फर्स्ट वर्डिक्ट। पालमपुर उपमंडल पालमपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सांबा के गांव हल्दरा की आंगनबाड़ी में 'विश्व कैंसर दिवस' के मौके पर एक कैंसर अवेयर्नेस कैंप का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हैल्थ एवं वैल्नैस सेंटर सपडुल की (सीएचओ) नेहा शर्मा ने की। इस अवसर पर उन्होंने गांव की महिलाओं को कैंसर से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं में स्तन एवं गर्भाशय कैंसर होने की संभावना ज्यादातर होती है। यदि प्रथम चरण में इसकी पहचान कर ली जाए, तो इस घातक बीमारी से बचा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं को कैंसर से बचने के लिए खान-पान का खास ध्यान रखना चाहिए। संतुलित भोजन ही ग्रहण करना चाहिए। वासी भोजन नहीं खाना चाहिए, इसके साथ-साथ नियमित व्यायाम करना भी अति आवश्यक है। इस कैंप में आशा वर्कर बिंता देवी, आंगनबाडी सहायिका (हल्दरा) सिमरो देवी तथा बहुत सी ग्रामीण महिलाएं उपस्थित यहीं।
विनायक ठाकुर । देहरा प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री मधु विकास योजना के अंतर्गत पांच दिवसीय शिविर आज शनिवार को देहरा में संपन्न हुआ। शिविर में देहरा खंड के लगभग 50 किसानों ने भाग लिया, जिसमें 39 पुरुष व 11 महिलाएं उपस्थित रहीं। प्रशिक्षण में किसानों और बागवानों को विशेषज्ञों द्वारा मधु पालन के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें शहद उत्पादन के अलावा इनके अन्य उत्पाद जैसे मोम, रॉयल जेली इत्यादि के महत्व के बारे में बताया गया। इसके अलावा किसानों को मधु पालन अनुसंधान केंद्र नगरोटा का भी भ्रमण करवाया गया और विशेषज्ञों द्वारा मधु पालन विषय में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई। प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि उप निदेशक उद्यान विभाग जिला कांगड़ा से डॉक्टर के एस नेगी उपस्थित रहे। उद्यान विभाग देहरा से विषय विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज शर्मा ने मधु पालन और शिवा प्रोजेक्ट के बारे में किसानों को बताया।
विनायक ठाकुर । देहरा ज्वालाजी से चिंतपूर्णी दर्शन करने के लिए आ रहे लुधियाना के श्रद्धालुओं की गाड़ी चलाली में गहरी खाई में उतरी,कार में सवार 5 व्यक्तियों में से तीन गंभीर रूप से घायल जबकि दो को मामूली चोटें जिसमें एक महिला की मौत होने की सूचना है। पुलिस थाना देहरा के अंतर्गत की चलाली में ज्वाला जी से आ रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दूसरी गाड़ी को बचाने के चक्कर में गहरी खाई में उतर गई, जिसमें गाड़ी में सवार 5 लोगों में से तीन लोगों को गंभीर चोटें आई जबकि 2 लोगों को मामूली चोटें आई। मिली जानकारी के अनुसार यह श्रद्धालु ज्वाला जी माता के दरबार में हाजिरी भरने के पश्चात चिंतपूर्णी माता के दर्शन करने के लिए आ रहे थे। चलाली में दूसरी दिशा से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। गाड़ी में सवारकुल 5 लोगों में 2 पुरुष और 3 महिलाएं थी, जिसमें बुजुर्ग महिला को काफी गंभीर चोटें आई हैं ओर उसकी मौत होने की सूचना है और इसके अलावा महिला के बेटे और पोते को भी गंभीर चोटें आई हैं जबकि महिला की दोनों पोतियों को मामूली चोटें आई हैं। घटना में घायल हुए लोगों की पहचान लुधियाना न्यू कुंदन पुरी सिविल लाइन के रूप में हुई है। सिविल हॉस्पिटल चिंतपूर्णी के डॉ. शिवा ने बताया कि कुल 5 लोगों को सिविल हॉस्पिटल चिंतपूर्णी में लाया गया था, जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोटें आई थी। घटना में घायल हुए व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं।भूपेंद्र आयु 48 वर्ष पुत्र स्वर्गीय अमरनाथ, हर्ष आयु 22 वर्ष पुत्र भूपेंद्र, फिरका आयु 28 वर्ष पुत्री भूपेंद्र है इस हादसे में एक।महिला की अस्पताल में मौत हो गयी जिसकी पहचान पुष्पा पत्नी स्वर्गीय अमरनाथ आयु 67 वर्ष है।
विनायक ठाकुर । देहरा देहरा पुलिस को एक गुमशुदा युवा लड़की को बरामद करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। हाल ही में उपमंडल देहरा की एक ग्रामीण महिला ने अपनी युवा लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट देहरा थाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से उसके जानने वालों को अपनी पैनी निगाह पर रखा और फिर जल्द ही एक क्लू के आधार पर राजस्थान की रेतली जमीन पर ढूंढने निकल गए, तो लड़की को ढूंढ कर ही राजस्थान से साथ लेकर देहरा पुलिस टीम देहरा पहुंची। बता दें कि लड़की घर से करीब तीन सप्ताह पूर्व बिना किसी को बताए राजस्थान पहुंच गई थी। पुलिस ने फिलहाल लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है। देहरा के डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि लगभग तीन सप्ताह पूर्व मां द्वारा लिखवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने लड़की को राजस्थान से बरामद कर परिजनों को सौंप दी है। पुलिस की इस बड़ी सफलता पर देहरा पुलिस की प्रशंसा आज बाजार में चर्चा का विषय रही।
नरेंद्र डाेगरा । जयसिंहपुर विधायक प्राथमिकता बैठक में जयसिंहपुर के विधायक यादविंदर गोमा ने जयसिंहपुर विस क्षेत्र की विभिन्न प्राथमिकताएं सीएम सुखविंदर सुक्खू के समक्ष रखीं। गोमा ने सिविल अस्पताल जयसिंहपुर में दर्जे के अनुरूप स्टाफ उपलब्ध करवाने लंबागांव व जगरूपनगर पीएचसी में नया भवन पंचरुखी सीएचसी को अपग्रेड करने मांग रखी। गोमा ने होल्टा चढियार सरिमोलग सड़क व परागे द गलु शिवनगर सड़क को सीआरएफ के तहत लाने, भवारना झूंगा देवी सड़क जो कि पिछली भारी बरसात में खराब हुई थी, उसकी रिपेयर की मांग रखी। जयसिंहपुर के विधायक ने राजकीय बहुतकनीकी संस्थान तलवाड़ में इलेक्ट्रिक व मेकैनिकल ट्रेड शुरू करने व आईटीआई सलियाणा में नए ट्रेड शुरू करने व नया भवन बनाने की मांग रखी। विधायक यादविंदर गोमा ने सीएम को बताया कि पिछली बरसात में जयसिंहपुर में पेयजल व सिंचाई योजनाओं को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था, लेकिन नुकसान की भरपाई के लिए महज 75 लाख रुपए ही मिले थे। गोमा ने बैठक में इन पेयजल व सिंचाई योजनाओं के नुकसान की भरपाई के लिए 2 करोड़ रुपए उपलब्ध करवाने की मांग सीएम के समक्ष रखी। गोमा ने कहा कि बेसहारा पशु किसानों की खेती उजाड़ रहे हैं। इसलिए ब्यास नदी किनारे तारबाड़ लगाया जाए, ताकि किसान खेतों में खेती कर सकें।
विनायक ठाकुर । देहरा केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय वेदव्यास परिसर में मुख्यालय दिल्ली के द्वारा प्रेषित राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के सदस्यों के द्वारा निरीक्षण कार्य संपन्न किया गया। इस समिति में भोपाल परिसर के निदेशक प्रो. रमाकां पाण्डेय, मुख्यालय दिल्ली से प्रो. एसबी रमणमूर्ति तथा समिति के अन्य सदस्य डॉ. मनोज श्रीमाल उपस्थित रहे। समिति के सदस्यों ने परिसर के गतिविधियों का जायजा लिया एवं परिसर के गतिविधियों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। समिति ने परिसर को अपने विशिष्ट सुझाव से अवगत भी कराया। इस अवसर पर आधुनिक विभागाध्यक्ष डॉ. संजय मनकोटिया, कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष अमित वालिया, शिक्षा शास्त्री से डॉ. मुकेश शर्मा, ज्योतिष के डॉ. विनोद शर्मा आदि उपस्थित रहे।
विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी आम आदमी पार्टी पर्यटन विंग के प्रदेशाध्यक्ष विकास धीमान ने कहा कि बजट ने हिमाचल प्रदेश और आम जनता को सिर्फ छला है। हिमाचल प्रदेश एक बागवानी और पर्यटन बहुल्य प्रदेश है। बजट में बागवानो और पर्यटन के लोगों को किसी तरह की कोई राहत नहीं दी। कोविड के 2 वर्ष बीत जाने पर भी पटरी पर वापस नहीं आ पाया पर्यटन उद्योग बजट से कुछ उम्मीदें रखा रहा था, जो की अब खत्म हो गई है। हिमाचल प्रदेश के लिए रेल बजट में कुछ नहीं। हिमाचल प्रदेश की सेब की अर्थव्यवस्था 5000 करोड़ रुपए की है, जिससे 2.5 लाख परिवारों का रोजगार जुड़ा है, पर बजट में बात न कर के केंद्र ने हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नजर अंदाज कर दिया है। विकास ने कहा कि बजट में युवाओं के रोजगार की बात नहीं, किसानों की आय 2 गुना हुई की नहीं, उसकी बात नहीं, किसानों के एमएसपी की बात नहीं। मनरेगा जो ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मोहिया करवाने की योजना है, उसमें बजट में कुछ नहीं। कल्याणकारी योजनाओं के बजट में कमी अच्छी बात नहीं है। विकास धीमान ने बताया एक अच्छे बजट का केंद्र आम जनता के हाथों तक पैसा पहुंचाना और लोगों को निवेश के लिए प्रेरित करना होता है, मगर नए बजट में कर कटौती की योजनाओं को प्रोत्साहन नहीं मिल रहा है। अब क्या लोग इंश्योरेंस और हाउस लोन जैसे निवेश करेंगे या नहीं। अब बस उम्मीद यह है की जिस तरह की इकनॉमिक ग्रोथ रेट की बात बजट में हुई वह 2024 में धरातल पर भी दिख जाए, क्योंकि 2023 में तो सफल हुए नहीं।
विनायक ठाकुर । देहरा पुलिस थाना देहरा के अंतर्गत तहसील चौक देहरा में सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति काे गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हाे गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी (HP36D-6252) के चालक बलदेव सिंह निवासी बड़ा ने अपने गाड़ी को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाकर सड़क के किनारे खडे़ दया राम टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हाे गए। घायल दया राम अमरपुरी वार्ड-5 देहरा का निवासी है, जिस पर पुलिस थाना देहरा में मामला दर्ज हुआ है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी संदीप पठानिया ने करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डॉ. खुशाल शर्मा द्वारा ज्वालामुखी थाना के निर्माणाधीण भवन औचक निरीक्षण किया तथा भवन निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने बारे हिदायत दी गई। इसके साथ ही खुंडियां थाना के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी मझीण का भी औचक निरीक्षण भी उनके द्वारा किया तथा थाना व चौकी के सभी जवानों को सत्यनिष्ठा ऐप पर कार्य करने के लिए दिशा निर्देश दिए। साथ ही सत्यनिष्ठा ऐप पर सभी संदिग्ध, अजनबी व्यक्तियों संबंधी जानकारी दर्ज करने के निर्देश दिए।
विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी हिमाचल प्रदेश सरकार की शिमला में विधायक प्राथमिकता की बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न ने आधा दर्जन सौगातें मांगी ताकि इलाके की जनता को जल्द से जल्द सुविधाएं मिल सके। विधायक संजय रत्न ने शिमला में हुई विधायक प्राथमिकता की बैठक में ज्वालामुखी विधानसभा के विकास के लिए रखे गए प्रस्ताव में मांग रखी की ज्वालामुखी विधानसभा में जल शक्ति विभाग व लोक निर्माण विभाग के मंडल खोलने का बारे कहा। इसके अलावा 51 पंचायतों के लिए सुरानी में खंड विकास कार्यालय की मांग रखी। मझीण, खुंडिया व लगडू में बस स्टैंड व टिहरी में बहुतकनीकी महाविद्यालय खोले जाने और एडीबी की सहायता से ज्वालाजी मंदिर में श्रृद्धालुओं के लिए सुविधाएँ बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाने व जनता की मांगों को प्रमुखता से बैठक में रखा। वहीं, ज्वालामुखी की जनता की प्रमुख मांगों को विधायक प्राथमिकता बैठक में प्रस्ताव रखने पर खुशी का माहौल है।
विनायक ठाकुर । देहरा 'नीबूआं' व 'रुनझुनुआ' पहाड़ी गाने पर अपनी महारत हासिल कर चुके गांव पाईसा के हिमाचली सुपर स्टार लोकगायक मोहित गर्ग का एक के बाद एक गाना हिट होता जा रहा है। श्रोताओं की पंसद पर पहाड़ी लोक गायक मोहित गर्ग का अब एक और लोकगीत 'आधा फूल्का' पहाड़ी लोकगीत देश की नंबर वन कंपनी टी-सीरिज ने हिमाचली पर रलीज हो गया। इस गाने को पोलाराम ढांगवाला प्रोडक्शन के अंतर्गत फिल्माया गया। गाने के बोल खुद मोहित गर्ग द्वारा लिखा गया है व इसे संगीत में परमजीत पमी ने पिरोया है। गाने का निर्देशन सूरज भारद्वाज ने किया है। गाने में दिव्या व अनिल नीलू दवरा अहम रोल अदा किया गया है। गाने को काफ़ी पसंद किया जा रहा है। मोहित से हुई बात में उन्होंने कहा कि ख़ुशी की बात है की मेरी गायकी की कलाकारी को देखते हुए मुझे जो टी सीरीज जैसा मंच मिला। लिहाजा जहां टी-सीरीज कंपनी मुझे जहां भी गायकी का मौका देगी में वहां अपनी लोक पहचान व लोक गायन जरूर करूंगा। आपको बता दें मोहित गर्ग का पहला गाना जनवरी 2019 को रिलीज हुआ था और उसके बाद श्रौताओं की पहली पंसद बन चुके मोहित गर्ग ने एक के बाद एक अपनी मधुर आवाज मे गाना गाकर अपनी अलग पहचान बनाई है और दर्जनों गाने अपने चाहने बालों को दिए और पूरे हिमाचल ही नहीं, बल्कि हिमाचल से बाहर भी अपना नाम बनाया और आज के दौर में शायद ही कोई ऐसी स्टेज होगी, जहां मोहित गर्ग न दिखे हों, आज के दौर में मोहित गर्ग ने काफी नाम अपनी गायकी से कमाया और लगातार अपने चाहने बालों को नए नए गाने दिए और खास बात ये रही, जो भी गाना इन्होंने गाया वाे एक से बड़कर एक है। इसी कड़ी को आगे ले जाते हुए मोहित गर्ग ने एक और लोकगीत अपने चैनल सारंग स्टूडियो प्रोडक्शन पर रिलीज किया, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। गाने को म्यूजिक भैरवी स्टूडियो के म्यूजिक डायरेक्टर परमजीत पम्मी ने व फिल्मांकन अखिल चौधरी ने दिया है व दिनेश स्टूडियो व मनीष चौहान ने साथ कार्य किया व दिव्या ठाकुर ने इसमें अहम किरदार निभाया है। मोहित ने बात करने पर बताया की ये गाना मेरे और गानों से बिलकुल अलग है। मोहित ने बताया की बो एक लोकगायक हैं और लोक मर्यादाओं के मद्देनजर ही सभी गीतों पर काम करते हैं और इसी के करके उनके चाहने वाले उन्हें हर बार स्पोर्ट भी करते हैं और मुझे उम्मीद है हिमाचल वासी उनके इस प्रोजेक्ट को भी प्यार देंगे और अपना आशीर्वाद देंगे।
विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी डीएसपी ज्वालामुखी चंद्र पाल ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना हम सब का नैतिक कर्तव्य है। अगर हर वाहन चालक जागरूक होकर ट्रैफिक नियमों का पालन करें, तो वास्तव में सड़कों पर होने वाले हादसों पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि निर्धारित आयु वर्ग से पहले वाहन चलाने से भी परहेज करना चाहिए। डीएसपी ज्वालामुखी चंद्र पाल ने कहा कि स्कूली बच्चे अपने घरवालों को भी यातायात नियमों के बारे में जागरूक करके अभियान में सहयोग करें साथ ही नियमों से अनजान युवा वर्तमान में हादसों का शिकार हो रहे हैं। वाहन चलाते समय कोई भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। दाेपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए, ताकि बिना हेलमेट के बिना होने वाले हादसों में कमी आ सके। वहीं, उन्होंने कहा कि सड़क हादसों के ग्राफ में कमी लाने के लिए सड़क एवं यातायात के नियमों की जानकारी होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सड़क पर अधिकांश दुर्घटनाओं के पीछे लापरवाही कारण होता है। ऐसे में यातायात के नियम चालकों को सही एवं सुरक्षित वाहन चलाने की सीख देते हैं। यातायात नियमों की जानकारी केवल वाहन चालकों को ही नहीं, बल्कि एक आम आदमी, एक राहगीर को भी होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि नशा करके कभी भी गाड़ी नहीं चलानी चाहिए। ऐसे लोग स्वयं तो काल का ग्रास बनते ही हैं। साथ ही अन्य मासूम लोगों के लिए भी काल साबित होते हैं।
विनायक ठाकुर । जसवां-परागपुर प्रदेश के पूर्व उद्योग एवं परिवहन मंत्री एवं जसवां-परागपुर से मौजूदा विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में वर्ष 2023-24 के लिए पेश किए गए आम बजट की सराहना की है। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पेश किया गया बजट देश के हर व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित बजट पेश किया है। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि आम बजट गांव, गरीबों, किसानों, आदिवासियों, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों, दिव्यांगजनों व आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के नागरिकों को सामाजिक न्याय, समानता, सम्मान और समान अवसर उपलब्ध कराने वाला बजट है। यह बच्चों की पढाई, मध्यम वर्ग की कमाई और बुजुर्ग वर्ग की भलाई पर बल देने वाला बजट है। ऐसे सर्व स्पर्शी, सर्व- समावेशी एवं देश के जन-जन और हर क्षेत्र के सर्वांगीण कल्याण के प्रति समर्पित आम बजट के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कएवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा आम बजट 2023-24 का एजेंडा है नागरिकों के लिए बड़े अवसर उपलब्ध कराना, विकास और रोजगार सृजन को मजबूत प्रोत्साहन प्रदान करना और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत करना। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि कुल मिलाकर, यह बजट आजादी के 100 साल बाद भारत की परिकल्पना का बजट है। इस बजट में किसान, मध्य वर्ग, महिला से लेकर समाज के सभी वर्ग के विकास की रूपरेखा है।
विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी ज्वालामुखी विधायक संजय रत्न ने कहा है कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों के विकास के लिए बजट में विशेष योजनाएं दी जानी चाहिए थीं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया है। पहाड़ी क्षेत्रों की बजट में उपेक्षा की गई है। कृषि और बागवानी क्षेत्र की पूरी तरह अनदेखी हुई है। बजट में हिमाचल में रेलवे के विकास की भी किसी भी योजना का प्रस्ताव नहीं है, जो बहुत ही दुखदाई है। इस बजट ने एक बार फिर से प्रदेश के लोगों को मायूस किया है। ज्वालामुखी विधायक संजय रत्न ने लोकसभा में प्रस्तुत वर्ष 2023-24 के बजट पर निराशा प्रकट की है। इससे न तो देश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी और न ही बेहतर विकास दर हासिल होगी। यह पूरी तरह दिशाहीन बजट है। इससे देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ेगी। केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय रत्न ने इसे जनविरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को सात लाख तक कि टैक्स छूट को कम से कम 12 लाख तक किया जाना चाहिए था, संजय रत्न ने कहा कि केंद्र सरकार के इस बजट का हिमाचल को कोई फायदा नहीं मिला है।
नरेंद्र डाेगरा। जयसिंहपुर नावार्ड के सौजन्य से कांगडा केंद्रीय सहकारी बैंक कोटलू ने तरेहला में जागरूकता शिविर लगाया। वित्तीय साक्षरता शिविर के तहत आज कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा कोटलू के शाखा प्रबंधक वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में यह शिविर लगाया गया। बैंक में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जैसे कि जनता को ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप सेल्फ हेल्प ग्रुप किसान क्रेडिट कार्ड, एंड डेबिट कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, ऋण योजना, स्वरोजगार योजना व आज कल हो रही वितीय धोखाधड़ी के बारे में जानकारी दी। इस शिविर में प्रधान संतोष कुमारी उपप्रधान काकू रणोत, उधम सिंह, शक्ति चंद, रणवीर सिंह व अंजू देवी के साथ गांव के लगभग 50 लोगों उपस्थित रहे।
विनायक ठाकुर । डाडासीबा अगामी 5 फरवरी को गुरु रविदास प्रकाशोत्सव के 646वीं जयंती के उपलक्ष्य पर 3 फरवरी शुक्रवार को गुरु रविदास महासभा सभा नंगल चौक (नंगल बंड) की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। गुरु रविदास महासभा के अध्यक्ष गुरदास राम की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में दर्जनो गाड़ियों के काफिले सहित सैंकड़ाें भक्तों ने गुरुद्वारा नंगल बंड से यह शौभा यात्रा प्रात: 10:30 बजे आरंभ हुई। वहीं, यह शौभा यात्रा गुरुद्वारा नंगल बंड से शुरू हुई डाडासीबा पेट्रोल पंप से बाया जंबल बस्सी, बढलठोर से वापस चनौर गुरु रविदास मंदिर तयामल गुरु रविदास का गुणगान करती गई। काफी संख्या में लोग इस शोभायात्रा में शामिल हुए। वहीं, इस दौरान संगत के लिए भंडारे का भी आयोजन गुरु रविदास मंदिर तयामल द्वारा किया गया, जिसमें सैकड़ाें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आगामी 5 फरवरी, 2023 को गुरु रविदासजी की जयंती के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा नंगल बंड में रागी जत्थे द्वारा भजन-कीर्तन व गुरु रविदास महाराज की महिमा का गुणगान किया जाएगा और दोपहर के बाद भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
विनायक ठाकुर । डाडासीबा केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया वर्ष 2023-24 का बजट देश के विकास को और गति देने वाला व विकसित भारत के सपने को साकार बनाने में मदद देने वाला बजट साबित होगा क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। इस बजट में पहली बार मध्यम वर्ग के उन सभी लोगों का ध्यान रखा गया है, चाहे वो सरकारी कर्मचारी हो, गैर सरकारी कर्मचारी हो, पेंशनर हो किसान मजदूर या व्यापारी हो जिन्हें 7 लाख कि राशि तक कोई टैक्स नहीं देना है। यह मध्य वर्ग के लोगों के लिए एक बड़ी राहत है, क्योंकि मध्य वर्ग को इससे पहले बहुत कम राहत टैक्स में मिलती रही है। किसानसभा रियासत डाडासीबा स्थित स्युल खड्ड के अध्यक्ष सुरजीत सिंह सपेहिया, सचिव विरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष कैप्टन रामस्वरूप शर्मा, कैशियर यशपाल ठाकुर, प्रेस सचिव मोनू, कैशियर कृष्ण कुमार, अजीत कुमार, सलाहकार हवलदार चौधरी राम, हवलदार व कश्मीर सिंह द्वारा बजट का स्वागत किया है।
विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत खुंडियां बाजार में फैली गंदगी यातायात व पार्किंग समस्या व अन्य अव्यवस्था के बारे में तहसीलदार खुंडियां सुभाष कुमार द्वारा प्रधान, उपप्रधान पंचायत खुं़िडयां, प्रधान व्यापार मंडल खुं़डियां, हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग खुडियां, पुलिस विभाग राजस्व विभाग के स्टाफ सहित पूरे खुंडियां बाजार का संयुक्त निरीक्षण किया। गया तथा पूरी व्यवस्था का जायजा लिया। खुंडियां बाजार के समस्त दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानों के आगे खुली पड़ी नालियों पर लोहे की जाली लगाने तथा सभी दुकानों पर डस्टबिन रखने के निर्देश दिए, ताकि कूड़ा-कचरा नालियों में न फेंका जाए। हालांकि व्यापार मंडल द्वारा अपने खर्चे पर सफाई कर्मचारी रखे हैं, जो नियमित तौर पर पूरे बाजार की सफाई करते हैं। खुंडियां बाजार में बने सार्वजनिक शौचालय की हालत काफी खराब पाई गई, जिसकी साफ सफाई व मुरम्मत व रखरखाव के लिए स्थानीय पंचायत को निर्देश दिए गए। पार्किंग समस्या को देखते हुए टैक्सी चालकों को मुख्य बाजार पर वाहन पार्क न करके साथ लगते स्थान पर अस्थाई तौर पर गाड़ी पार्क करने के निर्देश दिए तथा नए पार्किंग स्थान को हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग को ठीक करने बारे दिशा निर्देश दिए, ताकि साथ लगते स्थान पर वाहन पार्क हो सके तथा मुख्य बाजार में चार पांच बसें इक्ट्ठी लगने से जो भीड़ होती थी तथा जनमानस को जो असुविधा होती थी। इसका निपटारा किया जा सके। बातचीत में तहसीलदार खुंडियां सुभाष कुमार ने बताया कि बाजार में गंदगी व अव्यवस्था बारे स्थानीय निवासी द्वारा ईमेल के माध्यम से उपायुक्त कांगड़ा को शिकायत की थी, जिसमें कार्यवाही करने तथा मौके पर समस्या के समाधान बारे दिशा-निर्देश जारी किए गए। वहीं, उक्त स्थान पर निरीक्षण किया गया। इसके साथ-साथ तहसीलदार द्वारा स्थानीय आम जनता से आग्रह किया कि वह बाजार में कूड़ा-करकट खुले में ना फेंके तथा इसे कूड़ेदान में डाल कर बाजार में सफाई व्यवस्था सुधारने में अपना सहयोग दें, ताकि भविष्य में जनमानस को कोई असुविधा न हो तथा न ही किसी बीमारी के फैलने की आशंका रहे। इस दौरान मौका पर तहसीलदार खुंडियां के साथ कार्यालय कानूनगो बलवीर सिंह, पटवारी सुनील कुमार व जेईपीडब्ल्यूडी लोरिस चौधरी, पुलिस के ऐएएसआई बृजभूषण, प्रधान, उप प्रधान ग्राम पंचायत खुंडियां, प्रधान व्यापार मंडल खुंडियां व स्थानीय दुकानदार तथा अन्य लोग मौजूद रहे।
तिलक राज। कांगड़ा शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फ़ॉर वूमेन घुरकड़ी (कांगड़ा) में पहली फरवरी से तीन फरवरी तक चलने वाली खेलों का समापन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास से किया गया। कार्यक्रम का आगाज परेड की सलामी से हुआ। तदुपरांत लेजियम ड्रिल का सभी ने आनंद लिया। समापन समारोह में शरण कॉलेज की निदेशक शालिनी सैनी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। तीन दिवसीय खेलों के दौरान शरण कॉलेज के प्रांगण में विभिन्न प्रकार की रेसिज, मटका रेस, सैक रेस, 200 मीटर रेस, 400मीटर रेस, 800 मीटर, खो-खो, कबड्डी, बालीबाल, बास्केटबॉल, मंकी जंप, पासिंग दा बाल अंडर दा लेग, फिलिंग दा बोटल तथा अन्य खेलें भी हुईं। जिसमें विपाशा, यमुना, इरावती, चंद्रभागा चारों सदनों की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाई। कब्बडी में इरावती की टीम विजेता रही। खो-खो में यमुना सदन की छात्राओं ने बाजी मारी और वालीबॉल में चंद्रभागा सदन प्रथम रहा खेलों के समापन समारोह में मुख्यातिथि ने विजेता छात्राओं को मैडल और सर्टिफिकेट देकर नवाजा तथा छात्राओं के कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही राम चंद्र मिशन यूनाइटेड नेशंस इंफार्मेन्स सेंटर एंड दा हर्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट (एसआरसीएम) द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता 2022-23 में शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फ़ॉर वोमैन घुरकड़ी कांगड़ा की डीएलएड सेकंड ईयर की छात्रा नितिका कौंडल ने पूरे हिमाचल में तीसरा स्थान हासिल कर कॉलेज व अभिभावकों का खूब नाम रोशन किया। अंत में कॉलेज प्राचार्या डॉ, सुमन शर्मा ने सभी प्रतिभागी तथा विजेता छात्राओं को बधाई दी तथा उनको खेलों के महत्व से अवगत करवाया। उन्होंने निदेशक शालिनी सैनी का स्वागत व धन्यवाद किया।
मनीष ठाकुर। इंदाैरा राजकीय महाविद्यालय सुघ भटोली में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आज समापन राजकीय डिग्री कॉलेज सुघ-भटोली में पीटीए अध्यक्ष सीमा देवी द्वारा किया गया। उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों को उनके सात दिवसीय एनएसएस शिविर के समापन पर बधाई और आशीर्वाद दिया। उन्होंने एनएसएस अधिकारी प्रो. जगन सिंह की प्रशंसा की, जिनके मार्गदर्शन में यह सात दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। प्रो. जगन सिंह ने विद्यार्थियों को जीवन में एक अच्छा लक्ष्य चुनने और उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अधीक्षक राजेश कुमार, लिपिक हरजिंदर सिंह एवं बीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
शिमला में हुई बैठक में विधायक ने रखीं विकास की प्राथमिकताएं फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शिमला में विधायक प्राथमिकताओं पर चर्चा को हुई बैठक में धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने क्षेत्र के विकास को नए आयाम देने को लेकर अपनी विभिन्न प्राथमिकताएं रखीं। उन्होंने धर्मशाला क्षेत्र की तीन मुख्य खड्डों-चरान, मांझी और मनूणी के तटीकरण की बात की। बता दें, धर्मशाला क्षेत्र में बहने वाली इन खड्डों में बरसात में बाढ़ के कारण उपजाऊ भूमि का कटाव व अन्य जान-माल का नुकसान होता है। इनके तटीकरण से एक ओर जहां हर साल करीब 1300 हैक्टेयर भूमि का बाढ़ से बचाव होगा, वहीं सालाना 25 करोड़ रुपये के नुकसान को भी बचाया जा सकेगा। बैठक में चर्चा के दौरान सुधीर शर्मा ने धर्मशाला के नरघोटा में एक्जीबिशन इंडस्ट्री हब बनाने की दिशा में काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि एक्जीबिशन इंडस्ट्री हब आर्थिक विकास और रोजगार सृजन के साथ साथ प्रदर्शनियों से संबंधित विभिन्न प्रकार के सहायक उद्योगों के विकास का वाहक होगा। इसके अलावा उन्होंने धर्मशाला में ट्यूलिप गार्डन से चटकर और मांझी से धर्मकोट के लिए दो रोप-वे बनाने की बात की। सुधीर शर्मा ने कांगड़ा हवाई अड्डे के निर्माण को प्राथमिकता पर करने का आग्रह भी किया। मुख्यमंत्री ने इन सभी कार्यों के लिए अपनी सहमति व्यक्त की। बैठक में उपरांत सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला के विकास के लिए प्राथमिकता के साथ चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ा जाएगा। क्षेत्र में विकास की नई योजनाएं लाने क साथ साथ अधूरे कार्यों को सिरे तक ले जाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे धर्मशाला के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने को प्रतिबद्ध हैं। इसके साथ ही क्षेत्र के लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं के स्थाई समाधान के अलावा यहां विश्वस्तरीय मानकों की सुविधाएं सृजित कराना उनका लक्ष्य है।
शिवांशु शुक्ला। धर्मशाला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता की अध्यक्षता में दस्त रोग प्रभावित क्षेत्रों शीला चौक, पासु और भटेहड़ का दौरा किया। जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की दो रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है, जो कि घर-घर जाकर लोगों को दस्त रोग से कैसे बचा जा सकता है। इसके बारे में जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं तथा लोगों को दवाइयां ओ आर एस तथा जिककी गोलियां उपलब्ध करवा रही हैं। आने वाले कुछ दिनों तक यह गांव अंडर सर्विलेंस ही रहेंगे। इसके साथ साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा ने बताया की जिला कांगड़ा के सभी स्वास्थ्य खंडों के खंड चिकित्सा अधिकारीयों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने अपने स्वास्थ्य खंडों मे इस प्रकार की बीमारियों के लिए निगरानी बनाए रखें। इसके साथ साथ ब्लॉक आरआरटी टीम तथा संबंधित फील्ड स्टाफ बीमारी से संबंधित नए मामलों पर नजर रखते हुए हैं, तुरंत अपने उच्चाधिकारियों को जानकारी दें, ताकि जल्दी से जल्दी उचित कदम उठाया जा सके। आगे जानकारी देते हुए डिस्टिक सर्विलेंस ऑफिसर डॉ. तरुण सूद ने बताया कि डरने की कोई जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर अपने हाथों को समय-समय पर साबुन और पानी से धोते रहे। ताजा खाना करें, भोजन को ढक कर रखें। आसपास की स्वच्छता पर ध्यान दें। दस्त लगने पर ओआरएस और जिंक का प्रयोग करें। खुले में शौच न करें। बासी भोजन का सेवन न करें। गंभीर लक्षण होने पर तुरंत नजदीक के स्वास्थ्य संस्थान में संपर्क करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा के साथ डिस्टिक सर्विलेंस ऑफीसर डॉ. तरुण सूद, बीएमओ तियारा डॉ. विवेक करोल, एमओ इंचार्ज पीएचसी दाड़ी डॉ. माहिल आदि मौजूद रहे।
एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर रहे बताैर मुख्यातिथि उपस्थित तिलक राज । कांगड़ा शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फ़ॉर वूमैन घुरकड़ी (कांगड़ा) में तीन दिवसीय खेलों का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हुआ।कार्यक्रम का आगाज़ परेड की सलामी से हुआ। कार्यक्रम में एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर (आईएएस) ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कॉलेज पधारने पर कॉलेज प्रबंधक एचके चांद सैनी व चेयरमैन अंशुल सैनी ने उनका पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। तीन दिवसीय खेलों के दौरान शरण कॉलेज के प्रांगण में खो-खो, कब्बडी, मटका रेस, सैक रेस, 200 मीटर रेस, 400मीटर रेस, बालीबाल, बास्केटबॉल तथा अन्य खेंले आयाेजित की जाएंगी। खेल के प्रथम दिन में एसडीएम नवीन तंवर ने कब्बडी के मैच से खेलों की शुरुआत की। उन्होंने छात्राओं को संबाेधित करते हुए कहा कि खेल हमारी सांस्कृतिक विरासत का एक सतत भाग है। खेल गतिविधियां मनुष्य के विकास तथा वृद्धि पर सीधे प्रभाव डालती हैं। इससे तन के साथ-साथ मन पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आगे उन्होंने कहा कि लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। साथ ही उन्होंने कहा कि खेलों से विद्यार्थियों में अनुशासन, प्रतिस्पर्धा, परिश्रम की भावना भी उत्पन्न होती है, जो छात्रों को अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करने में सार्थक सिद्ध होती है। उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यकम में चारों सदनों की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दी। कॉलेज प्राचार्याडॉ सुमन शर्मा ने एसडीएम का कॉलेज पधारने पर धन्यवाद किया तथा छात्राओं का हौंसला बढ़ाते हुए उन्हें खेलों के महत्व से अवगत करवाया।
विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी उपमंडल पुलिस कार्यालय ज्वालामुखी में तैनात चालक अशोक शर्मा पुलिस विभाग में 36 वर्ष अपनी सेवाएं देने के बाद 31जनवरी, 2023 को सेवानिवृत हुए। जिन्हें उप मंडल पुलिस अधिकारी ज्वालामुखी चंद्रपाल सिंह व उनके स्टाफ द्वारा जलपान व समृति चिन्ह भेंट करते हुए विदाई पार्टी व शुभकामनाएं दी।
कांगड़ा जिला प्रशासन जल जनित रोगों से लोगों के बचाव को पूरी तरह मुस्तैद है। बचाव को लेकर एहतियाती कदम उठाए गए हैं, ताकि यहां डायरिया को फैलने से रोका जा सके। जिले में स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में है, पूर्व तैयारी के तौर पर सभी स्वास्थ्य संस्थानों में जरूरी दवाओं और अन्य प्रबंधों के साथ ही जन जागरूकता पर बल दिया जा रहा है। वहीं जल शक्ति विभाग के जरिए व्यापक स्तर पर जल स्रोतों की स्वच्छता को मुहिम छेड़ी गई है। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि धर्मशाला तहसील के शीला चौक, पासू और भटेड़ गांवों में डायरिया के कुछ मामले आने के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया था। विभाग के कर्मचारियों ने घर-घर जाकर लोगों की जांच और प्रभावितों को तत्काल उपचार सुविधा उपलब्ध कराई है। हर घर जाकर लोगों की जांच के साथ ही इससे निपटने के लिए दवाईयां उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि घरों से लिए गए पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और स्टोर किए गए पानी को फेंक दिया गया है। डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के जरिए लोगों को डायरिया से बचाव और अपने आस-पास सफाई का ध्यान रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी व्यक्ति को डायरिया से संबंधित लक्षण दिखें तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि जांच और उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैयार हैं।
अगामी 3 फरवरी को गुरु रविदास महाराज की 646 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर डाडा सीबा के तहत ग्राम पंचायत नंगल चौक (नंगल बंड )से विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। गुरु रविदास सभा के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह (गोगा) ने जानकारी देते हुए बताया कि नंगल बडं से शोभा यात्रा 3 फरवरी को निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा सुबह 10 बजे गुरुद्वारा नंगल बंडं से डाडा सीबा पेट्रोल पंप के साथ प्यार चंद के घर में संगत के लिए चाय पकोड़े का प्रबंध किया गया है। उसके बाद यह शोभायात्रा पेट्रोल पंप से वाया जंबल, बस्सी से होकर ढलियारा पेट्रोल पंप से वापसी बढल,चनौर से तयामल गुरु रविदास मंदिर तक जाएगी। गुरु रविदास मंदिर में संगत के लिए लंगर का आयोजन किया गया है। उसके बाद यह शोभायात्रा गुरु रविदास मंदिर नंगल बंड तक वापिस पहुंचेगी। आगामी 5 फरवरीको गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा नंगल बंड में रागी जत्थे द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा और दोपहर के बाद भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
तीन दिवसीय जिला स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव के सफल आयोजन के लिए प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़ परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक मंदिर आयुक्त एसडीएम इंदौरा विनय मोदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। महोत्सव के सफल आयोजन हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। तीन दिवसीय जिला स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तीसरी आंख से नजर रखी जाएगी। जिसके लिए मंदिर परिसर के अतिरिक्त अलग-अलग द्वारो पर भी सीसीटीवी कैमरे का प्रबंध कर लिया गया है। एसडीएम इंदौरा विनय मोदी ने कहा कि मेले के दौरान लगने वाले लंगरों की गुणवत्ता व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। एसडीएम इंदौरा ने कहा कि जिला स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव के मद्देनजर श्रद्धालुओं को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने और किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए 100 से अधिक महिला व पुरुष पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे। पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा कुलदीप शर्मा ने बताया कि इस बार मेटल डिटेक्टर यंत्र का भी प्रयोग किया जाएगा। वहीं हिमाचल पथ परिवहन से नरेंद्र सिंह बताया कि निगम इस बार पठानकोट को जसूर डिपुओं से 5 विशेष बसों की सेवा काठगढ़ महोत्सव के लिए प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि ढांगू से काठगढ़ और इंदौरा बैरियर से काठगढ़ तक आवश्यकता अनुरूप अतिरिक्त बसों का प्रबंध हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पुनित मल्ली ने केंद्र की भाजपा सरकार के बजट को निराशाजनक करार दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर बताते हैं, लेकिन हर बार की भांति इस बार भी केंद्र के बजट से हिमाचल को कुछ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में न तो उद्योग क्षेत्र को लेकर बात की गई है और न ही रेल लाइन के विस्तार को लेकर। कांग्रेस सचिव पुनित मल्ली ने कहा कि विगत 8 वर्षों से केंद्रीय बजट में देश के किसान, मजदूर, युवा, बेरोजगार, महिलाओं और आम जनता को कुछ नहीं मिला, राहत केवल चंद पूंजीपति मित्रों पर केंद्रित रहा है। उन्होंने कहा मोदी सरकार जनकल्याण की योजनाओं के बजट आवंटन में लगातार कटौती कर रही है। खाद सब्सिडी, खाद्य सब्सिडी और मनरेगा जैसे जनकल्याणकारी मदों में विगत 3 बजट से 25 से 35 परसेंट तक की भारी कटौती लगातार जारी है। अमीरों से लिया जाने वाला वेल्थ टैक्स खत्म कर डीजल पर लगभग 10 गुना सेंट्रल एक्साइज बढ़ाना मंहगाई का सबसे बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि रेपो दर चालू वित्त वर्ष में ही 5 बार बढ़ाए गए, लोन पर ब्याज दरें बढ़ गई लेकीन महंगाई नियंत्रण से बाहर है।
उपमंडल ज्वालामुखी के खुंडिया के तहत पीहड़ी पंचायत के लोग मनरेगा में ऑनलाइन हाजरी से परेशान है। पीहड़ी पंचायत के वार्ड नंबर दो की वार्ड पंच अमरो देवी का कहना है कि जब से सरकार ने ऑनलाइन दिहाड़ी लगाने का सिलसिला जारी किया है तब से लोग बहुत ज्यादा परेशान हो रहे हैं। चगर क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या होती है, ऊपर से सरकार ने मनरेगा में दिहाड़ी को भी ऑनलाइन कर दिया है। वार्ड नंबर 2 के मनरेगा में काम करने वाले लोगों का कहना है कि हमने पंद्रह पंद्रह दिन काम किया है, परंतु दिहाड़ी सिर्फ एक बार ही लगी है। अगर यह सिलसिला ऐसे ही जारी जारी रहेगा तो गरीब लोग अपने घर का खर्चा कैसे चलाएंगे। इसके लिए लोग पंचायत और सरकार को दोषी ठहरा रही है। लोगों का कहना है कि सरकार इसे बंद करें और पहले की तरह मस्टरोल जारी करें। मजदूरों का कहना है कि वे 9 बजे काम पर जाते हैं और 11 बजे तक अपनी दिहाड़ी लगने का इंतजार करते रहते हैं। ऑनलाइन दिहाड़ी ना लगने के कारण वापिस आना पड़ता है, फिर दूसरी जगह पर भी काम करने योग्य नहीं रहते। ऐसे में सरकार जल्द मनरेगा मजदूरों को राहत प्रदान करे।
ज्वालामुखी पुलिस ने चार कथित चंदन चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इन चंदन चोरों में 3 को सोमवार को पकड़ा गया था और एक को आज गिरफ्त में लिया गया है। इन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की जानकारी देते हुए ज्वालामुखी डीएसपी चन्द्र पाल ने बताया कि ज्वालामुखी पुलिस ने चंदन चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम तैयार की थी, जोकि सिविल ड्रेस में संदिग्ध चोरों पर नजर रखती थी। गत दिवस सोमवार को सिविल पुलिस टिहरी मार्ग पर नजर रखे हुए थी। तभी चार संदिग्धों की गतिविधियों पर शक जाहिर हुआ। पुलिस को देखकर एक चोर भागने में कामयाब हुआ, लेकिन 3 पुलिस ने धर लिए। मंगलवार सुबह चौथे चोर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्रपाल ने बताया कि नवंबर माह में थाना में चंदन की चोरी का मामला दर्ज हुआ था और ये चारों चोर उस केस में स्लिंप्त थे। अब इन्हें न्यायलय में पेश किया जाएगा।
विनायक ठाकुर । देहरा उपमंडल देहरा के अंतर्गत पड़ते सकरी बिलासपुर निवासी करतार चंद जो कि लोनिवि विभाग में चालक के पद पर तैनात हैं, हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग मंडल देहरा से मंगलवार सेवानिवृत्त हुए। इस मौके पर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनको शुभकामनाएं दी। वहीं, इस दौरान देहरा एसडीओ रजिंदर सिंह बग्गा, कनिष्ठ अभियंता नरेश धीमान, कनिष्ठ अभियंता नरेश शर्मा, कनिष्ठ अभियंता दीपक, कनिष्ठ अभियंता परमिंदर सिंह, प्रीतम सिंह अशोक कुमार विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही विजय अशरफ वरिष्ठ उपप्रधान ऑल इंडिया गवर्नमेंट ड्राइवर कन्फर्डेसन नॉर्थ जोन ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
विनायक ठाकुर । देहरा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मूहल के 135 छात्र-छात्राए मंगलवार को पालमपुर व पपरोला में व्यावसायिक शिक्षा भ्रमण पर निकले। जिन्हें स्कूल प्रधानाचार्य गोविंद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। व्यावसायिक शिक्षक रमन चौधरी तथा रीना कौंडल के मार्गदर्शन में उक्त तमाम छात्र-छात्राएं साईं विश्वविद्यालय पालमपुर तथा स्पोर्ट्स हॉस्टल पपरोला में विशेषज्ञों से इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विसेज तथा फिजिकल एजुकेशन की महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करेंगे। प्राध्यापक संदीप कौंडल तथा संदीप शर्मा भी विद्यार्थियों के साथ रहे। वहीं, जानकारी देते स्कूल प्रधानाचार्य गोविंद सिह ने कहा कि इस व्यवसायिक शिक्षा भ्रमण पर 9वीं कक्षा से लेकर जमा दाे के सभी छात्र सरकार द्वारा बच्चों को दी जा रही शिक्षा की गुणवता को बढ़ाने के उद्देश्य से गए हैं।
मनीष ठाकुर । नूरपुर पुलिस जिला नूरपुर व नारकोटिक्स टीम द्वारा नुरपुर क्षेत्र में नशे के खिलाफ छेडे गए अभियान के अंतर्गत कई नशा तस्करों पर लगाम कशी गई है। पंजाब से लगता क्षेत्र होने के कारण कई प्रकार के नशा तस्कर आए दिन पुलिस द्वारा काबू किये जाते हैं। इसी अभियान के तहत आज नारकोटिक्स टीम द्वारा जसूर बाजार में ड्रग पैडलर की गाड़ी जब्त की है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कई दिनों से यह गाड़ी पुलिस की नजर में थी, जिसके चलते हैं आज जब ड्रग पैडलर नशा तस्करी करने जसूर बाजार से निकल रहा था, तो पुलिस ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की, किंतु वह नहीं रुका और आगे चलती हुई गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में सवार दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। पुछताछ के दौरान दोनों व्यक्ति ने बताया कि वह गांव छन्नी बेली तहसील इंदाैरा जिला के स्थायी निवासी हैं। अमृतसर से आ रहे थे ड्रग पैडलर से एक किलो से ज्यादा चिट्ठा व 3 लाख 20 रुपए नकदी बरामद कर ली है। वह आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई जारी कर दी है।
विनायक ठाकुर । देहरा देवभूमि हिमाचल स्थित छोटे से कस्बे गांव सौंत दयाल नैहरनपुखर से ताल्लुक रखने वाले 24 वर्षीय हरसिमरत दिलगीर पुत्र स्व. सुरेंद्र सिंह के लिखे व धुन मे पिरोए गाने अब पंजाबी फिल्मों में खूब धमाल मचाएंगे, जिसके लिए हरसिमरत दिलगीर को पंजाबी फिल्मो के जाने माने निर्माता निदेशक के कई आफर मिलने लगे हैं, जो कि क्षेत्र जिला कांगड़ा व हिमाचल के लिए बडे़ गर्व की बात है। पंजाब हिमाचल व अन्य पड़ीसी राज्य में धमाल मचा चुके हरसिमरत दिलगीर के 'तेरा सरनेम', 'इश्क दा जादू' आदि लिखे पजाबीं गानो बाद अब 'रिहा भी नही जाणा' गाना पंजाब की जानी मानी ए ट्रयू बीट' कंपनी द्वारा रिलीज हो गया। वहीं, गीतकार संगीतकार हरसिमरत दिलगीर का यह गाना पंजाबी फिल्मों के जाने माने मशहूर एक्टर मलकीयत रोनी ने चंडीगढ़ से रलीज किया गया। गांव दयाल नैहरनपुखर के हरसिमरत दिलगीर गीतकार सगीतकार के अलावा शायरो-शायरी की महारत भी हासिल है। लिहाजा हरसिमरत दिलगीर खुद गाना लिखते हैं और उस गाने की धुन भी स्वयं तैयार करते हैं। जानकारी देते हुए हरसिमरत दिलगीर ने बताया कि तेरा सरनेम पंजाबी गाने को गांल डाडासिबा के गायक अंशुल धीमान ने अपनी मखमली आवाज में गाया है, जबकि इश्क दा जादू पंजाबी गाना सोलन के गायक शुभम ने अपनी आबाज दी है। हरसिमरत दिलगीर ने बताया रिहा नही जाणा पजाबीं गीत डाडासीबा के गायक अंशुल धीमान व लुधियाना की मशहूर पंजाबी गायिका रिति थापर ने अपनी आवाज दी है। हरसिमरत दिलगीर ने बताया कि उक्त गानो को म्यूजिक सनीव जुल्फी ने दिया है और निर्माता निदेशिक साजन सन्धू व अकिंत डढबाल है, जबकि एक्टिक पजाबीं फिल्मों के जाने-माने लव पाठक याशमीन आदि माडल ने काम किया है। हरसिमरत दिलगीर ने कहा कि पंजाब के होशियारपुर में मेरे नानके होने के नाते मे कभी-कभी वहां जाता हूं, तो पंजाब के मशहूर गायक गिप्पी गरेवाल के गाने सूनता था। वहीं, से प्ररेणा लेकर मैने पंजाबी गाने लिखने शुरु किए इन्होंने कहा कि मेरे सभी गाने आदि राज्यों में खूब धमाल मचा रहे हैं।
विनायक ठाकुर । डाडासीबा कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की शाखा डाडासीबा की ओर से मंगलवार को डाडासीबा पंचायत के गांव बतबाड़ में स्वयं सहायता समूह के लिए ग्राम स्तरीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बैंक शाखा डाडासीबा के प्रबंधक रविंद्र कुमार तथा बैंक अधिकारी विजय कुमार द्वारा ग्रामीणों को बैंकिंग योजनाओं, डिजिटल लेनदेन एवं साइबर ठगी से बचने के उपायों के बारे में जागरूक किया। इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना व किसान क्रेडिट कार्ड ऋण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैंक प्रबधंक रविंद्र कुमार ने लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर वार्ड पंच श्रेष्ठा देवी, सुचिता कवंर, चंचला देवी, मंजू व सरोज कुमारी सहित अन्य स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
विनायक ठाकुर । देहरा सनोट स्थित एनएच-503 पर मंगलवार को देहरा पुलिस एवं ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन द्वारा विभिन्न चालको को ट्रैफिक नियमों की पालना करने पर सम्मानित किया गया। इस दौरान डीएसपी देहरा विशाल वर्मा एवं एसडीएम देहरा संकल्प गौतम भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बताते चलें कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के सौजन्य से देहरा के विभिन्न क्षेत्रों में इस अभियान को जोरों-शोरों के साथ मनाया गया। इसी क्रम में जो व्यक्ति की उक्त स्थान से अपने वाहन के साथ गुजर रहा था, तो उसे चोकोलेट देकर सम्मानित किया जा रहा था। इसके साथ ही जिस वाहन चालक द्वारा ट्रैफिक नियमों की अवेहलना की जा रही थी, उनका चालान न करके ट्रैफिक नियम बुक दी जा रही थी, साथ नियमों का पालन करने का आह्वान भी किया जा रहा था। वहीं, अभियान आयोजक एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष राकेश वालिया ने बताया कि पूरा सप्ताह इस अभियान का आयोजन किया जाएगा। यही नहीं इसका मुख्य कारण वाहन चालकों के बीच में ट्रैफिक अवेयरनेस करना है। वहीं, डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने कहा कि इस तरह के अभियान जनता के बीच में आयोजित होते रहने चाहिए, ताकि लोग ट्राफिक नियमो के प्रति जागरुकत रहे।
विनायक ठाकुर । देहरा ब्लॉक परागपुर के अंतर्गत पड़ती पंचायत लोअर सुनहेत चुदरहेड़ के अंतर्गत देर रात अज्ञात लोगों द्वारा सड़क के किनारे में लगी सोलर लाइट की कीमती बैटरी पर हाथ साफ करने का मामला प्रकाश में आया है। बताते चलें कि पंचायत के तहत उक्त सड़क के साइड में लगी इन 3 सोलर लाइट्स में से चोरों ने उनकी बैटरी पर हाथ साफ किया है। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पंचायत प्रधान आशा डढवाल को दी है, जिस पर उन्होंने कार्यवाई करते हुए देहरा पुलिस को मौखिक ताैर पर सूचना दे दी है। वहीं, खबर लिखे जाने तक लिखित शिकायत भी सौंपने वाले थे। पंचायत प्रधान आशा डढवाल के अनुसार इससे पूर्व भी कुछ महीने पहले लगभग 4 सोलर लाइट की बैटरी चोरी अज्ञात लोगों द्वारा की थी। प्रधान ने पुलिस प्रशासन से गुहार कि है कि इस पंचायत के तहत विभिन्न स्थानों पर पुलिस गश्त बढ़ाएं, ताकि इन चोरियों पर अंकुश लग सके। बताते चलें कि इन बैटरी की कीमत बाजार में हजारों रुपए हैं, जिस पर चोरों ने हाथ साफ किया है। वहीं, इस संदर्भ में डीएसपी देहरा विशाल वर्मा से बात की गई। उन्होंने बताया पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
विनायक ठाकुर । देहरा ब्लॉक परागपुर के तहत ग्राम पंचायत दयाल में स्थित मंदिर में चोरी कर रहे युवक को पकड़ने वाले फोटोग्राफर राकेश कुमार को अब दयाल युवक मंडल ने सम्मानित किया। राकेश ने पिछले साल 29 अक्तूबर को नेहरन पुखर स्थित राज राजेश्वरी मंदिर में चोरी कर भाग रहे दो में से एक पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। राकेश की बहादुरी से चोर मंदिर में चोरी नहीं कर पाए थे। वहीं, इस ही बहादुरी के लिए दयाल युवक मंडल के प्रधान विनायक ठाकुर ने राकेश कुमार को शॉल ओर टोपी पहनाकर सम्मानित किया।
विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी ज्वालामुखी से नवनिर्वाचित विधायक संजय रत्न ने कहा कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो अभियान का समापन श्रीनगर में हुआ है। अब देश के सभी राज्यों में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इस अभियान को 26 जनवरी से जोगिंद्रनगर से शुरू किया और प्रदेश के सभी जिलों और ब्लॉक में इस अभियान में अपने-अपने क्षेत्र के नेता भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रदेश में दो महीने तक चलेगा, जिसमें पार्टी के पदाधिकारी हर घर में पार्टी का झंडा व आपसी भाईचारे को मजबूत करने का राहुल गांधी लिखित संदेश देंगे। विधायक संजय रत्न ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से देश में का आम लोगों में देश प्रेम और सौहार्द का एक मजबूत संदेश गया है, जिस तरह से लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं। राहुल गांधी ने 3500 किलोमीटर की पदयात्रा कर एक इतिहास रचा है, जो हमेशा याद रखा जाएगा।
कुलपति प्रो. बंसल ने किया शुभारंभ, पोर्टल पर 2.5 लाख से अधिक ई-पुस्तकें उपलब्ध शिवांशु शुक्ला। धर्मशाला हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने क्लाउड-आधारित पुस्तकालय प्रबंधन प्रणाली, डायनेमिक लाइब्रेरी पोर्टल सहित, स्मार्ट लाइब्रेरी सिस्टम एवं फेसबुक के माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रो. बंसल ने सीयूएचपी सहयोगियों, छात्रों, शोधार्थियों को सरल एवं उपयोगिता के अनुकूल डिजिटल पुस्तकालय सेवाएं प्रदान करने में टीम सेंट्रल लाइब्रेरी की पहल और प्रयासों की सराहना की। डिजिटल लाइब्रेरी पोर्टल के माध्यम से, 2.5 लाख से अधिक ई-पुस्तकें, 37000 से अधिक प्रिंट पुस्तकें और हजारों डिजिटल संसाधन जैसे ई-जर्नल, थीसिस, शोध प्रबंध आदि को इंटरनेट और मोबाइल ऐप के माध्यम से 24x7 एक्सेस किया जा सकता है। इस डिजिटल पहल के माध्यम से माय अकाउंट, ईमेल अलर्ट, आस्क-ए-लाइब्रेरियन और डिजिटल आईडी कार्ड की सुविधा शुरू की गई है। प्रो. बंसल ने कहा कि सेंट्रल लाइब्रेरी ने ओपन सोर्स आधारित, लाइब्रेरी मैनेजमेंट सिस्टम, कोहा को अपनाकर एक स्मार्ट डिजिटल लाइब्रेरी सिस्टम की ओर कदम बढाया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेहतर अनुभव और पुस्तकालय सदस्यों के साथ डिजिटल रूप से फेसबुक से जुड़कर इस दिशा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। विश्वविद्यालय के लाइब्रेरियन डॉ. विक्रम कुमार शर्मा ने साझा किया कि प्रौद्योगिकी आज की आवश्यकता है और टीम लाइब्रेरी अत्याधुनिक पुस्तकालय सेवाएं प्रदान करने के अपने निरंतर प्रयास में अनुसंधान, नवाचार और विकास गतिविधियों में समर्थन के लिए अपने हितधारक के लिए प्रतिबद्ध है। सीयूएचपी पुस्तकालय आरएफआईडी-आधारित अनुप्रयोगों और आईएसओ 9001:2015 प्रमाणीकरण के कार्यान्वयन की दिशा में कार्य प्रगति पर है। इस अवसर पर चयनित संकाय सदस्य, टीम पुस्तकालय एवं वित्त अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, कुलसचिव (प्रभारी) प्रो. विशाल सूद व परीक्षा नियंत्रक (प्रभारी) प्रो. सुमन शर्मा भी उपस्थित थे।
तिलक राज। कांगड़ा महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा संचालित 'वो दिन योजना' के अंतर्गत कांगड़ा के जीएवी स्कूल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को मासिक धर्म, स्वच्छता, संतुलित आहार और एनीमिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। स्कूल में इस कार्यक्रम का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला अशोक शर्मा के निर्देशानुसार व स्कूल प्रिंसिपल एस के चड्ढा के सहयोग से किया गया। आज के इस कार्यक्रम में आयुष विभाग से आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. रीना ठाकुर ने छात्राओं को मासिक धर्म पर स्वच्छता के बारे में जानकारी दी और डॉ. हिमानी चौधरी ने छात्राओं को एनीमिया और वातावरण की स्वच्छता के विषय पर विस्तृत जानकारी दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा ने अपने संबोधन के दौरान बताया कि 'वो दिन योजना' के अंतर्गत पंचायत स्तर पर सशक्त महिला केंद्रों के माध्यम से इस योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है और किशोरियों को मासिक धर्म के प्रति गलत धारणाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा देश की बेटियां सशक्त होंगी, तभी समाज और देश सशक्त बनेगा। बेटियां आने वाली पीढ़ियों के लिए जननी हैं। इसलिए उनका स्वास्थ्य होना सबसे जरूरी है। देश की बेटियों को मासिक धर्म के विषय पर आवश्यक जानकारी होना बहुत जरूरी है। क्योंकि जानकारी होने पर ही वे अपने अपने आप को स्वस्थ रख पाएंगी। आज के इस शिविर में जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी कांगड़ा वंदना कटोच, पर्यवेक्षक रीना, तृप्ता, अनीता, स्कूल स्टाफ और स्कूल की छात्राएं मौजूद रहीं।
पंचायत प्रतिनिधियों से साथ मिलकर विकास को आगे बढ़ाने का आह्वान फर्स्ट वर्डिक्ट। बैजनाथ मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने मंगलवार को विकास खंड कार्यालय बैजनाथ के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी पंचायत प्रतिनिधियों, ज़िला पार्षद, पंचायत समिति सदस्य ने भाग लिया। इस अवसर पर सीपीएस को पंचायत प्रतिनिधियों और पंचायत समिति सदस्यों ने सम्मानित किया। किशोरी लाल ने कहा कि बैजनाथ के चहुंमुखी विकास के लिए सभी चुने हुए प्रतिनिधि एक साथ मिलकर कार्य करेंगे और विकास को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से विकास कार्यों में तेजी लाने का आह्वान किया, ताकि लोगों को इन योजनाओं का लाभ आम आदमी को प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को सुलझाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कचरा निष्पादन समाज के सामने सबसे बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि कूड़े के निष्पादन के लिए पंचायतों से कार्य योजना बनाने की अपील की। इस अवसर पर बीडीओ हिमांशी शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, युथ कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र राव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जमुना गोयल,जिला परिषद सदस्य, बीडीसी अध्यक्ष राधा कपूर, विभिन्न पंचायतों के प्रधान तथा उपप्रधान, पंचायत सचिव, समिति सदस्य, ग्राम रोजगार सेवक व तकनीकी सहायक विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
महोत्सव की सफलता के लिए सभी से सहयोग की अपील फर्स्ट वर्जिक्ट। पालमपुर राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव बैजनाथ को अधिक आकर्षक और मनोरंजक बनाने के साथ समस्त समाज की भागीदारी को सुनिश्चित बनाया जाएगा। मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल मंगलवार को राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव के आयोजन की लेकर आयोजित बैठक में बोल रहे थे। किशोरी लाल ने कहा कि बैजनाथ शिवरात्रि महोत्सव लोगों की भावनाओं और आस्था से जुड़ा हुआ पर्व है। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव सभी का पर्व है और इसे राजनीति से ऊपर उठकर मिलजुल कर मनाया जाएगा। उन्होंने महोत्सव की भव्यता और आकर्षकण को बनाए रखने के लिए सभी से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि क्षेत्र की खुशहाली का उत्सव है और इसका आयोजन से पुण्य प्राप्त होता है। सीपीएस ने कहा कि महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय कलाकारों को अधिक मंच प्रदान किया जाए, ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने और निखारने का अवसर प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि मेले को अधिक मनोरंजक बनाने और सभी की सहभागिता को सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबाल और दंगल का आयोजन किया जाएगा, जबकि महिलाओं के लिए रस्साकशी व मटका फोड़ इत्यादि मनोरंजक खेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव में बेबी शो, प्रदर्शनियां इत्यादि आकर्षण का केंद्र रहेंगी। सीपीएस ने मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीम बैजनाथ को मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाने तथा लोगों को ट्रैफिक जाम इत्यादि की समस्या से जूझना न पड़े इसके लिए वन वे ट्रैफिक का प्लान बनाने के निर्देश भी दिए। बैठक की अध्यक्षता मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम सलीम आज़म ने की। उन्होंने कहा कि महोत्सव के आयोजन के लिए कमेटियों का गठन कर लिया गया है। ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेंदर जम्वाल, सलाहकार अनुराग शर्मा, प्रदेश सचिव वीरेंद्र कटोच, रविंदर बिट्टू, नगर पंचायत कान्ता देवी, जमुना गोयल व तहसीलदार भावना सहित मेला समिति के गैर सरकारी तथा सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।
विनायक ठाकुर । देहरा पुलिस थाना हरिपुर की टीम ने बनखंडी के हरिपुर दोसड़का में एक निजी कार में 8 पेटी अवैध देसी शराब पकड़ी है। थाना प्रभारी हरिपुर पवन कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ बनखंडी के हरिपुर दोसड़का में बाहनों की चेकिंग के लिए नाका लगाया था। इसी दौरान सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान कांगड़ा की तरफ से देहरा की ओर जा रही एक निजी कार को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। जब पुलिस ने कार की चेकिंग की, तो कार की डिक्की में से 8 पेटी अवैध शराब की बरामद की गई। इसके चलते पुलिस ने शराब की पेटियों को जब्त कर लिया। इसके साथ ही कार चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम की के तहत मुकदमा दर्ज किया। डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने उक्त मामले की पुष्टि की है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सोमवार (30 जनवरी) को कांगड़ा जिला में तमाम सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर बापू और देश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों व अमर बलिदानियों की स्मृतियों को नमन किया। इस मौके धर्मशाला में उपायुक्त कार्यालय परिसर में अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने प्रातः 11 बजे महात्मा गांधी और बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाली महान विभूतियों को सम्मान देना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने में हर नागरिक के नैतिक दायित्व पर बल दिया। इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में सहायक आयुक्त सुभाष गौतम, एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला पंचायत समिति धर्मशाला के उपाध्यक्ष पद का चुनाव आज (साेमवार काे) खंड विकास अधिकारी धर्मशाला के सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें धर्मशाला विकास खंड के 14 पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से विपन कुमार, पंचायत समिति सदस्य ढगवार को पंचायत समिति धर्मशाला का उपाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर खंड विकास कार्यालय पहुंचे धर्मशाला के विधायक श्री सुधीर शर्मा ने पंचायत समिति के कांग्रेस समर्थित नव नियुक्त उपाध्यक्ष विपन कुमार को हार पहनाकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि पहले भी पंचायत समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित मंजू देवी एवं अश्वनी कुमार आसीन थे, परंतु अश्वनी कुमार की अकस्मात मृत्यु हो जाने के कारण आज उपाध्यक्ष पद पर चुनाव हुआ और फिर से कांग्रेस ने उपाध्यक्ष पद पर अपना वर्चस्व कायम किया है। इस मौके पर सभी पंचायत समिति सदस्यों के साथ कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव पुनीत मल्ली ने प्रैस को जारी एक बयान के माध्यम से पूर्व उद्योग मंत्री व भाजपा नेता बिक्रम ठाकुर पर हमला बालते हुए कहा कि जो मंत्री पांच साल सत्ता में रहने के बाबजूद प्रदेश व जिला कांगड़ा में कोई उद्योग स्थापित नहीं पाया हो, उसे कांग्रेस सरकार के खिलाफ बोलने का कोई हक नहीं। उन्होंने कहा बिक्रम ठाकुर बताए उन्होंने जिला कांगड़ा के लिए क्या किया तथा कितने बेरोजगारों को रोजगार दिया। उन्होंने कहा आज प्रदेश में पूर्व भाजपा सरकार की नालायकी के कारण बेरोजगारों को दूसरे प्रदेशों में रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है। पुनीत मल्ली ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन काल में खनन माफिया को पूरा संरक्षण प्राप्त था, जिसके बल पर हिमाचल में खनन माफिया हावी रहा। पुनीत ने कहा कि भाजपा ने इन्वेस्टर मीट पर करोड़ो रुपए खर्च किए परंतु, प्रदेश में कोई उद्योग स्थापित नहीं हुआ। इन्वेस्टर मीट के द्वारा भाजपा ने प्रदेश की जनता को झूठे सपने दिखाए। बेरोजगारों से छल किया गया। उन्होने कहा कि भाजपा अपनी हार से इस कदर बौखलाई हुई है कि भाजपा नेता ब्यानबाजी करने से पहले सोच भी नही पा रहे वे बोल क्या रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश में एक मजबूत सरकार बनी है तथा कांग्रेस ने जो वायदे जनता से किए थे उन्हे पूरा करना भी शुरु कर दिया है, जिससे भाजपा नेताओं की नींद उड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि बिक्रम ठाकुर ऐसे झूठे आंकड़े पेश कर जनता को गुमराह कर रहे हैं, जो असल में है ही नहीं। उन्होंने कहा भाजपा को अगर किसानों, बेरोजगारों, बागवानों व आम जनता की इतनी ही फिक्र होती, तो जनता भाजपा को सत्ता से नहीं हटाती। उन्होंने कहा प्रदेश की जनता ने भाजपा को उसकी गलत नीतियों की सजा दी है, जिसे भाजपा नेता कबूल करने से डर रहे हैं।
विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी उपमंडल ज्वालामुखी के अन्तर्गत पड़ते खुंडिया के तहत जूजपुर स्थित शहीद रणजीत सिंह राजकीय उच्च विद्यालय में सोमवार को सुबह एक घटना घटित हो गई, जिसमें अपनी कक्षा में पढ़ रहे बच्चे उस वक्त बाल-बाल बच गए जब उनके ऊपर स्कूल की बिल्डिंग की छत से प्लास्टर गिर गया गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, परंतु यह सिलसिला आज ही नहीं हुआ। इससे पूर्व भी यह काफी दफा हो चुका है। इस स्कूल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें स्कूल में उक्त प्लास्टर छत से गिरकर नीचे गिरा हुआ है। स्थानीय स्कूल अध्यापक राकेश राणा ने बताया इस स्कूल में छात्र के साथ अध्यापक भी डर के साये में जी रहे हैं। क्योकिं किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। राकेश राणा ने बताया पुरानी सरकार में पूर्व विधायक को भी इस बारे में कई दफा बताया गया पर उन्होंने अनसुना किया। बताते चलें कि 23 अगस्त, 2021 को एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर ने इस स्कूल का निरीक्षण किया था, परंतु इस पर कोई कार्य नहीं हुआ, जिससे स्थानीय स्कूल प्रशासन भी परेशान है। वहीं, इस संदर्भ में बीआरसीसी खुंडिया संजय कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने कुछ समय पूर्व ही यहां ज्वाइन किया है। आपके माध्यम से मामला मेरे ध्यान में आया है। जल्द ही उक्त स्कूल का निरीक्षण करवाया जाएगा और समस्या का समाधान भी किया जाएगा।
विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 31 जनवरी व पहली फरवरी, 2023 को जिला देहरा के अंतर्गत पुलिस थाना देहरा, रक्कड़, ज्वालामुखी, खुंडियां व इनके अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकियों के सभी पुलिस कर्मचारियों का सालाना फायरिंग अभ्यास ज्वालामुखी के तुऐं दी वां टिहरी रोड में समय सुबह 11 से 3 बजे तक किया जाएगा। डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपॉल सिंह ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि आगामी 31 जनवरी व पहली फरवरी 2023 को उपरोक्त स्थान पर न जाएं व अपने मवेशियों को भी इस स्थान से दूर रखें।
विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी गुजरात में आयोजित 12 राष्ट्रीय सब जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2023 में कांगड़ा जिला के उपमंडल ज्वालामुखी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी की छात्रा स्वाति ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल करके अपने राज्य और अपने स्कूल का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि के लिए कांगड़ा पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने स्वाति के माता-पिता को शुभकामनाएं प्रेषित की।