राजकीय प्राथमिक खंड ब्लॉक रक्कड़ के मल्टी टास्क वर्कर गठन के लिए बैठक रक्कड़ में शनिवार को की गई। इसमें अपनी यूनियन का गठन किया, जिसमें राकेश कुमार की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से प्रधान पद पर जगदेव को चुना गया और लता कुमारी को उपप्रधान, सचिव सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष सुमन, प्रवक्ता प्रेमलता, मीडिया सलाहकार राहुल शर्मा, कार्यकारणी सदस्य अनिल कुमार, अनिता, ऊषा रानी, सुलेखा, सुनीता ,रीना को सदस्यों कार्यकारिणी की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं नवनियुक्त प्रधान जगदेव सिंह ने कहा कि सदस्यों की सहमति से हर माह सौ रुपये सद्स्य शुल्क लिया जाएगा और मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे मल्टी टास्क वर्कर के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।
डाडासीबा में शनिवार को व्यापार मंडल प्रधान राजेंद्र सिंह गोगा की अध्यक्षता में डाडा सीबा पुलिस चौकी सब इंस्पेक्टर एवं चौकी प्रभारी किशोर चंद् दूसरी बार पुलिस चौकी प्रभारी होने पर पर व्यापारियों द्वारा फूल का गुलदस्ता देखकर सम्मानित किया गया इस मौके पर डाडा सीबा पंचायत के उपप्रधान परमेश्वरी दास, पूर्व प्रधान धर्मचंद, पूर्व उप प्रधान सूरम सिंह, रितेश शर्मा ,सरदार जितेंद्र सिंह ,राजेंद्र सिंह ,विक्रम कवंर, रजत सूद ,मोनू शर्मा, मनीष शर्मा ,अजय कुमार, आकाश ,उत्तम फौजी, राजकुमार, महिंद्र वालिया ,बलवीर, सनी, शिवाय, रिंकू मेहरा ,पवन शर्मा व सतीश चौधरी इस मौके पर उपस्थित रहे।
हाथी तो बहुत बलवान होता है पर अपनी दुर्बलता के कारण अपने से कम ताकत वाले महावत को पीठ पर बैठाकर दर-दर की भीख मांगता रहता है। हम सब की भी कहानी कुछ ऐसी ही है। अपने आत्मबल को न जान कर मन की आकांक्षाओं के गुलाम बन ठोकरें खाते रहते हैं। परमात्मा हमसे दूर नहीं है। इस तथ्य का बोध न होने के कारण ही हम उन्हें दूर एवं अलग समझते हैं। मनुष्य ईश्वर से अनिभिज्ञ है फिर भी अपने को चतुर समझता है। यही उसकी सबसे बड़ी कमी है। उक्त वचन श्रीमद् भागवत कथा के षष्ठम दिवस में परम श्रद्धेय स्वामी अतुल कृष्ण महाराज ने रक्कड़ में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रभु में लगन लगनी चाहिए तभी साधना सफल होगी। हमारा निश्चय हो जाय कि हम कभी अकेले नहीं हैं, सर्वशक्तिमान प्रभु सदैव हमारे साथ है। धर्म सम्मत जीवन हमें यशस्वी बनाता है जबकि मनमर्जी का व्यवहार परेशानियां एवं मुसीबतें देता है। कीट-पतंगे देखते हैं कि हमारे कितने साथी दीपक की रोशनी में जल मरे फिर भी वह दिए की लौ में अपने को झोंक देता है। ऐसे ही मछली, भ्रमर, मृग एवं हाथी अपनी-अपनी कमजोरियों के कारण विपत्ति मोल ले लेते हैं। सत्संग एवं भगवान की पावन कथा हमें प्रज्ञावान बनाती है। महाराजश्री ने कहा कि हम भगवान की इच्छा में अपनी इच्छा को मिला कर आगे बढ़ेंगे तो अधिक आनंद में रहेंगे। जब तक जिन्दगी है कभी काम से फुर्सत नहीं मिलेगी। इन्हीं उलझनों में हरि भजन के लिए भी समय निकालना पड़ेगा। जो हो रहा है अच्छा हो रहा है, जो होगा अच्छा ही होगा और जो हुआ अच्छा ही हुआ। यदि गीता का यह दिव्य ज्ञान बुद्धि में स्थिर हो सके तो जीवन की सारी खटपट ही मिट जाय। आज कथा में भगवान श्रीकृष्ण की अनेक बाल लीलाएं, महारास, कंस-वध एवं श्रीरुक्मिणि विवाह का प्रसंग सभी ने अत्यंत तन्मयता से सुना। इस अवसर पर अनेक मनमोहक झांकियां निकाली गईं एवं लोगों ने ब्रज की होली का भी आनंद लिया।
जसवां-परागपुर विधानसभा के तहत सवाणा गांव की प्रियंका चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएचडी की डिग्री सौंपी। विजय शर्मा और सुषमा शर्मा की बेटी प्रियंका शर्मा ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री हासिल की है। यह डिग्री केमिस्ट्री विषय में हासिल की है। प्रियंका शुरू से ही पढ़ने में होशियार थी। राजकीय महाविद्यालय ढलियारा मे बीएससी की डिग्री लेने के बाद हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से से बीएड की डिग्री हासिल की इसके बाद एमएससी केमिस्ट्री की डिग्री हासिल की। इसके बाद एमए एजुकेशन और यूजीसी नेट करने के बाद अब चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री हासिल की है। प्रियंका ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है और कहा कि मुझे माता-पिता और अपने भाई प्रिंकल पराशर शर्मा का काफी सहयोग रहा, जिसके कारण में आज पीएचडी की डिग्री हासिल कर सकी हूं।
उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत बानू द खू में शनिवार को उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के काफिले में जिला पायलट की बलेरो गाड़ी के साथ एक अन्य कार टकरा गई। हादसे में कार चालक अमोल शर्मा (33) निवासी दरंग, तहसील ज्वालामुखी को मामूली चोटें आई हैं, जिसका सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में उपचार चल है। वहीं, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी अस्पताल पहुंचकर अमोल का कुशल क्षेम जाना। मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान ने की है।
ज्वालामुखी उपमंडल की तहसील ज्वालामुखी में रहने वाली बेटी वंशिका गोस्वामी ने 66 नेशनल स्कूल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व किया 66 नेशनल स्कूल अंडर 19 गेम्स जो की भोपाल में हुई। इसमें वंशिका गोस्वामी ने हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व करके बॉक्सिंग में लोहा मनवा कर ज्वालामुखी ही नहीं बल्कि सारे हिमाचल का नाम रोशन किया है। वंशिका गोस्वामी ने अपने गुरु और अपने माता पिता को सफलता का श्रेय दिया है वंशिका के पिता जो को हिमाचल पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे है, वंशिका के दादा दीप राज गोस्वामी, दादी माया गोस्वामी ने कहा है की बेटियों को आगे बढ़ाना चाहिए और उन्हें पूर्ण रूप से सक्षम और साहसिक होना चाहिए शशिकांत गोस्वामी ने संदेश दिया है की बेटी भी वो कार्य कर सकती है जो बेटा करता है उन्होंने कहा मुझे अपनी बेटी पर गर्व है और भविष्य में सिल्वर की जगह गोल्ड मेडल जीतने का दावा किया। ज्वालामुखी विधायक संजय रत्न ने दी बधाई ज्वालामुखी विधायक संजय रत्न ने बेटी वंशिका को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर उनके साथ एसडीएम ज्वालामुखी संजीव शर्मा, डीएसपी विकास धीमान और वंशिका के पिता शशिकांत गोस्वामी मौके पर मौजूद रहे।
विद्युत उपमंडल चड़ी के सहायक अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि 12 जून को 11 केवी चड़ी फीडर लाइन की मुरम्मत का कार्य किया जाना है। जिसके चलते विद्युत उपमंडल चड़ी के अन्तर्गत गांव चड़ी, मैटी, डडियाला, डढम्भ, थरोट, राख, भटेच्छ, टुण्डु, ठारू और साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक अथवा कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिल किया जाएगा, लोगों से सहयोग की अपेक्षा है।
विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियंता कर्म चंद भारती ने उपमंडल सिद्धपुर (योल) के अधीन आने वाले सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि यदि किसी उपभोक्ता को समय पर बिजली बिल प्राप्त नहीं हो रहा या बिजली बिल से संबंधित कोई शिकायत है तो उपभोक्ता उनके कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता कार्यालय दूरभाष 01892-246394 या ईमेल esdsidhpur@gmail.com पर भी बिल से संबंधित शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से यह भी अपील की है कि अपने बिजली के बिल लंबित न रखें और समय से उनका भुगतान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि बिजली के बिल बिजली बोर्ड की वेबसाइट या पेमेंट ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भी जमा करवाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि समय पर बिल अदा न करने की स्थिति में बिना आगामी सूचना के नियमानुसार विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा।
मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन इंदौरा में भारत सरकार द्वारा निर्मित जी-20 फोरम के अंतर्गत जनभागीदारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत शर्मा ने बताया कि भारत एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान पांच अलग-अलग विषयों पर कॉलेज परिसर में कार्यशालाएं एवं संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसके अंतर्गत आज के प्रथम सत्र में डॉ मोनिका देवी द्वारा अंतरराष्ट्रीय आर्थिक एवं प्रशासनिक विषय पर संगोष्ठी चित्रकला एवं काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बीएड के सभी छात्रों ने इस पर अलग-अलग माध्यमों से विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में डॉ. ईशा शर्मा ने वैश्विक स्तर पर जी-20 के माध्यम से भारत की हिस्सेदारी व भूमिका पर अपना वक्तव्य रखा एवं अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों एवं समस्याओं पर प्रशिक्षु छात्रों को प्रशिक्षित किया। इस दौरान प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जे. एस पटियाल व अध्यापक भी वहां पर उपस्थित रहे।
पुलिस चौकी सीबा के अंतर्गत शुक्रवार सुबह एक युवक बाइक पर गुराला से डाडासीबा की ओर आ रहा था कि बलघार मोड़ पर अचानक बाइक स्किड होने से वह बाइक सहित सड़क से नीचे गिर गया। ग्रामीणों ने जख्मी हालत में उसे डाडासीबा अस्पताल पहुंचाया। युवक की पहचान अजय कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र जगदीश चंद निवासी गांव निचला गुराला पंचायत लंडियारा निवासी के रूप में हुई है। उपचार के बाद युवक को छुट्टी दे दी गई है। इस संबंध में डाडासीबा चौकी प्रभारी किशोर चंद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर में आज एसडीएम कर्यालय के सभाकार कक्ष में सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग व हिमाचल प्रदेश के अधीन तहसील कल्याण अधिकारी जयसिंहपुर द्वारा अनुवर्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जयसिंहपुर के विधायक यादविंदर गोमा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने 123 पात्र लाभार्थियों को अनुवर्ती कार्यक्रम के तहत सिलाई मशीन भेंट की गयीं। वहीँ, स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत 60 भवनों के कागजात वितरित किए। मुख्य अतिथि का स्वागत समाजिक एवं अधिकारिता विभाग द्वारा गोमा को शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जयसिंहपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महिंदर डडवाल, तसीलदार अभिषेक भास्कर संजय डोगरा अभिषेक सूद के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।
विधानसभा जयसिंहपुर क्षेत्र के पंचरुखी में आज बीडीओ के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को पंचरुखी में कचरा निस्पादन संयंत्र लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। गौर रहे कि पंचरुखी में कचरा के निष्पादन की कोई व्यवस्था ना होने के कारण पंचरुखी शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं, जिस कारण गंदी बदबू चली रहती है तथा बीमारियों के फैलने की आकांक्षा सदैव बनी रहती है। समाज सेवी किसान नेता मंजीत डोगरा ने बताया कि पंचरुखी में धार्मिक पयर्टन स्थल है और पंचरुखी के गेट दुआर के पास कुड़े के ढेर लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस समस्या का तुरंत समाधान करे, ताकि लोगों को पंचरुखी में गंदी बदबू से निजात मिले। इस अवसर पर जिला पार्षद संतोष शर्मा, रमेश कुमार, पूर्व प्रधान रजिंदर कुमार पंचरुखी के अन्य बुद्धिजीवी लोग मौजूद रहे।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने तंज कसते हुए कहा कि सुक्खू सरकार अपनी गारंटियां पूरी न कर पाने का ठीकरा केंद्र के सिर फोड़ रही है। जिला कांगड़ा दौरे पर आए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश की महिलाएं 1500 रुपये का इंतजार कर रही हैं। पहली कैबिनेट में यह करेंगे, वो करेंगे, कहने वाली सरकार के छह माह का कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन अब गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने की बात कही जा रही है, वो चरण न जाने कब आएगा। इस अवसर पर विधायक पवन काजल, सांसद किशन कपूर, पूर्व मंत्री सरवीन चौधरी, जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण नाग सहित अन्य मौजूद रहे। शुक्रवार को सर्किट हाउस धर्मशाला में प्रेसवार्ता में डा. बिंदल ने कहा कि सरकार कांग्रेस की है तो जवाबदेही भी बनती है। ऐसा लगता है कि गारंटियों की जिम्मेवारी से सरकार भाग रही है। प्रदेश में सरकार की गारंटियों से दीवारें रंगी हुई हैं और गारंटियों के वीडियो लोगों के मोबाइल में कैद हैं। सत्ता पक्ष द्वारा केंद्र की ओर से प्रदेश के फंड रोकने के सवाल पर डा. बिंदल ने कहा कि शायद सरकार भूल रही है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का तीसरा व चौथा चरण जो बंद हो चुका था, उसे प्रदेश के लिए पीएम मोदी ने पुन: शुरू किया है। जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में पेयजल योजनाओं के कार्य भी केंद्र के सहयोग से चल रहे हैं। जनता को सड़कों, बिजली, पानी की सुविधा देने और गारंटियां पूरी न कर पाने पर अब सरकार इसका ठीकरा केंद्र के सिर फोड़ रही है।
मंडी की सांसद और कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने डेढ़ साल के कार्यकाल में सांसद निधि से पांच करोड़ 31 लाख 65 हजार की राशि स्वीकृत की है। खास बात यह है कि नेताप्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में भी 35 लाख 30 हजार रुपए के विकास कार्य सांसद निधि से पूरे किए गए हैं, जबकि सबसे अधिक धनराशि रामपुर विधानसभा क्षेत्र में खर्च हुई है। रामपुर में प्रतिभा सिंह ने 56 लाख 50 हजार रुपए अलग-अलग विकासात्मक गतिविधियों को पूरा करने के लिए सांसद निधि से दिए हैं। मंडी के सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो मनाली को 43.20 लाख, आनी को 35 लाख, लाहुल-स्पीति को 35.70 लाख, भरमौर को 39.50 लाख, जोगिंदरनगर को 27 लाख, कुल्लू को 42 लाख, किन्नौर को 16.95 लाख, मंडी सदर को 32.50 लाख, सरकाघाट को 15 लाख, द्रंग को 35 लाख, सराज को 35.30 लाख, बल्ह को 35 लाख, सुंदरनगर को 12 लाख, नाचन को 31.50 लाख, करसोग 38.85 लाख, बंजार को 12.15 लाख और रामपुर को 56.50 लाख रुपए की विकास योजनाओं को मंजूरी दी है। प्रतिभा सिंह ने हाल ही में लाहुल-स्पीति में 10 बड़ी योजनाओं को 22 लाख 50 हजार रुपए जारी किए हैं। यह धनराशि सांसद निधि से जारी की गई है। प्रतिभा सिंह के राजनीतिक सचिव अमित पाल सिंह ने बताया कि सांसद प्रतिभा सिंह ने इस संदर्भ में मंडी संसदीय क्षेत्र के उपायुक्त, जो इस संसदीय क्षेत्र के नोडल अधिकारी भी हैं, को इस राशि का स्वीकृति पत्र भेज दिया है। इन विकास योजनाओं के तहत केलांग खंड के तोजिंग ग्राम पंचायत में सिंचाई योजना, खंगसर टिनान में साइफन सिंचाई योजना, कारिंग गांव की सिंचाई योजना को तीन-तीन लाख स्वीकृत किए हैं।
परागपुर विकास खंड की घियोरी पंचायत प्रधान पूनम धीमान "भारतीय राजनीति के माध्यम से राष्ट्र विकास और महिलाओं के समक्ष चुनौतियां" विषय पर महिलाओं का पक्ष प्रस्तुत करेंगी। इंडियन स्कूल आफ डेमोक्रेसी नई दिल्ली द्वारा चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश भर से 42 महिला जनप्रतिनिधि भाग लेंगी। इस संदर्भ में प्रधान पूनम धीमान ने बताया कि महिलाएं परिवार बनाती है। परिवार से घर,समाज और देश बनता है। देश प्रदेश में 50% महिला मतदाता होने के वावजूद भी महिलाओं को देश की संसद व प्रदेश की विधानसभाओं में उचित प्रतिनिधित्व नही मिलता है। पूनम धीमान ने बताया की 2013 तक देश की संसद में 11% महिला संसद लोकसभा में व 10.6%महिला सांसद राज्यसभा में थीं जो 2021 तक लोकसभा में महिला संसद 10.5% रह गंई,तो राज्यसभा में 9% सांसद महिलाएं रह गईं। पूनम धीमान ने बताया की वर्तमान में 78 महिला सांसद लोकसभा में हैं तो 24 सांसद राज्यसभा में महिलाएं हैं। हिमाचल प्रदेश की स्थिति की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया की 2022 प्रदेश विधानसभा चुनावों में मात्र 24 महिला प्रत्याशी मैदान में थी। भाजपा ने 6 आप ने 5 व कांग्रेस से 3 महिलाओं को ही टिकट दिया था। आज प्रदेश के 68 विधायकों में एक मात्र महिला विधायक रीना कश्यप ही हैं। प्रधान पूनम धीमान ने कहा कि 2009 में संविधान के अनुच्छेद 243 में संशोधन कर पंचायती राज में महिला आरक्षण 33% से वड़ाकर 50% किया था। जिसके परिणाम स्वरूप आज देश भर में 15 लाख जनप्रतिनिधि महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सहभागिता राजनीति में बड़नी चाहिए इसके लिए सभी राजनीतिक दलों को सकारात्मक प्रयास करने होंगे।
ख्वाजा पीर बाबा मेला दंगल चटवाल प्रतियोगिता में अमृतसर के प्रिंस पहलवान ने ख़िताब पर अपना कब्ज़ा जमाया। दंगल में पहलवानो ने जोरदार प्रदर्शन के बलबूते लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। दंगल के फाइनल राउंड की भिड़ंत प्रिंस अमृतसर के पहलवान और अली होशियारपुर के बीच हुई। इसमें प्रिंस पहलवान ने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया। इससे पूर्व प्रथम व द्वितीय सेमीफाइनल काफी जोरदार रहे। दंगल का शुभारंभ पूर्व कामगार एवं कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने किया। दंगल कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव सिंह ने मुख्य अतिथि का दंगल में पहुंचने पर स्वागत किया और उन्हें शाल व टोपी पहना कर सम्मानित किया। इस दंगल के विजेता पहलवान व उपविजेता को कमेटी की तरफ से 5100 रुपये इनाम दिया गया।
डाडासीबा के तहत संसारपुर टैरस इंडस्ट्री एरिया में चंदन तस्कर गिरोह सक्रिय हो गया है। चंदन के 10 पेड़ों को काटकर ले जाने की शिकायत संसारपुर टैरस चौकी में की गई है। संसारपुर टैरस के साथ ही पंजाब का एरिया लगता है। डाडासीबा वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले दो दिन पहले चंदन तस्कर फॉरेस्ट एरिया के जंगल में उगे चंदन के 10 पेड़ काटकर ले गए। उन्होंने कहा पिछले दो दिन पहले चंदन के 10 पेड़ों के तने को काटकर शातिर ले गए थे। टहनियां व ऊपरी हिस्सा वहीं छोड़ गए हैं। ससांरपुर टैरस में चंदन चोर अब पुलिश वन विभाग के लिए चनौती बन चुके हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र सिंह कहा कि दो महीने पहले भी चंदन तस्कर जंगल से चंदन के पेड़ काटकर ले गए थे। संसारपुर टैरस में लंबे अरसे से चंदन की लकड़ी की तस्करी करने वाला गिरोह सक्रिय है। इसके साथ ही पंजाब का एरिया लगता है लेकिन आज दिन तक पुलिस गिरोह को पकड़ने में नाकाम रही है। संसारपुर टेरेस के चौकी प्रभारी संजीव कुमार ने कहा है कि पुलिस ने शिकायत आई है उक्त मामले की जांच की जा रही है। उधर, इस संबंध में डाडासीबा वन परीक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया हम अपने लेवल पर जांच कर रहे हैं। पुलिस से भी शिकायत की है एसएचओ देहरा को लिखा गया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाए।
जिला कांगड़ा के मां चामुंडा मंदिर के पास बनेर खड्ड के किनारे मृत मिली युवती की पहचान पुलिस ने कर ली है। युवती पंजाब के लुधियाना की रहने वाली थी। युवती के परिजनों ने धर्मशाला पहुंचकर शव की शिनाख्त की है। युवती की पहचान खुशप्रीत सिंह (22) पुत्री जगतार सिंह हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा फिरोजपुर रोड लुधियाना भारत नगर चौक लुधियाना पंजाब के तौर पर हुई है। बता दें कि बुधवार को मां चामुंडा मंदिर में बनेर खड्ड के किनारे स्थानीय लोगों ने युवती का शव पड़ा देखा। मामले की सूचना पुलिस स्टेशन धर्मशाला के तहत पड़ती पुलिस चौकी योल में दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को कब्जे में ले लिया। युवती के पास से ऐसा कोई दस्तावेज आदि नहीं मिला था, जिससे युवती की पहचान हो सके पुलिस को युवती के पास सिर्फ बस के कुछ टिकट मिले थे, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए युवती की पहचान कर ली। जिला कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले बुधवार जो एक अज्ञात शव पुलिस को बरामद हुआ था, इसको लेकर योल पुलिस थाना की टीम को जो शव के पास से बस के टिकट मिले थे। उससे यह अंदाजा लगा कि इस युवती ने लुधियाना से अपना सफर शुरू किया था। लुधियाना में इसके तीन कांटेक्ट भी निकले हैं। उन्होंने बताया कि आज सुबह पुलिस ने इसकी पहचान कर ली है। युवती के परिजन धर्मशाला पहुंच चुके है और धर्मशाला के अस्पताल में युवती के शव का पोस्टमार्टम चल रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा। उन्होंने बताया कि युवती का आखिरी बार अपने परिजनों से दो दिन पूर्व संपर्क हुआ था और युवती अपने परिजनों से यह बोलकर निकली थी कि वह कहीं इंटरव्यू देने के लिए जा रही है। उसके बाद से इसका कोई संपर्क अपने परिवार वालों से नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि अभी तक कि हुई जांच में यही निकालकर सामने आया है कि यह युवती अकेले ही लुधियाना से सफर कर रही थी।
विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर की पंचायत रियाली व इंदौरा की पंचायत बडूखर को पंजाब के हजीपुर से जोड़ने वाली सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि छोटी गाड़ियां व बाइक का इस रोड से गुजरना जोखिम भरा हो गया है। पिछले लंबे समय से लोक निर्माण विभाग ने इस तरफ रुख नहीं किया है। लोगों ने बताया कि पांच साल पहले बडूखर-हाजीपुर सड़क पर तारकोल विछाई गई थी, उसके बाद मात्र एक बार पैच वर्क किया गया था, मगर वह तुरंत ही निकलना शुरू हो गया था। इसके बाद विभाग ने इसकी कोई खबर नही ली। स्थानीय निवासी शामू कसाणा का कहना है कि जब कभी नेता गण हमारे क्षेत्र में आते हैं, तब विभाग खड्डों में मिट्टी डालकर चला जाता है। बाद में वही मिट्टी दुकानों व घरों में रखे हुए खाने के सामन को खराब करती है। वहीं किसान संघर्ष सेवा समिति प्रधान विजय कुमार ने बताया कि हम गांव दिहात के लोग अराम से अपना जीवन यापन करते थे, लेकिन जबसे हमारे एरिया में क्रैशर उद्योग स्थापित हुए हैं तब से यहां जीना दूभर हो गया है। रोड की ही बात नहीं, बल्कि फसलों को भी बीमारियां पड़ रही हैं। पानी का लेवल डाउन हो रहा है और रोड की हालत बद से बदतर हो रही है। रोज हजारों टन क्रेशर मटेरियल की कालाबाजारी लगातार हो रही है, लेकिन प्रशासन ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है। वहीं, पर्यावरण संरक्षण समिति सचिव कुलदीप सिंह का कहना है रोड अभी दो चार साल ओर चल सकता था मगर क्रैशर उद्योग से भारी वाहन दिन रात निकलते हैं, जिस कारण रोड़ की यह दुर्दशा हुई है। पूर्व पंचायत मेंबर रियाली मंगा सिंह का कहना है कि वोटों के समय ही विधायक यहां दिखते हैं, उसके बाद पांच साल तक वह इद का चांद हो जाते हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो हमें यहां से कहीं और जाना पड़ेगा। उधर, इस मामले में जब लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले ही में यहां आया हूं। आपके द्वारा यह मामला मेरे ध्यान में लाया गया है। जल्द ही अन्य विभागीय अधिकारियों से बात कर जल्द इसका हल किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए इस साल सितंबर-अक्तूबर माह में एक मेगा खेल इवेंट ''रूरल ओलंपियाड गेम्स'' आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसमें ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों में लगभग 40 हजार युवा हिस्सा लेंगे। यह बात लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को नूरपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स कौंसिल की बैठक की जाएगी।
कांगड़ा जिले में तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत स्कूलों और गांवों को तंबाकू फ्री बनाने के लिए व्यापक मुहिम छेड़ी गई है। 30 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान में लोगों विशेषकर युवाओं में तंबाकू सेवन के हानिकारक प्रभावों को लेकर जागरूकता पैदा करने तथा जन अभियान के माध्यम से लोगों को तंबाकू की लत से मुक्त करने और तंबाकू के सेवन को रोकने के लिए एकीकृत प्रयास किए जा रहे हैं। अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने यह जानकारी राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक के उपरांत दी। बता दें, विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर 31 मई को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रव्यापी तम्बाकू मुक्त युवा अभियान शुरू किया गया है। 30 जुलाई तक चलने वाले इस 60 दिवसीय अभियान को कांगड़ा जिले में पूरी गंभीरता से चलाया गया है। 4 मुख्य बिंदुओं पर फोकस सौरभ जस्सल ने कहा कि अभियान के तहत 4 मुख्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। प्रमुख रूप से जन जागरूकता, तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान प्रमाणीकरण, तंबाकू मुक्त गांव और कोटपा एक्ट के प्रभावी कार्यान्वयन के साथ चालान जैसी गतिविधियों पर फोकस रहेगा। उन्होंने बताया कि इन श्रेणियों में बेहतर कार्य करने वाले राज्य तथा जिलों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने आग्रह किया कि कांगड़ा जिले को तंबाकू निराकरण में देश में अग्रणी बनाने के लिए सभी विभाग मिलकर इस अभियान को सफल बनाने में जुटें। उन्होंने इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग को सभी से समन्वय का जिम्मा सौंपा।
बुधवार को हाल ही में राष्ट्रीय पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली राधिका कटोच व विजय इंदर सैनी के सम्मान में राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें विधायक मलेंद्र राजन मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। एसडीएम इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर भी विशेष रूप से उनके साथ थे। इस समारोह में विधायक ने राधिका कटोच को व विजय इंदर सैनी के अभिभावकों को शॉल व हिमाचली टोपी प्रदान कर सम्मानित किया। बता दें कि इंदौरा की राधिका कटोच ने हाल ही में हुई खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स में 81 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की सर्वश्रेष्ठ 8 भारोत्तोलकों में शामिल होने के बाद दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीतने में सफलता प्राप्त की तो वहीं विजय इंदर सैनी ने जूडो में अपने भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र व कॉलेज का नाम रौशन किया है। विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि वे स्वयं एक स्पोर्ट्स पर्सन हैं और खिलाड़ियों के प्रति उनका एक विशेष लगाव है तथा यदि क्षेत्र के युवा किसी भी खेल गतिविधि में आगे बढ़ना चाहते हैं तो हर संभव सहायता सरकार की तरफ से की जाएगी। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या परवीन कुमारी, कॉलेज स्टाफ व अन्य उपस्थित रहे।
कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने आज शाहपुर में 1 करोड़ 75 लाख की लागत से बनने वाले पशु चिकित्सालय का शिलान्यास कर भूमिपूजन किया। उन्होंने इसके बाद शाहपुर के गोरडा में जाइका द्वितीय चरण के कार्यालय का उद्घाटन कर इसे क्षेत्र की जनता को समर्पित किया। इस दौरान शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केवल सिंह पठानिया भी उपस्थित रहे। कृषि मंत्री ने उद्घाटन-शिलान्यास के उपरांत गोरडा में जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों को अपने विभाग से संबंधित विषयों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शाहपुर में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री वीरभद्र सिंह ने पशु पॉलिक्लीनिक का उद्घाटन किया था। उन्होंने कहा कि यह संस्थान प्रदेश के पहले पॉलिक्लीनिक में से एक है लेकिन बाद में किसी ने इसके स्तरोन्नयन के लिए किसी ने कोई कदम नहीं उठाया। कृषि मंत्री ने कहा कि स्थानीय विधायक केवल सिंह पठानिया ने क्षेत्र वासियों की इस मांग को सरकार के समक्ष लाया और आज इस स्थान पर पशु चिकित्सालय का शिलान्यास किया गया। होंगी सभी आवश्यक सुविधाएं प्रो. चंन्द्र कुमार ने कहा कि तीन मंजिला बनने वाले इस पशु चिकित्सालय में सर्जरी रूम, अल्ट्रासोनोग्राफी रूम, एनेस्थीसिया रूम, माइक्रोबायोलॉजी तथा पैथोलॉजी लैब सहित रोग निदान और निगरानी इकाई भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा यहां छोटे और बड़े सभी प्रकार के पशुओं के उपचार के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पशुओं के उपचार के अलावा यहां गंभीर बिमारियों से लड़ने के लिए चिकित्सकों द्वारा शोध भी किया जाएगा, जिसके लिए यहां एक बड़ा सभागार और पुस्तकालय का निर्माण भी प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि शाहपुर में बनने वाला यह आधुनिक पशु चिकित्सालय लगभग आधे हिमाचल को कवर करेगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पड़ोसी राज्य के लोग भी अपने पशुओं के रोग निदान और उपचार के लिए यहां की सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस पशु चिकित्सालय के निर्माण के लिए शुरुआत में 1 करोड़ 75 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो सरकार इसके निर्माण के लिए और अधिक राशि उपलब्ध करवाएगी। गोरडा में जाईका कार्यालय का उद्घाटन कृषि मंत्री ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गोरडा में जाइका द्वितीय चरण खण्ड परियोजना प्रबंधन इकाई कार्यालय का उदघाटन किया। उन्होंने बताया कि शाहपुर में स्थापित इस खण्ड परियोजना प्रबंधन इकाई के अंतर्गत जिला कांगड़ा के सात विकास खंड सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण - चरण 2 में इस कार्यालय के अंतर्गत 22 परियोजनाएं प्रस्तावित हैं, जिससे लगभग 813.92 हैक्टेयर कृषि योग्य भूमि में सिंचाई क्षमता का निर्माण किया जाएगा।
जिला के पुलिस थाना धर्मशाला के तहत एक कार से चरस की बड़ी खेप बरामद करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना धर्मशाला की टीम एसएचओ सुरेंद्र कुमार की अगुवाई में गश्त कर रही थी तथा यातायात निरीक्षण के लिए पावर हाउस के पास इकु मोड़ पर तैनात थी। इसी दौरान चामुंडा की तरफ से एक आई 20 हुंडई कार नंबर एचपी 82-5005 आई जब पुलिस ने उस कार की तलाशी ली तो इसमें से 5 किलो 40 ग्राम चरस बरामद की गई पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर कार चालक, मंडी जिला के धर्मेड़ निवासी 40 वर्षीय सोहन सिंह पुत्र हल्कू राम को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। वहीं, पुलिस आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेगी और आरोपी इस खेप को कहां लेकर जा रहा था, इस बात की जानकारी भी लेगी।
तहसील कल्याण कार्यालय देहरा व ज्वालामुखी के तहत विभिन्न वर्गों के लिए कंप्यूटर के नि:शुल्क कोर्स करवाने के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इसके तहत एससी-एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, दिव्यांग, एकल नारी व विधवाओं के लिए डीसीए और पीजीडीसीए करवाया जाएगा। देहरा का अतिरिक्त प्रभार देख रहीं ज्वालामुखी की तहसील कल्याण अधिकारी आदर्श बाला ने बताया कि इसके लिए 21 जून तक आवेदन किया जा सकता है। आवेदक हिमाचल का मूल निवासी होना चाहिए। परिवार की वार्षिक आय दो लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन के साथ बीपीएल या आय प्रमाण पत्र, मूल हिमाचली प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और बैंक खाते की छायाप्रति लगाना अनिवार्य है।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के अग्रवर्ती बहुआयामी पशु चिकित्सा परिसर का दौरा किया। उन्होंने रेडियोग्राफी यूनिट, अल्ट्रासोनोग्राफी यूनिट सहित अन्य इकाइयों में जाकर विभिन्न गतिविधियो की जानकारी ली। इस अवसर पर, उन्होंने पशुधन प्रबंधन विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया इससे पूर्व, राज्यपाल ने औषधीय जड़ी-बूटी उद्यान में रुद्राक्ष का पौधा भी रोपा। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एचके चौधरी ने राज्यपाल को संस्थान से संबंधित विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। कांगड़ा के डीसी निपुण जिंदल, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री तथा अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज कांगड़ा जिले के खडुल में जगत तारणी माता मंदिर के रजत जयंती समर्पण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह मंदिर क्षेत्र के लोगों के लिए अटूट श्रद्धा का केंद्र है। उन्होंने कहा कि देवी-देवताओं के पास लोग जाते नहीं है बल्कि बुलावा आता है तभी जाते हैं। इसी कारण मुझे यहां आने का मौका मिला है। देवी-देवताओं का आशीर्वाद हो तभी कार्य संभव हो पाते हैं। राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को देवभूमि कहा जाता है। यहां लोगों का देवी-देवताओं पर अटूट विश्वास और आस्था है, जो लोगों को सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि देवभूमि की यह पवित्रता बनाये रखने के लिए हम सबको योगदान देना चाहिए। उन्होेंने कहा कि नशे के कारण यह पवित्रता खंडित हो रही है। हम सबको मिलकर इसके प्रति अभियान छेड़ना चाहिए तथा हमारे गांव नशे से मुक्त हो इसके लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने स्थानीय लोगों से केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। राज्यपाल ने मंदिर के संयोजक और संस्थापक श्री राकेश कुमार द्वारा धार्मिक अनुष्ठान के माध्यम से अपनी संस्कृति, समाज और संस्कारों को पोषित करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि धार्मिक व्यक्तित्व के श्री राकेश शर्मा ने अपने परिवार के साथ यहां मंदिर स्थापित कर समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर वर्ष अपने पैतृक गांव मे उत्सव के रूप में स्थापना दिवस मनाने से यहां पर्यटन क्षेत्र को भी लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान मेले के आयोजन और इसमें खेलों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। इससे हमारी समृद्ध संस्कृति को संरक्षरण प्राप्त होने के साथ-साथ बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए भी मंच मिल हो रहा है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महादेव बडोगलाहड़ विकास खंड देहरा जिला कांगड़ा में जलवायु परिवर्तन विषय पर स्लोगन / भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उपरोक्त पाठशाला के लगभग 25 छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से जलवाय में होने वाले परिवर्तन, प्रभावों व परिणामों विषय में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा इसके दुष्प्रभावों से बचने बाले उपायों पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके प्रधान ग्राम पंचायत, प्रधानाचार्य व अन्य प्राध्यापकों तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला महादेव के मुख्याध्यापक ने भी अपने विचार साझा किये। इस मौके पर महिला मंडलों के प्रतिनिधि सोनिका ,गोल्डी एवं रसमा देवी तथा माउंटेन हब चेतना मंच के फिल्ड एनिमेटर सतीश कुमार भी उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर विजयी बच्चों को माउंटेन हब द्वारा पुरुस्कार भी दिए गए। इस कार्यक्रम में लगभग सौ से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
डाडासीबा तहसील के तहत सोमवार देर रात आंधी व तूफान के साथ मूसलाधार बारिश ने कई पेड़ गिरे डाडासीबा- ढलियारा मार्ग बाया जंबल बससी रोड गांव जंबल में साईं मंदिर के पास में आम का काफी पुराना पेड़ गिर जाने से आवाजाही बाधित हो गई। मार्ग 10 घंटे से बंद रहा। ग्रामीणों ने बताया जंबल बससी रोड पर बहुत ही पुराने पेड़ हैं, जो बिना बारिश के ही सड़क पर गिर रहे हैं। उन्होंने फॉरेस्ट विभाग से मांग की है जो भी पुराने पेड़ सूखे हैं या गिरने की कगार पर हैं, उन्हें समय रहते कटवाया जाए ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके बेमौसम बरसात ने बगीचे में लगे आम लीची सहित अन्य फलों की क्षति पहुंचाई है, वहीं खेतों में लगी सब्जियों को भी नुकसान पहुंचा है। उधर इस संबंध में डाडा सीबा वन परीक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया मौके वनरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है पेड़ को सड़क से हटाया गया और जो सड़कों के किनारे सूखे पेड़ उनको रेमार्क करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। शीघ्र हटाया जाएगा सड़क से पेड़ लोक निर्माण विभाग डाडा सीबा के सहायक अभियंता राजन कुमार का कहना है भारी तूफान की वजह से आम का पेड़ सड़क पर गिरा है। शीघ्र ही पेड़ को जेसीबी की सहायता से सड़क से उठा कर यातायात बहाल किया गया। जल्द बहाल की जाएगी बिजली देहरा के बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता कुलदीप सिंह राणा का कहना है मुझे सूचना मिली थी कि पेड़ बिजली की तारों पर गिरा है शीघ्र बिजली बहाल की जाएगी। इसके लिए टीम को भेज दिया है।
एससीईआरटी सोलन द्वारा नेशनल मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति योजना को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेह ढोंटा की छात्रा वंशिका ने मेरिट में अपना स्थान बनाया है। इस छात्रा को 12वीं कक्षा तक प्रतिमाह 1000 रुपये छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। प्रधानाचार्य सुखराम ने बताया कि यह हमारे विद्यालय के लिए बहुत ही गर्व का विषय है। उन्होंने छात्रवृत्ति परीक्षा पास करने वाली छात्रा व उनके अध्यापकों तथा अभिभावकों को बधाई दी और मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा करवाया तथा शुभकामनाएं प्रेषित कीं। साथ में उन्होंने बताया कि इस छात्रवृत्ति से विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने करने के लिए प्रेरणा मिलेगी।
पुलिस थाना मैकलोडगंज में 5 जून को शिकायत दर्ज करवाई गयी कि फलोता में अमित कुमार व उसकी पत्नी ने सुनो देवी निवासी फलोता डा. चमियारा तहसील धर्मशाला का रास्ता रोककर लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, गाली -गलौच किया व जान से मारने की धमकियां दीं। इस संदर्भ में पुलिस थाना मैकलोडगंज मने अभियोग जेर धारा 451, 323, 504, 506 व 34 भा.दं.सं. में पंजीकृत किया गया है।
बढल बाजार में फेरी लगाकर एलईडी टेलीविजन बेचने आए दो युवकों को दुकानदाराें ने काबू कर लिया। सूचना मिलने पर पहुचे आबकारी विभाग के अधिकारियों ने सामान जब्त कर लिया। उन्हें बुधवार तक बिल पेश करने को कहा गया है। यदि वे ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें 20 हजार रुपये का जुर्माना किया जाएगा। व्यापार मंडल के सदस्य सतीश सिपेहिया ने बताया कि मंगलवार दोपहर उन्हें पता चला कि दूसरे राज्य से संबंधित दो युवक दिल्ली के नंबर की एक गाड़ी में सवार होकर घरों में जाकर एलईडी टीवी बेच थे। इसके बाद उन्होंने कुछ दुकानदारों के साथ मिलकर उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे देहरा के ईटीओ सागर दत्त ने युवकों से इस सामान से जुड़े दस्तावेज दिखाने को कहा, लेकिन उनके पास कोई दस्तावेज नहीं थे। दत्त ने उन्हें बुधवार सुबह तक बिल पेश करने को कहा है। यदि वे बिल पेश नहीं कर पाए तो उन्हें 20 हजार रुपये जुर्माना देना होगा। देहरा के डीएसपी अनिल कुमार ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह सामान बेचने वालों से सतर्क रहें।
जिला कांगड़ा के इंदौरा उपमंडल की राधिका कटोच का गौतम बुद्धा विश्वविद्यालय नोएडा में आयोजित खेलो इंडिया स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने के बाद इंदौरा पहुंचने पर ग्रामवासियों द्वारा बस स्टैंड पर ढोल-नगाड़ो सहित भव्य स्वागत किया गया। ज्ञात रहे कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित खेलो इंडिया में उपमंडल इंदौरा की ग्राम पंचायत इंदौरा की बेटी राधिका कटोच का चयन 81 किलोग्राम भार महिला वर्ग में हुआ था, जिसमें राधिका ने 178 किलोग्राम भार उठाकर सिल्वर मैडल जीतने में सफलता प्राप्त की है ल इस मौका पर राधिका कटोच ने बताया कि वह राजकीय महाविद्यालय ऊना में पड़ रही और हिमाचल का प्रतिनिधित्व करती है l उन्होंने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता और अपने कोच को दिया है l राधिका कटोच ने बताया कि उनका लक्ष्य अब अंतराष्ट्रीय स्तर की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर भारत की तरफ से खेलकर मैडल जीतना है ल इस मौका पर सिल्वर मैडल विजेता राधिका के पिता राजू कटोच, राधिका के बचपन से रहे कोच मुनीश कटोच सहित सैकड़ों इंदौरा निवासी मौजूद रहे l
उपमंडल ज्वालामुखी में आज बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर खंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता उप मंडल अधिकारी ज्वालामुखी डॉ. संजीव शर्मा ने की। बैठक में एसडीएम ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बेटियों के प्रति समाज में सकारात्मक सोच के लिए प्रभावी जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण स्तर पर जागरूकता शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच व सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या योजना और बेटी है अनमोल योजना की जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके। बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा रवि कुमार ने बताया कि विशेष पोषाहार योजना के अंतर्गत 4613 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। बेटी है अनमोल योजन के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों में जन्मी दो बालिकाओं तक 21000 रुपये की धनराशि बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करवाई जाती है। इसके अतिरिक्त बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृति प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत 2023-24 में 12 बालिकाओं को 243000 रुपये प्रदान किए गए हैं। रवि कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत बेसहारा लड़कियों जिनके माता पिता की मृत्यु हो चुकी हो या पिता का स्वर्गवास हो गया हो या पिता किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो और आजीविका कमाने के योग्य न हो तथा उनकी वार्षिक आय 50 हजार से अधिक ना हो उन्हें 51000 रुपये की धनराशि अनुदान के रूप में दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत 2022-23 में 49 लड़कियों को 2466000 रुपये दिए जा चुके है। एसडीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर योजनाओं का व्यापक प्रचार करने के लिए कहा ताकि बेटियां अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें और विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं। इस दौरान उपमंडल स्तरीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर किरण धीमान, संतोष राणा, आरती ठाकुर, नरेंद्र कुमार, आदित्य महाजन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली सात विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) में साढ़े 37 हजार अभ्यर्थी बैठेंगे। वहीं स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आधे अधूरे भरे गए 2033 आवेदनों को रद्द कर दिया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टेट जून-2023 के लिए सात विषयों टीजीटी आर्ट्स, कॉमर्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक, शास्त्री, पंजाबी और उर्दु विषय के लिए ऑनलाइन माध्यम से नौ मई से 31 मई तक आवेदन मांगे थे। इस दौरान इन विषयों के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड के पास 39,516 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 37,483 आवेदन पत्र परीक्षा शुल्क सहित प्राप्त हुए हैं, जबकि 2033 आवेदन बिना परीक्षा शुल्क व अधूरे थे, जिन्हें शिक्षा बोर्ड ने रद्द कर दिया है। उन्होंने बताया कि रद्द किए गए आवेदनों का ब्यौरा स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन अभ्यर्थियों ने निर्धारित तिथि के दौरान फीस जमा करवाई है और उनका नाम रद्द सूची में हैं, तो ऐसे अभ्यर्थी फीस जमा करवाने से संबंधित दस्तावेज बोर्ड कार्यालय में सात जून तक अतिरिक्त समय दिया है। उन्होंने बताया कि इसके बाद किसी भी प्रकार के संशोधन नहीं किए जाएंगे।
उपमंडल अधिकारी देहरा शिल्पी बेक्टा ने गत दिवस अधिकारियों के साथ एक मेगा मॉक एक्सरसाइज के आयोजन के संबंध में बैठक की । एसडीएम ने बताया कि 8 जून को एक मेगा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत उपमंडल देहरा के कलोहा पर भारी बाढ़ और भूस्खलन को आधार मानकरमेगा मॉक एक्सरसाइज आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि इसमें आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ जुड़े सभी विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं व विभिन्न सामाजिक संगठनों को शामिल किया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि चूंकि ऐसे पूर्वाभ्यास वास्तविक आपदा के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे में सभी अधिकारी उपलब्ध विभागीय संसाधनों और मानव संसाधन क्षमता का पूर्ण सदुपयोग सुनिश्चित बनाएं । उन्होंने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित एसओपी का पालन सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी जारी किए। लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए की आपदा के समय में अगर कोई सड़क अवरूद्ध होती है तो वाहनों को आवाजाही के लिए दूसरा रूट बनाया जाए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए की आपदा के समय में उनके पास दवाइयां, स्ट्रेचर, डॉक्टर , एंबुलेंस उपलब्ध होनी चाहिए ताकि लोगों को तुरंत सुविधा दी जा सके। परिवहन विभाग को आपदा की जगह पर जल्द से जल्द बसों को पहुंचाने को कहा ताकि आपदा में फंसे लोगो को वहां से निकाला जा सके। यह रहे उपस्थित तहसीलदार रक्कड़ अमित शर्मा,तहसीलदार जसवा अंकित शर्मा , तहसीलदार देहरा कर्म चंद, तहसीलदार हरिपुर जयमल चंद,आरएम देहरा कुशल कुमार, एसडीओ लोक निर्माण विभाग बलबीर, बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रागपुर अनिल कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पीहड़ी के बच्चों ने पर्यावरण दिवस मनाया। पर्यावरण दिवस 5 जून को पूरे विश्व में विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र के द्वारा 1972 में विश्व पर्यावरण दिवस की स्थापना हुई थी। 1974 में पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था। इस दिन का मकसद लोगों को पर्यावरण को बचाने के लिए प्रोत्साहित करना है जिसमें स्कूल के बच्चों ने बाजार में रैली निकाली और नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। विद्यालय पीहड़ी में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन प्रधानाचार्य विनोद बस्सी व स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान विजय सिंह की अध्यक्षता में किया गयाl इसमें बतौर मुख्य अतिथि अनुज बीआरसी जल शक्ति विभाग रहेl विद्यालय ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा जागरुकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त अध्यापकों तथा बच्चों ने भाग लिया।
राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में सोमवार को केमिस्ट्री विभाग द्वारा पर्यावरण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें कॉलेज के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. अंजू चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। डॉक्टर स्वदीप सूद ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए पर्यावरण दिवस के महत्व व इसकी शुरुआत के बारे में विस्तार से बताया। सेंट्रल यूनिवर्सिटी जम्मू से प्रो दीपक पठानिया ने छात्रों को ऑनलाइन सम्बोधन दिया और पर्यावरण सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस दौरान छात्रों के बीच एक भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने हिस्सा लिया और तत्पश्चात कालेज प्रांगण में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ पर्यावरण के नारे को और बुलंद किया। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में से भाषण में निधि ने प्रथम स्थान, शुभम ने द्वितीय स्थान एवं पिंकी ने तृतीय स्थान हासिल किया तो वहीं पोस्टर मेकिंग में आंचल प्रथम, इशिता द्वितीय एवं कृतिका ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने उपस्थित छात्रों को पर्यावरण सरंक्षण को अपने घर, अपने कालेज से शुरू करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि कालेज प्रशासन छात्रों के सर्वंगीण विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता रहा है और भविष्य में करते रहेंगे ताकि छात्रों का सर्वंगीण विकास हो सके। कार्यक्रम में प्रो. अनीता, प्रो. संजीव, प्रो. शर्मिता सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल आज अपने दो दिवसीय प्रवास पर कांगड़ा पहुंचे। पालमपुर पहुंचने पर उन्होंने यामिनी परिसर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के निवास जाकर उनसे भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। इस दौरान उन्होंने अपने पुराने संसदीय कार्यकाल की स्मृतियों को याद किया। हिमाचल प्रदेश के विकास को लेकर भी उन्होंने चर्चा की। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और भौगोलिक क्षेत्र की भी चर्चा की।
दंगल कमेटी के प्रधान सुखदयाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया ख्वाजा पीर बाबा जी मेला दंगल कमेटी गांव चटवाल में 8 जून को दंगल कुश्ति का आयोजन किया जाएगा। इसमें पंजाब हरियाणा जम्मू दिल्ली आदि के नामी पहलबान अपना दमखम दिखाएंगे। पहले यह दंगल मेला दशहरे के दूसरे दिन होता था और अगले वर्ष यह दंगल का आयोजन जेठ महीने के चौथे वीरवार को हर वर्ष मेला दंगल का आयोजन होगा।
मिट्टी से सोना उगाने का हुनर रखने वाले लोग खेती में नयापन लाकर केवल पैसा ही नहीं कमाते, बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बन जाते हैं। ऐसे ही एक बागवान हैं कांगड़ा जिले के शाहपुर उपमंडल के तहत आने वाले दुरगेला गांव के पूर्ण चंद। पूर्ण चंद ने कांगड़ा के मैदानी इलाके में ठंडे पहाड़ों की फसल कही जाने वाले सेब की पैदावार से सफलता की ऐसी उम्दा कहानी लिखी है, जो पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का सबब है। उनकी देखा देखी अब आसपास के गांवों के लोग भी सेब समेत अन्य फलों की खेती की ओर मुड़ने लगे हैं। पूर्ण चंद ने अन्ना व डोरसेट प्रजाति के लगभग 300 सेब के पौधे लगाए हैं, जिनमें से लगभग 140 पौधों में अभी फल आ चुके हैं। मौजूदा सीजन में उन्हें सेबों की पैदावार से एक से डेढ़ लाख रुपये की आमदनी की उम्मीद है। पूर्ण चंद बताते हैं कि वे अपनी तीन-चार कनाल जमीन पर गेहूं, मक्की इत्यादि की परंपरागत खेती करते थे, लेकिन इसमें कुछ अधिक लाभ नहीं हो रहा था। कोई चार साल पीछे उन्होंने प्रदेश के बागवानी विभाग के मार्गदर्शन एवं सहयोग से सेब का बगीचा लगाया। लोगों को रायासनमुक्त और पौष्टिक फल मुहैया कराने उद्देश्य से उन्होंने अपने बगीचे में किसी रासायनिक खाद या स्प्रे का उपयोग न करने का प्रण लिया। रासायनिक खाद या स्प्रे का नहीं करते इस्तेमाल पूर्ण चंद बताते हैं कि उनके बगीचे की खासियत यह है कि वह अपने सेब बागान में किसी रासायनिक खाद या स्प्रे का इस्तेमाल नहीं करते हैं। इसके स्थान पर वह विभिन्न तरह से बनाये जानी वाली जैविक खादों का ही इस्तेमाल करते हैं। उनका कहना है कि वे विभिन्न दालें, किचन वेस्ट, ऑयल सीड, गौ मूत्र तथा गोबर द्वारा बनाई जाने वाली जैविक खादों का ही प्रयोग करते हैं। पूर्ण चन्द इन सब खादों को भी स्वयं ही तैयार करते हैं। सरकार से एंटी हेलनेट पर मिला 80 प्रतिशत उपदान वे बताते हैं कि इस बार उनके बागान में सेब की फसल काफी अच्छी हुई है। सेबों की अच्छी गुणवत्ता के चलते खरीददार उनके घर पर आकर ही सेब खरीद ले जाते हैं। पूर्ण चन्द को इस वर्ष एक से डेढ़ लाख रुपये के सेबों की पैदावार की उम्मीद है। प्रदेश सरकार द्वारा एन्टी हेलनेट के लिए भी पूर्ण चन्द को 80 प्रतिशत उपदान दिया गया है। तैयार की सेब के पौधों की नर्सरी, देशभर में भेजते हैं सप्लाई पूर्ण चन्द ने सेब के पौधों की एक नर्सरी भी लगाई है। वे बताते हैं कि बीते दो वर्षों में प्रदेश के साथ साथ देश के विभिन्न राज्यों में अपनी नर्सरी के पौधे भेज चुके हैं। महाराष्ट्र के विदर्भ, नागपुर, अमरावती, औरंगाबाद व अहमदनगर के साथ मध्यप्रदेश के जबलपुर, भोपाल, नीमच तथा राजस्थान के जयपुर और कर्नाटक के बीजापुर तथा सिन्दगी सहित हरियाणा गुजरात इत्यादि प्रदेशों में वर्ष 2021-22 में 10 हजार तथा 2022-23 में 20 हजार पौधों की सप्लाई कर चुके हैं। समय समय पर वे खुद वहां जाकर उनकी प्रोनिंग इत्यादि का कार्य करते हैं तथा वहां के बागवानों को इन पौधों की रख-रखाव के बारे में बताते हैं। उनका कहना है कि शुरुआती दौर में लगाए गए पौधों में फल आने भी शुरू हो गए हैं। इस समय भी उनकी नर्सरी में लगभग 40 हजार पौधे लगे हुए हैं और आने वाले सीजन की सप्लाई के लिए तैयार हैं। वे बताते हैं कि उन्होंने अपने यहां पास के गांव के 6-7 लोगों को खेती में मदद के लिए स्थाई रोजगार दे रखा है। उन्होंने अपनी नर्सरी को प्रदेश सरकार के पास भी पंजीकृत कराया है। वैदिक विधि से खेती से जोर पूर्ण चन्द का कहना है कि वे वैदिक विधि से खेती से जोर दे रहे हैं। देसी गाय के गोबर और गौ मूत्र का प्रयेाग और अग्निहोत्र करना और उसके बाद शेष बची राख का छिड़काव प्रतिदिन अपने बगीचे में करते हैं। उनका मानना है कि इस क्रिया के करने से उनके बगीचे तथा आसपास के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और इसका परिणाम तैयार सेब की फसल में प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिलता है। मसलन स्वस्थ पौधे व उत्तम गुणवत्ता के फल उनको प्राप्त होते हैं। परिवार का मिला पूरा साथ बागवानी के कार्य में पूर्ण चंद की धर्मपत्नी मधु भी पूरा सहयोग करती हैं। कई बार उनके घर से बाहर होने की स्थिति में उनके बच्चे भी अग्निहोत्र की क्रिया को सम्पन्न कर लेते हैं। उनका कहना है कि पारम्परिक खेती को छोड़कर जब वे इस तरफ आए थे, तब उन्होंने कभी ऐसे लाभ की कल्पना नहीं की थी। बागवान पूर्ण चन्द की किसान भाईयों विशेष कर युवाओं से अपील है कि वे अपनी जमीन को खाली न रखें अपितु सेब, अमरूद, कीवी इत्यादि के पौधे लगाकर अपनी आजीविका अच्छे से चला सकते हैं। क्या है सेब की सघन खेती बागवानी विभाग जिला कांगड़ा के उपनिदेशक डॉ. कमलशील नेगी बताते हैं कि सेब की सघन खेती में क्लोनल रूट स्टॉक के बौने और मध्यम बौने पौधे आपस में कम दूरी पर लगाए जाते हैं, इससे भूमि का अधिक से अधिक उपयोग किया जा सकता है। इसमें जहां कम भूमि पर अधिक पौधे लग जाते हैं वहीं पौधों के बीच की भूमि पर अन्य खेती की जा सकती है, जिससे अधिक लाभ होता है। सरकार की ओर से प्रोत्साहन डॉ. कमलशील नेगी बताते हैं कि प्रदेश सरकार क्षेत्र विस्तार सघन खेती फलों के अंतर्गत 50 प्रतिशत उपदान प्रदान करती है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना प्रत्येक बूंद अधिक फसल के तहत बगीचे में टपक सिंचाई योजना स्थापित करने के लिए भी अनुदान दिया जाता है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 50 हज़ार क्षमता तक जल भंडारण टैंक बनाने के लिए 50 प्रतिशत या अधिकतम 70 हजार रुपये तक का अनुदान दिया जाता है । फल भंडारण पैक व ग्रेडिंग हाउस बनाने के लिए अधिकतम 2 लाख या 50 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। उपनिदेशक डॉ. नेगी ने बताया कि कृषि उत्पादन संरक्षण योजना के अंतर्गत एंटी हेलनेट की स्थापना के लिए बांस का ढांचा बनाने को 50 प्रतिशत या अधिकतम 60 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर तथा लोहे के ढांचे हेतु 1.20 लाख रुपये का अनुदान दिया जाता है। क्या कहते हैं जिलाधीश जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल का कहना है कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार कांगड़ा जिले में बागवानी गतिविधियों को नई रफ्तार देने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन, उद्यान विभाग के सहयोग से जिले में बागवानी की मौजूदा स्थिति में व्यापक सुधार और मजबूती के लिए लगातार प्रयासरत है। किसानों-बागवानों को सरकारी मदद मुहैया कराने, खेती की पैदावार बढ़ाने और इससे जुड़े कार्यों को मुनाफे वाला बनाकर किसानों की आय में बढोतरी के लिए कदम उठाए गए है।
ज्वाला चेस क्लब द्वारा एक दिवसीय रैपिड चेस टूर्नामेंट का आयोजन शिवालिक इंटरनेशन कॉन्वेंट स्कूल ज्वालामुखी में किया गया, जिसमें 144 प्रतिभागियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का सुभारंभ शिवालिक इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल ज्वालामुखी के प्रिंसिपल मुनीश राणा ने किया। इस टूर्नामेंट में सीनियर वूमेन में लॉरेट कॉलेज की छात्रा कनिका शर्मा ने प्रथम, रावमापा बाल ज्वालामुखी की छात्रा पलक ने द्वितीय, माउंट कार्मल स्कूल की नवरीति गुलेरिया ने तृतीय, रावमापा बाल ज्वालामुखी की कशिश ने चतुर्थ और राजकीय उच्च पाठशाला दलोह की कृषका ने पांचवां स्थान हासिल किया। सीनियर ओपन में डिग्री कॉलेज के दीक्षित शर्मा ने प्रथम विवेका फाउंडेशन भवारना के केशव सूद ने द्वितीय, रावमापा बाल ज्वालामुखी के गणेश बहादुर ने तृतीय, ज्वालामुखी के तरुण शर्मा ने चतुर्थ और आरएनटी स्कूल ज्वालामुखी के सतीश शर्मा ने पांचवां स्थान हासिल किया। अंडर 14 ओपन में लॉरेट ग्लोबल स्कूल कथोग के दिव्यांश धीमान ने प्रथम, माउंट कार्मल स्कूल गगल के रसेश गुलेरिया ने द्वितीय, आरएनटी स्कूल ज्वालामुखी के आर्यन भारती ने तृतीय, हिम एकेडमी हमीरपुर के रुद्रांश ने चतुर्थ और डी ए वी देहरा के विहान ने पांचवां स्थान हासिल किया। अंडर 14 गर्ल्स मुकाबले में हमीरपुर की बार्बी ने प्रथम, ऐम एकेडमी जयसिंहपुर की हर्षिता ठाकुर ने द्वितीय केंद्रीय विद्यालय होल्टा पालमपुर की कुशानी धीमान ने तृतीय, डी ए वी भरोली कोहाला की मेधनी जगोत्रा ने चतुर्थ और अमृता राणा ने पांचवा स्थान हासिल किया। छः वर्षीय सिया धीमान और अयान जामवाल यंगेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। मुख्यातिथि के रूप में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य बाबू राम ने शिरकत की और विजेताओं को इनाम बांटे। उन्होंने बच्चो को पढ़ाई के साथ खेलो में भी बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा की शतरंज खेलने से बच्चो का मानसिक विकास होता है और बच्चो में सोचने समझने की क्षमता बढ़ती है। इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घल्लौर की प्रधानाचार्या ममता भाटिया , ज्वाला चैस क्लब के प्रधान मोहिंदर कुमार, सचिव बंदना धीमान, सह सचिव तरुण शर्मा स्थानीय स्कूल के प्रिंसिपल मुनीश राणा चीफ ऑर्बिटर विकास धीमान, आर्विटर राकेश कुमार, संदीप रियाल्च, संदीप बहल, जीवन, शिवांश, पल्लवी और सुरेंद्र कुमार मौजूद रहे।
बाबा कांशीराम राजकीय उत्कृष्ट विद्यालय डाडासीबा में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया जिसमें जिला प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता अंशुल कुमार ने विश्व पर्यावरण के बारे में बच्चों को जागरूक किया, जिससे हमारा पर्यावरण संरक्षित रह सके। उन्होंने प्लास्टिक को प्रदूषण के लिए हानिकारक बताया, जिसका हमें निष्पादन सही ढंग से करना चाहिए डाडासीबा के वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र सिंह ने पेड़ों की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने पेड़ों के कटान को पर्यावरण के लिए खतरा बताया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। इस प्रतियोगिता में कार्यक्रम के दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने भाग लिया, जिसमें 11वीं की छात्रा कृतिका प्रथम प्रिया द्वितीय और 12वीं की अमीषा चौधरी तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने पर्यावरण पर एक स्किट पेश कर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश दिया बच्चों को 501 रुपये दिए गए। इसके उपरांत 11वीं की छात्रा राधिका ने पर्यावरण पर एक सारगर्भित भाषण देकर सबका मन मोह लिया वन विभाग के कर्मचारियों ने स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण रोपण भी किया। कार्यक्रम के दौरान डाडासीबा स्कूल के प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार ने पर्यावरण पर अपने विचार सांझा किए। बच्चों में पर्यावरण दिवस पर डाडासीबा बाजार में एक रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल का स्टाफ डाडासीबा वन विभाग के बीच ओ हंसराज वनरक्षक अजय कुमार, वनरक्षक प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।
ज्वालामुखी विधानसभा के तहत पड़ते एक क्षेत्र के रहने वाले 30 वर्षीय युवक की गलती से जहरीले पदार्थ के सेवन करने से मौत हो गई है। इस संबंध में पुलिस ने सी आर पी सी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान ने की है। उन्होंने कहा कि युवक का पोस्टमार्टम करवाकर उसका शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के मौत के कारणों का पता चलेगा। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार ज्वालामुखी विधानसभा के तहत पड़ते क्षेत्र से एक युवक को इलाज के लिए ज्वालामुखी अस्पताल लाया गया। अस्पताल में पहुंचने पर युवक के परिजनों ने बताया की युवक ने गलती से किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। उसके बाद उसकी हालत खराब हो गई है। हालांकि यहां मौजूद डॉक्टर सतिंद्र वर्मा ने युवक की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे टांडा मैडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। बहरहाल पुलिस की मामले को लेकर जांच जारी है।
विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है। वहीं आज इस मौके पर यानि 5 जून को नगर परिषद नगरोटा बगवां द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया है। नगर परिषद द्वारा इस मौके पर शहर के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता रैली आयोजित की गई तथा शहर के स्थानीय निवासियों को आसपास के क्षेत्र को साफ रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। RS बाली ने यह भी कहा हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा व खूबसूरत सरकारी हॉटल नगरोटा विधानसभा में बनाया जाएगा। 70 करोड़ रूपए की लागत से इस सरकारी हॉटल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिमला माल रोड की तरह नगरोटा बगवां के बाजार को बनाया जाएगा। इसको बनाने के लिए 35 करोड़ का खर्च आएगा और यह प्रदेश का सबसे खूबसूरत टाउन बन जाएगा। बता दें कि इस आयोजन को नगरोटा बगवां के पुराने बस स्टैंड पर आयोजित किया गया। इस दौरान वहां पर नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक व प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री रैंक रघुबीर सिंह बाली ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कैबिनेट मंत्री रैंक रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि 200 बेड का “मदर एंड चाइल्ड” अस्पताल का नाम स्वर्गीय विकास पुरूष जीएस बाली के नाम पर रखने के लिए सुक्खू सरकार के इस फैसले से मैं कृतज्ञ महसूस कर रहा हूं. सरकार के इस निर्णय की सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने सराहना की है।
प्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही नई सरकार में जन्मे कुछ छुट भैया नेताओं द्वारा आए दिन सोशल मीडिया पर पत्रकारों के ऊपर अभद्र भाषा का प्रयोग कर सुर्खिया बटोरने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला विस क्षेत्र इंदौरा में पेश आया है। यहां नेता के करीबी कुछ छुट भैया नेताओं ने सोशल मीडिया पर पत्रकारों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, जिसके बाद इंदौरा के समस्त पत्रकारों ने ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कारवाई करने के लिए कंदरोडी के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में बैठक की। बैठक में आए दिन कुछ शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी और भाषा का प्रयोग करते हुए पत्रकारों के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई है। सोशल मीडिया पर हुए वायरल अभद्र टिप्पणियों के बाद पत्रकारों ने संज्ञान लेते हुए ऐसे शरारती और छुट भैया नेताओंके खिलाफ कारवाई अमल में लाने की बात कही है। जल्द ही पत्रकार इसके लिए एक शिकायत पत्र उपायुक्त कांगड़ा और एसपी नूरपुर प्रदेश सरकार और कांग्रेस पार्टी के कांगड़ा जिला अध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री को मिलकर ऐसे छुट भैया नेताओ के खिलाफ शिकायत पत्र सोपेगे जो पार्टी और प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल करने में अपनी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
जयसिंहपुर विधानसभा के क्षेत्र ग्राम पंचायत लोअर लंबागांव के धरोड़ में संत शिरोमणि सत गुरु कबीर साहेब की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा के सांसद सिकंदर कुमार का मंदिर कमेटी ने गर्भजोशी से इनका स्वागत किया। कार्यक्रम में जयसिंहपुर के पूर्व विधायक रविंद्र धीमान विशेष रूप से उपस्थित रहे। कबीर सुधार सभा के अध्यक्ष व पूर्व प्रधान शक्ति चंद शास्त्री ने मुख्य अतिथि को सोल व टोपी और स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया। साथ में पूर्व विधायक रविंद्र धीमान को टोपी और शाल देकर सम्मानित किया। पूर्व विधायक रविंद्र धीमान ने कबीर साहेब की जीवनी का ब्यख्यान किया तथा उनकी शिक्षा पर चलने को कहा। विधायक ने मंच से पूर्व सीएम शांता कुमार का भी धन्यवाद किया। राज्यसभा के सासंद सिकंदर ने अपने संबोधन कहा कि अंबेडकर भजन के लिए 5 लाख देने की घोषणा की। कबीर मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख और मंदिर के लिए पांच लाइट दी। वही लंबागांव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों जिसमें दिव्या, आंचल, पलबी रनौद, साहिल हर्षित चौहान, सचिन, नीतू, रिया अभिषेक नेहा, रिया, भूमिका,को सांसद सिकंदर कुमार ने सम्मानित किया। कबीर मंदिर में स्थानीय कलाकार इंद्र कुमार और मस्त राम ने भजनों से और महिलाओं ने कीर्तन से मंदिर में बैठे भक्तों भजनों से निहाल किया व मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
नेशनल पब्लिक हाई स्कूल हलेड़ जयसिंहपुर का 10वीं वार्षिक परिक्षा परिणाम सराहनीय रहा है। स्कूल के सभी विद्यार्थी अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हुए हैं। आशिमा, शाक्षी और रिया ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेकर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आशिमा ने 93.4 प्रतिशत साक्षी ने 90.40 प्रतिशत, रिया ने 90.28 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। स्कूल के प्रिंसीपल निर्मला राणा ने बताया कि इस रिजल्ट का श्रेय स्कूल के स्टाफ की कड़ी मेहनत और लगन को तथा बच्चों की प्रतिबद्धता को जाता है। आशिमा आगे चल कर इंजीनियर, साक्षी सीए, और रिया एयरफोर्स में जाना चाहती है। वही स्कूल के प्रिंसिपल निर्मला राणा ने इन सभी बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर में संस्कृत भारती द्वारा 12 दिवसीय शिविर चालक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर का उद्घाटन प्रसिद्ध उद्योगपति प्रवीण कपूर ने किया। उद्घाटन के पश्चात संस्कृत भारती के कांगड़ा जिला संयोजक डॉक्टर पुरुषोत्तम ने समस्त अतिथियों का परिचय करवाया एवं स्वागत किया। अक्षित द्वारा संकल्प मंत्र का उच्चारण किया गया ।प्रांत सह प्रचार प्रमुख डॉ सत्यदेव ने इस प्रशिक्षण शिविर का प्रस्तावित प्रस्तुत किया। प्रांत शिक्षक प्रमुख डॉ मुकेश ने अपना मुख्यवक्ता उद्बोधन किया। जिसमें प्रशिक्षण वर्ग के महत्व एवं स्वरूप के संदर्भ में जानकारी प्रदान की। मुख्य अतिथि संभाषण के दौरान प्रसिद्ध उद्योगपति प्रवीण कपूर ने उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को संस्कृत के क्षेत्र में अध्ययन हेतु प्रेरणा प्रदान की। विशिष्ट अतिथि आचार्य डॉ रमन व्यास ने बताया कि संस्कृत में बातचीत के माध्यम से हम सभी अपने व्यक्तित्व को प्रभावी बना सकते हैं । इसलिए उन्होंने उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को आयोजित इस वर्ग में भाग ग्रहण करने हेतु प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात अध्यक्षीय उद्बोधन के रूप में शशांक जसवाल वार्ड पंच नलेटी ग्राम पंचायत ने सभी प्रशिक्षणार्थियों का स्थानीय वार्ड पंच होने के नाते उन्हें शुभकामनाएं एवं प्रेरणा प्रदान की। अध्यक्षीय उद्बोधन के उपरांत देहरा जनपद बाल केंद्र प्रमुख डॉ के. मनोज्ञा ने वहां उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों, प्रबंधकों, परीक्षार्थियों एवं केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के निदेशक व कर्मचारियों का धन्यवाद किया। वहीं धीरज व अंकिता भट्टी द्वारा इस उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन किया गया।शांतिमंत्र के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
लोटस इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल रक्कड़ को शिक्षा निर्देशक ने राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस की मान्यता प्रदान की है, जो कि स्कूल के लिए बड़े गर्व की बात है। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शिविर लगाकर सामाजिक कार्यों के द्वारा लोगों को जागरूक किया जाता है। एनएसएस में 11वीं और 12वीं के छात्र शामिल होते हैं। अब स्कूल में पूरे वर्ष कई प्रकार की गतिविधियां करवाई जाएंगी। प्रधानाचार्य पंकज शर्मा की अध्यक्षता में पहली गतिविधि साइकिलिंग के प्रति जागरूकता पर हुई, जिसमें प्रधानाचार्य ने उन्हें साइकलिंग से होने वाले फायदे विद्यार्थियों को समझाए। जैसे कि मोटापे को कम करना, मानसिक स्वास्थ्य को सुधारना, बेहतर नींद आना आदि। इस मौके पर प्रबंधक कमेटी भी उपस्थित रहे।