अनूप। सुजानपुर समाजसेवी और 'आप' नेता रविंद्र सिंह डोगरा ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों का रैलियों में इस्तेमाल किए जाने को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। रविंद्र सिंह डोगरा ने पत्रकारों को दिए वक्तव्य में कहा कि निगम की बसें प्रदेश के लोगों के लिए यातायात का एकमात्र सरकारी साधन है। अधिकतर लोग निगम की बस से ही रोज आते-जाते हैं। स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने इन बसों में जाने के लिए बस पास बनवाए हैं, ताकि समय पर स्कूल, कॉलेज पहुंच सकें, लेकिन सत्ता में बैठी भाजपा की सरकार ने अपनी रैलियों और जनसभाओं को कामयाब करने के लिए बसें रैली में लगा दिया। उन्होंने कहा कि मंगलवार को भाजपा ने बड़सर के बुंबलू में अपनी जनसभा का आयोजन किया है। इसको कामयाब करने के लिए ज़िलाभर के तमाम क्षेत्रों से लोगों की भीड़ इकट्ठी करने के लिए निगम की बसों को भेजा गया है। डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह वह इस बात की समीक्षा लिए स्वयं ऊना तक गए थे, तो पता चला कि ऊना तथा बिलासपुर डिपो की बसें भी अनुराग ठाकुर के कार्यक्रम के लिए लगाई गई थी। उन्होंने कुछ ड्राइवरों से इस बारे में पूछा, तो उनका कहना था, उन्हें निर्देश मिला, ताे वो बसें लेकर आज गए हैं। रविंद्र सिंह डोगरा ने कहा आज के दिन स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों और दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को या तो किसी से लिफ्ट लेकर जाना पड़ा या फिर किसी और बस का इंतजार करते हुए लोग अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए लेट हो गए। एक, दो लोगों को को तो उन्होंने भोटा से बडसर और एक को लठियाणी से ऊना अस्पताल तक छोडा़। यही नहीं छात्रों और कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनता को भी इस वजह से बहुत मुश्किल झेलनी पड़ी। कोई समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाया तो किसी को अपनी दुकान खोलने में देर हो गई। डोगरा ने कहा के सरकारों और जनप्रतिनिधियों को इसलिए चुना जाता है कि जनता की समस्याओं का निवारण किया जा सके, परंतु यहां तो सरकार और जनप्रतिनिधि ही जनता के लिए समस्या खड़ी कर रहे हैं।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर युवा कांग्रेस जिला महासचिव रितेश चौहान ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा। लगभग 15 वर्ष से कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा हूं। युवा कांग्रेस के विभिन्न पदों पर वह कार्य कर चुके हैं। सुजानपुर विधानसभा से व महासचिव व इस समय युवा कांग्रेस जिला की कार्यकारिणी में महासचिव के पद पर हैं। और वह जिम्मेदारियों का निर्वहन वह इमानदारी से कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के साथ उन्होंने मुलाकात की और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की बात कहि। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष रखी, जिस पर उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया। इसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में वह लगातार काम कर रहे हैं। लोगों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के लिए युवा कांग्रेस ने चाहे वह छात्रों को प्रमोट करने की बात हो, कोरोना काल हो या फिर पेपर भर्ती लीक मामला हो, लगातार युवा कांग्रेस के साथी अनशन पर कई दिनों तक भूखे बैठे और युवाओं की लड़ाई लड़ी। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी युवाओं से जुड़ी हुई अनेक समस्याओं को वह यूं ही सरकार के समक्ष उठाते रहेंगे और युवाओं की लड़ाई लड़ते रहेंगे। जिला महासचिव रितेश चौहान ने यह दावा किया कि अगर कांग्रेस पार्टी उनके ऊपर विश्वास करती है, तो वह निश्चित तौर पर कांग्रेस को जीत दिलाएंगे और सुजानपुर की जनता के लिए उन्होंने कहा कि हर घर में रोजगार दिया जाएगा।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर आगामी विधानसभा निर्वाचन को देखते हुये जिला हमीरपुर में मतदाताओं को जागरूक करने हेतू भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम को विधानसभा क्षेत्रों में जोर शोर से चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को धार देने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त देब श्वेता बनिक ने रजत पदक विजेता (भारोत्तोलन, कॉमनवैल्थ गेम्स-2022) विकास ठाकुर को जिला हमीरपुर का स्वीप आईकन (प्रतीक प्रतिनिधि) नियुक्त किया। इस अवसर पर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, एडीएम, सहायक आयुक्त, तहसीलदार व नायब तहसीलदार (निर्वाचन) हमीरपुर व समस्त जिला निर्वाचन कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। इस मौके उपायुक्त ने विकास ठाकुर को टोपी व शाल भेंट कर सम्मानित किया तथा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। उपायुक्त ने विकास ठाकुर से युवाओं को पहली अक्तूबर, 2022 की अहर्ता तिथि के आधार पर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने व आगामी विधानसभा निर्वाचन में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर विकास ठाकुर ने उन्हें जिला स्वीप आईकन नियुक्त करने के लिए उपायुक्त का धन्यावाद किया।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर जन समस्या जन सेवा के अंतर्गत जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने ग्राम पंचायत गसोता का दौरा किया और लोगों के घर-घर जा कर उनसे सीधा जनसंवाद किया और उनकी जन समस्याओं को सुना। बताया जा रहा है कि पंचायत घर में पंचायत लेवल का एक जन मंच किया गया, जिसमें लोगों की बिजली पानी और सड़क की समस्याओं का हल मौके पर ही किया और कुछ समस्याओं का समाधान प्रशासन के द्वारा जल्द करवाने का आश्वासन दिया। इस बीच एक गरीब परिवार की मौके पर की आर्थिक सहायता की। लगवाण गांव में तीन किलाेवाट (3kv) बिजली के पोल की समस्या का समाधान मौके पर ही करवाया। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान, समस्त वार्ड पंच लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर ग्राम पंचायत भगेटू के गांव भगेटू में भारी बारिश होने की वजह से दो मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें मकान मालिक मंजू देवी पत्नी स्व. राकेश कुमार जो कि विधवा है और दूसरे मालिक विधि चंद पुत्र स्व. कृपुरम के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। गरिमा यह रही कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, परंतु मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ, जिससे कि उन परिवारों को बाहर रहना पड़ रहा है और खाना भी बाहर ही बना रहे हैं। 20 अगस्त को भारी बारिश से यह दोनों मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। गनीमत यह रही कि परिवार का कोई भी सदस्य अंदर नहीं था। इसका जायजा हल्का पटवारी प्रदीप कुमार और साथ में ग्राम पंचायत भगेटू के उपप्रधान एवं हमीरपुर एक्स सर्विसमैन कांग्रेस ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष रंजीत सिंह और साथ में गांव के कृष्णा युवा मंडल के सदस्य और ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों का कहना है कि यहां दोनों परिवार गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करते हैं और इन परिवारों को जल्द से जल्द प्रशासन की तरफ से फौरी राहत दी जाए।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर जिला मुख्यालय हमीरपुर में बाईपास रोड़ पर रविवार आधी रात को अज्ञात वाहन की टक्कर में भाजयुमो हमीरपुर के नेता सुनील शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया। युवक की पहचान अनुराग पटियाल के रूप में हुई। बताया जा रहा है प्रारंभिक छानबीन में वाहन के नंबर को शक के आधार पर पुलिस ने ट्रेस कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक रविवार रात को सुनील शर्मा व अनुराग पटियाल बाईपास रोड पर बंसत रिजार्ट के समीप मौजूद थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार चालक दोनों को टक्कर मार दी। यहां पर मौजूद लोगों ने घायलों को मेडिकल काॅलेज पहुंचाया। यहां पर सुनील शर्मा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि अनुराग पटियाल को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। मृतक सनील शर्मा भाजयुमो हमीरपुर के उपाध्यक्ष थे और डिडवीं टिक्कर के रहने वाले थे। घायल अनुराग पटियाल भी हमीरपुर के निवासी है। मामले में सदर थाना पुलिस छानबीन में जुट गई है और एक नंबर को शक के आधार पर पुलिस ने टेस भी कर लिया है। बताया जा रहा है आरोपी कार चालक सरकारी अधिकारी है। सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ संजीव गौतम ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा पीजीआई रेफर किया गया है। मामले में एक नंबर को शक के आधार पर ट्रेस किया गया है। जल्द ही गाड़ी और चालक की पहचान की पुष्टि कर ली जाएगी।
केंद्रीय सूचना प्रसारण, खेल एवं युवा मामले मंत्री अनुराग ठाकुर होंगे मुख्यातिथि मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम के तहत बड़सर विस क्षेत्र के बुंबलू में 23 अगस्त 2022 को भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें केंद्रीय सूचना प्रसारण, खेल एवं युवा मामले मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर मुख्यतिथि होंगे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया की समारोह की सफलता के लिए तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने कहा कि बुंबलू में बहुत भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि समारोह 23 अगस्त को सुबह 11 बजे आरंभ होगा, जिसमें प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों से संबंधित प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी। इन प्रदर्शनियों में हिमाचल प्रदेश के विकास यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
*कांग्रेस पार्टी के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से प्रवक्ता ने चौकी गावं में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी आधुनिक भारत के रचयिता रहे हैं, उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कंप्यूट्रीकृत संसाधनों का सृजन कर भारत देश को संचार क्रांति में आगे लाने में अग्रणी भूमिका निभायी है। यह बात कांग्रेस पार्टी के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रवक्ता जगजीत ठाकुर ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के चौकी ग्राम पंचायत में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की 77वीं जयंती को लेकर आयोजित कार्यक्रम में कही। जगजीत ठाकुर ने कहा कि राजीव गांधी वही प्रधानमंत्री थे जिन्होंने युवाओं को 18 बर्ष की आयु निर्धारित कर संवैधानिक रूप से लोकतान्त्रिक पटल पर वोट देने का अधिकार प्रदान किया था। जगजीत ठाकुर ने कहा कि यह कहना अतिश्योक्ति नही होगा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की दूरगामी सोच का ही परिणाम था कि भारत संचार क्रांति के सृजन से बहुत कम समय में अंतराष्ट्रीय स्तर पर समृद्ध देशों की सूची में शामिल हो गया और इस समूचे कायाकल्प का श्रेय निर्विबाद रूप से इस नेता को ही जाता है। आज हमीरपुर विधानसभा की चौकी ग्राम पंचायत में पहुंचने पर जगजीत ठाकुर का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा फूलमालाओं से स्वागत किया गया। जगजीत ठाकुर ने कहा कि आज अगर भारत देश समूचे राष्ट्रों में अग्रणी होने का दम भरता है तो इस उपलब्धि का श्रेय कांग्रेस पार्टी के श्रेष्ठ नेताओं को ही जाता है। ठाकुर ने कहा कि इतना ही नही भारत देश का हर नागरिक अगर आज आजादी के जश्न मनाकर खुद को सौभग्यशाली समझता है तो ऐसे में ये भी समझना जरूरी है कि उस समय की समाजिक व्यवस्था में कांग्रेस पार्टी के समर्थन में सभी देशवासियों का एकमत होना और आजादी में कूद कर देश को अंग्रेजों के चुंगल से मुक्त करवाना इन्ही नेताओं की सोच का ही परिणाम था। जगजीत ठाकुर ने कहा कि हैरत की बात है कि राष्ट्र समृद्धि की बात करने वाली भाजपा के मूलक आरएसएस के लोगों ने देश के लिए उस विकट स्थिति में भी अंग्रेजों का साथ दिया और भारतीयों को अंग्रेजो के हाथों कष्ट सहने पर मजबूर किया था। उन्होंने कहा कि इतिहास इसका गवाह है कि कॉन्ग्रेस नेताओं ने भारत देश को आजाद करवाने में अपनी अहम भूमिका निभायी। उन्होंने कहा कि देश में वह वक्त एज वार फिर लौट कर आयेगा और कांग्रेस जैसी जनप्रिय सरकार का नेतृत्व समाज को मिलेगा। इस मौके पर कश्मीर सिंह, राजकुमार वर्मा, हाकम सिंह, जगदीश चंद्र, रोशन लाल, मीरा देवी, रीता देवी, पूजा कुमारी, वार्ड पंच राकेश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
*केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर होंगे मुख्यातिथि *प्रदर्शनियों द्वारा दिखाई जाएगी हिमाचल के अस्तित्व में आने की झलक हिमाचल प्रदेश के गठन की 75वीं सालगिराह प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में मनाई जा रही है। इसी कड़ी में बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बुम्बलू में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृत कार्यक्रमों व प्रदर्शनियों के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व में आने की झलक दिखाई जाएगी। कार्यक्रम के मुख्यातिथि केंद्रीय मंत्री, सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर होंगे। इस कार्यक्रम में सभी पंचायतों से जनप्रतिनिधि व आम लोग पहुंचेगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शनिवार को एसडीएम बड़सर द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारीयो की बैठक बुलाई गई जिसमें भाजपा ज़िलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम से सम्बंधित एसडीएम शशि पाल ने अधिकारीयों को दिशा - निर्देश जारी किये। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बलदेव शर्मा ने भी अपने कुछ सुझाव दिए। इस बैठक में बी.डी.ओ, डी.एस.पी, सब - डिवीज़न के सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। बलदेव शर्मा ने बताया कि जहाँ देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। वहीँ हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष पूर्ण हो रहे है। इस उपलक्ष्य में बड़सर के बुम्बलू में भव्य कार्यक्रम का आयोजन 23 अगस्त को किया जाएगा। प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और आमजन पहुँच रहे है।उन्होंने भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं व जनता को भी इस कार्यक्रम में आने का आग्रह किया है।
जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने दो दिन एक पंचायत कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत डुगली डबरेडा का दौरा किया और लोगों के घर घर जा कर उनसे सीधा जनसंवाद किया और उनकी जन समस्याओं को सुना। पंचायत घर में पंचायत लेवल का एक जन मंच किया गया और लोगों की बिजली पानी और सड़क की समस्याओं का हल मौके पर ही किया गया। इसी के साथ कुछ समस्याओं का समाधान प्रशासन के द्वारा जल्द करवाने का आश्वासन दिया गया। 1 गरीब परिवार की मौके पर की आर्थिक सहायता की गयी। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान, समस्त वार्ड पंच, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे l
अनूप। सुजानपुर एक दिवसीय इसएमसी प्रशिक्षण शिविर का अयोजन खण्ड स्तर पर धौलासिद्ध भवन भलेठ में किया गया। इसमे जिला समन्वयक सुनील, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश ठाकुर, बीआरसी सुरेश कुमार, वरिष्ठ सी एच टी अरविंद चौधरी, पी टी एफ प्रधान सुनील राणा, सेवा निवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी रमेश सांगल तथा सेवा निवृत्त मुख्य शिक्षक सुरेश कुमार उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण में 60 प्राथमिक स्कूलों के एस एम सी सदस्यो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
अनूप। सुजानपुर एक दिवसीय इसएमसी प्रशिक्षण शिविर का अयोजन खण्ड स्तर पर धौलासिद्ध भवन भलेठ में किया गया। इसमे जिला समन्वयक सुनील, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश ठाकुर, बीआरसी सुरेश कुमार, वरिष्ठ सी एच टी अरविंद चौधरी, पी टी एफ प्रधान सुनील राणा, सेवा निवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी रमेश सांगल तथा सेवा निवृत्त मुख्य शिक्षक सुरेश कुमार उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण में 60 प्राथमिक स्कूलों के एस एम सी सदस्यो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
अनूप। सुजानपुर एक दिवसीय इसएमसी प्रशिक्षण शिविर का अयोजन खण्ड स्तर पर धौलासिद्ध भवन भलेठ में किया गया। इसमे जिला समन्वयक सुनील, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश ठाकुर, बीआरसी सुरेश कुमार, वरिष्ठ सी एच टी अरविंद चौधरी, पी टी एफ प्रधान सुनील राणा, सेवा निवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी रमेश सांगल तथा सेवा निवृत्त मुख्य शिक्षक सुरेश कुमार उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण में 60 प्राथमिक स्कूलों के एस एम सी सदस्यो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
अनूप। सुजानपुर एक दिवसीय इसएमसी प्रशिक्षण शिविर का अयोजन खण्ड स्तर पर धौलासिद्ध भवन भलेठ में किया गया। इसमे जिला समन्वयक सुनील, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश ठाकुर, बीआरसी सुरेश कुमार, वरिष्ठ सी एच टी अरविंद चौधरी, पी टी एफ प्रधान सुनील राणा, सेवा निवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी रमेश सांगल तथा सेवा निवृत्त मुख्य शिक्षक सुरेश कुमार उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण में 60 प्राथमिक स्कूलों के एस एम सी सदस्यो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
अनूप । सुजानपुर सुजानपुर भाजपा शहरी इकाई सचिव प्रकाश सडयाल ने सुजानपुर के कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा से उनके साढे़ 4 वर्षाें का हिसाब देने की मांग की है। प्रकाश सडयाल ने कहा कि विधायक ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र का कोई विकास नहीं किया और अब जबकि आने वाले चुनावों में उनको अपनी हार निश्चित दिख रही है, तो वह छटपटा गए हैं तथा बार-बार सरकार को कोस रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुजानपुर की जनता ने इस बार भाजपा को वोट देने का मन बना लिया है। सुजानपुर में आज तक जो भी विकास हुआ पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा किया गया। वर्तमान में भी प्रदेश सरकार द्वारा सुजानपुर का विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। प्रकाश ने कहा कि सुजानपुर में भाजपा के पास नेता भी है और कार्यकर्ता भी। उन्होंने कहा कि भाजपा एक कैडर बेस पार्टी है तथा पूरे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। सुजानपुर में भी भाजपा के पास नेताओं और कार्यकर्ताओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुजानपुर को पर्यटन की दृष्टि से कई सौगातें दी है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर की जनता अब वह गलती दोबारा नहीं करेगी, जो उन्होंने पिछले चुनावों में की थी। सुजानपुर में अब झूठ की राजनीति नहीं चलेगी तथा सुजानपुर की जनता ने अब आगामी प्रदेश में बनने वाली भाजपा की सरकार में अपना सहयोग देने का मन बना लिया है।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार प्राप्त करने के लिए युवाओं को एक सुनहरा मौका हमीरपुर में मिलने जा रहा है, जिसका लाभ सबको उठाना चाहिए। यह सुनहरा अवसर और कोई नहीं, बल्कि हमीरपुर के होनहार प्रतिभावान सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। हमीरपुर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अंकुश शर्मा ने यह बात कही है। अंकुश दत्त शर्मा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर अपने संसदीय क्षेत्र में युवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय रोजगार के अवसर प्रदान कर रहे हैं। यह रोजगार नाेएडा स्थित कंपनी मैजिक बिलियन के माध्यम से उपलब्ध करवाएं जा रहे हैं। मैजिक बिलियन एक अंतरराष्ट्रीय कंसल्टेंसी है, जिसने पिछले 3 वर्षो में 2000 से अधिक छात्रों को जर्मनी, रूस, रोमानिया, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिआ, एवं जापान में रोजगार उपलब्ध कराया है। हाल ही में मैजिक बिलियन ने हरियाणा कौशल विकास मिशन (HSDM) के साथ मिलकर, हरियाणा के 200 युवाओं को जर्मनी में रोजगार प्रदान करने का कार्य शुरू किया है। अब हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के युवाओं के लिए भी अंतरराष्ट्रीय रोजगार अवसर प्रधान किए जा रहे हैं। इन अवसरों की जानकारी प्राप्त करने के लिए 20 अगस्त 2022, सुबह 11:30 बजे गौतम गर्ल्स कॉलेज, वार्ड-9, 10 नियर हमीरपुर बस स्टैंड, हिमाचल प्रदेश में आयोजित सेमिनार में अपने माता-पिता सहित भाग लें। इस सेमिनार के दौरान मैजिक बिलियन की टीम विभिन रोजगारों, उनके फायदों और किस प्रकार हमीरपुर के युवा अपने करियर में उन्नति और सफलता पा सकते हैं। इस बात से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी। जिला मीडिया प्रभारी ने कहा कि इच्छुक युवा सेमिनार के उपरांत उसी समय अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। अन्यथा मैजिक बिलियन की टीम हमीरपुर में रविवार 21 अगस्त शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगी। पंजीकरण होने के बाद युवाओं को कुछ अवधी की ट्रेनिंग दी जाएगी, उसके पश्चात बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 7303202828, 9315110489 पर संपर्क करके सेमिनार एवं रोज़गार संबंधी तमाम जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
अनूप । सुजानपुर डीएवी आलमपुर द्वारा श्रीकृष्ण के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जन्माष्टमी का महान व पवित्र उत्सव कक्षा एलकेजी से 12वीं तक के छात्रों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। यह महोत्सव भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है। भादों में कृष्ण पक्ष के आठवें दिन अष्टमी के दिन मनाया जाने वाला यह त्याेहार नन्ने-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर श्रीकृष्ण भगवान के रूप में अवतरित होकर हर्षोल्लास सहित इस दिन की महत्ता को बढ़ाया। इस शुभ दिवस को छात्रों ने विभिन्न प्रकार के शुभ कार्ड बनाकर व शुभ संदेश देते हुए मनाया व छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए बांसुरी सजावट, मुकुट सजावट व मटकी सजावट आदि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस उपलक्ष्य में ' दही-हांडी 'प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिक्रम सिंह ने बच्चों, अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार हमें हमारी संस्कृति और भारत की सभ्यता को सहजने में सहायक होते हैं। अतः हमें समय-समय पर बच्चों के साथ इन त्योहारों को अवश्य मनाना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी संस्कृति को याद रखे व उससे जुड़ी रहे।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व जिला हमीरपुर के प्रभारी संजय सिंह चौहान ने भारत रत्न के प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 77वीं जयंती के अवसर पर जिला के सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि सभी वरिष्ठ नेताओं, विधायकाें, पूर्व विधायकों व कार्यकर्ताओं को साथ लेकर अपने-अपने ब्लॉकों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करें व स्व. राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करें व अपने महान व दूरर्दशी नेता को श्रद्धांजलि दें व उनके योगदानों को याद करें। प्रभारी संजय सिंह चौहान ने बताया कि इस अवसर पर मरीजों को फल बांटे जाएंगे व जरूरतमंद लोगों की मद्द की जाएगी।
अनूप । सुजानपुर हमीरपुर जिला के समाजसेवी अरविंद डोगरा ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। डोगरा को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शिमला में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्तिगत तौर पर पटका पहना कर स्वागत किया और पार्टी में ज्वाइन करवाया। इस मौके पर मुनीष सिसोदिया के साथ हिमाचल के प्रभारी राज्यसभा सांसद संदीप पाठक, हिमाचल के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर, संगठन मंत्री सत्येंद्र तोंगर, विकास धीमान व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। गौरतलब है कि विगत 10 वर्षों से रविंजद्र सिंह डोगरा ने हिमाचल के अनेक जिलों में जनता के काम किए और कोरोना काल के दो वर्ष इन्होंने मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर और सुजानपुर के गांव-गांव जा कर सैनेटाईजेशन का काम किया था तथा सभी प्रकार की दवा इत्यादि अपनी ओर से हर घर को प्रदान की इनकी समाजसेवा का यही बेहतर उदाहरण है कि हिमाचल प्रदेश से एक मात्र रविंद्र सिंह डोगरा ही हैं, जिनका नाम लगातार तीन बार (2020 , 2021, 2022) में पद्म सम्मान के लिए हिमाचल से केन्द्र सरकार को भेजा गया है। डोगरा के आप पार्टी मे जाने के वाद आम आदमी पार्टी हिमाचल में ओर मजबूत होगी। डोगरा हमीरपुर की बमसन तहसील की गवारडू के करसोह गांव से संबंध रखते हैं, जो कि सुजानपुर विधानसभा में आता है, उनके आने से आम आदमी पार्टी की हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना तथा कांगड़ा व मंडी के क्षेत्रों में पकड़ मजबूत होगी। वह वर्ष 2004 से 2014 तक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के किसान मोर्चा में राष्ट्रीय सचिव के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 2015 से लेकर 2022 तक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में अध्यक्ष पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। हाल ही में डोगरा ने एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष पद से मार्च 2022 में इस्तीफा दिया था, उसके 17 अगस्त को बाद आम आदमी पार्टी का दामन थामा है।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर पहचान संस्था में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें संस्था के विशेष बच्चों शुभम और प्रिया ने देवकी और वासुदेव बनकर आदित्य और अदिति ने नंदबाबा और यशोदा बनकर कृष्ण के जन्म को दिखाया। बच्चों ने कृष्ण और राधा बनकर कृष्ण की लीलाएं की। साथ ही कुछ बच्चों ने गोपियों और ग्वालों की भूमिका निभाई। बच्चों द्वारा मटकी फोड़ी गई और सभी बच्चों ने कृष्ण झूला झुलाया। आज कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव पर विशेष रूप से मुख्यातिथि संस्था के नए सदस्य जितेंद्र सितलानी रहे, जिन्होंने बच्चों के साथ मिलकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बहुत ही उत्साह और हर्षोल्लास से मनाया। संस्था की प्रबंधक चेतना शर्मा ने कहा कि पहचान संस्था में हर त्योहार बहुत ही उत्साह से मनाया जाता है और त्योहार मनाने का हमारा उद्देश्य विशेष बच्चों को हर त्योहार के बारे में जानकारी देना है।
अनूप। सुजानपुर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा खंड विकास अधिकारी कार्यालय की आधारशिला सुजानपुर मुख्य मार्ग डोली में रखी गई थी। बताया जा रहा है कि शरारती तत्वों ने इस आधारशिला को तोड़ दिया है। संबंधित विषय पर खंड विकास अधिकारी कार्यालय द्वारा आधारशिला को तोड़ने मामले संबंधी थाना सुजानपुर में शिकायत दर्ज करवाई गई है। इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा 10 अप्रैल को सुजानपुर पहुंच कर यहां पर लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले खंड विकास अधिकारी कार्यालय की आधारशिला रखी गई थी। इसके साथ उन्होंने यहां पर बनने वाले विश्रामगृह लागत करीब 50 लाख उसकी भी आधारशिला रखी थी, लेकिन शरारती तत्वों द्वारा इन दोनों आधारशिलाओं में से खंड विकास अधिकारी कार्यालय लागत निर्माण 5 करोड़ की पट्टिका को तहस-नहस कर दिया गया है, जबकि दूसरी आधारशिला सुरक्षित है। इससे पहले सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में सीआरएफ के तहत बनने वाले मुख्य मार्ग की आधारशिला को भी शरारती तत्वों ने तोड़ दिया था। इस आधारशिला को भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यहां पर रखा था। बताया जा रहा है कि बहरहाल आधारशिला शिलान्यास पट्टिका को तोड़ने के इस मामले में खंड विकास अधिकारी निशांत शर्मा ने थाना सुजानपुर में शिकायत दर्ज करवाई है। खंड विकास अधिकारी निशांत शर्मा ने बताया खंड विकास अधिकारी कार्यालय की आधारशिला को शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है। इसकी सूचना थाना सुजानपुर में शिकायत दर्ज करवाई है। शिलान्यास पट्टिका पूरी तरह सुरक्षित है, जिसे कब्जे में ले लिया है।
दीनदयाल अंत्योदय समिति के कार्यकर्ता और जिला कोऑर्डिनेटर डिसेबल हेल्पलाइन से राजन कुमार ने बुधवार को गांव भगेटू में कामगार कल्याण बोर्ड की कॉपियां घर-घर जाकर वितरित की और प्रदेश सरकार के कामगार कल्याण बोर्ड के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने का कार्य किया। राजन कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के हर वर्ग के मजदूर जो अपने परिवार का बड़े ही मुश्किल से पालन पोषण करते हैं, उन्हें कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा चलाई जा रही हर योजना का लाभ प्रदान किया जायगा। उन्होंने कहा कि कोई भी मजदूर कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा क्रांति लाने वाले मनीष सिसोदिया एवं पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान द्वारा जो आज शिक्षा को लेकर अरविंद केजरीवाल की गारंटी पेश की गई, वह गारंटी हिमाचल के शिक्षा व्यवस्था में क्रांति लाएगी एवं इसके साथ ही विद्यार्थियों से लेकर शिक्षकों तक सब इस गारंटी का लाभ उठा पाएंगे। यह बातें नादौन विधानसभा से आम आदमी पार्टी के मुख्य नेता शैंकी ठुकराल ने कही। शैंकी ने कहा कि, शिक्षा को लेकर जो केजरीवाल की पांच गारंटी दी गई है उससे हर वर्ग के बच्चे के लिए हिमाचल के सरकारी स्कूलों को शानदार और स्मार्ट बनाया जाएगा जहां सभी बच्चों को मुफ्त और बेहतर शिक्षा मिलेगी। इसके साथ ही प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमानी फीस लेने पर पूर्णतः रोक लगाई जाएगी जिससे आम आदमी की जेब पर बोझ नही पड़ेगा। यह महज वादें नहीं ये केजरीवाल की गारंटी है, जिस तरह से केजरीवाल ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया है उसी की तर्ज़ पर हिमाचल में भी सुधार होगा। शैंकी ने कहा कि, शिक्षा सुधार के महानायक द्वारा यह गारंटी दिया जाना इस बात का प्रमाण है कि आम आदमी पार्टी हर हाल में हिमाचल की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने को तैयार है। बच्चों के साथ-साथ केजरीवाल की गारंटी में शिक्षकों के लिए भी अहम स्थान है। हिमाचल में कच्चे शिक्षकों के साथ हो रहे अत्याचार को ख़त्म करते हुए सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाएगा, शिक्षकों के सभी खाली पदों पर नियुक्तिया की जाएंगी। इसी के साथ ही शिक्षकों से केवल और केवल शिक्षा का ही काम लिया जाएगा, इसके अलावा और कोई काम नही लिया जाएगा। इन गारंटियों से हर वर्ग में एक उत्साह पैदा हुआ है, जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बढ़त मिलेगी।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर की 22 वर्षीय छात्रा मुस्कान खजूरिया का एमाजॉन में 48 लाख के वार्षिक पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ है। इस वर्ष एनआईटी हमीरपुर से कंप्यूटर साईंस इंजीनियरिंग में बीटेक करने वाली यह छात्रा अब हरियाणा राज्य के गुरुग्राम में सेवाएं देगी। दूरभाष पर बातचीत के दौरान मुस्कान ने बताया कि वह काफी प्रसन्न है और अपनी सफलता का श्रेय एनआईटी हमीरपुर और अपने अभिभावकों को देती है। मुस्कान ने बताया कि यह कैंपस प्लसमेंट नहीं है, बल्कि ऑफ कैंपस उसका ऑनलाइन इंटरव्यू हुआ था, जिसमें उसका सिलेक्शन हुआ। मुस्कान के पिता कुलभूषण खजूरिया हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में अधिवक्ता है, जबकि उनकी माता सैंट एडवर्ड स्कूल शिमला में शिक्षिका हैं। मुस्कान का परिवार मूल रूप से बिलासपुर जिला से ताल्लुक रखता है, लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई सब शिमला में हुई है। मुस्कान की जमा दो तक की शिक्षा जीसस एंड मेरी कॉन्वेंट स्कूल शिमला से हुई है। बताते चलें कि एनआईटी हमीरपुर से हर साल दर्जनों की संख्या में छात्रों का देश और विदेश की बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट हो रहा है। लाखों से लेकर करोड़ तक के पैकेज में अभी तक बच्चों की प्लेसमेंट विभिन्न कंपनियों में हो चुकी है।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने दो दिन एक पंचायत कार्यक्रम के तहत चमनेड़ पंचायत का दौरा किया औरघर-घर जाकर लोगों से सीधा जनसंवाद किया, उनकी जन समस्याओं को सुना। पंचायत घर में पंचायत लेवल का एक जनमंच किया। लोगों की बिजली पानी और सड़क की समस्याओं का हल मौके पर ही किया। 4 गरीब परिवार की मौके पर की आर्थिक सहायता की। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान, LPH विभाग के अधिकारी की PWD विभाग के अधिकारी इलेटरसिटी विभाग के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
अनूप। सुजानपुर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत करीब 100 लोगों को बोर्ड के माध्यम से मिलने वाले आवश्यक सामान का वितरण किया। उन्होंने पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन, बाइसिकल, सोलर लाइट व वाशिंग मशीन इत्यादि उपलब्ध करवाए और उन्हें पात्र परिवारों के हवाले किया। उन्होंने कहा कि कामगार कल्याण बोर्ड समाज के निर्धन मजदूर दिहाड़ीदार वर्ग के लिए वरदान साबित हुआ है। इस बोर्ड के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को सामान घर द्वार पर उपलब्ध करवाया गया है, ताकि समाज का हर वर्ग हर आवश्यक वस्तु का लाभ ले सके। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार ऐसा हुआ है कि इस बोर्ड के माध्यम से समाज के उस वर्ग तक तमाम आवश्यक वस्तुएं पहुंची हैं, जिनके वह हकदार हैं।
भाजपा के राज में हिमाचल की महिलाएं सुरक्षित नहीं- शैंकी ठुकराल फर्स्ट वर्डिक्ट। नादौन भाजपा काल हिमाचल की महिलाओं के लिए अभिशाप बन गया है, आए दिन छेड़छाड़ एवं महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। भाजपा महिलाओं को सुरक्षित रखने में पूरी तरह से विफल सरकार है। यह बातें नादौन विधानसभा से आम आदमी पार्टी के मुख्य नेता एवं ओबीसी विंग के राज्य संयुक्त सचिव शैंकी ठुकराल ने कही। शैंकी ने जयराम सरकार और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर किस आधार पर भाजपा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं? जब कि आज हिमाचल के कुछ राजनीतिक नेता ही छेड़खानी के आरोप में लिप्त हो रहे हैं। सरकार सुरक्षित माहौल बनाने की जगह बस बढ़े-बढ़े इस्तिहार दे रही है। एक तरफ दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार जो महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे था। सरकारी बसों मार्शल तैनात कर रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली सरकार की महिला कमीशन केवल दिल्ली ही नहीं, उसके साथ-साथ पूरे देश में महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए कार्य करती रहती है। यह सब तभी मुमकिन है, जब सरकार की नीयत काम करने की हो, न कि केवल झूठे वादों और बातों के इश्तिहार लगाने से होगा। शैंकी ने कहा कि अब केवल और केवल आम आदमी पार्टी ही एक विकल्प है, जो हिमाचल में महिलाओं को रोजगार के साथ-साथ उनकी सुरक्षा की गरंटी ले सकती है। इस बार हिमाचल की महिलाएं अपने अभिमान के लिए अपनी सुरक्षा के लिए आम आदमी पार्टी का साथ देंगी।
अनूप। सुजानपुर अपने संसदीय क्षेत्र में रोजगार मेले लगाने के बाद केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अनुराग ठाकुर अब युवाओं के लिए विदेशों में भी रोजगार के अवसर प्रदान करवाने जा रहे हैं। क्षेत्र के युवा संबंधित वेबसाइट पर पंजीकरण करवाकर रोजगार उपलब्ध कर सकते हैं। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के युवाओं के लिए केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर ने जर्मनी देश में रोजगार के अवसर खोले हैं। संसदीय क्षेत्र के युवा युवती या यहां रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए जारी किए गए नंबर पर संपर्क करके तमाम जानकारी लेकर ऑनलाइन माध्यम से भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। सुजानपुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के प्रयासों से संसदीय क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसमें युवक-युवतियों ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए 9315110489 पर संपर्क करके वेबसाइट संबंधी तमाम जानकारी प्राप्त की जा सकती है। विनोद ठाकुर ने बताया कि एक तरफ केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर सुजानपुर विधायक और उनके बेटे युवाओं को नशे में धकेलने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। बात विगत चुनाव की हो या फिर वर्तमान में चुनावों की तैयारियों की बात हो नशे का प्रचलन उनकी तरफ से लगातार बढ़ रहा है, जो युवाओं के लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने कहा कि विधायक और उनके पुत्र किसी भी खुले मंच पर इस विषय पर की क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर कौन उपलब्ध करवा रहा है किसने क्षेत्र के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया है चर्चा कर सकते हैं। विनोद ठाकुर ने कहा कि 2017 के चुनावों में जहां सुजनपुर कांग्रेस विधायक ने चुनावों में झूठा वादा कर युवाओं को 10 हजार नौकरियां देने का जो झांसा दिया था। आज वह जनता के समक्ष साफ दिखाई दे रहा है, खुले मंच से विधायक को चुनौती दी जाती है की वाे बताएं 10 हजार तो दूर की बात है, अगर उन्होंने क्षेत्र के 4 युवाओं को भी अगर कोई रोजगार दिया है। कोई नौकरी लगवाई है, तो वह इस बात को लेकर मंच साझा करें। उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हैं, जो रोजगार मेले लगवा कर और अब जर्मनी में अपनी पार्लियामेंट्री के युवाओं के लिए शिक्षा व रोजगार का भी प्रावधान करा कर उन्होंने युवाओं के भविष्य का सुनहरा पल लिख रहे हैं वही यहां के विधायक और उनके पुत्र युवाओं को झूठे लारे लगाकर अपना राजनीतिक लाभ लेने के लिए केवल उनका इस्तेमाल कर रहे हैं इसलिए क्षेत्र के युवाओं को यह सोचना होगा की आने वाले विधानसभा चुनावों में वह किसका चयन करेंगे किस पार्टी का साथ देंगे।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर आजादी के अमृत महोत्सव के दिन जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने ग्राम पंचायत ब्रालहरी में युवाओं के साथ मिलकर राष्ट्रीय ध्वज को लहराया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया और नौजवान साथियों से अपील की वह नशे से दूर रहे। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन जगह पर उन्होंने लड़कियों के विवाह में आर्थिक सहायता की।
अनूप। सुजानपुर आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत पटलांदर के अमृत सरोवर पर स्वतंत्रता सेनानी स्व. सूरम सिंह निवासी गांव बरोग की पत्नी 94 वर्षीय गीता देवी द्वारा झंडा लहराकर रस्म अदा की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पटलांदर के रतन चंद, हवलदार विचित्र सिंह, रमेश चंद, देशराज, पवन कुमार, रिखी राम, रोशन लाल, अमन चंद्र, चंद्रसुमन, कैप्टन आत्माराम, रतन चंद शर्मा, अजय कुमार शर्मा, अनूप, हेड मास्टर प्रताप चंद, सुनील कुमार, राजकुमार, सुदेश कुमारी, विद्या देवी, प्रकाशा देवी, वीणा देवी व ओम प्रकाश सहित कई लोग मौजूद रहे। ग्राम पंचायत उपप्रधान राजेश कुमार ने बताया कि इस अवसर पर घर-घर तिरंगा लहरा कर लोगों ने तिरंगे के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया।
अनूप। सुजानपुर डीएवी आलमपुर जिला कांगड़ा द्वारा देश का 76वां स्वतंत्रता दिवस नई उमंग व तरंग के साथ मनाया गया। कक्षा एलकेजी से 12वीं तक के छात्र -छात्राओं द्वारा देशभक्ति का औचित्य दर्शाते हुए अनुच्छेद व कविता- लेखन किया गया। साथ ही देश भक्ति से ओत-प्रोत गीत-गायन व आकर्षक नृत्य पेश किए गए। छात्रों ने अपनी देशभक्ति का परिचय देते हुए हिंदी व अंग्रेज़ी भाषा में नारा-लेखन किया और देश की आज़ादी के लिए बलिदान हुए शहीदों को याद किया। विद्यालय के नन्हें-मुन्ने छात्रों ने देश के तिरंगे के मनमोहक चित्र बनाए तथा नए जोश व जुनून के साथ देश का स्वतंत्रता दिवस मनाया। 'घर-घर तिरंगा' अभियान के अंतर्गत सभी छात्रों ने उत्साहपूर्ण अपने-अपने घरों में तिरंगा लहराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिक्रम सिंह ने बच्चों व अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। साथ ही इस दिन की महत्ता को समझाते हुए उन्होंने देश के प्रति कर्त्तव्यशील व निष्ठावान रहने की प्रेरणा दी।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर गांव भगेटू में आज आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य पर गांव में तिरंगा यात्रा निकाली गई। 75 वर्ष पर आजादी के पर्व पर अमृत महोत्सव मनाया गया। स्थानीय प्रधान अजय चंदेल के द्वारा तिरंगा यात्रा की शुरुआत गांव झिंझकरी से हुई इस तिरंगा यात्रा में झिंझकरी युवा मंडल के प्रधान राकेश कुमार और उनके सदस्य एवं कृष्णा युवा मंडल भगेटू के सचिव राजन कुमार संयोजक रवि कुमार और उनके सदस्यों ने भाग लिया। साथ में महिला मंडल के सभी सदस्य पंचायत के समस्त वार्ड पंच और गांव के सदस्यों ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया और उपस्थित सभी सदस्यों ने भारत माता और वंदे मातरम के नारे लगाएं। इस यात्रा में आशीष ठाकुर, राजीव ठाकुर, जगदीश चंद्र, अंजली ठाकुर और राकेश सुमन देवी, राजकुमारी, राजू देवी, सुषमा कुमारी, इंदौर वाला, रिशु ठाकुर, अमन, साहिल, अमृता, रुद्र, सीमा कुमारी, अंशुल, कृतिका व सुमना कुमारी आदि ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
हिमाचल में ड्रग कल्चर को रोकने के लिए इस तरह के टूरमेंट को बढ़ावा देने की है जरूरत-शैंकी ठुकराल मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर नादौन विधानसभा में सूर्या युवक मंडल द्वारा युवाओं के लिए शनिवार काे आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट की समाप्ति हुई। इस दो दिन के टूर्नामेंट में 16 कबड्डी टीमों ने भाग लिया औऱ कब्बड्डी का खेल रबर मैट पर हुआ। हिम एकेडमी टूर्नामेंट की विजेता रही और हमीरपुर की टीम रनर अप रही। इस टूर्नामेंट में नादौन विधानसभा से आम आदमी पार्टी के मुख्य नेता एवं ओबीसी विंग के राज्य संयुक्त सचिव ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की एवं विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर शैंकी ठुकराल ने खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबाेधित करते हुए कहा कि आज हिमाचल में ऐसे खेल प्रतियोगिताओं का होना बहुत लाज़मी है, जिससे नौजवानों को नए-नए मौके मिलते रहे हैं। इससे हिमाचल में ड्रग्स कल्चर को बढ़ने से रोका जा सकता है और नौजवानों को सही राह पर लाया जा सकता है। शैंकी ठुकराल ने सूर्या युवक मंडल के सभी पदाधिकारियों का प्रोत्साहन बढ़ाते हुए कहा कि मंडल से ओर से यह बेहद सराहनीय कार्य है और इस सफल टूर्नामेंट के लिए सभी मंडल सदस्यों को हार्दिक बधाई। आज हमें अपनी जिम्मेदारी समझकर नौजवानों के लिए ऐसे कार्य करते रहने चाहिए, ताकि हमारे नौजवान खेलों प्रति अपनी उत्सुकता और बढ़ा सके और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के मौके मिलते रहें। इस टूर्नामेंट में खाने एवं खिलाड़ियों के डाइट प्रबंध सूर्य युवक मंडल द्वारा बहुत अच्छे से किया गया। इस मौके पर सूर्य युवक मंडल के प्रधान आशीष शर्मा, विशाल शर्मा उप-प्रधान, राकेश शर्मा, नीरज शार, पिंटू, हर्ष शार, नवीन शर्मा, अंशुल शर्मा व जतिन शर्मा आदि मौजूद थे।
अनूप। सुजानपुर आजादी के 75वें महोत्सव के अवसर पर स्थानीय युवाओं द्वारा सुजानपुर ने रैली निकालते हुए लोगों में 15 अगस्त को लेकर जोश भरा। युवाओं ने जीप कार और मोटरसाइकिल में रैली निकालकर वंदे मातरम तथा आजादी महोत्सव के बारे में नारे लगाए। सुजानपुर में यह रैली मुख्य बाजार से होकर शहर के विभिन्न भागों में गुजरी। हाथों में तिरंगा झंडा लिए सैकडाें युवाओं ने लोगों से अपील की कि वह 15 अगस्त के दिन अपने घरों पर पारित प्रतिष्ठानों सरकारी कार्यालयों में झंडा फहराएं। युवाओं ने कहा कि आजादी हमें बहुत मुश्किलों के बाद मिली है। स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में देश की लाखों लोगों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। आजादी का महोत्सव पूरा देश मना रहा है।
200 से अधिक साथियों के काफ़िले के साथ शैंकी हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल फर्स्ट वर्डिक्ट। नादाैन आम आदमी पार्टी जिला हमीरपुर के संगठन द्वारा हिमाचल की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ भाजपा सरकार के खिलाफ़ इंद्रपाल चौक, नादौन में भारी विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में नादौन विधानसभा से आम आदमी पार्टी के मुख्य नेता एवं राज्य संयुक्त सचिव शैंकी ठुकराल अपने 200 से अधिक साथियों के साथ इस विरोध प्रदर्शन में हुए शामिल एवं भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके शैंकी ठुकराल भाजपा पर जमकर बरसते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने हिमाचल की स्वास्थ्य व्यवस्था को बर्बाद करके रख दिया है। हिमाचल की स्वास्थ्य व्यवस्था को खुद ऑक्सिजन की जरूरत है वो मरीज़ों को कैसे बचाएगी? इन सबकी जिम्मेदार भाजपा और उनके चहेते हैं। भाजपा केवल और केवल अपने सहयोगियों को मुनाफ़ा पहुंचाने के लिए सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की हत्या कर रही है, ताकि लोग जबरन प्राइवेट अस्पतालों की तरफ़ रुख करें। इस बीच शैंकी का कहना है कि अभी तो बस ये शुरुआत है, आगे की जंग बाकी है। भाजपा ने जिस तरह से स्वास्थ्य व्यवस्था का व्यापारीकरण कर रही है, उसका जवाब जनता जरूर देगी। आज गरीब वर्ग मजबूर है कि वो अपना इलाज करवाने के लिए महंगी-महंगी दवाईयां खरीदें। जयराम सरकार हिमाचल में एक विफल और झूठे वादों की सरकार है, जो बस लोगों को मूर्ख बना रही है। इस बार लोग चुनाव में जयराम ठाकुर व उनकी पार्टी को करारा जवाब देते हुए हिमाचल से बाहर का रास्ता दिखाएंगे और केजरीवाल मॉडल को अपनाते हुए आम आदमी पार्टी का साथ देंगे। बताया जा रहा है कि इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष राज ठाकुर, हमीरपुर जिलाध्यक्ष धन्नी राम धीमान, जगत शर्मा जिलाध्यक्ष सोशल मीडिया,विजय शर्मा, सुनील गोलडी, रमेश शर्मा, संजीव सेठी, विमला राठौड़, सेठी कश्यप, सचिन शर्मा, दुर्गेश चौधरी, फौजा सिंह अथवा अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक व भाजपा बिलासपुर जिला के प्रभारी नवीन शर्मा ने हमीरपुर में तिरंगा यात्रा निकाली जिसकी थीम 75 साल आज़ादी के 75 फ़ीट का तिरंगा था। नवीन शर्मा ने कहा कि तिरंगा यात्रा 300 से अधिक युवाओं के साथ हमीरपुर डीसी ऑफिस से शुरू की गई और गांधी चौक से होती हुई भारत माता की जय, वन्दे मातरम्, जय मां भारती जैसे देश हित के नारों के साथ भोटा चौक से बस स्टैंड होती हुई नादौन चौक और फिर गांधी चौक पर समाप्त हुई। नवीन शर्मा ने कहा कि भारत आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया है, उसी के अंतर्गत हमीरपुर में तिरंगा मार्च निकाला गया। नवीन शर्मा ने युवाओं को संबाेधित करते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य युवाओं में देश हित की भावना जागृत करना है और आज अगर हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो देश व प्रदेश का युवा भी आज़ादी के अमृत महोत्सव मनाएं उन्होंने कहा कि असँख्य बलिदानियों ने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों को देश के लिए न्योछावर कर दिया था और हमारा देश आजाद हुआ और आज भी हमारे देश के सैनिक देश की आन, वान व शान की रक्षा करते हुए देश की सीमाओं पर देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करते हैं, उनको भी हमें याद करना चाहिए और नमन करना चाहिए। देश को आज़ादी मिली यह हमारे लिए गर्व की बात है, परंतु जिनकी वजह से हमारा देश आजाद हुआ उनके बलिदान को हमे नहीं भूलना चाहिए, अगर हमारा देश सुरक्षित है, तो सुरिक्षत हैं यह भावना देश की युवा पीढ़ी में होनी चाहिए, तभी राष्ट्र का विकास संभव है। नवीन शर्मा ने युवाओं को यह प्रण दिलाया कि हमारे मन में राष्ट्र प्रथम की भावना होनी चाहिए।
अनूप। सुजानपुर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव पर भाजयुमो सुजानपुर द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इसे तिरंगा यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना किया। तिरंगा यात्रा की अगुवाई भाजयुमो अध्यक्ष कपिल मोहन शामा द्वारा की गई।टोनी देवी से शुरू हुई यह तिरंगा यात्रा कोट, कुठेड़ा, चबूतरा, पटलांदर होकर चोरी तक लोगों को जागृत करते हुए निकाली गई। भारत माता की जय ,वंदे मातरम के उद्घोष के साथ शुरू हुई यह तिरंगा यात्रा विधानसभा क्षेत्र में घूमती हुई जहां से शुरू हुई थी। वहीं, पर संपन्न हुई। इस तिरंगा यात्रा में दो पहिया वाहनों के साथ-साथ गाड़ियों में सवार होकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा पकड़ तिरंगा यात्रा की अगुवाई की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। हिमाचल भाजपा द्वारा इस आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं, जो बीते 8 अगस्त से शुरू हुए हैं और आगामी अगस्त माह के अंत तक चलेंगे। इस दौरान स्वच्छता अभियान जागरूकता रैलियां तिरंगा यात्रा कार्यक्रम प्रतियोगिताएं खेल आयोजन तमाम कार्य किए जा रहे हैं। विशेष रूप से हर घर, हर व्यापारिक प्रतिष्ठान, हर स्थान पर तिरंगा लहराया जाए। आजादी के इस अमृत महोत्सव का हर कोई आनंद उठाएं, इसको लेकर विशेष अभियान चलाया गया है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इस तिरंगा यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि आजादी बलिदान त्याग और कुर्बानियां देकर प्राप्त हुई है। आजादी का अमृत महोत्सव देश के साथ साथ पूरा विश्व मना रहा है। हर घर तिरंगा लहराया जाए। इस अभियान को सफल बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में युवा मोर्चा द्वारा यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है, जो पूरे विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करके आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का संकल्प लेकर लोगों को जागृत कर रही है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष विक्रम राणा व मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर सहित विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अनूप। सुजानपुर प्रदेश भर में रक्षाबंधन का त्याेहार हर्षाेल्लास से मनाया गया। इस दाैरान बहनाें ने भाईयाें की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया गया। इसी के चलते आज पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने रक्षाबंधन त्यौहार पर अपनी बहनों से राखी बंधवाईं और बहनाें ने भाई की लंबी उम्र की कमाना भी की। इस अवसर पर प्राे. धूमल ने अपनी बहनाें काे रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी और उन्हें उपहार भी दिए।
जनता अब आम आदमी पार्टी का साथ देने काे तैयार फर्स्ट वर्डिक्ट। नादौन जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे आम आदमी पार्टी भी अपनी गतिविधियों को बढ़ा रही हैं। इसी के तहत नादौन विधानसभा के आम आदमी पार्टी के मुख्य नेता एवं ओबीसी विंग के राज्य संयुक्त सचिव शैंकी ठुकराल ने ग्राम पंचायत सपहोड़ के लाहड़ गांव पहुंचे जहां गांववासियों ने ठुकराल का भव्य स्वागत किया। शैंकी ने गांववासियों से मुलाकात की एवं उन्हें लंबे अरसे से आ रही सोलर लाइट की समस्या को दूर कर गांववासियों को लाइट मुहैया करवाई। इस मौके शैंकी ठुकराल ने कहा कि उन्होंने इस बार नादौन में राजनीतिक बदलाव एवं लोक हितों के दृष्टिगत से ही राजनीति में कदम रखा है। उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से नादौन विधानसभा क्षेत्र करीब 20 वर्ष पीछे पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि यहां धरातल पर विकास तो नजर नही आता, लेकिन यहां के नेताओं का व्यक्तिगत विकास जरूर हुआ है। आज कांग्रेस के नेता एवं भाजपा नेता की मिलीभगत के कारण नादौन के लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। शैंकी ने कहा कि वह अपने हर गांव, हर पंचायत तक पहुंच कर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं। अब तक 40 पंचायतों का दौरा पूर्ण कर लिया गया है, जहां लोगों का आगामी चुनाव को लेकर भारी समर्थन मिल रहा है। इस बार लोग 2022 के चुनावों में आप की ही सरकार बनाएंगे एवं नादौन विधानसभा क्षेत्र एक विकसित नगर, एक मॉडल टाउन बनकर अपनी नई पहचान बनाएगा।
लोक गायक ओमप्रकाश पहले रिलीज कर चुके हैं 98 गाने डीजे वाल्या गाने से करेंगे युवाओं का मनोरंजन मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर जिला मुख्यालय के साथ रखते झनियारा क्षेत्र से संबंध रखने वाले गायक ओमप्रकाश चंदेल का डीजे वाला गाना गुरुवार को जिला मुख्यालय हमीरपुर में रिलीज हुआ। लोक गायक के नाम से प्रसिद्ध ओम प्रकाश चंद्र ने इस बार डीजे वाला गाना पेश कर सभी को हैरान कर दिया है। अब तक ओमप्रकाश चंदेल 98 गाने रिलीज कर चुके हैं। हालांकि इसमें धार्मिक और पारंपरिक फोक गीत ही शामिल थे। इस बार उन्होंने डीजे वाले गाना नए स्वरूप में पेश कर लिक से कुछ हटकर काम किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह गाना युवा वर्ग को काफी पसंद आएगा। गाने को म्यूजिक परमजीत पम्मी ने दिया है। वहीं, इस गाने में रैपर की भूमिका के के कहर, मुंडा व रोबिन कुमार ने निभाई है। इस गाने के प्रड्यूसर पल्लवी चंदेल, जबकि डायरेक्टर लागू एस कुमार हैं। लोक गायक ओम प्रकाश चंद्र ने बताया कि इससे पहले उनके द्वारा भक्ति गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं। उनके द्वारा रिलीज किए गए भक्ति गाने वह पहाड़ी गानों को लोगों द्वारा खूब प्यार और स्नेह मिला। उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार डीजे वाल्या गाने को भी लोगों का भरपूर प्यार और समर्थन मिलेगा। गाने के रिलीज अवसर पर भाजपा भाजपा मीडिया सह प्रभारी नरेंद्र अत्री विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
अनूप । सुजानपुर डीएवी स्कूल आलमपुर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश द्वारा धार्मिक त्योहार रक्षाबंधन को पूरे उत्साह से मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को भाई-बहन के प्रेम को दर्शाने वाले इस त्योहार का महत्व बताया। रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र व मजबूत रिश्ताें का त्योहार है, जो कि सदियों से मनाया जा रहा है। हर वर्ष इसे पूरे भारतवर्ष में ही नहीं अपितु पूरे संसार में इसे बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। विद्यार्थियों ने रक्षाबंधन संबंधी अलग-अलग गतिविधियों जैसे, राखी मेकिंग, कार्ड मेकिंग, थाली डेकोरेशन, गिफ्ट बॉक्स बनाना, राखी के त्योहार को दर्शाती बाल-कविताएं आदि गतिविधियों में भाग लिया। इतना ही नहीं बच्चों ने चॉकलेट व केक को भी बड़े सुंदर ढंग से सजाया। रक्षाबंधन के त्योहार पर अलग-अलग प्रकार की गतिविधियों में भाग लेकर इस त्योहार की गरिमा को और भी अधिक बढ़ा दिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिक्रम सिंह ने छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व अध्यापकों सहित सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएंं दीं।
अनूप। सुजानपुर ठाकुर जगदेव चंद कॉलेज में एक पेड़ मेरे कॉलेज के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत इको क्लब द्वारा पौधारोपण अभियान आयोजित किया गया। इस उपलक्ष्य पर अध्यापकों तथा छात्रों द्वारा मिलकर पौधारोपण किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ, अजायब सिंह बनयाल ने कहा कि पेड़ों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। पर्यावरण को बनाए रखना हम सभी लोगों का कर्तव्य है। अगर पेड़ नहीं होंगे तो ऑक्सीजन नहीं होगी अगर ऑक्सीजन नहीं होगी तो मनुष्य जीवन नहीं होगा। लोगों को धरती को हरा-भरा बनाए रखने के लिए पेड़ लगाने चाहिए। यह मुहिम पर्यावरण दिवस ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों में भी जारी रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुराने समय में बुजुर्ग पेड़ लगाते थे। उन्होंने स्टूडेंट से आव्हान किया कि वह पेड़ लगाएं तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखे। इस अवसर पर कॉलेज प्रोफेसर डॉ. विभा ठाकुर, डॉ जितेंद्र ठाकुर, डॉ. सुमन शर्मा, प्रो. सुरेश कुमार, प्रो. सपना राणा, डॉ. दिव्या शर्मा, डॉ. सुनीता सकलानी, प्रो. बंदना कुमारी, डॉ. कल्पना भंडारी, डॉ. उमा देवी एवं प्रो अरविंद कुमार उपस्थित रहे।
विधायक नरेंद्र ठाकुर अपनी निधी से विधानसभा क्षेत्र की चौकी कणकरी, डिडवीं-टिक्कर, ललीण, भगेटू, पांडवीं, बफड़ीं, फरनोल और अघार पंचायतों को अपनी निधि से 17 लाख 15 हज़ार रुपये आबंटित किए। भाजपा मंडल प्रभारी विक्रमजीत सिंह बन्याल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नरेंद्र ठाकुर ने चौकी कणकरी पंचायत के कणकरी महिला मंडल भवन की मुररम्मत के लिए 90 हजार रूपये दिए। इसी पंचायत के चौकी युवक मंडल को कसरत का सामान खरीदने के लिए पचास हजार रुपये दिए। इसके अतिरिक्त कणकरी गाँव में पक्के रास्ते के निर्माण के लिए विधायक ने एक लाख रूपये दिए। नरेन्द्र ठाकुर ने इसके अलावा डिडवीं-टिक्कर पंचायत में विकास कार्यों के लिए साढ़े चार रुपयों की राशि जारी की, जिसमें डिडवीं महिला मंडल भवन की मुररम्मत के लिए एक लाख रुपये भी शामिल हैं। बन्याल ने बताया की विधायक ने ललीण पंचायत में शमशान घाट के निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपये दिए ईसिस पंचायत नव जागृत युवक मंडल को कसरत का सामान खरीदने के लिए पचास हजार रुपयों की राशि दी गई नरेन्द्र ठाकुर भगेटू पंचायत के झिंझकरी युवक मंडल को पच्चीस हजार और महिला मंडल झिंझकरी के भवन निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपये दिए। नरेन्द्र ठाकुर ने अघार पंचायत के चौकड़ महिला मंडल को भवन निर्माण, फरनोल पंचायत के कल्लरी गाँव में पुलिया के निर्माण, बफड़ीं पंचायत के ठाणा लोहारां युवक मंडल के भवन निर्माण, तथा पांडवीं पंचायत के चौंतड़ा में जंजघर का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए एक-एक लाख रूपये आबंटित किए। नरेन्द्र ठाकुर ने पांडवीं पंचायत के ही बाबा बालकरूपी मंदिर के सराय भवन के निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपये जारी किए।
अंडर फोर्टीन तीन दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले बेहद रोमांचित रहे हैं। फाइनल मुकाबलों में छात्र खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपना अपने स्कूल अपने परिजनों के साथ-साथ जिला का नाम रोशन किया है. जानकारी अनुसार वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजकीय विद्यालय बीड बगेड़ा विजेता मिडिल स्कूल नलाही दूसरे स्थान पर रहा है, बैडमिंटन प्रतियोगिता में हाई स्कूल बनाल विजेता राजकीय विद्यालय पटलादर उपवजेता रहा है। कबड्डी प्रतियोगिता में हाई स्कूल बनाल विजेता पटलादिर उपविजेता रहा है। खो-खो प्रतियोगिता में राजकीय विद्यालय करोट विजेता हाई स्कूल भटेरा उपविजेता रहा है। तमाम स्कूलों के विजेता खिलाड़ियों को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने समृति चिन्ह एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया है।
अनूप। सुजानपुर बीड़-बगेहड़ा में जारी अंडर-14 छात्र खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीड़-बगेहड़ा ने खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीड़-बगेहड़ा और गवर्नमेंट मिडिल स्कूल नलाही के बीच खेला गया, जिसमें बीड-बगेहड़ा ने उम्म्दा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में नलाही को 3 -0 से हराया। इस अवसर पर जोगिंदर सिंह, हेमराज, शैलेंद्र कुमार, कुलदीप चंद, अश्वनी, सुरेश, सर्वजीत, संजीव ठाकुर, राजेश, मनजीत, विनोद आदि मौजूद रहे। खेल प्रवक्ता संजीव ठाकुर ने बताया कि 2 दिनों से जारी उक्त खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीड बगेहड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल करेंगे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। नादौन जैसे जैसे चुनाव पास आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे कांग्रेस अपना आधार गंवाती जा रही है। अपने आधार को बचाने के ख़ातिर अब कांग्रेस को केजरीवाल मॉडल का सहारा लेना पड़ रहा है। जिस कांग्रेस ने कभी खुद पेंशन स्कीम बंद की थी। आज वह लोगों से ढकोसले वादा कर कह रही है कि वो पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करेगी। आज प्रदेश की जो दुर्दशा है, वो कांग्रेस की देन है, जिस समय पेंशन स्कीम बंद हुई थी, उस समय प्रदेश में कांग्रेस सत्तारूढ़ पार्टी थी एवं भाजपा केंद्र में शासित थी। दोनों की मिलीभगत से ही हिमाचल बर्बादी की ओर गया है। यह बातें नादौन विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता एवं राज्य संयुक्त सचिव ओबीसी विंग शैंकी ठुकराल ने कही। शैंकी ने कहा कि आज कांग्रेस की बातों में केजरीवाल का असर दिख रहा है, यह वही कांग्रेस है जो कभी केजरीवाल मॉडल का मज़ाक उड़ाया करती थी, पर आज ये अपनी डूबती नईया को बचाने के लिए केजरीवाल की नकल कर रहे हैं, पर शायद इन्हें ये नही पता नकल भी अक्ल से होती है। कांग्रेस केवल और केवल झूठे और ढकोसले वादे करती है और केजरीवाल जी अपने वादे गरंटी के तौर पर देते हैं और उसे पूर्ण रूप से पूरा करते हैं। शैंकी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब एक परिवार की पार्टी बन कर रह गई है, जहां आम लोगों की दूर की बात आम नेताओं की भी बात नहीं सुनी जाती। ऐसी पार्टी से किसी भी तरह की उम्मीद नहीं लगाई जा सकती, जो स्वयं ही घोटालों से भरी हुई हो। आज हिमाचल में केवल और केवल केजरीवाल मॉडल से ही विकास हो सकता है, जिसके लिए हम सब मिलकर इस बात प्रदेश में आम लोगों की सरकार लेकर आएंगे।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर आजादी के अमृत महोत्सव मे तिरंगा झंडा वितरण की एवज मे गरीब बच्चों से जवरदस्ती उगाही कर निजी फर्म को फायदा पंहुचा रही है। प्रदेश सरकार यह बात बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने सोमवार को जारी परेश बयान के माध्यम से कही। विधायक लखनपाल ने कहा की बीजेपी सरकार देश की अटूट संपतियों को बेचकर देश को पूंजीवादियों का गुलाम बनाना चाहती है। पूजीवादियों की कठपुतली बनकर बैठी बीजेपी सरकार ने अब राष्ट्रीय झंडे को बेचने के लिए गरीब परिबारों के बच्चों को उगाही का साधन बनाया है। यह मेहरबानी सरकार ने अपने किसी बोर्ड या एजेंसी के फायदे के लिए नहीं दिखाई है, बल्कि अपनी चेहती निजी फर्म जो तिरंगे की सप्लाई करती है उसी को फायदा पंहुचाने की एवज मे जबरदस्ती गरीब बच्चों की जेब पर उगाही कर 25 रूपए का अतिरिक्त बोझ डाला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्कूलों मे पढ़ने बाले गरीब बच्चों को राष्ट्रीय झंडा 25 रूपए में बेचा जा रहा है, जो गलत ही नहीं, बल्कि सरकार का प्रदेश की गरीब जनता पर कुठारघात है। उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी सरकार हर घर राष्ट्रीय झंडा पंहुचाना चाहती थी, तो इसे बच्चों को फ्री मे देती लेकिन सरकार ने गरीब बच्चों को उगाही का साधन बनाकर लूट का नया रास्ता इकतिहार किया है। खाद्य वस्तुओं पर पहले जीएसटी के नाम पर लोगों से लगाने वसुला और अब राष्ट्रीय झंडे को बच्चों को बेचकर उगाही का नया साधन ढूंढा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र भक्ति और देश प्रेम हर भारतीय के दिल में बसा हुआ है, लेकिन बीजेपी सरकार राष्ट्र सम्मान को गरीब बच्चों को बेचकर देश का अपमान कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि देश का मुखिया पहले भी कह चूका है कि हमारा क्या है हम तो झोली उठाकर चल देंगे, अब समय आ गया है कि पहले प्रदेश मे बीजेपी के नेता झोली उठाकर जाने को तैयार बैठे है और बाद मे केंद्र से भी झोली उठाकर भागने वाले हैं। इसके लिए देश और प्रदेश की जनता ने मन भी बना लिया है। उन्होंने कहा जो राष्ट्रीय मान सम्मान को बेचकर राजनीति चमकना चाहते हैं, अब जनता उनका हिसाब करने वाली है।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर अपनी राजनीतिक गाड़ी को चलाने के लिए विधायक एवं उनके पुत्र को जब कुछ नहीं दिखता, तो वह धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना पर अंगुली उठाना शुरू कर देते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का संजोया हुआ सपना था, जिसे केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने धरातल पर लाकर सुजानपुर की जनता को दिया खुशहाल भविष्य की सौगात, परंतु इस बात से यह बात स्पष्ट है कि इस प्रोजेक्ट ने विधायक एवं उनके पुत्र की नींद छूमंतर कर के रख दी है और रात के सपने में भी उन्हें यह प्रोजेक्ट दिखाई देता है। यह बात सुजानपुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहीं है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट में जो कुछ हो रहा है सबके सामने हो रहा है नियमों के अनुसार हो रहा है। यह बात विधायक और उसके पुत्र को समझनी होगी। उन्होंने कहा कि वह जिस एसजेवीएन पर अंगुली उठा रहे हैं, उसी के तहत सीएसआर में करोड़ों रुपए की सौगात प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायतों को मिली है। सीएसआर के तहत बात अगर सुजानपुर शहर में पक्के खोखे बनाने की हो या फिर निकटवर्ती पंचायतों में विकास कार्य करवाने की यह प्रोजेक्ट सबके लिए वरदान सिद्ध हुआ है। सुजानपुर विधायक व उनके पुत्र ने पहले भी संबंधित प्रोजेक्ट को लेकर लिखित शिकायत प्रशाशन को की थी जिसका उन्हें जवाब मिल चुका है कि सारी औपचारिकताएं नियमित रूप से की जा रही है। विधायक और पुत्र को समझना पड़ेगा की जेसीबी ऑपरेटर की पोस्ट पर जेसीबी चलाने वाला ही रखा जाता है ना कि ग्रेजुएशन किया हुआ कैंडिडेट । जहां पर टेक्निकल व्यक्ति रखा जाएगा वहां पर टेक्निकल ही रखा जाएगा ना कि विधायक के कहने से उनके खास लोगों को वहां पर नौकरी दी जाएगी। विनोद ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान में विधायक का सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार गिरता जनाधार उनकी चिंता का विषय बना हुआ है। यही कारण है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा के कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने जबरदस्ती कांग्रेस में शामिल करने का काम भी करने लग पड़े हैं। डराने धमकाने की राजनीति उनके द्वारा की जा रही है और क्षेत्र की जनता डराने धमकाने की राजनीति करने वालों के खिलाफ फ्रंट फुट पर आकर लड़ाई लड़ रही है। इसलिए विधायक और उनके पुत्र को समझना होगा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में अब उनकी दाल गलने वाली नहीं है। विकास के नाम पर सुजानपुर की जनता वोट करेगी। और विधानसभा क्षेत्र में बीते साडे 4 वर्षों में कौन विकास कर रहा है और कौन विकास रुकवाने की कोशिश कर रहा है और कौन विकास के नाम पर झूठी राजनीति करके लोगों को टेंट शामियाने भटिया देकर गुमराह कर रहा है। तमाम बातों से विधानसभा क्षेत्र की जनता भलीभांति परिचित हो चुकी है। इसलिए विधायक और उनके पुत्र धौलासिद्ध प्रोजेक्ट के ऊपर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से पहले इस प्रोजेक्ट को लेकर निकटवर्ती अन्य क्षेत्रों की जनता, जिसमें जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र, नादौन विधानसभा क्षेत्र और चंगर क्षेत्र में जाकर जनता से बातचीत करें कि उन्हें इस प्रोजेक्ट से कोई तकलीफ है। केवल विधायक को ही इस प्रोजेक्ट से तकलीफ है। क्योंकि यह प्रोजेक्ट उनकी राजनीति में रोड़ा बना हुआ है। बॉक्स जेसीबी पोकलेन ऑपरेटर और मशीनरी टेक्नीशियन पर रखे जाते हैं सक्षम व अनुभवी ऑपरेटर, परंतु सुजानपुर विधायक व पुत्र अपने चहेतों को धौलासिद्ध प्रोजेक्ट में मनचाही जगह में ना लगवाने पर नाराज और इसीलिए कर रहे हैं धौलासिद्ध प्रोजेक्ट का विरोध। पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने संजोया कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने धरातल पर लाकर एक माला में पिरोया धौलासिद्ध प्रोजेक्ट जिसकी वजह से आज सुजानपुर को सीएसआर के रूप में मिल रही है करोड़ों की सौगात नजदीकी पंचायतों को परंतु ऐसा होने से गिरा है। सुजानपुर विधायक का चुनावी भी ग्राफ जिसकी वजह से रातों की नींद छूमंतर हाे गई है।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर ग्राम पंचायत पांडवी के आंगनबाड़ी केंद्र पांडवी में आज स्तनपान सप्ताह मनाया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएचसी मेड के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अभिषेक और ukhli की स्वास्थ्य कार्यकर्ता सूरीता देवी के द्वारा संपन्न हुई। डॉ. अभिषेक ने आए हुए सभी लोगों को टीवी के बारे में विस्तृत जानकारी दी और साथ ही खून की कमी से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया। इन बीमारियों की रोकथाम कैसे करें तथा ऐसी बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है। इसके बारे में बताया स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरिता देवी ने आई हुई महिलाओं को स्तनपान के बारे में जागरूक किया और उपस्थित लोगों को प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया। इस कैंप को सफल बनाने के लिए कृष्णा युवा मंडल bhagetu की महिला सदस्य दीक्षा, आशा वर्कर, सीमा, शीला और आंगनबाड़ी केंद्र कि कार्यकर्ता अंजना देवी साथ ही सभी गांव की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
10 महिला मंडलों को करीब 9 लाख किए वितरित मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर विधायक नरेंद्र ठाकुर अपनी निधी से विधानसभा क्षेत्र की धनेड, ब्राह्लड़ी, नारा, पंधेड़, डुघा, धरोग, स्वाहल, रोपा, सासन, साह्नवी, जंगलरोपा और नाल्टी पंचायतों के 10 महिला मंडलों को लगभग नौ लाख सहित विकास कार्यों के लिए अपनी निधि से 30 लाख 60 हज़ार रुपए की राशि जारी की है। भाजपा मंडल प्रभारी विक्रमजीत सिंह बन्याल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नरेंद्र ठाकुर ने महिला मंडल गुद्धवी, महिला मंडल धवां, ज्योति महिला मंडल रोपा, महिला मंडल दरबैली, महिला मंडल जठेड़ी-1 और जठेड़ी-2, महिला मंडल बल्ह-बुलाना और महिला मंडल पटियाहु को जरूरत का सामान खरीदने के लिए 20-20 हजार रुपए दिए। नरेंद्र ठाकुर ने युवक मंडल रोपा और शार्क युवक मंडल रोपा को भी कसरत आदि का सामान खरीदने के लिए 50-50 हजार रुपए दिए। बताया जा रहा है कि इसके अलावा इन पंचायतों में अन्य भवन निर्माण, पक्के रास्ते बनाने, श्मशान घाटों के उत्थान आदि के लिए धनेड, जंगलरोपा और स्वाहल पंचायतों को डेढ़-डेढ़ लाख, ब्राह्लड़ी पंचायत को चार लाख, नारा और पंधेड़ पंचायतों को एक-एक लाख, धरोग, साह्नवी और डुघा पंचायतों को दो-दो लाख, रोपा पंचायत को करीब पांच लाख तथा सासन और नाल्टी पंचायतों को प्रति पंचायत तीन लाख 50 हजार वितरित किए।