हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव एवं मीडिया काॅर्डिनेटर पुनीत मल्ली ने कर्नाटक में कांग्रेस को मिली ऐतिहासिक जीत को लेकर कहा कि देश में तेजी के साथ परिर्वतन की लहर चल पड़ी है तथा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में केंद्र से मोदी सरकार का भी सुपड़ा साफ होना तय हो गया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो या़त्रा के दौरान देश की जनता का जो समर्थन कांग्रेस को मिला, उसका रुझान कर्नाटक विधान सभा चुनाव में साफ देखा जा रहा है। पुनीत मल्ली ने कहा कि कर्नाटक विस चुनावों के दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्टार प्रचारक के तौर पर अपनी अहम भूमिका निभाई है, तथा सभी ने मिलकर जनता के बहुमुल्य समर्थन से कर्नाटक में भाजपा को चारों खाने चित कर अपनी जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल विधान सभा चुनावों में कांग्रेस की हुई जीत का असर भी कर्नाटक चुनावों में देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि जनता ने नफरत की राजनीति को भी नाकार दिया है तथा जनता ने भाजपा तथा मोदी सरकार को उसका सही आईना दिखाया है। पुनीत मल्ली ने कहा कि इस जीत ने यह भी बतला दिया है कि केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से अब देश की जनता पूरी तरह से तंग हो चुकी है तथा सत्ता से भाजपा को पूरी तरह से बाहर करना चाहती है। जनता फिर से केंद्र में कांग्रेस की सरकार चाहती है ताकि भाजपा के राज में महंगाई से त्रस्त लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को कुछ उद्योगपति मिलकर चला रहे हैं तथा केंद्र की सरकार द्वारा मात्र उद्योगपतियों के हितों पर ध्यान दिया जा रहा है। मल्ली ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के साथ ही जनता की सोच भी बदल रही है तथा यह बदलाव अब लोकसभा चुनावों में भी भाजपा देखेगी।
सीबीएसई ने सत्र 2022-2023 के कक्षा 12वीं का वार्षिक परिणाम घोषित कर दिया है । जिसमें डीएवी स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। स्कूल के छात्र नीरव सूद ने 94.4 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रजत चौहान ने 90.4 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया। जनत 88.6 फीसदी अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रही। पुष्पित ने 86.8 फीसदी अंक , संगम राणा ने 85 फीसदी अंक प्राप्त किए। काव्या सूद ने 84.6 फीसदी अंक और आदित्य ने 84.4 फीसदी, वंश जसवाल ने 84 फीसदी, रीतिका ने 83.8 फीसदी, सूर्यांश डोगरा ने 82.2 | फीसदी और अंकुश वर्मा ने 81.4 फीसदी अंक प्राप्त किए। इस उपलब्धि पर उच्च अधिकारी आर्यरत्र, डॉ. पूनम सूरी और प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने अभिभावकों और छात्रों को बधाई दी। इसके अलावा उन्होंने शिक्षकों की कड़ी मेहनत की
धर्मशाला विधायक सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में लगभग 4 करोड़ 27 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनियारा में 1 करोड़ 35 लाख 96 हजार की लागत से बने अतिरिक्त भवन का लोकार्पण कर विद्यार्थियों को समर्पित किया। जिसमें सात क्लास रूम, एक लाइब्रेरी और एक कंप्यूटर रूम का निर्माण किया गया है। सुधीर शर्मा ने लोकार्पण करने के पश्चात कमरों का निरक्षण भी किया। इसके बाद उन्होंने पासु में एक करोड़ की लागत से बनने वाले मुख्यमंत्री लोक भवन और 1 करोड़ 91 लाख की लागत से माझी खड्ड पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को माझी खड्ड का तटीकरण कर फ्लड प्रोटेक्शन लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि कुछ वर्ष पूर्व माझी खड्ड में आई बाढ़ के कारण क्षेत्र को काफी नुकसान हुआ था। उन्होंने कहा कि उस दौरान सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान को दुरुस्त करने का कार्य मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार करेगी। सुधीर शर्मा ने खनियारा में सूर्य उदय चेरिटेबल ट्रस्ट के नए भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सबसे पहले मानवीय संवेदनाओं के आधार पर निराश्रित बच्चों को राज्य के बच्चे घोषित किया और उनके लिए सुखाश्रय कोष की स्थापना की। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे कि इस डे बोर्डिंग स्कूल के दिव्यांग बच्चो भी को हर त्योहार में 500 रूपये की ग्रांट देने के साथ सुख आश्रय योजना के अंतर्गत लाया जाए। उन्होंने बच्चो द्वारा बनाए गए उपकरणों का निरक्षण भी किया। उन्होंने सूर्या उदय चेरिटेबल ट्रस्ट की चार दिवारी व भवन में अन्य कमरें बनवाने का आश्वासन दिया। -जनता ही जनार्दन कार्यक्रम में सुनी जनसमस्याएं इसके बाद सुधीर शर्मा ने खनियारा में आयोजित जनता ही जनार्दन कार्यक्रम में लोगों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया। उन्होंने खनियारा गांव के लोगों का विधान सभा चुनाव में दिये अपार जनसमर्थन के लिये आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि वे लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जायेगी और पूरे क्षेत्र का योजनात्मक रूप में विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग और जरूरतों के अनुरूप ही विकास को आगे बढ़ाया जायेगा। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय लोगो की समस्याओं को सुना। अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया। -यह रहे उपास्थित इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस शकुन मनकोटिया, एसडीएम धर्मशाला धर्मेश रमोत्रा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जगतार ठाकुर, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग संदीप चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम पृथीपाल सिंह, डीएफओ धर्मशाला दिनेश शर्मा, बीडीओे धर्मशाला ओम पाल डोगरा, एसडीओ लोक निर्माण विभाग दसविंद्र पाल, वाइस चेयरमैन बीडीसी विपिन कुमार, महिला लीगल सेल अध्यक्ष नताशा कटोच, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दक्ष राणा, उपाध्यक्ष गोरखा एसोसेशन श्रवण थापा, पार्षद वार्ड नंबर 17 निशा गुरुंग, आशा ठाकुर, परनिशा थापा , राजकुमार कश्यप, श्रवण चौधरी, सुशील चौहान, प्रधानाचार्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल घनियारा रंजना कुमारी, पार्षद दीनानाथ, प्रधान पासु सन्नी कुमार, जिला परिषद सदस्य निशा चौधरी, प्रधान शीला भटकल सोनिया, दर्शन कुमार, प्रताप चन्द, अमर सिंह, शुभकरण कपूर, अनुराधा शर्मा, सचिन, स्कूल स्टाफ, स्कूल के बच्चो सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
प्रताप वर्ल्ड स्कूल के अध्यक्ष भरत भूषण महाजन, डायरेक्टर विशाल महाजन, एम डी रिचा महाजन, प्रिंसिपल रेणु परमार ने बताया कि सीबीएसई की 12वीं कक्षा व 10वीं कक्षा का परिणाम आज घोषित हुआ। इस परीक्षा में बच्चों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सभी बच्चों ने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए 12वीं कक्षा से जीया ने 94% ,स्वधा ने 91%, हर्षिता पठानिया ने 90%, अखिल नागला ने 89.2%, अकर्षिता ने 89%, उदयदीप भारद्वाज ने 89%, नवज्योति ने 86%, हर्ष भारद्वाज ने 82.4%, अभिनन्दन ने 82.4%, महक ने 81.2%,विनेष ठाकुर ने 80.4%,अंक प्राप्त किए। 10 वीं कक्षा में बंशिका ने 95.4%,पुष्कर ने 95%,आयुष परमार ने 95%,वनिशा राणा ने 93%,नवोदित ने 90.2%,सूरज ने 90%,जीया ने 90%,इशिता ने 89.2%,जतिन ने 88.4%,अंकिता ने 86%,हरनूर ने 84%,अकांक्षा ने 83%, संसिता ने 83%, श्रेया ने 82%, अक्षित ने 81.4%, ध्रूव ने 81.4% अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया। इस अवसर पर स्कूल कि एमडी रिचा महाजन ने बच्चों व अभिवावकों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प पर गर्व है।
कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो0 चंद्र कुमार ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने चुनाव से पहले जनता को जो 10 गारंटियां दी है उन्हें धरातल पर लागू करने की शुरुआत कर दी है तथा पांच वर्ष के भीतर सभी गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। ये बात उन्होंने आज ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत सपैल तथा कटोरा पंचायतों में उनके सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोलते हुए व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहली गारंटी के तहत कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की जो बात कही थी उसे पहली अप्रैल से पूरी तरह लागू कर दिया है। जिससे प्रदेश के 1 लाख 36 हजार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन पाने का अधिकार प्राप्त हुआ है। कृषि मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार सभी पात्र महिलाओं को चरणबद्ध तरीके से प्रतिमाह 1500 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिसके तहत प्रथम चरण में इस वर्ष प्रदेश की 2 लाख 31 हज़ार पात्र महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जाएगी। कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने लोगों को पशुपालन व्यवसाय की ओर आकर्षित करने तथा आय को बढ़ाने के लिये गाय का दूध 80 रुपए प्रति लीटर तथा भैंस का दूध 100 रुपए प्रति लीटर की दर से खरीदने का निर्णय लिया है। जिसके तहत दूध गंगा योजना पर 500 करोड़ रुपए व्यय किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को सरकारी व निजी क्षेत्र में नौकरियां उपलब्ध करवाने के लिए सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए शीघ्र ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चंद्र कुमार ने उन्हें विधायक चुनने तथा प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए लोगों का आभार जताया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के लोगों के साथ राजनीति से ऊपर उठ कर विकास की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गांवों के विकास और यहां के लोगों को सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा कर विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि जब-जब प्रदेश में दूसरे दलों की सरकारें बनीं है प्रदेश में विकास कार्यों को ग्रहण लग जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विकास कार्यों का निष्पादन पूरी गुणवत्ता तथा समयबद्धता से किया जायेगा। कृषि मंत्री ने जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को पेयजल की समस्या वाले क्षेत्रों में पेयजल की सुचारू व्यवस्था बनाने के साथ सभी जलापूर्ति स्कीमों का निरीक्षण करने व बंद पड़े हैंडपम्प तथा ट्यूबवेल को शीघ्र क्रियाशील बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र की सड़कों के बेहतर रखरखाब तथा उन्हें शीघ्र ठीक करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से पूरी ईमानदारी, लग्न व मेहनत से कार्य करने पर बल दिया ताकि लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं का तुरन्त निपटारा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई मांगों को जहां पूरा करने का भरोसा दिया वहीं इसके लिए समुचित धनराशि उपलब्ध करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यहां की अधिकतर नई सड़कों के निर्माण को विधायक प्राथमिकता में शामिल किया गया है। कृषि मंत्री ने इस अवसर पर जनसमस्याएं भी सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र हल करने के निर्देश दिए। ताकि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं घर-द्वार के नजदीक उपलब्ध हो सकें। ये रहे मौजूद तहसील बाल कृष्ण,बीडीओ श्याम सिंह, उपमंडलीय भू-सरंक्षण अधिकारी राकेश पटियाल, एसएमएस (कृषि) राज कुमार भारद्वाज, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रवि भूषण, तहसील कल्याण अधिकारी विपुल शR र्मा, कांग्रेस उपाध्यक्ष सतीश मैहरा, कांग्रेस महासचिव राम पाल धीमान, मीडिया प्रभारी कृष्ण भारद्वाज,कांग्रेस नेता प्रवीण गुलेरिया, अशोक शर्मा, सपैल की प्रधान रविन्द्र कौर, पूर्व प्रधान मीना ठाकुर, भुवनेश भारद्वाज, ओबीसी उपाध्यक्ष अश्वनी चौधरी सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत पड़ते टिहरी में शुक्रवार को एक निजी स्कूल द्वारा बच्चों के लिए लगाई गई टैक्सी बस अचानक अनियंत्रित होकर रास्ते के साइड में बने कच्चे घर से टकराते -टकराते बची। बताते चलें कि उक्त टैक्सी में ज्वालामुखी के एक निजी स्कूल के दो छात्र बैठे हुए थे और अन्य छात्रों ने अगले स्टेशन पर बैठना था कि अचानक उक्त गाड़ी अनियंत्रित हो गई। बताते चलें हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है,परन्तु एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया है। टैक्सी में सवार उक्त दोनों छात्र सुरक्षित हैं ।
आर्मी पब्लिक स्कूल कंदरोड़ी के एनसीसी कैडेट्स द्वारा पोखरण 2 परमाणु बम परीक्षण की 25 वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाई गई। एनसीसी ऑफिसर जितेंद्र कुमार ने बताया कि 7 पंजाब बटालियन एनसीसी गुरदासपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अंकुश नागयाल के दिशा निर्देश अनुसार यह कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स द्वारा पोखरण 2 परमाणु बम परीक्षण के इतिहास , वर्तमान में परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्वक प्रयोग ,वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत तथा तत्कालीन दृढ़ संकल्पित प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के कार्य दक्षता के बारे में अवगत करवाया गया। गौरतलब है कि 11 मई 1999 से इस दिवस को हर वर्ष राष्ट्रीय तकनीकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। संपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्या दीप्ति शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि परमाणु ऊर्जा उस दोधारी तलवार के समान है जो विनाश और विकास दोनों करने में योगदान दे सकती है। इसलिए हमें इसका सही उपयोग मानवता और देश की तरक्की के लिए ही करना चाहिए।
धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने स्मार्ट सिटी के विकास के सफर में एक और मील पत्थर रखते हुए ढगवार मिल्क प्लांट को 350 करोड़ रु़पए मंजूर करवा दिए हैं। इस बजट से यह मिल्क प्लांट नई तकनीक से बनेगा। इससे लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलने साथ साथ रोजगार का भी सृजन होगा। वीरवार को धर्मशाला में दो बड़े प्रोग्राम में सुधीर शर्मा ने इस बारे में जानकारी दी। पहला कार्यक्रम धर्मशाला नगर निगम के तहत वार्ड नंबर 17 सिद्धबाड़ी में हुआ। सिद्धबाड़ी वार्ड नंबर 17 में जनता जनार्दन कार्यक्रम सजा। इसमें सैकड़ों लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। सुधीर शर्मा ने मौके पर ही ज्यादातर समस्याओं का निपटारा कर दिया। शेष मामलों के लिए वहां मौजूद अधिकारियों को शीघ्र निपटारा करने के आदेश दिए। कृषि, बागबानी, पीडब्ल्यूडी, बिजली बोर्ड, जलशक्ति आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आमजन के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए, ताकि धर्मशाला में बेहतर सुशासन से जनता को लाभ मिल सके। सिद्धबाड़ी गोरखा भवन को पांच लाख जनता की मांग पर दिग्गज कांग्रेस नेता व विधायक सुधीर शर्मा ने सिद्धबाड़ी में गोरखा भवन के लिए पांच लाख रुपए मंजूर करवाए हैं। इसके लिए जनता ने सुधीर शर्मा का आभार जताया है। सुधीर शर्मा ने बताया कि रक्कड़ में हेलिपोर्ट को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए तेजी से प्रोसेस चल रहा है। इससे पर्यटन का नया अध्याय शुरू होगा। दरूणी मेला कमेटी को सौगात सुधीर शर्मा ने रक्कड़ में दरूणी मेला कमेटी को ढाई लाख प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने किसानों की खातिर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि साब कूहल को प्राथमिकता के आधार पर संवारा जाएगा। उन्होंने कृषि, बागबानी, पीडब्ल्यूडी, बिजली बोर्ड, जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि धर्मशाला हलके के निचले इलाकों में सडक़, बिजली, पानी व कूहलों को हर हाल में बरसात से पहले दुरुस्त करें। बनगोटू में आईटी पार्क-वेलनेस सेंटर सुधीर शर्मा ने प्रदेश सरकार से बनगोटू में आईटी पार्क मंजूर करवाया है। गत रोज उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने वहां आईटी पार्क के लिए साइट ओके की है। सुधीर शर्मा के विजन से ही बनगोटू में इतना बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। इसके अलावा बनगोटू में ही वेलनेस सेंटर बनने जा रहा है। सुधीर शर्मा ने बताया कि लोगों की मांग पर इस प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा किया जाएगा।
ज्वालामुखी स्तिथ कथोग लॉरिएट फार्मेसी शिक्षण संस्थान में रेड रिबन क्लब द्वारा व्यक्तित्व विकास के संदर्भ में अनुवाद करवाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यबक्ता सहायक प्रोफेसर इन दी इवनिंग स्टडीज डिपार्टमेंट हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी डॉ. विपन कुमार भुलाल रहे। संस्थान के प्राचार्य डॉ. (प्रो) एम् एस आशावत ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। डॉ. भुलाल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी होता है व्यक्ति का खुद को अनुशासित रखना। अगर आप सेल्फ डिसिप्लिन की कला सीख लेतें हैं तो आप अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते है। उन्होंने छात्रों को इंटरव्यू फेस करने के लिए और टाइम मैनेजमेंट के बारे में भी बताया। इस कार्यक्रम में संस्थान के इंडस्ट्रियल प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ शम्मी जिंदल, इनोवेशन कौंसिल के इंचार्ज डॉ. परवीन, डॉ संजय, डॉ स्वाति, सहायक प्रोफेसर देव राज शर्मा, सहा. प्रो आरती एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
इंदौरा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के 10 पद भरे जाने प्रस्तावित हैं। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सी.डी.पी.ओ. इंदौरा ओम प्रकाश ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग हि.प्र. द्वारा संचालित समेकित बाल विकास सेवाएं योजना के अंतर्गत प्रदान की जा रही सेवाओं के सुचारू संचालन व योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु डाह व डागला पंचायत में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के क्रमशः एक - एक पद। भोजपुर , भपू, गंगथ, सूरजपुर उपरला में आंगनवाड़ी सहायिका का क्रमशः एक - एक व इंदौरा में 4 आंगनवाड़ी सहायिका के पदों को भरा जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि उक्त पदों के लिए 21 से 45 वर्ष आयु वर्ग की महिलाएं ही उम्मीदवार होंगी। जिनके परिवार की वार्षिक आय 35 हजार रुपये से अधिक न हो व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 12वीं तथा सहायिका पद के लिए 8वीं पास होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि पात्र अभ्यर्थी 14 जून तक अपने दस्तावेज आवेदन पत्र सहित कार्यालय में जमा करवा सकते हैं तथा उक्त पदों के लिए साक्षात्कार 15 जून को एस.डी.एम. कार्यालय इंदौरा में लिए जाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग कांगड़ा द्वारा शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं के पद भरे जाने हैं। जिनकी जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉक्टर सुशील शर्मा ने बताया की स्वास्थ्य खंड ज्वालामुखी में 11(ज्वालामुखी वार्ड नंबर 4,5,6,7, देहरा, खबली, नौ शेरा, शेरलुहारा , थिल, जरुंडी, राजोल), तियारा 7(ओल्ड कांगड़ा, डाडोली, जन्यांकर, स्काउट , तरसू, बगली), गोपालपुर में 17(पालमपुर वार्ड नं 3 , बड़सर, चचियां ,गदियारा, रजेड, भरवाना, टीकरी दुहकी, चंद्रोपा, कोठी पहाड़ा, पालमपुर वार्ड नं 4,9,14),नूरपुर में 19( नूरपुर वार्ड नं 1 से 9, पक्का ताला, लोहारपुरा, सिंबली,बसा, गयोरा, जसूर, बागनी, बडूही, रिट, अटाडा, भलाक, पंद्रेहड, सांदवा, सुखर,चरुड़ी, झिकली खन्नी , खन्नी, पूंदर), नगरोटा बगवां में 9(नगरोटा बागवान वार्ड नं 2,3,5,6,7, योल,मुंडला, गोरभ, सद्दू बड़ाग्रान,तंगरोती खास, कीरचंबा),थुरल में 6 (पपलाह, धुपकियारा, बटाहन,भ्रांता,तंबेर, हारसी), भवारना में 7(खरूल (सरू),धीरा , धोरन, मंसीमबल,रायपुर, सिहौल ,हेंजा), फतेहपुर में 10(बरोट खास , पता जटिया, ठेहर, हारा, कुरल,लठियाल,बरूना,रेहन, बतरहन, नागल),डाडासीबा में 1(गुरनवार),नगरोटा सूरियां में 4(अंबल, बट्ट, भलुन,चलवारा 2), महाकाल में 6(छेक, मझेडा, भिरडी सेहल,मुल्तान,स्वाड) ,शाहपुर में 7 (भलेड़,थेड, चीलगाड़ी, मेहरना, काल्जोत, सिविल लाइंस, सकोह) पद भरे जाने हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 20 मई 2023 शाम 5:00 बजे तक अपने आवेदन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय तथा संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। शहरी क्षेत्र के लिए आवेदन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में किया जाएगा तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में किया जाएगा ।इस आवेदन के लिए आवेदन करता उसी वार्ड अथवा पंचायत का स्थाई निवासी हो ,शादीशुदा, विधवा ,तलाकशुदा अलग रह रही महिला को वरीयता दी जाएगी। उम्र 25 से 45 साल के बीच हो। उन्होंने कहा कि आवेदन करता अपना आधार कार्ड, दसवीं और आठवीं का प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र ,अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो, कैटेगरी प्रमाण पत्र, स्थाई निवासी प्रमाण पत्र आवेदन के साथ सलंगन करें और अधिक जानकारी के लिए संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में संपर्क करें।
स्वास्थ्य विभाग कांगड़ा द्वारा शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं के पद भरे जाने हैं। जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉक्टर सुशील शर्मा ने बताया की स्वास्थ्य खंड ज्वालामुखी में 11(ज्वालामुखी वार्ड नंबर 4,5,6,7, देहरा, खबली, नौ शेरा, शेरलुहारा , थिल, जरुंडी, राजोल), तियारा 7(ओल्ड कांगड़ा, डाडोली, जन्यांकर, स्काउट , तरसू, बगली), गोपालपुर में 17(पालमपुर वार्ड नं 3 , बड़सर, चचियां ,गदियारा, रजेड, भरवाना, टीकरी दुहकी, चंद्रोपा, कोठी पहाड़ा, पालमपुर वार्ड नं 4,9,14),नूरपुर में 19( नूरपुर वार्ड नं 1 से 9, पक्का ताला, लोहारपुरा, सिंबली,बसा, गयोरा, जसूर, बागनी, बडूही, रिट, अटाडा, भलाक, पंद्रेहड, सांदवा, सुखर,चरुड़ी, झिकली खन्नी , खन्नी, पूंदर), नगरोटा बगवां में 9(नगरोटा बागवान वार्ड नं 2,3,5,6,7, योल,मुंडला, गोरभ, सद्दू बड़ाग्रान,तंगरोती खास, कीरचंबा),थुरल में 6 (पपलाह, धुपकियारा, बटाहन,भ्रांता,तंबेर, हारसी), भवारना में 7(खरूल (सरू),धीरा , धोरन, मंसीमबल,रायपुर, सिहौल ,हेंजा), फतेहपुर में 10(बरोट खास , पता जटिया, ठेहर, हारा, कुरल,लठियाल,बरूना,रेहन, बतरहन, नागल),डाडासीबा में 1(गुरनवार),नगरोटा सूरियां में 4(अंबल, बट्ट, भलुन,चलवारा 2), महाकाल में 6(छेक, मझेडा, भिरडी सेहल,मुल्तान,स्वाड) ,शाहपुर में 7 (भलेड़,थेड, चीलगाड़ी, मेहरना, काल्जोत, सिविल लाइंस, सकोह) पद भरे जाने हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 20 मई 2023 शाम 5:00 बजे तक अपने आवेदन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय तथा संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। शहरी क्षेत्र के लिए आवेदन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में किया जाएगा तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में किया जाएगा ।इस आवेदन के लिए आवेदन करता उसी वार्ड अथवा पंचायत का स्थाई निवासी हो ,शादीशुदा, विधवा ,तलाकशुदा अलग रह रही महिला को वरीयता दी जाएगी। उम्र 25 से 45 साल के बीच हो। आवेदन करता अपना आधार कार्ड, दसवीं और आठवीं का प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र ,अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो, कैटेगरी प्रमाण पत्र, स्थाई निवासी प्रमाण पत्र आवेदन के साथ सलंगन करें ।अधिक जानकारी के लिए संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में संपर्क करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा
वीरवार को स्थानीय विश्राम गृह में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के अवसर पर कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो0 चंद्र कुमार ने कार्यों की गुणवत्ता तथा समयबद्धता को सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। कृषि मंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस ठेकेदार के विरुद्ध निर्माण कार्य में कोताही की जांच विजिलेंस के पास चल रही है ऐसे ठेकेदार को कोई भी कार्य आवंटित नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ठेकेदार का कार्य तय मानकों के अनुरूप सही नहीं पाए जाने पर उसका भुगतान रोकने सहित उसे ब्लैक लिस्ट में करने के भी अधिकरिओं को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने सहित इनकी गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार का समझौता न करने पर बल दिया। चंद्र कुमार ने अधिकारियों को सरकारी भवनों के निर्माण व रखरखाव के लिए जमा राशि की टेंडर प्रक्रिया को भी प्राथमिकता पर पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त स्कूल भवनों सहित अन्य कार्यालय भवनों का निर्माण करवाया गया है। इस अवसर पर एसडीएम मोहिंद्र प्रताप सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहिंद्र धीमान, अधिशासी अभियंता रवि भूषण व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
भाजपा नेता एवं देहरा से समाजसेवी वरुण कुमार का कहना है कि चुनाव से पहले देहरा के विकास के दावे करने वाले सभी नेताओं से सवाल करने का समय आ गया है। चुनाव के समय हर कोई खुद को देहरा हितैशी बता रहा था। साथ ही दावा कर रहा था कि उनके पास देहरा के विकास को लेकर दृष्टकोण है। लेकिन अब कोई नजर नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद देहरा में विकास कार्य लगभग रुक से गए हैं। विधानसभा चुनाव में सबसे युवा प्रत्याशी रहे 26 साल के वरुण बुधवार को नेहरन पुखर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय बड़ मुद्दा रहे नंदनाला पुल का काम काफी समय से बंद पड़ा है। साथ ही देहरा में शुरू हुआ बस स्टैंड भवन का काम भी अब रुका पड़ा है। देहरा के सिविल अस्पताल में काफी समय से कई डाक्टरों के पद खाली हैं। लेकिन अब उनके सिवा कोई और इन मामलों पर बोलने को तैयार नहीं हैं, जबकि चुनाव के समय इन लोगों ने दावा किया था कि वे चाहे हारे या जीतें देहरा के लिए लड़ते रहेंगे।
जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा है कि यदि लोक निर्माण विभाग ने कोटला बेहड स्थित पीडब्ल्यूडी डिवीजन के ऑफिस की निर्माण प्रक्रिया को 15 दिनों के भीतर शुरू नहीं किया तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लोक निर्माण विभाग के धर्मशाला स्थित मुख्य अभियंता के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। बिक्रम ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में खोले गए इस डिवीजन को अन्य जगह शिफ्ट करने का षड्यंत्र हो रहा है जिससे जसवां क्षेत्र की दुर्गम पंचायतों के बाशिंदों में भारी आक्रोश पनप उठा है। भाजपा नेता विक्रम ठाकुर ने संबंधित ठेकेदार को 10 दिनों के भीतर अवॉर्ड लैटर जारी करने की मांग करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी किसी के झांसे में न आयें अन्यथा ऐसे अधिकारियों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे ।
कांग्रेस जिला देहरा सचिव आशीष ठाकुर ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की नीतियां पूरी तरह से पारदर्शी, निष्पक्ष व आम जनता को खुश व भला करने वाली है तथा इन नीतियों से जनता के चेहरों पर खुशी झलकती नजर आ रही है। भाजपा पर हमला बोलते हुए आशीष ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा का ग्राफ तेजी से गिरता जा रहा है। प्रदेश में भाजपा की गलत नीतियों की सजा जनता बराबर उसे दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा के नेताओं ने जनता को भटकाने का काम किया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सबसे मजबूत मुख्यमंत्री के रुप में उभर कर सामने आ रहे हैं। जनता के बीच उनकी बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा नेताओं में बौखलाहट का दौर चला हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने डब्ल इंजन की सरकार के नाम पर पांच सालों तक लोगों को गुमराह किया। पूर्व भाजपा की सरकार केंद्र से बेरोजगारों के लिए कोई योजना नही ला सकी। रोगजार के नाम पर बेरोजगारों से भाजपा ने छल किया। केंद्र तथा प्रदेश भाजपा ने मिलकर प्रदेश की जनता के हित्तों से खिलबाड़ किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी गारंटियों को पूरा कर रही है, जनता व कर्मचारी वर्ग में खुशी की लहर देखी जा रही है, जबकि उसके विपरित भाजपा नेता लगातार घटिया ब्यानबाजी कर अपने कद को उंचा रखने का प्रयास कर रहे हैं। आशीष ने कहा कि केंद्र में भी भाजपा के पतन की शुरुआत हो चुकी है। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी तथा भाजपा राज में चल रही कमर तोड़ महंगाई से जनता को राहत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में हो रहे चुनावों में मोदी की गिरती छवि को बचाने के लिए भाजपा अब साजिश कर रही है। जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है उन राज्यों में कांग्रेस मजबूती से जनता की आवाज को उठा रही है। उन राज्यों में नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्रीय शक्तियों का दुरुपयोग कर ईडी सीबीआई आईटी जैसी संस्थाओं को भेजकर कांग्रेस नेताओं को डरा धमका रही है।
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाडासीबा में बुधवार को स्कूल प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस बहुत ही हर्षौउल्लास से मनाया गया। इस मौके पर तमाम स्कूली बच्चो के बीच भाषण प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता का कडा कम्पीटीशन करवाया गया जिसमें तमाम स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर भूमिका 12वीं की छात्रा द्वितीय स्थान पर राधिका आठवीं कक्षा की छात्रा और तीसरे स्थान पर कनिका +1 की छात्रा रही भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अक्षित कौंडल 12वीं का छात्र अक्षिय स्थान पर भूमिका 12वीं की छात्रा रही इस कार्यक्रम में सभी स्टाफ सदस्यों को बच्चे उपस्थित रहे।
दी ग्रीन वैली गुडस कैरियर सोसाइटी संसारपुर टैरस में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव अधिकारी प्रागपुर धर्मवीर व जिला निरीक्षक अधिकारी विजय कुमार, निरीक्षक अधिकारी गौरव गुलेरिया, पवन कुमार व ब्लाक निरीक्षक अधिकारी संदीप कुमार की मौजुदगी में सम्पन्न हुआ। चुनाव सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चला व उसके बाद मतों की गिनती कर चुनाव नतीजे घोषित किए गये। इस दौरान 7 वार्डों के चुनाव नतीजे घोषित किये गये व इस दौरान शमशेर चंद, राकेश कुमार, राजीव शर्मा, सुरेंद्र सिंह, राजेश शर्मा, अंकित कुमार व संजीव कुमार विजय घोषित हुए। इस दौरान एक रोमांचक मुकाबले में दो सदस्य राजेश शर्मा व रविंद्र ठाकुर 11-11 मतों के साथ बराबरी पर रहे जिसके बाद टास द्वारा राजेश शर्मा विजयी रहे। इस दौरान एक मत रद्द भी हुआ। वहीं मनोनीत सदस्यों ने शमशेर चंद को प्रधान, राकेश कुमार को उपप्रधान व राजीव शर्मा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया। सोसाइटी प्रधान शमशेर चंद ने प्रदेश सरकार व उद्योग मालिकों से सहयोग की अपील की।
कांगड़ा जिले के 8 स्वास्थ्य संस्थानों में 15 जून से नशा मुक्ति क्लीनिक सेवाएं शुरू हो जाएंगी। शुरू में इन अस्पतालों में ये सेवाएं हर हफ्ते 2 दिन शुक्रवार और शनिवार को दोपहर बाद 2 से 4 बजे तक मिलेंगी। यह जानकारी जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल ने राष्ट्रीय नार्काे समन्वय पोर्टल (एनकॉर्ड) के तहत बनी जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक के उपरांत दी। धर्मशाला में आज (बुधवार) को आयोजित इस बैठक में जिला नार्काेटिक्स समन्वय समिति की संयोजक पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री भी उपस्थित रहीं। डॉ. निपुण जिंदल बताया कि पहले चरण में जिले के जिन 8 अस्पतालों में ये सेवाएं आरंभ की जा रही हैं उनमें जोनल अस्पताल धर्मशाला के साथ साथ सिविल अस्पताल ज्वालामुखी, कांगड़ा, शाहपुर, नूरपुर, इंदौरा फतेहपुर और पालमपुर शामिल हैं। इन संस्थानों में नशा मुक्ति के मामलों को डील करने के लिए प्रशिक्षित चिकित्सक और स्टाफ मौजूद है। साथ ही वहां नशा मुक्ति से जुड़ी सभी दवाइयां भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। दूसरे चरण में इस सेवा को आगे जिले के अन्य अस्पतालों में लागू किया जाएगा।
धर्मशाला के बनगोटू में आईटी, वेलनेस और हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में एकीकृत प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा। इसके लिए इन क्षेत्रों के बड़े निवेशक आमंत्रित किए जाएंगे। जूहल पंचायत के तहत आने वाले बनगोटू में करीब 19 हेक्टेयर सरकारी भूमि उपलब्ध है। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बुधवार को साइट का निरीक्षण कर इसे फाइनल किया है और परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों को इससे जुड़ी औपचारिकताएं प्राथमिकता पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। साइट निरीक्षण के दौरान धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा उनके साथ रहे। उद्योग मंत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार आईटी, वेलनेस और हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में निवेश के महत्व को भलीभांति पहचानती है, जो प्रदेश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसलिए इन क्षेत्रों में मूलभूत ढांचे के विकास के लिए निजी निवेश अत्यंत महत्वपूर्ण है। कांगड़ा जिले में इन सेक्टर में विकास की अपार संभावनाएं हैं। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि बनगोटू की इस साइट के एक तरफ धौलाधार और दूसरी ओर दूर तक फैली कांगड़ा घाटी का मनोरम दृश्य है। यहां की कुदरती सुंदरता, शांत और स्वच्छ वातावरण इसे आईटी के साथ साथ वेलनेस और हॉस्पिटैलिटी से जुड़े निवेश के लिए उपयुक्त बनाती है। बेहतर रोड़ कनेक्टिविटी के चलते भी ये जगह इस परियोजना के लिए वित्तीय और व्यावहारिक रूप से मुफीद है। आने वाले समय में कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार तथा जिले में हेलीपोर्ट के निर्माण से कनेक्टिविटी की दृष्टि से ये साइट इस परियोजना के लिए सबसे बेहतर रहेगी। उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की विकास परियोजनाओं को लेकर दूरदर्शी सोच है। वे प्रदेश में मूलभूत ढांचे के विकास पर जोर दे रहे हैं। सभी परियोजनाएं इसी दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ाई जा रही हैं। वहीं, विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि बनघोटू के आईटी, वेलनेस और हॉस्पिटैलिटी के संगम स्थल के रूप में विकास से धर्मशाला समेत पूरे प्रदेश की आर्थिकी को लाभ होगा। यहां स्टेट ऑफ आर्ट सुविधाएं विकसित होंगी तथा स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे। उन्होंने कहा कि धर्मशाला को अंतरराष्ट्रीय इंवेट सिटी के तौर पर विकसित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। यहां अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर, एक्जीबीशन इंडस्ट्री हब, आईटी पार्क और टूरिज्म विलेज विकास जैसी परियोजनाओं को लागू किया जा रहा है। इस दौरान उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति, एसडीएम धर्मशाला धर्मेश रमोत्रा, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक राजेश शर्मा, कांग्रेस पार्टी के सचिव पुनीत मल्ली, कांग्रेस नेता संजीव गांधी सहित अन्य पदाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हालांकि केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से बच्चों के कुपोषण को कम करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। बावजूद इसके जिला कांगड़ा में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग में 437 बच्चे गंभीर कुपोषण का शिकार हैं। विभाग की मानें तो गंभीर कुपोषित बच्चे एक माह में रिकवर भी हो जाते हैं, लेकिन इसके लिए जागरूकता व समय पर उचित देखभाल जरूरी है। जिला के नगरोटा सूरियां ब्लॉक में गंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या 59 है, जो कि जिला में सबसे अधिक है और सबसे कम गंभीर कुपोषित बच्चे पंचरुखी ब्लॉक में हैं। 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का गंभीर कुपोषित होने का प्रमुख कारण जन्म के समय वजन कम होना और समय पर ऊपरी आहार न देना है। पंचरुखी में गंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या मात्र 2 होने का कारण यह है कि इस ब्लॉक में सीएसआईआर द्वारा तैयार प्रोटीन रिच फूड वितरित किया गया था, जो कि कुपोषण को दूर करने में सहायक है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से भी एक अभियान इस ब्लाक में चलाया गया था, जिसके चलते इस ब्लॉक में गंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या कम है।
तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने फीस जमा नहीं होने पर पैट व लीट के 347 ऑनलाइन आवेदन रिजेक्ट कर दिए हैं, जिसमें पैट के 212 व लीट के 136 आवेदन शामिल हैं। अब दोनों ही परीक्षाओं में करीब 7500 अभ्यर्थी बैठेंगे,जिसमें 4950 अभ्यर्थी पैट तथा 2529 अभ्यर्थी लीट के हैं। पैट के लिए 34 व लीट के लिए 14 परीक्षा केंद्रों का सृजन किया गया है। जानकारी के मुताबिक सभी सरकारी व निजी बहुतकनीकी संस्थानों में प्रथम वर्ष डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लिए लगभग 3200 व द्वितीय वर्ष डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लिए लगभग 978 सीटें भरी जानी हैं, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट) हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 मई थी, जबकि लीट के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 6 मई थी। तकनीकी शिक्षा बोर्ड सचिव आर.के. शर्मा ने कहा कि करीब 7500 अभ्यर्थी पैट व लीट परीक्षा देंगे। बोर्ड ने फीस जमा नहीं करवाने पर पैट के 212 आवेदन तथा लीट के 136 आवेदन रद्द कर दिए हैं।
पठानकोट पुलिस ने पांच कुख्यात तस्करों के एक समूह से 207 किलोग्राम भूकी बरामद की है, जिसकी कीमत लाखों रुपये है। एफआईआरयू/एस 15/61/85 एनडीपीएस एक्ट थाना नंगल भूर, पठानकोट के दर्ज होने के बाद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लुधियाना के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले सतविंदर सिंह, राकेश कुमार, तेजविंदर सिंह, गुरबाज सिंह और धर्मिंदर सिंह के रूप में हुई है. जबकि सतविंदर सिंह, राकेश कुमार और तेजविंदर सिंह पंजीकरण संख्या पीबी 11 बीआर 9443 के साथ हुंडई वर्ना कार में यात्रा कर रहे थे, गुरबाज सिंह और धर्मिंदर सिंह टाटा ट्रक में पंजीकरण संख्या पीबी 12 एम 7631 के साथ यात्रा कर रहे थे। इस मौके पर बोलते हुए पठानकोट के पुलिस अधीक्षक हरकमल प्रीत सिंह खख ने कहा, "हम मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अपनी लड़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हम अपने क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और ऐसी अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ,कड़ी कार्रवाई करना जारी रखेंगे। एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस पार्टी ने पंजीकरण संख्या पीबी 11 बीआर 9443 वाली एक हुंडई वेरना कार को रोका, जो पंजीकरण संख्या पीबी 12 एम 7631 के साथ एक टाटा ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही थी। स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) के नेतृत्व में पुलिस टीम ) नांगल भूर थाना के एसआई शोहरत मान ने पुलिस पार्टी के साथ एक वरना कार एस्कॉर्टिंग ट्रक को रोका और ट्रक से 207 पोस्ता भूसा जब्त किया। सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी खख ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तेजी से कार्रवाई और समर्पण के लिए अभियान में शामिल टीम की भी सराहना की है। आरोपितों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चल रहे प्रयासों में पठानकोट पुलिस के समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए सफल आवक्ष एक वसीयतनामा है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वह सतर्क रहेगी और इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। पठानकोट पुलिस ने भी नागरिकों से आगे आने और मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करने की अपील की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
कांगड़ा जिले की प्रत्येक तहसील और उपतहसील में 15 तथा 16 मई को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सहायता कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंप में लाभार्थी किसानों की पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार लाभार्थियों को किस्त जारी करने के लिए प्रत्येक लाभार्थी की ई-केवाईसी, लैंड सीडिंग तथा बैंक खाते से आधार सीडिंग का होना आवश्यक है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत 14वीं किस्त उन्हीं किसानों को जारी होगी जिनके उक्त तीनों कार्य पूर्ण होंगे। इसके अतिरिक्त नए स्व पंजीकरण के कई मामले अनुमोदन के लिए लंबित हैं। इसलिए लाभार्थी किसानों की सुविधा के लिए जिले में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं।
पुलिस ने मोहली में तिलक सूद निवासी दुग्गल तहसील गोहर जिला मंडी से 505 ग्राम चरस बरामद की है। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना धर्मशाला में जेर धारा 20-61-85 स्वापक औषधी एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम में मामला पंजीकृत किया गया है।
उद्योग, संसदीय कार्य एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कांगड़ा जिले को आईटी हब बनाया जाएगा। आईटी पार्क बनाने के लिए पालमपुर में 558 कनाल भूमि का चयन किया गया है। उद्योग मंत्री ने यह बात पालमपुर हलके के अंतर्गत भगोटला और घमरोता (राख) में आईटी पार्क के लिए चयनित की गई भूमि की स्पॉट विजिट करने के दौरान कही। मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल, निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति उनके साथ मौजूद रहे। उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा में आईटी सेंटर विकसित करने के निर्देश दिए हैं और कांगड़ा को आईटी हब बनाने के लिए विशेष प्रयास आरंभ किए गए हैं। उन्होंने भगोटला की स्पॉट विजिट कर इसे उपयुक्त स्थान बताया। उन्होंने कहा कि लगभग 558 कनाल सरकारी भूमि उपलब्ध होने से आईटी पार्क बनाने में लाभ होगा। उन्होंने अधिकारियों को भी सभी औपचारिकताएं समयबद्ध पूरा करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग ने आइटी पार्क के लिए 3-4 स्थानों को चिन्हित किया है और मुख्यमंत्री ने उन्हें तथा सरकारी अधिकारियों को इन स्थानों की स्पॉट विजिट करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसे आगे बढ़ाने के लिये आज अधिकारियों के साथ दो स्थानों को देखा गया है। उन्होंने विभाग को आदेश दिये कि समयबद्ध जमीन के अधिग्रहण कर अन्य तारीख तक पूर्ण कर उद्योग विभाग के नाम ट्रांसफर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। उन्होंने कहा कि घमरोता (राख) की जमीन भी सरकारी मापदंडों के अनुरूप अगर उपयुक्त होगी तो इसे भी अधिग्रहण करने पर विचार किया जाएगा। कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार पर खर्च होंगे दो हजार करोड़ चौहान ने कहा कि सरकार ने कांगड़ा जिला को विशेष पहचान देने के लिए कांगड़ा को टूरिज्म कैपिटल बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांगड़ा में सरकार बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लाने जा रही है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा को आईटी हब बनाने की दिशा में विशेष प्रयास हो रहा है। कांगड़ा में इंटरनेशनल लेवल का गोल्फ कोर्स और ज़ू बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिये कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के विस्तार के लिये भू अधिग्रहण के लिए 2000 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष त्रिलोक चंद, नगर निगम पालमपुर की महापौर पूनम वाली, पार्षद संजय राठौर, मदन दीक्षित, एसडीएम पालमपुर डॉ. अमित गुलेरिया, डीएफओ नितिन पाटिल, तहसीलदार सार्थक शर्मा, जीएम डीआईसी राजेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा है कि राज्य सरकार गरीब परिवारों के पक्की छत के सपने को साकार करने के साथ उनके सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए कटिबद्ध है। यह विचार उन्होंने आज मंगलवार को जवाली विश्राम गृह में सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत मकान बनाने के लिए विधानसभा क्षेत्र के 68 पात्र लाभार्थियों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की राशि के स्वीकृति पत्र वितरित किए, जबकि अनुवर्ती कार्यक्रम के तहत 23 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें भी वितरित कीं। कृषि मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान और कल्याण के लिए पूरी सेवा और समर्पण की भावना से कार्य कर रही है। हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए नए बजट में विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं ताकि लोगों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य के 9 लाख से अधिक पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। जिसमें से अकेले कांगड़ा ज़िला में ही 1 लाख 67 हज़ार लोगों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने इस मौके पर जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकतम का मौके पर निपटारा किया तथा शेष के समयबद्ध निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। ज़िला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरयाल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा विभागीय योजनाओं बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के कार्य में और पारदर्शिता सुनिश्चित बनाने के साथ लोगों को घर-द्वार पर सुविधा प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा नई ऐप विकसित की है जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति घर बैठे इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करवा सकता है। कार्यक्रम में नगर पंचायत के अध्यक्ष राजेंद्र राजू, उपाध्यक्ष एवी पठानिया, कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, कांग्रेस नेता अश्वनी चौधरी, सरन दास सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी, विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
मणिपुर के तनावग्रस्त क्षेत्र से सुरक्षित निकाले गए हिमाचल के विद्यार्थियों ने सोमवार सायं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से नई दिल्ली स्थित हिमाचल सदन में शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने त्वरित सहायता उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री के व्यक्तिगत प्रयासों के फलस्वरूप मणिपुर में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हिमाचल से संबंधित पांच विद्यार्थी सकुशल दिल्ली पहुंचे। विद्यार्थियों को विशेष उड़ान के माध्यम से इम्फाल से कोलकाता और उसके उपरांत दिल्ली लाया गया। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों की सकुशल वापसी सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत तौर पर बच्चों का यात्रा खर्चा भी वहन किया। इससे पहले गत देर सायं हिमाचल भवन में पहुंचने पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने इन विद्यार्थियों की अगवानी की।
स्वास्थ्य खंड इंदौरा के अंतर्गत क्षयरोग से ग्रस्त रोगियों को जांच हेतु अब प्रत्येक सुविधा सिविल अस्पताल इंदौरा में ही उपलब्ध होगी। सोमवार को क्षयरोग जांच हेतु ट्रूनैट मशीन का शुभारंभ सिविल हस्पताल इंदौरा में विधायक मलेंद्र राजन ने किया। सोमवार देर शाम रखे गए कार्यक्रम के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप महाजन, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. वरुण शर्मा, कांग्रेस प्रदेश महासचिव मास्टर कमल किशोर, प्रधान भोपाल कटोच अनिल कटोच सहित अन्य गणमान्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत एक सड़क दुर्घटना में 43 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इंदौरा-पठानकोट वाया डाह कुलाड़ा मार्ग पर झंगराड़ा नामक स्थान पर पेश आया। प्राप्त जानकारी अनुसार दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में दोनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल इंदौरा लाया गया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृतक घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रैफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी दविंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। मामले के बारे में पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा कुलदीप शर्मा ने बताया कि राकेश कुमार पुत्र ओम प्रकाश, निवासी पंचायत डाह कुलाड़ा, तहसील इंदौरा मोटरसाइकिल पर डाह कुलाड़ा की ओर जा रहा था, वहीं शिव कुमार पुत्र रनदीप सिंह, निवासी बलखोड़, पंचायत डाह कुलाड़ा सामने से आ रहा था कि रास्ते मे झंगराड़ा रोड पर दोनों मोटरसाइकलों की भिड़ंत हो गई। हादसे में राकेश कुमार की मृत्यु हो गई, जबकि शिव कुमार घायल है। पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया क पुलिस थाना इंदौरा में इस बारे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगामी छानबीन जारी है।
पूर्व सैनिक परिचालक वर्ग हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की संस्था ने सोमवार को गांव बह ढौंटा में साथी परिचालक के पीड़ित परिवार को 82 हजार 150 रुपये की आर्थिक मदद दी। यह आर्थिक मदद समस्त संस्था के सहयोग से संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र सिंह कौशल व संघ के उपनिदेशक संजय कुमार ने पीड़ित परिवार के घर जाकर मृतक मनजीत सिंह की पत्नी शैलजा को दी। गौरतलब है कि ब्लाक परागपुर की ग्राम पंचायत बह ढौंटा के मनजीत सिंह पुत्र लेट शमशेर सिंह की 20 अप्रैल को देहरा-होशियारपुर रूट पर अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। अधिकारियों ने उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कर दिया था, लेकिन 22 अप्रैल को डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। मनजीत सिंह अपने पीछे 14 वर्ष की बेटी पायल चौहान, 18 वर्ष का बेटा अनु चौहान, पत्नी शैलजा व 70 वर्षीय माता को छोड़ गए हैं।
ब्लॉक परागपुर के तहत ग्राम पंचायत न्याड़ के निकट सोमवार सुबह अचानक एक सुमो गाड़ी न. HP 36C 3761 व बाइक जीके न. HP 19F 1179 में जोरदार टक्कर होने का मामला सामने आया है। हादसे में बाइक सवार अंकित निवासी घंगरेट बुरी तरह जख्मी हुआ है। उसे उपचार हेतु पंजाब के जिला होशियारपुर के किसी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, सुमो चालक करतार सिंह निवासी टिप्परी के खिलाफ पुलिस थाना देहरा में मामला दर्ज कर लिया गया है।
विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसायटी कांगड़ा ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लपियाणा में नि:शुल्क एकीकृत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। लपियाणा के वन विश्राम गृह में आयोजित इस शिविर का शुभारंभ शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने किया। जिला रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल इस मौके विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा कांगड़ा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस शिविर में करीब 600 लाभार्थियों ने विभिन्न सुविधाओं का लाभ लिया। इस अवसर पर शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने सभी को विश्व रेडक्रॉस दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रेड क्रॉस का सेवाभाव सबके लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस पूरे विश्व में पीडि़त मानवता की सेवा व सहायता की प्रतीक है। उन्होंने रेड क्रॉस के अधिक से अधिक नए सदस्य बनाने एवं ज़मीनी स्तर पर लोगों को सोसायटी की गतिविधियों से जोड़ने की दिशा में भी प्रभावी प्रयास करने का आग्रह किया। पठानिया ने कहा कि लपियाणा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। आने वाले समय में यहां एम्बुलेंस 108 की सेवा उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा यहां सब सेन्टर तथा आंगनबाड़ी भवनों की हालत को भी सुधारा जाएगा । इससे पहले विधायक ने पीएचसी लपियाणा में 5.50 लाख रुपये से स्थापित डेंटल चेयर एवं एक्स-रे सुविधा का लोकार्पण किया ।
सीएमओ कांगड़ा डॉ. सुशील शर्मा की अध्यक्षता में आज वर्ल्ड थैलेसीमिया डे मनाया गया। प्रशिक्षण ले रही सीएचओ को इस बीमारी के बारे में जानकारी देने के लिए धर्मशाला कॉन्फ्रेंस हॉल में यह दिवस मनाया गया। इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यह बीमारी ब्लड से संबंधित है और यह एक जेनेटिक रोग है, जो कि बच्चों को अपने माता-पिता से प्राप्त होता है। हर वर्ष इस दिवस को मनाने का उद्देश्य, थैलेसीमिया की बीमारी के लिए जागरूकता को बढ़ाना है। इसका इस साल का थीम है बीमारी से जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनको याद करने हेतु तथा जो इस बीमारी से जी रहे व्यक्तियों के सहास मजबूत करना, ताकि बीमारी में मनोबल न गिर सके। इस बीमारी में हिमोग्लोबिन की कमी हो जाती है और लाल रक्त कणिकाएं कम हो जाती हैं, जिसमें शरीर में ऑक्सीजन ले जाने की क्षमता कम हो जाती है। हर वर्ष एक नए विषय के साथ यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने इस बीमारी से प्राप्त जानकारी को लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया। आगे जानकारी देते हुए डॉ. वंदना ने थैलेसीमिया बीमारी के बारे में विस्तार से चर्चा की उन्होंने बताया कि यह बीमारी दो प्रकार की होती है, जिसमें माइनर, मेजर और उसके आगे भी प्रकार होते हैं। बीमारी में अल्फा थैलासीमिया और बिटा थैलासीमिया होते हैं, जिसमें हिमोग्लोबिन में अल्फा जींस कम हो जाते हैं। इसका पता ब्लड की जांच से ही लग सकता है जिनमें सीबीसी, आरबीसी रेटिकुलर आयरन स्टडी से पता चलता है। इसका इलाज ब्लड ट्रांसफ्यूजन बोन मैरो ट्रांसप्लांट और स्टेम सेल थेरेपी से किया जाता है। यह यह बहुत महंगी ट्रीटमेंट है 3 और 6 महीने मे इंजेक्शन लगाया जाता है। कार्यक्रम में एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
कथोग स्थित लॉरेट फार्मेसी शिक्षण संस्थान की एनएसएस इकाई एवं रेड रिबन इकाई ने आज विश्व रेड क्रॉस दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में ब्लॉक मेडिकल अफसर जवालामुखी डॉ. संजय बजाज, एसडीएम जवालामुखी डॉ. संजीव चंदेल और डीएसपी जवालामुखी विकास धीमान ने शिरकत की। शिक्षण संस्थान के प्राचार्य एवं निर्देशक डॉ. एमएस आशावत ने बताया कि वर्ल्ड रेड क्रॉस डे मनाने का उद्देश्य असहाय, घायल सैनिकों तथा नागरिकों की सेवा करना है और संसार के अंदर एक शांतिपूर्वक माहौल और वातावरण को बनाये रखना है। ब्लॉक मेडिकल अफसर डॉ. संजय बजाज ने बताया कि रेडक्रॉस एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी है, जिसका प्रमुख उद्देश्य रोगियों, घायलों तथा युद्ध बंदियों की देखरेख करना है। इस दिवस को अंतरराष्ट्रीय स्वंयसेवक दिवस के रूप में मनाया जाता। उन्होंने बताया कि योग, व्यायाम, अच्छी नींद और न्यूट्रिशन से भरे भोजन को अपनी रोजमर्रा में शामिल करें। इस अवसर पर संस्थान के स्टाफ के सदस्य मौजूद रहा। इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा जागरुकता रैली निकली गई, जिसे मुख्यातिथि ने हरी झंडी देकर रवाना किया। वहीं सब डिविजनल मजिस्ट्रेट डॉ. संजीव चंदेल ने वर्ल्ड रेड क्रॉस डे के महत्व के बारे में छात्रों के साथ विचार-विमर्श किया और इस दिन को मनाने के बारे में बताया। वहीं, पुलिस उपाधीक्षक विकास धीमान ने नशे के दुष्प्रभावों और ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि नशा आज हमारे देश के लिए एक अभिशाप बन चुका है। इस बुराई से लड़ने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते हैं। उन्होंने सभी को संदेश दिया कि नशे से दूर रहे और नशे के प्रति सभी लोगों को जागरूक करें।
जिला कांगड़ा में लगातार हो रही बरसात व भारी तूफान के चलते लाखों रुपये की सरकारी व निजी संपत्ति को नुकसान हुआ है। उपमंडल धर्मशाला की बात करें तो यहां पिछले दो दिनों से चल रही आंधी-तूफान ने लोगों को घरों में दुपकने पर मजबूर कर दिया है। तूफान के कारण बिजली विभाग को भी करारा झटका लगा है। एक्सईएन विकास ठाकुर ने बताया कि पेड़ गिरने के कारण बिजली की तारे टूटने के कारण विद्युत विभाग को काफी नुकसान हुआ है। विभाग के कई ट्रांसफार्मरों को भी नुकसान पहुंचा है, जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में बाधा आई है, वहां विभाग के कर्मचारियों द्वारा इसे दोबारा सुचारू किया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव एवं मीडिया कोआर्डिनेटर पुनीत मल्ली ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की नीतियां पूरी तरह से पारदर्शी, निष्पक्ष व आम जनता को खुश व भला करने वाली है तथा इन नीतियों से जनता के चेहरों पर खुशी झलकती नजर आ रही है। भाजपा पर हमला बोलते हुए पुनीत मल्ली ने कहा कि प्रदेश में भाजपा का ग्राफ तेजी से गिरता जा रहा है। प्रदेश में भाजपा की गलत नीतियों की सजा जनता बराबर उसे दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा के नेताओं ने जनता को भटकाने का काम किया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सबसे मजबूत मुख्यमंत्री के रुप में उभर कर सामने आ रहे हैं। जनता के बीच उनकी बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा नेताओं में बौखलाहट का दौर चला हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने डबल इंजन की सरकार के नाम पर पांच सालों तक लोगों को गुमराह किया। पूर्व भाजपा की सरकार केंद्र से बेरोजगारों के लिए कोई योजना नही ला सकी। रोगजार के नाम पर बेरोजगारों से भाजपा ने छल किया। केंद्र तथा प्रदेश भाजपा ने मिलकर प्रदेश की जनता के हित्तों से खिलबाड़ किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी गारंटियों को पूरा कर रही है, जनता व कर्मचारी वर्ग में खुशी की लहर देखी जा रही है, जबकि उसके विपरित भाजपा नेता लगातार घटिया ब्यानबाजी कर अपने कद को ऊंचा रखने का प्रयास कर रहे हैं। पुनीत मल्ली ने कहा कि केंद्र में भी भाजपा के पतन की शुरुआत हो चुकी है। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी तथा भाजपा राज में चल रही कमर तोड़ महंगाई से जनता को राहत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में हो रहे चुनावों में मोदी की गिरती छवि को बचाने के लिए भाजपा अब साजिश कर रही है। जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है उन राज्यों में कांग्रेस मजबूती से जनता की आवाज को उठा रही है। उन राज्यों में नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्रीय शक्तियों का दुरुपयोग कर ईडी सीबीआई आईटी जैसी संस्थाओं को भेजकर कांग्रेस नेताओं को डरा धमका रही है। मल्ली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार झूठ बोलकर लोगों की आंखों में झूल झौंक रहे हैं मगर जनता चुनावों का इंतजार कर रही है ताकि भाजपा को सत्ता से बाहर किया जा सके।
थाना डमटाल पुलिस के तहत भदरोया में एक होटल में वेश्यावृत्ति का धंधा किया जाता था, जिस पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की व हरियाणा के एक व्यक्ति व लड़की को किया गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थाना डमटाल के प्रभारी कल्याण सिंह ने बताया कि पुलिस टीम एक्साइज टोल बैरियर भदरोया के आसपास पेट्रोलिंग पर थी, तभी कृष्ण सिंह निवासी जिला कठुआ ने जानकारी दी कि भदरोया में आरडी होटल में वेश्यावृत्ति का धंधा किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आरडी होटल में छापा मारकर व्यक्ति व लड़की को गिरफ्तार किया।
फतेहपुर विधायक भवानी पठानिया सियासत का वो चमकता सितारा है जिसने बेहद कम समय में सबको अपना मुरीद बना लिया है। भवानी वो नाम है जिन्होंने सियासत में आकर न तो अपना नजरिया बदला और न ही काम करने का तरीका, बल्कि अपनी अलहदा कार्यशैली से अपनी एक अलग जगह बना ली है। कॉर्पोरेट जगत में दशकों तक अपनी बेजोड़ कार्यशैली से छाप छोड़ने वाले भवानी सियासत में आकर भी उसी नियम कायदे से काम करते है l बाकायदा एक्सेल शीट्स तैयार होती है, प्रायोरिटी लिस्ट तय होती है, किसी भी योजना पर काम करने से पहले फिजिबिलिटी एनालिसिस होता है और फिर विधायक उस हिसाब से जनता की समस्याओं का निवारण करते है l भवानी की सोच बिलकुल स्पष्ट है, जनता का एक एक पैसा पूरी पारदर्शिता से व्यय हो और उसका जनहित में सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल हो l भवानी सिंह पठानिया की एक और बात निराली है और वो है लोगों में घुलमिल जाना l इसे भवानी की सादगी ही कहेंगे की वर्षों तक कॉर्पोरेट जगत में ऊँचे ओहदे पर काम करने वाले भवानी स्थानीय लोगों के साथ परिवार जैसा रिश्ता रखते है आम जनता और उनके बीच कोई दीवार नहीं है। जब जो चाहे अपने विधायक से आकर मिल सकता है और विधायक भी निरंतर अपने लोगों के बीच पहुंच जाते है। दूसरी बार के विधायक भवानी का कुल कार्यकाल अभी करीब डेढ़ साल का ही है लेकिन उनका और सुजानपुर की जनता का रिश्ता बेहद मजबूत है। हर बात को रखने का भवानी का अपना तरीका है। बेहद हल्के ढंग से भवानी बेहद गंभीर मसलों पर अपनी बात रख जाते है। भवानी पठानिया के सेंस ऑफ़ ह्यूमर के भी बहुत लोग कायल है। विरासत को बखूबी संभाला : फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सुजान सिंह पठानिया का गढ़ था। जनता से उनका जुड़ाव इस कदर था की जब भी पठानिया चुनावी मैदान में उतरते तो ये लगभग स्पष्ट हो जाता की जनता का प्यार किसे मिलेगा। पूर्व मंत्री स्व. सुजान सिंह पठानिया 1977 से लेकर सात बार एमएलए रहे। जब 2021 में उनका देहांत हुआ तो लगा मानों अब परिस्थितियां बदल जाएगी l उनके निधन के बाद उप-चुनाव हुआ और उनके बेटे भवानी पठानिया मैदान में उतरे l भवानी एक बैंकर थे और उस वक्त शायद ही किसी ने ये सोचा हो की बैंकिंग की दुनिया छोड़ कर भवानी राजनीती में टिक पाएंगे l परिवारवाद को लेकर भी खूब हो हल्ला मचा मगर इसके बावजूद भवानी पठानिया ने खुद को साबित किया और शानदार तरीके से चुनाव जीता l यही नहीं भवानी ने अगला चुनाव पूर्व सरकार में मंत्री रहे राकेश पठानिया के खिलाफ लड़ा मगर राकेश पठानिया भी भवानी के तिलिस्म के आगे नहीं टिक पाए और भवानी शानदार जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे l आज परिस्थितियां ऐसी है की भवानी सिंह पठानिया मंत्री पद की रेस में है जबकि उन्हें राजनीती में आए अभी ठीक से दो साल भी पूरे नहीं हुए l वित्तीय योग्यता आ सकती है प्रदेश के काम : भवानी पठानिया आर्थिक और वित्तय मामलों के जानकार है और उन्हें लम्बा अनुभव है । वे प्रदेश की आर्थिकी को बखूबी समझते है l प्रदेश की बिगड़ी आर्थिकी को संभालने के लिए भवानी अक्सर आसान भाषा में कई सुझाव सामने रखते है जो हर किसी को समझ आ जाए l जानकार मानते है की भवानी की ये योग्यता प्रदेश के आर्थिकी को पटरी में लाने में महत्वपूर्ण हो सकती है l ये ही कारण है की राजनैतिक माहिर मानते है की मौजूदा सरकार में भवानी पठानिया को महत्वपूर्ण ज़िम्मा मिल सकता हैl वहीँ समर्थक मानते है की कैबिनेट विस्तार में उन्हें मंत्री पद मिल सकता है । Note- ADVT
प्रदेश में 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर हिमाचल पुलिस ट्रैफिक टूरिस्ट एवं रेलवे विभाग द्वारा मोटर अधिनियम के तहत किए चालानों के भुगतान करने के लिए लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं। हिमाचल पुलिस ट्रैफिक टूरिस्ट एवं रेलवे विभाग द्वारा प्रदेश के करीब तीन लाख 15 हजार लोगों को उनके मोबाइल नंबर पर पेंडिंग चालानों के मैसेज भेजे भेजे हैं। हिमाचल पुलिस ट्रैफिक टूरिस्ट एवं रेलवे विभाग द्वारा भेजे जा रहे एसएमएस में ऑनलाइन लिंक पर क्लीक करके लोगों से चालान का भुगतान करने का आग्रह किया जा रहा है।
सुधीर शर्मा का नाम हिमाचल प्रदेश की सियासत में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। सुधीर शर्मा का काम ही उनका परिचय है। वर्तमान में सुधीर शर्मा दूसरी बार धर्मशाला से विधायक है और अब तक के उनके कार्यकाल में धर्मशाला ने विकास के नव आयाम स्थापित किये है। ये सुधीर शर्मा की ही इच्छाशक्ति का नतीजा है कि चाहे स्मार्ट सिटी हो या नगर निगम का दर्जा, हर जगह धर्मशाला को तवज्जो मिली। 2012 में जब कांग्रेस की सरकार बनी तो धर्मशाला से सुधीर शर्मा विधायक बने और वीरभद्र सरकार में मंत्री भी। 2012 से 2017 तक का ये सफर धर्मशाला को प्रगति की ओर ले गया। एक बार फिर 2022 के चुनाव में सुधीर शर्मा ने जीत हासिल की है। अब धर्मशाला फिर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। सुधीर शर्मा ने अब तक धर्मशाला में अथाह विकास करवाया है और इस टर्म के लिए भी सुधीर विकास का एजेंडा तैयार कर चुके है l विधायक प्राथमिकता बैठक में इलाके की समृद्धि व उन्नति के लिए रखी गई मांगों के लिये उनके द्वारा मंज़ूरी ले ली गई है l धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 26 संपर्क सड़क मार्गों का किया जाएगा निर्माण व संवर्धन - नाबार्ड के सहयोग से क्षेत्र में इन 13 संपर्क सड़क मार्गों का होगा निर्माण * हीरू दुशालनी संपर्क मार्ग * ग्राम पंचायत कण्ड करडियाना में वार्ड 4,5 के लिए संपर्क मार्ग *चकबन टीला से भरेड़ी धरूं पटोला के लिए संपर्क मार्ग *अलखन से जुल बगियाड़ा व जुल से फाटी गांव तक संपर्क मार्ग *अल्खन से बंजर अंद्राड संपर्क मार्ग *मान टी एस्टेट दाड़ी से खनियारा के लिए संपर्क मार्ग *गमरू से हीरू संपर्क मार्ग *न्यू बाघनी तपोवन बृह घिआना संपर्क मार्ग * खिडकू से सलिग *डल लेक नड्डी से मैकलोडगंज *कण्ड करडियाना से इक्कु खड़ पटोला * धर्मकोट से नड्डी तक संपर्क मार्ग का निर्माण -ग्रामीण आधारभूत विकास निधि के अंतर्गत बनेंगे 4 संपर्क मार्ग * मोहली ठेहड सोकनी दा कोट से पंचायत घर पटोला तक संपर्क मार्ग *चीलगाड़ी से रोडीकुट वाया निचला सकोह गदियाडा संपर्क मार्ग के शेष कार्य का निर्माण * खनियारा कसवा अंद्राड टिक्करी के सुधारी करण *योल बरवाला बंनरोडू का सुधारीकरण 6 पुलों का होगा निर्माण *ग्राम पंचायत पद्दर और ग्राम पंचायत रसेहड़ को जोड़ने हेतु इक्कू भागण खड़ पर केटी पुल का निर्माण * न्यू बाघनी तपोवन को जोड़ने के लिए रसा नाले पर पुल निर्माण * बड़ोई चौक से पटोला वाया सकोली सड़क हेतु भागन खड्ड पर पुल निर्माण * मैकलोडगंज भागसूनाग टऊ चोला को जोड़ने हेतु चरान खड्ड पर पुल निर्माण *हीरू दुशालन गमरु चोला संपर्क सड़क हेतु चुरान खड्ड पर पुल निर्माण *ढगवार चकवन से मसरेहड़ सड़क को जोड़ने के लिए घुरलू नाले पर पुल निर्माण लघु सिंचाई योजना के अंतर्गत 14 सिंचाई योजनाओं को पहनाया जायेगा अमलीजामा -पीएमकेएसवाई व आरआईडीएफ परियोजना के अंतर्गत नौ लघु सिंचाई योजनाओं को मिली मंजूरी * बहाव सिंचाई योजना झेयोल *मंदल नोड खड़ कुहल का निर्माण *बहाव सिंचाई योजना अपर सुक्कड़ और लोअर सुक्कड मनुनी खड्ड से निर्माण * बहाव सिंचाई योजना चडुल कूहल का इक्कू खड्ड से निर्माण * समलेतर नाग कूहल, लोअर सकोह कूहल का निर्माण * शेष पांच सिंचाई योजनाओं की डीपीआर बनाने को विभाग को सूचित किया गया है। - तीन पेयजल योजनाओं को भी स्वीकृति * पेयजल योजना सालिग जठेहड़, खनियारा, दाड़ी, सिधबाड़ी, रामनगर, श्यामनगर, एवम कनेड बरवाला का नवीनीकरण एवम संवर्धन * अप्पर तंगरोटी, लोअर तंगरोटी व बलेहड़ के लिए पेयजल योजना * पेयजल योजना सकोह, सराह, चैतडु के स्त्रोत का संवर्धन - नाबार्ड के सहयोग से जल जीवन मिशन के अंतर्गत दो स्कीम को भी मिली मंज़ूरी *ठेहड़ पटोला तथा साथ लगते अन्य गांव के लिए अलग पेयजल योजना * टऊ चोला जुल व साथ लगते क्षेत्रों के लिए अलग पेयजल योजना लोगों को साफ व बेहतर पीने का पानी उपलब्ध हो सके उसके लिए क्षेत्र में दस नलकूप लगाए जायेंगे ताकि पानी की समस्या दूर हो सके, इसके साथ ही शहरी क्षेत्र की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्र को भी सीवरेज की सुविधा से जोड़ने हेतु डीपीआर बनाने के निर्देश विभाग को दे दिए गए हैं। एडीबी के सहयोग से ग्राम पंचायत कण्ड बगियाडा व जुहल में पेयजल योजना का निर्माण करने की स्वीकृति भी मिल गई है। खेल स्टेडियम को 48 लाख की किश्त जारी ग्राम पंचायत कण्ड करियाणा में खेल स्टेडियम के निर्माण लिए 25 लाख व ग्राम पंचायत नरवाणा खास में खेल स्टेडियम के निर्माण हेतु 15 लाख व ग्राम पंचायत मनेड में खेल स्टेडियम के निर्माण के लिए 8 लाख रुपए की पहली किश्त जारी करवा दी गई है, जिससे तीनों पंचायतों में शीघ्र ही खेल स्टेडियमों का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा । नई तकनीक से बनेगा ढगवार दुग्ध संयत्र ढगवार दुग्ध संयत्र का नई तकनीक से जीर्णोधार करवाया जायेगा ताकि क्षेत्र के दूध उत्पादकों को आधुनिक ढंग से दुग्ध उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जा सके व दूध का उचित मूल्य प्रदान किया जा सके। साथ ही वर्षों पुरानी सब्जी उत्पादकों की मांग को ध्यान में रखते हुए सब्जी मंडी पास्सू के नवनिर्मित भवन के साथ अतिरिक्त भवन व दुकानों का निर्माण करवाया जायेगा । पिछली कांग्रेस सरकार में सुधीर शर्मा ने जो बजट स्वीकृत करवाया था उसके अनुरूप कार्य नहीं हुआ व सब्जी मंडी का भवन अधूरा रह गया लेकिन अब वहां अतिरिक्त भवन व दुकानों का निर्माण करवाया जायेगा। उसके बाद विनियमित सब्जी मंडी धर्मशाला को सब्जी मंडी पासु के स्थाई भवन में शिफ्ट कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। पासू में बनने वाले मुख्यमंत्री लोक भवन का भूमि पूजन भी शीघ्र ही कर दिया जाएगा जिसके लिए 40 लाख की पहली किश्त उपलब्ध करवा दी गई है । महिलाओं के लिए शक्ति दर्शन देवी दर्शन, महिला बैंक, सोलर रसोई माताओं- बहनों के लिए शक्ति दर्शन देवी दर्शन कार्यक्रम तथा साथ ही महिला बैंक जिसमे आय के साधन बढ़ाने के लिए इच्छुक महिलाओं के लिए धर्मशाला में सहकारिता के तहत योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। अगस्त से सोलर रसोई योजना की शुरुआत भी धर्मशाला के ग्रामीण इलाक़ों से शुरू कर दी जायेगा, जिसका लाभ हर घर को मिलेगा।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढलियारा में प्रधानाचार्य राजेश कुमार वैद्य की अध्यक्षता में रेड क्रॉस डे मनाया गया। इस दौरान 24 एनसीसी कैडेट्स को "ए" प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया। प्रधानाचार्य एनसीसी "ए" सर्टिफिकेट के बारे में बताते हुए कहा कि एनसीसी कैंप के दौरान फायरिंग तथा फिजिकल ट्रेनिंग तथा 2 साल के बाद इन विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाती है, जिसमें उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को यह प्रमाण पत्र दिया जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि एनसीसी में शामिल होने का बहुत लाभ मिलता है। इन विद्यार्थियों को किसी भी प्रतियोगिता में अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं। इस मौके पर कॉमर्स प्रवक्ता अजय सपेहियाने भी बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इसके अलावा भाषण और प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान एनसीसी केयरटेकर अधिकारी मुकेश शर्मा ने भी बच्चों को एनसीसी में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रवक्ता सुनील कुमार, प्रवक्ता अनूप शर्मा, प्रवक्ता सविता बदन, प्रवक्ता अनुपम, डीपी जाकिर हुसैन, कुलतार सिंह, लाल सुदेश, प्रियंका, आशा कुमारी व अन्य उपस्थित रहे।
शनिवार की रात बारिश के कारण विधानसभा क्षेत्र आपके कई इलाकों में काफी नुकसान देखने को मिला है। आंधी के कारण सड़क पर कई जगह पेड़ भी गिरे हैं, जिसके कारण लोगों का संपर्क टूट गया है। शाहपुर के चमड़ेरा में आसमानी बिजली गिरने से 9 बकरियों की मौत हो गई है, जिसके कारण मालिक को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम शाहपुर की ग्राम पंचायत क्यारी के गांव चमडेरा में बिजली गिरने से मचला राम की 9 बकरियां मर गई हैं। मचला राम ने बताया कि उसने शाम को बकरियों को ओढ़े में रखा था। शाम 7 बजे बिजली गिरने से उसकी बकरियों की मौत हो गई। उसने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। वहीं विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया प्रशासन को नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए जवान अरविंद कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बालकोट के शमशान घाट में किया गया। वे अपने पीछे माता, पिता, पत्नी और दो बेटियां छोड़ गए हैं। शहीद को कृषि मंत्री चंद्र कुमार, मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल, सुलाह के विधायक विपिन सिंह परमार, हिमाचल प्रदेश कृषि विकास बैंक के अध्यक्ष संजय चौहान, पूर्व विधायक जगजीवन पॉल, उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल, एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार शहीद अरविंद कुमार के परिवार के साथ है। उन्होंने सरकार की ओर से हर संभव सहयोग की बात कही। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा शहीद की पत्नी को सरकारी क्षेत्र में नौकरी देने का आश्वासन दिया और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरुंह का नामांकरण शहीद अरविंद के नाम पर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से राहत के रूप में 5 लाख परिवार को एसडीएम के माध्यम से उपलब्ध करवा दिया गया है।
शनिवार रात कांगड़ा जिला में आए तूफान ने भारी तांडव मचाया। तेज तूफान से जगह-जगह पेड़ गिर गए हैं, जिसके चलते जिला के अधिकांश इलाकों में बिजली की आपूर्ती भी बाधित हुई। वहीं, धर्मशाला पुलिस मैदान में हो रहे विरासत कार्यक्रम के मंच को भी तूफान उड़ा ले गया। तूफान के चलते पुलिस मैदान में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला, लोग जान बचाने के लिए यहां-वहां भागने लगे। गनीमत रही की किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
जसवां-परागपुर के अंतर्गत पड़ते ग्राम पंचायत कडोआ के चुटाल गांव में गैस सिलेंडर में आग लगने से भारी नुकसान होने का मामला प्रकाश में आया है। गांव के अशोक कुमार पुत्र प्रीतम चंद के घर में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड देहरा और चिंतपूर्णी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घर में लड़की की शादी की धाम चल रही थी कि इसी बीच अचानक सिलेंडर फटने से घर में रखा सारा राशन आग की चपेट में आने से धूं-धूंकर जल गया। पीड़ित परिवार के घर कल बारात आनी थी। जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर को यह घटना हुई। पंचायत प्रधान रीना कुमारी ने बताया कि इस घटना में परिवार का लगभग 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। प्रधान ने प्रशासन से मांग की है कि इस परिवार की हर संभव मदद की जाए। वहीं, जानकारी मिलते ही प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। नुकसान का जायजा भी लिया जा रहा है।
प्रदेश सरकार द्वारा तंबाकू पदार्थों पर टैक्स को 3 रुपये से बढ़ाकर 4.50 रुपये करना एक सराहनीय कदम है। नाडा इंडिया फाउंडेशन ने सरकार के इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश कैबिनेट में लिया गया यह निर्णय हिमाचल सरकार की युवाओं के प्रति चिंता और स्वास्थ्य की प्रमुखता को दर्शाता है। नाडा इंडिया फाउंडेशन के हिमाचल प्रदेश के स्टेट को-ऑर्डिनेटर मंगल सिंह ने कहा कि फाउंडेशन सरकार के इस फैसले का स्वागत करती है और सरकार से यह भी आशा रखती है कि सरकार आने वाले समय में तंबाकू नियमों में राज्य स्तर पर संशोधन और कर की मात्रा बढ़ाने के लिए अग्रसर रहेगी। नाडा इंडिया फाउंडेशन के चंबा से सदस्य तपिश चंद्र ने कहा कि तंबाकू उत्पादों पर कर बढ़ाना एक सराहनीय कदम है। युवाओं को जो तंबाकू उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं, उन पर रोक लगाने के लिए सरकार का यह एक बेहतरीन प्रयास है। यह फैसला प्रदेश के युवाओं के स्वास्थ्य के प्रति सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है। वहीं, नाडा इंडिया फाउंडेशन से जुड़ी एचपीयू की छात्रा रीत वर्मा ने बताया कि जब उन्होंने नाडा यंग इंडिया कैंपेन के माध्यम से युवाओं को जागरूक व धरातल स्तर पर आवाज उठाना शुरू किया था, उस समय यह लग रहा था कि शायद जीएसटी काउंसिल में ही इन उत्पादों को बढ़ाया जाएगा। परंतु विभाग के साथ मिलकर और समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आज सरकार का हम धन्यवाद करते हैं कि वह युवाओं के स्वास्थ्य का ध्यान रख रही है। कर में बढ़ोतरी करने से सरकार के रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी होगी। वहीं, नाडा इंडिया फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील बत्स्यान ने बताया स्वास्थ्य ही मनुष्य का सर्वोपरि सहारा है। इस तरह के फैसले लेकर सरकार युवाओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाती नजर आ रही है। तंबाकू पदार्थों पर कर बढ़ने से राज्य के राजस्व को बढ़ाने की भी यह एक अच्छी पहल है और कर के साथ-साथ युवाओं की सेहत को बचाने के लिए भी सरकार द्वारा यह निर्णय सराहनीय है। नाडा यंग इंडिया ने समय-समय पर सरकार को युवाओं के माध्यम से कर बढ़ाने के लिए प्रयास किया है, जो आगामी समय में 1 मील का पत्थर साबित होगा।
स्वास्थ्य खंड नूरपुर के तहत बरूही, रिट, अटारा, भलाख, पंदरेहड़, सदवां, सुखार, चरूडी, झिकली खन्नी, उपरली खन्नी, पुंदर, पक्का टियाला, लोहारपुरा, सिंबली, बासा (राजा का बाग), जसूर, ग्योरा और बागनी में आशा वर्कर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बीएमओ डाॅ. दिलबर सिंह ने बताया कि उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र 15 मई दोपहर 12 बजे तक बीएओ कार्यालय कमनाला में जमा करवा सकते हैं। चयन प्रक्रिया 24 मई को खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय नूरपुर स्थित कमनाला में होगी।
पुलिस थाना धर्मशाला के तहत शिव नगर स्थित शिव मंदिर के पास पुलिस ने एक कार से 260 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों इंद्रजीत सिंह निवासी गांव चक मोहम्मद यार डाकघर गौंडाला तहसील आरएसपुरा जिला जम्मू और सुलखन सिंह निवासी गांव कोटली अर्जुन डाकघर कोटली शाहदौला तहसील आरएसपुरा जिला जम्मू को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नूरपुर की ओर से वाया चड़ी मार्ग होते हुए एक कार में चिट्टे की सप्लाई आ रही है। पुलिस ने शिव नगर में एक कार (जेके02-बीए-6565) को रोककर जब तलाशी की तो 260 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। मामले की पुष्टि करते एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि ये लोग चिट्टे को मैक्लोडगंज की ओर लेकर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बीते दिनों इंदौरा थाने के मानद मुख्य आरक्षी अशोक की एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। शुक्रवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन, एसपी नूरपुर अशोक रत्न, एसडीएम इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर, वाइस चेयरमैन उद्योग विभाग विशाल चंबयाल, प्रदेश महासचिव कांग्रेस कमल किशोर, प्रधान भोपाल कटोच, बीडीसी जसवीर कटोच, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया सहित दिवंगत के घर पहुंचे और मृतक के परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान 4 लाख रुपये सांत्वना राशि का चैक भी विधायक मलेंद्र राजन द्वारा उन्हें प्रदान किया गया। इससे पहले विधायक मलेंद्र राजन ने मंड मियाणी में विधायक जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत पहुंचे, यहां स्थानीय लोगों ने विधायक का स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने जन समस्याओं को सुना व अधिकांश का मौका पर ही निपटान किया तथा अन्य के समाधान हेतु विभागाधिकारियों को निर्देश दिए। यहां प्रदेश वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन व पूर्व जिला परिषद मुरीद हुसैन, पूर्व उप प्रधान लाल हुसैन अम्बी,प्रधान रानी देवी, उप प्रधान जोगिन्द्र सिंह, पूर्व उप प्रधान शेर अली सहित अन्य गणमान्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।