पर जाकर अप्लाई अप्लाई करना पड़ेगा और डिजिटल माध्यम से ही फीस का भुगतान होगा किसी तरह की फॉर्म भरते समय गलती हो जाने पर आप उसे दुरुस्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में प्रो. सुनीता शर्मा, प्रो. अनीता, प्रो. जगदीप, डॉ. आरती कौशल, डॉ. शर्मिता पठानिया, प्रो. वंदना राणा, प्रो. धर्मेंद्र इग्नू काउंसेलर मुख्य रूप से उपस्थित रहे मिस्टर राज मनकोटिया ने सूत्रधार के रूप में कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित की।
गरली में रविवार को भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गय। आशा कार्यकर्ता संघ हिमाचल प्रदेश महामंत्री एवम गरली पचायत प्रधान शशिलता की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस समारोह में विशेष रूप से ब्लॉक डाडा सीबा की प्रधान अंजू बाला सचिव दुर्गेश ठाकुर, कोषाध्यक्ष सरिता देवी, उपाध्यक्ष सविता कुमारी ,चौकीदार रंजीत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनु बाला, सुनीता कुमारी ,अध्यापिका सिमरन, चेतन, ललिता आशा वर्कर, शोभा, सोमा अन्य कार्यकर्ता आदि कई लोग विशेष रूप से मौजूद रहे। आशा कार्यकर्ता को हिमाचल प्रदेश की महामंत्री शशिलता ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ हर बर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। संघ की स्थापना 23 जुलाई 1955 दत्तोपंग ठेंगड़ी जी ने भोपाल में की थी।
जेबीटी बैचवाइज भर्ती में बीएड को शामिल करने पर जेबीटी प्रशिक्षुओं ने काफी रोष दिखाया था, परंतु अब लगभग सभी जिलों के परिणाम निकाल दिए गए हैं, जिसमें कहा जा रहा है सिर्फ बीएड वालों को ही शामिल किया गया है। जेबीटी/डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के प्रदेश महासचिव जगदीश परयाल ने कहा कि जेबीटी बैचवाइज भर्ती में बीएड को शामिल करने से जेबीटी के हकों को छीना गया है। जेबीटी प्रशिक्षुओं ने समय समय इसके लिए आवाज भी उठाई और सरकार से मांग की थी कि जब तक सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता आप बीएड को जेबीटी में शामिल मत करो क्योंकि बीएड के पास जेबीटी टेट पास सर्टिफिकेट नहीं है। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने कभी बीएड के लिए जेबीटी टेट करवाया ही नहीं है। जगदीश परयाल ने कहा कि जिन लोगों को भर्ती में शामिल किया गया है वो एलिजिबल भी नहीं होते हैं। किसी के 12वीं में मार्क्स कम हैं तो किसी के सर्टिफिकेट पूरे नहीं हंै। शिक्षा विभाग का काम भर्ती करवाना है वो इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद जेबीटी प्रशिक्षुओं ने शिमला में अनशन पर बैठे थे उस समय मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले तक किसी भी जिले का परिणाम न घोषित करने का आश्वासन दिया था। बावजूद इसके चंबा जिले का परिणाम निकाला गया, जिसमें सिर्फ बीएड वालों को शामिल किया गया है। अगर शिक्षा विभाग नहीं मानता है और इसी प्रकार से अपनी मनमानी करता रहेगा तो जेबीटी प्रशिक्षु शिमला में फिर से अनशन पर बैठेंगे। उनका कहना है कि कक्षा 1 से 5 तक सिर्फ जेबीटी का ही हक है। सरकार इसके लिए पूरे प्रदेश भर में 28 सरकारी वा प्राइवेट संस्थानों में प्रशिक्षण करवा रही है। उसके बावजूद बीएड को शामिल करना गलत है। जेबीटी बेरोजगार संघ से मुख्यमंत्री से अपील की है कि जेबीटी प्रशिक्षुओं के साथ पिछले 5 सालों से उनका शोषण हो रहा, इसलिए मुख्यमंत्री खुद इस मामले में संज्ञान ले। अगर मांगों को नहीं माना जाता है तो संघ आमरण अनशन करने से भी पीछे नहीं हटेगा।
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि निगम अपने होटलों में कमरों की बुकिंग पर 50 प्रतिशत तक छूट प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह छूट तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई है और 15 सितंबर, 2023 तक जारी रहेगी। प्रवक्ता ने कहा कि यह निर्णय प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश के दृष्टिगत प्रदेश में पर्यटकों को सुलभ आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने तथा निगम के होटलों में आमद दर (अक्युपेंसी) बढ़ाने के दृष्टिगत लिया गया है।
इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने आज बाढ़ ग्रस्त मंड क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने मंड मियाणी, मंड इंदौरा, मंड सनौर, मलकाणा, मंड घंडरां, फलाही, पराल, हलेड़, मंड भोग्रवां आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान एसडीएम इंदौरा सुरेेंद्र ठाकुर व अन्य विभागों के अधिकारी उनके साथ रहे। उन्होंने लोगों से निचले मंड क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों की ओर जाने की अपील करते हुए कहा कि लोग जहां कहीं भी सुरक्षित स्थान लगता है, वहां शिफ्ट हो जाएं। विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया है कि टैंट व खाद्य सामग्री सरकार की तरफ से उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने प्रशासन को नुकसान का आकलन कर उन्हें रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों का जो भी नुकसान होगा उसका भी मुआवजा सरकार की तरफ से दिया जाएगा।
राज्य सरकार कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्व है, यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कर्मचारियों को उनके देय लाभ समय पर मिलें। यह उद्गार शनिवार को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने नगरोटा के ओबीसी भवन में आयोजित हिमाचल पथ परिवहन निगम की इंटक महासंघ संगठन यूनियन के राज्य स्तरीय सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सुख की सरकार कर्मचारियों की हितैषी रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों की कई लंबित मांगों को पूर्ण किया है तथा समय समय पर बेहतर सुविधाएं देने के लिए भी तत्परता के साथ कार्य किया है। आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र के 61 मील में हिमाचल पथ परिवहन निगम का विश्राम गृह भी निर्मित किया जाएगा ताकि एचआरटीसी के कर्मचारियों को ठहरने की बेहतर सुविधा मिल सके। आरएस बाली ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के परिवहन क्षेत्र में सुधार के लिए नवीन पहल के साथ कदम उठा रही है। लोकप्रिय पर्यटन स्थलों से हिमाचल में पर्यावरण संरक्षण और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है। उन्होंने कहा कि परिवहन क्षेत्र में भी व्यापक परिवर्तन लाने के लिए सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र को पूरे हिमाचल प्रदेश में एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना है इसके लिए विकास पुरुष स्वर्गीय श्री जीएस बाली की सोच के अनुसार काम करते हुए जल्द ही विधानसभा क्षेत्र के सौंदर्यीकरण की योजनाएं शुरू की जाएंगी। इससे पहले हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की राज्य स्तरीय इंटक महासंघ संगठन कर्मचारी यूनियन के प्रधान उमेश शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए यूनियन की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा यूनियन की ओर से मांग पत्र भी मुख्यातिथि को सौंपा गया। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप रियाड, शहरी कांग्रेस कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज दूसेजा, कमेटी के सदस्य, डीएम एचआरटीसी पंकज चड्डा, प्रधान उमेश शर्मा, उप प्रधान रविंद्र सिंह जट, प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार सहित सम्मेलन में एचआरटीसी यूनियन की राज्य स्तरीय इकाई के पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित रहे।
श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा 25 जुलाई को ओबीसी भवन नजदीक राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां जिला कांगड़ा में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने दी। संदीप ठाकुर ने कहा कि इस रोजगार मेले में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र की निजी कंपनियां भाग ले रही हैं, जिसमें विभिन्न रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है। उन्होंने कहा कि अभ्यार्थी की शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, बीफार्मा, आईटीआई डिप्लोमा, बीटेक, जीएनएम, एमबीए तथा आयु 18 से 45 वर्ष से मध्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार योग्यता संबंधी सभी अनिवार्य प्रमाण-पत्रों व दस्तावेजों सहित ओबीसी भवन नजदीक राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां जिला कांगड़ा में 25 जुलाइ को प्रात: 9 बजे से सायं 4.00 बजे तक रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।
धर्मशाला इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय सीनियर एवं जूनियर वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन आज किया गया। इस प्रतियोगिता का समापन धर्मशाला नगर निगम के मेयर ओंकार सिंह नेहरिया ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्याध्यापक राजकीय उच्च पाठशाला भनाला राकेश कटोच एवं धर्मशाला महामाई जनरल स्टोर के प्रबंधक निदेशक हरबंस लाल जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्यअतिथि ने विजेता एवं विजेता को सम्मानित किया। अंडर 19 लड़कों के एकल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी के करण शर्मा विजेता एवं धर्मशाला का कृष भाटिया उप विजेता रहे। अंडर-19 लड़कों के डबल्स मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी के आर्यन खुल्लर एवं करण शर्मा विजेता एवं धर्मशाला के कृष भाटिया एवं कशिश भट्ट उप विजेता रहे। लड़कियों के अंडर 19 एकल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी की भारती शर्मा विजेता तथा अमृता उपविजेता रही। लड़कियों के अंडर 19 युगल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी की भारती शर्मा एवं अमृता की जोड़ी विजेता तथा धर्मशाला की श्रीजल शर्मा एवं पलक उबविजेता रही। अंडर-19 वर्ग के मिक्स डबल्स मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी के करण शर्मा एवं भारती शर्मा विजेता तथा आर्य खुल्लर एवं अमृता उपविजेता रही। सीनियर वर्ग के पुरुष के एकल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी के करण शर्मा विजेता तथा हरजीब उप विजेता रहे। पुरुष वर्ग के युगल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी की करण शर्मा एवं हरजीव की जोड़ी विजेता तथा धर्मशाला के पंकज जसवाल एवं विक्रांत राणा विजेता रहे। महिला वर्ग के एकल मुकाबले में धर्मशाला की ज्योतिषिका विजेता तथा कपूर बैडमिंटन अकादमी की रूबी उपजेता रही। महिला वर्ग के युगल मुकाबले में धर्मशाला की अक्षिता चौधरी एवं ज्योतिषिका का विजेता तथा कपूर बैडमिंटन अकादमी की रूबी एवं सिमरन की जोड़ी उपजत रही। वहीं सीनियर वर्ग के मिक्स डबल्स मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी के हरजीव एवं सिमरन की जोड़ी विजेता तथा गौरव कपूर एवं रूबी उपजेता रहे। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि एकल मुकाबले में मेरिट में रहे चार प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे तथा युगल मुकाबले में विजेता एवं उप विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि 23 जुलाई से सब जूनियर अंदर 15 एवं अंडर-17 जिला कांगड़ा स्तरीय की बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में किया जा रहा है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 22 जुलाई सुबह 11 बजे तक कर दिया गया है। समापन समारोह में विशेष रूप से जिला कांगड़ा बेडमिंटन संघ के पदाधिकारी विशाल मिश्रा, पंकज शर्मा, रविंद्र कपूर, संदीप ढींगरा, विक्रम चौधरी, गौरव चड्ढा, विकास सूद विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए रेफरी विश्वनाथ मलकोटिया एवं मैच कंट्रोलर पंकज शर्मा द्वारा सुचारू रूप से चलाया गया।
विधायक केवल बोले- यह मुख्यमंत्री के विश्वसनीय नेतृत्व और नीतियों की जीत नगर पंचायत शाहपुर ने आज अपने नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्विरोध चुनाव कर एक उदाहरण पेश किया, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए वार्ड नंबर एक की पार्षद उषा शर्मा तथा उपाध्यक्ष के रूप में वार्ड नंबर सात के पार्षद विजय गुलेरिया को चुना गया। शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने इस मौके पर चुने गए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए, उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि शाहपुर में हुई यह जीत मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के विश्वसनीय नेतृत्व और लोक हितैषी नीतियों की जीत है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत शाहपुर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की ताजपोशी होना उनके लिए व्यक्तिगत तौर पर गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्तासीन सुक्खू सरकार ने, अपने पहले ही स्थानीय निकाय चुनाव में निर्विरोध रूप से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर पार्टी समर्थित कार्यकर्ताओं की ताजपोशी करवा कर अपनी लोकप्रियता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार की नीतियों और जनकल्याण के संकल्प से प्रभावित होकर क्षेत्र के पार्षदों ने उनके दल का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इसी माह की शुरुआत में शाहपुर नगर पंचायत के चार पार्षदों, विजय गुलेरिया, उषा शर्मा, आजाद सिंह व सुषमा चौहान ने जिलाधीश कांगड़ा के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 21 जुलाई का दिन निर्धारित किया गया था, लेकिन फ्लोर टेस्ट होने पूर्व ही अध्यक्षा निशा शर्मा व उपाध्यक्ष किरण कौशल ने अपना अपना त्यागपत्र एसडीएम के कार्यालय में सौंप दिया। पठानिया ने कहा कि त्यागपत्र के बाद खाली हुई सीटों के लिए उपायुक्त कांगड़ा द्वारा 21 तारीख को ही चुनाव करवाने संबंधी अधिसूचना जारी की गई। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के सभी पार्षदों ने एकमत से चुनाव ना करवा कर निर्विरोध अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मात्र दो ही प्रतिनिधियों के नाम आने पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद ने अध्यक्ष पद के लिए उषा शर्मा और उपाध्यक्ष पद के लिए विजय गुलेरिया ने नाम की घोषणा की। केवल पठानिया ने पार्षदों को आश्वस्त किया कि जब भी हाउस मीटिंग होगी उसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी ताकि जनहित में निर्णय लेते हुए उनपर त्वरित कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि ये ऐतिहासिक जीत मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सुक्खू के कुशल ओर निर्णायक नेतृत्व की जीत है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत शाहपुर में हुए व्यवस्था परिवर्तन के साथ की क्षेत्र तसवीर को बदलने के लिए काम किया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवदत्त शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत राणा, महिला ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष नीना ठाकुर, ओबीसी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पटाकू, प्रदीप बलोरिया, संजीव उपाध्याय, राजीव पटियाल, पुष्पा जरियाल, निशा शर्मा, किरण बाला, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी चौधरी, सूबेदार उत्तम सिंह, मुनीश पटियाल, कर्ण पठानिया, कर्ण परमार पिंटू, इकबाल सिंह मिंटा, विनय ठाकुर सहित विभिन्न संगठनों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
राजकीय महाविद्यालय शिवनगर के बीए तृतीय का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। महाविद्यालय में महक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रोहित फांडा और काजल राणा ने द्वितीय व खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शमशेर सिंह राणा ने इस सफलता के लिए महाविद्यालय प्राध्यापकों तथा बच्चों को बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
सेवानिवृति के पश्चात अधिकतर लोग जहां आराम से अपना जीवन जीना चाहते हैं वहीं समाज में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो जीवन में कुछ नया करने की सोच रखने के साथ नई मिसाल पेश कर अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन जाते हैं। ऐसा ही कमाल कर दिखाया है, कांगड़ा ज़िला के नगरोटा सूरियां विकास खण्ड के तहत घाड़ जरोट के कृषक परिवार से सम्बंध रखने वाले जीवन सिंह राणा ने। शिक्षा विभाग से प्रवक्ता पद से सेवानिवृत जीवन सिंह राणा ने ऐसे गुणकारी एवम स्वास्थ्यवर्धक फ्रूट जिसे सुपरफ्रूट भी कहते हैं की खेती शुरू की है। ड्रैगन फ्रूट से मशहूर इस सुपर फ्रूट का यहां के अधिकतर लोगों ने न तो नाम सुना था और न ही स्वाद चखा था। लेकिन प्रदेश सरकार के बागवनी विभाग के प्रयासों के साथ जीवन राणा तथा उनके परिवार की कड़ी मेहनत से ड्रैगन फ्रूट की लालिमा से जहां जीवन राणा के बाग की तस्वीर बदल रही है वहीं लोगों को इस फ्रूट के औषधीय गुणों के बारे मे भी जानकारी मिल रही है। कोरोना कालखंड के दौरान जीवन राणा ने सिविल इंजीनियर पास बेटे आशीष राणा और अपनी पत्नी कुंता राणा से सलाह मशविरा करके कुछ नया कारोबार शुरू करने का मन बनाया, ताकि बेटे के साथ परिवार भी उस कार्य से जुड़ सके। उन्होंने सितंबर, 2020 में बेटे के साथ पंजाब राज्य के बरनाला में ड्रैगन फ्रूट फार्म का दौरा कर इसकी खेती बारे जानकारी ली। उसके पश्चात उन्होंने बागवनी विभाग से सम्पर्क कर 6 कनाल भूमि पर लाल छिलके की किस्म के ड्रैगन फ्रूट के 450 पौधे लगा कर इसकी प्राकृतिक तरीके से खेती शुरू की। पहले वर्ष में सैंपल के तौर पर 30 से 35 पीस की पैदावार हुई। जबकि पिछले वर्ष सीजन के दौरान 600 किलोग्राम ड्रैगन फ्रूट का उत्पादन हुआ। जिसमें एक पौधे से अधिकतर 700 ग्राम वजन के फ्रूट की पैदावार हुई है। उन्हें एक वर्ष में 1 लाख 25 हज़ार रुपए की आय प्राप्त हुई है। इस वर्ष भी फ्रूट की फसल शुरू होने के साथ अब तक 2 क्विंटल फ्रूट की बिक्री कर दी गई है। ड्रैगन फ्रूट की फसल नवंबर माह तक जारी रहेगी। उनका मानना है कि इस वर्ष ड्रैगन फ्रूट की 1200 किलोग्राम तक पैदावार होने की उम्मीद है। उनका कहना है कि पूरी तरह आर्गेनिक तरीके से तैयार इस फ्रूट की दूसरे राज्यों में अच्छी मांग रहती है। जहां पर 250 से 500 रुपए प्रति किलोग्राम तक दाम मिलते हैं । बावजूद इसके वह बाहरी राज्यों के बजाए अपने प्रदेश में गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए इसकी सप्लाई करते हैं। बागवानी विभाग के विशेषज्ञों के समय-समय पर दिए गए मार्गदर्शन तथा तकनीकी सहायता और तीन साल की कड़ी मेहनत से परिवार ने सफलता की एक नई इबारत लिखी है। उन्होंने इसकी खेती को बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष भी प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत बागवानी विभाग के सहयोग से अपने खेतों में और पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। वैसे तो जीवन राणा ने वर्ष 2014 से ही प्राकृतिक खेती शुरू की थी। लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देते देख जीवन राणा ने इस खेती बारे कृषि विभाग से तकनीकी जानकारी लेने सहित इसके अंतर्गत प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त किया। उनका कहना है कि प्राकृतिक खेती से जहां जमीन को जहरीला होने से बचाया जा सकता है, वहीं इससे कम लागत में अच्छी पैदावार होती है। प्रदेश सरकार द्वारा कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आतमा) के माध्यम से आरंभ की गई ‘प्राकृतिक खेती, खुशहाल किसान’ योजना से जुड़ कर जीवन राणा ने प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण लिया। उन्होंने सही तरीके से प्राकृतिक खेती करने के लिए साहीवाल नस्ल की गाय भी पाल रखी है जिसके गोबर तथा गौमूत्र से जीवामृत, बीजामृत, दशपर्णी अर्क, आच्छादन, वापसा और निमास्त्र आदि तैयार करते हैं। इनके इस्तेमाल से पौधों को कवक और जीवाणु से उत्पन्न होने वाले रोगों से बचाने में मदद मिलती है। आज जीवन राणा अपने खेतों में प्राकृतिक खेती से ड्रैगन फ्रूट की खेती के अलावा स्ट्रॉबेरी, रवी तथा खरीफ सीजन में मक्की, गेहूँ,धान( लाल चावल, बासमती), माह, उड़द, सोयाबीन, चना, अलसी, रागी, कोदरा, अदरक और हल्दी की बीजाई कर अच्छी पैदावार प्राप्त कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त सीजनल सब्ज़ियों में घीया, भिंडी ,लौकी, तोरी, बैंगन, टिंडा,खीरा, करेला आदि भी उगाते हैं। उन्होंने लीची,आम,अमरूद, पपीता, जामुन, हरड़,बेहड़ा तथा आंवला जैसे कई फलदार और औषधीय पौधे भी उगाए हैं। *ड्रैगन फ्रूट की विशेषताएं ड्रैगन फ्रूट कैक्टस की ही एक प्रजाति है। इस फल में विटामिन C भरपूर मात्रा में होता है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) को बढ़ाता है और मधुमेह,अल्जाइमर, पार्किंसंस जैसी पुरानी बीमारियों (क्रोनिक डिज़ीज़) से बचाता है। विशेषकर इसमें बहुत ज़्यादा फाइबर होता है जो पाचन स्वास्थ्य (डाइजेशन हेल्थ) को बेहतर बनाता है। जानकार बताते है कि इस फल में एंटी-कैंसर के गुण होते हैं जिससे कैंसर होने का खतरा कम होता है। इस फल को नियमित रूप से खाने से रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) के स्तर को संतुलित रखा जा सकता है। इस सुपरफ्रूट में 18% मैग्नीशियम होता है और यह हड्डियों को मजबूत और स्वस्थ बनाता है। *कृषि एवं बागवानी विभाग से मिली सहायता जीवन राणा का कहना है कि प्रदेश सरकार के कृषि एवं बागवानी विभाग से उन्हें हर समय तकनीकी जानकारी के साथ बहुत सहयोग मिला है। विभाग द्वारा ट्रैक्टर की खरीद पर उन्हें अढ़ाई लाख रुपए,बोरवेल पर 1 लाख 10 हजार रुपए, जबकि सिंचाई के लिए ड्रिप एवं स्प्रिंकलर प्रणाली के लिए 22 हज़ार रुपए, ड्रैगन फ्रूट के पौधे लगाने सहित पॉलीहाउस बनाने के लिए भी सब्सिडी प्रदान की गई है। प्राकृतिक खेती, खुशहाल किसान योजना के तहत उन्हें देसी नस्ल की गाय की खरीद पर 20 हज़ार जबकि गौशाला के फर्श एवं गौमूत्र एकत्रीकरण की व्यवस्था,ड्रम एवं अन्य सामग्री और भंडारण पर भी अनुदान प्रदान किया गया है। बागवानी विभाग के उपनिदेशक डॉ कमलशील नेगी ने बताया कि पहले ड्रैगन फ्रूट की पैदावार देश के अन्य राज्यों में होती थी लेकिन इसमें औषधीय गुण विद्यमान होने के कारण प्रदेश में बढ़ती मांग को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा इसकी खेती सहित अन्य फ्रूट की किस्मों को तैयार करने के लिए किसानों को प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है। बागवानी विभाग कांगड़ा जिला में इस फ्रूट की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रहा है जिसके तहत इस वर्ष नगरोटा सूरियां ब्लॉक में 25 कनाल भूमि पर फ्रंट लाइन डेमोस्ट्रेशन प्लाट स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें वैज्ञानिक तरीके से 4 हजार पौधे लगाए जाएंगे। विभाग द्वारा इस पर लगभग 15 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। इस डेमोस्ट्रेशन प्लाट में दूसरे क्षेत्रों से लोग आकर ड्रैगन फ्रूट की खेती बारे तकनीकी जानकारी हासिल कर सकेंगे । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सूक्खु ने बागवानी विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में ड्रैगन फ्रूट, ब्लूबेरी सहित अन्य नई फ्रूट की किस्मों की खेती को नए बजट में शामिल किया है । जिससे यहां के बागवानों में फल उत्पादन के प्रति रुझान बढ़ेगा। मुख्यमंत्री की इस पहल से बागवानों विशेषकर युवाओं को इससे स्वरोज़गार के बेहतर अवसर प्राप्त होने के साथ अच्छी आय भी प्राप्त होगी।
जून माह में हिमाचल प्रदेश में बनीं 14 समेत देश की 48 दवाओं के सैंपल फेल हो गए। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने जून के ड्रग अलर्ट में ये दवाएं मानकों पर सही नहीं पाई हैं। प्रदेश में निर्मित जिन 14 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उनमें सोलन की आठ, कांगड़ा-सिरमौर की दो-दो और ऊना जिले में बनी एक दवा शामिल है। ड्रग कंट्रोलर नवनीत मारवाह ने बताया कि दवाओं के कुल 1,273 सैंपल लिए थे, जिनमें 1,225 सैंपल खरे उतरे, जबकि 48 फेल हुए हैं। इनमें एनजाइना की दवा, खून के थक्के रोग, संक्रमण रोकने, बाल झड़ने, एनिमिया, अस्थमा, त्वचा संक्रमण, उच्च रक्तचाप, आंख की रोशनी और एलर्जी की दवा के अलावा एसिड के सैंपल फेल हो गए हैं। ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाह ने बताया कि सैंपल फेल होने वाले उद्योगों को नोटिस जारी कर दिए हैं।
लोक निर्माण विभाग के उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत टिप्परी से अटाहड़ा वाया डैंकवां मार्ग 23 जुलाई से 17 अगस्त तक बंद रहेगा। इस संदर्भ में विभाग के सहायक अभियंता नरेंद्र चौधरी ने बताया कि टिप्परी से डैंकवां तक उक्त सड़क का कंक्रीट कार्य किया जाना प्रस्तावित है, जिसके चलते इस मार्ग पर आवागमन पूर्णतया बंद रहेगा। इस दौरान इस रास्ते से आने-जाने वाले लोगों के लिए डैंकवां से लोधवां वाया जटोली मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयोग किया जाएगा।
इस वर्ष छह माह के अंदर ही करीबन 1.06 करोड़ सैलानियों ने हिमाचल प्रदेश में विजिट किया है । प्रदेश में पहली बार जून तक ही सैलानियों की संख्या एक करोड़ पार हो गई है। इससे पहले साल 2019 में जनवरी से जून तक सबसे अधिक 90.61 लाख सैलानी देवभूमि हिमाचल पहुंचे थे। अप्रैल से जून तक प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों में आने वाले सैलानियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल में करीब 15 लाख, मई में 21 लाख और जून में 25 लाख सैलानी हिमाचल प्रदेश पहुंचे। जनवरी से मार्च तक प्रतिमाह 12 से 13 लाख सैलानियों का आना हुआ। विदित है कि सुक्खू सरकार प्रदेश का राजस्व बढ़ाने के लिए पर्यटन क्षेत्रों की ओर फोकस कर रही है। सरकार ने कांगड़ा को पर्यटन राजधानी का दर्जा दिया है और राजस्व बढ़ाने की दिशा में प्रयत्नों क्षेत्रों को विकसित भी किया जा रहा है। आंकड़ों की ओर देखे तो वर्ष 2018 में 88,98,620, 2019 में 90,61,269 और 2020 में 22,05,634 सैलानियों ने प्रवेश किया है। वहीं 2021 में 19,76,091, वर्ष 2022 में 86,42,390 जबकि 2023 में अब तक तकरीबन 1,0006,743 सैलानी प्रदेश की वादियां निहारने पहुंचे है।
धर्मशाला इंडोर स्टेडियम में दो दिन चलेगी जिला स्तरीय प्रतियोगिता धर्मशाला इंडोर स्टेडियम में 20 जुलाई से दो दिवसीय जिला स्तरीय सीनियर एवं जूनियर वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त कैप्टन जीएम. पठानिया ने किया। शुभारंभ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जम्मू एंड कश्मीर बैंक धर्मशाला के वरिष्ठ प्रबंधक संजीव शर्मा, सिटी केयर हॉस्पिटल के प्रबंधक निदेशक नीरज ठाकुर जी, प्रोफेसर राकेश पठानिया एवं इंजीनियर अजय कुमार शर्मा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुनील मनोचा ने मुख्य अतिथि का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कांगड़ा जिला बैडमिंटन संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि यह प्रतियोगिता सीनियर एवं जूनियर वर्ग की दो दिवसीय प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता में जो एकल वर्ग में मेरिट पर चार खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किए जाएंगे एवं युगल मुकाबले में विजेता एवं उप विजेता जिला कांगड़ा से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किए जाएंगे। आज खेले गए ये मुकाबले आज के खेले गए मुकाबलो में अंडर-19 छात्र वर्ग के एकल मुकाबले में धर्मशाला के अर्पित ने ज्वालामुखी के सूर्यांश को हराकर, धर्मशाला के कृष भाटिया ने ज्वालामुखी के रितुल को हराकर, कपूर बैडमिंटन अकादमी के कुणाल ने पालमपुर के सुजल को हराकर, कपूर बैडमिंटन अकादमी के आयुष राणा ने नूरपुर के विश्वास कोहली को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। पुरुष वर्ग के एकल मुकाबले में धर्मशाला के विक्रांत राणा ने दक्ष राणा को हराकर, कपूर बैडमिंटन अकादमी के हरजीव ने शाहपुर के मोहित धीमान को हराकर, कपूर बैडमिंटन अकादमी के कर्ण ने धर्मशाला के विवेक कुमार को हराकर, धर्मशाला के विक्रांत राणा ने कपूर बैडमिंटन अकादमी के साहिल को हराकर, कपूर बैडमिंटन अकादमी के गौरव ने धर्मशाला की मृदुल भाटिया को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। अंडर 19 लड़कियों के एकल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी की अमृता ने धर्मशाला की दीक्षा को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। महिला वर्ग के एकल मुकाबले में अक्षिता चौधरी ने कपूर बैडमिंटन अकादमी की अवनी को हराकर, कपूर बैडमिंटन अकादमी की रूबी ने धर्मशाला की तान्या को हराकर, भारती शर्मा ने धर्मशाला की प्रकृति को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। पुरुष वर्ग के युगल मुकाबले में नगरोटा बगवां के प्रांशुल एवं विवेक की जोड़ी ने धर्मशाला की अजय बग्गा एवं विवेक को हराकर, नूरपुर के ईशान और मानिक शर्मा की जोड़ी ने सुरेश की जोड़ी को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। कार्यक्रम के शुभारम पर विशेष रूप से जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी विशाल मिश्रा, आरसी कटोच, सर्वचंद धीमान, सुमन शर्मा, रविंद्र कपूर, पंकज शर्मा, संदीप ढींगरा, गौरव चड्ढा, पवन चौधरी, विक्रम चौधरी उपस्थित रहे। महासचिव ने बताया कि इस प्रतियोगिता को सुचारू रूप से चलने के लिए तकनीकी अधिकारियों का सहारा लिया जा रहा है जिसमें विश्वनाथ मलकोटिया को इस प्रतियोगिता का रेफरी एवं पंकज शर्मा को मैच कंट्रोलर लगाया गया है।
उपमंडल देहरा के कस्बा कोहसन नैहरनपुखर के राजेंद्र पाल सिंह के घर जन्मे डॉ. चंदर शेखर शर्मा को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के वाईस चांसलर ने बोर्ड ऑफ स्टडीज में एक्सपर्ट मेंबर बनाया है। डॉक्टर चंद्र शेखर की पत्नी डॉक्टर अमिता शर्मा टीचिंग में है। आपको बता दें कि चंद्र शेखर ने पपरोला से बीएएमएस व एमडी की है और पिछले 17 साल से हेड ऑफ डिपार्टमेंट व प्रोफेसर के तौर पर अपनी सेवाएं देने के पश्चात चिकित्सा एवम अकैडमिक रजिस्ट्रार दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज जालंधर कार्यरत हैं। साथ ही गुरु रविदास आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी में सीनेट मेंबर भी हैं। प्रोफेसर चंद्र शेखर ने कहा कि उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी का वह पूरी निष्ठा से वहन करेंगे।
हंस फाउंडेशन ज्वालामुखी ने डॉ. गौरव एवं उनकी टीम ने घरना गांव में अपना नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगाकर स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई फाउंडेशन की टीम ने लोगों को बरसात में फैलने वाली बीमारियों के बारे में भी अवगत करवाया और उनसे बचने के जरूरी टिप्स भी दिए। गांव में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि बाहर की दवाइयों का डॉक्टर की सलाह के बिना उपयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि बरसात के दिनों में पौधे लगाएं और लोगों को भी प्रेरणा दें। बरसात के मौसम में शुद्ध जल का प्रयोग करें हरी सब्जियों और फलों का सेवन करें ताकि बीमारियों से बचा जा सके।
सावन के पावन मास में काठगढ़ महादेव (इंदौरा) के परिसर में चल रहे श्रावण मास महोत्सव के चलते परम पूज्य गंगाधर शास्त्री महाराज ने से सर्वप्रथम सभी देवताओं की स्तुति वंदना की। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि गुरु, शिव शंकर की भांति गुणों से भरपूर हो, बल्कि आजकल सब शिष्य कम बनना चाहते हैं ,बल्कि सब गुरु का दर्जा ही पाना चाहते हंै। उन्होंने कहा कि भारत देश ही बारह ज्योतिर्लिंगों का देवस्थान है तथा यहां मां पार्वती के पूर्व जन्म सती के अवशेषों से विभिन्न स्थान मिलते हंै। भगवान शिव जैसा कोई भी वैष्व नहीं व प्रभु श्री राम जैसा कोई शिव भक्त नहीं। उन्होंने कहा कि ओरव ऋषि के श्राप से शिव जी का शरीर जलन से दग्ध हो रहा है और उस समय माँ पार्वती जी भोलेनाथ जी के साथ श्री बद्रीनाथ गए और भगवान नारायणजी ने आवाहन किया और उन्होंने 77 सुरभी ग्यूओ को प्रकट किया। उनके दिव्य शीतल दूध से भोलेनाथ जी के ऊपर दूध थन धारा से अभिषेक करवाया तब जाकर ऋषि के श्राप की जलन शांत हुई। कथा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि शिव विश्वास का प्रतीक है। शिव व नारायण दोनों एक ही है इनमे कोई अंतर नही। भगवान को जिस भाव से पुकारते है वो उसी भाव मे प्राप्त होते है। उन्होंने कहा कि कर्म से नियत बड़ी होती है। इंसान को कर्मो के साथ साथ नियत भी साफ रखनी चाहिए। इंसान को कभी भी किसी को अपने से छोटा नही समझना चाहिए। सभी भगवान के एक बराबर अंश है। जब भगवान राम जी ने लंका विजय के समय रामेश्वर सेतु का निर्माण करने का संकल्प लेना था तो उस समय लंकापति रावण को श्रेष्ठ पुरोहित के रूप में तट पर बुलाया और उनसे विधिपूर्वक संकल्प करवाया। और हमे मन भक्ति में ओर धन समाज की सेवा में लगाना चाहिए। ईश्वर का नाम कलयुग ने आधार है, ईश्वर का साथ हो तो सभी सुख सुविधाएं पर्याप्त होती है। मां पार्वती (सती) जी के पिता राजा दक्ष प्रजापति बनने पर शिव जी द्वारा बधाई न देने पर राजा दक्ष ने एक यज्ञ का आयोजन किया और शिव व सती का अपमान करने के लिए उन्हें यज्ञ में नही बुलाया। और माँ पार्वती जब बिना बुलाये यज्ञ में चली गयी तो राजा दक्ष ने माता व शिव जी का अपनी वाणी द्वारा अपमान किया, तब मां सती क्रोध में आयी और अग्नि प्रगट करके भस्म हो गयी। जब इसकी सूचना भगवान शिव को मिली तो उन्होंने क्रोधित होकर अपनी एक जटा से एक वीरभद्र नाम का गण प्रकट किया। उसने राजा दक्ष का सिर काटकर यज्ञ कुंड में डाल दिया। भगवान भोले नाथ सती के शरीर को अपने कंधे पर बिठाकर जहां जहां भ्रमण किया और 51 टुकड़े धरती पर गिरे वो आज शक्तिपीठ के नाम से जाने जाते हैं।
राज्य में आई प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रभावशाली नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने अनुकरणीय कार्य किया है। धर्मशाला में गुरुवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक सुधीर शर्मा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों आई प्राकृतिक आपदा से हिमाचल प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वयं मौके पर रहकर राहत और बचाव कार्यों को लीड किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद इस आपदा के समय में खराब मौसम के चलते ग्राउंड जीरो पर जाकर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया तथा राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने समय-समय पर हालात का जायजा लिया और अधिकारियों को राह दिखाई। उन्होंने कहा कि आपदा में फंसे लोगों के की सुरक्षित निकासी, उनके भोजन और दवाइयों की व्यवस्था करवाई। सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पहली बार राहत और बचाव कार्य ऐसे युद्धस्तर पर हुआ है। उन्होंने कहा कि 48 घंटों के अंदर अधिकतम क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों, बिजली एवं पानी आदि की अवरुद्ध स्कीमों को बहाल किया गया। उन्होंने कहा कि बहुत से सैलानी जो देश और विदेश से घूमने हिमाचल आए थे उनको मुख्यमंत्री के प्रयासों से सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभवितों से सीधा संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने उनका हौंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को हर सम्भव सहायत उपालब्ध करवाने का आश्वासन देते हुए प्रशासन को मौके पर निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ने आपदा प्रभावितों के दुख दर्द को देखते हुए तुरंत राहत कोष बनाया और पुरे देश से इस आपदा के समय मे सहायता करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मानवीय संवेदनाओं और व्यावहारिकता को दिखाते हुए आपदा प्रभावितों को मिलने वाली मुआवजा राशि में बढ़ोतरी कर एक नवीन पहल की। उन्होंने कहा कि इससे आपदा से प्रभावित प्रत्येक वर्ग, चाहे वो किसान है, दुकानदार हैं या अन्य लोग हैं, जिन्होंने अपना सब कुछ इस प्राकृतिक आपदा में गवाया है उनको सहायता पहुंचाई है। इसके अलावा आपदा प्रभावित इमारते और रास्ते, आदि जो जर्जर हालत में है, उन्हें पंचायत के द्वारा मनरेगा के अन्तर्गत करवाने की पहल कदमी की। सुधीर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार है तथा प्रदेश के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है।
कृषि विभाग देहरा द्वारा विकास खंड देहरा के अंतर्गत मक्की में लगने वाले कीट फाल आर्मी वर्म उर्फ (सैनिक कीट), जो कि आम जन मानस में काफी प्रचलित हैं के निरीक्षण हेतु ग्राम पंचायत धनोट, अध्वानी, घलोर, गालियां का दौरा किया गया था। निरीक्षण में यह देखा गया कि कीट का प्रकोप फसल में हुआ है, जिसके लिए कृषकों को सलाह दी गई है कि फसल बचाव हेतु किसान खेतों को कम से कम 10 दिन गहरे प्रकाश और शिकारी पक्षियों के लिए प्यूपा को उजागर करें। इसके इलावा गहरी जुताई भी आवश्य करें। किसान इसके उपरांत नीम केक 250 किलोग्राम है का प्रयोग करें। इसके साथ ही अगर कीट का प्रकोप काफी ज्यादा हैं तो फसल से बचाव हेतु कोराजन नामक दवाई का छिड़काव (18.55 स्ष्ट 4द्वद्य /10 लीटर) पानी में मिलाकर छिड़काव करें। इस निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग से भूपेंदर सिंह एसएमएस (एग्री) आदित्य महाजन (एडीओ) एवं स्वाति शर्मा एईओ शामिल रहीं।