प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में प्रदेशभर के मंदिरों का सबसे बेहतरीन लंगर भवन तैयार हो गया है जिसे श्रद्धालुओं के लिए मार्च महीने में लोकार्पित किया जाएगा। बता दे मंदिर ट्रस्ट दियोटसिद्ध द्वारा लगभग 10 करोड़ रूपए की लागत से यह लंगर भवन बनाया गया है जो प्रदेश के सभी सिद्ध पीठों व् शक्तिपीठों के लंगर भवनों के मुकाबले सबसे बेहतरीन साबित होगा। इस भवन को बीएसएनएल कम्पनी द्वारा बनवाया जा रहा है। ग्राउंड फ्लोर पर पेवर ब्लॉक्स लगाने का काम चला हुआ है। अपने निर्माण के अंतिम चरण में पहुंचे इस लंगर भवन की भव्यता तथा सुविधाओं के चलते देवभूमि के अन्य मंदिरों के मुकाबले दयोटसिद्ध मंदिर न्यास कार्यालय भवन श्रद्धालुओं के लिए काफी सुविधाजनक साबित होगा। बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास द्वारा इसके निर्माण पर अभी तक 9 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं तथा इसको भविष्य की जरूरतों को मद्देनजर रखकर तैयार किया गया है। इसके निर्माण कार्य को श्रद्धालु हित में जल्द मुकम्मल करने के लिए मंदिर न्यास के चेयरमैन व् एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने विशेष रुचि दिखाकर अपनी टीम सहित सकारात्मक तरीके से सहयोग प्रदान किया जिनके फलस्वरूप इसके अंतिम चरण का कार्य निर्माण के पहले चरणों के मुकाबले काफी तेजी से हो रहा है ।ग्राउंड फ्लोर पर पावर ब्लॉक्स का कार्य किया जा रहा है। न्यास अध्यक्ष प्रदीप कुमार के प्रयासों का परिणाम है कि अब यह लंगर भवन श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए लगभग पूरी तरह तैयार हो चुका है और चैत्र मेले से पहले भव्य लंगर भवन श्रद्धालुओं को लोकार्पण किया जाएगा। लंगर के इस भवन को न्यास ने मल्टीपर्पज तरीके से तैयार करने की कोशिश की है ताकि लंगर की सुविधा के अलावा श्रद्धालुओं को इसका और भी लाभ मिल सके। मल्टीपर्पज भवन के तौर पर बनाने के लिए न्यास के वास्तुकार जोगिंदर काव्य ने इसे इस तरह डिजाइन किया है कि लंगर की सुविधा के अलावा इसमें श्रद्धालुओं को रात्रि विश्राम के ठहरने के लिए भी सुविधा मिल सके। इसके लिए 5 मंजिला इस भवन में लिफ्ट की सुविधा प्रदान की गई है। इस भवन की तीन मंजिलों में मंदिर न्यास के लगभग 800 लोगों के ठहरने की भी सुविधा मुहैया करवाई गयी है जिसमें चार बड़े हॉल, दो वेटिंग रूम व् स्वागत कक्ष बनाया गया है इसके अलावा इसके ग्राउंड फ्लोर पर मंदिर के कर्मचारियों के वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा भी की गई है जिसमें लगभग एक साथ ३५ से 40 गाड़ियां पार्किंग की जा सकती हैं। पार्किंग के अलावा चार मंजिलों में से एक मंजिल पर एक हजार लोगों को भोजन परोसने की व्यवस्था तथा इसकी तीन मंजिला पर लगभग 800 लोगों के ठहरने की सुविधा से लैस किया गया है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था मुहैया करवाने के उद्देश्य से निर्मित किए गए इस लंगर भवन में एक साथ लगभग 1000 श्रद्धालु लंगर खा सकेंगे। पूर्व में मंदिर न्यास के पुराने भवन में लगभग 400 लोगों के एक साथ लंगर खाने की व्यवस्था थी लेकिन अब इसकी क्षमता को ढाई गुना से अधिक किया गया है। पांच मंजिला निर्मित इस भवन में हर एक मंजिल को श्रद्धालुओं को लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से निर्मित किया गया है लंगर को दूसरी मंजिल में परोसा जाएगा जिसमें एक हॉल निर्मित है इसमें 800 लोगों के एक साथ बैठने की क्षमता है। बुजुर्गों अथवा ऐसे व्यक्तियों के लिए जो जमीन पर नहीं बैठ सकते हैं उनके लिए डाइनिंग टेबल की व्यवस्था भी की गई है। इसी मंजिल पर एक पैंट्री भी बनाई गई है। लंगर की रसोई से भोजन तैयार होने पर पैंट्री में लाकर वितरण के लिए रखा जाएगा तथा पैंट्री से ही भोजन को मेन हॉल व डायनिंग हॉल में वितरित किया जाएगा। इसी मंजिल पर लंगर खाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रतीक्षा कक्ष का भी निर्माण किया गया है ताकि भीड़ होने पर श्रद्धालु वेटिंग रूम में बैठकर लंगर खाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर सकेंगे। श्रद्धालुओं को बेहतर लंगर सुविधा मुहैया करवाने के उद्देश्य से न्यास द्वारा लगभग 9 करोड़ 70 लाख की लागत से लंगर भवन का निर्माण किया गया है जिसमें एक साथ 1000 श्रद्धालु लंगर खा सकेंगे। इस भवन में लिफ्ट, पार्किंग, ठहरने के लिए कमरे, बुजुर्गों के लिए बड़ा डाइनिंग टेबल व् स्वागत कक्ष समेत कई तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई गई है। इसका निर्माण लगभग पूरा हो चुका है तथा इसे मार्च तक श्रद्धालुओं को लोकार्पण किया जाएगा। प्रदीप कुमार चेयरमैन मंदिर न्यास बॉक्स लंगर भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है तथा इसके निर्माण के पूरा होने पर श्रद्धालुओं के लिए यह भवन बहुत सुविधाजनक साबित होगा। बीएसएनएल कम्पनी द्वारा इस भव्य लंगर भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसमें बाबा बालक नाथ के भक्त रात्रि ठहराव भी कर सकेंगे। इसमें मौजूद सुविधाओं के हिसाब से यह लंगर भवन प्रदेश के अन्य मंदिरों के भवनों की अपेक्षाकृत सबसे आधुनिक व् भव्य साबित होगा।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक सुभाष चंद्र बोस को याद किया गया। प्रातः कालीन सभा में कॉमर्स प्रवक्ता नरेंद्र कपिला ने अपने वक्तव्य में बताया की "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा" राष्ट्रीय नारे से अंग्रेजी शासन की नींद को हिलाने वाले सुभाष चंद्र बोस की आज जयंती है। देश को स्वतंत्र करवाने के लिए आजाद हिंद काज का गठन किया गया। आजादी की जंग में शामिल होने के लिए भारतीय सेवा की आराम देह नौकरी ठुकरा दी। उपप्रधानाचार्य प्रकाश चंद बट्टू ने अपने संबोधन में सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज का युवा वर्ग अवश्य उनके जीवन से प्रेरणा लेगा।
पुलिस थाना दाडलाघाट मे अंडर सेक्शन 39 (1) ए एचपी एक्साइज एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार रमेश बहादुर गांव रौडी जो चिकन अंडे की दुकान चलाता है उक्त व्यक्ति अपनी दुकान में बिना किसी लाईसैंस व परमिट के शराब बेचने का अवैध धन्धा करता है। तलाशी के दौरान उपरोक्त व्यक्ति की दुकान से 9 बोतलें देसी शराब बरामद हुई हैं। जिस पर उपरोक्त धारा के अंतर्गत पुलिस थाना दाड़लाघाट में मामला दर्ज किया गया है।डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
व्यास उत्सव आयोजन समिति द्वारा आयोजित व्यास उत्सव 2020 की प्रथम सांस्कृतिक संध्या नन्हें नन्हें गायकों के नाम रही। इन नन्हें कलाकारों ने ऐसा समां बांधा की श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए। व्यास उत्सव मेला 2020 की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कंचनमाला शर्मा ने शिरकत की। व्यास नगर समिति के चैयरमेन विजयराज उपाध्यय, व्यास उत्सव आयोजन समिति के चेयरमैन चमन गुप्ता, वायस चैयरमेन सन्तोष जोशी, चीफ कंट्रोलर अविनाश कपूर, अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, कोषाध्यक्ष राज कुमार, सचिव तरुण टाडू, प्रवीण शर्मा, सांस्कृतिक कमेटी के चेयरमैन तेजस्वी शर्मा, केहन कांत, विनोद कौशल, ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी, व्यास जी प्रतिमा, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रथम सांस्कृतिक संध्या में धार्मिक गायन ग वर्ग चारु प्रिया- ओ कान्हा अब तो मुरली की धुन सुना दो, हिमांशु धीमान- मां शेरा वालिये तेरा शेर आ गया, दीक्षा-सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया, सारिका-शिव कैलाशों के वासी धार्मिक गायन; घ वर्ग में अभिषेक कुमार- रत्नों ने वाजा मरियां किथे गयो पौना हरिया, रोहित- जोत जलाई, श्वेत- मेरे मोहन कुंडला वाल्या हिमाचली गायन; ख वर्ग में आराध्या शर्मा-भला सिपाहिय डोंगरिया, अलौकिक - ठंडी ठंडी हवा चलदी झुलदे चीला दे डालू जीना कांगड़े दा।
सोलन के नारग के लाना कसार गांव में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में सभी भक्तों को आचार्य सुमित भारद्वाज द्वारा पंचम दिवस की कथा श्रवण कराई गई, जिसमे श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। महाराज श्री ने कहा धनवान व्यक्ति वही है जो अपने तन, मन, धन से सेवा भक्ति करे वही आज के समय में धनवान व्यक्ति है। परमात्मा की प्राप्ति सच्चे प्रेम के द्वारा ही संभव हो सकती है। पूतना चरित्र का वर्णन करते हुए महाराज ने बताया कि पूतना राक्षसी ने बालकृष्ण को उठा लिया और स्तनपान कराने लगी। श्रीकृष्ण ने स्तनपान करते-करते ही पुतना का वध कर उसका कल्याण किया। माता यशोदा जब भगवान श्री कृष्ण को पूतना के वक्षस्थल से उठाकर लाती है उसके बाद पंचगव्य गाय के गोब, गोमूत्र से भगवान को स्नान कराती है। सभी को गौ माता की सेवा, गायत्री का जाप और गीता का पाठ अवश्य करना चाहिए। गाय की सेवा से 33 करोड़ देवी देवताओं की सेवा हो जाती है। भगवान व्रजरज का सेवन करके यह दिखला रहे हैं कि जिन भक्तों ने मुझे अपनी सारी भावनाएं व कर्म समर्पित कर रखें हैं वे मेरे कितने प्रिय हैं। भगवान स्वयं अपने भक्तों की चरणरज मुख के द्वारा हृदय में धारण करते हैं। पृथ्वी ने गाय का रूप धारण करके श्रीकृष्ण को पुकारा तब श्रीकृष्ण पृथ्वी पर आये हैं। इसलिए वह मिट्टी में नहाते, खेलते और खाते हैं ताकि पृथ्वी का उद्धार कर सकें। गोपबालकों ने जाकर यशोदामाता से शिकायत कर दी–’मां तेरे लाला ने माटी खाई है यशोदामाता हाथ में छड़ी लेकर दौड़ी आयीं। ‘अच्छा खोल मुख।’ माता के ऐसा कहने पर श्रीकृष्ण ने अपना मुख खोल दिया। श्रीकृष्ण के मुख खोलते ही यशोदाजी ने देखा कि मुख में चर-अचर सम्पूर्ण जगत विद्यमान है। आकाश, दिशाएं, पहाड़, द्वीप, समुद्रों के सहित सारी पृथ्वी, बहने वाली वायु, वैद्युत, अग्नि, चन्द्रमा और तारों के साथ सम्पूर्णज्योतिर्मण्डल, जल, तेज अर्थात प्रकृति, महतत्त्व, अहंकार, देवगण, इन्द्रियां, मन, बुद्धि, त्रिगुण, जीव, काल, कर्म, प्रारब्ध आदि तत्त्व भी मूर्त दीखने लगे। पूरा त्रिभुवन है, उसमें जम्बूद्वीप है, उसमें भारतवर्ष है, और उसमें यहब्रज, ब्रज में नन्दबाबा का घर, घर में भी यशोदा और वह भी श्री कृष्ण का हाथ पकड़े। बड़ा विस्मय हुआ माता को। श्री कृष्ण ने देखा कि मैया ने तो मेरा असली तत्त्व ही पहचान लिया है। श्री कृष्ण ने सोचा यदि मैया को यह ज्ञान बना रहता है तो हो चुकी बाललीला, फिर तो वह मेरी नारायण के रूप में पूजा करेगी। न तो अपनी गोद में बैठायेगी, न दूध पिलायेगी और न मारेगी। जिस उद्देश्य के लिए मैं बालक बना वह तो पूरा होगा ही नहीं। यशोदा माता तुरन्त उस घटना को भूल गयीं। महाराज ने कहा कि आज कल की युवा पीढ़ी अपने धर्म अपने भगवान को नही मानते है, लेकिन तुम अपने धर्म को जानना चाहते हो तो पहले अपने धर्म को जानने के लिए गीता, भागवत ,रामायण पढ़ो तो, तुम नहीं तुम्हारी आने वाली पीढ़ी भी संस्कारी हो जायेगी। ब्रजवासियों ने इंद्र की पूजा छोडकर गिर्राज जी की पूजा शुरू कर दी तो इंद्र ने कुपित होकर ब्रजवासियों पर मूसलाधार बारिश की, तब कृष्ण भगवान ने गिर्राज को अपनी कनिष्ठ अंगुली पर उठाकर ब्रजवासियों की रक्षा की और इंद्र का मान मर्दन किया। तब इंद्र को भगवान की सत्ता का अहसास हुआ और इंद्र ने भगवान से क्षमा मांगी व कहा हे प्रभु मैं भूल गया था की मेरे पास जो कुछ भी है वो सब कुछ आप का ही दिया है कथा में राधे कृष्ण गोविंद गोपाल राधे राधे भजन ऊपर भक्तों ने खूब आनंद उठाया सभी भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया
शिमला ग्रामीण से विधयाक व पूर्व मुख्यमंत्री पुत्र विक्रमादित्य अपने कांग्रेस परिवार को संभाले ना कि भाजपा परिवार में दखलंदाजी करे, यह बात वाणिज्य मंत्रालय में कॉफी बोर्ड के पूर्व निर्देशक व भाजपा नेता डॉ विक्रम शर्मा ने कही। विक्रमादित्य हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नाटी वाला, कभी खिचड़ी वाला मुख्यमंत्री कहकर प्रदेश की तौहीन कर रहे हैं जो कि अपमानजनक और अशोभनीय है क्योंकि नाटी हमारी पहाड़ की संस्कृति है और खिचड़ी हमारा भोज। विक्रमादित्य ये बताए कि क्या कांग्रेस अपने कार्यकाल में नाटिया नहीं डालती थी। फिर वह भाजपा सरकार का विकास क्यों नहीं पचा पा रहे, क्यों उनको हिमाचल का विकास रास नहीं आ रहा और अनाप शनाप बयानबाज़ी कर रहे हैं। पिछले दिनों कांग्रेस ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी के समय हुए घटनाक्रम को बहुत उछाल देने की कोशिश की, परतुं उसकी सच्चाई कुछ और निकली। डॉ विक्रम ने बताया कि अनुराग ठाकुर आने वाला भविष्य है और सरकार और उनके तालमेल से कांग्रेस को दूर दूर तक अपना भविष्य नज़र नहीं आ रहा। अतः इस तरह की घटिया ओर ओछी राजनीति पर उतारू हो गयी है, जिसके परिणाम कांग्रेस के लिए सही नहीं रहेंगे क्योंकि तोड़ने की राजनीति से राज नहीं मिलते बल्कि जोड़ने वाली राजनीति राज दिलवालती है और वही राजनीति भाजपा केंद्र व प्रदेश में कर रही है। हिमाचल जैसे छोटे प्रदेश को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का अध्यक्ष मिला है जिससे छोटे प्रदेश का नाम बड़ा हुआ है, कांग्रेस को विकास रास नहीं आता क्योंकि उनकी राजनीति केवल एक परिवार तक सीमित है। अतः उनको किसी देश या प्रदेश का विकास रास नहीं आता और इस तरह की घटिया राजनीति पर कांग्रेस उतरती हैडॉ विक्रम शर्मा ने कहा की विक्रमादित्य अपनी सोच को बड़ा करे व प्रदेश व केंद्रीय मंत्रियों का सम्मान करें।
भाषा एवं संस्कृति के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने वाली बिलासपुर की जिला भाषा अधिकारी नीलम चंदेल को उनके कार्यों व साहित्यिक संस्थाओं को प्रोत्साहन देने के लिए महिला साहित्यकार संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें महिला साहित्यकार संस्था बिलासपुर की प्रधान शीला सिंह ने अपनी लिखी कविता का चित्र भेंट किया और कहा कि नारी वास्तव में शक्ति होती है और इसका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब से जिला भाषा अधिकारी बिलासपुर के रूप में नीलम चंदेल ने कार्यभार संभाला है तब से विभिन्न साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में तेज़ी आई है। उन्होंने निष्पक्ष रूप से कार्य करने के लिए नीलम चंदेल को बधाई भी दी। इस अवसर पर महिला साहित्यकार संस्था के अन्य पदाधिकारी व सहयोगी सदस्य भी उपस्थित रहे।
देश में प्रदेश के युवा कौशल बनकर स्वरोजगार की राह अपनाएं और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करें। यही सोच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रही, उन्होंने देश व प्रदेश के युवाओं को कौशल बनाकर के आत्मनिर्भर बनने का अवसर दिया है। यह बात मूहल में आयोजित जैविक कृषि एवं पशु चिकित्सा कौशल प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समन्वयक हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम नवीन शर्मा ने कही उन्होंने सिद्धिविनायक सामाजिक कल्याण समिति मूहल के आयोजक सुनील शर्मा का भव्य आयोजन करने पर आभार भी व्यक्त किया। मूहल गौशाला संयोजक सुनील शर्मा ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के पहुंचने पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। उन्होंने सभी अतिथियों को शॉल टोपी भेंट करके सम्मानित किया व स्मृति चिन्ह भी दिए। इस कार्यक्रम में कौशल विकास निगम निदेशक मुनीष शर्मा, जिला अध्यक्ष बीजेपी संजीव शर्मा, बीडीसी नितिन कुमार, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता रमजान खान मौजूद रहे। उद्घाटन कार्यक्रम में जहां रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, वहीं देश की हर संस्कृति से भी रूबरू करवाया गया। वही इस कार्यक्रम में बेहतरीन प्रस्तुतियों पर छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर के सम्मानित किया गया।
विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में अधवानी गौशाला खोलने के हाईकोर्ट के आदेशों के बाद गौ रक्षा समिति अधवानी अध्यक्ष सुनील राणा ने इस निर्णय पर मां ज्वाला को हलवे का भोग लगाया और पूरे शहर में हलवा बांटा गया सुनील राणा ने बताया कि न्यायालय से ज्वालामुखी की जनता को न्याय मिला है जिसके लिए वे कई सालों से संघर्षरत रहे हैं आज जाकर के उन्हें हाई कोर्ट से न्याय मिला है जिसके लिए वे माननीय न्यायालय का आभार व्यक्त करते हैं और इस फैसले के आने के बाद खुशी व्यक्त करते हैं कि जल्द ही अब गौशाला का ताला प्रशाशन खोलेगा। और किसानों को जहां राहत मिलेगी वहीं बेसहारा गोवंश को आश्रय मिलेगा। सुनील राणा ने कहा कि बहुत समय से स्थानीय विधायक और प्रशासन ने अडियल रवैया इस गोशाला को नहीं खोलने के लिए अपनाया हुआ था अब उस पर न्यायालय के आदेशों के बाद विराम लग गया है।
देहरा। ब्लॉक परागपुर की ग्राम पंचायत बीहण में 30 वर्षों से सड़क नहीं है। अभी 02 फरवरी को देहरा के चनौर में सरकार का जनमंच कार्यक्रम भी होना है। जिसमें बीहण पंचायत को भी शामिल किया गया है। इस इलाके में रोजाना स्कूली बच्चों सहित काम पर जाने वाले लोग कीचड़ से लबरेज रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं। यहां पिछले 30 वर्षों से ग्रामीण सड़क की मांग कर रहे थे। लेकिन बीते कुछ दिनों से सड़क पर मिट्टी डाल दी गई जिससे हालात बदत्तर हो गए। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत बीहण के प्रधान व उपप्रधान पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं। रास्ते में फिसलन और कीचड़ की बजह से कपड़े भी खराब हो रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत हर जगह की लेकिन मुसीबत बनी हुई है। बीहण से नंगल तक बनने वाली सड़क पीडब्ल्यूडी की है और विभाग ने भी इस सड़क पर 4 ठेकेदारों को अलग अलग ठेके दे रखे हैं। लेकिन न तो काम हो रहा है और न ही कोई समाधान निकाला जा रहा है। बारिश ने भी ग्रामीणों का जीना दूभर कर दिया है सड़क पर जगह जगह कीचड़ भरा है और आना जाना मुश्किल है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों की सुध कौन लेगा। शेर सिंह, राजकुमार, सुरेंद्र सिंह, राजीव कुमार, अंकित, कुलदीप सिंह, संजीव कुमार, बिक्रम जीत, मंजीत, मोहन लाल, कमला देवी, हेमलता, रंजना देेवी, निर्मला देवी ने कहा कि ग्रामीण 30 वर्षों से काले पानी की सजा काटने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि कई बार पंचायत प्रधान व अन्य प्रतिनिधियों को इस बारे अवगत करवाया, लेकिन हालात ज्यों के त्यों हैं। वहीं मौके पर पहुंचे बीहण के उप प्रधान तरसेम ने भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि सड़क पर मिट्टी किसने डाली है। उन्होंने कहा कि एक दिन के अंदर ही वह मिट्टी को हटा देंगे जिससे रास्ता चलने लायक हो जाए। विधायक बोले ₹40 लाख से शुरू हुए काम, जल्द होंगे पूरे देहरा के विधायक होशियार सिंह ने कहा कि बीहण से नंगल सड़क के लिए ₹40लाख का टेंडर हो गया है। उन्होंने कहा कि 30 वर्षों से समस्या थी जिसका समाधान हो गया है। उन्होंने कहा कि ₹10 लाख का काम बीहण के स्कूल के पास से शुरू हो गया है व वाकी का काम उसके बाद क्रमवद्ध तरीके से होगा। उन्होंने कहा कि एससी कंपोनेंट से ₹40 लाख स्वीकृत हुए हैं जिसके लिए वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करते हैं।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बुधवार को कहा कि प्रदेश सरकार जन शिकायतों के त्वरित समाधान को प्राथमिकता दे रही है। जनता को उनकी शिकायतों का समाधान करवाने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रदेश सरकार ने जनमंच आरम्भ किया है। उन्होंने कहा कि 3 जून, 2018 को प्रथम जनमंच का आयोजन किया गया था और अब तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में 181 जनमंच आयोजित किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनमंच में अभी तक 44,800 शिकायतें व मांग पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें से लगभग 90 प्रतिशत शिकायतों का समाधान कर आम जनता को राहत प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि इस कार्य की समीक्षा वह स्वयं कर रहे हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि इसके अतिरिक्त पिछले वर्ष 16 सितम्बर को जनता की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए प्रदेश सरकार ने आधुनिक तकनीकयुक्त ‘मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाईन-1100’ भी शुरू की गई। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता 1100 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, जिसका समाधान निर्धारित समय पर किया जाता है। यह हेल्पलाईन आम जनता में बहुत प्रचलित हुई है और अभी तक प्रदेश के विभिन्न भागों से 208818 काॅल्स मिल चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक प्राप्त 208818 काॅल्स में से 50706 विभिन्न मुद्दों से जुड़ी शिकायतें हैं, जिनमें से 43545 समस्याओं का समाधान किया जा चुका है और बाकी 7161 शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया विभिन्न स्तरों पर जारी है। जय राम ठाकुर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल जनता का कीमती समय और धन बचता है, बल्कि उनकी शिकायतों का समयबद्ध तरीके से त्वरित समाधान भी सुनिश्चित होता है।
नादौन के मानपुल गांव में नादौन पुलिस ने एक स्कूटरी से 12.19 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में पुलिस ने स्कूटर सवार दो युवकों पर मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी प्रवीण राणा की अगुवाई में पुलिस टीम ने मानपुल गांव के निकट नाका लगा रखा था। इस दौरान पुलिस ने नादौन की ओर आ रही स्कूटरी नंबर एचपी 22-7083 पर सवार दो युवकों को निरीक्षण के लिए रोका। जब पुलिस ने युवकों से दस्तावेज मांगे तो दोनों घबरा गए। उसके बाद पुलिस ने स्कूटी की तलाशी ली तो उसकी डिग्गी में रखी 12.19 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने स्कूटर सवार विपन व हितेश निवासी गांव खगल नजदीक कमलाह पर मामला दर्ज कर लिया। पुष्टि करते थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने बताया कि मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शिमला के रिज मैदान पर 26 जनवरी, 2020 को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी समारोह में सम्मिलित होंगे। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तर पर भी समारोह आयोजित किए जाएंगे। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर बिलासपुर, शहरी विकास मंत्री सरवीन चैधरी चम्बा, कृषि मंत्री डाॅ.राम लाल मारकण्डा कुल्लू, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ऊना, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर सोलन, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह हमीरपुर, वन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर मण्डी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ.राजीव सैजल जिला कांगड़ा के धर्मशाला और विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। उपायुक्त किन्नौर रिकांगपिओ में और उपायुक्त लाहौल-स्पिति केलांग में जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन द्वारा विकास खण्ड कण्डाघाट में पंचायत स्तर पर ग्राम आपदा प्रबंधन समितियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज संपन्न हो गया। यह जानकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की समन्वयक अपूर्वा मारिया ने दी। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कण्डाघाट विकास खंड की ग्राम पंचायत कोट, बाशा तथा वाकना के ग्रामीणों को प्राकृतिक आपदो से निपटने की जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि जिला में ग्राम स्तर पर सभी को आपदा के विषय में जागरूक बनाने तथा आपदा से बचाव के उपायों का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आपदा प्रबंधन को सुनियोजित रूप से कार्यान्वित करने के लिए पंचायत स्तर पर ग्राम आपदा प्रबंधन समितियां गठित की गई हैं। इन समितियों का गठन जिला की सभी ग्राम पंचायतों में किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान स्वयं सेवी संस्था डोयेर की अनुराधा व उनकी टीम ने ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार के संबंध में जानकारी प्रदान की। गृह रक्षा विभाग के गृह रक्षक टी आर शर्मा द्वारा खोज एवं बचाव के विभिन्न तरीकों के साथ आग से बचाव की जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि इन आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य जिला की सभी 211 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को प्राकृतिक आपदा से बचाव के बारे में जागरूक करना है ताकि किसी भी प्राकृतिक आपदा के दौरान होने वाले नुकसान को कम किया जा सके और प्रशिक्षित स्वयंसेवी तैयार रहें। उन्होंने कहा कि अभी तक कण्डाघाट विकास खंड की 06 ग्राम पंचायातों के लगभग सौ सदस्यों को प्राकृतिक आपदा से बचाव के बारे में जागरूक किया जा चुका है। इस अवसर पर प्रलेख समन्वयक गौरव मेहता, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।
प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के विक्रय में पारदर्शिता बनाए रखने और आमजन को त्वरित सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की समस्त उचित मूल्य की दुकानों में 4975 एण्ड्रॉयड आधारित प्वाइंट ऑफ सेल मशीनें स्थापित की गई हैं। इन मशीनों के माध्यम से राज्य के उपभोक्ताओं को सस्ता राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध अक्षिता कलामंच के कलाकारों ने कुनिहार विकास खंड की ग्राम पंचायत शहरोल तथा बसंतपुर में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रदान की। कलाकारों ने बताया कि राज्य विशेष अनुदानित योजना के अंतर्गत दालें, खाद्य तेल, आयोडीन युक्त नमक, चीनी तथा मिट्टी तेल वितरित किया जा रहा है। कलाकारों ने समूह गीत ‘सबका साथ-सबका विकास है मूल मंत्र हमारा, जाग उठा है अब हिमाचल सारा’ के माध्यम से बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एपीएल उपभोक्ताओं को 8.60 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से गेहूं का आटा तथा 10 रुपए प्रति किलो की दर से चावल प्रतिमाह उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। अंत्योदय अन्न योजना में 15 किलोग्राम चावल 03 रुपये तथा 20 किलोग्राम गेहूं 02 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से हर माह उपलब्ध करवाया जा रहा है। कलाकारों ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत देश में 8 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को निशुल्क रसोई गैस कुनैक्शन उपलब्ध करवा दिए गए हैं। योजना के तहत प्रदेश में भी 1,36,084 पात्र लाभार्थियों को गैस कुनैक्शन वितरित किए जा चुके हैं। कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह को नशे के दुष्परिणामों के बारे में भी अवगत करवाया। कलाकारों ने बताया कि परिवार भी तभी संपन्न होंगे जब हमारा प्रदेश और देश तरक्की की राह पर अग्रसर होगा। इसके लिए हमारे युवाओं का पूर्ण रूप से स्वस्थ एवं जागरूक होना आवश्यक है। यह तभी संभव है जब युवा शक्ति को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखा जा सके। कलाकारों ने बताया कि माता-पिता को न केवल अपने बच्चों को गलत संगती से दूर करना होगा अपितु यह प्रयास भी करना होगा कि उनके अन्य साथियों को भी सही दिशा में लेकर जाया जा सके। कलाकारों ने सौर सिंचाई योजना, सहारा योजना, जल से कृषि को बल योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रीनहाउस नवीकरण योजना तथा जननी सुरक्षा योजना की भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बसंतपुर की प्रधान आशा देवी, उप प्रधान बिशन चंद, पंचायत सचिव सुरेश कुमार, वार्ड सदस्य देवेंद्र, प्रोमिला, निक्की देवी, ग्राम पंचायत शहरोल के प्रधान बलदेव, उप प्रधान राम प्रकाश, बीडीसी सदस्य सावित्री शर्मा, पंचायत सचिव राम किशन, वार्ड सदस्य रीना देवी, धनंवती देवी, भीमा देवी, चमन लाल, भगतराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी, 2020 को सोलन जिला के सभी मतदान केंद्रों में आमजन की सुविधा के लिए मतदाता सूची रखी जाएंगी। मतदाता संबंधित मतदान केंद्र पर इन मतदाता सूचियों का निःशुल्क निरीक्षण कर सकेंगे। यह जानकारी आज यहां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल ने दी। विवेक चंदेल ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम 25 जनवरी, 2020 को प्रातः 11.00 बजे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन के सभागार में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम बूथ स्तर के अधिकारी की देखरेख में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक बनाना तथा 18 से 20 वर्ष आयु वर्ग के नव मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र वितरित करना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से युवा मतदाताओं को राष्ट्र की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भूमिका और सहभागिता के विषय में जागरूक बनाया जाएगा। विवेक चंदेल ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इस वर्ष ‘साक्षर मतदाता-मज़बूत लोकतन्त्र’ विषय रखा गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इस विषय पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सफल आयोजन के लिए मतदान केंद्र के अंतर्गत आने वाले पात्र मतदाताओं को जागरूक करना सुनिश्चित करें। नए पात्र मतदाताओं का पंजीकरण करें तथा पम्फलेट व पोस्टर वितरित कर पात्र नागरिकों को मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिला के महाविद्यालयों तथा विद्यालयों का दौरा करें तथा पात्र छात्र-छात्रों को मतदाता सूची में पंजीकरण का महत्व बताएं और उनसे आग्रह करें कि अपना फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवाएं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता सूची में किसी भी प्रकार के दावे, आक्षेप व शुद्धिकरण के लिए प्रपत्र 6, 7, 8 व 8ए संबधित बूथ स्तर के अधिकारियों के पास उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ भी दिलाई जाएगी। उन्होंने जिला कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि इस अवसर पर दिव्यांग, आवासहीन, थर्ड जेंडर तथा समाज के विशेष वर्गों को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र बनाने की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए। तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा ने जिला स्तरीय कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में युवा मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। बैठक में उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, जिला कल्याण अधिकारी बीएस ठाकुर, उपनिदेशक उच्च शिक्षा योगेंद्र मखैक, जिला उप शिक्षा अधिकारी चंद्रमोहन शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन महेंद्र ठाकुर, नेहरू युवा केंद्र की समन्वय ईरा प्रभात सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
फ़र्ज़ी वेबसाइट बनाकर लोगों से लॉटरी और इनाम के रूप में लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को हमीरपुर पुलिस ने गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों को 24 जनवरी तक पुलिस रिमांड में रखा जाएगा। इस दौरान उनसे कड़ी पूछताछ होगी। इस फ़र्ज़ी वेबसाइट का मास्टरमाइंड संदीप कुमार पहले से ही हैदराबाद में अरेस्ट है। बड़सर पुलिस की एक टीम इसे हमीरपुर लाने के लिए हैदराबाद रवाना हो गयी है। बड़सर थाना में दर्ज एफआईआर नंबर 106/2019 के तहत दो व्यक्तियों तौसीफ अहमद और विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वे 24 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर रहेंगे। ये दोनों व्यक्ति ऐसी वेबसाइटें बना रहे थे जिनका इस्तेमाल पीड़ितों को लुभाने के लिए किया जा रहा था। इस मामले में एक वेबसाइट में सोम दत्त निवासी सोहारी ( बड़सर) से 14 लाख 42 हज़ार रुपये लॉटरी के नाम पर ठग लिए गये। एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि साईबर क्राइम से बचने के लिए पुलिस द्वारा समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। किसी भी इनाम या लॉटरी के लिए झाँसे में न आयें। फ़िलहाल पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया है। मास्टर माइंड को भी शीघ्र हैदराबाद से हमीरपुर लाया जा रहा है।
हमीरपुर जिला के कदरीयाना गांव में 25 वर्ष के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक ने घर में ही फंदा लगा लिया। युवक की पहचान पंकज शुक्ला पुत्र राम सिंह शुक्ला गांव कदरीयाना जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि युवक कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। हमीरपुर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और आगे की छानबीन जारी है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट का शिक्षा विभाग उपनिदेशक निरीक्षण विंग द्वारा वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण टीम में शिक्षा उपनिदेशक पुष्पा कांडा, प्रधानाचार्य डॉ अलका शर्मा तथा मिनिस्ट्रियल स्टाफ ने प्रातः 9:00 बजे के बाद विद्यालय में पहुंचकर रूटीन निरीक्षण की शुरुआत की। इस टीम ने निरीक्षण के दौरान स्कूल कैश बुक, सभी प्रकार के फंडज की कैश बुक, आरएमएसए, एसएसए, स्कूल सैक्सुअल हरासमेंट कमेटी का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम ने विद्यालय की लाइब्रेरी, क्लासरूम्स, सर्विस बुक्स, शौचालय, मिड डे मील इन सभी का निरीक्षण भी किया। शिक्षा उपनिदेशक पुष्पा कांडा ने बताया कि विद्यालय के सभी रिकॉर्ड दुरूस्त पाए गए। विद्यालय के ग्राउंड में खनन का कार्य चला हुआ है जिस वजह से विद्यालय परिसर में सफाई में कमी पाई गई। शिक्षा उपनिदेशक ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने व कुछ क्लास रूम्स में सफेदी करने की हिदायत भी दी। उन्होंने विद्यालय की चुस्त-दुरुस्त कार्यप्रणाली की सराहना भी की।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" बारे में एक कार्यक्रम का आयोजन उप प्रधानाचार्य प्रकाश चंद बट्टू की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षित स्नातक विज्ञान अध्यापिका डॉ अनीता देवी ने 'बेटी बचाओ बेटी पढाओ' अभियान की विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि यह अभियान प्रधानमंत्री मोदी के दवारा हरियाणा के पानीपत नामक स्थान से 22 जनवरी, 2015 को शुरू किया गया था। इस अभियान का मुख्य उदेश्य बेटियों को शिक्षित करना, उचित देखभाल, लैंगिक भेदभाव, अत्याचार तथा घरेलू हिंसा को कम करना तथा लोगों को इस योजना से जागरूक करना है। इस अवसर पर प्रवक्ता पुरुषोतम शर्मा, नरेन्द्र कपिला, राकेश शर्मा, नरेन्द्र लाल, सुमन बट्टू, संतोष बट्टू, अमर सिंह वर्मा, डॉ करुणा शर्मा, धर्म दत्त, राकेश रघुवंशी, वीना देवी, प्रवीन, सुषमा देवी, उर्मिला, गीता देवी, जागृती कपिल, अंजना, रंजना, जागृती, संतोष कुमारी शर्मा, चमन लाल, नरेन्द्र शर्मा, सुरेंदर कुमार सहित अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।
दाड़लाघाट में चल रहे मेरा मित्र गौ सेवक श्री राधे कृष्णा गौ वंश मठ पछिवर में कई दिनों से चल रही पीने के पानी की समस्या का हल उपायुक्त सोलन तथा अधिशासी अभियंता अर्की एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के कार्यकारणी सचिव रतनपाल के नेक प्रयासों से निकाल लिया गया है। इन सभी के प्रयासों के फलस्वरूप इस समस्या के निवारण हेतु कार्य प्रारंभ हो चुका है। बहुत जल्द गोवंश को जल की समस्या से निजात दिलाई जाएगी। इस पुण्य कार्य हेतु गो सेवक मठ के अध्यक्ष भारत भूषण गौतम व समस्त गो सेवकों सहित पछिवर वासियों ने भी उपायुक्त सोलन, अधिशासी अभियंता जल एवं सिंचाई विभाग अर्की तथा हिमाचल प्रदेश भाजपा के कार्यकारणी सचिव रतन पाल का आभार व्यक्त किया है।
बिलासपुर के सुप्रसिद्ध व्यास उत्सव मेला 2020 का बुधवार को आगाज़ हो गया। संजीव शर्मा ने दुर्गा माता मंदिर रौड़ा सेक्टर में महृषि वेद व्यास की विधिवत पूजा अर्चना के साथ मेला का शुभारंभ किया। उसके बाद व्यास उत्सव स्थल पर रिबन काट कर व व्यास जी की प्रतिमा के समक्ष ज्योति प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। व्यास उत्सव आयोजन समिति के चेयरमैन चमन गुप्ता, वायस चेयरमैन सन्तोष जोशी, अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप ने संजीव शर्मा को शॉल, टोपी, व्यास जी प्रतिमा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने कहा कि व्यास उत्सव मेला पिछले काफी समय से व्यास उत्सव समिति वाले करवा रहे हैं। समिति तारीफ के काबिल है जिस तरह उन्होंने प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया है। समिति के अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप ने कहा कि व्यास नगर समिति का मुख्य ध्येय व्यास जी के बारे में जन जन को बताना है। बहुत कम लोग जानते है कि बिलासपुर वेद व्यास जी की जन्मभूमि है। समिति पिछले कई वर्षों से व्यास जी को समर्पित व्यास उत्सव का आयोजन 7 दिन व 7 रात करती है। इसमें कई प्रकार के सांस्कतिक व खेलकूद प्रतियोगताओं का आयोजन करवाया जाता है। इस अवसर पर व्यास उत्सव आयोजन समिति के चेयरमैन चमन गुप्ता, वायस चैयरमेन सन्तोष जोशी, व्यास नगर समिति कद चैयरमेन विजयराज उपाध्याय, अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, उपाध्यक्ष अविनाश कपूर, कोषाध्यक्ष राज कुमार, तरुण टाडू, व्यापार मंडल के महासचिव सुरेन्द्र गुप्ता, पुरषोतम शर्मा, प्रवीण शर्मा, प्रवक्ता कर्ण चन्देल मुनीश आदि मौजूद रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चमदार का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा के सचिव रतन सिंह पाल रहे जब की कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शर्मा ने की। उनके साथ जिला मीडिया सहप्रभारी इन्द्रपाल शर्मा भी मौजूद रहे। समारोह में पहुँचने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्यातिथि व अन्य मेहमानों का स्वागत और सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया गया। स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा स्कूल की उप्लबधियों के बारे में बताया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। मुख्यातिथि ने अपने सम्बोधन में विद्यालय परिवार और स्कूल प्रबंधन को समारोह की बधाई दी। उन्होने बच्चों को अपने माता-पिता के सपनो को साकार करने और अपने गुरूजनो व बड़ो का आदर करने के साथ नशे से दूर रहने का आह्वान किया। स्कूल प्रबंधन द्वारा रखी गई मांगो के बारे में मुख्यातिथि ने कहा की वे इन्हें सरकार तथा प्रशासन के समक्ष रखकर उनका समाधन करवाने का पूरा प्रयास करेंगे। अंत मे मुख्यातिथि द्वारा मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष हिम्मत सिंह, भगत सिंह बहलवाल, ग्राम पंचयात की प्रधान सुमन देवी, देवेन्दर राणा, राम कुमार शास्त्री, गीता राम, ओम प्रकाश, बलदेव सिंह, सोहन लाल, कृशन लाल, देविंदर शर्मा, सरवन कान्ता, जगत सिंह, सुरेंद्र कुमार, महेंदर कुमार, स्कूल स्टाफ और अभिववाक तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
एस वी एन स्कूल बडोरघाटी(कुनिहार) अपना चौथा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह विद्यालय प्रांगण में बड़ी धूमधाम से आयोजित करेगा। विद्यालय अध्यक्ष टी सी गर्ग व लूपिन गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समारोह 24 जनवरी को आयोजित होगा जिसमें डॉ आर के अभिलाषी चांसलर अभिलाषी यूनिवर्सिटी मंडी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। तो वहीँ डॉ ललित अभिलाषी प्रो चांसलर विशेष अतिथि व डॉ नर्वदा अभिलाषी व डॉ प्रोमिला अभिलाषी गणमान्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट रखी जाएगी। स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। अंत मे मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के होनहार छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। एस वी एन विद्यालय परिवार व एस एम सी द्वारा सभी अभिभावकों से इस कार्यक्रम में पहुंचने का आग्रह किया है। कार्यक्रम सुबह ठीक 10:30 बजे आरम्भ होगा।
मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करसोग में अग्निशमन विभाग द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें कि विद्यालय में उपस्थित बच्चों तथा अध्यापकों को विशेष रूप से भूकंप, आग एवं प्राथमिक उपचार, भूकंप के दौरान दुर्घटनाग्रस्त घरों से घायलों को कैसे सुरक्षित निकाला जाता है इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। घटना स्थल पर भगदड़ आदि ना मचाए तथा धैर्य पूर्वक परिस्थितियों का सामना करें आदि कई जानकारियां दी गई। इस मॉक ड्रिल में अग्निशमन विभाग चौकी करसोग के प्रभारी सुरेश कुमार फर्शाधर शर्मा, काशीराम, देवराज, रोशनलाल, कश्मीर सिंह, नानक चंद, हेमराज आदि शामिल रहे। इस मॉक ड्रिल में विद्यालय के 445 छात्रों तथा विद्यालय के 30 कर्मचारी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य यशवंत कुमार ने समस्त अग्निशमन कर्मचारियों का धन्यवाद किया। तथा उनके द्वारा करवाई गई मॉक ड्रिल के लिए उनकी प्रशंसा भी की।
जगत प्रकाश नड्डा को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर प्रदेश के पदाधिकारियों सहित जनता में भी खुशी का माहौल है व पार्टी के सब छोटे बड़े पदाधिकारी नड्डा को बधाई व शुभकामनाएं दे रहे हैं। जहाँ कुनिहार बाज़ार के व्यापारियों ने भी जँहा डॉ राजीव बिंदल को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है तो वहीँ जगत प्रकाश नडडा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है। व्यापारियों ने खुशी ज़ाहिर करते हुए मिठाई बांटी। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुमित मित्तल ने कहा है कि प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का धन्यवाद करना चाहिए जिन्होंने पार्टी के सबसे बड़े पद पर हिमाचल को तरजीह दी व जगत प्रकाश नडडा जैसे कर्मठ व मेहनती इंसान को यह जिम्मेवारी सौंपी। उन्होंने कहा कि जगत प्रकाश नडडा के नेतृत्व में अब पार्टी नये आयाम स्थापित करेगी
कुनिहार विकास खण्ड के तहत कुनिहार में 25 जनवरी 2019 को पूर्ण राजयत्व दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा रावमापा छात्र कुनिहार को अटल आदर्श विद्यालय की घोषणा को लगभग एक वर्ष पूरा होने पर भी अभी तक इसकी घोषणा की सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी न होने पर क्षेत्र वासियों में काफी निराशा व रोष व्याप्त है। हर शख्स मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के पूरा न होने की चर्चा कर रहा है। इस बारे लोग लगातार मुख्यमंत्री सकंल्प योजना के तहत जनहित शिकायत 1100 नम्बर पर भी कॉल कर रहे है। लोगो का कहना है कि अगर एक साल पहले मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा ही पूरी न हो तो अन्य विधायक व मन्त्रियों की घोषणाऐं कंहा पूरी होंगी। कुनिहार विकास सभा के प्रधान धनीराम तनवर, भागमल तनवर, गोपाल पंवर, ज्ञान ठाकुर, राजेन्द्र कँवर, बाबूराम तनवर, दीपराम ठाकुर, बलबीर चौधरी, विनोद जोशी इत्यादि ने अपने सँयुंक्त ब्यान में एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि मुख्यमंत्री संकल्प योजना के अनुसार सभा के प्रधान ने कुनिहार की जनहित की शिकायत 1100 नम्बर पर की जिसमे कोठी पँचायत के गाँव कोठी घाटी में करीब 55 साल पहले कुनिहार से पूर्व मंत्री स्वर्गीय ठाकुर हरिदास ने 29 बीघा 4 बिस्वा भूमी शिक्षा विभाग के नाम करवाई थी, मगर आज तक विभाग ने इस जमीन जिसकी इस समय कई करोड़ो में कीमत है इस्तेमाल नहीं किया। सभा के प्रधान ने कहा कि शिकायत नम्बर पर शिकायत दर्ज करने के बाद जवाब मिला कि कोठी घाटी में शिक्षा विभाग की इस जमीन पर अटल आदर्श विद्यालय खोलने पर विचार किया जा रहा है। सरकार के इस जवाब से लोगों में राजयत्व दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के पूरे होने की उम्मीद जगी है। इसके अलावा सभा ने कुनिहार सिविल अस्पताल में 108 एम्बुलेंस की सालों से मांग पर भी 1100 नम्बर पर शिकायत की तो जवाब में एम्बुलेंस बारे एजेंसी के अध्यक्ष को आगाह करने की बात कही गई है। सभा ने प्रदेश सरकार से कुनिहार में अटल आदर्श विद्यालय की घोषणा को पूरा करने सहित अन्य जनहित की समस्याओं को हल करने का आग्रह किया है।
कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि सत्ता के आधे कार्यकाल से गुजर चुकी सरकार से अब प्रदेश की जनता विकास की आस न रखे। राणा बोले कि आज के दौर की राजनीति का दुर्भाग्य यह है कि जिस झूठ, छल, फरेब को मोहरा बनाकर बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है वही छल-कपट, झूठ-फरेब की सियासी साजिशों में अब बीजेपी खुद घिर गई है। जब तक केन्द्र में बीजेपी की सरकार थी तो जो लोग केन्द्र और प्रदेश में एक पार्टी की सरकार होने पर डबल इंजन व डबल विकास की बातें करते थे आज जनादेश के माध्यम से सत्ता की शक्ति के जोर पर अब यह इंजन एक दूसरे से भिडऩे को हर दम अमादा रहते हैं। इसका नमूना प्रदेश की जनता को आए रोज कभी प्रत्यक्ष तो कभी परोक्ष संदेशों के माध्यम से सुनने समझने को मिल रहा है और अब जब आपसी खुन्नस व आपसी जलन का मामला शिमला में स्टेज पर सामने आया तो भाजपा के बैर वैमन्स्य से भरा चेहरा व चरित्र भी सामने आ चुका है। जो लोग केन्द्र की दुहाई देकर पार्टी को अपने एजेंडे पर चलाने की चाहत में कांग्रेस को कोसते नहीं थकते थे वह आज अपने ही लोगों की परछाई तक को नहीं बक्श रहे हैं। जिससे प्रदेश का सबसे बड़ा अहित हो रहा है। चर्चाएं हमीरपुर में सीएम के दौरे के दौरान उनकी गाड़ी के भीतर की हों या जंजैहली मामले की हों या फिर शिमला के स्टेज की हों। नौबत किसी से छुपी नहीं है और अब तो आपसी सियासी दुश्मनी का आलम यह है कि एक केन्द्र से प्रदेश के विकास के लिए बजट की गुहार लगाता है तो दूसरा केन्द्र में अपनी शक्तियों का अपनों पर ही प्रयोग करते हुए उस आग्रह व प्रयास पर कुंडली मारकर बैठ जाता है। लेकिन प्रदेश की जनता सब देख समझ रही है कि अब बीजेपी प्रदेश के विकास व हितों की लड़ाई की बजाय अपने-अपने अहम की जंग में एक-दुसरे को निपटाने के लिए अखाड़े से बाहर भी अखाड़े बना रहे हैं। जो कि प्रदेश की जनता के हितों के साथ खिलवाड़ ही नहीं बल्कि प्रदेश की जनता के हितों को लूटने जैसा है। सत्ताधारी पार्टी के भीतर और बाहर अब षड्यंत्र और साजिशों की जंग अपनों की ही पीठ को लहूलुहान करने में लगी है। सत्ता अहम की यह चाबुक बीजेपी के कार्यकर्ताओं को भी अविश्वास के सन्नाटे में धकेले हुए है। राणा बोले कि मामला कांगड़ा का हो या हमीरपुर या फिर शिमला, सोलन का हो। बीजेपी के सत्ताधीश आपसी जंग में अपनों के ताज व मुखौटों की छिनाझपटी में लगे हैं जिस कारण से शिक्षा, चिकित्सा, सड़कें, स्वास्थ्य आदि मूलभुत सुविधाओं के लिए भी निरंकुश अफसरशाही की मनमानियों में निरंतर जनता हताश व निराश है।
व्यास उत्सव मेला 2020 का शुभारंभ 22 जनवरी को सुबह 11 बजे किया जाएगा। यह जानकारी व्यास उत्सव आयोजन समिति के चेयरमैन चमन गुप्ता, वायस चैयरमेन सन्तोष जोशी, अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, उपप्रधान अविनाश कपूर ने दी। उन्होंने बताया कि महर्षि वेद व्यास जी की जन्मभूमि बिलासपुर में पिछले काफी वर्षों से व्यास उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह व्यास उत्सव मेला वेद व्यास जी को समर्पित है क्योंकि बिलासपुर महृषि वेद व्यास जी जन्मभूमि है। बिलासपुर के वार्ड नम्बर 8 में स्थित व्यास गुफा में व्यास जी वेदों की रचना की थी। उन्होंने बताया कि व्यास उत्सव मेला का शुभारंभ 22 जनवरी को सुबह 11 बजे व्यास जी की पूजा अर्चना के साथ होगा। वहीं संजीव कुमार पप्पा व्यास जी की पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद मेला स्थल में रिबन काट कर मेले का शुभारंभ करेंगे। व्यास उत्सव मेला आयोजन समिति के प्रवक्ता कर्ण चन्देल ने बताया कि दिन की प्रतियोगताओं का आयोजन दोपहर 3 बजे से किया जाएगा। व्यास उत्सव मेला में बास्केटबॉल, हैंडबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, मुक्केबाजी, पतंगबाजी, चम्मच दौड़, लंबे केश, बैडमिंटन विभिन्न आयु वर्ग में, निबन्ध लेखन, प्रश्नोत्तरी, स्लो साईकलिंग, म्यूजिकल चेयर, कैरम, तीन टांग दौड़, चित्रकला, शतरंज, रंगोली, कले मॉडलिंग, जलेबी दौड़, गुल्ली डंडा, फैंसी ड्रेस, मेहंदी रचाओ, बोरा उठाओ, मटका तौड़, एकल गायन हिमाचल (क, ख,ग,घ) धार्मिक गायन (क, ख, ग,घ) एकल गायन (क, ख, ग, घ) एकल नृत्य (क, ख, ग,घ) समूह नृत्य (क, ख, ग, घ) मिस्टर व्यास व मिस व्यास आदि कई प्रकार की प्रतियोगताओं का आयोजन 22 से 28 जनवरी दिन व रात किया जाएगा। व्यास उत्सव आयोजन समिति के चैयरमेन चमन गुप्ता, वायस चैयरमैन सन्तोष जोशी, अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, उपप्रधान अविनाश ने बताया कि समाज मे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को भी व्यास गौरव, व्यास प्रेरणा, व्यास श्री व व्यास सेवा से सम्मानित किया जाएगा।
There is a need to ensure that the health of the forests is maintained by the adoption of scientific techniques and plantation of high yielding trees. Dr Parvinder Kaushal, Vice-Chancellor of Dr YS Parmar University of Horticulture and Forestry (UHF) Nauni stated this during the inaugural session of the one-day training on borehole method of Oleoresin tapping held at the university. Officials and field staff of the HP State Forest Development Corporation attended the training. The scientists of the Forest Products Department of the university have developed the method. Speaking at the occasion, Dr Kaushal said that borehole method not only required less labour but the adoption of the new technique will also help to realize the twin motives of resin quality and its quantity along with ensuring the good health of the trees which was of prime importance for the future of the turpentine industry. He was of the view that the scientists and the officials of the Forest department must fix the upper limit of the number of bores, which can be made on each tree to ensure proper plant health. He added that the department should ensure that high yielder trees are planted in the future. Dr Kaushal said that the rosin and turpentine oil obtained from borehole method is of very good quality, which can fetch higher prices in the market. In addition to tackling the problems of tree health, labour requirements and costs for borehole tapping are significantly lower than conventional methods. The borehole wounds cause little damage to the tree bark and therefore, there is no damage to the merchantable part of the tree. This technique can prove to be very effective in the conservation and management of pine resources in India and if implemented, the method can prove to be a major boon for the resin-based industry of the state. He also added that the technique can also be used to tap Kail trees for good quality resin. Dr Kulwant Rai Sharma, Dean, College of Forestry, who has worked for several years on developing and standardizing this method gave a detailed presentation and practical exposure on the technique to the participants. The borehole method involves drilling small holes (1 inch wide and 4 inches deep) with the help of simple tools into the tree to open its resin ducts. The holes are drilled with a slight slope towards the opening, so that oleoresin drains freely. Multiple boreholes can be made at least 15cm away from each other. Spouts are tightly fitted into the opening with polythene bags attached to it with the help of tie for resin collection. KK Kataik, Director (South), Dr Meenu Sood, Head, Department of Forest Products and other scientists also attended the programme. This was the fourth training on the technique organized by the university. In November last year, Forest Minister Sh. Gobind Singh Thakur had chaired the inaugural training programme and also visited the experimental block to see the technique. The Forest Corporation had also decided to take up the technique in every directorate to assess the results of the method.
सब जीव व प्राणियों में हम सीताराम का दर्शन करें इसी आत्म तत्व के ज्ञान के लिए भागवत होती है I सोलन के लाना कसार में तृतीय दिवस की श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में आचार्य सुमित भारद्वाज ने राजा परीक्षित के श्राप की कथा कहीI उन्होंने कहा कि गंगा के तट पर सुखदेव से राजा परीक्षित ने प्रश्न किया की, महाराज 7 दिन में मरने वाले को क्या करना चाहिए? तब राजा परीक्षित ने कहा कि संसार के सभी प्राणियों की मृत्यु इन्हीं 7 दिनों में होनी निश्चित है, संसार में कोई अमर नहीं हैI राजा परीक्षित आपने यह जीवन के कल्याण का प्रश्न किया हैI जो व्यक्ति मृत्यु भय से पार पाना चाहता है वह सबसे पहले तीन बातों का ध्यान देंI सबसे पहले भगवान की कथा को सुने, सुनने से भगवान के स्वरूप का ज्ञान होता हैI जब तक किसी के बारे में जानोगे नहीं तब तक उससे प्रेम कैसे होगा "जाने बिन नहीं होय प्ररतीति बिन प्ररतीति होत नहीं प्रीति "I आचार्य जी ने कहा कि हमें जो शारीरिक अंग भगवान ने दिए हैं इसका ज्ञान भी हमें तब तक नहीं होता है जब तक हमें उसके बारे में कोई न बताएंI तो जो छुपा हुआ धर्म है, छुपा हुआ परमात्मा है, उसका ज्ञान बिना जाने बिना सुने कैसे होगाI इसके लिए सबसे पहले कथाओं को सुनना चाहिएI दूसरा श्रोतव्य, कीर्ति तव्य कथाओं को सुनकर दूसरों को भी सुनाना चाहिए और तीसरा भगवान का ध्यान करना चाहिए ध्यान करने के लिए चार कार्य करने चाहिएI सबसे पहले आसन जीतो, प्राणायाम करो, इंद्रियों पर विजय प्राप्त करो और चौथा भगवत भक्त, महात्माओं व अच्छे लोगों का संग करोI महाराज ने कहा कि इसके बाद सृष्टि प्रक्रिया में ब्रह्मा जी की उत्पत्ति, दो शब्द सुनाई दिएI तप के माध्यम से भगवान ने चतुश्लोकी भागवत का ज्ञान दियाI भगवान ब्रह्मा जी को कहते हैं कि जब यह संसार कुछ भी नहीं था, तब केवल मैं थाI मैंने ही यह संसार बनायाI ब्रह्मा जी ने कहा कि मनुष्य रूपी ढांचा बनाने के लिए 5 चीजें चाहिए पृथ्वी, तेज ,जल, वायु ,आकाश जब यह नहीं थे, तो आपने कैसे संसार बनायाI तब भगवान बोले जब मकड़ी घर में जाला लगाती है वह उसे अपने अंदर से निकालती है, वैसे ही मैंने यह संसार अपने अंदर से निकाला हैI इसलिए जो तत्ववेता ज्ञानी पुरुष होते हैं वह " सियाराम मय सब जग जानी करहु प्रणाम जोरि जुग बानी " सब जीव प्राणियों में अपने सीताराम का दर्शन करते हैं "जर्रे जर्रे में है झांकी भगवान की किसी सूझ वाली आंख ने पहचान की"I इसी आत्म तत्व के ज्ञान के लिए भागवत होती है सृष्टि प्रक्रिया के बाद भगवान ने पृथ्वी को स्थापित कर दियाI इतनी सुंदर सृष्टि भगवान ने बनाईI उसके बाद कपिल मुनि देवहूति प्रसंग और सती चरित्र के बारे में भक्तों को कथा श्रवण करवाईI कथा में दुनिया बनाने वाला रचना रचाने वाला सब का हैI दाता भगवान माने ना माने इंसान जैसे भजनों पर श्रोताओं ने खूब आनंद लियाI राधे-राधे के जयकारों के साथ कथा के बाद भंडारे का प्रसाद ग्रहण कियाI
सोलन, परवाणू तथा नालागढ़ की विभिन्न औद्योगिक इकाईयों में रिक्त पदों को भरने के लिए 24 जनवरी, 2020 को जिला रोज़गार अधिकारी कार्यालय सोलन में प्रातः 10.00 बजे से कैंपस साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सोलन सुधा सूद ने आज यहां दी। जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता पदानुसार निर्धारित की गई है। 10वीं, 12वी, बी फार्मा, बीएससी कैमेस्टरी, असिसटेंट कैमिस्ट, बीसीए, एमसीए, बी.टैक. कंप्यूटर साइंस, बीए, एमए इंग्लिश अध्यापक, एमबीए, ऑफिस असिसटेंट, ऑपरेटर आईटीआई पंचिग मशीन, रिसेप्शनिस्ट इत्यादि पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आयु सीमा 19 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज़ों सहित 24 जनवरी, 2020 को प्रातः 10.00 बजे जिला रोज़गार कार्यालय सोलन पहुंच सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय सोलन से 01792-227242 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
सोलन शहर के नगर परिषद वार्ड संख्या-10 के टैंक रोड पर सतेजा हाउस से रघुवंशी हाउस तक सड़क मार्ग को इंटर लॉक पेवर ब्लॉक बिछाने के लिए बंद किया जाएगा। इस संबंध में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन विवेक चंदेल द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के अनुसार 23 जनवरी, 2020 से 25 जनवरी, 2020 तक प्रातः 9.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक उक्त मार्ग बंद रहेगा। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोलन, उपमंडलाधिकारी सोलन तथा नगर परिषद सोलन के कार्यकारी अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 जनवरी, 2020 को 11 केवी वाटर सप्लाई फीडर की विद्युत आपूर्ति राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन कार्य के दृष्टिगत बाधित की जाएगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता दिनेश ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 22 जनवरी को इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों चंबाघाट, बेर खास, एनआरसीएम तथा डीजल पम्प चंबाघाट व इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए 8,000 उम्मीदवारों को पंजीकृत किया गया है। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत पूजा कलामंच बाड़ीधार सरयांज के कलाकारों ने आज नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत नवाग्राम तथा घोलोवाल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों में दी। इन ग्राम पंचायतों में कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जहां लोगों का मनोरंजन किया वहीं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान की। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक ‘श्यामू बेरोज़गार’ के माध्यम से बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत अब तक 7627 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। कलाकारों ने बताया कि योजना के तहत 18 से 35 वर्ष तक के बेरोजगार युवक-युवतियों को लैब तकनीशियन, प्रोडक्शन अथवा मशीन ऑपरेटर, मेडिकल सेल्ज रिप्रेजेन्टेटिव, क्वालिटी कन्ट्रोल केमिस्ट इत्यादि के लिए 3 से 5 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। कलाकारों ने लोगों को योजना का लाभ लेने का तरीका एवं जरूरी दस्तावेजों की जानकारी भी प्रदान की। कलाकारों ने लोगों को बताया कि प्रदेश में 26 हजार युवाओं को लघु अवधि का कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रदेश के 38 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। 3000 युवाओं को विभिन्न ट्रेड्स में प्रशिक्षण के लिए पंजीकृत किया गया है। कलाकारों ने लोगों को अवगत करवाया कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण एवं राज्य के एक समान विकास के लिए नवीन योजनाएं कार्यान्वित कर रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस वर्ष के बजट में न केवल पिछले वर्ष की योजनाओं को और गति प्रदान की है अपितु विभिन्न क्षेत्रों के विकास के लिए नवीन योजनाएं आरंभ की हैं। कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार का जनमंच कार्यक्रम आम लोगों की समस्याओं को घरद्वार पर सुलझाने का बेहतर माध्यम बना है। उन्होंने कहा कि जनमंच में लोग किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान प्रदेश सरकार के मंत्री की उपस्थिति में हल करवा सकते हैं। इससे जहां लोगों के समय व धन की बचत हो रही है वहीं आम लोगों को त्वरित न्याय भी उपलब्ध हो रहा है। कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा टोल फ्री नशा निवारण हेल्पलाईन नंबर 1908 शुरू किया गया है। कलाकारों ने समूह गीत ‘गांव में विकास की धारा’ के माध्यम से जल से कृषि को बल योजना, सौर सिंचाई योजना, हिमकेयर योजना, जनमंच तथा सहारा योजना की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत नवाग्राम की प्रधान सुशीला ठाकुर, उपप्रधान लज्जा राम, बीडीसी सदस्य बलबीर, समाजसेवी ज्ञान ठाकुर, ग्राम पंचायत घोलोवाल की प्रधान जसविंद्र कौर, उपप्रधान बग्गा राम, समाजसेवी बलविंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
प्रदेश सरकार द्वारा गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष गठित किया गया है। इस कोष से अब तक 228 लाभार्थियों को 4.51 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध शिव शक्ति कलामंच के कलाकारों ने सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायत डांगरी तथा आंजी में उपस्थित जनसमूह को गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रदान की। कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए 30 डे-केयर सेंटर तथा 06 वृद्धाश्रम स्वयंसेवी संस्थाओं की सहायता से चलाए जा रहे हैं। इन संस्थानों को गत दो वर्षों में 1.77 करोड़ रुपए का अनुदान प्रदान किया गया है। अक्षिता कलामंच के कलाकारों ने कुनिहार विकास खंड की ग्राम पंचायत सेवड़ा चंडी तथा दाड़ला में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कलाकारों ने समूह गान ‘गांव में विकास की धारा’ के माध्यम से मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 आरम्भ की गई है। यह हेल्पलाइन रविवार को छोड़कर सप्ताह के 06 दिन सुबह 7.00 बजे से रात 10.00 बजे तक कार्य कर रही है। लोग इस हेल्पलाइन पर अपनी किसी भी प्रकार की समस्या को दर्ज करवा सकते हैं। कलाकारों ने बताया कि नशाखोरी की प्रवृति व इससे उत्पन्न होने वाली सभी प्रकार की समस्याओं से निपटने तथा इसे जड़ से उखाड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विशेष अभियान आरम्भ किया गया है। कलाकारों ने बताया कि युवाओं को नशामुक्त समाज के लिए अपने परिवार से पहल करनी होगी। युवा अपने घर पर परिजनों तथा साथियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाएं। नशे के उन्मूलन के लिए अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखें और उनके व्यवहार में परिवर्तन के संबंध में बच्चों से बात करें। इस विषय में अध्यापकों तथा चिकित्सकों से बिना समय गवाएं परामर्श अवश्य लें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सेवड़ा चंडी के प्रधान मदन ठाकुर, उपप्रधान जय चंद, पंचायत सचिव धनपत, वार्ड सदस्य नागु राम, प्रोमिला, बिमला देवी, ग्राम पंचायत दाड़ला के प्रधान सुरेंद्र शुक्ला, उपप्रधान लेखराम, ग्राम पंचायत डांगरी की प्रधान पिंकी देवी, उपप्रधान महेंद्र, वार्ड सदस्य लक्ष्मी सिंह, ओम प्रकाश, राजेश कुमार, ग्राम पंचायत आंजी के प्रधान गरीब दास, उपप्रधान बलबीर सिंह, वार्ड सदस्य मोहन लाल, अमर सिंह, कांता, सत्या सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
अग्निशामक विभाग व होमगार्ड के कर्मचारियों ने एमएलजेड पब्लिक स्कूल कशलोग में बच्चों को आग व भूकंप जैसी आपदा से निपटने के कुछ सरल तरीके दिखाए। उन्होंने बताया कि आपदा पर काबू करने के लिये सूझ बूझ से काम करें।इस अवसर पर धर्म सिंह, मदन लाल, अमर सिंह व कर्म चंद ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया। बच्चों व स्टाफ सदस्यों ने भी बढ़ चढ़ कर इसमें भाग लिया। विद्यालय की अध्यापिका नीलम गौतम, अम्बिका गुप्ता, हेमलता, संतोष, रितिका ने भी बच्चों के साथ आगजनी की घटनाओं में सबसे पहले आग के प्रकार का पता लगाना और तुरंत कार्यवाही करना ताकि जान मान की हानि को कम किया जा सके।
राजकीय प्राथमिक पाठशाला सेरा में स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान प्रकाश चंद ने विद्यालय को दो हीटर दान किए। सर्दी में ठंड के प्रकोप को देखते हुए एसएमसी प्रधान प्रकाश चंद ने यह हीटर दान देने का फैसला लिया। पाठशाला को इनका हमेशा महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इससे पूर्व भी वह पाठशाला को दो दलिचे (दरी) दान दे चुके हैं। पाठशाला प्रभारी बृजलाल शर्मा व अध्यापिका हीरा देवी ने इस नेक कार्य के लिए प्रधान प्रकाश चंद का धन्यवाद किया। पाठशाला में इनके नेतृत्व में बहुत से विकास कार्य पूरे करवाए जा रहे हैं।
दाड़लाघाट थाना के अंतर्गत हरिराम सुपुत्र बृरजु राम गांव बरायली, डाकघर दाड़लाघाट, तहसील अर्की ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है कि जब वह स्यार में मैकेनिक के पास अपने ट्रक का काम करवा रहा था और सड़क के किनारे खड़ा था तो उस समय एक भूरे रंग की कार ने ओवरटेक करते हुए उसे टक्कर मार दी, जिसके कारण उसके दाहिने पांव में चोट आई। उसे वहां से स्थानीय लोग इलाज हेतु अस्पताल ले गए।कार की गति बहुत तेज थी, जिस कारण वह उसका नंबर नहीं पढ़ सका। यह हादसा किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने के कारण हुआ है। पुलिस ने धारा 279,337 आईपीसी 187 मोटर व्हीकल एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
राजकीय उच्च पाठशाला कशलोग में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रार्थना सभा में आशा वर्कर सुनीता देवी, आंगनवाड़ी वर्कर सावित्री देवी ने बच्चों व् अध्यापकों के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर शपथ ली। सुनीता देवी ने लड़कियों के गिरते लिंग अनुपात के कुछ पहलुओं पर भी चर्चा की। स्कूल की मुख्याध्यापिका रेखा राठौर ने भी बच्चों को बताया कि बेटियों को बचाना भी है और उन्हें शिक्षित भी करना है। उन्होंने बताया कि एक बेटी के शिक्षित होने पर दो परिवार शिक्षित होते हैं। साथ ही बेटियों को समाज में सशक्त बनाने के लिए शिक्षित करना आवश्यक है। आज प्रत्येक क्षेत्र में बेटियां आगे हैं। बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिये हम सबकी भागीदारी अति आवश्यक है।
सुजानपुर से 2 किलोमीटर पीछे हमीरपुर मार्ग पर शिक्षकों की गाड़ी की वोल्वो बस से टक्कर हो गई। घटना सुजानपुर से 2 किलोमीटर पीछे हमीरपुर मार्ग पर नहोली पुल के नजदीक हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभालते हुए गाड़ी में सवार घायलों को स्वास्थ्य केंद्र सुजानपुर पहुंचाया जहां उन्हें प्रथम उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है। वहीं दुर्घटना में शिकार हुई वोल्वो बस भी अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों का समझौता करवा दिया है।
तत्तापानी लोहड़ी मेले में जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिरकत कि तो उनका भव्य स्वागत किया गया, पर दुख कि बात है कि उन्हें खिचड़ी और आरती में उलझाए रखा गया और जनता के स्थानीय मुद्दे, उनके ध्यान में नहीं लाए गए। एक तरफ़ जहाँ खिचड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया वहीँ दूसरी ओर क्षेत्र कि हालत देखें तो चारो तरफ गंदगी फैली है। तत्तापानी में आम जनता के लिए स्नानागार की कोइ सुविधा नहीं है, जबकि यह पर्व महीने भर चलता है और यहाँ लोगों कि भीड़ उमड़ी रहती है। दूर प्रदेश और राज्यों से यहाँ लोग आते हैं पर उनके लिए सही सुविधाएं उपलब्ध नहीं कि गयी हैं। महिलाओं के लिए सही स्नानागार की सुविधा नहीं और न ही सार्वजानिक शौचालय की ठीक व्यवस्था है। तत्तापानी बाज़ार की हालत देखें तो चरों तरफ़ गंदगी फैली है। नालियों की खस्ताहालत है और ज़रूरी बात, सारी गंदगी सतलुज नदी पर फेंकी जा रहा है। वँहा एक तरफ़ आरती होती है तो दुसरी तरफ़ कूड़े व गदंगी के ढेर लगें होते हैं। जिला परिषद बगशाड निर्मला चौहान का कहना है कि हमें बहुत खुशी है कि पर्यटन विभाग यंहा कुछ करना चाहता है। सरकार को सबसे पहले इस तीर्थ स्थल को बचाना चाहिए और इस जगह को डवलप करना चाहिए। मेले की हालत देखो आज मेले में दुकानें पानी के बीच डूबी हैं। कीचड़ और पानी भरे होने के कारण आम जनता को इधर उधर चलने के लिए दिक्कत हो रही है। बहुत खुशी की बात है कि खिचड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना, पर इस क्षेत्र के विकास कि बात सबसे पहले होनी चाहिए थी। पर यह बात मुख्यमंत्री के ध्यान में नहीं लाइ गई और उन्हें खिचड़ी में उलझाए रखा गया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत देहरा उपमंडल में सप्ताह भर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। खण्ड टॉस्क र्फोस की बैठक का संचालन करते हुए एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने यह जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत 20 जनवरी से 26 जनवरी 2020 तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसमें दिनांक 20 जनवरी को प्रतिज्ञा समारोह, 21 को प्रभात फेरी एवं आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर जन जागरण, 22 जनवरीर को सरकारी और निजी पाठशालाओं में कार्यक्रम, 23 जनवरी को सामुदायिक बैठकें एवं जनजागरण, 24 जनवरी को नुक्कड़-नाटक एवं लोक मीडिया के माध्यम से जन जागरण, 25 जनवरी कन्या शिशु के बचाव हेतु ग्राम सभाओं और महिला सभाओं में कार्यक्रम एवं प्रोत्साहन कार्यक्रम तथा 26 जनवरी को विभिन्न गतिविधियों द्वारा समापन किया जाएगा। इस अवसर पर डीएसपी देहरा आर.एस राणा, खंड विकास अधिकारी प्रागपुर जी.सी पाठक, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी अश्वनी शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ नितिन शर्मा, रेंज ऑफिसर वन विभाग पवन कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थि रहे।
जगत प्रकाश नड्डा को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष बनने पर भाजपा जिला सोलन में खुशी का माहौल है । उनकी ताज पोशी पर जिला के अध्यक्ष आशुतोष वैद्य ,लोक सभा के पुर्व सांसद वीरेंदर कश्यप,पुर्व विधायक गोविंद राम,कृशन लाल ठाकुर,विनोद चंदेल,प्रदेश सचिव रतन सिंह पाल,सोलन से प्रत्याशी रहे राजेश कस्यप,प्रदेश कार्यकारणी के सद्स्य अमर सिंह ठाकुर,राकेश भारद्वाज,बालक राम शर्मा,जिला उपाध्यक्ष हेम राज गौतम,तिर्था नंद,दौलत राम,राजेश महाजन,बलविंदर,कला ठाकुर,महासचिव अमर सिंह परिहार,नंद राम,सचिव हरदीप,श्रवन चंदेल,राकेश गौतम,रोशन लाल,सुषमा देवी,कौसल्या कँवर,अनिल गर्ग,सुरेश जोशी,विनोद तनवर,मिडिया प्रभारी हरबंस पटियाल,सह मिडिया प्रभारी इन्दर पाल शर्मा ,मुकेश गुप्ता,कोषाध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर,कार्यालय सचिव विवेक डो भाल,पुर्व महा सचिव लोकेश्वर शर्मा,संजीव कस्यप,सहित सभी मंडलो के अन्ये पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी हैं । जारी प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा के जिला मीडिया सह प्रभारी इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि भाजपा पार्टी जो विश्व की सबसे बड़ी 20करोड़ सद्स्यो वाली पार्टी है उसका अध्यक्ष हिमाचल जैसे छोटे से राज्य से बनना बहुत ही गौरव की बात है । प्रदेश का सौभाग्य है इस के लिए हम प्रधान-मंत्री मोदी और अमित शाह जी का अत्यन्त आभार व्यक्त करते हैं । इन्दर पाल शर्मा ने कहा नड्डा एक बहुत ही सुयोग्य,कर्मठ,अनुभवी और प्रतिभा शाली ब्यक्ति हैं । उनके नेतृत्व में भाजपा देश और प्रदेश में नये आयाम स्थापित करेगी।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 26 जनवरी, 2020 तक जागरूकता अभियान आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी आज यहां जिला कार्यक्रम अधिकारी ने दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि जागरूकता अभियान के तहत जिला, खण्ड एवं ग्रामीण स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के अन्तर्गत सभी स्तरों पर हस्ताक्षर अभियान, नवजात बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित करना, घरेलू हिंसा पर चर्चा, महिलाओं एवं बेटियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित करना, बाल विवाह के दुष्परिणामों और महिला अधिकारों के बारे में जागरूक करना, प्रभात फेरियां इत्यादि गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य घटते लिंगानुपात में कमी लाना तथा समाज को लड़कियों के विषय में जागरूक बनाना है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 24 जनवरी, 2020 को जिला स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस कांगड़ा-हमीरपुर मैत्री सभा के सभागार में आयोजित किया जाएगा।
देश सरकार द्वारा जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत अभी तक 4,64,867 लाभार्थियों को निःशुल्क दवाइयां व अन्य सुविधाएं प्रदान की गई हैं। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत पूजा कलामंच बाड़ीधार सरयांज के कलाकारों ने आज नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत नंदपुर तथा भोगपुर में आयोजित कार्यक्रमों में दी। इन ग्राम पंचायतों में कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जहां लोगों का मनोरंजन किया वहीं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान की। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक ‘कलादेई’ के माध्यम से बताया कि जननी सुरक्षा योजना का उद्देश्य गरीब गर्भवती महिलाओं को प्रसव की संस्थागत सुविधा उपलब्ध करवाना है। योजना का उद्देश्य यह है कि अगर गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाये तो इससे जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। योजना अपने उद्देश्य में सफल भी हो रही है। योजना के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से संबंध रखने वाली बीपीएल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के संस्थागत प्रसव के लिए सहायता राशि बढ़ाकर 1100 रुपए कर दी गई है। कलाकारों ने लोगों को योजना का लाभ लेने का तरीका एवं जरूरी दस्तावेजों की जानकारी भी प्रदान की। कलाकारों ने लोगों को बताया कि राज्य एकल खिड़की समाधान एवं अनुश्रवण प्राधिकरण द्वारा गत दो वर्षों में लगभग 5635 करोड़ रुपए निवेश की 261 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है। इन परियोजनाओं में 15507 लोगों को रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे। कलाकारों ने समूह गान ‘गांव में विकास की धारा’ के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी प्रदान की। लोगों को बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 5.51 करोड़ रुपए खर्च कर 5633 घरेलू शौचालयों का निर्माण किया गया है। 1198 सार्वजनिक शौचालयों तथा 370 सामुदायिक शौचालयों के निर्माण पर 1.11 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। कलाकारों ने लोगों को अवगत करवाया कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण एवं राज्य के एक समान विकास के लिए नवीन योजनाएं कार्यान्वित कर रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस वर्ष के बजट में न केवल पिछले वर्ष की योजनाओं को और गति प्रदान की है अपितु विभिन्न क्षेत्रों के विकास के लिए नवीन योजनाएं आरंभ की हैं। कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा टोल फ्री नशा निवारण हेल्पलाईन नंबर 1908 शुरू किया गया है। इस हेल्पलाइन का मुख्य उद्देश्य आम जनता की पहचान गुप्त रखकर उन्हें ड्रग ट्रैफिकर तथा पैडलर की जानकारी सांझा करने के लिए प्रोत्साहित करना और नशा निवारण के लिए परामर्श प्रदान करना है। इसके अतिरिक्त, राज्य में ड्रग फ्री हिमाचल मोबाईल ऐप भी शुरू की गई है। कलाकारों ने समूह गीत जल से कृषि को बल योजना, सौर सिंचाई योजना, हिमकेयर योजना, जनमंच तथा सहारा योजना की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत नंदपुर के प्रधान लच्छी राम, उपप्रधान कालू मोहम्मद, वार्ड सदस्य रक्षा देवी, अजय कुमार, प्रकाश चंद, ग्राम पंचायत भोगपुर के प्रधान विमल कुमार, उपप्रधान विष्णु सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले भाजपा के सर्वप्रिय जगत प्रकाश नड्डा को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर दाड़लाघाट क्षेत्र के भाजपाई चहक उठे हैं। भाजपा जिला सचिव राकेश गौतम की अध्यक्षता में जगत प्रकाश नड्डा की राष्ट्रीय अध्यक्ष की ताजपोशी के उपलक्ष्य में मिठाई बांट कर खुशी व्यक्त की। इस दौरान बिलासपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले नड्डा के अध्यक्ष बनने पर दाड़लाघाट में खूब जश्न मनाया। बस स्टैंड दाड़लाघाट पर भाजपाइयों ने एकत्रित होकर आम जनता को लड्डू बांटे। इस अवसर पर जिला भाजपा सचिव राकेश गौतम ने कहा कि नड्डा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उनकी ताजपोशी से हिमाचल को सम्मान मिला है।उन्होंने कहा कि नड्डा के अध्यक्ष बनने से हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा को मजबूती मिलेगी। भाजपा कार्यकर्ता इस ताजपोशी पर अपार प्रसन्नता का इज़हार कर रहे हैं। इस मौके पर अर्की भाजपा प्रेस सचिव पवन गौतम,वरिष्ठ कार्यकर्ता जगदीश्वर शुक्ला,भीम शर्मा,पवन शर्मा,अमर देव,बसंत सिंह,शिव कुमार (पप्पू) सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत गत 02 वर्षों में 16.29 करोड़ रुपए खर्च कर 1969 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा प्रदान की गई है। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध शिव शक्ति कलामंच के कलाकारों ने आज सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायत बड़ोग तथा कोरों कैंथड़ी में उपस्थित जनसमूह को गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रदान की। कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत बाड़बंदी पर इस वर्ष 50.83 करोड़ रुपये व्यय कर रही है ताकि किसानों की फसलों को जंगली जानवरों से बचाया जा सके। योजना के तहत गत दो वर्षों में 1815 किसानों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना में सौर बाड़बंदी के अतिरिक्त अब कांटेदार तारों और चेन लिंक बाड़बंदी के लिए 50 प्रतिशत अनुदान तथा कंपोजिट फैंसिग पर 70 प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान किया गया है। सोलर फैसिंग लगाने के लिए 85 प्रतिशत तक उपदान प्रदान किया जा रहा है। योजना के तहत किसानों के खेत के चारों ओर बाड़ लगाई जाती है, जिसे सौर ऊर्जा से संचालित किया जाता है। लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अक्षिता कलामंच के कलाकारों ने कुनिहार विकास खंड की ग्राम पंचायत सन्याड़ी मोड़ तथा पारनू में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कलाकारों ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्राकृतिक आपदाओं से मुख्य फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा देने पर गत दो वर्षों में 90150 किसानों को 1.50 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है। कलाकारों ने बताया कि नशाखोरी की प्रवृति व इससे उत्पन्न होने वाली सभी प्रकार की समस्याओं से निपटने तथा इसे जड़ से उखाड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विशेष अभियान आरम्भ किया गया है। इस अभियान के तहत प्रदेश पुलिस व पंजाब, हरियाणा राज्य के ड्रग कंट्रोलर तथा एनसीबी चंडीगढ़ के क्षेत्रीय निदेशक के साथ संयुक्त रणनीति बनाकर कार्य किया जा रहा है। अभियान के तहत पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय स्थापित कर सीमावर्ती जिलों में नशे की रोकथाम के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बड़ोग की प्रधान बीना पराशर, उपप्रधान हुक्म चंद, स्थानीय निवासी संपत शर्मा, ओम प्रकाश, देवराज, चेतराम, ग्राम पंचायत कोरों कैंथड़ी की प्रधान रेखा कश्यप, उपप्रधान कुलदीप ठाकुर, पंचायत सचिव सरोज, वार्ड सदस्य राजकुमार, माधुरी, मुनीलाल, ग्राम पंचायत सन्याड़ी मोड़ के प्रधान हीरा सिंह ठाकुर, उपप्रधान शंकर लाल, पंचायत सचिव प्रताप सिंह ठाकुर, वार्ड सदस्य हेमलता, मीरा, कांता, हेमावती, तिलकराज, ग्राम पंचायत पारनू के प्रधान विद्या सागर शर्मा, उपप्रधान मनी राम, पंचायत सचिव लायक राम शर्मा, वार्ड सदस्य धर्मचंद, मेहरचंद, रमा देवी, विद्या देवी, लता देवी, मदन मोहन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
पूर्व सैनिक लीग कुनिहार इकाई के मुख्य सचिव जे डब्ल्यू ओ कंवर सिंह गर्ग गाँव उपरली बेहली कुनिहार के आकस्मिक निधन पर इकाई के अध्यक्ष कैप्टन रणधीर सिंह व लीग के सभी पूर्व सैनिक व वीर नारियों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। कैप्टन रणधीर सिंह ने कहा है कि हम सब इनकी आकस्मिक मृत्यु पर काफी दुखी है। लीग को इनकी क्षति पूर्ति की भरपाई करना मुश्किल है। हम सब इनकी आत्मा की शांति व परिवार को इस दुख को सहन करने की भगवान से प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि कंवर सिंह गर्ग मृदु भाषी व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे।
सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अर्की के वृत डुमेहर के आंगनबाड़ी डुमेहर 2 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत शपथ ली गई व हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इसमें वृत पर्यवेक्षक सुनीता शर्मा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान सुनीता ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने के लिए उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बन्धु पाल,उषा देवी,रीता,रीना पाल व पूजा ठाकुर सहित उपस्थित लोगों ने इसमें अपनी भागीदारी निभाने की शपथ ली।


















































