समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एमएस धोनी को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने का फैसला बातचीत के बाद ही लिया गया हैं। बीसीसीआई अधिकारियों ने पहले धोनी से इस मुद्दे पर चर्चा की और उसके बाद उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया। बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, 'मैं आप सभी को बताना चाहता हूँ कि बीसीसीआई के अधिकारियों ने एमएस धोनी से बातचीत की थी और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स पर उनसे चर्चा की थी। धोनी को तुरंत बता दिया गया कि उन्होंने सितंबर 2019 से कोई मैच नहीं खेला है, इसलिए फिलहाल वो कॉन्ट्रैक्ट में नहीं हैं। एमएस धोनी को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने पर अब बीसीसीआई की सफाई आई है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने का फैसला बातचीत के बाद ही लिया गया है। बीसीसीआई अधिकारियों ने पहले धोनी से इस मुद्दे पर चर्चा की और उसी के बाद उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया। बीसीसीआई के अधिकारी ने आगे कहा, 'ये मत पूछिए कि किसने धोनी से बात की है। बड़ी बात ये है कि धोनी जैसे बड़े कद के खिलाड़ी को कॉन्ट्रैक्ट से हटाने से पहले बात करनी ही होती। उन्हें सही तरीके से बताया गया और फिर ये फैसला लिया गया'। बीसीसीआई के अधिकारी ने आगे कहा कि अगर वो अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हैं या उससे पहले भी अगर वो एशिया कप टी20 की टीम में शामिल होते हैं और कुछ मैच खेलते हैं तो खुद ब खुद कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हो जाएंगे। उन्हें मैच के मुताबिक पैसा मिलेगा। बीसीसीआई के अधिकारी ने आगे बताया, 'धोनी इसलिए कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं हुए क्योंकि उन्होंने उतने मैच ही नहीं खेले.' बीसीसीआई के नियम के मुताबिक करार पाने के लिए खिलाड़ियों को कम से कम तीन टेस्ट या 8 वनडे मैच खेलने होते हैं। धोनी कुछ टी20 मैच खेलकर भी कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर सकते हैं। बीसीसीआई अधिकारी ने बताया, 'वॉशिंगटन सुंदर ने 21 टी20 मैच खेले हैं, जो कि कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने से 10 मैच ज्यादा है, इसलिए उन्हें कॉन्ट्रैक्ट मिला है। ग्रुप बी में शामिल होने के लिए आपको तीन टेस्ट मैच खेलने होते हैं इसलिए मयंक अग्रवाल को बी कॉन्ट्रैक्ट मिला है'। बीसीसीआई अधिकारी ने आगे बताया, 'अगर पृथ्वी शॉ का टेस्ट टीम में चयन होता है और वो अगर एक टेस्ट मैच और खेलते हैं तो वो ग्रेड बी कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हो जाएंगे'। बीसीसीआई अधिकारी से जब पूछा गया कि धोनी क्या संन्यास का ऐलान कर सकते हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि इस बारे में धोनी के अलावा और कोई कुछ नहीं जानता है।
प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों को आरम्भिक शिक्षा से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में कारगर कदम उठाए गए हैं। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध पर्वतीय कलामंच के कलाकारों ने आज धर्मपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत नाहरी तथा बुघारकनैता में आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रमों में दी। कलाकारों ने बताया कि अटल वर्दी योजना के तहत पहली कक्षा से जमा दो कक्षा के 9 लाख से अधिक विद्यार्थियों को निशुल्क स्मार्ट वर्दी के दो-दो सेट उपलब्ध करवाए गए हैं। कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह का गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मनोरंजन किया।वहीं आम लोगों के कल्याण के लिए कार्यान्वित की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की। कलाकारों ने नुक्कड़ ‘छोटू राम’ के माध्यम से अटल वर्दी योजना, मेधा प्रोत्साहन योजना, अखण्ड शिक्षा ज्योति, मेरे स्कूल से निकले मोती योजना की जानकारी प्रदान की। लोगों को बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा पहली, तीसरी, छठी व नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए जा रहे हैं। योजना के तहत 2.56 लाख विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित करने का प्रावधान किया गया है। कलाकारों ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को जमा दो तथा स्नातक के उपरान्त प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए मेधा प्रोत्साहन योजना आरम्भ की गई है। योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों को मेडिकल और इंजीनियरिंग सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए एक लाख रुपये प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। अक्षिता लोक कलामंच कहलोग के कलाकारों ने कुनिहार विकास खंड की ग्राम पंचायत कुंहर तथा भूमति में विकास गीत ‘गांव में विकास की धारा’ के माध्यम से प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कलाकारों ने बताया कि प्रदेश की 3740 राजकीय पाठशालाओं में प्री-प्राइमरी कक्षाएं आरम्भ की गई है। इन कक्षाओं में 47 हजार बच्चों का नामांकन किया गया है। कलाकारों ने बताया कि 114 महाविद्यालयों में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है तथा शेष 23 महाविद्यालयों में यह सुविधा प्रदान की जा रही है। कलाकारों द्वारा इस अवसर पर लोगों को प्रधानमन्त्री मातृ वन्दना योजना, महिला स्वरोजगार सहायता योजना सहित सौर सिंचाई योजना एवं प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुंहर की प्रधान कमलेश, उपप्रधान अमर सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत भूमति के प्रधान दिलाराम, उपप्रधान नरेश कुमार, ग्राम पंचायत नाहरी के प्रधान रामसिंह, उप्रधान हिमांशु गुप्ता, वार्ड सदस्य मीना, कांता, ग्राम पंचायत बुघार कनैता के प्रधान हेमचंद, उप्रधान किशोरी लाल, वार्ड सदस्य रोमा देवी, रमेश चंद सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
जिला हमीरपुर में नाबालिग द्वारा पीएनबी के एटीएम को तोड़ने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। बैंक के ब्रांच ऑफिसर की शिकायत पर हमीरपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई में जुट गई है। बता दें की बैंक कर्मचारी ने मामले की शिकायत हमीरपुर पुलिस में कर दी हैं। उन्होंने बताया कि बाड़ी मंदिर तहसील टोणी देवी जिला हमीरपुर के रहने वाले 16 वर्षीय एक लड़के ने कैहरवीं में लगे पीएनबी के एटीएम को तोडऩे की कोशिश की। सीसीटीवी फुटेज से इस बात की जांच की गई। वही हमीरपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
पूर्व मंत्री व विधायक श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र राम लाल ठाकुर ने ग्राम पंचायत टरवाड़ के गांव भारसड़ा, ग्राम पंचायत नकराणा के कोठी हरियाला, स्वाणा, ग्राम पंचायत खरकड़ी में जनता की समस्याओं को सुना। इस मौके पर उन्होंने एक बार फिर केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर कुठाराघात भी किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने देश को पिछले छह वर्षो में गिरवी रख दिया है। राम लाल ठाकुर ने कहा कि की देश की आर्थिक देनदारी वर्ष 1947 से वर्ष 2014 तक 50 लाख करोड़ की थी लेकिन जबसे भाजपा की सरकार केंद्र में बनी है वर्ष 2014 से अब तक 85 लाख करोड़ की देश की देनदारी हो चुकी है, अगर तुलात्मक अध्ययन किया जाए तो महज छह वर्षो में वर्ष 2014 से वर्ष 2020 जनवरी तक 35 लाख करोड़ की देनदारी देश की हो चुकी है। अब यह 35 लाख करोड़ की जो देनदारी अब केंद्र सरकार ने खड़ी की है वह बताए कि देश में ऐसे कौन से काम किये गए जिनमें 35 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए हो। देश में इन 35 लाख करोड़ रुपयों से कौन सा उत्पादन किया गया जिसमें देश के युवाओं को रोजगार मिला हो। राम लाल ठाकुर ने कहा देश केवल लच्छेदार भाषणों से नहीं चलता और देश न ही जातीय भेदभाव बढ़ा कर चलता है और न ही देश बड़ी बड़ी मूर्तियों को स्थापित करके चलता है, देश चलता है किसानों की समृद्धि से, देश चलता है युवाओं को रोजगार देकर, देश चलता एक समान औद्योगिक नीतियां बना कर। इस अवसर पर जिला परिषद के अध्यक्ष अमरजीत सिंह बंगा, यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव चमेल सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत खरकड़ी के प्रधान अशोक ठाकुर, ग्राम पंचायत टरवाड़ की प्रधान शकुंतला देवी, नारायण सिंह, मक्खन लाल, महिला मंडल भारसड़ा की सभी सदस्य, ग्राम पंचायत नकराणा के उप प्रधान मस्त राम ठाकुर, गीताराम, श्याम लाल चौहान, आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर छह की राम गली में आइपीएच विभाग की कोताही के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आईपीएच विभाग की पाइपों का जाल निकासी नालियों में बिछ गया है, जिससे सफाई करने में भी दिक्कत पेश आ रही है। स्थानीय निवासी कुलदीप कुमार ने कहा कि निकासी नाली में आईपीएच विभाग ने पाइपों का जाल बिछा दिया है, इससे यहाँ पर सफाई करना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय पार्षद अश्वनी कुमार ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को बताने के बाद भी समस्या पर कोई गौर नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस बारे में फिर से विभागीय अधिकारियों को बताया जाएगा, ताकि यहाँ पर सफाई की जा सके । पाइपों के जाल को हटाकर यहाँ पर एक मोटी पाइप लाइन बिछाने के बारे में बात की जाएगी। इन निकासी नालियों में लंबे समय से सफाई नहीं हो सकी है, जबकि स्थानीय लोग कई बार आईपीएच विभाग और नगर परिषद से इस बारे में शिकायत कर चुके हैं। वार्ड में सैकड़ों लोग रहते हैं, इसके बावजूद लोगों के स्वास्थ्य को ताक पर रखकर विभागीय अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट का पर्यटन विषय के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित करवाया गया। पर्यटन विषय से सम्बंधित विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशों के अनुसार शिमला एडवांस स्टडी व हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के पीटरहॉफ होटल का भ्रमण किया। इस मौके पर बच्चों को एडवांस स्टडी के इतिहास के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई। वहीं हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के पीटरहॉफ होटल के मैनेजर डीडी शर्मा ने होटल में होने वाली गतिविधियों के बारे में सुक्षमता पूर्वक विद्यार्थियों को अवगत करवाया और बच्चों को वहां पर दिन भर होने वाली गतिविधियों व पर्यटन से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी। इस दौरान बच्चे राज्य स्तरीय संग्रहालय भी गए। प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए विद्यार्थियों का यह भ्रमण सफल रहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा,पर्यटन विषय के अध्यापक कामेश्वर ठाकुर,प्रोग्राम अधिकारी सुनीता चौहान,गणित के अध्यापक अनीता गौतम सहित बच्चे मौजूद रहे।
युवा कांग्रेस अर्की ने सड़कों की दुर्दशा को देखते हुए दाड़लाघाट में आपात बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजेश कुमार राजू द्वारा की गई। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अर्की के पूर्व अध्यक्ष सुमन गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वर्तमान सरकार अर्की विधानसभा के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। विधानसभा क्षेत्र अर्की की जितनी भी सड़के हैं,सारी खस्ताहाल है। भराड़ीघाट अर्की की सड़क की तो इतनी खस्ता हालत है कि वाहन चलाती बार यह नहीं लगता कि सड़क में खड्डे हैं या खड्डों में सड़क। इन सड़कों का काम शुरू हुआ था,वह आधा-अधूरा लटक गया है। हालत यह है कि लोगों का आना-जाना दुर्बर हो गया है,यहां तक कि शिमला-धर्मशाला नेशनल हाईवे की हालत इतनी खराब है कि दाड़लाघाट से भराड़ीघाट पहुंचने में काफी समय लग जाता है। इस नेशनल हाईवे में चमाकड़ी पुल के नजदीक इतने बड़े-बड़े खड्डे पड़े हैं कि छोटे वाहन चालक को यहां से गुजरती बार सड़क में पड़े खड्डे पार करने के लिए हजार बार सोचना पड़ता है। बैठक में उपस्थित सभी युवाओं ने निर्णय लिया कि 15 दिन के अंदर यदि सड़कों की दशा में सुधार न हुआ,तो युवा कांग्रेस अर्की मजबूरन सड़कों पर उतरेगी। इस अवसर पर बैठक में युवा कांग्रेस अध्यक्ष किशोरी शर्मा,उपाध्यक्ष हरीश भारद्वाज,पवन ठाकुर,खेमराज ठाकुर,नेक राम ठाकुर,महासचिव भूपेंद्र शर्मा,नरेंद्र,वीरेंद्र,संजीव चौधरी,मनोज गौतम,जय सिंह,रविंद्र ठाकुर,गोपाल शर्मा,संजीव शर्मा,सुरेश कुमार,देवदत्त शर्मा,इंद्रपाल ठाकुर,दीपक गजपति,देशराज शर्मा,रिंकू ठाकुर,तिलक राज,राजीव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश पुलिस पेंशनर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन मुख्यालय कुनिहार के प्रधान धनीराम तनवर, दीपराम ठाकुर, लेखराम कायथ, रतिराम शर्मा, गुरदयाल चौधरी, सन्तराम चन्देल, रूपराम ठाकुर, पतराम पंवर, जगदीश चौहान, मनीराम, बिना देबी, पुष्पा सूद, आशा ठाकुर, केदार सिंह वर्मा, राजेन्द्र शर्मा आदि ने दाड़लाघाट के गांव धमोग के पुलिस पेंशनर्ज बाबूराम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मृतक की आत्मिक शांति की प्रार्थना की। तथा बाबूराम के परिवार के प्रति सवेंदना व्यक्त की है।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में सेना दिवस मनाया गया। इतिहास प्रवक्ता अमर सिंह ने प्रातः कालीन सभा में बताया कि देश के खातिर अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सेना के साहसी और बहादुर सैनिकों के सम्मान और सलामी देने के लिए सेना दिवस मनाया जाता है। फील्ड मार्शल केएम करियप्पा 15 जनवरी 1949 को स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय सेना प्रमुख बने, तब से ही सेना दिवस मनाया जाता है। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने अपने उद्बोधन में बताया कि भारतीय सेना दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में से एक है। अंत में उन्होंने विद्यालय परिवार को सेना दिवस की शुभकामनाएं दी।
जय बाला म्यूजिक कंपनी द्वारा बनाए गए भजन भोले की मस्ती को लोग बेहद पसंद कर रहे है। बताते चलें इस भजन को सिंगर सौरव शर्मा द्वारा गाया गया है। सौरव शर्मा मुख्य रूप से जवालाजी क्षेत्र के रहने वाले हैं। सौरव शर्मा ने भोले की मस्ती भजन को यूट्यूब चैनल 'सौरव शर्मा जवालाजी' पर 1 जनवरी को अपलोड किया था जिसे अभी तक 366 लोगों ने काफी लाइक किया है। इस गाने से पहले भी गायक सौरव शर्मा ने कई गाने लांच किये हैं जिन्हें दर्शकों और श्रोताओं ने बेहद प्यार दिया है। जानकारी के अनुसार भजन का संचालन मुनीश ठुकराल द्वारा किया गया है। गायक सौरव शर्मा के फैन अनूप, हर्ष, यशबीर, सुरेश इत्यादि ने बताया कि यह भजन उन सब को बहुत पसंद आया है।
श्री नरसिंह मंदिर नगरोटा में श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । वहीं कथा के दूसरे दिन पंडित सुमित शास्त्री ने भागवत विस्तार की कथा सुनाते हुए कहा कि गणेश भगवान लिखते गए और महर्षि वेदव्यास बोलते गए तब जाके चार श्लोकों के अठारह हजार श्लोक बने। शास्त्री ने आगे बताया की भागवत के श्लोकों की ध्वनि मात्र से वातावरण पवित्र हो जाता है , ये कथा कल्पवृक्ष के समान मनुष्यों के मनोरथों को पूर्ण करने वाली है। पापी हो या धर्मी हो सभी का उद्धार करती है भागवत, इसका श्रवण जीवन में शांति प्रदान करता है और मन की शुद्धि का सत्संग से बढ़कर और कोई साधन नहीं। सूर्य उदय और अस्त होता हुआ हमारी आयु को क्षीण करता है,पर जिसने भगवत कथा में एक क्षण भी व्यतीत कर लिया तो उसकी आयु व्यर्थ नष्ट नहीं होती । कथा के बीच सुन्दर भजन...तेरे संग में रहेगें ओ मोहना व गुरू रखो चरणा दे कोल चरणा दी मौज बड़ी.... ने आए हुए भक्तों को भाव विभोर कर दिया। कथा में सुदर्शन कुमार, दिनेश शर्मा, पवन, मनोहर लाल, पंकज, राहुल, अम्बका,सरिता,पवना, पूजा व सलोनी ने भाग लिया।
हिमाचल प्रदेश के खिलाडिय़ों ने सीनियर सेस्टोबॉल नेशनल फेडरेशन कप में लड़के और लड़कियों की टीमों ने भाग लिया। हिमाचल प्रदेश सेस्टॉबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन विवेक कुमार ने बताया कि प्रदेश सचिव गुरदेव गुज्जर और कोच कर्म चंद तथा टीम मैनेजर किरन कुमारी की अध्यक्षता में 9 जनवरी से 11 जनवरी तक डॉक्टर अम्बेडकर कॉलेज गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में आयोजित टूर्नामेंट में भाग लिया । जिसमें पूरे भारत वर्ष की टीमों ने भाग लिया। हिमाचल प्रदेश की लड़कियों की टीम का मैच तेलंगाना की टीम के साथ हुआ जिसमें 8गोल तेलंगाना ने किया और हिमाचल 4 गोल करके हार गया । वहीं लड़को की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात की टीम को एकतरफा मैच में 50 के मुकाबले 5 गोल से हरा कर क्वार्टरफाइनल मैच में मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम के साथ कड़े मुकाबले में 43 और 40 गोल में हार का सामना करना पड़ा। इस से पहले सब जूनियर नेशनल टूर्नामेंट दिसंबर में बंगलौर में लड़के और लड़कियों की टीमों ने भाग लिया था।
सोलन जिला में 19 जनवरी, 2020 को पल्स पोलियो अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए आज यहां एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल ने की। डॉ. राजन उप्पल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि जिला के पांचों चिकित्सा खंडों में अभियान के सुचारू कार्यान्वयन के लिए चिकित्सा अधिकारियों व स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि सोलन जिला में इस बार 84204 बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएगी। अभियान की सफलता के लिए 440 पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं। 06 ट्रांजिट टीमें व 22 मोबाइल टीमें लगाई जाएंगी। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से आग्रह किया कि पोलियो ड्रॉप्स पिलाने के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करें और यह सुनिश्चित बनाएं कि कोई भी बच्चा पोलिया ड्रॉप्स पीने से शेष न रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आम लोगों से आग्रह किया है कि 19 जनवरी को शून्य से 05 वर्ष तक के बच्चों को अपने समीप के पोलियो बूथ पर लाएं ताकि अभियान शत-प्रतिशत रूप से सफल रहे और देश व प्रदेश को पोलियो मुक्त रहे। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने कहा कि पोलियो वैक्सिन की आपूर्ति व अन्य जरूरी सामग्री पोलियो बूथ पर समय पर पहुंचाना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने इस संबंध में सभी प्रबंध पर पूरे करने के निर्देश दिए। कार्यशाला में जिला के पांचों चिकित्सा खंडों के चिकित्सा अधिकारियों, स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।
विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में लोगों को स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से घर-द्वार के नजदीक बेहतर तथा गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में अनेकों योजनाएं आरंभ की गई हैं जिनसे आम जनता को व्यापक लाभ पहुंच रहा है। साथ ही जिला बिलासपुर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए क्षेत्रीय हस्पताल में मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ अतुल शर्मा तथा शल्य चिकित्सक डॉ अमित शर्मा की नियुक्ति की गई है जिन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है तथा लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय हस्पताल के लिए चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ शर्मा के आदेश भी हो चुके हैं जो कि शीघ्र ही अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगें। अस्पताल के दवाईयों के सिविल स्टोर के कुशल संचालन के लिए भी चीफ फार्मासिस्ट पदमवीर चंदेल के आदेश कर दिए गए हैं, जिन्होंने भी अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के लोगों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में हिमकेयर योजना आरंभ की गई हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत स्मार्ट कार्ड बनवाने की प्रक्रिया दोबारा से शुरू हो गई है, और इसके अतंर्गत स्मार्ट कार्ड प्रथम जनवरी से 31 मार्च तक बनाये जा सकते है। उन्होंने बताया कि हिमकेयर योजना के अंतर्गत अस्पताल में दाखिल होने पर परिवार के पांच सदस्यों को पांच लाख रूपए तक के फ्री इलाज की सुविधा मिलती है। उन्होंने कहा कि पात्र लोग लोकमित्र केंद्रों और निजी साइबर कैफे में जाकर हिमकेयर के अंतर्गत स्मार्ट कार्ड बनवा लें। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहारा योजना भी आरंभ की है, जिसके तहत पात्र लोगों को 2 हजार रूप्ए की सहायता का भी प्रावधान है।
प्रदेश सरकार ने बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे के परिवार में जन्म वाली बालिका को दी जाने वाली एकमुश्त अनुदान राशि को 10 हजार से बढ़ाकर 12 हजार रुपये कर दिया है। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबंद्ध शिव शक्ति कलामंच कोठी के कलाकारों ने सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायत सलोगड़ा तथा बसाल में आयोजित कार्यक्रमों में दी। कलाकारों ने गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जहां उपस्थित जनसमूह का मनोरंजन किया वहीं प्रदेश सरकार द्वारा आम लोगों के कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की। लोगों से नशे से दूर रहने तथा युवा शक्ति को नशे के मकड़जाल से बचाने का आग्रह भी किया गया। कलाकारों ने बताया कि मदर टेरेसा असहाय मातृ सम्बल योजना के अंतर्गत दो बच्चो के पालन-पोषण पर दी जाने वाली सहायता राशि को गत दो वर्षों में 4 हजार से बढ़ाकर 6 हजार रूपये प्रति बच्चा प्रति वर्ष किया गया है। इस योजना के तहत 45820 बच्चों को लाभान्वित किया गया है। कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एपीएल उपभोक्ताओं को 8.60 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गेहूं का आटा तथा 10 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से चावल प्रतिमाह उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। अंत्योदय अन्न योजना में प्रति राशन कार्ड 15 किलोग्राम चावल 3 रुपये प्रति किलो तथा 20 किलोग्राम गेहूं 2 रुपये प्रति किलो की दर से हर माह उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। सप्तक कलामंच के कलाकारों ने कण्डाघाट विकास खंड की ग्राम पंचायत क्वारग तथा सिरीनगर में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम प्रदेश सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन के तहत वृद्धावस्था पैंशन की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया गया है। वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1300 रूपये से बढ़कार 1500 रूपये की है। सामाजिक सुरक्षा पैंशन को 750 रुपये से बढ़ाकर 850 रुपये किया गया है। कलाकारों ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पैंशन के लिए पात्र व्यक्ति जिला कल्याण अधिकारी या तहसील स्तर पर तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत क्वारग के उपप्रधान ज्ञान ठाकुर, वार्ड सदस्य टेक सिंह, ग्राम पंचायत सिरीनगर के प्रधान अमित ठाकुर, उपप्रधान मुनीष सूद, ग्राम पंचायत सलोगड़ा की प्रधान करूणा, उपप्रधान मायाराम, ग्राम पंचायत बसाल के प्रधान देवेंद्र कुमार, उपप्रधान किरण किशोर सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
जिला भाजपा के नवनियुक्त महामंत्री अभयवीर सिंह लवली ने मंगलवार को भोरंज विस क्षेत्र में स्थानीय विधायक कमलेश कुमारी से भेंट करके आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर भोरंज भाजपा मंडल के समस्त कार्यकारिणी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। लवली ने आशीर्वाद प्राप्त करते हुए अपनी जिम्मेवारियों को बाखूवी निभाने का वायदा किया। इस अवसर पर भोरंज विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा अभयवीर सिंह लवली को बधाई दी गई एवं स्वागत किया गया। इस दौरान युवा मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विशेष रूप से लवली का स्वागत किया और मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर भाजपा पार्टी, वरिष्ठ नेताओं व लवली के पक्ष में नारे भी खूब गूंजे। वहीं, इस मौके पर विधायक कमलेश कुमारी ने अभयवीर लवली को पार्टी में नई जिम्मेवारी मिलने पर बधाई दी एवं आशा व्यक्त की कि वे अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाएंगे। विधायक ने कहा कि आगामी जिम्मेवारियों को निर्वहन करने के लिए आज से ही जुट जाएं, ताकि पार्टी को सुदृढ़ किया जा सके। इस मौके पर जिला भाजपा महामंत्री अभयवीर सिंह लवली ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे एवं अपने कर्त्तव्यों का निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने समस्त भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का उनकी नियुक्ति के लिए आभार प्रकट किया है। लवली ने भोरंज भाजपा का स्वागत करने हेतु धन्यवाद किया एवं कहा कि अपनी जिम्मेवारियों को निभाने के लिए तैयार हो जाएं, आने वाला समय चुनौतियों से लड़ने का है, भाजपा को सुदृढ़ करने में अपना योगदान सुनिश्चित करें। इस मौके पर जिला भाजपा सचिव ऐडवोकेट संजीव के अतिरिक्त शशि चंदेल, सुनील चंदेल, विकास कानव व अन्य भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व युवा वर्ग उपस्थित रहे।
प्रदेश सरकार द्वारा आम लोगों के कल्याणार्थ कार्यान्वित की जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आज नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत दभोटा तथा माजरा में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकांे के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गईं। विशेष प्रचार अभियान के तहत पूजा कलामंच, बाड़ीधार के कलाकारों ने लोगों को जहां एक और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी वहीं नशे से दूर रहने का आग्रह भी किया। कलाकारों ने नुक्कड़ ‘ठगड़े री सीख’ के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को महत्वाकांक्षी सहारा योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की। कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने गंभीर रोगों से पीडि़त व्यक्तियों की सहायता एवं उन्हें संबल प्रदान करने के लिए सहारा योजना आरंभ की है। इस योजना का उद्देश्य लंबी अवधि तक उपचार के दौरान रोगियों व उनके परिचरों को आने वाली वित्तीय एवं अन्य समस्याओं से निजात दिलाना है। कलाकारों ने अवगत करवाया कि सहारा योजना के अंतर्गत कैंसर, पार्किंसनस रोग, लकवा, मस्कुलर डिस्ट्राफी, थैलेसिमिया, हैमोफिलिया, रीनल फेलियर इत्यादि से ग्रस्त रोगियों को वित्तीय सहायता के रूप में 2000 रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जा रहे हैं। किसी भी आयुवर्ग का इन रोगों से ग्रस्त रोगी आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकता है। योजना के तहत अब तक 4411 रोगियों को पंजीकृत किया गया है। योजना का लाभ उठाने के लिए रोगी को अपना चिकित्सा सम्बन्धी रिकॉर्ड, स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र, बीपीएल प्र्रमाण पत्र अथवा पारिवारिक आय प्रमाण पत्र तथा बैंक शाखा का नाम, अपनी खाता संख्या, आईएफएससी कोड से सम्बन्धित दस्तावेज प्रदान करने होंगे। चलने-फिरने में असमर्थ रोगी के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी जीवित होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गत दो वर्षा में सभी सरकारी अस्पतालों में ग्रामीण स्तर तक लोगों को निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाने पर 80 करोड़ रुपए खर्च खर्च किए गए हैं। आईजीएमसी शिमला, डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा, कांगड़ा तथा नैरचौक मेडिकल कॉलेज जैसे बड़े अस्पतालों में 330 दवाइयां 24 घंटे निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं। पर्वतीय लोक सांस्कृतिक मंच दाड़वां के कलाकारों ने दून विधानसभ क्षेत्र की ग्राम पंचायत घड़सी तथा गोयला में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पैंशन, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, शक्ति बटन ऐप तथा गुडि़या हेल्पलाइन-1515 की जानकारी प्रदान की। लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने का तरीका, जरूरी दस्तावेज़ एवं कार्यालयों की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत दभोटा की प्रधान संतोष कुमारी, उपप्रधान दौलत राम, वार्ड सदस्य संजय दिलबाग, आशा रानी, रीना देवी, गुरदेव कौर, बबली, अमरजीत कौर, सीमा, अमनिंद्र कौर, सोहन लाल, ग्राम पंचायत माजरा की प्रधान दलजीत कौर, उपप्रधान राजेंद्र सिंह, वार्ड सदस्य गुरो देवी, गुरबिंद्र सिंह, पप्पू राम, ग्राम पंचायत घड़सी के प्रधान इंद्र सेन, ग्राम पंचायत गोयला की प्रधान कृष्णा देवी, उपप्रधान मदन वर्मा, पंचायत सचिव मुनीष वर्मा सहित काफी संख्या मंे ग्रामीण उपस्थित थे।
बिलासपुर सदर युवा ब्लाक एनएच शिमला धर्मशाला पर स्थित कंदरौर पुल की खस्ताहालत पर भड़क गई है। ब्लाक कांग्रेस ने इस मुददे पर जिला प्रशासन एवं सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर इस पुल की हालत को नहीं सुधारा गया तो ब्लाक कांग्रेस आंदोलन करेगी। तथा इस पुल से गुजरने वाले विधायकोंं, मंत्रियों व अधिकारियों को यहां से नहीं गुजरने नहीं देंगे। यहां पर जारी बयान में बिलासपुर सदर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि इस पुल पर जगह-जगह टायरिंग उखडऩे से गढढे पड़े हुए हैं। जिससे आए दिन वाहन चालकों व पैदल चलने वाले लोगो को परेशान होना पड़ता है। तथा हर समय दो पहिया चालकोंं के साथ हादसा घटित होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस समस्या पर न तो जिला प्रशासन कोई कार्रवाई कर रहा है और न ही संबंधित विभाग के उच्चाधिकारी। बल्कि सत्ता पक्ष के चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने इस समस्या के प्रति चुप्पी साध रखी है। जिसका खामियाजा लोगों व समस्त वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। गौरव शर्मा ने कहा कि युवा कांग्रेस इस समस्या के प्रति आमजन को जागरूक करेगी। तथा लोगों के साथ मिलकर आंदोलन करेगी। ताकि इस समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने जिला प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि इस समाधान एक सप्ताह के भीतर किया जाए। अन्यथा युवा कांग्रेस इस मुददे पर आंदोलन करेगी। जिसकी जि मेवारी प्रशासन व संबंधित विभाग की होगी ।
पंचायत समिति सदस्य व प्रधान पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन इकाई पट्टाबरावरी- हरिपुर डी डी कश्यप के बड़े भाई बजीर चन्द का बीमारी के चलते शनिवार को निधन हो गया था। उनके निधन पर इकाई के सभी सदस्यों ने दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की है तथा उनके परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की है। इकाई प्रधान डी डी कश्यप के भाई के निधन के कारण 15 जनवरी को होने वाली इकाई की बैठक को रद्द कर दिया गया है। डी डी कश्यप ने सभी कार्यकारणी सदस्यों से आग्रह किया है कि यह बैठक अब 25 जनवरी के बाद रखी जाएगी।
राजकीय उच्च विद्यालय पकौटी (बांजण)में सभी विद्यार्थियों को ग्यारह वाहिनी के गृह रक्षक मनसा राम ने आत्म सुरक्षा के गुर तथा आपदा प्रबंधन पर बच्चों को विस्तृत जानकारी दी। सभी बच्चों ने खासकर छात्राओं ने इस जानकारी को हासिल करने में अपनी विशेष रूची दिखाई। गृह रक्षक ने बच्चों को बताया कि यदि लड़कियां आत्म रक्षा के इन गुणों को सीख ले तो वे कहीं भी आपात स्थिति में आत्मरक्षा कर सकती हैं और किसी भी ग्रुप पर हावी हो सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि सार्वजनिक स्थान पर लड़कियों को मोबाइल का प्रयोग अधिक नहीं करना चाहिए। उन्होंने शरीर पर घाव हो जाने पर विभिन्न प्रकार की पट्टियों का प्रयोग करने की जैसे जाॅ बैंडेज,सोल्जर बैंडेज,एल्बो वेडेंस,बैक बेंडेज जानकारी भी दी। बच्चों को जूडो-कराटे, पंचिंग के तौर-तरीके भी बताए।बच्चों को यह भी बताया गया कि आपदा के समय जब व्यक्ति घायल हो जाता है तो उसे किस तकनीक द्वारा उपचार करवाने हेतु ले जाया जाता है। विद्यालय के मुख्य अध्यापक लालचंद पाल ने बताया की निश्चित रूप से ऐसे प्रशिक्षण से बच्चों में विशेषकर लड़कियों में आत्मविश्वास की भावना उत्पन्न होती है जो आज के समय की जरूरत है।
व्यापार मंडल दाड़लाघाट की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें राम कृष्ण बंसल सलाहकार, वेद प्रकाश शुक्ला अध्यक्ष, राजेश गुप्ता को महासचिव, हेमराज गौतम को उपाध्यक्ष का पदभार सौंपा गया।कृष्ण भट्टी,योगेश शुक्ला,भरत गौतम,केशव वशिष्ठ, दीपक गजपति,मेहर चंद,कमल राठौर,विवेक वशिष्ठ,राजीव सोनी,प्रकाश महाजन,भीमराज को कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व सौंपा गया। इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ला ने कहा कि व्यापारियों के हित की लड़ाई हम खुलकर लड़ेंगे। अगर व्यापारियों का शोषण या किसी प्रकार का दुर्व्यवहार व्यापारियों के साथ होता है तो वह संगठन को बर्दाश्त नहीं होगा। इस मौके पर यह भी निर्णय लिया गया कि दाड़लाघाट में जो फेरी इत्यादि वाले आते हैं, उन्हें यहाँ फेरी लगाने के लिए पंचायत व पुलिस की मदद से रोका जाएगा। उन्होंने बताया कि हर रविवार को मार्किट बंद रहेगी। दाड़लाघाट में आ रही पार्किंग की समस्या पर भी डीएसपी दाड़लाघाट के साथ बैठकर समाधान निकाला जाएगा। बैठक में दाड़लाघाट को स्वच्छ बनाने का भी निर्णय लिया। व्यापार मंडल की बैठक हर तीन माह बाद हुआ करेगी। इस अवसर पर दाड़लाघाट,अम्बुजा चौक,एसबीआई मार्केट,बरायली व स्यार के सभी दुकानदारों ने भाग लिया।
भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा हर बूथ पर जाकर नागरिकता संशोधन विधेयक के बारे में सुक्षमता पूर्वक लोगों को जानकारी बांटकर जागरूक किया जा रहा है। इस आयोजन के अंतर्गत दाड़लाघाट के बूथ नंबर 28,29,30 और 31 से संबंधित गांव के लोगों को एकत्रित किया गया तथा जन जागरण अभियान के अंतर्गत उन्हें सीसीए से संबंधित पूर्ण जानकारी दी गई। उन्होंने लोगों द्वारा उठाई गई शंकाओं के समाधान भी कुशलता पूर्वक किए। मीडिया प्रभारी पवन गौतम तथा बूथ अध्यक्ष जगदीश शुक्ला व प्रकाश महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया और इस बिल पर अपनी सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि जो इस बाबत भ्रांतियां फैलाई जा रही है वे शरारतपूर्ण तथा तथ्यों से परे हैं। उन्होंने लोगों को उन भ्रांतियों से सजग रहने की अपील भी की।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन के विद्युत उपमंडल-1 द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में उन उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएंगे, जिन्होंने दिसम्बर, 2019 में बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं। यह जानकारी प्रदेश विद्युत बोर्ड निगम लिमिटिड के सहायक अभियंता रमेश कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि काटे जाने वाले कनेक्शन की कुल संख्या 748 है। उपभोक्ताओं द्वारा जमा न करवाई गई कुल राशि 2357458 रुपये है। इनमें 471 घरेलू उपभोक्ता हैं। इनकी कुल राशि 1251638 रुपये है। 261 व्यवसायिक उपभोक्ताओं की कुल राशि 923156 रुपये है, अन्य 16 उपभोक्ताओं की राशि 182664 रुपये है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने बिल 24 जनवरी, 2020 तक जमा करवा दें। बिल जमा करवाने के लिए एक काउंटर सेर चिराग (जौणाजी) में लगाया जाएगा तथा दूसरा काउंटर ब्रूरी में स्थापित किया जाएगा। उपभोक्ता अपने बिल पेटीएम, गूगल पे, अमेजॉन, भीम ऐप, फोन पे के माध्यम से अथवा वैबसाईट www.hpsebl.in पर भी जमा करवा सकते हैं। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया वे अपने बिजली तुरंत जमा करवा दें ताकि विद्युत आपूर्ति यथावत रहे।
लोहड़ी व मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में लाडली फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष अनीता शर्मा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि गोतम के संयुक्त नेतृत्व में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को मूंगफली, रेवड़ी तथा मिठाई बांटी। इसके अलावा लोहड़ी व मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में द्वितीय चरण में लूहणु जाने वाले मार्ग पर स्थित रोड़ा सेक्टर के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों को खाना खिलाया जाएगा। उन्होंने सभी अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी आग्रह किया कि सभी त्यौहारों के उपलक्ष्य में सभी संस्थाएं गरीब बच्चों के साथ भी खुशियां बांटे। इस अवसर पर प्रियंका, मनीषा, शिवानी, इत्यादि पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बिलासपुर के नवज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लोहड़ी का त्यौहार बच्चों ने धूमधाम से मनाया। लोहड़ी के उपलक्ष्य में अनौपचारिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य शालिनी शर्मा ने लोहड़ी त्यौहार के बारे में बताया कि मकर सक्रांति से एक दिन पहले विशेषत: उत्तर भारत में यह त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि यह त्यौहार देश के हर हिस्से में अलग- अलग नाम से मनाया जाता है जैसे मध्य भारत में मकर संक्रांति, दक्षिण भारत में काइट फेस्टिवल एवम पोंगल का त्यौहार देश के कई हिस्सों में मनाया जाता हैं। मुख्यतः यह सभी त्यौहार परिवार जनों के साथ मिल जुलकर मनाये जाते हैं, जो आपसी बैर को खत्म करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में मकर सक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने प्रातःकालीन सभा में इस पर्व की बधाई देते हुए कहा कि भारत उच्च परम्पराओं और संस्कृति की पावन भूमि है। समय-समय पर यहां अनेक त्यौहार मनाये जाते हैं जिनका पौराणिक महत्व वैज्ञानिक है। इस अवसर पर विद्यालय में सभी विधार्थियों तथा स्टाफ को लोहड़ी का व्यंजन स्वादिष्ट खिचड़ी, घी के साथ परोसी गई जिसका सभी ने आनंद लिया। इस दौरान विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों ने खिचड़ी आवंटन के पुनीत कार्य में सराहनीय सहयोग किया। इस अवसर पर पूर्व ग्राम पंचयात प्रधान जगदीश चंद,प्रवक्ता पीसी बट्टू,पुरुषोतम शर्मा,नरेंद्र कपिला,राकेश शर्मा,नरेन्द्र लाल,सुमन बट्टू,कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू,अमर सिंह वर्मा,डॉ करुणा शर्मा,धर्म दत्त,वीना देवी,प्रवीन,सुषमा देवी,उर्मिला,गीता देवी,जाग्रति कपिल,अंजना,रंजना, जाग्रति,संतोष कुमारी शर्मा,चमन लाल,नरेन्द्र शर्मा,सुरेन्द्र कुमार व अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।
पूर्व काबीना मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र राम लाल ठाकुर दिनांक 15 जनवरी से 18 जनवरी तक अपने विधानसभा क्षेत्र नयना देवी जी में जनसमस्याओं को सुनेगें और लोगों से सम्पर्क साधेंगे। इन बैठकों में राम लाल ठाकुर विधायक निधि से दिए गए पैसों की भी समीक्षा करेंगे। राम लाल ठाकुर के इस कार्यक्रम का विवरण इस तरह से रहेगा। 15 जनवरी को ठाकुर कोठी बताला, रानीकोटला, भड़ेतर व सुंई सुरहाड़। 16 जनवरी को भाखड़ा, नकराणा, स्वाणा व खरकड़ी में होंगे। इसी दिन शाम को श्री नैना देवी जी, घ्वांडल एवं मंड्याली ग्राम पंचायत के कार्यकर्ता बंधुओं की बैठक शाम 6 बजे, लोक निर्माण विभाग के नैना देवी जी विश्रामगृह में रखी गई है। 17 जनवरी को माकड़ी, भाखड़ा, नैहला व धलेत 18 जनवरी को जगातखाना, तनबौल, छड़ोल व कल्लर में लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
बिलासपुर में मकर सक्रांति के अवसर पर महिला साहित्यकार संस्था बिलासपुर द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं ने जहां लोहड़ी पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत की तो वहीं वर्तमान समय को इंगित करती हुई रचनाओं का भी वाचन किया। इस आयोजन में सहयोगी सदस्य सुशील पुंडीर, गोविंद घोष तथा अरुण डोगरा रीतू भी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अध्यक्ष शीला सिंह द्वारा द्वीप प्रज्वलित किया गया और उसके बाद बैठक आरम्भ हुई। बैठक में पारित किए गए प्रस्तावों की जानकारी देते हुए संस्था की महासचिव शालिनी शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा निर्धारित किए गए साल के 4 कार्यक्रमों का आयोजन भव्य एवं सुनियोजित तरीके से किया जाएगा। इसके बाद संस्था की अध्यक्ष शीला सिंह ने कहा कि इस समय बिलासपुर जिला में नशे के बढ़ते दूर प्रभाव को दुष्प्रभाव को कम करने के लिए भी कार्य करने की आवश्यकता है ताकि युवाओं का सही मार्गदर्शन किया जा सके । उन्होंने बताया कि आने वाली गोष्ठियों में नवोदित रचनाकारों को भी शामिल किया जाएगा और संस्था की सदस्यता भी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने इस अवसर पर सर्वसम्मति से सुमन डोगरा को प्रेस सचिव बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी । एक अन्य पारित प्रस्ताव में बिलासपुर के युवा निर्देशक अभिषेक डोगरा द्वारा बिलासपुर कॉलेज का नाम नाटकों में राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए उन्हें बधाई दी गई। वहीं सोलन में हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में अभिषेक डोगरा को हिम अवार्ड मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। इस अवसर पर अपनी रचना पवित्र पर्व का वाचन करते हुए शीला सिंह ने कहा कि लोहड़ी अति पवित्र पर्व, पहचान हमारी संस्कृति की , पौष मास का अंतिम दिवस , सक्रांति माघ मास की । चाहे कथाएं कैसी भी हो जोड़ती प्यार और ममता से , उमंगी और निराली प्रथा यह बांधती एक भाव और समता से । आओ सभी यह पर्व मनाए , जीवंत रखें संस्कृति को, शुभ भावों से सिंचन करें , इस मानव संचित कृति को । इसके बाद संस्था की महासचिव शालिनी शर्मा ने अपनी मानव कविता में कुछ यूं कहा नदियां हांफती रही पेड़ों की लाशें ढोते-ढोते फोरलेन बनते रहे पहाड़ खाक होते होते,संस्था की उपाध्यक्ष सुधा हंस का अपनी कविता नजारा में कहना था कि सफीना रुक सा गया, यूं चलते-चलते, मानो जिंदगी ठहर गई हो एक पल के लिए , नम है जमी ,नम है आंखें, यूं रो रहा है आसमा जमी को गले लगा कर। बाद में सहयोगी सदस्य सुशील पुंडीर ने अपने ही अंदाज में पहाड़ी कविता पढ़ी। उनकी कविता का शीर्षक था,अपणी बोल्लिया दा मजा़ । उन्होंने कहा अपणी बोल्लिया दा , मजा़ ई कुछ होर आ , बोल्ली कोई बी होए, पर केवल अपणी होए, बोल्ली किती दी बी होए मण्डयाली,कहलूरी,चम्बयाली, कुल्लबी, काँगडी़ सारियाँ बोलियाँ बडी़याँ बाँकियाँ लगदियाँ, बडी़याँ छैल़ लगदियाँ, अपणी बोल्लिया दा मजा़ ई कुछ होर आ। अंत मे मूंगफली, रेवड़ी व गजक के वितरण के साथ संगोष्ठी सम्पन्न हुई।
वन, परिवहन तथा युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार आम जन तक विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ समय पर पहुंचाने और सुशासन के माध्यम से उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। गोविन्द सिंह ठाकुर गत सांय सोलन जिला के नालागढ़ के बद्दी में वन मंडल नालागढ़, हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम बद्दी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नालागढ़, राज्य पथ परिवहन निगम नालागढ़ सहित परिवहन विभाग के अन्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि वन तथा परिवहन जैसे विभाग प्रत्यक्ष रूप से आमजन से जुड़े हैं। परिवहन जहां हिमाचल को आपस में जोड़ने के साथ-साथ आम आदमी की यात्रा का साधन है वहीं पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण प्रदेशवासी वनों से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जहां जन-जन को बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान करने के लिए कार्यरत हैं वहीं राज्य की वन संपदा का वैज्ञानिक दोहन सुनिश्चित बनाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। उन्होंने परिवहन विभाग तथा निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्रीय स्तर पर आमजन को बेहतर परिवहन सुविधाएं उपलब्ध करवाएं। परिवहन मंत्री ने कहा कि नालागढ़ में नए बस अड्डे का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सिपला कंपनी ने प्रदेश पथ परिवहन निगम से आवाजाही के लिए बसों की मांग की है। उन्होंने कहा कि कंपनी को आवश्यकतानुसार नई इलैक्ट्रिक बसें उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने परिवहन निगम के परवाणू स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देश दिए कि परवाणू में निगम की कार्यशाला की बाड़बंदी के लिए प्राक्कलन उपलब्ध करवाएं। प्राक्कलन अनुसार समुचित धनराशि प्रदान की जाएगी। वन मंत्री ने कहा कि फ्लोरिंग तथा पैनलिंग के लिए लकड़ी की मांग प्रतिदिन बढ़ रही है। उन्होंने वन विकास निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में फ्लोरिंग तथा पैनलिंग लकड़ी तैयार करने की संभावनाएं तलाश की जाएं ताकि लोगों को गुणवत्तायुक्त सामग्री उपलब्ध करवाई जा सके और निगम की आय में आशातीत बढ़ोत्तरी हो सके। बैठक में अवगत करवाया गया कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नालागढ़ के कार्यालय द्वारा प्रथम जुलाई, 2019 से 31 दिसम्बर, 2019 तक 20.60 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया है। प्रथम अप्रैल, 2019 से 31 दिसम्बर 2019 तक इस कार्यालय से 6405 राष्ट्रीय परमिट जारी किए गए हैं। बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में प्रशिक्षित चालक तैयार करने के उद्देश्य से 6 चालक प्रशिक्षण केंद्र कार्यरत हैं। इस क्षेत्र में 12 प्रदूषण परीक्षण केंद्र भी कार्यरत हैं। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश वन विकास निगम के बद्दी स्थित डिपू द्वारा हर माह 05 करोड़ रुपये की लकड़ी का विक्रय किया जा रहा है। बैठक के उपरांत क्षेत्र के बस एवं ट्रक ऑप्रेटरों ने परिवहन मंत्री को अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। परिवहन मंत्री ने उन्हें आवश्वस्त किया किया उनकी विभिन्न समस्याओं का नियमानुसार त्वरित निपटारा किया जाएगा। वन मंडलाधिकारी नालागढ़ यशुदीप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक बद्दी अजय कुमार, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नालागढ़ रविंद्र शर्मा, वन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एचएस मनकोटिया, परिवहन निगम नालागढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक जोगिंद्र सिंह चौधरी, परिवहन निगम परवाणू के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव बिष्ट, तहसीलदार बद्दी मुकेश कुमार, सहायक अरण्यपाल मुनीष सहित अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 17 जनवरी शुक्रवार को बड़ी ही धूमधाम से मनाने जा रहा है। विद्यालय प्रधानाचार्य भूपेंद्र ठाकुर व एस एम सी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि डी डी शर्मा विशेष सचिव वित्त,राजस्व, आपदा प्रबन्धन एवं निदेशक कोष-लेखा एवं लॉटरीज होंगे, तो वन्ही इस विद्यालय के सभी पुराने विद्यार्थी जो सामाजिक क्षेत्र, राजनीतिक क्षेत्र,निजी व सरकारी विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे है या दे चुके हैं विशेष अतिथि के रूप में विद्यालय परिवार व एसएमसी द्वारा आमंत्रित किए गए हैं। जिन्हें विभिन्न क्षेत्रो में पाई गई उपलब्धियों के लिए व विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।बीएस ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम ठीक साढ़े 10 बजे आरम्भ हो जाएगा। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट भी मुख्य अतिथि के समक्ष रखी जाएगी। मुख्यातिथि द्वारा वर्षभर की उपलब्धियों के लिए मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। विद्यालय परिवार व एसएमसी द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों के सभी अभिभावकों से इस समारोह में पहुंचने का आग्रह किया है।
भारतीय संस्कृति को स्थापित करने वाले युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंति एवं राष्ट्रीय युवा दिवस बिलासपुर के तरेड़ गांव में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक सुभाष ठाकुर ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद महान विचारक व हम सबके प्रेरणास्त्रोत थे। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो और विचारों को हम सभी विशेषकर युवाओं को अपने जीवन में शामिल करके उन्हीं पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी हमेशा लोगों की भलाई के लिए कार्य करते थे और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करते थे। उन्होंने कहा कि देश के लिए युवा महत्वपूर्ण हैं क्योंकि देश को उन्नति की ओर ले जाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी भी युवा शक्ति पर विश्वास करते थे। इसलिए उनकी जयंति को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उपस्थित जन समूह और विशेषकर युवाओं से स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आमजन तक पहुंचाकर राष्ट्रीय विकास में अपनी सहभागिता बढ़ाने का आग्रह किया ताकि समाज में दिन-प्रतिदिन फैल रही कुरीतियों को जड़ से समाप्त किया जा सके। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि तरेड़ गांव वासियों को बेहतरीन यातायात की सुविधा प्रदान करने के लिए कोठी से बाया तरेड़ बैनला तक सड़क के विस्तारीकरण पर 5 करोड़ रूपए की धन राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने तरेड़ में स्नानागार बनाने के लिए 2 लाख रूपए स्वीकृत किए तथा महिला मंडल चकली तरेड़ को 10 हजार रूपए प्रदान किए। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की बिजली की समस्या का समाधान करते हुए एक माह के भीतर विद्युत विभाग को नया बिजली का ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग पर शीघ्र ही दोपहर को बस की सुविधा भी क्षेत्र के लोगों को प्रदान कर दी जाएगी। उन्होंने जंजघर के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए जेई ब्लाक को तुरंत प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए तथा लोक निर्माण विभाग को लिंक रोड़ चकली-पलेड़ का भी प्राकलन तैयार करने को कहा।
बिलासपुर का सुप्रसिद्ध व्यास उत्सव मेले का शुभारम्भ 22 जनवरी को व्यास गुफा में पूजा अर्चना के साथ होगा। यह जानकारी व्यास उत्सव आयोजन समिति के चेयरमैन चमन गुप्ता, वाईस चैयरमैन सन्तोष जोशी, अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, उपप्रधान अविनाश कपूर व प्रवक्ता कर्ण चन्देल ने सयुंक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को सुबह 11 संजीव शर्मा वेद व्यास जी की पूजा के साथ करेंगे। उसके बाद व्यास इत्सव स्थल पर रिबन काट कर मेले का शुभारंभ होगा। व्यास उत्सव में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक व खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाएंगी। प्रतियोगताओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को दोपहर 3 बजे रंगोली प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा कबड्डी, हैंडबॉल व फुटबॉल प्रतियोगिताएं भी शुरू होंगी। 22 जनवरी रात को एकल गायन हिमाचली वर्ग क और ख, धार्मिक गायन वर्ग, क, ख, ग और घ प्रतियोगिता होगी। 23 जनवरी को दिन में 3 बजे पतंगबाजी, चम्मच दौड़, लंबे केश प्रतियोगिता होगी। उसके साथ ही बैडमिंटन महिला व पुरुष वर्ग में शुरू होगी। 23 रात को एकल गायन ग, एकल गायन घ, एकल गायन क, एकल गायन ख वर्ग की प्रतियोगिता होगी। 24 जनवरी को दोपहर 3 बजे निबन्ध लेखन, स्लो साईकलिंग, प्रश्नोत्तरी लिखित, म्यूजिकल चेयर, कैरम व तीन तांग दौड़ व रात को एकल नृत्य क, ख और समूह नृत्य क, ख वर्ग की प्रतियोगिता होगी। 25 जनवरी दिन को 12:30 बजे से चित्रकला क,ख वर्ग, मुक्केबाजी, शतरंज, रंगोली, कले मॉडलिंग, डॉग शो , जलेबी दौड़ तथा रात को एकल नृत्य घ, समूह नृत्य घ, समूह नृत्य ग प्रतियोगिता होगी। 26 जनवरी को दिन में 11 बजे से गुल्ली डंडा, पिठु, मेहंदी रचाओ, फैंसी ड्रेस क, ख, शतरंज, म्यूजिकल चेयर, बेबी शो तथा रात में एकल नृत्य ग, मिस्टर व मिस व्यास प्रथम रराउंड ( पारम्परिक वेश भूषा हिमाचली) व वाद्य यंत्र प्रतियोगिता होगी। 27 जनवरी को दिन में बास्केटबॉल, बोरा उठाओ, शतरंज, फुटवाल व मटका तौड़ तथा रात को मिस्टर व्यास व मिस व्यास ( पारम्परिक वेश भूषा विभिन्न राज्य) , एकल गायन हिमाचली ग, एकल गायन हिमाचली घ वर्ग की प्रतियोगिता होगी। 28 जनवरी को दिन में प्रश्नोत्तरी क, ख तथा रात पुरस्कार वितरण समारोह होगा। प्रतिभागी 20 जनवरी तक अपनी एंट्री करवा दें। उन्होंने बताया कि समाज मे विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक, धार्मिक , रक्तदान, खेल, शिक्षा व अन्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी व्यास गौरव, व्यास प्रेरणा , व्यास सेवा, व्यास श्री से सम्मानित किया जाएगा।
वन, परिवहन तथा युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि नालागढ़ उपमण्डल के बद्दी के मंधाला में इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा ताकि क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाडि़यों को सुविधा प्राप्त हो सके। गोविन्द सिंह ठाकुर गत देर सांय सोलन जिला के नालागढ़ उपमण्डल के बद्दी में दुर्गा स्पोर्ट्स क्लब, मंधाला द्वारा आयोजित छठी कबड्डी प्रतियोगिता-2020 के समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि बद्दी के मंधाला में इंडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए वित्त वर्ष 2020-21 के बजट में धन की समुचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि बद्दी औद्योगिक क्षेत्र में वन विभाग का विश्राम गृह भी निर्मित किया जाएगा। उन्हांेने दुर्गा स्पोर्ट्स क्लब को कबड्डी जैसे भारतीय पारंपरिक खेल को प्रोत्साहित करने के लिए एक लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा भी की। युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री ने कहा कि खेल सभी के लिए आवश्यक हैं। उन्हांेने कहा कि आज के तनाव भरे जीवन में नियमित रूप से खेलना हमें सदैव निरोग एवं चुस्त-दुरूस्त रख सकता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कुश्ती-कबड्डी जैसे पारंपरिक भारतीय खेलों को अपनाएं। उन्होंने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद की 157वीं जयंती है और उन्होंने युवा शक्ति का आह्वान किया था कि वे निरोग एवं सदैव क्रियाशील रहें। इस दिशा में खेलों का महत्व विशिष्ट है। गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि नियमित खेल व्यक्ति को नशे से दूर रखने में भी सहायक है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सर्वेक्षणों में यह सिद्ध किया है कि लगभग 90 प्रतिशत दुर्घटनाओं का कारण नशा है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे सदैव नशे से दूर रहें और समाज को इस दिशा में जागरूक बनाएं। उन्होंने सभी से यातायात नियमों की अनुपालना का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति को प्रदेश का हरित आवरण बढ़ाने में भी सहायक बनना होगा। युवाओं को कम से कम एक पौधा लगाकर वृक्ष बनने तक इसकी देखभाल भी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया। दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री का स्वागत किया और क्षेत्र के विकास एवं विभिन्न समस्याओं की जानकारी प्रदान की। ग्राम पंचायत मंधाला के प्रधान कुलतार सिंह ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। प्रतियोगिता के 65 किलोग्राम वर्ग के लड़कों की श्रेणी में 40 तथा ओपन वर्ग में 36 टीमों ने भाग लिया। लड़कियों के ओपन वर्ग में 30 टीमों ने भाग लिया। ओपन वर्ग में विजेता टीम को एक लाख रुपये तथा द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 61000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। दून की पूर्व विधायक विनोद चंदेल, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डॉ. श्रीकांत शर्मा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष बलविंद्र ठाकुर, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर, ग्राम पंचायत कालूझिंडा के प्रधान देशराज चौहान, भाजपा तथा भाजयुमो के वरिष्ठ पदाधिकारी, दुर्गा स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष प्रवीण मैहता, महासचिव स्वर्ण सिंह, नालागढ़ के वन मंडालधिकारी यशुदीप सिंह, तहसीलदार बद्दी मुकेश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा खिलाड़ी इस अवसर पर उपस्थित थे।
श्री कृष्ण भजन सांवरा से धूम मचाने वाले बिलासपुर के भजन गायक अभिषेक सोनी का फकीरी भजन सोमवार को रिलीज हो गया। वैराग्य व समर्पण भाव से ओत-प्रोत इस भजन का विमोचन उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने किया। बचत भवन में उपायुक्त ने सर्वप्रथम भजन का पोस्टर लॉन्च किया। इसके बाद भजन को कुदरत स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। इस भजन को अभिषेक सोनी ने खुद लिखा है और इसकी धुन भी उन्होंने स्वयं तैयार की है।बिलासपुर के कुदरत स्टूडियो में रिकॉर्ड किए गए इस भजन का म्यूजिक युवा संगीत निर्देशक प्रत्युष व उत्कर्ष शर्मा ने तैयार किया है। युवा निर्देशक अभिषेक डोगरा के निर्देशन में तैयार किए इस भजन को बच्छरेटू किला, खबड़ी माता मंदिर व बल्हसीणा जंगल में शूट किया गया है। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने पूरी टीम को बधाई दी। इससे पहले भजन गायक अभिषेक सोनी के "सांवरा", "उड़ देया पंछिया" व "माता रानी तू है बड़ी प्यारी" आदि भजन रिलीज हो चुके हैं। साथ ही अभिषेक सोनी लंबे समय से रंगमंच से जुड़े रहे और कई टीवी सीरियलों व फिल्मों में काम कर चुके हैं। इस अवसर पर एसी टू डीसी सिद्धार्थ आचार्य, तहसीलदार जयगोपाल शर्मा, संगीत प्रवक्ता अनूप शर्मा, सुशील पुंडीर, प्रत्युष शर्मा, उत्कर्ष शर्मा, जावेद इकबाल, महेश बंसल, राघव शर्मा, इशान गौतम, रामहरि आदि उपस्थित रहे। छोटी उम्र में कर रहे बड़े काम।\फकीरी भजन का संगीत तैयार करने वाले प्रत्युष व उत्कर्ष की उम्र अभी 15-16 वर्ष है। इस छोटी सी उम्र में दोनों भाई बड़े-बड़े काम कर रहे हैं। अपनी संगीत प्रतिभा के दम पर दोनों राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर धमाल मचा चुके है और अब इस उम्र में उन्होंने प्रोफैशनल संगीत तैयार करके सबको हैरान कर दिया है। दोनों भाई अपने पिता अनूप शर्मा से संगीत की शिक्षा ले रहे हैं। बिलासपुर को शूटिंग के माध्यम से करेंगे प्रमोट भजन गायक अभिषेक सोनी ने बताया कि उनकी कोशिश है कि भजनों की शूटिंग के माध्यम से बिलासपुर को पर्यटन की दृष्टि से प्रमोट किया जाए। क्योंकि बिलासपुर में फिल्मों व एलबमों की शूटिंग की काफी संभावनाएं हैं। इसी के चलते वह अपने भजनों की शूटिंग बिलासपुर में ऐसी जगहों पर करते हैं, जो पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। इससे पहले भी उनके जो भजन रिलीज हुए हैं, उन्हें बिलासपुर में ही शूट किया गया है।
पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत बरायली झरना के पास निजी बस व मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई।जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक संगम अली पुत्र मुस्ताक अली गांव पमाया डाकघर कैमरी जिला रामपुर (यूपी) गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार देने के बाद आइजीएमसी रेफर कर दिया है।पुलिस थाना दाड़लाघाट ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने की है।
हमीरपुर जिला के उपमडल भोरंज में जुआ खेल रहे लोगों से 26,590 रूपये बरामद करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जुए की फड़ पर छापेमारी के दौरान पकड़े गए लोगों में सुनील कुमार, विपन कुमार, संजीव कुमार, कुलवंत सर्वजीत जो जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने तलाशी के दौरान इन चारों से करीब 26,590 रूपये बरामद किए है। जुआ एक ऐसा खेल है जिसमे युवक भी इसकी चपेट में आ रहे है और पैसा जुए में गवाने के साथ वे अपने नशे में पैसो के लिए कुछ भी कर देते है औऱ चोरी करने, हत्या करने जैसे जुर्म को अंजाम दे देते है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज़ कर चालान किया है।
;;; हिन्दुत्व सम्पूर्ण विश्व के सुख, भाईचारे एवं सर्वत्र शान्ति की विचारधारा- गोविन्द सिंह ठाकुर दून विधानसभा क्षेत्र के सलगां मतदान केन्द्र में नागरिकता संशोधन अधिनियम पर जनजागरण अभियान वन, परिवहन तथा युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि हिन्दुत्व सम्पूर्ण विश्व के सुख, भाईचारे एवं सर्वत्र शान्ति की विचारधारा है और हमारी संस्कृति के इस मूलभूत तत्व से स्वामी विवेकानन्द ने पाश्चात्य जगत को अवगत करवाया। गोविन्द सिंह ठाकुर सोलन जिला के दून विधानसभा क्षेत्र के सलगां मतदान केन्द्र में नागरिकता संशोधन अधिनियम के सन्दर्भ में आयोजित जनजागरण अभियान को सम्बोधित कर रहे थे। गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर हम सभी को यह प्रण लेना होगा कि हम नागरिकता संशोधन अधिनियम के मूल तत्व को समझेंगे और समाज में इस अधिनियम के बारे में फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने में सहायक बनेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति सदैव पीड़ित की रक्षा और उसे आसरा देने के लिए जानी जाती रही है। नागरिकता संशोधन अधिनियम के माध्यम से भी भारतीय संस्कृति की अवधारणा को पुष्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि अधिनियम भारत के संवैधानिक रूप से मुस्लिम बहुल उन पड़ोसी राष्ट्रों के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देगा जो अपने देश में धार्मिक एवं अन्य कारणों से पीड़ित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के हिंदू ,बौद्ध, सिख, ईसाई, जैन और पारसी धर्मावलंबियों को भारत की नागरिकता दी जाएगी। वन मंत्री ने ठेठपुरा से सलगां तक संपर्क मार्ग का प्राक्कलन शीघ्र तैयार करने के वन विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय विद्यालय में खेल मैदान के लिए भूमि शिक्षा विभाग के नाम की जाए ताकि इस कार्य के लिए बजट जारी किया जा सके। ग्राम पंचायत पट्टानाली के सभी युवक मंडलों को क्रिकेट किट प्रदान की जाएगी। उन्होंने ग्राम पंचायत के सभी महिला मंडलों को 5000-5000 रुपए प्रदान करने की घोषणा भी की। क्षेत्र में कैंथा से चढयार तक बस सेवा आरंभ करने के लिए परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को संभावनाएं तलाशने के लिए कहा जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर जन समस्याएं भी सुनीं और अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने वन मंत्री का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बूथवार लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम की वास्तविकता से अवगत करवाया जा रहा है। उन्होंने सलगां संपर्क मार्ग सुधारने, कैंथा से चढयार के लिए बस सेवा आरंभ करने, ठेठपुरा सलगां संपर्क मार्ग निर्मित करने और अन्य मांगों से परिवहन मंत्री को अवगत करवाया। इस अवसर पर दून की पूर्व विधायक विनोद चंदेल तथा प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डाॅ. श्रीकांत ने भी अपने विचार रखे। ग्राम पंचायत पट्टानाली के पूर्व प्रधान विमल किशोर ने सभी का स्वागत किया और प्रधान आशा कंवर ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राज्य गौरक्षा बोर्ड के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष बलविंदर ठाकुर, जिला परिषद सदस्य रमा ठाकुर, भाजपा महामंत्री कश्मीरी लाल एवं खेमचंद, बूथ अध्यक्ष जयपाल, बीडीसी सदस्य विद्या देवी, भाजपा मंडल दून के उपाध्यक्ष कृष्ण कौशल, ग्राम पंचायत पट्टानाली के पूर्व प्रधान प्रेम सिंह सहित भाजपा तथा भाजयुमो के अन्य पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे। क्रमांक 36/2020 सोलन दिनांक 12.01.2020 हिन्दुत्व सम्पूर्ण विश्व के सुख, भाईचारे एवं सर्वत्र शान्ति की विचारधारा- गोविन्द सिंह ठाकुर दून विधानसभा क्षेत्र के सलगां मतदान केन्द्र में नागरिकता संशोधन अधिनियम पर जनजागरण अभियान वन, परिवहन तथा युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि हिन्दुत्व सम्पूर्ण विश्व के सुख, भाईचारे एवं सर्वत्र शान्ति की विचारधारा है और हमारी संस्कृति के इस मूलभूत तत्व से स्वामी विवेकानन्द ने पाश्चात्य जगत को अवगत करवाया। गोविन्द सिंह ठाकुर आज सोलन जिला के दून विधानसभा क्षेत्र के सलगां मतदान केन्द्र में नागरिकता संशोधन अधिनियम के सन्दर्भ में आयोजित जनजागरण अभियान को सम्बोधित कर रहे थे। गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आज हम सभी को यह प्रण लेना होगा कि हम नागरिकता संशोधन अधिनियम के मूल तत्व को समझेंगे और समाज में इस अधिनियम के बारे में फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने में सहायक बनेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति सदैव पीड़ित की रक्षा और उसे आसरा देने के लिए जानी जाती रही है। नागरिकता संशोधन अधिनियम के माध्यम से भी भारतीय संस्कृति की अवधारणा को पुष्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि अधिनियम भारत के संवैधानिक रूप से मुस्लिम बहुल उन पड़ोसी राष्ट्रों के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देगा जो अपने देश में धार्मिक एवं अन्य कारणों से पीड़ित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के हिंदू ,बौद्ध, सिख, ईसाई, जैन और पारसी धर्मावलंबियों को भारत की नागरिकता दी जाएगी। वन मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने यह निर्णय इन देशों में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा और भारत की वैश्विक जिम्मेदारी को देखते हुए लिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धर्म के नाम पर अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जाता है। इस संदर्भ में पूरे विश्व में प्रत्येक देश को जानकारी है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रताड़ित अल्पसंख्यक भारत में आते हैं और इन्हें नागरिकता देना हमारा कर्तव्य है। अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए केंद्र सरकार ने नियम तय किए हैं और इन नियमों के आधार पर ही अल्पसंख्यकों को देश में नागरिकता दी जाएगी। परिवहन मंत्री ने कहा कि यह अधिनियम नागरिकता देने के लिए है ना कि देश में रह रहे नागरिकों की नागरिकता छीनने के लिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रदेश एवं देशवासियों को यह समझना होगा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम देश के किसी भी नागरिक के विरुद्ध नहीं है और इस दिशा में फैलाए जा रहे मिथ्या प्रचार से हम सभी को दूर रहना होगा और एक-एक व्यक्ति को इस संबंध में सच्चाई से अवगत करवाना होगा। उन्होंने कहा कि यह अधिनियम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सही मायनों में श्रद्धांजलि है। वन मंत्री ने ठेठपुरा से सलगां तक संपर्क मार्ग का प्राक्कलन शीघ्र तैयार करने के वन विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय विद्यालय में खेल मैदान के लिए भूमि शिक्षा विभाग के नाम की जाए ताकि इस कार्य के लिए बजट जारी किया जा सके। उन्होंनेे कहा कि ग्राम पंचायत पट्टानाली के सभी युवक मंडलों को क्रिकेट किट प्रदान की जाएगी। उन्होंने ग्राम पंचायत के सभी महिला मंडलों को 5000-5000 रुपए प्रदान करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कैंथा से चढयार तक बस सेवा आरंभ करने के लिए परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को संभावनाएं तलाशने के लिए कहा जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर जन समस्याएं भी सुनीं और अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने वन मंत्री का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बूथवार लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम की वास्तविकता से अवगत करवाया जा रहा है। उन्होंने सलगां संपर्क मार्ग सुधारने, कैंथा से चढयार के लिए बस सेवा आरंभ करने, ठेठपुरा-सलगां संपर्क मार्ग निर्मित करने और अन्य मांगों से परिवहन मंत्री को अवगत करवाया। इस अवसर पर दून की पूर्व विधायक विनोद चंदेल तथा प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डाॅ. श्रीकांत ने भी अपने विचार रखे। ग्राम पंचायत पट्टानाली के पूर्व प्रधान विमल किशोर ने सभी का स्वागत किया और प्रधान आशा कंवर ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राज्य गौरक्षा बोर्ड के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष बलविंदर ठाकुर, जिला परिषद सदस्य रमा ठाकुर, भाजपा महामंत्री कश्मीरी लाल एवं खेमचंद, बूथ अध्यक्ष जयपाल, बीडीसी सदस्य विद्या देवी, भाजपा मंडल दून के उपाध्यक्ष कृष्ण कौशल, ग्राम पंचायत पट्टानाली के पूर्व प्रधान प्रेम सिंह सहित भाजपा तथा भाजयुमो के अन्य पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे। .0.
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुठेड़ा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर की सारी जनता उनका परिवार है। बिना द्वेष भावना के सबके साथ दोस्ती के सिद्धांत पर चलकर राजेंद्र राणा काम करते हैं। इससे पहले कार्यकर्ता सम्मेलन में एक माह के भीतर चौथी बड़ी राजनीतिक सर्जिकल स्ट्राइक में तकरीबन 60 लोगों ने भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की, जिन्हें राजेंद्र राणा ने विधिवत रूप से पार्टी में शामिल करते हुए सम्मानित भी किया।राजेंद्र राणा ने कहा कि बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रही जनता के उत्साह ने दर्शा दिया है कि भाजपानीत सरकारों से जनता किस कद्र दुखी व परेशान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिना किसी दुराग्रह के सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करती है, लेकिन भाजपा लोगों को लड़ाकर उन्हें बांटने का काम करती है। यही कारण है कि जब भी भाजपा की सरकारें सत्ता में आती हैं तो विकास की जगह विनाश की रूपरेखा तैयार हो जाती है और पूरे देश में अराजकता का माहौल बन जाता है। बेरोजगारी के आंकड़े साल दर साल बढ़ रहे हैं तथा अब बेरोजगारी के कारण आत्महत्या करने वालों की संख्या में पिछले 2-3 सालों में बढ़ौतरी हुई है। उन्होंने इस मौके पर कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया कि कांग्रेस पार्टी की जनहितैषी नीतियों व भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों तथा फैसलों को घर-घर तक पहुँचाए। इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याए भी सुनी। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता खुशहाल जगोता, लेखराज ठाकुर, जोगिंद्र ठाकुर, मदन लाल ठाकुर, बुद्धि सिंह, कुठेड़ा पंचायत प्रधान अमन जसवाल सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।विधायक राजेंद्र राणा के नेतृत्व में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए रजत शर्मा, लव शर्मा, आकाश कपिल, अभय, रितेश, अंकुश, अभिषेक, कुश, अक्षय, अनुराग, रिशु, राज, रजत उप्पल, कुठेड़ा सोसाइटी के प्रधान खयाली राम, हवलदार महिंद्र सिंह, जीवन कुमार, पम्मा, सुनेश कुमार, रितेश कुमार, कमलजीत, अभिषेक कुमार, विनोद कुमार, साहिल कुमार, सौरभ कुमार, अक्षय कुमार, संदीप कुमार, संजय कुमार, अनिल, जगदीश, जगीर सिंह, अनिल कुमार, पूजा शर्मा, जगदीश, ऊषा देवी, जागीर सिंह, जयपाल, शिशु, दलीप सिंह, पूर्व वार्ड मेंबर ब्रह्म दास, नीरज शर्मा, सुभाष चंद, राय सिंह, विशाल, मदन लाल व सूबेदार कुबेर सिंह को पार्टी का पटका पहनाकर शामिल किया गया।
ग्राम पंचायत घणागुघाट के डीब गाँव में युवा विकास मंच द्वारा नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता पंचायत के प्रधान धनीराम रघुवंशी ने की। यह आयोजन पूर्ण रूप से स्वच्छता स्वास्थ्य और नशा निवारण हेतु समर्पित था। इस कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं तथा क्षेत्र के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए तथा लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। युवाओं ने स्वास्थ्य स्वच्छता पर भी अपने विचार लोगों के समक्ष सांझा किए और लोगों को स्वास्थ्य तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। समाज में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति पर भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया और लोगों को अपने बच्चों को नशे जैसी दुष्प्रवृत्ति से सजग रहने के लिए कहा। इस मिलन समारोह में रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन विशेष आकर्षण बिंदु रहा। जिसमें उपस्थित नव युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। ग्राम पंचायत प्रधान धनीराम रघुवंशी ने युवाओं के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहां कि सभी युवा सराहना के पात्र हैं। यह समाज को स्वास्थ्य स्वच्छता तथा नशे जैसी बुराइयों से सावधान करने में अपना योगदान दे रहे हैं।
अंतर्राष्ट्रीय इनरव्हील क्लब की 96 वर्षगांठ यानि अधिष्ठापन दिवस पर बिलासपुर में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रेजिडेंट शालिनी शर्मा ने की। सबसे पहले द्वीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी सचिव सुमन डोगरा ने अध्यक्ष शालिनी शर्मा को कॉलर पहनाकर विधिवत रूप से बैठक आरम्भ करवाई। अपने सम्बोधन में शालिनी शर्मा ने कहा कि क्लब बिलासपुर में विशाल उद्देश्य लेकर चला है। नन्हें कदमों से चलकर नई डगर पर चलना सीख रहा है। उन्होंने बताया कि क्लब ने मिशन ममता कार्यक्रम के तहत बगैर स्थित अपराजिता बाल आश्रम का भ्रमण किया था और आने वाली बैठक में यह निश्चय किया जाएगा कि किस प्रकार से मिशन ममता को कामयाब करना है उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य सामाजिक और गतिविधियों में भी क्लब आगे बढ़कर कार्य करने को उत्सुक है। उन्होंने बताया कि पनोह गांव में एक पेयजल स्रोत बावड़ी का जीर्णोद्धार करके क्लब ने स्वच्छ पानी लोगों को उपलब्ध करवाया है और आने वाले दिनों में उस बावड़ी को छत आदि डालकर उस प्राकृतिक जल को सुरक्षित किया जाएगा उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में क्लब की सदस्यता भी बढ़ाई जाएगी।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं पूर्व चेयरमैन एपीएमसी विवेक कुमार ने कहा कि झंडूता विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो सालों से केवल हवाई घोषणाएं ही हुई है। जबकि वर्तमान में झंडूता विधानसभा क्षेत्र में लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है और आज सड़कों की हालत दयनीय स्थिति में है। स्कूलों में स्टाफ की कमी है। पीएचसी और सीएचसी में डॉक्टर नहीं है और विधायक कोरी घोषणाओं की लड़ी लगा कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। अब तो भारतीय जनता पार्टी के झंडूता के नेता भी मान रहे हैं कि झंडूता विकास के नाम पर पिछले दो सालों में पिछड़ चुका है। पूर्व मंत्री रिखी राम कोंडल ने भी अपनी ही पार्टी के विधायक के ऊपर सवालिया निशान लगा कर यह सत्यापित किया है कि विधायक झंडूता विधानसभा क्षेत्र का विकास करने में नाकाम साबित हुए हैं। विवेक कुमार ने कहा कि विधायक ने चुनावों से पूर्व बड़े बड़े वायदे जनता से किए थे अब जब चुनाव जीत गए हैं तो उन वायदों को पूरा नहीं किया गया। 2018 के एक बयान में विधायक महोदय ने कहा था कि री रडोह पुल का कार्य उसी वर्ष शुरु किया जाएगा जबकि 2020 चल पड़ा है और अभी तक उसमें एक ईंट तक नहीं लग पाई है। उसी तरह बरठीं में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 3 माह के भीतर शौचालय का निर्माण बरठीं में तैयार किया जाएगा और बड़े बड़े सब्जबाग दिखाकर जनता को गुमराह करने का काम किया गया। आज भाखड़ा विस्थापितों के हितों की बात गायब है बैरी दड़ोला पुल को लेकर विधायक ने चुप्पी साध रखी है। विवेक कुमार ने बताया कि जल्द ही विधायक का पोल खोलो अभियान झंडूता विधानसभा क्षेत्र में चला कर लोगो को जागरूक किया जाएगा।
राज्य में महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आरम्भ की गई हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत अब तक 2 लाख 62 हजार से अधिक पात्र परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। यह जानकारी शनिवार को प्रदेश सरकार द्वारा आम लोगों के कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायत नौणी तथा ओच्छघाट में प्रदान की गई। विशेष प्रचार अभियान के तहत शिव शक्ति कला मंच के कलाकारों ने लोगों को अवगत करवाया कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत पात्र परिवारों को लगभग 3500 रुपए मूल्य की किट निशुल्क प्रदान की जाती है। पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन, चूल्हा, भरा हुआ गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, सुरक्षा पाईप इत्यादि निःशुल्क प्रदान की जाती हैं। लोगों को अवगत करवाया गया कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को एक अतिरिक्त रिफिल्ड सिलेण्डर देने का प्रावधान भी किया गया है। इस निर्णय से दो लाख से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे। शिव शक्ति कला मंच के कलाकारों द्वारा इस अवसर पर लोगों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन सहित विभिन्न किसान योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। लोगों से आग्रह किया गया कि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सम्बन्धित विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय से सम्पर्क करें। अभियान के तहत सप्तक कला मंच कण्डाघाट के कलाकारों ने कण्डाघाट विकास की ग्राम पंचायत देलगी और छावशा में आम जन को महिला कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी। लोगों को बताया गया कि बेसहारा लड़कियों के विवाह के लिए आरम्भ की गई मुख्यमन्त्री कन्यादान योजना के तहत अनुदान राशि को 40,000 रुपए से बढ़ाकर 51,000 रुपए कर दिया गया है। अब तक 8206 पात्र कन्याओं को इस योजना के तहत लाभान्वित किया गया है। लोगों को बताया गया कि महत्वाकांक्षी बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत बी.पी.एल परिवार की बालिका को दी जाने वाली एकमुश्त अनुदान राशि को 10,000 रुपए से बढ़ाकर 12,000 रुपए कर दिया गया है। कलाकारों ने इस अवसर पर लोगों को प्रधानमन्त्री मातृ वन्दना योजना, महिला स्वरोजगार सहायता योजना सहित सौर सिंचाई योजना एवं प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान बलदेव ठाकुर, उप प्रधान नरेन्द्र गर्ग, वार्ड सदस्य राजेन्द्र मेहता, रेखा चौहान, सुमित्रा, ग्राम पंचायत ओच्छघाट के प्रधान वेदप्रकाश, उपप्रधान नरेश कुमार, वार्ड सदस्य दीक्षा वर्मा, वन्दना शर्मा, सुनीता, चम्पा, प्रमोद, राजेन्द्र, ग्राम पंचायत देलगी के प्रधान परस राम, वार्ड सदस्य रूप देई, रीता देवी, चैनावती, जगदीश चन्द, ग्राम पंचायत छावशा के उप प्रधान गंगाराम ठाकुर, वार्ड सदस्य ज्ञान चन्द, गीता देवी, सविता सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सदर खंड की बैठक शनिवार को राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला दसगाँव में संघ के अध्यक्ष बसंत ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक के दौरान संघ की खंड स्तरीय महिला विंग का गठन तथा प्राथमिक शिक्षको से जुडी विभिन्न मांगो व समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने सदर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की महिला विंग की अध्यक्षा के रूप में राजकीय केंद्र पाठशाला चांदपुर में तैनात केन्द्रीय मुख्य शिक्षिका सरिता मिश्रा को सर्वसम्मति से चुना गया तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला शिल्ला के जेबीटी अध्यापक पुरुषोतम कुमार को मुख्य प्रैस सचिव जिम्मा सौंपा गया। संघ ने उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा बिलासपुर व खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सदर से मांग की कि प्राथमिक अध्यापको के लंबित सभी मामलो का शीघ्र निपटारा किया जाए। बैठक को संबोधित करते हुए राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सदर खंड अध्यक्ष बसन्त ठाकुर ने कहा कि संघ प्राथमिक शिक्षको की मांगो को जल्द से जल्द हल करने के लिए प्रयासरत है। संघ ने प्राथमिक शिक्षको से जुड़े सभी वर्गों से उनकी समस्याओं के बारे में गहन चर्चा करके प्रदेश स्तर पर 26 सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया है जिसे इसी माह निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के साथ होने वाली प्रस्तावित बैठक में रखा जाएगा तथा उनका समाधान करवाया जाएगा। बैठक में राजकीय प्राथमिक अध्यापक संघ के प्रदेश सहसचिव राम स्वरूप, संगठन मंत्री कमलेश कुमार, प्रैस सचिव जोगिन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष मदन लाल शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सुशिल कुमार, जिला सलाहकार यशवंत ठाकुर, जिला संगठन मंत्री विजय चंदेल, खंड महामंत्री राजू राम शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, उपाध्यक्ष गोपाल भड़ोल, वीणा धीमान व केन्द्रीय मुख्यशिक्षक रोशन लाल कौंडल विशेष रूप से उपस्थित थे।
दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में सम्पन्न हुई 65वीं राष्ट्रीय स्कूल प्रतियोगिता में हिमाचल की महिला हैंडबॉल टीम ने रजत पदक हासिल किया है। यह जानकारी टीम कोच स्नेहलता ने दी। उन्होंने बताया कि पूल मैच में हिमाचल ने उत्तराखंड व राजस्थान को पराजित किया। एकतरफा मैच में उत्तराखंड को 11-5 व राजस्थान को 22-11 से हराकर प्रीक्वाटर फाईनल में प्रवेश किया। प्रीक्वाटर फाईनल में हिमाचल के मुकाबला गुजरात से हुआ। गुजरात को भी प्रीक्वाटर फाईनल में एकतरफा 11-4 से हराकर कर क्वाटर फाईनल में तेलंगाना को 24-13 से पराजित किया। हिमाचल ने जीत का सफर आगे बढ़ाते हुए हरियाणा को भी सेमीफाईनल मैच में 19-14 से पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया। हिमाचल प्रदेश अंडर 19 महिला हैंडबॉल टीम का फाईनल मुकाबला प्रतियोगिता की आयोजक टीम दिल्ली से हुआ। बड़े ही संघर्षपूर्ण मैच में दिल्ली ने 1 गोल से मैच जीत लिया। दिल्ली ने हिमाचल को 21-20 से हराया।हिमाचल प्रदेश अंडर 19 महिला हैंडबॉल टीम ने रजत पदक हासिल किया। प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रियंका ठाकुर, भावना शर्मा के साथ अंजली, अरुला, रेखा, निधि व चेतना ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
जिला बिलासपुर में 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने उपायुक्त कार्यालय परिसर से मिनी मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मिनी मैराथन के अवसर पर उन्होंने कहा कि पैदल चलने वाले यात्रियों और किसी भी प्रकार के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को सड़क से सम्बन्धित नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है, ताकि आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि सभी लोग सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक होकर इनका पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि वाहन चालक और पैदल चलने वाले यात्री सड़क सुरक्षा नियमों का ईमानदारी से पालन करेंगे तो दुर्घटनाओं में अवश्य कमी आएगी। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रथम दिन 11 जनवरी को यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों को गुलाब का फूल उपहार स्वरूप दिया जाएगा तथा उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में बताया जाएगा। इस दौरान पैदल चलने वाले राहगीरों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को ट्रक यूनियन, बस यूनियन, टैक्सी यूनियन के चालकों के लिए बस स्टैंड में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा 13 जनवरी को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए पंपलेट, पोस्टर और कलैंडर वितरित किए जाएगें। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को बस ड्राईवर, कडंक्टर और टैक्सी मैक्सी चालकों के लिए मैडिकल चैकअप शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को कालेज तथा स्कूल के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया जाएगा तथा 16 जनवरी को महत्वपूर्ण स्थानों पर सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में बैनर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले यातायात पुलिस कर्मियों तथा डाक्टरों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर आरटीओ एसके पराशर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्कूल, कालेज तथा स्पोर्टस हाॅस्टल के छात्र-छात्राएं उपस्थित रही। Attachments area
संवेदना चैरिटेबल घुमारवीं की मासिक बैठक घुमारवीं में संपन्न हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे तथा निर्णय लिया कि संस्था पहले की तरह गरीब असहाय लोगों व सामाजिक कार्य में निरंतर काम करती रहेगी। बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष सुरजीत सिंह परमार ने कहा कि हमारे समाज में नशा एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है जिस कारण कई परिवार तबाह हो गए! इस लिए संस्था की तरफ से नशामुक्ति के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें युवाओं के अलावा बच्चों के परिजनों को जागरूक किया जाएगा कि किस तरह से बच्चों को नशे से दूर रखा जा सकता है। इस अवसर पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष होशियार सिंह चंदेल, राजेश धर्माणी ,प्रकाश महाजन, जगदीश कुमार, सोनिका शर्मा, राजेंद्र ठाकुर, दीनानाथ, मनोहर लाल, राजीव शर्मा, संजीव मल्होत्रा, राजपाल शर्मा, राकेश ठाकुर, कमल ठाकुर,दीपक पटियाल, सुरेंद्र बादल, संजीव विमान व रमनीश शर्मा ने भी अपने विचार रखे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दानोघाट ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामप्रकाश रावत रहे जो कि पूर्व में इसी विद्यालय के प्रधानाचार्य रह चुके हैं। कार्यक्रम का आगाज़ मुख्य अतिथि ने विद्या की देवी मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव ठाकुर ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की। प्रधानाचार्य संजीव ठाकुर ने विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि रामप्रकाश रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों को रूचिकर शिक्षा देने के साथ ही उनका सामान्य ज्ञान बढ़ाने की कोशिश होनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के अनेक टिप्स भी दिए और अभिभावकों से बच्चों की पढ़ाई में घर पर भी ध्यान देने को कहा। इस मौके पर बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल के शैक्षणिक व खेलकूद के अलावा अन्य गतिविधियों में अव्वल विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। इस अवसर रामप्रकाश रावत, प्रधानाचार्य संजीव ठाकुर, विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष यशपाल कश्यप, पूर्व अध्यापक एवं वरिष्ठ नागरिक देवीराम, देवीचंद कश्यप, संतराम ठाकुर, प्रेम लाल ठाकुर, पंडित जगदीश भारद्वाज, वाइस प्रिंसिपल भारतेंदु, महेंद्र शर्मा, सोमदत्त, कृष्ण, मनसाराम चौहान, उर्मिला, दीपा, हेमराज, प्रेम ठाकुर सहित एसएमसी के सदस्यों सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राओं के अभिभावकगण उपस्थित रहे।
भाजपा के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत सोलन मंडल के वरिष्ठ नेता डॉ राजेश कश्यप ने इन्फो सोलूशन्स के छात्रों को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि अधिनियम के माध्यम से पड़ोसी तीन देशों प्रताड़ित अल्प संख्यक हिन्दू, बौद्ध, सिक्ख, इसाई, पारसी और जैन धर्मावलम्बियों को निर्धारित शर्तें पूरी करने पर भारत की नागरिकता प्रदान की जाएगी जो भारत में शरणार्थी बन कर रह रहे है। डॉ कश्यप ने लोगों से आग्रह किया कि इस सीएए को लेकर विपक्षी दलों द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार के बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि विपक्ष को केवल विरोध के लिए विरोध नहीं बल्कि देशहित के मामलों में भारत सरकार का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में रह रहे किसी नहीं नागरिक पर इसका असर नहीं पड़ेगा। चाहे वो किसी नहीं धर्म का हो। इस दौरान सोलन भाजपा मंडल के महासचिव भरत साहनी, श्याम भटनागर और मीडिया प्रभारी नरेश गांधी व अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।