हिमाचल प्रदेश में बीते दिन से बारिश का कहर जारी है। रविवार को प्रउेश में पांच लोगों की मौत हो गई। बारिश की वजह से शिमला में एक मकान गिर गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। कुल्लू में एक महिला और रामपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई है। कुल्लू जिले के बाहंग में एक दुकान ढह गई। कुल्लू में ब्यास के साथ पार्वती और तीर्थन नदी भी उफान पर हैं। इसके अलावा, मंडी शहर में ब्यास नदी उफान पर है। भूस्खलन की वजह से कई हाईवे बंद हैं। मौसम की मार से वंदे भारत, अम्बाला से ऊना आने वाली ट्रेन प्रभावित हैं। लाहौल में ताजा बर्फबारी और मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रामशिमला से मनाली मार्ग यातायात के लिए बंद है। सांगरी बैग से बायां तट होते हुए नग्गर मनाली तक भी यातायात के लिए बंद है। कुल्लू के ब्यासा मोड़ में कार फंस गई।
प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर नुकसान की खबर है। नदी नाले उफान पर है। पहाड़ों,चट्टानों और पेड़ों के गिरने का डर है। यह क्रम अभी दो दिन तक और जारी रहेगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा जरूरी काम न हो तो घर से बाहर न जाएं। जनता की सुविधा के लिए प्रशासन को हर संभव सहायता प्रदान करने और सतर्क रहने के आदेश दे दिए गए हैं। सरकार हर वक्त आपके साथ खड़ी है। अपना ख्याल रखें और सावधान रहें।
हिमाचल प्रदेश में जारी मूसलाधार बारिश के बीच मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से हिमाचल प्रदेश में 9 जुलाई के लिए बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 10 जुलाई के लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है। पूरे प्रदेश में 14 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने हिमाचल के लाहौल-स्पीति में अचानक बाढ़, हिमस्खलन की चेतावनी भी दी है। रेड अलर्ट को देखते हुए मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी और दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है। विभाग के अनुसार मौसम के संबंध में जारी की गई किसी भी यातायात सलाह का पालन करें। -इन जिलों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिले के लिए बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, शिमला, सोलन, सिरमौर व लाहौल-स्पीति के लिए येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। उधर, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भी लोगों को एसएमएस के जरिये सचेत रहने की सलाह दी जा रही है।
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। इससे प्रदेश में 160 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं। मौसम विभाग ने आगे दो दिन तक हाईअलर्ट जारी किया गया है। शिमला और सोलन जिले में धुंध के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिर सकती है। मौसम विभाग की मानें तो ऊना, कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर और हमीरपुर जिले में कुछ स्थानों पर भारी से भी भारी बारिश हो सकती है। इसलिए इन जिलों में मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। मौसम विभाग की मानें तो बारिश होने से मौसम में गिरावट आई है। अगले 2-3 दिन में भी तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरवाट आएगी। प्रदेश का अधिकतम तापमान औसत से 2.4 डिग्री नीचे लुढ़क चुका है। शिमला का अधिकतम पारा 22.8 डिग्री, ऊना का 33.2 डिग्री, नाहन 26.7 डिग्री, सोलन 27.4 डिग्री, मनाली 22.8 डिग्री, कांगड़ा 31.3 डिग्री, बिलासपुर 32 डिग्री और हमीरपुर 32.4 डिग्री दर्ज किया गया।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज परिवार सहित माता चिन्तपूर्णी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। चिंतपूर्णी में पत्रकारों से अनौपचारिक संवाद में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल के पवित्र स्थलों एवं शक्तिपीठों की यात्रा को सुगम बनाने एवं यात्रियों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सक्रियता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भंग किए जा चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के छ: पोस्टकोड के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त सतर्कता जांच से बाहर अन्य परिणाम घोषित करने के लिए प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट (आईटी) की भर्ती प्रक्रिया पूर्व भाजपा सरकार के कारण कानूनी पेचिदगियों में फंसी है और वर्तमान प्रदेश सरकार ने अभ्यर्थियों को राहत पहुंचाने के दृष्टिगत सर्वोच्च न्यायालय से इसकी शीघ्र सुनवाई के लिए आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में प्रश्नपत्रों की बिक्री का मामला वर्तमान सरकार के गठन के उपरान्त सामने आया और इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि शानन जल विद्युत परियोजना की पट्टे की अवधि वर्ष 2024 में पूरी हो रही है और कानून के अनुसार पंजाब को यह परियोजना हिमाचल प्रदेश को वापिस कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों की सुविधा के दृष्टिगत वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान में विभिन्न गैर जरूरी कानूनों को निरस्त अथवा संशोधित करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के समग्र विकास की प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। एक अन्य प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के वनों में सूखे पेड़ों को निकालने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए वन विभाग और हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम को निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार शीघ्र ही बैठक आयोजित कर इसके लिए रूपरेखा तैयार करेगी।
मैहतपुर स्थित ईशान आई अस्पताल को शुक्रवार महिला कर्मचारियों द्वारा खोलने की कोशिश गई। हालांकि यह मामला अभी भी प्रदेश हाई कोर्ट में विचारधीन है। बावजूद इसके डॉ. नदीम अख्तर के कर्मियों द्वारा विवादित भवन में चल रहे आंखों के अस्पताल को खोलने का प्रयास किया, जिसे हिंदू एकता मंच के सदस्यों में खासा आक्रोश व्याप्त है। आज सुबह करीब 11 बजे तीन महिलाओं ने अस्पताल खोला गया। इसके बाद हिंदू एकता मंच के सदस्य मौका पर पहुंचे। इसके मालिक डॉ. नदीम अख्तर ने भगवान शिव पर अश्लीश टिप्पणियां की थीं, जिसके बाद पूरे ऊना में विरोध प्रदर्शन हुए थे। हिंदू समाज का कहना है कि अब चोरी से अस्पताल खोलकर डॉ. नदीम अख्तर ने हिंदुओं की सहनशीलता को परखने का कार्य किया है। हिंदू एकता मंच के चंदन शर्मा, साहिल ठाकुर, विनय सहोड़, विक्रम ठाकुर, दिनेश ठाकुर, राहुल ऐरी, सुरिंद्र चौधरी छिंदा, रजनीश राणा, दीपक जोशी, पुलकित द्विवेदी और गोल्डी कौंडल सहित अन्य मौजूद थे। उधर, मैहतपुर पुलिस थाना के एसएचओ मनोज कौंडल ने बताया कि आज पुलिस का कोई कर्मी नहीं था, जबकि सुरक्षा के मद्देनजर एक टुकड़ी लगाई हुई थी। पुलिस का तर्क की आज सीएम के दौरे के कारण ड्यूटी लगी हुई थी। एकता मंच ने अस्पताल खोलने वाली महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
जिला ऊना के हरोली क्षेत्र में निर्मित होने वाले बल्क ड्रग पार्क से पूरे क्षेत्र में प्रगति और समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत होगी। यह पार्क हिमाचल को देश के फार्मा हब के रूप में स्थापित करने में भी सहायक सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राष्ट्रीय महत्व की यह परियोजना प्रदेश के मौजूदा फार्मा पारिस्थितिकीय तंत्र को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। राज्य सरकार इस महत्वाकांक्षी परियोजना को समयबद्ध पूरा करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल को निवेश अनुकूल राज्य के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य कर रही है। संभावित निवेशकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि 8000 से 10,000 करोड़ रुपये की निवेश क्षमता वाला यह बल्क ड्रग पार्क 15,000 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना की अधोसंरचना निर्मित करने के लिए 225 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता की पहली किस्त प्राप्त हो चुकी है। केंद्र सरकार के औषध (फार्मास्यूटिकल्स) विभाग द्वारा बल्क ड्रग पार्क प्रोत्साहन योजना के दिशानिर्देशों के तहत यह अनुदान राशि प्रदान की गई है। इस परियोजना को समयबद्ध पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश बल्क ड्रग पार्क इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के साथ राज्य कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में पंजीकृत किया है। यह एजेंसी इस परियोजना के कार्यान्वयन में आने वाली सभी बाधाओं का शीघ्र निवारण सुनिश्चित करेगी। पार्क के निर्माण के लिए 120 मेगावाट बिजली की आपूर्ति पूरी करने के लिए ऊना और टाहलीवाल से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दो ट्रांसमिशन लाइनों की योजना बनाई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी संबंधित विभागों को बल्क ड्रग पार्क को मूर्त रूप देने तथा इसे समयबद्ध पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभागों को प्राथमिकता के आधार पर और समयबद्ध तरीके से बल्क ड्रग पार्क से संबंधित कार्यों में तेजी लाने के लिए कहा है। इस पार्क के लिए पानी, बिजली, सड़क जैसी बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। राज्य में जलशक्ति विभाग को पानी से संबंधित कार्यों के शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्र के भूमिगत जलस्तर के सुधार एवं रखरखाव के लिए जलशक्ति विभाग को 11.75 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) से पार्क को स्थायी बिजली आपूर्ति की संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं। एचपी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीटीसीएल) और हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड को बल्क ड्रग पार्क के लिए बाहरी विद्युत बुनियादी ढांचे का निर्माण शुरू करने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा, राज्य सरकार ने वर्तमान वित्त वर्ष में विनिर्माण, पर्यटन, ऊर्जा, निर्माण, आवास इत्यादि क्षेत्रों में लगभग 20,000 करोड़ रुपये का निजी निवेश लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इससे 40,000 लोगों को प्रत्यक्ष और लगभग 50,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
ऊना जिला में बीजेपी सदर मंडल की टिफिन बैठक में बीजेपी के विधायक सतपाल सत्ती ने मुख्य रूप से शिरकत की। मीडिया से रूबरू होते हुए सतपाल सत्ती ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार सुपर फ्लॉप हो रही है। यह सरकार कभी आर्थिक संकट का रोना, कभी गारंटी पूरा न करने का रोना, कभी नोटिफिकेशन बदलने का रोना, कभी तबादलों का रोना तो कभी केंद्र से पैसा न मिलने का रोना रो रही है। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा 30 मई से लेकर 6 जून तक राष्ट्रीय स्तर पर महा संपर्क अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल संपूर्ण होने पर चलाया गया था, उसी कड़ी में के तहत टिफिन बैठक का भी आयोजन किया गया है। यहां सभी लोग अपने-अपने घर से टिफिन लेकर पहुंचे हैं और एक साथ इक_े होकर भेदभाव को दूर कर भोजन करेंगे, ताकि कोई जात-पात और छोटे-बड़े का भेदभाव न हो सके। सत्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनता हक प्रदेशों को देते हैं, जहां-जहां बीजेपी की सरकार नहीं है, उन प्रदेशों को भी प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की तरफ से दिए जा रहे हैं। कांग्रेस हमेशा राजनीतिक दृष्टि से भेदभाव करती थी, लेकिन नरेंद्र मोदी इस प्रकार की राजनीति नहीं करते। मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियां बेमिसाल हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर और पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के दिए बयान पर कांग्रेस के मंत्रियों द्वारा दिए गए बयान निंदनीय, तथ्यों से परे और झूठ का पुलिंदा हैं। भाजपा ने कहा कि 2022 के आम चुनावों में कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए हिमाचल प्रदेश के बेरोजगारों के साथ धोखा किया, चिटिंग की। उन्हें झूठी गारंटियां दीं और कहा कि 5 लाख बेरोजगारों को नौकरियां दी जाएंगी और एक लाख नौकरियां प्रतिवर्ष देते हुए 5 सालों में पूरा किया जाएगा। एक साल होने का हो आया, एक भी व्यक्ति को हिमाचल प्रदेश में नौकरी नहीं मिली है। यदि सरकार के मंत्रियों को जवाब देना है तो इस बात का जवाब दें कि 9 महीने बीत गए नौकरियां देने की प्रक्रिया क्यों बंद की? भाजपा ने सीधा-सीधा आरोप लगाया कि आउटसोर्स कर्मियों को सरकार निकालने में जुट गई है। वो बेरोजगार जिन्होंने अपनी जान हथेली पर रखकर कोविड की महामारी में अस्पतालों में सेवाएं दीं, उनकी नौकरियां समाप्त की जा रही हैं और अब बैकडोर एंट्री करने के लिए कांग्रेस सरकार नए तरीके खोज रही है और बेरोजगार ठगा सा महसूस कर रहा है। भाजपा ने कहा कि झूठी गारंटियां देकर सत्ता में आए मुख्यमंत्री, मंत्री व कांग्रेस के नेता सीधा उत्तर दें न कि पूर्व सरकार पर दोषारोपण करके अपनी गारंटियों से भागे।
प्रदेश के ऊना जिले में बुधवार सुबह हुई भारी बारिश के बाद स्वां नदी के साथ लगती सभी खड्डें उफान पर हैं। खड्डों में एकाएक जलस्तर बढ़ गया। गांवों में लोगों के घरों में बारिश का पानी जा घुसा। सड़कें लबालब हो गईं। हरोली थाने के साथ लगती खड्ड में एक स्कॉर्पियो गाड़ी पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गई। गाड़ी काफी दूर तक बहती चली गई। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। गाड़ी के चालक ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। हरीश निवासी सेंसोवाल अपने पिता को हरोली तहसील के पास छोड़कर घर वापस जा रहा था। इस दौरान खड्ड को पार करते समय अचानक जलस्तर बढ़ गया। हरीश ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी के बोनट पर आकर छलांग लगा अपनी जान बचाई। गाड़ी काफी दूर तक बहती चली गई। बता दें कि ऊना के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को तेज बारिश हुई है। इससे हरोली के साथ अंब, गगरेट, दौलतपुर चौक और अन्य क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है।
उप मुख्यमंत्राी मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि प्रदेश की महत्वकांक्षी सिंचाई योजनाओं की स्वीकृति का मामला केंद्र से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिना सिंह परियोजना, सुखाहार परियोजना एंव वीत एरिया सिंचाई योजनाओं पर प्रदेश के खेतों की सिंचाई निर्भर कर रही है। प्रदेश इस समय सिंचाई में राष्ट्रीय औसत से नीचे चल रहा है। इसलिए केंद्र से सिंचाई योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर मंजूरी का आग्रह किया जाएगा। यह बात मुकेश अग्निहोत्री ने कृषि मंाी चंद्र कुमार से मुलाकात के बाद कही। चंद्र कुमार ने उप मुख्यमंत्री से आठ सालों से लटकी सुखाहार योजना को विशेष तरजीह देने की वकालत की। सिंचाई योजनाओं परचंद्र कुमार ने अपने तर्क देते हुए निचले इलाकों में खेतों तक पानी पहुंचाने के मास्टर प्लान पर काम करने की वकालत की। उधर, मुकेश अग्निहोत्री ने दलील दी की केंद्र सभी योजनाएं नब्बे-दस के अनुपात में मंजूर करे। उन्होंने कहा कि बीबीएनबी से पानी उठाने की केन्द्र द्वारा शर्त हटाने का फायदा तभी होगा जब बडी योजनाओं को केन्द्र मंजूर करेगा। दलील दी कि सुखाहार योजना की पुरानी कीमत 153 करोड़ थी जबकि संषोधित मूल्य 220 करोड़ के आसपास पहुंच गया है। उन्होंने चंद्र कुमार को भरोसा दिया कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में निवेश मंजूरी समिति की बैठक 17 जुलाई को होगी। उसके एजेंडे में इस योजना को भी रखा जाएगा। इसी तरह फीना सिंह परियोजना अधर में लटकी हुई है। इसकी प्रस्तावित कीमत 643 करोड़ है जिस पर 300 करोड़ रूपए राज्य खर्च चुका है। केंद्र के प्रोजेक्ट मंजूर करने की कमेटी की बैठक 10 जुलाई को है। उन्होंने कहा कि यह एजेण्डे में शामिल है और केंद्र को इसमें हिमाचल की मद्द करनी चाहिए। वैसे भी केन्द्र के नियमों में भी शामिल है कि जिस योजना पर 50 फीसद राज्य खर्च कर लेगा उसमें बकाया राशि केंद्र देगा इसलिए केंद्र को 313 करोड रूपए जारी करने चाहिए। उन्होंने कहा कि ऊना जिला की वीत क्षेत्र 75 करोड़ सिंचाई योजना एंव कुटलैहड़ के भरमौती से 46 करोड़ रूपए सिंचाई उपलब्ध करवाने की योजना मंजूर करने के लिए भी केंद्र से पत्राचार किया जा रहा है।
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर ऊना पहुंचे। अनुराग गगरेट स्थित पांवढ़ा में कंदवाड़ी के स्वामी अमरज्योति के गौशाला पहुंचे व 108 फुट लंबे राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण व निर्माणाधीन शूटिंग रेंज का अवलोकन किया। अनुराग ने कहा कि विकास ही हमारी प्राथमिकता है और मोदी सरकार ने ऊना को सौग़ातें देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रधानमंत्री ने देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन की सौगात हिमाचल को दी, जिसके शुभारंभ के लिए ख़ुद वे ऊना आए थे। हिमाचल में अब हिंदुस्तान की सबसे आधुनिक ट्रेन भाजपा के कारण ही चल पड़ी है। हिमाचल प्रदेश में रेल सेवाओं का विस्तार हो, हिमाचल को कनेक्टिविटी से जुड़ी कोई समस्या ना हो इसके लिए मोदी सरकार नई ट्रेनें चलाने से लेकर ज़रूरी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट इत्यादि पर पूरी गंभीरता से काम कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2023 - 24 के लिए हिमाचल प्रदेश में रेलवे विस्तार के लिए 1838 करोड़ रुपये मंज़ूर किए हैं। सामरिक महत्व की भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेल लाइन के लिए 1000 करोड़ ,चंडीगढ़-बद्दी रेललाइन को 450 करोड़ रुपये , नंगल- तलवाड़ा रेल लाइन के लिए 452 करोड़ रुपए वर्ष 2023-24 के बजट में मंज़ूर किए गये हैं। रेल विस्तार के लिए 1838 करोड़ की यह मंज़ूरी यूपीए शासन काल के वर्ष 2009 - 2014 से 17 गुना ज्यादा है । वर्तमान में प्रदेश में 19556 करोड़ से 258 किलोमीटर की 4 परियोजनाओं पर काम जारी है। अनुराग ने कहा कि गौ संरक्षण व संवर्धन व विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए विख्यात श्रद्धेय गुरु योगीराज अमर ज्योति के गौशाला का अवलोकन गौसेवा कर अभिभूत हूं। यहां वर्तमान में 125 से अधिक गायों का संरक्षण और संवर्धन किया जा रहा है। देश विदेश में इस स्तर का संस्थान, खास तौर पर गायों के संरक्षण और संवर्धन का कार्य अत्यंत सराहनीय है। हिमाचल प्रदेश व देश भर में आने वाली पीढ़ियां सदैव गुरुदेव की आभारी रहेंगी और इससे प्रेरणा ले जीवन को बड़े स्तर पर जीने का तरीका सीखेंगी। अनुराग ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र के ऊना ज़िले के गगरेट विधानसभा में वर्षों से मांग थी कि यहां के लोहारली खड्ड पर 500 मीटर लंबे डबल लेन की मंजूरी, दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन का लोकार्पण, अम्ब रेलवे स्टेशन तक रेल लाइन का विधुतीकरण व फुटओवर ब्रिज का विस्तार, उना रेलवे स्टेशन पर दूसरे प्लेटफ़ॉर्म एवं फुटओवर ब्रिज की मंज़ूरी, पुराने का का विस्तार, नई रेलगड़ियां की मंज़ूरी व चुरारू तकराला अंबाला कैंट-दौलतपुर चौक पैसेंजर स्पेशल ट्रेन व रायमेहतपुर सहारनपुर-ऊना हिमाचल पैसेंजर एक्सप्रेस का ट्रेन समेत प्रमुख गाड़ियों का स्टापेज 500 करोड़ से जिला उना में पीजीआई सेंटर, 200 करोड़ से सलोह में ट्रिपल आईटी का निर्माण कर क्लासेज कराना, जीतपुर बेहड़ी में एथनॉल प्लांट की स्वीकृति कराना ऊना समेत पूरे हिमाचल के लिए मोदी सरकार की ओर से बड़ा तोहफ़ा है। इस अवसर पर पूर्व विधायक का राजेश ठाकुर, जिला परिषद सदस्य सुशील कालिया सहित अन्य भाजपा के नेता उपस्थित रहे।
विदेश से वकालत की पढ़ाई कर लौटी आस्था अग्निहोत्री ने सीधे हरोली क्षेत्र में अपने जनसंपर्क को बढ़ाया और पिता मुकेश अग्निहोत्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ी। इसी बीच एडवोकेट आस्था अग्निहोत्री में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कानून विभाग में पीएचडी के लिए दाखिला लिया और पढ़ाई शुरू की। आस्था अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सुनील देषटा के मार्गदर्शन में लगातार मेहनत की और अपने विषय इंटरनेशनल हुमेटेरियन लॉ एंड द चैलेंजिस ऑफ न्यू टेक्नोलॉजी इन आर्म्ड कनफ्लिक्ट ए क्रिटिकल एनालिसिस पर लगातार रीसर्च की और बेहतरीन खोज कर तर्कसंगत थीसिस लिखने का काम किया आस्था अग्निहोत्री ने चुनौतीपूर्ण विषय चुना और कर्मठता के साथ इस विषय पर काम करते हुए उन्होंने अपनी पढ़ाई को पूरा किया। आस्था ने डॉक्टर इन फिलासफी इन लॉ विभाग में मार्गदर्शक गाइड डॉक्टर सुनील देष्टा जोकि वरिष्ठ प्रोफेसर है हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के लॉ विभाग में के उनके सफल मार्गदर्शन में अपने थीसिस को पूरा किया और पढ़ाई को पूरा करने के उपरांत अपने थिसज विश्वविद्यालय में सीमिट करवाएं और विधिवत रूप से अब आस्था अग्निहोत्री एडवोकेट डॉक्टर आस्था अग्निहोत्री बन गई है, उनके नाम के साथ अब डॉक्टर जोड़ दिया गया है ,उनकी पढ़ाई पूरी हो गई है। अब केवल विश्वविद्यालय की ओर से उनके पीएचडी होने की नोटिफिकेशन होनी है ।बता दें कि डॉक्टर सुनील देषटा के मार्गदर्शन में आस्था अग्निहोत्री ने कड़ी मेहनत करते हुए 302 पेज का थिसीज लिखा है ,जिसमें 7 चैप्टर है और इसमें आधुनिक हथियार ,साइबर, आर्म्ड कनफ्लिक्ट्स इन सब विषयों पर तर्कसंगत विचार रखे गए हैं ,जहां इनकी बेहतरीन बातों को रखा गया है वही क्या कमियां है क्या सुधार हो सकता है इन विषयों को भी रखा गया है । डॉ. आस्था अग्निहोत्री ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके मार्गदर्शक सुनील देष्टा ने बेहतरीन गाइड किया और कठिन विषय पर मैं अच्छा प्रदर्शन उम्मीदों के अनुसार कर पाई हूं। उन्होंने कहा कि सफलता का श्रेय माता-पिता को है ।उन्होंने कहा कि पिता मुकेश अग्निहोत्री राजनीति में रहते हुए भी उन्हें प्रेरित करते हैं और माता सिमी अग्निहोत्री प्रोफेसर है तो बेहतर गाइड करने का काम करती हैं । वही हिमाचल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सुनील देषटा ने कहा कि आस्था अग्निहोत्री ने बेहतरीन काम किया है ,मन लगाकर के पढ़ाई की है और 7 चैप्टर में बहुत अच्छा लिखा है, बेहतर खोज की है । उन्होंने आस्था अग्निहोत्री को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का गठन जिस समय हुआ, उसी समय यह बात तय हुई थी कि केंद्र सरकार हिमाचल को लगातार लिबर्टी दिखाते हुए, उदारता दिखाते हुए मदद करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि केंद्र हिमाचल की देवभूमि को पहाड़ी राज्य को उदारता से मदद करे। उन्होंने कहा कि हम हिमाचल को आर्थिक रूप से निर्भर बनाने के लिए वचनबद्ध हैं, इसके लिए हम काम भी कर रहे हैं, लेकिन केंद्र को हिमाचल की उदारता से मदद करनी चाहिए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगातार केंद्र के समक्ष अपने मुद्दे उठा रहे हैं, योजनाओं क उठा रहे हैं। हिमाचल के विकास के लिए लगातार संपर्क कर रहे हैं और कांग्रेस की सरकार हिमाचल के विकास के लिए वचनबद्ध है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल के जो पड़ोसी राज्यों के साथ मसले हैं उनको प्रदेश की सरकार उठा रही है,क्योंकि हम गंभीरता से उन मसलों को हल करना चाहते हैं। यह मसले वर्षों से हल नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पर 7.19 प्रतिशत हिमाचल प्रदेश का हिस्सा है, इसलिए यह हिस्सा हिमाचल को मिलना चाहिए, यह हमारा अधिकार है। उन्होंने कहा कि पंजाब अपना अधिकार बताएं हमें आपत्ति नहीं है लेकिन जब चंडीगढ़ बना तभी से इस बात को कहा गया कि 7.19 प्रतिशत हिस्सा हिमाचल प्रदेश का है। हमारा बिजली में भी है, पानी में भी है और हमारा हिस्सा चंडीगढ़ में भी है। उन्होंने कहा कि अभी शानन प्रोजेक्ट की लीज खत्म हो रही है तो हिमाचल में यह प्रोजेक्ट हिमाचल को शिफ्ट होना है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल का जो अधिकार है वह लेकर रहेंगे, उसके लिए आवाज उठाएंगे। हर संभव लड़ाई लड़नी पड़ी तो लड़ाई लड़ेंगे, लेकिन हिमाचल का हक लेकर रहेंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इसके लिए हमारे वरिष्ठ मंत्री चंद्र कुमार के नेतृत्व में कैबिनेट की कमेटी बनी है वह पूरे मसले पर अपनी रिपोर्ट देगी उसके बाद हम आगे की कार्रवाई करेंगे। कहा कि हम अपने आर्थिक संसाधन बढ़ाना चाहते हैं ,इसलिए वाटर सैस लगाया है बहुत सी कंपनियां देने के लिए तैयार हैं, हम कम्पनियों से वार्ता करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र ने बीबीएमबी में पानी उठाने को लेकर एनओसी की शर्त हिमाचल के लिए खत्म की है अच्छा निर्णय, सराहनीय निर्णय, हम अपना पानी प्रयोग कर सकते हैं ,हमारी अनेक योजनाएं बननी है पानी की। मुकेश ने कहा कि पोंग डैम से ऊना के लिए पानी उठाना है।बीत एरिया की योजना बननी है, अनेक अन्य योजनाएं हैं जिनको हम सफलता के साथ आगे बढ़ाएंगे और जल शक्ति तो हिमाचल में प्रथम हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बरसात से नुकसान हो रहा है यह हर बरसात में होता है,प्रयास रहता है कि कम से कम हो लेकिन बरसात से सबसे ज्यादा पानी व सिंचाई की योजनाओं को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों को फील्ड में जुटने को कहा गया है ताकि बिना देरी जो नुकसान हुआ है उसको ठीक भी किया जा सके। नुकसान जो हुआ है इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर केंद्र को भी भेज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुस्तैद है और जनता को राहत देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां जहां पानी की दिक्कत बरसात के कारण आ रही है योजनाओं को नुकसान हुआ है सिल्ट आई है, उस सब को ठीक करने का काम प्राथमिकता पर किया जा रहा है। सेब पर आयात शुल्क कम करने से बागवानों को नुकसान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह कहते थे कि हिमाचल के फलों का,सेब का रस हर जूस के उत्पाद में प्रयोग होना चाहिए, इसके रस को आगे बढ़ाने की बात करते थे,कहां अब विदेश गए तो वाशिंगटन सेब कर आयात शुल्क कम कर दिया है कि हिमाचल प्रदेश में बहुत बड़ी आर्थिकी सेब है,बागवान इस पर मेहनत करते हैं। ऐसे में बागवानों को नुकसान होगा। प्रदेश की सरकार यह मसला केंद्र के समक्ष उठा रही है और हम इस मसले को पुरज़ोर ढंग से उठाएंगे। बागवान को नुकसान नहीं होना चाहिए।
शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में शनिवार को बॉलीवुड स्टार गोविंदा पत्नी सुनीता के साथ मां की पावन पिंडी के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे। चिंतपूर्णी मंदिर के बारीदार सभा के प्रधान रविंद्र शिंदा ने विधिवत रूप से वैदिक मंत्रों का उच्चारण करके पूजा-अर्चना करवाई। वहीं उनको माता की चुनरी और चित्र भेंट स्वरुप दिया। इस दौरान गोविंदा ने पत्नी सुनीता के साथ मिलकर मंदिर परिसर में स्थित पावन वटवृक्ष को मौली का धागा बांधा और हवन कुंड में आहुतियां डालकर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान गोविंदा ने अपने फैंस के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। गोविंदा इससे पहले भी हर साल मां के दरबार में हाजिरी भरने के लिए आते रहे हैं।
आस्था अग्निहोत्री ने चिलचिलाती धूप में स्कूली छात्रों के बीच चिलचितलाती धूप में बैठकर कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के नशा मुक्त समाज के सपने को पूरा करने के लिए लोग भरपूर सहयोग दें। उन्होंने राज्यपाल शिव प्रताप सिंह शुक्ल का भी कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पधारने पर आभार जताया। उन्होंने कार्यकारी पुलिस महानिदेशक सतवंत अटवाल का कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर भी धन्यवाद किया। स्थानीय लोगों और प्रदेशवासियों से नशा मुक्त समाज बनाने की भी अपील की। अपने संबोधन में आशा अग्निहोत्री ने भारत माता की जय के उद्घोष लगाए। उन्होंने कहा कि विकास में हरोली आगे निकल रहा है और हम लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। आस्था ने कहा कि वर्तमान समय में नशा एक ऐसी बुराई है, जिसे कोई एक व्यक्ति ठीक नहीं कर सकता ,बल्कि पूरे समाज को साथ मिलकर इसके विरुद्ध चोट करनी होगी। आस्था अग्निहोत्री ने कहा कि सब नौजवान और बच्चे संकल्प लें कि ना तो नशा करेंगे और ना किसी को नशा करने देंगे। उन्होंने कहा कि आज सबसे बड़ी सेवा यह है पुण्य का कार्य है कि हम नौजवान को नशे से दूर कर दें और परिवारों को खुशहाल कर दें।उन्होंने कहा कि मेरे पिता उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने एक सराहनीय पहल शुरू की है और इसमें सभी सहयोग करें। उन्होंने कहा कि मां चिंतपूर्णी के आशीर्वाद से हम नौजवानों को नशा मुक्त करेंगे। सिम्मी अग्निहोत्री ने किया शंखनाद नशे के विरुद्ध रैली में ज्योति प्रज्वलित मशाल प्रज्वलित करने के साथ ही सिमी अग्निहोत्री ने शंख से जोरदार ध्वनि निकाली शंखनाद किया कि नशे से समाज को मुक्त करेंगे। सिमी अग्निहोत्री ने पूरे कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को भी देखा, स्वयं पैदल चली, नाटी भी डाली। मंच से नशे के विरुद्ध नारे भी लगाए। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने सिमी अग्निहोत्री के प्रयासों को भी सराहा।
* डॉ राजीव बिंदल की नई टीम से जल्द उठ सकता है पर्दा * जिला और ब्लॉक स्तर पर भी चरणबद्ध तरीके से बदलाव तय हिमाचल में लगातार चुनाव हार रही भाजपा अब प्रदेश संगठन में बड़े स्तर पर बदलाव की तैयारी में है। डॉ राजीव बिंदल के तौर पर नए प्रदेश अध्यक्ष की तैनाती पहले ही हो चुकी है और अब संगठन की सर्जरी की तयारी है। बताया जा रहा है पूरी कार्यकारिणी बदलने की तैयारी है और नए प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने संभावित कार्यकारिणी की लिस्ट तैयार कर मंजूरी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज भी दी है। नड्डा की सहमति मिलते ही कई बड़े चेहरों की छुट्टी हो सकती है और हाशिए पर चल रहे कई निष्ठावानों को तवज्जो मिलेगी। निष्क्रिय पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखया जायेगा। ऐसे कई पदाधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है जिनके क्षेत्र में बीते विधानसभा चुनाव में खुलकर बगावत हुई हैं और पार्टी का ग्राफ गिरा है। हालांकि मौजूदा कार्यकारिणी के कुछ पदाधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती है। माना जा रहा है कि ये बदलाव सिर्फ राज कार्यकारिणी तक सिमित नहीं रहेगा। पार्टी संगठन में टॉप टू बॉटम बदलाव कर सकती है। राज्य कार्यकारिणी में आवश्यक बदलाव के बाद जिला और ब्लाक कि कार्यकारिणी में भी बदलाव होगा। अन्य मोर्चों में भी जरूरी बदलाव की तैयारी है। वहीँ विधानसभा चुनाव में बगावत का बिगुल फूंकने वाले नेताओं कि घरवापसी को लेकर अभी संभवतः पार्टी कोई निर्णय न ले लेकिन आवश्यकता पड़ने पर इस पर भी विचार हो सकता है। दुनिया के सबसे बड़े राजनैतिक दल, यानी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा का डंका आज पुरे सियासी जगत में बजता है। पर उनके अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में नड्डा की चमक लगातार फीकी पड़ी है। अपने ही राज्य में नड्डा अपनी पार्टी को हारते हुए देख रहे है, निश्चित तौर पर ये बात उन्हें खलती तो होगी। जाहिर है नड्डा सियासत के माहिर खिलाड़ी है और अब कोई चांस लेने के मूड में नहीं होंगे। लाजमी है 2024 के लिए नड्डा अब नरम नहीं बल्कि गरम रुख अपनाये। ऐसे में संगठन में व्यापक बदलाव देखने को मिल सकता है। क्या नए चेहरों पर दांव खेलगी भाजपा ? 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा एक्शन मोड में है। 2014 और 2019 में भाजपा ने प्रदेश में क्लीन स्वीप किया है और अब पार्टी इस प्रदर्शन को दोहराना चाहती है। मंडी लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद पार्टी के तीन सांसद है और माहिर मान रहे है कि पार्टी सीटिंग सांसदों के टिकट काटने या बदलने से भी गुरेज नहीं करेगी। ग्राउंड फीडबैक के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जायेगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा अन्य डॉ सांसदों को टिकट मिलेगा या नहीं, ये कहना मुश्किल है। अनुराग की सीट बदलने को लेकर भी अटकलें तेज है। वहीँ मंडी से पार्टी उम्मीदवार के तौर पर जयराम ठाकुर और अनिल शर्मा के नाम चर्चा में है।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि राज्य के ऊना जिले में प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए सभी संबंधित विभाग कड़ी मेहनत करें। हर्षवर्धन चौहान आज इस कार्य के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की दूसरी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को बल्क ड्रग पार्क के कार्यों को प्राथमिकता प्रदान करते हुए इन्हें समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, आंतरिक सड़क आधारभूत ढांचे जैसी बुनियादी आवश्यकताओं का तुरंत विकास किया जाना चाहिए। उन्होंने पार्क में निरंतर जल आपूर्ति बनाए रखने के लिए दीर्घकालिक समाधान पर भी बल दिया। बैठक में जलशक्ति विभाग को भी जलापूर्ति से संबंधित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग पार्क में सतत् जल उपलब्धता के लिए क्षेत्र के भूमिगत जल स्तर के पुनर्भरण और रखरखाव के लिए जलशक्ति विभाग को 11.75 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) से पार्क में स्थायी विद्युत आपूर्ति की संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश दिए और कहा यह मामला पहले ही बोर्ड के अधिकारियों के समक्ष उठाया जा चुका है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड और हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड को बल्क ड्रग पार्क के लिए बाह्य विद्युत बुनियादी ढांचे का निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्क के भीतर आवश्यक मशीनरी के परिवहन के दृष्टिगत आंतरिक सड़क निर्माण को समयबद्ध पूर्ण करने तथा पार्क के प्रशासनिक ब्लॉक के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू करने को भी कहा। उद्योग मंत्री ने जिला हमीरपुर की भोरंज तहसील के जाहू और बिलासपुर जिले की घुमारवीं तहसील के भदरोग में लगभग 40 बीघा भूमि पर दो नए औद्योगिक क्षेत्रों की घोषणा की। इससे पूर्व निदेशक उद्योग एवं बल्क ड्रग पार्क की राज्य संचालन एजेंसी के प्रबन्ध निदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश प्रजापति ने बल्क ड्रग पार्क के संबंध में वर्तमान कार्यों को इंगित करती एक विस्तृत प्रस्तुति दी।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज हरोली विधानसभा के तहत हरोली से कांगड़ तक ब्रिस्क वॉक वॉक फार लाइफ-नशे के विरुद्ध एक पहल कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि हरोली विधानसभा के तहत आज नशे के खिलाफ शंखनाद हुआ है। उन्होंने कहा कि इशकी गूंज प्रदेश और देश के विभिन्न भागों तक पहुंचेगी। करीब तीन किलोमीटर लंबी ब्रिस्क वॉक के पश्चात हरोली के कांगड़ मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित कहते हुए उन्होंने कहा कि हर घर को नशे के खिलाफ जोड़ा जाएगा और जन सहयोग से नशे को जड़ से मिटाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा में आयोजित इस मेगा इवेंट से आम लोगों ने जुड़कर संकेत दिया है कि समाज नशे के खिलाफ एकजुट है। नशा माफिया, तस्करों और दलालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। हरोली विधानसभा पंजाब की सीमा के साथ सटा हुआ क्षेत्र होने के चलते नशा तस्करी आदि के लिए संवेदनशील है। इसलिए विधानसभा क्षेत्र में ब्रिस्क वॉक जैसा मैगा इवेंट आयोजित कर देश-प्रदेश को संदेश दिया गया है कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के लोग नशे को किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं करेंगे। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से अपील की कि कानून में सख्त से सख्त प्रावधानों का मामला वह केंद्र सरकार के समक्ष उठाने की कृपा करें ताकि चिट्टा आदि सिनथेटिक ड्ग्स से निपटने के लिए सहायता मिल सके।
जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में हजारों लोग नशे के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। नशे के खिलाफ आयोजित की गई बड़ी ब्रिस्क वॉक में केवल मात्र इस विधानसभा क्षेत्र से ही नहीं अपितु जिला भर से हजारों लोगों ने भाग लेकर नशे के खिलाफ आवाज बुलंद की है। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि इस ब्रिस्क वॉक में शामिल हुए। मां भगवती की विधिवत पूजा अर्चना मंत्रोच्चारण और शंखनाद के साथ साथ मशाल प्रज्ज्वलित करने के बाद राज्यपाल ने ब्रिस्क वॉक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हरोली के मुख्य चौक से कांगड़ मैदान तक निकाली रैली नशे के खिलाफ आयोजित की गई इस ब्रिस्क वॉक ने एक ऐसी रैली का रूप ले लिया जिसमें हर वर्ग के लोगों ने आवाज बुलंद करते हुए इस बुराई को जड़ से खत्म करने का प्रण लिया। हजारों लोगों ने हरोली के मुख्य चौक से कांगड़ मैदान तक करीब साढे 3 किलोमीटर लंबी इस ब्रिस्क वॉक को लेकर नशा कारोबार में जुटे लोगों को चेतावनी दी है। राज्यपाल शुक्ल ने इस आयोजन के लिए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की सभा स्थल पर सबके सामने पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का हिस्सा बनकर उन्हें व्यक्तिगत रूप से बल मिला है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भाजपा के 30 मई से 30 जून तक चल रहे जनसंपर्क से जनसमर्थन अभियान के तहत सोमवार को जिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल डेरा बाबा रुद्रानंद आश्रम और प्राचीन महादेव मंदिर कोटला कलां भी पहुंचे। डेरा बाबा रुद्रानंद आश्रम में केंद्रीय मंत्री ने स्वामी शिवानंद महाराज से मुलाकात की इसके अतिरिक्त उन्होंने श्रद्धालुओं से भी संवाद स्थापित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त अनुराग ठाकुर ने कोटला कला के प्राचीन महादेव मंदिर पहुंचकर आश्रम अधिष्ठाता स्वामी मंगलानंद महाराज से भी आशीर्वाद लिया और पार्टी के इस अभियान को लेकर चर्चा की। इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार पर संत समाज का सदैव आशीर्वाद रहा है और इसी आशीर्वाद के बलबूते सरकार ने देश को आगे ले जाने के लिए ना केवल अहम फैसले लिए अपितु उनको सिद्ध भी किया है। उन्होंने भाजपा के इस अभियान के तहत वर्ष 2024 के चुनाव को लेकर संत समाज से समर्थन भी मांगा।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज जारी प्रेस बयान में कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल पथ परिवहन निगम की लंबित देनदारियों को समयबद्ध तरीके से निपटाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने निगम की वित्तीय हालात को सुधारने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि समय समय पर कर्मचारियों-पेंशनरों के देय लाभ जारी करने के लिए भी सरकार कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में आज पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों और पेंशनरों को 3 फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) जारी करने के निगम के निदेशक मंडल के फैसले को आज अधिसूचित किया गया है। इससे निगम के करीब 15 हजार कर्मचारी और पेंशनरों को लाभ मिलेगा। इस निर्णय से अब निगम के कर्मचारियों को 31 फीसदी से बजाए 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। भत्ता 1 अप्रैल 2023 से लागू होगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि निदेशक मंडल के एक्स ग्रेशिया लाभ में बढ़ौतरी किए जाने के फैसले पर भी आज आदेश जारी किया गया है। इसके तहत पूर्व में निगम के नियमित कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर न्यूनतम लाभ 35 हजार से बढ़ाकर 55 हजार रुपए और अधिकतम 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 1.50 लाख रुपए किया गया है। इसी तरह अनुबंध कर्मचारी के लिए यह लाभ न्यूनतम 20 हजार से बढ़ाकर 35 हजार रुपए और अधिकतम लाभ 75 हजार रुपए से बढ़ाकर 1 लाख रुपए करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में गठित पथ परिवहन निगम के निदेशक मंडल के निर्णयों को सिरे चढ़ाने के लिए निगम प्रयासरत है। निदेशक मंडल के निर्णयों के अनुसार पथ परिवहन निगम आय के साधन जुटाने और विभिन्न निर्णयों को अमलीजामा पहनाने के लिए कार्रवाई कर रहा है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने महा जनसंपर्क अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश के ऊना स्थित समूर कलां में विशाल जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में दो दर्जन से ज़्यादा पूर्व सैनिकों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिस पर अनुराग ने कहा कि देश के सैनिक देश की पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं। अनुराग ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, कि हमने इतने काम करके दिए, मगर इनसे कुछ भी पूछो तो यह बोलते हैं पैसे नहीं हैं। हमने ऊना में 25 करोड़ का जच्चा बच्चा अस्पताल बनाया। इनसे सड़क या अस्पताल की बात करो तो बोलेंगे पैसे नहीं है। भाजपा सरकार के जाने से हिमाचल का विकास थम गया है। हम सेवा करने आए थे, यह मेवा खाने आए हैं। ठाकुर ने कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी कान खोलकर सुन लें, आज स्वयं इटली की प्रधानमंत्री मोदी को विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता बताती हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति कहते हैं कि मोदी मैं आपका इंतजार कर रहा हूं। आपके कार्यक्रम हेतु मेरे पास टिकट खत्म हो गए हैं। पूरे विश्व ने देखा कि जब मोदी जी अमेरिकी संसद में भाषण देने गए तो कैसे वहां के सांसदों ने उनका ऑटोग्राफ लिया। आज अगर अमेरिकी संसद में मोदी-मोदी हुआ तो यह 140 करोड़ देशवासियों के लिए सम्मान की बात है। अनुराग ने कहा कि पीएम मोदी ने ऊना को 400 करोड़ का पीजीआई अस्पताल दिया। 200 करोड़ का बनकर आईआईआईटी तैयार है। 30 करोड़ का केंद्रीय विद्यालय बनकर तैयार हो जाएगा। बंगाना में 28 करोड का केंद्रीय विद्यालय बन रहा है। देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन भी ऊना से ही चली। अगर मैं ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर तीनों जिलों की बात करूं तो मैंने इसी बार इन तीनों जिलों के लिए 620 करोड रुपए की सड़कें मंजूर कराई हैं। पार्लिमेंट के अन्य जिलों को मिला लिया जाए तो 710 करोड मंजूर हुए हैं। यह तो केवल 1 वर्ष में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की बात कर रहा हूं।
हिमाचल प्रदेश में मानसून की पहली बारिश आफत बना कर बरसी है। भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ आने से काफी नुक्सान हुआ है। कुल्लू-मंडी-रामपुर में बाढ़ से कई जगह जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हमीरपुर में सुजानपुर के खैरी में रविवार को बादल फटने से पांच घरों में मलबा घुस गया। कांगड़ा के नगरोटा बगवां के उपरली मझेटली में बिजली गिरने से मां और डेढ़ साल का बच्चा झुलस गया। मंडी के सराज की तुंगधार और कुल्लू की मौहल खड्ड में बाढ़ से एक दर्जन वाहन बह गए और कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। मंडी के शिकारी देवी में शनिवार रात 200 लोग फंस गए, जिन्हें छह घंटे बाद निकाला गया। प्रदेशभर में 85 सड़कें बंद हो गईं हैं। 55 बिजली के ट्रांसफार्मरों को नुकसान पहुंचा है। उधर, कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर जगह-जगह पहाड़ियों से पत्थर, मलबा और पेड़ गिरने से दूसरे दिन भी सभी ट्रेनें रद्द हो गईं। नाहन-कुमारहट्टी और पांवटा-शिलाई नेशनल हाईवे भी कुछ समय के लिए बंद रहा। शिलाई के गंगटोली में खड़ी गाड़ी पर पत्थर गिरे। सतौन और पुरुवाला में खड्ड का पानी दुकानों में घुस गया। जलस्तर बढ़ने से गिरि नदी पर बने जटोन डैम का एक गेट खोलना पड़ा। प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार को ऑरेंज और मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा चंबा के मनोहर की हत्या करके आठ टुकड़े करने को लेकर की जा रही भाजपा विरोधी बयानबाजी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हत्या आरोपी के घर को जलाने के लिए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भाजपा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, लेकिन पूरा प्रदेश जानता है कि चंबा में हत्या आरोपी के घर को उग्र हुई भीड़ ने आग के हवाले किया था। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को अन्याय पूर्ण बताने के लिए कांग्रेस भाजपा पर आरोप लगा रही है लेकिन मुख्यमंत्री या उप मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस का कोई भी मंत्री और विधायक मृतक मनोहर के परिवार से मिलने तक नहीं पहुंचा। यहां तक कि कांग्रेस सरकार के सत्ता मद में चूर मंत्रियों को कई दिन बाद तक भी इस हत्याकांड के बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मनोहर की हत्या करने के बाद उसके शव के 8 टुकड़े किए जाने की घटना पर कांग्रेस की संवेदनहीनता से क्षुब्ध हुई भीड़ ने हत्यारोपी के घर को जलाने जैसी बड़ी घटना को अंजाम दिया, लेकिन ऐसे समय में भी कांग्रेस के नेता समाज के साथ खड़े होने की बजाय भाजपा को कोसने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि चाहे भगवान शिव के खिलाफ अश्लील टिप्पणी का मामला हो या फिर मनोहर के हत्या कर उसके शव को 8 टुकड़ों में काटने का मामला हिमाचल प्रदेश में चल रहे आंदोलनों में हर राजनीतिक दल के लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और इस वक्त सभी लोगों के लिए राजनीतिक दल से पहले अपने धर्म का संरक्षण करने की भावना है। उन्होंने कहा कि सरकार चलाने में नाकाम साबित हो रहे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भाजपा के सिर इस प्रकार के ठीकरा फोड़कर अपनी नाकामियों को छुपा नहीं सकते। उन्होंने उप मुख्यमंत्री द्वारा भाजपा पर लाशों पर राजनीति करने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव के समय एक सड़क हादसे में 5 युवाओं की मौत मामले को मुकेश अग्निहोत्री ने राजनीतिक मुद्दा बनाया था, इस सड़क हादसे को उन्होंने भाजपा की साजिश करार देने में देरी तक नहीं लगाई, उन्होंने कहा कि जिन चार घरों के चिराग उस हादसे में बुझ गए भाजपा को उनके प्रति पूरी सहानुभूति है, लेकिन उपमुख्यमंत्री इस वक्त सत्ता में है, वह चाहे तो उस हादसे की जिस तरह मर्जी से जांच करवा लें, हादसे से पहले वह सभी युवा कहां से निकले थे, किसके होटल में थे, किस नेता के साथ क्या कर रहे थे उन तमाम चीजों से अब उपमुख्यमंत्री ही पर्दा उठाएं।
हिमाचल कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने चंबा जिला में युवक के हत्या मामले पर विपक्ष द्वारा की जा रही राजनीति पर कड़ा प्रहार किया है। रविवार को जारी बयान में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिला चंबा के इस जघन्य मनोहर हत्या मामले में भाजपा अपनी खिसकी हुई सियासी जमीन तलाशने के लिए विफल विसात बिछाने का प्रेयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी 11 लोग हिरासत में हंै, कानून अपना काम कर रहा है,सख्ती से कर रहा है, बावजूद इसके भाजपा की राजनीति समझ आ रही है कि वह इस हत्याकांड में किसकी जमीन तलाशने की उम्मीद देख रही है। लगातार हार से भाजपा हताशा व निराशा में है और भाजपा का पहले भी सांप्रदायिकता फैलाने का इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार अपना काम कर रही है, हर जांच की जा रही है ,केंद्र भी इस मामले में कोई जांच करना चाहे तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री ने कहा की मनोहर का हत्याकांड दर्दनाक है, दुखद है, इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार के पास दबाने व छुपाने के लिए कुछ नहीं है ।हमने मनोहर के परिवार को न्याय देना है यही प्राथमिकता है और न्याय मिलकर रहेगा दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी. कानून अपना काम करेगा । मुकेश ने कहा कि विपक्ष के घड़ियाली आंसू है ,केवल राजनीति के आंसू है ,केवल सस्ती लोकप्रियता के आंसू हैं, केवल उन्माद फैलाने के आंसू हैं ,विपक्ष को मनोहर के परिवार से हमदर्दी नहीं है बल्कि राजनीतिक एजेंडा सामने रखकर काम किया जा रहा है जो भारतीय जनता पार्टी के लिए शर्मनाक है। ऐसा ही कार्य भारतीय जनता पार्टी ने गुड़िया मामले में किया और 5 साल भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही गुड़िया के पिता जांच की दुहाई ही देते रहें न्याय के लिए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस पूरे मामले में सरकार ने जिला प्रशासन व पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए, हर जांच करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि मनोहर हत्या मामले में दोषी 11 लोग पुलिस की हिरासत में है ,जिनसे पूछताछ चल रही है। पुलिस रिमांड पर दोषी हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस जहां हत्या करने के मामले की पूरी तरह तक जांच कर रही है ।वही जो जानकारियां स्थानीय लोगों ने दी उनके अनुसार भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है ।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश की पुलिस अपने स्तर पर हत्या मामले में शामिल लोगों कि हर जांच कर रही है ।जम्मू से भी जानकारी मांगी गई है।उन्होंने कहा कि विपक्ष एनआईए सहित अन्य जांच की मांग कर रहा है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार खुले मन से है केंद्र सरकार कोई भी जांच करवा ले हर जांच में सहयोग किया जाएगा।
हिमाचल अकादमी से पुरस्कृत जाने माने साहित्यकार गुरमीत बेदी ने आज हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को ज्योतिष पर लिखी अपनी शोध पुस्तक " एस्ट्रोलॉजी एक विज्ञान " की प्रति भेंट की। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ज्योतिष विषय पर गुरमीत बेदी द्वारा गुरमीत बेदी द्वारा साढ़े तीन दशक तक व्यापक शोध के बाद लिखी गई अपनी पुस्तक में इसे एक साइंस साबित करने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा ज्योतिष एक प्राचीन विज्ञान है , जिसमें ग्रह, नक्षत्र और खगोलीय पिंडों के बारे में बहुत सटीक गणनाएं करके प्रामाणिक जानकारियां दी गई हैं। उन्होंने कहा वेदों को ज्योतिष की छठी आंख कहा गया है और भारतीय ऋषि-मुनियों व मनीषियों ने ज्योतिष पर कई महत्वपूर्ण ग्रंथ लिख कर इस विधा को और समृद्ध किया है।
प्रदेश के पूर्व कर्मचारी नेता व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हरिओम भनोट ने यहां जारी एक प्रेस बयान में कहा कि प्रदेश की सरकार को चंबा व ऊना की घटनाओं को लेकर के हिंदुओं पर रोष को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू किसी धर्म के विरुद्ध नहीं है, हिंदू सबका सम्मान करता है। ऐसे में अपने आराध्य देव के प्रति टिप्पणियों को कैसे सहन किया जा सकता है? उन्होंने कहा कि मामला कुछ भी रहा हो लेकिन एक हिंदू युवक के टुकड़े कर दिए जाएं, ये कैसे सहन किया जा सकता है और जिस परिवार पर आरोप उसको लेकर के पैसों के साथ-साथ और कई अनेक जानकारियां सामने आ रही हैं इसलिए उन सब की जांच होनी चाहिए। इसके अलावा जो प्रवासी आते हैं, कुछ समय के लिए आते हैं, उन सब का पंजीकरण करने का काम किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है इसलिए हिंदुओं का रोष सही है वह अपनी बात रख रहे हैं और सरकार को खोले मन के साथ कार्रवाई करनी चाहिए, सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज ने भी ऐसे परिवार का बहिष्कार करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि अनेक लोग धरने प्रदर्शनों में मुस्लिम शामिल हो रहे हैं। चंबा में हत्या मामले में भी मुस्लिम कई रोष प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले सब भारतीय हैं, हिंदू हैं, उसके बाद हम सबके धर्म हैं। इसलिए किसी भी धर्म का अपमान नहीं होना चाहिए और जो करें उसे अपनी गलती भी माननी चाहिए और कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए।
जिला चंबा के सलूणी उपमंडल के तहत आते सलूणी क्षेत्र में हुयी हत्या व ऊना के मैहतपुर के एक चिकित्सक (मुस्लिम) द्वारा भगवान शिव व शिवलिंग को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को जिला ऊना भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रोष मार्च निकाला और कार्यकारी उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौप राज्यपाल को भेजा। यह प्रदर्शन भाजपा ने पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, भाजपा नेता पूर्व विधायक राजेश ठाकुर , भाजपा नेता प्रो. राम कुमार व जिला अध्यक्ष मनोहर लाल की अध्यक्षता में किया गया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर नारेबाजी की, साथ ही प्रदेश सरकार के विरुद्ध भी नारेबाजी की। भाजपा ने सलूणी हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई, फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की मांग उठाई, ताकि इस घटना में न्याय मिल सके। वही, जिला ऊना में भगवान शिव व शिवलिंग पर अभद्र टिप्पणी को लेकर के भी उचित कार्रवाई उठाने का आग्रह किया। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इस प्रकार के हत्याकांड ने कहीं न कहीं हिमाचल की छवि को धूमिल किया है कहा कि जब से सत्ता में कांग्रेस आई है, तब से प्रदेश में रोज कुछ न कुछ हो रहा है। कहीं भगवान भोले नाथ पर अश्लील टिप्पणी हो रही है तो कही हिन्दू युवक का खून बहाया जा रहा है। ऐसी मानसिकता के लोगों को उचित से उचित सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों एक मुस्लिम समुदाय से संबंध रखने वाले डॉ. ने भी ऊना में हमारे आराध्य देव भोलेनाथ जी के बारे में गलत टिप्पणी सोशल मीडिया पर की थी, जिस के चलते आज भी लोगों में उस डॉक्टर के खिलाफ रोष है और रोज प्रदर्शन हो रहे है, लेकिन अभी भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुयी है। उन्होंने कहा कि उक्त सारे मामले को लेकर भी आज कार्यकारी जिलाधीश के समक्ष ज्ञापन दिया गया है।
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लिया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, यह बात 6 माह बाद भी भाजपा के नेता हजम नहीं कर पा रहे हैं। मुकेश ने कहा कि लगातार भाजपा के नेताओं को बुरी तरह पराजय का सामना करना पड़ रहा है। आगे आने वाले चुनावों में भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा, बावजूद इसके जमीन पर पैर भाजपा के नेता रख नहीं पा रहे हैं, हवाई बातें कर रहे हैं। अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल को आर्थिक मोर्चे पर मजबूत बनाएंगे, न विकास रुकेगा,न वेतन रुकेगा। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के कल्याण के लिए नीतियां भी बनेगी। उन्होंने कहा कि बजट में ही हिमाचल प्रदेश की सरकार ने अपना विजन स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी गारंटी ओपीएस को पूरा कर दिया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा के नेता तो 6 महीने में ही उछल कूद करने लग पड़े हैं । उन्होंने कहा कि अभी तो 5 वर्ष का समय पड़ा है, सब्र करें ।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह भाजपा के वह नेता हैं जिनके खाने के और दिखाने के दांत अलग-अलग हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में जाकर हिमाचल का विकास रोकने, आर्थिक मदद रोकने का षड्यंत्र करते हैं और हिमाचल में अपने आपको हिमाचल का हमदर्द बनाने की बात करते हैं । उन्होंने कहा कि जनता इनकी असलियत जान गई है, मुकेश ने कहा कि हिमाचल के हित की एक भी भाजपा के नेता आवाज उठा नहीं पाए हैं। उन्होंने कहा कि विकास का विरोध करते हैं, वाटर सेस का विरोध करते है जहां से प्रदेश को आमदर होगी ।हिमाचल की नीतियों का विरोध करते हैं ।उन्होंने कहा कि भाजपा के विरोध का कोई फर्क प्रदेश की सरकार को नहीं पड़ता है। प्रदेश की सरकार मजबूत है। कानून व्यवस्था पुख्ता, कानून करेगा अपना काम प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था प्रदेश में पुख्ता रहेगी। पुलिस को फ्री हैंड है। उन्होंने कहा कि चाहे माफिया हो,चाहे आरोपी हो किसी भी हालत में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा, कोई किसी प्रकार का दबाव नहीं होगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सौहार्द कायम रहे ,शांति बनी रहे ,देवभूमि का सम्मान बना रहे ,इसके लिए सब मिलकर के काम करें। उन्होंने कहा कि जो भी घटनाएं हुई हैं उनकी कड़ी निंदा है। हम हर घटना पर नजर बनाए हुए हैं और पुलिस पूरी तरह से कार्रवाई निष्पक्षता से कर रही है, हर वर्ग को इसका विश्वास दिलाते हैं कि निष्पक्षता से कार्रवाई होगी।
भगवान शिव पर डॉक्टर द्वारा की गई अश्लील व अभद्र टिप्पणी के विरोध में वीरवार को हिंदू संगठनों व लोगों के भारी हजूम ने जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजार मैहतपुर में रोष प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने जमकर नारेबाजी की और डॉक्टर के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग सरकार व प्रशासन से उठाई, यहां तक की हिंदू संगठनों ने कार्रवाई ना होने के चलते उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी। इस प्रदर्शन को हिमाचल व्यापार मंडल का भी समर्थन मिला। व्यापार मंडल ने जिला ऊना में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक दुकानें बंद करने का आवाहन किया था, जिसका व्यापक असर देखने को मिला ऊना शहर में काफी संख्या में दुकानें बंद रख व्यापारी रोष प्रदर्शन में शामिल हुए। वहीं, मैंहतपुर में पूर्ण रुप से बंद हुआ हालांकि जिला के अन्य भागों में बंद का असर न मात्र रहा। इस प्रदर्शन में हिंदू एकता मंच के बैनर तले संगठन के पदाधिकारी, व्यापार मंडल, संत समाज के प्रतिनिधि, शिव के जंगम, स्थानीय दुकानदारों व ग्रामीणों द्वारा भारी संख्या में इक_े होकर प्रवेश द्वार से लेकर आरोपी डॉक्टर कें अस्पताल तक भारी रोष प्रदर्शन करते हुए, डॉक्टर का पुतला फूंका गया। सनातनी नारों हर हर महादेव, जय श्री राम के जयघोष के साथ डॉक्टर के खिलाफ मुर्दाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। हिमाचल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमेश शर्मा ने कहा कि कुछ समय से लगातार प्रदर्शन हो रहे थे, एक डॉक्टर द्वारा जिस प्रकार से अभद्र टिप्पणी भगवान शिव को ले करके की गई है ,उससे भावनाएं आहत हुई हैं इसलिए व्यापार मंडल ने फैसला किया कि इस रोष प्रदर्शन में शामिल होंगे, व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रखेंगे ।उन्होंने सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया कि वे इससे प्रदर्शन में शामिल हुए हैं ,बंद को भी समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम किसी भी धर्म के विरुद्ध नहीं लेकिन कोई भी दूसरा व्यक्ति हमारे धर्म के विरुद्ध आपत्तिजनक बात करें उसे भी सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डॉ की जमानत रद्द होनी चाहिए ,गिरफ्तारी होनी चाहिए और जो सख्त कार्रवाई होती है उसे किया जाना चाहिए। हिंदू चेतना मंच नेता चंदन शर्माव पदाधिकारियों ने लोगों से हिंदुओं की भावनाओं के साथ हुए खिलवाड़ व वज्रपात के विरोध में जिला प्रशासन को चेताया कि आरोपी डॉक्टर को जमानत मिलने के बाद भी उसके खिलाफ ऐसे रोष प्रदर्शन होते रहेंगे। जब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाती है। उन्होंने प्रशासन से डॉक्टर के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की बात करते हुए गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से किसी भी प्रकार की कोई खरीददारी ना करने की बात कही है। उन्होंने डॉक्टर को यह भी चेतावनी दी कि हिंदू चेतना मंच डॉक्टर के ऊना जिला में आने का पूर्णतय विरोध करेगा। जिस संदर्भ में जिला व प्रदेश स्तर तक डॉक्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होते रहेंगे।
पंजाब के सीएम भगवंत मान द्वारा बीबीएमबी के पानी पर हिमाचल को एनओसी न लेने की शर्त में केंद्र सरकार द्वारा दी गई छूट के मामले पर प्रधानमंत्री को लिखे पत्र पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रतिक्रिया दी है। मंडी में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल के पानी पर हिमाचल का हक है। इसपर हम बात करने के लिए भी तैयार हैं और अगर लड़ाई लड़नी पड़ी तो उसके लिए भी तैयार हैं। पंजाब पुर्नगठन के तहत हिमाचल प्रदेश की 7.19 प्रतिशत की हिस्सेदारी बनती है जिसके हजारों करोड़ रूपए अभी तक लेने को बकाया हैं। इन सभी विषयों पर राज्य सरकार बात करने को भी तैयार है और लड़ाई लड़ने के लिए भी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वाटर सेस लगाना भी राज्य सरकार का विशेषाधिकार है। इस विषय पर राज्य सरकार बिलकुल भी पीछे हटने वाली नहीं है। केंद्र सरकार की तरफ से जिस तरह से अडंगा अडाया जा रहा है वो उचित नहीं है। केंद्र सरकार ने कह दिया है कि कोर्ट में जाकर लड़ाई लड़ो तो उसके लिए भी राज्य सरकार तैयार है। इसमें यदि सरकार चाहे तो वार्तालाप किया जा सकता है लेकिन हकों को लेने में प्रदेश पीछे नहीं हटेगा। इससे पहले उन्होंने मंडी में एडीबी और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके एशियन डेलेल्पमेंट के आगामी प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि एडीबी के माध्यम से 1062 करोड़ की ग्रामीण पेयजल सुधार एवं आजीविका परियोजना प्रदेश के लिए स्वीकृत हुई है। इससे 10 जिलों की 3.96 लाख जनसंख्या लाभांवित होगी। इस प्रोजेक्ट को 2024 की पहली तिमाही में शुरू कर दिया जाएगा और 2028 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा के नेताओं को कांग्रेस पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाने पर आड़े हाथों लिया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऐसा आरोप लगाने वाले भाजपा के नेताओं को अपने गिरेबान में झांक कर देख लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी है ,देश के विकास में कांग्रेस का अहम योगदान है और राजनीति में हार जीत चली रहती है, हर कोई जो सत्ता में आता है वह अपने अनुसार काम करता है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को यह गलतफहमी हो गई है ,कहीं कि देश का विकास 2014 के बाद ही हुआ है। मुकेश ने कहा कि देश के विकास का आधारभूत ढांचा कांग्रेस की सरकारों ने खड़ा किया। इस देश में निर्माण से लेकर विकास के हर आयाम को कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में तय किया गया है। उन्होंने कहा कि विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, इसलिए वह आधुनिकता से आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस में सशक्त नेतृत्व दिया है ,जिसने हर मोर्चे पर विश्व मे अपनी अपने नेतृत्व का और राष्ट्र का डंका बजाया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा के नेता व कांग्रेस व केंद्र सरकार गांधी परिवार से खौफजदा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत का नारा देने वाली भाजपा को अब पता चल गया है कि धीरे-धीरे राज्य भाजपा से मुक्त हो रहे हैं। उन्होंने कि हिमाचल प्रदेश में जनता ने कांग्रेस को जनादेश दिया, कर्नाटक में जनता ने कांग्रेस को जनादेश दिया और आने वाले चुनावों में भी कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगर अपने दल में ही देख लेगी और हिमाचल में ही देख लेगी तो उसे पता चल जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी में परिवारवाद किस प्रकार से है। उन्होंने कहा कि योग्यता राजनीति व सामाजिक जीवन मे पैमाना चाहिए।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि केवल राजनीति के लिए मात्र गुमराह पूर्ण बात करना ही भाजपा नेताओं की आदत बन गया है ।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने 6 महीने में विकास को आगे बढ़ाने का काम किया है, केंद्र की सरकार में हिमाचल प्रदेश की आर्थिक रूप से कटौतियां करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कर्ज की लिमट कम करना, एनपीएस का पैसा वापस ना देना आदि अनेक ऐसे मसले हैं जिन पर भाजपा के नेताओं के होंठ सिले हुए हैं ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार को व कांग्रेसी नेतृत्व को भाजपा के नेता कोसते नजर आए ,गारंटी पर बात करते नजर आए। बेहतर होता कि वे कर्मचारियों को ओपीएस देने पर अपना पक्ष रखते, हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों को ओपीएस दी है । उन्होंने कहा कि कर्मचारी विरोधी चेहरा लगातार भाजपा दिखा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को 1500 रुपये देने की शुरुआत कर दी गई है और जल्द ही इसकी योजना के अगले चरण को भी लागू किया जाएगा ।युवाओं को रोजगार देने के लिए कैबिनेट की कमेटी बनी है उस पर भी आगे बढ़े हैं और अन्य गारंटियों को चरणबद्व ढंग से हम पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता इनकी चिंता ना करें कांग्रेस की सरकार है कांग्रेस ने गारंटी दी है कांग्रेस ही पूरी करेगी और ठोक बजा कर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि आज हालत यह है कि भाजपा के नेता आज भी अपने नेताओं पर विश्वास नहीं कर रहे, यह इनकी अंदरूनी राजनीति से समझ आ सकता है। भाजपा में गुटबाजी चरम पर है और जिस प्रकार से रेलिया फेल हो रही है, लोग नहीं जुट रहे उससे साफ है कि अब भाजपा का तिलिस्म टूट रहा है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने देश को एक संदेश दिया है, जनता की आवाज राहुल गांधी बने है।
देश में कई मौके ऐसे आएं है जब सरकारों ने अपने पक्ष में माहौल देखकर समय से पहले चुनाव करवा दिए। क्या आगामी लोकसभा चुनाव भी अपने तय वक्त से पहले हो सकते हैं, ये सवाल इन दिनों सियासी गलियारों में खूब गूंज रहा है। दरअसल, इसी साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है। क्या मोदी सरकार इन्हीं के साथ लोकसभा चुनाव करवाने पर विचार कर रही है? क्या सरकार का नौ साल की उपलब्धियों के प्रचार में ताकत झोंकना इसका संकेत है? ये अहम सवाल है। 'सेवा सुशासन और गरीब कल्याण' के नारे के साथ भाजपा आक्रामक तरीके से मैदान में उतर चुकी है, मानो चुनाव की घोषणा हो चुकी हो। संभवतः सरकार और पार्टी के शीर्ष स्तर पर लोकसभा चुनावों को लेकर गंभीर मंथन हो रहा है। बीते 6 महीनो में हिमाचल प्रदेश और कर्णाटक में सत्ता से बेदखल हुई भाजपा निश्चित तौर पर आत्ममंथन जरूर कर रही होगी। हालांकि पूर्वोत्तर के नतीजों ने भाजपा को कुछ उत्साहित जरूर किया है। पर पार्टी को इस बात का भी इल्म है कि बीते कुछ समय में कांग्रेस पहले से ज्यादा नियोजित दिख रही है और एंटी इंकम्बैंसी को पूरी तरह खारिज करना भी गलत होगा। ये कहना गलत नहीं होगा कि भाजपा कुछ असहज है। ऐसे में भाजपा के रणनीतिकारों को सोचने की जरुरत है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव इसी साल नवंबर-दिसंबर में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ कराने का विचार हो रहा है। इसके पीछे एक तर्क ये हो सकता हैं कि विपक्ष अपनी तैयारी अगले साल मार्च-अप्रैल के हिसाब से कर रहा है और उसे समय नहीं मिलेगा। एक तर्क ये भी हैं कि अगर विधानसभा चुनावों में भाजपा को अनुकूल नतीजे नहीं मिले तो कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर नहीं होगा, बल्कि अगर दोनों चुनाव साथ हो जाते हैं, तो पीएम मोदी की लोकप्रियता का लाभ राज्यों के चुनावों में भी होगा। मुद्दे भांप रही हैं भाजपा ! कांग्रेस और भाजपा, दोनों तरफ सियासी पैंतरेबाजी तेज हो चुकी है। अगला लोकसभा चुनाव अमीर बनाम गरीब, हिंदुत्व बनाम सामाजिक न्याय और बेतहाशा बढ़ी अमीरी के मुकाबले गरीबी रेखा के नीचे की आबादी में बढ़ोत्तरी जैसे मुद्दों के बीच देखने को मिल सकता हैं। जातीय जनगणना भी बड़ा मुद्दा बन सकती हैं। शायद भाजपा इसे समझ रही हैं और ऐसे में जल्द चुनाव से इंकार नहीं किया जा सकता। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का फीडबैक भी कारण ! मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से मिलने वाले फीड बैक भाजपा के लिए अच्छा नहीं बताया जा रहा है। राजस्थान में जरूर पार्टी अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट के झगड़े में लाभ तलश रही हैं लेकिन वसुंधरा राजे अगर नहीं साधी गई, तो मुश्किलें शायद भाजपा के लिए अधिक हो। उधर गहलोत सरकार की लोकलुभावन योजनाओं को भी खारिज नहीं किया जा सकता। इसी तरह बिहार, प. बंगाल और महाराष्ट्र में पिछले लोकसभा चुनावों के प्रदर्शन को न दोहरा पाने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
केंद्र सरकार में सूचना एवं प्रसारण व युवा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जिला ऊना के भंजाल में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को हर हक दिया है। हिमाचल प्रदेश की योजनाओं को प्राथमिकता पर जारी किया है, विकास की हजारों करोड रुपए की योजनाएं हिमाचल को दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आर्थिक मोर्चे पर केंद्र सरकार को दोष देने का काम ना करें ।कांग्रेस के नेता अपने आप को अनुभवी कहते हैं, वे अपने अनुभव से सरकार को चलाएं और हिमाचल को कर्ज से मुक्त भी करें, अपनी गारंट पूरी करें। उन्होंने कहा कि 6 महीने के अंदर ही कांग्रेसी सरकार के हाथ पांव फूल गए। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश को सबसे अधिक योजनाएं मिली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का वर्तमान नेतृत्व केवल राजनीतिक बात कर रहा है।उन्होंने कहा कि जब हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार स्व. वीरभद्र सिंह नेतृत्व में रही तब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को योजनाएं दी, विकास को आगे बढ़ाने के लिए मदद की, जिससे हिमाचल का विकास आगे बढ़ा। प्रदेश में भाजपा सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बनी उस समय भी हिमाचल प्रदेश की योजनाओं को लागू किया गया। हिमाचल प्रदेश को सड़क के प्रोजेक्ट दिए गए, हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत आगे बढ़ाया गया, स्वास्थ्य से लेकर हर क्षेत्र में योजनाएं दी गई ।उन्होंने कहा कि विकास की बात यहां है वहां केंद्र सरकार ने हर संभव मदद की है। अनुराग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास की राजनीति करती है और विकास को आगे बढ़ाने के लिए कभी भी किसी भी प्रदेश को रोका नहीं गया है और राजनीति के लिए कांग्रेस ने राजनीति करनी हो तो अलग बात है ,लेकिन कांग्रेस की सरकार भी जानती है कि किस प्रकार की मदद से हिमाचल में विकास की योजनाएं चल रही है और हर विभाग में केंद्र सरकार की मदद मिल रही है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 वर्षों में वह काम हुए हैं जो कांग्रेस अपने लंबे सत्ता काल में नहीं कर पाई।उन्होंने कहा कि भारत ने निर्माण के क्षेत्र में आगे छलांग लगाई है, आर्थिक मोर्चे पर भारत मजबूत हुआ है, भारत विश्व की ताकत बना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बना है। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी नीतियों से हर वर्ग को आगे बढ़ाने का काम किया गया है। अनुराग ने कहा कि महंगाई पर लगाम लगाने के लिए बेहतरीन कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि विश्व के अन्य देशों में देखें तो महंगाई बढ़ी है और भारत का जमीन आंकड़ा देखें तो भारत 9 वर्षों में औसत 5.9% महंगाई की दर बढ़ी है जो 6% से कम है।
ऊना जिले के त्युड़ी में रविवार सुबह हरियाणा रोडवेज की बस स्कूटर सवार को टक्कर मारने के बाद घर में जा घुसी। हादसे में स्कूटर सवार की मौत हो गई है, वहीं बस में सवार यात्रियों को भी हल्की चोटें आई हैं। मृतक की पहचान पदम चंद निवासी बसाल के तौर पर हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार घटना के समय सोनीपत डिपो की बस ऊना से धर्मशाला की तरफ आ रही थी। इसी बीच त्युड़ी गांव में बस ने स्कूटर सवार को टक्कर मार दी। स्कूटर को टक्कर मारने के बाद बस अनियंत्रित हो गई और एक घर में जा घुसी। हादसे में बस का अगला हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं, बस की टक्कर से घायल हुए स्कूटर सवार को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बीच रास्त में ही उसने दम तोड़ दिया।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र हरोली के लिए कुछ ना कुछ अलग करते रहते हैं, इसलिए हर वर्ग में उनकी अलग से एक बैठ है। महिलाओं में विशेष रूप से मुकेश अग्निहोत्री के पैठ है, इसके लिए जहां मुकेश अग्निहोत्री के प्रयास हैं, वहीं उनकी धर्मपत्नी सिमी अग्निहोत्री व बेटी आस्था अग्निहोत्री की भी मुख्य भूमिका है। महिला शक्ति को बड़ी संख्या में मुकेश अग्निहोत्री ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर भी अपने साथ जोड़ा है, जिसके चलते हुए लगातार जीत के लिए अपने मार्जन को बढ़ाते चले जा रहे हैं। मुकेश अग्निहोत्री लगातार अपने क्षेत्र में धार्मिक यात्राओं का आयोजन भी करते हैं। गत दिवस उन्होंने हरोली विधानसभा क्षेत्र की महिला शक्ति के लिए नकोदर लाडी शाह दरबार के लिए धार्मिक यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा में प्रो.सिमी अग्निहोत्री व एडवोकेट आस्था अग्निहोत्री के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं पंडोगा से बसों में नकोदर के लिए निकली। नकोदर में महिलाओं ने लाडी शाह के दरबार में माथा टेक आशीर्वाद लिया ,भोजन प्रसाद भी लिया। इस दौरान सिम्मी अग्निहोत्री व आस्था अग्निहोत्री ने महिला शक्ति के साथ संवाद भी किया और विधानसभा चुनावों के बाद बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ यह नकोदर की धार्मिक यात्रा सफल रही है, इससे पहले चिंतपूर्णी व मां ज्वाला जी की यात्रा भी हुई है। आस्था अग्निहोत्री ने कहा कि महिलाएं अपनी दिनचर्या में व्यस्त रहती हैं, ऐसे में कुछ समय अपने लिए निकालकर धार्मिक यात्रा पर निकलना निश्चित रूप से हर महिला के लिए व युवतिओं के लिए सुखद रहता है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि सबके साथ परिवारिक जो रिश्ता है, वह मजबूत बने और हम परिवार की तरह रहें और विकास के कार्यों को यहां आगे बढ़ाना है. वहीं आम जनता विकास को लेकर क्या सोचती है ?क्या होना चाहिए? उन सब विषयों पर भी मंथन होता है, ताकि हरोली के विकास को आदर्श बनाया जा सके।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सतपाल सत्ती ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार केवल मात्र हिमाचल प्रदेश में शराब को बढ़ावा दे रही है। इसका एक नहीं कई उदाहरण जनता के समक्ष आए हैं, पहले जिस प्रकार से ठेकों की नीलामी हुई, उससे शराब की तादात हिमाचल प्रदेश में बढ़ गई और उसके उपरांत अब शराब बार रेस्टोरेंट में रात को 1 बजे तक बेच पाएंगे। कांग्रेस पार्टी ने बोला था कि हिमाचल में युवाओं को 5 लाख नौकरियां देंगे और प्रत्येक वर्ष 1 साल नौकरी देंगे चलो नौकरियां तो अब गोल होती दिखाई दे रही है । पर अब तो वह युवाओं को शराब पीने के लिए बढ़ावा दे रहे हैं, अगर रात 1 बजे तक बार रेस्टोरेंट शराब बेचेंगे और इसकी अनुमति सरकार देगी तो उसके बाद किस प्रकार का वातावरण पूरे हिमाचल प्रदेश में होगा उसका आप अनुमान लगा सकते है। युवा शराब के नशे में डूबा मिलेगा, महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस करेगी, क्राइम बड़ेगा और देर रात सड़को पर लड़ाइयां बढ़ती दिखाई देगी। उन्होंने कहा की वर्तमान कांग्रेस की सरकार जनविरोधी है और इस प्रकार के निर्णय जनहित में कतई नहीं हो सकते हैं। आज से पहले भी कई प्रकार के प्रतिनिधिमंडल इस मांग को लेकर भाजपा सरकार के पास आए थे पर भाजपा सरकार ने कभी भी इस को प्रोत्साहन नहीं दिय। हम तो आज भी कहते हैं कि जिस बार और रेस्टोरेंट में शराब बिकिनी है वह रात 10 बजे बंद हो जाने चाहिए उसके उपरांत व खुले नहीं रहनी चाहिए।
अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की बैठक वीरवार को मेन बाजार ऊना में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता स्वर्णकार संघ के जिलाध्यक्ष प्रिंस राजपूत ने की। बैठक के दौरान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष प्रिंस राजपूत ने बताया कि गर्मियों के चलते स्वर्णकार संघ ने 28 जून से लेकर 2 जुलाई तक अपनी-अपनी दुकानें बंद रखने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि पांच दिन तक जिला भर के सभी स्वर्णकार अपनी दुकान बंद रखेंगे। इस अवसर पर रजत कोहली, शाम हांडा, अनुज ब्रहमी, रविंद्र हांडा, मदन लाल हांडा, विजय हांडा, अश्वनी हांडा, अनिल हांडा, जनक राज, चमन लाल, संजय सोनी, मूलचंद, संजीव, अशोक सहित अन्य स्वर्णकार उपस्थित रहे।
हिंदुओं की आस्था के सुप्रीम भगवान शिव के खिलाफ फेसबुक पर दूसरे धर्म के एक चिकित्सक द्वारा अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में हिंदू संगठनों द्वारा मैहतपुर में सोमवार को भारी संख्या में इकठ्ठे हो रोष प्रदर्शन किया। इसमें विभिन्न हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, स्थानीय दुकानदारों व ग्रामीणों ने रोष प्रदर्शन में शामिल होकर निजी अस्पताल के संचालक व डॉ नदीम अख्तर को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हिंदू संगठन भारी रोष में दिखे और तनाव का माहौल भी रहा। पुलिस भारी संख्या में तैनात रही और पुलिस ने इस मामले में बीच-बचाव किया। भारी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे। जोरदार नारेबाजी करते हुए के कार्यकर्ता चिकित्सक के अस्पताल परिसर तक पहुंचे वहां लगाया गया अस्पताल का बोर्ड फाड़ दिया और भगवे ध्वज फहराएं गए हिंदू। संगठनों ने चिकित्सक के विरुद् कड़ी कार्रवाई की मांग की है। गुस्साई भीड़ द्वारा रोष प्रदर्शन देवभूमि प्रवेश द्वार मैहततपुर से शुरू होकर मेन बाजार से होते हुए नेत्र चिकित्सक के निजी अस्पताल तक किया गया, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने बीच सड़क में डॉक्टर का पुतला फूंकते हुए जिला प्रशासन को चेताया कि इस मामले पर त्वरित कार्यवाही करने तथा डॉक्टर को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठी है। प्रदर्शनकारियों ने हिंदू एकता जिंदाबाद, जय श्री राम,बम बम भोले के जयघोष से प्रदर्शन करते हुए लोगों को एकजुटता का पाठ पढ़ाया। हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस नेत्र चिकित्सक पर हिंदुओं की भावनाओं के विरुद्ध षडयंत्र रचने, हिंदुओं के विरुद्ध फंडिंग करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि इस अस्पताल को शीघ्र ही सील कर दिया जाए।जिसमें आपत्तिजनक व षड्यंत्रकारी दस्तावेजों के उपलब्ध होने की आशंका है। हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से इस मामले की गहनता से जांच करने की मांग करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है कि इस मामले में न्याय ना मिलने पर शीघ्र ही इस रोष प्रदर्शन को जिला स्तर सहित पूरे प्रदेश में किया जाएगा। उधर थाना प्रभारी मनोज कौंडल की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा तथा गर्म माहौल वाली स्थिति को नियंत्रण में बनाए रखा। थाना प्रभारी ने बताया कि फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जिस संदर्भ में फेसबुक के हेड ऑफिस में रिकॉर्ड खंगाला व मंगवाया गया है। जबकि आरोपी डॉक्टर के विरुद्ध एफआईआर पहले ही दर्ज हो चुकी है।
पंजाब के उद्योग से निकलने वाले केमिकल के कारण प्रदूषित हो चुके पानी की समस्या से जूझ रहे प्रदेश के सीमांत 5 गांवों के निवासियों की समस्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने यहां की पेयजल और सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से नगर परिषद संतोषगढ़ के क्षेत्र में वाटर सप्लाई और सिंचाई स्कीम स्थापित करने का फैसला लिया है। वहीं प्रदेश सरकार के इस कदम के बाद ग्रामीणों द्वारा संयुक्त रूप से पंजाब के उद्योग के खिलाफ किए जा रहे धरने को भी समाप्त कर दिया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए फैसले को लेकर ऊना सदर के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने प्रदेश के डिप्टी सीएम व जल शक्ति मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री का आभार जताया है। बता दें कि पंजाब के एक उद्योग से निकलने वाले वेस्ट केमिकल के चलते हिमाचल के पांच ग्राम पंचायत क्षेत्रों का भू-जल पूरी तरह से प्रदूषित हो चुका है। हालत यह है कि इन क्षेत्रों में सनोली, मजारा, पूना, बीनेवाल और मलिकपुर में एक तरफ जहां ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा, वहीं दूसरी तरफ इन खेतों की सिंचाई योजनाओं से निकलने वाला पानी फसलों को बर्बाद कर रहा है। इसी के चलते ग्रामीण पिछले काफी दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे थे। जल शक्ति मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने ग्रामीणों की समस्या को समझते हुए न केवल इन क्षेत्रों की पेयजल आपूर्ति किसी अन्य स्थान सुनिश्चित करने का फैसला लिया है। वहीं इस क्षेत्र में किसानों की उपजाऊ भूमि को सिंचाई व्यवस्था के लिए भी बाहर से पानी की सप्लाई किए जाने के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीणों की समस्या को हल करने के लिए शुरू की गई कवायद पर संतोष व्यक्त करते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के समय संबंधित क्षेत्रों के लोग अधिकारियों से लेकर सरकार के नुमाइंदों तक लगातार चक्कर लगाते रहे, लेकिन किसी ने भी उनकी इस समस्या को हल करने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई। लेकिन प्रदेश कांग्रेस सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर इन क्षेत्रों की पेयजल आपूर्ति और सिंचाई सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए काम शुरू कर दिया है।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज पंजावर में आयोजित जनसभा के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार आम आदमी की सेवा के एजेंडे पर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा सराकर के गठन को छह माह हो चुके है, अब सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ जन कल्याण के कार्यों को पूर्ण करने की दिशा में अग्रसर हो रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों के लिए स्थानीय जन प्रतिनिधियों और नेताओं की प्राथमिकताओं को नजरअंदाज न किया जाए। उन्होंने स्थानीय लोगों का विधायक के तौर पर उन्हें बार बार जीताकर विधानसभा भेजने के लिए आभार जताया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पंडोगा से लेकर पंजावर तक सड़क के लिए करीब 13 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं। इस सड़क का चैड़ीकरण कर दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने पंजावर में विद्यालय का नया भवन बनाने को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पंजावर और इसके आसपास के क्षेत्र में टूबवेल और पेयजल योजनाओं की मांगों को पूरा करने के लिए तेजी से प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऊना जिला में ट्यूबवैल के रख-रखाव और दुरुस्त करने के लिए 11 करोड़ रुपए जारी किए हैं। उपमुख्यमंत्री ने स्थानीय नेताओं की मांग पर विभिन्न स्थानीय विकास कार्यों के लिए 5 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। उप मुख्यमंत्री ने पंजावर पहुंचकर आम का पौधा भी रोपा। साथ ही पीर बाबा लखदाता के मंदिर में शीश नवाया। इसके पश्चात उन्होंने सरकार की ओर से बनाए जा रहे पंचवटी पार्क का भी निरीक्षण किया। उपमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में जन समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर प्रशासन और अधिकारियों से लोगों की विभिन्न समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों की कुछ लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए अधिकारियों के साथ विचार विमर्श भी किया। कार्यक्रम के मौके पर एसडीएम विशाल शर्मा, कांग्रेस प्रदेश सचिव अशोक ठाकुर, जिला ऊना कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, हरोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद बिट्टू, महामंत्री प्रमोद कुमार, पंजावर पंचायत की प्रधान नीलम कुमारी सहित धर्म सिंह, वीरेंद्र मनकोटिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
परिवार को रहने के लिए छत ना हो तो कैसा महसूस होता है। परिवार धूप, बारिश, सर्दी व गर्मी में टीन के नीचे रहे तो कैसी हालात हो सकते हैं ? इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि खड्ड गांव के राम प्रकाश की हालत भी ऐसी ही रहे, मकान टूट गय। उसके बाद मकान बन नहीं पाया और राम प्रकाश अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ टीन की छत के नीचे गुजर-बसर करने लगा। दिहाडी करने वाले राम प्रकाश के पास कभी भी इतनी रकम नहीं हो पाई कि अपने लिए पक्का आशियाना बना सके, हालात को भगवान पर छोड़ दिया और परिवार के पालन पोषन करने लगा। इसी दौरान राम प्रकाश पर मुसीबत का पहाड़ टूटा सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। उन्हें पीजीआई ले जाया गया। अपने इलाज तक के लिए पैसे नहीं जुटा पाया राम प्रकाश तो उनके लिए हेल्पिंग इंडिया संस्था के प्रमुख प्रिंस मददगार बनकर सामने आए। राम प्रकाश के घर की स्थिति के बारे गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट के साथ चर्चा की। इस दौरान गुरु का लंगर सेवा समिति के उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता व अध्यक्ष अश्विनी जेतिक ने मौके का दौरा किया और पाया कि यह परिवार जरूरतमंद है और इसे मदद होनी चाहिए। उसी समय गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट ने पक्का घर बनाने का संकल्प लिया, जबकि राम प्रकाश के इलाज में हेल्पिंग इंडिया व अद्वेता फाउंडेशन सहित अन्य कई लोग मदद कर रहे थे। मकान बनाने के लिए आगे आए गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट में काम शुरू करवाया। इस दौरान लगातार बढ़ते काम के बीच अद्वेता फाउंडेशन ने भी अपना सहयोग गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट को दिया। वहीं जिला प्रशासन की ओर से भी इस परिवार को मदद प्रदान की गई। गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट में लगातार मकान के काम को तेज गति से करवाया, गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाया और चंद महीनों में राम प्रकाश व उनके परिवार के लिए पक्का आशियाना तैयार करवा दिया। रंग रोगन के साथ-साथ बिजली की व्यवस्था भी करवाई और शौचालय का निर्माण भी करवाया। रविवार को नए बने आशियाने को गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट ने राम प्रकाश के परिवार को सौंप दिया। विधिपूर्वक पूजन व पाठ के भोग के बाद रामप्रकाश व उनके परिवार ने घर में प्रवेश किया गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष अश्वनि व उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता कहा कि जैसे ही उन्हें रामप्रकाश की स्थिति के बारे में पता चला उन्होंने तुरंत मकान बनाने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि इन सब के सहयोग के लिए आभारी हैं कि एक बेहतरीन सेवा का काम हो पाया है और छोटे बच्चों के साथ परिवार को आशियाना मिला है। उन्होंने कहा कि इससे रामप्रकाश के परिवार की मदद हो पाई है और आगे प्रकाश का परिवार बेहतर जीवन यापन करेगा ऐसी शुभकामनाएं ।वही अद्वेता फाउंडेशन की अध्यक्ष मोनिका सिंह ने कहा कि हम लगातार रामप्रकाश के इलाज के लिए मदद करते आए हैं और मकान निर्माण में भी सहयोग करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि यह बेहतर कार्य लंगर सेवा समिति द्वारा किया गया है, इसी प्रकार आगे कार्य करते रहे ऐसी हमारी शुभकामनाएं है। इस पर करीब 4.50 लागत आई है जिससे दो कमरों ,शौचालय व बाथरूम को बेहतर व्यवस्था के साथ है परिवार को सौंपा गया है । गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट के महासचिव राजीव भनोट ने कहा कि अस्पताल में लंगर लगाने के साथ-साथ महंत मंगलानंद महाराज की प्रेरणा से सेवा के कार्य भी किए जा रहे हैं। अनेक बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा लिया हुआ है ।वही कोई भी जरूरतमंद हो तो मदद हो ही, निराश नहीं होना चाहिए, ऐसी हम सब की भावना है और प्रयास किया जाता है कि जरूरतमंद की मदद आगे बढ़कर की जा सके ।उन्होंने कहा कि यह मकान निर्माण भी उसी की कड़ी में बढ़ता कदम है। इस अवसर पर हेल्पिंग इंडिया के प्रिंस ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं भगवान का रूप है जो इस प्रकार से लोगों के जीवन में बदलाव कर रही हैं ,ऐसा चमत्कार कर रही है जो कार्य हो नहीं सकता उसे चुटकियों में कर रही हैं । उन्होंने कहा कि पंचायत में बैठे प्रतिनिधियों को गरीब लोगों के बारे में प्राथमिकता पर सोचना चाहिए। इस अवसर पर राजकुमार पठानिया, इंद्रजीत सिंह ,राजेश सैनी ,विशाल स्याल व अद्वेता फाउंडेशन के सदस्य सहित अन्य उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश के मुख्य उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्र सरकार को हिमाचल प्रदेश के कर्ज की लिमिट काम करने व एनपीएस का पैसा वापस ना करने पर कड़ी निंदा की है ।मुकेश अग्निहोत्री ने प्रेस क्लब ऊना के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार संघीय ढांचे का सम्मान नहीं कर रही है । उन्होंने कहा कि देश संघीय प्रणाली में है,कुछ विषय प्रदेश के, कुछ विषय केंद्र के हैं और ऐसे में धक्केशाही व भेदभाव करना केंद्र के लिए सही नहीं है। मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के कई नेता ऐसे हैं जो केंद्र के साथ मिलकर साजिश रच कर हिमाचल प्रदेश के साथ भेदभाव करवाने की भूमिका अदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल भाजपा के कुछ नेताओं को कांग्रेस की सरकार की जन हितेषी नीतियां रास नहीं आ रही है, उन्हें भविष्य के लिए भी जमीन की खिसकती दिख रही है ,इसलिए वे षड्यंत्र रचने का काम कर रहे हैं । मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऐसे षड्यंत्र कोई काम नहीं करेंगे, क्योंकि कांग्रेस पार्टी मजबूत सरकार चला रही है और हम हर जुल्म के विरूद्ध लड़ाई लड़ेंगे और हर लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र हमें विचलित नहीं कर सकता है, हम हिमाचल के विकास के लिए काम कर रहे हैं ,राजनीतिक इच्छाशक्ति से काम कर रहे हैं और आगे बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो प्रदेश के मुख्यमंत्री व पूरा मंत्रिमंडल दिल्ली जाकर हक की आवाज को बुलंद करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता इस बात को समझ ले कि प्रदेश की जनता सब देख रही है और प्रदेश की जनता को उन्हें जवाब देना है। उन्होंने कहा कि वाटरसेस हमने लगाया कि हिमाचल प्रदेश की आमदन को बढ़ा पाए और केंद्र की सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के सचिव कंपनियों को और पड़ोसी राज्यों को भड़का रहे हैं, कंपनियों को पैसा ना देने के लिए कहा जा रहा है और कोर्ट में जाने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि यह किसी भी दृष्टि से ठीक नहीं है ।केंद्र सरकार को यह बताना चाहिए कि किसके कहने पर लिखे जा रहे हैं पत्र।पानी प्रदेश का विषय है, बिजली केंद्र का विषय पर लगाया है, हमारा हक है ,अपने कदम से पीछे नहीं हटेंगे । मुकेश ने कहा कि प्रदेश सरकार के अधिकारों का केंद्र सरकार द्वारा हनन किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से एनपीएस की 10 हजार करोड़ रुपए की राशि भी प्रदेश सरकार को लौटाने की मांग की। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के समक्ष हर मंच पर अपने हक की आवाज उठाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार संसाधन जुटाने में पेश आ रही चुनौतियों को दूर करेगी और अतिरिक्त संसाधन जोड़ने के लिए लगातार प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार कल्याणकारी राज्य का धर्म निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।मुकेश ने कहा कि विपक्ष के नेता के तौर पर उन्होंने हमेशा प्रदेश हित को तरजीह दी। उन्होंने कहा कि देश में राजनैतिक माहौल करवट ले रहा है और आने वाले चुनावों में विभिन्न राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान अब सिर्फ विकास कार्यों पर केंद्रित रहेगा। उन्होंने गारंटियों को राजधर्म की तरह निभाने की बात भी कही। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार घोषणा पत्र के वायदों और गारंटियों को धरातल पर उतारने के लिए भरसक प्रयास करेगी। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश की कर्ज की सीमा को घटाए जाने की निंदा की। इस दौरान पूर्व विधायक सतपाल रायजादा, जोगिंद्रनगर के विधायक सुरेंद्र पाल, बीसीसी हरोली के अध्यक्ष विनोद बिट्टू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अशोक ठाकुर,वरिंदर मनकोटिया सहित क्लब के पदाधिकारी और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज हरोली के भढ़ेहड़ा में हिमकैप्स संस्थान के कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि संस्थान सहकारी क्षेत्र में देश में एक आदर्श संस्थान बन गया है। उन्होंने संस्थान के प्रबंधन से संस्थान के विकास और विस्तार के लिए विस्तृत योजना तैयार करने का आग्रह किया। उन्होंने संस्थान के प्रबंधकों से इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। उपमुख्यमंत्री कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। उन्होंने इस दौरान कहा कि देश में ऊना के पंजावर में सहकारी क्षेत्र की पहली सोसायटी पंजीकृत हुई है। उन्होंने कहा कि सहकारी क्षेत्र में हिमकैपस के रूप में पहला आदर्श संस्थान भी ऊना जिला ने ही दिया है। हिमकैप्स देश के सहकारी आंदोलन की सफलता की कहानी के तौर पर देखा गया है। संस्थान को विभिन्न जिलों की 106 सोसायटियां सहयोग कर रही हैं जिसमें से 73 सोसोयटी ऊना जिले से संबंधित हैं। उन्होंने लोगों को इस कार्य के लिए बधाई भी दी। उन्होंने अन्य सोसायटियों को भी इस संस्थान से जुड़ने का आग्रह किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने हिमकैप्स को कभी राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा। उन्होंने छात्रों से कहा कि उन्हें संस्थान में अध्ययन करने पर गर्व महसूस होना चाहिए क्योंकि यह जनता के सहयोग से चल रहा है। उन्होंने संस्थान से जुड़े सभी लोगों से संस्थान को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि देश के सबसे बड़े अस्पतालों में संस्थान की छात्राएं सेवाएं दे रही हैं। संस्थान के कुछ छात्रों का न्यायधीश के पद पर चयन होने पर उन्होंने छात्रों को बधाई भी दी। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि सहकारिता को जन आंदोलन बनाने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि आज सहकारिता क्षेत्र को जहां संश्य की दृष्टे से देखा जा रहा है वहीं हिमकैप्स इस क्षेत्र में प्रेरणा के तौर पर कार्य कर रहा है। उन्होंने संस्थान के प्रबंधन को कॉलेज में अन्य कोर्स शुरु करने के लिए औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए और कहा कि उनका पूर्ण सहयोग संस्थान के साथ रहेगा। उन्होंने लोगों से संस्थान की वित्तीय तौर पर मदद करने का आग्रह भी किया। संस्थान से निकलने वाले और नौकरी प्राप्त करने वाले छात्रों से एक वेतन संस्थान को देने की अपील भी उपमुख्यमंत्री ने की। उन्होंने धार्मिक स्थल पर भ्रमण के लिए संस्थान के छात्रों को पूरा सहयोग देने की बात भी कही। कार्यक्रम के मौके पर उन्होंने भढ़ेहड़ा से संस्थान तक स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा की। छात्राओं द्वारा इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उप-मुख्यमंत्री ने संस्थान के विभिन्न छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार भी प्रदान किए। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, हरोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद बिट्टू, प्रदेश कांग्रेस सचिव अशोक ठाकुर, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, धर्मपुर पंचायत प्रधान सुभद्रा, हिमकैप्स शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष विक्रम जीत सिंह, उपाध्यक्ष सुमित शर्मा, संस्थान के विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वीरेंद्र मनकोटिया, सहकारी कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष विजय शर्मा, उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा सहित हिमकैप्स के शिक्षक, विभिन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में करीब 1 माह तक चलने वाला महा अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। 30 मई से 30 जून तक चलने वाले इस विशेष अभियान को लेकर शुक्रवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने जिला मुख्यालय स्थित हिमोत्कर्ष साहित्य एवं जन कल्याण परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों से मुलाकात की। इस मौके पर हिमोत्कर्ष के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र कंवर भी विशेष रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों से परिपूर्ण एक पुस्तिका भी हिमोत्कर्ष के पदाधिकारियों को बांटी। इस मौके पर विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश, जिला, मंडल और बूथ लेवल तक जनसंपर्क से जनसमर्थन अभियान को शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के साथ स्वयं सेवी संस्थाओं, उदीयमान खिलाड़ियों, धार्मिक संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ा जा रहा है, ताकि इन सभी के माध्यम से केंद्र की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में हिमोत्कर्ष है साहित्य एवं जन कल्याण परिषद के पदाधिकारियों के साथ है बैठक का आयोजन किया गया है। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि समाज के जागरूक लोग समाज को केंद्र की उपलब्धियों के बारे में बेहतर तरीके से जागरूक कर सकते हैं। ताकि 1 वर्ष के बाद देश में होने वाले आम चुनाव से पूर्व केंद्र की उपलब्धियों को देश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाया जा सके। इस मौके पर हिमोत्कर्ष के प्रदेश महामंत्री यशपाल सिंह ठाकुर ,रविंद्र सूद, रमेश सैनी योगेश कौशल, पूजा कपिला ,रमा कंवर क्या नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, ममता कश्यप, करण मनकोटिया ,जिला मीडिया प्रभारी विनय शर्मा, नगर परिषद उपाध्यक्ष विनोद पुरी, पार्षद पवन कपिला ,हरमेश प्रभाकर, पूर्व पार्षद नवदीप कश्यप सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को आड़े हाथों लिया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी के विरुद्ध जिस प्रकार से भाजपा के नेता टिप्पणियां कर रहे हैं, यह उन्हें शोभा नहीं देता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष की आवाज बन रहे ऐसे में भाजपा के कुछ नेता उछल कूद में उन्हें फर्जी कहने की हिमाकत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांधी कभी भी फर्जी नहीं हो सकता है। भाजपा के नेता अपना सोचे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने यह साबित करके बता दिया है कि किस प्रकार से विपक्ष की आवाज बना जाता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की नींद उड़ाई है, भाजपा के नेता उनकी बढ़ती लोकप्रियता सहन नहीं कर पा रहे हैं।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में आई है पूर्ण बहुमत के साथ, कर्नाटक में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आई है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से राहुल गांधी ने लगातार भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मेहनत की जनता की आवाज को उठाया जनता के मुद्दों को उठाया यह उसी का परिणाम है। उन्होंने कहा कि हर कांग्रेस का कार्यकर्ता कांग्रेस के नेतृत्व के साथ कंधे से कंधा मिलाकर के खड़ा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो यह सोच देश में फैला रही थी कि कांग्रेस मुक्त देश को करेंगे, आज अनेक राज्य भाजपा मुक्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की नीतियों से तंग आ गई है। उन्होंने कहा कि महासंपर्क करने वाले भाजपा के नेता जनता को यह बताएं कि हिमाचल प्रदेश को कौन सा आर्थिक पैकेज दिया है? उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को लेकर आर्थिक कटौती करने का काम किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार हिमाचल प्रदेश को आर्थिक रूप से निर्भर बनाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्यों के साथ मजबूती के साथ देश बना है, इसलिए केंद्र की सरकार हिमाचल के हित से खिलवाड न करें। उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से केंद्रीय मापदंडों को अपना रहे हैं। हिमाचल के अधिकारों के साथ धक्का नहीं होने दिया जाएगा।केंद्र का हिस्सा हिमाचल को मिले इसके लिए बुलंद आवाज उठाई जा रही है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता इस बात को ध्यान में रखें कि कांग्रेस पार्टी एक आंदोलन है, एक विचार है और गांधी परिवार ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है, महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, देश की आज़ादी के बाद भी बलिदान दिया है। ऐसे में राहुल गांधी ,सोनिया गांधी ,प्रियंका गांधी के विरुद्ध टिप्पणी करने से पहले भाजपा के नेता सोच विचार करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी मुंहतोड़ जवाब देगी।
ऊना में नकली लेबल और होलोग्राम लगी शराब की 420 पेटियों के साथ साथ भारी मात्रा में शराब बनाने में प्रयोग होने वाली स्पिरिट मिलने के बाद एक्साइज विभाग भी हरकत में आ गया है। एक्साइज विभाग के ज्वाइंट कोलेक्टर विवेक महाजन ने दलबल के साथ जिला ऊना में कई स्थानों पर छापेमारी की, वहीं कई शराब की दुकानों और गोदामों में निरीक्षण भी किया। एक्साइज विभाग ने मैहतपुर बैरियर पर एक ट्रक को रोक दिया था, जिसमें शराब लदी हुई थी। इस ट्रक को जिला मुख्यालय के पुराना होशियारपुर रोड स्थित गोदाम तक एक्साइज विभाग की टीम ने पहुंचाया और इसमें लदी शराब की भी चैकिंग की। एक्साइज विभाग के ज्वाइंट कलेक्टर विवेक महाजन ने कहा कि अवैध शराब और स्पिरिट के मामलों के चलते एक्साइज विभाग भी सतर्क है और पुलिस को कई तरह से सहयोग भी दिया जा रहा है। इन्हीं मामलों के चलते कई संभावित स्थानों पर छापामारी भी की जा रही है।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र हरोली के उपमंडल मुख्यालय में वीरवार को करीब 6.21 करोड़ से बनने वाले तीन मंजिला विश्रामगृह भवन का नींव पत्थर रखा। जलशक्ति विभाग के इस विश्राम गृह में 15 कमरों का निर्माण किया जायेगा। हरोली पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ने उपमुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं, मुकेश अग्निहोत्री ने विधिवत पूजा अर्चना करते हुए इस भवन परिसर का शिलान्यास किया। इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने जलशक्ति विभाग के अधिकारीयों से क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का फीडबैक लिया वहीं विकास योजनाओं को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश भी दिए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विभाग की अपनी ही जमीन पर इस परिसर को विकसित किया जा रहा है, जिसे आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस भवन में 15 कमरे तैयार किए जा रहे हैं, ताकि स्थानीय लोगों के साथ साथ विधानसभा क्षेत्र में आने वाले लोगों को भी सुविधा मिल सके। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार का हनीमून पीरियड खत्म हो चुका है और 6 महीने के बाद अब प्रदेश सरकार विकास कार्यों पर पूरी तरह से केंद्रित हो चुकी है और हर विकास योजना को सिरे चढ़ाया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा मौजूदा सरकार की विदाई को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जयराम ठाकुर का दौर जा चुका है और गुजरा जमाना कभी वापस नहीं आता। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को जनादेश दिया है, कांग्रेस ठोक बजा के 5 साल तक प्रदेश में अपनी सरकार चलाएगी। उन्होंने जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि जयराम ठाकुर अधूरी इच्छाओं के साथ विदाई लेकर गए हैं, इसलिए वह मौजूदा सरकार पर टीका टिप्पणी कर रहे हैं जिसके संबंध में उन्हें कुछ नहीं कहना। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार विकास पसंद सरकार है।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी उपस्थित रहे। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचली टोपी शाल व स्मृति चिन्ह देकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सम्मानित भी किया। उप मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष इलेक्ट्रिक बसों की खरीद पर मदद की मांग की, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने उचित मदद करने का आश्वासन दिया ।वहीं शिमला में 16 सो करोड रुपए की लागत से बनने वाले रोपवे यातायात सिस्टम की समीक्षा की और बिजली महादेव के रोप वे में प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रोपवेज योजना के लिए एकमुश्त बजट उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को विकास में अग्रणी माना जाता है और विकास की योजनाओं को वे तुरंत स्वीकृति करते हैं ।ऐसे में हिमाचल प्रदेश की विकास की योजनाओं को केंद्रीय मंत्री अधिक तवज्जो देकर बजट देंगे, ऐसा आश्वासन उन्होंने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को दिया है। बता दें कि इससे पहले के लिए रोप वे को ले हुए कार्यक्रम में भी मुकेश अग्निहोत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर चुके हैं। हिमाचल प्रदेश के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को लेकर के केंद्रीय मंत्री के साथ चर्चा की गई है ।प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बेहतर चर्चा हुई है और हमें विश्वास है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हिमाचल प्रदेश के विकास के प्रोजेक्ट को बजट प्रदान कर आगे बढ़ाएंगे। इस मौके पर अनेक अन्य परियोजनाओं पर भी चर्चा प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री के साथ की। विक्रमादित्य सिंह पहले ही नितिन गडकरी के मुरीद है ,उनकी सराहना भी कर चुके हैं।


















































