उपायुक्त कार्यालय सोलन के वाहनों के नकारा टायरों तथा अतिरिक्त पुर्जों के विक्रय के लिए खुली नीलामी 07 अप्रैल, 2020 को उपायुक्त कार्यालय के प्रांगण में प्रातः 11.00 बजे निर्धारित की गई है। यह जानकारी सहायक आयुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव भानु गुप्ता ने दी। भानु गुप्ता ने कहा कि इच्छुक बोलीदाता को निर्धारित तिथि व समय पर बोली में भाग लेना होगा। प्रत्येक बोलीदाता को 1000 रुपए की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। उन्होंने कहा कि नकारा वस्तुओं का अवलोकन किसी भी कार्य दिवस पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक किया जा सकता है।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 मार्च, 2020 को मुरम्मत कार्य के दृष्टिगत 33/11 केवी ओच्छघाट विद्युत उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति बाधित की जाएगी। इसके कारण इस उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों नौणी, ओच्छघाट, दोलांजी, टटूल, जटोली, धारों की धार व इसके आसपास के क्षेत्रों में 15 मार्च को दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल 17 मार्च, 2020 को सोलन के प्रवास पर रहेंगे। डॉ. सैजल 17 मार्च, 2020 को प्रातः 11.00 बजे कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विश्राम गृह धर्मपुर में खंड विकास अधिकारियों तथा नालागढ़ क्षेत्र के विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में कोरोना वायरस के संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारियों, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल ने की। डॉ. उप्पल ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कम से कम 20 सैकिंड तक साबुन व पानी से अपने हाथ अच्छी तरह से धोएं। साबुन व पानी उपलब्ध न होने पर एल्कोहल आधारित हैंड सेनेटाइजर का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि बिना धुले हाथों से आंख, नाक और मुंह को न छुएं। खांसते और छींकते समय मुंह व नाक ढक लें। उन्होंने कहा कि बुखार, खांसी, सिरदर्द, नाक से पानी बहना तथा सांस लेने में तकलीफ होने की स्थिति में तुरंत समीप के स्वास्थ्य केंद्र अथवा अस्पताल में संपर्क करें। उन्होंने कहा कि आपस में हाथ न मिलाकर नमस्ते से ही अभिवादन करें। खांसते व छींकते समय अपनी कोहनी की तरफ मुंह करें व कभी सामने वाले की तरफ मुंह करके नहीं खांसे। भीड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें। खांसी या जुकाम हो तो नजदीक के स्वास्थ्य संस्थान में संपर्क करें। कार्यशाला में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों का आह्वान किया कि इस बीमारी से भयभीत न हो और आम जनता को भी इससे भयभीत न होने के लिए जागरूक करें। उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया कि इस बीमारी के संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाहों से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को महामारी के रूप में घोषित कर दिया गया है और महामारी अधिनियम के अंतर्गत यदि कोई भी व्यक्ति रोग की रोकथाम के संबंध में जारी निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उसे सज़ा का भी प्रावधान है। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय सिंह ने कहा कि चीन, जापान, हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड, दक्षिणी कोरिया, जर्मनी, फ्रांस, मलेशिया, वियतनाम, इंडोनेशिया, इटली, ईरान, नेपाल व स्पेन से जो भी व्यक्ति यात्रा करके आया है तो उसको 14 दिन तक अपने घर के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है। बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को संपर्क करना होगा। इसके लिए निःशुल्क दूरभाष नंबर 104 पर किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के गांव बागा विकास सुधार सभा की बैठक कुनिहार ब्लॉक समिति के सदस्य एवं दाड़लाघाट ग्राम पंचायत सुधार सभा के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। सभा के महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि इस बैठक में ग्राम पंचायत द्वारा 14वें व 15वें वित्तायोग द्वारा किए जाने वाले कार्यों तथा अन्य विकासात्मक गतिविधियों पर चर्चा की गई। इस बैठक में ग्रामवासियों व महिलाओं ने भी भाग लिया। बैठक में पंचायत द्वारा करवाए जा रहे कार्यों में पीने के पानी का टैंक, गांव में रास्ते व नालियों, सड़क मरम्मत, छोटे छोटे बच्चों के लिए पार्क तथा श्मशानघाट तक रास्ते का निर्माण करने के बारे में चर्चा हुई। उपरोक्त कार्यों के रखरखाव हेतु गांव की कमेटी में हेतराम ठाकुर, लोकराम, हीरा लाल ठाकुर, ठाकुरु राम, महेंद्र ठाकुर, हरि सिंह ठाकुर व प्रेम केशव को मनोनीत किया गया।उपरोक्त सदस्यों की देखरेख में ही उपरोक्त कार्यों को कार्यान्वित किया जाएगा। ग्राम विकास सुधार सभा द्वारा सदस्यों के गठन की जानकारी ग्राम पंचायत दाड़लाघाट को भी दे दी गई है। इस मौके पर बागा विकास सुधार सभा के सभी सदस्य मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश पुलिस पेंशनर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन कुनिहार की त्रैमासिक बैठक 15 मार्च को कुनिहार पँचायत के विश्राम गृह तालाब पर आयोजित की जाएगी। एसोसिएशन के प्रधान धनीराम तनवर ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए सभी पुलिस पेंशनर्ज से बैठक में पहुंचने की अपील की है। बैठक 15 मार्च को सुबह ठीक 11 बजे आरम्भ होगी। उन्होंने कहा कि बैठक में पेंशनरों की समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा व 5 वर्षो से चली आ रही पेंशनरों की मांगों पर सरकार को चेताया जाएगा।
कुनिहार से वाया पटाबरावरी सोलन मार्ग की शिमला मार्ग से पावर हाउस जाबल जमरोट तक 2 किमी सड़क मार्ग की हालत काफी लंबे समय से बद से बदतर बनी हुई है। इस मार्ग पर कुनिहार से सोलन व सोलन से कुनिहार के लिए सैंकड़ों छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही प्रतिदिन रहती है। लेकिन इस 2 किमी सड़क की खस्ता हालत से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। काफी लंबे समय से जाबल जमरोट, पटाबारावरी व हरिपुर पँचायतो के लोग इस 2 किमी मार्ग को पूर्व व वर्तमान सरकारों से पक्का करने की गुहार लगा चुके है। पर कोई भी सरकार इसे पक्का कर लोगो की समस्या हल नही कर सकी। पँचायत के लोगो का कहना है कि यह सड़क पहले 30 वर्षो से विद्युत बोर्ड़ के अधीन थी और इस सड़क को 2016 में पूर्व की सरकार ने लोक निर्माण विभाग के अधीन लाया और पूर्व की सरकार ने इस सड़क को पक्का करने के लिए बजट में डाल दिया था। लेकिन अभी तक वर्तमान सरकार के 3 वर्ष बीत जाने पर भी इस 2 किमी सड़क को पक्का नही किया गया है। बरसात में तो ये सड़क तलाब का रूप ले लेती है। पँचायतो के लोगो ने सरकार से मांग की है कि लम्बे समय से चली आ रही लोगो की इस समस्या को प्रथमिकता के आधार पर हल किया जाए। जाबल जमरोट पँचायत के प्रधान गोबिन्द सिंह पूर्व प्रधान मनहोहर लाल ,गगन, कृष्णलाल परिहार पट्टा बरावरी पँचायत प्रधान प्रोमिला कोशल उपप्रधान राकेश कौंडल, पूर्व प्रधान सुख राम हरिपुर पंचायत के पूर्व उपप्रधान नयाज महोमहद, शिव युवा क्लब हरिपुर के प्रधान उमेश कुमार पँचायत समिति सदस्य डीडी कशयप आदि ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग उपमण्डल कसौली तथा सहायक अभियंता लोक निर्माण सबडिवीजन सुबाथू से भी अपील की है कि इस मार्ग को शिघ्र अति शिघ्र पक्का किया जाए ताकि लोगो को इस समस्या से निजात मिल सके।
वीरवार को हुई भारी बारिश व आंधी तूफान के कारण कुनिहार व आसपास के क्षेत्रों में जन जीवन अस्तव्यस्त रहा। लगभग 4 बजे के करीब आंधी तूफान व बारिश आरम्भ हुई यह आंधी तूफान इतना जबरदस्त था कि क्षेत्र में जगह जगह बड़े बड़े पेड़ गिर गए जिस कारण विद्युत आपूर्ति भी कई घण्टे बाधित रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुनिहार पुराना बस अड्डे के समीप शिमला रोड पर विशालकाय सफेदे के पेड़ से एक बड़ी टहनी नीचे से गुजरती विद्युत की मेन लाईन पर गिरकर नीचे खड़े ट्रक पर गिरी पर गनीमत रही की उस वक्त विद्युत सप्लाई बंद थी नही तो यहाँ कोई बड़ा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्ष दर्शी दुकानदार हरजिंदर ठाकुर ने बताया कि इन बड़े पेड़ो को काटने की कई बार विभाग को दरख्वास्त कर चुके है पर लगता है कि विभाग कोई बड़े हादसे के इंतजार में है। इसके अलावा अन्य कई जगहों पर भी पेड़ गिरने के समाचार प्राप्त हुए है। इस आंधी तूफान के कारण लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में भी काफी परेशानी उठानी पड़ी।
गांव सेर जेरी में जलागम परियोजना पाटी बड़ोग के द्वारा अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन दाडलाघाट के सहयोग से सोलर ड्रायर लगाया गया। इस सोलर ड्रायर से अनारदाना, सभी प्रकार की सब्जियां, फल आदि को सुखाया जा सकता है। इस दौरान प्रधान जलागम परियोजना पाटी बड़ोग अनिल कुमार ने इसे एक एतिहासिक कदम बताया। उन्होंने बताया कि खासकर किसानो को इसका बहुत लाभ होगा और लोगों का रुझान अच्छा रहा तो भविष्य में जलागम परियोजना पाटी बड़ोग के अन्य गांवों में भी इस तरह के प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे, ताकि किसानो की आय को बढाया जा सके। गांव सेर जेरी में इस सोलर डायर लगाने से लोगों की आजीविका में वृधि होगी तथा अच्छी किस्म के सूखे हए प्रोडक्ट भी नजदीकी बाज़ार में मिलेंगे। गांव सेर जेरी में सोलर ड्रायर लगाने पर प्रधान जलागम परियोजना पाटी बड़ोग अनिल कुमार, ग्राम विकास समिति सेर जेरी प्रधान सुलोचना देवी तथा सभी ग्राम वासियों ने प्रोग्राम मैनेजर अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन दाडलाघाट भूपेन्द्र गाँधी का विशेष रूप से धन्यवाद किया तथा आशा जताई की भविष्य में अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन दाडलाघाट की ओर से अन्य कार्य गांव में करवाए जाएगे। इस मोके पर जलागम परियोजना पाटी बड़ोग प्रधान अनिल कुमार, ग्राम विकास समिति सेर जेरी प्रधान सुलोचना देवी, मीना, लक्ष्मी देवी, अंकुश कॅवर, रमेश चंद, अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन दाडलाघाट से अमर चंद, प्रदीप मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद सेवानिवृत्त वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता यूनिट के प्रधान सुखराम नड्डा ने की। बैठक में महासचिव प्रेम केशव द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पुरानी मांगों बारे, जिसमें मेडिकल भत्ते को ₹1000 के साथ 65, 70, 75 वर्ष पूरे करने के उपरांत 5,10,15% भत्ते को सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बेसिक पे में मर्ज करने का आग्रह प्रदेश सरकार से किया गया। इस दौरान बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों को 5% महंगाई भत्ते के बारे में प्रदेश विद्युत बोर्ड प्रबंधन से जारी करने का आग्रह किया गया तथा उन सभी करुणा मूल से संबंध रखने वालों को रोजगार मुहैया कराने बारे सरकार से आग्रह किया गया। इस अवसर पर सुखराम, सुरजीत ठाकुर, प्रेम केशव, जगन्नाथ शर्मा, अशोक शर्मा, परसराम, भक्त राम चौधरी, सीमा देवी, जगतपाल ठाकुर, बद्रीनाथ ठाकुर, बाबू राम, ग्यारु राम, रंजीत ठाकुर, तुलसीराम, प्रेम ठाकुर सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
ग्याणा में बाघल विकास परिषद् की एक आम बैठक बुलाई गई। बैठक में अंबुजा सीमेंट कंपनी के खनन क्षेत्र की पांच पंचायतों के शिक्षित बेरोजगारों ने भाग लिया। बाघल विकास परिषद के प्रधान परसराम पिंकू ने बताया कि इस बैठक में ग्याणा, चंडी, कशलोग, संघोई व मांगू पंचायतों के लोग भी शामिल हुए। इस बैठक में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई, जिसमे कि नव गठित दि माइनिंग एरियाज लैंड लूजर्स ट्रांसपोर्ट कोऑपरेटिव सोसायटी ग्याणा को लैंड के आधार पर ट्रांसपोर्ट का कार्य आबंटित किया जाए। 6000 बीघा भूमि अधिग्रहण के आधार पर आबंटन हो और वर्ष 1992 में जो करार अंबुजा सीमेंट और सरकार के बीच लिखित समझौते हुए हैं उनको पूरी तरह से निष्पक्ष रूप से लागू किया जाए।बैठक में माइनिंग एरियाज के बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नियमित रोज़गार दिया जाए। इस दौरान बैठक में नंदलाल चौहान को दि माइनिंग एरियाज लैंड लूजर्स ट्रांसपोर्ट कोऑपरेटिव सोसायटी का कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में बाघल विकास परिषद् के सदस्य मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन विभाग सोलन द्वारा निर्वाचन के संबंध में मतदाताओं की सहायता के लिए मतदाता सहायता केन्द्रों की स्थापना की गई है। यह मतदाता सहायता केंद्र सामान्य कार्यदिवस पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक आम लोगों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोलन केसी चमन ने दी। केसी चमन ने कहा कि मतदाता सहायता केंद्र उपमंडल निर्वाचन कार्यालय अर्की, नालागढ़ तथा सोलन में स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सहायता केंद्र में उपस्थित अधिकारी तथा कर्मचारी आम लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, नामों में संशोधन करने, बूथ स्तर के अधिकारियों संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाने तथा मतदाताओं को मतदान केंद्रों बारे जानकारी प्रदान करेंगे। मतदाता सहायता केंद्र पर टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आम लोगों से अपील की है कि निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की सहायता, शिकायत या सुझाव के लिए मतदाता सहायता केंद्र या टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
जिला रेडक्रॉस समिति की वर्ष 2020-21 की कार्ययोजना के संबंध में बैठक आयोजित। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रास समिति सोलन केसी चमन ने जिला रेडक्रॉस समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में रेडक्रॉस समिति की वर्ष 2020-21 की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में ड्रग फ्री हिमाचल, वरिष्ठ नागिरकों की सहायता, महिला एवं शिशु देखभाल, रीड हिमाचल, फिट हिमाचल-फिट इंडिया, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया। केसी चमन ने कहा कि ड्रग फ्री हिमाचल कार्यक्रम के तहत जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा सामुदायिक स्वयंसेवी तैयार किए जाएंगे जो अभिभावकों, अध्यापकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा चुने हुए प्रतिनिधियों की सहायता से स्थानीय स्तर पर युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि यह समूह जिले में नशे से जुड़ी हर स्थिति पर नजर रखेंगे तथा नियमित तौर पर नशे के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए गतिविधियां आयोजित करेंगे। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित विभागों को आगामी वर्ष के लिए जिला में बनाए जाने वाले समूहों की संख्या का विवरण 15 मार्च, 2020 तक उपायुक्त कार्यालय को प्रेषित करना होगा। मई 2020 तक यह समूह गठित हो जाने चाहिए तथा जून माह में इन समूहों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायता कार्यक्रम के तहत आगामी वित्त वर्ष में वरिष्ठ नागरिकों के मूलभूत परीक्षण, विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से चिकित्सा जांच, 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धों के लिए घरद्वार पर चिकित्सा जांच सुविधा तथा उनका फोलोअप करना शामिल है। इस कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन के लिए उपमंडल वार स्वास्थ्य विभाग को स्वयंसेवियों का विवरण प्रस्तुत करना होगा। केसी चमन ने कहा कि महिला एवं शिशु देखभाल कार्यक्रम के तहत महिला एवं बच्चों में खून की कमी तथा बच्चों की स्वच्छता तथा महिलाओं में स्तन व सर्वाइकल कैंसर के प्रति महिलाओं को जागरूक करने पर भी कार्ययोजना के संबंध में रिपोर्ट प्रेषित करेंगे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को इस संबंध में कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगे। उपायुक्त ने उपनिदेशक उच्च शिक्षा को निर्देश दिए कि जिला के विभिन्न शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों में चल रहे सामुदायिक पुस्तकालय का विवरण 15 मार्च तक उपलब्ध करवाएं। उन्होंने जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि फिट हिमाचल-फिट इंडिया के तहत जिले में गठित फिटनेस समूहों का विवरण प्रस्तुत करें तथा विभिन्न खेल गतिविधयों का कैलेंडर निर्धारित करें। केसी चमन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक मुक्त हिमाचल अभियान, जल संरक्षण, विद्यालयों में किचन गार्डन आधारित प्राकृतिक खेती गतिविधियों के अंतर्गत कार्य करेंगे। उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों के निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों के संबंध में कार्य योजना का विवरण 15 मार्च, 2020 तक प्रस्तुत करें। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त विवेक चंदेल, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी एनके शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजन उप्पल सहित समिति के गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।
प्रदेश की हाईटेक नगर परिषद बद्दी ने वर्ष 2020-21 का आय व व्यय बजट पेश किया। नगर परिषद बद्दी के चेयरमैन नरेंद्र दीपा ने नप के बजट पिटारे से 29 करोड़ की आय व 24 करोड़ रूपये के व्यय बजट को प्रस्तुत किया। बजट प्रस्तुत करने के बाद नप चेयरमैन नरेंद्र दीपा ने कहा कि नगर परिषद बद्दी का जल्द से जल्द कायाकल्प होगा। नरेंद्र दीपा ने कहा कि वर्ष 2020-21 के बजट में जो विकास मॉडल नप ने सुनिश्चित किया है वह तेजी से रफ्तार पकड़ेगा और लोगों को समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। बजट पेश करने के साथ साथ नगर परिषद की मासिक बैठक में 62 भवनों के नक्शे पास किए गए। इसके अलावा नगर परिषद ने हाऊसिंग बोर्ड फेस 1-2-3 के सभी पार्कों के जीर्णोधार को भी हरी झंडी दे दी। चेयरमैन नरेंद्र दीपा ने बताया कि हाऊसिंग बोर्ड के सभी पार्कों का कायाकल्प किया जाएगा। पार्कों की दशा में सुधार करने के साथ साथ पार्कों में लोगों के बैठने के लिए बैंच लगाने के साथ साथ कुछेक पार्कों में ओपन जिम में खोले जाएंगे। नरेंद्र दीपा ने बताया कि हाऊसिंग बोर्ड की सभी मुख्य सडक़ों व लिंक रोड़ों की जल्द से जल्द मरम्मत की जाएगी जिसके लिए कुछेक टैंडर लगा दिए गए हैं और कुछ टैंडर लगाए जा रहे हैं। नप चेयरमैन ने बताया कि नप ने वर्ष 2020-21 के लिए 29 करोड़ 43 लाख 80 हजार रूपये का आय बजट पेश किया है, जिसमें विभिन्न स्त्रोतों के माध्यम से नप को आय प्राप्त होगी। जबकि नगर परिषद बद्दी के विकास के लिए 24 करोड़ 53 लाख 10 हजार रूपये का व्यय बजट प्रस्तुत किया गया है। व्यय बजट में वेतन, पेंशन व अन्य भत्ते, पार्कों का रखरखाब व पौधारोपण, पार्किंग व स्ट्रीट वाईंडर जोन, स्ट्रीट लाईटों के रखरखाब, खेलकूद गतिविधियों, सीवरेज व जल निकासी के लिए नालियों का निर्माण, सफाई व्यवस्था, सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय, स्लाटर हाऊस का निर्माण व रखरखाब, जल प्रबंधन व हैंडपंप, गौशला प्रबंधन समेत अन्य विकासात्मक कार्यों पर 24 करोड़ से अधिक का बजट खर्च किया जाएगा। बजट बैठक में नप के 9 वार्डों के पार्षदों ने अपने अपने वार्डों की समस्याओं को रखा। पार्षदों ने वर्ष 2020-21 के बजट को विकासात्मक बजट करार देते हुए कहा कि जल्द ही नगर परिषद के सभी 9 वार्डों में विकास कार्य रफ्तार पकड़ेंगे और नप बद्दी का कायाकल्प होगा। बैठक में नगर परिषद बद्दी के चेयरमैन नरेंद्र कुमार दीपा, नप उपाध्यक्ष सुषमा कुंडलस, निर्मला देवी, मोनिका कौशल, बंत सिंह चौधरी, संदीप सचदेवा, माया देवी, चौधरी मदन लाल, सतवीर कौर, मनोनीत पार्षद तरसेम चौधरी, हरनेक ठाकुर, मोहिंद्र सिंह, लोकेश दत्ता, ईओ रणवीर सिंह वर्मा, जेई कांत जेई, अस्सिटेंट खेम चंद वर्मा उपस्थित रहे। नगर परिषद चेयरमैन नरेंद्र दीपा ने कहा कि बजट में चर्चा के बाद ही बजट को पास किया गया। नप में कांग्रेस हमेशा विकास में सहयोग देने की बजाए अडंग़े डालने का ही काम करती है। नप ने जो विकास बजट पेश किया है इससे नगर परिषद बद्दी पूरे प्रदेश में एक आदर्श परिषद बनकर उभरेगी। बजट में सभी वर्गों के विकास और उत्थान को ध्यान में रखकर बजट प्रस्तुत किया गया है। नप में बिना चर्चा के पास कर दिया बजट : चौधरी मदन लाल नगर परिषद बद्दी के पूर्व चेयरमैन चौधरी मदन लाल ने आरोप लगाया कि नगर परिषद की बजट बैठक में बिना किसी चर्चा को बजट को पास कर दिया गया। मदन लाल ने कहा कि बजट में सीनियर सिटीजनों के लिए कोई प्रावधान नहीं है। न ही बजट में नये पार्कों के निर्माण लिए कोई प्रावधान नहीं रखा। चौधरी ने कहा कि स्ट्रीट लाईटों, पानी की निकासी, सडक़ों व गलियों के निर्माण को कम बजट दिया गया। इसके अलावा युवाओं को खेल सुविधा और ग्राऊंडस के लिए बजट का प्रावधान नहीं किया गया। पूर्व चेयरमैन चौधरी मदन लाल ने नप में भाजपा द्वारा पेश किए गए बजट को नकारा बजट करार दिया।
होली एक ऐसा प्रेम और मिलाप का त्यौहार है जो हर वर्ग और हर जगह के लोगों को गिले शिकवे, मनमुटाव भुलाकर गले मिलने को अपनी ओर आकर्षित करता है। ऐसा ही नजारा दाड़लाघाट में भी देखने को मिला है। यहां समाज के प्रत्येक वर्ग ने मंगलवार को होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने सारे गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को खूब गुलाल लगाया। कहीं, डीजे तो कहीं ढोल-नगाड़ों की गूंज पर लोग थिरकते नजर आए। इस दौरान दाड़लाघाट में लोगों, दुकानदारों ने होली के रंग उड़ा कर खूब मस्ती की। सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। नन्हे बच्चों ने भी प्रेम और मिलन के इस त्यौहार में खूब आनंद लिया। इसी के साथ उपमंडल के नवगांव, धुन्दन, दाड़लामोड़, पारनु, कंसवाला, कराडाघाट व आसपास के लोगों ने होली धूम धाम से मनाई। ग्रामीणों ने ढोलक के साथ टोलियां निकाल कर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। दाड़लाघाट व आस पास के गांव में कुछ जगहों पर सोमवार को ही होली मना ली गई जबकि कुछ जगहों पर मंगलवार को रंगों का त्यौहार मनाया गया। लोग अपने घरों से निकलकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के घर गए और होली की मुबारकबाद देकर सभी को गले लगाया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत दाड़ला के पूर्व उपप्रधान राजेश गुप्ता, नरेंद्र सिंह चौधरी, तनुज शुक्ला, दुकानदार दीपक गजपति, अमरदीप, राज, बॉबी, मुकेश, नितीश, रितिक, राकेश, पवन ठाकुर, शुभम, सुधीर व बच्चो में निशांत, दीक्षा, महक, मोहित, दीपिका, नेहा, कमल, उर्वशी, सिद्धांत, तरुण, सपना, निशा, गीतांजलि व दाड़लाघाट के लोगो ने होली बड़ी धूम धाम से मनाई।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन के विद्युत उपमंडल-1 द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में उन उपभोक्ताओं के विद्युत कुनैक्शन काट दिए जाएंगे, जिन्होंने फरवरी, 2020 में बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं। यह जानकारी प्रदेश विद्युत बोर्ड निगम लिमिटिड के सहायक अभियंता विदुर ने दी। उन्होंने कहा कि काटे जाने वाले कुनैक्शन की कुल संख्या 343 है। उपभोक्ताओं द्वारा जमा न करवाई गई कुल राशि 4,256,416 रुपये है। इनमें 166 घरेलू उपभोक्ता हैं। इनकी कुल राशि 1,512,616 रुपये है। 158 व्यवसायिक उपभोक्ताओं की कुल राशि 1,113,952 रुपये है। अन्य 19 उपभोक्ताओं की राशि 1,629,848 रुपये है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने बिल 24 मार्च, 2020 तक जमा करवा दें। बिल जमा करवाने के लिए एक काउंटर सेर चिराग (जौणाजी) में लगाया जाएगा तथा दूसरा काउंटर ब्रूरी में स्थापित किया जाएगा। उपभोक्ता अपने बिल पेटीएम, गूगल पे, अमेजॉन, भीम ऐप, फोन पे के माध्यम से अथवा वैबसाईट www.hpsebl.in पर भी जमा करवा सकते हैं। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया वे अपने बिजली तुरंत जमा करवा दें ताकि विद्युत आपूर्ति यथावत रहे।
दाड़लाघाट से बाडुबाड़ा देव की यात्रा 16 मार्च को प्रारम्भ होगी। यह यात्रा होली उत्सव के आसपास के दिनों में मार्च महीने में शुरू होती है और बाडुबाड़ा देव का डेढ़ महीने का प्रवास लोगों के घरों में उनकी मन्नतें पूर्ण करने हेतु देवजात्रा के रूप में होता है। यह देव यात्रा अप्रैल तक रहेगी तथा यात्रा के दौरान यह देव सोलन, शिमला सहित बिलासपुर में अपनी जात्रा पूर्व नियोजित कार्यक्रम अनुसार करेंगे। इस देवता की पूजा अर्की सहित सोलन जिला के कई क्षेत्रों में प्रमुख रूप से पूजा जाता है। इस देवता का प्रमुख मूल स्थान माँगल के मन्झयाटल धार के पूर्वी किनारे की ऊंची चोटी पर स्थित है जबकि इसकी अन्य पूजाएं और रथ अर्की के दाड़लाघाट और मंडी सुकेत के नालनी बटवाड़ा तथा अन्य क्षेत्रों में स्थापित है। यह रथ चक्रधारी देव है और फाल्गुन मास के पश्चात वैशाख तक इस देव की जात्रा का आयोजन किया जाता है। एक किंवदंती के अनुसार बाडुबाड़ा देव सुकेत के निर्माता पराक्रमी वीरसेन है जिन्होंने 8वी सदी में सुकेत की भी स्थापना की थी इसकी राजधानी पांगणा मंडी में थी इस वीर योद्धा ने चंबा सुकेत कल्लु,मंडी क्षेत्रों को जीता था हिस्ट्री ऑफ हिल स्टेट शिमला बाघल हुचीसन के अनुसार इस योद्धा ने कई किले जीते थे जिसमें श्रीगड़, नारायणगढ़, रघुपुर, जज माधोपुर बगा कोट, मनाली, चन्जयला, रायसन आदि है। इन किलों के स्वामी इनके अधीन हुए तथा अनेक लोक देवों के रूप में प्रतिष्ठित हुए वीरसेन के गीत घर घर गाये जाते है। माँगल क्षेत्र के पार सतलुज की तलहटी बाडु में इसका ऐतिहासिक मन्दिर होने के कारण ही इसे बाडु बाड़ा का नाम दिया गया। बाडुबाड़ा देव कमेटी के प्रधान हेतराम तथा सचिव श्याम चौधरी ने बताया कि यहां दाड़लाघाट में इसका आम भव्य मंदिर बनाया गया है,हर वर्ष मार्च में इसकी यात्रा शुरू होकर शिमला, सोलन, अर्की, बिलासपुर से होकर लोगो की जो मन्नत होती है उनके घरों में जाकर यह उन्हें आशीर्वाद देते है और मन्नते पूरी करते हैं। स्थानीय ओर बाहरी लोगों में इस देव के प्रति अपार श्रद्धा देखी जा सकती है। बाड़ू बाड़ा देव का मूल स्थान मंडी है और सक्रांति के दिन दाड़लाघाट में इसके देव स्थल पर लोगो का हुजूम अपनी श्रद्धा और मनोकामना की पूर्ति होते देख इस देव स्थल में अपनी आस्था के प्रति नतमस्तक दिखते है। उन्होंने कहा कि जब देव जात्रएं सम्पन्न हो जाती हैं तो देवता का रथ अपने स्थान पर आ जाता है और उसी रोज से मंदिर में भगवद् कथा का आयोजन किया जाता है।
सोलन जिला से सुरेंद्र वर्मा को प्रदेश सचिव कांग्रेस सेवादल, रमेश ठाकुर को प्रदेश संयुक्त को ऑर्डिनेटर कम्युनिकेशन तथा संजय ठाकुर को कांग्रेस सेवादल जिला सोलन का जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर अनिल गुप्ता, ऋषि देव शर्मा, अमरचंद पाल, सतीश कश्यप, जगदीश ठाकुर,अनुज गुप्ता, मदन गर्ग, कुलदीप सूद, प्यारेलाल शर्मा, जयप्रकाश, संजय ठाकुर, मुकेश, हीरा सिंह कालिया, नागेश,मंसाराम, हीरालाल, हेमराज, हीरा कौंडल, सोहन कौंडल, दीप राम, विजय राम, बेगी राम, लच्छीराम, अशोक मेहता, अनिल तंवर, सुमित शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, उपेंद्र वर्मा, तुलसीराम शर्मा, जय शर्मा, कृष्ण चंद, कमल कौंडल, पवन ठाकुर, वेद प्रकाश शुक्ला, संत राम कौंडल, रामपाल, तिलक शर्मा, प्रेम भगत, बालक राम ठाकुर, नीलम भारद्वाज, धर्मपाल, राकेश वर्मा, नरेश शर्मा, सुरेश शर्मा, नथुराम चौहान, श्यामलाल, दीपलाल चौहान, कृष्णा चौहान, हीरु राम, महेंद्र गुप्ता, उर्मिला ठाकुर, निर्मला देवी, प्रदीप शर्मा, विजय गुप्ता, चाणक्य व्यास, नानक चंद, दीपक गुप्ता, पवन वर्मा, संतराम, शेखर शर्मा, नरेंद्र, धर्मेंद्र, दिलीप, नीरजा शर्मा, राकेश ठाकुर, दुर्गा दत्त शर्मा, राजेंद्र रावत, रवि कांत पाठक सहित अन्य ने लालजी देसाई राष्ट्रीय अध्यक्ष, अनुराग शर्मा प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल, कुलदीप राठौर प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी हिमाचल प्रदेश, पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक अर्की निर्वाचन क्षेत्र वीरभद्र सिंह, कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल का इन नियुक्तियों के लिए आभार प्रकट किया है।
श्री सत्य साईं सेवा समिति कुनिहार एवं सोलन के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत बुघार कनेता के बुघार घाट गुरु का झंडा के पावन प्रांगण में स्वर्गीय देवी राम वर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय कृष्णावती की मधुर स्मृति में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन शनिवार 14 मार्च 2020 को प्रातः 11:00 बजे से सायं 3:00 बजे तक आयोजित किया जा रहा हैl इस शिविर में सोलन शहर के जाने-माने विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे l इस शिविर में सामान्य जांच एवं उचित परामर्श के उपरांत मुफ्त दवाइयां वितरित की जाएगी। श्री सत्य साईं सेवा समिति कुनिहार के संयोजक देवदत्त ने शिविर की जानकारी देते हुए समस्त जन समुदाय को इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने का आहवान किया है। सेवा समिति के सदस्य हीरा दत शर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान नारायण सेवा के रूप में भण्डारे का आयोजन भी समिति द्वारा किया जाएगा।
अर्की पुलिस थाना में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर गांव नेरी देवड़ा डा ओखरू निवासी सुखराम जोकि हिना वैष्णों भोजनालय के नाम से शालाघाट में ढाबा चलाता है के पास से 24 बोतलें संतरा मार्का देसी शराब की बरामद हुई। उक्त व्यक्ति ने उसी भवन में जिसमें वह ढाबा चलाता है की तीसरा मंजिल पर अपनी रिहायश रखी हुई है। पुलिस को सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति अपने कमरे में शराब रख कर लोगों को बेचता है। जब उसके कमरे की तलाशी ली गई तो दरवाजे के पास दो गत्ते की पेटियां पाई गईं। जब इन पेटियों को खोल कर देखा गया तो अंदर संतरा मार्का देसी शराब की 24 बोतलें मिलीं। पुलिस के मांगने पर यह व्यक्ति इस शराब के संबंध में कोई भी परमिट या लाईसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। डीएसपी प्रताप सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
उपमंडल अर्की की नगर पंचायत में रंगो का त्योहार होली हर जगह बहुत ही खुशी से मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे को रंग लगा कर और गले मिलकर एक दूसरे को होली महोत्सव की बधाई दी। वहीं होली के गीतों की धुनों में नाच गाने के साथ अपनी अपनी खुशी जाहिर की। होली वसंत ऋतु के आगमन के रूप में मनाया जाने वाला हिंदु राष्ट्रों का एक महत्वपूर्ण भारतीय त्यौहार है। यह पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। होली रंगों, हँसी-खुशी का त्योहार है जोकि आज विश्वभर में मनाया जाने लगा है। इस पर्व का विशेष महत्व है। होली को सदभाव व प्रेम का त्योहार माना जाता है। सभी अपने आपसी द्वेष भुलाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हैं और उन्हें अबीर-गुलाल लगाकर अपने प्रेम को जाहिर करते हैं। होली में हर रंग का भी अपना विशेष महत्व होता है। होली के दिन प्रयोग किए जाने वाले हर एक रंग का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व है।
हिमाचल संस्कृत अकादमी के पूर्व सचिव डॉ मस्तराम शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दाड़लाघाट में नया बस स्टैंड बनाने हेतु बजट में प्रावधान करने के लिए हार्दिक आभार तथा स्वागत किया है। डॉ मस्तराम ने कहा कि दाड़ला की जनसंख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है यहां बस स्टैंड का होना नितांत आवश्यक था। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने लोगों की इस चिर मांग को पूरा किया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि दाड़लाघाट में सीवरेज व्यवस्था को भी सुचारू रूप से चलाया जाना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि दाड़लाघाट अब नए शहर के रूप में उभर रहा है। उन्होंने सरकार से दाड़ला महाविद्यालय के लिए भी शीघ्र से शीघ्र अधिक से अधिक बजट का प्रावधान करने की गुजारिश की क्योंकि दाडलाघाट के छात्रों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ताकि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं निजी भवन से लाभान्वित हो सकें।
हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद सेवानिवृत्त वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता यूनिट के प्रधान सुखराम नड्डा ने की। बैठक में महासचिव प्रेम केशव द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पुरानी मांगों बारे, जिसमें मेडिकल भत्ते को ₹1000 के साथ 65, 70, 75 वर्ष पूरे करने के उपरांत 5, 10, 15% भत्ते को सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बेसिक पे में मर्ज करने का आग्रह प्रदेश सरकार से किया गया। इस दौरान बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों को 5% महंगाई भत्ते के बारे में प्रदेश विद्युत बोर्ड प्रबंधन से जारी करने का आग्रह किया गया तथा उन सभी करुणा मूल से संबंध रखने वालों को रोजगार मुहैया कराने बारे सरकार से आग्रह किया गया। इस अवसर पर सुखराम, सुरजीत ठाकुर, प्रेम केशव, जगन्नाथ शर्मा, अशोक शर्मा, परसराम, भक्त राम चौधरी, सीमा देवी, जगतपाल ठाकुर, बद्रीनाथ ठाकुर, बाबू राम, ग्यारु राम, रंजीत ठाकुर, तुलसीराम, प्रेम ठाकुर सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
पंचायत समिति कुनिहार में तकनीकी सहायकों के दो रिक्त पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को 25 मार्च, 2020 तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पंचायत समिति कुनिहार के कार्यालय में आवेदन करना होगा। यह जानकारी पंचायत समिति कुनिहार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री अथवा डिप्लोमा होल्डर होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार खंड विकास अधिकारी कुनिहार के कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कार्यान्वित किए गए विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत राज्य नाट्य दल के कलाकारों ने सोलन जिला के कंडाघाट विकास खंड की ग्राम पंचायत पोधना, छावशा तथा काहला में भारतीय संविधान की जानकारी प्रदान की। कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह का आह्वान किया कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए समर्पित होकर कार्य करें तथा इस संदेश को सभी तक पहुंचाने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि किसी भी देश को चलाने के लिए उसका अपना एक संविधान तथा कानून होता है। भारत आज संसदीय प्रणाली की सरकार वाला एक प्रभुसत्ता सम्पन्न, समाजवादी धर्मनिरपेक्ष व लोकतंत्रात्मक गणराज्य है। लोगों को बताया गया कि संविधान में नागरिकों को मौलिक अधिकार व कर्तव्य निर्धारित किए गए हैं। हम सभी को इन कर्तव्यों व अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संविधान का पालन करने का संदेश दिया। लोगों को बताया गया कि राष्ट्रगान व राष्ट्रीय ध्वज का सदैव सम्मान करें। कलाकारों ने समूह गीत ‘संविधान है अपना न्यारा मौलिक कर्तव्य इसकी शान, करें पालन हम सब इसका, होगा अपना देश महान’ के माध्यम से लागों को संविधान का सम्मान करने का संदेश दिया। लोगों को बताया गया कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कार्यान्वित की गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी संबंधित विभागों से प्राप्त करते रहें ताकि लोगों के कल्याण की योजनाएं लक्षित वर्गों तक पहुंच सकें। कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति कृतसंकल्प है तथा इस दिशा में सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए शक्ति बटन ऐप, गुडि़या हेल्पलाइन-1515 आरंभ की गई है। यह हेल्पलाइन 24 घंटे क्रियाशील है और इस पर सहायता मांगने पर पुलिस जरूरतमंद महिला तक स्वयं पहुंच जाती है। कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह का आह्वान किया कि वे नशे जैसी बुराई से दूर रहे। नशा केवल नाश करता है और नशे से बचाव के लिए व्यक्ति में दृढ़ इच्छा शक्ति का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई एवं व्यवहार में आने वाले परिवर्तनों पर ध्यान दें और इस विषय में उनसे नियमित संवाद बनाए रखें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत छावशा की प्रधान अंजु देवी, ग्राम पंचायत काहला की प्रधान नरायणी देवी ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर कलाकार लेख राम गर्न्धव, लेखराम पाल, रमेश चंद, भूवन शर्मा, अनिल कुमार, दिनेश, रेखा, निशा बाला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
दूरदराज की राजकीय उच्च पाठशाला पकौटी (बांजण) के आठवीं कक्षा के छात्र गौरव शर्मा ने राष्ट्रीय मींज व मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा में जिला सोलन में पांचवा स्थान लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय के मुख्य अध्यापक लालचंद पाल ने कहा की उनके विद्यालय से हर वर्ष छात्र इस परीक्षा को पास करते हैं लेकिन गौरव शर्मा ने पांचवा स्थान झटक कर कीर्तिमान स्थापित किया है, इस परीक्षा को पास करने के बाद उसे नहीं से 12वीं कक्षा तक ₹500 प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी। विद्यालय स्टाफ और एसएमसी सदस्यों ने गौरव शर्मा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और सम्मानित किया अन्य विद्यार्थियों को भी गौरव से प्रेरणा लेने की सलाह दी गई।
डॉ यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी की तीसरी एलूमनी मीट का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। इस आयोजन में देश और विदेश से 200 से अधिक पूर्व छात्रों ने भाग लिया। सतलुज जल विद्युत निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा, जो की विश्वविद्यालय के एक पूर्व छात्र भी हैं समारोह के मुख्य अतिथि रहे। भारत सरकार के कृषि वैज्ञानिक चयन बोर्ड के सदस्य डॉ पीके चक्रवर्ती इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रहे। कुलपति डॉ परविंदर कौशल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर डॉ कौशल ने मुख्य अतिथि और पूर्व छात्रों का स्वागत किया और विश्वविद्यालय की छवि बनाने में उनकी भूमिका की सराहना की। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा की गई प्रगति को देखने और इसके विकास में योगदान देने के लिए पूर्व छात्रों को एक साथ लाने के लिए असोशिएशन को बधाई दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने अपने पूर्व छात्रों के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं और पिछले एक साल में कई क्षेत्रीय अध्याय शुरू किए गए हैं। उन्होंने सदस्यों को आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय हर साल पूर्व छात्रों के लिए एलूमनी मीट आयोजित करेगा। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि नंद लाल शर्मा ने विश्वविद्यालय में बिताए गए अपने दिनों की यादें साझा कीं। उन्होंने पूर्व छात्रों से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से इस विश्वस्तरीय संस्थान की विरासत को और आगे ले जाने के लिए साथ मिलकर कार्य करें और युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करें। उन्होंने छात्रों से विश्वविद्यालय के विकास के लिए उदारतापूर्वक योगदान करने और जरूरतमंद और मेधावी छात्रों के लिए फेलोशिप देने का आह्वान किया। डॉ चक्रवर्ती ने भी अपने विचार साझा किए और अनुसंधान गतिविधियों के वित्तपोषण और प्लेसमेंट में एलूमनी के समर्थन की मांग की। अपने संबोधन में छात्र संघ के अध्यक्ष डॉ विशाल राणा ने असोशिएशन से युवा सदस्यों का मार्गदर्शन करने और उनका समर्थन करने का आग्रह कहा। महासचिव डॉ अनिल सूद ने भी सदस्यों का धन्यवाद किया। बैठक के दौरान, विश्वविद्यालय में फेलोशिप और अन्य गतिविधियों के लिए निधि देने के लिए एक कोष शुरू करने पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर कई पूर्व छात्रों ने अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक अनुभवों को साझा किया और सम्मानित भी किया गया। उपस्थित लोगों में डॉ जेएन शर्मा, डॉ केडी वर्मा, डॉ नरेंद्र कुमार ददलानी और डॉ वीपी शर्मा, विश्वविद्यालय के अधिकारी आदि शामिल रहे।एसोसिएशन के नए पदाधिकारी भी चुने। डॉ आरके ठाकुर को अध्यक्ष, डॉ बीएल अत्री और डॉ एनके भरत को उपाध्यक्ष चुना गया। डॉ यशपाल शर्मा को सचिव और डॉ मीणा और डॉ कुलदीप ठाकुर संयुक्त सचिव के रूप में काम करेंगे। डॉ रजनीश शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया जबकि डॉ सतपाल वर्मा और सबिता चंदा पार्षद होंगे। एसोसिएशन ने डॉ एचसी शर्मा, नंद लाल शर्मा, डॉ पीके चक्रवर्ती, डॉ एनके ददलानी, सुनील ममगाईं और डॉ ओपी शर्मा को संरक्षक के रूप में चुना।
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के गांव देवठी स्यार में महिला दिवस का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अर्की गोविंद राम शर्मा रहे जबकि बीडीओ कुनिहार विवेक पॉल व ओबीसी के जिलाध्यक्ष सोलन नरेंद्र सिंह चौधरी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि गोविंद राम शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि अपने घरों में ऐसे संस्कार विकसित होने चाहिए कि आने वाले समय में लड़के और लड़की में कोई फर्क न रहे। वही बीडीओ कुनिहार विवेक पॉल ने अपने सम्बोधन में कहा कि बेटियों ने देश और समाज का नाम रोशन किया है, खेलों के साथ साथ अब सेना में भी बेटियां अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रही हैं। उन्होंने उपस्थित सभी महिलाओं को महिला दिवस की बधाई दी। इस मौके पर गांव की बेटी मनीषा गौतम ने कन्या भ्रूणहत्या पर अपने विचार सांझा कर एक बेहतरीन संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बेटियों को अनुशासन सिखाने से पहले बेटों को अनुशासित करना जरूरी है। उन्होंने बेटियों पर एक शानदार कविता की पक्तियां भी पढ़कर माहौल को भावविभोर कर दिया।इस दौरान ट्रैफिक इंचार्ज दाड़लाघाट कमला वर्मा द्वारा महिलाओं को उनके अधिकार के बारे में जागरूक किया गया,जैसे कि फेसबुक में फ्रॉड अकाउंट व फोन पर फ्रॉड कोल आना व गृह अत्याचार तथा अपने बच्चों व गांव को नशे से कैसे बचाया जाए, इस पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मंच संचालन वंदना गौतम ने किया। कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों व महिला मंडल की महिलाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को तालिया बजाने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत मे महिलाओं को सशक्तीकरण के लिए चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक अर्की गोविंद राम शर्मा, बीडीओ कुनिहार विवेक पॉल, ओबीसी के जिलाध्यक्ष सोलन नरेंद्र सिंह चौधरी, पंचायत उपप्रधान लेखराज चंदेल, ग्राम सुधार समिति के प्रधान लेखराम राम गौतम, महिला मंडल की प्रधान लज्या गौतम, पंचायत सदस्य चंपा देवी, इंदिरा देवी, शशि कपिल, रोशनी देवी, मीरा गौतम, निशा, सरिता, कांता, लज्या देवी, वंदना गौतम, चेस्टा गौतम, सुमन गौतम, मनीष गौतम सहित काफी संख्या में महिलाएं व बच्चे उपस्थित रही।
ग्राम पंचायत घणागुघाट में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता महिला मंडल प्रधान चिंता देवी ने की। इस दिवस पर पंचायत प्रधान धनीराम रघुवंशी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। महिला मंडल प्रधान चिंता देवी ने उपस्थित महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि किस प्रकार सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक कार्यक्रम चला रखे हैं महिलाओं को इन कार्यक्रमों की जानकारी होना अति आवश्यक है ताकि सभी महिलाएं अपनी शक्तियों, कर्तव्यों तथा अधिकारों के प्रति जागरूक हो सके। ग्राम सभा में आंगनबाड़ी कार्यकर्तृयों तथा आशा वर्करों ने स्वच्छता सर्वेक्षण, एनआरएलएम की जानकारी दी। वहीं फिमेल हैल्थ वर्कर रेवा ने धात्री महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि सुपोषण से धात्री महिलाओं को बहुत स्वास्थ्य लाभ मिलता है। उन्होंने बताया किसके कारण जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ रहते है। इस अवसर पर पंचायत प्रधान धनीराम रघुवंशी ने भी महिलाओं से आग्रह किया कि उन्हें पंचायत की प्रत्येक सभा में अधिक से अधिक संख्या में आकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत होना चाहिए।
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता पंचायत सदस्य इंदिरा देवी ने की। महिला ग्राम सभा मे बीडीओ कुनिहार विवेक पॉल विशेष रूप से मौजूद रहे। ग्राम सभा मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आशा वर्करों ने स्वच्छता सर्वेक्षण, एनआरएलएम की जानकारी दी। वही पंचायत सचिव धनीराम ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, विधवा परित्यक्ता एकल नारी पेंशन, समृद्धि योजना, मनरेगा के अंतर्गत जॉब कार्ड इत्यादि सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग से आई महिलाओं ने धात्री महिलाओं के बारे महिलाओं को जागरुक किया उन्होंने बताया कि धात्री महिलाओं को सुपोषण से दीर्घकालिक लाभ होते हैं। जच्चा बच्चा भी स्वस्थ रहते हैं। इस दौरान बीडीओ कुनिहार विवेक पॉल ने महिलाओं से आग्रह किया कि वह प्रत्येक ग्राम सभा में बढ़-चढ़कर भाग ले ताकि सरकार द्वारा महिलाओं को दी जाने वाली योजनाओं का वह पूर्ण लाभ उठा सकें। इस दौरान ट्रैफिक इंचार्ज दाड़लाघाट कमला वर्मा द्वारा महिलाओं को उनके अधिकार के बारे में जागरूक किया गया, जैसे कि फेसबुक में फ्रॉड अकाउंट व फोन पर फ्रॉड कोल आना व गृह अत्याचार तथा अपने बच्चों व गांव को नशे से कैसे बचाया जाए, इस पर जानकारी दी गई। इस अवसर पर पंचायत उप प्रधान लेखराज, पंचायत सदस्य नरेंद्र चौधरी, इंदिरा, चंपा देवी, ट्रैफिक इंचार्ज दाड़लाघाट कमला वर्मा, पंचायत सचिव धनीराम, जलशक्ति विभाग के जेई मदन, भोला, मीरा, सहित विभिन्न महिला मंडल की महिलाएं मौजूद रही।
On the occasion of "International Women's Day" Solan Public School organised a "Pinkwalk". The teachers, students along with citizens of Solan town walked from Old DC Office to School Campus. There were banners of women empowerment all along the route. All the participants walked the route with great enthusiasm. The walk was supported by the district administration and the Solan police personnel. At the school campus the gathering was treated with song and dance items by the students. Twinkle from SJ dancing academy also gave a powerful dance performance and also dedicated a poem to women's cause. The former in-charge of Regional Ayurvedic Hospital Solan Dr. Anita Gautam spoke on the occasion highlighting the role women play in the society and the need for women to take care of their health. She also taught different yoga moves which can be done to reduce stress and body ailments. The school Counsellor Ms Anita spoke about the reasons for depression in women and how to counter them. Mr. Satyen founder of Shiksha Kranti appreciated the initiative taken by the school to grow awareness about women related issues. The school Managing Director Ms Preetee Kumar emphasised on the need of changing the mindset of society and giving equal opportunities to both genders so that the girls can soar to newer heights. She said the purpose of organizing "Pinkwalk" is to generate awareness on the growing problem of cancer in society in general and women in particular. The event ended on a high note with dance steps taught by the school dance teachers.
ग्राम पंचायत दसेरन में प्रशांत सिंह नेगी की अध्यक्षता में विधि साक्षरता कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में अधिवक्ता एन के भारद्वाज ने भी लोगों को कानून के विभिन्न विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस कैंप में स्थानीय पंचायत प्रधान रामस्वरूप शर्मा, उप प्रधान जोगिंदर सिंह ठाकुर व वार्ड पंच तथा स्थानीय पंचायत के लोगों ने कानून संबंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। इस दौरान लोगों को संविधान, आरटीआई, डॉमेस्टिक वायलेंस एक्ट, राइट टू एजुकेशन, प्रोबाइहिटिड विद चाइल्ड लेबर तथा अन्य महत्वपूर्ण कानूनी विषयों के बारे में जानकारी देकर लोगों को कानून के संबंध में जागरूक किया। इस कैंप में स्थानीय पंचायत के लगभग 70 से 80 लोगों ने भाग लिया जिसमें महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
राजकीय माध्यमिक पाठशाला पारनु की छात्रा कृतिका बंसल ने नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप एनएमएमएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपना नाम दर्ज करवाया है। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली कृतिका बंसल ने रोल नंबर 46201101077 के अंतर्गत एन एम एम एस की परीक्षा दी थी।जिसका परिणाम विभागीय वेबसाइट पर आ चुका है इस परीक्षा में यह छात्रा अच्छे अंक लेकर तीन वर्षों तक नवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा तक ₹500 प्रति माह छात्रवृत्ति के रूप में प्राप्त करेगी। इस उपलब्धि हेतु इस छात्रा को विद्यालय की मुख्य अध्यापिका नीतू देवी, अन्य समस्त स्टाफ तथा एसएमसी की प्रधान और सदस्यों ने बधाई दी है। ज्ञात रहे इस पाठशाला से इससे पूर्व भी कई विद्यार्थी इस स्कालरशिप को इसी परीक्षा के माध्यम से प्राप्त कर चुके हैं।
हिमाचल प्रदेश की ग्राम पंचायत पट्टा बरावरी में वृन्दावन में स्तिथ बाँके बिहारी मंदिर की तरह दूसरे मन्दिर का निर्माण बाँके बिहार विश्व मंगलम सेवाधाम द्वारा करवाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए सेवाधाम के प्रेस सचिव डी डी कश्यप ने बताया कि श्री मद भागवत कथा वाचक श्रीहरि महाराज जिन्होंने भारत वर्ष के प्रान्तों में जिनमे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, उत्तराखण्ड, जगरनाथ, केदारनाथ, वृन्दावन में कथावाचन कर हिमाचल प्रदेश व जिला सोलन का नाम रोशन किया है। इन्होंने एक बाँके बिहारी विश्व मंगलम सेवाधाम ट्रस्ट की स्थापना की है।उन्होंने बताया कि यह ट्रस्ट धार्मिक कार्यो के साथ सामाजिक कार्यो को करने के लिए बनाया गया है। कश्यप ने बतायक की ट्रस्ट के संस्थापक श्रीहरि महाराज ने वृन्दावन में बने बाँके बिहारी मंदिर की तर्ज पर वैसा ही मन्दिर बनाने का बीड़ा उठाया कर कार्य शुरू कर दिया है। मन्दिर की दो मंजिलो का लेंटर पड़ चुका है। मन्दिर निर्माण के लिए पट्टा बरावरी के स्थानीय निवासी अमर सिंह पुत्र स्व चेतराम व निर्मला देवी पत्नी रूपराम ने संयुक्त रूप से तीन बीघा 15 बिस्वा भूमि दान में दी है। उन्होंने बताया कि मंदिर का निर्माण हिमाचली व दक्षिण भारतीय शैली में किया जाएगा। जिसके कारण इस मंदिर के निर्माण के पश्चात टूरिस्म की दृष्टि से पट्टा बरावरी विकसित होगा।
शिक्षा में शून्य नवाचार के लिए सोलन जिला के तीन प्राथमिक शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने हाल ही में आईआईटी दिल्ली में इन शिक्षकों को सम्मानित किया है। सम्मानित किए गए शिक्षकों में शिक्षा खंड कंडाघाट की पूनम कश्यप, शिक्षा खंड रामशहर के कपिल राघव तथा शिक्षा खंड धुंदन के दिलीप कुमार शामिल हैं। शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को प्रभावशाली बनाने का बेहतरीन माध्यम है। इसमें छात्रों को रोचक तरीके से किसी भी विषय की जानकारी सूक्ष्मता से समझाई जाती है। शिक्षा में शून्य नवाचार के लिए श्री अरविंद सोसायटी द्वारा दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षक कार्यशाला में पूरे देश के सभी राज्यों से चयनित शिक्षकों के पुरस्कार प्रदान किए किए गए। पांच दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षक कार्यशाला में देश के लगभग 900 चयनित शिक्षकों ने भाग लिया। सोलन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षा खंड कंडाघाट की राजकीय प्राथमिक पाठशाला क्वारग की अध्यापिका पूनम कश्यप ने अपने विषय ‘हू विल बी रॉक स्टार’ के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर छात्रों को नैतिक मूल्यों की जानकारी प्रदान की तथा बच्चों में समाज में विभिन्न नैतिक मूल्यों के अनुसरण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पाठशाला में व्यवहारिक तरीके से बच्चों को नैतिक मूल्यों को अपनाने के साथ-साथ अन्य शैक्षणिक गतिविधियां और स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया। अर्की विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षा खंड धुन्दन की राजकीय प्राथमिक पाठशाला सेली में कार्यरत जेबीटी अध्यापक दिलीप कुमार ने ‘डम्ब चारडेज’ के माध्यम से विभिन्न विषयों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने विद्यालयों के छात्रों के भीतर शब्दकोष निर्माण के लिए खेल-खेल में हिन्दी व अंग्रेजी के शब्दों का व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया। इसी प्रकार नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के शिक्षा खंड रामशहर की राजकीय प्राथमिक पाठशाला मकडोन जमराड़ी के अध्यापक कपिल राघव ने ‘अध्यापक एवं छात्रों की सहायता से कहानी निर्माण’ विषय के माध्यम से विद्यार्थियों को कहानी निर्माण के साथ-साथ वन एवं पर्यावरण संरक्षण तथा स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। भारत सरकार के युवाओं को दक्ष बनाने के संकल्प को प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा कर रही है। प्रदेश सरकार स्कूलों और कॉलेजों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। गत वित्त वर्ष में शिक्षा के गुणात्मक सुधार पर 7598 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। जबकि प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2020-21 में शिक्षा क्षेत्र के बजट के लिए 8016 करोड़ रुपऐ का प्रावधान किया गया है। राज्य सरकार प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में समुचित सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। विद्यालयों की आईसीटी प्रयोगशालाओं में वर्तमान आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करके विद्यालयों में वीडियो सम्मेलन कक्षों की स्थापना गई है। भौगोलिक कठिनाईयों वाले राज्य में वर्चुअल क्लासरूम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 में शिक्षा के क्षेत्र पर 8016 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है ताकि राज्य में गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके। डॉ. सैजल सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर के वार्षिक समारोह को संबोधित कर रहे थे। डॉ. सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के 09 महाविद्यालयों को उत्कृष्ट महाविद्यालय बनाने का प्रावधान किया है। इसके अंतर्गत इन महाविद्यालयों में व्यायाम शाला तथा अन्य सुविधाएं स्थापित करने का प्रावधान किया गया है। इन महाविद्यालयों में छात्रों को उन विभिन्न विषयों के चयन करने का अवसर मिलेगा जो अन्य महाविद्यालयों में उपलब्ध नहीं है। इस योजना के लिए 9 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने छात्रों का आह्वान किया कि वे विभिन्न विषयों की जानकारी के लिए पुस्तकों का नियमित अध्ययन करें तथा इसके लिए सोशल मीडिया का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि हमारे देश का गौरवशाली इतिहास रहा है तथा युवाओं को महापुरूषों की जीवनियों का नियमित अध्ययन करते हुए अपने जीवन में अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करें तथा इसे प्राप्त करने के लिए सदैव कड़ी मेहनत करें। डॉ. सैजल ने छात्रों से नशे जैसी दुष्प्रवृति से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि छात्र स्वयं को खेलकूद गतिविधियों में संलग्न रखें तथा अन्य लोगों को भी नशे जैसी बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर के भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने महाविद्यालय के संपर्क मार्ग की मुरम्मत का भी आश्वासन दिया। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर भाजपा मंडल कसौली के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, जिला भाजपा सचिव संजय ठाकुर, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य लाज किशोर शर्मा, तीर्थ राम ठाकुर, ग्राम पंचायत गुल्हाड़ी के प्रधान मदन मोहन मैहता, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जोगेंद्र शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता राजेश गर्ग, तहसीलदार कसौली दलीप शर्मा सहित विभिन्न विभागों अधिकारी, अभिभावक व स्थानीय लोग उपस्थित थे।
भावगुडी पंचायत में किसान जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में किसानों को ई राष्ट्र कृषि बाजार के बारे में जागरूक किया गया। इस शिविर में दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। APMC सोलन के सेक्रेटरी रविंदर कुमार शर्मा इस शिविर में विशेष तौर पर मौजूद रहे। साथ ही डॉ अंजू ठाकुर धर्मपुर ब्लॉक SMS, डॉ अरुण शर्मा, डॉ एच आर शर्मा, डॉ कुलदीप ठाकुर, विकास कश्यप, भूपेंदर ठाकुर, दुर्गावती, नीता चौहान भी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वार जिला आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. रीता नैयर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज का अभिन्न अंग हैं और आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं। कार्यक्रम में जिला के पांचों स्वास्थ्य खंडो के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षिका सुषमा शर्मा ने महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर व बच्चे दानी के कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों, इसके निदान व उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में नुक्कड़-नाटक के माध्यम से महिलाओं को स्वच्छता, कोरोना वायरस से बचाव तथा नारी शक्ति के अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी, विभिन्न चिकित्सा खंडों के अधिकारी व कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 08 मार्च, 2020 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोलन में आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत रद्द कर दिया गया है।
फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में अपनी काबलियत के दम पर पहचान बनाने वाले मिस अखंड भारत टिंवकल सिंह परमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गुडिय़ा को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। इंडिया हॉट फांऊडेशन की संस्थापक बद्दी की रहने वाली मॉडल एंव समाजसेविका टिंवकल सिंह परमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को मेल भेजकर गुडिय़ा को जल्द से जल्द इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है। सीएम को भेजी मेल में टिंवकल ने कहा कि जब मुख्यमंत्री महोदय ने शपथ ली थी तो कहा था कि प्रदेश मे महिलाओं को सम्मान और तुरंत न्याय मिलेगा। गुडिय़ा प्रकरण जैसा कोई भी हादसा प्रदेश में दोहराया नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आश्वासन के बाद प्रदेश में गुडिय़ा प्रकरण के बाद डर व भय का वातारवरण खत्म हुआ है प्रदेश की बेटियों और महिलाओं को उम्मीद की किरण जगी है। टिंवकल सिंह परमार ने कहा कि गुडिय़ा के परिजनों के आंसू सूखने से पहले उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए और प्रदेश सरकार संबंधित विभागों व केंद्रीय जांच एजेंसियों को जल्द से जल्द दोषियों को सलाखों के पीछे धकेला जाएगा। टिंवकल ने कहा कि हिमाचल देश की देवभूमि है और गुडिय़ा प्रकरण ने जो इस देवभूमि पर कलंक लगाया है प्रदेश सरकार इस कलंक को धोने के लिए तेजी से प्रयास करे। आज जहां देश प्रदेश में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है, इस मौके पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सरकार गंभीर हो। टिंवकल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के मामलों में पीडि़तों को तुरंत न्याय मिलना चाहिए। पुलिस और जांच एंजेसियों की ढीली जांच प्रणाली और ऐसे केसों के प्रति पुलिस के सुस्त रवैये से अपराधियों के हौसले दिन व दिन बुलंद होते जा रहे हैं। महिलाओं के मामले में जांच तेज होनी चाहिए और कोर्ट में फास्ट ट्रैक पर इन मामलों के पीडि़तों को इंसाफ मिलना चाहिए। टिंवकल की मेल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व सीएम ऑफिस से डीजीपी हिमाचल प्रदेश और संबंधित जांच एजेंसियों को जल्द से जल्द गुडिय़ा प्रकरण में जांच पूरी करके दोषियों को सलाखों के पीछे धकेलेने के आदेश जारी किए हैं। बताते चलें कि बद्दी की टिंवकल सिंह परमार मिस अखंड भारत का खिताब हासिल कर चुकी हैं, फैशन और मॉडलिंग में काम करने के साथ साथ टिंवकल इंडिया हार्ट फाऊंडेशन की स्थापना कर समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।
पांच मार्च को हुए कंडाघाट में बेस्ट स्कूल प्रबंधन पुरस्कार के लिए राजकीय माध्यमिक पाठशाला पंजपीपलू की स्कूल प्रबंधन समिति को वर्ष 2019 व 20 के लिए उत्कृष्ट प्रतिभागियों हेतु उत्कृष्ट एसएमसी के खिताब से नवाजा गया। होटल फॉल्कन क्रेस्ट में आयोजित एक समारोह में राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली एवं डिप्टी डीईओ प्रारंभिक एवं प्रधानाचार्य डाइट संजीव ठाकुर की उपस्थिति में विद्यालय की स्कूल प्रबंधन समिति को इस खिताब से नवाजा गया। राजकीय माध्यमिक पाठशाला पंजपिपलु से मुख्य अध्यापिका अनु कुमारी व एस एम सी सदस्य विद्या देवी ने इस सम्मान को प्राप्त किया। विद्यालय की मुख्य अध्यापिका ने स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान लेख राम चौधरी तथा संपूर्ण प्रबंधन समिति को इस सम्मान हेतु बधाई दी व कहा कि आगे भी पाठशाला कई उत्कृष्ट कार्य करते हुये पाठशाला सहित क्षेत्र का नाम रोशन करते रहेंगे।
पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत मारपीट को लेकर मामला दर्ज हुआ है। पुलिस को दी शिकायत में सीमा पत्नी जगत राम गांव बैमू डाकघर भराड़ीघाट ने कहा है कि वह गांव बैमू डाकघर भराड़ीघाट की रहने वाली है तथा इसके गांव के महन्त राम व उसकी पत्नि द्रोपदी देवी ने इसके घर मे घुस कर इसके साथ मारपीट की है। उसने बताया कि मारपीट वाले लोग उस पर आरोप लगा रहे थे कि उसने उनकी पोती को भगाया है और उनकी पोती पर जादू-टोना करके उसे भगाया है। सीमा ने यह भी बताया कि वे लोग इसे जान से मारने की धमकी भी देते है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने बताया कि सीमा की शिकायत पर महंत राम व उसकी पत्नी द्रोपती देवी के विरुद्ध मामला दर्ज कर दिया है व मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय पारनु में यूथ एवं इको क्लब का गठन किया गया। विद्यालय की मुख्याध्यापिका नीतू देवी ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि यूथ एवं इको क्लब का नामकरण हिमाचल के प्रसिद्ध फूल बुरांश के आधार पर किया गया। नामकरण के पश्चात पाठशाला के सभी अध्यापकों व छात्र छात्राओं को इसका सदस्य बनाया गया।इस क्लब के नोडल ऑफिसर के रूप में विद्यालय के अध्यापक अनमोल शर्मा का चयन किया गया। नोडल अफसर ने समस्त विद्यालय परिवार छात्र-छात्राओं व एसएमसी के सदस्यों के साथ मिलकर विद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण बनाने हेतु शपथ दिलवाई। ज्ञात रहे कि हिमाचल सरकार ने प्रदेश के लगभग 1900 विद्यालयों में यूथ एवं इको क्लब स्थापित करने के लिए प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय को ₹15000 व प्रति प्राथमिक विद्यालय को ₹5000 अनुदान राशि जारी की है।मुख्य अध्यापिका नीतू देवी ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों को अपने आसपास के वातावरण को समझने में मदद मिलती है। बच्चे प्रकृति के सानिध्य में रहकर उसे संवारने हेतु अपना योगदान देकर पर्यावरण प्रेमी बनेंगे।
पाइनग्रोव स्कूल धरमपुर, जिला सोलन में हिंदी हास्य कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अंतसर्दनिय हिंदी हास्य कविता प्रतियोगिता में विद्यालय के चार सदनों चिनार, देवदार, ओक, टीक से विभिन्न तीन आयु वर्गो क्रमसः सब जूनियर, जूनियर, सीनियर से कुल बारह प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों ने अपनी हास्य कला के प्रदर्शन से विद्यालय सभागार 'द कोलोजियम' में उपस्थित सभी विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को हँसा-हँसाकर लोट पोट कर दिया। प्रतियोगिता के समय विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेड टीचर संजय चौहान, प्रारम्भिक शिक्षा मुख्याध्यापिका डॉ किरण अत्रि, विद्यालय संस्कृति मामलों के प्रमुख विशाल गौर एवं सीनियर मिस्ट्रेस गीता चंद्रा उपस्थित रहे। सोलन जिला के साहित्य क्षेत्र की दो प्रमुख हस्तिया डॉ शंकर वासिष्ठ व मदन हिमाचली ने ने निर्णायकों के रूप में शिरकत की। सब जूनियर वर्ग में देवदार सदन को मनस्वी नेगी ने प्रथम स्थान तथा ओक सदन की अग्रिम ने द्रवीतोय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग से टिक सदन के आर्यन गर्ग प्रथम तथा देवदार सदन के अभय कुमार द्वितीय रहे जबकि सीनियर वर्ग मे ओक सदन के लेखित मेहता ने प्रथम तथा देवदार की अनन्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता मे देवदार सदन प्रथम रहा जबकि कड़े मुकाबले में ओक सदन व टोक सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डॉ शंकर वसिष्ट व मदन हिमाचली ने अपने उद्बोधन मे सभी विद्यार्थियों व विद्यालय के प्रयासों को सराहते हुए सभी विद्यार्थियों व अध्यापको को बधाई दी।
भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा और महामन्त्री इन्द्रपाल शर्मा ने जारी सँयुक्त ब्यान में मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर द्वारा पेश किए गए बजट में अनुबंध, शिलाई टीचर, आशा वर्कर, मिड डे, आंगन बाड़ी, पंचयात चौकीदार, कंप्यूटर टीचर सहित अन्य श्रेणियों के वर्गों के वेतन मान में की गई बढ़ोतरी और अगले साल में विभिन विभागो कारपोरेट, निगमो में 20 हजार पद भरे जाने की घोषणा का सवागत किया है। उन्होंने प्रदेश के कर्मचारियो और पैन्शनरो के लिए 7 वेतनमान को लागु करने और 65, 70, 75 वर्ष पर मिलनें वाली राशि को मुल वेतन में दिए जाने के बारे में कोई भी घोषणा तथा प्रावधान नहीं किए जाने पर गहरी निराशा और खेद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में 4 लाख के करीब कार्यरत कर्मचारियो और पैन्शनरो में भारी रोष है। उन्होने सरकार से समय रहते उनकी प्रमुख मांगो को स्वीकार करने, कर्मचारी कल्याण बोर्ड का गठन करने, पैन्शनरो के लिये राज्य स्तरीय जेसीसी का शीघ्र गठन किए जाने की फिर से मांग की है ताकी सरकार और कर्मचारी वर्ग के मध्य समन्वय बना रहे। उन्होने कहा कि मुख्य मंत्री द्वारा गत 27 दिसंबर को पालमपुर में आयोजित भारतीय राज्य पैन्शनर महासंघ के अधिवेशन में जनवरी या फरवरी में पैन्शनरो के लिए जेसीसी का गठन किए जाने की घोषणा की थी जो अभी तक पूरी नही हुई है।
भारतीय मजदूर संघ सोलन के प्रधान सुरजीत राणा ने समस्त कार्यकारिणी नए बजट की सराहना की है कि उक्त बजट मजदूर कर्मचारियों को राहत देने वाला रहा। बजट मैं हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। चाहे वह आंगनबाड़ी कर्मचारी, मिड डे मिल कर्मचारी, आशा वर्कर्स, पंचायत चौकीदार, जलवाहक, वाटर गार्ड्स बा अनुबंध कर्मचारी सब के वेतन में बढ़ोतरी बजट में करके माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी ने मजदूर कर्मचारी हितेषी होने का प्रमाण दिया है। इसके लिए भारतीय मजदूर संघ सोलन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करता है। बजट में 2000 नौकरियां देने का प्रावधान करने की सराहना की। पेंशन योजना के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी का प्रावधान करने को सराहा है। कर्मचारियों के लिए 5% महंगाई भत्ता देने के लिए बजट में प्रावधान करने के लिए भारतीय मजदूर संघ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश सरकार का धन्यवाद करता है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलिया ने सोलन से जारी एक प्रेस बयान में कहा कि हिमाचल सरकार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में 2020-21 का ऐतिहासिक बजट हिमाचल की जनता के लिए पेश किया है। यह बजट ऐतिहासिक है और सभी वर्गों का ख्याल रखने वाला है। गुलेरिया ने कहा कि कांग्रेस के नेता जिस तरह बजट की आलोचना कर रहे हैं वो गलत है, कांग्रेस पूर्व में कई वर्षों तक सत्ता में रही है पर इस प्रकार का जन कल्याणकारी बजट कांग्रेस नहीं निकाल पाई, अपने कार्यकाल में कांग्रेस ने कर्मचारियों को कुछ भी दिया था किसी प्रकार की मांग पूरी भी नहीं की थी कर्मचारी कांग्रेस शासन में अपनी मंगू के लिए भटकते रहते थे। उन्होंने कहा ने कुल 49131 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग के लिए बड़ी घोषणाओं समेत हर वर्ग को कुछ न कुछ देने का प्रयास किया। प्रदेश की जनता की प्रतिक्रिया भी बजट पर देखने को मिली है। आम जनता और युवाओं ने बजट की सराहना की है। सीएम जयराम का गुड गवर्नेंस पर जोर रहा तो रोजगार के अवसर पैदा करने पर भी ध्यान दिया। विधायक निधि बढ़ाकर जहां माननीयों को खुश करने का प्रयास किया तो वहीं दिहाड़ीदारों को छह साल की बजाय पांच साल में नियमित करने की घोषणा की। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा सरकार ने तंबाकू सेवन मुक्त पंचायत को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है इससे यह प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नशे के खिलाफ एक मुहिम चलाने जा रहे हैं और प्रदेश सरकार युवाओं को नशे से दूर करने के लिए धरातल पर काम करने जा रही है। सुपर 100 विद्यार्थियों की प्रतिभा को सरकार निखारेगी। इस प्रकार सरकार का कुल राजस्व घाटा 684 करोड़ रुपये रहा। हिमाचल को संपूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त करने के 50वें वर्ष को स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। अधिकारियों से उपदान को स्वेच्छा से त्याग करने की अपील की। गृहिणी सुविधा योजना के तहत नए पात्र परिवारों को भी लाभान्वित किया जाएगा। प्रदेश में 2000 लोकमित्र केंद्रों को स्वीकृति प्रदान की गई। पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कहा 20 हजार रिक्त पदों को भरे जाने का फैसला लिया गया। इसमें 3,000 पद राज्य विद्युत बोर्ड, 1,000 पद कांस्टेबल, लगभग 5,000 पद शिक्षा विभाग,1,300 पद अन्य विभागों में भरे जाएंगे।भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा हवाई अड्डों के विस्तारीकरण, मंडी हवाई अड्डे के निर्माण तथा हेलीपोर्ट्स के निर्माण के लिए 1,013 करोड़ रुपये का प्रावधान। उन्होंने कहा जिस प्रकार इस बजट में हर वर्ग का विशेष ख्याल रखा गया है यह बजट विकास कार्य है जिससे हिमाचल के विकास को नए पंख लगेंगे इस बजट में यह साफ दिखता है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश में चौमुखी विकास करने की योजना बना चुके है।
ग्राम पंचायत पारनु की राजकीय माध्यमिक पाठशाला की स्कूल प्रबंधन समिति को वर्ष 2019-20 के लिए उत्कृष्ट गतिविधियों हेतु उत्कृष्ट एसएमसी के खिताब से नवाजा गया। होटल फाॅल्कन क्रेस्ट में आयोजित एक समारोह में राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली एवं डिप्टी डीईओ प्रारंभिक एवं प्रधानाचार्य डाइट संजीव ठाकुर की गरिमामय उपस्थिति में इस विद्यालय की स्कूल प्रबंधन समिति को इस खिताब से नवाजा गया। पारनु विद्यालय से अध्यापक अनमोल शर्मा तथा एसएमसी प्रधान राजकुमारी ने इस सम्मान को प्राप्त किया। विद्यालय की मुख्य अध्यापिका नीतू देवी ने स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान राजकुमारी तथा संपूर्ण प्रबंधन समिति को इस सम्मान हेतु बधाई दी है। एसएमसी प्रधान राजकुमारी ने विद्यालय की अध्यापिका नीतू देवी को उनके द्वारा दिए गए सहयोग तथा मार्गदर्शन हेतु धन्यवाद किया। उन्होंने पाठशाला के समस्त अध्यापकों का धन्यवाद करते हुए अग्रिम सत्र में इससे भी अधिक लग्न एवं निष्ठा से कार्य करने की वचनबद्धता दोहराई।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद द्वारा उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिजली बिलों के भुगतान लिए व्यापक प्रचार अभियान चलाया गया है ताकि सभी उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों की अदायगी ऑन लाईन की जा सके। विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं को आगाह किया गया है कि अब वे अपने बिजली के बिल निम्नलिखित बैंको या ऐपों द्वारा जमा करवा सकते है। उपभोक्ता एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, पीएनबी, यूको, यसबैंक, भीम पेटीएम, मोवीक्चीक,फोन पे, एम पेसा, एलएमके, विद्युत उपमण्डल दाड़लाघाट के कैश काउंटर इत्यादि और वैकिंग नॉन बैकिंग एजन्सियों द्वारा बिजली का बिल जमा करवा सकते है क्योंकि अब बिजली विभाग द्वारा ऑफ लाईन में जो बिल जमा होते थे अब वह उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार पूर्ण रुप से 01 मार्च 2020 से बंद कर दिए गए हैं। विद्युत उपमण्डल दाड़लाघाट के सहायक अभियंता ओमप्रकाश शर्मा ने विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के तहत ऑफ लाईन बिल जमा करवाने वाले सभी उपभोक्ताओं व ऑफ लाईन जमा करवाने वाले क्षेत्रों के सभी पंचायत प्रधानों से अनुरोध किया है कि वे अपनी पंचायतों के लोगों को बिजली के बिलों की अदायगी ऑनलाईन जमा करने के बारे अवगत करवाने की कृपा करें।ताकि बिजली बिलों की अदायगी ऑनलाईन हो सके। ऑफ लाईन केन्द्रों में सरयांज, डमलाना, कोटला, बुघार, आसलु, पारनू, बागा, कन्धर, बेरल, मांगल, सेरा समाना, चण्डी, कशलोग, संघोई, ग्याणा इत्यादि आते हैं। विद्युत मंडल के सहायक अभियंता ओमप्रकाश शर्मा ने सभी उपभोक्ताओं और प्रधानों से उनके बहुमूल्य सहयोग की अपील की है।
भाजपा मंडल अर्की की मासिक बैठक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह मे मंडल भाजपा अध्यक्ष डी.के.उपाध्याय की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक मे प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष रत्न सिह पाल तथा प्रदेश भाजपा विस्तारक योजना के प्रमुख राज पाल ने विशेष तौर पर भाग लिया। बैठक मे सर्व प्रथम बखालग पंचायत के पूर्व प्रधान धनीराम वर्मा के निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया। मंडल की बैठक मे पहली बार बतौर प्रदेश उपाध्यक्ष पहुंचे रत्न सिंह पाल का मंडल के कार्यकर्ताओं ने शाल व टोपी पहना कर अभिन्नदन किया। बैठक में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा मे प्रस्तुत बजट की सराहना की गई। बैठक मे जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री ने बजट मे दाड़ला मे बस स्टैन्ड का निर्माण किए जाने की घोषणा की है। संगठन को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में पार्टी द्वारा शुरू की गई विस्तारक योजना पर मंथन किया गया तथा निर्णय लिया गया कि अर्की मंडल से 10 कार्यकर्ता विस्तारक के रूप में अन्य मंडलो मे जाएंगे। बैठक में बताया गया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा.राजीव विंदल अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मंडल के दौरे पर 20 मार्च को आएंगे । उनके दौरे को लेकर भी चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि प्रदेश अध्यक्ष के दौरे के लिए स्थान का चयन जल्द किया जाएगा। बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर मथन भी किया गया। बैठक मे निर्णय लिया गया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की विकासात्मक योजनाओं का बखान हर बुथ तक किया जाएगा। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भी रणनिती बनाई गई। क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहेे विकास कार्यों पर संतोष प्रकट किया गया। बैठक में राजेश महाजन, रमेश ठाकुर, आशा परिहार, राकेश ठाकुर, बाबुराम पंवर, जे.एन.शर्मा, राकेश गौतम, दलीप पाल, सुरेश जोशी, संतराम ठाकुर आदि ने भी भाग लिया।


















































