पंजाब नैशनल बैंक गा्रमीण स्वरोजगार प्रशिक्षण सस्ंथान धर्मशाला द्वारा बेरोजगार युवक एवं युवतियों को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने के लिए डेयरी फॅार्मिंग एवं केचुआ खाद बनाने का दस दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। बुधवार को प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर निदेशक पीएनबीआरसेटी गरिमा, आरसेटी हिप्र की राज्य सहायक नियंत्रक डॉ. अम्विका साहु, डोमेन एसेसर कुदन लाल, प्रशिक्षुओं का मागदर्शन किया। इस अवसर पर आर0सेटी निदेशक गरिमा ने बताया कि 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मे जिला कांगडा के गाव कण्डबाड़ी की 34 महिला प्रशिक्षणाथियों ने भाग लिया जिसमें विभिन्न तरह की स्किल डेवलपमेंट के साथ डेयरी फॅार्मिंग एवं केचुआ खाद बनाने के बारे मे विस्तार से सीखा ताकि स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकें। उन्होंने बताया कि पंजाब नैशनल बैंक गा्रमीण स्वरोजगार प्रशिक्षण सस्ंथान धर्मशाला भविष्य में कृत्रिम आभूषण बनाने का 13 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, ब्यूटी पार्लर का तीस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर तथा मधुमक्खी पालन दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ करेगा उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक एवं युवतियां नजदीक गर्वमेंन्ट कॉलेज ओडिटोरियम सिविल लाईन धर्मशाला, पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा मे सम्र्पक कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के निदेशक गरिमा से उनके दूरभाष नंबर 9418883050 एवं आफिस नंबर 9459900660 पर संपर्क कर सकते है।
बाल विकास परियोजना परागपुर के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका के पदों के लिए साक्षात्कार 17 अक्तूूबर को निर्धारित किए गए हैं। आंगनबाड़ी केंद्र मगरू,,लोअर स्वणा, तियांमल-11, हार, भोली, बॉडी, भडिय़ाली, गुरणवाड-11, खुडाना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का चयन किया जाएगा, वहीं आंगनबाड़ी केंद्र ललेडिय़े बाग, बगली, टलवाल, बिहण, लोअर कनोल, लगबधना, अलोह, महावल्ला, बड़ा-11, डूहक़ी, लोअर बठरा और परागपुर में आंगनबाड़ी सहायिका के पदों के लिए चयन किया जाएगा। जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 10 अक्तूूबर से पहले अपना आवेदन पत्र परागपुर कार्यालय में जमा करवा सकते हंै।
जिला भाषा अधिकारी के सौजन्य से बुधवार को जिला स्तरीय साहित्य प्रेरण कार्यक्रम हमसफर सोसायटी व कांगड़ा कला संगम के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में देश-प्रदेश में अपनी हिंदी, उर्दु, पहाड़ी रचनाओं, गजलों, नज़्मों से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके विभिन्न साहित्यकार विशेष रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम वरिष्ठ साहित्यकार शंकर सान्याल की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें साहित्यकार एवं गजलकार नवनीत शर्मा बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। राजकीय महाविद्यालय इंदौरा की प्रधानाचार्य परवीन कुमारी ने स्वागत संबोधन किया तो वहीं दार्शनिक साहित्यकार पंकज दर्शी ने अवलोकन संबोधन किया। इस दौरान उनकी पेंटिंग की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस दौरान देश भर में ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध गज़़लकार नरेश निसार ने च् कपड़े हुए पसंद के उस उम्र में नसीब, जिसमें के चेहरे पर रंगत नहीं रही ने खूब तालियां बटोरीं, तो वहीं मुख्यातिथि नवनीत शर्मा ने न केवल अपनी गजलें अपने अंदाज में पढ़कर खूब महफिल लूटी बल्कि समय में ठहराव ला दिया। इस दौरान उन्होंने व नरेश निसार ने अपने गज़़ल संग्रह की पुस्तकें भी उपस्थित साहित्यकारों को भेंट कीं। वहीं सलामुदीन ने काश मैं भी वीर जवान होता कविता से सबको मंत्रमुग्ध किया, जबकि अजीज ने खत आज भी पुराने संभाल रखे हैं, इस तरह बीते जमाने संभाल रखे हैं सहित अपनी अन्य गजलों व मंच संचालन से खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम अध्यक्ष शंकर सान्याल ने पहाड़ी कविता में व्यंग्य के रंग भरकर खूब मनोरंजन किया। वहीं, रछपाल गुलेरिया, रेडियो लोक गायक किशोर धीमान व प्रतिभा शर्मा ने तरन्नुम में अपनी प्रस्तुतियां पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाविद्यालय के डाक्टर विवेक कुमार ने च् देखा है मैने बादलों को बरसते हुएज् सहित महाविद्यालय से ही सपना, दीक्षा, सिमरन, नेहा, अंजना, सलोनी, हर्ष व शीतल ने भी काव्य पाठ किया। इस दौरान दिल्ली से स्नेह दीप ने बंजारा शीर्षक की अपनी कविता से सभी को भावविभोर किया। सभी को हमसफर सोसायटी एवं कांगड़ा कला संगम द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में शंकर सान्याल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य नयी पीढ़ी को लोक संस्कृति एवं साहित्य की ओर प्रेरित करने के लिए समय की ज़रूरत है। उन्होंने नयी पीढ़ी के साहित्य, लेखन व वाचन कला की ओर रुचि में कमी होने पर चिंता भी व्यक्त की। इस अवसर पर साहित्यकार, कॉलेज स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में 12 छात्राओं का दल मंडी जिला के रिवालसर में स्थित स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण केंद्र के लिए रवाना हुआ। इस दल की अगुआई महाविद्यालय की स्काउट एंड गाइड की रेंजर इकाई की प्रभारी प्रो वंदना राणा कर रही हैं। इस दल में तीन छात्राएं राज्य पुरुस्कार हेतु पांच दिवसीय शिविर में भाग लेंगी, जबकि नौ छात्राएं राज्य स्तरीय निपुण टेस्टिंग कैंप का हिसा बनेगी। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इन छात्राओं को निपुण पास का प्रमाणपत्र दिया जाएगा। तथा पास होने वाली छात्राओं को प्री गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए चुना जाएगा। इस दल को महाविद्याल की प्राचार्या डा अंजू रानी चौहान ने शुभकामनाएं देकर रवाना किया तथा सभी रेंजर्स के सफल होने की कामना करते हुए सभी से अपने प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने का आह्वान किया। उन्होंने छात्राओं से स्काउटिंग के माध्य से अच्छे नागरिक बनकर देश तथा समाज की सेवा करने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रथम श्रेणी अधीक्षक ओंकार चांद भाटिया तथा प्रो धर्मेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे तथा महाविद्यालय के दूसरे स्काउट्स भी छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु उपस्थित रहे।
-प्रेस वार्ता कर विभाग पर काम न देने का लगाया आरोप पिछले 30 -35 वर्षों से गांव स्तर पर कठिन परिस्थितियों में बिजली पहुंचाने वाले विद्युत विभाग के ठेकेदार आज काम की तलाश में विभागीय कार्यलय के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उन्हें विभाग की तरफ से कोई भी काम नहीं दिया जा रहा है। इस सब से परेशान होकर बुधवार को ठेकेदारों में समकड़ निवासी कुलदीप चंद भारद्वाज, रैहन निवासी रमेश सोनी व राजा का तालाब निवासी सुरजीत पठानिया ने रेस्ट हाउस फतेहपुर में प्रेस वार्ता कर विभाग पर उन्हें काम न देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि करीब 30 से 35 वर्षों से लगातार विभाग का काम करते आए हैं। लेकिन अब विभाग उन पर नई-नई शर्ते थोप रहा है। बताया कि पहले विभाग की तरफ से ठेकेदार को 40 फीसदी सामान दिया जाता था तो 60 फीसदी ठेकेदार खुद खरीद कर लगाता था। लेकिन अब विभाग ट्रंकी सिस्टम जानेकी 100 फीसदी ही ठेकेदार द्बारा सामान लगाने की शर्त लगा रहा है। उन्होंने कहा कि हम लोग उस शर्त पर भी काम करने को तैयार हैं लेकिन बिभाग हमे काम तो दें। उन्होंने सरकार व विभागीय उच्चाधिकारियों से हाल ही लगाए गए टेंडरों की जांच करने के साथ ही सभी मापदंड पूरे रखने की योग्यता रखने वाले हम जैसे पुराने ठेकेदारों को भी काम देने के निर्देश जारी करने की अपील की है।
अधीक्षक डाक घर देहरा मंडल की ओर से जानकारी दी गई है कि कार्यालय अधीक्षक डाक घर देहरा मंडल में पेंशन अदालत 25 को सुबह 10 बजे आयोजित होनी निश्चित हुई है। इस दिन अदालत डाक पेंशन भोगियों और फैमिली पेंशन भोगियों की पेंशन संबंधी शिकायतें सुनेगी। यदि ऐसी कोई शिकायत हो तो उसे कार्यालय अधीक्षक डाकघर देहरा मंडल देहरा को 23 सितंबर तक अवश्य भेज दें।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहोरपई की लड़कियों की टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी है। स्कूल प्रधानाचार्य बाबू राम ने बताया कि ज्वालामुखी जोन की लड़कियों की अंडर-19 प्रतियोगिता मझीन स्कूल में हुई, जिसमें सिहोरपाईं की टीम ने भी भाग लिया था और ज्वालामुखी जोन में पहला स्थान हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया। सिहोरपाईं की टीम ने फाइनल में स्थानीय स्कूल मझीन की टीम को हराकर ट्रॉफी पर लगातार दूसरी बार कब्जा किया। स्कूल पहुंचने पर टीम का जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने टीम खिलाड़ी शिवानी, तानिका,अदिति, कनिका, डीपीई चंद्रकांत और रजनीश कुमार पीईटी को इस उपलब्धि पर बधाई दी और जिला टूर्नामेंट में टीम के अच्छे प्रदर्शन की कामना की।
देहरा कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 30 स्वयंसेवकों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर परिषद देहरा वार्ड-1 व झुग्गी बस्ती में जाकर लोगों को प्लास्टिक के खतरे और निपटारे के बारे में जागरूक किया। प्लास्टिक और पॉलीथिन के कारण पृथ्वी और जल के साथ-साथ वायु भी प्रदूषित होती जा रही है। फेंकी हुई प्लास्टिक धीरे-धीरे अपघटित होती है एवं इसके रसायन आसपास के परिवेश में घुलने लगते हैं। यह समय के साथ और छोटे-छोटे घटकों में टूटती जाती है और हमारी खाद्य शृंखला में प्रवेश करती है। अधिकांशत: प्लास्टिक का जैविक क्षरण नहीं होता है। यही कारण है कि वर्तमान में उत्पन्न किया गया प्लास्टिक कचरा सैकड़ों-हजारों साल तक पर्यावरण में मौजूद रहेगा। ऐसे में इसके उत्पादन और निस्तारण के विषय में गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श किये जाने की आवश्यकता है।दुनिया भर में प्रदूषण की समस्या में दिनोंदिन बढ़ोतरी होती जा रही है। इसमें भी प्लास्टिक एक समस्या है जो सबसे अधिक चिंताजनक है क्योंकि यह एक ऐसा पदार्थ होता है, जिसे नष्ट होने में काफी समय लगता है। केवल इतना ही नहीं इसके कारण पानी से लेकर हवा और भूमि सभी प्रदूषित होते हैं। हमें प्लास्टिक रिसाइकिलंग के बारे में गंभीरता से सोचना होगा और व्यक्तिगत रूप से भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना पड़ेगा, तभी यह धरती सुरक्षित रह सकती है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने पंचायती राज संस्थाओं में जिला में रिक्त पदों के निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली संबंधी दावों एवं आक्षेपों की सुनवाई तथा निपटारे के लिए संबंधित खंड विकास अधिकारियों को पुनर्निरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त किया है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में बैजनाथ विकास खंड की लुआई पंचायत, भवारना की नच्छीर-बंदला, लमलेहड़, बडोह की सुन्हीं खर्ट खास, देहरा की झकलेड़, घरना, धर्मशाला की बगली, पंतेहड़ पासू, फतेहपुर की टकोली घिर्था, बगड़ोली, कुडन रैहन खास, लंबागांव की जालग, आलमपुर, नगरोटा बगबां की बराणा, कोठी झिकली, नगरोटा सूरियां की सिहुनी, सकरी, पंचरूखी की चढिय़ार, सुलह की मालनू, खास गग्गल, नुरपूर की कमनाला, भलून में रिक्तियां हुई हैं।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के हिसाब से सरकार करुणामूलक नौकरियां देगी। मंगलवार को विधानसभा सदन में प्रश्नकाल के दौरान विधायक केएल ठाकुर के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार ने इस मामले पर कुछ काम नहीं किया। प्रदेश सरकार ने इस मामले पर विचार करने के लिए कमेटी बनाई है। कमेटी के साथ दो बार चर्चा हो चुकी है। जल्द कार्य योजना सामने लाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार ने करुणामूलक आधार की नौकरियों के सरकारी विभागों में 1,766 और निगमों-बोर्डों में 734 आवेदन रिजेक्ट किए। सिर्फ 25 फीसदी को ही नौकरियां दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते तीन साल में करुणामूलक नौकरियों के लिए सरकारी विभागों में 4,099 और निगम-बोर्डों में 2,971 आवेदन आए। इस मामले पर गंभीरता से सोचना होगा। उधर, मुख्यमंत्री के जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि करुणामूलक आधार पर सबसे अधिक नौकरियां पूर्व सरकार ने दी हैं। भाजपा सरकार ने नौकरियां देने के लिए नियम बदले। पहले 50 वर्ष की आयु के बाद कर्मचारी की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को नौकरी नहीं मिलती थी। हमारी सरकार ने प्रावधान किया कि अगर सेवानिवृत्ति से एक दिन पहले भी मृत्यु होती है तो करुणामूलक नौकरी दी जाएगी। जयराम ने कहा कि आयु की शर्त में भी भाजपा सरकार ने छूट दी। विधायक केएल ठाकुर ने पूछा था कि करुणामूलक आधार की नौकरियां कब तक दी जाएंगी।
विद्युत उप मंडल चड़ी के सहायक अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि 20 सितंबर को 33/11 केवी उपकेंद्र गज के आवश्यक रख-रखाव और मरम्मत कार्य के चलते विद्युत उप मंडल चड़ी के अंतर्गत आने वाले गांव भित्तलू, घेरा, मनियाणा, चमियारा, करेरी, नोहली, खड़ीबही, रावा, सेर तथा साथ लगी पंचायतों में विद्युत आपूर्ति प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।
धरोहर गांव परागपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल में मंगलवार को एक विशालकाय वटवृक्ष स्कूल साइंस ब्लॉक के समीप गिर गया। गनीमत रही की जिस वक्त यह पेड़ गिरा उस दौरान कोई भी छात्र या अध्यापक इसके आस-पास नहीं था। बताते चलें कि तेज बरसात के चलते यह पेड़ अचानक गिर गया, जिसकी जद में स्कूल का साइंस ब्लॉक का कुछ साइड का हिस्सा भी आ गया। इससे इमारत को हल्का नुकसान भी हुआ है। अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय के राजनितिक विज्ञान के प्रवक्ता सुभाष कुमार ने बताया कि इस पेड़ के गिरने से किसी को चोट नहीं आयी है साथ ही उन्होंने विभाग से अनुरोध किया है कि 24 सितंबर से इस स्कूल में जसवां-परागपुर जोनल बाल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है, उससे पहले इस पेड़ को यहां से उठवा दिया जाए, ताकि आने वाले खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा युवा मोर्चा द्वारा देहरा मंडल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन का स्थल देहरा सिविल अस्पताल में रहा, जिसमें 44 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व मंत्री रमेश धवाला उपस्थित रहे। वहीं जिला महामंत्री जगदीप, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रमन शर्मा, मंडल अध्यक्ष निर्मल, मंडल महामंत्री रणजीत, महिंद्र, नरेश, रजनीश, रमणीक, सुरेंद्र, रक्तदान शिविर के जिला प्रभारी शिवेंद्र सैनी और साथ में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में आज एनएसएस इकाई द्वारा साक्षी एनजीओ के सौजन्य से स्टॉप चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज एक्ट 2012 शीर्षक पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. स्वदीप सूद द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने विद्यार्थियों को पोक्सो एक्ट साक्षी एनजीओ द्वारा इस संदर्भ में की गई उपलब्धियां के बारे में बताया। इस वेबिनार के मुख्य वक्ता भारती गोमसे ने विद्यार्थियों को पोक्सो एक्ट 2012 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह एक्ट बच्चों के हित और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बच्चों को यौन अपराध यौन, यौन उत्पीड़न तथा पोर्नोग्राफी से संरक्षण प्रदान करने में लाभप्रद है। इस वेबिनार के अवसर पर एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डॉ. आरती कौशल एवं प्रो. अनीता, प्रो. शेल्जा, प्रो.पीतांबर, प्रो. जगदीप डॉ. देवेंद्र महाजन, एवं प्रो. बलवित भी उपस्थित रहे।
बाबा कांशीराम राजकीय महाविद्यालय डाडासीबा की आरुषि ठाकुर पुत्री सुरेंद्र कुमार गांव गुरनबाड़ ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय द्वारा घोषित वाणिज्य संकाय प्रथम की वार्षिक परीक्षा में 630 अंक लेकर मेरिट में द्वितीय स्थान हासिल किया है। होनहार छात्रा आरुषि ठाकुर की माता बिपना कुमारी गृहणी है और पिता सुरेंद्र कुमार मेहनत मजदूरी करते हैं और बेटी को मेहनत मजदूरी करके ही पढ़ाई करवा रहे हैं। आरुषि ने इस शानदार सफलता का श्रेय महाविद्यालय के शिक्षकों, स्टाफ प्रधानाचार्य व अपने माता-पिता को दिया है। आरुषि के पिता ने सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में आरुषि अपनी अलग पहचान बनाना चाहती है। आरुषि ठाकुर ने बताया कि वह कॉमर्स विषय की छात्रा है और वह आगे चल कर आईएएस अधिकारी बनना चाहती है। वहीं, महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य जतिंद्र कुमार ने आरुषि और उसके माता पिता को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
-दामों में बढ़ोतरी होने से आम वर्ग पर पड़ेगा अतिरिक्त बोझ हिमाचल प्रदेश में तीनों बड़ी कंपनियों ने सीमेंट के दाम 10 रुपये प्रति बैग बढ़ा दिए हैं। सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी होने से आम वर्ग पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। प्रदेश में अल्ट्राटेक, अंबुजा और एसीसी सीमेंट कंपनी ने दामों में बढ़ोतरी की है। वहीं सूत्रों के अनुसार आगामी कुछ दिनों में सीमेंट के दामों में पांच रुपये और बढ़ोतरी होने की संभावना है। एसीसी सीमेंट का दाम 430 रुपये से बढ़कर 440 रुपये हो गया है। जबकि एसीसी गोल्ड के दाम 470 से 480 रुपये हो गए हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट के दामों में भी 10 रुपये बढ़ोतरी हुई है। अल्ट्राटेक सीमेंट के दाम 430 रुपये प्रति बैग से बढ़कर 440 रुपये प्रति बैग हो गए हैं। अंबुजा सीमेंट के दाम 430 रुपये प्रति बैग से बढ़ाकर 440 रुपये प्रति बैग किए गए हैं। प्रदेश में सभी सीमेंट कंपनियों की ओर से एक साथ दामों में बढ़ोतरी की है। बढ़े दाम बीती रात 12 बजे से लागू कर दिए गए हैं। सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी होने से निर्माणाधीन मकानों के मालिकों का बजट बिगड़ गया है। एसीसी सीमेंट के विक्रेता किशन लाल एंड सन्स के मालिक पवन बरूर और सत्या प्रकाश एंड कंपनी के संचालक मनोज कुमार ने बताया कि सीमेंट के दामों में 10 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी हुई है।
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैचों के आयोजन से पहले धर्मशाला तथा इसके आसपास के क्षेत्रों की सड़कें तथा लाइट व्यवस्था चकाचक होगी। पेयजल, पार्किंग की बेहतर व्यवस्था के लिए भी प्लान तैयार किया गया है। इस बाबत सोमवार को उपायुक्त डा निपुण जिंदल की अध्यक्षता में क्रिकेट स्टेडियम के सभागार में प्रशासन तथा एचपीसीए के पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि वर्ल्ड कप के तहत इस बार अक्तूबर माह में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पांच एक दिवसीय मैच आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने मैच के आयोजन के संदर्भ में कानून, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति, सड़कों की मुरम्मत, शहर की साफ-सफाई तथा अग्निशमन सेवाओं इत्यादि सहित अन्य संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और इस बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डॉ. निपुण जिंदल ने संबंधित विभागों को मैच के आयोजन से जुड़ी सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को धर्मशाला के आस-पास के क्षेत्र में मुरम्मत योग्य सड़कों का कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा। उन्होंने विद्युत विभाग एवं नगर निगम धर्मशाला के पदाधिकारियों को उक्त क्षेत्र में स्ट्रीट लाईटों का मुरम्मत कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने नगर निगम धर्मशाला के अधिकारियों को मैच के आयोजन के दौरान धर्मशाला शहर और क्रिकेट मैदान के आस-पास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के बेहतर प्रबंधन के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने कहा कि मैच के आयोजन के दौरान वाहनों की पार्किंग के लिए निर्धारित स्थलों की नम्बरिंग करके दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाएंगे। उन्होंने लोगों की सुविधा के लिए निकासी गेटों से पार्किंग स्थलों तक दिशा सूचक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को स्टेडियम में अग्नि संबंधी आपातकालीन प्रबंधों का निरीक्षण करने तथा आवश्यक अग्निशमन सेवाएं सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को पार्किंग स्थल से क्रिकेट मैदान तक लाने के लिए शटल सेवा का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने एचपीसीए के अधिकारियों से आवश्कतानुसार छोटे वाहनों को शटल सेवा के लिए की तैनाती के निर्देश दिए। बैठक में एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री, अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौढ़एसडीएम धर्मशाला धर्मेश कुमार, एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार, क्रिकेट स्टेडियम के जीएम (प्रशासन) सेवानिवृत कर्नल एचएस मिन्हास सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
घर ही नहीं, पंचायतों को स्वच्छ रखने में भी महिलाएं कोसों आगे हैं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 में जिला कांगड़ा की 33 पंचायतों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया। स्वच्छता को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाली इन 33 पंचायतों में से 21 का नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कांगड़ा स्थित धर्मशाला के सभागार में आज सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह में कार्यकारी अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों को पुरस्कृत किया। एडीसी ने पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करते हुए, स्वच्छता को लेकर उनके द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सर्वाधिक पंचायतों का नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि परिवार के संचालन से लेकर समाज और शासन-प्रशासन का संचालन आज महिलाएं बखूबी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इन पंचायतों द्वारा स्वच्छता को लेकर किए गए कार्य का अनुसरण करने का प्रयास सभी पंचायतों को करना चाहिए और पुरस्कृत पंचायतों को यह प्रदर्शन बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए। स्वच्छता प्राथमिकता, सभी करें सहयोग.......... गंधर्वा राठौड़ ने कहा कि स्वच्छता तो सर्वत्र आवश्यक है लेकिन हमारे जैसे पहाड़ी राज्य में इसकी जरूरत और अधिक है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण हमारे प्रदेश में कूड़े-कचरे का प्रबंधन तथा इसका निष्पादन पंचायतों की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे यहां भारी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं, जिसके लिए प्रमुख पर्यटन स्थलों में कूड़ादान स्थापित करने के लिए पंचायतें पहल कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक स्रोतों और नदी-नालों को स्वच्छ रखने के लिए पंचायतों को जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए गांवों में स्थापित युवा मंडल, महिला मंडल और अन्य स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग लेना चाहिए। इन पंचायतों ने जीता पुरस्कार ........... पुरस्कार प्राप्त करने वाली पंचायतों में विकास खंड नगरोटा सूरियां की ग्राम पंचायत नियांगल, गुलेर, हार और जोल रहीं। वहीं परागपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुनेहत, न्याड़ और कसबा कोटला तथा कांगड़ा ब्लॉक की पंचायत झिकली इच्छी, डंडोली और सलोल ने पुरस्कार प्रात्प किया। फतेहपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मैरा और रियाली, विकास खंड नूरपुर की गेहीं लगोर और कंडवाल, सुलह ब्लॉक की बाड़ी और ननाओं पंचायत, लंबागांव विकास खंड की तलवाड़ और करनघाट पंचायत, बैजनाथ ब्लॉक की ग्राम पंचायत अवेरी और चौगान, भवारना ब्लॉक की कलूंड और रुमेहड़ पंचायत, धर्मशाला ब्लॉक की बाघनी और रक्कड़, देहरा की धनोट और सियालकड़, इंदौरा ब्लॉक की चनौर और सिरत पंचायत, विकास खंड बड़ोह की ग्राम पंचायत थाना खास और सरुहत, विकास खंड पंचरुखी की ग्राम पंचायत पड़ियारखर, नगरोटा बगवां ब्लॉक की उतरेहड़ पंचायत और रैत ब्लॉक की भरूप लहर पंचायत को पुरस्कृत किया गया। तीन श्रेणियों में किया गया विभाजित....... इस अवसर पर पीओ डीआरडीए चंद्रवीर सिंह ने बताया कि पुरस्कार प्राप्त करने वाली पंचायतों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया था। जिसमें पांच हजार से अधिक जनसंख्या वाली दो पंचायतें, दो हजार से पांच हजार जनसंख्या वाली 15 पंचायतें तथा दो हजार से कम जनसंख्या वाली कुल 16 पंचायतों को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के तहत सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के इस चरण में इन पंचायतों में स्वच्छता को बनाए रखने हेतु ऑनलाइन रैंकिंग की गई जिसमें जिले की 33 ग्राम पंचायतों ने 500 में से 439 से 180 तक अंक प्राप्त किए। कार्यक्रम में जिला पंचायत अधिकारी नीलम कटोच, क्षेत्रीय समन्वयक संजीव राणा, हेमा ठाकुर सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम ने इंदौरा उपमंडल में किया बाढ़ प्रभावित मण्ड क्षेत्र का दौरा
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की टीम ने कांगड़ा ज़िला के अपने प्रवास के दूसरे दिन रविवार को इंदौरा उपमंडल के तहत बाढ़ प्रभावित मंड क्षेत्र के माज़रा, मिलवां तथा मिरथल गांवों का दौरा किया तथा नुकसान का जायजा लिया। पी. के.दास के नेतृत्व में पहुंची टीम में अमित टंडन, एस. के. जेना तथा महिंद्र राजा राम शामिल रहे। एनडीएमए टीम ने प्रभावित परिवारों से घटनाक्रम तथा नुकसान बारे विस्तृत जानकारी लेने के साथ-साथ बाढ़ से उत्पन्न वास्तविक स्थिति का मौके पर जाकर जायजा लिया। टीम ने लोगों से ब्यास नदी में आई भयंकर बाढ़ से उत्पन्न स्थिति तथा इससे मिली गंभीर चुनौतियों बारे पूछा। उन्होंने लोगों से इस वर्ष बाढ़ से उत्पन्न हालातों को देखते हुए उनसे भविष्य में ऐसी स्थिति व चुनौती से निपटने के लिए उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों के बारे में भी राय जानी। प्रभावित परिवारों ने टीम से मिलवां से धमोता तक ब्यास नदी पर लगभग दो किलोमीटर क्षेत्र के तटीकरण की मांग प्रमुखता से उठाई ताकि भविष्य में ऐसी सम्भावित चुनौतियों से निजात मिल सके। इससे पहले, टीम ने नूरपुर में एसडीएम गुरसिमर सिंह से नुकसान का विस्तृत ब्यौरा लिया। उसके उपरांत पंजाब-हिमाचल को जोड़ने वाले चक्की पुल का भी निरीक्षण किया। ये रहे मौजूद : इस अवसर पर एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह, एसडीएम इंदौरा डॉ सुरिन्द्र ठाकुर, तहसीलदार शिखा सहित लोक निर्माण,जल शक्ति,बिजली बोर्ड, राजस्व तथा कृषि विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
निकटवर्ती ग्राम पंचायत चौली में बीती रात चोरों ने करियाना की दुकान पर की चोरी। रक्कड़ पुलिस की जानकारी के अनुसार चौली में पुर्व जिला परिषद सदस्य अरुणा डोगरा ने शिकायत दर्ज करवाई है की करियाना दुकान पर चोरी हो गई। अरुणा डोगरा ने बताया कि शनिवार सुबह स्थानीय निवासी पबन धीमान उधर से सुबह पांच बजे गुजर रहे थे तो उन्होंने फोन करके सुचित किया की अपकी दुकान का शटर खुला है तभी हमने दुकान पर पहुंच कर देखा तो दुकान के ताले टूटे पाए और दुकान के अंदर दो हजार के लगभग रुपए व दाले ओर दुकान में रखी अन्य सामग्री चुरा कर ले गए। अरुणा डोगरा ने बताया कि दुकान में लगभग 20,000 रुपये का सामान चोरी हो गया। पुलिस थाना तक्कड़ के प्रभारी गुरदेव सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली है और छानवीन जारी है।
राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में शनिवार को पीटीए कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे सर्वसम्मति से सुतिंदर कुमार (विक्की महंत) को प्रधान, दीपक शर्मा को उपप्रधान, ब्रजेश्वर सिंह को सचिव, विजय कुमार को सहसचिव और सुरिंदर सिंह को खजांची चुना गया। संजीव चौहान को सलाहकार, दिनेश कुमार, रेखा देवी एवं नीलम कुमारी को सदस्य और कालेज की तरफ से डा गुलशन धीमान व संजीव जसवाल को सदस्य बनाया गया। प्राचार्य डा. अंजू चौहान ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए मिलकर कालेज के विकास के लिए कार्य करने का आह्वान किया।
सेना भर्ती कार्यालय, पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल मनिष शर्मा (सेना मेडल) ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन ऑनलाइन लिखित परीक्षा व शारीरिक परीक्षा का फाईनल परिणाम घोषित कर दिया गया हैं। चयनित उम्मीदवार अपना परिणाम भारतीय सेना के अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर देख सकते हैं। कांगड़ा और चंबा जिला के सभी चयनित उम्मीदवारो से अनुरोध हैं कि दिनांक 21 सितम्बर 2023 को सुबह 08:00 बजे सेना भर्ती कार्यालय, पालमपुर मे दस्तावेज (Documents) सम्बंधित अगामी कार्यवाही हेतू अनिवार्य रुप से उपस्थित हो।
धर्मशाला:– आज दिनाक 16 सितम्बर को हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की शिक्षा खण्ड धर्मशाला इकाई की चुनाव प्रक्रिया स्थानीय बॉय स्कूल धर्मशाला में सम्पन हुई जिस की अध्यक्षता राकेश शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंज व संयोजक प्रधानाचार्य नवीन भंडारी की मौजदगी में सम्पन्न हुई। इसमे चुनाव ऑब्जर्वर लोकेश ठाकुर खण्ड प्रधान रैत व श्री तेजपाल सिंह खण्ड प्रधान नगरोटा बगवां ने चुनाव प्रक्रिया का संचालन किया व इस दौरान जिला राजकीय अध्यापक संघ के महासचिव सुमन कुमार विशेषतया उपस्थित हुए। सर्वसम्मति से इस दौरान खण्ड के अध्यापक संजय चौधरी मिडल स्कूल चांदमारी को अध्यक्ष व श्री प्रवीण सिंह प्रवक्ता सकोह को महासचिव चुना गया। श्रीमती बिमल देवी राजकीय उच्च विद्यालय कोतवाली बाजार को कोषाध्यक्ष, श्री नवीन भंडारी प्रधानाचार्य को मुख्य सलाहकार व डाइट प्रवक्ता राजकपूर को मुख लेखाकार साबुन गया। शेष कार्यकारिणी को बनाने का अधिकार खण्ड प्रधान संजय चौधरी को दिया गया। इस अवसर पर मौजूद प्रतिनिधियों द्वारा सदन को संवोधित भी किया गया।
मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन इंदौरा के वी.एड तृतीय सत्र के प्रशिक्षु अध्यापकों ने शिक्षण प्रक्रिया के दौरान विभिन्न गवर्नमेंट स्कूलों में 16 सितंबर अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं कोआयोजित किया।जिसमें पौधारोपण,भाषण,प्रतियोगिता, पोस्टर, ,मेकिंग इत्यादि प्रतियोगिताओं को कराया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य ओजोन परत सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाना है।इस दौरान स्कूलोे के प्रिंसिपल्स ने पर्यावरण और ओजोन संरक्षण के बारे में बताया।इस कार्यक्रम में कई छात्रों व शिक्षकों ने "ओजोन परत रिक्तीकरण एवं उसका प्रभाव" विषय पर व्याख्यान दिया।
कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के बीए., बीएससी. बीकॉम. तीनों वर्ष के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेल का आरंभ शारीरिक शिक्षा के प्राध्यापक डॉक्टर खुशीराम के नेतृत्व में हुआ। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रदीप कौंडल जी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। प्राचार्य ने अपने संबोधन में छात्रों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि छात्रों को पढने के साथ-साथ खेलों में अनिवार्य रूप से हिस्सा लेना चाहिए। इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है तथा नशे के बढ़ते प्रचलन के इस दौर में छात्रों को भटकने से रोकता है। इस प्रतियोगिता में चार विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें तृतीय वर्ष के छात्रों की टीम (राहुल, आर्यन, नितेश, राघव, कृष, विशाल और समीर) विजेता रही और द्वितीय वर्ष के छात्रों की टीम (राहुल, अक्षय, संजू, अरुण, साहिल, साहिल, रोहित, रोन्टू) उप-विजेता रही। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।
विधानसभा जयसिंहपुर के क्षेत्र गांव धुपकियारा की बेटी शाक्षी डोगरा ने क्षेत्र कर नाम रोशन किया है। शाक्षी डोगरा ने डा० राजेंदर प्रसाद मेडिकल कॉलेज से बीएससी रेडियोलोजी के बाद दिल्ली एआईआईएमएस से मास्टर न्यूक्लीयर मेडिसन करने के बाद आरएसओ क्लियर किया। शाक्षी ने इसका श्रेय पूरे परिवार के साथ गुरुजनों को दिया है। शाक्षी की दसवीं तक की शिक्षा सरकारी स्कूल धुपकियारा जबकि बारहवीं एम एकेडमी जयसिंहपुर से हुई है। शाक्षी के पिता निजी कंपनी में एसोसिएट एरिया मैनेजर के पद पर तैनात है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने आज यहां बताया कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश में सर्वोत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों के घर-द्वार उपलब्ध करवाने के लिए दृढ़ता से कार्य कर रही है। इसी के दृष्टिगत डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय कांगड़ा स्थित टांडा में हृदय शल्य चिकित्सा केन्द्र स्थापित किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह केंद्र 25 सितंबर से कार्यशील हो जाएगा। इसके तहत टांडा मेडिकल कॉलेज के सीटीवीएस विभाग में ओपन हार्ट सर्जरी शुरू की जाएंगी। इसके लिए अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशिएलिटीज शिमला के विशेषज्ञों का दल भी सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में हृदय शल्य चिकित्सा केन्द्र स्थापित होने से विशेष तौर पर प्रदेश के निचले क्षेत्र के लोगों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित हो सकेंगी। डॉ. शांडिल ने कहा कि हिमाचल सरकारी क्षेत्र में ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा प्रदान करने वाले देश के चुनिंदा राज्यों में शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2005 में इंदिरा गांधी राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, शिमला ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा उपलब्ध करवाने वाला पहला संस्थान बना। यह हिमाचल जैसे राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी चूंकी उस समय पूरी उत्तरी भारत में सरकारी क्षेत्र में ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा केवल मात्र पीजीआई चण्डीगढ़ एवं शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेज श्रीनगर में ही उपलब्ध थी। उन्होंने कहा कि इसके 18 वर्षों के उपरान्त आज भी उत्तरी भारत के राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालयों में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके विपरीत आईजीएमसी शिमला ने इस क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है और प्रतिमाह यहां 20 से 25 ओपन हार्ट सर्जरी की जाती हैं तथा इनकी सफलता की दर 95 प्रतिशत से अधिक रही है। उन्होंने कहा कि सभी आयुवर्ग के पात्र मरीजों को विभिन्न योजनाओं के तहत हृदय रोग से संबंधित नि:शुल्क उपचार की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक आईजीएमसी में चार हजार से अधिक रोगियों की ओपन हार्ट सर्जरी की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खण्ड स्तर पर लोगों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में आगे बढ़ रही है और इन स्वास्थ्य संस्थानों में छ: विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। इसके अतिरिक्त रोबोटिक सर्जरी सहित अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।
-विधायक ने मझीण में अंडर-19 गर्ल्स टूर्नामेंट का किया शुभारंभ शिक्षा में गुणवत्ता लाने तथा सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए प्रत्येक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी जिसमें साफ्टवेयर तथा हार्डवेयर उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधा मिल सके। यह जानकारी ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न ने शुक्रवार को मझीन सीनियर सेंकेडरी स्कूल में अंडर-19 गर्ल्स टूर्नामेंट का शुभारंभ करने के उपरांत दी। इस प्रतियोगिता में 33 स्कूलों की छात्राएं भाग ले रही हैं। विधायक संजय रत्न ने कहा कि प्राचीन समय से ही खेलों को जीवन जीने का आधार माना जाता रहा है। खेलें जीवन में अनुशासन के साथ संघर्ष में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने कहा कि अब खेलों में महिलाएं भी किसी स्तर पर पीछे नहीं हैं। महिलाओं ने खेलों में अलग मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि पीटी उषा, मैरीकॉम, साइना नेहवाल जैसी महिला खिलाड़ियों ने खेलों के विभिन्न वर्गों में सफलता अर्जित की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की बेटियों ने भी खेल जगत में पूरे देश भर में अपना नाम चमकाया है। विधायक संजय रत्न ने कहा कि हिमाचल सरकार स्कूलों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है तथा प्रत्येक स्कूल खेल शिक्षकों की चरणबद्व तरीके से नियुक्ति करेगी इसके साथ ही स्पोर्ट्स हॉस्टल भी संचालित किए जा रहे हैं ताकि खेल प्रतिभाओं को आगे बढने का अवसर मिल सके। इससे पहले प्रिंसीपल सुरेश ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए खेल प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी ज्वालाजी डॉक्टर संजीव शर्मा, उपमंडल पुलिस अधिकारी विकास धीमान, अधिशासी अभियन्ता जल शक्ति विभाग अनीश ठाकुर, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अरुण वशिष्ठ, एडवोकेट सर्वेश रत्न सहित स्कूलों के विद्यार्थी और प्रबुद्ध जनता उपस्थित रहे।
बच्चों को स्कूली स्तर से ही गुणात्मक शिक्षा देने के साथ खेल और अन्य गतिविधियों में भी आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल का निर्माण करवाया जाएगा। राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पपरोला में आयोजित तीन दिवसीय अंडर-19 छात्रा खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि शिक्षा खंड बैजनाथ में स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी बढ़-चढ़कर खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं। किशोरी लाल ने बताया कि पपरोला में प्रारंभ हुई इस खेल प्रतियोगिता में बैजनाथ शिक्षा खंड के 28 स्कूलों के लगभग 260 बच्चे भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी खेल बहुत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि खेल जहां शारीरिक और मानसिक संबल प्रदान करते हैं, वहीं युवाओं को असामाजिक गतिविधियों के दूर रखने में भी सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए अन्य बच्चों को भी जीवन में कम से कम एक खेल अपनाने का आह्वान किया। 300 करोड़ से बनेंगे अत्याधुनिक स्कूल मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के उद्देश्य से खोले जाने वाले राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल सभी अत्याधुनिक सुविधाओं और व्यवस्थाओं से लैस होंगे। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए सरकार चरणबद्ध योजना के तहत 300 करोड़ रुपये व्यय करेगी। उन्होंने कहा कि यह सभी स्टेट ऑफ आर्ट स्कूल बनकर तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इन स्कूलों का चरणबद्ध तरीके से निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चों के सम्पूर्ण विकास हेतु पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनमें प्री-प्राईमरी से बारहवीं तक की शिक्षा सुविधा के साथ सभी प्रकार की इंडोर एवम् आउटडोर खेल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। जहां पानी की समुचित उपलब्धता होगी वहां स्वीमिंग पूल का भी प्रावधान किया जाएगा।
एएनटीएफ राज्य सीआईडी कांगड़ा रेंज ने मान सिंह पुत्र मुन्ना राम वीपीओ गगरेट तह घनोरी जिला ऊना उम्र 48 साल और महाशू राम पुत्र नाथू सिंह वीपीओ बरंडा तह नूरपुर जिला कांगड़ा उम्र 47 साल के कब्जे से 28560 प्रॉक्सीवेल स्पा (ट्रामाडोल) कैप्सूल पकडे हैं। एचपी 36बी 8124 नंबर वाली एक गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया गया। एफआईआर नंबर 125/23 के तहत एनडी एंड पीएस एक्ट में गगरेट पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
-तीन दिन चलेगा टूर्नामेंट, 23 स्कूलों की 240 लड़कियां लेंगी हिस्सा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठाकुरद्वारा में 19 साल से कम आयु वर्ग की छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट तीन दिन तक चलेगा, जिसमें 23 स्कूलों की 240 लड़कियां हिस्सा लेंगी। विधायक मलेेंद्र राजन इस का शुभारंभ करने पहुंचे। डीएसएसए के ब्लॉक अध्यक्ष अजय सैनी ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं, प्रिंसिपल अजय कुमार ने स्कूल की समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं, जिनका विधायक ने हल करने का आश्वासन दिया। विधायक ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए 21000 रुपये की राशि प्रदान की। इस दौरान विधायक के साथ एसडीएम इंदौरा डॉ. सुरेंद्र ठाकुर, तहसीलदार शिखा सिमटिया, नायब तहसीलदार सुरजीत, नायब तहसीलदार परवेश शर्मा, बीडीओ सुदर्शन सिंह, एसएचओ कुलदीप शर्मा, प्रधान भोपाल कटोच, बीडीसीजसबीर कटोच, बीडीसी शकुंतला देवी,कुलदीप कीपा, पूर्व जिला परिषद अनूप कटोच, प्रधान गणेश कुमार, उप प्रधान राणा प्रताप, धर्मेंद्र धीमान, विजय शर्मा, अधिवक्ता संदीप कटोच, सलीम, दिनेश कुमार, डॉक्टर विशाल, एसडीओ महेंद्र ठाकुर आदि को सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री ने किया एचपीएसईबीएल के एकीकृत बिजली उपभोक्ता पोर्टल का शुभारंभ मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां अभियंता दिवस के अवसर पर शिमला में हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड (एचपीएसईबीएल) के एकीकृत बिजली उपभोक्ता पोर्टल का शुभारंभ किया। इस पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ताओं को अब अपने बिजली बिलों का भुगतान करने के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा, बल्कि वे घर बैठे ही आसानी से बिलों का भुगतान कर सकेंगे। इसके अलावा लोग अब नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इस पोर्टल के माध्यम से अपने आवेदन की प्रगति की भी निगरानी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त पोर्टल पर एचपीएसईबीएल द्वारा दी जाने वाली नाम परिवर्तन और लोड समायोजन आदि विभिन्न सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। इस डिजिटल पहल का उद्देश्य बिजली बोर्ड में कागज रहित कार्य संस्कृति की शुरुआत करना है, जिससे प्रशासनिक प्रक्रियाएं सुव्यवस्थित होंगी और सेवाओं में तेजी आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पोर्टल ऊर्जा क्षेत्र में उपभोक्ता सुविधा बढ़ाने और डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है जिससे उपभोक्ताओं को अधिक कुशल और सुलभ सेवाएं प्राप्त होंगी। इसके अलावा पोर्टल पर ऊर्जा उत्पादन डेटा उपलब्ध होगा और यह उपभोक्ताओं को कार्यालय में आए बिना आईपीपी द्वारा ऑनलाइन चालान जमा करने की सुविधा प्रदान करेगा। उन्होंने राज्य के बुनियादी ढांचे के विकास में अभियंताओं के अमूल्य योगदान की सराहना करते हुए कहा कि हाल ही में भारी वर्षा के कारण आई आपदा ने राज्य के बुनियादी ढांचे को बुरी तरह से प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि इसके वाबजूद प्रदेश के विभिन्न विभागों के इंजीनियरों के समर्पित प्रयासों से सरकार ने 48 घंटे की अल्पावधि में आवश्यक सेवाओं को अस्थायी रूप से बहाल की। इस आपदा के कारण प्रदेश में सड़क, बिजली और जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं और अभी तक हुए कुल नुकसान का आकलन 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक है। डिजिटलीकरण के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न सरकारी विभाग आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ उनके घर-द्वार पर प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 31 मार्च, 2026 तक हिमाचल प्रदेश को हरित ऊर्जा राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने में अभियंताओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने प्रदेशवासियों से जलवायु परिवर्तन को एक सामूहिक जिम्मेदारी मान कर इससे निपटने में पूर्ण सहयोग देने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, एचपीएसईबीएल के प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा, एचपीएसईबीएल के निदेशक डॉ. अमित कुमार शर्मा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
देहरा कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता शपथ समारोह करवाया गया। इस समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएसगिल ने की। विद्यार्थियों ने स्वच्छता के प्रति सजग रहने की प्रतिज्ञा ली। उन्होंने गांव, कार्यस्थल एवं समाज को स्वच्छ रखने की भी शपथ ली। यह अभियान 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलेगा। इसके अंतर्गत विभिन्न स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा और प्लास्टिक जागरूकता, परंपरागत जल स्रोतों की रक्षा, बस स्टैंड, बाजार इत्यादि जगह पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना अधिकारी प्रो. प्रवीन, वरिष्ठ प्रो. करण सिंह पठानिया, प्रो. निशा, प्रो. मंजू, प्रो. शिवानी और महाविद्यालय के अन्य सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की।
भाजपा युवा मोर्चा संगठनात्मक जिला देहरा के अध्यक्ष पद पर एक बार पुन: रमन शर्मा को नियुक्ति दी गई है। रमन शर्मा ने इस नियुक्ति के लिए भाजपा शीर्ष नेतृत्व, जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मंत्री एवम मौजूदा विधायक बिक्रम ठाकुर, युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष तिलकराज शर्मा, युवा मोर्चा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अमित ठाकुर का धन्यवाद किया। वहीं, रमन शर्मा का कहना है कि भाजपा संगठन द्वारा दोबारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका वह पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निर्वर्हन करेंगे। साथ ही युवा मोर्चा व संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए पूर्ण सहयोग देंगे। साथ ही युवा मोर्चा को और मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे।
-विधायक ने किए 246 लाख के कार्यों के शिलान्यास उद्घाटन -बोले, सभी वायदों को चरणबद्व तरीके से किया जाएगा पूरा विधायक संजय रत्न ने वीरवार को ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में 246 लाख के विकास कार्यों के शिलान्यास तथा उद्घाटन किए। जिसमें अंब में 146 लाख की लागत से निर्मित होने वाली अंब-पठियार-शिधोड़ा सड़क का भूमि पूजन, अधवाणी में 11 लाख की लागत से निर्मित वन रक्षक आवास का उद्घाटन, 11 लाख की लागत से निर्मित वन रक्षक आवास कोहाला का उद्घाटन, 51 लाख की लागत से निर्मित अंब पठियार विश्राम गृह का उद्घाटन, 27 लाख की लागत से निर्मित ज्वालामुखी में वन परिक्षेत्र कार्यालय एवं आवास का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक संजय रत्न ने कहा कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र को विकास की दृष्टि से मॉडल विस क्षेत्र के रूप् में पूरे राज्य में विकसित किया जाएगा, विकास में धन की कमी किसी भी स्तर पर आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को समयबद्व पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि लोगों से किये वादों को पूर्ण करना उनकी जिम्मेवारी है और चरणबद्ध इन्हें पूरा किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, स्वास्थ्य तथा शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं ताकि गांवों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके। विधायक संजय रत्न ने कहा कि समाज सेवा उनका ध्येय है तथा जब भी ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने उनको अपना आशीर्वाद दिया है, तब तब विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है। ज्वालामुखी में उपमंडल कार्यालय, महाविद्यालय से लेकर कई विकास की योजनाएं इस विस क्षेत्र के लिए स्वीकृत करवाई हैं। विधायक ने कहा कि लोगों के घरद्वार जाकर समस्याओं सुनना और उनका समाधान करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक संवेदनशील सरकार है जो, गांव, गरीब और प्रदेश के लोगों के लिये समर्पण भाव से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से कई लोग बेघर हुए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लोगों के दुखदर्द को समझते हुए प्रभावित लोगों को घर उपलब्ध नहीं होने तक मकानों का किराया सरकार द्वारा देने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों की भी हरसंभव मदद सरकार द्वारा की जा रही है। इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी ज्वालाजी डॉक्टर संजीव कुमार, उपमंडल पुलिस अधिकारी विकास धीमान, डीएफओ देहरा सनी वर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी आदर्श शर्मा, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग के अधिकारी तथा विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।
-साधारण किराये पर हिमधारा एसी 2&3 बसों का संचालन करेगा एचआरटीसी -श्रद्धालु एचआरटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकेंगे हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) नवरात्र पर श्रद्धालुओं को धार्मिक सर्किट बस सेवा की सौगात देगा। पहली बार एचआरटीसी की एक ही बस से श्रद्धालु कई धार्मिक स्थलों के दर्शन कर पाएंगे। यात्रा एक दिन की रहेगी सुबह शुरू होकर शाम को खत्म हो जाएगी। यात्रियों से बसों का सामान्य किराया वसूला जाएगा। खास बात यह रहेगी कि श्रद्धालुओं को सरकार की सुगम दर्शन योजना की भी सुविधा मिलेगी। धार्मिक सर्किट में एचआरटीसी हिमधारा एसी 2&3 बसों का संचालन करेगा। धार्मिक सर्किट बस सेवा के लिए श्रद्धालु एचआरटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकेंगे। अगर श्रद्धालु पूरी बस की बुकिंग करते हैं तो 10 फीसदी छूट भी दी जाएगी। रास्ते में खाने के लिए बसें एचआरटीसी के चिन्हित ढाबों या पर्यटन विकास निगम के रेस्टोरेंट्स पर रुकेगी। ट्रायल के तौर पर सबसे पहले धर्मशाला, कांगड़ा, ज्वालाजी, चिंतपूर्णी, बगलामुखी, धर्मशाला सर्किट पर बस सेवा शुरू होगी। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के निर्देशों पर एचआरटीसी ने यह सेवा शुरू करने की योजना बनाई है।
राजकीय महाविद्यालय ढलियारा के हिंदी विभाग द्वारा आयोजित हिंदी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. रक्षपाल जिंदल ने की। समारोह का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अंजू रानी चौहान भी उपस्थित रहीं। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मुख्यातिथि ने हिंदी के महत्व संबंधी जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की। महाविद्यालय प्राचार्या ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों को हिंदी के उपयोग एवं आज के युग में अनुवाद हिंदी का कितना महत्व है, के संबंधित अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। यह हिंदी दिवस समारोह महाविद्यालय की स्वर्ण जयंती समारोह की एक प्रमुख कड़ी के रुप में आयोजित किया गया, जिसके अन्तर्गत हमारी विशिष्ट अतिथि और महाविद्यालय की पूर्व हिंदी प्राध्यापिका डॉ. रेखा डढवाल ने आनलाइन माध्यम से जुड़ कर विद्यार्थियों को अपने आशीर्वचनों के साथ उनके द्वारा प्रस्तुत गजल की प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी मध्य महाविद्यालय के पूर्व छात्र वीरेंद्र डढवाल ने काव्य पाठ की प्रस्तुति दी। आज के हिंदी दिवस के अवसर पर नारा लेखन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, काव्य पाठ एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर प्रतियोगिताओं में भाग लिया। मंच संचालन हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. आरती कौशल ने किया। निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रो. कंचन, प्रो. सुरेश तथा प्रो. देवेन उपस्थित रहे। महाविद्यालय के हिन्दी विभाग की अध्यक्षा प्रो. वंदना राणा ने उपस्थित मुख्य अतिथि महोदय, प्राचार्या महोदय एवं समस्त प्राध्यापक वर्ग का धन्यवाद करते हुए सभी प्रतिभागियों को हिंदी दिवस की बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिताओ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालें सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. स्वदीप सूद, डॉ. गुलशन धीमान,प्रो. सुशील, प्रो.सुनीता, प्रो.संजीव, प्रो.ब्रजेशवर, प्रो.अनीता, प्रो.शयाम कालिया व अन्य उपस्थित रहे।
राजकीय महाविद्यालय डाडासीबा में प्राचार्य महोदय डॉ. जितेंद्र कुमार के दिशा निर्देश में हिंदी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का मंच हिंदी विभाग के प्रो. देवेंद्र सिंह ने किया। इस दिन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाडासीबा के प्रधानाचार्य सुर्दशन कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निकटतम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का भी एक विशेष योगदान रहा। विद्यालय और महाविद्यालय के छात्रों ने संयुक्त रूप से भाषण, कविता वाचन, रंगोली, चित्रकला और रंगोली जैसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। महाविद्यालय की तरफ से निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो खेम चांद, प्रो शीतल देवी और स्कूल की तरफ से शिखा, रीता और सुनीता ने निभाई। इस कार्यक्रम में प्रो. रामपाल, प्रो. खेमचंद और प्रो.शीतल देवी, रामदयाल भी उपस्थित रहे।
पुलिस टीम द्वारा धर्मशाला-चंबी रोड पर ढढम्ब नजदीक शिव वर्फानी मंदिर के पास एक ठारु के व्यक्ति दुर्गा सिंह की गाड़ी मारुती 800 से कुल 190 प्रतिबंधित/नशीली दवाइयां बरामद की गईं। जिस पर पुलिस थाना शाहपुर में दुर्गा सिंह के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी दुर्गा सिंह से मौका पर पूछताछ करने के उपरांत उसके घर पर रेड की गई जहां पर कुल 840 अन्य प्रतिबंधित दवाईयां बरामद की गईं। तलाशी के दौरान संतरा मार्का की 54 बोतल देसी शराब भी बरामद की गई। जिस पर पुलिस थाना शाहपुर में ममला पंजीकृत किया गया । दुर्गा सिंह को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त दोनों अभियोगों में आगामी जांच जारी है।
लॉरेट फार्मेसी संस्थान कथोग में आज हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संसथान के निर्देशक एवं प्राचार्य डॉ. एमएस आशावत ने छात्रों को बताया कि हिंदी हमारे देश की राजभाषा है। हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि यह खास दिन हिंदी के महत्व को समझाना और उसे बढ़ावा देना है और इस दिन महान हिंदी कवि राजेंद्र सिंह की जयंती भी होती है। इस दिवस पर कई सारी प्रतियोगिताएं करवाई गईं जैसे निबंध लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता एवं नाटक प्रतियोगिता, जिसमें 25 छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ सीपीएस वर्मा ने भी हिंदी महत्व के बारे में छात्रों को जानकारी दी। इस कार्यक्रम में डॉ परवीन, डॉ संजय, डॉ शमी जिंदल, डॉ अदिति कौशिक, एसोसिएट प्रो शिव कुमार खुश्बा, सहायक प्रो देव राज, सहायक प्रो अजय, सहायक प्रो रेनू राणा, सहायक प्रो अर्चना, सहायक प्रो आस्था, सहायक प्रो आंचल ठाकुर तथा अन्य स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा को नव कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमें प्रदेश के कई कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व दिए गए। इसमें संगठनात्मक जिला देहरा ज्वालामुखी उपमंडल के खुंडिया के रहने वाले अजय राणा को भारतीय जनता युवा मोर्चा में प्रदेश सह सोशल मीडिया संयोजक का दायित्व दिया गया। अजय राणा ने अपनी इस नियुक्ति के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व संगठन मंत्री पवन राणा, वर्तमान प्रदेश संगठन मंत्री सिद्धार्थन, पूर्व आईपीएच मंत्री रविंद्र रवि ठाकुर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर और भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल एवं महामंत्री डॉ सिकंदर और त्रिलोक कपूर वर्तमान में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश के अध्यक्ष तिलक राज शर्मा, प्रदेश महामंत्री सन्नी शुक्ला और शाकेश का धन्यवाद किया है।
खेल मैदान में हुई बैठक में किया गया कार्यकारिणी का गठन शिव शक्ति दंगल कमेटी ढलियारा की बैठक खेल मैदान में हुई। बैठक में कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें चेयरपर्सन ज्ञान प्रकाश धीमान, प्रधान वीरेंदर मनकोटिया उप प्रधान, कुलदीप सिंह राणा, विवेक ठाकुर, बलजीत सिंह,मनोज ठाकुर, दिनेश राणा, संदीप चौहान जनरल सेक्रेटरी, जरनैल सिंह, मोहित राणा, रोहित राणा प्रवीण धीमान सेक्रेटरी, राजिंदर सिंह, राजीव, रितेश विवेक सपेहिया, साहिल शर्मा, गोल्डी कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह, हर्ष सेठी, संजीव कुमार, मनदीप राणा मीडिया प्रभारी अविनाश, बृजेश्वर, विनायक, जॉइंट सेक्रेटरी विजय मानिकोटिया, अजय मनकोटिया, रणवीर मनकोटिया, पंकज शर्मा व रामपाल मनोज विजय कुमार, वरुण, सुनील कुमार, जगदीप राणा, प्रजेश ठाकुर,अंकुर शर्मा, मुकेश पंडित, पुनीत को सदस्य मनोनीत किया गया। नव नियुक्त कमेटी ने फैसला लिया कि ढलियारा में दो दिवसीय मेले का आयोजन 23 व 24 सितंबर को किया जाएगा, जिसमें कई राज्यों के पहलवान अपना दम दिखाएंगे। बैठक में मेले को सफल बनाने के लिए कमेटी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। कमेटी की अगली बैठक शनिवार को खेल प्रांगण में होगी।
माप तोल विभाग देहरा द्वारा तराजुओं को मुहरे लगाने के लिए पंचायत घर ढलियारा में कैंप का आयोजन किया गया है। इसमें 14 सितंबर को चलाली सुकार, 15 सितंबर को बीहण अप्पर, बीहण नंगल बगली व 16 सितंबर को नलसुहा धौंटा कस्बा बड़ा सूरजपुर, चुनौता, डेहपुखर, हार मिटां, कडोल स्वारा एवं 18 सितंबर को बढ़ल ठौर, लोअर बढ़ल 19 व 20 सितंबर को नेहरणपुखर, बढूं और 21 को ढलियारा के दुकानदारों के तराजुओं का पंजीकरण व मुहरे लगाई जाएंगी। यह जानकारी मापतोल विभाग के इंस्पेक्टर नीरज भारती ने दी।
कांगड़ा जिला में आयुष्मान भव: अभियान 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलेगा। सीएमओ डॉ. सुशील शर्मा ने जोनल अस्पताल के सभागार में पत्रकार वार्ता में बताया कि इस अभियान के तहत आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला तथा आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सभी स्वास्थ्य योजनाओं का व्यापक विस्तार सुनिश्चित करना है, जिससे उनका शत प्रतिशत लाभ लोगों को प्राप्त हो सके। सीएमओ ने कहा कि इसके अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी लाभार्थियों के आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जाएं ताकि इस स्वास्थ्य अभियान का फायदा सभी लाभार्थी उठा सकें। इसमें आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर द्वार जाकर पंजीकरण सुनिश्चित करेंगी। इसमें सभी जनमानस की आभा आईडी भी बनाई जाएगी। विभिन्न अस्पतालों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। इसमें आशा वर्कर,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सोमवार से शुक्रवार तक घर-घर जाकर योग्य आबादी की टीबी कुष्ठ आदि रोगों की जांच करेंगें। इसमें परिवार नियोजन के कैम्प भी किए जाएंगे। सीएमओ ने बताया कि आयुष्मान सभा का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्तूबर को सभी पंचायतों एवं शहरी वार्डों में किया जाएगा, इसके माध्यम से पंचायत और वार्ड स्तर पर शतप्रतिशत आयुष्मान भारत कार्ड एवं आभा आईडी लक्ष्य पूरा किया जाएगा। इसके इलावा 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता अभियान का संचालन किया जाएगा, जिसमें सभी संस्थानों का कायाकल्प के तहत मूल्यांकन किया जाएगा।
कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में आज हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार कौंडल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने हिंदी भाषा के महत्व एवं राज भाषा हिंदी पर एक विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि हिंदी भारत में संपर्क भाषा का कार्य करती है और कुछ हद तक पूरे भारत में आमतौर पर एक सरल रूप में समझी जाने वाली भाषा है। हिंदी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह जो बोली जाती है वही लिखी और पढ़ी भी जाती है जो अन्य भाषाओं के संदर्भ में नहीं है। प्राचार्य ने बताया कि हिंदी को सशक्त बनाने के लिए हमें अपनी व्यवस्था और व्यवहार दोनों में प्रतिदिन हिंदी को शामिल करना होगा। इस उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विकास कलोत्रा एवं दर्शन विभाग की प्राध्यापिका प्रो. रजनी देवी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के लिए हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है? विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अपने भाषण के माध्यम से हिंदी भाषा का महत्व समझाया। भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा अंबिका ने प्रथम और साधना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रो. रविंदर कुमार, प्रो. विकास कलोत्रा, डॉ. इंदर कुमार, प्रो. रजनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्राचार्य ने एनएनएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विकास कलोत्रा, प्रो. रजनी, उपस्थित प्राध्यापकों व छात्रों को बधाई दी।
- एसएमसी शिक्षकों के वेतन में 2 हजार रुपये की बढ़ोतरी -अंशकालिक जलवाहकों का मानदेय भी 2000 रुपये बढ़ा -मुख्यमंत्री लघु दुकान कल्याण योजना- 2023 को मंजूरी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रमों, बोर्डों, निगमों के तहत विभिन्न समूह-सी पदों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग की स्थापना करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने विभाग को मजबूत करने के लिए पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 1226 पद भरने का निर्णय लिया, जिसमें 877 पुरुष कांस्टेबल, 292 महिला कांस्टेबल और 57 कांस्टेबल ड्राइवर शामिल हैं। कैबिनेट ने एसएमसी शिक्षकों का मानदेय 2000 रुपये बढ़ाने का निर्णय लिया गया। 1 अप्रैल, 2023 से 2000 प्रति माह जिससे 2115 व्यक्तियों को लाभ होगा। इसके अलावा, शिक्षा विभाग में कार्यरत अंशकालिक जलवाहकों का मानदेय 2000 रुपये बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया। 3900 से रुपये 1 अप्रैल, 2023 से 4400 प्रति माह, जिससे 283 व्यक्ति लाभान्वित होंगे। मंत्रिमंडल ने अवैध खनन गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए उद्योग विभाग में खनन निरीक्षक के 12 पद, सहायक खनन निरीक्षक के 24 पद और खनन गार्ड के 38 पद भरने का भी निर्णय लिया। बागवानी विभाग में बागवानी विस्तार अधिकारियों के 50 पद भरने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में सांख्यिकी सहायक के 10 पद भरने को भी मंजूरी दी। कैबिनेट ने मुख्यमंत्री लघु दुकान कल्याण योजना- 2023 को मंजूरी दी और रुपये आवंटित करने का फैसला किया। योजना के तहत 40 करोड़ रु. यह योजना छोटे उद्यमियों और कौशल आधारित श्रमिकों जैसे मोची, दर्जी, नाई, मोबाइल रिपेयरिंग विक्रेता, सब्जी और फल विक्रेता आदि को अपने व्यवसाय के लिए ऋण प्राप्त करने के बेहतर अवसर प्रदान करेगी। राजस्व न्यायालय के मामलों के विलंबित निर्णयों के मुद्दे को संबोधित करने और विभाजन, सुधार, उत्परिवर्तन, अपील जैसे विभिन्न राजस्व कार्यों को सुव्यवस्थित करने के लिए हिमाचल प्रदेश विधानसभा के आगामी मानसून सत्र में हिमाचल प्रदेश भूमि राजस्व (संशोधन) विधेयक, 2023 लाने का निर्णय लिया गया। और जनता की सुविधा के लिए सीमांकन आदि। लंबित मूल्यांकन मामलों और बकाया जो मुकदमेबाजी के अधीन थे या अभी तक जीएसटी के तहत मूल्यांकन नहीं किया गया था, को निपटाने के लिए 1 अक्टूबर 2023 से 31 दिसंबर, 2023 तक हिमाचल प्रदेश सद्भावना विरासत मामले समाधान योजना, 2023 के तीसरे चरण को शुरू करने का भी निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने राजस्व के अनुकूलन के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 से एचपीएसईबीएल, एचपीपीसीएल और ऊर्जा निदेशालय के संबंध में व्यापारिक रणनीतियों और बिजली के लेनदेन के समन्वय के लिए एकल ऊर्जा ट्रेडिंग डेस्क स्थापित करने का निर्णय लिया। इसने जलवायु, स्थलाकृतिक और अन्य संबंधित कारणों से मंदी की अवधि के दौरान ऊर्जा की कमी का प्रबंधन करने के लिए स्वर्ण जयंती ऊर्जा नीति, 2021 में संशोधन करने को भी मंजूरी दे दी। नए प्रावधान छत आधारित सौर परियोजनाओं की स्थापना को प्रोत्साहित करेंगे और बिजली उत्पादन में योगदान देंगे।
मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत जयसिंहपुर विधानसभा में नवयुक्त मंडल अध्यक्ष देवेंद्र राणा की अध्यक्षता में सभी बूथों में जोन प्रभारी और भाजपा कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर मिट्टी एकत्रित की जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत आज भटवारा, कोटलु, लाहट, भगेतर, डिब बूथ में घर घर जाकर कलश में मिट्टी एकत्रित की। इस मौके पर विस के पूर्व विधायक रविंद्र रवि, शिवनगर जोन प्रभारी अशोक कटोच व सभी बूथ अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंडल अध्यक्ष देवेंद्र राणा ने बताया कि मेरी माटी, मेरा देश के अंतर्गत हमारे देश के अमर बलिदानियों को याद करते हुए देश के कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर अमृत कलश यात्रा निकाली जा रही है। यह देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। इस मिट्टी से ही दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण होगा। इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों, वीरों व वीरांगनाओं का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपने जीवन का बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा अपनी भूमि से जुड़कर और अपने नायकों का सम्मान करके यह कार्यक्रम राष्ट्रवाद की भावना पैदा करेगा और भावी पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।
राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में प्राचार्य महोदय उपेेंद्र शर्मा के संरक्षण में हिंदी दिवस का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर डॉ. नीतिका शर्मा एवं हिंदी विभाग के प्राध्यापक प्रो. योगेश पांडेय के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं तथा स्वयं सेवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्नेह लता बीकॉम द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान अंजलि बीकॉम तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान महक बीकॉम प्रथम वर्ष ने हासिल किया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पलक बीकॉम प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पल्लवी बीए प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान शकुंतला बीए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। वहीं, सांत्वना पुरस्कार बीकॉम प्रथम वर्ष की रितिका ने हासिल किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आशीष बीकॉम द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान मुस्कान बीए द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान सुमित बीकॉम तृतीय वर्ष ने हासिल किया। वहीं, बीकॉम तृतीय वर्ष के अंशुल व दामिनी बीए तृतीय वर्ष ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। इस अवसर पर डॉ. शमशेर सिंह जी, प्रो. संजीव कुमार शर्मा जी, प्रो. राजेश जी, प्रो. नीतिका शर्मा जी, प्रो. शिखा धरवाल, प्रो. विवेकानंद शर्मा, प्रो. योगेश पांडेय जी उपस्थित रहे।
-एसपी बोले, चोरी किए गए सामान की जल्द होगी रिकवरी -न्यायालय ने तीनों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत क्षेत्र में हुई चोरियों के संदर्भ में चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बारे पुलिस थाना इंदौरा प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि सुरड़वां गांव की महिला कांता देवी ने 20 अगस्त को शिकायत पत्र दिया था कि उसके घर में 19 अगस्त को दिन के समय में ही चोरी हो गई थी। चोरों ने उसके स्वर्ण व चांदी के आभूषण चुरा लिए थे। मामले में पुलिस छानबीन कर रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम में शामिल हवलदार देवेेंद्र सिंह, हवलदार राजकुमार, हवलदार मोंटी गुलेरिया, हबलदार संजय कुमार, कांस्टेबल रमन कुमार, कांस्टेबल रजनीश गुलेरिया ने मंड मंजवाह में नाका लगाया हुआ था कि इस दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक पर जा रहे दो युवकों को रोका तो उनके पास कुछ ऐसी वस्तुएं पाई गईं, जिनका प्रयोग चोरी आदि के लिए किया जाता है। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सब सच उगल दिया। दोनों युवकों ने चोरी की घटनाओंं को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली और चोरियों में एक अन्य साथी के शामिल होने की बात कही। जिस पर पुलिस टीम ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान कुलविंदर सिंह पुत्र अमरीक सिंह, निवासी गांव पिंड जलाला, तहसील मुकेरियां, जिला होशियारपुर (पंजाब) तथा विल्सन पुत्र सतपाल सिंह, निवासी गांव पिंड टाला गढ़, तहसील मुकेरियां, जिला होशियारपुर (पंजाब) पंकज पुत्र करतार सिंह, निवासी फत्तु बाग मुकेरियां, जिला होशियारपुर (पंजाब) के रुप में हुई है। न्यायालय ने तीनों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चोरी किए गए सामान की जल्द रिकवरी कर ली जाएगी।
काम में कोताही बरतने पर सरकार ने लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कांगड़ा में बनेर खड्ड और हमीरपुर के जाहू में निर्माणाधीन पुल ढहने पर जूनियर इंजीनियर से लेकर अधिशाषी अभियंता समेत 14 इंजीनियरों और कर्मचारियों को चार्जशीट किया है। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद विभाग ने चार्जशीट थमाई। इनके खिलाफ विभाग अपने स्तर पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाएगा। एक ठेकेदार को एक साल के लिए ब्लैक लिस्ट भी कर दिया है। काम में कोताही बरतने के आरोप तय होने पर इनका वेतन व अन्य वित्तीय सुविधाएं छिन सकती हैं। डेढ़ साल पहले इन पुलों का निर्माण कार्य चल रहा था। काम के दौरान दोनों पुल ढह गए। विभाग ने इसकी जांच बिठाई। जांच कमेटियों की रिपोर्ट आने के बाद विभागीय चार्जशीट तैयार की गई। इसके बाद दोनों मामले सरकार को भेजे गए। अब सरकार ने इन इंजीनियरों को चार्जशीट करने के निर्देश दिए हैं। सूत्र बताते हैं कि जाहू पुल 75 मीटर लंबा था, जो कि तीन जगह से टूटा है। इंजीनियर इन चीफ अजय गुप्ता ने बताया कि दोनों पुलों का निर्माण ठेकेदारों को अपने पैसों से करना होगा। ऐसा नहीं किया तो ठेकेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।