राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की में मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें संविधान की प्रस्तावना पढ़ना, समूहगान, वाद विवाद प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन तथा पोस्टर निर्माण जैसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन प्रमुख रहा। प्रधानाचार्य भूपेन्द्र गुप्ता ने छात्रों को उद्घोधित करते हुए कहा कि किसी भी भाषा का अपने आप में बहुत महत्त्व है। जब बात मातृभाषा की हो तो महत्त्व दोगुना हो जाता है। मातृभाषा से व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास निहित होता है। हिन्दी भाषा गंगा की तरह ही प्रायः सम्पूर्ण भारत के जनमानस में नवचेतना जगाती हुई एकसुत्र में बांधे हुए है। सभी को स्व मातृभाषा पर गर्व होना चाहिए साथ ही कहा है "निज भाषा की उन्नति अहे सब को मूल"। प्रधानाचार्य भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि विद्यालय की छात्रा मीनाक्षी शर्मा ने एनएमएमएस (NMMS) इस छात्रवृत्ति परीक्षा में सोलन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह गौरव के क्षण हैं एवं चंडी विद्यालय के छात्र भविष्य में और ऊँचाइयों को प्राप्त करेंगे यह हमारा संकल्प है। उन्होने इस छात्रा को धनराशि से पुरस्कृत भी किया।
उपमंडल स्तरीय विधिक सेवाएं समिति सोलन द्वारा गत दिवस सोलन विकासखंड की ग्राम पंचायत चेवा में एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश चौहान ने की। राजेश चौहान ने कहा कि न्याय प्राप्त करना हर व्यक्ति का संवैधानिक अधिकार हैं। आर्थिक परिस्थितियों केे कारण नागरिक को न्याय से वंचित नहीं रखा जा सकता। गरीब लोगों को सुलभ न्याय प्रदान करने के उद्देश्य से देश एवं प्रदेश में विधिक सेवाएं प्राधिकरण स्थापित किए गए हैं। प्राधिकरण आर्थिक रूप से कमजोर लोगों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं, बच्चों, औद्योगिक कर्मकारों, दिव्यांगजनों तथा आपदा पीडि़त लोगों के लिए निशुल्क न्याय की व्यवस्था करता है। न्याय प्राप्त करने के लिए सादे कागज पर प्राधिकरण अथवा उप मंडलीय विधिक सेवाएं समिति को आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में मोबाइल की बढ़ती उपयोगिता के कारण साइबर अपराध के खतरों में वृद्धि हुई है। उन्होंने मोबाइल इंटरनेट का प्रयोग अभिभावकों के संरक्षण में सावधानीपूर्वक करने के लिए सभी को जागरूक किया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने कहा कि विभिन्न मामलों को न्यायालय से बाहर निपटाने के लिए लोक अदालतों एवं न्यायालय द्वारा नियुक्त मध्यस्थों की सहायता ली जा सकती है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि आपस में निपटने वाले मामलों को मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए बनाए गए मध्यस्थता केन्द्रों में विभिन्न मामले दोनों पक्षों के हितों को ध्यान में रखकर ही सुलझाए जाते हैं। राजेश चौहान ने लोगों से आग्रह किया कि मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों की अनुपालना का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि मौलिक कर्तव्यों की अनुपालना देश तथा प्रदेश के विकास एवं आमजन के कल्याण के लिए आवश्यक है। शिविर में अधिवक्ता मृदुल ने घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम तथा पत्नी, बच्चों व माता-पिता के खर्चें व भरण-पोषण के अधिकार बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। अधिवक्ता रोहित शर्मा ने स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) सहित मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत चेवा की प्रधान चित्रलेखा, उप प्रधान मुकेश ठाकुर, पूर्व प्रधान रमेश चौहान, विनोद शर्मा, सुमन सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कालरशिप एग्जाम नवंबर 2019 का परिणाम घोषित हो चुका है जिसमें राजकीय उच्च पाठशाला समीरपुर के आठवीं कक्षा के 6 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इनमें से दो छात्राओं कविता और शिखा ने परीक्षा पास करके अपने स्कूल, अध्यापपकों व अभिभावकों का नाम चमकाया है। इस उपलब्धि पर मुख्याध्यापिका नीलम शर्मा, एस.एम.सी. प्रधान अश्वनी गथानिया व स्टॉफ ने छात्राओं को मैडल पहनाकर सम्मानित किया व मिठाईयां बांटी गई। मुख्याध्यापिका ने अन्य बच्चों को भी इस प्रकार की छात्रवृति परीक्षाओं को पास करने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने बताया कि छात्रवृतियां विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी होती हैं। इस अवसर पर अध्यापकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि इसका श्रेय अध्यापकों की लग्न व कड़ी मेहनत को जाता है।
पाइनग्रोव स्कूल मंगोटी मोड़ के समीप एक युवक शराब के नशे में ढांक में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इलाज हेतू मारकंडेश्वर मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान परमेश्वर कुमार (25) पुत्र छोटे लाल निवासी गांव सेरका सियारटोली (झारखंड) के रूप में हुई है। मृतक अपने परिवार के साथ रिहायशी ढारे के समीप रहता था। सोमवार को मृतक का धर्मपुर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।
हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निदेशक ललित जैन ने सोलन जिला के विकास खंड सोलन की ग्राम पंचायत नौणी मझगांव में 10 लाख रुपए की लागत से स्थापित कूड़ा संयंत्र मशीन एवं ई-रिक्शा का लोकार्पण किया। ललित जैन ने इस अवसर पर कहा कि यह कार्य स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया गया है। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा के माध्यम से ग्राम पंचायत नौणी के सभी वार्डों तथा आसपास के क्षेत्रों के घर-घर से गीला व सूखा कचरा पृथक-पृथक उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में लोगों को जागरूक बनाया गया है। यह पृथक-पृथक कूड़ा ग्राम पंचायत नौणी में स्थापित कूड़ा संयंत्र मशीन तक लाया जाएगा। यहां इस कचरे का वैज्ञानिक निपटारा सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत नौणी सोलन जिला की ऐसी प्रथम पंचायत है जहां स्वच्छता के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित किया गया है। ठोस एवं तरल कूड़ा-कचरा प्रबंधन की इस पहल के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। प्रदेश में कांगड़ा जिला के विकास खंड पालमपुर की ग्राम पंचायत आईमा तथा ऊना जिला के विकास खंड ऊना की ग्राम पंचायत अजौली में पहले ही इस तरह का कार्य आरम्भ किया गया है। उन्होंने ग्राम पंचायत नौणी में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के अंतर्गत किए गए कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों के लिए सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शमरोड़ का निरीक्षण भी किया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिए कि प्रातकालीन प्रार्थना सभा में प्रतिदिन छात्रों को स्वच्छता से संबंधित जानकारी प्रदान कर जागरूक बनाया जाए। उन्होंने कहा कि छात्र सही मायनों में स्वच्छता दूत बनकर प्रदेश को पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। ललित जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को स्वच्छ बनाने के लिए योजनाबद्ध कार्य कर रही है और इस दिशा में सभी का सकारात्मक सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने इस अवसर पर ग्राम पंचायत नौणी में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न व्यक्तियों को सम्मानित भी किया। ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान बलदेव ठाकुर, पंचायत सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, खंड विकास अधिकारी सोलन ललित विक्रम सिंह दुल्टा सहित विभागीय कर्मचारी तथा ग्राम पंचायत के निवासी इस अवसर पर उपस्थित थे।
व्यापार मंडल बिलासपुर के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधीश को बिलासपुर को आकर्षक व सुंदर बनाने के लिए ज्ञापन के माध्यम से सुझाव दिए। प्रतिनिधिमंडल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील गुप्ता की अध्यक्षता में उपायुक्त से मिला। व्यापार मण्डल बिलासपुर ने ज्ञापन के माध्यम से 15 सुझाव उपायुक्त को सौंपे। व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील गुप्ता व महासचिव सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रशासन द्वारा इन सुझावों पर अमल करने पर बिलासपुर में जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि बिलासपुर की गोबिंदसागर झील के घाटों में ऑर्नामेंटल प्लांट्स लगाए जाने चाहिए। इसके अलावा नालयां के नॉनघाट की ओर जाने वाली सड़क के किनारे भी अशोक के पेड़ लगाए जाने चाहिए। साथ ही इन सड़कों की मरम्मत व सफाई नियमित रूपन से होनी चाहिए। बिलासपुर शहर में 1965 में प्रशासन द्वारा पौधरोपण काफी मात्रा में किया गया था लेकिन उसके बाद आजतक पौधारोपण नहीं हो पाया है। शहर में पौधारोपन की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। इसलिए शहर में पौधरोपण खाली जगह पर होना चाहिए। शहर में पुराने समय के बहुत चश्मे है लेकिन उनका रखरखाव सही से नही हो पाया है। उनका रखरखाव सही से होना चाहिए। इसके साथ ही ऐतिहासिक नालयां के नॉन की भी मुरम्मत करवा कर उसकी सफाई करनी चाहिए। धौलरा मन्दिर के साथ नगर परिषद की इमारत जर्जर हालत में हो चुकी है। उस इमारत को नए तरीके से निर्माण करवा कर उसे बड़े हाल में तब्दील कर देना चाहिए । उस हॉल में जिला के पुराने ऐतिहासिक मन्दिरों व किलों की बड़ी बड़ी फोटो लगानी चाहिए जिससे यह पर्यटकों का आकर्षण इस तरफ बढेगा। धौलरा पार्क के चारों तरफ फूलों की लताएं लगाकर उसे और निखारा जा सकता है। व्यापार मण्डल ने ज्ञापन के माध्यम से सुझाव दिया कि गुरुद्वारा मार्किट में सुलभ शौचालय के साथ वाली खाली पड़ी जगह को पार्क के रूप में तब्दील कर उसमें लोगों के बैठने के लिए बैंच लगाए जा सकते है। जिससे लोग शाम के समय वहां बैठ सकते है। शहर में रेनशेल्टर बनाये तो गए है लेकिन उनका रखरखाव ठीक से नही हो रहा है। कुछ रेनशेल्टर तो लोगों द्वारा कब्जे में लिए गए है। इन रेनशेल्टरों को उनके कब्जे से छुड़ाया जाए व सभी का रखरखाव सही से किया जाना चाहिए। नगर परिषद के वार्ड नम्बर 4 में बने पालिका क्लब में पार्क बना कर वहां बच्चों के खेलने के लिए झूले आदि लगाए जाने चाहिए। मंडी के सेरी मंच की तर्ज पर मेन मार्किट चौक में शौचालय के साथ सीढ़ियां बनाई जा सकती है। जिससे वहां लोग बैठ कर आराम कर सकते है। इसके अलावा इस चौक का नाम मह्रिषी वेद व्यास जी के नाम पर व्यास चौक रखना चाहिए। शहर में आवारा पशुओं ने काफी मात्रा में घूम रहे है इससे भी आम जनता को निजात दिलाई जाए। शहर में खाली जगह ओर बच्चों के खेलने के लिए पार्क बनाने चाहिए।शहर में पार्किंग की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। लोग हर कहीं अपनी गाड़ी पार्क कर देते है। गुरुद्वारा चौक के नीचे नगर परिषद के विश्राम गृह व मस्जिद की तरफ हर रोज कई दफा जाम लगा रहता है। नगर परिषद के विश्राम गृह के मैदान में पार्किंग बनाई जानी चाहिए। जब वहां विवाह शादी हो तो उस समय पार्किंग बन्द कर दे क्योंकि अधिकतर समय व मैदान खाली ही रहता है। इससे काफी हद तक पार्किंग की समस्या से राहत मिलेगी। शहर में अधिकतर स्ट्रीट लाईट्स खराब है व कुछ स्थानो पर तो है ही नही। इन लाईट्स को ठीक करवाया जाए व जहाँ लाईट्स की आवश्यकता है वहां नई लाईट्स लगाई जानी चाहिए। शहर के स्टेट बैंक के पास व अन्य जगह शौचालय बन्द पड़े है जिससे लोगों को काफी असुविधा हो रही है। इन्हें भी जल्द ठीक करवाया जा चाहिए। पीने के पानी की टँकीयों का भी सही से रखरखाव नही ही पा रहा है। इन्हें सही करवाया जाना चाहिए तथा कई ऐसे स्थान है जहाँ पानी की टंकियों का बनाया जाना आवश्यक है। ऐसे स्थानों को चिन्हित कर पीने के पानी की टँकीयों बनाई जानी चाहिए। बिलासपुर के ऐतिहासिक कहलूर खेल परिसर में बने वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का किराया पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा बढ़ा दिया गया है। जिससे लोगों को भारी वित्तीय नुकसान हो रहा है। इसका किराया भी पहले जितना होना चाहिए। वाटर सोइर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण वाटर खेल को बढ़ावा देने के लिए किया गया था। लेकिन यहाँ अभी तक एक ही वाटर स्पोर्टस खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो पाया है। यहाँ पड़ी बोट्स भी खराब होने के चलते यहां से कहीं ओर भेज दी है।इस तरफ भी ध्यान देना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस सुझावों से शहर में लोगों को काफी फायदा मिलेगा।
पिछले काफी समय से कंदरौर पुल की जो खस्ता हालत बनी हुई थी आज सदर विधायक सुभाष ठाकुर के प्रयासों से कंदरौर पुल की रिपेयर का काम शुरू हो गया है । यह जानकारी देते हुए युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बताया कि कंदरौर पुल एक ऐतिहासिक पुल है जो पिछले कुछ समय से काफी खस्ताहाल स्थिति में था । पुल पर गाड़ियों की आवाजाही में लोगों को भारी तकलीफ का सामना करना पड़ता था , यहां तक कि पुल पर पड़े गड्ढों से गाड़ियों के कल पुर्जे तक टूट जाते थे, किंतु सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने लोगों की समस्या को देखते हुए तुरंत संज्ञान लेते हुए इसकी रिपेयर का काम शुरू करवा दिया । युवा मोर्चा व इलाका वासी सदर के लोकप्रिय विधायक सुभाष ठाकुर का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने लोगों की समस्या को देखते हुए एनएचएआई के कर्मचारियों के साथ पुल का निरीक्षण किया था और आज एक महीने के भीतर कंदरौर पुल की रिपेयर का कार्य शुरू हो गया है । इसके लिए तमाम इलाका वासी सदर विधायक सुभाष ठाकुर के अत्यंत आभारी व धन्यवादी है।
नगर परिषद सोलन के वार्ड 14 के तहत हाउसिंग कॉलोनी फेज एक स्थित महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को शिवरात्रि के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में शीश नवाया। मंदिर सभा के चेयरमैन नरेश गांधी ने बताया कि मंदिर में हर वर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर विशेष भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया जाता है।
डिसेबल्ड स्टूडेंट्स एंड यूथ एसोसिएशन मांग की है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा दृष्टिबाधित और लिखने में असमर्थ विद्यार्थियों के लिए वेबसाइट पर डाली गई गलत एवं भ्रामक गाइडलाइन्स को तुरंत हटाया जाए। इससे विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के विकलांग विद्यार्थी परेशान हैं। प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार को लिखे पत्र में डीएसवाईए के संयोजक मुकेश कुमार और सह-संयोजक सवीना ने कहा कि विश्वविद्यालय ने यूजीसी और दिल्ली हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन किया है। उनका कहना है कि यूजीसी ने 26 फरवरी 2019 को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय समेत देश के सभी विश्वविद्यालयों को भेजे पत्र में निर्देश दिये थे कि परीक्षाओं में राइटर संबंधी गाइडलाइन्स को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेशों का सख्ती से पालन किया जाए। मुकेश कुमार और सवीना जहां ने कहा कि यूजीसी के निर्देशों में स्पष्ट कहा गया था कि जब तक विश्वविद्यालय दृष्टिबाधित एवं लिखने में असमर्थ अन्य विद्यार्थियों के लिए राइटरों का पैनल तैयार न तैयार कर ले, केंद्र सरकार की 2018 की गाइडलाइन नहीं लागू की जाएं। ऐसी स्थिति में वर्ष 2013 वाली गाइडलाइंस के अनुरूप विकलांग विद्यार्थियों को राइडर लेने की सुविधा दी जाए। उन्होंने कहा कि 2018 की गाइडलाइंस में परीक्षा में लिखने में असमर्थ विद्यार्थियों के लिए एक क्लास जूनियर राइटर लेने की बाध्यता है। साथ ही यह भी कहा गया है शिक्षण संस्थान राइटरों का पैनल तैयार करें और उससे राइटर उपलब्ध कराएं। जबकि दिल्ली हाईकोर्ट ने यूजीसी को आदेश दिया था कि जब तक राइटर का पैनल न बना लिया जाए तब तक 2013 वाली गाइडलाइंस ही लागू की जाएं। पुरानी गाइडलाइंस में किसी भी पात्र विकलांग परीक्षार्थी के लिए कोई भी राइटर बन सकता है और उसमें एक क्लास जूनियर वाली बाध्यता नहीं है।उनका कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने पैनल तैयार किए बिना ही राइटर संबंधी नई गाइडलाइंस लागू कर दी। इस आदेश को तुरंत वापस लिया जाए। डीएसवाईए ने कुलपति से मांग की है कि प्रदेश विश्वविद्यालय में राइटर का पैनल तैयार किए जाने तक पुरानी गाइडलाइन से ही लागू की जाएं।
हिमाचल प्रदेश राज्य किसान मंच के मुख्य संयोजक एवं पूर्व विधायक एडवोकेट कृष्ण कुमार कौशल ने प्रदेश सरकार को आवारा पशुओं के लिए उपयुक्त नीति निर्धारित करने और प्रति वर्ष समुचित बजट का प्रावधान करके इन हज़ारों पशुओं के रहने –खाने की उपयुक्त व्यवस्था करने की मांग उठाई है और कहा है कि प्रदेश सरकार और इसके मंत्रियों को केवलमात्र झांसों ,वादों और भविष्य की घोषणाएँ मात्र करके प्रदेश के लाखों किसानों से धोखा नहीं करना चाहिए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृष्ण कुमार कौशल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने एक राज्य से दूसरे राज्य को पशुओं को लाने –ले जाने पर कड़ा प्रतिबंध थोप दिया है , जिस कारण हजारों आवारा पशु सड़कों पर विचरते हुए न केवल वाहन चालकों के लिए भारी मुसीबत बन रहे हैं बल्कि अन्यों के लिए भी जान लेवा प्रमाणित हो रहे हैं। कौशल ने कहा कि फसल बीजने के तुरंत बाद से ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में इन आवारा पशुओं के झुंडों के झुंड किसानों की करोड़ों रुपयों की फसलों को तबाह कर रहे हैं ,जिस कारण किसान बुरी तरह से परेशान व हताश- निराश होकर फसलें उगाने में हतोत्साहित हो रहे हैं और उनका जीवन –यापन तक करना कठिन अथवा असंभव हो रहा है। कृष्ण कुमार कौशल ने कहा कि हालांकि सरकार ने घोषणा कर रखी है कि हर पंचायत क्षेत्र में इन आवारा पशुओं के लिए पशु-शालाओं का निर्माण किया जाएगा ,किन्तु वर्षों बीत जाने के बाद भी इस योजना पर पूरी तरह से अमल नहीं हो पाया है और इस मामले में केवलमात्र 10 प्रतिशत ही कार्य हो पाया हैं , जिनमें भी उपयुक्त प्रबंध व्यवस्था अथवा धनाभाव के कारण संबन्धित पंचायतें बुरी तरह से परेशान हैं। उन्होने मांग की कि सरकार को हर वर्ष इस कार्य के लिए कम से कम 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था करनी चाहिए ,क्यूँ कि सरकार के निर्णय अनुसार मंदिर ट्रस्टो से इस कार्य के लिए धन उपलब्ध करवाया जाना कोई स्थाई एवं उपयुक्त समाधान नहीं है। उन्होने कहा कि अधिकांश किसानों ने इसी कारण से फसलें बीजना बंद कर दी है, जिस कारण से जहां उनकी अपनी आर्थिकता को भारी हानि पहुँच रही है , वहीं प्रदेश में आनाज और सब्जियों के भारी अभाव के चलते उनके मूल्यों में अत्याधिक वृद्धि हो रही है ,जिससे आम आदमी का जीना कठिन और दूभर हो रहा है | कृष्ण कुमार कौशल ने मांग की कि पशुओं के कारण खाली पड़े खेतों और उनके द्वारा नष्ट कर दी गई फसलों का आकलन करके प्रति फसल 5 हज़ार प्रति बीघा के हिसाब से किसानों को मुवावजा दिये जाने की व्यवस्था की जाये ताकि किसान राहत की सांस ले सकें। कृष्ण कुमार कौशल ने चेतावनी दी कि यदि इस समस्या को सरकार ने गंभीरता से लेकर कोई स्थाई हल नहीं निकाला तो राज्य किसान मंच प्रदेश व्यापी आंदोलन खड़ा करने पर विवश होगा, जिसका सारा उत्तरदाईत्व राज्य सरकार पर ही होगा।
क्षेत्र में 108 एंबुलेंस में तैनात कर्मचारियों ने एम्बुलेंस में रविवार को एक महिला का सफलतापूर्वक प्रसव करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह समय करीब 7:10 बजे 108 एंबुलेंस पर सूचना प्राप्त हुई कि चंडी कशलोग की एक महिला लक्ष्मी देवी पत्नी दीपक का प्रसव समय नजदीक है। महिला को प्रसव के लिए दाड़लाघाट से 108 एंबुलेंस लेकर टेक्नीशियन अशोक कुमार और चालक सुरेश कुमार मोके पर पहुचे महिला की तबीयत अधिक खराब होने के कारण उच्च चिकित्सक के साथ संपर्क करके उन्होंने उसे प्राथमिक उपचार दिया।लेकिन महिला की हालत में सुधार न होने पर उन्होंने महिला का प्रसव वाहन में ही करवाने का निर्णय लिया। जिसके बाद उसका सफलतापूर्वक प्रसव गांव कलडवार के पास करवाया गया जहां महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित व स्वस्थ है।प्रसव के बाद उन्हें एफआरयू अर्की में भर्ती करवाया गया है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला संयोजक पूर्णेन्द्र मोहन कश्यप ने कहा है कि सरकार लोगों को सब्ज बाग दिखाने और झूठे वादों से आम जनता को ठगने का काम तुरंत बंद करे और बिलासपुर के बंदला के लिए स्वीकृत राष्ट्रीय हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज की कक्षाएं अपने पूर्व वादे अनुसार तुरंत बिलासपुर में चालू की जाये तथा उसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विदद्यार्थियों को उचित राहत पहुंचाई जाये। पूर्णेद्र मोहन कश्यप ने कहा कि सरकार द्वारा प्रशिक्षार्थियों से किए वादे को पूरा न कर पाने के कारण उनके द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन व हड़ताल का आम आदमी पार्टी पुरजोर समर्थन करती है। उन्होने उनकी सभी मांगों को न्यायोचित बताते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से तुरंत उन्हें पूरा करने की मांग की है। पूर्णेद्र मोहन कश्यप ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहाँ बिलासपुर नगर के साथ लगती बंदला पहाड़ी पर निर्माणाधीन देश के पहले व एक मात्र हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज भवन का शिलान्यास किया था और घोषणा की थी की अगले वर्ष से इस कालेज की कक्षाएं यहाँ बंदला में याफिर बिलासपुर नगर में आरंभ कर दी जाएगी किन्तु कोई डेढ़ वर्ष बीत जाने पर भी इस ओर सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि परिणाम स्वरूप अब नगरोटा बगवां में विदद्यार्थियों द्वारा निराश- हताश होकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं , क्यूँ कि उन्हें जब नगरोटा में प्रवेश दिया गया था , तो इसकी कक्षाएं बिलासपुर में स्थानांतरित किए जाने का वादा किया गया था , जिसके पूरा न होने के कारण विदद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है कि उन्हें एआईसीटी की मान्यता मिल पाएगी भी या नहीं और इसी कारण से उनमें भय पैदा हो गया है कि कहीं उनका भविष्य अंधकारमय न हो जाये। पूर्णेद्र मोहन कश्यप ने कहा कि बंदला में निर्माणाधीन इस कालेज भवन का निर्माण भी धीमी गति से चलाया जा रहा है। उन्होने सरकार से मांग की है कि इस भवन का निर्माण शीघ्र अतिशीघ्र सम्पन्न करवाने के लिए उचित कदम उठाए जाएँ और छात्रों की मांग को पूरा करते हुए तुरंत प्रभाव से इस कालेज की कक्षाओं को बिलासपुर में चालू करने के आदेश दिये जाएँ।
जिला हमीरपुर के टौणी देवी क्षेत्र के एक स्कूल की तीन छात्राओं पर साथी छात्र ने तेज़ाब से हमला कर दिया। पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ने बताया पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। आरोपित दसवीं कक्षा का छात्र है व छात्राएं भी इसी कक्षा में पढ़ती हैं। प्रैक्टिकल के दौरान यह घटना पेश आई है। बताया जा रहा है छात्र ने लैब में मौजूद एसिड छात्राओं पर फेंक दिया। छात्र ने पेन एसिड में डाला व फिर उसे छात्राओं की तरफ फेंक दिया। इस दौरान छात्राओं के चेहरे को नुकसान पहुंचा है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ने स्वयं इस मामले को देख रहे हैं। उन्होंने कहा आरोपित नाबालिग है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है कि यह घटना हंसी मजाक में हुई है या किसी रंजिश के तहत छात्र ने ऐसा किया है। जांच की विषय यह भी है कि जिस समय इस घटना को अंजाम दिया गया तब संबंधित अध्यापक और लैब एटेडेंट की क्या भूमिका रही। स्कूल के स्टाफ ने प्रधानाचार्य सुशील कुमार को भी मामले की जानकारी दे दी है।
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत कांगू के निकट ठां गांव में सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिले एक युवक के शव के कारण दहशत का माहौल है। शुक्रवार से ही युवक के परिजनों ने युवक के अचानक गायब होने की शिकायत पुलिस में की थी। परिजनों ने युवक की हत्या होने का आरोप लगाया है। शव को युवक के मोबाइल तथा डॉग स्क्वैड की मदद से पुलिस ने ढूंढा है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक 23 वर्षीय रफीक मोहम्मद पुत्र उस्ताद मोहम्मद निवासी गांव बहराल-पीपलू, तहसील बंगाणा अप्रैल माह में अपने विवाह के लिए क्षेत्र भर में अपने रिश्तेदारों को निमंत्रण देने निकला था। परंतु घर में खुशी का माहौल अचानक गम में बदल गया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम 3:00 बजे तक उसके साथ बात होती रही, परंतु उसके बाद उसने फोन उठाना बंद कर दिया। जब देर सांय तक बात ना हो सकी तो उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई जिसके कारण पुलिस सांय से ही उसे ढूंढ रही थी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि शव मिलने वाले स्थल से करीब छः किलोमीटर दूर बलेटा गांव में कुछ युवकों का झगड़ा हुआ था और वहां खून गिरा हुआ पाया गया। इसके बाद पता चला कि शव मिलने वाले स्थल से करीब दो किलोमीटर दूर बदेडा़ गांव में शुक्रवार शाम 6:00 बजे तक सड़क किनारे मृतक की बाइक खड़ी रही, परंतु शनिवार सुबह यह बाइक निकट ही एक नाले में गिरी हुई बरामद की गई। इसी स्थल के पास जंगल में युवक के विवाह के कार्ड किसी ने फाड़ कर फेंके थे, उन्हें भी बरामद किया गया है। इसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वैड मंगवा कर छानबीन आरंभ की तो शव डीएवी स्कूल कांगू के पास ठां गांव में सड़क किनारे झाड़ियों में खून से लथपथ मिला। मृतक के सिर पर गहरे घाव पाए गए हैं। पुलिस ने शव को बरामद करके इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पुलिस इन कड़ियों को जोड़ने में जुट गई है। हैरानी की बात यह है कि शव मिलने के स्थान से डेढ़ किलोमीटर दूर मृतक की बाइक एक नाले से बरामद हुई जो कि शुक्रवार सांय तक सड़क किनारे खड़ी रही। वहीं बलेटा गांव में हुए युवकों के झगड़े में कहीं मृतक के साथ कोई मारपीट तो नहीं हुई। हालांकि यहां यह मंजर कुछ स्थानीय महिलाओं ने देखा है। मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। रफीक हमीरपुर के खग्गल गांव में वेल्डिंग का काम अपने बड़े भाई के साथ करता था। जबकि उसकी एक बहन है, उसके पिता लोक निर्माण विभाग के धनेटा कार्यालय में कार्यरत हैं। जांच अधिकारी एसआई चुन्नीलाल ने बताया कि मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि कुछ लोगों से इस बारे पूछताछ की जा रही है तथा मौका पर साक्ष्य जुटाए गए हैं। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
महाशिवरात्रि पर्व पर शिव दुर्गा मंदिर परनाल में विशाल जागरण का आयोजन किया गया जिसमें जय मां काली म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को खूब झूमाया। इसमें मुनीष भारद्वाज, अर्चना ठाकुर व भजन गायक अभिषेक सोनी ने शिव महिमा का गुणगान किया। इसके साथ मनमोहक झांकियां भी प्रस्तुत की गई। गायक मुनीष भारद्वाज ने गणेश वंदना से जागरण की शुरूआत करते हुए भोले गंगा तेरी, कदो औणा मइया जी, कृष्ण आजा चोरी-चोरी, मेरा भोला है भंडारी, नाहर सिंहा सरदारा, भोले दी बारात व शेर पे सवार होकर आदि भजनों से श्रद्धालुओं को नचाया। साथ ही अर्चना ठाकुर ने अपनी सुरीली आवाज से पैसा पैसा, जगराते वाली रात, मेले जाणा कालका दे, शेर चढ़ी चढ़ आई मेरी मां आदि भजनों की प्रस्तुति दी। वहीं, भजन गायक अभिषेक सोनी ने गुरू वंदना से शुरूआत करते हुए जरा सामने तो आओ शेरावालिए, कभी फुर्सत हो तो जगदंबे, मेरा ध्यान लगे फकीरी में, उड़ देया पंछिया, नी मैं नचना श्याम दे नाल, भवन बड़ा उच्ची धार माइए, बोलो सारे मिलके, आप नचावे श्याम व नैण तेरे मां नैणा देवी सहित कई भजन प्रस्तुत कर पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने के लिए विवश कर दिया। इसके अलावा जागरण में प्यारे लाल आट्र्स ग्रुप के कलाकारों ने शिव पार्वती, मां काली, मां वैष्णों देवी जी व श्री कृष्ण जी की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की। अंत में मंदिर कमेटी द्वारा जागरण पार्टी व उपस्थित सभी भक्तजनों का आभार प्रकट किया गया।
जल मनुष्य के जीवन की मूलभूत आवश्कता है प्रदेश के सभी लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। यह बात विधायक विधान सभा क्षेत्र घुमारवीं राजेन्द्र गर्ग ने उठाऊ पेयजल योजना दख्युत- पट्टा- ड़गांर के तहत गांव मैहरे के लोगों को सुचारू रूप से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 8 लाख 50 हजार रूपए की लागत से पेयजल लाइन बिछाकर गांव में पेयजल पहुचाने का विधिवत् रूप से उद्घाटन करने के उपरांत सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मेहरे में पेयजल के नल न होने के कारण यहां के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और उनका अधिकतर समय पेयजल की व्यवस्था करने में ही व्यतीत होता था। उन्होंने कहा कि पेयजल नल की सुविधा मिलने से यहां के लोगों को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए जल जीवन मिशन के तहत विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव के हर घर में पेयजल का कुनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर घर को नल के माध्यम से स्वच्छ जल और खेत तक सिंचाई की सुविधा प्रदान करने के लिए कार्य कर रही है। वर्तमान में जल की एक-एक बूंद कीमती है। उन्होंने आमजन से पानी की एक-एक बूंद का सदुपयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान राजो देवी, उप प्रधान दीप सिंह, युवा मोर्चा के दिनेश ठाकुर, राकेश कुमार, पूर्व बीडीसी विनोद के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पुलिस थाना कुनिहार में नशा निवारण शिविर का आयोजन एसएचओ कुनिहार जीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिविर मे युवाओं व लोगो को मादक पदार्थो के सेवन से होने वाले खतरनाक प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान सभी को ड्रग फ्री एप्प की जानकारी भी दी गई। जीत सिंह ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि वे पुलिस को समाज मे या अपने आस पास हो रहे किसी भी तरह के नशे के व्यापार करने वालो की सूचना दे, ताकि आज की युवा पीढ़ी को नशे के गर्त में जाने से रोका जा सके। उन्होंने ड्रग फ्री एप्प के लाभ के बारे में अपने आसपास के लोगो को भी बता कर जागरूक करने का आह्वाहन किया। इस दौरान शिविर में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
प्राचीन शिव ताण्डव गुफा कुनिहार में 11 दिवसीय शिवमहापुराण कथा व महा शिवरात्रि पर्व के सफलतापूर्वक आयोजन के अवसर पर शनिवार को गुफा प्राँगण में समिति व शम्भू परिवार द्वारा क्षेत्र वासियों के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने मालपुआ व अन्य लजीज व्यंजनों का आनन्द लिया। शिव गुफा में प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन के लिए लम्बी कतारे लगी रही। अपने आराध्य शिव की पूजा अर्चना कर भक्तों ने भण्डारे का प्रशाद ग्रहण कर अपना शिवरात्रि का व्रत पूरा किया। शम्भू परिवार के सदस्य देसराज पूरी ने बताया कि गड़खल बाबा बालक नाथ मंदिर के बाबा विजय कुमार ने भी गुफा में विराजमान शिवलिंग के दर्शन किए व भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर गुफा समिति व शम्भू परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।
कुनिहार जनपद के आस पास की अधिकांश पंचायते सदियों से कभी पेप्सू व पटियाला रियासत में रही तो कभी पंजाब रियासत में रही। दूरी के कारण इन पंचायतों के लोग हमेशा विकास के लिए उपेक्षा के शिकार रहे। वर्ष 1966 में पंजाब का पुनर्गठन होने के फलस्वरूप ये सभी पहाड़ी ग्राम पंचायते हिमाचल प्रदेश को आबंटित हो गई और उस समय की हिमाचल सरकार ने तत्कालीन परिस्थितयों के कारण जल्दबाजी में प्रदेश की पुरानी तहसीलों/विकास खण्डों जैसे धर्मपुर, कसौली, नालागढ़, कंडाघाट व सोलन में डाल दिया गया। हिमाचल में मिलने से इस पहाड़ी क्षेत्र के लोगो को राहत तो मिली, परन्तु अप्रत्याशित दूरी आज भी बनी हुई है। समाजसेवी व संयोजक तहसील/विकासखण्ड विकास मंच कुनिहार मोहन लाल भारद्वाज जो काफी लम्बे समय से कुनिहार को तहसील बनाने की लड़ाई लड़ रहे है और इन पंचायतों को कुनिहार तहसील में मिलाकर लोगों की मांग को बार बार सरकार से कर रहे है ने कुनिहार में प्रेसवार्ता कर कहा कि इन सभी प्रस्तावित करीब 25 से 30 पंचायतों और उनके पटवार व्रतों के लोग कुनिहार जनपद में उपलब्ध जनसुविधाओं का लाभ उठाते है। उक्त पंचायत के लोगो को शिक्षा, स्वास्थ्य के लिये कुनिहार का रुख करना पड़ता है। लोग कुनिहार बाज़ार से जंहा जरूरत की दैनिक भोग की वस्तुएं खरीदते है, तो वन्ही कृषि, बागवानी व दुग्ध आदि उत्पाद कुनिहार बाज़ार में ही बेचते है। प्रदेश की पिछली सरकार ने कुनिहार को उप तहसील तो बना दिया, परन्तु इसमें मात्र कुनिहार, हाटकोट, कोठी, मान, सरली, खरड़हट्टी, बलेरा व बड़ोग आठ पंचायतों को लाभ मिला। अधिकतर पंचायतों के लोग निराश हो गए, जबकि कुछ एक पंचायतों की दूरी कुनिहार जनपद से मात्र 3 से 5 किलोमीटर है। जैसे सोलन तहसील की ग्राम पंचायत जाडली, जाबल झमरोट व कंडाघाट तहसील की जघाणा व कनैर आदि पंचायते। इस विषय मे पूर्व सरकारों से लोग निरन्तर विरोध प्रकट करते रहे है। वर्ष 2012 से अनवरत लिखित कार्यवाही की जा रही है, परन्तु प्रदेश के तत्कालीन सभी मुख्यमंत्री व राजस्व मंत्रियों ने इस अन्याय को स्वीकार करके दूर करने का मात्र कोरा आश्वाशन ही दिया। परन्तु उक्त क्षेत्र के लोगो को आज कुछ उम्मीद व आश बंधी है, क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व डॉ राजीव सहजल सामाजिक न्याय आधिकारिता एवं सहकारिता मंत्री ने इस विषय पर सहानुभूति पूर्ण निर्णय लेने का आश्वाशन दिया है व जिलाधीश सोलन से इस संदर्भ में रिपोर्ट मांगी है। प्रेसवार्ता के दौरान मोहन लाल भारद्वाज ,नम्बरदार दुनीचंद तनवर, विकास सभा कोठी के अध्यक्ष रतन तनवर, स्यामनन्द शांडिल, राजेन्द्र आदि उपस्थित थे।
एचआरटीसी की बस के कंडक्टर ने ऑन ड्यूटी ही शराब पी ली। नशे में धुत कंडक्टर दोपहर के वक्त बस से उतर कर चला गया। अब ड्राइवर के लिए मुसीबत बन गई कि बस को आगे ले जाया जाए कि वहीं खड़ा कर दिया जाए। बस चालक ने एचआरटीसी प्रबंधन को इस बारे में सूचित किया जल्द समाधान निकालने की बात कही। चालक ने इसकी सूचना क्षेत्रीय प्रबंधक हमीरपुर विवेक लखनपाल को भी दी। उन्होंने दूसरा कंडक्टर मौके पर भेजकर बस को निर्धारित रूट पर भेजा। इस ड्रामे के कारण बस में सवार लोगों को काफी परेशानी हुई। कई सवारियां दूसरे परिचालक का इंतजार किए बिना ही पैदल या दूसरे वाहन में सवार होकर चली गईं। बताया जा रहा है बस हमीरपुर से घोड़ी धबीरी रूट पर जा रही थी। उखली से गलोड़ के बीच यह वाक्या घटित हुआ है। परिचालक ने आत्यधिक शराब का सेवन किया हुआ था व वह अचानक बस से उतरकर चला गया। जिससे सवारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। आरएम हमीरपुर का कहना है कि आरोपित परिचालक को बस से उतार दिया है। परिचालक को नोटिस जारी कर यह सब करने का कारण व स्पष्टीकरण मांगा है। बस रूट पर दूसरे परिचालक को तैनात कर दिया है। बताया जा रहा है इससे पहले भी परिचालक शराब के नशे में धुत होकर बस रूट फेल कर चुका है। छह माह पहले उसने इस तरह का वाक्या किया था और अब शनिवार को फिर वही घटना दोहरा दी है। बताया जा रहा है आरोपित कंडक्टर अभी कान्ट्रेक्ट पर है व कुछ दिनों में उसका अनुबंध काल भी पूरा होने वाला था। लेकिन इससे पहले उसने यह लापरवाही बरतकर अपनी नौकरी को खतरे में डाल लिया है। प्रबंधन अब परिचालक को बर्खास्त करने पर विचार कर रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का 27 फरवरी को होने जा रहे अभिनन्दन समारोह के भव्य आयोजन के लिए सोलन में पार्टी तैयारियों में जुटी है। इस संधर्ब में शनिवार को जिला भाजपा सोलन की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसमें खासबात यह रही कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की मौजूदगी में करीब करीब 120 लोगों ने भाजपा का दामन थामा। इस अवसर पर सोलन कांग्रेस के कई युवाओं ने भाजपा की नीतियों और डॉ राजीव बिंदल के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए पार्टी का दामन थामा। कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए अधिकतर लोग सोलन के वार्ड 7 और वार्ड 15 से आते है। सभी ने वार्ड 7 के पार्षद मुकेश वर्मा की अगुवाई में पार्टी की सदस्यता ली। डॉ राजीव बिंदल व डॉ राजीव सैजल ने नए सदस्यों का भाजपा परिवार में शामिल होने पर स्वागत किया। साथ ही उन्हें विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का हिस्सा बनने की बधाई दी। डॉ बिंदल ने इस मौके पर पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के अभिनंदन समारोह में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। बिंदल ने सोलन में अपने होने का आभास करा दिया। उनके स्वागत के लिए हिमाचल भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, कैबिनेट मंत्री राजीव सैजल अपनी टीम के साथ मैदान में जुट गए है। सोलन के ठोड़ो मैदान में आयोजित होने जा रही विशाल रैली की सभी समितियों को जिमेदारियाँ सौंपी गई। वहीं अभिनन्दन समारोह को भव्य बनाने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने खुद मैदान में डट गए है। प्रदेश अध्यक्ष के साथ मंत्री डॉ राजीव सहजल, सोलन जिला प्रभारी गणेश दत्त, चन्दर मोहन ठाकुर, पुरुषोत्तम गुलेरिया, डॉ राजेश कश्यप, रश्मिधर सूद, मदन ठाकुर, रविंदर परिहार, कुमारी शीला, पवन गुप्ता, देवेंदर ठाकुर, मीरा आनंद, रितू सेठी, राकेश शर्मा, मुकेश गुप्ता, नरेश गाँधी, सभी समितियों के प्रभारी, सोलन नगर परिषद के वार्ड पार्षद सहित जिला व् मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।
कराडाघाट-ग्याणा सड़क मार्ग पर एक स्कोर्पियो गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार युवक की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात कराडाघाट-चंडी कश्लोग सड़क मार्ग पर करीब 300 फुट नीचे ग्याणा लिंक रोड पर गाड़ी नंबर एचपी-52बी-2223 गिरने से चालक की मौत हो गई। चालक की पहचान जितेंद्र कुमार पुत्र मनसाराम गांव घुमारो के रूप में हुई है। पुलिस थाना दाड़लाघाट ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवार जनों को सौंप दिया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
संत निरंकारी मिशन शाखा दाड़लाघाट के प्रवक्ता दिनेश गुप्ता ने कहा कि 23 फरवरी को बाबा हरदेव सिंह की 66 वीं जयन्ती गुरु पूजा दिवस के रूप में मनाएगा। उस दिन मिशन की सभी शाखाओं में होने वाले सत्संग कार्यक्रमों में बाबा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी और उनके जीवन तथा शिक्षाओं से प्रेरणा ली जायेगी। गुरु पूजा दिवस के उपलक्ष्य में ही 23 फरवरी, 2020 को संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में एक वृक्षारोपण तथा सफाई अभियान चलाया जाएगा जिसमें देशभर में सरकारी अस्पतालों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इन अस्पतालों की सफाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकतर अस्पतालों में संत निरंकारी मिशन सफाई अभियान चलाएगा। संत निरंकारी सत्संग भवनों तथा पार्कों की सफाई के साथ-साथ वृक्षारोपण भी किया जाएगा। इस अभियान में फाउंडेशन के वोलंटियर तथा सेवादल के भाई-बहन अपनी-अपनी निर्धारित वर्दी में सेवाएं देंगे। दिनेश गुप्ता ने कहा कि गुरु पूजा दिवस पर मिशन के द्वारा ऐसे वृक्षारोपण तथा सफाई अभियान वर्ष 2003 से आयोजित किये जा रहे हैं। सन् 2010 से यह अभियान संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि जल की एक-एक बूंद का सदुपयोग कर ही भविष्य की आवश्यकताओं के लिए जल प्रबन्धन सुनिश्चित बनाया जा सकता है। डाॅ. सैजल सोलन स्थित विश्व प्रसिद्ध जटोली मन्दिर में पेयजल भण्डारण टैंक का भूमि पूजन करने के उपरान्त उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रहे थे। 50,000 लीटर पेयजल भण्डारण क्षमता वाले इस टैंक के निर्माण पर 03.50 लाख रुपए व्यय होंगे तथा यह जटोली मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं एवं मन्दिर परिसर की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में लाभदायक सिद्ध होगा। इस पेयजल भण्डारण टैंक के लिए स्वर्गीय देवकू देवी ने भूमि दान की थी। उन्होंने इस अवसर पर योगानन्द आश्रम जटोली में शीश नवाया और सभी के स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की। उन्होंने सभी प्रदेशवासियोें को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई भी दी। डाॅ. सैजल ने कहा कि जल जीवन की मूलभूत आवश्यकता है तथा राज्य की सभी बस्तियों में स्वच्छ पेयजलज पंहुचाने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए योजनाबद्ध कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर जल सीमित है और जल की एक-एक बूंद का सदुपयोग ही सभी के लिए जल उपलब्धतता की गारन्टी है। हमारे धार्मिक स्थलों एवं गुरूजनों को इस दिशा में लोगों को जागरूक बनाने में प्रदेश सरकार का सहयोग करना होगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि एशिया के सबसे ऊंचे जटोली मन्दिर में पेयजल की बेहतर सुविधा से सभी लाभान्वित होंगे। प्रदेश सरकार हर घर को नल के माध्यम से स्वच्छ जल तथा हर खेत तक सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए वृहद स्तर पर कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में 1172 बस्तियों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। प्रधानमन्त्री कृषि सिंचाई योजना के तहत लगभग 313 करोड़ रुपए की 111 लघु सिंचाई योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन के तहत सोलन जिला के लिए लगभग 250 करोड़ रुपए की 55 योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। सोलन ज़िला में गत दो वर्षों में 797 पेयजल योजनाएं पूर्ण कर ली गई हैं तथा 79 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। इस अवधि में ज़िला में 289 सिंचाई योजनाएं पूरी कर ली गई हैं तथा 54 सिंचाई योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। जटोली मन्दिर समिति के सचिव डाॅ. उपेन्द्र कौल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें मन्दिर परिसर एवं समिति की योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रदेश खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया, जिला भाजपा महामन्त्री नरेन्द्र ठाकुर, जिला भाजपा कार्यकारिणी सदस्य सुनील ठाकुर, मन्दिर समिति के अध्यक्ष नरेश वर्मा, ग्राम पंचायत शामती के प्रधान संजीव सूद, ग्राम पंचायत ओच्छघाट के पूर्व प्रधान प्रेम कंवर, ग्राम पंचायत सन्होल के पूर्व प्रधान राजेश, भाजपा तथा भाजयुमो के अन्य पदाधिकारी, जल शक्ति विभाग के एसडीओ रमेश कुमार, अन्य अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा भक्तजन इस अवसर पर उपस्थित थे।
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नं० 2 हमीरपुर अश्वनी पुरी ने सूचित किया है कि विद्युत उपमंडल नं० 2 हमीरपुर के एल० टी० लाईन का रख रखाव करने हेतु 11 के० वी० हाउसिंग बोर्ड फीडर के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों भोटा चौक, आयुर्वेदिक अस्पताल, पुलिस स्टेशन तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में रविवार को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी। उन्होंने इस दौरान उपरोक्त क्षेत्रों के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
दाडलाघाट व आसपास के क्षेत्रों में शिवरात्रि पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। शिव मंदिर दाड़लाघाट में भी महाशिवरात्रि के महा पर्व में प्रातः काल से ही शिव मंदिर में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें शिव दर्शन के लिए लग गई थी। लोग बड़े उत्साह के साथ शिव दर्शन तथा शिवार्चन हेतु बड़ी संख्या में दिन भर आते रहे। शिव मंदिर में बाबा जयदेव गिरी ने तथा अन्य श्रद्धालुओं ने शिव भोग के कई स्टॉल लगाए थे,जहां शिव भक्तों ने विशेष तौर से तैयार किया गया घोटा,फलाहार,खीर सभी भक्तों में आवंटित किया गया। जिसे प्राप्त कर शिव भगत स्वयं को कृतकृत्य मान रहे थे। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने खूब भजन कीर्तन कर शिव का गुणगान किया जिससे मंदिर परिसर का वातावरण शिवमय हो गया था।साथ ही दाडला बाजार में भी लोगों ने जगह जगह पर दूध,पकोड़े व फलों का प्रसाद वितरण किया।
आगामी 12 मार्च को धर्मशाला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैच होने जा रहा है। जिसे लेकर एचपीसीए के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मुलाकात की और मैच के लिए निमंत्रण दिया। विश्व के सबसे सुंदर क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आगामी 12 मार्च को होने वाले एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच की तैयारियां युद्ध स्तर पर है। इस विशाल आयोजन को लेकर कोई कमी न रहे इसके लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन के पदाधिकारी दिन रात एक रहे हैं। इसी कड़ी के तहत बीते रोज एचपीसीए के पदाधिकारियों ने शिमला में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जय राम ठाकुर को निमंत्रण दिया। यह जानकारी देते हुए एचपीसीए सदस्य तथा बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता ने बताया कि बीते रोज एचपीसीए के महासचिव सुमित शर्मा की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से सचिवालय शिमला में मिला। इस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को जहां मैच का आनंद उठाने के लिए सादर आमंत्रित किया वहीं उनकी कार्यशैली की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर क्रिकेट के पूरे प्रदेश में विस्तार को लेकर सुमित शर्मा की ओर से मुख्यमंत्री से मंडी और शिमला में भूमि उपलब्ध करवाने के लिए आग्रह किया ताकि इन दोनो जिलों में भी बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना की तर्ज पर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदानों का निर्माण किया जा सके। इस प्रतिनिधिमंडल में महासचिव एचपीसीए सुमित शर्मा के अतिरिक्त निदेशक सुरेंद्र ठाकुर, संयुक्त सचिव एचपीसीए अमिताभ शर्मा, एचपीसीए प्रैस सचिव मोहित सूद, जिला सोलन क्रिकेट संघ के प्रधान जगदीश शर्मा, सचिव राजेश पुरी, ऊना के सचिव नरेंद्र कपिला व जिला बिलासपुर क्रिकेट संघ के सविव विशाल जगोता भी मौजूद रहे।
कुनिहार स्थित द एसवीएन सीवीएस स्कूल वडोर घाटी में कक्षा नवम व दशवी कक्षा का फेयरवेल समारोह मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने विदाई गीत प्रस्तुत कर जनसमूह को भावुक कर दिया। कार्यक्रम में वंश तँवर को मिस्टर फेयरवेल तथा श्रृष्टि चौहान को मिस फेयरवेल चुना गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन टी सी गर्ग, प्रधानाचार्य सुकन्या गुहा व निदेशक लुपिन गर्ग ने किया। कार्यक्रम मे स्कूल चेयर मेन टीसी गर्ग ने सभी बच्चो को कार्यक्रम के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमे अपने विद्यालय के बच्चों से पूरी आशा है कि हमारे विद्यालय के बच्चे आगे चलकर सफलता के शिखर पर पहुंचेंगे और विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। बच्चों ने प्राथमिक स्तर से अब तक जो शिक्षा एवं संस्कार इस विद्यालय में प्राप्त किए हैं, वही आगे चलकर उनके सपनों को पूरा करने में सहयोगी बनेंगे।वही स्कूल प्रधानाचार्य सुकन्या गुहा ने बच्चों को तनावमुक्त रहकर परीक्षा देेने की सलाह दी। छात्र-छात्राओं ने विदाई गीत, ग्रुप डांस, एकल डांस प्रस्तुत किया। स्कूल निदेशक लुपिन गर्ग ने सभी बच्चों को इस कार्यक्रम के लिए बहुत-बहुत बधाई दी व साथ ही विद्यालय अध्यापकों को भी इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी व उन्होंने कहा कि स्कूल ही देश के विकास की नींव होते हैं। इस मौके पर सुमन, लालिमा जोशी, कृष्णा, मधु, शांता, कृतिका व कक्षा नवी व दशवी के छात्र छात्रा मौजूद रहे।
विद्यालय में सीखे गए संस्कारों से कभी विमुख नहीं होना चाहिए, क्योंकि यही संस्कार आयुपर्यन्त काम आते हैं तथा सभ्य समाज में जीने की कला सिखाते हैं। यह बात नगर के निहाल सेक्टर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर कन्या उच्च में आयोजित विदाई समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर रहे स्कूल अध्यक्ष शिव पाल मिन्हास ने कही। उन्होंने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर संस्कार का पर्याय है। वहीं स्कूल के प्रबंधक इंद्र डोगरा ने कहा कि अब परीक्षाओं का समय है तथा बच्चों को एकाग्रता से पढ़ाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विदाई समारोह का उद्देश्य स्मृतियों को संजोकर रखना है। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे परीक्षाओं में कड़ी मेहनत करें ताकि जीवन की कसौटियों पर खरा उतर सके। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गई परीक्षा में मेरिट में रहने वाली मेधावी बेटियों को सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वाले बच्चों में अनुष्का, शगुन, काजल, दीक्षा, इशिता, निधि, दिव्या, निधिका, ऋचा व अमिता शामिल रहे। इस कार्यक्रम में धनवीर सिंह, पूनम, अनिता धीमान, रितु मेहता, पूनम शर्मा, अंजना, कोमल, विमला, मीना, नीनू, कंचन, अनिता, विमला सेविका आदि मौजूद थे।
मेले, त्योहार और पर्व हमारी प्राचीन बहुमूल्य लोक सांस्कृतिक विरासत के अभिन्न अंग है। वर्तमान में आवश्यक है कि इनके मौलिक स्वरूप को कायम रखते हुए इनके सवंर्धन, प्रचार, प्रसार व इन्हें और भव्य स्वरूप प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जाए। यह उद्गार सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने स्थानीय बचत भवन में राज्य स्तरीय नलवाडी मेला के प्रबन्धन के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि नलवाडी मेले को सफल बनाने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें और इस मेले को ओर अधिक आकर्षक बनाने के लिए अपने बहुमुल्य सुझाव भी दें। मेले को बेहतर और नया स्वरूप देने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार मेले में और अधिक आकर्षक गतिविधियों को भी शामिल करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इस मेले के साथ जुडी कुश्ती, हैण्डबाॅल और कबड्डी जैसी स्पर्धाओं में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी व पहलवान भाग लेकर इसकी भव्यता को बढ़ाते है। उन्होने कहा कि इस वर्ष खिलाडियों व पहलवानों को प्रोत्साहित करने के लिए और अधिक प्रयास किए जाएगें। नलवाडी मेले के दौरान पैराग्लाईडिगं, एंगलींग और रस्सा कस्सी प्रतियोगिताएं करवाने के भरपूर प्रयास किए जाएंगे। उन्होनें कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हर वर्ग के मनोरंजन का ख्याल रखा जाएगा तथा बिलासपुर की संस्कृति के प्रचार व प्रसार को भी अधिमान दिया जाएगा। उन्होंने आहवान किया कि राज्य स्तरीय नलवाडी मेला 2020 को यादगार मेला बनाने के लिए सभी लोग अपने साकारात्मक सुझाव दें, जिन्हें सम्भव बनाने व मूर्तरूप देने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगें। उन्होने कहा कि नलवाडी मेला 2020 अत्यन्त शान्त व पारिवारिक माहौल में सम्पन्न हो इसके लिए हर प्रकार की व्यवस्थाएं की जाएगी। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि 17 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले नलवाडी मेले में ऊंट तथा घोड़ागाड़ी सवारी का भी लोग लुत्फ उठाएंगे। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान स्वच्छता और खाद्य पदार्थों की गुणवता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार मेले में स्थानीय व्यंजनों के फूड कार्नर,बेबी शो, फैंसी ड्रैस, फलावर शो, फोटोग्राफी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, बिलासपुर की स्मृद्ध विरासत को दर्शाते हुए प्रदर्शनी का आयोजन, वाद्य यंत्रों द्वारा देव ध्वनि तथा आतिश बाजी का आयोजन भी प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त पंतगबाजी और स्टीमर और साहसिक खेलों की प्रतियोगिताएं आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अभिनंदन समारोह की तैयारियों को लेकर सोलन मंडल की बैठक हुई। बैठक में ठोडो मैदान सोलन में होने वाले अभिनंदन समारोह के सफल आयोजन की लिए समितियों का गठन कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियाँ सौंपी गई। जिला सोलन भाजपा के प्रेस सहसचिव मुकेश गुप्ता व सोलन मंडल के प्रेस सचिव नरेश गांधी की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक अभिनंदन समारोह के लिए 18 समितियों का गठन किया गया है। इसमें स्वागत समिति, समन्वय स्वागत समिति, पंजीकरण समिति, मीडिया समिति, साज साजा रैली समिति, नगर साज सजा समिति, भोजन व्यवस्था समिति, प्रचार व् प्रसार समिति, यातायात समिति, बिजली पानी व स्वच्छता समिति, अधिकारी व्यवस्था समिति, अनुशासन व्यवस्था समिति, मंच व्यवस्था समिति, आपूर्ति समिति, आवास व्यवस्था समिति, आईटी समिति और चिकित्सा समिति शामिल है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के अभिनंदन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्री जयराम ठाकुर सहित मंत्रीमंडल, सभी सांसद, सभी विधायक, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, बोर्ड निगम के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला व् मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। इस मौके खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के अभिनंदन समारोह मे कोई कमी न रहे इसको लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। बददी से शुरू हुई बैठक के बाद सोलन नगर परिषद के सभी वार्डो व पंचायतों में बैठके पूरी कर ली गई है। शहर में सभी व्यवस्थाएं सही रहे इसका विषेश ध्यान रखा जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 फरवरी, 2020 को गांव आंजी में नई लाईन बिछाने के कार्य के दृष्टिगत 11 केवी की विद्युत आपूर्ति बाधित की जाएगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता ने दी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 22 फरवरी को प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक गांव आंजी, शराणू व इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित की जाएगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।
वीरवार सुबह सोलन पुलिस ने एक युवक से 12 बोतलें कांच शराब देसी मार्का संतरा न0 1 For sale in Himachal Pradesh Only बरामद की। युवक का नाम व पता पूछने पर उसने नाम रवि कुमार निवासी गांव मंढेसर तह० कसौली, जिला सोलन उम्र 29 वर्ष बताया। उपरोक्त गाडी में एक गता पेटी जिसमें 12 बोतलें कांच शराब की थी बरामद हुई। पुलिस के परमिट/लाईसैंस मांगने पर वह परमिट पेश न कर सका। जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना कसौली में मामला पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि सोलन जिले के एतिहासिक एवं प्रसिद्ध शिव मन्दिरों को देश एवं प्रदेश के पर्यटन मानचित्र पर उभारने के लिए योजनाबद्ध प्रयास किए जा रहे हैं। डॉ. सैजल महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सोलन जिले के अर्की उपमण्डल के कुनिहार स्थित शिव तांडव गुफा मन्दिर में पूजा-अर्चना के उपरान्त श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होने शिव महा पुराण कथा ज्ञान, यज्ञ के अन्तिम दिवस पर पूर्ण आहूति दी। उन्होेंने इस अवसर पर प्रदेश एवं जिलावासियों की सुख-समृद्धि की कामना की तथा महाशिवरात्री पर्व की बधाई दी। डॉ. सैजल ने कहा कि शैव मत को किसी न किसी रूप में विश्वभर में माना जाता है।हिमाचल भगवान शिव से अभिन्न रूप से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न शिव मन्दिरों को धार्मिक पर्यटन से जोड़ कर बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के बेहतर अवसर भी सृजित किए जा सकते हैं। उन्होेंने युवाओं का आह्वान किया कि वे विभिन्न त्यौहारों के माध्यम से प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए एकनिष्ठ होकर कार्य करें। उन्होेने कहा कि संस्कृति का संवर्द्धन देश एवं प्रदेश की एकता में भी सहायक है। सोलन स्थित विभिन्न मन्दिरों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होने आश्वासन दिया कि शिव तांडव गुफा मन्दिर से मुख्य सडक तक तथा मन्दिर में पाकशाला के निर्माण लिए प्राक्कलन के अनुसार उचित धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर आचार्य हेमन्त गर्ग, भाजपा सचिव हिमाचल प्रदेश रतन सिंह पाल, जिला परिषद सदस्य कंचन माला, भाजपा मण्डलाध्यक्ष डी के उपाध्याय, जि़ला महामंत्री भाजपा अमर सिंह परिहार, मण्डल महामंत्री यशपाल कश्यप, सहमीडिया प्रभारी इन्द्रपाल शर्मा, जिला भाजपा सचिव सुरेश जोशी, प्रधान ग्राम पंचायत कोठी सुनीता ठाकुर, बीडीसी सदस्य सीमा महन्त, आचार्य हेमन्त शर्मा, शिव ताण्डव समिति गुफा के अध्यक्ष राम रत्न पंवर, पूर्व प्रधान समिति नर्वदा कंवर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश पशु पालन विभाग वेटरनरी फार्मासिस्ट कर्मचारी महासंघ के 6 अक्टूबर 2019 को हुए चुनाव रद्द हो गए है यह जानकारी जे के ठाकुर पूर्व महासचिव पेरावेट्स संघ व सदस्य पेरावेट्स कौंसिल ने दी। जे के ठाकुर ने कहा है कि इन चुनाव में नियमो व संविधान को ताक पर रख कर हुए थे। मैंने महासचिव होने के नाते हाउस में भी विरोध दर्ज कराया था और कारवाही रजिस्टर में भी आपत्ति कुछ जिलों को लेकर दर्ज की थी, परंतु अनसुनी कि गई। सारी आपत्तियों को सरकार, विभाग और चुनाव अधिकारी के समक्ष उठाया गया था। चुनाव अधिकारी इंदर सिंह ठाकुर वरिष्ठ कर्मचारी नेता ने दिनों पक्षों को उचित समय दिया पर दूसरा पक्ष निर्धारित समय के बाद भी अपना पक्ष चुनाव अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत नही कर सका। परिणाम स्वरूप चुनाव में लगाए गए अनियमितता के आरोप सही पाए गए और चुनाव रद्द कर दिए गए। जे के ठाकुर ने कहा है कि 1 मार्च 2020 को बचत भवन उना में 11 बजे राज्य स्तरीय बैठक (फेडेरल हाउस) का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सभी जिला के चुने हुये अध्यक्ष महासचिव सहितपांच प्रतिनिधि व कार्यरत पेरावेट्स कॉउंसिल के सदस्य, पूर्व जिला व राज्यस्तरीय पदाधिकारी, पंचायत चिकित्सा सहायक के प्रदेश अध्यक्ष व महासचिव सहित पांच प्रतिनिधि भाग लेंगे और संघठन की आगामी गतिविधियों चलाने पर चर्चा होगी। कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होगी। सभी बुद्धिजीवी पेरावेट्स से अपील है कि संघ की एकता को बनाये रखने के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
हिमाचल प्रदेश वन विभाग ने बिलासपुर में तीन दिवसीय वार्षिक राज्य स्तरीय वन खेल और ड्यूटी प्रतियोगिता -2020 का आयोजन किया। राज्य भर से 70 महिला प्रतिभागियों सहित लगभग 700 प्रतिभागियों ने विभिन्न ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धाओं और खेलों में भाग लिया। उन्होंने आयोजन के दौरान अनुशासन और खेल के प्रति अपनी सच्ची भावना प्रदर्शित की। गोविंद सिंह ठाकुर, वन, परिवहन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री ने बिलासपुर के लुहणू मैदान में समापन समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने आयोजन के सुचारू संचालन के लिए आयोजकों और अन्य अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रदेश में वन सम्पदा की रक्षा और सम्बर्धन के कार्य को वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी दिन-रात डियूटी करके बाखूबी के साथ निभा रहे है। उन्होंने कहा कि जंगलों को आग से बचाने, अवैध कटान को रोकने जैसे कार्य के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से सशक्त होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति को स्वस्थ और अनुशासित बनाते हैं। खेलों के उपरांत कर्मचारी नई उर्जा और स्फूर्ती के साथ मिलजुल कर फील्ड में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी पैदा किये हैं। उन्होंने विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले विजेताओं को बधाई दी तथा सभी खिलाड़ियों के प्रयासों की भी सराहना की। इस अवसर पर विधायक सुभाष ठाकुर ने वन विभाग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए धन्यावाद किया और कहा कि प्रदेश के वन पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेलों के आयोजनों से कर्मचारियों की कार्यप्रणाली में दक्षता आती है। उन्होंने कहा कि साहसिक खेलों के लिए जिला की बंदला धार को तकनीकी अनुमति मिली है जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री और खेल मंत्री का धन्यावाद किया। बिलासपुर ही प्रदेश में एकमात्र ऐसा जिला है जहां पर जल, थल और नभ तीनों खेलों की सुविधा उपलब्ध है। अजय कुमार प्रधान मुख्य अरण्यपाल, वन बल प्रमुख, हिमाचल प्रदेश ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथितियों का स्वागत किया। आर एस पाटियाल मुख्य अरण्यपाल बिलासपुर वन वृत्त ने प्रतियोगिता के आयोजन में जुड़े अन्य विभागों, सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को धन्यवाद दिया। वन मंत्री ने गत् राष्ट्रीय वन खेल और ड्यूटी मीट के विजेताओं को भी सम्मानित किया और उन्हें नकद पुरस्कार वितरित किए। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश वन विभाग ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में 2019 के दौरान आयोजित पिछली राष्ट्रीय वन और खेल ड्यूटी मीट में 5 स्वर्ण, 6 रजत और 6 कांस्य सहित 17 पदक जीते थे। संजीव सूद हिमाचल प्रदेश राज्य वन सेवा से सेवा निवृत, जिन्हें उनके सेवा करियर के दौरान खेलों में योगदान के लिए राष्ट्रीय खेलों में सम्मानित किया गया था, को बिलासपुर में भी सम्मानित किया गया। हमीरपुर फॉरेस्ट सर्कल इस प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान पर रहा। खेलों में 308 पदकों के लिए, तीन दिनों में मीट के दौरान 73 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें ट्रैक एंड फील्ड कार्यक्रम, शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, प्रश्नोत्तरी, लोक नृत्य और लोक गीत प्रतियोगिता शामिल थे। शिमला और रामपुर फॉरेस्ट सर्किल के बीच माननीय वन मंत्री की उपस्थिति में रसा कस्सी प्रतियोगिता का फाइनल मैच आयोजित किया गया, जिसमें रामपुर फॉरेस्ट सर्कल ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक जीता। इस मौके पर विधायक घुमारवीं राजिंदर गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे। अन्य गणमान्य भी इस मौके पर मौजूद रहे।
उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला बिलासपुर की 18 ग्राम पंचायतों के 20 गांवों में समुचित विकास सुनिश्चित करवाने के लिए प्रधान मंत्री आर्दश ग्राम योजना के तहत चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि इन गांवों में लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी ताकि आदर्श गांव की परिकल्पना को साकार किया जा सके। चयनित गांव के लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा जिसके लिए ग्रामीण स्तरीय समितियों का गठन किया जाएगा। उन्होंने सम्बन्धित विभाग को शीघ्र ग्रामीण स्तरीय समितियों के गठन के निर्देश दिए तथा नियमित रूप से बैठक आयोजित करने को कहा। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उदेश्य अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों का समेकित विकास सुनिश्चित करना है। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से कहा कि इन गांवों में सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, सोलर लाईट इत्यादि के अतिरिक्त सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगों तक पहुचाएं ताकि पात्र लोग इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करके लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर एडीएम विनय धीमान, पीओ डीआरडीए संजीत सिंह, तहसीलदार मुलतान सिंह बनयाल, जिला कल्याण अधिकारी डा० संजीव कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी कमल कांत के अतिरिक्त सम्बन्धित पंचायतों के प्रधान और सचिव तथा तकनीकी सहायक के अतिरिक्त गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।
पहली बार जिला सोलन में आ रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के आगमन की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के अतिरिक्त जिला सोलन के पांचों मंडलो से भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। यह बात कुनिहार में आए न्याय अधिकारिता एवं सहकारिता मंत्री डॉ राजीव सहजल ने पत्रकार वार्ता में कही। कुछ दिनों पूर्व जिला कांग्रेस द्वारा सोलन में मंहगाई को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने पर मंत्री ने कहा कि कुछ उत्पादों में जंहा मूल्यों में वृद्धि हुई है वहीं पर कुछ उत्पादों के मूल्यों में गिरावट भी आई है। दाड़लाघाट में पिछले काफी दिनों से चल रहे ट्रांस्पोटरो और कम्पनी विवाद पर उन्होंने कहा कि यह विषय प्रदेश मुख्यमंत्री के संज्ञान में है व इसे शीघ्र सुलझा लिया जाएगा। प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा करीब एक वर्ष पूर्व कुनिहार में अटल आदर्श विद्यालय खोले जाने की घोषणा के पूर्ण न होने को लेकर न्याय अधिकारिता एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कोई भी घोषणा हवा में नहीं होती व इसे भी शीघ्र अमलीजामा पहना दिया जाएगा। इतना ही नहीं कुनिहार पुलिस थाना के लिए भूमि का भी चयन कर लिया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश सचिव रतन सिंह पाल, मंडलाध्यक्ष देविंदर शर्मा, प्रदेश किसान मोर्चा सचिव दलीप पाल, जिला महामंत्री अमर सिंह परिहार, मीडिया प्रभारी इंद्रपाल शर्मा, जिला परिषद सदस्य कंचन माला, रामेश्वर शर्मा, अनिल गर्ग, देवी राम तनवर, ओमप्रकाश, कौशल्या कँवर, सुनीता ठाकुर, राजेन्द्र जोशी सहित काफी लोग उपस्थित रहे।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में "एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान" के बारे में जानकारी सांझा की। प्रातः कालीन सभा में एनएनएस कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू ने अपने वक्तव्य में बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शुरू किया गया। इस अभियान का उददेश्य एक राज्य दूसरे राज्य की रीति-रिवाज, परम्परा, रहन-सहन, खान-पान और संस्कृति को सीखे व आगे बढ़ाने का प्रयास करे। इस अभियान के अन्तर्गत "अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस" मनाया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू ने इस दिवस के औचित्य को सिद्ध करते हुए बताया कि यूनेस्को ने अंदेशा जताया कि कई भाषाएँ लुप्त होने के कगार पर है। इस दिवस का उद्देश्य अपनी मातृभाषा को जानना और बोलने में गर्व होना चाहिए। मातृभाषा में जो भावों की अभिव्यक्ति हो सकती है, वह अन्य भाषा में नहीं। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने संबोधन में बताया कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए एक जुट होना जरूरी है और मातृभाषा को बोलते हर देशवासी एकता की मिशाल कायम करे। इस दौरान प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने सभी देशवासियों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी।
अग्धार पचांयत के करभेड गांव मे असम राईफल मे तैनात ध्यान चन्द उम्र 42 वर्ष पुत्र फुला राम की सड़क दुर्धटना मे मौत हो गई। असम राईफल मे तैनात ध्यान सिहं अपने पीछे अपनी पत्नी और दो वच्चो को छोड गया है। गौरतलब है कि ध्यान सिहं का कुछ दिन पहले असम में एक्सीडेटं हुआ था और मगलवार के दिन ध्यान सिहं ने दम तोड दिया थाl वीरवार के दिन पूरे सैन्य सम्मान के साथ ध्यान सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में लोगों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
जिला हमीरपुर के बड़सर में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया। ट्रैक्टर के साथ लगी पानी की टंकी के नीचे अचानक आ जाने से 10 वर्षीय ध्रुव कुमार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चा पांचवी कक्षा में पढ़ता था। स्थानीय निवासियों ने बताया कि मृतक अपने मामा के घर बड़ागांव आया हुआ था। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को मौके पर पहुंचकर 10 हज़ार की फौरी राहत प्रदान की है। वही ज़िला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
श्री राम शरणम डिआरा सेक्टर में तीन दिवसीय खुला साधना सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी श्री राम शरणम के प्रवक्ता शेखर शारदा ने दी। उन्होंने बताया कि सन्त सत्यानन्द जी महाराज, संत प्रेम जी महाराज व डॉक्टर विश्वामित्र जी महाराज की असीम कृपा से श्री राम शरणम बिलासपुर में खुला सत्संग होगा जिसका आयोजन 21 से 23 फरवरी तक किया जाएगा। 21 से 23 फरवरी तक रोज सुबह 7 से 8 बजे तक दीक्षित साधकों के लिए धयान व भजन कीर्तन होगा। इसके उपरांत 3:30 से 4:30 बजे तक अमृतवाणी संकीर्तन व प्रवचन होंगें। रात्रि 8 से 9 बजे तक श्री रामायण पाठ व प्रवचन होंगे। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को दोपहर 4 बजे नए श्रद्धालुओं को दीक्षा दी जाएगी। इससे उपरांत रात्रि 8 से 9 बजे तक श्री रामायण ओआठ व आरती के साथ सत्संग का समापन होगा। शेखर शारदा ने कहा कि सभी श्रद्धालु समय से पूर्व पहुंच जाएं व किसी भी प्रकार का कोई चढ़ावा ना लाएं। उन्होंने निवेदन किया कि अपने साथ शोर मचाने वाले बच्चों को ना लाएं।
बिलासपुर जिला मुख्यालय पर छात्रों के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगे पुराने समय के ऑनर बोर्ड गायब हो गए हैं। पता चला है कि इनको पूर्व में रहे प्रिंसिपल ने कबाड़ में जलवा दिया था। बुद्धिजीवियों का कहना है कि यह बड़े शर्म और खेद की बात है कि रियासत काल से चले आ रहे इस स्कूल का पुराना रिकॉर्ड अब बिल्कुल भी उपलब्ध नहीं है। स्कूल के ऑनर बोर्ड पर रिटायर्ड प्रिंसिपल नानकराम भारद्वाज का मैट्रिक में प्रथम आने पर नाम दर्ज था। इसके अतिरिक्त कई और प्रतिभाशाली छात्रों के समय-समय पर नाम दर्ज रहते थे। लकड़ी के वे बोर्ड अब नदारद पाए गए हैं। शिक्षा विभाग में संयुक्त निर्देशक रहे सुशील पुंडीर ने बताया कि एक बार निरीक्षण के दौरान उन्होंने जब उस समय के प्रिंसिपल से पूछा था कि वह बोर्ड कहां गए तो जवाब मिला कि उन्हें दीमक लग गई थी इसलिए जला दिए गए। हैरानी की बात है कि उन पुराने ऑनर बोर्ड पर लिखे गए नामों की सूची बनाकर नए सिरे से नए बोर्ड पर अंकित की जा सकती थी लेकिन नहीं की गई। सरकारें पुराने समय के रिकॉर्ड आदि सहेज कर रखती हैं। इंटरनेशनल लेवल पर भी हेरिटेज को सुरक्षित रखने की मुहिम रहती है। लेकिन प्रिंसिपल की कुर्सी पर बैठे रहे लोगों को इस बात का ज्ञान ही नहीं था। यही नहीं उस समय इस स्कूल में दूसरे अध्यापको और अन्य स्टाफ ने भी उस प्रिंसिपल को पुराने ऑनर बोर्ड सुरक्षित रखने के लिए सुझाव नहीं दिया, उन्हें जलाने से नहीं रोका। आज इस स्कूल को मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र बिलासपुर घोषित किया गया है। स्कूल के प्रिंसिपल ज्योति प्रकाश ने बताया कि 1986 से पहले स्कूल में जो हेड मास्टर प्रिंसिपल रहे हैं उनकी सूची भी उपलब्ध नहीं है। स्कूल के बोर्ड पर उनके भी नाम अंकित नहीं है। 1986 में शिवचरण रावत प्रिंसिपल थे। बस तब से ही प्रिंसिपल के कमरे में प्रिंसिपलो का बोर्ड लगा है। स्कूल में के एल पराशर, सोहन लाल गुप्ता जैसे अध्यापक प्रिंसिपल रहे हैं। पुराने समय में रामलाल जैसे प्रिंसिपल थे। लेकिन किसी का नाम अब यहां देखने को नहीं मिलता है। जिन प्रिंसिपल ने स्कूल का ऑनरबोर्ड जलाने का काम किया वह अब रिटायर हो चुके हैं। सरकार को निर्देश देने चाहिए कि स्कूलों में पुराना रिकॉर्ड पुराने ऑनर बोर्ड सुरक्षित रखे जाएं। इसी स्कूल के प्रिंसिपल ज्योति प्रकाश ने यह भी बताया कि जब वह घुमारवीं के तलवाड़ा में प्रिंसिपल थे तो वहां पुराना ऑनर बोर्ड लगा हुआ था। उन्होंने उसे सहेज कर रखा। पुराने हेड मास्टरो के नामों को सुरक्षित रखा यह परंपरा हर जगह लागू रहनी चाहिए।
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शराब के लिए बनाई गई नीति जिसमें शराब सस्ती की गई है, साथ ही देर रात 2 बजे तक होटल और बार के खुलने की बात की गई है जो उचित नहीं है। यह बात प्रदेश राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के सह संयोजक ठाकुर हीरापाल सिंह ने कही। ठाकुर ने आरोप लगाया कि एक तरफ जहां भाजपा सरकार प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए कई कार्यक्रम करती नजर आती है और साथ ही साथ कई नेताओं द्वारा बड़े-बड़े मंचों से नशा मुक्ति के लिए भाषण दिए जाते हैं वहीं ये खोखली नीतियां साफ साफ ज़ाहिर कर रही हैं कि किस तरह धड़ल्ले से सरकार नशे को बढ़ाने में ऐसी आबकारी नीतियों का समर्थन कर रही है। सरकार का दोहरा चरित्र नशाखोरी को लेकर प्रदर्शित होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का कोई भी ऐसा कोना नहीं जहां आज युवा नशे से अछूता हो। प्रदेश सरकार की नीति साफ जाहिर कर रही है कि वह इस नशाखोरी को समर्थन दे रहे हैं व युवाओं को गहरे अंधेरे की तरफ धकेला जा रहा है। ठाकुर ने कहा कि नशा न केवल स्वास्थ्य बल्कि सड़क हादसों को भी बढ़ावा दे रहा है। ज्यादातर सड़क हादसों का कारण शराब पीकर वाहनों का चलाना है। ठाकुर ने कहा कि आधी रात तक बार और होटल में शराब बिकती रहेगी तो अपराधों की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती चली जाएंगी, जिसकी जिम्मेदार सरकार की यह आबकारी नीति होगी। लगातार सड़कों की बढ़ती दुर्घटनाओं के बावजूद राज्य सरकार आंखें मूंदे हुई है। ऐसी आबकारी नीतियों को प्रदेश में ला रही है, जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है। साथ ही सरकार को चेतावनी देती है कि जल्द इस नीति को वापस लिया जाए अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश का हर युवा वर्ग नशे में धुत होगा और इस राष्ट्र का भविष्य अंधकार में होगा।
सरस्वती विद्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश सरकार के सौजन्य से शिक्षा विभाग द्वारा आवंटित किए जा रहे लैपटॉप प्राप्त किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य गीताराम ठाकुर ने बताया कि इस विद्यालय के 12 मेधावी विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर ये लैपटॉप प्राप्त किए है। उन्होंने कहा कि इन मेधावी विद्यार्थियों में प्रकृति, ईशा, स्मृति, तरुण, हर्ष, अंकिता, शिल्पा, विकास, चेतना, अंबिका, चारु व सिमरन हैं। प्रधानाचार्य गीता राम ठाकुर व अन्य अध्यापकों ने इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इनको तथा इनके अभिभावकों को भी बधाई दी है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विश्वविद्यालय के परिक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा की UG परिक्षा फाॅर्म भरने की जो अंतिम तिथि 20 फरवरी हैं उसे और आगे किया जाए। विश्वविद्यालय प्रशासन अभी तक RE EVALUATION के परिणाम घोषित नही कर पाया है। जिस कारण प्रदेश के हजारों छात्र असमंजस में है। प्रषासन की लापरवाही के कारण छात्रो को परेशान होना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन 8 महीने में भी RE EVALUATION के परिणाम घोषित नही कर पाया है। विद्यार्थी परिषद की मांग है UG फ़ार्म भरने का पोर्टल तब तक बन्द ना किया जाये जब तक RE EVALUATION के परिणाम घोषित नही होते। अंतिम तिथि को 20 फरवरी से आगे किया जाए जिससे छात्रो को फ़ार्म भरने में परेशान न होना पड़े।
भारतीय पैन्शनरज महासंघ हिमाचल प्रदेश सरकार से प्रदेश के कर्मचारियों को केन्द्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले वेतनमान को यंहा लागू करने की मांग करता है। प्रैस को जारी विज्ञप्ति में हिमाचल पैशनर महासंघ के प्रदेश महामंत्री इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियो के विभिन संगठन और समस्त कर्मचारी वर्ग केन्द्र के वेतनमानो से जुड़ने की मांग कर रहा है। उन्होँने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियो पर पहले से ही केन्द्र सरकार के आर एण्ड पी रुल्ज लागू होते हैं इसलिए वेतन मान भी केन्द्र का ही मिलना चाहिए। इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि कर्मचारी पंजाब के अधार पर वेतनमान नही चाहते तथा सरकार को अपना वेतन आयोग बनाने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। देश के अनेक राज्य भी केन्द्र सरकार के वेतनमान ही दे रहे हैं। इन्दर पाल शर्मा ने मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर से आग्रह किया है कि वे इस बजट सत्र में प्रदेश के कर्मचारियो के लिये उनकी मांग पर केन्द्रीय वेतनमान दिए जाने की घोषणा करे। शर्मा ने मुख्य मंत्री से प्रदेश के पैन्शनरो के लिये शीघ्र सँयुक्त सलाहकार समिति का गठन किए जाने की भी मांग की है।
राज्य खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (भारत सरकार) शिमला द्वारा सोलन के मुरारी मार्किट में आयोजित 10 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का समापन अतिरिक्त उपायुक्त विवेक चन्देल ने किया। प्रदर्शनी में हिमाचल प्रदेश में कार्यरत खादी और ग्रामोद्योग संस्थाओं, आर.ई.जी.पी./पी.एम.ई. जी.पी. के अंतर्गत वित्तपोषित ग्रामोद्योगी इकाईयों द्वारा निर्मित उत्पादों को प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए रखा गया। अतिरिक्त उपायुक्त विवेक चन्देल ने अपने सम्बोधन में कहा कि खादी ग्रामोद्योग के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर गरीब लोग रोजगार प्राप्त कर अपनी आर्थिकी सुदृढ कर रहे हैं। उन्होने सोलन में प्रदर्शनी के आयोजन के लिए सम्बन्धित विभाग का धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी इस तरह की प्रदर्शनियों के आयोजन का आग्रह किया ताकि लोगों को खादी ग्रामोद्योग के उत्पाद उचित दाम पर उपलब्ध हो सकें। इससे पहले निदेशक खादी ग्रामोद्योग मांगे राम ने मुख्यअतिथि का स्वागत किया तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होने ने अवगत करवाया कि प्रदर्शनी का आयोजन प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा वित्तपोषित संस्था, हिमाचल खादी आश्रम, शिमला के माध्यम से किया गया। उन्होने कहा कि इस प्रदर्शनी में दूसरे राज्यों से भी लाभार्थियों ने अपने उत्पादों सहित भाग लिया। समापन समारोह में ज़िला उद्योग केन्द्र सोलन, खादी ग्रामोद्योग आयोग, शिमला, हिमाचल प्रदेश ग्रामोद्योग बोर्ड, सोलन संचालक, हिमाचल खादी आश्रम शिमला, अधिकारी, कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मंगलवार 18 फरवरी परवाणू में पुलिस ने एक युवक से 7.41 ग्राम हेरोईन बरामद की। नाम व पता पूछने पर युवक ने अपना नाम राजू गिरी उर्फ राजू निवासी टकसाल तहसील कसौली जिला सोलन बताया। पुलिस थाना परवाणु में युवक के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया है और आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
स्वतंत्रता सेनानी एवं उतराधिकारी कल्याण संघ का एक प्रतिनिधि मंडल संघ के प्रधान पुरुषोत्तम कालिया की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से ज्वालामुखी में मिला और संघ की मांगों का ज्ञापन उन्हें सौंपा। कालिया ने बताया कि संघ की तरफ से मुख्यमंत्री से स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड का गठन करने बारे आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बोर्ड का गठन अभी बाकी है और शीघ्र ही इसका गठन कर दिया जाएगा। संघ की अन्य मांगों में दाड़ी में स्वतंत्रता सेनानियों का शहीदी स्मारक के निर्माण में तेजी ला कर इसे शीघ्र पूरा करने, मंडी में स्वतंत्रता सेनानी सम्मेलन बुलाने, बोर्ड में आश्रित परिवारों से आधे सदस्य नामजद करने, 300 यूनिट बिजली फ्री करने, बिना ब्याज के लोन की सुविधा देने, सरकारी नौकरियों में बैक लॉग भरने तथा डेंटल डॉक्टर के पदों को शीघ्र भरने आदि मांगों को जल्द पूरा करने गुहार सीएम से लगाई गई। कालिया ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उन्हें शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में संघ के मुख्य सलाहकार संजय रत्न, जिलाध्यक्ष नरेश शर्मा, प्रदेश सचिव अशोक कंवर, प्रदेश उपाध्यक्ष नवरत्न नाग, लेखाकार राय सिंह, वित्त सचिव हरीश नंदा के अलावा मनोज, सुषमा शर्मा, जगदीश गुलेरिया व जगदीप ठाकुर भी मौजूद थे।


















































