दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा स्थानीय तालाब मैदान में आयोजित पांच दिवसीय श्री कृष्ण कथा का समापन हो गया। अंतिम दिवस कथा पंडाल में श्री कृष्ण रुक्मणी विवाहोत्सव बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। संस्थान की ओर से आशुतोष महाराज के शिष्य कथा व्यास स्वामी विज्ञानानंद ने बताया कि श्री कृष्ण रुक्मणी विवाहोत्सव तात्विक रूप से जीवात्मा से परमात्मा के मिलन का उत्सव है। श्रीमद्भागवत गीता की रहस्यात्मक विवेचना करते हुए स्वामी ने बताया कि योग योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण की श्री मद भगवद् गीता कर्म की सार्थकता को पूर्णतः सिद्ध करती है। उन्होंने कहा कि जीवन और समाज की अज्ञानता, अनैतिकता और भ्रष्टाचार का हरण हो सकता है। जिससे सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण होता है। इस दौरान भंडारे का आयोजन भी किया गया था।
कांगड़ा जिला प्रशासन जिले में बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में घटना से पहले चेतावनी उपलब्ध कराने को चार जगहों पर पूर्व चेतावनी यंत्र लगाने जा रहा है। आईआईटी मंडी द्वारा विकसित यह प्रणाली भूस्खलन की पूर्व चेतावनी देने में बेहद कारगर है। उपायुक्त डॉ. निपुण ने बताया कि भूस्खलन पूर्व चेतावनी यंत्र धर्मशाला के मैकलोडगंज रोड़, चोला इंद्रुनाग, शाहपुर के डिब्बा और रूलेहड़ में लगाए जाने हैं। इस कार्य को इसी महीने में पूरा कर लिया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कांगड़ा ने आईआईटी मंडी के साथ मिलकर जिले में 10 जगहों पर भूस्खलन पूर्व चेतावनी यंत्र लगाने का करार किया है। यह कार्य तीन चरणों में किया जाना है। पहले चरण में धर्मशाला उपमंडल के मैकलोडगंज रोड़ और जयसिंहपुर उपमंडल के संधोल में यह यंत्र लगाए गए हैं। दोनों जगहों पर यह ठीक तरीके से कार्य कर रहे हैं। दूसरे चरण में अब धर्मशाला और शाहपुर की चार जगहों पर भूस्खलन पूर्व चेतावनी यंत्र लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद, आईआईटी मंडी के विशेषज्ञों की एक टीम तीसरे चरण में लगाए जाने वाले चार यंत्रों के लिए सर्वे कर भूस्खलन संभावित क्षेत्रों को चिन्हित करेगी। तीनों चरण मार्च 2023 से पहले पूरे कर लिए जाएंगे।
जिला कांगड़ा में धुंध और कोहरे के बढ़ते प्रकोप के मध्यनज़र डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने जिला कांगड़ा के 7 उपमंडलों में सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 10 बजे से खोलने के आदेश जारी किये है। यह आदेश 8 से 31 जनवरी तक लागू रहेंगे। डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि लगातार गिरते तापमान से जिले के 7 उपमंडलों जिनमें ज्वालामुखी, इंदौरा, फतेहपुर, नूरपुर, ज्वाली, देहरा और जयसिंहपुर शामिल है, में बढ़ती धुंध और कोहरे के कारण परिस्थितियां विकट हुई हैं। यह ध्यान में आया है कि इन उपमंडलों में घने कोहरे के कारण सुबह के समय में सड़क पर विजिबिलिटी बुहत कम हो गई है, जिस कारण बच्चों का सुबह 9 बजे स्कूल पहुंचना कठिन हो रहा है। उन्होंने कहा कि मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए जिले के 7 उपमंडलों में स्कूल खुलने का समय सुबह 9 की बजाय 10 बजे किया गया है। शिक्षा विभाग के उच्च व प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशकों को स्कूल खुलने की टाइमिंग के अनुरूप ही सायं को स्कूल बंद करने का समय तय करने को कहा गया है।
प्रदेश में लंबे समय से बारिश ना होने के कारण मैदानी इलाकों में धुंध के कारण जहां ठंड का कोहराम बढ़ गया है, वहीं दूसरी तरफ इसका असर फसलों पर भी देखने को मिल रहा है। बारिश ना होने के कारण गेहूं की फसल खराब होने की कगार पर है | लगातार 15 दिनों से इलाके में धूंध पड रही हैं, जिसके कारण इलाके में ठंड काफी बढ़ गई है। धुंध रहने के कारण भी गेहूं व सब्जी की फसल पर असर पड़ रहा है। किसानों को बारिश न होने के कारण गेहूं की फसल को बचाने के लिए मोटर से पानी लगाना पड़ रहा है, जिसमें की काफी खर्चा आता है। किसानों का कहना है कि कई दिनों से इलाके में बारिश ना होने के कारण उन्हें मोटर से फसल को बचाने के लिए पानी लगाना पड़ रहा है। छोटे किसानों का कहना है कि बड़े जमींदारों को तो मोटर से पानी लगाने में ज्यादा समस्या नहीं आती किंतु छोटे किसानों को काफी खर्चा उठाना पड़ता है। उनका कहना कि यदि समय रहते बारिश नहीं हुई तो उन्हें काफी नुक्सान झेलना पड़ेगा ।
फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने जानकारी दी है कि शिक्षा का अधिकार 2009 के अंतर्गत पहली से आठवीं कक्षा वाले सभी निजी स्कूलों के लिए हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त करना अनिवार्य है, जिसके लिए जिला के सभी निजी स्कूलों के लिए शैक्षणिक सत्र 2023- 24 की मान्यता एवम नवीनीकरण प्रक्रिया संबंधी शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसके तहत सभी निजी स्कूल संबंधित शिक्षा खंड के लिए निर्धारित तिथि को ही संपूर्ण दस्तावेजों सहित आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। यह प्रक्रिया 6 से 27 फरवरी तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि जिन निजी शिक्षण संस्थानों की मान्यता को 5 एवं 1 वर्ष का समय पूर्ण हो चुका है, उन्हें नई मान्यता प्राप्ति के लिए आवेदन करना अनिवार्य होगा। पहली से पांचवी कक्षा तक के सभी निजी प्राथमिक विद्यालय को अपने आवेदन संबंधित खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में निर्धारित तिथि को जमा करवाने होंगे, जबकि पहली से आठवीं कक्षा वाले स्कूलों स्कूलों को अपने आवेदन उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित शुल्क के साथ तय तिथि को जमा करवाने होंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षा खंड इंदौरा के तहत आने वाले स्कूल 6 फरवरी, फतेहपुर 7 फरवरी, नूरपुर व कोटला 8 फरवरी, ज्वाली 9 फरवरी, राजा का तालाब 10 फरवरी, रैत व नगरोटा सूरियां 13 फरवरी को अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं, जबकि कांगड़ा शिक्षा खंड के तहत आने वाले स्कूल 14 फरवरी, नगरोटा बगवां 15 फरवरी, धर्मशाला 16 फरवरी, डाडासीबा 17 फरवरी, भवारना 20 फरवरी, लंबागांव 21 फरवरी, पंचरुखी व चढ़ियार 22 फरवरी, बैजनाथ 23 फरवरी, पालमपुर 24 फरवरी, रक्कड़ 25 फरवरी तथा देहरा शिक्षा खंड के निजी स्कूल 27 फरवरी को संपूर्ण दस्तावेजों सहित आवेदन कर सकते हैं। मान्यता प्रक्रिया संबंधित जानकारी कार्यालय की वेबसाइट www.ddee.org.in पर भी उपलब्ध है। इस बारे अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष 01892- 223155 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला हरोली विधानसभा क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज धर्मशाला में उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से भंेट की और उन्हें प्रदेश का प्रथम उप-मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। इस दौरान उप मुख्यमंत्री से अन्य प्रतिनिधिमंडलों ने भी भेंट कर बधाई दी। उन्होंने प्रतिनिधिमंडलों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र और समाज के हर वर्ग का सर्वागींण विकास सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विधानसभा चुनाव-2022 में कांग्रेस पार्टी द्वारा दी गई सभी गारंटियों का चरणबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने गई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। गरीब और जरूरतमंद बच्चों को वांछित उच्च शिक्षा के लिए समुचित आर्थिक सहायता राशि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वर्तमान राज्य सरकार ने 101 करोड़ रुपए का मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष के गठन का निर्णय लिया है।
मल्टी स्पेशयलिटी कैंप में बीपी, शूगर, ईसीजी टैस्ट एवं दवाइयां मुफ्त तिलक राज। कांगड़ा फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा 8 जनवरी (रविवार) को राणा अस्पताल धमेटा फतेहपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रहा है, जिसमें फोर्टिस कांगड़ा के स्पेशलिस्ट डॉक्टर क्षेत्र के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श देने के लिए उपलब्ध रहेंगे। फोर्टिस जनसेवा अभियान के तहत इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में फोर्टिस अस्पताल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ सयद, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ निशा मुंजाल, सर्जरी रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव गुप्ता एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ फैज एहमद अपनी विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेंगे। इस स्वास्थ्य शिविर में मरीजों के लिए ईसीजी, शुगर एवं बीपी आदि के टैस्ट की निःशुल्क सुविधा के साथ-साथ दवाइयां भी निःशुल्क वितरीत की जाएंगी। इस संबंध में फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के डायरेक्टर अमन सोलोमन ने बताया कि इस मेडिकल कैंप में फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के विशेषज्ञों द्वारा क्षेत्रवासियों के लिए बेहतरीन चिकित्सा परामर्श उपलब्ध करवाया जाएगा। निःशुल्क मल्टी स्पेशयलिटी कैंप के बारे में अधिक जानकारी व पंजीकरण हेतु 9459416786 (गौरव मेहरा), 7889144290 (प्रवीन राठौर) एवं हेल्पलाइन 98165-98166 पर संपर्क करें।
फर्स्ट वर्डिक्ट। इंदाैरा दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा स्थानीय तालाब मैदान में आयोजित पांच दिवसीय श्री कृष्ण कथा के आज तृतीय दिवस संस्थान की ओर से श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य कथा व्यास स्वामी विज्ञानानंद ने कथा बांचते हुए बताया कि भगवान श्रीकृष्ण की अनेक लीलाओं में से एक लीला है- गोवर्धन लीला। यह लीला हमारे भारत वर्ष की गगै-माता के महत्व को दर्शाता है। गोवर्धन का अर्थ है, गाै का संवर्धन। हमारी भारतीय संस्कृति में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। क्योंकि वह अपने दूध के द्वारा जीवन भर हमारा पोषण करती है। गाै साक्षात कामधेनु के समान है। उससे प्राप्त पंचगव्य दूध, दही, घी, गोबर, गोमूत्र अनेक रोगों का समूल नाश करते हैं। गाय का दूध स्मरण शक्ति तीक्ष्ण करता है, जबकि भैंस के दूध में वसा ज्यादा होने से यह कोलेस्ट्रॉल बनाता है, जिससे हृदय रोग होते हैं। गाय के दूध में विटामिन-ए और डी होता है, जो आंखों की रोशनी के लिए लाभकारी है। यदि त्वचा जल जाए, तो गाय का घी एक बढ़िया क्रीम या एंटीसेप्टिक दवा का काम करती है। स्वामी जी ने बताया कि गाय के गोबर में लक्ष्मी और मूत्र में गंगा का वास होता है, जबकि आयुर्वेद के क्षेत्र में गौमूत्र अर्क का रासायनिक विश्लेषण करने पर वैज्ञानिकों ने पाया कि इसमें 24 ऐसे तत्व हैं, जिनके सेवन से कैंसर, एड्स इत्यादि 450 से अधिक असाध्य रोग भी ठीक हो जाते हैं। गाय के ताजे गोबर से टीबी व मलेरिया के कीटाणु मर जाते हैं, जो लोग नियमित रूप से थोड़े से गौमूत्र का भी सेवन करते हैं, उनकी रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ जाती है। मौसम परिवर्तन के समय होने वाली कई बीमारियां दूर ही रहती हैं। शरीर स्वस्थ और ऊर्जावान बना रहता है। वैदिक ऋषि मुनियों ने गोमूत्र को गंगा जल की तरह पवित्र माना है। देसी गाय के बहुत से लाभ हैं, परंतु दुर्भाग्यवश आज हम उन्हें खोते जा रहे हैं। संस्थान ने देसी गायों के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए कामधेनु नामक एक प्रकल्प चलाया है। कथा को विराम प्रभु की पावन आरती द्वारा दिया गया।
पंकज सिंगटा। धर्मशाला राज्य स्वास्थ्य समिति (नेशनल हैल्थ मिशन) अनुबंध कर्मचारी संघ हिमाचल प्रदेश के प्रदेश प्रेस सचिव राज महाजन ने धर्मशाला में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रदेशभर में लगभग 2400 कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन आज तक किसी भी सरकार द्वारा इन कर्मचारियों के लिए नियमतिकरण की कोई स्थाई नीति नहीं बनाई गई है, राज महाजन ने बताया कि प्रदेश में नवनियुक्त सरकार का गठन हुआ है, जिसकी कमान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने संभाली है, उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ हिमाच प्रदेश के पदाधिकारी चुनाव से पहले मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू एवं उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्नीहोत्री को भी मिले थे, जिसमें उन्होंने संघ को इन कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति बनाने का भरोसा भी संघ को दिया था। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ की नवगठित कार्यकारिणी हाल ही में मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री को सरकार बनने के बाद शिमला भी मिल चुकी है, जिसमें संघ को सरकार द्वारा जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेने का भरोसा दिलाया गया है। उन्होंने बताया की चार तारीख से धर्मशाला में सरकार पहला शीतकालीन सत्र चल रहा है, जिसमें विधायकों को शपथ भी दिलाई जा चुकी है। इसी कड़ी में संघ ने एक बार पुनः मुख्यमंत्री को धर्मशाला में सम्मानित कर इन कर्मचारियों के अंधकारमय जीवन में नियमतिकरण की मांग को पूरा कर उजाला लाने का आग्रह किया है। राज महाजन ने बताया कि विभिन्न पदों पर कार्यरत ये कर्मचारी शैक्षणिक एवं तकनीकी तौर पर सक्षम हैं एवं विभाग और सरकार में पूर्व में बहुत बार राष्ट्रीय स्तर पर पुरष्कृत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग में रीढ़ की हड्डी की तरह कार्य करने वाले इन कर्मचारियों ने चाहे वो कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का समय हो या क्षय रोग उन्मूलन का कार्यक्रम या स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के स्वास्थ्य जांचने का जिम्मा अपना योगदान शत प्रतिशत दिया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू नायक फिल्म के मुख्यमंत्री की तरह बहुत ही प्रत्यक्ष और अच्छे निर्णय ले रहे हैं, जिससे इन कर्मचारियों में वर्षों से लंबित पड़ी मांग को पूरा होने का भी शत प्रतिशत उम्मीद जगी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को ओपीएस देने का जो वादा किया था, वो भी सरकार पहली कैबिनेट में रखने जा रही है, जो सच में कर्मचारी हितैषी होने का बहुत बड़ा परिमाण है। उन्होंने सरकार से करबद्ध प्रार्थना की है कि सरकार इन कर्मचारियों को नियमतिकरण की स्थाई नीति बनाकर राहत प्रदान करें, ये 2400 परिवार सरकार के हमेशा ऋणी रहेंगे। इस मौके पर जिला कांगड़ा के अध्यक्ष बख्शीश सिंह एवं महा सचिव विशाल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज धर्मशाला के खनियारा में सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मेहर चंद महाजन की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि न्यायमूर्ति महाजन सच्चे देशभक्त थे और जब भी हम इस प्रतिमा को देखेंगे, राष्ट्र के प्रति इनके योगदान को स्मरण करेंगे। मुझे आशा है कि हम इनकी विरासत से प्रेरित होंगे।’ उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि राज्य का सपूत प्रदेश के गठन से पूर्व ही देश के एक उच्च पद पर आसीन हुआ। मुख्यमंत्री ने राष्ट्र निर्माण में न्यायमूर्ति महाजन के अतुलनीय योगदान का स्मरण किया और उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि न्यायमूर्ति महाजन को तत्कालीन जम्मू-कश्मीर का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था। उन्होंने अक्तूबर 1947 में जम्मू-कश्मीर के भारत विलय में अग्रणी भूमिका निभाई थी। उन्हें भारत और पाकिस्तान की सीमाओं का निर्धारण करने के लिए नियुक्त रेडक्लिफ कमीशन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा नामित किया गया था। मुख्यमंत्री ने न्यायमूर्ति महाजन द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस विरासत को उनके पोते विवेक महाजन ने सीआईआई-एमसीएम बहु-कौशल प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से आगे बढ़ाया है। यह संस्थान धर्मशाला और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि न्यायमूर्ति महाजन एक सच्चे देशभक्त थे और यह प्रतिमा हमें उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए में प्रेरित करेगी। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य में लगभग 6000 निराश्रित बच्चे हैं और मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के उपरांत पहले ही दिन उन्होंने टूटीकंडी स्थित बालिका देखभाल संस्थान का दौरा कर इसकी कार्यप्रणाली की स्वयं जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सरकार ने बाल देखभाल संस्थानों, नारी सेवा सदन, शक्ति सदन और वृद्धाश्रमों के आवासियों को त्यौहारों के अवसर पर 500 रुपए उत्सव अनुदान के रूप में देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 101 करोड़ रुपए की धनराशि से ‘मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष’ स्थापित करने का निर्णय लिया है, ताकि जरूरतमंद बच्चों और निराश्रित महिलाओं को उच्च शिक्षा की सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसे बच्चों के कौशल विकास, उच्च शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण पर होने वाले व्यय को वहन करेगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस फंड में अपना एक माह का वेतन प्रदान किया है और कांग्रेस के अन्य विधायक भी अपना एक महीने का वेतन देंगे। विधायक सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री का उनके गृह क्षेत्र में स्वागत किया। न्यायमूर्ति मेहर चंद महाजन के पौत्र विवेक महाजन ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें ट्रस्ट द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव तजिंदर बिट्टू, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार) गोकुल बुटेल, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की तिमाही बैठक हुई आयाेजित फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला जिला कांगड़ा के बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की सितंबर 2022 तिमाही की बैठक का आयोजन 3 जनवरी को किया गया। बैठक का संचालन मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक कुलदीप कुमार कौशल ने किया। बैठक की मुख्यातिथि गंधर्वा राठौर एडीसी उपस्थित रही। बैठक में पंजाब नैशनल बैंक के धर्मशाला मंडल के उपमंडल प्रमुख राजेंद्र कुमार, अरुण खन्ना डीडीएम नाबार्ड, भारतीय रिज़र्व बैंक से यश वर्मा एलडीओ आरबीआई तथा सभी प्रमुख बैंकों के समन्वयक तथा विभिन्न सरकारी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे। राजेंद्र कुमार उपमंडल प्रमुख, पंजाब नैशनल बैंक धर्मशाला ने अपने संबाेधन में बताया कि कांगड़ा जिला के बैंकों ने वार्षिक ऋण योजना 2022-23, सितंबर तिमाही 2022 के अंतर्गत 2894 करोड़ के एवज में 3000 करोड़ वितरित किए। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में विभिन्न बैंकों के पास लोगों के 35095 करोड़ जमा है तथा जिला के सभी बैंक अब तक लोगों को 8422 करोड़ के ऋण 2022 तक दे चुके हैं। यश वर्मा एलडीओ आरबीआई जिला कांगड़ा ने सभी बैंकों की उपलब्धियों पर चर्चा की तथा साथ ही सभी बैंकों को उनके लक्ष्य पूरा करने को कहा। उन्होंने जिला के सभी विभागों से मिल-जुलकर कार्य करने के लिए कहा, जिससे जिला में विभिन्न विकास कार्यों में तेजी लाई जा सकें। उन्होंने जमा ऋण अनुपात की कमी पर चिंता व्यक्त की तथा सभी बैंकों को दिशा-निर्देश दिए कि वह चालू जमा अनुपात को बढ़ाएं और उन्होंने बैंको को ग्राहकों के प्रति सवेदनशीलता दिखाने के लिए कहा। अतिरिक्त उपायुक्त ने कुछ बैंकों की कृषि क्षेत्र तथा प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में बहुत ही कम या नाम मात्र प्रदर्शन पर रोष व्यक्त किया तथा उन्हें सख्ती से हिदायत देते हुए कहा की इन क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा ऋण किया जाए। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई के जिला में काम कर रहे कुछ प्राइवेट बैंक सिर्फ जमा राशी ही ले रहे हैं तथा जिला में ऋण नहीं दे रहे, जबकि उनके पास जिला के सरकारी विभागों का बहुत-सा धन जमा है, परंतु उसका लाभ ऋण के रूप में जिला के लोगों को नहीं दिया जा रहा। उन्होंने इन सभी प्राइवेट बैंकों को चेतावनी देते हुए कहा की ये बैंक जल्द से जल्द ऋण देने पर काम करें, वरना जो भी सरकारी धन इनके पास जमा है, उसे निकाल लिया जाएगा। इस मौके पर गंधर्वा राठौर अतिरिक्त उपायुक्त ने विभिन्न बैंक स्कीमों के प्रतिजागरूकता अभियान आयोजित करने पर जोर दिया, ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। अध्यक्ष ने सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं के अंर्गत अपूर्ण ऋण मामलों का जल्द से जल्द निवारण करने का आदेश दिया। इस अवसर पर प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आने वाले किसानो को केसीसी, पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई व एपीवाई से जोड़ने हेतु चलाए गए अभियान की समीक्षा की गई तथा सभी बैंकर साथियों से इस अभियान को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक किसानो को इन योजनाओं से जोड़ा जाए, ताकि किसान अधिक से अधिक लाभ उठा सकें तथा अपनी आय में वृद्धि कर सकें। अग्रणी जिला प्रबंधक ने सभी बैंकों को जिला के कृषि क्षेत्र के उत्थान के लिए किसानों को अधिक से अधिक आर्थिक मदद देने के लिए कहा। डीडीएम नाबार्ड सम्भाव्य्तायुक्त ऋण योजना वर्ष 2023-24 , 639368 लाख ऋण क्षमता का आलांकन तैयार जिसका विमोचन गंधर्वा राठौर अतिरिक्त उपायुक्त के हाथों से करवाया गया। डीडीएम नाबार्ड ने एफ़पीओ स्कीम में एक जिला एक उत्पाद तथा कृषि अवसंरच्ना कोश के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। जिला अग्रणी मुख्य प्रबंधक कुलदीप कुमार कौशल ने मुख्यमंत्री स्वावलंवन तथा छोटे सड़क विक्रेताओं तथा रेहड़ी-फहड़ी वालों के लिए चलाई गई प्रधानमंत्री स्वा निधि स्कीम के अंतर्गत अधिक से अधिक ऋण करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर भारतीय रिज़र्व बैंक से यश वर्मा, एलडीओ आरबीआई ने कृषि क्षेत्र तथा प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र की स्तिथि पर चिंता व्यक्त की और इन क्षेत्रों में अधिक से अधिक ऋण देने तथा किसानो की आय में वृधि किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने बैंकों के अधीन काम करने वाले बैंक मित्र जो की निष्क्रिय हैं, उन्हें सक्रीय किया जाए या फिर उनके स्थान पर नए बैंक मित्र को नियुक्त किया जाए, ताकि जो क्षेत्र बैंक सुविधाओं से अवांछित हैं, उन्हें इन बैंक मित्रों द्वारा बैंकिंग सुविधएं दी जा सकें। सभा में सेल्फ हेल्प ग्रुप के प्रोत्साहन तथा उन्हें बैंक ऋण मुहैया कराने पर भी जोर दिया गया। अध्यक्ष ने इस मीटिंग का जिला की प्रगति में अहम भूमिका होने तथा सभी बैंकों ओर संबंधित सरकारी विभागों को इसमें उपस्थित होना अनिवार्य बताया। अतिरिक्त उपायुक्त जिला ने अपने संबाेधन में बैंकों को अधिक से अधिक वित्तीय जागरूकता कैंप आयोजित करने, कृषि ऋण की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए तथा बैंको को चालू जमा अनुपात जो की इस समय 24.00 प्रतिशत है बढ़ाने के दिशा निर्देश दिए। कुलदीप कौशल ने जिला में गेहूं ओर मक्का की खेती के साथ अन्य फसलों के उत्पादन तथा इन फसलों के लिए बैंक ऋण देने पर जोर दिया। क्योंकि इन फसलों द्वारा किसानो की आय में वृधि के साथ जिला में कृषि ऋण को भी काफी बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने हर वर्ष कृषि विभाग द्वारा फसलों पर दिए जाने वाले ऋण की सीमा तय करने वाले वित पैमाने में सुधार की अपील की। साथ हि साथ कुलदीप कौशल ने जिला के राजस्व विभाग में लंबित बैंकों द्वारा प्रस्तुत मामलों के जल्द निपटारे के लिए अतिरिक्त उपायुक्त से अपील की। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग में इस तरह के मामलों का जल्द निपटारा न होना भी एक कारण है, जिसकी वजह से ऋण आवेदकों को समय पर ऋण उपलब्ध नहीं हो पाता, जिसके कारण लोगों में बैंकों के प्रति उदासीनता बढ़ती है और साथ हि साथ बैंकों की ऋण देने के क्षमता तथा ऋण जमा अनुपात घटता है, जो की जिले की प्रगति में एक बहुत बड़ा बाधक है। इस पर अतिरिक्त उपायुक्त ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। अंत जिला अग्रणी मुख्य प्रबंधक शकुलदीप कुमार कौशल ने अतिरिक्त उपायुक्त, विभिन सरकारी विभागों से उपस्थित प्रतिनिधियों तथा सभी बैंकों से उपस्थित जिला समन्वयकों का धन्यबाद किया। इसी के साथ उन्होंने सभी अधिकारियों की तरफ से अतिरिक्त उपायुक्त को आश्वासन दिया की चालू जमा अनुपात, कृषि ऋण तथा प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र की स्तिथि को सुधारने का पूरा-पूरा प्रयास करेंगे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। कांगड़ा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जिला कांगड़ा के पालमपुर में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के आवास पर उनसे भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। धर्मशाला से पालमपुर आगमन के दौरान मुख्यमंत्री का न्यूगल खड्ड पुल पर पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री के पक्ष में नारे लगाए और उन पर फूल बरसाए। शांता कुमार ने मुख्यमंत्री को विवेकानंद ट्रस्ट पालमपुर आने का निमंत्रण भी दिया। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, प्रधान सलाहकार (सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार) गोकुल बुटेल, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, विधायक आशीष बुटेल, यादविंदर गोमा, संजय अवस्थी और सुरेश कुमार, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
50 प्रतिशत लोगों को मिल चुकी तीसरी डोज़ की भी सुरक्षा, घबराने की नहीं कोई आवश्यकता फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने आज जारी एक बयान में बताया कि कांगड़ा जिला की शत प्रतिशत आबादी कोरोना की दोनों डोज के साथ वैक्सीनेटिड है। वहीं, लगभग 50 प्रतिश लोगों ने एहतियाती डोज (तीसरी डोज़) भी लगवा ली है। इसलिए किसी को भी इसे लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि विश्व भर में कोरोना को लेकर उभरी स्थितियों से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं और सारी सावधानियां बरती जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए जिला में प्रशासन द्वारा पहले भी सभी प्रबंध किये गये थे और भविष्य में किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी तैयारी है। उन्होंने बताया कि ज़िले में वर्तमान में कोरोना के केवल दो ऐक्टिव मामले हैं और उनमें भी कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। उन्होंने कहा कि एहतियाती डोज़ के लिए प्रशासन ने प्रदेश व केंद्र सरकार को रिक्वायरमेंट भेज दी है और इसकी उपलब्धता भी ज़िले में जल्द हो जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिले में 13 लाख 73 हजार 471 लागों को पहली डोज लगाई गई है जबकि लक्षित आबादी 13 लाख 60 हजार 441 थी। उन्होंने बताया कि वहीं 13 लाख 34 हजार 119 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है। सीएमओ ने बताया जिला में लगभग 50 प्रतिशत लोगों को ऐहतियातन डोज भी लगा दी गई है, जिनकी संख्या 5 लाख 76 हजार 169 है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने जिला में कोविड संबंधी हर प्रकार की आपात स्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार ने उन्हें शपथ दिलाई। शपथ के बाद नवनियुक्त विधायक ने कहा कि जनता की उम्मीदों के अनुसार अब विधानसभा क्षेत्र में कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री जिला से हैं और उन्हें हमीरपुर विधानसभा समेत पूरे जिला की समस्याओं व लोगों की जरूरतों का पता है। इसलिए सरकार के साथ मिलकर विधानसभा क्षेत्र का विकास कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमीरपुर की जनता के आशीर्वाद के चलते ही वह विधानसभा पहुंचे हैं, जिसके लिए वे तमाम जनता के आभारी हैं। जल्द ही लोगों के बीच में पहुंचकर विकास कार्यों को गति दी जाएगी।
प्रतिमा राणा। पालमपुर हिमाचल भाजपा पर्यटन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनय शर्मा को भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा टी-बोर्ड ऑफ इंडिया का सदस्य नियुक्त किया गया है। विनय शर्मा संगठनात्मक जिला पालमपुर के दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं। उनकी इस नियुक्ति पर स्थानीय भाजपा नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। वहीं विनय शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, लोकसभा सांसद किशन कपूर, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर सहित समस्त केंद्रीय एवं प्रदेश भाजपा नेतृत्व का धन्यवाद किया है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज कांगड़ा जिला के धर्मशाला से राज्य स्तरीय हाथ से हाथ जोड़ों अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा प्रतिभा सिंह और अन्य कांग्रेस के नेता विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सफल भारत जोड़ों यात्रा का विस्तारित रूप है। उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरे राज्य में 26 जनवरी, 2023 से शुरू होगा और दो माह तक गांव और खंड स्तर तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ों अभियान के तहत हर गांव में कम से कम एक बैठक सुनिश्चित की जाएगी। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस अभियान को विस्तृत रूप से प्रचारित करने के लिए आउटडोर विज्ञापन की रणनीति बनाई जाए और इसके प्रचार में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया को भी व्यापक रूप से शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाने चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा इस महीने की 19 तारीख को हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करेगी और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के साथ श्रीनगर में समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा शुरू किया गया यह विशाल अभियान देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में बहुत मद्दगार साबित हुआ है। इस अवसर पर सांसद व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा प्रतिभा सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने इस अभियान के दौरान नियोजित कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर विधायक कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल, केवल सिंह पठानिया, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान सहित अन्य विधायक एवं कांग्रेस के नेता भी उपस्थित थे।
नरेंद्र डाेगरा। जयसिंहपुर डीएवी पब्लिक स्कूल आलमपुर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में 3 जनवरी 2023 को वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास सहित मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में उपाध्यक्षिका पी. सोफ्त ने शिरकत की। साथ ही डीएवी स्कूल आलमपुर के मैनेजर डॉ. बीसी जोसन और एआरओ जॉन डी के कलस्टर हैड डॉ. वीके यादव ने इस कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। इसके अतिरिक्त डीएवी पब्लिक स्कूल देहरा, कांगू, हमीरपुर, नगरोटा व योल-नरवाणा के प्रधानाचार्य भी इस समारोह में उपस्थित रहे। इस मौके पर विद्यालय के छात्रों ने कई तरह के आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस समारोह में कक्षा एलकेजी से 12वीं तक के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम जैसे विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य, राजस्थानी, कश्मीरी, हरियाणवी, गुजराती व गिद्धा, भांगड़ा तथा नाटी आदि प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे। साथ ही नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपनी मनमोहक मुद्राओं द्वारा सभी का ह्रदय जीत लिया। इस अवसर पर मेधावी तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु विभिन्न छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि पी. सोफ्त ने छात्रों, अध्यापकों तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें समय-समय पर ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन अवश्य करना चाहिए, जिससे हम छात्रों के भीतर छिपी प्रतिभा को पहचान सकें व उन्हें वास्तविक रूप प्रदान कर सकें। इस सुनहरे अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बिक्रम सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों, मुख्यातिथियों व विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों का धन्यवाद किया और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में विशाल जन आभार रैली को किया संबोधित कहा, प्रदेश में जॉब ऑन सेल की पूर्व प्रथा पर लगेगी रोक फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज कांगड़ा जिला के धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में आयोजित विशाल जन आभार रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार लोगों को पारदर्शी, उत्तरदायी और जवाबदेह प्रशासन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिले भारी जनादेश के लिए कांगड़ा जिला के लोगों का आभार व्यक्त करने के लिए इस जन आभार रैली का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के उपरांत सुखविंदर सिंह सुक्खू का जिला का यह पहला दौरा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार सत्ता-सुख भोगने के लिए नहीं, बल्कि व्यवस्था में परिवर्तन के लिए सत्ता मंे आई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के पश्चात् उन्होंने पहले ही दिन शिमला में बालिका देखभाल संस्थान, टूटीकंडी का दौरान कर इस संस्थान की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। उन्होंने महसूस किया कि बेसहारा बच्चों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत कुछ करने की आवश्यकता है, क्योंकि सरकार ही इन निराश्रित बच्चों की माता-पिता है। .सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने 101 करोड़ रुपए की धनराशि से ‘मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष’ स्थापित करने का निर्णय लिया है, ताकि जरूरतमंद बच्चों और निराश्रित महिलाओं को बुनियादी शिक्षा की सुविधा प्रदान की जा सके। राज्य सरकार ऐसे बच्चों के कौशल विकास, उच्च शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण पर होने वाले व्यय को वहन करेगी। ऐसे लोगों को सम्मानजनक जीवन प्रदान करने के लिए आवश्यकतानुसार वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी। पूर्व भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में बिना बजटीय प्रावधान 900 से अधिक संस्थान खोल दिए। विधानसभा चुनावों को देखते हुए पूर्व सरकार ने केवल मतदाताओं को लुभाने के लिए यह सब किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान चल रहे एक बड़े पेपर लीक घोटाले का भंडाफोड़ किया है। राज्य सरकार ने युवाओं के हित में साहसिक निर्णय लेते हुए आयोग के कामकाज को निलंबित किया है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं को आश्वस्त किया कि वर्तमान राज्य सरकार विभिन्न पदों के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करवाएगी। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार कांग्रेस पार्टी के वायदे के अनुसार सभी दस गारंटी अक्षरशः लागू करेगी। पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को मंत्रिमंडल की पहली बैठक में लागू किया जाएगा और 18 से 60 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को 1500 रुपये देने का निर्णय भी शीघ्र लिया जाएगा। इसी प्रकार, शेष गारंटियों का भी चरणबद्ध कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार को भाजपा नेता पचा नहीं पा रहे और निराधार बयानबाजी कर रहे हैं। प्रदेश की जनता ने तथाकथित डबल इंजन सरकारों को पूरी तरह से नकार दिया है। पिछली राज्य सरकार के कार्यकाल के दौरान नौकरियां की खुली बोली लगाई जा रही थी। ऐसे में वर्तमान राज्य सरकार ने सत्ता में आने के तुरंत बाद एचपीएसएससी के कामकाज को निलंबित कर दिया है। उन्होंने भाजपा नेताओं को धैर्य रखने और एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाने की सलाह भी दी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले 21 दिनों के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। गरीब और जरूरतमंद बच्चों को वांछित उच्च शिक्षा के लिए समुचित आर्थिक सहायता राशि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वर्तमान राज्य सरकार ने 101 करोड़ रुपए का मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष के गठन का निर्णय लिया है। सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा प्रतिभा सिंह ने हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत के लिए राज्य के लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लोगों के भारी समर्थन के फलस्वरूप ही कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने में सफल रही है। प्रदेश में विकास की गति को और तीव्र करनेे के लिए संगठन एवं सरकार पूर्ण समन्वय से कार्य करेंगे ताकि विकास की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश अग्रणी राज्य बन कर उभर सके। धर्मशाला के विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री को जिला कांगड़ा के सभी विधायकों द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सशक्त नेतृत्व में प्रदेश समृद्धि और विकास के पथ पर अग्रसर होगा। नगरोटा बगवां से विधायक आरएस बाली ने कहा कि जिला के लोगों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर पूरा विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर आम आदमी सौभाग्यशाली है कि पार्टी का एक जमीनी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के सर्वाेच्च पद तक पहुंचा है। शाहपुर से विधायक केवल सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिले की जनता ने 15 में से 10 सीटें देकर कांग्रेस को प्रचंड जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण पर विशेष बल देते हुए राज्य के समग्र विकास के उद्देश्य से कार्य कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव तजिंदर सिंह बिटटू, प्रदेश विधानसभा के प्रो-टेम स्पीकर चंद्र कुमार, कांग्रेस विधायकगण, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, प्रधान सलाहकार सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार गोकुल बुटेल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
विनायक ठाकुर । देहरा ग्राम पंचायत बणी के अंतर्गत गांव डांगड़ा में चल रहे स्वास्थय उपकेंद्र को अब जल्द ही अपना भवन मिल जाएगा, जिसके लिये गांव डांगड़ा के वलवन्त सिहं पुत्र पैनु ने अपनी 10 मरले मलकीयती भूमि स्वास्थ्य विभाग व 3 मरले भूमि महिला मंडल के नाम रजिस्ट्री करके दान के रुप में अर्पित की है। जानकारी देते हुए बणी पंचायत उप-प्रधान शमशेर सिंह ने बताया कि अप्रैल 1992 यानि करीब 30 वर्ष पहले डांगड़ा में खुले उक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र को अभी तक अपना भवन न मिल सका था, जिसका मुख्या कारण विभाग को जमीन न मिलना था, जिसके लिए अब डांगड़ा निवासी दानी सज्जन ठाकुर वलवंत सिंह पुत्र पैनु ने अपनी कीमती 10 मरले भूमि दान की है और प्रागपुर उप-तहसील मेंनायब-तहसीलदार अश्वनी कुमार धीमान के माध्यम से स्वास्थय विभाग के नाम रजिस्ट्री करवाई है। वहीं, ठाकुर वलवंत सिंह ने यही नहीं साथ में 3 मरले भूमि महिला मंडल के नाम भी दान करते हुए रजिस्ट्री करवाई है। इस अवसर पर पूर्व वीडीसी वाईस चेयरमैन एंव डाक्यूमेंट राईटर कमलेश शर्मा, उप-प्रधान शमशेर सिंह, स्वास्थ्य विभाग से एमपी डब्लयू राजेश्वरी देवी व महिला मंडल प्रधान माया देवी आदि उपस्थित रहे।
विनायक ठाकुर । देहरा राजकीय महाविद्यालय ढलियारा के इग्नू अध्ययन केंद्र 1140 में जुलाई सत्र के विद्यार्थियों के लिए वर्चुअल माध्यम से प्रेरणा सभा का आयोजन किया। अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. स्वदीप सूद ने ऑनलाइन माध्यम से इसकी अध्यक्षता की तथा नए पंजिकृत विद्यार्थियों को इग्नू की वर्ष भर चलने वाली चलने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वे अपनी ईमेल आईडी और फोन नंबर उपडेट रखे, जिससे उन्हें इग्नू से मिलने वाली सभी प्रकार की जानकारियां आसानी से मिल सकें। सभा के अंत में प्रो. संजीव ठाकुर सहायक समन्वयक इग्नू नें सभा में उपस्थित सभी का वॉट ऑफ थैंक्स किया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 शिक्षार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रो. संजीव, अनीता, डॉ. आरती, डॉ. शर्मिता प्रो. विनीत तथा इग्नू स्टॉफ राज मनकोटिया, रजनीश तथा पवन उपस्थित रहे।
विनायक ठाकुर । देहरा चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद (हरियाणा) में इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो चैंपियनशिप मंगलवार से शुरू हुई। इसमें केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसर की संयुक्त खो-खो की टीम भी भाग ले रही है। जिसमें संयोजक के रूप में वेदव्यास परिसर बलाहर (हिमाचल) के क्रीड़ा विभाग के सहायक निदेशक डॉ. संजय कुमार, राजीव गांधी परिसर श्रृंगेरी के सहायक निदेशक डॉ रामचंद्र कोच की भूमिका निभा रहे हैं। उक्त जानकारी डॉ. संजय कुमार ने दी।
धर्मशाला पहुंचने पर मुख्यमंत्री का किया भव्य स्वागत फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का ‘जन आभार रैली’ की अध्यक्षता करने के लिए धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पहुंचने पर लोगों द्वारा उल्लास और गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी तजिंदर सिंह बिट्टू भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री के रूप में 11 दिसंबर, 2022 को शपथ ग्रहण करने के उपरांत सुखविंदर सिंह सुक्खू का धर्मशाला का यह पहला दौरा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांगड़ा के लोगों द्वारा दिए गए भारी जनादेश का मैं सम्मान करता हूं और उनका सदैव आभारी रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि जिला के हर क्षेत्र का समग्र और संतुलित विकास सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस अवसर पर उन्हाेंने मीडिया और जनता के साथ बातचीत भी की। अपने जनप्रिय नेता की एक झलक देखने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे। पुलिस लाइन से ‘जन आभार रैली’ स्थल जोरावर स्टेडियम, धर्मशाला तक हजारों की संख्या लोगों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर प्रो-टेम स्पीकर चंद्र कुमार, विधायकगण, जिला के अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों के आए लोग मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए उपस्थित थे।
डॉ. जीसी नेगी पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह प्रतिमा राणा। पालमपुर चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में मंगलवार को पशु चिकित्सा स्नातक उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। राष्ट्रीय पशु चिकित्सा विज्ञान अकादमी के अध्यक्ष डॉ. डीबीआर प्रकाश राव ने कहा कि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती। उन्होंने पशु चिकित्सकों से कहा कि वे नौकरी की तलाश न करें, बल्कि उद्यमी बनें। डॉ. राव ने कहा कि पशुपालन क्षेत्र तेजी से बढ़ता क्षेत्र है और तकनीकी हस्तक्षेप भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि पशु प्रोटीन की देश में भारी मांग है और इससे जुड़े उद्योग बड़ी संख्या में रोजगार प्रदान कर रहे हैं। मुख्यातिथि ने पशु चिकित्सकों से भविष्य की जरूरतों को पूरा करने और उद्यम शुरू करने के लिए कहा, क्योंकि पूंजी आसानी से उपलब्ध हैं। उन्होंने उद्यमों, स्टार्टअप और पशुपालन आधारित उद्योगों के बारे में विस्तृत जानकारी को प्रदान किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो. एचके चौधरी ने नव स्नातकों को बधाई देते हुए कहा कि वे पशुपालकों और समाज की पूरे समर्पण के साथ सेवा करें। उन्होंने कहा कि चूंकि जानवर बोल नहीं सकते इसलिए उन्हें बहुत देखभाल और करुणा की आवश्यकता होती है। कुलपति ने कहा कि पशुधन रखने वालों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और अप्रशिक्षित व्यक्तियों द्वारा कृत्रिम गर्भाधान ने उनकी समस्याओं को और बढ़ा दिया है। कुलपति ने कहा कि सड़कों पर छोड़े गए मवेशियों को लेकर पेशेवर शपथ लेने वालों को आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है। उन्होंने सभी संबंधितों को गायों को 'मां' का उचित दर्जा देने को कहा। प्रो. चौधरी ने उद्यमिता, संतुलित पोषण और मवेशियों, भेड़ व बकरी आदि के समय पर टीकाकरण जैसे मुद्दों पर चर्चा की। कुलपति ने पशु चिकित्सकों से पारंपरिक ज्ञान और प्रणाली को भी समझने को कहा। मुख्यातिथि और कुलपति ने नव-स्नातकों को इंटर्नशिप पूर्णता प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने लंपी स्किन बीमारी (ढेलेदार त्वचा रोग )पर हिंदी में एक मार्गदर्शिका सहित 7 मैनुअल और ब्रोशर भी जारी किए। डॉ. जीसी नेगी पशु चिकित्सा एवम पशु विज्ञान महाविद्यालय के डीन डॉ. मनदीप शर्मा कॉलेज ने बताया कि 1986 में कॉलेज की स्थापना के बाद से अब तक 990 स्नातक पास आउट हो चुके हैं। उन्होंने अपने महाविद्यालय की प्रमुख उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि पशु रोग जांच प्रयोगशाला और पशुधन फार्म कॉलेज की महत्वपूर्ण शाखाएं हैं। उन्होंने नव-स्नातकों को पेशेवर शपथ दिलाई। इंटर्नशिप प्रभारी डॉ. पंकज सूद ने बताया कि 23 लड़कियों सहित 41 स्नातकों ने बीवीएससी और एएच डिग्री प्रोग्राम सफलतापूर्वक पूरा किया है। डॉ. आर कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। नव-स्नातकों के माता-पिता के अलावा, सभी संविधिक अधिकारी और वैज्ञानिक समारोह में शामिल हुए।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में जन जागृति के प्रयासों को और धार देने का आग्रह किया है। उन्होंने सोमवार को यहां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत गठित जिला कार्यबल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी अधिकारियों को समाज में बेटी-बेटे में भेदभाव की मानसिकता में सकारात्मक बदलाव और लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए सामुदायिक प्रयासों को प्रोत्साहित करने को कहा। अभियान में लोगों की सक्रिय भागीदारी तय बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिए। बाल अधिकारों की जागरूकता को कॉमिक बुक करें तैयार डॉ. निपुण जिंदल ने संबंधित अधिकारियों को कांगड़ा जिले में बाल-बालिका अधिकारों को लेकर जागरूकता के लिए कॉमिक बुक तैयार करने को कहा है। उन्होंने कहा कि कॉमिक बुक का सहारा लेकर बच्चों के अधिकार, कानूनी प्रावधानों, पॉक्सो एक्ट और वन स्टॉप सेन्टर सहित अन्य जरूरी जानकारियां दें। उन्होंने जिले में जागरूकता शिविर के आयोजन के साथ साथ नुक्कड़ नाटकों के जरिए जन जागरूकता अभियान चलाने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलों में बच्चियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण को लेकर शिक्षित करने को विशेष कैंप लगाएं। उन्होंने जिले में पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम को पूरी सख्ती से लागू करने के साथ ही अन्य सभी कानूनी प्रावधानों के प्रभावी कार्यान्वयन के निर्देश दिए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अलावा मुख्यमंत्री शगुन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, बेटी है अनमोल, वन स्टॉप सेन्टर आदि विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों की जानकारी बैठक में रखीं। इस अवसर पर एडीसी गन्धर्वा राठौड़, परियोजना अधिकारी डीआरडीए सोनू गोयल, जिला बाल सरंक्षण अधिकारी राजेश शर्मा सहित पुलिस, स्थास्थ्य, शिक्षा, न्यायिक व पंचायत विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी विद्युत उपमण्डल ज्वालामुखी नं. 01 और ज्वालामुखी नं 02 के अंतर्गत सभी विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 33/11/0.4 केवी सब-स्टेशन ज्वालामुखी (दरंग) में नया उच्च क्षमता वाला पावर ट्रांसफार्मर लगाने व उचित रख-रखाव हेतू दिनांक 04 जनवरी, 2023 को सुबह 09:00 बजे से कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूति बाधित रहेगी। इसके अंतर्गत कोहाला, अध्धे दी हट्टी, अंब, सपड़ी, ज्वालाजी शहर, रेखा, सिहोरपाई, मत्याल, रतयाल खोलियां, गलखड़ी, बलारडू, लौअर घलौर, सैला, बल्लियां, अधवानी, पंजयारा, धनोट, जिजल, घलौर, रोहाड़ा, गहालियां, खतौह व बल्ला आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे। खराब मौसम के कारण यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। असुविधा के लिए खेद हैं, अतः जनता से अनुरोध है कि सहयोग दें। यह जानकारी ई. अमर चंद, सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल ज्वालामुखी नं. 2 ने दी।
बोले, हर हिमाचली के हक और हितों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 101 करोड़ रुपए का मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष स्थापित करने की बड़ी पहल की है। इससे प्रदेश के जरूरतमंद बच्चों और निराश्रित महिलाओं को उच्च शिक्षा तथा सहायता दी जा सकेगी। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने यह बात आज धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान विधायक शाहपुर केवल सिंह पठानिया भी उनके साथ रहे। नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल सरकार आम-जन की अपनी सरकार है, उनके हक और हितों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अनाथ बच्चों और निराश्रित महिलाओं की सहायता को समर्पित इस कोष में प्रदेश के चुने हुए विधायक भी सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि इस कोष से सहायता प्राप्त करने के लिए सरल प्रक्रिया को विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित मुख्यमंत्री सुख आश्रय सहायता कोष जरूरतमंद बच्चों एवं निराश्रित महिलाओं को उच्च शिक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेजों, आईआईआईटी, एनआईटी, आईआईटी, आईआईएम, पॉलिटेक्निक संस्थानों, नर्सिंग एवं डिग्री कॉलेजों आदि में ऐसे बच्चों की उच्च शिक्षा और व्यावसायिक कौशल विकास शिक्षा पर होने वाले व्यय को प्रदेश सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से संपूर्ण सहायता त्वरित रूप से सीधे लाभार्थी के खाते में दी जाएगी। भ्रष्टाचार मुक्त, स्वच्छ प्रशासन सरकार की प्राथमिकता नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग पूरे देश में अपने सरल स्वभाव और स्वच्छ छवि के लिए जाने जाते हैं। प्रदेश की इस छवि को बरकरार रखने के लिए भ्रष्टाचार मुक्त, स्वच्छ प्रशासन प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में प्रदेष में खनन माफिया, शराब माफिया के साथ एक नया पेपर लीक माफिया भी अस्तित्व में आया। इस पेपर लीक माफिया ने एक तरफ प्रदेश में नौकरी के लिए महनत कर रहे युवाओं के साथ खिलवाड़ किया। वहीं, दूसरी तरफ पूरे देश में हिमाचल की छवि को खराब किया। नरेश चौहान ने कहा प्रदेश में भ्रष्टाचार का अड्डा बने कर्मचारी चयन आयोग को निरस्त किया गया है। अब प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोग के भ्रष्ट लोगों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई और जांच को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पेपर लीक माफिया पर नकेल कसने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि नौकरी के लिए मेहनत कर रहे युवाओं के लिए अब पूरी पारदर्शी व्यवस्था विकसित की जाएगी। सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन है ध्येय उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश की उन्नति और जनता के उत्थान के लिए जो भी फैसले जरूरी होंगे, सरकार उन्हें पूरी दृढ़ता से लागू करेगी। मुख्यमंत्री इस विजन के साथ पहले दिन से काम में जुटे हैं। नरेश चौहान ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदेष सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में भविष्य में सरकारी कार्यालयों में उपयोग करने के लिए केवल इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही खरीदी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन गाड़ियों की चार्जिंग के लिए मुख्यमंत्री ने व्यवस्थाएं निर्माण करने के निर्देष दे दिए हैं। दस गारंटियां की जाएंगी पूरी नरेश चौहान ने कहा कि सरकार चुनावों के दौरान जनता को दी गई दस गारंटियों को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि इन गारंटियों के क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं और समय के साथ सभी को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों और पशुपालकों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए सरकार उनसे दूध खरीदकर उनका भी सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता के साथ-साथ कर्मचारियों के हितों को भी ध्यान में रखते हुए फैसले लेगी। उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है इस अवसर पर कांग्रेस कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता जितेंद्र शर्मा, पुनीत मल्ली, विशाल चम्बयाल और विरेंद्र कटोच उपस्थित रहे।
विनायक ठाकुर । जसवां-परागपुर शिव यूथ क्लब निचला भलवाल द्वारा आयोजित क्रिकेट की फाइनल प्रतियोगिता समापन समारोह में चीफ गेस्ट पहुंचे डाडासीबा सिविल अस्पताल के कार्यवाहक बीएमओ डॉ. पंकज कौंडल व पीएनबी बैंक चनौर के मैनेजर मनदीप सिंह कार्यक्रम में पहुंचे शिव यूथ क्लब के सदस्यों ने स्वागत किया गया। इस मौके फाइनल मैच स्युल व कोटला की टीमों के बीच खेला गया, जिसमे कोटला की टीम ने शानदार तरीके से जीत हासिल की। इसके अलावा शिव यूथ क्लब द्वारा भाग-दौड़ प्रतियोगिया का आयोजन भी करवाया गया, जिसमे प्रतिभागियों को इनाम भी बांटे गए। फाइनल में विजेता टीम को 13,000 रुपए व उपविजेता टीम को 6,000 व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। शिव यूथ क्लब के प्रबंधक ने बताया कि यह पांचवा क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें कई टीमों ने भाग लिया। अंत में विजेता टीम को उचित इनाम लेकर सम्मानित किया गया।
विनायक ठाकुर । रक्कड़ पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत पड़ते गांव हार डोगरी डाकघर चमुखा तहसील रक्कड़ के घर से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 09 बोतलें अवैध शराब देसी मार्का नागपुरी संतरा बरामद की हैं। मामले की पुष्टि करते हुए रक्कड़ थाना प्रभारी गुरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
विनायक ठाकुर । संसारपुर टेरेस पुलिस चौकी संसारपुर टैरस द्वारा गश्त के दौरान दो अलग-अलग व्यक्ति जिनकी पहचान रामकृष्ण व नरेश कुमार के रूप में हुई है। दोनों से 7/7 वोतल शराब देसी मार्का संतरा बिना लाईसैंस परमिट बरामद की हैं, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं। दोनों से अलग-अलग स्थान पर मिले हैं। मामले की पुष्टि करते हुए चाैकी प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वागत को लेकर कांगड़ा की जनता बेहद उत्सुक है। मुख्यमंत्री की धर्मशाला में होने वाली जन आभार रैली को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने यह बात कही। धर्मशाला में प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश में सरकार बनने के बाद पहली बार कांगड़ा आ रहे हैं और 3 जनवरी को धर्मशाला के ज़ोरावर स्टेडियम में वे कांगड़ा की जनता का आभार व्यक्त करेंगे। उन्होंने कहा कि 3 जनवरी को धर्मशाला के ज़ोरावर सिंह स्टेडियम में होने वाली जन आभार रैली बहुत भव्य होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासन को व्यवस्थाएं करने के निर्देश दे दिए गए हैं। केवल पठानिया ने कहा कि संगठन के स्तर पर भी रैली को सफल बनाने के लिए तैयारियां जाेरों से चल रही है। उन्होंने बताया कि संगठन के स्तर पर तैयारियों के दृष्टिगत आज 15 ब्लॉकों में 29 बैठकें की गई हैं। उन्होंने बताया कि आज रैली को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ जो बैठक शाहपुर में आयोजित की गई, उसमें उन्होंने स्वयं उपस्थित रहकर कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पूरे जिला में आयोजित इन बैठकों में जन आभार रैली के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां सुनिश्चित की गई हैं। केवल पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का सीआर से सीएम तक का संघर्ष भरा सफ़र सबके लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा की जनता ने उनकी पार्टी पर विश्वास जताकर उन्हें स्पष्ट जनादेश दिया है। उन्होंने कांगड़ा की जानता से आह्वान किया कि वह 4 जनवरी को ज़ोरावर स्टेडियम में भारी संख्या में पहुंच कर मुख्यमंत्री का अभिवादन स्वीकार करें। उन्होंने बताया कि जनआभार रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, सह प्रभारी संजय दत्त, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और कांग्रेस के जीते हुए सभी विधायक जनता के अभिवादन के लिए उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पुनीत मल्ली और नागेश्वर मनकोटिया, वरिष्ठ प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी जितेंद्र शर्मा, मीडिया पैनलिस्ट संजीव गांधी और वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ. सुंदर्शन चक्रा उपस्थित रहे।
तिलक राज। कांगड़ा दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से मटाैर कांगड़ा में एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संसथान की ओर से आशुतोष महाराज के शिष्य स्वामी जसपाल के द्वारा विचारों का प्रवाह किया गया। स्वामी जी ने बताया कि यह संसार कर्मों की खेती है और प्रत्येक मानव अपने कर्मों के अंतर्गत इस संसार में जन्म लेता है, जहां जैसा बोया जाता है वैसा ही आगे काटना पड़ता है और जो आज काट रहे हैं, वह पिछले किए का ही परिणाम है। इसलिए मानव को कर्म करने से पहले उस पर विचार करना चाहिए। क्योंकि कर्म की मार से कोई बच नहीं सकता और कर्माें के परिणामाें का भुगतान करना ही पड़ता है। अपने विचारों के अंतर्गत स्वामी जी ने पूर्ण गुरु की व्याख्या करते हुए कहा कि पूर्ण गुरु और परमात्मा में कोई भेद नहीं होता और वह भी मानव के बुरे कर्मों का विनाश कर सकता है। इसलिए जीवन में ऐसे गुरु का होना अनिवार्य है, जो मानव के जन्मों के बंधनों से मुक्त कर दें। स्वामी जी ने बताया कि अच्छी संगत ही मानव को इस रास्ते की ओर अग्रसर करती है, उसको विवेक बुद्धि देती है, उसको सतसंगत की ओर ले जाती है, जबकि बुरी संगत मानव के सत्संग के दूर पतन की राह पर ले जाती है। स्वामी जी ने कहा कि मानव को गुरु की शरण में जाना चाहिए। इस मौके स्वामी जी के साथ संस्थान के अन्य मेंबर भी मंच पर आसीन थे, इस दौरान सुंदर भजनों का गायन किया गया।
विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी ज्वालामुखी के नर्वनिवाचित कांग्रेसी विधायक संजय रत्न की धन्यवाद निरन्तर चली है। ज्वालामुखी से विधायक संजय रत्न जनता के बीच में जाकर उनका धन्यवाद कर रहे हैं। साथ ही जो सनमस्या लोगो द्वारा उन्हें बताई जा रही है, उनका माैके पर निपटारा भी किया जा रहा है। शनिवार को यह यात्रा ज्वालामुखी उपमंडल के चंगर क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पहुंची, जहां लोगों द्वारा संजय रत्न का भव्य स्वागत किया गया।. लोगों द्वारा अपने नेता को हार पहनकर सम्मानित भी किया। वहीं, विधायक संजय रत्न ने कहा की ज्वालामुखी की जनता का उन्हें बहुत प्यार मिला है, जिसके तहत वह यह धन्यवाद यात्रा कर रहे हैं, जिसमें लोगो का शुक्रिया अदा वह कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों को नव वर्ष की भी शुभकामानाएं दी है। आपको बता दें विधायक संजय रत्न की यह यात्रा निरंतर जारी है और पैदल भी इस यात्रा का आयोजन किया गया है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला धर्मशाला में 4 जनवरी से प्रस्तावित विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आज शनिवार को उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में प्रोटेम स्पीकर चन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक सुधीर शर्मा और शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक केवल सिंह पठानिया भी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों से विधानसभा के शीतकालीन सत्र के सफल संचालन हेतु सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। चन्द्र कुमार द्वारा बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों और विधानसभा सदस्यों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के ठहरने, यातायात प्रबंधन, पेयजल एवं बिजली आपूर्ति, खानपान, स्वास्थ्य और सफाई व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की गई। चंद्र कुमार ने जिला प्रशासन को विधानसभा सदस्यों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के ठहरने के निर्धारित स्थानों की सूचना समय से देने के निर्देश दिये ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही रहने की जगहों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही। विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर ने सत्र के दौरान कानून व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए समुचित प्रबंध करने को कहा। उन्होंने इस दौरान लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग, पर्यटन, स्वास्थ्य, सूचना एवं जन संपर्क विभाग, अग्निश्मन एवं जिला सूचना सहित अन्य विभागों से जुड़े तमाम प्रबंधों की भी समीक्षा की। बैठक में संबंधित अधिकारियों को अपने विभागों से जुड़ी सभी तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए। कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन चंद्र कुमार ने स्वास्थ्य विभाग से विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभा परिसर में सत्र के दौरान मास्क, सैनिटाईजर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर में कोविड की टेस्टिंग की व्यवस्था के साथ उसके लक्षण होने पर एक अलग आईसोलेशन रूम की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभा सत्र के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को विधानसभा परिसर, जोनल अस्पताल धर्मशाला और टांडा मेडिकल कॉलेज में उचित इंतजाम रखने के लिए कहा। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के होंगे पुख्ता इंतजाम विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने पुलिस विभाग को सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने को कहा। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान यातायात की व्यवस्था इस तरह हो जिससे आम जनमानस को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। बता दें, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के बेहतर संचालन के लिए क्षेत्र में उपयुक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही यातायात की दृष्टि से धर्मशाला को सात सेक्टर में बांटा गया है, जिससे लोगों और पर्यटकों को भी इस दौरान कहीं जाने में असुविधा न हो। 4 से 6 जनवरी होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला में होने वाला विधानसभा का शीतकालीन सत्र 4 जनवरी से 6 जनवरी तक होना निर्धारित हुआ है। जिसमें 4 जनवरी 2023 को सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण, प्रतिज्ञान तथा अन्य शासकीय और विधायी कार्य रहेंगे। 5 जनवरी को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव और राज्यपाल का अभिभाषण रहेगा। वहीं, अंतिम दिन 6 जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, चर्चा तथा अन्य शासकीय व विधयी कार्य अमल में लाये जाएंगे। आगंतुकों के लिए जोरावर स्टेडियम से विधानसभा तक होगी निःशुल्क यातायात व्यवस्था विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में मुख्यमंत्री व अन्य प्रतिनिधियों से मिलने आने वाले लोगों की सुविधा के लिए जोरावर स्टेडियम से विधानसभा परिसर तक निशुल्क यातायात व्यवस्था रहेगी। इसके लिए प्रोटेम स्पीकर द्वारा परिवहन विभाग को दो इलैक्ट्रिकल वैन चलाने के निर्देश दिए गए हैं। यह रहे उपस्थित बैठक में उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल, पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौड़, ओम कांत ठाकुर, सहायक आयुक्त सुभाष गौतम सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला समय-समय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विभिन्न आयामों के द्वारा समाज में योगदान देती रहती है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम सेवार्थ विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश द्वारा पूरे प्रांत भर में वस्त्र वितरण कर रही है, समाज में कई ऐसे वर्ग है जिनके पास कपड़े खरीदने के पैसे भी नहीं होते हैं। सेवार्थ विद्यार्थी ने वस्त्रों को इकट्ठे करने तथा विस्तृत करने की शुरआत की है ,ताकि समाज को सेवा के प्रति जागरूक किया जा सके। इसी कड़ी में धर्मशाला बस स्टेंड के नज़दीक झुग्गी झोपड़यों में रहने वाले लोगों को वस्त्र विस्तृत किए गए, जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं, तथा शोधकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसी बीच उनसे बातचीत करके पता चला कि वो और भी बहुत सारी समस्याओं से जूझ रहे हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालय ABVP इकाई अध्यक्ष यश वर्मा जी ने कहा कि आगे भी सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा, ताकि लोगों में सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ सके। साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला इकाई की धर्मशाला के लोगों से अपील करता है कि वो इन लोगों की सहयाता के लिए आगे आए।
रैली की तैयारियों को लेकर सुधीर शर्मा ने दिए सभी विभागों को निर्देश फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू 3 जनवरी को धर्मशाला के जोरावर सिंह स्टेडियम में जनता का आभार व्यक्त करेंगे। उपायुकत कार्यालय में आभार रैली की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में धर्मशाला के नव निर्वाचित विधायक सुधीर शर्मा ने यह बात कही। इस दौरान शाहपुर के नव निर्वाचित विधायक केवल सिंह पठानिया भी मौजूद रहे और उन्होंने भी तैयारियों को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह की 3 जनवरी 2023 को धर्मशाला में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी और पूरे जिले से लोग इसमें शिरकत करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। आभार रैली की व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों को सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागों को मुख्यमंत्री की जनसभा में सभी आवश्यक तैयारियों को लेकर सुझाव दिये तथा उनके क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री की रैली के सफल आयोजन को लेकर सभी विभागों की भूमिका निश्चित की। स्पष्ट जनादेश के लिए करेंगे जनता का आभार सुधीर शर्मा ने कहा कि सरकार बनने के बाद यह मुख्यमंत्री का कांगड़ा जिला और विशेष कर धर्मशाला का पहला दौरा होगा। उन्होंने कहा कि कांगड़ा की जनता ने पूरी उत्साह से कांग्रेस के पक्ष में जनादेश दिया था और क्षेत्र के लोग बेसब्री से मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कांगड़ा की जनता का सपष्ट जनादेश और आशीर्वाद के लिए 3 जनवरी को आभार व्यक्त करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कांगड़ा जिला के पहले प्रवास को लेकर जनता में काफी उत्साह है और जोरावार स्टेडियम में लोग भारी संख्या में पहुंच कर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह का अभिवादन स्वीकार करेंगे। बैठक में उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल, सहायक आयुक्त सुभाष गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
पंकज सिंगटा। कांगड़ा जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ की बैठक धर्मशाला में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला कांगड़ा बैडमिंटन के अध्यक्ष सुनील मनोचा ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला कांगड़ा वेटरन बैडमिंटन प्रतियोगिता जनवरी महीने में आयोजित की जाएगी। संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि जिला स्तरीय वेटरन प्रतियोगिता 28 एवं 29 जनवरी को इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में 35 आयु वर्ग के, 40 आयु वर्ग के, 45 आयु वर्ग के, 50 आयु वर्ग के, 55 आयु वर्ग के, 60 आयु वर्ग के, 65 आयु वर्ग के, 70 आयु वर्ग के एकल एवं युगल मुकाबलों खेले जाएंगे, जो इस प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता रहेगा, वह आने वाले समय में जिला कांगड़ा से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा जिसके लिए पंजीकरण का लिंक 5 जनवरी से शुरू किया जाएगा तथा 25 जनवरी तक किया जाएगा। इस बैठक में विशेष रूप से विशाल मिश्रा, सर्व चंद धीमान, आरसी कटोच, संदीप ढींगरा, पंकज चड्डा व कर्मचंद राठौर उपस्थित रहे।
विनायक ठाकुर । डाडासीबा जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चुनावों से पूर्व खोले गए डाडासीबा ब्लॉक को बंद करने के आदेश जारी हो गए हैं। गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों से पूर्व प्रदेश सरकार ने 33 पंचायतों को शामिल कर नया ब्लॉक डाडासीबा में खोला था, लेकिन अप्रैल 2022 के बाद खोले गए सभी संस्थानों को सरकार द्वारा बारी-बारी बंद किया जा रहा है, जिस पर जसवां-परागपुर भाजपा भड़क उठी है। जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दुर्गम क्षेत्रों की सहूलियत के लिए डाडासीबा के अंदर नया ब्लॉक खोला गया था, लेकिन सरकार ने 2 एसडीएम दफ्तर बंद करने के बाद अब विकास खंड कार्यालय डाडासीबा को भी बंद कर दिया है, जिससे हजारों की तादाद में लोगों को असुविधा होगी। बता दें कि वर्तमान में प्रदेश में सबसे बड़ा विकास खंड परागपुर हैं, जिसके अंतर्गत 79 पंचायतें आती हैं, जिन्हें विभाजित कर नये विकास खंड डाडासीबा में शामिल किया गया था। पूर्व उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि सरकार जनविरोधी फैसले ले रही है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगताना पड़ेगा। डाडासीबा में बीडीओ ने कार्यभार भी संभाल लिया था तथा इस ब्लॉक ने कार्य करना भी आरंभ कर दिया था, लेकिन राजनीतिक कारणों से सरकार ने घिनौना कार्य किया है, जो कि काले अध्याय के रूप में लिखा जाएगा। भाजपा सड़क से लेकर कोर्ट तक की लड़ाई लड़ेगी। जनता जनार्दन इस सरकार की कार्यप्रणाली से बेहद आक्रोश में है। भाजपा अभी संयम रखे हुए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा लिए जा रहे निर्णयों से जनता में हाहाकार मच गया है। यह कोई अकेले सीएम बाजा नहीं बजा रहा। इसमें जसवां-परागपुर कांग्रेस की पूरी बैंड पार्टी शामिल है। यह पंचायतें हुई थी, चिन्हित डाडासीबा, नंगल चौक, निचला भलवाल, जम्बल, बस्सी, दोदरा, रोड़ी-कोड़ी, गुरनवाड, अप्पर भलवाल, बठरा, लग, लंडियाडा, कस्बा जागीर, भनेड, रैल, वाड़ी, घमरुर, घाटी, नारी, रिड़ी कुठेड़ा, जंडौर, अमरोह, कोटला बेहड, कस्बा कोटला, गोरालधार, हलेड, स्यूल, न्याड, उझे खास, टिप्परी, त्यामल, स्वाणा व बढल आदि क्षेत्र शामिल हैं।
विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत पड़ते रखवाल लाहड़ डाकघर अप्पर घलोर के दो युवकों ने गलती से किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उक्त दोनों युवकों को इलाज हेतु सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां पर प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर अवस्था में दोनों युवकों को आगामी इलाज हेतु (आरपीजीएमसी) टांडा रेफर किया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को उक्त दोनों युवकाें में से कोई भी बयान देने की हालत नहीं था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरपीजीएमसी टांडा में इलाज के दौरान 21 वर्षीय अभिषेक सुपुत्र तेज सिंह की मृत्यु हो गई है, जबकि 19 वर्षीय अमन सुपुत्र पवन कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी ओपी ठाकुर ने की है।
विनायक ठाकुर । देहरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा इकाई द्वारा नव कार्यकारिणी का गठन संपन्न हुआ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई का सत्र 2022-2023 का गठन किया गया। इस अवसर पर जिला संयोजक प्रंशात शर्मा चुनाव अधिकारी व जिला संगठन मंत्री अवनीश शुक्ला मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। इस सत्र के इकाई अध्यक्ष के रूप में प्रीतम और इकाई सचिव के रूप में चंद्र शेखर को चुना गया उपाध्यक्ष के रूप मे बरचंद, नरेश चौहान, पूनम, आकाश, वंदना तथा सह सचिव अनिता, रजत, ट्विंकल, आरती को नियुक्त किया गया। सोशल मीडिया संयोजक मोहन सह संयोजक, सुधीर एसएफएस संयोजक, रवीना, सह प्रमुख भावना, एसएफडी संयोजक मनीषा, सह संयोजक अविनाश, राष्ट्रीय कलामंच प्रमुख, खूबे राम सह प्रमुख काजल खेल आयाम संयोजक भागीरथ, रक्तदान प्रमुख अजीत, सह संयोजक, ब्रम्हा, जंनजातीय कार्य संयोजक, रंजन, प्रेस सचिव, महेंद्र, सह सचिव, इंद्राजली, राजनीतिके विज्ञान विभाग प्रमुख, रविंद्र, समाजशास्त्र विभाग प्रमुख निहारिका, समाज कार्य विभाग प्रमुख, दीक्षा, अर्थशास्त्रविभाग प्रमुख, गौरव, इतिहास विभाग प्रमुख अंकिता, फाइन आर्ट विभाग प्रमुख समीर कालिया, डब्ल्यू ओ एस वाई मनोज, एसीआईएल सुजॉय, छात्र उद्घोष प्रमुख, सिद्धार्थ, कौटिल्य अध्ययन मंडल, रविंद्र सह प्रमुख, अनित, सदस्य, जितेंद्र, गीता, शोभित, पंकज, सचिन, साहिल, सुरेश, स्तंज़िन, अंजलि, अभिमन्यु, अंकांक्षा व जतिन, रहे।
विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत देर रात पुलिस ने गश्त के दौरान डोल-सपड़ी सड़क मार्ग पर वीपीओ मुहल, तहसील देहरा निवासी एक युवक के कब्जे से 3.42 ग्राम हीरोइन, चिट्टा बरामद किया है। आरोपी की पहचान भाग सिंह पुत्र देशराज के रूप में हुई है। बरहाल उक्त आरोपी के खिलाफ ज्वालामुखी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया हैं। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी ओपी ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने उक्त आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जिसे आज कोर्ट मे पेश किया गया।
तिलक राज। कांगड़ा देश व प्रदेश में प्रतिष्ठित संस्थान मेडिकल कॉलेज टांडा में प्रिंसिपल भानु अवस्थी की अध्यक्षता में आज एंटी रैगिंग कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य मेडिकल कॉलेज टांडा में आने वाले नए प्रशिक्षु डॉक्टरों को रैगिंग का शिकार होने से बचाना रहा। प्रिंसिपल भानु अवस्थी ने मौके पर एंटी रैगिंग कमेटी के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए निर्देश दिए की एंटी रैगिंग कमेटी पूरी सतर्कता से अपने कार्यों का निर्वहन करें, ताकि किसी भी नए प्रशिक्षु डॉक्टर को रैगिंग का शिकार न होना पड़े। उन्होंने कहा जैसा की सर्वविदित है रैगिंग को अब एक दंडनीय अपराध की श्रेणी में रखा गया है। इसे रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने इस पर पूरी तरह से बैन लगाया हुआ है। साथ ही एंटी रैगिंग कानून भी बनाया गया है। यदि कोई भी छात्र किसी भी प्रकार से रैगिंग करता हुआ पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध एंटी रैगिंग कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी, जिसके अंतर्गत इस कानून में उसे 3 वर्ष की सश्रम जेल व आर्थिक सजा का प्रावधान है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि एंटी रैगिंग कमेटी यदि रैगिंग के किसी भी केस को किसी भी रूप में अनदेखा करती है, तो उसके विरूद्ध भी एंटी रैगिंग कानून के तहत कार्यवाही करते हुए 3 वर्ष की सश्रम सजा का प्रावधान है। बैठक में उन्होंने यहां पर उपस्थित कॉलेज प्रशासन, विभिन्न विभागों के अधिकारी, एंटी रैगिंग कमेटीयों के सदस्यों को यह निर्देश दिए कि एंटी रैगिंग कानून का सही से पालन हो इसे सुनिश्चित किया जाए तथा प्रत्येक वह कदम उठाया जाए, जो रैगिंग को रोकने के लिए आवश्यक है। मौके पर उन्होंने विभिन्न बैच के क्लास रिप्रेजेंटेटिव से बातचीत की तथा उनसे रैगिंग संबंधी शिकायत बारे जाना। रैगिंग से संबंधित बिंदुवार इस बैठक में प्रत्येक विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में कॉलेज प्रिंसिपल भानु अवस्थी सहित डीएसपी कांगड़ा मदन धीमान, वरिष्ठ पत्रकार अशोक रैना, डॉ. संजीव शर्मा स्टूडेंट वेलफेयर एडवाइजर, चीफ वार्डन केएस मेहता, डॉ मनीष सरोच एंटी रैगिंग मेंबर सेक्रेट्री, डॉ विपन शर्मा बॉयज हॉस्टल वार्डन, डॉ शैलजा शर्मा, सुमन, बोध ममता चौधरी, जीवन सिं व सभी बैच का प्रेसिडेंट सेक्रेटरी राघव तथा बीएससी नर्सिंग सभी बैच की क्लास रिप्रेजेंटे मौजूद रहीं।
कॉलेज की प्राचार्य डॉ प्रदीप कोंडल रहे बताैर मुख्यातिथि नरेंद्र डाेगरा। जयसिंहपुर कंवर दुर्गा चंद जयसिंहपुर कॉलेज में एक दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्यातिथि कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रदीप काैंडल जी रहे। उन्होंने सभी खेल प्रतिभागियों को एक खेल प्रतियोगिता के तहत विशुद्ध खेल भावना अपनाने को प्रेरित किया और यह भी मार्गदर्शन किया कि खेल में हार और जीत तो लगी रहती है। जो खिलाड़ी हारता है वह जीतने वाले के साथ बिना किसी वैर भाव के हाथ मिलाता है और अपनी पराजय की कमियों को सच्चे मन से समझकर स्वीकार करता है। यही खेल भावना के प्रति सच्ची प्रतिबद्धता है। आयोजन की शुरुआत संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा वंदे मातरम और मार्च पास्ट से हुई। खेल प्रतियोगिता का प्रारंभ 800 मीटर की दौड़ से हुआ। 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान निखिल कुमार द्वितीय स्थान आर्यन, तृतीय स्थान सौरव ने प्राप्त किया। 400 मीटर पुरुष दौड़ में प्रथम स्थान विशाल, द्वितीय स्थान सौरव बगैर तृतीय स्थान आयुश ने प्राप्त किया। 400 मीटर महिला दौड़ में प्रथम स्थान, प्रिया द्वितीय स्थान, सिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर पुरुष दौड़ में प्रथम स्थान अक्षय, द्वितीय स्थान पर विशाल व तृतीय स्थान अरुन ने प्राप्त किया। 200 मीटर महिला दौड़ में प्रथम स्थान पर रिया, द्वितीय स्थान पर भारती व तृतीय स्थान पर आरती ने प्राप्त किया। 100 मीटर पुरुष दौड़ में अक्षय प्रथम स्थान पर सौरव द्वितीय स्थान पर विशाल तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर महिला दौड़ में प्रिया प्रथम स्थान पर उज्जवल द्वितीय स्थान पर तनवी तृतीय स्थान पर रही। पुरुष शॉर्टकट में हर्ष प्रथम स्थान पर राहुल द्वितीय स्थान पर और अभिनव तृतीय स्थान पर रहे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला उपायुक्त कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने आज शुक्रवार को जिला कांगड़ा के नगरोटा और पालमपुर उपमंडल में विकासात्मक कार्यों को लेकर भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण को लेकर प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। उपायुक्त नगरोटा और पालमपुर उपमंडल में फील्ड विज़िट के दौरान मॉडल स्कूल और अन्य विकासात्मक कार्यों को लेकर भूमि का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिला में बनने वाली महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी करने निर्देश दिए हैं और इसी संबंध में प्रशासनिक अमले ने भूमि के मुआयने के लिए कवायद तेज कर दी है। इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कांगड़ा रोहित राठौर और एसडीएम पालमपुर डॉ. अमित गुलेरिया भी उपस्थित रहे। डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विकास कार्याें में आ रही किसी भी प्रकार की बाधा के उचित समाधान के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में लंबित विकास कार्यों को तेज गति से पूरा करने के लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए विभागों को कहा गया है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यें में गुणवत्ता को लेकर भी प्रशासन द्वारा सख्त हिदायत दी गई है। इसके बाद उपायुक्त ने नगरोटा और पालमपुर में संचालित विभिन्न उचित मूल्य की दुकानों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इस अवसर पर उचित मूल्य की दुकानों में बेचे जा रहे उत्पादों और जरूरी सामान की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
कोपड़ा पंचायत उप प्रधान ने बताया, दिसंबर में मिला आधा ही राशन पंकज सिंगटा । नूरपुर उपमंडल नूरपुर की ग्राम पंचायत कोपड़ा के उपप्रधान ने एसडीएम नूरपुर से मिलकर उपभोक्ताओं को आधा राशन मिलने की समस्या बताई। उपप्रधान सुरिंद्र सिंह ने गांव वासियों की ओर से हस्ताक्षरित शिकायत पत्र भी एसडीएम को सौंपा। उपप्रधान सुरिंद्र ने बताया कि कोरोना काल में राहत के तौर पर केंद्र सरकार की ओर से देश के हर पात्र व्यक्ति को पांच किलोग्राम मुफ्त चावल और गेहूं दिए जा रहे हैं। केंद्र सरकार से यह गेहूं और चावल तो पूरे आ रहे हैं, मगर हिमाचल की कई पंचायतों में यह आधा ही मिल पा रहा है। कोपड़ा पंचायत में पांच से छह क्विंटल तक का गेहूं और चावल पहुंच ही नहीं पाया है। उपभोक्ताओं को दिसंबर महीने में मुफ्त राशन आधा ही मिला है। इससे ग्रामीणों में खाद्य आपूर्ति विभाग के खिलाफ काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। उपप्रधान सुरिंद्र सिंह ने कहा कि पंचायत के लोगों ने उनके पास शिकायत की थी कि उन्हें कम राशन दिया जा रहा है। इस बारे में फूड इंस्पेक्टर से मिलकर पूछा तो उन्होंने बताया कि पीछे से ही सप्लाई कम आई है। प्रधान ने मांग की है कि मामले की उचित जांच करवा कर पता लगाया जाए कि पीछे से सप्लाई पूरी आने के बावजूद पंचायतों को पूरा राशन क्यों नहीं मिल पा रहा है। लोगों को बचा हुआ राशन मुहैया करवा कर राहत प्रदान की जाए। वहीं, इस बारे में एसडीम नूरपुर अनिल भारद्वाज ने बताया कि राशन पूरा ना मिलने की शिकायत लेकर कोपड़ा पंचायत के प्रतिनिधि शुक्रवार को उनसे मिले हैं।उनकी मांग पर यह मामला जांच के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग में प्रेषित कर दिया गया है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का जिला कांगड़ा में पहला दौरा ऐतिहासिक होगा। परिधि गृह धर्मशाला में मुख्यमंत्री के प्रवास को लेकर अधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक में शाहपुर विधानसभा के क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक केवल सिंह पठानिया ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि जनवरी के पहले हफते में विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला में होना तय है और इसी दौरान कांगड़ा की जनता का आभार व्यक्त करने के लिए एक भव्य जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा। केवल पठानिया ने कहा कि जिला कांगड़ा बड़ी उत्सुकता से मुख्यमंत्री के स्वागत की प्रतीक्षा कर रहा है। उन्होंनें कहा कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम और विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर शनिवार को उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार की अध्यक्षता में सभी विभागों के साथ एक बैठक रखी गई है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा और वे स्वयं उपस्थित रहेंगे।
राज्य से आये 500 फनकारों ने बिखेरे कला के विभिन्न रंग फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला जिला कांगड़ा के धर्मशाला खेल परिसर में 28 दिसंबर से आयोजित तीन दिवसीय 38वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव का समापन आज शुक्रवार को हुआ। राज्य स्तरीय युवा उत्सव के दौरान प्रदेश भर से आए करीब 500 प्रतिभागियों ने हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत की अनूठी प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। इस तीन दिवसीय युवा उत्सव के दौरान प्रदेशभर से आए युवाओं ने 11 प्रतियोगिताओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया। खेल परिसर धर्मशाला में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव के समापन के मौके पर शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक केवल सिंह पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए विजेताओं को पुरस्कारों से नवाजा। प्रतियोगिता के विजेता युवा कर्नाटका में होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने के लिए जाएंगे। इस मौके पर केवल सिंह पठानिया ने युवा उत्सव के प्रतिभागियों को आगामी प्रतियोगिता में भी बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल समृद्ध संस्कृति का वाहक है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेशभर के सैकड़ों युवाओं की शिरकत करने से पता चलता है कि हमारे युवा अपनी संस्कृति को सहेजने में रुचि रखते हैं। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के युग में अपनी संस्कृति को सहेजना हर युवा का कर्तव्य है। उन्होंने विजेता रहे प्रतिभागियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि युवाओं और कलाकारों के उत्थान के लिए यह सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में नौ विधायक राष्ट्रीय स्तर पर खेले हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार खिलाड़ियों और कलाकारों के लिए हर संभव व्यवस्था करेगी, जिससे उन्हें अपने कौशल को निखारने में सहयोग मिलेगा। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के तत्वाधान में आयोजित किए गए राज्य स्तरीय युवा उत्सव में हिमाचली संस्कृति की सुंदर तस्वीर देखने को मिली। युवा उत्सव में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित युवाओं ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ लोकगीतों और लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। यह रहे विजेता तीन दिनों तक चले राज्य युवा उत्सव में प्रदेश के लगभग 500 युवा कलाकारों ने अपनी विधाओं का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विजेता कलाकारों को मुख्यातिथि ने पुरस्कृत किया। इनमें लोक नृत्य प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान पर जिला बिलासपुर, द्वितीय स्थान पर जिला कांगड़ा और तृतीय स्थान जिला चम्बा की टीमें रहीं। एकांकी (वन एक्ट प्ले) में प्रथम स्थान पर सिरमौर, दूसरे स्थान पर कांगड़ा और तीसरे स्थान पर शिमला और बिलासपुर के दल रहे। वहीं लोक गीत प्रतिस्पर्धा में कुल्लू जिला ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं चम्बा और हमीरपुर जिला ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। पारंपरिक/लोक वाद्य यंत्र प्रतिस्पर्धा में सिरमौर, चंबा और ऊना जिला क्रमानुसार पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। शास्त्रीय गायन प्रतिस्पर्धा में सिरमौर जिला प्रथम, शिमला जिला द्वितीय और चम्बा जिला तीसरे स्थान पर रहा। हारमोनियम वादन में हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। सितार वादन में प्रथम स्थान पर कांगड़ा, दूसरे पर चम्बा और तीसरे पर जिला मण्डी के कलाकार रहे। तबला वादन में प्रथम कुल्लू, दूसरे पर सोलन और चम्बा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चम्बा, शिमला और ऊना जिले ने बांसुरी वादन में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कत्थक नृत्य में जिला सोलन प्रथम, जिला हमीरपुर द्वितीय और जिला बिलासपुर तीसरे स्थान पर रहे। वाग्मिता (आशु भाषण) में सिरमौर के अजय शर्मा ने प्रथम और वहीं कांगड़ा जिला के अमन और नितिश कुमार ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में रहीं प्रदेश की प्रतिष्ठित हस्तियां राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग ले रहे प्रतिभागियों की कला को परखने के लिए प्रदेश के प्रतिष्ठित हस्तियां निर्णायक मंडल में शामिल रहीं। जिनमें पद्मश्री विद्यानन्द सरैक, करनैल राणा, अच्छर सिंह परमार, संजय सूद, डॉ. भूपेंद्र शर्मा, कुलदीप गुलेरिया, यादविंदर शर्मा, प्रो. सुरेश शर्मा, सतीश पुजारी, डॉ. निर्मल सिंह, डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. टेक चन्द और विशाल ठाकुर ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। यह रहे उपस्थित कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक युवा एवं खेल विभाग माकहन दत्त, कांग्रेस ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष सुरजीत राणा, अजय बबली, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी एन.पी गुलेरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रदेश भर से आए युवा कलाकार उपस्थित रहे।
पंकज सिंगटा । धर्मशाल जीसीटीई धर्मशाला ने बहुउद्देश्यीय हॉल में आज म्यूजिक टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल आरती वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर देवी सरस्वती की वंदना के साथ डॉ. चारु शर्मा और जीसीटीई धर्मशाला के स्टाफ सदस्यों के साथ समारोह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जीसीटीई धर्मशाला के विभिन्न सदनों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में शास्त्रीय गीतों में ऋषभ कालिया व स्वाता, पश्चिमी गीतों में अंजू व सलोनी, देशभक्ति गीतों में सुषमा व मनीषा कुमारी व लोकगीतों में करण व अदिति राज चौहान विजेता रहे। महात्मा गांधी हाउस इस कार्यक्रम का आयोजक था और महात्मा गांधी हाउस की प्रभारी प्रो. युगराज सिंह और प्रो. बबीता कुमारी ने बहुउद्देश्यीय हॉल में सभी दर्शकों की उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में प्रो. प्रीति प्रभा, प्रो. रीनू चौधरी और प्रो. अंजली शर्मा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम को आयोजित करने में रितू, सुरज, अदिति, मोहित और शवनम का विशेष योगदान रहा। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आरती वर्मा तथा शिक्षकगणों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियाेगिताओं का हुआ आयाेजन तिलक राज। कांगड़ा शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी (कांगड़ा) में छात्राओं की प्रतिभा को उभारने के लिए टेलेंट हंट का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षु छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से मॉडलिंग, फेस पेंटिंग, माइम एक्ट, मिमिकरी, हेयर स्टाइल, स्लोगन राइटिंग, नेल आर्ट, ऐड मेड, सोलो सांग, सोलो डांस, पोस्टर मेकिंग, क्रेटिव राइटिंग, कविता-पाठ व इनोवेटिव ड्रेस आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में शरण कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ स्कालर्ज इंटरनेशनल कि प्रधानाचार्या आरती शर्मा ने भी अपनी भागीदारी दी। कॉलेज पधारने पर मुख्यातिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम आज की नारी जलती मशाल के समान है, जहां भी जाती हैं, प्रकाश ही बिखेरती हैं। अपने आंतरिक और बाह्य प्रकाश के बलबूते पर ही हमने देवी तुल्य स्थान हासिल किया है। इसलिए हमें डरकर नहीं, डटकर मुसीबतों का सामना करना है। हमेशा कदम आगे बढ़ाना है और आसमान की बुलंदियों को छू जाना है। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी फिर से अपने पैर पसार रही है। इसलिए हमें स्वयं और संबंधियों की सेहत को मध्यनजर रखते हुए दो गज दूरी और मास्क का प्रयोग करना है।क्योंकि आप देश का सुनहरा भविष्य हो इसलिए आपको सर्वप्रथम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। जब आप स्वस्थ रहेंगे, तभी इस प्रकार की गतिविधियों में कर भाग ले सकेंगे। साथ ही उन्होंने छात्राओं के सुखद भविष्य की कामना की। नेल पेंटिंग में कविता प्रथम, शैलजा द्वितीय तथा मुस्कान तृतीय रही। हेयर ड्रेसिंग में कविता प्रथम, सिमरन कौर द्वितीय तथा अंकिता तृतीय रही।मेंहदी प्रतियोगिता में सोनिका प्रथम, रशिका द्वितीय और कंचन तृतीय रही। फेस पेंटिंग में ज्योति प्रथम रही। पोस्टर मेकिंग में वैशाली प्रथम, दीक्षा द्वितीय व अर्पणा तृतीय रही। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में वैशाली प्रथम, राखी द्वितीय रही। ग्लास पेंटिग में दीक्षा चौधरी प्रथम, पलक द्वितीय व मनीषा तृतीय रही। मॉडलिंग में ऋषिका प्रथम, समीक्षा द्वितीय व मनीषा तृतीय स्थान पर रही।
विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी दी करियाडा सहकारी सभा समिति के सचिव सुरेंद्र ठाकुर की कार्यशैली को देखते हुए सर्वसहमति से प्रदेश कृषि सहकारी सभाए कर्मचारी संघ ब्लॉक ज्वालामुखी का लगातार दुसरी बार चेयरमैन मनोनीत किया गया। वहीं, इस दौरान करियाडा सोसायटी मे पहुंचें नव निर्मित संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर को करियाडा सहकारी सभा समिति के चैयरमैन अजीत लाल आदि अन्य तमाम पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्बागत किया। वहीं, इस मौके पर सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि जो मुझे दायित्व सौंपा गया है, इससे पहले की तरह आगे भी कड़ी मेहनत व ब्लॉक संघ के नव निर्मित वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीता राम वालिया "महासचिव रजनीश कुमार, संग़ठन सचिव राम कृष्ण, उपाध्यक्ष बहादुर सिंह, अजय कुमार, सुसील कुमार व अन्य तमाम सदस्यगणों के सहयोग से सहकारी सभाओं के उत्थान व उनमे तैनात कर्मचारियों को पेश आने वाली सम्सयाओं को समय समय पर उठाया जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि हिमाचल मे बनी नई सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार से भी प्रदेश कृषि सहकारी सभाओ के उत्थान के लिए काफी उम्मीदे हैं।
विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला बंडोल के छात्रों ने हमीरपुर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान और ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन का भ्रमण किया। बच्चों ने संस्थान में चलाई जा रही विभिन्न इंजीनियरिंग की शाखाओं और उनमें चयन प्रकिया के बारे में जाना। ऑडिटोरियम हॉल में बच्चों को प्रेरक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सूर्यवंशी ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए कहा। बच्चों ने उन्हें नीम का पौधा भेंट किया। तदोपरांत बच्चे ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन में गए, जहां अधिकारी डॉ. सुमन ने बच्चों को रेडियो कार्यक्रमों को तैयार करने और उनके प्रसारण से जुड़ी जानकारियों को विस्तार पूर्वक साझा किया। मुख्याध्यापिका सरोज देवी ने कहा कि बच्चों का यह भ्रमण बहुत ही आनंदमय रहा और बच्चों ने बहुत कुछ सीखा जो इन के भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। अध्यापक सुनील धीमन, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष देवराज, सदस्य सुनीता देवी और अलका रानी इसमें विशेष तौर पर उपस्थित रहे।