ज्वालामुखी के अंतर्गत देहरियां में बुधवार को स्कूटी की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 92 वर्षीय बुजुर्ग शेर सिंह पुत्र रसीला राम, निवासी डोहग देहरियां अपने घर के पास मुख्य सड़क किनारे पैदल चल रहे थे कि अचानक ज्वालामुखी से रानीताल की तरफ जा रहे एक स्कूटी चालक ने उन्हें सामने से टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल शेर सिंह की आरपीजीएमसी टांडा में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान ने की है।
पुलिस थाना पालमपुर की पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति से 19 ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपी की पहचान सागर शर्मा पुत्र नरेश, निवासी गांव खड़ौत पो बल्ला, थाना भवारना, तहसील पालमपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन इंदौरा में मंगलवार रात्रि को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें बीएड के द्वितीय सत्र के विद्यार्थियों ने चतुर्थ सत्र के विद्यार्थियों को विदाई दी। इस समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष चेयरमैन जे. एस पटियाल और उपाध्यक्ष कमलेश पटियाल डॉ. वीना भट्ट और डॉ. आनंद वडेरा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस विदाई समारोह में मिस फेयरवेल डिंपी और मिस्टर फेयरवेल परमेश को चुना गया। वहीं मिस पर्सनैलिटी अनामिका जरियाल और मिस्टर पर्सनैलिटी रोहित कुमार, मिस ब्यूटीफुल आंचल और मिस्टर हैंडसम राहुल को चुना गया। मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत कुमार ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया और कहा कि आपको चुनौतियों का सामना करते हुए बुलंदियों को छूना है और कॉलेज का नाम रोशन करना है। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस विदाई समारोह में डॉ. कपिल कुमार वर्मा, डॉ. अश्विनी शर्मा और मिस्टर सचिंद्र कुमार के साथ सभी अध्यापक वर्ग भी वहां उपस्थित रहे।
जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल ने एशियन पैरा वॉलीबॉल चैंपियनशिप-2023 में भाग लेने के लिए कजाकिस्तान जा रहे हिमाचल के पैरावॉली खिलाड़ी अजय कुमार को जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा की ओर से 21 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की। साथ ही उन्होंने अजय को राष्ट्रीय ध्वज भी भेंट किया। इसके अलावा गोरखा एसोसिएशन और भागसू पहल संस्था ने भी अजय कुमार को अपनी ओर सहायता राशि भेंट की। डॉ. निपुण जिंदल ने बुधवार को अपने कार्यालय में अजय कुमार से मुलाकात की और उन्हें अपनी और सभी जिलावासियों की ओर से शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अजय का दिव्यांगता की सीमाओं को पार कर देश के लिए खेलने का जज्बा प्रेरणादायी है। उन्होंने कामना की कि अजय अपने खेल से कीर्तिमान स्थापित कर विदेश में देश-प्रदेश का नाम ऊंचा करें। जिलाधीश ने कहा कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन सदैव दिव्यांग खिलाड़ियों की सहायता और प्रोत्साहन के लिए समर्पित है। बता दें, चंबा जिला से संबंध रखने वाले अजय कुमार एशियन पैरा वॉलीबॉल चैंपियनशिप-2023 में भाग लेने के लिए कजाकिस्तान जा रहे हैं। ये चैंपियनशिप 2 से 8 जुलाई तक खेली जाएगी। अजय कुमार ने जिलाधीश तथा गोरखा एसोसिएशन और भागसू पहल का आभार जताते हुए कहा कि भारत देश के लिए खेलना उनका बचपन का सपना है और इसे साकार करने में मदद के लिए वे सभी के कृतज्ञ हैं। अजय ने कहा कि एक साधारण परिवार से होने के चलते उनके लिए विदेश खेलने जाना आर्थिक रूप से कठिनाई भरा है। ऐसे में मदद की दरकार है। इस सहायता से न केवल वे बल्कि अन्य दिव्यांगजनों को भी खेलों में आगे बढ़ने का साहस मिलेगा। उल्लेखनीय है कि अजय कुमार 7 से 9 अप्रैल तक तमिलनाडु में हुई नेशनल फेडरेशन कप सिटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम के कप्तान थे। इससे पहले वे 3 से 6 फरवरी को तंजावुर इंडोर स्टेडियम में हुई 11वीं नेशनल सिटिंग वॉलीबॉल चैंपियनशिप में हिमाचल की टीम के उपकप्तान भी रहे। उन्होंने इस चैंपियनशिप में हिमाचल को क्वार्टर फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी शर्मा तथा गोरखा एसोसिएशन और भागसू पहल संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।
सोमवार की देर रात करीब साढ़े दस बजे शाहपुर के नजदीक सारनु में ईंटों से भरा ट्रक पलट गया, जिसके कारण ईंटें नेशनल हाइवे पर बिखर गईं। ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित हैं। सूचना मिलने पर शाहपुर थाना पुलिस भी पहुंच गई है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि ये ट्रक पठानकोट से पालमपुर जा रहा था। सारनु में जब ट्रक पहुंचा तो उतराई उतरते समय ट्रक अनियंत्रित हो गया। अचानक ब्रेक मरने पर ईंटों से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक में लगभग चार हजार ईंटें लोड थीं। गनीमत रही कि ट्रक ड्राइवर और परिचालक सुरक्षित हैं। सूचना मिलने पर पुलिस थाना शाहपुर की टीम भी रवाना हो गई है। मौके पर पहुंचे एएसआई अश्वनी शर्मा ने बताया कि ट्रक ड्राइवर और परिचालक सुरक्षित हैं। मौके पर पहुंची टीम जांच में जुटी है। ईंटों से भरा ये ट्रक पठानकोट से पालमपुर जा रहा था। पुलिस घटना की तफ्तीश कर रही है।
मंगलवार को दोपहर बाद सिविल अस्पताल इंदौरा में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई व आवश्यक उपकरणों की खरीद एवं रखरखाव हेतु बैठक में डॉक्टर वरुण शर्मा ने वित्त वर्ष 2022 - 23 में खर्च हुई राशि का मदवार ब्यौरा प्रस्तुत किया। बीएमओ डॉक्टर संदीप महाजन ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए रोगियों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने हेतु महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करने के उपरांत आवश्यक उपकरणों की खरीद एवं रखरखाव हेतु अनुमानित 26 लाख रुपये राशि का बजट सभा में प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। इस अवसर पर एसडीएम. इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर, बीडीओ सुदरशन सिंह, प्रधान भोपाल कटोच, बीडीसी जसवीर कटोच, डॉक्टर राजीव, अधिवक्ता संदीप कटोच, अनिल कटोच डॉली सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
उपमंडल जयसिंहपुर के तहत भाजपा मंडल जयसिंहपुर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत आज भाजपा कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जयसिंहपुर के पूर्व विधायक रविंद्र धीमान मौजूद रहे। रविंद्र धीमान ने कार्य क्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके की। मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण में मोदी जी के संबोधन को भी सुना। रविंद्र धीमान ने अपने संबोधन में कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले अपने बूथ को मजबूत करना है और भाजपा संगठन के साथ आगे बढ़ती है उन्होंने कहा कि चुनाव के अंतिम लड़ाई बूथ स्तर पर ही लड़ी जाती है। धीमान ने कहा कि बूथ को मजबूत कर भाजपा एक बार फिर साल 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करके जीत की हैट्रिक लगाएगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक रविंद्र धीमान के साथ मंडल अध्यक्ष राम रतन, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विनोद शर्मा, महिला मोर्चा के साथ अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव जयसिंहपुर के आयोजन को लेकर उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जयसिंहपुर अभिषेक भास्कर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक यादविंद्र गोमा विशेष रूप से उपस्थित रहे। गोमा ने कहा कि जयसिंहपुर दशहरा लोगों की आस्था और जन भावनाओं का उत्सव है और इसके गौरव तथा आकार को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उत्सव में प्रत्येक वर्ग की भागीदारी को सुनिश्चित किया जाए तथा उत्सव को अधिक आकर्षक तथा मनोरंजक बनाने के लिए सांस्कृतिक संध्याओं, खेलकूद प्रतियोगिताओं, मनोरंजन खेलों और प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया जाये। गोमा ने कहा कि जयसिंहपुर दशहरा उत्सव का मुख्य आकर्षण रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का दहन है। उन्होंने कहा कि इस बार पुतलों की ऊंचाई 45 फुट तक बढ़ाई जाएगी और आतिशबाजी को और अधिक आकर्षक बनाया जायेगा। उन्होंने ने कहा कि जयसिंहपुर का राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव सरकारी स्तर पर आयोजित होने वाले बड़े उत्सवों में शामिल है और और इसके महत्व और पहचान को बरकरार रखने के उत्सव को भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। विधायक ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश के मद्देनजर लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है।
जसवां परागपुर के गांव सदवां के लोटस इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल के 2 विद्यार्थियों ने छठी कक्षा की नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने बताया कि वैभव और रिधम दोनों ही बड़े होनहार विद्यार्थी हैं। ये बच्चे पिछले 6 माह से लगातार मेहनत कर रहे हैं। कड़ी मेहनत के दम पर ही इन्हें सफलता प्राप्त हुई है। इस उपलब्धि के लिए दोनों बच्चे उनके अभिभावक और स्कूल का स्टाफ बधाई के पात्र हैं। इस खुशी के मौके पर स्कूल की प्रबंधक कमेटी के सदस्य गुरपाल सिंह पठानिया, अश्वनी कुमार व देश राज ठाकुर ने भी शिरकत की। उन्होंने दोनों बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की।
देहरा विधानसभा क्षेत्र के तहत विकास खंड नगरोटा सूरियां की पंचायत बिलासपुर में शराब ठेके का विरोध कर रही महिलाएं हरिपुर तहसील में नायब तहसीलदार से मिलीं और शराब ठेके को बंद करने का ज्ञापन सौंपा। बता दें कि शनिवार रात को बिलासपुर में शराब ठेका खुलने की भनक ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण महिलाएं शराब ठेके के विरोध में सड़कों पर उतर आईं और शराब ठेके को बंद करने की मांग में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सोमवार को महिलाएं शराब ठेका खोलने के विरोध हरिपुर के नायब तहसीलदार रजिंदर कुमार के माध्यम से प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया, जिसमे तर्क दिया गया है कि बिलासपुर में जिस जगह ठेका खोला गया है वहां आंगनबाड़ी केंद्र 100 मीटर के दायरे के अंदर है। इधर, शराब ठेके का विरोध कर रहे ग्रामीण जब सोमवार को धरना स्थल पर कोई भी दिखाई नहीं दिया तो क्षेत्र में अफवाह फैल गयी कि धरना प्रदर्शन महिलाओं ने स्थगित कर दिया है। जबकि प्रदर्शनकारी ज्ञापन देने हरिपुर गए हुए हैं। पंचायत प्रधान रीना बग्गा ने बताया कि अभी धरना खत्म नही हुआ है, महिलाए ज्ञापन देने हरिपुर गईं है और धरना जारी है। उधर, आबकारी एवं कराधान पालमपुर के संयुक्त आयुक्त विवेक महाजन ने कहा कि आबकारी नीति व नियमों के अनुसार ही शराब ठेका खोल गया और आंगनबाड़ी केंद्र से ठेका 180 मीटर दूर है। फिर भी जांच के लिए आदेश दे दिए गए हैं।
उप मंडल इंदौरा के अंतर्गत किसी भी तरह की आपदा की स्थिति में त्वरित राहत कार्य शुरू हो सके, इसके लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस संदर्भ में एक विशेष बैठक सोमवार शाम को विकास खंड कार्यालय इंदौरा में एसडीएम इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान खंड विकास अधिकारी इंदौरा सुदर्शन सिंह को निर्देश दिए गए कि वे पंचायतों में विभिन्न नालियों की साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करें। इसी तरह लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि सभी सड़क मार्गों के साथ लगती कच्ची-पक्की नालियों आदि की साफ-सफाई करवा दें व पानी की निकासी के मार्ग खोल दें ताकि वर्षा की स्थिति में पानी ओवरफ्लो न हो या पानी का बहाव अपना रुख बदलकर जानमाल को क्षति न पहुंचा सके। एसडीएम इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा की स्थिति में इंदौरा में 01893241050, 8580493797 व 9816995803 नंबर पर संपर्क कर सूचना दी जा सकती है। यह सेवा 24 घंटे जारी रहेगी। बैठक में नायब तहसीलदार इंदौरा गगन सिंह, बीडीओ सुदर्शन सिंह, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, विद्युत बोर्ड सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश डॉ. भीमराव अंबेडकर मिशन अनुसूचित जाति कल्याण समिति की बैठक सोमवार को अशोका टेंट हाउस नंगल चौक में संपन्न हुई। इस बैठक में 35 व्यक्तियों ने भाग लिया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष गुरदास राम ने अपने स्वास्थ्य का कारण बताते हुए पद से त्यागपत्र दिया और सर्वसम्मति से नए प्रदेश अध्यक्ष एमआर दड़ौच को चुना गया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गुरदास राम ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का हार पहनाकर सम्मानित किया। इसके उपरांत पूर्व अध्यक्ष गुरदास राम को शाल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया पिछली कार्यकारिणी यथावत कार्य करती रहेगी। गुरदास राम को समिति का संरक्षक नियुक्त किया गया। इस अवसर पर शंकर सन्यास महासचिव, प्रोफेसर अमर सिंह, पूर्व प्रधान धर्मचंद, डाडा सीबा व्यापार मंडल के प्रधान राजेंद्र सिंह गोगा मास्टर रतन चंद कौंडल, पूर्ण चंद, किशोरी लाल, त्रिलोक चंद, तरलोक संधू ,हरदयाल, नीलम कुमारी व अन्य मौजूद रहे।
विकास खंड परागपुर में सोमवार को जिला परिषद कर्मियों ने खंड कार्यालय परागपुर के बीडीओ वीरेंद्र कौशल को सामूहिक अवकाश के लिए संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा, जिसमें पंचायत सचिव, कनिष्ठ अभियंता, तकनीकी सहायक तथा जिला परिषद के अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे। गौर रहे कि जिला परिषद कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर 27 जून को पूरे प्रदेश में सामूहिक अवकाश पर चले जाने का निर्णय लिया है, जिस कारण मंगलवार को पूरे प्रदेश के पंचायत कार्यालय बंद रहेंगे। जिला परिषद कर्मियों का कहना है कि न तो उन्हें छठे वेतन आयोग का लाभ मिला है तथा न ही उनका एनपीएस कटना बंद हुआ है । जिला परिषद के कर्मचारी सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस कैडर के कर्मचारियों और अधिकारियों का पंचायती राज या ग्रामीण विकास विभाग में विलय किया जाए। इसके लिए सरकार को 2 सप्ताह का समय दिया जाएगा। उसके उपरांत जिला परिषद के कर्मी आगामी रणनीति तय करेंगे । परागपुर ब्लॉक के जिला परिषद कर्मियों को अपने ब्लॉक के समस्त पंचायत प्रधानों का भी समर्थन मिल गया है। सोमवार को ब्लॉक परागपुर में हुई एक बैठक के उपरांत समस्त पंचायत प्रधानों ने भी जिला परिषद कर्मियों की मांगों के समर्थन का ऐलान कर दिया है। जिला परिषद कर्मचारी और अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि जिला परिषद कर्मियों की प्रमुख मांग विभाग में विलय से संबंधित है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार ने जो वादा चुनावों से पूर्व इन कर्मियों के साथ किया था, उसे सरकार अवश्य पूरा करेगी।
पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिहुवा के छतरी बाजार के समीप सोमवार को एक बोरवेल ड्रिलिंग मशीन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। घायल लोग शाहपुर अस्पताल में उपचाराधीन हैं। गाड़ी में सवार तीनों लोग राजस्थान से संबंधित बताये जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने मौके पर पहुंच कर खुद राहत बचाव अभियान की अगुवाई की। चीफ मेडिकल ऑफिसर सुशील शर्मा भी उनके साथ रहे। विधायक ने दुर्घटना में 1 व्यक्ति की मृत्यु पर शोक प्रकट किया। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को उनके निशुल्क इलाज और उचित देखभाल के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम करतार चंद को पीड़ितों को राहत मैन्युअल के अनुसार फौरी राहत प्रदान करने को कहा।
जिला परिषद कर्मचारी महासंघ इंदौरा इकाई ने मंगलवार को बीडीओ इंदौरा सुदर्शन सिंह को सामूहिक अवकाश हेतु ज्ञापन सौंपा। बता दें कि गत वर्ष उक्त संघ ने स्वयं को विभाग में मर्ज करने, छठे वेतन आयोग का लाभ लेने की मांग को लेकर हड़ताल पर गया था और उस समय सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कर्मचारियों को उनकी सरकार आने पर पहले ही दिन से मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन सरकार को बने हुए 6 माह होने के बावजूद कर्मचारियों की मांग को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है, जिससे उक्त कर्मचारी वर्ग स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं। कर्मचारियों ने प्रेस के माध्यम से यह भी चेताया है कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा न किया गया तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश होंगे।
प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़ में मंदिर कमेटी प्रधान ओम प्रकाश कटोच की अध्यक्षता में आज बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से सावन महोत्सव धूमधाम से मनाने का प्रस्ताव पास किया गया। महोत्सव के दौरान 16 जुलाई को मासिक रामायण पाठ व शिव पुराण का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ग्यारह रामायणों का अखंड पाठ शुरू होगा, जिसका 17 जुलाई को भोग डाला जाएगा। 22 से 28 जुलाई को रूद्र्राभिषेक होगा और संतों व कथा वाचकों द्वारा श्रीमद्भागवत कथा, शिव कथा व श्री राम कथा श्रद्धालुओं को सुनाई जाएगी। श्रद्धालुओं के लिए लंगर व ठहरने की व्यवस्था की गई है। सभा के प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा ने जानकरी देते हुए कहा कि वैठक में मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य, जिसमें श्री शनिदेव जी का भब्य मंदिर, अतिरिक्त 6 कमरों का निर्माण इत्यादि की समीक्षा भी की गई। इस अवसर पर सभा के वरिष्ठ उपप्रधान वनारसी दास मेहता, अजीत सिंह, कृष्ण गोपाल शर्मा, कुलदीप सिंह, उपप्रधान युद्धवीर सिंह, महासचिव सुभाष शर्मा, सचिव गणेश दत्त शर्मा, कार्यालय सचिव जोगिंदर पाल भारद्वाज, प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा,सह प्रेस सचिव पवन शर्मा, कोषाध्यक्ष तिर्लोचन कंवर, मुख्य सलाहकार कृष्ण मन्हास, सुरजीत सिंह, संगठन मंत्री रमेश पठानिया, प्रचार मंत्री बलबीर सिंह, प्रेम सिंह,नवीन उप्पल मैनेजर देवेंद्र गौतम अशोक पठानिया, राजीव ठाकुर, विजय सिंह उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी द्वारा घोषित बीएड के प्रथम सेमेस्टर के परिणाम में मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन इंदौरा का परिणाम शानदार रहा। प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि कॉलेज के प्रथम सेमेस्टर के सभी छात्रों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि अंजली देवी ने 78.5 प्रतिशत लेकर प्रथम स्थान और दिव्यांशी ने 78.2 प्रतिशत लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं अमीषा और साक्षी ने 78 प्रतिशत लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन जेएस पटियाल ने और सभी अध्यापक वर्ग ने सभी परीक्षार्थियों को बधाई दी और आने वाले उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के वेदव्यास परिसर बलाहर में रविवार को हिम जागृति मंच द्बारा बिग टैलेंट हंट शो का आयोजन किया गया। इसमें गुलेर के अमनदीप शर्मा ने मिस्टर आइकोनिक हिमाचल-2023 का खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम में मॉडल पंकज कुमार, सोनाली शर्मा व शिवानी कौशल ने जज की भूमिका निभाई। अमनदीप ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता को दिया। अमनदीप ने बताया कि उनकी माता हमेशा उन्हें प्रोत्साहित करती हैं। अमनदीप शर्मा ने इससे पहले भी बहुत से खिताब अपने नाम किए हैं। इनमें टैलेंट हंट ऑफ हिमाचल-2022, मिस्टर बेस्ट परफॉर्मर, मिस्टर स्टार ,जलसा शो कांगड़ा आदि कई खिताब शामिल हैं। हाल ही में उन्होंने हिमाचली टोपी गाने में मॉडल की भूमिका निभाई है। वे गायक हरिश मंडियाल के पहाड़ी गाने बुढंका में नजर आएंगे, जिसका टीजर यू-ट्यूब पर आ गया है।
कांगड़ा जिला नशा निवारण गतिविधियों के प्रभावी कार्यान्वयन में प्रदेश में अव्वल रहा है। 19 से 25 जून तक चले राज्यव्यापी नशा निवारण कैंपेन में जिले ने सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए हिमाचल सरकार ने जिले को पुरस्कार से नवाजा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य पर शिमला में हुए एक कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्रदान किया। कांगड़ा जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने मुख्यमंत्री के हाथों यह पुरस्कार ग्रहण किया। इस मौके एनआईसी कक्ष धर्मशाला से जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल, एडीएम रोहित राठौर , जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरयाल और जिला पंचायत अधिकारी नीलम कटोच समेत अन्य संबंधित अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े रहे। इस मौके सभी ने मुख्यमंत्री द्वारा दिलाई नशा मुक्त हिमाचल की शपथ ग्रहण की। डॉ. निपुण जिंदल ने कांगड़ा जिले को मिले पुरस्कार का श्रेय टीम भावना से किए काम को दिया और जिले में नशा मुक्त हिमाचल अभियान को आगे भी इसी प्रकार गतिमान रखने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने विशेषकर जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरयाल और उनकी पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की। जागरूकता, सुधार और स्वास्थ्य पर ध्यान डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि कांगड़ा जिले में नशा निवारण पर जागरूकता बढ़ाने के साथ साथ नशे के शिकार लोगों के सुधार तथा उनके पुनर्वास व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिले में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्रों की मजबूती पर फोकस किया गया है। साथ ही चरणवार सिविल अस्पतालों में नशा मुक्ति क्लिनिक सेवाएं शुरू की गई हैं। पहले चरण में जिले के 8 स्वास्थ्य संस्थानों में यह सेवाएं दी जा रही हैं। वहां नशा मुक्ति के मामलों को डील करने के लिए प्रशिक्षित चिकित्सक और स्टाफ मौजूद हैं। साथ ही वहां नशा मुक्ति से जुड़ी सभी दवाइयां भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। कैंपेन को बनाएं जनांदोलन, सबके सहयोग से होंगे सफल जिलाधीश ने कांगड़ा जिला वासियों से नशा मुक्त हिमाचल अभियान को जनांदोलन बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से हम नशे के खिलाफ जारी इस जंग में सफल होंगे। इन प्रयासों में प्रशासन के साथ समाज के हर तबके, हर आयु वर्ग के लोगों की सहभागिता और सक्रिय सहयोग आवश्यक है। डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि 19 से 25 जून तक चले राज्यव्यापी नशा निवारण कैंपेन में कांगड़ा जिले में विविध जागरूकता गतिविधियां आयोजित की र्गइं। जिलेभर में शिक्षण संस्थानों, गांवों-पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम किए गए। इनमें पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूहों, सामाजिक संस्थाओं, महिला एवं युवक मंडलों, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं समेत सभी वर्गों का सहयोग लिया गया। इसके अलावा नशा निवारण पर स्कूलों में वाद-विवाद, भाषण, नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिताएं कराई गईं। इस विषय पर युवाओं के साथ साथ अभिभावकों और अध्यापकों के लिए भी सेमिनार और वेबीनार कराए गए, साथ ही नशा मुक्त हिमाचल के संदेश को घर घर पहुंचाने के लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया का पूरा उपयोग किया गया। वहीं, इस दौरान प्रभात फेरियों और मैराथन के जरिए भी जागरूकता संदेश का प्रचार प्रसार किया गया। युवाओं के लिए अनेक खेल गतिविधियां आयोजित करने के साथ साथ नशा निवारण पर जागरूकता सामग्री वितरित की गई। पंचायतों में स्वास्थ्य जांच कैंप लगाए गए। नुक्कड़ नाटकों के जरिए भी अभियान के संदेश को जन जन तक ले जाने के प्रयास किए गए। धर्मशाला की गुंजन संस्था को भी पुरस्कार वहीं, धर्मशाला की गुंजन संस्था को भी नशा निवारण गतिविधियों के प्रभावी संचालन के लिए पुरस्कृत किया गया। गुंजन संस्था के निदेशक संदीप परमार ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हाथों यह पुरस्कार ग्रहण किया। बता दें, गुंजन संस्था नशा निवारण कार्यक्रमों के संचालन के साथ ही कांगड़ा जिले में नशा निवारण अभियान के कार्यान्वयन में जिला प्रशासन का निरंतर सहयोग करती रही है।
आम आदमी पार्टी की मीटिंग ज्वालामुखी में 26 जून को हुई। पार्टी की मीटिंग में नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा की गई। इस मीटिंग में विकास धीमान, सीता राम भाटिया, राम स्वरूप धनोटिया, बिशंभर दास डोगरा, हरी ओम, प्रवीण कुमार, हुक्म चंद शयाल, धर्म चंद, हरनाम सिंह, व अमित कपूर उपस्थित रहे। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि जल्द ही आम आदमी पार्टी की जवालामुखी इकाई की कार्यकारिणी का गठन किया जाउगा। इसके लिए 9 जुलाई का दिन तय किया गया है।
कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने जारी एक बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता हिमाचल प्रदेश में कानून-व्यवस्था खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा के प्रत्याशी राकेश चौधरी कानून अपने हाथ में ले रहे हैं और इस बात का प्रमाण एक वायरल वीडियो में साफ-साफ देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता अपने बयानों से प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठा रही है, लेकिन सच्चाई इस वायरल वीडियो में देखने को मिल रही है, जहां भाजपा के नेता खुद लड़ाई-झगड़े में शामिल दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सलूणी में हुई घटना में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बावजूद भारतीय जनता पार्टी के नेता अपने बयानों से इसे राजनीतिक और सांप्रदायिक रंग देने की नाकाम कोशिश करते रहे। इसके साथ ही शिमला में भी टैक्सी यूनियनों के विवाद को भाजपा ने क्षेत्रवाद का रंग दे दिया। सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं। राज्य की तरक्की और लोगों की खुशहाली के लिए वर्तमान राज्य सरकार का एजेंडा बिल्कुल साफ है, इसलिए भाजपा के नेता सरकार पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबां में अवश्य झांकें। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए हमेशा ही हिमाचल में क्षेत्रवाद, जातिवाद और धर्मांधता से जुड़े मुद्दों को हवा दी है। भाजपा एक सोची-समझी रणनीति के तहत अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए भड़काऊ बयानबाजी कर प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिशों में लगी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के इन हथकंडों से भली-भांति परिचित है और प्रदेश विधानसभा के चुनावों की तरह ही आने वाले लोकसभा चुनाव में भी उसकी इस राजनीति को नकार देगी।
हिमाचल प्रदेश में मानसून की पहली बारिश आफत बना कर बरसी है। भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ आने से काफी नुक्सान हुआ है। कुल्लू-मंडी-रामपुर में बाढ़ से कई जगह जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हमीरपुर में सुजानपुर के खैरी में रविवार को बादल फटने से पांच घरों में मलबा घुस गया। कांगड़ा के नगरोटा बगवां के उपरली मझेटली में बिजली गिरने से मां और डेढ़ साल का बच्चा झुलस गया। मंडी के सराज की तुंगधार और कुल्लू की मौहल खड्ड में बाढ़ से एक दर्जन वाहन बह गए और कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। मंडी के शिकारी देवी में शनिवार रात 200 लोग फंस गए, जिन्हें छह घंटे बाद निकाला गया। प्रदेशभर में 85 सड़कें बंद हो गईं हैं। 55 बिजली के ट्रांसफार्मरों को नुकसान पहुंचा है। उधर, कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर जगह-जगह पहाड़ियों से पत्थर, मलबा और पेड़ गिरने से दूसरे दिन भी सभी ट्रेनें रद्द हो गईं। नाहन-कुमारहट्टी और पांवटा-शिलाई नेशनल हाईवे भी कुछ समय के लिए बंद रहा। शिलाई के गंगटोली में खड़ी गाड़ी पर पत्थर गिरे। सतौन और पुरुवाला में खड्ड का पानी दुकानों में घुस गया। जलस्तर बढ़ने से गिरि नदी पर बने जटोन डैम का एक गेट खोलना पड़ा। प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार को ऑरेंज और मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
आलमपुर में शनिवार की शाम को विक्की मैहरा के घर में लगभग सात फुट लंबा (धामण ) रैट स्नेक सांप देखा गया, जो कि आंगन में क्यारियों के साथ बैठा हुआ था। जब विक्की मैहरा की नजर उस पर पड़ी तो वे बहुत डर गए और शोर मचाया। शोर सुनते ही आसपास के सभी घरों के लोग बाहर निकल आए। इसकी सूचना स्नेक मैन के नाम से हिमाचल के मशहूर माथुर धीमान को सूचित किया। माथुर धीमान व उनकी 14 वर्षीय बेटी खुशी धीमान मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू करते समय बार-बार बेटी खुशी के हाथ को सांप ने बुरी तरह लपेट रहा था, लेकिन उसके लिए यह आम बात है। यह सांप लगभग 7 फुट का था जबकि विक्की की लंबाई 6 फुट से ऊपर है। माथुर धीमान ने बताया कि यह सांप बिल्कुल विषहीन होता है, लेकिन बहुत लंबा और मोटा होता है इसको देखते ही बड़ों-बड़ों को पसीने आ जाते हैं। इसका मुख्य आहार पक्षियों के बच्चे और चूहे होता है।
कांगड़ा वैली कार्निवल के बैनर तले पुलिस मैदान धर्मशाला में सजे समर शॉपिंग फेस्टिवल में फुलकारी सूट और जयपुरी कुर्ती की खूब धूम है। वहीं यहां मिल रही खानपान और मनोरंजन की फुल वैरायटी का भी लोग पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। बता दें, 15 जून को आरंभ हुआ यह समर शॉपिंग फेस्टिवल 29 जून तक चलेगा। फेस्टिवल में सस्ते दामों में देश-विदेश के बेहतरीन उत्पाद उपलब्ध हैं। वहीं, यहां तरह तरह के व्यंजनों का स्वाद लेने का शानदार अवसर होने के साथ ही बच्चों के मनोरंजन को झूले, वॉटर बोट सुविधा सहित तमाम इंतजाम हैं। इन उत्पादों की अधिक डिमांड समर शॉपिंग फेस्टिवल में रोजाना की आवश्यकताओं समेत सजावट, फैशन के उत्पादों और फर्नीचर तक की खरीदारी के बेहतरीन विकल्प उपलब्ध हैं। वहीं कुछ आइटम ऐसी हैं, जिनकी लोगों में अधिक डिमांड है। इनमें बनारसी साड़ी, फुलकारी सूट, जयपुरी कुर्ती, अफगान ड्राइ फ्रूट, सहारनपुरी फर्नीचर, बदोई कारपेट, कश्मीरी शॉल, क्रॉकरी और बॉम्बे क्लोथ एवं लहंगे की खूब मांग है। परिवार के साथ आउटिंग को परफेक्ट प्लेस समर शॉपिंग फेस्टिवल में एक ही स्थान पर शॉपिंग, डाइनिंग और मनोरंजन के पैकेज से लोग काफी खुश हैं। यह परिवार के साथ आउटिंग को परफेक्ट प्लेस बन गया है। परिवार सहित समर शॉपिंग फेस्टिवल का आनंद ले रही पंजाब की सुजाता का कहना है कि शॉपिंग के साथ ही यहां खाने की बेहतरीन वैरायटी का लुत्फ लेने का अवसर मिलना अपने आप में मजेदार है। वहीं धर्मशाला की रीना, ज्वालामुखी के प्रवेश, बैजनाथ के पंकज बताते हैं कि फेस्टिवल में साउथ इंडियन फूड, दिल्ली 6 की चटपटी चाट, सिक्किम समेत अन्य राज्यों की खाने की स्वादिष्ट डिशेज का आंनद लेना अपने आप में शानदार अनुभव है। वहीं बच्चों के मनोरंजन को तरह तरह के झूले, वॉटर बोट सुविधा सहित अन्य इंतजाम बहुत मजेदार हैं। क्या कहते हैं कि जिलाधीश जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल का कहना है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार पहली बार धर्मशाला में कांगड़ा वैली कार्निवल का आयोजन किया गया है। इसमें 16 से 19 जून तक आयोजित सांस्कृतिक संध्याओं को लोगों ने खूब पसंद किया। वहीं कार्निवल के तहत समर शॉपिंग फेस्टिवल का भी आयोजन किया गया है, जिसके जरिए प्रयास हैं कि लोगों को पुलिस मैदान में पूरे परिवार के साथ खरीदारी, खानपान और बच्चों को खेलकूद, मनोरंजन के अच्छे अवसर मिलें। कांगड़ा के पर्यटन राजधानी के रूप में विकास में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा।
किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से नया ग्रीनहाउस बनाने के लिए 85 फीसदी अनुदान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री नूतन पॉलीहाउस परियोजना नामक योजना का लाभ कई सारे किसान उठा रहे हैं। इस योजना का लाभ ज्वालामुखी उपमंडल की ग्राम पंचायत लहासन के लहासन गांव के लाल चंद भी उठा रहे हैं। वह पहले अपनी भूमि में गेहूं, मक्का एवं चारा उगाते थे। कृषि विभाग देहरा से लाल चंद ने मुख्यमंत्री नूतन पॉलीहाउस योजना के बारे जानकारी प्राप्त की तथा यह भी जाना कि इस योजना से उन्हें 85 फीसदी फीसदी तक अनुदान मिलेगा। उन्होंने तुरंत ही कृषि विभाग की ऑनलाइन वेबसाइट में जाकर आवेदन किया और उसके पश्चात 3 ग्रीनहाउस (105) बनाए। इन ग्रीनहाउस से उनकी आय में काफी वृद्धि हुई तथा उन्हें फसल विविधिकरण में भी सहायता मिली, जिसके उपरांत उन्होंने सब्जी का उत्पादन करने का लाभ भी मिला कृषि विकास खंड के कृषि विकास अधिकारी आदित्य महाजन ने बताया कि किसान मुख्यामंत्री पॉलीहाउस योजना के तहत 85 फीसदी अनुदान प्राप्त कर सकते हैं तथा अपनी आय में वृद्धि भी कर सकते हैं।
वेद मंदिर योल में पिछले दो महिनों से चल रहे यज्ञ अनुष्ठान में सम्मिलित होते हुए आज उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने आहुतियां डालीं। उन्होंने इस अवसर पर वेदों की ऋचाओं पर यज्ञ में आहुतियां डालते हुए जिला वासियों के कल्याण की कामना की। उन्होंने कहा कि मन, शरीर, बुद्धि, आत्मा और वातावरण की शुद्धि करने में सक्षम यज्ञ अनुष्ठान हमारी जीवंत संस्कृति और सनातन परम्पराओं के द्योतक हैं। उन्होंने कहा कि वेद सबके सुख की कामना करते हैं और वेदों की ऋचाएं शांति का संदेश देती हैं। बता दें कि वेद मंदिर योल में अप्रैल माह से वेदों की पावन ऋचाओं के साथ यज्ञ किया जा रहा है। जिसमें योगाचार्य स्वामी राम स्वरूप की अध्यक्षता में वेदों की ऋचाओं के उच्चारण के साथ अनुष्ठान हो रहा है। जन कल्याण के उद्देश्य से हो रहे इस यज्ञ की पूर्णाहुति कल डाली जाएगी।
उपमंडल स्तर पर स्थापित कंट्रोल कक्ष 24 घंटे खुला रहेगा ताकि आपदा से त्वरित प्रभाव से निपटा जा सके।य ह जानकारी उपमंडल अधिकारी देहरा शिल्पी बेक्टा ने आज उपमंडल कार्यालय में हुए बैठक में दी।उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने के लिए आवश्यक उपकरण जोकि उपायुक्त महोदय कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय से उपमंडल को उपलब्ध करवाए जायेंगे। जल स्त्रोतों की हो सफाई और डीसिल्टिंग उपमंडल अधिकारी ने कहा की आगामी वर्षा ऋतु से पूर्व उपमंडल स्तर के सभी क्षेत्रों में खंड विकास अधिकारी देहरा , प्रागपुर , नगरोटा सूरियां और नगर परिषद देहरा के माध्यम से नदी , नालों, कुहलो,चेक डैम और अन्य प्राकृतिक जल स्त्रोतों की साफ सफाई सुनिश्चित की जाए। उपमंडल स्तर पर जेसीबी मशीनों की मैपिंग एसडीएम ने विभागों को निर्देश दिए की आपात स्थिति में उपयोग में आने वाली सभी मशीनरी जो भी विभागों के पास उपलब्ध है की सूची तैयार रखे और 27 जून से पूर्व एसडीएम कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करे। सक्षम सूचना तंत्र हो विकसित एसडीएम देहरा ने बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए की बरसात की ऋतु से पूर्व पूरे उपमंडल में स्थानीय जनता तक सूचनाओं और संदेशों को पहुंचाने का मजबूत सूचना तंत्र तैयार किया जाए।उन्होंने कहा की मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी नियमित तौर पर लोगो तक पहुंचाने के लिए भी उपयुक्त कदम उठाए जाए। सचेत ऐप का करे उपयोग एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए की बरसात की ऋतु के समय उपमंडल की स्थानीय जनता को सचेत ऐप का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने हेतु प्रेरित करे। एसडीएम ने बैठक में सभी तहसीलदार नायब तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा की बारिश के मौसम में बाढ़ तथा भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के पास कैंप लगाने के लिए भी पहले से स्थान निश्चित करके रखे।उन्होंने कहा की आपदा के समय में तुरंत प्रभाव से स्थान चुनना और वहां व्यवस्थाएं करना कठिन होता है इसलिए रिलीफ कैंप के लिए स्थान पहले से निर्धारित होना चाहिए।
नशा मुक्त हिमाचल अभियान के अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आज नशे के खिलाफ डीएवी पब्लिक स्कूल देहरा के छात्र व छात्राओ द्वारा देहरा बाजार में रैली निकाली गई। इस अवसर पर पुलिस विभाग से एसएचओ संदीप पठानिया और तहसील कल्याण अधिकारी आदर्श शर्मा ने बच्चो को नशे से कैसे बचा जा सकता है के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान स्कूल के शिक्षक भी उपस्थित रहे।
लोटस इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में शनिवार को कार्टून मेकिंग और बेस्ट फ्रॉम वेस्ट गतिविधि करवाई गई। कार्टून मेकिंग में कक्षा तीसरी से पांचवी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। वहीं दूसरी और कक्षा छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने बेस्ट फ्रॉम वेस्ट गतिविधि में भाग लिया। उन्होंने कार्ड बोर्ड, फूल पत्तों , धागों से पुराने समाचार पत्रों को सुंदर आकार देकर जैसे फूलदान, चौक बॉक्स, बुक्शेल्फ आदि चीजें बनाएं जिन्हें देखकर सभी दंग रह गए। अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा की।
पालमपुर। उपमंडल के सलोह में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी ग्रामीण एवं कृषि विकास बैंक के चेयरमैन संजय सिंह चौहान के सौजन्य से शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पुण्य जयंती मनाई गई। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुलह के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जिलाध्यक्ष रिसर्च विभाग सिरिल चंद्र ने कहा कि वीरभद्र सिंह एक कर्मठ, ईमानदार व सशक्त नेतृत्व के स्वामी थे। अप्रैल 1983 में पहली बार मुख्यमंत्री बनने बाद वीरभद्र सिंह ने हर पल प्रदेश को उन्नति की राह पर चलाया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अरुण राणा ने कहा कि वीरभद्र सिंह केवल मुख्यमंत्री ही नहीं थे, बल्कि गरीबों के लिए एक वरदान भी थे। राजा साहब न केवल प्रदेश कांग्रेस बल्कि राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत थे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रिसर्च विभाग सिरिल चंद्र, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अरुण राणा, पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष बलदेव सिंह, अनुसूचित जाति के अध्यक्ष रविंद्र कुमार, जिला कांग्रेस कमेटी के धर्म सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी से अशोक कुमार, जिला प्रवक्ता बाल किशन, प्रमोद कुमार, उप प्रधान रमेश चंद, अमन ठाकुर, लवली कटोच, प्रधान कर्म चंद, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सन्नी बलारू, महिंद्र पटियाल, भाग सिंह सहित कई उपस्थित थे।
शनि मंदिर हरिपुर में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का जन्म दिवस विकास दिवस के रूप में मनाया गया। इस आयोजन में डॉ राजेश शर्मा कोषाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश कांग्रेस, नरदेव कंवर प्रदेश अध्यक्ष मत्स्य विभाग, हिमाचल कांग्रेस व हरिओम शर्मा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देहरा उपस्थित रहे। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व वीरभद्र सिंह को भावविनी श्रद्धांजलि अर्पित की व प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं ने वीरभद्र सिंह की जीवनी व विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। पुष्प रैणा महासचिव ब्लॉक पंचायती राज ने पूर्व मुख्यमंत्री को समर्पित एक बहुत ही अच्छी कविता उपस्थित लोगों को सुनाई। इस मौके पर नरदेव कंवर ने बताया कि देहरा बनखंडी दरकाता के चिड़ियाघर के लिए स्वीकृत 500 करोड़ की राशि में से 260 करोड़ की राशि सरकार द्वारा पहले किस्त के रूप में रिलीज कर दी गई है। प्रागपुर में गोल्फ कोर्स का काम भी शीघ्र लगने वाला है। केंद्र यूनिवर्सिटी का काम भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। डॉ राजेश ने 2024 के लोकसभा चुनाव में आज से ही तैयारी करने का आग्रह किया। हरिओम शर्मा ने इस मौके पर बताया कि सुख की सरकार जन-जन के द्वार कार्यक्रम देहरा में शुरू कर दिया गया है। जिसमें हर पंचायत बूथ पर जाकर लोगों की समस्याएं सुनी जा रही है तथा उन्हें मौके पर भी निपटने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही बूथ कमिटीयो का भी पुनर्गठन किया जा रहा है। जो काम 5 जुलाई 2023 से पहले पहले पूरा किया जाएगा। इस उक्त कार्य में नरदेव कंवर व डॉक्टर राजेश ने पूरे सहयोग की घोषणा की। इस अवसर पर जिला महासचिव इंद्र शर्मा ब्लॉग कांग्रेस के संगठन, मंत्री पवन कुमार, इंदिरा देवी, जोगेंद्र राजकुमार, किरण गुलेरी, यशपाल महाजन, इस्लामुद्दीन, पुष्पेंद्र ठाकुर उपाध्यक्ष मत्स्य विभाग हिमाचल कांग्रेस उपस्थित रहे।
21.06.23 को 14वीं वाहिनी, एनडीआरएफ नूरपुर जिला कांगडा हिमाचल प्रदेश के कैम्प 2 परिसर एवं इस वाहिनी के अंतर्गत आने वाले सभी टीपीएल नालागढ़, रामपुर बुशहर, मंडी व सलापड़ में बलजिंदर सिंह सेनानी, 14वीं वाहिनी, एनडीआरएफ के मार्ग दर्शन में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें वाहिनी के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया। योग के आयोजन का उदे्श्यप स्वस्थ रहने के लिए प्रतिस्पमर्धा की भावना पैदा करना व मानव के कई प्रकार के विकारो को दूर करना है। अंत में बलजिंदर सिंह सेनानी, 14वीं वाहिनी, एनडीआरएफ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीवय योग दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है। योग हमारे भारत की पहचान है, जो सदियों से भारत में किया जाता है। भारत की पहल के बाद योग को अंतरराष्ट्रीयय दर्जा मिला है और इसे पूरी दुनिया ने अपनाया है। योग आपको मानसिक आध्याैत्मिक और शारीरिक रूप से स्वअस्थ बनाने का एक तरीका है। योग सीख कर अपनी आत्मा और शरीर की सुंदरता को बनाए रखा जा सकता है। योग ही एक ऐसा माध्य म है जिसको नियमित रूप से करके हम अपने शरीर को बिना कोई चिकित्सा की सहायता लिए स्वस्थ रख सकते है। अगर यह रोज सुबह नियमित तौर पर किया जाए तो योग हर तरह के उपचार एवं चिकित्सात से भी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। इस दौरान योग दिवस में भाग लेने वाले पदाधिकारियों को इसे दैनिक दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रोत्सााहित किया गया।
हिमाचल प्रदेश की सरकार आम जनता को धीमी गति से लूटने का हर प्रयास कर रही है। पिछले कुछ दिन पहले एक अधिसूचना के माध्यम से राजस्व विभाग में इंतकाल दर्ज करने की फीस में 50 गुणा से ढाई सौ गुणा बढ़ोतरी और छोटे-छोटे कामों के लिए तहसील के फार्मो पर लगने वाला कोर्ट फीस 3 और 6 से ₹20 कर दिया गया है। कांग्रेस सरकार बड़ी-बड़ी वायदे लेकर सत्ता में आई थी पर अभी तक किसी भी महिला को 1500 रुपए की पेंशन नहीं लग पाई है। कांग्रेस जब से सत्ता में आई है तब से लूट तंत्र आम जनता पर हावी हो गया है, यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री एडवोकेट अभिषेक पाधा ने कही। उन्होंने कहा कि जमीन के इंतकाल दर्ज होने की फीस की बढ़ोतरी इतिहास में सबसे बड़ी बढ़ोतरी है, जहां मृतक पिता की विरासत को लेने के लिए भी लोगों को सरकार को 200 रुपए देने पड़ेंगे और जिस आदमी ने जमीन खरीदी होगी वह सरकार को भारी-भरकम रजिस्ट्रेशन फीस स्टांप ड्यूटी अदा करने के बावजूद 500 रुपए तक राशि अदा करेगा और तो और रोजमर्रा के काम में आने वाले छोटे स्टांप पेपर की छपाई बंद कर, ई स्टांपिंग को बढ़ावा देने की बात तो की है परंतु हिमाचल प्रदेश जैसे दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी ठीक ना होने की वजह से लोगों की परेशानियां भी बढ़ेगी और स्टांप छपाई के लिए उन्हें अतिरिक्त व्यय भी करना पड़ेगा। यह सारे निर्णय आम जनता के विश्वास के साथ कुठाराघात है और भाजपा हर स्तर पर गलत निर्णयों का विरोध करेगी।
जयसिंहपुर के पूर्व विधायक रविंद्र धीमान ने महाजन संपर्क अभियान के तहत लाहडू के बूथ कूहण, लाहडू ,भूलंदर में लोगों के साथ बैठक की जिसमें रविंद्र धीमान ने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी। रविंद्र धीमान ने बताया कि आज जो भी प्रदेश में जन कल्याणकारी योजना चल रही है उन सभी योजनाओं में केन्द्र सरकार की अहम भूमिका को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने बैठक में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनाने की अपील की।
खण्ड विकास कार्यालय इंदौरा के अंतर्गत विभिन्न कर्मचारियों के 10 पद रिक्त चल रहे हैं। जिससे कार्यों के क्रियान्वयन में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यह विषय विधायक व पंचायती राज विभाग तथा विकास खण्ड इंदौरा के अंतर्गत कनिष्ठ अभियंताओं, तकनीकी सहायकों, पंचायत सचिवों, ग्राम रोजगार सेवकों व कार्यालय स्टाफ की बैठक के दौरान विधायक मलेंद्र राजन के ध्यान में लाया गया। बैठक में एस.डी.एम. इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर, बी.डी.ओ. इंदौरा सुदर्शन सिंह, जिला परिषद परवीन कुमार मिंदा, पूर्व जिला परिषद व कांग्रेस मंडलाध्यक्ष दविंद्र मनकोटिया विशेष रूप से सम्मिलित हुए। इस दौरान विधायक, एस.डी.एम. अथवा मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन के माध्यम से आई शिकायतों का क्या निवारण किया गया है अथवा कारवाई कहाँ तक हुई है, इस बारे में न केवल कर्मचारियों से पूछताछ की गई, बल्कि उन्हें उक्त समस्याओं का एक माह के अंदर - अंदर समाधान करने के निर्देश दिए गए। विकास खण्ड इंदौरा में ग्राम रोजगार सेवक के 6 पद, तीन पद तकनीकी सहायकों के व एक पद सी.ओ. का रिक्त चल रहा है। वहीं विकास खण्ड के अंतर्गत पिछले कई माह से पैसे जमा करवाने के बावजूद भी हिमऊर्जा द्वारा सौर उर्जा चालित लाइट्स उपलब्ध नहीं करवाई जा रहीं, यह विषय भी विधायक के ध्यान में लाया गया। विधायक ने दो टूक कहा कि कर्मचारी रसूखदारों को लाभ दिलाना बंद करें और केवल पात्र लोगों की समस्याओं पर ध्यान दें, यही व्यवस्था परिवर्तन उनकी सरकार का लक्ष्य है।
जिला के पुलिस थाना ज्वालामुखी के तहत राहगीर को टक्कर मार कर फरार होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वार्ड 7 का रहने वाला अभि कपूर वौहण में एक निजी होटल के पास जब सड़क किनारें से जा रहा था तो एक नामालूम कार चालक ने कार को लापरवाही व तेज रफ्तारी से चलाते हुए सड़क किनारे चल रहे अभी कपूर को टक्कर मार घायल कर दिया है। हादसे के बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। उधर पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 337 तथा 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला पुलिस थाना ज्वालामुखी में दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान ने की।
बाल बालिका आश्रम गरली में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष विभाग द्वारा आयोजित योग शिविर में एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा ने शिरकत की। एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने वहां मौजूद बच्चियो और शिविर में उपस्थित लोगों के साथ लगभग एक घण्टे तक विभिन्न योग क्रियाएँ तथा आसान किये। इस अवसर पर एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने उपस्थित बच्चों और स्टाफ को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि योग की उत्पत्ति भारतवर्ष से ही हुई तथा योग के रूप में भारत ने पूरी दुनिया को निरोग रहने का एक नायाब तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि योग मनुष्य की मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है, एवं योग के नियमित अभ्यास से इंसान की जीवन शैली में उल्लेखनीय रूप से निखार आता है। उन्होंने कहा कि योग सही तरीके से जीने का विज्ञान है और इसे हर आदमी को दैनिक जीवन में शमिल करना चाहिए। शिल्पी बेक्टा ने कहा कि अन्य चिकित्सा पद्धतियों के अतिरिक्त योग का अपना विशेष महत्व रहा है और अब बड़े- बड़े चिकित्सा संस्थानों ने भी योग अपनाया है। उन्होंने कहा कि आरोग्य रहने के लिये हमें योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिये और आज हम सभी प्रतिदिन योगाभ्यास करने का संकल्प यहां से लेकर जाना चाहिये। इससे पूर्व, एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने दीप प्रज्वलित कर योगा शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बुधवार को कंवर दुर्गा चन्द राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियो ने अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ प्रदीप कौंडल ने अपने वक्तव्य के माध्यम से वर्तमान अति व्यस्त और भौतिकवादी युग में योग के शाश्वत महत्व और प्रासंगिकता को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि योग करने से शारीरिक और मानसिक स्वस्थता बनी रहती है और विभिन्न प्रकार की व्याधियों और तनाव से मुक्ति मिलती है। योग भक्ति और मुक्ति का सफल माध्यम है। इस मौके पर शारीरिक शिक्षा के प्राध्यापक डॉ० खुशी राम भगत ने विद्यार्थियों को योग दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि योग के नियमित अभ्यास से शरीर स्वस्थ तो रहता ही है साथ-साथ हमारी प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है। इसके अतिरिक्त योग के द्वारा मानसिक तनाव दूर होता है और कन्स्ट्रेशन बढ़ता है। डॉ० खुशी राम भगत ने उपस्थित छात्रों ओर स्टाफ के सदस्यों को विभिन्न योगासन व प्राणायाम की क्रियाएं करवाई। इस अवसर पर प्रो० औंकार चन्द, डॉ० खुशी राम भगत, संतोष कुमारी, संजय कुमार, गगन दीप आदि स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।
मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर एक दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की सी. सी.ए कमेटी के सौजन्य से किया गया। इस दौरान संस्थान के सभी प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन बी.एड द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने योग की उत्पत्ति प्रकार तथा महत्व से सभी को अवगत कराया तथा विभिन्न आसनों के माध्यम से छात्रों को योग का महत्व समझाया। इस बार योग दिवस की थीम " वसुदेव कुटुंबकम" के सिद्धांत पर वन वर्ल्ड वन हेल्थ रखी गई। कार्यक्रम का समापन संस्थान के प्राचार्य डॉ प्रशांत कुमार ने सभी छात्रों को अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने का सुझाव देकर किया। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी अध्यापक वर्ग भी उपस्थित रहे।
21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। 9 वें वर्ष के इस संस्करण को ग्राम पंचायत कंगरेडी के प्रांगण में बड़े धूम धाम से मनाया गया। जिसमें योग प्रशिक्षक इंदु बाला व रवि सिंह ने डॉक्टर राजकुमार शर्मा प्रभारी आयुष स्वास्थ्य वैलनेस केंद्र कंगरेडी मंडल और उपमंडल नुरपुर जिला कांगड़ा के दिशा निर्देशों के अनुसार लोगों को योग करवाया। जानकारी देते हुए आयुष विभाग के अधिकारी ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुघ भटोली के प्रांगण में भी योग करवाया गया। इसमें मुख्य रूप से पद्मासन ,प्राणायाम ,अनुलोम विलोम, हलासन ,भुजंगासन, मंडूकासन ,ताड़ासन, सूर्य नमस्कार, आदि करवाए गए। उन्होंने बताया कि योग शरीर को निरोगी बनाता है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत कंगरेडी के प्रधान हंसराज शर्मा ने योग दिवस पर योग में भाग लेने आए भारी संख्या में आए हुए लोगों व बच्चों का धन्यवाद किया।
गांव समाल में एक बहू द्वारा सरकारी नल से पाइप लगाकर पानी को बिना मतलब के इस्तेमाल करने को लेकर अपने ससुर के साथ कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बहु ने ससुर चरणदास के ऊपर डंडे से वार कर दिया, जिसके चलते चरणदास की बाजू टूट गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह जब कमलेश कुमारी द्वारा सरकारी नल के साथ पाइप लगाकर पानी को व्यर्थ में छोड़ा गया था, उसी दौरान उसके ससुर चरणदास द्वारा यह कहा गया कि नल के साथ लगी पाइप को खोल दो, ताकि वे भी पानी को भर लें। पइ पर कमलेश अपने ससुर को गालियां निकालती हुई कहने लगी कि अगर आपके अंदर हिम्मत है तो नल की पाइप खोलकर बताओ। इस पर चरण दास पानी की पाइप को खोलने लगा तो कमलेश कुमारी ने डंडे से चरणदास पर वार कर दिया। हमले में चरणदास की बाजू टूट गई और टांग में भी काफी गहरी चोटें आई हैं। पीड़ित चरणदास ने डमटाल पुलिस स्टेशन में बहु के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। थाना डमटाल पुलिस द्वारा चरणदास को इंदौरा सिविल हॉस्पिटल ले जाकर उनका मेडिकल करवाया गया, अभी मेडिकल की रिपोर्ट आना बाकी है। एसएचओ डमटाल का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने पर महिला के खिलाफ जो भी कार्रवाई बनेगी की जाएगी।
पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने चंबा जिले के सलूणी की ग्राम पंचायत भांदल में मनोहर की बर्बतापूर्ण हत्या की कड़ी निंदा की है। उन्होंने बताया की देवभूमि जैसे प्रदेश में ऐसी हृदयविदारक घटना मानवता के रोंगटे खड़े कर पूरी मानवता को शर्मसार करने वाली है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल और अन्य स्थानीय नेताओं को पीड़ित परिवार से न मिलने देना कांग्रेस सरकार का तानाशाहीपूर्ण रवैया है जो बयां कर रहा है कि सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने बताया कि इस तरह से एक नवयुवक की हत्या कर शव को कई टुकड़ों में काटना पूरी देवभूमि को शर्मसार करने जैसा है। घनश्याम शर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द इस जघन्य अपराध की निष्पक्ष सुनवाई करे और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दे ताकि समाज में दोबारा ऐसी घटना न हो पाए।
धर्मशाला में बेहतर पेयजल व्यवस्था को लेकर एक नई पहल की जा रही है। शहर और आसपास ऐसे करीब 50 स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां सभी के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होगी, जिससे लोगों को प्लास्टिक बोतल बंद पानी खरीदने की जरूरत नहीं रहेगी। इससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को बड़ी सहूलियत होगी। धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने यह बात मंगलवार को धर्मशाला में जल शक्ति भवन का शिलान्यास करते हुए कही। 2.22 करोड रुपये से बनने वाला जल शक्ति विभाग का यह कार्यालय भवन तीन मंजिला होगा, जिसमें स्थापत्य कला और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का उचित समायोजन होगा। विधायक ने नए भवन के निर्माण में भूकंप रोधी तकनीक समेत विद्युत व्यवस्था के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्मेताल करने की बात कही। सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में विकास को नई दिशा और गति देने के लिए सुनियोजित तरीके के साथ काम किया जा रहा है। धर्मशाला में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की धनराशि को सही ढंग से इस्तेमाल करने पर फोकस किया गया है। ढगवार मिल्क प्लांट के लिए सीएम का जताया आभार विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने धर्मशाला के ढगवार में 250 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने को स्वीकृति दी है। इसके संचालन से लेकर विपणन संबंधी गतिविधियों के लिए एनडीडीबी की सहायता ली जाएगी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीते कल शिमला में इसे बैठक लेकर प्रोजेक्ट को स्वीकृति देते हुए कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने को कहा है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। ढगवार दुग्ध संयंत्र की क्षमता एक लाख लीटर से तीन लाख लीटर तक होगी, जिसमें उच्च गुणवत्ता वाले दूध के उत्पाद भी तैयार किए जाएंगे। प्रदेश में डेयरी आधारित उद्योग को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर बनाने में यह कदम बहुत कारगर साबित होगा। धर्मशाला विस में बनेंगे 7 खेल स्टेडियम सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण ख्ेाल अधोसंरचना को मजबूत बनाने तथा युवाओं को खेल सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र में 7 जगहें चिन्हित की गई हैं जहां धर्मशाला के पुलिस मैदान से भी बड़े आकार क मैदान खेल स्टेडियम के तौर पर विकसित किए जाएंगे। इससे युवाओं को गांवों में खेल को लेकर अच्छी सुविधा मिलेगी। खेल स्टेडियम बनाने को लेकर एफआरए मामले तैयार करने का काम किया जा रहा है, जल्द ही वन विभाग से इसकी स्वीकृति प्राप्त कर ली जाएगी और बरसात के बाद तुरंत इनका काम आरंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के जदरांगल कैंपस के लिए पहले चरण की स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही इसका कार्य गति पकड़ेगा। इसके अलावा सरकार ने कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्णय भी लिया। कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के बाद, रनवे की लंबाई 3010 मीटर तक बढ़ाई जाएगी जो ए-320 प्रकार के विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त होगी। यह कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने की सरकार की योजना के कार्यान्वयन के लिए दूरगामी भूमिका निभाएगा।
इंडियन ओशन बैंड की अप्रतिम परफॉर्मन्स के साथ कांगड़ा वैली कार्निवल की संध्याओं का अविस्मरणीय समापन हुआ। कांगड़ा वैली कार्निवल की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में 'चिल्ड्रन ऑफ स्टेटÓ गरली परागपुर अनाथ आश्रम की 24 बच्चियों ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा वैली कार्निवल के समापन पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बतौर मुख्यातिथि आना था, लेकिन शिमला में आयोजित कैबिनेट बैठक के देर से समाप्त होने के चलते वे नहीं आ पाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने ऐसी स्थिति में प्रशासन को निर्देश दिए कि सीएम ऑफ स्टेट नहीं आ सकते तो 'चिल्ड्रन ऑफ स्टेटÓ को कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बुलाया जाए। बता दें, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सरकार बनने के बाद सबसे पहले शिमला के टुटीकंडी में स्थित बालिका आश्रम में जाकर निराश्रित बच्चों से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने एक सौ करोड़ के 'सुखाश्रय कोषÓ का निर्माण करके राज्य के बच्चों को अपनाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के निराश्रित बच्चे जिनका कोई नहीं है, सरकार उनकी अभिभावक है। उन्होंने निराश्रित बच्चों को 'चिल्ड्रन ऑफ स्टेटÓ घोषित कर उनकी पढ़ाई, भ्रमण, जेबखर्च, कपड़ों से लेकर घर बनाने तक की व्यवस्था इसके तहत की। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर गरली स्थित बालिका आश्रम की कन्याओं को बतौर मुख्यातिथि बुलाया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने इन बच्चियों से कार्निवल का समापन करवाकर इन्हें सम्मान दिया है। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा इन बच्चियों को गिफ्ट हैम्पर भी दिए गए। कार्यक्रम के समापन में बतौर चीफ गेस्ट आईं बालिका आश्रम की बच्चियां बेहद खुश दिखीं और अभिभावक के तौर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें जो सम्मान दिया, उसके लिए उन्होंने भावपूर्ण कृतज्ञता ज्ञापित की। इस अवसर पर कईं हिंदी फिल्मों में अपनी आवाज़ दे चुकी हमीरपुर की शिल्पा सरोच ने अपने पहले ओरिजनल सॉंग को बालिका आश्रम की बच्चियों के हाथों से लांच करवाया।
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली ने कहा कि ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत की है। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा अधोसंरचना में सुधार के लिए निर्णायक कदम उठाए गए हैं। प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में खोले जा रहे राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल इस दिशा में बहुत महत्वपूर्ण होंगे तथा राज्य को ज्ञान पटल पर नए आयाम के साथ स्थापित करेंगे। ये स्कूल शिक्षा के मूलभूत ढांचे को और सुदृढ़ करने के साथ सांस्कृतिक, पुरातन, आधुनिक और तकनीकी नवाचार साथ समग्र शिक्षा का केंद्र बनेंगे। बाली ने सोमवार को नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए यह उद्गार प्रकट किए। उन्होंने ओबीसी भवन में आए नगरोटा के अलग अलग इलाकों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका मौके पर समाधान किया। इसके उपरांत आरएस बाली ओबीसी भवन में आयोजित राजीव गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय नगरोटा बगवां के एमबीए पाठ्यक्रम के बच्चों के फेयरवेल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय जीएस बाली एक विकास पुरुष थे और नगरोटा बगवां को शिक्षा का हब बनाना उनका सपना था। इसके लिए वे इंजीनियरिंग और फार्मेसी के बड़े शिक्षा संस्थान क्षेत्र में लेकर आए जिससे आज नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र देशभर में शिक्षा हब के तौर पर नाम कमा रहा है। 431 छात्रों को वितरित किए स्पोर्ट्स ट्रैक सूट उन्होंने नगरोटा बगवां के ओबीसी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के 431 छात्रों को स्पोर्ट्स ट्रैक सूट वितरित किए। इनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या, रेनबो इंटरनेशनल, हिमालय स्कूल, ग्रीन फील्ड स्कूल, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल पल्ली, मदर टेरेसा स्कूल, मॉडल नर्सरी स्कूल नगरोटा बगवां और लूना अकैडमी के बच्चे शामिल रहे। उन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए पढ़ाई के साथ खेलों में भी बराबर भागीदारी का आह्वान किया। साथ ही अध्यापकों से छात्रों के भविष्य को सही दिशा देने के लिए उनका उचित मार्गदर्शन करने की अपील की।
फायर ब्रांड कांग्रेस नेता एवं धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने एक और मेगा प्रोजेक्ट मंजूर करवा लिया है। सोमवार को हिमाचल सरकार की कैबिनेट मीटिंग में धर्मशाला के ढगवार में स्थित मिल्क प्लांट को ढाई सौ करोड़ रुपये मंजूर हो गए हैं। सुधीर शर्मा ने चुनावों के समय ऐलान किया था कि वह इस मिल्क प्लांट को हाईटेक बनाकर ग्रामीण इलाकों में रोजगार के द्वार खोलेंगे। समय के साथ कांग्रेस सरकार बनी तो सुधीर शर्मा ने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू का एक सरप्राइज विजिट ढगवार मिल्क प्लांट में करवा दिया। उस समय सुधीर शर्मा ने फैक्ट एंड फिगर के जरिए धर्मशाला के ग्रामीण इलाकों का पक्ष रखा। उन्होंने इसे पशुपालकों और किसानों के लिए समय की जरूरत बताया। यही कारण है कि हिमाचल सरकार की कैबिनेट ने सोमवार को इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। सरकार की और से कहा गया है कि मिल्क प्लांट को एनडीडीबी के सहयोग से बनाया जाएगा। दूसरी ओर कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार को भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी आगे बढ़ी है। कैबिनेट में इसे भी मंजूरी मिली है। सीएम ने डाली फेसबुक पोस्ट ढगवार मिल्क प्लांट की अहमियत इतनी है कि सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने खुद अपनी फेसबुक वॉल पर इसकी सूचना पोस्ट की है। इस पर पूरे हिमाचल से कमेंट आ रहे हैं। क्या कहा सुधीर शर्मा ने इस बारे में धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि इस दुग्ध संयंत्र के बनते ही सरकार ग्रामीण इलाकों से गाय का दूध 80 रुपये प्रति लीटर और भैस का दूध 100 रुपये प्रति लीटर ख़रीदेगी बाद में ढगवार स्थित केंद्र में अलग अलग प्रोडक्ट बनाकर राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में उन्हें भेजा जाएगा । दुग्ध क्रांति के क्षेत्र में प्रदेश में अब तक का लिया गया ये सबसे महत्वपूर्ण क़दम है जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की आर्थिकी मज़बूत होगी और ग्रामीण क्षेत्रों में ख़ुशहाली आएगी।
राजकीय प्राथमिक शिक्षा खंड डाडासीबा ने सोमवार को खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी खंड डाडासीबा के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को एक ज्ञापन दियाए जिसमें जिला कांगड़ा निरीक्षण विंग में कार्यरत उप निर्देशक प्रकाश सुकेतिया एवं प्रधानाचार्य सुभाष चंद का तबादला अन्य जिला या निदेशालय में करने की मांग की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि ये दोनों अधिकारी निरीक्षण के दौरान बिना किसी ठोस कारण अध्यापकों का मानसिक उत्पीड़न करते हैं, इससे अध्यापकों में हर वक्त भय की स्थिति बनी रहती है इसका सीधा असर शिक्षा की गुणवत्ता पर पड़ता है। उन्होंने बताया ज्ञापन की प्रतिलिपियां शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश निर्देशित उच्च शिक्षा एवं निदेशक प्रारंभिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश को भेजी गई है।
हिमाचल सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए गांव के युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रही है, लेकिन ब्लॉक परागपुर के तहत ग्राम पंचायत कड़ोआ में खेल का मैदान न होने के कारण देहाती युवा खड्ड के बीच ही चौके छक्के लगाने को मजबूर हैं। कड़ोआ के युवा अजय, लक्की, अंकुश, मोनु, नियुष, हर्ष, साहिल, जोगी, कृष, नवु, ललित, सूजल आदि का कहना है की यहां कही भी क्रिकेट खेलने लायक खेल का मैदान नहीं है, लिहाजा युवाओं को मजबूरन खड्ड में खेलना पड़ रहा है। कड़ोआ के युवाओं ने हिमाचल सरकार व प्रशासान से मांग की है कि यहां खेल का मैदान बनाया जाए, ताकि उन्हें खेलने के लिए खड्ड में न जाना पड़े।
डाडासीबा में सोमवार को पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर पूर्व कामगार एवं कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष ठाकुर सुरेन्द्र सिह मनकोटिया व अन्य कार्यकर्ताओं ने जहां केक काटा वहीँ इसके बाद डाडासीबा के सिविल हॉस्पिटल में मरीज़ों को फल बाटें। इस मौके पर जसवां परागपुर ब्लॉक अध्यक्ष कुशल सपेहिया, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दिनेश पराशर, जसवां परागपुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनुराधा सपेहिया, जिला परिषद सदस्य पुष्पा मिन्हास ,पंचायत प्रधान डाडा सीबा परमेश्वरी दास, व्यापार मंडल डाडा सीबा के प्रधान राजेंद्र सिंह गोगा, रितेश शर्मा सहित कई गणमान्य इस मौके पर उपस्थित रहे।
साहसिक खेलों के ज्वालामुखी में बढ़ावा दिया जाएगा। इसी के तहत कांग्रेस विधायक संजय रतन ने सोमवार को पैराग्लाइडर राहुल डडवाल को ग्लाइडर भेंट किया है। संजय रतन ने कहा की सरकार ने ज्वालामुखी विधानसभा में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नई राहें नई मंजिले योजना के अंतर्गत पैराग्लाइडिंग टेक ऑफ साइट और लैंडिंग साइट को विकसित करने के लिए सरकार ने पहली किस्त 25 लाख रुपए जारी कर दी है। यदि यहां धन की कमी आड़े आती है तो विधायक निधि व पर्यटन विभाग की ओर से यहां और राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ ही जो बच्चे इन खेलों में भाग लेना चाहते है इसके चलते उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए यहां ट्रेनिग स्कूल खोलने की दृष्टि पर भी कदम उठाया जाएगा। बताते चलें कि ज्वालामुखी विधानसभा की फकेड पंचायत से पैराग्लाइडिंग के लिए टेक ऑफ करके उडान भरी जाएगी और हिरण पंचायत में लैंडिंग साइट बनाई जाएगी। इन दोनों पंचायतों को योजना के तहत विकसित करने के लिए चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। जिसमें सरकार ने पहल करते हुए पहली किस्त 25 लाख की जारी कर दी है। विधायक संजय रत्न ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ज्वालामुखी विधानसभा में अब पैराग्लाइडिंग हो पाएगी। 25 लाख की स्वीकृति सरकार ने दी है। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी वासियों के लिए साहसिक खेलों में यह एक बड़ी पहल होगी। वहीं हिरण पंचायत के पूर्व प्रधान प्रदीप कुमार (शिब्बू) ने स्थानीय विधायक संजय रतन का इलाके के लिए सौगात देने पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस योजना के शूरू होने से रोजगार के साथ-2 पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर एसडीएम डॉ संजीव शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, नगर पार्षद सुरेंद्र काकू, नीरज शर्मा, प्रदीप शिबू, सादिक मोहम्मद, सर्वेश रतन सहित अन्य शामिल रहे। लोगों में भी रोजगार के अवसर होंगे पैदा ज्वालामुखी के बिलपट्टियां में पैराग्लाइडिंग शुरू होते ही जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलने की आस जगी है। वहीं लोगों में भी रोजगार के अवसर पैदा होने का हौसला जगा है। बिलपट्टियां विधानसभा के चंगर क्षेत्र का वो हिस्सा है, जहां अभी तक पर्यटन के जरिये रोजगार की तलाश मात्र कल्पना ही थी।