चंडीगढ़ में आयोजित एमराल्ड ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में खुडिंया के 11 बच्चों ने मेडल जीतकर पूरे हिमाचल प्रदेश और खुडिंया क्षेत्र का नाम रोशन किया,जिसमें ल़डकियों के वर्ग में बृंदा गोल्ड, भैरवी गोल्ड,मनिका गोल्ड,अशिॅता कांस्य, ऋषिका धीमान सिल्वर मेडल औऱ और लड़कों के वर्ग में अतीक गोल्ड, अरमान सिल्वर, ऋषभ सिल्वर, अनिकेत कांस्य, दिव्याशं सिल्वर और शिवांश ने गोल्ड मेडल हासिल किया। बोर्ड ब्रेकिंग ( जिसमेंलकड़ीकेबोर्ड को पंच या किक से तोड़ना होता है) में ऋषिका ने कांस्य पदक जीता l इस बार सब फ्रेशर्स बच्चे खेलने गए थे, जिसमें सबसे कम उम्र 4 साल के बच्चे ने पार्टीसिपेट किया l सुनील कुमार और मीना कुमारी का कहना है कि हमारे बच्चे बहुत मेहनत करते हैं परंतु हमारे क्षेत्र में पूरी सुविधा ना होने की वजह से वंचित रह जाते l हम चाहते कोई संस्था आगे आए, जो इन बच्चों की सहायता करे, ताकि बच्चे नेशनल तक पहुंच सके।
वन्य प्राणी विभाग की जमीन पर मोटर पैराग्लाइडिंग करवाने को लेकर सवालिया निशान लग गए हैं तथा पर्यटन विभाग की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी संस्थान मनाली द्वारा 12 मई को करवाए गए मोटर पैराग्लाइडिंग ट्रायल करवाने पर सवालिया निशान लग गए हैं। मौके पर आई टेक्निकल टीम ने इस इको सेंसटिव जोन में प्रशासन के आदेशानुसार ट्रायल करवाया और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मोटर पैराग्लाइडिंग द्वारा हवा में उड़ने का लुत्फ भी उठाया गया। एक तरफ तो साफ निर्देश हैं कि वन्य प्राणी विभाग पर ऐसी कोई गतिविधि नहीं होनी चाहिए जिससे प्रवासी पक्षियों को कोई नुकसान हो लेकिन ऐसे में मोटर पैराग्लाइडिंग कैसे हुई है क्योंकि इसकी मोटर में डीजल इंजन लगा हुआ था तथा इससे ध्वनि भी निकल रही थी जोकि नियमों के अनुसार गलत है। बुद्धिजीवियों ने कहा कि पौंग झील का क्षेत्र गुलेर, नगरोटा सूरियां, फतेहपुर, देहरा, जवाली इत्याद में फैला हुआ है तो इन सभी जगहों को छोड़कर आखिरकार विभाग ने ख़ैरियां के कोहली नामक स्थान को ही क्यों चिन्हित किया। इसमें कहीं न कहीं राजनीतिक झलक दिखाई दे रही है जबकि इको सेंसटिव जोन को छोड़कर कर जवाली, नगरोटा सूरियां या फतेहपुर में भी पर्यटन के साधन विकसित किए जा सकते हैं। वहीं पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने बताया कि कुछ पक्षी यहां पूरा साल रहते हैं जोकि पौंग झील के आसपास के क्षेत्रों में विचरण करते हैं लेकिन पौंग झील के समीप की जा रही अवैध गतिविधियों से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा । वन्यजीव परिक्षेत्र में ध्वनि ,वायु, जल प्रदूषण से संबंधित कोई भी गतिविधि नहीं करवाई जा सकती है। क्या कहा जिला पर्यटन अधिकारी ने इस बारे में जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान ने बताया कि एक निजी रिसोर्ट की ओर से प्रस्ताव आया था जिसके तहत एक टेक्निकल टीम ने मौका किया है। उन्होंने कहा कि ये भूमि वाइल्ड लाइफ की बताई जा रही है जिस वजह से दिक्कतें आ रही हैं। फिलहाल टेक्निकल टीम जल्द ही रिपोर्ट पेश करेगी तथा साथ ही वाइल्ड लाइफ विभाग से भी इस बारे बात की जाएगी। डीएफओ रेजीनोड रोयस्टोन के बोल..... इस बारे में वन्य प्राणी विभाग हमीरपुर के डीएफओ रेजीनोड रॉयस्टोन ने कहा कि पर्यटन विभाग के द्वारा इको सेंसटिव रहित भूमि का निरीक्षण टेक्निकल टीम के द्वारा किया जा रहा है अगर संभावना बनती भी है तो केवल वाटर गेम्स ही करवाई जा सकती हैं। मोटर पैराग्लाइडिंग जैसी गतिविधियों नहीं करवाई जा सकती। अभी टेक्निकल टीम की रिपोर्ट आनी है तथा किसी को किसी प्रकार की गतिविधि करने की परमिशन नहीं है। अगर कोई ऐसी गतिविधि करता हुआ पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर उनके क्षेत्र जसवां-परागपुर के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि उनके क्षेत्र में पूर्व में स्थापित किए गए कार्यालयों को शिफ्ट करने की योजना बनाई जा रही है जबकि यह क्षेत्र के अनुसार व्यवहारिक नहीं है। उनका कहना है कि यदि सरकार अन्य क्षेत्रों में कार्यालय खोलना चाहती है तो वहां दूसरे कार्यालय खोले जा सकते हैं, लेकिन उनके क्षेत्र से कार्यालयों को उठाकर दूसरी जगह स्थापित करना क्षेत्र के साथ भेदभाव को दर्शाता है । उन्होंने बीते दिनों शिमला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार जिस प्रकार एचआरटीसी में इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की बात कर रही है वह भी अपने आप में व्यवहारिक निर्णय नजर नहीं आ रहा है। उनका कहना है कि इलेक्ट्रिक बसों के बड़े बेड़े को चलाने के लिए पहले इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने की जरूरत है जो कि अभी प्रदेश में उपलब्ध नहीं है ऐसे में सरकार का मुख्य ध्यान इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की ओर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी प्रदेश के लोगों की सुविधा के लिए है ऐसे मे कई रूटो पर सवारियां कम होने पर भी चलाई जाती है । घाटे वाले रूटों को बंद करना भी उचित नहीं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किया जमा दो (10+2) के परीक्षा परिणाम में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरा जिला कांगड़ा का परीक्षा परिणाम अति सराहनीय रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम 98.44% रहा। विज्ञान ब बणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा और कला संकाय का परिणाम 96% रहा | विज्ञान संकाय में 9 बच्चों ने 90% से ऊपर अंक हासिल किए, जबकि कॉमर्स में 2 विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक हासिल किए। विज्ञान संकाय में अर्चित ने 96% अंक हासिल करके प्रथम स्थान हासिल किया, वाणिज्य संकाय में रिया भारती ने 93% अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया जबकि कला संकाय में शगुन ने 89% अंक हासिल करके प्रथम स्थान हासिल करने के साथ ही विद्यालय का नाम रोशन किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने इस सराहनीय परिणाम के लिए सभी प्रवक्ता साथियों का मनोबल बढ़ाते हुए, उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की तथा आह्वान किया कि भविष्य में भी इसी तरह कड़ी मेहनत और लगन के द्वारा विद्यालय को सफलता के शिखर तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी समस्त विद्यालय परिवार की तरफ से बधाई प्रेषित करी, था बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
दी ग्रीन वैली गुडस कैरियर सोसाइटी संसारपुर टैरस में चुनाव के बाद नवचयनित कमेटी के साथ पूर्व कामगार बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह मनकोटिया ने मीटिंग की। इस दौरान कमेटी सदस्यों ने सुरेन्द्र सिंह मनकोटिया को सम्मानित भी किया। इस दौरान उपस्थित कमेटी सदस्यों व उपस्थित ट्रक ऑपरेटर्स ने औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरस में उद्योगों व ट्रांसपोर्ट सोसाइटी के मध्य हो रहे काम के बारे में चर्चा की। उपस्थित लोगों ने संसारपुर टैरस में उद्योग बढाने पर सरकार से अपील की व सुरेन्द्र सिंह मनकोटिया ने उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर शमशेर चंद, सजेश ठाकुर, राकेश कुमार, सुनील कुमार व बालकृष्ण शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंदौरा में जिला स्तरीय तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड कैंप का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस कैंप में जिला के पांच सब डिवीजन के 68 स्कूलों से 665 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। रात्रि में होने वाले "कैंप फायर प्रोग्राम" के मुख्य अतिथि इंदौरा एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर होंगे तथा कल के मुख्य समारोह में विधायक मलेन्द्र राजन बतौर मुख्य अतिथि पधारेंगे वविद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। स्कूल प्रधानाचार्य मोहन शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों की शारीरिक एवं मानसिक क्षमताओं के विकास के लिए स्काउट एवं गाइड कार्यक्रम महत्वपूर्ण हैं। इस कैंप के माध्यम से विद्यार्थियों को मिलजुल कर कार्य करने तथा राष्ट्र सेवा की भावना के लिए प्रेरित किया जा रहा है। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जिला काँगड़ा जिला मुख्य आयुक्त एवं डिप्टी डायरेक्टर (उच्च शिक्षा) रेखा कपूर ने अपना संदेश जारी करते हुए कहा है की सभी नन्हे स्काउट्स और गाइड्स को नशा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत अपने स्तर पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर इंदौरा ग्राम पंचायत प्रधान भोपाल कटोच, एसएमसी प्रधान देवेंद्र कुमार, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट्स) तरसेम, जिला संगठन आयुक्त (गाइड्स) नीशा नेहरिया, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट्स) राजेश गुलेरिया, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड्स) नीलम, के साथ–साथ राज्य सह संगठन आयुक्त नीरज बाला, उप जिला संगठन आयुक्त (स्काउट्स) विजय रंधावा, जिला सह सचिव रेणुका गुप्ता, सीनियर ट्रेनर सतीश कुमार आदि ने भाग लिया।
अखिल भारतीय महासभा इकाई हिमाचल प्रदेश राज्य महासचिव सीता राम भाटिया की अध्यक्षता में इकाई ज्वालामुखी की कमेटी का गठन किया गया। ज्वालामुखी के सभी कार्यकर्ताओं ने सीता राम भाटिया को ही इकाई का अध्यक्ष बनाया। वहीं उपाध्यक्ष सुशील कुमार एवं बलवंत सिंह, सचिव जगदीश राम, उप सचिव घसीटू राम, कोषाध्यक्ष बुदी सिंह, उप कोषाध्यक्ष गुरवचन सिंह, कानूनी सलाहकार बाबू राम पंचायत सलाहकार बीरवल, संगठन कार्यवाहक गुरचरन सिंह, युवा अध्यक्ष गुरबचन सिंह, उप सलाहकार राज कुमार सिहोत्रा, स्टेट सचिव कर्मचंद, गुरदेव सिंह आदि कार्यकर्ताओं को इकाई ज्वालामुखी की जिम्मेदारी सौंपी गई। कमेटी बनाने का उद्देश्य एससी-एसटी ओबीसी समुदाय को संगठित करना है। राज्य सचिव सीता राम भाटिया ने बताया कि हमारा उद्देश्य किसी धर्म, समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं है। हम समाज को एक नजर से देखते हैं। संगठन का मेन उद्देश्य संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का रहेगा साथ ही संगठन में हर धर्म हर समुदाय के व्यक्ति जुड़ सकते हैं।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की घोषणा की अनुरूप कांगड़ा जिला को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने की कवायद तेज हो गई है। सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द मूर्त रूप देने के मकसद से मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना खुद कांगड़ा जिले के दौरा पर हैं। उन्होंने शनिवार को धर्मशाला में जिला प्रशासन तथा अन्य विभाग प्रमुखों के साथ बैठक कर प्रत्येक परियोजना का सिलसिलेवार ब्योरा तथा उनकी वस्तु स्थिति और प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल समेत विभिन्न विभागों के आला अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार कांगड़ा जिले के चहुंमुखी विकास पर जोर दे रही है। जिले को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए निर्णायक कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट होने के चलते इसे लेकर निर्धारित समय पर गंभीर प्रयास अपेक्षित हैं। साथ ही जिले में जनकल्याण की विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की प्राथमिकता है कि सरकार के सभी फ्लैगशिप कार्यक्रमों का जिले में समयबद्ध कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि कांगड़ा जिले का विकास एक मिसाल बने। इन विकास परियोजनाओं-कार्यों की समीक्षा प्रबोध सक्सेना ने बैठक में प्रमुख रूप से केंद्रीय विश्वविद्यालय की निर्माण गतिविधियों, कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार कार्य की प्रगति, धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कन्वेशन सेंटर की प्रस्तावित योजना, बनखंडी में बनने वाले जूलॉजिकल पार्क, नगरोटा बगवां में प्रस्तावित ओल्डेज वेलनेस रिजॉर्ट, नरघोटा में प्रस्तावित टूरिज्म विलेज, जिले में आइस स्केटिंग तथा रोलर स्केटिंग रिंक के प्रस्तावित निर्माण, परागपुर में बनने वाले गोल्फ कोर्स मैदान, जिले मे बन रहे तथा प्रस्तावित आईटी पार्क, गग्गल में प्रस्तावित एयरो सिटी, धर्मशाला में धौलाधार बायोडायवर्सिटी पार्क, हेलीपोर्ट निर्माण तथा पौंग में प्रस्तावित पर्यटन व साहसिक खेल गतिविधियों समेत अन्य विकास योजनाओं की वस्तु स्थिति और प्रगति की समीक्षा की। 130 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर, जिले के साथ साथ प्रदेश के लिए होगा लाभकारी मुख्य सचिव ने कहा कि धर्मशाला के सिद्धबाड़ी में प्रस्तावित 130 करोड़ रुपये का अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर कांगड़ा जिले के साथ साथ संपूर्ण प्रदेश के लिए लाभकारी होगा। इसलिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि इसका निर्माण भविष्योन्मुखी दृष्टि से हो। कॉंफ्रेेंस सिटी के तौर पर उभर रहे धर्मशाला में इस प्रकार का कन्वेंशन सेंटर नितांत जरूरी है, जहां राज्य के साथ साथ राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के महत्वपूर्ण सम्मेलनों, बैठकों तथा अन्य आयोजनों के लिए उपयुक्त सेमिनार हॉल, बैठक कक्ष तथा अन्य आवश्यक प्रबंधों के साथ के साथ साथ वाहन पार्किंग की बड़ी सुविधा हो। बता दें, कन्वेंशन सेंटर के लिए सिद्धबाड़ी में 4 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है। निर्माण को लेकर एशियन विकास बैंक (एडीबी) के प्रतिनिधि साईट निरीक्षण भी कर चुके हैं। मुख्य सचिव ने कन्वेंशन सेंटर के लेआउट प्लान को अंतिम रूप देने से पहले वर्तमान के साथ भविष्य की जरूरतों से जुड़े पहलुओं पर गहनता से गौर करने के निर्देश दिए। पर्यटन विकास-जनकल्याण गतिविधियों के विविध आयाम प्रबोध सक्सेना ने धर्मशाला के समीप नरघोटा में करीब 25 हेक्टेयर भूमि पर प्रस्तावित टूरिज्म विलेज के विकास को लेकर पर्यटन विभाग की परियोजना का ब्योरा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सकोह में प्रस्तावित आइस स्केटिंग तथा रोलर स्केटिंग रिंक के निर्माण की दिशा में किए प्रयासों की जानकारी भी ली। सकोह में करीब 2 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है, जहां एडीबी के सहयोग से निर्माण कार्य किया जाना है। उन्होंने परागपुर में गोल्फ कोर्स मैदान के निर्माण योजना की प्रगति की जानकारी ली। इसके लिए 12.50 हेक्टेयर सरकारी भूमि तथा साथ लगती करीब 16 हेक्टेयर निजी भूमि चिन्हित की गई है। नालदेहरा गोल्फ कोर्स मैदान से संबंधित विशेषज्ञों की समिति ने साईट निरीक्षण कर इसे निर्माण के लिए उपयुक्त बताया है। मुख्य सचिव ने नगरोटा बगवां में प्रस्तावित ओल्डेज वेलनेस रिजॉर्ट परियोजना का ब्योरा भी लिया। इसके लिए 6 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया है तथा भूमि हस्तांतरण व विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने गग्गल में प्रस्तावित एयरो सिटी परियोजना की जानकारी भी ली। जिला प्रशासन ने परियोजना के लिए 57.5 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की है। भारतीय एयरपोर्ट प्राधिकरण से अनुमति मिलने पर इसे लेकर आगे कार्य किया जाएगा।
एवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाहड़ा की छात्रा राशि ने बारहवीं कक्षा में प्रदेश भर में पांचवा स्थान हासिल कर स्कूल व जिला कांगड़ा के साथ विधानसभा जयसिंहपुर और अपने गांव लाहट का नाम भी रोशन किया है। राशि ने बारहवीं कक्षा में साइंस विषय 500 में से 488 अंक हासिल किए हैं। पूरे प्रदेश के साइंस विषय में टॉप टेन में पांचवां स्थान हासिल किया। रिजल्ट आउट होते ही राशि के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य अंकुश सूद ने राशि को मिठाई खिलाकर उसे बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
साइंस स्ट्रीम में ओजस्विनी उपमन्यु ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। 500 में से 493 अंक (98.6 प्रतिशत) हासिल किए हैं। ओजस्विनी उपमन्यु जिला ऊना के घनारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हैं। कॉमर्स स्ट्रीम में सिरमौर जिले के सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराहन की छात्रा वृंदा ठाकुर ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। वृंदा ने 500 में से 492 अंक (98.4 प्रतिशत) हासिल किए हैं। आर्ट्स स्ट्रीम में प्रदेशभर में पहले स्थान पर चार विद्यार्थी रहे हैं। चारों ने 500 में से 487 अंक (97.4 प्रतिशत) हासिल किए हैं। डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना की छात्रा तरनिजा शर्मा, रूट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल करसोग की छात्रा दिव्य ज्योति, सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोर्टमोर शिमला की छात्रा नूपुर कैथ और सिरमौर जिले के सीनियर सेकेंडरी स्कूल जरवा जुनेली के छात्र ज्येश प्रदेश भर में पहले स्थान पर रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) 12वीं कक्षा का वार्षिक (12th Class Result) परिणाम इस बार 79.4 फीसदी रहा है। ऊना की सीसे स्कूल घनारी की ओजस्वनी उपमन्यु पुत्री राम कुमार ऑलओवर परीक्षा में 98.6 अंक हासिल कर पहले स्थान पर रही। सिरमौर की वृंदा ठाकुर पुत्री अरुण कुमार ने 98.6 फीसदी अंक हासिल कर दूसरे नंबर पर रही वहीं सीसे स्कूल चूरड़ू की कनूप्रिया पुत्री संजय कुमार ने 98.2 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।
**ओजस्विनी उपमन्यु ने साइंस संकाय में 500 में से 493 अंक (98.6 प्रतिशत) हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। जिला ऊना के घनारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हैं। **कॉमर्स संकाय में सिरमौर जिले के सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराहन की छात्रा वृंदा ठाकुर ने 500 में से 492 अंक (98.4 प्रतिशत) हासिल प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। **आर्ट्स संकाय में प्रदेशभर में चार विद्यार्थी ने 500 में से 487 अंक (97.4 प्रतिशत) हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है। जिसमे डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना की छात्रा तरनिजा शर्मा, रूट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल करसोग की छात्रा दिव्य ज्योति, सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोर्टमोर शिमला की छात्रा नूपुर कैथ और सिरमौर जिले के सीनियर सेकेंडरी स्कूल जरवा जुनेली के छात्र ज्येश प्रदेश भर में पहले स्थान पर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम 79.4 प्रतिशत रहा है। 105369 विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी जिसमे से 83418 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं।13335 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई है। 8139 विद्यार्थी परीक्षा में फेल हुए हैं। वर्ष 2022 में 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 93.90 प्रतिशत रहा था। सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने जानकारी दी की विद्यार्थी शिक्षा बोर्ड की बेवसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
लोक निर्माण विभाग फतेहपुर उपमंडल के तहत रियली मंड हालेड रास्ते की इतनी दयनीय स्थिति हो गई है कि जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं, जो कि किसी हादसे को न्योता दे रहे हैं। लेकिन लोक निर्माण विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बडूखर से रियालि मंड हालेड मार्ग पर क्रेशर मटेरियल लेकर भारी वाहन गुजरते हैं, जिनकी वजह से भी रोड को काफी नुकसान हुआ है। कई जगहों पर इन भारी वाहनों की वजह से सड़क धंस गई है। वहीं, विभाग द्वारा कुछ जगह पर सड़क में पड़े हुए गड्ढों में मिट्टी डालकर लीपापोती की जा रही है। ऐसे में दो पहिया वाहनों का इस रास्ते पर चलना बड़ा ही मुश्किल हो गया है। सड़क पर तारकोल की जगह मिट्टी होने के कारण इमरजेंसी में वाहन लेकर निकलना मतलब बहुत बड़े हादसे को न्योता देना है। इस मामले में जितेंद्र पठानिया बीडीसी नंगल ने कहा कि रास्ते की स्थिति बहुत ही खराब है। सड़क काफी समय से बदहाली का शिकार है। इससे पहले कि इस सड़क पर कोई हादसा हो, इसकी मरम्मत अति आवश्यक है। विभाग को इसकी ओर ध्यान देना चाहिए। मिट्टी की जगह तारकोल डाली जानी चाहिए। वहीं, रमन कुमार उप प्रधान ग्राम पंचायत टटवाली ने कहा कि बडूखर से फतेहपुर सड़क का कुछ हिस्सा इतना खराब है कि वाहन लेकर निकलना तो दूर पैदल चलना भी बहुत मुश्किल है। विभाग को इसकी ओर ध्यान देना चाहिए।
डाडासीबा वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को मीडिया के माध्यम से किसानों से अपील की है कि वे जंगलों के साथ लगती अपनी घासनियां जलाते समय पूरी सावधानी बरतें। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे जंगली क्षेत्र से गुजरते समय माचिस की तीली को जलते हुए न फेंके। वन में आग की घटना कई बार अनजाने में घटती है तो कई बार जानबूझकर कुछ लोग इसे अंजाम दे देते हैं। आग खुद तो लगती नहीं है जंगलों में आग की घटनाओं पर नजर रखने के लिए विभाग ने हर बीट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई हुई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी आग की घटना के बारे में पता चलता है तो तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पंचायत पुलिस, वन विभाग या अग्निशमन विभाग को दें। इस तरह से आग घटनाओं से समय रहते काबू पाया जा सकता है और बेजुबान जानवरों को भी बचाया जा सकता है।
कांगड़ा के निकटवर्ती नंदरुल पंचायत में दो युवकों के डूबने से मौत हो गयी। ये दोनों युवक हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि दोनों नंदरुल पंचायत के एक बैंक में कारपेंटर का काम करने आए थे। इसी बीच दोनों नहाने के लिए नदरूल खड्ड में गए और दोनों डूब गए। लोगों की सूचना पर कांगड़ा पुलिस मौके पर पहुंची है। स्थानीय लोगों ने खड्ड में से दोनों युवकों के शव निकाल लिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे कार्रवाई कर रही है।
शुक्रवार को धर्मशाला स्थित एजुकेशन बोर्ड के पास उस समय हंगामा हो गया जब एक ट्रैफिक पुलिस धर्मशाला के एक कर्मचारी ने बस चालक को भरे बाजार में थप्पड़ जड़ दिए। जानकारी के अनुसार धर्मशाला में एजुकेशन बोर्ड के पास एक प्राइवेट बस की एक कार के साथ टक्कर हो गई। कार में वकील सवार थे। टक्कर होते ही सड़क में हंगामा हो गया। कार में सवार लोगों की बस चालक के साथ बहस हो गई। मामला थोड़ा शांत हुआ तो बस चालक बस को साइड में खड़ा करने के लिए बस में बैठने लगा। इस दौरान एक ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी ने दबंगई दिखाते हुए बस ड्राइवर को थप्पड़ जड़ दिए और बस से नीचे खींच लिया। इस पर बस ड्राइवर ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई मांग करने लगा। वहीं, धर्मशाला पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली ने आज अपनी विधानसभा क्षेत्र के ओबीसी भवन में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी व मौके पर ही उन समस्याओं का समाधान भी किया। इस दौरान वहां पर भारी मात्रा में लोग उपस्थित रहे।
नशे के खिलाफ पुलिस की नारकोटिक्स सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज दो आरोपियों को 102 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। नारकोटिक्स टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नूरपुर में विशेष नाका लगाकर नशे की खेप के साथ आरोपियों को काबू किया है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा का वार्षिक परिणाम शनिवार सुबह 11 बजे घोषित करेगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि तकनीकी कारणों के चलते आज परिणाम घोषित नहीं किया जा सका। शनिवार सुबह 11 बजे परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट घोषित करने के लिए लगभग सारी औपचारिक्ताएं पूरी की जा चुकी हैं।
राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) परागपुर में प्रधानाचार्य सुरेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को नशा निवारण के ऊपर भाषण, निबंध लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिताका आयोजन किया गया, जिसमें बीएड प्रशिक्षु अध्यापकों ने भी हिस्सा लिया। विद्यालय के शिवाजी सदन द्वारा नशा निवारण के ऊपर एक रैली का आयोजन किया गया, ताकि लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया जा सके। इस रैली में सभी अध्यापकों, छात्रों एवं एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली पर धर्मशाला बस स्टैंड पर न्यू पेंशन स्कीम के जिला प्रधान राजेंद्र बनारस, उनके सहयोगियों और एचआरटीसी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और लोगों को लड्डू बांटे। उन्होंने उप मुख्यमंत्री और एचआरटीसी महाप्रबंधक का भी धन्यवाद जताया। एचआरटीसी के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने का निर्णय किया है तथा साथ में ही मुख्यमंत्री से परिचालकों की वेतन विसंगतियां को जल्द दूर करने की अपील की है। सभी कर्मचारियों को यह पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री जल्दी इस वादे को भी पूरा करेंगे। इस मौके पर धर्मशाला डिपो के ऋषि, मनुज ठाकुर, मदन, रोहित कुमार, विपन, अजय, रविंद्र, डिंपल, रोहित, नरेंद्र, सौरव तथा अन्य सहयोगी मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी धर्मशाला के सौजन्य से खंड तीयारा में आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। इसको मनाने का उद्देश्य डेंगू के बारे में जानकारी देना, लक्षणों का पता लगाना, उपचार के लिए लोगों को जागरूक करना, डेंगू मच्छरों से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाना है। इस विषय पर जानकारी देते हुए डॉक्टर तरुण सूद कार्यक्रम अधिकारी धर्मशाला ने बताया डेंगू एक जानलेवा बीमारी है। इसमें खून को थक्का बनाने की क्षमता कम हो जाती है जो जोकि एडिज एजिपटाई मच्छर के काटने से फैलती है ।एक मनुष्य से दूसरे को नहीं फैलती यह मच्छर के काटने से ही होता है । हमें मच्छरों के बचाव करके इस बीमारी और उससे होने वाली जटिलताओं से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया की किसी भी प्रकार का तेज़ बुखार होने पर खून की जांच करवा कर हम पता लगा सकते हैं ।डेंगू के लक्षण तेज बुखार, आंखों के पीछे दर्द, पेट दर्द मांसपेशियों में दर्द, तेज सिर दर्द, उल्टी आना और शरीर के किसी से दाने निकलना, खून का बहना जैसे लक्षण होने पर हमें डॉक्टर को जल्दी से जल्दी दिखाना जरूरी है और डॉक्टरी सलाह के अनुसार इलाज करवानाहै। आगे जानकारी देते देते हुए जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी ने बताया डेंगू मच्छर मैं सफेद धारियां होती हैं। इसे टाइगर मॉस्किटो की बोला जाता है। यह 100 मीटर तक उड़ता है बुखार को हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है माताओं बच्चों और बुजुर्गों में डेंगू घातक हो सकता है ।गर्भावस्था में डेंगू होने पर गर्भ गिर सकता है, कम उम्र बच्चे पैदा हो सकते हैं ,और मां से बच्चे में भी डेंगू के खतरे हो सकते हैं। डेंगू का मच्छर दिन में ही काटता है। डेंगू बुखार तीन प्रकार का होता है सामन्यता डेंगू , खून बहने बाला डेंगू खतरनाक हो सकता है। इसमें व्यक्ति वेहोश भी हो सकता है और मौत भी हो सकती है। समान्यता डेंगू में घबराने की जरूरत नहीं है घर पर ही इलाज किया सकताहै और 10 दिन के बाद मरीज ठीक हो जाता है हमें मच्छरों के वचाब के लिए अपने आसपास पानी जमा नहीं होने देना चाहिए ।घर में भरे पानी को अगले दिन खाली करना चाहिए। पानी को हमेशा ढक कर रखना चाहिए ।ऐसी के पानी को भी इकट्ठा ना होने दें। कूलर का पानी भी बदलें आसपास जमा पानी को हटाए घर में जाली के दरवाजे बंद कर रखें, बच्चों को पूरी बाजू के कपड़े पहनाए। डेंगू होने पर मच्छरदानी का प्रयोग करें अगर इन सभी सावधानियों को हम अपनाते हैं तो हम डेंगू से बच सकते इसमें स्वास्थ्य शिक्षक अंजलि तथा ब्लॉक के सभी सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
कैबिनेट मंत्री रैंक RS बाली ने टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहे नर्सिंग वीक के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर RS बाली का जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स-डे था, तभी से टांडा मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग वीक कार्यक्रम चल रहा थ। ऐसे में RS बाली को यहां बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। आज कार्यक्रम के समापन समारोह में RS बाली ने शिरकत की और अपने विचार साझा किए। इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेस की तरफ से नर्सिंग वीक की मुख्य थीम OUR NURSES OUR FUTURE रखी गई थी। कार्यक्रम के इस पूरे हफ्ते नर्सों की जिंदगी को लेकर चर्चा भी हुई और नर्सों के योगदान को लेकर कई अधिकारियों ने अपने अपने विचार भी साझा किए।
राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में आज न्यू पेंशन योजना जिला कांगड़ा इकाई और महाविद्यालय प्राध्यापक वर्ग की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बैठक में पुरानी पेंशन योजना को पुन: बहाल करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार प्रकट किया गया। महाविद्यालय प्राध्यापक वर्ग की तरफ से डॉ. सुरेंद्र सोनी ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए किए गए लंबे संघर्ष के लिए न्यू पेंशन योजना कर्मचारी संघ की सराहना करते हुए कहा कि संगठन के अथक प्रयासों से ही सरकारी कर्मचारियों को उनका हक मिल पाया है। संघ की धर्मशाला इकाई के अध्यक्ष डॉ. विक्रम वत्स ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया पुरानी पेंशन योजना का निर्णय एक ऐतिहासिक निर्णय है। प्रदेश के कर्मचारी इसके लिए सदैव सरकार के ऋणी रहेंगे। न्यू पेंशन योजना कर्मचारी संघ जिला कांगड़ा इकाई के अध्यक्ष राजिंदर मिन्हास ने इस अवसर पर कहा कि यह जीत उस प्रत्येक कर्मचारी की जीत है जिसने प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से सालों तक दिन रात संघर्ष किया। सरकार द्वारा कर्मचारियों के हित में लिए गए इस निर्णय ने सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की है। बैठक में न्यू पेंशन योजना कर्मचारी संघ के राज्य उपाध्यक्ष सौरभ वैद्य, महाविद्यालय के प्रधायपक डा. रंजीत ठाकुर, डा. अजय कुमार ने भी अपने विचार प्रकट किए। बैठक में धर्मशाला में 28 मई, 2023 को प्रस्तावित आभार रैली के संबंध में भी चर्चा की गई। श्री राजेंद्र मिन्हास ने महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों से आभार रैली में शामिल होने का निवेदन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग द्वारा 28 मई, 2023 को धर्मशाला में होने वाली आभार रैली के लिए 21000 रुपए का अनुदान भेंट किया गया। इस अवसर पर डा. बलराज , डा. रजनीश दीवान, डा. अजय चौधरी, डा. भरत भूषण, डा. एस एस रंधावा, डा. आशीष रंजन, डा. संजीव, डा. बालक, डा. गोविंद, डा. संजय, डा. राधे श्याम, डा. गौरव महाजन उपस्थित रहे।
जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली ने अपनी विधानसभा की ग्राम पंचायत मूमता में मछिन्द्रनाथ मेला कमेटी मूमता द्वारा आयोजित मेले में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। बाली ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो रोजगार का वादा पांच हजार नौकरियां देने का किया है, वह पूरा किया जाएगा। उन्होंने मूमता पंचायत के लिए कई घोषणाएं भी कीं। उन्होंने पंचायत में होने वाले कार्यक्रमों को करने के लिए एक स्टेज बनाने के लिए 2 लाख देने का भी एलान किया। बाली ने जीएस बाली को याद करते हुए उनके विकास कामों को याद किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नगरोटा विधानसभा में आएंगे और इस विधानसभा के लिए कई घोषणाएं करके जाएंगे। मूमता पंचायत में हुई कुश्ती के लिए RS बाली ने 50 हजार और इसके अलावा 20 लाख पंचायत कार्यों को देने का एलान किया है।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, कांगड़ा आकाश राणा ने बताया कि वीएमटी स्पिनिंग मिल्स (वर्धमान टेक्सटाइल की एक इकाई), क्ल्याणपुर, बद्दी, सोलन ने डोफर एंड वाइंडर ट्रेनी के 50 पद अधिसूचित किए हैं। इनमें 25 पद पुरुष तथा 25 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। इन्हें भरने के लिए उक्त कंपनी द्वारा उपरोजगार रोजगार कार्यालय देहरा में 20 मई को पात्र युवाओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे। साक्षात्कार प्रातः साढ़े 10 बजे से आरंभ होंगे। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं से बारहवीं, कद कम से कम 5 फुट या इससे अधिक, वजन कम से कम 36 किलोग्राम तथा आयु 18 से 27 वर्ष रखी गई है। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा ट्रेनिंग अवधि के दौरान पहले महीने 9000 रुपये, दूसरे महीने 9500 रुपये तथा 6 महीने बाद ट्रेनिंग समाप्ति पर 13 हजार रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ उप रोजगार कार्यालय देहरा पधार कर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। इसे लेकर अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8894727302 तथा 8894312726 पर संपर्क किया जा सकता है।
राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में कंवर दुर्गा चंद की 23 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्य अशोक कटोच की उपस्थिति में प्राचार्य महोदय व कॉलेज के समस्त शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कतिपय छात्र व छात्राएं भी उपस्थित रहे। श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरान्त कालेज के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार कौंडल ने कवर दुर्गा चंद के व्यक्तित्व पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मूल्यों एवं आदर्शों पर राजनीति करने वाले कंवर दुर्गा चंद का जन्म 24 सितंबर, 1922 तथा 17 मई, 2000 के दिन वे हमारे बीच से रुखसत हुए थे। कंवर दुर्गा चंद एक कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ एक समाजसेवी व लोकप्रिय जननेता भी थे। वे प्रदेश विधानसभा के लिए 1967, 1972, 1985, 1990 एवं 1995 में निवार्चित हुए और सदन के सदस्य रहे। इसके अतिरिक्त 1977-80 में कांगड़ा व चंबा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे। सेवाभाव एवं समर्पण 1 की भावना उनमें इतनी थी कि पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने कांगड़ा के लोगों के साथ मिलकर सेवा समिति नाम की सामाजिक संस्था बनाई तथा अन्य सामाजिक कार्यों के साथ-साथ छात्राओं के लिए कई नए स्कूल खोले। वे अपने पूरे राजनीतिक जीवन के दौरान नि:स्वार्थ भाव से हमेशा जनता के कल्याण के लिए समर्पित रहे। आज उनकी पुण्य तिथि के अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने उनकी स्मृति में उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये। प्राचार्य जी ने उनके आदर्शों एवं जीवन को जनमानस के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बताया।
11केवी फीडर चोबिन और महाकाल में मरम्मत कार्य और सामान्य रखरखाव हेतु 19 मई को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस कारण गांव महाकाल, कुंसल, बडिओ, चोबीन, चौबू लघु, ग्वाल, नगेहर, डूक गांधीग्राम, बही मंधोल, राजली, कुडेल, कृष्णानगर इत्यादि गावों में विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक या कार्य समाप्ति तक बंद रहेगी या बिजली कटौती की जाएगी।
अग्निपथ योजना के तहत पहली बार अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन धर्मशाला में किया जाएगा। कांगड़ा और चंबा जिले से संबंध रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए इस बार 16 जून से 25 जून तक साई मैदान और इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। यह जानकारी डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने उपायुक्त कार्यालय के सभागार में भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। रैली में लगभग सात से आठ हजार युवा भाग लेंगे। दस दिन तक चलने वाली इस भर्ती रैली में प्रतिदिन करीब 750 से 800 युवा रैली स्थल में पहुंचेंगे। उपायुक्त ने भर्ती रैली के सफल आयोजन और आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियां सुनिश्चित की। उन्होंने आने वाले प्रतिभागियों की सुविधा के लिए सभी जरूरी बंदोबस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। एसडीएम होंगे नोडल अधिकारी डीसी ने कहा कि भर्ती रैली के प्रबंधों के लिए एसडीएम धर्मशाला को नोडल अधिकारी तथा तहसीलदार धर्मशाला को ड्यूटी मेजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि एसडीएम धर्मशाला भर्ती कार्यालय के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी तैयारियों को समय से पूर्व करवाना सुनिश्चित करेंगे। बस स्टैंड से रैली स्थल तक होगी शटल सेवा डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि भर्ती रैली सुबह 5 बजे शुरू होगी, इस दौरान अभ्यर्थियों को रैली स्थल पर समय से पहुंचने में कोई दिक्कत न हो, इसलिए धर्मशाला बस स्टैंड से रैली स्थल तक सुबह-सुबह शटल सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने एचआरटीसी को धर्मशाला बस स्टैंड से रैली स्थल तक केवल सुबह-सुबह शटल सेवा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसके लिए अभ्यर्थियों को साधारण बस किराया स्वयं देना होगा। फुटबॉल मैदान में होगी गाड़ियों की पार्किंग उपायुक्त ने भर्ती रैली के दौरान कानून और यातायात व्यवस्था के लिए एएसपी धर्मशाला को आवश्यक कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि एचपीसीए स्टेडियम के सामने बने फुटबॉल मैदान में भर्ती रैली में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की भीड़ को नियंत्रित करने और ट्रैफिक व्यवस्था के संचालन के लिए पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे। साई में ग्राउंड तथा इंडोर में होगा मेडिकल अग्निवीर भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं का पहले साई (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के मैदान में ग्राउंड टेस्ट लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राउंड को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल इंडोर स्टेडियम में होगा। इससे पहले भर्ती कार्यालय पालमपुर के निदेशक कर्नल मनीष ने धर्मशाला में होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के संबंध में जानकारी रखी। उन्होंने कहा कि पूरी भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वचालित है और यह युवाओं से एक अपील है कि वे खुद पर विश्वास करें और कड़ी तैयारी करें और किसी भी दलाली गतिविधि का शिकार न हों। साथ ही रैली के दौरान प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं का उपयोग करने से बचना चाहिए।
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली ने आज शिमला में प्रदेश पर्यटन विभाग निगम की बैठक की अध्यक्षता निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ की। बाली ने कहा कि वह हिमाचल के पर्यटन को देश भर में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री ने भी बार-बार कहा है कि कांगड़ा जिले को हिमाचल की पर्यटन राजधानी बनाना है और हम ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आगे कहा कि रोजगार उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हम हिमाचली सिर्फ हिमाचल में रहते नहीं हैं, हम इसे जीते हैं। हिमचालियत हमारे लिए जीवन जीने का एक तरीका है और हमें यह अनुभव देश-विदेश के सभी पर्यटकों को देना चाहते हैं। अपनी रोज़गार संघर्ष यात्रा के बारे में बात करते हुए उनका कहना है कि लोगों को रोज़गार देना सुक्खू सरकार की प्राथमिकता है और बाली का पर्यटन विभाग इसमें अपनी पूरी क्षमता से योगदान देगा। बाली होटल, आइस स्केटिंग रेंज, गोल्फ कोर्स और अन्य चीजें बनाने की योजना बना रहे हैं। उनका मानना है कि इससे न केवल प्रदेश में पर्यटन बढ़ेगा, बल्कि रोजगार भी पैदा होगा।
धरोहर गांव गरली के खन्ना गांव स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में गत दिवस से चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दौरान आचार्य भगवतस्वरूप महाराज ने कहा कि संसार में मात्र सुख का आभास है, लेकिन वास्तव में सुख नहीं है। आचार्य ने कहा सुख का सच्चा केंद्र मात्र भगवान के चरणों में है, संसार में नहीं। उन्होंने एक कथा का वृतांत सुनाते हुए कहा कि एक बार एक गुरु और उनका शिष्य कुएं में पानी पीने गए, तभी अचानक शिष्य की नज़र कुएं में दिख रहे एक बहुत सुंदर हार पर पड़ी। उस शिष्य ने उस हार को निकालना चाहा, लेकिन वो नहीं निकला। तभी गुरु ने उस शिष्य को पेड़ की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वो देखो वो हार उस पेड़ पर है, जिसकी परछाई तुम्हें कुएं में दिख रही है। लेकिन वास्तव में वह सुंदर हार पेड़ पर टंगा है कुएं में नहीं है। उसी तरह सांसारिक सुख भी इसी हार की परछाई की तरह है,वास्तव में सुख है नहीं, मात्र आभास है और सच्चा सुख भगवान के चरणों में ही है। कथा के दौरान बीच बीच में आचार्य जी द्वारा भजन कीर्तन भी किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र भर के काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने कहा कि सामाजिक कल्याण सुक्खू सरकार का संकल्प है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मजबूत नेतृत्व में प्रदेश सरकार सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही ही। सरकार का गांव, गरीब, असहायों को संबल व आश्रय देने, सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास पर फोकस है। किशोरी लाल बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के बीड़ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में मंगलवार को स्वर्गीय न्यायाधीश मेहर चन्द महाजन ट्रस्ट द्वारा आयोजित चार दिवसीय आंखों की चेकअप के निशुल्क कैम्प का शुभारंभ करते हुए बोल रहे थे। इस कैंप में 7 से 18 साल तक के सरकारी स्कूल के बच्चों, कारीगरों, बुनकरों, चाय बीनने वालों तथा उनके परिवारों के लिए आंखों की चेकअप की निशुल्क सुविधा उपलब्ध है। मुख्य संसदीय सचिव ने आंखों को ईश्वर का अनमोल उपहार बताते हुए उनकी उचित देखभाल करने तथा समय समय पर चेकअप कराते रहने की आवश्यकता पर बल दिया। किशोरी लाल ने विद्यार्थियों से एकाग्र मन के साथ शिक्षा ग्रहण करने के साथ साथ अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि युवा ही भविष्य का उन्नत प्रदेश व देश बनाएंगे। ऐसे में बच्चों का, युवाओं का शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया वे आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और अपनी लोक संस्कृति को भी अपनाएं। उन्होंने छात्रों से नशे से सदैव दूर रहने की अपील की। इससे पहले मैनेजिंग ट्रस्टी विवेक महाजन व ट्रस्ट के सदस्यांे ने मुख्य संसदीय सचिव को शाल, टोपी व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रथम दिन शिविर में करीबन 150 बच्चों की आखों का निशुल्क चेकअप किया गया। 25 बच्चों को चश्मे वितरित किए गए। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, पैराग्लाइडिंग एसासिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा, प्रदेश एससी सेल के उपाध्यक्ष रविंद्र बिट्टू , युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र राव, प्रधान बीड़ सुरेश ठाकुर , ब्लॉक कांग्रेस जनरल सेक्टरी विकास राणा, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, सी आई कनवीनर टूरिज्म हरमीत, मैनेजिंग ट्रस्टी विवेक महाजन, अनुश्री महाजन , डीएसपी बैजनाथ पूर्ण चन्द, बीडीओ बैजनाथ राकेश पटियाल, प्रिंसीपल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुक्ता टंडन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
प्रदेश सरकार की लोगों को घर-द्वार के नजदीक बेहतर और सुगम सुविधाएं उपलब्ध करवाने की पहल के तहत इंदौरा उपमंडल की बडूखर पंचायत में मंगलवार को प्रात: 10 बजे प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता विधायक मलेंद्र राजन ने की। कार्यक्रम एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर व सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पहले चरण में विकास खंड की चार पंचायतों बडूखर, भोग्रवां, पलाखी तथा सुरड़वां के लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ उनका निपटारा सुनिश्चित किया गया। लगभग 150 लोग अपनी समस्याओं को लेकर विधायक व विभाग के समक्ष पहुंचे थे। एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रशासन द्वारा इस दौरान इंतकाल के लंबित मामलों, राहत राशि के वितरण सहित अन्य राजस्व मामलों का भी समाधान किया गया। इस मौके पर जन्म एवं मृत्यु और बीपीएल आदि प्रमाणपत्र भी जारी किए गए। कार्यक्रम में पात्र लोगों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामलों व अन्य विभागीय समस्याओं का अधिकारियों द्वारा निपटारा किया गया। इसके अतिरिक्त जल शक्ति विभाग द्वारा पेयजल के नमूनों की भी जांच सुनिश्चित की गई। कार्यक्रम में न्यायालय में लंबित मामलों को शामिल नहीं किया गया। विधायक मलेंद्र राजन ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल पंचायतों के लोग सुबह 9 बजे से आयोजन स्थल पर अपना पंजीकरण करवाया, जिसके बाद व 11 बजे पहुंच कर लोगों की समस्याएं सुन निवारण की प्रक्रिया शुरू की गई। विधायक ने संबंधित पंचायतों के लोगों से इस कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे लोगों का आभार व्यक्त किया । विधायक ने बताया कि 150 के करीब समस्याओं को लेकर लोग हमारे पास आए थे, जिनमें से अधिकांश समस्याओं का समय पर ही हल कर दिया गया व बाकी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने के लिए विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं। कार्यक्रम में विधायक मलेंद्र राजन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया (मालटू), देवेंद्र मनकोटिया, कमल किशोर, भोपाल कटोच, एसडीएम इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर, डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा व थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा, रेंज अफसर रे चैन सिंह, एक्सईएन बिजली विभाग अमन चौधरी, जसवीर कटोच, प्रदेश संयुक्त सचिव प्रदीप विमान, बीएमओ इंदौरा संदीप महाजन, एसडीओ पीडब्ल्यूडी सिकंदर पठानिया, एसडीओ जल शक्ति विभाग महिंद्र सिंह, एक्सईएन शाह नहर दलेर सिंह, नायब तहसीलदार गगन सिंह, विशाल ठाकुर, संदीप कटोच व अन्य विभागीय अधिकारी व समस्त जनता मौजूद रही।
भारतीय सेना की डोगरा रेजिमेंट की 20वीं बटालियन के समस्त अधिकारियों एवं जवानों ने स्वेच्छा से शक्ति पीठ माता ज्वालाजी के मंदिर में स्मृति चिन्ह के रूप में पीतल धातु क़ी लगभग 400 किलोग्राम क़ी एक जोड़ी शेरों की स्थापित क़ी। स्मृति चिन्ह की स्थापना के समय 20 डोगरा के कमान अधिकारी कर्नल एस. भनोट, सूबेदार मेजर दारा सिंह और समस्त जवान उपस्थित रहे। कमान अधिकारी ने ज्वालाजी क़ी प्रबंधन समिति को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को सेना द्वारा प्रसाद बांटा गया।
उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा कार्यालय द्वारा पूर्व सैनिकों के आश्रितों के जेबीटी के 7 पदों के लिए साक्षात्कार 23 और 24 मई को बैच आधार पर निर्धारित किए गए हैं। उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा मोहिंद्र कुमार धीमान ने बताया कि साक्षात्कार का आयोजन नर्सरी मिडल स्कूल धर्मशाला में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा से संबंध रखने वाले पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 23 मई तथा अन्य जिलों के पात्र उम्मीदवार 24 मई को साक्षात्कार के लिए आ सकते हैं।
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के तहत उथड़ाग्रां पंचायत के रसेहड़ गांव में हुई सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों के अंतिम संस्कार में सम्मिलित हो कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने उनकी आत्मा की शांति की कामना की। उन्होंने श्री चामुंडा नन्दीकेश्वर धाम में जाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद कृषि मंत्री ने मृतकों के घर में जाकर परिवार के लोगों से संवेदनाएं प्रकट की। कृषि मंत्री ने दुर्घटना प्रभावित तीनों परिवारों से मिलकर ढांढस बांधा। उन्होंने परिवार के लोगों को इस दुख की घड़ी में सरकार और प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज वे शोकग्रस्त परिवारों को सरकार की संवेदनाएँ प्रकट करने आये हैं। उन्होंने कहा कि परिवार के साथ घटी इस दुर्घटना से प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू भी काफ़ी आहत हुए हैं और उन्होंने गहरी संवेदनाएं और शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार विपदा ग्रस्त परिवारों के साथ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध करवाने की प्रतिबद्धता ज़ाहिर की है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिये कि सरकार की जिस भी योजना का लाभ प्रभावित परिवारों को मिल सकता है, उसको उपलब्ध करवाया जाये। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 25 हज़ार प्रति व्यक्ति और गंभीर रूप से घायलों के लिए 10 हज़ार रुपये की फ़ौरी राहत उपलब्ध करवायी गई है। इसके अतिरिक्त परिवारों की सहायता के लिए जो भी संभव होगा सरकार वो करेगी।
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील कार्यालय खुंडिया के समस्त कर्मचारियों ने सोमवार को जीपीएफ खाते खोलने केलिए आवेदन व नई पेंशन स्कीम से पुरानी पेंशन में आने के लिये एसओपी में दिये अनुबन्ध-॥य अनुबन्ध-।।। भरकर तहसीलदार आहरण व वितरण अधिकारी तहसील खुंडिया सुभाष कुमार के पास प्रस्तुत किए। बता दें कि सरकार द्वारा ओपीएस बहाली के फैसले के बाद हिमाचल के कर्मचारियों से आवेदन मांगे गए हैं, इसी संदर्भ में खुंडिया में इस प्रक्रिया को अंजाम दिया।
प्रदेश सरकार की लोगों को घर-द्वार के नजदीक बेहतर और सुगम सुविधाएं उपलब्ध करवाने की पहल के तहत उपमंडल की बडूखर पंचायत स्थित कम्युनिटी हाल में 16 मई को प्रातः 10 बजे "प्रशासन जनता के द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता विधायक मलेंद्र राजन करेंगे, जबकि सभी विभागीय अधिकारी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम के पहले चरण में विकास खंड की चार पंचायतों बडूखर, भोग्रवां, पलाखी तथा सुरड़वां पंचायतों के लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ उनका निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा ताकि लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर बार-बार दफ्तरों के चक्कर ना लगाने पड़ें। एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रशासन द्वारा इस दौरान इंतकाल के लम्बित मामलों, राहत राशि के वितरण सहित अन्य राजस्व मामलों का भी समाधान किया जाएगा। इस मौके पर जन्म एवं मृत्यु और बीपीएल आदि प्रमाणपत्र भी जारी किए जाएंगे। कार्यक्रम में पात्र लोगों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामलों व अन्य विभागीय समस्याओं का अधिकारियों द्वारा निपटारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जल शक्ति विभाग द्वारा पेयजल के नमूनों की भी जांच सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में न्यायालय में लंबित मामलों को शामिल नहीं किया जाएगा।
शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने बताया कि शाहपुर नगर पंचायत के लिए सीवरेज योजना के लिए 56 करोड़ रुपये की डीपीआर स्वीकृति हेतु भेजी गई है। स्वीकृति मिलते ही इसका कार्य आरंभ किया जाएगा। वे आज (सोमवार) को शाहपुर में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत शाहपुर के सभी नागरिकों को स्वच्छ पेयजल हेतु 2.27 करोड़ से बनाई जा रही पेयजल योजना को अगले पांच महीने में पूरा कर लिया जाएगा। विधायक ने स्वास्थ्य विभाग तथा नगर पंचायत शाहपुर के संयुक्त प्रयासों से किए गए विकास कार्यों के लोकार्पण किए। उन्होंने नागरिक अस्पताल शाहपुर के लिए करीब 55 लाख रुपये की विविध सौगातें दीं। अस्पताल में स्थापित 29 लाख रुपये के लैब ऑटोमेटिक एनालाइजर, सैल काउंटर, यूरिन एनालाइजर तथा टीबी जांच को सीबी नैट लैब का शुभारंभ किया। उन्होंने नगर पंचायत शाहपुर द्वारा 20 लाख से क्रियान्वित नागरिक अस्पताल शाहपुर के शौचालय ब्लॉक का जीर्णाेद्धार एवं प्रांगण सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण तथा 5 लाख रुपये से बने 8 किलोवाट के सौर ऊर्जा सयन्त्र का उद्घाटन किया। केवल पठानिया कहा कि अस्पताल में इन सुविधाओं के जुड़ने से शाहपुर विधानसभा के लोगों के साथ साथ ज्वाली विधानसभा तथा साथ लगते चम्बा जिला के हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। पठानिया ने कहा यहां स्वास्थ्य सम्बन्धी लगभग सारे टेस्ट निशुल्क होंगें और उसी दिन उनकी रिपोर्ट भी मिल जाएगी। जिससे लोगों को सहूलितय तथा उनके समय तथा धन की बचत होगी। उन्होंने कहा कि सोलर संयन्त्र से औसतन 1000 यूनिट प्रति माह तैयार होगी। इससे हॉस्पिटल के बिजली के बिल में प्रतिमाह लगभग 6 हजार की बचत होगी। उन्होंने थायराइड जांच मशीन लेने के लिए 3 लाख रुपये देने की घोषणा की। विधायक ने नशा निवारण कमेटी शाहपुर के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह कमेटी बहुत अच्छा कार्य कर रही है और इनको जो भी सहयोग सरकार की तरफ से चाहिए होगा वह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह अभी अपने दिल्ली दौरे के दौरान के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले हैं और उन्होंने फोरलेन से जुड़ी शाहपुर बाजार वालों की समस्या से उनको फिर अवगत करवाया है।
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर में सोमवार को शिक्षा नीति और धर्म शिक्षा विषय पर एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज के उत्तराधिकारी स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी जी व मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन्होंने परिसर में अपने विशिष्ट व्याख्यान के दौरान भारत की नई पीढ़ी को उचित मार्गदर्शन देने का कार्य किया।गौरतलब है कि वाराणसी में धर्म संघ की स्थापना स्वामी करपात्री जी महाराज ने की थी व भारत हिंदू राष्ट्र बने यही उनके जीवन का लक्ष्य था। "धर्मो रक्षति रक्षिता" की उद्घोषणा के साथ-साथ भारत में राम राज्य की स्थापना के लिए स्वामी करपात्री जी महाराज जीवन पर प्रयासरत रहे। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रोहित सिंह ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में वेदव्यास परिसर में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ के समक्ष अपने विचार रखे। वहीं स्वामी अभिषेक करपात्री जी ब्रह्मचारी ने भगवान राम के जीवन से जुड़े हुई बहुत सारे वृतांत वेदव्यास परिसर के सभागार में मौजूद छात्र छात्राओं स्टाफ के समक्ष रखे। इस दौरान परिसर के निदेशक प्रोफेसर मदन मोहन पाठक सहित बी. एड. विभागाध्यक्ष डा शीशराम, डा श्रीनाथधर द्विवेदी, डा भूपेंद्र ओझा, डा अमित वालिया, डा दीप कुमार, डा विनोद शर्मा , डा श्यामशरण शर्मा, डा पीयूष त्रिपाठी, डा अमरचंद, डा राहुल झा, डा गोविंद पांडे, डा यज्ञदत्त, डा मुकेश शर्मा,आदि एसिस्टेंट प्रोफेसर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
डाडासीबा तहसील में खाली चल रहे नायब तहसीलदार के पद पर नायब तहसीलदार जगजीत सिंह ने पद भार ग्रहण कर लिया है। यह पद छह महीने पहले नायब तहसीलदार अभी राय सिंह ठाकुर की ट्रांसफर के बाद से खाली हुआ था। नायब तहसीलदार जगजीत सिंह इससे पहले उप तहसील सियुतां जिला चंबा में अपनी सेवाएं दी हैं। डाडासीबा तहसील में तहसीलदार बीरबल और स्टाफ के कर्मचारियों ने नए नायब तहसीलदार का कार्यालय में नियुक्त होने पर स्वागत किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता राजस्व विभाग में लंबित कार्यो का जल्द से जल्द निपटारा करना है। उन्होंने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि लोगों को कार्यालय में हो रही समस्याओं को भी समय रहते हल किया जाए। नायब तहसीलदार की नियुक्ति होने से लोगों ने भी राहत की सांस ली है।
जिला कांगड़ा के गरली के निकटवर्ती गांव रक्कड़ की आशिता शर्मा और अनन्या शर्मा ने सीबीएससी 12वीं (नॉन मेडिकल ) की बोर्ड परीक्षा में 97.4% अंक हासिल किये हैं। विदित रहे कि हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के रककड़ गांव की रहने वाली ये दोनों बहनें सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली के असिस्टेंट एडवोकेट जनरल विनोद शर्मा व वरिष्ठ अधिवक्ता रीना शर्मा की बेटियां हैं और उन्होंने इसी वर्ष नोएडा के नामी स्कूल एलपीएस ग्लोबल स्कूल में प्लस टू में दाखिला लिया है और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
विधायक होशियार सिंह द्वारा हरिपुर में जन आशीर्वाद समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया, जिसमें क्षेत्र के करीब 2500 लोगों ने भाग लिया। सर्वप्रथम हरिपुर बाजार से होते हुए एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। विधायक होशियार सिंह ने देहरा से उन्हें विजयी बनाने के लिए जनता का धन्यवाद किया। इस दौरान उन्होंने जमकर सियासी बाण छोड़े। उन्होंने भाजपा नेता रमेश धवाला एवं रविंद्र रवि की तुलना खो-खो गेम से कर दी। उन्होंने कहा कि भाजपा के ये दोनों नेता खो-खो खेलते खो गए। दोनों नेताओं को इन चुनावों में जनता ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। विधायक केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर पर भी बरसे। विधायक ने बहुचर्चित मुद्दे नंदनाला पुल का भी जिक्र किया। कहा कि अब कार्य रुकवाने के लिए रेलवे वालों को फोन आना शुरू हो गए हैं। रानीताल में एक नेता आया और वहां किसी ने उन्हें बोला कि काम जोरों-शोरों से शुरू हो गया है। लेकिन कुछ नेताओं द्वारा उक्त काम को रुकवाने लिए प्रेशर बनाना शुरू कर दिया गया है, ताकि कहीं इस काम का क्रेडिट होशियार सिंह को न मिल जाए। विधायक ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव भी आ रहे हैं। उक्त नेता काम रोकने का फैसला सोच समझ कर लें।
विकास खंड लंबागांव में पंचायत समिति लंबागांव की बैठक में जयसिंहपुर के विधायक यादविंदर गोमा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। बैठक में विशेष तौर पर विकास खंड लंबागांव में विकास कार्यों की समीक्षा रही। बैठक में पंचायत समिति अध्यक्ष कुलवंत राणा व खंड विकास अधिकारी सिकंदर ने शॉल व टोपी से मुख्यातिथि गोमा को सम्मानित किया। अध्यक्ष पंचायत समिति द्वारा मांग रखी गई कि प्रत्येक समिति सदस्य को विधायक निधि एक लाख विकास कार्यों हेतु अनुदान स्वीकृत करने की मांग रखी, जिसे मुख्यातिथि महोदय ने तुरंत मांग स्वीकार करते हुए अनुदान देने की घोषणा की व समस्त पंचायत को निर्देश दिया गया कि विकास कार्यों को पूर्ण तीन महीने के भीतर करना सुनिशिचत करें। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, पंचायत सचिव तकनीकी सहायक व ग्राम रोजगार सेवक व खंड के प्रसार अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गतिविधि विकासार्थ विद्यार्थी शिमला ने आज से पूरे शिमला में "पंछी हमारे मित्र" नाम का एक अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत विकासार्थ विद्यार्थी शिमला, सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट के साथ मिलकर शिमला के 15 से ज्यादा स्थानों में पक्षियों के लिए जल-पात्र रखकर छात्र समुदाय में प्रकृति व उसके जीव-जंतुओं के प्रति अपने कर्तव्यों आह्वान का शुरुआत की। विकासार्थ विद्यार्थी शिमला के जिला सयोंजक ने कहा कि गर्मियां आ रही है। इस दौरान पक्षियों को किसी भी प्रकार अन्न और जल की कमी न हो इसलिए एक सकोरा एक प्राण, सेल्फी विद सकोरा नाम से अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत शिमला में जगह 15 मिट्टी से निर्मित सकोरे लगाए हैं और इन सकोरों में अन्न और जल रखा है। उन्होंने कहा कि विकासार्थ विद्यार्थी ने यह अभियान पूरे देश भर में चलाया है। इस अभियान के माध्यम से पक्षी मित्र, सकोरा इंचार्ज जैसे प्रयोगों के नाम से SFD केवल सकोरा लगाने का नहीं उन्हें गर्मियों तक नियमित भरने और उनकी साफ सफाई के लिए भी विद्यार्थियों को नियुक्त कर रही है। एसएफडी के कार्यकर्ताओं ने देशभर में छात्रों के साथ मिलकर इस मुहिम की इन गर्मियों के आने के साथ ही शुरुआत की है। बढ़ते हुए तापमान और प्राकृतिक जल स्रोतों के सुख जाने के कारण पक्षियों और पशुओं को पीने के पानी की समस्या होती है जिससे इनकी मृत्यु तक हो जाती है एसएफडी ने इस पहल के माध्यम से परिसरों में छात्र समुदाय को पुनः जागृत करने का बीड़ा उठाया है, और कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि विभिन्न माध्यमों से हम समुदाय के बीच पहुंचकर इस कार्य को प्रभावी बनाने की दिशा में कार्य करते रहेंगे। ज्ञात हो कि स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट या विकासार्थ विद्यार्थी (एसएफडी), प्रतिवर्ष शैक्षणिक परिसरों में गर्मियां आते ही पक्षियों के लिए पानी के सिकोरे रखने की मुहीम वर्षों से चलता आ रहा हैं, जिसमें अनेकों की संख्या में प्रतिवर्ष छात्र उनके साथ जुड़ते हैं। इसके अलावा पर्यावरण से अन्य महत्वपूर्ण कार्य कारण की भी जिम्मेदारी वर्षों से एसएफडी लेता आया है। भारत देश में सभी प्राणियों के प्रति अपनत्व का भाव यहाँ की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहा। इसका जीता-जागता उदाहरण हमारे साहित्य लेखन में स्पष्टरुप से दिखाई पड़ता है। खासतौर से पक्षियों में चातक (पपीहा) नामक जीव का मनोहक वर्णन पक्षियों के प्रति हमारे प्रेम देखभाल की परंपरा को दर्शाता है। अब ये भाव जनमानस में कहीं धुंधला होता जा रहा है जिसका परिणाम आज इन जीवों की कम होती संख्या के रूप में देखा जा सकता है। एक सकोरा एक प्राण और सेल्फी विद सकोरा के नाम से यह अभियान देश के अलग अलग प्रांतों में जनमानस के बीच लोकप्रिय हो रहा है।
आस्था का प्रतीक बाबा क्यालु मंदिर ठाकुरद्वारा में वार्षिक भंडारा एवं मेले का आयोजन 16 मई को किया जाएगा। जानकारी देते हुए लंगर के संचालक राणा प्रताप सिंह, कमेटी के प्रधान गुरदीप सिंह व पंचायत प्रधान गणेश कुमार ने बताया के 15 मई को रामायण का पाठ आरंभ किया जाएगा और 16 मई को सुबह 7 बजे रामायण पाठ का भोग व हवन डालकर सुबह 7 बजे से ही लंगर का शुभारंभ कर दिया जाएगा। गुरदीप सिंह ने बताया कि 16 मई को दिन के समय पंजाब व हिमाचल से आई हुई धार्मिक भजन गायन पार्टियां बाबा जी की महिमा का गुणगान करेंगी और रात को अजय कौशल एंड पार्टी गंगथ बाले व मिठू एंड पार्टी ठाकुरद्वारा बाले महामाई का जागरण करेंगे।
पालमपुर में जल शक्ति विभाग पैरा फिटर, पैरा पंप ऑपरेटर व मल्टी पर्पस वर्कर यूनियन की राज्य स्तरीय मीटिंग I&PH, PWD INTUC के प्रदेश अध्यक्ष सैनी की अध्यक्षता में हुई। इसमें जल शक्ति विभाग में पैरा फिटर, पैरा पंप ऑपरेटर व मल्टी पर्पस वर्कर यूनियन के नवनियुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकुश शर्मा ( महेश ) ने अपनी मांगें रखीं। अंकुश शर्मा ने सरकार से जल्द मांगें पूरी करने का आग्रह किया है। अंकुश शर्मा का कहना है कि पैरा पॉलिसी में जल्द बदलाव किया जाए। उन्होंने कहा कि हमें 6 - 8 - 12 साल का नहीं, बल्कि केवल 4 सालों के कार्यकाल के बाद अनुबंध पर लाया जाए। 2 साल डेली वेज व 2 साल कांन्ट्रैक्ट पर लाया जाए। 4 साल टोटल कार्यकाल के बाद रेगुलर किया जाए। पैरा कर्मचारियों को व डिप्लोमा होल्डर को उचित प्रोमोट करके आगे लाया जाए व सैलरी पर भी ध्यान दिया जाए, क्योंकि 4400 रुपये प्रति माह में किसी का घर नहीं चलता। ये कर्मचारियों का शोषण है।
धर्मशाला विधानसभा हलके के तहत उथड़ाग्रां पंचायत के रसेहड़ गांव में दर्दनाक हादसे पर विधायक सुधीर शर्मा ने गहरा दुख प्रकट किया है। रविवार दोपहर बाद हुए हादसे की सूचना मिलने पर धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने प्रशासन समेत अपनी टीम को मौके पर पहुुंचाया। विधायक सुधीर शर्मा के निर्देशों पर प्रशासन की ओर से पहुंचे तहसीलदार धर्मशाला ने पीडि़तों को 25-25 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है। विधायक सुधीर शर्मा 13 मई की शाम को धर्मशाला हलके में कार्यक्रमों के बाद शिमला गए थे। सुधीर शर्मा ने कहा है कि पीडि़तों को प्रदेश सरकार की ओर से हरसभंव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मानव जीवन की भरपाई नहीं हो सकती, लेकिन दुख की घड़ी में पूरी प्रदेश सरकार इस हादसे से पीडि़त लोगों के साथ है। गौर रहे कि रविवार दोपहर बाद धर्मशाला के उथड़ाग्रां में एक कैंटर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इसके चलते एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। इस कैंटर में लोग गेहूं की कटाई कर उसे लाद कर ला रहे थे, लेकिन उथड़ाग्रां के पास संपर्क मार्ग पर कैंटर अनियंत्रित हो गया और सडक़ से करीब 100 मीटर नीचे लढक़ गया जिसके चलते चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल महिला ने टांडा अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि इनमें से तीन लोग एक ही परिवार के थे।
कांगड़ा जिले के शाहपुर क्षेत्र में पर्यटन आकर्षण को बढ़ाने के लिए नई पहल की गई है। शाहपुर के ऐतिहासिक चंबी मैदान में पर्यटकों के लिए हॉट एयर बैलून का लुफ्त लेने का इंतजाम किया गया है। लोग यहां गरम हवा के गुब्बारे की सवारी का आनंद ले सकेंगे। बता दें, इससे पहले पर्यटक सिर्फ मनाली में हॉट एयर बैलून की रोमांचक सवारी का आंनद ले पाते थे, लेकिन अब निजी उद्यम द्वारा चंबी में भी ये रोमांच उपलब्ध होगा। शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने इस सुविधा का शुभारंभ करते हुए कहा कि हॉट एयर बैलून की सवारी एक ऐसा अनुभव है जो कांगड़ा के आकर्षण को और बढ़ाएगा और अधिक पर्यटकों को आकर्षित करेगा। वे इसके लिए निजी उद्यमियों के साथ बातचीत के साथ लगातार प्रयासरत थे, जिसका सुखद परिणाम मिला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने के संकल्प को पूरा करने में सरकारी और निजी दोनों स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं। क्षेत्र में निजी निवेश को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। हमारा फोकस कांगड़ा आने वाले पर्यटकों को परंपरागत पर्यटन गतिविधियों के साथ ही नए आकर्षण मुहैया करवाने पर है, ताकि यहां आने का उनका अनुभव यादगार बने। ऐतिहासिक स्थलों, खूबसूरत घाटियों और साहसिक खेल गतिविधियों सहित क्षेत्र के अनछुए पर्यटन स्थलों को निखारने की दृष्टि से काम किया जा रहा है। इससे क्षेत्र और प्रदेश की आर्थिक मजबूती के साथ साथ युवाओं के लिए रोजगार के नए और प्रचूर अवसर बनेंगे।
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुधीर शर्मा ने आज ग्राम पंचायत नरवाना खास में पंद्रह लाखकी लागत से बनने वाले खेल मैदान और जिम का शिलान्यास किया। उन्होंने इसके बाद कण्ड बगियाड़ा में पंद्रह लाख की लागत सेबनने वाले खेल मैदान का शिलान्यास कर भूमि पूजन किया। उन्होंने इस दौरान धर्मशाला नगर निगम के वार्ड नंबर 10 के राधा कृष्ण मंदिर श्यामनगर में जनता ही जनार्धन प्रोग्राम में शिरकित की।स्थानीय लोगों ने विधायक का यहां पधारने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विधान सभा चुनाव में धर्मशाला के लोगों ने उन्हें स्नेह और आशीर्वाददेकर जो विश्वास दिखाया है उसके लिये वे ऋणी हैं। उन्होंने कहा कि विकास को लोगों की मांग और इलाके की जरूरत के अनुसारआगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मांगो को चरणबद्ध पूरा किया जाएगा। सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की विकास परियोजनाओं को लेकर दूरदर्शी सोच है। वे प्रदेश में मूलभूतढांचे के विकास पर जोर दे रहे हैं।सभी परियोजनाएं इसी दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ाई जा रही हैं। उन्होंने राधा कृष्ण मंदिर में टीन शेडऔर संसारी माता मंदिर का साइट विजिट किया और इनका कार्य जल्दी पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए । इस मौके पर उन्होंने स्थानीय लोगो की समस्याओं को सुनते हुए अधिकतम का मौके पर निपटारा किया। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेसअध्यक्ष विनीत धीमान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दक्ष राणा, पार्षद वार्ड 10 शेलेंद्र आचार्य, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग संदीपचौधरी, उप प्रधान कण्ड बगियाड़ा सुनील कुमार, पूर्व प्रधान कण्ड बगियाड़ा रेशमा देवी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभागजगतार ठाकुर, डीएफओ धर्मशाला दिनेश शर्मा, राजकुमार कश्यप, शशी आचार्य, सरिता आचार्य, वीरेन्द्र शर्मा, अनु शर्मा, अनूप लता, चम्पा, अनिल शर्मा, पूर्व प्रधान नरवाना खास बहादुर सिंह, पूजा राणा, अमर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।