भावगुडी पंचायत में किसान जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में किसानों को ई राष्ट्र कृषि बाजार के बारे में जागरूक किया गया। इस शिविर में दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। APMC सोलन के सेक्रेटरी रविंदर कुमार शर्मा इस शिविर में विशेष तौर पर मौजूद रहे। साथ ही डॉ अंजू ठाकुर धर्मपुर ब्लॉक SMS, डॉ अरुण शर्मा, डॉ एच आर शर्मा, डॉ कुलदीप ठाकुर, विकास कश्यप, भूपेंदर ठाकुर, दुर्गावती, नीता चौहान भी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वार जिला आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. रीता नैयर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज का अभिन्न अंग हैं और आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं। कार्यक्रम में जिला के पांचों स्वास्थ्य खंडो के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षिका सुषमा शर्मा ने महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर व बच्चे दानी के कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों, इसके निदान व उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में नुक्कड़-नाटक के माध्यम से महिलाओं को स्वच्छता, कोरोना वायरस से बचाव तथा नारी शक्ति के अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी, विभिन्न चिकित्सा खंडों के अधिकारी व कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 08 मार्च, 2020 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोलन में आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत रद्द कर दिया गया है।
फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में अपनी काबलियत के दम पर पहचान बनाने वाले मिस अखंड भारत टिंवकल सिंह परमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गुडिय़ा को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। इंडिया हॉट फांऊडेशन की संस्थापक बद्दी की रहने वाली मॉडल एंव समाजसेविका टिंवकल सिंह परमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को मेल भेजकर गुडिय़ा को जल्द से जल्द इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है। सीएम को भेजी मेल में टिंवकल ने कहा कि जब मुख्यमंत्री महोदय ने शपथ ली थी तो कहा था कि प्रदेश मे महिलाओं को सम्मान और तुरंत न्याय मिलेगा। गुडिय़ा प्रकरण जैसा कोई भी हादसा प्रदेश में दोहराया नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आश्वासन के बाद प्रदेश में गुडिय़ा प्रकरण के बाद डर व भय का वातारवरण खत्म हुआ है प्रदेश की बेटियों और महिलाओं को उम्मीद की किरण जगी है। टिंवकल सिंह परमार ने कहा कि गुडिय़ा के परिजनों के आंसू सूखने से पहले उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए और प्रदेश सरकार संबंधित विभागों व केंद्रीय जांच एजेंसियों को जल्द से जल्द दोषियों को सलाखों के पीछे धकेला जाएगा। टिंवकल ने कहा कि हिमाचल देश की देवभूमि है और गुडिय़ा प्रकरण ने जो इस देवभूमि पर कलंक लगाया है प्रदेश सरकार इस कलंक को धोने के लिए तेजी से प्रयास करे। आज जहां देश प्रदेश में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है, इस मौके पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सरकार गंभीर हो। टिंवकल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के मामलों में पीडि़तों को तुरंत न्याय मिलना चाहिए। पुलिस और जांच एंजेसियों की ढीली जांच प्रणाली और ऐसे केसों के प्रति पुलिस के सुस्त रवैये से अपराधियों के हौसले दिन व दिन बुलंद होते जा रहे हैं। महिलाओं के मामले में जांच तेज होनी चाहिए और कोर्ट में फास्ट ट्रैक पर इन मामलों के पीडि़तों को इंसाफ मिलना चाहिए। टिंवकल की मेल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व सीएम ऑफिस से डीजीपी हिमाचल प्रदेश और संबंधित जांच एजेंसियों को जल्द से जल्द गुडिय़ा प्रकरण में जांच पूरी करके दोषियों को सलाखों के पीछे धकेलेने के आदेश जारी किए हैं। बताते चलें कि बद्दी की टिंवकल सिंह परमार मिस अखंड भारत का खिताब हासिल कर चुकी हैं, फैशन और मॉडलिंग में काम करने के साथ साथ टिंवकल इंडिया हार्ट फाऊंडेशन की स्थापना कर समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रदेश के अग्रणी संस्थान चाणक्य दा गुरु, ने अब जमा दो तक का स्कूल चलाने का निर्णय लिया है। अगले सेशन से संस्थान ने इंडस वैल्ली पब्लिक स्कूल के नाम से अपना स्कूल शुरू करने का फैसला किया है। हमीरपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए संसथान के प्रबंध निदेशक डॉक्टर नवनीत शर्मा ने बताया कि उनका संसथान पिछले 20 वर्षों से प्रतियोगी परीक्षाओं के क्षेत्र काम कर रहा है, और इन वर्षों में संसथान ने सफलता के झंडे गाड़े है। उन्होंने बताया कि जिस अनुशाशन, मेहनत, विशेषयगता, अनुभव के मापदंडो से उनके संस्थान कि गिनती प्रदेश के अग्रणी संस्थानों में होती है, उसी अनुभव व् विशेषयगता का प्रयोग वो इस स्कूल में करेंगे। डॉक्टर नवनीत शर्मा ने बताया कि उनके संस्थान का उद्देश्य प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की गुणात्मक शिक्षा प्रदान करना है। प्रतियोगिता के इस दौर में छात्रों को स्कूल की पढ़ाई के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार होना पड़ता है, इसलिए अभिभावकों की मांग पर संस्थान अपना स्कूल खोलने का फैसला लिया है। नवनीत शर्मा ने बताया की इस स्कूल में एन सी ई आर टी के स्लेबस पर जयादा ध्यान दिया जायेगा क्योँकि ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में उसका ही स्लेबस आता है। उन्होंने कहा की ये स्कूल हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कहा कि अपनी सामाजिक जिम्मेवारियों का निर्वहन करते हुये संस्थान ने इस स्कूल में शहीदों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का फैसला लिया है तथा गरीबी रेखा से नीचे के बच्चों को फीस में छूट देने का प्रावधान है। डॉक्टर नवनीत शर्मा ने बताया की इस स्कूल में एंटेरन्स एग्जाम व् बच्चों के लेवल टेस्ट के बाद दाखिला लिया जाएगा।
क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में जन औषधि केंद्र के सौजन्य से जन औषधि दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश चंद दड़ोच ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि एमएस डा. राजेश आहलुवालिया विशेष तौर मौजूद रहे। इस अवसर पर बिलासपुर जन औषधि केंद्र के मालिक नरेंद्र पंडित ने बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना एक सरकार की एक ऐसी योजना है जिसमें हर वर्ग के लोगों को सस्ते दामों पर पंजीकृत दवाईयां उपलब्ध होती है। उन्होंने बताया कि जन औषधि केंद्र में सर्वोत्तम क्वालिटी की दवाइयां बाजार से बहुत सस्ती कीमतों पर मिलती हैं। हर जन को औषधि सुलभ तरीके से उपलब्ध मिल सके इसी ध्येय को लेकर इन केंद्रों को पूरे भारतवर्ष में खोला गया है। उन्होंने कहा कि बाकि दवाइयां मंहगी होती है तो व्यक्ति पूरा कोर्स नहीं कर पाता है। उन्होंने बताया कि गुणवत्ता को लेकर लोगों को अपने मन की भ्रांतियों को दूर करना होगा। गुणवत्ता के मामले जन औषधि किसी भी दवाई से कम नहीं है। इस अवसर पर अस्पताल में दाखिल मरीजों में फल भी बांटे गए तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की गई। कार्यक्रम में प्रशिक्षु नर्सों के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
जिला अंडर-19 हमीरपुर क्रिकेट टीम का ट्रायल 15 मार्च को अटल बिहारी बाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। जानकारी देते हुए हमीरपुर जिला क्रिकेट संघ के महासचिव अनिल भाटिया ने बताया कि हमीरपुर जिला की अंडर-19 क्रिकेट टीम का ट्रायल अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम नादौन में 15 मार्च को लिया जाएगा । ट्रायल का आयोजन ट्रायल के चेयरमैन संजय ठाकुर की देखरेख में आयोजित होगा। भाटिया ने जिला भर के सभी पात्र खिलाड़ियों से आग्रह किया है कि 15 मार्च को सुबह 9:00 बजे अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर ट्रायल की औपचारिकताएं पूरी करें और सभी खिलाड़ियों का किट में होना अनिवार्य है।
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत झलाण के भडो़ली भगौर गांव निवासी हंसराज पुत्र जगदीश चंद्र ने अपने ससुरालियों पर उसकी पत्नी व बेटे को कहीं भेज देने की आशंका जाहिर की है। हंसराज ने बताया कि वह अपने सास व ससुर से जब भी अपनी पत्नी ज्योति व पांच वर्षीय पुत्र अक्षय के बारे में पूछता है तो वह सच्चाई बताने से टालमटोल करते हैं। उसने बताया कि गत लोहडी़ के दिन उसकी पत्नी अपने मायके बड़सर के जबल खेरियां गांव में गई थी, परंतु उसके बाद वह वापस नहीं आई। हंसराज ने बताया कि वह दिहाडी़ मजदूरी का काम करता है। उसने बताया कि वह कई बार अपनी पत्नी को फोन करने का प्रयास कर चुका है, जो कि पहले तो बात करती थी, परंतु अब उसने उसका फोन उठाना बंद कर दिया है। उसने बताया कि करीब 11 वर्ष पूर्व उसका विवाह ज्योति से हुआ था। विवाह के बाद वह अक्सर मायके जाती थी और वापिस भी आ जाती थी, परंतु इस बार वह वापिस नहीं आई। हंसराज ने गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी और बेटे को ढूंढने में उसकी सहायता की जाए। यदि पत्नी ना भी आना चाहे तो उसके बेटे को उसके हवाले किया जाए। उसने आरोप लगाया है कि उसकी शिकायत कहीं भी नहीं सुनी जा रही है। उसने पुलिस में भी उसे न्याय दिलाने की मांग की है। इस संबंध में हंसराज के ससुराल वालों ने सभी आरोपों से इनकार किया है।
पांच मार्च को हुए कंडाघाट में बेस्ट स्कूल प्रबंधन पुरस्कार के लिए राजकीय माध्यमिक पाठशाला पंजपीपलू की स्कूल प्रबंधन समिति को वर्ष 2019 व 20 के लिए उत्कृष्ट प्रतिभागियों हेतु उत्कृष्ट एसएमसी के खिताब से नवाजा गया। होटल फॉल्कन क्रेस्ट में आयोजित एक समारोह में राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली एवं डिप्टी डीईओ प्रारंभिक एवं प्रधानाचार्य डाइट संजीव ठाकुर की उपस्थिति में विद्यालय की स्कूल प्रबंधन समिति को इस खिताब से नवाजा गया। राजकीय माध्यमिक पाठशाला पंजपिपलु से मुख्य अध्यापिका अनु कुमारी व एस एम सी सदस्य विद्या देवी ने इस सम्मान को प्राप्त किया। विद्यालय की मुख्य अध्यापिका ने स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान लेख राम चौधरी तथा संपूर्ण प्रबंधन समिति को इस सम्मान हेतु बधाई दी व कहा कि आगे भी पाठशाला कई उत्कृष्ट कार्य करते हुये पाठशाला सहित क्षेत्र का नाम रोशन करते रहेंगे।
हमीरपुर पुलिस ने दो कारों से 600 बोतल प्रतिबंधित क्लोरोफिरेन्सिन माल्ट और कोडीन फॉस्फेट सिरप कोडेरेक्स बरामद की है। दोनों मामलों में डिडवीं टिक्कर के विकास कटोच व खैरी के विकास मेहरा को गिरफ़्तार कर सेक्शन 21, 22 एनडी एंड पीएस अधिनियम के तहत एफ़आईआर दर्ज की गई हैं। पहले मामले में एफआईआर संख्या 55/20 सेक्शन 21, 22 एनडी एंड पीएस अधिनियम में कार नम्बर एचपी-84-4003 के चालक विकास मेहरा पुत्र मुनि लाल मेहरा निवासी ग्राम खेरी, डाकघर जंगल बेरी, तहसील सुजानपुर, जिला हमीरपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है ।इससे 30 बोतल प्रतिबंधित क्लोरोफिरेन्सिन माल्ट और कोडीन फॉस्फेट सिरप कोडेरेक्स बरामद हुई। दूसरे मामले में एफआईआर नंबर 56/20 सेक्शन 21, 22 एनडी एंड पीएस एक्ट पीएस और 181, 207 एमवी एक्ट में गाड़ी के चालक विकास कटोच पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गाँव टिक्कर, डाकघर डिडवीं टिक्कर, तहसील और जिला हमीरपुर को गिरफ़्तार किया गया है। इससे 570 बोतल निषिद्ध क्लोरोफिरेन्सिन माल्ट और कोडीन फॉस्फेट सिरप कोडेरेक्स कार से बरामद हुई है। एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ़्तार कर जाँच शुरू कर दी है।
पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत मारपीट को लेकर मामला दर्ज हुआ है। पुलिस को दी शिकायत में सीमा पत्नी जगत राम गांव बैमू डाकघर भराड़ीघाट ने कहा है कि वह गांव बैमू डाकघर भराड़ीघाट की रहने वाली है तथा इसके गांव के महन्त राम व उसकी पत्नि द्रोपदी देवी ने इसके घर मे घुस कर इसके साथ मारपीट की है। उसने बताया कि मारपीट वाले लोग उस पर आरोप लगा रहे थे कि उसने उनकी पोती को भगाया है और उनकी पोती पर जादू-टोना करके उसे भगाया है। सीमा ने यह भी बताया कि वे लोग इसे जान से मारने की धमकी भी देते है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने बताया कि सीमा की शिकायत पर महंत राम व उसकी पत्नी द्रोपती देवी के विरुद्ध मामला दर्ज कर दिया है व मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय पारनु में यूथ एवं इको क्लब का गठन किया गया। विद्यालय की मुख्याध्यापिका नीतू देवी ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि यूथ एवं इको क्लब का नामकरण हिमाचल के प्रसिद्ध फूल बुरांश के आधार पर किया गया। नामकरण के पश्चात पाठशाला के सभी अध्यापकों व छात्र छात्राओं को इसका सदस्य बनाया गया।इस क्लब के नोडल ऑफिसर के रूप में विद्यालय के अध्यापक अनमोल शर्मा का चयन किया गया। नोडल अफसर ने समस्त विद्यालय परिवार छात्र-छात्राओं व एसएमसी के सदस्यों के साथ मिलकर विद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण बनाने हेतु शपथ दिलवाई। ज्ञात रहे कि हिमाचल सरकार ने प्रदेश के लगभग 1900 विद्यालयों में यूथ एवं इको क्लब स्थापित करने के लिए प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय को ₹15000 व प्रति प्राथमिक विद्यालय को ₹5000 अनुदान राशि जारी की है।मुख्य अध्यापिका नीतू देवी ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों को अपने आसपास के वातावरण को समझने में मदद मिलती है। बच्चे प्रकृति के सानिध्य में रहकर उसे संवारने हेतु अपना योगदान देकर पर्यावरण प्रेमी बनेंगे।
युवा कांग्रेस ने घुमारवीं में बच्ची के साथ हुए दुर्व्यवहार की घोर शब्दों में निंदा की है और प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि उक्त आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए ताकि निकट भविष्य में कोई और व्यक्ति इस तरह की हरकत न कर सके। बिलासपुर में प्रेस को जारी बयान में प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर, लोकसभा युवा कांग्रेस सचिव वीरेंदर सन्धु, श्री नैना देवी जी सोशल मीडिया सयोंजक अनुपम वर्मा, सह सयोंजक अशोक ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष जुखाला ब्लॉक कुलदीप भड़ोल, पूर्व अध्यक्ष श्री नैना देवी जी युवा कांग्रेस सतीश शर्मा, एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अकुंश ठाकुर ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर कई बातें देखने में आ रही है जिसमे घुमारवीं क्षेत्र से सत्तारूढ़ भाजपा से सम्बंध रखने वाले कई रसूखदार व्यवसायी लोग पीड़िता के परिवार पर मामले में समझौता करने के लिए दवाब डाल रहे है जिसकी वजह से FIR दर्ज होने में देर भी हुई है। इसके साथ ये भी कहा जा रहा है घुमारवीं क्षेत्र से ही कांग्रेस पार्टी से संबंधित कई नेता भी इस केस में आरोपी के पक्ष में पीड़िता के परिवार पर दवाब बनाने में शामिल है। इस पर उक्त नेतायों ने प्रशासन से मांग की है कि है इस मामले पर निष्पक्ष कारवाही करके आरोपी को कड़ी सजा दिलवाई जाए और साथ मे इस केस में पीड़िता के परिवार पर समझौता करने का दवाब बनाने वाले लोग चाहे वो किसी भी पार्टी से सम्बंधित है उनके नाम भी उजागर करके कड़ी कार्यवाही की जाए। उक्त प्रकरण में आरोपी की मदद करने में कांग्रेस से सम्बंधित नेतायों के नाम आने पर उक्त नेताओँ ने कहा कि अगर ये सत्य है तो वो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिख कर ऐसे नेतायों को पार्टी से निलंबित करवाने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस ऐसे संवेदनशील मसले पर पूरी तरह पीड़िता के परिवार के साथ है उक्त युवा नेतायों ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी कभी भी आरोपियों का साथ न तो देती है न भविष्य में देगी,अगर कोई भी कांग्रेस पार्टी का नेता गलत का साथ देकर पार्टी की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहा है तो उसके खिलाफ कारवाही करने के लिए पार्टी शीर्ष नेतृत्व के समक्ष बात रखी जायेगी साथ मे उक्त युवा नेतायों ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी इस तरह के कई मामले उजागर हुए है, उन्होंने स्थानीय पुलिस अधीक्षक की कार्यप्रणाली को सराहते हुए कहा है कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि पुलिस विभाग पूरी सच्चाई और निष्ठा के साथ इस मामले की गम्भीरता से जांच करेगा और आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलेगी।
कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रस्तुत अपने कार्यकाल के तीसरे बजट को आज तक का सबसे नकारा बजट बताते हुए कहा है कि इस बजट में मात्र कुछ वर्गों को अस्थाई तौर पर खुश करने और 20 से 25 रुपए तक की बढ़ौतरी करके केवलमात्र वाहवाही लूटने का ही असफल प्रयास किया गया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए बंबर ठाकुर ने कहा कि क्या यह मामूली राशियाँ बढ़ा देने से इन सभी निर्धन वर्गों की नौकरी संबंधी और घरेलू समस्याएँ सुलझ जाएगी और क्या सरकारी नौकरी में उनका भविष्य सुरक्षित हो जाएगा? उनका कहना था कि यदि वास्तव ही में मुख्यमंत्री और उनकी भाजपा सरकार अनुबंध कर्मचारियों, आऊटसोर्स, मिड- डे- मील वर्करज, आंगनवाड़ी, आशा वर्करज और वाटर गार्ड आदि कर्मचारियों की हितेषी होती तो निश्चित रूप से इन सभी वर्गों को नियमित सरकारी नौकरी प्रदान करने के लिए उनके हित्त में ठोस व स्थाई नीति बनाए जाने की घोषणा करती। बंबर ठाकुर ने कहा कि विकास प्रगति की बड़ी योजनाओं का तो नाम तक नहीं है जबकि कितनी ही वह योजनाएं जो कांग्रेस सरकार ने गाँव गाँव में शुरू की थी उनको आगे बढ़ाने का ही कोई प्रावधान किया गया है और उन्हें इस बजट से बाहर रखा गया है, जिससे लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं पर पूरी तरह से पानी फिर गया है। उन्होने अपने विधान सभा क्षेत्र के बिलासपुर नगर को सीधे झंडूता विधान सभा क्षेत्र से जोड़े जाने वाले अति महत्वपूर्ण लुहनू–बैरी दड़ोला पुल के लिए भी बजट का प्रावधान न करने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस पुल के नाम पर भाजपा ने इन दोनों ही विधान सभा क्षेत्रों में विजय प्राप्त की थी किन्तु अब सत्ता में आकर इस पुल निर्माण का नाम तक नहीं लिया जा रहा है। बंबर ठाकुर ने कहा कि कृषि , बागवानी के क्षेत्र की भी अवहेलना करके किसानों और बागवानों से कुठाराघात किया गया है जबकि कर्मचारियों और सेवानिवृत कर्मचारियों को कोई भी आर्थिक लाभ न देकर उनसे भारी अन्याय किया गया है। उन्होने कहा कि बजट से तो ऐसा लगता है कि यह जल्दबाजी में बनाया गया है और इस बजट में एक भी कोई ऐसा कदम नहीं उठाया गया है जिससे प्रदेश का विकास हो सके और निर्धनों, कर्मचारियों और पेंशनरों, मजदूरों, किसानों, बागवानों और श्रमिकों को कोई लाभ मिल सके।
राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर का वार्षिक पारितोषित वितरण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने की। इस अवसर पर काॅलेज छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। विधायक सुभाष ठाकुर ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि काॅलेज का समय अत्यंत महत्त्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि यही समय है जो विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य की बुनियाद तैयार करता है। उन्होंने कहा कि जो भी विद्यार्थी अपने जीवन में दृढ़ निश्चय के साथ मेहनत करके आगे बढ़ते है वही विद्यार्थी अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में कामयाब रहते है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी समय रहते अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े और इसकी प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करें। उन्होंने कहा कि हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा अच्छी पढ़ाई करके उच्च स्थान पर आसिन और उनके बुढापे का सहारा बने। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का कर्तव्य कि वे कड़ी मेहनत कर अपने माता-पिता की इच्छा पूरी करें उनके साथ विश्वासघात न करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अध्यापक का भी सपना होता है उनका विद्यार्थी अच्छे पद पर आसीन हो ताकि वे उस कालेज, जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने छात्रों से आहवान किया कि वे अपनी दिनचर्या के बारे में आत्मचिंतन करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा सिर्फ अपने लिए नहीं होती शिक्षा तो वे रोशनी है जोकि दूसरों को भी ज्ञान के साथ-साथ रास्ता दिखाकर उनके जीवन को रोशन करती है। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर अपना मूल्याकंन दूसरो के साथ न करें अपितु मेहनती विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर नित आगे बढ़ने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को बेहतर तथा गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल, संगीत तथा अन्य गतिविधियों के लिए हर तरह से सुविधाएं प्रदान की जा रही है। विद्यार्थियों को स्वयं सुनिश्चित करना है कि वे अपना भविष्य किस फिल्ड में संवारे, यह प्रत्येक छात्र पर निर्भर करता है। आज प्रदेश में युवा वर्ग नशे की चंगुल में फंसता जा रहा है जोकि समाज के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है। समाज से इस कुरीति को दूर करने के लिए आमजन को आगे आना होगा। प्रदेश सरकार ने भी नशे को जड़ से खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा है ताकि युवा वर्ग को नशे से होने वाली बुराइयों के बारे में जागरूक करके उन्हें इस कुरीति से बचाया जा सके। उन्होंने युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक तथा रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने का आहवान किया। इस अवसर पर उन्होंने काॅलेज में पुस्तकालय के भवन की अलग से व्यवस्था करने का आश्वासन दिया तथा कहा कि जिला पुस्तकालय बिलासपुर का आधुनिकीकरण करने के लिए 87 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष से एम ए की कक्षाएं आरम्भ करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में एक भव्य ऑडिटोरियम को बनाने के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए अपनी एच्छिक निधि से 11 हजार रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न वार्षिक गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा बधाई दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राम कृष्ण ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और महाविद्यालय के कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया। इस अवसर पर जिला महा सचिव आशीष ढिल्लों, जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष राकेश ठाकुर, पीटीए प्रधान विक्रम ठाकुर, सीएससीए प्रधान मनोवृति ठाकुर, उप-प्रधानाचार्य एसएल ठाकुर उपस्थित रहे।
पाइनग्रोव स्कूल धरमपुर, जिला सोलन में हिंदी हास्य कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अंतसर्दनिय हिंदी हास्य कविता प्रतियोगिता में विद्यालय के चार सदनों चिनार, देवदार, ओक, टीक से विभिन्न तीन आयु वर्गो क्रमसः सब जूनियर, जूनियर, सीनियर से कुल बारह प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों ने अपनी हास्य कला के प्रदर्शन से विद्यालय सभागार 'द कोलोजियम' में उपस्थित सभी विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को हँसा-हँसाकर लोट पोट कर दिया। प्रतियोगिता के समय विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेड टीचर संजय चौहान, प्रारम्भिक शिक्षा मुख्याध्यापिका डॉ किरण अत्रि, विद्यालय संस्कृति मामलों के प्रमुख विशाल गौर एवं सीनियर मिस्ट्रेस गीता चंद्रा उपस्थित रहे। सोलन जिला के साहित्य क्षेत्र की दो प्रमुख हस्तिया डॉ शंकर वासिष्ठ व मदन हिमाचली ने ने निर्णायकों के रूप में शिरकत की। सब जूनियर वर्ग में देवदार सदन को मनस्वी नेगी ने प्रथम स्थान तथा ओक सदन की अग्रिम ने द्रवीतोय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग से टिक सदन के आर्यन गर्ग प्रथम तथा देवदार सदन के अभय कुमार द्वितीय रहे जबकि सीनियर वर्ग मे ओक सदन के लेखित मेहता ने प्रथम तथा देवदार की अनन्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता मे देवदार सदन प्रथम रहा जबकि कड़े मुकाबले में ओक सदन व टोक सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डॉ शंकर वसिष्ट व मदन हिमाचली ने अपने उद्बोधन मे सभी विद्यार्थियों व विद्यालय के प्रयासों को सराहते हुए सभी विद्यार्थियों व अध्यापको को बधाई दी।
भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा और महामन्त्री इन्द्रपाल शर्मा ने जारी सँयुक्त ब्यान में मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर द्वारा पेश किए गए बजट में अनुबंध, शिलाई टीचर, आशा वर्कर, मिड डे, आंगन बाड़ी, पंचयात चौकीदार, कंप्यूटर टीचर सहित अन्य श्रेणियों के वर्गों के वेतन मान में की गई बढ़ोतरी और अगले साल में विभिन विभागो कारपोरेट, निगमो में 20 हजार पद भरे जाने की घोषणा का सवागत किया है। उन्होंने प्रदेश के कर्मचारियो और पैन्शनरो के लिए 7 वेतनमान को लागु करने और 65, 70, 75 वर्ष पर मिलनें वाली राशि को मुल वेतन में दिए जाने के बारे में कोई भी घोषणा तथा प्रावधान नहीं किए जाने पर गहरी निराशा और खेद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में 4 लाख के करीब कार्यरत कर्मचारियो और पैन्शनरो में भारी रोष है। उन्होने सरकार से समय रहते उनकी प्रमुख मांगो को स्वीकार करने, कर्मचारी कल्याण बोर्ड का गठन करने, पैन्शनरो के लिये राज्य स्तरीय जेसीसी का शीघ्र गठन किए जाने की फिर से मांग की है ताकी सरकार और कर्मचारी वर्ग के मध्य समन्वय बना रहे। उन्होने कहा कि मुख्य मंत्री द्वारा गत 27 दिसंबर को पालमपुर में आयोजित भारतीय राज्य पैन्शनर महासंघ के अधिवेशन में जनवरी या फरवरी में पैन्शनरो के लिए जेसीसी का गठन किए जाने की घोषणा की थी जो अभी तक पूरी नही हुई है।
कांगड़ा-हमीरपुर मैत्री सभा भवन में स्थापित बाबा बालक नाथ मंदिर का स्थापना दिवस दिनांक 22 मार्च 2020 को कांगड़ा-हमीरपुर मैत्री सभा के समस्त पद अधिकारी व समस्त सदस्यों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस संदर्भ में 15 मार्च 2020 को कांगड़ा हमीरपुर मैत्री सभा कार्यकारिणी की बैठक मैत्री सभा भवन सोलन में सुबह 11:00 बजे रखी गई है। मैत्री सभा के समस्त पदाधिकारियों से आग्रह किया जाता है की बैठक में पहुंचकर सभी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं ताकि सभी के सुझाव लिए जा सके ताकि बाबा बालक नाथ का स्थापना दिवस बड़े अच्छे तरीके से बनाया जा सके। स्थापना दिवस वाले दिन भंडारे का आयोजन भी मैत्री सभा द्वारा की जाएगा। 15 मार्च को हो रही बैठक में कांगड़ा हमीरपुर मैत्री सभा के अप्रैल माह में होने वाले अधिवेशन के बारे में भी चर्चा की जाएगी।
भारतीय मजदूर संघ सोलन के प्रधान सुरजीत राणा ने समस्त कार्यकारिणी नए बजट की सराहना की है कि उक्त बजट मजदूर कर्मचारियों को राहत देने वाला रहा। बजट मैं हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। चाहे वह आंगनबाड़ी कर्मचारी, मिड डे मिल कर्मचारी, आशा वर्कर्स, पंचायत चौकीदार, जलवाहक, वाटर गार्ड्स बा अनुबंध कर्मचारी सब के वेतन में बढ़ोतरी बजट में करके माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी ने मजदूर कर्मचारी हितेषी होने का प्रमाण दिया है। इसके लिए भारतीय मजदूर संघ सोलन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करता है। बजट में 2000 नौकरियां देने का प्रावधान करने की सराहना की। पेंशन योजना के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी का प्रावधान करने को सराहा है। कर्मचारियों के लिए 5% महंगाई भत्ता देने के लिए बजट में प्रावधान करने के लिए भारतीय मजदूर संघ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश सरकार का धन्यवाद करता है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलिया ने सोलन से जारी एक प्रेस बयान में कहा कि हिमाचल सरकार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में 2020-21 का ऐतिहासिक बजट हिमाचल की जनता के लिए पेश किया है। यह बजट ऐतिहासिक है और सभी वर्गों का ख्याल रखने वाला है। गुलेरिया ने कहा कि कांग्रेस के नेता जिस तरह बजट की आलोचना कर रहे हैं वो गलत है, कांग्रेस पूर्व में कई वर्षों तक सत्ता में रही है पर इस प्रकार का जन कल्याणकारी बजट कांग्रेस नहीं निकाल पाई, अपने कार्यकाल में कांग्रेस ने कर्मचारियों को कुछ भी दिया था किसी प्रकार की मांग पूरी भी नहीं की थी कर्मचारी कांग्रेस शासन में अपनी मंगू के लिए भटकते रहते थे। उन्होंने कहा ने कुल 49131 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग के लिए बड़ी घोषणाओं समेत हर वर्ग को कुछ न कुछ देने का प्रयास किया। प्रदेश की जनता की प्रतिक्रिया भी बजट पर देखने को मिली है। आम जनता और युवाओं ने बजट की सराहना की है। सीएम जयराम का गुड गवर्नेंस पर जोर रहा तो रोजगार के अवसर पैदा करने पर भी ध्यान दिया। विधायक निधि बढ़ाकर जहां माननीयों को खुश करने का प्रयास किया तो वहीं दिहाड़ीदारों को छह साल की बजाय पांच साल में नियमित करने की घोषणा की। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा सरकार ने तंबाकू सेवन मुक्त पंचायत को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है इससे यह प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नशे के खिलाफ एक मुहिम चलाने जा रहे हैं और प्रदेश सरकार युवाओं को नशे से दूर करने के लिए धरातल पर काम करने जा रही है। सुपर 100 विद्यार्थियों की प्रतिभा को सरकार निखारेगी। इस प्रकार सरकार का कुल राजस्व घाटा 684 करोड़ रुपये रहा। हिमाचल को संपूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त करने के 50वें वर्ष को स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। अधिकारियों से उपदान को स्वेच्छा से त्याग करने की अपील की। गृहिणी सुविधा योजना के तहत नए पात्र परिवारों को भी लाभान्वित किया जाएगा। प्रदेश में 2000 लोकमित्र केंद्रों को स्वीकृति प्रदान की गई। पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कहा 20 हजार रिक्त पदों को भरे जाने का फैसला लिया गया। इसमें 3,000 पद राज्य विद्युत बोर्ड, 1,000 पद कांस्टेबल, लगभग 5,000 पद शिक्षा विभाग,1,300 पद अन्य विभागों में भरे जाएंगे।भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा हवाई अड्डों के विस्तारीकरण, मंडी हवाई अड्डे के निर्माण तथा हेलीपोर्ट्स के निर्माण के लिए 1,013 करोड़ रुपये का प्रावधान। उन्होंने कहा जिस प्रकार इस बजट में हर वर्ग का विशेष ख्याल रखा गया है यह बजट विकास कार्य है जिससे हिमाचल के विकास को नए पंख लगेंगे इस बजट में यह साफ दिखता है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश में चौमुखी विकास करने की योजना बना चुके है।
जिला पर्यटन अधिकारी कंचन बेदी ने शिमला होटल एसोसिएशन व स्टैक होल्डर एसोसिएशन के साथ होटल कोंबर मेयर में कोरोना वायरस के बचाव के संबंध में जानकारी सांझा की। उन्होंने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को उच्च जोखिम वाले देशों चीन, जापान, होंगकोंग, सिंगापुर, थायलैंड, कोरिया, मलेशिया, वियतनाम, इंडोनेशिया, इटली, ईरान और नेपाल से आने वाले पर्यटकों के संबंध में जिला प्रशासन, 104 व 1077 पर जानकारी उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में होटलों में साईन बोर्ड व अन्य जानकारियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी आवश्यक है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जितेेन्द्र चैहान ने बैठक के दौरान सदस्यों को आने वाले मेहमानों में कोरोना वायरस के लक्षणों के पहचान के संबंध में जानकारी दी। मेहमानों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाने तथा अन्य विभिन्न तकनीकी जानकारियां उपलब्ध करवाने के संबंध में विस्तार से बताया। बैठक में होटल एसोसिएशन, स्टैक होल्डर एसोसिएशन व अन्य 90 सदस्यों ने भाग लिया।
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रदेश सरकार के आम बजट पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्हें नही लगता कि इससे प्रदेश का कोई भला होगा। उन्होंने कहा है कि इस बजट में देश व प्रदेश की आर्थिक मंदी का साफ असर दिख रहा है। बजट में कोई भी ऐसा प्रयास नजर नहीं आ रहा है जिससे प्रदेश में विकास दर बड़े या विकास के कार्य पूरे हो सकें। वीरभद्र सिंह ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बजट में प्रलोभन तो देने का बहुत प्रयास किया गया है, पर इन्हें कैसे पूरा किया जायेगा, यह बड़ा प्रश्न है। प्रदेश में आय बढ़ाने के कोई भी प्रयास इसमें नही है। किसानों व बागवानों के साथ साथ मध्म वर्ग और कर्मचारियों को भी इस बजट में कोई राहत नही है। बेरोजगारों को रोजगार पर भी कोई सार्थक प्रयास इसमें नजर नही आ रहा है। वीरभद्र सिंह ने कहा है कि बेहतर होता अगर इसमें प्रदेश को आर्थिक मंदी से उभरने के कोई सार्थक उपायों की बात कही होती। प्रदेश में आद्योगिक विकास की नीति पर भी कोई बात इस बजट में नही की गई है। उन्हें लगता है कि बजट सोच समझ कर नही, जल्दबाजी में बनाया गया एक दिशाहीन दस्तावेज है।
उपमंडल करसोग के जंगल वन विभाग की मुस्तैदी के बाद भी सुरक्षित नहीं है। वनकटुओ के हौसले इतने बुलंद है कि यह वन विभाग की आंखों में धूल झोंक कर अवैध कटान को अंजाम दे रहे हैं। अभी ताजा मामला वन परिक्षेत्र सेरी की खादरा बीट में वनकटुओ ने देवदार के हरे भरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी। वन विभाग के वन खंड अधिकारी शीशराम ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना करसोग में मामला दर्ज करवाया है । जानकारी के अनुसार जब खादरा बीट में वनरक्षक हेमराज नियमित गश्त पर थे तो उसमें कटे हुए पेड़ों पर इनकी नजर पड़ी जिसमें कि एक पेड़ का हिसा अज्ञात लोग चोरी करके ले गए थे और दूसरे पेड़ का पूरा हिस्सा वही छोड़ गए थे। वन रक्षक ने इसकी सूचना वन खंड अधिकारी को दी। वन विभाग की टीम ने अपने स्तर पर छानबीन की लेकिन बनकटुओ का कोई पता नहीं लगा। तो उन्होंने इस बारे में थाना करसोग में मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है डी एस पी अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है । वन विभाग ने कटे हुए पेड़ों की कीमत 75433 रुपए आकी है।
ग्राम पंचायत पारनु की राजकीय माध्यमिक पाठशाला की स्कूल प्रबंधन समिति को वर्ष 2019-20 के लिए उत्कृष्ट गतिविधियों हेतु उत्कृष्ट एसएमसी के खिताब से नवाजा गया। होटल फाॅल्कन क्रेस्ट में आयोजित एक समारोह में राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली एवं डिप्टी डीईओ प्रारंभिक एवं प्रधानाचार्य डाइट संजीव ठाकुर की गरिमामय उपस्थिति में इस विद्यालय की स्कूल प्रबंधन समिति को इस खिताब से नवाजा गया। पारनु विद्यालय से अध्यापक अनमोल शर्मा तथा एसएमसी प्रधान राजकुमारी ने इस सम्मान को प्राप्त किया। विद्यालय की मुख्य अध्यापिका नीतू देवी ने स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान राजकुमारी तथा संपूर्ण प्रबंधन समिति को इस सम्मान हेतु बधाई दी है। एसएमसी प्रधान राजकुमारी ने विद्यालय की अध्यापिका नीतू देवी को उनके द्वारा दिए गए सहयोग तथा मार्गदर्शन हेतु धन्यवाद किया। उन्होंने पाठशाला के समस्त अध्यापकों का धन्यवाद करते हुए अग्रिम सत्र में इससे भी अधिक लग्न एवं निष्ठा से कार्य करने की वचनबद्धता दोहराई।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद द्वारा उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिजली बिलों के भुगतान लिए व्यापक प्रचार अभियान चलाया गया है ताकि सभी उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों की अदायगी ऑन लाईन की जा सके। विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं को आगाह किया गया है कि अब वे अपने बिजली के बिल निम्नलिखित बैंको या ऐपों द्वारा जमा करवा सकते है। उपभोक्ता एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, पीएनबी, यूको, यसबैंक, भीम पेटीएम, मोवीक्चीक,फोन पे, एम पेसा, एलएमके, विद्युत उपमण्डल दाड़लाघाट के कैश काउंटर इत्यादि और वैकिंग नॉन बैकिंग एजन्सियों द्वारा बिजली का बिल जमा करवा सकते है क्योंकि अब बिजली विभाग द्वारा ऑफ लाईन में जो बिल जमा होते थे अब वह उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार पूर्ण रुप से 01 मार्च 2020 से बंद कर दिए गए हैं। विद्युत उपमण्डल दाड़लाघाट के सहायक अभियंता ओमप्रकाश शर्मा ने विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के तहत ऑफ लाईन बिल जमा करवाने वाले सभी उपभोक्ताओं व ऑफ लाईन जमा करवाने वाले क्षेत्रों के सभी पंचायत प्रधानों से अनुरोध किया है कि वे अपनी पंचायतों के लोगों को बिजली के बिलों की अदायगी ऑनलाईन जमा करने के बारे अवगत करवाने की कृपा करें।ताकि बिजली बिलों की अदायगी ऑनलाईन हो सके। ऑफ लाईन केन्द्रों में सरयांज, डमलाना, कोटला, बुघार, आसलु, पारनू, बागा, कन्धर, बेरल, मांगल, सेरा समाना, चण्डी, कशलोग, संघोई, ग्याणा इत्यादि आते हैं। विद्युत मंडल के सहायक अभियंता ओमप्रकाश शर्मा ने सभी उपभोक्ताओं और प्रधानों से उनके बहुमूल्य सहयोग की अपील की है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जिला बिलासुर के सौजन्य से 4 से 6 मार्च तक उपमंडल घुमारवीं में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया। कार्यशाला में गृह रक्षा विभाग के कम्पनी कमांडर जरनैल सिंह, प्रशिक्षक हवलदार सुरेन्द्र चंद, प्रशिक्षक लखवीर सिंह के द्वारा खोज एवं बचाव, बचाव के आपात कालीन तरीके व बचाव कार्य में रस्सी का उपयोग और बचाव कार्यों में घायलों की छंटनी व घायलों को ऊंची इमारतों से बाहर निकालने के बारे में जानकारी दी गई। वॉलंटियर को यह भी बताया गया कि आपदा के दौरान प्रशासन के साथ मिलजुल कर और सहयोग के साथ कार्य करें। वाॅलंटियर को आपदा संबंधी कार्यों का अभ्यास भी करवाया गया। इस तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन के दौरान वाॅलंटियर को जिला उपायुक्त द्वारा हस्ताक्षरित पहचान पत्र व ट्रेनिंग प्रमाण पत्र दिए गए।
भाजपा मंडल अर्की की मासिक बैठक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह मे मंडल भाजपा अध्यक्ष डी.के.उपाध्याय की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक मे प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष रत्न सिह पाल तथा प्रदेश भाजपा विस्तारक योजना के प्रमुख राज पाल ने विशेष तौर पर भाग लिया। बैठक मे सर्व प्रथम बखालग पंचायत के पूर्व प्रधान धनीराम वर्मा के निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया। मंडल की बैठक मे पहली बार बतौर प्रदेश उपाध्यक्ष पहुंचे रत्न सिंह पाल का मंडल के कार्यकर्ताओं ने शाल व टोपी पहना कर अभिन्नदन किया। बैठक में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा मे प्रस्तुत बजट की सराहना की गई। बैठक मे जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री ने बजट मे दाड़ला मे बस स्टैन्ड का निर्माण किए जाने की घोषणा की है। संगठन को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में पार्टी द्वारा शुरू की गई विस्तारक योजना पर मंथन किया गया तथा निर्णय लिया गया कि अर्की मंडल से 10 कार्यकर्ता विस्तारक के रूप में अन्य मंडलो मे जाएंगे। बैठक में बताया गया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा.राजीव विंदल अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मंडल के दौरे पर 20 मार्च को आएंगे । उनके दौरे को लेकर भी चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि प्रदेश अध्यक्ष के दौरे के लिए स्थान का चयन जल्द किया जाएगा। बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर मथन भी किया गया। बैठक मे निर्णय लिया गया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की विकासात्मक योजनाओं का बखान हर बुथ तक किया जाएगा। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भी रणनिती बनाई गई। क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहेे विकास कार्यों पर संतोष प्रकट किया गया। बैठक में राजेश महाजन, रमेश ठाकुर, आशा परिहार, राकेश ठाकुर, बाबुराम पंवर, जे.एन.शर्मा, राकेश गौतम, दलीप पाल, सुरेश जोशी, संतराम ठाकुर आदि ने भी भाग लिया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल 07 मार्च, 2020 से सोलन के प्रवास पर आ रहे हैं। डॉ. सैजल 07 मार्च, 2020 को प्रातः 10.30 बजे सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि भाग लेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री 08 मार्च, 2020 को प्रातः 11.00 बजे सोलन में महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
सोलन जिला के विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों तथा कार्यालयों में मासिक व दैनिक अवधि पर टैक्सी किराए पर लेने के लिए वर्ष 2020-21 के लिए निजी वाहनों की दर संविदा के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी। केसी चमन ने कहा कि संबंधित निजी वाहनों के ठेकेदार अथवा समस्त टैक्सी परिवहन यूनियन निर्धारित प्रारूप पर दर संविदा को प्रार्थना पत्र सहित 27 मार्च 2020 को दोपहर 2.00 बजे तक बंद लिफाफे में उपायुक्त कार्यालय सोलन में जमा करवा सकते हैं। निविदाएं 27 मार्च, 2020 को ही सांय 3.00 बजे उपायुक्त कार्यालय में खोली जाएंगी। उन्होंने कहा कि दर संविदा दाता को आवेदन के साथ उपायुक्त सोलन के नाम 5000 रुपए का बैंक ड्राफ्ट संलग्न करना होगा। अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त कार्यालय सोलन से संपर्क किया जा सकता है।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का जिला स्तरीय समारोह 08 मार्च, 2020 को कांगड़ा मैत्री सभा, सोलन में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी अतिरक्त उपायुक्त सोलन विवेक चंदेल ने एकीकृत बाल विकास योजना, पोषाहार तथा किशोरी योजना, महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए गठित जि़ला स्तरीय अनुश्रवण एवं समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। विवेक चंदेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की अध्यक्षता प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल करेंगे। महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। उन्होंने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस दौरान विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने पुलिस विभाग तथा पंचायती राज विभाग के अधिकारियों से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिला में स्थापित पुलिस गुमटियों तथा जिला के समस्त पंचायत कार्यालयों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के चित्र लगाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा प्रेषित किए जाने वाले विभिन्न पत्रों एवं प्रचार सामग्री इत्यादि में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के संबंध में चित्र अथवा शब्द अवश्य अंकित करें। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं, बच्चों और किशोरियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य लक्षित समूहों को विभिन्न लाभ प्रदान करना और उन्हें बेहतर भविष्य के लिए तैयार करना है। उन्होंने जि़ला कार्यक्रम अधिकारी तथा सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं के लाभार्थियों का चयन निर्धारित मापदण्डों के अनुसार किया जाए। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 08 मार्च से 22 मार्च, 2020 तक पोषण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान खंड स्तर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 08 मार्च को आयोजित होने वाली ग्रामसभाओं में पोषण के महत्व एवं स्वच्छता बारे जागरूक किया जाएगा। विवेक चंदेल ने जिला में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण कार्य पूरा किया शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्रों में जिला के सभी समेकित बाल विकास अधिकारी अपने-अपने आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखें ताकि इन केंद्रों में पढ़ रहे बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सोलन जि़ले में महिला स्वयं सहायता समूह सराहनीय कार्य कर रहे हैं और इनके माध्यम से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। वर्तमान में जि़ले में 1822 स्वयं सहायता समूह कार्यरत हैं जिनकी कुल बचत लगभग 12.72 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में बेटी है अनमोल योजना के प्रथम घटक के अंतर्गत जि़ले 261 लाभार्थियों को 28.46 लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान की गई है। योजना के द्वितीय घटक में छात्रवृति योजना के तहत 2551 छात्रों को लगभग 31.68 लाख रुपये की छात्रवृति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 62 लाभार्थियों को 24.80 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत 14 लाभार्थियों पर 07 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। बैठक में महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए विभिन्न कानूनों पर भी विचार-विमर्श किया गया। साथ ही जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत जिले में 9894 पात्र महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को शिशु के जन्म से पूर्व एव उपरान्त पर्याप्त विश्राम उपलब्ध करवाना भी लक्ष्य है। योजना के तहत पहली बार मां बनने वाली गर्भवती महिला को औसतन 6000 रुपए के लाभ प्रदान किए जा रहे हैं। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने पुलिस, शिक्षा तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत स्टीकर भी वितरित किए। जि़ला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया तथा विभाग की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी एनके शर्मा, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल, पुलिस उप अधीक्षक योगेश दत्त जोशी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता, जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति नियंत्रक मिलाप शांडिल, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अशोक चौहान, सभी खण्डों के बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
युवा कांग्रेस बिलासपुर ने कहा है कि अगर सरकार ने जल्द ही सीमेंट के दामों को कम नहीं किया तो हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आंदोलन शुरू करेगी और उस आंदोलन की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार एवं प्रशासन की होगी। यह बात बिलासपुर में युवा कांग्रेस की बैठक के बाद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने कही। ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश वासियों के हितों के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है उन्हें आम जनमानस की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि हिमाचल प्रदेश पूरे देश के अंदर सीमेंट उत्पादक प्रदेशों में शीर्ष स्थान पर होने के बावजूद पड़ोसी राज्यों की अपेक्षा प्रदेश में जो सीमेंट के दाम है वो बहुत ज्यादा हैं। आए दिन सीमेंट के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सीमेंट उत्पादक कम्पनियों को सीमेंट की एक बोरी लगभग 80 रुपये में पड़ती है पर हाल यह है कि प्रदेश के अंदर सीमेंट की एक बोरी 410 रुपये मिल रही है जबकि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में सीमेंट के दाम यंहा की अपेक्षा बहुत कम है। सीमेंट कम्पनियों के होने के वजह से प्रदेश का वातवरण लगातार प्रदूषित होता जा रहा है।आशीष ठाकुर ने सरकार से पूछा कि जो 2%पैसा सामाजिक कार्यों के लिए कम्पनियों को खर्चना पड़ता है वह कहाँ खर्च हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाए की प्रदेश के अंदर 3 बड़ी सीमेंट कम्पनियां होने के बाबजूद न तो इन कंपनियों का स्वास्थ्य और न ही शिक्षा को बढ़ावा देने के क्षेत्र में कोई बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि क्या हिमाचल की जनता धूल, मिट्टी फांकने ओर दुर्घटनाओं को सहने के लिए ही है। इस बैठक में कमल किशोर, आशीष चन्देल, रोहित चन्देल, राघव राजपूत, जस्सी, बबलू, काकू, विशाल ठाकुर, लकी, अनिल, शुभम, अनीश, तानिष, अभिषेक, शिवम, हिमांशु, हर्ष, बालकृष्ण, शुभम, विशाल, हेम राज, अंशुल, हैरी, सेलेश, राहुल शर्मा, सुनील ठाकुर व अन्य युवाओं ने उपस्थिति दर्ज की।
पिस्ता जैसा कि नाम से हर कोई जानता है कि पिस्ता सभी सूखे फलों का राजा माना जाता है। पिस्ता एक ऐसा सूखा मेवा है जिसके बिना मेवे अधूरे हैं। भारत वर्ष में पिस्ते की वाणिज्यिक खेती दक्षिण भारत में शुरू की गई है, परन्तु जलवायु की प्रतिकूलता से उतना अच्छा उत्पादन नहीं हो पा रहा। भारतवर्ष पिस्ता फल का बहुत बड़ा आयातक देश माना जाता है, अधिकतर पिस्ता अमेरिका, ईरान तुर्की व अफगानिस्तान से आयात होता है। भारतवर्ष में अभी तक कुल खपत का 2 प्रतिशत भी उत्पादन नहीं हो पाया तथा सारा कारोबार आयात पर आधारित है। पिस्ता के लिए 3 डिग्री से 45 डिग्री सेल्शियस तक का तापमान जरूरी है जिसमे पिस्ता पौधे को अच्छे उत्पादन के लिए कम से कम 50 दिन 5 से 3℃ का तापमान चाहिए तथा अच्छे फूल व फल आने के लिए अधिकतर 45℃ तक का तापमान जरूरी है। डॉ विक्रम शर्मा पूर्व कॉफ़ी बोर्ड सदस्य व कृषि बागवानी पर पिछले 20 वर्षों से हिमालयी क्षेत्र के लिए शोध व प्रसार कार्य में जुटे हुए है, ने पिस्ता की वाणिज्यिक खेती के संदर्भ में बताया कि हमारा हिमालयी क्षेत्र जो जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड को पार करता हुआ उत्तर पूर्व तक जाता है पिस्ता की वाणिज्यिक खेती के लिए बहुत उत्तम है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में पिस्ता के लिए वातावरण सम्बन्धी सभी जरूरी जरूरतें पूरी होती हैं, जिससे इसे इन क्षेत्रों में वाणिज्यिक तौर पर लगाना किसानों व बागवानों के लिए वरदान सिद्ध होगा। डॉ शर्मा ने बताया कि इस वर्ष उन्होंने किसानों व युवाओं को आर्थिक स्वावलम्बन जागरूकता के तहत 5000 पौधे पिस्ता के मंगवाए हैं जो जल्द ही हिमालयी क्षेत्र के जागरूक किसानों व युवाओं को बाटें जाएंगे। डॉ विक्रम ने बताया कि पिस्ता एक बहुत ही सख्त प्रजाति का पौधा है जो स्त्री व पुरुष पौधों के रूप में तैयार किया जाता है, केवल स्त्री जातक पौधे में फल लगते हैं, इसकी खेती हिमालयी प्रदेशों के ज्यादातर हिस्सों में बड़ी आसानी से की जा सकती है। शर्मा ने बताया कि पिस्ता के साथ अन्य वाणिज्यिक फसलों जैसे, दालचीनी, अंजीर, कॉफ़ी, रेड ग्लोब अंगूर, कीवी फल, एवाकाडो जैसे फलों को भी बड़ी आसानी से उगाया जा सकता है। डॉ विक्रम ने बताया कि उन्होंने वर्ष 1999 में हिमाचल प्रदेश में कॉफ़ी उगाने की शुरुआत की थी जो बहुत सफल रही, यंहा की कॉफ़ी अन्य भारत या देशों की कॉफ़ी से ज्यादा लाजवाब व खुशबूदार है क्योंकि यंहा तापमान का उतार चढ़ाव इसे ज्यादा एरोमा प्रदान करता है। हींग जैसे बहुमूल्य मसाले को भारत की धरती पर पैदा करने की भी कवायद डॉ विक्रम ने ही करीब 5 वर्ष पहले शुरू की थी, आज राष्ट्रीय स्तर के शोध संस्थान इसपर कार्य करने लग पड़े हैं जो हिमालयी क्षेत्र के बासिओं के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि भारत में प्रथम हींग की खेती हिमाचल प्रदेश से शुरू हुई। उन्होंने बताया कि उससे पहले हींग देश में पैदा नहीं होता था, परन्तु इसकी जंगली प्रजातियां कश्मीर के करगिल, लेह व लद्दाख, हिमाचल के लाहौल स्पीति, किन्नौर व अरुणाचल में देखने को मिली हैं, हालांकि हींग की फेरूला असफाइटिडा प्रजाति करगिल क्षेत्र में कम मात्रा में जंगली रूप में देखने को मुझे मिली है परन्तु इस पर आजतक किसी ने शोध नहीं किया न ही किसी संस्थान ने इस ओर ध्यान दिया। डॉ विक्रम ने बताया कि 2014 के बाद उन्होंने पूर्णतः सक्रिय रूप से कृषि बागवानी शोध को अपना धेय बना लिया जिसका मुख्य कारण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की किसानों की आय दौगुणी व आर्थिक स्वावलम्बन की नीति को पूर्ण करना है। वाणिज्यिक फसलों के संदर्भ में उन्होंने बताया कि हिमालयी क्षेत्र विश्व के उन उन्नत बागवानी व कृषि क्षेत्रों में से एक है जंहा किसी भी वैश्विक माँग की अच्छे से अच्छी फ़सल को सफलता पूर्वक उगाया जा सकता है। डॉ विक्रम ने कहा कि उनका मकसद सिर्फ अपनी आगामी पीढ़ी को आर्थिक स्वावलंबी बनाना व नशे जैसी विनाशक लत से दूर रखना है। उन्होंने बताया कि जल्द ही पिस्ता के पौधे पहुंच जाएंगे तथा उन्हें किसानों व युवाओं में बांट दिया जाएग्स ताकि किसान व युवा अत्यधिक वैश्विक मांग की फसल उगा कर अपने अंदर होंसला पैदा कर सकें। डॉ विक्रम ने बताया कि उत्पादन के बाद भी उनका वैश्विक बाजार तक उत्पादों को पहुंचाने के लिए किसानों के साथ सहयोग जारी रहेगा ताकि किसानों को सही दाम मिल सकें।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बखालग की विद्यालय प्रबंधन समीति को विद्यालय की उन्नति हेतू दिए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन द्धारा कण्डाघाट के होटल फॉल्कन क्रैस्ट में आयोजित एसएमसी सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली ने विद्यालय प्रबंधन समीति बखालग के प्रधान विनोद कुमार गर्ग को यह सम्मान प्रदान किया। उन्होने एसएमसी प्रधान गर्ग को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके साथ प्रवक्ता सुनीता ठाकुर,एसएमसी सदस्य रमा देवी व ईश्वर दास भी उपस्थित थे। विनोद गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर जिला की 1094 पाठशालाओं में से 35 पाठशालाओं की विद्यालय प्रबंधन समीतियों को उत्कृष्ट कार्य हेतू सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रवींद्र शर्मा ने समीति को यह सम्मान मिलने पर सभी सदस्यों को बधाई दी। वहीं साथ ही अर्की शिक्षा खंड के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार, राजकीय उच्च विद्यालय कोटली, राजकीय माध्यमिक विद्यालय कून व राजकीय प्राथमिक पाठशाला दधोगी की विद्यालय प्रबंधन समीतियों को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
विकास खण्ड धर्मपुर की भागूड़ी पँचायत के गांव बांध में पिछले तीन दशक से कार्यरत स्वंय सेवी संस्था रुचि ने बरोटीवाला पँचायत के गांव बल्याणा में एक उन्नत शवदाह गृह का निर्माण किया है। इस शवदाह गृह का उपयोग गांव बल्याणा व इसके आसपास व बाहरी राज्यों से आए लगभग 3000 परिवार कर सकेंगे। वहीं शवदाह गृह के बन जाने से गांव में संस्कार के लिए जलावन लकड़ी की खपत व पर्यावरण प्रदूषण भी कम होगा। ग्राम पंचायत बरोटीवाला के प्रधान रामरत्न चौधरी, उप प्रधान हितेंद्र कुमार शर्मा व स्थानीय निवासी ईश्वरीय प्रसाद, जगपाल, विश्वनाथ, भूपनेश व श्यामलाल ने बताया कि रुचि एनजीओ ने बल्याणा में एक सामूहिक शवदाह गृह के साथ एक लकड़ी स्टोर व एक शैड का निर्माण किया है व इसके निर्माण से सभी गांववासी सन्तुष्ट है। उधर हाईजैनिक रिसर्च इंस्टीच्यूट बुराँवाला के डीजीएम जयंत आहूजा, वरिष्ठ प्रबंधक अरविंद कुमार व एच,आर प्रबंधक राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि पँचायत के आवेदन पर कम्पनी ने बल्याणा गांव में सीएसआर अनुबंध के तहत क्षेत्र की अनुभवी रुचि नामक एनजीओ के माध्यम से उन्नत शवदाह गृह का निर्माण कर पँचायत के सुपुर्द कर दिया है। निर्माण कार्य सभी मानकों को ध्यान में रख कर किए गए है व कार्य संतोषजनक है। रुचि एनजीओ के निर्देशक धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में यह एकमात्र पहला उन्नत व कुशल शवदाह गृह है। इसका निर्माण अग्नि-सह सामग्री से होता है जिसमे सीमेंट के साथ साथ अग्नि सह मिट्टी व ईंटे प्रयोग में लाई जाती है। लोहे के खम्बों को पाइपों की सहायत से जोड़ कर टीन की छत का निर्माण किया जाता है। मृतक शैया में ऊर्जा की अधिकतम उत्तपति होती है व शव को जलने में कम समय लगता है। उन्नत शवदाह पद्ति से 50 प्रतिशत लकड़ी की बचत होती है व जंगलों में आग लगने व पर्यावरण प्रदूषण का डर नही रहता है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने कार्यालय का तीसरा बजट पेश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपना भाषण 11 बजे शुरू किया। तेरहवीं विधानसभा के इस बजट सत्र में बतौर वित्त मंत्री मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कई नई योजनाएं शुरू करने की घोषणाएं की हैं। बजट की घोषणाएं : SC/ST विकास के लिए 7900 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। विधायक निधि 150 करोड़ से बढ़ाकर 175 करोड़ किया गया। अनुदान राशि 8 से बढ़ाकर 10 किया गया। खाद्य आपूर्ति सस्ते राशन पर अनुदान 230 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। ई विधान के बाद ई कैबिनेट शुरू की जाएगी जो कि पेपरलेस होगी। गृहिणी योजना में 2लाख 76 हज़ार परिवारों को एलपीजी कनेक्शन दिए गए। 20 करोड़ से कृषि कोष बनेगा। 75 से 90 हज़ार किसानों को फ़ायदा मिलेगा। कृषि सम्पन्नता योजना के तहत हींग व केसर की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती से 1 लाख किसानों को जोड़ने के लिए 25 करोड़ का प्रावधान रखा गया। सिंचाई योजनाओं पर 1024 करोड़ खर्च किया जाएगा योजना में 50 फ़ीसदी अनुदान दिया जाएगा जिसके लिए 50 करोड़ का बजट रखा गया है। NUPAY शहद योजना के लिए 7 करोड़ का प्रावधान रखा गया। डेयरी दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए , गौशालाओं, भेड़पालकों पर विशेष अनुदान दिया जाएगा। प्राकृतिक कृषि को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। 1 लाख लोगों को प्राकृतिक कृषि करवाने का लक्ष्य। एक समिति का गठन घोषणा जो गांव में जाकर जल स्त्रोतों और प्राकृतिक स्त्रोतों को संरक्षण को लेकर योजना तैयार करेंगे। प्रदेश में सिंचाई योजना के लिए 1024 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया। एन्टी हेलनेट के केयूएसएचवाय योजना की शुरुआत होगी जिसके लिए 50 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया। महक योजना की घोषणा जिसके माध्यम से सुगंधित पौधा रोपण करने वाले किसानों को सहायता दी जाएगी। मधु योजना की घोषणा सरकार ने सी ए स्टोर के उन्नयन की घोषणा इससे इनकी स्टोरेज की क्षमता बढ़ेगी डेयरी क्षेत्र विकास की घोषणा। पायलट आधार पर मोबाइल वेटनरी सेवा प्रदेश में शुरू जरने की घोषणा। दूध के खरीद मूल्य में 2 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा। मिल्क फेड को मिलेगा 23 करोड़ का अनुदान। पर्वत धारा योजना की घोषणा 20 करोड़ खर्च होंगे अगले वित्त वर्ष में इस योजना पर पंचायत घरों में बनेंगे लोक मित्र केंद्र। पंचायत चौकीदार के 500 रुपये प्रतिमाह बढ़ाने की घोषणा। ब्रैस्ट कैंसर में बढ़ोतरी को देखते हुए सभी जिला अस्पताल में मेमोग्राफी मशीन लगाई जाएगी ताकि टेस्ट की सुविधा उपलब्ध हो और समय पर बीमारी का पता चल सके। स्वस्थ और सशक्त बाल मातृत्व योजना की शुरुआत। आधुनिक बाल चिकित्सा सेन्टर खोलने की घोषणा। नियमित पालिसी बनाने का सरकार का फिलहाल नही है कोई विचार। तम्बाकू मुक्त पंचायतों को 5 लाख ईनाम दिया जाएगा। 10 मोबाइल हेल्थ वैन शुरू करने की घोषणा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इसका फायदा मिल सके। सम्मान योजना की घोषणा जिसमें अस्पताल में छोड़े लावारिस मरीजों को सहायता दी जाएगी आशा वर्कर को ग्रामीण क्षेत्र प्रसव से पहले जांच के लिए 600 जबकि शहरी में 400 रुपए दिए जाएंगे। आशा वर्कर के मानदेय में राज्य अंश को 500 प्रतिमाह बढ़ाने की घोषणा। साहसिक खेल को बढ़ावा देने के लिए पर्वत योजना के अंतर्गत 20 करोड़ रुपये का प्रावधान। वन विभाग की तीन योजनाओं के लिए 149 करोड़, पर्वत धारा योजना पर 20 करोड़ ख़र्च होगा। प्रारंभिक शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए क्लस्टर स्कूल बनाये जाएंगे। स्वर्ण जयंती प्रारंभिक ज्ञानोदय योजना के माध्यम से सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी को अपनाया जाएगा और 100 स्कूल चयनिय होंगे 15 करोड़ का प्रावधान। गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ज्ञानोदय श्रेष्ठ स्कूल योजना शुरू करने की घोषणा। स्कूलों के नवीकरण के लिए भी 30 करोड़ का प्रावधान। 9 कॉलेज होंगे उत्कृष्ट कॉलेज के रूप में विकसित 9 करोड़ होंगे खर्च। मेधा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत स्वर्ण जयंतीसुपर 100 योजना का आरंभ दसवीं में टॉप 100 छात्रों को व्यावसायिक संस्थाओं में जाने पर 1 लाख प्रति छात्र सहायता की जाएगी। शिक्षा विभाग में कार्यरत आउटसोर्स आईटी अध्यापकों के मानदेय में 10% वृद्धि की घोषणा। शिक्षा पर 8016 करोड़ ख़र्च होंगे। शिलाई अध्यापकों व चौकीदारों का मानदेय 500 रुपया बढ़ाया गया। 68 ऐसे स्कूलों में जहाँ 500 से ज्यादा की संख्या है उनमें गुणात्मक सुधार के लिए 30 करोड़ खर्च किया जाएगा। गणित शिक्षा आसान करने के लिए 106 नए बरचुअल क्लासरूम बनाएं जाएंगे। 6 नए बी वाक विद्यायल बनाएं जाएंगे। सवर्ण जयंती सुपर 100 में प्रति होनहार छात्र को एक लाख दिया जाएगा। स्कूलों में 10700 पद भरें जाएंगे। कंप्यूटर अध्यापकों के वेतन में 10 फ़ीसदी बढ़ोतरी की गई। जल गार्ड, पंप ऑपरेटर के मानदेय में 300 रुपए बढ़ाने की घोषणा। युवाओं को रोजगार देने के मकसद से सरकार ने कई योजनाये चलाई है। एक नई हिम स्टार अप योजना की शुरुआत होगी 10 करोड़ का प्रावधान। परंपरा योजना की शुरुआत होगी शिल्पकार और हस्तकार के उत्पाद को प्रोत्साहन करने के लिए 58 करोड़ का प्रावधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 45 वर्ष तक की विधवाओं को 35 % सब्सिडी देने की घोषणा। जल विद्युत दोहन के माध्यम से 515 मेगावाट की योजनाओं के शुरू होने का अनुमान है। लंबित विद्युत परियोजना को शुरू करने के लिए एकमुश्त छूट देने के लिए नीति बनाने पर विचार करेगी। बिजली बोर्ड में 3000 हजार कर्मचारी चयनित होंगे। पर्यटन क्षेत्र नई राहें नई मंजिले के अंतर्गत दो टूरिस्ट सर्किट बनाये जाएंगे 50 करोड़ के बजट का प्रावधान। सूरजकुंड मेले की तरह प्रदेश में भी क्राफ्ट और पर्यटन मेले का आयोजन करने की घोषणा।वर्ष 2020-21 में सरकार ने 9 रोजगार मेले आयोजित करने का लक्ष्य रखा 5 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। 250 बसें खरीदी जाएगी। ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जाएगा। 1327 पद विभिन्न श्रेणियों के भरे जाएंगे एचआरटीसी में ,343 करोड़ का बजट पथ परिवहन निगम को रखा गया है। 3138 पंचायतों को सड़क से जोड़ा जा चुका है जबकि बची हुई 88 पंचायतों में से 49 को सड़क से जोड़ने का कार्य चल रहा है जबकि 39 पंचायतों को भी सड़को से जोड़ा जाएगा। सड़क सुरक्षा की दृष्टि से 44 करोड़ का प्रावधान किया गया है जिससे सड़के चौड़ी एक्सीडेंट पॉइंट को इम्प्रूव किया की जाएगी। 3,986 सड़कों के रख रखाव के लिए बजट प्रावधान। वाकना घाट सोलन में एक सेन्टर ऑफ एक्ससीलेंसी का निर्माण होगा। 80 हजार युवाओं को कौशल विकास निगम के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा100 करोड़ का प्रावधान। नई सांस्कृतिक नीति बनाई जाएगी। पंजाबी अध्यापन पर काम किया जाएगा। खेल नीति को जल्द बना लिया जाएगा। 1000 पुलिस कांस्टेबल के पद भरने की घोषणा। नई पेंशन योजना के अंतर्गत कर्मचारियों को ग्रैजुएटी देने की घोषणा। अनुबंध कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी 125 % से 150 % करने की घोषणा। 250 से 275 दिहाड़ी बढ़ाने की घोषणा। विभिन्न विभागों को 20 हजार पद भरने की घोषणा। अंतर्देशीय जल यातायात सुविधाएं प्रदेश के लोगों को समर्पित की जाएगी। हेलिटैक्सी को बढ़ावा देने के लिए 5 हेली पोर्ट बनाये जाएंगे। प्रदेश दो कांगड़ा व शिमला हवाई अड्डे के विस्तार, हेली पोर्ट निर्माण और प्रस्तावित मंडी एयर पोर्ट के लिए 1013 करोड़ के बजट के प्रावधान की घोषणा।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश करते हुए ऐतिहासिक पहल की है। सीएम के बजट भाषण के साथ हिमाचल में एक नए इतिहास की शुरुआत हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की दृष्टि से ई-बजट प्रस्तुत किया है, यानि मुख्यमंत्री ने इस बार अपने बजट भाषण को पेपर से नहीं बल्कि लैपटॉप से पढ़ा। देश की प्रथम ई-विधानसभा में सीएम जयराम ठाकुर ने पहली बार इस तरह बजट पेश किया है। यह पहल करने वाले जयराम ठाकुर हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री हैं। हालांकि हिमाचल में ई विधान प्रणाली की शुरुआत पूर्व सरकार के समय हुई थी लेकिन ई बजट आज तक प्रस्तुत नहीं हुआ था। जैसे ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा सदन में अपने भाषण की शुरूआत की तो उन्होंने लैपटॉप से पढ़ना शुरू किया। ऐसे में सदन का माहौल देखते ही बना, इस पहल को देखकर सभी उत्साहित नजर आए। 2020-21 में ई- कैबिनेट के माध्यम से कैबिनेट को पेपर लेस करने का काम किया जाएगा। प्रदेश 276 लाख गृहणी सुविधा योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए हैं। किसान, बागवान, मछुआरों को 20 करोड़ रुपये का कृषि कोष बनाने की घोषणा। केसर और हींग की खेती के लिए प्रदेश में कृषि से सम्पनता योजना की घोषणा।
शोभली झूरी अर्थात खूबसरत गर्ल फ्रेंड पहाड़ी गाना, कांगड़ा के बैजनाथ के सुहड़ू गाँव से सम्बन्ध रखने वाले तिलक राज ठाकुर ने वीरवार को अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया। प्राइवेट कंपनी में अकाउंट का काम करने वाले और हिमाचल के विभिन्न जिलों व पड़ोसी राज्यों में जागरण के जरिये ख्याति प्राप्त करने वाले तिलक राज के अब तक 10 पहाड़ी व पँजाबी गाने रिलीज हो चुके हैं । इस गाने को जिला शिमला की हसीन वादियों में फिल्माया गया है। इस गाने को मण्डी के मशहूर गीतकार दीपू हिमाचली ने लिखा है व रामपुर के मास्टर सुरेश ने संगीतवद्द किया है। इस गीत का निर्देशन भी दीपू हिमाचली ने किया है और बी हिमाचली प्रोडक्शन की टीम द्वारा गीत का फिल्मांकन किया गया है। विरासत डांस ग्रुप ने नाटी डांस किया है व शेखर, सोनिया, सारांश, तानिया ने अहम भूमिका निभाई है। यह गीत गायक तिलकराज ठाकुर के अपने यूट्यूब चैनल टी आर टी एंटरटेनमेंट पर देखा जा सकता है।
7 मार्च को शुरू होने वाले ऐतिहासिक सुजानपुर होली मेले का उद्घाटन केन्द्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे। यह जानकारी डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने हमीर होटल में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान दी है। अनुराग ठाकुर इस आयोजन के मुख्यातिथि होंगे जबकि इसी रोज विशिष्ट अतिथि के तौर पर ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं पशुपालन व मत्स्य मंत्री वीरेंद्र कंवर शिरकत करेंगे। जबकि 10 मार्च को वन मंत्री गोविंद ठाकुर इस 4 दिवसीय मेले का समापन्न करेंगे। 8 व 9 मार्च को स्टार नाईट में कौन मुख्यातिथि रहेंगे इसकी जानकारी जिला प्रशासन ने अभी तक नहीं की है। स्टार नाईट की जानकारी देते हुए डीसी हरिकेश मीणा ने बताया कि 7 मार्च को होने वाली पहली स्टार नाईट में संचिता व अमृतमान मुख्य कलाकारों के तौर पर जनता का मनोरंजन करेंगे। जबकि 8 मार्च को होने वाली दूसरी स्टार नाइट में करण औजला मुख्य कलाकार रहेंगे। तीसरी स्टार नाईट पूरी तरह से हिमाचली लोग गायकों से सराबोर रहेगी। जबकि चौथी व अंतिम स्टार नाइट में बॉलीवुड की प्रख्यात गायिका ममता शर्मा अपनी गायिकी से स्टार नाईट को चार चांद लगाएंगी। प्रदर्शनियां व खेल प्रतियोगिताएं रहेंगी मुख्य आर्कषण मेले में सुरक्षा व लॉ एंड आडर्र व खेल गतिविधियों का जिम्मा एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर का रहेगा। वह मेले में लॉ एंड आडर्र को कायम रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तमाम गतिविधियों को देखेंगे। सांस्कृतिक संध्याओं के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जाने वाली प्रदर्शनियां व खेल-कूद प्रतियोगिताएं मेले का प्रमुख आर्कषण रहेंगी। कोरोना वायरस के खौफ को देखते हुए बाहर से आने वालों की होगी स्क्रीनिंग कोरोना वायरस के खौफ के चलते हेल्थ विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेले में पहुंचने वाले हर बाहरी व्यक्ति की स्क्रीनिंग के साथ हेल्थ विभाग की पैनी नजर रहेगी। मेले में पहुंचने वाले लोग कहां से आ रहे हैं इसकी पूरी हिस्ट्री रखने के आदेश जारी किए हैं। हरिकेश मीणा ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर न तो कोई पैनिक फैलाएं और न ही किसी प्रकार की अफवाहों में आएं लेकिन एहतियात के तौर पर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें व प्रशासन का सहयोग करें। मेले के कुल बजट का 70 फीसदी व्यय होगा हिमाचली कलाकारों पर मेले के बजट का करीब 70 फीसदी खर्चा लोकल कलाकारों पर खर्चने की जानकारी भी हरिकेश मीणा ने दी है। मेले पर करीब 85 से 90 लाख रुपए का टोटल बजट व्यय होने की बात डीसी हमीरपुर ने कही है। बॉलीवुड से आए कलाकारों के खर्चे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 10 लाख रुपए की लागत से पंजाबी गायक करण औजला को अनुबंधित किया गया है जबकि बॉलीवुड सिंगर ममता शर्मा को 13 लाख रुपए में अनुबंधित किया गया है। सुजानपुर होली मेले में पहली बार होगा दहाजा हिमाचली लोक संस्कृति के प्रतीक दहाजा को भी इस बार सुजानपुर होली मेले में प्रमुख स्थान दिया गया है। ताकि प्राचीन दहाजा संस्कृति को सहेजा जा सके। उल्लेखनीय है कि हमीरपुर के बड़सर क्षेत्र की समैला ग्राम पंचायत में सच्ची सरकार बलीशाह सिद्ध चानों का अति प्राचीन व प्रख्यात मंदिर है। जहां से दहाजा संस्कृति की शुरुआत मानी जाती है। मेले के कुल बजट का 10 फीसदी खर्चा जाएगा सुजानपुर मैदान पर मेले के कुल बजट का 10 फीसदी खर्च सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान मैदान पर खर्च करने की परंपरा पिछले वर्ष से जारी की गई है जिसको अब परमांनेंट फीचर बनाया जा रहा है। पिछले साल भी 7 लाख रुपया मैदान के रख-रखाव के लिए खर्चा गया है और इस बार अब सुजानपुर चौगान मैदान में आउटसोर्सिंग के माध्यम से 4 माली व 3 सफाई कर्मी रखे जाएंगे। ताकि मैदान की स्वच्छता व सुंदरता के साथ उसका सही रख-रखाव हो सके।
पाइनग्रोव स्कूल , सुबाथू में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए छात्र परिषद का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी चार सदनों ने नई परिषद कप्तानों के नामों की घोषणा से हुई। हरदीत नरूला व हरिगुन सचदेव को चिनार सदन का कार्यभार सौंपा गया, वहीं नेथन बेंजामिन तथा काम्य जोशी को देवदार सदन के लिए चयनित किया गया। रवनीत सिंह तथा अर सी बंसल को ओक सदन के लिए मनोनीत किया गया जब कि शुभ्रतान नेगी तथा प्रियांशी गर्ग को टीक सदन की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ साथ विशेष कार्य की ज़िम्मेदारी लड़कियों में अहाना सिंह कायथ, स्नेहा और लड़कों में हरप्रीत सिंह मल्होत्रा व सशरीक गर्ग को दी गई। तत्पश्चात वह घड़ी आ गई जिसके सबको बेसब्री से इंतज़ार था। पूरा हॉल तालियों से गूंज उघ जब यह घोषणा हुई कि प्रथम गुप्ता को हेड बॉय और निशिता कुमार को हेड गर्ल का कार्यभार सौंपा गया है। नाव गठित छात्र परिषद को पद और गोपनीयता की शपथ, गत वर्ष के हेड बॉय, कबीर बेदी ने दिलाई। पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी अध्यक्ष एवं निर्देशक कप्तान ए जे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने काम पूर्णनिष्ठा से करे। उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि छात्र परिषद अपना कार्य सही रूप से करेगे और स्कूल का नाम रोशन करने में भी सहियोग देगे। इस अवसर पर कप्तान ए जे सिंह, अध्यक्ष प्रबंधक समीक्षा सिंह के अलावा पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू के हेड टीचर देवेंद्र कुमार वर्मा, प्रशासक कप्तान रेणु शर्मा, गतिविधि प्रभारी गुरप्रीत सिंह तथा अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे और छात्र परिषद के सदस्यों को बधाई दी। समारोह के बाद सभी मनोनीत छात्रों को स्कूल के अन्य छात्रों ने भी बधाई दी।
Governor Bandaru Dattatraya has urged the scientists to adopt new technologies in farm sector and help the farmer's. They should work in the fields and take research work to the farmers so that they could be benefitted. The Governor was presiding over the 10th convocation function of Dr. YS Parmar University of Horticulture and Forestry at Nauni in Solan district today where he also conferred degrees and gold medals to the students. The Governor presented 22 Gold Medals to meritorious students on the occasion. Apart from the gold medals, degrees were also awarded to 1104 students during the convocation. He said that the convocation was the beginning of creativity, knowledge and continuous aspiration for life-long education. He said that scientific research should not be limited to only laboratories but the benefit of research should be found in the solution of the problems of farmers. He added that the role of scientists was very significant for strengthening the agriculture and horticulture sectors and urged them to work with sincerity and dedication as both these sectors were the backbone of the economy. He congratulated all degree holders and the meritorious students and urged them to serve the state and country in a selfless manner. He especially congratulated the girl students for excelling in different streams. The Governor said that in Himachal, apple crop was grown on about 49 per cent area and contributes 84 per cent to the total fruit production and more than rupees 3000 apple economy has about 6 per cent contribution in our GDP. But, excessive and unscientifically use of chemicals in apple crop has many adverse effects and it not only affecting our health but also increasing the production cost. For this, a practical plan would have to be implemented. Dattatraya said that the state government has started the scheme of natural farming under the name of 'Subhash Palekar Natural Farming'. Ongoing research at this university shows that the method of natural farming was proving effective not only for vegetables and grains but also for crops like apples. He congratulated the University administration of getting 12th rank among 60 Agricultural Universities while ranking 80 in the list of the top 100 universities in the country by the Ministry of Human Resource Development. He also expressed happiness that the University has trained about two thousand farmers during last year and has also run programs like Kisan Mela etc. through which new techniques were given to the farmers. The Governor said that the biggest challenge in front of the youth was related to skill development and ability to learn new skills continuously. Research scholars believed that 50 percent of the present employment would be eliminated in the coming three decades and new skills to be needed for the new opportunities that arise. He expressed confidence that the youth would prepare themselves for these challenges. He called upon the young scientists to work with more dedication and develop skill in their field. He said that the University should also motivate the youth to adopt agriculture, horticulture, animal husbandry and their related fields as business and provide assistance with technology. He expressed confidence that Horticulture University would have a significant contribution in declaring Himachal Pradesh as a natural farming state by the year 2021. He directed the scientists to connect with the village and farmers and asked to motivate young scientists to research in their traditional farming method. Dattatraya said climate change was a major challenge being faced by the world today, which was directly related to agriculture, horticulture and food security. He said that on the one hand, artificial intelligence, machine learning, deep learning, robotics, bio-engineering and nanotechnology have the potential to completely change our work and living conditions, on the other hand, it also presented the possibility of facing the challenges of the future. But, it depends on how we make decisions today, he added and said that it was important to have discretion with technology. He also advised them to work on the high-density plantation, hydroponics, plant health clinics, value addition of fruits and vegetables, post-harvest technology, use of artificial intelligence in production, plant protection etc. He urged the students to move towards entrepreneurship instead of going after the job. “You are connected to the fields, so every student should adopt some village and give the benefit of their use in the field to the farmer. Your scientific thinking will benefit the farmers and they will be able to strengthen their economy”, said the Governor. Earlier, Dr. Parminder Kaushal, Vice-Chancellor, Dr. YS Parmar University of Horticulture and Forestry welcomed and honoured the Governor on the occasion and read out the annual report of the University. Dr. Kulwant Rai Sharma, Dean of Forestry proposed a vote of thanks. Dr. Ashok Saryal, Vice-Chancellor, Agriculture University, Palampur, heads of different departments of Nauni University and other prominent people were also present on the occasion.
बचत भवन में अधिकारियों तथा कर्मचारियों के लिए सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने की। इस अवसर पर उन्होंने सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 पर आयोजित कार्यशाला के उदेश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम एक महत्वपूर्ण एक्ट है जो आम आदमी को सशक्त बनाता है तथा इस अधिनियम के तहत कोई भी व्यक्ति किसी भी विभाग से कोई भी जानकारी मांग सकता है। उन्होंने कहा कि कार्यशाला विभागीय जन सूचना अधिकारियों और सहायक सूचना अधिकारियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के विषय में जागरूक करते हुए कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 को लागू हुए काफी समय हो गया है तथा प्रत्येक व्यक्ति इस अधिनियम के बारे में जागरूक हो चुका हैं। उन्होंने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उदेश्य अधिकारियों को आर.टी.आई एक्ट के बारे में जागरूक करना है ताकि सरकारी कार्यों में पारदर्शिता, जिम्मेवारी और उत्तरदायित्व लाकर कानून को और अधिक प्रभावशाली बनाया जा सके और कानून के तहत आवेदकों द्वारा मांगी गई सूचना निर्धारित अवधि में उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में मांगी गई सूचना उपलब्ध न करवाने पर जुर्माने का भी प्रावधान है। कार्यशाला में एडीएम विनय धीमान ने जन सूचना अधिकारियों और सहायक सूचना अधिकारियों को इस एक्ट के संदर्भ में अपनी जिम्मेवारियों और हिमाचल प्रदेश सूचना का अधिकार अधिनियम के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से सूचना अधिकारियों और सहायक सूचना अधिकारियों को भूमिका को पहचानने का अवसर मिलेगा ताकि कार्य में पारदर्शिता लाकर उत्तरदायित्व को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि आम व्यक्ति को किसी भी कार्यालय से सूचना लेने का अधिकार है और अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में प्रार्थी को मांगी गई सूचना देनी होती है। उन्होंने कहा कि अधिकारी आरटीआई के आवेदन पत्र से परेशान न हों अपितु कार्यशाला में अपनी आंशकाओं के मुदों पर खुलकर चर्चा करें ताकि लोगों को सूचना देने में कोई भी समस्या न हो। एसडीएम रामेश्वर ने बताया कि आरटीआई नियम के लागू होने से जहां सभी सरकारी विभागों द्वारा लोगों को समयबद्ध सूचनाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, वहीं कार्यालय में सरकारी रिकार्ड भी सही तरीके से रखा जा रहा है। उन्होंने समस्त अधिकारियों से कहा कि वे सूचना का अधिकार अधिनियम के बारे में पूर्ण रूप से जागरूक हों। उन्होने कहा कि इस अधिनियम से लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जन सूचना अधिकारियों और सहायक सूचना अधिकारियों को दी गई शक्तियों और जिम्मेवारियों के प्रति जागरूक किया तथा उपस्थित अधिकारियों की आशंकाओं को भी दूर किया। सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य ने सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के महत्त्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इस अवसर पर समस्त विभागों के जन सूचना।अधिकारी और सहायक जन सूचना अधिकारी उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 07 मार्च, 2020 को नियमित परीक्षण तथा रखरखाव के दृष्टिगत 132 केवी विद्युत उपकेंद्र सपरून की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके कारण 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र कथेड़, 33केवी विद्युत उपकेंद्र सपरून स्थित बसाल, 33केवी उपकेंद्र कसौली तथा 33 केवी उपकेंद्र गांधीग्राम की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी प्रदेश विद्युत बोर्ड सोलन के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 07 मार्च, 2020 को सोलन, सपरून, रबौण, देहूंघाट, चंबाघाट, देवठी, बड़ोग, मिनी सचिवालय सोलन, कसौली, गांधीग्राम तथा आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 9.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
पंचायत समिति सोलन में तकनीकी सहायकों के दो रिक्त पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को 25 मार्च, 2020 तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पंचायत समिति सोलन के कार्यालय में आवेदन करना होगा। यह जानकारी आज यहां पंचायत समिति सोलन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री अथवा डिप्लोमा होल्डर होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार खंड विकास अधिकारी सोलन के कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
बिलासपुर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने विधानसभा में लोक निर्माण विभाग से सम्बन्धित रखा की गत 2 वर्षों में 31 जनवरी, 2020 तक नाबार्ड के अंतर्गत प्रदेश में कितनी सड़कें स्वीकृत हुई है और बिलासपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत कौन-कौन सी सड़कें स्वीकृत हुई है, ब्यौर दें। इस पर मुख्यमंत्री ने उत्तर दिया कि गत 2 वर्षों में 31 जनवरी, 2020 तक नाबार्ड के अंतर्गत प्रदेश में 190 सड़कें स्वीकृत हुई है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत चार सड़कें स्वीकृत हुई है जिनमें टिक्कर व रणौता सड़क निर्माण पर 319.35 लाख और गांव भगौट के लिए सम्पर्क मार्ग ग्राम पंचायत मझवाड़ 93.87 लाख, सम्पर्क सड़क जरलू त्यामट से अपर भ्यातर 157.30 लाख तथा सम्पर्क सड़क गुगा घाट से गांव टिक्करी के लिए 284.16 लाख रुपये स्वीकृत किए गए है। विधायक सुभाष ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग से सम्बन्धित प्रश्न रखा की जिला बिलासपुर की सड़कें सीमेंट उद्योग में प्रयोग होने वाले भारी भरकम ट्रकों के कारण क्षतिग्रस्त हो रही है यदि हां, तो क्या सरकार इनका रख-रखाव इन सीमेंट उद्योगों से करवाने का विचार रखती है। इस पर मुख्यमंत्री ने उत्तर दिया कि हां जिला बिलासपुर की सड़कें सीमेंट उद्योग में प्रयोग होने वाले भारी भरकम ट्रकों के कारण क्षतिग्रस्त हो रही है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के रख-रखाव, सीमेंट उद्योगों से करवाने के लिए मामला सरकार के संज्ञान में है। सरकार व जे0पी0 सीमेंट कम्पनी बागा के साथ एम.ओ.यू. के तहत हुए समझौते के अनुसार हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के दशम वृत, बिलासपुर के अंतर्गत आने वाली शालूघाट से खारसी, रानी कोटला, जब्बल सड़क (कुल लम्बाई 11.00 कि0मी0) की मुरम्मत का कार्य सीमेंट कम्पनी द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शेष सड़कों का रख रखाव सरकार अपने बजट में कर रही है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिमला में गत विधानसभा चुनाव में सोलन से भाजपा उम्मीदवार रहे डॉ. राजेश कश्यप की अगुवाई में जिला बार एसोसिएशन सोलन के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। डॉ. राजेश कश्यप ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि जिला बार एसोसिएशन, जिला न्यायालय सोलन के समीप एडवोकेट चैम्बर निर्मित करने का आग्रह करने के लिए उनसे भेंट करने आयी है। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि जिला न्यायालय के समीप स्थित निजी भूमि का इस कार्य के लिए अधिग्रहण किया जाए और औपचारिकताएं पूर्ण कर यहां एडवोकेट चैम्बर निर्मित किए जाएं। इनके निर्मित होने से अधिवक्ताओं एवं आमजन को सहुलियत होगी और सभी अपना काम आसानी से निपटा पाएंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि उनकी इस मांग पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रदेश के सचिव राजस्व को इस दिशा में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में जिला बार एसोसिएशन सोलन के अध्यक्ष अजय शर्मा एवं सदस्य देवेंद्र ठाकुर, विक्रम राज शर्मा, रविंद्र सिंह पंवर, अविनाश शर्मा, प्रताप सिंह, मनोज वर्मा, अभिषेक ठाकुर, गगन शर्मा, विवेक शर्मा, सुनील शर्मा, मधुसूदन नेगी, विपिन पंडित, सुमित, नारायण, दीपक शर्मा एवं रोहित शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
सेर गुलेटिया दानोघाट के ग्रामीणों ने शिमला से पनोही बस वाया कराडाघाट मांगू व बम्बीरा जाने वाली बस को शिमला से पनोही दानोघाट सेरगल्टाया कज्यारा बम्बीरा रूट प्रारंभ करने पर परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर का हार्दिक धन्यवाद किया है। स्थानीय ग्रामीणों में कृष्णदास भट्टी, प्रेम लाल ठाकुर, जगतराम ठाकुर, जगदीश ठाकुर, लेखराम ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, महेंद्र कालिया, भास्कर ठाकुर, प्रधान युवा क्लब नरेश ठाकुर, हरीकृष्ण, कैलाश, दिनेश, नागेंद्र, महेंद्र, जीतराम भट्टी, प्रकाश सहित अन्य लोगो ने कहा कि इस बस से लोगो को सुविधा होगी। जिससे दनोघाट पंचायत के अंतर्गत आने वाली पंचायतों सहित अन्य पंचायत के लोग भी लाभान्वित होंगे।
ग्राम पंचायत घणागुघाट में पशुपालक अपने पशुओं के कानों में टैग लगाने वाले सरकार के फरमान से कन्नी काट रहे हैं। पशुपालकों का मानना है कि इस प्रकार पशुओं के कान काट कर टैगिंग करने से उनके पशु कमजोर हो रहे हैं। गऊंओं ने चारा खाना तथा दूध देना कम कर दिया है। जिन लोगों ने अपने पशु खरीदने के लिए बैंक से लोन ले रखा है उनकी इंश्योरेंस करवाने हेतु भी उनके कान में टैग लगाया गया है और अब दूसरी बार गर्भाधान के समय टीकाकरण करने हेतु जब पशु चिकित्सालय से किसी कर्मचारी को बुलाया जाता है तो वह पहले टैगिंग करता है और उसके बाद टीकाकरण करता है, जिससे उनके पशु कमजोर हो रहे हैं, पशुपालकों का कहना है कि उन्होंने साठ-साठ हजार की एक गाय खरीदी है सरकार इस हेतु हमारी कोई सहायता नहीं कर रही है। वे यह भी कहते हैं कि वे सरकार की जनकल्याणकारी नीति का विरोध नहीं कर रहे हैं अपितु पशु के साथ हो रही इस क्रूरता का विरोध कर रहे हैं। उनके अनुसार सरकार टैगिंग के बदले अन्य विधियां भी अपना सकती है जैसे पशुओं का फोटो खींचना, पशुओं के गले में पट्टा डालना अथवा इस क्रूरता के अतिरिक्त कोई अन्य समाधान ढूंढना उन्हें मान्य है। पशुपालक सुखराम, हुकमचंद, भगतराम, जितेंद्र पाल, नानक चंद, दीप राम, लायक राम इत्यादि ने सरकार से मांग की है कि सरकार विभाग को किसी अन्य विधि से टैग करने या गले में पट्टा बांधने के निर्देश दें। ताकि बेजुबानों के साथ हो रहे इस अन्याय को रोका जा सके। जब इस बारे पंचायत प्रधान धनीराम रघुवंशी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लोग अब इस डर के मारे टीकाकरण हेतु अपने पशु चिकित्सालय छोड़कर अन्य पशु चिकित्सालय से कर्मचारी बुला रहे हैं ताकि उनके पशु इस प्रकार की टैगिंग से बच सकें। उन्होंने यह भी बताया की उनकी अपनी गाय का कान इस प्रकार की टैगिंग के कारण 3 महीने से ठीक नहीं हो रहा है उन्होंने कहा कि हम सरकार को इस प्रकार की टैगिंग न करने बारे एक प्रस्ताव भेज रहे हैं।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में विश्व भर में फैलते जा रहे कोरोना वायरस की जानकारी बांटी गई। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षिका सुषमा ने अपने वक्तव्य में इस वायरस के लक्षण जैसे खांसी, जुखाम, बुखार, नाक बहना, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ होना इत्यादि बताए। उन्होंने बताया कि खांसी, जुखाम, बुखार लक्षण वाले व्यक्ति से दूरी बनाए रखें। भारत में भी कोरोना वायरस ने पांव पसार लिए है। कोरोना वायरस संक्रमण थूक से एक मीटर दूर से फैल सकता है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति की ओर फैलता है। मैडम सषमा ने ग्रीन फ्यूचर इको क्लब सदस्यों को बताया कि हाथों को साबुन से धोना चाहिए। उन्होंने कुछ समय के लिए एक दूसरे से हाथ मिलाने की प्रक्रिया को रोकने के लिए भी सलाह दी। इस दौरान हस्त प्रक्षालन विधि से अवगत करवाया गया। हाथ धोने के बाद उन्हें सुखा लेना चाहिए। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने बताया कि दुनिया भर में कोरोना वायरस के केस लगातार सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को अंतरराष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है। उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों से कहा कि इस वायरस के संक्रमण की जानकारी गांव में भी सभी को दें। उन्होंने सभी को इस वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी।
सीएमओ हमीरपुर डॉ अचर्ना सोनी ने करोना वायरस के सम्बन्ध में पुन: एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग किसी तरह की अफवाहों में न आए बल्कि सुझाए जा रहे सुरक्षा उपाए अपनाए। उन्होंने बताया की सभी बी.एम.ओ व विाभागिये अधिकारिओ को कमर्चारिओं को हर स्तर पर अफवाहों के निवारण, इस बीमारी के वाचाव बारे लोगो को लगातार जागरूक करते रहने, रेपिड रिस्पोंस टीमो को सभी सुविाधाओं सहित तैयार रहने वा समस्याओं का समाधान करते रहने के कड़े निर्देश दिए है। साथ ही सभी अस्पतालों में भी किसी आपात स्थिति में अगर किसी भी स्तर पर कोई भी संधिग्ध पाया जाता है तो तत्काल प्रबंधन किया जा सके। डॉ अचर्ना सोनी ने बताया की विाभाग के अधिकारिओ व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अतिरक्त पंचायती राज एवं जन प्रतिनिधिओं, महिला मंडलों, स्कूलों व अन्य विाभाग के सभी जागरूकता कार्यक्रमों में जिला भर में विाभिन्न समुदायों व आयुवर्ग के लोगो को जागरूक किया जा रहा है, सभी होटल वालो को भी किसी आगुंतक का रिकॉर्ड रखने व संदेह की स्थिति में तत्काल सूचित करने हेतु निर्देश दिए गए है। उन्होंने लोगो से अपील की है की किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या की स्थिति में घबराने की नहीं बल्कि बांछित वचाब के कदम उठाने आवशयक होते है। उन्होंने कहा की फिलहाल बहुत भीड़ भाड़ बाले स्थानों पर बिना कारण जाने से बचे व कोई भी आदमी आस पास अधिक जुकाम खांसी या बुखार वाला मरीज है तो मुंह को कोहनी या टिश्यू पेपर से ढकें। विशेष कर अगर उसे अधिक खांसी, जुकाम या छीकें है। किसी तरह की भी सांस लेने में तकलीफ हो भारी जुकाम या खांसी हो शरीर में बहुत दर्दें हों तो तत्काल नजदीक के अस्पताल जाए। आस पास सफाई का ध्यान रखें। किसी तरह की समस्या आने पर 104 टोल फ्री नंबर पर या नजदीक के अस्पताल से संपर्क करें। अस्पतालों में जाँच, इलाज व देखभाल प्रबंधन सुनिश्चित किए गए है।
रंगों के पर्व होली को हुड़दंगी बदरंग ना कर दें, इसके लिए हमीरपुर पुलिस ने एडवाईज़री जारी कर दी है। पुलिस ने होली के नाम पर ज़बरदस्ती उगाही करने वालों, महिलाओं व लड़कियों को ज़बरदस्ती रंगने वालों, वाहन रोककर यात्रियों पर रंग फैंकने वालों तथा नशा कर दो पहिया वाहनों पर चढ़ हुड़दंग मचाने वालों को चेतावनी भी जारी की है। फिर अगर कोई नहीं मानता तो पुलिस ने टोल फ्री नंबर 112 पर तुरंत शिकायत दर्ज करवाने की सलाह भी दी है। हमीरपुर पुलिस ने इस बारे बक़ायदा अपने फेसबुक पेज पर विस्तृत जानकारी जनहित में जारी की है। पुलिस के अनुसार होली के नाम पर ज़बरदस्ती उगाही करने वालों पर धारा 384 व महिलाओं एवं लड़कियों पर ज़बरदस्ती रंग फैंकने वालों पर धारा 354 के तहत एफ़आईआर दर्ज की जाएगी। इसके अलावा आपत्तिजनक रंगरोगन, नशा कर वाहन चलाने, यात्री वाहनों को ज़बरदस्ती रोक रंग फेंकने वालों तथा अस्पतालों व स्कूलों के पास लाउडस्पीकर लगाने वालों के ख़िलाफ़ कानून के तहत कारवाही होगी। इस बारे में एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि अपने परिवार रिश्तेदारों एवं जान पहचान वालों के साथ सुरक्षित रंगों से होली खेलें। शराब या नशा कर वाहन ना चलायें वरना पुलिस गाड़ी ज़ब्त कर लाइसेंस रद्द करने की सिफ़ारिश करेगी। उन्होंने कहा कि इस बारे में किसी भी तरह की शिकायत को टोल फ्री नंबर 112 पर दर्ज करवा सकते हैं।


















































