आखिरकार भारी तनाव के बीच बस स्टैंड हमीरपुर के पास खोखा मार्केट पर प्रशासन ने पीला पंजा चला ही दिया। जेसीबी के माध्यम से खाली हुए खोखों को गिरा दिया गया। लोक निर्माण विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में खोखों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई। जेसीबी मौके पर पहुंची देख दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। खोखों को हटाने की प्रक्रिया आरंभ करने से पहले कई दुकानदार प्रशासनिक अधिकारी से उलझ गए। इसके बाद यहां माहौल तनावपूर्ण हो गया। दुकानदार खोखों को न हटाए जाने की जिद पर अड़े हुए थे। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि आखिरकार कितनी मोहलत देंगे। कई बार तो नई दुकानों में शिफ्ट होने का समय दिया जा चुका है। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने बस स्टैंड पर खाली हुए खोखों को गिरा दिया। बता दें कि बस स्टैंड के पास खोखा मार्केट हटाने को लेकर प्रशासन व दुकानदारों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा है। इनमें कई दुकानदार नए कांपलेक्स में शिफ्ट नहीं होना चाहते। इसलिए कई दुकानें अभी तक खाली नहीं की गई हैं। वहीं, कई दुकानदार प्रशासनिक मोहलत समाप्त होने से पहले ही नए कांप्लेक्स में बनी दुकानों में शिफ्ट कर गए हैं। प्रशासन दुकानदारों को नई दुकानों में शिफ्ट करने के लिए कई बार कह चुका है। दुकानदार हर बार मोहलत मांगकर दुकाने खाली नहीं कर रहे थे। नए कांप्लेक्स में शिफ्ट हुए दुकानदारों की खाली हुई पुरानी दुकानों को गिराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी जेसीबी लेकर पहुंचे। जेसीबी को खोखा मार्केट के पास देखकर कई दुकानदारों के होश उड़ गए। ये दुकानदार प्रशासनिक अधिकारियों से उलझ पड़े। तनावपूर्ण माहौल के बावजूद प्रशासन ने खाली हुए खोखों को जेसीबी के माध्यम से गिरा दिया है।
अपहरण (Kidnapping) मामले में आरोपी न बनाने के एवज में रिश्वत लेने के आरोप में हमिला थाने की सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। मामला हिमाचल के सोलन (Solan) जिले के बद्दी का है। महिला सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस ने शिकायत के आधार पर आरोपी महिला पुलिस थाना बद्दी की महिला सब-इंस्पेक्टर वीना देवी पॉल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, महिला सब इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता को अपहरण के मामले में उसे आरोपी न बनाने की बात कही और एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। बाद में बात पांच हजार रुपये में तय हुई। इसके बाद विजिलेंस से आरोपी महिला अधिकारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। बाद में डीएसपी विजिलेंस संतोष कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने आरोपी महिला सब इंस्पेक्टर को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, मामले की पड़ताल की जा रही है। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व महिला पुलिस थाना बद्दी में एक लड़की की गुमशूदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। लापता लडकी को ऊना के पास बरामद कर लिया था। इस प्रकरण में आरोपी वीणा देवी दस हजार रुपये की मांग कर रही थी। मामले को लेकर शिकायतकर्ता महिला ने विजिलेंस थाना सोलन मे सम्पर्क किया था और शिकायत दी थी।
ज्यादातर सड़क पर बढ़ रही दुर्घटनाओं का मुख्य कारण चालक द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाना रहता है। इसी के मध्य नजर पुलिस समय समय पर नाके लगाकर ऐसे वाहन चालकों पर कड़ी नजर रख कर कार्यवाही करती रहती है। इसी कड़ी में सोमवार को थाना कुनिहार के एस एच ओ जीत सिंह ने अपने स्टाफ के साथ नाकाबन्दी के दौरान 3 गाड़ियों के चालकों को शराब का सेवन करते हुए पाया जिनके चालान कर चालकों के ड्राविंग लाइसेंस रद करने के लिए आर आई ए को पत्राचार किया गया। एस एच ओ जीत सिंह ने बताया कि कुल 20 चालान एम वी एक्ट के अंतर्गत किए गए जिसमे 1600 रुपए का जुर्माना बसूला गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे वाहन चालकों पर कड़ी नजर रख रही है जो लापरवाही व शराब के नशे में वाहन चलाते है तथा पुलिस उचित कार्यवाही भी कर रही है। ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके।
जिला मंडी के उपमंडल करसोग के एक छोटे जैसे गांव ग्राम पंचायत मेहंडी के गरियाला में जन्मे बुद्धि प्रकाश पुत्र लीलाधर का चयन सहायक विद्युत अभियंता के लिए हुआ। जिससे कि पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना है। जैसे ही बुद्धि सिंह के परिवारजनों को इसकी जानकारी मिली उनके घर में बधाइयों का तांता लग गया। बताते चलें कि बुद्धि प्रकाश की प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय स्कूल से ही हुई। इसके बाद बुद्धि प्रकाश ने 11वीं व 12वीं की परीक्षा सरस्वती विद्या मंदिर शिमला से की तथा इसके पश्चात बुद्धि प्रकाश ने नेशनल इंस्टिट्यूट हमीरपुर से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिग व बीटेक की डिग्री प्राप्त की तथा इसके बाद बुद्धि प्रकाश कुछ प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे जिसके बीच में ही बुद्धि प्रकाश का चयन बिजली बोर्ड सहायक अभियंता के लिए हुआ। बुद्धि प्रकाश ने इसका सारा श्रेय अपने माता-पिता तथा दादा दादी व गुरुजनों को दिया है। बुद्धि प्रकाश ने फस्ट वर्डिक्ट को जानकारी देते हुए बताया कि मैं बहुत ही खुशी महसूस कर रहा हूं और इसका जो सारा श्रेय है वह मैं अपने बुजुर्गों व गुरुजनों को देता हूं। बुद्धि प्रकाश के पिता लीला धर ने भी बताया कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे पुत्र ने छोटी जैसी उम्र में सफलता हासिल की है। वह अपने छोटे जैसे क्षेत्र का नाम रोशन किया है जिसके लिए हम उसे ढेर सारी बधाइयां व आशीर्वाद देते हैं।
हिमाचल प्रदेश की मुख्य आयकर आयुक्त सुखविन्दर खन्ना ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट कर उन्हें केन्द्र सरकार की नई योजना ‘विवाद से विश्वास-2020’ के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य लक्ष्य सार्वजनिक उपक्रमों और अन्य करदाताओं के साथ मुकदमेबाजी कम करना है, क्योंकि नई प्रत्यक्ष कर योजना राजस्व के बदले कर में कुछ राहत प्रदान करती है और प्रत्यक्ष करों में मुकदमबाजी को कम करने का आश्वासन भी देती है। खन्ना ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य लम्बित विवादों को हल करना है। कर विभाग अथवा करदाता द्वारा दायर की जाने वाली अपील के आधार पर भुगतान की शर्तों को अलग कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ‘विवाद से विश्वास’ योजना के अन्तर्गत कर विभाग द्वारा उठाए गए कर दावों के त्वरित निपटान की इच्छा रखने वाले करदाताओं के हितों में निर्विवाद रूप से लाभ होगा। करदाताओं और केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के बीच समझौता होने से मामला अदालत में स्थानांतरित किए बिना भी इसका आसानी से समाधान किया जा सकेगा। यह योजना करदाता और विभाग दोनों के लिए लाभकारी है और यह आशा की जाती है कि इससे करदाता के साथ-साथ विभाग को भी बहुत लाभ होगा। मुख्य आयकर आयुक्त ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि हिमाचल प्रदेश में केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों और प्रदेश के सार्वजनिक उपक्रमों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें और विभाग द्वारा उठाए गए कर दावों के त्वरित निपटारे का लाभ उठाएं। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
गरीबों के आंसू पोंछने वाला छोटी सी उम्र का समाजसेवी निखिल बटाला के समीप एक कार दुर्घटना में चल बसा, समूचे नूरपुर में शोक की लहर। निखिल को जब मैने पहली बार अपने गांव मे नूरपुर कपड़ा बैंक के साथ देखा तो मेरे जेहन में पहली प्रतिक्रित्या यह थी ''इस उम्र में तो लड़के खेलते है, नशे में डूब जाते है लेकिन यह क्या पुण्य के काम मे पड़ गया।'' एक बार फिर मिला तब भी वह एक समाजहित के काम मे व्यस्त था। छोटी सी उम्र में बड़ा काम कर गया निखिल। शायद वह तभी समाजसेवा में जुट गया था, इसे जल्दी जो थी जाने में! अब आपको क्या कहूँ निखिल? निशब्द
ग्राम पंचायत बखालग के पूर्व प्रधान, एवं बखालग-सूरजपुर पंचायत से पूर्व बी०डी०सी० सदस्य धनीराम वर्मा का मंगलवार सुबह आठ बजे हृदय-गति रुक जाने से देहान्त हो गया। 83 वर्षीय धनीराम वर्मा एक प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता थे और लोगों के सुख दुख में हमेशा भागीदार रहते थे। उनके आकस्मिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रतनसिंह पॉल, पूर्व विधायक गोविंदराम शर्मा, भाजपा मंडलाध्यक्ष डीके उपाध्याय, मण्डल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत बखालग के उप-प्रधान सुरेन्द्र पाठक, नरेश ठाकुर, राजेश गौतम एवं स्थानीय लोगों ने अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की है और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
लोक मित्र केंद्रों के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर मिल्कफेड के उत्पादों को प्रदर्शित व बिक्री करने के लिए आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की उपस्थिति मैं मिल्कफेड और सीएसई ई-गवर्नेंस सर्विसिज इंडिया लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस अवसर पर बताया कि प्रथम चरण में 100 लोक मित्र केंद्रों में मिल्कफेड के उत्पादों को बेचा जाएगा। इस सुविधा के अंतर्गत सभी 4,500 लोक मित्र केंद्रों को लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को मिल्कफेड के विभिन्न उत्पाद उनके घरों के नजदीक उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चन्द शर्मा, प्रबन्ध निदेशक भूपेन्द्र अत्री और सीएसई ई-गवर्नेंस सर्विसिज इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक सोलन का 83वां वार्षिक साधारण अधिवेशन 07 मार्च, 2020 को होटल पैरागॉन, सोलन में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी बैंक के सहायक प्रबंधक कुलदीप सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि इस साधारण अधिवेशन की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष विजय ठाकुर करेंगे। अधिवेशन प्रातः 11.30 बजे आरंभ होगा। कुलदीप सिंह ने कहा कि अधिवेशन में निदेशक मंडल के सदस्य, बैंक से संबंधित सहकारी सभाओं के कार्यकारी समिति के प्रतिनिधि व व्यक्तिगत सदस्य भाग लेंगे। बैंक द्वारा इस अवसर पर पुराने ग्राहकों को सम्मानित भी किया जाएगा।
लाल झंडा सीमेंट प्लांट वर्कर यूनियन बागा ने अपनी दो दिवसीय हड़ताल शुरू की। इस दौरान हड़ताल में 900 से अधिक मजदूर ने भाग लिया। इस हड़ताल को संबोधित करते हुए यूनियन अध्यक्ष बलवीर चौहान ने कहा कि यूनियन की प्रमुख मांगो में 8% बढ़ोतरी को मूल वेतन द्वारा मूल वेतन में डाला जाए। ई एंड पी की अपग्रेडेशन पॉलिसी लागू की जाए ओर मांग पत्र पर समझौता किया जाए वही ट्रक ऑपरेटर की मांग को पूरा किया जाए। जिला महासचिव एनडी रनोट ने अपने संबोधन में कहा कि जो मजदूरों का वार्षिक 8% बढ़ोतरी है, उसको मूल वेतन में बढ़ाया जाए जो कंपनी ने एचआरए के रूप में दिया है वह मजदूरो के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है क्योंकि 8% की बढ़ोतरी से कार्ड होल्डर मजदूरों की बेसिक पीएफ ग्रेच्युटी में भारी नुकसान हो रहा है। यूनियन इसको बर्दाश्त नहीं करेगी, क्योंकि अल्ट्राटेक कंपनी भारत की नंबर 1 कंपनी है परंतु मजदूरों के साथ इस तरह की ज्यादती कर रही है। ई एंड पी की प्रमोशन की पॉलिसी को लागू नहीं कर रही है, जिससे मजदूरों में भारी रोष है। कंपनी पिछले 2 वर्षों से कहती आ रही है कि ई एंड पी की पॉलिसी है, परंतु उसको मजदूरों के ऊपर लागू नहीं कर रही है। इस हड़ताल में मुख्य रूप से उपस्थित सीटू के राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने अपने संबोधन में कहा कि जो मजदूरों की जायज मांगे हैं उनको समय रहते अल्ट्राटेक पूरा करें नहीं तो यह आंदोलन और तेज होगा जिसकी पूरी जिम्मेवारी अल्ट्राटेक मैनेजमेंट की होगी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मजदूर कोई नई मांग नहीं कर रहा है जो उसको पहले से मिल रहा था कंपनी उसको भी कटौती कर रही है जिससे मजदूरों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि जो ट्रक ऑपरेटर्स की जायज मांग उसको भी कंपनी प्रबंधन जल्दी से पूरा करें नहीं तो ट्रक ऑपरेटर्स व मजदूर साथ मिलकर इस संघर्ष को और तेज करेंगे। इस हड़ताल में पूर्ण रुप से अल्ट्राटेक कंपनी का पूरा उत्पादन बंद रहा। वर्कर लंगर कमेटी ने इस हड़ताल में भंडारे का आयोजन किया। इस हड़ताल में जिलाध्यक्ष सोलन मोहित वर्मा, उपाध्यक्ष ओम दत्त शर्मा, यूनियन महासचिव बृजलाल, संजय, मदन नेगी, गणपतराम, लालमन भाटिया, बालक राम, कमल, केहर सिंह, तिलक राज, हेमराज चौहान, तसव्वर खान, रूपलाल, लालमन, बलदेव ट्रक ऑपरेटर से लालमन चौहान, दौलत राम, भगत राम, मस्तराम, धनीराम सहित मजदूरों ने भाग लिया।
नलवाड़ी मेले को चिरस्मरणीय बनाने के लिए प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे है ताकि आने वाले कई वर्षों तक मेले की स्मृतियां लोगों के हृदय पटल पर बनी रहे। यह बात उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने नलवाड़ी मेले के सफल आयोजन के लिए किए जाने वाले विशेष प्रबन्धों के बारे में बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस बार मेला समिति द्वारा हर वर्ग, हर आयु के लोगों की रूचि के अनुसार मेले के दौरान विभिन्न प्रकार के आयोजनों को अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में लोगों के मनोंरंजन के लिए इस वर्ष मेहदी, रंगोली, लेपन, फैंसी ड्रेस, हेल्दी बेबी शो, अंताक्षरी इत्यादि को भी विशेष रूप से शामिल किया जा रहा है ताकि मेले के दौरान लोगों का भरपूर मनोरंजन किया जा सके। इसके अतिरिक्त पुरानी भूली बिसरी खेलें जिसमें पिठू, स्टापू इत्यादि खेलें भी प्रस्तावित की गई है। उन्होंने कहा कि खेल प्रेमियों के लिए कुश्तियां (महिला व पुरूष), कब्बड्डी, हैड बाॅल, होकी, तंबोला, बुशु, मलखम तथा महिला मण्डलों तथा स्वयं सहायता समूहों के मध्य रस्साकसी विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक संध्याओं की गुणवत्ता और श्रेष्ठता बनाए रखने के लिए प्रस्तुतियां देने के लिए कलाकारों से 9 मार्च तक कलाकारों, दलों से आवेदन पत्र आमत्रित किए गए है। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान कुश्ती व रात्री सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ लेने के लिए बुजुर्गों व महिलाओं के बैठने के लिए विशेष दीर्घाएं बनाई जाएगी ताकि उन्हें भीड़ में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए योजना बद्ध तरीके से सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगीं तथा कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मेला स्थल को सैक्टरों में विभाजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेला देखने के लिए आने वाले लोगों को मेला स्थल तक जाने के लिए बेहतर यातायात सुविधा प्रदान।की जाएगी ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि मेले के दौरान सुचारू रूप से स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए पर्याप्त प्रबन्ध करना सुनिश्चित बनाए ताकि मेले के दौरान लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि मेले के शुभारंभ अवसर पर 17 मार्च को एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें पारम्परिक वाद्य यंत्र, गतका दल, महिला मण्डल, स्वयं सहायता समूहों। इत्यादि के अतिरिक्त शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति अपनी उपस्थिति से इसकी गरिमा को बढ़ाएंगे। इस मौके पर पशु मेला, विभागीय प्रदर्शनियां, स्मारिका, स्वच्छता, स्टाॅल, डोम, झूलों के अतिरिक्त अन्य कार्यक्रमो के बारे में भी चर्चा की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा, एडीएम विनय धीमान, एसडीएम रामेश्वर, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य के अतिरिक्त सभी।विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बिलासपुर की जेबीटी शिक्षिका गुरमीत को राष्ट्रीय स्तर पर टीचर इनोवेशन अवार्ड मिला है। बिलासपुर की इस बेटी ने जिला का नाम प्रदेश भर में ऊंचा कर अपनी प्रतिभा का लोहा राष्ट्रीय स्तर पर इसलिए भी मनवाया है, क्योंकि इस गौरवमयी सम्मान को प्राप्त करने वाली गुरमीत बिलासपुर जिले से एकमात्र शिक्षिका है। टीचर इनोवेशन अवार्ड के लिए पूरे हिमाचल से 31 शिक्षिकों का चयन हुआ जिसमें बिलासपुर से अकेली गुरमीत इस सम्मान की हकदार बनी। यह पुरस्कार गुरमीत को बीते रोज आईआईटी दिल्ली में मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा दिया गया। सदर विकास खंड के राजकीय प्राथमिक पाठशाला चकली बेनला में जेबीटी पद पर तैनात गुरमीत की इस उपलब्धि से जिले में हर्ष का माहौल है। मूलत बिलासपुर की रहने वाली गुरमीत के पिता राम जी दास बीबीएमबी से सेवानिवृत हुए हैं जबकि माता सत्या देवी शिक्षा विभाग से अधीक्षक पद से सेवानिवृत हुई हैं। गुरमीत की शादी दली घागस के निशांत कुमार से हुई है। गुरमीत की शिक्षा बिलासपुर के। स्कूलों और स्थानीय कालेज में हुई है। इन्होंने बीसीए, जेबीटी, बीएससी की शिक्षा ग्रहण की है जबकि अब वे बीएड की पढ़ाई भी अपनी नौकरी के साथ-साथ कर रही हैं। मृदुभाषी एवं चंचल स्वाभाव की गुरमीत को पढ़ाई का शौक है जबकि खाली समय में संगीत सुनना या गुनगुनाना पंसद करती है। गुरमीत ने बताया इस पुरस्कार को पाकर वह बेहद खुश है तथा इसी के साथ बिलासपुर की अकेली उम्मीदवार का होना भी गौरवमयी है। उन्होंने अवार्ड मिलने के लिए अपने परिवार, गुरूजनों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया है।
नौणी विश्वविद्यालय मे एम एम वर्मा के जाने से नियंत्रक के रिक्त पद पर हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा वरिष्ठ अधिकारी चेतराम शर्मा ने कार्य भार ग्रहण कर लिया है। शर्मा ने हिमाचल सरकार के लोकनिर्माण शिक्षा पुलिस शहरी विकास आई पी एच कृषि पशुपालन स्वास्थ्य आयुर्वेद इत्यादि विभागों मे सेवाएं प्रदान की है। अभी 30 महीने इनकी सेवा निवृत्ति के हैं। एक भेँट मे चेतराम शर्मा ने बताया कि कुलपति और कुल सचिव के सहयोग से वितीय व्यवस्था मे मूलभूत सुधार के प्रयास किए जाऐगे। मैं अपनी सेवा विश्वविद्यालय के लिए पहले की तरह कर्तव्य निष्ठा से करूँगा।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में 4 मार्च से हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित वार्षिक परीक्षाओं से पूर्व स्कूल प्रबंधन कमेटी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान हेमराज ठाकुर ने कहा कि इन परीक्षाओं का पूर्ण पारदर्शिता के साथ संचालन होना चाहिए। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नकल जैसी दुष्प्रवृत्ति पर नकेल कसी जानी चाहिए। प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए नकल करने वाले परीक्षार्थियों के साथ कड़ाई के साथ निपटा जाएगा। उन्होंने कहा की परीक्षा केंद्र में इस बाबत कोई भी ढील नहीं बरती जाएगी। स्कूल प्रबंधन कमेटी के सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव को अपना पूर्ण समर्थन दिया।
दाड़लाघाट में वाहनों पर स्टिकर लगाकर डैजिग्नेशन, स्टेटस,जॉब,प्रोफाइल या जनप्रतिनिधि होने का रौब दिखाना अब भारी पड़ सकता है।दाड़लाघाट पुलिस ने अब गाड़ियों से स्टिकर हटाने के लिए मुहिम छेड़ दी है। डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह व थाना अध्यक्ष एमएस ठाकुर ने बताया कि उच्च न्यालय के आदेशों के अनुसार किसी राजनीतिक पार्टी की झंडी, नेता के पोस्टर, जॉब टाइटल का स्टीकर लगाकर रौब दिखाना बर्दास्त नही किया जाएगा। उच्च न्यालय द्वारा रौब दिखाने के लिए सरकारी या निजी वाहन पर स्टिकर चिपकाना गैर कानूनी करार दिया है और ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन बताते हुए पुलिस को तुरंत कार्रवाई के निर्देश हैं। अब सिर्फ एम्बुलैंस, फायरब्रिगेड और आपात सेवाओं में लगे वाहनों पर ही लिखा जा सकेगा और अगर किसी वाहन में बीमार व्यक्ति को ले जाया जा रहा है तो उस वाहन को एम्बुलैंस की श्रेणी में माना जाएगा। कोई भी शब्द या पहचान किसी वाहन में लिखी दिखाई दी तो यह यातायात नियमों का उल्लंघन होगा जिस पर चालान कटेगा और अगर संबंधित व्यक्ति वाहन में लिखे या चिपकाए गए स्टिकर से संबंधित नहीं पाया गया तो आपराधिक मामला भी दर्ज किया जाएगा। उन्होंने इलाके के लोगों से सहयोग की अपील की है।
इस वर्ष भी राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में 17 मार्च से 23 मार्च तक लोक संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन करने के लिए 18 से 20 मार्च तक प्रतिदिन सांस्कृतिक कहलूर उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बिलासपुर की लोक संस्कृति से सम्बन्धित कार्यक्रम जैसे लोक वादन, लोक गीत, लोक नाटक, लोक गाथा, लोक कथा, लोक नृत्य इत्यादि प्रस्तुतियां आयोजित होंगी। कहलूर उत्सव में प्रस्तुति देने के लिए जिला बिलासपुर से सम्बन्धित सांस्कृतिक दल, युवक मण्डल एवं महिला मण्डल 9 मार्च तक जिला भाषा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर में आवेदन करना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि के उपरांत कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन कर्ता द्वारा पारम्परिक वेशभूषा, वाद्य यंत्र व लोक संस्कृति से सम्बन्धित कार्यक्रम की प्रस्तुति ही मान्य होगी। आवेदन पत्र में प्रस्तुति का नाम, दल का नाम तथा दल के सदस्यों की संख्या दर्शाना अनिवार्य है।चयन में अंतिम निर्णय सांस्कृतिक चयन समिति का ही मान्य होगा।
राज्य स्तरीय नलवाड़ी सांस्कृतिक समिति के संयोजक एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विनय धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का आयोजन 17 मार्च से 23 मार्च तक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान प्रदेश के हर जिला के कलाकारों को अपने जिले की लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया जाएगा ताकि प्रदेश के प्रतिभाशाली कलाकारों को अपना हुनर दिखाने का एक उचित अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की सांस्कृतिक संध्यों का आयोजन 20 मार्च से 23 मार्च लुहणू मैदान में किया जाएगा। उन्होंने नलवाड़ी मेले की सांस्कृतिक संध्याओं को आकर्षक एवं मनभावन बनाने के लिए प्रदेश के हर जिले के प्रतिष्ठित दल व लोक कलाकारों से सम्बन्धित क्षेत्र की पारम्परिक वेशभूषा, वाद्य यंत्रों के सामजस्य से लोक नृत्य की अनुपम छटा बिखेरने व आवाज की स्वर लेहरियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए लोक गायकों, कलाकारों एवं सांस्कृतिक दलों से 9 मार्च तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि कलाकारों को नलवाड़ी मेले में अपनी प्रस्तुति देने के लिए अपना दल का नाम, दल के सदस्यों की संख्या, दल की वेशभूषा का वृतांत, प्रस्तुति के लिए मानदेय, समयावधि को दर्शाना सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने बताया कि यदि लोक गायकों, कलाकारों एवं सांस्कृतिक दलों ने जिला स्तर, राज्य स्तर, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर यदि पूर्व में प्रस्तुति दी हो तो उसका विवरण एवं सम्बन्धित साम्रगी जैसे समाचार पत्रों की कतरनें, छायाचित्र (फोटोग्राफ) भी संलग्न करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि लोक गायकों, कलाकारों एवं सांस्कृतिक दलों के चयन में अंतिम निर्णय सांस्कृतिक चयन समिति का ही मान्य होगा।
ए.डी.एम. विनय धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 मार्च से जिला आपदा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा सात दिवसीय जल सुरक्षा व बचाव का प्रशिक्षण का आयोजन वाटर स्पोर्टस सैंटर में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान तैराकी, राफ्टिंग, काईकिंग, व्हाइट वाटर, चढाई, रैम्पलिंग रौक क्लिंबिंग, वाटर सेफ्टी रैस्कयु का प्रशिक्षण वाटर स्पोर्टस सैंटर द्वारा करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सात दिवसीय जल सुरक्षा व बचाव का प्रशिक्षण में 14 प्रतिभागियों जिसमें बैरी दडोलां तहसील झण्डुत्ता से छः, बैहना जट्टा तहसील झण्डुत्ता से सात व लुहनू से एक प्रतिभागी भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि इस सात दिवसीय प्रशिक्षण का समापन 7 मार्च को होगा।
बिलासपुर जिला में पहली अप्रैल से बीएस-4 वाहनों की रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगी। यदि बीएस-4 वाहन खरीदने वाले की फाइल 25 मार्च तक रजिस्ट्रेशन के लिए आरटीओ या आरएलए कार्यालय नहीं पहुंची है, तो फिर बाद में रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे। इसे लेकर प्रदेश परिवहन विभाग ने सभी आरटीओ/आरएलए कार्यालय को आदेश जारी कर दिए हैं। कार्यकारी आरटीओ बिलासपुर रमेश चंद राणा ने बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार बीएस-4 वाहनों की बिक्री पर 31 मार्च के बाद से रोक लग जाएगी। ऐसे में परिवहन विभाग द्वारा बीएस-4 वाहनों की रजिस्ट्रेशन के लिए डेडलाइन जारी कर गई है। डीलर्स को भी इन निर्देशों बारे अवगत करवा दिया गया है। विभाग ने यह आदेश इसलिए जारी किए हैं ताकि वाहन विक्रेताओं द्वारा बेचे गए इन वाहनों का पंजीयन हो सके। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि वाहन विक्रेता द्वारा यदि किसी को बीएस-4 वाहन बेचा गया है, तो वैध दस्तावेज के साथ तय समय पर उसका रजिस्ट्रेशन हो जाए। विभाग के अनुसार अंतिम समय में अत्यधिक कार्यभार की की वजह से विभिन्न तकनीकी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती है। इससे वाहन मालिक को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में परिवहन विभाग ने 25 मार्च तक पंजीयन फाइलें प्राप्त करने के लिए हर जिला के आरटीओ/आरएलए को सूचित किया है, ताकि प्राप्त बीएस-4 वाहनों की फाइलों का पंजीयन 31 मार्च तक हर हाल में किया जा सके। दरअसल बीएस एक ऐसा मानक है, जिससे भारत में गाडि़यों के इंजन से फैलने वाले प्रदूषण को मापा जाता है। इस मानक को भारत सरकार ने तय किया है। बीएस के आगे नंबर बीएस-3, बीएस-4, बीएस-5 या बीएस-6 भी लगता है। बीएस के आगे नंबर के बढ़ते जाने का मतलब है उत्सर्जन के बेहतर मानक, जो पर्यावरण के लिए सही हैं। यानी कि बीएस के आगे जितना बड़ा नंबर लिखा होता है, उस गाड़ी से उतने ही कम प्रदूषण होने की संभावना होती है।
आई पी एच विभाग बिलासपुर में 36 वर्षों तक सेवा देने के बाद राजेंद्र चंदेल सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्हें विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों ने इस मौके पर एक विदाई समारोह में साल टोपी व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एसडीओ पुनीत शर्मा तथा विवेक कटोच इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे। पुनीत शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि राजेंद्र चंदेल ने ईमानदारी वह मेहनत से लंबे समय तक विभाग की सेवा की है। उनका काम पानी के बिल देना और पैसे लेना था। इस काम को उन्होंने पूरी ईमानदारी से निभाया। कभी भी कोई शिकायत विभाग को उनके बारे में प्राप्त नहीं हुई है। वह एक इमानदार और मेहनती तथा अच्छे इंसान हैं। इस अवसर पर राजेंद्र चंदेल ने कहा कि उन्हें विभाग के हर कर्मचारी व अधिकारी का पूरा सहयोग मिला है। अपने कार्यकाल में उन्होंने कभी किसी से कटु वचन नहीं कहा, फिर भी अनजाने में यदि कोई उनसे गलती हो गई हो तो क्षमा प्रार्थी हैं। इस विदाई समारोह में राजेंद्र चंदेल की धर्मपत्नी पूजा, बेटी अंकिता, बेटा अंशुल व अन्य संबंधी तथा मित्रगण भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि राजेंद्र चंदेल बिलासपुर राम नाटक के बहुत अच्छे कलाकार भी हैं। राम नाटक का स्क्रिप्ट जब चोरी हो गया था तो उन्होंने उसे ज्यों का त्यों लिखकर आयोजकों को सौंप दिया था। उनकी स्मरण शक्ति गजब की है। श्री राम भक्त राजेंद्र चंदेल को समाज में एक मृदुभाषी और ईमानदार शख्सियत के रूप में जाना जाता है।
पुलिस थाना दाड़लाघाट के तहत राजेंद्र कुमार सुपुत्र हरिराम जो कि स्यार में ढाबा की दुकान में दस्तक देकर 14 बोतल शराब की बरामद की है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस दुकान पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने दी गई गुप्त सूचना वाले स्थान पर छापा मारा और 14 बोतल शराब की बरामद की गई। उन्होनें बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है व आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
ब्लाक कांग्रेस अर्की की मासिक बैठक लोकनिर्माण विभाग के विश्राम गृह अर्की में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर ने की। बैठक में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव राजेंद्र ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस की नई कार्यकारिणी बनाने बारे सबसे सुझाव लिए गए व निर्णय लिया गया कि नई कार्यकारिणी में उर्जावान युवा, महिला व वरिष्ठ लोगों जिसमें उर्जा व अनुभवी हो को तवज्जो देने बारे चर्चा कि गई। बैठक में सभी सदस्यों ने अर्की विधानसभा क्षेत्र की सडकों की दूरदर्शा बारे चिंता व्यक्त की गई, जिसमें मुख्य तोर पर अर्की धुंदन भराडीघाट, अर्की भुमती, जयनगर, मटेरनी, कुनिहार से दिगल सड़के हैं। बैठक में परिवहन विभाग के सब डिपू का मुद्दा भी गरमाया रहा। बैठक में कांसी राम शर्मा, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव वेद ठाकुर, धर्मपाल गर्ग, अमर सिह ठाकुर, भीम सिंह ठाकुर ललित मोहन ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष उर्मिला ठाकुर, नीलम रघुवंशी, सीमा शर्मा, सरिता रानी युवा कांग्रेस से प्रितम सिंह, कृष्ण ठाकुर, भागीरथ ठाकुर, खेमराज व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उपमंडल की ग्राम पंचायत बखालग के गांव चन्दपुर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन बांके बिहारी विश्व मंगलम सेवा धाम के मुख्य संस्थापक व ख्याति प्राप्त आचार्य हरि जी महाराज ने श्रीकृष्ण लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण की 16108 गोपियां थी। जिनमें रुकमणी के अनेकों रूप थे। अगले प्रसंग में हरि जी महाराज ने श्री कृष्ण के बचपन के साथी सुदामा भगत की लीलाओं की जानकारी श्रोताओं को दी। उन्होंने कहा कि एक दिन सुदामा की पत्नी सुशीला ने उनसे कहा कि आपके पुराने मित्र श्री कृष्ण जी द्वारकाधीश के राजा है। उनसे मिल कर अपने लिए कुछ मांगो ताकि हमारी दरिद्रता दूर हो सके। उसने सुदामा को द्वारकाधीश से मिलने के लिए विवश किया। सुशीला पांच घरों से पांच मुट्ठी चावल मांग कर लायी व सुदामा को एक गठरी में बांध कर दिया। सुदामा द्वारकाधीश से मिलने के लिए निकल पड़े। जब कृष्ण नगरी पहुंचे तो महल के मुख्य द्वार पर उन्हें द्वारपाल द्वारा रोक दिया गया और पूछा कि आप कौन हो, कहां से आए हो और किससे मिलना है। सुदामा ने कहा कि मैं सुदामा हूं और मैं अपने बचपन के सखा श्री कृष्ण जी से मिलना चाहता हूं। उनका संदेश लेकर द्वारपाल जैसे ही भगवान कृष्ण को यह बात बताई तो प्रभु नंगे पैर ही सुदामा को मिलने के लिए दौड़ पड़े। वे सुदामा को महल में ले गए जहां पर उनकी रानियां ने उनकी भरपूर सेवा की। प्रभु ने स्वयं उनके पैर धोए और उन्हें नए कपड़े पहनने को दिए। सुदामा जी को महलों में रहते कई दिन हो गए तो उन्हें घर की याद आने लगी। श्री कृष्ण से कहने लगे कि अब मुझे घर जाना है। भगवान ने सुदामा से पूछा कि सुशीला भाभी ने मुझे क्या दिया है। सुदामा ने गठड़ी में से चावल निकाल कर कृष्ण को दिए। कृष्ण ने कहा सुदामा मांगो क्या मांगना चाहते हो तो उन्होंने कुछ भी नहीं कहा। सुदामा घर की ओर प्रस्थान करने लगे। नगरी पहुंचे तो वहां पर उनकी झोपड़ी की जगह महल का निर्माण हो चुका था और उनकी पत्नी सुशीला महंगी साड़ी व गहनों से लदी थी। सुदामा अपनी पत्नी को पहचान भी नहीं पाए। श्री कृष्ण जी की कथा की जानकारी देते हुए बांके बिहारी विश्व मंगल सेवा सेवा धाम के सचिव डीडी कश्यप ने बताया कि 7 दिन चले इस आयोजन में चंद्पुर गांव के सभी निवासियों ने सहयोग दिया। उन्होंने विशेषकर चंदपुर के निवासी कमल व देवराज को कथा को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया।
नादौन विधानसभा क्षेत्र की मण पंचायत के कुठेडा गांव के वार्ड नं 3 में तेंदुए की दहशत से गांववासी डरे हुए हैं। आए दिन शाम को तेंदुआ सरेआम गांव व आसपास के इलाके में दिख जाता है जिससे लोग डर कर जीने को मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीण रजनीश कुमार, सुशील कुमार, सुशील धीमान, राकेश कुमार ने बताया कि शाम होते ही गांव में तेंदुए का आगमन हो जाता है जिससे शाम के समय लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बच्चे, बूढ़े, नौजवान सभी तेंदुए की इस दहशत से परेशान हैं। शाम होते ही गांववासी घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे हैं। कई लोग दिहाड़ी मजदूरी करके शाम को घर लौटने में डर रहे हैं कि उनके साथ कोई अनहोनी घटना न हो। गांववासियों ने वन विभाग से अपील की है कि तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जाए जिससे की किसी अनहोनी घटना से बचा जाए।
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में दिनांक 02 मार्च 2020 को विद्यालय के 25 वर्ष पुरे होने पर स्थापना दिवस मनाया गयाI विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल, उप-प्रधानाचार्य किरण जोशी और विद्यालय समन्वयक रामेश्वर कुमार ने समारोह के मुख्यातिथि विद्यालय प्रंबंधन समिति अध्यक्ष गोपाल शर्मा और विद्यालय मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा का भव्य स्वागत कियाI विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की I मंच का संचालन करते हुए मीरा देवी विद्यालय अध्यक्ष, सभी अध्यापक वर्ग और सभी बच्चों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और विद्यालय के इतिहास से रूबरू करवाया। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष गोपल शर्मा ने सभी बच्चों , अध्यापकों को विद्यालय के 25 वर्ष पुरे होने पर स्थापना दिवस की शुभकामनांए दी और विद्यालय का 25 वर्ष का इतिहास बताते हुए कहा की यह विद्यालय 1 मार्च 1995 को मात्र तीन बच्चों से एक किराये की मंजिल में शुरू किया गया था और माँ सरस्वती के आशीर्वाद से आज इस विद्यालय की अपनी ईमारत है और 870 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है I विद्यालय अध्यक्ष महोदय ने जाकारी देते हुए यह भी बताया की इस विद्यालय के बच्चों ने एन सी सी , एन एस एस , लायन एको क्लब, स्काउट्स & गाइड्स , खेल कूद , बाल विज्ञान स्मेल्लन आदि राज्य और राष्ट्रीय स्तर प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर विद्यालय का और इलाके का नाम रोशन किया है I हर वर्ष इस विद्यालय के बच्चे राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लेकर अपना परचम लहराते हैं I उन्होंने बताया की इस विद्यालय के भूतपूर्व बच्चे भारत देश में ही नहीं अपितु औस्ट्रेलिया , इंग्लेंड ,जर्मनी, अमेरिका , कनाडा आदि देशो में भी अपनी सेवाएँ दे रहे है I विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने विद्यालय की 25 वर्ष की उपलब्धियों, विद्यालय द्वरा दी जा रही सुविधायों , बच्चों को मिल रही विभिन्न प्रकार छ्त्रवृतियों, शैक्षणिक परिणामों , लैप टॉप्स , नगद पुरस्कार ,आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की I उन्होंने यह भी बताया की इस विद्यालय में लगभग 36 बच्चे निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे है अध्यक्ष महोदय ने कहा की विद्यालय इन उब्लाब्ध्यों के लिए कई अवार्ड और सराहनीय पत्र भी मिल चुके है I इस अवसर पर बच्चों द्वारा विद्यालय गीत और सांकृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये I विद्यालय अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए यह भी बताया की शैक्षणिक स्तर को मध्य नजर रखते हुए इस स्थापना दिवस के समारोह का आयोजन अक्तूबर महीने में किया जायेगा I विद्यालय प्रंबंधन समिति अध्यक्ष गोपाल शर्मा और विद्यालय मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा को भेंट देकर कर स्मम्मानित किया गया I पी टी ऐ अध्यक्ष रतन तंवर ने भी विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष , विद्यालय के सभी अध्यापक वर्ग और सभी बच्चों को स्थापना दिवस की बधाई दी I अध्यक्ष गोपाल शर्मा और मुख्याध्यापिका सुषमा ने विद्यालय का जन्मदिन मनाते हुए केक काटकर सभी अध्यापकों को केक खिलाकर मुंह मीठा किया और सभी बच्चों को भी मिठाई बांटी गई I इस अवसर पर सभी अध्यापक वर्ग और सभी बच्चे मौजूद रहे I
जम्मू के श्रीनगर में हिमाचल प्रदेश के श्री नयना देवी जी विधान सभा क्षेत्र के उपमंडल स्वारघाट के तहत गांव चंगर तरसुह के शहीद हुए करनैल सिंह का बरमला शमशान घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया था। इस मौके पर डोगरा रेजीमेंट के इस जवान की अंतिम विदाई पर पूर्व मंत्री व श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र से विधायक राम लाल ठाकुर जिला से बाहर होने के कारण उपस्थित नहीं हो सके थे। राम लाल ठाकुर ने उनके घर जाकर शहीद करनैल सिंह के घर जा कर श्रधांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधया। राम लाल ठाकुर ने कहा कहा कि मुझे खेद है कि शहीद करनैल की अंतिम यात्रा में मैं शामिल नहीं हो पाया, लेकिन इस दुःख की घड़ी में इस शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा हूँ और मैं इस वीर सपूत को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ और इस परिवार को जो भी सम्भव सहायता होगी व जल्द ही मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक अनहोनी व अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, जहां पर देश व प्रदेश ने एक जवान खोया है वहीं पर इस परिवार ने एक जवान बेटा खोया है और बहनों ने एक भाई खोया है। राम लाल ठाकुर ने कहा कि इस जवान की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और मैं इस परिवार की दुख की घड़ी में मैं हमेशा साथ रहूंगा।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मन्जयाट के प्रधानाचार्य डॉक्टर हेत राम वर्मा शिक्षा विभाग में अपनी 34 वर्षों की सेवा के उपरांत अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए । विद्यालय स्टाफ द्वारा आयोजित समारोह पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई । इस अवसर पर डॉ वर्मा ने स्टाफ व बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें इस विद्यालय में सभी का भरपूर सहयोग व स्नेह मिला है । स्टाफ के साथ साथ छात्र व छात्राओं ने भी उनके विद्यालय को उन्नति के पथ पर ले जाने हेतु भरपूर सहयोग किया है । ईस अवसर पर डॉक्टर वर्मा की धर्मपत्नी मोनिका वर्मा,नगर पंचायत अर्की की पार्षद आशा परिहार,स्टाफ सदस्यों सहित स्थानीय गणमान्य उपस्थित रहे ।
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में जमा दो कक्षा के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया | इस समारोह में जमा एक कक्षा के बच्चो ने जमा दो कक्षा के बच्चो का भव्य स्वागत किया I इस समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की I मंच का सञ्चालन करते हुए जमा एक की छात्रा ख़ुशी ठाकुर एवं स्नेहा ने मुख्यातिथि महोदय, सभी अध्यापकों का और सभी विशिष्ट अतिथि जमा दो के छात्रों –छात्राओं का भव्य स्वागत किया I अध्यक्ष महोदय ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया I जमा एक के छात्रों ने जमा दो कक्षा के छात्रों के लिए विदाई समारोह के दौरान विभिन्न प्रकार की मनोरंजक क्रियाओं का आयोजन किया I जमा एक कक्षा के छात्रों ने मुख्या अतिथि द्वारा जमा दो के छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया I इस अवसर पर जमा एक कक्षा के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए | विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल ने बताया कि मिस्टर फैरवल अंशुल कँवर और मिस फैरवल उर्वशी को ,मिस्टर पोपुलर में सुजय पूरी और मिस पोपुलर शिवानी सोनी को , मिस्टर पर्सनैलिटी में युगल अत्री , मिस पर्सनैलिटी में कनिका चौधरी को , और मिस्टर डिसिप्लिन क्रिशन कान्त मिस डिसिप्लिन चित्रा को चुना गया I इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व् विद्यालय के मुख्याद्यापिका सुषमा शर्मा ने जमा दो के सभी बच्चों को पुरस्कार दे कर सम्मानि़त किया और बधाई दी | विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी को अपने जीवन में समाज सेवा, समय का सदुपयोग व गुरुओं और अपने माता पिता का आदर करना चाहिए,तभी वह एक आदर्श नागरिक बन सकता है | बच्चो को उनके भविष्य के लिय और बोर्ड परीक्षा के लिये सुभकामनाये भी दी इस समोराह में मोजूद मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा, ने भी अपने सम्भोधन मे सभी बच्चो को बधाई दी और उनको स्कूल मे अच्छा काम करने के लिए सरहाना की और उप प्रधानाचार्या किरण जोशी ने भी बच्चों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है| इस समारोह में विद्यालय समन्वयक रामेश्वर कुमार व् सभी अध्यापक वर्ग, मीरा देवी , पूनम शर्मा, रीमा देवी, मुक्ता शर्मा, अमर देव, ज्योति नेगी, अरुणा शर्मा, हेम राज शर्मा ,पूर्णिमा कुमारी , भानु प्रिया, कंचन ठाकुर, कमलेश,संध्या शर्मा, वंदना, रजनी सूद, भावना ,आरती शर्मा,ज्योति नेगी, संगीता कँवर,रेखा देवी, पिंकी कुमारी , बविता, बबिता ठाकुर, राजीव, सलीम, नरेंदर ,जसविंदर, सेवती, शीला देवी मोजूद रहे | सभी अध्यापकों व सभी बच्चो को जलपान और दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की गयी थी | यह आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हुआ I
सोलन पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र-2020-21 के नए नामांकन प्राप्त छात्रों के लिए फ्रेशर डे मनाया गया। साथ ही अभिभावकों की सुविधा के लिए स्कूल प्रबंध द्वारा एक 'मीट एंड ग्रीट सत्र ' की व्यवस्था की गई थी। मीट एंड ग्रीट सत्र में माता-पिता और शिक्षकों ने नए शैक्षणिक वर्ष में छात्रों की शैक्षणिक आवश्यकताओ पर चर्चा की । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की उपाध्यक्षा श्रीमती प्रीति कुमार व शिक्षा सलाहकार श्री मति अंजलि राजदान व प्रधानाचार्या श्रीमती किरन शर्मा व हेड इंजीनियर श्री अतुल ने किया। उपाध्यक्षा श्रीमती प्रीति कुमार ने कहा कि विद्यालय का मुख्य लक्ष्य बच्चों को सही शिक्षा देना है। अच्छी शिक्षा प्राप्त कर ही ये कुछ अच्छा कर सकते हैं। शिक्षा सलाहकार श्री मति अंजलि राजदान ने बताया कि केवल पुस्तक ज्ञान द्वारा उन्नति नहीं मिलती। शिक्षा मे उन्नति लाने के लिए सर्वांगीण विकास होना जरूरी है । प्रधानाचार्य, श्रीमती शर्मा ने बच्चों के उम्मीदों खरा उतरने का वादा करने के साथ बच्चों के स्वस्थ व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। मौके पर विद्यालय के पूर्व छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुत किया। जिसमें गायन, नृत्य, कविता की प्रस्तुति की। बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दे कर सभी का मन मोह लिया । इन कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा का परिचय दिया।पूर्व छात्रों ने नए छात्रों का स्वागत किया तथा उन्हें अपने विद्यालय परिवार के साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया। फ्रेशर डे में प्रिंस ऑफ एस०पी ०एस प्राजस बनाल बने तथा प्रिंसेस ऑफ एस oपी oएस एंजेल बनी । इस मौके पर एक्सीड करिकुलम द्वारा अभिभावकों को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थीं।
प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार अपने चुनिंदा अधिकारियों को पदोन्नति देकर लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कल विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस पार्टी के विधायक के सवाल के जबाब में सरकार ने 64 अधिकारियों की सूची जारी की थी जिन्हें संदिग्ध आचरण की सूची में सम्मिलित किया गया है। पर बड़ी ही हैरानी की बात है कि बिलासपुर में आयुर्वेद विभाग में कार्यरत एक अधिकारी जिनका नाम संदिग्ध आचरण की सूची में सम्मिलित है। उन्हें सरकार की तरफ से पदोन्नति देकर आयुर्वेद विभाग शिमला में उपनिदेशक के पद पर बिठाया गया है। आशीष ठाकुर ने सरकार से सवाल पूछा है कि जब उक्त अधिकारी संदिग्ध आचरण सूची में सम्मिलित है तो उन्हें किस आधार पर पदोन्नति का लाभ प्रदेश सरकार द्वारा पहुंचाया गया। इसके पीछे सरकार एवम विभाग की मिलिभगति की बू आ रही है। आशीष ठाकुर ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द उक्त अधिकारी के ऊपर जांच बिठाई जाए और उचित कार्यवाही अमल में लायी जाए। आशीष ठाकुर ने कहा कि अगर सरकार संदिग्ध आचरण सूची में सम्मिलित अधिकारियों को घर बिठाने की जगह अगर पदोन्नति का लाभ देती रहेगी तो जो अधिकारी पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य कर रहे है उनको आघात पहुंचेगा ओर निकट भविष्य में वो अधिकारी भी दूसरे अधिकारियों की तरह ईमानदारी से कार्य करना छोड़ उनकी राह पर चलना शुरू कर देंगे जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग में लगभग 39 वर्ष का सेवाकाल पूरा करने के उपरांत केहर सिंह ठाकुर जिला लोक सम्पर्क अधिकारी के पद से सेवानिवृत हो गए। उन्होने सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग में वर्ष 1981 में विभाग में सेवाएं आरम्भ की थी। विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए वर्ष 2019 माह में जिला लोक सम्पर्क अधिकारी के पद पर पदोन्नत हुए जिला लोक सम्पर्क अधिकारी बिलासपुर में अपनी सेवाएं प्रदान की। उनकी सेवानिवृति के सम्मान में कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उनके द्वारा विभाग के लिए किए गए सेवाभाव के कार्यों की विशेष रूप से चर्चा की गई तथा उन्हें भावभीनी विदाई के साथ उनके मंगल भविष्य और स्वस्थ स्वास्थ्य की कामना की गई। इस अवसर पर सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी मीना बेदी, सहायक सूचना अधिकारी (तकनीकी) निर्दोष कुमार, तकनीकी सहायक सुशील कुमार, राजकुमार, प्रचार सहायक ग्रेड-1 सुभाष चन्द, जसवंत सिंह, आशुटकंक शिवानी शर्मा, लिपिक नीलम शर्मा, किशोरी, वाहन चालक रूप लाल, सेवादार कश्मीरी देवी, मेहर सिंह, नरेश कुमार, सपना देवी उपस्थित रहे।
विशेष सत्र न्यायधीश बिलासपुर, राकेश चौधरी ने अभियुक्त नीम चन्द को पोस्को एक्ट की धारा 12 के अन्तर्गत व धारा 509 आईपीसी के अन्तर्गत दोषी करार देते हुए आरोपी को विभिन्न सजाएं सुनाई। जिला न्याय वादी एवं विशेष लोक अभियोजक विनोद भारद्वाज जिन्होंने सरकार व पीड़िता की तरफ से उपरोक्त मामले की जानकारी देते हुए कहा कि 17 मार्च, 2018 को पीड़िता व उसी दादी पीड़िता की शिकायत पर दोषी नीम चन्द पुत्र नुराता राम निवासी गांव काथला अर्की, जिला सोलन के खिलाफ थाना में एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसके तथ्य यह थे कि 17 मार्च, 2018 को जब पीड़िता करीब 2ः30 बजे अपने पशुओं को मुकाम चाबड़ा के पास गई थी तथा वह अपना पढ़ने का काम कर रही थी तो दोषी नीम चन्द वहां आया तथा उसे शरारत करने की नीयत से उस पर छोटे-छोटे पत्थर फेंकने लगा। जिसपर पीड़िता ने उसे पत्थर मारने के विषय में पूछा तो नीम चन्द ने बोला कि वह उससे फ्रेंडशिप करना चाहता है तथा उसका मोबाइल नं० मांग रहा था। पीड़िता ने मोबाइल नं० देने से मना किया, वो दोषी उसके पास आ गया जब वह भागने लगी तो दोषी ने उसी पीछा किया और उसे बाजू से पकड़ लिया। वो बाजू छुड़ाकर वहां से भागी और सारी आपबीती दादी को सुनाई फिर चैकी नम्होल में शिकायत की गई। पीड़िता नागलिग थी इसपर पोस्को एक्ट आइन्द किया गया। इस केस में जिला न्यायवादी ने अपने पक्ष में 12 गवाह व बचाव पक्ष ने 2 गवाह पेश किए। सरकारी पक्ष की गवाही को सही ठहराते हुए व दलीलों को स्वीकार करते हुए व बचाव पक्ष की गवाही व दलीलों को नकारते हुए दोषी नीम चन्द को दोषी करार देते हुए 45 दिन का कठोर कारावास व 500 रुपये जुर्माना व जुर्माना न देने की सूरत में 15 दिन का साधारण कारावास व 1 महीनें का कारावास व 500 रुपये जुर्माना तथा जुर्माना न देने की सूरत में 7 दिन का साधारण कारावास की सजा सुनाई। इस मुकदमें की तफ्तीश सेवानिवृत प्रभारी चौकी नम्होल सोहण सिंह ने की थी। सारी सजाएं समानान्तर चलेंगी तथा जितनी अवधि तक दोषी न्यायिक हिरासत में रहा था उस अवधि को सजा की अवधि से सैटआफ (घटाया) जाएगा।
लाल झंडा सीमेंट प्लांट वर्कर यूनियन संबंधित सीटू बागा ने आम सभा का आयोजन किया। इस आमसभा में सीटू जिला महासचिव सोलन वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बलबीर चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस आम सभा को सबसे पहले यूनियन अध्यक्ष बलबीर चौहान ने संबोधित किया और कहा कि कंपनी जो अपनी तानाशाही तरीके से काम कर रही है और चंडीगढ़ सीएलसी में चल रही मांग पत्र चर्चा विफल रही। कंपनी मांग पत्र पर किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं करना चाहती और जो सुविधा मजदूरों को मिल भी रही थी उन्हें भी अपने हिसाब से कम करके मजदूरों को दे रही है। यहां पर कार्ड होल्डर मजदूर जिनको 8% पैसा हर बार उनकी बेसिक में पढ़ता था वह इस बार एक अलग अलाउंस लगाकर उसमें डाल रही है। बलबीर चौहान ने कंपनी को इन सभी बातों का जिक्र करते हुए चेताया कि अगर कंपनी मांग पत्र व 8% पर समझौता नहीं करती है तो हम आगे लंबे संघर्ष में जाने के लिए बाध्य होंगे। उसके पश्चात मजदूरों को संबोधित करते हुए एन डी रनोट ने भी कंपनी की नीतियों का पुरजोर विरोध किया और कहा कि समय रहते कंपनी मांग पत्र पर सकारात्मक चर्चा नहीं करती है तो यूनियन अपनी गतिविधियां और तेज करेगी जिसके जिम्मेवारी कंपनी मैनेजमेंट की होगी। अभी यूनियन सिर्फ दो दिवसीय हड़ताल पर आएगी अपने संबोधन में एन डी रनोट ने भाजपा सरकार पर भी मजदूर संबंधी कानून बदलने का आरोप लगाया और कहां कि हमें कंपनी के साथ-साथ सरकार से भी लड़ाई लड़नी पड़ेगी। इस आम सभा में महासचिव बृजलाल संजय कुमार लालमन तिलकराज बालकराम केहर सिंह पवन सहित सभी मजदूरों ने भाग लिया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई ने UG के छात्रों पुनर्मूल्यांकन के सभी विषयों के परिणाम घोषित करने तथा UG की रेजिस्ट्रेशन की तिथि को आगे बढ़ाने को लेकर कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा है। ABVP ने बताया कि पिछले वर्ष सितम्बर माह में प्रदेश विश्वविद्यालय ने प्रदेश के UG के छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित किया था, जिसमें प्रदेश के हजारों छात्रों ने अनुत्तीर्ण होने के बाद पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था। परंतु 6 महीने का समय पूरा होने का बाद भी अभी तक भी विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों का आधा-अधूरा परिणाम ही घोषित कर पाया है। इकाई अध्यक्ष विशाल वर्मा व सचिव मुनीष वर्मा ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की नाकामियों की वजह से आज प्रदेश के हजारों छात्रों को अपने दो वर्ष बर्बाद होने का डर खड़ा हो गया है। जहाँ छात्रों ने इस से पहले भी कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन की पेपर चेकिंग की प्रक्रिया पर कई गम्भीर सवाल खड़े किए थे, तथा विद्यार्थी परिषद ने भी पेपर चेकिंग में हो रही अनियमितताओं को सुधारने के लिए माँग उठाई थी। प्रदेश के हजारों छात्रों ने इसी उम्मीद के साथ पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था कि उनके पेपर चेकिंग में यदि कोई प्रशासन से गलती हुई होगी तो वो पुनर्मूल्यांकन के जरिए ठीक हो जाएगी। परन्तु विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुरुआती दौर में तो दिसम्बर तक परिणाम घोषित करने का छात्रों को आश्वासन दिया था परंतु प्रशासन की नाकामियों की वजह से अभी तक भी छात्रों के आधे अधूरे परिणाम ही घोषित हुए है। जहाँ केवल B.SC व B.COM के छात्रों के आधे अधूरे परिणाम घोषित हुए वही अभी तक BA के एक भी छात्र का परिणाम प्रशासन ने घोषित नहीं किया। वहीं दूसरी तरफ विश्वविद्यालय प्रशासन ने UG के छात्रों को रेजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि भी 29 फरबरी रखी थी, परन्तु अभी तक छात्र असमंजस में है कि यदि वो बाद में पुनर्मूल्यांकन में पास हो जाते है तो वो आज अंतिम तिथि होने की वजह से आगे की कक्षा के लिए रेजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाएँगे। विद्यार्थी परिषद ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपते हुए यह माँग रखी कि विश्वविद्यालय प्रशासन प्रदेश के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करते हुए शीघ्र अति शीघ्र सभी छात्रों के पुनर्मूल्यांकन के परिणाम घोषित करे तथा UG के छात्रों की रेजिस्ट्रेशन की तिथि को तब तक आगे बढ़ाया जाए जब तक सभी छात्रों पुनर्मूल्यांकन के परिणाम घोषित नहीं हो जाते।
33/11 केवी सब स्टेशन कुनिहार की मुरम्मत हेतु सोमवार 2 मार्च को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक शटडाउन किया जाना है जिस कारण सब डिविजन कुनिहार, अर्की और भुमती के अन्तर्गत आने वाले सारे अनुभाग कुनिहार, सायरी, पट्टा ब्रौरी, डुमेहर, खाली, भूमती, बलेरा, जयनगर और शारडा घाट में बिजली बाधित रहेगी। विद्युत उपमण्डल कुनिहार के सहायक अधिशासी अभियन्ता विकास ठाकुर ने जानकारी देते हुए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान के अंतर्गत जिन राज्यों की ग्राम पंचायतों द्वारा जीपीडीपी, पर्यावरण, स्वच्छता एवं अन्य विकास कार्यो में सराहनीय कार्य किया जाता है उन पंचायतो में भारत सरकार द्वारा एक्सपोजर विजिट का कार्य करवाया जाता है। इसी कड़ी में पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान मशोबरा में कार्यरत जिला ऑडिट ऑफिसर एवं प्रशिक्षक पीताम्बर लाल शर्मा के नेतृत्व में पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान के अंतर्गत आने वाले दो जिलों सोलन एवं शिमला के पंचायत पदाधिकारियों और कर्मचारियों के लिए 25 फरवरी से 28 फरवरी तक एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया। इस दौरान शिमला मण्डल के अंतर्गत विभिन्न विकासखंडों से आए प्रतिनिधियों की टीम ने कुल्लू जिला के दो विकासखंडों नग्गर एवं कुल्लू का दौरा किया। इस दौरान सभी ने ग्राम पंचायत मनाली, कसोल, जरी एवं मणिकर्ण पँचायत में जाकर वहां के प्रतिनिधियों द्वारा करवाई गई विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों का जायजा लिया और विस्तारपूर्वक चर्चा की। कुल्लू जिला पर्यटन की दृष्टि से काफी समृद्ध है। यहां की पंचायतों के आय के स्रोत इन पंचायतो में पर्यटन से होने वाली आय भी है। एक्सपोजर टीम ने इस दौरान बागवानी अनुसंधान केंद्र सेउबाग में वानिकी विश्विद्यालय द्वारा किए जा रहे क्रियाकलापों के बारे में जानकारी हासिल की। वहां पर कार्यरत वैज्ञानिकों ने बागवानी बारे में विस्तार से बताया। कुनिहार विकासखंड से पलोग पंचायत प्रधान योगेश चौहान एवं डुमैहर पंचायत सचिव हेमलता शर्मा भी इस इस अध्ययन दल के सदय रहे। कुल्लू में इस विजिटर दल में केशव शर्मा (कनिष्ठ लेखापाल जिलापरिषद कुल्लू) भी इस टीम के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिमला मण्डल के इस अध्ययन दल के इंचार्ज पीताम्बर लाल शर्मा ने सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों द्वारा करवाये जा रहे कार्यो को सराहा और कहा कि कुल्लू जिला के पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी विषम भूगौलिक परिस्थितियों के बावजूद भी पंचायतो में बेहतर कार्य किये गए है और अपनी निधि को बेहतर तरीके से बढ़ाया है। उन्होंने सभी पँचायत प्रतिनिधियों द्वारा पूर्ण सहयोग देने के लिये सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान इस अध्ययन दल में पंचायत निरीक्षक पन्नालाल चौहान, वीरेंद्र कुमार शर्मा, पंचायत प्रतिनिधि एवं पंचायत सचिवों ने अपनी सक्रिय भागीदारी दी।
मंडी जिला के निहरी में एक टाटा सूमो के गहरी खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार देर रात एक सूमो गाड़ी निहरी के पास स्थित कनास नाला में अनियंत्रित होने के बाद गहरी खाई में गिर गई। हादसे के दौरान गाड़ी में एक ही व्यक्ति मौजूद था, जिसने मौके पर दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है मृतक की पहचान धर्मपाल पुत्र बुधी राम निवासी बलग निहरी जिला मंडी के तौर पर हुई। थाना प्रभारी बीएसएल कालोनी प्रकाश चंद मिश्रा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के उपरान्त आज पहली बार अपने गृह जिला पहुंचे जगत प्रकाश नड्डा का झण्डूता में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित करते हुए जगत प्रकाश नड्डा ने गर्मजोशी से स्वागत के लिए क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लोगों का प्यार उन्हें पार्टी की मजबूती के लिए और अधिक प्रतिबद्धता और समर्पण की भावना से कार्य करने की प्रेरणा देगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य केन्द्रीय वरिष्ठ नेताओं ने उन पर विश्वास जताते हुए यह बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कि आज देश में केवल भाजपा ही ऐसा राजनीतिक दल है, जो एक विचारधारा से चल रहा है और पूरे देश में इसकी मौजूदगी है। यह केवल भाजपा में ही संभव है कि उनके जैसा एक छोटा कार्यकर्ता भी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भाजपा और मजबूती के साथ उभरेगी। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में भारत पांच ट्रिलियन डाॅलर की आर्थिकी बनने की ओर अग्रसर है। आज भारत विश्व की पांचवीं आर्थिक शक्ति बन गया है और आगामी कुछ वर्षों में देश की आर्थिक व्यवस्था शीर्ष पर होगी। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भारत दौरे के दौरान दिए गए 28 मिनट के भाषण में लगभग 20 मिनट नरेन्द्र मोदी के बारे में ही बात की, जिससे पता चलता है कि विश्व भर में उनका कितना सम्मान है। उन्होंने कहा कि यह संभवतः पहली बार है कि प्रधानमंत्री के अनुरोध पर अमेरिकी राष्ट्रपति 8000 किलोमीटर की दूरी तय कर केवल भारत के दौरे पर आए\और अन्य किसी देश का दौरा नहीं किया। इससे साबित होता है कि भारत की आज विश्व भर में पूछ है और यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जोशपूर्ण और सशक्त नेतृत्व के कारण संभव हो पाया है। यहां तक की इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने कहा था कि वह दिन दूर नहीं है जब यूनाईटिड किंगडम का प्रधानमंत्री भारतीय मूल को होगा। जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि देश के लोगों ने शासन की बागडोर भाजपा को सौंपी है, जिसके परिणाम स्वरूप देश और प्रदेश प्रगति की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश के लोग भाग्यशाली हैं कि श्री नड्डा विश्व की सबसे बड़े राजनीतिक दल के अध्यक्ष बने हैं। यह सब उनके कठिन परिश्रम, समर्पण और प्रदेशवासियों के अथाह स्नेह के कारण संभव हुआ है। आज प्रदेश में छः मेडिकल काॅलेज हैं, जिनमें से चार नड्डा के प्रयासों से प्राप्त हुए। यही नहीं, उनके प्रयासों से ही प्रदेश को एम्स मिला, जिसका निर्माण बिलासपुर जिला में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने भाजपा को भरपूर सहयाग दिया है, जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि भाजपा ने चारों लोकसभा सीटों पर रिकाॅर्ड अंतर से जीत दर्ज की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दोनों विधानसभा उप-चुनावों पर भी जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा के कुशल नेतृत्व में भाजपा नई ऊंचाईयों को छुएगी। राज्य भाजपा अध्यक्ष डाॅ। राजीव बिन्दल ने कहा कि यह प्रदेश का सौभाग्य है कि जय राम ठाकुर के रूप में एक गतिशील एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री मिला है, जो सदैव प्रदेश के समग्र विकास के लिए तत्पर रहते हैं। आज प्रदेश हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है और देश के बड़े राज्यों के लिए भी एक आदर्श बना है। केन्द्रीय वित्त एवं काॅर्पोरेट मामले के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के 72 लाख लोगों के लिए यह गर्व और सम्मान की बात है कि जगत प्रकाश नड्डा उस पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं, जो विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में सत्तासीन है। स्थानीय विधायक जीत राम कटवाल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि झण्डूता के लोगों के लिए यह गर्व की बात है कि यहां का धरती पुत्र विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना है। यह सब उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। विधायक राजेन्द्र गर्ग एवं सुभाष ठाकुर, पूर्व मंत्री रिखी राम कौंडल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल और जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चैबे ने जिला बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने एनबीसीसी, एम्स के अधिकारियों के साथ एम्स निर्माण के बारे में चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य को गुणवता के साथ निर्धारित समयावधि में पूरा करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर पाॅवर प्वाइट के माध्यम से पूरे एम्स के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर एनबीसीसी के डीजीएम एस.बी. सिंह, संयुक्त महा प्रबंधक प्रेम सागर, उप-निदेशक एम्स नगयाल, एस.डी.एम. सदर रामेश्वर, ए.एस.पी. भागमल, अधिशाषी अभियंता एम.एस. गुलेरिया के अतिरिक्त अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने सहायक जनगणना अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र की भौगालिक परिस्थितियो के अनुरूप जनगणना कार्य को लेकर अपनी कार्य योजना तैयार करें ताकि जनगणना का कार्य बिना किसी बाधा के समय पर पूरा किया जा सके। उपायुक्त सहायक जनगणना अधिकारियों एवं नियमित सहायकों के लिए आयोजित जनगणना प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सहायक अधिकारियों को जनगणना कार्य के निष्पादन से जुड़ी उनकी भूमिका व जिम्मेदारियों को लेकर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। मकानों की सूची बनाना, संगणक खंड तैयार करना, ले-आउट मैप सहित जनगणना कार्य के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया गया। केसी चमन ने कहा कि जनगणना कार्य के कार्य के महत्व को समझकर ही इसे सफलतापूर्वक पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों से जानकारी प्राप्त करने में संवेदनशीलता अपनाना आवश्यक है। उन्होंने आशा जताई कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कर्तव्य को समझकर कार्य को पूरा करेंगे। अतिरिक्त जनगणना निदेशक प्रवीण कुमार ने जनगणना कार्य की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने जनगणना कार्य के लिए नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे 16 मई से 30 जून 2020 तक एवं तदोपरांत किए जाने वाले जनगणना कार्यों को नियमानुसार पूरा करें। जनसंख्या गणना का कार्य 09 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक आयोजित होगा। बर्फ से आच्छादित क्षेत्रों में जनसंख्या गणना का कार्य 11 सितम्बर से 30 सितम्बर 2020 तक आयोजित किया जाएगा। इस अवसर जनगणना सलाहकार नरपत राम, सांख्यिकी अन्वेषक अखिलेख कुमार विभिन्न उपमंडलों के राजस्व अधिकारी एवं शहरी निकायों के अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि सोलन जिला की सभी पंचायतों और नगर परिषद तथा नगर पंचायत क्षेत्र में भविष्य में गर्ल एचीवर साईनबोर्ड स्थापित किए जाएंगे। इससे जन-जन में लड़कियों के प्रति सकारात्मक विचारधारा सृजित करने में सहायता मिलेगी। उपायुक्त बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत गठित जिला कार्य बल की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। केसी चमन ने कहा कि वर्तमान में जिला की ग्राम पंचायत रौड़ी, चम्मो, जाबल जमरोट तथा हरिपुर में यह साईनबोर्ड स्थापित किए गए हैं। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ राजीव सैजल ने इन साईनबोर्ड का अनावरण किया था। जिला के सभी विभागों को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि वे अपने विभाग द्वारा प्रेषित किए जाने वाले विभिन्न पत्रों एवं प्रचार सामग्री इत्यादि में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के संबंध में चित्र अथवा शब्द अंकित करें। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं, बच्चों और किशोरियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य लक्षित समूहों को विभिन्न लाभ प्रदान करना और उन्हें बेहतर भविष्य के लिए तैयार करना है। उन्होंने जि़ला कार्यक्रम अधिकारी तथा सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं के लाभार्थियों का चयन निर्धारित मापदण्डों के अनुसार किया जाए। बैठक में महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए विभिन्न कानूनों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि वर्ष 2019-20 में महिलाओं को विभिन्न कानूनों की जानकारी प्रदान करने के लिए 1700 से अधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि शिशु लिंगानुपात में संतुलन बनाए रखने के लिए समय-समय पर जिले में स्थापित जांच केंद्रों का औचक निरीक्षण सुनिश्चित करें। जि़ला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान ने इस महत्वकांक्षी योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक योगेश दत्त जोशी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। एनके गुप्ता, जिला पंचायत अधिकारी मोती लाल, उप जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रमोहन, सभी खण्डों के बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राजकीय माध्यमिक पाठशाला सायरी घाट में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर बच्चों ने विज्ञान के महत्व पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में रजनी ने प्रथम स्थान, भाग्यश्री ने दूसरा स्थान, आर्यन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार से नवाजा गया। प्रभारी हुताशन शर्मा ने बताया कि बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण व विज्ञान में रुचि जागृत करने के लिए इस तरह की गतिविधियां अति आवश्यक है। इस अवसर पर श्यामलाल, पुष्पा शर्मा, उमेश कुमार, नीलम भाटिया, विक्रम राठौर, महेंद्र, प्रभा, गीता व रामप्यारी उपस्थित रहे।
गांव कोलका में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के सौजन्य से तथा सिंगर कंपनी के सहयोग से सिलाई मशीन व इलेक्ट्रिकल तथा इलेक्ट्रॉनिक घरेलू उपकरणों की मुरम्मत का शिविर लगाया गया। इस दौरान सभी घरेलू उपकरणों को तसल्लीबक्श निशुल्क ठीक किया गया। इस शिविर में सिलाई मशीन, टेबल फैन, इंडक्शन, प्रेस, मिक्सी ग्राइंडर इत्यादि को रिपेयर किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की प्रधान सरिता रानी, पंचायत सदस्य ग्राम हिरी देवी ने अंबुजा द्वारा वित्त पोषित आईटीआई दाड़लाघाट का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर समय-समय पर गांव में लगते रहने चाहिए ताकि छोटी-छोटी मरम्मत के कारण जिन परेशानियों को ग्रामीण गृहणियों को झेलना पड़ता है, उनसे उन्हें घर बैठे निजात मिल सके। इस मौके पर सिंगर कंपनी से गौरव व नरेश, अंबुजा सीमेंट से दिलीप शर्मा, मुनीष कुमार व नंदलाल वर्मा सहित आईटीआई इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 फरवरी, 2020 को राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन कार्य के दृष्टिगत 11 केवी वाटर सप्लाई फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता दिनेश ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि इस कारण 29 फरवरी, 2020 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक चंबाघाट, एनआरसीएम, बेर पानी, बेर खास व इसके आसपास के क्षेत्रों विद्युत आपूर्ति बाधित की जाएगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल प्रथम मार्च, 2020 को सोलन के प्रवास पर रहेंगे। डॉ. सैजल प्रथम मार्च, 2020 को प्रातः 11.00 बजे कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत प्राथा के गांव नाभों में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन की आधारशिला रखेंगे।
युवा कांग्रेस बिलासपुर ने प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर की अगुवाई में एसी टू डीसी सिद्धार्थ आचार्य से मुलाकात कर उनके माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से युवा कांग्रेस बिलासपुर ने मांग की है कि बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की ओपीडी को शीघ्र शुरू किया जाए। जनवरी महीने में ओपीडी का कार्य पूर्ण हो चुका है, पर समझ नही आ रहा है कि आज तक ओपीडी शुरू क्यों नहीं हो पा रही है। ओपीडी शुरू न होने की वजह से आम जनमानस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आशीष ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से 2 महीने पूर्व ब्यान जारी किया गया था कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की ओपीडी जनवरी में शुरू हो जाएगी पर फरवरी महीना खत्म होने को आ गया पर यंहा पर ओपीडी शुरू नही हो पाई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल की स्थिति आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है। आज भी यंहा पर चिकित्सकों की संख्या पूरी नही है। आशीष ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर जिला से कई नेतागण सरकार में बड़े बड़े ओहदों पर बैठे हुए हैं पर वो लोगों की समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। बिलासपुर युवा कांग्रेस ने महामहिम राज्यपाल से मांग की है कि वो प्रदेश सरकार को आदेश जारी करें और शीघ्र अति शीघ्र अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की ओपीडी शुरू करवाएं ताकि आम जनमानस को उचित सुविधाएं मिल सकें। इस मौके पर लोकसभा युवा कांग्रेस सचिव वीरेंदर सन्धु, सर्वेश उपमन्यु, नरेश कुमार, कमल किशोर, आशीष चन्देल, रोहित चन्देल, सुनील ठाकुर, सन्तोष कुमार, राहुल ठाकुर, रोहित राणा, स्नेहा ठाकुर, आरती, कल्पना, नीतू ठाकुर, क्षितिज ठाकुर, मनीष, विवेज व अन्य युवाओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
शुक्रवार 28 फरवरी, सोलन नगर निगम संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मण्डल समिति के संजोयक कुल राकेश पंत की अध्यक्षता में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से स्थानीए लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह मे मिला और उन्हे सोलन को नगर निगम बनाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सोपा। ज्ञापन के माध्यम से संघर्ष समिति ने शांता कुमार को यह भी बताया की इस संबंध मे हम लोग पाँच बार वर्तमान मुखमंत्री जय राम ठाकुर को भी मिल चुके है और मुख्यमंत्री हमेशा ही इस विषय में सकारात्मक रहे है तथा पिछले विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था की चुनाव के तुरंत बाद सोलन को नगर निगम बना दिया जाएगा। शांता कुमार ने संघर्ष समिति की इस मांग को बड़े ही ध्यान पूर्वक सुना तथा इस मांग का पूर्ण समर्थन किया और समिति को आश्वासन दिया की सोलन की जनता की इस मांग को जल्द ही हिमाचल के मुखमंत्री जय राम ठाकुर के समक्ष रखेगे तथा इस संबंध में एक पत्र भी लिखेगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री महिंदर नाथ सोफ़त, समिति के महासचिव मनोज गुप्ता, डॉ धरम चंद गुलेरिया, सुंदर सिंह ठाकुर, आशीष नेगी व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
BJP National President Jagat Prakash Nadda was accorded rousing welcome on his arrival in Solan town during his maiden visit to the State after becoming the National President of BJP, the biggest political party of the world. The ‘Abhinandan Samaroh’ was held at historic Thodo Ground of Solan, where thousands of people stood to welcome their beloved leader. While thanking the people of the State for the warm welcome accorded to him at Solan, National BJP President Jagat Prakash Nadda said that the State of Himachal Pradesh was known as ‘Dev Bhumi’ and it was a matter of honour that the son of Himachal Pradesh had been given such a bigger responsibility to discharge. He said that he had not even imagined that he would get opportunity to lead the BJP. All this was possible due to the benevolence of the Prime Minister Narendra Modi and the blessings of the people of the State. Jagat Prakash Nadda said that there were over 2000 political parties in the country and most of them were led and governed by a political family. He said that the BJP was the only political party in the Country where any worker can become the National President and even the Prime Minister. This makes the BJP a political party with a difference. All the BJP workers were fortunate that they were associated with such a great party which was governed by ideology. He said that today the party has over 17 crore members and has a strong and vibrant leader in form of Prime Minister Narendra Modi. National BJP President also said that according to the former BJP National President and present Home Minister Amit Shah, the BJP has to achieve still more and this would be possible only with support of the people. He said that the strong leadership at the Centre has converted impossible into possible. Article 370 has become a thing of the past and today India is 'One Nation with One Constitution'. He said that it was for the first time after independence that elections of BDCs were held in Jammu and Kashmir. All the laws of this great nation were now applicable in Jammu and Kashmir and now it will prosper and progress by leaps and bounds. Jagat Prakash Nadda said that the opposition were making un-necessary hue and cry over Citizenship Amendment Act (CAA), which was unfortunate and uncalled for. He said that the Act was not against minorities of the country, but it was aimed at helping the minorities of Pakistan, Bangladesh and Afghanistan. Today Indians have been proving their worth all over the world and world leaders have acknowledged the might of India. National President BJP also said that the State Government led by Chief Minister Jai Ram Thakur was doing commendable work for welfare of the State and its people. He said that programmes such as Jan Manch, HIMCARE and Grihini Suvidha Yojna were possible due to a sensitive and farsighted Chief Minister Jai Ram Thakur, who understands the needs and aspirations of the common man. All this was possible due to the double engine government at Centre and the State. AIIMS at Bilaspur, 69 National Highways were possible due to the benevolence of Prime Minister Narendra Modi. Jagat Prakash Nadda said that it becomes duty of each and every party worker to disseminate policies and programmes of the State Government amongst the masses. Chief Minister Jai Ram Thakur, while welcoming the National BJP President J.P. Nadda to the State after holding the highest post of the BJP, said that despite being a small State, Himachal Pradesh was today blessed to have a son of the State who was holding a post which usually was held by leaders from bigger states. This was possible due to the unparalleled leadership qualities of J.P. Nadda. Jai Ram Thakur said that the present State Government has today completed two years and two more months in office and this period has been remained full of achievements and accomplishments. He said that the very first decision of the State Government was to lower the age limit of senior citizens for availing old age pension without any income criteria from 80 years to 70 years and over 2.63 lakh senior citizens were benefitted. State Government introduced Jan Manch Scheme for redressal of public grievances and 46763 complaints were received till now under Jan Manch programme held in different parts of the State, out of which almost all have been redressed. Apart of Jan Manch, the State Government has launched Chief Minister Helpline 1100 to solve the problems of the people of the State. With this Himachal Pradesh has become fifth state of the Country to launch this ambitious Helpline. He said that till date about 2,73,000 calls were received out of which 64,300 were complaints. Out of these complaints, 56,062 have been resolved. Chief Minister also said HimCare scheme has been started for those not covered under Ayushman Bharat Yojna in the State. Under this scheme, free medical treatment facility upto Rs. 5 lakh was being provided on the lines of Ayushman Bharat Scheme. He said that as many as 5.50 lakh families have been registered within a year under the scheme and more than 60 thousand patients have been treated on which the government has spent an amount of Rs. 62 crore. Financial assistance of Rs. 2000 per month was being provided to the eligible patients under the Sahara Yojna to the patients suffering from serious diseases like paralysis, cancer and muscular dystrophy. Jai Ram Thakur said that the State Government has started Himachal Grihini Suvidha Yojna, under which more than 2.76 lakh families have been provided free gas connections and Himachal Pradesh has become the first smoke free State of the country. As many as 6,73,961 digital ration cards and 2,08,179 Kisan credit cards were distributed and 1,98,082 people were benefitted under Jan Dhan Yojana in the State. State BJP President Dr Rajiv Bindal while welcoming the National BJP President in Solan town said that he was committed to strengthen the base of BJP in the State so that BJP could form its government in 2022 again in the State. He said that J.P. Nadda has served the BJP in various capacities and always stood for the development and welfare of the country and the State. Nadda has served all these positions with utmost dedication and commitment. Former Chief Minister Shanta Kumar said that it was a matter of great pride and honour for each and every Himachali today, that J.P. Nadda has become National President of BJP. He said that he was fortunate that he has served the nation and the State for about 66 years. He said that the present era was the Golden era for the BJP as it has not only emerged as the biggest political party of the world, but the party today is more organised and spread its base across the country. He said that he has always practiced politics of principles. Union Minister of State for Finance and Corporate Affairs Anurag Singh Thakur while welcoming the National President BJP Jagat Parkash Nadda, Chief Minister and other dignitaries said that it was great honour for the State of Himachal Pradesh that the biggest political party of the world was being led by the son of the soil. He said that it was due to the leadership qualities of J P Nadda, that he was assigned this important duty. He said that Prime Minister Narendra Modi has set a target of making India a five trillion dollar economy of the world by the year 2025. Today India has emerged as the fifth biggest economy of the world, which speaks of the policies and programmes of the Union Government. He also detailed various schemes initiated by the Union Government for welfare of the common man and business communities. He also congratulated the Chief Minister for successfully organising the first Global Investors' Meet at Dharamshala, which would go a long way in strengthening the economy of the State. He said that Union Government would provide all possible help for construction of a big airport in Mandi district. Social Justice and Empowerment Minister Dr Rajiv Saizal, Member of Parliament Suresh Kashyap, former BJP State President Satpal Satti, Chief Whip Narinder Bragta, MLAs Sukh Ram, Balbir Verma, Paramjit Singh Pammi, and Reena Kashyap, Organising Secretary BJP Pawan Rana, Vice Presidents BJP Parveen Sharma, Sanjiv Katwal, Parshottam and Ram Rattan Pal, Political Advisor to the Chief Minister Trilok Jamwal, Chairmen and Vice Chairmen of various Boards and Corporations were present on the occasion among others.
जगत प्रकाश नड्डा का भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन आगमन पर प्रदेशवासियों द्वारा भव्य अभिनन्दन किया गया। सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अभिनन्दन के लिए पूरा हिमाचल यहां उमड़ पड़ा और सभी ने अपने प्रिय नेता का तहे दिल से स्वागत किया। राज्य के लोगों का सोलन में गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद करते हुए, राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य को ‘देव भूमि’ के रूप में जाना जाता है और यह सम्मान की बात है कि हिमाचल प्रदेश के सुपुत्र को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी कि उन्हें भाजपा का नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्नेह और राज्य के लोगों के आशीर्वाद के कारण संभव हुआ है। जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि देश में 2000 से अधिक राजनीतिक दल हैं और उनमें से अधिकांश का नेतृत्व और संचालन एक राजनीतिक परिवार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश का एकमात्र राजनीतिक दल है, जिसमें कोई भी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष और यहां तक कि प्रधानमंत्री भी बन सकता है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि भाजपा अन्य दलों से भिन्न राजनीतिक पार्टी है। भाजपा के सभी कार्यकर्ता भाग्यशाली हैं कि वे एक ऐसी महान पार्टी से जुड़े हैं, जो विचारधारा द्वारा संचालित है। उन्होंने कहा कि आज पार्टी के 17 करोड़ से अधिक सदस्य हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में देश को एक मजबूत और गतिशील नेता मिला हैं। राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री श्री अमित शाह के अनुसार, भाजपा को अभी भी बहुत कुछ हासिल करना है और यह केवल लोगों के समर्थन से संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र में मजबूत नेतृत्व ने असंभव को संभव बना दिया है। उन्होंने कहा कि अब अनुच्छेद 370 अतीत की बात हो गई है और आज भारत एक राष्ट्र और इसका एक संविधान है। आजादी के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में खण्ड विकास समिति (बीडीसी) के चुनाव हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस महान राष्ट्र के सभी कानून अब जम्मू और कश्मीर में भी लागू हैं और अब यह तीव्र गति से विकास करेगा। जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि विपक्ष नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए) को मुद्दा बनाकर देश में अशांति का माहौल बना रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अधिनियम में देश के अल्पसंख्यकों के खिलाफ कुछ भी नहीं है और इसका उद्देश्य पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों की मदद करना है। उन्होंने कहा कि आज भारतीय पूरी दुनिया में अपनी योग्यता साबित कर रहे हैं और विश्व के नेताओं ने भारत की ताकत को स्वीकार किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार राज्य और उसके लोगों के कल्याण के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आम आदमी की जरूरतों और आकांक्षाओं के प्रति संवेदनशील हैं। यह उनकी संवेदनशीलता और दूरदर्शिता का परिणाम है कि प्रदेश में जन मंच, हिमकेयर और गृहिणी सुविधा जैसी योजनाएं आरम्भ की गई हैं, जो लोगों की भावनाओं और आकांक्षाओं को समझते हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य में भाजपा की डबल ईंजन की सरकार के कारण ही यह सब संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में एम्स व राज्य में 69 राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ओजस्वी नेतृत्व के कारण संभव हो पाए हैं।
बागा में ट्रक ऑपरेटरों और अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के बीच पिछले एक महीने से जारी गतिरोध सुलझता नहीं दिख रहा है। वीरवार को भी ऑपरेटरों ने शालुघाट से कंपनी गेट तक विरोध रैली निकाली। ऑपरेटरों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर लगभग एक घण्टे तक धरना प्रदर्शन किया और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वीरवार को अर्की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व ट्रांसपोर्टर संजय अवस्थी ने भी अपनी हाजिरी लगाई। उन्होंने कहा कि में यहां राजनीति करने नही आया हूँ, में भी एक ट्रांसपोर्टर हूँ और यहाँ पर ट्रक ऑपरेटरों की समस्याओं के साथ खड़े होने आया हूँ। उन्होंने कहा कि शर्म की बात है कि पिछले एक महीने से ट्रक ओपरेटर यहां पर संघर्ष कर रहे है और डीसी के आदेशों के बावजूद भी कंपनी प्रबंधन ट्रक ऑपरेटरों की माल ढुलाई की 1500 मीट्रिक टन की मांग नही मान रही है। उन्होंने कंपनी प्रबंधन को चेताया कि वह एक-दो दिन में डीसी सोलन के आदेश को मान ले, नही तो यहां के सारे ट्रक ओपरेटर विधानसभा शिमला में जाकर मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांगों को मनवाने के लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि डीसी सोलन के आदेश को ना मनाने प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना है। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन ट्रक ऑपरेटरों के साथ बैठकर बातचीत का हल जल्द निकाले, ताकि कंपनी का कार्य भी सुचारू रूप से चल सके ओर ट्रांसपोर्टर का कार्य भी चले। इस अवसर पर पंचायत समिति के पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर, स्थानीय नेता बाबु राम, हीरा लाल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मांगल के सभी ट्रक ओपरेटर उपस्थित रहे।ट्रांसपोर्टर द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से शालुघाट से लेकर कंपनी गेट तक जमकर नारेबाजी की।


















































