नेपाल में सम्पन्न हुई 13वीं सैफ गेम्ज़ में भारतीय महिला हैंडबाल टीम ने स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचा हैं। फाईनल मैच में भारतीय महिला हैंडबाल टीम ने नेपाल को 35-21 से पराजित किया। भारतीय हैंडबॉल महिला की 16 सदस्यीय टीम में 6 महिला खिलाड़ी बिलासपुर की मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की शामिल थी। इनका हर मैच में शानदार प्रदर्शन रहा। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव व भारतीय ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे ने दी। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम ने पहले मैच में भारत के चीर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एक तरफा मुकाबले में 45-23 से पराजित किया। भारतीय टीम ने सेमीफाईनल मैच में बंगलादेश को भी एकतरफा मुकाबले में 41-21 से पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया। फाईनल में भारत का मुकाबला सैफ गेम्ज़ के आयोजक नेपाल को 35-21 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता में मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की खिलाड़ियों निधि शर्मा, दीपशिखा, मेनिका पाल व प्रियंका ठाकुर का शानदार प्रदर्शन रहा है। हर मैच में इनके सम पर भारतीय टीम ने स्कोर एकतरफा कर दिया। बधाइयों का सिलसिला आरम्भ मोरसिंघी पंचायत प्रधान जगदीश ठाकुर, आई आर शर्मा, बी आर शर्मा, शहजाद, बाबूराम, बी डी शर्मा, राहुल चौहान, पवन कुमार व मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की खिलाड़ियों ने हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव व भारतीय ओलम्पिक संघ कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे, चीफ कोच मोहिंद्र पाल, सचिन चौधरी, सोना दुबे व भारतीय टीम सदस्यों , हैंडबॉल संघ के राज्य अध्यक्ष भरत साहनी, महासचिव नन्द किशोर शर्मा व कोषाध्यक्ष आशीष ढिल्लो व भारतीय टीम में शामिल मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की 6 खिलाड़ियों की कोच स्नेहलता को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है।
ग्राम पंचायत सन्याड़ी मोड़ के उच्च विद्यालय मंगरूड़ के 5 छात्रों का चयन बोर्ड की मेरिट लिस्ट में किया गया है। ज्ञात रहे हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड से गत वर्ष मार्च में ली गई दसवीं की परीक्षा में जिन छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है,उनकी मेरिट सूची जारी की जा रही है जिसमें मंगरुड के एक छोटे से विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी अपना नाम दर्ज करवाए हैं। इन विद्यार्थियों में कुसुम शर्मा,तरुण बाला,चमन लाल, बंटी कुमार और दिनेश कुमार शामिल है। विद्यालय के मुख्याध्यापक रसील चंद शर्मा ने इन छात्रों के नाम वरीयता सूची में आने हेतु प्रसन्नता व्यक्त की है और विद्यालय में इन छात्रों को सम्मानित किया है। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को इन विद्यार्थियों से सीख लेने तथा मेरिट में आए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि हमीरपुर जिला में भूमि बैंक तैयार किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रयोजनों के लिए उपलब्ध सरकारी व गैर-सरकारी भूमि की जानकारी शामिल की जाएगी। हमीर भवन में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला मुख्यालय के आस-पास पांच किलोमीटर की परिधि में यह भूमि चिह्नित की जाएगी। भूमि बैंक (लैंड बैंक) का डाटा तैयार करने के लिए कलर कोडिंग तकनीक का उपयोग किया जाएगा ताकि उपलब्ध सरकारी व निजी भूमि की पहचान आसानी से हो सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए 15 जनवरी, 2020 तक का लक्ष्य तय किया गया है। उपलब्ध भूमि का नक्शा तैयार होते ही इसे जिला प्रशासन की वेबसाईट पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में रेडक्रास सोसायटी की गतिविधियां बढ़ाने पर भी बल दिया जा रहा है, ताकि पीड़ितों व असहायों की सहायता के लिए अधिक से अधिक राशि जुटाई जा सके। उन्होंने सोसायटी पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रेडक्रास की सदस्यता बढ़ाने के लिए अपने प्रयासों में गति लाएं और इसकी नियमित जानकारी उपलब्ध करवाएं। उन्होंने जिला में आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के लिए भूमि चयन तथा आवश्यक स्वीकृतियों की प्रक्रिया में तेजी लाने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उपायुक्त ने हमीरपुर शहर में अवैध कब्जों के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए समय रहते सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नगर परिषद अपने आय के संसाधन बढ़ाने पर विशेष ध्यान दे, ताकि कूड़े-कचरे के निस्तारण सहित अन्य मदों पर होने वाले व्यय व नगर परिषद की आय में एकरूपता लाई जा सके। उन्होंने स्लॉटर हाऊस के लिए भूमि चिह्नित कर एक सप्ताह में इसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि शहर में रेहड़ी-फड़ी धारकों की समस्याओं के हल के लिए वेंडिंग कमेटी की बैठक शीघ्र आयोजित की जाएगी। इसमें वर्तमान व्यवस्था की समीक्षा कर इन्हें स्थायी पहचान दिलाने के लिए सुझाव भी लिए जाएंगे। उन्होंने शहर में शौचालयों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। बैठक में कृषि, पशुपालन, कल्याण विभाग, खनन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी मदों पर भी चर्चा की गयी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त रत्तन गौत्तम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी, सहायक आयुक्त राजकिशन, उपमंडलाधिकारी डॉ. चरंजी लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के अंतर्गत गांव बटेड, डुगली, सुल्ली, खाता, बागा, डवारू, रौड़ी, जाबलु, कुन, पछिवर के समस्त पंचायत वार्डों के ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता भूतपूर्व सैनिक प्रेम लाल ठाकुर द्वारा डवारू मंदिर परिसर में की गई। युवा जागृति क्लब धार के सदस्य अनूप शर्मा ने बताया की इस दौरान बैठक में मुख्य मुद्दा प्रदेश सरकार के आदेशानुसार पंचायतों का पूर्ण गठन जिसमें ग्राम पंचायत दाड़लाघाट की भी दो पंचायती बनाने का है। जिसमे पूर्व भी बैठकों में पहले ही नगर पंचायत बनवाने पर विरोध किया गया। नगर पंचायत के बनने से गरीब किसानों पर नाजायज टैक्स व टाउन प्लैनिंग पिक कानून थोपे जाएंगे,जो गरीब किसानों के हक में नहीं हैं। इस दौरान बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि ग्राम पंचायत के प्रधान, उपप्रधान,वार्ड मेंबर द्वारा जो नगर पंचायत के गठन का प्रस्ताव पारित किया है, उस प्रस्ताव को ही संशोधित कर कॉरिजेंडम निकालकर प्रदेश सरकार,जिला पंचायत अधिकारी को पारित करने का आग्रह किया गया। बैठक में चर्चा करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि ग्राम पंचायत का लम्बा दायरा होने के नाते इन वॉर्डों में विकास पर रोक लग जाती है।बैठक में धार के ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार व पंचायती राज मंत्री से आग्रह किया है कि इस विषय मे जल्द से जल्द विचार विमर्श करे।इस मौके पर जिला पंचायती राज अधिकारी सोलन से भी आग्रह किया है कि ग्राम पंचायत दाड़लाघाट की 2 पंचायतें बनवाई जाए ना कि नगर पंचायत जिससे स्थानीय लोगों को फायदा मिल सके और सुविधा भी मिल सके। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर स्थानीय ग्रामीणों ने चर्चा की।इस अवसर पर भरत गौतम,अजय कुमार,सनी गौतम,हरीश,प्रेम केशव,प्रेम ठाकुर,जगन्नाथ शर्मा,अनूप शर्मा,कर्ण ठाकुर,विक्कू ठाकुर,रवि ठाकुर,दिनेश ठाकुर,हीरा लाल,हरि सिंह ठाकुर,लोक राम शर्मा,प्रेम लाल शर्मा,जीत राम शर्मा,प्यारे लाल वर्मा सहित काफी संख्या में धार के ग्रामीणों ने भाग लिया।
बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार की छात्रा गुंजन ठाकुर ने राष्ट्रीय स्तरीय खेल कूद स्पर्धा शॉट पुट व् डिस्कस थ्रो में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए टॉप फाइव में अपनी जगह बना कर खेलो इंडिया खेलो के लिए चयनित हुई है I जानकारी देते हुए शारीरिक शिक्षिका अरुणा शर्मा ने बताया की यह बड़े गर्व की बात है की गुंजन ने राष्ट्रीय स्तरीय अंडर-14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता जो की संगरूर पंजाब मे 4 से 8 दिसम्बर 2019 तक आयोजित की गई डिस्कस थ्रो और शॉट पुट में टॉप फाइव में अपनी जगह बना कर राष्ट्रीय स्तर विद्यालय और हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है i विद्यालय आने पर गुंजन ठाकुर का विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा , प्रधानाचार्य पदम् नाभम , उप-प्रधानाचार्य किरण जोशी , अमर देव ,अरुणा शर्मा और सभी बच्चों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया I विद्यालय प्रबंदन समिति अध्यक्ष ने मिठाई खिलाकर गुंजन को और उसके अभिभावकों उसकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की गुंजन ठाकुर के राष्ट्रीय स्तर पर टॉप फाइव में आने से और खेलो इंडिया खेलो इंडिया में चयनित होने से विद्यालय का और हिमाचल प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है I विद्यालय अध्यक्ष ने गुंजन ठाकुर का राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि प्राप्त करने के बाद उन्होंने गुंजन की निशुल्क शिक्षा और वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पुरस्कार के रूप 2100/ नगद राशी गुंजन को , 2100/ की धन राशी शारीरिक शिक्षक अमर देव और शारीरिक शिक्षिका अरुणा शर्मा को 2100/ की धन राशी देने की घोषणा की I उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सहायक निदेशक स्पोर्ट्स हिमाचल प्रदेश राजेश ठाकुर , प्रारम्भिक उपशिक्षा निदेशक सोलन श्रवण चौधरी , ऐ डी पी ओ योगराज , गुंजन के कोच अरुण शर्मा, अमर देव, शारीरिक शिक्षिका अरुणा शर्मा का धन्यवाद व्यक्त किया है और कहा की इनके मार्ग दर्शन से गुंजन ने हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व कर विद्यालय का, इलाके का और हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है I विद्यालय अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की अगर गुंजन ठाकुर खेलो इंडिया खेलो में गोल्ड मैडल प्राप्त करती है तो उसे 25 लाख की धन राशी लगातार पांच वर्ष तक भारत सरकार द्वारा दी जाएगी I अध्यापक अभिभावक संघ अध्यक्ष रतन तंवर रोशन शर्मा व् सभी सदस्यों ने, गुंजन व उनके अभिभावक माता मीना कुमारी और पिता रविंदर ठाकुर को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है I गुंजन के माता –पिता को गुंजन पर गर्व हे की वह राष्ट्रीय स्तर अपनी जगह बना कर खेलो इंडिया खेलो में भाग लेगी I छात्रा गुंजन ठाकुर को प्रधानाचार्य पदम् नाभम , उप-प्रधानाचार्य किरण जोशी ,मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा , विद्यालय समन्वयक रामेश्वर कुमार और समस्त अध्यापक वर्ग ने मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और उसकी उपलब्धि के लिए बधाई दी I मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने बताया की अध्यापकों के, अभिभावकों के प्रयासों और गुंजन की कड़ी मेहनत और विद्यालय प्रबंधन समिति के मार्ग दर्शन से विद्यालय के पहचान राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर हुई है I गुंजन के माता-पिता मीना कुमारी और रविंदर ठाकुर ने इस उपलब्धि के लिए गुंजन के कोच और विद्यालय प्रबंधन समिति का धन्यवाद व्यक्त किया है जिनके लगातार प्रयासों से गुंजन आज इस मुकाम तक पहुँच पाई है I विद्यालय अध्यक्ष और सभी अध्यापकों ने खेलों इंडिया खेलो में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया I गुंजन के चयन से स्कूल के लिए बड़े गर्व की बात है जिससे विद्यालय में ख़ुशी का माहोल है I
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा व चंबा में गद्दी समुदाय एक अलग पहचान बनाए हुए हैं। वहीं लोक गायक सुनील राणा ने अपने गानों में गद्दी समुदाय की संस्कृति को एवं परंपरा को दर्शाया है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए हॉलीवुड फाउंडेशन गद्दी समुदाय का एक इवेंट जिसका नाम मिस्टर, मिस एंड मिसेज डायनेमिक गद्दी है। यह इवेंट १५ दिसंबर को होटल द ट्रांस में आयोजित किया जाएगा। इसमें हिमाचली लोक गायक सुनील राणा ब्रांड प्रमोटर व विशिष्ट अतिथि होंगे। मुख्य अतिथि के रूप में विशाल नेहरिया शिरकत करेंगें। इस इवेंट में गद्दी समुदाय की संस्कृति, परंपरा वेशभूषा को दर्शाया जाएगा। हीलीवुड फाउंडेशन ने बताया की इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य आने वाली युवा पीढ़ी को गद्दी समुदाय के बारे में बताना है। ताकि युवा पीढ़ी गद्दी संस्कृति से जुड़ सकें और इसके बारे में पूर्ण ज्ञान ले सकें। युवा पीढ़ी यह जान सके कि किस प्रकार गद्दी समुदाय के लोग कठिन परिस्थितियों में अपना जीवन यापन करते हैं तथा कैसे अपनी संस्कृति को संजोए हुए है। वहीं इस इवेंट को शूट करके २ एपिसोड में वेब सीरीज के ज़रिये दिखाया जाएगा और प्रमोट किया जाएगा।
प्रेस क्लब सोलन रजि. की क्रिक्रेट लीग के दूसरे दिन दो रोमांचक मैच खेल गए। दूसरे दिन बघाट बैंक के चेयरमैन पवन गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। दुर्गा पब्लिक स्कूल के घास युक्त खूबसूरत मैदान में आयोजित की गई इस लीग के दूसरे दिन का पहला मैच सोलन स्कीयर्ज व रॉयल चेलेंजर की टीम के मध्य खेला गया। रॉयल चेलेंजर की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सोलन स्कीयर्ज की तरफ से सलामी जोड़ी विशाल वर्मा व अजय कौशिक ने शतकीय साझेदारी निभाई। इस दौरान विशाल वर्मा ने महत्वपूर्ण व ताबड़तोड़ 69 रनों की पारी खेली जबकि उनका साथ दे रहे अजय कौशिक 39 रन के निजी स्कोर पर ऑउट हुए। इसके बाद सौरभ शर्मा और सुरेंद्र मामटा ने टीम को आगे बढ़ाया। सोलन स्कीयर्ज की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 165 रन बनाए। विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी रॉयल चेलेंजर की टीम के लिए गगन शर्मा, शुभम, राकेश शर्मा इन महत्वपूर्ण रनों का योगदान दिया। बावजूद उसके टीम जीत हासिल नहीं कर पाई। रॉयल चेलेंजर की टीम 110 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद अगला मैच रॉयल टाइगर और टीम डायनामिक के बीच खेला गया। रोमांचक हुए मैच में रॉयल टाइगर की टीम ने 6 रन से जीत हासिल की। टीम की जीत में मनीष शारदा की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर टीम ने निर्धारित ओवर में 92 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम डायनामिक ने कई दफा मैच अपनी पकड़ में लिया। इस दौरान मनोज ठाकुर, शुभम, पंकज और दुलीचंद ने अंत तक जीत के लिए प्रयास किया। रॉयल टाइगर की ओर से मनमोहन वशिष्ठ, आदित्य सोफत, सुनील शर्मा, ललित वर्मा की सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत टीम ने जीत हासिल की। लीग की खासबात यह कि इसमें दो युवा महिला पत्रकार मोहिनी सूद व रितू भी किक्रेट मैच खेल रही है। दोनों ही खिलाड़ीं अपनी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में प्रेस क्लब द्वारा आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता की सराहना की। उन्होंने कहा कि पत्रकार को खेल के मैदान में खेलते हुए देखना अच्छा लगता है। वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कश्यप, राकेश शर्मा, मनीष शारदा, मदन हिमाचली ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। दो दिन तक दुर्गा पब्लिक स्कूल के ग्रास युक्त मैदान में हुई इस प्रतियोगिता के लिए प्रेस क्लब से स्कूल के निदेशक टिक्कम सिंह का धन्यवाद किया।
कुनिहार : आज राजनीतिक, सामाजिक या अन्य कोई भी क्षेत्र हो देश की महिलाएं व बेटियां हर क्षेत्र में आगे निकल रही है। इसका एक उद्धाहरण कुनिहार के गांव नमोल की बेटी अनुलेखा तनवर ने सिविल जज बनकर दिया है। शनिवार को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशियल सर्विस के 10 अधिकारियों की नियुक्ति की। इसके लिए 5 से 7 दिसम्बर तक पर्सनेलिटी टेस्ट हुआ। जिसे क्लियर करते हुए अनुलेखा तनवर ने सिविल जज का पद हासिल किया। यह खबर सुनते ही परिवार, गांव व पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई व हर कोई अनुलेखा की इस उपलब्धि पर कह रहा था कि बेटियां सच मे अनमोल है औऱ वो किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है। अनुलेखा के पिता अशोक तनवर पेशे से वकील है तो माता मीना तनवर ग्रहणी है। दो बहनों में अनुलेखा बड़ी है तो छोटी बहन अनुष्का आजकल दिल्ली में बी कॉम कर रही है। अनुलेखा ने अपनी 12 वीं तक की पढ़ाई सेंटलुक्स सोलन में की। उसके बाद सरकारी कॉलेज चंडीगढ़ से बी एस सी व चंडीगढ़ पंजाब यूनिवर्सिटी से एल एल बी की। अनुलेखा की इस उपलब्धि के लिए सभी जन अनुलेखा व पूरे परिवार को फोन द्वारा व पर्सनली बधाइयां दे रहे है व अनुलेखा के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने जिला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे नशाखोरी को समाप्त करने के लिए ग्राम स्तर तक लोगों को नियमित रूप से जागरूक करें ताकि समाज के सभी वर्ग नशे जैसी सामाजिक बुराई के विरूद्ध एकजुट होकर कार्य करें। उपायुक्त आज यहां नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में डीसी एकादश तथा एसपी एकादश के मध्य आयोजित क्रिकेट मैच के अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों एवं अन्य को सम्बोधित कर रहे थे। के.सी. चमन ने कहा कि वर्तमान में 15 दिसम्बर, 2019 तक मादक पदार्थों एवं मदिरा व्यसन के विरूद्ध सघन जागरूकता अभियान आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को नशा निवारण अभियान को तब तक जारी रखना होगा जब तक सभी जन नशे को समाप्त करने की दिशा में प्रतिज्ञाबद्ध न हो जाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को युवाओं को समय के मूल्य का बोध करवाना होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को नियमित खेल एवं लक्ष्यबद्ध पढ़ाई की दिशा में जागरूक बनाया जाना आवश्यक है ताकि वे नशे की गिरफ्त से दूर रहकर जीवन में अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अग्रसर रहें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा ने इस अवसर पर सभी से आग्रह किया कि अपने आसपास घटित हो रहे क्रियाकलापों पर ध्यान दें और नशे के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित करें। उन्होंने पुलिस कर्मियों से आग्रह किया कि नशे के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं और स्वस्थ प्रदेश एवं देश निर्माण में योगदान दें। उन्होंने कहा कि सोलन पुलिस नशे के कारोबार के खिलाफ निरन्तर अभियान कार्यान्वित कर रही है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में आयोजित मैच में एसपी एकादश विजयी रही। पहले खेलते हुए डीसी एकादश ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुक्सान पर 165 रन बनाए। जवाब में एसपी एकादश ने 19.4 ओवर में 3 विकेट से जीत दर्ज की। एसपी एकादश के अमित को मैन ऑफ द मैच, डीसी एकादश के दीपक को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, एसपी एकादश के राकेश कुमार को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक तथा एसपी एकादश के पुनीत को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार प्रदान किया गया। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विवेक चन्देल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. शिव कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक योगेश जोशी सहित प्रशासन तथा पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
सोलन जिला में सभी को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक बनाने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नियमित रूप से जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे है। इन शिविरों में प्रतिभागियों को नशे की विभिन्न किस्मों की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ नशे के कारण होने वाली सामाजिक, पारिवारिक एवं आर्थिक हानियों के बारे में भी अवगत करवाया जा रहा है। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को यह समझाना है कि नशा केवल नाश करता है और नशे से बचाव के लिए व्यक्ति में दृढ़ इच्छा शक्ति का होना आवश्यक है। अभियान में युवाओं, अध्यापकों तथा अभिभावकों को नशे के विरूद्ध एकजुटता के साथ लड़ने का आह्वान किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला में विभाग द्वारा 426 युवाओं एवं अन्य को नशाखोरी के खिलाफ जागरूक किया गया। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में नशा निवारण ओपीडी में 20 व्यक्तियों को जागरूक किया गया। चिकित्सा खण्ड चण्डी के खरोटा गांव में 36, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूमति में 58, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाबली में 228 तथा नालागढ़ खण्ड में 84 प्रतिभागियों को मादक पदार्थोें एवं मदिरा व्यसन की हानियों एवं इससे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। कार्यक्रमों में अध्यापकों तथा अभिभावकों से आग्रह किया गया कि बच्चों की पढ़ाई एवं व्यवहार में आने वाले परिवर्तनों पर ध्यान दें और इस विषय में उनसे नियमित संवाद बनाए रखें। छात्रों को नशे की हानियों के बारे में विस्तार से बताया गया। जागरूकता शिविरों में सभी को नशे के विरूद्ध शपथ भी दिलाई गई।
पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत दिला राम पुत्र लच्छीराम गांव मैहणू (पारनु) के घर छापा मारकर 9 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद की है। डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति के घर पर अवैध रूप से शराब बरामद हुई। जिस पर कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग में आंगनवाड़ी केंद्र बटेड़ द्वारा पोषाहार दिवस मनाया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता पंचायत प्रधान कृष्ण सिंह पंवर ने की। आंगनबाड़ी के नन्हें - नन्हें बच्चों ने आदेश आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पंचायत प्रधान ने बच्चों और उनकी माताओं को पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी। और गांव तथा आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की अपील भी की। उन्होंने मातृशक्ति से यह भी अपील की कि बच्चों में और युवाओं में बढ़ रही नशे की आदत पर विशेष निगरानी रखें और उन्हें इस गंदी आदत से दूर रहने को प्रेरित करती रहे। इस अवसर पर वार्ड के पंच अमरावती, नीम चंद, अनुराधा, कमला, मीरा, महन्तु देवी, सीमा, निर्मला, प्रेमी देवी, मंजू देवी, सपना इत्यादि महिलाएं उपस्थित रहे।
संत निरंकारी सत्संग भवन दाड़लाघाट में रविवार को सत्संग का आयोजन किया गया। मंच पर विराजमान सयोंजक महात्मा शंकर दास निरंकारी ने कहा कि सत्संग से जीवन में सहनशीलता व कर्मों में पावनता आती है। ज्ञान के अनुसार हमारे कर्म बन जाए तो हमारा जीवन भी सुन्दर बन जाएगा। निरंकारी सद्गुरू माता सुदीक्षा महाराज जी की सीख भी यहीं है कि हमारा जीवन खुशबू की तरह महकें, जब हमारे बोली-भाषा में प्रेम होगा व हमारे व्यवहार में नम्रता होगी तो जीवन बड़ा ही सुन्दर व सरल बन जाएगा। कबीरदास जी के बारे में कहा जाता है कि जब उनसे पूछा गया कि सत्संग में जाना जरूरी क्यों है,तो वह एक कील को हथौड़े से दीवार पर मारते रहे। उनके पास जो जिज्ञासा लेकर गया था, वह इस बात को समझ नहीं पाया और अंत में उन्हें साफ शब्दों में बताना पड़ा की हथौड़े की चोट से कैसे यह कील मजबूती से टिकी है। अगर बार-बार इसको चोट न मारी जाती तो यह दीवार में नहीं टिकती। इसका भाव यह हुआ कि हमें अपने आप को पक्का करना है तो निरंतर सत्संग के प्रति लगन होनी चाहिए। इससे पूर्व अन्य अनुयायियों ने विचारों और भजनों के माध्यम से निरंकारी मिशन का प्रचार एवं गुणगान किया। इस मौके पर काफी संख्या में निरंकारी समुदाय के अनुयायियों ने भाग लिया।अंत मे लंगर का भी आयोजन किया गया।
डॉ यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के विस्तार शिक्षा निदेशालय द्वारा कृषि शिक्षा सप्ताह 3-7 दिसम्बर के बीच मनाया गया। एक्सटैन्शन समन्वयक डॉ अनिल सूद ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत निदेशालय के वैज्ञानिकों ने विभिन्न सरकारी स्कूलों के छात्रों को कृषि शिक्षा के महत्व पर जानकारी दी। इस कड़ी में सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कुनिहार के 60 छात्र, जो कि विश्वविद्यालय भ्रमण पर आए थे, को कृषि के महत्व एवं इसे एक पेशे के रूप में अपनाने और विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया गया। डॉ मीनू सूद ने वन उत्पाद विभाग के हर्बल गार्डेन और डॉ नरेश भाटिया ने फूलों कि खेती के बारे में बताया। डॉ मनीषा कौशल ने फलोंऔर विभिन्न सब्जियों से तैयार किए जा रहे उत्पादों के बारे में जानकारी दी। विस्तार शिक्षा निदेशालय के सयुंक्त निदेशक प्रशिक्षण डॉ माई चंद और वैज्ञानिक डॉ जितेंद्र चौहान, डॉ जेसी शर्मा, डॉ वीके चौधरी और डॉ अनिल सूद ने सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शमरोड़, गौड़ा और सोलन के छात्रों को कृषि शिक्षा दिवस के बारे में बताया। इसके अलावा वैज्ञानिकों ने जल संरक्षण, कृषि उत्पादकता और विश्वविद्यालय में प्रवेश संबधित जानकारी भी छात्रों से साझा की। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने अपनी अपनी कक्षाओं में छात्रों से कृषि क्षेत्र में अपने उद्यम स्थापित कर रोजगार प्रदाता बनने के लिए प्रेरित किया।
उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने जिला की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से आग्रह किया है कि वे सभी विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के विषय में जागरूक बनाएं। उपायुक्त प्रधानमंत्री मातृ सप्ताह के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। के.सी. चमन ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को मजदूरी की क्षति के एवज़ में प्रोत्साहन के रूप में नकद राशि प्रदान कर उनकी सहायता करना है। इसके माध्यम से गर्भवती महिलाओं को शिशु के जन्म से पूर्व एव उपरान्त पर्याप्त विश्राम उपलब्ध करवाना भी लक्ष्य है। योजना के तहत पहली बार मां बनने वाली गर्भवती महिला को औसतन 6000 रुपए के लाभ प्रदान किए जा रहे है। उपायुक्त ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं से आग्रह किया कि वे महिलाओं को इस योजना के तहत लाभ उठाने के लिए पात्रता एवं अन्य सभी आवश्यक जानकारियां प्रदान करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं को यह भी बताया जाए कि पात्र महिलाएं सरकारी अस्पताल में प्रसव के उपरांत जननी सुरक्षा योजना के तहत अनुमोदित मानदंडों के अनुसार मातृत्व लाभ राशि भी प्राप्त कर सकती है। के.सी. चमन ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदेश तथा जिला में गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओं का हरसंभव कल्याण सुनिश्चित बनाया जा रहा है। इसके लिए आवश्यक है कि सभी योजनाओं की जानकारी गांव-गांव तक महिलाओं को प्राप्त हो। इस दिशा में सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को नियमित कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि सामूहिक भागीदारी से हर कार्य संभव हो सकता है और सामूहिक कार्य करने के मूल मंत्र को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं को अपनाना होगा। उन्होंने ज़िला में ग्राम स्तर पर विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने और लोगों को जागरूक करने की दिशा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिलाएं नशे के दानव को हराने में सर्वश्रेष्ठ दूत है। यदि महिलाएं अपने घर में यह प्रण कर लें कि नशे को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा तो शीघ्र ही जिला और प्रदेश को नशा मुक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि विभिन्न प्रकार के नशों से युवा पीढ़ी को बचाने में सहयोग करें। उपायुक्त ने इस अवसर पर जिला में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत बेहतर कार्य करने वाली आंगनवाड़ी परियोजनाओं को सम्मानित भी किया। जिला में सर्वश्रेष्ठ समेकित बाल विकास परियोजना के लिए कंडाघाट खंड, जिला में सर्वश्रेष्ठ वृत्त के लिए नालागढ़ खंड के राजपुरा-1, सोलन खंड के भोजनगर तथा अर्की खंड के अर्की-1 वृत्त को पुरस्कृत किया गया। जिला की सभी आईसीडीएस परियोजनाओं में बेहतर कार्य निष्पादन करने वाले वृत भी पुरस्कृत किए गये। कंडाघाट में साधुपुल, नालागढ़ में साईं, अर्की में अर्की-2, सोलन में देवठी तथा धर्मपुर में धर्मपुर वृत को सम्मानित किया गया। जिला में प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत श्रेष्ठ कार्य करने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने योजना के तहत माताओं एवं शिशुओं को भी सम्मानित किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चैहान ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह की पूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि यह सप्ताह 02 दिसंबर से 08 दिसंबर तक आयोजित किया गया। सप्ताह के अंतर्गत जिला की सभी ग्राम पंचायतों में आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर सभी गर्भवती महिलाओं को आंगनवाड़ी केन्द्रों में पंजीकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित किया। पोषाहार की संपूर्ण जानकारी भी प्रदान की गई। पोषाहार प्रदर्शनी के माध्यम से सभी को ‘जंक फूड’ के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि जिला में सीडीपीओ स्तर पर विभिन्न बैंकों के साथ आधार कार्ड एवं बैंक खाता संख्या में त्रुटियों के सम्बन्ध में बैठकें आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि सोलन जिला में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अभी तक 22587 आवेदन प्राप्त हुए है। इस अवसर पर सभी को पोषण एवं नशा मुक्ति के संबंध में शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर जिला के बाल विकास परियोना अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं तथा लाभार्थी उपस्थित थे।
बिलासपुर : नशे का अवैध धंधा करने वालो के खिलाफ बिलासपुर पुलिस द्वारा छेड़ी गई मुहीम में बिलासपुर पुलिस की एसआईयु टीम को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस की एसआईयु टीम ने शनिवार शाम को नौनी चौक पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान वह हर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान स्वारघाट की तरफ से एचआरटीसी की हरिद्वार मंडी बस नंबर HP31A 8971 आई। एसआईयु टीम ने जब इस बस की चेकिंग की तो बस की सीट नंबर 5 पर बैठा युवक पुलिस को देख कर घबरा गया और उसने इस घबराहट में एक पोलीथिन का पैकेट अपने पैरो के पास फेंक दिया जिसे पुलिस वालो ने देख लिया, जब इस पोलीथिन के लिफ़ाफ़े को खोल कर देखा तो इसमें चिट्टा पाया गया। इसका कुल वजन 6.22 ग्राम पाया गया। इस युवक की शिनाख्त विवेक शर्मा पुत्र राजपाल उम्र 27 वर्ष कृषि कालोनी अखाडा बाजार कुल्लू के रूप में हुई है। आरोपी युवक चंडीगढ़ में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है जबकि इसके माता पिता सरकारी कर्मचारी है। पुलिस की एसआईयु टीम ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। एसआईयु टीम के अनिल शर्मा, मनीष ठाकुर व राजेश कुमार ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया। गौरतलब है कि बिलासपुर पुलिस की एसआईयु टीम ने नशे का कारोवार करने वाले लोगो की नाक में दम कर रखा है और आए दिन नशे करोवारियो को पकड़ कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर रहे है।
बिलासपुर : कृषि मंत्री रामलाल मार्कण्डेय ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश में प्राकृतिक और जैविक खेती को बढ़ावा दे रही है जिसके अब सुखद परिणाम भी सामने आने लग पड़े हैं। प्रदेश के किसानों ने अब बड़े पैमाने पर प्राकृतिक खेती को अपनाना शुरू कर दिया है। जो कि हिमाचल प्रदेश के किसानों की आय को दोगुना करने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस दिशा में काफी सकारात्मक कदम उठा रहे है। कृषि मंत्री धर्मशाला में विधानसभा सत्र के लिए जाते हुए पत्रकारो से बात कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने बिलासपुर में पर कृषि अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी ली। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिले में किसानों ने प्राकृतिक खेती में नए आयाम स्थापित किये हैं जिसको देखते हुए जिला में इसी महीने बड़े स्तर का किसान मेला आयोजित किया जाएगा। जिसमे किसानों की समस्याओं को सुलझाने के लिए विशेषज्ञ भी आमंत्रित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य पर प्रतिबध्द है और इसी दिशा में प्रयास कर रही है। कृषि मंत्री का बिलासपुर पहुंचने पर कृषि अधिकारियों ने टोपी व शाल पहना कर अभिनंदन भी किया। कृषि मंत्री बिलासपुर से धर्मशाला में होने जा रहे विधानसभा सत्र के लिए रवाना हुए।
हमीरपुर के बमसन इलाके के लोग अभी भी खातरियों पर है निर्भर लोग अपने घरों में खातरियों खोद कर पानी को करते है स्टोर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के घर पर भी खातरियां मौजूद आज की युवा पीढ़ी है खातरियो से अनजान, आज सरकार वॉटर हारवेस्टिंग सिस्टम पर खासा जोर दे रही है। सब्सिडी दे रही है ताकि गांवों और शहरों में घरो की छतों पर गिरने वाले बारिश के पानी को इक्ट्ठा करके स्टोर किया जा रहा है ताकी बाद में उसे किसी न किसी काम के लिए इस्तेमाल किया जा सके। लेकिन हिमाचल के कुछ इलाकों में ऐसा ही एक सिस्टम सैंकड़ों साल पहले से था और तब से था जब दुनिया बारिश के पानी के इस्तेमाल की कीमत शायद नहीं समझती थी। बरसों पुरानी यह परंपरा आज भी कायम है। एक जमाना था जब हमीरपुर जिला के बससन क्षेत्र में लोग अपनी बेटियों की शादी करना तक नहीं करना चाहते थे, क्योंकि इलाके में पानी की किल्लत रहती थी और लोग अपने घरों में खातरियां खोद कर पानी को स्टोर करते थे ताकि गर्मियों में पानी की समस्या दूर हो सके। सैकडों सालों से यह खातरियां आज भी चिलचिलाती गर्मी में ठंडा मीठा पानी देती है तो लोग इनका इस्तेमाल करते है। वैसे तो इस इलाके में दर्जनों खातरियां थी लेकिन अब इस्तेमाल लायक कम ही बची हैं। खातरियां सैंकड़ों साल पुरानी व्यवस्था है जिसके जरिए बारिश के पानी को इक्टठा किया जाता है और फिर उस जमा किए हुए पानी को गर्मियों में पीने से लेकर दूसरे काम में इस्तेमाल किया जाता है। स्थानीय निवासी का कहना है कि पहले जहां एक गांव के आस पास दर्जनों खातरियों होती थी वहां अब इक्का दुक्का ही बची हैं। खातरियों की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस गांव में खातरियां नहीं होती थी वहां लोग अपनी लड़कियों की शादी करने से भी कतराते थे। स्थानीय निवासी राजीव का कहना है कि खातरियों का पानी मीठा होता है और खातरियां बमसन क्षेत्र में सैकडों सालों से है। उन्होंने बताया कि पूर्व सीएम धूमल के घर में भी खातरी है जिस का पानी वह प्रयोग में लाते है। क्या है खातरियां- खातरी, पहाड़ी के निचले हिस्से में पत्थरी जमीन को खोद 10 बाई 12 फीट का गड्डा कर बनाई जाती है। खातरी का मुंह काफी संकरा रखा जाता है और फिर उसे ढक दिया जाता है ताकि उसमें गंदगी न घुस सके। पहाड़ के पत्थरों से पानी रिस कर नीचे किए हुए गड्डे में पहुंचता है जहां पर वो इक्टठा हो जाता है। खातरी के आकार के हिसाब से इसमें 30,000-50,000 लीटर तक पानी इक्टठा किया जा सकता है। फिर गर्मी के मौसम में जब पानी की कमी हो जाती है और दूसरे जल स्रोत सूखने लगते हैं तो इस पानी को पीने से लेकर रोजमर्रा के काम और जानवरों को पिलाने तक में इस्तेमाल किया जाता है। बॉक्स।। आपको बता दे कि पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और केन्द्रीय राज्य वित मंत्री अनुराग ठाकुर के घर पर भी खातरियां मौजूद है और आज भी उनका पानी पीने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
रेहड़ी फड़ी तहबाजारी यूनियन सम्बन्धित सीटू का प्रतिनिधिमंडल सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा की अध्यक्षता में नगर निगम शिमला के आयुक्त से मिला व तहबाजारियों को उजाड़ने व भारी फाइन करने की मुहिम बन्द करने की मांग की। इस दौरान आयुक्त को नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में विजेंद्र मेहरा,बाबू राम,किशोरी ढटवालिया,बालक राम,विनोद बिरसांटा,यूनियन अध्यक्ष सुरेंद्र बिट्टू,महासचिव राकेश सल्लू,दर्शन,श्याम लाल,इंद्र,मनोज,सब्बू,अमरजीत माटा,पवन,राम बाबू,भृगु कुमार चौधरी,दबन,वीरेंद्र,पप्पू,मुन्नि आदि शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल में राम बाजार,आईजीएमसी,छोटा शिमला,लक्कड़ बाजार आदि से लोग शामिल रहे। सीटू राज्याध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने भाजपा शासित वर्तमान नगर निगम पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया है। उन्होंने नगर निगम आयुक्त व सहायक आयुक्त पर तानाशाही करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आयुक्त व सहायक आयुक्त स्ट्रीट वेन्डरज़ एक्ट 2014 की धज्जियां उड़ा रहे हैं व कानून विरोधी कार्य कर रहे हैं। इस कानून की धारा 19 का खुला उल्लंघन करके तहबाजारियों से जब्त सामान की कोई लिस्ट नहीं बनाई जा रही है व इस सामान के बदले कई गुणा फाइन वसूला जा रहा है। लक्कड़ बाजार के इंद्र से लगभग पांच सौ रुपये का सामान जब्त किया गया था जिसके बदले दो हज़ार रुपये फाइन किया गया। छोटा शिमला के बाबू लाल से तराजू बरामद किया गया था जिसे एक हज़ार रुपये फाइन किया गया। छोटा शिमला के रमेश से बरामद पतीले के बदले एक हज़ार रुपये फाइन किया गया। आईजीएमसी के राकेश कुमार से वजन पता करने की वेइंग मशीन के बदले एक हजार रुपये वसूल लिए गए। इस तरह शिमला शहर के दर्जनों तहबाजारियों से बिना वजह हज़ारों रुपये वसूले जा रहे हैं जबकि यह कानून विरोधी है। उन्होंने नगर निगम को चेताया है कि अगर वह अपनी गरीब विरोधी नीतियां बन्द नहीं करेगा तो शिमला शहर के तहबाजारी चौबीस घण्टे के महापड़ाव में आयुक्त कार्यालय के अंदर ही बैठ जाएंगे व अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर देंगे। इस दौरान जब आयुक्त ने कानून को लागू करने से आनाकानी की तो तहबाजारी धरने पर बैठ गए। विजेंद्र मेहरा ने कहा है कि आयुक्त की तानाशाही अब किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईआई) सोलन के ‘रेड रिबन क्लब’ को पुरस्कृत किया गया है। आईटीआई सोलन को यह पुरस्कार एचआईवी एड्स के निवारण एवं नियंत्रण की दिशा में युवाओं को जागरूक व संगठित करने के लिए किए दिया गया। यह जानकानी आईटीआई सोलन के प्रधानाचार्य चमन लाल तनवर ने दी। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली स्थित केदारनाथ साहनी सभागार में आयोजित समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने यह पुरस्कार प्रदान किया। राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए यह पुरस्कार आईटीआई सोलन के समूह अनुदेशक सुभाष शर्मा ने प्राप्त किया। राष्ट्रीय एड्स नियंणत्र संगठन के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर सुभाष शर्मा को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया। आईटीआई सोलन के प्रधानाचार्य चमन लाल तनवर ने संस्थान को रेड रिबन पुरस्कार प्राप्त होने पर सभी को बधाई दी। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय संस्थान के अध्यापकों एवं छात्रों को दिया। उन्होंने कहा कि संस्थान भविष्य में और अधिक परिश्रम एवं समर्पण के साथ कार्य करेगा।
प्रेस क्लब सोलन रजि. की क्रिक्रेट लीग का शुभारंभ शनिवार को हुआ। इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं सोलन के विधायक डा. धनीराम शांडिल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि निवर्तमान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सरदार सिंह ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। दुर्गा पब्लिक स्कूल के घास युक्त खूबसूरत मैदान में आयोजित की गई इस लीग का पहला मैच डायनामिक सोलन व सोलन स्कायर्स की टीम के मध्य खेला गया। सोलन स्कायर्स टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सौरभ शर्मा, विशाल वर्मा, अजय कौशिक, सुनील, सुरेंद्र मामटा व तरूण की सधी हुई गेंदबाजी के चलते डायनामिक सोलन की पूरी टीम 12 ओवर में 72 रन बनाकर ऑलऑउट हो गई। जवाब में सोलन स्कीयर्ज की टीम ने लक्ष्य को एक ओवर शेष रहते पूरा कर अपना पहला मैच जीता। लीग का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर और रॉयल टाइगर के मध्य खेला गया। इसमें रॉलय टाइगर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 65 रन बनाए। इस दौरान राकेश शर्मा, अजय जोशी, मनोज ठाकुर, नवीन शर्मा ने बेहतरीन गेंंदबाजी का नमूना पेश किया। इस दौरान रॉयल टाइगर की ओर से मनीष शारदा काफी देर तक क्रीज पर खड़े रहे और एक छोर संभाले रखा और अंत तक ऑउट नहीं हुए। जवाब में उतरी रॉयल चैलेंजर की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए मैच अपने नाम किया। टीम के लिए पारी की शुरूआत गगन शर्मा और शुभम वर्मा ने की। इस दौरान शुभम वर्मा ने तीस से अधिक रनों का योगदान दिया। शुभम ने जबरदस्त बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। इसके बाद टीम के कप्तान राकेश शर्मा ने पारी को आगे बढ़ाया और अपनी टीम के लिए जीत हासिल की। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में प्रेस क्लब द्वारा आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता की सराहना की। उन्होंने कहा कि पत्रकार हमेशा बहुत व्यस्त रहता है और अपने लिए समय ही नहीं दे पाता। इस दौरान उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से 31 हजार रुपए देने की घोषणा की। वरिष्ठ पत्रकार बलदेव चौहान ने अपने संबोधन में मुख्य अतिथि का स्वागत किया और अपनी कुछ मांगे भी रखी, जिसे उन्होंने हर संभव पूरा करने का आश्वासन दिया। क्लब के चेयरमैन मनीष शारदा ने मुख्य अतिथि एवं अन्यों अतिथियों सहित दुर्गा पब्लिक स्कूल के निदेशक टिक्कम सिंह पंवर का ग्राउंड उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहें।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शनिवार को सोलन जिला के दाड़लाघाट स्थित अम्बुजा सीमेंट संयन्त्र का दौरा किया। उन्होंने इस अवसर पर संयन्त्र की कार्यप्रणाली का अवलोकन कर विभिन्न मशीनरी के कार्यों की जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि अम्बुजा सीमेंट अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए जल एवं प्लास्टिक प्रबंधन में बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि अम्बुजा सीमेंट द्वारा सामुदायिक सहयोग की दिशा में भी बेहतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि जितना जल कंपनी उपयोग में ला रही है उससे 6.5 गुना अधिक समाज को विभिन्न माध्यमों से लौटा रही है। इसी प्रकार कांगड़ा, सोलन, शिमला और हमीरपुर जिलों से एकत्रित प्लास्टिक को कंपनी द्वारा भट्टियों में वैज्ञानिक पद्धति द्वारा जलाकर नष्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और सहकारी समितियों को सहयोग करके यह उद्योग सामाजिक दायित्व की पूर्ति कर सकता है। राज्यपाल ने प्रसन्नता व्यक्त की कि अम्बुजा ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दाड़लाघाट के माध्यम से वर्ष 2007 से अब तक 3494 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया है। इनमें से 1288 छात्राएं हैं। इन छात्रों में से 1188 स्वरोजगार अपना चुके हैं और 1757 को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कंपनी से आग्रह किया कि वे कौशल विकास के लिए छात्रों को और सहयोग प्रदान करने का प्रयास करें। इस अवसर पर राज्यपाल ने अम्बुजा सीमेंट उद्योग परिसर में पीपल का पौधा भी रोपा। अम्बुजा सीमेंट इकाई के अनुपम अग्रवाल ने राज्यपाल को इकाई की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया। राज्यपाल से तदोपरांत दाड़लाघाट स्थित अमृत धारा दुग्ध समिति के सदस्यों ने भी भेंट की। अम्बुजा के सहयोग से समिति द्वारा पनीर उत्पादन और दूध विक्रय का कार्य किया जा रहा है। समिति की प्रधान रेणु ठाकुर ने राज्यपाल को अवगत करवाया कि समिति प्रतिदिन 600 लीटर दूध समीप के गांवों से एकत्र करती है। राज्यपाल ने समिति के सदस्यों आत्मनिर्भरता के इन कार्यों को अधिक विस्तार देने की अपील की। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शनिवार को सोलन जिला के दाड़लाघाट स्थित अम्बुजा सीमेंट संयन्त्र का दौरा किया। उन्होंने इस अवसर पर संयन्त्र की कार्यप्रणाली का अवलोकन कर विभिन्न मशीनरी के कार्यों की जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि अम्बुजा सीमेंट अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए जल एवं प्लास्टिक प्रबंधन में बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि अम्बुजा सीमेंट द्वारा सामुदायिक सहयोग की दिशा में भी बेहतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि जितना जल कंपनी उपयोग में ला रही है उससे 6.5 गुना अधिक समाज को विभिन्न माध्यमों से लौटा रही है। इसी प्रकार कांगड़ा, सोलन, शिमला और हमीरपुर जिलों से एकत्रित प्लास्टिक को कंपनी द्वारा भट्टियों में वैज्ञानिक पद्धति द्वारा जलाकर नष्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और सहकारी समितियों को सहयोग करके यह उद्योग सामाजिक दायित्व की पूर्ति कर सकता है। राज्यपाल ने प्रसन्नता व्यक्त की कि अम्बुजा ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दाड़लाघाट के माध्यम से वर्ष 2007 से अब तक 3494 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया है। इनमें से 1288 छात्राएं हैं। इन छात्रों में से 1188 स्वरोजगार अपना चुके हैं और 1757 को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कंपनी से आग्रह किया कि वे कौशल विकास के लिए छात्रों को और सहयोग प्रदान करने का प्रयास करें। इस अवसर पर राज्यपाल ने अम्बुजा सीमेंट उद्योग परिसर में पीपल का पौधा भी रोपा। अम्बुजा सीमेंट इकाई के अनुपम अग्रवाल ने राज्यपाल को इकाई की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया। राज्यपाल से तदोपरांत दाड़लाघाट स्थित अमृत धारा दुग्ध समिति के सदस्यों ने भी भेंट की। अम्बुजा के सहयोग से समिति द्वारा पनीर उत्पादन और दूध विक्रय का कार्य किया जा रहा है। समिति की प्रधान रेणु ठाकुर ने राज्यपाल को अवगत करवाया कि समिति प्रतिदिन 600 लीटर दूध समीप के गांवों से एकत्र करती है। राज्यपाल ने समिति के सदस्यों आत्मनिर्भरता के इन कार्यों को अधिक विस्तार देने की अपील की।
आईटीआई सोलन के गौरवमयी इतिहास के पन्नों में एक और उपलब्धि का अध्याय जुड़ गया। विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्तर के एक कार्यक्रम में राजकीय आईटीआई सोलन के रेडरिबन क्लब को पुरस्कृत किया। आईटीआई सोलन के रेडरिबन क्लब को यह पुरस्कार एचआईवी एड्स के निवारण एवं नियंत्रण के लिए युवाओं को जागरूक व संगठित करने के लिए दिया गया। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन की ओर से दिल्ली स्थित केदारनाथ साहनी सभागार में हुए समारोह में यह पुरस्कार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन द्वारा प्रदान किया गया।हिमाचल प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए यह पुरस्कार समूह अनुदेशक सुभाष शर्मा ने प्राप्त किया।नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारियों ने क्लब के अधिकारी सुभाष शर्मा को सम्मान पत्र और स्मृतिचिन्ह से सम्मानित किया। आईटीआई सोलन के प्रधानाचार्य ईoचमनलाल तनवर ने रेडरिबन क्लब के अधिकारियों, संस्थान के सदस्यों व्प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी।उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने मेहनती स्टाफ सदस्यों को दिया और कहा की भविष्य में भी संस्थान अपने मेहनत के बलबूते और भी सफलता यें हासिल करता रहेगा।
उपायुक्त एवं जिला सैनिक बोर्ड सोलन के अध्यक्ष केसी चमन ने जिला वासियों से आग्रह किया है कि वे सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य में उदारतापूर्वक अंशदान करें। उन्होंने कहा कि 07 दिसम्बर को देश में सशस्त्र सेना झंडा दिवस आयोजित किया जाता है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य अपने उन वीर सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करना है जिन्होंने अपना सबकुछ देश की रक्षा के लिए न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि यह दिवस भारतीय सेना के रणबांकुरों, पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों के प्रति हमारे उत्तरदायित्व को स्मरण करवाने का दिवस भी है। उन्होंने कहा कि इस दिवस पर दिया गया अंशदान सैनिकों के प्रति हमारा सम्मान है। केसी चमन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में यह दिवस 07 दिसम्बर, 2019 से 31 मार्च 2020 तक आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर एकत्रित धनराशि पूर्व सैनिकों, युद्ध वीरांगनाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याण पर व्यय की जाती है। इस अवसर पर उपनिदेशक सैनिक कल्याण, सोलन मेजर (सेवानिवृत) डी.के. धवन ने उपायुक्त केसी चमन, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक योगेश दत्त जोशी सहित अन्य अधिकारियों को झंडा लगाकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस का विधिवत शुभारंभ किया।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अम्बुजा सीमेंट दाड़लाघाट में औचक विजिट किया। वहीं बताया जा रहा है कि अम्बुजा में कंपनी के ऑपरेशनल हेड अनिल गुप्ता के गृह प्रदेश के रहने वाले राज्यपाल को अनिल गुप्ता द्वारा कंपनी में आने का निमंत्रण दिया गया था। इस दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सीमेंट की कार्यप्रणाली देखी। वहीं पछिवर में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित ग्रामीण महिलाओं द्वारा चलाई जाने वाली अमृत धारा दुग्ध उत्पादन समिति दूध डेयरी भी देखी। उन्होंने महिलाओं से डेरी प्लांट चलाने का उद्देश्य तथा उससे होने वाले लाभ के बारे विस्तृत चर्चा की तथा इस कार्य के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा भी की। इस दौरान एसडीएम अर्की विकास शुक्ला,डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह, एसएचओ दाड़ला मोती सिंह, यूनिट हेड अम्बुजा सीमेंट दाड़ला अनुपम अग्रवाल, अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन संजय दिलीप, योगेश और उनकी टीम तथा डेयरी चलाने वाली महिलाओं में प्रधान शांता, सीईओ रेनू ठाकुर, निर्मला, सुलोचना, सुमन, रीना इत्यादि दूध डायरी संचालित करने वाली अन्य महिलाएं भी मौजूद रही।
प्रदेश सरकार के कुशल नेतृत्व में वर्ष-2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कृषि विभाग के माध्यम से प्रदेश में कई योजनाओं व कार्यक्रमों को शुरू किया गया है किसान इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आर्थिकी को सुदृढ कर सकते है। जल से कृषि को बल योजना के तहत नदी, नालों पर चेक डैम बनाकर खेतों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई हेतु जल उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है। यह जानकारी विधायक राजेंद्र गर्ग ने पंतेहड़ा पंचायत में कृषि विभाग के घुमारवीं ब्लाक द्वारा सीड विलेज कार्यक्रम के तहत किसानों के लिए आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता करते हुए अपने सम्बोधन में दी। उन्होंने बताया कि उप मंडल घुमारवीं में किसानों की आर्थिक को सुदृढ़ करने के लिए कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमो के तहत लगभग 1 करोड 50 लाख रुपए की धनराशि चालू वित्त वर्ष में व्यय की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 90 प्रतिशत किसान छोटे व सीमांत किसान की श्रेणी में आते है और जल से कृषि को बल योजना के तहत पंतेहड़ा पंचायत में योजना के तहत दो चेक डैम बनाए जाने प्रस्तावित है, जिन पर लगभग 16 लाख की धनराशि व्यय की जाएगी और किसानों के खेतों को समुचित मात्रा में सिंचाई हेतु जल उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चेक डैम बनाने से भूमिगत जलस्तर में भी सुधार होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब छोटे बड़े सभी किसान पात्र हैं योजना के तहत किसान परिवारों को 6 हजार रूपए वार्षिक कृषि पर होने वाले छोटे खर्चों को वहन करने के लिए प्रदान किए जा रहे है यह राशि तीन बराबर किस्तों में किसानों के बैंक खातों में जमा की जा रही है। प्रदेश सरकार किसानों को उत्तम गुणवत्ता के बीज, खरपतवार, कीटनाशक 50 से 80 प्रतिशत उपदान पर उपलब्ध करवाकर कृषकों की हर संभव सहायता कर रही है और किसानों को सिंचाई के लिए बिजली की दर लगातार दूसरे वर्ष कम करके ७५ पैसे प्रति यूनिट से 50 पैसे प्रति यूनिट किया गया है इससे कृषि लागत कम हुई है और लाखों किसान लाभान्वित हुए है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य कृषि यंत्रीकरण कार्यक्रम के तहत छोटे व मध्यम कृषकों, महिलाओं, अनुसूचित जाति, जन-जाति के लाभार्थियों को ट्रैक्टर, पावर टिलर, वीडर, घास-फसल काटने की मशीने ५० प्रतिशत उपदान पर उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम पर करोड़ों रुपए की धनराशि चालू वित्त वर्ष में व्यय कर खेती की लागत को कम करने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है और किसान इससे लाभान्वित होकर लाभ उठा रहे है। मुख्यमंत्री खेत सरंक्षण योजना के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि खेतों की निरंतर रखवाली आवारा पशुओं व जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए योजना के तहत किसानों को सोलर बाड़-बंदी लगाने के लिए 80 प्रतिशत उपदान दिया जा रहा है और किसान सामूहिक रूप से खेतों की बाढ़ बंदी करने के लिए 85 प्रतिशत उपदान प्रदान किया जाता है उन्होंने बताया कि किसानों की मांग व सुझाव पर प्रदेश सरकार ने अब कांटेदार तार या चैनलिंक बाढ़ लगाने पर भी 50 प्रतिशत उपदान प्रदान किया जा रहा है जिसका किसान लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को इस योजना के बारे में किसानों को अधिक से अधिक जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री खेत सरंक्षण योजना के तहत घुमारवीं उपमंडल में 48 लाख रूपए की धनराशि व्यय कर क्षेत्र की 180 बीघा कुषि योग्य भूमि को संरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि घुमारवीं ब्लॉक में 900 किवंटल उच्च गुणवत्ता व बेहतर उत्पादन देने वाला गेहूं का बीज किसानों को मुहैया करवाया गया है। स्थानीय पंचायत के विकास पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि लोगों की मांग पर फागत गांव में सामुदायिक भवन बनाने हेतु 2 लाख रूपए और खुवण-हटवाड़ पैदल रास्ते पर नाले में पुलि बनाने के लिए 1 लाख रूपए तथा बलौनी-पटा संपर्क मार्ग के रखरखाव के लिए 1 लाख रूपए स्वीकृत करवा दिए गए है। इस अवसर पर विषयवाद विशेषज्ञ रवि शर्मा ने मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा किसानों को सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती सहित कृषि विभाग द्वारा किसानों के कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि किसान खेती बाड़ी से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान व परामर्श के लिए कृषि विषेषज्ञों से टोल फ्री नम्बर 18001801551 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा वयोवृद्ध स्वंतत्रता सेनानी बुद्धी राम को भी सम्मानित किया गया। शिविर में किसानों को गेहूं के बीज को उपचारित करने का प्रशिक्षण दिया गया तथा गेहूं की फसल को बीमारियों से बचाने के तौर-तरीकों से भी अवगत करवाया गया। प्रशिक्षण शिविर में लगभग 300 किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, स्कूल शिक्षा बोर्ड सदस्य राजेश ठाकुर, एचडीओ कुलदीप शारदा, पंचायत प्रधान शीतल भारद्वाज, कृषि विकास अधिकारी घुमारवीं देव राज शर्मा, उप प्रधान लुहारवीं पंचायत राजिंदर चदेंल, शास्त्री, कृषि विस्तार अधिकारी विकास धर्माणी, अमर नाथ, ब्रह्मानन्द, रणजीत, विजय, संजीव, नरेश, वेद प्रकाश के अतिरिक्त क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।
वन परिवहन एवं युवा खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने वन परिक्षेत्र भराडी के वन विश्राम गृह निहारी में वन बीट निहारी में चले हुए एक्सपेरिमेंटल सिल्वीकल्चर फीलिंग का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के जंगलों में आपार धन सम्पदा है, लेकिन पिछले कई वर्षों से जंगलों में पेड़ सूख रहे थे और गिर रहे थे, लेकिन उनको उठाने की अनुमति नहीं थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने माननीय सुप्रीम कोर्ट में अनुमति के लिए आवेदन किया था। उन्होने बताया कि 2018 में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने प्रयोगात्मक तौर पर प्रदेश में तीन रेंजो के लिए अनुमति प्रदान की गई। इसमें जिला बिलासपुर की भराड़ी रेंज और जिला सिरमौर की पौंटासाहिब रेंज और जिला कांगडा की नूरपुर रेंज शामिल है। उन्होंने कहा कि यदि इन रेंजों में यह प्रयास सफल रहा और माननीय सर्वोच्च न्यायालय इसकी प्रगति से संतुष्ट रहा तो उसके पश्चात माननीय न्यायालय के आगामी आदेशों के अनुसार कार्य किया जाएगा। उन्होंने वनवीट निहारी में चले हुए एक्सपेरिमेंटल सिल्वीकल्चर फीलिंग के कार्य पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने गांववासियों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान भी किया। इस अवसर पर विधायक घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र राजेंद्र गर्ग, मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, जिला आईटी सेल संयोजक राजेश, सेवानिवृत्त प्रमुख अरण्यपाल बीपी मोहन, मुख्य अरण्य पाल रणवीर सिंह पटियाल, डीएफओ सरोज भाई पटेल के अतिरिक्त प्रमुख अरण्यपाल योजना पीएल चौहान, वन परिक्षेत्र अधिकारी निशिथ कुमार, आर टी ओ. एसके. पराशर, आरएम पवन शर्मा के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बार्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 08 दिसम्बर 2019 को 11 केवी लवीघाट फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी बोर्ड के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि इस कारण सोलन की पावर हाउस रोड, सुगन्धा अपार्टमेंट, डाकघर तथा गुरूद्वारा व इसके आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
देव भूमि हिम कला मंच शिमला जो उभरते हुए बच्चों के टैलेंट को उभारने का कार्य पिछले 3 सालों से कर रहा है। क़ई तरह की संगीत नृत्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित कर चुका यह मंच शार्ट फ़िल्म का निर्माण भी कर रहा है, ताकि एक्टिंग करने वाले बच्चों को आगे कुछ करने का मौका मिल सके। इससे पहले मंच आईना, बदलाव, शार्ट फ़िल्म बना चुका है। आईना 2 का शूट बहुत जल्द शिमला में होगा। इस फ़िल्म को निर्देशित करेंगे काँगड़ा के एकलव्य सेन जिन्होंने अब तक 15 से ऊपर शार्ट फ़िल्म बनाई है। अक्षिता को इस फ़िल्म में काम करने का मौका उसके हिमाचल गोट टैलेंट सीजन 2 में मॉडलिंग में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर किया गया। अक्षिता ने इस उपलब्धि को प्राप्त कर के विद्यालय व जिला कांगडा का नाम ऊंचा किया है। आदर्श विद्यालय के प्रिंसिपल गगन सूद ने बताया कि अक्षिता एक होनहार छात्रा है। वह पढाई के साथ साथ विद्यालय के हर एक कार्यक्रम में आगे होती है।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन विवेक चंदेल ने अर्की विधानसभा क्षेत्र के भूमती में 22 दिसम्बर, 2019 को आयोजित होने वाले जनमंच के संबंध में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूमती में पंचायत प्रतिनिधियों, पंचायत सचिवों एवं अन्य के साथ आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता की। विवेक चंदेल ने इस जनमंच के लिए चिन्हित 09 ग्राम पंचायतों के पंचायत प्रधानों एवं अन्य प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में लोगों को 22 दिसम्बर को आयोजित होने वाले जनमंच के विषय में जागरूक बनाएं। उन्होंने पंचायत सचिवों से आग्रह किया कि वे लोगों को यह जानकारी दें कि इस जनमंच में केवल उन्हीं आवेदनों पर विचार किया जाएगा जो 20 दिसम्बर, 2019 तक प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को पूर्व जनमंच गतिविधियों के विषय में भी विस्तार से बताया जाए ताकि सभी इनसे लाभान्वित हो सकें। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि सभी चिन्हित ग्राम पंचायतों में लोगों को अवगत करवाया जाए कि जनमंच के लिए एक व्यक्ति केवल दो शिकायत पत्र ही प्रस्तुत कर सकता है। लोगों को बताया जाए कि प्रदेश सरकार के इस निर्णय का उद्देश्य अधिक से अधिक संख्या में लोगों को लाभान्वित करना है। विवेक चंदेल ने कहा कि चिन्हित ग्राम पंचायतों में लोगों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देने और निर्माणाधीन अथवा कार्यान्वित की जा रही योजनाआंे का निरीक्षण करने के लिए पूर्व जनमंच गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इन ग्राम पंचायतों में पूर्व जनमंच गतिविधियों के तहत विभिन्न जागरूकता शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि पूर्व जनमंच गतिविधियों में आयोजित होने वाले जागरूकता शिविरों का लाभ उठाएं और अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि इस जनमंच की अध्यक्षता प्रदेश की शहरी विकास, नगर नियोजन एवं आवास मंत्री सरवीण चौधरी करेंगी। जनमंच राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में प्रातः 10.00 बजे आरम्भ होगा। उन्होंने कहा कि इस जनमंच में कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत भूमती, सरली, शहरोल, बसन्तपुर, बड़ोग, बखालग, सूरजपुर, सरयांज तथा बातल की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। विवेक चंदेल ने इस अवसर पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती का निरीक्षण किया और जनमंच आयोजन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। इस अवसर पर सभी चिन्हित ग्राम पंचायतों के प्रधान, अन्य प्रतिनिधि, पंचायत सचिव, तहसीलदार अर्की डॉ. संतराम सहित विद्यालय के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
नेहरू युवा केंद्र सोलन द्वारा नशा निवारण अभियान के अन्तर्गत विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परीवीक्षाधीन पुलिस उपाधीक्षक गीतांजलि ने की। गीताजंलि ने इस अवसर पर कहा कि नशे का पहला शिकार आमतौर पर युवा होते है और नशे के कारोबार एवं नशाखोरी की रोकथाम के लिए सर्वप्रथम युवाओं का पहल करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि युवा नशे के लिए पूछने पर पहली बार न कहना सीख लें तो नशाखोरी पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है। युवा इस दिशा में अपने साथियों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे के सौदागरों के विरूद्ध बिना डरे पुलिस को जानकारी दें चाहिए ताकि इन पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशामुक्त समाज के लिए अपने परिवार से पहल करनी होगी। युवा अपने घर पर परिजनों तथा साथियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि नशे के उन्मूलन के लिए अभिभावकों को भी भूमिका निभानी होगी। अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखें और उनके व्यवहार में परिवर्तन के संबंध में बच्चों से बात करें। इस विषय में अध्यापकों तथा चिकित्सकों से बिना समय गवाएं परामर्श अवश्य लें। युवाओं ने इस अवसर पर परीवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक से नशोखोरी के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने युवाओं को पुलिस विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार लेखराज कौशिल, पुलिस आरक्षी प्रितमा तथा मीनाक्षी ने भी इस अवसर पर युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर, नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा नेहरू युवा केंद्र से ब्यूटिशियन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवा उपस्थित थे।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन मे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स ने जागरूकता रैली निकाली। यह रैली गोद लिए स्थानीय गांव धुन्दन के बाजार से होकर निकाली गई। 15 दिसंबर तक चलने वाले इस पखवाड़े के दौरान कैडेट्स विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर स्वच्छता का संदेश दे रहे है। सामुदायिक स्वच्छता के साथ-साथ व्यक्तिगत स्वच्छता की जानकारी पर भी प्रकाश डाला जा रहा है। हेल्थ केयर अध्यापिका रंजना ठाकुर ने एनसीसी कैडेट्स को व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छ शरीर ही स्वस्थ्य शरीर होता है, जिसे साफ सुथरा रख कर हम कई प्रकार की बीमारी से मुक्त रह सकते है। एनसीसी अधिकारी सुमन बट्टू तथा प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने सभी छात्र छात्रों को स्वच्छता को अपनाने की अपील की।
शिक्षा खंड धुन्दन में निष्ठा ट्रेनिंग के अंतर्गत राजकीय केन्द्र प्राथमिक पाठशाला दाड़लाघाट मे चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। खंड स्त्रोत समन्वयक शिक्षा खंड धुन्दन नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण 03 दिसम्बर से शुरू किया गया था, इसमें प्राथमिक शिक्षा से 37 कनिष्ठ बुनियादी अध्यापकों तथा उच्च शिक्षा से 46 प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों ने भाग लिया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र अर्की के प्रधानाचार्य जगदीश नेगी इस प्रशिक्षण के सयोंजक रहे तथा प्रदेश स्तर पर प्रशिक्षित स्रोत व्यक्तियों द्वारा इस प्रशिक्षण में विभिन्न विषयों पर अध्यापकों को नवीन जानकारी उपलब्ध करवाई गई।इस प्रशिक्षण सत्रों में हिन्दी,अग्रेजी विषयों को रोचकतापुर्ण व प्रभावपूर्ण विधियों से पढ़ाने, गणित, समाजशास्त्र, विज्ञान, परिवेश अध्ययन आदि सभी विषयों की शिक्षा शास्त्रीय बारिकों को अध्यापकों के साथ साझा किया गया तथा इन विषयों के विद्यार्थियों के सीखने के प्रतिफल पर विस्तृत चची की गई। इसके अतिरिक्त पोस्को ऑक्ट नेतृत्व क्षमता तथा समग्र शिक्षा द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की चर्चा की गई। निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के माध्यम से करवाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पांचवें दिवस मे डॉ जगदीश नेगी, प्रवक्ता अंग्रेजी किरण बाला, केन्द्राध्यक्ष राजकीय केन्द्र पाठशाला बथांलग दुर्गेश विष्ट स्त्रोत व्यक्ति रहे। बीआरसी धुन्दन नरेश शर्मा ने बताया की खंड धुन्दन का अगला पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम 09 दिसम्बर से शुरू होगा तथा इसमें लगभग प्राथमिक शिक्षा के 40 तथा उच्च शिक्षा के 45 शिक्षक भाग लेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर खंड परियोजना अधिकारी सरताज सिंह राठौर, बीआरसी अपर प्राईमरी खंड अर्की लच्छी राम ठाकुर व केन्द्राध्यक्ष राजकीय केन्द्र प्राथमिक पाठशाला दाड़लाघाट के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
हमीरपुर : पूर्व कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के शुक्रवार को हमीरपुर दौरे को लेकर कड़ी टिप्पणी की है। पठानिया होटल हमीर में प्रेसवार्ता आयोजित कर आँकड़ों सहित जानकारी दे रहे थे। उन्होंने सीएम से माँग की कि इस बारे श्वेतपत्र जारी कर हमीरपुर की जनता को बताया जाए कि पिछले दो साल में हमीरपुर को क्या दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा घोषित किए गये कार्यों के ही शिलान्यास व लोकार्पण कर लोगों को ठगा जा रहा है। सरकार हमीरपुर ज़िलाके लिए एक भी नई योजना देने में नाकामयाब रही है। पठानिया ने कहा कि लंबलू में सबतहसील की घोषणा पूर्व मुख्य मंत्री वीरभद्र सिंह सितम्बर 2019 में ही कर गये थे। जिसे मंत्रिमंडल की स्वीकृति भी गयी थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव घोषित होने की वजह से आचार संहिता लग गयी और लंबलू सब तहसील शुरू न हो सकी। उन्होंने कहा कि जिन पेयजल योजनाओं और विद्युत सब स्टेशनों का शिलान्यास गसोता में किया गया, उनके लिए बजट का प्रावधान वीरभद्र सिंह सरकार द्वारा किया जा चुका था। उन्होंने कहा कि हमीरपुर मेडिकल कालेज और बस स्टैंड को लेकर मुख्यमंत्री चुप रहे जबकि ये हमीरपुर की ज्वलंत समस्याएँ है। जिस मेडिकल कालेज को दो साल पहले जयराम सरकार ने हमीरपुर में शुरू किया , उसके नाम पर सरकार द्वारा अबतक एक भी ईंट नहीं लगाई गई। कुलदीप पठानिया ने दावा किया कि जयराम सरकार हमीरपुर से विकास के मामले में भेदभाव कर रही है और अब तो कुछ भाजपा नेता भी दबी ज़ुबान से इस बात को मानने लगे है।
श्री कृष्ण भजन "सांवरा" से धूम मचाने वाले भजन गायक अभिषेक सोनी अब जल्द ही "फ़कीरी" भजन लेकर आ रहे है। वैराग्य व समर्पण भाव से ओत-प्रोत इस भजन की शूटिंग शुरू हो गई। युवा निर्देशक अभिषेक डोगरा के निर्देशन में भजन के कुछ दृश्य शनिवार को बल्हसीणा जंगल और खबड़ी माता मंदिर में फिल्माए गए। इसके अलावा भजन को एतिहासिक बच्छरेटू किला व बाबा बालक नाथ जी की नगरी शाहतलाई में शूट किया जाना है। इस भजन को अभिषेक सोनी ने खुद लिखा है और कंपोज भी किया है। वहीं, भजन को कुदरत स्टूडियो में रिकार्ड किया गया है और इसका म्युजिक युवा संगीत निर्देशक प्रत्युष व उत्कर्ष शर्मा ने तैयार किया है। यह दोनों संगीत प्रवक्ता अनूप शर्मा के बेटे है। शूटिंग के दौरान जावेद इकबाल, निशांत कपूर, महेश बंसल व राघव शर्मा प्रोडक्शन का जिम्मा संभाल रहे है। बताते चलें कि बिलासपुर के रहने वाले भजन गायक अभिषेक सोनी के इससे पहले "सांवरा", "उड़ देया पंछिया" व "माता रानी तू है बड़ी प्यारी" आदि भजन रिलीज हो चुके है। बाक्स :- निर्देशक अभिषेक डोगरा ने बताया कि दो दिनों तक यहां भजन शूट किया जाना है। भजन के मुताबिक लोकेशन फाइनल की गई है। भजन गायक अभिषेक सोनी ने बहुत अच्छा भजन लिखा है और गाया है। इसके वीडियो को भी काफी आकर्षक बनाने की कोशिश की जा रही है। भजन लोगों को जरूर पसंद आएगा। इस भजन को नववर्ष के अवसर पर रिलीज करने की योजना है।
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में उप निदेशक सैनिक कल्याण बिलासपुर लै0 कर्नल पीएस. अत्री सेना मैडल सेवानिवृत ने उपायुक्त राजेश्वर गोयल को सशस्त्र सेना का झण्डा लगाया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्र रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सैनानियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करने के लिए कोई भी नागरिक अपनी इच्छानुसार दान कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वे सैनिकों के सम्मान व उनके कल्याण में भरपूर सहयोग दें। उन्होंने बताया कि इस फंड का उपयोग युद्ध में घायल सैनिकों, उनकी विधवाओं और परिवार के लोगों की भलाई के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि वीर शहीद सैनिको के सम्मान के लिए यह आवश्यक है कि समस्त भारतवासी सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर देश भक्ति की भावना को प्रकट करने के लिए सशस्त्र सेना झण्डे को व्यापक रूप से प्रचारित करें और उसका सम्मान करे ताकि समस्त देशवासी शहीदों के बलिदान को याद करके सशक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए अपनी भूमिकाओं का निर्वहन करें। उन्होंने समस्त वर्ग व कर्मचारियों से आहवान किया है कि वे यथा संभव योगदान करें ताकि देश की सीमा पर 24 घंटे सुरक्षा देने वाले सैनिकों और उनके परिजनों की मदद की जा सके।
कीरतपुर नेरचौक फोरलेन ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र चंदेल ने कहा है कि एनएचएआई के दिल्ली मुख्यालय से उच्च अधिकारी और आईटीएनएल के मुंबई मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारी की बैठक जिलाधीश महोदय बिलासपुर की अध्यक्षता में 9 दिसंबर सोमवार को जिलाधीश कार्यालय में होगी। उन्होंने समस्त कार्यकारिणी के सदयस्यो और ठेकेदारों से निवेदन किया है कि अपनी हक के लिए इस महत्वूर्ण बैठक में भाग ले। उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्य मुद्दा ठेकेदारों के पैसों की अदायगी करे और उनको फोरलेन निर्माण में कार्य देना सुनिश्चित किया जाए। जो ठेकेदार बैठक में भाग लेगा उस के ही हको की लड़ाई यूनियन लड़ेगी। अगर नई कंपनी इन शर्तों को नहीं मानेगी तो यूनियन फोरलेन निर्माण के काम को शुरू नहीं होने देगी। फिर चाहे उन्हें किसी भी हद तक सड़कों पर उतर कर संघरष क्यों न करना पड़े।उन्होंने ट्रांसपोर्टर और लीस होल्डरों से भी अपील की है वो भी इस महत्तव बैठक में हिस्सा ले। इस बयान को जारी करने में यूनियन के महासचिव विवेक कुमार भी साथ थे।
बिलासपुर जिला में स्थापित बृज कराते अकादमी के चेयरमैन हरनाम दास नड्डा, प्रधान सुभाष ठाकुर, सेंसाई बृजलाल चौहान, मनमोहन शर्मा, तनुज सोनी, राकेश कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में 6 बच्चों ने कलर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा उत्साह पूर्वक तरीके से उत्तीर्ण की। इन बच्चों में अकसज, आराध्या, शिवांश, वैभव, व साधना ने येलो बेल्ट तथा साना ने ब्राउन बेल्ट प्राप्त की इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे। अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक टेक्निकल डायरेक्टर सेंसाई बृजलाल चौहान ने बताया कि इस समय के माहौल को देखते हुए अकादमी में सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे सेल्फ कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा वह अपनी रक्षा भी स्वयं कर सकते है। कार्यक्रम के अंत में अकादमी के प्रधान सुभाष ठाकुर ने बच्चों को सर्टिफिकेट के साथ बेल्ट भी प्रदान की, तदोपरांत अकादमी के चेयरमैन हरनाम दास नड्डा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ और अधिक मेहनत करने के निर्देश दिए। अंत में अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक बृजलाल चौहान ने सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए भारत शर्मा चीफ इंस्ट्रक्टर/एग्जामिनर एंड टेक्निकल डायरेक्टर एस के के आई का भी आभार व्यक्त किया।
प्रतिस्पर्धा के युग में विद्यार्थी अपनी तुलना किसी से न करें अपितु साकारात्मक सोच के साथ हमेशा आगे बढ़ें तभी व्यक्तित्व विकास के साथ निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति होगी। यह बात सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल बिलासपुर में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय राष्ट्र युवा सेवा शिविर का शुभारंभ करने के उपरांत कही। इस अवसर पर एनएसएस कैडेट को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवा वर्ग को उसके सर्वागीण विकास हेतु उचित मंच प्रदान करती है, विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ समाज सेवा के कार्यों में भी बढ़ - चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि देश और समाज सही दिशा में आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देशय समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का समुचित विकास सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व विकास को लेकर चलाई गई है, योजना की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के लिए कार्य करते है, इससे विद्यार्थी जीवन से ही सामाजिक कार्यों में रहने से उनमें समाज सेवा और राष्ट्र सेवा के गुणों का विकास होता है। उन्होंने कहा कि यह योजना मुख्य रूप से युवाओं की उर्जा को रचनात्मक और कल्याणकारी कार्यों की दिशा की ओर ले जाती है। इससे युवा वर्ग जन कल्याण की भावना से राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़ता है। उन्होंने कहा कि बीता हुआ समय पुनः वापिस नहीं आता, विद्यार्थी समय रहते अपना लक्ष्य निर्धारित करें और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत करें। उन्होंने कहा कि एनएसएस छात्रों को संरचनात्मक सामाजिक कार्यों, कार्यक्रमों से जोड़ती है जिससे टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को विकसित करती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नशा समाज के लिए चुनौती बन गया है। नशे के दुष्प्रभावों से समाज को बचाने के लिए युवा वर्ग, बुद्धिजीवी वर्ग और प्रबुद्ध नागरिक अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें ताकि स्वस्थ समाज की कल्पना को साकार किया जा सके। एनएसएस स्टेट प्रोग्राम समन्वयक दलीप ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए पांच दिवसीय शिविर व एनएसएस की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 5 दिवसीय शिविर में विद्यार्थियों को परेड, श्रमदान, स्वच्छता, अनुशासन, व्यक्तित्व विकास व सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि एनएसएस शिविर में 6 सौ विद्यार्थी भाग ले रहें है जिसमें 3 सौ लड़के व 3 सौ लड़कियां शामिल है। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा प्यारेलाल चैधरी, पार्षद चमन गुप्ता, एसएमसी. अध्यक्ष संतोष जोशी, सुशील पुंडीर, ओपी गर्ग, सुरेश नडडा, विनोद ठाकुर, प्रधानाचार्य जीवन ज्योति, कुलदीप डोगरा के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
उपनिदेशक सैनिक कल्याण कार्यालय सोलन ने 07 दिसम्बर, 2019 को मनाए जाने वाले सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सशस्त्र बलों के कल्याण के लिए जिला के सभी नागरिकों से उदारता से दान देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक व जलवायु स्थितियों के मद्देनजर सशस्त्र झंडा दिवस 07 दिसम्बर, 2019 से 31 मार्च 2020 तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर दान देने के लिए विद्यार्थियों को 5 रूपये प्रति स्टीकर जबकि अन्य को 10 रुपये प्रति स्टीकर निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि दान की राशि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, सोलन के पक्ष में बैंक ड्राफ्ट या नकद के रूप में भेजी जा सकती है। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक रात-दिन हमारे राष्ट्र की सेवा करते हैं। हमारे सैन्य बल देश की सीमाओं पर हमेशा तत्पर रहे हैं और देशभक्ति की भावना के साथ हर फर्ज पूरा कर रहे है। उन्होंने इस मौके पर आमजन से उदारता से दान देने की अपील की है।
नशा निवारण अभियान के अंतर्गत सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल की राजकीय उच्च पाठशाला बायला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विद्यालय के अनेक छात्र-छात्राओं ने नशे के दुष्प्रभावों व इससे बचाव के विषय में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता में मीनाक्षी शर्मा ने प्रथम, दीक्षा रानी ने द्वितीय तथा तनु शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय कर्मचारियों द्वारा स्कूली बच्चों को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाली शारीरिक और मानसिक बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय बायला के मुख्याध्यापक हरजीत सिंह ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे नशे जैसी दुष्प्रवृति से दूर रहें। उन्होंने कहा कि वे अपने घर में भी सभी को नशा न करने लिए प्रेरित करें तभी समाज को नशामुक्त किया जा सकता है। नालागढ़ उपमंडल के विभिन्न नशा निवारण अभियान के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। नालागढ़ पुलिस द्वारा उप निरीक्षक धीरज सिंह के नेतृत्व में भाटियां, सनेहड़ तथा नालागढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रों में दवा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया तथा नशीले पदार्थों एवं दवाइयों की उपलब्धता बारे जांच की।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन द्वारा आज नशा निवारण अभियान के अंतर्गत जिला के विभिन्न स्थानों पर नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन जागरूकता कार्यक्रमों में 241 छात्रों एवं अन्य को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी प्रदान की गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने दी। सोलन के कथेड़ स्थित अनाथ आश्रम में 13, चिकित्सा खंड चंडी के अंतर्गत बीएड कॉलेज चंडी में 80 चिकित्सा खंड अर्की के तहत राजकीय उच्च विद्यालय बड़ोग में 84 तथा चिकित्सा खंड नालागढ़ के तहत राजकीय उच्च विद्यालय बायला में 64, प्रतिभागियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में छात्रों एवं अन्य को अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि इन जागरूकता कार्यक्रमों में छात्रों को नशे से होने वाले विभिन्न रोगों की जानकारी दी। छात्रों को बताया गया कि नशे पर अंकुश लगाने के लिए पहले उन्हें स्वयं नशे का न कहना सीखना होगा। प्रवक्ता ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रमों में छात्रों को नशे के विरूद्ध शपथ भी दिलाई गई। उन्होंने कहा कि नशा निवारण अभियान के अंतर्गत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में विशेष ओपीडी लगाई गई। इस ओपीडी में 24 रोगियों की जांच की गई।
उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने आज नालागढ़ में राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। प्रशांत देष्टा ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में अपने विभागीय कार्यों के अतिरिक्त जनहित से जुड़े हुए कार्यों को प्राथमिकता से निपटाऐं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जन मंच तथा मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से लोगों की समस्याओं को उनके घर द्वार पर ही हल करने के लिए प्रयासरत है। इसलिए राजस्व विभाग के कर्मचारी वृद्धों, महिलाओं तथा गरीब व्यक्तियों के कार्य करते समय विनम्र तथा आदरपूर्वक रवैया अपनाएं। उन्होंने उपमंडल स्तर पर गठित रेडक्रॉस समिति गरीब व असहाय की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रेडक्रॉस के पात्र लाभार्थियों के आवेदन प्राथमिकता के आधार पर उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस समिति को भेजें ताकि सही समय पर असहाय की मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस के माध्यम से दिव्यांगजनों को व्हील चेयर के अतिरिक्त अन्य सहायक उपकरण भी दिए जाते है। बैठक में उपमंडलाधिकाारी ने तक्सीम प्रकरण, चकोता प्रकरण, भूमि स्थानांतरण, आपदा राहत, दाखिला, जमाबंदी तथा भूमिहीनों को आवास निर्माण के लिए भूमि देने से संबंधित विभिन्न मदों के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीविक्षाधीन अधिकारी डॉ. निधि पटेल, तहसीलदार बद्दी ऋषभ शर्मा, तहसीलदार नालागढ़ बिमला वर्मा तहसीलदार रामशहर, नायब तहसीलदार, कानूनगो तथा राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
सोलन पुलिस तथा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस लाईन्स के सभागार में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा ने की। मधुसूदन शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के शिविरों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम जनता के बीच वित्तीय धोखाधड़ी, ऑनलाइन धोखाधड़ी, एटीएम के उपयोग और इंटरनेट बैंकिंग के उपयोग के बारे में जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने शिविर में आए अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि किसी भी प्रकार के ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन के बारे में स्वयं भी जागरूक रहें तथा अपने आस-पड़ोस भी इसके बारे में जागरूकता फैलाएं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कहा कि कभी भी अपना ‘वन टाइम पासवर्ड; (ओटीपी) किसी से सांझा न करें तथा किसी भी प्रकार की लॉटरी के झांसे में आने से बचें। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा कभी भी उपभोक्ताओं से किसी भी प्रकार की गोपनीय जानकारी नहीं ली जाती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की जानकारी लेने वालों के नंबर तुरंत पुलिस को दें ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके। सेबी के प्रतिनिधि अशोक कुमार ने जानकारी दी कि सेबी का प्रमुख उद्देश्य भारतीय स्टॉक निवेशकों के हितों को उत्तम संरक्षण प्रदान और प्रतिभूति बाजार के विकास तथा नियमन को प्रवर्तित करना है। इस अवसर पर उन्होंने सुरक्षित निवेश व वित्तीय नियोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बैंक, पोस्ट ऑफिस, म्यूचुअल फंड, जीवन बीमा सहित इनसे जुड़ी निवेश प्रक्रिया बारे विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के ऑनलाइन लेनदेन के समय ओटीपी नंबर आता है इसमें लेनदेन के संदर्भ में पूरा विवरण प्रस्तुत होता है। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि ऑनलाइन लेनदेन के समय पूरी एकाग्रता से कार्य करें तथा ओटीपी नंबर किसी को भी न दें। उन्होंने कहा कि डेबिट व क्रेडिट कार्ड के पीछे मुद्रित सीवीवी नंबर को गोपनीय रखें ताकि एटीएम कार्ड की गुम होने की स्थिति में इसका दुरूपयोग न हो सके। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार ने शिविर में आए लोगों का स्वागत किया तथा शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर व्यापार मंडल सोलन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कंवर, उप पुलिस अधीक्षक सोलन रमेश शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक परवाणू योगेश रोल्टा, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
स्वास्थ्य विभाग चंडी के सौजन्य से वीएसएलएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन चंडी के सभागार एड्स रोग जागरूकता पखवाड़े के तहत एक दिवसीय जन जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में आए नागरिक अस्पताल चंडी से आए डॉक्टर बृजेश शर्मा एवं स्वास्थ्य शिक्षक रामअवतार ठाकुर उपस्थित रहे। डॉ बृजेश शर्मा ने एड्स रोग की पहचान कारण उसके उपाय की विस्तृत जानकारी कॉलेज सभागार में उपस्थित बी एड एवं डीएलएड समस्त प्रशिक्षुओं को प्रदान कीl उन्होंने इस विषय पर सूक्ष्म जानकारी सभी को दी एवं अपने बेबाक विचार इस विषय पर रखें। उसके बाद नागरिक अस्पताल चंडी से आए स्वास्थ्य शिक्षक राम अवतार ठाकुर ने भी इस लाइलाज बीमारी के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने आज समाज में व्याप्त हो रही बुराई एवं उग्र का धारण कर रहे नशे के ऊपर अपने विचार रखे और युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया एवं उसके दुष्परिणामों के बारे में उपस्थित का प्रशिक्षु को अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में सभागार में उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं को नशा मुक्त भारत एवं प्रदेश बनाने के लिए डॉ बृजेश शर्मा ने शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को स्वास्थ्य विभाग चंडी के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इसके तहत इस अवसर पर इस विषय पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इसके तहत भाषण प्रतियोगिता एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षुओ ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इस कार्यक्रम में नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी एड प्रशिक्षु शोभना ,द्वितीय स्थान पर डीएलएड के प्रशिक्षु हेमराज, तृतीय स्थान पर बीएड की प्रशिक्षु पुष्पा एवं अंजलि को सांत्वना पुरस्कार के रूप में पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम की दूसरी प्रतियोगिता नारा लेखन रही। इसमें प्रथम स्थान पर बीएड कि प्रशिक्षु भावना ठाकुर, द्वितीय स्थान पर डीएलएड की ममता एवं तृतीय स्थान पर डीएलएड की मोहिनी रही एवं सांत्वना पुरस्कार के रूप में ज्योतिका को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एक जन जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। इसके माध्यम से चंडी एवं उसके आसपास के लोगों को इस लाइलाज बीमारी के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रवक्ता हीरा दत्त शर्मा, सपना चौहान, कुसुमलता शर्मा, आभा ठाकुर, सुमेधा ठाकुर,प्रीति शर्मा एवं बीएड एवं डीएलएड के समस्त प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
उपमंडल के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमिती में उपमंडलाधिकारी अर्की (ना.) विकास शुक्ला ने एनसीसी इकाई द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़े व नशा निवारण अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता रैली को विद्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य नंदलाल भारद्वाज, वरिष्ठ प्राध्यापक महेंद्र वर्मा, प्रख्यात समाजसेवी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जयनन्द शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष योगेश गौतम, ग्राम विकास समिति भूमती के प्रधान भुवनेश्वर, कार्यकारिणी सदस्य दीपक व राकेश के अतिरिक्त विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे। एएनओ किशोर कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय की एनसीसी इकाई अनुशासन, समर्पण और देश के प्रति अटूट निष्ठा रखने के साथ-साथ समय-समय पर जनमानस को स्वच्छता व नशे से दूर रहने के साथ अन्य सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक करती रहती है। आज के अभियान में विद्यार्थियों ने विद्यालय से लेकर शिवालिक चौक तक आसपास बिखरे कूड़े-कचरे व पॉलीथिन को इकट्ठा कर कूड़ेदान में डालकर नष्ट किया। इस दौरान उन्होंने नशे के दलदल में फंसे युवा वर्ग को इसके दुष्परिणाम बताकर इससे दूर रहने के लिए हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर जन जागृति अभियान शुरू किया।
हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय 7 दिसम्बर, को राज्य स्तरीय हमीर उत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय 7 दिसम्बर को सांय 3:20 बजे अणु स्थित परिधि गृह में पहुंचेंगे जहां वह अल्प विश्राम करने के बाद 3:30 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय हमीर उत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के बाद इसी दिन सांय 4:45 बजे एनआईटी हेलीपेड से शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे।
हमीरपुर : हमीर उत्सव 2019 खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ अतिरिक्त उपायुक्त हमीरपुर रत्न गौतम द्वारा किया गया। इस वर्ष हमीर उत्सव में कबड्डी व वॉलीबाल खेल प्रतियोगितायें आयोजित करवाई जा रही है। कबड्डी में पहला मैच हमीरपुर व सुजानपुर की टीमों के बीच हुआ, इसमें हमीरपुर की टीम विजयी रही। दूसरा मैच टौणी देवी व नादौन की टीमों के बीच हुआ। इसमें टौणी देवी की टीम विजेता रही। तीसरा मैच हमीरपुर तथा भोरंज टीम के मध्य हुआ तथा चौथा टौणी देवी व बिझड़ टीम के बीच हुआ। जिला युवा सेवा एंव खेल अधिकारी आर एस ठाकुर ने बताया फाईनल मैच तथा तृतीय स्थान के मैच कल 7 दिसम्बर को आयोजित होंगे। हमीर उत्सव बॉलीबाल मुकाबले में जिला की लगभग पांच टीमों ने भाग लिया। प्रथम मुकाबले में भोरंज टीम ने टौणी देवी को 2-1 से हराया। दूसरे मुकाबले में बिझड़ ने नादौन को 2-1 से हराया । उन्होंने बताया कि आगामी मुकाबले हमीरपुर -भोंरज तथा बिझड़-टौणी देवी की टीमों के बीच होगा।
हमीरपुर : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर को 10 करोड़ रुपये का आवर्ती अनुदान प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर के नए ब्लाॅक के निर्माण का कार्य आगामी छः महीनों में पूरा किया जाएगा और यहां विद्यार्थियों को श्रेष्ठ शैक्षणिक अधोसंरचना उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री आज हमीरपुर में तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन करने के उपरान्त सम्बोधित कर रहे थे। यह भवन 66.61 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। उन्होंने इस अवसर पर विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए केफेटेरिया, शाॅपिंग परिसर और ओपन एयर थियेटर की आधाशिलाएं भी रखीं। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलगीत, वार्षिक रिपोर्ट, पत्रिका, विद्यार्थियों के लिए टैक ऐप, शोध पत्रिका और ई-लाईब्रेरी का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार की कार्य प्रणाली के विपरीत वर्तमान सरकार सभी विकास परियोजनाओं के लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान सुनिश्चित बना रही है ताकि इन परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूरा किया जा सके। पूर्व सरकार ने विकास के कई आसमानी दावे किए, लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ, जबकि वर्तमान सरकार ईमानदारी से कार्य करने और व्यावहारिक उपलब्धियां हासिल करने में विश्वास रखती है। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार हिमाचल प्रदेश को उदार आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्ता संभालने के कुछ समय बाद ही जन समस्याओं के शीघ्र समाधान के उद्देश्य से जन मंच की पहल की। इसके कारण अभी तक लाखों लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ है।
सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (रावमापा) बरूणा में सुरक्षा विषय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाल सिंह ने किया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने अग्नि से सुरक्षा करने के विभिन्न उपायों की जानकारी प्राप्त की। अग्निशमन विभाग नालागढ़ के अधिकारी पीएस कौंडल ने विद्यार्थियों को आग के प्रकार व इससे बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। छात्रों को बताया गया कि अग्नि चार प्रकार की होती है। ईधन, तेल, गैस और धातु से जनित अग्नि को बुझाने की तकनीक छात्रों को बताई गई। छात्रों को अग्निशमन यन्त्रों के प्रयोग के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। छात्रों को अग्निशमन वाहन के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा इस वाहन में लगे सभी यंत्रों की कार्यप्रणाली से भी छात्रों को अवगत करवाया गया। इस अवसर पर सुरक्षा अध्यापक सुनील कुमार, सत्या देवी, दिनेश कुमार राघव मक्खन सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।