ब्लॉक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का विस्तार करते हुए महासचिव व सोशल मीडिया प्रभारी की नियुक्ति की। इसके तहत महासचिव पद के लिए युवा नेता व ग्राम पंचायत कश्लोग के प्रधान वेद ठाकुर व सोशल मीडिया प्रभारी चौहान कृष्णा को नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी। वेद ठाकुर ग्राम पंचायत कश्लोग व चौहान कृष्णा बागा मांगल से संबंध रखते हैं। उक्त कार्यकर्ता इससे पहले विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। संगठन के प्रति उनकी कार्य कुशलता को देखते हुए ही उन्हें महासचिव व सोशल मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है। वेद ठाकुर व चौहान कृष्णा ने अपनी नियुक्ति पर अर्की विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक तथा भूतपूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, प्रदेश कार्यकारिणी सचिव राजेंद्र ठाकुर व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अर्की रूप सिंह ठाकुर का आभार जताया है।
जिला दण्डाधिकारी सोलन केसी चमन ने आदेश जारी कर नालागढ़ उपमण्डल की तहसील रामशहर में गांव रामपुर को कन्टेनमेंट जोन तथा लोहाना, नेर रामशहर, डूहर तथा बड्डू को तुरंत प्रभाव से बफर जोन की परिधि से बाहर कर दिया है। इन क्षेत्रों में लागू प्रतिबंधों को हटा दिया गया है। इन क्षेत्रों में अब पूर्व में छूट के सम्बन्ध में जारी आदेश लागू होंगे। यह निर्णय उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ द्वारा प्रेषित उस रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है जिसमें सूचित किया गया है कि उपरोक्त कन्टेनमेंट एवं बफर जोन में 02 सप्ताह से अधिक समय से कोविड-19 संक्रमण का कोई पाॅजिटिव मामला नहीं आया है। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं।
जिला दण्डाधिकारी सोलन केसी चमन ने जिला के नालागढ़ उपमण्डल में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत कुछ क्षेत्रों को संरोधन (कन्टेनमेंट) एवं बफर जोन घोषित किया है। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं। जिला दण्डाधिकारी ने नालागढ़ उपमण्डल में गांव गुल्लरवाला (ग्राम पंचायत गुल्लरवाला का वार्ड-1) तथा गांव कड़ूआणा (ग्राम पंचायत गुल्लरवाला का वार्ड-7) की पूर्ण बाड़बंदी करने के आदेश दिए हैं। इन आदेशों के अनुसार बिरला-वर्धमान मार्ग पर सुशीला पब्लिक स्कूल से दावत चैक, सांई रोड़, बद्दी तक बाड़बंदी करने के आदेश जारी किए गए हैं। सांई रोड बद्दी पर अरिष्टो स्पीनिंग मिल, गांव गुल्लरवाला की पूर्ण बाड़बंदी होगी। बद्दी स्थित अमरावती सोसायटी की पूर्ण बाड़बंदी होगी। नगर परिषद बद्दी में वार्ड-9 बिल्लांवाली की पूर्ण बाड़बंदी की जाएगी। ग्राम पंचायत हरिपुर संडोली में वार्ड-5 टोबेवाली संडोली की पूर्ण बाड़बंदी होगी। बद्दी से सांई मार्ग पर चक्कां सम्पर्क मार्ग की पूर्ण बाड़बंदी होगी। ग्राम पंचायत हरिपुर संडोली में गांव लंडेवाल की पूर्ण बाड़बंदी होगी। जिला दण्डाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि उपरोक्त सभी संरोधन क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर लोगों तथा वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। आदेशों के अनुसार आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रयुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी उक्त क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित बनाएंगे। उक्त क्षेत्र में पेयजल तथा बिजली की निर्बाध आपूर्ति भी सुनिश्चित बनाई जाएगी। खण्ड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ उक्त क्षेत्र में फ्लू जैसी बीमारी के लक्षणों वाले व्यक्तियों की घर-घर स्क्रीनिंग के लिए समुचित संख्या में टीमें तैनात करना सुनिश्चित करेंगे। इस दिशा में पूरी निगरानी रखी जाएगी। क्षेत्र में संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए सभी व्यक्तियों की खोज कर उनकी जांच की जाएगी और उन्हें आईसोेलेट किया जाएगा। आदेशों के अनुसार पुलिस अधीक्षक बद्दी कन्टेनमेंट तथा बफर जोन में प्रवेश तथा निकसी प्रतिबन्धित करने के लिए समुचित संख्या में पुलिस बल की तैनाती करेंगे। उक्त क्षेत्र में वाहनों का आवागमन नियन्त्रित करने के लिए पुलिस नाके भी लगाएगी। कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति को कन्टेनमेंट जोन में आने-जाने की अनुमति नहीं होगी। कन्टेनमेंट जोन में प्रवेश तथा निकासी पर सभी वाहनों की सेनेटाईजेशन अनिवार्य होगी। इस कार्य को उपमण्डलाधिकरी नालागढ़ द्वारा सुनिश्चित बनाया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं तथा उक्त क्षेत्र की सैम्पलिंग एवं सभी सैम्पल की परीक्षण रिपोर्ट नेगेटिव आने तक लागू रहेंगे। उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ यह सुनिश्चित बनाएंगे कि कन्टेनमेंट जोन में प्रवेश तथा निकासी के समय सभी वाहनों को अनिवार्य रूप से सेनिटाइज किया जाए। यह आदेश उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ द्वारा क्षेत्र में कोविड-19 के पाॅजिटिव रोगियों के सम्बन्ध में प्रेषित संस्तुति तथा केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप किए गए हैं। जिला दण्डाधिकारी ने आपराधिक दण्ड संहिता की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश दिए हैं कि उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ उक्त कन्टेनमेंट जोन के लिए समग्र प्रभारी होंगे। तहसीलदार नालागढ़ तथा बद्दी उनके सहायक होंगे। आदेश कन्टेनमेंट जोन में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नमूने एकत्र करने की प्रक्रिया पूर्ण होने एवं सभी नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने तक लागू रहेंगे।
Lockdown across the country due to COVID-19 not only has adversely affected the normal life but also the overall growth of the students because of the closure of the schools over the last three months. Though the schools have engaged their teachers and students for their academic work through online classes students are still missing their schools for physical and other co-curricular activities. To revive the creativity among its students Dagshai Public School took an initiative to conduct an online Drawing, Poster Making and Slogan Writing Competition to mark the occasion of “National Blood Donor Day”. Students showed an overwhelming response to the competition. More than a hundred entries were received with their creative ideas through drawings, posters and slogans. By utilizing the means of electronic media some students sent their slogans through voice messages to their respective class groups. The idea of the competition was conceived by Administrative Officer Mrs. Jaspal Kaur to encourage the creativity among the students even in the prevailing most unfavorable conditions and to create awareness about the importance of blood donation in the public through our young messengers. The attempt was highly appreciated by the parents. Executive Director S. Amarjit Singh and Dr. Jaspal Singh, Principal also appreciated the efforts of Admin Officer, teachers and parents to encourage the students to show their talents. Winning Drawing, posters and slogans will be awarded the certificates and prizes when the school will come into its proper functioning.
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा अर्की मंडल के अध्यक्ष जगदीश्वर शुक्ला ने मंडल कार्यकारणी का गठन कर दिया है। उन्होंने बताया कि महामंत्री पद पर दिग्गल से सुरेंद्र ठाकुर व कनोह से प्रेम शर्मा को बनाया गया है जबकि कंधर से अजीत सिंह, भराड़ीघाट से चत्तर सिंह, मनलोग कला से देवराज, धगोगी से अमरचंद व कश्लोग से ललित शर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है। कोहू से गोपाल ठाकुर, चमाकड़ी से ओम प्रकाश, बैटनूमान से अशोक शर्मा, बातल से दिवाकर शर्मा व बागा से मस्तराम को सचिव तथा जलाणा से महेंद्र शर्मा को कार्यालय सचिव बनाया गया है। शावग से बाबूराम वर्मा कोषाध्यक्ष व छामला से मनीराम शर्मा को प्रवक्ता तथा चाखड़ से नागु राम बंसल को सह प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। नवगांव से मनोहर शर्मा किसान मोर्चा आईटी सहसंयोजक होंगे। भूमती से हेमंत शर्मा को मीडिया प्रभारी तथा राज ठाकुर, जगदीशचंद, ओमप्रकाश महाजन, बलदेव, महेंद्र शर्मा, रामगोपाल, जयप्रकाश सानण, नेकी राम शर्मा, धन्नालाल, खेमराज, रामलोक ठाकुर, कुलदीप, पुष्पेंद्र, मनसाराम शर्मा व सुनील ठाकुर को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया है।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अर्की मंडल के अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर ने मंडल कार्यकारणी का गठन कर दिया है। उन्होंने बताया कि महामंत्री पद पर दाती दाऊटी से विजय कुमार शर्मा व क्यारी मटेरणी से हेमराज ठाकुर को बनाया गया है। जबकि लोहारघाट से बृजलाल, बेंजहटी से विकास कपूर, मांगू से राजेश पुरी हाटकोट से नवनीत शर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है। भलग से चमन लाल, कायल दिग्गल से विकास कौशल, घनाघुघाट से हरीश शर्मा, दाड़लाघाट से अनिल कुमार को सचिव तथा शालाघाट से भूपेंद्र भारद्वाज को कार्यालय सचिव बनाया गया है। धुंधन से हरीश शर्मा को कोषाध्यक्ष व बातल से सूर्यकांत शर्मा को प्रवक्ता तथा कुनिहार से चंदन शर्मा को मीडिया प्रभारी व सुण से संजीव ठाकुर को सह मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। चाखड़ से प्रेम कंवर भाजयुमो आईटी व सन्याडी मोड़ से मनोज गौतम को भाजयुमो सोशल मीडिया का कार्यभार सौंपा गया। हेमराज राज शर्मा, हेमचंद, छोटा राम, कुलदीप कुमार, हरीश शर्मा, राकेश कंवर, पवन शर्मा, योगराज, मदनलाल, सुमन ठाकुर, यशू शर्मा, रजनीश ठाकुर, जितेंद्र कुमार, काशीराम, जयदेव शर्मा, प्रीतम ठाकुर, पंकज कुमार, देवेंद्र कुमार, मनोज कुमार व मनोज शर्मा को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया है।
कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत पर्यटन विभाग द्वारा सोलन के होटल एवं रेस्तरां संचालकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पर्यटन विकास अधिकारी टशी संडूप ने की। टशी संडूप ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत होटल तथा रेस्तरां संचालकों के लिए केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मानक परिचालन प्रक्रिया जारी की गई है। सभी होटल एवं रेस्तरां संचालकों को अपने प्रतिष्ठान खोलते समय इस मानक परिचालन प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से लागू करना होगा। इस मानक परिचालन प्रक्रिया का उद्देश्य होटल अथवा रेस्तरां कर्मियों एवं आंगुतकों के मध्य सम्पर्क को न्यून करना तथा सोशल डिस्टेन्सिग की अनुपालना सुनिश्चित बनाकर अन्य सभी नियमों का पालन करना है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में होटल तथा रेस्तरां प्रबन्धन को अपने सभी कर्मियों को जानकारी प्रदान करनी होगी। उन्होंने कहा कि होटल के प्रवेश द्वार पर सभी आंगतुकों व होटल कर्मचारियों की प्रतिदिन थर्मल स्केनिंग सुनिश्चित बनाई जाए। सभी आंगतुकों का (ट्रेवल हिस्ट्री) यात्रा इतिहास रजिस्टर में दर्ज किया जाए। होटल तथा रेस्तरां में स्थापित सीसीटीवी कैमरा कार्यशील होने चाहिएं। सामन्य रूप से स्पर्श होने वाली वस्तुओं जैसे मेज, कुर्सी तथा दरवाजे इत्यादि के हैंडल नियमित रूप से सेनिटाइज करने आवश्यक हैं। प्रयोग में लाए गए मास्क तथा दस्तानों का उचित निपटान सुनिश्चित बनाना होगा। टशी संडूप ने कहा कि होटलों में खाद्य सामग्री परोसने वाले कर्मचारियों सहित सभी सुरक्षा कर्मी एवं अन्य के लिए टोपी, मास्क व दस्ताने पहनने अनिवार्य होंगे। होटलों तथा रेस्तरां परिसर में बैठने की कुल क्षमता की 60 प्रतिशत क्षमता ही प्रयोग में लानी होगी। सभी होटल तथा रेस्तरां मालिकों को भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि होटल व रेस्तरां के सभी कर्मी स्वयं भी आरोग्य सेतु ऐप का प्रयोग करेंगे तथा विदेशी नागरिकों को छोड़कर अन्य से इसका प्रयोग सुनिश्चित बनाएंगे। उन्होंने कहा कि होटल तथा रेस्तरां में स्वच्छता के लिए कोविड-19 के दृष्टिगत जारी मानकों का पूर्ण पालन करना होगा। आंगुतकों के लिए भी विभिन्न दिशा-निर्देशों क पालन आवश्यक है। इस दौरान प्रस्तुतिकरण के माध्यम से होटल एवं रेस्तरां संचालकों को करने एवं न करने वाली गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. मुक्ता रस्तोगी ने कहा कि होटल व रेस्तरां में स्पर्श स्थान कम से कम रखे जाएं तथा 02 व्यक्तिों एवं होटल कर्मियों तथा आंगुतकों के मध्य कम से कम 06 फुट अर्थात 02 गज की सोशल डिस्टेन्सिग रहे। आंगुतकों का पूर्ण रिकाॅर्ड रखा जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक होटल व रेस्तरां में त्वरित प्रतिक्रिया दल गठित किए जाएं ताकि कोविड-19 के संक्रमण का पूर्ण अनुश्रवण एवं आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत इस सम्बन्ध में होटल, रेस्तरां एवं होम स्टे संचालकांे को अपने कर्मियों को उचित जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खांसी, जुखाम अथवा बुखार युक्त लक्षणों वाले आगुंतकों के सम्बन्ध में शीघ्र समीप के स्वास्थ्य संस्थान को सूचित किया जाए। इस सम्बन्ध में किसी भी सहायता के लिए हैल्पलाईन नम्बर 104 तथा दूरभाष नम्बर 221234 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसी तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम कण्डाघाट में भी आयोजित किया गया। इसमें कण्डाघाट तथा चायल क्षेत्र के होटल व रेस्तरां संचालकों ने भाग लिया। इस अवसर पर सहायक पर्यटन विकास अधिकारी सोलन करतार सिंह सहित सोलन व कंडाघाट के लगभग होटल व रेस्तरां संचालक उपस्थित थे।
दाड़लाघाट की ग्राम पंचायत पारनु के गांव ठेरा में शुक्रवार को गाजियाबाद से आया एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसी को लेकर सोमवार को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपलिंग की गई। इस दौरान गांव ठेरा से लगभग 32 लोगों के सैंपल एकत्रित किए गए। सैंपलिंग के लिए इस टीम में मौजूद डॉ उदित शुक्ला ने बताया कि जिन 32 लोगों के सैंपल एकत्रित किए गए हैं। उक्त निवासी गांव ठेरा से है, जिनके सुरक्षा की दृष्टि से यह सैंपल एकत्रित किए गए हैं। उदित शुक्ला ने बताया कि यह जो सैंपल लिए जा रहे हैं उन्हें जांच के लिए केन्द्रीय अनुसन्धान केंद्र कसौली भेजा जाएगा जहां उसकी जांच के बाद इसकी रिपोर्ट आनी अपेक्षित है। इस टीम में उनके साथ जितेंद्र, गोपाल, खेमचंद, तिलक राज, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, पंचायत प्रधान विद्या सागर शर्मा, उपप्रधान मनीराम ठाकुर मौजूद रहे।
कोरोना की वजह से चाहे सभी स्कूलों में विद्यार्थियों की अनुपस्थिति है विद्यार्थियों को ऑन लाइन शिक्षा दी जा रही है। डगशाई पब्लिक स्कूल ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का हमेशा ध्यान रखा है। यही नहीं लॉक डाउन की स्थिति में भी रक्तदान दिवस पर विद्यार्थियों के लिए ड्राइंग व संदेश ऑनलाइन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। बच्चों का उत्साह व प्रदर्शन सराहनीय रहा। इस प्रतियोगिता में 100 से भी अधिक विद्यार्थियों ने ड्राइंग के साथ-साथ रक्तदान से संबंधित संदेश भेजकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। प्रतियोगिता के पीछे विद्यार्थियों में रक्तदान वॉइस के महत्व के लिए संदेश देकर समाज में जागरूकता पैदा करना था। प्रतियोगिता की संकल्पना विद्यालय की कार्यकारी अधिकारी जसपाल कौर ने की कमान जिन्होंने शिक्षकों व विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता के लिए प्रेरित किया। उत्कृष्ट प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्राचार्य डॉ जसपाल सिंह ने जसपाल कौर, शिक्षकों व विद्यार्थियों के जबरदस्त प्रयास के लिए धन्यवाद किया।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जून, 2020 को 132 केवी विद्युत उप केन्द्र सपरून में 50 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर के आवश्यक परीक्षण के दृष्टिगत 33/11 केवी विद्युत उप केन्द्र कथेड़, 33/11 केवी विद्युत उप केन्द्र बसाल स्थित सपरून तथा 33/11 केवी विद्युत उप केन्द्र गांधीग्राम की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता विकास गुप्ता ने दी। विकास गुप्ता ने कहा कि इस कारण 16 जून, 2020 को प्रातः 10.00 बजे से 02.00 बजे तक सोलन, सपरून, रबौन, देहूंघाट, चम्बाघाट, देवठी, बड़ोग, मिनी सचिवालय, कोटलानाला, सलोगड़ा, हाॅस्पिटल रोड़ सोलन, कसौली, गांधीग्राम तथा आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।
विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंतर्गत दाड़लाघाट, चंडी, ग्याणा, धुन्धन, नवगांव व भराड़ीघाट आदि क्षेत्रों मे 17 जून को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता दाड़लाघाट ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि बिजली के आवश्यक रखरखाव हेतु प्रात 10:00 बजे से 3:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने सभी संबंधित लोगों से असुविधा हेतु सहयोग की अपील की है।
कुनिहार के खनोल गांव में एक महिला ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अर्की चिकित्सालय भेज दिया जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुनिहार के अंतर्गत आने वाले खनोल गांव की महिला तारादेवी (50 )व् उसका पति सीताराम( 60) सुबह अपने घर से करीब 500 मीटर दूर अपनी घासनी से घास लेने गए थे। सीताराम छोटी पहाड़ी के एक तरफ घास काटने लगा जबकि उसकी पत्नी दूसरी तरफ घास काट रही थी। काम करते हुए पति सीता राम को जब प्यास लगी तो वह अपनी पत्नी को पानी लाने के लिए आवाजे लगाने लगा, काफी पुकारने पर भी जब उसकी पत्नी ने कोई जवाब नहीं दिया तो वह अपनी पत्नी के पास पंहुच गया। उसने पाया उसकी पत्नी ने चुन्नी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है परिजनों ने तुरंत इसकी सुचना उप प्रधान ग्राम पंचायत कुनिहार देविन्द्र कुमार को दी। उन्होंने इसकी सुचना पुलिस को दी व सुचना मिलते ही प्रभारी पुलिस थाना कुनिहार जीतसिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पंहुच गए। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना प्रभारी कुनिहार जीतसिंह ने बताया कि कुनिहार के खनोल गांव में एक महिला द्वारा गले में चुन्नी द्वारा फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की सुचना मिली जिसके चलते मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अर्की चिकित्सालय भेज दिया गया है। उप प्रधान ग्राम पंचायत कुनिहार देविंदर कुमार ने कहा कि बहुत ही दुखद घटना है गांव की एक महिला ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि जैसे ही मुझे इस बारे जानकारी मिली मैने तुरन्त पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी। मोके पर तुरन्त पुलिस टीम पँहुच गई थी। उन्होंने कहा कि महिला पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन में भी थी। परिजन खेतीबाड़ी करते हैं। इनका एक लड़का ट्रक चालक है व बेटी विवाहिता है। पूरा गांव इस घटना से दुखी व शोक में है।
ब्लॉक कांग्रेस अर्की की कार्यकारिणी के गठित होने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। कार्यकारिणी में हर क्षेत्र से जुझारू और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को तहरीर दी गई है। ग्राम पंचायत सूरजपुर से अमर चंद्र ठाकुर को महासचिव पद पर जिम्मेवारी सौंपी गई है। सचिव तिलक शर्मा स्यार, सचिव जय सिंह ठाकुर बरयाली व मोहन सिंह ठाकुर दाड़ला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी देखेंगे। उपरोक्त निष्ठावान लोगों की कार्यकारिणी में मौजूदगी से जमीनी स्तर पर कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। इस ताजपोशी के लिए अनिल गुप्ता, जितेंद्र शर्मा, जगदीश ठाकुर, मदन शर्मा, राकेश ठाकुर, यतेश्वर शर्मा, सुरेंद्र वर्मा, रमेश ठाकुर, जयप्रकाश, नीम चंद ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह, शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर व महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी रजनीश किमटा का आभार व्यक्त किया है।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर के नेतृत्व में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू व प्रकाश बट्टू ने अन्य अध्यापकों नरेंद्र कपिला, नरेंद्र लाल, धर्मदत्त, मंजू कुमारी ने अपने सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पूरे विद्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइज किया, ताकि महामारी कोरोना के चलते समाज को सुरक्षित किया जा सके। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के निर्देशानुसार विद्यालयों में सुरक्षित उपायों का प्रयोग कर एनओएस की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की गई। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों व स्वयंसेवको की प्रशंसा करते हुए बताया कि यह यूनिट विश्व योग दिवस पर भी सामाजिक जागरूकता के कई योग कार्यक्रम ऑनलाइन चला रही है जिससे लोगों को अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की जानकारी मिलेगी। स्वयंसेवी इस अवसर पर यौगिक क्रियाओं को भी करेंगे जिसमे उनके अभिभावक भी भाग लेंगे। कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू के नेतृत्व में यह कार्यक्रम एक सप्ताह तक 15 जून से 21 जून तक चलेगा।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जून, 2020 को दिन में 01.00 बजे से 02.30 बजे तक अब विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं रहेगी। यह जानकारी आज यहां विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता विकास गुप्ता ने दी। विकास गुप्ता ने कहा कि अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित करने के निर्णय को स्थगित कर दिया गया है।
जिला दण्डाधिकारी सोलन के.सी चमन ने कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत जिला की अंतरराज्यीय सीमाओं पर अन्य राज्यों से आने वाले प्रदेश के निवासियों के समुचित प्रबंधन एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशों की अनुपालना के लिए जिला के परवाणू नाका, टीटीआर नाका तथा क्वारेनटाइन केन्द्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सेवाएं प्रदान करने के सम्बन्ध में आदेश जारी किए हैं। यह आदेश आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा 30 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं। इन आदेशों के अनुसार राधा स्वामी सत्संग व्यास केन्द्र सोलन में 15 जून, 2020 से 21 जून, 2020 तक प्रातः 08.00 बजे से दिन में 02.00 बजे तक ऐसोसिएट प्राोफेसर डाॅ. पवन कुमार गुज्जर तथा इसी अवधि में दिन में 02.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक ऐसोसिएट प्राोफेसर डाॅ. सरोज ठाकुर सेवाएं प्रदान करेंगी। राधा स्वामी सत्संग व्यास केन्द्र सोलन में 22 जून, 2020 से 28 जून, 2020 तक प्रातः 08.00 बजे से दिन में 02.00 बजे तक ऐसोसिएट प्राोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डाॅ. निशान्त तथा इसी अवधि में दिन में 02.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक ऐसोसिएट प्राोफेसर डाॅ. क्षितिज बंसल सेवाएं प्रदान करेंगे। जिला दण्डाधिकारी ने 15 जून से 21 जून, 2020 तक प्रातः, सांय तथा रात्रि समय की तीन शिफ्टों के लिए जिला के परवाणू नाका, टीटीआर नाका पर भी स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती के आदेश जारी किए हैं। 15 से 21 जून, 2020 तक परवाणू नाके पर प्रातःकालीन डयूटी के लिए सोलन होम्योपेथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के डाॅ. प्रदीप शर्मा एवं श्वेता भास्कर, सांयकालीन डयूटी के लिए पुनियो नाबिंग तथा रात्रि डयूटी के लिए महर्षि मार्कण्डेश्वर चिकित्सा महाविद्यालय कुम्हारहट्टी के प्रदीप विक्रम उपस्थित रहेंगे। इसी अवधि में जिला के टीटीआर नाके पर प्रातःकालीन डयूटी के लिए सोलन होम्योपेथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के अमित कौशल एवं मांग खनलियां, सांयकालीन डयूटी के लिए एम.एन. डीएवी दन्त महाविद्यालय के रणजीत सिंह एवं राजेश कुमार तथा रात्रि समय में एम.एन. डीएवी दन्त महाविद्यालय के विनोद डोगरा तथा देवेन्द्र कुमार उपस्थित रहेंगे। 15 से 21 जून, 2020 तक क्वारनेटाइन केंद्र पर सोलन होम्योपेथिक चिकित्सा महाविद्यालय के शुभम दीक्षित तथा एम.एन. डीएवी दन्त महाविद्यालय के पवन कुमार सेवाएं देंगे।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जून, 2020 को 132 केवी विद्युत उप केन्द्र सपरून में 50 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर के आवश्यक परीक्षण के दृष्टिगत 33/11 केवी विद्युत उप केन्द्र्र कथेड़, 33/11 केवी विद्युत उप केन्द्र्र बसाल स्थित सपरून तथा 33/11 केवी विद्युत उप केन्द्र्र गांधीग्राम की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहां विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता विकास गुप्ता ने दी। विकास गुप्ता ने कहा कि इस कारण 15 जून, 2020 को दिन में 01.00 बजे से 02.30 बजे तक सोलन, सपरून, रबौन, देहूंघाट, चम्बाघाट, देवठी, बड़ोग, मिनी सचिवालय, कोटलानाला, सलोगड़ा, हाॅस्पिटल रोड़ सोलन, कसौली, गांधीग्राम तथा आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।
ब्लॉक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष पद पर मोहन सिंह ठाकुर,सचिव कमल कौंडल व जय सिंह ठाकुर की नियुक्ति की। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी। रूप सिंह ठाकुर ने बताया कि यह नियुक्ति प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा अनुसार की गई है।नियुक्त किए गए कार्यकर्ता दाड़लाघाट क्षेत्र से संबंध रखते हैं।वे इससे पहले भी विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं।संगठन के प्रति उनकी कार्य कुशलता को देखते हुए ही उन्हें उपाध्यक्ष व सचिव पद पर मनोनीत किया गया है।मोहन सिंह ठाकुर,कमल कौंडल व जयसिंह ठाकुर ने लोगों को आश्वस्त किया कि उन्हें सौंपी गई जिम्मेवारी को वे बखूबी निभाने की कोशिश करेंगे।उपाध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर,सचिव कमल कौंडल व जय सिंह ठाकुर ने अपनी नियुक्ति पर अर्की विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक तथा भूतपूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह,प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर,प्रदेश कार्यकारिणी सचिव राजेंद्र ठाकुर व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अर्की रूप सिंह ठाकुर का आभार जताया है।
संगठन के शीर्ष नेतृत्व भाजपा मंडल और भाजयुमो जिलाध्यक्ष से विस्तार चर्चा के उपरांत युवा मोर्चा सोलन मंडल अध्यक्ष रोहित भारद्वाज ने युवा मोर्चा सोलन की मंडल पदाधिकारियों व मंडल कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। उपाध्यक्ष पद पर विशाल वैश, सोलन, वार्ड नं 5 रोहित शर्मा, शामती अभिलाष ठाकुर (बिट्टू) बसाल राहुल शर्मा, नंगली मंगलेश राजपूत, घलुथ अमित भारद्वाज (मितु) महामंत्री अरुण ठाकुर, पपरोल वैभव बनाल, शमलेच सचिव दलीप सिंह (कंदर), सलोगड़ा राजेंद्र सिंह (बिकु), टिककर जसबीर सिंह (जस्सू), जौनजी पंकज ठाकुर, चायल राजेश, साधुपुल कोषाध्यक्ष : कपिल ठाकुर (कप्पू), बोच प्रवक्ता : श्रीकांत, बैरटी सह प्रवक्ता : अशोक राजन, देऊंघाट मीडिया प्रभारी : सचिन थापा, सलोगड़ा सह मीडिया प्रभारी : भूपेंद्र ठाकुर, डांगरी सोशल मीडिया: अभिषेक गुप्ता, वार्ड नं 3 कार्यालय सचिव : रजत टांक, सरदार मोहल्ला आई टी सले हेड : विमल शर्मा, कंडाघाट कार्यकारिणी मेंबर 1. चंद्रकांत शर्मा (बटू) कथोग 2. मनोज कुमार (कुनारक होटल) 3. रिंकेश गुप्ता (चायल) 4. अचल शर्मा (कथोग) 5. सुभम शर्मा (शिल्ली रोड़) 6. पंकज ठाकुर (चायल) 7. मनमोहन सिंह ( गुरुद्वारा कलोनी चम्बाघाट) 8. अंकुश मेहता (सेरी) 9. सुमित (वार्ड नं० 4) 10. भुपेन्द्र ठाकुर (मनलोग) 11. अमन थापा (सलोगड़ा) 12. नीरज सहगल (कण्डाघाट ) 13. विनय राणा (बाईपास) 14. हैप्पी (सलोगड़ा) 15. अर्पित गुप्ता (सोलन वार्ड नं०5) 16. रजत सिंह (वार्ड नं० 4 ) 17. आयुष चौधरी (धज्जा) 18. चमन कुमार (ममलीग) 19. प्रदीप ठाकुर ( ढोल का जुब्बड़) 20. मनीष गाौतम (कुनारक होटल) 21. कार्तिक शर्मा (दियूंघाट) 22. निशांत (दामकरी) 23. नमन मेहता (सेरी) 24. मनोज राणा (कथेड़) 25. विकास शर्मा (हरी मंदिर) 26. हिमांशु ठाकुर (कायलर) 27, संजय राजन शर्मा (नलयाल) 28. अनुज शर्मा (कमाला) 29. कृष्ण भारद्वाज (कमाला) युवा मोर्चा में महामंत्री चुने जाने पर अरुण ठाकुर व सोलन मंडल में उपाध्यक्ष का चुने जाने पर अमित भारद्वाज ने, सोलन वरिष्ठ मंडल के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व अन्य का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।
"जनसंवाद" कार्यक्रम के तहत 16 जून 2020 को शाम 4 बजे "Webax" ऐप के माध्यम से "वर्चुअल रैली" का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा अर्की मण्डल अध्यक्ष डी के उपाध्याय ने बताया कि इस वर्चुअल रैली में हिमाचल प्रदेश के यशस्वी लोकप्रिय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का मुख्य रूप से अर्की के भाजपा कार्यकर्ताओँ को आशीर्वाद प्राप्त होगा तथा डाँ राजीव सहजल जिला पालक तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, सुरेश कशयप सांसद शिमला संसदीय क्षेत्र, प्रभारी पुरषोत्तम गुलेरिया, सोलन जिला की प्रभारी पायल वैद्य, प्रदेश उपाध्यक्ष रतन सिंह पाल, जिला अध्यक्ष आशुतोष वैद्य और विस्तारक प्रिया व्रत भी इस वर्चुअल रेली में भाग लेंगे। मण्डल अध्यक्ष ने सभी अर्की क्षेत्र से संबंधित मंडल में मोर्चों एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सदस्य अन्य सभी केंद्र व भाजपा सरकार के समर्थक व आम कार्यकर्ता से अपील की है कि अपने Android फोन से Google Play Store से " Webex " ऐप डाउनलोड करें। इस लिंक के माध्यम से ऐप डाउनलोड करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cisco.webex.meetings और बूथ स्तर के त्रिदेव एवं सभी पन्ना प्रमुख व आम कार्यकर्ताओं को भी इस ऐप को डाउनलोड करने में सहयोग करें ताकि हम इस रैली को सफलतापूर्वक संपन्न कर सके।
जिला दण्डाधिकारी सोलन के.सी. चमन ने कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत जिला में विभिन्न कार्यों के लिए आने वाले श्रमिकों का आवागमन व्यवस्थित करने के उद्देश्य से मानक परिचालन प्रक्रिया जारी की है। आदेशों के अनुसार मानक परिचालन प्रक्रिया के अनुरूप श्रमिकों का संकलन सम्बन्धित औद्योगिक प्रबन्धन, श्रमिक ठेकेदार, आवास मालिक, झुग्गी मालिक, व्यावसायी, दुकानदार, समिति इत्यादि द्वारा किया जाएगा। इन आदेशों के अुनसार प्रवासी व्यक्ति अथवा श्रमिक के सोलन जिला में पंहुचते ही इन्हें स्वंय तथा उपरोक्त संस्थानों या व्यक्तियों को ऑनलाईन लिंक पर पंजीकरण करना होगा। इस लिंक पर पंजीकरण के उपरान्त जानकारी प्रस्तुत करने वाले व्यक्ति को ई-मेल के माध्यम से पुष्टि मेल प्राप्त होगी। पुष्टि के लिए प्राप्त ई-मेल को रिकार्ड के लिए सुरक्षित रखना होगा और भविष्य में जांच के समय प्रशासनिक एजेंसियों द्वारा मांगे जाने पर दिखाना होगा। यदि जिला में आने वाले व्यक्ति के पास स्मार्टफोन नहीं है तो वह अपनी पूरी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में भरकर समीप के पुलिस थाने को रिकार्ड के लिए अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करेगा। प्रत्येक प्रवासी एवं श्रमिक के लिए समीप के पुलिस थाने में अपना नवीन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। पूर्व में पंजीकरण होने की स्थिति में भी नवीन पंजीकरण करवाना होगा। कोई भी प्रवासी व्यक्ति सोलन जिला में संबंधित पुलिस थाना प्रभारी को सूचित किए बिना किसी भी प्रकार का स्वरोजगार अथवा रोजगार नहीं करेगा। ठेकेदारों एवं अन्य एजेंसियों के लिए समीप के श्रम अधिकारी के कार्यालय में प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। सोलन जिला में पहुंचने पर ऐसे श्रमिकों को पहले 14 दिनों के लिए पूर्व चिन्हित होम क्वारेनटीन सुविधा में रखा जाएगा। संबंधित श्रम अधिकारी द्वारा इसे प्रमाणित किया जाएगा। इस संबंध में व्यवस्था संबंधित ठेकेदार द्वारा की जाएगी। कोई भी रोजगार प्रदाता, ठेकेदार तथा व्यावसायी तब तक प्रवासी व्यक्तियों एवं श्रमिकों से किसी भी प्रकार का कार्य नहीं करवाएगा जब तक यह व्यक्ति अपनी पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ सहित पूरी जानकारी श्रम विभाग को सत्यापन एवं जांच के लिए प्रस्तुत नहीं करता। आवास मालिकों के लिए ऐसे गैर हिमाचलियों की जानकारी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा जो अन्य राज्यों से जिला में आए हैं। यह सूचना संबंधित थाना प्रभारी को पंजीकरण के लिए प्रस्तुत की जाएगी। जिला दंडाधिकारी ने 4 मई 2020 को औद्योगिक इकाइयों के कामगारों एवं श्रमिकों के ‘वन टाइम’ आवागमन के लिए जारी दिशा-निर्देशों के संबंध में आदेश दिए हैं कि संबंधित औद्योगिक इकाइयां ऐसे आवागमन के विषय में पूर्व में अनुमति प्राप्त करेंगी। किसी कारणवश ऐसा संभव न होने की स्थिति में औद्योगिक इकाई उप निदेशक उद्योग बद्दी अथवा एकल खिड़की स्वीकृति प्राधिकरण परवानू को आवेदन करेगी। आवेदन के दिन ही अनुमति प्रदान की जाएगी। आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि उक्त कर्मियों एवं श्रमिकों के लिए क्वारेनटीन सुविधा उपलब्ध करवाना संबंधित औद्योगिक इकाई का उत्तरदायित्व होगा। इन आदेशों की अवहेलना पर प्रवासी व्यक्ति अथवा श्रमिक या रोजगार प्रदाता अथवा आवास मालिक पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, पुलिस अधिनियम की धारा 111 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम के तहत उचित कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।
लोक निर्माण विभाग अर्की द्वारा उपमंडल के शहीद विजयंत थापर पार्क में दंगल पूजन किया गया। ज्ञात हो कि लोक निर्माण विभाग अर्की द्धारा हर वर्ष जून महीने के दूसरे शनिवार को दंगल का आयोजन किया जाता रहा है परंतु इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते इस दंगल पर भी ग्रहण लग गया। दंगल के आयोजक विभाग के कनिष्ठ अभियंता लेखराम कौंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के कारण दंगल का आयोजन नहीं करवाया जा सका। स्थानीय प्रशासन द्धारा केवल सात व्यक्तियों को अनुमति प्रदान की गई जिस पर विभाग के सात कर्मचारियों ने पहले स्थानीय हनुमान मंदिर में जाकर प्रथानुसार झंडा पूजन किया तथा उसके बाद दंगल स्थल पर जाकर हनुमान चालीसा का जाप कर हनुमान जी की ध्वजा का रोहण किया। इस अवसर पर डीआर शर्मा, मुकेश शर्मा, गोपाल सिंह, कृष्ण चंद, घनश्याम शर्मा तथा मेहर चंद उपस्थित रहे। लेखराम कौंडल ने एसडीएम विकास शुक्ला तथा विभाग के अधिशाषी अभियंता रवि कपूर का विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद किया है।
शुक्रवार को गणपति मेगा स्टोर एवं हरीश ब्रदर द्वारा सीएम हाउस में जाकर 10 सैनिटाइजर मशीनें CM house में दी। इस अवसर पर न्याय एवं सहकारिता मंत्री डॉ राजीव सेजल व महिला प्रदेश अध्यक्ष डेज़ी ठाकुर उपस्थित थे। तरुण गर्ग एवं सचिन गोयल ने अपनी ओर से 10 मशीनें देकर अपना योगदान किया कोरोना वायरस को लेकर सभी संस्थाएं अपना कुछ ना कुछ योगदान देती रहती हैं। ऐसे में गणपति मेगास्टार एवं हरीश ब्रदर ने गत दिवस शहर में ऐसी मशीनें वितरित की थी। इसके पश्चात नगर परिषद के कार्यालय में सफाई कर्मचारियों को भी खाने-पीने की सामग्री अपनी ओर से वितरित की गई। डॉक्टर राजीव सहजल ने इन लोगों का धन्यवाद किया।
पंचायत दाड़लाघाट के गांव बागा में हो रही समस्या पीने के पानी का जायजा ग्राम पंचायत सुधार सभा के सदस्यों द्वारा लिया गया।महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि यहां जायजा लेने के बाद पाया गया कि गांव में पीने के पानी की दिक्कत का कारण विद्युत बोर्ड के अनगिनत कट के कारण तथा इन कटों के बारे में आईपीएच विभाग को समय-समय पर अवगत कराने के बाद भी गांव की समस्या पर सुध नहीं ली जाती है। इस दिक्कत के बारे में विभाग के तकनीकी कर्मचारियों को भी अवगत कराया गया कि इस दिक्कत के कारण जो दाती योजना का पानी गांव में 50 वर्ष से आता रहा, उसे दुरस्त किया जाए, क्योंकि तकनीकी कर्मचारियों द्वारा कई बार ग्राम वासियों को कहा कि लाइन टूटी है, इसे ठीक करने के उपरांत ही सप्लाई को गांव में दिया जाएगा। इस निवारण हेतु कुनिहार समिति के पूर्व उपाध्यक्ष व बीड़ीसी सदस्य एवं ग्राम पंचायत सुधार सभा द्वारा भी विभाग को सप्लाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया परंतु दिक्कत अभी भी जस की तस बनी हुई है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया है गांव में पानी की हो रही समस्या को जल्द से जल्द ठीक किया जाए, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। जब इस बारे जल शक्ति विभाग दाड़लाघाट के एसडीओ महेश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अम्बुजा क्षेत्र के गांव के लिए नवगांव लाइन से 5 करोड़ की नई स्कीम प्रस्तावित है। गांव में हो रही समस्या का निपटारा जल्द करके लोगों को पानी उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल 13 तथा 14 जून, 2020 को सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं। डाॅ. सैजल 13 जून, 2020 को प्रातः 9.00 बजे कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर में धर्मपुर व इसके आसपास के क्षेत्रवासियों की जनसमस्याएं सुनेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री 14 जून, 2020 को धर्मपुर में दिन में 1.00 बजे कसौली विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जनसमस्याएं सुनेंगे। इस दौरान सभी सोशल डिस्टेन्सिग नियम का पालन करते हुए मास्क पहनकर आना सुनिश्चित करेंगे।
बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के सम्बन्ध में केन्द्र सरकार द्वारा घोषित विभिन्न सकारात्मक एवं सुधारोन्मुखी उपायों का स्वागत किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय खुराना तथा महासचिव वाईएस गुलेरिया ने इस सम्बन्ध में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए 20 प्रतिशत ऋण सीमा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की इस घोषणा के उपरान्त बैंक स्वयं उद्योगों तक पहुंच रहे हैं। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा अपने क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से इस योजना को उद्योगों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस ऋण के सम्बन्ध में बैंकों को निर्देश जारी करें कि वे उद्योगों के प्रति उदारवादी रवैया अपनाएं। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ भारतीय स्टेट बैंक जैसे बैंक आपातकाल ऋण सीमा गारंटी योजना के तहत 7.25 प्रतिशत से 7.50 प्रतिशत दर पर ऋण उपलब्ध करवा रहे हैं वहीं लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी), आईडीबीआई तथा यस बैंक जैसे बैंक 8.25 प्रतिशत से 9.20 प्रतिशत की दर पर ऋण प्रदान कर रहे हैं। संजय खुराना तथा वाईएस गुलेरिया ने उद्योगों को ऋण उपलब्ध करवाने की प्रणाली पर ध्यान देने एवं अनुश्रवण के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस प्रयास से उद्योग जगत को व्यापक राहत मिली है।
सोलन जिला के अर्की तहसील में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। दाड़लाघाट सब तहसील की ग्राम पंचायत पारनु के ठेरा गांव का एक 22 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह अर्की तहसील का पहला मामला पॉजिटिव पाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार उसकी ट्रेवल हिस्ट्री गाजियाबाद है वह 5 जून को एक टैक्सी के माध्यम से हिमाचल प्रदेश आया था। उसके पास बाकायदा सोलन, डीएम -627821 नम्बर का ईपास मौजूद था। जानकारी के अनुसार वह ग्रीन जोन गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर से आया था। उसके घर से ही मिली जानकारी के अनुसार उसके साथ दो व्यक्ति बतौर ड्राइवर और कंडेक्टर थे जो उसे घर छोड़कर वापस चले गए थे।इस व्यक्ति का कोरोना टेस्ट 10 जून को दाड़लाघाट ईएसआई में हुआ था। इसके साथ 10 और व्यक्तियों का टेस्ट भी लिया गया था जिनमें से इस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस व्यक्ति के पॉजिटिव आने के कारण सारा गांव सकते में आ गया है। इस गांव में लगभग डेढ़ सौ की जनसंख्या है और इस गांव को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है। रास्ते में वह न जाने किन किन लोगों के संपर्क में आया वह पेट्रोल पंप दाड़ला फिलिंग सेंटर पर भी गया, उसे भी सील कर दिया गया है। दाड़लाघाट ईएसआई जहां उसका टेस्ट हुआ उसको भी एहतियातन सैनिटाइज करने हेतु बंद कर दिया है। परिवार वालों के अनुसार उन्होंने वैसे तो उससे उचित दूरी बनाकर रखी है लेकिन शौचालय और बाथरूम सभी ने एक ही प्रयोग किया है जिससे परिवार वाले भी संदेह के घेरे में आ सकते हैं। उधर पंचायत प्रधान विद्या सागर शर्मा का कहना है कि इस गांव के वासी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से इस परिवार से संपर्क में आए हैं। अतः इनके सबके टेस्ट होने बहुत जरूरी है। एसडीएम अर्की विकास शुक्ला ने बताया इस युवक को कांठा भेजा भेज दिया गया और गांव ठेरा को एहतियातन सील कर दिया गया है। गौर रहे कि अभी तक अर्की तहसील में कोरोना के एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने से पूरे क्षेत्र में लोगो में का माहौल छा गया है। फिलहाल अभी तक यहां कोई भी मामला न होने के बाद भी लोग एहतियात बरत रहे थे, परन्तु सबंधित व्यक्ति दिल्ली गाजियाबाद से दाड़लाघाट के पारनु में कैसे पहुंच गया यह भी एक चर्चा का विषय लोगो मे चला हुआ है। लोगो का प्रदेश सरकार व प्रशासन से साफ नाराज़गी है कि जो भी व्यक्ति पॉजटिव आए या कोई भी जो बाहर से यहां आ रहे है, उन्हें घर मे क्वारंटाइन न करके सरकार द्वारा बनाए गए कोरोना सेंटर में ही इन्हें क्वारंटाइन करने की व्यवस्था करें ताकि यह बीमारी उनके घर परिवार व आस पड़ोस में न फेल सके। लोगो मे यह भी चर्चा चली रही कि उक्त व्यक्ति जब गाजियाबाद से अर्की पहुंच गया तो क्या परवाणू बेरियर पर इसे प्रशासनिक क्वारंटाइन क्यों नही किया गया न जाने इतने कितने व्यक्ति होंगे जिन्हें सरकार द्वारा सीधे घर भेज दिया गया है। लोगो ने प्रदेश सरकार व प्रशासन से मांग की है कि जो भी ऐसे व्यक्ति आते है उन्हें सरकारी संस्थागत क्वारंटाइन करके इस वायरस से बचाया जा सके।
अर्की ब्लॉक कांग्रेस अर्की की नई कार्यकारिणी का गठन कुछ माह पूर्व नियुक्त किये गए ब्लॉक अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया है। रूप सिंह ठाकुर ने बताया कि कार्यकारिणी का गठन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर व पूर्व मुख्यमंत्री एवम अर्की विधायक वीरभद्र सिंह के दिशानिर्देशानुसार किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी में 16 उपाध्यक्ष, 16 महासचिव, 23 सचिव, 1 कोषाध्यक्ष, 26 कार्यकारी सदस्यों कि नियुक्तिया तुरन्त प्रभाव से लागू की गई है। इसके अतिरिक्त पवन कौशल, राज कुमार राणा, मेहर सिंह वर्मा, सुनीता गर्ग, रणजीत सिंह पाल, रोशन लाल जगोता, गीता राम ठाकुर, किरपा राम, नीलम रघुवंशी, धरम पाल कश्यप, सुमन गुप्ता, राम स्वरूप शास्त्री, धनी राम तनवर, मोहन सिंह ठाकुर, टेक चंद साथी, दीप लाल चौहान को उपाध्यक्ष बनाया गया है। धर्म पल गर्ग, वेद ठाकुर, कमलेश शर्मा, रवीश कौशल, सूरत राम सीमा शर्मा, जगदीश सिंह, अनुज गुप्ता, संजय ठाकुर, श्याम लाल शांडिल, सरिता रानी, जीत राम ठाकुर, अमर ठाकुर,रंजना पंवर, राजेश ठाकुर, जीत राम ठाकुर को महा सचिव नियुक्त किया गया। विनोद ठाकुर, श्यामलाल शर्मा, देवेन्द्र ठाकुर, अमर ठाकुर, ईश्वर दास, जय सिंह कौशल, ललित मोहन ठाकुर, योग राज चौहान, ओम प्रकाश ठाकुर, बलदेव कौंडल, देवराज पाल, सुरेन्द्र पाठक, विनोद जोशी, रणजीत सिंह कमल कौंडल, गौरव ठाकुर, कृष्ण चंद ठाकुर, जय सिंह, दलवीर सिंह, जिया लाल वर्मा, परमानंद पंड्यार, तिलक राज शर्मा को सचिव नियुक्त किया गया है। ओम प्रकाश पाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि सतीश कश्यप, अमर चंद पाल, कांशी राम शर्मा, निर्मला देवी, सुशील ठाकुर, प्रकाश चंद करड्ड, संजय ठाकुर, प्यारे लाल, डी डी शर्मा, जोगिंद्र सिंह, सुरेन्द्र कुमार, राकेश ठाकुर, नरेश शर्मा, रूप लाल, प्रकाश चंद बोटी, सुरेश शर्मा, जय पाल योगी राज, प्रेम ठाकुर, मदन लाल गर्ग, अनंत राम ठाकुर, किशोर शर्मा, सुरेन्द्र जगोता, पी एन वर्मा, राम चंद ठाकुर,ओम प्रकाश, धर्म सिंह, आदि को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है। भीम सिंह ठाकुर, चौहान कृष्णा को सोशल मीडिया इंचार्ज की जिम्मेवारी दी गई है, जबकि विनोद ठाकुर को प्रेस सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।
10 वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम में शहीद धर्मेंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुर्गापुर धारणी का परीक्षा परिणाम गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सराहनीय रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री खेमचंद राघव जी ने जानकारी दी कि उनके विद्यालय में कुल 21 विद्यार्थियों ने मार्च 2020 में 10 वीं की बोर्ड परीक्षा दी जिसमें से 20 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।इस प्रकार परीक्षा परिणाम 95.24% रहा। विद्यालय में सुमित ठाकुर प्रथम स्थान पर रहे जिसने 700 में से 612 अर्थात 87.43% अंक अर्जित किए। देवांशु तनवर 605 अंक अर्थात 86.43%अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे। तृतीय स्थान नीलाक्षी ने प्राप्त किया जिसने 700 में से 584 अर्थात 83.43% अंक अर्जित किए। इस सफलता पर प्रधानाचार्य व समस्त स्कूल स्टाफ रविंद्र कुमार शर्मा, प्रेम लाल ठाकुर, ईश्वर दत्त, प्रमोद कुमार, कमल चंद, रमेश चंद, निशा देवी, कुसुम लता, चंपा देवी ने बच्चों व उनके अभिभावकों को बहुत बधाई दी है। प्रधानाचार्य खेमचंद राघव जी ने अपनी अपनी पूरी टीम को भी इस सफलता पर बधाई दी है जिनके प्रयासों से यह संभव हुआ है।
वीरवार को जोगिंदर केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक मंडल की बैठक अधोहस्ताक्षरी के अध्यक्षता में जिला उपायुक्त कार्यालय सोलन के मीटिंग हॉल में प्रातः 11:00 बजे आरंभ हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा पश्चात सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए जिनमें प्रमुख मुद्दे ने निम्न प्रकार से हैं : सर्वप्रथम बैंक के 5 निर्वाचित निदेशकों के त्याग पत्रों को, जो कुछ दिनों पूर्व बैंक मुख्यालय में प्राप्त हुए थे को संपूर्ण विचार-विमर्श पश्चात स्वीकार किया गया और सरकारी नामजद निदेशक विनोद ठाकुर व पंजीयक सहकारी सभा द्वारा नामजद निदेशक सुरेंद्र स्याल के त्यागपत्र प्रार्थना पत्रों को आगामी कार्यवाही हेतु संबंधित सक्षम कार्यालयों को भेजने का निर्णय हुआ। बैंक मुख्यालय भवन के निर्माण का मामला जो गत काफी समय से लंबित था, उसे हिमुडा से निर्माण करवाने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय हुआ जो कि लगभग मु० 3.93 करोड़ की लागत से न्यू कथेड़ नजदीक एचआरटीसी वर्कशॉप निर्मित होगा। निदेशक मंडल द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की तर्ज पर बैंक के कर्मचारियों को 4-9-14 स्कीम के लाभ देने का सैद्धांतिक निर्णय लिया गया। निदेशक मंडल द्वारा जयनगर में बैंक शाखा तथा कुफ्टू व बसाल में विस्तार पटल यथाशीघ्र खोलने का निर्णय हुआ जिसकी स्वीकृति हाल ही में पंजीयक सहकारी सभा से प्राप्त हुई है। वर्तमान में निदेशक मंडल के कार्यालय 15-9-2020 को समाप्त होने जा रहे हैं। अतः इसलिए आगामी चुनाव प्रक्रिया आरंभ करने की पूर्व अनुमति समक्ष विभाग से यथाशीघ्र लेने का निर्णय निदेशक मंडल द्वारा लिया गया है जो नियम अनुसार कार्यालय अवधि समाप्त होने से 90 दिन पूर्व शुरू की जानी अपेक्षित होती है।
कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत समाज के विभिन्न वर्ग यह प्रयास कर रहे हैं कि पीड़ित मानवता को सम्बल प्रदान किया जाए ताकि लोगों को समय पर सहायता प्राप्त हो सकें। इसी कड़ी में स्वर्ण एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट (सेवा) द्वारा संचालित किए जा रहे डे केयर सेंटर खुशी की सदस्यों ने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में कार्यरत कोरोना योेद्धाओं के लिए खाद्य पदार्थों के 110 पैकेट भिजवाए। यह जानकरी खुशी की वरिष्ठ सदस्य तृप्ता चैधरी ने दी। तृप्ता चैधरी ने कहा कि कोरोना महामारी के इस समय में खुशी डे केयर सेंटर यह प्रयास कर रहा है कि उन कोरोना योद्धाओं का किसी न किसी रूप में सम्मान एवं सहयोग किया जाए जो अपनी और अपने परिजनों से दूर रहकर भी कोविड-19 के विरूद्ध में लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इसी ध्येय के साथ खुशी डे केयर सेंटर की सभी बुजुर्ग महिलाओं ने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में कार्यरत चिकित्सकों, नर्सों एवं पैरामेडिकल कर्मियों के लिए खाद्य पदार्थ के 110 पैकेट भिजवाए। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग महिलाओं द्वारा कोरोना योद्धाओं के सम्मान में यह कार्य किया गया है। इससे पूर्व भी खुशी डे केयर सेंटर की महिलाओं ने उपायुक्त सोलन केसी चमन को जिला कोविड-19 फण्ड के लिए 16 हजार रुपये का चैक भेंट किया था। डे केयर सेंटर खुशी ऐसा पहला केंद्र है जो पूर्ण रूप से बुजुर्ग महिलाओं को समर्पित है। गत 05 वर्षों में इस केंद्र से सोलन की अनेक बुजुर्ग महिलाएं किसी न किसी रूप में जुड़ी रही हैं और यह केंद्र वरिष्ठ महिलाओं की समस्याओं को सुलझाने का मंच बनकर भी उभरा है।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 जून, 2020 को जिला के धर्मपुर क्षेत्र में 33 केवी विद्युत उपकेन्द्र की मुरम्मत के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल धर्मपुर के सहायक अभियंता गौरव अधीर ने दी। उन्होंने कहा कि 13 जून 2020 को उपरोक्त के दृष्टिगत प्रातः 10.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक धर्मपुर बाजार, सुबाथू रोड़, कानो, चैल दंगियारी, रौड़ी, मंगोटी मोड़, मंदोदर, सनवारा, सनवार गांव, बोहली, कुम्हारहट्टी, भोजनगर, डगशाई, सुल्तानपुर, गांधीग्राम, नारायणी, ममू, एम.प.स. फार्मा, आरबी नेट, अरूण केमिकल्स, जंगल लाॅज, पीए पिनियन, वुड क्रीक होटल, बिन्नीज रिजाॅर्ट, रामदा होटल, बावा रिजाॅर्ट विस्परिंग विंड्स, कसौली काॅन्टिनेंटल रिजाॅर्ट, विन्डसर रिजाॅर्ट, कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, पाईनग्रोव स्कूल, गोपाल स्वीट्स, राॅक रोज़ होटल तथा साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने लोगों से इस अवधि के दौरान सहयोग की अपील की है।
अर्की के ऐतिहासिक व पौराणिक बणिया देवी ( ग्यासी माता) मन्दिर में हर वर्ष की भांति 16 जून को होने वाले मेले को वैश्विक महामारी कोविड 19 के चलते स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशानुसार नही मनाया जाएगा। अतः हर वर्ष की भांति मेले में आने वाले व्यापारियों व श्रद्धालुओ को सूचित किया जाता है कि वह सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए अपने घरों में ही रहे। यदि कोई अपनी मन्नत या दान देना चाहता है तो मन्दिर के अकाउंट दुर्गा देवी मंदिर गांव घरनो p/o बखालग, आईएफसी कोड ucba-0000392, a/c नम्बर 03920100005232 में ऑन लाइन जमा करवा सकते है।
कुनिहार बाज़ार में पेय जल की सप्लाई अब एक दिन की बजाये 2 दिन छोड़ कर दिए जाने से लोगों में भारी रोष व्याप्त है। वार्ड नंबर 1, 2, 5 और 6 के उपभोगताओ गोपाल कृष्ण, इंद्र पाल शर्मा, वार्ड मेम्बर कमला देवी, मीना देवी, अनिल कुमार, देवी राम, कृष्णा देवी,रक्षा देवी राजिंदर कुमार, कमल किशोर, लता देवी, सोहन लाल, रमेश शर्मा, गुरु राम, रमेश खुराना, श्यामलाल, बल राम, कुलदीप कुमार, मीरा देवी,सहित काफी संख्या में लोगों ने विभाग के खिलाफ पानी की सप्लाई में अनियमिताओ के आरोप लगाए। दर्जनो लोगो ने विभाग के कार्यालय के बाहर खाली बर्तनो के साथ विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रेस को जारी बयांन में एयरपोर्ट कमेटी के निर्देशक और भाजपा जिला सोलन के मीडिया सह प्रभारी इंद्रपाल शर्मा ने कहा की शहर में पानी की अव्यवस्था को लेकर गत दिनो अधिशाषी अभियंता अर्की, सहायक अभियंता सुबाथू, जे ई कुनिहार व स्टाफ के साथ शहर के प्रमुख लोगों और जन प्रतिनिधियो ने कुनिहार में बैठक कर सारी स्थिति से अवगत करावाया गया था जिसपर उन्होने बताया था, कि कुनिहार में पानी की कमी नही है व क्षेत्र में पेय जल सप्लाई को ठीक किया जायेगा। पुरे शहर में एक दिन छोड़ कर सभी को पानी दिया जायेगा। लेकिन दो दिनो के बाद ही जे ई कुनिहार ने पय जल आपूर्ति एक दिन छोड़ कर देने की बजाए 2 दिन बाद पानी की सप्लाई शुरू कर दी। इस सम्बंध में जब जे ई से बात की तो उन्होने कहा की अब 2 दिन छोड़ कर ही पानी मिलेगा। जब की शहर की मुख्य सड़क मार्ग पर हर रोज पेय जल सप्लाई चल रही है, जो की गलत है, जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है। हाटकोट के उक्त वार्ड के लोगो ने रोष प्रकट करते हुए कहा है कि पेय जल की समस्या यदि जल्द हल नही हुई तो हम आंदोलन करने से भी परहेज़ नही करेंगे। जनता अब इस मामले को 1108 के माध्यम से मुख्यमंत्री के समक्ष तो उठाएगा ही, साथ ही प्रदेश जल शक्ति विभाग को भी इस समस्या से रूबरू करवाएगा। इस बारे में सहायक अभियंता मुनीश शर्मा ने बातचीत में बताया कि जाबलु पेयजल योजना पर अतिरिक्त मशीनरी लगवाई जा रही है, जिस कारण पेयजल आपूर्ति तीसरे दिन की गई है। गर्मियों में लोगो को पानी की समस्या न हो इसलिए विभाग इस योजना पर नई मशीनरी लगवा रहा है। नई मशीनरी के सुचारू रूप से चलने पर लोगो को पहले की तरह पेयजल आपूर्ति होने लगेगी।
एस वी एन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कान दसवीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। सत्र 2019 में इस पाठशाला के 44 बच्चों ने बोर्ड परीक्षा दी जिसमें अनुभव ठाकुर ने प्रथम, एनेक्स पाल, आकाश, आर्यन चौहान ने दूसरा व भुवनेश्वर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के अधिकतर बच्चों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए। इस प्रकार हिंदी विषय में 6 बच्चों ने 98 अंक प्राप्त कर इतिहास रचा। अंग्रेजी विषय में आर्यन चौहान ने 92 अंक प्राप्त किए। गणित में अनुभव ने 93, विज्ञान विषय में आकाश कुमार ने 92, सामाजिक विज्ञान में रितिका धवन ने 94, संस्कृत विषय में एनेक्स पाल ने 92 और कंप्यूटर साइंस में दिव्यांशी और भुवनेश्वर ने 99 अंक प्राप्त कर अपने अध्यापकों व अभिभावकों का नाम रोशन किया। खुशी के इस अवसर पर प्रधानाचार्य टी सी गर्ग ने बच्चों अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई देते हुए बच्चों को आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी ताकि वह हमेशा अपने अभिभावकों अध्यापकों व पाठशाला का नाम रोशन करते रहें।
भाजपा मंडल अर्की की बैठक मंगलवार सांय 4 बजे मण्डल अध्यक्ष डी.के उपाध्याय की अध्यक्षता में Webex App के माध्यम से सम्पन हुई। बैठक की जानकारी देते हुए मण्डल अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में विशेष रूप से सामाजिक न्याय अधिकारिता व सहकारिता मंत्री डॉ राजीव सैजल, जिला प्रभारी पायल वैद्य, प्रदेश उपाध्यक्ष रतन सिंह पाल, शिमला संसदीय क्षेत्र के पूर्ण कालिक विस्तारक प्रियव्रत शर्मा उपस्थित रहे और उनका मार्ग दर्शन मिला। उन्होंने बताया कि केंद्र से प्रदेश और प्रदेश से मण्डल स्तर तक 6 जून से लेकर 30 जून 2020 तक जो भी कार्य किए जाने है उन पर वितारपूर्वक चर्चा हुई व केन्द्र में मोदी सरकार के गौरवमयी 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 10 जून को शिमला संसदीय क्षेत्र मे होने वाली वर्चुअल रैली के लिए भी विशेष चर्चा हुई और साथ ही बैठक में नव नियुक्त जिला व मंडल मोर्चा के अध्यक्ष व पदाधिकारियों को बधाई दी गई।
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इस परीक्षा में ईश्वरम्मा पब्लिक स्कूल दाड़लाघाट के विद्यार्थियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर ने बताया कि विद्यालय के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय की दसवीं कक्षा की छात्रा वर्षा शर्मा ने 700 में से 656 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया व द्वितीय स्थान पर तेजन्द्र वर्मा 700 में से 642 अंक प्राप्त किए व तृतीय स्थान पर कामना शर्मा ने 634 ओर चौथे स्थान पर निशांत गुप्ता ने 623 अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय के सभी विद्यर्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर व सभी अध्यापकों ने सभी छात्रों व उनके अभिभावकों को बधाई दी। एसएमसी अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने अध्यापकों, प्रधानाचार्य व बच्चों के माता-पिता को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी व भविष्य में भी कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया।
दाड़लाघाट के अंतर्गत नायब तहसीलदार बसंतलाल राजटा ने दवाइयों के विक्रेता, बार्बर व ब्यूटी पार्लर की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान नायब तहसीलदार बसंतलाल राजटा ने मौके पर दवाई विक्रेता व हेयर ड्रेसर सहित लोगों को सोशल डिस्टनसिंग की पालना और मास्क लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने दवाई विक्रेताओं को कहा की वह बिना डॉक्टर की पर्ची से बुखार, जुखाम व खांसी की दवाई न दे व इस तरह के मरीजों का पूरा ब्यौरा अपने पास रखें। उन्होंने ब्यूटी पार्लर व बार्बर से भी कहा की वो भी सभी लोगों का विवरण अपने पास रखें, जिनकी उन्होंने कटिंग की है। उन्होंने इन्हें यह भी कहा कि वो अपनी दुकानों को अच्छी तरह से सेनिटाइज करते रहें। इस अवसर पर उनके साथ उप तहसील के वरिष्ठ सहायक राजेन्द्र ठाकुर भी उपस्थित रहे।
कोरोना महामारी के चलते प्राचीन ऐतिहासिक शक्ति स्थल बाड़ीधार में इस वर्ष देव मिलन नहीं होगा। हर वर्ष 13 व 14 जून को होने वाले बाड़ीधार मेले के आयोजन में होने वाले देव मिलन को इस साल कोरोना महामारी के चलते नहीं कराया जाएगा। सरकार के आदेशों के ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी के चलते बाड़ादेव पांच पांडव मंदिर समिति सरयांज बाड़ीधार ने यह निर्णय लिया है। कमेटी के सहसचिव कमल कांत ने बताया कि इस वर्ष न ही किसी प्रकार के मेले का आयोजन किया जाएगा और न ही देव मिलन करवाया जाएगा। मेले का आयोजन हर साल 14 या 15 जून को संक्रांत के दिन किया जाता था, लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते इस मेले का आयोजन रद्द कर दिया गया है। मंदिर कमेटी ने समस्त जनता से आग्रह किया है कि अगर कोई व्यक्ति बाड़ादेव के पास मन्नत या चढ़ावा चढ़ाना चाहता है तो वह मंदिर कमेटी के खाते में ऑनलाइन पेमेंट जमा करा सकता है। जिसके लिए यूको बैंक सरयांज में खाता नंबर 33360110011454 तथा मंदिर कमेटी बुईला का खाता नंबर 33360110015261 खुला है जिसका आईएफएससी कोड ucb008336 रहेगा। मंदिर कमेटी के सह सचिव कमल कांत ने बताया कि इस आश्य का आदेश उपमंडल अधिकारी (नागरिक) अर्की से भी 8 जून को प्रधान मंदिर समिति सरयांज, देवथल व सारमा को जारी किया गया है,जिसमें उन्होंने बताया है कि इस मेले के आयोजन के लिए सरकार की तरफ से कोई भी अनुमति नहीं दी जा सकती है। अतः उनसे जारी अनुमति को भी रद्द समझा जाए।इस क्षेत्र के बुजुर्गों से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह घोर कलियुग आ गया है, जो देव मिलन में भी रुकावट पैदा कर दी। उल्लेखनीय है कि बाड़ी का मेला हिमाचल के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान तक मशहूर है।हर साल यहां हजारों के संख्या में पर्यटक व श्रद्धालु इस मेले का आनन्द लेने आते रहें, लेकिन इस वैश्विक महामारी ने देव मिलन को भी रुकवा दिया। लोगों ने परमात्मा के स्थानो को धन दोहन केंद्र बनाने के भी आरोप लगाने शुरू कर दिए है। लोगों ने बताया कि गत वर्षों में यहां पैसे के लिए लड़ाई की चरम सीमा पर पहुंच कर देव मिलन नहीं करवाया गया था। शायद इस से नाराज़ देवता ने महामारी को कारण बना कर देव मिलन स्वं ही रुकवा दिया। आस्था रखने वाले इस देव प्रकोप बता रहे है। लोग कुछ भी सोचे व बोले मेला कमेटी ने अपना निर्णय सुना दिया है कि इस वर्ष ना मेला आयोजित किया जाएगा ना ही देव मिलन करवाया जाएगा। उधर, उपमंडलाधिकारी अर्की विकास शुक्ला ने लोगों से आव्हान किया है कि यह मेला व देव मिलन कार्यक्रम इलाकावासियों की श्रद्धा व आस्था का प्रतीक है।लेकिन वैश्विक महामारी के चलते हमे घर पर रहना होगा। फिलहाल जब तक प्रदेश सरकार के मंदिरों का कपाट खुलने के आदेश नहीं आते तब उपमंडल में कोई भी देव कार्यक्रम नहीं किया जाएगा। वही उन्होंने मेला कमेटी का धन्यवाद किया कि कमेटी द्वारा पहले ही इस वैश्विक कोरोना महामारी में मेला रद्द करने का फैसला ले लिया था।
हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल खाची ने आज वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलों की आगामी मानसून सीजन की तैयारियों की समीक्षा की। यह जानकारी उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी। केसी चमन ने कहा कि मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत सभी विभाग आमजन की सुरक्षा के लिए समय पर परामर्श जारी करें और यह सुनिश्चित बनाएं कि यह परामर्श जन-जन तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि भूस्खलन तथा बाढ़ इत्यादि के कारण होने वाले नुकसान को न्यून करने के लिए लोक निर्माण विभाग त्वरित कार्यशील रहे। उन्होंने कहा कि वीडियो कान्फ्रेन्सिग में इस सम्बन्ध में सोलन जिला की तैयारियों के बारे में मुख्य सचिव को अवगत करवाया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त विवेक चंदेल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार की दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा है। जानकरी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की विद्यालय से दसवीं कक्षा की टॉपर शगुन सिंह ने 673/700(96.1) % अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान, और हिमाचल प्रदेश में उनीन्स्वां स्थान प्राप्त किया है। धृति शर्मा ने 672/700(96)% अंक लेकर दूसरा स्थान व् हिमाचल में 20वां स्थान, नैंसी ने 671/700 (95.8%) अंक लेकर विद्यालय में तीसरा स्थान व हिमाचल में 21वां स्थान, महक शर्मा ने 669/700 (95.5%) अंक लेकर विद्यालय में चौथा स्थान व् हिमाचल में 23वां स्थान, लक्षिता ने 661/700 (94.4%) अंक लेकर विदयालय में पांचवां स्थान व् हिमाचल में 31वां स्थान, भानुप्रिया ने 644/700 ( 92%) अंक लेकर विद्यालय में छटा स्थान, सुमेधा शर्मा ने 629/700 (89.8%) अंक लेकर वद्यालय में सातवाँ स्थान व् हिमाचल में 63वां स्थान, सूर्याश ने 618/700 (88.2%) अंक लेकर विद्यालय में आठवाँ स्थान व् हिमाचल में 74वां स्थान, अक्षिता ने 617/700 (88.1%) अंक लेकर विद्यालय में नवां स्थान व् हिमाचल में 75वां स्थान, राज आर्यन सोनी ने 612 /700 (87.4%) अंक लेकर विद्यालय में दसवां स्थान व् हिमाचल में 80वां स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की विद्यालय से दस बच्चो ने 600 से ज्यादा अंक हासिल किए है, 20 बच्चों ने 75% से ज्यादा अंक हासिल किए है, 30 बच्चो की प्रथम स्थान व् 3 बच्चों ने दूसरा स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रधान समिति के अध्यक्ष ने बच्चों को व् उनके अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई दी। विद्यालय प्रधानचार्य पुरुषोत्तम लाल, अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष रतन तंवर व सभी सदस्यों ने अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए सभी बच्चों तथा उनके अमिभावको को व विद्यालय के अध्यापको को बंधाई दी है। विद्यालय के समन्वयक रामेश्वर ठाकूर व उप प्रधानाचार्या किरण जोशी तथा मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने भी उत्तम परीक्षा परिणाम के लिए सभी बच्चों व अध्यापको को बधाई दी है तथा इनकी कड़ी मेहनत व लगन की प्रशंसा की व कहा कि इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम हर वर्ष सराहनीय रहता है। ये स्कूल न केवल अन्य गतिविधर्यों में जिला भर में प्रथम रहने के साथ पढ़ाई में भी अव्वल रहता है जिससे विद्यालय व सोलन जिले का नाम प्रदेश भर में रोशन करता रहा है।
उपमंडल की ग्राम पंचायत पलोग के गांव मांजू में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के चालक व परिचालक को कोराना योद्धा के रूप में पंचायत प्रधान योगेश चौहान द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होने कहा कि जहां स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, जल शक्ति, सफाई कर्मचारी व अन्य विभागों के कर्मचारी कोराना काल में निडर होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हिमाचल पथ परिवहन निगम के ये कर्मचारी भी किसी कोराना योद्धा से कम नहीं है, जोकि लोगों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए बिना किसी भय के अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व उपप्रधान अनूप चौहान, समाजसेवी बाबूराम शर्मा, शालिगराम शर्मा, समाजसेविका विनती मुकुल, सुदेश चौहान, भूपाल सिंह छेत्री, नरेंद्र कौशल व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
शहर में कंप्यूटर व्यवसायिओं की online मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें कोरोना की वजह से बने कारोबारी हालात पर चर्चा की गई। कोरोना के इस दौर में दहशत का माहौल बना हुआ है। कोई भी गैर जरूरी कार्य के बाहर निकलना नहीं चाहता। ऐसे में बाज़ार में ग्राहकों के ना आने से वैसे भी मंदी का दौर चल रहा है और दूसरे हमारा समाज के प्रति भी एक उत्तरदायित्व बनता है कि बाजार में काम से कम भीड़ हो जिस से सामाजिक दूरी का पालन हो सके और कोरोना संक्रमण का खतरा भी कम हो सके। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सोलन आई.टी. प्रोफेशनल्स से जुड़े हर कंप्यूटर व्यवसायी ने अपने प्रतिषठानों की समय सीमा 09.06.2020 से ही सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक का निर्णय किया है। सभी कंप्यूटर प्रतिष्ठान शाम 6 बजे तक ही खुले रहेंगे। ग्राहकों से भी विनम्र निवेदन है कि वह भी अपना सहयोग दें और इस समय सीमा के भीतर ही अपने कार्य निपटा लें। आशा है कि हमारा ये कदम कुछ हद्द तक संक्रमण के बढ़ते खतरे को कम करने में मददगार साबित होगा क्योंकि इस से ग्राहक भी सीमित समय मे अपने कार्य करने के लिए प्रेरित होंगें और अनावश्यक ही बाजार में नहीं घूमेंगे।
बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने इस वित्त वर्ष में विद्युत दरों को पूर्ववत रखने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय खुराना तथा महासचिव वाईएस गुलेरिया ने इस सम्बन्ध में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह का भी आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा इस वित्त वर्ष में विद्युत दरों को न बढ़ाए जाने के निर्णय से उद्योग जगत को कोविड-19 के कारण उत्पन्न संकट से उभरने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने विद्युत दरें न बढ़ाए जाने को लेकर अपना पक्ष मुख्यमंत्री एवं नियामक आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस भविष्योन्मुखी निर्णय से राज्य में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने में सहायता मिलेगी।
जिला दण्डाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण सोलन के अध्यक्ष केसी चमन ने जिला के सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं नगर परिषदों के कार्यकारी अधिकारियों को आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मानसून के दृष्टिगत अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में विभिन्न आवश्यक कार्य किए जाएं ताकि वर्षा के कारण संभावित बाढ़ से बचा जा सके। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिला के सभी क्षेत्रों में यदि नालियां अवरूद्ध हैं तो उन्हें तुरंत खोला जाए। उन्होंने जिला के विभिन्न नालों एवं प्राकृतिक जल स्त्रोतों सहित विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं की सफाई के निर्देश भी दिए हैं। केसी चमन ने निर्देश दिए हैं कि इस सम्बन्ध में विस्तृत तैयारी रिपोर्ट प्रेषित की जाए ताकि जिला स्तर पर विभिन्न तैयारियों की समीक्षा कर उचित निर्देश जारी किए जा सकें। हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से मानसून तैयारी के सम्बन्ध में 10 जून, 2020 को दिन में 12.00 बजे आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
मुख्य डाकघर सोलन में विभिन्न सुविधाओं के लिए सामान्य सेवा केन्द्र का शुभारम्भ किया गया। पोस्ट मास्टर सोलन सुनीता धीमान ने सामान्य सेवा केन्द्र का शुभारम्भ किया। यह जानकारी आज यहां डाकघर सोलन मण्डल के अधीक्षक हेम शंकर ने दी। उन्होंने कहा कि इस सामान्य सेवा केन्द्र के माध्यम से लोगों को मुख्य डाकघर सोलन में पैन कार्ड बनवाना, बीमा की मासिक किश्त जमा करवाना, मोबाइल रिचार्ज, बिजली के बिल जमा करवाना एवं डिश रिचार्ज जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो गई हैं। उन्होंने कहा कि इन सेवाओं के आरम्भ होने से लोगों को एक ही स्थान पर डाक एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने सभी से इन सेवाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
दाड़लाघाट में फरियादियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए वर्ष 2012 में दाड़लाघाट में उप तहसील तो खोल दी थी और इस सब तहसील के तहत 11 पटवार सर्कल आते हैं, पर यहां आने वाले फरयिादियों के बैठने के लिए कहीं जगह तक नहीं बनाई गई है। कोई खास सुविधा ना होने की वजह से फरियादियों को आसपास की दुकान व उप तहसील प्रांगण के पेड़ों के नीचे बैठना पड़ता है। तहसील करीब 7 वर्ष पहले से ही चालू हो गई थी इससे क्षेत्रीय लोगों को काफी खुशी भी हुई थी, लेकिन यहां अभी भी कई सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। क्योंकि इस तहसील पर अभी भी बहुत काम अधूरा पड़ा है। यह जो तहसील का कार्यालय है वो अभी तक भी पशु औषधालय के पुराने भवन के तीन कमरों में ही चल रहा है। यहाँ पर रीडर, पंजीयन लिपिक, कार्यलय कानूनगो, लैंड रिकॉर्ड कम्प्यूटराइज्ड को बैठने व अभिलेख रखने हेतु कोई भी स्टोर नहीं है और न ही बैठक हॉल है जिस कारण कर्मचारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा आए हुए फरियादियों को बैठने व खड़े होने की उचित जगह नहीं है जिस कारण धूप व बरसात के मौसम में लोगों को भारी परेशानी होती है,इसके अतिरिक्त डोकुमेन्टर राइटर, स्टैम्प वेंडर व नोटरी पब्लिक को बैठने की भी उचित व्यवस्था नहीं है, यहाँ पर पेयजल की भी सुविधा ठीक नहीं है। लोगों ने बताया कि यहाँ पर पेयजल विभाग की एक उठाऊ जल स्कीम है लेकिन यह स्कीम जब से बनी है उसी समय से खराब है और यहाँ पर पानी तीसरे व चौथे दिन आता है जिस कारण यहाँ आये फरियादियों को पेयजल समस्या का भी सामना करना पड़ता है,इसके अलावा यहाँ पर दो शौचालय भी बने है लेकिन उनके दरवाजे खराब है जिस कारण खासकर महिलाओं को शौच आदि करने में परेशानी झेलनी पड़ती है। इसके अतिरिक्त मुख्य मार्ग से जो लिंक सड़क उप तहसील कार्यालय को आती है वह भी ठीक नहीं है, उसमें भी गड्ढे ही गड्ढे हैं जिस कारण गाड़ी लाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है,इस कार्यालय में स्टाफ की भी कमी है जिसमें जूनियर ऑफिस असिस्टेंट व कार्यालय कानूनगो का पद खाली चल रहा है। कार्यलय कानूनगो का काम करने के लिए फील्ड से कानूनगो की ड्यूटी लगाई जाती है जिस कारण फील्ड का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि उप तहसील दाड़लाघाट के भवन का निर्माण किया जाए,लोगों को बैठने के लिए शेड बनाया जाए व यहाँ पर स्टाफ व अन्य जो भी कमियां है उसे जल्द पूरा किया जाए ताकि लोगों को आ रही परेशानियों से निजात मिल सके। गौर रहे कि दाड़लाघाट क्षेत्र में स्थापित दो बड़े सीमेंट प्लांट है तो अम्बुजा सीमेंट कंपनी द्वारा तो दाड़लाघाट क्षेत्र में विकास को लेकर उनकी जिम्मेदारी होती है कि वो विकास को लेकर उचित कदम उठाए, लेकिन इस जिम्मेदारी में वो कितने जागरूक व रुचि रखते है तो सब तहसील में हो रही कमी इसमे साफ दिख रही है कि उनकी इसके प्रति कोई जिम्मेवारी नही है कि वो तहसील कार्यालय में चल रही समस्या में विकास को लेकर कोई ठोस कदम सुनिचित करे। क्योंकि सरकारी सहयोग के साथ उनका सहयोग होना चाहिये कि दाड़लाघाट सब तहसील कार्यालय में सबसे ज्यादा कार्य सीमेंट कंपनी का होता है और अम्बुजा सीमेंट प्लांट के अधिकारियों का आना जाना आए दिन वहाँ होता है ओर समाजिक दृष्टि से कंपनी सरकार के पास विकास कार्य को लेकर बड़ी बड़ी बातें करती आ रही है लेकिन इसमे साफ दिख रहा है कि सब तहसील कार्यालय में इस तरह से सारी बाते बेबुनियाद साबित हो रही है। जब इस बारे नायब तहसीलदार दाड़लाघाट बसन्त लाल राजटा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इन समस्याओं बारे विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया है।जल्द ही इन समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में सोमवार को भूगोल की परीक्षा सुचारू रूप से संचालित की गई। परीक्षा अधीक्षक महेंद्र पाल कौंडल ने बताया कि भूगोल की इस परीक्षा में 33 परीक्षार्थी नियमित तथा 10 विद्यार्थी एसओएस से संबंधित बैठे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड का शिक्षा केंद्र आज सभी परीक्षाएं संपन्न होने के पश्चात बंद कर दिया गया। प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते सरकार की हिदायतों का पालन करते हुए सभी परीक्षार्थियों को समाजिक दूरी बनाकर तथा मास्क का प्रयोग करते हुए, साबुन से हाथ धोकर, सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए परीक्षा हॉल में प्रवेश करवाया गया।
विधानसभा क्षेत्र अर्की से महिला मोर्चा मंडल अर्की से अध्यक्ष रीना व जिला महिला मोर्चा सोलन से महामंत्री पद के लिए उर्मिल शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंडल अध्यक्ष डीके उपाध्याय ने बताया कि यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। महिला मोर्चा मंडल अर्की से अध्यक्ष व जिला महिला मोर्चा महामंत्री का दायित्व सोपने के बाद कहा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है। उसे पूरे ईमानदारी व पूरी निष्ठा निभाने की कोशिश करेंगी। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं को पार्टी में नव ऊर्जा के संचार हेतु जोड़ने का प्रयास करेंगी। इस नियुक्ति के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सहकारिता मंत्री डॉ राजीव सहजल, संगठन महामंत्री पवन राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष रत्न सिंह पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष पुरषोत्तम गुलेरिया, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रशिमधर सूद, जिला अध्यक्ष सोलन आसुतोष वैद, महिला मोर्चा अध्यक्ष जिला सोलन शकुंतला शर्मा, मंडल अध्यक्ष अर्की देवेंद्र उपाध्याय व अन्य सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है।
विधानसभा क्षेत्र अर्की से युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अर्की महेंद्र ठाकुर, जिला युवा मोर्चा सोलन से सचिव जयदेव, जिला युवा मोर्चा सोलन से वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम चोपड़ा, जिला युवा मोर्चा सोलन सोशल मीडिया प्रभारी पर भूपेंद्र सागर को दायित्व सौपा गया है। मंडल अध्यक्ष डीके उपाध्याय ने बताया कि यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। विभिन्न पदों का दायित्व सौपने के बाद सभी ने कहा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है। उसे पूरे ईमानदारी व पूरी निष्ठा निभाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी में नव ऊर्जा के संचार हेतु जोड़ने का प्रयास करेंगे। इस नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सहकारिता मंत्री डॉ राजीव सहजल, संगठन महामंत्री पवन राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष रत्न सिंह पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष पुरषोत्तम गुलेरिया, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर, जिला अध्यक्ष सोलन आसुतोष वैद, मंडल अध्यक्ष अर्की देवेंद्र उपाध्याय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर व अन्य सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है।


















































