उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला सोलन में बाल देखभाल संस्थानों में 120 बच्चों की देखभाल की जा रही है। वे आज यहां ज़िला बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला सोलन में वर्तमान में शांति निकेतन चिल्ड्रन होम सुबाथू में 78 बच्चों की देखभाल की जा रही है। ऑफ्टर केयर होम बाल आश्रम अर्की में 36 बच्चे हैं तथा ओपन शेल्टर कथेड़ में 6 बच्चों की देखभाल की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन बाल देखभाल केंद्रों का प्रत्येक माह निरीक्षण किया जाता है। उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन, नागरिक अस्पताल कुनिहार, अर्की, दाड़लाघाट, नालागढ़ तथा परवाणु में क्रेडल बेबी सेंटर क्रियान्वित किए गए हैं। उन्होंने इन केन्द्रों में परित्यक्त नवजात शिशुओं की देखभाल व साफ-सफाई के लिए स्वास्थ्य विभाग को उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्पॉन्सरशिप योजना के तहत बच्चों के परिवार को 4000 रुपये प्रति माह तथा 500 रुपये बच्चे के नाम एफडी के रूप में जमा किया जाता है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में 56 बच्चों को कुल 25 लाख 39 हजार 379 रुपये स्पॉन्सरशिप दी गई है। मनमोहन शर्मा ने कहा कि फोस्टर केयर के तहत वित्त वर्ष 2022-23 में 30 बच्चों को कुल 13 लाख 76 हजार 397 रुपये दिए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि बच्चों के हितों की रक्षा के लिए 24*7 चलने वाली चाईल्डलाईन 1098 सुविधा भारत की पहली निःशुल्क दूरभाष सेवा है। यह अनाथ और निराश्रित तथा स्कूल न जा सकने वाले गरीब बच्चों की सहायता करती है। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक सोलन भीष्म ठाकुर, ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी सोलन सुरेंद्र टेगटा, बाल विकास परियोजना अधिकारी सोलन कविता गौतम, एमओएच डाॅ. अमित रंजन तलवार, श्रम अधिकारी सोलन पृथ्वी सिंह वर्मा, ज़िला कल्याण अधिकारी जीएल शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
शिष्या स्कूल पठानकोट के साथ ज्ञापन समझौते के तहत मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चतुर्थ सत्र के प्रशिक्षु अध्यापकों के लिए साप्ताहिक तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें सभी प्रशिक्षु अध्यापकों को वर्तमान समय की मांग को देखते हुए शिक्षा की नवीन तकनीकों का इस्तेमाल करना सिखाया गया। उन्हें स्मार्ट बोर्ड इंटरएक्टिव वाइटबोर्ड, प्रोजेक्ट आदि नूतन तकनीकों का उपयोग करना भी सिखाया गया। इस कार्यशाला की विस्तृत जानकारी देते हुए संस्थान के प्राचार्य कमलेश पटियाल ने बताया कि इस तरह कार्यशाला से शिक्षा के क्षेत्र में जुड़े सभी लोगों को वर्तमान समय के साथ तालमेल बैठाने की मदद मिलती है। डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि प्राइवेट सेक्टर में शिक्षा के परिप्रेक्ष्य में इस तरह के कार्यशाला का आयोजन करने के लिए शिष्या स्कूल पठानकोट का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है। मिनर्वा कॉलेज के छात्रों ने शिष्या स्कूल पठानकोट का इस उपलक्ष्य पर धन्यवाद किया।
राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा आज अखिल भारतीय भौतिक अध्यापक संघ के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संजीवन कटोच ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। डॉ. वाईके विजय, निदेशक विज्ञान अध्यापन अविष्कार केंद्र, आईआई विश्वविद्यालय जयपुर इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता थे। डॉ. वाईके विजय ने अपने संबोधन में कहा कि विज्ञान पढ़ने का विषय नहीं है, बल्कि क्रिया आधारित विषय है। विज्ञान को जितना क्रिया आधारित करके सीखा जायेगा, उतना ही विद्यार्थियों को लाभ होगा। उन्होंने कार्यशाला में विभिन्न प्रयोगों को करके दिखाया और अध्यापकों को सरल विधि से विज्ञान की अवधारणाओं को विद्यार्थियों को समझाने का आह्वान किया। वहीं, प्राचार्या डॉ. संजीवन कटोच ने बताया कि धर्मशाला कॉलेज में प्रदेश सरकार द्वारा उत्कृष्ट महाविद्यालय के रूप में अनुमोदित अढ़ाई लाख की लागत से भौतिक विज्ञान विभाग के आविष्कार केंद्र की भी स्थापना की गई है। इससे विद्यार्थियों को विज्ञान विषय के प्रति रुचि भी बढ़ेगी और उन्हें विज्ञान विषय से संबंधित प्रयोग करने में भी सहायता मिलेगी। भौतिक विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. विक्रम श्रीवत्स ने कार्यशाला के मुख्य वक्ता का परिचय देते हुए बताया कि डॉ. वाई के विजय भौतिक विज्ञान विषय के प्राध्यापक के रूप में राजस्थान विश्वविद्यालय में 37 वर्षों तक अध्यापन कार्य किया। वह विवेकानंद ग्लोबल विश्विद्यालय जयपुर के कुलपति भी रहे हैं। भौतिकी में पीएचडी की डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने उपसाला यूनिवर्सिटी स्वीडन में भी कार्य किया है। अपने लंबे अध्यापन और प्रायोगिक कार्य के दौरान उन्होंने भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में ऐसे विद्यार्थी तैयार किए, जिन्होंने विज्ञान विषय में आविष्कार करके देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस अवसर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के भौतिक विभाग से डॉ. ओएस के एस शास्त्री, भौतिक विज्ञान विभाग राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला से डॉ. भरत भूषण, डॉ. गोविंद, डॉ. सरिता भी उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 12 जून को ऐतिहासिक "बाल सत्र" का आयोजन किया जाएगा।" विश्व बाल श्रम दिवस" के अवसर पर डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित इस सत्र में देश भर के 68 बच्चे राजनीतिक एवं सामाजिक मुद्दों पर अपनी आवाज़ दुनिया के सामने मुखर करेंगे। हालांकि ज़्यादातर बच्चे हिमाचल प्रदेश के सभी ज़िलों का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह बच्चे हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के तत्वावधान में 3 माह तक चले बच्चों की सरकार कैसी हो, अभियान के तहत चुने गए हैं। इसमें सरकारी, ग़ैरसरकारी व स्कूल न जाने वाले 1,085 बच्चों ने अपनी समस्याओं और उनके सुझावों पर वीडियो बनाया और रजिस्टर किया, जिसकी अवधि 1 अप्रैल से 25 मई रखी गई थी। बच्चों की एंट्रीज देशभर के कुल 9 राज्यों से आई है, जिनमें हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, असम, बिहार राज्य प्रमुख हैं। चयन प्रक्रिया के समय बच्चों ने कई गंभीर मुद्दों पर अपनी बात रखी एवं अहम सुझाव हमारे साथ साझा किए- इनमें हिमाचल में बढ़ती बेरोज़गारी के लिए युवाओं के लिए कैरियर काउंसलिंग, हिमाचल के किसानों की फसलों की मार्केटिंग, खेलों को बढ़ावा देने के लिए साप्ताहिक खेल प्रतियोगिताएँ, ट्रैफिक के रोकथाम हेतु राज्य की बसों का सशक्तीकरण एवं शिक्षा के सुधार के लिए छोटे-छोटे प्रयास शामिल है। इन सुझावों पर विस्तृत चर्चा बच्चों द्वारा "बाल सत्र" में की जाएगी। एलआईसी द्वारा प्रायोजित इस अभियान में बच्चों के लिए 20 संवाद सत्र के आयोजन भी किए गये, जिसमें हिमाचल के दिग्गज नेताओं, शिक्षाविद्, कलाकारों एवं अधिकारीगणों ने 50,000 से ज़्यादा बच्चों से अपने जीवन मंत्र साझा किए एवं उनकी राजनीतिक जिज्ञासा शांत की। इस अभियान का पोस्टर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा किया था और रिलीज़ के समय उन्होंने "बाल सत्र" के सफल आयोजन के लिए बच्चों को शुभकामनाएं दी थीं। 12 जून को आयोजित हिमाचल प्रदेश विधानसभा "बाल सत्र" इस अभियान का आख़िरी पढ़ाव होगा, जिसमें चयनित 68 "बाल प्रतिनिधि" शिमला स्थित विधानसभा भवन में एक दिन के लिये राज्य के मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, उप मुख्यमंत्री, स्पीकर, कैबिनेट मंत्री गण एवं माननीय सदस्यों की भूमिका में नज़र आयेंगे, एवं विधानसभा में विशेष सत्र का संचालन करेंगे।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला जिला के टूटू में श्री कामनापूर्ण गौशाला का निरीक्षण किया और इसकी कार्यप्रणाली के संबंध में संचालन समिति से जानकारी हासिल की। मुख्यमंत्री इससे पूर्व आज सुबह कांगड़ा के गग्गल हवाई अड्डे से जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पहुंचे। इसी दौरान टूटू में गौशाला के समीप खड़े कुछ लोगों को देखकर उन्होंने अपना काफिला रुकवा दिया। गौशाला संचालन समिति टूटू ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया और सरकार द्वारा चलाई जा रहे विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं को सराहा। स्थानीय लोगों ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेशवासी लाभान्वित हो रहे हैं। लोगों ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 को बेसहारा पशुओं के रेस्क्यू के साथ लिंक करने की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे बेसहारा पशुओं की समस्या पर नियंत्रण पाने में कामयाबी मिलेगी। स्थानीय निवासियों ने कहा कि सरकार के प्रयासों और आमजन के सहयोग से बेसहारा पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान किया जा सकता है। समिति ने गौशाला से संबंधित अपनी मांगें भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। मुख्यमंत्री ने सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर गौशाला संचालन समिति के प्रधान सुरेंद्र ठाकुर, केएल डोगरा, आरके पराशर, जेपी गर्ग सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा आयोजित महा जनसंपर्क अभियान में भाग लिया। कश्यप ने कहा कि आज देश ही नहीं पूरे विश्व में मोदी मैजिक चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बहुत तेजी से तरक्की कर रहा है। विनिर्माण गतिविधियों, कृषि, खनन, निर्माण क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन और निजी निवेश के दम पर देश की अर्थव्यवस्था उम्मीद से बेहतर रफ्तार से बढ़ रही है। वित्त वर्ष 2022-23 में सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी 7.2 फ़ीसदी की दर से बढ़ा है। जनवरी-मार्च यानी चौथी तिमाही में यह 6.1% रही। ऐसा तब हुआ है जब पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी की आहट और विकास दर घटने का अनुमान है। यह महा जनसंपर्क अभियान सीटीओ शिमला से शुरू हुआ और उसके उपरांत गंज बाजार पहुंचा जहां सांसद सुरेश कश्यप ने गंज मंदिर, सनातन धर्म सभा की समिति से विशेष भेंट की और उन्हें मोदी जी के 9 वर्ष पूर्ण होने पर एक पुस्तक भी भेंट की। सनातन धर्म सभा की ओर से अध्यक्ष अजय सूद, महामंत्री विनोद अग्रवाल, सतपाल शर्मा, दीपक श्रीधर, यशपाल सूद, संजीव गर्ग और आशुतोष अग्रवाल। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, संजय सूद, सीमा ठाकुर, कुसुम सदरेट, कर्ण नंदा, विजय परमार, रवि मेहता, अनजाना शर्मा, राजेश शारदा, जितेंद्र भोटका, दिनेश ठाकुर, गगन लखनपाल, सुशील चौहान, बिट्टू पान्ना, शैली शर्मा, कल्याण धीमान, सत्या कैंडल, अनिता सूद, राजू ठाकुर, परीक्षित, गौरव कश्यप, तरुण राणा, रमा ठाकुर, संजय कालिया उपस्थित रहे।
केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज से पूरे देश में संपर्क से समर्थन अभियान की शुरुआत की गई है, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही 9 वर्ष में विभिन्न योजनाओं को लेकर समाज के लोगों से मुलाकात की जाएगी और उन योजनाओं के बारे में अवगत भी करवाया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत धर्मशाला से शुरू की गई। नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राज्यसभा सांसद अनिल जैन ने धर्मशाला से भाजपा के संपर्क से समर्थन अभियान की शुरुआत की। अभियान से पहले प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में किए गए केंद्र सरकार के कार्यों को जिक्र किया और कहा कि प्रदेश के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष योगदान है। वहीं राज्यसभा सदस्य अनिल जैन ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि 9 वर्ष के भाजपा के कार्यकाल में देश कि आज दुनिया भर में भारतवर्ष की एक अलग पहचान बनी हुई है। अनिल जैन ने कहा कि भाजपा द्वारा अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके तहत घर-घर अभियान भी किया जाएगा और विशिष्ट लोगों के साथ भी अभियान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि पर ही चुनाव लड़ा जाएगा। एक बार फिर से 300 से अधिक सीटें लेकर एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि 65 साल के कार्यकाल में कांग्रेस द्वारा कुछ नहीं किया गया और अब कांग्रेस से सवाल उठा रही है जो कि सवाल उठाने का कोई कार्य बनता नहीं है। भाई कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि देश को लेकर सवाल करने वाले नेता पर कुछ कहना उचित नहीं होगा वह देश का मान सम्मान चाहते हैं या कुछ और चाहते हैं, वह तो वही जाने।
जल शक्ति विभाग 5 जून को पर्यावरण दिवस पर सिरमौर जिला के बोगधार मेले के दौरान राज्य स्तरीय विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन करेगा। इस आयोजन में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक विनय कुमार करेंगे। जल शक्ति विभाग के मुख्य अभियंता एवं राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के निदेशक ई. जोगिन्द्र चौहान ने कहा कि पेयजल संरक्षण और गुणवत्ता का संदेश देने के लिए महानाटी का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला और प्रदेश से लगभग 1000 महिलाएं हिस्सा लेंगी। प्रदेश के जाने-माने लोक गायक डॉ. के.एल. सहगल अपने गीतों के माध्यम से जल जागरूकता का संदेश देंगे। चौहान ने बताया कि इस आयोजन से महानाटी में भाग लेने वाली हर महिला के घर और गांव तक पेयजल जागरुकता का संदेश जाएगा और साथ ही प्रदेश भर में भी एक व्यापक संदेश पहुंचेगा।
हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह इन दिनों दिल्ली के दौरे पर हैं और केंद्रीय मंत्रियों से हिमाचली हितों की पैरवी कर रहे हैं। इसी कड़ी में विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन और स्टील मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से नई दिल्ली में मुलाक़ात कर हिमाचल के विभिन्न मसलों पर चर्चा की और उनके मंत्रालय का सहयोग मांगा। विक्रमादित्य सिंह ने शिमला हवाई अड्डे का विस्तारीकरण और रेगुलर फ्लाइट्स की सुविधा से शिमला को जोडऩे के लिए निवेदन किया।
जिला मंडी के उपमंडल करसोग में वीरवार सुबह ममेल-भनेरा-मैहड़ी रोड पर सरकारी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जो कि सड़क से लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस दुर्घटनाग्रस्त होने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं स्थानीय लोग घायलों को सड़क तक पहुंचाने में जुटे हुए हैं। प्रशासन द्वारा तुरंत प्रभाव से मौके के लिए पुलिस व एंबुलेंस रवाना कर दी गई हैं। जानकारी के अनुसार बस नंबर Hp03B 6211, जो कि मैहंडी से करसोग की तरफ आ रही थी कि खरोड़ी के पास अचानक 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि चालक-परिचालक को हल्की चोटें आई हैं, बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं, जिनको की प्राथमिक उपचार के लिए नागरिक चिकित्सालय करसोग लाया जाएगा। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और आगामी कार्रवाई जारी है।
मल्टीपर्पज वर्कर्स पंप ऑपरेटर और फिटर के राज्य अध्यक्ष रजनीश चौधरी ने कहा कि जल शक्ति विभाग में मल्टीपर्पज वर्कर (MPW) पैरा फिटर और पैरा पंप ऑपरेटर रखे हुए हैं, उनके साथ अन्याय हो रहा है। इनके काम करने का समय 6 घंटे निश्चित किया गया है, जबकि विभाग उनसे 8 से 10 घंटे प्रतिदिन काम लेता है। विभाग द्वारा 6 घंटे काम करने का नियम पूरी तरह से गलत है, जो कि श्रम कानून के विरुद्ध है। इन कर्मचारियों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन भी नहीं मिलता है। सरकार से निवेदन है कि मल्टीपर्पज वर्कर पंप ऑपरेटर और फिटर के लिए पॉलिसी के बारे में भी कुछ सोचा जाए। इंटक ने उम्मीद जताई है कि इन्हें सुक्खू सरकार से अवश्य न्याय मिलेगा। इस मौके पर इंटक अध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह, ब्लॉक फतेहपुर करनाल, मल्टीपर्पज वर्कर पंप ऑपरेटर और फिटर राज्य अध्यक्ष रजनीश चौधरी, मल्टीपर्पज वर्कर राज्य उपाध्यक्ष भगत खन्ना अनुज, विशाल, प्रदीप, नवीन, साहिल व विकास उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी उपस्थित रहे। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचली टोपी शाल व स्मृति चिन्ह देकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सम्मानित भी किया। उप मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष इलेक्ट्रिक बसों की खरीद पर मदद की मांग की, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने उचित मदद करने का आश्वासन दिया ।वहीं शिमला में 16 सो करोड रुपए की लागत से बनने वाले रोपवे यातायात सिस्टम की समीक्षा की और बिजली महादेव के रोप वे में प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रोपवेज योजना के लिए एकमुश्त बजट उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को विकास में अग्रणी माना जाता है और विकास की योजनाओं को वे तुरंत स्वीकृति करते हैं ।ऐसे में हिमाचल प्रदेश की विकास की योजनाओं को केंद्रीय मंत्री अधिक तवज्जो देकर बजट देंगे, ऐसा आश्वासन उन्होंने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को दिया है। बता दें कि इससे पहले के लिए रोप वे को ले हुए कार्यक्रम में भी मुकेश अग्निहोत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर चुके हैं। हिमाचल प्रदेश के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को लेकर के केंद्रीय मंत्री के साथ चर्चा की गई है ।प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बेहतर चर्चा हुई है और हमें विश्वास है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हिमाचल प्रदेश के विकास के प्रोजेक्ट को बजट प्रदान कर आगे बढ़ाएंगे। इस मौके पर अनेक अन्य परियोजनाओं पर भी चर्चा प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री के साथ की। विक्रमादित्य सिंह पहले ही नितिन गडकरी के मुरीद है ,उनकी सराहना भी कर चुके हैं।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कड़े शब्दों में कहा है कि हिमाचल प्रदेश का हर हक़ केंद्र से लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश एकता में अखंडता का प्रतीक है। केंद्र सरकार राज्यों का प्रतिनिधित्व करती है, ऐसे में केंद्र किसी भी राज्य का हक नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की सरकार अपने हर हक़ को हक से लेगी, केंद्र कटौती कर हिमाचल को विचलित नही कर सकता है। उन्होंने कहा कि हम हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए वचनबद्ध हैं, हमने जो वायदे किए हैं, उनको पूरा करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार मजबूत है और जनकल्याण के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि हम हिमाचल प्रदेश को आर्थिक रूप से निर्भर भी बनाएंगे, कर्ज भी कम करेंगे और प्रदेश की जनता के साथ किए गए वायदों को भी पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने कर्मचारियों को ओपीएस प्रदान की है, ओपीएस के दायरे को बढ़ाया है ।उन्होंने कहा कि ऐसे में हिमाचल प्रदेश के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव पूर्ण रवैया सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता जागरूक है, हिमाचल प्रदेश की जनता अपने हित को समझती है। उन्होंने कहा कि जनता ने पूर्ण बहुमत का जनादेश कांग्रेस को दिया है और कांग्रेस ने जो गारंटी दी हैं उसको को पूरा करेंगे।
तीज-त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं। मेलों में जहां लोग सुख-दुख बांटते हैं वहीं हमें प्रदेश की संस्कृति की झलक देखने को भी मिलती है। सिरमौर के ऐतिहासिक बिशु मेले की अपनी अलग पहचान है। देव परम्पराओं से जुड़े इन धार्मिक एव सामाजिक आयोजनों में हजारों की संख्या में स्थानीय तथा क्षेत्र के लोग बढ़-चढ़ कर भाग लेकर इनका आनंद उठाते हैं। उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने यह उदगार बुधवार को संगड़ाह उप-मंडल के गांव अंधेरी में आयोजित बिशु मेलों के समापन अवसर के दौरान उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खु तथा वर्तमान सरकार का मुख्य ध्येय हिमाचल का विकास करना है, जिसके लिए अनेकों कल्याणकारी योजनायें तैयार कर उन्हें क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को पुरानी पैंशन देकर उनका भविष्य संरक्षित किया है, इसके अतिरिक्त शीघ्र ही प्रदेश की पात्र महिलाओं को 1500 रुपये मासिक पैंशन भी उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों से किये गए सभी वायदों को चरणबद्ध ढंग से पूर्ण किया जायेगा। बिशु मेला कमेटी की ओर से उद्योग मंत्री को शॉल, टोपी, तलवार तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उद्योग मंत्री ने बिशु मेला कमेटी अंधेरी को अपनी एैच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने बिशु मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी को बधाई भी दी। इससे पहले, उद्योग मंत्री ने माता रेणुका जी और भगवान परशुराम मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद ग्रहण किया। उन्होंने संगड़ाह स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में जन समस्यायें भी सुनी। रेणुका जी के विधायक विनय कुमार ने इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का स्वागत किया। उन्होंने उद्योग मंत्री को स्थानीय क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया तथा उनका शीघ्र निराकरण करने का आग्रह किया। उन्होंने बिशु मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी को बधाई भी दी। प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी रूपेन्द्र ठाकुर, अध्यक्ष कांग्रेस मंडल रेणुका जी तपेन्द्र चौहान, महामंत्री कांग्रेस मंडल मित्तर सिंह, निदेशक राज्य सहकारी बैंक भरत भूषण मोहिल, प्रधान ग्राम पंचायत अंधेरी विक्रम सिंह ठाकुर, पूर्व प्रधान जगत सिंह, प्रधान बिशु मेला कमेटी भजन सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य यशपाल चौहान, प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी ओम प्रकाश ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिलीप सिंह, प्रदेश महामंत्री कांग्रेस कमेटी शशी कपूर के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने आज यहां हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित एवं विकास निगम के निदेशक मंडल की 49वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में अल्पसंख्यकों के कल्याण व उत्थान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के 5126 लाभार्थियों को 141.53 करोड़ रुपये प्रदान किए गए, जिनमें 1830 दिव्यांग तथा 3258 अल्पसंख्यक लाभार्थियों को स्वरोजगार और 35 अल्पसंख्यक व तीन दिव्यांग लाभार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए ऋण प्रदान किए गए। इसके अलावा दिव्यांग व्यक्तियों को गृह निर्माण के लिए 50 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जा रहा है जो राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम नई दिल्ली द्वारा जारी किया जाता है। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा 31 मार्च, 2023 तक 4 करोड़ 2 लाख रुपये का लाभांश अर्जित किया गया। बैठक में सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सुधा देवी, प्रबन्ध निदेशक हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम प्रदीप ठाकुर, प्रबन्धक सी.एल. शर्मा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने हिमाचल प्रदेश चिकित्सा सेवाएं निगम के निदेशक मंडल की बैठक की भी अध्यक्षता की। इस अवसर पर निगम के चिन्ह (लोगो) को स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि निगम के सुचारू संचालन के लिए रिक्त पदों को भरने का मामला प्रदेश सरकार के समक्ष लाया जाएगा। बैठक के दौरान निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. गोपाल बेरी तथा निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। स्वरोजगार योजना के तहत 222 महिलाओं को 2.15 करोड़ रुपये के ऋण प्रदान किए गए हैं। यह बात डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने हिमाचल प्रदेश महिला विकास निगम के निदेशक मंडल की 48वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने निगम की गतिविधियों के बारे जानकारी ली तथा निगम की उचित मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर निगम की प्रबन्ध निदेशक सोनाक्षी तोमर तथा निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं महा जनसंपर्क अभियान के प्रदेश प्रभारी त्रिलोक जम्वाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर भाजपा पूरे देश भर में महा जनसंपर्क अभियान का आयोजन करने जा रही है। इसी अभियान के अंतर्गत 1 जून को भाजपा महा जनसंपर्क अभियान की लॉन्चिंग करेगी, इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला सोलन के गंज बाजार चौक से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल प्रातः 11:00 बजे इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसी प्रकार नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन, राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक विपिन परमार धर्मशाला, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, विधायक एवं पूर्व मंत्री अनिल शर्मा, प्रदेश महामंत्री एवं विधायक राकेश जम्वाल मंडी सदर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल हमीरपुर में इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप और पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज शिमला सीटीओ, लोक सभा सांसद किशन कपूर और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक हंसराज चंबा, राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार नूरपुर, पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा लाहौल स्पीति, पूर्व मंत्री एवं विधायक विक्रम सिंह ठाकुर देहरा, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर एवं पूर्व सांसद महेश्वर सिंह कुल्लू, भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रणधीर शर्मा, भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधायक त्रिलोक जम्वाल, पूर्व मंत्री राजेश गर्ग, विधायक जेआर कटवाल बिलासपुर, विधायक विनोद कुमार और मंडी संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी बिहारी लाल शर्मा सुंदरनगर, 2022 के प्रत्याशी सूरत नेगी किन्नौर में इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। 2 जून को राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखराम चौधरी सिरमौर पांवटा साहिब, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ऊना, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक विपिन सिंह परमार पालमपुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप और पूर्व मंत्री राजीव सहजल महासू में इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
जिला लोक संपर्क कार्यालय सोलन में कार्यरत नाट्य निरीक्षक दलीप कुमार आज लगभग 30 वर्ष का कार्याकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए। नाट्य निरीक्षक दलीप कुमार ने 3 अक्तूबर, 1992 में जिला लोक संपर्क कार्यालय कुल्लू में बतौर हारमोनियम मास्टर पद संभाला था। दलीप कुमार ने तदोपरांत नाट्य निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होकर वर्ष 2019 में जिला लोक सम्पर्क कार्यालय सोलन में पदभार सम्भाला। उन्होंने लगभग 04 वर्ष बतौर नाट्य निरीक्षक जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय सोलन में अपनी सेवाएं दी। जिला लोक सम्पर्क अधिकारी एवं सभी सहायक लोक संपर्क अधिकारियों एवं अन्य कर्मियों ने इस अवसर पर दलीप कुमार को सम्मानित किया और उनके सुखी और समृद्ध जीवन की कामना की।
शिक्षा खंड निरमंड की राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाओं की एनएसएस यूनिट द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस दौरान एनएसएस यूनिट द्वारा विभिन्न गतिविधियां करवाई गईं। इसमें छात्रों द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नारा लेखन, चित्रकला के माध्यम से तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव को नारा लेखन और चित्रकला बनाकर दर्शाया गया और एक जागरूकता रैली निकाली, जिसमें नशे के प्रति जागरूक कराने के नारे लगाए गए। इस अवसर पर के स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश ठाकुर, कार्यक्रम अधिकारी रवि डोगरा ने तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी विद्यार्थियों को साझा की और तंबाकू से होने वाली बीमारियों दमा, कैंसर, श्वास रोग, माउथ कैंसर ब्लड प्रैशर जैसी अनेकों बीमारियों के बारे में अवगत कराया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा तंबाकू निषेध पर विभिन्न चित्रकारी की गई। छात्रा शैफाली ठाकुर ने तंबाकू निषेध के विषय पर भाषण भी दिया।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठतम नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनके पालमपुर स्थित आवास पर भेंट की। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शांता कुमार हमारे वरिष्ठ नेता हैं। उनसे भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना और भारतीय जनता पार्टी द्वारा 1 जून से शुरू किए जा रहे प्रदेशव्यापी महा जनसंपर्क अभियान की जानकारी दी।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज बिलासपुर में जिला प्रशासन के साथ राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को आम जनता के साथ संवाद करने के निर्देश दिये ताकि कार्यों के संबंध में सही और सटीक जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि जनता की प्रतिक्रिया जानकर योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आगामी 25 साल को अमृत काल बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि अमृत काल में हमें समाज, प्रदेश और देश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान सुनिश्चित करना चाहिए। शुक्ल ने कहा कि यह उनका बिलासपुर का पहला दौरा है वे यहां की सफाई व्यवस्था से प्रभावित हुए हैैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी ही योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हैं ताकि लोग इनसे लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर में स्टैंडअप इंडिया योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, एकीकृत बागवानी मिशन जैसी अनेक योजनाओं में बेहतर कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि क्षय रोग मुक्त राज्य बनाने की दिशा में और अधिक लोगों को निक्षय मित्र बनने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए। उन्होंने प्राकृतिक खेती अपनाने और हिमाचल को नशामुक्त बनाने के लिए साझा प्रयास करने पर बल दिया। इससे पहले, बिलासपुर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने राज्यपाल का स्वागत किया और जिला में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. निधि पटेल ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित प्रस्तुति दी।
महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसंतपुर में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीडीपीओ इंदौरा ओम प्रकाश ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में 125 किशोरियों ने भाग लिया व आयुर्वेदिक विभाग से डॉक्टर सोनिया तथा स्वास्थ्य विभाग से कुमारी सुमन ने किशोरियों को उनके मासिक चक्र व इस दौरान स्वच्छता के महत्व व प्रकार पर जानकारी प्रदान की। इस दौरान उक्त विषय पर नारा लेखन व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रश्नोत्तरी में हरप्रीत प्रथम, स्मृति द्वितीय व रिया चौधरी तृतीय स्थान पर रहीं, जबकि नारा लेखन में कुमारी मुन्नी, सपना देवी व एकता क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। जिन्हें बाल विकास परियोजना अधिकारी ओम प्रकाश के कर कमलों से नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वृत पर्यवेक्षक सुनीता देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं व अध्यापक वर्ग उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा के सौजन्य से आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस जोनल अस्पताल धर्मशाला में मनाया गया है। इसमें सीनियर मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राजेश गुलेरी, सीनियर मेडिकल ऑफिसर जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला डॉ. अजय दत्ता, नर्सिंग स्टूडेंट्स, सीएचओ तथा तथा नर्सिंग ट्यूटर्स शामिल हुए। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वंदना ने बताया कि कैसे व्यक्ति नशे का शिकार होता है और धीरे-धीरे इसका आदी हो जाता है। जब व्यक्ति नशा करता है तो हमारे शरीर में डोपामिन नाम का हार्मोन रिलीज होता है। जो थोड़े समय हमें खुशी देता हैं। उसके बाद व्यक्ति फिर से निराश हो जाता है और फिर से नशे की तरफ बढ़ने लगता है। तंबाकू को नशे का गेटवे भी कहा जाता है क्योंकि नशे की शुरुआत आदमी यही से ही करता है। इसके बाद धीरे-धीरे सभी नशे शामिल हो जाते हैं। इसलिए तंबाकू के सेवन दूर रहना ही सबसे अच्छा विकल्प है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस की जानकारी देते हुए डॉ. राजेश गुलेरी सीनियर मेडिकल सुपरीटेंडेंट जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला ने बताया कि वर्ल्ड नो टोबैको डे हर साल मनाने का उद्देश्य तंबाकू के सेवन को रोकने करने के लिए लोगों को जागरूक करना है। तंबाकू से होने वाले घातक परिणामों को देखते हुए हमें तंबाकू के सेवन को रोकना होगा तथा तंबाकू के प्रयोग न करने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा। दुनिया में मौत के कारणों में तंबाकू से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। तंबाकू से अस्थमा, मुंह का कैंसर, गले का कैंसर यूरिन ब्लैडर कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, पेट के कैंसर आदि हो सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर प्रदीप कौंडल और अन्य अध्यापक और छात्र उपस्थित रहे कार्यक्रम में सभी ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर यह शपथ ली कि हम सभी कभी भी धूम्रपान व तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे। परिजनों व परिचितों को भी धूम्रपान व अन्य तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे और अपने कार्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त रखेंगे। इस अवसर पर प्राचार्य ने बच्चों को नशे व तंबाकू से दूर रहने का संदेश दिया। महाविद्यालय के प्रहरी क्लब व रेड रिबन क्लब, रोवर रेंजर क्लब के सदस्यों द्वारा इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न किया गया और संपूर्ण समाज को यह संदेश दिया गया कि किस प्रकार तंबाकू उत्पादों का उपयोग न करके हम अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाए रख सकते हैं एवं रोगमुक्त हो सकते हैं।
प्रदेश के जिला परिषद कर्मचारियों को ग्रामीण विकास पंचायती राज में मर्ज करने के लिए अलग नीति बनाई जा रही है, ताकि जिला पार्षद कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो सके। ये शब्द राज्य सरकार के ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बंगाणा विश्राम गृह में मीडिया से बात करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांव-गरीब और आम आदमी की सरकार है और हर व्यक्ति का कार्य सरकार कर रही है। मनरेगा मजदूरों की 3 माह की सैलरी न मिलने पर मंत्री अनिरुद्ध ने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा फंड रोका हुआ है। केंद्र सरकार से अगर मनरेगा फंड नहीं आया तो राज्य सरकार मनरेगा मजदूरों की अदायगी के लिए धन उपलब्ध करवाएगी। अनिरुद्ध ने कहा कि राज्य सरकार पर पहले ही 75 हजार करोड़ का कर्ज है और 11 हजार करोड़ सरकारी कर्मचारियों की देनदारियां हैं और उसने से 5 हजार करोड़ कर्मचारियों के डीए का बकाया है। हालांकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू ने कर्मचारियों की डीए की एक किस्त दे दी है, लेकिन फिर भी सरकार पर अभी हजारों करोड़ की अदायगी बाकी है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए ओपीएस सरकार ने लागू कर दी है। ओपीएस भी कांग्रेस की गारंटियों में से एक थी। धीर-धीरे जब सरकार की अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी, तब सरकार हर गांरटी को पूर्ण रूप से लागू भी करेगी। मंत्री ने कहा कि वाटर सेंस पर भाजपा राजनीति कर रही है। जहां उत्तराखंड व जम्मू में वाटर सेस से सरकारों को हजारों करोड़ का मुनाफा हो रहा है तो फिर हिमाचल सरकार से भाजपा क्यों भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को हिमाचल सरकार को अनुमति प्रदान करनी होगी, ताकि हिमाचल सरकार की आर्थिकी मजबूत करने के लिए 4 से 5 हजार करोड़ का मुनाफा हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के मुख्यमंत्री सूक्खू के नेतृत्व ने राज्य सरकार बेहतर कार्य कर रही है। आम आदमी की समस्याओं का समाधान करके राज्य में विकास की रफ्तार को बढ़ा रही है। इस मौके पर विधायक लखनपाल, कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो रेडक्रॉस सोसाइटी के राज्य संयोजिक सुरेंद्र ठाकुर भी मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, वर्तमान राज्य सरकार ने राजीव गांधी राजकीय मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूलों की स्थापना की घोषणा की है। यह स्कूल राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्मित किए जाएंगे। इनमें प्री-प्राइमरी से 12वीं कक्षा तक लगभग 900 से 1000 छात्रों को समायोजित करने की क्षमता होगी। इन स्कूलों में हाई-टेक स्मार्ट क्लासरूम, खेल के मैदान, इंडोर स्टेडियम, स्विमिंग पूल, म्यूजिक रूम सहित अनेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राजीव गांधी राजकीय मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूलों की स्थापना प्रदेश के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वाकांक्षी व निर्णायक कदम है। सरकार का दृष्टिकोण एक ऐसा शैक्षणिक वातावरण तैयार करना है, जो छात्रों के समावेशी विकास की आवश्यकताओं को पोषित करने के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए उनमें आवश्यक कौशल क्षमता का निर्माण करेगा। इससे राज्य के शैक्षणिक परिदृश्य में सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है, जो युवा विद्यार्थियों के लिए एक उज्ज्वल भविष्य की राह प्रशस्त करेगा। वर्ष 2023-24 के बजट भाषण में राज्य में शिक्षा के स्तर को और बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया है। राजीव गांधी राजकीय मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूलों का उद्देश्य छात्रों के लिए आधुनिक सुविधाएं प्रदान करना, उनके व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देना और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए बेहतर ढंग से तैयार करने के लिए आत्मविश्वास पैदा करना है। इन स्कूलों का निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। शुरुआती चरण में प्री-नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के ब्लॉक बनाए जाएंगे, जिन्हें 18 माह में तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन सभी स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम का अनुपालन किया जाएगा। प्रत्येक राजीव गांधी राजकीय मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल का निर्माण 100 कनाल से अधिक भूमि पर किया जाएगा, जिसमें शैक्षणिक गतिविधियों के लिए पर्याप्त स्थान के साथ-साथ अन्य गतिविधियों के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध होगा। इन स्कूलों में छात्रों के समग्र विकास के लिए गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100 कनाल से अधिक की भूमि अधिमानतः जिला, उपमंडल या तहसील मुख्यालय के 5 किलोमीटर के दायरे में शिक्षा विभाग को हस्तांतरित की जाएगी।
सुजानपुर के विधायक जितना जोर कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के काम में लगा रहे हैं, अगर उतना जोर वह इलाके के विकास कार्यों को करवाने में लगाएं तो यह उनके लिए सही बात होगी। यह बात जिला परिषद सदस्य एवं भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कैप्टन रंजीत राणा ने कही। भाजपा नेता ने कहा कि कर्मचारियों के तबादले करवाकर उन्हें बहुत मजा आ रहा है। अब उनके पास यही काम करने को रह गया है। क्योंकि विकास उनसे हो नहीं रहा। भाजपा के कार्यों का उद्घाटन करके अपनी गाड़ी चला रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि विधायक तो उन कार्यों का भी उद्घाटन करने से परहेज नहीं कर रहे, जिनके उद्घाटन पूर्व सरकार में उस समय के मंत्री, विधायकों ने कर दिए हैं। उन्होंने विधायक को कहा कि बदले की भावना से विधानसभा क्षेत्र के कर्मचारियों की बदली करवाने से उनका असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है। उन्होंने सुजानपुर के ऐसे कर्मचारियों के तबादले किए हैं, जो अभी 6 माह पहले ही यहां सेवाएं देने के लिए पहुंचे थे। कहा कि कर्मचारियों को प्रताड़ित करना बंद कर दें और मुख्यमंत्री से जो घोषणाएं करवाई हैं, उन्हें धरातल पर उतारने का प्रयास करें।
मई महीने में हो रही बेमौसम बारिश ने प्रदेश की आम जनता को परेशान कर दिया है। बेमौसम बारिश से किसान और बागवान भी परेशान हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में मई महीने में अब तक सामान्य से 84 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। बीते 19 सालों में मई में अब तक इतनी बारिश नहीं हुई थी। लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश के अधिकतम तापमान 7 डिग्री तक कम चल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि मई महीने में पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की फ्रीक्वेंसी भी ज्यादा है और इसका असर भी ज्यादा देखा जा रहा है। ऐसे में लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज हो रही है। हिमाचल प्रदेश में मानसून के पहुंचने का समय है जून महीने का होता है, लेकिन प्री मॉनसून में ही अधिक बारिश होने की वजह से इस बार मॉनसून में कम बारिश होने की संभावना है।
डाडासीबा के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाथू टिप्परी में पिछले कई समय से अधिकतर पद शिक्षकों के खाली पड़े हैं। पद खाली होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अध्यापकों की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई सही तरीके से नहीं हो पा रही है। इसका नुकसान उन्हें परीक्षा के समय हो सकता है। इसी समस्या को लेकर स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान दिनेश कुमार के नेतृत्व में स्कुल प्रधानाचार्य राजेश धीमान को प्रस्ताव सौंपा। इसमें स्कूल में रिक्त चल रहे प्रवक्ता हिंदी, प्रवक्ता संस्कृत, भाषा अध्यापक, प्रयोगशाला सहायक, कला अध्यापक, कार्यालय अधीक्षक व कार्यालय सहायक के पदों को भरने की मांग की गयी है। स्कूल प्रबंधन समिति व अभिभावकों ने सरकार से निवेदन किया है कि इन रिक्त पदों को यथाशीघ्र भरा जाए।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज बिलासपुर जिला के प्रवास के दौरान कीरतपुर से मनाली के बीच बन रही फोर लेन परियोजना एवं रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा क्रियान्वित भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी नई रेल लाईन परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने भूमिगत रेलवे क्रासिंग का निरीक्षण भी किया। उन्होंने 1.8 किलोमीटर लम्बी सुरंग नम्बर-1 में सुरक्षा व अन्य सुविधाओं का जायजा भी लिया। राज्यपाल ने कहा कि कीरतपुर से मनाली परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य को दिया गया एक बड़ा उपहार है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसके पूरा होने से प्रदेश में पर्यटन विकास को भी नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि परियोजना के पूरा होने पर स्थानीय लोगों को भी सुविधा प्राप्त होगी तथा साथ लगते क्षे़त्रों में उद्योग स्थापित होने से स्थानीय स्तर पर रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। उन्होंने इस परियोजना के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का भी आभार प्रकट किया। उन्होंने कीरतपुर-मनाली फोर लेन पर कीरतपुर से मंडी तक पांच सुरंगों का कार्य पूरा होने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अगले तीन महीनों में पांच और सुरंगें खोली जाएंगी। उन्होंने परियोजना के तहत सभी कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक वरुण चारी ने राज्यपाल को परियोजना कार्य की प्रगति से अवगत करवाया।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार सायं नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट की।मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री से 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अनुरूप हिमाचल के जिला मंडी में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के लिए 1000 करोड़ रुपये और कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 400 करोड़ रुपये देने का आग्रह किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं के अंतर्गत नये ऋणों पर सीमा लगाने के निर्णय की समीक्षा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस निर्णय पर पुनर्विचार करने से विभिन्न क्षेत्रों की विकासात्मक गतिविधियों में सहायता मिलेगी। उन्होंने बाह्य वित्त पोषण के लिए आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा संस्तुत छह प्रस्तावों के ऋण समझौतों पर हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री से वर्तमान वित्त वर्ष के लिए नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) अंशदान की राशि के बराबर राज्य की अतिरिक्त कर्ज लेने की सीमा को कम करने के निर्णय की समीक्षा करने आग्रह किया। उन्होंने सामरिक महत्व की भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेल परियोजना को सौ प्रतिशत केंद्रीय वित्तपोषित परियोजना घोषित करने या बेरी तक विस्तार के दृष्टिगत राजस्व साझा करने की प्रणाली की संभावना तलाशने के लिए भी आग्रह किया। बैठक में मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा भी उपस्थित थे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि 30 मई को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार अपने गौरवमयी एवं उपलब्धियों भरे 9 वर्षों का कार्यकाल पूर्ण कर रही है। 30 मई से 30 जून तक हिमाचल भाजपा संगठन द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार लोकसभा क्षेत्र, विधानसभा क्षेत्र, जिला एवं बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस महा जनसंपर्क अभियान के तहत 9 लाख 54 हजार से अधिक लोगों से संपर्क किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत पूरे प्रदेश में व्यापक जनसंपर्क, लाभार्थी संपर्क, समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क जैसे लोकसभा, विधान सभा एवं बूथ स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, जिनके माध्यम से 'मोदी सरकार' की 9 वर्षों की नीतियों एव उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम को धरातल तक पहुंचाने के लिए प्रदेश, जिला एवं मंडलों की कार्यसमिति बैठकें हो चुकी हैं जिनमें इस महाभियान की सफलता हेतु कार्ययोजना बनाई गई है। इस अभियान के सफल संचालन हेतु प्रदेश, जिला एवं मंडल स्तर पर अभियान समितियां गठित की गई हैं।
जिला आयुष अधिकारी डाॅ. इंदु शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है, जिसके तहत किन्नौर जिला में विशेष योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला के रिकांगपिओ सहित कल्पा, निचार व पूह विकास खंडों के सभी 27 आयुर्वैदिक स्वास्थ्यों केंद्रों में 1 जून से 21 जून तक योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयुर्वैदिक अस्पताल रिकांग पिओ व होम्योपैथिक चिकित्सा केंद्र में प्रत्येक सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में 500 योग सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन योग सत्रों में आसान प्राणायम क्रियाओं द्वारा शारीरिक एवं मानसिक रोगों से मुक्ति के लिए योग क्रियाएं बताई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन योग शिविरों का मुख्य उद्देश्य योग के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि योग एक प्राचीन परम्परा है जो मानसिक बीमारियों के साथ-साथ शारीरिक रोगों से इंसान को दूर रखता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में यह आवश्यक है कि हर एक इंसान प्रतिदिन सुबह व शाम योग करें ताकि वह तंदरूस्त रह सके क्योंकि स्वास्थ्य सबसे बड़ा आहार है, संतोष सबसे बड़ा धन है तथा योग व साधन है जिससे ये दोने प्राप्त होते हैं।
जिला नियत्रंक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, पुरषोतम सिंह ने आज यहां जानकारी देते हुये बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अर्न्तगत जिला में विभिन्न स्थानों पर उचित मूल्य की दुकानें आबंटित करने के लिये सभी इच्छुक व्यक्तियों, संस्थाओं से आवेदन आमन्त्रित किए गये हैं। उन्होंने बताया कि इनके लिये 30 जून, 2023 तक आवेदन किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि गांव नौशहरा (वार्ड-4) ग्राम पंचायत नौशहरा विकास खंड देहरा, (वार्ड -6) ग्राम पंचायत जरोट विकास खंड नगरोटा सूरिया, गांव मखरोड़ (वार्ड-4) ग्राम पंचायत गुगाना विकास खंड देहरा, गांव लगडू (वार्ड न-5) ग्राम पंचायत लगडू विकास खंड देहरा, गांव पदरा (वार्ड -4) ग्राम पंचायत हंगलोह विकास खंड भवारना, गांव पैहग (वार्ड-5) ग्राम पंचायत सहौडा विकास खंड कांगडा, गांव जटोली ग्राम पंचायत कोलापुर विकास खंड परागपुर, गांव अमरोह ग्राम पंचायत अमरोह विकास खंड परागपुर, ग्राम पंचायत ढलियारा के वार्ड 9 विकास खंड परागपुर, ग्राम पंचायत बस्सी के वार्ड 4 विकास खंड परागपुर, ग्राम पंचायत अप्पर भलवाल के वार्ड -3 विकास खंड परागपुर, ग्राम पंचायत कस्वा जागीर विकास खंड परागपुर, (वार्ड 7) ग्राम पंचायत रिट उपरली विकास खंड नूरपुर, गांव भटका (वार्ड 7) ग्राम पंचायत कोपडा विकास खंड नूरपुर, गांव लखवाल (वार्ड - 7) ग्राम पंचायत सदवां विकास खंड नूरपुर, गांव चौगान (वार्ड 5) ग्राम पंचायत खन्नी उपरली विकास खंड नूरपुर, गांव भोल ठाकरा (वार्ड 4) ग्राम पंचायत मिन्जग्रा विकास खण्ड नूरपुर, गांव चाहडी खास (वार्ड-5) ग्राम पंचायत चाहडी विकास खंड नगरोटा बगवां, गांव मेहला-दान पत्थर (वार्ड 5) ग्राम पंचायत मझोटी विकास खंड बैजनाथ, गांव सोहर (वार्ड न0-5) ग्राम पंचायत डक विकास खंड फतेहपुर, (वार्ड 3) गुरूद्वारा रोड पालमपुर नगर निगम पालमपुर तहसली पालमपुर, गांव कनोल (वार्ड 2) ग्राम पंचायत कनोल विकास खंड रैत, (वार्ड 7) नगर पंचायत शाहपुर विकास खंड रैत के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंदौरा में मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण के दौरान विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए रैली निकाली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों को बताया। मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्रों ने स्कूल के छात्रों के सहयोग से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिखाया कि तंबाकू का सेवन करने से युवाओं में गले का कैंसर, दिल की बीमारी, फेफड़ों का कैंसर आदि जानलेवा बीमारियों का शिकार किस तरह होना पड़ता है। इसलिए हम इन चीजों से दूर रहना चाहिए। नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए एकत्रित भीड़ ने नाटक की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य नवीन शर्मा के साथ सभी अध्यापक गण भी इस रैली में उपस्थित रहे।
हमीरपुर जिला के नादौन में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। निजी होटल में हमीरपुर पुलिस की विशेष टीम ने सेक्स रैकेट से जुड़ी महिला सरगना और होटल के मालिक को गिरफ्तार किया है। कांगड़ा के भडोली की रहने वाली महिला यह सेक्स रैकेट चला रही थी। बताया जा रहा है कि पिछले 20 साल से यह महिला जिस्मफरोशी के धंधे में जुटी हुई थी। हमीरपुर पुलिस की विशेष टीम ने दलाल के कब्जे से पंजाब की तीन लड़कियों को रेस्क्यू किया है। जानकारी के मुताबिक दलाल महिला कुछ समय से हमीरपुर पुलिस के निशाने पर थी। महिला को रंगे हाथों पकड़ने के लिए हमीरपुर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया था। पुलिस टीम ने बेहद गोपनीय तरीके से दलाल महिला से जुड़े लोगों से संपर्क साधा और ग्राहक बनकर बीती रात को निजी होटल नादौन पहुंचे। ग्राहक बनकर पहुंचे पुलिसकर्मियों को महिला ने लड़कियों की फोटो दिखाई उसके बाद महिला को पैसे दिए गए तब उसने होटल के अंदर एक कमरे में जाने के लिए पुलिसकर्मियों को कहा जहां पर पहले से ही लड़कियां मौजूद थीं। पुलिस टीम ने होटल के मालिक और दलाल महिला को गिरफ्तार कर लिया है। होटल से पंजाब निवासी तीन लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है। आरोपियों को हमीरपुर पुलिस अदालत में पेश करेगी। एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने बताया कि मामले में एक महिला और एक पुरुष पुरुष को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी महिला और होटल मालिक को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। मामले में इनपुट मिलने के बाद विशेष टीम का गठन भी किया गया था।
पांगी उपमंडल के धरवास-सुराल मार्ग पर बोलेरो के नाले में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन में कुल तीन लोग सवार थे। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। उधर, एएसपी चंबा विनोद कुमार धीमान ने वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति के मारे जाने व दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि की है।
हिमाचल प्रदेश में मई माह में हुई ठंड ने पिछले 36 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सामान्य तापमान में 4 डिग्री से 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले साल 1987 में मई के महीने में तापमान में इतनी अधिक गिरावट दर्ज की गई थी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें, तो जून माह में भी हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के हर जिले में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 3 जून तक प्रदेश में बारिश और अंधड़ का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। उधर, चंबा जिले में हिमस्खलन की सूचना है। जानकारी के अनुसार बैरागढ़-साचपास-किलाड़ मार्ग पर कालाबन के समीप हिमस्खलन से आवाजाही कर रहे यात्री बाल-बाल बचे। सोलन, कांगड़ा, केलांग, किन्नौर, ऊना, सिरमौर, डलहौजी, नारकंडा और धौलाकुआं में भी जमकर बारिश हुई। बुधवार को भी अधिकतम तापमान में सामान्य से छह डिग्री की कमी दर्ज हुई।
कांगड़ा जिला के रैत (शाहपुर) में हिमाचल प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में बीबी फिटनेस सेंटर रैहन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक हासिल किए। सेंटर के संचालक बंटी भड़वाल ने 66 किलोग्राम भार वर्ग बैंच प्रेस प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर इलाके का नाम रोशन किया। वहीं 53 किलोग्राम भार वर्ग ओवरआल पावर लिफ्टिंग में विशाल कुमार ने रजत पदक तथा 59 किलोग्राम भार वर्ग ओवरआल पावर लिफ्टिंग में अभ्य शर्मा ने कांस्य पदक जीता कर इलाके का नाम रोशन किया। बंटी भड़वाल इससे पूर्व राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर बैंच प्रेस स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं। बीबी फिटनेस सेंटर रैहण के संचालक बंटी भड़वाल ने शानदार प्रदर्शन करने के लिए पदक विजेताओं को बधाई दी।
जिला ऊना में नकली शराब पकड़े जाने के बाद पुलिस ने अपनी सतर्कता को बढ़ा दिया है। पुलिस ने जहां 420 पेटी शराब की नकली बरामद की हैं। वहीं पुलिस ने लोगों से यह अपील भी की है कि नकली शराब क्योंकि जिला के कुछ भागों में सप्लाई भी हुई है, इसलिए शराब को शराब नकली से सावधान रहें। पुलिस कहां-कहां सप्लाई हुई है इसकी जांच भी कर रही है। फिलहाल पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें पुलिस को एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से 10 कंटेनर स्पिरिट के बरामद हुए हैं। यह स्पिरिट कहां प्रयोग में लाई जानी थी? किसके मंगवाने पर आई है? इसको लेकर आगे की जांच की जा रही है. माना जा रहा है कि यह स्पीड शराब में भी प्रयोग में लाई जाती है, इसलिए क्या यह नकली शराब के बनाने में प्रयोग होनी थी? इसको लेकर अभी पुलिस ने कोई खुलासा तो नहीं किया है लेकिन पुलिस अधिकारी इसकी जांच को आगे बढ़ा रहे हैं और पुख्ता जानकारी होने के बाद ही टिप्पणी करने की बात कर रहे हैं। एसपी अर्जित सेन के नेतृत्व में टीम ने गोदाम पर छापामारी की और यह कंटेनर बरामद किए हैं । पूछताछ में यह पता चला है कि यह कंटेनर रुद्रपुर से आए हैं और इससे पहले भी दो बार स्पिरिट को यहां से सप्लाई किया जा चुका है, उसकी जांच भी पुलिस कर रही है। एसपी ने कहा कि नकली शराब के कारोबारी किस प्रकार से काम कर रहे हैं और कौन-कौन इसमें जुड़ा है इस सब पर कार्रवाई की जा रही है और पूछताछ का क्रम चल रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह से इस पर सख्त कार्रवाई कर रही है और हर एंगल से जांच कर आगे बढ़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सुंदरनगर के गौरव मिन्हास का नाम भी आया है, जिससे नकली शराब खरीदी गई है, उस पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।
डाडासीबा के रिहायशी क्षेत्र में दिन-दहाड़े घूम रहे तेंदुए की खबर मंगलवार को खबर लगते ही महकमा हरकत में आ गया है। खबर का संज्ञान लेते हुए मंगलवार घटना स्थल पहुंचे विभागीय कर्मचारियों ने मोर्चा संभालते हुए जहां तुरंत यहां तेंदुए को पकड़ने के लिए जाला लगाने की बात कही है। इन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि जब तक तेंदुआ हाथ नहीं लग जाता, तब तक कोई रिस्क न लेकर सुबह-शाम को सैर पर न निकलें और इस दौरान बच्चों का भी ध्यान रखें। जानकारी के अनुसार डाडासीबा पंचायत के वार्ड नंबर एक में वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र सिंह, बीओ हंसराज, फॉरेस्ट गार्ड अजय कुमार व फॉरेस्ट गार्ड युद्धवीर सिंह की टीम ने मौका पर जाकर निरीक्षण किया। इस मौके पर पंचायत उप प्रधान परमेश्वरी दास, वार्ड पंच सीमा देवी वो स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र सिंह ने लोगों से अपील की है कि सुबह शाम इस क्षेत्र में सुबह शाम सैर को न निकले और छोटे बच्चों का ध्यान रखें। उन्होंने मौके पर जाकर तेंदुए के पैरों के निशान भी देखे हैं और जिस रास्ते से तेंदुए जा रहा है उस और भी ध्यान दिया। उन्होंने बताया तेंदुए को पकड़ने के लिए बुधवार को पिंजरा लगाया जा रहा है यहां रहने वाले लोग अपना ध्यान रखें।
बाबा कांशी राम राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाडासीबा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने धूम्रपान निषेध की पूर्व संध्या पर प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार की अध्यक्षता में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी सरोज कुमारी व अश्विनी कुमार सभी स्वयंसेवकों ने भाग लिया। विद्यालय के सभी अध्यापकों ने भी उनका पूर्ण सहयोग किया। स्वयंसेवकों ने अपने भाषण के माध्यम से कविता के माध्यम से तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में बताया विद्यालय परिसर से डाडासीबा हॉस्पिटल बाजार में एक रैली निकालकर धूम्रपान न करने की सलाह देते हुए विशेष नारा लगाते हुए जन7जन की यही पुकार तंबाकू मुक्त हो संसार का संदेश दिया इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक भी शामिल रहे।
वर्तमान समय में जहां एक-एक इंच जमीन के लिए सगे-संबंधियों में विवाद खड़ा होने पर बात मरने-मारने तक पहुंच जाती है, वहीं समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो समाज हित में अपनी क़ीमती जमीन को दान करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। तहसील डाडासीबा की ग्राम पंचायत अप्पर भलवाल में विश्वजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, संतोष कुमारी और लेखराज कंवर ने अपनी 15 मरले निजी भूमि पंचायत सामुदायिक भवन के निर्माण लिए तहसीलदार डाडासीबा, पंचायत प्रधान बीरबल कुमार और पंचायती राज विभाग से पंचायत सचिव राकेश कुमार की मौजूदगी में विभाग के नाम कर दी है। जानकारी के मुताबिक करीब दो वर्षों से अभी तक पंचायत का अपना भवन नहीं है, जिसके भवन निर्माण हेतु विभाग को उपयुक्त भूमि की तलाश थी। जमीन उपलब्ध होने पर अब भविष्य में जल्द ही पंचायत को अपना भवन नसीब होने की आस जगी है। भूमिदान करने वालों की इस पहल ने समाज को प्रेरणा दी है। इसकी गांववासी और पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा भी सराहना की जा रही है।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वन अग्नि को नियंत्रित करने के लिए संवेदनशील वनों को विभाजित करना बहुत अनिवार्य है। इसके तहत पंचायतों और स्थानीय समुदायों के साथ पारस्परिक समन्वय और जागरूकता अभियान शुरू करना महत्वपूर्ण है। जंगल की आग कुछ वन पारिस्थितिक तंत्रों के भीतर एक प्राकृतिक घटना है, लेकिन कुछ वर्षों में, आग अधिक विकराल और व्यापक रूप ले लेती है। स्थानीय लोगों, पंचायतों, स्कूली बच्चों के साथ बड़े पैमाने पर संपर्क कार्यक्रम और उन्हें जंगल की आग से वन संसाधनों, वन्य जीवन और पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा संवेदनशील वनों के लिए मानचित्र तैयार किए गए हैं। जंगल में आग लगने की आशंका वाले संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर उन जगहों से जोड़ा गया है, जहां से आग पर काबू पाया जा सके। इसके अलावा वन विभाग के अधिकारियों ने विभाग के फील्ड अधिकारियों और पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल माध्यम से कई बैठकें भी कर रहे हैं। बिजली गिरने जैसे प्राकृतिक कारणों से पेड़ों में आग लग सकती है जो हवा से फैल सकती है। मानव निर्मित कारणों वन अग्नि को नियंत्रित करना नितांत आवश्यक है। विशेष रूप से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जागरूकता पैदा करना महत्वपूर्ण है। स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की भागीदारी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग ने जंगल की आग पर काबू पाने के लिए रैपिड फायर एक्शन टीम का भी गठन किया है। जंगल में आग लगने की स्थिति में यह टीम वन विभाग को व्हाट्सएप के माध्यम से आग लगने की सूचना देगी। स्थानीय लोगों को जंगल की आग के दुष्प्रभाव और किसी भी आग की घटना की स्थिति में उनकी भूमिका के बारे में जागरूक किया जा रहा है। प्रदेश सरकार, राज्य की बहुमूल्य वन सम्पदा के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में वैज्ञानिक प्रबन्धन के साथ-साथ जन समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महत्वाकांक्षी प्रयास किए जा रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे पर चिंता व्यक्त की है। यहां जारी बयान में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि लगातार जिस प्रकार से नशे का कारोबार फैल रहा है, नशे के मामले पकड़े जा रहे हैं, यह अपने आप में चिंताजनक है। मुकेश ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई बन गया है, यह परिवारों को खराब कर रहा है। यह नौजवान को उजाड़ रहा है, यह सामाजिक कुरीति पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी वाजिब चिंता है कि नशे को लेकर अब सकारात्मक रूप से जीरो टॉलरेंस की नीति अपनानी होगी। मुकेश ने कहा कि नशे के साथ कोई समझौता नहीं हो सकता। नशा मौत है, इस बात को हमें समझना होगा। उन्होंने कहा कि नकली शराब, सिंथेटिक ड्रग, चिता यह इस प्रकार के नशे हो गए हैं जो जानलेवा है, जो आदत में शुमार हो रहे हैं ,जो परिवारों को तोड़ रहे हैं ,परिवारों की आर्थिक स्थिति को खराब कर रहे हैं। बच्चों के भविष्य को खराब कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि उस परिवार की पीड़ा को समझा जा सकता है, जिसका बच्चा नशे की लत पड़ जाए। उन्होंने कहा कि हालत यह हो गई है की बहुत से लोग नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं और यह धीरे-धीरे नौजवान पीढ़ी को दलदल में धकेल रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में पुलिस नशे के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं। सरकार की ओर से खुली छूट है, नशे के कारोबारी को तहस-नहस कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि नशे का सप्लायर समाज का सबसे बड़ा दुश्मन है। उन्होंने कहा कि नौजवान की जिंदगी को खराब करके कमाने वाला व्यक्ति समाज को खराब कर रहा है ,इसलिए हर परिवार को इस नशे की बुराई के विरुद्ध खड़े होना होगा। उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए एक जन आंदोलन खड़ा करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कई परिवार मिलते हैं कई नौजवान मिलते हैं नशे की गिरफ्त में जो चले गए नशे से जो परेशान हैं। उन्होंने कहा कि नशे से बाहर निकालने के लिए जहां प्रयास सरकार की ओर से किए जा रहे हैं। वही हर घर को इस सामाजिक बुराई पर सौगंध खाकर आगे आना होगा। बच्चों पर नजर रखनी होगी। शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों को बच्चों पर नजर रखनी होगी, समाज को नजर रखनी होगी कि उनके आसपास कोई नशा ना करता हो उसकी सूचना देनी होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे अनेक मामले हैं जिनकी अगर व्यथा सुने तो दुख होता है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने स्तर पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। फील्ड में पुलिस इस नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। घर मे अभिवावक मोर्चा सम्भाले। उन्होंने कहा कि कोई दबाव नहीं होगा ,खुली छूट है, नशे के कारोबारी को कुचल दिया जाए। उन्होंने कहा कि ड्रग फ्री हिमाचल को बनाना सबसे बड़ा लक्ष्य होना चाहिए।
मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक स्वास्थ्य संस्थान को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान के रूप में विकसित करेगी। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दावटी में आयोजित मेला समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। मेले का शुभारंभ गण देवता कोटला, मंढोड़ देवता कराड़ा एवं मंढोड़ देवता कोलका के आगमन व देव नृत्य के साथ हुआ। संजय अवस्थी ने इस अवसर पर देवताओं के समक्ष शीश नवाया और सभी की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्य संसदीय सचिव ने इस अवसर पर कहा कि सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में एक स्वास्थ्य संस्थान को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान के रूप में विकसित करने से क्षेत्रवासियों को उनके घर-द्वार के समीप बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने कहा कि इन आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों और अन्य पैरामेडिकल कर्मियों सहित 134 तरह की प्रयोगशाला जांच सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इन संस्थानों में आवश्यकतानुसार एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और डिजिटल एक्स-रे सुविधा भी उपलब्ध होगी। संजय अवस्थी ने क्षेत्रवासियों को ग्राम पंचायत दावटी में आयोजित 19वें मेले की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश और क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति को सुरक्षित रखना हम सब का उत्तरदायित्व है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बुजुर्गों को अपने परिवार के युवाओं के साथ-साथ अन्य युवाओं को अपनी संस्कृति, लोक कला, हस्तशिल्प और संस्कारों की जानकारी देनी होगी। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र की संस्कृति और इतिहास की जानकारी बेहतर भविष्य के निर्माण में सहायक होती हैं। उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के योजनाबद्ध विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं मिले इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। छात्रों की सुविधा के लिए राजकीय महाविद्यालय अर्की में इस सत्र से अंग्रेजी तथा इतिहास विषय में स्नातकोत्तर कक्षाएं आरम्भ होंगी। उन्होंने कहा कि गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल आरम्भ किए जा रहे है जिसके तहत अर्की विधानसभा क्षेत्र में भी राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल आरम्भ करने के लिए भूमि का चयन किया जा चुका है।संजय अवस्थी ने कम वोल्टेज तथा पेयजल आपूर्ति की समस्याओं के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश भी जारी किए। इस अवसर पर दावटी के शिवनगर में कुश्ती का भी शुभारंभ किया। संजय अवस्थी ने खांगड गांव में स्नानागृह निर्मित करने के लिए 1.5 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने सावग गांव में खेल मैदान निर्माण के लिए 50 हजार रुपये तथा दाती ब्राहमणा और दाती घमराडुआ सड़क के लिए 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 2100 रुपये तथा मेला आयोजन समिति को 21 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला दाती के तथा सरस्वती विद्या मंदिर शिवनगर के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
शूलिनी यूनिवर्सिटी में बेलेट्रिस्टिक लिटरेचर सोसाइटी ने 'माउंटेन लिटरेचर: ए मल्टी-थमैटिक एनालिसिस एंड एक्सप्लोरेशन ऑफ एसआर हरनोट्स स्टोरीज' पर एक सत्र आयोजित किया। सत्र की वक्ता डॉ. अभियुदिता गौतम थीं, जिन्होंने पहाड़ों से प्रेरित साहित्य की जटिलताओं में तल्लीन होकर इस विधा की गहन खोज की पेशकश की। पर्वतीय साहित्य के क्षेत्र में एक मान्यता प्राप्त विशेषज्ञ डॉ. गौतम सत्र में ज्ञान और विशेषज्ञता की बात की। डॉ. पूर्णिमा बाली हेड चित्रकूट स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स ने बेलेट्रिस्टिक का संक्षिप्त परिचय दिया और अतिथि का परिचय भी दिया। डॉ. गौतम ने माउंटेन लिटरेचर: ए मल्टी-थमैटिक एनालिसिस एंड एक्सप्लोरेशन ऑफ एसआर हरनोट्स स्टोरीज विषय पर अपने विचार और प्रश्न साझा किए। प्रो. नासिर देश प्रेमा ने भी इस बात पर जोर देकर चर्चा में योगदान दिया कि लेखक केवल घटनाओं के रिपोर्टर होने के बजाय कहानीकार हैं। डॉ. गौतम ने प्रत्येक प्रश्न का वाक्पटुता से जवाब दिया, जिससे सत्र की गहराई और प्रतिध्वनि में वृद्धि हुई। सत्र का समापन नीरज पिजार की टिप्पणियों के साथ हुआ, जिन्होंने धन्यवाद प्रस्ताव भी दिया। उन्होंने डॉ. गौतम, पैनलिस्टों और उपस्थित लोगों का ध्यानवाद किया।
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज यहां किन्नौर जिला के आईटीडीपी भवन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रिकांगपिओ द्वारा आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि, अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश सहित जनजातीय जिलों में शिक्षा के क्षेत्र में व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में कार्य कर रही है, ताकि विद्यार्थी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर उत्कृष्ट बनें व देश सहित प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अक्षर का ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ जीवन जीने का ज्ञान देना भी आवश्यक है ताकि वह समाज के प्रति एक जिम्मेदान नागरिक बन सकें। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने पहले ही बजट में शिक्षा में सुधार एवं आवश्यक अधोसरंचना का विस्तार करने के दृष्टिगत अहम कदम उठाए गए हैं जिसके तहत गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार के लिए आवश्यक पुस्तकों सहित पुस्तकालयों का निर्माण व नेशनल लाईब्रेरी का एक्सेस भी उपलब्ध करवाया जाएगा। जनजातीय मंत्री ने कहा कि शिक्षा में सुधार के लिए यह आवश्यक है कि अध्यापक रूचि लेकर विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में कार्य करें तभी विद्यार्थी उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं जिसका उद्धारण है राजकीय प्राथमिक पाठशाला काफनू में विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जो जिला ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश के लिए एक उत्कृष्ट मॉडल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने तथा सूचना संचार प्रोद्यौगिकी उपयोग करने के लिए प्रत्येक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में लाईब्रेरी की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा 10 हजार मेधावी छात्रों को टेबलेट, 762 स्कूलों में आईसीटी योजना के तहत डिजिटल हार्डवेयर तथा सॉफटवेयर की व्यवस्था की जाएगी। स्पोटर्स होस्टल में रह रहे विद्यार्थियों की डाईट मनी को बढ़ाकर 240 रुपये प्रतिदिन किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता करते हुए राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रिकांग पिओ के अध्यापकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उनकी प्रशंसा की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार से विद्यार्थियों को उत्तम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में उत्तम कार्य करने के लिए उत्कृष्ट प्राध्यापक व अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा।
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जिला किन्नौर स्थित रिकांगपिओ में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की। राजस्व मंत्री ने कहा कि पंचायती राज विभाग स्थानीय स्वशासन का स्तंभ है, जिसका कार्य विकास को जमीनी स्तर पर पहुंचाना और पंचायतों को सुदृढ़ करना है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत प्रत्येक घर को कम से कम 100 दिन का अकुशल रोजगार उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य मनरेगा को निचले स्तर पर सफलतापूर्वक लागू करना है। मनरेगा के तहत 65 प्रतिशत कार्य प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन पर किया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में अवगत करवाया गया कि जिला किन्नौर में मनरेगा के तहत 20 हजार 77 जॉब कार्ड होल्डर व 23 हजार 06 सक्रिय कर्मचारी हंै। वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिला किन्नौर में अब तक 150.65 लाख रुपए वव्य किए जा चुके है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत घरों में शौचालय, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई, सोक पीट, इत्यादि निर्माण के कार्य किए जा रहे है। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2021 में नव गठित ग्राम पंचायत चोरा, क्राबा, बड़ा-कंबा, यांगपा-2, युवारंगी, अक्पा, डबलिंग व चुलिंग में पंचायत भवनों का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आसरंग, जंगी और स्पिलो में भी पंचायत भवन का निर्माण किया जाना है। बैठक की कार्रवाई परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण विजय ब्रागटा ने की। बैठक में उपायुक्त किन्नौर तोरुल एस रवीश, एसडीएम कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, खंड विकास अधिकारी निचार, पूह व कल्पा, पंचायत सचिव, विभाग के कनिष्ठ अधिकारी और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
उत्तर भारत की दुर्गम महादेव श्रीखंड यात्रा इस बार 7 जुलाई 20 जुलाई तक चलेगी। सोमवार को हुई श्रीखंड महादेव ट्रस्ट की मीटिंग कुल्लू में आयोजित की गई, जिसमें श्रीखंड ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारी व सदस्यों ने बरसात के मौसम को देखते हुए इस बार जुलाई के एक सप्ताह पहले शुरू करने की बात रखी, जिसमें निर्णय लिया गया कि इस बार 7 जुलाई से 20 जुलाई तक आधिकारिक तौर पर श्रीखंड यात्रा चलेगी। इसमें प्रशासन द्वारा अधिकारिक तौर पर श्रद्धालुओं को उचित सुविधा मुहैया कराएगी। जिला उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में हुई ट्रस्ट की बैठक में यात्रा की अवधि अवधि और प्रशासनिक तैयारियों से जुड़े अन्य कई बिंदु पर विस्तार से चर्चा की गई। ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य बुद्धि सिंह ठाकुर और गोविंद प्रसाद शर्मा ने बताया कि 18,570 फीट की श्रीखंड महादेव यात्रा को बरसात होने से पहले ही यात्रा हो और यात्रा में श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा मिले इसकी तैयारी ,सस्ते की मुरम्मत का कार्य यात्रा से एक 1 सप्ताह पहले संपन्न हो और अधिक से अधिक संख्या में देश और विदेश देश के श्रद्धालु इस यात्रा में पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर सकें।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज यहां जारी प्रेस वक्तव्य में कहा कि राज्य सरकार डिनोटिफाई किए गए उन स्कूलों की समीक्षा करेगी और पुनः खोलने पर विचार करेगी, जिनमें विद्यार्थियों की निर्धारित संख्या है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने माध्यमिक विद्यालय के लिए 15, उच्च विद्यालय के लिए 20 तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के लिए 25 छात्रों की संख्या का विशिष्ट मानदंड निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों के लिए विद्यार्थियों के नामांकन की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2023 तथा ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों के लिए 15 अप्रैल, 2023 निर्धारित की गई थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने उक्त मानदंडों के आधार पर स्कूलों को डी-नोटिफाई करने का निर्णय लिया है, लेकिन राज्य सरकार के ध्यान में यह आया है कि कुछ स्कूलों में अब विद्यार्थियों की निर्धारित संख्या पूरी हो गई है इसलिए समीक्षा करने का निर्णय लिया गया है ताकि ऐसे स्कूलों को फिर से खोलने के लिए उचित निर्णय लिया जा सके। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के विद्यार्थियों को विशेष रूप से दूरस्थ और दूर-दराज के क्षेत्रों में उनके घरों के निकट गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वित्तीय चुनौतियों के बावजूद अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों के लगभग 6000 पदों को भरने का निर्णय लिया है, जो शिक्षण संस्थानों को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार की सकारात्मक सोच को दर्शाता है। इसके अतिरिक्त पिछली भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम छह महीनों में बिना किसी बजट प्रावधान के स्कूल और अन्य संस्थान खोले व स्तरोन्नत किए। इन संस्थानों को जारी रखने के लिए प्रतिवर्ष 5000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट की आवश्यकता होगी। रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से एक-एक राजीव गांधी डे-बोर्डिंग आदर्श विद्यालय खोलने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों को उनके गृह क्षेत्र में विश्व स्तर की शिक्षा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि पहले चरण में 13 स्थानों की पहचान की जा चुकी है जिनमें शीघ्र ही निर्माण गतिविधियां शुरू कर दी जाएंगी। यह स्कूल आधुनिक सुविधा सम्पन्न हाई-टेक स्मार्ट क्लास रूम, खेल के मैदान आदि से सम्पन्न होंगे। इसके अलावा प्री-प्राईमरी और प्राथमिक स्तर के बच्चों को एक खेल मैदान की सुविधा प्रदान करी जाएगी, जहां वे खेल सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं।