मानवता के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण पेश करते हुए जिला शिमला के माॅर्डन पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल फागू की छात्रा अमृतांशु शर्मा ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को अपने जेब खर्च में से 5100 रुपये का चेक भेंट किया। अमृतांशु शर्मा ने इस वर्ष मार्च में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित बारहवीं की परीक्षा के कला संकाय में तृतीय स्थान हासिल किया है मुख्यमंत्री ने छात्रा की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों द्वारा किए गए इस तरह के अनुकरणीय कार्य न केवल अन्य लोगों को प्रेरित करते हैं बल्कि सरकार द्वारा समाज कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों को पूर्ण करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
करणी सेना हिमाचल प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर के बैरी चौक पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका। करणी सेना जिला बिलासपुर के कार्यकर्ताओं ने लद्दाख चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की और साथ ही इस कायराना हरकत पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया! करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जनता से यह भी आह्वान किया चीन के उत्पादों का विरोध करें और स्वदेशी अपनाएं करणी सेना पूरे हिमाचल प्रदेश में बॉयकॉट चाइना मुहिम चला रही है उसी के तहत आज बिलासपुर में चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश संगठन मंत्री शशि शर्मा ने कहा कि इस कायराना हरकत का प्रधानमंत्री को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए और यदि जरूरत आन पड़े तो करणी सेना का एक-एक कार्यकर्ता सीमा पर जाकर दुश्मनों के विरुद्ध लड़ने को तैयार है। इस दौरान प्रदेश महामंत्री सुभाष ठाकुर, जिला संयोजक प्यार सिंह, उपाध्यक्ष अंशुल शर्मा, महामंत्री कुलदीप ठाकुर, महिला शक्ति अध्यक्ष सीमा चंदेल, सीताराम आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
राज्य सरकार जिला किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चम्बा जिले के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में किसानों की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए इन क्षेत्रों में कृषि से संपन्नता योजना के तहत हींग और केसर की खेती को प्रोत्साहित करेगी। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यह बात वर्ष 2020-21 के लिए बजट आश्वासनों पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत राज्य के लगभग एक लाख किसानों को प्राकृतिक कृषि अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत तक 20 हजार हेक्टेयर भूमि को प्राकृतिक खेती के अंतर्गत लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे किसानों की आर्थिकी मजबूत होगी तथा उनके उत्पादों को रासायनिक खाद मुक्त होने के कारण अच्छे मूल्य भी प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राजस्व विभाग में कार्यरत अंशकालीन श्रमिकों के मानदेय को प्रतिमाह 3500 रुपये से बढ़ाकर 3800 रुपये किया गया है। इसी प्रकार नंबरदारों के मानदेय को 1500 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये किया गया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार करसोग के कुलथ, पांगी के ठांगी, चंबा के धातु शिल्प, चंबा की चुख और भरमौर के राजमाह को भौगोलिक संकेतक के रूप में पंजीकृत करवाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ होगी, बल्कि उन्हें अपने उत्पादों को बेहतर बाजार भी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि लाभार्थियांे को विभिन्न योजनाओं के लाभ सीधे हस्तांतरण के माध्यम से प्रदान करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केबिनेट की बैठकों को कम्प्यूटरीकृत करने तथा पेपरलेस बनाने के लिए ई-केबिनेट साॅफ्टवेयर का प्रयोग करने के प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सेवारत सैनिकों तथा स्वतन्त्रता सेनानियांे के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र सेवा के लिए पूर्व सैनिकों द्वारा किए गए कार्य को मान्यता प्रदान करने के लिए युद्ध जागीर के लाभार्थियों को मिलने वाली वार्षिक अनुदान राशि को पांच हजार रुपये से बढ़ाकर सात हजार रुपये प्रतिवर्ष किया गया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि स्वदेश दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार की अनुमति को भेजी गई है। उन्होंने कहा कि स्वदेश दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत मंडी में शिवधाम विकसित किया जाएगा, इसके अतिरिक्त रिवाल्सर, बाबा नाहर सिंह मंदिर बिलासपुर, कालेश्वर मंदिर डाडा सिब्बा, अवाह देवी मंदिर हमीरपुर, कुल्लू जिला के मणिकर्ण, सिरमौर जिला के त्रिलोकपुर मंदिरों का विकास और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य के विभिन्न भागों में पांच नए हेलीपोर्ट निर्मित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के सितम्बर माह तक शिमला में हेलीपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण आर्थिकी को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई नई कल्याणकारी योजनाओं पर कार्य आरंभ करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नई आरंभ की गई पंचवटी व उन्नति योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की मदद में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण काश्तकारों को उनके उत्पादों के विपणन के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने में सहायता करेगी। मुख्य सचिव अनिल खाची ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि प्रशासन राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हर संभव कदम उठाएगा तथा सभी विकासात्मक परियोजनाओं को समयबद्ध पूरा किया जाएगा।
भाजपा महिला मोर्चा की वर्चुअल रैली को शिमला से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य में महिला उत्थान तथा उनके आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं आरंभ की गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य महिला मोर्चा में राज्य के लोगों को फेस मास्क बनाने और वितरित करने में सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा ने राज्य में कफ्र्यू के समय जरूरतमंद लोगों को राशन तथा भोजन उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए समय रहते कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए लाॅकडाउन के निर्णय के कारण कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए निर्णयों के कारण ही भारत में विकसित देशों की तुलना में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर कम है। उन्होंने कहा कि दुनिया के 15 सबसे विकसित देशों में 4.75 लाख लोगों की जान गई है, जबकि इन देशों की जनसंख्या 142 करोड़ है, वहीं भारत में 135 करोड़ जनसंख्या होने के बावजूद भी अभी तक कोरोना के कारण 13 हजार मृत्यु दर्ज की गई है। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, क्योंकि राज्य में आए 701 कोरोना वायरस के मामलों में से 420 लोगों का उपचार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि एक समय में राज्य में केवल कोविड का एक ही मामला रह गया था, परंतु राज्य सरकार द्वारा देश के विभिन्न भागों में फंसे दो लाख के लगभग लोगों को वापिस लाने के कारण यह संख्या बढ़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से न केवल विकास तथा नीति निर्माण में महिलाओं की भूमिका सुनिश्चित हुई है, बल्कि महिला सशक्तिकरण भी हुआ है। जय राम ठाकुर ने कहा कि महिलाओं के विकास के बिना समाज के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाएं आरंभ की हैं। उन्होंने कहा कि 2.76 लाख परिवारों को गृहिणी सुविधा योजना के तहत तथा 1.36 लाख मुफ्त गैस कनेक्शन उज्ज्वला योजना के तहत राज्य में वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 5.90 लाख पात्र महिलाओं के खातों में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अप्रैल, मई और जून के महीनों में पांच-पांच सौ रुपये जमा किए गए। इस अवसर पर गलवान में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा गया। सांसद और भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जब 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने, उस समय देश में लगभग प्रत्येक दिन नए घोटाले सामने आ रहे थे तथा आर्थिक स्थिति विकट थी। प्रधानमंत्री ने न केवल अर्थव्यवस्था को वापिस पटरी पर लाया, बल्कि देश को उसकी प्राचीन महिमा भी वापिस दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वितीय कार्यकाल के दौरान कुछ ऐतिहासिक निर्णय लिए गए, जिनके कारण नए भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है। सरोज पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में भारत विश्वशक्ति के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि धारा 370 और 35ए इतिहास की बात रह गए हैं तथा अब भारत में एक संविधान और एक निशान है। उन्होंने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व के कारण ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि सीएए पर केंद्र सरकार द्वारा लिया गया निर्णय एक ऐतिहासिक कदम है तथा राज्य के लोग इस निर्णय के साथ खड़े हैं, क्योंकि इस निर्णय के कारण पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में भेदभाव के शिकार अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल पाएगी। भाजपा की राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष विजया राहतकर ने औरंगाबाद से रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा की केंद्र सरकार ने एक वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने के लिए इस एक वर्ष के दौरान कई योजनाएं शुरू की गई हैं। इन सभी योजनाओं से महिलाओं का सामाजिक-आर्थिक उत्थान सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान महिला मोर्चा ने जरूरतमदों को फेस मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध करवाने तथा लोगों को संक्रमण के फैलाव को रोकने में सामाजिक दूरी के महत्व के बारे में जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि जन-धन योजना के अंतर्गत महिलाओं के बैंक खातों में करोड़ों रुपये हस्तांतरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कमजोर वर्गों और महिलाओं के कल्याण के लिए ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ नामक योजना भी शुरू की है। उन्होंने कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की भी सराहना की। राज्य महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मि धर सूद ने मुख्यमंत्री और अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए प्रदेश महिला मोर्चा की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि मोर्चा से संबद्ध महिलाओं ने लगभग 28.50 लाख फेस मास्क बनाए और वितरित किए हैं। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, पूर्व सांसद बिमला कश्यप सूद, संगठन सचिव पवन राणा, भाजपा महासचिव त्रिलोक जम्वाल, महिला मोर्चा महासचिव वन्दना गुलेरिया और शीतल व्यास, बाल कल्याण परिषद की महासचिव पायल वैद्य भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।
सायरी में कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति के आने के बाद पुलिस चौकी को सील कर दिया है। वहां तैनात 9 पुलिस पुलिसकर्मियों सहित एक सिविलियन कुक व एक ड्राइवर सहित कुल 11 लोगो को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। सायरी पंचायत भवन को फिलहाल अस्थायी पुलिस चौकी बनाया गया है। कुनिहार से एक पुलिस कर्मी को वहां पर तैनात किया गया है, ताकि लोगों की शिकायत को दर्ज किया जा सके। कुनिहार थाना एसएचओ जीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पुलिसकर्मियों के कोविड19 के सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने ले लिए गए है, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आ जाएगी। विदित रहे कि रविवार दोपहर बाद दिल्ली का रहने वाला एक युवक कोरोना का पॉजिटिव पाया गया। 25 वर्षीय युवक शिमला से फरार हो गया था, जिसे सायरी पुलिस की सहायता से पकड़ा गया था और उसे सायरी में ही संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था। बीते शनिवार को उसका सैंपल लिया गया था, तो पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद पुलिस चौकी सायरी को सील कर पूरे स्टाफ को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। उनके खानपान की व्यवस्था क्वारंटाइन सेंटर में की गई है व सभी कर्मचारियों को क्वारन्टाइन समय मे बाहर न जाने की हिदायत दी गई है। सायरी पुलिस चौकी को सील करने की पुष्टि डीएसपी सोलन रमेश शर्मा ने की है।
बिलासपुर में नवज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने अपने घर पर रह कर अपने माता पिता के सानिध्य में योग के आसन किए। अभिभावकों ने बताया कि भारतीय योग संस्थान द्वारा कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए विश्व योग दिवस जहां डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से मनाया गया। योग क्रियाएं शुरू करने से पहले बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना का गायन किया। जिसके बाद योग शिक्षकों द्वारा ऑन लाइन बताए जा रहे ताड़ आसन, वृक्ष आसन, त्रिकोण आसन, उष्टासन, शंशाक आसन, भुजंग आसन, स्लब आसन, सेतुबंद, सिघ आसन के साथ साथ प्राणायाम, अनुलोमविलोम, कपालभांति, ऊजई, भांमरी व ध्यान का अभ्यास भी करवाया। स्कूल की प्रधानाचार्या शालिनी शर्मा ने बताया कि उन्होंने ग्रुप के माध्यम से सभी को घर पर ही योग दिवस मनाने के आदेश दे रखे थे। उन्होंने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया कि कोरोना काल के दौरान उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है। ऑन लाइन पढाई में भी अभिभावक पूरा सहयोग कर रहे हैं।
करणी सेना जिला ऊना का प्रतिनिधिमंडल ज़िलाध्यक्ष गुरपाल राणा की अगुवाई में कोटला कलाँ स्थित बाबा बाल जी के आश्रम पहुँचे। गत दिनो जिला बिलासपुर में एक विस्फोटक सामग्री के मुँह में जाने के कारण गो माता का जबड़ा बुरी तरह से ग्रस्त हो गया था जिसके बाद करणी सेना ने प्रदेश भर में सरकार के समक्ष ये माँग रखी थी की हिमाचल में भी उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज़ पर गो माता और अन्य बेज़ुबान जीवों के संगरक्षण के लिए एक सख़्त क़ानून बने ताकी ऐसा कुकर्म करने वालों के मन में डर बैठे और ऐसी हरकतें आगे से ना हों। जिस प्रकार करणी सेना एक कठोर क़ानून बनाने पर अड़ी है उसे देखकर संत समाज भी धीरे धीरे करणी सेना की इस माँग पर उनके साथ खड़ा दिख रहा है। वहाँ मौजूद युवा शक्ति के प्रदेश मंत्री रजत मनकोटिया ने भी कहा कि लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस क़ानून की माँग का समर्थन करे। इस दौरान करणी सेना के ज़िलाध्यक्ष गुरपाल राणा, छतरशक्ति प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुश ठाकुर व अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे। करणी सेना ने साफ़ किया है कि जब तक प्रदेश सरकार एक कठोर क़ानून नही लाती तब तक करणी सेना चुप नही बैठेगी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व मंत्री व विधायक नयना देवी राम लाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि प्रदेश में सब्जियों और फलों का सीजन शुरू हो चुका है प्रदेश सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। प्रदेश सरकार को समझना चाहिए कि हिमाचल प्रदेश ने बाकी काम धंधे कोविड-19 की वजह से बंद हो चुके है लेकिन अब प्रदेश की आर्थिकी को कंधा देने वाला फलों और सब्जियों का सीज़न शुरू होने जा रहा है और इनकी आमदनी को कैश क्रॉप के रूप में जाना जाता है। राम लाल ठाकुर ने कहा कि इस कैश क्रॉप की आमदनी को हासिल करने के लिए न तो प्रदेश में लेबर है और न ही उचित ट्रांसपोर्ट करने के साधन है। प्रदेश में कोरोना की वजह से जो लेबर प्रदेश से बाहर चली गई है उसको लाने की व्यवस्था प्रदेश सरकार को करनी चाहिए। इसके अलावा प्रदेश में इन सब्जियों व फलों को मंडियों तक पहुंचाने की व्यवस्था विशेष रूप से प्रदेश सरकार को करनी चाहिए। राम लाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश का किसान व बागवान पहले ही लॉक डाउन की वजह से परेशान है ऊपर से रोजाना बढ़ते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम भी एक बड़ा मसला किसानों व बागवानों की चिंता का सबब बन चुका है। राम लाल ठाकुर ने कहा कि अभी भी कुछ दिन बाकी है सीजन शुरू होने में तो प्रदेश सरकार को चाहिए कि कोई न कोई व्यवस्था इन किसानों और बागवानों के लिये अवश्य कर ले ताकि सरकार को भी और इस किसानों और बागवानों को भी आर्थिक मदद मिल सके।
बिलासपुर की प्रमुख समाजसेवी संस्था नगर सुधार समिति के पदाधिकारियों ने समिति अध्यक्ष दिनेष कुमार के नेतृत्व में जिलाधीश बिलासपुर राजेश्वर गोयल, पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा व नर्सिंग सुपरिटेंडेट शिष्टा गौतम को कोविड-19 महामारी के चलते बिलासपुर में अपनी निस्वार्थ भाव से सेवाएं प्रदान करने के लिये सम्मान-पत्र भेंट करके सम्मानित किया। प्रधान दिनेश कुमार ने कहा कि कोविड-19 लॉक डाऊन में जिलाधीश बिलासपुर व पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने बिलासपुर में उनके द्वारा चुस्त दुरूस्त कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भुलाया नहीं जा सकता उनके दिशा-निर्देशों व कुशल नेतृत्व में ही कोरोना महामारी बिलासपुर में पैर नहीं पसार पाई है इसका श्रेय जिलाधीश, एस.पी., व तमाम प्रशासनिक स्टाफ को जाता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय अस्पताल में सफाई कर्मियों, मिडवाईफरी नर्साें व वार्ड सिस्टरों व पूरे स्टाफ तथा बिलासपुर की समस्त समाजसेवी संस्थाओं व मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसके लिए उन्होंने सी.एम.ओ. बिलासपुर व नर्सिंग स्टाफ की अधीक्षक़ शिष्टा गौतम को भी सम्मान-पत्र भेंट किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जो अधिकारी व कर्मचारी ऐसे ही समाज के प्रति ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाते रहेंगे तो हमारी संस्था उनको सम्मानित करती रहेगी। नगर सुधार समिति के स्थानीय समाज सेवी संस्था कहलूर विकास सेवा संस्थान बिलासपुर व व्यास रक्तदाता समिति के अध्यक्षों सन्नी कुमार व कर्ण चन्देल को भी सम्मान-पत्र भेंट करके सम्मानित किया। नगर सुधार समिति के सभी पदाधिकरियों ने सभी सम्मानित व्यक्तियों के भविष्य की मंगल कामना भी की है। इस मौके पर संस्था के महासचिव राजेन्द्र गौतम, उपाध्यक्ष संजीव ढिल्लो, प्रेस सचिव तनुज सोनी, सचिव भुवनेश्वरी लुम्बा, प्रवक्ता मंजीतकौर, दीपराज शर्मा, नरेश सोनी, नसीम मुहम्मद, लाल सिंह चौहान, देवेन्द्र सिंह, दीपराज शर्मा, धनीराम सोंखला भी मौजूद थे।
जिला परिषद वार्ड दाड़लाघाट की 13 पंचायतों का केंद्र बिंदु है। दाड़लाघाट और इस वार्ड के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं और दाड़लाघाट में एक ईएसआई अस्पताल है, लेकिन इन स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों के इलाज के लिए खास सुविधाएं नहीं है। जबकि दाड़लाघाट इन पंचायतों का केन्द्र बिन्दु है और यहाँ पर ईएसआई में केवल एक ही डॉक्टर है। वह चाहे दिन को सेवा दे या रात्रि को मरीजों को देखे। जबकि इस ईएसआई में दिन में मरीजों की ओपीडी भी सैंकड़ों में रहती है जिस कारण एक डॉक्टर को दिन रात ड्यूटी देने में भारी परेशानियां झेलनी पड़ती है। यदि रात को कोई बीमार हो जाए तो उसे अर्की या शिमला जाना पड़ता है, जिस कारण मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और आजकल तो कोविड-19 के चलते ज्यादा ही परेशानी झेलनी पड़ती है। यहाँ पर जो 108 सेवा की एम्बुलेंस थी वह भी कहीँ दूसरी जगह मंगवा ली गई है जिस कारण रात्रि में आने वाले मरीजों की मुश्किलें और भी बढ़ जाती है। गौर रहे कि इस जिला परिषद वार्ड के तहत दो बड़े सीमेंट उद्योग भी है जिस कारण यहाँ दिन रात कोई न कोई दुर्घटना घटती रहती है। लेकिन ईएसआई दाड़लाघाट में एक ही डॉक्टर होने के कारण लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। इन उद्योगों में अपने अपने अस्पताल भी है लेकिन यहाँ रात्रि को आने वाले मरीजों के लिए कोई भी सुविधा नहीं है, जबकि इन उद्योगों के उच्च अधिकारी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की दुहाई देते नहीं थकते। हकीकत में स्थानीय लोगों को कोई भी स्वाथ्य सुविधा नहीं मिल रही है। दाड़लाघाट के ओमप्रकाश महाजन ने बताया की गत दिनों मेरी भाभी के पेट में दर्द लगी तो उन्होंने कम्पनी के अस्तपाल में ले गए, लेकिन उन्हें वहाँ कोई भी मेडिकल सुविधा नहीं मिली। उन्होंने बताया कि जब वह ईएसआई दाड़लाघाट गए तो वहां पर तैनात डॉक्टर ने उन्हें उपचार दिया। उन्होंने बताया कि यहाँ पर केवल एक ही डॉक्टर है, इसलिए ही वह पहले यहाँ नहीं आए थे। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में कम से कम 4 डॉक्टर होने चाहिए। जिला परिषद वार्ड दाड़लाघाट के लोगों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है की दाड़लाघाट में बने नए भवन का शीघ्र उद्धघाटन किया जाए व इस अस्पताल में कम से कम पांच डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए, ताकि स्थानीय लोगों को इलाज की अच्छी सुविधा मिल सके। 29 पंचायतों के साथ लगते इस क्षेत्र में करीब 30 हजार से अधिक की आबादी:- 29 पंचायतों का केन्द्र बिंदु व दो सीमेंट के बड़े उद्योग की आबादी वाले इस क्षेत्र में पीड़ितों को इलाज के अभाव में इधर-उधर भटकना पड़ता है। इससे समय के साथ उनका धन तो बर्बाद होता ही है। अक्सर वक्त पर इलाज न मिल पाने से जान भी चली जाती है। 29 पंचायतों के साथ लगते इस क्षेत्र में करीब 30 हजार से अधिक की आबादी के लिए ईएसआई अस्तपाल है। इसमे तैनात एक मात्र चिकित्सक के कंधों पर लंबे समय से इतनी बड़ी आबादी की स्वास्थ्य व्यवस्था हांकी जा रही है। अगर वास्तव में चल रहे जो ईएसआई अस्पताल दाड़लाघाट के आंकड़ों पर गौर करें तो प्रतिदिन यहां 150-200 के बीच ओपीडी रहती है। इनमें से 50 फीसदी से कम मरीजों का ही यहां इलाज हो पाता है। इससे ज्यादा लोगों को इलाज के लिए अर्की, शिमला या सोलन जाना पड़ता है। स्थानीय लोगों की मानें तो दाड़लाघाट में सीएचसी की बिल्डिंग काफी समय पहले ही बनकर तैयार हो गई, लेकिन संसाधन और स्टाफ अब तक नहीं जुटाया जा सका है। लिहाजा लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। 30 बेड वाले इस स्वास्थ्य केंद्र से जिला परिषद वार्ड दाड़ला और धुंधन की 29 पंचायतों की लगभग 30 हजार से अधिक की आबादी के अलावा बिलासपुर सदर और शिमला ग्रामीण की साथ लगती कुछ पंचायतों के लोग भी लाभान्वित होंगे। जब इस बारे ईएसआई के निदेशक शिमला डॉ एनके लट्ठ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस बारे सरकार को लिख दिया गया है, यहां जल्द ही डॉक्टर की तैनाती कर दी जाएगी।
थाना डमटाल की पुलिस टीम ने नशे के लिए कुख्यात गांव छन्नी में अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस टीम ने छन्नी गांव में अवैध शराब का धंधा करने वालों के रिहायशी मकानों में रेड की जिस में पुलिस ने लाखों लीटर कच्ची शराब नष्ट की व 5 आरोपियों के घरों से करीब एक लाख साठ हजार(160000) ML Illicit liquor बरामद की। थाना डमटाल में आरोपियों के खिलाफ अलग अलग 5 मुकद्दमे दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। नशा तस्करी और अवैध शराब के कारोबार में शामिल लोगों को कतई नही बक्शा जाएगा तथा पुलिस की इस तरह की कार्यवाहियां निरंतर जारी रहेगी। थाना डमटाल ने क्षेत्र की जनता से निवेदन है कि चिट्टे या अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल लोगों बारे में कोई भी सटीक जानकारी होने पर थाना में सूचित करें। जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
गलवान घाटी में भारतीय सेना के जाबांजो के ऊपर चीनी घुसपैठियों द्वारा हमारे वीर सैनिकों को कायराना रूप से हमला कर उन्हें मौत के मुंह भेजने पर भाजपा व भाजयुमो ने गहरा शोक व्यक्त किया है। इस संदर्भ में भाजपा व भाजयुमो ने सयुंक्त रूप से बिलासपुर शहर के चम्पा पार्क में चीन के राष्ट्रपति का पुतला जला कर विरोध प्रकट किया। इस मौके पर गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानो को श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया तथा हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से शहीद हुए वीर सैनिक अंकुश ठाकुर को भी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर बिलासपुर भाजपा के जिला अध्यक्ष स्वतंत्र संख्यांन ने कहा कि इस घटना से हर हिंदुस्तानी दुखी और आक्रोशित है और भाजयुमो चीन की इस कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा करता है। वहीँ भाजयुमो के जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि चीनी सरकार का विरोध करने के लिए सभी को एकजुट होकर चीनी सामान के आयात का विरोध करना होगा। सरहदों पर हमारे जवान हमारी रक्षा के लिए तैनात होकर अपनी ड्यूटी निभा रहे है इसके साथ ही हमें भी सार्वजानिक मोर्चे पर भी अपनी ड्यटी निभाते हुए चीनी वस्तुओ का सामूहिक बहिष्कार करना होगा। उन्होंने कहा कि भाजयुमो हर तरीके से भारतीय सेना का समर्थन करती है। इस मौके पर भाजपा व भाजयुमो की समस्त कार्यकरिणी उपस्थित थी।
रुद्रा पब्लिक स्कूल धुन्धन के छात्रों को स्कूल के प्रधानाचार्य ईशान भाटिया द्वारा 21 जून को हुई खगोलीय घटना (सूर्य ग्रहण) के बारे में ऑनलाइन जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्रों को जानकारी दी कि भौतिक विज्ञान की दृष्टि से जब सूर्य व पृथ्वी के बीच में चन्द्रमा आ जाता है तो चन्द्रमा के पीछे सूर्य का बिम्ब कुछ समय के लिए ढक जाता है। उन्होंने बताया कि इसी घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है। पृथ्वी सूरज की परिक्रमा करती है और चाँद पृथ्वी की। कभी-कभी चाँद, सूरज और धरती के बीच आ जाता है। फिर सूरज की कुछ या सारी रोशनी रोक लेता है जिससे धरती पर छाया फैल जाती है। इस घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है। उन्होंने कहा की बच्चों को इस प्रकार की जानकारी देने से उनमें विज्ञान के प्रति उत्सुकता बढ़ती है। उनके साथ साथ स्कूल के अध्यापकों ने भी बच्चों को विज्ञान के बारे में ऑनलाइन जानकारी दी, जिसमे अध्यापिका अनुपमा, दशोधा व किरण थे।
21 st June marked as International Yoga Day is a gift by India to the entire world. The introduction of this day has made the world to understand the importance of yoga to maintain good health. Since ancient times our nation is well known for its practice by rishis. Running under the aegis of the Atam Science Trust, Dagshai Public always caters to the mental and physical growth of its students through every possible way. Due to the closure of the school because of the lockdown throughout the country, no option was left with the school then to motivate its students for the online Yoga Competition. Mrs. Jaspal Kaur, the Administrative Officer of the school brought this concept and made it possible by motivating teachers, parents, and students for their active participation. This competition received an overwhelming response from the students. Around 130 entries were received in the form of videos performing yoga in different forms in a very professional way along with their pictures depicting different poses of yoga asanas. Mrs. Jaspal Kaur sent a message to the parents and students regarding the importance of the day. She appreciated the students for their active participation. Executive Director S. Amarjit Singh, Principal Dr. Jaspal Singh, and members of the management committee highly appreciated the efforts of the Executive Officer, Teachers, Parents, and students for making the celebration a successful attempt even in the crucial time of COVID-19. Dr. Jaspal Singh urged the students and others to make yoga practice as a routine of their life as it develops immunity against many physical and medical ailments even it can help to fight against corona.
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की ने मंडलाध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हाल ही में प्रदेश के अंदर स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटालों के विरोध में एक ज्ञापन उपमंडलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल प्रदेश को भेजा। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले व लेन देन करने पर व स्वास्थ्य विभाग के निदेशक की संलिप्तता पर गहरी चिंता व्यक्त की। जिस तरह से प्रदेश भाजपा संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व प्रशासनिक अधिकारी की इसमें संलिप्तता पाई गई है, उससे प्रदेश कि सकारात्मक छवि को ठेस पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग में भी बिना किसी टेंडर में खरीद फरोख्त की गई है वह भी चिंता का विषय है। कांग्रेस पार्टी द्वारा पहले भी मीडिया के माध्यम से सचिवालय में तथाकथित भ्रष्टाचार बारे आवाज उठाई गई जिसमें बाद में पाया गया कि मास्क व सैनिटाइजर खरीद में भी बहुत बड़ा घोटाला सामने आया। प्रदेश के अंदर जिस तरह से आए दिन प्रदेश सरकार के लोग व भाजपा के नेता अपनी सरकार व संगठन के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं उससे जाहिर होता है कि पर्दे के पीछे कितना भ्रष्टाचार व घोटाला हो रहा है। अर्की कांग्रेस ने इस ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से निवेदन किया है कि उपरोक्त घोटालों व भ्रष्टाचार के खिलाफ हिमाचल उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से निष्पक्ष जांच करवाई जाए व दोषियों को सज़ा दिलवाई जाए। इस मौके पर प्रदेश कॉन्ग्रेस सचिव राजिंद्र ठाकुर, सुनीता गर्ग, नीलम रघुवंशी, धर्मपाल गर्ग, वेद ठाकुर, जीत राम, भीम सिंह ठाकुर, विनोद ठाकुर, चेत्त राम, बाबू लाल, दयाल सिंह कंवर, लक्ष्मण चौहान, अनुज गुप्ता, सीमा शर्मा, गौरव ठाकुर, देवेन्द्र ठाकुर, भगीरथ, कृष्ण ठाकुर, बलदेव, राजेश ठाकुर जीत राम वर्मा और प्रेस सचिव विनोद ठाकुर जिया लाल,अशोक भारद्वाज, नीम चंद, धनी राम तनवर, ललित मोहन ठाकुर, विनोद जोशी दीपलाल, श्यामलाल शांडिल व जगदीश सिंह।
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कसौली मंडल जिला सोलन कि नवन्युक्त पदाधिकारी की परिचय बैठक का आयोजन धर्मपुर विश्राम गृह में किया गया। बैठक की अध्यक्षता युवा मोर्चा कसौली मंडल के अध्यक्ष वरुण शर्मा ने की। भाजपा कसौली मंडल के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा व युवा मोर्चा जिला सोलन के अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कोविड -19 के चलते बैठक के दौरान समाजिक दूरी का भी पूरी तरह पालन किया गया। सर्व प्रथम भारत-चीन सीमा विवाद पर शहीद हुए वीर जवानों को पुष्प व दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यातिथि कपूर सिंह वर्मा व नरेन्द्र ठाकुर ने सभी नवन्यूक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और सभी को जिम्मेदारियों से अवगत करवाते हुए, देश को प्रगति की ओर तेजी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर जिला महामंत्री अमर सिंह परिहार व कसौली मंडल के नवनयुक्त पदाधिकारी हेमंत जुनेजा, बलदेव ठाकुर, हेमंत शर्मा, राहुल गुप्ता, गौरव ठाकुर, रोहित ठाकुर, विक्रम ठाकुर, पंकज शर्मा, नवीन शर्मा, राजेन्द्र ठाकुर, मोहित शर्मा, कमल कांत, कपिल शर्मा, दीपक शर्मा, यशपाल शर्मा, रूबल शर्मा, शिव कल्याण, अनिल कुमार दर्शन ठाकुर, अमित शर्मा दीपक कुमार मौजूद रहे।
भूतपूर्व सैनिक लीग अर्की इकाई ने गलवान घाटी में चीन द्वारा की गई कायराना हरकत पर रोष जताते हुए चीन के खिलाफ नारे लगाए। देश के सैनिकों की शहादत पर गहरा शोक जताते हुए दो मिनट का मौन रखा। इकाई अध्यक्ष पदम देव व अन्य सदस्यों ने शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि इन बहादुर सैनिकों को बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा तथा चीन को इसकी कीमत चुकानी होगी। पदम ठाकुर ने कहा कि चीन का इतिहास रहा है कि उसने हमेशा हमारी पीठ पर पीठ पर छुरा घोंपा है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान सरकार को अब चीन को सबक सिखाने का समय आ गया है। यदि इस बार भी बातचीत से मसला सुलझाने की कोशिश की गई तो चीन भविष्य में इससे बड़ी गुस्ताखी करेगा जो कि खतरनाक होगा इसलिए इस बार मौका है कि जो पूर्व में विभिन्न कारणों से खोया है उसे पुनः प्राप्त कर ले। उन्होने कहा कि इसके लिए भूतपूर्व सैनिक सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं। यदि सरकार चाहे तो वे कभी भी भूतपूर्व सैनिकों को देश सेवा के लिए बुला सकती है। वे देश के लिए अपना बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर स्थानीय निवासियों के अलावा एसएचओ दाड़लाघाट मोतीसिंह व उनके साथी एवम अर्की पुलिस स्टेशन के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
जिला शिमला वेटेरन इंडिया हिमाचल प्रदेश एवं एस आर वीमेन वेलफेयर एसोसिएशन (PBOR), वीर नारियों युवा पीढ़ी (लड़के-लड़कियों), धमून वेलफेयर एसोसिएशन वा जाथिया देवी एसोसिएशन रजिस्टर्ड के सौजन्य द्वारा सैनिकों की शहादत पर शोक जिताया। सभी एसोशियन के अध्यक्ष, जनरल सेक्रेटरी व अन्य उपरोक्त एसोसिएशन के लोगो ने जठिया देवी के परागण में एकत्रित हो कर 2 मीटर की दूरी व मासक लगा कर गलवान घाटी में हमारे सैनिकों की शादात पर विरोध जताया व हमारी भारतीय सेना द्वारा चीन के ५० से अधिक सैनिको से बिना हथियार बदला लेने पर खुशी भी जताई। उन्होंने गरीब व असहाय लोगों के लिए लंगर भी लगाया। इसमें मुख्य तौर पर कैप्टन शामलाल शर्मा, भवानी दत्त ,ठाकुर गीता राम, भूप राम, बाबी प्रमोद, ठाकुर रामकृष्ण पवन शर्मा ,पूजा, सत्या, दीपिका व भावना शर्मा गांव धामुन तथा अन्य लोगों ने प्राथना सभा द्वारा दिव्यांगत आत्माओं की शांति व उनके परिवार को शक्ति देने की प्रार्थना की। चीन की निगाहे लद्दाख पर है पाकिस्तान की कश्मीर पर और अब नेपाल की निघाए भी उत्तराखंड पर हो रही है। हम सभी भारतीय देश के लिए बलिदान देने से पीछे नहीं हटेंगे। जय हिन्द, जय भारतीय सेना।
आओ! मिलकर आज ,देश को जगाएं हम 21 जून ही नहीं हर रोज योग दिवस मनाए हम करोड़ों रुपए पास हो, पर भूख नहीं मिट सकती है खाली पेट कब तक योग करोगे ,कैसे निरोग रहोगे? सोंधी माटी में फसलें उगाएं हम तभी यह पेट की आग बुझ सकती हैं यह बात समझे और समझाएं हम ये अमीरों के चोंचले है, गरीबों को न बहकाएं हम खाने को रोटी नहीं, योग से कब तक स्वस्थ रह पाएंगे हम योग का मतलब जोड़ना है तो क्यों न आज खेतों से जुड़ जाएं हम आज हकीकत में योग की शिक्षा पाएं हम इसमें न कोई खर्चा है न कोई पाखण्ड है इस योग ज्योति को जगाएं जो अखण्ड है धरती पर बैठने को, चटाई की जरूरत नहीं है मिट्टी ही चादर बन जाती है हो जाता है अनुलोम विलोम खुद ही जब हमारी कुदाली ऊपर नीचे जाती है गढ़ देती है इतिहास कुदाली ,फसलें लिखकर आती हैं सूर्य नमस्कार हो जाता है ,जब टोकरी सिर पर उठाई जाती है यही है असली योग दिखा दो जमाने में गहरी लम्बी सांसे लेकर हल चलाने में आओ! मिलकर आज, खेतों को सजाएंगे चक्रासन, वज्रासन, पद्मासन; सब हो जाते हैं, फसल कटाई में फिर क्यों बैठें हम सफेद चटाई में? है योग फायदेमंद इस बात में कोई शक नहीं है पर सोंधी माटी पर फसले उगाना किसी योग से कम नहीं है भान्ति -भान्ति के आसन खुद ही हो जाते हैं मुझे तो सारे ही किसान ,योगी नजर आते हैं सूर्य उदय से पहले खेतों में पहुंच जाते हैं रहते स्वस्थ और निरोग सुन्दर काया पाते हैं क्रिया भ्रामरी और भस्त्रिका खुद ही हो जाती है जब खेतों में श्रम सुंदरियां गुनगुनाती हैं अपने खेतों से मिला शुद्ध अन्न खाएंगे आओ! ज्ञान और विवेक से खेतों को सजाएंगे पानी और हवा को दूषित नहीं बनाएंगे रास्ते में प्लास्टिक फेंक कर गंदगी नहीं फैलाएंगे आओ मिलकर आज जागरूकता फैलाएंगे जिएं और जीने दे, यह नारा अपनाएंगे वेद ,पुराणों और शास्त्रों की शिक्षा को सार्थक बनाएंगे उदाहरण पेश करेंगे ऐसा, लोग देखते रह जाएंगे आओ! मिलकर पुरानी परम्परा को दोहराएंगे हो जाएगा योग खुद ही, खेतों को सजाएंगे पालक धनिया मेथी से खेतों को महकाएंगे नकली चादर की जगह हरियाली की चादर बिछाएं योग का अर्थ मानव को प्रकृति से जोड़ना है तो आओ! खेतों की मिट्टी से जुड़ जाएं हम बहाकर अपना खून पसीना फसलों को लहराएं हम सभी शक्तियों का यह शरीर खजाना है चलो !फिर से शक्तिशाली बन जाएं हम आधुनिक उपकरणों से खेतों को सजाएं हम आओ! मिलकर आज देश को जगाएं हम 21 जून ही नहीं हर रोज योग दिवस मनाएं हम रचनाकार:-नर्बदा ठाकुर, जिला मण्डी (हि.प्र) narbadathakur66@gmail.com
प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्त वर्ष में समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण और उत्थान को सुनिश्चित करने के लिए अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत 1990 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने रविवार को शिमला से अनुसूचित जाति मोर्चा संगठन जिला पालमपुर की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कही। जय राम ठाकुर ने कहा कि समाज के इन वर्गों का सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक उत्थान सुनिश्चित करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है, ताकि परिवार की कमजोर आर्थिकी के कारण उनकी शिक्षा प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018-19 के दौरान प्रदेश के अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा, पेयजल सुविधा और कौशल विकास तथा विभिन्न सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों के लिए 1317.71 करोड़ रुपये व्यय किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के लिए तकनीक का अधिकतम उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में लगभग 662 कोरोना पाॅजिटिव मामले हैं, जिनमें 406 स्वस्थ हो चुके हैं और अब केवल 237 व्यक्ति उपचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश सरकार के समय रहते उठाए गए कदमों के कारण संभव हो पाया है। प्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की न केवल केंद्र सरकार बल्कि राजनीतिक विरोधियों द्वारा भी सराहना की गई है। जय राम ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश के लोग भाग्यशाली है कि इस संकट की घड़ी में राष्ट्र का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे सशक्त व्यक्तित्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री द्वारा समय रहते लिये गए निर्णय के कारण ही संभव हो पाया है कि कोरोना के कारण देश में 13254 लोगों की मृत्यु हुई है, जो विश्व के 142 करोड़ की आबादी वाले 15 विकसित देशों में हुई 4.50 लाख लोगों की मृत्यु की तुलना में बहुत कम है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व और उनके द्वारा समय पर लिए गए लाॅकडाउन के निर्णय को जाता है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों से घर से बाहर जाते समय मास्क का उपयोग और सामाजिक दूरी के नियम की अनुपालना सुनिश्चित करने तथा अनावश्यक कारणों से घर से बाहर न निकलने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि योग न केवल हमें शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रखता है। उन्होंने कहा कि यह अनुशासित समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि योग को विश्वभर में लोकप्रिय बनाने का श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है, जिन्होंने विश्वभर के लोगों को उनकी दिनचर्या में योग की महत्ता का आभास करवाया है। सांसद एवं हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सक्षम नेतृत्व में समृद्धि और उन्नति के पथ पर निरंतर अग्रसर है। सांसद इंदु गोस्वामी, विधायक रवि धीमान व मुल्क राज प्रेमी तथा राज्य महासचिव और प्रभारी कांगड़ा संसदीय क्षेत्र त्रिलोक कपूर ने भी इस अवसर पर अपने विचार सांझा किए।
बिलासपुर में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इस बार नए स्वरूप में मनाया गया। कोरोना रोग के चलते छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार सार्वजनिक कार्यक्रम न करके इसे ऑनलाइन आयोजित किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग की शिक्षिका एवं बिलासपुर प्रभारी रचना मेहता ने बताया कि सुबह 6 से 8 बजे ऑनलाइन सामान्य योग प्रोटोकॉल में बिलासपुर के साधकों ने निर्देशित याेग प्राेटाेकाॅल के अाधार पर याेग किया। बाद में 11 बजे 11 दीपक जला कर सब साधकों ने 11 बार हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ किया। इसके बाद सभी ने आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर द्वारा करवाई गई वर्ल्ड मेडिटेशन में भाग लिया। इसमें 12 लाख लोगों ने भाग लिया। इसका सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव भी दिखाया गया । इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आयुष विभाग के फेसबुक पेज पर 21 जून को सुबह 7 से 8 बजे के बीच किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कोरोना रोग के कारण इस बार अधिक लोगों का एक स्थान पर एकत्र होना उचित नहीं है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अधिक लोगों को इकट्ठा करके किसी प्रकार का सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं किया गया।
दाड़लाघाट क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कोरोना महामारी के कारण लोगों ने जनता के बीच ना करके अपने घरों में अपने परिवार के साथ किया।लोगों ने सुबह उठकर ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को अपने परिवार सहित योगा कर मनाया।हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोगों ने इसे खुले में ना करके अपने घरों के छतों पर सिर्फ परिवार के सदस्यों के साथ किया।लोगों ने सुबह सूर्य नमस्कार के साथ अलोम,विलोम व अन्य कई मुद्राएं करके योग दिवस मनाया।हालांकि लोगों ने कहा कि योग के लिए ना कोई दिन है ना कोई दिवस हमें हर रोज योग करना चाहिए व इससे निरोगी काया हासिल की जा सकती है।कुछ लोगों ने कहा कि वह रोज योग व प्राणायाम करते हैं जिससे वह चुस्त-दुरुस्त व बीमारी से मुफ्त है।उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया की योग को करने से इम्यूनिटी सिस्टम भी अच्छा होता है और कोई भी बीमारी हमारे शरीर को छू नहीं सकती।योग हमारी प्राचीन आयुर्वेदिक पद्धति में भी उल्लिखित है जिससे करके ऋषि मुनि भी कई 100 वर्षों तक निरोगी काया रखकर ज्यादा उम्र जिया करते थे।
पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत ट्रक चालक द्वारा गाड़ी का तेल बेचने का मामला दर्ज हुआ है।पुलिस को दी गई शिकायत में इन्दू शर्मा पत्नी राम कृष्ण गांव रौड़ी दाड़लाघाट ने कहा है कि ट्रक नंबर एचपी-11-सी-6220 की मालिक हैं।इसने 31 मई 2020 को अपनी उपरोक्त गाड़ी में करनैल सिंह सुपुत्र शिव राम निवासी डाबर मसैवाल जिला रोपड़ को उपरोक्त गाड़ी में चालक नियुक्त किया था। उक्त चालक को गाड़ी की तेल की टांकी फूल करके दी थी तथा गाड़ी के तमाम दस्तावेज व टुलज इत्यादि भी उक्त चालक के सपूर्द कर दिए थे। उक्त व्यक्ति को प्रत्येक ट्रीप का खर्चा साथ-साथ दे दिया जाता था। अभी इस व्यक्ति की नियुक्ति हुए केवल 18-19 दिन ही हुए थे तथा इन दिनो मे भी इसने 3-4 ट्रीप ही लगाए है जो कि दाड़ला से रोपड़ के लगाए है,क्योकिं इसकी गाड़ी क्लींकर ढूलाई में लगी है।इस गाड़ी की तेल की टॉकी फूल करवाई जाती थी।15 जून 2020 को भी इस गाड़ी में 75 लीटर डीजल डलवाकर इसकी टॉकी फूल करना दी थी तथा ड्राईवर को क्लींकर लेकर रोपड़ भेजा गया था।लेकिन 2-3 दिनो बाद फोन से पता चला कि यह चालक शराब पीकर घर पर लेटा हुआ है।चालक से इसके पति ने जल्दी दाड़ला आने को कहा तो आज यह व्यक्ति गाड़ी को ट्रक यार्ड़ में खड़ी करके भाग गया है।चाबिया भी साथ ले गया है।जब गाड़ी चैक की तो उसकी तेल की टॉकी खाली है जिसमें 360 लीटर तेल था। करनैल सिंह दूसरे ड्राईवर जो इसकी गाड़ी एचपी-62-सी-6220 को चलाता है को जाते-2 कह गया कि मैनें तेल बेच दिया है। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आईपीसी की धारा 407 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने की है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज में 21जून,2020 को छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों और छात्रों ने अपने घर में ही अपने-अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर विभिन्न योगिक क्रियायें की। इस अवसर पर शिक्षकों ने छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगीताओं का आयोजन भी किया।नारा लेखन प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में ममता कक्षा षष्ठम ने प्रथम और निखिल अष्टम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।वरिष्ठ वर्ग में ज्योति जमा एक ने प्रथम,तानिया नवम ने द्वितीय और मंजू जमा एक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।चित्रकला प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में साक्षी कक्षा सप्तम ने प्रथम और मनीषा कक्षा सप्तम ने द्वितीय और वरिष्ठ वर्ग में हेमलता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हिंदी निबंध प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में साक्षी कक्षा सप्तम ने प्रथम,भावना कक्षा अष्टम ने द्वितीय और तमन्ना कक्षा सप्तम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वरिष्ठ वर्ग में उमा जमा दो प्रथम,कोमल जमा दो ने द्वितीय और तानिया,तमन्ना,ज्योति ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी निबंध लेखन प्रतियोगिता में नीधि ने प्रथम और कोमल जमा दो ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।भाषण प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में मनीषा कक्षा सप्तम ने प्रथम, निखिल अष्टम ने द्वितीय और पायल एवं हर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में दीक्षा एवं ज्योति ने प्रथम,नीलम ने द्वितीयऔर दीक्षा एवं मनिषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भी कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग के छात्र-छात्राओं ने योग से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्नों के उत्तर बड़े उत्साह से दिए।इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने भी अपने घर में ही अपने परिवार के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार की योगिक क्रियायें की।विद्यालय प्रभारी भीम सिंह ठाकुर ने सभी छात्रों और शिक्षकों को विश्व योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और अपने संदेश दिया कि इस वर्ष योग दिवस का हमारे जीवन में विशेष महत्व है क्योंकि संपूर्ण विश्व कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए संघर्षरत है और इस समय केवल योग से ही हम सभी अपनी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं। योग से हम अपने मन को मजबूत करके सकारात्मक सोच और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ सकते हैं। जिन्होंने सभी छात्रों एवं शिक्षकों से आह्वान किया कि वे सभी अपने अपने घर में प्रतिदिन योगाभ्यास और प्राणायाम करें और अपने परिजनों और ग्रामीणों को भी योग के प्रभाव एवं लाभों के बारे में जानकारी प्रदान करें।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों रविन्द्र शर्मा,दिनेश कुमारी शर्मा,अनूप शर्मा,जय प्रकाश मिश्रा,कृष्णा,रमेश चंद,नीलम शर्मा,लक्ष्मी राणा,फकीर राणा,पुष्पेन्द्र शर्मा,प्रवीण,मुक्तेश गौतम,केशव वर्मा,सरोज का बहुत अधिक योगदान रहा क्योंकि विद्यालय से दूर रहकर इस प्रकार की गतिविधियों का सफल आयोजन अपने आप में सराहनीय है।इस अवसर पर छात्रों ने विज्ञान अध्यापिका नीलम शर्मा के निर्देशन में सूर्य ग्रहण को देखकर उपयोगी जानकारी प्राप्त की।सभी छात्रों के अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने भी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रशासन की प्रशंशा की और बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।
शुक्रवार दोपहर को हनुमान बडोग पंचायत के मनलोग बड़ोग गाँव के नजदीक आच्छु की डाबर में 21 वर्षीय युवक पवन गुप्ता सपुत्र भूपेंद्र गुप्ता व चंडी स्कूल की प्रिंसिपल की पानी में डूबकर मृत्यु हो गई, दोस्तों के साथ नहाने के लिए वो वहां पर गया था,जहाँ पर नहाने के पश्चात पांव फिसलने से गहरे भंवर में फंस गया, साथ गए दोस्तों और गांव वालों के अथक पर्यासों के बावजूद भी पवन को बचाया ना जा सका। पवन का यूं अचानक से चले जाना परिवार और चाहने वालों को कभी ना भरने वाला जख्म दे गया। पूर्व मुख्यमंत्री व अर्की के विधायक राजा वीरभद्र सिंह,हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव राजेन्द्र ठाकुर,अर्की कांग्रेस के अध्यक्ष रुप सिंह ठाकुर और समस्त अर्की कांग्रेस भगवान से यही प्रार्थना करती है कि इस दुख की घड़ी में मृतक पवन की आत्मा को शांति और परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें पुरा अर्की कांग्रेस परिवार पवन कुमार के परिवार के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करता है।
डॉ वाईएस परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में फ्रूटस एंड वेजीटेबल प्रोसेसिंग एवं बेकरी प्रोडक्टस पर आधारित एक साल के डिप्लोमा के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह डिप्लोमा विवि के फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग द़वारा करवाया जाता है। इस डिप्लोमा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को खाद्य प्रसंस्करण और बेकरी आइटम के क्षेत्र में अपने उद्यम शुरू करने के लिए प्रशिक्षित करना है। इस कार्यक्रम के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं है जबकि इसमें कोई भी आयु सीमा नहीं रखी गई है। इस साल इस कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए 20 अगस्त 2020 तक आवेदन किया जा सकता है। कार्यक्रम में कुल 35 सीटें रखीं गई हैं। विश्वविद्यालय की वैबसाइट www.yspuniversity.ac.in पर जाकर प्रोस्पेक्टस और एप्लिकेशन फॉर्म डाऊनलोड़ किया जा सकता है। एक वर्ष के इस डिप्लोमा कार्यक्रम की फीस सिर्फ पाँच हज़ार रुपये रखी गई है। इस कोर्स को कौशल विकास भते के साथ भी जोड़ा गया है जिसके तहत कोर्स करने वाले छात्र हिमाचल सरकार द्वारा दिये जा रहे कौशल विकास भते के लिए आवेदन कर सकते हैं और उसका लाभ ले सकतें हैं। आवेदकों को कक्षा 10वीं एवं 12वीं विस्तृत मार्कशीट की प्रतियां, स्कूल के प्रमुख या किसी राजपत्रित अधिकारी या संबंधित ग्राम पंचायत प्रधान से चरित्र प्रमाण पत्र, आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) की स्व-सत्यापित प्रति, बैंक ड्राफ्ट( सामान्य श्रेणी के लिए 100 रुपये और एससी/एसटी के लिए 50 रुपये) के साथ संलग्न करना होगा। सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र पंजीकृत या स्पीड पोस्ट द्वारा उप रजिस्ट्रार (अकादमिक), रजिस्ट्रार कार्यालय, डॉ यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी-सोलन-173 230 को भेजना होगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव कार्यालय में फॉर्म जमा करवाए जा सकते हैं।
कोरोना महामारी के बीच जहाँ समूचा देश लॉक डाउन है वहीँ लोग अपनी सेहत के प्रति जागरूक भी है। रविवार को भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में इसका नज़ारा देखने को मिला। अवसर था छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का । इस मौके पर लोग अपने घरो में ही योग करते देखे गए। फतेहपुर विधानसभा के अंतर्गत लरनुह गांव के शिवांग, आरव गर्ग, भावनी आदि घर मे ही अपने स्कूल टीचर्स व माता पिता के मार्गदर्शन में योग कर रहे थे तो दूसरी तरफ नुरपुर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रवक्ता ओंकार धीमान भी अपने घर हरनोटा मे अपनी पत्नी, बेटा व बेटी संग योगा करते देखे गए । बेटी ऋचा ने कुछ मुश्किल आसन भी किए । नूरपुर से स्कूल प्रवक्ता भारतेन्दु भी स्कूल छात्रों को ऑनलाइन योगासन करवाते दिखे । भारतेन्दु ने कहा कि योग के द्वारा हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते है जो कि हमे बीमारियों से लड़ने में सहायक होती है ।
शिमला जिला में तीन कोरोना पोसिटिव मामले आए हैं। जिला में आईटीबीपी के जवान सहित तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें राजस्थान से अपने तीन अन्य साथियों के साथ पहले चंडीगढ़ और वहां से टैक्सी के ज़रिये सराहन पहुँचे थे। यहां इन सभी को होम क़वारन्टीन कर दिया गया था। इनमे से शनिवार को आईटीबीपी का 32 वर्षीय जवान पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा राजधानी के इंस्टिट्यूशनल क़वारन्टीन ग्रांड होटल में गुड़गांव व दिल्ली से लौटे 31 व 24 वर्षीय एक महिला व एक पुरुष भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इन सभी को डेडिकेटिड कोविड केअर सेंटर मशोबरा शिफ्ट किया जा रहा है। आईटीबीपी का 32 वर्षीय जवान पॉजिटिव सराहन बुशहर में एक ITBP का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया। दो दिन पूर्व भेजे गए 61 सेम्पल की रिपोर्ट में से 3 लोगों की रिपोर्ट क्लियर न होने के चलते फिर से सेंपल भेजे गए थे जिसकी शनिवार रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। अब प्रशासन इसे उपचार के लिए भेज रहा है। गौर हो कि ITBP कैम्प बोंडा सराहन में कुछ दिन पूर्व कुछ जवान बस से पहुंचे थे। इनमे से एक जवान दो दिन कैम्प में बिताने के बाद छुट्टी लेकर जब लखनपुर बॉर्डर पहुंचा तो वहां टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद सराहन में उनके कैम्प के 61 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए। जिसमे अब एक जवान पॉजिटिव आया है। अब जवान के सम्पर्क में आए सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है। एसडीएम रामपुर बुशहर नरेंद्र चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
शनिवार, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के छात्र नेता रजत राणा ने कांगड़ा जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने 19 फरवरी 2020 को हुई एक मोटरसाइकिल दुर्घटना, जिसमे अभिषेक पुत्र रवि कुमार की दर्दनाक मृत्यु हो गई, की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग की है। रजत ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव और पुलिस की मिलीभगत से इस मामले की सही जांच नहीं की गई। उन्होंने बताया कि गाड़ी चालक अनीश कुमार सहित गाड़ी में एक राजनीतिक नेता भी मौजूद था। उस समय उपस्थित लोगों का कहना है कि गाड़ी चालक ने शराब पी रखी थी। तेज रफ्तार k-10, गाड़ी नंबर HP 54 C - 6230 , ग्राम बग्गा ( तहसील ज्वाली) के पास मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। मोटर सईकिल सवार युवकों की मदद करने के बजाए वह उसे अधमरी हालात में गाड़ी छोड़ के भाग गए। पुलिस ने इनमें से किसी भी संधिग्ध की मेडिकल करवाना उचित नहीं समझा। उन्होंने कहा पुलिस लोगो की मदद के लिए होती है, उल्टा इस केस में अभिषेक के परिवार को उन्हीं के द्वारा डराया धमकाया गया। उन्होंने कहा की कोटला चौकी प्रभारी ASI ने न तो ड्राइवर की मेडिकल जांच करवाई और जब दो दिन बाद 21 फरवरी 2020 अभिषेक का परिवार उक्त चौकी FIR बारे पूछने गए तो उनको डराया धमकाया गया। इस दुखद घड़ी में जहां इस परिवार को मदद की उम्मीद थी उनके साथ राजनीतिक दबाव के कारण इस तरह का बुरा बर्ताव किया गया। पुलिस द्वारा बार बार एक ही जवाब दिया गया कि " हमें कानून ना सिखाओ।" भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन हिमाचल प्रदेश ने मांग की है की उक्त विषय पर विचार किया जाए व इस मामले के सही और निष्पक्ष जांच हो। गाड़ी छोड़कर भागने वाले से लेकर पुलिस के अधिकारी जिसने भी लापरवाही बरती है सब पर कार्यवाही हो।
कुल्लू जिला में इस बार कोरोना संकट के बीच आरंभ हो रहे फल सीजन के मद्देनजर जिला की सभी मंडियों में विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। इस संबंध में जिला प्रशासन ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिलाधीश डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला कुल्लू की सब्जी मंडियों और निजी बगीचों में बाहर से आने वाले व्यापारियों और श्रमिकों को जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। उन्होंने कहा कि व्यापारी और श्रमिक ऑनलाइन या ऑफलाइन पास के लिए आवेदन करने से पहले श्रमिकों की पूरी सूची निर्धारित प्रपत्र पर एपीएमसी के सचिव को दें। इसके सत्यापन के बाद सभी आवेदकों को पास जारी किए जाएंगे। जिला में आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों को सीधा बागवानी, कृषि और ठेकेदारों के कार्यस्थलों पर भेजा जा सकता है, जहां वे शारीरिक दूरी और लक्षणों की निरंतर निगरानी का पालन करते हुए तुरंत कार्य आरंभ कर सकते हैं। हालांकि, अधिक संक्रमित शहरों से आने वाले व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटीन किया जाएगा, जिसके लिए निजी होटल या मकानों का प्रयोग किया जा सकता है। डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि मंडियों में सभी लोगों को मास्क, दस्ताने पहनना तथा आपसी दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहन केवल लोडिंग-अनलोडिंग के समय ही सब्जी मंडियों में प्रवेश करेंगे। इससे पहले आढ़ती इन वाहनों को पूरी तरह सेनिटाइज करेंगे। सब्जी मंडी में कोई भी अनाधिकृत वाहन पार्क नहीं होने चाहिए। सब्जी मंडी में किसी में भी कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाएं अथवा 104 नंबर पर काॅल करें। सब्जी मंडी में चिह्नित गेट से ही प्रवेश या निकासी होगी। खांसी, बुखार के लक्षण वाले श्रमिकों, व्यापारियों, आढ़तियों, किसानों-बागवानों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मंडियों से जुड़े सभी लोग दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करेंगे तथा सभी एसडीएम व एपीएमसी के सचिव इसकी नियमित निगरानी सुनिश्चित करेंगे।
ज़िन्दा रहा तो शान से घर आऊंगा। जिंदा रहा तो शान से घर आऊंगा मर गया तो इस शरीर को ताबूत में सजाकर घर पहुंचा देना तुम मेरे तमगे को हृदय पर रखकर मेरी माॅ॑ को बता देना तुम वह चाँद था तेरा, चमकता रहेगा इतिहास के आसमान पर अमर हुआ है तेरे कलेजे का टुकड़ा भारत माँ की आन पर भाई से कहना जमकर मेहनत करना तू वतन की रक्षा कर, गद्दारों से बदला लेना तू। बहन से कहना खो गई है तेरी राखी गलवान के पानी में ,उसे ढूंढ नहीं पाया मैं गया हूँ ऐसी राह से, जहां से मेरी वापसी नहीं इन्तजार था तेरी राखी का पर पहन नहीं पाया मैं। पापा से कहना तेरे बुढ़ापे की लाठी बनकर तेरा सहारा न बन पाया में चाहता था ,वतन की रक्षा कर घर लौट जाऊंगा माफ करना! घर लौट कर तेरी सेवा नहीं कर पाया मैं थम जाएगी सागर की गर्जन पर्वत भी झुक जाएगा कितना दर्दनाक होगा वह मंजर मेहंदी लगी होगी हाथों में पर मंगलसूत्र उतर जाएगा। मेरी हीर से कहना घर लौट कर तेरे सपने सजा न सका महकाना चाहता था तेरे अरमानों की बगिया, पर लौट के घर आ न सका! दोस्तों से कहना अब क्रिकेट के लिए विकेट मत सजाना तुम मैं आऊंगा अन्तिम बार ,श्मशान तक साथ निभाना तुम! रचनाकार-नर्बदा देवी ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के किसानों की आय को दुगनी करने के मुद्दे पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी रामलाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा साल 2022 तक देश के किसानों की आमदनी दोगुनी करने के मोदी सरकार के लक्ष्य को पाने की दिशा में हिमाचल प्रदेश की सरकार ने भी एक महत्वपूर्ण कदम उठाया था। सरकार ने किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप सेट खरीदने पर 100% तक सब्सिडी देने का फैसला किया था। ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार व कृषि विभाग बताए कि अभी तक प्रदेश के कितने सोलर पम्प सौ प्रतिशत अनुदान पर दिए गए है। राम लाल ठाकुर ने कहा कि इन कोरी घोषणाओं से प्रदेश के किसानों का कोई भला नहीं होने वाला। ठाकुर ने कृषि विभाग व प्रदेश सरकार से पूछा है कि प्रदेश में किसानों की जिम्मेदारी कौन लेगा। देश के प्रधानमंत्री तो वर्ष 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने की बात कर रहे है और प्रदेश की सरकार उनको फॉलो भी कर रही है लेकिन प्रदेश के किसानों को मिलने वाली अन्य योजनाओं पर अनुदान राशियां क्यों बंद कर दी? ठाकुर ने प्रदेश सरकार से पूछा कि क्या योजनाओं को कागजों पर लिख कर लोगों में उसका प्रचार प्रसार करने से प्रदेश के किसानों की आय दुगनी होगी या धरातल पर भी कुछ करना पड़ेगा। ठाकुर ने प्रदेश सरकार को कहा है अगर सच मे प्रदेश में सरकार किसानों का भला करना चाहती है हो तो हरित क्रांति जैसी योजनाओं का अनुसरण करें और अपने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहे कि वातानुकूलित भवनों से बाहर निकले और किसानों की बुनियादी समस्याओं को समझे और उनके अनुरूप योजनाओं को बनाए ताकि उनके परिणाम किसानों के उत्थान और प्रदेश के आमजन को भी किसानों की मेहनत का फल मिल सके क्योंकि यदि देश का किसान सुदृढ़ होगा तो देश की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।
वैश्विक महामारी की आड़ में हुए स्वास्थ्य घोटाले ने भाजपा के बड़े-2 दावों की पोल खोल कर रख दी हैं जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी ही कम हैं। यह बात ब्लॉक युवा कांग्रेस नावर के अध्यक्ष अर्पित राठौर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई वर्षो के कार्यकाल में भाजपा सरकार में अफसरशाही बेलगाम हो गई है और भाजपा नेताओं की मिलीभगत से भ्रष्टाचार करने में मशगूल हैं। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की कथित संलिप्तता से भाजपा की असलियत से पर्दा हट गया हैं। एक ओर जहां पूरा विश्व कोरोना के खिलाफ़ लड़ने के लिए आगे आया हैं वही प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के घोटाले ने मानवता को शर्मसार किया हैं। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री में थोड़ी भी नैतिकता बची हैं तो वे तुरंत अपने पद से इस्तीफ़ा दे। जुब्बल कोटखाई के वर्तमान विधायक सरकारी ठेकेदारों और मंदिरों से कोरोना के नाम पर उगाही कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा के आला के नेता कोरोना महामारी की आड़ में करोड़ों रुपए का घोटाला कर रहे हैं। युवा कांग्रेस ने कथित स्वास्थ्य घोटाले की निष्पक्ष जांच कराने हेतु नायाब तहसीलदार टिक्कर रणबीर ठाकुर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। टिक्कर तहसील की 8 पंचायतों से युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका। अर्पित राठौर ने भारत-चीन सीमा पर शहीद 20 सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और नावर की जनता से अनुरोध किया कि चीन की वस्तुओं का बहिष्कार करें।
लाडली फाउंडेशन की राज्य उपाध्यक्ष निर्मला राजपूत की अगुवाई में उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में प्रधानमंत्री से मांग की गई कि चीन मौजूदा समय में भारत देश के साथ सरहद पर खूनी संघर्ष कर रहा है जिसमें हमारे कई जवान शहीद भी हो चुके हैं। बावजूद इसमें भारत में चीनी उत्पादों का व्यापार हो रहा है जिसे बंद किया जाना चाहिए। भारत में यदि चीनी उत्पादों का व्यापार बंद होगा, तो इससे चीन को आर्थिक नुक्सान उठाना होगा। जिससे चीन को उसकी हैसियत का भी पता लगेगा। भारत में संचालित छोटे बड़े कारखानों को अपना कारोबार बढ़ाने के लिए रियायत प्रदान की जाए ताकि चीनी वस्तुओं का इस्तेमाल कम हो सके। इसके अलावा देश में बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार व नौकरी प्रदान की जाए। इस संदर्भ में प्रदेश सरकार ठोस कदम उठाए। ताकि सरहद पर शहीद होने वाले जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित हो सके। इस मौके पर लाडली फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष अनीता शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष रेखा बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष रीना ठाकुर, मंजू कंसल, सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच के अध्यक्ष इंजीनियर पंडित सत्यदेव शर्मा एवं रेनबो स्टार क्लब के प्रधान अजय कौशल इत्यादि मौजूद रहे।
बिलासपुर में अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने तथा काफी समय से कथित तौर पर जिले में रहने वाले एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आने से एक बार फिर से बिलासपुर नगर के साथ जिले में हड़कंप मच गया है। हर कोई स्वयं को असुरक्षित समझ रहा है, और उस पर अफवाहों का दौर भी गर्मा गया है। इस व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट जैसे ही पाॅजीटिव आई तो प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। व्यक्ति की तलाश शुरू की गई तो वह यहां से बाहर जाने की फिराक में था कि पुलिस द्वारा उसे बिलासपुर की सीमा में ही पकड़ लिया तथा स्वारघाट में इंस्टीटयूशनल क्वारंटाइन कर दिया। बाद में डीसीसी चांदपुर शिफ्ट करने का भी समाचार है। अपनी अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने के जुर्म में पुलिस ने इस व्यक्ति पर थाना सदर में एफआईआर दर्ज कर दी है। पुलिस इस व्यक्ति की अपनी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रही है तथा ऐहतियात के तौर पर उस एरिया को भी प्रतिबंधित किया जा रहा है। शनिवार को पुलिस शहर चौकी परिसर को सील कर दिया गया है तथा सभी मुलाजिमों को होम क्वारंटीन कर दिया है। इसके साथ ही दस और लोगो को भी होम क्वारंटीन किया गया जो उसके निकट संबंधी थे। यह भी हैरानी का विशय है कि इस मामले को लेकर पूरा शहर डरा हुआ है लेकिन प्रशासन की ओर से कोई अधिकृत ब्यान नहीं आया है। वहीं डीएसपी मुख्यालय ने पत्रकारों के सवालों का सामना करते हुए वस्तु स्थिति स्पष्ट की तथा जिम्मेवार आफिसर होने का परिचय दिया। मिली जानकारी के अनुसार मूलत बड़गांव तहसील झंडूता का रहने वाला यह व्यक्ति भोपाल से दिल्ली मुंद्रा ट्रांस्पोर्ट में ट्रैवलिंग एजेंट का काम करता था। लाकडाउन के कारण यह 18 मार्च को गुजरात से दिल्ली हवाई मार्ग से आया और 23 मार्च को यह अपने दोस्त की बुलेट बाईक लेकर अकेला अपने घर री-बड़गांव बिलासपुर आया। यह व्यक्ति बीच-बीच में नगर के रौड़ा सेक्टर में स्थित किराए के मकान में भी आता जाता रहा। 8 जून को अपने गांव से बिलासपुर अपने क्वार्टर आ गया तथा बिना पास के 9 जून को किसी टैंपों में अपने दोस्त के मोटर साईकिल को रखकर दिल्ली छोड़ने चला गया था इसी टैंपों से 10 जून को वह बिलासपुर लौट आया है। चिंता की बात है कि उक्त टैंपों चालक का नाम पता इस व्यक्ति को मालूम नहीं है। वहीं सूत्र बताते हैं कि यह नगर के कोसरियां सेक्टर में अपने दोस्त से दस जून को मिला और कुछ व्यापारिक यानि मास्क व सेनीटाइजर आदि सप्लाई करने की बातचीत हुई।19 जून को यह व्यक्ति अपने इसी मित्र के साथ नीजि वाहन में रूड़की के लिए निकल पड़े। पता चला है कि दिल्ली से आने के बाद दस जून को इस व्यक्ति की बिलासपुर में कोरोना सेंपलिंग हुई थी जिसमें यह कोरोना पाॅजीटिव आया है। वहीं प्रश्न यह भी उठता है कि जब यह व्यक्ति दिल्ली से आया था तो उस टैंपों वाले के साथ इसे भी संस्थागत संगरोध क्यों नहीं किया गया। क्या इसमें भी रसूखदारी का कुछ लेना देना है, क्योंकि इन दिनों अपनों को बेहतर सुविधा वाले स्थानों पर क्वारंटीन करने के लिए भी जुगत भिड़ाई जा रही है जबकि सुविधा संपन्न लोग होटल में क्वारंटीन हो रहे हैं। ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि यदि इस प्रकार के मामलों में भी सिफारिशी राजनीति हावी होती है तो क्यों फिर कानून व्यवस्था का ढोंग अपनाया जा रहा है क्योंकि कोरोना भी किसी आयु, जाति महजब, ऊंच, नीच, गरीब और अमीर को नहीं देखता। इस बारे में डीएसपी मुख्यालय संजय शर्मा ने बताया कि यह व्यक्ति दिल्ली से आने के बाद न होम और न रही इंस्टीटयूशनल क्वारंटीन था। दिल्ली आना जाना भी इसका अवैध पाया गया है। अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने के जुर्म में इस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 17 जून को पुलिस की अगवाई में फलू ओपीडी में इसका कोरोना सेेंपल लिया गया है, जो पाॅजीटिव आया है। पुलिस इस व्यक्ति के अन्य संपर्क को खोजने का प्रयास कर रही है। इसी कारण शहर चौकी परिसर को सील कर दिया है तथा पुलिस कर्मियों को एचक्यू किया गया है।
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सीमेंट उद्योग में श्रमिकों की परेशानी और पीड़ा को दरकिनार किया जा रहा है, क्योंकि जिन श्रमिकों ने खून पसीने ओर बहुत ही कठोर परिश्रम से अम्बुजा सीमेंट प्लांट को बनाने में तथा उत्पादन में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी। शनिवार अम्बुजा सीमेंट प्लांट के श्रमिकों को अम्बुजा सीमेंट कंपनी दाड़लाघाट पूरा वेतन देने को भी मना कर रही है। इसी को लेकर दाड़लाघाट सीमेंट प्लांट में तनाव का वातावरण बना हुआ है। श्रमिकों को चिंता इस बात की सताई जा रही है कि जिस प्लांट को चलाते-चलते 24-25 साल हो गए हैं आज उन्ही श्रमिकों को अम्बुजा प्रबंधक परेशान कर रही है जिससे श्रमिकों का मानसिक संतुलन प्रभावित हो रहा है।इसी संदर्भ में एक वार्ता अम्बुजा सीमेंट कर्मचारी संघ (भारतीय मज़दूर संघ) के पदाधिकारियों से हुई। इस मौके पर सभी ने चिंता जाहिर की, कि अम्बुजा प्रबंधक अपनी मनमानी जानबूझ कर श्रमिको को परेशान कर रही है जो कि मज़दूरों के साथ अन्याय है जिसे भारतीय मज़दूर संघ कभी सहन नहीं करेगा। इसी संदर्भ में अखिल भारतीय सीमेंट मज़दूर महासंघ के राष्ट्रीय उपमहामंत्री ओम प्रकाश शर्मा ने गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि इस कोरोना महामारी के दौरान जहां भारत मे सीमेंट कंपनियों ने करोड़ों का फंड प्रधानमंत्री राहत कोष में और मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया लेकिन अपने मज़दूरों को सताया जा रहा है। इधर सीमेंट कंपनियां अपने मज़दूरों को क्यों वेतन में कटौती औऱ पूरे महीने काम पर भी नहीं बुलाया जाता यह बहुत बड़ी विडम्बना ओर सीमेंट कंपनियों के ऊपर बड़ा प्रश्नचिन्ह है। सरकार के आदेशों की पालना करते हुए आज सीमेंट प्लांट उच्चतम उत्पादन कर रहा है लेकिन प्रति शिफ्ट में 33 प्रतिशत श्रमिक/कर्मचारी यदि अम्बुजा कंपनी काम के लिए बुलाती है तो सभी को काम और सभी को रोजग़ार के साथ साथ पूरा वेतन और पूरे महीने काम मिलता लेकिन इस प्रकार की व्यवस्था कंपनी द्वारा नहीं की जा रही। इसी कारण कुछ श्रमिकों को पूरे महीने काम पर नही बुलाया जाता, जिससे आज दाड़लाघाट अम्बुजा सीमेंट फैक्टरी के श्रमिकों कमर्चारियों में तनाव दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। इन विषयों को लेकर आने वाले समय मे अम्बुजा सीमेंट कर्मचारी संघ (भारतीय मज़दूर संघ) बहुत बड़े आदोंलन की तैयारी कर रहा है क्योंकि "जब तक भूखा मज़दूर किसान रहेगा धरती और तूफान रहेगा" सीमेंट उद्योग खतरनाक श्रेणी में आता है इसलिए किसी भी प्रकार का अन्याय जो अम्बुजा प्रबंधक श्रमिकों के साथ कर रही है यह उचित नहीं, यदि 25 जून तक श्रमिकों को काम पर नही बुलाया गया फिर शांतिपूर्ण आंदोलन होगा। उसकी रूपरेखा भी तैयार हो चुकी है। इस दौरान प्रधान सुरेश कुमार, महामंत्री नरेश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष खेमराज शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन शर्मा, उपाध्यक्ष टेक चंद, बलदेव राज कोषाध्यक्ष रुवेश कुमार, सयुंक्त सचिव विनोद शर्मा, सचिव राकेश महाजन, कमल भट्टी उपस्थित रहे।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन की एनएसएस इकाई ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ऑनलाइन योग शिविर 14 जून से 21 जून प्रातः 6:00 से 6:40 तक लगाया जा रहा है। साप्ताहिक योग की शुरुआत ओम के उच्चारण के साथ हुई। महर्षि पंतजलि को इस श्लोक के साथ नमन करते हुए योगस्य चितस्य पदेन वाचां, मलं शरीरस्य च वैद्यकेन। योडपाकरोतं तं प्रवंर मुनीना पंतजलि प्रांजलिरानतोस्मि। महर्षि पंतजलि को याद करते हुए शिथिलीकरण व्यायाम अर्थात सूक्ष्म व्यायाम कई प्रकार के आसन,प्राणायाम व मुद्राएं करवाई गई। आसन में ताड़ासन, पदहस्तासन, त्रिकोणासन, वीरमद्रासन, शशांक आसन, पदमासन, वज्रासन, गोमुखासन, अर्धकटिचक्रासन, उष्द्रासन आदि कई प्रकार के आसन बताएं। प्रणायाम में अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भ्रामरी, भस्त्रिका, बाह्मा प्राणायाम और सूर्य नमस्कार आदि एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चंद व मैडम संतोष कुमार की उपस्थिति में सीखें। कोरोना वायरस के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए स्वयंसेवियों ने परिवार में अभिभावकों के साथ इस योग शिविर में भाग लिया। इस शिविर का समापन 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर होगा जिसमें स्वयंसेवियों ने सुबह सत्र में योगिक क्रियाएं अभिभावकों सहित करेंगे। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने इस पावन अवसर पर कार्यक्रम अधिकारियों सहित स्वयंसेवकों को बधाई दी तथा समाज को संदेश दिया कि दैनिक जीवन में योग को अवश्य शामिल करें। इस दौरान अध्यापक नरेंद्र कपिला व मैडम सुमन ने भी भाग लिया।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेश में प्राकृतिक खेती का विस्तार करने और प्राकृतिक उत्पादों के विपणन को सरल बनाने के लिए प्रशिक्षण केंद्रों को स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया है। राज्यपाल सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती परियोजना के अधिकारियों के साथ प्रदेश में कार्यान्यवन रणनीति, लक्ष्य आदि पर बात कर रहे थे। राज्यपाल ने कहा कि प्राकृतिक खेती को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के लिए शिक्षित ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है, ताकि प्रशिक्षित युवा अपने ज्ञान को किसानों तक पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान कर उत्साहित किया जाना चाहिए तथा उनके लिए कुछ प्रोत्साहन राशि भी प्रस्तावित की जानी चाहिए। राज्यपाल ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि प्रदेश में 55 हजार किसानों ने प्राकृतिक खेती को अपनाया है तथा प्रदेश में 2,579 हेक्टेयर भूमि को प्राकृतिक खेती के अंतर्गत लाया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लोग अपने स्वास्थ्य और खान-पान के प्रति और अधिक जागरूक हो गए हैं तथा प्राकृतिक उत्पादों की मांग में निरंतर वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि कृषि और बागवानी विभाग को इस दिशा में समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता है, जिससे किसानों की आय को दोगुना करने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती परियोजना के निदेशक राकेश कंवर ने प्रदेश में प्राकृतिक खेती की कार्ययोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस खेती के अंतर्गत 72 हजार किसानों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है और 2934 पंचायतों तक इसकी पहुंच सुनिश्चिित की गई है। परियोजना के कार्यकारी निदेशक डाॅ. राजेश्वर चंदेल ने भी इस अवसर पर प्राकृतिक खेती पर प्रस्तुति दी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि हिमाचल का समान एवं संतुलित विकास वर्तमान सरकार का लक्ष्य है और इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए उपलब्ध धन का पूर्ण उपयोग करने की दिशा में पग उठाए जा रहे हैं। डाॅ. सैजल आर्थिक गतिविधियों को गति देने के उपायों के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। डाॅ. सैजल ने कहा कि सरकार विभिन्न विकास कार्यों एवं कल्याणकारी योजनाओं को समय पर पूरा करने और इनके लाभ लक्षित वर्गों तक पहुंचाने के लिए समुचित धन की व्यवस्था करती है। अनेक कारणों से विकास कार्यों के लिए प्रदत्त धन व्यय हुए बिना रह जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी जिलों में लम्बित विकास कार्यों में शेष धन की पूर्ण जानकारी एकत्र करने के लिए जिलावार बैठकें करने के निर्देश दिए हैं। शेष धन के सम्बन्ध में राज्य स्तर पर जनहित में निर्णय लिया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने उपायुक्त सोलन को निर्देश दिए कि वर्ष 2000 से जिला में विभिन्न योजनाओं में शेष धनराशि एवं बिना खर्च हुए धन की पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य यही है कि ऐसे धन की एक-एक पाई की जानकारी प्राप्त की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला में सभी विभागों में आबंटित कार्य के अनुसार बिना खर्च धन की जानकारी प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलन जिला में गत 03 वर्षों में 194.58 करोड़ रुपए शेष अथवा बिना खर्च हुए उपलब्ध हैं। डाॅ. सैजल ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, आवास योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाएं विकास एवं जन कल्याण की दृष्टि से अतुलनीय हैं। इन योजनाओं के तहत न केवल धनराशि का समय पर उपयोग होना चाहिए अपितु पात्र व्यक्तियों को सही समय पर लाभ भी मिलना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड-19 के दृष्टिगत जिला में आने वाले समय में किसी भी आपातकाल के लिए पूर्ण तैयारी की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एवं सभी जिला प्रशासन इस दिशा में सत्त प्रयासरत हैं और आमजन के सहयोग से कोविड-19 को हराया जा सकेगा। डाॅ. सैजल ने कहा कि जिला में विभिन्न तैयार योजनाओं का मुख्यमंत्री से शीघ्र ऑनलाइन शुभारम्भ करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला में विभिन्न विकास कार्यों को श्रमशक्ति की उपलब्धता के अनुरूप शीघ्र पूरा करें। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि शीघ्र विभिन्न सड़कों एवं सम्पर्क मार्गों की टारिंग इत्यादि का कार्य पूर्ण करें। बैठक में जानकारी दी गई कि सोलन जिला में महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना में 17724 परिवार पंजीकृत हैं। जबकि हिमकेयर योजना में 40 हजार से अधिक व्यक्तियोें का पंजीकरण किया गया है। जिला में कोविड-19 अवधि में अब तक 9 हजार 500 से अधिक व्यक्तियों के रक्त नमूने एकत्र किए जा चुके हैं। जिला में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के 38 मामले पाॅजिटिव हैं जबकि 34 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 के रक्त नमूने एकत्र करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 21 टीमों को प्रशिक्षित किया गया है। इस कार्य के लिए जिला में 03 मोबाइल वाहन तथा 04 बूथ भी स्थापित किए गए हैं। बैठक में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों, विभिन्न योजनाओं के तहत शेष अथवा बिना खर्च हुआ धन, मुख्यमंत्री द्वारा जिले में की गई घोषणाओं, आधारशिलाओं एवं उद्घाटन के लिए तैयार योजनाओं सहित कोविड-19 की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई। उपायुक्त सोलन केसी चमन ने विभिन्न योजनाओं की वास्तविक जानकारी प्रदान करते हुए विश्वास दिलाया कि गत 20 वर्षों की पूरी जानकारी एकत्र कर उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कार्य कर रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त विवेक चंदेल ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया तथा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक बद्दी रोहित मालपानी, पुलिस अधीक्षक सोलन अभिषेक यादव, भारतीय प्रशासनिक सेवा की परिवीक्षाधीन अधिकारी रितिका सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शनिवार को हमीरपुर जिला के भोरंज क्षेत्र के करोहता गांव के शहीद अंकुश ठाकुर के पैतृक गांव जाकर उन्हें भावभीनी पुष्पांजली अर्पित की। शहीद अंकुश ठाकुर ने भारत और चीन के मध्य 15-16 जून की रात को लद्दाख घाटी के गलवान में हुए संघर्ष में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। मुख्यमंत्री शहीद अंकुश ठाकुर के पिता अनिल कुमार से मिले और उन्होंने पिता सहित पूरे शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। जय राम ठाकुर ने इस अवसर पर परिवार को 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने की घोषणा की तथा कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ है। उन्होंने शहीद अंकुश ठाकुर के सम्मान में करोहता में द्वार बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करोहता को भी सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव को जाने वाले सड़क मार्ग को भी बेहतर बनाया जाएगा। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद अंकुश का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा तथा प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में देश दुश्मन के नापाक इरादों को सफल नहीं होने देगा। ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, वन मंत्री गोविन्द ठाकुर, सांसद रामस्वरूप शर्मा, विधायक कमलेश कुमारी, कर्नल इन्द्र सिंह, नरेन्द्र ठाकुर, राकेश जम्वाल और राजेन्द्र गर्ग, संगठन सचिव पवन राणा, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, उपायुक्त हरिकेश मीणा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई गरीब कल्याण रोज़गार अभियान से करोड़ों प्रवासियों को आय के अवसर मिलने व उनका आर्थिक सशक्तिकरण होने की बात कही है व इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है। अनुराग ठाकुर ने कहा है कि "कोरोना आपदा ने जब से देश में दस्तक दी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में केंद्र सरकार ने तभी से देशवासियों को इस संकट से बचाने व इस कठिन समय में उन्हें सहायता उपलब्ध कराने के लिए हरसम्भव उपाय किए हैं। कोरोना संकट काल में बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूरों ने घर वापसी की है। ऐसे में मजदूरों के पास रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। इस हालात के बीच मोदी सरकार ने प्रवासी मजदूरों को उनके गांव और जिले में ही रोजगार देने लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान शुरू करने का फैसला लिया। इस अभियान को देश के छह राज्यों के 116 जिलों में शुरू किया गया है। 50 हजार करोड़ रुपये की राशि वाली गरीब कल्याण रोजगार अभियान का उदेश्य कामगारों को उनकी रुचि और कौशल के तहत रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराना है। इस राशि से गांवों में रोजगार के लिए, विकास के कामों के लिए करीब 25 कार्यक्षेत्रों की पहचान की गई है जिसका वृहद् स्तर पर लाभ स्थानीय इन्फ़्रास्ट्रक्चर व जनता को मिलेगा। मैं इस कल्याणकारी योजना के माध्यम से करोड़ों लोगों को लाभान्वित करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के लिए उनका आभार प्रकट करता हूँ।” अनुराग ठाकुर ने कहा "कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हर ज़रूरी कदम उठा रही है। इस आपदा की विभिषिका से देशवासियों को राहत पहुँचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज दिया था। अब तक इस पैकेज से 43 करोड़ से अधिक लोगों को 70000 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता पहुँचाई जा चुकी है। महिला जनधन खाताधारकों की 20 करोड़ महिलाओं को 31000 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। 2.81 करोड़ वृद्ध,विधवा,दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों को 2807 करोड़,8.19 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 16394 करोड़,2.3 करोड़ बिल्डिंग एवं निर्माण श्रमिकों को 4313 करोड़, 59.43 लाख कर्मचारियों के ईपीएफ़ का 24% सहयोग 895 करोड़, उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लगभग 9000 करोड़ रुपए का लाभ इन योजनाओं के लाभार्थीयों को दिया जा चुका है। केंद्र सरकार ने किसानों से जुड़े दो नए अध्यादेशों को मंजूरी व एक अध्यादेश में संशोधन की मंजूरी दी है। फार्मिंग प्रोड्यूस ट्रेड एंड कॉमर्स ऑर्डिनेंस-2020 को मंजूरी मिलने से किसानों को अपनी फसल अपने हिसाब से बेचने की आजादी मिलेगी।अब किसान जहां चाहेगा और जिसे चाहेगा अपनी फसल बेच सकेगा व ई-ट्रेडिंग के जरिए खरीद-बिक्री हो सकेगी। किसानों को फसल की अच्छी कीमत मिल पाएगी। एक देश, एक बाजार की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। फार्मर्स एग्रीमेंट प्राइस एश्योरेंस एंड फार्म सर्विसेज ऑर्डिनेंस-2020 को मंजूरी मिल जाने से किसान और व्यापारी अब एग्रीमेंट कर सकेंगे।इसमें न्यूनतम मूल्य पहले ही तय होगा। ऐसे में किसानों को नुकसान होने का कोई ख़तरा नहीं रहेगा। आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन की मंजूरी मिल गई है व अनाज, तेल, तिलहन, दाल, आलू और प्याज को इस एक्ट के दायरे से बाहर किया गया है।
भूतपूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन तथा वैटरन इंडिया जिला शिमला हिमाचल प्रदेश इकाई ने गलवान घाटी में देश के सैनिकों की शहादत पर गहरा शोक प्रकट किया। इकाई अध्यक्ष वैटरन पवन चौहान, कैप्टन शाम लाल शर्मा, कैप्टन मोहन शर्मा, वैटरन दयाल चन्द, यूथ विमेन प्रेसिडेंट पूजा शर्मा, उर्मील शर्मा, वीर नारी सुमन शर्मा व अन्य सदस्यों ने 20 शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इन सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं होगा। चीन को 1 इंच भी जमीन नहीं लेने देंगे। हमारे सैनिकों ने उन के छक्के छुड़ाए तथा पूर्ण रूप से आर पार करने को तैयार हैं। भूतपूर्व वेटरन कभी भी अपना बलिदान देने को पीछे नहीं हटेंगे।
पूर्व सैनिक लीग कुनिहार इकाई ने गलवान घाटी में देश की सीमा की रक्षा करते शहीद हुए 20 भारतीय जवानों की शहादत पर गहरा दुख जताते हुए चीन के खिलाफ रोष व्यक्त किया है। इकाई के अध्यक्ष रिटायर्ड कैप्टन रणधीर सिंह, कैप्टन प्रभु राम, रमेश अरोड़ा, सोहन लाल, नेकराम, गोपाल, कैप्टनअमर लाल, गोबिंद राम, जयदेवी, कमलेश, शिलादेवी सहित सभी पूर्व सैनिकों व वीर नारियों ने कहा है कि देश पर मर मिटने वाले सेनिको को हम श्रधांजलि देते है। इस घटना से हम आहत हुए है, हम भगवान से प्रार्थना करते है कि भगवान शहीद जवानों की आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवारों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उन्होंने कहा है कि देश शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखेगा । इकाई अध्यक्ष ने कहा है कि चीन की इस कायराना हरकत से हम सब मे भारी रोष व्याप्त है और अगर देश को आवश्यकता पड़ी तो हम अभी भी सरहद की रक्षा के लिए तैयार हैं।
डाक्टर भगवान का रूप होते हैं जो बिना किसी भेदभाव अपने मरीजों के विश्वाश की रक्षा के लिए अपनी पूरी ताकत एवं अनुभव झोंक देते हैं। कोरोना के इस काल में एक ऐसा ही करिश्मा कर दिखाया है बिलासपुर के लिए शिशु रोग विषेशज्ञ डा. सतीश शर्मा और डा. अंकुर धर्माणी ने, इन्होंने एक ऐसे बच्चे को जीवन देने में अहम भूमिका निभाई है जिसका बचना लगभग नामुमकिन था। चिकित्सकों के अलावा स्टाफ नर्सों ने इस बच्चे की तिमारदारी परिजनों से बढ़कर की। यह मामला बहुत ही संवेदनशील और मार्मिक इसलिए भी है कि बच्चे को जन्म देने के बाद मां चल बसी और करीब दो महीने तक बिलासपुर में इस बच्चे के मां बाप की पूरी जिम्मेवारी यहां के चिकित्सकीय स्टाफ ने निभाई जो कि संसार में एक अनुकरणीय उदाहरण है। यह एक प्रवासी परिवार है जो मेहनत मजदूरी कर अपना पेट पालता है। कोरोना के कारण लगे कर्फयू और लाॅकडाउन में इस प्रवासी परिवार की महिला अस्पताल में प्रसव को लेकर दाखिल हुई, प्री-मैच्योर डिलीवरी में महिला ने एक बहुत ही कम वजन की बच्ची को जन्म दिया। बताया जाता है कि इस महिला को हार्ट संबंधी समस्या थी, जो बच्ची को जन्म देने के बाद यह समस्या बढ़ गई तथा उसे आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया, जहां पर उसकी मृत्यु हो गई। बिलासपुर में बच्ची की दादी साथ रही। बहुत ही गरीब परिवार से संबंध रखने वाले इस परिवार की बच्ची का वजन केवल 860 ग्राम था तथा बच्ची सांस में दिक्कत से लेकर अन्य कई समस्याओं से ग्रसित थी। डा. सतीश शर्मा और डा. अंकुर धर्माणी ने बच्ची के जन्म से ऐसा मोर्चा संभाला कि दिन रात उसकी सेवा कर शुक्रवार को गौरी हंसी खुशी अपने घर को विदा हुई। बच्ची के ईलाज का सारा खर्च अस्पताल प्रशासन द्वारा किया गया लेकिन बच्ची को दूध व अन्य जरूरी सामान के लिए उसकी सेवा में जुटी नर्सों ने अपनी जेब से किया। 62 दिनों के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होते समय इस बेटी का वजन 1 किलो 950 ग्राम था जो कि हर्ष की बात है। उल्लेखनीय है जिला अस्पताल में पिछले दो सालों में करीब चार से छह मामले ऐसे आएं हैं जो प्री-मैच्योर थे और उनका वजन 8 सौ से 9 सौ ग्राम के बीच में था। ऐसे बच्चों को भी यहां के दक्ष चिकित्सकों ने ठीक कर घर भेजा है। सातवें महीने में पैदा हुई गौरी को पैदा होते ही मशीन में डालकर करीब 40 दिनों तक माॅनीटर किया गया। ऐसे मामलों में बहुत सारी कांप्लीकेशन होती है क्योंकि शिशु पूरी तरह से डेवलेप नहीं होता है, फीड भी नहीं ले पाता है। ऐसे बच्चों का बचना दुलर्भ होता है। चिकित्सकों ने अपना फर्ज निभाया है लेकिन एक परिवार की तरह दिन रात सेवा में डटी रहीं स्टाफ नर्सो में शामिल अंकिता, ऋचिका, सोनिया ठाकुर, पूनम, सोनम, मनीशा और रेखा ने दिन रात सेवा की है। -डा. सतीश शर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ बिलासपुर हि.प्र। यह एक टीम वर्क था, चिकित्सकों से लेकर नर्सों ने अपनी डयूटी को पूरी ईमानदारी से निभाया और सुखद परिणाम सामने हैं। -डा. अंकुर धर्माणी, शिशु रोग विशेषज्ञ बिलासपुर हि.प्र।
इन दिनों गर्मी से निजात पाने के लिए आच्छु की डाबर में नहाने के लिए युवा वर्ग का तांता लगा रहता है। ये स्थान ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के साथ लगते गांव मनलोग बड़ोग के समीप आच्छु की डाबर पर है। आच्छु की डाबर में गर्मी से निजात पाने के लिए युवा वर्ग का नहाना इस स्थान पर होता है लेकिन इस स्थान में नहाते एक ऐसा मामला सामने आया कि नहाते वक्त गहरे भंवर में फंसने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक को इतना तैरना नही आता था इसी कारण से गहरे भंवर में फंसने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पवन गुप्ता पुत्र भूपेन्द्र गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 4 अर्की जो अपने दोस्तों के साथ आच्छू की डाबर में नहाने के लिए गया था जिस कारण वह अचानक साथ ही एक पहाड़ी पर खड़े थे, उक्त स्थान पर चिफलन होने के कारण गिर गया जिससे पवन गुप्ता व उसका एक साथी गहरे भंवर में फंस गया। उक्त मृतक के दोस्तों को भी इतना तैरना नही आता था जब उनसे कुछ नही हुआ तो चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने उसकी मदद करने की काफी कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। स्थानीय लोगों द्वारा उस युवक को बड़ी मुश्किल के साथ बाहर निकाला गया जिसे 108 एम्बुलेंस सेवा से अर्की अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दे कि हनुमान बडोग में बनी आच्छु की डाबर में गर्मियों के मौसम में नहाने के लिए अकसर लोगों भीड़ लगी रहती है। इन दिनों लॉकडाऊन के चलते इस डाबर में नहाने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा बाहर से आने वाले लोगों के लिए नहाने को लेकर पूर्ण प्रतिबंध था, लेकिन फिर भी कई युवा वर्ग इस डाबर में नहाने के लिए पहुंच रहे थे जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस थाना दाड़लाघाट को दी थी। जिसको लेकर पुलिस द्वारा यहाँ समय समय पर गश्त लगाई जाती थी। इस आच्छु की डाबर में नहाते वक्त अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अर्की अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 जून, 2020 को सोलन जिला के भोजनगर फीडर की विद्युत आपूर्ति आवश्यक रखरखाव के लिए प्रातः 9.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक बाधित की जाएगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता गौरव ने दी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत क्षेत्र के बधाल, भोजनगर, ग्रीनहिल, गदयार, शेरला, काबा, काल्थ, नारायणी, प्राथा, कमलोग इत्यादि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने लोगों से इस अवधि के दौरान सहयोग की अपील की है।
अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून, 2020 को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ योग भारती द्वारा भी जनमानस को योग के माध्यम से स्वास्थ्य के सूत्र प्रदान करने के लिए डिजिटल योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी योग भारती के संयोजक श्रीनिवास मूर्ति ने दी। उन्होंने कहा कि योगाभ्यास का यह कार्यक्रम प्रातः 8.30 बजे से 9.30 बजे तक क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से डिजिटल माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। लोग इस कार्यक्रम को https://www.facebook.com/106676391091478/posts/106680504424400/?d=w पर देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उनके साथ योगाचार्य माला एवं सुबोध का मार्गदर्शन रहेगा। इस कार्यक्रम को योग भारती की वैबसाईट www.yogbharti.org पर भी प्रसारित किया जाएगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि प्रातः 7.00 बजे से 7.45 तक राष्ट्रीय स्तर पर एवं प्रातः 8.30 बजे से 9.30 बजे तक योग भारती द्वारा योगाभ्यास से लाभ उठाएं।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राजभवन में बागवानी विभाग के अधिकारियों से बातचीत करते हुए राज्य में कोल्ड स्टोर श्रृंखला को और अधिक सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि फल उत्पादकों और किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके। राज्यपाल ने अधिकारियों को कोल्ड स्टोर श्रृंखला में सार्वजनिक-निजी साझेदारी (पीपीई) को विकसित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि फल उत्पादकों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य और समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गैर-सेब उत्पादक पड़ोसी जिलों से मज़दूरों को स्थानान्तरित किया जा सकता है। उन्होंने लदानियों और आढ़तियों के साथ सम्पर्क बनाए रखने और स्थानीय क्षेत्र के अनुसार योजना पर काम करने का परामर्श दिया। दत्तात्रेय ने उप-विपणन यार्ड विकसित करने का सुझाव दिया और कहा कि इससे कोरोना महामारी के दौरान शारीरिक दूरी बनाए रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि उत्पादकों को पैकिंग सामग्री की अग्रिम उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हर जिला में हेल्पलाइन और केंद्रीकृत सम्पर्क सहायता नंबर प्रदान करने के लिए व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने पिछले वर्ष के अनुभव के आधार पर चेरी, स्ट्राॅबेरी और अन्य गुटलीदार फलों के लिए विभाग द्वारा बेहतर प्रबंध करने पर संतोष व्यक्त किया। सचिव बागवानी अमिताभ अवस्थी ने राज्यपाल को आगामी सेब सीजन के लिए विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष लगभग 30 लाख सेब की पेटीयों के उत्पादन तथा अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 5-6 लाख मीट्रिक टन अधिक उत्पादन होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि सेब को मंडियो तक ले जाने के लिए लगभग 68 हज़ार ट्रकों की तथा अगस्त और सितम्बर के महीनों में 75 हजार अधिक ट्रकों की आवश्यकता होगी। परिवहन व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने तथा ट्रकों की व्यवस्था के लिए सभी प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने सेब सीजन को लेकर विभाग द्वारा उठाए गए कदमों की जा रही तैयारियों की भी विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर एचपीएमसी की प्रबंध निदेशक देव श्वेता बनिक, हिमाचल प्रदेश एपीएमसी के प्रबंध निदेशक नरेश ठाकुर और निदेशक बागवानी एमएम शर्मा ने भी राज्यपाल को विभाग की गतिविधियों से अवगत करवाया। राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राज्य के लोगों विशेषकर सोलन जिला के लोगों को 19 से 21 जून तक प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शूलिनी मेले के अवसर पर बधाई दी है। कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष लोग इस मेले में भाग नहीं ले पाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए माता शूलिनी की आरती और आॅनलाइन दर्शन की समुचित व्यवस्था की है। उन्होंने लोगों से माता शूलिनी के आॅनलाइन माध्यम से दर्शन करने का आग्रह किया।
कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर कुल्लू जिला में नियमित रूप से रैंडम सैंपलिंग की जा रही है। जिला के विभिन्न क्षेत्रों से सैंपल लेकर जांच के लिए नेरचैक भेजे जा रहे हैं। जिलाधीश डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला से कुल 1771 सैंपल लिए जा चुके हैं। शुक्रवार दोपहर तक 1704 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इनमें से 1700 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 67 सैंपलों की रिपोर्ट शुक्रवार दोपहर तक प्राप्त नहीं हुई थी। डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला में केवल 4 सैंपलों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई थी, लेकिन इनमें से तीन लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिला में इस समय कोरोना का केवल एक ही पाॅजीटिव केस है। डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला में बाहर से आए 8839 लोगों में से 7843 लोग 14 दिन का होम क्वारंटीन पूरा कर चुके हैं। 996 लोग अभी होम क्वारंटीन पर हैं।


















































