अंतर्राष्ट्रीय इनरव्हील क्लब की 96 वर्षगांठ यानि अधिष्ठापन दिवस पर बिलासपुर में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रेजिडेंट शालिनी शर्मा ने की। सबसे पहले द्वीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी सचिव सुमन डोगरा ने अध्यक्ष शालिनी शर्मा को कॉलर पहनाकर विधिवत रूप से बैठक आरम्भ करवाई। अपने सम्बोधन में शालिनी शर्मा ने कहा कि क्लब बिलासपुर में विशाल उद्देश्य लेकर चला है। नन्हें कदमों से चलकर नई डगर पर चलना सीख रहा है। उन्होंने बताया कि क्लब ने मिशन ममता कार्यक्रम के तहत बगैर स्थित अपराजिता बाल आश्रम का भ्रमण किया था और आने वाली बैठक में यह निश्चय किया जाएगा कि किस प्रकार से मिशन ममता को कामयाब करना है उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य सामाजिक और गतिविधियों में भी क्लब आगे बढ़कर कार्य करने को उत्सुक है। उन्होंने बताया कि पनोह गांव में एक पेयजल स्रोत बावड़ी का जीर्णोद्धार करके क्लब ने स्वच्छ पानी लोगों को उपलब्ध करवाया है और आने वाले दिनों में उस बावड़ी को छत आदि डालकर उस प्राकृतिक जल को सुरक्षित किया जाएगा उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में क्लब की सदस्यता भी बढ़ाई जाएगी।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं पूर्व चेयरमैन एपीएमसी विवेक कुमार ने कहा कि झंडूता विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो सालों से केवल हवाई घोषणाएं ही हुई है। जबकि वर्तमान में झंडूता विधानसभा क्षेत्र में लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है और आज सड़कों की हालत दयनीय स्थिति में है। स्कूलों में स्टाफ की कमी है। पीएचसी और सीएचसी में डॉक्टर नहीं है और विधायक कोरी घोषणाओं की लड़ी लगा कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। अब तो भारतीय जनता पार्टी के झंडूता के नेता भी मान रहे हैं कि झंडूता विकास के नाम पर पिछले दो सालों में पिछड़ चुका है। पूर्व मंत्री रिखी राम कोंडल ने भी अपनी ही पार्टी के विधायक के ऊपर सवालिया निशान लगा कर यह सत्यापित किया है कि विधायक झंडूता विधानसभा क्षेत्र का विकास करने में नाकाम साबित हुए हैं। विवेक कुमार ने कहा कि विधायक ने चुनावों से पूर्व बड़े बड़े वायदे जनता से किए थे अब जब चुनाव जीत गए हैं तो उन वायदों को पूरा नहीं किया गया। 2018 के एक बयान में विधायक महोदय ने कहा था कि री रडोह पुल का कार्य उसी वर्ष शुरु किया जाएगा जबकि 2020 चल पड़ा है और अभी तक उसमें एक ईंट तक नहीं लग पाई है। उसी तरह बरठीं में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 3 माह के भीतर शौचालय का निर्माण बरठीं में तैयार किया जाएगा और बड़े बड़े सब्जबाग दिखाकर जनता को गुमराह करने का काम किया गया। आज भाखड़ा विस्थापितों के हितों की बात गायब है बैरी दड़ोला पुल को लेकर विधायक ने चुप्पी साध रखी है। विवेक कुमार ने बताया कि जल्द ही विधायक का पोल खोलो अभियान झंडूता विधानसभा क्षेत्र में चला कर लोगो को जागरूक किया जाएगा।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सदर खंड की बैठक शनिवार को राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला दसगाँव में संघ के अध्यक्ष बसंत ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक के दौरान संघ की खंड स्तरीय महिला विंग का गठन तथा प्राथमिक शिक्षको से जुडी विभिन्न मांगो व समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने सदर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की महिला विंग की अध्यक्षा के रूप में राजकीय केंद्र पाठशाला चांदपुर में तैनात केन्द्रीय मुख्य शिक्षिका सरिता मिश्रा को सर्वसम्मति से चुना गया तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला शिल्ला के जेबीटी अध्यापक पुरुषोतम कुमार को मुख्य प्रैस सचिव जिम्मा सौंपा गया। संघ ने उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा बिलासपुर व खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सदर से मांग की कि प्राथमिक अध्यापको के लंबित सभी मामलो का शीघ्र निपटारा किया जाए। बैठक को संबोधित करते हुए राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सदर खंड अध्यक्ष बसन्त ठाकुर ने कहा कि संघ प्राथमिक शिक्षको की मांगो को जल्द से जल्द हल करने के लिए प्रयासरत है। संघ ने प्राथमिक शिक्षको से जुड़े सभी वर्गों से उनकी समस्याओं के बारे में गहन चर्चा करके प्रदेश स्तर पर 26 सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया है जिसे इसी माह निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के साथ होने वाली प्रस्तावित बैठक में रखा जाएगा तथा उनका समाधान करवाया जाएगा। बैठक में राजकीय प्राथमिक अध्यापक संघ के प्रदेश सहसचिव राम स्वरूप, संगठन मंत्री कमलेश कुमार, प्रैस सचिव जोगिन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष मदन लाल शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सुशिल कुमार, जिला सलाहकार यशवंत ठाकुर, जिला संगठन मंत्री विजय चंदेल, खंड महामंत्री राजू राम शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, उपाध्यक्ष गोपाल भड़ोल, वीणा धीमान व केन्द्रीय मुख्यशिक्षक रोशन लाल कौंडल विशेष रूप से उपस्थित थे।
दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में सम्पन्न हुई 65वीं राष्ट्रीय स्कूल प्रतियोगिता में हिमाचल की महिला हैंडबॉल टीम ने रजत पदक हासिल किया है। यह जानकारी टीम कोच स्नेहलता ने दी। उन्होंने बताया कि पूल मैच में हिमाचल ने उत्तराखंड व राजस्थान को पराजित किया। एकतरफा मैच में उत्तराखंड को 11-5 व राजस्थान को 22-11 से हराकर प्रीक्वाटर फाईनल में प्रवेश किया। प्रीक्वाटर फाईनल में हिमाचल के मुकाबला गुजरात से हुआ। गुजरात को भी प्रीक्वाटर फाईनल में एकतरफा 11-4 से हराकर कर क्वाटर फाईनल में तेलंगाना को 24-13 से पराजित किया। हिमाचल ने जीत का सफर आगे बढ़ाते हुए हरियाणा को भी सेमीफाईनल मैच में 19-14 से पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया। हिमाचल प्रदेश अंडर 19 महिला हैंडबॉल टीम का फाईनल मुकाबला प्रतियोगिता की आयोजक टीम दिल्ली से हुआ। बड़े ही संघर्षपूर्ण मैच में दिल्ली ने 1 गोल से मैच जीत लिया। दिल्ली ने हिमाचल को 21-20 से हराया।हिमाचल प्रदेश अंडर 19 महिला हैंडबॉल टीम ने रजत पदक हासिल किया। प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रियंका ठाकुर, भावना शर्मा के साथ अंजली, अरुला, रेखा, निधि व चेतना ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
जिला बिलासपुर में 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने उपायुक्त कार्यालय परिसर से मिनी मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मिनी मैराथन के अवसर पर उन्होंने कहा कि पैदल चलने वाले यात्रियों और किसी भी प्रकार के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को सड़क से सम्बन्धित नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है, ताकि आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि सभी लोग सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक होकर इनका पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि वाहन चालक और पैदल चलने वाले यात्री सड़क सुरक्षा नियमों का ईमानदारी से पालन करेंगे तो दुर्घटनाओं में अवश्य कमी आएगी। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रथम दिन 11 जनवरी को यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों को गुलाब का फूल उपहार स्वरूप दिया जाएगा तथा उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में बताया जाएगा। इस दौरान पैदल चलने वाले राहगीरों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को ट्रक यूनियन, बस यूनियन, टैक्सी यूनियन के चालकों के लिए बस स्टैंड में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा 13 जनवरी को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए पंपलेट, पोस्टर और कलैंडर वितरित किए जाएगें। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को बस ड्राईवर, कडंक्टर और टैक्सी मैक्सी चालकों के लिए मैडिकल चैकअप शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को कालेज तथा स्कूल के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया जाएगा तथा 16 जनवरी को महत्वपूर्ण स्थानों पर सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में बैनर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले यातायात पुलिस कर्मियों तथा डाक्टरों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर आरटीओ एसके पराशर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्कूल, कालेज तथा स्पोर्टस हाॅस्टल के छात्र-छात्राएं उपस्थित रही। Attachments area
संवेदना चैरिटेबल घुमारवीं की मासिक बैठक घुमारवीं में संपन्न हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे तथा निर्णय लिया कि संस्था पहले की तरह गरीब असहाय लोगों व सामाजिक कार्य में निरंतर काम करती रहेगी। बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष सुरजीत सिंह परमार ने कहा कि हमारे समाज में नशा एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है जिस कारण कई परिवार तबाह हो गए! इस लिए संस्था की तरफ से नशामुक्ति के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें युवाओं के अलावा बच्चों के परिजनों को जागरूक किया जाएगा कि किस तरह से बच्चों को नशे से दूर रखा जा सकता है। इस अवसर पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष होशियार सिंह चंदेल, राजेश धर्माणी ,प्रकाश महाजन, जगदीश कुमार, सोनिका शर्मा, राजेंद्र ठाकुर, दीनानाथ, मनोहर लाल, राजीव शर्मा, संजीव मल्होत्रा, राजपाल शर्मा, राकेश ठाकुर, कमल ठाकुर,दीपक पटियाल, सुरेंद्र बादल, संजीव विमान व रमनीश शर्मा ने भी अपने विचार रखे।
15 जनवरी को सेना दिवस की गौरव बेला पर सर्व कल्याणकारी संस्था 1500 के करीब वीर सैनिकों व वीर नारियों को सम्मानित करके सेवा साधना संकल्प में एक नया प्रकल्प जोडऩे जा रही है। जानकारी यह है कि इस वीरता प्रोत्साहन आयोजन में पूर्व सैनिक लीग भी अपना सहयोग देगी। सर्व कल्याणकारी संस्था उत्तरी भारत का अग्रणी सामाजिक उपक्रम बन चुकी है। सेवा साधना के संकल्प के सहारे संस्था के संचालकों ने जहां राजनीतिक क्षेत्र में बुलंदियों को छुआ है। वहीं अपने मूल क्षेत्र के साथ प्रदेश भर में उमदा सामाजिक योगदान देने वालों को भी निरंतर प्रोत्साहित किया है। सर्व कल्याणकारी संस्था के प्रवक्ता के मुताबिक संस्था अब तक 6000 गरीब कन्याओं की शादियों में अपना योगदान दे चुकी है। इसी के साथ ही 7000 जरूरतमंद नागरिकों को आर्थिक सहायता 580 महिला मंडलों व स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित करते हुए सामाजिक सरोकार से जुड़े साधन उपलब्ध करवाने के साथ स्वास्थ्य सेवाओं में 36 मेडिकल फ्री कैम्प लगवाकर सेवा साधना के संकल्प को सिद्ध कर चुकी है। इसके अलावा 3500 पूर्व सैन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ 2260 सेना से सीधा संबंध रखने वाले परिवारों को सम्मानित व प्रोत्साहित करके सर्व कल्याणकारी संस्था ने अपने संकल्प में सेना के सम्मान का नया प्रकल्प भी जोड़ा है। विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य को अंजाम देकर खुद को समाज में अग्रणी बन कर प्ररेणा स्त्रोत बनने वाली शख्सियतों को सम्मानित करके लगातार प्रोत्साहित करने का काम सर्व कल्याणकारी संस्था कर रही है और अब नई कड़ी में सेना दिवस के अवसर पर 15 जनवरी को सुजानपुर के चिल्ड्रन पार्क में 1500 के करीब विभिन्न युद्धों में शामिल रहे युद्ध वीरों को सम्मानित व प्रोत्साहित करने का बीड़ा उठाया है। जिसकी पुष्टि सर्व कल्याणकारी संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने करते हुए कहा है कि देश की रक्षा, सुरक्षा में जान हथेली पर रखकर अपना फर्ज निभाने वालों के लिए अगर सेना दिवस की गौरव बेला पर संस्था अपना फर्ज निभा रही है तो यह कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि सर्व कल्याणकारी संस्था का उदगम व उद्देश्य ही समाज को बेहतर योगदान देने वालों को सम्मानित व प्रोत्साहित करने वालों के लिए हुआ है।
बिलासपुर के निहाल सेक्टर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर कन्या उच्च में लोहड़ी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल प्रधानाचार्य पूनम की अगवाई में आयोजित इस कार्यक्रम प्राईमरी विंग और उच्च के सभी बच्चों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य पूनम ने बच्चों को लोहड़ी पर्व की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न प्रकार की लोहडिय़ां गाकर नृत्य किया। स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों को रेवडिय़ां व मूंगफली बांटी गई। इस अवसर पर पूनम शर्मा, अंजना, कोमल, अनिता, रितु मेहता, अमरी देवी, माया, सुदेश, मीना, गीता, सेविका विमला, बस चालक करतार व काकू मौजूद रहे
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में शुक्रवार को बिरोजा एवं तारपीन कारखाना बिलासपुर से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों की बैठक अध्यक्ष कांशी राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में इन पैंशनर्ज को पेश आ रही समस्याओं के बारे में मंथन किया गया। यह जानकारी देते हुए संघ के महासचिव बेसरिया राम शर्मा ने बताया कि लंबे समय से सेवानिवृत कर्मचारी पैंशन बहाली को लेकर जद्दोजहत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग से बिरोजा एवं तारपीन कारखाना में आए कर्मचारी जो वर्ष 2004 के बाद सेवानिवृत हुए हैं उन्हें सरकार द्वारा पैंशन से वंचित रखा गया है। किंतु मौजूदा परिस्थितियों में बिना पैंशन के कर्मचारियों का जीवन व्यापन मुश्किल है। उन्होंने कहा कि बिरोजा एवं तारपीन कारखाना बिलासपुर से कुल 35 लोग ऐसे हैं जिन्हें सेवानिवृति के बाद पैंशन का लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि इस बाबत गत वर्ष 28 दिसंबर 2019 को शिमला में मुख्य सचिव की वन सचिव के साथ विस्तार से इस बारे में चर्चा हो चुकी है। इस वार्ता के बाद एक उम्मीद की किरण भी जगी है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि शीघ्र ही उनकी समस्या को सुलझाया जाए तथा सभी वित्तिय लाभ उन्हें समय रहते प्रदान किए जाएं। इस बैठक में सुरेंद्र कुमार, चंदेल, कांशी राम ठाकुर, दलीप सिंह, परस राम भारद्वाज, कृष्ण लाल, राज कुमार टाडू, जै लाल शर्मा, दौलत राम, मस्तर रम, जीत राम, रोशन लाल, हरी लाल, शालीग्राम, जगरूप सिंह, अमर सिंह वर्मा, प्रेम लाल, शंकर सिंह, लेखराम, नानकू राम, नत्थू राम, कुलदीप शर्मा, अमर सिंह वर्मा, जगरूप सिंह चंदेल आदि शामिल रहे।
देश और प्रदेश के विकास में कामगारों का महत्वपूर्ण योगदान है। बिना कामगारों के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। यह बात विधायक सुभाष ठाकुर ने विधान सभा क्षेत्र सदर के तल्याणा में श्रम एवं रोजगाार विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने कामगारों को प्रोत्साहित करने के लिए 240 साईकल तथा 213 लालटेन और 184 इंडक्शन हीटर वितरित किए। उन्होंने कहा कि कामगारों के हितों की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है। कामगाारों तथा इनके परिवारों के कल्याणार्थ प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं ताकि इन्हें भी समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि मनरेगा व असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले कामगारों के बच्चों की पढ़ाई के लिए, विवाह शादी के लिए, गम्भीर बीमारी के दौरान वित्तिय सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा उपस्थित कामगारों से आहवान करते हुए कहा कि जो लोग इन योजनाओं का लाभ लेने से वचिंत रह गए हैं उन्हें भी इन योजनाओं के बारे में जागरूक करें तथा इनका लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने अधिक से अधिक कामगारों को अपना पंजीकरण करवाने के लिए आग्रह किया ताकि इन योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य ध्येय सभी वर्गो का एक समान विकास करना है, इसके लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने इसके लिए संगठित होकर आपसी तालमेल से कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा विस क्षेत्र सदर में लोगों को बेहतरीन यातायात की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए लगभग 90 करोड़ रूपए छोटी व बड़ी सड़कों के विस्तारीकरण पर व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में पर्यटन की आपार संभावनाएं है। गोविंद सागर तथा कौल डैम में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आधुनिक बोट चलाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं जिससे स्थानीय युवाओं के लिए भी स्वरोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। श्रम एवं रोजगार अधिकारी प्यारे लाल साहू ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए विभाग द्वारा कामगारों के हित के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण करवाने के लिए आग्रह किया। इस अवसर मंडलाध्यक्ष हंसराज ठाकुर, युवामोर्चा अध्यक्ष राकेश ठाकुर, मंडल महामंत्री पवन ठाकुर, हि0प्र0 भवन निर्माण कल्याण बोर्ड के प्रधान रूप सिंह ठाकुर, उपप्रधान ग्राम पंचायत तल्याणा रमेश चंद, मंडल उपाध्यक्ष उर्मिल कौशल, बीडीसी सदस्य निशा देवी, पूर्व जिला परिषद सदस्य अंजना देवी के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
भाजपा प्रदेश आईटी सेल के संयोजक चेतन बरागटा ने कहा है कि कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरपर्सन अभिषेक राणा के सरकार पर लगाए गए आरोप निराधार है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार दोनों हिमाचल प्रदेश की प्रगति के लिए पूर्ण रूप से धरातल पर कार्य कर रही है। ऐसा कोई सा भी वर्ग नहीं है जिसके लिए कोई सकारात्मक कार्य नहीं हुआ। प्रदेश सरकार ने आम जनता के लिए अनेकों योजनाएं बनाई है जिसका फायदा जनता को हो रहा है। केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी पर उसमें अनेकों लोग एनरोल नहीं हो पाए थे इसके लिए प्रदेश सरकार ने हिम केयर योजना की शुरुआत की जिसमें आज प्रदेश मैं हिम केयर के तहत 5,50,000 लोग पंजीकृत हुए हैं। आयुष्मान भारत के तहत तीन लाख से ज्यादा परिवार पंजीकृत किए गए हैं जिसमें 1 वर्ष में 35,000 से ज़्यादा लोगों का उपचार हुआ है। उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश को हर क्षेत्र में पुरस्कार मिला है और वह अखिल भारतीय स्तर का है। पी.ए.सी. बंगलुरु द्वारा जारी ‘‘पब्लिक अफेयर इन्डेक्स’’ में हिमाचल प्रदेश को देश के 12 छोटे राज्यों की श्रेणी में सुशासन में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। बाल अधिकारों के इन्डेक्स में भी प्रदेश को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा सुनियोजित शहरी विकास जो बेहतर आधारभूत नागरिक सुविधाओं व स्मार्ट समाधानों के माध्यम से नागरिकों को श्रेष्ठ वातावरण उपलब्ध करवाने के उद्देशय से आरम्भ की गई ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ के तहत धर्मशाला और शिमला शहरों को लाया गया है। धर्मशाला स्मार्ट सिटी के लिए 2109.69 करोड़ रुपए की 74 परियोजनाएं प्रस्तावित की गई हैं। धर्मशाला के लिए केंद्र सरकार से 196 करोड़ रुपए तथा राज्य सरकार से 26.89 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। गत दो वर्षों में 6 परियोजनाओं का कार्य पूर्ण किया गया है तथा 11 अन्य परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है। चेतन बरागटा ने कहा हिमाचल सरकार एवं केंद्र सरकार हिमाचल की प्रकृति के लिए हमेशा तत्पर हैं।
प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने जिला बिलासपुर के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान बरठीं व झंडूता में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बरठीं में पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन ओम प्रकाश के घर पहुंचकर उनके भाई के निधन पर शोक जताते हुए सांत्वना दी तथा कहा कि दुख की घड़ी कांग्रेस पार्टी उनके साथ है। बाद में पत्रकारों को संबोधित करते हुए अभिषेक राणा ने कहा कि झंडूता विस क्षेत्र का प्रभारी रहने के नाते वह व्यक्तिगत तौर से भी यहां के कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की समस्याओं से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि यहां का सबसे बड़ा मामला भाखड़ा विस्थापितों से जुड़ा हुआ है, जिन्हें अब तक उनके पूरे हक नहीं मिल पाए हैं। वर्षों से भाखड़ा विस्थापित अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं, जिनका हमेशा कांग्रेस पार्टी ने साथ दिया है और आगे भी देती रहेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश व केंद्र सरकारें विकास के कार्य करवाने में नाकाम रही हैं। बड़ी हैरानी की बात है कि डबल इंजन स्टार्ट ही नहीं हुआ और प्रदेश सरकार का आधा कार्यकाल बीतने वाला है। उन्होंने इस दौरान कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की तथा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनावों को अभी समय है लेकिन सरकार की नाकामियों को लेकर अभी से घर-घर दस्तक देनी होगी। एन.आर.सी. व सी.ए.ए. के दुष्प्रभावों से जनता को अवगत करवाना होगा कि यह सरकार देश को धर्म, जाति व समुदाय के आधार पर बांटकर लड़ाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही वो संगठन है जिसने बिना किसी भेदभाव के जनता की सेवा की है लेकिन जब भी भाजपानीत सरकारें आती हैं तो लोगों को बांटने का काम शुरू हो जाता है। ईष्र्या, द्वेष भावना से काम करना ही इन सरकारों का एजैंडा बन जाता है।
हिमाचल प्रदेश सरकार की 2 बर्ष की उपलब्धियों को फोक मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने के लिए 8 जनवरी से प्रदेश व्यापी जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सांस्कृतिक दल महासंगम कलामंच के कलाकारों ने सदर बिलासपुर के बल्ह-बुलाणा और बामटा में और अमर ज्योती कलामंच घुमारवीें के फोक मीडिया के कलाकारों ने श्री नैना देवी जी के तनबौल और टाली में लोगों को प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकरी दी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को नशे के बढ़ते प्रचलन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरूक किया। फोक मीडिया के कलाकारों ने लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजाओं के बारे में जागरूक किया तथा इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यलय में 25 जनवरी को 10ः30 बजे आयोजित किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। यह जानकारी एडीएम विनय धीमान ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के समारोह को मनाने के दृष्टिगत विभिन्न अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस की अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वर गोयल करेंगे। इस अवसर पर नए मतदाताओं को फोटोयुक्त पहचान पत्र भी वितरित किए जाएंगे। इस वर्ष मतदाता दिवस का विषय “मज़बूत लोकतंत्र के लिए मतदाता साक्षरता” होगा। इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त का संदेश भी सुनाया जाएगा तथा मतदाताओं को शपथ भी दिलाई जाएगी और सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समूह नृत्य, सोलो साॅग, नाटक और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी नागरिकों से राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में भाग लेने का आग्रह किया है। इस अवसर पर तहसीलदार चुनाव विजय कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार राजेश कौंडल, प्रधानाचार्य आईटीआई अजेश कुमार, कुलदीप चड्डा, प्रधानाचार्य रावमापा छात्र जीवन ज्योती शर्मा, प्रधानाचार्य कन्या पाठशाला एसपी चड्डा, कालेज प्रो० ब्रहम सिंह, एनवाईके से मनीश कुमार के अतिरिक्त अन्य उपस्थित रहे।
केंद्र सरकार के खिलाफ बुधवार को , बिलासपुर में भी मज़दूर और ट्रेड यूनियनें जमकर गरजीं। बिलासपुर जिला में विभिन्न ट्रेडों के कामगार केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए और भारी बारिश में केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों और श्रम कानूनों में किए गए बदलाव के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से डीसी ऑफिस तक विशाल रोष रैली निकाली गई। हाथों में झंडे और अपनी मांगों को लेकर होर्डिंग लिए विभिन्न ट्रेडों के कामगारों ने सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक मनाया जा रहा हैं। सड़क सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों को आयोजित करके लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा। यह जानकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एसके पराशर ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि किसी भी स्तर की लापरवाही के चलते कोई भी दुर्घटना न घटे इसके लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आमजन का भी दायित्व बनता है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जन-जागरूकता फैलाएं ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके और किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय सडक सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ 11 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय परिसर से 10 बजे मिनी मैराथन से किया जाएगा। इसे उपायुक्त राजेश्वर गोयल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि मैराथन उपायुक्त कार्यालय से शुरू होकर हास्पिटल कंटीन-चंपा पार्क-गुरूद्वारा चैंक से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या से होती हुई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वाल के मैदान में सम्पन होगी। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को बस स्टैंड में बस चालकों, परिचालकों और टैक्सी/मैक्सी चालकों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य और आंखों के निरीक्षण के लिए शिविर लगाया जाएगा इसके अतिरिक्त स्कूलों में भी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज यूनियन के के आवाहन पर हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद कर्मचारी यूनियन ने पूरे प्रदेश में विद्युत कानून-2003 में संशोधन के प्रस्ताव को लागू करने के विरोध में बिलासपुर सर्किल आफिस के बाहर कर्मचारियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन में घुमारवीं यूनिट के कर्मचारियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में इंप्लाइज यूनियन के केंद्रीय पदाधिकारी जितेंद्र धीमान (महासचिव) उपस्थित रहे। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा केंद्रीय सरकार इस कानून के अध्यादेश के रास्ते कानून बनाना चाहती है। इस कानून के बनने पर पूरे विद्युत बोर्डों का निजीकरण होना सुनिश्चित हो जाएगा। इससे कर्मचारियों की सेवा शर्तों पर प्रभाव पड़ेगा, पैंशनर्ज की पेंशन पर प्रभाव पड़ेगा, नई टैरीफ नीति बनने पर उपभोक्ताओं को भारी बिल की अदायगी देनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि यूनियन इस कानून के बनने का कड़ा विरोध करती है। उन्होंने केंद्र सरकार से आहवान किया कि केंद्रीय सरकार इस कानून को वापस ले। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस प्रकार की कार्यवाही कार्यवाही अमल में लाई जाती है तो विद्युत कर्मचारी इसका कड़ा विरोध करेंगे। इस प्रदर्शन में यूनियन प्रधान यशवंत चौहान, जोगिंदर सिंह, विपन कुमार, बृजलाल, कर्ण कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे।
माफी मांगे पूर्व विधायक अन्यथा मानहानि का होगा दावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक इंद्र सिंह डोगरा ने पूर्व कांग्रेसी विधायक बंबर ठाकुर पर आरोप लगाया है कि ठाकुर ने फेसबुक पर अपलोड किए गए वीडियो में उन्हें और संघ को बदनाम करने की कोशिश की है उन्होंने बताया कि अगर इस बारे में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर उनसे माफी नहीं मांगते हैं तो कानून विदो से सलाह करके व उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। डोगरा बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बंबर ठाकुर ने इस वायरल किए वीडियो में जो कुछ भी संघ के बारे में कहा है उन आरोपों के बारे में संघ का कोई लेना देना नहीं है । उन्होंने बताया कि उनके रिश्तेदारों ने चांदपुर में एक निजी संस्थान चला रखा है और वहां पर ही स्थित एक निजी अस्पताल के मालिकों ने हेराफेरी करके सार्वजनिक रास्ते को भी अपने नाम अलाट करवा कर उस रास्ते को बंद कर दिया है। इसके माध्यम से उनके रिश्तेदारों के संस्थान में पढ़ने के लिए चार-पांच सौ छात्र हर रोज आते जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा इस रास्ते से गांव वाले भी वहां से आते-जाते हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान के मालिकों ने इस बारे में प्रधानमंत्री तथा उपायुक्त को भी लिख कर दिया है और इस बात की जांच मांगी है कि कोई भी व्यक्ति किसी सार्वजनिक रास्ते को अपने नाम कैसे अलाट करवा सकता है। उन्होंने कहा कि बम्बर ठाकुर द्वारा बिना जानकारी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को इस मामले में घसीटना उचित नहीं है इसका कड़ा संज्ञान लिया जाएगा।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार घुमारवीं उप मण्डल में 16 दिसम्बर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक जारी फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण अभियान के दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम घुमारवीं शशीपाल शर्मा द्वारा उपमण्डल के पोलिंग स्टेशनों का औचक निरिक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजकीय माध्यमिक पाठशाला कलरी में स्थापित मतदान केन्द्र 47 और 48 तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दधोल में स्थित मतदान केन्द्र 51 और 52 में नियुक्त किए गए अभिहित अधिकारियों से इस अवधि के दौरान नए मतदाता पहचान पत्र हेतु प्राप्त हुए फार्म न॰ 6 और मतदाता सूची में दर्ज किसी नाम पर अपील या नाम हटाने क लिये फार्म नं.07 और किसी दर्ज नाम की प्रवृष्टि को संशोधित करने के लिये प्राप्त फार्म नं. 08 की जानकारी ली। उन्होंने अभिहित अधिकारियों से कहा कि वह अपने क्षेत्राधिकार में प्रत्येक पात्र नागरिक का मतदाता पहचान पत्र बनाना सुनिश्चित करें और अधिक से अधिक नागरिकों को इस बारे जागरूक करें। निरिक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों पर अभिहित अधिकारी उपस्थित पाए गए और सभी का कार्य संतोषजनक पाया गया। इस अवसर पर उन्होनें पाठशालाओं के बच्चों से क्लास में जाकर वार्तालाप भी किया तथा बच्चोें से पढ़ाई के बारे में चर्चा की और आगामी बोर्ड़ परीक्षाओ के लिए और अधिक मेंहनत करने का परामर्श दिया। उन्होंने पाठशाला में बच्चों को दिए जाने वाले मध्याहन भोजन की गुणवत्ता और वितरण के बारे में भी अध्यापकों से जानकारी प्राप्त की और इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। इस दौरान निर्वाचन विभाग घुमारवीं के कनिष्ठ सहायक पंकज कपूर उपस्थित रहे।
प्रदेश सरकार का मुख्य ध्येय लोगों की सेवा करना है तथा जनमंच कार्यक्रम जनता की सेवा करने का एक सशक्त माध्यम है। यह बात सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री डाॅ राजीव सैजल ने जिला बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजगाई के खेल प्रागंण में आयोजित जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। जनमंच कार्यक्रम में इस विधानसभा क्षेत्र की 9 पंचायतों के निवासियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनका मौके पर समाधान किया गया। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिस उदेश्य को लेकर जनमंच कार्यक्रम को शुरू किया था उसमें शत्प्रतिशत कार्यक्रम को सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार और आमजनता के बीच में कोई भी फासला नहीं होना चाहिए। प्रदेश के सभी लोगों को प्रत्येक सुविधाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता हैं। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को हर प्रकार की सुविधाएं तथा लाभ मिले ऐसी नई-नई योजनाएं प्रदेश सरकार द्वारा बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम आम आदमी का मंच है। पहले लोगों को अपनी समस्याओं को रखने के लिए जिला मुख्यालय आना पड़ता था, लेकिन जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को अपनी समस्याओं को सरकार के सम्मुख रखने के लिए घरद्वार पर उचित मंच प्रदान किया गया हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रत्येक परिवार की रसोई में घरेलू गैस कुनैक्शन उपलब्ध करवाने का गौरव हिमाचल प्रदेश को प्राप्त हुआ है। उन्होंनेे बताया कि भारत वर्ष में हिमाचल प्रदेश ऐसा पहला राज्य बना है जहां हर रसोई धुआं मुक्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतवर्ष में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आरंभ की और जो लोग इस योजना से वंचित रह गए थे उनके लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरंभ कर लाभान्वित किया जिसके फलस्वरूप आज हिमाचल प्रदेश के शत प्रतिशत लोगों की रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाये हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना आरंभ की जिसमें हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए हिम केयर योजना आरंभ की जिसमें पांच लाख रुपए तक की निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए निर्धारित 80 वर्ष की आयुसीमा को घटाकर 70 वर्ष कर दिया जिसके फलस्वरूप प्रदेश के हजारों बुजुर्गों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया जिसमें देश तथा विदेशों से इन्वेस्टरों ने भाग लिया जो कि प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करेंगें जिससे प्रदेश के बेरोजगाार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनी जा रही हैं और उनका समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों का जनमंच कार्यक्रम में विश्वास बढा है। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र में लोगों की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए कोलडैम से ६६ करोड़ रूपए की योजना बनाई गई है, इससे लगभग 1 लाख लोगों को पानी की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सदर में गर्मियों के मौसम में जहां-जहां योजनाएं सूख जाती थी और लोगों को पानी नहीं मिलता था वहां के लिए सतलुज से पानी उठाने के लिए 22 करोड़ की योजना बनाई गई है। दोनों योजनाएं क्षेत्र के लोगों को सुचारू रूप से पेंयजल उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के विस्तारीकरण पर लगभग 90 करोड़ रूपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए पिछले वर्ष 40 ट्रासंफारमर लगाए गए हैं, इस वर्ष भी पुरानी तारों और खम्बों को बदला जाएगा। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथितियों का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि प्री-जनमंच में कुल 273 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 145 शिकायतें व 128 मांगों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें से १३० शिकायतों व 88 मांगों का निपटारा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान 99 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 55 शिकातें तथा 44 मांगों से सम्बन्धित आवेदन आए जिन्हें सम्बन्धित अधिकारियों को सौंपा गया तथा समयबद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 32 प्रमाण पत्र जिसमें हिमाचली प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, लीगल सर्टीफिकेट इत्यादि जारी किए गए तथा 16 आधार कार्ड अपडेट व बनाए गए। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 578 व आयुर्वेदिक तथा होम्यिोपैथिक विभागों द्वारा 212 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाईयां वितरित कि गई, 11 विकलांगता प्रमाण पत्र बनाए गए, 6 हिमकेयर, 7 आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोगय योजना के तहत गोल्ड बनाए गए। राजस्व विभाग द्वारा मौके पर 74 इंतकाल, 12 वसीयतें, 6 सम्र्पण पत्र भी बनाए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं योजना के तहत कार्यक्रम में सम्मानित किया गया तथा बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत 7 बालिकाओं को 12 -12 हजार रूपये की एफडी, तथा 9 दम्पत्तियों को बेटियाँ गोद लेने पर सम्मानित किया गया। उन्होंने 5 दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा 6 आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड और 2 बच्चियों को सशक्त महिला योजना के तहत उच्च शिक्षा जारी रखने के लिए भी प्रोत्साहन राशि वितरित की। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान, मंडलाध्यक्ष हंसराज ठाकुर, एएसपी भागमल, एसडीएम रामेश्वर दास के अतिरिक्त सम्बन्धित पंचायतों के प्रतिनिधी और जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
विशेष बच्चों को फलोरबाल खेल में ओलांम्पिक के लिए चयनित करने हेतु बिलासपुर में 6 जनवरी से 10 जनवरी तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आईपीएच मंत्री महिन्द्र सिंह ठाकुर ने लूहणू के इंडोर स्टेडियम खेल ध्वजारोहण कर विधिवत् रूप से किया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा विशेष बच्चे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का समाज निर्माण में योगदान होता है लेकिन इन विशेष बच्चों का समाज निर्माण में विशेष योगदान है। उचित मार्गदर्शन एंव प्रशिक्षण के साथ दिव्यांग बच्चे किसी भी क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकते है। उन्होने कहा कि देश भर से समुन्द्र के तट से हिमालय की गोद में प्रशिक्षण लेने आए विशेष बच्चों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लेकर खेलों के दौरान जो साकारात्मक जोश दिखाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है वह सराहनीय है। उन्होंने बच्चों से कहा कि खुब खेलें, मिलजुल कर खेलें और टीम भावना से खेलें और राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होने विशेष बच्चों के प्रशिक्षकों की भी सराहना की जिन्होंने इन बच्चों को विशेष रूप से प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिताओं तक पंहुचाया है और देश के लिए अनेकों मैडल जीते जिसके लिए वे बधाई के पात्र है। उन्होंने इन बच्चों के उज्जवल भविष्य तथा देश के लिए मैडल जितने की कामना की। उन्होने कहा कि हम सभी को दिव्यांगों के प्रति अपना कर्तव्य निभाना चाहिए और हमेशा उनकी सहायता के लिए तत्पर रहना चाहिए तथा उनके हौसलें और आत्मविश्वास को बढाने में उनकी मदद करनी चाहिए ताकि वे भी सामान्य जनों की तरह विकास की मुख्य धारा से जुडकर समाज के निर्माण में अपनी सशक्त भूमिका का निर्वहन कर सके। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है ताकि उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोडा जा सके। उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर भी विकास के क्षेत्र में अग्रणी पंक्ति में स्थान बनाने जा रहा है। पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आयुष्मान भारत योजना चलाकर पात्र परिवारों को 5 लाख रूपए तक स्वास्थ्य ईलाज करवाने की सुविधा प्रदान की तथा बिलासपुर के लिए एम्स, हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज तथा जिला चम्बा, नाहन, हमीरपुर और नेरचैंक में मेडिकल कालेज खोले गए जो कि प्रदेश तथा बिलासपुर जिला के लिए गोरव की बात है। उन्होंने विशेष बच्चों के भोजन व वर्दी के लिए अपनी एच्छिक निधी से 1 लाख रूप्ए देने की घोषणा की। हिमाचल प्रदेश विशेष ओलाम्पिक की उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथितियों का स्वागत करते हुए बताया कि फलोरबाल राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में 19 राज्यों जिसमें आन्ध्रा प्रदेश, बिहार, दिल्ली, छत्तीसगढ़, गुजरात, गोआ, महाराष्ट्र, झारक्षंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी बंगाल, उड़ीसा, राज्यस्थान, तमिलनाडू, केरल तथा जम्मूकश्मीर से 142 विशेष खिलाड़ी तथा लगभग 38 कोच भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीसय स्तर की जो खेलें 15 से 20 नवम्बर, 2019 तक हरिद्वार में आयोजित की गई थी उनमें से फलोर बाल के लिए जो खिलाड़ी चयनित हुए थे उनके अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में जाने से पूर्व तैयारियों के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इनमें से जों उतीर्ण होगें वे खिलाड़ी अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में भाग लेंगे। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान, पूर्व विधायक रणधीर शर्मा, मंडलाध्यक्ष हंस राज ठाकुर, जिला युवा मोचा अध्यक्ष राकेश ठाकुर, सीडब्ल्यु सदस्य वंदना गुलेरिया, नंद प्रकाश वोहरा, ओम प्रकाश गर्ग, नीना कौशल, प्रमाद शर्मा, ब्रिगेडियर जेएस वर्मा, अमर नाथ धीमान, अमर सिंह काशप, कमलेश चंदेल, एसडीएक रामेश्वर दास के अतिरक्त अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।
हिमाचल प्रदेश करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष पीयूष चंदेल ने राष्ट्रहित में सी ए ए नागरिकता संशोधन अधिनियम का समर्थन किया। दिल्ली में करणी सेना द्वारा आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए पियूष चंदेल ने कहा कि यह कानून नागरिकता देने का कानून है इसमें किसी भी प्रकार से मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों का हक नहीं छीना जा रहा। इस नागरिकता संशोधन अधिनियम के अंतर्गत किसी भी भारतीय नागरिक चाहे वह किसी भी समुदाय से हो उनकी नागरिकता को कोई खतरा नहीं है। जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पीयूष चंदेल ने कहा किस सन 1955 के बाद हिंदुस्तान में लगभग 15000 लोग जो बाहर से आए थे उन्हें नागरिकता दी गई जब से मोदी सरकार आई है लव 599 लोगों को सरकार ने नागरिकता देने का काम किया। उन्होंने कहा की शरणार्थी और घुसपैठियों में अंतर है जो शरणार्थी है उन नागरिकों को डरने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन जो घुसपैठिए हैं जिनके पास इस देश में रहने का कोई प्रमाण नहीं है उन घुसपैठियों को देश से बाहर निकाला जाएगा। बांग्लादेश अफगानिस्तान और पाकिस्तान इन देशों में हिंदू अल्पसंख्यक हैं यदि कल को उन हिंदुओं को प्रताड़ित करके वहां से निकाला गया तो यह कानून उनको भारत में नागरिकता देने का काम करेगा। पियूष चंदेल ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर देते हुए कहा कि यह कानून शरणार्थियों की रक्षा की लिए है और चोरी छुपे भारत में घुसे घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए है करणी सेना हिमाचल प्रदेश नागरिकता संशोधन अधिनियम का समर्थन करती है। इस जनसभा में करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री उमेद करीरी , राष्ट्रीय महामंत्री डॉ स्वाति राठौर एवं राष्ट्रीय महिला शक्ति महामंत्री डॉक्टर ममता कौशिक और हिमाचल प्रदेश उपाध्यक्ष सतवीर राणा उपस्थित रहे।
परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली पर निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति पूर्व कांग्रेसी सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में एच आर टी सी को न तो उपयुक्त ( ग्रांट इन एड ) दिलवा सके और न ही नई बसें खरीदने के लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान करवा सके इसलिए उन्हें वर्तमान जयराम सरकार पर उंगली उठाकर हिसाब किताब मांगने का क्या अधिकार है संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने कहा की एच आर टी सी के इतिहास में पहली बार बैंकों से लोन लेकर महंगी कीमत पर नई बसें खरीदी गई जिनके लिए बजट का प्रावधान ही नहीं था तथा पर्याप्त ग्रांट इन एड न मिलने के कारण हजारों सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन के भी लाले पड़ गए थे। शंकर सिंह ठाकुर ने कहा कि जयराम सरकार से हिसाब किताब मांगने से पहले जीएस बाली अपने गिरेबान में झांक कर अपने कार्यकाल की कांग्रेश की 9 रैलियों में एच आर टी सी की भेजी गई सैकड़ों बसों का लाखों रुपए के किराए की अदायगी सुनिश्चित करें जिसे आज तक भी नहीं चुकाया गया है। एक रैली के किराए के रूप में तो निगम प्रबंधन को भेजा गया चेक ही बाउंस हो गया था! शंकर सिंह ठाकुर ने वर्तमान परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह ठाकुर को भी आगाह करते हुए सतर्क रहकर अपने विवेक से काम करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय एच आर टी सी में भ्रष्टाचार के कीर्तिमान स्थापित करने वाले कुछ अधिकारी अपने लिए दाएं बाएं से राजनीतिक सिफारिशें जुटाकर अपने को सक्रिय करने की कोशिशों में जुट गए हैं जो जीएस बाली के एजेंडे पर काम करते हुए निगम को उसी दौर मैं दोबारा चलाने की फिराक में है।
राष्ट्रीय महिला साहित्यकार संस्था बिलासपुर इकाई की प्रथम गोष्ठी प्रधान शीला सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। महासचिव शालिनी शर्मा ने बताया कि संस्था का उद्देश्य महिला साहित्यकारों को मंच प्रदान करना व नए युवक-युवतियों में हिंदी साहित्य के प्रति रुझान पैदा करना वह अपनी संस्कृति को समझना है। बिलासपुर इकाई प्रधान शीला सिंह ने नारी शक्ति पर नारी तुम अबला नहीं सबला हो हिम्मत बनो खुद के बल्कि जो आज तुमने आज सहा है वह प्रेरणा बन जाए अगले कल के लिए। इसके अलावा रेनबो स्टार क्लब की मुख्य सलाहकार एवं ग्राम पंचायत नोनी की प्रधान निर्मला राजपूत ने नारी की परेशानी शीर्षक से बहुत सुंदर साहित्यिक रचना पढी। इस अवसर पर लाडली फाउंडेशन की राज्य उपाध्यक्ष अनिता जसवाल ने कहा कि बेटियां राष्ट्र का भविष्य है बेटियों को सुरक्षा देने के लिए के लिए सब को मिलकर आगे आना होगा। शालिनी शर्मा ने कहा कि नारी एक अनसुलझी पहेली है खुद की खुद ही सहेली है कविता पाठ कर नारी के अंतर्मन की स्थिति को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शीला सिंह, शालिनी शर्मा, निर्मला राजपूत, अनिता जैस्वाल, प्रियंका ,सीमा नड्डा, रुचि अवस्थी, शालू उपस्थित थे। संस्था की महासचिव शालिनी शर्मा ने बताया कि मकर सक्रांति पर साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हिंदुस्तानी संस्कृति को मकर सक्रांति पर्व के आयोजन की महत्व पर चर्चा की जाएगी।
बिलासपुर में सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। हालांकि इसके मद्देनजर नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी द्वारा स्वयं सहायता समूहों के सक्रिय सदस्यों के जरिए सभी वार्डों में घर द्वार जाकर सूचना देने व जागरूक करने का खाका तैयार किया है वहीं कूड़े के वर्गीकरण के सही न देने पर जुर्माने की सजा का भी प्रावधान दर्शाया जा रहा है। लेकिन हैरानी की बात है कि पिछले एक महीने से कूड़े को फेंकने का ठिकाना विवादास्पद हो चुका है, जहां पर ग्रामीणों ने डंपिंग साईट के गेट पर ताला जड़ दिया है। जिससे नगर वासियों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। नगर परिषद ने शहर के कूड़े को लुहणु के मोक्ष धाम के बिलकुल समीप गढ्ढा खोद कर डालने की युक्ति तैयार की है तथा कूड़ा डालने का काम भी शुरू हो चुका है। सूत्र बताते हैं कि कुछ दिनों का कूड़ा इसमें डालकर गढ्ढे को बंद कर दिया जाएगा। सूचना यह भी है कि गीला और सूखा कूड़ा कुछ दिनों बाद घुमारवीं और बरमाणा भेजा जाएगा। हैरानी की बात है कि जब झील का पानी चढ़ेगा है तो यह सारी गंदगी एक बार फिर से झील में समा जाएगी। जिससे जल प्रदूषण की आशंका प्रबल है। वहीं लोगों द्वारा मजबूरी में इधर उधर फेंके जा रहे कूड़े को लेकर भी नगर परिषद द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। वहीं नगर के अधिकांश वार्ड कूड़े की गाड़ी की अनियमितता से भी परेशान हैं। हालांकि कूड़ा गाड़ी उठाने वालों ने अपना रेट बढ़ाकर 50 से 60 रूपए कर दिया है बावजूद इसके कूड़े की गाड़ी कभी कभार ही आ रही है। वहीं घरों में गंदगी को रखना अपने आप में समस्या है। लिहाजा लोग कूड़ा इधर उधर फेंक रहे हैं। नाले के नौण की ओर जाने वाली सड़क, सब्जी मंडी की सड़क, लुहणु में झील के तटों पर बिखरी गंदगी दर्शा रही है कि नगर परिषद कूड़े को ठिकाने लगाने में असफल साबित हो रहा है। नगर के समाजसेवी एवं अन्य संस्थाओं ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि वे इस मसले को शीघ्र सुलझा लें अन्यथा नगर गंदगी के ढेर में तबदील हो जाएगा। परिषद के पार्षद एवं संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पंडित ने बताया कि मामला संवेदनशील है तथा नगर परिषद व जिला प्रशासन इसका हल शीघ्र ही निकाल लेगा।
बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश भर से 1482 युवाओं ने भाग लिया। विभिन्न कंपनियों द्वारा 464 युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। एक दिवसीय रोजगार मेले में 31 कंपनियों ने बिलासपुर में आकर प्रतिभावान युवाओं को रोजगार का अवसर दिया। इस अवसर पर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए बेरोजगार युवाओं और कंपनियों को एक ही स्थान पर आमंत्रित कर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है ताकि कंपनियां अपनी आवश्यकता के अनुसार बेरोजगार युवाओं का चयन करें तथा युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के युवा मेहनती, ईमानदार और शारीरिक रूप से हर कार्य को करने के लिए सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि कंपनिया चयनित युवाओं को कार्य करने के लिए बेहतरीन वातावरण प्रदान करें, जिससे कंपनिया भी तरक्की करें और युवाओं में भी कार्य करने की क्षमता बढ़े ताकि वे आर्थिक रूप से मजबूत होकर अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए सक्षम हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भी अभी हाल ही में इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया। इसमें देश तथा विदेशों से इन्वेस्टरों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इन्वेस्टर प्रदेश में 93 हजार करोड़ रूपए का निवेश करेंगे जिससे प्रदेश के लगभग 2 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि बिलासपुर आईटीआई में वर्तमान में 9 शोर्ट टर्म कोर्स भी चलाए जा रहे हैं, जिनमें अवकाश के दिनों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन कोर्स में 250 प्रशिणार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मशीनिस्ट आईटीआई होल्डर की हर कंपनियों में मांग है। शीघ्र ही बिलासपुर आईटीआई में इस ट्रेड को आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवाओं का व्यवसायिक मार्ग दर्शन करने के लिए समय-समय पर शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 36 शिविर लगाए जा चुके हैं। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा युवाओं को रोजगार से सम्बन्धित विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर जिला रोजगार अधिकारी हंसराज गुप्ता, जिला श्रम अधिकारी प्यारे लाल साहू, प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अजेश के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि सी.ए.ए. व एन.आर.सी.के मुद्दे को लेकर देश का आम जनमानस सडक़ों पर उतर रहा है, क्योंकि नोटबंदी की तरह लोग अब लाइनों में नहीं लगना चाहते हैं लेकिन देश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि जनता की आवाज सुनने की बजाये केंद्र सरकार अपने कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती रैलियां करने के निर्देश दे रही है, ताकि उनके गलत कानून व निर्णय सही साबित हो सकें। उन्होंने कहा कि देश में ऐसा भी पहली दफा हो रहा है कि इस सरकार के जनविरोधी फैसलों का जब जनता विरोध करना चाहती है तो सरकार व भाजपा पाकिस्तान का मामला अलापने लग जाती है। उन्होंने कहा कि पूर्व यू.पी.ए. सरकार के जनहित फैसलों के कारण भाजपा की केंद्र सरकार के पहले 5 साल उन्हीं योजनाओं पर ठीकठाक गुजर गए, क्योंकि मनमोहन सरकार की नीतियों का फायदा वर्तमान केंद्र सरकार ने उठाया। अब 5 साल तक लिए गए नोटबंदी, जी.एस.टी.सहित अन्य गलत निर्णय सरकार पर भारी पड़ रहे हैं, जिसके परिणाम सामने आ रहे हैं। राजेंद्र राणा ने कहा कि इस बार सरकार को पूर्व यू।पी।ए। सरकार की जनहित नीतियों की बदौलत ही प्रचंड बहुमत मिला था लेकिन सरकार घमंड से चूर है तथा जनता में तानाशाह शासक की तरह कानून बनाकर जनता का सुख चैन छीना जा रहा है जबकि अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है तथा व्यापारी वर्ग सड़कों पर आ गया है। रोजगार के साधन समाप्त हो रहे हैं। बेरोजगारी ने सारे रिकार्ड तोड़ डाले हैं लेकिन इन समस्याओं पर जब सरकार से सवाल पूछे जाते हैं तो सरकार व भाजपा पाक-पाक अलापने लगते हैं तथा अपने गलत फैसलों के लिए भी कांग्रेस को कोसने लगते हैं जबकि सरकार को इन समस्याओं से निपटने के लिए सही व जनहित में कानून बनाने चाहिए।
बिलासपुर के प्रमुख सामाजिक संस्था रेनबो स्टार क्लब की संरक्षक शीला सिंह की अगुवाई में उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि जिला बिलासपुर के घाघस के पास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा खोला जाए। इससे बिलासपुर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। इसके अलावा मांग की गई कि गोविंद सागर का जलस्तर घटने पर हजारों यात्रियों को जान जोखिम मैं डालकर दलदल से गुजर कर अपना सफर तय करते हैं। रेनबो स्टार क्लब ने मांग की कि नाले नौन और लूहणु में जट्टी का प्रावधान किया जाए। इसके अलावा तीन सूत्रीय मांग में उपयुक्त बिलासपुर से मांग की गई कि जल्द से जल्द नशा मुक्ति केंद्र बिलासपुर में खोला जाए ताकि नशे के दलदल में फंसे युवा अपना जीवन बचा सके। इस मौके पर रेनबो स्टार क्लब के मुख्य सलाहकार एवं ग्राम पंचायत नोनी के प्रधान निर्मला राजपूत, लाडली फाउंडेशन के राज्य उपाध्यक्ष अनीता जसवाल, हिमांशी मेहता, नीतीश कुमार, वासुदेव, अजय कौशल, शालू इत्यादि युवा व पदाधिकारी मौजूद थे।
प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सूचना एवं जनसम्पर्क सम्पर्क विभाग के फोक मीडिया के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक गीत संगीत के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसी कड़ी में अमर ज्योति संस्कृतिक कला मंच घुमारवीं द्वारा ग्राम पंचायत पट्टा के पंचायत घर के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कलाकारों द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। अमर ज्योति सांस्कृतिक कला मंच घुमारवीं की अध्यक्षा अमरावती ने बताया कि इस प्रचार अभियान के दौरान 5 जनवरी को ग्राम पंचायत लोहारवीं के ग्राम मैहरन व ग्राम पंचायत हरलोग के ग्राम बरड़ी में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
श्री नैना देवी जी स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने गत रात गश्त के दौरान सेब की पेटियों से 1 क्विंटल 23 किलो भुक्की बरामद की और साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस भुक्की की बाजारू कीमत लगभग 6 लाख रुपए है। गत रात हिमाचल पंजाब सीमा पर श्री आनंदपुर साहिब के समीपवर्ती झिंडियाँ गांव में इन्वेस्टीगेशन टीम ने यह सफलता हासिल की। यह तस्कर हिमाचल पंजाब सीमा पर कश्मीरी सेब के आड़ में दो ट्रकों में भरकर भुक्की की पेटी लेकर आया था। पुलिस रात के समय जब गश्त पर थी तो बिलकुल सीमा पर दो ट्रक खड़े थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और 12 पेटी सेब जिसमें भुक्की भरी थी,बरामद की गई और आगामी कार्रवाई की जा रही है। डीएसपी संजय शर्मा का कहना है कि हिमाचल पुलिस हिमाचल और पंजाब सीमा पर पैनी नजर रखे हैं और तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। उन्होंने सीमा क्षेत्र के लोगों से भी अपील की कि वह नशा तस्करों की सुचना तुरंत पुलिस को दे ताकि नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा सके।
बिलासपुर से भाजपा नेता रूप लाल ठाकुर ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाखड़ा विस्थापितों का मसला संवेदनशील है तथा सरकार इसके प्रति संवेदनशीलता से काम कर रही है। लिहाजा उन्हें विस्थापितों के नाम पर राजनीति करना बंद कर देनी चाहिए क्योंकि अब पूर्व विधायक की हालत खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक कांग्रेस के समय में लागू की गई 150 वर्ग मीटर की नीति की दुहाई देते फिर रहे हैं। यदि यह नीति इतनी ही कारगर होती तो आज यह दिन देखने को नहीं मिलते। यदि मामले की दूसरे पहलू पर नजर दौड़ाई जाए तो बिलासपुर में हुए बेतहाशा अतिक्रमण के जिम्मेवार भी पूर्व विधायक ही हैं। जिन्होंने स्वयं खड़े होकर लोगों को नाजायज कब्जे करने के लिए उकसाया है। रूप लाल ठाकुर ने कहा कि पूर्व विधायक को चाहिए यह था कि वे गरीब और भूमिहीन लोगों के लिए सरकार से लड़ते तथा और कही भूमि का प्रबंध कर उनका अच्छे तरीके से बसाव करते, लेकिन राजनीति की आड़ में अतिक्रमण को ही बढ़ावा दिया गया। जिससे समस्या और उग्र हो गई। उन्होंने कहा कि अब गेंद न्यायालय के पाले में है तथा केंद्र और प्रदेश सरकार इस ज्वलंत मसले से अनभिज्ञ नहीं है। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा इस मामले को सरलता से सुलझाने के लिए दिन प्रतिदिन प्रयासरत हैं। इस मुद्दे पर भाजपा पर कटाक्ष करने वाले पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को अपना कद देखकर बयानबाजी करनी चाहिए। भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार भाखड़ा विस्थापितों के साथ खड़ी है तथा शीघ्र ही इसमें कोई रास्ता निकल आएगा। रूप लाल ठाकुर ने भाखड़ा विस्थापितों से अपील की है कि वे पूर्व विधायक की अनर्गल बयानबाजी पर ध्यान न देते हुए शांति बनाए रखें तथा सरकार की ओर से शीघ्र ही इस समस्या का समाधान ढूढ़कर विस्थापितों को राहत प्रदान की जाएगी।
बिलासपुर के बरमाणा स्थित एसीसी सीमेंट प्लांट में शुक्रवार दोपहर किलन शैल की छत गिरने से जहां पर कम्पनी को करोड़ों रुपए के नुकसान की चपेट में आई वहीं पर कारखाने में काम करने वाले मजदूर इस हादसे से बालबाल बचे। इस घटना के बाद बरमाणा व नजदीकी गांव भी कारखाने के अंदर से उड़ी भारी धूल से बुरी तरह से प्रभावित हुए क्योंकि यह घटना दोपहर बाद लंच के समय घटी इसलिए अधिकतर कामगार लंच कर रहे थे । बताया जा रहा है कि हादसा घटने के दौरान थोड़ी देर के लिए कीलन शैल परिसर के आसपास अफरातफरी मच गई और वहीं पर किल्लन शेल की छत के गिरने से सीमेंट शैल फटने से कनवैर बैल्ट का पूरा स्ट्रक्चर ध्वस्त हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बड़े जोर से धमाका हुआ, पूरे परिसर में घना धुंआ छा गया। घटना का पता चलते ही प्लांट निदेशक अमिताव सिंह , मानव संसाधन विभाग के वरिष्ठ महाप्रबंधक राजेन्द्र ठाकुर , प्रसाशनिक मुख्याधिकारी सतवीर सिंह तत्काल पहुंच गए और उन्होंने बताया कि इस हादसे में लंच टाइम होने से कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। वहीं पर स्थानीय लोगों का कहना है कि कारखाने के अंदर होने वाले इतने बड़े हादसे से कारखाने के रखरखाव व मजदूर सुरक्षा को लेकर कम्पनी की भारी लापरवाही का पता चलता है । वहीं हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बरमाणा एसएचओ विरोचन नेगी ने भी घटनास्थल का दौरा किया । कहा कोई कैजुलटी नही हुई है लेकिन एसीसी को करोड़ो में नुकसान हुआ है।
मां जालपा कबड्डी अकादमी कोलडैम में चयन प्रक्रिया 4 जनवरी को रखी गई है। यह जानकारी देते हुए इस एकेडमी के प्रभारी तथा आइटीबीपी से सेवानिवृत्त सुभाष ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में कबड्डी के बढ़ते हुए रुझान को देखते हुए जालपा एकेडमी कोलडैम द्वारा लड़कों व लड़कियों के लिए आवासीय सुविधाओं के साथ उत्कृष्ट कबड्डी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अकादमी में खिलाड़ियों के पूर्ण विकास पर खास ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कबड्डी प्रशिक्षक जयपाल चंदेल भी इस अकादमी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से आग्रह किया है कि 4 जनवरी को शरीर दक्षता प्रशिक्षण के लिए कोलडैम अकादमी में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा है कि अधिक जानकारी के लिए 98160 53822 पर संपर्क भी किया जा सकता है।
मेले, त्योहार और पर्व हमारी प्राचीन बहुमूल्य लोक सांस्कृतिक विरासत के अभिन्न अंग है। वर्तमान में आवश्यक है कि मेले के मौलिक स्वरूप को कायम रखते हुए इसे और अधिक भव्य स्वरूप प्रदान करने की दिशा में बेहतरीन कार्य किया जाए। यह बात उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बचत भवन में राज्य स्तरीय नलवाडी मेला के प्रबन्धन के लिए बुलाई गई अधिकारियों की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला 17 से 23 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय नलवाडी मेला 2020 को यादगार मेला बनाने के लिए सभी लोग अपने सकारात्मक सुझाव दें, जिन्हें सम्भव बनाने व मूर्तरूप देने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नलवाडी मेला अत्यन्त शान्त व पारिवारिक माहौल में सम्पन्न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा हर प्रकार की व्यवस्थाएं की जाएगी ताकि मेला देखने के लिए आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए उप-समितियों का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नलवाडी मेले को यद्वपि प्राचीन समय से पशुओं की मण्डी से जोड़कर देखा जाता रहा है लेकिन आज के दौर में इसमें और अधिक गतिविधियों को जोड़कर इस मेले को और अधिक आकर्षक बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि नलवाड़ी मेला राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी नारायण मन्दिर से भव्य शोभा यात्रा से इस मेले का आगाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में कुश्तियां आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। इसके साथ ही पैराग्लाईडिंग, वालीबाॅल और कबडडी जैसी स्पर्धाएं भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि बेबी शो, डाॅग शो प्रतियोगिताएं भी आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। उन्होंने कहा कि नलवाडी मेले को सर्वोत्तम मेला बनाने की दिशा में कुछ नया व बेहतर करने की पहल में समस्त जिला वासियों का सहयोग अपेक्षित रहेगा। उन्होनें कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हर वर्ग के मनोरंजन का ख्याल रखा जाएगा तथा बिलासपुर की संस्कृति के प्रचार व प्रसार को भी अधिमान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान लगने वाली प्रर्दशनियों के माध्यम से सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से प्रचारित करने के लिए विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल भी लगाए जाएंगे तथा बेहतरीन प्रदर्शनी को पुरस्कार देकर नवाजा जाएगा। उन्होनें कहा कि ऐतिहासिक नलवाडी मेले की मौलिकता, गरिमा और भव्यता को बरकरार रखने के लिए व्यापक रूप से प्रबन्ध किए जाएगें। बैठक का संचालन सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य ने किया। इस अवसर पर शोभा यात्रा, स्मारिका प्रकाशन, सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, कानून व्यवस्था, फायरबिग्रेड, यातायात व्यवस्था, उप समितियों के गठन, स्टेज निर्माण इत्यादि बीस से भी अधिक मद्दो पर व्यापक रूप से चर्चा की गई। इस अवसर पर एसडीएम सदर रामेश्वर, एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा, डीएसपी. संजय शर्मा, सीएमओ डाॅ प्रकाश दरोच के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए कार्यकारी अधिकारी नगरपरिषद उर्वशी वालिया द्वारा स्वयं सहायता समूहों के सक्रिय सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सक्रिय सदस्यों को बताया गया कि आज से ही अलग-2 टीम बनाकर सभी वार्डों में घर द्वार जाकर सूचना देंगे व लोगों से प्रार्थना करेंगे कि हर घर,दुकान, कार्यालय, स्कूल, संस्थान इत्यादि का गीला कचरा 6 जनवरी से प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक तथा सूखा कचरा शनिवार को सफाई कर्मियों द्वारा लिया जायेगा। इसके अलावा घरों में निष्क्रिय कूड़ा जैसे कि पुरानी दवाईयां, इंजेक्शन, सैनेटरी नैपकिन, पेंट के डिब्बे, टूटा हुआ कांच या क्राकरी का सामान अलग से एक थैले में रखा हुआ सफाई कर्मियों द्वारा लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि एम.एस.डब्ल्यू-2016 नियमों के अन्तर्गत अलग-अलग कूड़ा-कचरा न देने की सूरत में 5 सौ रूपए से 10 हजार रूपए तक जुर्माना किये जाने का भी प्रावधान है। उन्होंने सभी शहरवासियों से अपील की है कि अपने कूड़े की छंटाई करके सफाई कर्मियों को देकर बिलासपुर शहर को साफ-सुथरा एवं सुन्दर बनाये रखने में अपना पूर्ण सहयोग दें।
मास्टर्ज़ गेम्स एसोसिएशन हिमाचल के महासचिव एवम हॉकी व हैंडबॉल के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी अधिवक्ता तेजस्वी शर्मा ने जहां हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा युवा खिलाड़ियों की इनामी राशि बढ़ाने के फैसले का स्वागत किया है वहीं कहा कि यह राशि केवल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों के लिए ही सीमित है और हिमाचल प्रदेश में केवल एक दो खेलों से जुड़े खिलाड़ी ही इससे लाभ प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि बाकि खेल स्पर्धाओं में हिमाचल की स्थिति छुपी नहीं है कि प्रदेश की टीमें किस स्थान पर रहती हैं। उन्होंने कहा कि जब तक ब्लॉक स्तर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं तक खिलाड़ी बच्चों व इन खेलों से जुड़ी राज्य इकाइयों को मजबूत नहीं किया जाता तब तक उपरोक्त घोषणाएं केवल कागजों तक ही सीमित रह जाएंगी। पंजाब ,हरियाणा जैसे राज्यों से खिलाड़ी इस लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर पा रहें हैं क्योंकि उनके प्रति प्रादेशिक सरकारें व उनकी खेल नीति प्रभावशाली व नतीजे प्राप्त करने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रही है। जब तक हिमाचल में भी ख़िलाडियों को खेल जगत में भविष्य नहीं दिखेगा तब तक कोई भी नौजवान या उसके अभिभावक निश्चिंतता से खेल मैदानों की ओर रुख नहीं करेंगे। यदि मुख्यमंत्री महोदय अपनी घोषणा को यथार्थ में अमलीजामा पहना कर धरातल पर उतारने के लिए कृतसंकल्प हैं तो उनसे आग्रह है कि प्रदेश में कार्यरत खेल संघों को वर्गीकृत कर प्रत्येक संघ को सालाना कम से कम एक करोड़ की सरकारी सहायता देना सुनिश्चित करें ताकि ये संघ पूर्ण सुविधाएं प्रदान कर खिलाड़ियों का समग्र विकास करने में सक्षम हो सकें । साथ ही इन संस्थाओं की वार्षिक उपलब्धियों का निष्पक्ष आकलन कर विशेष पुरस्कार राशि घोषित करें ताकि प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण सृजित किया जा सके। देखने मे आया है कि अधिकतर खेल संघ खिलाड़ियों में गुणवत्ता लाने का प्रयास तो करते हैं परंतु धन के अभाव में उचित सुविधाएं प्रदान करने में असमर्थ हैं। तेजस्वी शर्मा ने कहा कि खेल विभाग के रिक्त पदों को तुरंत भरा जाए व कम से कम जिला स्तर पर समस्त खेल विधाओं के प्रशिक्षकों की तत्काल नियुक्ति की जाए। शारीरिक शिक्षकों की कार्यप्रणाली की वार्षिक विवेचना हो और उत्कृष्ठ परिणाम देने वाले शिक्षकों को विशेष पारितोषिक व प्रोत्साहन देने की नियमावली बने । इसके साथ साथ 3 प्रतिशत के पिछले 15 वर्षों से चले आ रहे नियमों में संशोधन कर इसे 15 प्रतिशत किया जाए तो निसन्देह आने वाले तीन वर्षों में हिमाचल को राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने से कोई ताकत नहीं रोक पाएगी। तेजस्वी शर्मा ने विश्वास जताया कि माननीय मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच व उनका खेलों के प्रति जो रुझान सामने आया है उससे उम्मीद की जा सकती है कि खेल नीति व अन्य घोषणाएं कोरी घोषणाएं न रह कर अवश्यमेव खिलाड़ियों के लिए बेहतर परिणाम देने वाली साबित होंगी। साथ ही उन्होंने समस्त राजनीतिक दलों से भी इस दिशा में सकारात्मक सहयोग करने का आग्रह किया है ताकि हिमाचल के भविष्य को अवसाद व नशे से भी बचाया जा सके।
दो साल पहले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जनता से स्वर्णिम हिमाचल बनाने का जो वादा किया था, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दो साल में उसे पूरा करके दिखाया है। इस समय केंद्र सरकार का प्रदेश को भरपूर सहयोग मिल रहा है। डबल इंजन की सरकार ने दो साल के भीतर हिमाचल की तस्वीर और तकदीर बदल दी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को प्रदेश की जनता का जो सहयोग मिला है वह अद्वितिय है। जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने दो साल के भीतर हर वर्ग को लाभ पहुंचाने वाले योजनाएं शुरू की हैं। प्रदेश के ऐसे परिवार, जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं थे, उन्हें मुफ्त में यह सुविधा देकर उनका जीवन स्तर सुधारा है। जनता की समस्या का मौके पर समाधान करने के लिए जनमंच कार्यक्रम, हिमकेयर, जन समस्याएं सुनने के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सेवा जैसी योजनाएं शुरू की हैं। इससे हिमाचल के हर वर्ग को लाभ मिला है। युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का सफल आयोजन कर करोड़ों रुपये का निवेश लाने में सरकार सफल रही है। सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का सफल आयोजन कर इतिहास रचा है। दो माह के भीतर 13 हजार करोड़ रुपये के निवेश को जमीन पर उतारा जा रहा है।इसके परिणाम भी सामने आने लग पड़े हैं। लोगों का मानना है कि अगले तीन साल भी सरकार प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करेगी। वैसे भी यह सम्भव तभी हो पाया है जब केंद्र और प्रदेश की दोनों सरकारों में बेहतर तालमेल से ही हिमाचल के विकास को तेज गति मिली है। अगर बात करें बुढ़ापा पेंशन की तो इसकी आयु सीमा में कमी करने से हजारों लोगों को लाभ मिला है। हिमाचल ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां हर परिवार के पास गैस कनेक्शन है। जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के 13 वें मुख्यमंत्री हैं।वे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए मंडी जिला की सिराज नामक विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। वह 24 दिसंबर 2017 को भाजपा विधायक दल के सदस्य चुने गए थे। वह 1998 से हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विधायक रहे हैं और हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार में वह 2009-2012 कार्यकाल में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री थे।
बिलासपुर में हर घर में कूड़े के ढेर लग गए हैं। हालत यह है कि लोग गलियां व नालों में चोरी छिपे कूड़ा फेंक रहे हैं। उधर नगर परिषद का कहना है कि कूड़े को उठाने की वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गयी है। वैसे जिस दिन से बामटा पंचायत और नगर परिषद के मध्य बिलासपुर शहर के कूड़े को लेकर विवाद आरम्भ हुआ और पंचायत ने खेरियां गांव के साथ डंपिंग साइट पर कूड़ा फैंकने से मना किया उसी दिन से नगर की घर घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था पर ग्रहण लग गया। अब आलम यह है कि शहर के हर चौराहे पर कूड़े के ढ़ेर लगने शुरू हो गये हैं। लेकिन अब नगर परिषद ने वैकल्पिक व्यवस्था कर ली है। दो चार दिनों में नगर के हर घर से कूड़ा उठा लिया जाएगा हालांकि नगर परिषद का मानना है कि इस साईट पर कूड़ा पिछले 23 सालों से फैंका जा रहा है तथा इसे गोविंद सागर झील में जाने से रोकने के भी प्रबंध किये हैं जबकि पंचायत का मानना है कि इससे पंचायत परिधि का वातावरण दूषित हो रहा है तथा आस पास के लोागों में बीमीरियां फैंलने का भी अंदेशा रहता है। ऐसा ही गतिरोध पिछले महीने भी पैदा हुआ था जब पंचायत ने नगर परिषद के कूड़ा वाहनों को रोका था तथा डंपिंग साईट पर तालाबंदी कर दी थी तब जिलाधीश के आश्वासन पर पंचायत ने 25 दिसंबर तक कूड़ा के निष्पादन के लिये वैकल्पिक व्यवस्था के लिये हामी भरी थी। लेकिन जब तय तिथि तक भी इस में कोई सुधार नहीं हुआ तो पंचायत ने फिर कूड़े के वाहनों को खैरियां डंपिंग साईट पर कूड़ा फैंकने से रोक दिया है। लोगों के घरों में कूड़ा जमा हो रहा है या फिर उन्हें रात के अंधेरे में इसे इधर उधर फैंकना पड़ रहा है जिससे नगर में सफाई व्यवस्था चर्रमरा गई है। इस बारे में नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने बताया कि बिलासपुर नगर से कूड़ा उठाने की वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि पहले तीन दिन तो गीला और सूखा कूड़ा लोगों के घरों से इकट्ठा ही लिया जाएगा लेकिन तीन दिन के बाद अलग अलग कूड़ा ही लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अलग अलग कूड़ा लेने का नियम कड़ाई से लागू है और इसकी उलंघना करने वालों को जुर्माना किया जाएगा।
नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन में वीरवार को बिलासपुर में सदर भाजपा ने विशाल रैली निकाली जिसमे भाजपा के जिला अध्यक्ष स्वंतत्र सांख्यान व विधायक सुभाष ठाकुर ने भाग लिया। दोपहर 12 बजे कार्यकर्ता परिधि गृह के पास एकत्रित हुए। यहां पर सदर भाजपा के अध्यक्ष हंसराज ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किया गया यह बिल वास्तव में हिंदुस्तान के लोगों की भलाई के लिए पारित किया गया है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान ने बताया कि कम्युनिस्ट पार्टी के लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं और कांग्रेस के लोगों ने समर्थन दे रहे हैं उन्होंने कहा कि यह किसी भी तरह से नागरिकों के खिलाफ नहीं है बल्कि ऐसा बिल है जो उन लोगों को अधिकार दिलाएगा जिन्हें आज तक कोई भी सुविधा या अधिकार नहीं मिला है इसके उपरांत मेन मार्केट से होते हुए यह रैली चंपा पार्क में जाकर समाप्त हुई वहां पर विधायक सुभाष ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि यह कानून देश के किसी नागरिक की नागरिकता छीनने के लिए नहीं बना। यह तो नागरिकता देने के लिए बनाया गया है। वर्ष 2014 से पूर्व पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से आए हिन्दु, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध लोग जो भारत में आए है उनको नागरिकता देने के लिए है। पाकिस्तान में आजादी के समय 23 प्रतिशत हिंदू थे जो घटकर 5 प्रतिशत रह गए। वहां पर उन लोगो पर जुल्म किया तथा देश छोड़ने के लिए मजबूर किया। दूसरी ओर भारत में सभी समुदाय के लोगों को बराबरी का अधिकार मिला हुआ है। रैली में कार्यकर्ता नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन, वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए चल रहे।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष तथा नैना देवी क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने कहा है कि चांदपुर तथा आसपास के क्षेत्र में विकास केवल कांग्रेस की देन है और यह क्षेत्र एक नया बिजनेस हब बनकर उभर रहा है । रामलाल ठाकुर चांदपुर में सुरेन्द्रा फिलिंग स्टेशन के उद्घाटन के उपरांत आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि किस तरह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने चांदपुर के पुल का निर्माण करवाकर इस क्षेत्र को बिलासपुर शहर से जोड़ा था। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह सभी एकजुट होकर बैरी दड़ोला पुल के निर्माण की मुहिम छेड़ें ताकि आने वाले दिनों में न केवल फोरलेन से बिलासपुर का संपर्क हो बल्कि बैरी दड़ोला क्षेत्र भी विकास की नई इबारत लिखें। इस अवसर पर उन्होंने पेट्रोल पंप के मालिक गौरव शर्मा को बधाई देते हुए इस व्यापार के कामयाब होने की कामना की । इससे पहले सुंदरनगर के विधायक सोहन लाल में भी अपने संबोधन में बिलासपुर में हुए विकास के लिए रामलाल ठाकुर के योगदान का उल्लेख किया । पूर्व विधायक एवं सीपीसी राजेश धर्मानी ने वर्तमान केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि 2014 में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए झूठे वादों से सत्ता में आई भाजपा से अब लोगों का मोह उतरने लगा है और धीरे-धीरे लोग कांग्रेस की ओर मुड़ रहे हैं। पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा ने बताया कि उनके बेटे गौरव को यह पेट्रोल पंप लॉटरी में निकला है क्योंकि इस क्षेत्र के कई लोगों ने इस पंप के लिए अप्लाई किया था और अधिक उम्मीदवार होने के कारण कंपनी ने लॉटरी निकाली और जिसमें उसे यह मिला। उन्होंने कहा कि विधायक रहते हुए उन्होंने कई लोगों के कार्य किए तथा अब भी वह जन सेवा के लिए पूरी तरह से समर्पित है। पूर्व विधायक डॉ बाबू राम गौतम तथा जिला परिषद अध्यक्ष अमरनाथ बंगा ने भी लोगों को संबोधित किया। मंच संचालन एडवोकेट तेजस्वी शर्मा ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस तथा भाजपा के कई नेता उपस्थित थे। पंचायत प्रधान अर्पण संत ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
बिलासपुर के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घरान का प्रतिनिधि मंडल पूर्व सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी विवेक कुमार की अगुवाई में उपायुक्त बिलासपुर को मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा गया । बाद में विवेक ने बताया कि इस ज्ञापन में मांग की गई है कि ग्राम पंचायत घरान के घुमारपुर व खमेडाकलां वार्ड को अलग पंचायत बनाया जाए। क्योंकि आज भी ये दो वार्ड मूलभूत सुविधाओं से वंचित है और ना ही इन वार्डो में कोई विकास हुआ है और ना ही इन गावों को सड़क के साथ जोड़ा जा सका है। इन्होंने बताया कि इन गावों से ग्राम पंचायत मुख्यालय की एक तरफ की दूरी लगभग 14 किलोमीटर पड़ती है। जिस कारण इन गावों के बूढ़े और महिलाओं तथा विकलांग लोगों को अपने कार्य करवाने के लिए पंचायत घर जाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है और जब चुनाव होते है उस समय भी लोग वोट डालने नहीं जा पाते।इन गावों की जनसंख्या भी लगभग 1500 से ज्यादा है । विवेक ने आग्रह किया कि इन गावों की अलग से पंचायत बनाई जाए ताकि इन गांवों का विकास हो सके और आने वाली पीढ़ी भी किसी विकास से और मूलभूत सुविधाओं से वंचित ना रह सके। इस अवसर पर राज कुमार,प्रकाश चंद,राजेश कुमार,विक्रमजीत ,रमन वर्मा,विनीत कुमार,बलवंत सिंह,मोहर सिंह,पृथ्वी चंद और नरेश कुमार उपस्थित रहे।
दो गम्भीर घायल छात्रों को पीजीआई रेफर किया नए साल का जश्न मनाने हिमाचल प्रदेश के मनाली जा रही टूरिस्ट बस हादसे का शिकार हुई है। यह टूरिस्ट बस पीबी11 सीएफ 2995 बिलासपुर के गंभरोला के पास पलटी। इसमें 25 छात्रों को चोटें आई हैं। इनमें से 2 गम्भीर घायल छात्रों को पीजीआई रेफर किया गया है। बाकी घायलों को जिला अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, राहत और बचाव जारी है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह राष्ट्रीय उच्चमार्ग मनाली-चंडीगढ़ पर बिलासपुर के ग़म्भर पुल के समीप विद्यार्थियों से भरी बस हादसे का शिकार हुई है। बताया जा रहा है कि बस में कुल 50 विद्यार्थी सवार थे। यह दिल्ली से मनाली जा रहे थे और केरला के कालीकट सत मंगलम एमईएस शिक्षण संस्थान के छात्र हैं। सभी नववर्ष के आगमन पर मनाली घूमने जा रहे थे लेकिन 31 दिसम्बर वर्ष का अंतिम दिन सभी छात्रों पर भारी पड़ा है।
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश पर कई दिन की तैयारी व इंतजार के बाद सोमवार को जिला प्रशासन ने शहर में कब्जों को हटाना शुरू कर दिया। प्रशासन ने पुलिस के कड़े पहरे में रोड़ा क्षेत्र के कुछ कब्जों को हटाने का अभियान शुरू किया है। तहसीलदार जय गोपाल शर्मा की अगुवाई में पुलिस ने दो कब्जों को ध्वस्त किया है। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। पुलिस व प्रशासन को लोगों की ओर से विरोध किए जाने की आशंका थी, इसी कारण सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे।
नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर द्वारा आयोजित जिला युवा सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने कहा कि युवा देश का भविष्य है तथा युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ कर देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होने कहा कि आज युवाओं में नशे का प्रचलन तेजी से बढ रहा है जोकि हम सबके लिए चिन्ता का विषय है। उन्होने कहा कि देश की आजादी में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होने कहा कि युवा नशे का त्याग कर तथा समाज के सभी वर्गों को जागरूक करने के लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि आज का युवा नशे जैसी कुरीतियों से बच सके। उन्होने कहा कि युवा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढें तथा नशे के प्रति प्रदेश सरकार गम्भीर है उन्होने समाज के सभी वर्गों से इस कुरीति को दूर करने के लिए आगे आने का आहवान किया। उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए स्वरोजगार स्थापित करने के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की है। जिसमें मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोजगार जैसे व्यवसाय को अपनाकर अपनी आर्थिकी को सुदृढ कर सकते है। इस अवसर विभिन्न युवक मण्डलों के युवाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर युवा समन्वयक रोहित कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत करने के साथ-साथ नेहरू युवा केन्द्र द्वारा चलाई जा रही गति विधियों की जानकारी दी। सेवानिवृत प्रवक्ता शीला सिहं ने शिक्षा तथा रविन्द्र कुमार शर्मा ने बैकिंग, श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के बारे में युवाओं को विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर जिला युवा मोर्चा राकेश ठाकुर, प्रवक्ता विनोद ठाकुर, भाजपा महामंत्री एंव प्रधान रघुनाथपुरा प्यारेलाल चौधरी, पार्षद नरेन्द्र पंडित, समाजसेवी ओमप्रकाश गर्ग के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश के इतिहास में बिलासपुर के एन आर अस्पताल का एक सफल कारनामा दर्ज हुआ है। इस अस्पताल में बिलासपुर के घुमारवीं के निकटवर्ती गांव की 44 वर्षीय महिला का ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन डॉ नरेश कालिया व उनकी टीम ने कर दिखाया है। डॉ नरेश कालिया एक जाने-माने न्यूरो सर्जन हैं तथा आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेज के अलावा बालाजी अस्पताल कांगड़ा में सेवाएं देने के उपरांत एन आर अस्पताल में कार्य कर रहे हैं। डॉ नरेश कालिया ने बताया कि उनकी टीम में नर्सिंग विभाग से भावना तथा काव्या ने कार्य किया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त महिला के परिजन 27 दिसंबर को सलाह लेने के लिए एनआर अस्पताल में आए और उनसे बातचीत की। डॉ कालिया ने बताया कि इससे पहले भी 2015 में इसी महिला का पीजीआई चंडीगढ़ में ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन हो चुका है लेकिन अब फिर से उसे यह तकलीफ आरंभ हो गई थी और इस में कैंसर के लक्षण भी पाए गए थे। उन्होंने कहा कि महिला एकदम सुस्त थी और अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पाती थी और उसके सिर में भयंकर दर्द हो रहा था। उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर को ही दोपहर बाद 3 बजे इस महिला की सर्जरी आरंभ कर दी गई जो रात 9 बजे तक चली और सारा ट्यूमर निकालने के बाद जो भी लक्षण कैंसर के पाए गए थे वह भी निकाल दिए गए । यानी कि एक तरह से मरीज की सारी खोपड़ी खोलकर उसका इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि इस सर्जरी के दौरान भी महिला का ब्लड प्रेशर लो हो गया था लेकिन इन सारी कठिनाइयों पर विजय प्राप्त की गई और पहली बार बिलासपुर में यह इस तरह का ऑपरेशन किया गया। डॉ नरेश कालिया ने बताया कि इससे पहले आईजीएमसी और टांडा में वह इस तरह के 100 से अधिक ऑपरेशन कर चुके हैं लेकिन अब यह सुविधा बिलासपुर के एनआर अस्पताल में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जो सेवाएं बाहर मिल रही है वह बिलासपुर के इस अस्पताल में भी उपलब्ध है । उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी निजी अस्पताल में ही हिमाचल के बाहर इस तरह की सर्जरी की जाती तो इस पर दो से ढाई लाख रुपए तक का खर्च आता लेकिन हिमाचल के एन आर अस्पताल में यह मात्र 70 हजार रुपयों में कर दिया गया। उन्होंने बताया कि यहां गौर योग्य यह भी है कि 2015 में जब इस महिला का पीजीआई चंडीगढ़ में ऑपरेशन हुआ था तो भी इनके इतने ही रुपये व्यय हुए थे।
सामाजिक कल्याणकारी संस्था रेनबो स्टार क्लब एवं लाडली फाउंडेशन के तत्वाधान में ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण सेमिनार का आयोजन जिला मुख्यालय बिलासपुर में किया गया। इसकी अध्यक्षता रेनबो स्टार क्लब के संरक्षक एवं एशियन एक्सीलेंसी अवार्ड विजेता शीला सिंह ने की जबकि मुख्य वक्ता के तौर पर ईशान अख्तर ने शिरकत की। युवाओं को संबोधित करते हुए ईशान अख्तर ने कहा कि आज का युवा हमारा देश का भविष्य है लेकिन युवा नशे के दलदल में फंस कर अपने भविष्य को खराब कर रहा है। इसे छुड़ाने के लिए कई बार मरीज़ को भर्ती भी करना पड़ता है सफेद रंग के पाउडर सा दिखने वाला नशा एक तरह का सिंथेटिक ड्रग्स है। हेरोइन के साथ कुछ केमिकल्स मिलाकर ये ड्रग्स तैयार किया जाता है। ईशान अख्तर ने कहा कि हाल ही में हिमाचल के अलग-अलग जगहों से गिरफ़्तार हुए नशे के सौदागरों से ये बात सामने आई है कि कैसे वो युवाओं और बच्चों को अपने जाल में फंसाते हैं। जो नशा करते हैं, वही इसे आगे बढ़ा रहे हैं। उन्हें इतना पैसा घर से नहीं मिलता तो वे इसका बिज़नेस करने लगते हैं ताकि खुद का काम भी चल जाए और लोगों से थोड़ा पैसा भी मिल जाए। इस मौके पर लाडली फाउंडेशन के राज्य अध्यक्ष शालू, वासुदेव ,नीतीश कुमार ,शालिनी शर्मा ,निशा सिंह ,ज्योति ,आरती ,रमन कुमार, साहिल ठाकुर इत्यादि युवा मौजूद थे।
कब तब जलेंगी मोमबतियां , कब तक मरेंगी बेटियां विषय को लेकर रविवार को पालिका क्लब में अखिल भारतीय साहित्यक परिषद व कहलूर सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त तत्वाधान में एक साहित्यक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें सीआरपीएफ के सेवानिवृत कमांडेंट सुरेंद्र शर्मा मुख्यतिथि, सुखराम आजाद अध्यक्ष तथा सेवानिवृत डीपीआरओ आनंद सोहर व्याकुल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंच संचालन रविंद्र भटटा ने किया। अखिल भारतीय साहित्यक परिषद के जिला अध्यक्ष कुलदीप चंदेल ने वर्ष भर चलने वाली साहित्यक गोष्ठियों के बारे प्रकाश डाला। सर्व प्रथम दिवंगत साहित्यकारों, डा। गंगा प्रसाद विमल, स्वयं प्रकाश तथा डा। नरेश कुमार के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। प्रथम सत्र में डा। जय नारायण कश्यप ने बेटियों की व्यथा तथा कुलदीप चंदेल ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर पत्रवाचन किया। रतन चंद निर्झर ने डा। गंगा प्रसाद विमल की साहित्यक यात्रा बारे प्रपत्र पढ़ा। कर्ण चंदेल ने महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों , दूराचारों हेतु समाज की चुप्पी को जि मेवार ठहराया। संगोष्ठी में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि बिलासपुर के चंगर सेक्टर में बन रहे शहीद स्मारक का नाम जनरल जोरावर सिंह कहलुरिया शहीद स्मारक रखा जाए। इसके बाद कविताओं का दौर चला। सुरेंद्र गुप्ता ने ।। हम भारत की हैं बेटियां, आगे ही बढ़ती जाएंगी, प्रदीप गुप्ता ने अपने भीतर गांव जिंदा रखना, नीम पीपल बरगद की छांव जिंदा रखना, हुसैन अली ने आज फिर पुराने वाब लिए बैठा हूँ, कुलदीप चंदेल ने कुंडियां जो जिउदे जालदे,कलजुगा रे राक्षस, ओंंकार कपिल ने अब तो बाजार में कम पडऩे लगी मोमबत्तियां, कब तक जलेंगी बेटियां, संजय शर्मा ने तुम आंखे मूंद लेते यह सोचकर, खैर मनाते हो, मेरे शहर में नहीं हुआ, शिव पाल गर्ग ने हुसन वालों से करना न , कभी उ मीदें वफा, कोई कह रहा था, मैं उठ कर आ गया। नरेंद्र गुप्ता ने थक गया हूं जिंदगी से, सुशील पुंडीर ने ऐ मारा व्यासपुर हा, रतन चंद निर्झर ने सड़क, श्याम सहगल ने तुम सामने बैठे रहो, मैं गीत गांऊ प्यार के, डा। जय नारायण कश्यप ने सड़कों पर जाउगो घसीटे, ओ बलात्कारी जालिम, जनता नहीं बक्शेगी, तथा हउं नी जाणंदा छत्त पताल, तरूण टाडू ने शील है संबल हमारा, कर्ण चंदेल ने मेरे दुश्मनों को महफूज रखना, हमीरपुर से आए संजीव शर्मा ने किसी पे एहसान जताने के बयान अच्छे नहीं होते, पंकज लदरौरी ने महफिल में हंसी हजारों हैं, याद उसी की क्यों आती है। आंनद सोहर व्याकुल ने अरमानों के नील गगन में, पंखों को केवल फैलाया भर था, गिद्धों ने हमला कर दिया, रविंद्र भटटा ने बीमार मानसिकता, सुखराम आजाद ने मेरे खत , जो तेरे तकिए के नीचे है। अंत में मुख्य अतिथि ने फरमाया कि तुने जो मुझे चांटा मारा है, दर्द उसका सहती रहूंगी, पापी को सजा दिलाने कैंडल मार्च निकालती रहूंगी।
श्री नैनादेवी जी से विधायक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर ने प्रदेश की जयराम सरकार पर भ्र्ष्टाचार को लेकर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है उन्होंने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि एक ओर जहां बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस के नीति अपनाने की बात करती है वही जब भाजपा से संबंधित कोई नेता या पदाधिकारी ऐसे मामलों में संलिप्त पाया जाता है तो भाजपा सरकार रातो रात मामलों को दबाने और रफा-दफा करने में व्यस्त हो जाती है| बहुत से मामलों में तो एफआईआर के बाद भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती। ताजा मामला जिला बिलासपुर के श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के गांव साईं कनैता से जुड़ा हुआ है, जहां पर गत 25 दिसंबर को विजिलेंस विभाग की बिलासपुर शाखा ने डीएसपी चंद्रशेखर के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर साई कनैता गांव में एक व्यक्ति के घर से सरकारी सीमेंट की 85 बोरियां बरामद की| जिसे घर के निर्माण में लगाया जा रहा था। विजिलेंस बिलासपुर की टीम ने मौके पर सरकारी सीमेंट को जब्त कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है| लेकिन 48 घण्टे बीत जाने के बाद भी अभी भी उक्त गिरफ्तार व्यक्ति को सरकारी सीमेंट बेचने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी नही हो पाई है। क्योंकि प्रदेश में सत्ता संभाल रही भाजपा के नेता इस मामले को रफादफा करने की कोशिश में जुट गई है क्यों कि कहा जा रहा है कि उक्त गिरफ्तार व्यक्ति जोकि भाजपा का सदस्य है, को सीमेंट भाजपा के ही पदाधिकारी जो ठेकेदारी का काम भी करता है, उसी ने बेचा है और भाजपा अब अपने पधाधिकारी को बचाने की खातिर हाथ पैर मार रही है।इसी तरह का मामला पहले भी सामने आ चुका है जब खेर के अवैध कटान के मामले में जिला बिलासपुर के थाना कोट और थाना सदर में एफ आई आर दर्ज हुई थी और उसमें भाजपा के पदाधिकारियों की संलिप्तता पाई गई थी थाना कोट में तो एक व्यक्ति के यहां से पुलिस ने खैर की लकड़ी भी बरामद की थी और जिस व्यक्ति के घर से यह लकड़ी बरामद की गई थी उसने भाजपा पदाधिकारी का नाम लिया था लेकिन सत्ता का दुरुपयोग करते हुए भाजपा के नेताओं ने इस मामले को दबा दिया| लेकिन अगर जल्द ही दोषियो के खिलाफ कोई कठोर कारवाही नही हुई और सरकार और प्रशाशन की तरफ से दोषियो को बचाने की कोशिश होती है| तो कांग्रेस पार्टी इस मामले को जोर शोर से उठाएगी और बीजेपी का दोहरा चरित्र जनता के सामने लाएगी। इस तरह के और भी मामले हैं जहां पर भाजपा का दोहरा चाल चरित्र और चेहरा सामने आया है। एक अन्य मसले पर राम लाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया ने हर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री लोक भवन बनवाने की घोषणा की थी जिसमे हमने जुखाला और स्वाहन श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में दो स्थानों का चयन किया था और जुखाला में जो मुख्यमंत्री लोक भवन बनना है उसके लिए राम लाल ठाकुर ने विधायक निधि से पंद्रह लाख रुपये भी दे दिए हैं लेकिन प्रदेश सरकार के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रदेश सरकार ने बची हुई पन्द्रह लाख की राशि स्वीकृत नहीं की है। जबकि स्वाहन में जो मुख्यमंत्री लोक भवन बनना था उसकी पूरी राशी प्रदेश सरकार को ही देनी थी। इन दोनों भवनों की कुल राशी तीस-तीस लाख तय हुई थी, जिसमे विधायक निधि से पन्द्रह लाख रुपये दे दी जा चुकी है। उधर प्रदेश सरकार दो साल का जश्न मनाने में व्यस्त है। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद राम लाल ठाकुर ने अपनी विधायक निधि से अपने हिस्से का पन्द्रह लाख रुपये भी दे दिए है और सरकार जश्न तो ऐसे मना रही है जैसे उन्होंने प्रदेश में राम राज्य स्थापित कर दिया हो, ऊपर से भ्र्ष्टाचार के मामलों को दबाने की कोशिश प्रदेश सरकार और भाजपा के नेता कर रहें है। ये कैसी सरकार है जो अपनी घोषणाओं से ही विमुख हो रही है।
हिमाचल प्रदेश लघु किसान मंच के राज्य उपाध्यक्ष एवम जिला बिलासपुर अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता तेजस्वी शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश प्रदेश के सरकारी बैंकों पर भी लागू किये जायें। उन्होंने कहा कि देश के समस्त राष्ट्रीयकृत बैंक अपने उपभोक्ताओं को बैंक ऋण चुकाने हेतु विभिन्न सुविधाएं प्रदान करते हैं। किसी कारणवश देश के गरीब किसान या अन्य व्यक्ति बैंकों का भारी व्याज देने में असमर्थ रहते हैं तो बैंक उन्हें ओ टी एस स्कीम की सुविधा प्रदान कर मूलधन या सामान्य व्याज दरों पर ऋण चुकता करने की सुविधा प्रदान कर राहत पहुंचाता है जिससे लाखों- करोड़ों भारी कर्जे के बोझ तले दबे बदहाली का जीवन बसर करने को मजबूर देश व प्रदेश के आम नागरिकों को राहत मिलती है । परंतु अफसोस का विषय है कि बैंकों की श्रेणी में होने के बावजूद हिमाचल के समस्त सरकारी बैंक मसलन को. ऑपरेटिव बैंक, हिमाचल ग्रामीण बैंक इत्यादि राष्ट्रीयकृत बैंकों की तर्ज पर रियायती स्कीमों को अपनाने से परहेज करते हैं और रिजर्व बैंक के निर्देशों की अवहेलना कर रह हैं। तेजस्वी शर्मा ने कहा कि समस्त प्रादेशिक बैंकों को अपना घरेलू बैंक मान कर प्रदेश की जनता इनसे लोन लेना मुनासिफ समझती है लेकिन समस्त प्रादेशिक बैंक आम जनता को राष्ट्रीयकृत बैंकों की तर्ज पर लाभ पहुंचाने में असमर्थ हैं। ओ टी एस स्कीम में रियायते देकर राष्ट्रीकृत बैंकों ने राष्ट्रीय एवम प्रादेशिक लोक अदालतों के माध्यम से अरबों रुपये की धनराशि वसूल की है लेकिन नियम न होने के कारण उपरोक्त राजकीय बैंक अभी भी पुराने नियमों पर चल कर गरीब जनता को राहत पहुंचाने में असमर्थ है। तेजस्वी शर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इन राजकीय बैंकों के मुखिया होने के नाते निदेशक मण्डलों को नए प्रचलित नियमों को अपनाने के निर्देश दिए जाएं ताकि प्रदेश की जनता अपने बैंकों से लेनदेन करने से मुख न मोड़ें अन्यथा आगामी वर्षों में जनता राजकीय बैंकों से मुख मोड़ने के लिए बाध्य होगी जिससे स्वाभाविक तौर पर हिमाचल को भारी राजस्व हानि होने की आशंका है।
भारतीय रेल खेल प्रमोशन बोर्ड के द्वारा इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित करवाई जा रही 48वीं महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता समाप्त हो गई। प्रतियोगिता का खिताब लगातार तीसरी बार भारतीय रेलवे की टीम ने हासिल किया। संघर्षपूर्ण मैच में रेलवे की टीम ने हिमाचल प्रदेश की टीम को 35-31 से पराजित किया। रेलवे की टीम से मोनिका ने 12, सुषमा ने 6, बबीता ने 8, ज्योति ने 2, सन्थिया ने 2 गोल किए वहीं हिमाचल की तरफ से निधि ने 7, भवना ने 5, प्रियंका ने 5, शैलजा ने 4 मिताली ने 5 व दीपशिखा ने 1 गोल किए। प्रतियोगिता में उभरते हुए खिलाड़ी का खिताब हिमाचल की भावना शर्मा को मिला। गोलडन बॉल के खिताब हिमाचल प्रदेश की खिलाड़ी निधि शर्मा को मिला। सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर रेलवे की नीना शैल वहीं मोस्ट वैलुएबल प्लेयर हिमाचल की दीक्षा ठाकुर को दिया गया। बेस्ट कोच के खिताब से हिमाचल की स्नेहलता को नवाज़ा गया। मुख्यतिथि के रूप में मनोज पांडे अध्यक्ष रेलवे खेल प्रमोशन बोर्ड ने शिरकत की। मुख्यतिथि ने विजेताओं ट्रॉफी प्रदान की।