राजगढ से लगभग 20 कि मी दूर पुलिस चौकी गिरीपुल के एक पुलिस दल ने एक बाबा से लगभग नौ लाख रूपये की नगदी बरामद की है। देर रात जिस समय पुलिस दल ने गिरीपूल के पास नाका लगा रखा था और गाड़ियों की सामान्य चैकिग चल रही थी, तो गुजरात नंबर जी जे 12 टी एस 2314 को सनौरा की और से सोलन की तरफ जा रही थी तो उसे चैकिग के लिए रोका गया और कार की डिकी मे छूपा कर रखे लगभग नौ लाख रूपये मिले। इस गाडी मे एक बाबा जिसका नाम शंकर भारती बताया जा रहा है। इस पैसे को अपने आश्रम गुजरात ले जा रहा था इस गाडी मे बाबा सहित पांच लोग थे। ये सभी गुजरात के बताये जा रहै है मौके पर बाबा पैसो के बारे मे कोई पुख्ता दस्तावेज पुलिस को नही दिखा पाया। अब पुलिस ने आगामी कार्यवाही के लिए आयकर विभाग को सुचित कर दिया है। अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि बाबा के पास इतना पैसा कहा से आया।
बिलासपुर की प्रमुख सामाजिक संस्थाएं रेनबो स्टार क्लब, लाडली फाउंडेशन, हिंदू मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, कहलूर विकास क्लब एवं इंटरनेशनल इनरव्हील वुमन क्लब ने संयुक्त रूप से पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था मैं उत्कृष्ट कार्य कर रहे पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा को कहलूर गौरव अवार्ड 2019 से नवाजा ।रेनबो स्टार क्लब के सरक्षक शीला सिंह की अगुवाई में बिलासपुर की प्रमुख सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले और जनता को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाने हेतु पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा को कहलूर गौरव अवार्ड 2019 से नवाजा इस मौके पर हिमाचली टोपी, शॉल, प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर पुलिस अधीक्षक का साक्षी वर्मा को सम्मानित किया गया। बिलासपुर की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा द्वारा नशे पर नकेल कसने तथा ट्रैफिक व्यवस्था और कानून व्यवस्था को बेहतर सुचारू रूप से लागू करने हेतु तथा नशा माफियाओं पर कड़ा शिकंजा कसने हेतु कहलूर गौरव अवार्ड 2019 दिया गया। इस मौके पर ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान के राज्य समन्वयक एवं रेनबो स्टार क्लब के अध्यक्ष ईशान अख्तर ,शीला सिंह लाडली फाउंडेशन के पदाधिकारी अनीता , शालिनी ,रश्मि गौतम तथा हिंदू मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांत महामंत्री निर्मला राजपूत सरदार प्रताप सिंह भल्ला शहर के प्रमुख समाजसेवी मुनीर अख्तर लाली, गायत्री परिवार से पंडित सत्य देव शर्मा, नगर पार्षद रोहित कुमार ,मुस्ताक खान, ममता शर्मा ,रेखा कुमारी ,वासुदेव, नितेश ,अजय, रोशनलाल, सुशील पुंडीर ,सुधा हंस, सानिम अख्तर, ओम प्रकाश मेहता इत्यादि समाजसेवी व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे ।
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के अंतर्गत गांव बटेड, डुगली, सुल्ली, खाता, बागा, डवारू, रौड़ी, जाबलु, कुन, पछिवर के समस्त पंचायत वार्डों के ग्रामीणों ने एक महत्वपूर्ण बैठक 8 दिसंबर को डवारू मंदिर परिसर में दाड़लाघाट की अलग दो पंचायत करने का निर्णय लिया है। युवा जागृति क्लब धार के सदस्य अनूप शर्मा ने कहा कि बैठक में सभी सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीणों,महिला मंडल के सदस्यों,युवक मंडल के सदस्यों सहित विभिन्न मंडलों के सदस्यों को 8 दिसंबर 2019 को 12 बजे बैठक में पहुंचने का आग्रह व ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर ग्राम पंचायत दाड़लाघाट की 2 पंचायतों को बनाने को लेकर बैठक को सफल बनाने का आह्वान किया है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में समस्त एनएसएस के विद्यार्थियों ने एनएसएस प्रभारी देश राज गिल्ल के देख-रेख में सफाई अभियान चला कर विद्यालय के प्रांगण व खेल के मैदान की सफाई की।इस के साथ स्वयंसेवकों ने एनएसएस वाटिका व किचन गार्डन का रख रखाव भी किया। इस अवसर पर सहयोग के लिए विद्यालय के उप प्रधानाचार्य प्रकाश शर्मा, विजय चंदेल, ऊमा महेश्वर, दीनानाथ, दीपक ठाकुर, देवेंदर कुमार, राम लाल, मनोहर लाल, जगदीश, जोगिन्दर कुमार, सुमन कौर, राज बाला, कुलदीप कुमार, ज्वाला दास, मदन सिंह, अमर सिंह सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।
विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति की बैठक शुक्रवार को रघुनाथपुरा में संपन्न हुई। जिस बैठक की अध्यक्षता प्रांत मातृशक्ति संयोजिका विमला अंगिरस ने की। इस बैठक में विशेष तौर पर इंद्रप्रस्थ क्षेत्रीय संयोजिका सुश्री वीणा शर्मा उपस्थित रही। मंच पर विश्व हिंदू परिषद मातृ शक्ति की सह संयोजिका रजनी ठाकुर बजरंग दल प्रांत संयोजक अधिवक्ता तुषार डोगरा जिला संयोजिका मातृशक्ति अरुणा जयसवाल उपस्थित रही। इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद जिला इकाई के लोग मौजूद रहे। इसमें अश्वनी कपिल, नीरज जयसवाल, संजीव ढिल्लों, अमरदेव रमेश ठाकुर, राकेश ठाकुर, रामपाल मौजूद रहे। शुक्रवार की बैठक का मंच संचालन विमला ने किया। अधिवक्ता तुषार डोगरा ने मातृशक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू समाज की आस्थाओं व चरित्र निर्माण का काम माताएं करती आ रही है। उन्होंने अपने उदबोधन में गांव गांव में विश्व हिंदू परिषद के सत्संग चलाने पर जोर दिया ताकि प्रत्येक माता व बहन अपने घर व समाज को सुरक्षित रख पाए। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता विनय शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो समाज के अंदर विकृत मानसिकता के लोग पैदा हो रहे है उन्हें मातृशक्ति संस्कारों के माध्यम से ठीक करेगी। उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि अपनी बेटियों को ब्यूटी पार्लर की अपेक्षा दुर्गा वाहिनी व राष्ट्रीय सेविका समिति में जोड़ें ताकि वे अपना शारीरिक व मानसिक विकास कर पाए। जो हादसा हैदराबाद व उन्नाव में हुआ उसके लिए मौन भी किया गया। उन्होंने कहा कि सत्संग मातृशक्ति के काम का आधार है गांव गांव के अंदर सत्संग की इकाइयां गठित करें ताकि माताएं बहने अपने परिवार के पुरुष वर्ग को संस्कार देते हुए अपने गांव मोहल्ले रिश्तेदारी में भी एक सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण करेगी। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश के अंदर नशा एक बहुत बड़ी विकराल समस्या का रूप ले चुका है जिसमें लड़कियां भी धीरे-धीरे फंसती जा रही हैं तो उन्हें सत्संग के माध्यम से बाहर निकालने के लिए हम प्रयासरत हैं तथा इसके नाते समय-समय पर विभिन्न पदाधिकारियों का प्रवास गांव में समितियों का गठन करना ही इसका निवारण है। इस बैठक में रेखा शर्मा सुनीता चौधरी पुष्पा ठाकुर उर्मिला चौहान बंनटी ठाकुर रोशनी कुमारी रामप्यारी मनजीत कुमारी ने भाग लिया।
डॉ वाई॰एस॰ परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ वाईसी गुप्ता को फ्लोरीकल्चर और लैंडस्केपिंग के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए भारतीय बागवानी विज्ञान अकादमी की फैलोशिप से सम्मानित किया गया है। डॉ गुप्ता, वर्तमान में बागवानी महाविद्यालय और अनुसंधान, विस्तार, उत्कृष्टता केंद्रथुनाग, मंडी के डीन के रूप में कार्य कर रहें है। हाल ही में नास कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में आयोजित भारतीय बागवानी कांग्रेस 2019 के दौरान उन्हें इस फेलोशिप से सम्मानित किया गया। मंडी में जन्मे डॉ गुप्ता ने आगरा विश्वविद्यालय से 1986 में बीएससी और बाद में एमएससी डिग्री की। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली से बागवानी (फ्लोरीकल्चर और लैंडस्केपिंग) में डॉक्टरेट की पढ़ाई पूरी करने के बाद 1988 में उन्होनें नौणी विवि में बतौर सहायक फ्लोरिकल्चरिस्ट जॉइन किया। उन्होंने 12 साल तक फ्लोरीकल्चर और लैंडस्केप आर्किटेक्चर विभाग के प्रोफेसर और विभागअध्यक्ष के रूप में भी काम किया, जिसके बाद वर्ष 2019 में थुनाग में विश्वविद्यालय के चौथे घटक कॉलेज के पहले डीन बने। डॉ गुप्ता ग्लेडियोलस ने सात संकर(हाइब्रिड), मैरीगोल्ड में पांच संकर, एंटीथिनम में चार संकर और पैनसीमें तीन संकर के अलावा हिमफ्लोरा(हिमाचल प्रदेश के जंगली ओर्नमेंटल काएक कंप्यूटरीकृत वनस्पति डेटाबेस)नामक पटेंट के विकास में कार्य किया है। इसके अलावा ग्लैडियोलस के सोलन मंगला और गुलदाउदीकी सोलन शृंगार किस्में वर्ष 2014 में जारी की गई और कार्नेशन की किस्म वीरभद्र सिंहको वर्ष 2016 में जारी किया गया। पीपीवीएफआरए के तहत कार्नेशन और लिलियम के DUSपरीक्षण के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के अलावा, डॉ गुप्ता विभिन्न सोसाइटी के लाइफ मेम्बर भी है। अमेरिकन बायोग्राफिकल इंस्टीट्यूट, यूएसए ने डॉ गुप्ता को वर्ष 2000 में मानद नियुक्ति प्रदान की। सोसाइटी फॉर रिसेंट डेव्लपमेंट इन एग्रीकल्चरऔर इंडियन सोसाइटी ऑफ ऑर्नामेंटल हॉर्टिकल्चर के भी फेलो है। डॉ गुप्ता को इंडियन सोसाइटी ऑफ ऑर्नामेंटल हॉर्टिकल्चरके लोटस पुरस्कार 2011 और हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा वर्ष 2016 के लिए फूलों की खेती में डॉ मनमोहन अतावर गोल्ड मेडल अवार्डसे भी नवाजा जा चुका है। डॉ गुप्ता ने 31 वर्षों में अपने करियर में कई एमएससी और पीएचडी छात्रों के रिसर्च गाइड होने के अलावा कई शोध पत्र,पुस्तक अध्याय, लेख और तकनीकी बुलेटिन लिखेँ है। उन्होंने 17 से अधिक बाहरी वित्त पोषित और 8 राज्य वित्त पोषित अनुसंधान परियोजनाओं को संभाला है। नौणी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ परविंदर कौशल और अन्य वैज्ञानिकों, कर्मचारियों और छात्रों ने डॉ गुप्ता को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी।
राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग में हिमाचल प्रदेश गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा विभाग सोलन 11वी वाहिनी द्वारा लड़कियों के आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षण के अंतिम दिन नशे के ऊपर भी भाषण दिया गया। इस मौके पर बच्चों व स्कूल के अध्यापकों तथा नागरिक सुरक्षा विभाग सोलन से आए पवन कुमार तथा मनसाराम द्वारा नशा निवारण पर एक रैली निकाली गई। मुख्याध्यापक प्रेमलाल नेगी ने विभाग और कर्मचारियों का धन्यवाद किया व बच्चा से आह्वान किया कि आत्मरक्षा के तौर-तरीकों को सिखाएं अनुसार उसका अभ्यास करे व जीवन को सुरक्षित रखें। इस अवसर पर स्कूल के मुख्याध्यापक प्रेमलाल नेगी व अन्य स्टाफ सदस्यों सहित बच्चे मौजूद रहे।
अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट के द्वारा विश्व एड्स सप्ताह को मनाया जा रहा है।इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन नियोजित किया है। इस दौरान जागरूक रैली निकाली गई जो कि संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने कैंपस परिसर से हरी झंडी दिखाकर अंबुजा चौक तक लगभग 200 विद्यार्थियों के साथ रैली का आयोजन किया। इसके अतिरिक्त भाषण प्रतियोगिता व पोस्टर ड्राइंग प्रतियोगिता की गई। लगभग 15 से 20 बच्चों ने भाग लिया। विजेता छात्रों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। इसके अलावा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें चैस, बैडमिंटन, क्रिकेट मैच इत्यादि यह प्रतियोगिता छात्रों अध्यापकों के संबंध के साथ की। विश्व एड्स सप्ताह के मौके पर संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने बताया कि यह स्वास्थ्य समस्या से ज्यादा एक सामाजिक समस्या भी है। इसके लिए हमे समय समय पर जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य समन्वयक एसीएफ अजीत ने भी भी अपने विचार सांझा किए। इस मौके पर संस्थान के समस्त अध्यापक गण व बच्चे मौजूद रहे।
बढ़ती कीमतों जनता के आंसू निकाल रहे प्याज को लेकर सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने भाजपा की केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार सत्ता से बाहर होने की तिथि बताए, क्योंकि सरकार से प्याज की कीमतें ही संभाली नहीं जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैलियों में कहते फिरते थे कि प्याज को रखने के लिए लाॅकर खुलवाने पड़ेंगे और तत्कालीन यूपीए सरकार को सत्ता से रूखस्त करने की बातें करते थे जबकि तब प्याज के दाम 50 रूपए से भी कम थे। अब प्याज 150 रूपए प्रतिकिलो बिक रहा है। ऐसे में मोदी बताएं कि प्याज के लिए लाॅकर कब खुलवा रहे है और कब तक सत्ता छोड़ रहे है। 6 साल पहले कांग्रेस को सलाह देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब अपनी कही बात पर कब अमल कर रहे है, क्योंकि दूसरों नसीहत देने से पहले उस पर खुद भी अमल करना चाहिए। उन्होंने पूछा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का कहना है कि वे प्याज नहीं खाती तो क्या उनकी देखादेखी जनता भी प्याज खाना छोड़ दे।उन्होंने कहा कि पड़ोसी कमजोर देशों बांग्लादेश, श्रीलंका व पाकिस्तान की जीडीपी दर हमारे देश से बेहतर स्थिति में है, लेकिन सच्चाई को अनदेखा सरकार खुद को पाक साफ बता रही है। केंद्र सरकार हर जिम्मेवारी से भागने वाली सरकार बन गई है और अब भी अपनी गलत नीतियों का ठीकरा पूर्व सरकारों पर फोड़ रही है।
सोलन जिला का 16वां जनमंच 22 दिसम्बर, 2019 को अर्की विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने दी। उन्होंने कहा कि जिला के 16वें जनमंच की अध्यक्षता प्रदेश की शहरी विकास, नगर नियोजन एवं आवास मंत्री सरवीण चौधरी करेंगी। यह जनमंच अर्की विधानसभा क्षेत्र के भूमती स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। जनमंच प्रातः 10.00 बजे आरम्भ होगा। के.सी. चमन ने कहा कि इस जनमंच में कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत भूमती, सरली, शहरोल, बसन्तपुर, बड़ोग, बखालग, सूरजपुर, सरयांज तथा बातल की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि इस जनमंच में पूर्व जनमंच गतिविधियों के अन्तर्गत प्राप्त तथा 20 दिसम्बर, 2019 तक प्राप्त शिकायत एवं समस्या आवेदनों पर ही विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनमंच दिवस अर्थात 22 दिसम्बर, 2019 कोे प्राप्त आवेदनों पर जनमंच में विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग 20 दिसम्बर तक अपने शिकायत आवेदन उपमण्डलाधिकारी अर्की तथा विकास खण्ड अधिकारी कुनिहार के कार्यालय में दे सकते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि शिकायत पर अपना मोबाईल नम्बर एंव पता अवश्य लिखें। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व जनमंच गतिविधियां आरम्भ की जाएं ताकि चिन्हित ग्राम पंचायतों में जन-जन को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ जनमंच के बारे में भी अवगत करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि पूर्व जनमंच गतिविधियों के अन्तर्गत विभिन्न विभाग चिन्हित ग्राम पंचायतों में जागरूकता शिविर इत्यादि आयोजित करना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि इन ग्राम पंचायतों में विभिन्न निर्माणाधीन एवं कार्यान्वित की जा रही योजनाओं का निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। के.सी. चमन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व जनमंच गतिविधियों के तहत लोगों को शीघ्र शिकायत आवेदन देने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्हें बताया जाए कि जनमंच में 20 दिसम्बर के उपरान्त प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को जनमंच के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए। उपायुक्त ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, जन धन योजना, बेटी है अनमोल योजना, डिजिटल राशन कार्ड, टीकाकरण इत्यादि विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। लोगों को न केवल इन कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी अपितु पात्र व्यक्तियों तक इन योजनाओं के लाभ भी पहुंचाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि जन मंच में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुर्वेद विभाग तथा पशु चिकित्सा विभाग द्वारा निःशुल्क जांच एवं दवा वितरण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। जन मंच में हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, विभिन्न राजस्व प्रमाण पत्र, मृदा स्वास्थ्य कार्ड इत्यादि भी जारी किए जाएंगे। कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पैंशन, विधिक सहायता, पूर्व सैनिकों को सहायता से संबंधित कागज़ी कार्यवाही भी पूरी की जाएगी।
जिला दण्डाधिकारी सोलन के.सी. चमन ने सोलन जिला के नालागढ़ उपमण्डल में एक्सपोर्ट चौंक से एलेम्बिक चाैंक, झाड़माजरी मार्ग को तत्काल प्रभाव से ‘नो पार्किंग जोन’ घोषित कर दिया है। यह निर्णय यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के दृष्टिगत लिया गया है। एम्बुलैंस, अग्निशमन वाहन तथा कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयुक्त वाहनों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। यह आदेश मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 एवं 117, सड़क नियमन के नियम 15 एवं 17 तथा हिमाचल प्रदेश मोटर वाहन अधिनियम, 1999 की धारा 184 एवं 196 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयाग करते हुए जारी किए गए है।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान विद्यालय की एनसीसी विंग द्वारा चलाया जा रहा है। एनसीसी अधिकारी सुमन बट्टू के नेतृत्व में कैडेट्स ने गोद लिए गांव धुन्दन के बाजार से पॉलिथीन तथा प्लास्टिक के कागजों को हटाया तथा उसका उचित निष्पादन किया। विद्यालय परिसर की स्वच्छता की गई, इसमें विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं ने प्रेरित होकर स्वच्छता को अपनाने की सीख ली। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में तथा 1-एचपी बॉयज एनसीसी बटालियन सोलन के निर्देशानुसार एनसीसी कैडेट्स स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे। इस दौरान स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विद्यालय के 25 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।
सोलन के शिल्ली रोड से दुर्गा क्लब तक के मार्ग की वन वे समयसारिणी में आंशिक संशोधन किया गया है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी सोलन केसी चमन द्वारा आदेश जारी कर दिए गए है। संशोेधित आदेशों के अनुसार अब दुर्गा क्लब सोलन से शिल्ली रोड सोलन तक मार्ग सांय 5.30 बजे से सांय 07.15 बजे तक वन वे रहेगा। दोपहिया वाहनों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। यह निर्णय यातायात सुचारू बनाए रखने के दृष्टिगत लिया गया है। एम्बुलैंस, अग्निशमन वाहन तथा कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयुक्त वाहनों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। इस सम्बन्ध में 13 नवम्बर, 2019 को जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेशों की शेष शर्तेें यथावत रहेंगी। यह संशोधन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोलन की रिर्पोट के अनुरूप किया गया है। आदेश मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 एवं 117, सड़क नियमन के नियम 15 एवं 17 तथा हिमाचल प्रदेश मोटर वाहन अधिनियम, 1999 की धारा 184 एवं 196 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयाग करते हुए जारी किए गए है।
जिला दण्डाधिकारी सोलन के.सी. चमन ने सोलन शहर में सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए 13 नवम्बर, 2019 को किए गए आदेशों में आंशिक संशोधन किया है। संशोधित आदेशों के अनुसार अब सोलन शहर में पैरागॉन होटल से मिनी सचिवालय तक यातायात प्रातः 09.30 बजे से सांय 07.00 बजे तक वन वे रहेगा। यह आदेश 06 दिसम्बर, 2019 से 29 फरवरी, 2020 तक प्रभावी रहेंगे। दोपहिया वाहनों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। एम्बुलैंस, अग्निशमन वाहन तथा कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयुक्त वाहनों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। इस सम्बन्ध में 13 नवम्बर, 2019 को जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेशों की शेष शर्तेें यथावत रहेंगी। यह संशोधन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोलन की रिर्पोट के अनुरूप किया गया है। आदेश मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 एवं 117, सड़क नियमन के नियम 15 एवं 17 तथा हिमाचल प्रदेश मोटर वाहन अधिनियम, 1999 की धारा 184 एवं 196 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयाग करते हुए जारी किए गए है।
हमीरपुर के पॉश इलाके हीरा नगर में वीरवार देर रात 2:30 बजे एक करियाना स्टोर में आग लगी। करियाना स्टोर हीरा नगर निवासी रघुनाथ का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। जब इस बारे फायर स्टेशन हमीरपुर से जानकारी ली गई तो पता चला कि वीरवार देर रात को यह अग्नि कांड हुआ है। इस अग्निकांड में लगभग 5 लाख का नुकसान हुआ है।
हमीरपुर : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को हमीरपुर पहुंच गए है। उन्होंने वहां पहुंच कर इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया। हमीरपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर सांसद अनुराग ठाकुर सहित जिले के सभी भाजपा नेता उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नशा निवारण अभियान के अन्तर्गत चिकित्सा खंड अर्की तथा नालागढ़ में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि चिकित्सा खंड अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूमती में 24 तथा चिकित्सा खंड नालागढ़ के अन्तर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामशहर में 300 प्रतिभागियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि इन जागरूकता कार्यक्रमों में छात्रों को नशे से होने वाली हानियों के बारे में अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि छात्रों को बताया गया कि नशे का बढ़ता प्रचलन हमारे देश के लिए बड़ी चुनौती है तथा इस चुनौती का सामना करने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नशे के प्रति बेहद संवेदनशील है तथा नशा उन्मूलन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है लेकिन सरकार का कोई भी प्रयास जन सहभागिता के बिना अधूरा है। प्रवक्ता ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रमों में छात्रों को बताया गया कि वे स्वयं भी नशा न करें तथा औरों को भी नशे न करने के लिए प्रेरित करें। नशे के विरूद्ध जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए जिला पुलिस बद्दी ने क्षेत्र की विभिन्न दवा विक्रेताओं की दुकानों एवं प्रयोगशालाओं का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर क्षेत्र के दवा निरीक्षक भी पुलिस टीम के साथ रहे। इस दौरान दुकानों एवं प्रयोगशालाओं में प्रतिबंधित दवाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। नशा निवारण अभियान के अंतर्गत नालागढ़ के गुरु नानक पब्लिक स्कूल में युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा छात्र-छात्राओं को जीवन में कभी भी नशा न करने के की शपथ दिलवाई। नालागढ़ उपमंडल की विभिन्न पंचायतों में भी नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नशे के दुष्प्रभावों के विषय में प्रचार सामग्री वितरित की गई तथा लोगों को नशे का सेवन न करने के लिए प्रेरित किया गया।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोलन में वीरवार को खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों को नशे से दूर रहने और इस दिशा में सदैव संकल्पबद्ध रहने के लिए प्रेरित किया गया। यह जानकारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोलन की प्रधानाचार्य डॉ. नीलम कौशिक ने दी। डॉ. कौशिक ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में नशा निवारण कार्यक्रम के तहत वॉलीबाल, बास्केटबाल और क्रिकेट के मैच आयोजित किए गए। यह मैच महाविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों के मध्य आयोजित हुए। इनका शुभारंभ डॉ. ओपी चौहान द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों को समझाया गया कि विभिन्न प्रकार के खेल जहां हमारे मानसिक एवं शारीरिक विकास में सहायक है वहीं इनके माध्यम से हम में अनुशासन, समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा की भावना उत्पन्न होती है। छात्रों को बताया गया कि खेल हमें सकारात्मक दिशा में जाने के लिए प्रेरित करते है। जबकि नशा हमें क्षणिक उन्माद में बहाकर दीर्घ अवधि में डरपोक बनाता है। नशे का आदि व्यक्ति धीरे-धीरे अपने परिवार और समाज से कट जाता है। छात्रों से आग्रह किया गया कि वे सदैव नशे से दूर रहें और विभिन्न खेलों में भाग लेकर तथा प्रेरणादायी व्यक्तित्व की जीवनी पढ़कर अपना लक्ष्य प्राप्त करें। डॉ. कौशिक ने कहा कि इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न नारों के माध्यम से सभी को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमारे सामने अनेक ऐसे मामले है जब खिलाड़ी भी अपने प्रदर्शन को अनावश्यक रूप से सुधारने के लिए प्रतिबंधित दवाओं को प्रयोग करते है। ऐसे सभी मामलों में जहां खिलाड़ी लंबे समय के लिए प्रतिबंधित कर दिए जाते हैं वहीं समाज में उनको तिरस्कार का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे सभी उदाहरणों से हमें सीख लेने की आवश्यकता है। शिक्षकों ने छात्रों से आग्रह किया कि वे जीवन में सही मार्ग चुनें और अपने सभी साथियों को नशीली दवाओं से दूर रहकर सफल जीवन जीने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर सभी ने नशे से दूर रहने की शपथ ली।
निष्ठा स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों के लिए समग्र पहल के अंतर्गत खंड धुन्दन के प्राइमरी और अप्पर प्राइमरी अध्यापकों के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला के तृतीय दिवस मे पोस्को ऐक्ट तथा भाषा की बारीकियों से अध्यापकों को अवगत कराया गया तथा पठन पाठन मे बच्चों को आने वाली कठिनाईयों के बारे मे चर्चा की गई। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन से आये स्त्रोत व्यक्ति डॉक्टरेट संजय ठाकुर तथा सनिक कुमार द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यशाला में प्राइमरी और अप्पर प्राइमरी सेक्शन से 37 व 46 अध्यापकों का ग्रुप राजकीय प्राथमिक पाठशाला दाड़लाघाट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। यह प्रशिक्षण 7 दिसंबर तक चलेगा।इस प्रशिक्षण का संचालन कर रहे बीआरसी धुन्दन नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान में निष्ठा के अंतर्गत अध्यापकों को विभिन्न विषयों की टीचिंग पेदागोगी पर केंद्रित होगा। विभिन क्रियाकलापों के उपयोग के माध्यम से किस प्रकार पठन-पाठन कार्य को कक्षा में अधिक रोचक बनाया जाए ताकि विद्यार्थियों को समझने में आसानी हो। यह प्रशिक्षण सभी प्रारंभिक अध्यापकों को करना अनिवार्य होगा। इस प्रशिक्षण में श्रोत व्यक्ति के रूप में विभिन विषय विशेषज्ञ डाइट सोलन से होंगे जिन्होंने अभी हाल ही में शिमला में एनसीआरटी से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस अवसर पर बीआरसी प्राइमरी तथा अप्पर प्राइमरी अर्की देवंदेर कौशिक व लच्छी राम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सोलन जिला की सभी 211 ग्राम पंचायतों में आज ‘नशे की रोकथाम से ही होगा समस्त समाज का उत्थान’ और ‘प्रत्येक विषय में जागरूक होना सशक्त महिला की पहचान’ के स्वर ने जन-जन को नशाखोरी के विरूद्ध प्रेरित किया। जिला की सभी ग्राम पंचायतों में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मादक द्रव्यों एवं मदिरा के व्यसन के विषय में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। जिला की सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित नशा निवारण शिविरों में विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों को नशाखोरी के दुष्परिणाम और नशे से होने वाली सामाजिक, आर्थिक हानि के बारे में अवगत करवाया गया। महिलाओं व बच्चों को बताया गया कि देश का भविष्य युवा शक्ति पर निर्भर करता है। हमारे परिवार भी तभी संपन्न होंगे जब हमारा प्रदेश और देश तरक्की की राह पर अग्रसर होगा। इसके लिए हमारे युवाओं का पूर्ण रूप से स्वस्थ एवं जागरूक होना आवश्यक है। यह तभी संभव है जब युवा शक्ति को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखा जा सके। शिविरों में महिलाओं से आग्रह किया गया कि वे अपने घर पर खासतौर पर अपने बच्चों के व्यवहार पर ध्यान दें। मां को सर्वप्रथम यह जानकारी हो जाती है कि बच्चों की संगत कहीं गलत तो नहीं। यह जानकारी मिलने पर सभी महिलाओं को न केवल अपने बच्चों को गलत संगती से दूर करना होगा अपितु यह प्रयास भी करना होगा कि उनके अन्य साथियों को भी सही दिशा में लेकर जाया जा सके। शिविरों में अवगत करवाया गया कि इस दिशा में अध्यापकों तथा वरिष्ठ नागरिकों का सहयोग अत्यन्त आवश्यक है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में नशाखोरी के विरूद्ध गर्भवती माताओं एवं छोटे बच्चों को भी जानकारी प्रदान की। छोटे बच्चों को कहा गया कि वे वे अपने बड़े भाई-बहनों के विषय में बिना डरे माता-पिता को सूचित करें। इन शिविरों में नशे के विभिन्न किस्मों और इनसे होने वाली आर्थिक हानि की जानकारी दी गई। बताया गया कि नशे के आदि व्यक्ति को समय पर चिकित्सीय परामर्श मिलना आवश्यक है। विभिन्न नारों के माध्यम से महिलाओं तथा युवाओं को जागरूक किया गया। इन जागरूकता शिविरों में ‘नशे पर चर्चा’ कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा उपस्थित प्रतिभागियों को नशे से होने वाले विभिन्न रोगों व इनके बचाव के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इन शिविरों में जिला भर में 3500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में प्रतिभागियों को नशे के विरूद्ध शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं एवं बड़ी संख्या में महिलाएं तथा बच्चे उपस्थित रहे।
सपने वो नही जो हम नीद में देखते है सपने वो है जो हम जाग कर पूरा करते है। यह बात अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हाल ही में दिल्ली में आयोजित बॉस क्लासिक मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जिला बिलासपुर के प्रतिभागी बॉडी बिल्डर आदित्य दास ने कही। आदित्य दास ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राष्ट्र व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के बॉडीबिल्डर प्रतिभागीयो ने भाग लिया। इसमें हिमाचल से उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन इस चैंपियनशिप में दिखया। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर व राष्ट्रीय स्तर की बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में वह विभिन्न केटेगिरी में विजयी रहे है और उन्होंने जो सपने बचपन से देखा था उसे पूरा करने में जिस तरह से उनके पिता दिनेश पाल मुन्ना व माता भारती दास का सहयोग रहा है क्यूंकि जब उन्होंने बॉडीबिल्डिंग की शुरुआत की थी तो बहुत सी बातें उनके अभिभावकों को लोगो से सुननी पड़ी की बॉडी बनाकर क्या करेगा। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को भी यदि अभिभावक उनके भविष्य को लेकर अपने सपने थोंपने की अपेक्षा बच्चों के सोचे गए सपनो को पूरा करेंगे तो वह किसी भी गलत रास्ते पर जाने से पूर्व अभिभावकों के प्रति सही विचार अवश्य सोचेगे।
हमीरपुर : शुक्रवार से शुरू हो रहे हमीर उत्सव की सुरक्षा का जिम्मा 270 पुलिस जवान संभालेंगे। किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए क्यूआरटी व एंटी गुंडा सैल की मदद ली जाएगी, साथ ही शहर से गुजरने वाले हरेक वाहन की चैकिंग होगी, ताकि किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री उत्सव स्थल तक न पहुंच सके। 50 होमगार्ड को भी हमीर उत्सव में तैनाती दी गई है। एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि हमीर उत्सव के लिए शहर में पाँच जगह पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है। शहर से होकर गुजरने वाले हरेक वाहन का निरीक्षण किया जाएगा। उत्सव स्थल को पाँच सेक्टर में बाँटा गया है। हरेक सेक्टर में एक प्रभारी नियुक्त किया गया है। सेक्टर प्रभारी की अगवाई में टीम के सदस्य कार्य करेंगे। उत्सव से एक दिन पहले पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। इसी के मद्देनजर पुलिस ने सभी पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं। एसपी ने बताया कि शरारती तत्त्वों से निपटने के लिए भी पुलिस ने एंटी गुंडा सैल स्थापित किया है। शरारती तत्त्वों द्वारा किसी प्रकार की हुड़दंगी बाजी पर एंटी गुंडा सैल उनसे निपटेगा। वहीं, बाल स्कूल मैदान के चप्पे-चप्पे का निरीक्षण उत्सव के दौरान पुलिस करेगी। इसके लिए बम डिस्पोस्टल स्क्वायड उत्सव स्थल पर दिन-रात नजर बनाए रखेगा। पुलिस की पाँच रिज़र्व यूनिट बाहर से आई है। सभी पुलिस कर्मचारियों की जगह जगह तैनाती कर दी गयी है।
हमीरपुर : तकरीबन एक सप्ताह से हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कार्यालय के बाहर अनशन पर बैठे जेओए पदों के अभ्यर्थियों को भले ही सरकार ने तवज्जो नहीं दी हो, लेकिन वीरवार को कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा ने अभ्यर्थियों से मिलकर उन्हें भरोसा दिया है कि इस मामले में कांग्रेस पार्टी उनके साथ है और आने वाले विधानसभा सत्र में उनके मसले को जोर-शोर से उठाएंगे। इस दौरान राजेंद्र राणा ने अभ्यर्थियों की बात को विस्तार से समझा। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि इन हजारों अभ्यर्थियों के साथ सरकार अन्याय व धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2014 में जूनियर आफिस असिस्टेंट (जेओए) के 447 पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी तथा वर्ष 2016 में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की गई। हालांकि वर्ष 2016 में इन पदों के लिए अनिवार्य कम्प्यूटर ज्ञान पर सवाल उठे थे तथा सरकार ने केबिनेट की बैठक में कमेटी गठित कर उनके हक में फैसला सुनाया था। वर्ष 2016 में ही उन्हीं सेवा एवं नियमों के तहत जेओए के 1150 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी, जिसका परिणाम फरवरी, 2019 में घोषित किया तथा 500 पद ही भरे जबकि 650 पदों को रिक्त रह गए। रिजल्ट घोषित करने से पहले किसी संबद्ध प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर कोर्स करने की बेवजह शर्त जोड़ी गई जोकि बिल्कुल गलत है, क्योंकि शैक्षणिक योग्यता १२वीं कक्षा पास रखी गई है। इसके लिए भी आयोग पिछली भर्ती प्रक्रिया में केबिनेट द्वारा गठित कमेटी के निर्णय को दरकिनार कर स्वयं गठित कर ऐसे निर्णय ले रही है जोकि हजारों युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना है। उन्होंने कहा कि एक ही पदनाम के लिए 2 साल के अंतराल में भर्ती प्रक्रिया तो शुरू हुई लेकिन आर एंड पी रूल्ज में बिना मतलब का बदलाव किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि ऐसे भी अभ्यर्थी हैं जोकि 45 साल की उम्र पार करने वाले है, लेकिन मामले को सुलझाने की बजाये लटका रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार को युवाओं के भविष्य से खेलने नहीं देगी।पूर्व कांग्रेस सरकार ने ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी और अब उनकी नियुक्ति के लिए पूरी लड़ाई लड़ेगी, क्योंकि यह किसी एक परिवार की लड़ाई नहीं है। इससे हजारों युवाओं के परिवार भी जुड़े है तथा इन्हीं पदों से सरकारी कामकाज में भी तेजी आती है।सरकार की रीढ़ इन पदों को भरने के लिए सरकार को जल्द निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का चरित्र ही खोट से भरा है जोकि बेरोजगारों की भी नहीं सुन रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी उन्हें न्याय दिलवाने के लिए उनके साथ खड़ी है।
वीरवार को त्युंन सरयून धार किसान एवम श्रमिक कल्याण सभा की बैठक परिधि गृह बिलासपुर में सम्पन हुई। बैठक की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने की,बैठक के तुरंत पश्चात आशीष ठाकुर की अगुवाई में धार के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में हरलोग को उपतहसील का दर्जा दिलवाने के लिए परिधि गृह बिलासपुर से ज़िलाधीश कार्यालय तक रोष रैली निकली गई। और जमकर सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस मौके पर जनता को सम्बोधित करते हुए युवा नेता आशीष ठाकुर ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर गुबार निकाला उन्होंने कहा कि त्युंन सरयून धार का जो क्षेत्र है। वो आज भी विकास की दृष्टि से पिछड़ा हुआ है। इस क्षेत्र में 11 पंचायतों के लोग रहते है जंहा की जनसंख्या लगभग 55000 है इतनी ज्यादा जनसंख्या होने के बाबजूद इस क्षेत्र को आज तक उपतहसील का दर्जा नही दिया गया। उपतहसील की मांग इस क्षेत्र के लोग 1980 के दशक से करते आये है पर बड़े ही शर्म की बात है कि आज तक इस क्षेत्र के लोगों को मीठी गोलियों के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ। इस क्षेत्र के लोगों को आज भी तहसील के कार्य करवाने के लिए घुमारवीं का रुख करना पड़ता है। घुमारवीं की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है जिससे इस क्षेत्र के लोगों के समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है। यंहा के लोग मुख्यतः कृषि पर निर्भर है और आर्थिक दृष्टि पर ज्यादा सक्षम नहीं है,ठाकुर ने कहा कि पूर्व में कई बार उक्त पंचायतों से प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री कार्यालय भेजे जा चुके है पर सरकार और प्रशासन ज्यों का त्यों बैठा हुआ है। उनकी तरफ से कोई भी कार्यवाही अमल में नही लाई गई है। आशीष ठाकुर ने कहा कि त्युंन सरयून धार की जनता के मतों से जीतकर नेतागण आज देश पर प्रदेश का नेतृत्व कर रहे है पर उक्त नेताओं ने सिर्फ इस धार के लोगों को वोट बैंक के लिए छला है। सदर विधानसभा क्षेत्र की हार ओर जीत का फैसला इसी धार पर निर्भर करता है,सम्बोधन के तुरंत पश्चात क्षेत्र के लोगों ने जिलाधीश कार्यालय के बाहर धरना दिया और उसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश राजेश्वर गोयल से मिला और उनके माध्यम से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को ज्ञापन भेजा गया। सभा के लोगों ने मुख्यमंत्री जी से मांग की है कि आगामी केबिनेट की बैठक में हरलोग को उपतहसील का दर्जा दिया जाए साथ के साथ सरकार और प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि अगर आगामी 2 महीने में हरलोग को उपतहसील का दर्जा नहीं दिया गया तो क्षेत्र वासियों ओर उग्र आंदोलन चलाएंगे। और इस आंदोलन की पूरी जिमेवारी प्रदेश सरकार एवम जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर उपप्रधान चेलहली पंचायत राजेन्द्र ठाकुर, हरलोग उपप्रधान ज्ञान चन्द, हवाण उपप्रधान सोहन लाल, उपप्रधान रोहिन पंचायत देव राज, प्रकाश सांख्यान, बलबीर शर्मा, कैप्टन राम लाल, देश राज, दीप राम, विपिन शर्मा, पवन, सूबेदार ज्ञान चन्द ठाकुर, हेम राज ठाकुर, संजीव ठाकुर, अंकुश ठाकुर, सौरव शर्मा, दिनेश शर्मा, राघव, सुनील, मुकेश, बबलू, जीत राम, सुनील, रतन सिंह, गरजा राम, तुलसी राम, सरवन, गुरुदत्त, प्रकाश, संजीव, राजेन्द्र, जगरनाथ, कुलदीप, विनोद, सुरेंद्र, देश राज शर्मा, वीरेंद्र ठाकुर, प्रेम सिंह, पपी, कमल देव, देश राज, बंटी भारद्वाज, सचिन, कमल किशोर, मनीष, मोहित, शुभम, प्रियंका, पूजा, ज्योति, हर्षा व सैकड़ों लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
हर माह की 5 तारीख को उपायुक्त कार्यालय के परिसर में स्ंवय सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की लगाई जाने वाली बिक्री व प्रदर्शनी में अब ग्राहकों के लिए प्राकृतिक खेेती से तैयार की गई सब्जियो तथा अनाज का विक्रय भी आरम्भ हो गया है। इसका शुभारम्भ उपायुक्त एंव आतमा परियोजना के अध्यक्ष राजेेश्वर गोयल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस वर्ष के अंत तक जिला के 3 हजार किसानों को प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण व इस खेती को अपनाने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 2 हजार 709 किसानों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इसमें 2 हजार 134 किसानों ने 121 हैक्टेयर भूमि में प्राकृतिक खेती तकनीक को अपनाया है। उन्होंने बताया कि पदमश्री सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती में केवल देसी गाय के गोबर व गोमूत्र का ही प्रयोग होता है। उन्होंने बताया कि इस विधि में रासायनिक खादों, पौध संरक्षण दवाईयों तथा रासायनिक कीट नाशकों का प्रयोग नहीं किया जाता। उन्होंने बताया कि ग्राहकों व उपभोक्ताओं को पौष्टिक सब्जियां व अनाज मिले तथा प्राकृतिक खेती कर रहे किसानों को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए एक उपयुक्त स्थान मिले इसके लिए प्रशासन द्वारा यह प्रयास किया गया है। उन्होंने इसे सप्ताहिक चलाने के लिए कहा। इस अवसर पर सदर विकास खण्ड से प्राकृतिक खेती अपना चुके नरेन्द्र भारती, बुद्धिराम व रामपाल द्वारा उत्पादित सब्जियां व अनाज ग्राहकों द्वारा हाथों-हाथ खरीदा गया। प्राकृतिक खेती स्टाॅल में ताजा अदरक, टमाटर, पालक, देसी मक्की का आटा, कुचालू, कुल्थी, हरी मिर्च व प्याज की 15 हजार 350 की बिक्री हुई। आतमा परियोजना द्वारा इस खेती को सिखाने के लिए ग्राम स्तर तक प्रशिक्षण शिविर लगाए जा रहे है ताकि ग्राहकों को शुद्ध उत्पाद, जहर मुक्त अनाज, दालें व सब्जियां खाने को मिले। इस मौके पर आतमा परियोजना निदेशक रविशर्मा, उप कृषि निदेशक कुलदीप पटियाल, पीओ. डीआरडीए. संजीत सिंह के अतिरिक्त आतमा व कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण समिति की अध्यक्ष राजवंत संधू ने जिला में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। राजवंत संधू ने इस अवसर पर कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी प्रदेश को सदैव हरा-भरा रखने के लिए ठोस एवं तरल कचरे का वैज्ञानिक निपटान आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानीय शहरी निकायों एवं ग्राम पंचायतों को यह सुनिश्चित बनाना होगा कि घर-घर से कचरा एकत्रित करते समय इसे जैविक एवं अजैविक अलग-अलग एकत्रित किया जाए। इससे जहां जैविक कचरे का त्वरित उपयोग सुनिश्चित होगा, वहीं अजैविक कचरे के व्यवस्थित निपटारे एवं भविष्य में इसे प्रयोग लाए जाने की संभावनाएं बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि सोलन, हिमाचल प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक नगर है और सोलन जिला में औद्योगिक कचरे के सुरक्षित एवं वैज्ञानिक निपटान पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सभी संबंधित अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर काम करना होगा। समिति की अध्यक्ष ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन को निर्देश दिए कि विभिन्न अस्पतालों इत्यादि में बायो वेस्ट के शत्-प्रतिशत निपटारे के लिए योजनाबद्ध कार्य करें। उन्होंने सभी स्थानीय शहरी निकायों में विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा निर्धारित कम लागत की तकनीक अपनाने पर बल दिया। राजवंत संधू ने इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय शहरी निकायों एवं नगर परिषदों के प्रतिनिधियों से कचरा प्रबंधन के विषय में पूर्ण जानकारी प्राप्त की और उचित दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने बैठक में आए अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में ठोस एवं तरल कूड़ा-कचरा प्रबंधन को लेकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लोगों में व्यापक जन जागरूकता लाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर कार्य कर रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना इस दिशा में व्यवहारिक पग है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के संबंध में समाज को जागरूक बनाएं ताकि पूर्ण स्वच्छता की दिशा में सार्थक रूप से आगे बढ़ा जा सके। राजवंत संधू ने कहा कि स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवी संस्थाओं को स्वच्छता अभियान में शामिल करें ताकि सुदंर एवं स्वच्छ सोलन एवं हिमाचल बनाने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। उपायुक्त केसी चमन ने राजवंत संधू का स्वागत किया। उन्होंने बैठक में दिए गए विभिन्न निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित बनाने का आश्वासन दिया। बैठक में शहरी विकास विभाग के निदेशक आरके गौतम, सोलन जिला के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी तथा विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मीडिया एवं लोगों के सहयोग से पुलिस अपने उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा कर सकती है। बशर्ते दोनों का सहयोग पुलिस को भरपूर मिले। यह बात दाड़लाघाट के नवनियुक्त डीएसपी प्रताप सिंह ने कार्यभार संभालते ही पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानूनी व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस और पत्रकारों का काम खोज करने का है। दोनों के सहयोग से दुष्प्रवृत्तियों की खोज करके समाज से उन्हें मिटाने का काम सफलतापूर्वक किया जा सकता है।पुलिस के कर्तव्यों, अधिकारों के विषय में ग्रामीण लोगों में अधिकतर अनभिज्ञता होने की बात कहते हुए इस विषय पर उन्होंने बताया कि वह इस बारे जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों, कालेज स्टूडेंट्स, महिला मंडलों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठकें आयोजित कर उन्हें जागरूक करेंगे। दाड़लाघाट में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए वह स्वयं इस बारे निरीक्षण करके उचित समाधान निकालने के लिए उचित कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि नशा निवारण उद्देश्य से चिट्टा, खैनी, गुटका एवं नशीले पदार्थो एवं ग्रामीण क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री पर सख्ती से निपटा जाएगा, ताकि ग्रामीण युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पहल करने की बात भी कही। गौरतलब रहे कि नवनियुक्त डीएसपी प्रताप सिंह इससे पहले नाहन, बिलासपुर, बैजनाथ इत्यादि महत्वपूर्ण स्थानों पर अपनी सेवाएं दे चुके है।
पुलिस थाना दाडलाघाट मे अंडर सेक्शन 39 (1) ए एचपी एक्साइज एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ है।जानकारी के अनुसार बृजलाल, पुत्र धनीराम, गांव सरडमरास जो अपना ढाबा चलाता है उक्त व्यक्ति ढाबे में बिना किसी लाईसैंस व परमिट के शराब बेचने का अवैध धन्धा भी करता है। तलाशी के दौरान उपरोक्त व्यक्ति के ढाबे से 12 बोतलें देसी शराब बरामद हुई है। जिस पर उपरोक्त धारा के अंतर्गत पुलिस थाना दाड़लाघाट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में उपप्रधानाचार्य प्रकाश शर्मा द्वारा 2 दिसंबर को एड्स विषय पर आयोजित कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विश्व एड्स दिवस प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को मनाया जाता है, किंतु 1 दिसंबर को रविवार का अवकाश होने के कारण विद्यालय में एड्स दिवस का कार्यक्रम सोमवार 2 दिसंबर को आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को भाषण द्वारा एड्स के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई व तत्पश्चात एड्स विषय पर नारा लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक व बच्चे उपस्थित रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव में 01 दिसम्बर से 7 दिसम्बर 2019 तक एड्स जागरूकता सप्ताह बड़े जोश से मनाया जा रहा है। प्रतिदिन प्रार्थना सभा में विभिन्न छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा एड्स से सम्बंधित उपयोगी एवं आवश्यक जानकारी छात्रों को उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी कड़ी में 04 दिसम्बर को अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट के सौजन्य से विद्यालय में अनेक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गए। प्रातःकालीन सभा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें सोनिया कुमारी ने प्रथम स्थान अर्जित किया। कक्षा छठी से आठवी तक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मेघा, हिमानी एवं परीक्षित ने प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान अर्जित किया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई। इसमें विद्यालय के सभी शिक्षकों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं महिला मंडल की सदस्यों ने भाग लिया। विजेता छात्रों को अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा पुरस्कार भी दिए गए और सभी छात्रों को अल्पाहार की व्यवस्था की गई। प्रधानाचार्य रविन्द्र गौतम ने अपने उद्बोधन में सभी छात्रों व अभिभावकों को एड्स जैसी लाईलाज बीमारी कै कारणों एवं बचाव की जानकारी प्रदान की और आह्वान किया, कि वे अपने आसपास के क्षेत्रों में इस बीमारी से बचने के उपायों का प्रचार करें। ताकि भविष्य में इस बीमारी के खतरे को कम किया जा संके।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में सेवादार पद पर कार्यरत विद्यादेवी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। विद्यालय में कार्यरत डॉ करुणा की सोने की चैन अचानक गिर गई,जिसकी कीमत लगभग एक लाख से ज्यादा है। विद्या देवी ने उन्हें वापिस किया। डॉक्टर करुणा मैडम ने उनकी ईमानदारी से खुश होकर उन्हें शॉल भेंट की। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने सेवादार पद पर कार्यरत विद्या देवी को इस कार्य की सराहना की तथा समस्त विद्यालय परिवार को इनसे प्रेरणा लेने के लिए कहा।
दो दिवसीय राज्य स्तरीय दिव्यांग प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता 2 व 3 दिसंबर को बिलासपुर में आयोजित की गई थी। इसमें हमीरपुर के 28 दिव्यांग खिलाड़ियों ने हमीरपुर युवा सेवा एवं खेल विभाग के हैंडबॉल कोच सरित शर्मा की अध्यक्षता में तथा हमीरपुर पैरा स्पोर्ट्स के महासचिव सफल डोगरा के नेतृत्व में दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया। स्पेशल एजुकेटर कुलदीप सिंह तथा नरेंद्र मुख्य रूप से मौजूद रहे। बाउच्ची खेल प्रतियोगिता में मेंटली रिटायर्ड कैटेगरी में हमीरपुर के दिव्यांग खिलाड़ी ऑल ओवर विनर रहे। इसमें आशीष आदित्य शुभम तथा अरुण प्रथम रहे। बैडमिंटन में मेंटली रिटायर्ड कैटेगरी में अक्षत विजेता रहे। इसके बाद 13 से 17 आयु मे फिजिकली हैंडिकैप्ड कैटेगरी में सॉफ्ट बॉल थ्रो प्रतियोगिता में तनु ने तृतीय स्थान हासिल किया। फिजिकली हैंडिकैप्ड कैटेगरी में 100 मीटर 200 मीटर तथा 400 मीटर में तनु ने तृतीय स्थान हासिल किया। वी आई कैटेगरी विजुअली ब्लाइंड मे 18 से 35 की खेल प्रतियोगिता में 200 मीटर तथा 100 मीटर में हमीरपुर की साक्षी ने तृतीय स्थान हासिल किया। हियरिंग इंपेयर्ड कैटेगरी में ब्रॉड जब मैं अभिषेक का तृतीय स्थान रहा। मेंटली रिटायर्ड कैटेगरी 200 मीटर में हमीरपुर की सविता ने तृतीय स्थान हासिल किया। 200 मीटर 18 से 35 की आयु में मेंटली रिटायर्ड कैटेगरी 200 मीटर रेस में अरुण ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा अक्षित ने तृतीय स्थान हासिल किया। कला प्रतियोगिता में हमीरपुर दूसरे स्थान पर रहा। हमीरपुर पहुंचने पर डीएसओ हमीरपुर ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाईयां दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल कालका-शिमला रेलवे लाइन में बनी बड़ोग सुरंग का इतिहास काफी दिलचस्प है। कालका से 41 किमी दूर आता है बड़ोग स्टेशन, जहां यह सुरंग है। बता दें कि 20वीं सदी में बनाई गई इस सुरंग का नाम ब्रिटिश इंजीनियर कर्नल बड़ोग के नाम पर पड़ा। इसके बनने के पीछे कर्नल बड़ोग की दुखभरी कहानी है। बड़ोग रेलवे स्टेशन के पास है बड़ोग सुरंग, जिसे सुरंग नंबर 33 भी कहते है। 1143.61 मीटर लंबी यह सुरंग हॉन्टेड प्लेसेस में शुमार है। यह दुनिया की सबसे सीधी सुरंग है, जिसे पार करने में ट्रेन ढाई मिनट लेती है। इस सुरंग को बनाने की जिम्मेदारी ब्रिटिश इंजीनियर कर्नल बड़ोग को दी गई थी। सुरंग को बनाने कर्नल ने सबसे पहले पहाड़ का इंस्पेक्शन कर दो छोर पर मार्क लगाए और मजदूरों को दोनों छोर से सुरंग खोदने के ऑर्डर दिए। उनका अंदाजा था कि खुदाई करते-करते दोनों सुरंगें बीच में आकर मिल जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कर्नल बड़ोग की गलती ब्रिटिश सरकार को ठीक नहीं लगी। उन पर सरकार ने पैसे की बर्बादी करने पर 1 रुपए का जुर्माना लगा दिया। बड़ोग इस बात को लेकर बेहद परेशान हो गए और एक दिन अपने कुत्ते को लेकर सुबह टहलने निकला और सुरंग के नजदीक ही खुद को गोली मार ली। कर्नल बड़ोग की मौत के बाद 1900 में सुरंग पर एचएस हर्लिंगटन ने फिर से काम शुरू किया और 1903 में सुरंग पूरी तरह तैयार हो गई। ब्रिटिश सरकार ने सुरंग का नाम इंजीनियर के नाम से ही रखा बड़ोग सुरंग। ऐसी कहानी प्रचलित है कि एचएस हर्लिंगटन भी इस सुरंग का काम पूरा नहीं कर पा रहे थे। आखिरकार चायल के रहने वाले बाबा भलकू ने इस काम को पूरा करवाया। शिमला गैजेट के मुताबिक, बाबा भलकू ने इस लाइन पर कई अन्य सुरंगें खोदने में भी ब्रिटिश सरकार की मदद की।
प्रदेश सरकार ने हाल ही में 3636 शिक्षको की भर्ती करने का निर्णय लिया है। लेकिन निकट भविष्य में की जाने वाली इन भर्तियो में शारीरिक शिक्षको को कोइ तरजीह नही दी गई है। प्रदेश सरकार के इस निर्णय का हिमाचल प्रदेश राजकीय शारीरिक शिक्षक संघ ने कड़ा विरोध किया है। संघ के प्रधान मस्त राम बडियाल, सचिव छोटा राम, वित् सचिव मनोहर लाल ठाकुर, वरिष्ठ उप-प्रधान सतीश चंद शर्मा, मुख्य सलाहकार रमेश सरैक, पुष्पराज सोनी, अरुण कुमार, यशवंत सिंह चौहान, बलबीर ठाकुर, मिडिया प्रभारी चंचल सिंह व् ओम प्रकाश ने प्रेस को जारी विज्ञप्ती में कहा कि सरकार एक तरफ तो खेलो इंडिया अभियान चला रही है और दुसरी ओर प्रदेश में लगभग 1500 से अधिक शारीरिक शिक्षको के पद रिक्त चल रहे है। मुख्य सलाहकार रमेश सरैक ने कहा कि संघ को सरकार से आशा थी कि इस बार कम से कम 1000 के करीब शारीरिक शिक्षको के पद भरे जायेंगे, लेकिन सरकार द्वारा शारीरिक शिक्षको का एक भी पद स्वीकृत न कर उनके साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। और इस निर्णय से संघ को बहुत दुःख हुआ है। उन्होंने संघ की ओर से सरकार को अवगत करवाया कि पिछले वर्ष अंडर -14 हैण्डबाल से हिमाचल की बेटियों ने राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान व हॉकी में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। इस वर्ष भी अंडर14 वर्ग में पुरे देश में पहला स्थान अर्जित कर प्रदेश का नाम रोशन किया है लेकिन सरकार प्रोत्साहन के स्थान पर शारीरिक शिक्षको के पदों को नजर अंदाज कर रही है। संघ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से अन्य पदों के साथ शारीरिक शिक्षको के पदों को भी भरने की मांग की है।
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा राजगढ़ द्वारा राजगढ़ व हाब्बन में वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। राजगढ़ में शिविर की अध्यक्षता वरिष्ठ शाखा प्रवन्धक जे के नेगी ने की और उनके साथ अमरेन्द्र कंवर व शिलाई से लिपिक बलबीर ने बैंकिंग से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाई। उन्होंने उपस्थित लोगो को डिजिटल बैंकिंग की सुविधाओं, उसकी सुरक्षा, डेबिट कार्ड के इस्तेमाल व राज्य सहकारी बैंक के मोबाइल एप्प हिमपैसा के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि हिमपेसा एप्प बहुत ही सुरक्षित एवं तेज़ साधन है। हाब्बन में आयोजित शिविर में जे एस नेगी के साथ शाखा प्रवन्धक वेद प्रकाश व लिपिक विवेक ने अटल पेंशन योजना सहित बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करवाई और लोगों से आग्रह किया गया कि वे अपने एटीएम के सीक्रेट पीन को किसी भी अन्य लोगो से शेयर ना करे। ऑनलाइन बैंकिंग प्रणाली के तेजी से बढ़ते प्रचलन में सुरक्षित ट्रांजेक्शन करने की प्रक्रिया के बारे में व बैंकों में खाता खोलने के लिए प्रोत्साहित किया गया। शिविर के दौरान नये खाते भी खोले गए। दोनों शिविरों में 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
असम राइफल्स एक्स सर्विसमैन संस्था की राज्य इकाई की त्रैमासिक बैठक 13 दिसंबर को मंदिर परिसर टौणी देवी में होगी। इसमें मु यातिथि कमाडेंट आरसी वर्मा होगें। यह जानकारी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सुबेदार विजय कुमार भागवाल ने दी। उन्होंने प्रदेश के समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों से अनुरोध किया है कि बैठक में भाग लें। बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
टपरे पंचायत के दरकोटी गांव के यश चौहान राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में भाग लेकर लौट आए है तथा यहां पर उन्होंने उम्दा प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में जमा दो का छात्र यश चौहान पुत्र राजकुमार बॉबी अंडर-19 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुल्लू में भाग लेने गया था तथा यहां से उसका चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुआ है। यश चौहान ने बीती 17 नवंबर को पपरोला हॉस्टल प्रशिक्षण के बाद 27 को राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए गया। जिससे वह वहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। यश चौहान भाग्यशाली खिलाडिय़ों में एक है। अब वह चेन्नई में प्रतियोगिता में भाग लेकर लौट आया है। जिससे उसके हौंसले बुलंद है तथा आगे और नई ऊर्जा से खेल को जारी रखेगा। यश बताते है कि उसे बचपन से ही बास्केटबाल का शौक था तथा वह निरंतर टौणी देवी स्कूल प्रशिक्षण के लिए जाता था। स्कूल व उसके बाद भी प्रशिक्षण लेता था। इसमें स्कूल शिक्षकों के साथ ही कोच कृष्ण चंद का विशेष सहयोग रहा है। यश चौहान का कद काफी लंबा है तथा वह खेलने में भी काफी चुस्त है। जिससे वह पहली बार ही राष्ट्रीय स्पर्धा में गया। इसमें शिक्षकों के साथ ही माता-पिता का योगदान रहता है। यश चौहान व उनके परिजनों को बीडीसी सदस्य प्रेम लता ठाकुर, बारीं पंचायत की प्रधान बबीता चौहान, टपरे के उपप्रधान अजय चौहान, दरकोटी के वार्ड सदस्य हरनाम शर्मा सहित अन्य ने बधाई दी है तथा यश के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
टौणी देवी क्षेत्र में इन दिनों सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग ने पानी बचाओ मुहिम छेड़ रखी है तथा इसके तहत जिन स्थानों पर पानी की लीकेज है या अन्य दिक्कतें है। उन्हें दूर किया जा रहा है, इससे पानी का सदुपयोग हो सके। आईपीएच ऊहल के सहायक अभियंता प्रदीप, बारीं मंदिर अनुभाग के कनिष्ठ अभियंता संतोष कुमार के नेतृत्व में यह अभियान कुछ दिनों से चला हुआ है। क्षेत्र में कई स्थानों पर मेन व छोटी लाइनें कई जगह से लीक कर रही थी तथा दिनों दिन इसकी समस्या बढ़ रही थी। गवारडू, झोखर, टौणी देवी व अन्य स्थानों पर पिछले चार दिनों से मु य पाइपों को ठीक करने का क्रम चला हुआ है। बरसात में भी कई स्थानों पर लाइनों को दुरूस्त किया गया था, लेकिन कुछ स्थानों पर बचे कार्यो को भी पूरा किया जा रहा है। जिससे पानी को व्यर्थ में बहने से बचाया जा सके। इसके लिए विभाग निरंतर अभियान चलता है। कनिष्ठ अभियंता संतोष कुमार खुद कर्मियों के साथ कार्य कर रहे है। इससे और बेहतर ढंग से कार्य को पूरा किया जा सके। संतोष का कहना है कि पानी के पानी की लोगों को दिक्कत नहीं आने दी जाती तथा लोगों की शिकायतों का भी समय पर निपटारा किया जाता है। इस क्रम में पाइपों की लीकेज को ठीक करने का अभियान निरंतर चलता रहता है। विभाग व लोगों की सजगता से ही पीने के पानी को व्यर्थ बहने से बचाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है कि पानी का सदुपयोग करें।
नादौन के वार्ड नंबर 1 निवासी विजेश की पत्नी दापू उम्र 35 साल ने गलती से जहरीली दवाई खा ली। इससे उसकी तबीयत खराब हो गई। दिनेश ने बताया कि वह तुरंत अपनी पत्नी को नादौन अस्पताल लेकर आया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि किसी जहरीले पदार्थ को खाने से उसकी तबीयत खराब हुई है। दिनेश की तीन बेटियां और दो बेटे हैं। जानकारी देते हुए दिनेश ने बताया कि वह सुबह काम पर निकला था । शाम को 4:00 बजे काम से वापस आया तो घर आते ही उसकी पत्नी की तबीयत खराब थी। उसकी बेटी ने बताया कि उसकी पत्नी ने कोई दवाई खाई है। इसके बाद उसकी तबीयत खराब चल रही है जैसे ही उसे नादौन अस्पताल लाया गया। उसकी स्थिति काफी बिगड़ गई। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर मयंक शर्मा ने उसे हमीरपुर रेफर कर दिया। थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारघाट में विद्यार्थियों को नशा निवारण अभियान के तहत जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार रामशहर बिमला वर्मा ने की। छात्रों को संबोधित करते हुए बिमला वर्मा ने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा व्यक्ति को शारीरिक तथा मानसिक रूप से कमज़ोर करता है। उन्होंने कहा कि एक बार नशे की लत लग जाने पर व्यक्ति उसका गुलाम बन जाता है तथा फिर नशे के चंगुल से बाहर आना उसके लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वे स्वयं भी नशा न करें और को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने अध्यापकों व अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की प्रत्येक गतिविधि पर नज़र रखें। तहसीलदार रामशहर ने छात्र-छात्राओं को जीवन में नशा न करने के बारे में शपथ दिलाई। इससे पहले ग्राम पंचायत लोहारघाट के प्रांगण में भी उपस्थित ग्रामीणों को जीवन में नशा न करने की शपथ दिलाई गई तथा उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया गया। राजकीय महाविद्यालय रामशहर में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक बनाने के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के अनेकों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के उप प्रधानाचार्य प्रो. रणजोत सिंह ने उपस्थित खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक धीमा ज़हर है तथा इसका अंत केवल मृत्यु है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को जीवन में किसी भी रूप में नशे को स्वीकार नहीं करना चाहिए। नशा निवारण अभियान के अंतर्गत उपमंडल में विभिन्न विभागों द्वारा जागरूक कार्यक्रम आयोाजित किए गए। ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग तथा शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षण संस्थानों तथा विभिन्न ग्राम पंचायतों में नशे के दुष्प्रभावों के विषय में जानकारी दी गई। इन कार्यक्रमों में प्रतिभागियों को नशे से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव व इससे बचने के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को जीवन में कभी भी नशा न करने की शपथ दिलाई गई। उपमण्डल की आशा कार्यकर्ताओं तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा नशे के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शिक्षण संस्थानों व गांवों में प्रचार सामग्री भी वितरित की गई। नालागढ़ उपमंडल में विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित इन जागरूकता कार्यक्रमों में लगभग 3300 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र कुनिहार के रिटेल व एग्रीकल्चर के 55 छात्र छात्राओं ने नौंणी यूनिवर्सिटी सोलन का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान एग्रीकल्चर के बच्चों ने यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सूद से पौधे व फूलों को उगाने व उनकी देखरेख बारे विस्तृत जानकारी प्राप्त की। रिटेल के विद्यार्थियों ने प्रोफेसर अंजू से बिस्कुट बनाने व उन्हें मार्किट में कैसे बेचा जाता है बारे जानकारी प्राप्त की। इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह व सीखने की जिज्ञासा थी। इस शैक्षणिक दौरे में बच्चों के साथ विद्यालय से भूपेंद्र कौसिक, सुधीर शर्मा,वरुण,तान्या,कविता कौशल आदि अध्यापक वर्ग मौजूद रहे।
गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कूलों में आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवाया जा रहा है,विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने के लिए 5 हजार अध्यापकों की भर्ती इस वर्ष की जा रही है ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो। यह बात विधायक सुभाष ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुहमझंवाड के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहीं। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल में लगभग 21 लाख रूपए की लागत से निर्मित दो अतिरिक्त कमरों का भी लोकार्पण किया। उन्होनें अध्यापकों से आहवान करते हुए कहा कि वह पूरी लग्न व कर्तव्य निष्ठा के साथ बच्चों को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध करवाएं। उन्होनें विद्यार्थियों से कहा कि वह जीवन में आगे बढने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें तथा लक्ष्य प्राप्ति के लिए अभी से ही कड़ी मेहनत करना शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि अच्छे संस्कार स्कूल, पुस्तकों, माता-पिता व अध्यापकों से ही प्राप्त होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का नशे से दूर रहने का आहवान करते हुए कहा कि वह कल का भविष्य है तथा अपनी मानसिक, शारीरिक स्वस्थ उर्जा से बौद्धिक ज्ञान विकसित कर चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहें ताकि बौद्धिक ज्ञान से स्वच्छ राष्ट्र का विकास संभव हो सके। इस अवसर पर उन्होंने वार्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा इस वर्ष पुरस्कार लेने से वंचित रहे विथार्थियों को कड़ी मेहनत करने का आहवान किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों द्वारा नशे पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत कर नशे से दूर रहने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य शशी शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट पढ़ी। इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिल्लों, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान जगदीश ठाकुर, पूर्व बीडीसी सदस्य पवन कुमार, एसएमसी प्रधान पवन ठाकुर, पूर्व प्रधान बसंत सिंह, प्रवक्ता युवा मोर्चा विनोद कुमार, आईटीसैल कन्वेनर सतीश कुमार, अधिशाषी अभियतां लोनिवि वीएन पराशर, एसडीओ सूरम सिंह के अतिरिक्त अन्य लोग उपस्थित रहे।
निष्ठा स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों के लिए के अंतर्गत खंड धुन्दन के प्राइमरी और अप्पर प्राइमरी अध्यापकों के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला के द्वितीय दिवस में गणित की बारीकियों से अध्यापकों को अवगत करवाया गया तथा पठन पाठन में बच्चों को आने वाली कठिनाईयों के बारे में चर्चा की गई। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन से आये स्त्रोत व्यक्ति बबिता,पूनम सैनी तथा गोविंद ठाकुर द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यशाला में प्राइमरी और अप्पर प्राइमरी सेक्शन से 37 व 46 अध्यापकों का ग्रुप राजकीय प्राथमिक पाठशाला दाड़लाघाट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। यह प्रशिक्षण 7 दिसंबर तक चलेगा। इस प्रशिक्षण का संचालन कर रहे बीआरसी धुन्दन नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि विभिन क्रियाकलापों के उपयोग के माध्यम से किस प्रकार पठन-पाठन कार्य को कक्षा में अधिक रोचक बनाया जाए ताकि विद्यार्थियों को समझने में आसानी हो। यह प्रशिक्षण सभी प्रारंभिक अध्यापकों को करना अनिवार्य होगा। इस प्रशिक्षण में श्रोत व्यक्ति के रूप में विभिन विषय विशेषज्ञ डाइट सोलन से होंगे जिन्होंने अभी हाल ही में शिमला में एनसीआरटी से प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि इन्वेस्टर मीट पर सरकार औंधे मुंह गिर चुकी है। अब अपनी जगहंसाई से बचने के लिए कई हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर मीट पर ढोल-नगाढ़े बजाकर व जनता का करोड़ों रूपए पानी की तरह बहा दिया। अब इसकी नाकामी पर सरकार बुरी तरह से घिर गई है। सरकार को यही समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए, क्योंकि न इन्वेस्टमेंट हुआ और न ही इन्वेस्टर आए। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर मीट कार्यकर्ताओं का मेला रहा, जहां इन्वेस्टर की बजाये टूरिस्ट की तरह उद्योगपति आए और सैर कर चले गए। उन्होंने कहा कि इस इवेन्ट को करवाना महज बहाना था जबकि इसके जरिए केवल मात्र अपना प्रचार-प्रसार ही किया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद विभाग में दवा खरीद घपला हो गया। स्कूल यूनिफार्म में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की बू आ रही है तो हिमुडा में भूमि खरीद में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि अब इन्वेस्टर मीट छलावा ही साबित हुई है। जब कांग्रेस पार्टी इन मुद्दों को उठा रही है तो सरकार को इसमें भी कांग्रेस की ही गलती नजर आ रही है जबकि सरकार को जबाव देना चाहिए। इन्वेस्टर मीट की नाकामी से पर्दा उठने के बाद सरकार को अपनी गलती माननी चाहिए। अगर कोई गलती नहीं की है तो धरातल पर उतरे सकारात्मक परिणाम से जनता को अवगत करवाना चाहिए।
नशा निवारण अभियान कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन सहित जिला के विभिन्न विद्यालयों में रोगियों एवं छात्रों को अवगत करवाया गया कि विभिन्न गम्भीर रोगों का प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष कारण नशा है। सभी से आग्रह किया गया कि स्वयं भी नशे से दूर रहें और अन्य को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि अभियान के अन्तर्गत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में उपचाराधीन 16 रोगियों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला की ग्राम पंचायतों और विद्यालयों में भी 340 छात्रों एवं अन्य को नशा निवारण की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। अभियान के तहत अवगत करवाया गया कि कैंसर, हृदय रोग, मस्तिष्क घात तथा शरीर के विभिन्न अंगों के गम्भीर रोगों का कारण नशा है। धूम्रपान करने वाला व्यक्ति अपने साथ-साथ आसपास बैठे अन्य व्यक्तियों को भी पैसिव स्मोकिंग के द्वारा रोगी बनाता है। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के नशे पूरे परिवार को आर्थिक रूप से दिवालिया बना देते हैं। समय रहते यदि नशा पीडि़त पर ध्यान न दिया जाए तो इसका अंत मृत्यु भी हो सकती है। सभी से आग्रह किया गया कि अपनी इच्छाशक्ति को मज़बूत कर पहली बार नशा लिए जाने की बात पर न कहना सीखें। रोगियों, छात्रों एवं अन्य को नशे के विभिन्न प्रकार, नशे से होने वाली हानियां और समाज पर इसके दुष्प्रभावों की जानकारी प्रदान की गई। नालागढ़ उपमंडल की राजकीय उच्च पाठशाला छियाछी में 115 प्रतिभागियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसंतपुर में 89 छात्रों को नशे के विरूद्ध शपथ दिलवाई गई। ग्राम पंचायत बढलग, में 50, बरोटीवाला में 50 तथा चंडी के गांव खरोटा में 36 प्रतिभागियों को नशे से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर सभी को नशे के विरूद्ध शपथ दिलाई गई। युवाओं ने संकल्प लिया कि वे न तो स्वयं नशा करेंगे और न औरों को करने देंगे।
प्रदेश सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। विधानसभा क्षेत्र झंडूता को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। यह बात विधायक झण्डुता विधानसभा क्षेत्र जीतराम कटवाल ने 6 लाख 40 हजार रुपये की लागत से नव निर्मित पंचायत घर सलवाड के भवन का लोकार्पण करने के उपरांत कही। उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र झण्डुता के विकास के लिए करोड़ों रुपये विभिन्न विकास कार्यों पर व्यय किए जा रहे है तथा सभी पंचायतों का एक समान विकास किया जा रहा है जिससे लोगों का जीवन स्तर पहले से बेहतर हो सके। उन्होंने ग्राम पंचायत सलवाड में किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि गांव फुफली झलवाना में 2 लाख रुपये पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए खर्च किये गए है। 12 लाख रुपए मल्होट से ककरैड सड़क पर डंगे लगाने के लिए, 2 लाख रुपये गांव भल्यार के लिए पुलि बनाने के लिए, 2 लाख रुपये एबुलेंस रोड धनड से रवैस के लिए, 2 लाख रूपये सलवाड गांव के रास्तों की मुरम्मत के लिए, एक लाख 50 हजार रुपये खेड़ा बाग से दुवाला रोड के लिए, 2 लाख रुपए पुराने रेस्ट हाउस से वाया लड़ाघाट से स्यार तक, 2 लाख रुपये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद मरोतन की सड़क की मुरम्मत के लिए स्वीकृति करवाये गए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र झंडूता के 7 गांवों का आदर्श गांव बनाने के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि इन गांवों में इस योजना के अंतर्गत 10-10 लाख रुपए व्यय किये जायेंगे। इस योजना के अंतर्गत इस राशि से गांव में सामुदायिक भवन, पक्के रास्ते, स्ट्रीट लाइटें व नालियों का निर्माण किया जाता है। उन्होंने 3 लाख रुपये महिला मंडल फुफली झलवाना को भवन बनाने के लिए देने की घोषणा की तथा ग्राम पंचायत घर की दूसरी मंजिल पर भवन बनाने के लिए प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना तथा त्वरित समाधान के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष महेंद्र चंदेल, एस टी मोर्चा अध्यक्ष कांशी राम, खंड विकास अधिकारी अनमोल, अधिशाषी अभियंता देव राज चौहान, जिला परिषद सदस्य वीना चंदेल, दिनेश चंदेल, सुशील नड्डा, हरवंश, सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता पीडी शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी हेतराम कालिया, एसडीओ लोक निर्माण विभाग सचिन नड्डा, इंस्पेक्टर खाद्य आपूर्ति कवलप्रीत कौर, प्रधान ग्राम पंचायत राम लाल धीमान के अतिरिक्त अन्य लोग उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत डाहड़ में महिला एवं बाल विकास विभाग झंडूता पर्यवेक्षक वृत डाहड़ में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत मातृ वंदना सप्ताह के दौरान ग्राम पंचायत प्रधान इंदिरा चंदेल की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। वृत पर्यवेक्षक उषा नड्डा द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान उपस्थित लाभर्थियों के फॉर्म भरे गए। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं व स्तनपान कराने वाली माताओं को 5 हजार रूपए की राशि तीन किश्तों में उपलब्ध करवाई जा रही है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के प्रधान इंदिरा चंदेल ने कहा की इस योजना के तहत इस पंचायत में सभी लाभार्थियों को लाभ पहुँचाया जा रहा है।
सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत सभी मूलभूत सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए सदर विधान सभा क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के प्राथमिकता के आधार पर समस्त पंचायतों का एक समान विकास सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि बिलासपुर को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जा सके। यह उदगार विधायक सुभाष ठाकुर ने परिधिगृह बिलासपुर में गृहणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होंने लगभग 1 करोड 28 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो भवन की आधारशिला भी रखी। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि सांसद और विधायक निधि तथा 14वें वित्त आयोग के तहत उपलब्ध करवाई गई धनराशि को निर्धारित समय अवधि में विकास कार्यों के लिए व्यय करना सुनिश्चित करें ताकि विधानसभा क्षेत्र के लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से यह भी आग्रह किया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का सभी ग्राम पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि पात्र लोग इन योजनाओं से अवगत होकर इनका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सदर की सड़कों की मुरम्मत व रखरखाव गुणवत्ता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिहडा-बंदला सड़क के विस्तारीकरण पर लगभग 28 करोड रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 85 करोड रुपए की सड़कों की डीपीआर तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि लोगों को सुचारू रूप से बेहतर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के लिए लगभग 30 करोड रुपए स्वीकृत करवाए गए हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, वृद्धावस्था पेंशन तथा अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए पात्र लोगों के प्रपत्र भरने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं को चुल्हे के धुएं से निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जवला योजना और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल गृहणी सुविधा योजना आरंभ की है। उन्होंने बताया कि जिला में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 14739 निशुल्क गैस कनैक्शन तथा गृहणी सुविधा योजना के तहत 10475 निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं। इस अवसर पर उन्होंने 150 महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए। इस अवसर पर सैणी गैस एजेन्सी से टेकचंद सैणी ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर एसई लोनिवि अजय गुप्ता, डीएसपी संजय शर्मा, डीएसपी विजिलेंस चन्द्रशेखर, अधिशाशी अभियंता वीएन पराशर, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी पवन शर्मा, बीडीओ भाग सिंह, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिल्लों, बाॅर एसोशिएंसन के अध्यक्ष चमन ठाकुर के अतिरिक्त शिवपाल मन्हांस, रामगोपाल, कशमीर सिंह ठाकुर, नदंलाल के अतिरिक्त अन्य लोग उपस्थित रहे।
जिला दंडाधिकारी सोलन केसी चमन ने सर्दियों के मौसम के दृष्टिगत मालरोड सोलन पर वाहनों की आवाजाही के सम्बन्ध में आदेश जारी किए हैं। यह आदेश मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 व 117 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं। इन आदेशों के अनुसार 04 दिसम्बर, 2019 से 29 फरवरी, 2020 तक सोलन के मालरोड से सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही सांय 5.30 बजे से 7.30 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी। इन आदेशों के अनुसार प्रथम मार्च, 2020 से मालरोड पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध का समय पूर्व की भांति सांय 5.30 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक कर दिया जाएगा। इस संबंध में शेष व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा 27 जून, 2006 को जारी आदेशों के अनुसार रहेंगी।
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि जिला में कार्यरत सभी बैंक 21 दिसम्बर, 2019 से पूर्व विभिन्न योजनाओं के तहत लंबित मामलों का निपटारा सुनिश्चित बनाएं। उपायुक्त जिला के अग्रणी यूको बैंक की 157वीं जिला सलाहकार समीति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। केसी चमन ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत लम्बित ऋण के मामलों को 25 दिसम्बर, 2019 तक निपटाया जाए। उन्होंने कहा कि ऋण एवं अन्य योजनाओं के तहत लम्बित मामलों को बैंक द्वारा समयबद्ध सीमा में निपटाया जाना चाहिए। ऐसा न होने की स्थिति में बैंक अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि बैंक अधिकारियों सहित अन्य को इस बैठक के महत्व को समझना चाहिए। अकारण बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि बैठक में अधिकारी अपने प्रतिनिधि को न भेजकर स्वयं उपस्थित हों ताकि विभिन्न योजनाओं की प्रगति का वास्तविक जायज़ा लिया जा सके। केसी चमन ने जिला में कार्यरत सभी बैंकों के अधिकारियों से आग्रह किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा यह सुनिश्चित बनाएं कि पात्र लाभार्थियों को ऋण समय पर प्राप्त हों। उन्होंने जिला सलाहकार समिति तथा यूको आरसेटी की त्रैमासिक बैठक निश्चित माह के दूसरे मंगलवार को करवाने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने यूको बैंक तथा पंजाब नैशनल बैंक कुनिहार के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैंकों में ई-स्टेम्पिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। केसी चमन ने कहा कि बैंकों द्वारा आयोजित किए जाने वाले वित्तीय साक्षरता शिविरों में अन्य विभागों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें क्योंकि बैंक विभिन्न विभागों की योजनाओं के लिए उपदान दरों पर ऋण प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों में विभागीय प्रतिनिधियों के उपस्थित रहने से बैंक और ऋण प्राप्त करने वालों को सुगमता होगी। उपायुक्त ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनमंच में विभिन्न बैंकों के अधिकारी जनमंच के स्थान अनुसार उपस्थिति दर्ज करवाएं ताकि लोग प्रधानमंत्री जन धन, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठा सकें। केसी चमन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी ऋण स्वीकृत न होने की स्थिति में उचित कारण बताएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला अग्रणी बैंक को ईमेल के माध्यम से अद्यतन आंकड़े समयबद्ध प्रेषित करें ताकि केंद्र सरकार से प्राप्त होने वाली वित्तीय सहायता समय पर मिल सके। उन्होंने बैक अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर स्वयं सहायता समूह के वित्तीय मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए। बैठक में बैंको द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंर्तगत निर्धारित वित्तीय लक्ष्यों व उपलब्धियों की समीक्षा की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि जिला में सितम्बर 2019 तक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 214418 खाते खोले गए हैं। इस अवधि में 181827 रूपे कार्ड भी जारी किए गए हैं। इस अवधि तक प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना से 231350 लाभार्थी जुड़े है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से 139392 तथा अटल पैंशन योजना से 23534 लाभार्थी जुड़ चुके हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सोलन जिले में सितम्बर 2019 तक 9348 खाते खोले गए हैं। इस अवधि में योजना की शिशु श्रेणी के तहत 1534.69 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। योजना की किशोर श्रेणी में 10562.56 लाख रुपये तथा 10410.11 लाख रुपये तरूण श्रेणी में स्वीकृत किए गए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबन्धक संजीव मारिया ने बैंकों को समय-समय पर जारी होने वाले दिशा-निर्देशों की जानकारी दी तथा इनकी अनुपालना का आग्रह करते हुए सभी बैंक अधिकारियों से खंड स्तरीय बैंकर्ज समिति की प्रत्येक कार्यशाला में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। इससे पूर्व अग्रणी जिला प्रबंधक बीडी सांख्यान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र सोलन के महाप्रबंधक राजीव कुमार, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी आरके गौतम, जिला राजस्व अधिकारी प्रोमिला धीमान, अन्य अधिकारी, यूको आरसेटी के निदेशक विक्रम ठाकुर सहित विभिन्न बैंको के प्रबंधक एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।