अनूप। सुजानपुर प्रदेश भर में रक्षाबंधन का त्याेहार हर्षाेल्लास से मनाया गया। इस दाैरान बहनाें ने भाईयाें की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया गया। इसी के चलते आज पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने रक्षाबंधन त्यौहार पर अपनी बहनों से राखी बंधवाईं और बहनाें ने भाई की लंबी उम्र की कमाना भी की। इस अवसर पर प्राे. धूमल ने अपनी बहनाें काे रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी और उन्हें उपहार भी दिए।
जनता अब आम आदमी पार्टी का साथ देने काे तैयार फर्स्ट वर्डिक्ट। नादौन जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे आम आदमी पार्टी भी अपनी गतिविधियों को बढ़ा रही हैं। इसी के तहत नादौन विधानसभा के आम आदमी पार्टी के मुख्य नेता एवं ओबीसी विंग के राज्य संयुक्त सचिव शैंकी ठुकराल ने ग्राम पंचायत सपहोड़ के लाहड़ गांव पहुंचे जहां गांववासियों ने ठुकराल का भव्य स्वागत किया। शैंकी ने गांववासियों से मुलाकात की एवं उन्हें लंबे अरसे से आ रही सोलर लाइट की समस्या को दूर कर गांववासियों को लाइट मुहैया करवाई। इस मौके शैंकी ठुकराल ने कहा कि उन्होंने इस बार नादौन में राजनीतिक बदलाव एवं लोक हितों के दृष्टिगत से ही राजनीति में कदम रखा है। उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से नादौन विधानसभा क्षेत्र करीब 20 वर्ष पीछे पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि यहां धरातल पर विकास तो नजर नही आता, लेकिन यहां के नेताओं का व्यक्तिगत विकास जरूर हुआ है। आज कांग्रेस के नेता एवं भाजपा नेता की मिलीभगत के कारण नादौन के लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। शैंकी ने कहा कि वह अपने हर गांव, हर पंचायत तक पहुंच कर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं। अब तक 40 पंचायतों का दौरा पूर्ण कर लिया गया है, जहां लोगों का आगामी चुनाव को लेकर भारी समर्थन मिल रहा है। इस बार लोग 2022 के चुनावों में आप की ही सरकार बनाएंगे एवं नादौन विधानसभा क्षेत्र एक विकसित नगर, एक मॉडल टाउन बनकर अपनी नई पहचान बनाएगा।
लोक गायक ओमप्रकाश पहले रिलीज कर चुके हैं 98 गाने डीजे वाल्या गाने से करेंगे युवाओं का मनोरंजन मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर जिला मुख्यालय के साथ रखते झनियारा क्षेत्र से संबंध रखने वाले गायक ओमप्रकाश चंदेल का डीजे वाला गाना गुरुवार को जिला मुख्यालय हमीरपुर में रिलीज हुआ। लोक गायक के नाम से प्रसिद्ध ओम प्रकाश चंद्र ने इस बार डीजे वाला गाना पेश कर सभी को हैरान कर दिया है। अब तक ओमप्रकाश चंदेल 98 गाने रिलीज कर चुके हैं। हालांकि इसमें धार्मिक और पारंपरिक फोक गीत ही शामिल थे। इस बार उन्होंने डीजे वाले गाना नए स्वरूप में पेश कर लिक से कुछ हटकर काम किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह गाना युवा वर्ग को काफी पसंद आएगा। गाने को म्यूजिक परमजीत पम्मी ने दिया है। वहीं, इस गाने में रैपर की भूमिका के के कहर, मुंडा व रोबिन कुमार ने निभाई है। इस गाने के प्रड्यूसर पल्लवी चंदेल, जबकि डायरेक्टर लागू एस कुमार हैं। लोक गायक ओम प्रकाश चंद्र ने बताया कि इससे पहले उनके द्वारा भक्ति गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं। उनके द्वारा रिलीज किए गए भक्ति गाने वह पहाड़ी गानों को लोगों द्वारा खूब प्यार और स्नेह मिला। उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार डीजे वाल्या गाने को भी लोगों का भरपूर प्यार और समर्थन मिलेगा। गाने के रिलीज अवसर पर भाजपा भाजपा मीडिया सह प्रभारी नरेंद्र अत्री विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
अनूप । सुजानपुर डीएवी स्कूल आलमपुर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश द्वारा धार्मिक त्योहार रक्षाबंधन को पूरे उत्साह से मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को भाई-बहन के प्रेम को दर्शाने वाले इस त्योहार का महत्व बताया। रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र व मजबूत रिश्ताें का त्योहार है, जो कि सदियों से मनाया जा रहा है। हर वर्ष इसे पूरे भारतवर्ष में ही नहीं अपितु पूरे संसार में इसे बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। विद्यार्थियों ने रक्षाबंधन संबंधी अलग-अलग गतिविधियों जैसे, राखी मेकिंग, कार्ड मेकिंग, थाली डेकोरेशन, गिफ्ट बॉक्स बनाना, राखी के त्योहार को दर्शाती बाल-कविताएं आदि गतिविधियों में भाग लिया। इतना ही नहीं बच्चों ने चॉकलेट व केक को भी बड़े सुंदर ढंग से सजाया। रक्षाबंधन के त्योहार पर अलग-अलग प्रकार की गतिविधियों में भाग लेकर इस त्योहार की गरिमा को और भी अधिक बढ़ा दिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिक्रम सिंह ने छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व अध्यापकों सहित सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएंं दीं।
अनूप। सुजानपुर ठाकुर जगदेव चंद कॉलेज में एक पेड़ मेरे कॉलेज के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत इको क्लब द्वारा पौधारोपण अभियान आयोजित किया गया। इस उपलक्ष्य पर अध्यापकों तथा छात्रों द्वारा मिलकर पौधारोपण किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ, अजायब सिंह बनयाल ने कहा कि पेड़ों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। पर्यावरण को बनाए रखना हम सभी लोगों का कर्तव्य है। अगर पेड़ नहीं होंगे तो ऑक्सीजन नहीं होगी अगर ऑक्सीजन नहीं होगी तो मनुष्य जीवन नहीं होगा। लोगों को धरती को हरा-भरा बनाए रखने के लिए पेड़ लगाने चाहिए। यह मुहिम पर्यावरण दिवस ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों में भी जारी रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुराने समय में बुजुर्ग पेड़ लगाते थे। उन्होंने स्टूडेंट से आव्हान किया कि वह पेड़ लगाएं तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखे। इस अवसर पर कॉलेज प्रोफेसर डॉ. विभा ठाकुर, डॉ जितेंद्र ठाकुर, डॉ. सुमन शर्मा, प्रो. सुरेश कुमार, प्रो. सपना राणा, डॉ. दिव्या शर्मा, डॉ. सुनीता सकलानी, प्रो. बंदना कुमारी, डॉ. कल्पना भंडारी, डॉ. उमा देवी एवं प्रो अरविंद कुमार उपस्थित रहे।
विधायक नरेंद्र ठाकुर अपनी निधी से विधानसभा क्षेत्र की चौकी कणकरी, डिडवीं-टिक्कर, ललीण, भगेटू, पांडवीं, बफड़ीं, फरनोल और अघार पंचायतों को अपनी निधि से 17 लाख 15 हज़ार रुपये आबंटित किए। भाजपा मंडल प्रभारी विक्रमजीत सिंह बन्याल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नरेंद्र ठाकुर ने चौकी कणकरी पंचायत के कणकरी महिला मंडल भवन की मुररम्मत के लिए 90 हजार रूपये दिए। इसी पंचायत के चौकी युवक मंडल को कसरत का सामान खरीदने के लिए पचास हजार रुपये दिए। इसके अतिरिक्त कणकरी गाँव में पक्के रास्ते के निर्माण के लिए विधायक ने एक लाख रूपये दिए। नरेन्द्र ठाकुर ने इसके अलावा डिडवीं-टिक्कर पंचायत में विकास कार्यों के लिए साढ़े चार रुपयों की राशि जारी की, जिसमें डिडवीं महिला मंडल भवन की मुररम्मत के लिए एक लाख रुपये भी शामिल हैं। बन्याल ने बताया की विधायक ने ललीण पंचायत में शमशान घाट के निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपये दिए ईसिस पंचायत नव जागृत युवक मंडल को कसरत का सामान खरीदने के लिए पचास हजार रुपयों की राशि दी गई नरेन्द्र ठाकुर भगेटू पंचायत के झिंझकरी युवक मंडल को पच्चीस हजार और महिला मंडल झिंझकरी के भवन निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपये दिए। नरेन्द्र ठाकुर ने अघार पंचायत के चौकड़ महिला मंडल को भवन निर्माण, फरनोल पंचायत के कल्लरी गाँव में पुलिया के निर्माण, बफड़ीं पंचायत के ठाणा लोहारां युवक मंडल के भवन निर्माण, तथा पांडवीं पंचायत के चौंतड़ा में जंजघर का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए एक-एक लाख रूपये आबंटित किए। नरेन्द्र ठाकुर ने पांडवीं पंचायत के ही बाबा बालकरूपी मंदिर के सराय भवन के निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपये जारी किए।
अंडर फोर्टीन तीन दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले बेहद रोमांचित रहे हैं। फाइनल मुकाबलों में छात्र खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपना अपने स्कूल अपने परिजनों के साथ-साथ जिला का नाम रोशन किया है. जानकारी अनुसार वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजकीय विद्यालय बीड बगेड़ा विजेता मिडिल स्कूल नलाही दूसरे स्थान पर रहा है, बैडमिंटन प्रतियोगिता में हाई स्कूल बनाल विजेता राजकीय विद्यालय पटलादर उपवजेता रहा है। कबड्डी प्रतियोगिता में हाई स्कूल बनाल विजेता पटलादिर उपविजेता रहा है। खो-खो प्रतियोगिता में राजकीय विद्यालय करोट विजेता हाई स्कूल भटेरा उपविजेता रहा है। तमाम स्कूलों के विजेता खिलाड़ियों को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने समृति चिन्ह एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया है।
अनूप। सुजानपुर बीड़-बगेहड़ा में जारी अंडर-14 छात्र खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीड़-बगेहड़ा ने खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीड़-बगेहड़ा और गवर्नमेंट मिडिल स्कूल नलाही के बीच खेला गया, जिसमें बीड-बगेहड़ा ने उम्म्दा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में नलाही को 3 -0 से हराया। इस अवसर पर जोगिंदर सिंह, हेमराज, शैलेंद्र कुमार, कुलदीप चंद, अश्वनी, सुरेश, सर्वजीत, संजीव ठाकुर, राजेश, मनजीत, विनोद आदि मौजूद रहे। खेल प्रवक्ता संजीव ठाकुर ने बताया कि 2 दिनों से जारी उक्त खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीड बगेहड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल करेंगे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। नादौन जैसे जैसे चुनाव पास आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे कांग्रेस अपना आधार गंवाती जा रही है। अपने आधार को बचाने के ख़ातिर अब कांग्रेस को केजरीवाल मॉडल का सहारा लेना पड़ रहा है। जिस कांग्रेस ने कभी खुद पेंशन स्कीम बंद की थी। आज वह लोगों से ढकोसले वादा कर कह रही है कि वो पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करेगी। आज प्रदेश की जो दुर्दशा है, वो कांग्रेस की देन है, जिस समय पेंशन स्कीम बंद हुई थी, उस समय प्रदेश में कांग्रेस सत्तारूढ़ पार्टी थी एवं भाजपा केंद्र में शासित थी। दोनों की मिलीभगत से ही हिमाचल बर्बादी की ओर गया है। यह बातें नादौन विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता एवं राज्य संयुक्त सचिव ओबीसी विंग शैंकी ठुकराल ने कही। शैंकी ने कहा कि आज कांग्रेस की बातों में केजरीवाल का असर दिख रहा है, यह वही कांग्रेस है जो कभी केजरीवाल मॉडल का मज़ाक उड़ाया करती थी, पर आज ये अपनी डूबती नईया को बचाने के लिए केजरीवाल की नकल कर रहे हैं, पर शायद इन्हें ये नही पता नकल भी अक्ल से होती है। कांग्रेस केवल और केवल झूठे और ढकोसले वादे करती है और केजरीवाल जी अपने वादे गरंटी के तौर पर देते हैं और उसे पूर्ण रूप से पूरा करते हैं। शैंकी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब एक परिवार की पार्टी बन कर रह गई है, जहां आम लोगों की दूर की बात आम नेताओं की भी बात नहीं सुनी जाती। ऐसी पार्टी से किसी भी तरह की उम्मीद नहीं लगाई जा सकती, जो स्वयं ही घोटालों से भरी हुई हो। आज हिमाचल में केवल और केवल केजरीवाल मॉडल से ही विकास हो सकता है, जिसके लिए हम सब मिलकर इस बात प्रदेश में आम लोगों की सरकार लेकर आएंगे।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर आजादी के अमृत महोत्सव मे तिरंगा झंडा वितरण की एवज मे गरीब बच्चों से जवरदस्ती उगाही कर निजी फर्म को फायदा पंहुचा रही है। प्रदेश सरकार यह बात बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने सोमवार को जारी परेश बयान के माध्यम से कही। विधायक लखनपाल ने कहा की बीजेपी सरकार देश की अटूट संपतियों को बेचकर देश को पूंजीवादियों का गुलाम बनाना चाहती है। पूजीवादियों की कठपुतली बनकर बैठी बीजेपी सरकार ने अब राष्ट्रीय झंडे को बेचने के लिए गरीब परिबारों के बच्चों को उगाही का साधन बनाया है। यह मेहरबानी सरकार ने अपने किसी बोर्ड या एजेंसी के फायदे के लिए नहीं दिखाई है, बल्कि अपनी चेहती निजी फर्म जो तिरंगे की सप्लाई करती है उसी को फायदा पंहुचाने की एवज मे जबरदस्ती गरीब बच्चों की जेब पर उगाही कर 25 रूपए का अतिरिक्त बोझ डाला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्कूलों मे पढ़ने बाले गरीब बच्चों को राष्ट्रीय झंडा 25 रूपए में बेचा जा रहा है, जो गलत ही नहीं, बल्कि सरकार का प्रदेश की गरीब जनता पर कुठारघात है। उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी सरकार हर घर राष्ट्रीय झंडा पंहुचाना चाहती थी, तो इसे बच्चों को फ्री मे देती लेकिन सरकार ने गरीब बच्चों को उगाही का साधन बनाकर लूट का नया रास्ता इकतिहार किया है। खाद्य वस्तुओं पर पहले जीएसटी के नाम पर लोगों से लगाने वसुला और अब राष्ट्रीय झंडे को बच्चों को बेचकर उगाही का नया साधन ढूंढा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र भक्ति और देश प्रेम हर भारतीय के दिल में बसा हुआ है, लेकिन बीजेपी सरकार राष्ट्र सम्मान को गरीब बच्चों को बेचकर देश का अपमान कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि देश का मुखिया पहले भी कह चूका है कि हमारा क्या है हम तो झोली उठाकर चल देंगे, अब समय आ गया है कि पहले प्रदेश मे बीजेपी के नेता झोली उठाकर जाने को तैयार बैठे है और बाद मे केंद्र से भी झोली उठाकर भागने वाले हैं। इसके लिए देश और प्रदेश की जनता ने मन भी बना लिया है। उन्होंने कहा जो राष्ट्रीय मान सम्मान को बेचकर राजनीति चमकना चाहते हैं, अब जनता उनका हिसाब करने वाली है।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर अपनी राजनीतिक गाड़ी को चलाने के लिए विधायक एवं उनके पुत्र को जब कुछ नहीं दिखता, तो वह धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना पर अंगुली उठाना शुरू कर देते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का संजोया हुआ सपना था, जिसे केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने धरातल पर लाकर सुजानपुर की जनता को दिया खुशहाल भविष्य की सौगात, परंतु इस बात से यह बात स्पष्ट है कि इस प्रोजेक्ट ने विधायक एवं उनके पुत्र की नींद छूमंतर कर के रख दी है और रात के सपने में भी उन्हें यह प्रोजेक्ट दिखाई देता है। यह बात सुजानपुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहीं है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट में जो कुछ हो रहा है सबके सामने हो रहा है नियमों के अनुसार हो रहा है। यह बात विधायक और उसके पुत्र को समझनी होगी। उन्होंने कहा कि वह जिस एसजेवीएन पर अंगुली उठा रहे हैं, उसी के तहत सीएसआर में करोड़ों रुपए की सौगात प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायतों को मिली है। सीएसआर के तहत बात अगर सुजानपुर शहर में पक्के खोखे बनाने की हो या फिर निकटवर्ती पंचायतों में विकास कार्य करवाने की यह प्रोजेक्ट सबके लिए वरदान सिद्ध हुआ है। सुजानपुर विधायक व उनके पुत्र ने पहले भी संबंधित प्रोजेक्ट को लेकर लिखित शिकायत प्रशाशन को की थी जिसका उन्हें जवाब मिल चुका है कि सारी औपचारिकताएं नियमित रूप से की जा रही है। विधायक और पुत्र को समझना पड़ेगा की जेसीबी ऑपरेटर की पोस्ट पर जेसीबी चलाने वाला ही रखा जाता है ना कि ग्रेजुएशन किया हुआ कैंडिडेट । जहां पर टेक्निकल व्यक्ति रखा जाएगा वहां पर टेक्निकल ही रखा जाएगा ना कि विधायक के कहने से उनके खास लोगों को वहां पर नौकरी दी जाएगी। विनोद ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान में विधायक का सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार गिरता जनाधार उनकी चिंता का विषय बना हुआ है। यही कारण है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा के कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने जबरदस्ती कांग्रेस में शामिल करने का काम भी करने लग पड़े हैं। डराने धमकाने की राजनीति उनके द्वारा की जा रही है और क्षेत्र की जनता डराने धमकाने की राजनीति करने वालों के खिलाफ फ्रंट फुट पर आकर लड़ाई लड़ रही है। इसलिए विधायक और उनके पुत्र को समझना होगा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में अब उनकी दाल गलने वाली नहीं है। विकास के नाम पर सुजानपुर की जनता वोट करेगी। और विधानसभा क्षेत्र में बीते साडे 4 वर्षों में कौन विकास कर रहा है और कौन विकास रुकवाने की कोशिश कर रहा है और कौन विकास के नाम पर झूठी राजनीति करके लोगों को टेंट शामियाने भटिया देकर गुमराह कर रहा है। तमाम बातों से विधानसभा क्षेत्र की जनता भलीभांति परिचित हो चुकी है। इसलिए विधायक और उनके पुत्र धौलासिद्ध प्रोजेक्ट के ऊपर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से पहले इस प्रोजेक्ट को लेकर निकटवर्ती अन्य क्षेत्रों की जनता, जिसमें जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र, नादौन विधानसभा क्षेत्र और चंगर क्षेत्र में जाकर जनता से बातचीत करें कि उन्हें इस प्रोजेक्ट से कोई तकलीफ है। केवल विधायक को ही इस प्रोजेक्ट से तकलीफ है। क्योंकि यह प्रोजेक्ट उनकी राजनीति में रोड़ा बना हुआ है। बॉक्स जेसीबी पोकलेन ऑपरेटर और मशीनरी टेक्नीशियन पर रखे जाते हैं सक्षम व अनुभवी ऑपरेटर, परंतु सुजानपुर विधायक व पुत्र अपने चहेतों को धौलासिद्ध प्रोजेक्ट में मनचाही जगह में ना लगवाने पर नाराज और इसीलिए कर रहे हैं धौलासिद्ध प्रोजेक्ट का विरोध। पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने संजोया कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने धरातल पर लाकर एक माला में पिरोया धौलासिद्ध प्रोजेक्ट जिसकी वजह से आज सुजानपुर को सीएसआर के रूप में मिल रही है करोड़ों की सौगात नजदीकी पंचायतों को परंतु ऐसा होने से गिरा है। सुजानपुर विधायक का चुनावी भी ग्राफ जिसकी वजह से रातों की नींद छूमंतर हाे गई है।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर ग्राम पंचायत पांडवी के आंगनबाड़ी केंद्र पांडवी में आज स्तनपान सप्ताह मनाया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएचसी मेड के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अभिषेक और ukhli की स्वास्थ्य कार्यकर्ता सूरीता देवी के द्वारा संपन्न हुई। डॉ. अभिषेक ने आए हुए सभी लोगों को टीवी के बारे में विस्तृत जानकारी दी और साथ ही खून की कमी से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया। इन बीमारियों की रोकथाम कैसे करें तथा ऐसी बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है। इसके बारे में बताया स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरिता देवी ने आई हुई महिलाओं को स्तनपान के बारे में जागरूक किया और उपस्थित लोगों को प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया। इस कैंप को सफल बनाने के लिए कृष्णा युवा मंडल bhagetu की महिला सदस्य दीक्षा, आशा वर्कर, सीमा, शीला और आंगनबाड़ी केंद्र कि कार्यकर्ता अंजना देवी साथ ही सभी गांव की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
10 महिला मंडलों को करीब 9 लाख किए वितरित मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर विधायक नरेंद्र ठाकुर अपनी निधी से विधानसभा क्षेत्र की धनेड, ब्राह्लड़ी, नारा, पंधेड़, डुघा, धरोग, स्वाहल, रोपा, सासन, साह्नवी, जंगलरोपा और नाल्टी पंचायतों के 10 महिला मंडलों को लगभग नौ लाख सहित विकास कार्यों के लिए अपनी निधि से 30 लाख 60 हज़ार रुपए की राशि जारी की है। भाजपा मंडल प्रभारी विक्रमजीत सिंह बन्याल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नरेंद्र ठाकुर ने महिला मंडल गुद्धवी, महिला मंडल धवां, ज्योति महिला मंडल रोपा, महिला मंडल दरबैली, महिला मंडल जठेड़ी-1 और जठेड़ी-2, महिला मंडल बल्ह-बुलाना और महिला मंडल पटियाहु को जरूरत का सामान खरीदने के लिए 20-20 हजार रुपए दिए। नरेंद्र ठाकुर ने युवक मंडल रोपा और शार्क युवक मंडल रोपा को भी कसरत आदि का सामान खरीदने के लिए 50-50 हजार रुपए दिए। बताया जा रहा है कि इसके अलावा इन पंचायतों में अन्य भवन निर्माण, पक्के रास्ते बनाने, श्मशान घाटों के उत्थान आदि के लिए धनेड, जंगलरोपा और स्वाहल पंचायतों को डेढ़-डेढ़ लाख, ब्राह्लड़ी पंचायत को चार लाख, नारा और पंधेड़ पंचायतों को एक-एक लाख, धरोग, साह्नवी और डुघा पंचायतों को दो-दो लाख, रोपा पंचायत को करीब पांच लाख तथा सासन और नाल्टी पंचायतों को प्रति पंचायत तीन लाख 50 हजार वितरित किए।
अनूप। सुजानपुर ठाकुर जगदेव चंद मेमोरियल कॉलेज सुजानपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत रंगोली व कोलाज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 50 के करीब छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान टीम अल्फा ग्रुप के (शायना, श्रेया, प्रियांशु, सुमन, नीरज व युवराज) द्वितीय स्थान टीम ब्रैवो ग्रुप के (शिवानी, कुश, दिव्या, रितिका, हिमांशु, प्रज्वल व अजय) व तृतीय स्थान टीम भगवा ग्रुप के (प्रिया, प्रिया ठाकुर, ईशा, रंकिता, अदिति, मीनाक्षी व सलोनी) ने स्थान हासिल किया। कोलाज मीटिंग प्रतियोगिता में 25 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्राचार्य डॉ अजायब सिंह बनियाल विशेष रुप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल डॉ. विभा ठाकुर, डॉ. सुमन शर्मा, डॉ. दिव्या शर्मा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस अवसर पर कॉलेज प्रो. डॉ. सुनीता सकलानी, डॉ. कल्पना भंडारी, प्रो. बंदना कुमारी व प्रो. उमा देवी मौजूद रहे।
अनूप। सुजानपुर ठाकुर जगदेव चंद मेमोरियल कॉलेज सुजानपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 20 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रेया शर्मा, द्वितीय स्थान सुमन व तृतीय स्थान पर संदीप कौर ने हासिल किया। कार्यक्रम मेँ बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ अजायब सिंह बनियाल विशेष रुप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ. विभा ठाकुर, डॉ. जितेंदर कुमार भनवाल और प्रोफेसर प्रमोज कुमार शर्मा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ सुमन शर्मा और प्रोफेसर अरविन्द कुमार द्वारा करवाया गया।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर क्या कांग्रेस पार्टी देश के सर्वोच्च न्यायालय से बड़ी है, जो इस तरह का विरोध प्रदर्शन उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है, क्या कांग्रेस पार्टी को सर्वोच्च न्यायालय पर विश्वास नहीं है। अगर कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं ने कुछ गलत काम किया ही नहीं है, तो फिर उन्हें घबराने की जरूरत क्या है। बेख़ौफ़ होकर न्यायालय का सामना करें। इस तरह का विरोध प्रदर्शन करके आप की सच्चाई सामने नहीं आएगी। यह बात भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन रंजीत सिंह मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कांग्रेस के धरने प्रदर्शन के ऊपर तंज कसते हुए कही है। भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस के देशभर के उनकी पार्टी के कार्यकर्ता शीर्ष नेता धरने प्रदर्शन कर रहे हैं, यह धरना प्रदर्शन इसलिए किए जा रहे हैं। क्योंकि ईडी की कार्रवाई देश के भ्रष्ट नेताओं के ऊपर लगातार हो रही है, और इस सूची में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी उनके बेटे राहुल गांधी का नाम शामिल है। ईडी ने उन्हें भी पूछताछ के लिए न्यायालय में बुलाया है और न्यायालय का काम यही है, जिसके ऊपर कोई आरोप लगा है उसके आरोपों की छानबीन करना, अगर वह गलत है तो उसे सजा देना और अगर वह सही है तो उसे बाइज्जत बरी कर देना। क्या कांग्रेस को न्यायालय की कार्यप्रणाली पर शक है, या न्यायालय की कार्यप्रणाली पर विश्वास नहीं है। भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस इस तरह के धरने प्रदर्शन करके सच्चाई को साबित नहीं कर सकती। अगर उनकी पार्टी के नेताओं ने गलत किया है, तो न्यायालय से उन्हें कोई बचा नहीं सकता और अगर वह सही हैं, तो उन्हें न्यायालय के माध्यम से कोई जेल में भिजवा नहीं सकता। इसलिए कांग्रेस के नेता पार्टी के पदाधिकारी यह धरना प्रदर्शन बंद करें और चुपचाप होकर न्यायालय की कार्यवाही का सामना करें। एडी की कार्रवाई उन्हीं पर हो रही है, जिन्होंने देश के साथ गलत किया है और ईडी की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
जिलाधीश हमीरपुर को साक्ष्यों के साथ भेजा पत्र अनूप। सुजानपुर जिला के समाजसेवी रविंद्र सिंह डोगरा ने क्षेत्र के हर जरूरत मंद, गरीब और सहायता के पात्र लोगों के लिए घर - द्वार सेवा की मुहिम विगत 8 वर्षों से चला रखी है, जिसके तहत वृद्ध, लाचार, बीमार व असहाय लोगों को मदद तथा अन्य सहायता उनके घरों पर जा कर की जाती है। साथ ही साथ सरकारी मदद के लिए कार्यवाही डोगरा करते हैं तथा यथासंभव मदद पीड़ित परिवारों की स्वयं भी करते हैं। ऐसे ही एक बीमार व लाचार व्यक्ति कुलतार चंद के बुलावे पर डोगरा उनके घर पहुंचे, जो कि सुजानपुर तहसील के गांव कुढाणा की पंचायत बैरी से संबंध रखते हैं। डोगरा ने बताया कि कुलतार चंद दिहाडीदार मजदूर हैं तथा उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति ठीक होते ही पिछले वर्ष अपना नाम BPL सूची से कटवा दिया था, लेकिन इस वर्ष जून माह में पेड़ से गिरने के दौरान उन्हें कमर में गंभीर चोट आई और उनकी कमर का आपरेशन करना पड़ा, जिस कारण अब वह दो माह से बिस्तर पर उपचाराधीन है तथा उनकी माली हालत खराब हो चुकी है और कमाने वाला कोई नहीं है। डोगरा ने अपनी ओर से हर संभव मदद करते हुए पीड़ित व्यक्ति को पुनः BPL में दर्ज करने हेतु जिलाधीश हमारी को प्रार्थना पत्र कुलतार चंद की ओर से भेजा है, ताकि पंचायत उनका नाम BPL में दर्ज कर आगे मिलने वाली सुविधा प्रदान कर सके। डोगरा ने कहा कि कुलतार चंद का नाम BPL में डालना जरूरी है। क्योंकि जब उन्होंने डॉक्टर से बात की, तो पता चला कुलतार अभी एक डेढ़ वर्ष तो कुछ काम नहीं कर सकते और आगे का पता नहीं ऐसे में व्यक्तिगत मदद उनके लिए नाकाफी है, उनके लिए सरकारी मदद का होना बहुत जरूरी है।
डॉक्टर विवेक सिंह चौहान एमडी मेडिसिन सिविल अस्पताल टोनी देवी में अब अपनी सेवाएं देंगे। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के अथक प्रयास से एमडी मेडिसिन की तैनाती सिविल हस्पताल टोनी देवी में हो गई है। बताते चलें कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के चलते सिविल हस्पताल टोनी देवी में लोगों को अक्सर एमडी मेडिसिन की कमी खलती थी, और इस विषय पर लगातार निकटवर्ती पंचायतों के लोग पंचायत प्रतिनिधि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिले थे और आग्रह किया था कि यहां अस्पताल में एमडी मेडिसिन की तैनाती करवाई जाए। ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें, लोगों की इस जनहित की मांग को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के अथक प्रयासों से एमडी मेडिसिन सिविल हस्पताल टोनी देवी को मिल गया है। डॉ विवेक सिंह चौहान ने बुधवार को एमडी मेडिसिन का कार्यभार भी संभाल लिया है, भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने बताया एमडी मेडिसिन कि यहां पर तैनाती होने से इलाके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और लोगों की जो पुरानी मांग की वह अव को पूरी हो गई है। ज़िला परिषद अध्यक्षा बबली देवी बीडीसी सदस्य अलका ठाकुर प्रधान पवन शर्मा पंचायत सिकांदर, प्रधान रविंद्र ठाकुर पंचायत बारी, दीवान चंद आदि ने एमडी मेडिसिन कि यहां तैनाती होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का आभार व्यक्त किया है।
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने हमीरपुर में कॉंग्रेस पार्टी की बैठक में हुई गहमागहमी और मार-पीट की घटना पर तंज कस्ते हुए कहा कि कॉंग्रेस पार्टी अब पार्टी न रहकर कुश्ती का अखाड़ा बन गई है। उन्होंने कहा कि हाल ही में पार्टी की प्रदेशाध्यक्षा प्रतिभा सिंह के नदौन प्रवास के दौरान सुखविंदर सुखू का नदारद रहना भी पार्टी के बीच की अंतर्कलह को दर्शाता है। ऐसे में कॉंग्रेस पार्टी प्रदेश की कमान सँभालने के लिए अभी पूर्णतः परिपक्व नहीं है। उन्होंने कहा कि कॉंग्रेसी नेता जनता के बीच जाकर झूठे प्रलोभनों से जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है, परन्तु प्रदेश की बुद्धिजीवी जनता अंतर्कलह से जूझ रहे एक अस्थिर राजनीतिक दल को अपना समर्थन कभी नहीं देगी। नरेन्द्र ठाकुर ने कॉंग्रेस के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि आत्मचिंतन करके पहले पार्टी में अनुशासन लाएं उसके बाद चुनाव में जीत का ख्वाब देखें। नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि देश के इतने पुराने राजनीतिक दल की जिलास्तरीय बैठक में इस प्रकार से हंगामा होना अति दुर्भाग्यपूर्ण है और कॉंग्रेस पार्टी के खोखलेपन को दर्शाता है। पार्टी के एक विधायक द्वारा अपने ही कार्यकर्ताओं के प्रति प्रकार की अभद्र भाषा और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग होना साफ़ दर्शाता है कि कॉंग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के आत्मसम्मान के प्रति बिल्कुल भी सम्वेदनशील नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के नेता अपने कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं दे सकते वो जनता को क्या इज़्ज़त देंगे।
देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा लहरा कर मनाया जा रहा है। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश में भी आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा फहराने को लेकर पार्टी पदाधिकारी बैठकों का आयोजन करके इस राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लग गए हैं। इसी क्रम में जिला हमीरपुर में हर घर तिरंगा फहराने के कार्यक्रम को लेकर विशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक जिला संयोजक विशाल पठानिया जिला सह संयोजक अनिल परमार के साथ सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर महामंत्री अनिल शामा कैप्टन सुरेश के साथ पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में चर्चा करते हुए कहा गया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा लहरा कर मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम 9 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित होंगे। हिमाचल प्रदेश के साथ साथ जिला हमीरपुर में किस तरह से कार्यक्रम आयोजित होंगे कार्यक्रमों को सही एवं सयोजित तरीके से करने के लिए यह विशेष बैठक आयोजित की गई है। बैठक में बताया गया कि 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लहराने का कार्यक्रम किया जाएगा। इस दौरान स्वच्छता अभियान, देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रम, तिरंगा यात्रा, शहीद स्मारकों पर धबज फहराने एवं अपने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हर घर व्यापारिक प्रतिष्ठान अन्य संस्थानों पर झंडा फहराया जाएगा। स्वेच्छा से हर कोई आजादी का अमृत महोत्सव मनाए और अपने अपने संस्थानों पर झंडा फहरा कर इस आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल हो। भाजपा पदाधिकारियों ने संबंधित विषय पर बैठक आयोजित करके प्रत्येक मंडल में जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं भाजपा के तमाम मोर्चा प्रकोष्ठ इस हर घर झंडा लहराने के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने अपने क्षेत्र अपने अपने गांव के साथ-साथ अपने अपने मोहल्ले में इस अभियान को सफल बनाएंगे। बैठक का आयोजन कर के तमाम भाजपा पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से समीरपुर में जाकर भेंट की, और निर्धारित कार्यक्रम की जो रूपरेखा तैयार की है, उसको लेकर चर्चा की भाजपा पदाधिकारी ने कहा कि जिला भाजपा द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम शानदार तरीके से मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया यह अभियान प्रदेश के साथ-साथ हर जिला में आयोजित होगा।
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के पटनौण के रहने वाले वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने बर्मिंघम में हो रही राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को रजत पदक दिलाया। उन्होंने पुरुषों के 96 किग्रा भारवर्ग में यह मेडल अपने नाम किया। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का 12वां मेडल है, जबकि वेटलिफ्टिंग में आठवां मेडल है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो विकास ने स्नैच राउंड में 155 और क्लीन एंड जर्क राउंड में 191 किग्रा भार उठाया। यानि, उन्होंने कुल 346 किग्रा भार उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया। भारतीय वेटलिफ्टर विकास ठाकुर से आगे समोआ के डॉन ओपेलोग रहे। समोआ के डॉन ओपेलोग ने स्नैच राउंड में 171 और क्लीन एंड जर्क राउंड में 210 किग्रा भार उठाया. यानि, समोआ के वेटलिफ्टर ने कुल 381 किग्रा भार उठाया। दरअसल, यह कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकार्ड है. वहीं, विकास की बात करें तो उन्होंने पहले प्रयास में 149 किग्रा भार उठाया। विकास ठाकुर ने पहले प्रयास के बाद 153 और फिर 155 किग्रा भार उठाया.। इस तरह स्नैच में विकास ठाकुर का बेस्ट परफॉरमेंस 155 किग्रा रहा। दरअसल, विकास ने क्लीन एंड जर्क राउंड के पहले प्रयास में 187 किग्रा भार उठाया, लेकिन प्रयास में उन्होंने अपने प्रदर्शन को बेहतर किया।दूसरे प्रयास में भारतीय वेटलिफ्टर ने 191 किग्रा भार उठा लिया।। वहीं, तीसरे प्रयास में विकास 190 किग्रा भार उठाना चाह रहे थे, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इस तरह स्नैच और क्लीन एंड जर्क को मिलाकर उन्होंने 346 किग्रा भार उठा लिया। वहीं विकास की उपलब्धि के बाद पूरे प्रदेश में ख़ुशी की लहर है। विकास के घर पर बधाइयों का ताँता लगा हुआ है। विकास की उपलब्धि पर पुर मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने उन्हें बधाई दी है। बधाई संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार तीसरी बार विकास ने पदक जीता है। विकास पर सब को गर्व हैं। मैं इस युवा होनहार प्रदेश का नाम रोशन करने वाले इलाके के खिलाड़ी को बधाई और शुभकामनाएँ देता हूं और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर विधायक नरेंद्र ठाकुर अपनी निधी से विधानसभा क्षेत्र की गसोता, दड़ूही, बल्ह, बलोह और बजूरी पंचायतों के बीस महिला मंडलों और चार युवक मंडलों सहित विकास कार्यों के लिए अपनी निधि से 24 लाख 80 हज़ार रुपए की राशि जारी की है। भाजपा मंडल प्रभारी विक्रमजीत सिंह बन्याल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नरेंद्र ठाकुर ने गसोता पंचायत के कंगरु, लघ्वान, घुमारीं और गसोता महिला मंडलों को जरूरत का सामान खरीदने के लिए 20-20 हजार रुपए दिए। उन्होंने बताया कि इसी पंचायत के लघ्वान और गसोता युवक मंडलों को नरेंद्र ठाकुर ने 50-50 हजार रुपए दिए। इसके अलावा दड़ूही पंचायत के मटाहणी, दड़ूही, विकास नगर और बुर्नाड महिला मंडलों को 20-20 हजार रुपए आबंटित किए। नरेंद्र ठाकुर ने बल्ह पंचायत के मोहीं भटेड़ और बल्ह महिला मंडलों को भी 20-20 हजार रुपए दिए। इसी पंचायत के युवा-शक्ति युवक मंडल मोहीं और युवक मंडल भटेड़ को विधायक ने 50-50 हजार रुपए दिए। इसके अतिरिक्त नरेंद्र ठाकुर बल्ह पंचायत के भटेड़ गांव में एम्बुलेंस की आवाजाही लायक रास्ता बनाने और बल्ह गांव के वार्ड-1 में रास्ता पक्का करने के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रूपए दिए। विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बलोह पंचायत के बलोह, दसमल, अप्पर बलोह, दुर्गा महिला मंडलों और महिला विकास समिति बलोह को 20-20 हज़ार रूपए आबंटित किए। वहीं, उन्होंने बलोह के पंचायत घर में मनोरंजन केंद्र खोलने और बलोह महिला मंडल के भवन निर्माण के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रुपए दिए। नरेंद्र ठाकुर ने बजूरी पंचायत को भी लाखों की सौगातें दीं जिसमें लोहारड़ा, बारल, दुल्हड़ा और दुगनेहड़ी महिला मंडलों को 20-20 हजार रूपए दिए। इसके अलावा दुगनेहड़ी गांव के वार्ड नंबर 3 में संपर्क मार्ग बनाने के लिए 1 लाख 50 हजार रूपए दिए। वहीं, दुगनेहड़ी गांव में शमशान घाट में शेड बनाने और लोहारड़ा गांव के वार्ड-1 में पब्लिक टॉयलेट बनाने के लिए 1-1 लाख रुपयों की राशि जारी की।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पटलादर के विजय कुमार और रमेश कुमार ने कांग्रेस पार्टी एवं सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा का साथ छोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के निवास स्थान समीरपुर में पहुंचकर दोनों कार्यकर्ताओं ने भाजपा का पटका अपने गले में डालकर विधिवत रुप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बताया जा रहा है कि शामिल हुए दोनों कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह अपनी मर्जी ओर दिल से भाजपा में शामिल हुए हैं। विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का साथ देकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को विजय बनाया जाएगा। शामिल हुए दोनों कार्यकर्ताओं का भाजपा परिवार में शामिल होने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वागत किया है।
अब पदयात्रा के बाद जंगलरोपा से शुरू की हमीरपुर में परिवर्तन यात्रा युवा नेता आशीष शर्मा एक मई से शुरू कर पदयात्रा में 30 पंचायतों में दे चुके हैं हर घर दस्तक मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर हमीरपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में जनता के प्रबल उम्मीदवार बन कर उभरे हमीरपुर के युवा नेता गौ सेवा आयोग के सदस्य आशीष शर्मा की हर घर जाकर दस्तक देने की पदयात्रा के बाद अब परिवर्तन यात्रा शुरू कर दी गई है। इस परिवर्तन यात्रा के दौरान हर घर जाकर जनता का आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आशीर्वाद लिया जाएगा। इस परिवर्तन यात्रा को 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। आशीष शर्मा ने बताया कि अब तक वह क्षेत्र की 30 ग्राम पंचायतों के हर घर में जनता का समर्थन हासिल चुके हैं। इस दौरान विकासात्मक गतिविधियों के अलावा कई लोगों की व्यक्तिगत सहायता को पूरा किया गया है। आशीष शर्मा ने बताया कि वह आम नागरिकों की सरकार और सिस्टम से आने वाली समस्याओं को लेकर सेवाभाव से राजनीति में आए हैं। उन्होंने बताया कि जनसेवा तो वे पहले से करते आए हैं, लेकिन सिस्टम से जिन समस्याओं का निवारण किया जा सकता है, उसके लिए राजनीतिक तौर पर ही किया जा सकता है। यही कारण है कि उन्हें क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए दबाव बनाया। उन्होंने कहा कि इसी वजह से वे राजनीति में आए और आगामी विधान सभा चुनाव लडऩे का एलान भी करने पड़ा। उन्होंने बताया कि अब तक वे बतौर आजाद ही चुनाव लडऩे का एलान कर चुके है, इस दौरान यदि उन्हें किसी राजनीतिक दल से ऑफर आएगा तो इसके लिए भी स्थानीय जनता से ही राय लेगें। उन्होंने कहा कि वे जनसेवा में विश्वास रखते है और जनता से ही पूछ कर ऐसे फैसले लेगें। उन्होंने बताया कि जैसा स्थानीय जनता ने उन्हें चुनाव क्षेत्र में उतरने का भरोसा दिलाया है, हर घर जाकर समर्थन उससे कहीं ज्यादा मिल रहा है। जनता उनके हौसलों को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही, वहीं सेवा करने में वे भी जनता को कतई निराश नहीं होने देगें। हमीरपुर सदर में खेल मैदान बनाकर हजारों युवाओं को क्रिकेट किटों के अलावा सभी महिला मंडलों को जरूरत का सामान दिया गया है। बतातें चलें कि आशीष शर्मा पिछले लंबे अर्से से सामाजिक गतिविधियों को लेकर अकसर चर्चा में रहे है। वे अपने स्तर पर पिछले कई सालों से गौशाला तक चला रहे हैं और हर जरूरतमंद की यथासंभव सहायता करते आए है। यही वजह है कि आशीष शर्मा को क्षेत्र में खासा समर्थन मिल रहा है।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर अखिल भारतीय राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव डॉ. साईं अनामिका को हिमाचल प्रदेश महिला कांग्रेस प्रभारी नियुक्त किए जाने पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राजीव राणा ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए जारी प्रेस वार्ता में कहा कि डॉ. साईं अनामिका केंद्र की राजनीती में सक्रिय है, और उन्हें हिमाचल प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रभारी बनाए जाने से आगामी वि स चुनावों में लाभ मिलेगा। वहीं, महिला कांग्रेस में भी नई ऊर्जा का संचार होगा। राजीव राणा ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव डॉ. साईं अनामिका को हिमाचल प्रदेश महिला कांग्रेस प्रभारी नियुक्त किए जाने पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष निटा डिसुज़ा का आभार व्यक्त किया।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर डिडवीं टिक्कर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक और बुद्धिजीवी वर्ग का एक प्रतिनिधि मंडल आज विधायक नरेंद्र ठाकुर से मिला, जिसमें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बलदेव धीमान, पंचायत उपप्रधान बलबीर कुमार, वार्ड सदस्य अधिवक्ता विजय कुमार शर्मा, ग्राम सुधार सभा डिडवीं के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, ग्राम सुधार सभा के उपप्रधान अनिल कुमार, महासचिव सुदर्शन शर्मा, प्रवक्ता राजकुमार शर्मा, संगठन सचिव त्रिलोक चंद, पूर्व उपप्रधान सुरजीत कटोच, ककरयाना के बूथ अध्यक्ष संजीव कुमार, ककरयाना ग्राम सुधार सभा के अध्यक्ष प्रीतम पटियाल, महासचिव देश राज व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रतिनिधि मंडल ने डिडवीं गांव में इंडोर स्टेडियम का मुख्यमंत्री से शिलान्यास करवाने और क्षेत्र मे जल शक्ति विभाग का उपमंडल कार्यालय खोलने की लंबित मांग को पूरा करवाने के लिए विधायक नरेंद्र ठाकुर का धन्यवाद किया।
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि पंचायती राज संस्थाएं लोकतंत्र की सबसे छोटी व महत्वपूर्ण इकाई है। उन्होंने कहा कि पंचायत के एक वार्ड पंच से लेकर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री तक चुने हुए सभी प्रतिनिधि लोगों के विकास में अपनी-अपनी भूमिका निभाते है। इन्ही सभी प्रतिनिधियों के प्रयासों से लोकतंत्र मजबूत होता है। विधायक नरेंद्र ठाकुर टाऊन हाल में पंचायती राज प्रकोष्ठ के पंचपरमेश्वर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियो को हर स्तर पर मान-सम्मान भी मिलता है और क्षेत्र के विकास को भी सरकार व उनके माध्यम से गति मिलती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय में ही पंचायती राज संस्थाएं सुदृढ़ हुई है और महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण भी मिला है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आवाहन किया है कि वे भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों से लोगों को अवगत करवाए व उनका लाभ भी उन्हें पहुंचाए।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने रविवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायत पटनोन में आयोजित मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महीने के अंतिम रविवार को आयोजित की जाने वाली मन की बात कार्यक्रम का आनंद उठाया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने पटनौण बूथ पर लाभार्थि परिवारों को निशुल्क मिलने वाले घरेलू गैस कनेक्शन भी वितरित किए। इससे पहले यहां पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का पंचायत पूर्व प्रधान राजकुमार सहित पार्टी पदाधिकारियों स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ हिमाचल प्रदेश में रहने वाले प्रत्येक वर्ग को मिला है। आज प्रदेश का कोई भी ऐसा वर्ग नहीं है जिसे केंद्र एवं प्रदेश सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं का फायदा ना मिला हो। उन्होंने उदाहरण के तौर पर कहा कि आज यहां उपस्थित जितना भी जनसमूह है, उन्हें कोविड-19 वैक्सीन लगी है, जिसे केंद्र सरकार ने निशुल्क उपलब्ध करवाया है, ताकि देश की जनता स्वस्थ रहें खुशहाल रहें। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने घरेलू गैस कनेक्शन वितरित किए हैं, समाज के प्रत्येक वर्ग को हर सुविधा उपलब्ध हो इसका ख्याल केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार रख रही है।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर देश के निर्माण में ग्रामीण सांसद का सबसे बड़ा योगदान रहा है। ग्रामीण स्तर पर गठित पंचायतो के प्रतिनिधियों के ऊपर दोहरी जिम्मेदारी होती है, विकास करवाने के साथ-साथ जज निर्णायक की भूमिका भी यह प्रतिनिधि निभाते हैं। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायत टोनी देवी में आयोजित पंचायती राज प्रकोष्ठ के आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कही, बताते चलें कि पंचायती राज्य प्रकोष्ठ का कार्यक्रम शनिवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों ने देवी में पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के संयोजक तिलक राज शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम में भिन्न-भिन्न पंचायतों के लगभग 300 पंचायत प्रतिनिधियों पंचायत समिति सदस्य ने भाग लिया इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का आयोजकों सहित पंचायत प्रतिनिधियों भाजपा मंडल पदाधिकारियों विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ के सदस्यों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया, अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के निर्माण में ग्रामीण सांसद लगातार सहायक रही है। इसका मुख्य कारण देश की आधे से ज्यादा जनता पंचायतों में रहती हैं। इसलिए देश का विकास पंचायतों से ही शुरू होता है, पंचायत में क्या अच्छा करना है क्या बेहतरीन करना है और क्या कुछ ऐसा करना है, जिसे युगो युगो तक याद रखा जाए यह केवल पंचायत प्रतिनिधियों के ऊपर ही पूरी तरह निर्भर रहता है। सरकार बजट का प्रावधान करती है, लेकिन उस बजट को सही तरीके से किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह केवल पंचायत प्रतिनिधियों पर ही निर्भर है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को लोगों के घरों तक पहुंचाने का काम पंचायत प्रतिनिधि करते हैं और यही काम आने वाले विधानसभा चुनावों में आपको करना है। उन्होंने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार के मार्गदर्शन पर प्रदेश की भाजपा सरकार ने विकास कार्य किए हैं। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में भी अनेकों विकास कार्य हुए हैं। लोगों को योजनाओं का सीधा लाभ मिला है। ऐसे में हर योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं। यह पंचायत प्रतिनिधियों का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास एवं पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का कार्य किया गया है। अध्यात्मिक नगरी बनाने के लिए पंचायतों में दर्शनिक तीर्थ स्थल बनाए जा रहे हैं। सुजानपुर में दो नए डिवीजन कार्यालय खोले गए हैं ग्रामीण क्षेत्र में एक सरकारी आईटीआई भवन बनाया जा रहा है। सुजानपुर शहर में विकास खंड अधिकारी कार्यालय का निर्माण करवाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को घर द्वार पर रोजगार मिले। इसके लिए जो स्वरोजगार केंद्र खोला जा रहा है। आदि योगी शिव धाम श्री कृष्ण लीला धाम और अब अयोध्या धाम का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनेकों विकास कार्य सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए हैं, जिसका प्रचार और प्रसार अब पंचायती राज प्रतिनिधियों को करना है। इसलिए आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में विधानसभा क्षेत्र का एक-एक कार्यकर्ता डट जाए। पंचायती राज प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष पंचायती राज प्यारे लाल शर्मा, जिला महामंत्री हरीश शर्मा, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, बीडीसी उपाध्यक्ष राजीव ठाकुर, महामंत्री अनिल शर्मा, पवन शर्मा, मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष जगन कटोच, प्यार चंद, अंजना ठाकुर, राजेश कुमार, भाजयुमो अध्यक्ष कपिल शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजना ठाकुर, किसान मोर्चा अध्यक्ष सुजानपुर अनिल काकू व अन्य भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। नादौन देश में नए टैक्स कानून आने पर आम आदमी पार्टी ने आज हमीरपुर के गांधी चौंक पर जम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में नादौन विधानसभा से आप नेता शैंकी ठुकराल की अगवाई में भारी संख्या में लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए। शैंकी ठुकराल ने बातचीत में कहा कि मोदी सरकार नए टैक्स लगाकर गरीबों की रोटी पर वार कर रही है और यह वार अपने बड़े पूंजीपति दोस्तों का कर्जा माफ करने के लिए किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी देश के प्रधानमंत्री न होकर केवल और केवल कुछ चंद पूंजीपतियों के प्रधानमंत्री बनकर रह गए हैं। शैंकी ने कहा कि केंद्र पर काबिज़ मोदी सरकार आने वाली लोकसभा चुनाव में चुनावी फंड लेने के लिए यह हत्यारूपी जीएसटी लगा रही है, जिससे कि उनके पूंजीपतियों द्वारा लिया कर भुगतान हो जाए एवं वो दोबारा से उन पूंजीपतियों से फंड इकट्ठा कर सकें। कपड़ों से लेकर खाद्य पदार्थों तक पर सरकार ने जीएसटी लगा दिया है। अब आम वर्ग दूध भी आराम से नहीं पी सकता है। क्योंकि हर एक बूंद पर उसे अब जीएसटी अदा करने पड़ेगा। शैंकी ने कहा कि यह सरकार गरीब एवं आम वर्गों के ख़िलाफ़ है, जो केवल और केवल अपने और अपने पूंजीपतियों के हक की बात करती है। इस सरकार के खिलाफ हम विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे और लोगों के मुद्दे सड़कों पर लाएंगे।
बड़सर विस मे आईटीआई व आयुर्वेदिक संस्थान की मंजूरी का स्वागत मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र मे आईटीआई व आयुर्वेदिक उप स्वास्थ केंद्र का खोलने की मंजूरी का बड़सर कांग्रेस स्वागत करती है, लेकिन इसके साथ ही कांग्रेस के समय खुले अन्य तीन आयुर्वेदिक संस्थानों मे भी पदों को सृजित करे सरकार। यह बात बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने जारी प्रेस ज्ञापन के माध्यम से कही। लखनपाल ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़सर के ढटवाल मे आईटीआई खोलने तथा कुलहेड़ा पंचायत के सुल्हाड़ी गांव में आयुर्वेदिक उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने को दी मंजूरी का कांग्रेस सहित बड़सर विधानसभा क्षेत्र की जनता आभार व्यक्त करती है, लेकिन सरकार पहले उन संस्थानों मे भी रिक्त चल रहे पदों को सृजित करें, जिन्हें कांग्रेस सरकार ने जनता की बेहतरीन के लिए खोला था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय बड़सर में तीन आयुर्वेदिक संस्थानो को खोला गया था, लेकिन बीजेपी सरकार इन तीनों स्वास्थ्य केंद्रों मे अभी तक स्टॉफ के पद ही सृजित नहीं कर पाई है, जबकि हर विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पदों को सृजित करने की मांग की गई लेकिन न जाने बीजेपी सरकार कांग्रेस सरकार के समय खुले सरकारी संस्थानों की अनदेखी क्यों कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिन संस्थानों को खुले की मंजूरी प्रदान की है, उनमे भी साथ-साथ ही पद सृजित करें। अन्यथा सरकार की लेटलतीफी व अनदेखी के कारण लाखों रूपए से लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए संस्थान कहीं सफ़ेद हाथी ही बनकर न रह जाए।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश खन्ना और ऊर्जा मंत्री सुखराम के बयान विरोधाभाषी हैं, एक कांग्रेस को नेतृत्वविहीन कह रहा है, तो दूसरा मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार होने की बात कह रहा है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जारी एक बयान में कहा कि जैसे-जैसे विधानसभ चुनावों का समय घट रहा है। वैसे-वैसे भाजपा नेताओं में सत्ता छिनने का भय भी बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री पद की योग्यता रखने वाले अनेक नेता हैं और यह पार्टी की ताकत है, परंतु इसके विपरीत भाजपा में कोई ख़ुद के अलावा किसी को नेता मानने को ही तैयार नहीं है। मुख्यमंत्री किस प्रकार एक मंच पर केंद्रीय मंत्री से हाथ मिलाने को तरसते रहे और मुख्यमंत्री की मौजूदगी में ही उन्ही केंद्रीय मंत्री ने देहरा की एक जनसभा में किस प्रकार प्रदेश सरकार पर हमला बोला यह सारे हिमाचल प्रदेश की जनता देख चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह क्षेत्र भोरंज में एक पूर्व विधायक सहित प्रेम कुमार धूमल का मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का बहिष्कार भी किसी से छुपा नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा प्रदेश में पूरी तरह से बिखराव की स्थिति में है और संभाबित हार से सहमे इसके नेता बेसिरपेर की बयानबाजी कर अपनी खुन्नस निकालने का कार्य कर रहे हैं।
भाजपा राज में जनता महंगाई से हो रही परेशान फर्स्ट वर्डिक्ट । नादौन देश मे बढ़ रही महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी हिमाचल में मोदी सरकार ख़िलाफ़ कल विरोध प्रदर्शन करेगी। मोदी सरकार लगातार तुगलकी फरमानों के जरिये नए-नए टैक्स वसूल रही है और महंगाई बढ़ा रही है। केंद्र की भाजपा सरकार बड़े पूंजीपतियों का कर्ज़ा माफ़ करके वो पैसा अब देश की आम जनता से वसूलना चाहती है, जो कि सीधा गरीब की रोटी पर वार है। इसके ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी कल गांधी चौक से हमीरपुर उपायुक्त कार्यलय तक विरोध मार्च निकालेगी। इस मार्च में विधानसभा नादौन से भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं लोग शामिल होंगे। यह बातें नादौन विधानसभा से आम आदमी पार्टी के मुख्य नेता एवं ओबीसी विंग के राज्य संयुक्त सचिव शैंकी ठुकराल ने कही। शैंकी ने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों को मुनाफ़ा पहुंचाने के लिए अब गरीब की रोटी पर भी खूनी कर लगा रही है, जिससे गरीब की रोटी छीनी जा रही है। देश पहले ही बेरोज़गारी के मामले में सबसे ऊपर है। अब इस तरह के तुगलकी फरमान आम जनता की जान लेने पर उतारू है। मोदी सरकार खाद्द वस्तुओं से लेकर सभी रोज़मर्रा की चीज़ों पर जीएसटी लगाकर लोगों का खून चूस रही है, जिसके ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी भारी विरोध प्रदर्शन करेगी। शैंकी ने नादौन वासियों से अपील करते हुए कहा कि कल सभी नादौन वासी बढ़ती महंगाई के खिलाफ कल सुबह 11 बजे गांधी चौक हमीरपुर पहुंचे एवं इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनायें। यह विरोध प्रदर्शन महज़ शुरुआत है, अगर केंद्र की जनरल डायर वाली सरकार गरीबों पर वार करने से बाज़ न आई, तो पार्टी इसके विरुद्ध बड़ा आन्दोलन करेगी।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर हमीरपुर जिला के मझोट गांव की बेटी की शादी धंगोटा बड़सर में हुई थी। बीते 16 दिनों से ससुराल से लापता होने पर आज मायका पक्ष की महिलाओं ने जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी से बेटी को तलाश करने की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि करीब सोलह दिन पहले बेटी सुषमा अपने घर से दवाई लेने के लिए हमीरपुर आई थी, लेकिन उस दिन के बाद सुषमा का कोई पता नहीं लग पाया हैं। हालांकि पुलिस थाना में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है, लेकिन फिर भी कोई सुराग नहीं लगने से अब परिजन परेशान है। वहीं, लापता बेटी संतोष की माता निर्मला देवी ने रोते हुए दर्जी से गुहार लगाई की आप ही हमारी आखिरी उम्मीद हो। क्योंकि प्रशासन हमारी बेटी को लाने में नाकाम रहा है और अफसरों का रवैया लचर है। सुषमा की मां का कहना है कि सुषमा ने किसी से भी कोई बात नहीं की है, लेकिन दो महीने पहले ससुराल में देवर के द्वारा मारपीट की गई थी और देवर द्वारा जबरदस्ती करने की कोशिश भी की गई है और दहेज भी घर से बाहर फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि संतोष ने जब अपने पति को बताया, तो पति ने भी मारपीट की थी जिसमें सुषमा के कान का पर्दा भी फट गया था। इसमें महिला मंडल प्रधान नीलम ने भी कहा कि हमें सुषमा सही सलामत वापस चाहिए और दर्जी से हमारी आखिरी उम्मीद है। उनका कहना है कि सुषमा अकेली कहा पर चली गई है। इस पर ससुराल वाले गलत इल्जाम लगा रहे है लेकिन ऐसा नहीं है, हमारी बेटी बहुत शरीफ थी। दर्जी ने तुरंत कारवाही करते हुए बिझड़ थाने में फोन कर केस की प्रोग्रेस जानी, साथ की पुलिस को तेजी से ढूंढने के आदेश दिए। दर्जी ने सुषमा के मां बाप से वादा किया की आपकी बेटी को अगले 15 दिनों में खुद ढूंढ कर ले आऊंगा। बताया जा रहा है कि नरेश कुमार दर्जी से मिल प्रतिनिधिमंडल के सांस में सांस आई और एक नई उम्मीद की किरण भी जगी, क्योंकि लंबे समय से नरेश कुमार दर्जी गरीब लोगों की उम्मीद पर खरे उतरते रहे हैं और सभी के लंबे समय से उलझे काम भी बनवाते रहे है।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर 'आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत वीरवार को बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने ग्राम पंचायत कलवाल कर दौरा किया। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से मुलाक़ात करते हुए उनका हाल जाना। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे लोगों को जागरूक किया तथा केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार की नाकामियों को उजागर किया। उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पूंजीपतियों की कठपुतली बन चुकी बीजेपी सरकार की जन विरोधी नीतियां आम जनमानस के लिए घातक साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी से देश कर आम नागरिक परेशान है वहीं बीजेपी के राज मे भ्रष्टाचार को बढ़ाबा मिला है। उन्होंने कहा ज़ब भी बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने अबाज उठाई है, तब-तब मोदी सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों कर दुरूपयोग करते हुए कांग्रेस आला नेताओं को बदनाम करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा देश के पढ़े-लिखें युवा रोजगार के लिए सड़कों पर घूम रहे है। देश के इन युवाओं को सेना मे जाने कर एक बिकल्प था जिसे भी अग्निपथ जैसे योजना थोपकर बीजेपी ने बंद कर दिया है। आम आदमी की जरूरत जिसके पीछे वह दिनरात मेहनत करता है रोटी, छाछ जैसी चीजों पर जीएसटी के नाम पर वृटिश लगान बसुला जा रहा है। बीजेपी द्वारा बसले जा रहे इस लगाने के कारण गरीब भूखे पेट सोने को मजबूर हो रहा है। उन्होंने प्रदेश बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष में सरकार ने मात्र अपने लोगों व अपने विकास पर ध्यान दिया है।
जिला हमीरपुर में सिविल सप्लाई के गोदाम के लिपिक और सहायक को रंगे हाथ रिश्वत के साथ पकड़ा गया है। मामला हमीरपुर जिला के उपमंडल नादौन का है। बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्टेशन वर्क देने की एवज में रुपयों की मांग कर रहे उपमंडलीय सिविल सप्लाई गोदाम नादौन के लिपिक व सहायक लिपिक को 9600 रुपय रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। विजिलेंस विभाग हमीरपुर ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ट्रक मालिक ने बुधवार के दिन ही ट्रांसपोर्टेशन वर्क दिए जाने की एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत विजिलेंस विभाग में की थी। शिकायत मिलने के बाद राज्य सतर्कता विभाग ने एक टीम का गठन किया। रिश्वत की डिमांड के अनुरूप जैसे ही ट्रक मालिक गोदाम में पैसा देने के लिए पहुंचा वैसे ही विजिलेंस टीम ने दबिश दे दी। इस दौरान गोदाम के लिपिक को 9600 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार सिविल सप्लाई उपमंडलीय गोदाम के लिपिक तथा सहायक लिपिक ने एक ट्रक मालिक से ट्रांसपोर्टेशन का कार्य देने की एवज में ₹9600 की डिमांड की। ट्रक मालिक ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग हमीरपुर में कर दी। सतर्कता विभाग को सूचना मिलते ही त्वरित प्रभाव से एक टीम का गठन किया गया। टीम ने शिकायतकर्ता के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा और ठीक उसी समय दबिश दी जब शिकायतकर्ता ने रिश्वत का पैसा संबंधित लिपिक को थमाया। रिश्वत की राशि हाथ में आते ही विजिलेंस विभाग ने दबिश दे दी तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। इस बारे में जब विजिलेंस विभाग के डीएसपी लालमन शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक ट्रक मालिक से ट्रांसपोर्टेशन के काम को लेकर रिश्वत की मांग की गई थी। सिविल सप्लाई के उप मंडलीय गोदाम नादौन के लिपिक तथा सहायक लिपिक को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने बुद्धवार को ग्राम पंचायत चंगर में 4 लाख 70 हज़ार से निर्मित युवक मंडल भवन गलोट का उद्घाटन किया तथा 18 लाख से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी। स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं तथा ग्रामीण स्तर तक इन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं हर गांव तक पहुंचाई जा रही हैं ताकि गांवों में रह रहे प्रत्येक व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि हमीरपुर विधान सभा क्षेत्र की हर पंचायत में विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के प्राथमिकता के आधार पर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि चंगर क्षेत्र के लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा मिले इसके लिए एक सप्ताह के भीतर हमीरपुर से चंगर रूट पर बस सेवा उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने स्थानीय युवाओं से आग्रह किया की वे नशे से दूर रहें तथा अपनी ऊर्जा को साकारात्मक गतिविधियों में लगाएं। उन्होंने महिला मंडल चंगर, नेहलवीं, गलोट कलां, गलोट खुर्द को 20-20 हजार रूपए के आवश्यक सामान जिसमें कुर्सियां, गद्दे, कुकर इत्यादि वितरित किए। इसके साथ ही उन्होंने युवक मंडल गलोट को 50 हजार रूपए का जिम तथा खेलकूद का सामान प्रदान किया।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर नरेंद्र ठाकुर ने हमीरपुर में वार मेमोरियल के लिए 70 लाख और डिडवीं टिक्कर को जल शक्ति विभाग का सब-डिविजन देने पर मुख्यमंत्री जयराम का किया धन्यवाद। विधायक नरेंद्र ठाकुर के अनुरोध पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करगिल दिवस के मौके पर शहीद कैप्टन मृदुल मेमोरियल पार्क का विस्तार करके उसका वार मेमोरियल के रूप में उन्नयन करने के लिए हरी झंडी दे दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने 70 लाख के बजट को भी स्वीकृत कर दिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने हमीरपुर विधानसभा के डिडवीं टिक्कर में जल शक्ति विभाग के सब-डिविजन को भी भी स्वीकृति दी है। नरेंद्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हमीरपुर विधानसभा को करगिल दिवस को दो-दो सौगातें देने के लिए उनका आभार जताया और धन्यवाद किया।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर युवा कांग्रेस और NSUI के युवाओं ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद मृदुल शर्मा स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और 'भारत माता की जय' के उद्घोषों से वीर बहादुर सैनिकों के बलिदान को याद किया। कारगिल युद्ध में शहीद हुए हिमाचल के 52 और हमीरपुर के 8 जवानों के सर्वोच्च बलिदान को भी याद किया गया। स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल कालिया और कांग्रेस अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष होशियार सिंह ने शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान डॉ. चंदन राणा, पंकज मिन्हास, टोनी ठाकुर, विकास लट्ठ, अखिलेश चौधरी, शिवांशु, अभिनव व अंकुश शर्मा आदि युवा मौजूद रहे। युवा कांग्रेस के मिडिया चेयरमेन डॉ. चंदन राणा ने कहा कि कारगिल युद्ध और ऑपरेशन विजय में भारतीय सेना द्वारा दिखाई गई वीरता और जीत के आगे पूरा देश नतमस्तक है। कारगिल विजय दिवस के माध्यम से हम उनके बलिदान को कृतज्ञता की भावना के साथ याद और नमन करते हैं।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर हमीरपुर विधानसभा की ग्राम पंचायत पाण्डवीं में आयोजित 'कार्यकर्त्ता जन संपर्क अभियान' बैठक में बतौर मुख्यातिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव राजीव राणा ने शिरकत की। राणा ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार महिला वर्ग के हित में नहीं है। भाजपा का महिला सशक्तिकरण का नारा जमीनी स्तर पर फेल है। राजीव राणा तीखे व्यंग्य में कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार फिर भी महिलाओं के हित को दरकिनार किया गया। वहीं, आम जनता का आर्थिक शोषण भी हुआ। आज जहां रोजमर्रा के खाद्य पदार्थ महंगे हुए उन पर टेक्स लगाना उससे भी बड़ा दुर्भाग्य है। आज मनरेगा में कार्य कर रहे मज़दूरों को प्रदेश की सरकार ने कल्याण बोर्ड में दी जाने वाली सुविधाओं से बिल्कुल वंचित कर दिया है। राणा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार मे असंगठित क्षेत्र के मज़दूरों के लिए बेहतरीन योजनाओं को लाने का प्रयास किया जाएगा।
जनसमस्याओं को सुना और मौके पर किया अधिकतर का निपटारा मिनाक्षी साेनी। हमीरपुर सदर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने आज ग्राम पंचायत धलोट के बादसेहड़ा गांव की अनूसूचित जाति बस्ती में जनसभा को संबाेधित किया। उन्होंने गांव वासियों की समस्याओं को सुना और विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में अधिकांश का मौके पर निपटारा किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष बलदेव धीमान, मंडल महामंत्री सुरेश सोनी, मंडल उपाध्यक्ष संजीव ठाकुर, मीडिया प्रभारी विक्रमजीत सिंह बन्याल और पूर्व प्रधान रविंदर पटियाल उपस्थित रहे। बलदेव धीमान ने विधायक नरेंद्र ठाकुर की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास हुआ है। अधिकतर संपर्क मार्गों का उन्नयन और नए संपर्क-मार्गों का सृजन सबसे अधिक इन्हीं के कार्यकाल में किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही कुछ तथाकथित समाजसेवी सक्रिय होकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, परंतु ऐसे लोगों से सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है। नरेंद्र ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में बिजली पानी और सड़क निर्माण के कार्यों पर सबसे अधिक ध्यान दिया है। उन्होंने गाँव-वासियों के धन्यवाद समारोह का आभार जताते हुए कहा कि अभी तक इस सड़क को हरिजन बस्ती तक पंहुचाना टेढ़ी खीर थी, परंतु गांव वालों के सहयोग से यह कार्य अब पूरा हो गया है। अब क्योंकि बरसातों का मौसम है। इसलिए सड़क को पक्का करने में थोड़ा विलंब होगा, परंतु बरसात खत्म होते ही बचा हुआ कार्य भी पूरा कर दिया जाएगा।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर झिंजकरी गांव में आज महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम का आयोजन वार्ड सदस्य जगदीश चंद, समाजसेवी युवा राकेश ठाकुर और कृष्णा युवा मंडल भगतु के सचिव एवं को-ऑर्डिनेटर हमीरपुर डिसएबल हेल्पलाइन फाउंडेशन राजन कुमार ने किया इस कार्यक्रम में वार्ड सदस्य और राकेश ठाकुर ने चंद्रशेखर आजाद के जीवन के बारे में युवाओं को अपने संबोधन के दौरान बताया और युवाओं को चंद्रशेखर आजाद के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। इस कार्यक्रम में महिला मंडल प्रधान प्रकाशो देवी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में अनु, आदर्श, राकेश ठाकुर, वैष्णो देवी, जोगिंदर सिंह, राजन कुमार, लेख राम, कनिका, कार्तिक, साहिल ठाकुर, आदित्य ठाकुर, तेजल ठाकुर, अंशु ठाकुर व कृतिका उपस्थित रहे।
2026 तक कुपोषण के मानकों में लक्षित कमी लाना अनूप। सुजानपुर पंचायत बीड बगेड़ा में बाल विकास परियोजना सुजानपुर के सौजन्य से मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना की कमेटी का गठन प्रधान रजनी बाला की अध्यक्षता में शनिवार काे किया गया। इसमें कमेटी के सभी सदस्यों को पर्यवेक्षक निशा ठाकुर द्वारा सदन को बताया कि मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना का मुख्य उद्देश्य कुपोषण को खत्म करना है तथा 2026 तक कुपोषण के मानकों में लक्षित कमी लाना और दीर्घ अवधि में इसे न्यूनतम सीमा तक पहुंचाना है। यह योजना प्रोत्साहन आधारित योजना है। इसके साथ-साथ अतिसार और निमोनिया को नियंत्रित करना इसके लिए पूरे वर्ष में 3 पखवाड़े मनाए जाएंगे। दूसरा उच्च जोखिम वाले समूहों से पहचान करना और उनके संघन देखभाल करना। तीसरा उच्च गुणवत्तापूर्ण प्रोटीन युक्त विशेष पोषाहार की व्यवस्था करना और चौथा बच्चों व किशोरियों में एनीमिया की पहचान करना। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान करना और उन पर फोकस करना। इसके लिए विशेष पोषाहार के रूप में इन्हें एक्स्ट्रा डाइट दी जाएगी, जो बच्चे कुपोषित हैं, उन्हें पूरा सप्ताह 12 के हिसाब से विशेष पोषाहार तथा उच्च जोखिम वाली महिलाओं के लिए भी पूरा सप्ताह 12 के हिसाब से एक्स्ट्रा डाइट दी जाएगी। अगर कुपोषित बच्चे फिर भी सामान्य श्रेणी में नहीं आते हैं, तो उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र में रेफर किया जाएगा, वहां पर दो आदमियों के आने-जाने का किराया मुफ्त तथा माता को हर दिन का 100 रुपए के हिसाब से उसका जो मेहनताना का लॉस होगा। सरकार द्वारा वहन दिया जाएगा। इसके उपरांत आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दो-तीन माह तक उसका फॉलोअप करते रहेंगे, ताकि बच्चा दोबारा उसी जोन में वापस न चला जाए। उच्च जोखिम वाली माता का एचबी लेवल 7 से 10 तक पहुंच जाता है, तब भी जो उसके देखभाल करने वाले हैं उनके लिए 500 प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा। अंत में व्यवहार परिवर्तन के बारे में सदन को बताया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत बैरी मैं प्रधान प्रीतम चंद की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया तथा ग्राम पंचायत बीड बगेड़ा प्रधान रजनी बाला की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई।
अनूप। सुजानपुर डीएवी आलमपुर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में 12वीं व 10वीं कक्षा का सीबीएसई द्वारा वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित। इस परीक्षा परिणाम में 12वीं कक्षा में इशिता प्रथम स्थान पर रही, जिसने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अर्चित गुप्ता ने 89.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। श्रेया सूद ने 87.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस परीक्षा परिणाम में 10वीं कक्षा में प्रत्यक्ष प्रथम स्थान पर रहा, जिसने 96.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दनिशा ने 92.17 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। कार्तिक ने 90.83 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। अनंदिता ने 90.67 प्रतिशत अंक लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया। इस परीक्षा परिणाम में 12वीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में 90 प्रतिशत से ऊपर 9 विद्यार्थी, रसायन शास्त्र में 5, गणित में 1, जीव विज्ञान में 4, शारीरिक शिक्षा में 25, कंप्यूटर में 13 छात्र रहे। इस परीक्षा परिणाम में दसवीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में 90 प्रतिशत से ऊपर 15 विद्यार्थी, हिंदी में 10, गणित में 1, विज्ञान में 5, सामाजिक विज्ञान में 13, कंप्यूटर में 14 छात्र रहे। यह बहुत ही हर्ष की बात है कि सभी छात्रों ने अच्छे अंक लेकर अपने विद्यालय तथा अभिभावकों का नाम रोशन किया है। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापकों को दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. बिक्रम सिंह ने छात्रों, अभिभावकों तथा अध्यापकों को शुभकामनाएं दी। साथ ही इस उपलब्धि के लिए डीएवी के समस्त उच्च अधिकारियों आर्यरत्न डा. पूनम सूरी पद्मश्री अवार्डी (स्कूल के अध्यक्ष प्रधान डीएवी कॉलेज मनेजिंग कमेटी नई दिल्ली), डॉ. वी. सिंह (अध्यक्ष) पी.सोफत (उपाध्यक्ष ), डॉ. बीसी जोशन ( प्रबंधक ) वीके यादव (एआरओ) बिक्रम सिंह (प्रधानाचार्य) ने स्कूल के विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए अध्यापकों व स्कूल के समस्त कर्मचारियों को बधाई दी तथा जीवन के हर क्षेत्र में मेहनत करने तथा अपने मनोबल को ऊंचा रखने की प्रेरणा दी।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर 1998 में पहली बार हमीरपुर जिला से 5 विधायक भाजपा के जीते थे तो जिले का मान सम्मान बढ़ा था। हमीरपुर जिला में जब जब पांच विधायक पार्टी को दिए हैं, तब-तब कार्यकर्ताओं का मान सम्मान बढ़ा है। शुक्रवार को हमीरपुर के परिधिगृह में आयोजित जिला भाजपा की एक विशेष बैठक में बतौर मुख्यातिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने उपस्थित पदाधिकारियों को संबाेधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला ने जो मान सम्मान खोया है, उसे आने वाले चुनावों में वापस लाना होगा। ऐसा तब होगा, जब जिला पांचों की पांचों सीटें पार्टी जीतेगी। प्रोफेसर धूमल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है, जब सब को संभलना होगा। आने वाले चुनावों में पार्टी जिसको भी टिकट देती है, उसका समर्थन करना पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का धर्म बनता है। अगर पूर्व में किसी से कोई गलती हुई है तो आत्मविश्लेषण करके आत्मनिरीक्षण करके सुधार करने की आवश्यकता है। जिस तरह कोई व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे के दायरे में रहकर गलत काम करने से बचता है, उसी तरह यह कभी नहीं भूलना चाहिए ईश्वर का सीसीटीवी दिन-रात हमें देख रहा है। चुनावों का समय आ गया है पार्टी के कई कार्यक्रम आएंगे मंडल भी कार्यक्रम तय करेंगे सबको संगठन के लिए समय निकालना पड़ेगा। जिसके पास कमल का चुनाव चिन्ह होगा, उसका साथ देने में ही मान सम्मान और इज्जत है। सौभाग्य से देश और प्रदेश में पार्टी की सरकारें हैं और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र का दायित्व तो और भी ज्यादा बढ़ जाता है। क्योंकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा केंद्र सरकार के मंत्री हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से हैं। जब यूपी जैसे बड़े राज्य में सरकार रिपीट हो सकते, तब हिमाचल में क्यों नहीं आज पार्टी हर जगह पर है। ईमानदारी से काम करें कर्मठता से काम करें विरोधी तो विरोध करते रहेंगे लक्ष्य केवल एक होना चाहिए कि 2022 में सरकार रिपीट करनी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई रूठा हुआ है तो उसको भी मनाए क्योंकि गिला शिकवा अपनों से ही होता है। यदि कोई महत्वपूर्ण कार्यकर्ता गलती से अगर नजरअंदाज भी हो गया है, तो उसके पास जाएं उसको भी मनाने का प्रयास करें।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर डीएवी पब्लिक स्कूल में इस बार स्कूल के 13 छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है बताया जा रहा है कि छात्रों की इस उपलब्धि से स्कूल प्रबंधन भी खासा उत्साहित है। डीएवी स्कूल के छात्र मृदुल शर्मा ने बोर्ड मेरिट में 96.6 फ़ीसदी अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। इसके साथ ही स्कूली छात्रा आरुधि सिंह ने 96.4 सूर्यांश धीमान ने 96.4 और प्रत्यूष वत्सल ने भी 96.4 फ़ीसदी अंक अर्जित किए हैं। इसके साथ ही स्कूल की होनहार छात्रा अपूर्व शर्मा ने 96 फ़ीसदी तथा आर्शिता ने भी 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर अपने अध्यापकों व अभिभावकों का नाम रोशन किया है। बात स्कूल के अन्य छात्रों की करें, तो इनमें कृति राणा 94.2 काव्या कांगो 93 फीसदी श्रेष्ठ शरद 93 फ़ीसदी आर्शिता ठाकुर 92 फ़ीसदी असदित्य पठानिया 90.8 फ़ीसदी और कनिका ठाकुर तथा सक्षम सोनी ने भी 90.8 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया है। स्कूल के प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा का कहना है कि छात्रों ने कड़ी मेहनत कर बोर्ड परीक्षा में शानदार अंक हासिल किए हैं। इसके लिए स्कूली छात्र व उनके अध्यापक तथा अभिभावक बधाई के पात्र हैं। स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन आनंद स्वरूप ने भी छात्रों व उनके अभिभावकों के साथ अध्यापकों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर जिस तरह से पूरे देश में कांग्रेस मुक्त भारत बन रहा है, उस परिस्थिति में कांग्रेस की स्थिति खासियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली हो गई है। यह बात सुजानपुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है। उन्होंने कहा कि जिस जीएसटी का सुजानपुर विधायक और उनके पुत्र विरोध कर रहे हैं और इसको लेकर हो हल्ला मचाया जा रहा है, लेकिन शायद विधायक और उनके पुत्र को इस बात का पता नहीं है कि जीएसटी काउंसिल की जो बैठक दिल्ली में हुई थी, उसमें सात में से तीन कांग्रेस शासित राज्यों के कमेटी सदस्य भी मौजूद थे और उन्हीं की सहमति के बाद जीएसटी को लेकर यह सहमति बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि देश भर में कांग्रेस की मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है कांग्रेस शासित प्रदेश के सदस्य जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस जीएसटी का समर्थन करते हैं और जनता के सामने आकर इसका विरोध करना शुरू कर देते हैं और लोगों को भड़काने का काम शुरू कर देते हैं, अगर ऐसे लोगों को यह जीएसटी बुरा लग रहा था, तो जीएसटी काउंसिल की बैठक में इसका उन्होंने विरोध क्यों नहीं किया। वहां पर तो इन्होंने इसका समर्थन कर दिया। इसलिए विधायक और उनके पुत्र जीएसटी पर ज्ञान बांटने से पहले कांग्रेस शासित प्रदेश के जीएसटी काउंसिल सदस्य से बात करें जो इस बैठक में मौजूद थे और इस जीएसटी का समर्थन कर रहे थे। उन्होंने कहा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वर्तमान में जो जीएसटी लगाया गया है, उसके बाद जो नई दरें सामने आई हैं उन रेट को सामने रखा जाए और कांग्रेस के समय में इन चीजों पर कितना टैक्स लगता था। दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा और पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी में लाने के लिए कांग्रेस शासित राज्यों ने किसी भी प्रकार का समर्थन नहीं देना चाहती है, जबकि जनता के समक्ष सिर्फ विरोध और जनता को भड़काने करने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि नई जीएसटी लगने के बाद खाद्य पदार्थों की दरों में कमी आई है, लेकिन सुजानपुर विधायक और उनके पुत्र हर बात पर अपनी राजनीति चमकाने का काम करते हैं और बिना सोचे समझे ज्ञान अर्जित किए मीडिया में आकर बयान बाजी करना शुरू कर देते हैं और इस तरह की बयानबाजी करके वह हंसी के पात्र बनते हैं।
दिनांक 19 जुलाई 2022 को हमीरपुर जिला युवा कांग्रेस हमीरपुर के भारतीय युवा कांग्रेस की तरफ से नियुक्त इंचार्ज केवल शर्मा हमीरपुर प्रथम बार जिला युवा कांग्रेस हमीरपुर में साथियों के साथ मिलने पहुंचे और तमाम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिला कार्यकारिणी सदस्य, पांचो विधानसभा कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ बैठक की और 2022 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर रणनीति तैयार करने पर चर्चा की व कैसे युवाओं को हर बूथ से युवा कांग्रेस के साथ जोड़ा जाए इस विषय पर युवा कांग्रेस का क्या आगामी कार्यक्रम रहेगा इसको लेकर विस्तृत रूपरेखा तैयार की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस हमीरपुर मोंटी संधू, प्रदेश महासचिव सौरभ कटोच, प्रदेश महासचिव पंकज मिनास, प्रदेश सचिव विकास लठ, प्रदेश प्रवक्ता निशांत शर्मा, जिला महासचिव बिशव शामा, जिला महासचिव सनी खान, हमीरपुर विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी कुमार, नादौन विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक संधू, भोरंज विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गौतम, आरिफ खान, रोहित डरोच,अनुज, अनुराग, कशिश सहोत्रा आदि युवा कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रमाणपत्र पर प्रधानमंत्री मोदी का फोटो लगाकर किया जा रहा प्रचार 2022 के चुनावों में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाकर इसका जवाब देगी मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नरेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार मुफ्त में जनता को कोविड-19 टीकाकरण लगाने का श्रेय लेने का प्रयास कर रही है, परंतु इस देश में इससे पहले भी कई महामारियां फैली जैसे 19 61 से 1973 में हैजा फैला,1968 से 1969 स्वाइन फ्लू 1974 में चेचक, 2002 में सारस, 2006 में डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बड़ी महामारी इस देश में फैली है और उनका भी उस समय भारत की कांग्रेस सरकारों ने बहुत ही अच्छे ढंग से मुफ्त में उपचार किया था, लेकिन उस समय की सरकारों ने किसी भी तरह का मुफ्त में उपचार करने का प्रचार नहीं किया और न ही कोई श्रेय लेने का प्रयास किया, जिस तरीके से भाजपा सरकार जनता को मुफ्त का टीकाकरण करने का प्रचार कर रही है और जो सर्टिफिकेट दिया जा रहा है, उस पर भी माननीय प्रधानमंत्री मोदी का फोटो लगा कर प्रचार किया जा रहा है। एक तरफ तो भाजपा की सरकार मुफ्त बांटने का राग अलाप रही है और ग्रहणियां को मुफ्त का चूल्हा बांटने का प्रचार कर रही है। वहीं, दूसरी ओर गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर आम जनता की जेबों पर डाका डाल रही है, जहां आज महंगाई से जनता परेशान है। वहीं, दूसरी और दैनिक रसोई में उपयोग होने वाली वस्तुएं जैसे दही दूध, लस्सी, आटा और अस्पताल के कमरों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाकर लगाकर आम जनता को और बोझ डाला जा रहा है, जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है। आम जनता को महंगाई बेरोजगारी के अलावा कुछ भी नहीं दिया। प्रदेश की जनता 2022 के चुनावों में कांग्रेस की झोली में वोट डाल कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाकर इसका जवाब देगी।
बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था ने ली है मेरी दादी की जान फर्स्ट वर्डिक्ट। नादाैन बीते दिन नादौन विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता शैंकी ठुकराल की दादी का देहांत हुआ। शैंकी ने अपनी दादी की मौत का अफ़सोस जताते हुए हिमाचल की मौजूदा भाजपा सरकार एवं कांग्रेस पार्टी पर बरस पड़े। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा और कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के दौरान थोड़ा सा भी ध्यान सेहत व्यवस्था पर दिया होता, तो आज मेरी दादी माँ ज़िंदा होती। बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था ने ली है मेरी दादी की जान, जिसकी जिम्मेदार भाजपा और कांग्रेस दोनों हैं। शैंकी ने कहा कि काश यहां भी दिल्ली की तरह बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होती, तो आज हमारे परिवार को यह सन्ताप न भोगना पड़ता। दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक जैसी बढ़िया सुविधा है, सरकारी हस्पतालों में महंगे से महंगा इलाज मौजूद है और मुफ्त है और समय पर पूरी तरह से सुसज्जित एम्बुलेंस की सुविधा है। अगर हिमाचल में भी यह सुविधा होती तो आज मुझे मेरी दादी जी को एम्बुलेंस और ऑक्सिजन अभाव की वजह से खोना नहीं पड़ता। समय पर ऑक्सिजन एम्बुलेंस न मिलने के कारण आज हमारी मार्गदर्शक हमारे परिवार की अभिभाव हमसे दूर चली गई। उन्होंने आगे कहा कि अब यह केवल मेरे घर की बात नहीं है। यह मुद्दा पूरे हिमाचल प्रदेश का है, न जाने कितने पोते कितने बेटे अपनी मां आपने पिता को स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में खो देते हैं। अगर भाजपा ने एम्स का राजनीतिकरण न करते हुए सही जगह पर स्थापित किया होता, तो न जाने कितनी ही जानें बचाई जा सकती है। आज प्रदेश में केजरीवाल मॉडल जैसी स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत है, जिससे किसी की जान स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में न जाएं। भाजपा और कांग्रेस को इसका खामियाजा जरूर भुगतना पड़ेगा।