विनायक ठाकुर । देहरा राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में रोड सेफ्टी क्लब के माध्यम से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीसी और रोवर रेंजर और रोड सेफ्टी क्लब के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह रैली महाविद्यालय से ढलियारा बाजार तक निकाली गई और इस रैली में बच्चों ने जोरदार नारेबाजी के साथ जनता का सड़क सुरक्षा के बारे में ध्यान केंद्रित किया। इसके पश्चात रोड सेफ्टी क्लब के माध्यम से एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस भाषण प्रतियोगिता में लगभग 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया और सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखें। भाषण प्रतियोगिता में बी वॉक विभाग से प्रियंका, द्वितीय स्थान पर सविता और तृतीय स्थान पर पारस रहे। निर्णायक मंडल में प्रो. सुनीता शर्मा और प्रो. कंचन में रनौत उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक रोड सेफ्टी क्लब के समन्वय प्रो. राजीव ठाकुर और सदस्य प्रो. बंदना राणा रहे। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. राजीव ठाकुर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क नियमों का पालन बहुत ही आवश्यक है।क्योंकि हमें विकास के मार्ग के साथ-साथ से स्वयं को भी सुरक्षित रखना है, ताकि हम यदि स्वस्थ होंगे सही होंगे, तो देश के निर्माण में उचित भूमिका निभा सकते हैं, बहुत सारे दुर्घटनाएं हमारी लापरवाही से होती है। हम लोगों ने स्वयं को दुर्घटनाओं से स्वयं बचाना है और आम जनता में भी यह संदेश ले जाना है कि सड़क नियमों का ईमानदारी से पालन हो। इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यापकों और विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ भी ली।
छह दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर निकलने से पहले कुलपति से मिलें विद्यार्थी हैदराबाद के अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान में जानेंगे अत्याधुनिक जानकारी प्रतिमा राणा। पालमपुर चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के 14 स्नातकोत्तर एवं पीएचडी विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान अर्ध शुष्क उष्णकटिबंधीय हैदराबाद (आईसीआरआईएसएटी) का शैक्षणिक दौरा करेंगे। विद्यार्थियों को आईसीआरआईएसएटी हैदराबाद की उन्नत सुविधाओं और विशेषज्ञता से परिचित कराने के लिए यह दौरा रखा गया है। बुधवार 14 से 19 दिसंबर तक कृषि महाविद्यालय के पादप रोग विज्ञान, कीट विज्ञान और पौध प्रजनन एवं अनुवांशिकी विभागों के 14 स्नातकोत्तर एवं पीएचडी विद्यार्थियों को चयनित किया गया है। आईसीएआर-एचएएचईपी-सीएएएसटी परियोजना द्वारा प्रायोजित इस शैक्षणिक कार्यक्रम में विद्यार्थी अत्याधुनिक सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इस शैक्षणिक दौरे पर जाने से पहले 14 विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष डॉ. वीके सूद, डॉ. डीके बनयाल और डॉ. आरएस चंदेल के साथ कुलपति प्रो. एचके चौधरी से मुलाकात कर उन्हें इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। प्रो.चौधरी ने विद्यार्थियों से कहा कि आईसीआरआईएसएटी में चना, मूंगफली, अरहर और बाजरा जैसी फसलों पर कीट जीनोमिक्स, ट्रांसजेनिक, जैव प्रौद्योगिकी, सूखा सहिष्णुता, रोग और कीट की गतिशीलता पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। उन्होंने संस्थान का दौरा करने के इस शानदार अवसर के लिए छात्रों को बधाई दी और उन्हें विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने उन्हें प्रत्येक सुविधा के बारे में जानने और जानने और वैज्ञानिकों के साथ बातचीत करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि छात्रों को विभिन्न विषयों पर अपनी शंकाओं को दूर करने के लिए प्रश्न पूछना चाहिए और एक अच्छी छाप छोड़नी चाहिए, ताकि उन्हें भविष्य में वहां काम करने का अवसर मिल सके।
धर्मशाला : केंद्रीय विवि में गठित हुई अभाविप की नई कार्यकारिणी, यश व आकृति बने इकाई अध्यक्ष व मंत्री
पंकज सिंगटा। धर्मशाला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला इकाई में आज नव कार्यकारिणी गठन समारोह का अयोजन किया गया, जिसमें कांगड़ा विभाग संयोजक अभिलाष बतौर चुनाव अधिकारी उपस्थित रहे। इस समारोह में पूर्व इकाई अध्यक्ष मनी शर्मा ने पुरानी इकाई भंग कर नई इकाई बनाने की घोषणा की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला इकाई 2022- 23 में शिक्षा विभाग के यश वर्मा को इकाई अध्यक्ष बनाया गया। वहीं, न्यू मीडिया की आकृति बंसल को इकाई सचिव का दायित्व सौंपा गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए गए। अंशुल, साहिल, आशीष, मंगला, सोनाली को इकाई उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। वहीं दीपिका, योप्रथ, गोपाल, विक्रांत, गौरव को इकाई सह सचिव चुना गया। इसी के साथ हितेश को सोशल मीडिया संयोजक बनाया गया। अनुभव, तन्मय को मीडिया संयोजक व सह संयोजक का दायित्व सौंपा गया तथा जतिन को कोषाध्यक्ष चुना गया। साथ ही पंकज व अखिल को एसएफडी संयोजक और सह संयोजक बनाया गया। एसएफएस संयोजक व सह संयोजक सुरांशु व अभिषेक को बनाया गया। रिया व दीक्षा को राष्ट्रीय कला मंच संयोजक व सह संयोजक का दायित्व सौंपा गया। वहीं, अविनाश को खेल आयाम प्रमुख घोषित किया गया। इसी के साथ श्वेता, पुनीत, यशवंत, शिवानी कार्यकारिणी सदस्य व मनी व उर्मी विशेष आमंत्रित सदस्य रहेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व जिला संगठन मंत्री कोमल विशेष रूप से उपस्थित रही।
फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, धर्मशाला शम्मी शर्मा ने बताया कि सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड, आरटीए झबोला, जिला बिलासपुर हि.प्र, ने सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 150 पद (केवल पुरूष) अधिसूचित किए हैं। इन्हें भरने के लिए कांगड़ा जिले में 12 दिसंबर को उप रोजगार कार्यालय देहरा और 13 को उप रोजगार कार्यालय बडा़ेह में पात्र युवाओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास, कद 168 सेंटीमीटर से अधिक तथा आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष रखी गई है। साक्षात्कार 12 दिसंबर को उप रोजगार कार्यालय देहरा और 13 को उप रोजगार कार्यालय बड़ोह में प्रातः 10 बजे से लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा प्रतिमाह 14500 से 18000 वेतनमान दिया जाएगा व उनका कार्यस्थल शिमला, ऊना, बद्दी, बिलासपुर, कांगड़ा व चंडीगढ़ रहेगा। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ उप रोजगार कार्यालय पधार कर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। इसे लेकर अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8558062252 पर संपर्क किया जा सकता है।
विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी हिमाचल के किक्रेट आलराउंडर खिलाड़ी ने सर्विसिज़ की टीम से खेलते हुए 2022-23 के रणजी मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी और विजय हजारे रणजी ट्राफी में इस सीज़न में शानदार प्रदर्शन करके देश व प्रदेश में विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी नगरी में जन्मे अर्जुन शर्मा ने अपनी काबिलियत का लौहा मनवाया है। इस युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर लेफ्ट हैंड बैटसमैन अर्जुन ने वर्ष 2022-23 में अपनी आलराउंडर परफार्मेंस से सबको चौंका दिया। इस सीज़न के टूर्नामेंट की परफार्मेंस की, तो अर्जुन ने अपना बेहतरीन खेल दिखाते हुए मुश्ताक अली रणजी टी-20 ट्राफी के सीज़न में 7 मैच खेले, जिसमें 8 विकेट लिए और 48 रन बनाए। विजय हजारे रणजी ट्राफी सीज़न में 3 मैच खेलते हुए 3 विकेट हासिल किए, बल्ले से 133 रन बनाए। वहीं ज्वालामुखी में क्रिकेटर अर्जुन शर्मा की रणजी सीज़न में बेहतरीन परफार्मेंस से दोस्तों व रिश्तेदारों में खुशी की लहर है। अर्जुन के पिता बोले बेहतरीन परफार्मेंस पर है। गर्व पिता पूर्व क्रिकेटर कोच प्रवीन शर्मा(पिन्नू) से इस बारे में जानकारी ली गई, तो उन्होने बताया कि अर्जुन वर्ष 2006 में 10 साल की उम्र में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एकेडमी धर्मशाला के लिए चुना गया। 2010-11 में नेशनल खेलते हुए अंडर-16,19,23 मुश्ताक अली टी-20 वर्ष 2017-18 हिमाचल से खेलते रहे। 2017-18 में हिमाचल से खेलता रहा। सर्विसिज़ की टीम से 2018-19 से 2022-23 तक अपना प्रदर्शन कर रहें है। इस सीज़न में बेहतरीन परफार्मेंस पर गर्व है कि उन्होंने क्षेत्र व प्रदेश का नाम देश में राेशन किया है।
नरेंद्र डाेगरा । जयसिंहपुर प्रदेश में कांग्रेस की प्रचंड जीत पर जयसिंहपुर कांग्रेस के प्रत्याशी यादविंदर गोमा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने जयसिंहपुर में पटाखे फोड़कर तथा लंबागांव में नाच कर जीत का जश्न मनाया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होने की बात कहीं। जितने के बाद गोमा ने जयसिंहपुर बाजार में दुकानदारों से भी मिल कर उनका धन्यवाद किया। वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी यादविंदर गोमा ने सभी कार्यकर्ताओं और जयसिंहपुर की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि दूसरी बार जयसिंहपुर विधानसभा से एक बार फिर मुझे विधायक चुना है। उन्होंने कहा कि मै जयसिंहपुर के क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करुंगा।
नरेंद्र डाेगरा। जयसिंहपुर उपमंडल के तहत आशापुरी मतदान केंद्र में विधानसभा चुनाव ड्यूटी के दौरान 12 नवंबर की सुबह से लापता कर्मचारी संजीव कुमार का 27 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। चुनाव 12 नंबर को विधानसभा के चुनाव हुए लगभग एक महीना बीत जाने के विधानसभा के चुनावों के नतीजे भी आ गए पर संजीव कुमार का आज तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। हालांकि बीच में संजीव कुमार की नादौन, शाहतलाई और थुरल में देखे जाने की खबर आ रही थी, पर थाना प्रभारी प्रेम पाल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे या कहीं से भी संजीव कुमार के मिलने की पुष्टि नहीं हुई। हालांकि प्रशासन और पुलिस के अलावा एसडीआरएफ की टीम ने क्षेत्र का चप्पा-चप्पा छान मारा है। इसके अलावा ड्रोन का भी इस्तेमाल हो चुका है, लेकिन सफलता अभी तक नहीं मिल पाई है। लापता कर्मचारी रौंखर निवासी संजीव कुमार के स्वजन के साथ ग्रामीणों में कई सवाल खड़े किए हैं। अब रौंखर के लोग अपने स्तर पर संजीव कुमार की तलाश में जुटे हैं। नवंबर महीने से एसडीआरएफ टीमों ने उपमंडल के हारसीपत्तन से लेकर आलमपुर तक ब्यास किनारे चप्पा-चप्पा छाना है, लेकिन कही भी संजीव कुमार का पता नहीं लगा।
फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला कांगड़ा ने बताया कि पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर चयन/नियुक्ति के संबंध में सरकार द्वारा अपील करने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर चयन/नियुक्ति को लेकर पूर्व में 25 अगस्त 2022 तक अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कांगड़ा के पास शिकायतें दर्ज करवाई गई थी। अब इन चयन/नियुक्तिों से संबंधित किसी भी अपील के लिए 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है। इस हेतु इस समाचार के प्रकाशन के 15 दिन के भीतर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कांगड़ा के कार्यालय में अपील जमा करवा सकते हैं। प्राप्त सभी अपीलों का एक साथ निपटान अगले 30 दिन के भीतर किया जाएगा।
शरण कॉलेज में बुलाए अभिभावक, किया बैठक का आयाेजन तिलक राज। कांगड़ा शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फ़ॉर वूमेन घुरकड़ी (कांगड़ा) में बीएड प्रथम वर्ष की छात्राओं के अभिभावकों से वार्तालाप करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत अभिभावक कॉलेज प्रधानाचार्या व स्टॉफ के साथ रू-ब-रू हुए, जिसमें उन्होंने ढेर सारी बातें सांझा की। उन्होंने वर्ष भर कॉलेज में होने वाली गतिविधियों का जायजा लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए। कॉलेज प्रधानाचार्या डॉ. सुमन शर्मा ने बताया अभिवावकों ने जो अपने सुझाव दिए हैं, उन पर अमल किया जाएगा। उन्होंने कॉलेज कैंपस की काफी सराहना की तथा कहा कि शरण कॉलेज हीरे तराशता है, जहां पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों पर भी अधिक ध्यान दिया जाता है। तत्पश्चात अभिभावकों में से प्रेसिडेंट मिस्टर पुष्पिंद्र, वाईस प्रेजिडेंट मिस्टर राजीव महाजन, चीफ़ अडवाइजर मिस्टर सुरेंद्र कुमार, पीटीए इंचार्ज असिस्टेंट प्रो. अर्चना शर्मा व सेक्रेटरी असिस्टेंट प्रो. रजनी वाला चुनी गईं। मीटिंग में प्रबंधन समिति, कॉलेज स्टॉफ के अलावा अभिभावकों में शकुंतला देवी, देस राज, मदन लाल, ओंकार चंद, अनु, सुरेंद्र कुमार, रेखा देवी, अशोक कुमार, बीना देवी, चंचला देवी, प्यारे लाल, डॉ ऋतु, निम्मो देवी, सुरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, बीना देवी, सरोज कुमारी, मीना कुमारी, किंमी देवी, प्रीतम चंद, नीतू, सलोचना, सुरेंद्र कुमार व राजीव महाजन आदि शामिल रहे।
विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ज्वालामुखी में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शुभारंभ चंद्रपाल डीएसपी ज्वालामुखी ने किया। उन्होंने स्वयंसेवियों से नशे से दूर रहने की नसीहत दी। उन्होंने स्वयंसेवियों से मोबाइल के सही प्रयोग करने और एक अच्छे नागरिक बनने की नसीहत भी दी। उन्होंने कहा की अच्छा नागरिक ही राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका अदा करता है। एनएसएस प्रभारी यशपाल नरोत्रा और नीलम कुमारी ने सात दिवसीय कैंप में की जाने कार्यक्रम की जानकारी मुख्यातिथि को दी। स्कूल प्रधानाचार्या मीना कुमारी ने स्वयंसेवियों को अनुशासन में रहने का संदेश दिया और कैंप के लिए शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर तिलक राज, विकास धीमान, अशोक कुमार, दीक्षा, जगोत्रा, सुखदा सूद व आशा आदि मौजूद रहे।
ज्वालामुखी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पीहडी के अधीन आने वाले शहीद रणजीत सिंह राजकीय उच्च विद्यालय जुजपुर में आज वार्षिक पारितोषिक समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पीहडी पंचायत के प्रधान कैप्टन विक्रम सिंह ने शिरकत की इस समारोह में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीहडी के प्रधानाचार्य विनोद बस्सी भी मौजूद रहे। स्कूल के छात्र छात्राओं ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्याध्यापक ओंमकार दत्त शर्मा ने मुख्य अतिथि को चीफ गेस्ट ट्रॉफी और हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर वीर नारी बिना देवी विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्कूल प्रशासन की ओर से उनको शॉल देकर सम्मानित किया गया। बच्चों के कार्यक्रम से खुश होकर मुख्य अतिथि कैप्टन विक्रम सिंह ने अपनी ओर से विद्यालय प्रशासन को ₹11000 की राशि प्रदान की। खेलों में विजेता लड़कियों की टीम को मुख्य अतिथि ने ₹1000 की इनाम राशि अलग से दी और सभी छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। स्कूल में कार्यरत शारीरिक शिक्षक राकेश राणा को बैस्ट एंकर के साथ-साथ वेस्ट मैनेजमेंट के लिए भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड इंदौरा की कार्यकारणी व केंद्रीय मुख्य शिक्षकों की संयुक्त बैठक खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी इंदु शर्मा व खंड अध्यक्ष सुरिंदर शर्मा की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई जिसमें वरिष्ठ उपप्रधान यश पाल, राजेश शर्मा, महासचिव मनोहर राणा, मुख्य सलाहकार प्रदीप सिंह, राम गोपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव सिंह, महालेखाकार सुधा कटोच, संगठन सचिव अल्का डोगरा, सहसचिव नरोत्तम सिंह एवम् विशेष तौर पर जिला संघ के सह कोषध्यक्ष यश भारद्वाज, भण्डार नियत्रक विनोद कुमार, प्रवक्ता यश चौहान उपस्थित रहे। उन्होंने एक संयुक्त बयान में शिक्षकों के ऊपर थोपे गए पीएफएमएस (प्रधानमंत्री फाइनेंस मैनेजमेंट सोसाइटी) तथा अन्य ऑनलाइन कार्यों का कड़ा विरोध किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार व विभाग, शिक्षा विभाग में बिना कोई सुविधा दिए संसाधनों के आभाव से नए नए प्रयोग कर रही है जिससे अध्यापक बच्चों को सही ढंग से पढा नहीं पा रहे है और बच्चे गुणात्मक शिक्षा से वंचित रह रहे हैं। सरकारी स्कूलों में न डाटा एंट्री ऑपरेटर, न ही सभी पाठशालाओं में कम्प्यूटर है और अध्यपकों को कैफे यां लोक मित्र केंद्रो में जाकर अपने खर्चे पर डाटा ऑनलाइन करवाना पड़ रहा है। इससे बच्चो की पढ़ाई बाधित हो रही है। अधिकतर प्राथमिक पाठशालाओ में एक या दो अध्यापक हैं, इस स्थिति में ऐसे कार्यों को अंजाम देना अतिमुश्किल है और संघ इसका कड़ा विरोध करता है। उन्होंने कहा कि वे सरकार से मांग करते है कि ऐसे कार्य किसी अन्य एजेंसी को दिए जाएं। शिक्षकों को केवल पढ़ाने का ही कार्य दिया जाए, खंड अध्यक्ष सुरिंदर शर्मा ने कहा कि इससे पहले सरकार द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तमाम खाते एक निजी बैंक में खुलवाने का तुगलकी फरमान जारी किया गया जिससे इस वर्ष की ग्रांट खर्च करने की परिक्रिया को और जटिल कर दिया गया है। इससे भी अध्यापकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में यह भी मांग की गई कि केंद्र स्तर पर डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति की जाए तथा जिन पाठशालाओं में जेबीटी, एनटीटी व मल्टी टास्क वर्कर्स के पद खाली हैं उन्हें शीघ्रातिशीघ्र भरा जाए। इसके साथ साथ शिक्षको के साथ जुड़े अन्य प्रति भेदना पर भी चर्चा की गई और नव नियुक्त जिला प्रतिनिधियों को फूल मालाएं पहनकर सम्मानित किया गया। सर्व सम्मति से खंड इन्दौरा की सेवानिवृत्ति कमेटी का अध्यक्ष जसदेव सिंह केंद्रीय मुख्य शिक्षक बडूखर को व मदन लाल मुख्य शिक्षक को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मुख्य शिक्षक अमर थापा, सुरिन्दर कुमार, पवन कालिया, सरोज बाला, रजनी बाला, प्रवीण कुमारी, सुनीता देवी, ममता देवी, अनिता देवी, रजनी बाला घण्ड्रा, पूनम शर्मा, पुनीत बाला, बीआरसीसी दलजीत धीमान, पवन शर्मा, मोहिंदर कुमार उपस्थित रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाडा सीबा में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप का आज समापन हो गया। इस समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ गणेश दत शर्मा ने कहां कि शिक्षा अनमोल है, शिक्षा के बिना विद्यार्थी का जीवन अधूरा है। विद्यार्थी के जीवन में शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है जिससे विद्यार्थी उन्नति की मंजिले तय कर सकता है। डॉक्टर गणेश दत्त शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर एनएसएस शिविर के प्रभारी अशवनी सपेहिया ने बताया कि शिविर में 55 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और इन 7 दिनों में राधा कृष्ण मंदिर मुख्य बाजार तालाब की सफाई, रास्तों की सफाई, सिविल हॉस्पिटल में स्वच्छता अभियान चलाया गया व स्कूल के कॉम्प्लेक्स को सुंदर बना कर पेश किया गया। इस अवसर पर स्कूल के एनएसएस प्रभारी अशवनी सपेहिया, पीओ सरोज कुमारी, एसएमसी प्रधान नीलम चौधरी, कमेटी सदस्य व स्कूल का स्टाफ कार्यक्रम में उपस्थित रहा।
विनायक ठाकुर। डाडासीबा डाडासीबा तहसील के अंतर्गत पंचायत भनेड़ के गांव मलोट के वार्ड-1 में इन दिनो दिन दहाडे व रात को बेखाैफ घूम रहा खुखांर तेंदुए ने स्थानीय लोगोा का जीना मुश्किल कर रखा है। वहीं, बीते चार दिन पहले उक्त तेंदुए ने जहां गांव मलोट में संतोष कुमारी की गौशाला के बछडी़ को जान से मार दिया, तो बही ऐसे में क्षेत्र भर में दहशत का महौल बना हुआ है। उन्होंने बताया दूसरे दिन उनके कुत्ते को भी तेंदुआ उठाकर ले गया है। हम सभी परिवार तेदुएं के डर से जिंदगी बसर कर रहे हैं। वहीं, स्थानीय निवासी निर्मला देवी का कहना है कि हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं, उन्हें स्कूल भेजने से डर लगने लगा है। कहीं यह तेदुंआ उन पर भी हमला न कर दें। गांव मलोट में दिन-दिहाड़े घूम रहा तेंदुए का यहां आंतक इतना बढ़ चुका है कि मवेशियों के साथ-साथ ग्रामीण पर भी यह जानलेवा हमला बोल सकता है। वहीं, स्थानिय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी उक्त तेंदुआ गांव मलोट में घूमता पाया गया। उन्होंने वन विभाग से अनुरोध किया है कि इस तेंदुए को पकड़ कर कहीं भेजा जाए। इस संबंध में भनेड़ के पंचायत प्रधान अनूप ठाकुर से बात की तो उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी क्षेत्र में इन दिनों तेंदुआ रिहायशी क्षेत्राें में घूम रहा है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। वन विभाग से अनुरोध है कि यथाशीघ्र इस तेंदुए को पकड़ा जाए, ताकि लोग दहशत के माहौल से निकल सके। क्या कहते हैं अधिकारी इस संबंध में रेंजर अधिकारी नरेंद्र सिंह डाडासीबा से बात की गई, तो उन्होंने बताया मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। मौके पर फारेस्ट गार्ड की ड्यूटी लगाई जा रही है, स्थिति का जायजा लिया जाएगा।
पंकज सिंगटा। धर्मशाला पिछले 02 वर्षो से लगातार कोविड-19 के प्रकोप के चलते तथा उसके उपरांत वीवीआईपी ड्युटी तथा विधानसभा चुनावों की व्यस्तता के मध्यनजर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के तनाव को कम करने व खंड स्तर पर जिलों के बीच आपसी समाजस्य/तालमेल को पुनः सुदृढ करने के लिए व पुलिस अधिकारियों व जवानों के बीच खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सुमेधा द्विवेदी (भा0पु0से0) उप-महानिरिक्षक, उतरी खंड के निर्देशानुसार खंड स्तर पर वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 02 दिसंबर से 06 दिसंबर तक किया गया, जो इस प्रतियोगिता में उतरी खंड की 04 टीमों जिला कांगड़ा, ऊना, चंबा व पुलिस जिला नुरपूर ने भाग लिया, जिला कांगड़ा वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस अधीक्षक जिला कांगड़ा की देख-रेख में, जिला चंबा की वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस अधीक्षक जिला चंबा की देख रेख में, जिला ऊना की वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस अधीक्षक जिला ऊना की देख-रेख ओर पुलिस जिला नुरपूर की वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस अधीक्षक पुलिस जिला नुरपूर की देख-रेख में करवाए गए। इस प्रतियोगिता की निरंतरता में सेमी-फाईनल मुकाबलों में 04 दिसंबर को जिला कांगड़ा की पुलिस वालीबॉल टीम का मैच जिला ऊना पुलिस के मध्य तथा पुलिस जिला नुरपूर की वालीबॉल टीम का मैच जिला चंबा पुलिस टीम के मध्य खेला गया था, जो उपरोक्त सेमीफाईनल मुकाबलों में जिला कांगड़ा पुलिस तथा जिला चंबा पुलिस वालीबाल की टीमें विजेता रही थीं। इस प्रतियोगिता की निरंतरता में आज (मंगलबार) को फाईनल मैच का आयोजन पुलिस मैदान धर्मशाला में किया गया। जिसमें सेमीफाईनल मैचों में विजेता टीमों (जिला कांगड़ा पुलिस तथा जिला चंबा पुलिस) ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथी सुमेधा द्विवेदी (भा.पु.से.) उप-महानिरिक्षक, उतरी खंड, संताेष पटियाल, उप-महानिरिक्षक, सुरक्षा व आसुचना, डॉ. खुशहाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जिला कांगड़ा, अशोक रतन, पुलिस अधीक्षक, पुलिस जिला नुरपूर, बद्री सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला कांगड़ा, पुनीत रधु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहरी), मंयक चौधरी, सहायक पुलिस अधीक्षक, जिला कांगड़ा, राम प्रसाद जसवाल, उप पुलिस अधीक्षक (LR) व गुरबचन सिंह, उप मंडल पुलिस अधिकारी पालमपुर, बलदेव शर्मा उप पुलिस अधीक्षक, गुप्तचर विभाग, जिला कांगड़ा व तिलक स्टाफ ऑफिसर उतरी खंड धर्मशाला व संजीव कुमार अनुभाग अधिकारी, उत्तरी खंड धर्मशाला ने शिरकत की तथा दोनों टीमों के खिलाड़ियों द्वारा उम्दा खेल का प्रर्दशन किया गया, जिसमें ज़िला कांगड़ा की टीम विजयी रही है। विजेता व उप विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को मुख्य-अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना को लेकर कांगड़ा जिला में सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि मतगणना निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं। काउंटिंग 8 दिसंबर को प्रातः 8 बजे शुरू होगी। जिला में मतगणना औसतन 9 से 12 राउंड में पूर्ण होगी। विधानसभा वार मतगणना के लिए 9 से 14 टेबल लगाए गए हैं। अधिकतम 14 टेबल विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर और नूरपुर तथा न्यूनतम 9 टेबल पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में होंगे। डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतगणना केंद्रों और उनके आस-पास सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखा जाएगा। चुनाव आयोग के आदेशों का पालन करते हुए जिले में सभी मतगणना केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में केवल पैदल आवाजाही की ही अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्रों के 100 मीटर घेरे के अंदर किसी प्रकार का वाहन नहीं आने दिया जाएगा। इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ऑब्जर्वर्स की उपस्थिति में मतगणना कर्मियों की दूसरी रेंडमाइजेशन डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि मंगलवार को चुनाव आयोग के ऑब्जर्वर्स और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कांगड़ा जिला के समस्त 15 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना प्रक्रिया के लिए तैनात मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक तथा माइक्रो ऑब्जर्वर की दूसरी रेंडमाइजेशन की गई। मतगणना के लिए रिजर्व कर्मियों सहित लगभग एक हजार अधिकारियों और कर्मचारियों को लगाया गया है। मतगणना कर्मियों की पहली रिहर्सल 3 दिसंबर को कराई जा चुकी है, उनके लिए दूसरा पूर्वाभ्यास डियूटी संबंधित उपमंडल में 7 दिसंबर को रहेगा। यहां होगी वोटों की गिनती डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि जिले की 15 सीटों के लिए 13 उपमंडलों में मतगणना का कार्य किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र पालमपुर और सुलह की मतगणना शहीद कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय डिग्री कॉलेज पालमपुर में और विधानसभा क्षेत्र देहरा और जसवां परागपुर के वोटों की गिनती राजकीय डिग्री कॉलेज ढलियारा में की जाएगी। वहीं, नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती बचत भवन नूरपुर में, इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय डिग्री कॉलेज इंदौरा, विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के वोटों की गिनती वजीर राम सिंह पीजी डिग्री कॉलेज देहरी, ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की मतगणना लघु सचिवालय भवन ज्वाली, ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती राजकीय डिग्री कॉलेज ज्वालामुखी, विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर की मतगणना के.डी.सी. राजकीय डिग्री कॉलेज जयसिंहपुर, नगरोटा बगवां विधानभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय डिग्री कॉलेज नगरोटा बगवां, विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा के वोटों की गिनती का कार्य राजकीय पॉलीटेक्निक कांगड़ा, शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना लघु सचिवालय शाहपुर, धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती राजकीय पीजी डिग्री कॉलेज धर्मशाला और विधानसभा क्षेत्र बैजनाथ की मतगणना राजकीय डिग्री कॉलेज बैजनाथ में की जाएगी। शिक्षण संस्थानों में स्थापित मतगणना केंद्रों में विद्यार्थियों को रहेगा अवकाश उपायुक्त ने बताया कि जिले में 10 शिक्षण संस्थानों में मतगणना केंद्र स्थापित किए गए हैं। मतगणना के दिन 8 दिसंबर को इन सभी शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा। उपायुक्त ने कहा कि यह अवकाश केवल छात्रों के लिए रहेगा, वहीं सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ अपने कार्यालयों/संस्थानों में यथावत उपस्थित रहेंगे। जिले के अन्य सभी शिक्षण संस्थान सामान्य रूप से खुले रहेंगे। यह कार्यालय रहेंगे बंद डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि मतगणना के चलते जिला में 13 कार्यालय/संस्थान आम जनता के लिए पूर्णतः बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि बचत भवन नूरपुर, राजकीय महाविद्यालय इंदौरा, वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी, लघु सचिवालय ज्वाली, राजकीय डिग्री कॉलेज ढलियारा, राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी, कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर, कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय डिग्री कॉलेज पालमपुर, राजकीय डिग्री कॉलेज नगरोटा बगवां, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कांगड़ा, लघु सचिवालय शाहपुर, डिग्री कॉलेज धर्मशाला और राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ विद्यार्थियों व आम जन के लिए बंद रहेंगे। राउंड समाप्त होते ही होगी वीवीपैट पर्चियों की गणना जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम से राउंडवार मतगणना समाप्त होने पर प्रत्येक विधानसभा से 5 वीवीपैट निकालकर पर्चियों की गणना की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच मतदान केंद्रांे का चयन रेंडम आधार पर किया जाएगा। चयनित मतदान केंद्र में उपयोग में लाई गई वीवीपीएटी की पर्ची का मिलान ईवीएम के कंट्रोल यूनिट में प्रदर्शित संख्या से किया जाएगा। यह कार्य उम्मीदवार, निर्वाचन अधिकारी एवं केंद्रीय पर्यवेक्षक की उपस्थिति में होगा। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। मतगणना स्थल पर प्रवेश को कलर कोडिंग का इस्तेमाल डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि मतगणना स्थल पर अनाधिकृत लोगों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित होगा। डियूटी पर तैनात सभी कर्मियों को पास जारी किए गए हैं। इसमें कलर कोडिंग का इस्तेमाल किया गया है। मतगणना स्थल पर केवल अधिकृत पास धारी व्यक्ति ही प्रवेश पा सकेेंगे। इसके अलावा मतगणना वाले दिन मतगणना हॉल में मोबाइल फोन ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कोई भी अधिकारी, कर्मचारी, पार्टी के उम्मीदवार व एजैंट आदि मतगणना हॉल में अपने साथ मोबाइल व कोई अन्य अनाधिकृत इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ नहीं ले जा सकेंगे। हर मतगणना केंद्र पर मीडिया के लिए अलग से केंद्र बनाया गया है, जहां उन्हें राउंडवार मतगणना शीट उपलब्ध कराई जाएगी।
पंकज सिंगटा। धर्मशाला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धर्मशाला महाविद्यालय इकाई द्वारा आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर भटेड़, शिला चौक की झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के साथ मिलकर बाबा साहेब को याद किया और साथ ही पुष्पांजलि अर्पित की गई। विद्यार्थी परिषद हर वर्ष भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को पूरे देश भर में समरसता दिवस के रूप में मनाते हैं। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का यह कहना था यदि हमारा देश समाज समरस होगा, तभी हमारा देश नई ऊंचाइयों को छू सकेगा। विद्यार्थी परिषद भीमराव अंबेडकर के समरस समाज के सपने को पूरा करने में दिन-रात समाज के बीच कार्य भी करती है। उन्होंने कहा था कि समाज में रहने वाले व्यक्ति को हर एक चीज का समान अधिकार मिलना चाहिए। विद्यार्थी परिषद भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर हर वर्ष सामाजिक समरसता के कार्यक्रम करवाती है, ताकि देश में रहने वाले हर एक व्यक्ति की मानसिकता अनेकता में एकता की होनी चाहिए।
फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला हिमाचल विधानसभा के आम चुनावों की मतगणना के लिए जिला कांगड़ा में प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं। उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने आज सोमवार को जिला के विभिन्न उपमंडलों में स्थापित स्ट्रांग रूमों के निरीक्षण के उपरांत यह बात कही। उपायुक्त ने पालमपुर, सुलह, बैजनाथ और जयसिंहपुर में स्थापित स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण किया और मतगणना के लिए की गई तैयारियों को जांचा। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 15 विधानसभा क्षेत्रों में 8 दिसम्बर सुबह 8 बजे मतगणना का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। मतगणना अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि वोटों की गिनती के लिए मतगणना कार्य में लगे मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक तथा माइक्रो ऑब्जर्वरों को मतगणना का पहला पूर्वाभ्यास 3 दिसंबर को करवा दिया गया है। वहीं दूसरा पूर्वाभ्यास भी अपने-अपने उपमंडलों में 7 तारीख को करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में डाक मतपत्र की गिनती में लगे कर्मचारियों और ईवीएम द्वारा मतगणना में लगे कर्मचारियों की अलग से रिहर्सल प्रशासन द्वारा करवाई गई है। उन्होंने कहा कि जिले में 1100 के करीब निर्वाचन कर्मचारियों को विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का हो पालन डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए मतगणना करने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर को सुबह कड़ी सुरक्षा निगरानी में ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम से निकालकर बूथ वाईज मतगणना अधिकारियों के टेबल पर पहुंचाई जाएंगी। मतगणना अधिकारी ईवीएम को एजेंटों की उपस्थिति में सबसे पहले कंट्रोल यूनिट सील को चैक कराएंगे। बाद में रिजल्ट का बटन दबाकर उम्मीदवार के नाम सहित मशीन में दर्शाए जाने वाले मतों का रिजल्ट दिखाएंगे। मतगणना हॉल में मोबाइल पर रहेगा प्रतिबंध डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि मतगणना वाले दिन मतगणना हॉल में मोबाइल फोन ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कोई भी अधिकारी, कर्मचारी, पार्टी के उम्मीदवार, एजैंट, आदि मतगणना हॉल में अपने साथ मोबाइल व कोई अन्य अनाधिकृत इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ नहीं ले जा सकेंगे। जिला में मतगणना के लिए होंगे 209 टेबल स्थापित उन्होंने बताया कि जिले में कुल 209 टेबलों पर वोटों की गिनती होगी। जिनमें ईवीएम के वोटों की गिनती के लिए 161 टेबल और डाक मतपत्रांे द्वारा मतगणना के लिए 48 टेबल स्थापित किए जाएंगे। अनाधिकृत लोगों का प्रवेश वर्जित उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर अनाधिकृत लोगों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित होगा। डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि निर्वाचन कार्यालय द्वारा डियूटी पर तैनात सभी कर्मियों को पास जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर केवल अधिकृत पास धारी व्यक्ति ही प्रवेश पा सकेेंगे।
प्रतिमा राणा। पालमपुर नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के द्वारा सीडैक सेंटर पालमपुर में अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस मनाया गया। इसमें मुख्यातिथि जिला युवा अधिकारी नरेश शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस पर बच्चों को संबोधित किया गया और युवाओं का उत्साह दिखा, इसके पश्चात सेंटर हेड विपन शर्मा ने युवाओं को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किया कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और इधर-उधर कचरा न फैलाएं। सेंटर हेड विपन शर्मा शर्मा ने अध्यापकों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक रिशु भाटिया और शिवम शर्मा उपस्थित रहे।
फतेहपुर निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) विश्रुत भारती की अध्यक्षता में वज़ीर राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देहरी में मतगणना कार्य की अंतिम तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी (तहसीलदार) हंस राज रावत, निर्वाचन कानूनगो राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2022 के लिए 8 दिसम्बर को देहरी कॉलेज में सम्पन्न होने वाली मतगणना के लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल बारह राउंड में मतगणना की प्रक्रिया पूरी होगी। 12 नवंबर को 112 मतदान केंद्रों पर सम्पन्न हुए मतदान में ईवीएम में दर्ज 62852 मतों की प्रत्येक राउंड की गणना के लिए 10 टेबल लगाए गए है। इसके अतिरिक्त डाक मत पत्रों (पोस्टल बैलेट) की गिनती के लिए चार अलग टेबल लगाए गए है। विश्रुत भारती ने बताया कि ईवीएम के लिए स्थापित प्रत्येक टेबल पर एक-एक माईक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक और मतगणना सहायक नियुक्त किये गए है। वहीं पोस्टल की गिनती के लिए स्थापित प्रत्येक टेबल में एक-एक माईक्रो ऑब्जर्वर और मतगणना पर्यवेक्षक तथा दो मतगणना सहायक तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार का एक एजेंट भी प्रत्येक मतगणना टेबल पर मौजूद रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी के आधिकारिक काउंटिंग एजेंट तथा मतगणना कार्य के लिए नियुक्त किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी प्रदत पहचान पत्र के विना मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। विश्रुत भारती ने बताया कि मतगणना केंद्र पर मोबाईल फोन ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रेस प्रतिनिधियों की सुविधा के लिए मतगणना केंद्र परिसर में मीडिया सेंटर की स्थापना की गई है। इसके अतिरिक्त उनके बैठने एवम रुझानों बारे समय-समय पर जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए भी विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में आज विश्व मृदा संरक्षण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबाेधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 5 दिसंबर को मृदा संरक्षण दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मिट्टी पृथ्वी पर एक महत्वपूर्ण संसाधन है, जो प्रत्यक्ष रूप से वनस्पतियों के उपज के लिए सहायक है। उन्होंने कहा कि मिट्टी धरती पर मानव जीवन तथा पशुओं को भी अप्रत्यक्ष रूप से संवर्धन में सहायता करती है व मिट्टी जीवन के लिए अमूल्य है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजना ने कहा कि मनुष्यों की गलत गतिविधियों की वजह से मृदा नष्ट और दूषित हो रही है। उन्होंने कहा कि इसका असर केवल धरती पर ही नहीं, बल्कि सभी तरह के जीव-जंतु, पेड़-पौधे और मानव जाति पर दिखाई पड़ रहा है, जिस कारण से मृदा का संरक्षण करना बहुत जरूरी है। डॉ. अंजना ने बताया कि विद्यार्थियों में मृदा संरक्षण के प्रति जागरूकता हेतु पोस्टर बनना, नारा लेखन इत्यादि गतिविधियां करवाई गई, जिसमें 46 विद्यार्थियों ने भाग लिया। नारा लेखन प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की गोरी प्रथम, मानसी द्वितीय तथा अदिती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीएससी तृतीय वर्ष की हिमानी ने झटका तथा महक द्वितीय व तृतीय वंशिका रही। इसके अलावा प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार दीक्षा व दिवांशी को दिया गया। कार्यक्रम में जज का कार्य प्रो. ज्योति द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि मृदा अपरदन अथवा भूमि कटाव भारत की गंभीर समस्या है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में मृदा संरक्षण हेतू जैविक उपाय व अभियांत्रिक उपाय को महत्व देने की आवश्यकता है।
विनायक ठाकुर । देहरा पुलिस थाना देहरा के अन्तर्गत अप्पर परागपुर में पुलिस ने गश्त एवं यातायात चैकिंग के दौरान एक कन्फैक्शनरी की दुकान से अवैध शराब की 8 बोतलें देसी संतरा बरामद की है। बताया जा रहा है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उक्त दुकानदार से यह शराब बरामद की है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी संदीप पठानिया ने बताया कि पुलिस ने दुकानदार सतीश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
तिलक राज। कांगड़ा दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से मटौर में वीपी शर्मा के घर में सत्संग कार्यक्रम किया गया। जिसमें प्रवचन करते हुए गुरुदेव आशुतोष महाराज के शिष्य स्वामी मनप्रीत ने कहा भक्त हनुमंत जी का जीवन चरित्र हमें प्रत्येक स्थिति में चलने की प्रेरणा देता है। हनुमान के प्रेम और सेवा का वर्णन स्वयं राघवेंद्र अपने मुख से बार-बार करते हैं। हनुमंतजी श्रीराम के अमोघ बाण बन गए थे, हनुमानजी जब मां सीता की खोज में निकले तो मार्ग में अनेकों बाधाएं आईं, लेकिन वह बाधाएं उनका मार्ग नहीं रोक पाई। क्योंकि हनुमानजी के अंदर आगे बढ़ने का जुनून था कि मुझे जो मेरे राम ने कार्य सौंपा है, वह मुझे पूर्ण करना ही है, चाहे कुछ भी हो जाए। वायु और रक्त हमेशा चलाएमान होते हैं, बहती नदी के जल से आचमन भी होता है और अभिषेक भी, भारत भूमि का अनुपम सौभाग्य रहा है। इस भूमि पर अनंत काल से ऋषि मुनि संत और भक्त ज्ञान व भक्ति की गंगा बहाते आ रहे हैं। ऐसे ही महान विभूतियों के जीवन में लक्ष्य को पाने का उत्साह उमंग जोश होता है, जो इंसान सभी बाधाओं को चीरते हुए आगे निकल जाता है। आशुतोष जी महाराज अकसर अपने भक्तों को समझाते हुए कहते हैं कि बाधाएं कब बांध सकी हैं, आगे बढ़ने वालों को। जब मन में लक्ष्य को पाने के लिए इंसान चलता है, तो अवश्य मंजिल प्राप्त कर लेता है। क्योंकि बैठा व्यक्ति पीछे रह जाता है, चलने वाला व्यक्ति मंजिल को प्राप्त कर लेता है।
स्वयंसेवकों ने अस्पताल में भी चलाया स्वच्छता अभियान विनायक ठाकुर। डाडासीबा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाडासीबा में एनएसएस शिविर के चौथे दिन छात्रों ने डाडासीबा बाजार के की गंदी नालियों की सफाई करके में स्वछता अभियान का आयोजन किया। इसके अलावा डाडासीबा के नागरिक अस्पताल में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने अस्पताल में स्वच्छता अभियान चलाया और वहां पर साफ सफाई की गई। एनएसएस शिविर का आयोजन पहली दिसम्बर को किया गया था वहीं चौथे दिन स्वयंसेवियों द्वारा देश को साफ सुथरा रखने लोगों को संदेश दिया और कहा अपने आसपास साफ-सफाई रखें। एनएसएस प्रभारी अश्वनी सपेहिया ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह शिविर सात दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान एनएसएस के बच्चों ने सकूल प्रांगण में साफ सफाई करके स्वच्छ रहने का संदेश दिया और बच्चों ने स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही लोगों को स्वच्छ रहने का संदेश दिया गया और बच्चों ने स्वच्छता अभियान चलाया साथ ही लोगों को स्वच्छ रहने का संदेश दिया गया। एनएसएस प्रभारी अशवनी सपेहिया ने बताया कि इस शिविर में 55 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। स्वयंसेवी प्रभारी अशवनी सपेहिया ने कहा कि व्यापार मंडल डाडासीबा स्कूल प्रशासन को पूरा सहयोग करता है।
फतेहपुर भाजपा के टिकट आवंटन के बाद सबसे चर्चित सीटों में से एक है। दरअसल ये वो सीट है जहाँ भाजपा ने नजदीकी निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी इम्पोर्ट किया है। नूरपुर से विधायक और कैबिनेट मंत्री राकेश पठानिया को भाजपा ने इस मर्तबा फतेहपुर फ़तेह करने का जिम्मा सौपा है। वैसे भी डॉ राजन सुशांत के पार्टी छोड़ने के बाद से इस क्षेत्र में भाजपा कभी कांग्रेस को जोरदार टक्कर नहीं दे पाई है। बगावत मानो यहाँ भाजपा की नियति बन चुकी है। यहाँ पार्टी दो उपचुनाव सहित लगातार चार चुनाव हार चुकी है। ऐसे में पार्टी ने इस बार राकेश पठानिया को उतार कर बड़ा गैम्बल खेला है। दरअसल इस क्षेत्र में पार्टी टिकट के दो मुख्य दावेदार थे, बलदेव ठाकुर और कृपाल परमार। पिछले चुनावों को देखे तो पार्टी अगर एक को टिकट देती है, तो दूसरा नाराज हो जाता है। संभवतः पार्टी को लगा हो किसी तीसरे को लेकर पार्टी को एकजुट किया जा सकता है। पर दाव उलटा पड़ गया। कृपाल ने बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा है। दिलचस्प बात तो ये है कि कृपाल को मनाने के लिए खुद पीएम मोदी का फोन आया था, जो काफी वायरल भी हुआ। पर पीएम के मनाने पर भी कृपाल माने नहीं। अब कृपाल पर मतदाताओं की कितनी कृपा रही, ये देखना रोचक होगा। तो वहीं कभी भाजपा के नेता रहे पूर्व सांसद राजन सुशांत इस बार आम आदमी पार्टी से मैदान में है। पर डॉ राजन सुशांत का प्रचार प्रसार इस बार ज्यादा आक्रामक नहीं दिखा है। पर इस क्षेत्र से वो चार बार विधायक रहे है और उनका एक सेट वोट बैंक है जिसके चलते उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता। उधर कांग्रेस ने एक बार फिर भवानी सिंह पठानिया को मैदान में उतारा है। कांग्रेस में भवानी के नाम को लेकर कोई विरोध नहीं दिखा। भवानी सिंह पठानिया कॉर्पोरेट जगत की नौकरी छोड़कर अपने पिता स्व सुजान सिंह पठानिया की राजनैतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए फतेहपुर लौटे है। पर पिछले चुनाव को जीत कर भवानी ने ये साबित कर दिया था की वे राजनीति के लिए नए नहीं है। बहरहाल कांग्रेस में 'जय भवानी' का नारा बुलंद है और समर्थक तो उन्हें भावी मंत्री भी बताने लगे है। जानकारों का मानना है कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है और भवानी भी ये चुनाव जीतते है तो उन्हें मंत्री पद या कोई अहम ज़िम्मेदारी मिल सकती है। बहरहाल, भवानी और विधानसभा के बीच भाजपा के बड़े नेता और मंत्री राकेश पठानिया, कृपाल परमार और राजन सुशांत जैसे दिग्गज है। अब फतेहपुर में युवा जोश की जीत होती है या अनुभव की, ये तो नतीजे ही तय करेंगे।
विनायक ठाकुर । डाडासीबा पुलिस थाना देहरा के अंतर्गत पुलिस चौकी डाडासीबा के तहत पुलिस ने गश्त के दौरान गांव अप्पर वलभाल में एक स्थानीय दुकान में 7 बोतलें अवैध देसी शराब संतरा बरामद की है। मामले ली पुष्टि थाना प्रभारी सुरजीत कुमार ने बताया की पुलिस ने उक्त दुकानदार विजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
स्तन कैंसर के उपचार में महत्वपूर्ण शोध पर हैदराबाद में सम्मान प्रतिमा राणा। पालमपुर चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है। विश्वविद्यालय के डॉ. जीसी नेगी पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के पशु चिकित्सा पैथोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत डॉ. राकेश कुमार को 'प्रो. एस. रामचंद्रन मेमोरियल यंग साइंटिस्ट अवार्ड 'बेस्ट मॉलिक्यूलर ऑन्कोलॉजिस्ट, 2022 के रूप में हैदराबाद में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पशु चिकित्सा पैथोलॉजी कॉन्फ्रेंस में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है। प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र लाहुल और स्पीति में कुठ की खेती की जाती है और इसमें जलनरोधी, ऑक्सीकारकरोधी और हेपेटोप्रोटेक्टिव प्रभाव दिखाई देते हैं। युवा वैज्ञानिक ने सक्रिय सिद्धांतों को स्तन कैंसर के खिलाफ चिकित्सीय आहार के रूप में उपयोग करने की गुंजाइश प्रदान की है। अनुसंधान कार्य मानव और पशु चिकित्सा में भविष्य के अध्ययन के लिए आगे की नींव का काम करेगा। अध्ययन ने इस पौधे के सक्रिय सिद्धांतों को स्तन कैंसर के खिलाफ उपचारात्मक आहार के रूप में उपयोग करने की गुंजाइश प्रदान की है। प्रो. एचके चौधरी, कुलपति ने वैज्ञानिक के अनुसंधान प्रयासों की सराहना की है।
विनायक ठाकुर । देहरा पुलिस चाैकी डाडासीबा के अंतर्गत शनिवार देर रात एक स्कूटी का एक्सीडेंट होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार डाडासीबा के नजदीक नंगल चौक के करीब दो स्कूटी सवार सड़क पर गिरे हुए थे, अचानक कोई राहगीर उक्त स्थान से गुजरा तो उन्होंने देखा एक्सीडेंट हुआ है, जिस पर त्वरित कार्यवाई करते हुए आपातकालीन सेवा 108 को सूचना दी। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सिविल अस्पताल डाडासिबा पहुंचाया गया। घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने टांडा मेडिकल कॉलेज टांडा के लिए रेफर कर दिया है। बताते चलें बीती देर रात गांव नंगल चौक के पास दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी (डीएल-07-एससीजे2099) पर सवार विशाल व साहिल नामक दो व्यक्तियों को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल डाडासीबा व वहां से मैडिकल कालेज टांडा (कांगड़ा) का रैफर किया गया है। उधर, इस संबंध में चाैकी प्रभारी डाडासीबा सुरजीत कुमार सेब बात की गई, तो उन्होंने बताया मौके पर डाडासीबा पुलिस गई थी मामले की छानबीन की जा रही है।
प्रतिमा राणा। पालमपुर डॉक्टर प्रेम भारद्वाज जो कि सिविल अस्पताल पालमपुर में बतौर मेडिकल स्पेशलिस्ट अपनी सेवाएं दे रहे थे। उन्होंने आज प्रीमेच्योर रिटायरमेंट ले ली। महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश ने उनकी प्रार्थना को स्वीकार करते हुए उन्हें समय से पहले रिटायर होने की इजाजत दे दी और आज उन्होंने विधिवत रूप से सिविल अस्पताल पालमपुर को अलविदा कह दिया। उल्लेखनीय है कि डॉ. प्रेम भारद्वाज पिछले 10 सालों से सिविल अस्पताल पालमपुर में बतौर मेडिकल स्पेशलिस्ट अपनी सेवाएं दे रहे थे, जिससे क्षेत्र के लोगों को बहुत सुविधा रहती थी और मरीज उनके चिकित्सीय परामर्श और इलाज से काफी लाभान्वित हो रहे थे। डॉ. प्रेम भारद्वाज ने बताया कि वह अरला (पालमपुर) में अपना शीघ्र ही अपना निजी अस्पताल खोलने जा रहे हैं, जिसका विधिवत उद्घाटन 15 जनवरी तक कर दिया जाएगा तथा लोगों को चिकित्सा संबंधी सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।
पंकज सिगटा। धर्मशाला हिमाचल विधानसभा निर्वाचन के तहत कांगड़ा जिला के सभी 15 विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती के लिए आज शनिवार को मतगणना कार्य में लगे मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक तथा माइक्रो ऑब्जर्वरों को मतगणना का पूर्वाभ्यास करवाया गया। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कांगड़ा में उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल और राजकीय डिग्री कॉलेज धर्मशाला के त्रिगर्त सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ की उपस्थिति में मतगणना का पूर्वाभ्यास सम्पन्न हुआ। बता दें, पॉलटेक्निक कॉलेज कांगड़ा में डाकमतपत्र की गिनती में लगे कर्मचारियों और धर्मशाला कॉलेज सभागार में ईवीएम द्वारा मतगणना में लगे कर्मचारियों की रिहर्सल करवाई गई। जिला में 1100 के करीब निर्वाचन कर्मचारियों को इस दौरान प्रशिक्षण दिया गया। 8 दिसंबर को पूरी सतर्कता से होगी मतगणना इस दौरान उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए उन्हें मतगणना कार्य में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर को सुबह कड़ी सुरक्षा निगरानी में ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम से निकालकर बूथ वाईज मतगणना अधिकारियों के टेबल पर पहुंचाई जाएंगी। मतगणना अधिकारी ईवीएम को एजेंटों की उपस्थिति में सबसे पहले कंट्रोल यूनिट सील को चैक कराएंगे। बाद में रिजल्ट का बटन दबाकर उम्मीदवार के नाम सहित मशीन में दर्शाए जाने वाले मतों का रिजल्ट दिखाएंगे। मतगणना हॉल में मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर प्रतिबंध रहेगा डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि मतगणना के दिन यानि 8 दिसंबर को मतगणना हॉल में मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कोई भी अधिकारी, कर्मचारी, पार्टी के उम्मीदवार व एजेंट आदि मतगणना हॉल में अपने साथ मोबाइल व कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ नहीं ले जा सकेंगे। दूसरी रिहर्सल 7 दिसंबर को उपायुक्त ने बताया कि कांगड़ा जिले में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर दूसरी मतगणना संबंधी रिहर्सल मतगणना में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने-अपने उपमंडल में 7 दिसंबर को करवायी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में मतगणना के लिए कुल 209 टेबल लगाए जाएंगे। जिनमें 161 टेबल ईवीएम और 48 टेबल डाक मतपत्रांे की गिनती के लिए स्थापित होंगे। अधिकृत लोगों को ही मिलेगा प्रवेश उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर सिर्फ अधिकृत पास धारी व्यक्ति ही प्रवेश पा सकेगें। इसके लिए निर्वाचन कार्यालय द्वारा डियूटी पर तैनात सभी कर्मियों को पास जारी किए जा रहे हैं। मतगणना के प्रत्येक चक्र के बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा उम्मीदवार को प्राप्त मतपत्रों की संख्या की घोषणा की जाएगी। पीपीटी के माध्यम से समझाई बारीकियां रिहर्सल के दौरान अतिरिक्त दंडाधिकारी रोहित राठौड़ ने कांगड़ा और नोडल अधिकारी संदीप शर्मा ने धर्मशाला में पीपीटी के माध्यम से मतगणना प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने मतदान अधिकारियों को मतगणना से जुड़ी व्यावहारिक बारीकियों से अवगत करवाया। पूर्वाभ्यास सत्र के दौरान निर्वाचन नायब तहसीलदार संजय कपूर भी मौजूद रहे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला एसबीआई लेडीज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अनिता खारा ने धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में अपने दौरे के दौरान सीओआरडी (चिन्मया ऑर्गेनाइजेशन फॉर रूरल डवलपमेंट) द्वारा संचालित पोषण सहायता कार्यक्रम के लिए सिधबाड़ी, धर्मशाला में 5.00 लाख रुपए की सहायता प्रदान की। पोषण कार्यक्रम गरीब लोगो एवं जिन्हें बढ़ापे, स्वास्थ्य कारणों एवं असमर्थता के कारण विशेष सहायता की आवश्यकता वाले लोगों के लिए शुरू किया गया है। कार्यक्रम शिशुओं एवं माताओं पर भी ध्यान केन्द्रित करता है। सीओआरडी चिन्मया रूरल प्राइमरी हैल्थ केयर एंड प्रशिक्षण केंद्र की एक शाखा है, जो 1985 से सतत ग्रामीण विकास के लिए कार्य कर रहा है। इसमें हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के 670 गांव और देश के अन्य हिस्सों के कई और गांव शामिल हैं। सीओआरडी प्रशिक्षण केंद्र के पास अपनी ग्रामीण विकास गतिविधियों के लिए एक मजबूत नेटवर्क है। एसबीआई लेडीज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती खारा ने क्षेत्र में समुदाय आधारित पोषण और स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए योगदान हेतु 5.00 लाख रुपए की सहायता प्रदान की। खारा ने बच्चों और महिलाओं तथा चिकित्सा कारणों या बुढ़ापे के कारण विशेष आवश्यकता वाले लोगों के स्वास्थ्य, पोषण और कल्याण में सुधार के लिए सीओआरडी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। पोषण कार्यक्रम पीएम के भारत पोषण अभियान का पूरक है। सीओआरडी के ट्रस्टियों ने जनता के लिए पोषण कार्यक्रम के लिए एसबीआई परिवार द्वारा दिए गए समर्थन के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सीओआरडी के सीओओ श्री नरेन्द्र पॉल और स्वयंसेवी संगठन के अन्य ट्रस्टी/पदाधिकारी उपस्थित थे। अनीता खारा ने तिब्बती बाल गांव का भी दौरा किया और बच्चों की शिक्षा और विकास में गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने बच्चों की शिक्षा के उद्देश्य से चार लैपटॉप दान करके उनके भविष्य के लिए प्रशिक्षण का उपहार दिया। तिब्बती चिल्ड्रन विलेज ने एसबीआई लेडीज क्लब को योगदान के लिए धन्यवाद दिया। खारा ने इस बारे में पूरे जोश के साथ बताया कि कैसे शिक्षा बच्चों को भविष्य के मार्ग पर लाने के लिए एकमात्र प्रकाश है। उन्होंने सभी बच्चों के भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की जो हमारी दुनिया की वास्तविक धरोहर एवं सुरक्षा हैं।
तिलक राज । कांगड़ा देश की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा धौलाधार फिलिंग सर्विस स्टेशन कांगड़ा में मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की तरफ से सुधीर कश्यप, गौरव सिंह धौलाधार सर्विस फीलिंग सर्विस स्टेशन की मालिक निर्मल सेठी सहित जिला कांगड़ा की 9 मेघावी छात्राएं अपने अभिभावकों संग मौजूद रहीं। इस मौके पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सेल एरिया मैनेजर सुधीर कश्यप ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और से प्रदेश के विभिन्न जिलों की टॉप मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है। इसी कड़ी के दौरान आज जिला कांगड़ा में 9 मेधावी छात्राओं को 10000 रुपए कि प्रोत्साहन राशि चेक व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से मेधा छात्रवृत्ति योजना पिछले वर्ष से आजादी के अमृत महोत्सव पर देश के विभिन्न जिलों में शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में दसवीं की कक्षा की कुल 75 मेधावी छात्राओं का चयन किया गया है, जिन्होंने दसवीं कक्षा में मेरिट सूची में अग्रणी रहकर दसवीं की परीक्षा पास की। उन्होंने कहा है कि मेघावी छात्रों के उत्थान के लिए आईओसी द्वारा यह एक सराहनीय कदम उठाया गया है, जिसके तहत मेधावी छात्रों में आत्मबल व प्रेरणा का सीजन होगा। इस दौरान जिला कांगड़ा की अभी छात्रा मेधावी छात्रा नेहा, कोमल, प्रिया, पलक देवी, शुवाशी, डिंपी, रोहिणी, अंकिता व सुजल भारद्वाज जिन्हें प्रोत्साहन राशि व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला राजकीय डिग्री काॅलेज धर्मशाला के त्रिगर्त सभागार में आज शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बहु विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रदेशभर के महाविद्यालयों आए हुए 150 के करीब प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल विश्वविद्यालय मंडी के कुलपति डॉ. देवदत्त शर्मा ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की। डॉ. शर्मा ने अपने विचारों को साझा करते हुए बहु विषयक और आंतरिक विषयक का संबंध बताते हुए विद्यार्थियों-शोधार्थीयों को आंतरिक अभियांत्रिकी को विकसित करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बौद्धिक दर्शनशास्त्र के प्रवक्ता श्री टेंज़िंग डेम्छो मौजूद रहे। शिक्षा का महत्व बताते हुए उन्होंने करुणा और प्रेम से मानसिक स्वच्छता करते हुए समृद्ध संसार में व्यक्ति के योगदान पर बल दिया। स्कूल ऑफ हाॅस्पिटैलिटी एंड टूरिज़्म के प्रोफेसर महिंद्रा चंद भी संगोष्ठी में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर विदेशी आगंतुकों में अमेरिका से डाॅ. क्रिश्चियन जेम्स माॅर्गन, नेपाल से विवेक दत्ता और इटली से नीरज जोली ने रिसोर्स पर्सन के रूप में अपने विचारों को प्रतिभागियों से सांझा किया। संगोष्ठी में तकनीकी सत्रों का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रदेशभर के महाविद्यालय से आए हुए प्रवक्ताओं और शोधकर्ताओं ने अपने विचार रखे। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार (संरक्षक) के नेतृत्व में डॉ. अजय सिंह कटोच एसोसिएट प्रोफेसर (कांफ्रेंस कन्वीनर), डॉ संजय पठानिया एसोसिएट प्रोफेसर (कांफ्रेंस कोऑर्डिनेटर), डॉ अमित कटोच (कॉन्फ्रेंस सचिव) और डॉ अखिल गौतम ने कन्वीनर ऑर्गेनाइजिंग समिति के रूप में कार्यक्रम का संचालन किया। संगोष्ठी में सार पुस्तक का भी विमोचन किया गया। महाविद्यालय के शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग ने संगोष्ठी को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया।
तिलक राज। कांगड़ा कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनावों की मतगणना जो कि 8 दिसंबर 2022, को होना सुनिश्चित है। मतगणना से पूर्व आज मतगणना में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए मतगणना से संबंधित विषयों पर रिहर्सल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतगणना से पूर्व के इस रिहर्सल कार्यक्रम में जिला चुनाव अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा निपुण जिंदल मौजूद रहे। मतगणना के रिहर्सल कार्यक्रम बारे पूरी जानकारी जिला इलेक्शन नोडल अधिकारी एवं एडीएम कांगड़ा रोहित राठौर द्वारा दी गई। इस रिहर्सल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पोस्टल बेल्ट की मतगणना बारे जानकारी देना था। उन्होंने मतगणना करने की पूरी प्रक्रिया को बिंदुवार अधिकारियों व कर्मचारियों को बताया। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए इस रिहर्सल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतगणना को सरल बनाने के उद्देश्य से किया गया है, ताकि मतगणना के दौरान किसी भी अधिकारी, कर्मचारी को किसी तरह की मुश्किल का सामना न करना पड़े। इस दौरान उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम पोस्टल बैलट की मतगणना की जाएगी। पोस्टल बैलट भी दो प्रकार के हैं, जिसमें एक पोस्टल बैलट जो कि इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलट के नाम से जाने जाते हैं, उनकी मतगणना स्कैनिंग के रूप में होगी, दूसरे पोस्टल बैलट जो बंद लिफाफे में होंगे, उनकी मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया पोस्टल बैलट से मतगणना की शुरुआत होने के उपरांत आधे घंटे बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की मतगणना शुरु की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना स्थल पर 4 से अधिक मतगणना काउंटर नहीं लगाए जाएंगे। आज के इस मतगणना रिहर्सल कार्यक्रम में जिला चुनाव अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा सहित एडीएम कांगड़ा रोहित राठौर, आरो एवं एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर, विभिन्न तहसीलदार, एआरओ और बीएलओ आदि मौजूद रहे।
विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी इस रैली के सम्बंद में संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. ऍमएस अशावत ने कहा की हर वर्ष राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस दाे दिसंबर को मनाया जाता है और यह दिन बहुत महत्ब्पूर्ण है इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगो को इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट की हानियों के प्रति जागरूक करना था। उन्होंने बताया यदि इलक्ट्रोनिक वेस्ट का ठीक तरीके से डिस्पोजल या रीसायकल नहीं हुआ, तब ये भविष्य में एक बड़ा खतरा बन सकता है। इस रैली का आयोजन ज्वालामुखी में किया गया और विद्यार्थियों ने स्लोगन के द्वारा जनता को जागरूक किया और बताया इलेक्ट्रॉनिक -बेस्ट से निकलने वाले हानिकारक हैवी-मैटल्स, प्रदूषक तत्व एवं रसायन मिट्टी, जल एवं वायु को दूषित करते हैं, जो कि मानव शरीर में पहुंच कर गंभीर रोग उत्पन्न कर सकते हैं। इस रैली के आयोजन पर एसडीएम जवालाजी मनोज ठाकुर, डीएसपी-सीपीएस वर्मा एवं नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी हितेश कुमार ने विद्यार्थियों की इस पहल की सराहना की और प्रशंसा का प्रमाण पत्र जारी किया। इस रैली में शिक्षण संस्थान के डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. डॉ. चद्र पाल सिंह वर्मा, डॉ. संजय, डॉ. परवीन, एसोसिएट प्रोफेसर शिव कुमार खुशवा, सहायक प्रोफेसर निखिल शर्मा, सहायक प्रोफेसर आस्था एवं सहायक प्रोफेसर वंदना सहित संस्थान के लगभग 60 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
इंदौरा में किया स्ट्रांग रूम और मतगणना की व्यवस्थाओं का निरीक्षण फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला उपायुक्त कांगड़ा डाॅ. निपुण जिंदल ने आज शुक्रवार को विकास खंड रैत के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढडंभ में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लिया। इसके पश्चात उन्होंने इंदौरा में बन रहे लघु सचिवालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर उसकी प्रगति का संज्ञान लिया। डाॅ. निपुण जिंदल ने इंदौरा ब्लाॅक की ग्राम पंचायत सुरड़वां में भी चल रहे विकास कार्यों को जांचने का कार्य किया। उन्होंने इस अवसर पर विकास कार्यों में लगे विभाग और कर्मचारियों को पूरी गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों के क्रियान्वयन में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रख जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्याें की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए लोगों की सुविधा का भी ख्याल जाए। उन्होंने कहा कि चुनावी गतिविधियों और आदर्श चुनाव संहिता के चलते जो महत्वपूर्ण विकास कार्य अभी तक रूके हुए थे, उनको सभी विभाग अविलंब पूरा करें। डाॅ. निपुण जिंदल ने कहा कि लघु सचिवालय का निर्माण और पंचायतों में मनरेगा के तहत होने वाले कार्य सीधा जनता से जुड़े हुए प्रोजेक्ट हैं। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी यह सुनिश्चित करें की इनकी प्रगति में किसी प्रकार की कोई रुकावट न आए। इंदौरा में जांची स्ट्रांग रूम और मतगणना की व्यवस्थाएं डाॅ. निपुण जिंदल ने इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मतदान के बाद ईवीएम को कड़े पहरे में संबंधित उपमंडल मुख्यालय पर बनाए स्ट्रांग रुम में रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की गई है। केंद्रीय अर्ध सैनिक बल और पुलिस जवान 24 घंटे ईवीएम की कड़ी पहरेदारी पर तैनात हैं। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी 24 घंटे निगरानी की जा रही है। डीसी ने निरीक्षण के उपरांत बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार सभी स्ट्रॉंग रूम की पहरेदारी को अभेद्य सुरक्षा घेरा बनाया गया है और सुरक्षा कर्मचारी पूरी सजगता से इनकी निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना को लेकर की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मतों की गिनती से जुड़ी सभी तैयारियां को लेकर स्थानीय स्तर पर पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं।
विनायक ठाकुर । डाडासीबा बाबा कांशी राम राजकीय महाविद्यालय डाडा सीबा मे गत करीब साढे़ 3 वर्षों से लगातार एक साथ 4 शिक्षकों व 7 गैर शिक्षकों के रिक्त पदों को सरकार कब भरेगी। वहीं, जिसके लिए उक्त कालेज मे शिक्षा ग्रहण करने बाले करीब 317 छात्रो ने इन विधानसभा चुनावो के बाद बनने वाली नई सरकार से आश जगने लगी है। उक्त कॉलेज के तमाम छात्र-छात्राओं व अभिभावकों का कहना है विगत करीब 4 वर्षों से लगातार चली आ रही इस गंभीर समस्या को लेकर हमने कई बार मौखिक व लिखित रुप से सरकार व विभागीय प्रशासन को ज्ञापन तक सौंपे गए, लेकिन इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी कोई असर नहीं हुआ। लिहाज़ा ऐसे में यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले तमाम छात्र-छात्राओं का भबिष्य अधर मे लटकता नजर आ रहा है। अभिभावक- अध्यापक संघ के प्रधान व अभिभावकों का कहना है कि इस वर्ष का शिक्षा सत्र भी लगभग खत्म होने वाला है और ऐसे में यहां प्रदेश शिक्षा विभाग की नाकामी यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले तमाम छात्र-छात्राओं की जिंदगी पर भारी पड़ने लगी है। वहीं, अभिभावक सगंठन का कहना है कि इस बारे कई बार विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन व लिखित शिकायत भी की, लेकिन नतीजा शून्य निकला। कमेटी प्रधान पिंकी देवी आदि का कहना है कि राजनीति शास्त्र व इतिहास विषय जो कि तीनो ही मेजर सब्जेक्ट हैं, इन तीन टीचरों के पद 8 मार्च,2019 से लगातार खाली चले हुए हैं, जबकि संगीत टीचर का पद जब से यहां कॉलेज खुला है, तभी से यह कुर्सी खाली पड़ी है, जिसे आज तक नहीं भरा गया। इसे सरकार की नाकामी समझे या फिर यहा शिक्षा ग्रहण करने वाले तमाम छात्रों का दुर्भाग्य, जो कि सरकार की पोल खोलने के लिऐ काफी है। इतना ही नहीं कॉलेज मे पुस्तकाल अध्यक्ष "वरिष्ठ सहायक "लिपिक "तबला वादक दो सेवादार सहित चौकीदारों के पद भी पिछले लंबे अरसे से खाली पडे़ हुए हैं, जिन्हें भरने के लिए सरकार अभी तक गंभीर नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि गत करीब पांच वर्ष पहले लोगों की चिरकाल से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए हिमाचल सरकार ने यहां कॉलेज तो खोल दिया था, लेकिन यहां कई मुलजिमों के रिक्त पदों को आज तक भरने की जहमत नहीं उठाई। उधर इस संबंध में डाडासीबा महाविद्यालय के उप प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने बताया महा विद्यालय में कई रिक्त पद हैं उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है।
पंकज शर्मा। धर्मशाला सुमेधा द्विवेदी (भा0पु0से0) उपमहा निरिक्षक, उतरी खंड के निर्देशानुसार अंतर पुलिस उपमंडल स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आज पुलिस मैदान धर्मशाला में किया गया। इस प्रतियोगिता में बद्री सिंह, हि0पु0से0, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (मुख्यालय), जिला कांगड़ा बतौर मुख्यातिथी शिरकत की। प्रतियोगिता में पुलिस उपमंडल पालमपुर, देहरा, कांगड़ा व धर्मशाला (मुख्यालय) की कुल 04 टीमों ने भाग लिया। प्रथम मैच पुलिस उप मंडल धर्मशाला (मुख्यालय) व देहरा के मध्य खेला गया, जिसमें पुलिस उपमंडल धर्मशाला का टीम विजेता रही। द्वितीय मैच पुलिस उपमंडल पालमपुर व कांगड़ा के मध्य खेला गया, जिसमें पुलिस उपमंडल पालमपुर की टीम विजेता रही। उपरोक्त दोनों विजेता टीमों के बीच फाईनल मैच खेला गया, जिसमें पुलिस उपमंडल पालमपुर की टीम विजय रही। सभी टीमों के खिलाड़ियों द्वारा खेल का उमदा प्रर्दशन किया गया, जिनके प्रर्दशन के आधार पर जिला कांगड़ा पुलिस वालीबॉल टीम का गठन किया गया। मुख्यातिथी ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित करके अन्य सभी टीमों के प्रतिभागियों की भी हाैसला अफजाई की। इस प्रतियोगिता की निरंकरता में सेमी-फाईनल मुकाबलों में 04 दिसंबर,2022 को जिला कांगड़ा की पुलिस वालीबॉल टीम का मैच जिला ऊना पुलिस के मध्य तथा पुलिस जिला नुरपूर की वालीबॉल टीम का मैच जिला चंबा पुलिस टीम के साथ पुलिस ग्राउड़ जिला चंबा में खेला जाएगा। उपरोक्त दोनों मैचों की विजेता टीमों के मध्य फाईनल मैच 06 दिसंबर काे पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में खेला जाएगा।
विनायक ठाकुर । देहरा केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के तत्वाधान में परागपुर के बलहर स्थित वेद व्यास परिसर में वर्ल्ड कंप्यूटर लिट्रेसी-डे (विश्व संगणक साक्षरता दिवस) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें ऑनलाइन माध्यम से संस्कृत विश्वविद्यालय के दिल्ली स्थित मुख्यालय से कुलपति प्रो. श्रीनिवास बरखेड़ी ने वेदव्यास परिसर सहित देश भर के समस्त छात्र एवं छात्राओं को कंप्यूटर के बार में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। वहीं, मुख्यालय के विभिन्न अधिकारियों ने भी ऑनलाइन माध्यम से विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस पर छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर व कंप्यूटर के विभिन्न कोर्सों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम के दौरान वेदव्यास परिसर के निदेशक प्रो. मदन मोहन पाठक, कंप्यूटर प्राध्यापक अमित वालिया, डॉ. मंजूनाथ भट्ट, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. के मनोज्ञा, डॉ. दीप कुमार व डॉ. पुरूषोत्तम सहित समस्त छात्र एवं छात्राएं भी मौजूद रहे।
विनायक ठाकुर । देहरा हरिपुर पुलिस थाना के अंतर्गत लुनसु के समीप बहती बनेर खड्ड में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। शव की शिनाख्त कर ली गई है। बताया जा रहा है कि यह शव रण सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी गांव भरियाता डाकघर मसरूर तहसील हरिपुर 73 वर्ष का है, जिसकी पहचान उसके बेटे ने की है। गौरतलब है कि 22 नवंबर को उक्त व्यक्ति लापता हो गया था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना हरिपुर में 25 नवंबर को दर्ज करवा दी गई थी। इस दौरान वीरवार को उक्त व्यक्ति का शव खड्ड में पाया गया। पुलिस को इस बाबत सूचना दे दी गई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना हरीपुर से पहुंची हुई पुलिस टीम ने 174 सीआरपीसी की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरा भेजा गया है। डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
'गुरु गुड़ रहे चेला हो गए शक्कर', 2017 के विधानसभा चुनाव में नगरोटा बगवां निर्वाचन क्षेत्र में हाल ऐसा ही था। तब स्व. जीएस बाली के कभी समर्थक रहे अरुण कुमार 'कुक्का' ने चुनावी मैदान में बाली को पटकनी देकर अपना लोहा मनवाया था। दबंग नेता और वीरभद्र कैबिनेट में दमदार मंत्री रहे जीएस बाली इस तरह चुनाव हारेंगे, ये किसी ने नहीं सोचा था। पर तब चुनाव नजदीक आते -आते सियासी समीकरण कुछ ऐसे बदले कि बड़ा उलटफेर हो गया। कुक्का एक हजार वोट से जीते थे। इससे पहले वे 2012 में भी बाली के विरुद्ध चुनाव लड़े थे और तब वे करीब 2800 वोट से हारे थे। ये आंकड़ा बताता है कि नगरोटा बगवां की सियासी बैटल फील्ड में कुक्का को कमजोर योद्धा आंकना बड़ी भूल हो सकती है। अब आते है मौजूदा चुनाव पर। दिग्गज नेता जीएस बाली का पिछले वर्ष निधन हो गया था और उनके बाद उनकी सियासी विरासत को आगे बढ़ा रहे है उनके पुत्र आरएस बाली। वे पहले से ही सियासत में सक्रिय है और अब जीएस बाली के निधन के बाद उन्हीं को सीट से मैदान में उतरा गया है। आरएस बाली का मुकाबला उन्हीं अरुण कुमार कुक्का से है जिन्होंने पिछले चुनाव में उनके पिता को हराया था। क्षेत्र में उनको लेकर कुछ सहानुभूति भी दिखी है और स्व. जीएस बाली द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का हिसाब किताब भी आरएस बाली को बखूबी याद है। ऐसे में वे दमदार तरीके से चुनाव लड़े है और जीत को लेकर आश्वस्त है। अब जनता ने इस बार आरएस बाली पर भरोसा जताया है या फिर भाजपा के अरुण कुमार 'कुक्का' पर भरोसा बरकरार रखा है, इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। बहरहाल नतीजा आठ दिसंबर को आना है,लेकिन इतना तय है कि ये मुकाबले कांटे का है। यहाँ जीत -हार का अंतर एक बार फिर बेहद कम हो सकता है।
विनायक ठाकुर । डाडासीबा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाडासीबा में एनएसएस शिविर के दूसरे दिन छात्रों ने डाडासीबा बाजार के तालाब में स्वछता अभियान का आयोजन किया। इसके अलावा स्कूल कैंपस की साफ-सफाई की आपको बता दें। एनएसएस शिविर का आयोजन पहली दिसंबर को किया गया था। वहीं, दूसरे दिन स्वयंसेवियों द्वारा देश को साफ-सुथरा रखने की शपथ भी ग्रहण की एनएसएस प्रभारी अश्वनी सपेहिया ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह शिविर पहली दिसंबर से सात दिसंबर तक चलेगा।इस दौरान एनएसएस के बच्चों ने सकूल प्रांगण में साफ-सफाई करके स्वच्छ रहने का संदेश दिया और बच्चों ने स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही लोगों को स्वच्छ रहने का संदेश दिया गया। एनएसएस प्रभारी अशवनी सपेहिया ने बताया इस शिविर में कई विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। स्वयंसेवी प्रभारी अशवनी सपेहिया ने कहा कि व्यापार मंडल डाडा सीबा स्कूल प्रशासन को पूरा सहयोग करता है।
नरेंद्र डाेगरा। जयसिंहपुर लंबागांव की तलवाड़ गांव की डॉ. शगुन ठाकुर की अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान विज्ञान संस्थान में एसिस्टेंट (एम्स) रायपुर छत्तीसगढ़ में एसिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति हुई है। डॉ. शगुन अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देती है। डॉ. शगुन के पिता पदम ठाकुर शिक्षा विभाग से बतौर अधीक्षक ग्रेड-ए के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि माता साधना ठाकुर कला अध्यापिका के पद पर हाई स्कूल झुंग्गा देवी में कार्यरत हैं। शगुन ने 10वीं तक की पढ़ाई वरिष्ठ माध्यमिक विधालय लोअर लंबागांव से की है। शगुन के दादा स्व. कुशल सिंह 1971 के भारत- पाक युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए। थे। उन्हें मरणोपरांत भारत सरकार ने वीर चक्र से सम्मानित किया था।
विनायक ठाकुर।देहरा उपमंडल देहरा के अंतर्गत बनखंडी के समीप पड़ते सनियाला गांव के पास एनएच-503 पर टेंपो ने एक भेड़पालक की 7 भेड़-बकरियों को कुचलने का दर्दनाक मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक हादसे में 3 बकरियों की मौके पर ही मौत होने की सूचना है, जबकि इस हादसे में 4 बकरियां बुरी तरह से घायल हो गई हैं। घटना की मिलते ही मौके पर पहुंची रानीताल पुलिस ने टेंपो को अपने कब्जे में ले लिया। भेड़पालक वीरेंद्र निवासी चंबा अपनी भेड़-बकरियों को लेकर सड़क से जा रहा था। इस दौरान दूसरी ओर से आ रहे टैंपो ( HP53B 5229) की चपेट में आ गईं। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने बताया कि चालक रविंद्र कुमार निवासी बैजनाथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
विनायक ठाकुर : रक्कड़ पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत पड़ते दांगड़ा में पुलिस ने गश्त के दौरान एक दुकानदार से 11 बोतल देसी शराब देसी संतरा बरामद की है। प्राप्त जानकारी के।अनुसार रक्कड़ पुलिस ने उक्त दुकान पर छापा मारा इस दौरान उन्होंने 11 बोतल देसी शराब बरामद की है। आरोपी की पहचान नरेश कुमार निवासी बणी दांगड़ा के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि रक्कड़ थाना प्रभारी गुरदेव सिंह ने करते हुए बताया कि रक्कड़ पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
तिलक राज। कांगड़ा शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फ़ॉर वूमेन घुरकड़ी (कांगड़ा) में निदेशक शालिनी सैनी की अध्यक्षता में एड्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं के लिए विशेष रूप से ब्रेस्ट कैंसर विषय पर गेस्ट लेक्चर के साथ-साथ प्रश्नोत्तर का विशेष प्रबंध किया गया। इसमें डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा की डॉ. पूर्वा व्यास मुख्यातिथि और मख्य वक्ता के रूप से उपस्थित रहीं। कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज निदेशक शालिनी सैनी ने डॉ पूर्वा व्यास का पुष्प-गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया। डॉ. पूर्वा ने ब्रेस्ट कैंसर संबंधी सभी प्रकार की जानकारी छात्राओं को दी। उन्होंने छात्राओं को कहा कि उन्हें सबसे पहले अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना है। क्योंकि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। उन्होंने छात्राओं को स्तन कैंसर होने के कारण तथा उपायों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए स्तन-कैंसर एक बड़ी समस्या है। स्तन कैंसर के मामले देर से पता लगने के कारण मृत्यु दर बढ़ रही है। इसलिए आप जैसी युवा पीढ़ी को जागरूकता फैलाने के लिए काफी कुछ करना है। आज महिला किसी से कम नहीं है। महिलाओं ने अपनी काबिलियत हर क्षेत्र में साबित की है। जरूरत इस बात की है कि महिलाऐं अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। साथ ही आज बेटियों को आत्मरक्षा के गुर भी सीखने की जरूरत है उन्हें सशक्त बनना होगा। अभिभावकों को भी बेटियों की महत्ता समझनी होगी। बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के हमेशा प्रेरित करना होगा। आज सरकारी स्तर पर भी बेटियों के उत्थान के लिए कई योजनाएं हैं। बेटियों के लिए कई कानून हैं, कई अधिकार उन्हें दिए गए हैं, लेकिन उनके बारे में जानकारी का अभाव है। जरूरी है कि महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों। इसके साथ ही शरण कॉलेज की छात्राओं ने एड्स एक भयंकर बीमारी विषय पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत कर सबको एड्स से बचने का संदेश दिया। अंत में निदेशक शालिनी सैनी ने डॉ. पूर्वा व्यास का प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद किया।
फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला हिमाचल विधानसभा निर्वाचन के तहत कांगड़ा जिले में मतगणना कार्य के लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां कर ली हैं। उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपथिति में मतगणना कर्मचारियों की रैंडमाइजेशन के दौरान डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने यह बात कही। उन्होंने बताया कि विधानसभा के आम चुनावों की मतगणना 8 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। आज यहां आयोजित बैठक में उपायुक्त ने बताया कि जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना का कार्य 13 केंद्रों पर किया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। मतगणना प्रक्रिया को पादर्शी बनाने के उद्देश्य से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने मतगणना में लगे कर्मचारियों की रैंडमाइजेशन आज कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य के लिए जिलेभर में एक हजार के करीब अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात किए गए हैं। मतगणना कार्य कड़ी सुरक्षा में किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि जिले में मतगणना के लिए कुल 209 टेबल लगेंगे। जिनमें 161 टेबल इवीएम के लिए और 48 टेबल डाक मतपत्रों की गिनती के लिए स्थापित किए जाएंगे। यह करेंगे गिनती डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि इवीएम के लिए स्थापित प्रत्येक टेबल पर एक-एक माईक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक और मतगणना सहायक होंगे। वहीं पोस्टल बैलट की गिनती के लिए स्थापित प्रत्येक टेबल में एक-एक माईक्रो ऑब्जर्वर और मतगणना पर्यवेक्षक तथा दो मतगणना सहायक रहेंगे। उन्होंने बताया कि डाकमत पत्रों की गिनती की गति बढ़ाने और पारदर्शिता के लिए प्रत्येक टेबल पर एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी रहेंगे। प्रत्येक टेबल पर रहेगा एक एजेंट डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि हर मतगणना केंद्र के प्रत्येक टेबल में चुनाव लड़ रही राजनीतिक पार्टी का एक ही एजेंट रहेगा। उन्होंने राजनीतिक दलों को अपने एजेंट निश्चित कर उनकी सूचि संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा करवाने को कहा। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र पर मोबाईल फोन का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। अतः सभी एजेंट बिना फोन के ही केंद्रों पर आएं। उन्होंने बताया कि मतगणना प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी की जाएगी। 8 तारीख को सुबह 8 बजे तक स्वीकार होंगे डाक मतपत्र उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी द्वारा 8 दिसम्बर सुबह 8 बजे तक प्राप्त डाक मतपत्र ही स्वीकार किए जाएंगे। प्रशासन ने डाक विभाग को निर्देश दे दिए हैं कि डाक मतपत्र जिस दिन प्राप्त हों उन्हें उसी दिन संबंधित रिटर्निंग अधिकारी तक पहुंचाया जाए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौड़, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
नरेंद्र डाेगरा। जयसिंहपुर कंवर दुर्गा चन्द राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में वीरवार को लेफ्टिनेंट रेनू डोगरा एवं एनएसएस प्रभारी प्रो. ओंकार चंद की अगुवाई में एवं एनएसएस रेड रिबन क्लब द्वारा विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. कंचन कौशल, एडवोकेट सृष्टि शर्मा ने एचआईवी के कारण फैलाव एवं बचाव के बारे में बात की और बताया कि एचआईवी पॉजिटिव लोगों के खिलाफ कलंक को कैसे मिटाया जा सकता है। यह दिन लोगों के लिए एचआईवी से पीड़ित रोगियों के लिए समर्थन दिखाने का एक अवसर है। साथ ही उन लोगों को याद करने का भी है, जो एड्स से जुड़ी बीमारीयों से अपनी जान गंवा चुके हैं। शानू ने छात्रों को मौलिक अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्य के बारे में जानकारी दी। समारोह की अध्यक्षता के महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार कौंडल ने की। इस अवसर पर डॉ. सुरजीत सिंह राणा, डॉ. अर्पित, प्राे. नवित, प्रो. विजय, डॉ. खुशी राम भगत, गगन दीप व मुकेश आदि उपस्थित रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने हवन-यज्ञ करके किया शुभारंभ अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसायटी करेगी संचालित रोगियों के परिजनों को कम दाम में मिलेगी रहने की सुविधा प्रतिमा रामा। पालमपुर अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसायटी द्वारा सिविल अस्पताल पालमपुर में स्थित सराय भवन को जनता को समर्पित किया गया। इस दौरान हवन-यज्ञ किया गया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार व सोसायटी के अन्य पदाधिकारियों उपस्थित रहे। इस सराय भवन में 12 कमरे और दो डोरमेट्री की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अस्पताल में दाखिल रोगियों के परिजनों को सराय भवन में 300 रूपए में कमरा व 100 रूपए में डोरमेट्री में एक बिस्तर की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर शांता कुमार ने अन्नपूर्णा सोसायटी के इस प्रयास की सराहना की और इस निर्माण कार्य के लिए सहयोग देने वाले दानी सज्जनों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल के रोगियों के परिजनों को मिलने वाली इस सुविधा की बहुत आवश्यकता थी और यह हर्ष का विषय है कि संचालन अन्नपूर्णा सोसायटी द्वारा बिना किसी लाभ के किया जाएगा। अनपूर्णा सोसायटी के अध्यक्ष सुदर्शन वासुदेवा ने बताया कि सराय भवन आज से अपने सेवाएं देना शुरू करेगा। निर्माण कार्य के पश्चात इसमें रहने के हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने संस्था की इस पुनीत कार्य में आर्थिक सहयोग देने वाले समस्त दानी सज्जनों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष विनय शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ जयदेश राणा, व्यापर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सूद, अन्नपूर्णा के उपाध्यक्ष जितेंद्र बंटा, मनोज रत्न, सचिव अजय कबीर, कोषाध्यक्ष वरुण खटटर, कार्यकारिणी सदस्य गोपेश शर्मा, सर्वेश अरोड़ा, कार्यालय सचिव, रविंद्र सूद व अनिल पराशर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मनीष ठाकुर । इंदाैरा राजकीय महाविद्यालय शुभ पटोली में मनाया गया विश्व एड्स दिवस। इस उपलक्ष पर पीएचसी सुघ भटोली के डॉ. वरुण शर्मा द्वारा बच्चों को एड्स दिवस के बारे में जानकारी दी गई। उनके साथ डॉ. पूजा भी उपस्थित रहे। उन्होंने एड्स के रोकथाम और बचाव के बारे में लोगों को बताया। इस उपलक्ष पर सुख भाटोली कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. पंकज कौशल ने डॉ. वरुण शर्मा पूजा का स्वागत किया, वह बच्चों को संबोधित किया। इसके उपरांत रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी प्रो. भावना ने बच्चों को एड्स दिवस के बारे में जानकारी दी। इस उपलक्ष पर प्रोफेसर पंकज कौशल, प्रोफेशन जगन सिंह, डॉक्टर वरुण, प्रो. शिखा राणा व प्रो. भावना उपस्थित रहे।