मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर हमीरपुर का अंधेर नगरी चौपट राजा वाला हिसाब हो चुका है। प्रशासन के द्वारा जनता की काफी अनदेखी की जा रही है। कुछ समय पहले अखबारों में आया था कि नगर परिषद अध्यक्ष मनोज कुमार ने नगर परिषद कार्यालय में ताला लगा दिया था। इस घटना के उपरांत भी प्रशासन के काम करने में कोई गंभीरता नहीं आई, जिससे जनता को काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।काफी दिनों से नगर परिषद में EO का पद रिक्त पड़ा हुआ है। लोगों के कोई काम नहीं हो रहा है। कई लोग दूर से कराया खर्च कर वहां पर अपने काम करवाने आ रहे हैं, जन्म मृत्यु या कोई भी सर्टिफिकेट लेना हो वह नहीं मिल रहे हैं और उन्हें खाली हाथ से निराश होकर वहां से जाना पड़ रहा है। स्थानीय अस्पताल के भी ऐसी दयनीय हालत है। अगर कोई गर्भवती महिला वहां पर आती है, तो उसको बेड तक नहीं मिल रहा है। डॉक्टर भी काफी लापरवाही से मरीजों का इलाज करते हैं और जो बच्चे वहां पर ट्रेनिंग के लिए रखे हैं, वह भी वहां पर जाकर अपना टाइम पास कर रहे हैं, जो सुविधाएं सरकारी अस्पताल में जनता को मिलनी चाहिए, वह मिल नहीं रही हैं। हर जगह दलाली हो रही है, गरीब जनता का कब तक ऐसे शोषण होता रहेगा? इन्हीं कारणों से गरीब जनता सरकारी अस्पताल को छोड़कर प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करवा रही है। जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने कहा कि प्रशासन सुधर जाए अन्यथा प्रशासन के खिलाफ आवाज उठानी पड़ेगी और जनता के सहयोग से जन आंदोलन किया जाएगा, जिसका जिम्मेदार प्रशासन खुद होगा।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर हमीरपुर जिला की 51वीं सालगिरह के मौके पर जिला वासियों को बधाई देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर जिला की उन्नति और प्रगति की कामना की है। उन्होंने कहा कि देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीरों और सेनानियों की धरती वीरभूमि हमीरपुर का नाम सदा रोशन होता रहे। गत 50 वर्षों में अस्तित्व में आने के बाद हमीरपुर जिला ने अब तक उन्नति और विकास के कई मौके देखे हैं और भविष्य में अभी कई और आयाम हमीरपुर जिला छुएगा। हमीरपुर जिला के लोग खुशहाल हों, उनका जीवन समृद्धशाली हो और कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में हमीरपुर के लोग और तरक्की करें। ऐसी कामना करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने जिला के तमाम उन लोगों का भी धन्यवाद व्यक्त किया है, जिन्होंने हमीरपुर को वर्तमान स्वरूप तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया है। हमीरपुर जिला के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है वीरभूमि हमीरपुर की जनता कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय के साथ सुनहरे कल और आत्मनिर्भरता को लक्ष्य बनाकर चलेगी तथा हमीरपुर के मान सम्मान को और आगे बढ़ाएगी।
हमीरपुर : निजी गाड़ियों द्वारा सवारियां ढोने की शिकायत लेकर आरटीओ के पास पहुंचा नीलकंठ टैक्सी यूनियन
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर नीलकंठ टैक्सी यूनियन रंगस का एक प्रतिनिधि मंडल आरटीओ हमीरपुर से मिला। नीलकंठ टैक्सी यूनियन उनका कहना है कि निजी गाड़ियां टैक्सी के रूप में कार्य कर रही हैं, जिसका नुकसान उन्हें उठाना पड़ रहा है। नीलकंठ टैक्सी यूनियन ने निजी गाड़ियों में टैक्सी का कार्य करने वालों के खिलाफ आरटीओ हमीरपुर से शिकायत की है। उन्होंने कहा कि रंगस में निजी गाड़ियां टैक्सी के रूप में कार्य कर रही हैं, जिससे टैक्सी यूनियन को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। टैक्सी यूनियन का कहना है कि कई बार निजी गाड़ियों में सवारियां ढोने को लेकर लोगों को पकड़ा भी गया है, लेकिन उसके बावजूद भी निजी टैक्सी चालक मान नहीं रहे हैं। टैक्सी यूनियन का कहना है कि इससे उनके काम में तो असर पड़ ही रहा है। साथ ही सरकार के राजस्व में भी भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने आरटीओ हमीरपुर से गुहार लगाई है कि निजी वाहनों में सवारिया ले जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए नाके लगाकर इनकी जांच की जाए और दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए। टैक्सी यूनियन का कहना है कि पहले भी कई बार विभाग को शिकायत की गई है, लेकिन कुछ दिन अमल होने के बाद फिर से निजी टैक्सी चालक सवारियां लेजाना शुरू कर देते हैं। टैक्सी यूनियन ने विभाग से समय-समय पर नाके लगाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की सख्त मांग की है।
मीनाक्षी साेनी। नादौन आम आदमी पार्टी ने हिमाचल चुनाव को लेकर अपनी एक और गारंटी जारी कर दी है। इस बार यह गारंटी विशेष तौर पर महिलाओं के लिए निकाली गई है। यह गारंटी दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान द्वारा दी गई है। गारंटी के एलान होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिला। यहीं नादौन विधानसभा से आम आदमी पार्टी का एक बहुत बड़ा काफ़िला नादौन विधानसभा के मुख्य नेता शैंकी ठुकराल की अगुवाई में पहुंचा, जिनमें गारंटी के बाद एक अद्भुत जोश देखने को मिला। इस मौके शैंकी ठुकराल ने कहा कि यह गारंटी महिला सशक्तिकरण को लेकर एक शानदर पहल है। आज तक भाजपा-कांग्रेस महिला सशक्तिकरण का सिर्फ नारा ही देती आई है, पर कभी कुछ किया नहीं। आज केजरीवाल मॉडल ने यह साबित किया है कि वह महिला सशक्तिकरण के लिए हर मुमकिन कदम उठाने के लिए तैयार हैं। शैंकी ने कहा कि इस गारंटी से महिलाएं असल मायने में आत्मनिर्भर बनेंगी और अपने रोजमर्रा के छोटे-छोटे खर्चे स्वयं उठा सकेंगी। आज हमारी माताओं-बहनों को अपनी छोटी-छोटी चीजाें के लिए अपने परिवार पर निर्भर रहना पड़ता है, पर आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर इस गारंटी से वह अपनी छोटी-छोटी चीजाें एवं ख्वाईशों को स्वयं पूरा कर सकेंगी। आज हिमाचल की महिलाओं में एक खुशी की लहर है, जो काफी लंबे अरसे के बाद देखने को मिली है। इस बार प्रदेश में महिलाएं सरकार बदलने एवं बनाने सबसे ज्यादा अहम रोल निभाने वाली है।
जैन समाज सुजानपुर द्वारा संवत्सरी महापर्व जिसे क्षमा याचना दिवस भी कहा जाता है बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान सुजानपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, इससे पहले प्रातः 6 बजे से अखंड पाठ आयोजित हुआ, जिसमें जैन समाज के सभी वर्गों ने भाग लिया। बीते 8 दिनों से जैन समाज के पर्व पर्युषण पर्व आयोजित हो रहे थे। बुधवार को इस पर्व का अंतिम दिन था। जिसे संवत्सरी क्षमा याचना दिवस के रूप में मनाया गया पर्व पर्युषण में पर्व के दौरान पूजा-पाठ तपस्या जैन समाज के लोगों द्वारा की जाती है और विशेष रूप से इन 8 दिनों में हरी सब्जी व कंदमूल खाने का त्याग होता है। बुधवार को जैन स्थानक में विधिवत कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें धार्मिक अनुष्ठान गीत संगीत एवं तपस्या पूजा पाठ में शामिल हुए लोगों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। जैन समाज के प्रधान विमल जैन, उप प्रधान अरुण जैन ,विनोद जैन ,राकेश जैन ,वीर चंद्र जैन, हर्ष जैन सहित महिला मंडल सदस्य, युवती मंडल, युवक मंडल के सदस्य मौजूद रहे। जैन समाज द्वारा संवत्सरी पर्व पर अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर पूरा दिन जप तप ध्यान पूजा पाठ किया गया।
डीएवी पब्लिक स्कूल आलमपुर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को भगवान श्री गणेश की महिमा के बारे में बताया गया। इस अवसर पर बच्चों नेभगवान गणेश से सम्बन्धित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उनकी लीलाओं को जीवंत कर दिया। गौरी-शंकर पुत्र भगवान श्री गणेश की पूजा-वंदना मंत्रोच्चारण द्वारा की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में गणेश का भेष धारण कर उनकी लीलाओं का मंचन, कार्ड मेकिंग ,पोस्टर मेकिंग, भजन गायन, गणेश की मुखाकृति के मुखौटे बनाकर उनकी लीलाओं को जीवंत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बिक्रम सिंह ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों और विद्यालय के अध्यापकों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि विद्यालय में इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपने देश की संस्कृति, सभ्यता तथा परंपरा से पूर्ण रूप से अवगत कराना है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस तकनीक तथा प्रौद्यौगिकी के युग में भी अपनी परंपरा को जीवित रखना हमारा परम धर्म है।
अनूप। सुजानपुर भाजपा महिला मोर्चा मंडल सुजानपुर के रविवार को आयोजित हुए कार्यक्रम ने विधायक और कांग्रेस पार्टी की नींद उड़ा कर रख दी है। यह बात सुजानपुर पंचायत समिति अध्यक्षा अंजना ठाकुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है। उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी और भाजपा की महिला मोर्चा की कार्यकर्ता हैं, जो बिना किसी प्रलोभन के इस कार्यक्रम में पहुंची थी। दूसरी तरफ विधायक है, जो महिलाओं के नाम पर राजनीति करते हैं, उन्हें टेंट भटियां देने के बहाने कार्यक्रम में बुलाते हैं और फिर अपनी राजनीति की रोटियां सेकते हैं, लेकिन अब विधायक को यह बात समझनी होगी कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के नारी शक्ति भारतीय जनता पार्टी और अपने नेता पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के साथ हैं। उन्होंने धूमल को जिताने की हुंकार भर दी है और अब यह नारी शक्ति धूमल की जीत को सुनिश्चित करके विधायक की चंडीगढ़ वापसी करवाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तो महिला मोर्चा का एक ही कार्यक्रम हुआ है और विधायक के होश फाख्ता हो गए हैं, लेकिन आने वाले समय में नारी शक्ति इस तरह के कार्यक्रम करके पूरे प्रदेश में भाजपा के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करेंगे। इसलिए महिलाओं के नाम पर विधायक ने अब तक जो झूठ की राजनीति की है। अब इस बात को उन्हें भूलना होगा आने वाले विधानसभा चुनावों में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रेम कुमार धूमल चुनाव मैदान में उतरेंगे और उनकी जीत को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी विधानसभा क्षेत्र के महिलाओं ने अपने कंधों पर ले ली है।
अनूप । सुजानपुर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के सहयोग से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की विभिन्न विधानसभाओं में स्थापित जिम्मो पर अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में फिटनेस प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में भारत वर्ष में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। यह दिन राष्ट्र के खेल नायकों और चैंपियनों को भी समर्पित है, जिन्होंने खेल के क्षेत्र में अपने योगदान और समर्पण से देश को गौरवान्वित किया। सुजानपुर मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने बताया कि कैब्निट मंत्री अनुराग ठाकुर के सहयोग से सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की सांसद आदर्श ग्राम पंचायत दाड़ला और भोरंज विधानसभा क्षेत्र की लजियानी एवम केहरवी पंचायतों में ओपन जिम की स्थापना की गई है। साथ ही बिलासपुर के जमथल में प्रोफेशनल जिम लगाई गई है। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सभी वर्गों के लोगों ने अपनी पंचायत में लगी जिम पर अनुराग के माध्यम से आयोजित फिटनेस प्रतियोगिता में भाग लिया। तकरीबन 700 बच्चे-बूढ़े, महिला-पुरुष, युवक-युवतियों ने फिटनेस प्रीमियर लीग के अंतर्गत आयोजित अलग अलग प्रतियोगिताओं रस्सा कस्सी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, 100/200 मीटर दौड़, पुशअप, बेंच प्रेस, लॉन्ग जंप, वेट लिफ्टिंग आदि मेें भाग लिया। मंडल उपाध्यक्ष जगन कटोच ने अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर घर घर तक फिटनेस का संदेश देने के लिए और खेल के मूल्यों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अनुराग ठाकुर ने पंचायतों में फिटनेस प्रीमियर लीग का आयोजन करवाया है, जो कि बहुत ही सराहनीय एवं अनुकरणीय प्रयास है। अनुशासन, दृढ़ता, खेल भावना, टीम वर्क और बड़े पैमाने पर जनता को खेलों के लिए प्रोत्साहित करने और फिट रहने पर जोर दिया गया है। गांव स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही राष्ट्र में खेलों के प्रति जागरूकता आई है और युवा वर्ग सांसद खेल महाकुंभ और फिटनेस प्रीमियर लीग जैसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहा है। अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में इस बार कॉमनवेल्थ खेलों में भी भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 स्वर्ण पदक हासिल किए।
कांग्रेस जिला महासचिव की अगुवाई में मनाया युवा स्त्रोत वालंटियर दिवस मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर हिमाचल प्रदेश जिला हमीरपुर की सुजानपुर विधानसभा में युवा कांग्रेस जिला महासचिव रितेश चौहान की अगुवाई में मनाया गया युवा स्त्रोत वालंटियर दिवस। इस मौके पर उनके साथ युवा कांग्रेस महासचिव सुमित ठाकुर, अश्विनी, अजय, सुनील कुमार लखन, अमित, रवि कुमार व अन्य कई युवा साथी उपस्थित रहे। रितेश चौहान ने युवाओं से कहा कि बहुत जल्द हिमाचल में चुनाव होने वाले हैं और इसमें युवाओं की बहुत बड़ी भागीदारी रहेगी। अपना वोट सोच समझ कर दें, क्योंकि आपका एक वोट आपके आने वाले भविष्य को तय करेगा। उन्होंने कहा की आज जरूरत है, तो सिर्फ युवाओं को रोजगार और व्यवस्था परिवर्तन की। अगर हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो पंचायत स्तर पर लघु उद्योग लगाए जाएंगे, ताकि सभी को रोजगार घर पर ही उपलब्ध कराए जाए, जिससे बेरोजगारी तो दूर होगी। साथ ही उन लोगों द्वारा तैयार किए प्रोडक्ट को हम बाहरी राज्यों में बेचेंगे, जिससे कि सरकार को भी फायदा होगा। आज देश व प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी से जनता का बुरा हाल है और सरकार इसमें कोई नई पॉलिसी या नया कदम नहीं उठा रही है। शिक्षा के क्षेत्र में भी पेपर भर्ती लीक जैसे मामले सामने आए। स्वास्थ्य की बात करूं तो अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है, इतना बुरा हाल हो चुका है कि आम आदमी का जीना बिल्कुल कठिन हो गया है। हर क्षेत्र में पूरी तरह से विफल रही है भाजपा सरकार, तो मैं आप सब से यही अपील करता हूं कि आने वाले जो 2022 में विधानसभा के चुनाव हैं उनमें आप कांग्रेस पार्टी को सहयोग करें और हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बने ताकि आने वाला जो भविष्य है उज्जवल हो।
कांग्रेस के समय 450 रुपए थी घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत, अब 1100 रुपए हुई कांग्रेस प्रचार समिति अध्यक्ष ने हमीरपुर के धनेड में जनता से बदलाव के लिए वोट की कि अपील मीनाक्षी साेनी । हमीरपुर भाजपा की डबल इंजन सरकार में महंगाई आसमान पर पहुंच चुकी है। आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। हर घर का बजट बिगड़ चुका है। कांग्रेस के समय घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत 450 रुपये थी, जो अब बढ़कर 1100 रुपये हो गई है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर के धनेड में जनसभा के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को महंगाई पर आड़े हाथों लिया। सुक्खू ने जनता से बदलाव के लिए वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि खाने की हर चीज महंगी हुई है। सरसों के तेल से लेकर हर दाल और सब्जी के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। महंगाई को रोकने के लिए डबल इंजन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही। पेट्रो पदार्थों के दाम अनियंत्रित हो चुके हैं। कांग्रेस के समय भाजपाई जरा सी महंगाई होने पर देश में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते थे। प्रधानमंत्री कहते थे कि बहुत हुई महंगाई की मार, बदलो कांग्रेस सरकार। यही जुमला अब भाजपा पर फिट बैठता है, लोग हिमाचल की नाकाम सरकार को बदलने के लिए तैयार बैठे हैं। सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर बेरोजगारों को रोजगार देगी, भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रहेगी। स्वरोजगार के अधिक से अधिक अवसर मुहैया कराए जाएंगे। उद्योगों व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई नीति लाएंगे। किसानों-बागवानों के लिए फ़सलों का उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया जाएगा। ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देंगे। हमीरपुर हर क्षेत्र में प्रदेश का सिरमौर बनेगा और उसे अपना वर्षों पुराना गौरव प्राप्त होगा। भाजपा सरकार में हमीरपुर को विकास के मामले में अनदेखा किया गया। यहां से बड़े दफ्तर बदलकर मंडी ले जाये गए। सुक्खू ने कहा कि जनता सोच समझकर वोट करे। एक-एक वोट महत्वपूर्ण है, उससे हमीरपुर जिले का भविष्य तय होगा। इस मौके पर पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर हमीरपुर जिला से शौर्य चक्र विजेता कर्नल बिधि चंद लगवाल ने हमीरपुर जिला में जय जवान जय किसान संपर्क अभियान शुरू कर दिया है। लोगों के घर घर जा कर शौर्य चक्र विजेता कर्नल विधि चंद लगवाल लोगों की समस्या सुन रहे हैं। आपको बता दे कि विधि चंद लगवाल बमसन विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी भी रह चुके हैं। उन्होंने वर्ष 2007 में कांग्रेस पार्टी से टिकट लेकर भाजपा के प्रत्याशी प्रेम कुमार धूमल के खिलाफ चुनाव लड़ा था। 2007 से लेकर अब तक विधि चंद्र लगवाल समाज सेवा हेतु कई कार्य कर चुके हैं और लगातार समाजसेवा कर रहे हैं। 2022 के चुनावों में एक बार फिर कर्नल विधि चंद्र लगवाल कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग कर रहे हैं। कर्नल विधि चंद लगवाल का कहना है कि उनकी प्राथमिकता में हमीरपुर में अधूरा बस स्टैंड के कार्य को पूरा किया जाएगा और लोगों को एक सुंदर बस स्टैंड बनाकर समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमीरपुर शहर में पार्किंग की गंभीर समस्या है, उसका भी समाधान किया जाएगा। साथ ही हमीरपुर को एजुकेशन हब बनाया जाएगा, जिससे जन शिक्षा टेक्निकल, शिक्षा कंप्यूटर शिक्षा आदि की पूरी व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में चरणबद्ध तरीके से सुधार भी करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि हर घर गांव को लिंक रोड की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इन प्राथमिकताओं को लेकर वह लोगों के बीच जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अभियान में लोगों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। लोगों की डिमांड पर ही वह एक बार फिर कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग कर रहे हैं और चुनाव लड़ने का फैसला किया गया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा रहे मुख्यातिथि अब तक विस क्षेत्र के 5766 लोगों को दिए जा चुके निशुल्क कनेक्शन मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर बड़सर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 24 पंचायतों से आये हुए 276 लाभार्थियों को मुफ़्त गैस कनेक्शन वितरित किए गए। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने यह गैस कनेक्शन वितरित किए। इस अवसर पर बलदेव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जवला योजना के माध्यम से देश के करोड़ों लोगों को गैस कनेक्शन दिए। हमारे देश और प्रदेश के अंदर लाखों - करोड़ों महिलाएं ऐसी थी जो लकड़ी जलाकर खाना बनाती थी। धुएं से तरह-तरह की बिमारियां होती थी। हमारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गृहिणी सुविधा योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए। इस योजना के तहत बड़सर विधानसभा क्षेत्र में पहले 5490 गैस कनेक्शन दिए गए थे तथा मैहरे में विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 276 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन दिए गए। उन्होंने बताया कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में अब तक कुल 5766 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन मुफ़्त में दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत गैस कनेक्शन के साथ 3 गैस सिलेंडर सालाना मुफ़्त में दिए जा रहे हैं। जिन गरीब परिवारों के पास गैस सुविधा नहीं थी, उन लोगों के लिए यह बहुत बड़ी सुविधा है। बलदेव शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री मोदी की सोच ने गरीब परिवारों के लिए बिना किसी भेद भाव के यह सुविधा प्रदान की है, जबकि कांग्रेस सरकार ने 70 वर्षाें से लोगों को ठगने का काम किया हैं और गरीबों को मात्र वोट बैंक ही समझा। उन्होंने बड़सर कांग्रेस विधायक जिक्र करते हुए कहा कि 10 वर्षाें से वह क्षेत्र का विकास करवाने में विफल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयासों से क्षेत्र में विकास को गति मिल पाई है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा के अलावा ब्लॉक उपाध्यक्ष मुकेश बन्याल, जिला परिषद सदस्य राजेश कुमार मांगा, मंडल सचिव संजय बन्याल, एनजीओ प्रकोष्ठ अध्यक्ष रमेश रनौत और मंडल सदस्य बलवीर बन्याल मौजूद रहे।
अनूप। सुजानपुर नगरोटा सेवियर्स क्लब के स्थापना दिवस पर हिमाचल में रक्तदान के प्रति काम कर रही लगभग सभी संस्थाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें सुजानपुर हेल्पिंग हैंड टीम को भी सम्मानित किया गया। गोल्डी राजपूत ने कहा यह सम्मान उन सभी रक्त वीरों और रक्त वीरांगनाओं को समर्पित है जो मात्र एक फोन कॉल से हमेशा सेवा के लिए तैयार रहते हैं।
अनूप। सुजानपुर सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के आह्वान पर फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को फिटनेस प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का आयोजन सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दडला में होगा। समाज का प्रत्येक वर्ग फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें इसके लिए फिटनेस प्रीमियम लीग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। सुजानपुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर एवं आयोजक सुजानपुर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष व उप प्रधान जगन कटोच ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस विकास खंड सुजानपुर के अंतर्गत दाडला पंचायत में 29 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस दौरान पंचायत प्रांगण व स्कूल खेल मैदान में दौड़ प्रतियोगिता, ओपन प्रतियोगिता , महिला प्रतियोगिताएं, बैडमिंटन प्रतियोगिताएं, आयोजित होंगी। उन्होंने बताया कि दौड़ प्रतियोगिता अंडर फोर्टीन 50 मीटर लड़के और लड़कियों के लिए अंडर-19 100 मीटर लड़के और लड़कियों के लिए लॉन्ग जंप सभी वर्गों के लिए ओपन प्रतियोगिता में पुश अप पुल अप,15 केजी भार वर्ग लिफ्ट 25 केजी भार वर्ग लिफ्ट, महिला प्रतियोगिता में रस्साकशी आंख बंद कर मटकी फोड़ना, स्पून रेस, रेस बोल, प्रतियोगिता एवं सभी वर्गों के लिए बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित होगी। उन्होंने खेलों के शौकीन सभी वर्गों के लोगों से युवा एवं नारी शक्ति से आह्वान किया है कि राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर फिट इंडिया मुहिम के अंतर्गत इन खेलों का हिस्सा बने और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के सपनों को साकार करते हुए फिटनेस प्रीमियर लीग प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लें।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर हमीरपुर डिग्री कॉलेज में धनेड क्षेत्र से आने वाले छात्रों को एचआरटीसी बस की सुबह की समयसारिणी के चलते हो रहे परेशानी आए दिन उठानी पड़ी रही थी। इसी के मद्देनजर आज ब्लॉक समिति उपाध्यक्ष संजीव शर्मा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने डीडीएम एचआरटीसी विवेक लखन पाल से मुलाकात की और उन्हें समस्या से अवगत करवाया। वहीं, प्रतिनिधिमंडल को डीडीएम एचआरटीसी ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही समय सारणी को बदला जाएगा, ताकि छात्रों को इसका लाभ मिल सके। गौरतलब है कि हमीरपुर के धनेड क्षेत्र से बस 10 बजे पहुंचती है और छात्रों की कक्षाएं सुबह 9:30 बजे शुरू हो जाते हैं। ऐसे में छात्रों को अपनी प्रथम क्लास से वंचित होना पड़ रहा था। इसी परेशानी को लेकर छात्रों के अभिभावकों ने ब्लॉक समिति हमीरपुर के उपाध्यक्ष मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। ब्लॉक समिति हमीरपुर के उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि बस की समय सारणी को लेकर छात्रों के अभिभावकों ने उनसे मुलाकात की थी। इसी के लिए उन्होंने डीडीएम एचआरटीसी विवेक लखन पाल से मुलाकात की और बस के समय को आधा घंटा बढ़ाने की मांग की है, जिसे उन्होंने मान लिया है।
बड़सर कांग्रेस विधायक इंद्रदत लखनपाल के नेतृत्व में एक है और एक रहेगी मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर जिन दलबदलुओं का अपना स्थाई कुनबा न हो वह दूसरों के कुनबों पर नसीहत नहीं देते। यह बात प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्ण कुमार चौधरी ने जारी प्रेस ब्यान के माध्यम से कही। कृष्ण चौधरी ने बड़सर बीजेपी के नेताओं व पदाधिकारियों पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन लोगों को अपने ही कुनबे का पता न हो वह लोग दूसरों के कुनबे की बात न करें तो अच्छा है। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने घर में रहते हुए ही खुद को साबित न कर सके, वह दलबदलु लोग दूसरों के घर में खुद को साबित करने की नाकामयाब कोशिश कर रहे हैं। कृष्ण चौधरी ने कहा कि बीजेपी के कुछ छुटभैया नेता व दलबदलु लोग बड़सर कांग्रेस में गुटबाजी की बात कर रहे हैं, उन्हें बता देना चाहते हैं कि बड़सर कांग्रेस विधायक इंद्रदत लखनपाल के नेतृत्व में एक है और एक रहेगी। उन्होंने कहा कि बड़सर में किस पार्टी की गुटबाजी चल रही है और किस नेता का बीजेपी के कार्यकर्ता ही व्यक्तिगत विरोध कर रहे हैं। यह बात किसी से छिपी नहीं है। बड़सर की आवाम बखूबी जानती है कि बीजेपी के किस नेता को 15 साल विधायक रहने के बावजूद बड़सर में ही अपने लिए जमीन तलाशने की नौबत आन पड़ी है और बड़सर में किसका कुनबा बिखरा पड़ा है। कृष्ण चौधरी ने कहा कि बीजेपी के कुछ छूटभैया नेता विधायक इंद्रदत्त लखनपाल को बीजेपी के खिलाफ बयानवाजी न करने की नसीहत दे रहे हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विधायक के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। उनका यह मनसूबा कभी पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक परिवार है और परिवार में थोड़ी बहुत अनबन होती रहती है। इसका मतलब यह नहीं है कि कांग्रेस के सदस्य अपने मुखिया को छोड़ बीजेपी में बैठे दलबदलु लोगों की तरह अपना कुनबा ही बदल लें। बीजेपी में जिस आका के सिर चढ़कर यह दलबदलु नेता ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। उसी आका को आज उनके कार्यकर्ता ही वसूल भाई कहने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के आका इसी भाषा एवं व्यवहार के कारण आज खुद के लिए जमीन तलाशने को मजबूर हैं।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर भोटा जाहू सुपर हाईवे पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जाहू पंचायत के तलाई गांव के पास कार-टैम्पो के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार चालक को हल्की चोट आई है। हादसे के दौरान कार जाहू से और टैम्पो सुलगवान की तरफ से आ रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से को काफी नुक्सान हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर की अवाज सुनकर आसपास के सभी लोगा मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि तलाई के पास मोड़ तंग होने की वजह से यहां पर अकसर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, परंतु लोक निर्माण विभाग मोड़ को चौड़ा करने के लिए कोई कदम नहीं उठाता है। इस बारे विभाग को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। स्थानीय लोगों ने विभाग से तीखे मोड़ को चौड़ा करने की मांग की है। वहीं, दुर्घटना होने के बाद दोनों पक्षों में समझौता होने के चलते कोई भी पुलिस कार्रवाई नहीं की गई। भोरंज पुलिस थाना के एसएचओ सूरम सिंह ने कार और टैम्पों के बीच टक्कर होने का कोई भी मामला दर्ज होने से इनकार किया है।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर जिला में चरस रखने के मामले में अदालत ने चरस रखने के मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हमीरपुर की अदालत ने 5 किलो चरस रखने का आरोप साबित होने पर आरोपियों को 10 वर्ष की सजा सुनाकर एक-एक लाख रुपए का जुर्माने की सजा सुनाई है। आपकों बता दें कि यह चरस को यह मामला 2019 में जिला में बहुचर्चित रहा है। उस वक्त हमीरपुर जिला में यह एनडीपीएस एक्ट के नशे की यह बड़ी खेप बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली थी। वहीं अब अदालत में आरोप साबित होने पर आरोपियों को सजा सुनाई गई है। जिला न्यायवादी कपिल देव शर्मा ने अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त केस में 3 मई 2019 को हेड कांस्टेबल नरेश कुमार व अन्य पुलिस कर्मचारियों ने बाईपास रोड पर गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाया था। सुबह के वक्त आरोपी की गाड़ी नंबर एचपी 22 डी 1540 को रोककर तलाशी ली गई। इस वाहन में आरोपी अश्वनी कुमार हमीरपुर वार्ड नंबर सात निवासी और वार्ड-एक निवासी विशाल कुमार सवार थे। गाड़ी में तालाशी के दौरान वाहन से 5.068 किलोग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गाड़ी की तलाशी के दौरान डीएसपी हमीरपुर हितेश लखनपाल भी मौके पर मौजूद थे। आपकों बता दें कि जब यह बड़ा मामला पकड़ में आया था, तो इस मामले को लेकर उसमें काफी चर्चा हुई थी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने हमीरपुर न्यायालय में चालान पेश किया। केस में अभियोजन पक्ष द्वारा कुल 16 गवाह कोर्ट पेश किए हैं। उन्हीं के आधार पर कोर्ट ने सजा सुनाई है।
केजरीवाल की स्वास्थ्य गारंटी हिमाचल प्रदेश में नए सिरे से रखेगी स्वास्थ्य सुविधाओं का ढांचा फर्स्ट वर्डिक्ट। नादाैन हिमाचल में दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया एंव पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऊना में हिमाचल के लोगों के लिए केजरीवाल की स्वास्थ्य गारंटी की घोषणा की। केजरीवाल की गारंटी के अनुसार प्रदेश में 'आप' की सरकार आने पर दिल्ली की तरह हिमाचल के हर नागरिक के लिए मुफ़्त और अच्छे इलाज का इंतज़ाम किया जाएगा, दिल्ली की तरह सभी दवाई, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ़्त किए जाएंगे, दिल्ली की तरह हिमाचल के हर गांव और वार्ड मे मोहल्ला क्लिनिक खोला जाएगा। हिमाचल के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे, सभी रोड एक्सीडेंट मरीजों को पूरे हिमाचल मे मुफ़्त इलाज की सुविधा दी जाएगी और इसी के साथ शहीद सम्मान राशि गारंटी के अनुसार भारतीय सेना और हिमाचल पुलिस के जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होते हैं, तो उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। इस घोषणा पर नादौन से आम आदमी पार्टी के मुख्य नेता शैंकी ठुकराल ने कहा कि केजरीवाल जी की दूसरी गारंटी हिमाचल प्रदेश में एक नए सिरे से स्वास्थ्य सुविधाओं का ढांचा तैयार करेगी। हिमाचल में स्वास्थ्य प्रणाली को पूरी तरह से बदलने की ज़रूरत है और केजरीवाल की गारंटी इसमें सक्षम होगी। मैं सभी हिमाचल वासियों की ओर से अरविंद केजरीवाल और उनका संदेश लेकर आए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद करना चाहता हूं। उन्होंने आगे जयराम सरकार पर बरसते हुए कहा कि भाजपा ने प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को इतना बिगाड़ कर रख दिया है कि आज लोगों को मजबूरन प्राइवेट अस्पतालों में जाकर मंहगी दवाईयां और इलाज पर पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं और ग़रीब वर्ग को तो स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध ही नहीं हैं, लेकिन आने वाली आप की सरकार हिमाचल में एक बड़ा बदलाव लाएगी और केजरीवाल की गारंटी उसका प्रमाण है। इस मौके पर शैंकी ठुकराल के साथ नादौन के कार्यकर्ता सुधीर ठुकराल, विजय शर्मा, संजीव सेठी, सेठी कश्यप, अशोक कुमार, देश राज, कुलदीप कुमार, किशोरीलाल व शेर सिंह मौजूद रहे।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर बीजेपी सरकार महंगाई व बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों पर बात तक करना पसंद नहीं कर रही है। बीजेपी न तो महंगाई व बेरोजगारी को कम करना चाह रही है और न ही गरीब को बचाना यह बात बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत सौर में कही। इस दौरान लखनपाल ने घर घर जाकर लोगों से मिले तथा उनका हाल चाल जाना तथा बीजेपी सरकार की नाकामियों के बारे जनता को जागरूक किया तथा पिछले चुनावों के दौरान जनता से किए गए वादों के बारे बीजेपी से हिसाब मांगने की बात कही। लखनपाल ने कहा कि लगातार बढ़ रही बेरोजगारी व महंगाई के बीच जनता की मुश्किलें बढ़ी है, क्योंकि सरकार ने अन-ब्रांडेड गेहुं, चावल, आटा व दालों को जीएसटी के दायरे मे लाकर गरीब के मुंह से निवाला छिनने का काम किया है। जाहिर तौर पर साफ है कि अब गरीब की थाली पर भी सरकार का जीएसटी भारी साबित हो रहा है, जो कि लोकतंत्र में जनहित के खिलाफ है। लखनपाल ने तंज कसते हुए कहा कि दरअसल में बीजेपी सरकार अब जीएसटी के जरिए आम जनता का खून चूसना चाहती है। जीएसटी की उगाही हर महीने बढ़ रही है और जीएसटी के नाम पर जनता की जेबों से हुई वसूली इन दिनों में रिकॉर्ड स्तर तक पहुंची है। सरकार ने रोटी, कपड़ा और मकान पर लगातार जीएसटी के नाम पर जजिया बढ़ाकर जनता के हलक से निवाला छीनने का काम किया है, जिसके लिए जनता बीजेपी को कभी माफ नहीं करेगी। जनता के साथ हुए हर मतभेद का जबाब विधानसभा चुनावों के दौरान देगी। उन्हाेंने कहा कि प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बहुमत से बनने जा रही है, जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को अपनी अपनी सहभागिता निभाने की जरूरत है, ताकि इस पूंजीपतियों की सरकार से देश व प्रदेश को बचाया जा सके।
अनूप। सुजानपुर केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के सहयोग एवं मार्गदर्शन से सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को उनके हुनर एवं कला के माध्यम से आजीविका कमाने का भरपूर अवसर मिल रहा है। वोकल फॉर लोकल एवं स्वदेशी अभियान को गति प्रदान करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय महिलाओं को इस अभियान से जोड़ा जा रहा है। इसके फलस्वरूप ग्राम पंचायत पुरली और चौकी जम्बाला की महिलाओं को पिछले कुछ महीनों में करीब 1 लाख की राशि के ऑर्डर मिल चुके हैं, जिसमें हाल ही में एक पांच सितारा होटल से महिलाओं को 33,000 रुपए का ऑर्डर दिलवाया गया और प्रयास यह की आगे भी महिलों को बड़े ऑर्डर निरंतर मिलते रहेंगे। इस से पहले अनुराग सिंह ठाकुर ने इन महिला कारीगरों के लिए उन्नत प्रशिक्षण शिविर (एडवांस ट्रेनिग प्रोग्राम) आयोजित किया था, जिसमे दिल्ली से आई एक टीम ने, इन महिलाओं को डिजाइन, लागत प्रबंधन, बिक्री, फोटोग्राफी और पैकेजिंग इत्यादि की निःशुलक ट्रेनिंग दी थी। एडवांस प्रशिक्षण और मार्केटिंग के साथ अनुराग ठाकुर कच्चा माल भी महिलाओं को उपलब्ध करवा रहे हैं। स्थानीय महिला कारीगरों को बड़े ऑर्डर उपलब्ध करवा कर और साथ ही ऑर्डर तैयार करने के लिए उत्तम श्रेणी का कच्चा मैटेरियल उपलब्ध करवा कर, अनुराग ने महिला कारीगरों में एक नया जोश भर दिया है। अनुराग ठाकुर का यह मानना है की हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों से पारंपरिक कला को देश और दुनिया के बाजारों तक पहुंचा कर हम स्थानीय कला की भी रक्षा कर पाएंगे एवं भावी पीढ़ियों के लिए भी संरक्षित करते हुए महिला कारीगरों के लिए आजीविका को भी सशक्त कर पाएंगे। हस्तशिल्प भारतीय संस्कृति और समाज का एक जीवंत पहलू हैं। हमारे कारीगरों का शिल्प कौशल विश्व भर में प्रसिद्ध है। हस्तशिल्प क्षेत्र बड़ी संख्या में लोगों को आजीविका भी प्रदान करता है और जमीनी स्तर पर महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण में एक प्रमुख भूमिका निभाता है। भारतीय हस्तशिल्प जनगणना के अनुसार, 56.13 प्रतिशत कारीगर महिलाएं हैं।
सुजानपुर भाजपा शहरी इकाई सचिव प्रकाश सडयाल ने सुजानपुर के कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा और उनके पुत्र पर धौलासिद्ध परियोजना को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है। सड़याल ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में सुजानपुर के विधायक और उनके बेटे ने कुछ नहीं किया। सडयाल ने कहा कि धौलासिद्ध परियोजना क्षेत्र के विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के ड्रीम प्रोजेक्ट को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मूर्त रूप दिया। यह प्रोजेक्ट कब का बन जाता लेकिन केंद्र और प्रदेश में तत्कालीन कांग्रेस सरकारोँ ने इसके निर्माण में अड़ंगा लगा दिया। केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार आने पर ना केवल यह काम शुरू किया गया बल्कि इसका निर्माण कार्य भी तेजी से चला हुआ है। धौलासिद्ध प्रोजेक्ट में आने वाले समय में हजारों युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार मिलेंगा। योग्यता के अनुसार प्रोजेक्ट की कंपनियां लोगों को रोजगार दे रही हैं और आगे भी देंगी। प्रोजेक्ट का कार्य करने के लिए कंपनीयाँ स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करवा रही हैं। उन्होंने कहा कि सुजानपुर की जनता स्थानीय विधायक की झूठ की राजनीति को समझ चुकी है। विधायक और उनका पुत्र लोगों को बरगलाने और झूठ बोलकर गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं। सुजानपुर की प्रबुद्ध जनता सब जानती है। सुजानपुर की जनता सही और गलत को समझ चुकी है। सुजानपुर की जनता को पता चल गया है कि क्या सही है और क्या गलत। जनता को पता चल गया है कि सुजानपुर का विकास किसने किया है। विकास पुरुष प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर को कई सौगातें दी हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा भी सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में कई प्रोजेक्ट विकास के लिए लाए गए हैं। स्थानीय विधायक से लोगों ने अब दूरी बनाना भी शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना तय है।
*बोले हिमाचल की राजनीति में स्वास्थ्य व्यवस्था होगा अहम मुद्दा वीरवार को हिमाचल में दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया एवं पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान हिमाचल वासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं की गारंटी देंगे। इन दोनों ईमानदार नेताओं का हिमाचल में स्वागत है। इस गारंटी के बाद हिमाचल की राजनीति में स्वास्थ्य व्यवस्था एक अहम मुद्दा बन जाएगा। आज तक जो भाजपा और कांग्रेस स्वास्थ्य व्यवस्था का कत्ल करते आये हैं वो भी अपने झूठे वादों और दावों की लड़ी लगा देंगे। यह बातें नादौन विधानसभा से आम आदमी पार्टी के मुख्य नेता शैंकी ठुकराल ने कही। शैंकी ने कहा कि, मनीष सिसोदिया और भगवंत मान हिमाचल में स्वास्थ्य व्यवस्था की क्रांति का नींव रखने आ रहे हैं। उनके द्वारा जो भी गांरटी दी जाएगी वो हवा-हवाई नहीं होगी बल्कि विशेषज्ञों द्वारा हिमाचल के बजट से लेकर सुविधाओं के ध्यान रखकर दी जाएगी। ये केवल और केवल इस लिए मुमकिन हो पायेगा क्योंकि आम आदमी पार्टी एक कट्टर ईमानदार पार्टी है। आज हिमाचल के स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने की बहुत जरूरत है जो सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी ही कर सकती है। शैंकी ने कहा कि इन गारंटियों से भाजपा और कांग्रेस की ज़मीन खिसकना तय है और लोग आम आदमी पार्टी का समर्थन करने को तैयार है।
भाजपा कांग्रेस दोनों पार्टियों से प्रदेश की जनता का मोहभंग हो चुका है। इस बार हिमाचल में आम आदमी पार्टी दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। नादौन में पत्रकारों से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता शैंकी ठुकराल ने बताया कि हिमाचल की जनता को भाजपा एवं कांग्रेस आने वाले विधानसभा चुनावों में गुमराह नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता ने अपना मन बना लिया है कि इस बार दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का मॉडल ही हिमाचल में चलेगा। आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही दिल्ली की तर्ज पर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा को दिल्ली का मॉडल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महंगाई के दौर में आम लोगों का जीना हराम हो चुका है और सरकार बनते ही महंगाई पर लगाम लगाकर आम लोगों को राहत दी जाएगी। जब-जब हिमाचल में कांग्रेस एवं भाजपा की सरकार लोगों को गुमराह कर बनी है, तब तब लोगों को महंगाई बेरोजगारी के सिवाय कुछ भी नहीं मिला है, लेकिन अबकी बार हिमाचल में "आप" की सरकार बनते ही हिमाचल की जनता को रोजगार के अवसर प्राप्त करेंगे। शैंकी ठुकराल ने बताया कि आगर हाईकमान नादौन विधानसभा क्षेत्र से नादौन की जनता की सेवा करने का आशीर्वाद देगी तो मैं इस जिम्मेवारी को पूरी मेहनत और लगन के साथ निभाऊंगा। अगर नादौन की जनता मुझे आशीर्वाद देगी तो मैं विधायक सैलरी का पैसा भी नादौन की जनता को समर्पित करूंगा। उन्होंने बताया कि पैसे से हमारा कोई मोह नहीं है, हम तो समाज सेवा करने के लिए लोगों के साथ हर दुख सुख में खड़े रहते हैं क्योंकि अगर पैसों से इतना लगाव होता तो जो हमारा कारोबार चल रहा है उसी को देखता रहता और पैसा कमाता रहता है, लेकिन हमारा लक्ष्य आम आदमी की सेवा करने का है।
सुजानपुर पुलिस ने गश्त के दौरान सुजानपुर के वार्ड नंबर 2 में एक व्यक्ति से 8 बोतल देसी शराब बिना लाइसेंस परमिट के बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुजानपुर पुलिस सिद्धू चौक के पास गश्त पर थी तो वार्ड नंबर 2 में एक दुकान में 8 बोतल शराब बिना लाइसेंस परमिट के बरामद की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत री के 83 किलोग्राम कैटेगरी में नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले सिद्धांत ठाकुर को उनकी इस उपलब्धि पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बधाई दी है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सिद्धांत ठाकुर के निवास स्थान पहुंच कर उन्हें समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सिद्धांत ठाकुर पुत्र कुलदीप सिंह ने केरल में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन के दम पर गोल्ड मेडल जीता था। पूर्व मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हिमाचल प्रदेश से भी अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी अपना प्रदर्शन दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने भी कॉमनवेल्थ खेलों में पदक जीतकर देश प्रदेश और सुजानपुर का नाम रोशन किया है।
बुधवार को बड़सर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि भाजपा के केंद्रीय मंत्री पिछले कल बड़सर में सरकारी कार्यक्रम के बहाने भाजपा की रैली करके गए हैं। इस कार्यक्रम में भाजपा की रैली को सफल बनाने के लिए सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया गया और भीड़ जुटाने के लिए सरकारी कर्मचारियों को सता की धौंस दिखाकर बुलाया गया और उनको डरा धमका कर लोगो की भीड़ एकत्रित करने के आदेश दिए गए थे। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी वर्करों, आशा वर्करों व अन्य सभी विभागों के कर्मचारियों को जबरदस्ती सता की धौंस दिखाकर बुलाया गया था जो अति निंदनीय है। इस कार्यक्रम में सरकारी खर्चे से टेंटो को 25 से 40 लाख़ रुपए खर्च किया गया। इस कार्यक्रम को हिमाचल की 75वीं वर्षगांठ के रूप में मानने के बहाने किया गया लेकिन कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश की कोई बात नहीं की गई सिर्फ केंद्र व प्रदेश में बैठी विपक्ष की कांग्रेस सरकार पर छींटाकसी की गई और रही बात हिमाचल को बनाने की तो भाजपा के लोग बताएं की जिस समय हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना था उस समय इनकी ही पार्टी जन संघ के लोग "स्टेट हुड मारो ठुड" का नारा देते थे और हिमाचल को उपरला हिमाचल और निचला हिमाचल दो भागों में बांटने वाले भी भाजपा के ही लोग हैं। महापंजाब के हिमायती लोग कब से प्रगतिशील हिमाचल की बात करने लग पड़े। केंद्रीय मंत्री बढ़ती महंगाई जिसमें पेट्रोल, गैस, तेल के बढ़ते दामों, कर्मचारियों के OPS मामले पर कुछ नहीं बोले। बड़सर में सिर्फ अपने एक चहेते नेता जिन्हे बड़सर की जनता ने दो बार नकार दिया है उनके पक्ष में रैली को सरकारी कार्यक्रम का बहाना बना कर मंत्री जमीन तलाशते नजर आए। इस कार्यक्रम में जो स्थानीय रूटों की बसों का उपयोग किया गया उससे आम जनता को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस कार्यक्रम में बड़सर विधानसभा में भाजपा की गुटबाजी भी साफ सामने आई है। जो लोग प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पक्षधर हैं वो इस कार्यक्रम से नदारद रहे और केंद्रीय मंत्री द्वारा जिनके पक्ष में ये रैली की गई वो आज भी प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री नहीं मान पा रहे हैं। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक द्वारा जो अनाप शनाप बयानबाजी की गई और मंच से चीख चीख कर अपने पक्ष में मुझे जिताओं, मुझे विधायक बनोगे की नही जैसे नारों से उनकी हताशा साफ जाहिर होती है। पूर्व विधायक पहले अपनी पार्टी से लड़कर अपनी टिकट पक्की करवा लें फिर अनाप शनाप बयान बाजी करें।
कांग्रेस पार्टी डूबता जहाज है। यहां केवल अपने स्वार्थ की राजनीति की जा रही है। लोगों की आकांक्षाओं को अनदेखा करके सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में केवल कांग्रेस पार्टी के नेता झूठ बोल रहे हैं। इसलिए यहां के नेता और कांग्रेस पार्टी से मोहभंग करते हुए हम सब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। यह कहना है ग्राम पंचायत री एवम रंगड़ पंचायतों के दर्जनों परिवारों के लोगों का है। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के सामने उपस्थित होकर पूर्व सैनिकों के साथ दर्जनों परिवार भाजपा में शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री ने भारतीय सेना में सेवाएं देने के बाद भाजपा में शामिल हुए पूर्व सैनिकों एवं कांग्रेस पार्टी से मोहभंग करके भाजपा में शामिल हुए तमाम लोगों का विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी में आने पर स्वागत किया। इस मौके पर सेवानिवृत्त कैप्टन सुरेश, कैप्टन नरेश, री पंचायत से त्रिलोक चंद, प्रीतम चंद, निर्मला देवी, रंगड़ पंचायत से रमेश कुमार, अमरचंद, सुहारु राम, राख गांव से मलका देवी, सुनील कुमार ने भाजपा का दामन थामा और कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में जो भी जिम्मेवारी दायित्व उन्हें दिया जाएगा उसका पूरी तरह निर्वहन करेंगे।
जनसमस्या जन सेवा के अंतर्गत जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने ग्राम पंचायत वोहनी का दौरा किया और लोगों के घर-घर जा कर उनसे सीधा जनसंवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान पंचायत घर में पंचायत लेवल का एक जन मंच भी आयोजित किया गया। जिला परिषद उपाध्यक्ष ने लोगों की बिजली, पानी और सड़क की समस्याओं को मौके पर ही हल किया गया और कुछ समस्याओं का समाधान प्रशासन के द्वारा जल्द करवाने का आश्वासन दिया गया। साथ ही उपाध्यक्ष ने 4 गरीब परिवारों को मौके पर 40 हज़ार की आर्थिक सहायता प्रदान की और गांव में पानी का ओवरहेड टैंक का निर्माण करवाने के आदेश जल शक्ति विभाग के अधिकारी को दिए। वहीं गांववासियों जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार का आभार व्यक्त किया है और कहां कि आज से पहले किसी भी नेता ने उनकी समस्याओं को नहीं सुना। स्थानीय लोगों ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में वे नरेश कुमार दर्जी का खुलकर समर्थन करेंगे।
युवाओं के लिए खोली जाएगी स्टेट ऑफ दी आर्ट लाइब्रेरी मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर शिमला के सरकारी पोर्टमोर स्कूल की तर्ज पर बड़सर मे भी दो मॉडल स्कूल विकसित किए जाएंगे। इसके साथ ही बड़सर विधानसभा क्षेत्र मे युवाओं के लिए स्टेट ऑफ दी आर्ट लाइब्रेरी भी खोली जाएगी। यह बात बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने मंगलवार को जारी प्रेस बयान के माध्यम से कही। विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि प्रदेश मे कांग्रेस सरकार बनते ही बड़सर विधानसभा क्षेत्र के होनहार छात्रों को जोकि आर्थिक तौर पर कमजोर हैं, के लिए शिमला स्तिथ सरकारी पोर्टमोर स्कूल जैसे दो सरकारी स्कूल विकसित किए जाएंगे। उन्होंने कहना है कि चुनाव आते ही आप पार्टी व भाजपा शिक्षा मॉडल पर बड़ी बातें करती हैं, लेकिन कांग्रेस बातों पर नहीं, बल्कि काम करके दिखाती है। उन्होंने कहा शिक्षा का अगर कोई मॉडल है, तो वो है राजीव गांधी का नवोदय मॉडल जहां आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों के काविल बच्चों को आज भी फ्री शिक्षा दी जाती है। उन्होंने कहा कि शिमला मे इसी तरह का एक सरकारी स्कूल है, जिसका नाम पोर्टमोर है, वहां पढ़ने वाले बच्चे आज देश व प्रदेश मे ख्याति प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश को बेहतर शिक्षा का मॉडल देने व गरीब परिबारों के बच्चों को फ्री शिक्षा देने के प्रयोजन से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी नवोदय स्कूल खोले थे, जिनमें आज सैकड़ों बच्चे मुफ्त में शिक्षा ग्रहण कर अपना व अपने प्रदेश का देश भर में नाम रोशन कर रहे हैं। लखनपाल ने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र मे दो ऐसे मॉडल स्कूल खोले जाएंगे, जिसके लिए खाखा तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बड़सर के युवाओं के लिए अलग-अलग क्षेत्रों मे स्टेट ऑफ दी आर्ट लाइब्रेरी खोलने के लिए भी इस प्रयोजन पर काम किया जा रहा है, ताकि युवाओं को इसका सर्वाधिक लाभ मिल सके इसका अकालन भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार सता में आने वाली है और सरकार बनते ही बड़सर में इन प्रयोजनों पर कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी बेहतर शिक्षा देने के दावे तो बहुत कर रही है, लेकिन साढ़े चार वर्षाें में स्कूलों मे स्टॉफ व शिक्षक तैनात नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा प्रदेश के कई ऐसे स्कूल है, जिनमें एक-एक अध्यापक के सहारे पांच पांच कक्षाएं है, कई स्कूल तो ऐसे है जिनमे एक भी अध्यापक नियमित नहीं है, बल्कि डेपुटेशन पर काम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समय में हर गांव में स्कूल खोले उनमें शिक्षकों की तैनाती की थी, ताकि गांव के हर बच्चे को बेहतर शिक्षा मिले, लेकिन बीजेपी सरकार बनने के बाद स्कूलों में लगातार शिक्षा का स्तर गिरता रहा है, जिसका मुख्य कारण शिक्षकों की कमी रहा है। बीजेपी हर मंच से शिक्षा मॉडल की बात करती है, लेकिन यदि प्रदेश मे शिक्षा का स्तर गिरा है, तो सबसे ज्यादा बीजेपी सरकार के समय मे गिरा है। सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षाें में अध्यापकों व स्कूलों की अनदेखी की है जिस कारण आज हर सरकारी कर्मचारी आहात होकर सड़कों पर उतरने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि इसका जवाब जनता व कर्मचारी वर्ग आने वाले चुनावों मे बीजेपी को देगा।
कहना मोड़ना नी, ढखा तोड़ना नी, कांग्रेस विधायक पर कसा तंज मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष पर बड़सर क्षेत्र के बुंबलू में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने सफल कार्यक्रम करवाने में अहम भूमिका निभाई है। क्षेत्र के सभी बूथों से भाजपा कार्यकर्ता व आम जनता ने उपस्थिति दर्ज करवाई है। अपने संबोधन के दौरान बलदेव शर्मा ने कांग्रेस विधायक की नाकामी पर तंज कस्ते हुए कहा कि कहना मोड़ना नी, ढखा तोडना नी। इस बात पर जनता ने खूब तालियां बजायी। मुख्यातिथि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित मंच पर मौजूद अन्य नेताओं ने भी खूब ठहाके लगाए। बलदेव शर्मा ने कहा क्षेत्र के विकास को लेकर आम जनता ने निर्णय कर लिया है। उन्होंने कहा मेरे 15 वर्ष के कार्यकाल के दौरान करवाए गए विकास कार्य की तुलना कांग्रेस विधायक के 10 वर्षों से जनता कर चुकी है तथा बड़सर की जनता भाजपा का परचम लहराने को तैयार बैठी है। जब 1998 पहली बार जनता के आशीर्वाद से विधायक बना तब क्षेत्र में बहुत कम सड़कें थी। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के आशीर्वाद से गांव-गांव सड़कें पहुंच पाई। सर्व शिक्षा अभियान के तहत हर विद्यालय में कम से कम तीन कमरे बनायें तथा साइंस लैब का भी निर्माण करवाया। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा बड़सर में 265 करोड़ से करवाए गए विकास कार्यों का भी जिक्र किया। उन्होंने वृद्धा पेंशन की आयु सीमा 60 वर्ष करने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया। कार्यक्रम में भारी जनसैलाब देखकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर काफी गद-गद नजर आए और उन्होंने बलदेव शर्मा की प्रमुख मांग बड़सर में एक इंडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा कर दी। केंद्रीय मंत्री ने बताया 20 से अधिक खेलों वाला भव्य स्टेडियम का निर्माण होगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बिझड़ी में बलदेव शर्मा के आग्रह पर ही केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत किया है, जिसके लिए केंद्र सरकार ने 25 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी है।
अनूप। सुजानपुर समाजसेवी और 'आप' नेता रविंद्र सिंह डोगरा ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों का रैलियों में इस्तेमाल किए जाने को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। रविंद्र सिंह डोगरा ने पत्रकारों को दिए वक्तव्य में कहा कि निगम की बसें प्रदेश के लोगों के लिए यातायात का एकमात्र सरकारी साधन है। अधिकतर लोग निगम की बस से ही रोज आते-जाते हैं। स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने इन बसों में जाने के लिए बस पास बनवाए हैं, ताकि समय पर स्कूल, कॉलेज पहुंच सकें, लेकिन सत्ता में बैठी भाजपा की सरकार ने अपनी रैलियों और जनसभाओं को कामयाब करने के लिए बसें रैली में लगा दिया। उन्होंने कहा कि मंगलवार को भाजपा ने बड़सर के बुंबलू में अपनी जनसभा का आयोजन किया है। इसको कामयाब करने के लिए ज़िलाभर के तमाम क्षेत्रों से लोगों की भीड़ इकट्ठी करने के लिए निगम की बसों को भेजा गया है। डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह वह इस बात की समीक्षा लिए स्वयं ऊना तक गए थे, तो पता चला कि ऊना तथा बिलासपुर डिपो की बसें भी अनुराग ठाकुर के कार्यक्रम के लिए लगाई गई थी। उन्होंने कुछ ड्राइवरों से इस बारे में पूछा, तो उनका कहना था, उन्हें निर्देश मिला, ताे वो बसें लेकर आज गए हैं। रविंद्र सिंह डोगरा ने कहा आज के दिन स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों और दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को या तो किसी से लिफ्ट लेकर जाना पड़ा या फिर किसी और बस का इंतजार करते हुए लोग अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए लेट हो गए। एक, दो लोगों को को तो उन्होंने भोटा से बडसर और एक को लठियाणी से ऊना अस्पताल तक छोडा़। यही नहीं छात्रों और कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनता को भी इस वजह से बहुत मुश्किल झेलनी पड़ी। कोई समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाया तो किसी को अपनी दुकान खोलने में देर हो गई। डोगरा ने कहा के सरकारों और जनप्रतिनिधियों को इसलिए चुना जाता है कि जनता की समस्याओं का निवारण किया जा सके, परंतु यहां तो सरकार और जनप्रतिनिधि ही जनता के लिए समस्या खड़ी कर रहे हैं।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर युवा कांग्रेस जिला महासचिव रितेश चौहान ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा। लगभग 15 वर्ष से कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा हूं। युवा कांग्रेस के विभिन्न पदों पर वह कार्य कर चुके हैं। सुजानपुर विधानसभा से व महासचिव व इस समय युवा कांग्रेस जिला की कार्यकारिणी में महासचिव के पद पर हैं। और वह जिम्मेदारियों का निर्वहन वह इमानदारी से कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के साथ उन्होंने मुलाकात की और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की बात कहि। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष रखी, जिस पर उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया। इसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में वह लगातार काम कर रहे हैं। लोगों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के लिए युवा कांग्रेस ने चाहे वह छात्रों को प्रमोट करने की बात हो, कोरोना काल हो या फिर पेपर भर्ती लीक मामला हो, लगातार युवा कांग्रेस के साथी अनशन पर कई दिनों तक भूखे बैठे और युवाओं की लड़ाई लड़ी। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी युवाओं से जुड़ी हुई अनेक समस्याओं को वह यूं ही सरकार के समक्ष उठाते रहेंगे और युवाओं की लड़ाई लड़ते रहेंगे। जिला महासचिव रितेश चौहान ने यह दावा किया कि अगर कांग्रेस पार्टी उनके ऊपर विश्वास करती है, तो वह निश्चित तौर पर कांग्रेस को जीत दिलाएंगे और सुजानपुर की जनता के लिए उन्होंने कहा कि हर घर में रोजगार दिया जाएगा।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर आगामी विधानसभा निर्वाचन को देखते हुये जिला हमीरपुर में मतदाताओं को जागरूक करने हेतू भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम को विधानसभा क्षेत्रों में जोर शोर से चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को धार देने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त देब श्वेता बनिक ने रजत पदक विजेता (भारोत्तोलन, कॉमनवैल्थ गेम्स-2022) विकास ठाकुर को जिला हमीरपुर का स्वीप आईकन (प्रतीक प्रतिनिधि) नियुक्त किया। इस अवसर पर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, एडीएम, सहायक आयुक्त, तहसीलदार व नायब तहसीलदार (निर्वाचन) हमीरपुर व समस्त जिला निर्वाचन कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। इस मौके उपायुक्त ने विकास ठाकुर को टोपी व शाल भेंट कर सम्मानित किया तथा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। उपायुक्त ने विकास ठाकुर से युवाओं को पहली अक्तूबर, 2022 की अहर्ता तिथि के आधार पर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने व आगामी विधानसभा निर्वाचन में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर विकास ठाकुर ने उन्हें जिला स्वीप आईकन नियुक्त करने के लिए उपायुक्त का धन्यावाद किया।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर जन समस्या जन सेवा के अंतर्गत जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने ग्राम पंचायत गसोता का दौरा किया और लोगों के घर-घर जा कर उनसे सीधा जनसंवाद किया और उनकी जन समस्याओं को सुना। बताया जा रहा है कि पंचायत घर में पंचायत लेवल का एक जन मंच किया गया, जिसमें लोगों की बिजली पानी और सड़क की समस्याओं का हल मौके पर ही किया और कुछ समस्याओं का समाधान प्रशासन के द्वारा जल्द करवाने का आश्वासन दिया। इस बीच एक गरीब परिवार की मौके पर की आर्थिक सहायता की। लगवाण गांव में तीन किलाेवाट (3kv) बिजली के पोल की समस्या का समाधान मौके पर ही करवाया। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान, समस्त वार्ड पंच लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर ग्राम पंचायत भगेटू के गांव भगेटू में भारी बारिश होने की वजह से दो मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें मकान मालिक मंजू देवी पत्नी स्व. राकेश कुमार जो कि विधवा है और दूसरे मालिक विधि चंद पुत्र स्व. कृपुरम के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। गरिमा यह रही कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, परंतु मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ, जिससे कि उन परिवारों को बाहर रहना पड़ रहा है और खाना भी बाहर ही बना रहे हैं। 20 अगस्त को भारी बारिश से यह दोनों मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। गनीमत यह रही कि परिवार का कोई भी सदस्य अंदर नहीं था। इसका जायजा हल्का पटवारी प्रदीप कुमार और साथ में ग्राम पंचायत भगेटू के उपप्रधान एवं हमीरपुर एक्स सर्विसमैन कांग्रेस ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष रंजीत सिंह और साथ में गांव के कृष्णा युवा मंडल के सदस्य और ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों का कहना है कि यहां दोनों परिवार गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करते हैं और इन परिवारों को जल्द से जल्द प्रशासन की तरफ से फौरी राहत दी जाए।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर जिला मुख्यालय हमीरपुर में बाईपास रोड़ पर रविवार आधी रात को अज्ञात वाहन की टक्कर में भाजयुमो हमीरपुर के नेता सुनील शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया। युवक की पहचान अनुराग पटियाल के रूप में हुई। बताया जा रहा है प्रारंभिक छानबीन में वाहन के नंबर को शक के आधार पर पुलिस ने ट्रेस कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक रविवार रात को सुनील शर्मा व अनुराग पटियाल बाईपास रोड पर बंसत रिजार्ट के समीप मौजूद थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार चालक दोनों को टक्कर मार दी। यहां पर मौजूद लोगों ने घायलों को मेडिकल काॅलेज पहुंचाया। यहां पर सुनील शर्मा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि अनुराग पटियाल को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। मृतक सनील शर्मा भाजयुमो हमीरपुर के उपाध्यक्ष थे और डिडवीं टिक्कर के रहने वाले थे। घायल अनुराग पटियाल भी हमीरपुर के निवासी है। मामले में सदर थाना पुलिस छानबीन में जुट गई है और एक नंबर को शक के आधार पर पुलिस ने टेस भी कर लिया है। बताया जा रहा है आरोपी कार चालक सरकारी अधिकारी है। सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ संजीव गौतम ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा पीजीआई रेफर किया गया है। मामले में एक नंबर को शक के आधार पर ट्रेस किया गया है। जल्द ही गाड़ी और चालक की पहचान की पुष्टि कर ली जाएगी।
केंद्रीय सूचना प्रसारण, खेल एवं युवा मामले मंत्री अनुराग ठाकुर होंगे मुख्यातिथि मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम के तहत बड़सर विस क्षेत्र के बुंबलू में 23 अगस्त 2022 को भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें केंद्रीय सूचना प्रसारण, खेल एवं युवा मामले मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर मुख्यतिथि होंगे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया की समारोह की सफलता के लिए तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने कहा कि बुंबलू में बहुत भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि समारोह 23 अगस्त को सुबह 11 बजे आरंभ होगा, जिसमें प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों से संबंधित प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी। इन प्रदर्शनियों में हिमाचल प्रदेश के विकास यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
*कांग्रेस पार्टी के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से प्रवक्ता ने चौकी गावं में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी आधुनिक भारत के रचयिता रहे हैं, उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कंप्यूट्रीकृत संसाधनों का सृजन कर भारत देश को संचार क्रांति में आगे लाने में अग्रणी भूमिका निभायी है। यह बात कांग्रेस पार्टी के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रवक्ता जगजीत ठाकुर ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के चौकी ग्राम पंचायत में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की 77वीं जयंती को लेकर आयोजित कार्यक्रम में कही। जगजीत ठाकुर ने कहा कि राजीव गांधी वही प्रधानमंत्री थे जिन्होंने युवाओं को 18 बर्ष की आयु निर्धारित कर संवैधानिक रूप से लोकतान्त्रिक पटल पर वोट देने का अधिकार प्रदान किया था। जगजीत ठाकुर ने कहा कि यह कहना अतिश्योक्ति नही होगा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की दूरगामी सोच का ही परिणाम था कि भारत संचार क्रांति के सृजन से बहुत कम समय में अंतराष्ट्रीय स्तर पर समृद्ध देशों की सूची में शामिल हो गया और इस समूचे कायाकल्प का श्रेय निर्विबाद रूप से इस नेता को ही जाता है। आज हमीरपुर विधानसभा की चौकी ग्राम पंचायत में पहुंचने पर जगजीत ठाकुर का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा फूलमालाओं से स्वागत किया गया। जगजीत ठाकुर ने कहा कि आज अगर भारत देश समूचे राष्ट्रों में अग्रणी होने का दम भरता है तो इस उपलब्धि का श्रेय कांग्रेस पार्टी के श्रेष्ठ नेताओं को ही जाता है। ठाकुर ने कहा कि इतना ही नही भारत देश का हर नागरिक अगर आज आजादी के जश्न मनाकर खुद को सौभग्यशाली समझता है तो ऐसे में ये भी समझना जरूरी है कि उस समय की समाजिक व्यवस्था में कांग्रेस पार्टी के समर्थन में सभी देशवासियों का एकमत होना और आजादी में कूद कर देश को अंग्रेजों के चुंगल से मुक्त करवाना इन्ही नेताओं की सोच का ही परिणाम था। जगजीत ठाकुर ने कहा कि हैरत की बात है कि राष्ट्र समृद्धि की बात करने वाली भाजपा के मूलक आरएसएस के लोगों ने देश के लिए उस विकट स्थिति में भी अंग्रेजों का साथ दिया और भारतीयों को अंग्रेजो के हाथों कष्ट सहने पर मजबूर किया था। उन्होंने कहा कि इतिहास इसका गवाह है कि कॉन्ग्रेस नेताओं ने भारत देश को आजाद करवाने में अपनी अहम भूमिका निभायी। उन्होंने कहा कि देश में वह वक्त एज वार फिर लौट कर आयेगा और कांग्रेस जैसी जनप्रिय सरकार का नेतृत्व समाज को मिलेगा। इस मौके पर कश्मीर सिंह, राजकुमार वर्मा, हाकम सिंह, जगदीश चंद्र, रोशन लाल, मीरा देवी, रीता देवी, पूजा कुमारी, वार्ड पंच राकेश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
*केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर होंगे मुख्यातिथि *प्रदर्शनियों द्वारा दिखाई जाएगी हिमाचल के अस्तित्व में आने की झलक हिमाचल प्रदेश के गठन की 75वीं सालगिराह प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में मनाई जा रही है। इसी कड़ी में बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बुम्बलू में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृत कार्यक्रमों व प्रदर्शनियों के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व में आने की झलक दिखाई जाएगी। कार्यक्रम के मुख्यातिथि केंद्रीय मंत्री, सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर होंगे। इस कार्यक्रम में सभी पंचायतों से जनप्रतिनिधि व आम लोग पहुंचेगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शनिवार को एसडीएम बड़सर द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारीयो की बैठक बुलाई गई जिसमें भाजपा ज़िलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम से सम्बंधित एसडीएम शशि पाल ने अधिकारीयों को दिशा - निर्देश जारी किये। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बलदेव शर्मा ने भी अपने कुछ सुझाव दिए। इस बैठक में बी.डी.ओ, डी.एस.पी, सब - डिवीज़न के सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। बलदेव शर्मा ने बताया कि जहाँ देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। वहीँ हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष पूर्ण हो रहे है। इस उपलक्ष्य में बड़सर के बुम्बलू में भव्य कार्यक्रम का आयोजन 23 अगस्त को किया जाएगा। प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और आमजन पहुँच रहे है।उन्होंने भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं व जनता को भी इस कार्यक्रम में आने का आग्रह किया है।
जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने दो दिन एक पंचायत कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत डुगली डबरेडा का दौरा किया और लोगों के घर घर जा कर उनसे सीधा जनसंवाद किया और उनकी जन समस्याओं को सुना। पंचायत घर में पंचायत लेवल का एक जन मंच किया गया और लोगों की बिजली पानी और सड़क की समस्याओं का हल मौके पर ही किया गया। इसी के साथ कुछ समस्याओं का समाधान प्रशासन के द्वारा जल्द करवाने का आश्वासन दिया गया। 1 गरीब परिवार की मौके पर की आर्थिक सहायता की गयी। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान, समस्त वार्ड पंच, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे l
अनूप। सुजानपुर एक दिवसीय इसएमसी प्रशिक्षण शिविर का अयोजन खण्ड स्तर पर धौलासिद्ध भवन भलेठ में किया गया। इसमे जिला समन्वयक सुनील, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश ठाकुर, बीआरसी सुरेश कुमार, वरिष्ठ सी एच टी अरविंद चौधरी, पी टी एफ प्रधान सुनील राणा, सेवा निवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी रमेश सांगल तथा सेवा निवृत्त मुख्य शिक्षक सुरेश कुमार उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण में 60 प्राथमिक स्कूलों के एस एम सी सदस्यो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
अनूप। सुजानपुर एक दिवसीय इसएमसी प्रशिक्षण शिविर का अयोजन खण्ड स्तर पर धौलासिद्ध भवन भलेठ में किया गया। इसमे जिला समन्वयक सुनील, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश ठाकुर, बीआरसी सुरेश कुमार, वरिष्ठ सी एच टी अरविंद चौधरी, पी टी एफ प्रधान सुनील राणा, सेवा निवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी रमेश सांगल तथा सेवा निवृत्त मुख्य शिक्षक सुरेश कुमार उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण में 60 प्राथमिक स्कूलों के एस एम सी सदस्यो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
अनूप। सुजानपुर एक दिवसीय इसएमसी प्रशिक्षण शिविर का अयोजन खण्ड स्तर पर धौलासिद्ध भवन भलेठ में किया गया। इसमे जिला समन्वयक सुनील, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश ठाकुर, बीआरसी सुरेश कुमार, वरिष्ठ सी एच टी अरविंद चौधरी, पी टी एफ प्रधान सुनील राणा, सेवा निवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी रमेश सांगल तथा सेवा निवृत्त मुख्य शिक्षक सुरेश कुमार उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण में 60 प्राथमिक स्कूलों के एस एम सी सदस्यो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
अनूप। सुजानपुर एक दिवसीय इसएमसी प्रशिक्षण शिविर का अयोजन खण्ड स्तर पर धौलासिद्ध भवन भलेठ में किया गया। इसमे जिला समन्वयक सुनील, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश ठाकुर, बीआरसी सुरेश कुमार, वरिष्ठ सी एच टी अरविंद चौधरी, पी टी एफ प्रधान सुनील राणा, सेवा निवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी रमेश सांगल तथा सेवा निवृत्त मुख्य शिक्षक सुरेश कुमार उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण में 60 प्राथमिक स्कूलों के एस एम सी सदस्यो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
अनूप । सुजानपुर सुजानपुर भाजपा शहरी इकाई सचिव प्रकाश सडयाल ने सुजानपुर के कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा से उनके साढे़ 4 वर्षाें का हिसाब देने की मांग की है। प्रकाश सडयाल ने कहा कि विधायक ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र का कोई विकास नहीं किया और अब जबकि आने वाले चुनावों में उनको अपनी हार निश्चित दिख रही है, तो वह छटपटा गए हैं तथा बार-बार सरकार को कोस रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुजानपुर की जनता ने इस बार भाजपा को वोट देने का मन बना लिया है। सुजानपुर में आज तक जो भी विकास हुआ पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा किया गया। वर्तमान में भी प्रदेश सरकार द्वारा सुजानपुर का विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। प्रकाश ने कहा कि सुजानपुर में भाजपा के पास नेता भी है और कार्यकर्ता भी। उन्होंने कहा कि भाजपा एक कैडर बेस पार्टी है तथा पूरे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। सुजानपुर में भी भाजपा के पास नेताओं और कार्यकर्ताओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुजानपुर को पर्यटन की दृष्टि से कई सौगातें दी है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर की जनता अब वह गलती दोबारा नहीं करेगी, जो उन्होंने पिछले चुनावों में की थी। सुजानपुर में अब झूठ की राजनीति नहीं चलेगी तथा सुजानपुर की जनता ने अब आगामी प्रदेश में बनने वाली भाजपा की सरकार में अपना सहयोग देने का मन बना लिया है।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार प्राप्त करने के लिए युवाओं को एक सुनहरा मौका हमीरपुर में मिलने जा रहा है, जिसका लाभ सबको उठाना चाहिए। यह सुनहरा अवसर और कोई नहीं, बल्कि हमीरपुर के होनहार प्रतिभावान सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। हमीरपुर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अंकुश शर्मा ने यह बात कही है। अंकुश दत्त शर्मा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर अपने संसदीय क्षेत्र में युवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय रोजगार के अवसर प्रदान कर रहे हैं। यह रोजगार नाेएडा स्थित कंपनी मैजिक बिलियन के माध्यम से उपलब्ध करवाएं जा रहे हैं। मैजिक बिलियन एक अंतरराष्ट्रीय कंसल्टेंसी है, जिसने पिछले 3 वर्षो में 2000 से अधिक छात्रों को जर्मनी, रूस, रोमानिया, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिआ, एवं जापान में रोजगार उपलब्ध कराया है। हाल ही में मैजिक बिलियन ने हरियाणा कौशल विकास मिशन (HSDM) के साथ मिलकर, हरियाणा के 200 युवाओं को जर्मनी में रोजगार प्रदान करने का कार्य शुरू किया है। अब हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के युवाओं के लिए भी अंतरराष्ट्रीय रोजगार अवसर प्रधान किए जा रहे हैं। इन अवसरों की जानकारी प्राप्त करने के लिए 20 अगस्त 2022, सुबह 11:30 बजे गौतम गर्ल्स कॉलेज, वार्ड-9, 10 नियर हमीरपुर बस स्टैंड, हिमाचल प्रदेश में आयोजित सेमिनार में अपने माता-पिता सहित भाग लें। इस सेमिनार के दौरान मैजिक बिलियन की टीम विभिन रोजगारों, उनके फायदों और किस प्रकार हमीरपुर के युवा अपने करियर में उन्नति और सफलता पा सकते हैं। इस बात से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी। जिला मीडिया प्रभारी ने कहा कि इच्छुक युवा सेमिनार के उपरांत उसी समय अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। अन्यथा मैजिक बिलियन की टीम हमीरपुर में रविवार 21 अगस्त शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगी। पंजीकरण होने के बाद युवाओं को कुछ अवधी की ट्रेनिंग दी जाएगी, उसके पश्चात बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 7303202828, 9315110489 पर संपर्क करके सेमिनार एवं रोज़गार संबंधी तमाम जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
अनूप । सुजानपुर डीएवी आलमपुर द्वारा श्रीकृष्ण के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जन्माष्टमी का महान व पवित्र उत्सव कक्षा एलकेजी से 12वीं तक के छात्रों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। यह महोत्सव भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है। भादों में कृष्ण पक्ष के आठवें दिन अष्टमी के दिन मनाया जाने वाला यह त्याेहार नन्ने-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर श्रीकृष्ण भगवान के रूप में अवतरित होकर हर्षोल्लास सहित इस दिन की महत्ता को बढ़ाया। इस शुभ दिवस को छात्रों ने विभिन्न प्रकार के शुभ कार्ड बनाकर व शुभ संदेश देते हुए मनाया व छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए बांसुरी सजावट, मुकुट सजावट व मटकी सजावट आदि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस उपलक्ष्य में ' दही-हांडी 'प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिक्रम सिंह ने बच्चों, अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार हमें हमारी संस्कृति और भारत की सभ्यता को सहजने में सहायक होते हैं। अतः हमें समय-समय पर बच्चों के साथ इन त्योहारों को अवश्य मनाना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी संस्कृति को याद रखे व उससे जुड़ी रहे।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व जिला हमीरपुर के प्रभारी संजय सिंह चौहान ने भारत रत्न के प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 77वीं जयंती के अवसर पर जिला के सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि सभी वरिष्ठ नेताओं, विधायकाें, पूर्व विधायकों व कार्यकर्ताओं को साथ लेकर अपने-अपने ब्लॉकों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करें व स्व. राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करें व अपने महान व दूरर्दशी नेता को श्रद्धांजलि दें व उनके योगदानों को याद करें। प्रभारी संजय सिंह चौहान ने बताया कि इस अवसर पर मरीजों को फल बांटे जाएंगे व जरूरतमंद लोगों की मद्द की जाएगी।
अनूप । सुजानपुर हमीरपुर जिला के समाजसेवी अरविंद डोगरा ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। डोगरा को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शिमला में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्तिगत तौर पर पटका पहना कर स्वागत किया और पार्टी में ज्वाइन करवाया। इस मौके पर मुनीष सिसोदिया के साथ हिमाचल के प्रभारी राज्यसभा सांसद संदीप पाठक, हिमाचल के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर, संगठन मंत्री सत्येंद्र तोंगर, विकास धीमान व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। गौरतलब है कि विगत 10 वर्षों से रविंजद्र सिंह डोगरा ने हिमाचल के अनेक जिलों में जनता के काम किए और कोरोना काल के दो वर्ष इन्होंने मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर और सुजानपुर के गांव-गांव जा कर सैनेटाईजेशन का काम किया था तथा सभी प्रकार की दवा इत्यादि अपनी ओर से हर घर को प्रदान की इनकी समाजसेवा का यही बेहतर उदाहरण है कि हिमाचल प्रदेश से एक मात्र रविंद्र सिंह डोगरा ही हैं, जिनका नाम लगातार तीन बार (2020 , 2021, 2022) में पद्म सम्मान के लिए हिमाचल से केन्द्र सरकार को भेजा गया है। डोगरा के आप पार्टी मे जाने के वाद आम आदमी पार्टी हिमाचल में ओर मजबूत होगी। डोगरा हमीरपुर की बमसन तहसील की गवारडू के करसोह गांव से संबंध रखते हैं, जो कि सुजानपुर विधानसभा में आता है, उनके आने से आम आदमी पार्टी की हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना तथा कांगड़ा व मंडी के क्षेत्रों में पकड़ मजबूत होगी। वह वर्ष 2004 से 2014 तक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के किसान मोर्चा में राष्ट्रीय सचिव के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 2015 से लेकर 2022 तक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में अध्यक्ष पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। हाल ही में डोगरा ने एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष पद से मार्च 2022 में इस्तीफा दिया था, उसके 17 अगस्त को बाद आम आदमी पार्टी का दामन थामा है।


















































