हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बंदला से उड़ान भर कर मुख्य अतिथि के सामने कलाबाजियां दिखाने वाला पैराग्लाइडर पायलट विशाल दुर्घटना का शिकार हो गया। हालांकि पायलट को अधिक चोटें नहीं आयी हैं लेकिन इस दुर्घटना के दौरान गणतंत्र दिवस समारोह में अफरा- तफरी का माहौल हो गया। यह हादसा छात्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान हुआ। जहां पैराग्लाइडर पायलट हवा में कलाबाजियों का प्रदर्शन कर रहा था। पैराग्लाइडर ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर बिलासपुर की बंदला पहाड़ी के ऊपर से उड़ान भरी थी, लेकिन इस दौरान उस का हवा में संतुलन बिगड़ गया और वह अचानक जमीन की तरफ गिरने लगा। पैराग्लाइडर पायलट इस दौरान ग्लाइडर के साथ अचानक जमीन पर आकर गिर गया। एसपी बिलासपुर साक्षी वर्मा ने स्प्ष्ट करते हुए कहा कि प्रशासन ने गणतंत्र दिवस समारोह स्थल पर किसी भी पैराग्लाइडर पायलट को स्वीकृति प्रदान नहीं की थी। वहीं पैराग्लाइडर पायलट को लगी चोटों के लिए उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथी आई एच विभाग के मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे।
रविवार को पूरा देश गणतंत्र दिवस के रंग में रंगा हुआ था तो वंही कुनिहार में भी 71 वें गणतंत्र दिवस की खूब धूम रही। हर स्कूल हर पँचायत व कुनिहार उपतहसील में 26 जनवरी पर तिरंगा झण्डा फहराया गया व अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कुनिहार उपतहसील में नायब तहसीलदार दौलतराम चौधरी ने तिरंगा फहराया इसके अलावा रावमापा छात्र व छात्रा कुनिहार, एस वी एन विद्यालय कुनिहार, हाटकोट, कोठी व कुनिहार पँचायत में भी तिरंगा झण्डा फहराकर सलामी दी गई व एन सी सी व एन एस एस कैडेट्स द्वारा मार्चपास्ट व परेड निकाल कर सविधान के सम्मान का संकल्प लिया गया। क्षेत्र के लोगों ने इन कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लिया व देश के सविधान व सविधान निर्माता का आदर सम्मान व देश भक्ति की शपथ ली। इन कार्यक्रमों में पुलिस थाना कुनिहार के कर्मियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की तथा सबको गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी व सदा कानून का पालन करने का सबसे आवाहन किया। इस अवसर पर पुलिस थाना कुनिहार से कपिल ठाकुर, दुर्गादत्त व अन्य, उप तहसील से दौलतराम चौधरी, रमेश योगिराज, सुनील के अलावा ,राजेन्द्र ठाकुर नम्बरदार, हरजिंदर, सीताराम, महेंद्र राठौर, सुधीर, कमलेश आदि मोजूद रहे।
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में 71वां गणतन्त्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया | इस समारोह पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की साथ ही सेवानिवृत मदुसुदन शास्त्री भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे I मंच का संचालन करते हुए मीरा कौशल ने सर्व प्रथम मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की शुरुवात की गई | इसके उपरान्त मुख्य अतिथि महोदय ने ध्वजारोहण किया और विद्यालय के सभी बच्चों ने साथ मिलकर राष्ट्रिय गान गाया | एन सी सी,एन एस एस व स्काउट एंड गाइड की टुकडियों ने मिलकर मार्च पास्ट किया | कैडट निष्ठा ने एन सी सी दस्ते का नेतृत्व किया उसके उपरान्त स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने स्वागत गीत पेश कर मुख्यातिथि का अभिनन्दन किया I एन सी सी कैडेटो के द्वारा एन सी सी समूह गान व एन एस एस के स्वयंसेवकों ने एन एस एस गान प्रस्तुत किया | इस अवसर पर विद्यालय में एन एस एस, एन सी सी तथा स्काउट एंड गाईड के छात्र –छात्राओं ने गणतंत्र दिवस पर भाषण के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किये तथा देशभक्ति पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए | इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और अपने वक्तव्य में कहा की हमे अपने सविधान के नियमो का पूरी निष्ठा के साथ पालन करना चाहिए तथा देश सेवा के कार्यो में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए और बड़ों का हमेशा आदर करना चाहिए I विशिष्ट अथिति के रूप में मौजूद मदुसुदन शास्त्री ने भी सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई और श्लोकों का गुणगान करते हुए बच्चों को विद्यार्थी और गुरु के संबंधों , अनुशासन और बड़ों के आदर उनका आशीर्वाद ग्रहण करने की प्रेरणा दी I विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल और उप-प्रधानाचार्य किरण जोशी ने मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर कर समान्नित किया I विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल ने अतिथि महोदय व् सभी विशेष अतिथियों का धन्यवाद किया और सभी बच्चों को गणतन्त्र दिवस पर बधाई दी | इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य किरण लेखा जोशी, एन एस एस प्रभारी पूनम शर्मा, ए एन ओ अमर देव अरुणा शर्मा, मीरा देवी, गाइड कप्तान रजनी सूद, संजय शर्मा, सुकन्या कौशल, कमलेश शर्मा, सेवती, और बच्चे भी मोजूद रहे | इसके उपरांत सभी बच्चों व अध्यापकों को मिठाई बांटी गई I
71वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला बिलासपुर के खेल में प्रागण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने ध्वजारोहण कर भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पूर्व उन्होंने चंगर स्थित शहीद स्मारक में वीर शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने जिला वासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला में अनेकों महान स्वतंत्रता सैनानी हुए जिनकी वजह से आज हम यह पर्व मना रहे है। उन्होंने कहा कि यह दिन उन वीर शहीदों को याद करने का विशेष दिन है जिन्होंने देश की आजादी और रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुतियां दी हैं। उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर से सम्बन्धित वीर सैनिकों में स्व० कप्तान वीर भण्डारी राम को विक्टोरिया क्रास तथा शहीद नायक कृपा राम को जार्ज क्रासी जिले के और अब आजादी के बाद सैन्य सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र नायब सुबेदार संजय कुमार को कारगिल आप्रेशन के दौरान बहादुरी के लिए प्राप्त हुआ है। यह वीर सपूत जिला बिलासपुर से ही सम्बन्ध रखते है। उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर की वीर धरती से वीरता पुरस्कार विजेता भूतपूर्व सैनिकों/सेवारत सैनिकों/अधिकारियों की संख्या 64 है, जिनमें 1 विक्टोरिया क्रास, 1 जार्ज क्रास, 1 परमवीर चक्र विजेता, 2 कीर्ति चक्र, 3 वीर चक्र, 5 शौर्य चक्र, 35 सैना मैडल, 16 अति विशिष्ट/ वशिष्ट सैना मैडल जिला से सम्बन्धित हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत आने वाले परिवारों को पांच लाख रुपये तक के निःशुल्क ईलाज का प्रावधान पूर्व में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आयुष्मान भारत योजना में न आने वाले परिवारों को उपचार की सुविधा के लिए हिमकेयर योजना आरम्भ की। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक के निःशुल्क ईलाज का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को धुएं से निजात दिलाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई उज्ज्वला योजना से वंचित रहे परिवारों के लिए प्रदेश सरकार ने गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की। उन्होंने बताया कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 2.62 परिवारों को निःशुल्क गैस कुनैक्शन वितरित किए गए है। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर पेयजल एवं सिंचाई की उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘जल जीवन मिशन’ 3 लाख 60 हजार करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में तीन हजार 200 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 से पहले की पुरानी योजनाएं जो जल जीवन मिशन में कवर नहीं हो रही है उन पुरानी योजनाओं का नवीनीकरण एशियाई विकास बैंक के माध्यम से किया जाएगा जिसके लिए लगभग 800 करोड़ रुपये की योजना तैयार की गई है। इन योजनाओं में कवर न होने वाली योजनाओं को ब्रिक्स योजना कवर किया जाएगा जिसके प्रथम चरण में प्रदेश में 700 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 2022 तक किसानों की आय को दौगुना करने के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा आसमान से बरसी बूंद का संरक्षण किया जाएगा जिसे सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जाएगा तथा बागवानी के लिए प्रदेश के उपोष्णीय क्षेत्रों में बागवानी विकास के लिए एशियन विकास बैंक की सहायता से 1688 करोड़ रुपये की परियोजना का प्रस्ताव भेजा गया था जिसकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि दोनों परियोजनाओं को जोड़ कर हिमाचल प्रदेश शिवा प्रोजेक्ट बनाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रारम्भिक तौर पर प्रदेश में 17 कलस्टरों में इसे पायलट प्रोजेक्ट तौर पर शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में एचपी.शिवा प्रोजेक्ट के तहत 104 कलस्टर तैयार किए गए है जिसके तहत दो हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल बागवानी के तहत लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में चार स्थानों पर कार्य शुरू किया गया है जिसमें बागवानों को उन्नत किस्म के अमरूद, अनार, लीची, मौसम्मी एवं नींबू प्रजाति की विभिन्न किस्में लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसके तहत चारो तरफ सोलर फैंसिंग और स्प्रिंकल सिस्टम सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को अब इलाज के लिए पीजीआई नहीं जाना पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने जिला बिलासपुर को एम्स के साथ-साथ चार मेडिकल काॅलेज प्रदेश को दिए। उन्होंने कहा कि एम्स में पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कौल डैम से लगभग 65 करोड़ रुपये की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने मातृ शक्ति से युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने का भी आग्रह किया। इस अवसर पर उन्होंने परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मनित किया। उन्होंने शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए जिला बिलासपुर का नाम रोशन करने वाली जमा दो की हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड टाॅपर सानवी संख्यान को भी सम्मनित किया तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला स्तर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दयोथ तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय रैली और राजकीय प्राथमिक विद्यालय कनफारा को क्रमशः 50-50 हजार रुपये चैक भेंट किए। इस मौके पर विधायकगण सुभाष ठाकुर, राजेन्द्र गर्ग, जे.आर. कटवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान, पूर्व विधायक रणधीर शर्मा, उपायुक्त राजेश्वर गोयल, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
बिलासपुर के सी.जे.एम हितेन्द्र शर्मा ने न्यायिक परिसर बिलासपुर में गणतंत्र दिवस की पावन बेला पर ध्वजा रोहण किया। उन्होंने देश की आजादी के लिए कुर्बानियाँ देने वाले वीर शहीदों को याद करके उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा और आजादी पर मर मिटने वाले वीर सैनिको की कुर्बानियों के कारण ही आज हम आजाद भारत देश का 71वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मना रहे है। इस अवसर पर सचिव जिला विविध सेवाएं प्राधिकरण (ए.सी.जे.एम) आक्षी शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता दौलत शर्मा, अश्वनी शर्मा, तेजस्वी शर्मा व अमृत लाल नड्डा भी उपस्थित रहे।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, पशु पालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने आज सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों, खिलाडि़यों, छात्रों अन्य को सम्मानित किया। वीरेंद्र कंवर ने सोलन जिला की कसौली तहसील में कार्यरत पटवारी यतिन को प्रो-ग्रेपलिंग लीग में 72 किलोग्राम भार वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया। उन्होंने जिला पुलिस सोलन के आरक्षी भूषण को किक बॉक्सिंग में असधारण उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया।आरक्षी भूषण ने वर्ष 2018 में अर्जेंटिना में आयोजित अंतरराष्ट्रीय विश्व किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया था। उन्होंने पुलिस थाना धर्मपुर के थाना प्रभारी इन्सपेक्टर दया राम को स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के प्रभावी कार्यान्वयन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सोलन में कार्यरत लेखाकार इंस्पेक्टर रामचंद्र को समर्पण, ईमानदारी तथा अनुभव के साथ कार्य करने तथा मुख्य आरक्षी पवन कुमार को मास्टर स्टेट एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में 45 वर्ष आयुवर्ग की श्रेणी में स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक जीतने के लिए सम्मानित किया। वीरेंद्र कंवर ने पुलिस चौकी डगशाई के एचएचसी देशराज को कुम्हारहट्टी में यातायात नियमन के लिए, पुलिस थाना सदर सोलन के एचएचसी मदन किशोर को मदिरा पान कर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए, पुलिस लाईन्स सोलन के एलएचसी रतन चंद, टीटीआर सोलन में तैनात आरक्षी साजिद खान को बेहतरीन सेवाओं के लिए, एसआईयू सोलन में तैनात आरक्षी शुभम को स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के कार्यान्वयन, दाड़लाघाट में तैनात आरक्षी संजोग को बेहतर कार्य तथा कण्डाघाट में तैनात महिला आरक्षी रोशनी देवी को अपराध एवं अपराधी खोज नेटवर्क एवं प्रणाली के बेहतर संचालन के लिए सम्मानित किया। उन्होंने गृह रक्षा के कंपनी कमाण्डर चंद्रशेखर को प्रशिक्षण एवं अन्य कार्यों, कंपनी कमाण्डर भाग सिंह को प्रशंसनीय कार्य, दमकल चौकी अर्की के अग्रसर प्रशामक भूपेंद्र कुमार को राजकीय उच्च पाठशाला भराड़ीघाट में लगी आग पर कुशलतापूर्वक नियंत्रण पाने तथा दमकल केंद्र सोलन के प्रशामक अशोक कुमार एवं सुरेंद्र कुमार को चंबाघाट स्थित उद्योग की आग बुझाने में किए गए कार्य निष्पादन के लिए सम्मानित किया। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय सोलन की एनसीसी कैडेट अर्चना पंवर, सीनियर अंडर ऑफिसर हेमलता पंवर तथा गुरूकुल इंटरनेशनल स्कूल की कैडेट वंशिका शर्मा को भी सम्मानित किया। वीरेंद्र कंवर ने नगर परिषद सोलन के कनिष्ठ सहायक योगेश मेहता, लिपिक सुशांत शर्मा, स्वच्छता निरीक्षक राजेश कुमार, घर-घर से कूड़ा उठाने वाले सुभाष, मिथिलेश, धीरज तथा रेनु एवं कूड़ा बीनकर 213 किलोग्राम प्लास्टिक एकत्र करने वाली सुरजीत तथा 209 किलोग्राम प्लास्टिक एकत्र करने वाले रमेश को भी सम्मानित किया। उन्होंने ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार के बेहतर निष्पादन के लिए एपीएमसी सोलन के सचिव डॉ. रविंद शर्मा और उनकी टीम को सम्मानित किया। निर्मल ग्राम पंचायत नौणी मझगांव को पर्यावरण संरक्षण के लिए, पाईनग्रूव स्कूल सुबाथू को स्वच्छता एवं ठोस कचरा प्रबंधन में अनुकरणीय कार्य तथा पाईनग्रूव स्कूल धर्मपुर को जल संरक्षण की दिशा में सार्थक प्रयास करने के लिए सम्मानित किया गया। वीरेंद्र कंवर ने केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित किए गए कार्यक्रम ग्राम पंचायत विकास कार्य योजना बनाने में विकास खंड सोलन को राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया। समेकित बाल विकास परियोजना धर्मपुर की पर्यवेक्षक भूमिका जग्गी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के निष्पादन के लिए तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घणागुघाट के प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा को बाल सुरक्षा संस्थान अर्की के बच्चों को वर्ष 2014 से निःशुल्क गणित एवं विज्ञान पढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया। शिमला लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद प्रोफेसर वीरेंद्र कश्यप, अर्की के पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा, सोलन से भाजपा के उम्मीदवार रहे डॉ. राजेश कश्यप, बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता, नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, जिला परिषद सदस्य शीला, दुधारू पशु सुधार सभा सोलन अध्यक्ष रविंद्र परिहार, भाजपा के नरेंद्र ठाकुर, नगर परिषद के पार्षदगण, जिला भाजपा महासचिव नंदराम कश्यप, भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष मदन ठाकुर, महामंत्री संजीव सूद एवं भरत साहनी, जिला भाजपा कोषाध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य सुनील, प्रेस सह सचिव मुकेश गुप्ता, भाजपा तथा भाजयुमो के पदाधिकारी, अजय बंसल, उपायुक्त केसी चमन, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार शर्मा, उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, सहायक आयुक्त भानू गुप्ता सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा बड़ी संख्या में छात्र इस अवसर पर उपस्थित थे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबंद्ध शिव शक्ति कलामंच के कलाकारों द्वारा सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर नशे के विरूद्ध युवाओं को जागरूक करने के लिए प्रस्तुत लघु नाटिका को खूब सराहा गया। प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, पशुपालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर की गरिमामयी उपस्थिति में कलाकारों ने इस लघु नाटिका के माध्यम नशे से समाज व परिवार पर पड़ने वाले प्रभाव का मार्मिंक चित्रण प्रस्तुत किया। कलाकारों ने लघु नाटिका के माध्यम से बताया कि युवा पीढ़ी को यह समझना है कि नशा एक धीमा जहर है जो केवल नाश करता है और नशे से बचाव के लिए व्यक्ति में दृढ़ इच्छा शक्ति का होना आवश्यक है। लघु नाटिका ने नशे के विरूद्ध लड़ाई में अभिभावक, युवा शक्ति तथा समाज के आपसी तालमेल पर भी प्रकाश डाला। लोगों को बताया गया कि विभिन्न प्रकार के नशों के सेवन से युवा जहां इसके आदी बनते जा रहे हैं वहीं देश का भविष्य भी अक्षम हो रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इस प्रस्तुति की सराहना करते हुए आशा जताई कि ऐसी नाटिकाओं के माध्यम से प्रदेश के गांव-गांव में नशा निवारण अभियान को पहुंचाया जाएगा।
71वां गणतंत्र दिवस आज पूरे प्रदेश में हर्षो-उल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने ऐतिहासिक रिज मैदान शिमला पर आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आकर्षक परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे। परेड का नेतृत्व 2 नागा रेजिमेंट के कैप्टन निखिल कुमार ने किया। इस अवसर पर नागा रेजिमेंट, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस, उत्तराखंड पुलिस, सेना पाईप बैंड, हिमाचल प्रदेश सशस्त्र पुलिस, शिमला जिला पुलिस, शिमला यातायात पुलिस, हिमाचल प्रदेश गृह रक्षक, हिमाचल प्रदेश अग्निशमन सेवा दल, पूर्व सैनिक, एन.सी.सी, एन.एस.एस. हिमाचल प्रदेश गृह रक्षक बैंड, भारत स्काउट एण्ड गाईड, हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन, हिमाचल प्रदेश डाक सेवा, श्वान दस्ता सी.आई.डी. शिमला और हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न ज़िलों के सांस्कृतिक दलों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक गतिविधियों को प्रदर्शित करती झांकियां प्रस्तुत की गईं। इस अवसर पर मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा, विधायक बलवीर वर्मा, विनोद कुमार और विक्रमादित्य सिंह, महापौर नगर निगम शिमला सत्या कौंडल, मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची, पुलिस महानिदेशक एसआर मरड़ी, सेना, पुलिस व राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिला और उपमंडल स्तर पर भी समारोह आयोजित किए। इस अवसर पर ध्वजारोहण, मार्च पास्ट और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, पशु पालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने आज सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गांव को सशक्त आर्थिक इकाई बनाने एवं गौवंश के माध्यम से आर्थिक समृद्धि के युग का सूत्रपात करने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में बेसहारा गौवंश को आश्रय देने की दिशा में कार्य कर रही है और एक माह के भीतर सिरमौर जिला के कोटला बड़ोग में 1.52 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किए जा रहे गौ अभ्यारण्य का लोकार्पण मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोलन जिला के नालागढ़ उपमण्डल के हांडाकुण्डी में 03 करोड़ रुपए तथा ऊना जिला के थानाकलां खास में 1.69 करोड़ रुपए की लागत से गौ अभ्यारण्य निर्मित किए जा रहे हैं। इन्हें भी शीघ्र ही क्रियाशील कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हमीरपुर और कांगड़ा जिलों में भी बेसहारा गौवंश को आश्रय प्रदान करने के लिए गौ अभ्यारण्य स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल के सभी जिलों में बेसहारा पशुओं की समस्या से मुक्ति दिलाने क लिए कार्य किया जा रहा है। वीरेंद्र कंवर ने इससे पूर्व राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, गृहरक्षा, एन.सी.सी एवं स्कूली छात्रों द्वारा आयोजित भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली। पुलिस उप निरीक्षक मुनीष कुमार ने परेड का नेतृत्व किया। ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री ने कारगिल शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों एवं जिलावासियों की और से शहीदों को भावभीनी श्रद्धाजंलि भी अर्पित की। पशुपालन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 47.50 करोड़ रुपए की लागत से एक ‘सेक्स सॉर्टिड सीमन फैसिलिटी केन्द्र’ स्थापित किया जा रहा है। इस केन्द्र में देसी नस्ल की गाय के लिए ऐसे इंजेक्शन तैयार किए जाएंगे, जिससे केवल बछड़ी ही पैदा होंगी। इससे सड़क पर बेसहारा पशुओं की समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिलेगा तथा किसान पशुधन गतिविधियां अपनाने के लिए प्रेरित होंगे। राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत पालमपुर स्थित भू्रण प्रत्यारोपण प्रयोगशाला में भारतीय साहीवाल नस्ल के भ्रूण तैयार करने के लिए केन्द्र सरकार से 195 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए पंजाब व हरियाणा से उच्च नस्ल साहीवाल गाय की 08 बछडि़यां क्रय की जा चुकी हैं। बेसहारा गौवंश को आश्रय देने के साथ-साथ राज्य में देसी नस्ल की गाय को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सोलन जिला में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत गत 02 वर्षों में 76760 जॉब कार्ड जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत प्रदेश में विशेष रूप से एम्बुलेंस मार्ग, वर्षा जल संग्रहण एवं चिरस्थायी कार्य निर्माण पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने सोलन जिला में कृषि, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी भी प्रदान की। उन्होंने कहा कि सोलन जिला को बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र के लिए जाना जाता है और हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्ज मीट इस क्षेत्र के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगी। ग्लोबल इन्वेस्टर्ज मीट में 96 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी से आग्रह किया कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, आयुष्मान भारत, हिमकेयर, सहारा जैसी योजनाओं के साथ-साथ जनमंच एवं मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन का लाभ उठाएं। वीरेंद्र कंवर ने इस अवसर पर अनुकरणीय कार्य करने के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाडि़यों एवं समूहों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से सम्बद्ध शिव शक्ति कलामंच कुनिहार के कलाकारों द्वारा नशा निवारण पर प्रस्तुत लघु नाटिका को विशेष रूप से सराहा गया। शिमला लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद प्रोफेसर वीरेंद्र कश्यप, अर्की के पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा, सोलन से भाजपा के उम्मीदवार रहे डॉ। राजेश कश्यप, बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता, नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, जिला परिषद सदस्य शीला, दुधारू पशु सुधार सभा सोलन अध्यक्ष रविंद्र परिहार, भाजपा के नरेंद्र ठाकुर, नगर परिषद के पार्षदगण, जिला भाजपा महासचिव नंदराम कश्यप, भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष मदन ठाकुर, महामंत्री संजीव सूद एवं भरत साहनी, जिला भाजपा कोषाध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य सुनील, प्रेस सह सचिव मुकेश गुप्ता, भाजपा तथा भाजयुमो के पदाधिकारी, अजय बंसल, उपायुक्त केसी चमन, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ। शिव कुमार शर्मा, उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, सहायक आयुक्त भानू गुप्ता सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा बड़ी संख्या में छात्र इस अवसर पर उपस्थित थे।
राजकीय प्रारंभिक व माध्यमिक पाठशाला नगर स्यावां में 'मेरे विद्यालय से निकले अनमोल मोती' कार्यक्रम तथा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त उपनिदेशक सोलन हरदेव सिंह ने शिरकत की। जबकि पुराने छात्रों दुर्गा नंद शास्त्री, सुशील आंगीरस, कैलाश भारद्वाज, ज्ञानचंद, गोपाल शर्मा, गोपाल कृष्ण भारद्वाज, राकेश, सुरेश कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। विद्यालय परिवार ने मुख्यातिथि सहित सभी मेहमानों का स्वागत किया गया। विद्यालय प्रभारी हमेद्र गुप्ता ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में आने पर आभार व्यक्त किया तथा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा सभी का मन मोहा।समारोह में मेरे विद्यालय से निकले मोती के तहत पुराने छात्रों को सम्मानित किया गया। पुराने छात्रों ने इस सम्मान के लिए विद्यालय प्रबन्धन का धन्यवाद किया व बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किए। मुख्यातिथि ने अपने सम्बोधन में बच्चों को पढ़ाई के साथ विद्यालय की अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने को प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में वार्षिक पारितोषिक वितरण के अंतर्गत 2019- 20 शैक्षणिक सत्र के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मनसा राम पाठक, जगदीश चन्द, चैतराम, भूपेंद्र ठाकुर प्रधानाचार्य रावमापा कुनिहार, खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी अर्की, खण्ड स्रोत समन्वयक प्रारंभिक अर्की व केंद्रीय मुख्य शिक्षक कुनिहार व अभिभावक उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बात उन्होंने कल सायं बिलासपुर जिला के घुमारवीं में कथालग-करयालग गांव के भू-स्खलन से प्रभावित हुए परिवारों को वित्तीय सहायता वितरित करने के उपरांत लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। घुमारवीं क्षेत्र के कथालग-करयालग गांव के लोग पिछले वर्ष 18 अगस्त को भारी भू-स्खलन के कारण प्रभावित हुए थे। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक प्रभावित परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना सहायता के रूप में दो लाख रुपये का चेक, 1.67 लाख रुपये जन सहयोग सहायता के रूप में तथा घर बनाने के लिए तीन बिस्वा भूमि के पट्टे प्रदान किए। इस प्राकृतिक आपदा के दौरान सात परिवार प्रभावित हुए थे और 200 बीघा उपजाऊ ज़मीन बह गई थी। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और संकट की घड़ी में हमेशा उनके साथ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रभावित परिवारों को दो लाख रुपये त्वरित सहायता के रूप में पहले भी प्रदान किए हैं। स्थानीय विधायक राजिन्द्र गर्ग ने प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष प्राकृतिक आपदा के कारण इन परिवारों के घर नष्ट हो गए थे तथा ज़मीन भी बह गई थी और ये लोग मंदिर परिसर में रहने के लिए मजबूर हो गए थे। इस अवसर पर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, विधायक जे आर कटवाल और सुभाष ठाकुर, उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
शिक्षा का उद्देश्य तभी पूर्ण होता है, जब विद्यार्थी समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारीऔर भूमिका को पहचाने। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसारपुर टैरस के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी ही देश और समाज के उज्ज्वल भविषय का निर्माण करते हैं, इसलिए उन्हे हर प्रकार के व्यर्थ कार्यों को छोड़कर केवल अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने स्कूल के प्रवेश द्वार को पक्का करने हेतु 2 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने स्कूल में पढ़ रहे असहाय विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए 11 हजार रूपये देने की बात कही। उद्योग मंत्री ने कहा कि स्कूल में शिक्षा प्राप्त रहे पांच जरूरतमंद होनहार विद्यार्थियों की प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग का व्यय भी वह उठाएंगे। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसारपुर टैसर में विज्ञान लैब का निर्माण भी उनकी प्राथमिकता में है और इसके लिए वह हर संभव सहयोग करेंगे। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि जस्वां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में पढ़ रहे हर विद्यार्थी की शिक्षा उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जस्वां प्रागपुर विधान सभा क्षेत्र का हर वो विद्यार्थी जो आर्थिक कारणों से अपनी शिक्षा पूर्ण नही कर पा रहा उसकी सहायता करना उनकी प्राथमिकता रही है और आगेे भी रहेगी। उन्होंने बताया कि वह जस्वां प्रागपुर में सैंकड़ो जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा का खर्च उठा रहे हैं। अतः उन्होंने स्कूल के अध्यापकों और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हर जरूरतमंद विद्यार्थी की पहचान कर उनकी सहायता का संकल्प लें। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रस्तुतियों द्वारा पलास्टिक मुक्त भारत, पर्यावरण संरक्षण और स्वछता के संदेश दिया। साथ ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर मताधिकार के सदुपयोग करते हुए लोकतंत्र को सफल बनाने हेतु शपथ दिलाई। सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रोत्साहन करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भारत की सांस्कृतिक एकता को दर्शाते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने हेतु बिक्रम ठाकुर ने 11 हजार रूपये की राशि भेंट की। साथ ही उन्होंने वर्ष भर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले और सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कारों से नवाजा। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश में शिक्षा के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 3740 स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं आरंभ की गईं, जिसमें 47000 बच्चों ने प्रवेश लिया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में पिछले दो वर्षों में तकरीबन 60 हजार विद्यार्थियों को लगभग 19 करोड़ रूपये की छात्रवृत्तियां सरकार द्वारा दी गई है। उन्होंने स्कूल और विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पलास्टिक मुक्त भारत और स्वच्छ भारत के संकल्प को पूरा करने हेतु कार्य करें। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थी न केवल अपना परिसर एवं घर अपितु अपने गांव की स्वच्छता का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि खुशहाल भारत और खुशहाल हिमाचल के निर्माण हेतु विद्यार्थी नशे से दूर रहें और नशे के विरुद्ध जनजागरण करें। उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व निर्माण हेतु विद्यार्थी स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित को पढ़ें। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य मुलखराज शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के बाद उद्योग मंत्री ने जनता से संवाद कर जनसमस्याओं को सुना। अधिकत्म समस्याओं का निपटारा मौके पर करते हुए, शेष के समयबद्ध निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला परिषद् सदस्य शेर सिंह डोगरा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिता सुपेहिया, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष राकेश पठानिया, मीडिया प्रभारी सुशिल शर्मा, अधिशाषि अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग संदीप चौधरी, दीपेंद्र रंगड़, बीडीसी अशोक, उपाध्यक्ष कुलविंदर पठानिया, सुरेश ठाकुर, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, पंचायत प्रतिनिधि, स्कूल का स्टॉफ, बच्चों के अभिभावक व भारी मात्रा में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
अखिल हिमालय महोत्सव व्यास उत्सव मेला 2020 के अवसर पर साई हॉस्टल बिलासपुर में राष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नॉक आउट सिस्टम से बाऊट करवाई गई। प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि हिमाचल मुक्केबाज़ी संघ के उपाध्यक्ष व जिला मुक्केबाज़ी संघ के महासचिव व व्यास उत्सव समिति के अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप ने शिरकत की। जबकि सचिव व्यास उत्सव लोकेश कौशल व व्यास रक्तदाता समिति के अध्यक्ष कर्ण चन्देल ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। प्रतियोगिता में 52 किलोग्राम में सुनील कुमार किन्नौर ने जितेंद्र यूपी को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। 60 किलोग्राम में आशीष बिलासपुर ने रोहित दिल्ली को पराजित कर स्वर्ण जीता। ऋषभ बिलासपुर ने हिमांशु सुंदरनगर को पराजित कर स्वर्ण जीता। प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी कोच विजय नेगी व कन्वीनर राकेश राक्का व मनोज ठाकुर ने किया।
25 जनवरी 2020 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दिगल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव रतन सिंह पाल रहे उनके साथ मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार उपाध्याय, मण्डल महामंत्री यश पाल कश्यप, इन्दर सिंह पाल उपस्तित रहे। समारोह में विद्यालय के छात्रों ने रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया, प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट पड़ी व मुख्य अतिथि के समक्ष कुछ समस्याएं रखी। मुख्य अतिथि ने समस्याओं का निदान करने का पूरा आश्वासन दिया। उन्होंने बच्चों को अपने माँ बाप के सपनों को पूरा करने तथा समाज मे फैल रहे नाना प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया। अपने संबोधन में मुख्यातिथि ने बच्चों व अभिभावकों को सीएए व एन आर सी के बारे विस्तार से जानकारी दी। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए उन्होंने 5100 सौ रुपये की राशि प्रदान की। इस अवसर पर प्रधान मंजू बाला, भगत सिंह वहलवाल, सुन्दर राम, विनोद कुमार, अजीत शर्मा, रामस्वरूप वर्मा, राजकुमार, देव राज, सुरेंद्र कुमार, खेम चंद, श्याम लाल ,श्याम सिंह, महिलामण्डल प्रधान बिमला, रामपाल, संदीप कुमार, बलदेव, मुकेश सहित स्थानीय लोगों व अभिवावकों ने भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के लिये पुरष्कृत किया गया। जिसमें आयुष व अनीश कुमार, मोहित, साहिल, रोहन, पार्थ, जसविंदर , नीरज कुमार, घनश्याम, विकास, अर्जुन और पुनीत आदि को मूख्य अतिथि ने पुरष्कृत किया।
व्यास उत्सव मेला 2020 की दूसरी संध्या में एकल नृत्य वर्ग क ओर ख तथा समूह नृत्य ख वर्ग की प्रतियोगिताएं करवाई गई। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि डॉक्टर श्वेता पठानिया ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि व्यास उत्सव समिति प्रतिभाओं को निखारने के लिए बहुत ही शानदार कार्य व्यास उत्सव के रूप में कर रही है। इनके इस कार्य मे मेरा पूरा सहयोग रहेगा। व्यास उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, चैयरमेन चमन गुप्ता, वायस चैयरमेन संतोष जोशी, विजयराज उपाध्याय, कृष्ण कांत ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी, व्यास की प्रतिमा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। व्यास उत्सव आयोजन समिति के प्रवक्ता कर्ण चन्देल ने बताया कि एकल नृत्य वर्ग क में श्रव कपिल ने एक तेरे संग यार आँख लड़ने लगी, कृतिका ने गजबन पानी ने चली, अनन्या ने राम जी की कृपा से, आरवी - आई एम ए डिस्को डांसर, समायरा ने साकी साकी पर नृत्य किया वहीं एकल नृत्य ख वर्ग में आश्वि ने संदली संदली नैना विच तेरा नाम, अंशिता ने मैं चली मैं चली देखो प्यार की गली, इशका भाटिया ने घूमर घूमर घूमे, परी ने मेरे प्यारे वतन तुझको दिल मेरा पुकारे, अश्मिता ने ओढ़नी, अविका ने ओढ़नी, तनिष्का ने याद पिया की आने लगी, अदिति- चुनरी जयपुर से मंगवाई , सुनिधि - ए मेरे वतन के लोगों, काशवी- आसमां में जैसे बादल हो रहे है, शनवी- ओढ़नी, सान्वी-मोहे रंग दो लाल नन्द के लाल, आष्मी शांडिल-मेरी देसी लुक, तनीषा- मन तरसे रे रंग बरसे, विहान - जै जै शिव शंकर, आँचल- गजबन पानी ने चाली, अस्मिन-तेरी आख्या का यो, हर्षिता- कनका दा, यशिका चन्देल- यमुना के तट पर, आराध्या-दबंग दबंग, आराध्या धीमान- मेनू लहंगा, आक्षी आसमां में जैसे बादल गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। समूह नृत्य ख वर्ग में काशवी ग्रुप - ओढ़नी, इशिता गृप- पावनी, तनीषा व आष्मी- मुकला मुकाबला पर बेहतरीन प्रस्तुति दी। मुख्यतिथि डॉक्टर श्वेता पठानिया ने धीरे साईकल चलाओ प्रतियोगिता में प्रथम - सभ्य दबड़ा व दूसरा - पुण्य महाजन को पुरस्कृत किया। तीन टांग दौड़ में तनिष्का प्रथम व हिमांशु दूसरे स्थान पर रहने पर पुरस्कृत किया। एकल गायन क में सुरम्या प्रथम, एकल गायन ख में आराध्य जोशी प्रथम, दीक्षा द्वितीय, एकल गायन ग में आरुषि प्रथम, राकेश द्वितीय, एकल गायन घ में दीक्षा प्रथम व अभिषेक द्वितीय रहे प्रतिभागियों को मुख्यतिथि ने पुरस्कृत किया। व्यास रक्तदाता समिति के अध्यक्ष कर्ण चन्देल ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में व्यास उत्सव मंच पर रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया जाएगा। जो भी रक्तदानी उस दिन रक्तदान करना चाहता है वह 26 जनवरी को 11 बजे व्यास उत्सव मंच पर पहुंच कर रक्तदान कर सकता है।
कुनिहार के महाराजा पदम् सिंह स्टेडियम में ठाकुर हरिदास खेल समिति के सौजन्य से महाराजा पदम् सिंह क्रिकेट टूर्नामैंट का शुभारम्भ हुआ।समिति के अध्यक्ष सुनील ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 32 टीमें भाग ले रही है। शनिवार को प्रतियोगिता के 2 मैच खेले गए। जिसमे पहला मैच जे एन्ड के सायरी व केन्थु शिमला के मध्य खेला गया। पहले खेलते हुए सायरी की टीम ने 12 ओवर में 104 रन बनाए। 104 रन का पीछा करते हुए केन्थु शिमला की टीम 88 रन पर ढेर हो गई व सायरी ने अपना पहला मैच जीता। दूसरा मैच जज्ञाना व सोलन के बीच हुआ पहले खलते हुए जज्ञाना की टीम मात्र 69 रन ही बना सकी जिसे सोलन की टीम ने 3 ओवर शेष रहते आसानी से बना लिया। समिति अध्यक्ष ने बताया कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को 30 हजार नगद व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 20 हजार व ट्राफी दी जाएगी। इस मौके पर हरजिंदर ठाकुर, दलजीत सिंह कँवर, राहुल, मोनू, मनीष, बंटी, हैप्पी, रिशु, आशीष, मेसी, अंकु सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली अब अकेले कर्मचारी का नहीं बल्कि हर उस परिवार का मुद्दा बन चुका है जिनके लिए कर्मचारी वर्षों अपनी सेवाएं सरकारों को देते हैं। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली परिवार जोड़ो अभियान के तहत राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा ने आज से पुरानी पेंशन बहाल करो, परिवार जोड़ो अभियान शुरू कर दिया है क्योंकि पेंशन का हक जितना एक कर्मचारी का है उतना ही उसके परिवार का भी है। राष्ट्रीय सयुंक्त मोर्चा के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी राजिन्र्द स्वदेशी एवम् सुरेंदर पटियाल मीडिया सचिव जिला हमीरपुर की अध्यक्षता में आज प्रदेश भर में पेंशन बचाओ ,परिवार जोड़ो अभियान शुरू किया गया जिसके तहत हर परिवार की तरफ से पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक -एक पत्र प्रधानमंत्री को भेजने की शुरुआत की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी राजिन्र्द स्वदेशी ने पुरानी पेंशन की वकालत करते हुए कहा कि जब सभी लोग एक ही कानून के तहत आते है तो पेंशन के लिए अलग अलग कानून क्यों बना दिये गए है। उन्होंने कहा कि अब यह किसी अकेले कर्मचारी की नहीं बल्कि उनके परिवारों की भी लड़ाई बन चुकी है। कर्मचारियों की पेंशन बंद करने वाले खुद रिटायर होने पर या इलेक्शन हारने पर पेंशन ले रहे है। बच्चों की पढ़ाई पर लाखों रुपया खर्च होता है क्योंकि कोर्स बहुत महंगे है ऐसे में भी माता-पिता बच्चों को यह महंगे कोर्स करवाते है ताकि वे समाज मे सुरक्षित रह सकें परन्तु पहले तो नौकरी ही नहीं मिलती अगर मिलती भी है तो रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी बंद कर दी है। ऐसे में हर परिवार सोचने पर मजबूर है कि जहाँ देश की रीढ़ कर्मचारियो को सुरक्षा नहीं तो फिर उन परिवारों का क्या होगा जहां एक भी सरकारी कर्मचारी नहीं। 1972 एक्ट के अनुसार रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली पेंशन कर्मचारी की सैलरी का ही हिस्सा होता है जिसे सेवाकाल के दौरान नहीं दिया जाता है बल्कि रिटायर मेन्ट के बाद पेंशन के रूप में दिया जाता है। सुरेंदर पटियाल जिला हमीरपुर मीडिया सचिव ने कहा कि हमारा यह अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक पेंशन बहाल नहीं होती। कहा कि संवैधानिक तरीके से हम यह जायज हक लेंगे। और प्रधानमंत्री से आग्रह है कि कर्मचारियों के परिवारों की व्यथा समझते हुए पुरानी पेंशन जन हित मे पुनः लागू करें। इस अवसर पर जिला हमीरपुर के विभिन्न विभागों के एनपीएस धारक कर्मचारियों और पुरानी पेंशन धारक कर्मचारियों ने भी भाग लिया एवम् समर्थन दिया पवन राव, राजू राम शर्मा, प्रतिम कुमार, राजेश राणा, अरविंद कुमार, सोमेश, संजय, अनिल, संदीप, सुरेंद्र, कर्म चन्द, रिपी, तिलक राज, नरेश कुमार, बलबीर सिंह, योग राज, बीरेंद्र कुमार, विशाल धीमान, जसवीर पटियाल किशोर कुमार, राजिन्दर चौहान, विकास, सोनी, प्यारे लाल व अन्य उपस्थित रहे।
बिलासपुर जिले के शहीद अश्विनी कुमार मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झंडूता में आज 50 वें पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को जुलाई, 2019 से 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा की। इससे कर्मचारियों और पेंशनरों को 250 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय लाभ होगा। उन्होंने झंडूता में लोक निर्माण विभाग का मण्डल कार्यालय खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने शहीद अश्विनी कुमार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झंडूता के अतिरिक्त भवन के लिए 3 करोड़ रुपये की घोषणा की तथा पुलिस बैंड स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य की विकास यात्रा को दर्शाने के लिए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में वर्ष भर में 51 कार्यक्रमों का आयोजन करके पूर्ण राज्यत्व का स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया जाएगा। उन्होंने लोगों से इस उत्सव में भाग लेने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस, होमगार्ड्स, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस कैडेट्स, स्काउट्स एंड गाइड्स और स्कूली बच्चों की प्रभावशाली परेड की सलामी ली। परेड का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने किया। उन्होंने 50 वें पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर स्वर्ण जयंती पट्टिका का अनावरण भी किया। पूर्ण राज्यत्व दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेश के लोगों को बधाई देते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि इन 49 वर्षों के दौरान राज्य ने सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास किया है, जिसका श्रेय राज्य के लोगों के सक्रिय समर्थन और सहयोग तथा पूर्व की सरकारों के सक्षम नेतृत्व को जाता है। उन्होंने कहा कि जब हिमाचल ने राज्य का दर्जा प्राप्त किया, तो राज्य में सड़कों की लंबाई 7740 किलोमीटर थी और साक्षरता दर 31.3 प्रतिशत थी। राज्य में 4963 शैक्षणिक संस्थान और 482 स्वास्थ्य संस्थान थे और केवल 2944 गांवों में बिजली की सुविधा थी। उन्होंने कहा कि राज्य में सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। आज राज्य में 37207 किलोमीटर सड़कों का नेटवर्क है और कुल 3226 में से 3128 पंचायतें सड़कों से जुड़ी हुई हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने 27 दिसंबर, 2019 को अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे किए। राज्य सरकार ने अभिनव और नई कल्याणकारी तथा विकासोन्मुखी योजनाएं आरम्भ करके राज्य के सभी क्षेत्रों और वर्गों को इनका लाभ प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को इस अवधि के दौरान सुशासन, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और बागवानी के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि सतत् विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए राज्य को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य चुना गया है, जो वास्तव में गौरव की बात है। जन मंच, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, हिमकेयर और सहारा जैसी नई योजनाओं के अच्छे परिणाम आए हैं और कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के कारण हिमाचल प्रदेश समग्र प्रदर्शन में देश का दूसरा सर्वश्रेष्ठ राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि राज्य ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ‘स्टेट ऑफ़ द स्टेट्स’ अवार्ड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मंत्रिमण्डल की पहली बैठक में वर्तमान राज्य सरकार ने बिना किसी आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा को 80 से घटाकर 70 वर्ष किया है। उन्होंने कहा कि इस पहले निर्णय से 1.30 लाख वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हुए है और वर्तमान में 2,63,798 वरिष्ठ नागरिकों को 1500 रुपये प्रति माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही हैं। राज्य के लोगों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से शुरू किए गए जनमंच के बहुत अच्छे परिणाम आए हैं और 3 जून, 2018 के पहले जन मंच के आयोजन से अब तक 181 जन मंच कार्यक्रम राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित किए जा चुके हैं। 90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का मौके पर ही निवारण किया गया और शेष शिकायतों को कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को तुरंत भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, सरकार को जनता के करीब लाने और नागरिकों की अधिकांश समस्याओं का समाधान उनके घर-द्वार पर करने के लिए राज्य में मुख्य मंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 शुरू की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश का सौभाग्य है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक मजबूत और सक्षम नेतृत्व का आशीर्वाद मिला और उनके दूरदर्शी नेतृत्व में देश अपने पुराने गौरव को वापस पा रहा है। राज्य में आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर नहीं किए गए सभी परिवारों के लिए हिम केयर योजना शुरू की गई है, जिसके तहत आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर परिवार के पांच लोगों को 5 लाख रुपये की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत एक वर्ष के भीतर 5.50 लाख परिवारों का पंजीकरण किया गया है और इस योजना के तहत 54.75 करोड़ रुपये व्यय कर 58 हजार से अधिक रोगियों का इलाज किया गया है। कैंसर और मस्कुलर डिस्ट्राॅफी जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे पात्र रोगियों को सहारा योजना के तहत प्रति माह 2000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। जय राम ठाकुर ने कहा कि 7-8 नवंबर, 2019 को धर्मशाला में पहली बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के आयोजन से यह छोटा सा राज्य दुनिया भर के उद्यमियों और निवेशकों के लिए एक मंच बन गया। ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों के परिणामस्वरूप अब तक 96,720.88 करोड़ रुपये के 703 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जो मीट के लिए तय लक्ष्य से बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि 27 दिसम्बर, 2019 को 13,656 करोड़ रुपये की 240 परियोजनाओं का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह आयोजित किया गया। इससे राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर मिलेेंगे। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष पहल की गई है और एक पर्यटन नीति बनाई गई है, जिसके तहत वर्ष भर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एक कार्य योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि नई राहें-नई मंजिलें योजना के तहत, चांसल घाटी को स्कीइंग, जंजैहली के लिए इको-टूरिज्म, पैराग्लाइडिंग के लिए बीड़-बिलिंग और जल क्रीड़ा के लिए लारजी और पौंग डैम को विकसित किया जा रहा है। राज्य के लिए 1892 करोड़ रुपये की एडीबी परियोजना स्वीकृत की गई है, जिससे हिमाचल प्रदेश को पसंदीदा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में मद्द मिलेगी। मुख्य रूप से युवाओं में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस सामाजिक बुराई की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठा रही हैं। इसके लिए प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता है और हिमाचल प्रदेश को नशा मुक्त राज्य बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को खत्म करना, तीन तलाक और नागरिक संशोधन अधिनियम, 2019 का निर्णय लेना राष्ट्र को सबसे बड़ा उपहार है और यह नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व के कारण ही संभव हुआ। इससे एक राष्ट्र, श्रेष्ठ भारत का मार्ग प्रशस्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिलासपुर के कोठीपुरा में एम्स का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री और वर्तमान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के लिए लगभग 66 करोड़ रुपये की पेयजल आपूर्ति योजना को जल्द शुरू किया जाएगा। बिलासपुर जिले में 105 करोड़ रुपये का हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज बनाया जा रहा है। बिलासपुर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के प्रयास किए जा रहे है और श्री नैना देवी जी को जल्द ही आनंदपुर साहिब से रोपवे द्वारा जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि 37.81 करोड़ रुपये से बनने वाली जलापूर्ति योजना के पूरा होने से कोट धार क्षेत्र की 19 पंचायतों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, परेड कमांडर और कंटीजेंट कमाण्डर्स को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, विधायक सरकाघाट कर्नल इंद्र सिंह, विधायक झंडूता जेआर कटवाल, विधायक बिलासपुर सदर सुभाष ठाकुर, विधायक घुमारवीं राजिंद्र गर्ग, पूर्व विधायक रणधीर शर्मा और आरआर कौंडल, मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची, पुलिस महानिदेशक एसआर मरडी, उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल, निदेशक सूचना और जनसंपर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन, एसपी बिलासपुर साक्षी वर्मा और वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा नगरोटा बगवां में जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिला कांगड़ा के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज ढलियारा के साथ कुछ कॉलेजों एवम विद्यालयों ने भाग लिया। इस सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सामूहिक लोकनृत्य, लोकगीत व एकल लोकगीत कम्पटीशन करवाए गए जिसमें क्रमशः ढलियारा कॉलेज के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जानकारी के अनुसार एकल लोकगीत में ढलियारा कॉलेज के छात्र मंजीत चंबियाल ने तीसरा स्थान व कॉलेज के पूर्व छात्र शुभम पुजारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं सामूहिक लोकगीत प्रतियोगिता में ढलियारा कॉलेज के विद्यार्थी आकृति, ज्योति, अमित, काजल, आकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व सामूहिक नृत्य में आकृति, कुलभूषण, राहुल पुजारी, प्रिया, दिशा इत्यादि ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ढलियारा कॉलेज का नाम चमकाया। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य प्रमोद पटियाल ने बच्चों को बधाई दी व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल 28 जनवरी, 2020 को सोलन जिला के प्रवास पर रहेंगे। डाॅ. सैजल 28 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे लोहारघाट स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के वार्षिक समारोह में भाग लेंगे।
10 वां जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन के सी चमन ने की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर सभी को लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने की शपथ दिलाई। के सी चमन ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में मतदान की अहम् भूमिका होती है तथा प्रत्येक मतदाता को राष्ट्र विकास में भागीदारी के लिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। मतदान राष्ट्र, प्रदेश तथा समाज हित के लिए किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने मतदान के अधिकार के प्रति अधिक से अधिक जागरूक रहते हुए सभी को मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं को फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए प्रेरित करना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि वे मत पत्र बनाने एवं मतदान करने के लिए सभी को प्रेरित करें। के सी चमन ने कहा कि युवा राष्ट्र के विकास की सीढ़ी हैं तथा युवाओं को लोकतंत्र में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। युवा मतदाता सही उम्मीदवारों के चयन के माध्यम से मज़बूत राष्ट्र की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाने के लिए प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में निरन्तर प्रयत्नशील है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर सभी को पूर्ण राज्यत्व दिवस की बधाई देते हुए आशा जताई कि हिमाचल आने वाले समय में विकास के सभी क्षेत्रों में देश को राह दिखाएगा। इस अवसर पर 10 नए पंजीकृत मतदाताओं को रंगीन फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र प्रदान किए। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ज़िला के सभी उपमण्डलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। नव मतदाताओं एवं अन्य को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ भी दिलाई गई। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विवेक चंदेल, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन के प्रधानाचार्य चमन लाल तंवर, जिला कल्याण अधिकारी बी एस ठाकुर, तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन महेन्द्र ठाकुर, अन्य अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा युवा इस अवसर पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मण्डी जिला के धर्मपुर क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टीहरा में शिक्षा संवाद और एनएसएस शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक केन्द्र सरकार का एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग इस निर्णय के साथ हैं, जो पाकिस्तान, बांगलादेश और अफगानिस्तान से आने वाले अल्पसंख्यकों को नागरिकता प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर टीहरा से राज्य के लिए जल जीवन मिशन का शुभारम्भ किया। उन्होंने मण्डी जिला के थुनाग, शिमला जिला के कोटी, चम्बा जिला के तीसा और बिलासपुर जिला के झण्डुता के लिए निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिए मिशन का शुभारम्भ ऑनलाइन किया। उन्होंने विडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से लाभार्थियों से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम है। जय राम ठाकुर ने कहा कि जल जीवन मिशन से राज्य में पानी की समस्या के समाधान में सहायता मिलेगी और इस कार्य पर 3200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में उन्होंने प्रदेश के कोने-कोने का दौरा किया है और यह सुनिश्चित किया है कि हर क्षेत्र का विकास हो। सत्ता सम्भालते ही सरकार ने बिना आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने की आयु 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष की, जिससे लाखों वृद्धजन लाभान्वित हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार की उज्ज्वला योजना से प्रदेश के एक लाख 36 हजार परिवार लाभान्वित हुए हैं। इसी प्रकार हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना से 2.65 लाख से अधिक परिवारों को लाभ मिला है और हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जहां प्रत्येक घर में एलपीजी कनेक्शन है। उन्होंने कहा कि धर्मपुर के विधायक और सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मन्त्री महेन्द्र सिंह ठाकुर की जनसेवा के प्रति निष्ठा और समर्पण की भावना अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने कहा कि इस विधान सभा क्षेत्र के आदर्श विधान सभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा, जो पिछली सरकार के कार्यकाल में विकास के मामले में उपेक्षित रहा मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अनुसूचित जाति घटक योजना के अंतर्गत क्षेत्र में पुल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र की विभिन् सड़कों के लिए 25 लाख रुपये मंजूर किए। उन्होंने 30 बिस्तरों की क्षमता वाले टीहरा अस्पताल को 50 बिस्तरों वाले अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने रक्ष ढलोन सड़क का लोकार्पण किया और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कमलाह के विज्ञान खण्ड की आधारशिला रखी, जिसे 1.15 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। जय राम ठाकुर ने टीहरा में उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना तोड़खोला, लोंगनी से बांदल चैक सड़क के स्तरोन्नयन, सनोर-कपाही-अंशवीय सड़क और छतरैणा-सजायो पिपलू सड़क की आधारशिलाएं रखीं। इसके उपरांत उन्होंने टीहरा के बांदल में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का उद्घान किया। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मन्त्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के प्रति विशेष स्नेह है और पिछले दो वर्षों में इस क्षेत्र का उनका यह दूसरा दौरा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विकास तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या दूर करने के लिए कई पेयजल आपूर्ति योजनाओं की आधारशिला रखी गई है।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस और 71वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। राज्यपाल ने आशा व्यक्त की है कि प्रदेश आने वाले समय में और तरक्की करेगा और लोगों के जीवन में और समृद्धि आएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने बहुत कम समय में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं और यह देश के उन राज्यों की सूची में शामिल है, जहां हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस छोटे से पहाड़ी राज्य ने बीते दशकों में विकास और खुशहाली की राह पर आगे बढ़ते हुए कई मील पत्थर स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश आज देश के बड़े राज्यों के लिए भी विकास के मामले में आदर्श बनकर उभरा है। प्रदेश सरकार प्रयासरत है कि राज्य नई ऊंचाईयों को छूए और देश का श्रेष्ठ राज्य बनकर उभरे।
हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन की तरफ से नालागढ़ के गुरूनानक पलिक स्कूल जगातखाना में महिलाओं की 28वीं सीनियर स्टेट हैंडबॉल प्रतियोगिता 28 से 29 जनवरी 2020 को आयोजित की जाएगी। इसके साथ लड़कियों की पहली जुनियर हैंड बॉल प्रतियोगिता भी होगी। जिला सोलन हैंडबॉल ऐसोसिएशन के देसराज ठाकुर और राजेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान खिलाडिय़ों के रहने व खाने की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसोसिएशन की तरफ से यह सुविधा 27 जनवरी शाम से यह सुविधा दी जाएगी। उन्होंने सभी जिला इकाईयों से प्रतियोगिता में अपनी टीम भेजने का आह्वान किया है।
सहायक आयुक्त सोलन भानू गुप्ता ने कहा कि समाज में बालिकाओं की सुरक्षा, उनके सम्मान जनक जीवनयापन एवं सशक्तिकरण के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है तभी वे पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बेहतर समाज निर्माण में सहायक हो सकती हैं। भानू गुप्ता आज यहां महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। भानू गुप्ता ने कहा कि बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां जीवन के हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही हैं। खेलकूद, राजनीति, सेना सहित विभिन्न क्षेत्रों में बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने सामाजिक गतिविधियों एवं विकास में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उन्हें सशक्त व सक्षम बनाने के लिए प्रभावशाली योजनाएं आरम्भ की हैं। महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने तथा उन्हें आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता के लिए गुडि़या हेल्पलाइन-1515 आरम्भ की गई है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए शक्ति बटन ऐप शुरू की गई है जिसके माध्यम माध्यम से महिलाओं को संकट की घड़ी में लाल बटन दबाकर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त की जा सकती है। सहायक आयुक्त ने इस अवसर पर सभी को राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में गायत्री परिवार के देवेंद्र गुप्ता ने गर्भाधान संस्कार के बारे में जानकारी देेते हुए अभिभावकों से बच्चों को अच्छे संस्कार देने का आह्वान किया। वन स्टॉप सेंटर सोलन की प्रशासक नीलम मेहता ने इस अवसर पर कहा कि केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से देश में लगभग 500 वन स्टॉप सेंटर कार्य कर रहे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर हर समय अपनी सेवाएं दे रहा है। पीडि़त महिला इस केंद्र पर जाकर सहायता प्राप्त कर सकती है। कार्यकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पदम शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर किए गए तथा बेटियों की सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नवजात बालिकाओं, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी बीएस ठाकुर, जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विजय लांबा, सदस्य अमन दीप, कृष्णा, ग्राम पंचायत जौणाजी के प्रधान वनीता सुराय, सीडीपीओ धर्मपुर वीना कश्यप, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उपस्थित थी।
व्यास उत्सव मेला 2020 के दूसरी संध्या में एकल गायन वर्ग क, ख, ग,घ प्रतियोगिताएं करवाई गई। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि रॉशन लाल शर्मा एम डी व्यास अस्पताल ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि व्यास उत्सव समिति प्रतिभाओं को निखारने के लिए बहुत ही शानदार कार्य व्यास उत्सव के रूप में कर रही है। इनके इस कार्य मे मेरा पूरा सहयोग रहेगा। व्यास उत्सव आटोजन समिति के अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, चैयरमेन चमन गुप्ता, वायस चैयरमेन संतोष जोशी, विजयराज उपाध्याय, कृष्ण कांत ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी, व्यास जी प्रतिमा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। व्यास उत्सव आयोजन समिति के प्रवक्ता कर्ण चन्देल ने बताया कि एकल गायन वर्ग ख में आराध्य ने सलाम उन शहीदों को , दीक्षा ने हम नन्हे राही, अलौकिक ने किसी की मुस्कुराहट , प्रिया ने भारत माता की जय, कृश्णा ने जन गण मन, शिवांश ने लौकी केंद, आराध्य ने तेरे नाम से जी लूं। आराध्य शर्मा के सलाम उन शहीदो को गाने पर पूरे पंडाल में दर्शक शहीदों की याद में खड़े हो गए। इसके बाद एकल गायन ग वर्ग में राकेश ने ओ शम्भुआ, हिमांशु ने जो मेरे दिल विच, आरुषि ने ए मेरी जमीन गीत पेश किए। एकल गायन घ वर्ग में गीता ने मां तुझे सलाम, दीक्षा ने मेरे राश्के कमर, अजय ने मैं तेनु समझावा, अभिषेक ने आजकल कुछ याद आता नही, अंशुल ने दुश्मन ना करे गीत गाये। मुख्यतिथि के कर कमलों द्वारा चम्मच दौड़ में प्रथम अर्णव व दूसरे स्थान पर रहे तनिष्का को, धर्मिक गायन ख वर्ग में प्रथम आराध्य व दूसरे स्थान पर रहे अलौकिक को, धार्मिक गायन ग वर्ग में दीक्षा प्रथम व चारु प्रिया को दूसरे स्थान, धार्मिक गायन घ में अभिषेक ऑर्थम, स्वेत को दूसरे स्थान पर रहने पर पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा हिमाचली गायन ख वर्ग में आराध्य प्रथम व अलौकिक दूसरे स्थान पर रहने पर पुरस्कृत किया गया। व्यास उत्सव आयोजन समिति के चेयरमैन चमन गुप्ता व वायस चैयरमेन संतोष जोशी ने बताया कि बेबी शॉ प्रतियोगिता जोकि 25 जनवरी रविवार को होनी थी वह अब किसी कारणवश 27 जनवरी को सुबह 11 बजे होगी। व्यास रक्तदाता समिति के अध्यक्ष कर्ण चन्देल ने बताया कि 16 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में व्यास उत्सव मंच पर रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया जाएगा। जो भी रक्तदानी उस दिन रक्तदान करना चाहता है वह 26 जनवरी को 11 बजे व्यास उत्सव मंच पर पहुंच कर रक्तदान कर सकता है।
Himachal Pradesh government has deployed 200 new medical officers in medical colleges and hospitals in the state. As the government has issued their appointments and ordered them to join their duties asap. Every district has been allotted doctors according to the number of patients. It is expected that their deployment will largely relieve the shortage of specialists in the state and provide better treatment opportunities to the people. District Kangra has received the highest 41 doctors, where CM's home district received the second highest 33 doctors. The number of doctors allotted to other districts are : Shimla 24, Sirmaur 25, Chamba 19, Solan 17, Una 10, Bilaspur 9, Hamirpur 7, Kullu 7, Kinnaur and Lahaul Spiti 4. These doctors have also been deployed in IGMC Shimla, Tanda and Nahan medical colleges. Health Minister Vipin Singh Parmar has also talked about the deployment of 200 doctors in the Dhramshala winter session. As per the information received from the health department, one doctor is being deployed in every health care centre and 5 or 6 doctors in every community health care centre so that the patients do not have to come to the medical colleges for treatment. Additional Chief Secretary of health R.D Dhiman said that their deployment has cleared the large number of shortage of doctors in the state. "New doctors have been given to every district. The shortage of doctors has been met. Para medical staff is also being filled up at the health institutes. The doctors will have to join where they have been deployed" says Vipin Singh Parmar, Health Minister.
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंचाई एवं न स्वास्थ्य, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री हिमाचल प्रदेश महेन्द्र सिंह ठाकुर करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त राजेश्वर गोयर ने देते हुए बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस पर मुख्यातिथि प्रातः 10ः45 पर शहीद स्मारक (चंगर) पर माल्यार्पण करेंगे। उसके पश्चात 11 बजे समारोह स्थल पर ध्वजारोहण करेंगे तथा 11ः02 बजे राष्ट्रीय गान होगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर प्रातः 11ः05 बजे पुलिस, होम गार्ड, नेवल यूनिट और एन.सी.सी, एन.एस.एस, स्काउट एण्ड गाईड की टुकड़ियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11ः20 पर मुख्यातिथि द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपना सम्बोधन दिया जाएगा तथा 11ः45 बजे विभिन्न शिक्षा संस्थानों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 12ः30 बजे मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। उन्होंने जिला के सभी प्रबुद्ध व्यक्तियों से आग्रह किया है इस राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास से मनाने के लिए गणतंत्र दिवस के इस महापर्व पर समारोह स्थल पर अपनी अपस्थित देकर समारोह की गरिमा को बढ़ाएं। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने अधिनस्थ सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की समारोह में उपस्थिति सुनिश्चित बनाए। .
Rural Development and Panchayati Raj Minister Virender Kanwar will preside over the district level republic day function to be held on 26 January, 2020 at Thodo ground, Solan. Virender kanwar will first pay tribute at the Matyr Memorial at Kotlanala at 10:40am. The flag hoisting ceremony will be held at 11:00 am and after that he will inspect the parade at 11.05 am. Virendra Kanwar will also honor the outstanding employees and the meritorious children. Virendra Kanwar will preside over district level Republic Day celebrations
जिले के झंडूता में मनाए जा रहे प्रदेश के राज्यस्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस के पावन अवसर पर इस बार राजकीय कन्या पाठशाला बिलासपुर की किशोरियों की परेड आकर्षण का केंद्र रहेगी। इतिहास में पहली बार शुरू की गई इस अनूठी पहल के तहत न सिर्फ बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करने की मंशा से ,स्कूल पुलिस कैडेट यानि एसपीसी का शुभारंभ किया गया है बल्कि इस नई विधा से जुड़कर बच्चे पहली बार राज्यस्तरीय परेड का हिस्सा भी बनेंगे। कन्या स्कूल बिलासपुर की आठवीं कक्षा की बेटियां भव्य पोशाक और टोपी में इन दिनों झंडूता स्कूल में हो रही रिहर्सल परेड में आकर्षण का केंद्र बनी हैं। पिछले तीन महीनों से लगातार कदमताल और परेड का अभ्यास कर रही इन बच्चियों का कौशल व अनुशासन देखते ही बन रहा है। स्कूल के सीपीओ नवदीप वर्मा व एसीपीओ अनुराग चढ्ढा ने बताया कि आठवीं कक्षा की 22 बच्चियां इस परेड की शोभा बढ़ा रही है। इससे पूर्व पुलिस लाईन मैदान में आयोजित इंटर स्कूल स्पोर्टस कंपीटिशन में भी इन बेटियों ने मुख्यातिथि एसपी बिलासपुर साक्षी वर्मा का दिल जीत लिया था, ये बच्चियां राज्यस्तरीय परेड में भाग ले रही है जोकि स्कूल के लिए भी गौरव का विषय है। उन्होंने बेटियों को तैयार करने के लिए पुलिस विभाग के हैड कांस्टेबल संजीव पुंडीर व चंद्रशेखर का योगदान अहम रहा है। वहीं बेटियों को नया मंच प्रदान करने के लिए स्कूल प्रधानाचार्य एसपी चढ्ढा के प्रयास सराहनीय रहे।
जिला हमीरपुर से कुछ दूरी पर गांव गलोट बली में नाले के साथ एक नर कंकाल मिलने से पूरे इलाके मे सनसनी फ़ैल गई हैं। बताया जा रहा हैं कि यहां साथ लगते गांव से रोशन नाम का कोई व्यक्ति 3-4 साल पहले लापता हुआ था। अभी तक नर कंकाल की पुष्टि नहीं हो पायी ह कि क्या ये व्यक्ति वो ही हैं या कोई और। इस बात का पता फॉरेंसिक जांच के बाद ही चलेगा। यह कंकाल जहां पर पड़ा मिला वहां पर एक बोरा भी पड़ा था। जिससे ये भी मालूम हो रहा हैं कि शायद किसी ने इस व्यक्ति को मार कर फेंका दिया था। जंगली जानवरों और कुतों ने इसे बाहर निकाला होगा। फिलहाल अब तक ये भी पुष्टि नहीं हो पायी हैं कि क्या ये मर्डर है या आत्म हत्या का मामला है। इस में बारे पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने कहां कि यह कंकाल जहां मिला हैं वे साथ लगते गांव से ही हैं। पुलिस टीम मौक़े पर पहुंच कर छानबीन कर रही हैं। लेकिन इसकी जांच फॉरेंसिक टीम ही कर पाएगी।
शुक्रवार को दी एसवीएन स्कूल बडोरघाटी(कुनिहार) ने अपना चौथा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह विद्यालय प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया। समारोह में डॉ आर के अभिलाषी(चांसलर अभिलाषी यूनिवर्सिटी मंडी)ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, तो वन्ही डॉ ललित अभिलाषी प्रो चांसलर विशेष अतिथि व डॉ नर्वदा अभिलाषी, डॉ प्रोमिला अभिलाषी गणमान्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित हुए।कार्यक्रम का आगाज मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलन व सरस्वती वन्दना से हुआ। विद्यालय परिवार ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य सुकन्या गुहा ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पढ़ी। सांस्कृतिक कार्यक्रमो में स्कूली विद्यार्थियों ने एक से बड़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी जिसमे हिमाचली नाटी, कब्बाली, पंजाबी गीधा, हरयाणवी, राजस्थानी डांस व हिन्दी गीतों का उपस्थित लोगो ने खूब लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में बच्चों ने योगा के अनेक आसन कर खूब तालियां बटोरी तो वन्ही बच्चों ने समाज मे फैल रही कुरीतियों से दूर रहने का सन्देश भी लघु नाटक के माध्यम से दिया। मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमो व विद्यालय की सराहना करते हुए समारोह के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि अगर जीवन मे सफल होना है तो अपने अभिभावकों व गुरुजनों के दिखाए हुए मार्ग पर चले,तब कोई भी रुकावट तुम्हारी मंजिल को नही रोक सकती। अंत मे मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के होनहार व मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। विद्यालय चेयरमैन टी सी गर्ग ने समारोह में आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष टी सी गर्ग, निर्देशक लूपिन गर्ग, प्रधानाचार्य सुकन्या गुहा,एस एम सी अध्यक्ष मदन कपूर ,भूपेन्द्र ठाकुर प्रधानाचार्य रावमापा कुनिहार ,पुष्पा गर्ग, हाटकोट पंचायत प्रधान सुनीता ठाकुर ,समाज सेवी कौशल्या कंवर, प्रतिभा कंवर ,राकेश कालरा, शेर सिंह, आरपी जोशी, सीमा महंत, आर एस रावत, देवी राम तनवर, रणजीत पाल, सहित अभिवावक वर्ग मौजूद रहे। यह बच्चे हुए सम्मानित:- शिवेन शर्मा, प्रणव राणा, रिदित, रेवा परिहार, दक्ष, अनवी, गीतांजलि ठाकुर, शिवांश, चेतना, तनवी जुनेजा ,दिवेश ठाकुर, अलंकृता, वैष्णवी तोमर, याशिका जोशी, सृष्टि चौहान आदि बच्चों को विद्यालय की वर्ष भर की विभिन्न गतिविधियों में अव्वल आने के लिए सम्मानित किया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बी०बी०एन० द्वारा क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए 'मिशन साहसी' अभियान चलाया जा रहा है, जिसका मेगा डेमोंस्ट्रेशन 27 जनवरी को सुबह 11 बजे नालागढ़ महाविद्यालय के मैदान में होगा। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य व मिशन साहसी संयोजिका नैन्सी अटल ने जारी प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि मिशन साहसी के मेगा डेमोंस्ट्रेशन कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के माननीय शिक्षा, संसदीय कार्य एवं कानून मंत्री श्री सुरेश भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में रेडियाली पंचायत की प्रधान श्रीमती इंदू ठाकुर और विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की प्रांत उपाध्यक्षा डाॅ कनिका हांडा उपस्थित रहेंगी। नैन्सी अटल ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन साहसी के तहत बी०बी०एन० क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों की 2000 से भी ज्यादा छात्राएं 17 जनवरी - 24 जनवरी तक आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इन छात्राओं को प्रशिक्षण प्रसिद्ध व निपुण ट्रेनर्स द्वारा दिया जा रहा है। जिसका प्रर्दशन सभी छात्राएं सामुहिक रूप से मेगा डेमोंस्ट्रेशन में करेंगी।
राजकीय उच्च विद्यालय कशलोग में बीएलओ सावित्री देवी, स्टाफ व बच्चों ने मतदाता दिवस पर शपथ ली। इस अवसर पर पाठशाला के वरिष्ठ स्नातक अध्यापक (कला) देव राज सुशील ने बच्चों को मतदान दिवस की महत्ता बताई। बीएलओ सावित्री देवी ने भी वोटर कार्ड समय पर बनवाने व अपने मत का प्रयोग करने पर ज़ोर दिया। पाठशाला की मुख्याध्यापिका रेखा राठौर ने बताया कि इस दिवस को मनाने का मुख्य कारण मतदान को लेकर होते कम रुझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदान दिवस को प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाने का निर्णय लिया गया।18 वर्ष पूरा होने पर प्रत्येक युवा का यह कर्तव्य बन जाता है कि वह अपना वोटर कार्ड समय पर बनवा ले और इसका प्रयोग सभी चुनावों में करे।इस अवसर पर रेखा राठौर, देवराज सुशील, ललित कुमार गांधी, उर्मिला देवी, सुषमा ठाकुर, वीरेन्द्र कुमार, अंजू कुमारी, अशोक कुमार, लीला राम, कलावती, हीरा गांधी, प्रोमिला, सावित्री देवी व समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में हिमाचल 49 वां पूर्ण राज्यत्व दिवस व मतदाता दिवस मनाया गया। राजनीतिक विज्ञान प्रवक्ता सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि यह दोनों दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। यह दिवस हर वर्ष भारत के नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है। एनएसएस स्वयंसेवी यशस्वी ने मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई। स्वयंसेवी यशस्वी ने हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस के बारे में बताया कि 15 अप्रैल 1948 को 28 रियासतों को जोड़कर हिमाचल प्रदेश अस्तित्व में आया तथा 25 जनवरी 1971 को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने समस्त विद्यालय परिवार को पूर्ण राज्यत्व दिवस व राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र सिंह डोगरा ने पिछले कल सुजानपुर विधानसभा के ऊहल-भटेड़, ऊटपुर, चारियां दी धार, कक्कड तथा खनौली ग्राम पंचायत के क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं को सुना। डोगरा ने पत्रकारों को बताया कि सबसे ज्यादा समस्या हर पंचायत के लोगों को सड़क मार्ग के खराब होने से थी। इसलिए उन्होंने सड़क मार्ग का निरिक्षण हर जगह किया तो पाया के खनौली से कक्कड मार्ग एकदम क्षतिग्रस्त है तथा कक्कड बस अड्डा से लेकर कैंटीन बाज़ार तक, उसके बाद छम्ब मोड़ से थले स्कूल के पास तक सड़क खराब व जगह-जगह खड्डे पड़ चुके हैं। इसी तरह गाहरा से ऊटपुर आईटीआई और आईटीआई से पशु औषधालय तथा पशु औषधालय ऊटपुर से लेकर मेन बाज़ार तक सड़क बिल्कुल खराब है। डोगरा ने आगे जानकारी देते हुए कहा के भटेड़ से कलोह तक का मार्ग चढाई पर सारा खराब है और संकरा भी। डोगरा ने कहा की भटेड़ पहुंचने पर भटेड़ निवासियों ने सड़क के धंसने की बात उन्हें बताई और वह तुरंत ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर देखा तो पाया की जिस मेन रोड़ से तकरीबन बीस- तीस सवारी बसें हमीरपुर से कक्कड की ओर वाया टौणीदेवी से आती और जाती हैं और तकरीबन 200 से जादा छोटे बड़े अन्य वाहन रोजाना आते जाते हैं, वह सड़क बीचों-बीच से धंस चुकी है और बाकायदा लोक निर्माण विभाग ने उस पर निशान लगा कर दोबारा दीवार लगाने ( नंबर सहित री-वॉल ) एक साल पहले ही लिख दिया था। बावजूद इसके अभी तक वहां सुरक्षा दीवार और नई सड़क का निर्माण विभाग ने नहीं किया। डोगरा ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि पिछले साल टौणीदेवी के झोखर में एक कार हादसा हुआ था वहां भी अभी तक ना तो कोई साइन बोर्ड लगा और ना ही सुरक्षा की दृष्टि से कोई कदम विभाग ने उठाया है और अब एक साल से भटेड़ की चढाई पर धंसी हुई सड़क पर निर्माण ना करके क्या विभाग और प्रशासन एक नए हादसे का इंतजार कर रहा है। डोगरा ने जिला प्रशासन से सवाल किया है के विभाग के अधिकारी और जिले के आला अधिकारी केवल टौणीदेवी उप-मंडल या तहसील कार्यालय तक चक्कर काट कर चले जाते हैं कभी उन्होंने उसके आगे जा कर भी देखा है कि इलाके का हाल क्या है। अगर जिले के आला अधिकारी टौणी देवी से कक्कड की ओर के दौरा करते तो उन्हें पता चलता के कैसे हर मोड़ पर काम के बाद विभाग ने मिट्टी के बड़े ढेर छोड़ दिए और कच्ची सडकों पर पड़े गड्ढों को भरा तक नहीं। इस विषय पर संज्ञान लेते हुए रविन्द्र सिंह डोगरा ने लोक निर्माण विभाग को पत्र लिख कर भटेड़ की धंसी हुई सड़क को तुरंत प्रभाव से ठीक करने को पत्र लिख कर कहा है और उसकी प्रति जिलाधीश हमीरपुर तथा मुख्य अभियंता हमीरपुर को भी प्रेषित कर दी है।
Sachin Mittal, a post-graduate in Food Technology from Dr YS Parmar University of Horticulture and Forestry (UHF), Nauni is among the 100 meritorious students from across the country who will witness the grand Republic Day Parade 2020 from the Prime Minister’s Box at Rajpath, New Delhi. This is a big achievement for the university, as two students from the university have been selected for the event. Another student, Dr Reena Kumari, is a Senior Research Fellow in the Department of Vegetable Science at the University, has also been selected for the event. They are among the 100 meritorious students selected from across the country by the Union Ministry of Human Resource and Development (MHRD), Government of India to witness the event. The travel and lodging expenses are being borne by the MHRD. Sachin belongs to Ridmalsar in Sri Ganganagar district of Rajasthan. He cleared ICAR-JRF exam with AIR 14th rank. He completed his M Sc Food Technology from UHF’s Department of Food Science and Technology under the guidance of Dr Anju K. Dhiman. Sachin has worked on the ‘Evaluation of ripe pumpkin flours and its utilization in bakery products’. He had scored 79.6% marks in B Tech and 88.1% in M Sc programme. Presently, he is working as Senior Research Fellow (SRF) at the Transfer of Technology Division, ICAR- Central Institute of Post-Harvest Engineering and Technology, Ludhiana, Punjab under the Farmer FIRST Project. He has also published three research paper and two book chapters. Sachin thanked the MHRD and the University, parents and teachers for the support and guidance, which helped him to get this golden opportunity. University Vice-Chancellor, Dr Parvinder Kaushal, senior officials and faculty and students congratulated Sachin on his selection.
क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब केंद्र सरकार की ओर से बिलासपुर अस्पताल में ड्रग्स कंट्रोल की टीम पहुंच गई। दिल्ली की ओर से केंद्रीय ड्रग्स सेंटर कंट्रोल आर्गेनाइजेशन की टीम ने यहां पहुंचकर सेंटर ड्रग्स इंस्पेक्टर अभिनव कपूर की अगुवाई में बिलासपुर अस्पताल के सिविल स्टोर से 7 दवाइयों के सैंपल लिए। जानकारी देते हुए ड्रग्स इंस्पेक्टर बिलासपुर दिनेश शर्मा ने बताया कि टीम ने आने की सूचना उन्हें एक दिन पहले ही दे दी थी। इस दौरान वीरवार सुबह के समय पहुंची टीम ने बिलासपुर अस्पताल B के सिविल स्टोर का निरीक्षण किया। वहीं, टीम ने जांच के आधार पर सिरप, कैप्सूल, टैबलेट के सात सैंपल भी भरे ।
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत नेशनल हाईवे 105 पर स्तिथ बघाट बैंक में अचानक गोली चलने के कारण एक बैंक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना वीरवार करीबन 2 :30 बजे के आस पास की बताई जा रही है। जब बैंक में लंच हुआ था तो बैंक का सुरक्षा कर्मी लंच करने के लिए बाहर चला गया और अपनी बन्दूक बैंक में ही छोड़ दी। उसके बाद बैंक कर्मी रमन कुमार से अचानक गोली चल गई और रमन कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी। रमन कुमार बीते चार सालो से बघाट में बतौर चपरासी के पद पर नौकरी कर रहा था। फ़िलहाल पुलिस ने मौके का जायज़ा लेकर मामला दर्ज करके आगामी जाँच शरू कर दी है। पुलिस का कहना है की जाँच के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का जायज़ा लेकर मामला दर्ज कर लिया है और बैंक को सील कर दिया है। मौके पर पहुंचे डीएसपी नालागढ़ चमनलाल से जब उन्होंने बात की तो उन्होंने कहा की पुलिस को सूचना मिली थी की बैंक मे गोली चली है तो वह मौके पर पहुंचे और इस घटना में एक युवक की गोली लगने के कारण मौत हो गए है। जो की बैंक का ही कर्मचारी था। डीएसपी ने बताया है की पुलिस ने बन्दूक कब्जे मे लेकर उसे जाँच के लिए फॉरेंसिक लैब शिमला भेजा जाएगा। उन्होंने कहा की पोस्टमोर्टम की रिपोर्ट और जाँच के बाद ही असल कारणों का खुलासा हो पाएगा। सूत्रो की माने तो हर रोज की तरह करीबन 2:30 बजे के आस पास लंच का समय चल रहा था तो बैंक का सुरक्षाकर्मी अचानक अपनी बन्दूक बैंक मे ही रखकर लंच करने के लिए चला गया। इस बैंक मे ही काम करने वाले एक कर्मचारी ने बन्दूक पकड़ी और अचानक उसके हाथ से गोली चल गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दिनेश शर्मा की निर्देशित फ़िल्म "स्वच्छ भारत" को राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल, जयपुर में मिला बेस्ट फ़िल्म का अवार्ड हिमाचल प्रदेश के सोलन में बनी दिनेश शर्मा के निर्देशन में फ़िल्म "स्वच्छ भारत" को राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल, जयपुर में गवर्नमेंट कॉज के अंतर्गत बेस्ट फ़िल्म का अवार्ड मिला। यह फ़िल्म फेस्टिवल जयपुर में 18 जनवरी से 22 जनवरी तक चला। इस फिल्म फेस्टिवल में लगभग 74 भारतीय एवं विदेशी फिल्मों का चयन हुआ है, स्वच्छ भारत फ़िल्म के निर्देशक दिनेश शर्मा एवं निर्माता अर्चना शर्मा है। दिनेश शर्मा ने बताया कि इस फ़िल्म को बनाने की प्रेरणा प्रधानमंत्री जी से प्रेरित होकर आयी हैं। इस फ़िल्म का उद्देश्य अपने भारत को साफ सुथरा बनाने से है। तथा बच्चों के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि जब बच्चे साफ सफाई रख सकते हैं तो फिर हम सब लोग क्यों नही साफ सफाई रख सकते। दिनेश शर्मा के बारे में बताना चाहेंगे कि ये मूल रूप से सहारनपुर के निवासी हैं, लेकिन पिछले लंबे समय से हिमाचल में ही कार्यरत हैं। ये एक मध्यम वर्गीय परिवार से है। अपनी इस सफलता के पीछे वे अपनी पत्नी और अपने दोनों बच्चों का सहयोग मानते है। तथा स्वच्छ भारत की पूरी टीम एवं कलाकारों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं।विशेष रूप से उन छोटे छोटे बच्चों का जिन्होंने बड़ी लगन और उत्साह के साथ कार्य किया। इन्होंने अब तक लगभग 5 शॉर्ट फिल्में बनाई है, जिसमें "बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ" को पहले भी कई पुरस्कार मिल चुके है। ये सभी फिल्में यूट्यूब चैनल पर अपलोड है। इस फ़िल्म की निर्माता अर्चना शर्मा ने बताया कि बच्चों के साथ फ़िल्म बनाकर बहुत अच्छा लगा। तथा ये सभी कलाकार नए थे। अर्चना शर्मा ने बताया कि हमे नए कलाकारों को भी मौका देना चाहिए, और उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए प्लेटफॉर्म देना चाहिए। राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल, जयपुर का आयोजन शोमेन्द्रे हर्ष द्वारा किया गया, यह इनका छटा फ़िल्म फेस्टिवल था, इस फेस्टिवल में कई फिल्मी सेलेब्रिटीज़ क्राइम पेट्रोल के अनूप सोनी, बॉलीवुड डायरेक्टर राहुल रावेल, फिल्मी एक्टर यशपाल, टी वी एक्टर अनंत महादेवन, ऋतु राज सिंह सहित अनेक फिल्मी सितारे मौजूद रहे। दिनेश शर्मा ने बताया कि वो भविष्य में जल्दी ही एक कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे है, जिसकी अभी कॉस्टिंग चल रही हैं, एवं प्री प्रोडक्शन का कार्य चल रहा है। डायरेक्टर दिनेश शर्मा ने सभी जनता का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने उनकी फिल्मों को इतना प्यार एवं सहयोग दिया। दिनेश शर्मा सभी युवा पीढ़ी को संदेश देना चाहेंगे कि कभी भी नशा नही करना चाहिए, ये आपके शरीर को खोखला कर देता है, तथा यह एक मीठा जहर है, दिनेश शर्मा ने बताया कि हमे जो भी फालतू समय मिले, उसको अच्छे कार्य में लगाना चाहिए तथा अपना सामाजिक दायरा बढ़ाना चाहिए।
महिलाओं को कुपोषण से बचाने एवं बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना कार्यान्वित की जा रही है। प्रदेश सरकार यह प्रयास कर रही है कि इस योजना से राज्य की सभी पात्र महिलाओं को समय पर लाभान्वित किया जाए। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबंद्ध शिव शक्ति कलामंच के कलाकारों ने सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायत दियोठी के शतल गांव तथा ग्राम पंचायत चामत भडे़च में आयोजित कार्यक्रमों में नुक्कड़-नाटकों एवं गीत संगीत के माध्यम से प्रदान की। कलाकारों ने बताया की प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लाभार्थी महिलाओं को तीन किश्तों में 5-5 हजार रुपए की नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। योजना के तहत अब तक 1,15,387 लाभार्थियों के खातों में लगभग 49 करोड़ रुपए की राशि जमा करवाई गई है। लोगों को बताया गया कि आंगनवाड़ी केंद्र या अनुमोदित स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में गर्भधारण का पंजीकरण कराने पर 1,000 रुपये की पहली किश्त कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच कराने पर गर्भधारण के छह माह बाद 2,000 रुपये की दूसरी किश्त और बच्चे के जन्म का पंजीकरण कराने तथा बच्चे को बीसीजी, ओपीवी, डीपीटी और हैप्टाइटिस बी या इसके समतुल्य एवज़ी टीके का प्रथम चक्र पूर्ण करने के उपरांत 2,000 रुपये की तीसरी किश्त प्रदान की जाती है। कलाकारों ने बताया कि पात्र लाभार्थी संस्था में प्रसव के बाद जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत मातृत्व लाभ के लिए अनुमोदित मानदंडों के अनुसार शेष राशि प्राप्त करने के हकदार होंगे। योजना के तहत पात्र महिला को औसतन 6000 रुपए प्रदान किए जा रहे हैं। कलाकारों ने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनकी सुरक्षा के लिए नीतियों के बारे में सुझाव देने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में महिला कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन किया गया है। कलाकारों ने बताया कि 11 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक की किशोरियों व महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने व उनका कौशल विकास करके आर्थिक गतिविधियों के साथ जोड़ने के उद्देश्य ये आरम्भ सशक्त महिला योजना को प्रदेशभर में लागू किया गया है। इस योजना के तहत सभी 3226 पंचायतों तथा नगर निगम व नगर पंचायतों में 93 महिला शक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं। कलाकारों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ इनका लाभ प्राप्त करने के तरीकों के बारे मे बताया। अक्षिता कलामंच के कलाकारों ने कुनिहार विकास खंड की ग्राम पंचायत ग्याणा तथा कश्लोग में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कलाकारों ने बताया की प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन के तहत वृद्धावस्था पैंशन की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया है। वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1300 रूपये से बढ़कार 1500 रूपये की है। सामाजिक सुरक्षा पैंशन को 750 रुपये से बढ़ाकर 850 रुपये किया गया है। कलाकारों ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पैंशन के लिए पात्र व्यक्ति जिला कल्याण अधिकारी या तहसील स्तर पर तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान की। लोगों को बताया गया कि हमारे युवाओं का पूरी तरह स्वस्थ एवं जागरूक होना आवश्यक है। यह तभी हो सकता है जब हमारे युवा नशे को न कहना सीखेंगे। कलाकारों ने बताया अभिभावकों को चाहिए वे अपने बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रखें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत दियोठी के प्रधान हेतराम, उप प्रधान देवेंद्र शर्मा, वार्ड सदस्य कांता शर्मा, ग्राम पंचायत चामत भड़ेच के प्रधान इंद्र शर्मा, उप प्रधान पुष्पा शर्मा, ग्राम पंचायत ग्याणा की प्रधान मीरा भट्टी, उप प्रधान मोहल लाल, पंचायत सचिव अशोक कुमार, महिला मंडल प्रधान यशु ठाकुर, वार्ड सदस्य सरस्वती देवी, अनिल, हेमा देवी, भावना, ग्राम पंचायत कश्लोग के प्रधान वेद प्रकाश, उप प्रधान राजेंद्र, पंचायत सचिव विनोद कुमार, वार्ड सदस्य राकेश, शीला देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 जनवरी, 2020 को 11 केवी वाटर सप्लाई फीडर की विद्युत आपूर्ति राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन कार्य के दृष्टिगत बाधित की जाएगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता दिनेश ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 24 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक एनआरसीएम से डीजल पंप तथा बेर पानी के आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि प्रचंड बहुमत व प्रचंड जनादेश हासिल करने वाली बीजेपी के मोदी राज में देश लोकतंत्र की स्थिति में 13 साल के सबसे निचले स्तर पर जा पहुंचा है। कश्मीर नागरिकता कानून के चलते डेमोके्रसी इंडेक्स में भारत 10 स्थान नीचे आया है जो कि भारत जैसे बड़े देश के लिए निश्चित तौर पर चिंता की स्थिति है। राणा ने कहा कि द इकॉनोमिस्ट इंटेलिजेंट यूनिट 2019 के लिए जारी डेमोक्रेसी इंडेक्स में भारत के लोकतंत्र को त्रुटिपूर्ण करार दिया गया है। जिसका मुख्य कारण देश में नागरिक स्वतंत्रता का हनन माना जा रहा है। यह डेमोक्रेसी इंडेक्स 165 आजाद देशों और 2 क्षेत्रों में लोकतंत्र की मौजूदा स्थिति का खाका पेश कर रही है। रिपोर्ट को ध्यान से पढऩे पर पता चलता है कि डेमोक्रेसी इंडेक्स की वल्र्ड रैंकिंग में 10 स्थान गिर कर देश अब 51वें पायदान पर लुढ़क चुका है। डेमोक्रेसी इंडेक्स में कुल अंकों के आधार पर देशों को 4 प्रकार के शासन में वर्गीकृत किया जाता है। इस श्रेणी में पूर्ण लोकतंत्र बहाल करने वाले देशों को 8 अंक त्रुटिपूर्ण को 6 या 6 से ज्यादा अंकों की श्रेणी में शुमार किया जाता है। जबकि सत्तावादी शासन वाले देशों को 4 या उससे कम अंकों की श्रेणी में शामिल किया जाता है। राणा ने कहा कि पहला डेमोके्रसी इंडेक्स 2006 में जारी हुआ था तब भारत का स्कोर 7.68 था। जबकि 2019 में यह स्कोर 6.9 तक सिकुड़ चुका है। जबकि 2014 में जब एनडीए की सरकार बनी थी तब यह अंक 7.92 पर था। राणा बोले कि शिक्षाविद व चिंतक डेमोक्रेसी इंडेक्स की इस गिरावट को नागरिकों की स्वतंत्रता के गिरते स्तर को जिम्मेदार मान रहे हैं। कश्मीर से धारा 370 हटाने और देश में नागरिकों की भावनओं के विपरित जबरन नागरिकता संशोधन कानून लागु करने को डेमोक्रेसी स्कोर की गिरावट का मुख्य कारण मान रहे हैं। सरकार के अहम और दंभ भरे फैसलों ने आम नागरिक की आजादी पर पहरा लगाया है। जिस कारण से अताताई शासन की तरह सरकार के खिलाफ बोलने वालों में खौफ व नफरत का माहौल पनपा है। जो कि देश के लिए दुर्भाग्य पूर्ण है। राणा ने कहा कि मोदी राज में सरकार एक इवेंट की तरह चल रही है। जिसके तयशुदा टाग्रेट के चलते नागरिकों के अच्छे बुरे का किसी को कोई होश नहीं है और अब स्थिति यह बन रही है कि प्रचंड जनादेश देने के बावजूद आम आदमी उसी सरकार खौफजदा है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य पालन तथा पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर 26 जनवरी, 2020 को सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतन्त्र समारोह की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी। उन्होंने कहा की वीरेंद्र कंवर सर्वप्रथम प्रातः 10:40 बजे कोटलानाला स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री तदोपरांत प्रातः 11.00 बजे ऐतिहासिक ठोडो मैदान में ध्वजारोहण करने के उपरांत प्रातः 11.05 बजे परेड का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों तथा मेधावी बच्चों को सम्मानित भी करेंगे।
हिमाचल संस्कृत अकादमी शिमला द्वारा रावमापा कन्या कुनिहार में जिला स्तरीय संस्कृत ज्ञान स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 35 विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। अकादमी के सचिव डॉ भक्त वत्सल व विद्यालय प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। गोबिन्द राम शर्मा पूर्व विधायक मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे जिन्हें स्कूल प्रबंधन ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को मुख्यातिथि द्वारा स्मृति चिन्ह व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया सहप्रभारी इन्द्रपाल शर्मा, समाज सेवी मैडम पुष्पा, नन्द किशोर शास्त्री, सुरेश जोशी, समन, कैलाश कौशल आदि मौजूद रहे।
कुनिहार क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी किरपा राम वर्मा का बुधवार रात को उनके निवास स्थान उच्चा गांव में निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे।किरपा राम वर्मा का का जन्म 14 अप्रैल 1927 को उच्चा गांव में हुआ था। उन्होंने 1947 में बोर्डिंग स्कूल कण्डाघाट से अपनी पढ़ाई पूरी करके पंजाब हरियाणा शिक्षा बोर्ड में अपनी सेवाएं दी। किरपा राम वर्मा समाज सेवा के लिए हर समय आगे रहते थे। उनका पौधा रोपण में भी बहुत रुचि थी। गांव का समसान घाट बनवाने और वँहा पौधे लगवाने में सराहनीय योगदान था। प्राचीन शिव ताण्डव गुफा कुनिहार के विकास कार्यो में भी उनका अहम योगदान रहा। इसके अलावा क्षेत्र के स्कूल, गरीब बच्चों की सहायता करना, गरीब कन्याओ की शादी में सहयोग के लिए हमेशा आगे रहते थे। किरपा राम ने समाज मे जातपात का भेदभाव खत्म करने के लिए भी विशेष अभियान चलाया जिसमे वे काफी कामयाब रहे। उन्हें पढ़ने लिखने का बहुत शौक था। उर्दू भाषा के अच्छे जानकार थे। पूरी कुनिहार रियासत का राजाओं के समय का रिकार्ड उनके पास उपलब्ध था। क्षेत्र में किसी की भी मृत्यु पर वे उनके अन्तिम संस्कार में जरूर पहुंचते थे और अपने पास मरने वाले की मृत्यु का रिकार्ड लिख लेते थे। उनके निधन पर पूरा इलाका शोक में डूबा है। कुनिहार विकास सभा के अध्यक्ष धनीराम तनवर, गोपाल पंवर, ज्ञान ठाकुर, दीपराम ठाकुर, विनोद जोशी, बलबीर चौधरी, बाबूराम तनवर,भागमल तनवर, शिवताण्डव गुफा कुनिहार के अध्यक्ष राम रतन, उपाध्यक्ष अमरीश ठाकुर, सचिव गोपाल कृष्ण शर्मा, सम्भव चेरिटेबल सोसायटी की संरक्षिका प्रतिभा कँवर, अध्यक्षा कौशल्या कँवर, नवचेतना संस्था के अध्यक्ष कुलदीप कँवर, संजीव, हरजिंदर, सर्व एकता जनमंच संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर सहित क्षेत्र की सभी संस्थाओ व लोगो ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। लोगो का कहना है कि कुनिहार क्षेत्र ने आज सच्चे समाज सेवी को खो दिया है जिसकी कभी पूर्ति नही हो सकती।
रास्ट्रीय पैन्शनर महासंघ की राज्य कार्यकारणी का प्रदेश महामंत्री बनाये जाने पर इन्दर पाल शर्मा ने प्रदेश के मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर, प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व और रास्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा पुर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष घन श्याम शर्मा का आभार व्यक्त किया है। इन्दर पाल शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा की उनकी प्राथमिकता प्रदेश के पैन्शनरो की लम्बे समय से चली आ रही प्रमुख मांगो को सरकार के समक्ष उठाना और उन्हे पुरा करना रहेगा। उन्होंने कहा की पालमपुर में हुए सम्मलेन में मुख्य मंत्री ने फरवरी में पैन्शनरो की राज्य स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति का गठन कर बैठक बुलाये जाने का आश्वासन दिया है। इस बैठक में उनकी मांगो पर विस्तृत चर्चा की जायेगी। वहीं इन्दर पाल शर्मा को प्रदेश महा मंत्री बनाये जाने पर उन्हे विद्युत परिषद पैन्शनर के अध्यक्ष जे सी शर्मा, दीप राम, विद्या सागर, पथ परिवहन संघ के राज्य उपाध्यक्ष बृज लाल ठाकुर, अर्की पेंशनर्ज संघ के अध्यक्ष के सी चौहान, सायरी यूनिट के जीत राम शर्मा, पुर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ अर्की के संयोजक चेत राम तंवर, नालागढ़ के रविन्दर कुमार, दून के हर्ष बर्धन, कसौली के दीना नाथ, श्यामा नंद शांडिल, राजिंदर धीमान, तारा चन्द शर्मा, सुख पाल, सहित अनेक लोगों ने बधाई और शुभकामनाएँ दी।
प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में प्रदेशभर के मंदिरों का सबसे बेहतरीन लंगर भवन तैयार हो गया है जिसे श्रद्धालुओं के लिए मार्च महीने में लोकार्पित किया जाएगा। बता दे मंदिर ट्रस्ट दियोटसिद्ध द्वारा लगभग 10 करोड़ रूपए की लागत से यह लंगर भवन बनाया गया है जो प्रदेश के सभी सिद्ध पीठों व् शक्तिपीठों के लंगर भवनों के मुकाबले सबसे बेहतरीन साबित होगा। इस भवन को बीएसएनएल कम्पनी द्वारा बनवाया जा रहा है। ग्राउंड फ्लोर पर पेवर ब्लॉक्स लगाने का काम चला हुआ है। अपने निर्माण के अंतिम चरण में पहुंचे इस लंगर भवन की भव्यता तथा सुविधाओं के चलते देवभूमि के अन्य मंदिरों के मुकाबले दयोटसिद्ध मंदिर न्यास कार्यालय भवन श्रद्धालुओं के लिए काफी सुविधाजनक साबित होगा। बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास द्वारा इसके निर्माण पर अभी तक 9 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं तथा इसको भविष्य की जरूरतों को मद्देनजर रखकर तैयार किया गया है। इसके निर्माण कार्य को श्रद्धालु हित में जल्द मुकम्मल करने के लिए मंदिर न्यास के चेयरमैन व् एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने विशेष रुचि दिखाकर अपनी टीम सहित सकारात्मक तरीके से सहयोग प्रदान किया जिनके फलस्वरूप इसके अंतिम चरण का कार्य निर्माण के पहले चरणों के मुकाबले काफी तेजी से हो रहा है ।ग्राउंड फ्लोर पर पावर ब्लॉक्स का कार्य किया जा रहा है। न्यास अध्यक्ष प्रदीप कुमार के प्रयासों का परिणाम है कि अब यह लंगर भवन श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए लगभग पूरी तरह तैयार हो चुका है और चैत्र मेले से पहले भव्य लंगर भवन श्रद्धालुओं को लोकार्पण किया जाएगा। लंगर के इस भवन को न्यास ने मल्टीपर्पज तरीके से तैयार करने की कोशिश की है ताकि लंगर की सुविधा के अलावा श्रद्धालुओं को इसका और भी लाभ मिल सके। मल्टीपर्पज भवन के तौर पर बनाने के लिए न्यास के वास्तुकार जोगिंदर काव्य ने इसे इस तरह डिजाइन किया है कि लंगर की सुविधा के अलावा इसमें श्रद्धालुओं को रात्रि विश्राम के ठहरने के लिए भी सुविधा मिल सके। इसके लिए 5 मंजिला इस भवन में लिफ्ट की सुविधा प्रदान की गई है। इस भवन की तीन मंजिलों में मंदिर न्यास के लगभग 800 लोगों के ठहरने की भी सुविधा मुहैया करवाई गयी है जिसमें चार बड़े हॉल, दो वेटिंग रूम व् स्वागत कक्ष बनाया गया है इसके अलावा इसके ग्राउंड फ्लोर पर मंदिर के कर्मचारियों के वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा भी की गई है जिसमें लगभग एक साथ ३५ से 40 गाड़ियां पार्किंग की जा सकती हैं। पार्किंग के अलावा चार मंजिलों में से एक मंजिल पर एक हजार लोगों को भोजन परोसने की व्यवस्था तथा इसकी तीन मंजिला पर लगभग 800 लोगों के ठहरने की सुविधा से लैस किया गया है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था मुहैया करवाने के उद्देश्य से निर्मित किए गए इस लंगर भवन में एक साथ लगभग 1000 श्रद्धालु लंगर खा सकेंगे। पूर्व में मंदिर न्यास के पुराने भवन में लगभग 400 लोगों के एक साथ लंगर खाने की व्यवस्था थी लेकिन अब इसकी क्षमता को ढाई गुना से अधिक किया गया है। पांच मंजिला निर्मित इस भवन में हर एक मंजिल को श्रद्धालुओं को लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से निर्मित किया गया है लंगर को दूसरी मंजिल में परोसा जाएगा जिसमें एक हॉल निर्मित है इसमें 800 लोगों के एक साथ बैठने की क्षमता है। बुजुर्गों अथवा ऐसे व्यक्तियों के लिए जो जमीन पर नहीं बैठ सकते हैं उनके लिए डाइनिंग टेबल की व्यवस्था भी की गई है। इसी मंजिल पर एक पैंट्री भी बनाई गई है। लंगर की रसोई से भोजन तैयार होने पर पैंट्री में लाकर वितरण के लिए रखा जाएगा तथा पैंट्री से ही भोजन को मेन हॉल व डायनिंग हॉल में वितरित किया जाएगा। इसी मंजिल पर लंगर खाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रतीक्षा कक्ष का भी निर्माण किया गया है ताकि भीड़ होने पर श्रद्धालु वेटिंग रूम में बैठकर लंगर खाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर सकेंगे। श्रद्धालुओं को बेहतर लंगर सुविधा मुहैया करवाने के उद्देश्य से न्यास द्वारा लगभग 9 करोड़ 70 लाख की लागत से लंगर भवन का निर्माण किया गया है जिसमें एक साथ 1000 श्रद्धालु लंगर खा सकेंगे। इस भवन में लिफ्ट, पार्किंग, ठहरने के लिए कमरे, बुजुर्गों के लिए बड़ा डाइनिंग टेबल व् स्वागत कक्ष समेत कई तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई गई है। इसका निर्माण लगभग पूरा हो चुका है तथा इसे मार्च तक श्रद्धालुओं को लोकार्पण किया जाएगा। प्रदीप कुमार चेयरमैन मंदिर न्यास बॉक्स लंगर भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है तथा इसके निर्माण के पूरा होने पर श्रद्धालुओं के लिए यह भवन बहुत सुविधाजनक साबित होगा। बीएसएनएल कम्पनी द्वारा इस भव्य लंगर भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसमें बाबा बालक नाथ के भक्त रात्रि ठहराव भी कर सकेंगे। इसमें मौजूद सुविधाओं के हिसाब से यह लंगर भवन प्रदेश के अन्य मंदिरों के भवनों की अपेक्षाकृत सबसे आधुनिक व् भव्य साबित होगा।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक सुभाष चंद्र बोस को याद किया गया। प्रातः कालीन सभा में कॉमर्स प्रवक्ता नरेंद्र कपिला ने अपने वक्तव्य में बताया की "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा" राष्ट्रीय नारे से अंग्रेजी शासन की नींद को हिलाने वाले सुभाष चंद्र बोस की आज जयंती है। देश को स्वतंत्र करवाने के लिए आजाद हिंद काज का गठन किया गया। आजादी की जंग में शामिल होने के लिए भारतीय सेवा की आराम देह नौकरी ठुकरा दी। उपप्रधानाचार्य प्रकाश चंद बट्टू ने अपने संबोधन में सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज का युवा वर्ग अवश्य उनके जीवन से प्रेरणा लेगा।
पुलिस थाना दाडलाघाट मे अंडर सेक्शन 39 (1) ए एचपी एक्साइज एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार रमेश बहादुर गांव रौडी जो चिकन अंडे की दुकान चलाता है उक्त व्यक्ति अपनी दुकान में बिना किसी लाईसैंस व परमिट के शराब बेचने का अवैध धन्धा करता है। तलाशी के दौरान उपरोक्त व्यक्ति की दुकान से 9 बोतलें देसी शराब बरामद हुई हैं। जिस पर उपरोक्त धारा के अंतर्गत पुलिस थाना दाड़लाघाट में मामला दर्ज किया गया है।डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि की है।


















































