केंद्र सरकार की तरफ से पारित नागरिकता संशोधन कानून की जागरूकता के लिए भाजपा बूथ स्तर पर जन जागरूण अभियान शुरू करेगी। इसको लेकर सोलन मंडल ने वीरवार को बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मदन ठाकुर ने की। इसमें निर्णय लिया गया कि पार्टी के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत 5 जनवरी से बूथ स्तर पर कानून की जागरूकता को लेकर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान लोगों को विपक्षी पार्टियों की तरफ से कानून को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर किया जाएगा। साथ ही कानून के मूल उदेश्य की जानकारी भी दी जाएगी। बैठक में भाजपा नेता डॉ राजेश कश्यप, जिला महासचिव नंद राम कश्यप, जिला उपाध्यक्ष तिर्थानंद भारद्वाज, मंडल महासचिव भरत साहनी, संजीव सूद,धर्मेंद्र ठाकुर बंटी, लक्ष्मी ठाकुर , धर्मिन्दर ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, चंद्रकांत शर्मा, अभिषेक ठाकुर, कुलदीप चौहान व मीडिया प्रभारी नरेश गांधी मौजूद रहे।
पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत सोमनाथ पुत्र बद्री प्रसाद गांव और डाकखाना दाड़लाघाट जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के विरुद्ध आईपीसी की धारा 283 के अधीन मामला दर्ज किया गया है।जिसमें कहा गया है कि मुख्य आरक्षी नरेंद्र कुमार नंबर 37 के लिखित व हस्ताक्षरित बयान के आधार पर थाना में मामला दर्ज किया गया है कि उक्त व्यक्ति ने अंबुजा चौक दाड़लाघाट पीएनबी एटीएम के नजदीक सड़क के बीच 700 फुट रेत तथा 250 फुट बजरी सार्वजनिक स्थल पर फैंका पाया गया।जिसके कारण आने जाने वाले वाहनों तथा पैदल चलने वाली आम जनता की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी। अतः पुलिस ने सोमनाथ के विरुद्ध आईपीसी की धारा 283 के अधीन मुकदमा दर्ज कर लिया है।डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।
कृषि ऋण एवम बचत सहकारी सभा समिति अर्की के कार्यालय में प्रबंधक समिति के चुनाव संपन्न हुए। सभा के सचिव लेख राम ने जानकारी देते हुए बताया कि नौ जोनों अर्की,बखालग,मांगू, दाड़लाघाट,धुन्दन,डूमैहर,बथालँग, शालाघाट,दावटी से चुनकर आये सदस्यों में से ही समिति की कार्यकारिणी बनाई गई है।जिसमें नरेश गौतम चेयरमैन व देवेंद्र शर्मा वाइस चेयरमैन बनाया गया।इसके अलावा अनंत राम वर्मा कोषाध्यक्ष व हरीकृष्ण वर्मा,कांता देवी,मंसाराम, विमला देवी,चेतराम ठाकुर व पवन कुमार को समिति कासदस्य बनाया गया है। नवनियुक्त चेयरमैन नरेश गौतम ने उन्हें नई जिम्मेवारी देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सहकारी सभा में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही इस सहकारी सभा को बैक में तब्दील करने के लिए समिति की ओर से प्रयास किए जाएंगे। वहीँ सहकारी सभा के सदस्यों को आने वाली समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा।
पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत गाली गलौज व मारपीट का लेकर मामला दर्ज हुआ है।जिसमे देवराज सुपुत्र सीता राम गांव टुईरु डाकघर धुन्दन ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 01 जनवरी को गाडी नंबर एचपी-01ए-6610 जो इसके भतीजे की है इसमे तेल डालने अपने घर टुईरु से चमाकड़ी पुल मे पैट्रोल पम्प पर जा रहा था तथा इसके साथ इसके गांव के विकाश व यशपाल भी गाड़ी मे थे जब समय करीब 9:40 बजे रात लिंक रोड दसेरन के पास पहुंचा तो इनकी गाडी के आगे दो गाडियां सामने से आई जिनके नंबर एचपी-11-3399 अल्टो व एचपी-11-6779 अल्टो केटेन कार थी जिन्होने अपनी कारे सड़क मे लगा दी और इनकी गाडी को रोक दिया जो गाडियो मे से चार व्यक्ति उतरे जिनके नाम नरेन्द्र (नन्दु),राकेश,कुलवंत (लक्की)तथा ओंकार थे।जो नरेन्द्र के हाथ मे लोहे की रॉड थी तथा उन चारो ने एक दम इनके उपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया तथा गाड़ी के शीशे तोड़ दिये जिस पर यशपाल और विकास जो इसके साथ गाडी मे बैठे हुए थे बाहर उतरे तो नरेन्द्र ने रॉड से सिर व बाजू मे मारना शुरु कर दिया।जिससे यशपाल व विकास को चोटे आई है।व सभी व्यक्ति गाली गलौच व जान से मारने की धमकिया दे रहे थे।जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अंडर सेक्शन 341,427, 504,506,34 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है व आगमी कार्यवाही की जा रही है।
डॉ वाईएस परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी और कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके), कंडाघाट में रोपण सामग्री के लिए राज्य भर के 2500 से अधिक किसानों ने पंजीकरण कराया। जहां विश्वविद्यालय परिसर में पौधों के लिए 2000 से अधिक किसान आए वहीं केवीके कंडाघाट में लगभग 500 किसानों ने पंजीकरण कराया। इस वर्ष, किसानों की सुविधा के लिए वार्षिक पौधों की बिक्री को दो-चरण में आयोजित किया जा रहा हैं। पहला चरण आज शुरू हुआ, जिसमें किसानों ने विभिन्न फलों के पौधों के लिए पंजीकरण करवाया। कुल पंजीकरण के आधार पर 3 और 4 जनवरी को किसानों को पौधे वितरित किए जाएंगे। केवीके कंडाघाट भी इसी तरह की प्रक्रिया के तहत पौधों की बिक्री कर रहा है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी को रोपण सामग्री मिले, पहले चरण में प्रत्येक किसान को सेब की नई किस्मों के प्रति प्रजाति, प्रति व्यक्ति केवल 20 पौधे और अन्य गुठलीदार फल प्रजातियों की उपलब्धता अनुसार अधिकतम 10 पौधे प्रति प्रजाति तक सीमित किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ परविंदर कौशल ने इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए उनसे आग्रह किया कि वह अगले साल के लिए अपने पौधों की आवश्यकताओं के बारे में विश्वविद्यालय को बताए ताकि अगले वर्ष किसानों के लिए पर्याप्त रोपण सामग्री तैयार की जा सके। उन्होंने कहा कि किसानों से प्राप्त सुझावों के आधार पर प्रक्रिया में और सुधार किया जाएगा। पहले चरण के पूरा होने के बाद, शेष पौधों की बुकिंग और बिक्री 6 जनवरी से आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय के विभिन्न कृषि विज्ञान केंद्रों (KVK) और अनुसंधान स्टेशनों पर बिक्री की तारीखों को अलग से सूचित किया जाएगा।
हमीरपुर बस स्टैंड पर वर्षाे से चल रहे खोखो पर अब लोहड़ी के बाद कभी भी पीला पंजा चल सकता है। जिला प्रशासन ने हमीरपुर बस स्टैंड के बाहर बने सभी खोखाधारकों को पक्की दुकानों में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शॉपिंग कांप्लेक्स हमीरपुर में पक्की दुकानों के आवंटन के लिए प्रशासन ने 4 जनवरी शाम तीन बजे तक आवेदन मांगे हैं। जिला प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान का सकारात्मक असर दिखने लगा है। दो दिन के भीतर प्रशासन के पास आधा दर्जन खोखाधारकों ने पक्की दुकानों के लिए आवेदन किया है। शेष खोखाधारकों से भी निर्धारित समयावधि के भीतर आवेदन करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने बिजली और आईपीएच विभाग से खोखों में लगे कनेक्शन की रिपोर्ट भी तलब की है। रिपोर्ट आने के बाद सभी खोखों को जारी पानी और बिजली के कनेक्शन यथावत पक्की दुकानों में शिफ्ट होंगे। आवेदन नहीं करने वाले खोखाधारकों को न तो बिजली और न ही पानी का कनेक्शन मिलेगा। संबंधित विभागों से कनेक्शन की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन की अगली कार्रवाई खोखों को हटाने की रहेगी। माना जा रहा है कि नए साल के दूसरे हफ्ते में बस स्टैंड के बाहर बने सभी खोखों को हटाने के लिए बुलडोजर चलेगा। उधर, एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने कहा कि सभी खोखाधारकों को 4 जनवरी तक पक्की दुकानें हासिल करने के लिए आवेदन करने के लिए कहा गया है। निर्धारित तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। इसलिए हटाए जा रहे हैं खोखे जिला मुख्यालय हमीरपुर के बस स्टैंड के बाहर सड़क के किनारे लोनिवि और पर्यटन विभाग की जमीन है। नगर परिषद ने करीब 40 वर्ष पहले रेेहड़ी-फड़ी लगाने वाले दुकानदारों के लिए खोखों का निर्माण करवाया था। वर्तमान में कुल 58 खोखे हैं, लेकिन इनके आवंटन में बड़ी धांधली हुई। एक ही परिवार के तीन से चार लोगों को खोखे आवंटित कर दिए। यही नहीं एक दर्जन से अधिक खोखाधारकों ने दूसरे दुकानदारों को ये खोखे 10 से 15 हजार रुपये मासिक किराये पर सबलेट कर दिए, जबकि वर्तमान में प्रत्येक खोखे से नगर परिषद को महज 300 से 400 रुपये मासिक किराया आ रहा है। प्रशासन का मानना है कि सड़क किनारे इन खोखों के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है। साथ ही खोखों के कारण शहर की सुंदरता को भी ग्रहण लग रहा है। इसके चलते इन्हें पक्की दुकानों में शिफ्ट किया जा रहा है। कुछ खोखाधारकों ने नगर परिषद की स्वीकृति के बिना ही दो खोखों को तोड़ कर बड़ी दुकानों का निर्माण कर लिया
नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन में वीरवार को बिलासपुर में सदर भाजपा ने विशाल रैली निकाली जिसमे भाजपा के जिला अध्यक्ष स्वंतत्र सांख्यान व विधायक सुभाष ठाकुर ने भाग लिया। दोपहर 12 बजे कार्यकर्ता परिधि गृह के पास एकत्रित हुए। यहां पर सदर भाजपा के अध्यक्ष हंसराज ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किया गया यह बिल वास्तव में हिंदुस्तान के लोगों की भलाई के लिए पारित किया गया है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान ने बताया कि कम्युनिस्ट पार्टी के लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं और कांग्रेस के लोगों ने समर्थन दे रहे हैं उन्होंने कहा कि यह किसी भी तरह से नागरिकों के खिलाफ नहीं है बल्कि ऐसा बिल है जो उन लोगों को अधिकार दिलाएगा जिन्हें आज तक कोई भी सुविधा या अधिकार नहीं मिला है इसके उपरांत मेन मार्केट से होते हुए यह रैली चंपा पार्क में जाकर समाप्त हुई वहां पर विधायक सुभाष ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि यह कानून देश के किसी नागरिक की नागरिकता छीनने के लिए नहीं बना। यह तो नागरिकता देने के लिए बनाया गया है। वर्ष 2014 से पूर्व पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से आए हिन्दु, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध लोग जो भारत में आए है उनको नागरिकता देने के लिए है। पाकिस्तान में आजादी के समय 23 प्रतिशत हिंदू थे जो घटकर 5 प्रतिशत रह गए। वहां पर उन लोगो पर जुल्म किया तथा देश छोड़ने के लिए मजबूर किया। दूसरी ओर भारत में सभी समुदाय के लोगों को बराबरी का अधिकार मिला हुआ है। रैली में कार्यकर्ता नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन, वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए चल रहे।
पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कंडाघाट युवराज शांडिल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। उनके साथ ग्राम पंचायत शायरी की प्रधान अंजू राठौर व चंद्र प्रकाश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने कक्षा पहली से आठवीं तक के कक्षा में प्रथम व द्वितीय आने वाले छात्रों को पुरस्कार बांटे । पूरे सत्र में खेलों व अन्य गतिविधियों में आगे रहने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं तथा इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन पाठशाला में अति आवश्यक है। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। पाठशाला प्रभारी हुताशन शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर एसएमसी प्रधान माध्यमिक पाठशाला निशा ठाकुर ,एसएमसी प्रधान प्राथमिक पाठशाला अनीता शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, केंद्र अध्यक्ष श्याम लाल, उमेश ,विक्रम राठौर, पुष्पा, कल्पना , रामप्यारी, प्रभा, गीता व महेंद्र आदि उपस्थित रहे।
पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन सायरी इकाई द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य पर एक समारोह आयोजित किया गया।इस समारोह में विधायक डॉ धनीराम शांडिल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष के डी शर्मा ने की कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि द्वारा दीपप्रज्वलन से हुआ। इकाई द्वारा मुख्यातिथि को शॉल देकर सम्मानित किया गया।समारोह में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। के डी शर्मा ने पेंशनरों की पुरानी मांगों को दोहराया व कहा कि सरकार से बार बार जब तक मांगे पूरी नही होती संगठन मांग करता रहेगा व सरकार को इन जायज मांगों को पूरा करना ही होगा। इस अवसर पर डॉ धनीराम शांडिल ने कहा कि जँहा एक ओर हमारे अधिकारी व कर्मचारी सरकार के विकास कार्यो व योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं वंही दूसरी ओर पेंशनर्ज भी किसी न किसी संस्था से जुडकर अपने अपने क्षेत्रों में सरकार के विकास कार्यो में अपने पुराने अनुभव से सरकार को सहयोग प्रदान कर रहे हैं।डॉ धनीराम शांडिल ने मनसा माता मन्दिर सराय भवन निर्माण के लिए प्रथम क़िस्त 2 लाख ,सायरी से मनसा माता मन्दिर तक रास्ता निर्माण के लिए 3 लाख व सायरी इकाई को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 21 हजार रुपये देने की घोषणा की । इस समारोह में वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी आर भारद्वाज,महासचिव जगदीश पंवर,कोषाध्यक्ष रूपचंद ठाकुर,प्रैस सचिव डी डी कश्यप,सायरी यूनिट प्रधान बेलीराम राठौर, कुठाड़ यूनिट प्रधान ईश्वर दास, कुनिहार यूनिट प्रधान गोपाल पंवर,अर्की यूनिट प्रधान कृष्ण सिंह चौहान,धनीराम तनवर,जगदीश,रोशन लाल,राजेश मेहता,केशव राम,नेकराम,स्यामानन्द शांडिल,अशोक ठाकुर,अनिल मेहता,राकेश मेहता सहित काफी संख्या में पेंशनर्ज उपस्थित रहे।
बुधवार को नव वर्ष के उपलक्ष पर अर्की के पूर्व विधायक गोबिन्द राम शर्मा, भाजपा प्रदेश सचिव रत्तन सिंह पाल व अर्की मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में मण्डल व जिला के पदाधिकारी शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, बागवानी मंत्री महेंदर सिंह ठाकुर ,और मुख्य मंत्री के निजी सचिव सुभाष चौहान से मिले और उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाये और बधाई दी।
शारडाघाट ने अपना सालाना पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया। इस समारोह के मुख्य अतिथि दुधारू पशु सुधार सभा के राज्य अध्यक्ष रविन्द्र परिहार रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रबन्धन समिति की अध्यक्षा पुष्पा देवी ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि द्वारा दीपप्रज्वलन से किया गया। विद्यालय की ओर से मुख्यातिथि का शानदार स्वागत व सम्मान किया गया। स्कूली बच्चों ने विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। इस दौरान विद्यालय का कक्षा 6 से लेकर 9वी तक का वार्षिक परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया। इसके अतिरिक्त शिक्षा सवांद पर कार्यकारी प्रधानाचार्य विनोद ठाकुर, अध्यापक वर्ग व अभिभावकों में निर्धारित किए गए मदो पर विस्तृत चर्चा की गई। तथा एक दूसरे के बहुमूल्य सुझावों का आदान प्रदान किया गया। अन्त में मुख्यातिथि द्वारा वर्ष भर की गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमेशा सजग रहे व समाज हित के कार्य मे अपना योगदान अवश्य दें। समारोह में समस्त पँचायत प्रतिनिधि, अभिभावक व अध्यापक वर्ग सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय 02 जनवरी, 2020 को सोलन जिला के नालागढ़ उपमण्डल के प्रवास पर आ रहे हैं। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को दी। उन्होंने कहा कि राज्यपाल 02 जनवरी को दोपहर बाद 3.00 बजे उपमंडलाधिकारी कार्यालय नालागढ़ के सम्मेलन कक्ष में प्राकृतिक खेती विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
नववर्ष, 2020 के उपलक्ष्य पर नेहरू युवा केन्द्र सोलन तथा रेलवे विभाग द्वारा सोलन जिला के कण्डाघाट रेलवे स्टेशन पर पर्यटकों का हिमाचली संस्कृति के साथ आज भव्य स्वागत किया गया। नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवियों द्वारा हिमाचली परम्परा व लोकगीतों के माध्यम से पर्यटकों का तिलक किया गया तथा उन्हें मिठाई वितरित की गई। नेहरू युवा केन्द्र की समन्वयक ईरा प्रभात ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र एवं रेलवे विभाग द्वारा की गई इस पहल उद्देश्य पर्यटकों को स्वच्छता के बारे जागरूक करना तथा उन्हें प्रदेश की समृद्ध संस्कृति से परिचित करवाना है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को बताया गया कि नव वर्ष पर सोलन जिला सहित प्रदेश के अन्य पर्यटक स्थलों का आनंद लें तथा इस दौरान स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाए ताकि इस पहाड़ी प्रदेश के पर्यावरण को भी सुरक्षित रखा जा सके। रेलवे अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया की नव वर्ष का खास बनाने के लिए रेलवे विभाग तथा नेहरू युवा केन्द्र द्वारा पर्यटकों का हिमाचली परम्परा से स्वागत किया गया ताकि राज्य में नव वर्ष पर पर्यटकों की अधिक से अधिक आमद बढ़े। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के लेखाकार लेखराज कौशिक, कण्डाघाट प्रशिक्षण केन्द्र की अध्यापिका राधा शर्मा, अंजना, तारा तथा बड़ी संख्या में स्वयंसेवी उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष तथा नैना देवी क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने कहा है कि चांदपुर तथा आसपास के क्षेत्र में विकास केवल कांग्रेस की देन है और यह क्षेत्र एक नया बिजनेस हब बनकर उभर रहा है । रामलाल ठाकुर चांदपुर में सुरेन्द्रा फिलिंग स्टेशन के उद्घाटन के उपरांत आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि किस तरह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने चांदपुर के पुल का निर्माण करवाकर इस क्षेत्र को बिलासपुर शहर से जोड़ा था। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह सभी एकजुट होकर बैरी दड़ोला पुल के निर्माण की मुहिम छेड़ें ताकि आने वाले दिनों में न केवल फोरलेन से बिलासपुर का संपर्क हो बल्कि बैरी दड़ोला क्षेत्र भी विकास की नई इबारत लिखें। इस अवसर पर उन्होंने पेट्रोल पंप के मालिक गौरव शर्मा को बधाई देते हुए इस व्यापार के कामयाब होने की कामना की । इससे पहले सुंदरनगर के विधायक सोहन लाल में भी अपने संबोधन में बिलासपुर में हुए विकास के लिए रामलाल ठाकुर के योगदान का उल्लेख किया । पूर्व विधायक एवं सीपीसी राजेश धर्मानी ने वर्तमान केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि 2014 में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए झूठे वादों से सत्ता में आई भाजपा से अब लोगों का मोह उतरने लगा है और धीरे-धीरे लोग कांग्रेस की ओर मुड़ रहे हैं। पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा ने बताया कि उनके बेटे गौरव को यह पेट्रोल पंप लॉटरी में निकला है क्योंकि इस क्षेत्र के कई लोगों ने इस पंप के लिए अप्लाई किया था और अधिक उम्मीदवार होने के कारण कंपनी ने लॉटरी निकाली और जिसमें उसे यह मिला। उन्होंने कहा कि विधायक रहते हुए उन्होंने कई लोगों के कार्य किए तथा अब भी वह जन सेवा के लिए पूरी तरह से समर्पित है। पूर्व विधायक डॉ बाबू राम गौतम तथा जिला परिषद अध्यक्ष अमरनाथ बंगा ने भी लोगों को संबोधित किया। मंच संचालन एडवोकेट तेजस्वी शर्मा ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस तथा भाजपा के कई नेता उपस्थित थे। पंचायत प्रधान अर्पण संत ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
ग्राम पंचायत घणागुघाट के छिब्बर गांव में महिला मंडल ने नववर्ष के प्रथम दिवस पर भजन कीर्तन का आयोजन किया व समस्त महिलाओं ने इकट्ठा होकर आंगनबाड़ी केंद्र परिसर छिब्बर की साफ सफाई की।इसमें छुट्टियां होने के कारण स्कूली बच्चों ने भी उनका पूर्ण सहयोग दिया। गांव के रास्तों को भी संवारा गया। पंचायत प्रधान धनीराम रघुवंशी ने इस अवसर पर महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस गांव का महिला मंडल एक जागरूक संगठन के रूप में काम कर रहा है। इस महिला मंडल के सभी सदस्य जागरूक है तथा किसी विशेष दिवस पर स्वयं ही कार्यक्रम निश्चित कर लेती हैं और उसे सुनियोजित ढंग से पूर्ण भी करती हैं। उन्होंने इस पुनीत कार्य हेतु उनकी भरपूर सराहना की और उन्हें बधाई दी। महिला मंडल की प्रधान सरला ठाकुर व सभी महिला सदस्यों ने आने वाले वर्ष में भी स्वच्छता से जुड़े रहने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा अगले आयोजन में बावड़ियों और रास्तों की सफाई करेंगे और उनकी सुंदरता निखारने हेतु चुनाव करेंगे। इस आयोजन में सरला ठाकुर प्रधान, कृष्ण देवी उप प्रधान, कुसुमलता सचिव, जया, अनीता, कौशल्या, कृष्णा, लीला, ज्योति, मीना, वीना, लीला, वनिता तथा गांव के सभी बच्चे उपस्थित रहे।
राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में दो दिन से चल रहें प्रबंधन विभाग बी.बी.ए. के बच्चों के द्वारा दो दिवसीय मैनेजमैंट फिनिफैसस् सफलता पूर्वक समापन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रबंधन विभाग बीबीए के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रचार्य प्रो. डा. प्रमोद पटियाल ने बच्चों के सामने अपने विचार रखे। अपने सम्बोधन में प्रचार्य डा. प्रमोद पटियाल ने कहा कि इस फैस्ट की गतिविधियों की एक रिपोर्ट छात्र-छात्राएं अवश्य तैयार करें। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन प्रबन्धन विभाग के दिपाली, सचिन, अक्षय ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. सुलतान सिंह जसवाल, बीबीए समन्वयक प्रो. करण सिंह पठानिया , प्रो. अनीता, प्रो. सुरेश, प्रो. सुरेन्दर भारद्वाज और प्रंबधन विभाग के प्रो. बलवित सिंह, प्रो. मुकेश और अन्य गणमान्य उपस्थित रहें। फैस्ट के आयोजक प्रो. बलवित सिंह ने बताया कि 2 दिवसीय इस फैस्ट में विभाग के छात्र छात्राएं विभिन्न गतिविधिया सीखेंगे। कार्यक्रम के दौरान अतुल राणा, अभिलाश राणा, अंकुश राणा, सुजाता कौंडल, नेहा ठाकुर, अतुल हीरा जज की भूमिका में रहें। इस मौके पर विशेष रूप से पहुँचे राजकीय महाविद्यालय ढलियारा के प्रबंधन विभाग( BBA) के पूर्व छात्र सुजाता कौंडल, आकाश शर्मा, अदम्य सन्दल, शुभम राज, रोहित, मोहित जसवाल, अकिंत कुमार, शिवानी पटियाल ,निखिल शर्मा उपस्थित रहें। पॉवर प्वॉइट प्रैजैंटेशन में 6th सेमेस्टर की शिवानी शर्मा प्रथम, 4th सेमेस्टर के सौरभ शर्मा द्वितीय, 4th सेमेस्टर की प्रतिभा तृतीय स्थान, एकल भाषण प्रतियोगिता मे 2nd सेमेस्टर की ज्योती प्रथम, 2nd सेमेस्टर का अंनशुमन द्वितीय, 4th सेमेस्टर का अवतार तृतीय स्थान , एकल न्रतय में 2nd सेमेस्टर की ज्योती प्रथम, 2nd सेमेस्टर की अंजली द्वितीय, 4th सेमेस्टर की आरूशी तृतीय स्थान , प्रष्नोतरी में 6th सेमेस्टर के सत्यम,विशाल प्रथम,6th सेमेस्टर के अमनदीप ,सनी द्वितीय, 2nd सेमेस्टर के रमन, हर्षित तृतीय, एकल गायन मे 4th सेमेस्टर के अंशुल धीमान प्रथम, 2nd सेमेस्टर के रोबिन द्वितीय, 6th सेमेस्टर की रंजना तृतीय स्थान,एड मैड शो मे 4th सेमेस्टर प्रथम, 6th सेमेस्टर द्वितीय, 2nd सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रहें| तथा मिस्टर प्रिंसिपियम तुषार शर्मा 2nd सेमेस्टर ,ग्रुप डांस मे 2nd सेमेस्टर प्रथम, 4th सेमेस्टर द्वितीय, 6th सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रहें। मिस प्रिंसिपियम आशीमा प्राशर 4th सेमेस्टर बने। प्रायोजक कर्ता बंगलामुखी एल्युमिनियम ढलियारा, माता श्री पेट्रोलपंप नेरहरनपुखर, आरज़ू ब्यूटीपार्लर देहरा, सपहिया ब्रदर इलेक्ट्रॉनिक डाडा सिबा, होंडा भारत आटो।
1 जनवरी को जहां पूरा प्रदेश नए वर्ष का पर्व मना रहा है। वहीं हमीरपुर में शहीद के परिवार ने पिछले 16 वर्षो से नए साल का पर्व नहीं मनाया। कम उम्र में शहादत का जाम पीने वाले शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा आज भी जिलावासियों के दिलों पर राज करते हैं। उनकी वीरता व आदम्य साहस की गाथा का गुणगान आज भी किया जाता है। महज 26 साल की उम्र में आंतकवादियों से लोहा लेते हुए कैप्टन मृदुल शर्मा ने शहादत प्राप्त की थी। सेना मेडल प्राप्त इस जवान की शहादत को याद कर जिलावासी स्वयं को गौरवांवित महसूस करते हैं। शहीद के नाम पर एक चौक का नामकरण भी किया गया है। इसे शहीद मृदुल चौक के नाम से जाना जाता है। शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा का जन्म 24 फरवरी 1978 को गांव सेर, डाकघर महल जिला हमीरपुर के पूर्व कर्नल जेके शर्मा के घर हुआ। उनकी शिक्षा भी हमीरपुर में ही हुई। मृदुल शर्मा ने वर्ष 1999 में बीएससी कंप्यूटर की पढ़ाई डिग्री कालेज से पूरी करने के साथ ही नवंबर महीने में आईएमए देहरादून से कमीशन प्राप्त कर भारतीय सेना 514एडी(आरटी) में आफिसर पद पर नियुक्ति पाई। 15 जुलाई 2002 को उनकी पोस्टिंग 51 आरआर जम्मू कशमीर के महार में हुई। मृदुल शर्मा को कपंनी कमांडर बनाया गया था। उन्होंने बहुत कम समय में अपना खूफिया नेटवर्क विकसित किया। 2003 में एक एनकाउंटर में उन्होंने तीन आंतकवादियों को मार गिराया। 2003 में हुए एनकाउंटर में आतंकवादियों से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया था। इसके लिए उन्हें सेना मेडल दिए जाने की घोषणा की गई। 31 दिसंबर 2003 की रात को कैप्टन मृदुल शर्मा अपनी रेजिमेंट के साथ आंतकवादियों का एनकाउंटर करने जा रहे थे। भारी बारिश, तूफान होने के कारण कुछ भी साफ नहीं दिख रहा था। रात को चलाए गए इस सर्च अभियान में आतंकवादियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। अपनी टुकड़ी का नेतृत्व कर रहे कैप्टन मृदुल शर्मा को दुशमनों की गोलियां लग गई। उनके साथ चल रहा सिग्नल आफिसर भी इसमें घायल हो गया। गंभीर घायल हुए मृदुल शर्मा ने एक जनवरी 2004 को अंतिम सांस ली। कैप्टन मृदुल शर्मा महज 26 साल के थे। कम उम्र में सेना मेडल पाने वाले कैप्टन मृदुल शर्मा की यादगार में जिला में एक पार्क का निर्माण भी किया गया है। शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के पिता पूर्व कर्नल जेके शर्मा ने बताया कि जब उनके बेटे का निधन हुआ उस समय व आर्मी में सेवाएं दे रहे थे। कुछ महीनों बाद वह भी एक हादसे का शिकार हो गए। इसमें उन्हें अपनी एक टांग गवानी पड़ी। उन्होंने बताया कि वे शहीद कैप्टन मृदृल शर्मा के नाम पर बाल स्कूल हमीरपुर का नामकरण करने की मांग मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से कर चुके हैं। आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। शहादत के बारह साल बीत जाने के उपरांत भी उन्हें अपंगता की हालत में प्रशासन व सरकार के पास चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बेटे की पुण्यातिथि पर सेना के जवान उनके घर आते हैं। मुझे गर्व है अपने बेटे पर मुझे गर्व है कि मेरा बेटा इस देश की सेवा करते हुए शहीद हुआ। हर नागरिक को इसे पहला कर्तव्य मानते हुए हमेशा देश की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। यह बोल शहीद कैप्टन मृदृल शर्मा के पिता पूर्व कर्नल जेके शर्मा ने कहे। बेटा देश के लिए हुआ शहीद देश की सेवा करते हुए शहीद हुए बेटे की शहादत को याद करते हुए मां सुदेश शर्मा कहती है कि मेरा बेटा देश के लिए शहीद हुआ है। कश्मीर में मुठभेड़ में दुश्मनों को मारकर बेटे ने अपना फर्ज पूरा किया। यह कहते-कहते उनकी आंखे भर आती हैं। नए साल में आने को कह गया था बेटा माता सुदेश शर्मा कहती हैं कि आर्मी हैडक्वाटर से बुलावा आने पर नए साल को आकर शादी की तारीख तय करने की कहकर गया था। जाने से पहले वह परिजनों, सहित मित्रों व ग्रामीणों से मुलाकात करके गया था। लेकिन वापस आया तो तिरंगे में लिपटकर। यह कहते कहते सुदेश शर्मा की आंखे फिर नम हो जाती है।
दाड़लाघाट के अंतर्गत क्षेत्र में इन दिनों निर्माण कार्यों का दौर चल रहा है। निर्माण कार्य के लिए लोग भवन या अन्य स्थान के बाहर सड़क पर ही मटेरियल रखवा रहे हैं। इसमें मुख्य रूप से गिट्टी, रेत, सरिए आदि शामिल हैं। सड़क पर रखा मटेरियल बीच सड़क तक फैल जाता है। इससे यहां से निकलने वालों को परेशानी हो रही है। कई जगह तो दाड़लाघाट की मुख्य सड़कों पर भी निर्माण सामग्री पड़ी रहने से समस्या हो रही है।दिनभर में अम्बुजा चौक से नागरिक, अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी निकलते हैं। इसके बाद भी अम्बुजा चोक के लोक निर्माण विभाग के स्टोर के आगे पड़े हुए मटेरियल को हटवाने के लिए कोई भी जहमत नहीं उठाता है। अम्बुजा चौक के पास लोगों की सुविधा को देखते हुए बैठने के लिए रखे गए बैंच के आगे पड़ी निर्माण की सामग्री भी बीच रास्ते में पड़ी हुई है। जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है और लोगों को आने जाने में व उस स्थान में बैठने की समस्या और बढ़ गई है। सामग्री बीच रास्ते मे होने से लोगों को इधर उधर जाने में बहुत मुश्किल होती है। ये सामग्री पिछले 15 दिनों से उक्त स्थान पर पड़ी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी तरह अन्य स्थानों में भी जगह निर्माण होता है तो उसकी सामग्री बाहर ही पड़ी रहती है,लेकिन दाड़लाघाट में इस मामले में खासी लापरवाही बरती जा रही है। स्थानीय लोगों की मांग है कि उक्त स्थान में पड़ी हुई भवन सामग्री को जल्द से जल्द उठाई जाए जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। गौर रहे कि स्यार वेटनेरी मोड़ से झरना तक प्रशासन द्वारा भी एहतियात बोर्ड लगाए गए है कि जाम की स्थिति से निपटने के लिये सड़क के किनारे किसी भी प्रकार का मार्ग अवरुद्ध आदि की स्थिति नहीं होनी चाहिये। बावजूद इसके यहां सड़क के किनारे जगह जगह बजरी, रोड़ी, रेता आदि फेंक दिया जाता है और कई दिनों तक उसे भवन निर्माण कर्ता द्वारा उठाने की जहमत नही की जाती,जिससे राह चलने वाले राहगीरी सहित वाहन चालकों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है। वहीं किसी अनहोनी घटना का भी अंदेशा हर समय बना रहता है। जब इस बारे में लोक निर्माण विभाग दाड़लाघाट के एसडीओ बीआर कश्यप से बात को गई तो उन्होंने बताया कि वह पर विभागीय जेई को मौके देखने के लिए बोल दिया जाएगा और उक्त स्थान में पड़ी हुई भवन सामग्री जिसकी भी हो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ओर वहां से सामग्री को हटवाने के निर्देश दिए जाएंगे। जब इस बारे एसएचओ दाड़लाघाट मोती सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहां पर जो मटेरियल गिरा है उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
बी० एल० सेंट्रल पब्लिक स्कूल कुनिहार के छात्र-छात्राओं ने दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में दुनिया का आठवां अजूबा आनंदपुर साहिब को निहाराI यह शैक्षणिक भ्रमण स्कूल के प्रबंधन समिति के द्वारा कुनिहार से आनंदपुर साहिब तक आयोजित किया गया था। इसमें स्कूल के जमा दो के 52 छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण किया और बच्चों ने वहां पहुँचकर आनंदपुर साहिब में केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा के दर्शन किये व बच्चों ने गुरुद्वारा में शब्द कीर्तन सुना और सेवा कीI बच्चों ने दुनिया का आठवां अजूबा आनंदपुर साहिब में एतिहासिक अस्त्र-शस्त्र देखे व बच्चों ने प्राचीन एतिहासिक सिख धर्म और एतिहासिक कला की जानकारी प्राप्त की और इस सफर का बच्चों ने बहुत आनंद लियाI बच्चें इस शैक्षणिक भ्रमण को लेकर बहुत उत्सुक थे और वापिस आते समय बच्चों ने रामशहर के राजा के किले का भी भ्रमण किया जहाँ उन्होंने रामशहर के राजा रामचंद्र का महल और उनके एतिहासिक अस्त्र-शस्त्र भी देखे व एतिहासिक जानकारी प्राप्त कीI इसमें मार्ग दर्शक जितेन्द्र, इन्द्रजीत, विपिन और विजय कुमार ने बच्चों को एतिहासिक किले की जानकारी दीI इस दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में बच्चों को खाने पिने की व्यवस्था बहुत अच्छी थीI इस शैक्षणिक भ्रमण में अध्यापक वर्ग में उप-प्रधानाचार्य किरण जोशी, पूनम शर्मा,रीमा देवी, कांता देवी, अमर देव, अरुणा शर्मा, कंचन बाला, राजीव कुमार, कमल कुमार, नरेंद्र कुमार, पीताम्बर, मनोज कुमार शामिल थेI
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज में कक्षा छठी से कक्षा नवम तक का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। परिणाम संतोषजनक रहा। बच्चों ने अच्छे ग्रेड में अपनी कक्षा उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में प्रवेश किया। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य प्रीत लाल शर्मा ने बच्चों के परीक्षा परिणाम पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिन बच्चों के ग्रेड कम आये हैं या जो बच्चे किन्ही विषयों में अच्छा परिणाम नहीं दे पाए हैं। सर्दियों की छुट्टियों में मेहनत करे व फरवरी माह में दोबारा ऐसे बच्चों की परीक्षा ली जाएगी। इस अवसर का लाभ लेकर कड़ी मेहनत करके अगली कक्षा में प्रवेश ले सकते हैं। परिणाम के उपरांत पाठशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा संवाद कार्यक्रम रखा गया। इसमें 74 अभिभावकों ने भाग लिया। परीक्षा परिणाम पर शिक्षा संवाद कार्यक्रम में विषयवार विश्लेषण किया गया व कमजोर बच्चों को छुट्टियों के दौरान सभी अभिभावकों से पढ़ाई करवाने का अनुरोध भी किया गया। इस अवसर पर पीटीए प्रधान जीतराम शर्मा,पाठशाला प्रबंधन समिति के सभी कार्यकारिणी सदस्य,प्रवक्ता हिंदी धर्मपाल शुक्ला,रविंद्र कुमार,जयप्रकाश मिश्रा,कृष्णा कौंडल,दिनेश शर्मा,रमेश ठाकुर,अनूप शर्मा,नीलम शुक्ला सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।
अनुराग ठाकुर द्वारा पैन्शनरो की मागो और समस्याओं को केन्द्र सरकार से उठाये जाने का आश्वासन दिया है \। यंहा जारी प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा पुर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला सोलन के अध्यक्ष इंद्र पाल शर्मा ने कहा कि मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर द्वारा प्रदेश के पैन्शनरो की समस्याओं और मांगो के लिए शीघ्र ही राज्य सयुंक्त सलाहकार समिति का गठन किया जाएगा तथा कर्मचारी कल्याण बोर्ड के गठन हेतू कारगर कदम उठाए जाने,चिकित्सा बिलों के भुगतान के लिए कैश लैश प्रावधान किये जाने, 65, 70, 75 बर्ष की आयु पर मिलने वाली राशि को मूलवेतन में मिलायें जाने, और पथ परिवहन निगम के सेवा निवृत कर्मियों की नियमित पैन्शन भुगतान के लिए स्थायी प्रबंध करने के प्रयास काआस्वासन दिए जाने के लिये पुर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ उनका आभार व्यक्त करता है। इंद्र पाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार ने कर्मचारीयो को जहा करोड़ों रुपये के वितिय लाभ प्रदान किये हैं ।उन्होंने कहा कि जय राम ठाकुर की सरकार उपरोक्त मांगो को अवश्य पुरा करेगी ।
उपायुक्त सोलन के सी चमन ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर सभी सोलन वासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उपायुक्त ने अपने शुभकामना सन्देश में कहा कि नववर्ष सभी के लिए नई सोच व नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का अवसर होता है। उन्होंने आशा जताई कि प्रथम जनवरी, 2020 से समस्त सोलन वासी समाज हित के संकल्प के साथ जीवन पथ पर निरन्तर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने अपने बधाई सन्देश में ईश्वर से कामना की कि नव वर्ष सभी के लिए मंगलमय और प्रगतिशील हो।
सोमवार को प्रदेश भाजपा की सहमति से भारतीय जनता पार्टी जिला सोलन की टीम का गठन किया गया। इसमें इन्दर पाल शर्मा को फिर से जिला मीडिया सह प्रभारी बनाये जाने तथा सुरेश जोशी को सचिव बनाये जाने के लिए उन्होंने इसके लिए मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर,प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, मंत्री राजीव सहजल ,प्रदेश सचिव रतन सिंह पाल,संगठन मंत्री पुरषोत्तम गुलेरिया,जिला अध्यक्ष आशुतोष वैद्य,मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शर्मा का आभार व्यक्त किया है। यहा जारी प्रेस विज्ञप्ति में इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि वे पिछले 10 वर्षों से पहले प्रदेश मिडिया,फिर जिला में इस दायित्व को पूरी निष्ठापूर्वक निभाते रहे हैं ।अब फिर से उन्हे यह कार्य दिया गया है जिसे वह बखूबी निभाएंगे। वहीं उनकी ताज पोशी पर उन्हें प्रदेश सचिव रतन सिंह पाल,पुर्व विधायक गोविंद राम,खादी बोर्ड के पुर्व सचिव अमर सिंह ठाकुर,जिला परिसद सदस्या कंचन माला,युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विषय ठाकुर,योगेश गौतम ,दलिप पाल,राजेश महाजन,जय नन्द शर्मा,रुप राम शर्मा,हीरालाल चंदेल,राजीव शर्मा,राजेश शर्मा,चेत राम ठाकुर,राजिंदर धीमान,गोपाल कृष्ण,अशोक ठाकुर,हंस राज ठाकुर,आर,पी,जोशी,प्रीतम जौनी,दीप राम चौहान,सुनीता ठाकुर,कौशल्या कंवर,आदी अनेक कार्य करताओ ने बधाई दी है ।
श्रम एवं रोजगार विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा संचालित रोजगार प्रकोष्ठ के संदर्भ में चयनित विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपमण्डलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने की। बैठक में चयनित अधिकारियों के साथ स्कूल व कॉलेज में आयोजित होने वाले काउन्सिलिंग कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत रूप-रेखा तैयार की गई। उपमण्डलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रोजगार प्रकोष्ठ को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए कृतसंकल्प रहें। समस्त विभाग काउन्सिलिंग के लिए विभाग द्वारा चलाई जा रही रोजगार, स्वरोजगार तथा उद्यमशीलता से सम्बन्धित योजनाओं का काउन्सिलिंग माडयूल तैयार करें ताकि युवाआंे को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा सके। बैठक में जनवरी 2020 का काउन्सिलिंग शैडयूल तैयार किया गया। यह कार्यक्रम जनवरी 2020 से दिसम्बर 2020 तक चलेगा। इस कार्यक्रम में प्रत्येक महिने के अन्तिम शुक्रवार को नवम कक्षा से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को कैरियर काउन्सिलिंग के बारे में मार्गदर्शन किया जाएगा तथा कार्यक्रम के दौरान विभाग अपने विभाग से सम्बन्धित जानकारी भी प्रदान करंेगे। पहला काउन्सिलिंग कार्यक्रम 31 जनवरी 2020 को आई टी आई सोलन में आयोजित किया जाएगा। रोजगार प्रकोष्ठ में चयनित विभाग प्रत्येक माह में तहसील स्तर पर दो विद्यालयों का भ्रमण करेंगे तथा बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे। बैठक के दौरान जि़ला पर्यटन अधिकारी विवेक चौहान, तहसीलदार सोलन गुरमीत नेगी, जि़ला श्रम एवं रोजगार अधिकारी सुधा सूद, प्राधानाचार्य सी. एल. तनवर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
लाल झंडा यूनियन बागा के प्रधान बलबीर चौहान के नेतृत्व में कार्यकारिणी के सदस्यों ने एसीसी सीमेंट कंपनी बरमाण में जाकर 8 जनवरी की हड़ताल के बारे में एसीसी के वर्करों से बातचीत की और उनसे आग्रह किया कि मौजूदा सरकार ने मजदूरों के 44 श्रम कानूनों को खत्म करके चार बिल कोड बनाने जा रही है। मजदूरों ने अंग्रेजों के समय में जो कानून संघर्ष करके बनाए यह उनको खत्म कर रही है,इसलिए सभी ट्रेड यूनियनों ने मिलकर 8 जनवरी को पूरे देश में हड़ताल का आह्वान किया है। इसलिए एसीसी में भी 1 दिन की हड़ताल की जाएगी। यहां के मजदूरों से अपील की और साथ में सभी मजदूरों को 8 जनवरी की हड़ताल की मुख्य मांगों के पर्चे भी बांटे। इस अभियान में ट्रांसपोर्ट सोसाइटी हिमाचल के सचिव विजय शर्मा व उपाध्यक्ष अमर चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। लाल झंडा सीमेंट प्लांट वर्कर यूनियन बागा के उपप्रधान गणपत राम,मदन सिंह नेगी,यूनियन के कोषाध्यक्ष संजय पवार,बालक राम,तिलक राज व पवन कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे और सभी साथियों ने यूनियन कार्यकारणी की तरफ से सभी मजदूरों को नववर्ष की भी शुभकामनाएं दी।
सोलन जिला के नालागढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 205 पर कालका चौक नालागढ़ से टोल बैरियर बद्दी तक मार्ग को भारी वाहनों के लिए वन वे के रूप में अधिसूचित किया गया है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी सोलन केसी चमन द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के अनुसार कालका चौक नालागढ़ से टोल बैरियर बद्दी तक का मार्ग शाम 5.30 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक बाहरी वाहनों के लिए वन वे (एक तरफा) रहेगा। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की स्कूल बसें, इस मार्ग पर निर्धारित रूट के तहत चलने वाली बसें, आवश्यक सेवाओं के लिए प्रयोग में लाए जा रहे वाहन, रोगी वाहन, अग्निशमन वाहन तथा कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए प्रयुक्त किए जा रहे वाहनों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। पुलिस अधीक्षक बद्दी रोहित मालपानी ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि यह आदेश 10 जनवरी 2020 से प्रभावी होंगे। उन्होंने कहा कि इस समय अवधि तक विभिन्न ट्रक यूनियनों तथा ट्रक चालकों को इन आदेशों के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन कहा कि जिला दंडाधिकारी द्वारा यह आदेश क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के दृष्टिगत किए गए हैं।
बिलासपुर के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घरान का प्रतिनिधि मंडल पूर्व सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी विवेक कुमार की अगुवाई में उपायुक्त बिलासपुर को मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा गया । बाद में विवेक ने बताया कि इस ज्ञापन में मांग की गई है कि ग्राम पंचायत घरान के घुमारपुर व खमेडाकलां वार्ड को अलग पंचायत बनाया जाए। क्योंकि आज भी ये दो वार्ड मूलभूत सुविधाओं से वंचित है और ना ही इन वार्डो में कोई विकास हुआ है और ना ही इन गावों को सड़क के साथ जोड़ा जा सका है। इन्होंने बताया कि इन गावों से ग्राम पंचायत मुख्यालय की एक तरफ की दूरी लगभग 14 किलोमीटर पड़ती है। जिस कारण इन गावों के बूढ़े और महिलाओं तथा विकलांग लोगों को अपने कार्य करवाने के लिए पंचायत घर जाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है और जब चुनाव होते है उस समय भी लोग वोट डालने नहीं जा पाते।इन गावों की जनसंख्या भी लगभग 1500 से ज्यादा है । विवेक ने आग्रह किया कि इन गावों की अलग से पंचायत बनाई जाए ताकि इन गांवों का विकास हो सके और आने वाली पीढ़ी भी किसी विकास से और मूलभूत सुविधाओं से वंचित ना रह सके। इस अवसर पर राज कुमार,प्रकाश चंद,राजेश कुमार,विक्रमजीत ,रमन वर्मा,विनीत कुमार,बलवंत सिंह,मोहर सिंह,पृथ्वी चंद और नरेश कुमार उपस्थित रहे।
दो गम्भीर घायल छात्रों को पीजीआई रेफर किया नए साल का जश्न मनाने हिमाचल प्रदेश के मनाली जा रही टूरिस्ट बस हादसे का शिकार हुई है। यह टूरिस्ट बस पीबी11 सीएफ 2995 बिलासपुर के गंभरोला के पास पलटी। इसमें 25 छात्रों को चोटें आई हैं। इनमें से 2 गम्भीर घायल छात्रों को पीजीआई रेफर किया गया है। बाकी घायलों को जिला अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, राहत और बचाव जारी है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह राष्ट्रीय उच्चमार्ग मनाली-चंडीगढ़ पर बिलासपुर के ग़म्भर पुल के समीप विद्यार्थियों से भरी बस हादसे का शिकार हुई है। बताया जा रहा है कि बस में कुल 50 विद्यार्थी सवार थे। यह दिल्ली से मनाली जा रहे थे और केरला के कालीकट सत मंगलम एमईएस शिक्षण संस्थान के छात्र हैं। सभी नववर्ष के आगमन पर मनाली घूमने जा रहे थे लेकिन 31 दिसम्बर वर्ष का अंतिम दिन सभी छात्रों पर भारी पड़ा है।
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश पर कई दिन की तैयारी व इंतजार के बाद सोमवार को जिला प्रशासन ने शहर में कब्जों को हटाना शुरू कर दिया। प्रशासन ने पुलिस के कड़े पहरे में रोड़ा क्षेत्र के कुछ कब्जों को हटाने का अभियान शुरू किया है। तहसीलदार जय गोपाल शर्मा की अगुवाई में पुलिस ने दो कब्जों को ध्वस्त किया है। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। पुलिस व प्रशासन को लोगों की ओर से विरोध किए जाने की आशंका थी, इसी कारण सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे।
प्रदेश भाजपा संगठन की सहमति से जिला भाजपा अध्यक्ष आशुतोष वैद्य ने भारतीय जनता पार्टी जिला सोलन के नए जिला पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है। नए पदाधिकारियों में हेमराज गौतम (नालागढ़), दौलत ठाकुर (कसौली), तीर्थानंद भारद्वाज (सोलन), राजेश महाजन (अर्की), बलविन्द्र ठाकुर (दून), कला ठाकुर (अर्की) को उपाध्यक्ष बनाया गया है। अमरसिंह परिहार (कसौली), नंदराम कश्यप (सोलन) को महासचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसी प्रकार हरदीप ठाकुर (नालागढ़), श्रवण चंदेल (दून) तथा रोशन लाल वशिष्ठ (दून), सुषमा देवी (कसौली), राकेश गौतम (अर्की), सुरेश जोशी (अर्की) तथा संजय ठाकुर (बड़ोग) को सचिव नियुक्त किया गया है। आशुतोष वैद्य ने कहा कि लक्ष्मी ठाकुर (सोलन) को कोषाध्यक्ष, हरबंस पटियाल (नालागढ़) को प्रेस सचिव तथा मुकेश गुप्ता (सोलन) व इन्द्र पाल शर्मा (अर्की) को प्रेस सहसचिव बनाया गया है। विवेक डोभाल (सोलन) को कार्यालय सचिव बनाया गया है। आशुतोष वैद्य ने कहा कि भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्यों की सूची भी जारी कर दी गई है। कसौली से हीरा नंद शर्मा, प्रकाश चंद पराशर, उपेन्द्र शर्मा, विरेन्द्र ठाकुर, विमला दास, जोगिन्द्र शर्मा, दुनी चंद धीमान, रामेश्वर शर्मा, प्रकाश वर्मा तथा सुनील ठाकुर को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है। सोलन से सोमा ठाकुर, चन्द्रकांता, सुषमा शर्मा, नरेन्द्र मेहता, सुनील ठाकुर, लक्ष्मी दत, बेलीराम, हितेन्द्र शर्मा, संजीव पराशर तथा कृष्ण लाल वर्मा को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। आशुतोष वैद्य ने कहा कि नालागढ़ से धनी राम (काला), हरप्रीत सिंह सैणी, स्वर्ण ग्रेवाल, संजीव चौधरी, गीता राम ठाकुर, हेम शंकर, कमला देवी, डॉ. हेम राज, धर्मपाल ठाकुर, बसंत शर्मा, संजय कुमार शर्मा, देेवी सिंह तथा कमलेश कुमार ठाकुर को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि अर्की से जगदीश ठाकुर, हेतराम, धर्मपाल धर्मा, लालमन चौहान, कंचन माला, सन्तराम भारद्वाज, ओम प्रकाश गांधी तथा करतार ठाकुर को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। उन्होंने कहा कि दून से गुरदास चंदेल, रमेश ठाकुर, तरसेम चौधरी, हरनेक ठाकुर, अनिल शर्मा, मोहन लाल, बीर सिंह, कांती प्रकाश, बलमा शर्मा तथा आशा देवी को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है। विशेष आमंत्रित सदस्यों में डॉ. राजीव सैजल, परमजीत सिंह पम्मी, के.एल. ठाकुर, रतन पाल, गोविन्द राम शर्मा, गुरनाम कौर, पुरषोतम गुलेरिया, डेजी ठाकुर, विरेन्द्र कश्यप, राजेश कश्यप, विनोद चंदेल, दर्शन सेनी, अशोक शर्मा, डॉ. श्रीकांत, के. डी.आर. चंदेल, भगवान दास चौधरी, जौध सिंह, जय सिंह ठाकुर, गोेपाल ठाकुर, राम गोपाल शर्मा, गोपाल नेगी, चांद रानी, टेकचंद चंदेल, रामसिंह, देवराज चौधरी, लाला रूपनारायण, पी.एन. भनोट, विनोद ठाकुर, सरोज रतन, संजीव भारद्वाज, हजूरा सिंह, ईन्द्र सिंह, बहादुर खान, गुरनाम सिंह, मनोज राणा, भगवान सैणी, जतिन्द्र ठाकुर, राज कुमार सिंगला, संजीव कश्यप, लाज किशोर, सुनदरम ठाकुर, पवन गुप्ता, रविन्द्र परिहार, श्रीमति रश्मि धर सूद, राकेश शर्मा, मीरा नंद, सुश्री शीला, नरदेव बडोला, श्रीमति रितु सेठी, रंजीत सिंह, धरमेन्द्र राणा, गुरबक्ष चौधरी, श्री ध्यान सिंह लादी, बालक राम शर्मा, अमर सिंह ठाकुर, राकेश भारद्वाज, रमेश ठाकुर, हरदेव कौशल, ओम प्रकाश भारद्वाज, नरेन्द्र चौधरी, सुश्री विनति मुकुल तथा नंद लाल पाल शामिल रहे।
भाजपा जिला अध्यक्ष सोलन आशुतोष वैद्य की ओर से जिला भाजपा का विस्तार करते हुए राकेश गौतम को सचिव पद पर नियुक्त किया गया। आशुतोष वैद्य ने कहा कि राकेश गौतम पहले भी पार्टी के कार्यों को पूरी लग्न और मेहनत से करते आए हैं। उन्होंने पार्टी के प्रचार और प्रसार के लिए पूरी निष्ठा से काम किया है। राकेश गौतम ने पार्टी के प्रति आभार जताते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, प्रदेश सचिव रतन सिंह पाल, जिला अध्यक्ष सोलन आशुतोष वैद्य, अर्की मंडल अध्यक्ष डीके शर्मा का धन्यवाद किया है कि मुझे जिला सोलन में सचिव पद का जो दायित्व सौंपा है व वही अर्की क्षेत्र से मेरे साथ अन्य कार्यकर्ताओं को पार्टी की ओर से दी गयी जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे वह निष्ठा और लग्न से निभाएंगे। पार्टी के प्रचार और प्रसार के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे।
किसान बागवानों की सुविधा के लिए डॉ॰ वाईएस परमार औद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी उच्च गुणवत्ता वाले समशीतोष्ण फलों की रोपण सामग्री की वार्षिक बिक्री को जनवरी 2020 में दो चरणों में करने जा रहा है। विश्वविद्यालय और कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके), कंडाघाट द्वारा यह बिक्री प्रक्रिया 2 जनवरी से दो-चरण में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में विश्वविद्यालय और केवीके कंडाघाट 2 जनवरी को रोपण सामग्री की बुकिंग करेंगे। यह बुकिंग विश्वविद्यालय परिसर में विस्तार शिक्षा निदेशालय के सेमिनार हॉल में सुबह 10 बजे से आरंभ की जाएगी। बुकिंग के बाद पौधों को 3 और 4 जनवरी 2019 को किसानों को वितरित किया जाएगा। केवीके कंडाघाट में भी इसी तरह की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ परविंदर कौशल ने बताया कि इस निर्णय के पीछे किसानों की सुविधा को ध्यान में रखा गया है। उन्होनें बताया कि प्रत्येक किसान को रोपण सामग्री मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए, इस वर्ष हम पहले चरण में प्रत्येक किसान को सेब की नई किस्मों के प्रति प्रजाति, प्रति व्यक्ति केवल 20 पौधे और अन्य गुठलीदार फल प्रजातियों की उपलब्धता अनुसार अधिकतम 10 पौधे प्रति प्रजाति तक सीमित रखेगें। डॉ कौशल ने बताया कि बुकिंग के दौरान विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक भी मौजूद रहेंगे और किसान किसी भी मुद्दे पर उनकी वैज्ञानिक सलाह ले पाएगें। दूसरे चरण में शेष बचे पौधों की बुकिंग और बिक्री 6 जनवरी से शुरू होगी। उपर्युक्त तारीखों के अलावा, विश्वविद्यालय के विभिन्न कृषि विज्ञान केंद्रों और अनुसंधान स्टेशनों पर बिक्री की तारीखेँ अलग से निर्धारित की जाएगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने अध्यापकों का आह्वान किया कि वे छात्रों को शिक्षा एवं संस्कारों की जानकारी देने के साथ-साथ उनमें भारतीयता की भावना उत्पन्न करें। डॉ. सैजल आज सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर के वार्षिक समारोह को संबोधित कर रहे थे। डॉ. सैजल ने कहा कि भारत को अनेकता में एकता तथा विविध संस्कृतियों के संगम के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि अनेक बोलियां, खानपान, पहनावा और विषममताओँ में समता हमारे देश की पहचान है। यही सब गुण मिलकर भारतीय संस्कार का सृजन करते हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को छात्रों को बचपन से ही भारतीयता की जानकारी देनी होगी। छात्रों को भारतीय संस्कृति के साथ-साथ यह भी समझाना होगा कि किस प्रकार हम अनेक होकर भी एक हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए वहां की युवा पीढ़ी का देश के प्रति सम्मान एवं निष्ठावान होना आवश्यक है। इन गुणों का विकास अध्यापकों के सहज एवं कुशल मार्गदर्शन में सरल है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में शिक्षा के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए कृतसंकल्प है ताकि छात्रों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 9वीं व 10वीं कक्षा के सामान्य श्रेणी के सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें प्रदान करने को स्वीकृति प्रदान की गई है जो अपने आप में सराहनीय है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में वार्षिक उत्सवों के आयोजन का निर्णय पूर्व भाजपा सरकार ने ही लिया था। इसका उद्देश्य था कि शैक्षणिक, खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों छात्रों को सम्मान मिले तथा उनसे अन्य विद्यार्थी प्रेरणा लेकर जीवन में बेहतर करने के लिए प्रेरित हों। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वे जीवन में समय के सदुपयोग व अनुशासन को महत्व दें ताकि वे किसी भी कठिन परिस्थिति को सरलता से हल करने में सक्षम बन सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन तपस्या का काल होता है तथा इस अवधि में प्राप्त ज्ञान व आचार-व्यवहार व्यक्ति के जीवनपर्यन्त साथ रहता है। डॉ. सैजल ने कहा कि यदि समाज में बच्चों की दशा व दिशा सही होगी तो उस समाज को विकास के पथ पर अग्रसर होने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि यदि युवाओं को सही संस्कार दिए जाएंगे तो कक्षा, खेल व मंच पर अपना सर्वश्रेष्ठ देकर सर्वाेत्तम प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही विश्व गुरू के रूप में प्रसिद्ध है। युद्ध भूमि पर सर्वश्रेष्ठ करने वाले सबसे वीर पुरूष इसी धरती पर हुए हैं। इसका कारण यही था कि भारत में गुरूकुलों के माध्यम से युवाओं को श्रेष्ठ शिक्षा प्रदान की जाती रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय का वार्षिक समारोह उस विद्यालय के छात्रों द्वारा वर्ष भर की गई मेहनत का परिणाम होता है तथा इस दिन का इंतजार छात्र बड़ी उत्सुकता के साथ करते हैं। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में अध्ययनरत छात्र काफी होनहार निकले है तथा विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने खेलकूद, सांस्कृतिक व शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को बधाई दी। डॉ. सैजल ने विद्यालय के नए भवन के निर्माण के लिए 65 लाख रुपये की राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने विद्यालय के पुराने भवन का निरीक्षण करने के उपरांत इसकी मुरम्मत के लिए भी आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपये देन की घोषणा की। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति ने विद्यालय के नाम 05 बीघा भूमि हस्तातंरित करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, जिला भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुंदरम ठाकुर, भाजपा जिला सचिव भाजपा ओपी भारद्वाज, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सदस्य मदन मोहन मेहता, जिला परिषद सदस्य कंचन माला, पूर्व मंडलाध्यक्ष अमर सिंह परिहार, ग्राम पंचायत हरिपुर के प्रधान पंकज कुमार, उपप्रधान प्रेमचंद, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हीरा सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत पट्टाबरौरी की प्रधान प्रोमिला कौशल, ग्राम पंचायत जाबल झमरोट के प्रधान राजीव ठाकुर, भाजपा तथा भाजयुमो के पदाधिकारी, हिमाचल प्रशासनिक सेवा के परीविक्षाधीन अधिकारी विश्व मोहन, विद्यालय के प्रधानाचार्य योगराज तथा बड़ी संख्या में अभिभावक व छात्र उपस्थित थे।
नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर द्वारा आयोजित जिला युवा सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने कहा कि युवा देश का भविष्य है तथा युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ कर देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होने कहा कि आज युवाओं में नशे का प्रचलन तेजी से बढ रहा है जोकि हम सबके लिए चिन्ता का विषय है। उन्होने कहा कि देश की आजादी में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होने कहा कि युवा नशे का त्याग कर तथा समाज के सभी वर्गों को जागरूक करने के लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि आज का युवा नशे जैसी कुरीतियों से बच सके। उन्होने कहा कि युवा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढें तथा नशे के प्रति प्रदेश सरकार गम्भीर है उन्होने समाज के सभी वर्गों से इस कुरीति को दूर करने के लिए आगे आने का आहवान किया। उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए स्वरोजगार स्थापित करने के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की है। जिसमें मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोजगार जैसे व्यवसाय को अपनाकर अपनी आर्थिकी को सुदृढ कर सकते है। इस अवसर विभिन्न युवक मण्डलों के युवाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर युवा समन्वयक रोहित कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत करने के साथ-साथ नेहरू युवा केन्द्र द्वारा चलाई जा रही गति विधियों की जानकारी दी। सेवानिवृत प्रवक्ता शीला सिहं ने शिक्षा तथा रविन्द्र कुमार शर्मा ने बैकिंग, श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के बारे में युवाओं को विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर जिला युवा मोर्चा राकेश ठाकुर, प्रवक्ता विनोद ठाकुर, भाजपा महामंत्री एंव प्रधान रघुनाथपुरा प्यारेलाल चौधरी, पार्षद नरेन्द्र पंडित, समाजसेवी ओमप्रकाश गर्ग के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश के इतिहास में बिलासपुर के एन आर अस्पताल का एक सफल कारनामा दर्ज हुआ है। इस अस्पताल में बिलासपुर के घुमारवीं के निकटवर्ती गांव की 44 वर्षीय महिला का ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन डॉ नरेश कालिया व उनकी टीम ने कर दिखाया है। डॉ नरेश कालिया एक जाने-माने न्यूरो सर्जन हैं तथा आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेज के अलावा बालाजी अस्पताल कांगड़ा में सेवाएं देने के उपरांत एन आर अस्पताल में कार्य कर रहे हैं। डॉ नरेश कालिया ने बताया कि उनकी टीम में नर्सिंग विभाग से भावना तथा काव्या ने कार्य किया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त महिला के परिजन 27 दिसंबर को सलाह लेने के लिए एनआर अस्पताल में आए और उनसे बातचीत की। डॉ कालिया ने बताया कि इससे पहले भी 2015 में इसी महिला का पीजीआई चंडीगढ़ में ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन हो चुका है लेकिन अब फिर से उसे यह तकलीफ आरंभ हो गई थी और इस में कैंसर के लक्षण भी पाए गए थे। उन्होंने कहा कि महिला एकदम सुस्त थी और अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पाती थी और उसके सिर में भयंकर दर्द हो रहा था। उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर को ही दोपहर बाद 3 बजे इस महिला की सर्जरी आरंभ कर दी गई जो रात 9 बजे तक चली और सारा ट्यूमर निकालने के बाद जो भी लक्षण कैंसर के पाए गए थे वह भी निकाल दिए गए । यानी कि एक तरह से मरीज की सारी खोपड़ी खोलकर उसका इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि इस सर्जरी के दौरान भी महिला का ब्लड प्रेशर लो हो गया था लेकिन इन सारी कठिनाइयों पर विजय प्राप्त की गई और पहली बार बिलासपुर में यह इस तरह का ऑपरेशन किया गया। डॉ नरेश कालिया ने बताया कि इससे पहले आईजीएमसी और टांडा में वह इस तरह के 100 से अधिक ऑपरेशन कर चुके हैं लेकिन अब यह सुविधा बिलासपुर के एनआर अस्पताल में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जो सेवाएं बाहर मिल रही है वह बिलासपुर के इस अस्पताल में भी उपलब्ध है । उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी निजी अस्पताल में ही हिमाचल के बाहर इस तरह की सर्जरी की जाती तो इस पर दो से ढाई लाख रुपए तक का खर्च आता लेकिन हिमाचल के एन आर अस्पताल में यह मात्र 70 हजार रुपयों में कर दिया गया। उन्होंने बताया कि यहां गौर योग्य यह भी है कि 2015 में जब इस महिला का पीजीआई चंडीगढ़ में ऑपरेशन हुआ था तो भी इनके इतने ही रुपये व्यय हुए थे।
हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद सेवानिवृत्त वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट की महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष सुखराम नड्डा की अध्यक्षता में हुई।महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि इस बैठक में मुख्य मंडल सरंक्षक बीएम दुरानी,मुख्य सलाहकार कमल ठाकुर व अन्य सदस्यों ने भाग लिया। सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा बिजली कानून 2003 का विरोध किया तथा 8 मार्च 2020 को जो हड़ताल बिजली बोर्ड कर्मचारी करने जा रहे हैं,उसका भरपूर समर्थन जताया।इस कानून के बनने के बाद बिजली बोर्ड के 18000 कर्मचारियों के अलावा 27000 पेंशनरों पर विपरीत असर पड़ेगा,साथ ही बिजली के रेट भी बढ़ेंगे और उपभोक्ताओं को भी परेशानी झेलनी पड़ेगी। इस कानून के बाद 60% राजस्व के ऊपर निजी निवेशकों का अधिकार स्थापित होने के उपरांत बिजली बोर्ड के कर्मचारियों व पेंशनरों के वेतन व पेंशन पर सीधा असर पड़ेगा,जो सरासर अन्याय है। उन्होंने सभी पेंशनरों से आग्रह किया है कि संगठन के साथ अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते रहे। इस मौके पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।इस अवसर पर नंदलाल शर्मा,भगत राम चंदेल,फुलु राम,परसराम,ग्यारू राम,मस्तराम,श्यामलाल,जगन्नाथ शर्मा,अमरचंद,धनीराम,संत राम,बाबू राम,कमल ठाकुर,बीएम दुरानी,प्रेम केशव,ज्ञान स्वरूप शर्मा,बृजलाल सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
नौणी विश्वविद्यालय के पुष्प विभाग मे डी. बी. एस कृषि विश्वविद्यालय डागपोली (महाराष्ट्र) के 32 छात्र छात्राओं के दल ने दौरा किया। डा. हर्षवर्धन तथा डा. परेश पोर्ट ने दल की अगवानी की। पुष्प विभाग नौणी के टेक्निकल एसिस्टेंट ग्रेड चमनलाल ने फूलों की विभिन्न किस्मों की जानकारी दी तथा भ्रमण कर्ता दल का अभिनन्दन किया। विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के अन्य विभागों का भी भ्रमण किया तथा शोध की विस्तृत जानकारी ली। नौणी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने विभिन्न क्षेत्रों मे शोध की जानकारी दी। इस बारे मे डा.परविंदर कौशल ने कहा कि ऐसे भ्रमण से विश्व विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी का अदान प्रदान होता है तथा शोध के बारे मे जानकारी मिलती है।
हिमाचल मे नववर्ष पर हर साल सैलानी बर्फबारी की हसरत लेकर आते हैं। राज्य के पर्यटक स्थलों पर सैलानियों को पिछले काफी सालों से बर्फ के दीदार नहीं हो पाए हैं। वहीं मौसम विभाग द्वारा इस साल नववर्ष की पूर्व संध्या से ही हिमाचल में बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में इस बार सैलानी बर्फ के दर्शनों की तमन्ना के साथ हिमाचल की तरफ रूख कर रहे हैं। शिमला समेत राज्य के अन्य पर्यटक स्थलों के होटल नववर्ष सेलिब्रेशन के लिए एडवांस में सैलानियों से पूरी तरह से पैक हो गए हैं। इसका मुख्य कारण नए साल पर बर्फबारी की संभावना बताई जा रही हैं। नववर्ष की पूर्व संध्या का जश्न मनाने सैलानियों ने राज्य के होटलों में चार जनवरी तक अग्रिम बुकिंग करवाई है। उम्मीद है कि प्रदेश में नव वर्ष पर बर्फबारी होती है तो पहाड़ी इलाकों में सैलानियों की भीड़ उमड़ सकती है। शिमला के अलावा धर्मशाला, डलहौजी, कुल्लू-मनाली में भी सैलानियों ने नववर्ष सेलिब्रेशन के लिए एडवांस बुकिग करवाई हैं। मेहमानों के स्वागत को हिमाचल भी तैयार होटलों में सैलानियों की आवभगत के लिए विशेष इतंजाम किए गए है। होटलों में जहां सैलानियों को विशेष पैकेज दिए जा रहे हैं। वहीं, सैलानियों के मनोरंजन के लिए होटलों में डीजे डांस, बोन फायर सहित अन्य कई तरह के मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। होटलों में नवविवाहित जोड़ों के लिए भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने जयराम सरकार द्वारा कैबिनेट के फैसलों का स्वागत करते हुए कहा जयराम सरकार ने देवभूमि की लाखों महिलाओं को नए साल की सौगात दी है। राज्य लोकसेवा आयोग और राज्य कर्मचारी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं के लिए महिलाओं की फीस माफ कर दी गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया कि भर्ती परीक्षा के लिए अब महिलाओं से शुल्क नहीं लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तीकरण के लिए इस साल 15 अगस्त पर यह घोषणा की थी। सत्ती ने कहा बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नौवीं और दसवीं कक्षा के सामान्य श्रेणी के करीब 65 हजार विद्यार्थियों को भी पाठ्यक्रम की किताबें मुफ्त दी जाएंगी। अभी तक पहली से आठवीं तक के सभी बच्चों को सरकार मुफ्त किताबें उपलब्ध करवाती थी। नौवीं-दसवीं के आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थियों को ही मुफ्त किताबें दी जाती रही हैं। नौवीं कक्षा में करीब 84 हजार और दसवीं में 80 हजार विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पात्र परिवारों को दी जा रही वित्तीय सहायता में 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है। लाभार्थियों को अब 1.30 लाख रुपये के बजाय 1.50 लाख रुपये मिलेंगे। मुख्यमंत्री आवास मरम्मत योजना के तहत 25 हजार के बजाय 35 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की शिमला में हुई बैठक में 350 से अधिक पदों को भरने की मंजूरी दी गई। एचएएस अधिकारियों के 10, पुलिस विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 174, आबकारी निरीक्षकों (एक्साइज इंस्पेक्टर) के 50, जेएओ के 25, पर्यटन विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 23 पदों समेत कई पद भरे जाएंगे। सतपाल सत्ती ने कहा हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार चौतरफा विकास कार्य कर रही है उन्होंने कहा हर वर्ग के लिए योजनाएं बन रही है और इन योजनाओं पर धरातल पर काम हो रहा है जयराम सरकार बारीकी से सभी समस्याओं का हल निकालने पर तत्पर है।
दाड़लाघाट व आस पास के क्षेत्रों में इन दिनों ठिठुरन भरी ठंड का प्रकोप अत्यधिक बढ़ गया है।बुजुर्गों का कहना है कि पिछले कई वर्षों में इतनी ज्यादा ठंड नहीं देखी गई।ठंड की कंप-कंपी बढ़ने से बच्चें,बजुर्ग सर्दी,जुकाम बुखार की चपेट मे आने लगे हैं।बारिश नहीं होने की वजह से सुबह शाम पूरा क्षेत्र जबरदस्त खुश्क ठंड की चपेट में आ गया है।तापमान में हो रहे इस बदलाव के चलते सरकारी अस्पताल दाड़लाघाट में सर्दी,जुकाम,बुखार के मामले मरीजों की तादाद बढ़ गई है।चिकित्सकों ने मौसम में हो रहे इस बदलाव को देखते हुए लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। लोगों को बारिश का इंतजार खुश्कठंड के चलते स्वास्थ्य संबंधि समस्याओं से जूझते क्षेत्रवासियों,बागवानों को बारिश के होने का इंतजार है।क्षेत्रवासियों का कहना है कि बारिश के होने से जहां खुश्क ठंड खत्म होगी,वहीं किसानों को खेतों में रुके पड़े कार्य भी शुरू हो सकेंगें। निशांत गुप्ता योगेश उमेश दुशान्त हर्ष सचिन उदित सुनील संजू देवेंद्र मुकेश अनिल ईश्वर दत हेमराज महेंद्र हुताशन रूपराम कामेश्वर जीतराम का कहना है कि क्षेत्रवासी बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं। कोहरे से जनता बेहाल दाड़लाघाट व आसपास के क्षेत्रों में रात को पढ़ने वाली ओस सुबह तक बर्फ का रूप धारण कर लेती है जिससे ठंड और अधिक बढ़ जाती है।वीरवार,शुक्रवार व शनिवार को तड़के दाड़लाघाट में घना कोहरा छाया रहा।ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों का सहारा और अलाव जलाते नजर आए। हालांकि दिन में धूप निकलने पर लोग कुछ राहत महसूस करते हैं,लेकिन ठंडी हवाएं ने धूप को भी ठंडा कर देती है। वीरवार, शुक्रवार व शनिवार को भी बाजार में लोगों की चहल-पहल कम रही रविवार सुबह भी कोहरा छाया रहा,करीब 11 बजे तक कोहरा छाया रहा ओर सुबह मुख्य बाजार में आवाजाही बेहद कम दिखाई दी। हर कोई इस भीषण ठंड से परेशान हैं।सुबह और शाम सड़कें सूनी हो जा रही हैं। ठंड के कारण उपमंडल के दाड़लाघाट बाजार की दुकानें सुबह 9 बजे खुलती है और शाम होने से पहले ही बंद हो जा रही हैं।शनिवार को भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली।सर्द हवा से बाहर रहने वाले लोगों के समक्ष आफत आ गई है।आम दिनों में इन बाजारों में सुबह से ही चहल-पहल देखने को मिलती थी,पर कड़ाके की ठंड के कारण बहुत कम लोग बाजार का रुख कर रहे हैं।इससे व्यवसाय पर काफी असर पड़ रहा है।खेती की दृष्टि से इस तरह ही पाला पड़ा तो दलहनी फसल को भारी नुकसान हो सकता है।कुछ किसानों का कहना है कि गेहूं और सरसों के लिए यह मौसम अभी तक लाभदायक है। तापमान में हो रहे बदलाव के चलते अस्पताल में सर्दी जुकाम बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।डॉक्टर ने सलाह दी है कि सुबह शाम की ठंड से बचकर रहें।
सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि बच्चे सदैव अपने अभिभावकोें तथा वरिष्ठ जनोें का अनुसरण करते हैं और बच्चों को सही आकार देने के लिए आवश्यक है कि उनके समक्ष स्व आचरण से उचित उदाहरण प्रस्तुत किया जाए। डाॅ. सैजल सोलन जिला के कण्डाघाट उपमण्डल के साधुपल स्थित विवेकानंद विद्या निकेतन विद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। डाॅ. सैजल ने कहा कि छोटे बच्चे अत्यन्त जिज्ञासु होते हैं और वे सदैव अपने अभिभावकों एवं गुरूजनों के आचरण को निहारते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए अभिभावकों एवं गुरूजन आदर्श होते हैं और उनके द्वारा किया जा रहा व्यवहार एवं आचरण बच्चों के मानस पटल पर स्थाई प्रभाव डालता है। उन्होंने कहा कि बचपन के इस प्रभाव के अनुरूप ही बालक संस्कार और व्यवहार सीखता है। इसलिए यह आवश्यक है कि माता पिता एवं अध्यापक बच्चों को अपने आचरण से नैतिक मूल्यों की शिक्षा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि प्राचीन समय में भारत विश्व गुरू रहा है और आज भी सभी को मिलकर यह प्रयास करना होगा कि देश के वैभव और संस्कारों से युवा पीढ़ी को परिचित करवाया जाए, ताकि देश का प्रत्येक नागरिक एक जिम्मेदार नागरिक बन सके। उन्होेंने कहा कि बच्चों को देश एवं प्रदेश की देव संस्कृति का ज्ञान दिया जाना भी आवश्यक है। डाॅ. सैजल ने कहा कि वर्तमान में नशे की बढ़ती समस्या से समाज के सभी वर्गों को जूझना पड़ रहा है। उन्होंने अध्यापकों तथा अभिभावकों का आह्वान किया कि वे बच्चों को नियमित रूप से नशे के विरूद्ध प्रेरित करते रहें। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों की रूचि के अनुरूप प्रतिभा निखारने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी एच्छिक निधि से 21,000 प्रदपन करने की घोषणा की। जिला भाजपा शिमला के अध्यक्ष तथा कैलाश सहकारी फैडरेशन के उपाध्यक्ष एवं विद्यालय समिति के अध्यक्ष रवि मेहता ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा विद्यालय की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता हिमांशु मिश्रा, भाजपा मण्डल सोलन के अध्यक्ष मदन ठाकुर, भाजपा कार्यकर्ता डाॅ. उमेश मोदगिल, भजपा कार्यकारिणी सदस्य प्रेम ठाकुर, कसुम्पटी भाजपा मण्डल के पूर्व अध्यक्ष अमर ठाकुर, भाजपा मंडल सोलन के महामंत्री भरत साहनी, कोषाध्यक्ष योगेंद्र वर्मा, पंचायत समिति कंडाघाट के पूर्व अध्यक्ष नंदराम कश्यप, भाजपा तथा भाजयुमो के वरिष्ठ पदाधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा अभिभावक एवं छात्र इस अवसर पर उपस्थित थे।
उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए हैं कि 15 जनवरी, 2020 तक सभी कार्यालयों में निर्धारित आकार में तंबाकू मुक्त स्थल से संबंधित पट्ट स्थापित करना सुनिश्चित करें। के.सी. चमन तंबाकू नियंत्रण अधिनियम (कोटपा एक्ट) के तहत आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान निषेध सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि दुकानों में तंबाकू उत्पादों को प्रदर्शित करना इस अधिनियम के तहत निषेध है तथा 18 वर्ष से कम आयु के युवाओं को तंबाकू उत्पादों का विक्रय करने पर दुकानदार को जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि कोटपा अधिनियम के तहत शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में किसी भी तरह के तम्बाकू उत्पाद बेचना अपराध है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करने पर भी जुर्माने का प्रावधान है। सिग्रेट तथा अन्य तम्बाकू उत्पाद से सम्बन्धित विज्ञापन भी निषेध हैं। बैठक में जानकारी दी गई कि बद्दी पुलिस ने कोटपा अधिनियम के तहत 4375 चालान किए तथा 4,37,500 रुपए की राशि वसूली। सोलन पुलिस ने 1250 चालान किए तथा 1,80,650 रुपए की जुर्माना राशि वसूली। बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी विवेक चैहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चैहान, जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रमोहन शर्मा, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अरविंद गुप्ता, कार्यकारी जिला पंचायत अधिकारी सुभाष अत्री, खंड चिकित्सा अधिकारी अर्की डाॅ. राधा शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी चण्डी कविता शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी सायरी संगीता उप्पल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
सोलन ज़िला में पल्स पोलियो अभियान के तहत 19 जनवरी, 2020 को 84204 बच्चों को पोलिया प्रतिरक्षण दवा पिलाई जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त सोलन केसी चमन ने इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। केसी चमन ने कहा कि 19 जनवरी, 2020 को ज़िला में विभिन्न स्थानों पर बूथ स्थापित कर शून्य से पांच वर्ष तक आयुवर्ग के बच्चों को पोलियो ड्राॅप्स पिलाए जायेंगे। उन्होंने शून्य से पांच वर्ष तक के आयुवर्ग के बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया कि वे 19 जनवरी को बच्चों को पोलियो ड्राॅप्स पिलाने के लिए बूथ पर अवश्य लेकर आएं। उपायुक्त ने कहा कि पोलियो प्रतिरक्षण टीका अभियान के तहत पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाने के लिए जिला में कुल 440 बूथ स्थापित किए जाएंगे। जिला के विभिन्न प्रवेश स्थलों पर 6 ट्रांजिट बूथ स्थापित किए जाएंगे ताकि विभिन्न क्षेत्रों अथवा बाहरी राज्यों से आने वाले बच्चों को भी पोलियो ड्राॅप्स पिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि प्रवासी बच्चों तथा झुग्गी-झोंपड़ियों में रहने वाले एवं कामगारों के बच्चों को दवा पिलाने के लिए 22 सचल टीमें गठित की गई हैं। इस कार्य में दवा की कुल 5247 वायल प्रयोग होंगी। केसी चमन ने कहा कि स्वास्थ्य खण्ड अर्की में 6636, स्वास्थ्य खण्ड चण्डी में 6310, स्वास्थ्य खण्ड धर्मपुर में 14987, स्वास्थ्य खण्ड नालागढ़ में 48945, स्वास्थ्य खण्ड सायरी में 3490 तथा सोलन शहर में 3836 बच्चों को पोलियो ड्राॅप्स पिलाई जाएंगी। इस कार्य के लिए विभिन्न विभागों के 1969 कर्मचारी तैनात रहेंगे। उपायुक्त ने कहा कि ज़िला के सभी उपमण्डलाधिकारी अपने-अपने उपमण्डल में एकीकृत बाल विकास योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा अन्य विभागों और स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान की सफलता सुनिश्चित बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में आशा कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की विशेष भूमिका रहती है। उन्होंने स्वयं सेवी संस्थाओं विशेषकर रोटरी क्लब से इस अभियान में पूर्व की भांति महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आग्रह किया। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि वे निगम तथा निजी बसों के चालकों को ज़िला के विभिन्न बस अड्डों तथा ट्रांजिट बूथों पर बसें रोकने के निर्देश दें ताकि पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को दवाई पिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग यह सुनिश्चित बनाएगा कि विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित बस्तियों इत्यादि में सभी बच्चों को पोलियो ड्राॅप्स पिलाए जाएं। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वर्ष 2014 में पोलियो मुक्त देश घोषित किया जा चुका है। फिर भी यह आवश्यक है कि सभी बच्चों को पोलियो ड्राॅप्स पिलाए जाएं ताकि भविष्य में किसी को भी पोलियो होने का खतरा न रहे। उन्होंने कहा कि जिले में प्रवासी लोगों तथा अन्य राज्यों से आए कामगारों के बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि पल्स पोलियो अभियान को विभिन्न विभागों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से सदैव सफलता हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के साथ-साथ देश एवं प्रदेश में समय-समय पर उप राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस आयोजित किए जाते हैं। इनका उद्देश्य पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो ड्राॅप्स पिलाना सुनिश्चित बनाना है। बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी विवेक चैहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चैहान, जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रमोहन शर्मा, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अरविंद गुप्ता, कार्यकारी जिला पंचायत अधिकारी सुभाष अत्री, खंड चिकित्सा अधिकारी अर्की डाॅ. राधा शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी चण्डी कविता शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी सायरी संगीता उप्पल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
सामाजिक कल्याणकारी संस्था रेनबो स्टार क्लब एवं लाडली फाउंडेशन के तत्वाधान में ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण सेमिनार का आयोजन जिला मुख्यालय बिलासपुर में किया गया। इसकी अध्यक्षता रेनबो स्टार क्लब के संरक्षक एवं एशियन एक्सीलेंसी अवार्ड विजेता शीला सिंह ने की जबकि मुख्य वक्ता के तौर पर ईशान अख्तर ने शिरकत की। युवाओं को संबोधित करते हुए ईशान अख्तर ने कहा कि आज का युवा हमारा देश का भविष्य है लेकिन युवा नशे के दलदल में फंस कर अपने भविष्य को खराब कर रहा है। इसे छुड़ाने के लिए कई बार मरीज़ को भर्ती भी करना पड़ता है सफेद रंग के पाउडर सा दिखने वाला नशा एक तरह का सिंथेटिक ड्रग्स है। हेरोइन के साथ कुछ केमिकल्स मिलाकर ये ड्रग्स तैयार किया जाता है। ईशान अख्तर ने कहा कि हाल ही में हिमाचल के अलग-अलग जगहों से गिरफ़्तार हुए नशे के सौदागरों से ये बात सामने आई है कि कैसे वो युवाओं और बच्चों को अपने जाल में फंसाते हैं। जो नशा करते हैं, वही इसे आगे बढ़ा रहे हैं। उन्हें इतना पैसा घर से नहीं मिलता तो वे इसका बिज़नेस करने लगते हैं ताकि खुद का काम भी चल जाए और लोगों से थोड़ा पैसा भी मिल जाए। इस मौके पर लाडली फाउंडेशन के राज्य अध्यक्ष शालू, वासुदेव ,नीतीश कुमार ,शालिनी शर्मा ,निशा सिंह ,ज्योति ,आरती ,रमन कुमार, साहिल ठाकुर इत्यादि युवा मौजूद थे।
कब तब जलेंगी मोमबतियां , कब तक मरेंगी बेटियां विषय को लेकर रविवार को पालिका क्लब में अखिल भारतीय साहित्यक परिषद व कहलूर सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त तत्वाधान में एक साहित्यक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें सीआरपीएफ के सेवानिवृत कमांडेंट सुरेंद्र शर्मा मुख्यतिथि, सुखराम आजाद अध्यक्ष तथा सेवानिवृत डीपीआरओ आनंद सोहर व्याकुल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंच संचालन रविंद्र भटटा ने किया। अखिल भारतीय साहित्यक परिषद के जिला अध्यक्ष कुलदीप चंदेल ने वर्ष भर चलने वाली साहित्यक गोष्ठियों के बारे प्रकाश डाला। सर्व प्रथम दिवंगत साहित्यकारों, डा। गंगा प्रसाद विमल, स्वयं प्रकाश तथा डा। नरेश कुमार के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। प्रथम सत्र में डा। जय नारायण कश्यप ने बेटियों की व्यथा तथा कुलदीप चंदेल ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर पत्रवाचन किया। रतन चंद निर्झर ने डा। गंगा प्रसाद विमल की साहित्यक यात्रा बारे प्रपत्र पढ़ा। कर्ण चंदेल ने महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों , दूराचारों हेतु समाज की चुप्पी को जि मेवार ठहराया। संगोष्ठी में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि बिलासपुर के चंगर सेक्टर में बन रहे शहीद स्मारक का नाम जनरल जोरावर सिंह कहलुरिया शहीद स्मारक रखा जाए। इसके बाद कविताओं का दौर चला। सुरेंद्र गुप्ता ने ।। हम भारत की हैं बेटियां, आगे ही बढ़ती जाएंगी, प्रदीप गुप्ता ने अपने भीतर गांव जिंदा रखना, नीम पीपल बरगद की छांव जिंदा रखना, हुसैन अली ने आज फिर पुराने वाब लिए बैठा हूँ, कुलदीप चंदेल ने कुंडियां जो जिउदे जालदे,कलजुगा रे राक्षस, ओंंकार कपिल ने अब तो बाजार में कम पडऩे लगी मोमबत्तियां, कब तक जलेंगी बेटियां, संजय शर्मा ने तुम आंखे मूंद लेते यह सोचकर, खैर मनाते हो, मेरे शहर में नहीं हुआ, शिव पाल गर्ग ने हुसन वालों से करना न , कभी उ मीदें वफा, कोई कह रहा था, मैं उठ कर आ गया। नरेंद्र गुप्ता ने थक गया हूं जिंदगी से, सुशील पुंडीर ने ऐ मारा व्यासपुर हा, रतन चंद निर्झर ने सड़क, श्याम सहगल ने तुम सामने बैठे रहो, मैं गीत गांऊ प्यार के, डा। जय नारायण कश्यप ने सड़कों पर जाउगो घसीटे, ओ बलात्कारी जालिम, जनता नहीं बक्शेगी, तथा हउं नी जाणंदा छत्त पताल, तरूण टाडू ने शील है संबल हमारा, कर्ण चंदेल ने मेरे दुश्मनों को महफूज रखना, हमीरपुर से आए संजीव शर्मा ने किसी पे एहसान जताने के बयान अच्छे नहीं होते, पंकज लदरौरी ने महफिल में हंसी हजारों हैं, याद उसी की क्यों आती है। आंनद सोहर व्याकुल ने अरमानों के नील गगन में, पंखों को केवल फैलाया भर था, गिद्धों ने हमला कर दिया, रविंद्र भटटा ने बीमार मानसिकता, सुखराम आजाद ने मेरे खत , जो तेरे तकिए के नीचे है। अंत में मुख्य अतिथि ने फरमाया कि तुने जो मुझे चांटा मारा है, दर्द उसका सहती रहूंगी, पापी को सजा दिलाने कैंडल मार्च निकालती रहूंगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि युवावस्था में युवाओं के उचित मार्गदर्शन के लिए यह आवश्यक है कि अभिभावक युवाओं को नियमित समय दें और उनके साथ घर पर संवादहीनता की स्थिति न आने दें ताकि युवा अपने अभिभावकों से उचित जानकारी एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर देश के उत्तरदाई नागरिक बन सकें। डाॅ. सैजल सोलन ज़िला के कण्डाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत सकोड़ी में राजकीय उच्च पाठशाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। डाॅ. सैजल ने कहा कि युवा पीढ़ी किसी भी देश के सुखद भविष्य का आधार होती है। हम सभी को यह प्रयास करना चाहिए कि छात्रों को अपने शिक्षाकाल के आरंभ से ही उचित मार्गदर्शन एवं आधुनिक जानकारी उपलब्ध करवाई जाए ताकि वे विभिन्न समस्याओं को समझकर उनका तार्किक समाधान निकाल सकें। उन्होंने कहा कि शिशु सर्वप्रथम अपने घर पर अभिभावकों से ही संस्कार और नैतिक शिक्षा की जानकारी प्राप्त करता है। यदि माता-पिता नियमित रूप से अपने बच्चों को समय दें और उन्हें नैतिक मूल्यों की शिक्षा के साथ-साथ समसामयिक विषयों पर जानकारी दें तो आज का युवा भविष्य में देश का उत्तरदाई एवं ऊर्जावान नागरिक बन सकता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर अध्यापकों की इस दिशा में भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। अध्यापक एक कुम्हार की तरह अपने शिष्य को आकार देते हैं। उन्होंने अभिभावकों तथा अध्यापकों से आग्रह किया कि नशे के दानव को रोकने के लिए एकजुट होकर कार्य करें और युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में जाने से बचाएं। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि नशे को ना कहें और आवश्यकता पड़ने पर इस दिशा में अपने अभिभावकों और अध्यापकों को सूचित करें। सहकारिता मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार विभिन्न छात्रवृत्तियों के माध्यम से समाज के सभी वर्गों के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के 57992 मेधावी छात्रों को 26 केंद्रीय व राज्य प्रायोजित योजनाओं के तहत विभिन्न छात्रवृत्तियां प्रदान करने पर 18.20 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी और आशा जताई कि वे समर्पण एवं अनुशासन के साथ अन्य छात्रों को भी बेहतर करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने इस अवसर पर मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने सकोड़ी में आंगनवाड़ी केंद्र भवन के निर्माण के लिए 02 लाख रुपए तथा स्थानीय विद्यालय में पाकशाला के लिए शैड निर्मित करने के लिए 1.50 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने डुनु में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 02 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा भी की। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 10,000 रुपए प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डाॅ. राजेश कश्यप ने कहा कि छात्रों को अपने सुखद भविष्य एवं देश हित में नशे से दूर रहने का दृढ़ संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि एक चिकित्सक होने के नाते वे जानते हैं कि नशा केवल नाश करता है और नशे से बचाव के लिए युवा पीढ़ी का संकल्पित होना आवश्यक है। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय को अपनी ओर से 5100 रुपए प्रदान करने की घोषणा की। जिला भाजपा सोलन के महामंत्री एवं वरिष्ठ नेता लोकेश्वर शर्मा, भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष मदन ठाकुर, उपाध्यक्ष धर्म सिंह, भाजपा मंडल सोलन के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर, महामंत्री संजीव सूद एवं भरत साहनी, कोषाध्यक्ष योगेंद्र वर्मा, पंचायत समिति कंडाघाट के पूर्व अध्यक्ष नंदराम कश्यप, चायल होटल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरेंद्र कुमार, ग्राम पंचायत सकोड़ी के प्रधान सुरेंद्र कश्यप, उपप्रधान जितेंद्र वर्मा, राजकीय उच्च पाठशाला सकोड़ी की मुख्य अध्यापिका रंजन सहगल, भाजपा तथा भाजयुमो के वरिष्ठ पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा अभिभावक एवं छात्र इस अवसर पर उपस्थित थे।
राजकीय महाविद्यालय सोलन की रोवर रेंजर इकाई द्वारा इकाई द्वारा सोलन के समीप जटोली स्थान पर स्थित मानव मंदिर अस्पताल में इकाई ने अपनी सेवाएं दी। इकाई द्वारा इलाज के लिए आए लोगों का मनोरंजन किया गया। इलाज के लिए आए लोगों के लिए इकाई द्वारा कई प्रस्तुतियां पेश की गई। सभी ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
संत निरंकारी सत्संग भवन दाड़लाघाट में रविवार को सत्संग का आयोजन किया गया।इसमें स्थानीय सहित दूर-दराज के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने महात्मा के प्रवचनों का श्रवण किया। सत्संग का शुभारंभ अवतार वाणी गायन से किया गया।इसके उपरांत मंच पर विराजमान सयोजक महात्मा शंकर दास निरंकारी ने अपने विचारों में कहा कि परमात्मा चौतन्य हैं, असीम हैं,सर्वत्र व्यापक हैं। शरीर सीमित है,मन,बुद्धि सीमित है।आत्मा किसी एक शरीर से बंधी नहीं है। सारी भिन्नता शरीरगत है,मानसिक है। राजा जनक को जब सतगुरु ब्रड्डवेता अष्टावक्र से ब्रह्मज्ञान की प्राप्ति हुई तो अष्टावक्र ने कहा कि तू शरीर नहीं है,व्यापक आत्मा है। इसलिए तू सर्वदा मुक्त है।यह मुक्ति पाना तेरा स्वभाव है।इसे पाना नहीं है,यह उपलब्ध ही है। केवल जाग कर देखना मात्र है।परमेश्वर को पाने वाला भटक जाता है,खोजने पर परमात्मा नहीं मिलता। परमात्मा को पाना है तो पूर्ण गुरु को खोजना पड़ेगा।निरंकार परमात्मा की शरण में जाने से इनसान वह सब कुछ पा लेता है,जो कि उसे पाने में असंभव लगता है।उन्होंने कहा कि निरंकारी मिशन में सबसे पहले सतगुरु द्वारा ब्रह्मज्ञान की दिव्य लौ मानव के मन में जगाई जाती है। इसके उपरांत मानव को सेवाएं सुमिरन व सत्संग के साथ जोड़ा जाता है। जब मानव इन भावों को मानकर जीवन जीने की पद्धति को अपनाता है तो गुरु कृपा के कारण मानव के मन में उत्पन्न होने वाले विकार धीरे-धीरे समाप्त होते चले जाते हैं। इससे पूर्व अन्य अनुयायियों ने विचारों और भजनों के माध्यम से निरंकारी मिशन का प्रचार एवं गुणगान किया। इस मौके पर पर काफी संख्या में निरंकारी समुदाय के अनुयायियों ने उपस्थित रहे। अंत मे लंगर का भी आयोजन किया गया।
डिग्री कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के छठे दिन अर्की नगर पंचायत के गोद लिए वार्ड नंबर 2 में बनी प्राकृतिक बावड़ी की साफ सफाई की गयी। इस दौरान उन्होंने बावड़ी की तरफ जाने वाले रास्ते के आसपास झाड़ियों की कटाई की। वहीं उन्होंने रास्ते को भी चौड़ा किया। एनएसएस इकाई के प्रभारी डॉ. सुनील चौहान ने बताया कि शिविर के दौरान स्वयंसेवी रोजाना विभिन्न तरह की गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवियों द्वारा लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव व इससे बचने के तरीके,जल सरक्षंण,प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना,डिजिटल इंडिया के अलावा अन्य योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है। शिविर के छठवें दिन स्वयंसेवियों के साथ गौरव ठाकुर सहित स्थानीय लोगों ने श्रमदान में अपना सहयोग दिया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि अध्यापक बच्चों के भविष्य निर्माता हैं, इसलिए वे बच्चों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने का हरसंभव प्रयास करें। डॉ. सैजल सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोजनगर तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला तड़ोल के वार्षिक समारोहों को संबोधित कर रहे थे। डॉ. सैजल ने इससे पूर्व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोजनगर में लगभग 1.20 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले शिक्षक आवासीय भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने क्षेत्र की राजकीय प्राथमिक पाठशाला तड़ोल के 25 लाख से निर्मित होने वाले कमरों का भी शिलान्यास किया। डॉ. सैजल ने कहा कि आज भी सरकारी विद्यालय ही अधिकतर छात्रों की शिक्षा का साधन है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों का यह दायित्व है कि वे छात्रों को नैतिकता, संस्कारयुक्त एवं आधुनिक शिक्षा प्रदान करें ताकि छात्र देश के उत्तरदायी नागरिक बन सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा को सर्वोत्तम दान माना गया है। अध्यापक बच्चों के अंदर एक ऐसी छाप छोड़ने का प्रयास करें ताकि बच्चे उनके दिखाए मार्ग पर चलकर जीवनभर अपने गुरू को याद रखें। उन्होंने कहा कि अभिभावक शिक्षकों के साथ लगातार संवाद स्थापित करते रहें ताकि छात्रों की गतिविधियों का उन्हें भी पता चलता रहे। डॉ. सैजल ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के छात्र भी अत्यन्त प्रतिभावान है। अध्यापकों को चाहिए कि वे ऐसे छात्रों को स्वेच्छा से अतिरिक्त समय दें जो किसी विष्य में कमजोर हैं। उन्होंने कहा अभिभावक भी अध्यापक को बच्चे के भविष्य निर्माता व प्रेरक के रूप में देखते हैं। अध्यापक पूरी निष्ठा, लग्न व ईमानदारी के साथ बच्चों को शिक्षा प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश में समाज विरोधी ताकतें हमारी युवा पीढ़ी को नष्ट करने का प्रयास कर रही हैं। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोजनगर के छात्र अजय को बेस्ट ब्वाय तथा नेहा को बेस्ट गर्ल से सम्मानित किया गया। सुनील लांबा को बेस्ट वालेंटियर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, जिला भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुंदरम ठाकुर, भाजपा कसौली मंडल के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य राजकुमार सिंगला, ग्राम पंचायत गुल्हाड़ी के प्रधान मदन मोहन मेहता, बीडीसी सदस्य राजेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत भोजनगर की प्रधान माला देवी, भाजपा सदस्य अजमेर सिंह, हिमाचल प्रदेश युवा बोर्ड के सदस्य संजय ठाकुर, तहसीलदार सोलन गुरमीत नेगी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोजनगर के प्रधानाचार्य वीरभद्र सिंह तेगटा, प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल कौशल व बड़ी संख्या में छात्र व अभिभावक उपस्थित थे।