भाजपा राज में जनता महंगाई से हो रही परेशान फर्स्ट वर्डिक्ट । नादौन देश मे बढ़ रही महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी हिमाचल में मोदी सरकार ख़िलाफ़ कल विरोध प्रदर्शन करेगी। मोदी सरकार लगातार तुगलकी फरमानों के जरिये नए-नए टैक्स वसूल रही है और महंगाई बढ़ा रही है। केंद्र की भाजपा सरकार बड़े पूंजीपतियों का कर्ज़ा माफ़ करके वो पैसा अब देश की आम जनता से वसूलना चाहती है, जो कि सीधा गरीब की रोटी पर वार है। इसके ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी कल गांधी चौक से हमीरपुर उपायुक्त कार्यलय तक विरोध मार्च निकालेगी। इस मार्च में विधानसभा नादौन से भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं लोग शामिल होंगे। यह बातें नादौन विधानसभा से आम आदमी पार्टी के मुख्य नेता एवं ओबीसी विंग के राज्य संयुक्त सचिव शैंकी ठुकराल ने कही। शैंकी ने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों को मुनाफ़ा पहुंचाने के लिए अब गरीब की रोटी पर भी खूनी कर लगा रही है, जिससे गरीब की रोटी छीनी जा रही है। देश पहले ही बेरोज़गारी के मामले में सबसे ऊपर है। अब इस तरह के तुगलकी फरमान आम जनता की जान लेने पर उतारू है। मोदी सरकार खाद्द वस्तुओं से लेकर सभी रोज़मर्रा की चीज़ों पर जीएसटी लगाकर लोगों का खून चूस रही है, जिसके ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी भारी विरोध प्रदर्शन करेगी। शैंकी ने नादौन वासियों से अपील करते हुए कहा कि कल सभी नादौन वासी बढ़ती महंगाई के खिलाफ कल सुबह 11 बजे गांधी चौक हमीरपुर पहुंचे एवं इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनायें। यह विरोध प्रदर्शन महज़ शुरुआत है, अगर केंद्र की जनरल डायर वाली सरकार गरीबों पर वार करने से बाज़ न आई, तो पार्टी इसके विरुद्ध बड़ा आन्दोलन करेगी।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर हमीरपुर जिला के मझोट गांव की बेटी की शादी धंगोटा बड़सर में हुई थी। बीते 16 दिनों से ससुराल से लापता होने पर आज मायका पक्ष की महिलाओं ने जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी से बेटी को तलाश करने की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि करीब सोलह दिन पहले बेटी सुषमा अपने घर से दवाई लेने के लिए हमीरपुर आई थी, लेकिन उस दिन के बाद सुषमा का कोई पता नहीं लग पाया हैं। हालांकि पुलिस थाना में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है, लेकिन फिर भी कोई सुराग नहीं लगने से अब परिजन परेशान है। वहीं, लापता बेटी संतोष की माता निर्मला देवी ने रोते हुए दर्जी से गुहार लगाई की आप ही हमारी आखिरी उम्मीद हो। क्योंकि प्रशासन हमारी बेटी को लाने में नाकाम रहा है और अफसरों का रवैया लचर है। सुषमा की मां का कहना है कि सुषमा ने किसी से भी कोई बात नहीं की है, लेकिन दो महीने पहले ससुराल में देवर के द्वारा मारपीट की गई थी और देवर द्वारा जबरदस्ती करने की कोशिश भी की गई है और दहेज भी घर से बाहर फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि संतोष ने जब अपने पति को बताया, तो पति ने भी मारपीट की थी जिसमें सुषमा के कान का पर्दा भी फट गया था। इसमें महिला मंडल प्रधान नीलम ने भी कहा कि हमें सुषमा सही सलामत वापस चाहिए और दर्जी से हमारी आखिरी उम्मीद है। उनका कहना है कि सुषमा अकेली कहा पर चली गई है। इस पर ससुराल वाले गलत इल्जाम लगा रहे है लेकिन ऐसा नहीं है, हमारी बेटी बहुत शरीफ थी। दर्जी ने तुरंत कारवाही करते हुए बिझड़ थाने में फोन कर केस की प्रोग्रेस जानी, साथ की पुलिस को तेजी से ढूंढने के आदेश दिए। दर्जी ने सुषमा के मां बाप से वादा किया की आपकी बेटी को अगले 15 दिनों में खुद ढूंढ कर ले आऊंगा। बताया जा रहा है कि नरेश कुमार दर्जी से मिल प्रतिनिधिमंडल के सांस में सांस आई और एक नई उम्मीद की किरण भी जगी, क्योंकि लंबे समय से नरेश कुमार दर्जी गरीब लोगों की उम्मीद पर खरे उतरते रहे हैं और सभी के लंबे समय से उलझे काम भी बनवाते रहे है।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर 'आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत वीरवार को बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने ग्राम पंचायत कलवाल कर दौरा किया। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से मुलाक़ात करते हुए उनका हाल जाना। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे लोगों को जागरूक किया तथा केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार की नाकामियों को उजागर किया। उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पूंजीपतियों की कठपुतली बन चुकी बीजेपी सरकार की जन विरोधी नीतियां आम जनमानस के लिए घातक साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी से देश कर आम नागरिक परेशान है वहीं बीजेपी के राज मे भ्रष्टाचार को बढ़ाबा मिला है। उन्होंने कहा ज़ब भी बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने अबाज उठाई है, तब-तब मोदी सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों कर दुरूपयोग करते हुए कांग्रेस आला नेताओं को बदनाम करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा देश के पढ़े-लिखें युवा रोजगार के लिए सड़कों पर घूम रहे है। देश के इन युवाओं को सेना मे जाने कर एक बिकल्प था जिसे भी अग्निपथ जैसे योजना थोपकर बीजेपी ने बंद कर दिया है। आम आदमी की जरूरत जिसके पीछे वह दिनरात मेहनत करता है रोटी, छाछ जैसी चीजों पर जीएसटी के नाम पर वृटिश लगान बसुला जा रहा है। बीजेपी द्वारा बसले जा रहे इस लगाने के कारण गरीब भूखे पेट सोने को मजबूर हो रहा है। उन्होंने प्रदेश बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष में सरकार ने मात्र अपने लोगों व अपने विकास पर ध्यान दिया है।
जिला हमीरपुर में सिविल सप्लाई के गोदाम के लिपिक और सहायक को रंगे हाथ रिश्वत के साथ पकड़ा गया है। मामला हमीरपुर जिला के उपमंडल नादौन का है। बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्टेशन वर्क देने की एवज में रुपयों की मांग कर रहे उपमंडलीय सिविल सप्लाई गोदाम नादौन के लिपिक व सहायक लिपिक को 9600 रुपय रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। विजिलेंस विभाग हमीरपुर ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ट्रक मालिक ने बुधवार के दिन ही ट्रांसपोर्टेशन वर्क दिए जाने की एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत विजिलेंस विभाग में की थी। शिकायत मिलने के बाद राज्य सतर्कता विभाग ने एक टीम का गठन किया। रिश्वत की डिमांड के अनुरूप जैसे ही ट्रक मालिक गोदाम में पैसा देने के लिए पहुंचा वैसे ही विजिलेंस टीम ने दबिश दे दी। इस दौरान गोदाम के लिपिक को 9600 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार सिविल सप्लाई उपमंडलीय गोदाम के लिपिक तथा सहायक लिपिक ने एक ट्रक मालिक से ट्रांसपोर्टेशन का कार्य देने की एवज में ₹9600 की डिमांड की। ट्रक मालिक ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग हमीरपुर में कर दी। सतर्कता विभाग को सूचना मिलते ही त्वरित प्रभाव से एक टीम का गठन किया गया। टीम ने शिकायतकर्ता के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा और ठीक उसी समय दबिश दी जब शिकायतकर्ता ने रिश्वत का पैसा संबंधित लिपिक को थमाया। रिश्वत की राशि हाथ में आते ही विजिलेंस विभाग ने दबिश दे दी तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। इस बारे में जब विजिलेंस विभाग के डीएसपी लालमन शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक ट्रक मालिक से ट्रांसपोर्टेशन के काम को लेकर रिश्वत की मांग की गई थी। सिविल सप्लाई के उप मंडलीय गोदाम नादौन के लिपिक तथा सहायक लिपिक को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने बुद्धवार को ग्राम पंचायत चंगर में 4 लाख 70 हज़ार से निर्मित युवक मंडल भवन गलोट का उद्घाटन किया तथा 18 लाख से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी। स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं तथा ग्रामीण स्तर तक इन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं हर गांव तक पहुंचाई जा रही हैं ताकि गांवों में रह रहे प्रत्येक व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि हमीरपुर विधान सभा क्षेत्र की हर पंचायत में विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के प्राथमिकता के आधार पर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि चंगर क्षेत्र के लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा मिले इसके लिए एक सप्ताह के भीतर हमीरपुर से चंगर रूट पर बस सेवा उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने स्थानीय युवाओं से आग्रह किया की वे नशे से दूर रहें तथा अपनी ऊर्जा को साकारात्मक गतिविधियों में लगाएं। उन्होंने महिला मंडल चंगर, नेहलवीं, गलोट कलां, गलोट खुर्द को 20-20 हजार रूपए के आवश्यक सामान जिसमें कुर्सियां, गद्दे, कुकर इत्यादि वितरित किए। इसके साथ ही उन्होंने युवक मंडल गलोट को 50 हजार रूपए का जिम तथा खेलकूद का सामान प्रदान किया।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर नरेंद्र ठाकुर ने हमीरपुर में वार मेमोरियल के लिए 70 लाख और डिडवीं टिक्कर को जल शक्ति विभाग का सब-डिविजन देने पर मुख्यमंत्री जयराम का किया धन्यवाद। विधायक नरेंद्र ठाकुर के अनुरोध पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करगिल दिवस के मौके पर शहीद कैप्टन मृदुल मेमोरियल पार्क का विस्तार करके उसका वार मेमोरियल के रूप में उन्नयन करने के लिए हरी झंडी दे दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने 70 लाख के बजट को भी स्वीकृत कर दिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने हमीरपुर विधानसभा के डिडवीं टिक्कर में जल शक्ति विभाग के सब-डिविजन को भी भी स्वीकृति दी है। नरेंद्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हमीरपुर विधानसभा को करगिल दिवस को दो-दो सौगातें देने के लिए उनका आभार जताया और धन्यवाद किया।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर युवा कांग्रेस और NSUI के युवाओं ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद मृदुल शर्मा स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और 'भारत माता की जय' के उद्घोषों से वीर बहादुर सैनिकों के बलिदान को याद किया। कारगिल युद्ध में शहीद हुए हिमाचल के 52 और हमीरपुर के 8 जवानों के सर्वोच्च बलिदान को भी याद किया गया। स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल कालिया और कांग्रेस अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष होशियार सिंह ने शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान डॉ. चंदन राणा, पंकज मिन्हास, टोनी ठाकुर, विकास लट्ठ, अखिलेश चौधरी, शिवांशु, अभिनव व अंकुश शर्मा आदि युवा मौजूद रहे। युवा कांग्रेस के मिडिया चेयरमेन डॉ. चंदन राणा ने कहा कि कारगिल युद्ध और ऑपरेशन विजय में भारतीय सेना द्वारा दिखाई गई वीरता और जीत के आगे पूरा देश नतमस्तक है। कारगिल विजय दिवस के माध्यम से हम उनके बलिदान को कृतज्ञता की भावना के साथ याद और नमन करते हैं।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर हमीरपुर विधानसभा की ग्राम पंचायत पाण्डवीं में आयोजित 'कार्यकर्त्ता जन संपर्क अभियान' बैठक में बतौर मुख्यातिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव राजीव राणा ने शिरकत की। राणा ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार महिला वर्ग के हित में नहीं है। भाजपा का महिला सशक्तिकरण का नारा जमीनी स्तर पर फेल है। राजीव राणा तीखे व्यंग्य में कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार फिर भी महिलाओं के हित को दरकिनार किया गया। वहीं, आम जनता का आर्थिक शोषण भी हुआ। आज जहां रोजमर्रा के खाद्य पदार्थ महंगे हुए उन पर टेक्स लगाना उससे भी बड़ा दुर्भाग्य है। आज मनरेगा में कार्य कर रहे मज़दूरों को प्रदेश की सरकार ने कल्याण बोर्ड में दी जाने वाली सुविधाओं से बिल्कुल वंचित कर दिया है। राणा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार मे असंगठित क्षेत्र के मज़दूरों के लिए बेहतरीन योजनाओं को लाने का प्रयास किया जाएगा।
जनसमस्याओं को सुना और मौके पर किया अधिकतर का निपटारा मिनाक्षी साेनी। हमीरपुर सदर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने आज ग्राम पंचायत धलोट के बादसेहड़ा गांव की अनूसूचित जाति बस्ती में जनसभा को संबाेधित किया। उन्होंने गांव वासियों की समस्याओं को सुना और विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में अधिकांश का मौके पर निपटारा किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष बलदेव धीमान, मंडल महामंत्री सुरेश सोनी, मंडल उपाध्यक्ष संजीव ठाकुर, मीडिया प्रभारी विक्रमजीत सिंह बन्याल और पूर्व प्रधान रविंदर पटियाल उपस्थित रहे। बलदेव धीमान ने विधायक नरेंद्र ठाकुर की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास हुआ है। अधिकतर संपर्क मार्गों का उन्नयन और नए संपर्क-मार्गों का सृजन सबसे अधिक इन्हीं के कार्यकाल में किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही कुछ तथाकथित समाजसेवी सक्रिय होकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, परंतु ऐसे लोगों से सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है। नरेंद्र ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में बिजली पानी और सड़क निर्माण के कार्यों पर सबसे अधिक ध्यान दिया है। उन्होंने गाँव-वासियों के धन्यवाद समारोह का आभार जताते हुए कहा कि अभी तक इस सड़क को हरिजन बस्ती तक पंहुचाना टेढ़ी खीर थी, परंतु गांव वालों के सहयोग से यह कार्य अब पूरा हो गया है। अब क्योंकि बरसातों का मौसम है। इसलिए सड़क को पक्का करने में थोड़ा विलंब होगा, परंतु बरसात खत्म होते ही बचा हुआ कार्य भी पूरा कर दिया जाएगा।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर झिंजकरी गांव में आज महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम का आयोजन वार्ड सदस्य जगदीश चंद, समाजसेवी युवा राकेश ठाकुर और कृष्णा युवा मंडल भगतु के सचिव एवं को-ऑर्डिनेटर हमीरपुर डिसएबल हेल्पलाइन फाउंडेशन राजन कुमार ने किया इस कार्यक्रम में वार्ड सदस्य और राकेश ठाकुर ने चंद्रशेखर आजाद के जीवन के बारे में युवाओं को अपने संबोधन के दौरान बताया और युवाओं को चंद्रशेखर आजाद के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। इस कार्यक्रम में महिला मंडल प्रधान प्रकाशो देवी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में अनु, आदर्श, राकेश ठाकुर, वैष्णो देवी, जोगिंदर सिंह, राजन कुमार, लेख राम, कनिका, कार्तिक, साहिल ठाकुर, आदित्य ठाकुर, तेजल ठाकुर, अंशु ठाकुर व कृतिका उपस्थित रहे।
2026 तक कुपोषण के मानकों में लक्षित कमी लाना अनूप। सुजानपुर पंचायत बीड बगेड़ा में बाल विकास परियोजना सुजानपुर के सौजन्य से मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना की कमेटी का गठन प्रधान रजनी बाला की अध्यक्षता में शनिवार काे किया गया। इसमें कमेटी के सभी सदस्यों को पर्यवेक्षक निशा ठाकुर द्वारा सदन को बताया कि मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना का मुख्य उद्देश्य कुपोषण को खत्म करना है तथा 2026 तक कुपोषण के मानकों में लक्षित कमी लाना और दीर्घ अवधि में इसे न्यूनतम सीमा तक पहुंचाना है। यह योजना प्रोत्साहन आधारित योजना है। इसके साथ-साथ अतिसार और निमोनिया को नियंत्रित करना इसके लिए पूरे वर्ष में 3 पखवाड़े मनाए जाएंगे। दूसरा उच्च जोखिम वाले समूहों से पहचान करना और उनके संघन देखभाल करना। तीसरा उच्च गुणवत्तापूर्ण प्रोटीन युक्त विशेष पोषाहार की व्यवस्था करना और चौथा बच्चों व किशोरियों में एनीमिया की पहचान करना। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान करना और उन पर फोकस करना। इसके लिए विशेष पोषाहार के रूप में इन्हें एक्स्ट्रा डाइट दी जाएगी, जो बच्चे कुपोषित हैं, उन्हें पूरा सप्ताह 12 के हिसाब से विशेष पोषाहार तथा उच्च जोखिम वाली महिलाओं के लिए भी पूरा सप्ताह 12 के हिसाब से एक्स्ट्रा डाइट दी जाएगी। अगर कुपोषित बच्चे फिर भी सामान्य श्रेणी में नहीं आते हैं, तो उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र में रेफर किया जाएगा, वहां पर दो आदमियों के आने-जाने का किराया मुफ्त तथा माता को हर दिन का 100 रुपए के हिसाब से उसका जो मेहनताना का लॉस होगा। सरकार द्वारा वहन दिया जाएगा। इसके उपरांत आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दो-तीन माह तक उसका फॉलोअप करते रहेंगे, ताकि बच्चा दोबारा उसी जोन में वापस न चला जाए। उच्च जोखिम वाली माता का एचबी लेवल 7 से 10 तक पहुंच जाता है, तब भी जो उसके देखभाल करने वाले हैं उनके लिए 500 प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा। अंत में व्यवहार परिवर्तन के बारे में सदन को बताया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत बैरी मैं प्रधान प्रीतम चंद की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया तथा ग्राम पंचायत बीड बगेड़ा प्रधान रजनी बाला की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई।
अनूप। सुजानपुर डीएवी आलमपुर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में 12वीं व 10वीं कक्षा का सीबीएसई द्वारा वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित। इस परीक्षा परिणाम में 12वीं कक्षा में इशिता प्रथम स्थान पर रही, जिसने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अर्चित गुप्ता ने 89.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। श्रेया सूद ने 87.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस परीक्षा परिणाम में 10वीं कक्षा में प्रत्यक्ष प्रथम स्थान पर रहा, जिसने 96.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दनिशा ने 92.17 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। कार्तिक ने 90.83 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। अनंदिता ने 90.67 प्रतिशत अंक लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया। इस परीक्षा परिणाम में 12वीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में 90 प्रतिशत से ऊपर 9 विद्यार्थी, रसायन शास्त्र में 5, गणित में 1, जीव विज्ञान में 4, शारीरिक शिक्षा में 25, कंप्यूटर में 13 छात्र रहे। इस परीक्षा परिणाम में दसवीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में 90 प्रतिशत से ऊपर 15 विद्यार्थी, हिंदी में 10, गणित में 1, विज्ञान में 5, सामाजिक विज्ञान में 13, कंप्यूटर में 14 छात्र रहे। यह बहुत ही हर्ष की बात है कि सभी छात्रों ने अच्छे अंक लेकर अपने विद्यालय तथा अभिभावकों का नाम रोशन किया है। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापकों को दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. बिक्रम सिंह ने छात्रों, अभिभावकों तथा अध्यापकों को शुभकामनाएं दी। साथ ही इस उपलब्धि के लिए डीएवी के समस्त उच्च अधिकारियों आर्यरत्न डा. पूनम सूरी पद्मश्री अवार्डी (स्कूल के अध्यक्ष प्रधान डीएवी कॉलेज मनेजिंग कमेटी नई दिल्ली), डॉ. वी. सिंह (अध्यक्ष) पी.सोफत (उपाध्यक्ष ), डॉ. बीसी जोशन ( प्रबंधक ) वीके यादव (एआरओ) बिक्रम सिंह (प्रधानाचार्य) ने स्कूल के विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए अध्यापकों व स्कूल के समस्त कर्मचारियों को बधाई दी तथा जीवन के हर क्षेत्र में मेहनत करने तथा अपने मनोबल को ऊंचा रखने की प्रेरणा दी।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर 1998 में पहली बार हमीरपुर जिला से 5 विधायक भाजपा के जीते थे तो जिले का मान सम्मान बढ़ा था। हमीरपुर जिला में जब जब पांच विधायक पार्टी को दिए हैं, तब-तब कार्यकर्ताओं का मान सम्मान बढ़ा है। शुक्रवार को हमीरपुर के परिधिगृह में आयोजित जिला भाजपा की एक विशेष बैठक में बतौर मुख्यातिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने उपस्थित पदाधिकारियों को संबाेधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला ने जो मान सम्मान खोया है, उसे आने वाले चुनावों में वापस लाना होगा। ऐसा तब होगा, जब जिला पांचों की पांचों सीटें पार्टी जीतेगी। प्रोफेसर धूमल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है, जब सब को संभलना होगा। आने वाले चुनावों में पार्टी जिसको भी टिकट देती है, उसका समर्थन करना पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का धर्म बनता है। अगर पूर्व में किसी से कोई गलती हुई है तो आत्मविश्लेषण करके आत्मनिरीक्षण करके सुधार करने की आवश्यकता है। जिस तरह कोई व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे के दायरे में रहकर गलत काम करने से बचता है, उसी तरह यह कभी नहीं भूलना चाहिए ईश्वर का सीसीटीवी दिन-रात हमें देख रहा है। चुनावों का समय आ गया है पार्टी के कई कार्यक्रम आएंगे मंडल भी कार्यक्रम तय करेंगे सबको संगठन के लिए समय निकालना पड़ेगा। जिसके पास कमल का चुनाव चिन्ह होगा, उसका साथ देने में ही मान सम्मान और इज्जत है। सौभाग्य से देश और प्रदेश में पार्टी की सरकारें हैं और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र का दायित्व तो और भी ज्यादा बढ़ जाता है। क्योंकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा केंद्र सरकार के मंत्री हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से हैं। जब यूपी जैसे बड़े राज्य में सरकार रिपीट हो सकते, तब हिमाचल में क्यों नहीं आज पार्टी हर जगह पर है। ईमानदारी से काम करें कर्मठता से काम करें विरोधी तो विरोध करते रहेंगे लक्ष्य केवल एक होना चाहिए कि 2022 में सरकार रिपीट करनी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई रूठा हुआ है तो उसको भी मनाए क्योंकि गिला शिकवा अपनों से ही होता है। यदि कोई महत्वपूर्ण कार्यकर्ता गलती से अगर नजरअंदाज भी हो गया है, तो उसके पास जाएं उसको भी मनाने का प्रयास करें।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर डीएवी पब्लिक स्कूल में इस बार स्कूल के 13 छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है बताया जा रहा है कि छात्रों की इस उपलब्धि से स्कूल प्रबंधन भी खासा उत्साहित है। डीएवी स्कूल के छात्र मृदुल शर्मा ने बोर्ड मेरिट में 96.6 फ़ीसदी अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। इसके साथ ही स्कूली छात्रा आरुधि सिंह ने 96.4 सूर्यांश धीमान ने 96.4 और प्रत्यूष वत्सल ने भी 96.4 फ़ीसदी अंक अर्जित किए हैं। इसके साथ ही स्कूल की होनहार छात्रा अपूर्व शर्मा ने 96 फ़ीसदी तथा आर्शिता ने भी 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर अपने अध्यापकों व अभिभावकों का नाम रोशन किया है। बात स्कूल के अन्य छात्रों की करें, तो इनमें कृति राणा 94.2 काव्या कांगो 93 फीसदी श्रेष्ठ शरद 93 फ़ीसदी आर्शिता ठाकुर 92 फ़ीसदी असदित्य पठानिया 90.8 फ़ीसदी और कनिका ठाकुर तथा सक्षम सोनी ने भी 90.8 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया है। स्कूल के प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा का कहना है कि छात्रों ने कड़ी मेहनत कर बोर्ड परीक्षा में शानदार अंक हासिल किए हैं। इसके लिए स्कूली छात्र व उनके अध्यापक तथा अभिभावक बधाई के पात्र हैं। स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन आनंद स्वरूप ने भी छात्रों व उनके अभिभावकों के साथ अध्यापकों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर जिस तरह से पूरे देश में कांग्रेस मुक्त भारत बन रहा है, उस परिस्थिति में कांग्रेस की स्थिति खासियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली हो गई है। यह बात सुजानपुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है। उन्होंने कहा कि जिस जीएसटी का सुजानपुर विधायक और उनके पुत्र विरोध कर रहे हैं और इसको लेकर हो हल्ला मचाया जा रहा है, लेकिन शायद विधायक और उनके पुत्र को इस बात का पता नहीं है कि जीएसटी काउंसिल की जो बैठक दिल्ली में हुई थी, उसमें सात में से तीन कांग्रेस शासित राज्यों के कमेटी सदस्य भी मौजूद थे और उन्हीं की सहमति के बाद जीएसटी को लेकर यह सहमति बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि देश भर में कांग्रेस की मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है कांग्रेस शासित प्रदेश के सदस्य जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस जीएसटी का समर्थन करते हैं और जनता के सामने आकर इसका विरोध करना शुरू कर देते हैं और लोगों को भड़काने का काम शुरू कर देते हैं, अगर ऐसे लोगों को यह जीएसटी बुरा लग रहा था, तो जीएसटी काउंसिल की बैठक में इसका उन्होंने विरोध क्यों नहीं किया। वहां पर तो इन्होंने इसका समर्थन कर दिया। इसलिए विधायक और उनके पुत्र जीएसटी पर ज्ञान बांटने से पहले कांग्रेस शासित प्रदेश के जीएसटी काउंसिल सदस्य से बात करें जो इस बैठक में मौजूद थे और इस जीएसटी का समर्थन कर रहे थे। उन्होंने कहा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वर्तमान में जो जीएसटी लगाया गया है, उसके बाद जो नई दरें सामने आई हैं उन रेट को सामने रखा जाए और कांग्रेस के समय में इन चीजों पर कितना टैक्स लगता था। दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा और पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी में लाने के लिए कांग्रेस शासित राज्यों ने किसी भी प्रकार का समर्थन नहीं देना चाहती है, जबकि जनता के समक्ष सिर्फ विरोध और जनता को भड़काने करने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि नई जीएसटी लगने के बाद खाद्य पदार्थों की दरों में कमी आई है, लेकिन सुजानपुर विधायक और उनके पुत्र हर बात पर अपनी राजनीति चमकाने का काम करते हैं और बिना सोचे समझे ज्ञान अर्जित किए मीडिया में आकर बयान बाजी करना शुरू कर देते हैं और इस तरह की बयानबाजी करके वह हंसी के पात्र बनते हैं।
दिनांक 19 जुलाई 2022 को हमीरपुर जिला युवा कांग्रेस हमीरपुर के भारतीय युवा कांग्रेस की तरफ से नियुक्त इंचार्ज केवल शर्मा हमीरपुर प्रथम बार जिला युवा कांग्रेस हमीरपुर में साथियों के साथ मिलने पहुंचे और तमाम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिला कार्यकारिणी सदस्य, पांचो विधानसभा कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ बैठक की और 2022 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर रणनीति तैयार करने पर चर्चा की व कैसे युवाओं को हर बूथ से युवा कांग्रेस के साथ जोड़ा जाए इस विषय पर युवा कांग्रेस का क्या आगामी कार्यक्रम रहेगा इसको लेकर विस्तृत रूपरेखा तैयार की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस हमीरपुर मोंटी संधू, प्रदेश महासचिव सौरभ कटोच, प्रदेश महासचिव पंकज मिनास, प्रदेश सचिव विकास लठ, प्रदेश प्रवक्ता निशांत शर्मा, जिला महासचिव बिशव शामा, जिला महासचिव सनी खान, हमीरपुर विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी कुमार, नादौन विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक संधू, भोरंज विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गौतम, आरिफ खान, रोहित डरोच,अनुज, अनुराग, कशिश सहोत्रा आदि युवा कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रमाणपत्र पर प्रधानमंत्री मोदी का फोटो लगाकर किया जा रहा प्रचार 2022 के चुनावों में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाकर इसका जवाब देगी मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नरेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार मुफ्त में जनता को कोविड-19 टीकाकरण लगाने का श्रेय लेने का प्रयास कर रही है, परंतु इस देश में इससे पहले भी कई महामारियां फैली जैसे 19 61 से 1973 में हैजा फैला,1968 से 1969 स्वाइन फ्लू 1974 में चेचक, 2002 में सारस, 2006 में डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बड़ी महामारी इस देश में फैली है और उनका भी उस समय भारत की कांग्रेस सरकारों ने बहुत ही अच्छे ढंग से मुफ्त में उपचार किया था, लेकिन उस समय की सरकारों ने किसी भी तरह का मुफ्त में उपचार करने का प्रचार नहीं किया और न ही कोई श्रेय लेने का प्रयास किया, जिस तरीके से भाजपा सरकार जनता को मुफ्त का टीकाकरण करने का प्रचार कर रही है और जो सर्टिफिकेट दिया जा रहा है, उस पर भी माननीय प्रधानमंत्री मोदी का फोटो लगा कर प्रचार किया जा रहा है। एक तरफ तो भाजपा की सरकार मुफ्त बांटने का राग अलाप रही है और ग्रहणियां को मुफ्त का चूल्हा बांटने का प्रचार कर रही है। वहीं, दूसरी ओर गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर आम जनता की जेबों पर डाका डाल रही है, जहां आज महंगाई से जनता परेशान है। वहीं, दूसरी और दैनिक रसोई में उपयोग होने वाली वस्तुएं जैसे दही दूध, लस्सी, आटा और अस्पताल के कमरों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाकर लगाकर आम जनता को और बोझ डाला जा रहा है, जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है। आम जनता को महंगाई बेरोजगारी के अलावा कुछ भी नहीं दिया। प्रदेश की जनता 2022 के चुनावों में कांग्रेस की झोली में वोट डाल कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाकर इसका जवाब देगी।
बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था ने ली है मेरी दादी की जान फर्स्ट वर्डिक्ट। नादाैन बीते दिन नादौन विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता शैंकी ठुकराल की दादी का देहांत हुआ। शैंकी ने अपनी दादी की मौत का अफ़सोस जताते हुए हिमाचल की मौजूदा भाजपा सरकार एवं कांग्रेस पार्टी पर बरस पड़े। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा और कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के दौरान थोड़ा सा भी ध्यान सेहत व्यवस्था पर दिया होता, तो आज मेरी दादी माँ ज़िंदा होती। बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था ने ली है मेरी दादी की जान, जिसकी जिम्मेदार भाजपा और कांग्रेस दोनों हैं। शैंकी ने कहा कि काश यहां भी दिल्ली की तरह बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होती, तो आज हमारे परिवार को यह सन्ताप न भोगना पड़ता। दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक जैसी बढ़िया सुविधा है, सरकारी हस्पतालों में महंगे से महंगा इलाज मौजूद है और मुफ्त है और समय पर पूरी तरह से सुसज्जित एम्बुलेंस की सुविधा है। अगर हिमाचल में भी यह सुविधा होती तो आज मुझे मेरी दादी जी को एम्बुलेंस और ऑक्सिजन अभाव की वजह से खोना नहीं पड़ता। समय पर ऑक्सिजन एम्बुलेंस न मिलने के कारण आज हमारी मार्गदर्शक हमारे परिवार की अभिभाव हमसे दूर चली गई। उन्होंने आगे कहा कि अब यह केवल मेरे घर की बात नहीं है। यह मुद्दा पूरे हिमाचल प्रदेश का है, न जाने कितने पोते कितने बेटे अपनी मां आपने पिता को स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में खो देते हैं। अगर भाजपा ने एम्स का राजनीतिकरण न करते हुए सही जगह पर स्थापित किया होता, तो न जाने कितनी ही जानें बचाई जा सकती है। आज प्रदेश में केजरीवाल मॉडल जैसी स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत है, जिससे किसी की जान स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में न जाएं। भाजपा और कांग्रेस को इसका खामियाजा जरूर भुगतना पड़ेगा।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर विधायक राजेंद्र राणा एवं उनके पुत्र अभिषेक राणा को प्रदेश में हो रहा विकास रास नहीं आ रहा है। केवल राजनीतिक दृष्टिकोण से अपना मतलब निकालने के लिए प्रतिदिन विकास कार्यों पर अंगुली उठाना विधायक एवं उनके पुत्र का दैनिक कार्य बन गया है। यह बात सुजानपुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है। विनोद ठाकुर ने अभिषेक राणा पर निशाना साधते हुए कहा कि आए दिन ये लोग धौला सिद्ध जल विद्युत परियोजना को लेकर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। केवल राजनीतिक परिदृश्य से राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं, जबकि उन्हें पता है कि इस प्रोजेक्ट के इस क्षेत्र में लगने से वर्तमान में क्या फायदा लोगों को मिल रहा है और भविष्य में इसका क्या लाभ लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट में जो भी कार्य हो रहे हैं। नियमों के अनुसार ही हो रहे हैं, जिन लोगों की भूमि इस प्रोजेक्ट में जा रही है, उनके पैसे का भुगतान भी उन्हें ऑनलाइन माध्यम से किया गया है, ताकी जिसकी भूमि है सीधा पैसा उसके खाते में जाए। उन्होंने कहा धौलासिद्ध परियोजना पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसे धरातल पर उतारने का काम केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से किया है। हजारों करोड़ रुपए का यह प्रोजेक्ट अभी बनकर तैयार नहीं हुआ है, लेकिन विधायक और उनके पुत्र को आज से ही यह प्रोजेक्ट चुभने लग पड़ा है। उन्होंने कहा कि विधायक और उनके पुत्र को इस बात का आभास हो गया है कि यह प्रोजेक्ट सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में उनका राजनीतिक कैरियर पूरी तरह तबाह कर देगा, जिसके चलते उन्हें रोजाना इस धौलासिद्ध प्रोजेक्ट के ही सपने आते रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में आज जो मांग पत्र विधायक पुत्र ने दिया है, उसमें परियोजना प्रभावित लोग कम और राजनीतिक गलियारों के लोग ज्यादा थे, जो लोग परियोजना प्रभावित हैं उन्हें रोजगार भी मिल रहा है और जब यह प्रोजेक्ट बनकर तैयार होगा। नियमों के अनुसार उन्हें इसका और फायदा जो निर्धारित है, वह दिया जाएगा, लेकिन विधायक और उनके पुत्र को यह बात समझनी होगी कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में अब उनकी दाल गलने वाली नहीं है। लोगों को भी इस बात का अब पता चल गया है कि विकास का दूसरा नाम टेंट शामियाना नहीं, विकास का असली नाम क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करना है, जो प्रदेश की भाजपा सरकार कर रही है और करती रहेगी।
एक अहम पद पर बैठे केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को मेडिकल कॉलेज पर झूठ बोलना शोभा नही देता। यह बात पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश कुमार एवं सुनील शर्मा बिट्टू, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेश ठाकुर, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष अजय शर्मा ने कही। कांग्रेस के इन नेताओं ने मेडिकल कॉलेज की पूर्व में हुई नोटिफिकेशन को दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं टिकट वितरण कमेटी के सदस्य और नादौन के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू की अनुशंसा पर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद की सरकार में 19 फरबरी 2014 को मेडिकल की स्थापना की नींव रखी गई और 4 मार्च 2014 को बजट सहित मेडिकल कॉलेज की नोटिफिकेशन जारी की गई और 26 मई 2014 को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बने थे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नादौन के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू के अथक प्रयासों से आज जोलसप्पड़ में मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग के निर्माण का कार्य पूरे जोर शोर से चला है और थोड़े समय में कार्य पूर्ण होने के बाद स्थानीय जनता को मेडिकल कॉलेज का पूरा लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। मेडिकल कॉलेज की नोटिफिकेशन के साथ साथ हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही में भी प्रदेश की जयराम सरकार ने माना है कि यह मेडिकल कॉलेज कांग्रेस के समय में बजट सहित स्वीकृत हुआ है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर हमेशा ही दूसरे के कामों का श्रेय लेने की कोशिश करते है लेकिन खुद कोई कार्य नहीं करते है। कभी कभी तो उनके ड्रीम प्रोजेक्ट रेलवे लाइन में मात्र एक रुपए का बजट आता है। यह हमीरपुर के लोगों के साथ भद्दा मजाक है।
हिम आँचल एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा युवा खेल उत्सव जो हमीरपुर विधानसभा की 40 पंचायतों में करवाया जा रहा है जिसके 9 जोन बनाये गए हैं। इस युवा खेल महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न जोनों का शुभारंभ किया जा रहा है। युवा खेल उत्सव के अन्तर्गत मटाहणी में सासन जोन के वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ समाज सेवी NK शर्मा ने किया। उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलों से मानसिक व शारीरिक विकास होता है जिससे युवा पीढ़ी स्वस्थ व समृद्ध बनती है।उन्होंने कहा अगर युवा खेलों में भागीदारी करता है तो वह नशे से दूर रहता है और एक अच्छा नागरिक बनता है जिससे समाज व देश की उन्नति व खुशहाली होती है। इस अवसर पर भाजपा बूथ अध्यक्ष पवन, राम लाल, रघुवीर, राजकुमार, जिदान, कुलदीप, सुरेश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस टूर्नामेंट में वॉलीबाल की 10 टीमें भाग ले रही हैं। हिम आँचल एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नवीन शर्मा ने कहा कि युवा खेल उत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर करना व ग्रामीण परिपेक्ष में छिपी हुई प्रतिभा को आगे लाना है। नवीन शर्मा ने "युवा फिट हमीरपुर हिट" का नारा देते हुए कहा कि अगर हमारे युवा भाई फिट हैं तो हमारा हमीरपुर हिट है।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में चुनाव के लिए हमीरपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र ठाकुर को हिमाचल प्रदेश का इलेक्शन एजेंट बनाया गया है। यह जानकारी भाजपा हमीरपुर मंडल के मीडिया प्रभारी विक्रमजीत सिंह बन्याल ने जारी एक प्रेस बयान में दी। नरेंद्र ठाकुर ने इस अवसर पर जानकारी सांझा करते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा के 45 विधायक हैं और वहीं लोकसभा की चार में से तीन सीटों पर भाजपा के सांसद है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि एनडीए की प्रत्याशी के रूप में द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में भाजपा के मतों का शत-प्रतिशत मतदान हो। उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए के सहयोगी दल द्रौपदी मुर्मू की जीत पर पूर्णतः आश्वस्त हैं। उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा शीर्ष नेतृत्व को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को देने के लिए उनका आभार जताया।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग खंड नादौन के सौजन्य से खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. के शर्मा के निर्देश अनुसार स्वास्थ केंद्र जलाड़ी में विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया गया। इसमें डॉ. केके शर्मा ने शिविर में आए हुए लोगों को इस विश्व जलसंख्या दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि भारत में इस दिन का विशेष महत्व है। भारत में बढ़ती हुई जनसंख्या एक चुनौती है। सरकार के सारे कार्यक्रम जनसंख्या के आधार पर ही चलते हैं। भारत सरकार ने जनसंख्या को नियंत्रण करने के लिए समय-समय पर विशेष कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है, ताकि लोगों को इस दिन का महत्व बताया जा सके। सरकार ने 11 जुलाई से 24 जुलाई तक एक विशेष अभियान विश्व जनसंख्या पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इससे लोगों को जनसंख्या वृद्धि को रोकने प्रेरित किया गया। प्रत्येक स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर परिवार नियोजन की गतिविधियों के बारे में बताया गया। शिविर में लोगों को आईयूडी, सीसी, ओपी, अंतरा के टीके लगाने सहित अन्य जानकारी प्रदान की। लोगों को लड़का, लड़की एक समान के बारे में बताया गया। इस अवसर पर बीएमओ नादौन के अतिरिक्त राजकुमार एमएचएस, शारदा देवी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व ललिता सीएचओ ने भी भाग लिया।
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर द्वारा रविवार को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट प्रदेश के 10 परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया गया। इसके अलावा एक परीक्षा केंद्र चंडीगढ़ में भी स्थापित किया गया था। जहां पर अभ्यार्थियों ने सुबह 9 से 12 बजे के बीच में बीटेक व बी फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में भाग लिया। बता दें कि कोविड के चलते पिछले दो वर्षों से प्रवेश परीक्षा नहीं हो पाई थी। इस बार तकनीकी विवि प्रशासन ने पूर्व की भांति प्रवेश परीक्षा की मैरिट के आधार पर ही काउंसलिंग करने का निर्णय लिया है। इसके लिए 5107 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। अगर हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित गौत्तम कॉलेज हमीरपुर की बात करें, तो यहां पर बीटेक व बी फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए 1200 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 1057 अभ्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जबकि 143 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। कॉमन एंटे्रंस टेस्ट सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित किया गया। अभ्यर्थी अपने अभिभावकों सहित परीक्षा केंद्रों में पहुंचे हुए थे। इसके अलावा एमसीए का कॉमन एंट्रेंस टेस्ट भी सुबह के सत्र में आयोजित किया गया। जबकि एमबीए और एमबीए (पर्यटन) का कॉमन एंट्रेंस टेस्ट शाम के सत्र में आयोजित किया गया।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर सुजानपुर विधायक अपने आप को सर्वोच्च दिखाने के लिए वह कभी किसी के कंधे पर तो अगले दिन किसी और के कंधे के साथ खड़े नजर आते हैं। आज सुजानपुर की जनता विधायक से पूछती है कि वह बताएं कि जो उन्होंने चुनावों के समय में वायदे किए थे, उनका क्या हुआ। यह बात भाजपा मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अपना स्थान आज तक नहीं बना पाए हैं, विधायक को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने आज भी उन्हें नहीं अपनाया है। सुर्खियां बटोरने के लिए विधायक ने आज कल पूरे सुजानपुर की दीवारों पर पोस्टर लगवाए हैं, परंतु पिछले 10 वर्षाें में विधायक बताएं कि वह क्यों ऐसा कोई कार्य नहीं कर पाए, जिससे सुजानपुर चमक पाया सुजानपुर की जनता ने उन्हें जवाब देने के लिए कहा है कि सुजानपुर को अगर चमकाना है, तो इस बार हमने पिछली गलती को नहीं दोहराना है। इस बार इसी मूल मंत्र से सुजानपुर जनता जागृत हो चुकी है। क्योंकि सुजानपुर विधायक ने पिछले 4 वर्षाें में जनता के साथ सिर्फ "लारा लप्पा लारा लप्पा" की है विधायक से विनती है कि अपने पिछले चार विकास कार्य जनता के समक्ष रखें। आजकल सुनने में आता है। सुजानपुर विधायक के अपने ही खास लोगों उनसे कन्नी काट रखी है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि विधायक से कोई भी अहम मुद्दों पर सलाह मशवरा करना हो तो वह किसी की नहीं सुनते हैं, सिर्फ पिता व पुत्र अपना फैसला संगठन और कार्यकर्ताओं पर थोपते हैं, जिसकी नाराजगी आजकल उनके कार्यक्रमों में साफ नजर आती है। विनोद ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि विधायक राणा की राजनीति फसली बटेर की तरह रही है अपना राजनीतिक कद उन्होंने धूमल के संरक्षण में रहकर हासिल कर और लोगों को भ्रमित कर विरोधी दल के खेमे में हुए शामिल और मौका देखकर वीरभद्र की छत्रछाया में चले गए। फिर मौका देख उन्हें भी छोड़ आजकल शीर्ष कांग्रेसी नेता के पाले में जाकर राजनीतिक वॉलीबॉल खेल रहे हैं। पता नहीं किस दिन उनकी भी राजनीति को खत्म कर उनके पैरों से जमीन गायब कर देंगे और उन्हें को इस बात का एहसास भी नहीं होगा। आजकल विधायक हंसी का पात्र तो तब बनते हैं, जब वह प्रदेश भर में टिकटों का आवंटन करते हुए सुने जाते हैं। साथ ही हमीरपुर विस क्षेत्र में तो लगभग 5 कांग्रेसी नेताओं को टिकट आवंटन का आश्वासन भी दे चुके हैं, परंतु उन्हें इस बात का इल्म नहीं है कि सुजानपुर की जनता इस बार उन्हें आगामी चुनावों में हार का आइना दिखा कर उनकी विदाई करेगी।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर सदर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने आज ग्राम पंचायत बफड़ी में श्रम एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड के बैनर तले आयोजित एक कार्यक्रम में 84 परिवारों को इंडक्शन चुल्हे वितरित किए। मीडिया प्रभारी विक्रमजीत सिंह बन्याल ने बताया कि इस अवसर पर नरेंद्र ठाकुर ने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं से अवगत करवाया और इनका पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया। नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है कि इन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिल सके। इसके लिए सरकार जगह-जगह जागरूकता शिविर भी लगा रही है और लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है, ताकि लोग समय रहते हुए इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड के सौजन्य से जन्म से लेकर मृत्यु तक ऐसी कई योजनाएं हैं, जिनका लाभ पंजीकृत कामगार ले सकता है। भवन एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड के कार्यालय में कामगार को पंजीकृत होना बेहद जरूरी है, जिसके लिए पंचायत में 90 दिनों तक काम करना आवश्यक होता है। इस अवसर पर महामंत्री राजेश गौतम, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम ठाकुर और राेशन लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
हिम् आँचल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चलाये जा रहे युवा खेल उत्सव के अंतर्गत आज उखली जोन में खेल उत्सव का शुभारंभ किया गया। खेल उत्सव का शुभारंभ भाजपा बड़सर प्रभारी आदर्श कांत द्वारा किया गया। उखली जोन के खेल उत्सव का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा हिम् आँचल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चलाया जा रहा युवा खेल उत्सव एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि खेल मनुष्य को मानसिक तथा शारिरिक रूप से स्वस्थ बनाता है। आदर्श कांत ने कहा कि आज का युवा खेलो व मैदान से दूर हो गया है। खासकर परंपरागत खेलो की तरफ युवाओ का रुझान कम हुआ है। युवा खेल उत्सब में कबड्डी व बॉलीबॉल जैसे परंपरागत खेलो को शामिल किया गया है इस सराहनीय पहल के लिए उन्होंने कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक एवं हिम् आँचल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नवीन शर्मा को बधाई दी। तत्पश्चात टीमों के मध्य मैच के उपरांत उखली जोन के खेल उत्सव का समापन करते हुए नवीन शर्मा ने कहा कि। खेल हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं। खेलना हमें, आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है। उन्होंने कहा कि युवा खेल उत्सव का लक्ष्य युवाओ को नशे से दूर रखना एवं उनकी खेल मैदान की तरफ वापसी सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर भगेटु पंचायत उप प्रधान रणजीत सिंह, वार्ड सदस्य वीरेंद्र सिंह, कांता देवी, अजय चंदेल, राकेश कुमार विभिन्न टीमों के खिलाड़ी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
नादौन पहुंची आम आदमी पार्टी के बदलाव मार्च से हुई राजनीतिक हलचल फर्स्ट वर्डिक्ट। नादौन आम आदमी पार्टी का बदलाव मार्च नादौन पहुंचा, जहां लोगों एवं युवाओं द्वारा भारी संख्या में पहुंचकर मार्च का स्वागत किया गया। नादौन के रंगस कस्बे से रोड शो की शुरुआत हुई, जो रंगस से होकर जलाड़ी, फतेहपुर होते हुए बलदुहक से लाहड़ और फिर नादौन पहुंचा। इस रोड शो में तकरीबन 300 गाड़ियों एवं सैकड़ों को संख्या में बाईक सम्मलित हुई। नादौन पहुंचते ही शैंकी ठुकराल ने रोड शो को संबोधित करते हुए कहा कि आज तक भाजपा और कांग्रेस दोस्ताना खेल खेलते आ रहे हैं। हर पांच वर्ष में चुनाव के समय कांग्रेसी नेता भाजपाई हो जाते हैं और भाजपाई नेता कांग्रसी। इस तरह से अब तक ये दोनों पार्टियां लोगों को मूर्ख बनाकर सत्ता में काबिज़ होती रही है, पर इस बार लोग नए ईमानदार लोगों को मौका देने के लिए तैयार हैं। शैंकी ने कहा कि प्रदेश में सेहत, शिक्षा वेंटिलेटर पर है, जिसके कारण आज प्रदेश के लोग हिमाचल से पलायन करने लगे हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर सेहत, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं पर शानदार काम किए जाएंगे एवं भृष्ट भाजपा-कांग्रेस के गठबंधन को जड़ से उखाड़कर बाहर किया जाएगा। इस मौके पर लहड़ा वार्ड से जिला परिषद सदस्य संजीव सेठी, लोकसभा अध्यक्ष राज ठाकुर, ज़िला प्रभारी धनी राम, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सुषमा, प्रदेश उपाध्यक्ष केजी पराशर, रिटायर्ड तहसीलदार विजय शर्मा, मुल्कराज चौधरी, सुधीर ठुकराल, संजीव शर्मा व अशोक कुमार सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर प्रदेश सरकार ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक लिफ्ट सिंचाई योजना और एक जल-आपूर्ति योजना को मंजूरी दी है। भाजपा मंडल हमीरपुर के मीडिया प्रवक्ता विक्रमजीत सिंह बन्याल ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह नरेंद्र ठाकुर के अथक प्रयासों का ही परिणाम है, जो पूरे प्रदेश के लिए स्वीकृत कुल 8 योजनाओं में से 2 विशेष रूप से हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए हैं। नरेंद्र ठाकुर के हवाले से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दोनों परियोजनाओं की अनुमानित लागत लगभग 4 करोड़ रुपए है। इसमें से करीब 1 करोड़ 90 लाख कुणाह खड्ड से बलेटा कलां और बलेटा खुर्द तक लिफ्ट सिंचाई योजना की रीमॉडलिंग पर खर्च किए जाएंगे। शेष 1 करोड़ 10 लाख रुपये हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के जठयाना घिरथा के लिए जलापूर्ति योजना के विस्तार पर खर्च किये जाएंगे। नरेंद्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जनहित के लिए उनकी मांगों को स्वीकार करने के लिए धन्यवाद दिया और क्षेत्र की जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने दूरदर्शी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। जयराम हमेशा से हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए सकारात्मक और मददगार रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि अपनी जनकल्याणकारी नीतियों और विकासशील दृष्टिकोण की वजह से भाजपा सरकार प्रदेश में जनता का बहुमत हासिल करके पुनः सत्ता में आएगी।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर हिमाचल कामगार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राकेश कुमार बबली के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुःखी हूं। एक बहुआयामी पुष्प पूरा खिलने से पहले ही चला गया। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने राकेश कुमार उर्फ बबली के आकस्मिक निधन पर शोक संदेश में कही है। उन्होंने कहा कि मेहनती ईमानदार और मिलनसार राकेश बबली किसी पहचान का मोहताज नहीं था, उस के सानिध्य में कामगार कल्याण बोर्ड निरंतर तरक्की कर रहा था। योजना का लाभ सीधा लोगों को मिले, इसके लिए इस योजना को घर-घर तक पहुंचाने का काम इस जुझारू मेहनती ईमानदार और कर्मठ कार्यकर्ता ने किया। उन्होंने भगवान को याद करते हुए कहा कि हे ईश्वर यह तेरा कैसा न्याय है, कमल का पुष्प खिलने से पहले ही मुरझा गया। उन्होंने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि भगवान दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार तथा सभी चाहने वालों को इस असहनीय सदमे को सहने की शक्ति प्रदान करें।
नियुक्ति के बाद चुनाव प्रचार कमेटी अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू से की शिष्टाचार भेंट राजीव राणा ने कहा कि इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाउंगा मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर हमीरपुर जिला युवा कांग्रेसी नेता राजीव राणा को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सचिव नियुक्त किया गया। राजीव राणा इससे पूर्व वर्ष 2001 से कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर ईमानदारी से कार्य करते आए हैं। वहीं, वर्तमान में वह हिमाचल प्रदेश असंगठित कामगार, कर्मचारी कांग्रेस वि में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे थे। राणा ने जारी प्रेसवार्ता में कहा कि आजतक जिस भी पद पर कार्य किया, वहां पूरी ईमानदारी से कार्य किया और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को भाई पूरी निष्ठा से निभाएंगे। राणा ने कहा कि कहा कि कांग्रेस पार्टी में नये युवाओं के आने से नई ऊर्जा का विकास हुआ है, जिससे कांग्रेस पार्टी मज़बूत होगी। राजीव राणा ने कहा कि मैं आम जनमानस को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। नियुक्ति के बाद चुनाव प्रचार कमेटी अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू से नवनियुक्त प्रदेश सचिव राजीव राणा ने शिष्टाचार भेंट की। राजीव राणा ने राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल, हिमाचल प्रदेश चुनाव प्रचार कमेटी अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया व प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व का भी धन्यवाद किया।
फर्स्ट वर्डिक्ट। हमीरपुर केंद्रीय सूचना प्रसारण युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने राकेश बबली के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बड़सर से भाजपा के वरिष्ठ नेता व समर्पित कार्यकर्ता व कामगार बोर्ड के अध्यक्ष राकेश शर्मा( बबली) का आकस्मिक निधन अत्यंत कष्टदाई है। अपने मिलनसार स्वभाव, कर्तव्यनिष्ठा व सेवाभाव से उन्होंने प्रदेश की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई। समाज के प्रति आपका अमूल्य योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। दुःख की इस घड़ी में मेरी हार्दिक संवेदनाएं उनके परिजनों व स्नेहजनों के साथ है। ईश्वर उनकी पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे।
भारी संख्या में समरोह पर उपस्थित रहने के लिए धन्यवाद : शैंकी ठुकराल फर्स्ट वर्डिक्ट। नादाैन भारीतय क्षत्रिय घृत बाहती चहांग महासभा हमीरपुर की ओर से नारायण चंद पराशर की जयंती के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित करवाया गया, जहां नादौन के लोग भारी संख्यां में उपस्थित रहे। इस मौके पर भारतीय क्षत्रिय घृत बाहती चहांग महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष इंदु बाला और राज्य अध्य्क्ष श्रीकंठ मुख्यातिथि रहे। समारोह के दौरान समाज के लिए नारायण चंद के योगदानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की गई। इस मौके पर भारतीय क्षत्रिय घृत बाहती चहांग महासभा के हमीरपुर जिलाध्यक्ष शैंकी ठुकराल ने कहा कि नारायण चंद हम सभी के आदर्श हैं। उनके द्वारा हिमाचली सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने का काम प्रशंसनीय रहा है और आज नादौन के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल की शिक्षा प्रणाली को सुधारने में और नादौन के विकास में नारायणचंद एक अभिन्न अंग रहे हैं और हम उनके ही कदमों पर चलकर प्रदेश और नादौन के विकास के लिए काम करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं धन्यवाद करना चाहता हूं भारतीय क्षत्रिय घृत बाहती चहांग महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष इंदु बाला, राज्य अध्यक्ष श्रीकंठ का जो मुख्यातिथि के रूप में यहां उपस्थित रहे और हमीरपुर के सभी सदस्यों का जिन्होंने इस समारोह का आयोजन करने में भाग लिया। नादौन के सभी लोगों का यहां आज उपस्थित रहने के लिए तहेदिल से धन्यवाद। इस मौके पर श्रीकंठ चौधरी, सुधीर कुमार ठुकराल, शैंकी ठुकराल, स्वरूप कोहली, संजय चौधरी, श्रीमती नारायण चंद पराशर, हुकम चंद गुलेरिया, मोहिंदर चौधरी, राकेश चौधरी, विजय चौधरी, संतोष कुमारी, देश राज व दुर्गेश चौधरी उपस्थित रहे।
भाजपा मंडल सुजानपुर ने पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा द्वारा दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें नसीहत दी है कि वह सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की चिंता ना करें और अगर उन्हें चिंता करनी है तो बिखरती कांग्रेस पार्टी को संभालने और अपने विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला की करें। सुजानपुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने पूर्व मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा, कौन मैदान में उतरेगा, इस बात की चिंता उन्हें और कांग्रेस पार्टी को करने की जरूरत नहीं है। उन्हें केवल इस बात की चिंता करनी चाहिए कि धर्मशाला से चुनाव कौन लड़ेगा, कहीं ऐसा ना हो उनकी ही टिकट कट जाए। उन्होंने कहा कि सुजानपुर में भाजपा की जीत और उम्मीदवार दोनों तय हैं और जब समय आएगा तो भाजपा का उम्मीदवार भी आपके सामने होगा। जिस विधायक को आप खुश करने के लिए लॉलीपॉप बाला बयान दे गए हैं। उससे विधायक तो खुश होंगे लेकिन विधानसभा क्षेत्र की जनता नहीं। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता विगत चुनाव में जो गलती कर चुकी है उसका खामियाजा भुगत रही है। वहीं, रही निर्विरोध चुनाव करवाने की बात तो ऐसा ना हो कहीं सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का उम्मीदवार ही गायब ना हो जाए और तब शायद चुनाव भाजपा के पक्ष में निर्विरोध हो जाए। बताते चलें कि पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने शनिवार को सुजानपुर में जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि भाजपा के पास सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं है और यहां की जनता विधायक को निर्विरोध चुनाव में जीत दिलवा दे। उनके द्वारा दिए गए इस बयान पर सुजानपुर भाजपा ने पूर्व मंत्री को आड़े हाथों लिया है और सुजानपुर की चिंता ना कर के धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के चिंता करने की नसीहत दी है।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मनोनीत प्रदेश स्तरीय चार्जशीट कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को कमेटी में नामजद वरिष्ठ सदस्य इंद्रदत लखनपाल विधायक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता में मेहरे बड़सर के अमर भवन में संपन्न हुई। किसी कारणवश उपरोक्त कमेटी के अध्यक्ष राजेश धर्माणी इस बैठक में शामिल ना हो सके। कमेटी के अन्य सदस्य विनोद सुल्तानपुरी और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तीनों जिलाध्यक्ष को क्रमशः राजेंद्र जार हमीरपुर, अंजना धीमान बिलासपुर व ऊना के रणजीत राणा ने मुख्य रूप से बैठक में भाग लिया। बैठक का आयोजन जिला हमीरपुर व ब्लॉक कांग्रेस बड़सर के सौजन्य से किया गया। बैठक में संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के समस्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भी आमंत्रित थे जिसमें केवल धीमान बड़सर अध्यक्ष, जगजीत सिंह मेहता घुमारवीं, सतीश कुमार झंडूता, विवेक शर्मा कुठलेहड़, सुरेंद्र मनकोटिया गगरेट व रणजीत राणा ने बैठक में भाग लेकर अपने क्षेत्रों से संबंधित वर्तमान प्रदेश की जयराम सरकार के विभिन्न विभागों से संबंधित भ्रष्टाचार एवं घोटालों का विवरण प्रस्तुत किया। कई महत्वपूर्ण मामले चार्जशीट कमेटी के संज्ञान में लाए गए और उन्हें शीघ्र ही साक्ष्य समेत प्रस्तुत किया जाएगा। वर्तमान प्रदेश भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दों को उपरोक्त कमेटी के पास साक्ष्य सहित 20 जुलाई तक पहुंचाना होगा। इस बैठक में मनोज डोगरा, देवी दास शहंशाह, मनोहर लाल कानूनगो, सुरजीत सिंह, डीपी अग्निहोत्री ने बतौर विशेष आमंत्रित सदस्य बैठक में भाग लिया। जैसे कि सर्वविदित है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में घटित घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों को सार्वजनिक करने हेतु प्रदेश स्तरीय चार्जशीट कमेटी का गठन किया था और पिछले कुछ महीनों से अपना कार्य सुचारू रूप से करते हुए इस समय यह अपने आखिरी पड़ाव पर है। संभवत अगस्त माह में इसे राज्यपाल को सौंप दिया जाएगा ।
जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने एक दिन दो पंचायत कार्यक्रम के तहत बल्ह पंचायत का दौरा किया। वही इस दौरान लोगों के घर घर जा कर उनसे सीधा जनसंवाद किया और उनकी जन समस्याओं को सुना। वही पंचायत घर में पंचायत के मजदूरों की जन समस्याओं को भी सुना गया। अधिकांश समस्याओं का हल मौके पर ही कर दिया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। ग्राम पंचायत बल्ह में कुछ गांव वासियों ने कुछ रास्ते भी बंद किए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी समस्या का जल्द ही निपटारा किया जाएगा। वही लोगों ने एक दिन दो पंचायत कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने कहा कि आज ग्राम पंचायत बल्ह के लोगों की समस्याओं को सुना गया और वही अधिकांश समस्याओं को यहां पर ही निपटारा कर दिया गया है और कहा कि जो समस्याएं बच गई हैं उन्हें भी निर्देश दे दिए गए हैं ताकि लोगों को अच्छी सुविधाएं पंचायत स्तर पर मिल सके। इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान, आईपीएच विभाग के अधिकारी, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी, विद्युत बोर्ड के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर जिला हमीरपुर के बड़सर थाना के तहत तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 7 वर्षीय बच्ची की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि घर के पास कपड़े सुखाने के एक तार पर डाले गए थे और इस घर की छत की टीन को साथ सर्विस वायर छू रही थी। टीन से करंट कपड़े सुखाने वाली तार में पहुंच गया और मासूम बच्ची इसकी चपेट में आ गई। हालांकि करंट लगने के कारण जांच के बाद ही पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएंगे। वहीं, जानकारी के अनुसार बड़सर के बल्याह गांव की तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली आरुषि घर के पास ही बाहर खेल रही थी कि इस दौरान वह घर के पास ही कपड़े सुखाने वाली तार को पकड़ बैठी और करंट की चपेट में आ गई। परिवार के लोगों के मुताबिक जब तक वह बाहर आए, तो लड़की अचेत हो चुकी थी आनन-फानन में उसे बड़सर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों नें लड़की को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि गरीब घर की इस बच्ची के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा ने कहा कि सात वर्षीय बच्ची की दुःखद मृत्यु की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। एसएचओ बड़सर मस्त राम नाइक ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है, मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
सरकार की आर्थिक कुनीतियों के चलते जहां बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ एक-एक करके सारी बचत योजनाओं पर भाजपा सरकार कैंची चला रही है। यह बात हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष, टिकट वितरण कमेटी के सदस्य एवं नादौन के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कही। उन्होंने कहा कि पीपीएफ, ईपीएफ, आरडी और एफडी जैसी बचत योजनाओं पर ब्याज की दरों को भाजपा सरकार ने सबसे निचले स्तर पर पहुंचा दिया है। सत्ता में आने के बाद से ही भाजपा सरकार ने बचत योजनाओं पर ब्याज की दरों को घटाना शुरू किया है। भाजपा सरकार द्वारा एक तरफ सबकी पेंशन खत्म की जा रही है और वहीं दूसरी तरफ बचत योजनाओं पर प्रहार किया जा रहा है। कोई व्यक्ति चाहे प्राइवेट नौकरी में हो या फिर सरकारी, देश के विकास में सबका योगदान होता है और जब यह प्राइवेट,अर्द्ध सरकारी और सरकारी कर्मचारी रिटायर होंगे तो बचत योजनाओं के ब्याज की कटौती के बाद उनका और उनके परिवार का खर्च कैसे चलेगा,यह बात सरकार को सोचनी चाहिए। विधायक सुक्खू ने कहा कि भाजपा सरकार अपने मित्रों को फ़ायदा पहुंचाने के लिए लूट की नीति पर चल रही है भाजपा सरकार लोगों से उनकी आर्थिक सुरक्षा को छीन कर उनके भविष्य को असुरक्षित व तंगहाल करने में लगी हुई है। इस मौके पर विधायक सुक्खू ने नादौन विधानसभा क्षेत्र के करौर पंचायत का दौरा किया और करौर पंचायत पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने विधायक सुक्खू का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक सुक्खू ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर निपटारा किया। इस मौके पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन पृथ्वी चंद,पंचायत प्रधान राजीव सोनू, उपप्रधान पृथ्वी चंद, पूर्व बसारल प्रधान सुभाष, करौर पूर्व उप प्रधान संजीव सिम्पू, महिला मंडल प्रधान सरिता, रत्न चन्द, राज कुमार, प्रवीन कुमार, वार्ड पंच अजय कुमार, वार्ड पंच सरिता, पूर्व वार्ड पंच सुमना, आशा देवी, रीता, सुदर्शना, निशा आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने विधायक राजेंद्र राणा द्वारा टोणी देवी नेशनल हाईवे मामले पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि विधायक को समझना होगा, यह भाजपा सरकार है जो सबका साथ और सबका विकास के रास्ते में काम करती है। उन्होंने कहा कि एनएच 3 के मामले में झूठी राजनीति करके सुजानपुर विधायक अपनी रोटियां सेकने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि एनएच 3 की गिरफ्त में आने वाले हर पीड़ित को प्रदेश सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिया गया है। परंतु चुनावों को देखते हुए विधायक ने लोगों को भड़काना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता उनके बहकावे में नही आएगी क्योंकि जनता भली-भांति जानती है कि विधायक अपनी राजनीतिक मनसा को पूरी करने के लिए लगातार लोगों को आधी अधूरी बात बोल कर अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते साढ़े 4 साल में विधायक के पास अपनी उपलब्धि बताने के लिए एक भी कार्य नहीं है जबकि प्रदेश सरकार द्वारा किए गए हर कार्य में अक्सर वह राजनीतिक गोटियां खेलते नजर आते हैं। विनोद ठाकुर ने कहा कि घोटाले करने वाली सरकार कांग्रेस है इस बात को देश और प्रदेश का प्रत्येक नागरिक जानता है।
पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और प्लास्टिक के कचरे को कम करने के लिए जिला हमीरपुर में भी पहली जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक की वस्तुओं पर पूर्ण प्रतिबंध लग जाएगा। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक से वस्तुओं के निर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग पर एक जुलाई से प्रभावी रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन वस्तुओं में प्लास्टिक स्टिक वाले ईयरबड, गुब्बारे में लगी प्लास्टिक स्टिक, कैंडी स्टिक, प्लास्टिक के झंडे, सजावट में इस्तेमाल होने वाले पोलिस्टीन(थर्माकोल), कटलरीप्लेट, कप, चाकू, ट्रे, गिलास, फोर्क, स्ट्रा, चम्मच, सिगरेट के पैकेट, निमंत्रण कार्ड, मिठाई के डिब्बों पर लपेटी जाने वाली प्लास्टिक, 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक या पीवीसी के बैनर, स्टरर पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में प्लास्टिक का कचरा एक बहुत बड़ी समस्या बन चुका है। इससे पर्यावरण को बहुत ज्यादा नुक्सान पहुंच रहा है। इसको देखते हुए केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा एक अधिसूचना के अनुसार पहली जुलाई 2022 से एकल उपयोग प्लास्टिक के निर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाना है। इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नादौन विधानसभा के धनेटा में स्थित गीताजंली पब्लिक स्कूल की दो छात्राओं ने दसवीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम में टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार को घोषित किए गए दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में गीताजंली पब्लिक स्कूल की छात्रा अनुष्का राणा ने 700 में से 690 अंक लेकर प्रदेश में चौथा रैंक तथा सरिशा पुत्री राकेश कुमार ने 700 में से 684 अंक लेकर प्रदेश में दसवां रैंक लेकर बोर्ड के दसवीं के परीक्षा परिणामों में टॉप टेन और स्कूल में प्रथम व द्वितीय स्थान पर जगह बनाई है। गीतांजली स्कूल की टॉपर अनुष्का राणा की इस उपलब्धि पर उनके माता पिता खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। अनुष्का राणा ने स्कूल के बाद भी घर पर लगभग 10 से 12 घंटे की रोजाना पढ़ाई से इस मुकाम को हासिल किया है। अनुष्का राणा से बात करने पर उसने बताया कि वह भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती है। वहीं स्कूल की दूसरी टॉपर धनेटा गांव निवासी सरिशा के पिता राकेश कुमार विज ने बताया किउनकी बेटी प्रतिदिन 10 घंटे पढ़ाई करती थी जिसके परिणाम स्वरूप उसने प्रदेश बोर्ड परीक्षा में दसवां रैंक हासिल किया है। सरिशा बड़ी होकर सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनना चाहती है। गीतांजली पब्लिक स्कूल धनेटा की छात्रा अनुष्का राणा और सरीशा की इस उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन बीएल चड्डा ने कहा की स्कूल के अनुभवी शिक्षकों की मेहनत और छात्राओं की लगन से ही ये मुकाम हासिल हुआ और इन बच्चों ने स्कूल का नाम प्रदेश भर में चमकाया है।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर सुजानपुर शहर को विद्युत विभाग का डिवीजन कार्यालय मिल गया है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के आग्रह पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुजानपुर के लिए विद्युत विभाग के डिवीजन कार्यालय को मंजूरी दे दी है। सर्विस कमेटी की बैठक में डिवीजन कार्यालय खोलने को मंजूरी दे दी गई है। सुजानपुर में विद्युत डिवीजन कार्यालय खोलने के साथ-साथ दो सब डवीजन खोलने की भी मंजूरी प्रदान की गई है। जानकारी अनुसार सुजानपुर शहर में विद्युत विभाग का डिवीजन कार्य खोलने को मंजूरी मिली है और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत चबूतरा और जंगल बेरी में सब डिवीजन कार्यालय खोलने की मंजूरी मिली है। मंगलवार देर शाम को सुजानपुर में विद्युत विभाग का डिवीजन कार्यालय खुलेगा, इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रीय होली महोत्सव के दौरान यहां मुख्यातिथि के रुप में पहुंचे प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सुजानपुर शहर के लिए दो डिवीजन कार्यालय खोलने की मांग रखी थी। जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री से जल शक्ति मंडल एवं इलेक्ट्रिक डिवीजन सुजानपुर शहर में खोलने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल की इन दोनों मांगों को तत्काल मंजूरी देते हुए होली मेले के दौरान मंच संचालन पर ही इनकी यहां पर खोलने की घोषणा की थी और कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल जो प्रदेश कर दो बार सफलतम संचालन कर चुके हैं उन्होंने सुजानपुर के लिए जो दो डिवीजन कार्यालय खोलने की मांग रखी है उन्हें में तुरंत प्रभाव से खोलने की मंजूरी देता हूं। मुख्यमंत्री की घोषणा के करीब डेढ़ माह बाद सुजानपुर में जल शक्ति मंडल का डिवीजन कार्यालय खुल गया था। डिवीजन कार्यालय खोलने के साथ एक्शन जल शक्ति मंडल नीरज भोगल कि यहां तैनाती भी प्रदेश सरकार ने कर दी थी। अब पूर्व मुख्यमंत्री की दूसरी मांग को भी प्रदेश की भाजपा सरकार ने मंजूर करते हुए सुजानपुर में विद्युत विभाग का डिविजन खोलने की मंजूरी दे दी है। आने वाले एक सप्ताह के भीतर डिवीजन कार्यालय सुजानपुर में खुल जाएगा। इसके साथ ग्राम पंचायत चबूतरा और जंगल बेरी में विभाग के सब डिवीजन कार्यालय खोले जाएंगे ।पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की दोनों मांगों को जयराम सरकार ने मंजूर करते हुए धरातल पर उतार दिया है, जिससे क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है। सुजानपुर में विद्युत विभाग का डिवीजन कार्यालय खोलने की अधिसूचना जारी होते ही सुजानपुर भाजपा परिवार एवं क्षेत्रवासी गदगद हो गए हैं। सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष अंकुश गुप्ता, मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर, जिला भाजपा उपाध्यक्ष डॉ विक्रम राणा, महामंत्री पवन शर्मा, अनिल शाम, उपाध्यक्ष जगन कटोच, पंचायत समिति अध्यक्षा अंजना ठाकुर, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, सुजानपुर भाजपा शहरी इकाई अध्यक्ष सुमन, महाजन महासचिव सुधीर भटनागर, भाजपा नेता प्रकाश सड़ियाल, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता कुमारी, उपाध्यक्ष पवन कुमार, पार्षद सुनीता शकुंतला, नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष अशोक मेहरा, मनोनीत भाजपा पार्षद तिलक राज व कश्यप लता ठाकुर के साथ- साथ विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ महिला मोर्चा एससी मोर्चा युवा मोर्चा पदाधिकारियों ने प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का धन्यवाद करते हुए खुशी जाहिर की है।
एक तरफ जहां कांग्रेस अग्निवीर भर्ती योजना का विरोध कर रही है, तो दूसरी ओर उससे डबल जोश में युवा अग्निवीर में भर्ती होने के लिए आगे आ रहे हैं। आवेदन करने के लिए युवाओं में जो जोश है। उसको देख कर कांग्रेस लडख़ड़ाती हुई नजर आ रही है। यह बात पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ संयोजक कैप्टन रंजीत सिंह सुजानपुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है। विनोद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का काम केवल और केवल हर योजना का विरोध करना ही है कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो देश हित सुरक्षा हित में कभी भी भारत के साथ खड़ी नहीं दिखी है। हर बार विरोध स्वरूप कांग्रेस ने भारत की सुरक्षा रक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल युवाओं को भड़का कर अपना राजनीतिक उल्लू सीधा कर रही है लेकिन आज भारत देश का युवा पढ़ा लिखा समझदार है अच्छे बुरे की पहचान कर सकता है यही कारण है कि अग्निवीर भर्ती योजना के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में युवा आवेदन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति केवल पाकिस्तान और चीन को खुश करने की रही है लेकिन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच का ही यह परिणाम है कि भारत जैसे देश में अग्निवीर भर्ती योजना शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि आज जहां टेक्नोलॉजी का जमाना है। भारतीय सेना भी हाईटेक होकर सामने आ रही है पढ़ा-लिखा युवा जब अग्निवीर जैसी भर्ती योजना में देश की रक्षा और सुरक्षा की बागडोर लेगा तो सुरक्षा हाईटेक तरीके से होगी दुश्मन जहाँ से देश की सुरक्षा में सेंध लगाने की सोचेगा अग्नि वीर योद्धा उसका वहीं पर से खात्मा कर देंगे । विनोद ठाकुर ने युवा वर्ग से आह्वान किया कि भर्ती योजना में बढ़-चढ़कर भाग लें और देश सेवा में चाहे 1 दिन मिले चाहे 1 साल मिले यह मायने नहीं रखता है। बस देश सेवा का मौका मिलना चाहिए। इस प्रण के साथ युवा आगे आएं और देश सेवा में जुट जाएं। रणजीत सिंह ने विधायक राजेंद्र राणा पर तंज कसते हुए कहा है कि जिन युवाओं को उन्होंने चबूतरा पंचायत में कांग्रेस में शामिल किया है और समाचार पत्र में यह प्रकाशित करवाया है कि यह भाजपा के कार्यकर्ता थे तो वह इस तरह का बयान जारी करके अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ रहे हैं। उन्होंने खुले मंच से चुनौती देते हुए कहा कि विधायक को अगर लगता है कि यह भाजपा के कार्यकर्ता थे, तो वह शामिल हुए कार्यकर्ताओं की भाजपा सदस्यता सिद्ध करके जनता के समक्ष पेश करें दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक राजेंद्र राणा के कार्यकर्ता लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं यही कारण है कि विधायक भाजपा का बढ़ता को कुनबा देख छटपटा रहे हैं और अपने ही कार्यकर्ताओं को भाजपा का बताकर कांग्रेस में शामिल कर रहे हैं।।
जिला परिषद उपाध्यक्ष ने किया विकासनगर गावं का दौरा टप्पा गावं में हैंडपंप में मोटर लगाने और पाइप लाइन की मांग को भी किया पूरा मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर जिला परिषद उपाध्यक्ष ने अपने दो दिन एक पंचायत कार्यक्रम के तहत हमीरपुर विधानसभा की दडुही ग्राम पंचायत का दौरा किया। इस अभियान के तहत उन्होंने ग्राम पंचायत के विकासनगर और टप्पा गांवों में घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुनी। कार्यक्रम ने उपस्थित पंचायत सदस्यों ने जिला परिषद उपाध्यक्ष को यहां अर्से से लंबित पेयजल की समस्या से अवगत करवाया। जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश दर्जी ने जिला परिषद हेड से टप्पा गावं में पानी के टैंक के निर्माण की घोषणा की है। इस मौके पर नरेश दर्जी ने बताया कि इसी गांव में स्थापित हैंडपंप में मोटर लगाने और पाइप लाइन बिछाने की लोगों की मांग को पूरा करने के लिए जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए गए हैं। नरेश दर्जी ने कहा कि अपने इस अभियान के तहत उन्होंने अब तक हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों का दौरा पूर्ण कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों द्वारा जो भी समस्या बताई गई, उसे मौके पर ही पूरा किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि वह इस अभियान के तहत अपने साथ सभी विभागों के अधिकारिओं और कर्मचारियों की एक टीम अपने साथ रखते हैं, ताकि हर समस्या का निवारण मौके पर ही हो सके। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान एवं पंचायत सदस्यों सहित ग्रामीण भी मौजूद रहे।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस के किसी भी पदाधिकारी को अग्नीपथ अग्निवीर योजना के बारे में रत्ती भर भी जानकारी है, तो इस पर वह खुले मंच पर आकर चर्चा करें। केवल युवाओं को भड़काने का काम कोंग्रेस कर रही है। असलियत में इस योजना का क्या फायदा होगा योजना क्या है, इसकी किसी को जानकारी ही नहीं है। यह बात मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर जिला उपाध्यक्ष विक्रम राणा अनिल कौशल व ब्लाक सुजानपुर पदाधिकारियों के ऊपर तंज कसते हुए कही है। भाजपा नेताओं ने कहा कि सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस के चंद पदाधिकारी अपने आका के आह्वान पर उपमंडल अधिकारी सुजानपुर को अग्नीपथ अग्निवीर योजना के विरोध स्वरूप एक मांग पत्र देने गए थे, अच्छी बात है। वह अपने आका की बात मान रहे हैं, लेकिन इस योजना से किस को क्या नुकसान होगा, इस योजना का क्या फायदा है। आने वाले समय में योजना किस तरह कारगर सिद्ध होगी इस बात की जानकारी ब्लॉक के किसी भी पदाधिकारी को नहीं है। भाजपा पदाधिकारियों ने ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारियों को खुले मंच पर चेतावनी देते हुए कहा है कि ब्लॉक सुजानपुर के किसी पदाधिकारी को इस योजना के बारे में थोड़ी सी भी जानकारी है, तो वह खुले मंच पर आकर इस का बखान करें, अगर वह इस योजना की नाकामी जानते हैं, तो उसको लेकर भी मंच पर सामने आए उनकी हर बात का जवाब दिया जाएगा।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर 'किस में कितना है दम' मल्टीटैलेंट रियलिटी शो के पार्ट-2 के ऑडिशन का सफल आयोजन सोमवार को सुपर मैगनेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रताप नगर हमीरपुर में सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। इस ऑडिशन का प्रथम चरण 22 जून को इसी विद्यालय में आयोजित किया गया। इस रियलिटी शो के डायरेक्टर वरुण बंसल ने बताया की भबिष्य में भी हम इस तरह की प्रतिभाओं का आयोजन करते रहेंगे। स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। रियालटी शो की माध्यम से बच्चों को एक मंच मिला है, जिससे बच्चे अपनी प्रतिभा तक को आगे तक ले जाने में सफल होंगे। इसी तरह के आयोजनों की प्रतिभागी बच्चों को आवश्यकता होती है, ताकि उनकी प्रतिभा और निखर कर सामने आ सके। स्कूल प्रधानचार्य वाटिका सूद ने बताया कि इस मल्टीटैलेंट प्रतियोगिता में जिला के लगभग 300 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया तथा उन्होंने डायरेक्टर बरुन व उनकी सारी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को उनकी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान किया गया है, ताकि बच्चे बेहतर कर सकें और स्कूल की ओर से भी यह कोशिश रहती है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सके। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को अन्य गतिविधियों के साथ जोड़ने के लिए भी स्कूल द्वारा बेहतर प्रयास किए जाते हैं, जिसका यह रियालिटी शो एक उदाहरण है।
भोरंज में ब्लॉक कांग्रेस ने अग्निपथ योजना के विरोध में किया प्रदर्शन मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर कामगार, कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश उपध्यक्ष राजीव राणा ने कहा कि मोदी सरकार 'एज' नहीं 'नंबर' घटाना चाहती है। सच्चाई यह है कि यह है कि केंद्र सरकार, खर्च को कम करना चाहती हैं। यह आर्मी, देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। कांग्रेस नेता राजीव राणा ने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर जो विरोध है, उसका मूल कारण समझना पड़ेगा। देश इस समय बेरोजगारी के भयानक संकट से जूझ रहा है। सेना की बात करें, तो सेना केवल नौकरी-रोजगार का जरिया नहीं है, सेना में भर्ती होना देश के बड़े युवा वर्ग के लिए गर्व की बात है। सरकार उनके प्रति अपना जो दायित्व निभाती है, उससे उन्हें आसरा मिलता है। इस पूरे संकट का कारण बनी केंद्र सरकार यह नहीं बता रही कि जो पुरानी नियमित भर्तियां हैं, वह होंगी या नहीं, सीधे सवाल का जवाब सरकार नहीं दे रही कि जो बैकलॉग है, वह कैसे भरे जाएंगे। सरकार बताए कि नियमित प्रक्रिया के साथ यह अग्निपथ योजना चलेगी या उसे बंद करके यह योजना चलेगी। किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि किसान से कहा गया कि आमदनी दुगनी कर देंगे ऐसा नहीं हुआ, जब अन्नदाता का भरम टूटा तो विरोध सामने आया। इसी तरह युवाओं को दो करोड़ नौकरी का वादा किया गया। जब ऐसा नहीं हुआ तो विरोध हुआ। युवाओं को लग रहा है कि उन्हें ठगा जा रहा, इसलिए वे सड़क पर आ गए। नौजवानों को लग रहा कि सरकार हमारे साथ छलावा कर रही है। राजीव राणा ने कहा कि नौजवानों को लगता है। पीएम के समर्थन में हम सोशल मीडिया पर लिखे-मैं भी चौकीदार, उन्हें क्या मालूम था कि बीजेपी की नई योजना है तैयार, देश के नौजवानों को बनना पड़ेगा चौकीदार''। कांग्रेस नेता राजीव राणा ने कहा पीएम देश को बताएं पुरानी भर्ती होगी या नहीं, बैकलॉग दिया जाएगा या नहीं। राणा ने सरकार को यह भी चेताया कि यह योजना वापस नहीं ली, तो युवाओं के समर्थन में उग्र धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, महासचिव बलविंदर सिंह बबलू, जिला अध्यक्ष राजिंदर जार, ब्लॉक अध्यक्ष विजय बन्याल, कोषाध्यक्ष रवि बन्याल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गोल्डी, जिला महासचिव प्रवेश ठाकुर, अंकुश सैनी, सुक्रांत भाटिया, अनुसूचित वि अध्यक्ष डॉ दीप चंद, राज कुमार, अजय कुमार, अशोक व महिंदर आदि मौजूद रहे।
जनता मुख्यमंत्री जयराम और नरेंद्र ठाकुर जताया आभार मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर पिछले कल शिमला में हुई कैबिनेट बैठक में लंबलू के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पशु औषधालय खोलने की मंजूरी मिलने पर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया और क्षेत्र की जनता की ओर से उनका धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान केसी चौहान ने कहा कि विधायक नरेंद्र ठाकुर की दूरगामी सोच और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण ही आज लंबलू क्षेत्र को दो-दो सौगातें प्राप्त हुईं हैं। इसके लिए क्षेत्र की जनता सदैव उनकी आभारी रहेगी। इससे पहले नरेंद्र ठाकुर ने अपने जनसंपर्क अभियान को जारी रखते हुए शहर के वार्ड-11 के बूथ नंबर 32 और 33 पर नुक्कड़ जनसभाएं की। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद के वार्ड-11 की जनता से संवाद किया और उनकी समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने लोगों को इन समस्याओं का शीघ्र प्राथमिकता के आधार पर निदान करने का भरोसा दिलाया।
फर्स्ट वर्डिक्ट। नादाैन नादौन में रविवार ठुकराल फाउंडेशन और ओजल फिटनेस की ओर से आने नादौन के ख़रीडी मैदान में युवाओं के लिए मेगा फ़िटनेस फेस्टिवल का आयोजन करवाया गया। इस फेस्टिवल में मैक्सिमम पुशअप चुनौती, बरपीज़ चुनौती, हैमर होल्ड व जैसी कई इंटेंस फ़िटनेस चुनौतियों की प्रतियोगिताएं रखवाई गईं और हिमाचल के दर्जनों युवाओं ने इसमें निःशुल्क हिस्सा लिया। इस इवेंट के बारे में बताते हुए ठुकराल फाउंडेशन के संस्थापक और मुख्यातिथि शैंकी ठुकराल ने कहा कि इस इवेंट का उद्देश्य हिमाचल के युवाओं को स्वस्थ रहने का संदेश देने उन्हें नशा मुक्त हिमाचल जैसे गंभीर मुद्दे के ऊपर जागरूक करना था। यह युवा सशक्तिकरण की ओर यह एक प्रबल कदम है। उन्होंने आगे कहा कि मैं धन्यवाद करता हूं उन सभी युवाओं का जिन्होंने इस इवेंट में भाग लेकर इसे कामयाब बनाया है औऱ सभी उन लोगों का जो सभी प्रतियोगियों का हौंसला बढ़ाने के लिए आए। ओज़ल फ़िटनेस औए ठुकराल फाउंडेशन की सारी टीम का युवाओं के लिए उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं। इस इवेंट के दौरान दर्जनों नौजवानों ने इंटेंस फ़िटनेस चुनौतियों में हिस्सा लिया और जीतने वालों को नकद इनाम और मैडल से नवाजा गया। हैमर होल्ड प्रतियोगिता में रोहित परमार को स्वर्ण पदक और 3100 नकद इनाम, अश्वनी कुमार को रजत पदक और 2500 नकद इनाम और अक्षय कुमार को कांस्य पदक सहित 1500 नकद इनाम से नवाज़ा गया। अंडर-18 कैटेगरी में अरुण ठाकुर और अमन कुमार को स्वर्ण पदक सहित 3100 नकद इनाम और अनुज परमार को रजत पदक सहित 2500 के नकद इनाम से नवाजा गया। वहीं, महिला वर्ग में मधु भारद्वाज पहले स्थान पर रहीं और उन्हें स्वर्ण पदक और 3100 नकद इनाम, सुमन कुमारी को रजत पदक और 2500 का नकद इनाम और मीना कुमारी को कांस्य पदक तथा 1500 का इनाम दिया गया। देस राज ओल्ड ऐज कैटेगरी के विजेता रहे। बरपीज़ चैलेंज के विजेता मलकीत सिंह रहे और उन्हें स्वर्ण पदक तथा 3100 का नकद इनाम से नवाजा गया और अंकित कौंडल को रजत पदक तथा 2500 नकद इनाम औऱ अभय और नितिन को कांस्य पदक तथा 1500 का इनाम दिया गया। यह इवेंट ठुकराल फाउंडेशन और ओज़ल फ़िटनेस की सांझी पहल है। नादौन के युवाओं के लिए यह एक शानदार प्रतियोगिता थी। ओजल फिटनेस के डायरेक्टर विनोद कुमार ने शैंकी ठुकराल एवं उनके फाउंडेशन का धन्यवाद करते हुए कहा कि फाउंडेशन द्वारा करवाया यह इवेंट नादौन में बाकी और युवाओं के खेल एवं फिटनेस के प्रति जागरूक करने का काम करेगी। यह प्रोग्राम युवाओं को नशे से दूरी बनाए रखने के लिए एक बेहतर कार्य है। आने वाले वक़्त में फाउंडेशन और फ़िटनेस ओज़ल इससे भी बड़े लेवल पर प्रतियोगिताएं करवाएगा, जिससे युवाओं को अत्यधिक मौके उपलब्ध हो सके। इस इवेंट में आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के रेफरी रोहित, पैराग्लाइडिंग पायलट और पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप में भाग ले चुके राहुल गरवाल तथा नादौन केअर फाउंडेशन के रिप्रेजेन्टेटिव रहे और गोजरी फेम सिंगर इशांत ने लोगों का मनोरंजन किया। इवेंट का संचालक प्रिंस गर्ग ने सुचारू ढंग से किया गया।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर सुजानपुर नगर परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने अध्यक्ष पद संभालने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से उनके निवास स्थान समीरपुर में पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया है। देर शाम वीसी को सुजानपुर भाजपा मंडल शहरी भाजपा इकाई महिला मोर्चा युवा मोर्चा एवं अन्य साथियों एवं दल बल के साथ उन्होंने धूमल दरबार में हाजिरी लगाई है। पूर्व मुख्यमंत्री के चरण स्पर्श करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि सुजानपुर में भाजपा की जीत हुई है और आपके आशीर्वाद से मुझे अध्यक्ष पद मिला है आप के निर्देश पर भाजपा समर्थित सभी पार्षदों ने एकजुटता का प्रमाण दिया और उसके बाद भाजपा का नगर परिषद सुजानपुर पर कब्जा हुआ है। अध्यक्ष ने कहा कि आपने मेरे ऊपर जो विश्वास जताया है, उस विश्वास को धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा। सुजानपुर शहर में विकास को गति मिले सबका साथ सबका विकास नारे को बुलंद करते हुए आगे बढ़कर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में डंके की चोट पर लड़ा जाएगा और कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर उसके घर वापसी करवाई जाएगी। मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने कहा कि नवनियुक्त अध्यक्ष एवं भाजपा मंडल परिवार सुजानपुर के पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की और भगवा बुलंद करते हुए भारत माता की जय का उद्घोष किया यहां पहुंची नवनियुक्त अध्यक्ष को पूर्व मुख्यमंत्री ने जहां बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं, मुंह मीठा करवाते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की धूमल ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और एकजुटता का यह परिणाम है कि नगर परिषद सुजानपुर पर भाजपा विराजमान हुई है। उपाध्यक्ष पद पहले ही भाजपा के पास था अब अध्यक्ष पद भी भाजपा के पास आ गया है। पूर्ण बहुमत से नगर परिषद सुजानपुर में भाजपा का कब्जा हुआ है। ऐसे में सबका साथ सबका विकास नारे को धरातल पर उतारे एक समान विकास करके शहर को गति दें, जो काम रुके हैं, उन्हें करवाएं और नए कार्य जहां संभव हो सके उन्हें शीघ्र अति शीघ्र शुरू करवाएं। इस मौके पर सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर उपाध्यक्ष अंकुश गुप्ता जिला उपाध्यक्ष डॉ विक्रम राणा नगर परिषद अध्यक्षा सुनीता कुमारी, उपाध्यक्ष पवन कुमार, पार्षद शकुंतला देवी, नीता कुमारी, सविता महाजन भाजपा कार्यकर्ता, राजेश गुप्ता, रिंकू कुमार, शहरी महासचिव सुधीर भटनागर, रमन धीमान भाजपा नेता, प्रकाश सड़ियाल, मनोनीत पार्षद लता ठाकुर व तिलक राज कश्यप के साथ-साथ गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


















































